
Dakhal News

भोपाल । देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला स्थित माधवदास पार्क में मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में चल रहे विक्रमोत्सव अंतर्गत तीन दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के महामंचन का सोमवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में समापन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विक्रमोत्सव भारत के उत्कर्ष और नव जागरण का ऐसा अभियान है, जो अब नहीं रुकेगा। विक्रमोत्सव ने भारत की सांस्कृतिक चेतना, ऐतिहासिक गौरव और राष्ट्रीय पुनर्जागरण के अभियान ने एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ जनमानस में स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को एक बयान में बताया कि मध्य प्रदेश विरासत से विकास की थीम के अंतर्गत 14 जनवरी 2025 (संक्रांति) से गीता जयंती तक पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण पाथेय और सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलुओं को जन-जन से जोड़ा गया है। इस संकल्पना के केंद्र में हैं उज्जयिनी के सार्वभौम सम्राट विक्रमादित्य, जिन्होंने 57 ईसा पूर्व शकों को पराजित कर विक्रम सम्वत की स्थापना की थी। विक्रम सम्वत पंचांग मात्र नहीं, भारतीय आत्मा, अस्मिता और गौरव का प्रतीक- मुख्यमंत्री ने बताया कि विक्रम सम्वत मात्र एक पंचांग या नववर्ष नहीं, बल्कि यह भारतीय आत्मा, अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल को रामराज्य के बाद सुशासन, धर्म, न्याय और संस्कृति का स्वर्ण युग माना जाता है। उनके नौ रत्नों-कालिदास, वराहमिहिर, धन्वंतरि, अमरसिंह आदि ने साहित्य, ज्योतिष, आयुर्वेद और सुरक्षा नीति में अद्वितीय योगदान दिया। उनके समय में भारत की सीमाएँ ईरान, तुर्किस्तान, सुमेर, मिस्र तक विस्तृत थीं। विक्रमोत्सव 2025 : अनेकता में एकता का विराट महोत्सव- मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2025 का विक्रमोत्सव एशिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव और अब विश्व का सबसे दीर्घकालीन एवं बहुआयामी उत्सव बन गया है। इसके प्रथम चरण में 250 से अधिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, धार्मिक और साहित्यिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कलश यात्रा, विक्रम व्यापार मेला, नाट्य समारोह, विज्ञान समागम, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कवि सम्मेलन, ड्रोन शो और श्रेया घोषाल, हंसराज रघुवंशी और आनंदन शिवमणि जैसे कलाकारों की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य : भारत के प्राचीन गौरव की गाथा सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित भव्य महानाट्य की प्रस्तुतियाँ उज्जैन, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, प्रयागराज, अयोध्या सहित अनेक नगरों में हो चुकी हैं। इसकी 50वीं ऐतिहासिक प्रस्तुति 12-14 अप्रैल को दिल्ली के लाल किले में हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल को सराहा और प्रशंसा की। इस मंचन में अयोध्या की खोज, मंदिर निर्माण, शासन की न्यायप्रियता, संस्कृतिपरक दृष्टि और सम्राट विक्रमादित्य की सार्वभौमिक विजयों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है। शोध और प्रमाणों का संकलन- विक्रमादित्य पर गहन शोध, अभिलेखीय प्रमाण, मुद्राएँ, स्थापत्य और शिलालेख उज्जैन की महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा पिछले 15 वर्षों से संकलित और प्रस्तुत किए जा रहे हैं। सम्राट विक्रमादित्य के कार्यों की ऐतिहासिकता को चीनी यात्री ह्वेनसांग, मध्य-एशिया के इतिहासकार अलबरूनी सहित कई अन्य विदेशी इतिहासकारों ने भी मान्यता दी है। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी : कालगणना की भारतीय दृष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भारत की प्राचीन कालगणना पर आधारित आधुनिकतम नवाचार है। इसका डिजिटल ऐप भी तैयार है, जिसे शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा। भारत की सांस्कृतिक पुनर्रचना का प्रतीक विक्रमोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, यह भारत की आत्मा को जागृत करने का एक अनवरत अभियान बन चुका है। इसमें शिवरात्रि मेलों, सूर्योपासना, साहित्य, इतिहास, न्याय, खगोल, संगीत, नाट्य और भोजन संस्कृति तक का समावेश है। लाल किले पर आयोजित प्रदर्शनियों में मध्यप्रदेश की उपलब्धियाँ, वैदिक भारत, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा जैसे विषयों को प्रस्तुत किया जा रहा है।
Dakhal News
रतलाम । डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार मशीन आधारित की बजाय रोजगारपरक उद्योगों की स्थापना को प्राथमिकता दे रही है। नए उद्योग लगाने वालों को 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज और बिजली में भी छूट दी जाएगी। आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। आलीराजपुर के आदिवासी भाई-बहनों को हीरा उद्योग में काम के लिए सूरत जाना पड़ता है। इसलिए यहां हीरा कटाई और पॉलिशिंग के उद्योग लाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को रतलाम जिला मुख्यालय पर सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोलने और रोजगारपरक उद्योगों को 70 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। नए औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे। साथ ही बंद पड़े उद्योगों के बकाया भुगतान के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में रतलाम की बंद पड़ी सज्जन मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल समेत महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिवेशन में प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधियों के साथ भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठनों के करीब तीन हजार श्रमिक शामिल हुए हैं। सभा के दौरान मंच पर स्थान नहीं मिलने से नाराज होकर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर नाराज होकर लौट गए। वे अकेले ही अपने सुरक्षाकर्मी के साथ सभास्थल से लौटते नजर आए। नाराज विधायक डामोर ने बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं रतलाम ग्रामीण का विधायक हूं, आदिवासी हूं। महापौर मंच पर बैठा है और मुझे नीचे ऐसी जगह बैठाया है, जहां हवा भी नहीं आ रही है। इस संबंध में आयोजक और वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के प्रभारी जयंतीलाल ने कहा कि कहीं ना कहीं चूक हुई है। विधायक हमारे है, हम उनके पास जाएंगे, क्षमा मांगकर उन्हें मना लेंगे। अखिल भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन ने मनरेगा में नीतिगत बदलाव की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिलने वाले 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 200 दिन किया जाना चाहिए। सुरेंद्रन ने कहा कि पलायन रोकना अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ आजीविका के प्रयास होने चाहिए और विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस दौरान पवन पंथ के पीठाधीश्वर संत भूरालाल महाराज उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मथूर भाई मालिवाड़ ने की। वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के प्रभारी जयंतीलाल ने कहा कि वनवासी क्षेत्रों में आदिवासी भाइयों का विस्थापन और पलायन दो प्रमुख समस्याएं हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इन मुद्दों पर नीति बनाए और विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित करे। जनजातीय क्षेत्रों में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
Dakhal News
रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा से प्रयागराज जा रहे भाजपा नेताओं की कार पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बम से हमला होने का मामला सामने आया है। बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने कार पर बम फेंका और फिर फरार हो गए। हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है, लेकिन सोमवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। हमला बार्डर पर उत्तर प्रदेश की सीमा में हुआ है, इसलिए पुलिस ने एफआईआईर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। मप्र और उप्र पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मप्र के रीवा जिले के चाकघाट में रहने वाले भाजपा नेता वेद द्विवेदी (युवा मोर्चा के महामंत्री), शुभम केशरवानी (पूर्व पार्षद), रवि केशरवानी और राजमन केशरवानी कार से शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। तभी नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर पिन्टू केशरवानी को रास्ते से पिक करने के लिए गाड़ी जैसे ही रुकी, पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर देसी बम से हमला कर दिया। हमले में वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। इस मामले में घायल भाजपा नेताओं के परिजन सोमवार को रीवा के चाकघाट थाने पहुंचे। परिजन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई। एसीपी कुंजलता ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त सभी चाकघाट निवासी रवि केशरवानी की क्रेटा कार में सवार थे। कार सवार सभी युवक चाकघाट (रीवा) के निवासी हैं और प्रयागराज जा रहे थे। हमला गाड़ी ड्राइवर की ओर ज्यादा लक्षित था, लेकिन हमले का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Dakhal News
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई चल रही है...इसी के चलते हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई में अभी तक तीन मदरसे सील कर दिए गए... मदरसों पर कार्रवाई के मामले पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि सील किए गए कई मदरसों के पास कोई मान्यता नहीं थी...इसके अलावा कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं, जैसे कि बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि...और कुछ मदरसे तो मस्जिदों के अंदर ही संचालित हो रहे थे...जो कि नियमों के खिलाफ पाया गया...प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे कानून-व्यवस्था बनी रहे...
Dakhal News
खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया...कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला जलाकर गैस और बिजली के दाम कम करने की मांग की....और कहा की यदि सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी .... खटीमा मुख्य चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया....कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार गैस, बिजली, शिक्षा शुल्क में वृद्धि कर रही है..... इससे आम जनता परेशान है..इसलिए विरोध में कार्यकर्ताओ ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका है.... और यदि केंद्र और राज्य सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन पर उतरेंगे
Dakhal News
परासिया में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत 656 जोड़ो का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ...समारोह में जिले के कई प्रमुख जन प्रतिनिधि पहुंचे... बिरला कॉर्पोरेशन कोल माइंस और डालमिया सीमेंट कंपनी की और से नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिए गए.... परासिया विधानसभा के ईडीसी कॉलोनी के शासकीय ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 656 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ...समारोह में भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के साथ जिले के कई प्रमुख जन प्रतिनिधि पहुंचे...बिरला कॉर्पोरेशन कोल माइंस और डालमिया सीमेंट कंपनी के और से नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिए गए....इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया...
Dakhal News
सरई नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सीएमओ सुरेंद्र सिंह उइके पर शोषण और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं...कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई...क्षेत्र में लोगों का कहना है कि क्या जातीय समीकरणों की वजह से मामले को दबाया जा रहा है... क्योंकि आरोप लगाने वाले और आरोपी दोनों आदिवासी और हरिजन वर्ग के हैं... सिंगरौली जिले की सरई नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे आठ घंट से ज्यादा काम कराया जाता है...लेकिन न तो वेतन समय पर दिया जाता और न ही पूरे पैसे दिये जाते हैं...जब कर्मचारियों ने सेवा नियमित करने की बात कही....तो सीएमओ ने हर कर्मचारी से पाँच हज़ार रुपये रिश्वत ली...पीड़ितों का कहना है कि उनसे सफाई के काम अलावा अधिकारियों और पार्षदों के घर में निजी काम भी कराए जाते हैं....साथ ही गाय-गोबर और खेती-बाड़ी का काम भी कराया जाता है....कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश तो दिए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई....क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि ये मामला सामान्य वर्ग से जुड़ा होता, तो अब तक कई राजनीतिक दल सड़कों पर होते.... लेकिन आरोपी और पीड़ित दोनों ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से हैं, इसलिए मामला दबाया जा रहा है...
Dakhal News
भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने के लिए आंदोलन भी चलाया था। देश में स्त्री शिक्षा की नींव रखने और छुआछूत के खिलाफ अलख जगाने में उनका उल्लेखनीय योगदान है। मंत्री कृष्णा गौर शुक्रवार को भोपाल में सात नंबर बस स्टॉप ज्योतिबा फुले चौराहे पर मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज को सशक्त बनाने तथा महिला शिक्षा की अलख जगाने में ज्योतिबा फुले का योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि अंग्रेजों की हुकूमत जब इस देश में चारों तरफ देश की जनता को गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए थी तब ज्योतिबा फुले ने कहा था की शिक्षा का स्तर इस प्रकार से होना चाहिए की शिक्षा का प्रकाश समाज के कोने-कोने तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सब को इस बात का संकल्प लेना होगा कि शिक्षा हर एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और हर एक व्यक्ति को शिक्षा मिलनी ही चाहिए। कृष्णा गौर ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने हमारे सामाजिक ढांचे की जड़ को हिलाकर उसमें सामाजिक चेतना का संचार करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार दलितों, पिछड़ों को शिक्षा की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार पिछड़े वर्गों को शिक्षित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, माली समाज के अध्यक्ष जी.पी. माली सहित संयुक्त माली, सैनी, मुरार समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ‘गद्दार’ लिखे पोस्टर लगाए गए जिनको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है....कांग्रेस ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पोस्टर लगाने का आरोप लगाया साथ ही कहा दिग्विजय सिंह कभी किसी से डरते नहीं दबते नहीं... मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह जिला गुना में जब लोग शहर में निकले तब अलग-अलग चौराहों पर दिग्विजय सिंह को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगे हुए थे...कांग्रेस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पोस्टर लगाने का आरोप लगाया और सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कभी किसी से डरते और दबते नहीं हैं...इस देश को संविधान के अनुसार चलना चाहिए...देश में सभी तरह के लोग रहते हैं...
Dakhal News
कांग्रेस नेता हिमांशु गाबा ने खटीमा में बीजेपी पर वोटों की धांधली का आरोप लगाया...साथ ही बूथ लेवल पर और हर ब्लॉक स्तर पर आर टी आई लगाकर भाजपा सरकार के जांच की बात कही.... खटीमा पहुचे हिमांशु गाबा ने कांग्रेस विधायक कार्यालय में बैठक की....उनका कहना है कि राहुल गांधी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत की है...इसमें वोटर लिस्ट में से काटे गए वोटरों के नाम को चिह्नित कर संबंधित अधिकारी पर पार्टी कार्यकर्ता आरटीआई लगाएंगे...यह कार्य बूथ लेवल से ब्लॉक स्तर पर कार्य किया जाएगा...देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटों को लेकर संबंधित अधिकारी पर आरटीआई लगाई थी....जिस पर जांच चल रही है...उन्होंने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा की भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा दिल्ली में वोटों के साथ धांधली की है....उत्तराखंड निकाय चुनाव में कई जगह वोटरों के नाम काटे गए है...
Dakhal News
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पावन क्षिप्रा नदी के तट से ‘जल गंगा जल संवर्धन महा अभियान’ की शुरुआत की है…इस 90 दिवसीय महाभियान का उद्देश्य जल स्रोतों का पुनर्जीवन, भूजल स्तर में सुधार और जल संरचनाओं का सशक्त निर्माण है...इस दौरान मुख्यमंत्री हर दिन प्रदेश की किसी न किसी जल संरचना का लोकार्पण करेंगे और इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख जलदूतों को तैयार किया जाएगा, जो गांव-गांव में जाकर जल संरक्षण का संदेश फैलाएंगे....पंचायत स्तर से लेकर नदियों के वॉटरशेड एरिया तक, हर स्तर पर जल-संवर्धन को लेकर काम होगा.... उज्जैन से शुरू हुआ ‘जल गंगा संवर्धन महाभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलने वाला यह अभियान 90 दिनों तक प्रदेश भर में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाएगा....इस अभियान के तहत हर दिन एक नई जल संरचना का लोकार्पण होगा...जिनमें लघु और मध्यम सिंचाई परियोजनाएँ, खेत-तालाब, चेक डैम, और पारंपरिक जल स्रोत शामिल हैं...कुल 50,000 खेत-तालाब और 1,000 से अधिक नए तालाबों का निर्माण किया जाएगा, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को सीधी मदद मिल सके.... मध्य प्रदेश की 50 से अधिक नदियों के वॉटरशेड क्षेत्र में पौधारोपण, गेबियन संरचना, ट्रेंच और स्लूस-वैल की सफाई जैसे कार्य किए जाएंगे ताकि नदियों की जलधाराएं बनी रहे....सीवेज का गंदा पानी जल स्रोतों में न जाए, इसके लिए सोक पिट्स बनाए जा रहे हैं ..नहरों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर 40,000 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली की सफाई की जा रही है ... मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि पानी की बूंद-बूंद बचाने से ही हमारी सांसें बचेंगी.... जब गांव-गांव के लोग जलदूत बनकर इस अभियान का हिस्सा बनेंगे...तो यह सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं बल्कि एक जन आंदोलन बन जाएगा...
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘विक्रमोत्सव 2025’ के अंतर्गत देश और प्रदेश की सभी पीढ़ियों को सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित्र, विशेषकर उनके पराक्रम, शौर्य, दानशीलता, न्यायप्रियता और सुशासन से अवगत कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिल्ली में 12 से 14 अप्रैल तक लाल किला मैदान के माधव दास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भव्य मंचन किया जाएगा। इसके पहले शुक्रवार, 11 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में फतेहपुरी, चांदनी चौक से लाल किला तक सम्राट विक्रमादित्य की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित इस महानाट्य में प्रस्तुति उज्जैन की विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा दी जाएगी। महानाट्य का लेखन पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित और निर्दशन संजीव मालवीय का है। महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की गाथाएं लगभग 250 कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की जाएंगी। महानाट्य के दृश्यों को सजीव बनाने के लिए पालकी, रथ, घोड़ों और एलईडी ग्राफिक्स के स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार ‘विरासत से विकास’ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। इसी क्रम में अतीत के गौरवशाली नायकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को जनता के सामने लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य का शासन काल भारतीय साहित्य, ज्योतिष, आयुर्वेद, गणित और चिकित्सा विज्ञान का स्वर्णिम युग भी रहा है, जिसे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के माध्यम से जीवंत कर जनता के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी और फूड कोर्ट में दिखेगी प्रदेश की मनमोहक झलक जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने बताया कि कार्यक्रम में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा ‘विक्रमादित्यकालीन मुद्रा और मुद्रांक’ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित ‘आर्ष भारत’ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक ऋषियों के जीवन और योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘मध्य प्रदेश का विकास एवं उपलब्धियां’ विषय पर और पर्यटन एवं उद्योग विभाग द्वारा भी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल में फूडकोर्ट लगाया जाएगा। इसके माध्यम से दर्शक प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। फूडकोर्ट में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के पकवान-बघेलखंडी निमोना, मालवा की कॉर्न पेटिस और भुट्टे की कीस, इंदौरी पोहा और विंध्य की इंद्रहार-कढ़ी-भात उपलब्ध होंगे। प्रदेश के विशिष्ट पेय जैसे सन्नाटा, नींबू पुदीना, आम पना, सब्जा शिकंजी, गुलाब लस्सी, कुल्हड़ चाय, प्रसिद्ध मिष्ठान जैसे मावा बाटी, जलेबी और श्रीअन्न व्यंजन जैसे कोदो भात, कुटकी गुड खीर और सवां खीर भी मेनू में शामिल किए गए हैं।
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं... सिंधिया ने गुना में ₹44 करोड़ की लागत से बनने जा रहे गौ अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया... कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने गौ माता की विधिवत पूजा कर भारत की सनातन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित इस ऐतिहासिक पहल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया....वह इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रहे...उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे...
Dakhal News
मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस अब बिहार फार्मूले पर काम करने जा रही है ... इस फार्मूले के लागू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्लानिंग एक कोने में रख दी जाएगी और 75 फीसदी जिलाध्यक्ष ओबीसी,दलित,आदिवासी समुदाय से बनाये जाएंगे ... अहमदाबाद में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमने और राहुल गाँधी ने एक प्रोसेस किया। ग्राउंड लेवल से इनपुट लिया। हम भविष्य में किसी भी इलेक्शन के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रोसेस में जिलाध्यक्षों को इन्वॉल्व करने की तैयारी में हैं। आप को बता दें पहले बिहार में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट में दो तिहाई अपर कास्ट के लोग थे। अब जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट में दो तिहाई ईबीसी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी के हैं। मप्र में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में दलित, आदिवासी, ओबीसी, महिलाओं और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को मौका दिया जाएगा। कांग्रेस के 72 संगठनात्मक जिलों में से 6 जिलों में अध्यक्षों के पद खाली पड़े हैं। लेकिन अब एक बार फिर से नए जिला अध्यक्ष नए फार्मूले से बनाये जा सकते हैं ...
Dakhal News
कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर पहुंचे... जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.... उन्होंने एक ओवरब्रिज का उद्घाटन किया..... जयवर्धन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ग्वालियर पहुंचे जयवर्धन सिंह ने कहा कि दुनिया भर में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आ रही है लेकिन भारत में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने सवाल उठाया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में दरें कम हो रही हैं तो देश में दाम क्यों बढ़ रहे हैं?जयवर्धन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह से उद्योगपतियों के हित में हैं और आम जनता पर इसका बोझ डाला जा रहा है ... भाजपा पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही गुटबाज़ी का शिकार है.
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे... जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया...सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर के विकास के लिए आज बड़ा दिन है...आरओबी का शुभारंभ हुआ है...साथ ही छात्रावास का उद्घाटन भी हुआ है... 5 साल के प्रयास पूरे हो रहे हैं, वेस्टर्न बाईपास मिला है इससे ग्वालियर की रिंग रोड़ में मदद मिलेगी...वहीं गुना-अशोकनगर में भी ग्वालियर की तर्ज पर आदर्श गौशाला बनेगी... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वक्फ बिल पर कहा कि विपक्षियों की विचारधारा है कि मुतवल्ली की तरह चलें...जमीनों का गलत इस्तेमाल करें लेकिन पीएम ओर बीजेपी ने उनका भंडाफोड़ कर दिया है...वक्फ की जमीन विकास और प्रगति के लिए इस्तेमाल की जाएगी...यह सभी लोगों की विचारधारा है...कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना अधिवेशन करें प्रजातंत्र में सबको अधिकार है कि वो अधिवेशन करते रहें लेकिन माहौल तो जनता और आप हम बनाते हैं....
Dakhal News
पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने एक अनोखी पहल की है.... जिसकी चर्चा हर जगह अब होती नजर आ रही है.... उन्होंने ने अपने पिता के निधन पर मृत्यु भोज ना दे कर..... इस प्रथा को खत्म करने का समाज को संदेश दिया है.... जिसकी सरहाना हर कोई कर रहा है मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री और विधायक रहे रामखेलावन के पिता स्वर्गीय भैयालाल पटेल का बीते दिनों निधन हो गया था..... .मृत्यु के बाद उन्होंने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मेडीकल कालेज को दान दे दिया. मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजन किया गया. यह श्रद्धांजलि सभा आम सभाओं से अलग थी क्योंकि यहां पुष्प अर्पित करने के लिये स्वर्गीय भैयालाल पटेल की हार चढ़ाई तस्वीर थी. और नीचे अर्पित करने के लिये फूल मौजूद तो थे पर खाने का कोई इंतजाम नही था.ऐसा इसलिए था क्योकि रामखेलावन पटेल का मानना है कि समाज मे मृत्यु भोज की प्रथा बंद करना चाहिए बल्कि बढ़ चढ़ कर दान करना चाहिए . उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर विद्यालय निर्माण के लिए 2 लाख रुपए का दान दिया है इसकी सराहना समाज मे हो रही है।
Dakhal News
जयपुर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने अपनी तेज रफ्तार SUV कार से नौ लोगों को कुचल दिया जिनमें से तीन की मौत हो गई ... इस घटना के बाद ने सोमवार रात सड़कों पर कोहराम मचा दिया। आरोपी ड्राइवर था। इस घटना के बाद हंगामा मचते ही कांग्रेस ने उस्मान को पद से हटा दिया। आरोपी उस्मान ने शहर के भीड़ भरे इलाके में 7 किलोमीटर तक SUV दौड़ाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया। घटना में भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौत हो गई।वहीं, 6 लोग अब भी गंभीर घायल हैं। पुलिस के अनुसार सबसे पहले शहर की एमआई रोड पर कार ने वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी।इसके बाद कार शहर की तंग गलियों में घुस गई। यहां लोगों को टक्कर मारने के बाद कार एक तंग गली में फंसी तो आरोपी को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। मंगलवार सुबह से लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
छतरपुर में सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की ... इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई ... छतरपुर में कांग्रेस ने सौरभ शर्मा मामले में रेली निकालकर छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन किया ... कांग्रेस नेता सीएम का पुतला जलाने वाले थे उसके पहले ही पुलिस ने उनसे पुतला छुड़ा लिया...जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की...इस दौरान उनकी पुलिस से झूमाझटकी हो गई...पुलिस ने कांग्रेसियों के ऊपर वाटर कैनन की बौछार कर उन्हें खदेड़ा ....
Dakhal News
सिक्युरिटी गार्डों को वेतन नहीं दिए जाने से नाराज सिक्युरिटी गार्डों ने युवा कांग्रेस के साथ प्रदर्शन किया और मैहर रोड स्थित एल एन टी कार्यालय में ताला बंदी की ... मामला अमरपाटन के मैहर रोड़ स्थित एल एंड टी कार्यालय का है । जहां पर एलएनटी कंपनी ने जीआई ग्रुप को सिक्योरिटी गार्ड का ठेका दिया हुआ है। इन सिक्योरिटी गार्डों को पिछले 6 माह से जीआई कंपनी ने वेतन नहीं दिया है। जबकि LNT कंपनी द्वारा जीआई ग्रुप को समय पर पेमेंट दिया जा रहा हैं। जिससे नाराज सिक्योरिटी गार्डों ने यूथ कांग्रेस के साथ आज LNT कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही कार्यालय में तालाबंदी की । वहीं एलएनटी उच्च अधिकारियों के नाम वेतन की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है।वही LNT के अधिकारियों ने गार्डों को तीन दिनों में वेतन देने का आश्वासन दिया हैं ।
Dakhal News
भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण की फैक्ट्री होते हैं और शिक्षकगण इन संस्थाओं के कुशल कारीगर होते हैं। उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के उद्धरण का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का समग्र विकास होना चाहिए। विद्यार्थी अपने ज्ञान का प्रयोग समाज के उत्थान में करें। केवल व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, समाज और देश के विकास में भी भागीदारी आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार को भोपाल में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बड़े पद पर पहुँचने के बाद ही असली कार्य प्रारंभ होता है। अपने योगदान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे राष्ट्र के तीव्र विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि देश अधोसंरचना, आर्थिक समृद्धि, और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प को दोहराया और कहा कि ‘स्किल, स्केल और स्पीड’ के तीन स्तंभों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि "धरती से दौलत निकालनी होगी"- इस विचारधारा को मूर्त रूप देते हुए ‘नदी जोड़ो परियोजना’ के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नव युग की शुरुआत हो रही है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आज युवाओं के पास विकास के बहुत अवसर हैं। इन अवसरों का लाभ उठायें। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें और अपनी ऊर्जा का सदुपयोग स्वयं, समाज, देश और विश्व के कल्याण के लिये करें। उन्होंने कहा कि समाज युवाओं की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है और युवाओं को इस भरोसे पर खरा उतरना होगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह स्मारिका तथा "कंप्यूटर एक परिचय" पुस्तक के 41वें संस्करण का विमोचन भी किया। समारोह में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलगुरु डॉ. आर.पी. दुबे, इसरो के वरिष्ठ एयरोस्पेस वैज्ञानिक राधाकांत पाढ़ी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Dakhal News
भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि निष्ठा और धैर्य के साथ न्यायसंगत दलील देना लोक अभियोजक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि तथ्य ही सत्य है। तथ्यों पर आधारित दलील का कानून स्वाभाविक रूप से साथ देता है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि क्षमताओं और कार्यकुशलता को विकसित कर विभाग को और अधिक ऊँचाइयों पर पहुँचाने की चुनौती में प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान तथा अनुभवी प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन सहयोगी होगा।राज्यपाल पटेल सोमवार को केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में आयोजित सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल पटेल ने इस अवसर पर 10 सहायक लोक अभियोजकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने अकादमी परिसर में गोल्डन चंपा का पौधा भी लगाया।राज्यपाल पटेल ने कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र का वो स्तम्भ है, जिस पर नागरिकों की गहरी आस्था है। वह उसे सबसे अधिक आदर भाव से देखते हैं। न्याय व्यवस्था में अभियोजन अधिकारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, बहुआयामी है। उनकी जिम्मेदारी पीड़ितों के लिए मुकदमा चलाने तक सीमित नहीं है। कोर्ट के समक्ष सबूत पेश कर दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना है। अभियोजन अधिकारी के रूप में अपराध नियंत्रण में पुलिस की जांच में गुणवत्ता लाने, शासकीय विभागों को कानूनी सलाह देने, प्रकरणों में अपील करवाने और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी के रूप में उनके पास वंचित, गरीब और पीड़ित व्यक्ति अत्याचार, अनाचार के खिलाफ न्याय के उसके संघर्ष का रक्षक मानकर आएगा। उस समय उनका संवेदनशील व्यवहार, सहानुभूति और सहयोग न्याय में उसके विश्वास को मजबूत बनाएगा।राज्यपाल पटेल ने कहा कि सहायक लोक अभियोजक के रूप में उनका चयन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हुआ है, क्योंकि सरकारी नौकरी व्यवसाय मात्र नहीं है। यह वंचितों के जीवन में खुशहाली लाकर देश, प्रदेश और समाज के विकास के द्वारा सुखद भविष्य बनाने की प्रतिबद्ध सेवा का संकल्प है। उन्होंने लोक सेवक के रूप में इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रशिक्षु अधिकारियों का अभिनंदन किया। यह अपेक्षा की है कि न्याय के मंदिर में वह निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य के उच्च मानदण्ड स्थापित करेंगे।लोकायुक्त न्यायमूर्ति सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोक शांति राज्य का दायित्व है। लोक शांति के लिए अपराधिक न्याय प्रणाली का मजबूत होना आभारभूत आवश्यकता है। इस कार्य में लोक अभियोजकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे न्याय को सुनिश्चित करने के लिए अभियोजन अधिकारी के विहित दायित्वों का निर्वहन जितनी कुशलता और निष्ठा से करेंगे, परिणाम उतने ही अच्छे मिलेंगे।अपर मुख्य सचिव गृह जे. एन. कंसोटिया ने कहा कि नए विचारों और ऊर्जा के साथ सहायक लोक अभियोजक कार्य को नौकरी की तरह नहीं, सेवा के रुप में करें। उन्होंने न्याय व्यवस्था में लोक अभियोजकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और शुभकामनाएं दी।केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल के निदेशक अनिल किशोर यादव ने अकादमी की स्थापना, प्रशिक्षण व्यवस्था और कार्यक्रमों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि नवीन कानूनों को लागू होने के 40 घंटों के भीतर अकादमी में उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया था। प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि नये कानून में लोक अभियोजकों की भूमिका काफी मजबूत हो गई है।संचालक लोक अभियोजन बी. एल. प्रजापति ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों को 45 दिवस का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कानूनों के विभिन्न आयामों के साथ योग एवं व्यायाम के सत्र भी आयोजित किए गए है। समापन सत्र में आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक लोक अभियोजन रामेश्वर कुम्हरे ने आभार प्रदर्शन किया।
Dakhal News
राजगढ़ । जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक का कहना है कि पिछले छह दिनों से आपरेशन थिएटर बंद पड़ा है, जिसके चलते प्रसूताओं को निजी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बने नवीन जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है, यहां कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। आपरेशन थिएटर बंद पड़ा है, जन औषधि केन्द्र पर दवाएं नही मिल रही है, सोनाग्राफी, एक्सरे, सीटीस्केन जैसी सेवाएं ठप हो गई है। जिला अस्पताल में पदस्थ कई चिकित्सक छुट्टी पर है या फिर निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे है। अस्पताल में सफाई की कोई व्यवस्था नही है। सिविल सर्जन, सीएमएचओ जैसे जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। जिला चिकित्सालय से हर रोज प्रसूताओं को रेफर किया जा रहा है, जिसमें से कई डिलीवरी रास्ते में हो जाती है। पूर्व विधायक तंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही व्यवस्थाएं नही सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल । देशभर में रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में रामनवमी पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। कई शहरों में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। वहीं, चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में कन्याभोज के आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव नर्मदापुरम में मनाया। वहीं, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर कन्याभोज कराया। प्रदेश के अधिकांश राम मंदिरों में रविवार को दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर जय श्रीराम के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। रामनवमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम में दादा दरबार की कुटी पहुंचे। यहां उन्होंने दादा गुरू भैयाजी सरकार से भेंट कर पूजन पाठ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आज चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन एवं रामनवमी के पावन अवसर पर नर्मदापुरम में समर्थ दादा गुरु भैया जी सरकार के सान्निध्य में दादा दरबार कुटी में पूजा-अर्चना एवं देवी स्वरूपा कन्याओं के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगत कल्याणी मां भगवती एवं पुण्यसलिला मां नर्मदा की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बरसती रहे; सबका मंगल और कल्याण हो, यही करबद्ध प्रार्थना करता हूं। इसके बाद सीएम मैहर पहुंचे और यहां माता के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री चित्रकूट भी जाएंगे। यहां भरत घाट पर आज 11 लाख दीप जलाए जाएंगे। इधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ रामनवमी पर अपने निवास पर कन्याभोज कराया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि रामनवमी और नवरात्रि का नौवां दिन है। आज के दिन हमारी वर्षों पुरानी परंपरा है कन्याभोज की। बेटियां देवी का रूप होती हैं। इस दिन मैं और मेरी पत्नी साधना कन्याभोज कराते रहे हैं। आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि कार्तिकेय-अमानत एवं कुणाल-रिद्धि ने भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया। देवी माँ से यही प्रार्थना है कि सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखें और सबके जीवन में सुख, समृद्धि तथा शान्ति का वास हो। टीकमगढ़ जिले के 200 साल प्राचीन नजर बाग मंदिर में आज श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। दोपहर 12 बजे भगवान का जन्म होते ही बुंदेली गायक कविता शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं, खरगोन में रघुवंशी समाज ने शोभायात्रा निकाली। शहर के मुस्लिम समुदाय ने स्वागत मंच लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा की। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा। मध्य प्रदेश के अयोध्या कहे जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा के रामराजा मंदिर में भगवान के जन्म के बाद आरती हुई। आरती में भक्त खूब झूमे। भगवान को 21 क्विंटल लड्डुओं का भोग लगाया गया। मंदिर को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। सुबह नगर में निकली शोभायात्रा में विदेशी सैलानी भी शामिल हुए। वे हरे कृष्णा, हरे रामा भजन पर श्रद्धालुओं के साथ खूब झूमे।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले में आयोजित सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएँ दी और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को नर्मदापुरम से सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए और आयोजकों को सफल सम्मेलन की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने गुजरात के बनासकांठा फ़टाका फैक्ट्री ब्लास्ट के मृतकों के परिजनों से मिलकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी ... उन्होंने कहा भगवान् ऐसे दिन किसी को न दिखाए ... शिवराज सिंह ने हादसे में मौत के मुंह से बच्ची 2 वर्ष की मासूम नैना की शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जवाबदारी भी ली ... पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव तहसील के संदलपुर पहुंचे ... जहां उन्होंने गुजरात के बनासकांडा फटाका फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के पीड़ित परिवार से मिले एवं मृतकों को श्रद्धांजलि दी वही उन्होंने कहा कि भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाएं दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है जो बेटी नैना बची है उसकी शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जवाबदारी हमारी रहेगी, नैना को 25 लाख की सहायता ओर डिजिटल पब्लिक स्कूल में निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था के साथ ही बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हर महीने 5 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मृतक परिवार की बुजुर्ग दादी मां को सांत्वाना देते हुए कहा की विधायक जी हो या मैं हूं हम परिवारों के अभिभावक है पालक है ...
Dakhal News
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह का हनुमान मंदिर समिति व्यापार मंडल ने जोरदार स्वागत किया....इस दौरान विधायक के साथ नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय भी मौजूद रहे....जहां मौजूद सभी लोगों ने हनुमान मंदिर परिसर जय स्तंभ में साफ सफाई की....वहीं विधायक ने स्वच्छता में सहयोग बनाए रखने और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया विधायक राम निवास शाह के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हनुमान मंदिर समिति व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केसरी ने कहा... हनुमान मंदिर के जिर्णोद्वार के लिए 10 लाख रुपये की राशी विधायक की ओर से पूर्व में प्रदान कराई जा चुकी थी... फिर से डीएम एफ फंड से 15 लाख रुपये की राशी महिने के आखिरी तक प्रदान कर दी जाएगी....साथ ही विधायक का आभार व्यक्त किया
Dakhal News
छतरपुर में जोर शोर से रामनवमी की तैयारियां चल रही हैं...शहरवासी रामनवमी मनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं...रामनवमी के पूर्व पूरा शहर भगवामय हो गया है...साथ ही बीजेपी की विधायक ललिता यादव ने महिलाओं के साथ भगवा रैली निकाली रामनवमी के अवसर पर छतरपुर शहर में ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है...रामनवमी से पहले शहर में तमाम तैयारियों के बीच...विधायक ललिता यादव सहित सभी महिलाएं हाथ मे भगवा झंडा लिये नाचते हुये रैली के रूप शहर की सड़क पर निकलीं...लोगो ने रैली का खूब स्वागत किया...विधायक ललिता यादव ने कहा कि पूरा शहर हिंदू मय सनातन हो गया....
Dakhal News
प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अपनी पत्नी के साथ मैहर जिले के प्रवास पर रहे...जहां मैहर में माँ शारदा के दर्शन के बाद वो श्रद्धांजलि अर्पित करने पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के अमरपाटन निवास पहुंचे.... जहां पहुचकर उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के स्वर्गीय पिता भैया लाल पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर.... श्रद्धांजलि देते हुए परिवाजन से मुलाकात की.... इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया... उपमुख्यमंत्री का प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय शीर्ष नेतृत्व का है.... अगर मुख्यमंत्री का नाम आगे चल रहा है तो ये फैसला सबके लिए मान्य होगा... वही मुख्यमंत्री के बदलने को लेकर उन्होंने कहा ऐसा कुछ नही है साथ ही वक्फ बिल को लेकर कहा कि सरकार ने जो बिल पास किया है.... वो सबके लिए हितकारी है इससे मुस्लिम समाज भी खुश है जो कानून वर्षो पहले बना था उसको खत्म करके सरकार ने काफी अच्छा काम किया है
Dakhal News
छतरपुर में जोर शोर से रामनवमी की तैयारियां चल रही हैं...शहरवासी रामनवमी मनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं...रामनवमी के पूर्व पूरा शहर भगवामय हो गया है... साथ ही बीजेपी की विधायक ललिता यादव ने महिलाओं के साथ भगवा रैली निकाली रामनवमी के अवसर पर छतरपुर शहर में ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है...रामनवमी से पहले शहर में तमाम तैयारियों के बीच...विधायक ललिता यादव सहित सभी महिलाएं हाथ मे भगवा झंडा लिये नाचते हुये रैली के रूप शहर की सड़क पर निकलीं...लोगो ने रैली का खूब स्वागत किया...विधायक ललिता यादव ने कहा कि पूरा शहर हिंदू मय सनातन हो गया....
Dakhal News
भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हैं। उसी का नतीजा है कि वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया। यह बिल मुसलमानों के हित में हैं। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री निवास से मीडिया काे जारी अपने बयान में कहा 'वक्फ (संशोधन) बिल 2025’ लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वक्फ संशोधन बिल का जिस तरह से देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है, उससे विपक्षी पार्टियों की कलई खुल गई है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टी के लोग मुस्लिमों की बात करते हैं। जबकि हकीकत में उनके लिए कुछ नहीं करते। मुस्लिम समुदाय के लिए विपक्षी नेताओं का व्यवहार हकीकत से परे है। विपक्षी दलों की इस सोच की वजह से उनके कार्यकाल में आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए निराशाजनक माहौल रहा। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने आगे कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं, इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को और अधिक सशक्त करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि यह विधेयक निश्चित ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगाकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा। निश्चित रूप से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को साकार करता यह महत्वपूर्ण कदम नए, सशक्त और विकसित भारत की ओर एक नया मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अभूतपूर्व बिल के लिए मुस्लिम भाई-बहनों और देशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू का अभिनन्दन करता हूँ।
Dakhal News
हल्द्वानी की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री रेनू अधिकारी को उत्तराखंड सरकार ने राज्य महिला उद्यमिता परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है.... उनकी इस नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है....जहां उनके निजी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया पद पर आसीन होने के बाद रेनू अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया... उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा महिलाओं को सम्मान देती रही है... और उनके विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है...उन्होंने कहा कि महिला उद्यमिता विभाग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वह महिलाओं के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी..
Dakhal News
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया ... परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत से कांग्रेस नाराज है ... परिवहन घोटाले की जांच की मांग कर रही कांग्रेस ... घोटाले में शामिल सौरभ शर्मा और उसके साथियों को जमानत दिए जाने से नाराज है ... फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा ... प्रदर्शनकारियों कोंग्रेसियों ने बीजेपी सरकार को भ्रष्ट बताया और मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ नारेबाजी की ... कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था
Dakhal News
वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा बिल गरीब मुसलमान के हित में लाया जा रहा है....अभी वक्फ की प्रॉपर्टी का 10-20 परिवार नाजायज फायदा उठा रहे हैं.... इस बिल के बाद वक्फ की प्रॉपर्टी का आम मुसलमान को फायदा होगा.... इस बिल से मस्जिदों और कब्रिस्तानों को खतरा नहीं है बल्कि उनको खतरा है… जो इस प्रॉपर्टी पर राज करके अपना काम चला रहे थे वक्फ अमेंडमेंट बिल लोकसभा में पास होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बहुत ही बेबाकी से इस पर अपनी राय रखी है...उन्होंने कहा ...जो मुसलमान हम्माली कर रहा है... टीन-टायर की दुकान पर बैठा है... रहने को घर के लिए मोहताज है.... जो मुसलमान दिनभर मजदूरी करने के बाद भी परिवार का पेट भरने के लिए परेशान रहता है.... यह बिल आने के बाद उस प्रॉपर्टी का इन मुसलमानों के लिए उपयोग होगा... उनके लिए मकान बनेंगे दुकान बनेंगे अस्पताल बनेंगे, स्कूल बनेंगे, कॉलेज बनेंगे
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं...जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने अपार सफलता हासिल की है.... इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं...लाड़ली बहना योजना से आम गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा सुधार आया है ...मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस में मिलने वाली राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं ... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि को भविष्य में बढ़ाने के संकेत दिए हैं ... लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना, महिलाओं और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है.... जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी.. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है... जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें....साथ ही महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करना है...वहीं परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है..... लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं....जिसमें महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए...साथ ही महिला को मध्यप्रदेश का निवासी होना भी जरुरी है....इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाएं ले सकती है....योजना के तहत महिला को 1250 रुपए की राशि दी जाती है....जो सीधे उसके बैंक खाते में डाल दी जाती है...इस योजना की सफलता के चलते कई राज्यों ने इसे अपने यहां भी लागू किया है
Dakhal News
एमपी की मोहन यादव सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्पना को मूर्त रूप देती दिखाई दे रही है... कृषि के लिए कृषकों की आय संवर्धन के उद्देश्य को पूरा करने और प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई ...जिससे अब तक बड़ी संख्या में किसान लांभावित हो रहे हैं ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बड़े प्रयास कर रही हैं ... उनमें अब सफलता भी मिल रही है ... किसान कल्याण योजना के लिए किसानों के लिए मापदंड तय किए गए हैं... योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्त में सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे.... उन सभी किसानों को पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ भी मिलता रहेगा.... जिसके लिए संबंधित पटवारी,तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है ... इस योजना से किसानों को लाभ मिलाना शुरू हो गया है ... किसानों को मदद पहुंचाने के लिए इस योजना के अंतर्गत समय सीमा भी तय की गई है...प्रथम किश्त माह अप्रैल से जुलाई, द्वितीय किश्त माह अगस्त से नवंबर तृतीय किश्त दिसम्बर से मार्च तक दी जाती है...किश्त का भुगतान राज्य सरकार की ओर से सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाता है....किसानों को मिल रही भुगतान राशि से जहां एक ओर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है...वहीं किसान आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं
Dakhal News
मोहन यादव सरकार की सरहानीय पहल सामने आई है... युवाओं को भारतीय सेना पुलिस पैरा मिलिट्री में भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से पार्थ योजना का शुभारंभ किया गया है...पार्थ योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर है.... इस नई योजना की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने युवाओं के भविष्य की दृष्टि से की है. खेल और युवा कल्याण विभाग के जरिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव युवाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं ... इसलिए उन्होंने पार्थ योजना बनाई .. प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार और देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ योजना तैयार की गई है.... इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये.... भर्ती पूर्व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी......युवाओं को फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा....इसके प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है ... . प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल तैयार किया गया है.... इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है.... यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा.... जहां युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे.... युवा प्रेरक अभियान में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के कल्याण में प्रेरक युवाओं का योगदान विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.... युवा प्रेरक अभियान उन सशक्त और समृद्ध युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा जो समाज को प्रेरित कर सकते हैं.
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूल अब "सांदीपनि विद्यालय" के नाम से जाने जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को स्कूल चलें हमें अभियान के शुभारंभ अवसर पर इस संबंध में घोषणा की। उन्होंने कहा कि "सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था, जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर किया गया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में आज (एक अप्रैल) से नया शैक्षणित सत्र शुरू हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में "स्कूल चलें हम" अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है। छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने इस अवसर पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी हुआ। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनसे संवाद किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस साल एक अप्रैल से जब छात्र अपने विद्यालय में प्रवेश करेंगे, तो शासन द्वारा दी जाने वाली किताबें उनके बैग में पहले से उपलब्ध होंगी। यह पहली बार हुआ है कि पूरे राज्य के प्रत्येक जिले में शैक्षणिक सामग्री समय पर वितरित कर दी गई है। नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल और आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिलेंगे। जुलाई में बेटियों को साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप भी मौजूद रहे। इस राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का प्रदेश के सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 में सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्यवाही एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर 'स्टूडेंट डायरेक्ट्री मैनेजमेंट सिस्टम' प्रणाली पर की जा रही है। एजुकेशन पोर्टल में स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कार्यों को शामिल किया है। विभाग से संबंधित जानकारी पोर्टल के माध्यम से सुलभ तरीके से प्राप्त की जा सकेगी।
Dakhal News
ग्वालियर में 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने जा रहे आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.. समारोह में RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें। ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर चौराहे के पास प्रदेश सरकार से मिली दो हेक्टेयर जमीन पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के 500 बेड के आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया...और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध की उपस्थित में संपन्न हुआ.. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि.. स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्वालियर अंचल ही नहीं ... मध्य प्रदेश से सटे हुए राज्य राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी स्वास्थ्य का लाभ इस अस्पताल में मिलेगा... समरोह में वक्ताओं ने कहा आधुनिक मशीनों और चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल का सफल संचालन साल 2011 में सिटी सेंटर स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में किया जा रहा है..अब आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी-2 में भी रियायती दरों पर इलाज किया जाएगा.. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोग्यधाम अस्पताल में सभी वर्गों का इलाज सेवा भाव के रूप में किया जाएगा.. अस्पताल में मरीज आएगा तो वही हमारे लिए भगवान है.. विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत बहुत जरूरी है..
Dakhal News
सिंगरौली में भी मुसलमानों ने ईद का पर्व धूमधाम से मनाया ... ईद की नमाज के बाद नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी ... मोरवा ,बैढ़न। सरई। माड़ा। बरगवां। देवसर। चितरंगी, करौटी , गोरवी, बगदरी, खटाई में माह ए रमजान खत्म होने के बाद ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रतीभान महापौर रानी अग्रवाल ,कांग्रेस नेता अरविंद सिंह चंदेल प्रवीण सिंह भाजपा नेता ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह विधायक रामनिवास शाह देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम मुस्लिम समाज को मुबारकबाद देने पहुंचे ... प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान मुसलमानों के सिर सजदे में झुक गए ...
Dakhal News
मंडला । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कर आवागमन को सुगम बनाया गया है, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्कूलों का निर्माण कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। घर-घर बिजली और पानी पहुंचाकर लोगों की प्राथमिक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगांव में सामुदायिक कार्यों के लिए मंच का निर्माण, सीएम राईज स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि की सौगात दी गई है। ग्राम जामगांव क्षेत्र में नागरिकों के विकास और उत्थान के जनकल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री संपतिया उइके सोमवार को मंडला जिले के ग्राम जामगांव में दो करोड़ 77 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, समाजसेवी श्रद्धा उइके, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। सरकार की अधिकांश योजनाएं महिलाओं, किसान, वृद्ध, युवा, मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित की जा रही है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगाँव में सीएम राईज स्कूल की सौगात दी गई है। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। हमारे बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे उच्च पदों को प्राप्त कर हमारे जिले का नाम रौशन करें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम जामगांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है जिससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिले। उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने से अब होम डिलेवरी की समस्या नही रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगांव में मकराही माता के मंदिर तक बिजली पहुँचाई जायेगी, जिससे किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने पर विद्युत की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मकराही माता के मंदिर में मेला भी लगाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुजन आकर मकराही माता के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकें। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को चैत्र नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। मंत्री संपतिया उइके ने राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को ग्राम पंचायत जामगाँव, विकासखंड नैनपुर में स्थित गोंड़वाना साम्राज्य के महाराजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, समाजसेवी श्रद्धा उइके, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
Dakhal News
ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के आरोप लगाए ...उन्होंने कहा भाजपा सरकार अपना कोई वादा पूरा नहीं कर रही है ... लाड़ली बहना को अब तक तीन हजार रुपये महीना मिलना शुरू नहीं हुआ है ... पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के बाद बनी नई सरकार को सिर्फ सवा साल हुआ है लेकिन इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है ... उन्होंने किसानों की जमीन,महंगाई और मोदी सरकार की गारंटियों पर सवाल उठाए और कहा चुनाव से पहले भाजपा नेबहनों को ₹3000 रुपये देने और गेहूं को ₹3100 में खरीदने की बात कही गई थी लेकिन आज तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ ... जीतू पटवारी ने परिवहन घोटाले पर कहा तीन-तीन एजेंसियों की जांच के बाद भी असली गुनहगारों का पता नहीं चल पाया है ... अगर सही से जांच हो जाए तो ग्वालियर समेत प्रदेश के कई मंत्री सलाखों के पीछे होंगे ...
Dakhal News
हिन्दू नववर्ष पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला ... भाजपा विधायक व कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का नववर्ष मनाने का अंदाज निराला है। वह प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कराते हैं। इसके साथ ही नववर्ष का स्वागत आतिशबाजी से किया गया ... रविवार को गुड़ी पड़वा व चैती चंड के उपलक्ष्य में विधायक रामेश्वर शर्मा ने अटल पथ पर भव्य आतिशबाजी कर नये साल का अभिनंदन किया ... नव वर्ष के की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ... इस मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि - हिन्दू नववर्ष केवल हिन्दुओं का नहीं, ये भारतीय नववर्ष है। जहाँ से हम नये विक्रम संवत्सर में प्रवेश करते हैं। नव संवत्सर के आगमन तिथि कितनी शुभ है कि उसके आने पर प्रकृति भी अपना कलेवर बदलकर बासंती हो जाती है। इसी तिथि पर नवरात्रारंभ भी होता है जब हम नौ दिवसों तक जगत जननी माँ जगदम्बा के पूजन-अर्चन का सौभाग्य पाते हैं। भला इतने शुभ दिन पर प्रारंभ होने वाले वर्ष को हर्ष का अवसर बनाकर पर्व क्यों नहीं मनाया जाना चाहिए। विधायक द्वारा कर्मश्री के तत्वाधान में लगभग 2 दशकों से हिन्दू नववर्ष पर अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस साल यह कवि सम्मेलन नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 11 ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला यह कवि समागम रात-भर चलता है, जिसमें भोपाल के हजारों लोग शामिल होकर पूरी रात कवियों की रचनाओं का आनंद लेते रहे।
Dakhal News
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक अध्यक्ष पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को रविवार को डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) के अवसर पर विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव और पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को मानद डी.लिट् की उपाधि से सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल पटेल ने विद्यार्थियों को भी उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान किए। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माता-पिता के प्रति कृतज्ञ रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में माता-पिता छोटे बच्चों को उंगली पकड़कर स्कूल छोड़ने जाते हैं, लेकिन वही बच्चे बड़े होकर अच्छी नौकरी मिलने के बाद माता-पिता को भूल जाते हैं। यह गलत है। माता-पिता ने कठिनाइयों को सहकर बच्चों को बड़ा किया है, इसलिए उनका सम्मान और सेवा करना हर संतान का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि जो माता-पिता की सेवा करेगा, वही समाज और राष्ट्र की भी सेवा करेगा। राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन में सही मार्ग का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। धार्मिकता और सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि यदि हमारा जीवन अच्छा नहीं होगा, तो हम देश को भी कुछ नहीं दे पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भगवान महाकाल की कृपा उन पर बनी रहने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन, जिसे अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है, सात पवित्र नगरियों में से एक है और इसका अस्तित्व हर युग में रहा है। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर अब और अधिक जिम्मेदारी है। उनसे अपेक्षा है कि वे अपनी शिक्षा के बल पर विश्वविद्यालय, प्रदेश और देश का नाम विश्वभर में रोशन करें। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, राज्यसभा सांसद संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अकादमिक शोभायात्रा से हुई, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने वाग्देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यपरिषद सदस्यों और संकाय अध्यक्षों के साथ समूह चित्र लिया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया। समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे। समारोह में 2024 के पीएचडी और डी लिट् उपाधि धारकों को सम्मानित किया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। इस वर्ष 163 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में पंजीयन कराया, जिसमें 64 पीएचडी, दो डी लिट्, 69 स्नातकोत्तर और 28 स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता शामिल रहे।
Dakhal News
भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हेल्थ केयर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता से निरंतर प्रगति हो रही है। मेडिसिन अपडेट जैसे सेमिनार नए निष्कर्ष निकालने में सहायक होते हैं, जिससे नई पीढ़ी को भी लाभ मिलता है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के जबलपुर चेप्टर द्वारा होटल विजन महल में “26वें मेडिसिन अपडेट 2025” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में प्रदेश में एमबीबीएस की 10 हज़ार और पीजी में 5 हज़ार सीट की वृद्धि की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। प्रदेश में 10 हजार करोड़ का निवेश हेल्थ केयर में किया गया है और डॉक्टरों के लिए बेहतर प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। शुक्ल ने कहा कि डॉक्टरों की क्वालिटी और मानक, मानवता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। समय के साथ उन्हें अपडेट रहना चाहिए और ऐसे सेमिनार से नई जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सेवा भाव से कार्य कर समाज में उत्कृष्ट योगदान देना चाहिए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है और 2047 तक अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुँचेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की अग्रणी भूमिका होगी। उन्होंने सेमिनार में आए निष्कर्षों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।पूर्व मंत्री और विधायक अजय बिश्नोई ने कहा कि मेडिसिन अपडेट समय की मांग है। एलोपैथी में नई खोजों से पीड़ित मानवता की सेवा होती है। उन्होंने आयुष के क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों की भी सराहना की। इस दौरान एआईपी के प्रेसिडेंट डॉ. नवीन शर्मा, सचिव डॉ. अभिषेक तिवारी, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा और अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे।
Dakhal News
एमपी के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने पिता की देह को मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए दान कर दिया ... भाजपा नेता के इस कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है ... अमरपाटन के पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल के 90 वर्षिय पिता श्री भैया लाल पटेल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ... पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमरपाटन पुलिस ने सलामी देते हुए। शव को स्वर्गरथ में रखा , अमरपाटन के सतना चौराहे स्थित राज्यमंत्री के निजी निवास से यह रथ देहदान हेतु मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रवाना हुआ ... जहाँ जगह जगह इस रथ का आमजन ने पुष्पवर्षा कर नम आंखों से श्रधांजलि दी ... दरअसल कई वर्ष पहले ही स्वर्गीय भैया लाल पटेल श्यामशाह मेडिकल कालेज में देह दान कर चुके थे। जिसके बाद आज राज्यमंत्री के पिता के शव को मेडिकल कालेज रीवा में सौंपा ....
Dakhal News
एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इन दिनों रीवा इलाके के विकास पर फोकस किये हुए हैं ... उन्होंने ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया ... उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जनकल्याण और विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। रीवा को पहले लोग पिछड़ा कहते थे अब इसके विकास की चर्चा प्रदेश एवं देश में हो रही है। शुक्ल ने ग्राम पंचायत लोही में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, हाट बाजार निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। शुक्ल ने एक करोड़ 88 हजार रूपये की लागत से जोरी वाया भड़री तालाब रोड़ का लोकार्पण किया। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। .. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं, किसानों व युवाओं के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं ...
Dakhal News
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा सिंगरौली जिले की बोली लगती है और यहाँ अधिकारी कर्मचारी ठेके पर आते हैं ... इस पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की और कहा कांग्रेसियों को सिंगरौली का जिला बनना खटक रहा है .. कांग्रेस के नेता चाहते ही नहीं थे कि सिंगरौली जिला बने ... पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान पर सियासत छिड़ गई है ... अजय सिंह ने कहा जब से सिंगरौली सीधी से अलग हुआ तब से ठेके पर चला गया है ... अधिकारी कर्मचारी सिंगरौली में ठेके पर आते हैं ... शिवराज सिंह ने सीधी से अलग करके सिंगरौली जिला बनाया ..उन्होंने कहा यदि सीधी सिंगरौली से अलग नहीं होता तो आज इस तरह जिला ठेके में नहीं जाता ... अजय सिंह राहुल केवक्तव्य पर सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने तीखी प्रति क्रिया व्यक्त की ... सुंन्दर लाल शाह ने कहा की भाजपा जो कहती है वह करती है ...पहले सिंगरौली के लोग 100 किलोमीटर दूर धक्का खाते हुए सीधी जाते थे ... वहां भी सिंगरौली के लोगों के साथ सीधी में चोर उचक्को द्वारा आए दिन बदसलूकी होती थी ..
Dakhal News
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी की नई फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में राम मंदिर के फोटो वाली खास घड़ी पहनी हैं जो अब सुर्खियों में आ गई हैं .... जहाँ कुछ लोग इस पर विवाद कर रहे हैं वाही मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक सलमान की तारीफ कर रहे हैं .... सलमान खान ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनके हाथ में 'राम जन्मभूमि' स्पेशल एडिशन घड़ी नजर आई .... इस घड़ी की कीमत है 34 लाख रुपये बताई जा रही हैं .... इस घड़ी में राम मंदिर की आकृति और हिंदू देवी-देवताओं के मंत्र उकेरे गए हैं .... यह घडी सलमान को उनकी बहनों और मां ने गिफ्ट किया है .... लेकिन इस घड़ी को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लाम विरोधी बताया और सलमान खान को तौबा करने की सलाह दी ..... वहीं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मौलाना को करारा जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर की आकृति हिंदुस्तान के दिल और दिमाग में है .... उन्होंने सलमान खान का समर्थन करते हुए कहा कि राम सबके दिल में हैं और राम मंदिर का प्रचार रोकने से कोई फायदा नहीं होगा।
Dakhal News
सिंगरौली में आयोजित कांग्रेस के जन आक्रोश आंदोलन रैली में भ्रष्टाचार, विस्थापन, बेरोजगारी और प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए गए .... कहा की दौलत की ताकत से म.प्र. का फैसला पूँजीपति ले रहे हैं .... उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए किसानो और भू-स्वामियों के शोषण के लिए प्रदेश सरकार एक नया कानून लायी है .... जिसमें बिना एक रूपया मुआवजा का भुगतान किये भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा कांग्रेस की जन आक्रोश आंदोलन रैली में राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है .... और किसानों व भू-स्वामियों का शोषण कर रही है ... उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा 2013 में लागू किए गए भू-अर्जन अधिनियम को कमजोर करने की कोशिश की गई ... वही कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और अजय सिंह राहुल ने भी अपने संबोधन में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की .... इस आंदोलन के जरिये सिंगरौली जिले के निवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांगभी की गई ....
Dakhal News
रीवा में भाजपा नेता भागीरथी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले की घटना ने सनसनी फैला दी है .... कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद, रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग एरिया में उन पर हमला हुआ ... हमलावरों ने पत्थर, लाठी, रॉड और तलवार जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे शुक्ला को गंभीर चोटें आईं .... उन्हें तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है .... रीवा में भाजपा नेता भागीरथी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले का सीधा आरोप सेमरिया विधायक पर लगाया जा रहा हैं .... घटनास्थल पर मौजूद राजेश कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि यह हमला कांग्रेस नेता और सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की साजिश का हिस्सा है .... उन्होंने कहा कि शुक्ला पर नजर रखी जा रही थी और घटना के तुरंत बाद ही मिश्रा की कार घटनास्थल के पास देखी गई .... पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं .... साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है ....
Dakhal News
छतरपुर नगरपालिका की एक अनोखी पहल इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिलाने के लिए नगर पालिका ने एक विशेष अभियान शुरू किया है...सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है...इस अभियान का लक्ष्य 30 अप्रैल तक 15,000 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाना है... छतरपुर नगरपालिका ने 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया है....नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा शहर के हर वार्ड में जाकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं...इस अभियान में गति लाने के लिए नगरपालिका ने एक विशेष पहल भी शुरू की है...इसमें जो नागरिक 100 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करेंगे... उन्हें नगर पालिका आकर्षक उपहार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगा...यह पहल पीएम मोदी की घोषणा को अमल में लाने के लिए अहम कदम साबित हो सकती है...
Dakhal News
सिंगरौली में शिवसेना का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में शिवसेना की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की थी, और अब एक बार फिर शिवसेना कार्यालय पर कई लोगें ने शिवसेना का दामन थामा है...इस अवसर पर सिंगरौली जिला में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई... मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शिवसेना का संगठन मजबूत हो रहा है...हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर, शिवसेना के नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए...इस नियुक्ति के तहत अमन तिवारी को युवा सेना जिला संगठन प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई...साथ ही, अन्य कई प्रमुख नेताओं को भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया...शिवसेना नेताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर की और संगठन को सिंगरौली जिले में और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया....इस मौके पर शिवसेना के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे...
Dakhal News
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल लालकुआँ के बिन्दुखत्ता पहुँचे जहाँ उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया...इस दौरान एससी विभाग को मजबूत किये जाने पर मंथन करते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को काँग्रेस से जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया कार्यक्रम के दौरान भाजपा की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया गया... उत्तराखंड काँग्रेस अनुसूचित विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि मोहब्बत की दुकान खोलने का काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है... अनुसूचित वर्ग के हर अंतिम व्यक्ति तक जब भी कोई परेशानी होगी तो वो हमेशा प्रथम पंक्ति पर दिखाई देंगे...कांग्रेस की देन है कि उसने बेरोजगार को रोजगार देने का काम किया...एससी समाज की असल हितैषी सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है...
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर के दौरे पर जिसके चलते वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए...इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनसे ग्वालियर में उद्योग को बढ़ावा देने और विकास पर ध्यान देने की मांग की... ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा ग्वालियर में पुन: तेजी के साथ उद्योग स्थापित हों इसके लिए ज्योतारादित्य सिंधिया देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलें...और ग्वालियर के विकास की चर्चा करें...नहीं तो अगर जरूरत होगी तो मैं आपके दरवाजे बैठूंगा...
Dakhal News
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सभी उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई है .... यह काम सुचारू रूप से किया जा रहा हैं अथवा किसानो को कोई समस्या ना आ रही हो यह देखने के लिए आष्टा विधायक ने कई जगह गेहूं खरीदी केन्द्रों पर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण किया .... आष्टा विधायक गोपाल सिंह ने कई जगह गेहूं खरीदी केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया .... केंद्र पर आने वाले किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए .... प्रबंधकों को दिशा – निर्देश दिए .... किसानों से भी चर्चा की व उनका हाल जाना .... आपको बता दे की 15 मार्च से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सभी उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई है ..... खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को देखने आष्टा विधायक गोपाल सिंह खरीदी केन्द्रों पर पहुंचे थे साथ ही सभी वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया विधायक ने सभी केंद्रों से प्रबंध को समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही गेहूं की जानकारी ली .... सभी किसानों के ख़रीदे गए गेहूं का कितना भुगतान उनके खाते में हुआ .... खरीदी केन्द्रों पर वारदान की क्या व्यवस्था है .... विधायक गोपाल सिंह ने कहा की डबल इंजन की सरकार में किसानों को कोई भी दिक्कत ना आने देंगे यह हमारी सरकार का कहना है और मैं हमेशा आपके साथ हूं मेरी सरकार आपके साथ हमेशा रहेगी
Dakhal News
मऊगंज हिंसा को लेकर पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल का विवादित बयान सामने आया है...एक सभा में आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने हिंसा को मान सम्मान और बदले की घटना बताया... मऊगंज के गड़रा गांव में हुई हिंसा के बाद अभी भी वहां हालात सामान्य नहीं हुए...इसी बीच मऊगंज हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने आदिवासी को संबोधित करते हुए कहा हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया...इसी की जरूरत है...कब तक सहते रहोगे...कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे...उन लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया...बुद्धसेन पटेल ने कहा कि आदिवासी भाई ने कहा कि वो लोग धमकी दे रहे थे कि फिर से मारेंगे. आदिवासी समाज के लोगों ने एक टीम बनाई और जिस आदमी को मारा था, उसके घर जाकर उसको काट दिया. पुलिस पर भी हमला कर दिया. उसमें पुलिस का भी एक ब्राह्मण मारा गया...उनके इस बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.... ,
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ग्वालियर और चंबल अंचल के विकास के बारे में कई जरूरी बातें बताईं... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उनका प्रवास ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकों और योजनाओं पर काम और चर्चा करने के लिए है...उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर चंबल अंचल के लिए दी गई उद्योग की सौगात की भी सराहना की और विश्वास जताया कि क्षेत्र का विकास और प्रगति तेजी से बढ़ेगी इस दौरान उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के आधार पर हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है
Dakhal News
सिंगरौली में वार्ड 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने 47 बीपीएल परिवारों को नल जल कनेक्शन की सुविधा देने के लिए नगर निगम में स्वयं 47 हजार रुपये का चेक दिया...उन्होंने बताया कि इन 47 परिवारों के घरों में एक हफ्ते के अंदर फ्री नल जल कनेक्शन लगाए जाएंगे...इसके साथ ही, एनटीपीसी विंध्याचल के सहयोग से मच्छरदानी वितरित की गईं... सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने अपने वार्ड के 47 बीपीएल परिवारों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 47 हजार रुपये का चेक नगर निगम में जमा कर, इन परिवारों के घरों में फ्री नल जल कनेक्शन की सुविधा देने की पहल की... इस आयोजन में एनटीपीसी विंध्याचल ने सैकड़ों लोगों को मच्छरदानी का वितरण भी किया...वार्डवासियों ने पार्षद के इस योगदान की जमकर सराहना की...
Dakhal News
ग्वालियर के रहवासियों को पर्यावरण सुरक्षा और सेहतमंद जीवन बनाने का संदेश देने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नई पहल देखने मिली...मंत्री प्रद्युम्न सिंह सुबह-सुबह कांच मील न्यू कॉलोनी स्थित अपने निज निवास से हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी तक साइकिल से पहुँचे...इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और ताजी सब्जी खरीदी... ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया...उन्होंने स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवनशैली और हरियाली को अपनाने का आवाहन करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करें ताकि प्रदूषण को कम कर पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखा जा सके...उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है...हम सभी को अपने जीवन में छोटी-छोटी आदतों से बड़े बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए...इस दौरान मंत्री ने इंटक मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला साथ ही बच्चों को बेहतर खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करने की सलाह देते हुए क्रिकेट खेलने के लिए किट दिलाने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
ग्वालियर । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कारगर महिला सशक्तीकरण नीति बनाई है, जिसकी बदौलत महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। महिलाएं जहां सुखोई, मिग व मिराज जैसे फाइटर विमान उड़ा रही हैं वहीं पूरी मुस्तैदी के साथ सरहद की रक्षा पर भी तैनात हैं। ग्वालियर की बेटियां भी आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और ग्वालियर, मध्य प्रदेश व देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का गौरव बनें। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को ग्वालियर में शासकीय विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाविद्यालय के आचार्यों और छात्राओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की बालिकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें सफलता के मंत्र बताए। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। उन्होंने इस दौरान विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग आठ करोड़ रुपये लागत से नवनिर्मित ललितकला संकाय भवन, पुस्तकालय भवन, वाणिज्य प्रथम तल व पुराना भवन का नवीनीकरण एवं विज्ञान भवन प्रथम तल का लोकार्पण भी किया। वार्षिकोत्सव समारोह में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी तमाम योजनाएं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये संचालित की जा रही हैं। साथ ही ड्रोन दीदी जैसी योजना भी भारत सरकार द्वारा संचालित है। ग्वालियर के एमआईटीएस में ड्रोन प्रशिक्षण कक्षायें संचालित की जा रही हैं। खुशी की बात है कि अमेरिका व यूरोप के विकसित राष्ट्रों में जहां मात्र 5 प्रतिशत महिला पायलट हैं वहीं भारत में 15 प्रतिशत महिला पायलट सफलतापूर्वक विमान उड़ा रही हैं। इससे जाहिर होता है कि भारत की महिला शक्ति तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ग्वालियर की महिलाएं भी आगे आकर सुनीता विलियम की तरह अंतरिक्ष में जाकर तिरंगा लहराएं और संसद में अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृतकाल के बाद देश शताब्दीकाल की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत यह क्षमता रखता है कि वह आर्थिक, विज्ञान व आध्यात्मिक शक्ति के रूप में एशिया ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करे। भारत को विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिये केवल पुरुषों के ही प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, इसमें महिलाओं को भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना होगा। उन्होंने रियासतकाल में ग्वालियर में स्थापित हुए विकास के बड़े-बड़े आयामों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से रेखांकित किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में अत्यधुनिक एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी व अन्य विकास कार्यों के लिये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताया। साथ ही ग्वालियर के औद्योगिक विकास में और तेजी लाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने के लिये सिंधिया से विशेष आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर सहित सम्पूर्ण प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं। मंत्री तोमर ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से आग्रह किया कि ग्वालियर का इस तरह से औद्योगिक विकास हो, जिससे यहां की प्रतिभा को रोजगार व नौकरी की तलाश में अन्य शहरों में न जाना पड़े। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने भी विचार व्यक्त किए। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सहित अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में महात्मा गांधी एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सिंधिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, विनोद शर्मा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के रत्नम व महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति उपाध्याय उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति उपाध्याय ने स्वागत उदबोधन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं की जिज्ञासाओं का किया समाधान- संवाद के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महाविद्यालय की छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे। सिंधिया ने सभी छात्राओं के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जवाब दिया और उन्हें सफलता हासिल करने के गुर भी बताए। महाविद्यालय की छात्रा मोहिनी ने मुरार क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिये मुरार नदी के जीर्णोद्धार की बात रखी। सिंधिया ने कहा कि सरकार द्वारा इस काम को पहले से ही हाथ में लिया गया है। इसी तरह बीएससी की छात्रा निकिता तोमर द्वारा किए गए सवाल पर सिंधिया ने स्ट्रेस मैनेजमेंट (तनाव प्रबंधन) के तरीके बताए। एमएससी की छात्रा प्रियंका शर्मा ने ग्वालियर में एमपीएल (मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग) की तर्ज पर महिलाओं के लिये भी क्रिकेट लीग शुरू करने की मांग रखी। सिंधिया ने कहा यह मांग जल्द ही पूरी होगी। महाविद्यालय की छात्रा कु. अनुष्का ने इंदौर की तरह ग्वालियर को भी साफ-सुथरा रखने की ओर ध्यान आकर्षित किया। सिंधिया ने कहा कि इसके लिये केवल सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने अनु अग्रवाल सहित अन्य छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। सिंधिया ने छात्राओं को बताया कि सफलता के लिये पढ़ाई के साथ-साथ योग, व्यायाम व खेलों को भी अपनाएं। साथ ही खान-पान का भी ध्यान रखें। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण पर भी बल दिया।
Dakhal News
प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी शिक्षा से शादी तक में आर्थिक मदद देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन कर रही है...लाडली लक्ष्मी योजना लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है...मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं लाडली लक्ष्मी योजना ने बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया को बदला है.... साथ ही प्रदेश की बेटियों की शैक्षिक और साथ ही स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार हुआ है...लाडली लक्ष्मी योजना ने मध्यप्रदेश की बालिकाओं का उत्थान किया है...प्रदेश में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा मध्यप्रदेश की मोहन सरकार उठा रही है...मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार सफलता के नए आयाम लिख रहा है...प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार तत्पर है लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाती है... लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म लेने के साथ ही सरकार उसके खाते में पैसे डालने शुरू कर देती है... जब लड़की कक्षा 6 में प्रवेश करती है तो उसे मध्यप्रदेश सरकार 2 हजार रुपये देती है... इसके बाद जब लड़की कक्षा 9 में पहुंचती है तो उसके खाते में 4 हजार रुपये जमा किए जाते हैं...इसके बाद 11 वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपये खाते में जमा किए जाते हैं.... 12वीं कक्षा के बाद अगर बालिका ग्रेजुएशन या कोई व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो उसे 25 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाते हैं...वहीं जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो उसे सरकार की ओर से एकमुश्त एक लाख रुपये भी दिए जाते हैं...प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है... मोहन यादव कह चुके है कि बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश में योजनाए चलती रहेंगी
Dakhal News
छतरपुर के नगर पालिका परिसर मे फाग उत्सव का आयोजन किया गया...इस आयोजन में बीजेपी विधायक ललिता यादव जमकर थिरकी...उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के साथ नृत्य संगीत में भाग लिया और खूब होली खेली... बीजेपी विधायक ललिता यादव ने मथुरा की मंडली और स्थानीय महिलाओं के बीच होली पर फिल्मी गाना गाने के साथ खेली होली और महिलाओं के साथ जमकर डांस किया...ललिता यादव ने पहली बार फाग उत्सव आयोजित किया...उत्सव के दौरान शहर मे रैली निकली जिसमें जमकर गुलाल उड़ा और फूलो की होली खेल गई और कई बीजेपी नेता- कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए....
Dakhal News
भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बांके बिहारी से प्रार्थना करती हूं की होली का यह त्यौहार, जितने रंगों से मनाया जाता है वह सारे रंग प्रभु आप सबके जीवन में भर आपके जीवन को आनंद और खुशहाली से समृद्ध करें। होली का यह पावन पर्व हमारी भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति और विज्ञान का मिश्रण है। राज्य मंत्री गौर रविवार को राजधानी यादव समाज के भोपाल में आयोजित होली मिलन समारोह संबोधित कर रही थीं।राज्य मंत्री गौर ने कहा कि यादववंशियों के लिए इस पर्व का बहुत महत्व है, क्योंकि हम ब्रज की होली को भगवान कृष्ण से जोड़कर मनाते हैं। ब्रज की होली भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पण और भक्ति का भाव है। सबके मन में भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा है, उस श्रद्धा का स्वरूप इस प्रकार के आयोजनों में बड़ी संख्या में समाज की एकजुटता के साथ दिखाई देता है। समाज हमारा एकजुट हो, समाज हमारा मजबूत हो ऐसी अभिलाषा हर किसी की होती है। यादव समाज के लोगों में योग्यता और प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है।राज्य मंत्री गौर ने कहा कि शहर के बीचों-बीच बांके बिहारी और राधा रानी सरकार का यह सुंदर मंदिर और भवन बन रहा है। उन्होंने मंदिर और भवन के निर्माण में बाबू जी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के योगदान का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा वह भी इस कार्य में पूरी निष्ठा और समर्पण से अपना योगदान देंगी।
Dakhal News
भोपाल । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में नवीन सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और जल संसाधन के समुचित प्रबंधन से सिंचाई रकबे में निरंतर वृद्धि हो रही है। हर खेत तक पानी पहुंचाना प्रदेश सरकार का संकल्प है। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह प्रसन्नता और गौरव का विषय है कि राजगढ़ जिले की मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना को जल संसाधनों के कुशल उपयोग, जल संरक्षण और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए सीबीआईपी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पॉवर) अवॉर्ड्स- 2024 में ‘सर्वश्रेष्ठ समन्वित जल संसाधन प्रबंधन’ (बेस्ट आईडब्लूआरएम) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए विभागीय अमला तथा क्षेत्र के किसान बधाई के पात्र हैं।जनसंपर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने रविवार को बताया कि यह पुरस्कार नई दिल्ली में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरीगेशन एंड पॉवर के ज्यूरी सदस्य ए.के. दिनकर, घनश्याम प्रसाद एवं डॉ. एम.के. सिन्हा द्वारा गत दिवस दिया गया है। इसे मुख्य अभियंता एवं परियोजना निदेशक जीपी सिलावट, अधीक्षण यंत्री एवं परियोजना प्रशासक विकास राजोरिया, परियोजना निदेशक शुभंकर बिस्वास ने प्राप्त किया।मंत्री सिलावट ने कहा कि यह पुरस्कार मध्य प्रदेश की अभिनव जल प्रबंधन प्रणाली और सतत कृषि विकास में योगदान को मान्यता प्रदान करता है। यह सम्मान राज्य सरकार की दूरदर्शी जल प्रबंधन नीतियों और कुशल कार्यान्वयन का परिणाम है। पुरस्कार जल संरक्षण और आधुनिक सिंचाई प्रणालियों के विस्तार को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना की सबसे बड़ी खासियत ‘रिजर्वायर से सीधे खेत तक’ (रिजर्वायर टू फॉर्म) पानी पहुंचाने की नवीनतम तकनीक है। इस तकनीक में पारंपरिक नहरों के बजाय प्रेशराइज्ड पाइप लाइन नेटवर्क का उपयोग किया जाता है, जिससे पानी बिना किसी रिसाव और वाष्पीकरण के सीधे खेतों तक पहुँचता है। पाइप लाइन आधारित सिंचाई प्रणाली से जलाशय से निकलने वाला पानी बिना खुली नहरों के सीधे किसानों तक पाइपों के माध्यम से पहुँचाया जाता है, जिससे पानी का अपव्यय न के बराबर होता है।सिलावट ने कहा कि भू-जल स्तर संतुलन, पर्यावरणीय संतुलन, जलभराव, मिट्टी कटाव और जैव विविधता संरक्षण के साथ ही जल प्रबंधन में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना ने मध्यप्रदेश को जल प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना दिया है। इस पुरस्कार से यह सिद्ध होता है कि नवीनतम तकनीकों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ जल संसाधनों का उपयोग किया जाए, तो जल संरक्षण और सतत कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। यह परियोजना अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणादायक मॉडल बनेगी और जल संसाधन प्रबंधन में मध्यप्रदेश की भूमिका को और सशक्त बनाएगी।वे नवाचार जिनके चलते मिला पुरस्कारऊर्जा दक्षता : पानी को खेतों तक पहुँचाने के लिए प्राकृतिक ढलान और पम्पिंग सिस्टम का उपयोग किया, इससे कम ऊर्जा खपत के साथ किसानों को सिंचाई में अतिरिक्त लागत नहीं लगती।ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई का समावेश : खेतों में ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक को बढ़ावा दिया, जिससे किसान कम पानी में अधिक उत्पादन कर सकते हैं।जलभराव और मिट्टी कटाव रोकथाम : पारंपरिक नहरों में होने वाले जलभराव और मिट्टी के कटाव की समस्या इस प्रणाली में समाप्त हो गई, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बना रहता।हर मौसम में जल उपलब्धता : यह प्रणाली रबी और खरीफ दोनों सीजन में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करती है, जिससे किसान अधिक आत्मनिर्भर बनते हैं।"आईडब्लूआरएम सिद्धांतों का सफल क्रियान्वयनपरियोजना में जल संसाधनों के समुचित और समग्र प्रबंधन का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। आईडब्लूआरएम के तहत जल की उपलब्धता, कुशल उपयोग और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित की गई है। पारंपरिक नहरों की जगह प्रेशराइज्ड पाइप लाइनों से जल सप्लाई की। सभी जल उपभोक्ताओं को परियोजना से कृषि, पीने के पानी का समान वितरण किया। साथ ही उद्योगों के लिए भी जल आरक्षित किया गया। किसानों को आधुनिक कृषि और जल प्रबंधन तकनीकों की जानकारी दी गई, ताकि वे जल का बेहतर उपयोग कर अधिक उत्पादकता हासिल कर सकें।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज बिहार नई करवट ले रहा है। ऐसे में देश में और बिहार में एनडीए की सरकार होना जरूरी है। भगवान राम और कृष्ण के नाम से ही हमारी संस्कृति चलती है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी हमेशा भगवान राम और कृष्ण का रास्ता रोकते रहे हैं। इन्हीं लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान आडवाणी जी की रथयात्रा को रोका था। आप सभी को यह याद रखना है कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में भोपाल में पॉर्क भी बनेगा और उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्नेह मिलन कार्यक्रम में कही।मुख्यमंत्री डॉ. यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, बिहार शासन के मंत्री राजू कुमार सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ अभियान के तहत आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो उस सरकार ने वहां के ऐतिहासिक स्थलों, नालंदा जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालय और धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का जीर्णोद्धार कराया। सड़कें और हाइवे बनाए, आईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान खोले और बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। आज बिहार नई करवट ले रहा है। ऐसे में देश में और बिहार में एनडीए की सरकार होना जरूरी है। इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी भोजपुरी भाई-बहनें ये संकल्प लें कि आने वाले चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।सदियों पुराना है मध्य प्रदेश और बिहार का नातामुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में भले ही 1912 में अस्तित्व में आया हो, लेकिन मध्य प्रदेश से उसके ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। मौर्य काल में जब सम्राट पाटलिपुत्र में बैठते थे, तो भावी सम्राट अवंतिका में बैठकर शासन व्यवस्था संभालते थे। उस काल में सम्राट अशोक ने भी अपने जीवन के 10 वर्ष अवंतिका में बिताए थे। विधर्मियों ने जब राजा भोज के साम्राज्य पर आक्रमण किया, तो यहां के लोगों ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए बिहार में ही शरण ली थी। हमें यह बताते हुए गर्व की अनुभूति होती है कि भोजपुरी बोली भी राजा भोज से संबंधित है। बिहार के क्षत्रियों में उज्जैनिया ठाकुर के नाम वाली भी एक शाखा है, जो उज्जैन से बिहार के घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का इकलौता राज्य है जिसका नाम वृंदावन बिहारी यानी भगवान कृष्ण के नाम पर है।भोजपुरी समाज के लोगों के रग-रग में विश्वास और प्रतिबद्धता है : विष्णुदत्त शर्माशर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की दुनिया को शिक्षा देने वाले बिहार ने लोकतंत्र को बचाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। कांग्रेस पार्टी ने जब देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र पर प्रहार किया तो जयप्रकाश नारायण जी ने ही लोकतंत्र बचाने की अलख जगाई और उनके आह्वान पर ही देशभर में आंदोलन शुरू हुआ। जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन से निकली सोच को ही आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की सेवा करने में जुटे हैं। बिहार के लोग देश के हर कोने में मिलेंगे और अपनी योग्यता व कर्मठता से देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। भोजपुरी समाज के लोग भोपाल सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए भी बड़ी ताकत हैं। भोपाल में भोजपुरी समाज से आने वाले स्वर्गीय सुरेन्द्र नाथ सिंह तीन बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं। वे विधायक भी रहे हैं। वर्तमान में भोपाल के जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति भी भोजपुरी समाज से आते हैं। मध्यप्रदेश के गठन के बाद से आज तक देखा जाए तो भोपाल के अधिकांश कलेक्टर और एसपी बिहार और भोजपुरी समाज से ही रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है : राजू कुमार सिंहबिहार शासन के मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि बिहार ज्ञान की भूमि और तपोभूमि रही है। यहां एक से बढ़कर योग योद्वा, वीरपुरूषों ने जन्म लिया। अंग्रेजी हुकूमत और फिरंगियों के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाला कोई व्यक्ति था तो वह भोजपुरिया बाबू कुमार सिंह थे। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में हैं। हर कोई चैन से सांस ले सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की ताकत बढ़ी है, हिन्दुस्तान की ताकत बढ़ी है। आज दुनिया के किसी भी कोने में जाकर भारतीय कहने में हमें गर्भ होता है। आप जहां भी जाएंगे बिहार समाज के अभूतपूर्व योगदान को जरूर देखेंगे। बिहार दिवस के अवसर पर पूरे देश ही नहीं दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में बिहार दिवस मनाया जा रहा है।इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, बिहार के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम सहित पार्टी पदाधिकारी व भोपाल में निवासरत बिहार के नागरिकगण उपस्थित रहे।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन विधायक निधि बढ़ाने की मांग उठी, जिस पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा की वेतन भत्ता निर्धारण कमेटी और सुविधा कमेटी बनी हुई है। विधानसभा की ओर से सुझाव मिल जाए तो सरकार इस मामले में निर्णय करेगी। विधायकों को विधान परियोजना के अंतर्गत लैपटॉप भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद सदन में लोक निर्माण विभाग समेत 30 से अधिक विभागों पर चर्चा कराए बगैर अनुदान मांगों को मंजूर कर लिया गया। विधानसभा में विनियोग विधेयक क्रमांक 2 वर्ष 2025 26 पारित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 24 मार्च को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में शुक्रवार को विभिन्न विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई। नगरीय विकास विभाग और राज्य विधानमंडल की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सिंरोज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि वे विधायक के रूप में विधानसभा से वेतन नहीं लेंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि अधिकारियों के सीआर लिखने के अधिकार भी विधायकों और जनप्रतिनिधियों को दिए जाने चाहिए। विधायक अगर जांच की मांग करते हैं तो कमेटी में उन्हें शामिल नहीं किया जाता है। सरकार में स्थिति ऐसी है कि जो लोग सरकार का साथ दे रहे हैं, उनके यहां तो काम कराए जाते हैं। जो नहीं देते, उनके यहां काम करने से मना कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे पूर्व विधायक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पेंशन बढ़ाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए पैसा मांगा, लेकिन नहीं दिया गया। सत्ता पक्ष के विधायकों को विकास के लिए पैसे मिलते हैं। विपक्ष के विधायकों को नहीं। एक विधानसभा के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए 500 से 600 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इस पर नीतिगत निर्णय होना चाहिए। विधायक निधि के मामले में भी विधानसभा अध्यक्ष को विचार करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस दौरान कहा कि अधिकांश सदस्यों ने विधायक निधि बढ़ाने की मांग की है। इससे वह सहमत हैं। साथ ही पूर्व विधायकों का भत्ता बढ़ाने के मामले में भी निर्णय लिया जा सकता है। विभागीय अनुदान मांगों पर बोलते हुए नगरीय विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में दो मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाए जाने की तैयारी है। यह इंदौर और आसपास के जिलों को मिलाकर तथा भोपाल और आसपास के शहरों को मिलाकर बनेगी। इंदौर की हुकुमचंद मिल के स्थान पर एक आईकॉनिक टावर बनेगा। उन्होंने कहा कि हम वोट के लालच में टैक्स नहीं बढ़ाते, लेकिन जनता सुविधा मिलने पर टैक्स अदा करती है। इंदौर में मेयर ने टैक्स बढ़ाए तो 100 करोड़ की आमदनी हुई है। वह फिर 51 लाख पौधे लगाएंगे और इंदौर का टेंपरेचर चार डिग्री कम करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल का मास्टर प्लान तैयार है। इसमें केंद्र सरकार के कुछ सुझावों के आधार पर बदलाव किया जा रहा है। 6 शहरों के लिए 500 की ई बसें जल्दी आएंगे। लोग अपने वाहनों के बजाय ई बसों से चले, इसके लिए भी प्लानिंग कर रहे हैं। अभी ई रिक्शा का लाइसेंस नहीं मिलता है। हम ई रिक्शा का भी किराया तय करेंगे और ई बसों का भी किराया तय करेंगे। हर शहर की प्लानिंग 25 साल के लिए हो इसके लिए अभी हम काम कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर 8वीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन आएगा। बिजली का बिल कम करने के लिए 4 शहरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जहां से मेट्रो गुजरेगी वहां एफएआर बढ़ाएंगे। उज्जैन में महाकाल महा लोक बनने के बाद उज्जैन की इकोनॉमी 10 गुना बढ़ गई है। प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों को भी मजबूत और विकसित करने का काम किया जाएगा। इससे पहले सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि सहकारिता विभाग में चुनाव नहीं कराए जा रहे। सरकारी संस्थाएं किसी के चलते अब सहकारी संस्थाएं बनकर रह गई हैं। जकार्ता नियमों में प्रावधान है कि किसी भी सरकारी संस्था का संचालक मंडल 6 महीने से अधिक तक भंग नहीं रहेगा। इसके बाद भी राज्य सरकार सहकारिता के चुनाव नहीं करा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहकारिता को बढ़ावा देने की भावना को दरकिनार कर राज्य सरकार अमेंडमेंट लेकर आ रही है। 38 जिला सहकारी बैंकों, अपेक्स बैंक समेत प्राथमिक सहकारी समितियां के चुनाव नहीं हुए हैं। सहकारिता मंत्री को यह सब पता है। हाई कोर्ट इस मामले में आदेश जारी कर चुका है, लेकिन 9 साल बाद भी चुनाव नहीं हो रहे हैं। सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा पर जवाब देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार जल्द ही पंचायतों में सहकार सभा का आयोजन करेगी। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों को शामिल किया जाएगा। प्राथमिक सहकारी समिति केवल क्रेडिट से काम नहीं करेगी, बल्कि वह मिल्क रूट में भी काम करेगी। शादी हॉल बनाने और पेट्रोल पंप चलाने का काम भी पैक्स के माध्यम से किया जाएगा। कांग्रेस विधायक शेखावत ने कहा कि अपेक्स है ही नहीं तो कंप्यूटराइजेशन कहां हो रहा है। उन्होंने कहा कि 20 पैक्स को एक इंस्पेक्टर चला रहा है। बीज संघ बनने के 40 साल बाद भी उसका चुनाव नहीं हो पाया है। इस पर मंत्री सारंग ने अपने जवाब में कहा कि पैक्स और अपेक्स के चुनाव होंगे।
Dakhal News
प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी शिक्षा से शादी तक में आर्थिक मदद देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन कर रही है...लाडली लक्ष्मी योजना लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है...मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं लाडली लक्ष्मी योजना ने बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया को बदला है.... साथ ही प्रदेश की बेटियों की शैक्षिक और साथ ही स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार हुआ है...लाडली लक्ष्मी योजना ने मध्यप्रदेश की बालिकाओं का उत्थान किया है...प्रदेश में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा मध्यप्रदेश की मोहन सरकार उठा रही है...मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार सफलता के नए आयाम लिख रहा है...प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार तत्पर है लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाती है... लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म लेने के साथ ही सरकार उसके खाते में पैसे डालने शुरू कर देती है... जब लड़की कक्षा 6 में प्रवेश करती है तो उसे मध्यप्रदेश सरकार 2 हजार रुपये देती है... इसके बाद जब लड़की कक्षा 9 में पहुंचती है तो उसके खाते में 4 हजार रुपये जमा किए जाते हैं...इसके बाद 11 वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपये खाते में जमा किए जाते हैं.... 12वीं कक्षा के बाद अगर बालिका ग्रेजुएशन या कोई व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो उसे 25 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाते हैं...वहीं जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो उसे सरकार की ओर से एकमुश्त एक लाख रुपये भी दिए जाते हैं...प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है... मोहन यादव कह चुके है कि बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश में योजनाए चलती रहेंगी
Dakhal News
खरगोन । सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर किसान की आय दोगुनी हो जाए। इसी संकल्प को लेकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित की योजनाएं बनाई गई है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश का कृषि का बजट 10 लाख 50 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। इसका लाभ हर किसान तक पहुंचेगा। सांसद पटेल शनिवार को कृषि उपज मण्डी बलवाड़ी खरगोन में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ अवसर पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। कृषि उपज मण्डी बलवाड़ी में कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, उद्यानिकी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर भव्या मित्तल, नंदा ब्राह्म्णे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, जनपद अध्यक्ष संतोषी पंवार, जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति, उप संचालक कृषि एसएस राजपूत, उप संचालक उद्यानिकी केके गिरवाल, सहायक संचालक प्रकाश ठाकुर, आत्मा परियोजना की डॉ. माला सोलंकी, कृषि वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि निमाड़ के इस क्षेत्र में मॉ नर्मदा का पानी खेतों तक पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। खरगोन जिले में कृषि आधारित उद्योग लगाने का काम किया जाएगा, जिससे किसानों को अपने उत्पादों का अधिक दाम मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को एक साल में 06-06 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई है। किसान इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी फसलों का अधिक उत्पादन प्राप्त करें। सरकार द्वारा मिट्टी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसान अपनी भूमि का परीक्षण कराकर उसकी आवश्यकता के अनुसार ही खाद का उपयोग करें। सांसद पटेल ने कहा कि देश में आजादी का अमृतकाल चल रहा है और केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है। किसान अन्नदाता होने के साथ ही जीवनदाता भी है। किसानों के उत्पादन के कारण ही गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। इस प्रकार किसान जीवनदाता भी है। उन्होंने बलवाड़ी में कृषि मेले के आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए किसानों से कहा कि इस मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जो बातें बताई जाएंगी, उनका लाभ उठायें। मेले में लगाएं गए स्टॉलों पर जाकर फसलों के अधिक उत्पादन के लिए तकनीकी ज्ञान प्राप्त करें और उसे अमल में भी लाएं। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉ नर्मदा की कृपा से निमाड़ के हर क्षेत्र में खेतों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। इससे निमाड़ क्षेत्र की बंजर भूमि भी उपजाऊ बन गई है। सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण पहले हर 03-04 वर्ष में सूखा पड़ता था और किसान कर्ज में डूबा रहता था। नर्मदा का पानी आने से किसानों की वर्षा पर निर्भरता नहीं रह गई है और किसान अब 03-03 फसल लेने लग गए हैं। इससे निमाड़ क्षेत्र में विकास और समृद्धि दोनों आ रही है। सिंचाई की सुविधा होने से निमाड़ क्षेत्र में वाणिज्यिक फसल के साथ-साथ अनाज और फलों की खेती भी हो रही है। बीटी कपास का निमाड़ क्षेत्र के विकास में विशेष योगदान है। विधायक पाटीदार ने किसानों से कहा कि कृषि मेले में विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुने और उसका अपनी खेती में उपयोग करें। प्रदेश सरकार ने मण्डी एवं ब्लॉक स्तर पर मिट्टी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह सुविधा प्रायवेट क्षेत्र में भी उपलब्ध कराई जा रही है। किसान इसका लाभ लेकर मिट्टी परीक्षण कराएं और उसी के अनुरूप रासायनिक खाद का उपयोग करें। किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें समृद्ध बनाने के लिए सरकार कृषि उपकरणों पर अनुदान दे रही है। किसानों के लिए ड्रीप सिंचाई एक चमत्कार की तरह है। इससे सिंचाई के लिए पानी कम लगता है और फसल का अधिक उत्पादन मिलता है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस अवसर पर बताया कि खरगोन जिला कृषि बाहुल्य क्षेत्र वाला है। यहां की 90 प्रतिशत कृषि भूमि सिंचित है। जिले में कृषि आधारित उद्यम लगाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। डाबरिया में 07 हेक्टेयर जमीन उद्योग विभाग को आवंटित की गई है। इस जमीन पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे किसानों का लाभ होगा। आज इस मेले में किसानों को नवीनतम जानकारियां एवं कृषि तकनीक से अवगत कराने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाएं गए हैं। इसके साथ ही इस मेले में किसानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया है। जिसमें किसानों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही विभिन्न जांचे भी की जा रही है। कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र कुमार तांबे ने किसानों को बताया कि कीट नियंत्रण के लिए कपास, ज्वार एवं तुवर के पौधों के बीच अमाड़ी के पौधे जरूरी लगाएं। तुवर के अधिक उत्पादन के लिए धारवाड़ पद्धति को अपनाएं। इसके लिए तुवर के पौधों में कलियां आने पर उन्हें तोड़ दें, इससे कुछ समय बाद पौधे में अधिक संख्या में कलियां आती है और उत्पादन अधिक मिलता है। राजकोट गुजरात से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ. नयन गोधविया ने भूमि में सूक्ष्म जीव प्रबंधन पर किसानों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. त्यागी ने किसानों को कृषि की लागत कम करने के लिए उद्यानिकी फसलें लगाने का सुझाव दिया। कृषि मेले में कृषि विभाग, उद्यान, स्वयं सहायता समूहों एवं कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा 60 स्टॉल लगाएं गए हैं। इनमें फसलों के अधिक उत्पादन के तरीके बताएं गए हैं। मेले में उन्नत कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मेले में ड्रोन की सहायता से उर्वरक एवं कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। मेले में पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा निःशुल्क पशु जांच एवं उपचार का काम भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा शिविर में आये किसानों के बीपी, केंसर, टीबी, आंखों की जांच, सिकलसेल जांच एवं अन्य बीमारियों की जांच कर निःशुल्क दवाएं दी गई। शिविर में पात्र किसानों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं गए।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई जा रही है...इस अनूठी पहल के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए भेजे जा रहे हैं...मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस कर रही हैं बल्कि वे अपने परिवार की भी मदद कर रही हैं मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना महिला सशक्तीकरण का पर्याय बन चुकी है... योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1250 रूपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं....मोहन सरकार की ये योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, सेहत, पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद कर रही है...मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के चलते महिलाएं अपनी प्राथमिकता के अनुसार खर्च करने के लिए आर्थिक रूप से पहले से अधिक स्वतंत्र हुई हैं...मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बहनो के खाते में सिर्फ राशि नहीं जा रही बल्कि उनके परिवार में सुख का दरवाजा खुल रहा है
Dakhal News
भोपाल । कांग्रेस विधायकों को फंड देने में भेदभाव के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोई भेदभाव नहीं है। हमारी सरकार दलगत नीति से ऊपर उठकर काम करती है। कांग्रेस का एक विधायक बताए कि उन्होंने विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास का कोई एजेंडा बनाया है? कोई रोडमैप बनाया है? दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुक्रवार को पत्र लिखाकर कांग्रेस विधायकों को दिए जाने वाले सरकारी फंड में भेदभाव का आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा है कि आपकी सरकार द्वारा प्रदेश में विकास निधि के आवंटन को लेकर गंभीर भेदभाव किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की निधि प्रदान की जा रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों को इस विकास निधि से वंचित रखा जा रहा है। यह न केवल जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं का भी खुला उल्लंघन है। मंत्री सारंग ने शुक्रवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायकों को फंड देने में कोई भेदभाव नहीं है। सरकार की ओर से सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास का रोडमैप बनाने के लिए कहा गया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर विधायक को अपनी विधानसभा में क्या-क्या करना है। पांच साल की क्या प्लानिंग है बनाए। आप नकारात्मक राजनीति कर रहे हो। उन्होंने कहा कि आपको अपने क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस केवल गुट और गिरोह में बंटकर इधर-उधर की बातें करती है। आप विकास की बात करिए, एजेंडा बनाइए। सरकार हर जगह विकास करना चाहती है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने इनकम टैक्स विभाग के महानिदेशक से भेंट कर उन्हें परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे... ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने अपने और पत्नी, बेटों के साथ ही रिश्तेदारों के नाम पर सैकड़ों एकड़ अवैध खरीदारी की है... कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच के साथ ही उनकी संपत्तियों को जब्त करने की मांग की है...उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन का बजट 150-200 करोड़ रुपये का है और घोटाला 5 हजार करोड़ रुपये का होता है...उमंग ने कहा कि जनता के पैसों का हिसाब मिलना चाहिए...
Dakhal News
ग्वालियर जिले में मध्य प्रदेश सरकार के ओबीसी वर्ग के लिए 13% आरक्षण को होल्ड करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया...ओबीसी महासभा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए न्याय की मांग की गई... ग्वालियर में ओबीसी महासभा के सदस्यों ने 13% आरक्षण को होल्ड किए जाने पर नाराजगी जताई और इसे तत्काल हटाने की मांग की...राजेश कुशवाहा ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 13% आरक्षण को होल्ड नहीं किया गया...फिर भी राज्य सरकार इसे लागू करने को तैयार नहीं है...इस विरोध प्रदर्शन में ओबीसी वर्ग के तमाम लोग और अभ्यर्थी शामिल हुए...जिनकी भर्तियाँ रोक दी गईं हैं और मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पिछड़ा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा गया...
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विश्व में सनातन ही एकमात्र धर्म है, जो प्रकृति को समाहित करता है। सनातन को समझने के लिये साधु-संतों के जीवन और उनके अनुभवों को समझना आवश्यक है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को तराना स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मन्दिर में श्री दशनाम जूना अखाड़ा के मोहन भारती महाराज के महंत बनने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि तिल भांडेश्वर मंदिर को धार्मिक लोक के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उज्जैन को धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार गौ-शालाओं के लिए विशेष प्रावधान कर रही है। सभी गौ-शालाओं में एक गौ-वंश के लिए प्रतिदिन 40 रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि साधु-संत सनातन की धुरी हैं। सनातन धर्म साधु-संतों के मार्गदर्शन में काम करता रहा है। उन्होंने उज्जैन में आयोजित होने जा रहे सिंहस्थ-2028 के लिये साधु-संतों को आमंत्रित करते हुए कहा कि सिंहस्थ के लिये उज्जैन में साधु-संतों को स्थाई प्रकृति के निर्माण की भी स्वीकृति मिलेगी। इससे साधु-संतों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी।कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना पलक पटवर्धन के निर्देशन में बालिकाओं ने नर्मदा क्षिप्रा स्तुति पर आधारित नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति दी। आयोजन में अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज एवं अन्य संतों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को चांदी की गौ-माता स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट की। समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, स्थानीय पार्षद महेश जोशी, साधु संत उपस्थित रहे।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार को सदन में विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। ध्यानाकर्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल के मेंडोरी के जंगल में लावारिस कार में मिले करोड़ों रुपये की नकदी और सोने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को बुलाया। इस पर कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष के टेबल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। फिर सदन से वॉकआउट कर दिया और गर्भगृह में आकर नारेबाजी की। मप्र विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान परिवहन विभाग में घोटाले और सौरभ शर्मा की काली कमाई का मामला उठाया। उन्होंने इनोवा कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश का मसला भी उठाया। इसके जवाब में परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 30 करोड़ की अचल संपत्ति सौरभ शर्मा से जब्त हुई है। जांच जारी है। कार से सोना और कैश की जब्ती की जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा भी की जा रही है। आयकर विभाग की जांच की जानकारी को लेकर पत्र लिखा गया है। इसकी जानकारी मिलनी बाकी है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान कहा कि सभी सदस्य ध्यान रखें कि एजेसियों की जांच में दिक्कत की बात नहीं आनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि 20 दिसंबर को सौरभ शर्मा का मामला सामने आने के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया गया है। क्या कमिश्नर को हटाना ही कार्यवाही का हिस्सा है। बड़े अधिकारी को हटाने से कार्रवाई पूरी मान ली जाती है, जबकि सस्पेंड और एफआईआर की कार्रवाई होनी चाहिए। उस समय के अपर मुख्य सचिव परिवहन से जानकारी ली गई क्या? इनोवा कर की गाड़ी का नंबर है। फार्म हाउस है, सोना है, पैसा है, सब कुछ है। लेकिन किसका है यह पुलिस नहीं बता रही। जो डायरी मिली है उसमें दशरथ पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसकी जांच कराई जा सकती है। पूर्व परिवहन मंत्री के ओएसडी रहे दशरथ पटेल, संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने अब तक क्यों नहीं बुलाया। प्रदेश के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा है तो इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव मांगा था, लेकिन यह ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही कार्य संचालन प्रक्रिया से चलती है। सुप्रीम कोर्ट से नहीं चलती। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ऐसा कहकर मंत्री विजयवर्गीय सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं। इसके बाद सदन में हंगामा और शोर शराबा तेज हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बहस होने लगी। विजयवर्गीय ने कहा कि यहां लोकायुक्त पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। उससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। लोकायुक्त का जो मामला विचाराधीन है, उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि अगर लोकायुक्त पुलिस सोना और कैश की जांच करती तो इनकम टैक्स बीच में नहीं आता। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इसकी जांच करे, ऐसा हम चाहते हैं। सरकार का जांच एजेंसियों पर दबाव है। इसलिए हम इसकी सीबीआई जांच चाहते हैं। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एक जुलाई 2024 को प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। किसी की तरह की अवैध गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाद 45 रोड सेफ्टी पॉइंट चालू किए गए हैं। महाराष्ट्र की सीमा पर और सेंधवा में लगे चेक पोस्ट को भी बंद करने का काम किया गया है। चेकिंग विभाग द्वारा की जाती है। जांच के लिए हाईवे और अन्य स्थानों पर टीम समय-समय पर घूमती है। जांच में एक पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। हम भोपाल में बैठकर उसको मॉनिटर कर सकें, इसकी व्यवस्था में लगे हैं। उन्होंने चेक पोस्ट पर किसी भी तरह से अवैध वसूली किए जाने से इनकार किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर कहा कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटाया गया तो क्या उनके खिलाफ जांच कराई गई थी। जो डायरी के पन्ने वायरल हुए, क्या सरकार ने उसकी जांच कराई कि इसमें किसके हस्ताक्षर हैं। प्रदेश की जनता को पता चलना चाहिए कि सोना किसका है, कैश किसका है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई की जांच होनी चाहिए। क्या सरकार ऐसा कराएगी। मंत्री ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया तो फिर सिंघार ने कहा कि क्या सरकार की नीयत साफ नहीं है कि वह जांच नहीं करना चाहती। मंत्री ने कहा कि सक्षम जांच एजेंसी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि लोकायुक्त छापे की कार्रवाई के दौरान कोई डायरी जब्त नहीं हुई है। जब कोई डायरी जब्त नहीं हुई तो नाम कहां से आ जाएंगे। इस मामले में सक्षम एजेंसी जांच कर रही है, जिसमें हमारा दखल नहीं है। जांच एजेंसियों ने जो जांच की है उसमें कई तरह के करप्शन सामने आए हैं। दोषी लोग जेल में भी हैं। इसलिए उनकी जांच पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है, क्योंकि सौरभ शर्मा वीआरएस ले चुका था, इसलिए वह विभाग की सीधी जांच की कार्रवाई में नहीं आ रहा था। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार में कहा कि जिन अधिकारियों ने जनता का पैसा लूटा है, अवैध वसूली की है...उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने सदन में प्रतीकात्मक तौर पर सोने का बिस्किट दिखाकर सीबीआई जांच की मांग दोहराई। इसके बाद कांग्रेस विधायक सीबीआई जांच कराओ-जांच कराओ के नारे लगाने लगे। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर दी। विधायक बृजेंद्र सिंह अपना ध्यानाकर्षण पढ़ने लगे तो कांग्रेस ने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया। सौरभ शर्मा मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि जिस गाड़ी में कैश और गोल्ड मिला, उसकी लाइव लोकेशन प्राप्त की जानी चाहिए। ड्राइवर से पूछताछ की जानी चाहिए। इससे पूरे मामले से जुड़े लोग सामने आ जाएंगे। दो पूर्व परिवहन मंत्री का नाम लिए बगैर कटारे ने कहा कि सुरखी और खुरई के व्यक्ति की आमदनी अचानक बढ़ गई है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर कहा कि यह ध्यानाकर्षण का विषय नहीं है।इसके बाद अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि सिर्फ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से संबंधित मसले पर ही बात होगी। इसके बाद कटारे ने कहा कि उन्होंने विधानसभा से सवाल किया था, उसके जवाब में बताया गया है कि 2016 में परिवहन मंत्री ने पत्र लिखा था सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए। यह पत्र परिवहन मंत्री ने खुद ही लिखा था। उनसे अभिमत नहीं मांगा गया था। उसके बाद जो नोटशीट चली उसे मंत्री के निर्देश के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी। सौरभ शर्मा वसूली करता था। वह सत्य प्रकाश के संपर्क में आया फिर राजेंद्र सेंगर के संपर्क में और उसके बाद मंत्री के संपर्क में आया था। जो फर्जी अनुकंपा नियुक्ति सौरभ शर्मा को दी गई और जिसके नोटशीट के आधार पर दी गई क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सौरभ शर्मा की ओर से नियुक्ति के दौरान यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में है। जानकारी सामने आई तो इस मामले में कार्यवाही शुरू की गई है। सौरभ शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है। सौरभ ने 29 -10 -2016 को परिवहन विभाग में नियुक्ति प्राप्त की थी। परिवहन विभाग के अफसर के खिलाफ भी दूसरे विभागों के अफसरों-कर्मचारियों की तरह भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के लिए जांच की जाती है।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेशवासियों को निरंतर सौगातें मिलती रहेगी। प्रदेश में विकास बयार निरंतर चहुँओर इसी प्रकार बहती रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार, 20 मार्च को उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र में कई खेतों को नर्मदा जल से सिंचाई की सौगात प्राप्त होगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में क्रियान्वित हो रहे नदी जोड़ो अभियान से सिंचाई का व्यापक और प्रभावी वातावरण निर्मित हो रहा है। इसके साथ ही पेयजल की उपलब्धता भी बढ़ रही है और उद्योगों के लिए भी पर्याप्त जल उपलब्ध होगा। प्रदेश में जल ही जीवन है का मंत्र साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार 20 मार्च को उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
Dakhal News
मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार प्रदेश की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चला रही है....योजना के तहत विधवा महिलाओं के विवाह के मौके पर सरकार दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराती है...मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के जरिये मध्यप्रदेश सरकार विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना के माध्यम से... प्रदेश की विधवा महिलाओं को विवाह के अवसर पर 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है...योजना के पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिले के कलेक्टर, संयुक्त संचालक, उपसंचालक,सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण को आवेदन कर सकते हैं... प्रदेश की बेटियों की आर्थिक स्थिति सुधारने के इरादे से प्रदेश की मोहन सरकार इस योजना को चला रही है मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकाणी योजनाए चला रहे हैं.... मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के होने से विधवा महिलाओं को उनके विवाह पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है... मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना मध्य प्रदेश की विधवा महिलाओं के विवाह के लिए महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना चला रही है...सम्बल 2.0 योजना से मिलने वाली राशि श्रमिकों और उनके परिवार के लिए बड़ा सहारा बनी है...मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रमिकों के कल्याण के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं सम्बल 2.0 योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के श्रमिकों को अंत्येष्टि पर सहायता राशि 5 हजार रुपए , सामान्य मृत्यु पर सहायता राशि 2 रुपए , दुर्घटना मृत्यु पर सहायता राशि 4 लाख रुपए , आंशिक दिव्यांगता पर सहायता राशि 1 लाख रुपए एवं स्थायी दिव्यांगता पर सहायता राशि 2 लाख रुपए प्रदान कर रही है... सम्बल 2.0 योजना योजना से प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मिली है...मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार श्रमिकों और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है घर घर जाकर सामान और सेवाएं देने वाले श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें भी संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है... इनमें पत्थर तोड़ने वाले, ईंट बनाने वाले, खाना बनाने वाले, घरों में काम करने वाले, तेंदूपत्ता संग्राहक आदि शामिल किए गए हैं... इन्हें इस योजना में अनुग्रह सहायता राशि, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत और राशन पर्ची जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है...सम्बल 2.0 योजना श्रमिकों के लिए बड़ा सहारा बनी है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विजन से प्रदेश का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के शहडोल जिले के छोटे से गांव के उभरते फुटबाल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील से कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह का प्रकटीकरण है। यह भाव "एमपी के मन में मोदी" को भी चरितार्थ करता है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मीडिया को जारी संदेश में कही।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट से लेकर कई परियोजनाओं में प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान का क्रियान्वयन कर विश्व को प्राकृतिक संसाधनों का श्रेष्ठतम प्रबंधन करने का संदेश दिया। उनके आशीर्वाद से प्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश और प्रदेशवासियों को निरंतर प्रोत्साहन के लिए हम सब उनके आभारी हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिड मेन के साथ बातचीत में शहडोल जिले के दौरे की स्मृतियों को साझा करते हुए जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर के निवासियों में फुटबाल के प्रति अटूट प्रेम की चर्चा की थी। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का प्रमुख देश ब्राजील फुटबाल के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और अनेक बार फुटबाल का फीफा विश्व कप जीतने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।
Dakhal News
भाेपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज मंगलवार काे छठवां दिन है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने दिवंगत पूर्व विधायक विष्णु राजोरिया, डॉ, देवचरण सिंह मधुकर और सुरेंद्रनाथ सिंह को सदन में श्रद्धांजलि दी। सदन में सदस्य राजेंद्र कुमार सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने दिवंगत नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को याद करते हुए कहा कि न्यू मार्केट के समता चौक पर उनकी बैठक लगती थी। वो फकीर जैसा जीवन जीते थे और सर्वोपरि नेता थे। विजयवर्गीय ने कहा कि शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब उन्होंने केक न काटा हो। वे सबसे अधिक केक काटने वाले नेता थे। विधायक भगवान दास सबनानी ने भी सुरेंद्रनाथ सिंह के साथ छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी तक के राजनीतिक सफर को याद किया। इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इधर विधानसभा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने कैग रिपोर्ट पर कहा कि अभी तो आधा खुलासा हुआ है। पूरा खुलासा नहीं हुआ है। उन्हाेंने कहा कि आज मध्यप्रदेश की स्थिति ये है कि कहीं पुलिस पीट रही है, कहीं पुलिस पिट रही है। ये एक प्रदेश है देश का, जहां पुलिस पीट भी रही है, पिट रही है। विधानसभा पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार द्वारा लाेकायुक्त में शिकायत किए जाने पर मीडिया काे अपने बयान में कहा कि मैंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के लिए 20 करोड़ का नोटिस दिया है। उनका चाल-चरित्र-चेहरा सब जानते हैं। वे पहले कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह पर भी कई आरोप लगा चुके हैं। सिंघार भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं। उन पर शराब माफिया, रेत माफिया जैसे आरोप लगे हैं। उनसे पूछना चाहिए कि वे दो करोड़ की डिफेंडर गाड़ी में कैसे घूम रहे हैं। उनकी पत्नी ने उन पर हत्या तक के आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में रिट भी लगी है। जिस आदमी ने हमारी सुपारी ले ली हो, हमारे नाम का टेंडर ले लिया है। वे अब लोकायुक्त नहीं जाएंगे तो टेंडर वापस ले लिया जाएगा। अगर ऐसे लोग कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे तो कांग्रेस की अगली बार 8-10 सीटें आ जाएं, यही बहुत है।दूसरी ओर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि औरंगजेब क्रूर था, हत्यारा था, लुटेरा था। मुसलमानों की पहचान औरंगजेब से मत बनाओ। मुसलमानों, ध्यान रखो...वतन को लूटने वालों का साथ मत दो। कांग्रेस कान खोलकर सुन ले...औरंगजेब की कब्र भी हटेगी और कांग्रेस का कफन भी।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम 17वीं सदी में शासक रहे छत्रपति संभाजीराव महाराज के जीवन और संघर्ष पर बनी फिल्म "छावा" देखी। भोपाल के अशोका लेक व्यू परिसर में ओपन थियेटर में हुए फिल्म के विशेष प्रदर्शन को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री परिषद के सदस्यों और अनेक जन प्रतिनिधियों ने देखा और फिल्म की सराहना की। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक फिल्म है। मध्य प्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जितने साहसी और वीर थे वैसे ही उनके सुपुत्र छत्रपति संभाजीराव महाराज भी थे। वे ऐसे शासक थे जिन्होंने देश के लिए राष्ट्र प्रेम का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। ऐसा पुत्र भगवान सबको दे। उन्होंने अत्यधिक यातनाएं झेली, लेकिन राष्ट्र प्रेम के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। इस फिल्म से हमें सीख लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 300 वर्ष से अधिक पुराने दौर को सिनेमा के परदे पर जीवंत किया गया है। फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भी काफी उथल-पुथल है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है। निश्चित ही ऐसी फिल्म जनप्रतिनिधियों के साथ देखना मेरे लिए एक सुखद संयोग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता पर आधारित एक काव्य रचना भी पढ़कर सुनाई।
Dakhal News
श्योपुर । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को कूनो के खजूरी पर्यटन जोन में सोमवार दोपहर खुले जंगल में छोड़ा गया। कूनो प्रबंधन इन चीतों को रिलीज किया। शावकों में दो नर और दो मादा हैं। छोड़े गए शावकों की उम्र एक साल से अधिक है। इसके बाद खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। अब बाड़े में केवल नौ चीते रह गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि आज का दिन प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट और वन्य जीव संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। श्योपुर स्थित राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता "गामिनी" और उसके चार शावकों को बाड़े से मुक्त कर राष्ट्रीय उद्यान में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता की दृष्टि से दक्षिण अफ्रीका से प्रदेश की धरती पर चीतों का पुनर्वास, देश ही नहीं अपितु एशिया महाद्वीप का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस इंटरकांटिनेंटल प्रोजेक्ट के लिए कूनो (श्योपुर) का चयन, प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। प्रदेश के वन विभाग के अमले की लगन और अथक परिश्रम से इस व्यापक परियोजना का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब बाड़े से ज्यादा चीते खुले जंगल में हो गए हैं, इसलिए सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों के दीदार आसानी से होंगे। इससे पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। इससे पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और चंबल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था समग्र रूप से सशक्त होगी। डीएफओ आर थिरुकुराल ने बताया कि इससे पहले पांच फरवरी को मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को भी मुख्यमंत्री ने खुले जंगल में रिलीज किया था। प्रबंधन ने यह निर्णय धीरा, आशा और उसके तीन शावक सफल प्रदर्शन के बाद लिया है। दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में आई गामिनी ने 10 मार्च 2024 को छह शावकों को जन्म दिया था। इनमें से चार जून और पांच अगस्त को एक-एक शावक की मौत हो गई थी। तभी से गामिनी और उसके चार शावक बाडे में बंद थे। आज कूनो प्रबंधन ने गामिनी और उसके चारों शावकों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में खजूरी वन क्षेत्र में छोड़ा। वन विभाग ने गामिनी और उसके शावकों को खुले जंगल में छोड़ने से पहले रेडियो कॉलर पहना दिया है। इससे खुले जंगल में उनकी निगरानी की जा सकेगी। विभाग का उद्देश्य इन चीतों को जंगली बनाना है, इसलिए उन्हें नए वातावरण में ढलने का मौका दिया जा रहा है। पार्क में कुल 26 चीते हैं। सभी चीते स्वस्थ हैं। अब पर्यटकों को चीतों को देखने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि खजूरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन ज़ोन का हिस्सा है। अब पर्यटन क्षेत्र में चीतों की उपस्थिति के कारण पर्यटकों को सफारी यात्रा के दौरान चीता देखने का अवसर मिल सकता है। टिकटोली गेट से प्रवेश करने के बाद पर्यटक चीतों का करीब से दीदार कर सकते हैं। यह वन क्षेत्र टिकटोली गेट के नजदकी हैं। सिर्फ अग्नि और वायु को पीपलवाड़ी गेट पर छोड़ा गया है। अब गामिनी और उसके शावकों को भी इसी क्षेत्र में छोड़ा गया है अधिक चीते इस एरिया में ही घूम रहे हैं। इसलिए पर्यवकों को चीते आसानी से दिखाई दे सकते हैं। अभी जिन पर्यटकों को चीते दिखे हैं वह क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। टिकटोली इलाके में वन्यजीव, नदी, झरने और आकर्षक नज़ारे हैं, इसलिए पर्यटक भी इधर घूमना ज्यादा पंसद करते हैं।
Dakhal News
जबलपुर । एक कांग्रेस नेत्री द्वारा विगत समय फेसबुक पर भगवान परशुराम के ऊपर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है जिसके चलते कांग्रेस ने उक्त नेत्री को नोटिस जारी किया है ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम की तुलना क्रूर तैमूर वंशी मुगल शासक औरंगजेब से सोशल मीडिया पर कर देने वाली कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन का मामला काफी गर्माया हुआ हैै। इन सबके बीच विवाद बढ़ता देख प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के दिशा-निर्देश पर नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने रेखा जैन को नोटिस जारी कर प्रकरण पर स्पष्टीकरण देने सहित सार्वजनिक रुप से माफी मांगने कहा था। नोटिस मिलते ही आज उक्त कांग्रेस नेत्री ने माफी मांग ली । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की रेखा विनोद जैन नामक महिला अपनी विकृत मानसिकता दिखाते हुए बहुत समय से हिन्दू विरोधी टिप्पणी करती रही है। यह महिला कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदारी पदों पर रहते हुए इनके द्वारा सोच समझकर ही ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जो हिन्दू धर्म एवं क्षत्रिय समाज पर की गई सोशल मीडिया फेसबुक पर अनर्गल टिप्पणी की गई। इसके विरोध में ब्राम्हण समाज उद्धेलित हो गया था। जिसके चलते सामाजिक संगठनों के साथ में विश्व हिन्दू परिषद, प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा, आचार्य परिषद,ब्राह्मण एकता मंच, हिन्दू राष्ट्र समिति परशुराम युवा महासभा,हिन्दू धर्म सेना सहित अनेक संघठनों द्वारा जबलपुर के लॉर्डगंज थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भगवान परसुराम पर आपत्तिजनक और धार्मिक मिथ्या वाली पोस्ट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दिया। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज या जाति के संत और उनके पूज्य आराध्य भगवान का अपमान करने का साहस नही करेंl जबकि सभी समाजिक कार्यर्ताओं ने भगवान परसुराम जी के अपमान जनक पोस्ट कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसका प्रदर्शनकारियों में खासा आक्रोश देखा गया है l
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की अपनी यात्रा की यादों को साझा किया...पीएम मोदी ने बताया कि... शहडोल में उन्होंने करीब 80 से 100 बच्चों और युवाओं को स्पोर्ट्स कपड़ों में देखा था ...जब उन्होंने उनसे पूछा कि वे कहां से हैं....तो बच्चों ने जवाब दिया मिनी ब्राजील से हैं...प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि... जब उन्होंने मिनी ब्राजील का अर्थ पूछा तो बच्चों ने बताया कि...उनके गांव विचारपुर में हर परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है... गांव से अब तक करीब 80 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं.. बच्चों ने यह भी बताया कि... जब गांव में वार्षिक फुटबॉल मैच होता है तो आसपास के क्षेत्रों से 20 से 25 हजार दर्शक उस मैच को देखने आते हैं...पीएम मोदी ने बताया कि दो से ढाई दशक पहले विचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था... नशे की चपेट में आने के कारण यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में था... लेकिन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रईस अहमद ने इस माहौल को बदलने का संकल्प लिया और उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद युवाओं को फुटबॉल खेलना सिखाना शुरू किया ...धीरे धीरे यह खेल गांव में लोकप्रिय होता गया और अब ये गांव भारत के फुटबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी बन चुका है
Dakhal News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया...उन्होंने मां पूर्णागिरी से प्रदेश में समृद्धि, तरक्की और शांति की कामना की...इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की... मां पूर्णागिरि धाम मेला उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में से एक है...कुंभ और कांवड़ यात्रा के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के धाम पर आते हैं... इस बार पूर्णागिरि मेले का का संचालन 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक 3 महीने के लिए किया जाएगा...सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार मेले को साल भर संचालित करने के लिए काम कर रही है...जिसके लिए पूर्णागिरि धाम में स्थायी बुनियादी ढांचों का विकास किया जा रहा है...पूर्णागिरि क्षेत्र में संचार व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं...माँ पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण कार्य भी जारी है...जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा...उन्होंने कहा पूर्णागिरि धाम के आसपास स्थित सभी प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़कर एक विशेष पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है...
Dakhal News
एक तरफ जहां देश प्रदेश में होली की धूम रही... तो वहीं सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया...विश्वामित्र पाठक ने बताया कि क्षेत्र के 17 लोगों अकस्मात मृत्यु हो जाने के चलते उन्होंने होली नहीं मनाई सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने होली का जश्न न मनाकर क्षेत्र की जनता के दुखों को बांटा... दरअसल विधायक विश्वामित्र पाठक के विधानसभा क्षेत्र में 10 दिनों के अंतराल में 17 लोगों की अकस्मात् मृत्यु हो गई जिसके चलते विधायक विश्वामित्र पाठक ने होली मिलान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और मृतकों के परिजनों से मिलकर उनके दुखों को बांटा और मृतकों को श्रद्धांजलि दी
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना चला रही है...सम्बल 2.0 योजना से मिलने वाली राशि श्रमिकों और उनके परिवार के लिए बड़ा सहारा बनी है...मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रमिकों के कल्याण के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं सम्बल 2.0 योजना के अंतर्गत मध्यप्रेश की मोहन सरकार प्रदेश के श्रमिकों को अंत्येष्टि पर सहायता राशि 5 हजार रुपए , सामान्य मृत्यु पर सहायता राशि 2 रुपए , दुर्घटना मृत्यु पर सहायता राशि 4 लाख रुपए , आंशिक दिव्यांगता पर सहायता राशि 1 लाख रुपए एवं स्थायी दिव्यांगता पर सहायता राशि 2 लाख रुपए प्रदान कर रही है... सम्बल 2.0 योजना योजना से प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा मिली है...मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार श्रमिकों और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रातिबद्ध है घर घर जाकर सामान और सेवाएं देने वाले श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें भी संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है... इनमें पत्थर तोड़ने वाले, ईंट बनाने वाले, खाना बनाने वाले, घरों में काम करने वाले, तेंदूपत्ता संग्राहक आदि शामिल किए गए हैं... इन्हें इस योजना में अनुग्रह सहायता राशि, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत और राशन पर्ची जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है...सम्बल 2.0 योजना श्रमिकों के लिए बड़ा सहारा बनी है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विजन से प्रदेश का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है
Dakhal News
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए पार्थ योजना चला रही है... इस योजना के तहत युवाओं को सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है...पार्थ योजना के जरिये युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान हो रहे हैं प्रदेश के युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग दे रही...मोहन सरकार की पार्थ योजना यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर के तहत संभाग स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है...खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि पार्थ योजना में प्रशिक्षण शारीरिक से लेकर लिखित परीक्षा की तैयारी तक सब कुछ कवर है पार्थ योजना प्रदेश के युवाओं के लिए एक क्रन्तिकारी योजना है...योजना विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई जो भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं...योजना में युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही
Dakhal News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के अवसर पर खटीमा के नगला तराई क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक आवास में पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और होली की शुभकामनाएं दीं... मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के अवसर पर उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ होली खेली...इस दौरान मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर किए जाने वाले थारू जनजाति के लोकनृत्य में भाग लिया और होलियारों के साथ होली खेलने का आनंद लिया...मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को होली एवं फूलदेही पर्व की शुभकामनाएं दीं... मुख्यमंत्री ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का एक सौहार्द पूर्ण पर्व है... जो हमारी संस्कृति में छुपे सौहार्द एवं एकता को प्रदर्शित करता है..
Dakhal News
खबर सिंगरौली से है...जहाँ वार्ड नंबर 41 के पार्षद प्रतिनिधि पर एक ठेकेदार ने कमीशन के नाम पर एक लाख रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया है...जिसके बाद पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने पलटवार करते हुए इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता पर ठेकेदार कुंतेलाल शाह ने कमीशन के नाम पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है...ठेकेदार कुंतेलाल शाह का आरोप है कि पार्षद प्रतिनिधि पहले ही अस्सी हजार रुपए ले चुके हैं और अब कमीशन के नाम पर एक लाख रुपए मांग रहे हैं...इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने कहा कि...ठेकेदार मुझ पर झूठा इल्जाम लगा रहे है...मुझे फ़साने की धमकी दे रहे है....उनके पास अगर कोई सबूत है तो पेश करें... ठेकेदार को पार्क में और काम ना करना पड़े इसलिए ठेकेदार ये सब नाटक कर रहे है
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को हर महीन 5000 रुपये इंसेंटिव देंगे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर साढ़े 11 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की गई। इसके बाद बजट पर चर्चा हुई। इसके पश्चात विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च तक स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह के बीच बयानबाजी को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि सदस्यों को चाहिए कि शब्दावली का ध्यान रखें। आरोप-प्रत्यारोप से बचें। स्पीकर ने कहा कि जिससे सदन की मर्यादा प्रभावित होती है, जो शब्द उचित नहीं हैं, उन्हें विलोपित किया जाएगा। आगे भी हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे सदन की परंपरा प्रभावित न हो। शब्दावली का उचित उपयोग होना चाहिए। इसके बाद कटारे ने कुछ कहना चाहा लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का नाम पुकारा। इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए समय मांगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब बात खत्म हो चुकी है। विधानसभा की प्रक्रिया को समझो। इस पर कटारे ने कहा कि अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने का समय मिलना चाहिए। इसका कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लोकतंत्र को जंजीर में जकड़ा जा रहा है। विधायक को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता। कल जो हुआ, गलत था। अगर विपक्ष नहीं बोलेगा तो प्रदेश की जनता को न्याय नहीं मिलेगा। सिंघार ने कहा कि प्रदेश के छात्र कितने उद्योगों में लगे, इस पर सरकार कहती है कि बेरोजगारों की जानकारी संधारित नहीं की जाती। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, देश में मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में चौथे स्थान पर है। भुखमरी के मामले में बिहार के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। किसान-युवा परेशान हैं। 200 रुपये के बकाए वाले गरीब की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है लेकिन 10 करोड़ के बकायादार उद्योगपति का कनेक्शन नहीं काटा जाता है। अगर सरकार छोटे व्यापारी से जीएसटी वसूलती है तो बड़े लोगों से भी वसूली जानी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि आपने जो बोला, हमने सुना। अब मैं जो बोलूंगा, वह आपको सुनना होगा। गांधीजी की विश्व दृष्टि...अंबेडकर की सोच और प्रधानमंत्री मोदी का विकास अभिभाषण में देखने को मिला है। 1956 में 94 रुपये क्विंटल गेहूं था, आज 2600 रुपए प्रति क्विंटल हम खरीद रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय 2003-04 में 11718 रुपए वार्षिक थी, आज 1,52,612 हो गई है। 2047 तक प्रदेश का बजट 28 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने की तैयारी है। स्वास्थ्य सूचकांक में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक स्थान पर आया है। नीति आयोग ने मध्यप्रदेश को परफॉर्मर राज्यों की श्रेणी में शामिल किया है। हमने 2023-24 के बजट में आवंटित राशि का 97% खर्च किया है। इस साल 3.65 लाख करोड़ के विरुद्ध 76% राशि सभी विभागों ने खर्च कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन पर्यटन के लिए जहां 2003 तक 64 लाख टूरिस्ट ही आते थे, आज की स्थिति में 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। पहले उज्जैन में 29 लाख श्रद्धालु आते थे, आज पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक साल में महाकाल महालोक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा पिक्चर नहीं देखता, नाम भूल जाता हूं लेकिन मध्य प्रदेश में फिल्म पर्यटन बढ़ रहा है। यहां फिल्में बनने लगी हैं।मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रदेश स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कराएंगे ताकि स्वच्छता को लेकर आपस में होड़ बने और शहर-गांव अधिक स्वच्छ बनें। 1100 से अधिक गांवों में अटल ग्राम सेवा केंद्र बनाए जा रहे हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत 1340 किलोवाट का है, जो मध्य प्रदेश में ही 1365 किलोवाट है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के माध्यम से सोलर एनर्जी पर एक ज्वाइंट वेंचर प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें 6 महीने बिजली एक स्टेट लेगा, फिर 6 महीने दूसरे स्टेट को बिजली मिलेगी। 18 हजार करोड़ की इंदौर मनमाड नई रेल लाइन डाली जाएगी, जिससे धार-बड़वानी जिलों को रेल सुविधा मिलेगी। भोपाल और इंदौर के बीआरटीएस को हटाने के मामले में सरकार ने निर्णय लिया है। एक साल में राज्य परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 तक प्रदेश में उद्योगों की संख्या 23 थी, जो अब बढ़कर 320 हो गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जितने भी निवेश के प्रस्ताव आए हैं, उनके लिए जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन केंद्र बनाए हैं। ये सिंगल विंडो के लिए काम करेंगे। कोई लाड़ली बहन अगर रेडीमेड गारमेंट में काम करेगी तो उसे 5000 रुपये प्रति महीना इंसेंटिव दिया जाएगा। 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के लिए 769 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। वन पर्यटन के लिए जहां 2003 तक 64 लाख टूरिस्ट ही आते थे, आज की स्थिति में 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीते से मिलने जाना हो तो कांग्रेस के लोग श्योपुर चले जाएं, वहां मिलवा देंगे। वर्ष 1919 में खुले माधव नेशनल पार्क में जितने भी टाइगर थे, वे सब कांग्रेस के लोग खा गए। अब हमारी सरकार ने फिर से यहां टाइगर छोड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपने नेता जयराम रमेश को समझा लें, केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना 20 साल पीछे रही है तो कांग्रेस के कारण रही है। जो योजना 20 हजार करोड़ की थी, वह एक लाख करोड़ पहुंच गई है। जयराम रमेश को बुंदेलखंड के लोगों से जाने किस बात की दुश्मनी है कि वह इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विलय के बाद भी सांची का ब्रांड लोगो नहीं बदलेगा। प्रोडक्ट पर अमूल का ब्रांड नहीं, सांची का ही ब्रांड रहेगा। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हमने एमओयू किया है कि दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर पर बोनस देंगे। 5 साल में 25 हजार गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा। गोशालाओं को 139.65 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि जिला स्तर पर विकास समिति बनेगी। आबादी बढ़ने के साथ 627 थानों की सीमाओं को सहज किया है। प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के लिए भी काम हो रहा है। गांव, शहर और जिले के सीमाओं में सुधार की जरूरत है, इसके लिए भी काम चल रहा है। विधायक जयवर्धन सिंह का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उनके पिताजी मुख्यमंत्री रहे हैं पर काम नहीं किया। हमारी सरकार ने गुना में ही विश्वविद्यालय खोलने का काम किया है। 55 साल तक सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, बीजेपी सरकार में यह संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कांग्रेस सरकार में 2003 तक कृषि विकास दर 3% थी, जो अब 10% से अधिक है। उन्होंने कहा कि जिनके बिजली कनेक्शन स्थायी नहीं हैं, उनके कनेक्शन ₹5 में स्थायी किए जाएंगे। सरकार 10 लाख सोलर बिजली पंप देना चाहती है ताकि बिजली की सप्लाई का झंझट खत्म हो। हम चाहते हैं कि किसान से बिजली खरीदें। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में 61 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। 6440 पदों पर नियुक्ति का निर्णय ले लिया गया है। इस पर विधायक सचिन यादव ने कहा कि ओबीसी को नियुक्ति देने में देरी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि कोर्ट के आदेश का इंतजार है। मुख्यमंत्री का जवाब खत्म होने के बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में सदस्यों ने साढ़े 11 घंटे से अधिक समय तक अपने विचार रखे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया। बजट पर चर्चा में बोले भार्गव- यह सर्वस्पर्शी, सबसे अच्छा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद विधानसभा में बजट पर चर्चा हुई। इसमें बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- यह बजट अब तक का सबसे अच्छा बजट रहा है। यह सर्वस्पर्शी बजट है। जहां भगवान कृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य धर्म जागरण करना है। भार्गव ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में जो मान्यता महाकाल की है, वह किसी की नहीं है। यहां के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मैं कहना चाहता हूं कि इसके लिए जितनी भी राशि की जरूरत हो, वह उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि प्रयागराज से भी अच्छा महाकुंभ उज्जैन में हो। इससे पहले पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के सदन में प्रवेश के दौरान अधिकारी दीर्घा में बैठे अफसरों के खड़े नहीं होने का मामला उठाया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। अधिकारी खड़े होंगे। इसका समर्थन मंत्री प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह ने किया। राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर चलाना चाहते हैं। वे आग्रह करते हैं कि विधानसभा को विधानसभा ही रहने दें, लोकसभा न बनाएं।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऑइल फील्ड्स (रेग्युलेशन एण्ड डेवलपमेंट) बिल 2024 के लोकसभा में पारित होने का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाला ऑइल फील्ड्स रेग्युलेशन एण्ड डेवलपमेंट बिल- 2024 भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि यह बिल निश्चित ही रोजगार के नए अवसर के साथ ही देश की सतत् विकास यात्रा को एक नई उड़ान देगा। उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत की कहानी का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
Dakhal News
मोहन सरकार का दूसरा पूर्ण बजट उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर दिया है...वहीं विपक्ष ने बजट सत्र के तीसरे दिन भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा...ये झूट का बजट है बजट सत्र के अब तक तीनों दिन हंगामेदार गुजरे है...बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस में नई जान भी नजर आ रही है...जहाँ सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विधायक चेहरे पर काला नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की तो वहीँ...दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे...कांग्रेस नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया तो वहीं अब...सत्र के तीसरे दिन बजट पेश करने के बाद जब सरकार इसे विकास का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस कड़े तेवर दिखाते हुए बजट को कर्ज का बजट करार दे रही है...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा...ये झूट का बजट है...पूरी कांग्रेस इसका विरोध करती है। ...अब तक सत्र के तीन दिन देखकर तो यही आसार नज़र आ रहे है कि आने वाले दिन भी हंगामेदार गुजरने वाले है और सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है
Dakhal News
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना दूसरा पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया...वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के बाद कहा कि ये मध्यप्रदेश के विकास का बजट है… मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया है...बजट में युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है... 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में किसानों और गरीबों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है..बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा ये बजट मध्यप्रदेश के विकास का बजट है...वहीं विपक्ष पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा...विपक्ष हमला करता रहे...हम अपना काम करते रहेंगे...
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है..वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट को विकास का बजट बताया तो वहीं कांग्रेस नेता इसे कर्ज का बजट करार दे रहे हैं मध्यप्रदेश सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया... इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है... बजट के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसे विकास का बजट बताया है...तो वहीं पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने बजट को कर्ज का बजट करार देते हुए कहा...सरकार ने बजट में फिर घिसी पिटी बातें कही हैं...
Dakhal News
भोपाल । नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा है कि मध्य प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मंत्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब युवा, अन्नदाता और नारी (जीवायएएन) पर ध्यान के मंत्र पर फोकस के साथ ही धर्म और अध्यात्म की धरोहर को संरक्षित करने वाला है। मंत्री शुक्ला ने बजट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 7132 करोड़ रुपए एवं कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत 447 करोड़ रुपए का प्रवाधान किये जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों से किसान और आम नागरिक अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे। परिणामस्वरूप वर्ष 2047 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य की प्राप्ति में मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण योगदान कर सकेगा। शुक्ला ने कहा कि बजट में श्रीकृष्ण पाथेय योजना के साथ श्री राम पथ गमन योजना के लिए भी समुचित राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सर्व-सुविधायुक्त वैचारिक अध्ययन केंद्र के रूप में गीता भवन बनाए जाने के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्णय का भी स्वागत किया है। मंत्री शुक्ला ने कहा कि इस बजट में फिर एक बार सरकार ने जनता पर बिना कोई कर लगाए बजट राशि को बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह बजट आने वाले वर्षों में समृद्ध मध्यप्रदेश के साथ विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आ रहा है। देश के केंद्र में स्थित होने के कारण यह प्रदेश उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम के व्यापार मार्गों को सुविधाजनक रूप से जोड़ते हुए एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रहा है। आधुनिक बुनियादी ढांचे, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और उद्योग समर्थक नीतियों के कारण प्रदेश निवेशकों के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रहा है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में की जा रही रणनीतिक पहलों से मध्यप्रदेश अब सिर्फ ट्रांजिट पॉइंट नहीं, बल्कि पूरे भारत की आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत आधार बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के हब के रूप में उभर रहा है। अपनी भौगोलिक स्थिति, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण यह प्रदेश निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। बेहतर सड़कों और कॉरिडोर से लॉजिस्टिक्स को नई दिशा उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक्स को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का तेज़ी से विस्तार किया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण फ्रेट कॉरिडोर और भारतमाला परियोजना प्रदेश को लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रही हैं। इंदौर और भोपाल में विकसित हो रहे मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) व्यापार को आसान और लागत प्रभावी बना रहे हैं। हवाई मार्ग से निर्यात और उद्योग को नई गति मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के छह प्रमुख हवाई अड्डों पर एयर कार्गो सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बड़ी ताकत मिल रही है। रीवा हवाई अड्डे के चालू होने से व्यापार और औद्योगिक परिवहन को नई रफ्तार मिली है। फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और खाद्य प्र-संस्करण जैसे उद्योगों को अब कम समय में बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। डिजिटल तकनीक से लॉजिस्टिक्स और बिजनेस में आई ट्रांसपेरेंसी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत विकसित डिजिटल लॉजिस्टिक्स प्रणाली व्यापारियों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूएलआईपी) के माध्यम से पारदर्शी और कुशल लॉजिस्टिक्स सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रदेश के लॉजिस्टिक्स हब में स्मार्ट वेयरहाउसिंग, ऑटोमैटेड ट्रैकिंग और डिजिटल डिलीवरी सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। औद्योगिक विकास एवं लॉजिस्टिक्स में बेहतर तालमेल मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास का गहरा तालमेल देखने को मिल रहा है। विक्रम उद्योगपुरी आईआईटीवीयूएल जैसी परियोजनाएं लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 11 औद्योगिक गलियारे और 20 स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र लॉजिस्टिक्स उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। हरित ऊर्जा समाधान और इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत नीति और प्रोत्साहन उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आई है। निश्चित पूंजी निवेश पर 30% तक की वित्तीय सहायता, स्टाम्प ड्यूटी में 100% छूट और लॉजिस्टिक्स पार्कों के लिए अनुदान जैसी योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। ग्रीन लॉजिस्टिक्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आईजीबीसी प्रमाणन प्राप्त इकाइयों को अतिरिक्त रियायतें दे रही है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नए अवसरों का केंद्र मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मजबूत आधारभूत संरचना, उन्नत तकनीक और उद्योग अनुकूल नीति इसे लॉजिस्टिक्स सेक्टर के सबसे प्रमुख निवेश केंद्रों में शामिल कर रही है। सरकार के स्पष्ट विजन और विकास रणनीति के चलते यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Dakhal News
पहले दिन की तरह मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार चल रहा है...सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे...कांग्रेस नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन किया..इस बीच सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी विधानसभा पहुंचे...सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है...युवाओं को रोजगार देने का वादा किया...लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया...लिहाजा... कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए...आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी सोमवार से ही प्रदर्शन कर रही है...सदन की अवधि कम होने का आरोप लगाते हुए सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक काला कपड़ा बांधकर सदन परिसर में पहुंचे थे और गांधी प्रतिमा के सामने जाकर नारेबाजी भी की थी...वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार में बैठे लोगों को गैर अनुभवी बताया है...उन्होंने कहा कि ये सरकार बजट सत्र में उधार ले रही है... इससे पता चलता है कि सरकार में गैर अनुभवी लोग बैठे हैं... इसके साथ ही कटारे ने कहा कि प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगा देना चाहिए
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह (मम्मा) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। 62 वर्षीय सुरेंद्र नाथ सिंह ने मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से मध्य प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है। भोपाल में ‘मम्मा’ के नाम से मशहूर सुरेंद्र नाथ सिंह मध्य विधानसभा सीट से विधायक रह चुके थे। इसके अलावा, वह भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष भी रहे। भोपाल में वह बीजेपी के सीनियर नेता थे, सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष और बीडीए के अध्यक्ष भी रह चुके थे। पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनके परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं दिखा था। वह भोपाल के अस्पताल में भर्ती हुए थे। सुरेंद्र नाथ सिंह भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी गहरे जुड़े हुए थे। सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शामिल थे और संगठन में उनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन पर बीजेपी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर है। उनके निधन को पार्टी ने अपूरणीय क्षति बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाेक जताया मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पूर्व विधायक के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्हाेंने अपने शाेक संदेश में कहा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, भोपाल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। आपका संपूर्ण जीवन कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित रहा। आपका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत की पुण्यात्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ।।ॐ शान्ति।। केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने जताया दुख केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने सुरेन्द्र नाथ सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपने शाेक संदेश में कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में साथी रहे, भोपाल के पूर्व विधायक, मेरे प्रिय मित्र और भाई सुरेंद्रनाथ सिंह 'मम्मा' नहीं रहे। मम्मा भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। उनके निधन का समाचार सुनकर दु:खी एवं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति! बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शाेक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पूर्व विधायक के निधन पर शाेक जताया है। उन्हाेंने अपने संदेश में कहा भोपाल नगर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं बीडीए के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:।
Dakhal News
शिवपुरी । शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क को नवां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। सोमवार को पन्ना से लाई गई बाघिन को मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बाघिन को पार्क में छोड़ा। इस मादा बाघ को पार्क में छोड़े जाने के बाद अब पार्क में बाघों की संख्या 6 हो गई है। आने वाले समय में एक टाइगर को और छोड़ा जाएगा। शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और प्रदेश के वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधीकरण मौजूद रहे। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में 2 साल पहले भी तीन टाइगर लाए गए थे जिसमें दो मादा टाइगर और एक नर टाइगर लाया गया था। एक मादा टाईगर ने यहां पर दो शावकों को जन्म दिया है। इस तरह से अब यहां पर बाघों की संख्या 6 हो गई है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान पार्क की सुरक्षा के लिए बनाई गई 13 किलोमीटर की लंबी दीवार का भी उद्घाटन किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय की मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि चंबल के क्षेत्र में भी अब टाइगर का कुनबा बढ़ेगा। यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे जिससे विकास की नई संभावना है आगे बढ़ेंगी।इस मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विशेष प्रयासों से माधव नेशनल पार्क को 9 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। यहां पर टाइगर लाए जाने के बाद अब उनके कुनबे में वृद्धि होगी। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि इससे पहले श्योपुर के कूनो में भी चीते लाए गए और अब कूनो नेशनल पार्क से लगे माधव नेशनल पार्क में टाईगर लाए जाने के बाद इससे इस इलाके में पर्यटन बढ़ेगा। टाईगर व चीते दोनों लोगों को देखने के लिए मिलेंगे।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा साेमवार काे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदेश की किसान एवं जनविरोधी सरकार के खिलाफ धरना एवं घेराव कार्यक्रम के दाैरान मंच पर माैजूद कई वरिष्ठ नेताओं सहित एक दर्जन से अधिक नेतागण घायल हो गये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चाैधरी के साथ अस्पताल पहुंचकर उपचारत नेताओं का हाल-चाल जाना। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, अभा कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, महामंत्री प्रशासन गौरव रघुवंशी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन डॉ. संजय कामले ने बताया कि मंच गिरने की घटना बेहद दुखद और गंभीर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, उपाध्यक्ष एवं पूर्व संगठन प्रभारी राजीव सिंह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुये हैं, उन्हें करीब के सिद्धांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका जलिट आपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि राजीव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, रवि जोशी, महेन्द्र सिंह चौहान, रोशनी यादव, योगेश यादव, महेन्द्र जोशी, मानक अग्रवाल, यादवेन्द्र सिंह, जयश्री हरिकरण, शैलेन्द्र पटेल, विधायक भैरोसिंह बापू, रिंकी रघुवंशी, सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं को भी चोटें आई हैं। जिन्हें सिद्धांता, स्मार्ट सिटी अस्पताल, 1250 अस्पताल, बंसल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।डॉ. कामले ने बताया कि राजीव सिंह के घायल होने की खबर लगते ही पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण, पार्टी कार्यकर्ता और उनके परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं और सभी ने उनके उनके ठीक स्वस्थ्य होने की कामना की है। सभी घायलों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी चिंतित हैं और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घायल कांग्रेसजनों की पल-पल की खबर ले रहे हैं। डॉ. कामले ने बताया कि हादसे में घायल राजीव सिंह की खबर जैसे ही वरिष्ठ नेताओं तक पहुंच रही है, सभी वरिष्ठ नेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुये उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल । भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भोपाल संभाग के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देशों की पंक्ति में लाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है तभी से तेजी से विकास कार्य हो रहे है। हमें भी तन-मन और धन से अपने-अपने क्षेत्र का विकास करना होगा। देश की जनता का भरोसा हमारी पार्टी पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ता जा रहा है। हमें लगातार जनता का समर्थन इसलिए मिल रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के नाते पिछले कुछ सालों में प्रदेश का विकास तेज रफ्तार से हुआ है। इसे हम सबको मिलकर आगे बढाना है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलकर विकास करना होगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यति मंचासीन रहे। जागरूकता, विश्वास और सुचिता के साथ काम करना होगा - अजय जामवालभाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों का जनता से सीधा जुड़ाव होता है, क्योंकि वो दिन भर जनता के बीच में रहते हैं। केंद्र और राज्यों की योजनाओं को जमीन पर उतारने के अलावा उस क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से किस तरह जनता और समाज की सेवा की जा सकती है इस दिशा में भी तेजी से काम करने की आवश्यकता है, ताकि जिन लोगों ने हमें चुना है उनका भरोसा भाजपा पर बना रहे। हमें हमेशा जागरूकता, विश्वास और सुचिता के साथ समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। आने वाले समय में हमारी पीढ़ियां महापुरुषों के बारे में जानकारी रखे इसके प्रयास करने होंगे, ताकि हमारे देश का इतिहास और सभ्यता का परिचय आने वाली पीढ़ियों को आसानी से मिल सके। अटल जी को जानने के लिए उनके बारे में पढ़ना होगा-डॉ. महेंद्र सिंहभाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन यानी केंद्र, राज्य और नगरीय और ग्रामीण निकायों में जनता की चुनी गई सरकारों के चलते प्रदेश में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले ढाई सालों में बहुत काम हुआ है, लेकिन हमें यही रुकना नहीं है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जनशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, इसमें निरंतर विकास की रफ्तार को बनाए रखकर आम जनता के हितों से जुड़े हुए कार्यों को पूरा करना है। अटल जी को जानने के लिए हमें उन्हें पढ़ना होगा, तब हम उनके बताए गए मार्गों और विचारों को जानकार और बेहतर काम कर पाएंगे।
Dakhal News
इन दिनों देश में औरंगजेब को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है...इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बड़ा बयान देते हुए विपक्ष को आड़े हाथो लिया है...केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि...हमें अपने योद्धाओं पर गर्व है लेकिन कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं की ओर आकर्षित हैं...सिंधिया ने कहा मुझे अपनी भारत माता पर गर्व है ... समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान के बाद उनकी हर तरफ से जमकरआलोचना हो रही है...अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया है...सिंधिया ने कहा है कि कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं... एक तरह से जय जयकार करने में अभी भी लगे हैं.... देश के लिए केवल मराठाओं ने ही नहीं बल्कि हर समाज ने बलिदान दिया है...सिंधिया ने कहा.... छत्रपति शिवाजी हों या मेरे पूर्वज सभी ने जान की बलिदानी दी... भारत की संस्कृति हजारों साल पुरानी है और अब हमे इसे इकट्ठा कर विश्वपटल पर निखारना होगा...विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सिंधिया ने कहा... विपक्ष इसलिए इस तरह की बात कह रहा है... क्योंकि वे आज भी उसी मानसिकता में अटके हुए हैं...भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन वे अभी भी अतीत में अटके हुए हैं
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को खंडवा जिले के प्रवास के दौरान ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने "अमृतस्य माँ नर्मदा पद परिक्रमा" कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि उन्होंने पुण्य सलिला नर्मदा मैया से मध्यप्रदेश पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से माँ नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्प लेने का आह्वान भी किया है।
Dakhal News
भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि भारत की संस्कृति में स्त्री को शक्तिरूपा कहा जाता है। हमारे यहां अनादि काल से नारी के सम्मान की परंपरा रही है। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने यह बात शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उमंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश में नारी के सम्मान के लिए युद्ध भी हुए हैं। चाहे वह राम-रावण का युद्ध हो या द्वापर युग में महाभारत का। उन्होंने कहा कि आज नारी जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शक्तिशाली उपस्थिति दर्ज कर रही है। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय नारंग, प्राचार्य डॉ. प्रवीण तामोट तथा एम्स से आए हुए विभिन्न चिकित्सक, प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहीं।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य सरकार के हाल में लिए गए किसान हितैषी निर्णयों के लिए रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का किसानों ने सम्मान कर आभार जताया। रविवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को अब पांच रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन मिलेगा। यह योजना मध्य क्षेत्र में सबसे पहले लागू की जाएगी। इसके बाद इसका पश्चिम क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। बता दें कि अभी किसानों को खेतों में स्थायी बिजली कनेक्शन लेने के लिए हर साल 7.500 रुपये चुकाने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों का जीवन सुखी और समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के बारे में कहा कि पहले लोग तार पकड़ लेते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न बिजली थी, न सड़कें। नगरों में पेयजल, खेतों को पानी और उद्योगों को पानी दिया जा सकता था, लेकिन जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे, तो दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है। शिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे, इसलिए यह आ ही नहीं सकती। लेकिन आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन चुका है। केन-बेतवा नदी जोड़कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को बहुत पहले ही पानी मिल सकता था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इसे असंभव बताया। फिर वे कोर्ट चले गए और अड़चनें डालीं। लेकिन हमने इस असंभव काम को करके दिखाया। उन्होंने कहा कि चंबल-मालवा के 13 जिले पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से बदलने वाले हैं। चंबल क्षेत्र के लोग कभी-कभी बंदूक भी उठा लेते थे, क्योंकि "भूखे भजन न होय गोपाला"। सरकार को इस स्थिति को सुधारना चाहिए था। अब यह पानी सभी क्षेत्रों में पहुंचेगा। किसान आभार सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दर्शन सिंह चौधरी, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में गेहूं का उपार्जन 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जायेगा। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है। राज्य सरकार द्वारा गेहूं पर 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस प्रदान किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने शनिवार को ही धान उत्पादक किसानों को वर्ष 2024 में विक्रय किये गये धान पर प्रति हेक्टेयर चार हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इन निर्णयों के लिए किसानों ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पहार पहनाकर आभार जताया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री को हल, बैलगाड़ी और गेहूं की बालियां भेंट की गईं।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दतिया पहुंचे…उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए…साथ ही पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया...उन्होंने कहा आस्था पर सवाल उठाना सबसे बड़ा पाप है...चाहे अखिलेश यादव हो,खड़गे हो या ममता बनर्जी इनका काम ही है आस्था पर आरोप लगाना...जनता उनको इसका जवाब देगी....
Dakhal News
रीवा में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का एक वीडियो सामने आया है...जिसमें वह अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं...एक महिला सरपंच की शिकायत पर वह कह रही हैं कि जब प्रशासन इतना मजबूर है तो यह आरक्षण फारक्षण खत्म करो... दरअसल रीवा में एक महिला सरपंच अपनी पंचायत में पदस्थ सचिव अनंत सिंह की शिकायत लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास आई थीं...उनका आरोप है कि सचिन ने बिना उनकी जानकारी के अपने मेल से डीएससी से ओटीपी जनरेट किया और 3 लाख से अधिक का भुगतान कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से की... लेकिन कहीं सुनवाई न होने पर उन्हें मजबूर होकर जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलना पड़ा....कहीं सुनवाई न होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल नाराज हो गईं... उन्होंने कहा मेरे पास आओगे तो मैं डायरेक्ट सचिव तो नहीं बदल सकती...मैं सीईओ का आर्डर ही करूंगी...सीईओ आदेश दे नहीं रहा....अगर प्रशासन इतना मजबूर है...तो काहे के लिए आरक्षण, क्या है आरक्षण का लाभ खत्म करो...यह आरक्षण फारक्षण..ऐसे निर्वाचन से क्या मतलब है...
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विज्ञान के आधार पर व्यवस्थित कार्यप्रणाली, जिज्ञासु प्रवृत्ति को प्रोत्साहन और नवीनतम तकनीकों के उपयोग ने देश को विश्व के शीर्ष राष्ट्रों में गिने जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। राज्य सरकार शिक्षा सहित शासकीय कार्य प्रणाली और सामान्य व्यवस्थाओं के संचालन में विज्ञान का अधिक से अधिक उपयोग कर आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने" की थीम पर भोपाल में विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और युवाओं को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व उन्होंने नोबल पुरूस्कार से सम्मानित महान वैज्ञानिक सीवी रमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन" का विज्ञान भवन में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेंटर में प्रस्तुत मॉडल तथा विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न सिद्धांत, सरलता से समझाने में सहायक उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल और नवाचारों के संबंध में उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ से आए प्रगतिशील कृषक पूरनलाल कुशवाहा से भेंट कर उनके द्वारा सिंचाई के लिए विकसित किए गए पवन और पानी से चलने वाले पंप का अवलोकन कर जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ेल, निदेशक विक्रमादित्य शोधपीठ तथा मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी उपस्थित थे।डॉ. यादव ने फसल बीमा के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम, 13वें मध्यप्रदेश कारीगर विज्ञान सम्मेलन, विज्ञान मंथन यात्रा, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, विक्रमोत्सव-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन और विज्ञान उत्सव तथा पेटेंट और प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण व केंद्र स्थापना पर विकसित पोस्टरों का विमोचन किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद तथा वीआईटी भोपाल के मध्य अकादमिक और वैज्ञानिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की पत्रिका "रचना" का भी विमोचन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का स्वर्णिम काल चल रहा है। भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नए कीर्तिमान गढ़े हैं, जिसमें कोविड के दौर में टीकाकरण और डिजिटल पेमेंट्स जैसे अनेकों नवाचार और व्यवस्थाएं शामिल हैं। कोविड काल में अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में व्यवस्थाएं प्रभावित हुई, लेकिन भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में यही कार्य बड़ी ही निपुणता और प्रतिबद्धता से पूर्ण किया गया।उन्होंने कहा कि भारत में जिज्ञासा और विज्ञान के आधार पर व्यवस्थाओं के विकास की प्राचीन परंपरा रही है। पश्चिम में दूरबीन के अविष्कार के पहले से भारत में नवग्रह की पूजा की जाती रही है। भारत ने विश्व में सबसे पहले खगोल विज्ञान के अनेकों सिद्धांतों को प्रतिपादित किया। भगवान श्रीकृष्ण ने 'यत पिंडे-तत् ब्रह्माण्डे' के माध्यम से सृष्टि और मानव शरीर की एकरूपता का संदेश दिया। इसी प्रकार चरैवेति-चरैवेति में समय की निरंतरता का बोध होता है। गुरुत्वाकर्षण का नियम भी प्राचीन भारतीय शास्त्रों में निहित है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्माण्ड में कई रहस्य बिखरे हुए है, इन्हें खोजना और समस्याओं का हल करना ही विज्ञान है। महान भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट (सीवी) रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की थी। इसीलिए इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय ज्ञान परंपरा और भारत में विकसित खगोल शास्त्र के विभिन्न सिद्धांतों पर विद्यार्थियों से संवाद किया।महानिदेशक मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अनिल कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विज्ञान एवं नवाचार, अनुसंधान और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राज्य में विज्ञान के प्रति जागरूकता तथा विज्ञान नवाचार में शोध को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन ने विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय लिखा है।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जीआईएस भोपाल से एमएसएमई क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को और अधिक ऊचाईयां मिलेगी। इससे राज्य के युवाओं के उद्यमी बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पीएम-मुद्रा, पीएम-विश्वकर्मा और एमएसएमई क्रेडिट गारंटी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पहले ही लांच की है। जीआईएस भोपाल में कई एमएसएमई कंपनियों से 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इनसे राज्य में 1.3 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ऐसे युवाओं को उद्यमी बनने के अवसर मिलेंगे जो अब तक नौकरी की तलाश में थे।जनसंपर्क अधिकारी अलूने ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जीआईएस भोपाल में 600 से अधिक बी-2-जी बैठकें और 5 हजार से अधिक बी-2-बी बैठकें आयोजित की गईं। इनमें उद्योगपतियों, निवेशकों और एमएसएमई कंपनियों ने भाग लिया। पहली बार एआई-आधारित बिजनेस मैच-मेकिंग टूल का उपयोग किया गया, जिससे सही साझेदारों को जोड़ने में सहायता मिली। इन बैठकों ने मध्यप्रदेश को एक वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।एमएसएमई क्षेत्र में राज्य सरकार की विशेष पहलमध्यप्रदेश सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। हाल ही में कैबिनेट में नई एमएसएमई पॉलिसी मंजूर की गई। नई एमएसएमई नीति में अविकसित भूमि का लघु, मध्यम और सूक्ष्म इकाइयों को आवंटन, फ्लैट आधारित उद्योग लगाने की अनुमति, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास और रख-रखाव उद्योग संघों के माध्यम से, 53 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य, जिससे 86 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है। नई नीति में औद्योगिक भूमि आवंटन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ई-बिडिंग प्रणाली लागू की गई।प्रदेश में एमएसएमई इकाइयों को आसान वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नई योजनाएं शुरू की गई हैं। टैक्स इंसेंटिव, लैंड अलॉटमेंट और 'ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस' में सुधार को ध्यान में रखकर एमएसएमई उद्यमियों की मदद के लिए नीति बनाई गई है। सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ऑटोमेशन को अपनाने की दिशा में पहल की जा रही है। नई पॉलिसी में राज्य सरकार एमएसएमई के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने के लिए विशेष योजनाओं पर कार्य कर रही है।प्रमुख निवेशक कंपनियांजीआईएस-भोपाल में कई एमएसएमई कंपनियों ने राज्य में निवेश के लिए रुचि दिखाई, जिनमें प्रमुख रूप से वकी प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर), भगवती तीरथ पॉलि कंटेनर्स इंडस्ट्री, इवेट लिमिटेड (भोपाल), आहाराम मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (नीमच), डीटवी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर) और ईजीटेक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (भोपाल) शामिल हैं।भविष्य की संभावनाएंराज्य सरकार ने 2025 तक एमएसएमई क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लागू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, एमएसएमई सेक्टर के लिए समर्पित इनक्यूबेशन सेंटर्स और इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 'मेड इन एमपी' अभियान को भी बढ़ावा दिया जाएगा।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल से मध्य प्रदेश को एमएसएमई के लिए एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने में मदद मिलेगी और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।
Dakhal News
राष्ट्रीय सरपंच संघ व सरपंच एकता कल्याण संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में तहसीलदार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा...ये ज्ञापन 24 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया है... राष्ट्रीय सरपंच संघ और सरपंच एकता कल्याण संघ ने कई अहम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा...इस ज्ञापन में प्रमुख मांगों में सरपंचों को रोजगार सहायक और सचिव के वेतन पर अधिकार देने, ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यों की एजेंसी देने और वृद्धा पेंशन के वितरण में सरपंचों की भूमिका सुनिश्चित करने की बात...इसके अलावा, सरकार से एक पत्र वापस लेने की मांग के साथ 24 सूत्रीय मांग की गई हैं...
Dakhal News
महाशिवरात्रि पर वनखंडी महादेव मंदिर में जहां दूर-दूर से शिव भक्त वनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे तो वहीं खटीमा नगला तराई स्थित अपने निज निवास में विश्राम के लिए रुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सर्वप्रथम वनखंडी महादेव मंदिर पहुंच कर वहां लगने वाले शिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया... मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ महादेव की पूरे पंचोपचार विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जिसके बाद वनखंडी महादेव मंदिर समिति के उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया...इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त शिव भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना करी... मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नवाचार के रूप में चलने वाली धार्मिक यात्राओं को पूरे वर्ष चलाने का शुभारंभ किया गया है...जिससे न केवल भक्तों को अधिक समय मिलेगा साथ ही साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अतिरिक्त साधन उपलब्ध होंगे...इसके बाद सीएम ने अपनी पत्नी के साथ श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर में आयोजित 25 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे और नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया...
Dakhal News
भोपाल । किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि किसान कल्याण मिशन अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह मिशन कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने का प्रमुख माध्यम बनेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक कृषि के प्रसार एवं किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड का गठन किया गया है। प्राकृतिक खेती कर रहे एवं प्राकृतिक खेती के इच्छुक राज्य के किसानों के पंजीयन के लिए पोर्टल प्रारंभ किया गया है।पोर्टल पर प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक कुल 72 हजार 967 किसानों ने पंजीयन करवाया है। प्रत्येक पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केन्द्र की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 81 लाख से अधिक किसानों को गत वर्ष चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण किया गया है। कृषि मंत्री कंषाना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3 हजार 900 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जा रही है। शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण के लिए इस वर्ष 600 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। विगत वर्ष में किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस प्रदाय किया गया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राज्य सरकार ने सोयाबीन का 4 हजार 892 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने का निर्णय लिया। लगभग 2 लाख किसानों से प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का उपार्जन कर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया गया। खरीफ-2024 में 1.23 लाख क्विंटल से अधिक प्रमाणित बीज का वितरण किया गया। किसानों को उर्वरक प्रदाय करने के लिए केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अमानक उर्वरक बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोग शालाओं की भूमिका को सक्रिय बनाकर किसान हित सुनिश्चित किया गया। मध्य प्रदेश को कृषि उत्पादन में निरंतर अग्रणी स्थान मिला है। सात बार कृषि कर्मण अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना अब प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के नाम से लागू है। कृषकों को सौर ऊर्जा के लाभ से लाभांवित करने के लिए प्रदेश में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने वाले लगभग सवा लाख किसानों को सौर ऊर्जा के पम्प प्रदाय किये जाएँगे। अगले चार वर्ष में सौर ऊर्जा पम्प प्रदाय कर किसानों को विद्युत आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। किसानों को अधिक दाम प्रदान करने वाली फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश के सिंचित क्षेत्र का रकबा अगले पाँच वर्ष में 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर एक करोड़ लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। मध्य प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का रकबा 26 लाख हेक्टेयर से अधिक है। संतरा, टमाटर, धनिया, लहसुन और मसाला उत्पादन में मध्य प्रदेश देश में प्रथम है। प्रदेश में 50 हाइटेक नर्सरी बनाई जा रही हैं। नर्सरियों के कुशल प्रबंधन के लिए ई-नर्सरी पोर्टल भी तैयार किया गया है।
Dakhal News
भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने एमपीईबी के अधिकारियों से कहा कि बिजली की अंडरग्राउंड केबिल बिछाने में खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत करें। मंत्री कृष्णा गौर ने गुरुवार को कल्पना नगर, शिव नगर फेस-1 और फेस-2 वार्ड 73 के पार्षद राजू राठौर की शिकायत पर यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खोदी गई सड़कों की मरम्मत को एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं क्षेत्र में भ्रमण कर दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में की गई कार्यवाही का जायजा लेगी। मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि भविष्य में सड़क निर्माण ऐजेंसी, नगर निगम और एमपीईबी के अधिकारी समन्वय बनाकर रखें जिससे ऐसी स्थिति नहीं बने। सड़क बनने के पहले केबिल बिछाने का कार्य किया जाये।
Dakhal News
दमोह । मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव ने दमोह के पथरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सिद्ध तीर्थ क्षेत्र अजबधाम फतेहपुर में पहुंचकर श्रीराम दरबार के दर्शन किये एवं संतों का आशीष लिया। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लगभग 4 बजे सायं मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के पशु पालन एवं डेरी राज्य मंत्री लखन पटेल,दमोह विधायक जयंत मलैया एवं दमोह भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 27 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ-बुंदेलखण्ड का तीर्थ क्षेत्र अजब धाम में इस समय धर्म एवं अध्यात्म की गंगा बह रही है। जहां ब्रम्हलीन संत जै जै सरकार अजब श्री की पुण्य स्मृति में 27 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ चल रहा है। इस अवसर पर जहां ब्रम्हमुर्हत से सनातन धर्म के अनुसार पूजन पाठ अनुष्ठान एवं जाप प्रारंभ हो जाता है यहां प्रतिदिन यज्ञ की वेदी में वेद मंत्रों के साथ हजारों आहुतियां दी जा रही है। संतों के मुखारविंद से कथा रूपी अमृत का पान भक्तों को कराया जा रहा है। ई कार के माध्यम से प्रवेश-मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव हेलीपेड के बाद ई कार के माध्यम से अजबधाम में चल रहे धार्मिक आयोजन अनुष्ठान क्षेत्र में पहंुचे। छोटे सरकार ने उनका स्वागत किया एवं क्षेत्र के एतिहासिक धार्मिक महत्व के बारे में चर्चा की। विदित हो कि श्रीवैष्णव कुलभूषण जै-जै सरकार की तपोस्थली सैकडों बर्ष प्राचीन यह शाला मंदिर रही है। यहां धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम लगातार चलते रहते हैं। शाला मंदिर के महंत छोटे छोटे सरकार क्षेत्र में कुछ नये आयाम स्थापित करने के लिये कार्य कर रहे हैं। जिनको लेकर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री यादव ने हर संभव मदद सरकार के द्वारा करने का आश्वासन दिया। पूर्व सरसंघ चालक के.सी.सुदर्शन के नाम विद्यालय-मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने अजबधाम के मंच से क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ स्वीकृति एवं घोषणायें की जिसमें यहां पूर्व सरसंघ चालक के.सी.सुदर्शन के नाम पर विद्यालय की घोषणा की गयी। सडक निर्माण की स्वीकृति के साथ प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। डा.मोहन यादव ने कहा कि फतेहपुर ग्राम अब अजबधाम के नाम से जाना जायेगा इसका नाम परिवर्तन करने के लिये केबीनेट में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य सरकार के माध्यम से यहां चलते रहेंगे।
Dakhal News
भाेपाल । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार काे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्हाेंंने उन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही वे भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। आपको बता दें कि, बड़वाले महादेव मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें धार्मिक झांकियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही डमरू दल द्वारा प्रदर्शन भी दिया जा रहा है बड़वाले महादेव मंदिर में अभिषेक करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज शिव और शक्ति के मिलन का दिन है। आज भगवान शिव बारात लेकर माता पार्वती के द्वार जाएंगे। शिव का मतलब होता है कल्याणकारी। जो सबके प्रति दयालु हो, सबको स्वीकार करे और थोड़े में खुश हो जाए। भोले शंकर वो हैं जो संसार का उद्धार करने के लिए विष को अपने कंठ में धारण कर लेते हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे कहा कि, भगवान भोले शंकर अद्भुत हैं, भगवान भोले शंकर उन्हें भी स्वीकार कर लेते हैं जिन्हें संसार में सभी ठुकरा देते हैं। चाहे भूत हो, आत्मा हो, पिशाच हो, देवता हो, मनुष्य हो या कोई साधारण व्यक्ति हो - उनकी कृपा और आशीर्वाद सभी पर बरसता है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय भी मौजूद हैं।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि व्यापार-व्यवसाय में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। दुग्ध क्षेत्र, पर्यटन, एमएसएमई सहित हर क्षेत्र में सहकारिता का अलग ही महत्व है। सहकारिता के बिना कुछ भी संभव नहीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जीआईएस के दूसरे दिन मंगलवार को थीमेटिक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि जिस क्षेत्र में भी इन्वेस्टर काम करना चाहते हैं, म.प्र. सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में 19 एमओयू होना क्रांतिकारी पहल है। यह सहकारिता और अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने के लिये उपयोगी साबित होंगे।सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने को-ऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट-पार्टनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल की घोषणा कर सहकारिता क्षेत्र में सीपीपीपी के तहत कुल राशि 2305 करोड़ रूपये की राशि में 19 एमओयू किये गये। मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश का सीपीपीपी मॉडल देश की सहकारिता को बदलने का काम करेगा। बिना सहकार के रोजमर्रा की जिंदगी नहीं जी सकते। सहकारिता क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र का नेटवर्क बहुत बड़ा है। हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए सहकारिता बड़ा माध्यम है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत@2047 के सपने को पूरा करने के लिये सहकारिता को मूल बनाया तो उस ध्येय तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहकार से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।मंत्री सारंग ने सहकारिता विभाग में निवेश विंग की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निवेश विंग डे-टू-डे काम करेगी। वो स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने जुड रहे निवेशकों का धन्यवाद दिया और नये इन्वेस्टर से जुडने का आग्रह किया कि सभी देश और प्रदेश की इकॉनॉमी ग्रोथ में अपना योगदान दें।केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ ने कहा कि सहकारिता हमारा संस्कार है। पुराने समय से ही सहकारिता का अपना अलग महत्व है। उन्होंने बताया कि एक लाख पैक्स देशभर में है और 30 करोड़ की आबादी सहकारिता से जुड़ी हुई हैं। इस अमृतकाल में यही वह क्षेत्र है जो बहुत ज्यादा आगे बढ़ सकता है। सहकारिता में पैक्स को कम्प्यूटराईजेशन का काम चल रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं विश्वास करें अगले दो वर्ष में यह समृद्धि के नये कीर्तिमान रचेगी। म.प्र. का नया सीपीपीपी मॉडल को भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग कर आगे बढ़ाया जायेगा।अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल ने कहा कि जीआईएस में पहली बार सहकारिता क्षेत्र को जोड़ा गया है। हर क्षेत्र में सहकारिता की समितियां है। उन्होंने बातया कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ 9 लाख सदस्य है और 16 हजार आउटलेट का नेटवर्क है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि म.प्र. में पैक्स हर जरूरत पूरी करेगी। यह किसानों के लिये भी लाभदायक होगा।कार्यक्रम में रिलायंस के कुमार अभिषेक, प्रतिभा सिन्टेक्स के श्रेयसकर चौधरी, एग्रीविस्टा के राजीव सिंह, वैधनाथ के अनिरूद्ध गौर, भारतीय बीज के जे.पी. सिंह, मेजेस्टिक बासमती के विज्ञान लोधा, आरएम ग्रुप के अनिमेष जैन, मशरूम वर्ल्ड के समीर सागर, वी विन के अभिषेक गुप्ता, न्यूट्रेलिस कृषि उत्पादक सहकारी समिति के प्रदीप द्विवेदी, सावीर बॉयोटेक के संदीप सुदन आदि ने अपने विचार साझा किये। मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में एमओयू -मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल के अंतर्गत कुल राशि 2305 करोड़ रुपये की राशि के 19 एमओयू हुए हैं।- रिलायंस द्वारा राशि 1,000 करोड़ रुपये- वैद्यनाथ ग्रुप द्वारा निवेश का प्रस्ताव भी प्राप्त हुआ है।- मैजेस्टिक बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेड रायसेन द्वारा राशि 1000 करोड़ रुपये- आरएम ग्रुप द्वारा राशि 100 करोड़ रुपये- मशरूम वर्ल्ड भोपाल द्वारा राशि 100 करोड़ रुपये- वी विन लिमिटेड भोपाल द्वारा राशि 40 करोड़ रुपये- न्यूट्रेलिस कृषि उत्पादक सहकारी समिति नोएडा यूपी द्वारा राशि 30 करोड़ रुपये- एग्रीविस्टा एआई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राशि 25 करोड़ रुपये- सवीर बायोटेक लिमिटेड नोएडा यूपी द्वारा राशि 10 करोड़ रुपये
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के प्रवासी भारतीयों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ता हुआ राज्य है। विकास के सभी क्षेत्रों में निवेश की नई संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं। प्रदेश के प्रत्येक भू-भाग में विकास और निवेश संभावनाओं को तलाशने के लिये रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया। भोपाल में हो रही जीआईएस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का 8वाँ संस्करण है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन प्रवासी "प्रवासी मध्य प्रदेश समिट" को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं से प्रवासी भारतीय परिचित हो रहे हैं। प्रदेश में सभी क्षेत्रों– आईटी, फार्मा, बॉयोटेक समेत विभिन्न सेक्टर्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 18 नई नीतियाँ लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब सेक्टर-वाइज समिट का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत कृषि क्षेत्र से होगी। निवेशकों के लिए सरलीकृत प्रक्रिया और उद्योग-अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रवासी भारतीयों और निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र निवेश के लिए खुले हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रवासी भारतीयों के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कहा कि जब लंदन में मध्य प्रदेश के निवासी मेयर बनते हैं, तो यहाँ भी खुशी से आतिशबाजी की जाती हैं। जब जिम्बाब्वे में मध्य प्रदेश का रहने वाले या यहां की जड़ों से जुड़ा हुआ व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करते हैं, तो यहाँ भी खुशियाँ मनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह आंतरिक लगाव और मध्य प्रदेश की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जो दुनिया के किसी भी कोने में अपने लोगों की सफलता पर गर्व महसूस करता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में "प्रवासी मध्य प्रदेश समिट" में मध्य प्रदेश के प्रवासी नागरिकों, फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी, इंडिया कनेक्ट के सदस्यों का स्वागत किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोजगार के नये अवसरों के सृजन में प्रदेश के प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश में निवेश कर यहाँ के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी और प्रदेश को एक वैश्विक निवेश गंतव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।बाबा महाकाल की भस्म आरती जीवन को सार्थक करने का सिखाती है सिद्धांतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल की भस्म आरती का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती में पंचामृत से शरीर को निर्मल किया जाता है इसके बाद विधिवत पूजा कर अंत में भस्म से शरीर को ढंका जाता है। भस्म आरती जीवन को सार्थक करने का लघु सिद्धांत भी सिखाती है। उन्होंने महाकाल की भस्म आरती का महत्व समझाते हुए कहा कि भस्म आरती जन्म से मृत्यु तक के दर्शन का लघु रूप है। यह हर क्षण स्मरण कराती है कि जीवन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करते जायें और समय पर हर कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि उज्जैन आध्यात्मिक नगरी के साथ ही समय (काल) की नगरी भी है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा कि यह आध्यात्मिक कुंभ है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सांसारिक और आर्थिक महाकुंभ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल भस्म आरती के दुर्लभ दर्शन की वीआर (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट सेवा भी लॉन्च की। (वीआर) वीथि संकुल में उपलब्ध रहेगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समय के सदुपयोग और कर्म पर बल देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी गीता में यही उपदेश दिया है कि सभी को अपने कर्मों के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जो प्रवासी भारतीय सफलता की ऊंचाइयों पर पहुँचे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करना चाहिए। इससे वे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि हजारों लोगों के जीवन में सुधार लाने का पुण्य भी अर्जित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी (यूके चैप्टर) के आबिद फारूकी और टीम के द्वारा मध्य प्रदेश के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए पर्यटन प्रमोशन फ्रेम का अनावरण किया।मध्य प्रदेश सरकार करेगी पूर्ण सहयोगप्रवासी भारतीय विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव ने कहा कि नीति-निर्माण से विषयों पर केंद्र सरकार निर्णय लेती है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक, सुविध शाह ने विदेश व्यापार से जुड़े विभिन्न प्रावधानों और मध्य प्रदेश में व्यापारिक सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश की प्रगति को सराहाफ्रेंड्स ऑफ एमपी (यूएई चैप्टर) के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सशक्त और विकासपरक सोच के कारण मध्य प्रदेश आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हांगकांग के लीडिंग इन्वेस्टर और इंडिया कनेक्ट के ग्लोबल प्रेसिडेंट संजय नागरकर ने मध्य प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की सराहना की। नागरकर ने कहा कि मध्य प्रदेश ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में लगातार प्रगति कर रहा है और लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से यहाँ असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि "इंडिया कनेक्ट" ग्रुप ने निकट भविष्य में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश का संकल्प लिया है। हाल ही में 6 हजार 500 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू भी साइन किया गया है। उन्होंने बताया कि इंडिया कनेक्ट समूह अब बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के साथ बॉयो केमिस्ट्री में एमओयू करने जा रहा है और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कार्य करेगा।कार्यक्रम में बंकिंघमशायर (लंदन) की मेयर प्रेरणा भारद्वाज, फ्रेंड्स ऑफ एमपी (बॉस्टन चैप्टर) के अध्यक्ष रोहित दीक्षित, फ़िजी के हाई कमिश्नर जगन्नाथ साई, जिम्बाब्वे के राज मोदी, फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के कई सदस्य और मध्य प्रदेश से जुड़े प्रवासी भारतीयों ने समिट में सहभागिता की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर केंद्रित लघु फ़िल्मों का प्रदर्शन किया गया।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में पर्यटन में निवेश के अनंत अवसर और असंख्य संभावनाएं मौजूद है। पर्यटकों में निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं और हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ खास अगर किसी प्रदेश में है तो वह मध्यप्रदेश है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को जीआईएस के दौरान टूरिज्म समिट को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटकों में विश्वास बढ़ाने के लिए नियमित वायु सेवा का संचालन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। सामान्य यात्रियों के लिए उचित दरों पर हवाई सेवा के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क और एम्बुलेंस की सुविधा प्रदेश में उपलब्ध है। वन्यजीव पर्यटन का अनुभव कराने के साथ साथ यहां पर्यावरण संरक्षण और सहअस्तित्व की अवधारणा पर कार्य किया जाता है। मध्यप्रदेश चीता, बाघ, घड़ियाल, तेंदुआ के साथ वल्चर स्टेट भी है। टाइगर रिजर्व की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी में पर्यटन का योगदान बढ़कर 10% से अधिक होगा - केंद्रीय मंत्री शेखावतकेंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले समय में भारत के विकास में योगदान देने वाले तीन क्षेत्रों टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल और टूरिज्म को बताया है। वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी में पर्यटन का योगदान बढ़कर 10% से अधिक होगा। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। इस वर्ष बजट में इनकम टैक्स में छूट दिया जाने से मध्यम वर्ग में खर्च करने की सीमा बढ़ी है। इसका सीधा लाभ पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा। मध्य प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों के लिए बनाई है आकर्षक नीतियां - मंत्री लोधीसंस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों के लिए आकर्षक नीतियां बनाई है। साथ ही मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण का सबसे उपयुक्त स्थान बन गया है। अभी हाल में ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्म मध्यप्रदेश में शूट हुई है।एमपी सुंदर, विलक्षण और अद्भुत है - अभिनेता पंकज त्रिपाठीअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश में शूटिंग के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि करीब 20 वर्ष पहले एक फिल्म में मध्यप्रदेश में गाइड की भूमिका निभाई थी। उस वक्त एमपी की खूबसूरती देखी और तब से मध्यप्रदेश से प्यार हो गया। मध्यप्रदेश से जुड़ाव पहले से था और ब्रांड एम्बेसडर बाद में बना। घरेलू पर्यटकों को बताना होगा कि पर्यटन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है, सब कुछ मध्यप्रदेश में ही है।प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने प्रदेश में पर्यटन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषताओं, पर्यटन परियोजनाओं और निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया। पर्यटन नीति 2025 और फिल्म पर्यटन नीति 2025 के तहत निवेशकों को मिलने वाले आकर्षक लाभ, अनुमति के लिए पारदर्शी और सिंगल विंडो सिस्टम, उपलब्ध लैंड पार्सल, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट, रोड रेल और एयर कनेक्टिविटी आदि के साथ आगामी पीपीपी प्रोजेक्ट्स आदि को विस्तार से समझाया।पर्यटन क्षेत्र में मिले 4468 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावराज्य में पर्यटन क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह निवेश राज्य में क्रूज पर्यटन, फिल्म निर्माण, होटल-रिजॉर्ट निर्माण, वाटर पार्क, गोल्फ कोर्स, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाएं के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिये प्रस्तावित है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) द्वारा विभिन्न नेशनल पार्क, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में होटल्स की स्थापना के लिए 1960 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, अयोध्या क्रूज लाइन्स द्वारा 100 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज पर्यटन परियोजना, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (केएमईडब्ल्यू) द्वारा 70 करोड़ रुपये में क्रूज पर्यटन परियोजना, ट्रेजर ग्रुप इंदौर द्वारा अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स में 600 करोड़ रुपए का निवेश, फिल्म क्षेत्र में अमेज़न प्राइम, जी5 इत्यादि द्वारा 300 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।महिला सुरक्षा, एडवेंचर टूरिज्म, सांस्कृतिक और जल पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाप्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति देने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान विभिन्न संस्थानों के साथ 6 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन के तहत प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक संरक्षण, एडवेंचर टूरिज्म एवं पर्यटन सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम किसान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर देश के समस्त किसान भाई -बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार किसानों को सशक्त बनाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसमें, अन्नदाताओं को सीधे बैंक में आर्थिक सहायता पहुंचाना, एमएसपी पर खरीदी, कृषि बजट में बढ़ोत्तरी सहित किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के अन्य प्रयास शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों- भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19 वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसके लिए सभी किसान बहन-भाई बधाई के पात्र हैं।
Dakhal News
पटना/भागलपुर । प्रधानमंत्री की भागलपुर में आयोजित किसान सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मखाना विकास बोर्ड से मखाना पैदा करने वालों की तकदीर बदलेगी। इससे बिहार के किसानों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों का दर्द जाना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनाई। आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना का छठवां वर्ष है। यह योजना किसानों के लिए वरदान बन गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं भेजे हैं। पीएम मोदी की सरकार ने एमएसपी पर फसलों की खरीद का इंतजाम किया है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में किसानों का और भी विकास होगा।किसानों को खाद लेने में क्या दिक्कत आ रही है, बीज में क्या परेशानी है, अनाज उत्पादन में किस तरह की समस्या आ रही है। ऐसे सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद संवेदनशील हैं। इससे पहले की सरकारें किसानों को इतना तवज्जो नहीं देती थी। आज जिस तरह की सब्सिडी दी जा रही है और जिस तरह सीधे किसानों के खाते में पैसा जा रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का ही प्रमाण है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी नेता के आगमन पर ऐसा अभूतपूर्व उत्साह नहीं देखा, जैसा पीएम मोदी के लिए बिहार में देखने को मिल रहा है। पटना से लेकर दरभंगा और भागलपुर तक जनता में मोदी जी के प्रति अद्वितीय प्रेम और सम्मान दिख रहा है। यह तो केवल भागलपुर की जनता है। अगर पूरे बिहार की जनता यहां आती तो क्या होता! मोदी जी के आगमन पर बिहार में होली और दीवाली मनाई गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। आज यूरिया की एक बोरी के आपको 266 रुपये देने होते हैं। यह बोरी 1750 रुपये में आती है। 1484 रुपये पीएम मोदी सरकार की ओर से भरा जाता है। मखाना पैदा करने वालों के लिए पीएम मोदी सरकार ने मखाना विकास बोर्ड बना दिया है। अब मखाना के किसान भी खुशहाल होंगे।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ हो गया है। समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानियों में से एक है। यहां आप सभी का स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा दी है। जो दर्शाता है हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भविष्य में निवेश की बड़ी संभावनाओं के साथ प्रदेश सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यटन के सेक्टर में यहां का ईको सिस्टम भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल की पहचान गैस त्रासदी से होती थी। आज के बाद भोपाल ग्लोबल रूप से नई पहचान बनाने जा रहा है। मध्य प्रदेश में संपदा भरपूर है। हमने पांच वर्ष में अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएंमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व औद्योगिक विकास की यात्रा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव प्रारंभ की। मुंबई, कोयंबटूर, दिल्ली में कार्यक्रम किए। निवेश नीति पर हम काम कर रहे हैं। 18 नई नीतियां लेकर आए हैं। नियम प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष बना रहे हैं। प्रदेश में निवेश के लिए बहुत सकारात्मक वातावरण है। नए औद्योगिक पार्क बना रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।मप्र की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभवग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करती मध्य प्रदेश की नदी जोड़ो परियोजना, धार का पीएम मित्र पार्क और कूनो में चीतों के कुनबा सहित प्रदेश की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव किया जा सकेगा। जीआईएस में सात विभागीय सम्मेलन होंगे, जिनमें आईटी प्रौद्योगिक, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यरण, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ होगा। जीआईएस के लिए 31,659 पंजीयन हुए है।
Dakhal News
महाकुम्भ नगर । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को महाकुम्भ पहुंचे और परिवार के साथ त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा मईया का पूजन-अर्चना भी किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ को देखना एक असाधारण विशेषाधिकार और गहरी आध्यात्मिक अनुभव है। यह विश्वास, परंपरा और दिव्यता का संगम है। त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान आत्मा की शुद्धि, मानवता की एकता और ज्ञान व भक्ति की शाश्वत धारा का प्रतीक है। जैसे-जैसे देशभर और विदेशों से करोड़ों श्रद्धालु यहां एकत्र होते हैं, वातावरण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक परंपरा का आदान-प्रदान होता है। यहां पर दिख रहे श्रद्धा, अनुशासन और सामंजस्य का रूप बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर सबकी भलाई, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि जिन्होंने भारत की भावना को न केवल देशभर में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। उनके सक्रिय मार्गदर्शन और प्रेरक सलाह के तहत काम करने का मुझे दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री माझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके समर्पण और उत्कृष्टता के कारण महाकुम्भ का आयोजन अभूतपूर्व सफलता के साथ अपने अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर बात की और महाकुम्भ में शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके अलावा, प्रदेश के खाद्य और सार्वजनिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और पवित्र स्नान एवं पूजा-अर्चना की पूरी यात्रा में उनका साथ दिया।
Dakhal News
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद वे भोपाल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री यहां कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में प्रदेश के भाजपा विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में क्या हो रहा है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। कुशाभाई ठाकरे सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान विमान से भोपाल पहुंचे। यहां राजकीय विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला राजा भोज एयरपोर्ट से कुशाभाई ठाकरे सभागार के लिए रवाना हुआ। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में भाजपा विधायकों-सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम भोपाल में ही करेंगे और सोमवार को यहां आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भाजपा विधायक-सांसदों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुशाभाई ठाकरे सभागार पहुंचे हैं। सभागार में अंदर जाने से पहले उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हो रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए मध्य प्रदेश का एक नया उदय हो रहा है। इसके लिए निवेशकों की बहुत उत्सुकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले 6-7 महीने में प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर इसके लिए वातावरण तैयार किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम बहुत ही सकारात्मक और सफल रहेगा। मप्र का एक नया इतिहास लिखा जाएगा।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन शाम को प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनप्रतिनिधियों से यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर प्रधानमंत्री मोदी के सभागार में आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की चर्चा के लिए तैयार किए गए सभागार में बैठक व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित यहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को उस वक्त एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में एक आदिवासी महिला अपने पति के साथ रोती हुई गिर गई। वह बार-बार महाराज न्याय दिलाओ की गुहार लगाती नजर आई। उसने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को अपना दर्द कागज के पन्नों पर लिख कर दिया, जिसमें कानून और अधिकारियों पर सीधे सवाल उठाया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शनिवार को अपने निवास जयविलास पैलेस पर आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन रहे थे। इस दौरान शिवपुरी जिले से एक दर्जन से अधिक आदिवासी भी पहुंचे, जिनमें पोहरी जनपद क्षेत्र के उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई भी शामिल थीं। सिंधिया के पास पहुंचकर आदिवासी महिला सरपंच और उनका पति उनके पैरों में गिर गए और पैर पकड़कर महाराज न्याय दिलाओ की गुहार लगाने लगे। सिंधिया ने उनसे उनका आवेदन लिया और उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया। अधिकारी बड़े लोगों के कहने पर चलते हैं: कुसमा बाई उपसिल गांव की सरपंच कुसमा बाई ने बताया कि वह विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति से आती है और पढ़ी-लिखी नहीं है। इसका फायदा उठाकर उनकी ग्राम पंचायत का सचिव मस्तराम धाकड़ जबरन कागजों पर अंगूठा लगाने का दबाव बनाता है। विरोध किया तो वह उन्हें पद से हटवाने की धमकी देता रहा और आखिरकार उसने पंचायत के पंचों की खरीद फरोख्त और डरा धमका कर उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया। उन्होंने बताया कि सचिव की राजनीति में पकड़ है, जिसके चलते मेरे आवेदनों पर कोई कार्यवाही और सुनवाई नहीं की गई। जिसे देख अब ऐसा लगने लगा है कि आपका कानून और आपके अधिकारी सिर्फ बड़े लोगों के कहने पर ही चलते हैं। आम आदमी के लिए न्याय भी अब बड़े लोगों की इच्छा पर निर्भर हो गया है। लिहाजा एक बार फिर गुहार लगाती हूं कि मेरे खिलाफ पंचायत सचिव द्वारा षडयंत्रपूर्वक लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने के लिए एक माह का समय दिया जाए। ग्वालियर से अपहृत 6 साल के शिवाय से भी मिले सिंधिया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को दोपहर में हाल ही अपहरण किए गए छह साल के बच्चे शिवाय गुप्ता के घर उससे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बच्चा बड़ा होकर प्रदेश का नवरत्न बनेगा। छह साल की उम्र में इतनी वीरता और बहादुरी के साथ संकट की घड़ी का सामना किया। यह अपने आप में बहुत बड़ा काम है। गौरतलब है कि शिवाय का गत 13 फरवरी को मुरार की सीपी कॉलोनी दिनदहाड़े अपहरण हो गया था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो बदमाश उसे मुरैना के काजी बसई गांव में छोड़कर भाग गए थे। बच्चे के मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वीडियो कॉल पर परिवार से बातचीत की थी। साथ ही वादा किया था कि वह जल्द शिवाय से मिलने उनके घर आएंगे।
Dakhal News
भोपाल । एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि औद्योगिक विकास के लिए हमारी सरकार ने नई निवेश नीति बनाई है, वह देश में सबसे बेहतर है, आप जितने चाहे उतने उद्योग लगाइए, सरकार हर पल, हर कदम पर आपके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहित अन्य उद्योगपतियों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने वाले निवेशक सदैव लाभ में रहे हैं। आप जैसे चाहें वैसे उद्योग लगाएं और मुनाफा कमाएं। हम ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय प्रोत्साहन राशि पारदर्शी तरीके से डीबीटी से हस्तांतरित की है ... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और भोपाल के निवेशक बेहिचक न केवल निवेश करें ... उन्होंने कहा कि जीआईएस भोपाल में हो रहा एक वैश्विक समागम है और यह एक अत्यंत ऐतिहासिक अवसर है। एमएसएमई सेक्टर में मध्यप्रदेश का देश में सात वां स्थान है। यह प्रदेश का सबसे उभरता हुआ सेक्टर है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर प्रकार के उत्पादों से जुड़े नए उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन किया जाएगा। साथ ही वर्तमान में चल रहे पुराने उद्योगों को भी जरूरी मदद मुहैया कराएंगे। पुराने उद्योगों को यदि आवश्यकता होगी, तो मांगे जाने पर उन्हें नवकरणीय ऊर्जा के जरिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी की जाएगी। सरकार के बजट की एक-एक राशि जनता के समग्र कल्याण और प्रदेश के औद्योगिक विकास में व्यय की जाएगी ... मुख्यमंत्री यादव ने उद्योगपतियों से कहा नए वित्त वर्ष में सरकार के बजट को 4 लाख करोड़ रूपए तक लेकर जाने की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार उद्योगों को सभी जरूरी मदद और प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध हैं ... नई निवेश नीति में हमारी सरकार महिला उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने का प्रावधान करने जा रही है। उद्योगपतियों को मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रियल परिसर तैयार करने में, तो सरकार एक निश्चित सीमा तक छूट देगी ... हम ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय प्रोत्साहन राशि पारदर्शी तरीके से डीबीटी से हस्तांतरित की है ...
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परिवार परंपरा में मां द्वारा अपने बच्चों को पुष्पित, पोषित करने में प्राप्त आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। इसी प्रकार प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने से जो आनंद प्राप्त हो रहा है, वह वर्णनातीत है, यह जीवन भर याद रहने वाली अनुभूति है। जैसे परिवार में सदस्यों का सभी संसाधनों पर अधिकार होता है, उसी प्रकार राज्य सरकार के सभी संसाधनों पर समाज के कमजोर से कमजोर तबके का अधिकार है। मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने से उनकी प्रतिभा निखरेगी, जिससे प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं अधिक सशक्त होंगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को प्रदेश के 89 हजार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप लेने के लिए 224 करोड़ की राशि अंतरित करने के लिए प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सिंगल क्लिक से विद्यार्थियों के खातों में राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें उपलब्ध कराई जा रही 25-25 हजार रुपये राशि का उपयोग लैपटॉप क्रय में ही किया जाए। विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार, अपनी इच्छानुसार स्थान से लैपटॉप लें और लैपटॉप खरीदने की रसीद अपनी शाला में आवश्यक रूप से जमा कराएं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पौध भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा अपने उद्बोधन के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल के प्रभारी तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुार काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, रवीन्द्र यती सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।डॉ. यादव ने कहा कि भारत में विद्यमान गुरुकुल परंपरा जातियों और वर्ग भेद से मुक्त थी। सभी को समान रूप से सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकार देकर और प्रतिभाओं को निखार कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता था। इसी की निरंतरता में आज प्रदान किया जा रहे लैपटॉप से विद्यार्थियों को अध्ययन तकनीक का उपयोग करते हुए ज्ञानार्जन और कौशल विकास में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों में आगे बढ़ने के और नवाचार करने के लिए आत्मविश्वास विकसित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए कहा कि यह सब उनकी सोच के परिणाम स्वरुप ही संभव हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इसराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने आसपास विद्यमान चुनौतियों का सामना करने के लिए वर्तमान परिस्थितियों में अद्यतन तकनीक के साथ चलना आवश्यक है। अपने देश के हितों की सुरक्षा और जन-जन के कल्याण के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना जरूरी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व का विशालतम और श्रेष्ठतम लोकतंत्र भारत है। यह लोकतांत्रिक गणतंत्र लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप स्थापित हुआ है। पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन यह बताता है कि मेधावी होने के साथ-साथ देशभक्त होना जरूरी है। नेताजी ने अपनी मेधा के बल पर भारतीय प्रतिभा की प्रावीणयता को संपूर्ण विश्व में स्थापित किया और भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ाया। विद्यार्थी अपनी मेधा, प्रतिभा के साथ-साथ देश के सामने विद्यमान चुनौतियां और देश की जरूरत का भी ध्यान रखें और देश भक्ति के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हों।मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के पाँच गुणों को दर्शाने वाले श्लोक 'काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च । अल्पहारी, गृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्ष्णं ॥' का उल्लेख करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा, लक्ष्य के प्रति ध्यान, सतर्कता, स्फूर्ति और मोह रहित रहते हुए अपने उद्देश्य के प्रति समर्पण जैसे गुण विद्यार्थियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सभी व्यवसाय के लोगों में होने चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसका आदर्श हैं, उनका अनुसरण करते हुए सभी, समय का सद्पयोग करे अपनी, अपने परिवार, समाज और देश की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस क्रम में नरसिंहपुर की कुमारी गीता लोधी, भोपाल के प्रशांत राजपूत, मुरैना की कुमारी स्नेहा त्यागी, राजगढ़ के जयंत यादव, दमोह हटा की कुमारी मोनिका साहू, सिवनी की कुमार एलिहा नाज़, राजगढ़ की कुमारी ज्योति प्रजापति, भोपाल के पुष्पेन्द्र राजपूत से संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ विद्यार्थियों ने समूह चित्र भी लिए।स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के लिए शिक्षा का राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना, उनकी संवेदनशीलता दर्शाता है। उनके निर्देश पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी के बाद अब लैपटॉप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम के आधार पर ही यह उपलब्धि अर्जित की है। गर्व का विषय है कि लैपटॉप प्राप्त करने वालों में निजी स्कूलों की तुलना में शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, साथ ही बालकों की तुलना में बालिकाओं की संख्या भी अधिक है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि समाज के निर्माण और देश के भविष्य के निर्धारण में स्कूल शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को लैपटॉप प्राप्त होने से आगामी शिक्षा में उन्हें सरलता होगी, वे अद्यतन तकनीक के साथ-साथ कौशल उन्नयन की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे। सचिव स्कूल शिक्षा संजय गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए अंतरित की गई है। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं।
Dakhal News
ग्वालियर । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चार दिवसीय अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला शुरू हुआ। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदर्शनी व किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी आय दोगुनी करने के लिये फसल विविधीकरण और प्राकृतिक खेती (जैविक खेती) अपनाएँ। साथ ही फलों व फूलों की खेती भी करें। इसके लिये सरकार द्वारा आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। राज्य शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, फार्मटेक इंडिया तथा कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त भागीदारी से आयोजित इस किसान मेला सह अखिल भारतीय प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आये कृषक उत्पादक संगठन, स्वयंसहायता समूह, कम्पनियों एवं किसान हितग्राही व किसानों से जुड़ी संस्थाओं द्वारा कृषि उपकरणों एवं लगभग 200 प्रकार की उन्नत कृषि तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कुशवाह ने किसान मेला के उद्घाटन समारोह में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर खेती किसानी के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ स्थापित कर उद्यमी बन सकती है। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में हवा में आलू पैदा होने की तकनीक की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय इसी प्रकार किसान की आय बढ़ाने के लिये नवीन तकनीकों की खोज जारी रखें। मंत्री कुशवाह ने कहा कि यह किसान मेला विभिन्न उत्पाद, कृषि यंत्रों एवं कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के लिये उपयोगी है। इसका लाभ क्षेत्र के अधिकाधिक किसानों को दिलाएँ। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय को दुगना करने के संकल्प को पूरा करने के लिये कई तरह की योजनायें शुरू की हैं। इसी क्रम में उन्नत तकनीकों की जानकारी देने के लिये किसान मेले भी सरकार द्वारा लगवाए जा रहे हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिये भूमि को हृष्ट-पुष्ट करने की आवश्यकता है। इसके लिये कृषि भूमि में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा यूरिया का 35 प्रतिशत प्रयोग फसल करती है और 65 प्रतिशत जमीन में या ऊपर चला जाता है। वर्तमान में 119 हजार करोड यूरिया का उपयोग किया जा रहा है। यदि इसकी मात्रा पर अंकुश लगता है तो 80 हजार करोड रूपये की बचत होगी। प्रो. शुक्ला ने कहा कि पौधों के लिये 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। रासायनिक खादों से हम केवल दो से तीन पोषक तत्व ही फसलों को देते हैं। जैविक खाद से हम सभी तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। प्रो. शुक्ला ने यह भी जानकारी दी कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत किस्म के गेहूँ बीज तैयार किया गया है। किसान भाई यहाँ से गेहूँ का बीज प्राप्त कर सकते हैं। विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यदि देश का किसान मजबूत होगा तभी देश भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि किसान मेले में लगी प्रदर्शनी में जैविक खेती के लिये उपयोगी जानकारी उपलब्ध है, किसान भाई इसका लाभ उठाएं। विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने किसान मेले की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि रासायनिक खादों के अंधाधुंध इस्तेमाल से खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है। प्राकृतिक खेती अपनाकर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। किसान मेले में इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। आरंभ में मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किसान मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी सेक्टर का भी जायजा लिया। प्रगतिशील कृषकों का किया सम्मान उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रदेश भर से आए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रदीप सिलदार सोलंकी अलीराजपुर, मुकाम सिंह अलीराजपुर, सुरेश सिंह भिण्ड, अरविन्द सिंह मुरैना, रामाधार सिंह एवं बलविन्दर सिंह ग्वालियर को उत्कृष्ट कृषक सम्मान प्रदान किए गए। साथ ही देशभर में प्राकृतिक खेती के लिये विख्यात उन्नत कृषक ताराचंद वेल को वृक्षाआयुर्वेद में उन्नत कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि ड्रोन का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। अलीराजपुर से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक लोक नृत्य कर समा बांध दिया। प्रदर्शनी के खास आकर्षण किसान मेले के मुख्य आकर्षण श्री अन्न मिलेट्स प्रदर्शनी, प्राकृतिक एवं जैव खेती, जल एवं मृदा सरंक्षण, जलवायु-अनुकूल कृषि प्रणाली पर तकनीक सत्र, आधुनिक कृषि यंत्रों एवं ए.आई. आधारित ड्रोन प्रदर्शनी शामिल हैं। साथ ही मधुमक्खी उत्पादन एवं प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण, हाईटेक नर्सरी प्रदर्शनी, पशु प्रदर्शनी, फल-फूल तथा साग-सब्जी प्रदर्शनी भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
Dakhal News
भोपाल में ग्लोवबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर है........ इंदौर के बाद इस बार इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी का मौका राजधानी भोपाल को मिला है........इस समिट में आने वाले मेहमानों के खानपान को लेकर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है.........ताकि मेहमानों को एमपी के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन परोसे जा सकें...... एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस समिट में आने वाले मेहमानों को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और खानपान विरासत से परिचित कराने के लिए एक अनोखा और बहुआयामी मेन्यू तैयार किया है...... इस मेन्यू में राज्य के पांच प्रमुख क्षेत्रों मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल की पारंपरिक और लोकप्रिय डिशेज शामिल होंगी..... कुल मिलाकर, 50 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे..... जिसमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज जैसे अंतरराष्ट्रीय स्वाद भी होंगे...... इसमें मालवा की स्पेशल डिश दाल बाफला शामिल है....... इसके अलावा जापानी तपन्याकी, थाई करी बाउल भी होंगे...... बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा, पापड़ की भाजी और पारंपरिक मिठाई भी रहेगी...... मेहमानों को इंदौर के नमकीन भी दिए जाएंगे..... भोजन तैयार करने के लिए 100 से अधिक शेफ विभिन्न शहरों से आएंगे......... इस समिट में आने वाले निवेशकों को मध्यप्रदेश के जायके की जानकारी भोजन से मिलेगी ... लेकिन उन्हें देसी भोजन के फायदों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ प्रदेश में फ़ूड इंडस्ट्री ,अन्न उत्पादन और उसकी प्रोसेसिंग के सम्बंधित उद्योग लगाने के लिए भी निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा ...
Dakhal News
छतरपुर । वाहन चेकिंग के दौरान यूपी के बीजेपी नेता के परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला...वे पुलिस को नेतागिरी की धौंस दिखाते एक घंटे तक बहसबाजी करते रहे..आखिर में टीआई ने बोलेरो गाड़ी जप्त कर ली... उप्र के कबरई के बीजेपी नेता के परिजन पुलिस चेकिंग के दौरान कागज मांगे जाने पर भड़क उठे...और एस आई को नियम कानून बताने लगे...बीजेपी नेता के परिजनों का आरोप है कि हमने हाथ जोड़कर साहब नही बोला इसलिए टीआई साहब का इगो हर्ट हुआ...वहीं टी आई का कहना है नेतागिरी की धौंस दिखाकर पुलिस को धमकाया और पहचान छुपाने की कोशिश की इसलिए संदिग्ध होने पर बोलोरो कार जप्त की गई है... कोतवाली थाना क्षेत्र के फब्वारा चौक का मामला।
Dakhal News
सीधी/सिंगरौली । भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिला कार्यालय में भारत सरकार के बजट 2025-26 को लेकर विशेष पत्रकार वार्ता आयोजित की गई...जिसे संबोधित करने प्रदेश संगठन ने सीधी विधायक और पूर्व लोकसभा सांसद रीति पाठक को सिंगरौली भेजा... मुख्य वक्ता रीति पाठक ने केंद्रीय बजट 2025-26 को क्रांतिकारी बजट बताया...उन्होंने कहा कि यह संतुलित बजट विश्व पटल पर उभरते भारत का प्रतिबंध है...लगभग 60 लाख करोड़ के इस विशाल बजट में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय आवश्यकता के हर बिंदु को पिरोने का काम किया है... समाज के हर वर्ग का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है...आज हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं...ये बजट अपने आप में अलग है क्योंकि पहली बार इस बजट में आयकर को लेकर क्रांतिकारी बदलाव किये गये हैं जिसमें देश का पूरा मध्यमवर्ग लाभान्वित हुआ है...
Dakhal News
उधम सिंह नगर । स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस नगर कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौक पर स्थित शहीद स्मारक से विद्युत वितरण खंड कार्यालय तक स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर और अडानी की शव यात्रा निकाली... कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश राठौर ने कहा कि सरकार ने अदानी ग्रुप को 10 लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का ठेका दिया है...यह मीटर गरीब एवं मजदूर वर्ग के लिए बहुत कष्टकारी है...और इन्हें लगाने के लिए गरीब जनता पर विभागीय अधिकारी अनैतिक तरीके से दबाव बना रहे हैं....जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है...इसी को दर्शाने के लिए सांकेतिक रूप से विरोध किया गया...अगर इस योजना को वापस नहीं लिया जाता तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे...
Dakhal News
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 2025 के बजट को लेकर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक की जानकारी साझा की। तावड़े ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुंभ मेला भगदड़ के बाद सुरक्षा उपायों को लेकर ठोस योजनाएं बनाई थीं, जिनकी वजह से अब हालात सामान्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में NDA की जीत का भरोसा जताया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता एक बार फिर से NDA को भारी बहुमत से सरकार बनाने का अवसर देगी।
Dakhal News
ग्वालियर: ग्राम पंचायत सिद्धि खुर्द में ओवरलोड वाहनों के कारण बढ़ते जाम और जर्जर सड़कों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने चार घंटे तक भारी वाहनों को रोका और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से यहां की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है और जाम की समस्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और सार्वजनिक स्थानों पर गति अवरोधक लगाए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। इस प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
Dakhal News
भोपाल, 15 फरवरी: भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा पत्रकार वार्ता में लगाए गए आरोपों का तीखा जवाब दिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने सिंघार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार का गढ़ है और उसके नेता इससे बचे नहीं हैं। उमंग सिंघार पर भ्रष्टाचार के आरोप आशीष उषा अग्रवाल ने उमंग सिंघार की पत्रकार वार्ता को "चरित्र हनन" का प्रयास बताते हुए कहा कि सिंघार खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं। अग्रवाल ने याद दिलाया कि सिंघार पर कमलनाथ सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, और राहुल गांधी की जांच में भी उन पर आरोप सिद्ध हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर भी आरोप लगाए कि वे भ्रष्टाचार के मामलों में अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति आशीष उषा अग्रवाल ने भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि अगर उनके पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें जांच एजेंसियों के हवाले किया जाए। अग्रवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन हैं और यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी संविधान के तहत काम कर रही है, न कि किसी व्यक्तिगत या पक्षपाती विचारधारा के आधार पर। कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है, और यह सब केवल राजनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी कार्यप्रणाली पर गौर करने की सलाह दी और कहा कि भाजपा इन आरोपों को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगी।
Dakhal News
भोपाल, 15 फरवरी: मध्य प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के परिवहन घोटाले ने सियासी हलचल मचा दी है। विपक्षी नेता उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर घोटाले को दबाने और उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सिंघार का कहना है कि मंत्री, अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से राज्य में हर साल करोड़ों रुपये की अवैध वसूली हो रही है। गोविंद राजपूत पर बेनामी संपत्ति के आरोप उमंग सिंघार ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेता गोविंद राजपूत ने 600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की है। साथ ही सिंघार ने यह भी दावा किया कि राजपूत ने अपने शपथ पत्र में केवल 134 करोड़ रुपये की संपत्ति का उल्लेख किया, जबकि असलियत में उनके पास अधिक संपत्ति है। इस आरोप ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग के घोटाले पर गंभीर सवाल सिंघार ने सौरभ शर्मा के मामले का भी उल्लेख किया, जिनके पास से घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ मिले थे। सिंघार के अनुसार, इन दस्तावेजों की जांच नहीं की गई और शर्मा की गिरफ्तारी 41 दिन बाद की गई। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के फोन रिकॉर्ड जारी नहीं किए गए, जो घोटाले के बड़े नामों का पर्दाफाश कर सकते थे। सिंघार ने यह भी आरोप लगाया कि परिवहन विभाग से हर महीने केंद्रीय मंत्री को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी जाती थी। प्रधानमंत्री को शिकायत की योजना उमंग सिंघार ने घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस घोटाले की गंभीरता को समझेगी और उचित कदम उठाएगी। इस बीच, भाजपा सरकार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्षी दलों ने इस घोटाले को लेकर लगातार सवाल उठाए हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
Dakhal News
विदिशा, मध्य प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल ही में विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई और भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। निरीक्षण का विवरण 11 फरवरी को हुए इस निरीक्षण में उमंग सिंघार ने आदिवासी छात्रों की दुर्दशा को नजदीक से देखा। उन्होंने पाया कि छात्र चार साल से अस्थायी बिल्डिंग में रह रहे हैं और उन्हें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ छात्रवृत्ति से भी वंचित रहना पड़ रहा है। छात्रावास में टॉयलेट और बाथरूम की सफाई की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक थी। भाजपा सरकार पर निशाना उमंग सिंघार ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चों की ऐसी दुर्दशा है, तो सोचिए भाजपा सरकार में देश का भविष्य क्या होगा?" उनका यह बयान भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करता है और यह सवाल उठाता है कि सरकार ने शिक्षा और छात्र कल्याण के लिए क्या कदम उठाए हैं।
Dakhal News
उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान चंपावत की शारदा नदी पर राफ्टिंग डैमो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नया विश्व रिकॉर्ड बना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेताओं को सम्मानित किया और इस आयोजन को उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से क्षेत्र का पर्यटन विकास होगा और यह उत्तराखंड की खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर योजना का विरोध किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह योजना गरीबों के लिए समस्याएं पैदा करेगी, क्योंकि समय पर रिचार्ज न होने पर बिजली कट जाएगी। कांग्रेस ने सरकार से इस योजना को तुरंत बंद करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर जन आक्रोश रैली आयोजित करेंगे।
Dakhal News
सपाक्स पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सिंगरौली जिले में राखड़ परिवहन से उड़ती धूल को लेकर जिला प्रशासन और रिलायंस प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ओवरलोड गाड़ियों से उड़ने वाली धूल के कारण सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ ही, स्थानीय निवासियों को भी इस धूल से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विश्व भरण द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की अनदेखी से स्थिति और भी बिगड़ सकती है, और स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन और रिलायंस प्रबंधन इस समस्या को हल करने में विफल रहे हैं। अब, जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे सड़क जाम करने का कदम उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी, और अगर समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
Dakhal News
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे, क्योंकि पार्टी ने लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीती। हालांकि, पार्टी का वोट प्रतिशत पिछले चुनावों से दो प्रतिशत बढ़ा, फिर भी हार के कारण पार्टी नेताओं में निराशा देखने को मिली है। तारिक अनवर ने पार्टी की राजनीतिक दिशा पर उठाए सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की आवश्यकता है। उसे यह तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेले चलेगी।" साथ ही, उन्होंने पार्टी के संगठन में बदलाव की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बावजूद, पार्टी के पास एकमात्र सांत्वना यह रही कि उसका वोट प्रतिशत मामूली बढ़ा। अब कांग्रेस की नजरें बिहार विधानसभा चुनाव पर हैं, जो कुछ महीनों में होने हैं। बिहार में कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन में है, और पार्टी वहां अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए रणनीति बना रही है। राशिद अल्वी ने गठबंधन की राजनीति की वकालत की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा होता, तो परिणाम कुछ और होते। अल्वी ने पार्टी हाईकमान को सलाह दी कि उन्हें सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत से मुसलमानों में चिंता की लहर है।
Dakhal News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो शादी के कार्ड पर छपने से राजनीति में हलचल मच गई है। यह कार्ड कांग्रेस प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन की शादी का है, और इसमें राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी शामिल है। इस शादी कार्ड को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है। योगेश दंडोतिया ने जोड़ा संविधान और दलितों के अधिकारों से योगेश दंडोतिया ने इस शादी कार्ड को संविधान और दलितों के अधिकारों की रक्षा के संदर्भ में जोड़ते हुए इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया। उनका कहना है कि बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर इस मुद्दे की अहमियत को दर्शाती है। भाजपा नेताओं की सियासी प्रतिक्रिया वहीं, भाजपा नेता रामेश्वर भदोरिया ने इसे सियासी दृष्टिकोण से देखा और मजाक करते हुए राहुल गांधी की शादी की जल्द कामना की। उनके इस बयान ने इस मुद्दे को और भी तूल दे दिया, और यह सियासी चर्चाओं का हिस्सा बन गया। राहुल गांधी की फोटो वाला शादी कार्ड वायरल, सियासी चर्चाओं का कारण बनाइस शादी कार्ड के सामने आने के बाद राजनीति में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल गांधी की तस्वीर को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक जारी है, और यह मामला अब सोशल मीडिया से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं तक चर्चाओं का विषय बन गया है।
Dakhal News
दिल्ली में 12 साल से सियासी जंग से बाहर चल रही कांग्रेस को इस बार विधानसभा चुनाव में बड़ी उम्मीदें हैं। हालिया सर्वे से जो परिणाम सामने आए हैं, वे सभी को चौंका रहे हैं। इस सर्वे में कांग्रेस की पदयात्रा पर लोगों की चर्चा सबसे ज्यादा रही, जिससे पार्टी को एक नई उम्मीद मिली है। कैंपेन मास्टर नामक कंपनी द्वारा किए गए इस सर्वे में दिल्ली की 9 विधानसभा सीटों पर जनता की राय ली गई थी। और इन नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है। विधानसभा सीटों पर सर्वे के परिणाम: बादली विधानसभा: कांग्रेस: 57.12% बीजेपी: 24.06% आम आदमी पार्टी (AAP): 13.91% मादीपुर विधानसभा: कांग्रेस: 27.35% बीजेपी: 38.73% आम आदमी पार्टी (AAP): 28.67% कस्तूरबा नगर विधानसभा: कांग्रेस: 37.02% बीजेपी: 35.53% आम आदमी पार्टी (AAP): 21.28% ओखला विधानसभा: कांग्रेस: 31.77% बीजेपी: 29.84% आम आदमी पार्टी (AAP): 29.16% नांगलोई विधानसभा: कांग्रेस: 35.71% बीजेपी: 33.38% आम आदमी पार्टी (AAP): 24.4% बल्लीमारान विधानसभा: कांग्रेस: 36.08% बीजेपी: 25.30% आम आदमी पार्टी (AAP): 33.23% चांदनी चौक विधानसभा: कांग्रेस: 33.42% बीजेपी: 27.40% आम आदमी पार्टी (AAP): 33.33% मीलमपुर विधानसभा: कांग्रेस: 34.53% बीजेपी: 27.23% आम आदमी पार्टी (AAP): 34.28% मुस्तफाबाद विधानसभा: कांग्रेस: 31.29% बीजेपी: 29.88% आम आदमी पार्टी (AAP): 27.44% इन आंकड़ों से यह साफ होता है कि कांग्रेस ने कई सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत की है, और बीजेपी तथा आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर दे रही है। खासकर बादली विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है।
Dakhal News
ग्वालियर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने इसे "140 करोड़ लोगों का बजट" बताते हुए कहा कि यह समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रूप से कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक बजट आवंटन को सराहा और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाओं का उल्लेख किया। कृषि क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक आवंटनशिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस बार के बजट में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए सबसे बड़ा आवंटन किया गया है। किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर 5 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। इसके अलावा, गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई दिशा देंगे। राहुल गांधी पर तंजराहुल गांधी के बजट पर दिए गए बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी को बजट की समझ नहीं है और वे केवल विरोध करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि उन्हें देश की आर्थिक स्थिति और बजट की वास्तविकता का सही अंदाजा नहीं है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावाइसके अलावा, शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में भारी बहुमत से जीतने जा रही है और दिल्ली में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।
Dakhal News
भोपाल: मध्यप्रदेश में गायत्री फूड पर हुई छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने इसे सरकार और सत्ता का दुरुपयोग करार दिया और कहा कि सत्ता में बैठे लोग किशन मोदी के कारोबार को हड़पने की साजिश रच रहे हैं। समाजवादी पार्टी का आरोप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारती ने कहा कि सरकार जानबूझकर सत्तात्मक दुरुपयोग कर रही है और दूसरे के कारोबार को हड़पने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि चंद्र प्रकाश पाण्डेय और वेद प्रकाश पाण्डेय, जिनके साथ जयश्री प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों के अच्छे संबंध थे, पहले बिहार के हाजीपुर स्थित कर्म असमा फूड में भी व्यापार कर चुके थे। कारोबार हड़पने का आरोप यश भारती के अनुसार, पाण्डेय भाइयों ने किशन मोदी के 70 प्रतिशत हिस्से वाले कारोबार को दबाव डालकर हड़प लिया था और उन्हें बिहार आने से रोक दिया था। अब उनकी नियत मध्यप्रदेश के कारोबार को भी हड़पने की है। यश भारती ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इन पाण्डेय भाइयों को समर्थन मिल रहा है। जांच एजेंसियों पर सवाल समाजवादी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न जांच एजेंसियां, जैसे कि EOW और ED, जिन सर्टिफिकेटों को पहले सही मानती थीं, अब उन्हें गलत बता रही हैं। यश भारती ने कहा कि ये सर्टिफिकेट केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्तेदारों द्वारा बनवाए गए थे। इसके अलावा, हबीबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा जांच में पाण्डेय भाइयों को बचाने का प्रयास किया गया है। सत्ता का दुरुपयोग समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह लगातार सत्ता का दुरुपयोग है, और इस मामले में केंद्रीय और राज्य सरकार का सहयोग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पार्टी ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए।
Dakhal News
रीवा: रीवा जिले के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष अमित कर्नल की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में अमित कर्नल इंसास राइफल के साथ कार पर चढ़कर नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा का आरोप है कि यह राइफल कैसे एक गैर-सुरक्षा व्यक्ति के पास आई, जो सिर्फ सेना, पुलिस और विशेष बलों के पास होती है। भाजपा ने उठाए सवाल भाजपा नेताओं ने इस तस्वीर को लेकर चिंता जताई और पूछा कि एक आम व्यक्ति के पास इस तरह का हथियार कैसे पहुंच सकता है। उनका कहना है कि इंसास राइफल केवल सरकारी सुरक्षा एजेंसियों के पास होती है और इसका कोई लाइसेंस सिविल लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होता। पुलिस प्रशासन ने की जांच की शुरुआत इस विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। रीवा के एसएसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच एसडीओपी को सौंप दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपों की जांच की जाएगी। विशेषज्ञों की राय हथियारों के विशेषज्ञों के अनुसार, इंसास राइफल भारतीय सेना और अन्य सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा उपयोग की जाती है, और इसे आम नागरिकों को उपलब्ध नहीं कराया जाता। इसके पास होने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि इसका कोई लाइसेंस सिविलियन के लिए नहीं होता।
Dakhal News
भोपाल के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केंद्रीय बजट 2025-26 को विकास और कल्याणकारी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया गया है, खासकर किसानों और महिलाओं के लिए। कृषि क्षेत्र में क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का स्वागतकेंद्रीय बजट 2025-26 के बारे में विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे "ज्ञान पर ध्यान" मंत्र से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में किसानों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है, जिससे किसानों को अधिक संसाधन मिलेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। मंत्री ने इसे कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा देने वाला कदम बताते हुए इसे किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बताया। यह कदम किसानों को बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार संभव होगा।
Dakhal News
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे ऐतिहासिक और आम जनता के हित में बताया। इस बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम प्रावधान किए गए हैं, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। किसानों और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक घोषणाएंबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल संकल्प को पूरा करने वाला है, जिसमें गरीबों, किसानों, नारी शक्ति और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का उल्लेख किया, जिसके तहत 100 जिलों और 1.70 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रावधानबजट में शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए भी खास प्रावधान किए गए हैं, जिसमें मेडिकल और आईआईटी में 75,000 नई सीटों का इजाफा किया गया है। इससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे और देश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। कृषि और अनुसंधान क्षेत्र में बड़ी सौगातइसके अतिरिक्त, कृषि और अनुसंधान क्षेत्र में भी देशवासियों को बड़ी सौगात दी गई है, जो कृषि क्षेत्र को और भी मजबूत बनाने में मदद करेगा।
Dakhal News
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेश किए गए बजट में महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक सशक्तिकरण को प्रमुखता दी है। इस बार का बजट विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई अहम प्रावधान किए, जिनसे उनका आर्थिक उत्थान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके। महिलाओं के लिए 2 करोड़ तक का व्यापार लोनइस बजट में महिलाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 2 करोड़ तक के लोन का प्रावधान किया गया है। इससे महिलाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यह कदम महिलाओं के लिए एक नई दिशा का संकेत है, जिसमें उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मध्यम वर्ग को राहतइस बजट में 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट का भी प्रावधान किया गया है। कृष्णा गौर ने वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। अब 12 लाख तक की आय वाले लोग टैक्स से मुक्त होंगे, जिससे उन्हें वित्तीय मजबूती मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।
Dakhal News
भोपाल में ईडी की छापेमारी के बाद जय श्री गायत्री फूड्स के संचालक की पत्नी पायल मोदी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुसाइड नोट में चिराग पासवान पर आरोप एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अन्य 5 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। पायल मोदी के पति किशन मोदी का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के व्हाट्सएप पर शिकायत की थी, कई बार कॉल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चन्द्र प्रकाश पांडे पर भी आरोप उन्होंने चन्द्र प्रकाश पांडे पर भी आरोप लगाया कि वह अपने पावर का इस्तेमाल कर रहा है। उसने 15 दिन पहले ही बोल दिया था कि ईडी छापा डालेगी। छापामार टीम ने उनकी पत्नी को परेशान किया। उनकी पत्नी ने ही सुसाइड नोट लिखा है, पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने फर्जी लैब रिपोर्ट की डेढ़ साल पहले थाना में शिकायत की थी, सीईओ सुनील त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर करवाई, परन्तु अभी तक उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। पुलिस का बयान एसीपी अंजलि रघुवंशी का कहना है कि चुना भट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा महिला के जहर खाने की जानकारी दी गई थी। महिला की हालत गंभीर होने के चलते अभी तक महिला से पूछताछ नहीं की गई है। महिला के बयान के बाद ही जांच की जाएगी। महिला के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसकी पुष्टि के आधार पर भी जांच की जाएगी।
Dakhal News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रोहिणी में एक जनसभा में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया। AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना। अमित शाह रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में AAP को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं। 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया... ये लोग बहाने बनाते रहते हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी।
Dakhal News
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बादली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल आए थे। मुझे याद है वह बिजली के खंबे पर चढ़ गए थे। छोटी सी गाड़ी में घूमते थे। आज वही केजरीवाल ऑटोमेटिक गाड़ी में चलते हैं। शीशमहल में रहते है। राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दिया ये चैलेंज राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने कहा था कि यमुना में जाकर नहाउंगा। यमुना का पानी पियूंगा। मैं चैलेंज देता हूं आपको केजरीवाल जी आप दिल्ली के लोगों को गंदा पानी पिलाते हो, यमुना का पानी छोड़ो यहां जो पानी मिल रहा है उसी को पीकर दिखा दो। केजरीवाल पर झूठ बोलने का लगाया आरोप राहुल गांधी ने कहा कि जैसे पीएम मोदी झूठ बोलते हैं वैसे केजरीवाल भी झूठ बोलते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है। शायद केजरीवाल मोदी से भी ज्यादा चालाक हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं बीजेपी से नहीं डरता। मेरा घर छीन लिया। सरकारी घर जो था वह छीन लिया। मैंने उनको चाबी दे दी और मैंने कहा मुझे तुम्हारा घर नहीं चाहिए। हम लोग मर जाएंगे लेकिन उनके साथ समझौता नहीं कर सकते। बीजेपी पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात लोग नहीं सुनना चाहते। उन्होंने कहा कि एक विचारधारा जनता को बांटने का काम करती है और दूसरी विचारधारा संविधान की रक्षा करती है। हमारे जो सबसे बड़े नेता थे महात्मा गांधी। उनकी हत्या की गई थी। हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह नफरत के खिलाफ खड़े थे। भाईचारे के लिए लड़ रहे थे। हिंदू मुसलमान सिख इसाई सबको जोड़ने का काम कर रहे थे। इसीलिए उनकी छाती में तीन गोली मारी गई थी। जिसने गोली मारी थी उसकी विचारधारा आज हिंदुस्तान को चला रही है। आप सब जानते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस बीजेपी के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगी। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लड़ाई लड़कर संविधान दिया है। ये देश भाईचारे का देश है। बीजेपी के लोग चाहते है कि जनता एक दूसरे से लड़े और जब जनता लड़ती है तो बंट जाती है। इसके बाद पीएम मोदी आपका धन अंबानी और अडाणी को दे देते है।
Dakhal News
इंदौर, 30 जनवरी 2025 - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी फॉर्च्यूनर कार को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि पटवारी बाल-बाल बच गए। हादसा कहां हुआ?यह हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित फंदा टोल लसूड़िया परिहार के बीच हुआ। हादसे में पटवारी की कार को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के वक्त कहां थे पटवारी?हादसे के वक्त जीतू पटवारी पीसीसी में बापू की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर से भोपाल जा रहे थे। कांग्रेस ने उठाई सुरक्षा की मांगहादसे के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पटवारी की फोटो शेयर कर उनकी सुरक्षा की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को अक्सर सुरक्षा के मामले में अनदेखी की जाती है, और यह घटना सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।
Dakhal News
खटीमा नगर पालिका में बीजेपी से नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश जोशी ने अपने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और अपने एजेंडे को साझा किया। इस बैठक में पार्टी की अप्रत्याशित जीत को लेकर सभी सदस्य उत्साहित नजर आए और खटीमा के विकास के लिए मिलकर काम करने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाई। खटीमा के विकास के लिए सभी एकजुटअपनी विजय के बाद पहली बार बैठक में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि खटीमा के विकास के लिए उन्होंने सभी सभासदों से चर्चा की है और सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। जोशी ने यह भी कहा कि उनका विजन पूरी तरह से विकास पर केंद्रित है, और इस दिशा में सभी सभासदों का समर्थन प्राप्त है। किसी भी प्रकार का विरोधाभास नहींरमेश जोशी ने यह स्पष्ट किया कि खटीमा के विकास को लेकर किसी भी प्रकार का विरोधाभास नहीं होगा। सभी लोग इस मिशन में एकजुट हैं और उनके नेतृत्व में खटीमा को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित सदस्यों में जोश और उत्साह का माहौल है, और यह बैठक खटीमा के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है।
Dakhal News
भोपाल में मऊ रैली में शामिल हुए राहुल गांधी पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान और सम्मान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अंबेडकर जी के योगदान को सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने कभी उनके सम्मान में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जी के जन्म स्थान का विकास किया, जबकि कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ नहीं किया। शर्मा ने आगे राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके पूर्वजों ने बाबा साहब के जन्म स्थान का अपमान किया और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनके संविधान का अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने भोपाल में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की, जो कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी से नाक रगड़कर माफी मांगने की बात भी की, ताकि बाबा साहब और उनके योगदान का सही सम्मान हो सके।
Dakhal News
लालकुआं: लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को हराया और 1702 वोटों से जीत हासिल की। उनकी इस शानदार जीत ने चुनावी मैदान में एक नया इतिहास रच दिया। निर्दलीय उम्मीदवार की विजय का जश्न सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की डॉ. अस्मिता मिश्रा और भाजपा के प्रेमनाथ पंडित को हराकर यह जीत हासिल की। सुरेन्द्र को 1702 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा को 1505 वोट और भाजपा के प्रेमनाथ पंडित को 1115 वोट मिले। उनकी जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और विजय जुलूस निकाला। सुरेन्द्र सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर से विजय प्रमाण पत्र प्राप्त किया और इस मौके पर उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।" इस चुनावी परिणाम ने यह साबित कर दिया कि जनता में नेताओं के प्रति विश्वास और मुद्दों के आधार पर वोट डालने की प्रवृत्ति बढ़ी है। सुरेन्द्र सिंह की जीत से यह भी संकेत मिलता है कि क्षेत्रीय नेताओं को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल सकता है, चाहे वे किसी पार्टी से संबद्ध न हों।
Dakhal News
महू: 26 जनवरी को महू से शुरू हुई "जय बापू जय भीम" रैली बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित की गई। यह रैली अंबेडकर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से निकाली गई थी। रैली के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया था, जिसे वे और उनकी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शर्मा ने कहा, "अमित शाह द्वारा अंबेडकर का अपमान किया गया था, और हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे।" रैली में शामिल लोगों ने अंबेडकर के विचारों और उनके संघर्ष को सम्मानित करते हुए उनके सिद्धांतों को समाज में फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी आवाज उठाई। रैली के आयोजन से यह संदेश दिया गया कि डॉ. अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों का सम्मान जारी रहेगा।
Dakhal News
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। वहीं उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अब अंतिम सांसे ले रहा है और जल्द ही बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा। सीएम साय ने कहा, “इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और सहेजने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी तथा भावी पीढ़ी के हाथों में है। हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की सीख देता है। मुंडकोपनिषद का यह सूत्र वाक्य हमें बताता है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अंत में सत्य जीत की ही होती है। हमारे गणतंत्र की इस भावना की विजय हमने गंभीर नक्सलग्रस्त इलाकों में देखी है।”
Dakhal News
बिहार का सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति की समस्तीपुर यात्रा की अगवानी करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असमर्थता इस बात का संकेत देती है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
Dakhal News
देहरादून: उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना दबदबा कायम रखा। सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों ने 22 नगर निकायों में जीत दर्ज की और नौ में बढ़त बनाये हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने 15 नगर निकायों में जीत दर्ज की, जबकि 13 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी घोषित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छह नगर निकायों, निर्दलीय 10 और बहुजन समाज पार्टी दो नगर निकाय क्षेत्रों में बढ़त बनाये हुए है।
Dakhal News
भोपाल: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को 'यंग इंडिया के बोल' के 5वें सीजन का पोस्टर भोपाल में जारी किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को बेरोजगारी और उनके अधिकारों पर आवाज उठाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। युवाओं को मिलेगा एक मंच: कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि युवा कांग्रेस हमेशा से देश के युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है, और अब 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के जरिए युवाओं को अपनी आवाज उठाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह मंच युवाओं को अपनी समस्याओं को उठाने, अपनी मांगों को सही तरीके से प्रस्तुत करने और अपनी आवाज समाज तक पहुंचाने का मौका देगा। दो प्रमुख मुद्दों पर ध्यान: मीडिया चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला ने बताया कि इस साल 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम विशेष रूप से दो प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित होगा – बेरोजगारी और नशे की बढ़ती समस्या। दोनों समस्याएं भारतीय युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने और अपनी आवाज उठाने का अवसर प्रदान करेगा। आशा और संघर्ष का संदेश: कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल युवाओं को अपने मुद्दों पर चर्चा करने का मंच देना है, बल्कि उन्हें इस प्रक्रिया में सशक्त बनाने का भी है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का मानना है कि इस मंच के माध्यम से युवा न केवल अपने विचार साझा कर पाएंगे, बल्कि वे समाज में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित भी होंगे।
Dakhal News
भोपाल, 24 जनवरी 2025: कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 जनवरी को आयोजित संविधान यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी यात्रा की शुरुआत महू से करने जा रही है, लेकिन उन्हें पहले अपने पुराने पापों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लोग वोट के लालच में आकर महू से यात्रा निकालने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया है।" मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया और जो नेता अंबेडकर जी को हराकर चुनाव जीते थे, उन्हें अवार्ड भी दिया गया। यादव ने कांग्रेस पर अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया, और कहा कि यह राजनीति के लिए उनकी असली सच्चाई को छिपाने की कोशिश है। कांग्रेस की संविधान यात्रा पर यह बयान राजनीतिक तकरार को और भी तूल दे सकता है, क्योंकि यह मुद्दा डॉ. अंबेडकर और उनके योगदान से जुड़ा है, जिसे कांग्रेस के पुराने कार्यकाल के संदर्भ में देखने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले, डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ अंबेडकर के सम्मान में सही कदम न उठाने का भी आरोप लगाया था। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है और यात्रा के दौरान क्या संदेश देती है।
Dakhal News
भोपाल, 24 जनवरी 2025: राजधानी भोपाल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेतु के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भोपाल के विकास में कोई योगदान नहीं दिया और हमेशा राजधानी के साथ अन्याय किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 1956 में भोपाल को राजधानी घोषित किया गया था, तब इसे गांव की तरह रखा गया और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में भोपाल के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही शहर में बड़े विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से वीआईपी रोड और नए ब्रिज के निर्माण का उल्लेख किया, जो उनके मुताबिक, बीजेपी सरकार की देन हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही बैरागढ़ ब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा और बावडिया कलां में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा, जहां सड़क यातायात की समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉ. यादव ने यह स्पष्ट किया कि विकास की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वह कांग्रेस के शासनकाल के मुकाबले कहीं अधिक प्रभावी और व्यापक रहे हैं। इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी अपनी उपलब्धियों को बढ़-चढ़कर प्रस्तुत कर रही है और विपक्षी कांग्रेस पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी ने 27 जनवरी को महू में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली आयोजित करने का ऐलान किया है। इस रैली में कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। भा.ज.पा. पर आरोप: पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रवीण पाठक ने भाजपा पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और संविधान का अपमान कर रहे हैं। उनका कहना है कि संविधान देश का मार्गदर्शक है, न कि भाजपा और गोडसेवादी विचारधारा का। महू रैली का महत्व: प्रवीण पाठक ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी 27 जनवरी को महू में एक भव्य रैली आयोजित करेगी, जिसमें पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली का मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब अंबेडकर और भारतीय संविधान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना और संविधान की रक्षा की आवश्यकता को उजागर करना है। रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सहित अन्य प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे, और "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" का नारा गूंजेगा।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस घोटाले को 'चम्मच घोटाला' कहा जा रहा है, जिसमें 1500 आंगनबाड़ियों के लिए खरीदी गई साधारण वस्तुओं की कीमतों को कई गुना बढ़ाकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। घोटाले की बारीकियां: सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन ने 1500 आंगनबाड़ियों के लिए साधारण वस्तुएं जैसे चम्मच, जग और सर्विंग स्पून खरीदीं। बाजार में ये सामान सामान्यत: 200-300 रुपये में उपलब्ध होते हैं, लेकिन विभाग ने इनकी कीमतें कई गुना बढ़ाकर कुल 4.98 करोड़ रुपये में खरीदीं। विशेष रूप से, चम्मच की कीमत 810 रुपये, सर्विंग स्पून की कीमत 1348 रुपये और जग की कीमत 1247 रुपये के हिसाब से खरीदी गईं। यह सभी वस्तुएं अनब्रांडेड थीं, जिनकी वास्तविक कीमत बहुत कम होती है। इस घोटाले में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है, जिससे कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप: कांग्रेस की सिंगरौली जिला प्रभारी कविता पांडे ने इस मामले में भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह घोटाला कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुपोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और ऐसे में इस प्रकार का घोटाला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह बच्चों के पोषण अधिकार से खिलवाड़ भी है। कविता पांडे ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
Dakhal News
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में हाल ही में लोकपाल की नियुक्ति के बाद से विवाद उठ खड़ा हुआ है। एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने इस नियुक्ति पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि नियुक्त लोकपाल सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ और धर्म से संबंधित विवादास्पद पोस्ट कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है। चौकसे ने यह आरोप भी लगाया कि लोकपाल को आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एजेंट बनकर काम करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर लोकपाल को ऐसे कार्यों में शामिल होना है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस विवाद के बाद चौकसे ने कमिश्नर को लिखित आवेदन दिया और उनसे इस मामले में कार्रवाई की मांग की। चौकसे ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कुछ सदस्यों ने पहले ही लोकपाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का यह भी कहना है कि अगर लोकपाल की भूमिका में ऐसे विवाद खड़े होते रहे, तो यह विश्वविद्यालय के माहौल के लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कमिश्नर से उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। यह मामला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक मामलों से जुड़ा है और आने वाले दिनों में यह देखा जाएगा कि क्या इस पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह विवाद और बढ़ता है।
Dakhal News
सिद्धि गंज में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। रोड शो में क्या हुआ? सिद्धि गंज के बस स्टैंड से लेकर ग्राम पंचायत तक आयोजित इस रोड शो में भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार की कई योजनाएं ग्रामवासियों के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों के जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कदम पर ग्रामीणों की सहायता के लिए योजनाएं बनाई हैं। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजनाओं का प्रचार विधायक ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही बिना आवास के नहीं रहेगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही तहसील टप्पा भवन का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को अब जावर या आष्टा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Dakhal News
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को बधाई दी और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सिंधिया ने ग्वालियर के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के योगदान की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए बेहद अहम बताया। सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है। उन्होंने विशेष रूप से ग्वालियर के विकास कार्यों पर चर्चा की और बताया कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं ने इस क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। केंद्रीय मंत्री ने केन-बेतवा और चंबल पार्वती लिंक जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इन योजनाओं से ग्वालियर क्षेत्र में कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे यहां के किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा, सिंधिया ने राष्ट्रीय डाक संग्रहालय की अहमियत पर भी चर्चा की। उन्होंने इसे अब भावनाओं का खजाना मानते हुए इसके विकास के लिए आगामी योजनाओं का उल्लेख किया। सिंधिया ने कहा कि डाक संग्रहालय पर्यटन के लिहाज से एक महत्वपूर्ण स्थल बन सकता है और इसके विकास से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह, सिंधिया ने ग्वालियर में अपने संबोधन में विकास कार्यों और आने वाली योजनाओं के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और उनका उत्साह बढ़ाया।
Dakhal News
भोपाल: निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नगर पंचायत लालकुआं में राजनीतिक माहौल गरमाया। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैलियां और जनसंपर्क अभियान चलाए, जिससे चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गईं। इन रैलियों में कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की और आगामी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी। भाजपा के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ रैली का आयोजन किया, जिससे उनका शक्ति प्रदर्शन साफ नजर आया। रैली में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी, जो चुनावी उत्साह और जोश का प्रतीक था। भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता दीपेन्द्र कोश्यारी और पूर्व चेयरमैन पवन चौहान जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हुए। इन नेताओं ने अपने समर्थकों को उत्साहित करते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की और भाजपा की योजनाओं को जनता के बीच रखा। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी माजिद अली ने भी अपने-अपने जनसंपर्क अभियान को तेज किया। डॉ. अस्मिता मिश्रा और माजिद अली ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और जनता से अपनी योजनाओं के बारे में बताया, साथ ही अपने पक्ष में वोट मांगे। इस तरह, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीनों प्रमुख दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताकत और समर्थन को प्रदर्शित किया, जिससे नगर पंचायत लालकुआं में चुनावी माहौल और भी गर्मा गया।
Dakhal News
भोपाल: सौरभ शर्मा के पकड़ने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने सरकार की कार्रवाई पर कड़ी आलोचना की और कहा कि तीन अलग-अलग एजेंसियों के बावजूद सौरभ शर्मा को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल रही है। चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भय में डूबी हुई है, जो अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार घोटालों में उलझी हुई है और नागरिकों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है। इस बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मुद्दे पर सुरक्षा की मांग की और सौरभ शर्मा को जल्द से जल्द पकड़ने का आह्वान किया।
Dakhal News
भोपाल: पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। नटराजन ने कहा कि हाल ही में संसद में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे मानसिक थकावट और निराशा का परिणाम बताया। नटराजन ने आरोप लगाया कि अमित शाह का बयान संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारे संविधान ने हर व्यक्ति को समान अधिकार दिए हैं, चाहे वह महिला हो, मजदूर हो, आदिवासी हो या कोई और। यह अधिकार हर नागरिक के लिए सुनिश्चित किए गए हैं और इन अधिकारों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर नटराजन ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए कदम का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी 27 जनवरी को महू से संविधान बचाओ अभियान रैली की शुरुआत करेगी। महू, जो कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है, से 'जय बापू जय भीम' का उद्घोष करते हुए यह रैली शुरू की जाएगी। नटराजन ने इस रैली को संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और यह कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान के साथ खड़ी है और इसके मूल्यों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में होने वाली आगामी इन्वेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने इस समिट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से इन्वेस्टर समिट का आयोजन होता आ रहा है, लेकिन राज्य में लोगों को रोजगार के मामले में कोई फर्क नहीं पड़ा है। कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर केवल धूमधाम होती है, लेकिन असल में निवेश का कोई वास्तविक असर नहीं दिखाई देता। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार व्हाइट पेपर जारी कर यह बताए कि पिछली सरकारों के दौरान कितनी जमीनें मुफ्त में दी गईं, उन पर कितने पैसे खर्च किए गए और कितने लोगों को रोजगार मिला। चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि इन्वेस्टर समिट के दौरान कई नेताओं के रिश्तेदार आते हैं और बड़े पैमाने पर जमीनों को हड़प कर निकल जाते हैं, जबकि वास्तविक निवेश और रोजगार सृजन की स्थिति बहुत खराब है। उनका कहना था कि इन्वेस्टर समिट एक ऐसा मंच बन गया है, जो कर्ज, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करता है। कांग्रेस के इस बयान ने राज्य सरकार के लिए नई चुनौती पेश की है, और अब देखना यह होगा कि सरकार इस आलोचना का किस तरह से जवाब देती है।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने जिले को प्रदेश के उत्कृष्ट जिलों में स्थान दिलाया। कार्यकर्ताओं को श्रेय, जिले में 820 बूथों पर आयोजन सिंगरौली में भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिले के 820 बूथों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया, जिन्होंने पूरे मनोयोग से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। सिंगरौली जिला की उत्कृष्टता की मान्यता प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिला इस आयोजन में उत्कृष्ट स्थान पर रहा। भाजपा ने इस सफलता को संगठन की मजबूती के रूप में देखा और भविष्य में और अधिक सफल आयोजन करने का संकल्प लिया।
Dakhal News
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के गुटबाजी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। उनके बयान पर अब मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का जवाब सामने आया है। परमार ने पटवारी के बयान को सही ठहराया और कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी की समस्या न केवल शीर्ष स्तर पर, बल्कि基层 स्तर पर भी है। कांग्रेस में गुटबाजी पर इंदर सिंह परमार की टिप्पणी इंदर सिंह परमार ने कहा कि जीतू पटवारी ने सही कहा है कि कांग्रेस समाप्त हो जाएगी क्योंकि पार्टी में गुटबाजी का प्रकोप है, जो पंचायत स्तर तक फैली हुई है। परमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में भीतरघात और गुटबाजी की समस्याओं का हल नहीं दिखता। राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान इसके अलावा, राहुल गांधी को लेकर परमार ने एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "विदेशी मां का बेटा कभी देशभक्त नहीं हो सकता।" परमार ने राहुल गांधी के आचरण को देशद्रोहिता की दिशा में बढ़ता हुआ बताया और चाणक्य के समय का उदाहरण देते हुए कहा कि जब चंद्रगुप्त मौर्य ने एक विदेशी महिला से विवाह किया था, तब यह शर्त रखी गई थी कि महिला से पैदा हुआ पुत्र कभी सम्राट नहीं बनेगा। परमार का कहना था कि यह वचन चंद्रगुप्त मौर्य को देना पड़ा था, और इसी तरह राहुल गांधी की स्थिति भी विवादित हो रही है।
Dakhal News
मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के गुटबाजी वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पटवारी की जुबान पर जो बात आई, वह उनके दिल का सच है। इसके साथ ही, सारंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगने की सलाह दी। कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की समस्या पटवारी के कारण भोपाल में मीडिया से बात करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की समस्या को जीतू पटवारी से जोड़ा। उनका कहना था कि यह समस्या कांग्रेस के भीतर पटवारी जैसे नेताओं के कारण बढ़ी है। राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगने की सलाह मंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संविधान की बात करने वाले राहुल गांधी को पहले अपने पूर्वजों द्वारा किए गए अंबेडकर के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। सारंग ने नेहरू और इंदिरा गांधी द्वारा अंबेडकर और संविधान के साथ किए गए अन्याय का भी जिक्र किया, और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर स्पष्टता की उम्मीद जताई।
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी विधायक भगवान दास साबनानी ने कांग्रेस के हालिया बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस को अपने आंतरिक संकटों से उबरने की सलाह दी। कांग्रेस को गुटबाजी और संकटों से उबरने की सलाह बीजेपी विधायक भगवान दास साबनानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने संगठन के भीतर के "कैंसर" को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। उनका मानना था कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति गुटबाजी और आंतरिक विवादों के कारण बिगड़ी हुई है, और यदि पार्टी इन समस्याओं का समाधान नहीं करती, तो उसका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। बीजेपी ने जारी की 57 जिला अध्यक्षों की सूची इस बीच, बीजेपी ने अपने संगठन के 57 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। बीजेपी का कहना है कि बाकी के जिला अध्यक्षों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। इस सूची को लेकर कांग्रेस के भीतर ताजे विवादों की शुरुआत हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस की गुटबाजी और आंतरिक संकटों को लेकर यह हमला करते हुए कहा कि पार्टी को अपनी समस्याओं को सुलझाने और मजबूत संगठन बनाने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है।
Dakhal News
लालकुआं: लालकुआं पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा कांग्रेसी नेता प्रमोद राय के भाजपा में शामिल होने की खबर का कड़ा खंडन किया गया। प्रमोद राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी भावनाएं हमेशा कांग्रेस के साथ रही हैं और भाजपा से उनका कोई संबंध नहीं है। प्रमोद राय ने भाजपा द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार का विरोध करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने भी भाजपा पर झूठा प्रचार फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा को जनता से इसका जवाब मिलेगा। यह घटनाक्रम भाजपा के प्रचार अभियान को लेकर राजनीतिक माहौल में ताजे विवाद को जन्म दे रहा है, जिससे आगामी चुनावों में और भी रोचक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Dakhal News
सिंगरौली: भारतीय जनता पार्टी की आभार यात्रा सिंगरौली में भव्य तरीके से संपन्न हुई। इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर यात्रा का समापन किया, जहां वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। यह यात्रा मोरवा शिव मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची। यात्रा के समापन पर महिला मोर्चा ने पुष्प वर्षा और तिलक कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुंदर शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। भाजपा की आभार यात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भर दिया है, और यह यात्रा आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी के समर्पण को दर्शाती है।
Dakhal News
मैहर: मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मैहर दौरे के दौरान सरकार और भाजपा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सौरभ शर्मा केस में मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बचाव की कोशिश की है। उमंग सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा के वकील ने कई बड़े राजनेताओं के नाम उजागर होने की बात कही है, और इसलिए मामले में सुरक्षा मुहैया कराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उमंग सिंघार ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने भोपाल के खेतों में सोने की खुदाई के मामले पर भी सरकार से जवाब मांगा और कहा कि यह एक बड़ा सवाल है जिसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। इसके अलावा, रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि इस आयोजन से यूपी-बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है, जबकि मध्यप्रदेश के युवाओं को कोई लाभ नहीं हो रहा है। उमंग सिंघार के इन आरोपों ने राज्य सरकार के खिलाफ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और इस पर अब सरकार की ओर से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
Dakhal News
दतिया: दतिया में प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योजना को देशवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।इस मौके पर, एदल सिंह कंसाना ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और योजना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण इलाकों में लोगों को अपनी संपत्ति का अधिकार मिलेगा, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के दौरान, कंसाना ने बताया कि यह योजना ग्रामीणों को घरों का कानूनी मालिकाना अधिकार प्रदान करती है, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को संपत्ति के मालिकाना हक का दस्तावेज दिया जाता है, जो उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में मदद करता है।स्वामित्व योजना की सफलता को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि इससे ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और सरकार की योजनाओं का फायदा उन्हें आसानी से मिलेगा।
Dakhal News
ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत का शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर प्रेम सिंह राजपूत ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और पार्टी की मजबूती के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद किया। प्रेम सिंह राजपूत शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से लेकर फूल बाग चौराहे तक उनका काफिला गूंजता रहा। इस दौरान प्रेम सिंह राजपूत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता हैं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। प्रेम सिंह राजपूत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को और मजबूत करेंगे और छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं तक अपनी पहुंच बनाएंगे, ताकि भाजपा के हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान मिले और संगठन को एक नई दिशा मिले। उनके इस आभार और प्रतिबद्धता भरे संदेश ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है और पार्टी की आगामी योजनाओं के लिए उत्साह बढ़ाया है।
Dakhal News
भोपाल: कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ तीखा पलटवार करते हुए उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की चुनौती दी। कटारे ने भूपेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार छिपाने और महिलाओं की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल, हेमंत कटारे ने हाल ही में भूपेंद्र सिंह के द्वारा भेजे गए पत्र का उत्तर देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह ने महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए, जिन्हें बाद में न्यायालय ने खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भूपेंद्र सिंह अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हैं। कटारे ने भूपेंद्र सिंह को राजनीति के लायक न बताते हुए उन्हें समाज और राजनीति की पढ़ाई फिर से शुरू करने की सलाह दी। इसके अलावा, उन्होंने भूपेंद्र सिंह को एक खुली चुनौती दी, जिसमें कहा कि यदि उनके भाई पर 35 मामले दर्ज हैं, तो उनका प्रमाण सार्वजनिक करें। कटारे ने यह भी कहा कि यदि भूपेंद्र सिंह यह साबित कर पाएंगे, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। भूपेंद्र सिंह पर यह आरोप राजनीति के माहौल में नई गर्मी ला सकते हैं, खासकर मध्यप्रदेश में जहां अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। हेमंत कटारे का यह बयान उनके और भूपेंद्र सिंह के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव को और भी उजागर करता है।
Dakhal News
लालकुआं: उत्तराखंड की भाजपा प्रभारी रेखा वर्मा ने हाल ही में लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में एक नुक्कड़ जनसभा की। इस जनसभा के दौरान उन्होंने भाजपा की जीत को नगर के समग्र विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। रेखा वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि असली ओबीसी प्रतिनिधि प्रेमनाथ पंडित ही हैं, जबकि अन्य प्रत्याशी सिर्फ चुनावी सर्टिफिकेट लेकर मैदान में उतरे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 23 जनवरी को जनता सही उम्मीदवार का चयन करेगी और भाजपा को समर्थन देकर नगर के विकास की दिशा तय करेगी। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भी भाजपा के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का समग्र विकास केवल भाजपा के अध्यक्ष बनने से ही संभव है, और इसके लिए सभी को भाजपा को समर्थन देना होगा। जनसभा के दौरान प्रेमनाथ पंडित ने भी जनता से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि भले ही वे गरीब हैं, लेकिन जनता के समर्थन से वे धनबल के मुकाबले सफल होंगे और लालकुआं नगर पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह जनसभा स्थानीय निवासियों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन जुटाने और आगामी चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
Dakhal News
एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हाल ही में दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त किया है। मोहन भागवत ने बयान में कहा था कि "रामलला का मंदिर बनने के बाद ही देश आजाद हुआ है," जिसे लेकर एनएसयूआई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का पुतला जलाया और इस बयान को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया। इस दौरान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा, "मोहन भागवत का यह बयान उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। संघ और संघ से जुड़े नेताओं का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा, फिर वे किस आधार पर यह बयान दे रहे हैं कि हमारा देश कब आजाद हुआ?" एनएसयूआई ने अपने इस विरोध प्रदर्शन के जरिए मोहन भागवत के बयान का विरोध किया और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान का सम्मान करने की अपील की।
Dakhal News
संविधान दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर बीजेपी भोपाल में एक विशाल रैली निकालने जा रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। रैली का आयोजन संविधान के महत्व को बढ़ावा देने और भाजपा की नीतियों का समर्थन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने शाह के विवादित बयान पर किया पलटवार इस रैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह रैली गृहमंत्री अमित शाह के विवादित बयान का रिएक्शन है। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे पूरे देश में जन आक्रोश फैल गया। उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी इसी आक्रोश को ध्यान में रखते हुए अपने अभियान को चला रही है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के अपैक्स बैंक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि भर्ती प्रक्रिया IBPS मुंबई के माध्यम से और नियमानुसार कराई गई है। उन्होंने इस पर उठाए गए सवालों को नकारते हुए स्थिति स्पष्ट की। मंत्री विश्वास सारंग का जवाब और आरोपों का खंडन मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संजय भटनागर मेरे ओएसडी नहीं हैं। इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, और लिखित परीक्षा की अलग से मेरिट लिस्ट नहीं बनती है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जिन नामों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, उनमें से किसी भी नाम के साथ उनके रिश्तेदार का कोई संबंध नहीं है। भ्रामक और तथ्यहीन आरोपों का किया खंडन सारंग ने आगे कहा कि अपैक्स बैंक के ओएसडी अरुण मिश्रा के किसी रिश्तेदार ने इस परीक्षा में भाग नहीं लिया और संकल्प मिश्रा उनके भतीजे नहीं हैं। इसके अलावा, रिटायर्ड ज्वाइंट रजिस्ट्रार एसएन कोरी की बेटी मोना को लेकर लगाए गए आरोप भी गलत हैं, क्योंकि उनकी एकमात्र पुत्री का नाम सुनीता कोरी है, जो परीक्षा में भाग नहीं ले सकती। मंत्री सारंग ने अपैक्स बैंक भर्ती चयन प्रक्रिया पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन बताया।
Dakhal News
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशी और 30 पार्षद प्रत्याशियों ने अपने चुनाव खर्च का विवरण निर्वाचन विभाग को नहीं सौंपा है। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। यह मामला निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और नियमों के पालन को लेकर महत्वपूर्ण है। खर्च का विवरण न देने पर रद्द हो सकता है निर्वाचन हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशी और 30 पार्षद प्रत्याशियों द्वारा अब तक अपने चुनाव खर्च का विवरण नहीं सौंपा गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ए.पी. बाजपेयी ने बताया कि प्रत्याशियों को वोटिंग से तीन दिन पहले व्यय प्रेक्षक को खर्च का विवरण दिखाना होता है। नोटिस जारी करने के बाद अगर प्रत्याशी खर्च का विवरण नहीं देंगे, तो उनका निर्वाचन रद्द हो सकता है। मेयर प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 25 लाख रुपये और पार्षद प्रत्याशियों के लिए 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने अपने पद का ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, और फिर मंदसौर भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक हरदीप सिंह डंग समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी शुभकामनाएं कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से पद की नहीं, बल्कि दायित्व की नीति पर काम करती है। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित से उम्मीद जताई कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। देवड़ा ने यह भी कहा कि राजेश दीक्षित मंदसौर जिले में भाजपा संगठन को और मजबूत करने और डबल इंजन भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Dakhal News
गुरुवार को सतवास नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के सामने धरना प्रदर्शन किया और परिषद का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध जताया। वहीं, सीएमओ से बातचीत के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेता को धक्का दे दिया, जिससे मौके पर गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और सीएमओ से बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हुई। नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का विरोध धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने नगर में साफ-सफाई की कमी, पानी की समस्या, नामांतरण की समस्या, ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं पर परिषद को घेरा। इसके अलावा, उन्होंने अनुसूचित जनजाति वार्डों में भेदभाव का आरोप लगाया, जिससे वहां रोड और नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब से सतवास नगर परिषद अस्तित्व में आई है, उपाध्यक्ष को बैठने के लिए कक्ष आवंटित रहता है, लेकिन वर्तमान में जातिगत भेदभाव के कारण उपाध्यक्ष के लिए आवंटित कक्ष को अध्यक्ष ने हटा दिया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से अवगत कराया कांग्रेसियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर को भी ज्ञापन सौंपा और उनसे नगर की समस्याओं के समाधान की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि नगर परिषद द्वारा इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और स्थानीय जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।
Dakhal News
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे पत्रकार वार्ताओं के जरिए तथ्यों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, और इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। भूपेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी उनके विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहे, और हेमंत कटारे के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। मानहानि का केस करने की चेतावनी भूपेंद्र सिंह ने यह भी दावा किया कि वह हेमंत कटारे के खिलाफ मानहानि का केस करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हेमंत कटारे यह साबित कर दें कि सौरभ शर्मा मालथौन चेकपोस्ट पर पदस्थ रहे, तो वह राजनीति से सन्यास लेने के लिए तैयार हैं। भूपेंद्र सिंह ने कटारे से यह भी पूछा कि किस नोटशीट में उनकी संलिप्तता का प्रमाण है, जिसमें उन्होंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए सिफारिश या अनुमोदन किया हो। हेमंत कटारे पर सवाल उठाए भूपेंद्र सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि जब जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं, तो हेमंत कटारे पत्रकार वार्ता आयोजित करके सौरभ शर्मा और अन्य लोगों को बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया और कटारे पर जवाब देने का दबाव डाला।
Dakhal News
कांग्रेस नेता और विधायक हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को चेतावनी दी है कि वह ब्राह्मणों के पीछे न पड़ें, नहीं तो उन्हें सलाखों के पीछे होना पड़ेगा। कटारे ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सौरभ शर्मा की नियुक्ति से जुड़े मामलों में बचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके पास पूर्व मंत्री के हस्ताक्षर वाली नोट सीट और ग्वालियर कलेक्टर को लिखा गया पत्र मौजूद है। कटारे ने कहा कि सौरभ शर्मा की पॉपुलैरिटी मुख्यमंत्री से भी अधिक हो गई है और मध्य प्रदेश पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस जानबूझकर उसे पकड़ने की कोशिश नहीं कर रही है, क्योंकि अगर वह पकड़ा जाता है तो कई बड़े नेताओं की पोल खुल जाएगी। इसके बाद, कटारे ने भूपेंद्र सिंह को सख्त चेतावनी दी कि वह ब्राह्मणों के पीछे न पड़ें, नहीं तो वह उन्हें तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक वह जेल में नहीं होंगे। कटारे ने यह भी कहा कि पहले वह कुछ नहीं थे, लेकिन अब विधायक बनने के बाद वह किसी को भी बेनकाब करने में सक्षम हैं।
Dakhal News
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके अनुषांगिक संगठनों के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार के लोग संविधान की हत्या करने पर तुले हुए हैं। दिग्विजय सिंह का यह बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा 1947 में मिली देश की आज़ादी पर सवाल उठाने के बाद आया है। उनका कहना था कि भागवत का बयान हजारों शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख का बयान देश की स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उनकी घृणा को दर्शाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की संवैधानिक संस्थाओं में अब आरएसएस की मानसिकता हावी होती जा रही है। विशेष रूप से चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग के प्रमुख का चयन प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया जाता था, लेकिन अब मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया गया है और केंद्र सरकार के पक्ष में काम करने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इन चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। उनका कहना था कि यह सब दर्शाता है कि देश में निष्पक्ष चुनाव कराना अब मुश्किल होता जा रहा है, और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
Dakhal News
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल नौ सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। माना जा रहा है कि बची हुई दो विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था। अब चौथी लिस्ट में नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।
Dakhal News
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सोरेश वाटी चौहान को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपने 68 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था। दो और उम्मीदवारों के नाम के साथ कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। चौथी लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार देर रात को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया गया। संदीप दीक्षित VS अरविंद केजरीवाल कांग्रेस ने इससे पहले तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था। वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं। फरहाद सूरी VS मनीष सिसोदिया कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की है। इसके अलावा, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रहे सुंदर शाह को प्रदेश नेतृत्व ने सिंगरौली बीजेपी का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। सोशल मीडिया पर इस सूचना के प्रसार होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें बधाई दी। भव्य स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुंदर शाह का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ किया। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, और सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और सुंदर शाह को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुंदर शाह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह दल है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को भी जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करती है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे पार्टी की नीतियों को मजबूती से लागू करने और संगठन को और सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे। इस मौके पर सुंदर शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के हित में पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करेंगे।
Dakhal News
कमलेश सुहाने ने भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया, जब वे मैहर पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया और उन्हें जिलाध्यक्ष बनने की बधाई दी। रोड शो और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह कमलेश सुहाने के स्वागत के बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सुहाने ने इस मौके पर कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने दोबारा यह जिम्मेदारी दी है, इसके लिए वे पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे। सुहाने ने यह वचन भी दिया कि वे अपने पद का उपयोग पार्टी के हित में करेंगे और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस स्वागत समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए, और यह साफ हो गया कि कमलेश सुहाने को अपनी जिम्मेदारी निभाने में पार्टी का पूरा समर्थन मिलेगा।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक हालिया बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उन्हें 'मौलाना' और 'पंडित' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है, जिसके बाद वीडी शर्मा ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। वीडी शर्मा का बयान वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और हिंदुत्व का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी मौलानाओं की आलोचना नहीं की और उनका समर्थन करती रही। शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का फोटो महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के चित्रों से ऊपर लगाकर उनका अपमान किया है। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि यह कांग्रेस का मूल चरित्र है, और इसे सही तरीके से पहचानने की आवश्यकता है। उनका यह भी कहना था कि गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने किया है, न कि कांग्रेस ने। इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीति में एक और तकरार शुरू हो गई है, जो दोनों दलों के बीच हिंदुत्व और तुष्टीकरण की राजनीति पर और बहस को तेज कर सकती है।
Dakhal News
हाल ही में कांग्रेस ने विधानसभा के ऑडिटोरियम में फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' का विशेष शो आयोजित किया। इस फिल्म के माध्यम से कांग्रेस ने अपने संदेश को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पूर्व विधायक शबनम मौसी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म का जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आयोजित इस विशेष शो में कांग्रेस के कई नेता फिल्म देखने पहुंचे। लेकिन शबनम मौसी ने कांग्रेस की इस पहल पर तीखे शब्दों में अपनी असहमति जताई। उन्होंने कहा कि 'जंगल सत्याग्रह' पहले ही हो चुका है और अब फिल्म के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश सफल नहीं हो पाएगी। पूर्व विधायक शबनम मौसी ने फिल्म 'पुष्पा 2' का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि जिस तरह से 'पुष्पा 2' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी, क्या 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म वह प्रभाव छोड़ पाएगी? उनका कहना था कि फिल्म 'पुष्पा 2' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जबकि 'जंगल सत्याग्रह' को लेकर जनता में कोई खास उत्साह नहीं दिखता। यहां सवाल यह उठता है कि क्या फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' कांग्रेस के लिए राजनीतिक लाभ का एक साधन बन पाएगी या फिर यह सिर्फ एक कोशिश के रूप में रह जाएगी? इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या कांग्रेस की यह पहल जनता को प्रभावित करती है या नहीं।
Dakhal News
खटीमा, 14 जनवरी 2025: खटीमा नगर पालिका चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार अभियानों को जोर-शोर से चलाते हुए नगर की समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया है। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है, और चुनावी माहौल दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है। जनसंपर्क से बढ़ा चुनावी उत्साहआम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद जोशी ने कृषि ग्राउंड से बंगाली कॉलोनी पकड़िया तक एक विशाल रैली निकाली, जिसमें विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोग शामिल हुए। इस रैली में विनोद जोशी ने अपनी 16-सूत्रीय योजना की जानकारी दी और जनता को जलभराव, सड़कों, बिजली-पानी, और कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिलाया। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रमेश जोशी ने वार्ड नंबर 13 समेत कई क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने खटीमा की प्रमुख समस्याओं को हल करने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया। दोनों प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है, और चुनावी जोश बढ़ता जा रहा है।
Dakhal News
लालकुआं, 14 जनवरी 2025: नगर पंचायत लालकुआं में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा ने जनसंपर्क अभियान को और गति देते हुए वार्ड नंबर 6, रेलवे बाजार क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन मांगा। निस्वार्थ सेवा का वादाअपने चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. अस्मिता मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा करना है। उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। डॉ. मिश्रा ने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस को वोट देकर उन्हें आशीर्वाद दें। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने नारे लगाकर चुनावी माहौल को जोशपूर्ण बना दिया।
Dakhal News
भोपाल, 14 जनवरी 2025: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त, ईडी और आईटी की छापेमारी में सौरभ शर्मा से जुड़ी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, 11 करोड़ रुपये नगद और 55 किलो सोना जब्त किया गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल उस डायरी को लेकर है, जिसमें कई अहम जानकारियां दर्ज हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि इस डायरी के 66 पन्नों में से केवल 6 पन्ने ही सामने आए हैं, और बाकी पन्ने कहां हैं, यह सवाल अब जनता और विपक्ष दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने यह भी पूछा कि इन पन्नों में क्या जानकारी छिपी हुई है? पटवारी ने सौरभ शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि उनका अस्तित्व अब खतरे में है। इसके अलावा, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकारी एजेंसियां चोरों को बचाने का काम कर रही हैं। पटवारी ने यह सवाल भी उठाया कि परिवहन विभाग के मौजूदा और पूर्व मंत्रियों से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है। इस पूरे मामले में डायरी में दर्ज जानकारी सरकार तक पहुंच चुकी है या नहीं, यह अब एक बड़ा रहस्य बन गया है।
Dakhal News
नगर पंचायत लालकुआं में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में एक भव्य और जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस रोड शो में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, और कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। रोड शो और जनसंपर्क शक्ति प्रदर्शन के बाद, नेताओं ने नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया और स्थानीय निवासियों से प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार गुरदीप सिंह के घर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के साथ वार्ड सभासद पद के उम्मीदवारों से मुलाकात की और उन्हें चुनावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। इस समन्वित प्रयास के माध्यम से भाजपा ने नगर पंचायत चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एकजुट किया है।
Dakhal News
सतना सांसद गणेश सिंह ने मैहर जिले में अपने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया, जो विशेष रूप से गरीब, मजलूम, पीड़ित और शोषितों की मदद के लिए समर्पित होगा। यह कार्यालय मैहर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मैहर में आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद गणेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "गरीब, असहाय और पीड़ितों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर, हमने इस कार्यालय की स्थापना सेवा का संकल्प मानकर की है।" उन्होंने आगे कहा कि "मैहर माई के आदेश और आशीर्वाद से इस कार्यालय के माध्यम से कोई भी पीड़ित उपेक्षित नहीं रहेगा। सेवा भाव से कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी।" सांसद ने यह भी कहा कि यह कार्यालय मैहर वासियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनेगा, जो हर जरूरतमंद के लिए सहायता का एक प्रमुख केंद्र साबित होगा। इस कार्यालय की स्थापना से स्थानीय निवासियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, साथ ही यह कार्यालय गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक सहायक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 26 जनवरी को महू से शुरू होने वाली रैली की रूपरेखा पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने इस रैली के उद्देश्य और तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया और सभी कांग्रेसियों को एकता का संदेश दिया। इस बैठक में भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार की नीतियों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस रैली को संविधान और जनभावनाओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही, उन्होंने इस रैली को कांग्रेस के लिए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में प्रस्तुत करने की योजना भी बनाई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है, ताकि रैली की तैयारी और कार्यान्वयन सुचारू रूप से किया जा सके। कांग्रेस पार्टी ने इसे एक ऐतिहासिक और सामूहिक प्रयास के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है, जो पार्टी की आगामी रणनीतियों और समाज में एकता को प्रोत्साहित करेगा।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 26 जनवरी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से एक विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली न केवल संविधान की रक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से होगी, बल्कि समाज में फैलाई जा रही नफरत और घृणा के खिलाफ भी एक मजबूत आवाज उठाएगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में 5 घंटे लंबी बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस रैली के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह रैली प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को एकजुट करने के लिए आयोजित की जा रही है। साथ ही, इसका उद्देश्य समाज में भाईचारे, समानता और संविधान के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। पटवारी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में नफरत और घृणा का माहौल बढ़ रहा है, जिसे दूर करने के लिए यह रैली एक अहम कदम साबित होगी। कांग्रेस पार्टी संविधान के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश के नागरिकों को संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी। यह रैली कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इससे न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत का अहसास होगा, बल्कि आम जनता में भी एकता और समानता का संदेश फैलने की उम्मीद है। यह निर्णय मध्य प्रदेश कांग्रेस की आगामी रणनीति का हिस्सा है, जो पार्टी को नए सिरे से मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
Dakhal News
भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में जीएसटी को "सत्यानाश टैक्स" करार दिया था, जिस पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एदल सिंह कंसाना का बयान एदल सिंह कंसाना ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "उनकी उम्र काफी हो गई है, उन्हें बादाम खाना चाहिए। नेताओं की बुद्धि में फर्क आ गया है और उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।" कंसाना ने खड़गे को सलाह दी कि वे अपना मेडिकल चेकअप कराएं, ताकि ऐसे बयान देने से बच सकें। राहुल गांधी पर तंज कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी से पूछो कि वे रहते कहां हैं। जब चुनाव आता है, तो राहुल गांधी आ जाते हैं, लेकिन बाकी समय वे गायब हो जाते हैं।" कंसाना ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनावी समय में ही सक्रिय रहते हैं और बाकी समय में सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं। राजनीतिक बयानबाजी तेज़ यह बयानबाजी कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक वार-पलटवार के सिलसिले को और तेज़ कर सकती है। जहां कांग्रेस सरकार की नीतियों और जीएसटी पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्षी नेताओं को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।
Dakhal News
रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री एवं राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता पर बल दिया और स्थानांतरण नीति में बदलाव की बात की। इसके अलावा, उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के साथ न्याय की बात करते हुए उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने का ऐलान किया। अवैध कारोबार पर सख्त कदम विजय शर्मा ने बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाएगी। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जो पुलिसकर्मी अवैध कार्यों का समर्थन करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहीद जवानों के परिवारों के लिए राहत डिप्टी सीएम ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी, ताकि उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके और उन्हें हर संभव मदद मिल सके। नए थानों की स्थापना विजय शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए थाने खोले जाएंगे, ताकि स्थानीय पुलिस प्रशासन की क्षमता को बढ़ाया जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। आगे की योजनाएं विजय शर्मा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सुरक्षा और कल्याण रहेगी।
Dakhal News
रुड़की: रुड़की के रामपुर नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुल्फिकार अहमद के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इस खास मौके पर लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़ उद्घाटन के बाद, क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ कार्यालय पर उमड़ पड़ी, जिससे मोहम्मद जुल्फिकार अहमद भावुक हो गए। लोगों का कहना था कि जुल्फिकार अहमद वर्षों से उनके साथ खड़े रहे हैं, और अब जब वह चुनावी मैदान में उतरे हैं, तो पूरा क्षेत्र उनका समर्थन करेगा। समर्थन में जुटे लोग जुल्फिकार अहमद के समर्थन में आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे, जिन्होंने उनके लिए घर-घर जाकर वोट मांगने की बात कही। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जुल्फिकार अहमद उनके दिलों पर राज करते हैं, और उनकी प्राथमिकता है कि वह जुल्फिकार को भारी मतों से जीत दिलाएं। जुल्फिकार अहमद का चुनावी संघर्ष मोहम्मद जुल्फिकार अहमद ने अपनी राजनीतिक यात्रा में हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की नई लहर लाना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। यह उद्घाटन समारोह इस बात का संकेत है कि आगामी चुनावों में जुल्फिकार अहमद को क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन मिल सकता है, और उनकी चुनावी सफलता की संभावना को और भी मजबूत करता है।
Dakhal News
भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के मौजूदा प्रावधानों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान जीएसटी प्रणाली गरीबों और मध्यम वर्ग पर अधिक बोझ डाल रही है, जबकि अमीर वर्ग पर इसका कम प्रभाव पड़ता है। गरीबों पर बढ़ा बोझ, अमीरों को कम असर टी.एस. सिंहदेव ने अपने बयान में बताया कि मौजूदा जीएसटी व्यवस्था में गरीबों और मध्यम वर्ग पर 64 प्रतिशत जीएसटी का भार डाला जा रहा है, जबकि देश के 10 प्रतिशत अमीर केवल 3 से 4 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करते हैं। उन्होंने इसे अत्यंत असमान और अनुचित बताया और कहा कि यह आर्थिक असमानता को बढ़ावा दे रहा है। जीएसटी दरों में जटिलता और सुधार की आवश्यकता सिंहदेव ने जीएसटी की दरों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 9 अलग-अलग जीएसटी दरें हैं, जो बहुत जटिल हैं। उनका मानना है कि इन दरों को 2 या 3 स्लैब में सरलीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण के तौर पर पॉपकॉर्न जैसी सामान्य वस्तुओं पर भी विभिन्न दरों का हवाला दिया, जिन पर 5, 12 और 18 प्रतिशत की दरें लागू की गई हैं, जो पूरी तरह से अव्यावहारिक हैं। कॉरपोरेट्स को टैक्स में छूट सिंहदेव ने सरकार की नीति पर भी सवाल उठाया। उनका कहना था कि देश के कॉरपोरेट घरानों को हर साल 2 लाख करोड़ रुपये की टैक्स छूट दी जा रही है, जबकि गरीबों से ज्यादा जीएसटी वसूला जा रहा है। यह आर्थिक असमानता को और बढ़ावा देता है और सामाजिक न्याय की अवधारणा को कमजोर करता है। सुधार की आवश्यकता टी.एस. सिंहदेव ने इस बात पर जोर दिया कि जीएसटी व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है ताकि यह सभी वर्गों के लिए समान रूप से न्यायसंगत हो। उनका कहना था कि जीएसटी की दरों को सरल और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग पर कम बोझ पड़े और अमीर वर्ग को अनावश्यक छूट नहीं मिले।
Dakhal News
धान खरीदी के दौरान कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में जेल में बंद बालाघाट से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है। करीब 12 दिन बाद जेल से बाहर निकले पूर्व सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान हुए विवाद के समय जो भी आरोप लगाए गए वह झूठे थे, पुलिस ने फर्जी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और फिर जेल भेजा। पूर्व सांसद ने कहा जेल से छूटने के बाद भी किसानों के हित में हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। दरअसल 27 दिसंबर 2024 को लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा मोहगांव में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट करते हुए खरीदी कार्य में व्यवधान डाला था। घटना के संबंध में लालबर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया थी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू में एक विशाल “संविधान बचाओ यात्रा” निकालने जा रही है, कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, यात्रा को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन भी किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित उनकी पूरी पार्टी इन दिनों संविधान बचाओ के नारे के साथ भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है, भाजपा पर भारत के संविधान को ख़त्म करने की साजिश करने के आरोप लगाकर कांग्रेस लगातार देश में प्रदर्शन कर रही है, इसी क्रम में 26 जनवरी को महू में संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की भी उम्मीद है।
Dakhal News
हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों पर शपथ पत्र में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानबूझकर छुपाने का मामला सामने आया है। आरोपों के मुताबिक, इन प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों और सजा से संबंधित अपराधों को छिपाया है, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए जरूरी थे। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए। दोनों प्रत्याशियों, रवि जोशी और राजेंद्र जीना, पर यह आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपने आपराधिक मामलों को छुपाया, जो शपथ पत्र में खुलासा करने की आवश्यकता थी। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं। तहरीर के बाद, पुलिस अब इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू करेगी। जांच के बाद, अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह मामला नगर निगम चुनाव की पारदर्शिता और शपथ पत्र के महत्व को लेकर एक अहम उदाहरण बन सकता है, जहां प्रत्याशियों से सही जानकारी देने की उम्मीद की जाती है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और सही तरीके से संपन्न हो सके। जारी की गई कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल कदम उठाए जाएंगे।
Dakhal News
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत की। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए, क्योंकि वे महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं। 'नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे प्रवेश वर्मा' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर उन्हें एक चिठ्ठी सौंपी। केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं। वो सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए। 'जाट आरक्षण का नाटक करने लगे हैं केजरीवाल' वहीं, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री पूजनीय डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का 'नाटक' करने लगे। बीजेपी नेता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है। और हां, हर बार जाटों को आरक्षण भाजपा ने ही दिया। इतिहास के पन्ने उठा कर देख लो।'' दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।
Dakhal News
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पत्नी, बच्चों सहित अन्य परिजनों के साथ की गई मारपीट, अभद्रता करने वालों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें थाना जूनी इंदौर के अंतर्गत पार्षद कमलेश कालरा के घर घुसकर मारपीट और बदतमीजी करने वालों अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद तकनीक की साक्ष्य और अन्य तरीकों से घटना में शामिल 10 आरोपियों की पहचान कर घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों की पहचान की है, जिसमें से देर रात 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Dakhal News
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा के बगावत करने वाले प्रत्याशियों पर तीखा हमला किया है। उनका कहना है कि भाजपा से बगावत करने वाले प्रत्याशी जनता के विश्वास के लायक नहीं हैं। भाजपा और विकास कार्यों की साझेदारी पर विधायक का बयान विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी पर भी अहम बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित को जीत दिलाना बेहद जरूरी है ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। निर्दलीय प्रत्याशियों पर हमला वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित ने भी निर्दलीय प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार पहले पार्टी के साथ थे, लेकिन अब जो लोग बगावत कर रहे हैं, वे जनता के विश्वास के हकदार नहीं हैं। इस तरह के बयानों से चुनावी माहौल और भी गरमा गया है। लालकुआं में चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है, और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं।
Dakhal News
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ जो समझौता किया था, वह एक 'बहुत बड़ी गलती' थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस गलती को दोहराएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि AAP के एंटी इनकंबेंसी की वजह से दिल्ली की जनता में अब कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है। देश में नफरत और ध्रुवीकरण का माहौल" कांग्रेस ने आज दिल्ली के लिए 'जीवन रक्षा योजना' का ऐलान किया। इसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया। इस योजना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जैसे सबको राजस्थान में मिला ऐसे ही यहां करेंगे। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं, यहां भी उसी तरह से यह आगे बढ़े। यह एक गेम चेंजर होगा। दिल्लीं में हमारी सरकार बनने की संभावना बढ़ते जा रहे हैं। देश में हालात खराब हैं। देश में नफरत और ध्रुवीकरण का माहौल है। कांग्रेस सभी जातियों और धर्मों को साथ लेकर चलती है। ध्रुवीकरण कर आप मोदी जी चुनाव जीत सकते हो, देश को नहीं चला सकते।" "कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रहीं" गहलोत ने कहा, "दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। मेरा मानना है कि यह देश के लिए भी जरूरी है।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना दिल्लीवासियों की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के वास्ते पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस घोषणा के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नारा "होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी" प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया, जिसमें सभी के लिए आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के कांग्रेस के "वादे" पर प्रकाश डाला गया। गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित योजना का उद्देश्य परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है, जिसके दायरे में गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और इलाज के लिए चिकित्सा व्यय को शामिल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग 05 फरवरी को होगी और नतीजे 08 फरवरी घोषित किए जाएंगे
Dakhal News
बीपीएससी छात्रों द्वारा बिहार के पटना में विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया, बावजूद इसके छात्र अपनी मांग लेकर अड़े हुए हैं। इस मामले पर अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।' तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना उन्होंने आगे लिखा, 'बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।' इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बताया और कहा कि वे होश में नहीं है। दो चार लोग दिल्ली में हैं और दो चार लोग पटना में जो अपने फायदे के लिए ये सरकार चला रहे हैं। सीएम को हाईजैक कर लिया गया है। मोतिहारी में भी दिया था बयान दरअसल मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि नीतीश कुमार रिटायर्ड हो चुके हैं और थक चुके हैं, वह कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। सरकारी बयानों पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काम चलाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी प्रगति यात्रा नहीं, यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है। 272 करोड़ खर्च कर यह प्रगति यात्रा निकाला गया है। यह सरकारी खजाना का बंदर बाट हो रहा है।
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार से दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 8 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में करीब 2 लाख करोड़ की परियोजना की सौगात देंगे। वहीं, पीएम मोदी गुरुवार 9 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा प्रधानमंत्री 8 जनवरी को शाम 5:30 बजे विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे - राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत यह परियोजना पहली हरित हाइड्रोजन हब होगी। इस परियोजना में लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा पीएम आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना शामिल है। पीएम मोदी आंद्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णापटनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना से लगभग 10,500 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण विनिर्माण निवेश आकर्षित होगा और साथ ही लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होने का अनुमान है। पीएम मोदी का ओडिशा दौरा इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जो भारतीय प्रवासियों से जुड़ने और प्रवासियों व देशवासियों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए भारत में पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी।
Dakhal News
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव का भी ऐलान किया गया। इन दो सीटों में से एक यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट है, जबकि दूसरी तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों पर पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को दोनों सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। पिछली बार रह गया था मिल्कीपुर का उपचुनाव बता दें कि पिछली बार ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सका। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए भी पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। भारत जल्द ही एक अरब मतदाताओं वाला देश होगा इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं वाला देश होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था, जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया। सीईसी ने कहा, ‘‘हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए।’’ उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।
Dakhal News
आज, डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रदेश की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें केंद्रीय फाइनेंस कमीशन से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी विस्तार से बात हुई। बैठक की ब्रीफिंग करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि केंद्र से फाइनेंशियल सपोर्ट कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस पर गहरी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने विभागों की तैयारी का निर्देश दिया कैबिनेट बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अपने-अपने तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जब वित्त आयोग के समक्ष सरकार अपनी बात रखे, तो सरकार के पास ठोस तैयारियां और योजनाएं हों। इस दिशा में सरकार ने अपने फोकस को बढ़ाते हुए केंद्र सरकार से अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने की योजना बनाई है। ज्ञान से ध्यान तक: शिक्षा और कौशल विकास पर जोर कैबिनेट बैठक के दौरान, विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश सरकार ने "ज्ञान से ध्यान" की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का उद्देश्य युवाओं को नई दिशा और सही कौशल प्रदान करना है। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश के युवा अच्छे रोजगार के अवसर पा सकें और अपनी जिंदगी में बदलाव ला सकें। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उपकरणों पर चर्चा इसके साथ ही, बैठक में किसानों से जुड़े उपकरणों की वृद्धि पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय डेयरी विकास बोर्ड और सांची बोर्ड के बीच समन्वय को लेकर भी निर्णय लिया गया। विशेष रूप से, दूध के उत्पादन से लेकर उसकी पैकेजिंग और मार्केटिंग तक के पूरे प्रक्रिया को शामिल करने की योजना बनाई गई है। सांची को ब्रांड बनाने के लिए पेशेवरों को जोड़ा जाएगा कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सांची को एक अग्रणी ब्रांड बनाने के लिए पेशेवरों की मदद ली जाएगी। उनका कहना था कि सांची के विस्तार और ब्रांडिंग से किसानों की आमदनी में भी वृद्धि हो सकती है, और यह प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। कुल मिलाकर, कैबिनेट की पहली बैठक ने प्रदेश के विकास और किसानों के उत्थान के लिए कई ठोस कदम उठाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के दतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने अपने पद का दुरुपयोग किया और जनता को धोखा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मिश्रा ने राज्य के संसाधनों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्थन दिया। सौरभ शर्मा की नियुक्ति का मुद्दा विधायक राजेंद्र भारती ने विशेष रूप से परिवहन विभाग के भ्रष्ट आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला उठाया। उनका कहना था कि नरोत्तम मिश्रा ने सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति दिलवाई और बाद में उसे दतिया जिले की चूरूला बेरियर पर पोस्टिंग भी दिलवाई। इस मामले को भारती ने सिर्फ एक उदाहरण बताया और कहा कि नरोत्तम मिश्रा का संबंध राज्य के कई अन्य भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों से है। आरोपों की विस्तृत जांच की मांग कांग्रेस विधायक ने मांग की कि पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विस्तृत जांच की जानी चाहिए। उनका कहना था कि नरोत्तम मिश्रा के भ्रष्टाचार के मामलों की गहराई से जांच करके उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। यह आरोप प्रदेश की राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकते हैं, और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार से जवाब मांगने का संकेत दिया है।
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने 15 जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इन 15 जिला अध्यक्षों में एक महिला जिला अध्यक्ष भी निर्वाचित की गई है। जारी की गई सूची में रायपुर ग्रामीण, रायपुर शहर, जशपुर, मोहला- मानपुर, कांकेर, भिलाई, रायगढ़, दुर्ग, बलरामपुर, कोरबा, मुंगेली, बालोद, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं। 15 जिला अध्यक्षों 37 प्रदेश प्रतिनिधियों के नाम तय इस सूची को लेकर प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने बताया कि, आज 15 जिलों का चुनाव विधिवत प्रक्रिया के साथ पूरा कर लिया गया है। इन सभी 15 जिलों के अंतर्गत 37 विधानसभाएं आती हैं, जिनमें से 37 प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी विधिवत प्रक्रिया के साथ पूरा कर लिया गया है। इनके अलावा 18 प्रदेश प्रतिनिधि जो एससी, एसटी और महिला वर्ग से चुने जाने हैं। उनको लेकर भी नाम तय किए गए हैं जिनकी चुनाव प्रक्रिया प्रदेश से की जाएगी। कुल मिलाकर 55 प्रदेश प्रतिनिधियों का चुनाव संपन्न किया जाएगा। जल्द और जिलों के होंगे नाम घोषित पारख ने बताया सोमवार को बाकी बचे और जिलों के चुनाव संपन्न कर लिए जाएंगे। रोके गए जिले राजनांदगांव और कवर्धा के चुनाव भी जल्द ही बातचीत कर जल्द संपन्न कराए जाएंगे। पारख ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि, “प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 10 तारीख से पहले भी होने की संभावना है, इस सूरत में इन दोनों जिलों का चुनाव इसके बाद भी होना तय किया जा सकता है।” जिन 15 जिलों के जिला अध्यक्षों को निर्वाचित किया गया है, उनके नाम है- रायपुर ग्रामीण- श्याम नारंग, रायपुर शहर- रमेश सिंह ठाकुर जशपुर- भरत सिंह मोहला- मानपुर : नम्रता सिंह कांकेर- महेश जैन भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन रायगढ़- अरुणधर दीवान दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक बलरामपुर- ओम प्रकाश जयसवाल बीजापुर- घासीराम नाग कोरबा- मनोज शर्मा मुंगेली- दीनानाथ केसवानी बालोद- चेमन देशमुख सूरजपुर- मुरली मनोहर सोनी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- लालजी यादव
Dakhal News
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने अपनी एक अनोखी पहल से सभी को हैरान कर दिया। विधायक ने आम नागरिक की तरह चौक बाजार में पहुंचकर मंगोड़ी के ठेले पर खुद मंगोड़ी बनाई। यह कदम उन्होंने बाजार में व्यापारियों की समस्याएं सुनने के दौरान उठाया। व्यापारियों के बीच मंगोड़ी बनाई ललिता यादव ने बाजार में भ्रमण करते हुए व्यापारियों के साथ मिलकर मंगोड़ी बनाई और उन्हें खुद खिला भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी विधानसभा हमारा परिवार है और परिवार की इच्छाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है। अगर परिवार चाहता है कि कुछ बनाकर खिलाओ, तो एक मां और बहन के रूप में यह दायित्व निभाना चाहिए।" विधायक का संदेश इस अनोखे कदम के पीछे विधायक का उद्देश्य यह था कि वह आम जनता के बीच जाकर उनके साथ जुड़ें और उनके दुःख-दर्द को समझें। व्यापारियों और बाजारवासियों के साथ इस तरह की साझा गतिविधि से उन्होंने यह भी संदेश दिया कि जनता से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका उनके साथ घुलमिलकर काम करना है।
Dakhal News
खटीमा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का समर्थन मिल गया है। बसपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार गौतम ने राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार लिया गया है। एडवोकेट राजेश कुमार गौतम ने कहा कि राशिद अंसारी के विचार और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी नीतियां बसपा के सिद्धांतों से मेल खाती हैं। इस समर्थन से राशिद अंसारी की चुनावी स्थिति मजबूत होने की संभावना है। रूमाना नकवी बड़वाल का चुनाव कार्यालय शुभारंभ दूसरी ओर, खटीमा के भूड़ मोहलिया क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना नकवी बड़वाल ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर रूमाना ने खटीमा शहर के विकास के लिए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद का मौका मिलता है, तो वह पानी की समस्या को हल करेंगी, कूड़े के निस्तारण के लिए रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगी, और सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान देंगी। इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रूमाना ने अपने कोरोना काल के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनके विश्वास पर खरा उतरेंगी। चुनावी समीकरण बसपा द्वारा राशिद अंसारी को समर्थन देने से खटीमा का चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है। दूसरी ओर, रूमाना नकवी बड़वाल का स्पष्ट एजेंडा और जनता के बीच उनकी सक्रियता उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाती है। खटीमा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की सक्रियता और बड़े दलों का समर्थन चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है।
Dakhal News
खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर राशिद अंसारी ने बताया कि वे शहर का विकास कैसे करेंगे और किन प्रमुख समस्याओं का समाधान करेंगे। खटीमा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खटीमा शहर की कई प्रमुख समस्याओं के समाधान की बात की, जैसे वेंडर जोन, पार्किंग की व्यवस्था और जाम से निजात दिलाना। इसके साथ ही, उन्होंने नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और नालों की मासिक सफाई पर भी जोर दिया। राशिद अंसारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया।
Dakhal News
हल्द्वानी में निकाय चुनाव का माहौल गरमा गया है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं, और अब सभी प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी ए.पी. बाजपेयी ने सभी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण देने और उनकी समस्याओं को आयोग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। हल्द्वानी में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं और चुनावी जंग की शुरुआत हो चुकी है। जिला निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को चुनावी खर्च, पोलिंग एजेंट की नियुक्ति और प्रचार-प्रसार से जुड़े सभी नियमों का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रत्याशियों ने वोटिंग समय को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि पोस्टल बैलेट और दो वोटिंग प्रक्रियाओं के कारण मतदान में अधिक समय लगेगा, जिससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आ सकती है। रिटर्निंग अधिकारी ए.पी. बाजपेयी ने सभी प्रत्याशियों की समस्याओं को आयोग तक पहुंचाने की बात कही है।
Dakhal News
पिरान कलियर नगर पंचायत में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही बवाल मच गया। यहां चुनावी माहौल एक जंग में बदल गया, जहां चारों ओर ईंट-पत्थर बरसते दिखाई दिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद समर्थित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच संघर्ष के दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड 7 में, जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर पहुंचे, तो दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे यह संघर्ष हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
Dakhal News
दतिया (मध्य प्रदेश): बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना राणावत ने मध्य प्रदेश के दतिया जिले स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। मां बगलामुखी देवी की पूजा करने का विशेष महत्व है, खासकर उन लोगों के लिए जो जीवन में विभिन्न विवादों और संघर्षों का सामना कर रहे होते हैं। कंगना राणावत भी अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में कई विवादों का हिस्सा रही हैं, और उन्होंने इस अवसर पर मां बगलामुखी से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। पूजा अर्चना में शामिल हुईं कंगना कंगना राणावत ने विधि विधान से मां बगलामुखी देवी और महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां बगलामुखी और महादेव से आशीर्वाद लिया और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उनकी पूजा में श्रद्धा और भक्ति की झलक साफ नजर आई, जो इस धार्मिक यात्रा को एक और महत्वपूर्ण मोड़ बनाती है। सुरक्षा और स्वागत का विशेष ध्यान कंगना की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा, भाजपा समर्थकों ने कंगना राणावत का दतिया में जोरदार स्वागत किया। उनका यह दौरा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह भाजपा के राजनीतिक क्षेत्र में भी एक बड़ा संकेत था। कंगना राणावत के इस धार्मिक दौरे ने यह संदेश दिया कि वह अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ रही हैं और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के साथ-साथ धार्मिक आस्थाओं का भी पालन कर रही हैं।
Dakhal News
खातेगांव (4 जनवरी, 2025): कांग्रेस ने खातेगांव नगरीय क्षेत्र में भूमि पट्टा और आवास की समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेस ने सरकार से अपील की है कि खातेगांव के नागरिकों को जल्द से जल्द भूमि का पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाए जाएं। साथ ही, कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। कांग्रेस की मांगें और आरोपमहिला कांग्रेस नेत्री संगीता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन एसडीएम प्रिया चंद्रावत को सौंपा। संगीता यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "खातेगांव नगर के विभिन्न स्थानों पर कई वर्षों से रह रहे परिवार आज भी भूमि पट्टे से वंचित हैं। शासन की उदासीनता के कारण ये परिवार विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित हैं। हम चाहते हैं कि राजस्व एवं नगर परिषद में नामांतरण और नवीन पट्टे के आधार पर सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले।" कांग्रेस का आंदोलन की चेतावनीसंगीता यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन और सरकार इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो कांग्रेस को मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
Dakhal News
नई दिल्ली (4 जनवरी, 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के विकास को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी का कटाक्ष और संकल्पजनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "देश यह अच्छी तरह से जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। इसके बजाय, मैंने और मेरी सरकार ने 4 करोड़ से अधिक घर गरीबों के लिए बनाए हैं।" उन्होंने अपने आत्मीय संवाद में यह भी कहा, "मैं भी एक शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो यह सपना था कि मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, ताकि वे सम्मान से जी सकें।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किसी व्यक्ति से मिलें या उनसे बात करें, तो उन्हें यह वादा कर के आना कि उन्हें आज नहीं तो कल पक्का मकान जरूर मिलेगा।" उनका यह बयान गरीबों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 4,500 करोड़ की योजनाओं की सौगातप्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जो दिल्ली के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी। इन योजनाओं में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदमपीएम मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं के माध्यम से 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के विकास को गति प्रदान करेंगी। उनका सपना है कि हर नागरिक को अपना घर मिले और वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए हमेशा काम किया है और भविष्य में भी इसी तरह के कल्याणकारी उपायों को लागू किया जाएगा। उनके अनुसार, "हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी में न रहे और सभी को एक पक्का घर मिले।"
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के चर्चित हत्याकांड, चंदन गुप्ता मर्डर केस में एनआईए कोर्ट का फैसला आ गया है। दोनों पक्षों की तरफ से सजा के बिंदु पर बहस पूरी होने के बाद अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला कासगंज जिले में हुए दंगों से जुड़ा हुआ है, जहां 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता और अदालत का फैसला मृतक के पिता ने इस हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें 20 आरोपितों को नामजद किया गया था, जबकि अन्य के खिलाफ भी आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में कुल 31 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। अभियोजन पक्ष ने 18 गवाह पेश किए थे, वहीं बचाव पक्ष की ओर से 23 गवाहों को अदालत में पेश किया गया था। इस मामले में अदालत ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कासगंज में हुए इस हत्याकांड और दंगों को लेकर न्यायपालिका ने सख्त कदम उठाया है। यह निर्णय उन लोगों के लिए एक संदेश है जो समाज में अस्थिरता और हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं। न्याय मिलने से मृतक के परिवार को कुछ राहत मिल सकती है, हालांकि यह मामला राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Dakhal News
दिल्ली में मंदिरों के ध्वस्तीकरण को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने-सामने हैं। यह सियासी घमासान अब तूल पकड़ता जा रहा है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इस विवाद ने राजनीतिक हलकों में नए बवाल को जन्म दिया है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला मंदिरों के ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और वीके सक्सेना के बीच आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो कागजात सार्वजनिक हुए हैं, उनसे साफ तौर पर यह पता चलता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) धोखेबाज और झूठी पार्टी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2016 से 2023 तक, AAP के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने 24 ढांचों को ध्वस्त करने के लिए हस्ताक्षरित आदेश जारी किए थे। सत्येंद्र जैन और आतिशी का नाम शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि 2016 में AAP के नेता सत्येंद्र जैन ने 8 मंदिरों को ध्वस्त करने के लिए आदेश दिए थे। इसके बाद, PWD मंत्री रहे आतिशी ने अप्रैल 2024 में 2 मंदिरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। पूनावाला ने आरोप लगाया कि AAP और उनके गठबंधन के साथी हमेशा सनातन धर्म के खिलाफ बोलते आए हैं, और उनकी यह कार्यवाही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। इस विवाद के राजनीतिक रूप से गहरे असर हो सकते हैं, क्योंकि यह आरोप-प्रत्यारोप केवल एक पार्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित कर रहा है। अब देखना यह है कि दोनों पक्ष इस मामले में आगे किस दिशा में बढ़ते हैं और इस विवाद का समाधान कब निकलेगा।
Dakhal News
साल की शुरुआत में खटीमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी (रामू भैया) ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने चौहान मार्केट स्थित अपने चुनावी कार्यालय का विधि-विधान से शुभारंभ कर स्थानीय जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चुनावी कार्यालय का शुभारंभ और प्रचार अभियान खटीमा के चौहान मार्केट में भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भैया ने अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रामू भैया के समर्थन में प्रचार किया और जनता से उनका साथ देने की अपील की। जनता से संपर्क और वादे चुनावी अभियान के दौरान रामू भैया नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय निवासियों से मिले। इस दौरान, उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और कई नागरिकों ने उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जनता ने रामू भैया को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया, और वे खटीमा के विकास में रामू भैया के नेतृत्व को महत्वपूर्ण मानते हैं। रामू भैया ने भी जनता से वादा किया कि वह खटीमा क्षेत्र के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर समस्या को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। रामू भैया का चुनावी अभियान अब गति पकड़ चुका है, और उनकी जनसमर्थन की इस लहर को देख भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।
Dakhal News
लालकुआँ नगर पंचायत में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन चुनावी घमासान में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों और वार्ड सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब चुनावी मैदान में 4 प्रत्याशी नामांकन वापसी के बाद अब नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कुल 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही, वार्ड सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जिनका इंतजार अब चुनावी प्रक्रिया में एक अहम मोड़ को साबित होगा। नामांकन वापसी की जानकारी लालकुआँ नगर पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमलेश यादव और राजलक्ष्मी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके अलावा, वार्ड नं. 4 के सदस्य प्रत्याशी श्वेता, वार्ड नं. 5 के सदस्य प्रत्याशी दीपक बत्रा और वार्ड नं. 7 के सदस्य प्रत्याशी ओमपाल कश्यप ने भी अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। इस तरह, लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव में अब कुल 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए और 23 उम्मीदवार सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे।
Dakhal News
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश राठौर ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल हुए नेता खटीमा में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। उमेश राठौर द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने चुनावी माहौल में रंग भर दिया। नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने इस मौके पर दावा किया कि कांग्रेस इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ जीतने जा रही है और उमेश राठौर को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने में सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय प्रभारी देवेंद्र कल्याण नियुक्त उमेश राठौर ने कार्यालय के उद्घाटन में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेगी। चुनावी कार्यालय के प्रभारी देवेंद्र कल्याण को नियुक्त किया गया है, जो पहले भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर उमेश राठौर ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की अपील की और कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। कांग्रेस का दावा - पूरी ताकत से चुनावी मुकाबला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार भी पार्टी की पूरी ताकत उमेश राठौर के पक्ष में काम करेगी और खटीमा नगर पालिका की कुर्सी पर काबिज होगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर एक नई उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। यह चुनावी उत्साह खटीमा में एक नई दिशा का संकेत दे रहा है, जहाँ कांग्रेस अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है।
Dakhal News
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली की आप सरकार पर दिल्ली में किसानों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया है और उनकी नीतियों को कृषि विरोधी और किसान विरोधी बताया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने पहले भी दिल्ली के किसानों की चिंता का मुद्दा उठाया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया. मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं 1 जनवरी को लिखे पत्र में लिखा है, "मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं. आपने दिल्ली में किसानों के हित में कभी भी उचित निर्णय नहीं लिया. केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोक दिया है. आपकी सरकार में किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है." पत्र में आगे लिखा है, "आज दिल्ली के किसान भाई-बहन परेशान हैं. केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न करने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है." आपकी नीतियां भी कृषि और किसान विरोधी हैं शिवराज सिंह चौहान ने आप सरकार की नीतियों को कृषि विरोधी और किसान विरोधी बताया. पत्र में लिखा है, "आपने न केवल केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया है, बल्कि आपकी नीतियां भी कृषि और किसान विरोधी हैं." चौहान ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर किसानों को धोखा देने और चुनाव से पहले उनका राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया है पत्र में लिखा है, "पिछले 10 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन हमेशा ऐसा लगता है कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसान भाई-बहनों को सिर्फ धोखा दिया है और चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके उनसे राजनीतिक फायदा उठाया है. केजरीवाल जी सत्ता में आते ही जनकल्याणकारी फैसले लेने के बजाय हमेशा अपना ही रोना रोते रहे हैं." Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan writes to Delhi CM Atishi"I am writing this letter to you with great sadness. You have never made appropriate decisions in the interest of farmers in Delhi. The farmer-friendly schemes of the Central Government have also been… pic.twitter.com/SpX15tXQtw — ANI (@ANI) January 2, 2025 केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बीज ग्राम कार्यक्रम आदि का हवाला दिया, जिन्हें कथित तौर पर दिल्ली में लागू नहीं किया गया है. कृषि बिजली के लिए भारी राशि वसूली जा रही है उनकी मुफ्त बिजली योजना पर निशाना साधते हुए, चौहान ने कहा कि एक तरफ वे मुफ्त बिजली की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ, किसानों से दिल्ली में बिजली की वाणिज्यिक दरों के समान कृषि बिजली के लिए भारी राशि वसूली जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने सीएम आतिशी से किसानों के हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया, साथ ही कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए. किसान कल्याण हर सरकार का कर्तव्य है उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू कर दिल्ली के किसानों को राहत देने का आग्रह किया. उन्होंने आगे लिखा, "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप खाद्य उत्पादकों के हित में निर्णय लें और सुनिश्चित करें कि दिल्ली के किसानों को केंद्र की कृषि योजनाओं का लाभ मिले. किसान कल्याण में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा बाधक नहीं बननी चाहिए. किसान कल्याण हर सरकार का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी पार्टी की हो, आपको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हित में निर्णय लेना चाहिए. आपको केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करके दिल्ली के किसानों को राहत देनी चाहिए."
Dakhal News
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन (Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर बधाई दी है। एक ऐसा भी समय था, जब सूबे की सियासत में कांग्रेस खेमे में उनकी तूती बोलती थी, लेकिन साल 2020 में जीवन का राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा फैसले लेते हुए सिंधिया ने सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया था। उनके एक फैसले से कमलनाथ की सरकार झटके में गिर गई थी। सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर आइए उनसे जुड़ी खास बातें जानते हैं। CM मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी बधाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन (Jyotiraditya Scindia Birthday) पर बधाई दी है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई। देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, शतायु हों तथा अविराम विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहें, ऐसी शुभकामनाएं हैं।" केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी, संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री @JM_Scindia जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ।" ज्योतिरादित्य सिंधिया की सियासत अपने पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में उतरे और साल 2002 में पहली बार सांसद चुने गए। साल 2002 से लेकर अब तक सिंधिया के सियासी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। उनके राजनीतिक जीवन में सबसे बड़ा बदलाव साल 2020 में आया। जब उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। सिंधिया के इस फैसले से कांग्रेस सरकार संकट में आ गई थी। साल 2002 में सिंधिया पहली बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने। इसके बाद 2004, 2009, 2014 और 2024 में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। 2024 में सिंधिया ने की जोरदार एंट्री मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट को सिंधिया परिवार (Jyotiraditya Scindia Political Life Story) का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2019 में बीजेपी ने सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा था। आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2024 में एक बार फिर से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की। साल 2024 में सिंधिया ने जोरदार तरीके से कमबैक किया। साल 2025 भी सिंधिया की सियासी जिंदगी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। 2 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अनुभव बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारत के 2 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अनोखा अनुभव है। सिंधिया साल 2007 में पहली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने थे। इसके अलावा सिंधिया के पास 2012 से मई 2014 तक मनमोहन कैबिनेट में स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री की जिम्मेदारी थी। वहीं, कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद बीजेपी का दामन थामने पर सिंधिया को बीजेपी से कई सौगातें मिलीं। साल 2021 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नरेंद्र मोदी सरकार में भी उड्डयन मंत्री मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को सूचना एवं प्रसारण व उत्तर पूर्वी राज्यों के मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में ई ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया है। इस नई प्रणाली के तहत अब विभिन्न विभागों द्वारा समस्त नस्तियों का संचालन ई ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा, जिससे कागजी कामकाज की बजाय डिजीटल प्रणाली अपनाई जाएगी। इस पहल से कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेगी। नई प्रणाली से मिलेगा सुशासन और पारदर्शिता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का प्रयास कर रही है। इस प्रणाली के लागू होने से विभागों के बीच समन्वय बढ़ेगा और जनकल्याण के कार्यों में गति आएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को कार्यान्वित करने के लिए विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे ई ऑफिस प्रणाली को सही तरीके से लागू कर सकें और इसका लाभ उठा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटाइजेशन अभियान को समर्थन मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी डिजीटाइजेशन के अभियान को कार्यों की तत्परता और पारदर्शिता के दृष्टिकोण से जरूरी मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम सुशासन की दिशा में एक ठोस और महत्वपूर्ण पहल है। जन कल्याण और विकास को मिलेगा बढ़ावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ई ऑफिस के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक सक्षम, पारदर्शी और शीघ्र बनाने में मदद करेगा, जिससे राज्य में विकास की गति तेज होगी। यह डिजीटाइजेशन का कदम राज्य में प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिससे मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी और समयबद्ध हो सकेगी।
Dakhal News
रामपुर नगर पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है और इस बार चुनावी मैदान में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी राशिद मलिक ने इस चुनाव में उतरकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल मचा दी है। उनकी सख्त समाजसेवी छवि और चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया है। राशिद मलिक का नामांकन राशिद मलिक, जो पहले से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं, ने अपने छोटे भाई मुरसलीन उर्फ टीटू मलिक के नाम से चुनावी नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राशिद मलिक के समर्थकों का एक विशाल जनसैलाब उनके साथ था, जिसने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया। यह नामांकन समारोह इतना भव्य था कि सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सभी की निगाहें इस बड़े कदम पर केंद्रित हो गईं। परिवारों में क्लह का फायदा चुनावों में अक्सर परिवारों के बीच मतभेद होते हैं और रामपुर नगर पंचायत चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। राशिद मलिक और उनके परिवार के बीच बढ़ती कश्मकश का असर अन्य प्रत्याशियों पर भी पड़ सकता है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि इस क्लह का फायदा उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उठा सकते हैं। मुरसलीन का नामांकन राशिद मलिक ने न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि आज अपने छोटे भाई मुरसलीन का नामांकन भी भरवाया है। मुरसलीन का नामांकन सालियर साल्हापुर से हुआ है और इस दौरान भी भारी जनसमर्थन देखने को मिला। यह घटनाक्रम न केवल रामपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करने वाला हो सकता है। रामपुर नगर पंचायत चुनाव अब और भी दिलचस्प हो गया है। क्या राशिद मलिक का निर्दलीय कदम राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बन पाएगा, या फिर चुनावी समीकरणों के बीच कोई नई ताकत उभर कर सामने आएगी? यह देखने वाली बात होगी।
Dakhal News
खटीमा (उत्तराखंड), खटीमा नगर पालिका परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने आज एक भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपस्थित रही, जिन्होंने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। रैली का दृश्य:खटीमा में भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक भव्य रैली निकाली। कड़ाके की ठंड के बावजूद रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगा रहे थे और जोशी का उत्साह बढ़ा रहे थे। रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, जिन्होंने पार्टी के झंडे और बैनरों के साथ रैली में भाग लिया। रमेश चंद्र जोशी का वादा:इस दौरान, रमेश चंद्र जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अगर जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है, तो मैं नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मेरा लक्ष्य खटीमा नगर पालिका को एक आदर्श नगर बनाना है, जहां सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।" समाप्ति:भा.ज.पा. के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने अपनी नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। उनकी रैली और उनके वादे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नगर के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। अब यह देखना होगा कि खटीमा के मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं।
Dakhal News
लालकुआँ (उत्तराखंड), लालकुआँ नगर पंचायत के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन जमकर गहमागहमी देखने को मिली। एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा, वहीं दूसरी तरफ भाजपा से टिकट न मिलने पर कई नेताओं ने निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया। इस दिन विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में जोरदार प्रचार और गतिविधियां कीं, जो चुनावी माहौल को और गर्मा दिया। कांग्रेस का नामांकन: लालकुआँ नगर पंचायत के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा और उनके समर्थकों ने मुख्य चौराहे से ढोल-नगाड़ों के साथ भारी जुलूस निकाला और तहसील कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की। डॉ. अस्मिता मिश्रा की प्राथमिकताएँ: नामांकन दाखिल करने के बाद, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि वह जीतती हैं तो उनकी प्राथमिकता नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना होगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से लागू करना और जनता की समस्याओं का समाधान करना रहेगा। भा.ज.पा. के बागी सुरेंद्र सिंह लोटनी का निर्दलीय नामांकन: वहीं दूसरी ओर, भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की उम्मीद लगाए बैठे पार्टी के मंडल महामंत्री और पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई और निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी के रूप में हमेशा से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे वह नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। नामांकन की इस प्रक्रिया ने बढ़ाया चुनावी रोमांच: नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के बागियों के बीच की यह राजनीति गहमागहमी और प्रतिस्पर्धा ने स्थानीय चुनावों को और दिलचस्प बना दिया है। अब यह देखना होगा कि जनता किसे अपनी नज़रों में सत्ता की चाबी सौंपती है और कौन नगरपालिका अध्यक्ष बनने में सफल होता है।
Dakhal News
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जो खासतौर पर मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच "पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना" का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि यह योजना समाज के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। केजरीवाल का बयान केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा, "यह हमारे समाज के आध्यात्मिक नेता और धार्मिक संतों के योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास है। वे समाज को नैतिक दिशा देते हैं और समाज की सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "अगर भाजपा इसे रोकने की कोशिश करेगी, तो उन्हें पाप लगेगा।" रजिस्ट्रेशन की शुरुआत इस योजना का रजिस्ट्रेशन कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होगा, जहां से पुजारियों और ग्रंथियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत उन धार्मिक नेताओं को भी लाभ मिलेगा, जिनके लिए यह सम्मान राशि एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित होगी। इस पहल से आम आदमी पार्टी ने चुनावी माहौल में अपनी पक्षधरता जताई है और समाज के विभिन्न वर्गों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है।
Dakhal News
उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने नामांकन दाखिल किया। पंडित ने भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य चौराहे से लेकर लालकुआं तहसील तक भव्य जुलूस निकाला और रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा गया, जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन जताया। विकास के लिए प्रतिबद्ध नामांकन के दौरान भाजपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा, “आज नामांकन दाखिल कर दिया गया है और मैं पूरी उम्मीद के साथ कह सकता हूँ कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बना कर, विकास कार्यों को गति दी जाएगी। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है, ताकि यहाँ के लोग बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकें।” आभार व्यक्त किया पंडित ने प्रदेश नेतृत्व और लालकुआं विधायक का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को चुनावी टिकट मिलना बड़ी बात है, और उन्हें यह मौका मिलने के लिए वह प्रदेश नेतृत्व और विधायक का धन्यवाद करते हैं। यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि पार्टी और उनके समर्थकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि पार्टी आगामी चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
Dakhal News
इंदौर में मोहल्लों के नाम बदलने की मांग को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को पत्र लिखकर कई मोहल्लों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। क्या है पूरा मामला? विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को लिखे पत्र में जबरन कॉलोनी, हाथीपाला ब्रिज, मियां भाई की चाल, फिरोज गांधी नगर और खातीपुरा जैसे मोहल्लों के नाम बदलकर क्रमशः सरस्वती नगर, बजरंग सेतु, श्री राम नगर, जय मल्हार नगर और रघुनाथपुरम चौराहा करने का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि इन इलाकों के नाम बदलने की क्षेत्रवासियों की मांग है। कांग्रेस का आरोप कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा धर्म और जाति के आधार पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का मानना है कि इन इलाकों की मूल समस्याओं जैसे कि सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय भाजपा मोहल्लों के नाम बदलने की राजनीति में लगी हुई है।
Dakhal News
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस आरोप की जांच शुरू की है कि "गैर-सरकारी" लोग आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रस्तावित कल्याणकारी योजना 'महिला सम्मान योजना' के लिए पंजीकरण के नाम पर दिल्ली के निवासियों के निजी डेटा जुटा रहे हैं. पत्र में आगे कहा गया है कि पुलिस आयुक्त क्षेत्रीय अधिकारियों को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दे सकते हैं जो महिलाओं को 2,100 रुपये देने के आप के चुनावी वादे के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर नागरिकों का निजी डेटा जुटा कर उनकी गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं. एक पत्र, जिसमें राज्यपाल से की गई है जांच की मांग 27 दिसंबर को लिखे गए पत्र के मुताबिक, "उपराज्यपाल ने इच्छा जताई है कि मुख्य सचिव गैर-सरकारी लोगों द्वारा निजी डिटेल्स और फॉर्म जुटाने के मामले में डिवीजनल आयुक्त के माध्यम से जांच कराएं. इसके अलावा, पुलिस आयुक्त फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की निजी जानकारी जुटाकर उनकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं." "डीसीपी को सलाह दी जा सकती है कि वे सरकारी योजनाओं के फर्जी नामांकन के लिए शिविर आयोजित करने वाले निजी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें. दिल्ली के उपराज्यपाल ने यह निर्देश कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संदीप दीक्षित की शिकायत मिलने के बाद जारी किया है. दिल्ली महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया था कि महिला सम्मान योजना को सरकार द्वारा नोटिफाइड नहीं किया गया है और “ऐसी कोई योजना वजूद में नहीं है.” कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने लगाया है 'धोखाधड़ी' का आरोप पत्र में आगे कहा गया है कि कांग्रेस के उम्मीदवार दीक्षित ने आरोप लगाया है कि APP “धोखाधड़ी” कर रही है और उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच शुरू करने का अनुरोध किया है. पत्र में लिखा है, "यह पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रस्तावित उम्मीदवार संदीप दीक्षित से प्राप्त दिनांक 25.12.2024 के मिला एप्लिकेशन का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल घोषणा कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार दिल्ली की हर महिला (18 वर्ष से अधिक आयु की) को 1000 रुपये प्रति माह देने जा रही है. उन्होंने आगे घोषणा की है कि यदि आप 2025 के विधानसभा चुनावों में फिर से चुनी जाती है, तो वे इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर देंगे. इसके अलावा, दीक्षित ने बताया है कि वे घर-घर जाकर महिलाओं से कुछ फॉर्म पर साइन करा रहे हैं." इसमें कहा गया है, "दीक्षित ने अनुरोध किया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग, जीएनसीटीडी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण के मद्देनजर, यह स्पष्ट है कि यह आप द्वारा किया जा रहा एक धोखा है और उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच शुरू करने का अनुरोध किया है." पत्र के मुताबिक, मुख्य सचिव इसे चुनाव आयोग को भी बता सकते हैं पत्र के अनुसार, मुख्य सचिव इस मामले को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भारत के चुनाव आयोग के संज्ञान में भी ला सकते हैं.फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 22 दिसंबर को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की.केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपको कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं है. हम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आपके पास आएंगे. महिलाओं को रजिस्ट्रेशन में सहायता करने और उन्हें कार्ड प्रदान करने के लिए दिल्ली भर में टीमें बनाई गई हैं." "हमारी टीम संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए लाभार्थियों को रजिस्टर्ड करने के लिए घर-घर जाएगी. पंजीकरण के लिए दिल्ली मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य है. आप वेबसाइट पर देख सकते हैं कि आपका वोट रद्द हुआ है या नहीं." महिला सम्मान योजना का मकसद दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह प्रदान करना है.
Dakhal News
छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। इस बार चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। ईवीएम मशीनों की तैयारी में थोड़े समय की देरी होने के कारण, चुनाव आयोग ने बैलट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया है। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि चुनाव जनवरी के बाद किसी भी समय हो सकते हैं। सरकार का लक्ष्य है कि बोर्ड परीक्षा से पहले ये चुनाव पूरे कर लिए जाएं। मंत्री ने यह भी बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया की तैयारी तेजी से चल रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा पर कोई असर न हो। राज्य सरकार और चुनाव आयोग दोनों इस बात को लेकर सतर्क हैं कि चुनाव और परीक्षा के बीच किसी भी प्रकार का टकराव न हो। इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पारंपरिक बैलट पेपर से होंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और विश्वास का माहौल बन सकेगा।
Dakhal News
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और भाजपा में अभी गाढ़ी दोस्ती है. दोस्ती कोई नई नहीं है. वर्ष 2005 से यह साथ बना हुआ है. हां, बीच-बीच में दोस्ती टूटती-जुटती भी रही है. संप्रति दोनों बिहार में साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं. भाजपा राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी पार्टी है तो जेडीयू की जमीन बिहार में ही पुख्ता रही है. वैसे जेडीयू ने नार्थ ईस्ट के राज्यों- अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी अपनी जमीन तैयार की थी. पर उसकी साथी भाजपा ने ही वहां इसका नामोनिशान मिटा दिया. झारखंड में भाजपा से मिली दो सीटों पर जेडीयू ने अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन एक ने ही जीत दर्ज की. जीतने वाले सरयू राय भी पूर्व में भाजपा की ही राजनीति करते रहे हैं. यूपी में भी जेडीयू चुनाव लड़ने के लिए कसमसाती रही है, लेकिन भाजपा ने मौका नहीं दिया. अब दिल्ली में जेडीयू की इच्छा भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की है, लेकिन भाजपा की दिल्ली इकाई ने जेडीयू को मौका देने से मना कर दिया है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अब जेडीयू को दिल्ली में जमीन देने पर फैसला करना है. वैसे 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को तीन सीटें देकर भाजपा आजमा चुकी है. जेडीयू का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया था. बहरहाल, भाजपा के तेवर से ऐसा लगता है कि वह जेडीयू को बिहार से बाहर जमीन देने के मूड में नहीं है. दिल्ली में जेडीयू को सीटें नहीं देगी भाजपा! कुछ ही दिनों पहले जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि भाजपा के साथ मिल कर जेडीयू दिल्ली में चुनाव लड़ेगा. सीटों की संख्या भाजपा से बातचीत कर तय होगी. जेडीयू नेताओं ने जिस तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया, उससे साफ था कि वे एनडीए में रह कर ही चुनाव लड़ने के पक्षधर हैं. पर, भाजपा की दिल्ली इकाई ने जेडीयू की डिमांड की यह कह कर हवा निकाल दी है कि उसे सीटें देना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित होगा. तर्क यही है कि पिछली बार तीन सीटें देकर कोई फायदा नहीं हुआ था. वहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत गए थे. इसलिए भाजपा को लगता है कि जेडीयू के साथ गठबंधन का कोई फायदा नहीं होने वाला. पूर्वांचली वोटरों से जेडीयू को है काफी आस दिल्ली में बड़े पैमाने पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. बंगाल में इन्हें बिहारी, नार्थ ईस्ट में पूरबिया तो दिल्ली में इन्हें पूर्वांचली कहा जाता है. नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे ये लोग दिल्ली विधानसभा की 17 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में इनकी बसाहट है. दिल्ली की 1797 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 80 से 90 प्रतिशत लोग पूर्वांचल के हैं. विकासपुरी, द्वारका, मटियाला, मॉडल टाउन, बुराड़ी, करावल नगर, सीमापुरी, बादली, किराड़ी, नांगलोई, उत्तम नगर, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, संगम विहार, बदरपुर, पालम, देवली, राजेंद्र नगर जैसी विधानसभा सीटों पर पूर्वांचलियों का प्रभाव है. इन सीटों पर उम्मीदवार की जीत-हार का फैसला इन्हीं लोगों के हाथ होता है. इन्हीं में तीन सीटें बुराड़ी, किराड़ी और सीमापुरी सीटें पिछली बार समझौते में भाजपा ने जेडीयू को दी थी. झारखंड में मांगी 10 सीटें तो मिलीं सिर्फ 2 कुछ महीने पहले ही हुए झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी जेडीयू ने एनडीए फोल्ड में रह कर चुनाव लड़ा था. जेडीयू पहले 10 सीटों की मांग कर रहा था, लेकिन भाजपा ने सिर्फ दो सीटें ही दीं. उनमें भी एक सीट तो जेडीयू की सिटिंग सीट थी. निर्दलीय विधायक सरयू राय के जेडीयू ज्वाइन करने से जमशेदपुर पूर्वी सीट जेडीयू की हो गई थी. भाजपा ने वह सीट सरयू राय से ले ली और उन्हें उसके बदले जमशेदपुर पश्चिमी की सीट दी. जेडीयू से सिर्फ सरयू राय ने ही जीत दर्ज की. भाजपा को झारखंड का सबक भी याद है. दो सीटें मिलने से नीतीश कुमार की नाराजगी भी नजर आई. उन्होंने बिहार से ही अलग होकर बने झारखंड में न अपने उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार किया, बल्कि एनडीए से भी दूर ही रहे. अरुणाचल-मणिपुर में जेडीयू के विधायक टूटे भाजपा ने आरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को तोड़ लिया था. अरुणाचल प्रदेश में जब जेडीयू के विधायक भाजपा ने तोड़े, उस वक्त दोनों बिहार में साथ-साथ सरकार चला रहे थे. पहले भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 में पांच विधायकों को तोड़ा था. बाद में मणिपुर के जेडीयू विधायक को भी अपने पाले में कर लिया. इससे भी यह साबित होता है कि भाजपा बिहार से बाहर जेडीयू को जमीन नहीं देना चाहती. दिल्ली में अगर जेडीयू की इच्छा पर पानी फिर गया, जैसे कि संकेत मिल रहे हैं, तो यह बात पक्के तौर पर मान लेनी होगी कि जेडीयू को बिहार तक ही सिमटा कर भाजपा रखना चाहती है. बिहार में जेडीयू-भाजपा के रिश्ते ठीक नहीं? बिहार में भी भाजपा और जेडीयू के रिश्ते की डोर अब पहले की तरह मजबूत नहीं रही. नीतीश कुमार दोस्ती में ईमानदारी का इजहार तो करते रहे हैं कि पहले की गलती नहीं दोहराएंगे. एनडीए में ही बने रहेंगे. पर, भाजपा को शायद उनसे मिले अनुभव निश्चिंत नहीं रहने देते. समय-समय पर नीतीश के दगा देने का संशय भाजपा नेताओं के मन में अब भी बना हुआ है. इस संशय को हवा आरजेडी के नेता देते रहते हैं. तेजस्वी यादव कभी नीतीश के गलत पार्टी के संसर्ग में होने पर अफसोस जताते हैं तो उनकी ही पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र जल्द ही सियासी खेल की बात कह कर नीतीश कुमार को संदिग्ध बना देते हैं.
Dakhal News
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक बेहद चुनौती भरा प्रण लिया है। अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ लेते हुए ऐलान किया कि जब तक वह DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देते तब तक वह अपने पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के यौन शोषण को हैंडल किए जाने के तरीके के विरोध में खुद को अपने घर के सामने 6 बार कोड़े से भी मारेंगे। बता दें कि अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में एक बिरयानी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। अपने घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे BJP कार्यकर्ता’ तमिलनाडु में 2026 में अगले विधानसभा चुनाव होने हैं और अन्नामलाई डीएमको को सूबे की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सत्तारुढ़ डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमले तेज कर दिए हैं। अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का नाम, फोन नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी सार्वजनिक जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, इसीलिए अब BJP के लोग अपने घरों के बाहर ही विरोध प्रदर्शन करेंगे। अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह 23 दिसंबर 2024 को रात लगभग 8 बजे कॉलेज परिसर में एक इमारत के पीछे अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकाया। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। वहीं, पुलिस ने बताया, ‘जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर कोट्टूर के ज्ञानशेखरण को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध ने अपना इकबालिया बयान दिया है। वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान लगाता है।’ पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने और भी अपराध किए हैं।
Dakhal News
RTI कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र से तत्काल सुरक्षा सहायता की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कर्नाटक सरकार ने कथित तौर पर उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने से इनकार कर दिया है। बत दें कि कृष्ण की शिकायत पर ही MUDA घोटाले में केस दर्ज किया गया था। अपनी चिट्ठी में कृष्ण ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती, अन्य नेताओं और प्रभावशाली लोगों के नाम पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के तहत 14 प्लाटों के अवैध आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। मेरे खिलाफ कई झूठी FIR दर्ज की गई हैं’ कृष्ण ने 26 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में कहा,‘संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने की मेरी कोशिशों के बावजूद, उन्होंने एक्शन लेने से इनकार कर दिया। इसके नतीजे में मैंने अदालत का रुख किया और एक निजी शिकायत दर्ज कराई। मेरी शिकायत और सहायक दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद कोर्ट ने लोकायुक्त अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया। इसके बाद, केस में एक FIR दर्ज की गई, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को आरोपी नंबर एक बनाया गया।’ RTI कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि इस घोटाले के खुलासे की वजह से उनके खिलाफ कई झूठी FIR दर्ज की गई हैं और उन्हें जेल में डालने की कोशिश की गई। ‘केस वापस लेने के बदले पैसे देने को कह रहे’ कृष्ण ने बताया है कि पहली FIR नंजनागुडु टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, उसके बाद देवराज पुलिस स्टेशन और कृष्णराज पुलिस स्टेशन में भी मामले दर्ज किए गए। उन्होंने आरोप लगाया,‘वे मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और केस वापस लेने के बदले में पैसे देने की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद मैं लड़ाई जारी रखने को दृढ़ संकल्पित हूं। अब, वे मुझे और मेरे परिवार को धमकियां दे रहे हैं।’ कृष्ण ने कहा कि 18 अगस्त 2024 को उन्होंने मैसूर के पुलिस कमिश्नर को एक ‘गनमैन’ मुहैया कराने की मांग करते हुए एक एप्लीकेशन दी थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। ‘राज्य सरकार मुझे सुरक्षा देने से इनकार कर रही’ कृष्ण ने कहा कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने कई NGO और संगठनों के साथ मिलकर कर्नाटक के DGP से भी सुरक्षा के लिए अपील की, लेकिन उसे अस्वीकर कर दिया गया। RTI कार्यकर्ता ने कहा,‘चूंकि मैं सीएम और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ लड़ रहा हूं, इसलिए राज्य सरकार मुझे सुरक्षा देने से इनकार कर रही है। इससे पता चलता है कि सरकारी अधिकारी सीएम के प्रभाव में आकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार की सुरक्षा पर निर्भर रहना मेरे और मेरे परिवार के लिए जोखिम भरा है। इसलिए, मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे जीवन की रक्षा और मेरे परिवार की भलाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार सुरक्षा दे
Dakhal News
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में खेल और फिटनेस से जुड़े बड़े नामों की एंट्री हुई है। कई पहलवान और बॉडी बिल्डर अब AAP का हिस्सा बन गए हैं, जिससे पार्टी को उम्मीद है कि वह दिल्ली के खेल और फिटनेस क्षेत्र में बदलाव ला सकेगी। अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने तिलक राज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी समेत लगभग 70-80 पहलवानों और बॉडी बिल्डरों का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों के पार्टी में शामिल होने से AAP और भी मजबूत होगी और फिटनेस से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जाएगा। AAP का खिलाड़ी और खेलों के लिए विशेष वादा अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली की सत्ता में फिर से आने पर पार्टी खिलाड़ियों और खेलों के मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि AAP का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में खेल और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाना है। तिलक राज का बयान इस मौके पर तिलक राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में खेल और खिलाड़ियों की भलाई के लिए निरंतर काम कर रही है। उनका मानना है कि AAP ही वह पार्टी है, जो खिलाड़ियों के विकास और उनकी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। AAP की चुनावी तैयारियाँ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले हैं, और आम आदमी पार्टी पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। AAP का मानना है कि पार्टी का यह कदम दिल्ली में खेल और फिटनेस क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा और इसके साथ ही पार्टी के प्रति खिलाड़ियों का विश्वास और मजबूत होगा।
Dakhal News
भोपाल में गुरुवार को आयोजित मंथन-2024 कार्यक्रम में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का खुलकर जवाब दिया। मंत्री राजपूत ने कहा कि दिग्विजय सिंह की पत्रकार वार्ता को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब के वन मंत्री और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह के बारे में जो टिप्पणी की थी, वह यू-ट्यूब पर देखी जा सकती है। राजपूत ने आगे कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं और वे किसी के अधीन नहीं होतीं। इस मामले में उनका स्पष्ट बयान था, "दिग्विजय सिंह की बात का जवाब दे दिया है, अब 'नो कमेंट्स'।" दिग्विजय सिंह के आरोपों का संदर्भ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कहा था कि सौरभ शर्मा के घर हुई छापेमारी में मिले नकद, सोना और अन्य संपत्तियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। सिंह ने इस मामले में लोकायुक्त को हटाए जाने की मांग भी की थी। साथ ही, उन्होंने यह आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था। सिंह के अनुसार, इन विभागों को लेकर दबाव क्यों बनाया गया था, यह सिंधिया जी ही बता सकते हैं। गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जब कमलनाथ की सरकार बनी थी, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से दबाव था कि परिवहन और राजस्व विभाग गोविंद सिंह राजपूत को दिया जाए। इसके बाद एक बोर्ड का गठन किया गया था, जो यह निर्णय करता था कि किसे किस विभाग में पोस्टिंग दी जाएगी। लेकिन, जब शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बने, तो सिंधिया ने दबाव डालकर उस बोर्ड को भंग करवा दिया और परिवहन विभाग गोविंद सिंह राजपूत को सौंप दिया। दिग्विजय सिंह ने सौरभ शर्मा को "कटर" बताते हुए कहा था कि वह टोल नाकों पर वसूली करता था।
Dakhal News
कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के पोस्टर में छपे भारत के अधूरे नक्शे को लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने पोस्टर में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है, जिसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक हलकों में गरमा गया है। बीजेपी ने इसे कश्मीर और भारतीय अखंडता से संबंधित एक गंभीर मुद्दा करार दिया है। सियासी विवाद में तीखी बयानबाजी कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस के अधिवेशन के पोस्टर में भारत का अधूरा नक्शा दिखाए जाने से विवाद पैदा हो गया। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, "क्या यह वही देश है जिसके लिए छत्रपति शिवाजी ने बलिदान दिया था, जिसके लिए महारानी लक्ष्मीबाई रण में कूदी थीं, और जिसके लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़े थे?" त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी यह हरकत भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ मिलीभगत को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पोस्टर में पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाले कश्मीर और अक्साई चिन को गायब दिखाया गया है, जो कि एक गलत और भ्रामक संदेश देता है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के ग्रामीण इलाकों और जल प्रबंधन पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह तय किया गया कि अब सभी पंचायतों में अटल ग्रामीण सेवा सदन बनाए जाएंगे। इन सेवा सदनों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुँचाना होगा। सिंचाई परियोजनाओं के तहत बड़ा कदम कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश को सौ प्रतिशत सिंचित क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इन परियोजनाओं से न केवल सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि पीने के पानी की समस्या भी हल होगी। इसके अलावा, इन परियोजनाओं से मध्यप्रदेश के सिंचाई क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। सरकार ने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी, जबकि 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से मध्यप्रदेश के 6.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ाई जाएगी। नदी जोड़ो परियोजना की मंजूरी कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि नदी जोड़ो परियोजना की 19 में से 16 योजनाओं को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दो योजनाओं को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, और एक योजना पर काम चल रहा है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
Dakhal News
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' की आज आधारशिला रखी। इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी का आभार भी जताया और कहा कि इस लोक-कल्याणकारी परियोजना के माध्यम से प्रदेश के किसान परिवारों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी तथा हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा,"पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के पावन अवसर पर उनके विजन के अनुरूप आदरणीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' की आज आधारशिला रखी है। इस लोक कल्याणकारी परियोजना के जरिए यूपी के लाखों किसान परिवारों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस अभिनंदनीय उपहार हेतु उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई एवं श्रद्धेय अटल जी के आदर्शों को साकार करते इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार है।"
Dakhal News
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस सभी दल जमकर चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमला हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल यानी राष्ट्र विरोधी करार दिया है। इसके साथ ही अजय माकन ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की एक भूल थी जिसे अब सुधारना जरूरी है। माकन ने बताया दिल्ली की दुर्दशा कारण दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस दौरान अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के कमजोर होने और दिल्ली की दुर्दशा का एक बड़ा कारण 10 साल पहले कांग्रेस द्वारा केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था। हालांकि, अजय माकन ने ये भी कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। केजरीवाल फर्जीवाल हैं- माकन अजय माकन ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- "केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है "फर्जीवाल"। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।" माकन ने कहा कि केजरीवाल इन कामों को पंजाब में करके दिखाए क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है। माकन ने सवाल किया कि केजरीवाल फर्जी वादे करके लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं?
Dakhal News
इन दिनों सियासी हलकों में बाबा साहब अंबेडकर का मुद्दा लगातार चर्चाओं में है। पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ के बाद अमित शाह का इस्तीफा मांगा है, वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी की एक तस्वीर साझा करते हुए उनपर हमला बोला है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एक बयान दिया, जिसे विपक्ष ने डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर डॉ. अंबेडकर के साथ पूरे दलित समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है और उनकी विरासत को नज़रअंदाज़ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ भ्रम फैलाया है। जीतू पटवारी ने कहा ‘अमित शाह दें इस्तीफा’ मध्य प्रदेश की राजनीति में भी अंबेडकर मुद्दा छाया हुआ है। कांग्रेस ने आज भोपाल में ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ निकाला, जिसमें जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेसी विधायकों और नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘बीजेपी दलित विरोधी है। संविधान व अंबेडकर विरोधी है। बीजेपी बार बार बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और पीएम मोदी देश से माफी मांगे। कमलनाथ ने कहा ‘बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे’ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुद्दे पर कहा है कि ‘संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से संसद में बाबासाहेब का उपहास उड़ाया और उसके बाद माफ़ी का एक शब्द भी नहीं बोला, उससे स्पष्ट है कि भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी और संविधान विरोधी है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बाबा साहेब के अपमान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बाबासाहेब के सम्मान के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। देश की जनता को अच्छी तरह समझना चाहिए कि जो लोग संसद जैसे उच्च सदन में बाबासाहेब का अपमान कर रहे हैं, वे निश्चित तौर पर उनके बनाये संविधान का आदर कभी नहीं करेंगे। उन्होंने हमेशा से उनके बनाये संविधान को मानने से इंकार किया और फिर से यह संविधान बदलने और वंचित समुदाय का अधिकार छीनने का षड्यंत्र रच रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी और देश की जनता इस षड्यंत्र को कभी क़ामयाब नहीं होने देगी।’आशीष अग्रवाल ने शेयर की कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो, माफी की मांग वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो डॉ अंबेडकर की फोटो के पीछे कुछ लिखते नजर आ रह हैं। इसे लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा है कि ‘अपने गिरेबान में झांक कर देखें जीतू पटवारी जी और दिग्विजय सिंह जी जैसे कांग्रेसी नेता। बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपनाने होने का ढोंग कर रहे हैं। अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस ने एक बार नहीं कई बार बाबा साहेब का अपमान किया है। जिसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए’। नरेंद्र सलूजा ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मांगा जवाब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी थोड़ी देर पहले कहते है कि “आंबेडकर-आंबेडकर इस देश के सर का ताज है” और थोड़ी देर बाद ही बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रख कर उनका अपमान करते है। पटवारी जी क्या बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रखकर , उसको उल्टा कर उस पर अपना भाषण लिखकर , इस प्रकार की घटिया हरकत कर, आप भाषणों में बाबा साहेब को सर को ताज बताते है? सर के ताज को क्या इस प्रकार से सम्मान दिया जाता है ? क्या यही दोहरा कांग्रेस का चरित्र है ? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे जी जवाब दो अपने प्रदेश अध्यक्ष की इस हरकत का’।
Dakhal News
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की चतुराई और हास्य से जुड़ी एक दिलचस्प घटना साझा की, जो आज भी लोगों को प्रेरित करती है लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अटल जी की कविताएं और विचारों को याद करते हुए उनकी गूढ़ शैली को सराहा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक घटना का जिक्र किया, जब अटल जी ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े सवाल का ऐसा मजेदार और चतुर जवाब दिया कि पूरी सभा हंसी से गूंज उठी। इस मौके पर बच्चों की बैंड प्रस्तुति और छात्र-छात्राओं की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का दिल जीत लिया। अटल जी का जीवन और उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।
Dakhal News
भोपाल में वर्ग-1 वेटिंग शिक्षक उम्मीदवारों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया। उम्मीदवारों ने दंडवत पदयात्रा निकालकर सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए। यह प्रदर्शन सरकार के प्रति उम्मीदवारों की निराशा और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई का प्रतीक बन गया। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और वे सरकारी नौकरी के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों की मुख्य मांगें और सरकार से जवाबदेही प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि डीपीआई वेटिंग लिस्ट को जल्द जारी किया जाए और खाली पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है, जबकि कई पद खाली पड़े हैं। इस प्रदर्शन में उम्मीदवारों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से जवाबदेही की उम्मीद जताई है। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का सरकार पर आरोप इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के साथ वादे तो करती है, लेकिन असलियत इन वादों के विपरीत है। उन्होंने सरकार पर नारी अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया, जिससे यह मामला और अधिक राजनीतिक तूल पकड़ रहा है।
Dakhal News
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का डीएनए है और उन्होंने हमेशा फूट डालो-राज करो की राजनीति की है। डॉ. अंबेडकर को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है। भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब को अपना कहने का ढोंग कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश मे नकरात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। वीडी शर्मा का कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है, आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका 'टूलकिट गैंग' भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर समाज में विभाजन फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ निंदा की, और कहा कि चुनावों में हार से बौखलाए कांग्रेस ने लोकतंत्र के मंदिर, संसद को भी अपनी साजिश का केंद्र बना लिया है। वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा बाबा साहब के अपमान के आरोपों पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया, जबकि बीजेपी ने उन्हें यह सम्मान दिया। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह बाबा साहब के अपमान के लिए जनता से माफी मांगे।
Dakhal News
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का गुस्सा बरक़रार है मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बाबा साहब भीव राव अंबेडकर के अपमान को देश प्रदेश का अपमान बताया है और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इस मुद्दे पर इंदौर में विरोध जताया और पदयात्रा की, जीतू पटवारी ने ऐलान किया कि बाबा साहब के अपमान के विरोध में कांग्रेस कल मध्य प्रदेश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन करेगी। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की विरासत पर दिए गए भाषण का कुछ सेकण्ड का हिस्सा देश में सियासी तूफान मचाये हुए हुए है कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोगों इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है अब देश में इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन बाबा साहब का सच्चा अनुयायी है, कांग्रेस भाजपा के अलावा इसमें आम आदमी पार्टी भी कूद गई है। जीतू पटवारी ने इंदौर में निकाली पदयात्रा मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर होकर विरोध दर्ज करा रही है, पदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर में इस मुद्दे पर विरोध जताया उन्होंने पदयात्रा की और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की, जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले पर भी आक्रोश जताया और कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला इंदौर के पंगु पुलिस प्रशासन का प्रमाण है! भाजपा में शामिल गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई नहीं होना, अपराधियों के भाजपा में शामिल होने का सबूत है। BJP को रावण जैसा सत्ता का अहंकार मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान इस देश के संविधान का अपमान है लोकतंत्र का अपमान है, आरक्षण का अपमान है उन्होंने कहा कि जैसे रावण को अमर होने का अहंकार हो गया था वैसा भाजपा को सत्ता का अहंकार हो गया है, अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया उसपर भाजपा को खेद जताना था, अमित शाह का इस्तीफा लेना था या फिर अमित शाह को देश से माफ़ी मांगनी थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, कल मंगलवार को मध्य प्रदेश के हर शहर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी, पदयात्रा निकलेगी और अमित शाह से इस्तीफा मांगेगी और संविधान की रक्षा की शपथ लेगी। उन्होंने कहा कल पूरे प्रदेश में एक नारा गूंजेगा “बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”…
Dakhal News
लालकुआँ: नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अम्बेडकर पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन और सभासद पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त किए गए। बैठक में ओबीसी महिला आरक्षण के तहत चेयरमैन पद के लिए चार महिलाओं ने अपनी दावेदारी पेश की, जबकि सभासद पदों के लिए दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए। कांग्रेस के जिला प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बैठक में कहा कि, "नगर पंचायत लालकुआँ में पहले भी चुनाव को लेकर मंथन किया गया था, लेकिन ओबीसी आरक्षण लागू होने के कारण अब नए सिरे से आवेदन लिए जा रहे हैं।" कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि, "इस बार कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को लेकर नगर पंचायत लालकुआँ चुनाव में मंथन कर रही है। सभी संभावित उम्मीदवारों से रायशुमारी की जा रही है, और फिर इन आवेदन को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के बाद ही की जाएगी।" कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों का चयन पूरी सजीवता और विचार विमर्श के साथ किया जा रहा है, ताकि चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने वाला प्रत्याशी खड़ा किया जा सके।
Dakhal News
गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बरेली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बयान के खिलाफ गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने की कार्रवाई, प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन भेजा बरेली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को रोका। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। ये कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के निर्देशों के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
Dakhal News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को त्रिपुरा में ब्रू-रियांग समुदाय के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने समुदाय के 40,000 लोगों को बसाने के लिए काम किया और उन्हें शिक्षा और स्वच्छ पानी सुनिश्चित किया. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान समुदाय की उपेक्षा की एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी माकपा और कांग्रेस ने राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान समुदाय की उपेक्षा की थी. उन्होंने कहा, "ब्रू-रियांग समुदाय के लोग बहुत प्रतिकूल परिस्थितियों में रह रहे थे. उनके पास पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा नहीं थी. माकपा ने 35 वर्षों तक त्रिपुरा पर शासन किया और कांग्रेस ने भी कई वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों की दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं की. त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद, हमने 40,000 लोगों को बसाया और शिक्षा और स्वच्छ पानी की उत्कृष्ट व्यवस्था की." विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शाह ने रविवार को धलाई जिले के कुलाई आरएफ विलेज ग्राउंड में 668.39 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इससे पहले शनिवार को अमित शाह ने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और लोगों से क्षेत्र को "कम से कम समय" में नशा और लत से मुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया. अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा लक्ष्य "पूरे भारत को नशा मुक्त" बनाना है. शाह ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में यह क्षेत्र अत्यधिक नशे की लत और तस्करी वाली दवाओं के एक प्रमुख गलियारे और खपत केंद्र के रूप में उभरा है. पिछले छह वर्षों में बहुत काम हुआ है, लेकिन हमारी गति पर्याप्त नहीं है. मैं मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और पूर्वोत्तर के लोगों से क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का अनुरोध करता हूं. हम सभी को इस पाप से छुटकारा पाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए. पूरे पूर्वोत्तर को कम से कम समय में नशा और लत से मुक्त करना होगा. बड़ा लक्ष्य पूरे भारत को नशा मुक्त बनाना है." उन्होंने आगे कहा कि समय आ गया है कि पूर्वोत्तर के प्रत्येक नागरिक को भी संविधान में दिए गए अधिकार मिलें.
Dakhal News
मध्यप्रदेश में अक्सर चर्चाओं में रहने वाली चर्चित लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना के प्रचार में 119 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च किए गए थे। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सरकार से सवाल किया था। जिसपर सरकार ने यह जबाव पेश किया है।कब बढ़ेंगे लाड़ली बहना योजना के पैसेकांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने अपने सवाल में सरकार से पूछा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 1000 हजार से 3000 हजार किया जाएगा। विज्ञापन में इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। विपक्ष सरकार को लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाने के लिए लगातार घेर रहा है कि कब लाड़ली बहनों को 3000 हजार रुपए मिलेंगे।कमलनाथ ने उठाए सवालपूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठी वाहवाही और झूठे विज्ञापनों के लिये कुख्यात मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने पिछले सात महीनों में लाड़ली बहना के प्रचार पर 120 करोड़ रूपये फूंककर जनता का ख़ज़ाना लुटाने का नया कीर्तिमान बनाया है।नाथ ने आगे लिखा है कि योजना की बात करें तो सरकार न ही नये हितग्राहियों को इस योजना में जोड़ने का काम कर रही है, न ही वादे के मुताबिक़ योजना की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह करने की दिशा में कोई पहल कर रही है।लाड़ली बहना योजना में पंजीयन पिछले एक वर्ष से बंद है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं पात्र बहनों को योजना का लाभ नहीं देना घोर अन्याय की श्रेणी में आता हैं। सरकार प्रचार में धन लुटाकर अपनी नाकामी छिपाने की असफल कोशिश में लगी है। पूर्व विधायक ने पूछा पात्र महिलाओं के कब होंगे पंजीयन पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने एक पत्र में सरकार से सवाल किया था कि लाड़ली बहना योजना को सतत् प्रवृति की स्कीम बताया था। जब ऐसा ही था तो 20 अगस्त 2023 के बाद पात्र महिलाओं का स्कीम में पंजीयन क्यों नहीं कराया गया। राज्य का धन अगर स्कीम में बंट रहा है तो बाकी महिलाओं का भी इसमें हक है। पात्र महिलाओं का शुरु हो रजिस्ट्रेशन पूर्व विधायक सकलेचा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि पंजीयन शुरू करना चाहिए। जब आप 60 साल से ऊपर महिलाओं को स्कीम से बाहर कर रहे हैं, 250 रुपए अतिरिक्त दे रहे हैं। या जिन महिलाओं की मौत हो गई है तो उनके नाम हटाए जा रहें हैं। ऐसे में पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हो रहा। इधर, पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि सरकार पत्र का कोई जवाब नहीं दे रही है।
Dakhal News
खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया। उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर उनका विरोध जताया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उन्हें देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। भुवन कापड़ी ने गृहमंत्री से माफी की मांग की विधायक भुवन कापड़ी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा, वह भारतवर्ष के विभिन्न धर्मों, भाषाओं, बोली, भौगोलिक परिस्थितियों और खानपान के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की है, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कापड़ी ने कहा कि गृहमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस का आक्रोश जारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस बयान के बाद पूरे खटीमा में फैल गया, और उन्होंने गृहमंत्री के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां देश के संविधान और समाज की धारा के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो कांग्रेस आगे भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
Dakhal News
परासिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है, जहां कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया था। बीजेपी ने इसे महज एक नौटंकी करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा दलितों और जनजातीय समुदायों के नाम पर राजनीति करती आई है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष दविंदर बल्लू नागी ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों और जनजातीय समुदायों का शोषण हुआ और बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया गया। बल्लू नागी ने कहा कि बाबा साहब ने इसी कांग्रेस सरकार से दुखी होकर इस्तीफा दिया था, और अब कांग्रेस को बाबा साहब के नाम का उपयोग वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं करना चाहिए।
Dakhal News
अमित शाह के बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है, और इस बीच कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करती रही है। बीडी शर्मा ने आगे कहा कि जो पार्टी बाबा साहब का अपमान करती रही है, वही आज बीजेपी पर आरोप लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जितना बढ़ावा दिया है, उतना किसी अन्य ने नहीं किया।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में किसानों से मुलाकात की और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि पहले जेवर गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और यहां के विकास की दिशा नई है। 2017 से पहले जेवर में कानून-व्यवस्था की समस्याएं थीं, लेकिन अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। एयरपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है और अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों को विकास के पहले स्तंभ बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का श्रेय किसानों को जाता है। आने वाले 10 सालों में जेवर एक प्रमुख विकसित क्षेत्र बनेगा, और जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जिससे यहां के किसानों का उत्पादन, जैसे फल, सब्जियां और अनाज, दुनिया भर में भेजा जाएगा। इस परियोजना में किसानों की बड़ी भूमिका रही है, जिन्होंने अपनी जमीनें दीं और इस एयरपोर्ट के निर्माण को संभव बनाया।
Dakhal News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिये गये विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस ने एससी विभाग के नेतृत्व में गृहमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता ने कहा कि अमित शाह का डॉ. अंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, वह उसी संविधान की वजह से हैं जिसे डॉ. अंबेडकर ने तैयार किया था। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, और शाह को तुरंत इस्तीफा देकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि संसद में बैठकर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया गया है और उन्होंने ऐसे विवादित बयान की कड़ी निंदा की।
Dakhal News
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र के मंदिर को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का अड्डा बनाया है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा संसद परिसर में की गई घटना को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली बताया। सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने 70 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर घायल किया। उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू परिवार को प्रताप सारंगी की सरलता और सहजता पसंद नहीं आती, क्योंकि वे हवाई जहाज में यात्रा करते हैं। यह नेहरू परिवार की सामंतवादी मानसिकता को दर्शाता है। राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसद को घायल करने के मुद्दे को विधानसभा में उठाने पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया और शून्यकाल के दौरान हंगामा किया। इस दौरान, जहां सत्ता पक्ष के विधायक राष्ट्रगान के समय खड़े हुए, वहीं कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रगान का अपमान किया।
Dakhal News
हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा कार्यालय में पार्षदों और मेयर पद के दावेदारों की रायशुमारी प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार जोशी की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक दल ने बारी-बारी से प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से राय ली। रायशुमारी प्रक्रिया के तहत, गुरुवार और शुक्रवार को पार्षदों के आवेदनों पर चर्चा की जाएगी, जबकि शनिवार को मेयर पद के दावेदारों पर विचार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं, पार्टी में हाल ही में शामिल हुए नवीन वर्मा को लेकर असमंजस बना हुआ है। पर्यवेक्षक केदार जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी व्यक्ति को शामिल करना टिकट देने की गारंटी नहीं है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र विपक्ष और पक्ष के बीच मंत्रियों द्वारा दिए गए जवाबों के साथ संपन्न हुआ। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सदन की कार्रवाई में सरकार की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्रियों के उत्तर और सदन में दिए गए सवालों के जवाबों में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रश्न पूछना सदस्यों का अधिकार है और उत्तर उसी के अनुरूप दिए जाते हैं, हालांकि कई बार विपक्ष इन उत्तरों से संतुष्ट नहीं होता है। साथ ही, राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री को एक वर्ष की बधाई दी और कहा कि तय तिथियों पर कामकाज के साथ अशासकीय संकल्प भी लिए गए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद विधानसभा सुचारू रूप से चली।
Dakhal News
भा.ज.पा. विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि राहुल और प्रियंका गांधी के व्यवहार के कारण लोकसभा में भाजपा सांसदों को कांग्रेसी सांसदों ने धक्का देकर गिराया और घायल किया। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब लोकसभा के पटल पर सांसदों का खून गिरा है और इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। रामेश्वर शर्मा ने संसद में हुए बवाल पर तंज करते हुए कहा कि संविधान का अपमान पहले ही हो चुका था जब कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को लोकसभा चुनाव में हराया और आपातकाल लागू किया। उन्होंने प्रियंका और राहुल गांधी के व्यवहार पर आलोचना करते हुए कहा कि "बंटी बबली" जैसी हरकतों के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
Dakhal News
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायकों ने संविधान की प्रतियां हाथ में लेकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान का विरोध कर रहे थे और "अमित शाह माफी मांगो" के नारे लगा रहे थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान का अपमान कर रही है और संविधान निर्माता पर गलत शब्द कहे गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से माफी की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और खड़गे जी के साथ जानबूझकर धक्का-मुक्की की गई और राहुल गांधी पर झूठा मामला 307 का आरोप लगाया गया, जो दलित समाज का अपमान है।
Dakhal News
हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी से लगभग 14 से 16 प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस से अब तक तीन दावेदार सामने आए हैं। इनमें से लाल सिंह पवार को इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लाल सिंह पवार ने कहा कि उनका राजनीतिक अनुभव लंबा है, और वे छात्रसंघ के अध्यक्ष रहने के दौरान यूथ कांग्रेस में भी सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि ओबीसी सीट पर दावेदारी के लिए उनके कांग्रेस मित्र और सहयोगियों ने उनका समर्थन किया है। पवार ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में नगर निगम में विकास का कार्य रुक गया है और जनता को केवल धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें इस पद के लिए चुनेगी, तो वह अपने वादों को निभाकर नगर निगम में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगे।
Dakhal News
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतरपुर दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के मेला ग्राउंड में निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि पीएम मोदी इस परियोजना के माध्यम से एक ऐतिहासिक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जो अब उनकी 100वीं जयंती पर पूरा हो रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना में करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके जरिए उत्तरप्रदेश में ढाई लाख हेक्टयर और मध्यप्रदेश में 8.5 लाख हेक्टयर जमीन सिंचित होगी। यह परियोजना नदियों को जोड़ने का अनूठा प्रयास है, जो कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
Dakhal News
सागर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह एबीवीपी से आए हैं और केवल पांच साल हुए हैं। इसके जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने भूपेंद्र सिंह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी एबीवीपी से ही आए हैं। गोविंद राजपूत ने कहा कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता केंद्रीय नेतृत्व के सामने ली थी और चुनावों में कार्यकर्ता के रूप में लगातार पार्टी के लिए काम किया है।
Dakhal News
दिल्ली के संसद भवन में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी, जब बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा धक्का दिए जाने का आरोप लगा। सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा, जिससे वह गिर गए और उनके सिर पर गहरी चोट आई। इस घटना ने संसद के भीतर और बाहर हलचल मचा दी और दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तकरार को और बढ़ा दिया। राहुल गांधी का बयान, सांसदों के बीच विवाद इस घटना के बाद राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोक रहे थे और धमका रहे थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह उनका अधिकार है कि वे संसद में जाएं, लेकिन बीजेपी के सदस्य उन्हें अंदर जाने से रोक रहे थे। उन्होंने यह दावा भी किया कि उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई और उनके खिलाफ कार्यवाही की आवश्यकता है। संसद में बढ़ी तकरार, दोनों पक्षों के आरोप यह घटना संसद में बहस और तकरार का कारण बन गई, जहाँ दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस विवाद ने संसद की कार्यवाही को प्रभावित किया, और नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया है। इस घटना की जांच की जाएगी और इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Dakhal News
भा्रतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में राष्ट्रगान को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार मदरसों के लिए जमीन देती है, तो वहां राष्ट्रगान गाने में क्या समस्या हो सकती है। उनका मानना है कि राष्ट्रगान केवल एक गान नहीं, बल्कि एक वंदना है, और जब यह स्कूलों में हो सकता है तो मदरसों में भी इसे गाना चाहिए। भारत का संविधान और राष्ट्रीय प्रतीक रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने तैयार किया था और इसमें यह तय किया गया था कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान क्या होगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू भी राष्ट्रगान गाते थे, इसलिए यह समझना जरूरी है कि मदरसों में राष्ट्रगान गाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उनके अनुसार, यह कोई विदेश से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि भारत के मदरसे हैं, और इनका भी भारत के प्रतीकों के साथ सम्मान होना चाहिए। मदरसों को भारत के प्रतीकों से जोड़ने की आवश्यकता विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि मदरसों के लिए जमीन देने वाली सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राष्ट्रगान का पालन वहां भी हो। उनका तर्क है कि राष्ट्रगान भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है, और इसे सभी भारतीय संस्थाओं में, चाहे वह स्कूल हो या मदरसा, गाया जाना चाहिए।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मंत्री अजय विश्नोई ने कहा है कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा करने से नहीं भाग रही है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार किसानों के लिए खाद और बीज की समस्या को लेकर गंभीर है और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तत्पर है। विश्नोई ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि सदन में चर्चा को टालने के लिए वह शंका व्यक्त कर रहे हैं, जबकि सरकार इस विषय पर तत्परता से चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार की गंभीरता को विपक्ष ने चुनौती दी अजय विश्नोई ने बताया कि 16 तारीख को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा की योजना बनी थी, जिसमें 139 का मुद्दा सामने आया था। विश्नोई के अनुसार, उनकी पार्टी ने उस दिन ही चर्चा करने की इच्छा जताई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने 19 तारीख को चर्चा करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने यह भी सवाल उठाया था कि क्या सदन 19 तारीख तक चलेगा या नहीं, लेकिन सरकार ने इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त किया कि सदन चलेगा और चर्चा होगी। सरकार का स्पष्ट संदेश: चर्चा होगी, समस्या का समाधान होगा अजय विश्नोई ने यह भी कहा कि सरकार ने विपक्ष की शंका को दूर करते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस विषय पर आज ही चर्चा की जाएगी। उनका कहना था कि खाद और बीज की समस्या पर चर्चा करके सरकार समाधान का प्रयास करेगी, क्योंकि यह मुद्दा किसानों के जीवन से सीधे जुड़ा हुआ है और सरकार इसका हल निकालने के लिए गंभीर है।
Dakhal News
कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार की हर घर नल जल परियोजना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक साफ पानी पहुंचाने का दावा किया गया था, लेकिन नलों में पानी की बजाय केवल हवा आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि अगर इस योजना की जांच कराई जाती है, तो इसकी जड़ें गुजरात के ठेकेदारों तक जाएंगी, और इसमें भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा। हालांकि, कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार इस मामले की जांच नहीं करना चाहती है। कांग्रेस ने विधानसभा में किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस नेताओं ने इस घोटाले का विरोध करते हुए विधानसभा परिषद में गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले सदन में इस योजना की जांच कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उमंग सिंगार का कहना था कि गर्मी आने पर महिलाएं पानी के लिए संघर्ष करेंगी और कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर लाएंगी, लेकिन भाजपा इस बारे में क्या सोच रही है? आदिवासी क्षेत्रों में पानी की कमी पर चिंता जताई उमंग सिंगार ने यह भी कहा कि अगर योजना की जांच नहीं होती है, तो आने वाले समय में लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना था कि अगर यह योजना सही तरीके से लागू होती, तो आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ता। कांग्रेस नेता चाहते हैं कि इस योजना की सही जांच हो और हर घर में पानी पहुंचे, ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Dakhal News
आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी निकाय स्तर पर क्षेत्रीय विकास का वादा किया है। इसके तहत 15 गारंटियों के पर्चे जारी किए गए हैं, जिनमें स्थानीय स्तर पर बेहतर सेवाएं और विकास की योजनाओं का उल्लेख किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इन वादों को चुनावी रणनीति के रूप में पेश किया है। कदमताल करते हुए पार्टी ने शुरू किया कार्यालय आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में दमखम के साथ भाग लेगी। इसके लिए मेयर, चेयरमैन और वार्ड मेंबरों के पदों के लिए उपयुक्त और जीतने योग्य प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है। पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों के लिए एक पैनल तैयार किया है, जिसके तहत पार्टी का कार्यालय भी खोला गया है, जिससे चुनावी गतिविधियों को गति मिल सके। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का आत्मविश्वास आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में पूरी तरह से तैयार है। उनके पास उम्मीदवार हैं और वे उन्हें जल्द ही पेस करेंगे। सिरोही ने यह भी कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है, तो वह अपनी 15 गारंटियों पर पूरी तरह से अमल करेगी और स्थानीय स्तर पर विकास के कार्यों को प्राथमिकता देगी।
Dakhal News
भोपाल विधानसभा परिषद में कांग्रेस विधायक महेश परमार द्वारा शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन करने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह कदम मर्यादा के खिलाफ है और जनता में गलत संदेश जाएगा। गिरीश गौतम ने स्पष्ट किया कि विधानसभा परिषद में शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ लाना अपराध है, जो विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है। विधानसभा परिषद में नशीले पदार्थ लाना अपराध गिरीश गौतम ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विधानसभा परिषद के अंदर नशीले पदार्थ लाना कानूनन अपराध है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में कोई तात्कालिक कार्रवाई न करने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि यदि कार्रवाई की जाती है तो विपक्ष इसे सरकार की तानाशाही के रूप में देखेगा। बावजूद इसके, इस पर शिकायत दर्ज की जाएगी और यदि पत्र भेजा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सदन की मर्यादा का उल्लंघन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की चेतावनी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सदन की मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जो मुद्दे सदन में उठाए जाने चाहिए, उन्हें सदन के बाहर उठाया जाता है, और जो बातें बाहर होनी चाहिए, उन्हें भीतर उठाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कृत्य से जनता में गलत संदेश जाता है, जो लोकतंत्र और संसदीय गरिमा के लिए ठीक नहीं है।
Dakhal News
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने हाल ही में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही भगवान हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने उन्हें और उनके जैसे लोगों को अधिकार दिए, जिससे वह आज अपनी जिंदगी जी रहे हैं। बरैया ने यह भी कहा कि जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है, चाहे वह कपड़े पहनने, खाने या विधानसभा में खड़ा होने का अधिकार हो, सब बाबा साहब के योगदान के कारण है। गृहमंत्री के बयान पर फूल सिंह का पलटवार फूल सिंह बरैया ने गृहमंत्री अमित शाह के हालिया विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री बाबा साहब का अपमान करते आए हैं। उनका मानना है कि बीजेपी नेता यह स्वीकार नहीं करते कि बाबा साहब ने देश में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने उन लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, जिन्हें समाज ने जानवर की तरह माना था। बाबा साहब का योगदान और अधिकारों की लड़ाई कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बाबा साहब ने उन लोगों के लिए लड़ाई लड़ी, जिन्हें समाज में बराबरी का अधिकार नहीं था। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने समाज के पिछड़े वर्गों को कपड़े पहनने, पढ़ने, पानी पीने और बैठने का अधिकार दिलवाया। फूल सिंह बरैया ने कहा कि बाबा साहब ने 138 करोड़ भारतीयों को इंसान बनने का दर्जा दिया और उनकी लड़ाई के कारण ही आज वे अपने अधिकारों को महसूस कर पा रहे हैं।
Dakhal News
मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक महेश परमार द्वारा शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन किए जाने के बाद, मंत्री विश्वास सारंग ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि "इनके जैसे संस्कार हैं, वैसे ही बात करेंगे।" यह टिप्पणी मंत्री सारंग ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर की, जो विधानसभा में आयोजित हुआ था। विधानसभा की गरिमा पर विश्वास सारंग का बयान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विधानसभा का मंच किसी राजनीतिक रोटियां सेंकने या फोटो खिंचवाने का मंच नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए, और जनता ने हमें चुना है, उसका सम्मान भी बनाये रखना चाहिए। उनका कहना था कि विधानसभा का एक गौरव है, जिसे बनाए रखना जरूरी है। कांग्रेस पर आरोप: विधानसभा नहीं चलने देना चाहती विश्वास सारंग ने यह आरोप भी लगाया कि उनकी सरकार विधानसभा चलाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसे चलने नहीं देना चाहती। उनके अनुसार, कांग्रेस का यह कदम विधानसभा की कार्यवाही में विघ्न डालने का एक प्रयास था, जिसे उन्होंने नकारात्मक बताया।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के हालिया सत्र में दो भाजपा विधायकों ने अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज कराया। भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने अपने आवागमन के लिए जहां मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया, वहीं सैलाना विधायक कमलेश डोडियार ने सदन में बोलने का मौका नहीं मिलने पर गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरना दिया। फिजूलखर्ची से बचने के लिए मोटरसाइकिल का उपयोग विधायक कालू सिंह ठाकुर अपनी नियमित यात्रा के लिए भोपाल ट्रेन से आते हैं, लेकिन विधानसभा तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल का चयन किया। उनका कहना है कि वे फिजूलखर्ची से बचने के लिए कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि कार में बाइक की तुलना में ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है। उन्होंने बताया कि "मेरे पास कार है, लेकिन मैं अपनी मोटरसाइकिल से विधानसभा आता हूं, क्योंकि इससे पेट्रोल की बचत होती है और फिजूलखर्ची से बचने में मदद मिलती है।" सदन में माइक बंद होने पर कमलेश डोडियार का मौन धरना वहीं, सैलाना के विधायक कमलेश डोडियार ने विधानसभा में डॉक्टर को गाली देने के मामले पर स्थगन प्रस्ताव पर बोलने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, उनका माइक बंद कर दिया गया। माइक की इस कार्रवाई के विरोध में डोडियार ने गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरना देने का निर्णय लिया। उन्होंने एक एप्रन पहना हुआ था, जिस पर लिखा था, "मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।" डोडियार के इस मौन धरने ने विधानसभा परिसर में एक नया राजनीतिक संदेश दिया और उनकी बात को उठाने के लिए मजबूर किया।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा गूंज उठा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया, जिसके बाद सदन में विपक्षी और सत्ताधारी पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग की उमंग सिंघार के आरोपों के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमेशा ही बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित किया है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने ‘अमित शाह माफी मांगो’ के नारे लगाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण सदन में हंगामा खड़ा हो गया और विधानसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। विरोध और हंगामे के बीच कार्रवाई स्थगित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच, सदन में लगातार हंगामा होता रहा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले किसी भी बयान को बीजेपी के नेतृत्व में गंभीरता से लिया जाना चाहिए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई, जिससे सदन में राजनीतिक तनाव बढ़ गया।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चाय की केतली और बैनर-पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए। प्रदर्शन के दौरान, उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस और संविदा शिक्षक भर्ती, डॉक्टरों की भर्ती जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को अंजाम नहीं दे पा रही है। सिंघार ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, "क्या अब सरकार युवाओं को केवल चाय बेचने के लिए कहेगी?" उनका कहना था कि जब सरकार नौकरियां नहीं दे पा रही, तो युवाओं का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? उमंग सिंघार ने कांग्रेस के विधायक दल की ओर से युवाओं के समर्थन का संदेश दिया और सरकार से बेरोजगारी के मुद्दे पर जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है और सरकार को रोजगार के मामले में अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना होगा। इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी को लेकर अपनी आवाज उठाना जारी रखेगी, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे को और भी जोर-शोर से उठाएगी।
Dakhal News
भोपाल मध्य प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा परिषद में गांधी प्रतिमा के पास अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतल की माला पहनकर पहुंचे और प्रदेश में चल रहे शराब घोटालों को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। महेश परमार ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि प्रदेश में शराब घोटाले बड़े पैमाने पर हो रहे हैं और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और लोकायुक्त जैसी एजेंसियां इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।" उनका आरोप था कि हर जिले में 100 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले हो रहे हैं, जिससे राज्य को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, "सरकार को कर्ज इसलिए लेना पड़ रहा है क्योंकि शराब माफिया और घोटालेबाजों द्वारा राजस्व की भारी चोरी की जा रही है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ रहा है।" महेश परमार ने सरकार से सवाल किया कि अगर राज्य सरकार शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई करती, तो प्रदेश की वित्तीय स्थिति कहीं बेहतर हो सकती थी। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शराब घोटाले को लेकर कड़े आरोप लगाए गए, और पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार पर शराब माफिया के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन ने विधानसभा में सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है, और यह मुद्दा आगामी सत्रों में भी चर्चा का विषय बन सकता है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने प्रदेश में शराब घोटालों पर राजनीति को और तेज कर दिया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू होने वाली है, और कांग्रेस पार्टी ने इस बजट का विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार ने कर्ज उतारने की स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई है, और जब तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक वे बजट का विरोध करते रहेंगे। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा में कहा कि संविधान के प्रावधान के अनुसार, साल भर में एक बार अनुपूरक बजट पेश किया जाता है, जिसका उद्देश्य पूरे वर्ष का बजट पेश करना होता है। उन्होंने आरोप लगाया, "सरकार यह स्वीकार करे कि उनके मंत्री और अधिकारी इतने सक्षम नहीं हैं कि वे पूरे साल का आंकड़ा जोड़ सकें, इसलिए हर 10-15 दिन में कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है।" हेमंत कटारे ने आगे कहा, "आज के समय में हर व्यक्ति पर 45,000 से 50,000 रुपए का कर्ज है। सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि कर्ज उतारने के लिए उसकी रणनीति क्या है। जब तक यह स्थिति साफ नहीं होती, हम इस बजट का विरोध करते रहेंगे।" कांग्रेस के इस विरोध के बावजूद, सरकार का कहना है कि अनुपूरक बजट राज्य के विकास और जरूरतों के हिसाब से जरूरी है। इस बीच, सदन में इस मुद्दे पर तीखी बहस होने की संभावना है, जहां दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात रखेंगे।
Dakhal News
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है। यह हमला प्रियंका गांधी के उस बैग को लेकर था, जिस पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था। योगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता फिलिस्तीन का बैग लेकर चल रही हैं, जबकि यूपी सरकार इजराइल में राज्य के नौजवानों को रोजगार दिलाने का काम कर रही है। सीएम योगी ने अपनी बात रखते हुए कहा, "प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आई थीं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार इजराइल में नौजवानों को रोजगार दे रही है।" उन्होंने यह भी बताया कि यूपी के युवा इजराइल में काम करने जा रहे हैं, जहां उन्हें मुफ्त आवास और भोजन की सुविधाएं मिल रही हैं, और एक महीने की तनख्वाह 1.5 लाख रुपये तक है। योगी आदित्यनाथ ने यह बयान तब दिया जब प्रियंका गांधी की इस यात्रा पर विपक्षी नेताओं और खासकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उनके बैग को लेकर चर्चा अब सियासी विवाद का रूप ले चुकी है, जिससे बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी नेताओं ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके पक्ष के राजनीतिक रवैये को दिखाता है। वहीं, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष ने प्रियंका गांधी का बचाव करते हुए इसे एक सामान्य फैशन स्टेटमेंट बताया। उनका कहना था कि किसी बैग पर क्या लिखा है, यह मुद्दा नहीं होना चाहिए, बल्कि देश में रोजगार सृजन और विकास के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। यह सियासी विवाद अब एक नई बहस का रूप ले चुका है, जिसमें न केवल कांग्रेस और बीजेपी, बल्कि पूरे देश में राजनीतिक टिप्पणियों और चर्चाओं का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इजराइल में रोजगार के अवसरों को लेकर उठाए गए कदमों पर भी राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, जबकि प्रियंका गांधी के बैग को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। यह मामला अब सियासी हलकों में बड़ा मुद्दा बन चुका है, और यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में इस पर और क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।
Dakhal News
नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल पेश किया गया, जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाना बहुत महत्वपूर्ण है और "वन नेशन, वन इलेक्शन" तभी सार्थक होगा जब यह स्पष्ट होगा कि जनता का वोट कहां जा रहा है और उसका उद्देश्य क्या है। उमंग सिंगार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, "अब भारतीय जनता पार्टी "वन नेशन, वन इलेक्शन" कराना चाहती है। क्या इसकी वजह ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) है? बीजेपी ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव क्यों नहीं कराना चाहती?" उन्होंने आगे कहा, "अगर इनकी प्राथमिकता एक मजबूत लोकतंत्र है, तो फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराना कोई बुरा कदम नहीं होगा।" नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी की जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा, "इतनी जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों से यह सवाल उठता है कि क्या पिछली बार कांग्रेस को लोकसभा में 100 सीटें मिलने से भाजपा घबराई हुई है? अगर उनका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाना है, तो वे ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराकर "वन नेशन, वन इलेक्शन" की प्रक्रिया को लागू करने का स्वागत करेंगे।" उमंग सिंगार का यह बयान तब आया जब भारतीय जनता पार्टी ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल को पेश किया, जो विभिन्न चुनावों को एक साथ कराने के उद्देश्य से लागू किया जा सकता है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य केंद्र और राज्य स्तर पर चुनावों के बीच सामंजस्य स्थापित करना और चुनावी खर्चों को कम करना है। हालांकि, इस पर विपक्ष की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए, और इसका फैसला सिर्फ ईवीएम पर निर्भर नहीं होना चाहिए। उनका मानना है कि बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होने से यह पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकती है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में कांग्रेस के कटोरा लेकर प्रदर्शन को लेकर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, "क्या करें, कांग्रेस का कटोरा खाली है, उनका कटोरा वोटों से भर नहीं रहा है।" विश्नोई ने इस प्रदर्शन को कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि जब उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है, तो वे इस तरह के घटिया प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी राजनीति कर रहे हैं। अजय विश्नोई का बयान: कांग्रेस की कार्यशैली पर हमला विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेस विधायकों ने हाथों में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस पर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस काम नहीं है। उनका कटोरा वोटों से खाली है और यह प्रदर्शन उनके निराशाजनक रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनका कहना था कि सरकार कर्ज ले रही है। विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कर्ज लिया गया था, लेकिन विकास नहीं हुआ, जबकि भारतीय जनता पार्टी कर्ज लेकर भी निरंतर विकास कार्य कर रही है। विकास के नाम पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया अजय विश्नोई ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे बिना कारण सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि असल में भाजपा कर्ज का उपयोग प्रदेश के विकास के लिए कर रही है। उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब विकास कार्यों में कोई ठोस परिणाम नहीं दिखाई दिए, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्यों को गति दे रही है।
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कई मंत्री अपने-अपने विभागों को लेकर गंभीर नहीं हैं और उन्हें अपने कार्यों को लेकर जवाबदेही का सामना करना चाहिए। उनके इन बयानों का समर्थन कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी किया है, जो इस मुद्दे को गंभीर मानते हैं। भूपेंद्र सिंह के बयान पर जयवर्धन सिंह का तगड़ा समर्थन भूपेंद्र सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के इतने बड़े विधायक, जो पहले नगरीय प्रशासन मंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं, अगर इस तरीके से आरोप लगा रहे हैं कि मंत्री अपने विभागों को लेकर गंभीर नहीं हैं और सही जवाब नहीं दे पा रहे, तो यह चिंता का विषय है।" जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल पर भी यह सवाल उठाया कि इस स्थिति पर वे चुप क्यों हैं। सरकार की जवाबदेही पर उठे सवाल जयवर्धन सिंह के अनुसार, यदि मंत्री अपने विभागों को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो यह राज्य की प्रशासनिक स्थिति के लिए चिंताजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर किस वजह से सरकार अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाह हो रही है।
Dakhal News
कांग्रेस द्वारा विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने कटोरा लेकर प्रदर्शन किए जाने के बाद, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "कांग्रेस के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।" उन्होंने प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेने को जरूरी बताते हुए कहा कि "एमपी में हमने जो कर्ज लिया है, वह तीन फीसदी से भी कम है।" इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उसे मौका मिला था, तब उसने प्रदेश को बीमारू बना दिया था। कर्ज लेने की जरूरत: प्रदेश की तरक्की के लिए आवश्यक कदम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि कर्ज लेना प्रदेश की तरक्की के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कर्ज का स्तर अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है और यह प्रदेश के विकास के लिए एक जरूरी कदम है। उनका कहना था कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि प्रदेश की समृद्धि के लिए मिलकर काम करना चाहिए। वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर डिप्टी सीएम का समर्थन लोकसभा में चल रही "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल की चर्चा के बीच, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से देशवासियों की भावना रही है कि देश में एक ही समय में चुनाव हों, ताकि पांच साल तक चुनावों की हलचल से देश परेशान न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस महत्वपूर्ण बिल को पेश किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे लोगों की मांग के अनुसार लागू किया जा रहा है। इस बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा, जो देश में चुनावी प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है।
Dakhal News
पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के मामले को जोर-शोर से उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में चेकपोस्ट की पुरानी व्यवस्था अभी भी लागू है, और इस सिस्टम का फायदा उठाकर परिवहन विभाग के अधिकारी चालकों और मालिकों से अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में सीधे तौर पर परिवहन विभाग पर आरोप लगाए कि वे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं। चेकपोस्ट पर अवैध वसूली और हादसा भूपेंद्र सिंह ने 8 दिसंबर 2024 को हुए एक हादसे का उदाहरण दिया, जिसमें एक ट्रक चालक विभाग की अवैध वसूली से परेशान होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने गुस्से में आकर बिखरे सामान पर तेल डालकर अपना विरोध व्यक्त करने की कोशिश की। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों की वसूली के तरीके कितना अधिक शोषणकारी हो गए हैं। परेशान ट्रक चालकों ने इस वसूली के खिलाफ चक्का जाम कर दिया, जिसे तीन थानों के पुलिस बल ने किसी तरह नियंत्रित किया। शासन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए गए रोड सेफ्टी और इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। चेकपोस्ट पर अवैध वसूली, आपराधिक गतिविधियां और अनैतिक व्यवहार की घटनाएं अब आम हो गई हैं, जिससे परिवहन चालकों, मालिकों और आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। भूपेंद्र सिंह ने सरकार से इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि चेकपोस्ट पर होने वाले भ्रष्टाचार और शोषण को रोका जा सके।
Dakhal News
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस के नेताओं ने आज सरकार के कर्ज में डूबे होने और इसके बावजूद राज्य के विकास में कोई सुधार न होने को लेकर एक अनोखे तरीके से विरोध किया। उन्होंने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगने का प्रदर्शन किया, जिसका उद्देश्य सरकार की नाकामी और जनकल्याण योजनाओं की विफलता को उजागर करना था। यह प्रदर्शन विशेष रूप से राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति पर सवाल उठाने के लिए था, जिसमें कांग्रेस ने राज्य में आर्थिक तंगी और योजनाओं के ठंडे बस्ते में जाने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। कर्ज में डूबी सरकार पर विपक्ष का हमला नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगने का प्रदर्शन कर रहे थे। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार तो कर्ज ले रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में कोई विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी के मुद्दे पर स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और सरकारी नौकरियों में कोई भर्ती नहीं हो रही है। इसके अलावा, सिंघार ने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओं में सरकार पैसा नहीं दे पा रही है, किसानों को गेहूं और धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, और महिलाओं को ₹3000 की सहायता भी नहीं दी जा रही है। इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर निशाना साधा। मध्य प्रदेश को कर्ज के जाल में धकेलने का आरोप उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि सरकार मध्य प्रदेश को भिखारी बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये का कर्ज ले रही है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कटारे ने कहा कि राज्य में पैदा होने वाला हर बच्चा लगभग ₹50,000 का कर्जदार हो रहा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों को चुकाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज लेकर सरकार हेलीकॉप्टर और सुख-सुविधाओं पर खर्च कर रही है, लेकिन जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है। वहीं, विधायक सचिन यादव ने सरकार की वित्तीय नीतियों को पूरी तरह से विफल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है, और अब तो स्थिति यह हो गई है कि केवल ब्याज चुकाने के लिए भी नया कर्ज लेना पड़ रहा है। यादव ने यह भी सवाल उठाया कि यदि सरकार इतना कर्ज ले रही है, तो फिर स्कूलों में टीचर और अस्पतालों में डॉक्टर क्यों नहीं हैं? उन्होंने सरकार से यह मांग की कि इस पूरे मामले में एक श्वेत पत्र जारी किया जाए, ताकि जनता को सरकार के कर्ज की वास्तविक स्थिति के बारे में पता चल सके।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विशेष रूप से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए। योगी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हाल ही में कुंदरकी की जीत सनातन धर्म और भारत की वास्तविक जीत है, और यह जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है, जो देश की सांस्कृतिक पहचान और धर्म को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने विपक्ष के खिलाफ आरोप लगाया कि वह संविधान और न्यायिक निर्णयों का पालन करने के बजाय उनका विरोध करता है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। विपक्ष का दोहरा रवैया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर सवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विपक्ष एक ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर अपनी सहमति जताता है, जैसे कि बुलडोजर कार्रवाई की गाइडलाइंस पर स्वागत करता है, लेकिन दूसरी ओर उसी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का विरोध करता है। योगी ने उदाहरण के तौर पर बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह दोहरा रवैया केवल उनकी राजनीतिक बिसात के लिए है, जबकि इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान माना जाता है। संविधान और न्यायिक संस्थाओं का सम्मान जरूरी: योगी योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहा है। उनका कहना था कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संविधान और न्यायिक संस्थाओं का सम्मान करना आवश्यक है। यदि हम इन संस्थाओं का सम्मान नहीं करेंगे, तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा संविधान के तहत ही काम करती है और सभी कार्यों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार लागू किया गया है। इस संदर्भ में योगी ने विपक्ष से यह भी पूछा कि यदि वे न्यायिक आदेशों का सम्मान नहीं करते तो वे संविधान का पालन कैसे कर सकते हैं? योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को चुनौती दी कि यदि वे सच में लोकतंत्र और संविधान के पक्षधर हैं तो उन्हें न्यायिक संस्थाओं और उनके आदेशों का सम्मान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश की सांस्कृतिक धारा और संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वह कोई भी कदम उठाने से पहले न्यायिक गाइडलाइंस का पालन करती है। कुंदरकी की जीत का महत्व और विपक्ष की नीतियां मुख्यमंत्री योगी ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है, जो समाज को धर्म, संस्कृति और परंपरा से दूर करना चाहते हैं। योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को पाने के लिए सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिशें रच रहा है, लेकिन जनता ने उन्हें हमेशा नकारा है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार हमेशा सनातन धर्म और भारतीय मूल्यों की रक्षा के लिए काम करेगी और जो लोग इसे कमजोर करने की कोशिश करेंगे, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने विपक्ष की नीतियों और उनके दोहरे रवैये पर निशाना साधते हुए यह स्पष्ट किया कि योगी सरकार संविधान, न्यायिक संस्थाओं और भारतीय संस्कृति का पूरी तरह से सम्मान करती है।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में भाजपा के 22 मंडलों में से 21 मंडलों में चुनाव सम्पन्न हो गए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बताया कि एक मंडल का चुनाव तकनीकी कारणों के चलते नहीं हो पाया, जिसे जल्द ही आयोजित किया जाएगा। साथ ही, बरगवां और जयंत में चुनाव के नाम घोषित नहीं होने के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि दावेदारों की अधिक संख्या के कारण नामों की घोषणा में कुछ देरी हुई है। जल्द ही इन दोनों स्थानों पर भी भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। भाजपा का संगठन और दावेदारों की भरमार भजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने इस चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जहां तकरीबन हर पद के लिए दावेदारों की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने बताया कि भाजपा से जुड़ने की इच्छा रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि पार्टी समाज, संविधान और देश की भलाई के लिए काम कर रही है। पार्टी में जुड़ने के इच्छुक लोगों का विश्वास पार्टी के विचारधारा और नेतृत्व पर है, जिससे संगठन और मजबूत हो रहा है। कांग्रेस पर तंज, भाजपा में समान प्रतिनिधित्व का दावा राम सुमिरन गुप्ता ने भाजपा की लोकप्रियता और कार्यप्रणाली के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी की इतनी ही लोकप्रियता होती, तो आज देश और प्रदेश में उनकी सरकार होती। भाजपा ने हर वर्ग, खासकर महिलाओं के लिए अपनी पार्टी में बराबर का स्थान सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में महिलाओं को भी मंडल अध्यक्ष के चुनाव में पूरी भागीदारी दी गई है, और यह पार्टी की समावेशी नीति को दर्शाता है।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान अब घोटालों से जुड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में किसानों के लिए खाद और बीज में घोटाले हो रहे हैं, नौजवानों के लिए रोजगार के अवसरों में घोटाला हो रहा है और हर सरकारी काम में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि राज्य की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है, और कांग्रेस पार्टी इसे लेकर उठ खड़ी हुई है। किसानों की समस्याएं और राजनीतिक परिवर्तन की बात कमलनाथ ने जनसभा के दौरान किसानों की लगातार हो रही समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों का हाल ऐसे ही चलता रहा, तो पूरा राज्य संकट में पड़ जाएगा। खाद, बीज और फसलों के सही दाम के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, जो राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करता है। कमलनाथ ने इस वक्तव्य के माध्यम से यह भी साफ किया कि राज्य में एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन आ रहा है, जिसमें कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व निर्णायक भूमिका निभाएगा। कमलनाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन और मार्च के दौरान, कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाया कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस के साथी इस परिवर्तन को समझेंगे और पार्टी के लिए जुटकर काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर नहीं जाएंगे और जनता के बीच नहीं पहुंचेंगे, तब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला नहीं किया जा सकता। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने समय पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस का समय फिर आएगा और पार्टी जल्द ही मध्य प्रदेश में सत्ता में वापस आएगी।
Dakhal News
कांग्रेस के प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पास बकवास और प्रदर्शन करने के अलावा कोई और काम नहीं है। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि बीजेपी जनता के प्रति ऐसे काम कर रही है कि कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे हैं। प्रीतम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनेक योजनाओं के तहत जनता की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जन्म से लेकर मृत्यु तक की व्यवस्था कर रही है, जिससे कांग्रेस को परेशानी हो रही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के हित में काम कर रही है और कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की योजनाएं जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हैं और कांग्रेस को इससे जलन हो रही है।
Dakhal News
भोपाल: खाद की कमी के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने भोपाल में गांधी प्रतिमा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रदेश में खाद की भारी कमी है, लेकिन सरकार इस मामले में बेफिक्र है और किसानों के हालात की ओर ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह "कुंभकरण की नींद" सो रही है, जबकि किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला विधानसभा परिषद में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज भी किसानों को सोयाबीन के वही दाम मिल रहे हैं जो 12 साल पहले मिलते थे। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने खेती को लाभकारी बनाने का वादा किया था, लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाद की आपूर्ति और किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग की।
Dakhal News
भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा में चर्चा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सदन लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है और यहां चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सदन में पारदर्शिता और जवाबदेही का संदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सदन का उद्देश्य चर्चा करना है, और इस दौरान यदि किसी मुद्दे पर सवाल उठाए जाते हैं, तो उन पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अधिकारी गलत जवाब नहीं देगा और यदि शिकायतें प्राप्त होती हैं तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह बयान विधानसभा में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। विधानसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया, लेकिन अध्यक्ष के इस बयान ने सदन के संचालन को लेकर साफ संदेश दिया कि यह सदन जिम्मेदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ काम करेगा।
Dakhal News
भोपाल: भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने पर कड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर राष्ट्रगान को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है तो यह हर जगह गाया जाना चाहिए। शर्मा ने कहा कि मुझे कांग्रेस के नेताओं, मुल्ला-मौलवियों, शहर के काजी या देश के बड़े इमाम से यह पूछना है कि क्या राष्ट्रगान बुरा है? अगर राष्ट्रगान अच्छा है, तो इसे स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और सभी धार्मिक स्थलों पर गाया जाना चाहिए। रामेश्वर शर्मा का बयान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि लोग कहते हैं, "मेरा मादरे वतन है, मेरी यह धरती है, इसके लिए हमने भी खून दिया है," तो फिर धरती की वंदना क्यों नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह सवाल उठाया कि मदरसे हिंदुस्तान में हैं, यहां के वजीफे भी हिंदुस्तान सरकार से मिलते हैं और जमीन भी यहीं से ली जाती है। ऐसे में अगर मदरसों में राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा तो फिर कहां गाया जाएगा? शर्मा ने साफ कहा कि मदरसों में भी राष्ट्रगान गाना चाहिए, और यह अनिवार्य होना चाहिए। यह बयान समाज में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए दिया गया, और रामेश्वर शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा, यह केवल एक सांस्कृतिक या धार्मिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।
Dakhal News
भोपाल: कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा घेराव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के माध्यम से विधानसभा पहुंचेंगे। विधायक दिनेश गुर्जर ने भाजपा सरकार पर किसानों के प्रति बेरूखी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है और सरकार से जवाब मांगने जा रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राज में किसानों की स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गुर्जर ने कहा, "हम भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से आग्रह करते हैं कि वे हमारे साथ चलें और देखें कि क्या किसी भी जिले में किसानों को खाद मिल पाई है।" उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में खाद की कमी बनी हुई है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए विधानसभा घेराव कर रही है, और इस प्रदर्शन के माध्यम से वे सरकार से किसानों के मुद्दों का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि चाहे लाठियां पड़ें, आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं या फिर जेल जाना पड़े, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी और जनता की लड़ाई के लिए सिर पर कफ़न बांधकर तैयार है। कांग्रेस के आरोप और प्रदर्शन कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक साल की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और किसानों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला उत्पीड़न के मामले में मध्य प्रदेश हमेशा अग्रणी रहा है। मुंजारे ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं से ₹3000 देने का वादा किया था और समर्थन मूल्य की बात की थी, लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी अब बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। अनुभा मुंजारे ने यह स्पष्ट किया कि चाहे जो भी हो, कांग्रेस इन मुद्दों पर जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर बीजेपी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के प्रदर्शन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पार्टी के पास अब कुछ और काम नहीं बचा है और इसीलिए वह सिर्फ प्रदर्शन ही कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे ट्रैक्टर ट्राली से आए या साइकिल से, बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मध्य प्रदेश में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है, इसलिए प्रदर्शन ही कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार का पहला साल बेमिसाल रहा है और आने वाले समय में बेतवा परियोजना के तहत सिंचाई की सुविधाएं मिलेंगी, जो मालवा की तकदीर और तस्वीर को बदलने का काम करेगी। मंत्री गौतम टेटवाल ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यदि उनका काम सिर्फ प्रदर्शन करना है, तो उन्हें करने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने इतने काम किए हैं कि अब कांग्रेस के पास केवल प्रदर्शन करने के लिए ही कुछ बचा है। बीजेपी का आत्मविश्वास और कांग्रेस की स्थिति बीजेपी नेताओं के बयानों से यह साफ है कि पार्टी कांग्रेस के प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं ले रही है और उनका मानना है कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस मुद्दे नहीं बचें हैं, इसलिए वह सिर्फ प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में किए गए अपने कार्यों को प्रमुखता से रखा है और कहा है कि कांग्रेस के प्रदर्शन से उनकी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा
Dakhal News
मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन द्वारा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पाटीदार समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है। पाटीदार समाज का कहना है कि भाजपा संगठन ने उनकी अनदेखी की है, क्योंकि किसी भी मंडल में पाटीदार समाज का कोई अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया। समाज का आरोप है कि भाजपा ने उनके योगदान को नजरअंदाज किया है, जिससे वे आक्रोशित हैं। अनदेखी पर आक्रोश मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में पाटीदार समाज की अनदेखी के बाद से समाज में नाराजगी बढ़ गई है। पाटीदार समाज का कहना है कि भाजपा ने किसी भी मंडल में पाटीदार समाज का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया, जबकि इस समाज ने हमेशा भाजपा को समर्थन दिया है। इस मुद्दे पर पाटीदार समाज ने एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की। बैठक में पाटीदार समाज संगठन और सरदार पटेल युवा संगठन के सदस्य शामिल हुए। बैठक में वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। समाज का समर्थन और भविष्य की रणनीति इस मौके पर पाटीदार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष, रूपचन्द्र सूर्या ने कहा कि बागली विधानसभा में पाटीदार समाज हमेशा 80 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान करता है और पार्टी संगठन का समर्थन करता है। फिर भी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में पाटीदार समाज की अनदेखी की गई, जो समाज के लिए निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि समाज अब अपनी भविष्य की रणनीति पर विचार करेगा और समाज के हित में काम करेगा। साथ ही, उन्होंने यह चेतावनी दी कि यदि समाज की अनदेखी जारी रही, तो इसके खामियाजा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भुगतना पड़ेगा। युवाओं का विरोध पाटीदार समाज के युवा संगठन के जिला अध्यक्ष, सुनील पाटीदार ने कहा कि अब से कोई भी युवा भाजपा संगठन में कोई भी पद नहीं लेगा, क्योंकि पार्टी ने पाटीदार समाज की अनदेखी की है। यह बयान इस बात को दर्शाता है कि पाटीदार समाज भाजपा संगठन से काफी नाराज है और आगामी चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है। पाटीदार समाज ने भाजपा संगठन से अपनी उपेक्षा का बदला लेने की बात भी कही है, और यह सवाल उठाया है कि आखिरकार उनके समर्थन के बावजूद उनका प्रतिनिधित्व क्यों नहीं किया गया। अब देखना यह होगा कि भाजपा इस स्थिति को कैसे संभालती है और पाटीदार समाज को शांत करने के लिए कौन से कदम उठाती है।
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खजुराहो आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। वीडी शर्मा ने अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 25 दिसंबर को, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड में नदी जोड़ो परियोजना, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने आ रहे हैं। यह परियोजना अटल जी के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जनसभाओं, नुक्कड़ नाटकों, कलश यात्राओं, दीवार लेखन, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पीले चावल वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केन-बेतवा लिंक परियोजना से छतरपुर जिले में 4 लाख 16 हजार 942 हेक्टेयर और पूरे प्रदेश में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना पेयजल सुविधा भी प्रदान करेगी और 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। लगभग 44 हजार 605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना बुंदेलखंड के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर तेज़ी से चल रहा है। हाल ही में खातेगांव, हरणगांव और नेमावर मंडल के नए अध्यक्षों की घोषणा की गई है, जिससे पार्टी के संगठन में नया जोश और ऊर्जा आई है। इन नियुक्तियों के बाद अब जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। यह नियुक्ति प्रक्रिया पार्टी के अंदर एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत दे रही है, जो संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से की जा रही है। भाजपा के नेताओं का मानना है कि इस बदलाव से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और संगठनात्मक स्तर पर पार्टी और अधिक मजबूत होगी। भा.ज.पा. के इन नए बदलावों से राज्य और जिले स्तर पर पार्टी की रणनीतियों में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रक्रिया के बाद पार्टी नेतृत्व आगामी चुनावों में सफलता की उम्मीद कर रहा है, जहां यह नए अध्यक्ष पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Dakhal News
नई दिल्लीः भाजपा पर कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे जुमले पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में सबसे बड़ा जुमला 'गरीबी हटाओ' है और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की चार पीढ़ियों ने चुनावों में इसका इस्तेमाल किया है. प्रधानमंत्री ने संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा के समापन पर अपने भाषण में यह टिप्पणी की. 'गरीबी हटाओ' का नारा पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किया था. 'कांग्रेस को एक शब्द बहुत पसंद है' प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस को एक शब्द बहुत पसंद है. मैं आज उस शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूं. उनका पसंदीदा शब्द, जिसके बिना वे नहीं रह सकते हैं, वह है 'जुमला'... देश जानता है कि अगर भारत में कोई सबसे बड़ा जुमला था और उसका इस्तेमाल चार पीढ़ियों ने किया, तो वह जुमला था - 'गरीबी हटाओ'. यह ऐसा जुमला था जिसने उनकी राजनीति में मदद की लेकिन गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं. उन्होंने संविधान में संशोधनों को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये संशोधन लोगों के कल्याण के लिए नहीं थे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने संविधान में संशोधन का खून चखा, उसने समय-समय पर संविधान का शिकार करना शुरू किया. उसने संविधान की आत्मा को लहूलुहान किया. लगभग छह दशकों में संविधान में 75 बार संशोधन किया गया. देश के पहले प्रधानमंत्री ने जो जहर बोया था, उसे दूसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पोषित किया. कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया है और संविधान के महत्व को कम किया है. कांग्रेस इसके कई उदाहरणों से भरी पड़ी है." अनुच्छेद 370 पर क्या बोले PM मोदी? पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, जिसे उनकी सरकार ने अगस्त 2019 में खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा, "370 के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन 35-ए के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं... अगर भारत के संविधान का कोई पहला बेटा है, तो वह संसद है, लेकिन उन्होंने इसका भी गला घोंट दिया है. उन्होंने संसद में लाए बिना ही 35-ए को देश पर थोप दिया. यह काम राष्ट्रपति के आदेश पर हुआ और देश की संसद को अंधेरे में रखा गया." प्रधानमंत्री ने 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "संविधान के 75 साल हो गए हैं, लेकिन 25 साल का भी महत्व है, 50 साल और 60 साल का भी महत्व है. जब देश संविधान के 25 साल देख रहा था, उसी समय हमारे देश में संविधान की धज्जियां उड़ा दी गईं. आपातकाल लगाया गया, लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं खत्म कर दी गईं, देश को जेलखाना बना दिया गया, नागरिकों के अधिकारों को लूटा गया और प्रेस की आज़ादी पर अंकुश लगाया गया. कांग्रेस के माथे पर लगा यह पाप कभी नहीं मिट सकता. जब भी दुनिया भर में लोकतंत्र की चर्चा होगी, कांग्रेस का पाप कभी नहीं मिटेगा क्योंकि लोकतंत्र का गला घोंटा गया."
Dakhal News
पीएम मोदी ने "भारतीय संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर सदन में दो दिन की चर्चा का जवाब देते हुए कहा, "देश के भविष्य के लिए संविधान की भावना से प्रेरित होकर मैं आज इस सदन के समक्ष 11 संकल्प प्रस्तुत करना चाहता हूं। यदि प्रत्येक भारतीय अपने मूल कर्तव्यों का पालन करे तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोका जा सकता." पीएम मोदी ने जो संकल्प सदन के समक्ष पेश किए वे इस प्रकार हैं- 1) चाहे नागरिक हो या सरकार, सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें. 2) हर क्षेत्र, हर समाज को विकास का लाभ मिले, सबका साथ-सबका विकास हो. 3) भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हो, भ्रष्टाचारी की सामाजिक स्वीकार्यता न हो. 4) देश के कानून, देश के नियम, देश की परंपराओं के पालन में देश के नागरिकों को गर्व का भाव हो. 5) गुलामी की मानसिकता से मुक्ति हो, देश की विरासत पर गर्व हो. 6) देश की राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति मिले. 7) संविधान का सम्मान हो, राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान को हथियार न बनाया जाए. 8) संविधान की भावना के प्रति समर्पण रखते हुए जिनको आरक्षण मिल रहा है, उनका आरक्षण न छीना जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण की हर कोशिश पर रोक लगे. 9) महिलाओं के नेतृत्व में भारत दुनिया के लिए मिसाल बने. 10) "राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास" हमारे विकास का मंत्र हो. 11) 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का ध्येय सर्वोपरि हो. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं है, यह हमारे लिए आस्था का विषय है। आने वाले दशकों में हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि हमें लोकतंत्र को किस दिशा में ले जाना चाहिए. हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या परिवार-आधारित राजनीति से हमारे लोकतंत्र को कोई नुकसान पहुंचा है, क्या हमें इसे सुधारने की दिशा में काम नहीं करना चाहिए? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में ऐसे युवाओं को लाने की जरूरत है, जिनकी कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है. सभी राजनीतिक दलों को बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले नए लोगों को पार्टी में लाने के लिए काम करना चाहिए.
Dakhal News
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल 15 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री की घोषणाएं और पहल मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं- निःशुल्क स्कूटी वितरण: बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मुफ्त स्कूटी प्रदान की गई। राजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला 2024 का शुभारंभ: वर्चुअल माध्यम से मेले का उद्घाटन किया गया। लखपति दीदी सम्मान: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। महिला निधि बैंक के माध्यम से ऋण वितरण: स्वयं सहायता समूहों को आजीविका के लिए ऋण प्रदान किया गया। राजसखी पोर्टल का शुभारंभ: महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी और आवेदन के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया। नमो ड्रोन दीदी सम्मान और इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण किया गया। सीएम सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन योजना का शुभारंभ: महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई तकनीक आधारित योजनाओं की शुरुआत। महिला हेल्पलाइन ऐप: आपातकालीन सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन ऐप लॉन्च किया गया। मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना: पोषण युक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए नई योजना शुरू की गई। महिला सशक्तिकरण पर जोर दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं से संवाद किया और उनकी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य हर महिला को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। महिलाओं के विकास को प्राथमिकता महिला सम्मेलन में प्रदर्शित योजनाओं और पहलों से स्पष्ट है कि भजनलाल सरकार महिलाओं के विकास और उत्थान को प्राथमिकता दे रही है। राजस्थान सरकार के इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित किए हैं और राज्य में महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी और राज्यमंत्री मंजू बाघमार समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
Dakhal News
लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान राहुल गांधी (Rahui Gandhi) ने महाभारत के धनुर्धर एकलव्य का उदाहरण मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि जिस तरीके से एकलव्य का अंगूठा काट लिया गया था। अब मोदी सरकार उसी तरीके से पिछड़े, दलित और युवाओं का अंगूठा काट रही है। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, लोकसभा नेता राहुल गांधी कहा, ‘जब आपने अग्निवीर लागू किया, तो आपने युवाओं का अंगूठा काट दिया। जब आपके पेपर लीक होते हैं तब आपने भारत के युवाओं का अंगूठा काट दिया। आज, आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, आपने किसानों पर लाठीचार्ज किया। किसान आपसे MSP की मांग करते हैं, लेकिन आप उन्हें मुनाफा दिलाते हैं। दारो मत, आप कहते हैं, हम आपका अंगूठा काट देंगे।’ एकलव्य का सुनाया किस्सा नेता प्रतिपक्ष ने भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान कहा, ‘इसी दिल्ली में सालों पहले एकलव्य नाम के एक युवक ने तपस्या की। एकलव्य जब शिक्षा लेने के लिए ब्राह्मण द्रोणाचार्य के पास गए, तो उन्होंने एकलव्य को इसलिए शिक्षा प्रदान नहीं की, क्योंकि एकलव्य दलित युवक था। राहुल ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक दिन एकलव्य के काम को देखते हुए द्रोणाचार्य ने उसका अंगूठा ही मांग लिया। वही अंगूठा जो उसका भविष्य था। ये कहानी हम सबने सुनी है।’ Rahul Gandhi In Parliament इन मुद्दों से मोदी सरकार पर निशाना 1. राहुल गांधी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी को पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक दिया जा रहा है। क्या इससे सरकार युवाओं का अंगूठा नहीं काट रही है? 2. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अग्निवीर योजना लागू की गई है। जो युवक फौज में शामिल होना चाहते थे सरकार उन युवकों का अंगूठा काट रही है। 3. कांग्रेस नेता ने कहा कि नई भर्ती सरकार सीधे लैटरल एंट्री से कर रही है। इससे मोदी सरकार सीधे तौर पर OBC युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है। 4. राहुल ने कहा कि मुंबई के धारावी की जमीन उद्योगपतियों को दी जा रही है। मोदी सरकार का यह फैसला धारावी वासियों के लिए अंगूठा काटने जैसा ही है। 5. राहुल गांधी ने संसद में पेपर लीक का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते 70 पेपर लीक हुए। इसके जरिए सीधे तौर पर अभ्यर्थियों का अंगूठा काटा जा रहा है।
Dakhal News
सीहोर में परमार दंपति की आत्महत्या के बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सीहोर की घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक दी थी, जिसके बाद ईडी ने परमार परिवार पर छापेमारी की और ईडी अधिकारी परिवार को बीजेपी में शामिल होने का दबाव बना रहे थे। मीनाक्षी नटराजन का कहना है कि ईडी की प्रताड़ना से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे प्रदेश में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर बढ़ी है और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। सरकार लाडली बहना की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मीनाक्षी नटराजन ने भाजपा पर सरकारी संस्थानों का निजी उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता धारी दल सरकारी संस्थाओं को ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
Dakhal News
ग्वालियर: ग्वालियर जिले के प्रभारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं। तुलसी सिलावट ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याण और समाज कल्याण योजनाओं का उल्लेख किया। मंत्री सिलावट ने बताया कि राज्य सरकार ने गरीब कल्याण योजना, किसान कल्याण योजना, युवाओं के लिए रोजगार योजना और महिला सशक्तिकरण योजना के माध्यम से प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, उद्योग और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और शासकीय मेडिकल कॉलेजों की बढ़ोतरी की जानकारी भी दी। वर्तमान में प्रदेश में 17 शासकीय और 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं, और 12 शासकीय मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मोड पर चालू किया जाएगा। इसके अलावा, यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, जब पत्रकारों ने ग्वालियर शहर में बढ़ते अपराध और खस्ताहाल सड़कों के बारे में सवाल पूछा, तो मंत्री सिलावट ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप्पी साध ली। उनके इस रुख ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि शहर की सड़कों और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लोग चिंतित हैं। यह घटना दर्शाती है कि प्रशासन और सरकार अपनी योजनाओं और विकास कार्यों में कितने भी सक्रिय हों, लेकिन जनता के दैनिक मुद्दों पर सरकार की प्रतिक्रिया अक्सर संतोषजनक नहीं होती।
Dakhal News
लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में तलब किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 10 जनवरी 2025 को पेश होने का आदेश दिया है। यह मामला उस बयान से जुड़ा है, जो राहुल गांधी ने वीर सावरकर के बारे में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। अदालत ने उन्हें सावरकर के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए जवाब देने का आदेश दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने सावरकर को 'अंग्रेजों का सेवक' और 'पेंशन लेने वाला' कहा था, जो समाज में नफरत फैला सकता है। उनके इस बयान को लेकर उन्हें मानहानि का दोषी ठहराने की कोशिश की जा रही है। यह विवादित टिप्पणी 17 नवंबर 2022 को अकोला में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी, जहां उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ यह बयान दिया था। लखनऊ अदालत का यह आदेश राहुल गांधी के लिए एक नई कानूनी चुनौती साबित हो सकता है। अगर राहुल गांधी अदालत में पेश नहीं होते, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में उनका बचाव उनके राजनीतिक भविष्य पर असर डाल सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कानूनी लड़ाई में उनका रुख क्या होता है।
Dakhal News
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की दोस्ती की गांठ अब खुलने लगी है और अखिलेश यादव का ‘पांचवां’ अलायंस टूटने की कगार पर है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब चुनाव से पहले अखिलेश ने किसी दल के साथ गठबंधन किया और चुनाव बाद वो गठबंधन टूटने जा रहा है. समय के साथ-साथ दोनों के रिश्ते में दरार आती जा रही है. ऐसे कई वाक्ये आम तौर पर अब देखने को मिल रहे हैं जो सपा और कांग्रेस की कैमिस्ट्री को बिगाड़ रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में…2017 विधानसभा चुनावों की बात करें तो सपा का कांग्रेस से गठबंधन हुआ था, लेकिन चुनाव बाद ‘यूपी के दो लड़कों की जोड़ी’ अलग हो गई थी. इसके बाद 2018 लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया, पर यह भी लंबा नहीं चल सका. इसी तरह 2019 लोकसभा चुनाव में सालों पुरानी दुश्मनी भूलकर बसपा सुप्रीमो मायावती से समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ. उस समय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. मायावती ने बाकायदा मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार भी किया था. यहां तक की उस चुनाव में मायावती ने सपा उम्मीदवार को वोट देने की बात भी कही थी, लेकिन इस गठबंधन की गांठें भी चुनाव के नतीजे आने के बाद खुल गई थी. इसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ आकर सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव लड़ा था. अब इंडिया गठबंधन इस तरह से ऐसा पांचवा गठबंधन होगा जो चुनाव से पहले बना और चुनाव के बाद टूटने के कगार पर आ गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की विजयी रथ की हवा निकालने वाले इंडिया गठबंधन में करीब 6 महीने के अंदर ही दरार पड़ती दिख रही है. यह दरार संसद सत्र की शुरुआत के बाद और ज्यादा बढ़ गई है. यहां कांग्रेस और सपा के रिश्ते दिनों दिन बिगड़ रहे हैं. संसद में अखिलेश यादव का थैंक यू कांग्रेस कहकर तंज कसना. रामगोपाल यादव का राहुल गांधी के दौरे को फॉर्मेलिटी करार देना. संसद में विपक्ष की आगे की सीट में से अवधेश प्रसाद की सीट को पीछे कर देना. उसके बाद आजम खान का समाजवादी पार्टी पर जेल से लिखी चिट्ठी के जरिए खुलकर हमला बोल देना और और संभल व हाथरस में राहुल गांधी का मुसलमान और दलितों के बीच जाना. ये ऐसे मामले हैं जो सपा और कांग्रेस की केमिस्ट्री को बिगाड़ रहे हैं.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा के एक कारोबारी पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते 5 दिसंबर को ही पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड मामले में ईडी ने कारोबारी के सीहोर और इंदौर ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कारोबारी ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। इसी के बाद से वह भाजपा के निशाने पर थे और यही कारण है कि उनके खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की गई, जिससे परेशान आकर दंपती ने इतना आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल, अब इस मामले में कारोबारी मनोज परमार द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सामने आया है। कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या करने के बाद पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईडी द्वारा परमार को परेशान करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में कारोबारी की ओर से ही आत्महत्या से पहले लिखा गया 5 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया है। सुसाइड नोट ने भी कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ही बल दिया है। कारोबारी परमार ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा और उधार लेकर रखे 10 लाख कैश के साथ 70 ग्राम सोने के जेवर ले गए। लेकिन इसका जिक्र उन्होंने पंचनामें में नहीं किया। उन्होंने ये भी लिखा- छापामार टीम के अधिकारी ने उनसे कहा था- अगर भाजपा में होते तो तुम पर केस नहीं होता। मेरे कंधे पर जूते रखते हुए वही अधिकारी बोला- तेरी यही औकात है।’ आत्महत्या से पहले लिखे गए पत्र के एक-एक पन्ने पर दंपति ने अपना दर्द बयां किया है। खास बात ये है कि उन्होंने ये सुसाइड नोट सिर्फ आत्महत्या के वक्त पास ही नहीं रखा, बल्कि न्याय की उम्मीद लेकर इसकी अलग-अलग 17 हस्तियों, जिनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, ग्रहमंत्री, राज्यपाल, पुलिस के डीजीपी समेत कई न्यूज चैनलों को पत्र के रूप में भेजा है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लगभग चार महीने पहले मध्य प्रदेश में जैविक कपास घोटाले का मुद्दा उठाया था। इसे लेकर अगस्त माह में उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था और मामले की जाँच कराने की मांग की थी। अब इस घोटाले की पुष्टि हो गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिग्विजय के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि जैविक कपास प्रमाणीकरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई की गई है और आगे भी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पीयूष गोयल ने अब जवाबी पत्र में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एन.पी.ओ.पी) विनियमन के प्रमाणन प्रक्रिया में गंभीर उल्लंघन के आधार पर, एक प्रमाणन निकाय को एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है और कुछ अन्य प्रमाणन निकायों पर कार्यवाही जारी है। उक्त उत्पादक समूह एन.पी.ओ.पी के तहत पंजीकरण से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, इस विभाग ने इस मुद्दे को इंदौर के पुलिस आयुक्त और धार, मध्य प्रदेश के पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी उठाया है और मामले का संज्ञान लेने और कानून के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।’ क्या है मामला दिग्विजय सिंह ने 27 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में ऑर्गेनिक कॉटन घोटाले की जांच कराने का आग्रह किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखा था कि एमपी के निमाड़ अंचल में ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादकों के फर्जी समूह बनाए गए हैं और इन समूहों में ऐसे गांवों के किसानों के नाम भी शामिल किए गए हैं जो न तो ऑर्गेनिक कॉटन का और न ही साधारण बीटी कॉटन का उत्पादन करते हैं। साथ ही पूर्व सीएम ने लिखा था कि कंट्रोल यूनियन नामक सर्टिफिकेशन बॉडी द्वारा बगैर भौतिक सत्यापन के एपिडा और व्यापारियों की मिलीभगत से ऑर्गेनिक उत्पादन के सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री जी इस मामले की जांच कराएं और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करें। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा था कि यह घोटाला भले ही मध्य प्रदेश से उजागर हुआ हो, लेकिन इसकी जड़ें पूरे देश में फैली हुई हैं। उन्होंने आग्रह किया कि देश भर में ऑर्गेनिक उत्पादों को प्रमाणपत्र देने का काम कर रही सभी सर्टिफिकेशन बॉडीज द्वारा जारी सर्टिफिकेट की निष्पक्ष जांच करवाएं। दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र के जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जवाबी पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि जैविक कपास प्रमाणीकरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस सम्बन्ध में जुलाई और अगस्त 2024 में जांच की गई और राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) विनियमन के प्रमाणन प्रक्रिया में गंभीर उल्लंघन पाया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि एक प्रमाणन निकाय को एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है और कुछ अन्य प्रमाणन निकायों पर कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा है कि संबंधित उत्पादक समूह को एनपीओपी के तहत पंजीकरण से रद्द कर दिया गया है। पीयूष गोयल ने कहा है कि इस मामले को इंदौर के पुलिस आयुक्त और धार, मध्य प्रदेश के पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी उठाया गया है और मामले का संज्ञान लेने और कानून के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय इस मामले पर उचित कार्रवाई जारी रखेगा।
Dakhal News
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सभापति को सरकार का प्रवक्ता और विपक्ष के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का दोषी ठहराया। खड़गे ने कहा कि धनखड़ का आचरण पद की गरिमा के खिलाफ है और वे सदन में सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं। खड़गे ने आरोप लगाया कि धनखड़ विपक्षी नेताओं को अपमानित करते हैं और मजबूरी में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने अपनी बात रखी और धनखड़ पर जमकर ठीकरा फोड़ा। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी सभापति पर हमला बोला। राउत ने कहा कि सभापति सदन शुरू होने के बाद 40 मिनट लेक्चर देते हैं और फिर सदन को हंगामे के लिए छोड़ देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति संसद नहीं, सर्कस चला रहे हैं। इस बयानबाजी के बाद राज्यसभा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने सभापति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके आचरण पर सवाल उठाए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और सरकार और सभापति इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Dakhal News
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे के बयान पर सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम परिवार के दो से ज्यादा बच्चे हैं, तो उन्हें 'लाडकी बहीण योजना' का लाभ नहीं मिलना चाहिए। राणे का तर्क है कि मुस्लिम समाज चुनावों के दौरान मोदी सरकार का समर्थन नहीं करता, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाता है। नितेश राणे ने यह बयान बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग चुनावों में मोदीजी या महायुति को वोट नहीं देते, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। राणे ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे और योजना में बदलाव की मांग करेंगे। इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। राणे के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।
Dakhal News
रतलाम में होने वाले आदिवासी महा आंदोलन से पहले विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, फिर भी वे आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह प्रदर्शन शहर से बाहर बंजली हवाई पट्टी पर होना था, लेकिन उससे पहले ही विधायक कमलेश्वर डोडियार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उनके साथ बैठे साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधायक ने 11 दिसंबर को महा आंदोलन का ऐलान किया था, जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया गया था। लेकिन देखा गया कि प्रदर्शन में 100 से भी कम लोग शामिल हुए. इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और आंदोलनकारियों की अगली रणनीति क्या होगी।
Dakhal News
कांग्रेस ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की धर्म यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस को हिदायत दी है कि कांग्रेसियों सुधर जाओ वरना तुम्हारे पास बात करने वाले चार लोग भी नहीं रहेंगे। रामेश्वर शर्मा अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पत्थर फेंकने वालों की यात्रा में जाती है, तब उसे तकलीफ नहीं होती। कांग्रेस देश विभाजन करने वाले यात्रियों को अपने साथ रखती है, तब उसे कष्ट नहीं होता। अगर हम गीता का पाठ कर रहे हैं, तब उसे कष्ट होता है। अगर धीरेन्द्र शास्त्री धर्म यात्रा निकालते हैं, तब कांग्रेस को कष्ट होता है। अगर सनातन की जय जयकार हो तो कांग्रेसी उसे बीमारी कहने लगते हैं। कांग्रेसियों, जनमानस से नहीं तो कम से कम भगवान से तो डरो। इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है। रामेश्वर शर्मा के इस बयान ने एक बार फिर से धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों को चर्चा में ला दिया है।
Dakhal News
छतरपुर: कांग्रेस विधायक नीतेन्द्र सिंह राठौर ने हाल ही में एक बैठक के दौरान घोषणा की कि 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेशभर में पदयात्रा निकालेंगे। इस प्रदर्शन का उद्देश्य बीजेपी शासन के खिलाफ आवाज उठाना और प्रदेश की जनता को उनके मुद्दों पर जागरूक करना है। पदयात्रा और विधानसभा घेराव की योजना कांग्रेस ने बताया कि इस पदयात्रा में प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल करने की तैयारी है। यह आंदोलन बीजेपी शासन के खिलाफ विशेष रूप से उनके घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने, कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर केंद्रित होगा। इसके अलावा, कांग्रेस नेता विधानसभा का घेराव भी करेंगे। कांग्रेस की आंदोलन की तैयारी नीतेन्द्र सिंह राठौर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए जिलेभर में दौरे किए जा रहे हैं। राठौर ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा, और पार्टी का लक्ष्य जनता तक अपनी आवाज पहुंचाना है। कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए सभी जिलों में सक्रियता बढ़ा रही है, ताकि बीजेपी की नाकामियों को उजागर किया जा सके और प्रदेश में बेहतर शासन की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें
Dakhal News
भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार, राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। विपक्षी पार्टियों के 60 सांसदों ने मिलकर यह नोटिस दाखिल किया है, जो भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है। नोटिस में क्या है? राज्यसभा में उपराष्ट्रपति और सभापति के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विपक्षी दलों द्वारा दिया गया है। इस नोटिस पर विपक्ष के विभिन्न दलों के सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा के सभापति हमेशा सत्तारूढ़ दल के पक्ष में रहते हैं और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास करते हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सभापति के इस रवैये के कारण उन्हें संसद में अपनी बात रखने में मुश्किलें आती हैं। लोकसभा में पहले हो चुका है यह घटनाक्रम हालांकि, यह राज्यसभा में पहले बार हुआ है जब किसी सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया हो, लेकिन लोकसभा में इससे पहले तीन बार स्पीकर के खिलाफ इस तरह के प्रस्ताव आ चुके हैं। ऐसे में यह देखा जाना होगा कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ उठाए गए इस कदम का क्या असर होगा। विपक्ष का दृढ़ रुख विपक्षी खेमे के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि भले ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की संभावना कम हो, लेकिन इस नोटिस का सदन के रिकॉर्ड में दर्ज होना और इतिहास में इसका उल्लेख होना महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि अगर यह प्रस्ताव स्वीकृत होता है तो इस चर्चा के दौरान विपक्ष को उन तमाम मुद्दों और बातों को सामने लाने का अवसर मिलेगा, जिन्हें अब तक सभापति के निर्देश पर सदन के रिकॉर्ड से बाहर कर दिया जाता है। कांग्रेस नेता का बयान राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने इस नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम विपक्ष की आवाज़ को संसद में सही तरीके से पेश करने के लिए उठाया गया है। उनका कहना था कि यह प्रस्ताव विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विपक्षी दलों का यह कदम भारतीय लोकतंत्र में सभापति की भूमिका और सत्तारूढ़ पक्ष के दबदबे पर सवाल उठाता है, और यह दिखाता है कि विपक्ष सदन में अपनी आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Dakhal News
दमोह के सांसद राहुल लोधी इन दिनों खेती-किसानी में सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए गेहूं की बुवाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने उन्हें और उनकी कृषि से जुड़ी प्रतिबद्धता को एक नए रूप में प्रस्तुत किया है। मध्य प्रदेश में कई प्रमुख नेता अक्सर खेतों में काम करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार दमोह सांसद राहुल लोधी ने भी एक नया उदाहरण पेश किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी खेतों में काम करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब राहुल लोधी ने ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की बुवाई की और सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा दी। राहुल लोधी, जो भाजपा सांसद हैं और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं, हाल ही में अपने कृषि फार्म पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खेतों में काम करने का अनुभव लिया और खुद ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की बुवाई की। उनका यह कदम उनकी जनता से सीधे जुड़ने का एक स्पष्ट संकेत है, जिससे वे न केवल अपने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि खेती-किसानी में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। राहुल लोधी का यह पहल किसानों के प्रति उनकी समझ और जुड़ाव को दर्शाता है, और यह दिखाता है कि वे सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अपने क्षेत्र के विकास में भी योगदान देने के लिए तत्पर हैं। राहुल लोधी का यह कदम उनके समर्थकों और जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। पार्टी ने 11 दिसंबर से इस घेराव से पहले स्पीक अप कार्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं, जिसमें आदिवासी अत्याचार, महिला अत्याचार, बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं सहित कई मुद्दे शामिल हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा कि 16 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में जवाहर चौक से विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा। स्पीक अप कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेताओं से अपील की गई है कि वे अपना एक वीडियो बनाकर पार्टी को भेजें, जिससे विधानसभा कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से हो सके। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संगठन चलाना है तो कुछ तो करना चाहिए। भाजपा सरकार का एक साल पूरा हो रहा है और वे जन कल्याण पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और नकारात्मक राजनीति नहीं करने देगी और मध्य प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है
Dakhal News
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मंगलवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यों की जानकारी प्रधानमंत्री से साझा की और उन्हें मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल में फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्यों से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान: 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर 2024 से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व 11 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के समग्र विकास और जनहित पर आधारित रहेगा। इसके तहत विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। विकास के चार स्तंभ: युवा, नारी, किसान और गरीब मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दूसरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विकास के प्रमुख चार स्तंभ—युवा, नारी, किसान और गरीब—के सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करना है। अभियान में आमजन से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। इस पहल से राज्य के नागरिकों को व्यापक लाभ मिलेगा और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि अब राज्य के स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। उनका मानना है कि बड़े होने पर कोई चीज सीखने से अच्छा है कि बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा और सीख दी जाए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार सिखाना है। मध्य प्रदेश में अब स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों का पालन करना सिखाया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बालपन के समय से ही अगर कोई बात सिखाई जाए तो बच्चे उसे बेहतर रूप से समझते हैं। यातायात के नियमों का पालन कैसे होता है और कैसे नियमों का उल्लंघन होता है, इन सभी बातों को बच्चों को सिखाना एक अच्छी बात है। नई शिक्षा नीति भी यही कहती है कि बहुत सी बातें जैसे कि संस्कृति, बाल मन में ही बच्चों को सिखाई जाए तो वह बिना किसी दबाव के इन सब चीजों को सीख जाते हैं। इस पहल के तहत, बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें सड़कों पर सुरक्षित तरीके से चलने, साइकिल चलाने और वाहन चलाने के नियम सिखाए जाएंगे। इसके अलावा, बच्चों को यातायात संकेतों और चिह्नों की पहचान करना भी सिखाया जाएगा। इस कदम से न केवल बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक भी बनेंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार सिखाना है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हाल ही में चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी को विजयपुर में हार का सामना करना पड़ा था। जिसपर भगवानदास सबनानी की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी। जिसके बाद प्रदेश के पार्टी आलाकमान एक्टिव हो गया। इसके बाद आज दिल्ली दौरे पर गए सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंधिया से उनके बंगले पर मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में नहीं किया था प्रचार विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे। इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे बुलाया नहीं गया। इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा था कि सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे। प्रचार के लिए उनसे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री ने भी आग्रह किया था। तब सीएम भी थे, लेकिन व्यस्तताओं के कारण सिंधिया ने मना कर दिया। सीएम मोहन ने सिंधिया से दिल्ली में की मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम डॉ मोहन यादव से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद दोनों की पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के पीछे सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं। ऐसे सुगबुगाहट है कि दोनों के बीच विजयपुर में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समसामयिक एवं मध्यप्रदेश के विकास संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हाल ही में हिंदुत्व को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को 'बीमारी' करार दिया। इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई है और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इल्तिजा मुफ्ती का बयान: इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को 'बीमारी' बताते हुए कहा कि यह विचारधारा लाखों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उनके इस बयान से हिंदू समुदाय के कई सदस्य आहत हुए हैं। इस बयान के बाद एक बार फिर से हिंदुत्व और सनातन धर्म पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। भा.ज.पा. प्रवक्ता मिलन भार्गव की प्रतिक्रिया: भा.ज.पा. प्रवक्ता मिलन भार्गव ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा, "आजकल राम और हिंदू धर्म पर इस तरह की टिप्पणियाँ की जा रही हैं, जो निंदनीय हैं।" मिलन भार्गव ने आगे कहा कि इल्तिजा का बयान सनातन धर्म और उसकी सांस्कृतिक धरोहर पर हमला करने की कोशिश है। यह बयान हिंदू धर्म का अपमान है और यह दर्शाता है कि कुछ लोग धर्म और संस्कृति के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: इल्तिजा मुफ्ती का यह बयान राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील हो गया है। भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान मानते हुए इसका विरोध किया है, जबकि इल्तिजा और उनके समर्थकों ने इसे व्यक्तिगत विचार के रूप में प्रस्तुत किया है। इस बयान के बाद राजनीतिक वातावरण और भी गरमाने की संभावना है, क्योंकि यह मुद्दा न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है।
Dakhal News
सिंगरौली: भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता का एक धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को जमीन कब्जे को लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं। गुप्ता, जो सिंगरौली नगर निगम वार्ड 41 के पार्षद पति हैं, पर आरोप है कि उन्होंने 2012 में एक जमीन के लिए एग्रीमेंट कराया था, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई। अब एग्रीमेंट खत्म होने के बाद, वे विक्रेता के बच्चों पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि वे जमीन उसी रेट पर नहीं बेचना चाहते और अब उन्हें बेचने की कोई जरूरत नहीं है। इस पर गुप्ता ने उन्हें धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और अन्य नेताओं ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और वीडियो शेयर किया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने में अर्जुन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और देखना यह है कि इस विवादित भाजपा नेता के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
Dakhal News
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता जुट रहे हैं और भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खोल रहे हैं। 'न्याय यात्रा' के 30वें दिन भी इसे लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा का 30वां दिन था। यह यात्रा बवाना विधानसभा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए बादली विधानसभा तक पहुंची। सैकड़ों लोगों ने यात्रा के नायक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया। यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट और अन्य नेता भी शामिल हुए। देवेंद्र यादव ने यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा का उद्देश्य दिल्ली की जनता को न्याय दिलाने की दिशा में कांग्रेस के प्रयासों को मजबूती देना है। यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों का उत्साह और समर्थन देखने लायक था। देवेंद्र यादव की इस न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है और जनता के बीच कांग्रेस की छवि को मजबूत किया है।
Dakhal News
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता जुट रहे हैं और भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खोल रहे हैं। 'न्याय यात्रा' के 30वें दिन भी इसे लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा का 30वां दिन था। यह यात्रा बवाना विधानसभा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए बादली विधानसभा तक पहुंची। सैकड़ों लोगों ने यात्रा के नायक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया। यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट और अन्य नेता भी शामिल हुए। देवेंद्र यादव ने यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा का उद्देश्य दिल्ली की जनता को न्याय दिलाने की दिशा में कांग्रेस के प्रयासों को मजबूती देना है। यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों का उत्साह और समर्थन देखने लायक था। देवेंद्र यादव की इस न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है और जनता के बीच कांग्रेस की छवि को मजबूत किया है।
Dakhal News
प्रदेश में नई सरकार बन गई और विधानसभा की पहली कैबिनेट बैठक भी हो गई लेकिन महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की तरफ से कल यानी शनिवार को कहा गया कि उनके विधायक विधानसभा में शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। शनिवार को हंगामा करते हुए विधायकों ने शपथ के बहिष्कार का फैसला किया और आज ही यानी रविवार को विपक्षी नेताओं ने विधायक पद की शपथ लेने की तैयारी भी कर ली। अब सबसे बड़ी बात विधानसभा अध्यक्ष पद की है तो इसके लिए भाजपा के राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक लेंगे शपथ महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है, आज बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे, जिसमें से महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक भी शामिल हैं। इन सभी विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर सात दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ ली थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने भी शपथ ली थी। बता दें कि सपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी, एमवीए में शामिल है। राहुल नार्वेकर ने नामांकन दाखिल किया इधर, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। कोलाबा सीट से विधायक नार्वेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि किसी और उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों - एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल दोपहर 9 दिसंबर को होना है। राहुल स्पीकर को लेकर पहले खबर थी कि वे नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं लेकिन आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर इस कयासबाजी को खारिज कर दिया। विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद नो दिसंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
Dakhal News
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने विदिशा को कृषि और बागवानी का मॉडल बनाने की बात कही। वहीं, देश में बार-बार होने वाले चुनावों को लेकर शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में लगातार चुनाव होने के कारण समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी होती है। देश में एक चुनाव खत्म होता है, तो दूसरा शुरू हो जाता है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी चुनाव प्रचार में व्यस्त हो जाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है। विदिशा की जनता ने दिया समर्थन शिवराज सिंह ने "एक देश एक चुनाव" अभियान की शुरुआत करते हुए विदिशा की जनता से इस विचार का समर्थन करने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके साथ हाथ उठाकर इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। चौहान ने संविधान में संशोधन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक बार में चुनाव हो ताकि बाकी समय देश के विकास पर ध्यान दिया जा सके। प्राकृतिक खेती को अपनाने की आवश्यकता शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में प्राकृतिक खेती को अपनाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "केमिकल फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड्स के अत्यधिक उपयोग ने जमीन की उपजाऊ क्षमता को खत्म कर दिया है। इससे न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। कई उपयोगी कीट-पतंगे जैसे केंचुए, जो धरती के डॉक्टर कहे जाते थे, आज विलुप्त होने की कगार पर हैं।" शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे विदिशा जिले से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्राकृतिक खेती नहीं अपनाई गई, तो आने वाली पीढ़ियां धरती पर रहने लायक परिस्थितियां नहीं पाएंगी।
Dakhal News
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने दिल्ली की हवा बदलना शुरू कर दिया है। बवाना और रिठाला विधानसभा के लोगों ने कांग्रेस की इस यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और आप की सरकार ने दिल्ली की आबो हवा खराब कर दी है और ये सरकारें दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व वाली यह न्याय यात्रा दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है। कांग्रेस की न्याय यात्रा ने आज 30वें दिन में प्रवेश किया। 30वें दिन दिल्ली न्याय यात्रा बवाना विधानसभा से शुरू हुई। इस यात्रा की खूबी यह है कि यह हर गली और चौक-चौराहों तक पहुंच रही है। यात्रा दोपहर बाद रिठाला विधानसभा में पहुंची। इस यात्रा के दौरान हर जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इस यात्रा के दौरान लोग अपनी समस्याओं से कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को अवगत करवा रहे हैं। यादव ने कहा कि भाजपा और आप की सरकार ने दिल्ली की आबो हवा खराब कर दी है और ये सरकारें दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। हमारी टीम ने इस दौरान इन इलाकों का दौरा किया और पाया कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं।
Dakhal News
महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, सरकार भी बन चुकी है, लेकिन सियासी पारा अब भी हाई है। आज से शुरू हुए विशेष सत्र में शिवसेना के उद्धव गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया, जिससे विधानसभा का माहौल और गरमाया। महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हुआ है, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस दौरान, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने शपथ लेने से इनकार कर दिया, और इसके बाद विरोध स्वरूप सदन का वॉकआउट कर दिया. आदित्य ठाकरे ने इसका कारण बताया कि उन्हें EVM पर संदेह है और यह जनादेश नहीं है. उनका कहना था कि अगर यह जनता का जनादेश होता, तो लोग इसे लेकर खुशी और उत्साह दिखाते, लेकिन कहीं से भी कोई जश्न नहीं दिखाई दिया. आज महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में शपथ ग्रहण के दौरान, उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि ईवीएम पर उनका विश्वास नहीं है, और यह जनादेश नहीं है. आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा कि अगर यह जीत सच में जनता की होती, तो लोग इसे लेकर खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं हुआ. इस कदम से महाराष्ट्र में सियासी घमासान और तेज हो गया है, और सवाल उठने लगे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में आगे क्या होगा
Dakhal News
पटना में BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस विरोध ने शुक्रवार को बड़ा मोड़ ले लिया, जब फेमस कोचिंग संचालक खान सर भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर आए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एक घंटे बाद खान सर को रिहा कर दिया गया, लेकिन मामला अभी शांत नहीं हुआ है पटना में BPSC नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुका है। शुक्रवार को गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिससे माहौल और गर्म हो गया। प्रदर्शन के बीच मशहूर कोचिंग संचालक खान सर ने छात्रों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन स्थल पर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा, "यह लड़ाई नॉर्मलाइजेशन रद्द होने तक जारी रहेगी।" लेकिन देर शाम, पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, एक घंटे बाद खान सर को रिहा कर दिया गया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा, "छात्रों से वोट लेना और फिर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने पर लाठियां चलाना, ये सरकार का असली चेहरा दिखता है" गर्दनीबाग में छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है, और प्रशासन ने जल्द इसे खत्म करने का निर्देश दिया है। लेकिन क्या छात्र और सरकार के बीच इस मुद्दे का समाधान निकल पाएगा? यह देखने वाली बात होगी
Dakhal News
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंगरौली के बंधा में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने जिले की विभिन्न कंपनियों में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और विस्थापितों का हक दिलाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की इस सभा में कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह, रूपेश चंद्र पांडे, भास्कर मिश्रा, राम अशोक शर्मा, देवेंद्र पाठक, रमा शंकर शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, बैढ़न जनपद अध्यक्ष सविता सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उमंग सिंघार ने जिले की विभिन्न कंपनियों में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ विस्थापितों का हक दिलाने के लिए आवाज उठाई।
Dakhal News
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजधानी में चुनावी सरगर्मी और सक्रियता बढ़ने लगी है। इसी बीच, कांग्रेस ने अपनी 'न्याय यात्रा' को और तेज़ कर दिया है। कांग्रेस की यह यात्रा अब अपने 29वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा की शुरुआत दिल्ली के नरेला विधानसभा क्षेत्र से की गई, जो विभिन्न गलियों, मोहल्लों और चौक-चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और भाजपा दोनों ने जनता को ठगने का काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर 2025 में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वह समाज के हर वर्ग को 400 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे। उनका यह बयान भाजपा और आप सरकार के खिलाफ एक बड़ा हमला था, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली सरकार केवल 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है, जो पर्याप्त नहीं है। यादव ने आरोप लगाया कि दोनों प्रमुख पार्टियां जनता की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह असफल रही हैं, और कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को उनके अधिकार मिलेंगे। कांग्रेस की न्याय यात्रा में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। यात्रा के दौरान दिल्ली की सड़कों पर लोगों का उत्साह साफ दिख रहा है, और हर नुक्कड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ता जुटकर जनसंपर्क कर रहे हैं। देवेंद्र यादव ने यात्रा के माध्यम से भाजपा और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जनता के सामने लाने का प्रयास किया है। कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी रणनीति को तेज़ करते हुए जनता के बीच अपनी छवि को और मजबूत करने की दिशा में बढ़ रही है।
Dakhal News
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कुछ दिन पहले निशाना साधा था। अब उन्होंने उन्होंने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की बात पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में तारीफ करते नजर आए। जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को किसानों के लाड़ले होने की बात कही। शुक्रवार को राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मंत्री जी आते-जाते समय मेरे साथ थे। मैंने मंत्री जी से कहा और मैं आश्वस्त हुआ कि जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली के नाम से थी। वह किसान का लाड़ला होगा। मैं पूरी तरह से आशावान हूं कि उर्जावान मंत्री अपने शिवराज के अनुरूप ये करके दिखाएंगे। जयराम रमेश में मुझे उम्मीद थी कि वह कोई प्रश्न पूछेंगे। बड़ा अच्छा लगता है अगर एक बार भी एडजर्नमेंट मोशन आता, लेकिन एक भी प्रश्न आया नहीं। मैंने आपका नामांकन कर दिया है। किसान के लाड़ले। उप राष्ट्रपति ने कहा था कि कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है। मेरा आपसे आग्रह है और भारत के संविधान के तहत दूसरे पद पर विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है कि कृपया करके मुझे बताएं कि किसान से क्या वादा किया गया था? जो वादा किया गया था, वह निभाया क्यों नहीं गया? शिवराज सिंह चौहान ने कहा- MSP को 50 फीसदी जोड़कर तय करेंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी स्पष्ट राय है कि हम लागत का 50 फीसदी जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेंगे और खरीदेंगे। किसानों की सेवा पूरी सामर्थ्य झोंककर करेंगे।
Dakhal News
देशभर में रेलवे कर्मचारियों के लिए 11 साल बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के कारण 2013 के बाद से इन चुनावों का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन अब एक बार फिर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्तमान में यह चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं, जिसमें रेलवे के 6 संगठन चुनाव मैदान में हैं। इन संगठनों में एन ई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) और एन ई रेलवे मेन्स कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों संगठनों के बीच चुनावी माहौल काफी गर्म है और कर्मचारियों के बीच इनकी स्वीकार्यता के लिए होड़ लगी हुई है। चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है, जिसमें रेल कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। लालकुआँ रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर कुल 886 मतदाता हैं। इनमें लालकुआँ, हल्द्वानी, काठगोदाम, रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर, हल्दी सहित कई स्टेशनों के कर्मचारी शामिल हैं। चुनाव प्रक्रिया में पहले दो दिन सामान्य कर्मचारी और अधिकारी मतदान करते रहे, जबकि तीसरे दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में काम करने वाले रनिंग कर्मचारियों को मतदान का मौका दिया गया। यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के लिए बहुत अहम हैं, क्योंकि यह उनकी संगठनात्मक शक्ति और कार्य की बेहतर स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं।
Dakhal News
भोपाल में झुग्गी वालों को बेघर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार झुग्गी तोड़कर उस जमीन को बिल्डरों को बेचने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने कहा कि भोपाल के विभिन्न इलाकों में झुग्गी तोड़ने और भूमि को व्यावसायिक विकास के लिए सौंपने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में भोपाल में कई झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और इसके बदले में या तो सड़कें बनाई जा रही हैं या फिर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स का निर्माण हो रहा है। अब नगर निगम वार्ड क्रमांक 46 की झुग्गी भी तोड़ने की तैयारी में है, जिससे वहां के निवासी चिंतित हैं। इस मुद्दे को लेकर आज वार्ड 46 के पार्षद गुड्डू चौहान ने भोपाल के पांच नंबर बस स्टॉप पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के घर तोड़कर उनकी ज़मीन को बिल्डरों को बेचा जा रहा है। शर्मा ने सवाल उठाया कि यदि इन झुग्गीवासियों के घर तोड़े जाते हैं, तो ये लोग कहां जाएंगे और उनका जीवन यापन कैसे होगा। पार्षद गुड्डू चौहान ने भी सरकार की योजना पर विरोध जताया। उनका कहना था कि सरकार को पहले इन झुग्गीवासियों से बात करनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि उन्हें क्या चाहिए। इस मुद्दे पर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पहले जिन झुग्गियों को तोड़ा गया था, उनके निवासियों को अभी तक कोई स्थायी आवास नहीं मिल पाया है। अब सरकार फिर से झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रही है, जिससे इन गरीबों की स्थिति और भी खराब हो सकती है। यह विवाद भोपाल के झुग्गीवासियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि उनकी ज़िंदगी और जीवन यापन का आधार खतरे में है। सरकार और स्थानीय निकायों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे इन गरीब परिवारों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और कोई ठोस समाधान निकालेंगे।
Dakhal News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अपनी न्याय यात्रा को लेकर दिल्लीवासियों से अपार समर्थन मिलने का दावा किया है। यादव ने आरोप लगाया कि "केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है" और कहा कि "हमारी टीम ने दिल्ली के हालातों का जायजा लिया, तो पाया कि दिल्ली के लोग उखड़ी सड़कों और अन्य बुनियादी समस्याओं से परेशान हैं।" यादव ने अपनी न्याय यात्रा के दौरान ऑटो और रिक्शा चालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि "न्याय यात्रा को लोगों से अपार समर्थन मिल रहा है" और इस यात्रा में पहुंचे लोग अपनी पीड़ा, दुख और परेशानियों को कांग्रेस नेताओं के साथ साझा कर रहे हैं। न्याय यात्रा उन विधानसभा क्षेत्रों से गुजर रही है, जहां के लोग कांग्रेस की योजनाओं से उम्मीद लगाए बैठे हैं। दखल न्यूज की टीम ने इन क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के धरातल पर मौजूद समस्याओं को समझने की कोशिश की। लोगों से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वे दिल्ली सरकार के कामकाज से नाखुश हैं। उनका कहना था कि "दिल्ली में समस्याओं का अम्बार है और आम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है," जो दिल्लीवासियों की नाराजगी और सरकार से समस्याओं के समाधान की उम्मीद को दर्शाता है।
Dakhal News
दिसंबर 2024— मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करने वाले वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब नए वन मंत्री की तलाश शुरू हो गई है। अब कौन होगा अगला वन मंत्री? रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद यह चर्चा है कि किसी मंत्री को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें नागर सिंह चौहान का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। वह अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं और पूर्व में वन और पर्यावरण विभाग भी उनके पास था, जो बाद में रावत को दिया गया था। वन मंत्री की दौड़ में राकेश शुक्ला का नाम भी शामिल है, जो नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं। इसके अलावा, गौतम टेटवाल, जो कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे हैं, भी इस दौड़ में हैं। वह मुख्यमंत्री के गृह जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। अगर बीजेपी महिला वन मंत्री की तरफ रुख करती है, तो कृष्णा गौर का नाम सामने आ सकता है, जिनके पास राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार है। इस्तीफा मंजूर होने की प्रक्रिया
Dakhal News
दिसंबर 2024— मध्य प्रदेश के दतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के जिला मंत्री दिनेश उर्फ सिल्लन साहू को कोर्ट ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई है और साथ ही 2.97 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला बिजली चोरी से जुड़ा हुआ है, जिसमें सिल्लन साहू की राइस मिल 'रामराजा' शामिल है। बिजली चोरी का मामला 14 दिसंबर 2018 को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सिल्लन साहू की फर्म 'रामराजा' का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मिल में मीटर को बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर विद्युत विभाग ने फर्म के मालिक सिल्लन साहू को 13.22 लाख रुपये वसूली का नोटिस दिया था। जुर्माना न भरने पर मामला दर्ज सिल्लन साहू ने जुर्माने की राशि जमा नहीं की, जिसके चलते तय अवधि के पूरा होने के बाद विद्युत विभाग ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। बिजली चोरी के इस प्रकरण के तथ्यों और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने सिल्लन साहू को दो साल का कारावास और 2.97 लाख रुपये का अर्थ दंड देने का आदेश दिया है। कोर्ट का फैसला कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सिल्लन साहू ने बिजली चोरी कर कानून का उल्लंघन किया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लें और कानून का पालन करें। बिजली चोरी के मामले में सख्ती बिजली चोरी के मामलों में सख्ती बरतने के लिए विद्युत विभाग ने कई कदम उठाए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह एक गंभीर अपराध भी है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे बिजली चोरी की घटनाओं की सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। सिल्लन साहू का पक्ष सिल्लन साहू ने कोर्ट में अपने बचाव में कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और उन्होंने कोई बिजली चोरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वे इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। जनता की प्रतिक्रिया इस मामले को लेकर जनता में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहे हैं और इसे न्याय की जीत मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग सिल्लन साहू के पक्ष में हैं और मानते हैं कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है।
Dakhal News
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को मुंबई स्थित भाजपा भवन में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया। अब 5 दिसंबर, गुरुवार को शपथ ग्रहण होगा। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद तीनों नेता यानी देवेंद्र फडणवीस के साथ ही डिप्टी सीएम बनने वाले एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भी सौपी। इस तरह महाराष्ट्र की राजनीति में चली आ रही असमंजस की स्थिति आज दूर हो गई। इस बीच, मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से खबर है कि देवेंद्र फड़णवीस ने महाकाल मंदिर के पुजारी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। महाकाल के परम भक्त हैं देवेंद्र फडणवीस आशीष पुजारी ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस महाकाल के परम भक्त हैं। पिछली बार जब वे मुख्यमंत्री बने थे, तब महाकाल मंदिर के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आए थे और बाद में भी वे लगातार भगवान महाकाल के दर्शन करने आते रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। यह घेराव किसान, महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बताया कि मोहन सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल का मूल्यांकन करने पर यह बात सामने आई है कि सरकार ने जो वादे चुनाव में किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान और महंगाई जैसी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार विफल रही है। कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी और जनहित मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के एक साल पूरे होने पर सिंगरौली ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान और युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडे ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान और पंकज पांडे ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं की थीं, लेकिन उनमें से केवल लाडली बहना योजना के तहत 12,50 रुपये बहनाओं को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जंगल राज चल रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और सिंगरौली में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोल परिवहन के लिए अलग सड़क बनाई जानी चाहिए, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम और सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के ऊपर भी आरोप लगाए और कहा कि रामनिवास शाह ने विधायक बनते ही विस्थापन और रोजगार दूर करने का वादा किया था, पर उनका यह विस्थापन और रोजगार उनके लिए ही हो गया है। कांग्रेस नेताओं का यह बयान सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग की है और जनता के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
Dakhal News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा।
Dakhal News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, हर मुद्दे को जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा। इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है, चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा। केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए। यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया। कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया। जिस तरह जनता इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार की शिकायत कर रही है, यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है
Dakhal News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, हर मुद्दे को जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा। इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है, चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा। केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए। यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया। कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया। जिस तरह जनता इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार की शिकायत कर रही है, यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है
Dakhal News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, हर मुद्दे को जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा। इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है, चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा। केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए। यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया। कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया। जिस तरह जनता इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार की शिकायत कर रही है, यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है
Dakhal News
संघ प्रमुख मोहन भागवत के देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पलटवार किया है। उमंग सिंगार ने कहा कि देश में पहले ही बेरोजगारी बढ़ रही है और नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसे में देश की जनसंख्या को नियंत्रित करना चाहिए। उमंग सिंगार ने कहा कि मोहन भागवत जी केवल राजनीति के लिए जनसंख्या बढ़ाने की बात करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोहन भागवत, मोदी जी और योगी जी को लगता है कि जनसंख्या बढ़ानी चाहिए, तो उन्हें पहले खुद प्रजनन करना चाहिए। सिंगार का यह बयान भागवत के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात कही थी। सिंगार ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश की मौजूदा समस्याओं को नजरअंदाज करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बेरोजगारी और संसाधनों की कमी है, ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने की बात करना अनुचित है। सिंगार ने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश की समस्याओं का समाधान हो सकता है और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के जगह-जगह रैली निकालने से बांग्लादेश को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होने पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो टुकड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी आज होतीं तो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार नहीं होता। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री आवास पर जाएं और बैठकर बात करें। वर्मा का यह बयान भाजपा के विरोध में आया है, जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में रैली निकाल रही है। वर्मा का मानना है कि इस प्रकार की रैलियों से बांग्लादेश की सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह केवल एक राजनीतिक स्टंट है। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Dakhal News
भोपाल में भाजपा मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जहां महिलाओं को बूथ स्तर की जिम्मेदारी देने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहां महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने कहा, "मैं स्वयं प्रदेश की महामंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वाह कर रही हूं।" कविता पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन का चुनाव उसकी मूल आत्मा है। उन्होंने बताया कि बूथ के चुनाव शत प्रतिशत संपन्न हुए हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से सारे कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। इस मौके पर कविता पाटीदार ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस कार्यशाला में महिलाओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी देने के महत्व पर चर्चा की गई और उन्हें संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। भाजपा का यह कदम महिलाओं को राजनीति में अधिक भागीदारी देने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Dakhal News
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सभा को संबोधित करते हुए स्वयं की तुलना भगवान शिव से की, जिस पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे यदि अपने आप को भगवान प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं तो इससे ज्यादा दुखदाई क्या होगा। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा नाम मल्लिकार्जुन है, मुझे किस बात का डर। उनकी इस बयान पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस जो हमेशा सनातन दर्शन का अपमान करते हुए आई है, उसके नेता इस तरीके के बयान दे रहे हैं, यह बहुत शर्मनाक है। खड़गे जी को सनातन धर्म से माफी मांगनी चाहिए। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खड़गे के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बयान सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि खड़गे को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। खड़गे के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है और लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। अब देखना यह है कि खड़गे इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह माफी मांगते हैं या नहीं।
Dakhal News
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर करारा निशाना साधा। दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यादव हरी नगर घंटाघर के शास्त्री मार्केट पहुंचे, जहां से यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा। देवेंद्र यादव ने आतिशी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में बढ़ते गैंगवार के मामले, अपहरण और गोलीबारी के चलते कानून व्यवस्था चरमरा गई है। जिसे नियंत्रित करने की जगह AAP और बीजेपी अपना पल्ला झाड़ते हुए स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को कानून-व्यवस्था पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली के लोग भय के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे न्याय यात्रा का काफिला आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली की जनता यात्रा के साथ जुड़ रही है। इससे दिल्ली की जनता से उनका रिश्ता और अधिक मजबूत हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले न्याय यात्रा निकालकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।
Dakhal News
यूपीएससी के अभ्यर्थियों को कोचिंग देने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। यह संभावना जताई जा रही है कि वह दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अवध ओझा यूपी के गोंडा शहर के रहने वाले हैं। अपनी अनोखी पढ़ाने की शैली के कारण सोशल मीडिया पर उनके वीडियो बहुत वायरल होते हैं। उन्हें छात्र 'ओझा सर' के नाम से बुलाते हैं और उनकी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता है। ओझा के आने से शिक्षा के क्षेत्र में होगा फायदा: केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पार्टी में किसी को भी शामिल करते हैं, तो अक्सर बोलते हैं कि इससे पार्टी को फायदा होगा। इस बार ऐसा नहीं है। अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी फायदा मिलेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओझा अवध ओझा से पूछा गया कि क्या वह दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसे में पार्टी के हर निर्देश को मानेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनकी सीट पहले ही तय की जा चुकी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे। एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह एक राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और उनमें काबिलियत है कि वह देश का नेतृत्व कर सकें। लोकसभा चुनाव में भाजपा के संपर्क में थे ओझा अवध ओझा की राजनीति में दिलचस्पी किसी से छिपी नहीं है। वह खुलकर इस बात को स्वीकार चुके हैं कि वह राजनीति में आना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में यूपी की कैसरगंज सीट के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। फिर वह प्रयागराज से भी चुनाव लड़ने को तैयार थे, लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जवाब नहीं दिया।
Dakhal News
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने नए सिरे से समाजवादी पार्टी की जमावट की घोषणा की है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी। डॉ. यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर आएगी तथा पैराशूट से आए हुए लोगों को टिकट न देकर जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए अभी से रणनीति तैयार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पहले भी समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं, लेकिन भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति में लगी रहती है। डॉ. यादव ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बन चुका है। विजयपुर में समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी जीती है, यह जनता की जीत है। समाजवादी पार्टी के इस नए जमावट के प्रयास से पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी और वह तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी
Dakhal News
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर करारा निशाना साधा। दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यादव हरी नगर घंटाघर के शास्त्री मार्केट पहुंचे, जहां से यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा। देवेंद्र यादव ने आतिशी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में बढ़ते गैंगवार के मामले, अपहरण और गोलीबारी के चलते कानून व्यवस्था चरमरा गई है। जिसे नियंत्रित करने की जगह AAP और बीजेपी अपना पल्ला झाड़ते हुए स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को कानून-व्यवस्था पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली के लोग भय के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे न्याय यात्रा का काफिला आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली की जनता यात्रा के साथ जुड़ रही है। इससे दिल्ली की जनता से उनका रिश्ता और अधिक मजबूत हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले न्याय यात्रा निकालकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।
Dakhal News
विजयपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा में चिंतन-मनन जारी है, लेकिन इस हार के बाद पार्टी के अंदर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पार्टी ने उन्हें प्रचार के लिए नहीं बुलाया। इस पर भाजपा महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि पार्टी ने सिंधिया को बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए। भाजपा ने सिंधिया की बात को झूठा करार दिया है। विजयपुर उपचुनाव की हार हाल ही में विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हुए थे, जिसमें विजयपुर में भाजपा की हार हुई थी। इस हार को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गहन चिंतन में हैं। विजयपुर में हुई हार ने पार्टी के अंदर ही विवाद पैदा कर दिया है। विजयपुर हार के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया। इसके बाद प्रदेश भाजपा एक्टिव हुई और भाजपा प्रदेश महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि विजयपुर में प्रचार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संगठन महामंत्री ने भी उन्हें आमंत्रित किया था। लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी सिंधिया ने मना कर दिया था। व्यस्तता का हवाला देते हुए वे विजयपुर नहीं आए थे। उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल था। विपरीत बयानों से गरमाई सियासत दोनों के विपरीत बयानों के चलते राजनीतिक गलियारों में सियासत गरमा गई है। भाजपा के अंदर इस विवाद ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के अंदर इस प्रकार के विवाद ने भाजपा की स्थिति को और भी जटिल बना दिया है।
Dakhal News
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बागेश्वर वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और उनकी पदयात्रा पर हल्की टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन यात्रा को क्या जाने छुटभैये नेता. एक बार फिर पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर कांग्रेस के भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में पहुंचे पूर्व गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और हिंदू एकता की बात करते हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर जमकर प्रहार किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच खलबली मची हुई है। यह विवाद तब और बढ़ गया जब डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फूल सिंह बरैया को सनातन धर्म और हिंदू एकता के महत्व को समझने में असमर्थ बताया. महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है, और यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया महिदपुर विधानसभा में पहुंचे. इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का अंत कैसे होता है और क्या इससे राजनीतिक समीकरणों में कोई बदलाव आता है.
Dakhal News
महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट हो गई। उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से कूदकर विवाद करने वालों को भगाया। यह घटना प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक सतीश मालवीय की मौजूदगी में हुई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला। यहां भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की गई। बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की घटना देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मंच से नीचे उतरे और विवाद करने वालों को धक्का देकर भगाया. महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है। यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया महिदपुर विधानसभा में पहुंचे। यहां प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए नारायणा रोड पर मंच बनाया गया था। मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा विधायक सतीश मालवीय और भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान पहुंचे. पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान जैसे ही मंच से नीचे उतरे, उन पर हमला कर दिया गया। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने जब यह दृश्य देखा तो हाथ में लिया हुआ माइक छोड़ते हुए सीधे मंच से कूदे और हमला करने वालों को धक्का देते हुए भगाया। बताया जा रहा है कि जिस मंच के पास यह घटना हुई, वह मंच भाजपा की बगावत कर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े प्रताप सिंह आर्य द्वारा लगाया गया था। संभवतः उनके समर्थकों द्वारा पूर्व विधायक बहादुर सिंह के साथ मारपीट की गई. प्रताप सिंह आर्य भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़े थे। तभी से यहां आपसी मतभेद दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा में खलबली मची हुई है.
Dakhal News
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने हाल ही में दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता के साथ जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कोश्यारी ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इन मुद्दों को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। दौरे के दौरान, दीपेन्द्र कोश्यारी ने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान के साथ मिलकर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड डीजीपी से संपर्क करने का भरोसा दिलाया। कोश्यारी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, दीपेन्द्र कोश्यारी ने बिन्दुखत्ता में जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली और लोगों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। कोश्यारी ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। दीपेन्द्र कोश्यारी ने अपने दौरे के दौरान कहा, "हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान, दीपेन्द्र कोश्यारी ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस प्रकार, दीपेन्द्र कोश्यारी का लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का दौरा सफल रहा और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुलझाने का भरोसा दिलाया। उनके इस दौरे से क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी का यह दौरा जनता के साथ उनके मजबूत संबंधों को और भी मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
Dakhal News
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने काकीनाडा बंदरगाह पर समुद्र में एक नाव पर सवार होकर राशन चावल से भरी एक नाव का निरीक्षण किया। उन्होंने 38,000 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने यह निरीक्षण तब किया जब 640 टन चावल से भरी एक नाव समुद्र में फंस गई थी। पवन कल्याण ने अधिकारियों से पूछा कि वे बड़े पैमाने पर चावल की अवैध ढुलाई को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण काकीनाडा बंदरगाह पर सरकारी चावल तस्करी अभियान के सख्त विरोधी रहे हैं। उन्होंने वाईएसआरसीपी कार्यकाल के दौरान इस अवैध तस्करी अभियान को लेकर पूर्व विधायक द्वारमपुडी चंद्रशेखर के खिलाफ जंग छेड़ी थी। पवन कल्याण ने इस दौरान कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काकीनाडा स्थित बंदरगाहों पर “सुरक्षा खामियों” से अवगत कराएंगे क्योंकि वे “राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ कृष्णा-गोदावरी (केजी) बेसिन में प्रमुख प्रतिष्ठानों के लिए एक बड़ा खतरा” हैं। अब जब पवन कल्याण सत्ता में हैं, तो उन्होंने इस मुद्दे को आगे बढ़ाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिक गंभीर रुख अपनाना शुरू कर दिया है। आज काकीनाडा बंदरगाह के अपने दौरे में पवन कल्याण ने तस्करी में शामिल एक जहाज को तत्काल जब्त करने का आदेश दिया। पवन ने कहा, "जब मैं कल बंदरगाह का दौरा करने जा रहा था, तो लोगों ने मुझसे कहा कि मैं परिसर का निरीक्षण न करूं, क्योंकि इससे 10,000 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। लेकिन यहां सबसे महत्वपूर्ण बात बंदरगाह की सुरक्षा और इसे सही तरीके से संचालित करने की आवश्यकता है। चावल की तस्करी के संचालन में शामिल जहाज को जब्त करें।" जन सेना नेता ने बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में बंदरगाह अधिकारियों और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के काकीनाडा विधायक वनमदी वेंकटेश्वर राव की खिंचाई की। हालांकि, अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने जिस तरह से टीडीपी विधायक को फटकार लगाई, उसने सभी को चौंका दिया। यह दूसरा मामला है जब पवन कल्याण ने गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही अपनी सहयोगी टीडीपी के नेता के कामकाज पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई है। जिस तरह से पवन ने जहाज को जब्त करने का आदेश दिया, वह पहले कभी नहीं देखा गया और यह वह गतिशीलता है जिसे हर कोई पवन से देखना चाहता था। पवन द्वारा यह आदेश पारित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण करते हुए पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक में उन्होंने चुनावी हार की समीक्षा की और पार्टी के नेताओं से खुलकर बात की। इस बैठक में, उन्होंने न केवल पार्टी की पराजय के कारणों को समझाने की कोशिश की, बल्कि भविष्य में सुधार के लिए भी कई सुझाव दिए। खरगे ने विशेष रूप से पार्टी की गुटबाजी और नेताओं के बीच बयानबाजी को हार का मुख्य कारण बताया। उनका मानना था कि पार्टी के भीतर की इन समस्याओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन को नुकसान पहुंचाया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां I.N.D.I.A. गठबंधन की अन्य पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, और यहां तक कि जम्मू-कश्मीर और झारखंड जैसे राज्यों में सहयोगी दलों ने सरकारें भी बनाई हैं। हालांकि, कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, तो पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति खराब क्यों हो गई। यह सवाल पार्टी के भीतर गहरी समीक्षा की आवश्यकता को दर्शाता है। खरगे ने कहा कि यह भी स्पष्ट है कि पार्टी में गुटबाजी और नेताओं के एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी ने चुनावी माहौल को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन पार्टी इस माहौल का लाभ क्यों नहीं उठा पाई, यह विचारणीय है। उनका मानना था कि अगर कांग्रेस पार्टी अपने आंतरिक विवादों पर काबू पाती और एकजुट होकर चुनावों में उतरती, तो परिणाम अलग हो सकते थे। कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक में जो प्रस्ताव पास किया गया, उसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे को भी उठाया गया। पार्टी ने ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया और इसके लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। यह प्रस्ताव और पार्टी की चिंता इस बात का संकेत है कि कांग्रेस को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की आवश्यकता महसूस हो रही है। बैठक में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी इस बात की पुष्टि की कि पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में हार के कारणों का विश्लेषण करेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस बैलेट से चुनाव कराने की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया में सुधार की कोशिशों का हिस्सा है, और पार्टी चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपनी चिंताओं को जोर-शोर से उठाने की योजना बना रही है। बैठक में हरियाणा में पार्टी की हार की जिम्मेदारी अजय माकन ने ली। उन्होंने स्वीकार किया कि स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन के रूप में उन्होंने सिटिंग विधायकों को टिकट दिया था, जो कि एक गलत फैसला था, क्योंकि इनमें से अधिकांश विधायक चुनाव में हार गए। अजय माकन ने इस निर्णय को अपनी गलती माना और कहा कि उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए था। यह कदम पार्टी के भीतर आत्ममंथन और जिम्मेदारी लेने की संस्कृति को प्रदर्शित करता है, जो पार्टी के भीतर सुधार की आवश्यकता को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की, जो इशारों-इशारों में राहुल गांधी को भी संबोधित करती थी। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना, संविधान, और सामाजिक न्याय जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को उठाना तो उचित है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चुनावी राज्यों के स्थानीय मुद्दों को नजरअंदाज किया जाए। खरगे का इशारा इस बात की ओर था कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने से स्थानीय चुनावों में जीत नहीं मिल सकती। उनका कहना था कि लोकल लीडरशिप को आगे आना होगा और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देनी होगी। यह बयान इस बात की ओर भी इशारा करता है कि कांग्रेस को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है। पार्टी को यह समझने की आवश्यकता है कि प्रत्येक राज्य और क्षेत्र के अपने विशिष्ट मुद्दे होते हैं, जिनका स्थानीय नेताओं को संज्ञान लेना जरूरी है। राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने से चुनावी जीत की संभावना नहीं बढ़ सकती, अगर स्थानीय स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत नहीं होगा और अगर स्थानीय मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की इस बैठक ने पार्टी के भीतर आत्मनिरीक्षण और सुधार की आवश्यकता को स्पष्ट किया। कांग्रेस के नेताओं ने यह महसूस किया कि अगर पार्टी अपनी गुटबाजी और विवादों पर काबू नहीं पाती, तो चुनावी सफलता मुश्किल हो सकती है। पार्टी को अपनी नीतियों में सुधार करने की जरूरत है, और उसे अपने नेतृत्व को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। इसके साथ ही, कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में चुनावी सुधारों के लिए संघर्ष करेगी। ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवालों को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन का आह्वान किया है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी अपनी चुनावी प्रक्रिया को लेकर गंभीर है और सुधार की दिशा में कदम उठा रही है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए, यह साफ है कि कांग्रेस के भीतर एक नई दिशा अपनाने की आवश्यकता है। पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा, गुटबाजी पर काबू पाना होगा, और राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। यदि कांग्रेस इन पहलुओं पर काम करती है, तो वह भविष्य में बेहतर चुनावी प्रदर्शन कर सकती है और अपनी खोई हुई स्थिति को वापस पा सकती है।
Dakhal News
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी सस्पेंस अब तेज हो गया है। राज्य में सत्ता के खेल में बड़े बदलावों की संभावनाएं बन रही हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे के हालिया कदमों ने सभी को चौंका दिया है। एकनाथ शिंदे, जो शिवसेना से अलग होकर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार गठन की दिशा में कदम बढ़ा रहे थे, अब इस खेल से नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुंबई से अचानक अपने होम डिस्ट्रिक्ट सतारा जाने का फैसला लिया, जो उनकी नाराजगी और स्थिति की गंभीरता को और अधिक स्पष्ट करता है। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का इस कदम के पीछे बड़ा कारण यह है कि उन्हें डिप्टी सीएम के साथ-साथ महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की भी मांग थी, लेकिन बीजेपी ने इस पर कोई सहमति नहीं दिखाई। शिंदे का मानना है कि यदि वह सरकार गठन में अहम भूमिका निभा रहे हैं, तो उन्हें गृह मंत्रालय भी मिलना चाहिए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यह पद देने से साफ इंकार कर दिया। यही कारण है कि शिंदे बीजेपी से नाराज होकर मुंबई से अपने पैतृक गांव सतारा चले गए हैं, और उन्होंने अगले दो दिन वहां रहने का फैसला किया है। रविवार को वह मुंबई लौटेंगे। इससे पहले, बृहस्पतिवार रात शिंदे ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही है। शिंदे का कहना था कि आगामी दिनों में मुंबई में एक और बैठक होनी थी, जिसमें सरकार के गठन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। लेकिन बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को महायुति के नेताओं की कोई बैठक तय नहीं थी। यह बयान शिंदे की दिल्ली यात्रा के बाद आया था, जिसमें उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी। दिल्ली यात्रा के दौरान, शिंदे के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजित पवार भी अमित शाह से मिले थे। इन बैठकों में महाराष्ट्र के अगले सरकार गठन को लेकर व्यापक चर्चा हुई थी। हालांकि, शिंदे के लिए यह मुद्दा सिर्फ सरकार के गठन तक सीमित नहीं था। वह यह भी चाहते थे कि उन्हें डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मिले, लेकिन बीजेपी ने इसके लिए सहमति नहीं दी। शिंदे की नाराजगी इस बात को लेकर और बढ़ी, क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी अहमियत और शक्ति को नजरअंदाज किया जा रहा है। शिंदे के इस कदम ने यह सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के अंदर चल रही राजनीति में किसे कितनी शक्ति और जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। क्या शिंदे की नाराजगी राज्य सरकार के लिए बड़े बदलाव का संकेत है? क्या बीजेपी को अपने गठबंधन सहयोगियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा? शिंदे के इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस नाराजगी का कोई दीर्घकालिक असर महाराष्ट्र की राजनीति पर पड़ेगा। शिंदे की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह सरकार गठन में सक्रिय भागीदारी चाहते हैं, और यदि उनकी शर्तें पूरी नहीं होतीं, तो वे किसी भी तरह के समझौते से दूर रह सकते हैं। शिंदे के सतारा जाने के बाद बीजेपी और शिवसेना के अंदर से आई प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प रही हैं। कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि शिंदे की नाराजगी केवल एक रणनीति हो सकती है, ताकि वह अपनी अहमियत साबित कर सकें और सरकार गठन में अपने लिए एक मजबूत स्थान हासिल कर सकें। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शिंदे की नाराजगी भविष्य में पार्टी के भीतर असंतोष को जन्म दे सकती है, जिससे सरकार की स्थिरता पर सवाल उठ सकते हैं। महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में अब तक कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। शिंदे की इस नाराजगी को लेकर महाराष्ट्र के राजनेता और नागरिक दोनों ही चिंतित हैं, क्योंकि राज्य में अब तक एक स्थिर सरकार का गठन नहीं हो पाया है। शिंदे का इस तरह का कदम, उनके राजनीतिक करियर और पार्टी के लिए भविष्य की दिशा को तय कर सकता है। हालांकि, शिंदे का सतारा जाना यह भी दर्शाता है कि वे इस समय किसी समझौते या मीटिंग से दूर रहना चाहते हैं। वे अपनी ताकत और स्थिति को मजबूती से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बीजेपी उनके लिए आवश्यक मंत्रालयों की पेशकश करे। शिंदे ने यह भी कहा था कि वह सरकार गठन को लेकर उम्मीदों से भरे हैं, लेकिन अगर उनकी शर्तों का सम्मान नहीं किया जाता है, तो वे अन्य विकल्पों पर विचार करने से पीछे नहीं हटेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की स्थिरता पर असर पड़ सकता है। शिंदे जैसे अनुभवी नेता की नाराजगी बीजेपी के लिए एक चेतावनी हो सकती है, जिससे भविष्य में कई राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। यह भी देखा जाएगा कि क्या शिंदे अपनी नाराजगी को सुलझाने के लिए बातचीत की ओर लौटते हैं, या फिर वह अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए किसी बड़े कदम की योजना बना रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में एक बात स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अभी कई मोड़ आने बाकी हैं, और हर नया दिन राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में नए बदलाव ला सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी शिंदे की नाराजगी को दूर करने के लिए कोई कदम उठाती है, या शिंदे अपनी शर्तों को लेकर आगे बढ़ते हैं और राज्य की सत्ता में अपनी स्थिति को मजबूत करते हैं।
Dakhal News
बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। मनोज तिवारी ने ग्वालियर एयरपोर्ट और देशभर में हवाई अड्डों की संख्या में हुए इजाफे पर खुशी जताई। इसके साथ ही, उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बयान और आगामी राजनीतिक परिस्थितियों पर भी अपनी बात रखी। मनोज तिवारी बागेश्वर धाम की यात्रा पर जाने से पहले ग्वालियर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "2014 से पहले देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 153 हो गए हैं।"विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष न तो काम करना चाहता है और न ही काम करने देना चाहता है। राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं। संसद में उन्होंने प्रधानमंत्री के अध्यादेश को फाड़ने को साजिश करार दिया था।"आखिर में, मनोज तिवारी ने श्रीराम पर एक भजन भी सुनाया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस कार्यक्रम में उनकी बातों से स्पष्ट था कि वह बीजेपी के लिए अपनी पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए विपक्ष की आलोचना कर रहे थे
Dakhal News
छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में एक गंभीर हादसा हुआ, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने अपनी फॉर्च्यूनर कार से कुचल दिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें सफेद रंग की कार तेज आवाज में गाना बजाते हुए नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मणिकांत चौरसिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक बुजुर्ग पूरन लाल वास थे, जो एक दुकान में चौकीदारी का काम करते थे। हादसे के बाद पुलिस ने मणिकांत चौरसिया पर आरोप लगाए और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी और पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें उपचुनाव के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी और 5 करोड़ रुपये का लालच भी दिया गया था। मुकेश मल्होत्रा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब विजयपुर से उनकी उम्मीदवारी की चर्चा हो रही थी, तो उन्हें धमकाया गया। उन्होंने कहा, "रामनिवास रावत के रिश्तेदार, जो कि टीआई और एसडीओपी हैं, मेरे पास आए थे और मुझे कहा था कि तुम चुनाव नहीं लड़ सकते। अगर तुमने ऐसा किया तो हम जो कर सकते हैं, वो तुम समझ सकते हो।" इसके अलावा, मल्होत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसमें से 2 करोड़ रुपये उपचुनाव से पहले और 3 करोड़ रुपये उपचुनाव के बाद देने का वादा किया गया था। मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि जब उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, तो उनकी जान को खतरा हो गया। उन्होंने बताया, "बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने डरने के बजाय चुनाव लड़ा।" मल्होत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके बूथ एजेंटों तक को अगवा कर लिया गया था, जबकि अगर ऐसा नहीं होता तो वे 50 हजार वोटों से चुनाव जीत जाते। यह बयान प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और यह चुनावी माहौल में भी हलचल पैदा कर सकता है।
Dakhal News
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में पराजय के बाद रामनिवास रावत ने वन मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अपना त्यागपत्र भेजा। मुख्यमंत्री इस समय विदेश दौरे पर हैं, इसलिए त्यागपत्र स्वीकार करने को लेकर निर्णय उनके लौटने पर होगा। इसके स्वीकार होने पर जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो जाता है, तब तक वन विभाग का दायित्व मुख्यमंत्री अपने पास ही रख सकते हैं। रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। आठ जुलाई 2024 को उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से हार हो गए।परिणाम आते ही देर शाम उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। मुख्यमंत्री को उसी दिन विदेश दौरे के लिए भोपाल से रवाना होना था, इसलिए इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने पर संगठन पदाधिकारियों से चर्चा के बाद इस मामले में निर्णय होगा। नियम कहता है कि ऐसे व्यक्ति को जो विधानसभा का सदस्य नहीं है, उसे छह माह तक ही मंत्री बनाकर रखा जा सकता है। रावत की यह अवधि जनवरी 2025 में पूरी होगी, लेकिन इसके पहले ही निर्णय कर लिया जाएगा। ज्यादा संभावना यही है कि वन विभाग का दायित्व किसी और मंत्री को सौंपने के स्थान पर मुख्यमंत्री अपने पास रखेंगे। उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर किसी और को यह दायित्व दिया जा सकता है।
Dakhal News
देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र में हाटपिपल्या माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत तालाब निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। ग्राम कुपगांव के किसान और महिलाएं बागली विधायक मुरली भंवरा के निवास के बाहर पिछले 27 घंटे से धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, जहां महिलाएं वहीं पर भोजन बना रही हैं और लगातार प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने विधायक को चुनकर विधानसभा भेजा, लेकिन अब अपनी मांगों के लिए उन्हें उनके घर के बाहर धरना देना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक घर के अंदर आराम कर रहे हैं, जबकि अब तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा है और न ही विधायक ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
Dakhal News
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली, और इस अवसर पर उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट संकेत दिए। हाथ में संविधान की लाल किताब थामे प्रियंका गांधी ने संकेत दिया कि उनकी कार्यशैली और दृष्टिकोण उनके भाई राहुल गांधी की विचारधारा से मेल खाती होगी। प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की, जो पहले राहुल गांधी की सीट थी। राहुल गांधी द्वारा वायनाड छोड़ने के बाद प्रियंका ने वहां से जीत प्राप्त की, जिससे कांग्रेस में नई उम्मीदों की लहर जगी है। प्रियंका गांधी का संसद में कदम कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह पहले ही पार्टी की स्टार प्रचारक और महासचिव के रूप में अपना योगदान दे चुकी हैं। अब उनके लोकसभा में आ जाने से विपक्ष को नई ताकत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने संविधान पर खतरे को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम किया है, और प्रियंका गांधी ने शपथ लेने के बाद इस मुद्दे पर अपना मजबूत समर्थन जाहिर किया। प्रियंका गांधी के संसद में पहुंचने के बाद जब वह अपनी सीट की ओर बढ़ीं, तो उन्होंने भाई राहुल गांधी को नमस्कार किया। दोनों ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जो उनके आपसी भाईचारे और एकता को दर्शाता है। इस प्रतीकात्मक क्षण ने यह स्पष्ट किया कि प्रियंका की संसद में एंट्री से पार्टी की आवाज़ और भी अधिक मुखर हो सकती है। कांग्रेस इस वक्त मुश्किल हालातों से गुजर रही है, लेकिन प्रियंका गांधी की लोकसभा में एंट्री से पार्टी को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना है। प्रियंका गांधी की अच्छी वक्तृत्व क्षमता और पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को देखते हुए अब सभी की नजरें उनके संसदीय कार्यों पर टिकी होंगी। प्रियंका गांधी का सांसद बनने के साथ ही गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है। अब गांधी परिवार के तीनों सदस्य— सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी— संसद में मौजूद हैं। यह देखने वाली बात होगी कि प्रियंका गांधी अपनी नई भूमिका में कितनी सफलता प्राप्त करती हैं और कांग्रेस पार्टी को किस दिशा में ले जाती हैं।
Dakhal News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। ढाई साल तक हमने खूब काम किया है। महाराष्ट्र में विकास की रफ्तार बढ़ी है। हमने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिला है। मैं जनता को धन्यवाद देता हूं। जनता ने महायुति पर विश्वास जताया है। विकास की योजनाओं को समर्थन मिला है। आम आदमी को कहां-कहां दिक्कत आती है, मैं समझता हूं। मैंने खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा। मैंने आम आदमी की तरह काम किया। महाराष्ट्र की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। हमारे काम का नतीजा दिख रहा है। हमने लाडली बहन योजना पर काम शुरू किया। मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं। जिस तरह से भाजपा के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे। मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और उन्हें बताया कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी। महाराष्ट्र में नए सीएम के चयन को लेकर महायुति में फैसला लेने में हो रही देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। दावा किया गया था कि भाजपा हाईकमान जातीय समीकरण से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना चाह रहा है। कयास लगाए गए थे कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा नहीं होना चाहते। इन कयासों पर एकनाथ शिंदे ने बुधवार को विराम लगा दिया। पिछले हफ्ते आए चुनावी नतीजों में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति गठबंधन को 230 सीट और एमवीए को केवल 46 सीट मिलीं। भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। इसके अलावा चार सीटें अन्य के खाते में गईं। शिवसेना (यूबीटी) 20 सीट जीतकर विपक्षी खेमे में सबसे बड़ी पार्टी बनी। कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, जबकि राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीट के साथ सबसे पीछे रही।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में संगठन चुनाव के तहत दिसंबर में भाजपा के मंडल और जिला अध्यक्ष बना दिए जाएंगे। चुनाव दो चरणों में होंगे। इसकी तैयारी के लिए बुधवार शाम प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। पार्टी संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व की तय गाइडलाइन के तहत कार्ययोजना बनाई है। जिन पर आर्थिक और आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे नेताओं को जिला और मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। ऐसे नेता संगठन चुनाव में ही हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वहीं, मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए क्रमश: 40 और 60 वर्ष की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, यानी पार्टी युवा और वरिष्ठता दोनों ही श्रेणी के नेताओं को अवसर देगी। इसी तरह, अपने चहेतों को मंडल और जिला अध्यक्ष बनाने के लिए सांसद, विधायक या मंत्री की अनुशंसा भी नहीं चलेगी। इसको लेकर पार्टी संगठन ने पहले ही गाइड लाइन तय कर दी है।भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि बुधवार को होने वाली कार्यशाला को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद संबोधित करेंगे। कार्यशाला में प्रदेश कोर कमेटी, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, महापौर, नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रदेश निर्वाचन टोली, प्रदेश सक्रिय सदस्यता टोली, जिला निर्वाचन टोली, बूथ प्रबंधन जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे। वहीं, मप्र के भाजपा संगठन की बूथ समितियों के गठन की शीर्ष नेतृत्व ने सराहना की है। अब पार्टी का फोकस मंडल और जिला अध्यक्ष के संगठन चुनाव पर है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में मिली गाइडलाइन के बाद प्रदेश संगठन ने यह कार्यशाला आयोजित की है। कार्यशाला के बाद पार्टी संगठन बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा करेगा।
Dakhal News
कानूनी उलझनों और राजनीतिक संकटों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित मां पीतांबरा पीठ का दौरा किया। माना जाता है कि जब ग्रह-नक्षत्र प्रतिकूल हों या व्यक्ति किसी बड़ी परेशानी में हो, तो मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना से विघ्न दूर होते हैं। पूजा-अर्चना और आस्थामनीष सिसोदिया ने पीतांबरा पीठ में पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। इस धार्मिक यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निजी दौरे पर सिसोदियाइस यात्रा को मनीष सिसोदिया ने पूरी तरह से व्यक्तिगत दौरा बताया और मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि, राजनीतिक हलकों में इसे संकट के समय में उनकी आध्यात्मिक शरण के रूप में देखा जा रहा है। मां पीतांबरा पीठ आस्था और पूजा का एक प्रमुख केंद्र है, जहां श्रद्धालु अपनी समस्याओं के समाधान और शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। यह दौरा उनके जीवन के कठिन समय में आध्यात्मिक बल और संकल्प की झलक देता है। मां पीतांबरा से आशीर्वाद लेकर सिसोदिया ने नई ऊर्जा और संकल्प के संकेत दिए हैं।
Dakhal News
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक मुखर होकर उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करने की बात कही है। मगर महायुति में 132 सीटों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरी भाजपा में अभी तक सन्नाटा छाया है। यहां तक कि अभी भाजपा विधायक दल का नेता भी नहीं चुना गया है। आज एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पांच निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। उनके समर्थन से भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। अब उसके पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक 145 विधायकों में सिर्फ आठ की कमी रह गई है। जबकि अजित पवार की राकांपा पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे चुकी है। राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने साफ कहा है कि अगर शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी पार्टी अजित पवार के नाम की भी दावेदारी पेश करेगी, क्योंकि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा है। भुजबल के बयान से संकेत मिलता है कि अजित पवार नहीं चाहते कि एकनाथ शिंदे पुनः मुख्यमंत्री बनें, और उनके अधीन अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करना पड़े।
Dakhal News
महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब सहयोगी दल भी सवाल उठाने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदर्शन और नेतृ्त्व पर सवाल उठाया। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र में उम्मीदों के मुताबिक परिणाम लाने में विफल रही है। हमें कांग्रेस से बहुत उम्मीद थी कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बनर्जी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन तो है, मगर परिणाम अपेक्षित नहीं हैं। यह कांग्रेस की बड़ी विफलता है। आज अगर भाजपा से लड़ना है तो जरूरी है कि I.N.D.I.A मजबूत हो। और इसे मजबूत बनाने के लिए एक नेता की आवश्यकता है। अब नेता कौन हो सकता है? यही मूल प्रश्न है। कांग्रेस ने हर तरह के प्रयोग किए। मगर सफलता नहीं मिली। महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ। 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा हुई। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को भारी जनादेश दिया। वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा। महायुति को 236 और महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 48 सीटों पर जीत मिली। सबसे अधिक 132 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया। 57 सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और 41 सीटों पर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जीत हासिल की है।अगर विपक्ष की बात करें तो सबसे अधिक 20 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), 16 सीटों पर कांग्रेस और महज 10 सीटों पर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने जीत दर्ज की है।
Dakhal News
गोधरा: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के प्रदर्शनी को लेकर मध्यप्रदेश के खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपने क्षेत्र में इस फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म तीन दिन तक निःशुल्क दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। विधायक आशीष शर्मा ने अंजना टॉकीज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस फिल्म का प्रदर्शन देखा। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले उन्होंने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और इसके बाद उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए हादसे पर आधारित है। विधायक शर्मा ने कहा कि यह फिल्म समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य करती है और लोगों को उस भयावह घटना की सच्चाई से अवगत कराती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म लोगों को सच्चाई का एहसास कराएगी और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी। यह पहल विधायक आशीष शर्मा की ओर से एक सराहनीय कदम है, जो क्षेत्रीय लोगों को ऐतिहासिक घटनाओं और उनके सामाजिक प्रभावों के बारे में जानकारी देने का एक प्रयास है।
Dakhal News
दतिया: भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी जीत पर धूमधाम से जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ-साथ एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटकर बधाई और शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश के दतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्सव का माहौल बनाते हुए जगह-जगह आतिशबाजी की। इस अवसर पर दतिया के युवा नेता भानु ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुना है। 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' पर विश्वास करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमत दिया है।" भानु ठाकुर ने आगे कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में भी जीत मिली है, जिसे उन्होंने जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "यह जीत हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है और हम जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" इस जश्न के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया, और उन्होंने अपने नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर विकास और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। भाजपा की इस जीत ने पार्टी के लिए उत्सव का माहौल बना दिया है, और कार्यकर्ता अब आने वाले चुनावों में और अधिक सक्रियता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
Dakhal News
भोपाल: मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा में मिली जीत के बाद, मंत्री कृष्णा गौर ने देव तुल्य मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देशभर में विश्वसनीयता लगातार कम होती जा रही है। कृष्णा गौर ने इस अवसर पर कहा, "कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसकी अब विश्वसनीयता खत्म होने लगी है। यही कारण है कि जब भी चुनाव होते हैं, वे विलाप करने लगते हैं और ईवीएम पर हार का ठीकरा ठोकने लगते हैं। लेकिन जब यही ईवीएम उन्हें जीत दिलाती है, तब उनके मुंह बंद हो जाते हैं।" मंत्री गौर ने आगे कहा कि बुधनी में भाजपा ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है और एक बार फिर विजयश्री हासिल की है। "इस मौके पर मैं बुधनी के सभी वोटरों का आभार व्यक्त करती हूं," उन्होंने कहा। कृष्णा गौर के इस बयान ने कांग्रेस की स्थिति पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा अपने चुनावी प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। यह जीत न केवल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए एक चुनौती भी है। भाजपा नेताओं ने मतदाताओं के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे विकास और अच्छे शासन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि कांग्रेस को अपनी विश्वसनीयता को पुनः स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
Dakhal News
लालकुआँ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन तिराहे पर एकत्र होकर कारोबारी गौतम अडानी का पुतला फूका। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने अडानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुन्दन सिंह मेहता ने इस अवसर पर कहा, "देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की भाजपा सरकार केवल अडानी और अनिल अंबानी के लिए काम कर रही है, और देश के तमाम संसाधनों को इन उद्योगपतियों के हाथों में सौंप दिया है। मेहता ने कहा, "अमेरिका में अडानी की वजह से भारत का नाम झुका है। ऐसे भ्रष्टाचारी पर कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उसे बचाने में लगी हुई है।" इसके साथ ही, उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि इससे उपभोक्ताओं का शोषण होगा और राज्य सरकार गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम उठा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर व्यापक जन जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है और कहा कि वे अपने अभियान को जारी रखेंगे, ताकि आम जनता को इस विषय में सही जानकारी मिल सके और उनका शोषण न हो।
Dakhal News
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके विकास कार्यों का नतीजा बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी का नारा "एक रहोगे तो सेफ रहोगे" जनता के बीच सफलता की सीढ़ी बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की कुशल राजनीति का परिणाम है, जिसने पार्टी को एक मजबूत जनादेश दिलाया। वीडी शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि जनता ने प्रचंड बहुमत से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, और हाल ही में हुए दो राज्यों के चुनावों के परिणाम इस बात को साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है, जो पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में विश्वास की गवाही देता है।
Dakhal News
महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में मोदी मैजिक चलेगा और मोदी का विकास विजयी होगा। उनका कहना है कि राज्य की जनता अब समझ चुकी है कि विपक्षी दल केवल विभाजन की राजनीति करते हैं, कभी जातिगत मतगणना के नाम पर, तो कभी हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर। नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भूमि बाबा साहब अंबेडकर की कर्मभूमि है और विधर्मियों का इलाका भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने झूठ बोलकर राज्य की वर्तमान स्थिति को विकट बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य में कांग्रेस जैसी पार्टी "पत्ते की तरह उड़ गई है" और यहां यूटी गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। मिश्रा का यह बयान राज्य में आगामी चुनावों को लेकर भाजपा के आत्मविश्वास को दर्शाता है।
Dakhal News
झारखंड में झामुमो खेला करती दिख रही है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM 30 सीटों से लीड पर चल रही है. वहीं भाजपा दूसरे नंबर पर 26 और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है जो 14 सीटों पर चल रही है. लगभग सभी सीटों पर कांटे की टक्कर है. ऐसे में सब की निगाहें रिजल्ट पर हैं. हालांकि कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि कौनसी पार्टी झारखंड में सरकार बनाएगी, लेकिन उससे पहले कुछ खास बातें कि क्यों JMM की वापसी नजर आ रही है. 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 81 में से 30 सीटें मिली थीं. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा रही. पार्टी को 25 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसे 16 सीटें मिली और राजद के एक सीट पर जीत दर्ज कर अपनी इज्जत बचाई. हालांकि सरकार बनाने के लिए तो चाहिए थी 41 सीटें. इसके बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद ने हाथ मिलाया और तीनों पार्टियों ने गठबंधन बनाया. उस समय JMM नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. JMM की वापसी के 3 स्ट्रॉन्ग पॉइट… 1. हैट्रिक के मूड में हेमंत सोरेन! हेमंत सोरेन लोगों के बीच काफी फेमस हैं. उन्होंने पिछली बार यानी 2019 के चुनाव में परंपरागत सीट बरहेट से 25, 740 वोट से जीते थे. इस बार भी उनके सामने भाजपा ने लास्ट मिनट में गमालियल हेंब्रम को मैदान में उतारा है. अभी बरहेट विधानसभा सीट पर सोरेन 8000 से ज्यादा वोटों से आगे जल रहे हैं. इस बार वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले हैं. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन का जेल जाना राजनितिक तौर पर उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है. कथित ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 5 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज़मानत देते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया सबूतों को देखते हुए ये मानने के कारण हैं कि हेमंत सोरेन कथित अपराधों के लिए दोषी नहीं हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन को लोगों की सहानुभूति मिली. खास कर आदिवासी समाज के लोगों में उनकी अपील मजबूत हुई. 2. सीएम का चेहरा घोषित नहीं करना दूसरा जो सबसे बड़ा कारण, भाजपा का सीएम का चेहरा घोषित न करना. इसका सीधा मतलब है कि हेंमत सोरेने के आगे खड़े होने लायक पार्टी के लिए कोई चेहरे है ही नहीं. 3. भाजपा के पास लोकल मुद्दे नहीं, JMM को फायदा झारखंड में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया. अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कभी ‘बुलडोजर बाबा’ तो कभी ‘मामा’ सभी ने जन सभाएं, बड़े-बड़े कार्यक्रम, रोड शो किए. पीएम मोदी ने भी बड़ी-बड़ी रैलियां की, जिनमें उनकी लोकप्रियता भी देखने को मिली. फिर भी पार्टी किसी चीज से चूक गई तो वो है जनता की नब्ज पकड़ना यानी लोकल मुद्दे… मंईयां योजना का जादू रुझानों में मंईयां योजना का जादू दिख रहा है. हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले मंईयां योजना की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक खोला है. इसके तहत प्रदेश भर की 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपये देने की शुरुआत हुई. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले कैबिनेट की बैठक में इसकी रकम में 250 फिसदी की बढ़ोतरी करते हुए 2500 रुपए कर दिया गया. अभी तक लाभुकों के बैंक खाते में 4 किश्तें आ भी चुकी हैं. जबकि दिसंबर महीने से 2500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही जा रही है. सीधा महिलाओं से कनेक्शन इस चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर वोटिंग में भाग लीं हैं. माना जा रहा है कि यह मंईयां योजना का ही कमाल है. चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक झारखंड विधानसभा की ज्यादातर सीटों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की तुलना में अधिक है. जानकार मानते हैं कि महिलाएं हेमंत सरकार की मंईयां योजना पर मुहर लगाने के लिए घरों से निकली हैं. चुनाव परिणाम के रुझानों में इसका असर दिख रहा है. चुनाव से पहले लोगों के लिए शानदार घोषणाएं सरकार ने 200 यूनिक फ्री बिजली की भी घोषणा की है. प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ की गई. वहीं, किसानों को रिझाने के लिए सरकार लोन माफी योजना लाई. सरकार ने 2 लाख रुपये तक का कृषि लोन माफ कर दिया. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM 30 सीटों पर आगे चल रही है. अगर JMM इस बार सरकार बनाती है तो 24 साल की परंपरा टूट जाएगी, क्योंकि 24 साल में वह पहली पार्टी होगी जो लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.
Dakhal News
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज तय हो जाएंगे। शुरुआती रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन तो झारखंड में इंडिया गठबंधन आगे है। महाराष्ट्र की बात करें तो भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत मिला है। गठबंधन ने 200 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया, जबकि महाविकास अघाड़ी 55 सीटों पर ही सिमट गया। वहीं झारखंड में झामुमो और इंडिया गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 50 सीटों पर आगे है। यहां भाजपा गठबंधन 30 सीटों पर आगे है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। लोग यहां ढोल बजाते हुए नजर आ रहे हैं। बारामती विधानसभा से राकांपा नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसे देखते हुए उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। वोटों की गिनती के दौरान कोथरुड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, जिसके मद्देनजर जश्न मनाया गया। महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई भाजपा कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं। महाराष्ट्र में एकबार फिर महायुति की सरकार बनने और राकांपा के प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ने गुलाबी रंग चुना। झारखंड में झामुमो गठबंधन के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद पार्टी कार्यलयों में मिठाइयां बांटी गई। कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।
Dakhal News
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी यानी कि MVA की जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करने में गठबंधन के घटक दलों को देर नहीं लगेगी। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ‘किसे कौन सा पद दिया जाए’, इसके फैसले में भी एक दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दें किपायलट को पार्टी ने मराठवाड़ा क्षेत्र का प्रभार दिया था और उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड तथा उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में जमकर प्रचार किया था। कांग्रेस के नेता ने Exit Poll के उन संकेतों को खारिज कर दिया कि दोनों राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलेगा। नतीजों से एक दिन पहले पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे बीजेपी और NDA को ‘हकीकत से रूबरू’ कराएंगे। हरियाणा में हार के बाद इन चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा एक झटका था और बहुत ही हैरानी वाला था, लेकिन महाराष्ट्र और झारखंड की एक ‘अलग कहानी’ है। पायलट ने कहा, ‘वोटर्स में महाराष्ट्र में बदलाव की साफ इच्छा है क्योंकि जो ‘डबल इंजन’ की सरकार चल रही थी, वह उनकी किसी भी उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही थी। हमने जिस तरह का कैंपेन चलाया, जिस तरह की गारंटी का वादा किया, हमारे गठबंधन सहयोगी, प्रत्याशियों का चयन, हमारे बयान पॉजिटिव रहे और उसे अच्छा रिएक्शन मिला। इसलिए मुझे लगता है कि हम महाराष्ट्र में सरकार बदलते देखेंगे।’ बता दें कि पायलट ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कुल 55 जनसभाएं कीं, जिनमें से 2 दर्जन से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र में थीं। पायलट ने कहा कि झारखंड में एक मौजूदा मुख्यमंत्री को कुछ आधारों पर जेल में डाल दिया गया और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस तरह का दुरुपयोग राज्य के वोटर्स को रास नहीं आया है। पायलट ने कहा, ‘झारखंड में बीजेपी के पास कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के सहयोगी दल सरकार बनाने की अच्छी स्थिति में हैं।’
Dakhal News
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती होगी और चुनाव नतीजे सामने आएंगे। इससे पहले कांग्रेस अलर्ट हो गई है। पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र के लिए पार्टी ने अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जी परमेश्वर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। वहीं झारखण्ड के लिए तारिक अनवर, मल्लू भाटी और कृष्णा अलावुरु को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद पैदा होने वाली किसी भी परिस्थिति को ध्यान में रखते इन छह नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इन संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर को महाराष्ट्र के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को झारखंड के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ऑब्जर्वर बनाया गया है। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए गए। झारखंड में पहले चरण में 43 सीट पर 13 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था, जबकि 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट पर चुनाव कराए गए थे। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ तथा महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है। महा विकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) शामिल हैं। झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है। राजग में भाजपा, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं, जबकि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं। (इनपुट-भाषा)
Dakhal News
सिंगरौली: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली में तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरे में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और एक साइकिल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया। हालांकि, इस दौरान वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। साइकिल वितरण कार्यक्रम में भागीदारी सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली के ट्रामा सेंटर गड़हरा में साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद, उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। इस बैठक में प्रदेश सरकार की मंत्री राधा सिंह, विधायक विश्वामित्र पाठक, विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम, और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। मीडिया से गोल-मोल जवाब जब मीडिया ने कोल परिवहन और अन्य संबंधित मुद्दों पर सवाल उठाए, तो मंत्री ने गोल-गोल जवाब देकर सवालों का सामना करने से बचने की कोशिश की। उन्होंने अन्य मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन स्पष्ट उत्तर देने से कतराते रहे। यह दौरा और मीडिया के सवालों से बचने की रणनीति, केंद्रीय मंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, खासकर तब जब कोयला परिवहन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर नागरिकों के हितों की बात की जा रही है। स्थानीय जनता और मीडिया इस मामले में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं।
Dakhal News
हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में उपचुनाव के मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी की संभावित जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में सामान्य तौर पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल देखा गया है, और उन्हें विश्वास है कि बद्रीनाथ की तरह केदारनाथ भी सीट कांग्रेस जीतने जा रही है। कांग्रेस की एकजुटता की सराहना हरीश रावत ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने शराब जिहाद और पैसा जिहाद के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास किया है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने एकजुट होकर अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है, और उन्हें लगता है कि नतीजे पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। महिलाओं तक पहुंचने की रणनीति रावत ने यह भी कहा कि पहली बार कांग्रेस ने सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाई है और महिलाओं तक पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि इसके सार्थक परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सामने आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री का यह दावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का संचार करने वाला है, और अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं।
Dakhal News
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के बाद देशभर में धूम मचाई है। यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और इसने कई राज्यों में टैक्स फ्री होने का सम्मान हासिल किया है। हाल ही में, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा और दोनों ने इसे सच्ची घटना पर आधारित बताते हुए इसकी सराहना की। उत्तर प्रदेश में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के फिनिक्स पलासिया मॉल में की। इस मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकार विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशी खन्ना भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील घटना को बड़े पर्दे पर लाती है, जिससे दर्शक गोधरा कांड की सच्चाई को जानने में सक्षम होंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह फिल्म समाज को जागरूक करने का एक बेहतरीन माध्यम है और हमें इसे देखकर इस घटना की गंभीरता और उसके प्रभाव को समझने का अवसर मिलता है।" हरियाणा में भी फिल्म को मिला टैक्स फ्री दर्जा वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा और इसके बाद राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड पर आधारित है, जो भारतीय इतिहास की एक दर्दनाक घटना थी। नायब सैनी ने कहा, "यह फिल्म न केवल एक ऐतिहासिक घटना को दिखाती है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और इस घटना के प्रभाव को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।" फिल्म की सफलता और समाज में प्रभाव 'द साबरमती रिपोर्ट' ने देशभर में न केवल दर्शकों से बल्कि सरकारों से भी सराहना प्राप्त की है। फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय यह दर्शाता है कि राज्य सरकारें इस फिल्म के समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को गंभीरता से देख रही हैं। यह फिल्म केवल गोधरा कांड की घटना को दर्शाने का काम नहीं करती, बल्कि इसके जरिए दर्शकों को समाज के संघर्षों, अन्याय और उसके प्रभावों के बारे में सोचने के लिए मजबूर करती है।
Dakhal News
भोपाल में एक खास फिल्म प्रीमियर का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी कैबिनेट ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशी खन्ना भी मौजूद थे। फिल्म प्रीमियर का माहौल भोपाल में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रीमियर हुआ, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशी खन्ना ने फिल्म का आनंद लिया। इस दौरान विक्रांत मैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, और अब यहां बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज की शूटिंग भी हो रही है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिसे पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है। फिल्म की डायरेक्टर अंशुल मोहन ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए बताया कि फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है, जिससे इस महत्वपूर्ण फिल्म को राज्यभर में अधिक दर्शक मिल सकें। मुख्यमंत्री और कैबिनेट का समर्थन मुख्यमंत्री ने भी फिल्म के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की एक कड़वी सच्चाई को दर्शाती है, और इसे टैक्स फ्री करके राज्य सरकार ने इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। यह कदम फिल्म इंडस्ट्री और कला के प्रति राज्य सरकार के समर्थन को भी स्पष्ट करता है। निष्कर्ष ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित करने से इस फिल्म को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा, और साथ ही मध्य प्रदेश को फिल्म उद्योग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का यह कदम कला और संस्कृति के क्षेत्र में राज्य के योगदान को और मजबूत करेगा।
Dakhal News
भोपाल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपने पर चर्चा की जा रही है। बैठक की मुख्य चर्चा प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के बाद पार्टी के नेताओं को विभिन्न नई जिम्मेदारियां देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। बैठक में कांतिलाल भूरिया, विवेक तंखा, अशोक सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, और एनपी प्रजापति समेत कई प्रमुख कमेटी सदस्य मौजूद हैं। प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति हालांकि, बैठक में कुछ बड़े नेता अनुपस्थित रहे, जिनमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, नकुलनाथ, अरुण यादव, उमंग सिंघार, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन, और आरिफ मसूद शामिल हैं। इन नेताओं की अनुपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में कुछ सवाल उठाए हैं, खासकर जब पार्टी की कार्यकारिणी के गठन और नए बदलावों पर चर्चा हो रही है। आगे की राह इस बैठक के बाद पार्टी की दिशा और रणनीतियों में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। क्या यह बैठक पार्टी में नए बदलावों का संकेत देती है, या यह सिर्फ एक सामान्य आयोजन था? आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा। क्या आपको लगता है कि कांग्रेस में मौजूद नेताओं की अनुपस्थिति कोई महत्वपूर्ण संकेत है? अपने विचार हमारे साथ साझा करें!
Dakhal News
jharkhand Election Exit Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election) के दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी और दूसरे चरण के लिए आज मतदान किया गया था। दूसरे चरण में झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। बता दें कि झारखंड में किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की आवश्यकता होगी। झारखंड चुनाव में JMM, RJD, कांग्रेस (Congress) और माले का महागठबंधन और बीजेपी (BJP), जेडीयू और आजसू का एनडीए गठबंधन आमने-सामने है। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल (Jharkhand Exit Poll) सामने आ गए है। IANS-मैट्रिज के ओपनियन पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन सकती है। झारखंड में IANS- मैट्रिज ने एनडीए को 45-50 सीटें दी हैं। वहीं लोक पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बन सकती है। लोक पोल ने इंडिया गंठबंधन को 41-44 सीटें दी है। झारखंड में दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने एक्स पर पोस्ट कर जनता का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि शानदार! झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा। दोनों चरणों में राज्य की जनता ने अपनी आकांक्षाओं और आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि एक नए, समृद्ध और सशक्त झारखण्ड के निर्माण का संकल्प है। बुजुर्ग, युवा, श्रमिक , महिला, किसान – सभी ने उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया। सभी ने, खासकर, राज्य की आधी आबादी – हमारी मंईयां ने बढ़-चढ़कर अपने हक-अधिकार, मान और सम्मान के लिए ऐतिहासिक रूप से झामुमो और INDIA गठबंधन को अपना असीम आशीर्वाद दिया। हम दृढ़ता से प्रण लेते हैं कि अमर वीर शहीदों के बलिदान को साकार करेंगे, महान क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे, आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और मिलकर बनाएंगे एक नया, सोना झारखण्ड! इस पावन अवसर पर मैं नतमस्तक हूं – प्रत्येक मतदाता के प्रति, कर्तव्यनिष्ठ मतदानकर्मियों के प्रति, झामुमो और INDIA गठबंधन के समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति, और सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया है। जीत रहा है, जीतेगा झारखण्ड! जोहार! जय झारखण्ड! जय हिन्द! झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ। लोगों ने विकसित झारखंड के लिए वोट किया है। पर्व और लोकतंत्र का पर्व लोगों ने साथ साथ मनाया।
Dakhal News
डिजिटल डेस्क, भोपाल । Maharastra Exit Poll Results Live: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों का फैसला अब ईवीएम में बंद है। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले गए। महाराष्ट्र में 6 एग्जिट पोल में से 5 भाजपा नेतृ्त्व वाली महायुति की सरकार की बनने की संभावना जता रहे हैं। केवल एक ही जो उम्मीद जता रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में बन सकती है। झारखंड में अभी तक 4 एग्जिट पोल्स सामने आए हैं। चारों में यह अनुमान बताया गया है कि झारखंड में भाजपा का ही मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठेगा महाराष्ट्र में Matrize के एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (NDA) की सरकार बनते दिख रही है। महायुति को 137 से 157 सीटें मिल रही हैं। महाविकास अघाड़ी (INDIA) को 126 से 146 सीटें मिलने जा रही हैं। झारखंड में NDA के सिर सज सकता है ताज MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भी भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का जलवा रह सकता है। 81 सीटों पर एनडी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। एनडीए गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि जेएमएम कांग्रेस के आईएनडीआईए गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद है। अन्य दलों को 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के महायुति गठबंधन ने महाविकास अघाड़ी (आईएनडीआईए) के खिलाफ अपनी ताकत लगाई है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं। दोनों ही गठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में जोरदार प्रचार अभियान चलाया। झारखंड में आईएनडीआईए और एनडीए के बीच संघर्ष झारखंड में भी आईएनडीआईए और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आईएनडीआईए में जेएमएम, कांग्रेस और राजद साथ हैं, जबकि एनडीए में भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा शामिल हैं। चुनावी परिणाम दोनों राज्यों में सत्ता के समीकरण को पूरी तरह से बदल सकते हैं। खबर को अपडेट किया जा रहा है....By: Sumit Giri
Dakhal News
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला टीआई के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया, जब उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने गुस्से में महिला टीआई को उसी की भाषा में जवाब दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना का विवरण टीकमगढ़ जिले में कुछ ग्रामीण महिला टीआई से बातचीत कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने महिला से कुछ कहा, तो महिला टीआई ने सुनवाई किए बिना एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज हुए ग्रामीणों ने महिला टीआई को उसी तरीके से थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और इसके बाद मामला राजनीतिक रूप से भी उठने लगा। कांग्रेस का समर्थन कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर राजनीति करते हुए महिला टीआई के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा, "मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। महिला टीआई को जिस तरह से थप्पड़ मारा गया, हम इसकी घोर निंदा करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, और पुलिस प्रशासन भी असंवेदनशील नजर आ रहा है। यह घटना पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, और यह भी दिखाती है कि कैसे जनता की ओर से प्रतिक्रिया सामने आ सकती है जब वे किसी अधिकारी के व्यवहार से असंतुष्ट होते हैं।
Dakhal News
झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जोर-शोर से प्रचार किया। उन्होंने इन दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें। सीएम यादव की महाराष्ट्र यात्रा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, और कुछ सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार का यह अंतिम दिन है। सीएम यादव ने अपनी अपील में जोर देकर कहा, "मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार बनेगी और झारखंड-महाराष्ट्र समेत पूरे देश में भाजपा का माहौल है।" जनता से की मतदान की अपील मुख्यमंत्री यादव ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें और अपने वोट का उपयोग करें। उनका मानना है कि भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों के चलते जनता का समर्थन पार्टी को मिलेगा। मुख्यमंत्री की इस अपील से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है, और दोनों राज्यों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
Dakhal News
आम आदमी पार्टी को आज सुबह ही एक बड़ा झटका लगा। दिल्ली (Delhi) के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इस आशय का एक पत्र लिखते हुए पार्टी व सरकार पर कई आरोप भी लगाए। कैलाश गहलोत ने पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी अपना समय केंद्र से विवाद करने में ही व्यतीत करती रहती है। यह हर समय केंद्र से आरोप-प्रत्यारोप में उलझी रहती है। इससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। ‘पार्टी की रुचि जनता से किए वादों को पूरा करने में नहीं’ गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी की रुचि जनता से किए वादों को पूरा करने में नहीं है। पार्टी अपना समय केवल केंद्र सरकार से वाद-विवाद करने में ही नष्ट करती रहती है। केंद्र सरकार से तालमेल न होने के कारण जनहित के कार्य नहीं हो पाते। जनता को जो सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, वह उसे नहीं मिल पाती। गहलोत ने पत्र में यमुना सफाई का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जनता से वादा करने के बावजूद दस साल में भी हमारी सरकार इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा सकी। दिल्ली में यमुना की हालत बद से बदतर ही होती गई। दस सालों में प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ता ही गया। हम जनता से किए वादे को पूरा नहीं कर पाए। AAP छोड़ने की बताई ये वजह उन्होंने लिखा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंंद केजरीवाल ने जनता से वादा किया था कि पांच साल में यमुना इतनी साफ हो जाएगी कि हम उसमें स्नान भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका। हमारी सरकार ऐसा करने में असफल रही। कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को लिखे पत्र में रिनोवेशन के नाम पर मुख्यमंत्री आवास को शीश महल का रूप देने पर भी एतराज जताया। उन्होंने लिखा कि सरकार बनाते समय हमने जनता से सादगी का वादा किया था। लेकिन सरकार में आते ही पार्टी का चाल, चरित्र व चेहरा ही बदल गया। जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये शीश महल पर खर्च कर दिए गए। जन धन का इस तरह दुरुपयोग उचित नहीं है। यह जनता के साथ मजाक है। इसी प्रकार गहलोत ने पत्र में कुछ और मुद्दों को उठाते हुए भरे मन से पार्टी काे छोड़ने की बात कही।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी के बाद अब दल-बदल फिर चर्चा में है। वर्ष 2020 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जितने नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, उन सभी की अब तक 'बल्ले-बल्ले' है। शिवराज सिंह से लेकर मोहन कैबिनेट तक में उनका अच्छा प्रभाव है। वहीं, विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़कर जो लोग भाजपा में शामिल हुए, उनमें से ज्यादातर की हताशा बढ़ती जा रही है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से लेकर कमल नाथ का दाहिना हाथ कहे जाने वाले दीपक सक्सेना, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और विधायक कमलेश शाह का भी नाम शामिल है। पद रूपी पुनर्वास का लंबा होता इंतजार, बढ़ रही हताशा -भाजपा के सूत्र बताते हैं कि सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सूची तैयार तो हो गई थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि पार्टी के संगठन चुनाव के बाद ही उन्हें मंत्री दर्जा मिल पाएगा। -ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, एदल सिंह कंषाना ऐसे नेता हैं जो शिवराज सिंह की सरकार में मंत्री रहे और मोहन सरकार में भी मंत्री हैं। -वहीं अलग से भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बारे में सूत्र बताते हैं कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त होने वाली राज्यसभा की सीट देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन हुआ कुछ और। -सुरेश पचौरी का कद कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के बराबर था। वह लंबे समय तक राज्यसभा सदस्य भी रहे। दिल्ली की राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ रही है लेकिन जब से भाजपा में आए हाशिए पर ही हैं। -इसी तरह दीपक सक्सेना को भी भाजपा नेताओं ने निगम-मंडल में नियुक्ति का भरोसा दिलाया था, पर उन्हें भी कुछ नहीं मिला। कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह को भी मंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन वह केवल विधायक बन पाए। दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले चार वर्ष से दल-बदल का खेल जमकर खेला रहा है। इस वजह से राजनीतिक दलों का परिदृश्य ही बदल गया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से आए इन सात नेताओं मोहन सिंह राठौर, ब्रजबिहारी पटेरिया, राजेश शुक्ला, सिद्धार्थ तिवारी, सचिन बिरला, छाया मोरे और कामाख्या प्रताप सिंह को टिकट दिया। सभी ने जीत हासिल की और विधायक बन गए। लोकसभा चुनाव के पहले भी कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी रही। भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में भाजपा में ज्वाइनिंग कराई। हालांकि इनमें से अधिकांश को सदस्यता के अलावा कुछ खास नहीं मिला है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के सीनियर विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पहले फोन टैपिंग और फिर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को लेकर उनकी नाराजगी से सियासी हलकों में उनकी नाराजगी की चर्चा तेजी से चलने लगी. लेकिन इस बीच वह अचानक सुबह भोपाल पहुंचे और सीएम मोहन यादव से उनकी मुलाकात के बाद एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि बुंदेलखंड अंचल से आने वाले भूपेंद्र सिंह एक वक्त सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री होते थे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. सीएम मोहन यादव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुलाकात को सियासी डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. क्योंकि भूपेंद्र सिंह ने फोन टैपिंग का मुद्दा डिप्टी सीएम और सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला का सामने उठाया था. जिसमें राजेंद्र शुक्ला ने भी जांच कराने की बात कही थी. भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि पुलिस के अधिकारी बिना एसपी और आईजी की अनुमति लेकर उनका फोन टैपिंग करा रहे हैं और उसका सीडीआर निकाल रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में सफाई दी थी, जिस पर विधायक ने कहा था कि सफाई मत दीजिए जांच कीजिए. इसके अलावा वह तब सबसे ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं का विरोध किया था. भूपेंद्र सिंह का कहना था कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को पार्टी भले ही एक्सेप्ट कर ले, लेकिन मैं उन्हें नहीं स्वीकार कर पाऊंगा. उनके इस बयान के बाद कांग्रेसी नेताओं को भी बीजेपी और सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया था. दरअसल, भूपेंद्र सिंह बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते हैं, पिछली सरकार में उनका अच्छा दबदबा देखा जाता था. लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. पिछले कुछ मौकों पर उनकी नाराजगी खुलकर दिख चुकी है. जिससे बुंदेलखंड में सियासी हलचल भी जारी है. इस बीच सीएम से उनकी मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार इस मुलाकात को लेकर अपने-अपने स्तर से गुणा भाग लगा रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुलाकात की चर्चा जरूर हो रही है.
Dakhal News
मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सियासी पारा गर्म हो गया है। छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का खेल उलटा पड़ा गया था। अब बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए 4 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। उस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि कमलनाथ के इशारे पर ही बीजेपी के साथ खेला हुआ था। दरअसल, नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद भाजपा कार्यालय में कुछ भाजपा नेताओं ने अभ्रदता की थी। जिसमें दो पार्षद और दो पार्षद पतियों को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। इसमें संतोष राय, शिव मालवी, पार्षद किरण हरिओम सोनी और पार्षद पूर्णिमा मालवी शामिल हैं। बता दें कि, 8 अक्टूबर को नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें पार्षदों और नेताओं के साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया था। जिसपर बीजेपी जिला अध्यक्ष की ओर से चारों नेताओं से जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक न पाए जाने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष ने चारों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। छिंदवाड़ा नगर निगम में अध्यक्ष सोनू मागो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। कलेक्टर शीलेंद्र की मौजूदगी में गुप्त वोटिंग कराई गई थी। जिसमें कांग्रेस के निगम अध्यक्ष में पक्ष में 21 वोट पड़े थे। वहीं, विपक्ष महापौर सहित 27 पार्षदों ने वोटिंग की थी। वोट डालने के दौरान बीजेपी के 33 पार्षद और कांग्रेस के 14 पार्षद मौजूद थे। जिसमें 7 विपक्षी पार्षदों ने क्रास वोटिंग करके खेल बिगाड़ दिया था। जिस वजह से अध्यक्ष पद कांग्रेस के हाथों से छीन गया था।
Dakhal News
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज है। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोकारो में जहां रुके थे। वहां झारखंड पुलिस ने छापा मारा उन्हें कुछ नहीं मिला। ये राजनीति से प्रेरित है। रांची के SP साहब को बाद में इसके लिए जवाब देना पड़ेगा।' झारखंड विधानसभा चुनावों पर असम के सीएम सरमा ने कहा, 'पहले चरण में हमारा चुनाव अच्छा हुआ है। दूसरे चरण में मौसम और खुला-खुला है। मैं उम्मीद करता हूं कि धनबाद, संथाल परगना हर जगह से हम बहुत व्यापक रूप से जीतेंगे। इस बार हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इस बार झारखंड में हमें भव्य सरकार बनानी है।'
Dakhal News
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी पर देर रात हमला हुआ। मंत्री की गाड़ी जाम में फंसने के बाद कुछ बदमाशों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके स्टाफ पर हमला कर दिया। जाम में फंसी मंत्री की गाड़ी बनी हमले का कारण मंत्री मनोहरलाल पंथ की कार देर रात ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जाम में फंस गई थी। इस दौरान उनका फॉलो वाहन और ग्वालियर पुलिस का सुरक्षा वाहन पीछे छूट गया। मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने जाम से बचने के लिए सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तभी सामने से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। कार में सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने मंत्री से बदसलूकी शुरू कर दी। मंत्री के सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अपने और साथियों को बुलाकर दोनों पर हमला कर दिया। पीएसओ पर हमला और पिस्टल लूट हमलावरों ने पीएसओ सर्वेश चौधरी से उनकी पिस्टल लूट ली और उन्हें बुरी तरह पीटते हुए उनके हाथ का अंगूठा काट दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान मंत्री और उनका स्टाफ पूरी तरह असहाय था। घटना के बाद प्रशासन हरकत में इस हमले की खबर ने भोपाल तक हड़कंप मचा दिया। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मंत्री और उनका स्टाफ बिलोआ थाने पहुंचे, जहां उनके ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी हिरासत में, पिस्टल बरामद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बंटी यादव को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ के बाद लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। सुरक्षा पर उठे सवाल यह घटना मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हाईवे पर जाम और सुरक्षा वाहनों के पीछे छूटने के कारण मंत्री और उनका स्टाफ असुरक्षित स्थिति में आ गए। यह हमला न केवल एक राज्यमंत्री पर था बल्कि यह प्रशासनिक तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर री-पोलिंग की मांग की और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस दौरान एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दलितों के घरों में आग लगाए जाने का आरोप लगाया। साथ ही, कांग्रेस ने राज्यस्तरीय प्रदर्शन की भी घोषणा की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर उपचुनाव के दौरान 37 पोलिंग स्टेशनों पर री-पोलिंग की मांग की है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने नए भारत की बजाय नेताओं की मंडी बना दी है। पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी प्रचार के दौरान सरकारी कर्मचारियों को अपना एजेंट बना लिया था और जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं हुए। कांग्रेस ने श्योपुर कलेक्टर के खिलाफ भी शिकायत की थी और पहले ही चेतावनी दी थी कि राजस्थान से गुंडे आएंगे, और यह बात सच भी साबित हुई। पटवारी ने आगे कहा कि आदिवासियों पर हमले हुए और 37 गांवों में आतंक मचाया गया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि दलितों पर हमलों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा।
Dakhal News
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर अहम फैसला सुनाते हुए किसी भी मामले में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने को असंवैधानिक करार दिया है। कोर्ट का यह आदेश आने के बाद सियासी दलों ने सरकारों की आलोचना करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया और इसे सरकारों के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है जब सरकारें और प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करते हैं। मसूद ने कहा कि अधिकारियों को नेताओं के दबाव में आकर असंवैधानिक कार्य नहीं करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "बच्चे की गलती की सजा माँ-बाप को नहीं मिलनी चाहिए।" विधायक ने यह भी कहा कि जब तक कोर्ट यह फैसला नहीं कर देती कि कौन अपराधी है और कौन नहीं, तब तक किसी को भी आरोपी का मकान तोड़ने का अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला, बुलडोजर अभियान के खिलाफ कानूनी प्रावधानों को स्पष्ट करता है और यह संदेश देता है कि बिना कोर्ट के फैसले के किसी भी आरोपी के घर पर कार्रवाई नहीं हो सकती।
Dakhal News
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह उपचुनावों में अशांति फैलाकर चुनाव परिणामों को प्रभावित करना चाहती है। भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है, जिसमें फर्जी वोटिंग, मतदाताओं को धमकाने, बूथ एजेंटों से मारपीट और पथराव कर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया है। भा.ज.पा. का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचाभाजपा के विधायक भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई कथित धांधलियों पर चुनाव आयोग से शिकायत की। इस शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को इन दोनों क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है, और हार से डरकर कांग्रेस ने बौखलाकर अपनी हार को टालने के लिए गलत तरीके अपनाए। फर्जी वोटिंग और धमकी देने के आरोपभा.ज.पा. विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि विजयपुर और बुधनी में मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डाले गए, मतदाताओं को धमकाया गया और भाजपा के बूथ एजेंटों के साथ मारपीट की गई। इसके अलावा, पथराव जैसी घटनाएं भी हुईं, जिससे शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। भा.ज.पा. ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे। 4o mini
Dakhal News
भोपाल: कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि दल सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा और वहां घंटी बजाकर चुनाव आयोग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव के दौरान विजयपुर में हुई घटनाओं को लेकर भाजपा के खिलाफ शिकायत की और चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस का आरोप: "आदिवासियों को मतदान से रोक रही पुलिस" कांग्रेस प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने अब तक के अपने राजनीतिक जीवन में सात बार चुनाव लड़े हैं, लेकिन इस तरह का चुनाव मैंने कभी नहीं देखा। मुझे यह कल्पना भी नहीं थी कि भारत में लोकतंत्र का इतना बुरा हाल होगा।" मुकेश नायक ने विजयपुर में हुई हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि "5-5 सौ लोग गांव में खड़े हैं, और पुलिस गुंडों के साथ खड़ी होकर आदिवासियों को मतदान करने से रोक रही है। लोग लहूलुहान हो रहे हैं, और आदिवासियों को विशेष टारगेट किया जा रहा है।" पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप नायक ने आगे कहा कि "पुलिस प्रशासन सो रहा है," और यही कारण है कि उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और आदिवासी समुदाय को चुनाव में मतदान करने से रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
Dakhal News
भोपाल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विजयपुर में पार्टी की हार की बौखलाहट के कारण कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय को दबाव में डालने के लिए गुंडागर्दी की राजनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार क्षेत्र में दबाव की राजनीति करना चाहती है, लेकिन भाजपा इसका कड़ा जवाब देगी। कांग्रेस की राजनीति पर हमला वीडी शर्मा ने कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी हार की बौखलाहट से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई बहनों पर दबाव की राजनीति कर रही है। मैं उसका जवाब देने आया हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि गुंडागर्दी और दबाव की राजनीति किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी। कांग्रेस द्वारा बनाए गए वातावरण को दुर्भाग्यजनक बताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार का वातावरण कांग्रेस ने बनाने की कोशिश की है, वह दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने इस तरह की राजनीति को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। वीडी शर्मा का यह बयान प्रदेश में राजनीतिक माहौल को गरम कर सकता है, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
Dakhal News
कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया है कि विजयपुर में मतदान से पहले भाजपा ने आतंक फैलाया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर गोलियां बरसाई गई हैं और भाजपा ने अपनी स्थिति कमजोर होते देख गुंडों और डकैतों का सहारा लिया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की स्थिति बिगड़ती देख गुंडों और डकैतों का सहारा लिया गया। उन्होंने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के धनाचया में अंधाधुंध गोलियां चलाई गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। नायक ने यह भी आरोप लगाया कि आदिवासियों पर वोट न डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उनसे पर्चियां छीनी जा रही हैं ताकि वे मतदान न कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि आदिवासी वोट डाल देंगे, तो भाजपा के चुनाव जीतने की संभावना धूमिल हो जाएगी। नायक ने डकैत बंटी का नाम लेते हुए कहा कि जिसने गोलियां चलाईं, उसे भाजपा नेता वीडी शर्मा ने स्वीकार किया है। बंटी रावत, जो डकैत है, को रामनिवास रावत का संरक्षण प्राप्त है और उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजयपुर के 30-35 पोलिंग स्टेशनों पर बंटी का आतंक फैला हुआ है, और वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को डराकर वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहा है।
Dakhal News
छतरपुर - छतरपुर में कांग्रेस से मोहभंग होकर 50 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में हुआ, जहाँ उन्होंने छतरपुर विधायक ललिता यादव के नेतृत्व में सभी नए सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तीखा प्रहार इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छल और झूठ के सहारे राजनीति कर रही है, जिससे जनता का मोहभंग हो चुका है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनकी विधानसभा में एक मुस्लिम भाई की जान चली गई थी और इसे लेकर कांग्रेस ने राजनीति की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जब चुनाव हारती है, तो इस तरह के हथकंडे अपनाती है। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना शर्मा ने कांग्रेस नेaता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ और छल की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि एक बंटी रावत नाम के अपराधी को पकड़ने के बाद कांग्रेस ने अपनी ही जाति का दुरुपयोग करने का प्रयास किया। शर्मा ने कहा कि जनता अब कांग्रेस की असलियत को समझ चुकी है और भाजपा की ओर आकर्षित हो रही है।
Dakhal News
कर्नाटक में आजकल सियासत चरम पर है। दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग ऐसी हो गई है कि मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने एचडी कुमारस्वामी को पहले कालिया कह दिया और फिर माफी भी मांग ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने खान की कुमारस्वामी को कालिया कहकर संबोधित करने वाली टिप्प्णी को ‘नस्ली’ बताकर इसकी निंदा की थी। अपने दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता खान ने बार-बार यह कहा कि उन्होंने पहले भी स्नेहवश कुमारस्वामी को इस तरह से संबोधित किया है जब उनके बीच घनिष्ठता थी और यह पहली बार नहीं है। जब अहमद खान आवास और वक्फ मंत्री थे और पहले जनता दद (एस) में थे और उन्हें कुमारस्वामी का करीबी सहयोगी माना जाता था। खान ने कहा, ‘‘अगर मैंने उन्हें पहली बार ऐसे शब्द से पुकारा होता तो मैंने माफी मांग ली होती, स्नेहवश वह मुझे ‘कुल्ला’ (बौना) कहा करते थे, मैं उन्हें करिअन्ना (काला भाई) कहकर बुलाता था। इसके बावजूद उन्हें या किसी और को मेरे कालिया कहने के बयान से ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’ मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा, ‘‘मैं आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही स्नेहवश उन्हें इसी तरह बुलाता था। वह मुझे ‘कुलन्ना' कहते थे और मैं उन्हें ‘करिअन्ना’ (उनकी त्वचा के रंग के कारण काला) कहता था।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयानों का असर चन्नपटण में विधानसभा उपचुनावों पर पड़ेगा, खान ने कहा, ‘‘क्यों असर पड़ेगा? फिर भी अगर जद(एस) कार्यकर्ताओं को इससे दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’ बता दें कि जनता दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार से खान को कुमारस्वामी पर किए गए उनकी ‘नस्ली टिप्पणी’ के लिए मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है।
Dakhal News
आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जिला कलेक्ट्रेट भवन के स्थान परिवर्तन और रामनगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मांग उठाई। लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट जिले के बीचों-बीच होना चाहिए। मैहर में रामनगर क्षेत्र के लोगों ने नए निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को लेकर आपत्ति जताई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण जिले के बीचों-बीच होना चाहिए, ताकि जिले के हर क्षेत्र के लोगों को कलेक्ट्रेट पहुँचने में आसानी हो। ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि नए भवन का निर्माण मैहर के नंदन ब्लॉक और अमरपाटन ब्लॉक के बीच किया जाए, ताकि क्षेत्रीय संतुलन बना रहे और जिले के विकास को गति मिल सके। इसके अलावा, रामनगर क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी एसडीएम को अवगत कराया गया। ज्ञापन में खाद आपूर्ति में कमी, बढ़े हुए बिजली बिल, और टीन शेड में व्यापार कर रहे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मांग की गई है।
Dakhal News
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि यही लोग देश को तोड़ने और बांटने वाले हैं। राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पहले राष्ट्र, फिर कास्ट। राहुल गांधी, कितना बांटोगे?" शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता भेदभाव करने वाले लोग हैं और वे देश के हितैषी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटों की खातिर राहुल गांधी विदेशों में भी भारत की आलोचना करते हैं। चौहान ने कहा कि देश ने सभी को समान स्थान अपने हृदय में दिया है।
Dakhal News
हल्द्वानी। बुद्ध पार्क में पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों की हालत सुधारने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार को पिछले दिनों मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना की याद दिलाई और कहा कि भीमताल विधानसभा में भी ऐसी कई सड़के हैं, जिनकी खराब स्थिति के कारण अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद सरकार इन सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रही है। हरीश पनेरू ने बताया कि छिड़ाखान मिडारमोटर मार्ग पिछले तीन साल से अधूरा पड़ा है। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र की अन्य सड़कें भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं, और इसका खामियाजा मासूम लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।
Dakhal News
बीजेपी पंजाब में हर चुनावों में जोर तो खूब लगा रही है पर उसके हाथ कुछ खास नहीं आ रहा है. पर 20 नवंबर को पंजाब में होने वाले चार विधानसभा उपचुनावों में पार्टी के लिए एक उम्मीद की किरण अचानक दिख गई है. शिरोमणि अकाली दल के उपचुनावों से दूर होने के चलते बीजेपी को ऐसा लग रहा है कि उनकी पूर्व सहयोगी पार्टी के चुनावों में न रहने का फायदा उसे ही होना वाला है. पार्टी एसएडी के कोर वोटों को हासिल करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है. अभी तक तो पार्टी के तेजतर्रार नेता और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उपचुनावों से दूरी बनाए रखी थी, पर अब उनके बयानों से ऐसा लगता है कि पार्टी ने ताल ठोंककर मोर्चा संभाल लिया है.पर शिरोमणि अकाली दल के वोटों को बीजेपी के लिए ट्रांसफर कराना पार्टी के लिए इतना आसान भी नहीं है. अभी तक बीजेपी का प्रचार-प्रसार भी सुस्त पड़ा हुआ है जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो और रैलियां करके राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. पंजाब में हो रहे 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं.बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार अकाली पृष्ठभूमि वाले दिए हैं. जाहिर है कि पार्टी की नजर शिरोमणि अकाली दल के वोट बैंक पर है. पार्टी ने जिला व मंडल स्तरीय अकाली नेताओं से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है. पिछले गुरुवार को सुनील जाखड़ ने अकाली दल के पुनरुत्थान की बात कहकर सबको चौंका दिया. उन्होंने लिखा, एक पंजाबी के रूप में, मुझे लगता है कि एसएडी पंजाब के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि 1920 में था . मैं हमारी उच्च धार्मिक संस्था, श्री अकाल तख्त साहिब से सम्मानपूर्वक अपील करता हूँ कि दोषी व्यक्तियों को उनकी गलतियों का अहसास हो और उन्हें उचित दंड मिले. हालांकि, पंथिक पार्टी की सुरक्षा भी जरूरी है. जाखड़ ही नहीं उपचुनावों में खड़े कैंडिडेट भी एसएडी के प्रति हमदर्दी दिखाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक रिपोर्ट में भाजपा के बरनाला उम्मीदवार केवल ढिल्लों कहते हैं कि अकाली दल द्वारा छोड़ी गई जगह को भरने की जरूरत है. ढिल्लों सोशल मीडिया पर अकाली दल के दिग्गज और पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री, प्रकाश सिंह बादल की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की है.उन्होंने पोस्ट में कहा, आज, मैं पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को याद कर रहा हूं, जो एक सच्चे राजनेता थे. उन्हें लोगों की नब्ज का पता था और विधानसभा में उन्होंने सभी सदस्यों का सम्मान और गरिमा बनाए रखी, जो आज के समय में गायब हो गया है, जब विधायक बिल्लियों और कुत्तों की तरह लड़ते हैं. ढिल्लों ही नहीं गिद्दड़बाहा में, वरिष्ठ बादल के भतीजे और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल ने भी एक पुराना वीडियो पोस्ट करके बादल की तारीफ की है. मनप्रीत सीनियर बादल को याद करते हुए कहते थे कि मनप्रीत गिद्दड़बाहा से इतना प्यार करता है कि वह यहां के लोगों के लिए आसमान से तारे भी ला सकता है. मनप्रीत ने 1995 में एसएडी टिकट पर यह सीट जीती थी और इसके बाद 1995, 1997, 2002 और 2007 में इसे बरकरार रखा. एसएडी-भाजपा सरकार के साथ मतभेदों के बाद, उन्होंने 2011 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब की स्थापना की और बाद में इसे कांग्रेस में विलय कर दिया. ढिल्लों, मनप्रीत और जाखड़ के अलावा, भाजपा के चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक के उम्मीदवार — रवि करण काहलों और सोहन सिंह ठंडल — भी पूर्व एसएडी नेता हैं. काहलों 2022 के विधानसभा चुनाव एसएडी के टिकट पर लड़े और कांग्रेस के सुखजिंदर रंधावा से मात्र 466 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे , जबकि ठंडल चार बार एसएडी के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं. जाहिर है कि बीजेपी को ये चारों कद्दावर नेताओं का साथ मिला है. अगर इसके बाद भी उपचुनावों में बीजेपी की दुर्गति होती है तो पार्टी का पंजाब में पैर जमाना मुश्किल हो जाएगा. पर इतना सब होने के बाद भी बीजेपी की जीत आसान नहीं है. इसका कारण है कि पार्टी को अपने नेताओं का भी पूरा साथ नहीं मिल रहा है. पार्टी के तेजतर्रार नेता और प्रदेश अध्यक्ष कुशल वक्ता सुनील जाखड़ ने तो उपचुनाव से अपने आप को दूर ही रखा हुआ है. पहले वह केवल पार्टी की बैठकों में ही नहीं आ रहे थे, लेकिन अब चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इन सीटों पर जा अवश्य रहे हैं, लेकिन वह केवल प्रेस कान्फ्रेंसों तक सीमित हैं.बीजेपी के लिए मुश्किल का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि चार में तीन सीटें ग्रामीण हैं. इसलिए पार्टी ने अपने काडर से उम्मीदवार न देकर शिरोमणि अकाली दल से आए उम्मीदवारों को टिकट दिया. आम आदमी पार्टी कहना है कि भाजपा और एसएडी आपस में मिले हुए हैं.आम आदमी पार्टी के आरोपों में दम है. पार्टी कहती ह कि अकाल तख्त ने केवल सुखबीर को फटकार लगाई है, अन्य लोग उपचुनाव लड़ सकते थे. इन आरोपों का एसएडी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग कहते हैं कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल को लेकर कोई परवाह नहीं है. शून्य में शून्य जोड़ने पर शून्य ही होता है. पंजाब के लोग किसान आंदोलन (2020) के दौरान 750 किसानों के बलिदान और भाजपा के किसान-विरोधी बयानों को नहीं भूलेंगे. आप चारों सीटों पर मजबूत है. कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की तरह की ही बात कर रही है. पार्टी के राज्य प्रवक्ता अर्शप्रीत सिंह खदियाल ने दावा किया कि एसएडी को कृषि कानूनों पर भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.खदियाल कहते हैं कि आंतरिक रूप से एसएडी पार्टी भाजपा के साथ ही थे. उन्होंने लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे, उनके पार्षद ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया और अब वे उपचुनाव से दूर रह रहे हैं. वे अपने छोटे वोट बैंक के साथ भाजपा की मदद करना चाहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों से एसएडी की चुनावी किस्मत घटती जा रही है, जहां उन्होंने 117 सीटों में से 15 सीटें जीती थीं और पांच साल बाद तीन सीटों पर सिमट गए. लोकसभा चुनावों में भी, पार्टी ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल दो और एक सीट जीती हैं.शिरोमणि अकाली दल को एक सहारे की सख्त जरूरत है. जाहिर है कि वो सहारा बीजेपी की ओर से मिल सकता है. जाहिर है कि इसके लिए सुखबीर बादल बीजेपी के लिए छोटी मोटी कुरबानी देने के लिए तैयार रहेंगे. क्योंकि अब बीजेपी की समझ में भी आ गया है कि पंजाब में अकेले दम पर मजबूत होना नामुमकिन है.
Dakhal News
मध्यप्रदेश में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ? अब पार्टी किसे मध्यप्रदेश भाजपा की कमान सौंपेगी ? ये वो सवाल हैं जो बीते कुछ दिनों से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खासे चर्चाओं में है। बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जब मध्यप्रदेश आए तो ग्वालियर में उन्होंने इस ओर इशारा भी किया कि अब एमपी को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। उनके इस इशारे के बाद से तो कयासों का दौर भी चल उठा और दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आ जाएंगे और इसके बाद बीजेपी संगठन में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिसंबर या फिर नए साल में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाए। नए प्रदेश अध्यक्ष के फिलहाल कई दावेदारों के नामों की चर्चाएं हैं जिनमें ब्राह्मण, ओबीसी और अनुसूचित जाति से आने वाले नेता शामिल हैं। चर्चाएं ये भी हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी मुख्यमंत्री के नाम की ही तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चौंका सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन नामों पर जो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चाओं में हैं 1. वीडी शर्मा- खजुराहो सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने के सशक्त दावेदार हैं। वीडी शर्मा शुभंकर अध्यक्ष माने जाते हैं और इसकी वजह उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भाजपा की अपार सफलता है जिसमें 2023 विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के साथ ही 2024 लोकसभा चुनावों में पहली बार 29 में से 29 सीट पर ऐतिहासिक जीत शामिल है। सदस्यता अभियान में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी रहा। वीडी शर्मा की काबिलियत और राजनीतिक समझ की तारीफ बीएल संतोष, जेपी नड्डा भी कर चुके हैं। 2. हेमंत खंडेलवाल – बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे चौंकाने वाला है। तमाम दिग्गज नेताओं के बीच हेमंत खंडेलवाल का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारों में सामने आ रहा है । हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में विधायक होने के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। 3. सुमेर सिंह सोलंकी – राज्यसभा सांसद और युवा आदिवासी चेहरे के तौर पर सुमेर सिंह सोलंकी भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार हैं। उनका संघ से जुड़ाव होने के कारण उनकी दावेदारी और भी मजबूत नजर आती है। 4. फग्गन सिंह कुलस्ते- मंडला लोकसभा सीट से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी चर्चाओं में हैं। आदिवासी चेहरा होने के साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते काफी अनुभवी भी हैं और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 5. लाल सिंह आर्य- अनुसूचित जाति के होने के कारण लाल सिंह आर्य भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार हैं। लाल सिंह आर्य लगातार दो चुनाव हारने के बाद भी संगठन में सक्रिय हैं और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उनके नाम पर सहमत होना उनके पक्ष में है। 6. नरोत्तम मिश्रा- पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा लगातार संगठन में सक्रिया हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक भी हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को भाजपा ज्वाइन कराया। इन नामों के अलावा हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, देवास सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक अरविंद भदौरिया के नाम भी चर्चाओं में हैं। महिला चेहरों में सागर सांसद लता वानखेड़े, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस और सीधी विधायक रीति पाठक के नामों की भी चर्चा है।
Dakhal News
कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खातेगांव में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया, जिसका समापन न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता संवाद के साथ हुआ। इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा किया गया। इस आयोजन की शुरुआत न्यायालय परिसर से एक बाइक रैली निकालकर की गई। इसके बाद वृद्ध जन आश्रम, उत्कृष्ट विद्यालय, कॉलेज परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जनसंवाद किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा "न्याय तक आपकी पहुंच" कार्यक्रम के तहत लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 भी जारी किया गया।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक नारे की वजह से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था और अब झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी इस नारे की गूंज खूब सुनाई दे रही है। योगी के इस नारे ने दोनों राज्यों के चुनावों में किस कदर हलचल मचाई है इसका अंदाजा विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया से ही लग जाता है। आइए, समझते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में यह नारा क्यों हिट हो रहा है। झारखंड में छाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा झारखंड में इन दिनों बांग्लादेशियों की घुसपैठ का मुद्दा छाया हुआ है। इस मुद्दे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि विपक्ष के नेता इस पर खुलकर बोलते हुए नजर नहीं आते हैं। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से झारखंड के कई इलाकों में डेमोग्राफी तक बदल गई है और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो रही है। बता दें कि झारखंड के कई इलाकों में हालिया कुछ महीनों में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है और यही वजह है कि योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा जनता के दिलो-दिमाग में उतरता जा रहा है। हेमंत सोरेन ने दिया योगी आदित्यनाथ को जवाब झारखंड के चुनाव में छाए ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर अब विरोधियों के जवाब भी आने लगे हैं। झारखंड की रैलियों में जब योगी ने अपने इस नारे के जरिए लोगों को एक रहने की अपील की तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योगी को जवाब देने की कोशिश की। खरगे और सोरेन ने कहा कि बांटने और काटने वाला एजेंडा किसका है ये पब्लिक को अच्छी तरह पता है। सोरेन ने BJP की आलोचना करते हुए दावा किया कि राज्य में कोई भी हिंदू खतरे में नहीं है, लेकिन विपक्षी पार्टी केवल अपने हिंदू-मुस्लिम विमर्श के जरिए यहां तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। योगी के नारे से विपक्ष में क्यों मची हलचल? आखिर योगी आदित्यनाथ ने नारे से विपक्ष में हलचल क्यों मची है? इसका सीधा सा जवाब हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव हो सकता है। योगी के इस नारे ने हरियाणा में निश्चित तौर पर हलचल मचाई थी और बीजेपी को एक हारी हुई बाजी जीतने में अपना योगदान दिया था। जब योगी ने झारखंड की अपनी हालिया चुनावी सभाओं में सोरेन की सरकार के करप्शन, माफिया को संरक्षण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया तो जनता ने उनका समर्थन किया। लेकिन इन सभाओं में सबसे ज्यादा तालियां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर बजीं। सियासी जानकारों का मानना है कि इस नारे पर लोगों का रिएक्शन देखकर ही विपक्ष में हलचल मची है। शिवराज ने दिया ‘जुड़ोगे, तभी बचोगे’ का नारा योगी आदित्यनाथ की ही तर्ज पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘जुड़ोगे, तभी बचोगे’ का नारा दिया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर झारखंड को बचाना है तो सभी को एकजुट होना होगा। दूसरी तरफ योगी की रैलियों में मुगलों और औरंगजेब का जिक्र भी जमकर हुआ। योगी ने कहा कि जिस तरह एक जमाने में ‘आलमगीर’ औरंगजेब ने देश को लूटा था, उसी तरह सोरेन सरकार में मंत्री आलमगीर आलम झारखंड को लूट रहे हैं। उन्होंने सोरेन सरकार पर सूबे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आलमगीर आलम जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। ‘बांटने वाले लोग दूसरों को नसीहत दे रहे’ योगी और शिवराज को जवाब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिया। खरगे ने कांके की रैली में योगी पर अटैक करते हुए कहा कि बांटने वाले लोग अब दूसरों को नसीहत दे रहे हैं कि बंटोगे को कटोगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बांटने और काटने वाला एजेंडा RSS और बीजेपी का है, झारखंड के लोगों को इससे अलर्ट रहना चाहिए। वहीं हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वोट के लिए जनता को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेगा। महाराष्ट्र में भी छाया हुआ है योगी का नारा योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी खूब छाया हुआ है। बीजेपी के तमाम नेता ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा लगा रहे हैं और लोगों से एकजुट रहकर वोट करने को कह रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को लगता है कि मुसलमान तो एकमुश्त होकर उनकी पार्टी के खिलाफ वोट देते हैं, लेकिन हिंदू समाज जातियों में बंट जाता है और इसका फायदा पार्टी के विरोधी उठाते हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव में हिंदू समुदाय के लोगों को बार-बार याद दिला रहे हैं कि अगर जातियों में बंटे तो फिर वैसा ही खतरा आ जाएगा जैसा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ आया।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किए और पूछा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस की पिटाई करने का हक किसने दिया। कटनी में हाल ही में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जब से मोहन यादव गृहमंत्री बने हैं, पुलिस की पिटाई की घटनाएं बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश इसका ज्वलंत उदाहरण है।" पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस को मारने की खुली छूट दी गई है। उन्होंने आगे कहा, "पुलिस को क्यों मारा जाता है? क्योंकि जब अपराध होते हैं, तो पुलिस उन्हें रोकने जाती है।" पटवारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक सीरीज निकालेगी, जिसमें पूरे राज्य में कब और कहां पुलिस वालों की पिटाई हुई है, इसका उल्लेख किया जाएगा।
Dakhal News
राज्य ब्यूरो,भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भाजपा के संकल्प को पूरा किया। धारा-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है, घाटी विकास के पथ पर आगे बढ़ चुकी है। लेकिन जबसे कांग्रेस के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वहां देश विरोधी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उमर अब्दुल्ला सरकार ने असंवैधानिक तरीके से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर राष्ट्र, संविधान और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है। नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज और उपद्रवी बनाना चाहती है। कांग्रेस फिर से यह बताना चाहती है कि वह वाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस असंवैधानिक निर्णय और षड्यंत्र के विरुद्ध है, इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि संविधान विरोधी इस प्रस्ताव का समर्थन करके क्या आप हमारे उन सफाईकर्मियों को जिंदगी भर वहीं सफाईकर्मी रखना चाहते हैं। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लाल चौक में शान से तिरंगा फहराया जाता है। घाटी के एक-एक गांव में अमन-चैन है। आतंकवाद का सफाया हो गया है, नौजवान रोजगार से जुड़ रहे हैं, पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और घाटी विकास की मुख्यधारा से जुड़ गई है। यह विकास कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस को पच नहीं रहा है। उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए। तिरंगा जलाओ, देश का अपमान करो, यही कांग्रेस का असली चरित्र है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा-पत्र का समर्थन कर जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को खत्म करने का समर्थन किया था। राहुल गांधी विदेशों में भी आरक्षण को खत्म करने की बात कर चुके हैं, यही उनका असली चेहरा है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर होगा। कांग्रेस और भाजपा का प्रचार दोनों सीटों पर तेज हो गया है। विजयपुर में भाजपा के मुकाबले के लिए कांग्रेस की नजर बसपा के वोट बैंक पर है। बसपा ने यहां उम्मीदवार नहीं उतारा है। दरअसल, पार्टी को यहां पिछले दो चुनाव से 35-35 हजार वोट मिल रहे हैं, जो चुनाव परिणाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि कांग्रेस ने बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया और श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल को आगे किया है। विजयपुर और बुधनी का सियासी समीकरण -बुधनी में मुकाबला हमेशा भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है। यहां तीसरे दल की भूमिका रस्म अदायगी तक सीमित रही है, पर विजयपुर में ऐसा नहीं है। -विजयपुर में तीसरे दल का उम्मीदवार परिणाम को प्रभावित करता है। इसमें भी बसपा ही प्रभावी भूमिका में रही है। यहां पार्टी का वोट बैंक है। -वर्ष 2008 के चुनाव में बसपा के महेश प्रसाद मुदगल को 12 हजार 388 वोट मिले थे, जो 2013 में घटकर सात हजार 192 रह गए। पार्टी ने इसके बाद संगठन पर ध्यान दिया। -इसका लाभ 2018 के चुनाव में मिला और पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल मेवरा को 35 हजार 628 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। इसका लाभ भाजपा को मिला था। -तब भाजपा के सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 2,840 मतों से पराजित कर दिया था। बसपा हार गई, लेकिन क्षेत्र में उसका प्रभाव बढ़ गया। 2023 के चुनाव में भाजपा ने बसपा के प्रभाव को देखते हुए सीताराम आदिवासी का टिकट काटकर 2018 में उम्मीदवार रहे बाबूलाल मेवरा को पार्टी में लाकर प्रत्याशी बनाया। बसपा ने दारा सिंह कुशवाहा पर दांव लगाया, जो 34 हजार 346 वोट ले गए। इससे भाजपा को हार का सामना पड़ा और रामनिवास रावत 18,059 मतों से विजयी हुए। उनकी इस जीत में निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भी बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने सीताराम आदिवासी के टिकट काटे जाने का भरपूर लाभ उठाया और 44 हजार 128 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। रामनिवास रावत के विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने से रिक्त सीट पर जो उपचुनाव कराया जा रहा है, उसमें समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। कांग्रेस अभी तक विजयपुर में ओबीसी चेहरे यानी रावत पर दांव लगाती आ रही थी, पर इस बार आदिवासी कार्ड खेला गया है। मुकेश मल्होत्रा अब कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं तो बसपा ने कोई प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा। इसे अवसर के रूप में लेते हुए पार्टी ने बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भांडेर से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया और श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल को अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए आगे किया है। बसपा का प्रभाव शुरू से ग्वालियर-अंचल में रहा है। यही कारण है कि पार्टी के नेता अलग-अलग बैठकें करके समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क कर रहे हैं। वहीं, आदिवासियों को साधने के लिए आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम, डा. हीरालाल अलावा सहित अन्य नेताओं को लगाया गया है।
Dakhal News
जीतू पटवारी ने कहा कि- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद झूठ बोलते हैं और भ्रमित करते हैं 2023 में भाजपा ने कहा था कि- 3000 महीना लाडली बहनों को दिए जाएंगे गेहूं के भाव 2700 दिए जाएंगे धान के 3100 रुपए भाव दिए जाएंगे यह सच है या झूठ। मोदी गारंटी पर जीतू पटवारी ने भाजपा को घेरा और कहा कि 2023 में भाजपा ने कहा था कि- 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिए जाएंगे. गेहूं के 2700 और धान के 3100 रुपए भाव दिए जाएंगे, यह सच है या झूठ। कांग्रेस अगर झूठ बोलती है, तो सच क्या है यह प्रदेश की जनता को बताएं मोहन यादव. जीतू पटवारी ने कहा - गरीबों की योजनाएं बंद कर दी। एसटी, एससी ,ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 33 विभाग ऐसे हैं जिनके पास पैसा नहीं है जिससे विभाग हताहत है.यह सच है या झूठ मुख्यमंत्री बताएं मैं उनसे मिलना चाहता हूं.
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बुधनी विधानसभा उपचुनाव में दौरान भड़काऊ भाषण देने की चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव की एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है। दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए, ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सके। निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
Dakhal News
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने सरकार द्वारा बुलडोजर चलाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने भोपाल में भजपा .सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कानून का राज होता है बुलडोजर का राज नहीं देश को हम कानून से चलाना चाहते हैं बुलडोजर का राज मतलब अराजकता विवेक तंखा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग करती है और लोगों के साथ अपनी दुश्मनी निभाती है
Dakhal News
विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई होने वाली है, चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस ने ने पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा गर्म है। विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। नतीजे 23 नवंबर को घषित होगा। दोनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की जंग जारी है। बुधनी सीट पर उपचुना हो रहा है, क्योंकि यहां से विधायक चुने गए शिवराज सिंह चौहान बाद में सांसद बन गए और अभी केंद्र में मंत्री हैं। वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ने के बाद से खाली हुई है। रावत अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अपडेट जारी है..... Edited By: Sumit Giri
Dakhal News
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया। उन्होंने कमला हैरिस को हराते हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे भी जारी रखेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और व्यापक लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव भी काफी रोमांचक रहा। अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं। उसमें कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोटर मिले हैं जबकि ट्रंप को 267 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जनता का भरोसा जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे।
Dakhal News
छत्रीपुरा मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैला रहा है। ऐसे लोग मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घूमाउंगा। इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता। इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा तो हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को छत्रीपुरा मामले को लेकर कही। मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगा कि हमें भी शामिल होना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। इंदौर में जो भी दंगा फैलाएगा वह यहां नहीं रह पाएगा। हमें पता लगा कि यह वह शख्स है तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा। हम भी पीछे नहीं हटेंगे। जो भी इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कागदीपुरा मस्जिद में लगे विवादित पोस्टर को सोमवार को हटा दिया गया है। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर हिंद रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ ने पोस्टर का फोटो साझा किया था। आरोप लगाया था कि यह गजवा-ए-हिंद के आंतक को दर्शाता पोस्टर है। यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। हिंदू संगठनों से जुड़े अन्य लोगों ने भी इसमें अपना विरोध दर्ज करवाया था। हालांकि शिया समाज ने स्वेच्छा से पोस्टर को हटा दिया है। विवादित पोस्टर पर शिया समाज ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कथित विवादित पोस्टर इराक में जो इमाम हुसैन की शहादत हुई उसको दर्शाता है। ऑल इंडिया शिया समाज के प्रदेश प्रवक्ता दिलशाद नकवी ने बताया कि इसमें हजरत इमाम हुसैन की बहन जेनब और हजरत बीबी सकीना जो चार साल की बच्ची थी, उसको दिखाया गया है। पोस्टर में हमाम हुसैन की यजीद फौज के द्वारा शहीद करने के बाद की स्थिति को बताता है। इसका गजवा-ए-हिंद से कोई लेना-देना नहीं है। यह आरोप गलत है। इसके बावजूद हमने स्वैच्छा से इसे हटा लिया है।
Dakhal News
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जारी है, जिसमें एक तरफ मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चुनावी मैदान में हैं। यह सवाल उठ रहा है कि अमेरिका की दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कौन करेगा, और भारत के लिए इसका क्या प्रभाव होगा। मीडिया एग्जिट पोल के अनुसार, चुनाव में ट्रम्प को 57% और कमला हैरिस को 43% वोट मिल सकते हैं, हालांकि यह आंकड़े समय के साथ बदल सकते हैं। इस बीच, भारत के दृष्टिकोण से दोनों उम्मीदवारों के संबंधों पर ध्यान दिया जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्तों में गहरी साझेदारी देखी गई। खासकर आतंकवाद के खिलाफ उनकी मजबूत नीति ने भारत को महत्वपूर्ण सहयोग दिया। ट्रम्प ने पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ग्रे लिस्ट में डाला और उसकी वित्तीय सहायता पर पाबंदी भी लगाई। वहीं, कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं। वह भारतीय मूल की हैं और उनके परिवार के भारतीय सभ्यता से जुड़े होने का भी एक खास महत्व है। कमला के कार्यकाल में भारत के साथ सहयोग की नीतियां स्थिर और सकारात्मक रही हैं। अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनता है और इसके साथ भारत के लिए क्या नए अवसर और चुनौतियां सामने आती हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह के वादे कभी पक्के नहीं होते। पटवारी ने झारखंड की बहनों को सलाह देते हुए कहा कि, "शिवराज सिंह जो भी कहे, उसे 1% सच और 99% झूठ मानना।" केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोदी की गारंटी और लाडली बहना योजना के बारे में बात की थी। शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "शिवराज सिंह ने किसानों को 2700 रुपये गेहूं और 3100 रुपये धान का दाम देने का वादा किया था, लेकिन एक कदम भी आगे नहीं बढ़े। उन्होंने लाडली बहनों को 3000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ।" पटवारी ने आगे कहा, "शिवराज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। मैं झारखंड की बहनों से कहना चाहता हूं कि शिवराज जितना कहें, उसका एक प्रतिशत सच मानना और 99% झूठ मानना।"
Dakhal News
चुनाव में पार्टी के लिए कारगर साबित होने के बाद अब महाराष्ट्र में भी इसका राजनीतिक प्रयोग शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले मुंबई और ठाणे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' के संदेश वाले होर्डिंग्स देखे गए थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है.ये होर्डिंग्स इसी चुनाव की पृष्ठभूमि में बीजेपी की ओर से लगाए गए थे. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र में नंबर वन पार्टी थी. उस वक़्त बीजेपी ने सबसे ज़्यादा सीटें जीतीं, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इसके चलते अब बीजेपी ने हर विधानसभा के लिए नई रणनीति बनाई है.अगले 15 दिनों में महाराष्ट्र में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की कई चुनावी सभाएं होनी हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करीब 15 चुनावी सभाएं होंगी.कुछ दिन पहले मुंबई के अंधेरी, बांद्रा कला नगर, ठाणे, जोगेश्वरी जैसे कई इलाकों में योगी आदित्यनाथ के बैनर लहराए गए थे. इन बैनरों पर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश और फिर हरियाणा चुनाव में दिया गया नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' लिखा हुआ था. ये बैनर मुंबई बीजेपी के पार्टी सदस्य विश्वबंधु राय ने लगाए थे.मीडिया से बात करते हुए विश्वबंधु राय ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ के मुंबई और महाराष्ट्र में कई प्रशंसक हैं. मैंने यह संदेश देने के लिए बैनर लगाए थे कि महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए."वे कहते हैं, "योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था कि अलग-अलग जातियों में बंटने की बजाय हिंदू बनकर एक साथ रहो. इसलिए ये बैनर मुंबई में भी लगाए गए." इसी अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की एक सभा में बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ''एक राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है जब हम एकजुट और धर्मनिष्ठ रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे." उन्होंने यह भी कहा था, "आप बांग्लादेश में देखिए, यह ग़लती यहां नहीं होनी चाहिए.""एकजुट रहें, ईमानदार रहें, सुरक्षित रहें, हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करना है." योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद राष्ट्रीय स्तर के कई विपक्षी नेताओं ने भी इसकी आलोचना की थी.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''देश के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल ने इससे अधिक नकारात्मक नारा नहीं दिया है. "वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था, ''योगी आदित्यनाथ के राज्य में मुस्लिमों के घर बुलडोजर की मदद से तोड़े जा रहे हैं. वे खुद मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरा भाषण देते हैं. वे खुद ठोक दूंगा कहते हैं. ऐसे बयान उन्हीं के मुंह से आते हैं.'' इस बीच महाराष्ट्र में योगी के 'नारे' के पोस्टर सामने आने के बाद यहां भी राजनीति गरमा गई है. इस नारे को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''छत्रपति की धरती पर न बंटेगा और न ही कटेगा.'' मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''योगी आदित्यनाथ हमारे अच्छे दोस्त हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वह हमारे बाबाजी हैं, लेकिन अगर चुनाव और राजनीति की बात करें तो वे महाराष्ट्र आकर क्या करेंगे?""वह खुद लोकसभा में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी नहीं बचा सके. अयोध्या, चित्रकूट में पार्टी को बचाया नहीं जा सका. तो वे महाराष्ट्र में क्या करेंगे? यहां महाराष्ट्र में वे भड़काऊ भाषण देंगे, माहौल ख़राब करेंगे." संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कहा, "महाराष्ट्र शाहू, फुले और अंबेडकर का है. छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर ना तो कोई बंटेंगा, न कटेगा."वहीं सांसद अमोल कोल्हे ने आरोप लगाया है कि यह बैनर योगी आदित्यनाथ के कहने पर लगाया गया है.एक भाषण में उन्होंने कहा, ''ये बैनर योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर लगाए गए हैं. बंटेंगे को कटेंगे कहने वाले हमें यह भी बताएं कि महाराष्ट्र के युवाओं का रोज़गार काटकर गुजरात क्यों ले जाया गया?" "किसानों का कर्जमाफ़ी का अधिकार क्यों काटा गया? मराठी पार्टियों को क्यों काटा? आम आदमी की जेब क्यों काटी?" लोकसभा में बीजेपी को देशभर में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बीजेपी को झटका लगा. कई जगहों पर ये तस्वीर भी देखने को मिली कि मोदी की लहर फीकी पड़ गई है. इसके विकल्प के तौर पर राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे इसलिए दिए जा रहे हैं क्योंकि डर है कि योगी और हिंदू वोट एकजुट नहीं होंगे. वरिष्ठ पत्रकार अभय देशपांडे मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हुआ, लेकिन हिंदू वोटों का नहीं, इसलिए चुनाव में जिहाद और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे दिये जाते हैं. लेकिन इन चर्चाओं का महाराष्ट्र चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में अभय देशपांडे कहते हैं, "महाराष्ट्र में पिछले कुछ वर्षों में मराठों के ख़िलाफ़ ओबीसी और धनगरों के ख़िलाफ़ आदिवासियों के बीच संघर्ष देखा गया है. इसके चलते इस चुनाव में आरक्षण का मुद्दा जोरों पर है." "इसलिए महाराष्ट्र में धार्मिक ध्रुवीकरण सफल नहीं हो पा रहा है. योगी आदित्यनाथ को सिर्फ़ उत्तर भारतीय वोटों के लिए नहीं बल्कि एक हिंदू आइकन के रूप में महाराष्ट्र में लाया जा रहा है."वहीं वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सुहास पलाशिकर मानते हैं कि यह महाराष्ट्र में मराठा और ओबीसी आधारित वोटिंग पर क़ाबू पाने की बीजेपी की कोशिश है.वो कहते हैं, "यह हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश है, ऐसा करके वे जाति आधारित मतदान पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस कोशिश से बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होगा. कुछ फ़ायदा हो सकता है और वे ऐसा ही माहौल बना रहे हैं."
Dakhal News
झारखंड में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जबरदस्त झटका लगा है। सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। झारखंड में बीजेपी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन किया है और अपने सहयोगी दलों जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को भी हिस्सेदारी दी है। दूसरी ओर, झामुमो अपने सहयोगी दलों- कांग्रेस, आरजेडी और वाम दलों के साथ चुनाव लड़ रही है और फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। झारखंड में बीजेपी की नजर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 विधानसभा सीटों पर है। बीजेपी संथाल परगना के इलाके में ‘घुसपैठ’ और ‘डेमोग्राफिक चेंज’ को मुद्दा बनाया है जबकि झामुमो और कांग्रेस ने सरना कार्ड खेला है। झारखंड में आदिवासी मतदाताओं की आबादी 26% है। बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए ‘रोटी बेटी माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा सरकार’ नारा दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लोक लुभावने वादों की भरमार की है। बीजेपी ने झारखंड बनने के 25 साल पूरे होने पर 25 संकल्प लिए हैं। इन संकल्पों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण को बरकरार रखे जाने, हर जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़ने के साथ ही वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए ढाई हजार रुपए तक की मासिक पेंशन लागू करने जैसे कई बड़े वादे पार्टी की ओर से किए गए हैं। बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी सीटों पर अपने प्रदर्शन को सुधारने की है। झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए लोकसभा की पांच सीटें आरक्षित हैं और इन सभी सीटों पर बीजेपी को इस बार चुनाव में हार मिली है। झारखंड में आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 विधानसभा सीटों में से 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीटें जीती थी और यही वजह थी कि पार्टी बहुमत से काफी दूर रह गई थी जबकि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने 25 सीटें जीती थी। पिछले चुनाव में बीजेपी अकेले उतरी थी जबकि इस चुनाव में उसने अपने पुराने सहयोगियों ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के साथ ही जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन किया है। हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में सरना कोड प्रस्ताव और झारखंड डोमिसाइल बिल को पास करके बड़ा कार्ड खेला है और इसे केंद्र के पाले में फेंक दिया है। सोरेन और झामुमो ने बीजेपी को बाहरी और आदिवासियों को राज्य का मूल निवासी (भीतरी) बताया है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लॉन्च की थी और ऐलान किया था कि राज्य में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद हर परिवार को 1 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे। मंईया सम्मान योजना के तहत सोरेन ने गठबंधन सरकार की ओर से झारखंड में 21 से 50 साल की महिलाओं के लिए सालाना 12,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है। सोरेन सरकार ने झारखंड में 48 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में मंईया सम्मान योजना की राशि के रूप में एक हजार रुपए भेजे जाएंगे। इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का ऐलान भी सोरेन ने किया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में इंडिया गठबंधन की वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन पहले चंपई सोरेन और अब मंडल मुर्मू के उनका साथ छोड़कर जाने से निश्चित रूप से उन्हें राजनीतिक नुकसान हो सकता है।
Dakhal News
चुनाव में पार्टी के लिए कारगर साबित होने के बाद अब महाराष्ट्र में भी इसका राजनीतिक प्रयोग शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले मुंबई और ठाणे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' के संदेश वाले होर्डिंग्स देखे गए थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है.ये होर्डिंग्स इसी चुनाव की पृष्ठभूमि में बीजेपी की ओर से लगाए गए थे. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र में नंबर वन पार्टी थी. उस वक़्त बीजेपी ने सबसे ज़्यादा सीटें जीतीं, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इसके चलते अब बीजेपी ने हर विधानसभा के लिए नई रणनीति बनाई है.अगले 15 दिनों में महाराष्ट्र में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की कई चुनावी सभाएं होनी हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करीब 15 चुनावी सभाएं होंगी.कुछ दिन पहले मुंबई के अंधेरी, बांद्रा कला नगर, ठाणे, जोगेश्वरी जैसे कई इलाकों में योगी आदित्यनाथ के बैनर लहराए गए थे. इन बैनरों पर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश और फिर हरियाणा चुनाव में दिया गया नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' लिखा हुआ था. ये बैनर मुंबई बीजेपी के पार्टी सदस्य विश्वबंधु राय ने लगाए थे.मीडिया से बात करते हुए विश्वबंधु राय ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ के मुंबई और महाराष्ट्र में कई प्रशंसक हैं. मैंने यह संदेश देने के लिए बैनर लगाए थे कि महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए."वे कहते हैं, "योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था कि अलग-अलग जातियों में बंटने की बजाय हिंदू बनकर एक साथ रहो. इसलिए ये बैनर मुंबई में भी लगाए गए." इसी अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की एक सभा में बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ''एक राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है जब हम एकजुट और धर्मनिष्ठ रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे." उन्होंने यह भी कहा था, "आप बांग्लादेश में देखिए, यह ग़लती यहां नहीं होनी चाहिए.""एकजुट रहें, ईमानदार रहें, सुरक्षित रहें, हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करना है." योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद राष्ट्रीय स्तर के कई विपक्षी नेताओं ने भी इसकी आलोचना की थी.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''देश के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल ने इससे अधिक नकारात्मक नारा नहीं दिया है. "वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था, ''योगी आदित्यनाथ के राज्य में मुस्लिमों के घर बुलडोजर की मदद से तोड़े जा रहे हैं. वे खुद मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरा भाषण देते हैं. वे खुद ठोक दूंगा कहते हैं. ऐसे बयान उन्हीं के मुंह से आते हैं.'' इस बीच महाराष्ट्र में योगी के 'नारे' के पोस्टर सामने आने के बाद यहां भी राजनीति गरमा गई है. इस नारे को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''छत्रपति की धरती पर न बंटेगा और न ही कटेगा.'' मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''योगी आदित्यनाथ हमारे अच्छे दोस्त हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वह हमारे बाबाजी हैं, लेकिन अगर चुनाव और राजनीति की बात करें तो वे महाराष्ट्र आकर क्या करेंगे?""वह खुद लोकसभा में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी नहीं बचा सके. अयोध्या, चित्रकूट में पार्टी को बचाया नहीं जा सका. तो वे महाराष्ट्र में क्या करेंगे? यहां महाराष्ट्र में वे भड़काऊ भाषण देंगे, माहौल ख़राब करेंगे." संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कहा, "महाराष्ट्र शाहू, फुले और अंबेडकर का है. छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर ना तो कोई बंटेंगा, न कटेगा."वहीं सांसद अमोल कोल्हे ने आरोप लगाया है कि यह बैनर योगी आदित्यनाथ के कहने पर लगाया गया है.एक भाषण में उन्होंने कहा, ''ये बैनर योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर लगाए गए हैं. बंटेंगे को कटेंगे कहने वाले हमें यह भी बताएं कि महाराष्ट्र के युवाओं का रोज़गार काटकर गुजरात क्यों ले जाया गया?" "किसानों का कर्जमाफ़ी का अधिकार क्यों काटा गया? मराठी पार्टियों को क्यों काटा? आम आदमी की जेब क्यों काटी?" लोकसभा में बीजेपी को देशभर में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बीजेपी को झटका लगा. कई जगहों पर ये तस्वीर भी देखने को मिली कि मोदी की लहर फीकी पड़ गई है. इसके विकल्प के तौर पर राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे इसलिए दिए जा रहे हैं क्योंकि डर है कि योगी और हिंदू वोट एकजुट नहीं होंगे. वरिष्ठ पत्रकार अभय देशपांडे मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हुआ, लेकिन हिंदू वोटों का नहीं, इसलिए चुनाव में जिहाद और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे दिये जाते हैं. लेकिन इन चर्चाओं का महाराष्ट्र चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में अभय देशपांडे कहते हैं, "महाराष्ट्र में पिछले कुछ वर्षों में मराठों के ख़िलाफ़ ओबीसी और धनगरों के ख़िलाफ़ आदिवासियों के बीच संघर्ष देखा गया है. इसके चलते इस चुनाव में आरक्षण का मुद्दा जोरों पर है." "इसलिए महाराष्ट्र में धार्मिक ध्रुवीकरण सफल नहीं हो पा रहा है. योगी आदित्यनाथ को सिर्फ़ उत्तर भारतीय वोटों के लिए नहीं बल्कि एक हिंदू आइकन के रूप में महाराष्ट्र में लाया जा रहा है."वहीं वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सुहास पलाशिकर मानते हैं कि यह महाराष्ट्र में मराठा और ओबीसी आधारित वोटिंग पर क़ाबू पाने की बीजेपी की कोशिश है.वो कहते हैं, "यह हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश है, ऐसा करके वे जाति आधारित मतदान पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस कोशिश से बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होगा. कुछ फ़ायदा हो सकता है और वे ऐसा ही माहौल बना रहे हैं."
Dakhal News
यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनावों की तारीख बदल गई है। अब ये चुनाव 20 नवंबर को होंगे। पहले ये चुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे।विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है। दरअसल कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर ये फैसला लिया गया है। विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का जब ऐलान किया था, उसी दौरान उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया था। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होगा। वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। झारखंड में 2 चरणों में चुनाव होंगे। केरल, पंजाब और यूपी की सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना था लेकिन अब ये चुनाव 20 नवंबर को होगा। हालांकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया था। उसका कारण एक चुनाव याचिका बताई गई थी। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद सपा कैंडिडेट अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया था। कुल मिलाकर चुनाव आयोग द्वारा तारीखों में बदलाव इसीलिए किया गया है, जिससे वोटिंग प्रतिशत पर असर ना पड़े और लोग त्यौहारों की वजह से वोट डालने से ना कतराएं।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मध्यप्रदेश का दौरा रद्द हो गया है बताया गया है खराब स्वास्थ्य की वजह से कमलनाथ अब बुधनी और विजयपुर में सभाएं नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता कमलनाथ शायद इस बार के बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में जनसभाएं नहीं कर पाएं अचानक स्वास्थ्य कारणों के चलते कमलनाथ का मध्यप्रदेश दौरा रद्द हो गया है कमलनाथ को चार दिवसीय दौरे पर आना था 5 और 6 नवंबर को को कमलनाथ की बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में सभाएं होनी थीं कांग्रेस का कहना है इस चुनाव में शायद अब कमलनाथ की सभाएं नहीं हो पाएंगी.
Dakhal News
सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपनी पार्टी के अंदर 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' (narasimha varahi brigade) बनाने की घोषणा की है। पवन कल्याण ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा," मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपनी आस्था पर अडिग हूं। जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आलोचना करते हैं या इसके बारे में असम्मानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए, मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी पार्टी के भीतर 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' नाम से एक समर्पित विंग की स्थापना कर रहा हूं।"जगन्नाथपुर गांव में 'दीपम-2' मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना के उद्घाटन के दौरान पवन कल्याण ने 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' बनाने की घोषणा की। हाल ही में पवन कल्याण ने कहा था कि मंदिरों में प्रसाद की शुद्धता बनाए रखने के लिए उन्होंने 'सनातन धर्म सर्टिफिकेशन' की जरूरत है। तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि प्रसाद में मिलाई जाने वाली सामग्री की शुद्धता के लिए सनातन धर्म सर्टिफिकेशन की जरूरत है। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले पर काफी हंगामा मचा था। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अर्पित किए जाने वाले प्रसाद में पशु वसा मिलाई गई थी। हालांकि, जगन मोहन रेड्डी ने नायडू पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने इन सभी आरोपों को मानने से इनकार किया और कहा ये सब चंद्रबाबू नायडू राजनीति करने के लिए कर रहे हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शहर के बिड़ला मंदिर के पास ओम नगर में रहने वाले करन बैरागी नाम के युवक को पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के अपमान के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की हालत में ही उसने ऐसी हरकत की थी। बता दें कि घटना सामने आने के बाद प्रदेशभर में कायस्थ समाज के लोगों के साथ साथ कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को दूध स्नान कराया था। साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने गंभीरता पूर्वक आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। आपको बता दें कि, भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार ( मिंटो हॉल ) के पास स्थित लाल परेड मार्ग पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शरारती तत्व वाली मानसिकता के आरोपी ने प्रतिमा के कांधे पर जूते रख दिए थे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में किए कई वादे झूठे साबित हुए हैं। कमलनाथ ने ‘लाड़ली बहना योजना’ में नए हितग्राहियों को जोड़ने को लेकर रुके हुए काम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना दिखाने का मौका देते हैं। कमलनाथ ने आगे लिखा कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए हर महीने करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ़्फ़ाज़ी निकली। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई या उनका बजट / भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है। कमलनाथ ने ये भी कहा कि लाड़ली बहना योजना में नए हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेज़ी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है। उन्होंने आगे कहा, महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है। बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं। मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है। बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है। मुख्यमंत्री जी, शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ बरस लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया। मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि, इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताकत दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का भगवान ही मालिक है. यहां उन नेताओं की चल रही है जिनकी कारण कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है. रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, कटनी में 2-3 नाम मिल जाएं तो बड़ी बात है. कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का स्वरूप बिलकुल भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस नई कार्यकारिणी और चंद नेताओं की शैली को लेकर वे अपनी बात जरूर रखेंगे. वे अपने आवास पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे. पूर्व मंत्री अजय सिंह ने कहा कि जिन नेताओं के कारण कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है, उन्हीं नेताओं के इशारे पर नई कार्यकारिणी बनाई गई है. इसके गठन में बहुत ज्यादा समय लिया गया और नतीजा ऐसा है कि यह कहीं से भी ठीक नहीं है. ऐसे में चंद शीर्ष नेताओं के फैसलों के आगे क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिसने यह कार्यकारिणी घोषित की है, उनसे पूछिए कि क्या इसके लिए कोई रायशुमारी हुई थी क्या नहीं? बीते 20 सालों से गलत फैसले हो रहे हैं. क्या ऐसे फैसलों से कांग्रेस मजबूत होगी? अजय सिंह से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को पीछे से कोई और चला रहा है, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं तो खुलेआम अपनी बात कहता हूं और समय आने पर नाम भी उजागर कर दूंगा. ये लोग बिना सोचे-समझे फैसले कर रहे हैं. सबको यह समझना चाहिए कि अगर कोई एमएलए है तो वह संगठन में कैसे काम करेगा? उसे अपनी विधानसभा क्षेत्र में काम करने होंगे और संगठन में जो समय दे सकें, पार्टी को मजबूत करने के काम कर सकें; उनको जगह मिलनी चाहिए. सही तरीके से जो काम करना था, उसका जरा ध्यान नहीं रखा गया. यह तो कांग्रेस का दुर्भाग्य है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा तो कर दी, लेकिन कांग्रेस की नई टीम के सामने आने के बाद से ही नेताओं के इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. जीतू पटवारी की नई टीम के लिए कांग्रेस ने दो सूची में नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की थी, जिससे अब तक कई सीनियर नेताओं की नाराजगी सामने आई है, जबकि कार्यकारिणी में जगह पाने वाले कई नेताओं ने ही इस्तीफे दिए हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद अब तक 6 नेताओं ने पद ठुकरा दिया है. जिसमें पूर्व विधायक भी शामिल हैं. सबसे पहले इंदौर के कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने कांग्रेस पार्टी ही छोड़ी थी, जबकि उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया था. लेकिन सूची आने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 177 पदाधिकारियों के नाम घोषित किए थे, जबकि दूसरी लिस्ट में 158 पदाधिकारियों के नाम घोषित किए थे. इस तरह से कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में अब तक 355 पदाधिकारी हो गए है. लेकिन कई जिलों से असंतोष दिख रहा है. रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व विधायक रही कल्पना वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया था. लेकिन उन्होंने सचिव का पद लेने से इंकार कर दिया है. वहीं दौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन बजाज, भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना, मुरैना से रामलखन दंडोतिया और यासिर हसनत सिद्धीकी ने पद लेने से इंकार किया है. कई नेता खुद को जो पद मिला है उससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर सीनियर नेता भी नाराज दिखे थे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और गोविंद सिंह ने भी सवाल उठाए थे. गोविंद सिंह ने अपने समर्थकों को जगह नहीं मिलने की बात कही थी, जबकि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विंध्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. वहीं पूर्व विधायक और कार्यकारिणी में अध्यक्ष बनाए लक्ष्मण सिंह ने भी कार्यकारिणी को लेकर सवाल खड़े किए थे. माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में नेताओं की नाराजगी बढ़ने के बाद ही दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. लेकिन दूसरी लिस्ट के बाद भी सियासत दिख रही है.
Dakhal News
छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाया. बस्तर कॉंग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में पुलिस अभिरक्षा एवं पुलिस प्रताड़ना से हुयी मौत तथा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला भी जलाया कांग्रेस नेता सुशील मौर्य ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में बढ़ती अराजकता, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है पूरे प्रदेश में डर और भय का माहौल व्याप्त है सरकार की विफलता की पूरी जवाबदेही भाजपा सरकार मुख्यमंत्री की है मुख्यमंत्री का सरकार पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट, बुधनी, इस समय राजनीति का एक केंद्र बन गई है। यहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रमाकांत भार्गव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, और उनका नामांकन भी दाखिल हो चुका है। हालाँकि, भाजपा में इस सीट को लेकर काफी उठापटक हो रही है, क्योंकि टिकट के लिए प्रमुख दावेदार राजेंद्र सिंह राजपूत को पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया है। इससे नाराज उनके समर्थक और स्थानीय कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। यह स्थिति पिछले कुछ वर्षों में भाजपा की आंतरिक राजनीति की जटिलताओं को उजागर करती है। राजेंद्र सिंह राजपूत, जो पार्टी के पुराने और महत्वपूर्ण नेताओं में से एक माने जाते हैं, ने इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति ने स्थानीय स्तर पर असंतोष पैदा कर दिया है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि राजपूत का अनुभव और स्थानीय जनसंघर्ष उन्हें इस चुनाव में सफलता दिला सकते थे। बीजेपी के लिए यह स्थिति नई नहीं है। 2006 में भी, राजेंद्र सिंह राजपूत ने भाजपा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जब शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें अपनी सीट खाली करने को कहा गया था। उस समय राजपूत के लिए यह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्होंने पार्टी के हित में कदम उठाया। अब, 18 साल बाद, एक बार फिर वही स्थिति बन गई है, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता उनके लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। हाल ही में नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में रमाकांत भार्गव को टिकट दिए जाने के खिलाफ नाराजगी जताई गई। कई कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से राजेंद्र राजपूत का समर्थन किया और उन्हें टिकट देने की मांग की। बैठक में राजपूत ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि संगठन का यह निर्णय उन्हें दुखी करता है। भाजपा के लिए यह स्थिति एक चुनौती के रूप में उभर रही है। कार्यकर्ताओं का असंतोष न केवल पार्टी के स्थानीय स्तर पर प्रभाव को कमजोर कर सकता है, बल्कि यह आगामी चुनावों में भी उनकी संभावनाओं पर असर डाल सकता है। ऐसे में पार्टी को अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। साथ ही, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए राजेंद्र सिंह राजपूत को किसी और भूमिका में लाएगी, या फिर रमाकांत भार्गव के प्रति अपनी आस्था पर कायम रहेगी। राजनीति में व्यक्ति और पार्टी के बीच संतुलन साधना हमेशा एक चुनौती होती है, और यह स्थिति इसी का एक उदाहरण है। इस प्रकार, बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे घटनाक्रम ने न केवल भाजपा की आंतरिक राजनीति को उजागर किया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि कैसे एक क्षेत्रीय नेता का असामर्थ्य और कार्यकर्ताओं का असंतोष चुनावी परिणामों को प्रभावित कर सकता है। आगे क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में स्थिति निश्चित रूप से भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण है।
Dakhal News
बुधनी और विजयपुर के उप चुनाव में भाजपा में टिकटों की घोषणा के बाद अंतरकलह के हालात बने हुए हैं ऐसे में कांग्रेस अपना फायदा देख रही है रामनिवास रावत का भाजपा के पूर्व विधायक की विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और बुधनी विधानसभा में भाजपा के विजय राजपूत ने टिकिट वितरण पर असंतोष जाहिर किया है. मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा होने हैं दोनों ही विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा में अंतरकलह होने के कारण दोनों ही सीट पर कांग्रेस को फायदा मिलेगा 2005 में बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले राजपूत ने चुनावी बैठक से दूरी बनाए हुए हैं रामनिवास रावत का पूर्व भाजपा विधायक विरोध कर रहे हैं.
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत विधानसभा सीट रही बुधनी के उपचुनाव (Budhni Bypoll) में भी प्रचार का मोर्चा उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान संभालेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिवराज तो पूरे प्रदेश में प्रचार कर रहे थे, पर बुधनी में प्रचार और चुनाव प्रबंधन का काम कार्तिकेय ही संभाल रहे थे। कार्तिकेय इस चुनाव में खुद टिकट की दौड़ में थे, लेकिन भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, इन दिनों शिवराज चुनाव प्रभारी होने के कारण झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। वह बुधनी उपचुनाव में प्रचार के लिए कम समय दे पाएंगे, हालांकि कार्यकर्ताओं से संवाद और बैठकें लेकर वह भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मध्य प्रदेश में बुधनी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी हाई प्रोफाइल सीट में तब्दील हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से छह बार विधायक रहे हैं, इसलिए उनकी प्रतिष्ठा इस उपचुनाव में दांव पर लगी है। मौजूदा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव भी चौहान के पारिवारिक सदस्य की तरह ही हैं, इसलिए चुनौती यही है कि जीत का अंतर बरकरार रहे। प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशी चयन के पैनल में दूसरे नंबर पर कार्तिकेय का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। यही वजह है कि कार्तिकेय सक्रिय नहीं हुए, तो संदेश जाएगा कि टिकट न मिलने से उन्होंने भाजपा के पक्ष में काम नहीं किया। रमाकांत की दूसरी चुनौती यह है कि कांग्रेस ने बुधनी से राजकुमार पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पटेल उसी किरार जाति से आते हैं, जिससे शिवराज आते हैं। ऐसे में एक डर और बढ़ गया है कि कहीं जातिगत समीकरणों के चलते शिवराज का परंपरागत वोट भाजपा से दूर न चला जाए। नतीजतन, जिम्मेदारी कार्तिकेय को ही संभालनी है।
Dakhal News
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से 10 महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहन यादव भाजपा के नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, पटवारी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वचन पत्र का उल्लेख करते हुए उन वादों की याद दिलाई, जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।” “प्रदेश कोन्ग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को तत्कालीन मुख्यमंत्री के वादे को याद दिलाते हुए कहा की शिवराज सिंह चौहान ने अपने वचन पत्र में बहनों को 3,000 रुपए महीना, 450 रुपए में गैस सिलेंडर और किसानों को 2,700 रुपए कुंटल गेहूं देने का वादा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि युवाओं को रोजगार देने की थी, लेकिन अब तक रोजगार तो नहीं मिला है, बस नशे में धुत युवा जरूर मिल रहे हैं। यह गंभीर मुद्दे प्रदेश के विकास के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।”
Dakhal News
मध्य प्रदेश में होने जा रहे बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव बसपा लड़ेगी या नहीं, यह एक-दो दिन में तय होगा। पार्टी में इसे लेकर मंथन चल रहा है। विजयपुर में पार्टी की प्रभावी भूमिका रही है। उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक सीट मांगी है। वह आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल है और उपचुनाव में कांग्रेस के साथ रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव की बैठक भी हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला बुधनी हो या फिर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र, दोनों में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहता है। विजयपुर में बसपा हर चुनाव में अपनी प्रभावी भूमिका दर्ज कराती है। वर्ष 2018 के चुनाव में बाबूलाल मेवरा पर पार्टी ने दांव लगाया था और उन्होंने 35,384 मत प्राप्त किए थे। इस चुनाव में कांग्रेस के रामनिवास रावत को भाजपा के सीताराम आदिवासी ने 2,980 मतों से पराजित किया था। 2023 में भाजपा ने आदिवासी का टिकट काटकर बसपा से आए बाबूलाल मेवरा पर दांव लगाया पर वे रामनिवास रावत से पराजित हो गए। इस चुनाव में भी बसपा के दारा सिंह कुशवाहा ने 34,346 ने प्राप्त किए थे। पार्टी में चल रहा है विचार- सीएल गौतम इस प्रकार देखा जाए तो बसपा की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को निर्धारित करने में बड़ी भूमिका रही है। पार्टी के सीएल गौतम का कहना है कि उपचुनाव को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। एक-दो दिन में अंतिम निर्णय हो जाएगा। उधर, सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का कहना है कि हम आईएनडीआईए के साथ हैं। हमने दोनों सीटों में से एक की मांग की है। हमारी प्राथमिकता में बुधनी है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि गठबंधन मिलकर उपचुनाव लड़ेगा। सपा के लिए छोड़ी थी खजुराहो लोकसभा सीट कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइए गठबंधन के सहयोगी दल सपा के लिए एक सीट खजुराहो छोड़ी थी। यहां से पार्टी ने पहले मनोज यादव का नाम घोषित किया फिर मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी बनाया। उनका नामांकन पत्र जमा कराने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता गए थे, लेकिन त्रुटि के चलते नामांकन पत्र निरस्त हो गया। अंतत: कांग्रेस ने गठबंधन के एक अन्य सहयोगी दल आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति को समर्थन दिया था।
Dakhal News
भाजपा सदस्यता अभियान में जमकर गड़बड़ी हो रही है अब छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पास भाजपा के सदस्य बनने का मैसेज आया तो उन्होंने कहा भाजपा जबरिया लोगों को सदस्य बना रही है ये फर्जीवाड़ा है. भाजपा सदस्यता अभियान में जमकर शिकायतों के बाद इसमें फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ रहे हैं अब छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल के पास भाजपा के सदस्य बनने का मैसेज आया है ऐसे में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर आलोचना की कांग्रेस अध्यक्ष महा प्रसाद पटेल ने कहा कि भाजपा का कोई सदस्य बनने के लिए तैयार नहीं है जबरदस्ती वह सदस्य बना रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा हंसी का पात्र बन रही है और बिना पूछे जबरदस्ती सदस्य संख्या का मैसेज भेजा जा रहा है और सदस्य बनाया जा रहा है.
Dakhal News
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगर निगम नागरिकों को प्रताड़ित कर रहा है. संपत्तिकर स्वनिर्धारण के नाम पर नियम विरूद्ध अवैध वसूली की जा रही है. राजनंदगांव कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा नगर निगम लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा संपत्तिकर स्वनिर्धारण के नाम पर नियम विरूद्ध अवैध वसूली की जा रही है. मकान मालिकों द्वारा टैक्स दिए जाने के बाद भी अंतर राशि नियम विरूद्ध निकालकर जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. नगर निगम आयुक्त सरकार के इशारे पर राजनांदगांव की जनता को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जनता से नोटिस वापस नहीं लेने पर निगम आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
Dakhal News
कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा भारत में मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां सबसे ज्यादा बलात्कार अबोध बालिकाओं के साथ हो रहे हैं उन्होंने इस मामले पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया सड़क के मामले पर वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ़ की और उन्हें विजन वाला नेता बताया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश को शांति का टापू बताते हुए कहा कि यह संस्कार और संस्कृति की रक्षा करने वाला प्रदेश है नेशनल क्राइम ब्यूरो का रिकॉर्ड आ रहा है संपूर्ण भारत में मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां सबसे ज्यादा बलात्कार अबोध बालिकाओं के साथ हो रहे हैं महिलाओं के साथ गैंग रेप हो रहे हैं सरकार की नाक के नीचे भोपाल में 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई पूरे भारत में मध्य प्रदेश रेप की राजधानी बन गया है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी भाजपा में एक नेता विजन वाला है उन्होंने कहा कि 18 साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे हैं और उन्होंने हमेशा कहा है कि मेरी सड़के अमेरिका से अच्छी है उन्होंने कहा कि भाषण और लुभावनी बातों से काम नहीं होता है उसके लिए पूरी ईमानदारी से काम करना पड़ता है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में महिला एवं बच्चियों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध और प्रदेश में ड्रग्स का अड्डा बनने के खिलाफ कांग्रेस के सभी नेता सामूहिक उपवास पर धरने पर बैठे इस दौरान पैरव मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश को भाजपा सरकार ने देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है. मध्य प्रदेश में महिला एवं बच्चियों पर लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बड़ा धरना देकर उपवास रखा. पाल के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपवास पर बैठे पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एआईसीसी महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि... प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है. हमारा किसान हो या नौजवान हो आज सब परेशान है. मध्य प्रदेश की एक उपलब्धि है कि इसे देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है... आज प्रदेश में ना बच्चियों और ना ही नौजवान सुरक्षित हैं.
Dakhal News
पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायक राजेंद्र भारती पर तंज कसा और कहा हम उनका मुकाबला क्या करें जिनका रावण भी ऑटो में घूमता है. इस दौरान मिश्रा दतिया के विकास के लिए सजग नजर आये. पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रण और कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती में तनातनी जारी है. इस बीच विधायक राजेंद्र भारती के बयान को लेकर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जुबानी प्रहार किया और कार्यकर्ताओं से कहा हम उनका मुकाबला क्या करें जिनका रावण भी ऑटो में घूमता है. उन्होंने कहा मैं चुनाव भले ही हारा हूं लेकिन विकास कार्य को लेकर सदैव जनता के लिए रहा समर्पित रहा जिनके पास 30 करोड़ प्रति वर्ष विधायक निधि आ रही है अब वह अपना हिसाब दे मेरी तो लिस्ट बनी रखी हुई है.
Dakhal News
महाराष्ट्र चुनाव के सह प्रभारी भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि. महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम मध्य प्रदेश के जैसे करिश्माई होने वाले हैं. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य की सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं. महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के बाद जो परिणाम होंगे. वह मध्यप्रदेश के जैसे करिश्माई परिणाम होंगे. यह कहना है कि महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया का उन्होंने कहा विपक्ष की तुष्टिकरण की गंदी नीति इस बार वह पूरी तरीके से बेनकाब हो सकती है. महाराष्ट्र में हर बहन को ₹1500 सौ रुपये स्वभावलंबी बनने के लिए दिया है. बेरोजगार युवाओं के लिए भी अच्छी योजनाएं लेकर महाराष्ट्र सरकार आई है.
Dakhal News
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर याद करते हुए. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया कांग्रेस नेताओं ने कहा बिन्दुखत्ता क्षेत्र को बसाने वाले स्वर्गीय एनडी तिवारी की प्रतिमा को लगाने के लिए उचित स्थान और सम्मान आज तक नही मिल सका है. करीब एक लाख की आबादी वाले बिन्दुखत्ता में कई एकड़ भूमि होने के बावजूद स्वर्गीय एनडी तिवारी की प्रतिमा मुफलिसी में है. आज भी अपने लिए उचित स्थान व सम्मान की बांट जोह रही है. हालांकि कुछ वर्ष पूर्व इतने बड़े बिन्दुखत्ता क्षेत्र में प्रतिमा के लिये उचित जगह नही मिलने पर रोड पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थापित कर दी थी. बिन्दुखत्ता के हजारों घरों में बिजली देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की प्रतिमा को रात के अंधेरे में एक लाईट भी नसीब नही हुई है. हर वर्ष पूरे प्रदेश में एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर को जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाई जाती है लेकिन सही मायनों में उनको मिलने वाला सम्मान आज भी उन्हें नही मिल पा रहा है.
Dakhal News
प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों के साथ छल का आरोप लगाया था। साथ ही अमानक बीज घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा था। कांग्रेस के इन आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने शुक्रवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। पिछले वर्ष की तुलना में अधिक खाद प्राप्त हुआ है। कुछ स्थानों पर किसानों की कतार लगने की अवश्य सूचना मिली है, लेकिन व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। झूठे आरोप लगाना कांग्रेस का काम उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही है झूठे आरोप लगाना। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों के लिए क्या किया, उन्हें यह बताना चाहिए। प्रदेश में किसानों के ऊपर दिग्विजय सरकार में गोली तक चली है। उन्हें किसानों को भ्रमित नहीं करना चाहिए। अभी तक किसानों को 19 लाख टन खाद उपलब्ध कराया है। केंद्र से मिल रही पर्याप्त खाद कृषि मंत्री ने कहा कि खाद की कमी का बड़ा कारण रूस- यूक्रेन युद्ध भी है। केंद्र सरकार से जब जो मांग की गई, उसकी पूर्ति की गई है। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं। यदि कोई प्रमाण है, तो हमें बताएं। जांच कराएंगे। यह भाजपा की सरकार है। इसमें गड़बड़ी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। कांग्रेस ने लगाए थे ये आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा था कि भाजपा सरकार भले ही किसान हितैषी होने का दावा करे, पर हकीकत यह है कि न तो समय पर खाद दे पा रही है और न ही गुणवत्तायुक्त बीज। न तो पर्याप्त डीएपी है और न ही एनपीके। किसान डीएपी मांग रहा है तो उसे जबर्दस्ती एनपीके पकड़ाया जा रहा है। किसान और उसका परिवार खाद के लिए रतजगा कर रहा है। नकद खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट के लिए बीजेपी ने किसानों के साथ झूठा वादा किया और उनके साथ धोखा किया जा रहा है। कांग्रेस ने किसानों को हकीकत से रूबरू कराने के लिए प्रदेशभर में किसान खेत यात्रा निकालने की घोषणा भी की थी।
Dakhal News
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी में बड़े स्तर पर 1800 करोड रुपए की ड्रग्स पकड़े गई है. जिसके बाद झाबुआ और अब रतलाम में भी ड्रग्स पकड़ी गई है. वही प्रदेश में लगातार ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रिंस सिंह द्वारा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. 20 सालों से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. और इतने बड़े पैमाने में ड्रग्स पकड़ी जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि हम 2 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. सरकार ने युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया नशे में जरूर झोंक दिया है.
Dakhal News
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की ऋण माफी योजना और भूमि अधिकार अधिनियम को अब भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है.ये सीधे सीधे किसानों के साथ धोखा है . किसानों के मसले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा आखिर किसानों को खाद बीज क्यों नहीं मिल पा रहा है यह खाद बीज कहां जाता है. खाद बीजेपी के उन नेताओं के पास जाती है.. जो नकली खाद बनाते हैं. मैं हर मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने का समय मांगता हूं..ताकि किसानों की बात को उनके सामने रख सकूं लेकिन भी मिलने का समय नहीं देते.जब तक भी मिलने का समय नहीं देंगे हम समय मांगते रहेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1993 से लेकर 2003 तक कांग्रेस की सरकार के समय किया गया था. किसानों को जितनी भी खाद चाहिए उसको प्राथमिक सहकारी समिति में उपलब्ध करा देंगे और बौनी के पहले उसकी खाद बुला ली जाती थी.कांग्रेस सरकार में कभी एक बोरी की भी कालाबाजारी हुई हो तो आप जो दंड दें .मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आधा कोटा प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिया.
Dakhal News
भाजपा के संगठन पर्व के पहले चरण में मध्य प्रदेश ने एक करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार किया था। अब, सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के अंतिम दिन, हमने निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत, लगन और माइक्रो प्लानिंग के जरिए डेढ़ करोड़ का लक्ष्य पार करते हुए एक करोड़ 50 लाख, 28 हजार 107 सदस्य बनाकर नया इतिहास रच दिया है। इसके लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह जानकारी बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन पर्व के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। मध्य प्रदेश भाजपा का सदस्यता अभियान उन्होंने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश चौथा राज्य है, जिसने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं। सक्रिय सदस्यता पर जोर शर्मा ने कहा कि बुधवार से सक्रिय सदस्यता का अभियान शुरू हो गया है। सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 प्राथमिक सदस्यों को बनाना आवश्यक है। मध्य प्रदेश भाजपा इस सक्रिय सदस्यता में भी रिकॉर्ड बनाएगी। कांग्रेस को नसीहत शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि झूठ और छल-कपट की राजनीति करने वाले उन्हें यह समझना होगा कि सिर्फ झूठ परोसना राजनीति नहीं होती। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर काम करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं। मध्य प्रदेश में 41 लाख कार्यकर्ताओं में से तीन लाख कार्यकर्ता पूरी तरह से सदस्यता अभियान में जुटे हुए हैं। दूसरे चरण के अंतिम दिन भी 11 लाख से अधिक सदस्यों ने पंजीकरण कराया। लक्ष्य प्राप्ति पर बधाई सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मध्य प्रदेश भाजपा संगठन को एक्स पर बधाई दी, और लिखा कि मध्य प्रदेश देश का चौथा राज्य है, जिसने समय पर सदस्यता के अपने लक्ष्य को पूरा किया है। पिछड़ी विधानसभाओं के लिए अतिरिक्त समय शर्मा ने यह भी कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से कम है, उन्हें प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए और समय दिया जाएगा। इंदौर सहित कई जिलों और संभागों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। ऑफलाइन सदस्यता अभियान संगठन पर्व के पहले दिन मध्य प्रदेश में 23 हजार ऑफलाइन फॉर्म भरे गए थे। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की समाप्ति तक प्रदेश के सभी 64,871 बूथों पर एक करोड़ 22 लाख 74 हजार 300 सदस्यों ने ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म भरा है। इस मामले में मध्य प्रदेश देश के अन्य राज्यों में अग्रणी रहा है, हालांकि कुछ अंचल ऐसे भी हैं, जहां मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क सही तरीके से नहीं मिल पाता। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ऑफलाइन सदस्य बनाए। मुख्यमंत्री की बधाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मध्य प्रदेश को डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था, जिसे हमारे कार्यकर्ताओं ने निर्धारित समय में प्राप्त कर लिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बधाई दी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री **कमल नाथ** और **राहुल गांधी**, जो कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, के बीच मंगलवार को नई दिल्ली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई, जिसमें चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। चर्चा का मुख्य बिंदु कमल नाथ के पास विधानसभा चुनाव के बाद से कोई संगठनात्मक दायित्व नहीं था। इस संदर्भ में, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा सकता है। चर्चा के दौरान यह भी बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया, जो संगठन की सक्रियता बढ़ाने और आगामी चुनाव की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने में सहायक हो सकते हैं। कमल नाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस ने कई चुनावी रणनीतियाँ अपनाई थीं, लेकिन 2020 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद **जीतू पटवारी** को अध्यक्ष बनाया गया। पिछले लोकसभा चुनाव में भी, कमल नाथ छिंदवाड़ा तक ही सीमित रहे, लेकिन उनकी पहल पर यहां के ब्लाक कांग्रेस और विधानसभा अध्यक्षों में परिवर्तन हुआ। पार्टी में बदलाव इसी क्रम में, उमंग सिंघार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए विदर्भ क्षेत्र का वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया गया है। इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता **कुणाल चौधरी** को राष्ट्रीय सचिव बनाकर महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया। यह सभी बदलाव पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में उठाए गए कदम हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल ने नौ जिला अध्यक्षों का भी बदलाव किया है। यह कदम संगठन में सक्रियता को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष **योगेश यादव** ने इस बात की पुष्टि की कि जिन पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी नहीं दिखाई, उनके स्थान पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नए चेहरों की नियुक्ति इनमें से कुछ नए जिला अध्यक्षों के नाम हैं: - सीधी जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह - उज्जैन शहर के अध्यक्ष कुलदीप जाट - दतिया के अध्यक्ष मोहनसिंह कुशवाहा - दमोह के अध्यक्ष संजय चौरसिया - आगर के अध्यक्ष देवकरण पाटीदार - धार के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी - सतना शहर के अध्यक्ष आनंद सेन - सतना ग्रामीण के अध्यक्ष बरमेन्द्र सिंह परिहार - मैहर के जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्रा इसके साथ ही, विभिन्न स्थानों पर प्रदेश सचिव और सह सचिवों की नियुक्तियां भी की गई हैं, जिसमें इंदौर, ग्वालियर, मुरैना और अन्य जिलों के नाम शामिल हैं। जिला अध्यक्षों का बदलाव सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कुछ जिला कांग्रेस अध्यक्षों के भी बदले जाने की संभावना है। नए चेहरों को आगे लाने की कोशिश की जाएगी, ताकि वे सभी नेताओं के साथ सामंजस्य बनाकर संगठन की गतिविधियों का विस्तार कर सकें। पटवारी का बयान इस बीच, विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष **जीतू पटवारी** ने एक जनसभा में चुनावी प्रक्रिया को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में अधिकारी और कर्मचारी गड़बड़ी करते हैं, तो उनकी हैसियत का पता लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कलेक्टर्स ने दलितों के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है, जो निंदनीय है। पटवारी ने कहा कि अगर जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देगी, तो वे गुंडाराज को समाप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने शाजापुर कलेक्टर **किशोर कन्याल** पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी के आधार पर ही उन्हें यहाँ नियुक्त किया गया था। निष्कर्ष कमल नाथ और राहुल गांधी की मुलाकात और उसके बाद के घटनाक्रमों ने यह स्पष्ट किया है कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गंभीरता से रणनीति बनाने में जुटी हुई है। पार्टी में नए चेहरों की नियुक्ति और चुनावी तैयारियों के साथ-साथ, नेतृत्व में बदलावों की चर्चाएं यह संकेत देती हैं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूती से स्थापित करने के लिए तैयार है। कांग्रेस का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि संगठन को फिर से सक्रिय करना और कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाना भी है। ऐसे में, आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा साबित हो सकते हैं।
Dakhal News
Maharashtra & jharkhand Vidhan Sabha Election Dates:-महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी संदर्भ में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र की चुनाव तारीख का एलान कर दिया है। महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरण में चुनाव महाराष्ट्र (Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024 Dates) में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे। कब आएंगे नतीजें? चुनाव आयुक्त की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी परिणाम एक साथ 23 नवंबर को आएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेस की मुख्य बातें राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सबसे पहले हरियाणा और जेएंडके की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की जनता ने खूब बढ़ चढ़कर वोट किया। महाराष्ट्र में इस बार 1 लाख 186 पोलिंग बूथ होंगे। वहीं कुल मतदाता 9 करोड़ 63 लाख हैं। झारखंड में कुल वोटर्स की संख्या 2 करोड़ 60 लाख वोटर्स हैं जिसमें 1 करोड़ 29 लाख महिला वोटर्स हैं। झारखंड में पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 31 लाख है। 85 वर्ष की उम्र से ज्यादा के मतदाता घर से मतदान कर पाएंगे। महाराष्ट्र में होगी कांटे की टक्कर महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंटने के बाद पहले बार विधानसभा चुनावों में आमने सामने होगी। उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी जहां महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी तो वहीं शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी महायुति गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 48 में से 30 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने केवल 17 सीटें जीती थीं। हालांकि, हरियाणा में चुनाव जीतने के बाद भाजपा का जोश फिर हाई होगा। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर है चुनाव बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं। भाजपा (106),शिवसेना (40), एनसीपी (40), बीवीए (3), पीजेपी (2), मनसे (1), आरएसपी (1), पीडबल्यूपीआई (1), जेएसएस (1) और निर्दलीय (12) हैं। वहीं, महाअघाड़ी यानी विपक्ष के पास 77 सीटें हैं। इसके अलावा चार विधायकों ने किसी गठबंधन को समर्थन नहीं दिया है। एक सीट खाली है। झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव बता दें कि झारखंड (Jharkhand Vidhan Sabha Election Dates) में 81 सीटों पर चुनाव होंगे। यहां JMM-CONG-RJD गठबंधन की सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को चुना गया था। 2019 में JMM ने 30, कांग्रेस ने 16, RJD ने एक और बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं।
Dakhal News
भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और पार्षद पति अरुण चौरसिया ने नशे की हालत में एक पुलिस वाले से मारपीट की और पुलिस को सबक सिखाने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता की हेकड़ी निकल दी और उसका जुलूस निकाल दिया. मध्य प्रदेश के मैहर में एक बार फिर खादी के आगे खाकी शर्म सार हो गई है. एक पार्षद पति व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया की गुंडागर्दी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो भाजपा की रीती नीति से मेल ही नहीं खाता है. बताते हैं नशे में धुत्त पार्षद पति और बी जे पी मंडल के उपाध्यक्ष ने पुलिस कर्मी पर ही हांथ साफ कर दिया. दरसल मामला दुर्गा प्रतिमा के चल समारोह के दौरान का है. जब वार्ड नंबर 12 की निर्दलीय पार्षद अर्चना चौरसिया के पति को उस समय गुस्सा आ गया जब वो चल समारोह में मदहोश होकर नाच रहे थे तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी गुड्डू यादव ने उन्हें चल समारोह आगे बढ़ाने को कहा तो पार्षद पति को यह बात नागवार लगी और वो भड़क गया उसने पुलिस कर्मी को थप्पड़ रसीद कर दिया. पूरे घटना क्रम पर पुलिस ने 24 घंटे बाद तब संज्ञान लिया जब घटना क्रम का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ. हालाकि पुलिस ने आनन फानन में आरोपी पार्षद पति एवम बी जे पी मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला. इस घटना क्रम ने साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश में खादी के आगे जब खाकी अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही तो ऐसे नेता आम लोगों का क्या हाल करते होंगे.
Dakhal News
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का आज शंखनाद होने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे, कुछ देर में इसका जवाब मिल जाएगा. चुनाव आयोग अब से कुछ देर में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की पूरी डिटेल देगा. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही वायनाड उपचुनाव और अन्य राज्यों के कुछ उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. चुनाव आयोग जैसे ही तारीखों का ऐलान करेगा, आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे. झारखंड में पिछले चुनाव में क्या था रिजल्ट झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए थे. महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे चुनाव? हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. अब बारी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की है. नवंबर का महीना चुनावी महीने होने वाला है. महाराष्ट्र में अभी जहां एनडीए यानी महायुती की सरकार है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्ष की सरकार है. महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर क्या है अपडेट महाराष्ट्र में सीटों को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है. एक ओर महायुती को सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर मंथन करना बाकी है, दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में भी सीटों पर पेच फंसा है. महायुती में एकनाथ शिंदे की शिवसेना अधिक सीट मांग रही है तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़ा भाई बनना चाहती है. यहां उद्धव गुट की शिवसेना मानने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र में इस बार दिलचस्प है मुकाबला महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा इस चुनाव में गरमा सकता है. महाराष्ट्र की 288 सीटों के चुनाव के लिए सालों बाद नया समीकरण बनेगा. राज्य में 29 अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित हैं. पहले यहां मुकाबल तकरीबन त्रिकोणीय ही होता रहा है. शरद पावर के कांग्रेस से छोड़ने और एनसीपी गठन के बाद से. लेकिन, इस बार स्थिति बदल गई है. महाराष्ट्र में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि, अधिक संभावना एक चरण की ही जताई जा रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है और आज तारीख के साथ-साथ पूरी डिटेल भी सामने आएगी. झारखंड में कितनी सीटें, कब खत्म हो रहा कार्यकाल झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. झारखंड में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 81 है. यहां बहुमत का आंकड़ा 42 है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. सभी 81 विधानसभा सीटों पर नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. झारखंड में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव झारखंड में एक से तीन चरणों में मतदान हो सकता है. हालांकि, दो चरणों में चुनाव की संभावना अधिक है. पिछली बार यानी 2019 के चुनाव 30 नंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में संपन्न हुए थे. महाराष्ट्र में कितनी सीटें हैं ? महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा सीट की 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा यहां 145 है. महाराष्ट्र में महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. लोकसभा चुनाव में महायुती का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था. वहीं महाविकास अघाड़ी लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोश में है. छठ पूजा और दीवाली का रखा जाएगा ध्यान सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग दीपावली और छठ पूजा को ध्यान रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा, क्योंकि, त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले झारखंड-बिहार के मतदाता अपने घर लौट जाते हैं. इसलिए, चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल सके. कब शुरू होगी चुनाव आयोग की पीसी साढ़े तीन बजते ही चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर देगा. इस दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी. इससे पहले, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया था. उपचुनाव की तारीखों का भी होगा ऐलान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव पर चुनाव आयोग का फोकस तो रहेगा. साथ ही निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं. लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है. कुछ देर में चुनाव की तारीखों का ऐलान नमस्कार. न्यूज18 के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज का लाइव ब्लॉग विधानसभा चुनावों के शेड्यूल पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly election Date) और झारखंड (Jharkhand Chunav Date) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की कुछ देर में घोषणा होगी. चुनाव आयोग मंगलवार को 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग कुछ उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होगा.
Dakhal News
ECI आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ आयोग बताएगा की चुनाव (Assembly Election 2024) कितने चरणों में होगा और क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं। महाराष्ट्र में काफी दिलचस्प होगा मुकाबला महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंटने के बाद पहले बार विधानसभा चुनावों में आमने सामने होगी। उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी जहां महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी तो वहीं शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी महायुति गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 48 में से 30 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने केवल 17 सीटें जीती थीं। हालांकि, हरियाणा में चुनाव जीतने के बाद भाजपा का जोश फिर हाई होगा। बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं। भाजपा (106),शिवसेना (40), एनसीपी (40), बीवीए (3), पीजेपी (2), मनसे (1), आरएसपी (1), पीडबल्यूपीआई (1), जेएसएस (1) और निर्दलीय (12) हैं। वहीं, महाअघाड़ी यानी विपक्ष के पास 77 सीटें हैं। इसके अलावा चार विधायकों ने किसी गठबंधन को समर्थन नहीं दिया है। एक सीट खाली है। झारखंड में कम चरणों में हो सकता है चुनाव झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Election 2024) की 81 सीटों पर चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकता है। हालांकि, पिछली बार साल 2019 में विधानसभा चुनाव 5 चरणों में हुए थे। झारखंड में चुनाव 15 नवंबर के बाद हो सकता है। निर्वाचन आयोग ने जब झारखंड का दौरा किया था तो सभी राजनीतिक दलों ने ये सुझाव दिया था कि चुनाव छठ पूजा और बिरसा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के बाद ही कराए जाएं। साथ ही, सभी ने कम से कम चरणों में चुनाव कराने का सुझाव भी आयोग को दिया था। अभी तक सीटों की नहीं हुई घोषणा बता दें कि आज चुानव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा, लेकिन अभी तक दोनों राज्यों में न तो एनडीए और न ही I.N.D.I.A ने सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा की है। भाजपा ने कई बार साथी दलों के साथ बैठकें की हैं, लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारा को लेकर घटक दलों के साथ सहमति नहीं बन पाई है। वहीं, इंडी गठबंधन का हाल भी ऐसा ही है।
Dakhal News
बिहार में शराबबंदी मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की खातिर बुनियादी ढांचा तैयार करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नाराजगी जताई। कहा कि जब तक बुनियादी ढांचा नहीं बन जाता, तब तक के लिए सभी आरोपितों को जमानत क्यों न दे दी जाए? जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 2016 में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम बनाया गया था। राज्य सरकार ने विशेष अदालतों के गठन के लिए अबतक जमीन का आवंटन तक नहीं किया है। पीठ ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि जब तक बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लिया जाता, तब तक के लिए मद्यनिषेध कानून में गिरफ्तार सभी आरोपितों को जमानत पर रिहा क्यों न कर दिया जाए? आप विशेष अदालत के गठन के लिए सरकारी भवनों को क्यों नहीं खाली करा लेते हैं? लंबित मामलों से न्यायपालिका पर बढ़ता है बोझ- SC न्यायपालिका पर बोझ डालने वाले लंबित मामलों का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि कानून के तहत 3.78 लाख से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन केवल 4,000 से अधिक का ही निस्तारण किया गया है। यही समस्या है। आप न्यायिक ढांचे और समाज पर इसके प्रभाव को देखे बिना ही कानून पारित कर देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को एक हफ्ते का समय दिया अधिनियम की एक धारा का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि जहां तक शराब के सेवन के लिए जुर्माना लगाने का प्रावधान है, यह ठीक है, लेकिन इसका संबंध कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों को सजा देने की शक्ति से है।इस मामले में एमिकस क्यूरी एडवोकेट गौरव अग्रवाल ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को शक्तियां प्रदान करने के बारे में अपनी आपत्ति व्यक्त की है। इसके बाद पीठ ने राज्य सरकार के वकील को इस मुद्दे पर आवश्यक निर्देश प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मामले में क्या किया जा सकता है।
Dakhal News
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आतंकियों की पार्टी है। उनका यह बयान बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और एससी-एसटी वर्ग के प्रति अत्याचार के आरोपों के संदर्भ में आया। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने खरगे के बयान का तीखा जवाब दिया, कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादियों का समर्थन करती आई है और अब वह सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती नीतियों ने ऐसे रूढि़वादी इस्लामी प्रथाओं का समर्थन किया है जो समाज में विभाजन पैदा करती हैं। जब खरगे से पीएम मोदी की 'शहरी नक्सलियों' वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा से बुद्धिजीवियों और प्रगतिशील लोगों को इस तरह से संबोधित करते रहे हैं। खरगे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा, विशेषकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर उनकी टिप्पणियों को लेकर। उन्होंने भागवत पर आरोप लगाया कि वह एक ऐसी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं जो देश में फूट डालना चाहती है, और इसका आरंभ संविधान में बदलाव से होता है। हरियाणा चुनाव परिणामों के संदर्भ में, खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पर गहराई से विश्लेषण कर रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खरगे के बयान को उनकी पार्टी की सोच का परिचायक बताया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकियों का समर्थन किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि खरगे ने गलती से बीजेपी को आतंकियों की पार्टी कह दिया। जोशी ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी ने बटला हाउस में मारे गए आतंकियों के लिए आंसू बहाए थे, और यह कांग्रेस ही थी जिसने अफजल गुरु के प्रति नरम रुख अपनाया था। इस तरह, दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसमें एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
Dakhal News
हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब ईवीएम पर सवाल उठाने लगी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जहां हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। ईवीएम की बैटरी पर सवाल एएनआई से बात करते हुए खेड़ा ने कहा, हमने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जिसके बारे में हमारे उम्मीदवारों ने 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने की लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। यह मुद्दा मतगणना के दिन उठाया गया था, यह एक अजीब संयोग है कि जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाई गई, वे वही मशीनें थीं, जिन पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। 60-70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीनें वे थीं, जिन पर कांग्रेस जीती। ऐसा क्यों हुआ? आयोग से कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आयोग इस मुद्दे का संज्ञान लेगा और उचित निर्देश देगा। पार्टी महासचिव और संचार प्रभारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "9 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायतों से भरा ज्ञापन सौंपा था। इसे आगे बढ़ाते हुए आज हमने हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक अद्यतन ज्ञापन दिया है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और उचित निर्देश जारी करेगा।" इन 20 सीटों के नाम शामिल हरियाणा के जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस ने अनियमितताओं का आरोप लगाया है, उनमें नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर शामिल हैं। इससे पहले केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, जयराम रमेश, पवन खेड़ा, अजय माकन और उदय भान सहित कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए चुनाव आयोग से मिलने गया था। मशीनें सील करने की मांग कांग्रेस नेताओं की चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए खेड़ा ने कहा था कि मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 प्रतिशत और अन्य सामान्य मशीनें 60-70 प्रतिशत पर थीं। हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए। हमने चुनाव आयोग से यह भी कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने पेश करेंगे।
Dakhal News
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत के बाद बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा की नई कैबिनेट 17 अक्टूबर को शपथ लेगी। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नई सरकार के मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 10 बजे पंचकुला के परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में आयोजित होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। पंचकूला के उपायुक्त (डीसी) डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को तैयार किया जा रहा है। हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है। चुनाव के दौरान बीजेपी ने संकेत दिया था कि यदि हरियाणा में पार्टी की जीत होती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पसंद होंगे। सैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री पद संभाला था और वह अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं की भी उपस्थिति की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को केवल दो सीटें मिली हैं, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) का खाता भी नहीं खुला है।
Dakhal News
भूमिपूजन करुक्रम में सांसद के सामने नेता आपस में ही भिड गए. विवाद इतना बढ़ा की भूमिपूजन कार्यक्रम ही नही हो सका. परासिया जनपद की भाजीपानी ग्राम पंचायत में सांसद विवेक बंटी साहू को लाखो के भूमिपूजन व लोकार्पण करना था. इस दौरान जनपद सदस्य व विधानसभा प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक होने के कारण लाखो का भूमिपूजन नही हो सका. सांसद द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र की योजना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य अच्छी शिक्षा अच्छी स्वस्थ सेवाएं मुहैया करवाना है.
Dakhal News
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर व जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर सिंगरौली में जश्न बनाया गया. जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अच्छा प्रदर्शन व हरियाणा में व लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह व सिंगरौली के बैढ़न मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे ने जश्न के साथ खुशी जाहिर की दोनों नेताओं ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनी वहीं पार्टी ने जम्मू कश्मीर में भी अच्छा प्रदर्शन किया.
Dakhal News
भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पुलिस को शिकायत की है कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों से खतरा है. इस बीच विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड का एड्रेस बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है. इस मामले को देख कर लगता है विधायक पाठक की आशंकाएं सत्य हैं .पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मध्य प्रदेश के कटनी जिले से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला समाने आया है विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में एड्रेस बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है. जानकारी लगते ही विधायक ने प्रकरण की सूचना कलेक्टर दिलीप कुमार से लेकर एसपी अभिजीत रंजन को देते हुए शिकायत सौंपी है. विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि मेरे कटनी, जबलपुर सहित भोपाल वाले निवास में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी.वही अब आधार कार्ड का एड्रेस बदलने से उसका कोई दुरुपयोग किया जा सकता है . संजय पाठक ने कहा कटनी पुलिस का धन्यवाद जिन्होंने पता लगा लिया है कि दिल्ली के व्यक्तियों द्वारा पूरे कारनामे को अंजाम दिया है. लेकिन मैं एसपी कटनी से निवेदन करूंगा कि मेरे आधार कार्ड में डाले फर्जी एड्रेस पर जाकर जांच करे . वही अब मैं घर के बाकी सदस्यों के आधार कार्ड भी जांच करवा रहा हूं ताकि पता चल सके कि कही उनके आधार कार्ड के साथ कोई बदलाव नहीं किया हो. पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से मिली शिकायत पर आधार कार्ड में बदलाव करने वाले को पता लगाया जा रहा हैं.
Dakhal News
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सिविल लाइंस में आतिशी का आधिकारिक आवास BJP के इशारे पर जबरन खाली कराया गया। उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना इसे भगवा पार्टी के एक नेता को अलॉट करना चाहते हैं। CMO के बयान के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी घर से उनका सामान हटा दिया गया। उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसी घर में रहते थे। इस बीच, LG कार्यालय की ओर से इन आरोपों पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। AAP नेता आतिशी ने सोमवार को अपना सामान सिविल लाइंस में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में शिफ्ट कर दिया था। इस बंगले में पार्टी के साथी नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले 9 सालों से रह रहे थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया था।
Dakhal News
विधानसभा चुनाव सामने है मगर झारखंड भाजपा की राजनीति अजीब कशमकश के दौर से गुजर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को लगभग एक वर्ष पहले ओडिशा के राजभवन में बिठाने के बाद भी उनके दायरे से भाजपा पूरी तरह बाहर नहीं निकल पा रही है। राजग के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे से लेकर भाजपा में टिकटों के वितरण तक में रघुवर की इच्छाशक्ति ही प्रबल दिख रही है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भाजपा के सहयोगी पार्टी जदयू में हाल में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय हो सकते हैं। अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है कि वह कहां से लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बेटिकट होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से निर्दलीय लड़कर उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था। इस बार बदला लेने की बारी रघुवर दास की है। सरयू राय को बेदखल करने की जुगत सूत्रों के अनुसार पूरी ताकत से विरोध करते हुए उन्होंने अपनी परंपरागत पूर्वी सीट को अपने किसी खास के लिए सरयू से मुक्त करा लिया है। अब जमशेदपुर पश्चिमी सीट से भी वह सरयू राय को बेदखल करने की जुगत में हैं। मामला भाजपा और जदयू के शीर्ष नेतृत्व के पास विचाराधीन है। ऐसे में सरयू के खाली हाथ रहने का खतरा बढ़ गया है। जमशेदपुर की दोनों सीटें भाजपा की परंपरागत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े सूत्र बताते हैं कि झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा ने शीर्ष नेतृत्व को स्पष्ट कर दिया है कि जमशेदपुर की दोनों सीटें भाजपा की परंपरागत हैं। इसका अहसास होते ही सरयू राय ने पूर्वी क्षेत्र के संदर्भ में अपना रवैया नरम कर लिया है। पश्चिमी सीट से राजग के प्रत्याशी बनने के लिए तैयार अभी तक वह पूर्वी जमशेदपुर से ही लड़ने के लिए दबाव बनाए हुए थे। मगर अब एकाएक हथियार डाल दिया है। इसी कवायद के तहत रांची में एक दिन पहले प्रेस कान्फ्रेंस कर सरयू ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह पूर्वी सीट छोड़ने और सहमति बनने पर पश्चिमी सीट से राजग के प्रत्याशी बनने के लिए तैयार हैं। झारखंड में एनडीए ने बांटी सीटें झारखंड में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है। अब सिर्फ घोषणा भर बाकी है। सूत्रों का कहना है कि आजसू को आठ, जदयू को दो और लोजपा (आर) को एक सीट दी गई हैं। आजसू प्रमुख सुदेश महतो आखिर तक नौ सीटों के लिए अड़े हुए थे। किंतु भाजपा आठ से ज्यादा देने के पक्ष में नहीं है। उधर दो सीट से जदयू संतुष्ट नहीं है। जदयू के झारखंड अध्यक्ष खीरू महतो जल्द ही नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। खीरू की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। सीट बंटवारे को लेकर राजग के दलों के बीच फाइनल मी¨टग 13 अक्टूबर को हो सकती है। वह तबतक नाउम्मीद नहीं हैं। सरयू-खीरू में खींचतान भाजपा की ओर से मात्र दो सीटें मिलने की स्थिति में तमाड़ से पूर्व विधायक राजा पीटर का जदयू प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा है। उन्हें हाल में ही जदयू की सदस्यता दिलाई गई है। दूसरी सीट के लिए सरयू राय और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के बीच स्पर्धा चल रही है। खीरू अपने पुत्र को मांडू क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए प्रयासरत हैं। मांडू से खीरू पहले भी विधायक रह चुके हैं और इसे वह अपनी परंपरागत सीट मानते हैं। सरयू को अगर प्रत्याशी बनाया जाता है तो खीरू का ख्वाब टूट सकता है। अर्जुन मुंडा नहीं लड़ेंगे चुनाव खूंटी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। नेतृत्व ने उन्हें खिजरी सीट से प्रत्याशी बनने का विकल्प दिया था, लेकिन वह चाहते हैं कि उनके बदले उनकी पत्नी मीरा मुंडा को चुनाव लड़ाया जाए। हालांकि अभी इसपर ऊपर से सहमति नहीं मिल पाई है। ऐसे में वह विधानसभा चुनाव में प्रचार तंत्र को संभाल सकते हैं।
Dakhal News
बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिंगरौली में महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला और सरकार की आलोचना की. सिंगरौली में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार व उपाध्यक्ष अनामिका सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें सिंगरौली शहर कांग्रेस अरविंद सिंह चंदेल ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहित तममम कांग्रेस नेता शामिल हुए. कैंडल मार्च मे शामिल कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. भाजपा राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. अब कांग्रेस भजपा सरकार के खिलाफ हल्ला अभियान चलाएगी.
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। इस बार राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में उभरी है। प्रधानमंत्री मोदी का बधाई संदेश चुनाव परिणामों के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी धन्यवाद कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव को विशेष बताते हुए कहा कि यह अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद पहला चुनाव है, जिसमें भारी मतदान हुआ। उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को बधाई देता हूं और भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करता हूं। हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।" उमर अब्दुल्ला का प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "आपके बधाई संदेश के लिए धन्यवाद, नरेंद्र मोदी साहब। हम संघवाद की सच्ची भावना में रचनात्मक संबंध की आशा करते हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर विकास और सुशासन का लाभ मिल सके।" चुनाव परिणामों की संक्षिप्त जानकारी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों को मिली सीटें इस प्रकार हैं: नेशनल कॉन्फ्रेंस: 42 सीटें भाजपा: 29 सीटें कांग्रेस: 6 सीटें पीडीपी: 3 सीटें जेपीसी: 1 सीट सीपीआईएस: 1 सीट AAP: 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार: 7 सीटें इस चुनाव ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ा है, और अब सभी की नजरें नई सरकार के प्रदर्शन पर हैं।
Dakhal News
कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर अपनी पहली जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 6,015 वोटों के अंतर से हराया. भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD) के सुरेंद्र लाठेर ने इस हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया. गिनती के दौरान, फोगट ने शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन कुछ समय के लिए पीछे चलने के बाद उन्होंने फिर से अपनी बढ़त हासिल की और चुनाव में आरामदायक जीत प्राप्त की. 2019 में यह सीट जेजेपी के अमरजीत धांडा ने जीती थी, जो भाजपा-नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा थे. इससे पहले, 2014 और 2009 में यह सीट INLD के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल ने जीती थी.हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ, जिसमें 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि जुलाना में 74.66 प्रतिशत मतदान हुआ. विनेश फोगट, जो 30 साल की हैं और तीन बार की ओलंपियन रह चुकी हैं, भाजपा सांसद और पूर्व कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रिज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर चुकी हैं. उन्होंने 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. हाल ही में, उन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक्स के लिए वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था, जो महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में एक ऐतिहासिक फाइनल होने वाला था.
Dakhal News
गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की भोपाल से 1814 करोड़ का ड्रग्स पकड़े जाने सफलता हांसिल की ... इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया ड्रग माफिया के साथ भाजपा नेताओं की मिलीभगत है ...वार्ना सरकार की नाक के नीचे ड्रग्स का धंधा कैसे चल सकता है ... इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है ... मध्यप्रदेश पुलिस , गुजरात ATS और NCB द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेस के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है ,,,, मध्यप्रदेश पुलिस को पता ताल नहीं चला और नशा बनाने वाला बड़ा कारखाना भोपाल में चलता रहा ... गुजरात ATS और NCB के संयुक्त ऑपरेशन में इस नशा फैक्ट्री से 1814 करोड़ का ड्रग्स पकडे गए ... इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने ड्रग तस्कर हरीश आंजना के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के फोटो जारी किये और कहा प्रदेश ही नहीं देश के लिए बड़ी घातक स्थिति है...प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री, मंत्री, शासन-प्रषासन और सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाक के नीचे ड्रग फैक्ट्री चलती रही किसी को इसका पता ही नहीं चला ... कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि... इतने बड़े ड्रग्स के कारोबार ने प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है... ये प्रदेश के लिए बड़ी शर्मनाक बात है..जीतू पटवारी ने कहा कि ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश पुलिस ने नहीं पकड़ा बल्कि गुजरात पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने पकड़ा ... इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि...कांग्रेस और जीतू पटवारी ने प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ने एवं प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है... इंटेलीजेंस क्या जीतू पटवारी से पूछकर काम करेगी?...झूठ परोसने की सीमा होती है कांग्रेसियों...जीतू पटवारी को पता होना चाहिए कि इंटेलिजेंस किसी को बताकर कार्रवाई नहीं करती.. जीतू पटवारी प्रदेश की पुलिस की कार्रवाई को लेकर झूठ का षड्यंत्र रच रहे हैं...
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों तथा आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल के उपमुख्यमंत्रियों व गृहमंत्रियों ने बैठक में भाग लिया। समीक्षा बैठक में वामपंथी उग्रवाद के वर्तमान परिदृश्य तथा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों की सुरक्षा और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री शाह ने राज्यों के साथ वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध सघन अभियान, हिंसक घटनाओं की सघन जांच और अभियोजन, राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय और राज्यों की इंटेलिजेंस क्षमता निर्माण जैसे सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की। विकास के मुद्दों जैसे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में सड़क संपर्क बढ़ाने, मोबाइल टावरों के उन्नयन, वित्तीय समावेशन और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में भी बैठक में विचार किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि नक्सलवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध केंद्र और राज्य सरकारों का समन्वय निश्चित रूप से इसे जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को बल प्रदान करेगा। नक्सल गतिविधियां नियंत्रण के लिए प्रदेश में अब तक की गई कार्रवाई - मध्य प्रदेश में नक्सल गतिविधियां सर्वप्रथम वर्ष 1990 में बालाघाट जिले में परिलक्षित हुई। प्रदेश के तीन जिले बालाघाट, मंडला तथा डिंडोरी नक्सल प्रभावित है, जिनमें बालाघाट अति नक्सल प्रभावित है। मंडला तथा डिंडोरी में नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। नक्सलियों द्वारा बालाघाट में पहली बड़ी हिंसक वारदात वर्ष 1991 में लांजी थाना क्षेत्र में की थी, जिसमें पुलिस वाहन को माईन्स ब्लास्ट से क्षति हुई थी। घटना में 09 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। - दूसरी बड़ी घटना बालाघाट के रूपझर थाना के ग्राम नांरगी क्षेत्र में की थी जिसमें माईन्स विस्फोट के द्वारा पुलिस वाहन को क्षति हुई थी। इस घटना में 16 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। नक्सलियों द्वारा वर्ष 1999 में प्रदेश के तत्कालीन परिवहन मंत्री श्री लिखिराम कांवरे की हत्या की गई थी। प्रदेश शासन द्वारा नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए वर्ष 2000 में विशिष्ट बल "हॉक फोर्स" का गठन किया गया। गठन के पश्चात हॉकफोर्स द्वारा नक्सल गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया। नक्सल संगठन द्वारा प्रभाव क्षेत्र में विस्तार के लिए वर्ष 2016 में एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) का गठन किया गया है। सुरक्षा बलों की लगातार कार्यवाही से नक्सल संगठन विस्तार में अभी तक असफल रहा। बस्तर में सुरक्षा बलों की लगातार कार्यवाही से नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कमी के चलते उनके प्रदेश की ओर आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस हेतु अनेकों नवीन कैम्पों का निर्माण शीघ्र किया जायेगा। इस पर नियंत्रण हेतु सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र पुलिस के साथ सीमा क्षेत्रों में संयुक्त कैम्प स्थापित किए गए है। विगत 5 वर्षों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न मुठभेड़ों में 20 हार्डकोर नक्सलियों को मारा गया है, जिन पर घोषित संयुक्त इनाम 3.31 करोड़ रुपये था। इसी दौरान मुठभेड़ों में 6 नक्सली गिरफ्तार भी किए गए जिन पर घोषित संयुक्त ईनाम 85 लाख रुपये था। विगत 8 माह में 3 मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए है तथा एक महिला नक्सली गिरफ्तार हुई है। विगत 2 वर्षों में डीव्हीसीएम (डीव्हिजनल कमेटी मेम्बर) स्तर के 3 नक्सलियों को मुठभेड़ों में मारा गया। इनसे 3 ए.के.-47 रायफल तथा बीजीएल शैल (Barrel Grenade Launcher Shell) बरामद हुए। वर्ष 2023 में उत्तर बस्तर डीवीजन का एसजेडसीएम अशोक रेडडी उर्फ बलदेव गिरफ्तार किया गया, जिस पर संयुक्त रूप से 82 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। हॉक-फोर्स तथा विशेष आसूचना शाखा में प्रतिनियुक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए शासन द्वारा वर्ष 2022 में नवीन भत्ते स्वीकृत किए, जिसके फलस्वरूप इसमें पदस्थ पुलिस कर्मियों के मनोबल में आशातीत वृद्धि हुई है। नक्सल विरोधी अभियानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 262 पुलिसकर्मियों को क्रम पूर्व पदोन्नतियां प्रदान की गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 52 पुलिस कर्मचारियों को विगत 8 माह में क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई है। मुठभेड़ों में सूझबूझ तथा साहस का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप पुलिसकर्मियों को 37 वीरता पदक प्राप्त हुए हैं। नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने तथा आत्मसर्मपण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा वर्ष 2023 में नवीन "मध्य प्रदेश नक्सली आत्म-समर्पण, पुनर्वास सह राहत नीति 2023" लागू की गई। इन प्रावधानों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को संगठन में उसके द्वारा धारित पद नाम एवं धारित हथियार के अनुसार घोषित ईनामी राशि, मकान निर्माण हेतु 1.5 लाख, जीवन यापन हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए 1.5 लाख, अचल सम्पत्ति के लिए 20 लाख, विवाह हेतु प्रोत्साहन राशि 50 हजार रूपये एवं आयुष्मान भारत व खाद्यान्न सहायता का लाभ दिया जायेगा। नक्सल समस्या के निवारण के लिए राज्य सरकार द्वारा बहुआयामी रणनीति के अनुसार काम किया जा रहा है, जिसमें एक ओर रणनीतिक अभियान संचालित किए जा रहे है वहीं दूसरी ओर प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं के द्वारा क्षेत्र के निवासियों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अधोसंरचना विकास कार्य भी किए जा रहे है। आमजन की आवागमन सुगमता हेतु केंद्र सरकार के सहयोग से नवीन सड़कों, पुल तथा पुलियों का निर्माण किया गया है। अनेक सडकों का निर्माण प्रगति पर है। संचार सुगमता हेतु अनेक मोबाईल टॉवर स्थापित किए गए हैं तथा कई का निर्माण प्रगति पर है। विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के माध्यम से नक्सल प्रभावित ग्रामों में सड़क, पुलियां तथा विद्युतीकरण किया गया है। क्षेत्र में निवासरत आमजन में सदभावना वृद्धि हेतु पुलिस चौकियों तथा सुरक्षा कैम्पों के द्वारा जनमैत्री अभियान" में स्थानीय निवासियों को आधारकार्ड, आयुष्मान भारत योजना, अंत्योदय योजना सहित अन्य योजनाओं में लाभ दिलाया जा रहा है। क्षेत्र के निवासियों में सुरक्षा की भावना की वृद्धि तथा नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए बालाघाट जिलें की 8 पुलिस चौकियों का थाना में उन्नयन भी किया गया है। इनके भवनों का निर्माण प्रगति पर है।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं, खासकर बच्चियों से यौन शोषण के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। भोपाल में सोमवार देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ता 6 नंबर स्टॉप से 7 नंबर बस स्टॉप तक मोमबत्तियां लेकर निकले। कांग्रेस के कैंडल मार्च में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद शामिल हुए। वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी भोपाल में करीब 1800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां भेंट करने के लिए निकले। इस दौरान रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोक लिया। पुलिस ने यहां से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। कैंडल मार्च में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 बेटियों के साथ रोज बलात्कार होते हैं। जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब छतरपुर में एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इनमें से एक वो बेटी थी, जिसने आरोपी की पुलिस से शिकायत की थी। यही तो जंगल राज है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है ही नहीं। सरकार की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, माफिया को संरक्षण देना। सरकार की प्राथमिकता यह नहीं है कि मां की आराधना में बेटियों के साथ अत्याचार न हो। सरकार इस पर ध्यान दे। अगर 100 पुलिस अधिकारी चाहिए तो सरकार के पास 50 ही अधिकारी हैं। सरकार के पास बेटियों के सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं। सरकार ने 20 साल में अराजकता ला दी है। पटवारी ने कहा कि आज महिला कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश में कैंडल मार्च सभी बहनों ने निकाला। दो दिन बाद हम पूरे प्रदेश में उपवास करेंगे। बेटियों के पग पूजन करेंगे और उनकी रक्षा - सुरक्षा की दुआ करेंगे। इसके बाद भोपाल में उपवास करेंगे और इसके बाद भी अगर अत्याचार समाप्त नहीं हुआ तो बेटियों के सम्मान में पूरे मध्यप्रदेश में जनता से आह्वान करेंगे कि एक दिन मध्यप्रदेश बंद हो।
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि जारी की ... इसका लाभ देश के 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को मिला ... देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सिनरौली कलेक्ट्रेट में देखा गया ... मोदी ने देश के किसानों को सिंगल क्लिक से सम्मान निधि की राशिजारी की ... 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला ... ये पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं किश्त का हस्तांतरण था ... लाइव प्रसारण के समय सिंगरौली विधायक राम निवास शाह , देवसर विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम , सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल , नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय , सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह , कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला , अपर कलेक्टर अरविंद झा सहित तमाम अधिकारी , जनप्रतिनिधियों के साथ हितग्राही किसान मौजूद रहे ...
Dakhal News
भोपाल में भाजपा संगठन पर्व के तहत चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के दूसरे फेस में अलग-अलग क्षेत्र के कार्य कर रहे लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता की सदस्यता दिलाई गई...इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोगों को भाजपा की रीति नीति अवगत करवाया ... भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को दूसरे फेस में सदस्यता दिलाने का अभियान चलाया गया है ... इसके तहत अब अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे प्रोफेशनल्स को भाजपा की सदस्य्ता दिलाई जा रही है .... वीडी शर्मा ने बताया कि... IAM BJP future Force कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को सदस्यता दिलाई गई है... पूरे प्रदेश में यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है . ... उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि... एक लाख ऐसे लोगों को सदस्य बनाना जो राजनीति से संबंध नहीं रखते हैं ... इसी तारतम्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है...
Dakhal News
एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी खिलाफ युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला जालाया ... युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी से कांग्रेस नेता सरकार से नाराज हैं ... कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके बेटियों और महिलाओं पर हो रही घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की थी , जिस पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र पर एफआईआर दर्ज करवा दी ... जिसको लेकर अमरपाटन के सतना चौराहे पर युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया ...
Dakhal News
छत्तीसगढ़ भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा सेवा ही स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए ... भरत वर्मा ने भाजपा की रीति नीति पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई ... राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेश भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा जिले के ग्राम पंचायत मेंढा पहुंचे ,,, वहां पर उन्होंने झाड़ू लेकर गलियों की सफाई की ... शीतला मंदिर के आसपास पहले कचरे को साफ किया एवं बुनकर समिति द्वारा निर्माणाधीन कपड़े की खरीदी की ... इसके साथ ही वर्मा डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम कोपेडीह पहुंचे ... जहां पर भाजपा के महा सदस्यता अभियान में युवा ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई ...
Dakhal News
रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के अवसर पर सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक रखी गई ... ऐसी महान शासिका की पहली राजधानी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ये स्पष्ट सन्देश दिया है की उनकी सत्ता आम आदमी के लिए है ... और सरकार खुद अंतिम पंक्ति के वयक्ति तक पहुंचेगी ... मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार नवाचार कर रहे हैं ... इस बार रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्होंने अपनी केबिनेट की बैठक रानी दुर्गावती की पहली राजधानी सिंग्रामपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ये स्पष्ट सन्देश दिया है की उनकी सत्ता आम आदमी के लिए है ... उन्होंने कहा मैं प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... महान शासिका रानी दुर्गावती के शासन की पहली राजधानी सिंग्रामपुर मैं हमने कैबिनेट की बैठक रखने का फैसला लिया है...रानी दुर्गावती एक ऐसी शासिका थी जिसे पूरा देश और पूरा प्रदेश गौरांवित होता है... जो कभी मुगल सत्ता से डर ही नहीं हर एक से डटकर मुकाबला किया...
Dakhal News
सिंगरौली से विकास की ख़बरें सामने आई हैं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 10 करोड़ 55 लाख रुपये राशि से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया ... वहीँ पार्षद पार्षद प्रेम सागर मिश्रा लगातार आपने वार्ड के विकास के प्रयास कर रहे हैं ... सीधी सिंगरौली को जोड़ने वाला पुल 10 करोड़ 55 लाख रुपए कि लागत से बना है ...इस पुल का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ... यह पुल सीधी सिंगरौली जिले के लिए अहम माना जाता रहा है ... पुल लोकार्पण अवसर पर पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह,सीधी सांसद डा राजेश मिश्र,सीधी विधायक रीती पाठक,सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक,सहित सीधी सिंगरौली दोने जिले के आला अधिकारी उपस्थित थे ... सिंगरौली में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के द्वारा वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ... लोगों द्वारा बताया तेलगवां में 20 वर्ष से रोड नहीं थी ... वार्ड वासियों ने कांग्रेस पार्षद प्रेम सागर मिश्रा से रोड निर्माण के बारे में बात की तो पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने इसे संज्ञान में लेते हुए प्रस्ताव नगर निगम को भेजा .. इसकी स्वीकृति हो जाने के बाद वार्ड के ग्राम जुवाडी, तेलगवा में पीसीसी सड़क, रिटर्निंगवाल, कलवर्ट एवं पीकास्ट तीन कार्य का भूमि पूजन वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया .. गम, संविदाकार सहित अन्य आम जनमानस उपस्थित रहे
Dakhal News
रतलाम शहर काजी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि देश का माहौल ठीक नहीं चल रहा है...इस पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारी अच्छा काम कर रही है अल्पसंख्यकों को अभी तक जो नहीं मिला वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे रही है... रतलाम शहर काजी ने पीएम मोदी को पत्र के बाद भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों को अभी तक जो नहीं मिला वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे रही है...अग्रवाल ने बताया भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता समीक्षा समिति का गठन किया गया है... समिति यह समीक्षा करेगी की अपराधित प्रवृत्ति का व्यक्ति या दूसरी पार्टी से आया हुआ व्यक्ति जिसने दूसरी पार्टी की सदस्यता नहीं छोड़ी गई उसे पर विचार किया जाएगा... कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं इस पर आशीष अग्रवाल ने कहा कि... कांग्रेस के पास छाती पीटने के अलावा बचा क्या है..
Dakhal News
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह देश को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ... कृषि मंत्री ने बताया खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता खत्म करके आत्मनिर्भर कैसे बने... इसलिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन बनाया गया है ... शिवराज ने कहा मोदी सरकार किसानों के हित के लिए कृतसंकल्पित है ... केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया मोदी केबिनेट ने दो बड़े फैसले लिए हैं .. उन्होंने बताया भारत अपनी कुल जो खाद्य तेल की आवश्यकता है उसे पूरा करने के लिए हमको विदेशों पर या आयात पर निर्भर रहना पड़ता है ... ऐसे में हम कैसे खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बने ... इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन बनाया गया है ... हमारे यहां ऑइल सीड्स का उत्पादन काफी कम है और इसलिए उन्नत बीज किसानों को ICAR ये बीज बनाएगा ब्रीडर सीड्स उसे फाउंडेशन सीड फिर सरटीफाइड सीड बनाकर किसानों को फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे, 600 क्लस्टर इसके लिए पूरे देश में बनाए जाएंगे ... कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया किसानों को उन्नत बीजों की कमी पूरा करने के लिए 65 नए बीज केंद्र बनाए जाएंगे, 100 हमारे बीज केंद्र बनेंगे, बीजों को सुरक्षित रखने के लिए 50 बीज भंडारण इकाइयां भी बनाई जाएंगी और राज्यों पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जहाँ केवल एक फसल लेते हैं खरीफ की, इंटरक्रॉपिंग का भी उपयोग करेंगे, अलग-अलग फसलों के बीच में ये बीज, फसलें लगाई जा सकती हैं और पूरी खरीद किसानों से करेंगे, एक ये बड़ा फैसला हुआ है ...
Dakhal News
सिंगरौली शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल पर कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने बड़ा आरोप लगाया और कहा चंदेल खुद चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करते हैं ... इसलिए उन्हें शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया जाना चाहिए ... सिंगरौली शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के खिलाफ पार्षदों ने बड़ा आरोप लगाया और उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है ... सिंगरौली नगर निगम में कांग्रेस के 12 पार्षद हैं जिसमें दो को आम आदमी पार्टी की महापौर रानी अग्रवाल के एमआईसी में शामिल किया तो कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने इन लोगों को पार्टी से निलंबित कर दिया। .. वहीं तीन बार के पार्षद राम गोपाल पाल को महापौर रानी अग्रवाल ने एमआईसी में जगह दी तो उनके कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त किए जाने की सूचना दी ... अरविंद सिंह चंदेल ने कहा है कि यह पार्टी गाइडलाइन के बाहर जाकर आम आदमी पार्टी की महापौर रानी अग्रवाल के एमआईसी में शामिल हुए हैं इसलिए क्यों न इन्हें भी पार्टी से बाहर कर दिया जाए .. इससे कांग्रेस पार्षदों में आक्रोश है ... कांग्रेस के 12 पार्षदों में से लगभग 9 पार्षद ने इकट्ठे होकर अरविंद सिंह चंदेल के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है ... इन लोगों ने कहा अरविंद सिंह चंदेल खुद पार्टी लाइन के बाहर जाकर चुनाव लड़ते हैं तीन बार वह ऐसा कर चुके हैं ... जिससे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों रेनू शाह राजा बाबा और कमलेश्वर पटेल की हार हुई ...
Dakhal News
भोपाल । यूथ कांग्रेस ने गुरुवार काे इस साल के लिए इंदिरा फेलोशिप की घोषणा की है। फेलोशिप के जरिये महिला नेतृत्व तैयार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने कहा कि इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक पहल है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उमंग सिंघार ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शासन के विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से राजनीतिक प्रतिनिधित्व में, महिलाओं को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने ऐसी नीतियां और पहलें लागू की हैं, जिनसे राजनीति और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। मितेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी महिलाओं की राजनीति और राष्ट्र निर्माण में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के विचार में गहरी आस्था रखते हैं और उन्होंने महिलाओं से इस क्रांति, जिसे ‘शक्ति अभियान’ कहा जाता है, में शामिल होने का आग्रह किया है। इंदिरा फेलोशिप शक्ति अभियान का एक महत्वपूर्ण घटक है और इसे उन महिलाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने समुदायों में स्थायी प्रभाव छोड़ने की आकांक्षा रखती हैं। एक राजनीतिक उपकरण के रूप में, यह आंदोलन 'हक, हिस्सेदारी और पहचान' के मूल विचारों पर आधारित है। आगे जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता गीता कड़वे ने बताया एक वर्ष की छोटी सी अवधि में, 300 से अधिक फेलो ने 28 राज्यों और 350 ब्लॉकों में 4300 शक्ति क्लब स्थापित किए हैं, जिनमें 31000 से अधिक सदस्य शामिल हैं, जो शक्ति अभियान की स्थापना और संचालन का प्रमुख केंद्र हैं। हमारा लक्ष्य है कि महिलाओं को संसाधनों, अवसरों और सत्ता संरचनाओं में 50% हिस्सेदारी मिले। इस प्रभावशाली पहल के माध्यम से हम राजनीति और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में महिलाओं की 'रुचि' को समान स्थान देने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि स्थानीय निकायों, विधानसभाओं और संसद में 'महिलाओं द्वारा महिलाओं का प्रतिनिधित्व' सुनिश्चित हो सके। उन्हाेंने कहा कि हमारी इच्छाओं और आकांक्षाओं का सही ढंग से प्रतिनिधित्व कभी भी विभाजित और ध्रुवीकृत समाज में नहीं हो सकता; इसलिए शक्ति अभियान महिलाओं से नफरत और हिंसा के खिलाफ संगठित होने का आग्रह करता है। देश की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक स्थिति में महिलाओं की भूमिका परिवर्तनकारी के रूप में आवश्यक है, ताकि वे हिंसक और नफरत से भरी राजनीतिक अपीलों से दूषित हो चुके सार्वजनिक विमर्श को पलटने में मदद कर सकें। हम शक्ति अभियान में इस संकल्प के साथ काम कर रहे हैं कि महिलाओं को केंद्र में रखकर एक रचनात्मक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों को अनुदान राशि प्रशंसा पत्र देकर डॉक्टर मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया... मध्य प्रदेश के पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों को.. अनुदान राशि देकर सम्मानित किया गया... हॉकी के खिलाड़ी विवेक सागर को एक करोड रुपए की राशि वह प्रशंसा पत्र दिया गया तो वहीं दूसरी और तैराकी में माहिर प्राची को अनुदान राशि और प्रशंसा पत्र दिया गया...यह राशि खिलाडियों को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दी ... विवेक सागर कहते हैं कि मध्य प्रदेश अब हॉकी में आगे बढ़ रहा है... हॉकी के खेल खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनना चाहिए ... ताकि खिलाड़ियों को खेलने को कोई दिक्कत ना हो ... पैरा ओलंपिक खिलाड़ी प्राची ने कहा मध्य प्रदेश सरकार खेल के लिए बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रही हैं ...
Dakhal News
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कह कि भोपाल के सभी प्रवेश मार्गों पर प्रवेश द्वार बनेंगे और इनके नाम भगवान राम, श्रीकृष्ण, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले महापुरुषों के नाम पर होंगे ... मुख्यमंत्री डॉ.मोहन मोहन यादव ने कहा कि फौजी जैसे देश के लिए काम करते है वैसे ही स्वच्छता कर्मी भी सामाज के लिए काम करते हैं ... 19 सितंबर को राष्ट्रपति ने उज्जैन में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया...महात्मा गांधी ने आजादी से लेकर स्वचछता के लिए काम किया है ... उन्होंने कहा सरकार के काम में सुशासन और स्वच्छता भी शामिल है ... यादव ने कहा अब भोपाल में प्रवेश के लिए हर तरफ द्वार बनाये जायेंगे ... जिनके नाम भगवान् राम , श्रीकृष्ण, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे ...
Dakhal News
रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने आईआईटी रुड़की परिसर को शहर के लोगों के लिए खोलने और बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग को लेकर धरना दिया ... विधायक के धरने की खबर लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा ...और उचित कार्यवाही करने की बात कही ... आईआईटी रुड़की परिसर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं का प्रवेश खोलने तथा बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग को लेकर नगर वासियों ने विधायक प्रदीप बत्रा के साथ बोट क्लब के बाहर धरना दिया ... विधायक प्रदीप बत्रा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की ... विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिक और गेट पास करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए आईआईटी में प्रवेश पर रोक लगा दी है ... ऐसे में आसपास कोई पार्क नहीं होने के चलते नगर वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ... उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की का एक अभिन्न हिस्सा है ... वहां शहर वासियों को प्रवेश करने से रोकना गलत है ... उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की और वोट क्लब का अनुबंध काफी समय पहले खत्म हो चुका है ... उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करें ..
Dakhal News
मध्य प्रदेश 23 श्रद्धालु भूस्खलन , तेज बारिश और बाढ़ के चलते नेपाल में फंस गए हैं ... इन श्रद्धालुओ की वापसी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है...ये यात्री नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि... नेपाल में हुए भूस्खलन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से गए कुल 23 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है... मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार की सहायता से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर इनके गंतव्य स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है...
Dakhal News
महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा गांधी का विचार था कि गांव का विकास हो ... लेकिन मध्यप्रदेश में इसका हनन किया जा रहा है ...मिंटो हॉल में गाँधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा ...आज समाज को गाँधी जी के विचारों की आवश्यकता है ... गाँधी जी ने ही देश और दुनिया को आंहिस का रास्ता दिखाया... महात्मा गांधी का विचार है की...गांव का विकास हो...लेकिन मध्य प्रदेश में उसका हनन हो रहा है.. पंच सरपंच की आवाज को दबाया जा रहा है ..
Dakhal News
ग्राम बरगा में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। यहां 32 करोड़ 7 लाख 60 हजार रुपए के 35 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा विभिन्न हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम बरगा में जल संरक्षण के लिए परकोलेशन टैंक का निर्माण किया गया है। यहां जल की उपलब्धता के लिए बोर के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी कार्य फटाफट और सांय-सांय हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के प्रति जनसामान्य में जो विश्वास है, उसे पूर्ण करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 लाख 37 हजार आवास की स्वीकृति मिली। आज इस कार्यक्रम में 32 करोड़ 7 लाख 60 हजार रुपए के 35 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है। नक्सलवाद से भी सभी के सहयोग से लड़ाई लड़ रहे हैं। 10 साल में कामों से बदली है देश की तस्वीर : डॉ. रमन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है, इस बात को ग्रामीणों से ज्यादा अच्छे से कोई नहीं जानता है। पीने के पानी की चिंता, खेत के पानी के लिए चिंता होती है। इसके लिए जिले में जल संरक्षण के लिए एक अभियान के रूप में कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा है इस संदेश को ग्रहण करते हुए जिले में स्वच्छता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए गए हैं। देश भर में विगत 10 वर्षों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री ने ओडीएफ के लिए हर गांव में शौचालय निर्माण का संकल्प लिया है। सीएम ने पहली कैबिनेट में संकल्प पूरा किया : शर्मा उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लिया गया था और उसके तहत पूरे प्रदेश में 9 लाख 37 हजार प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है। 90 हजार प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है और इसे भी शीघ्र स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने गांवों को ओडीएफ बनाने का प्रयास किया। अब ओडीएफ प्लस बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मोहन यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को करोड़ों हिंदुओं का अपमान करने का अधिकार नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सीएम ने चुनाव में वो अपनी पार्टी का प्रचार करें और विचार रखें यह अलग बात है इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ''इतनी बड़ी जनभावनाओं के आधार पर, कई सालों के संघर्ष के बाद भगवान राम का उनके मंदिर में प्रवेश हुआ और उस पूरे आयोजन को लेकर इन्होंने उपहास उड़ाया है वह निंदनीय है. " उम्मीद है राहुल गांधी माफी मांगेंगे- सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं वो देश से माफी मांगेंगे. पूरा देश एक तरह से आक्रोश से भर उठा है. दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं को इससे गहरी ठेस पहुंची है. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को समझाएंगे कि उन्हें ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए. ये जनभावनाओं का सवाल है- सीएम मोहन यादव उन्होंने आगे कहा, ''वो जिस तरह से हिंदुओं के साथ व्यवहार करते हैं, यही वजह है कि उन्हें तीसरी बार सत्ता से बाहर जाना पड़ा. ये सत्ता का सवाल नहीं है. ये जनभावनाओं का सवाल है. जनता के भावनात्मक मुद्दों को, आस्था के केंद्र को चोट पहुंचाना मेरी समझ से उचित नहीं माना जाता है. राहुल गांधी ने क्या कहा? बता दें कि कांग्रेस MP और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी को घेरा और उस समारोह के आयोजन को 'नाच-गाना' करार दिया. उन्होंने कहा, ''राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां नाच-गाना हो रहा था, उद्योगपतियों को बुलाया गया लेकिन एक भी किसान को बुलाया नहीं गया.''
Dakhal News
मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर मंदिर के प्रसाद को जूठा करने के कांग्रेस के आरोपों के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के नेता इस पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप मढ़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करना जानती है. भोपाल में मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "महाकाल के प्रसाद को कोई जूठा कर दे यह किसी हिम्मत नहीं है, कांग्रेस के लोगों को केवल झूठ बोलना है. जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि आपके विधायक क्या कर रहे हैं? एक बेटी कांग्रेस की बहन आज तक न्याय मांग रही है. कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ और नकारात्मकता की राजनीति करना है." दरअसल, मोहन यादव सरकार में मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शनिवार (28 सितंबर) को उज्जैन गए थे. इसी दौरान बीजेपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने महाकाल मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए रखे दाल को चख लिया. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया. इसके साथ कांग्रेस ने बीजेपी नेता से माफी मांगने की मांग की. संजय अग्रवाल पर प्रसाद जूठा करने का आरोप जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में प्रसाद निर्माण यूनिट में इस्तेमाल की जाने वाली दाल को चखा. आरोप है कि उन्होंने दाल की पिसाई के पहले ढेर में से कुछ दाने उठाए और फिर उसे चखकर देखा और फिर कुछ दाने को दाल के ढेर में ही डाल दिया. बीजेपी नेता संजय अग्रवाल ने दी सफाई हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेता संजय अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि वो दाल के व्यापारी हैं और गुणवत्ता चखने के लिए उसे मुंह में लिया था, जूठी दाल को फिर वापस ढेर में नहीं डाली. उन्होंने कहा, ''अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी मांगता हूं.'' उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस नेताओं से आग्रह है कि वो राजनीति को मंदिर से दूर रखें.
Dakhal News
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा फेस एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान एक करोड़ और नए सदस्य बनाए जाएंगे। इस तरह बीजेपी अभियान के दौरान दो करोड़ सदस्य बनाएगी। शर्मा ने कहा कि आज हुई समीक्षा के दौरान अच्छा काम करने वाले और कमजोर परफार्मेंस वाले जिलों को लेकर चर्चा की गई है। अब तक एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 180 लोग मिस कॉल के माध्यम से बीजेपी के मेंबर बने हैं। वहीं फार्म भर कर 97 लाख 92 हजार 981 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है। इंदौर और मंदसौर ने बेहतर प्लानिंग के साथ अच्छा काम हुआ है। भोपाल में भी अच्छा काम हुआ है। बीजेपी सदस्यता अभियान की प्रदेश की समीक्षा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जिस छिंदवाड़ा को चुनाव से पहले लोग जाने क्या-क्या कहते थे वह छिंदवाड़ा बीजेपी के सदस्यता अभियान में चौथे नम्बर का रिकार्ड बना रहा है। छिंदवाड़ा ने 78 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है जिससे अब साबित हुआ है कि पीएम नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों का गढ़ छिंदवाड़ा है। इन विधानसभा सीटों पर 30 प्रतिशत ही काम शर्मा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जो विधानसभा बीजेपी के लिए कमजोर रही हैं, उन पर भी चर्चा हुई है। सैलाना, हरसूद, पंधाना जैसी कुछ विधानसभा में 30 प्रतिशत की ही प्रगति है। उस पर भी चर्चा हुई है। 30 साल तक के 64 प्रतिशत युवा जुड़े प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभियान में शिवपुरी, रीवा, मुरैना, धार का परफार्मेंस कमजोर है। रायसेन, सागर जिले अच्छा कर रहे हैं। सदस्यता अभियान में बड़ा संकेत यह मिला है कि 18 से 30 साल के 64 प्रतिशत युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। महिलाएं भी जुड़ी है। साथ ही 17782 थर्ड जेंडर्स ने भी सदस्यता ली है। जहां 50 प्रतिशत से कम सदस्य वहां बैठकें करेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की समीक्षा के बाद अब जिन जिलों में टारगेट के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक मेंबर बने हैं वहां और जहां टारगेट का 50 प्रतिशत भी मेंबर नहीं बनें हैं, ऐसे जिलों की विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्लान तैयार है और सामूहिक बैठक के बाद ग्रुपवार बैठकें की जाएंगी। । जो विधानसभा अव्वल उनके नाम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान पर अच्छा काम हुआ है उसमें सबसे अव्वल इंदौर -1 विधानसभा है। इसके बाद इंदौर 2, भोपाल मध्य (90871), ग्वालियर, छिंदवाड़ा (91206), उज्जैन दक्षिण, सतना, गुना, सांवेर विधानसभा ने अच्छा काम किया है और कुछ ने तो टारगेट से अधिक सदस्य बनाए हैं। 20 जिलों में 50 प्रतिशत टारगेट पूरे नहीं शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों में लक्ष्य से 50 फीसदी से कम सदस्यता हो पाई है वहां के जिला अध्यक्षों के साथ बैठ कर समीक्षा करेंगे। साथ ही इसके लिए महिलाओं को अलग से फोकस करेंगे क्योंकि सभी महिलाओं के पास मोबाइल नहीं होता। ऐसी महिलाओं को फिजिकल फार्म देकर सदस्य बनाने का काम किया जाएगा। प्रदेश की समीक्षा में यह बात भी सामने आई सदस्यता अभियान के अव्वल देश की टाप 20 असेंबली में छह मध्यप्रदेश की हैं। किसी पर एफआईआर है या उसकी अपराधिक प्रवृत्ति है तो ऐसे लोगों की सदस्यता जांच के बाद रिजेक्ट की जाएगी। वकीलों, खिलाड़ियों, डॉक्टर्स के साथ समाज के सभी वर्गों की अलग से मेंबरशिप कराई जाएगी। 30 सितम्बर को जिलों और एक अक्टूबर को मंडलों की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर को सभी जिलों की और एक अक्टूबर को मंडलों की समीक्षा बैठक होगी। इसके साथ ही एक अक्टूबर से दूसरे फेस की सदस्यता शुरू होगी। इसके पूर्व 29 सितम्बर को पीएम मोदी के मन की बात 64871 बूथों पर कार्यकर्ता मोदी की बात सुनेंगे। इस दिन चाय पर चर्चा भी होगी। इस दिन भी सदस्यता की अधिकतम मेंबरशिप करेंगे। साथ ही 6 और 13 अक्टूबर को भी वृहद सदस्यता अभियान चलेगा। सदस्यता अभियान में देश में तीसरे नम्बर पर बीजेपी, संतोष ने दी बधाई बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर एमपी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसे ही भाजपा सदस्यता 2024 अभियान दूसरे चरण में प्रवेश कर गया। बीजेपी असम लक्ष्य का 85% नामांकन कराने के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश 75%, एमपी 70%, गुजरात 70%, यूपी 65%, उत्तराखंड 65%, अरुणाचल प्रदेश 65% और त्रिपुरा लक्ष्य का 60% नामांकन के साथ आगे है। सभी राज्य टीमों को बधाई। इस ट्वीट पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रीट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन। हम लक्ष्य की ओर तीव्र गति से बढ़ रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके संकल्प एवं अथक परिश्रम से हम शीघ्र अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। सबकी मेहनत से हासिल करेंगे सदस्यता अभियान का लक्ष्य-सीएम मोहन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में सदस्यता अभियान को और मजबूत बनाएंगे। अभियान को लेकर जिस तरह से एक एक कार्यकर्ता लगा हुआ है उससे ही सफलता मिली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी, मंत्री, विधायक, सांसद, महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि पूरी ताकत से इसमें जुटे हुए हैं। सबकी मेहनत की बदौलत इसमें सफलता मिली है। आने वाले समय जो लक्ष्य है, उसे सब मिलकर हासिल करेंगे। इसमें वे खुद भी शामिल होंगे।
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम फेज के लिए शनिवार, 28 सितंबर को जम्मू में रैली की। उन्होंने एमए स्टेडियम में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 में आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बताया था कि ये नया भारत है। ये घर में घुसकर मारता है।' PM ने कहा, 'वो दौर याद कीजिए, जब सीमा पार से आए दिन गोले बरसते थे। उधर से गोलियां चलती थीं और कांग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे। जब भाजपा सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों के होश ठिकाने आ गए। अब आतंक के आकाओं को पता है अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल से भी उन्हें खोज निकालेगा। कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।' सितंबर में PM मोदी की जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी और आखिरी चुनावी सभा थी। 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण में बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा। 8 अक्टूबर को तीन फेज में 90 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आएंगे। मोदी बोले- कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP संविधान के सबसे बड़े दुश्मन मोदी ने कहा, 'आज कांग्रेस पूरी तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है। जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं, तो कांग्रेस को अच्छा लगता है। वो उन्हें अपना वोट बैंक मानती है। उनका स्वागत करती दिखती है, जबकि अपने ही लोगों के दर्द का मजाक उड़ाती है। PM ने कहा, 'कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP संविधान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की आत्मा का गला घोंटा है। कई-कई पीढ़ियों से रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था। भाजपा ने लोगों को वोट का अधिकार दिया। PM मोदी के भाषण की अन्य 4 बड़ी बातें... 1. 8 अक्टूबर को मां के नवरात्रि के दिन नतीजे आएंगे। हम सब माता वैष्णो देवी के साये में पले-बढ़े हैं। 12 अक्टूबर को विजयादशमी है। इस बार की विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरुआत वाली होगी। जम्मू हो, सांबा हो, कठुआ हो, चारो तरफ एक ही नारा गूंज रहा है, जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। 2. जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, PDP और NC के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो। यहां की जनता आतंकवाद, अलगाववाद, खून-खराबा नहीं चाहती। यहां के लोग अमन, शांति चाहते हैं। यहां के लोग अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा सरकार चाहते हैं। 3. पिछले दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। ये मंदिरों की नगरी है, इस मौके को छोड़ना नहीं है। जम्मू के साथ दशकों से जो भी भेदभाव हुआ है, उसको भाजपा सरकार ही दूर करेगी। 4. कांग्रेस देश के लिए मर मिटने वालों का कभी सम्मान नहीं कर सकती है। कांग्रेस ने 4 दशक तक फौजी परिवारों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाया। कांग्रेस ने हमारे फौजियों से झूठ बोला। ये कहते थे कि वन रैंक वन पेंशन से खजाने पर बोझ पड़ेगा। 2014 में सरकार बनने के बाद हमने वन रैंक वन पेंशन लागू की। अभी तक फौजी परिवारों को एक लाख 20 करोड़ रुपए से अधिक मिल चुका है। हाल में हमने इसे रिवाइज किया है, जिससे फौजी परिवारों को और ज्यादा पैसा मिलना तय हुआ है।
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश की अपार संभावनाएं (Immense investment possibilities) हैं। इन्ही संभावनाओं में निवेश के अवसर तलाशने और निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट देश के विभिन्न शहरों में की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit in Kolkata) में स्टील और मिश्र धातु निर्माण, लॉजिस्टिक, हौजरी व टेक्सटाइल एवं नैस्कॉम पर केन्द्रित राउंड टेबल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी निवेशकों से कहा कि प्रदेश से कच्चा माल दूसरे प्रदेशों और देशों में जाता है। हमारे प्रयास है कि प्रदेश से अन्य स्थानों पर जाने वाले कच्चे माल से प्रदेश में ही उत्पादन की श्रृंखला विकसित हो। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और समृद्धि के नये द्वार भी खुलेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को उत्पादन यूनिट की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियाँ और स्वीकृतियाँ शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए सभी आवश्यक व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी निवेशकों से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए नीतियों में संशोधन और सुझाव भी मांगे। उन्होंने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सभी निवेशकों ने सराहना की। निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति रूचि दिखाई। हौजरी एवं वस्त्र निर्माण, लॉजिस्टिक्स, स्टील और मिश्र धातु निर्माण और आईटी/आईटीईएस (नैस्कॉम) पर चार राउंड टेबल मीटिंग्स हुई। हौजरी एवं टेक्सटाइल राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में हौज़री एवं रेडीमेड गारमेंट सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था। मीटिंग में स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार के अवसरों पर चर्चा हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने पीएम् मित्र पार्क में निवेश बढ़ाने, चुनौतियों और संभावित समाधानों के बारे में बताया। लॉजिस्टिक्स राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था। मीटिंग में लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में नए निवेश और नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया गया, साथ ही इंदौर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में निवेश के अवसरों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर चर्चा हुई। स्टील और मिश्र धातु निर्माण राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में स्टील एवं माइनिंग सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना थाI मीटिंग्स में उद्योग स्थापना में सहायक नीतियों एवं सेक्टर के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने हेतु चर्चा की गई। राउंड टेबल मीटिंग में नैस्कॉम के साथ मध्यप्रदेश को एक उभरते आईटी और आईटीईएस केंद्र के रूप में स्थापित करने पर चर्चा की गई। प्रदेश में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु विभिन्न आवश्यकताओं एवं प्रदेश में आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम में निवेश आकर्षित करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया।
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सदस्यता अभियान मध्य प्रदेश की राजनीति में नया अखाड़ा बन गया है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस की तरफ से दावा दिया गया है कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया. बीजेपी मुद्दों से भटकाना चाहती है’ मध्य प्रदेश के विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि केंद्र में भी कांग्रेस मजबूती से विपक्ष में बैठी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की आड़ में मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है. इसी के चलते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा केवल सदस्यता अभियान में किसी भी तरीके से सदस्य बढ़ाने में जुटे हुए हैं. कभी राशन की दुकान पर तो कभी कॉलेज में तो कभी नौकरी दिलाने का आश्वासन के चलते झूठे रजिस्ट्रेशन कराये जा रहे हैं. ‘कांग्रेस को ऐसा शोभा नहीं देता’ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आरोपों पर प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तीखा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन की शक्ति और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार हार का सामना किया है. ऐसी स्थिति में उनके मुंह से ऐसी "शब्दावली" शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान इस बात का द्योतक है कि आगे भी मध्य प्रदेश बीजेपी की जड़े और भी मजबूत होगी. जीतू पटवारी ने BJP के अभियान पर खड़े किए सवाल इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता अपने आकाओं को खुश करने के लिए अब सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी बीजेपी का सदस्य बना रहे हैं. हाल ही में भोपाल नगर निगम के शासकीय कर्मचारियों को बीजेपी का सदस्य बनाया गया है. मैं सभी शासकीय सेवकों से कहना चाहता हूं कि आपकी प्रतिबद्धता किसी पार्टी के प्रति नहीं, बल्कि जनता और जनसेवा के प्रति होनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि राजनीतिक दबाव और प्रभाव में आने वाले सरकारी सेवक याद रखें, यदि सरकारी पद पर होने के बावजूद आपका बीजेपी से किसी भी प्रकार का जुड़ाव दिखा, तो 4 साल बाद इसका पूरा हिसाब लिया जाएगा. इसलिए, अपनी निष्ठा केवल "सेवा नियमों" के प्रति रखें.
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संगठन चुनाव का पूरा प्लान आ गया है. पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद फिर संगठन के चुनाव होंगे, जिसमें मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नेताओं को चुना जाएगा. सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे. जिसको लेकर प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि जिस तरीके से बीजेपी दिन-रात मेहनत कर अपने सदस्यों को जोड़ रही है, ऐसी संगठनात्मक कार्य शैली दूसरे राजनीतिक दलों की कभी नहीं हो सकती है. सक्सेना ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने सदस्य बना रही है. मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा एक करोड़ से ऊपर निकल चुका है. 2 दिन पहले एक करोड़ 14000 से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके थे. पहले सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद सक्रिय सदस्य बनेंगे. इन सदस्यों द्वारा मंडल का चुनाव किया जाएगा. इसके बाद जिले के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी चुने जाएंगे. यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. जिले के पश्चात राज्य का चुनाव होगा और राज्य में चुने गए पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करेंगे.'' मिस्ड कॉल के जरिए मेंबरशिप भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य अभियान में सदस्य बनने के लिए सबसे आसान मिस्ड कॉल सिस्टम रखा गया है. मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल देने पर एक संदेश प्राप्त होता है और मेंबरशिप नंबर दर्ज हो जाता है. यह सदस्यता अभियान हर 6 साल में चलाया जाता है. क्या विष्णु दत्त शर्मा बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष ? सदस्यता अभियान के बाद होने वाले चुनाव के पहले यह प्रश्न राजनीतिक गलियारों में खूब गूंज रहा है. यह चर्चा बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं की जुबान पर भी है कि क्या विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा) प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं? साल 2020 के फरवरी माह की 15 तारीख को विष्णु दत्त शर्मा ने राकेश सिंह से पदभार ग्रहण किया था. उनका 4 साल से अधिक का वक्त हो चुका है. अब सदस्यता अभियान के बाद फिर से संगठन चुनाव होंगे. अभी यह कहना मुश्किल है कि वे अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं, लेकिन कुछ ही महीनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
Dakhal News
मध्य प्रदेश भाजपा पार्टी ने पहले चरण के सदस्यता अभियान में 1.81 करोड़ सदस्य बना लिए हैं। अब पार्टी का दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके मध्य प्रदेश भाजपा ने उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाएं है। भारतीय जनता पार्टी ने दो सितंबर से शुरू सदस्यता अभियान में 25 सितंबर तक 1 करोड़ 81 हजार 437 सदस्य बनाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ 24 दिन के अंदर प्रमाणिक एवं पारदर्शी तरीके से 1 करोड़ सदस्य बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। लोकतंत्र में किसी राजनीतिक दल के इतने कम समय में रिकॉर्ड बनाना अभूतपूर्व है। संगठन पर्व के पहले चरण में प्रदेश में 1 करोड़ 81 हजार 437 सदस्य बने, जिसमें से 95 लाख ऑनलाइन फॉर्म भरे गए। मध्य प्रदेश भाजपा ने उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाएं है। भारतीय जनता पार्टी ने दो सितंबर से शुरू सदस्यता अभियान में 25 सितंबर तक 1 करोड़ 81 हजार 437 सदस्य बनाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ 24 दिन के अंदर प्रमाणिक एवं पारदर्शी तरीके से 1 करोड़ सदस्य बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। लोकतंत्र में किसी राजनीतिक दल के इतने कम समय में रिकॉर्ड बनाना अभूतपूर्व है। संगठन पर्व के पहले चरण में प्रदेश में 1 करोड़ 81 हजार 437 सदस्य बने, जिसमें से 95 लाख ऑनलाइन फॉर्म भरे गए। दिग्गजों ने जमीन पर उतर बनाया रिकॉर्ड भाजपा के सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री, सांसद, विधायक और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने एक साथ उतरकर और गली गली घूमकर सदस्य बनाएं। शर्मा ने कहा कि यह बताता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा का कार्यकर्ता कर्मठता और संगठन की निष्ठा का आदर्श है।
Dakhal News
भोपाल में बुधवार को कांग्रेसियों ने लोगों को 'कर्ज के लड्डू' बांटे। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में प्रभात चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और इसकी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है। कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा, एक दिन पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने बाजार से पांच हजार करोड़ रुपए का फिर से कर्ज लिया है। इस वित्त वर्ष में ही 10 हजार करोड़ रुपए का कर्जा ले लिया गया है। प्रदेश सरकार पर अब लगभग पौने चार लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। इसलिए प्रभात चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए लोगों को कर्ज के लड्डू खिलाए। उन्होंने कहा, प्रदेश पर कर्ज की स्थिति यह है कि राज्य के कुल बजट से ज्यादा राज्य पर कर्ज चढ़ चुका है नारेबाजी भी की प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। शुक्ला ने कहा, अब तक हमने बुजुर्गों से 'कंबल ओढ़कर घी पीने' की कहावत सुनी थी, लेकिन इससे आगे बढ़ते हुए सरकार और उसके नेता कर्ज के लड्डू खाकर मालामाल हो रहे हैं। जनता को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। प्रदर्शन में रविंद्र साहू झूमर वाला, तारिक अली, अमित खत्री, संदीप सरवैया, मुजाहिद सिद्दीकी, राहुल सेन, मोहम्मद फहीम, असलम डायर, मेहमूद अनवर गुड्डू, मोहम्मद आमिर, अलमास अली, अलीम उद्दीन बिल्ले, रविशंकर मिश्रा, सुशील ठाकुर, अनीस सलमानी, फैजान खान आदि मौजूद थे।
Dakhal News
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया तो INDIA ब्लॉक संसद के अंदर अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेगा। राहुल यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था, तो यहां के लोगों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमने किसी राज्य का राज्य का दर्जा छीन लिया हो और उसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया हो। यह तीन हफ्तों में राहुल गांधी का तीसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है। इसके पहले 4 सितंबर को उन्होंने बनिहाल और दूरू का दौरा किया था, वहीं 23 सितंबर को वे सुरनकोट और सेंट्रल-शाल्टेंग आए थे। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जाए बारामूला में राहुल ने कहा- हम चाहते थे कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। जम्मू-कश्मीर के सभी लोग यही चाहते थे कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद चुनाव हों... लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पहला कदम चुनाव है। लेकिन इसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। इसके लिए INDIA ब्लॉक संसद में प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव डालेगा। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो जैसे ही INDIA ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा, हम आपका राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। सुरनकोट में राहुल ने कहा था- नरेंद्र मोदी पहले जैसे नहीं रहे दो दिन पहले राहुल ने सुरनकोट में कहा था- जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वे वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वे कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वे कानून पास नहीं कर पाते हैं। राहुल ने कहा कि PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है। BJP पर नफरत फैलाने का आरोप BJP के लोग जम्मू-कश्मीर में और बाकी स्टेट में 24 घंटा नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये और कुछ जानते नहीं है। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। ये लोग बांटने का काम करते हैं। जहां भी जाते हैं, एक जात को दूसरी जात से, एक धर्म को दूसरे धर्म से ये बांटते हैं और लड़ाने की बात करते हैं। ये लोग गुर्जर भाई को भी लड़ाने की कोशिश करते हैं। ये इनका जो प्रोजेक्ट है, यह फेल होगा। हम सबको एक साथ लेकर सबके हक को देकर हम आगे बढ़ेंगे। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जाता है। इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ मोहब्बत फैलाने वाले लोग हैं। हमारा मैसेज है कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है। नफरत के बाजार में हर स्टेट में हमने मोहब्बत की दुकान खोली। PM के आत्मविश्वास पर मोदी जी की साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। उनके चहरे पर साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे अब वो नहीं रहे। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो बायोलोजिकल नहीं हूं, मतलब मेरा डायरेक्टली कनेक्शन ऊपर है, मैं डायरेक्ट बात करता हूं। इससे पता चलता है कि उनका आत्मविश्वास टूट गया है। 3. जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाने की मांग हिंदुस्तान में पहले यूनियन टेरिटरी को स्टेट में बदला गया है। बहुत बार हुआ है कि यूनियन टेरिटरी को स्टेट में बदला गया है। स्टेट के दो भाग भी किए हैं। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निकाला गया। झारखंड बिहार में से बनाया गया, लेकिन पहली बार किसी स्टेट को UT बनाया गया। आपका लोकतांत्रिक हक आपसे छीना गया है। यह हिस्ट्री में पहली बार हुआ है। हमारी मांग है कि एक बार फिर आपको स्टेट का हक दिया जाए। नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू किया। छोटे बिजनेसमैन को इन्होंने खत्म किया। इससे हिंदुस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यही हालात जम्मू-कश्मीर में है। आज बाहर के लोग यहां का फैसला लेते हैं। आपकी सरकार को चलाने में आपकी आवाज ही नहीं है। आपकी सरकार दिल्ली से चलती है। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड मिल जाना चाहिए था। चुनाव के बाद हम पूरा दबाव डालेंगे कि आपको स्टेटहुड मिल जाए। 90 सीटों में 32 सीटों पर कांग्रेस, 51 पर NC चुनाव लड़ रही जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज में 18 सितंबर को वोटिंग हो चुकी है। दूसरे फेज में 25 सितंबर और आखिरी फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। 90 सीटों में से 51 पर NC और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों का नाम तय किया है। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया और प्रियंका का नाम भी शामिल है। भाजपा 90 में से 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की 90 में से 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी कश्मीर में 47 में से 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बची हुई 28 सीटों पर भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन करेगी।
Dakhal News
BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान पर बुधवार को माफी मांग ली। कहा, 'यदि मेरे अपने बयान से किसी को निराशा हुई है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।' एक्ट्रेस का यह बयान भाजपा के किनारा कर लेने के बाद आया। सुबह BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो जारी कर कहा था कि कंगना को 3 कृषि कानूनों पर बोलने का हक नहीं है। कंगना ने 23 सितंबर को हिमाचल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था,' किसानों के जो लॉ हैं, जो रोक दिए गए, वे वापस लाने चाहिए। किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए।' राहुल बोले- सरकार की नीति कौन तय कर रहा राहुल गांधी ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर कहा, 'सरकार की नीति कौन तय कर रहा है। एक बीजेपी सांसद या प्रधानमंत्री मोदी। 700 से ज्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी बीजेपी वालों का मन नहीं भरा। INDIA हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध बीजेपी का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा। अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी।' कंगना ने X पर वीडियो जारी कर कहा, 'बीते कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे फार्मर्स लॉ (कृषि कानून) पर कुछ सवाल किए। और मैंने यह सुझाव दिया कि किसानों को फार्मर्स लॉ लाने का प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं, और डिसअपॉइंटेड हैं। जब फार्मर्स लॉ प्रपोज (प्रस्तावित) हुए थे तो काफी सारे लोगों ने इनका समर्थन किया था। लेकिन, बड़ी ही संवेदनशीलता से और सहानुभूति से हमारे प्रधानमंत्री जी ने वे लॉ वापस ले लिए थे। और हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें।' जानिए क्या है पूरा मामला... 23 सितंबर: कंगना रनोट ने कहा- किसानों के हितकारी कानून वापस आने चाहिए 2 दिन पहले ही हिमाचल में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कंगना ने 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने को कहा था। कंगना ने कहा कि किसानों के जो लॉ हैं, जो रोक दिए गए, वे वापस लाने चाहिए। किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए। हमारे किसानों की समृद्धि में ब्रेक न लगे। हमारे किसान पिलर ऑफ स्ट्रेंथ (मजबूती के स्तंभ) हैं। वे खुद अपील करें कि हमारे तीनों कानूनों को लागू किया जाए। हमारे कुछ राज्यों ने इन कानूनों को लेकर आपत्ति जताई थी, उनसे हाथ जोड़ विनती करती हूं कि इन्हें वापस लाएं। बता दें कि नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने 14 महीने के किसान आंदोलन के बाद ये कानून वापस लिए थे। कंगना के बयान पर 4 रिएक्शन... 1. भाजपा का बयान से किनारा, बोली- हम बयान का खंडन करते हैं भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कंगना के बयान पर कहा, 'सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद कंगना रनोट का 3 कृषि कानूनों का लेकर दिया बयान चल रहा है। ये कानून पहले ही वापस लिए जा चुके हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यह बयान कंगना रनोट का व्यक्तिगत है। BJP की ओर से कंगना ऐसा कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं, और न ही उनका बयान पार्टी की सोच है। इसलिए, उस बयान का हम खंडन करते हैं।' मीडिया से बातचीत के दौरान बयान देतीं सांसद कंगना रनोट। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो जारी कर कंगना के बायन का खंडन किया। 2. जेडीयू बोली- ऐसे बयानों से BJP और NDA की छवि खराब होती है बीजेपी के सहयोगी दल भी कंगना के बयान से नाराज दिख रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता केसी त्यागी ने कहा कि कंगना आखिर किसकी मदद कर रही हैं। आज हरियाणा में कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। वह हमेशा लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे बयानों से BJP और NDA की छवि खराब होती है। 3. कांग्रेस की चुनौती, 3 काले कानूनों को वापस लाने की ताकत किसी में नहीं हरियाणा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा फिर से 3 कृषि कानून वापस लाने का प्लान बना रही है। कांग्रेस किसानों के साथ है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना भी जोर लगा लें, ये कानून लागू नहीं होने दिए जाएंगे। इसके अलावा एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंच से कंगना को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, 'BJP की सांसद कंगना रनोट का कहना है कि 3 कृषि कानून को लागू करने का समय आ गया है। हरियाणा में BJP की सरकार बनी तो ये 3 काले कानून लागू करेंगे। मैं चुनौती देता हूं, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोई ताकत नहीं है जो 3 काले कानूनों को फिर से लागू करवा सके।' 4. अकाली दल के नेता बोले- भाजपा कंगना को पार्टी से बाहर निकाले पंजाब से अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने तो भाजपा से कंगना को पार्टी से निकालने और उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाने की मांग की थी। वहीं, पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि भाजपा अपने किसान विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कंगना का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग रखी थी। पहला बयान- महिला किसान पर टिप्पणी किसान आंदोलन के बीच कंगना रनोट ने 27 नवंबर 2020 को रात 10 बजे फोटो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी। जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है। हालांकि, बाद में कंगना ने पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को खूब शेयर किया था। इससे एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थी। दूसरा बयान- किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए अगस्त में भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। 2020 में लाए गए थे 3 कृषि कानून 5 जून 2020 को केंद्र सरकार एक अध्यादेश के जरिए 3 कृषि बिल लेकर आई थी। सितंबर 2020 को केंद्र सरकार लोकसभा और राज्यसभा में फार्म बिल 2020 लेकर आई। दोनों सदनों से यह बिल पास पास हो गए, लेकिन किसानों को यह बिल मंजूर नहीं थे। किसानों को आशंका थी कि नए बिल से मंडियां खत्म हो जाएंगी। MSP सिस्टम खत्म हो जाएगा। बड़ी कंपनियां फसलों की कीमतें तय करने लगेंगी। वे इसके विरोध में उतर आए। पंजाब के किसान रेल की पटरियों पर बैठ गए, लेकिन सरकार ने उन्हें वहां से हटा दिया।
Dakhal News
हरियाणा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोनीपत के गोहाना में रैली की। मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी। कांग्रेस में सिर-फुटौव्वल मचा हुआ है। कर्नाटक में इनके सीएम और डिप्टी सीएम लड़ रहे हैं। यही हाल हिमाचल और तेलंगाना में है। यहां कांग्रेस को लाने का मतलब हरियाणा के विकास को दांव पर लगाना है। प्रधानमंत्री ने 10 साल पहले पहले CM भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार के वक्त दलितों पर अन्याय का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बिना नाम लिए सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस में हो रहे व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए। मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंक और अलगाववाद को हवा देना चाहती है। कांग्रेस को शांति पसंद नहीं, इसलिए जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना चाहती है। PM ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार को पालने-पोसने वाली बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश में सबसे भ्रष्ट है। कांग्रेस ने जहां कदम रखा, वहां करप्शन और भाई-भतीजावाद पक्का है। मोदी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं और किसानों का भविष्य BJP सरकार में ही सुरक्षित है। पिछले 10 साल में यहां की सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं। मोदी बोले कि किसानों के फायदे के लिए विदेश से आयात होने वाले तेल पर टैक्स लगा दिया है। PM की दूसरी रैली जाटलैंड में, यह हुड्डा का गढ़ पीएम की यह रैली हरियाणा के जाटलैंड में हुई। जिसे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है। इस इलाके में हार-जीत का फैसला जाट वोटर करते हैं, इसी वजह से भाजपा ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उनकी रैली रखवाई थी। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग को लेकर यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली थी। इससे पहले वे 14 सितंबर को कुरूक्षेत्र में आ चुके हैं। इसके बाद हिसार और पलवल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है।मोदी ने कहा- कांग्रेस और इनके साथियों को जम्मू कश्मीर में शांति पसंद नहीं है। कांग्रेस फिर से धारा 370 वापस लाना चाहती है। आतंक और अलगाववाद को फिर से हवा देना चाहती है। ऐसी कांग्रेस को आप हरियाणा के लोग सबक सिखाएंगे, ये मुझे पूरा भरोसा है।
Dakhal News
हरियाणा की पुंडरी विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां पर पिछले 6 विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार की ही जीत हुई है। राज्य की 17 रिजर्व सीटों में पुंडरी भी शामिल है। आंकड़े देखें तो 1996 से लेकर 2019 के विधानसभा चुनाव तक न ही भाजपा और न ही कांग्रेस इस सीट को फतह कर पाई है। जहां दूसरी सीटों पर चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है और टिकट ना मिलने पर इस्तीफों और दल बदलने का दौर शुरू हो जाता है। वहीं, पुंडरी में नेता किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होकर चुनाव लड़ने से परहेज करते हैं। इस बार यहां से भाजपा ने सतपाल जांबा और कांग्रेस ने सुल्तान जड़ौला को टिकट दिया है, हालांकि इन दोनों का ही क्षेत्र में अच्छा होल्ड है लेकिन इसके बावजूद इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाना का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रोड बाहुल्य विधानसभा है पुंडरी जानकारों की माने तो पुंडरी विधानसभा में रोड समाज का दबदबा है। यहां पर 60 प्रतिशत वोटर रोड बिरादरी से हैं और उसके बाद करीब 17 प्रतिशत वोटर ब्राह्मण समाज से आते हैं। जाट भी यहां पर करीब 7 प्रतिशत हैं और अन्य में ओबीसी एवं एससी वर्ग आता है। इस बार 6 उम्मीदवार रोड, 3 ब्राह्मण इस सीट पर इस बार कुल 6 प्रत्याशी अकेले रोड समाज से हैं। जिनमें पूर्व विधायक रणधीर सिंह गोलन, पूर्व विधायक सुल्तान जड़ौला, सुनीता बतान, नरेश कुमार फरल, प्रमोद चुहड और सतपाल जांबा शामिल हैं। वहीं जाट समाज से सज्जन सिंह ढुल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। ब्राह्मण समाज से चुनावी मैदान में नरेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा और दिनेश कौशिक हैं। रोड समाज के ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण रोड बिरादरी के वोट बंट सकते हैं जिसका सीधा फायदा जांगडा समाज के निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर भाना को पहुंचेगा। बीजेपी और कांग्रेस को इस चुनाव में सतबीर भाना ही टक्कर देते नजर आ रहे हैं। दूसरी जाति के वोटरों की बात करें तो जाट समाज के वोट ढुल को और पंजाबी समाज के वोट गुरींद्र सिंह हाबड़ी को मिल सकते हैं, लेकिन आबादी कम होने के कारण ये ज्यादा बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाएंगे। उधर ब्राह्मण समाज से भी तीन उम्मीदवार खड़ें हैं जिसकी वजह से उनके वोट भी आपस में बंट सकते हैं। गोलन को करना पड़ रहा एंटी इनकंबेंसी का सामना 2019 में इस सीट से रणधीर सिंह गोलन की जीत हुई थी। यहां पर उनका सामना कांग्रेस के सतबीर भाना से था हालांकि गोलन ने कुल 41008 वोट प्राप्ट कर भाना को 12824 वोटों से हरा दिया था। जीतने पर गोलन ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव से ऐन पहले गोलन ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। गोलन इस सीट से विधायक रह चुके हैं लेकिन इस चुनाव में उन्हें एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण इस बार उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। भाजपा नहीं खोल पाई है इस सीट पर खाता पुंडरी एक ऐसी सीट है जहां पर आज तक भाजपा जीत हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि कांग्रेस ने इस सीट पर चार बार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही 1987 में लोकदल के माखन सिंह ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की थी। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने ही गोलन को टक्कर दी थी। हालांकि इस बार गोलन ने भाजपा से सर्मथन इसी उम्मीद में वापस लिया था कि उन्हें कांग्रेस टिकट देगी। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसकी वजह से वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ही मैदान में हैं।
Dakhal News
मंडी से सांसद कंगना रनोट पर हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, जिस तरह की बातें कंगना करती हैं। ऐसी तो कोई अनपढ़ भी नहीं कर सकता। हिमाचल सरकार द्वारा कर्ज की राशि सोनिया गांधी को देने के कंगना के बयान पर पलटवार करते हुए जगत नेगी ने कहा कंगना के कारण पूरे देश में हमारा सिर शर्म से नीचे गिरा है। देश में हम मजाक के पात्र बन गए हैं। दूसरे प्रदेशों के लोग सोचते होंगे कि हमने किस तरह का सांसद चुन कर भेजा है, जिसको कोई समझ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कंगना अब सांसद है। इनको सोच समझकर बयान देने चाहिए। इसका मतलब यह है कि हमने जो सांसद चुना है, हमसे बहुत बड़ी बेवकूफी हुई है। हमने कैसे मूर्ख व्यक्ति को चुन कर संसद भेजा है। मंडी के मतदाता आज पछता रहे हैं, क्योंकि मतदाताओं ने कंगना को भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में चुन कर भेजा है। कंगना वहां भी ऐसी बातें करनी से नहीं हटती। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कंगना ने सोनिया गांधी को लेकर दिया था ये बयान दरअसल, कंगना रनोट ने 2 दिन पहले मनाली में एक कार्यक्रम में कहा था कि हिमाचल सरकार कर्ज लेती है और सोनिया गांधी की झोली में डाल देती है। इस पर कांग्रेस पार्टी भड़क उठी है। बीते कल PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनोट को कम शिक्षित बोला था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने भी कंगना को निशाने पर लिया। विक्रमादित्य बोले- कंगना पर करेंगे मानहानि का केस कंगना रनोट के बयान को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, यदि कंगना रनोट पैसे सोनिया गांधी को देने के सबूत नहीं दिखाती और माफी नहीं मांगती तो सोनिया गांधी की छवि को खराब करने के लिए मानहानि का केस करेंगे। PM मोदी ने लोकतंत्र को छिन्न भिन्न किया एक अन्य सवाल के जवाब में जगत नेगी ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर एक कार्यक्रम में चले गए। उनका चीफ जस्टिस के घर जाना लोकतंत्र के लिए बड़ा प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने कहा, मोदी जी ने लोकतंत्र को बचाने वाली संस्थाओं को छिन्न-भिन्न कर दिया है। इससे लोगों का न्याय से विश्वास उठता जा रहा है। आज तक कभी प्रधानमंत्री चीफ जस्टिस के घर नहीं गए। मोदी जी, हिमाचल आते है तो हिमाचल के बन जाते है, पंजाब जाते हैं तो वहीं के बन जाते है, कश्मीर व हरियाणा जाते हैं, तो वहां के बन जाते है। उन्होंने कहा, हिमाचल में कांग्रेस महिलाओं को 1500 रुपए दे तो गलत है और हरियाणा में बीजेपी खुद महिलाओं को पैसे देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा, मोदी राज में लोकतंत्र कमजोर हुआ है। महंगाई डबल हुई है।
Dakhal News
हरियाणा कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा सिरसा सांसद कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार के लिए मान गई हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया। सैलजा टिकट बंटवारे में अनदेखी, विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत न देने और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराज हो गई थी। सैलजा चुनाव प्रचार छोड़ घर बैठ गईं थी। यहां तक कि दिल्ली में मेनिफेस्टो रिलीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि सैलजा कैसे प्रचार के लिए राजी हुईं, इसको लेकर पूरी कहानी सामने नहीं आई। हालांकि दैनिक भास्कर को सूत्रों से इसकी पूरी जानकारी मिली है। जिसमें पता चला कि सैलजा को राहुल गांधी ने मैसेज भेजा। राहुल ने सैलजा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने को कहा। जहां खड़गे ने सैलजा को CM चेहरे और राहुल गांधी की रैली को लेकर भरोसा दिया। जिसके बाद वह मीडिया के सामने आईं। हालांकि उन्होंने खुद बातचीत को लेकर कोई ब्यौरा नहीं दिया। सैलजा प्रचार में हिस्सा ले रही हैं, इसकी पुष्टि कांग्रेस में उनके साथ जुड़े सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी की। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से सैलजा प्रचार शुरू कर देंगी। इन 2 शर्तों से दूर हुई सैलजा की नाराजगी पहली: हरियाणा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के कांग्रेस उम्मीदवारों का जो शेड्यूल तैयार किया गया था, उसमें सैलजा-सुरजेवाला समर्थकों के नाम नहीं थे। इस पर सैलजा ने आपत्ति जताई, जिसके बाद प्रचार के लिए रि-शेड्यूल बनाया गया। जिसमें सबसे पहले 26 सितंबर को सैलजा समर्थक असंध से विधायक रह चुके शमशेर गोगी के यहां राहुल गांधी वोट मांगने के लिए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी कुमारी सैलजा का मान रखने के लिए उनके करीबी कैंडिडेट से अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. ताकि उनकी नाराजगी कुछ कम हो सके। दूसरा: हरियाणा कांग्रेस में CM फेस को लेकर जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा हैं। ये दोनों पार्टी के बड़े नेता अपने आप को सीएम फेस का दावेदार मान रहे हैं। सैलजा के सीएम फेस में सबसे बड़ा रोड़ा यह है कि इस बार के टिकट वितरण में पूर्व सीएम बाजी मार ले गए हैं। इनमें 72 के करीब उम्मीदवार हुड्डा समर्थक हैं, ऐसे में सैलजा के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। ऐसे में अपना दावा और मजबूत करने के लिए सैलजा लगातार केंद्रीय नेतृत्व के यहां सीएम फेस को लेकर अपना दावा ठोंक रही हैं। इसके बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्होंने आश्वासन दिया गया है कि सीएम फेस को लेकर जो भी फैसला होगा, वह संसदीय बोर्ड ही करेगा। सैलजा के नाराज होने की ये रहीं 3 वजहें... 1. टिकट वितरण में अनदेखी: कुमारी सैलजा के नाराज होने की वजह टिकट वितरण को माना जा रहा है। सैलजा ने हरियाणा में 30 से 35 सीटें अपने समर्थकों के लिए मांगी थीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा समर्थकों को तवज्जो देते हुए 90 में से 72 सीटों पर उनके समर्थकों को टिकट दी। वहीं, सैलजा खेमे के हाथ केवल 5 सीटें लगीं। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा अपने बेहद करीबी डॉ. अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में भी कामयाब नहीं हो पाईं। 2. जातिगत टिप्पणी: टिकट वितरण के अंतिम दिन नारनौंद में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के नामांकन कार्यक्रम में एक समर्थक ने कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी की थी। इस मामले ने तूल पकड़ा और जगह-जगह विरोध भी हुआ। दलित समाज सैलजा पर की गई टिप्पणी से आहत है। नारनौंद थाने में जस्सी पेटवाड़ समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता पर केस भी दर्ज हुआ है। 3. हुड्डा खेमे से तनातनी: हरियाणा कांग्रेस में दो गुट बने हुए हैं। एक गुट भूपेंद्र हुड्डा का है, तो दूसरा गुट सैलजा-सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह (SRB) हो गया है। किरण चौधरी भी हुड्डा से नाराजगी बता भाजपा में चली गई हैं। इसके बाद बीरेंद्र सिंह सैलजा गुट के साथ नजर आने लगे हैं। चुनाव कैंपेन में पोस्टर से लेकर बयानबाजी तक में दोनों खेमे में साफ तौर पर तनातनी देखने मिली है। BJP चुनाव में सैलजा को मुद्दा बना रही हरियाणा में कांग्रेस का सैलजा बड़ा दलित चेहरा हैं। सूबे में चूंकि 21% दलित वोट बैंक में सैलजा का अच्छा प्रभाव है। सैलजा की नाराजगी से पार्टी को इस वोट बैंक की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए बीजेपी भी कुमारी सैलजा की नाराजगी को चुनाव में खूब भुनाने में लगी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर के अलावा सूबे के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सैलजा की नाराजगी को लेकर लगातार सार्वजनिक मंच पर बोलकर इसे चुनावी मुद्दा बनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी के नेता जानते हैं कि हरियाणा में 17 रिजर्व सीटें हैं। इसके अलावा सिरसा और फतेहाबाद की विधानसभा सीटों पर भी सैलजा का प्रभाव है। ऐसे में करीब 21 विधानसभा सीटें हैं, जहां कुमारी सैलजा प्रभाव रखती हैं। हरियाणा में 12 सितंबर को नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की थी। तब से ही कुमारी सैलजा चुप थीं।
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लगातार दूसरे दिन चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम आज झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। गाण्डेय और बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। सीएम आज भोपाल से सुबह 10.30 बजे रांची के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.20 बजे रांची से गिरिडीह जिला के गाण्डेय के लिए रवाना होंगे। 11.50 बजे विधानसभा गाण्डेय में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.10 बजे बरकट्टा विधानसभा के कपका मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। MP बीजेपी ने रचा इतिहास मध्य प्रदीश भाजपा ने सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर इतिहास रच दिया है। देश भर में एक दिन मे 10 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। 7.50 लाख फॉर्म भरे गए और 10 लाख मिस कॉल से सदस्य बनाया गया। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने टीम को बधाई दी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 72 लाख नए सदस्य बनाए जा चुके हैं।
Dakhal News
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (23 सितंबर) को पदभार संभाल लिया। वह सुबह 12 बजे CM ऑफिस पहुंची और औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान आतिशी ने CM ऑफिस में एक खाली कुर्सी छोड़ दी और खुद दूसरी कुर्सी पर बैठीं। आतिशी ने कहा- 'जैसे राम के वनवास जाने के बाद भरत ने खड़ाऊं रखकर अयोध्या का सिंहासन संभाला, मैं उसी तरह दिल्ली CM की कुर्सी संभालूंगी। 4 महीने बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बैठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।' आतिशी के बयान पर दिल्ली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- 'इस हरकत से आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की गरिमा के साथ ही दिल्ली की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह कोई आदर्श नहीं हैं। सीधी भाषा में चापलूसी है। केजरीवाल बताएं, क्या सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे।' दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को CM पद से इस्तीफा दे दिया था। 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं। 23 सितंबर को उन्होंने 5 मंत्रियों के साथ शपथ ली। आतिशी के बयान में श्रीराम-भरत का जिक्र, दो बातें... 1. भरत की तरह 4 महीने शासन चलाऊंगी: आतिशी ने कहा- 'आज मैंने दिल्ली के CM का कार्यभार संभाला है। आज मेरे मन में वही व्यथा है, जब भगवान श्री राम 14 साल के लिए वनवास गए थे। जिस तरह भरत जी ने 14 साल तक भगवान श्री राम की खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला। उसी तरह से आने वाले 4 महीने के लिए मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी।' 2. केजरीवाल के अंदर राम की तरह मर्यादा: आतिशी ने कहा- 'भगवान श्रीराम ने एक वचन को निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया। इसीलिए हम भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं। उनकी जिंदगी हम सबके लिए मर्यादा और नैतिकता की एक मिसाल है। बिल्कुल उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने इस देश की राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की एक मिसाल कायम की है।' आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM, कैबिनेट में 6 चेहरे आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजनिवास में उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। वे दिल्ली की सबसे युवा (43 साल) CM हैं। इससे पहले केजरीवाल 45 साल की उम्र में CM बने थे। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं। आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा हैं। आतिशी ने शिक्षा, PWD और वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे। वहीं, सौरभ भारद्वाज को हेल्थ समेत 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा दिया गया। आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। केजरीवाल ने 17 सितंबर की शाम उपराज्यपाल (LG) को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा था। उनके साथ आतिशी और 4 मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था। इसके बाद आतिशी ने कहा कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला- दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड्यंत्र से रक्षा करना। दूसरा- केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना।
Dakhal News
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल ने सुरनकोट में कहा- PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है। जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वे वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वे कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वे कानून पास नहीं कर पाते हैं। सुरनकोट के बाद राहुल श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी रैली करेंगे। यहां वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के लिए समर्थन मांगेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार अभियान आज ही खत्म हो रहा है। 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी। राहुल की स्पीच की 3 बड़ी बातें... 1. BJP पर नफरत फैलाने का आरोप BJP के लोग जम्मू-कश्मीर में और बाकी स्टेट में 24 घंटा नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये और कुछ जानते नहीं है। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। ये लोग बांटने का काम करते हैं। जहां भी जाते हैं, एक जात को दूसरी जात से, एक धर्म को दूसरे धर्म से ये बांटते हैं और लड़ाने की बात करते हैं। ये लोग गुर्जर भाई को भी लड़ाने की कोशिश करते हैं। ये इनका जो प्रोजेक्ट है, यह फेल होगा। हम सबको एक साथ लेकर सबके हक को देकर हम आगे बढ़ेंगे। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जाता है। इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ मोहब्बत फैलाने वाले लोग हैं। हमारा मैसेज है कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है। नफरत के बाजार में हर स्टेट में हमने मोहब्बत की दुकान खोली। 2. PM के आत्मविश्वास पर मोदी जी की साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। उनके चहरे पर साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे अब वो नहीं रहे। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो बायोलोजिकल नहीं हूं, मतलब मेरा डायरेक्टली कनेक्शन ऊपर है, मैं डायरेक्ट बात करता हूं। इससे पता चलता है कि उनका आत्मविश्वास टूट गया है। 3. जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाने की मांग हिंदुस्तान में पहले यूनियन टेरिटरी को स्टेट में बदला गया है। बहुत बार हुआ है कि यूनियन टेरिटरी को स्टेट में बदला गया है। स्टेट के दो भाग भी किए हैं। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निकाला गया। झारखंड बिहार में से बनाया गया, लेकिन पहली बार किसी स्टेट को UT बनाया गया। आपका लोकतांत्रिक हक आपसे छीना गया है। यह हिस्ट्री में पहली बार हुआ है। हमारी मांग है कि एक बार फिर आपको स्टेट का हक दिया जाए। नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू किया। छोटे बिजनेसमैन को इन्होंने खत्म किया। इससे हिंदुस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यही हालात जम्मू-कश्मीर में है। आज बाहर के लोग यहां का फैसला लेते हैं। आपकी सरकार को चलाने में आपकी आवाज ही नहीं है। आपकी सरकार दिल्ली से चलती है। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड मिल जाना चाहिए था। चुनाव के बाद हम पूरा दबाव डालेंगे कि आपको स्टेटहुड मिल जाए।
Dakhal News
एनसीपी चीफ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. वह महाराष्ट्र में जन-सम्मान यात्रा कर रहे हैं तो वहीं अब उनकी पार्टी एक कैम्पेन सॉन्ग रिलीज करने वाली है जो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को समर्पित बताया जा रहा है. फिलहाल इसका एक टीजर लॉन्च किया गया है. 28 सेकेंड के इस टीजर में महाराष्ट्र के विकास कार्यों की झलक दिखाई गई है. इस गाने के बोल 'राष्ट्रवादी हा 'महाराष्ट्रवादी' रे! राष्ट्रवादी हा 'विकासवादी' रे' हैं. इस टीजर में गांव और शहर की झलकियां हैं तो समाज के हर वर्ग चाहे स्कूली बच्चे हों, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, खिलाड़ी या किसान, सभी नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के विकास कार्यों की भी तस्वीर पेश की गई है. अगस्त से चल रहा है अजित पवार का बड़ा कैम्पेन लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अजित पवार की पार्टी ने जन-सम्मान यात्रा की घोषणा की. अजित पवार ने 8 अगस्त को नासिक से इस यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा के दौरान वह महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं. वह महिलाओं, युवाओं, किसानों और अल्पसंख्यकों से जुड़ी महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लॉन्च किए गए 'लड़की बहिन योजना' का भी खूब प्रचार किया है. बता दें कि अभी महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि एनसीपी कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगामी महाराष्ट्र दौरे पर सीटों का फॉर्मूला तय होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इसके बाद महायुति की सभी पार्टियों के कैम्पेन में तेजी आएगी.
Dakhal News
भोपाल में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अजय सिंह के साथ हजारों किसान भी ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. मध्य प्रदेश में कांग्रेस समर्थन मूल्य के मुद्दे पर लगातार मोहन यादव सरकार को घेर रही है. राजधानी भोपाल में आज (शुक्रवार) फिर कांग्रेस का तेवर आक्रामक दिखाई दिया. किसान न्याय यात्रा में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अजय सिंह 'राहुल भैया' शामिल हुए. पुलिस ने हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर रखी थी. पहली बार बैरिकैडिंग के साथ बुलडोजर भी तैनात किये गये थे. सूरज नगर तिराहे पर बड़ी संख्या में जवानों के साथ दो बुलडोजर नजर आये. कांग्रेस के प्रदर्शन में 150 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अजय सिंह ट्रैक्टर चलाकर कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए. रातीबड़ से निकली कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने सूरज नगर तिराहे के आगे रोक लिया. कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान हाथों में फसल लेकर प्रदर्शन करते रहे. सूरज नगर चौराहे पर पुलिस ने दोनों तरफ रास्ता बंद कर रखा था. बैरिकेडिंग के आगे बुलडोजर भी खड़े किए गए थे. एडिशनल डीसीपी रश्चिम अग्रवाल दुबे ने बताया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल और कांग्रेस नेताओं ने सूरज नगर तिराहे पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने मांग की कि किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपये, धान का 3100 रुपये और गेहूं का 2700 रुपये दिया जाये. भोपाल सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पहुंचे थे. किसान न्याय यात्रा को लेकर ट्रैकिफ पुलिस ने कुछ मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया हुआ था. कुछ मार्ग परिवर्तित किए गये थे. थाना रातीबढ़ क्षेत्र अंतर्गत नीलबढ़ तिराहा-साक्षी ढाबा से सूरज नगर तिराहा के बीच दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा.
Dakhal News
आतिशी दिल्ली की 9वीं और सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन में शनिवार शाम 4:30 बजे शपथ लेंगी। वे दिल्ली की तीसरी महिला CM होंगी। उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित CM रह चुकी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल, सिसोदिया और पंजाब CM भगवंत मान शामिल होंगे। 43 साल की आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM होने का केजरीवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगी। आतिशी 43 साल की हैं, जबकि 2013 में पहली बार CM बनने के समय केजरीवाल 45 साल के थे। AAP विधायकों ने 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी का नाम CM के रूप में फाइनल किया था। राष्ट्रपति मुर्मू ने 20 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे को स्वीकार करने के साथ आतिशी को CM नियुक्त करने की इजाजत दी। आतिशी के साथ AAP के 5 विधायक- गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री पद की शपथ लेंगे। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा होंगे। बाकी 4 नेता केजरीवाल कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके हैं। अहलावत को AAP विधायक राजकुमार आनंद की जगह कैबिनेट में जगह मिली है। आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा जॉइन कर ली थी। वे केजरीवाल कैबिनेट में सामाजिक कल्याण मंत्री थे। CM आतिशी और कैबिनेट में ये 6 चेहरे ही क्यों 1. आतिशी: केजरीवाल और सिसोदिया की भरोसेमंद केजरीवाल और सिसोदिया के जेल में रहते हुए पार्टी का मजबूती से स्टैंड रखती रहीं हैं। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने आतिशी के नाम की सिफारिश की थी। 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए आप का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थीं। उसके बाद से ही पार्टी को विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही हैं। 2. सौरभ भारद्वाज: पार्टी का मजबूती से पक्ष रखते हैं 2013 से विधायक और मंत्री हैं। केजरीवाल के भरोसेमंद नेता हैं। केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के जेल में रहने के दौरान आतिशी के साथ भाजपा पर लगातार हमलावर रहे हैं। मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर आतिशी के बाद महत्वपूर्ण मंत्रालय सौरभ को ही सौंपे गए। 3. गोपाल राय: वर्किंग क्लास कम्युनिटी के बीच अच्छी पकड़ 2013 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से AAP सरकार का हिस्सा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। केजरीवाल के भरोसेमंद माने जाते हैं। दिल्ली की वर्किंग क्लास कम्युनिटी के बीच अच्छी पकड़ है। कई मौकों पर पार्टी के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। मौजूदा दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं। मंत्री पद संभालने का लंबा अनुभव है। 4. कैलाश गहलोत: जाट परिवार से हैं, पॉलिटिकल फंडिंग के लिए महत्वपूर्ण LG विवेक सक्सेना के साथ अच्छे रिश्ते हैं। LG ने 15 अगस्त पर आतिशी की जगह झंडा फहराने के लिए गहलोत को चुना था। जाट परिवार से हैं। हरियाणा में जाट BJP से नाराज हैं। हरियाणा चुनाव में पार्टी उन्हें कैबिनेट से ड्रॉप नहीं करना चाहती। वे 2017 से लगातार परिवहन मंत्रालय संभाल रहे हैं। पॉलिटिकल फंडिंग के लिए भी AAP के लिए महत्वपूर्ण हैं। 5. इमरान हुसैन: अकेला मुस्लिम चेहरा, दिल्ली में करीब 11.7% मुस्लिम पॉपुलेशन केजरीवाल की कैबिनेट में अकेले मुस्लिम चेहरा थे, इसलिए आतिशी की कैबिनेट में भी पार्टी उन्हें रिटेन करना चाह रही है। दिल्ली में करीब 11.7% मुस्लिम पॉपुलेशन है। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अल्पसंख्यक वोटबैंक पर पकड़ बनाए रखना चाहती है। 6. मुकेश अहलावत: दलित समुदाय से आते हैं, दिल्ली में 12% दलित पॉपुलेशन दलित समुदाय से आने वाले मुकेश अहलावत राजकुमार आनंद की जगह लेंगे। दिल्ली में 12% दलित पॉपुलेशन है। राजकुमार आनंद के BSP में जाने से AAP के दलित वोट बैंक में सेंध लगा है। पहली बार के विधायक अहलावत को मंत्री बनाकर पार्टी दलित वोटबैंक साधना चाहती है। 15 को केजरीवाल का इस्तीफा, 17 को आतिशी के नाम का ऐलान हुुआ दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मिलने के 2 दिन बाद 15 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन यानी 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे से पहले विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना गया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे केजरीवाल ने LG को इस्तीफा सौंपा और आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
Dakhal News
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में विकास पर काम कर रहा है। मध्य प्रदेश में लगातार इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों के उद्योगपति और निवेशक मध्य प्रदेश में निवेश करें और यहां रोजगार के अवसर प्रदान करें। इसलिए सरकार लगातार सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने का अभियान चला रही है। इसके अभियान का अगला भाग 27 सितंबर को सागर में होने जा रहा है। पिछली बार हम ग्वालियर में थे, उससे पहले हम जबलपुर में थे। यह क्रम जारी है। हम लगातार लोगों को सागर आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा निवेशक बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। मैं भी बड़े शहरों में जा रहा हूं जहां बड़े निवेशक रहते हैं, उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं, उनसे संवाद कर रहा हूं, उनकी शंकाओं का समाधान कर रहा हूं और उन्हें सरकार की योजनाओं से कैसे लाभ मिल सकता है, इस बारे में बता रहा हूं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पिछली बार मैं बेंगलुरु गया था, उससे पहले मुंबई गया था और अब मैं इस बार कोलकाता जा रहा हूं। मुझे संतोष है कि जनता भी इसे सराह रही है।
Dakhal News
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की है। AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने के नाते वे इसके हकदार हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमें इसके लिए कानूनी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ेगी। केजरीवाल ने अपनी नैतिकता की खातिर इस्तीफा देने का फैसला किया। वे अपने आधिकारिक आवास से बाहर चले जाएंगे। उनके पास कोई संपत्ति नहीं है।" महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार सुबह राज्य परिवहन की बस और निजी ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना में 17 घायल हुए हैं। हादसा वादीगोद्री-जालना मार्ग पर शाहपुर के पास हुआ। अधिकारी ने बताया कि बस की खिड़कियां तोड़कर कई घायलों को बाहर निकाला गया। बस गेवराई से जालना जा रही थी। संतरे से भरा ट्रक अंबाड़ की ओर से रहा था।
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अंदर देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। वे विदेश से बैठकर एजेंडे चलाते हैं। इन्हें अब गणपति बप्पा से भी चिढ़ होने लगी है। मैंने गणेश पूजा की तो कांग्रेस बेचैन हो गई। मोदी ने यह बातें महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली को संबोधित की। वे यहां PM विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। पीएम ने कहा- पुरानी सरकारों में कामगारों के हुनर को सम्मान नहीं मिलता था। कांग्रेस और उनके दोस्तों ने SC/ST को दबाकर रखा। उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। हमारी सरकार ने स्किल मंत्रालय बनाया। पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। एक साल में इस योजना के तहत 8 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है। मोदी की स्पीच की बड़ी बातें.... गणपति उत्सव पर पीएम मोदी ने कहा- जिस पार्टी में हमारी आस्था और संस्कृति का जरा सा भी सम्मान होगा, वो पार्टी कभी गणपति पूजा का विरोध नहीं कर सकती। लेकिन आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है। मैं गणेश पूजन कार्यक्रम में चला गया, तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग उठा। कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी। दरअसल पीएम मोदी CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणपति पूजन करने गए थे। जिसका विपक्ष ने विरोध किया था। किसानों को लेकर PM ने कहा- महाराष्ट्र में दशकों तक कांग्रेस और बाद में महा विकास अघाड़ी सरकार ने कपास को महाराष्ट्र के किसानों की ताकत बनाने के बजाय उन्हें बदहाली में धकेला, किसानों के नाम पर राजनीति की और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। 2014 में जब देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनी तो अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का काम शुरू हुआ। दलितों-पिछड़ों पर कांग्रेस और उसके मित्रों ने जानबूझकर एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया। हमने सरकारी व्यवस्था से कांग्रेस की इस दलित-विरोधी और पिछड़ा-विरोधी सोच को खत्म कर दिया है। पिछले एक साल के आंकड़े बताते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा रहे हैं। पाकिस्तान के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये वो कांग्रेस हैं जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं। आज देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है। देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार है। ये लोग विदेशी धरती से एजेंडे चलाते हैं। दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि आर्टिकल 370 की बहाली पर पाकिस्तान और कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन की राय एक है। PM मोदी ने विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना के एक लाख लाभार्थियों को ऑनलाइन स्किल प्रमाण पत्र बांटे। 75 हजार लाभार्थियों को लोन बांटे। पीएम ने आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना का भी शुभारंभ किया। इसके जरिए 15 से 45 साल के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य में करीब डेढ़ लाख युवाओं को हर साल मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा। महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Dakhal News
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सड़क पर यातायात व्यवस्था भी बदली गई है. उज्जैन- इंदौर के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को डाइवर्ट मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में भी उनके आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा. द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को इंदौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से प्रात: 9.50 बजे डीआरपी लाइन हेलीपैड उज्जैन पहुंची. जहां सीएम मोहन यादव ने राष्ट्रपति को गुलदस्ता देकर स्वागत किए. उज्जैन हेलीपेड आगमन के पश्चात राष्ट्रपति प्रात: 10.10 पर ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रूद्राक्ष परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई मित्रों से संवाद किया. इसके पश्चात राष्ट्रपति ग्राम ढेंडिया होटल रुद्राक्ष परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई. राष्ट्रपति का स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिया. मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण के पश्चात राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत-सत्कार किया गया. इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वारा स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया. उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन का वर्चुअल भूमि पूजन उज्जैन-इंदौर के बीच बनने वाले सिक्स लेन का भूमि पूजन भी होने वाला है. इस मार्ग की लागत 1600 करोड़ रुपये रहेगी. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का भूमिपूजन वर्चुअली किया गया. इसके पश्चात राज्यपाल मंगू भाई पटेल का उद्बोधन होगा. प्रात: 11.05 पर राष्ट्रपति महोदय कार्यक्रम को सम्बोधित की. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. राष्ट्रपति का महाकाल मंदिर भ्रमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी जाएंगी. नन्दी द्वार पर राष्ट्रपति का स्वागत स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन से होगा. इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिये प्रस्थान करेंगी एवं ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी. नंदी हॉल में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा राष्ट्रपति महोदय का शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं प्रसाद देकर स्वागत किया जायेगा. दर्शन के पश्चात मन्दिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रपति महोदय श्रमदान करेंगी. इसके पश्चात शिखर दर्शन कर कोटि तीर्थ पर राष्ट्रपति का फोटो सेशन होगा. दोपहर 12.50 पर उज्जैन हेलीपैड से देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगी.
Dakhal News
वन नेशन वन इलेक्शन पर जमकर सियासत शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने मोदी सरकार को घेरा है। मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन मोदी सरकार का एक और खिलौना है। वहीं कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की अड़ंगा लगाने की आदत है। कमलनाथ ने वन नेशन वन इलेक्शन पर साधा निशाना पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर गए हैं। जहां उन्होंने मोदी सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा है कि यह प्रैक्टिकल नहीं है। आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्तवना ला दे तो देश के क्या हालात होंगे? यह मोदी सरकार का एक और खिलौना है। जो जनता को उलझाने के लिए लाया गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है। इसलिए वह फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी की झूठी आलोचना की जा रही है। बीजेपी ने किया पलटवार मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की अड़ंगा लगाने की आदत है। इसी वजह से वह ऐसे बयान दे रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन कराने से समय की बचत होगी। चुनाव का आर्थिक बोझ कम होगा। कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती। इसलिए अड़ंगा लगा रही है। मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन को दी मंजूरी मोदी सरकार की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति के नेतृत्व में बनाई गई रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस शीतकालीन सत्र में विधेयक में लाया जाएगा। वन नेशन वन इलेक्शन का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार पर हमला बोला है. बता दें कि 8000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों पर अजीबो गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा, "नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?" स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से आंदोलनकारी अतिथि शिक्षकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार में शामिल मंत्री के बयान को असंवेदनशील बताया है. राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि महापंचायत कर बच्चों का भविष्य संवारने वाले अतिथि शिक्षकों से नियमितीकरण का वादा किया गया था. चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन तक करने की चेतावनी दी थी. अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार को घेरा कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी जवाब मांगा है. उन्होंने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्री के बयान का समर्थन करते हैं. अगर समर्थन नहीं करते हैं तो फौरन मंत्री का इस्तीफा लिया जाना चाहिए. कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने झूठे वादे कर सत्ता पर कब्जा किया. उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घर आपका नहीं है. घर हिंदुस्तान और मध्य प्रदेश की जनता का है. नियमित रोजगार की मांग करना अतिथि शिक्षकों का अधिकार है. अतिथि शिक्षक आंदोलन कर अधिकार मांग रहे हैं. बीजेपी सरकार ने अतिथि शिक्षकों से झूठे वादे कर वोट लिये. अब सरकार कह रही है कि मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?
Dakhal News
मध्यप्रदेश में नियमितिकरण के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी होती नहीं दिख रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि नियमितिकरण क्यों होगा? अतिथि शिक्षकों का नाम क्या है 'अतिथि'। आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या? इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्कूल शिक्षा मंत्री को आड़े हाथ लिया है। पटवारी ने कहा- स्कूल शिक्षा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। अतिथि शिक्षकों ने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और चेतावनी दी कि अगर बयान को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में विरोध करेंगे। दरअसल, 8 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बीती 10 सितंबर को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकालकर प्रदर्शन भी किया था। बारिश के बीच प्रदर्शन 6 घंटे तक चला था। अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप से भी मुलाकात कर चुका है लेकिन अब तक बात नहीं बनी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर्स के नियमितिकरण के सवाल पर पत्रकारों से कहा- जहां गैप है...शिक्षक कम हैं...वहां उनको लगाया जाता है। पिछले दिनों वो आए थे। हम लोगों ने बैठक की थी। उनके जो दो-तीन विषय हैं, उन पर हम लोग काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि कोई अतिथि शिक्षक लगता है तो पूरे एकेडमिक सेशन में काम कराया जाए। उनके हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब विभाग ये मानता है कि अतिथि शिक्षक महत्वपूर्ण हैं तो उनको चिंता नहीं करना चाहिए। मंत्री ने कहा- भर्ती कर लेंगे तो सैलरी कहां से देंगे स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- वो कहते हैं कि पिछले साल 68 हजार शिक्षक थे, इस बार कम हो गए। जहां बच्चे नहीं हैं, वहां ऐसे शिक्षक पदस्थ थे। उन्हें हमने अतिशेष वाले स्कूलों में ले जाने का काम किया। एक बार युक्ति-युक्तिकरण हो जाने से 12-13 हजार शिक्षकों की कमी की पूर्ति हुई। स्वाभाविक है जहां पूर्ति हो गई, वहां अतिथि शिक्षक क्यों भर्ती करेंगे? अगर भर्ती करेंगे तो उनकी सैलरी कहां से देंगे? सरकार और विभाग को चलाने में वित्तीय प्रबंधन और न्यायसंगत चीजों का समायोजन करना पड़ता है। चाहे शिक्षक हों, अतिथि शिक्षक हों...न्यायालयीन प्रकरण अभी पेंडिंग हैं, उनमें सरकार की तरफ से तेजी लाने के लिए हम पूरी कार्रवाई कर रहे हैं। शिक्षकों के संबंध में पूरी चिंता कर रहे हैं। पटवारी बोले- बयान मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी मंत्री के बयान पर पटवारी ने कहा- कब्जा क्या होता है? आप व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों को रखते हो। वे सेवाएं देते हैं। आप सेवाएं लेना चाहते हैं और बाद में अपमानित करना चाहते हो। वो भी मंत्री यानि सरकार का एक नुमाइंदा। एक मंत्री का बयान मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। मैं मानता हूं कि शिक्षा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। अतिथि शिक्षक बोले- बयान वापस न लिया तो करेंगे विरोध आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा- शिक्षा मंत्री ने हम अतिथि शिक्षकों को लेकर जो बयान दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि शिक्षा मंत्री इस बयान को तुरंत वापस नहीं लेते हैं तो पूरे मध्यप्रदेश में इसका विरोध करेंगे। हम अतिथि शिक्षक हैं, हमने इस सरकार को 16 वर्ष अध्यापन कार्य में दिए हैं। हम जबरदस्ती कब्जा नहीं चाह रहे हैं, हमने जो श्रम-तप दिया है, उस समय का प्रतिफल चाह रहे हैं। पूर्व सीएम ने किया था वादा, अब तक पूरा नहीं 10 सितंबर को भोपाल में नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर 8 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था। अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक अंबेडकर मैदान में जुटे थे। यहां से वे तिरंगा यात्रा निकालकर सीएम हाउस घेरने निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था। धक्का-मुक्की के दौरान कई शिक्षक गिरकर घायल भी हो गए थे। शिक्षकों ने पुलिस पर उन्हें पीटने के आरोप लगाए थे। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा था- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत में अतिथि शिक्षकों को नियमित कर गुरुजी के समान वेतनमान देने की बात कही थी। यह वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि डिपार्टमेंटल एग्जाम कराकर गुरुजियों की तरह नियमित किया जाए।
Dakhal News
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार (18 सितंबर) को मेनिफेस्टो जारी कर दिया। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे रिलीज किया। इसमें कांग्रेस ने 7 पक्के वादे किए हैं। खड़गे ने बताया कि मेनिफेस्टो 53 पन्नों का है। इसके बारे में विस्तार से चंडीगढ़ में बताएंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए देंगे। बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार की जाएगी। MSP गारंटी कानून और 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगा। उन्होंने युवाओं के लिए भी घोषणा की। 2 लाख नौकरियां दी जाएंगी। ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू करेंगे। मेनिफेस्टो रिलीज करने के दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। इसमें कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला शामिल नहीं रहे। इनके अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के ऑब्जर्वर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, अजय माकन, पंजाब से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा मौजूद रहे। खड़गे ने कहीं 4 अहम बातें 1. बजट को देखते हुए 7 वादे किए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 7 गारंटियां अनाउंस की हैं। इन गारंटी को हम लागू करेंगे। इसलिए इनका नाम हमने सात वादे-पक्के इरादे रखा है। हमारा मेनिफेस्टो 53 पन्नों का है। इन वादों को हम पक्का निभाएंगे। इसके लिए AICC ऑफिस से ये घोषणा कर रहे हैं। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमारे सात वादे जो हैं, इनका खासकर सात वर्गों में बंटवारा किया है। हमने सारे वादे बजट को देखते हुए किए हैं। 2. हरियाणा में एक्सप्रेस इंजन लगाएंगे हरियाणा एक विकसित राज्य था, लेकिन बीजेपी ने केंद्र सरकार के इशारे पर चलने के कारण ये बर्बाद हो गया है। देश में नंबर वन रहने वाला राज्य बीजेपी ने खराब कर दिया है। ट्रेन में 2 इंजन लगते हैं। एक आगे लेकर जाता है दूसरा पीछे लेकर जाता है। ऐसी ही यहां बीजेपी की डबल इंजन सरकार है। ऐसी सरकार से अब जनता का मोह भंग हो चुका है। बीजेपी ने 2014 से लेकर 2024 तक हरियाणा की जो बर्बादी की है, इसको हम रिपेयर करेंगे। ये डबल इंजन लगाते हैं, हम एक्सप्रेस इंजन लगाएंगे। 3. अच्छा काम न करने पर खट्टर को हटाया मनोहर लाल खट्टर को CM कुर्सी से हटाने के मामले में खड़गे ने कहा कि जो हरियाणा के 9.5 साल तक सीएम रहे, वह आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनको इसलिए हटाया गया क्योंकि वह अच्छा काम नहीं कर रहे थे। कोई 6 महीने में आकर तीर नहीं मारता। मोदी जी के यहां उन्हीं को आशीर्वाद मिलता है, जो वहां झुकता है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस के पक्ष में परिणाम अब जो ये कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आ रहे हैं, वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है। बीजेपी की जो इस समय सरकार है, वह लोगों के लिए दूरदर्शन की तरह हैं। वही दिखाया जाता है तो जो मोदी जी कहते हैं। मोदी जी उन्हीं को मिलते हैं, जो सिलेक्टेड हैं। वह सिलेक्टेड मीडिया, सिलेक्टेड जर्नलिस्ट से ही मिलते हैं। 1. हरियाणा को नंबर वन बनाएंगे उदयभान ने कहा मेनिफेस्टो की चेयरमैन गीता भुक्कल ने पूरे देश से मेनिफेस्टो मंगाकर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटियों को शामिल किया है। आपको पता है कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब हरियाणा एक नंबर पर था। अब एक बार फिर से कांग्रेस हरियाणा को एक नंबर बनाएगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया था। इस संकल्प पत्र में भाजपा द्वारा सताए हुए हर वर्ग के लिए वादे हैं। 2. महिलाओं को कांग्रेस सशक्त बनाएगी कांग्रेस महिलाओं को शक्ति देगी। बीजेपी के शासन में महिलाओं के अपहरण, बलात्कार, शोषण जैसे अपराधों में नंबर वन बना हुआ है। महिलाओं को कांग्रेस सशक्त बनाने के लिए 2000 हजार रुपए प्रति माह देगी। ये पैसा 18 वर्ष से 60 साल तक देगी। बीजेपी के शासन में सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए तक पहुंच गई है, कांग्रेस राहत देते हुए 500 रुपए में सिलेंडर देगी। 3. बुजुर्गों-दिव्यांगों को 6 हजार रुपए पेंशन बीजेपी और जेजेपी ने 5100 रुपए पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपना यह वादा पूरा नहीं किया। कांग्रेस बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को हर माह 6 हजार रुपए पेंशन देगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को राहत देते हुए ओपीएस बहाल करेगी। 4. युवाओं को पक्की नौकरियां देंगे युवाओं को कांग्रेस बेहतर भविष्य देगी। इसलिए अपने घोषणा पत्र में भर्ती विधान के तहत 2 लाख सरकारी नौकरी देगी। इसके साथ ही नशा मुक्त माहौल युवाओं को देगी। 5. किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों किसानों का स्मारक बनाएंगे हरियाणा में जो तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन किया, इसमें जो शहीद हुए हैं उनकी याद के लिए हरियाणा में एक बड़ा स्मारक बनाएंगे। मृतक किसानों के बच्चों को सरकारी नौकरी देंगे। इसके अलावा पत्रकारों के लिए भी इलाज के लिए कैश लेस की सुविधा देंगे। पत्रकारों की पेंशन में भी बढ़ोतरी करेंगे। 6. फ्री बिजली, 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज आम लोगों को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राहत देने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी हरियाणा के लोगों से वादा किया है। साथ ही राजस्थान के घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण योजना को शामिल किया है, इस योजना के तहत हरियाणा के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। 7. गरीबों को मकान बनाकर देंगे चौधरी उदयभान ने बताया कि कांग्रेस हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे लोगों को छत मुहैया कराएगी। इसके लिए 100 गज का प्लाट और 3.5 लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान बनाकर दिया जाएगा। 8. एमएसपी पर पक्की गारंटी किसानों के लिए भी कांग्रेस ने मेनिफेस्टों में अहम घोषणाओं को शामिल किया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि फसलों पर किसानों के लिए एमएसपी पर पक्की गारंटी देगी। इसके साथ ही दैवीय आपदा में खराब हुई फसलों के लिए तत्काल मुआवजा भी देगी। 9. क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाएंगे चौधरी उदयभान ने कहा कि हरियाणा के पिछड़े वर्गों के लिए भी अपने मेनिफेस्टो में दो बड़े ऐलान शामिल किए हैं। पहला ऐलान हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस जातिगत सर्वे कराएगी। इसके साथ ही OBC की रिजर्वेशन क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपए की जाएगी। हुड्डा बोले- भाजपा के आने से हरियाणा का बेड़ा गर्क हुआ हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि- जब हरियाणा 1966 में बना, तब ये सवाल उठे थे कि हरियाणा अपने पैरो पर खड़ा हो पाएगा कि नहीं, लेकिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने हरियाणा को समृद्ध किया। 2014 तक हरियाणा हर मामले में नंबर वन था, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से हरियाणा का बेड़ा गर्क हो चुका है। भुक्कल बोलीं- मेनिफेस्टो के लिए 18 सब कमेटियां बनाईं मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमैन गीता भुक्कल ने कहा कि हमने 18 सब कमेटियां बनाई थी। इसके साथ ही हमने सभी वर्गों के लिए न्याय चौपाल बनाई थी। जहां हमने राय शुमारी और लोगों से बातचीत करने के बाद सुझाव लिए। इसके बाद ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
Dakhal News
राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच देने वाले भाजपा और सहयोगी दल के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से शिकायत की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत 4 नेताओं की शिकायत की। माकन ने कहा- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसलिए कुछ लोग देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उधर, कांग्रेस के विरोध के बीच राहुल के खिलाफ भाजपा और उसके एक अन्य सहयोगी नेता ने फिर बयान दिया। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को गिराते हैं, उनका पासपोर्ट रद्द होना चाहिए। वहीं भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने कहा- राहुल की जीभ काट लेनी चाहिए। भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लगातार राहुल गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं। - 17 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की PM को चिट्ठी राहुल के खिलाफ BJP और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के 3 बयान... 1. तरविंदर सिंह मारवाह : दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर 11 सितंबर को भाजपा ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल को मारने की धमकी देने का आरोप लगा। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'BJP नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष को हत्या की धमकी दे रहा है। ये बेहद गंभीर मामला है। ये भाजपा की नफरत की फैक्ट्री का प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। PM मोदी अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते। 2. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनको भारत से प्यार भी नहीं है। राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'राहुल गांधी देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उन पर नजर रखनी चाहिए।' दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। कांग्रेस का जवाब: केंद्रीय मंत्री के बयान पर पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिसने राहुल गांधी के आगे-पीछे घूमकर अपना राजनीतिक करियर बनाया, वो सत्ता के लालच में विरोधियों की गोदी में बैठ कर सस्ते बयान दे रहा है। रवनीत बिट्टू को शास्त्रों में आस्तीन का सांप कहा गया है। 3. संजय गायकवाड़: 16 सितंबर को महाराष्ट्र के बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा, 'राहुल गांधी पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। उन्हें इसका इनाम मिलेगा, जो भी राहुल की जीभ काटेगा, उसे 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।' संजय ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में संविधान खतरे में होने का फर्जी नैरेटिव सेट कर वोट हासिल किए। आज वे आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पिछड़े वर्ग, ओबीसी और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहती है। बुलढाणा में संजय पर FIR दर्ज कर ली गई है। 4. यूपी के मंत्री रघुराज सिंह: बीजेपी नेता और यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने 16 सितंबर को इंदौर में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 'भारत के नंबर वन आतंकवादी' हैं। राहुल गांधी के सिख वाले बयान पर हंगामा राहुल गांधी पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर थे। भारत में आरक्षण कब तक चलेगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, "कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।" साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। राहुल गांधी के इस बयान पर देशभर में उनका विरोध हुआ था। हालांकि राहुल गांधी ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आरक्षण खत्म करने वाली टिप्पणी संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। आरक्षण योग्यता के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह देश और संविधान की आत्मा है। यह सकारात्मक सोच है, नकारात्मक नहीं। यह किसी को अवसर से वंचित नहीं कर रही, बल्कि मजबूत स्तंभ के रूप में समाज को सहारा दे रही है।
Dakhal News
आम आदमी पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में दिल्ली सीएम के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है. अगले चुनाव तक अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ही रहेंगी. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आधिकारिक तौर पर दिल्ली सीएम (Delhi CM) के लिए आतिशी के नाम की घोषणा की. गोपाल राय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची थी, लेकिन वे नाकाम साबित हुए. AAP के नेता अभी भी पूरी तरह से एकजुट हैं और अंतिम सांस तक अरविंद केजरीवाल का साथ देने की बात कही है. आतिशी की उम्र की बात करें तो वह भारत की सबसे युवा मौजूदा मुख्यमंत्री बनेंगी. आतिशी अभी 43 साल की हैं. देश के चर्चित मुख्यमंत्रियों की उम्र की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं और उनकी उम्र 52 साल है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उम्र 49 साल है और वे इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की 50 साल है और वे लिस्ट में छठें स्थान पर हैं. वहीं बिहार के सीएम इस समय 73 साल के हैं. भारत के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री की बात करें तो केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हैं, जिनकी उम्र 79 साल है और वे लिस्ट में 30वें नंबर हैं. आतिशी उपराज्यपाल के सामने आज दावा करेंगी पेश आतिशी बतौर दिल्ली सीएम मौजूदा समय में भारत की दूसरी महिला सीएम होंगी, इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. ममता बनर्जी की उम्र की बात करें तो वह 69 साल की हैं. इसके अलावा दिल्ली में महिला सीएम की बात करें तो आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनने वाली हैं. इसके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, लेकिन इन दोनों नेताओं का निधन हो चुका है. आप पार्टी के मुताबिक, आज शाम को करीब 4 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसी के बाद आतिशी उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगी और दिल्ली सीएम पद की दावेदारी पेश करेंगी. अगले चुनाव तक आतिशी रहेंगी दिल्ली की सीएम आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार को तोड़ने की पूरी कोशिश की गई, इसके बावजूद दिल्ली सरकार में स्थिरता बनी हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले चुनाव में जबतक जनता उनके नाम के आगे ईमानदारी की मुहर नहीं लगाती है, तब तक आतिशी प्रदेश की मुखिया बनी रहेंगी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से दिल्ली के भीतर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है.
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (17 सितंबर) को उन्हें बधाई दी है और लंबी उम्र के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विवटर) पर उन्होंने एक संदेश में लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले." विपक्ष के किन-किन नेताओं ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएं वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आने वाले सालों में आपके स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु की कामना करता हूं." बीजेपी के नेताओं ने दी पीएम मोदी को बधाई इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "अंत्योदय के मंत्र को साकार करने में हर पल समर्पित, राष्ट्र की सेवा और लोगों के उत्थान के लिए समर्पित, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई." पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि "विकसित भारत" के निर्माण का लक्ष्य हर व्यक्ति का संकल्प बन गया है. उन्होंने आगे कहा, "आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास का हमारा लक्ष्य मूर्त रूप ले रहा है. आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणादायी है. मैं ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. शुभकामनाएं!"
Dakhal News
केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकवादी कहा है। बीजेपी नेताओं के बयानों के विरोध में मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल के TT नगर थाने में एफआईआर कराने जाएंगे। पटवारी बोले- अब बर्दाश्त के बाहर हो गया पीसीसी चीफ ने मंगलवार को वीडियो जारी किया। कहा- सभी जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रत्याशियों, पदाधिकारियों, कांग्रेस नेताओं से कहा- राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के नेता लगातार अर्नगल बयानबाजी केन्द्र और राज्य के नेता कर रहे हैं। ये सब नरेन्द्र मोदी के इशारे पर हो रहा है। जिस व्यक्ति ने 4 हजार किलोमीटर पैदल चलकर देश की एकता-अखंडता की बात की। देश के वो मुद्दे जो गरीब और आमजन के हैं, वो उठाते हैं, तो नरेन्द्र मोदी को अच्छा नहीं लगता। करोड़ों अरबों रुपए लगाकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। बावजूद प्रेम मोहब्बत उनके ब्लड में है। उनके पिता ने देश के लिए शहादत दी। उनकी दादी ने देश की अखंडता और भाईचारे के लिए सीना छलनी करा लिया। उस परिवार के व्यक्ति के लिए ऐसी भाषा बोलना बर्दाश्त के बाहर है। मेरा आग्रह है कि जो भी संबंधित थाना है, तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराएं। जानिए, केन्द्रीय मंत्री बिट्टू ने क्या कहा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर में दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया था। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, 'राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है।सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यह चिंगारी लगाने की कोशिश है। राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं।' बिट्टू ने ये बातें राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर कही हैं। राहुल गांधी नंबर वन आतंकवादी: बिट्टू केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा, मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है, जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यहां बोल दे भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते। किसी ने कहा हो, आप पगड़ी नहीं डाल सकते। किसने कहा गुरुद्वारे नहीं जा सकते। एक सिख यहां खड़ा होकर कह दे। मैं अभी बीजेपी छोड़ दूंगा। चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की अब नहीं हुआ, तो बिल्कुल बॉर्डर पर जो सिख हैं जो देश की रक्षा करते हैं उनमें फूट डालने की कोशिश करते हैं। योगी के मंत्री ने कहा- राहुल नंबर-1 आतंकवादी उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने सोमवार को इंदौर में कहा- राहुल गांधी इस देश का नंबर प्रथम आतंकवादी है। अंग्रेज मर गए औलाद छोड़ गए तो इनका न तो कोई धर्म है। बाबा इनके मुसलमान थे। बाप क्रिश्चियन हो गए। क्रिश्चियन महिला से शादी की। तो ये न मुसलमान रहे, ना हिन्दू रहे, न क्रिश्चियन रहे और ना ही सिख हुए। ये तो ऐसी पांचवीं जाति बन गई है। इनको किसी से सरोकार नहीं हैं। हिन्दुस्तान से लेना-देना नहीं हैं। ये इटली से हिन्दुस्तान को लूटने आए हैं। तो इस प्रकार से ये नंबर वन आतंकवादी हैं। शिवसेना विधायक ने कहा- राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को एक लाख दूंगा शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा। संजय गायकवाड़ ने कहा, 'आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है। जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा। मैं उसे 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा। हाल में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अखिल भारतीय जाति जनगणना की आवश्यकता के बारे में बात की। कहा कि इससे भारत के संस्थानों में कमजोर वर्गों की भागीदारी बेहतर होगी।
Dakhal News
गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार गुजरात आया हूं। आप लोगों ने हर वक्त मुझ पर प्यार लुटाया है। जब बेटा अपने घर आकर आशीर्वाद लेता है तो ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है। उत्साह और जोश और बढ़ जाता है। पीएम ने ये भी कहा कि कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन मैं सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमि में पैदा हुआ बेटा हूं। चुप रहकर देशहित में नीति बनाने में लगा रहा। प्रधानमंत्री यहां 8000 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही 30 मेगावाट के सोलर सिस्टम का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी के भाषण की खास बातें 1. लोगों ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया इतनी बड़ी तादाद में आप मुझे आशीर्वाद देने आए, मेरा सौभाग्य है। मुझे आपकी अपेक्षाओं का भी अहसास है। आप चाहते थे कि तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैं जल्द से जल्द आपके बीच आऊं। देश की जनता ने एक नया इतिहास रचा है। एक सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। 2. 100 दिन में 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू लोग मोदी का के बारे में भांति-भांति की बातें करते रहे। मैंने भी सोच लिया था कि जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मैं एक शब्द भी नहीं बोलूंगा। हर अपमान को सहते हुए मैं देश के लोगों के कल्याण के लिए नीति बनाने और निर्णय लेने में जुटा रहा। मैंने तय किया था कि मुझे देश के कल्याण के जिस रास्ते पर चलना है, मैं उस रास्ते से भटकूंगा नहीं। आज खुशी है कि इन सभी अपमानों को हटाते हुए इन 100 दिनों में हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है। चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ घर बनाने का गारंटी दी थी। उनका काम भी शुरू हो गया है। 3. अगले 25 वर्षों में हमारे देश को विकसित करना है आज से अहमदाबाद-भुज के बीच नमो भारत रैपिड रेल शुरू हो गई है। इस ट्रेन से मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। नमो भारत रैपिड रेल आने वाले समय में देश के कई शहरों को जोड़ने जा रही है। देश में 15 से ज्यादा रूटों पर नई नमो भारत रैपिड रेल शुरू होने वाली है। आज देश में 125 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें लोगों की सेवा कर रही हैं। यह भारत का स्वर्णिम काल है। अगले 25 वर्षों में हमें देश को विकसित बनाना है। मोदी ने मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मेट्रो से ही गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) पहुंचे। यह मेट्रो अहमदाबाद के एपीएमसी से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक 33 किमी की दूरी तय करेगी। इस सफर को पूरा करने में मेट्रो 65 मिनट का समय लेगी और किराया भी सिर्फ 35 रुपए होगा। वहीं, टैक्सी में अभी 80 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है और 400 रुपए से भी ज्यादा किराया देना पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा अहमदाबाद से गांधीनगर तक रोजाना आने-जाने वाले कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को होगा।
Dakhal News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जनसभा की। शाह ने कहा कि मैं हैरान हूं कि सत्ता का लालच क्या-क्या कर सकता है।उन्होंने कहा, 'जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया और उमर अब्दुल्ला के दादा को सालों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और उमर अब्दुल्ला ILU-ILU कर रहे हैं।' शाह ने कहा कि उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए। यही बताता है कि राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला की सरकार बनी तो क्या होगा? जम्मू-कश्मीर में फिर से गोलियां चलेंगी, पथराव होगा, आतंकियों के जनाजे निकलेंगे, ताजिया जुलूस बंद हो जाएगा, सिनेमा हॉल बंद हो जाएंगे, अमरनाथ यात्रा पर हमला होगा और जम्मू-कश्मीर में जो निवेश आ रहा है, इसकी जगह बेरोजगारी होगी। जिनके मंसूबे आतंक फैलाने के, वे वापस चले जाएं शाह ने कहा कि मैं आज यहां कहता हूं जिनके मंसूबे जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के हैं। उनके पास अभी भी समय है। वे वापस चले जाएं, नहीं तो भारतीय सेना और सुरक्षा बल यहां तैनात है। यहीं पर ठिकाने लगा दिए जाओगे। शाह ने कहा कि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत किया। मैं पूछना चाहता हूं फारूक अब्दुल्ला से कि आपकी तीन पुश्तों ने राज किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कभी मिला था? किश्तवाड़ में शाह की दूसरी रैली थी। इसके पहले उन्होंने आज ही पाड्डर के नागसेनी में जनसभा की थी। शाह की तीसरी रैली रामबन में होगी। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होगी। ऐसे में यह पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन आतंकवाद का पोषक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली जनसभा पाड्डर के नागसेनी में की थी। उन्होंने यहां कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन आतंकवाद का पोषक रहा है। घाटी में जब-जब NC-कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। शाह ने कहा कि दोनों पार्टियां कहती हैं कि उनकी सरकार आई तो अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे। क्या अनुच्छेद 370 वापस होना चाहिए? अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के लिए कोई जगह नहीं है। कश्मीर में कभी भी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते। वहां केवल एक झंडा होगा और वह हमारा तिरंगा है। आरक्षण खत्म करना चाहती हैं NC और कांग्रेस शाह ने कहा कि एक और नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर मोदी जी विकसित कश्मीर बनाना चाहते हैं। धारा 370 हटने के बाद यहां की महिलाओं को जो आरक्षण मिला है। उसे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस खत्म करना चाहते हैं, तो वहीं मोदी जी महिलाओं के साथ गुर्जर, पहाड़ी, दलित और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं। पहाड़ी और गुर्जर भाइयों को जो आरक्षण मिलता है, अनुच्छेद 370 बहाल होने पर वह नहीं मिल पाएगा, लेकिन मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं। न तो फारूक अब्दुल्ला और न ही राहुल गांधी यहां सरकार बना रहे हैं। गृह मंत्री बोले- मोदी ने कश्मीर में वंशवाद खत्म किया मोदी जी ने घाटी में वंशवाद को खत्म कर दिया है। पंचायतों के चुनावों ने स्थानीय और योग्य लोगों को जमीनी स्तर पर निर्णय लेने का मौका दिया। याद कीजिए 90 के दशक को, मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुनकर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गई, तब आप कहां थे? शाह बोले थे- धारा 370 इतिहास बन गई अमित शाह ने 6 सितंबर को घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था, 'जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।'
Dakhal News
2 दिन पहले (13 सितंबर) जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वे 2 दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- 'भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया CM चुना जाएगा। चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं लेंगे, उनका भी यही सोचना है।' केजरीवाल के दो दिन में इस्तीफा देने के सवाल पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा- 'आज रविवार है, सोमवार को ईद की छुट्टी है। वर्किंग डे 17 सितंबर को है। इस वजह से अरविंद ने 2 दिन का समय लिया है।' 17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन है। वे इस दिन कुछ घंटे गुजरात में रहेंगे फिर ओडिशा जाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आगे क्या... मुख्यमंत्री कौन होगा: केजरीवाल ने कहा कि जनता को तय करना है कि केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान। चुनाव के बाद जनता ने चुना तो पद पर बैठूंगा।चुनाव होने तक पार्टी दो-तीन दिन में नया मुख्यमंत्री चुनेगी। सूत्रों के मुताबिक, आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है। केजरीवाल क्या करेंगे: 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग है। राज्य में कांग्रेस से AAP का गठबंधन नहीं हुआ है। इसके बाद यहां सभी 90 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं। केजरीवाल का पूरा फोकस अब हरियाणा में चुनाव प्रचार पर होगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल प्रचार कर सकते हैं। केजरीवाल की स्पीच, 5 मैसेज भगत सिंह की किताब लेकर पहुंचे: केजरीवाल सभा में भगत सिंह की जेल में लिखी किताब "भगत सिंह की जेल डायरी" लेकर पहुंचे। कहा कि भगत सिंह के खत अंग्रेज बाहर ले जाते थे। मैं जेल में था, मेरी चिट्ठी एलजी तक नहीं पहुंचाई गई। मुझे धमकाया गया कि दोबारा ऐसा ना करूं।" खुद को क्रांतिकारी मुख्यमंत्री कहा: केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह के बाद, 90-95 साल बाद आजाद भारत में एक क्रांतिकारी मुख्यमंत्री जेल गया। 15 अगस्त से 3 दिन पहले एलजी से कहा था कि मेरी जगह आतिशी को तिरंगा फहराने दिया जाए। चिट्ठी एलजी तक नहीं गई। माता सीता की तरह मेरी अग्निपरीक्षा: दिल्ली सीएम ने कहा कि जब 14 साल के बाद भगवान राम वनवास से लौटे तो माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। आज मैं अग्निपरीक्षा दूंगा। गैर भाजपाई CM जेल जाएं तो इस्तीफा ना दें: केजरीवाल ने कहा- मैं सभी नॉन भाजपा सीएम से प्रार्थना करता हूं। अगर PM जेल भेजें तो इस्तीफा मत देना। हम सबको मिलकर लड़ना है। बहुमत से सरकार आई और मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दे। इनका फॉर्मूला आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव नवंबर में हो: केजरीवाल बोले- फरवरी में चुनाव हैं, मैं मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर में कराए जाएं। महाराष्ट्र के साथ चुनाव हों। आपका फैसला आने तक मैं जिम्मेदारी नहीं संभालूंगा। आम आदमी पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री बनेगा। केजरीवाल के इस्तीफे के मायने, 3 बातें... CM, लेकिन पावर नहीं: दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी कि वो CM ऑफिस नहीं जाएंगे और ना ही किसी फाइल पर साइन करेंगे। यानी जेल से बाहर आने और मुख्यमंत्री रहते हुए भी उनके पास पावर नहीं रहा। सरकार कैबिनेट भरोसे चलेगी। 5 महीने का कार्यकाल बचा: दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है। यानी सरकार के पास चुनाव में सिर्फ 5 महीने ही बचे हैं। इस दौरान सरकारें लोकलुभावन चुनावी फैसले लेती हैं। केजरीवाल कोर्ट की शर्तों में बंधे। जेल से छूटने के बाद केजरीवाल के साथ सिंपथी है। दो-तीन महीने पहले दिल्ली में चुनाव की मांग कर केजरीवाल इस सिंपथी को भुनाना चाहेंगे। भाजपा ने इस्तीफा मांगा था, उसका भी जवाब दे सकेंगे: दिल्ली शराब नीति केस में नाम आने और गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल ने अब इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। अब वे भाजपा नेताओं के हर हमले का जवाब सकेंगे कि मैंने तो इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे पर 3 पार्टियों के बयान 1. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद: जिस व्यक्ति ने बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया, वह भ्रष्टाचार के साथ ऐसा समझौता करेगा। सोचा नहीं था। आज भारत के लोगों का सिर शर्म से झुक गया है। 2. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी: यह उनकी इच्छा है, अगर वह जेल में सीएम रह सकते हैं, तो बाहर भी सीएम रह सकते थे। हो सकता है कि कुछ और गंभीर मामले हों, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। 3. नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला: वह चाहते हैं कि दिल्ली में चुनाव हों और वह लोगों के बीच जाना चाहते हैं। वह जनता के बीच जाना चाहते हैं ताकि वे फैसला कर सकें और यह अच्छी बात है। वह सत्ता के भूखे नहीं हैं। मैं पहले से बता रहा था कि राजनीति में नहीं जाना, समाजसेवा करो, बहुत बड़ा आदमी बन जाओगे, लेकिन ये बात उसके दिल में आई नहीं। जो होना था, वो हो गया।- अन्ना हजारे, समाजसेवी
Dakhal News
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान सिख समुदाय की सुरक्षा को लेकर जो बयान दिया उसपर मप्र की सुवासरा विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पलटवार किया है। डंग ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई। डंग ने कहा पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बताएं कि उन्हें क्या देश में किसी ने पगड़ी, कड़ा पहनने से रोका है? सबसे पहले जानिए कि राहुल गांधी ने अमेरिका में क्या कहा था अमेरिका में एक कार्यक्रम में राहुल से भारत में सिखों की सुरक्षा पर सवाल किया गया। तो जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में, लड़ाई एक सिख व्यक्ति के लिए पगड़ी और कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने की है। उन्होंने आरएसएस पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा, लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जाने में सक्षम होगा। लड़ाई इसी बारे में है। ये सिर्फ उसके लिए नहीं, सभी धर्मों के लिए है। बीजेपी MLA डंग बोले- राहुल जब भी विदेश जाते हैं भारत को बदनाम करते हैं सुवासरा के बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा- राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं। तो भारत को बदनाम करते हैं। उसी के तहत सिख कौम के बारे में जो उन्होंने बयान दिए हैं कि यहां पर पगड़ी पहनने से, कड़ा पहनने से, कृपाण पहनने से डर लगता है। यह गलत जानकारी विदेश में जाकर अगर दे रहे हैं तो उसके पीछे क्या रीजन है? वहां के व्यक्तियों में गलत भावना पैदा करके, कहीं ना कहीं गलत जानकारी देकर यहां पर अशांति फैलाना बंद करना चाहिए। डंग ने कहा- इन बयानों से उनको बचना चाहिए। मेरा मानना है कि उन्हें माफी मांगना चाहिए जिस प्रकार से 1984 के दंगे हुए। वह आपको बात याद रखना चाहिए। जगदीश टाइटलर आपकी पार्टी में हैं उसका ध्यान रखना चाहिए। और आज भारत की धरती पर जो पगड़ी का सम्मान है। वो हर व्यक्ति जानता है। चन्नी बताएं पगड़ी पहनने या गुरुद्वारे जाने से किसी ने रोका है क्या हरदीप सिंह डंग ने कहा- चन्नी जी ने जो आज बात कही है कि हम राहुल जी का समर्थन करते हैं तो मैं चन्नी जी से पूछना चाहता हूं वे अपने दिमाग मे छन्नी लगाएं। दिल को साफ-सुथरा करें और यह बताएं कि वे पगड़ी पहन के घूम रहे हैं या कड़ा पहन के घूम रहे हैं, गुरुद्वारे में जा रहे हैं तो किसी गांव में, किसी शहर में उनको मना किया है क्या? राहुल गांधी एमपी आएंगे तो हम विरोध करेंगे तो यह गलत जानकारी देकर एंटी आदमी को मजबूत करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। और पन्नू जैसा आतंकवादी संगठन का व्यक्ति हैं अगर राहुल जी का समर्थन करता तो उससे ज्यादा और क्या दुख की बात होगी? इसलिए हम उनके बयान की निंदा करते हैं। राहुल गांधी कभी एमपी आएंगे तो उनका बड़ा विरोध विरोध किया जाएगा। अब जानिए राहुल गांधी के समर्थन में पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने क्या कहा कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''राहुल गांधी ने जो कहा है, हम उनके साथ हैं। BJP सिखों की भावनाओं के साथ खेलना बंद करे। BJP सिखों की आड़ लेकर राहुल जी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। राहुल जी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। राहुल गांधी को धमकी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं' चन्नी ने आगे कहा, ''राहुल गांधी को धमकियां देना, ये भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। बीजेपी की सरकार देश को किस तरफ ले जा रही है, ये उन्हें सोचना पड़ेगा। जिन्होंने राहुल गांधी को धमकियां दी हैं, उसी समय उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी। देश के नेता प्रतिपक्ष को किस तरह से कि जो हाल तुम्हारे पूर्वजों का हुआ है, वही हाल तुम्हारा होगा। ये जो धमकियां दी गई हैं, इस पर उसी समय पर्चा हो जाना चाहिए था। हम कार्रवाई की मांग करते हैं.''
Dakhal News
सतना नगर निगम के बाद अब टीकमगढ़ नगर पालिका में चल रही उठापटक के बीच 6 पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गरीब कल्याण से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस से लोग बीजेपी में आ रहे हैं. दरअसल, टीकमगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. टीकमगढ़ के 6 पार्षदों ने ली बीजेपी की सदस्यता पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''बीजेपी में लगातार लोग आ रहे हैं. यह सभी बीजेपी की गरीब कल्याण की नीति से प्रभावित होकर आए हैं. निकाय उपचुनाव के रिजल्ट भी आ गए हैं. 19 में से 14 सीटों पर बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज की है. दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और कमलनाथ सुन लें, जनता आज भी बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. बीजेपी को जीत दिला रही है.'' वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि ''कुर्सी बचाने के लिए जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं. हमें उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते. हमारी सरकार में कानून व्यवस्था कानून की तरह ही काम करता है.'' एक दिन पहले सतना के पार्षद हुए थे शामिल एक दिन पहले सतना नगर निगम में मचे सियासी उठापटक के बीच दो कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों पार्षदों को पार्टी में शामिल कराया था. सतना नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ दो दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. कांग्रेस के 18 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पद की गरिमा के तहत काम नहीं कर रहे और उनके पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.
Dakhal News
सोयाबीन के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने माकड़ोन से तराना तक 20 किमी तक की ट्रेक्टर रैली निकालकर मध्य प्रदेश सरकार से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए करने की मांग की।माकड़ोन कृषि उपज मंडी से ट्रेक्टर रैली की शरुआत हुई। विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस,पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर सहित कांग्रेसी नेता और बड़ी संख्या में किसानों ने तराना कृषि मंडी तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। विधायक महेश परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। पिछले 10 वर्षों में हर चीज के दाम बढ़ गए लेकिन सोयाबीन के दाम नहीं बढ़ाए गए। एमपी की सरकार ने 4800 रुपए दाम किये है लेकिन नाकाफी है। हमारी मांग है कि सोयाबीन के भाव 6000 रुपए किये जाए। रैली में बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर लेकर पहुंचे इस दौरान किसानो ने सोयाबीन को तराना में किसानों ने एसडीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने 9 महीने का कार्यकाल पूरा किया है। 9 दिसंबर 2023 को सीएम पद की शपथ लेने के बाद डॉ मोहन यादव ने कई बडे़ और ऐतिहासिक फैसले किए हैं। इतने अल्प समय में भी कडे़ और बडे़ निर्णय लेने वाली सरकार के तौर पर पहचान बनाई है। अगर पूर्ववर्ती कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को देखें तो कमलनाथ अपने 15 महीने के कार्यकाल को भी समय की कमी बताते रहते हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में इस नौ महीने की सरकार का जितना समय गया उतना ही समय कमलनाथ सरकार के वक्त चुनावी आचार संहिता में बीता था। लेकिन, कमलनाथ के 15 महीने के अव्यवस्था के दौर वाले कार्यकाल की तुलना में डॉ मोहन यादव की सरकार के कार्यकाल को देखें तो सुव्यस्थित सरकार चल रही है। ये बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने मोहन यादव की सरकार के 9 महीने पूरे होने पर कही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा- डॉ. मोहन यादव ने अपने 9 महीने के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में जिस प्रकार से शासन और प्रशासन का संचालन किया है, वह उनके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रमाण है। इतने कम समय में उन्होंने राज्य में विकास, सुशासन, और पारदर्शिता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिसने जनता का विश्वास और समर्थन जीता है। प्रशासनिक कुशलता और निर्णायक नेतृत्व हितेश वाजपेई ने कहा- डॉ. मोहन यादव ने अपने कार्यकाल में कई बड़े निर्णय लिए, जिनमें प्रशासनिक सुधार से लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन शामिल है। उन्होंने राज्य में विकास की गति को तेज किया और यह सुनिश्चित किया कि हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उनके नेतृत्व में प्रशासन ने तेजी से कार्य किया, जिससे जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही और भरोसा और मजबूत हुआ। विकास की नई दिशा: हितेश वाजपेईडॉ. यादव के मुख्यमंत्रित्व में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई लहर आई। शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में किए गए सुधारों ने राज्य को एक नई दिशा दी है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच विकास की खाई को कम करने के उनके प्रयासों ने राज्य में संतुलित विकास को बढ़ावा दिया है। समाज के सभी वर्गों के प्रति संवेदनशीलता: डॉ. मोहन यादव ने अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा और व्यापारी सभी के लिए उन्होंने ऐसी नीतियाँ बनाई जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित हुईं। उनके संवेदनशील और समावेशी दृष्टिकोण ने उन्हें एक जनप्रिय नेता के रूप में स्थापित किया है। सुरक्षा और कानून व्यवस्था: डॉ. यादव ने अपने कार्यकाल में कानून और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत किया गया, जिससे अपराध दर में गिरावट आई और राज्य की जनता ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। दूसरी तरफ उन्होंने प्रशासन को भी जवाबदेह बनाया! डॉ. मोहन यादव ने अपने 9 महीने के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में एक कुशल प्रशासक होने का परिचय दिया है।उनके नेतृत्व में राज्य ने विकास, सुशासन, और जनकल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन देखा है।
Dakhal News
महू के पास सेना के जवानों की महिला मित्रों के साथ रेप के मामले में इंदौर से भोपाल और दिल्ली तक राजनीति गर्माई हुई है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस रेप कांड में बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों के संलिप्त होने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार रेप कांड में शामिल भोपाल में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा- मप्र में फिर एक बार साबित हुआ कि जब भीमहिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार होता है उसमें भाजपा के कार्यकर्ता और उनके रिश्तेदार सामने आते हैं। महू की घटना के पीछे भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों के नाम आए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह भामर दूसरे भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं के नाम इस घटना में सामने आए हैं यह क्या मैसेज है? बेखौफ होकर बलात्कारी कुकर्मों को अंजाम दे रहे जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में माफियाओं का राज है। बलात्कारी बेखौफ होकर प्रशासन और सरकार से डरे बिना अपने कुकर्मों को अंजाम दे रहे हैं। मैं फिर मोहन यादव से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के कार्यकर्ता या बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार इसके पीछे क्यों मिल रहे हैं। महू की घटना के पीछे भी बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार सामने आए हैं। आपके प्रशासन से आपके कार्यकर्ताओं को खुली छूट क्यों मिल रही है जितनी भी घटनाएं होती हैं वे चाहे दलितों पर अत्याचार की हों, चाहे पर महिलाओं के साथ अनाचार की हों। बीजेपी के लोग इसके पीछे क्यों हैं? ये सवाल तो है। मैं मोहन यादव और देश के प्रधानमंत्री से फिर से अनुरोध करना चाहता हूं कि महिलाओं के संदर्भ में सबसे असुरक्षित प्रदेश अगर कोई है तो वह मध्य प्रदेश है। वीडी बोले-कुर्सी बचाने झूठ बोल रहे पटवारी पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जीतू पटवारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। सरकार को आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते। बीजेपी सरकार में कानून, कानून की तरह ही काम करता है। जिन्हे झूठ बोलना है उनका क्या कर सकते हैं। इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप: मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गैंगरेप, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
Dakhal News
महू के पास सेना के जवानों की महिला मित्रों के साथ रेप के मामले में इंदौर से भोपाल और दिल्ली तक राजनीति गर्माई हुई है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस रेप कांड में बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों के संलिप्त होने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार रेप कांड में शामिल भोपाल में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा- मप्र में फिर एक बार साबित हुआ कि जब भीमहिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार होता है उसमें भाजपा के कार्यकर्ता और उनके रिश्तेदार सामने आते हैं। महू की घटना के पीछे भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों के नाम आए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह भामर दूसरे भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं के नाम इस घटना में सामने आए हैं यह क्या मैसेज है? बेखौफ होकर बलात्कारी कुकर्मों को अंजाम दे रहे जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में माफियाओं का राज है। बलात्कारी बेखौफ होकर प्रशासन और सरकार से डरे बिना अपने कुकर्मों को अंजाम दे रहे हैं। मैं फिर मोहन यादव से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के कार्यकर्ता या बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार इसके पीछे क्यों मिल रहे हैं। महू की घटना के पीछे भी बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार सामने आए हैं। आपके प्रशासन से आपके कार्यकर्ताओं को खुली छूट क्यों मिल रही है जितनी भी घटनाएं होती हैं वे चाहे दलितों पर अत्याचार की हों, चाहे पर महिलाओं के साथ अनाचार की हों। बीजेपी के लोग इसके पीछे क्यों हैं? ये सवाल तो है। मैं मोहन यादव और देश के प्रधानमंत्री से फिर से अनुरोध करना चाहता हूं कि महिलाओं के संदर्भ में सबसे असुरक्षित प्रदेश अगर कोई है तो वह मध्य प्रदेश है। वीडी बोले-कुर्सी बचाने झूठ बोल रहे पटवारी पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जीतू पटवारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। सरकार को आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते। बीजेपी सरकार में कानून, कानून की तरह ही काम करता है। जिन्हे झूठ बोलना है उनका क्या कर सकते हैं। इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप: मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गैंगरेप, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
Dakhal News
महू के पास सेना के जवानों की महिला मित्रों के साथ रेप के मामले में इंदौर से भोपाल और दिल्ली तक राजनीति गर्माई हुई है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस रेप कांड में बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों के संलिप्त होने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार रेप कांड में शामिल भोपाल में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा- मप्र में फिर एक बार साबित हुआ कि जब भीमहिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार होता है उसमें भाजपा के कार्यकर्ता और उनके रिश्तेदार सामने आते हैं। महू की घटना के पीछे भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों के नाम आए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह भामर दूसरे भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं के नाम इस घटना में सामने आए हैं यह क्या मैसेज है? बेखौफ होकर बलात्कारी कुकर्मों को अंजाम दे रहे जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में माफियाओं का राज है। बलात्कारी बेखौफ होकर प्रशासन और सरकार से डरे बिना अपने कुकर्मों को अंजाम दे रहे हैं। मैं फिर मोहन यादव से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के कार्यकर्ता या बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार इसके पीछे क्यों मिल रहे हैं। महू की घटना के पीछे भी बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार सामने आए हैं। आपके प्रशासन से आपके कार्यकर्ताओं को खुली छूट क्यों मिल रही है जितनी भी घटनाएं होती हैं वे चाहे दलितों पर अत्याचार की हों, चाहे पर महिलाओं के साथ अनाचार की हों। बीजेपी के लोग इसके पीछे क्यों हैं? ये सवाल तो है। मैं मोहन यादव और देश के प्रधानमंत्री से फिर से अनुरोध करना चाहता हूं कि महिलाओं के संदर्भ में सबसे असुरक्षित प्रदेश अगर कोई है तो वह मध्य प्रदेश है। वीडी बोले-कुर्सी बचाने झूठ बोल रहे पटवारी पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जीतू पटवारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। सरकार को आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते। बीजेपी सरकार में कानून, कानून की तरह ही काम करता है। जिन्हे झूठ बोलना है उनका क्या कर सकते हैं। इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप: मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गैंगरेप, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
Dakhal News
बीते दो-तीन दिन से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार सुबह सीएम आवास कार्यालय में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिये संचालित रेस्क्यू सहित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्थिति सामान्य होने तक अधिकारियों-कर्मचारियों को छुट्टी पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी बाढ़ के पानी में लोग फंसे हैं, उन्हें हेलिकॉप्टर की सहायता से एयरलिफ्ट करने की तत्काल व्यवस्था की जाए। अलर्ट वाले क्षेत्रों में तत्पर रहे प्रशासन बैठक में उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग शीर्ष प्राथमिकता और पूर्ण संवेदनशीलता के साथ राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने में जुटे रहें। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किए गये हैं, वहां जिला प्रशासन तत्परता से काम करे, कोई जनहानि न हो, यह सुनिश्चित करें। लोगों को समय रहते सतर्क/शिफ्ट करें मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा का चक्र बदलने के कारण सितंबर माह में जितनी वर्ष होनी चाहिए उससे अधिक हो रही है। अति वर्षा के बावजूद भी जनजीवन सामान्य रहे, अतः समय रहते आवश्यक सावधानियां बरतते हुए बचाव के कार्य किए जाएं। निचली बस्तियों में रहने वालों को समय रहते सतर्क किया जाए और आवश्यकता अनुसार उन्हें राहत कैंपों में शिफ्ट किया जाए। जिन रपटों और पुलों पर पानी है वहां तत्काल आवश्यक सावधानी व सतर्कता बढ़ाई जाए। तत्काल दें आर्थिक सहायता उन्होंने यह भी कहा कि अति वर्षा के प्रभाव से हुई जनहानि और पशु हानि की स्थिति में राहत उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को जनहानि की स्थिति में चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल राशि परिजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुराने जीर्ण-क्षीर्ण भवनों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक व्यवस्था की जाए और आवश्यकता होने पर निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। बैठक में ये रहे मौजूद समत्व भवन में हुई इस बैठक में सीएस वीरा राणा, एसीएस डॉ राजेश राजौरा, डीजीपी, डीजी होमगार्ड, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव जल संसाधन, गृह विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क विभाग आदि मौजूद रहे। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, आईजी, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी बैठक से जुड़े।
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह न केवल विदेश दौरों पर भारत का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की चुनावी प्रणाली की आलोचना भी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी से कहा, "मिस्टर राहुल गांधी... भारत छोड़ो!" बंडी संजय ने यह भी कहा कि आने वाले जीएचएमसी चुनावों में कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं, लेकिन फिर भी इस बार भाजपा जीत दर्ज कर के जीएचएमसी पर केसरिया झंडा फहराएगी और मेयर की कुर्सी पर कब्जा करेगी. 'राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए' उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल विदेशों में जाकर भारत की छवि को खराब कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. संजय ने कहा, "राहुल को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है." उन्होंने भाजपा के नारे "देश में सिर्फ एक तिरंगा लहराना चाहिए" को दोहराया. उन्होंने जनता से हिंदुओं और हाशिए पर खड़े लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भाजपा का समर्थन करने की अपील की. अमित शाह ने भी किया था राहुल पर हमला इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के बयानों को लेकर उनकी आलोचना कर चुकी है. अमित शाह ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है."
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह न केवल विदेश दौरों पर भारत का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की चुनावी प्रणाली की आलोचना भी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी से कहा, "मिस्टर राहुल गांधी... भारत छोड़ो!" बंडी संजय ने यह भी कहा कि आने वाले जीएचएमसी चुनावों में कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं, लेकिन फिर भी इस बार भाजपा जीत दर्ज कर के जीएचएमसी पर केसरिया झंडा फहराएगी और मेयर की कुर्सी पर कब्जा करेगी. 'राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए' उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल विदेशों में जाकर भारत की छवि को खराब कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. संजय ने कहा, "राहुल को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है." उन्होंने भाजपा के नारे "देश में सिर्फ एक तिरंगा लहराना चाहिए" को दोहराया. उन्होंने जनता से हिंदुओं और हाशिए पर खड़े लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भाजपा का समर्थन करने की अपील की. अमित शाह ने भी किया था राहुल पर हमला इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी के बयानों को लेकर उनकी आलोचना कर चुकी है. अमित शाह ने बुधवार (11 सितंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है."
Dakhal News
'सिख' समुदाय से जुड़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसी बीच बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी समर्थित सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार (11 सितंबर) को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. वहीं, कांग्रेस राहुल गांधी को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है. पार्टी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है. तरविंदर सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कही थी ये बात इस प्रदर्शन के दौरान, भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने कहा था, 'राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ.' इस दौरान भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने कहा था कि अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत और सिखों का अपमान किया है. उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम किया. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था, 'भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वो गुरुद्वारे जा पाएंगे? यह चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है.' कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा, ' दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा कि राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ. BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है. PM मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं. ये बेहद गंभीर मामला है. आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है. इस पर कार्रवाई करनी ही होगी.'
Dakhal News
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले AAP ने 3 लिस्ट में 40 उम्मीदवारों की घोषणा की। AAP ने जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर कविता दलाल को उतारा है। कविता जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी। आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों की रोल मॉडल भी बताया था। दोनों महिला पहलवान खेल के दौरान शोषण किए जाने के आरोप लगा चुकीं हैं। अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही AAP AAP अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है। कुछ दिन पहले कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बैठकें हुईं, लेकिन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार अपने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले पार्टी ने आज सुबह भी 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को दोपहर बाद 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की इस लिस्ट से साफ है कि अब वह इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी।
Dakhal News
अमेरिका दौरे के आखिरी दिन मंगलवार देर रात राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। रेबर्न हाउस में हुई इस मुलाकात में भारत विरोधी बयान देने वालीं इल्हान उमर भी मौजूद थीं। राहुल के इल्हान से मिलने पर देश में विरोध शुरू हो गया है। BJP के कई नेताओं ने राहुल के उनसे मिलने की आलोचना की है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि राहुल सत्ता में आने के लिए उतावले हैं इस वजह से ही वे एक कट्टरपंथी नेता से मिल रहे हैं। कौन है इल्हान उमर? 40 साल की इल्हान उमर सोमालियाई-अमेरिकी राजनेता हैं, जो साल 2019 में मिनिसोटा से चुनाव जीतकर अमेरिका के निचले सदन में आई थीं। वह अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम महिला सांसदों में से एक हैं। अमेरिकी संसद में पहुंचने वाली वह पहली सोमालियाई-अमेरिकी नागरिक भी हैं। मूल रूप से वह अफ्रीका की नागरिक भी रही हैं। उनका परिवार 1991 में सोमालियाई गृहयुद्ध के चलते देश छोड़कर अमेरिका आया था। पाकिस्तान सरकार की फंडिंग पर किया था PoK का दौरा इल्हान उमर पहले कई बार भारत विरोधी रुख अपना चुकी हैं। वह PoK को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुकी हैं। उन्होंने 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान वो पाक अधिकृत कश्मीर भी गई थीं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और इमरान खान से भी मुलाकात की थी। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। सरकार ने उमर के पाकिस्तान और PoK के दौरे को ओछी राजनीति बताया था। PM मोदी के भाषण का बहिष्कार कर चुकी इल्हान उमर जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था। इल्हान उमर ने इस सेशन का बहिष्कार किया था। उन्होंने PM मोदी पर आरोप लगाया था कि उनकी सत्ता में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता है। राजनाथ सिंह बोले- भारत की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे राहुल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल जिस तरह से विदेश दौरे पर भ्रामक और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सिख समाज को गुरुद्वारे में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, उन्हें अपने धर्म के मुताबिक काम करने से रोका जा रहा है। यह एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है। भारत की संस्कृति की रक्षा करने में सिख समाज की जो बड़ी भूमिका रही है, उसको पूरा देश मानता है और उनका सम्मान करता है। उनके बारे में इस तरह की मनगढ़न्त बातें करना, विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि राहुल का दावा कि BJP आरक्षण खत्म करेगी ये भी निराधार है। अमेरिकी सांसदों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने नेशनल प्रेस क्लब में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर BJP और PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चीन ने लद्दाख में दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा कर लिया है। PM मोदी चीन को संभाल नहीं पा रहे हैं। इसी तरह भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी जिस तरह के दावे उन्होंने अमरीका की धरती पर किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं। लगता है कि मुहब्बत की दुकान चलाते- चलाते राहुलजी झूठ की दुकान खोल कर बैठ गये हैं। इस तरह की गलतबयानी से राहुलजी को परहेज करना चाहिए।
Dakhal News
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (11 सितंबर) को अनतंनाग में रैली की। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे झूठों के सरदार हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- 'कहां गए 400 पार वाले? वो (भाजपा) 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें (विपक्ष को) 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं।' खड़गे ने कहा- 'भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।' मल्लिकार्जुन खड़गे की स्पीच के 7 पाॅइंट... 1. भाजपा धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्व की जगह है। यहां मौजूद अमरनाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज BJP यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे। 2. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से विपक्ष को फायदा हुआ राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे काफी कामयाबी मिली। 3. भाजपा हमारे डर से बार-बार अपनी लिस्ट बदल रही है नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं। 4. मोदी झूठों के सरदार, वे लोगों को गुमराह करते हैं मोदी ने हर खाते में 15-15 लाख रुपए, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, लेकिन किया कुछ नहीं। ये लोगों को गुमराह करते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे झूठों के सरदार हैं। 5. जम्मू-कश्मीर को हम स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे हमारा जम्मू-कश्मीर से वादा है कि हम इसे स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे। यहां अपर हाउस और लोअर हाउस कायम करेंगे। यहां एक लाख नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा। हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा। 6. कांग्रेस फूड सिक्योरिटी बिल लाई, भाजपा ने सिर्फ भाषण दिए जम्मू-कश्मीर में पहले 11 किलो चावल मिलता था, आज केवल 5 किलो मिल रहा है। इससे पता चलता है कि गरीबों का हमदर्द कौन है। कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई। यही कांग्रेस और BJP में फर्क है। इसलिए आप लोग भाषण देने वालों पर नहीं, काम करने वालों पर भरोसा कीजिए। 7. यहां LG भ्रष्टाचार वाली सरकार चला रहे जम्मू-कश्मीर में जो LG की सरकार चल रही है, उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि मैंने जिन लोगों पर सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनकी जांच करने के बजाय सरकारी एजेंसियां तानाशाही आदेश के तहत मेरे घर पर छापेमारी कर रही हैं। यानी एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी।
Dakhal News
दिल्ली में BJP विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेटर लिखकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इस चिट्ठी को राष्ट्रपति कार्यालय ने गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। लेटर में लिखा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। ऐसे में सरकार से जुड़े कई काम अटके हुए हैं। फाइलों पर साइन नहीं हो पा रहे हैं। इस लेटर में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता समेत 7 अन्य विधायकों के अलावा एक पूर्व विधायक के साइन हैं। केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका 2 बार खारिज मार्च में गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया। वह जेल से ही सरकार चला रहे हैं। हालांकि, इस बीच केजरीवाल को CM पद से हटाने का मामला दो बार कोर्ट भी पहुंचा। 10 अप्रैल- दिल्ली हाईकोर्ट से: दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को याचिका खारिज करते हुए कहा था- ये कार्यपालिका का मसला है। ACJ मनमोहन ने कहा था, "इस याचिका पर हमें सुनवाई नहीं करना चाहिए। कार्यपालिका को यह मामला देखना चाहिए। इसमें न्यायपालिका के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है।" 13 मई- सुप्रीम कोर्ट से : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। जस्टिस खन्ना ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा था- हम हाईकोर्ट के फैसले पर दखल नहीं दे रहे। दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना मामले में एक्शन लेना चाहते हैं तो लें। केजरीवाल को 3 बार जमानत, एक बार बाहर आए केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। फिर CBI ने भ्रष्टाचार मामले में उन्हें तिहाड़ जेल से ही 26 जून को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ED मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन भ्रष्टाचार मामले में वे जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को CBI केस में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। आतिशी बोलीं- अगर राष्ट्रपति शासन लगा, तो बीजेपी को जीरो सीट मिलेगी दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "बीजेपी का एक ही काम है - चुनी हुई सरकारें गिराना। जहां भी बीजेपी जीत नहीं पाती, वहां वह विधायकों को खरीदकर पिछले दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश करती है। वह AAP के विधायकों को खरीदकर सरकार नहीं गिरा पाए। इसलिए अब उन्होंने एक और साजिश शुरू कर दी है। आतिशी ने आगे कहा- मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता सब देख रही है। लोग जानते हैं कि अगर कोई उनके लिए काम करता है, तो वे अरविंद केजरीवाल हैं।
Dakhal News
विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं. इस दौरान वो भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने सिखों को लेकर एक टिप्पणी की, जिस पर बवाल मच गया है. बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है. इसी बीच बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना सिखों को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अंग्रेज चले गए अपनी सोच कांग्रेस को दे गए. राहुल गांधी विदेश की धरती पर अपने देश को बदनाम करते हैं. राहुल जी चीन से फंड लेने से कुछ नहीं होगा, पकिस्तान से मदद लेने से कुछ नहीं होगा. इनके पिता राजीव गांधी के समय सिखों के बाल काटे गए. सिखों के ऊपर अत्याचार किया. कांग्रेस परिवार और राहुल गांधी को देश से उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. ज्ञान न दीजिये, ये झूट है.' हरदीप सिंह पुरी ने भी किया था पलटवार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "राहुल गांधी से ये पूछना चाहिए कि आपको कहां किस सिख समुदाय के सदस्यों, प्रतिनिधि ने कहा कि उसे पगड़ी पहनने में दिक्कत है. मैं पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से 'पगड़ी' और 'कड़ा' पहन रहा हूं और मैंने कभी किसी को नहीं देखा जो यह कहे कि उन्हें 'पगड़ी' और 'कड़ा' पहनने में कोई कठिनाई होती है.' उन्होंने आगे कहा, 'यह उनके (राहुल गांधी के) पिता के समय में हुआ था जब नरसंहार किया गया था. हमारे 3000 लोग मारे गए. ऐसा नहीं है कि वह इस सब से अनजान हैं. वह काफी लंबे समय से राजनीति में हैं इसलिए उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देंगे तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा. यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए.वह देश से बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.वह बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं.'
Dakhal News
पिहोवा से बीजेपी प्रत्याशी कंवलजीत सिंह अजराना ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए पार्टी को टिकट वापस लौट दी है. अजराना को पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काटकर पिहोवा से मैदान में उतारा गया था. माना जा रहा है कि BJP में स्थानीय स्तर के असंतोष से दुखी होकर उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें खूब विरोध झेलना पड़ रहा था. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पिहोवा सीट से पूर्व इंडियन हॉकी कैप्टन संदीप सिंह को मैदान में उतारा था. कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्टा को उन्होंने 5314 वोटों से मात दी थी. बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें खेल मंत्री बनाया गया था. लेकिन पिछले साल एक जूनियर महिला कोच ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद खेल विभाग संदीप सिंह से वापस ले लिया गया था. यौन शोषण के आरोपों के चलते ही पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया. उनके स्थान पर कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया था. बता दें कि बीजेपी की टिकट पर संदीप सिंह ही जीत दर्ज पाए थे. उनसे पहले 2005 औऱ 2009 में कांग्रेस पार्टी के हरमोहिंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 में भी कांग्रेस के ही उम्मीदवार जसविंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी. पाकिस्तानी आर्मी के साथ वायरल हुई थी फोटो कंवलजीत सिंह अजराना की पाकिस्तानी आर्मी के साथ फोटो भी वायरल हुई थी. जिसमें वे पाकिस्तानी अधिकारियों के हाथ से मिठाई खाते दिखाई दिए. इसके अलावा आर्मी जवानों के साथ फोटों भी खिंचवा रहे थे. जिसको लेकर लोग उनका विरोध कर रहे थे. कंवलजीत सिंह ने हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखा जिसमें कहा कि पिहोवा विधानसभा सीट से टिकट देकर पार्टी ने जो सम्मान प्रदान किया मैं उसके लिए पार्टी का तहेदिल से आभारी हूं. लेकिन पार्टी के कुछ वरिष्ठ और कार्यकर्त्ता मेरे नामांकन का विरोध कर रहे हैं. उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अपना टिकट वापस करता हूं.
Dakhal News
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी. राहुल गांधी की इस यात्रा का लोकसभा चुनाव में सार्थक रिजल्ट भी सामने आया. हालांकि, कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, लेकिन पार्टी की सीटों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर मध्य प्रदेश कांग्रेस 'किसान न्याय यात्रा' निकालने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार (10 सितंबर) से होगी. 'किसान न्याय यात्रा' में पार्टी के बड़े नेताओं के अलावा किसान नेता और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे. 'किसान न्याय यात्रा' मध्य प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से समर्थन मूल्य की कानून गारंटी की मांग की जाएगी. बता दें कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हर जिले में घेरने का प्लान बनाया है. कल से शुरू होगी यात्रा कांग्रेस की 'किसान न्याय यात्रा' की शुरुआत कल यानी 10 सितंबर से होने जा रही है. यात्रा 10 सितंबर को मंदसौर जिले के गरोठ से शुरू होगी, इसके बाद यह यात्रा 13 सितंबर को टिमरनी से होशंगाबाद, 15 सितंबर को आगर मालवा, 22 सितंबर को इंदौर में आयोजित होगी. इधर प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही किसान न्याय यात्रा में गेंहू 2,700 रुपये प्रति क्विंटल, धान 3,100 और सोयाबीन छह हजार रुपये समर्थन मूल्य करने की मांग की जाएगी. यात्रा में बताया जाएगा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को 2,700 गेहूं का भाव देने का वादा किया था, लेकिन अब उस वादे को भूल गए हैं. इस यात्रा के माध्यम से सरकार को वादा याद दिलाया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा था कि "5 सितंबर को कृषि मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्राइज सपोर्ट स्कीम के माध्यम से सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. लेकिन मध्य प्रदेश को इससे बाहर रखा गया है. इसका लाभ सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में दिया जाएगा. प्रदेश के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कृषि मंत्री ही सौतेला व्यवहार कर रहे हैं."
Dakhal News
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय पर अमेरिका के दौरे पर हैं. वहां पर टेक्सास में उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत में बेरोजगारी की समस्या है. हालांकि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है. वहीं, भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनके इस बयान के बाद भारत में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने साधा निशाना राहुल गांधी पर निशाना कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा टेक्सास में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, "भारत की तारीफ करने के बजाय वे(राहुल गांधी) भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं. लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं." राहुल गांधी के RSS वाले बयान पर भी किया पलटवार अमेरिका के एक कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने RSS पर हमला बोलते हुए कहा था, ' आरएसएस मनाता है कि भारत एक विचार पर आधारित देश है, लेकिन हम मानते हैं कि भारत विचारों की बहुलता वाला देश है. उनके इस बयान पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, 'अगर गुजरे हुए लोगों से संवाद करने की कोई तकनीक है, तो राहुल को अपनी दादी सेआरएसएस की भूमिका के बारे में पूछना चाहिए या वह इसे इतिहास के पन्नों में देख सकते हैं. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी देश की छवि खराब करने के लिए ही विदेश जाते हैं.' RSS का जन्म भारत की संस्कृति और परंपराओं से हुआ है.'
Dakhal News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और शहीद प्रदीप पटेल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने के लिए पत्र सौंपा, वीडी शर्मा ने अनुरोध किया कि शहीद परिवार को शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएँ जल्दी मुहैया कराई जाएँ। सड़क दुर्घटना में जवान प्रदीप पटेल शहीद भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र की विधानसभा विजयराघवगढ़ निवासी सेना के जवान प्रदीप पटेल कल सिक्किम के पाक्योंग में एक सड़क दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हो गए, उनके शहीद होने की खबर लगते ही उनके गाँव हरदुआ में मातम पसर गया। शहादत की खबर के बाद परिजनों को दी सांत्वना वीडी शर्मा ने X पर लिखा – “मेरे संसदीय क्षेत्र के विजराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआ गाँव के वीर सपूत प्रदीप पटेल का सिक्किम के पाक्योंग में एक सड़क दुर्घटना में वीरगति प्राप्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ हैं। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही वीर जवान के परिजनों से फ़ोन पर चर्चा कर उन्हें ढाँढस बँधाया एवं शासन द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत वीरात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे”। अंतिम संस्कार में शामिल होंगे वीडी शर्मा सांसद वीडी शर्मा आज इसी विषय को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने पहुंचे, उन्होंने शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि देने लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र सौंपा, वीडी शर्मा ने सीएम से शहीद के परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाने और शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को जल्द दिलाने की मांग रखी। बता दें कि कल शनिवार को शहीद प्रदीप पटेल का अंतिम संस्कार उनके गाँव हरदुआ में किया जायेगा जिसमें सांसद विष्णु दत्त शर्मा और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Dakhal News
हरियाणा चुनाव के लिए मतदान को महज़ तीस दिन बाक़ी हैं। एक तरफ जहां टिकट बँटवारे को लेकर भाजपा के कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने हरियाणा में तुरुप का इक्का पकड़ लिया है। ओलिंपिक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस जॉइन कर ली है। भाजपा का कहना है कि ये दोनों पहलवान कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो गए हैं। हालांकि, दोनों पहलवान कह रहे हैं कि जंतर-मंतर पर हमारे सहित देश की कई बेटियाँ जब सड़क पर घसीटी जा रही थीं, तब केवल कांग्रेस ने हमारा साथ दिया था। हमने भाजपा की महिला सांसदों को भी मदद के लिए पत्र भेजे थे, पर किसी ने हमारा साथ नहीं दिया था। अब आते हैं इन दो पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने के असर पर। दरअसल, इस घटना से कांग्रेस जिस भी स्थिति में है, उससे थोड़ी तो मज़बूत हुई ही है। विनेश, जो मात्र सौ ग्राम ज़्यादा वजन के कारण पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य करार दी गई थीं और जिससे केवल हरियाणा ही नहीं, पूरा देश दुखी हुआ था, उस सहानुभूति का लाभ भी कांग्रेस को मिल सकता है। संभव है कि अब हरियाणा में जहां भी चुनाव-प्रचार के लिए राहुल या प्रियंका गांधी जाएँगे, विनेश फोगाट को मंच पर ज़रूर बैठाएँगे। ताकि सहानुभूति को भुनाया जा सके। निश्चित ही इसका राजनीतिक लाभ कांग्रेस को मिलेगा। फ़िलहाल भाजपा के पास इस तरह का कोई सहानुभूति कार्ड नहीं है। ऊपर से दस साल की एंटी इंकम्बेंसी ज़रूर है। हालांकि, ऐसी स्थितियों से जूझने, लड़ने में भाजपा माहिर हैं। वह हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। यहाँ भाजपा के फ़ायदे का एक ही सूत्र है और वह है जाट वोटों का बँटवारा। यह संभव हो गया तो भाजपा को हराना मुश्किल हो जाएगा। देखना यह है कि कांग्रेस हरियाणा में जाट वोटों को किस हद तक इकट्ठा रख पाती है या बिखरने से बचा सकती है! उधर एक और धुरंधर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि विनेश और बजरंग का कांग्रेस में शामिल होना उनका निजी फ़ैसला है, लेकिन मैं पहलवानों के पक्ष में अपनी लड़ाई जारी रखूँगी। उस आंदोलन को क़तई धीमा नहीं होने दूँगी।
Dakhal News
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में जनसभा की। विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की यह पहली रैली है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर घाटी में दोबारा आतंक फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा- कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन LOC (भारत-पाकिस्तान बार्डर) पर फिर से ट्रेड शुरु करना चाहता है। उसका पैसा आतंकियों के मददगार तक पहुंचेगा और इलाके में फिर से अशांति आएगी। हालांकि, भाजपा सरकार के रहते ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। गृहमंत्री ने कहा- मैं आज ये कहना चाहता हूं कि जब तक ज्म्मू-कश्मीर में शांति नहीं आएगी, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी।कांग्रेस जेल में बंद पत्थरबाजों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को छुड़ाना चाहती है, ताकि आतंक फिर से फैले। शाह ने आगे कहा- नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि हम जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे हो आप क्योंकि जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है। 2. शाह बोले- हम जम्मू-कश्मीर को ऑटोनॉमी नहीं बनने देंगे अमित शाह ने आगे कहा- नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और PDP वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। क्या आप इससे सहमत हो? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू-कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए। ये कहते हैं, हम जम्मू-कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे। मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती। 3. शाह बोले- पहली बार एक संविधान के तहत वोटिंग शाह ने कहा- आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है। जब से देश आजाद हुआ। पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है। पहली बार, पूरे जम्मू-कश्मीर सूबे में प्रधानमंत्री नहीं बैठ सकता, प्रधानमंत्री एक ही होता है, जिसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की जनता चुन कर भेजती है और वो हमारे प्रिय नेता पीएम मोदी हैं। 4. शाह बोले- पुराने सरकारों के मुखिया दिल्ली में कॉफी पीते थे कश्मीर ने आतंकवाद से बहुत नुकसान उठाया है। कश्मीर में ऐसी सरकारें थीं जिन्होंने आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद ली थीं। ऐसे लोग हैं जो शांति होने पर यहां आते और मुख्यमंत्री बन जाते और जब आतंकवाद होता तो वे दिल्ली जाते और कॉफी बार में कॉफी पीते। भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल में आतंकवाद को 70% कम करने का काम किया है। सालों बाद घाटी में नाइट थियेटर शुरू हुआ, घाटी में ताजिया जुलूस निकाला गया। 5. शाह बोले- सरकार किसकी बनेगी, ये अब जनता तय करेगी यहां अफवाह है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने जा रही है। मैं बहुत छोटी उम्र से चुनावी आंकड़े सीख रहा हूं और मैं आपको यह बता रहा हूं कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतेगी। वो दिन चले गए जब कोई और तय करता था कि किसकी सरकार बनेगी, अब जम्मू-कश्मीर के लोग तय करेंगे कि किसकी सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
Dakhal News
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार पर कोविड फंड में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस का दावा है कि कोविड के दौरान राज्य को कुल 13 हजार करोड़ रुपए का फंड मिला था। इसमें लगभग 1000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। तब बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी। कांग्रेस ने COVID-19 मैनेजमेंट पर जस्टिस जॉन माइकल डी कुन्हा कमीशन की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के हवाले से घोटाले का दावा किया है। कर्नाटक सरकार में कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने बताया कि गुरुवार (5 सितंबर) को कैबिनेट मीटिंग में रिपोर्ट पर चर्चा हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड फंड से जुड़ी कई फाइलें गायब हैं, जिन्हें बार-बार कहने के बावजूद उनके सामने नहीं रखा गया। कांग्रेस ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद जांच के आदेश दिए थे कर्नाटक में पिछले साल मई में कांग्रेस की सरकार बनी थी। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कोविड फंड में घोटाले की जांच कराने का वादा किया था। पार्टी की जीत के बाद सिद्धारमैया CM बने और उन्होंने अगस्त, 2023 में घोटाले की न्यायिक जांच का आदेश दिए थे। CM ने जांच अधिकारियों को कोविड महामारी के दौरान दवाओं, उपकरणों की खरीद और ऑक्सीजन आपूर्ति में अनियमितताओं की जांच का काम सौंपा गया था। शीतकालीन सत्र के दौरान भी रिपोर्ट पेश कर सकती है सरकार सूत्रों के मुताबिक, 1000 पेज की रिपोर्ट को अभी पांच से छह हिस्सों में पेश किया गया है। अगले छह महीनों के भीतर इसके पूरे होने की उम्मीद है। इसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी पेश किया जा सकता है। मंत्री पाटिल ने बताया कि सिद्धारमैया सरकार ने कमेटी का कार्यकाल छह महीने बढ़ा दिया है, ताकि वह अंतिम रिपोर्ट पेश कर सके। इसके अलावा अधिकारियों की एक टीम को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी गई है, जो एक महीने के भीतर इसका विश्लेषण करके सरकार को सौंपेगी। इस टीम में चीफ सेक्रेटरी शालिनी रजनीश, चीफ सेक्रेटरी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और कुछ अन्य अधिकारी शामिल हैं। भाजपा ने सिद्धारमैया पर MUDA घोटाले का आरोप लगाया है कुन्हा कमीशन की रिपोर्ट ऐसे वक्त में सामने आई है, जब भाजपा CM सिद्धारमैया को मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले के आरोपों में घेरने की कोशिश कर रही है। सिद्धारमैया पर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) की जमीन के मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। इस मामले में राज्यपाल ने 17 अगस्त को सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट में राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है। MUDA घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है। एक्टिविस्ट टी. जे. अब्राहम, प्रदीप और स्नेहमयी कृष्णा का आरोप है कि CM ने MUDA अधिकारियों के साथ मिलकर महंगी साइट्स को धोखाधड़ी से हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार (4 सितंबर) को अपने पिता पूनम चंद यादव को मुखाग्नि देने के बाद सीधे घर पहुंचें, इसके बाद उन्होंने धार, झाबुआ और ग्वालियर के कलेक्टर से बातचीत की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीनों जिलों में हुई घटना को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए. उन्होंने पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया. सीएम ने जिला कलेक्टर को दिए निर्देश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर, धार और झाबुआ जिलों में हुई अलग-अलग घटनाओं के संबंध में यहां के कलेक्टरों से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की और आम नागरिकों की राहत के लिए आवश्यक निर्देश दिए. सीएम मोहन यादव ने झाबुआ कलेक्टर को निर्देश दिया कि दो बच्चियों के बह जाने से उनके परिवार को चार- चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर ट्रॉमा सेंटर की घटना की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इस संबंध में सतर्कता बरती जाए और समस्त स्टॉफ सजग रह कर अपने दायित्व का निर्वहन करें. मुख्यमंत्री ने निभाया राजधर्म गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का मंगलवार (3 सितंबर) को निधन हो गया था. बुधवार (4 सितंबर) को पिता के अंतिम संस्कार के बाद उज्जैन स्थित निवास से उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घटित घटनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर नागरिकों के हित में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव के पिता के निधन के बाद शोक व्यक्त करने आए नागरिकों अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की. इस दौरान राजधर्म का पालन करते हुए प्रदेश की स्थिति पर नजर भी रखे हुए हैं. वह लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत भी कर रहे हैं. एमपी सरकार इन्हें करेगी सम्मानित धार जिले में डही विकासखंड के ग्राम बड़वानिया में जनजातीय बालक आश्रम के परिसर में बारिश का पानी भरने से यहां के विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना का भी मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया. घटना के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि समय रहते हैं, बच्चों को बचा लिया गया. सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि धार जिले की घटना में जिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों के जरिये सेवा प्रदान की गई और बच्चों के जीवन के रक्षा के लिए सक्रियता और सजगता का परिचय दिया, उन्हें राज्य सरकार पुरस्कृत और सम्मानित करेगी.
Dakhal News
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने टिकट न देने पर भाजपा छोड़ दी है। कल (4 सितंबर) भाजपा की 67 उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद उन्होंने गुरुवार को समर्थकों के साथ मीटिंग की। रणजीत ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन मैं वहां से नहीं लड़ना चाहता। मैं इसी समय पार्टी छोड़ रहा हूं। 90% तय है कि रानियां विधानसभा से निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा। आगामी 8 सितंबर को रानियां में बड़ा रोड शो निकालकर भाजपा को अपनी ताकत दिखाऊंगा। रणजीत चौटाला पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कर हिसार से चुनाव लड़ाया था। हालांकि वे चुनाव हार गए। इसके बाद वह सिरसा के रानियां से अपनी विधानसभा सीट पर फिर टिकट मांग रहे थे। इस्तीफे के बावजूद रणजीत बने रहे मंत्री लोकसभा चुनाव हारने और रानियां के विधायक पद से इस्तीफा देने के बावजूद भाजपा ने रणजीत चौटाला को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में बिजली मंत्री बनाए रखा। रणजीत चौटाला के लिए बगावत नई बात नहीं है। इससे पहले रणजीत अपने पिता देवीलाल की पार्टी लोकदल को छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। कई साल कांग्रेस में रहे। जब कांग्रेस ने रानियां से टिकट काट दिया तो 2019 में निर्दलीय लड़कर चुनाव जीता और भाजपा सरकार को समर्थन दे दिया। कई बार दिखी रणजीत चौटाला की नाराजगी कांडा की शिकायत की गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं। उनके भाई गोबिंद कांडा भाजपा में हैं। गोबिंद के बेटे धवल हरियाणा लोकदल पार्टी (हलोपा) से चुनाव लड़ रहे हैं। रणजीत चौटाला ने इसकी शिकायत पार्टी नेतृत्व से की हुई है। हालांकि पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। BJP को दे चुके खुला चैलेंज रणजीत चौटाला भाजपा को खुला चैलेंज भी दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि रानियां से भाजपा मुझे टिकट देती है तो ठीक, वर्ना भाजपा अपना देख ले। मैं रानियां से चुनाव जरूर लड़ूंगा और जीतूंगा भी। मैं चौधरी देवीलाल का बेटा हूं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मेरा अपना जनाधार है। समर्थकों की मीटिंग में भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया रणजीत चौटाला की नाराजगी समर्थकों की मीटिंग में देखी गई थी। उन्होंने इस मीटिंग में भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया। मीटिंग के बारे में जब सिरसा जिला भाजपा अध्यक्ष शीशपाल कंबोज से पूछा गया तो उन्होंने कहा- हमें रणजीत चौटाला के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बैठक में सिर्फ अपने समर्थकों को बुलाया था। RSS सर्वे में चौटाला हुए फेल सूत्रों का कहना है कि पार्टी और RSS सर्वे के अनुसार, रणजीत चौटाला से रानियां विधानसभा हलके के लोग नाराज हैं। उनकी रिपोर्ट ठीक नहीं आई है। इसकी मुख्य वजह उनका रानियां छोड़कर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ना है। दूसरा, जिन लोगों ने 2019 में भाजपा को दरकिनार कर रणजीत चौटाला को वोट दिया था, वह भी खासे नाराज हैं। इसलिए पार्टी रणजीत चौटाला के नाम पर रिस्क नहीं लेना चाहती। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार देर शाम को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया। वहीं, 5 सितंबर की सुबह देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री ने भी बगावत कर दी है। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सीएम मोहन यादव सरकार के मंत्रालयों में बुधवार को मंत्री नहीं दिखे. अधिकांश मंत्रालय खाली नजर आया. दरअसल, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं. इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और अफसर भी उज्जैन पहुंचे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन का समाचार सुनते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भोपाल से उज्जैन पहुंचे. उनके निधन से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कैबिनेट की बैठक आयोजित की थी. आज पूनम चंद यादव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. सभी मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यक्रम किए निरस्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव के निधन के समाचार मिलते ही प्रदेश सरकार में शामिल सभी मंत्रियों ने बुधवार के सभी दौरे और कार्यक्रम निरस्त कर दिए. प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री उज्जैन के लिए रवाना हुए. इन मंत्रियों में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, कुंवर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास कैलाश सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैन्य कुमार काश्यप, इंदर सिंह परमार, कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, राधा सिंह, रामनिवास रावत शामिल हैं. शिप्रा के तट पर हुआ अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास आज होगा. जबकि अंतिम यात्रा गीता कालोनी अब्दालपुरा से शुरू होकर सकडिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड, भूखी माता स्थल पर पहुंची. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर सहित कई वीवीआईपी शामिल हुए.
Dakhal News
केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से हुई तबाही को भला कौन भूल सकता है. वायनाड में हुई बर्बादी की तस्वीरें लोगों को आज भी डराने के लिए काफी हैं. प्रकृति से घिरे इस सुंदर जिले में कुदरत ने ऐसा कहर ढाया कि ये खंडहर में तब्दील हो गया. सैंकड़ों लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. वायनाड की मदद के लिए कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी आगे आए हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने एक महीने का वेतन वायनाड राहत कोष में दान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी राहुल गांधी ने पोस्ट करके इसकी जानकारी दी और लोगों से मदद की अपील की. राहुल गांधी ने किया ये पोस्ट राहुल गांधी ने लिखा, 'हमारे भाई-बहनों ने वायनाड में एक विनाशकारी त्रासदी झेली है, उन्हें इस अकल्पनीय नुकसान से उबरने के लिए हमारे समर्थन की जरुरत है. प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए मैंने अपने पूरे महीने का वेतन दान कर दिया है. सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि जितना भी संभव हो वो जरूर करें. हर छोटी-छोटी मदद से फर्क पड़ता है.' फंड में योगदान की अपील राहुल गांधी ने लोगों से फंड में योगदान करने की अपील की. उन्होंने लिखा, 'वायनाड हमारे देश का एक खूबसूरत हिस्सा है और हम साथ मिलकर वायनाड के लोगों के जीवन को फिर से बनाने में मदद कर सकते हैं जिन्होंने बहुत कुछ खोया है. आप 'स्टैंड विद वायनाड' - INC ऐप के जरिए सुरक्षित रूप से INCKerala फंड में योगदान कर सकते हैं.' बहन प्रियंका के लिए जमीन कर रहे तैयार? बता दें कि वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक जल्द ही उपचुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी. राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों ही सीटों से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि, राहुल ने बाद में वायनाड सीट को छोड़ दिया था. माना जा रहा है कि राहुल गांधी वायनाड में बहन प्रियंका गांधी के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटे हैं.
Dakhal News
राहुल गांधी ने बुधवार (4 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के रामबन और अनंतनाग में चुनावी रैली की। राहुल ने कहा- जम्मू-कश्मीर से स्टेटहुड छीना गया, हम इसे वापस देंगे। यहां राजा का शासन है। यहां के राजा LG हैं। पहले केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाते थे। मोदी जी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अंबानी-अडाणी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- पीएम मोदी पहले छाती फैलाकर चलते थे। अब वे कंधे झुकाकर आते हैं। इस बार संसद में सिर पर संविधान रखकर घुसे। कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। 90 सीटों में से 51 पर NC और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 फेज में होने वाले हैं। कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों का नाम तय किया है। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया और प्रियंका का नाम भी शामिल है। राहुल की 2 रैली, 4 बड़े बयान स्टेटहुड की वापसी का वादा: राहुल ने कहा 1947 के बाद से पहली बार एक स्टेट से उनका अधिकार छीना गया है। सिर्फ कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिया जाए। भाजपा-संघ कुछ भी कह ले, हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनका स्टेटहुड वापस देने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी कर्जमाफी होगी: देश में 22 से 25 अरबपति हैं। मोदीजी ने इनका 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया है। लेकिन किसानों या स्टूडेंट्स का एक रुपया माफ नहीं हुआ। देश सिर्फ दो-तीन लोगों के लिए नहीं चलता है। सरकार बनने पर कर्जमाफी को हम जम्मू-कश्मीर में भी लागू करेंगे। दिल्ली में INDIA ब्लॉक की सरकार बनेगी: कांग्रेस सांसद बोले- पीएम मोदी ने पहले कहा कि जाति जनगणना नहीं होगी। अब RSS ने कहा- होनी चाहिए। लेटरल एंट्री पर भी वे बैकफुट पर आए। हमने मोदी को साइकोलॉजिकली उड़ा दिया है। उनका कॉन्फिडेंस गायब हो गया है। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं। अब हम इन्हें सरकार से भी हटा देंगे। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान खोलेंगे: पूरे देश में बीजेपी RSS के लोग हिंसा फैला रहे हैं। लड़ाई दो विचारधाराओं में है। एक तरफ नफरत दूसरी तरफ मोहब्बत। हम कन्याकुमारी से चले। हमने नारा दिया, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान खोलनी है। नफरत की काट मेाहब्बत से होती है। नफरत को मोहब्बत से हराया जा सकता है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक आदिवासी किसान अपनी जमीन पर अवैध खनन रोकने के लिए रेत माफिया के सामने अड़ गया था. माफिया ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला सिंगरौली में बरका चौकी इलाके के गन्नी गांव का है. यहां 46 साल के किसान इंद्रपाल अगरिया की निर्मम हत्या कर दी गई. इस पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं." सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा, "मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मध्य प्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी." कांग्रेस ने लगाया था आदिवासी उत्पीड़न का आरोप गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा? जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, "मध्य प्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया क्योंकि उसने अवैध रेत परिवहन का विरोध किया था. इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, जवाब इलाके का हर शख्स जानता है."
Dakhal News
आधुनिक तकनीक से राजस्व, बंटवारे, नामांतरण सहित निराकरण करने के मामले में मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. राजस्व महाअभियान के 2 चरणों में 80 लाख प्रकरणों का निराकरण किया गया है. जमीन संबंधी मामलों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से राजस्व महाअभियान चलाया गया. आधुनिक तकनीक से रजिस्ट्री के साथ नामांतरण करने का काम देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश ने शुरू किया है. राजस्व महाअभियान के 2 चरणों की सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जनसेवा और आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है. 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित राजस्व महाअभियान 2.0 में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती और नक्शा तरमीम के 49 लाख 15 हजार 311 मामले निराकृत हुए. साथ ही 88 लाख से अधिक ई केवायसी पूरी की जा चुकी हैं. इससे पहले राजस्व महाअभियान 1.0 में 30 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया था. 15 जनवरी से 15 मार्च तक महाअभियान का पहला चरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राजस्व.महाअभियान का पहला चरण 15 जनवरी से 15 मार्च तक जारी रहा. इस दौरान 30 लाख से ज्यादा राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ. पहले चरण के राजस्व महाअभियान की सफलता और जनता की सराहना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दूसरे चरण का राजस्व महाअभियान शुरू करने के निर्देश दिए. राजस्व महाअभियान 2.0 को 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया गया. इस दौरान राजस्व न्यायालयों में समय-सीमा पर लम्बित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया. साथ ही नक्शे पर तरमीम उठाना और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग का कार्य किया गया. आबादी भूमि के सर्वेक्षण का कार्य, फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन और पीएम किसान में सभी हितग्राहियों को शामिल करने का कार्य भी किया गया. राज्य, संभाग, जिला और तहसील स्तर पर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की सतत मॉनिटरिंग राजस्व महाअभियान डैशबोर्ड से की गई. अलीराजपुर, उज्जैन, उमरिया, खरगौन, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, टीकमगढ़, डिंडोरी, दतिया, दमोह, देवास, नर्मदापुरम, निवाड़ी, नीमच, पन्ना, पांढुर्णा, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, बैतूल, भिण्ड, भोपाल, मंडला, मऊगंज, मन्दसौर, मुरैना, मैहर, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, शहडोल, श्योपुर, सतना जिलों में लंबित नामांतरण प्रकरणों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया है. शेष जिलों में 99 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है. इस प्रकार कुल 99.98 प्रतिशत लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण राजस्व महाअभियान 2.0 में किया गया. बंटवारा प्रकरणों का सभी जिलों ने शत प्रतिशत निराकरण किया. अभिलेख दुरुस्ती, लंबित अभिलेख दुरुस्ती प्रकरणों का भी शत-प्रतिशत निराकरण सभी जिलों में हुआ. इसी प्रकार बुरहानपुर, खंडवा, पांढुर्णा, सिवनी, बैतूल, झाबुआ जिलों में लंबित नक्शा तरमीम के 50 फीसद से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है.
Dakhal News
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को नाराज करने के मूड में नहीं है. जम्मू और कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में दांव आजमाने की कोशिश में कांग्रेस की ओर से सपा को ऑफर मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में सपा को भी सीटें देने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार सपा को 2 सीटों का ऑफर कांग्रेस की ओर से हो सकता है. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से गठबंधन पर बात चल रही है. समय आने पर पूरी जानकारी देंगे. सूत्रों के अनुसार राहुल ने कांग्रेस की बैठक में कहा कि बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन का बने रहना ज़रूरी है. मैं हरियाणा में गठबंधन करना का निर्देश नहीं दे रहा हूँ लेकिन एक बार विचार विमर्श कर देखिए कि क्या हम उन्हें साथ ले सकते हैं? कांग्रेस यूपी में मांग रही ये सीटें यूपी में 10 सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस वह सीटें मांग रही है जहां से भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 में जीत दर्ज की थी. हालांकि उसमें कुछ सीटों पर सपा ने अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी. इसके बाद कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा कर दी. अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले पर आ सकता है कोर्ट का फैसला बता दें यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव होना है. यूपी कांग्रेस चीफ पहले ही बोल चुके हैं कि जिन सीटों पर बीजेपी जीती थी वह सीटें उन्हें दे दी जाएं. उधर, लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा था कि राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हमें तवज्जो नहीं दे रही है इसलिए उसी आधार पर यूपी उपचुनाव में बंटवारा होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश, राहुल गांधी और कांग्रेस का ऑफर स्वीकार करेंगे या नहीं.
Dakhal News
भाजपा का सदस्यता अभियान आज से शुरु हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। भोपाल में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में इसका लाइव प्रसारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगे। कल दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट मंत्रियों के साथ भाजपा की सदस्यता रिन्यु कराएंगे। मालूम हो कि हर 6 साल में भाजपा के हर पदाधिकारी प्रधानमंत्री से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को अपनी सदस्यता रिन्यु करानी होती है। कोरोना के संकट के कारण यह सदस्यता अभियान करीब 4 साल देरी से शुरु हो रहा है। भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया- बीजेपी का देश के अंदर संगठन का पर्व आज से प्रारंभ हो रहा है। आज शाम को 5 बजे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दुनिया के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता दिलाएंगे। पीएम के साथ ही लाखों कार्यकर्ता भी पार्टी का सदस्य बनेंगे। इसके साथ ही पार्टी सदस्यता का मिस्ड कॉल नंबर 8800002024 पर पहला मिस्ड कॉल प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपस्थिति में होगा। जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं, वहां फार्म भराएंगे वीडी शर्मा ने कहा- इसके अलावा हम लोग क्यू आर कोड और पार्टी ऑफिसियल वेबसाइट, नमो एप के माध्यम से भी सदस्यता करेंगे। जहां पर नेटवर्क नहीं है, वहां प्रत्यक्ष होकर फॉर्म के माध्यम से सदस्यता दिलाई जाएगी। आज हर पदाधिकारी 100 लोगों को बनाएंगे सदस्य भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मैं कल 2 बजे प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी कैबिनेट को पार्टी का सदस्यता दिलाउंगा। पार्टी के सदस्यता पर्व को लाइव प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री के सदस्यता ग्रहण को उत्सव की तरह मनाएंगे। इसके साथ ही हमारे पदाधिकारियों का प्रयास होगा कि आज कम से कम 100 नए लोगों को पार्टी का सदस्यता दिलाएं। सदस्यता कार्यक्रम के माध्यम से इस साल 10 करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मध्य प्रदेश में 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। 41 लाख डिजिटल वर्कर वीडी शर्मा ने कहा- प्रदेश भर के 41 हजार डिजिटल कार्यकर्ता भाजपा की ताकत है। ये सभी मिलकर 64861 बूथों पर आज से अपनी भूमिका प्रारंभ करेंगे। बूथ सहायक से लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 10-17 तारीख तक नए लोगों को पार्टी शामिल करवाएंगे। इसकी कार्यशाला भी हो चुकी है, जिसकी मॉनिटरिंग हम प्रतिदिन करते हैं। हम लोग करते है कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनावों की पार्टी नहीं। यह जिवंत ऑर्गनाइजेशन है। यह कैडर बेस ऑर्गनाइजेशन है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर यह राष्ट्र ब्यापी सदस्यता अभियान को पूरा करेंगे।
Dakhal News
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रविवार (1 सितंबर) को हरियाणा और महाराष्ट्र की मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को भाजपा सरकार से खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा साहस है। अल्पसंख्यकों और खासकर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। राहुल ने आगे कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की लड़ाई हम जीतेंगे। राहुल बोले- भाजपा देश में डर का माहौल बना रही राहुल का कहना है कि भाजपा पार्टी नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी की चढ़ रही है और देश में डर का माहौल बना रही है। भीड़ की शक्ल में अपराधी खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं और इन्हें भाजपा सरकार से छूट है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग से मारपीट की घटना सामने आई। साथी पेसेंजर्स ने बुजुर्ग पर बीफ लेकर चलने का आरोप लगाते हुए उन्हें थप्पड़ मारे और गालियां भी दीं। इस दौरान ट्रेन में बैठे बाकी लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे। घटना कुछ दिन पहले इगतपुरी के पास धुले एक्सप्रेस में घटी थी। इसका वीडियो सामने आने के बाद ठाणे GRP ने पांच से ज्यादा पैसेंजर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। AIMIM सांसद इम्तियाज जमील ने वीडियो शेयर करते हुए सरकार और पुलिस की निंदा की। हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना 27 अगस्त की है। इसका वीडियो शनिवार (31 अगस्त) को सामने आया। वीडियो में कुछ लोग युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 29 अगस्त को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग हैं। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा था कि गोमाता के प्रति लोगों में श्रद्धा है। ऐसे में लोगों को ऐसे कार्य में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों नए कानून में मॉब लिंचिंग पर फांसी की सजा नए क्रिमिनल कानून में मॉब लिंचिंग पर अलग से कानून बनाया गया है। इस कानून के तहत शरीर पर चोट पहुंचाने वाले क्राइम को धारा 100-146 तक का जिक्र है। मॉब लिंचिंग के मामले में न्यूनतम 7 साल की कैद हो सकती है। इसमें उम्रकैद या फांसी की सजा का भी प्रावधान है। इसके अलावा हत्या के मामले में धारा 103 के तहत केस दर्ज होगा। धारा 111 में संगठित अपराध के लिए सजा का प्रावधान है। धारा 113 में टेरर एक्ट बताया गया है।
Dakhal News
हरियाणा के पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने भाजपा जॉइन कर ली है। दिल्ली में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब ने उन्हें शामिल कराया। उनके साथ जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान और जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना भी भाजपा में शामिल हो गए। बबली ने रविवार रात को JJP से इस्तीफा दे दिया। पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि देवेंद्र बबली ने उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया है। बबली लगातार कहते रहे हैं कि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से जीती कांग्रेस की कुमारी सैलजा की मदद की थी। वहीं सरपंच एसोसिएशन ने भी बबली को कांग्रेस में शामिल करने पर विरोध की चेतावनी दी थी। जॉइनिंग के बाद देवेंद्र बबली ने कहा, 'मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा। हमारे मुख्यमंत्री नायब सैनी हैं, उनकी यही सोच है कि कैसे हरियाणा और यहां के लोगों को आगे लेकर जाना है। मैं तो यही कह सकता हूं कि हम सब मिलकर हरियाणा में फिर से BJP की तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।' वहीं BJP उम्मीदवारों की लिस्ट आज भी जारी नहीं होगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने इसकी पुष्टि की। बड़ौली ने यह भी स्पष्ट किया कि लंबी लिस्ट तैयार हुई थी लेकिन अभी सबका सर्वे चल रहा है। उनके बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। पूर्व सांसद का चुनाव लड़ने से इनकार प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बाद पूर्व सांसद संजय भाटिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। संजय भाटिया ने भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब को फोन कर इसकी जानकारी दी। भाटिया के पानीपत शहरी सीट से सिटिंग MLA प्रमोद विज की जगह चुनाव लड़ने की चर्चा थी। भाटिया से पूर्व सीएम(अब केंद्रीय मंत्री) मनोहर लाल खट्टर के लिए करनाल लोकसभा सीट छुड़वा दी गई थी। BJP में इन 18 नामों पर सहमति की चर्चा हरियाणा BJP की टिकट के लिए अभी तक जिन नामों पर सहमति की चर्चा है, उनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज, पंचकूला से कुलभूषण गोयल, तोशाम से श्रुति चौधरी, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, पलवल से दीपक मंगला, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से विपुल गोयल, सोहना से डॉ संजय सिंह, महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा, जींद से कृष्ण मिड्डा, कैथल से लीलाराम गुर्जर, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, थानेसर से सुभाष सुधा, पानीपत (ग्रामीण) से महिपाल ढांडा, कोटली से आरती राव और बादली से ओम प्रकाश धनखड़ के नाम शामिल हैं। इनके अलावा नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु की सीट भी राजकुमार गौतम के आने से बदल सकती है। प्रदेश भाजपा की पहली लिस्ट पर PM ने जताई थी आपत्ति इसी बीच भाजपा सूत्रों के मुताबिक गुरूवार रात को दिल्ली में हुई BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टेट इलेक्शन कमेटी (SEC) की लिस्ट पर ऑब्जेक्शन कर दिया था। पीएम ने हरियाणा बीजेपी की पहली लिस्ट में बड़े चेहरों के नाम नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा था कि पहली लिस्ट में बड़े चेहरों के नहीं होने से लोगों में ये मैसेज जाएगा कि बीजेपी के दिग्गज मैदान से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीटिंग में छोटी लिस्ट के बजाय जंबो लिस्ट जारी करने की सलाह प्रदेश के नेताओं को दी थी। जिसके बाद लिस्ट को बढ़ाया गया। फिर इसमें से 55 नामों को मंजूरी मिलने की बात सामने आई थी। रात को भी मीटिंग में मंथन चला रविवार रात को भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिल्ली बुलाया था। यहां चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और महासचिव सतीश पूनिया ने मंथन किया। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी आ सकती है। इसमें 40 के करीब नाम शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। CM सैनी की सीट भी फाइनल नहीं भाजपा में अभी तक सीएम नायब सैनी की सीट भी फाइनल न होने की चर्चा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शुक्रवार को कहा था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनके इस दावे को सीएम ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मैं करनाल से भी लड़ूंगा। सीएम ने यहां तक कहा कि जब तक लिस्ट नहीं आती, तब तक कोई कार्यकर्ता भी ये दावा नहीं कर सकता।
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच गए हैं। कॉन्क्लेव की शुरुआत से पहले उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक दिन है। ग्वालियर आज निवेशकों का स्वागत करने के साथ साथ नया इतिहास रचने को तैयार है। उन्होंने ग्वालियर में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही, शहरवासियों की ओर से सिंधिया ने कहा कि सीएम मोहन के नेतृत्व में हम सब मिलकर अपने शहर को आगे बढ़ाएंगे। को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ग्वालियर आज निवेशकों के स्वागत और नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हम सब ग्वालियर को आगे बढ़ाएंगे। हमारा ग्वालियर बदलता ग्वालियर है। जनधन खाता योजना के 10 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि 53 करोड़ खाता पूरे देश में खुल चुके हैं। 140 करोड़ की आबादी वाले देश में 53 करोड़ लोग बैंक खाते से जुड़े यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने एक-एक व्यक्ति को बैंक खाते से जोड़ने का अधिकार दिया है। UPI ट्रांजेक्शन पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, यूपीआई ट्रांजेक्शन में आज हम पूरी दुनिया में नक्षत्र की तरह भर रहे हैं। 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए की राशि जनधन खातों में सीधी ट्रांसफर की गई है। जो अपने आप में एक नया इतिहास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से विश्व गुरु बनने के लिए देश आगे बढ़ रहा है।
Dakhal News
भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को मंगलवार को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. अपने निर्विरोध निर्वाचन पर जॉर्ज कुरियन ने मध्य प्रदेश की जनता और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. कुरियन ने कहा कि केरल व मध्य प्रदेश का रिश्ता और मजबूत हुआ है. मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने गए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के अलावा दो अन्य लोगों ने नामांकन भरा था, लेकिन एक का आवेदन निरस्त हो गया, जबकि दूसरे निर्दलीय आवेदनकर्ता ने चुनाव से ठीक पहले अपना नामांकन वापस ले लिया. जॉर्ज कुरियन ने भारतीय जनता पार्टी और मध्य प्रदेश के लोगों को धन्यवाद किया मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने पर जॉर्ज कुरियन ने भारतीय जनता पार्टी और मध्य प्रदेश के लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा, केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड से उभरने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 20 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी, इससे मध्य प्रदेश और केरल का रिश्ता और मजबूत हुआ. सीएम ने कुरियन को दी बधाई, बोले- उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, जॉर्ज कुरियन का मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना जाना, सबके लिए सौभाग्य की बात है, इससे मध्य प्रदेश और केरल का संबंध और मजबूत हो गया है. सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि कुरियन की लंबे राजनीतिक जीवन का मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा. केरल विभीषिका के लिए मध्य प्रदेश ने 20 करोड़ रुपए सहायता की घोषणा की गौरतलब है दक्षिण भारतीय राज्य केरल में बाढ़ की विभीषिका से त्राहिमाम मचा हुआ है. मध्य प्रदेश सीएम ने हाल में केरल के लिए 20 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए जॉर्ज कुरियन के अलावा दो अन्य ने नामांकन भरा था, लेकिन एक का आवेदन निरस्त हो गया, जबकि एक ने नामांकन वापस ले लिया. जॉर्ज कुरियन के राज्यसभा सांसद चुने जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत किया मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा ने जॉर्ज कुरियन के मध्य प्रदेश से राज्यसभा सासंद चुने पर जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए केंद्र सरकार के मंत्री जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा के लिए निर्वाचित किया है. कुरियन केरल से आते हैं मैं उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं. वीडी शर्मा बोले, डेयरी उद्योग को बढ़ाने में जॉर्ज कुरियन की बड़ी भूमिका रहेगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, जॉर्ज कुरियन का मध्य प्रदेश से चुना जाना प्रदेश के लिए बहुत अच्छा है. उनके माध्यम से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. डेयरी उद्योग को बढ़ाने में कुरियन की बड़ी भूमिका रहेगी, हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने कुरियन को ये जिम्मेदारी दी है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीडब्लूई-ओबीटी उद्योग समूह द्वारा स्थापित की जा रही विश्व स्तरीय हाइजीन नॉन वूवन यूनिट (बिना बुना फैब्रिक) के भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है और एमपी भी विकास के पथ पर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है. कृषि, औद्योगीकरण और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है. कोलकाता में होनी है इंडस्ट्रियल समिट मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, 'प्रदेश के सभी क्षेत्रों में औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर इंडस्ट्री समिट का क्रम आरंभ किया गया. इसमें उज्जैन, जबलपुर में समिट आयोजित की जा चुकी हैं और ग्वालियर, रीवा, सागर आदि में इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन शीघ्र ही होने जा रहा है. इससे प्रदेश के सभी भागों में निवेश आमंत्रित करने और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में मदद मिल रही है. औद्योगिक गतिविधियों से अब तक रोजगार के लगभग 75 हजार अवसर सृजित हुए हैं. देश के उन्नतिशील और औद्योगिक गतिविधियों की दृष्टि से सम्पन्न क्षेत्रों जैसे मुंबई, कोयम्बटूर और बेंगलोर आदि में भी इंडस्ट्रियल समिट आयोजित की गई हैं. इस क्रम में कोलकाता में भी 19 सितम्बर को इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन होगा. प्रदेश में लगाएं रोजगार आधारित इकाइयां-सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि टीडब्ल्यूई-ओबीटी उद्योग समूह द्वारा प्रदेश में नॉन वूवन फैब्रिक की यूनिट स्थापित करना सराहनीय पहल है. इसके देश में उत्पादन से अन्य देशों पर निर्भरता कम होगी और हमारी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह उद्योग समूह नॉन वूवन फैब्रिक की और भी यूनिट्स प्रदेश में स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीडब्ल्यूई-ओबीटी को कालीन निर्माण जैसी रोजगार आधारित इकाई भी मध्यप्रदेश में लगाने के लिए आमंत्रित किया.
Dakhal News
झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार रात सोशल मीडिया X पर लिखा- चंपाई सोरेन ने कुछ देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वे रांची में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 25 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई को जेड प्लस सुरक्षा दे दी गई है। झारखंड पहुंचने के बाद वे इसी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। चंपाई कल यानी 28 अगस्त को झारखंड कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बड़े आदिवासी नेता चंपाई करीब 5 महीने तक झारखंड से मुख्यमंत्री रहे। मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन जब जमीना घोटाला केस में जेल गए तो उन्होंने ही चंपाई को जिम्मेदारी दी थी। उनके जेल से बाहर आने के बाद जुलाई में चंपाई पद से इस्तीफा दे दिया था। 31 जनवरी को सीएम पद संभालने वाले चंपाई ने 3 जुलाई को इस्तीफा दिया था। अगस्त में चंपाई ने एक चिट्ठी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा लिए जाने के तरीके को आत्मसम्मान पर चोट बताया था। चंपाई सोरेन से BJP को क्या फायदा? चंपाई सोरेन JMM के सीनियर लीडर हैं। झारखंड के कोल्हान इलाके में उन्हें कोल्हान टाइगर कहा जाता है। कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों पर चंपाई का प्रभाव है। अभी JMM के पास ऐसा कोई नेता नहीं है, जो चंपाई की बराबरी कर सके। हेमंत सोरेन जब जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए तो चंपाई को ही सीएम बनाया गया। BJP चंपाई की मौजूदगी में कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों पर तो अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है। चंपाई के बड़े सियासी कदम की 3 अहम तारीखें 21 अगस्त: नई पार्टी बनाने का ऐलान, दोस्ती का ऑफर चंपाई सोरेन ने 21 अगस्त को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया. कहा- हम राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे। अब नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक जगह रहेंगे ना, दो जगह नहीं।
Dakhal News
छतरपुर के कोतवाली थाना पर 21 अगस्त को पथराव के एक दिन बाद प्रशासन ने मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर और गाडियां तोड़ दी थीं। इस मामले में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी एमपी सरकार पर जुबानी हमला कर रहे हैं। इसी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव का एक बयान भी चर्चा में है। सीएम डॉ. मोहन ने सोमवार को चंदेरी में कहा, भारत में रहना है तो राक-कृष्ण की जय कहना होगा।" सीएम के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया तो एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी ओवैसी पर जवाबी हमला बोला। ओवैसी ने क्या कहा- देश हमारा है ... AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- देश हमारा है वो न किसी के घर से दे रहे हैं न किसी को कुछ कर रहे हैं। आपको वो नहीं दिख रहा कि सबसे ज्यादा कुपोषित, ठिगने बच्चे भारत में हैं। आपको नजर नहीं आ रहा इस देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं। कभी इनको भी तो देख लो। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जो बात कर रहे हैं आप अपनी जेब से नहीं खिला रहे हैं। ये देश सबका है। कोई एहसान नहीं कर रहे हैं आप... अब एमपी बीजेपी का जवाब पढ़िए बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- सुनो ओवैसी, भाजपा की मोहन सरकार द्वारा छतरपुर में पत्थरबाजों पर की गई कार्रवाई की बौखलाहट तुम्हारी भाषा में समझ आ रही है। और रही बात खाने की तो, खाते तो तुम हमारी मां...भारत मां का हो। शर्मनाक ये है कि फिर भी तुम पाकिस्तान, फिलिस्तीन और तुर्की की बजाते हो। छतरपुर कांड में मुख्य आरोपी शहजाद सोशल मीडिया पर एक्टिव छतरपुर कोतवाली में पुलिस पर पथराव करने का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली X पर लगातार एक्टिव है। सोमवार रात करीब पौने दस बजे शहजाद ने X पर यूपी के थाने पर बुलडोजर चलाए जाने का वीडियो पोस्ट कर लिखा- चलेगा बुलडोजर तो आएंगे घर थाने और भी जद में, यहां पर हमारा ही मकान ही थोड़ी है। यूपी के सिद्धार्थनगर में थाने पर ही चल गया बुलडोजर. जहां ADM और CO के बीच जमकर कहासुनी हुई। दिग्विजय के ट्वीट पर शहजाद ने लिखा- बहुत देर कर दी दिग्विजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शहजाद ने लिखा- धन्यवाद दिग्विजय जी बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते। आए भी तो पुरे दुरुस्त नहीं आए। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की वजह से कांग्रेस डूबती चली गई। वजह साफ है। संविधान को हाथों में लेकर उसी लिखी हुई पंक्तियां दोहराने भर की हिम्मत नहीं।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में दलित वर्ग के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आंदोलन कर रहा है। भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अरेरा हिल्स पुलिस थाने के सामने रोक लिया। पुलिस ने उन्हें वापस लौटने की हिदायत दी, लेकिन लेकिन कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को हटा रही है। इससे पहले आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, एक-एक कांग्रेसजन और देश के नागरिक को मिलकर, उसकी रक्षा की शपथ लेना है। खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो। जब तक जातिगतगणना प्रदेश और देश में नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश का एक-एक साथी, हमारे बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी, चैन की सांस नहीं लेगा। पटवारी ने कहा- मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी जीतू पटवारी ने कहा, मुख्यमंत्री के पद की एक सभ्यता होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी हो गई है। उनकी भाषा गली छाप छोटे-मोटे नेता जैसी हो गई। पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई छोटी-मोटी नहीं है। राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का प्रण लिया है। जिसमें आरक्षण की रक्षा, जातिगत जनगणना की बात है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी। पीसी शर्मा बोले- दलितों के साथ अन्याय हो रहा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, दलित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी जातिगत गिनती की बात कही है। ये पता चलाना चाहिए कि कितने लोग किस वर्ग के हैं, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। पीसी शर्मा ने कहा कि मानवता वाला आदमी प्राइम मिनिस्टर बनेगा तो मैं समझता हूं कि राहुल गांधी से बड़ा मानवता वाला कोई व्यक्ति है ही नहीं। वे निश्चित तौर पर लाल किले पर झंडा फहराएंगे। मध्यप्रदेश नरक प्रदेश बन चुका कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि पूरे प्रदेश से दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होने आए हैं। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग हो या जनजाति वर्ग, इन पर बहुत अत्याचार हो रहा है। इन वर्गों को जो जमीन दिग्विजय सिंह की सरकार में आवंटित हुई थीं, उन पर अभी भी दबंगों का कब्जा है। हमारा आरक्षण भी खतरे में है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदीप अहिरवार ने कहा, दलित को कपड़े उतारकर मारा जाता है, दलित बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है। अशोकनगर में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को उसके घर में घुसकर मारा जाता है। सागर में भाजपा 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का मंदिर बना रही है, उसी वर्ग के लोगों की किस तरीके से हत्या हो जाती है, पूरे देश को मालूम है। मोहन यादव की सरकार में मध्यप्रदेश नरक प्रदेश बन चुका है। कांग्रेस दलित की लड़ती है और सीबीआई जांच की मांग करती है तो भाजपा कहती है कि कांग्रेस राजनीति कर रही है।
Dakhal News
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाएंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को इसका ऐलान किया है. अमित शाह ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के भीतर पांच नए जिलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. सरकार का कहना है कि पांच नए जिले बनाने का मकसद सरकार की आम जनता तक पहुंच बढ़ाना और प्रशासनिक लाभों को लद्दाख के लोगों के करीब लाना है. लद्दाख के लिए जिन पांच जिलों का ऐलान किया गया है, उनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे. ये जिले स्थानीय प्रशासनिक गुणवत्ता को बढ़ाएंगे और सरकारी योजनाओं तक लोगों की पहुंच आसान करेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से लद्दाख के पांच नए जिलों का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब कुछ हफ्ते पहले ही जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव करवाने के लिए तारीखों का ऐलान किया गया. उत्तरी केंद्रशासित प्रदेशों के लिए इस महीने बड़े फैसले किए गए हैं. अमित शाह ने क्या कहा? गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा, "विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्रशासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
Dakhal News
महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का सोमवार (26 अगस्त) को निधन हो गया है. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित क्रीम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. रविवार रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और सोमवार सुबह उनका देहांत हो गया. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. मिली जानकारी के मुताबिक, आधी रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद सोमवार तड़के 4 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. वसंतराव चव्हाण को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह ब्लड प्रेशर कम होने से भी परेशान थे. शुरुआत में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नांदेड के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. कुछ समय वहां पर उनका इलाज भी चला, लेकिन फिर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था. कैसा रहा था वसंतराव चव्हाण का राजनीतिक करियर? वसंतराव चव्हाण की महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में गिनती होती थी. वह पहली बार 2009 में नायगांव विधानसभा सीट से जीतकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने ये चुनाव निर्दलीय लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उनका राजनीतिक कद बढ़ता ही चला गया. वह सितंबर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी का दामन थामने से पहले मई में ही उन्हें लोक लेखा समिति में नियुक्त किया गया था. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें नायगांव सीट से जीत मिली थी. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में नांदेड लोकसभा सीट से वसंतराव को 59442 वोटों से जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के चिखलीकर प्रतापराव गोविंदराव को हराया. वह महाराष्ट्र की राजनीति के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में से रहे हैं, जिन्हें जमीन से जुड़ा हुआ माना जाता था. वसंतराव चव्हाण पहली बार 1978 में अपने नायगांव गांव के सरपंच बने थे. उनका निधन महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए एक बड़ी क्षति के तौर पर देखा जा रहा है.
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (26 अगस्त) को उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इसमें पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. नई लिस्ट को ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब सुबह में बीजेपी ने 44 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. हालांकि, महज दो घंटे के भीतर ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया. इसके बाद कहा गया कि लिस्ट में सुधार के साथ इसे फिर से जारी किया जाएगा. दरअसल, बीजेपी की पहली लिस्ट सुबह करीब 10 बजे जारी की गई, जिसके बाद दोपहर 12 बजे इसे वापस लेने का फैसला किया. पार्टी की तरफ से बदलाव के साथ नई लिस्ट जारी करने की जानकारी दी गई. इस तरह महज 2 घंटे के भीतर ही लिस्ट को वापस लिया गया. फिर करीब आधे घंटे के बाद नई लिस्ट को जारी हुई, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहले जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें तीन चरणों के लिए 44 प्रत्याशियों के नाम थे. नई लिस्ट में सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को बीजेपी ने दिया टिकट बीजेपी की जिस 15 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट को जारी किया गया है, उसमें 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. जिन सीटों पर ये मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो ज्यादातर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं. इंजीनियर सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, अर्शीद भट्ट, जावेद अहमद कादरी, मोम्मद रफीक वानी, अधिवक्ता सैयद वजाहत, सोफी यूसुफ, तारीक कीन और सलीम भट्ट को अलग-अलग सीटों को टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में क्या खास बात थी? जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई पहली लिस्ट में 44 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे. इसमें 14 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल थे. हालांकि, लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि इसमें दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता का नाम नहीं था. इन दोनों के टिकट काट दिए गए थे. जम्मू की गांधीनगर सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता का टिकट कटा था. ठीक ऐसे ही जम्मू की बिलावर सीट से निर्मल सिंह को भी टिकट नहीं दिया था. वहीं, पहली लिस्ट में 2 नवंबर 2018 को जम्मू के किश्तवाड़ में आतंकियों द्वारा मारे गए अजीत परिहार और उनके भाई दिलीप परिहार के घर से शगुन परिहार को टिकट दिया गया था. लिस्ट के मुताबिक, शगुन परिहार किश्तवाड़ चुनाव लड़ने वाली थीं. नई लिस्ट में उनकी सीट को बरकरार रखा गया है. जम्मू की नगरोटा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के भाई और नेशनल कांफ्रेंस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा को टिकट दिया गया था.
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी विकास खण्डों में एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार किया जायेगा और उन्हें जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. बरसाना गांव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर जैविक खेती और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. इन गांवों में विकास की नई दिशा तय की जायेगी. ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जायेगा जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांत दिखायी दें. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में भी गीता भवन केन्द्र स्थापित किये जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यहां इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर बालक कृष्ण, हर मां यशोदा की थीम पर आयोजित देश में अपने तरह के पहले एवं अनूठे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस धर्ममय एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. इस अनूठे कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक बच्चे बाल गोपाल और इतनी ही माताएं मां यशोदा के रूप में मौजूद थी. कार्यक्रम स्थल को भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से चित्रित एवं सजाया गया था. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित बाल गोपालों को गोद में लेकर स्नेह से दुलार किया. मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी हुआ. उन्होंने बाल गोपालों को माखन मिश्री भी प्रसाद के रूप में खिलायी. बाल गोपालों को कृष्ण जन्माष्टमी के उपहार भी वितरित किये गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंनें कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेकर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये. भगवान श्रीकृष्ण कोमलता, धैर्य, करूणा और प्रेम की प्रतिमूर्ति है. वे मानव जाति की रक्षा के प्रतीक भी हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में मानव जाति के कल्याण और धर्म की स्थापना के लिये अनेक लीलाएं भी की हैं. उन्होंने प्रकृति से प्रेम करना सिखाया है. ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा दिया है. माखन, दूध, दही को स्वास्थ्य रक्षक के रूप में प्रतिष्ठित किया है. उनका जीवन ग्रामीण संस्कृति को प्रोत्साहन देने का रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये हमने हर विकास खण्ड के एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में गीता भवन केन्द्र भी स्थापित किये जाएंगे. उन्होंने आह्वान किया कि हर माता यशोदा और बालक कृष्ण के रूप में अपना जीवन बनायें. मां यशोदा ममत्व की प्रतिमूर्ति है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर तीज, त्यौहार और पर्व पूर्ण हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित किये जाएंगे.समाज का हर वर्ग सभी तीज, त्यौहार और पर्व आनंद और उत्साह के साथ मनायें. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन "गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला" सुनाया. इस भजन पर उपस्थित श्रोताओं ने स्वर से स्वर मिलाकर पूरे कार्यक्रम को धर्ममय कर दिया. मुख्यमंत्री जी ने "हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से पूरे कार्यक्रम स्थल को उपस्थित बाल गोपालों और यशोदा माताओं के स्वर के साथ गुंजायमान कर दिया.
Dakhal News
दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाति जनगणना पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो सरकार में उनकी बड़ी भूमिका थी, तब उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं करवाई? सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह देश को जातियों में क्यों बांटना चाहते हैं? उन्हें सभी को यह भी बताना चाहिए कि वह किस जाति से हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि एससी-एसटी जाति के लोगों को आरक्षण मिल रहा है. इसके बाद भी राहुल गांधी हमेशा जाति-जाति करते हैं. कुल मिलाकर वह देश में जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उनसे अनुराग ठाकुर ने जाति पूछ ली तो वह कहते हैं कि मुझे गाली दी गई है. उन्होंने कहा कि जाति पूछना गाली है तो आप पूरे देश को गाली क्यों दे रहे हो. 'दोगलापन करते हैं राहुल गांधी' यहीं नहीं मनोज तिवारी ने कोलकाता रेप मर्डर मामले को लेकर भी राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना को लेकर दोगलापन करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी कोलकाता क्यों नहीं जाते हैं. किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया कि सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया की सूची में कोई दलित और आदिवासी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह केवल बाल बुद्धि से ही आ सकता है. दरअसल, प्रयागराज में जाति जनगणना की मांग को लेकर आयोजित एक सम्मेलन में राहुल गांधी ने बीते रोज शनिवार को कहा था कि उन्होंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी है, जिसमें कोई भी दलित आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं है. मिस इंडिया कंपटीशन में भी चाहिए आरक्षण किरण रिजिजू ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता को तथ्यों के बारे में जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की पहली राष्ट्रपति हैं, जो आदिवासी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी से हैं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों से रिकॉर्ड संख्या में कैबिनेट मंत्री हैं. अब राहुल गांधी को मिस इंडिया कंपटीशन में, फिल्मों में, खेलों में आरक्षण चाहिए. यह केवल बाल बुद्धि का मुद्दा नहीं है बल्कि उनका उत्साहवर्धन करने वाले लोग भी समान रूप से जिम्मेदार हैं.
Dakhal News
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले के बाद देश में कई बलात्कार के केस उजागर हो रहे है. देश के कोने-कोने से आम ही नहीं बल्कि खास लोग भी बलात्कार जैसी घिनौने अपराध को लेकर आवाज उठा रहे हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का मुखपत्र सामना में शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. देश के 13 बड़ें बलात्कारों को लेकर उन्होंने एक लेख लिखा, जिसका शीर्षक है, “कहां हैं वो 56 इंच छाती वाले? … महाराष्ट्र में बलात्कार का बदलापुर”. उन्होंने लिखा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर जितनी राजनीति भारत देश में होती है उतनी दुनिया मैं कहीं भी नहीं होती. शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बड़े बलात्कार के केसों को उजागर करते हुए लिखा कि जहां जहां बीजेपी सरकार है वहां वहां महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार मामले सामने आए, लेकिन उस पर बीजेपी और उसकी महिला मोर्चा ने कभी भी अपना मुंह नहीं खोला. उन्होंने लिखा महाभारत में जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ था तब दरबार में हर 56 इंच की छाती वाले गर्दन झुकाए बैठे थे. आज महिलाओं बहू बेटियों के साथ यही हो रहा है. संजय राउत ने कठुआ से लेकर केरल तक 13 बलात्कार के मामलों को उजागर किया. बदलापुर में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म संजय राउत ने महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले पर लिखा कि यह विचलित करने वाला है. इस मामले में बीजेपी की महिला मंडल भी शांत है. यहां तक की गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सफाई दे रहे हैं. क्यों? किसके लिए? ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश साफ दिख रही संजय राउत में कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की बात कही. उन्होंने लिखा इसका असर पूरे देश में हुआ है. इस घटना को आधार बनाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश साफ दिख रही है. पीड़िता के लिए न सिर्फ बंगाल में बल्कि पूरे देश के डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं. वकील से लेकर शिक्षक भी सड़कों पर उतर आए हैं. लगता है जैसे हमारा समाज जागरूक है, लेकिन क्या यह सच है? महिला उत्पीड़न के मामले में वर्तमान शासकों का दोहरा मापदंड संजय राउत ने कहा कि कोलकाता बलात्कार मामले में बीजेपी की मशीनरी योजनाबद्ध तरीके से काम करती है, लेकिन महाराष्ट्र के बदलापुर, उरण, उत्तर प्रदेश के हाथरस और उन्नाव जैसे मामले पर बीजेपी और उसका नेतृत्व चुप्पी साध लेता है. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में वर्तमान शासकों का दोहरा मापदंड है. बीजेपी कई आरोपियों पर मेहरबान है जो बलात्कार और विनय भांग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं और सजा भी काट चुके हैं. प्रज्जवल रेवन्ना और गुरमीत राम रहीम का किया जिक्र शिवसेना नेता ने यह भी लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े बलात्कारी प्रज्वल रेवन्ना के लोकसभा प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक गए थे, अपने लाडले को शाबाशी भी दी थी और गुरमीत राम रहीम यह बाबा बीजेपी के खास प्रिय है. गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन डेढ़ साल में 17 बार पैरोल से बाहर आ गए हैं. लोकसभा, पंजाब, हरियाणा चुनाव के समय बाबा को छुट्टी मिल जाती है. यदि कांग्रेस राज्य में ऐसा होता तो स्मृति ईरानी छाप नेता सड़कों पर उतरकर हंगामा कर देते. मुरादाबाद की नर्स हुई थी शिकार वही संजय राउत ने लिखा कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके के एक अस्पताल में डॉक्टर ने नर्स को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. प्रयागराज में भी ऐसा ही बलात्कार कांड हुआ, पटना में बदमाशों ने एक लड़की को उसके घर से अगवा कर लिया और बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी. यह सारी घटनाएं हमारे देश में हो रही है. बलात्कार छेड़छाड़ महिलाओं पर अत्याचार एक विकृति है और इसका किसी भी धर्म से कोई संबंध नहीं होता. देश में महिलाओं पर अत्याचार की श्रृंखला बहुत लंबी है. खैरलांजी, दिल्ली की निर्भया, मुंबई की शक्ति मिल, कठुआ, उन्नाव, कोपर्डी, हैदराबाद, हाथरस, बलरामपुर, उरण, उत्तराखंड, केरल, मध्य प्रदेश यानी पूरे भारत में बलात्कार की विकृति का बोलबाला है. पर्यटन के लिए भारत आने वाली विदेशी महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले भी बढ़े हैं.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव एक्शन में आए. उन्होंने प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी की शुरुआत की. सात महीनों के कार्यकाल में करीब डेढ़ सौ-दो सौ अफसरों के तबादले किए गए. कई कलेक्टर-एसपी को हटाया गया. इस दौरान पूर्व सीएम और वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में बदलाव नहीं देखा गया. अब 8 महीने में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में भी बदलाव किया गया है. सीहोर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का ट्रांसफर जल संसाधन विभाग में किया गया है. आशीष तिवारी जल संसाधन विभाग में उप बनाये गये हैं. बता दें कि 8 महीने पहले प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रुख सख्त है. लापरवाही या घटना होने पर तुरंत अफसरों को हटाया जाने लगा. उन्होंने सख्ती दिखाते हुए अब तक 30-40 अफसरों को हटाया. डेढ़-दो सौ अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में न ही कार्रवाई की और न ही किसी बड़े अफसर का तबदला किया. अब 8 महीने बाद सीहोर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का तबादला किया है. किसे क्या दी गयी जिम्मेदारी? पर्यटन विकास निगम एमडी इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है, जबकि उपभोक्ता आयोग रजिस्ट्रार मनीष सिंह को हाउसिंग बोर्ड आयुक्त, एमपीपीएससी उप सचिव राखी सहाय को वित्त निगम एमडी, सीहोर जिला पंचायत. सीईओ आशीष तिवारी को जल संसाधन विभाग का उपसचिव, जबलपुर जिला पंचायत. सीईओ जयति सिंह को उज्जैन जिला पंचायत. सीईओ, इंदौर नान क्षेत्रीय प्रबंधक कीर्ति खुरासिया को एमपीपीएससी उप सचिव, सीधी जिला पंचायत. सीईओ राहुल नामदेव घोटे को नर्मदा घाटी विकास उप सचिव, विदिशा सीईओ योगेश तुकाराम भरसट को आयुष्मान भारत सीईओ, रीवा जिला पंचायत. सीईओ सौरभ संजय सोनवणे को रीवा नगर निगम आयुक्त और नीमच जिला पंचायत. सीईओ गुरु प्रसाद को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क एमडी बनाया गया है. नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई 1. 27 दिसंबर की देर रात गुना बस हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए थे. मामले में मुख्यमंत्रीम के निर्देश पर राज्य परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा, कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री का तबादला कर दिया गया था. साथ ही गुना के मुख्य चिकित्सवा अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पर भी निलंबन की गाज गिरी थी. 2. जनवरी के पहले सप्ताह में जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को एक समीक्षा बैठक के अगले दिन हटा दिया गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के व्यवहार और अनुपलब्धता की शिकायत की थी. 3. फरवरी के दौरान हरदा की पटाखा फैक्ट्री ब्लॉस्ट मामले में कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नवीन कुमार बरवा को निलंबित किया गया था. कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक को संजीव कुमार को भी हटाया गया था. 4. जून में सिवनी में 50 से ज्यादा गौवंश के शव मिले थे. मामले में कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश कुमार सिंह को हटाया गया था. 5. देवास जिले के सोनकच्छ में किसान से अमर्यादित आचरण करने पर तहसीलदार को हटाया गया था. एक्स पर बताया गया था कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें. इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है. 6. मंदसौर कलेक्ट्रेट दफ्तर में किसान के जमीन पर लौट लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. घटना के बाद मंदसौर कलेक्टर का तबादला किया गया. 7. सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी सहित एसडीएम को भी हटाया. प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम को सस्पेंड किया गया था.
Dakhal News
छतरपुर शहर में 21 अगस्त को सिटी कोतवाली में प्रदर्शन करने पहुंची भीड़ में आए उपद्रवियों के द्वारा की गई पत्थरबाजी के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. पहले मुख्य आरोपी के 10 करोड़ के घर पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया. वहीं अब 16 लोगों के बंदूक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश सरकार और प्रशासन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "छतरपुर में थाने पर पथराव का मैं समर्थन नहीं करता, लेकिन इसके आरोप में हाजी शहजाद अली का मकान जमींदोज करना, उनकी गाड़ियों पर बुलडोजर चलाना और उसे गुनाहों का मुखिया घोषित करना भी संदेह पैदा करता है. संदेह यह भी है कि मप्र में बीजेपी नेता जिस घटना को पत्थरबाजी से जोड़ रहे हैं. स्थानीय कलेक्टर उसे अवैध निर्माण का मामला बता रहे हैं." क्या देश में न्यायालय की भूमिका खत्म हो गई- दिग्विजय उन्होंने कहा कि "प्रशासन और राजनीतिक लोगों के बयानों में विरोधाभास है. दूसरी तरफ कानूनी सवाल भी है कि किसी व्यक्ति का घर बिना प्रक्रियाओं का पालन किए कैसे तोड़ा गया? वहीं सबसे बड़े कोतवाल सांसद जी बनकर उभरे और तुरंत बयान दे दिया कि पत्थर फेंकनेवालों के साथ यही सलूक किया जाएगा और उन्हें नेस्तनाबूत कर देंगे. क्या देश में न्यायालय की भूमिका खत्म हो गई है? क्या स्थानीय पुलिस और सांसद ही कानूनी फैसले लेने के लिए नियुक्त कर दिए गए हैं?" देर रात तक हो रही है चेकिंग वहीं इस घटना के बाद से छतरपुर प्रशासन खासी अलर्ट नजर आ रही है. शहर में शांति बनाए रखने और आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पथराव की घटना पर एसडीओपी छतरपुर चंचलेश मरकाम ने बताया कि "घटना घटित होने के बाद से लगातार कार्रवाई की जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग की जा रही है. शांति व्यवस्था भंग न हो ये सुनिश्चित किया जा रहा है. उपद्रवियों की तलाश की जा रही है, उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जा रही है."
Dakhal News
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले में बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कोल्ड ब्लडेड मर्डर किया है. ABP न्यूज चैनल ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एक स्ट्रिंग ऑपरेशन कर आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष पर बड़ा खुलासा किया है. इस पर पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एबीपी न्यूज़ को धन्यवाद किया. 'ममता सरकार की ओर से की गई सबूत मिटाने की कोशिश' सुकांत मजूमदार ने कहा कि सीबीआई भी इस केस में क्या करेगी जब कई सबूत मिटा दिए गए हैं. सीबीआई कोर्ट में क्या सबूत दिखाएगी. उन्होंने कहा कि ममता सरकार की ओर से सबूत मिटाने की कोशिश की गई है. ममता बनर्जी ने ही इस व्यक्ति को लगातार बनाया और बचाया. इसलिए ये घटना कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि ममता बनर्जी ने कोल्ड ब्लेडेड मर्डर किया है. संदीप घोष का ममता बनर्जी के बीच क्या संबंध है?- BJP प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि संदीप घोष का ममता बनर्जी के बीच क्या संबंध है? इसका खुलासा होना चाहिए. क्योंकि कैसे इस्तीफ़े के बाद आठ घंटे में नई नियुक्ति दे दी गई और फिर स्वास्थ्य विभाग का ओएसडी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि कौन सा गुप्त रहस्य ये व्यक्ति जानता है. जिससे ममता बनर्जी की सरकार डर रही है कहीं ये मुंह न खोल दे. संदीप घोष का डॉक्टरी का लाइसेंस किया जाना चाहिए रद्द- सुकांत मजूमदार केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि महिला डाक्टर ने बताया कि अगर, वो नहीं रहती तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को बदल दिया जाता. क्योंकि, आरजी कर मेडिकल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या को सुसाइड का केस बनाना चाहते थे. मजूमदार ने आगे कहा कि संदीप घोष डेडबॉड के साथ छेड़छाड़ करवाते थे, ऐसे में तो उनका डॉक्टरी का लाइसेंस रद्द करना चाहिए.
Dakhal News
जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. एनसीपी ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर दी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 26 लोग शामिल हैं. एनसीपी जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष और महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने इसकी सूची जारी की. उन्होंने बताया कि इस लिस्ट में महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजवल, एस आर कोहली, सांसद सुनील तटकरे, जलालुद्दीन, पार्थ पवार, उमाशंकर यादव, बृजमोहन श्रीवास्तव, नवीन कुमार सहित कुछ 26 लोगों को शामिल किया गया है. दिल्ली अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र सिंह को किया नियुक्त खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अकेले ही अपने दम पर चुनाव में उतर रही है और लगभग डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत झोंकने वाली है. वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी दिल्ली अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र सिंह को नियुक्त किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू दिल्ली में भी लगभग 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, जिसके मद्देनजर अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति एक हम किरदार अदा करेगी. दिल्ली अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति देखकर यह माना जा रहा है कि एनसीपी ने अभी से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 20 लाख से ज्यादा युवा देंगे वोट इलेक्शन कमीशन ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को तीन चरणों में पूरा करने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को गणना होगी. जम्मू कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनके लिए 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं. जम्मू कश्मीर के मतदाताओं में 42.6 लाख महिलाएं हैं तो वहीं पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जम्मू कश्मीर में कुल 20.7 लाख युवा मतदाता है, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के भीतर है. इन सभी के लिए 11.838 मतदान केंद्र बनकर तैयार होंगे.
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गईं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की अटकलों के बीच राहुल गांधी पर करारा हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से 10 सवाल भी किए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें गृहमंत्री शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है. नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी से मेरे 10 सवाल क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है? क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गईं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की अटकलों के बीच राहुल गांधी पर करारा हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से 10 सवाल भी किए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें गृहमंत्री शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है. नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी से मेरे 10 सवाल क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है? क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गईं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की अटकलों के बीच राहुल गांधी पर करारा हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से 10 सवाल भी किए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें गृहमंत्री शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है. नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी से मेरे 10 सवाल क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है? क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
Dakhal News
धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन शराबबंदी के मुद्दे के आसपास ही घूमता रहा. इस मुद्दे पर सभी कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपने प्रतिक्रियाएं दी. जहां एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शराब बंदी का समर्थन किया, वहीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इसी बात की पैरवी की, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि पीने वालों से भी पूछना चाहिए. शहीद पार्क में हल्ला बोल आंदोलन के तहत कांग्रेस ने आमसभा आयोजित की थी. आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए और इसकी शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से हो. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शराबबंदी करने की मांग उठाई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनता के बीच शराबबंदी का प्रस्ताव रखा और सभी से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शराब बैन करने की पहल करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब जनता प्रस्ताव को हरी झंडी दे रही है तो फिर सरकार को देरी नहीं करना चाहिए. दिग्विजय सिंह बोले- पीने वालों से पूछो सभा को सबसे आखिर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में शराबबंदी की जाना अच्छी बात है लेकिन यहां पर भैरव बाबा भी विराजित है जिन्हें मदिरापान कराया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी का प्रस्ताव जनता के बीच रखना अच्छी बात है, मगर पीने वालों से भी पूछ लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी होती है तो इसका श्रेय कांग्रेस को जाएगा और घर परिवार के छोटे-मोटे विवाद भी सुलझ जाएंगे.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से तैयारियों का आगाज करने जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार (17 अगस्त) को बुधनी विधानसभा के बुधनी और रेहटी दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान वह तिरंगा यात्रा में शामिल होने के साथ ही लाडली बहनों से भी संवाद करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करीब 6 घंटे तक बुधनी विधानसभा में रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से सांसद निर्वाचित होने के बाद बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. शिवराज सिंह की पारंपरिक सीट है बुधनी इससे पहले वर्ष 2005-06 से तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से विधायक रहे, लेकिन हाल ही में संपन्न हुए संसदीय चुनाव में पार्टी ने उन्हें विदिशा संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की. विदिशा से जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में कृषि मंत्री का दायित्व सौंपा गया. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट के विधायक पद से इस्तीफा दिया है. तभी से यह सीट रिक्त है. अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. जीतू पटवारी खुद कर रहे लीड दूसरी तरफ बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद अगुवाई कर रहे हैं. जीतू पटवारी दो बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. इस मौके पर जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी भी की है. जबकि जीतू पटवारी ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा का भी ऐलान किया हुआ है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी आज से चुनाव तैयारियों का आगाज करने जा रही है. शिवराज सिंह चौहान का शेड्यूल जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10.35 बजे भोपाल स्थित निवास से निकलकर 10.40 बजे स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचकर पौधरोपण करेंगे. जबकि 11 बजे स्मार्ट सिटी पार्क से निकलकर 12.30 बजे बुधनी पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे बुधनी रेलवे के पास तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे नया बस स्टैंड आएंगे, जहां लाडली बहनों से जनसंवाद करेंगे. दोपहर 2.30 बजे निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि 2.40 बजे बुधनी से निकलकर 3.10 बजे रेहटी पहुंचेंगे, जहां तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. रेहटी में 3.30 से 4.30 बजे तक जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे.
Dakhal News
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. जीतू पटवारी ने इस पत्र में आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बेचे जाने का जिक्र किया है. साथ ही पीएम मोदी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा, "महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कांचनवाड़ी क्षेत्र में बच्चे बिकाऊ हैं. कीमत भी केवल 25 हजार रुपये. ये सभी बच्चे मप्र के खंडवा जिले से मजदूरी करने महाराष्ट्र गए आदिवासी परिवारों के हैं. ज्यादा पैसे के लिए खंडवा के मूंदी क्षेत्र के 11 गांवों के आदिवासी परिवार सहित महाराष्ट्र और गुजरात का रुख कर तो रहे हैं, लेकिन तंगहाली ऐसी है कि इन्हें अपने बच्चे तक बेचने पड़ रहे हैं." जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा कांग्रेस नेता ने पत्र में आगे लिखा, "महाराष्ट्र में कन्स्ट्रक्शन साइट्स पर मध्य प्रदेश के आदिवासी मजदूर गरीबी और तंगहाली में अपने बच्चों का सौदा कर रहे हैं. काम न मिलने पर कई मजदूर परिवार भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहे हैं. इन परिवारों ने बच्चों के सौदे को परंपरा का नाम दे रखा है. बातचीत में ये बच्चा खरीदने-बेचने जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन कहते हैं, किसी को बच्चा चाहिए तो हमारे पास है." जीतू पटवारी ने लिखा, "इस प्रमाणिक खुलासे से एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश का दलित और आदिवासी समुदाय गरीब पीड़ित और शोषित है. भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सरकारी योजनाओं का लाभ भी उसे नहीं मिल रहा है. गरीबों को निशुल्क राशन की व्यवस्था भी सबूत के साथ सामने आए इस खुलासे से संदेह में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आया यह सनसनीखेज सच मध्य प्रदेश के साथ महाराष्ट्र सरकार की नीति, नियम और नीयत पर भी गंभीर सवाल उठा रहा है." PM एमपी-महाराष्ट्र के सीएम को करें तलब- जीतू पटवारी एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, "करोड़ों का कर्ज लेकर मध्य प्रदेश सरकार केवल अपनी लग्जरी पर खर्च कर रही है और बचा हुआ पैसा भ्रष्टाचार की योजनाओं में भ्रष्ट तंत्र की तिजोरी भर रही है. चिंताजनक पहलू यह भी है कि लाल किले की प्राचीर से जब आप बीजेपी सरकार की कथित उपलब्धियों का बखान कर रहे थे, ठीक तभी गरीबी में गर्त तक डूबे परिवार अपनी सरकारी उपेक्षा का उत्तर मांग रहे थे. केंद्र सरकार मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तत्काल तलब करें और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें."
Dakhal News
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नए मुखिया मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेशी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से फोन पर बात की. मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षण और संरक्षा का आश्वासन दिया." स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने जताई थी चिंता बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. 140 करोड़ भारतीय पड़ोसी देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीं, मोहम्मद यूनुस ने राजधानी ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर में जाकर बांग्लादेश के हिंदुओं से संपर्क किया था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद हाल ही में हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों को सजा देने का वादा किया था. 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने संभाली कमान बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद यूनुस ने 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और भारत आने के बाद बांग्लादेश की कमान संभाली है. नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ हुए घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में अशांति फैल गई थी.
Dakhal News
कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने एक प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर कड़े शब्दों में निशाना साधा। शाजिया इल्मी ने इस घटना को देश के जमीर पर एक गहरा धब्बा बताया और ममता सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। ममता सरकार की भूमिका पर सवाल प्रेसवार्ता के दौरान शाजिया इल्मी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने ममता सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस घिनौनी घटना की गंभीरता को समझने में नाकाम रही है और दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि इस घटना में दोषियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिससे वे कानून की गिरफ्त से बचने में कामयाब हो रहे हैं। धर्म को लेकर विवादित बयान पर पलटवार शाजिया इल्मी ने ममता बनर्जी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने राम, शाम और वाम को इस दुष्कर्म का दोषी ठहराया था। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाजिया ने कहा कि भगवान राम पूरे देश के आराध्य हैं और ममता बनर्जी इस मामले को धर्म से जोड़कर स्थिति को और जटिल बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि जनता के बीच धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति को भी बढ़ावा देते हैं। सीसीटीवी फुटेज और सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता में इस बात का भी खुलासा किया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि इस घटना में एक नहीं, बल्कि कई लोग शामिल थे। उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार ऐसी घटनाओं में दोषियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता रहा है, जिससे वे सजा से बच जाते हैं। इल्मी ने चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोग सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जांच प्रक्रिया पर भी असर पड़ रहा है। न्याय की मांग और निष्पक्ष जांच की अपील शाजिया इल्मी ने इस भयावह घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की पूरी सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों को कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। साथ ही उन्होंने ममता सरकार से आग्रह किया कि वह इस घटना को लेकर संवेदनशीलता दिखाए और पीड़िता को न्याय दिलाने में पूरी गंभीरता से काम करे। प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने अंत में कहा कि इस मामले को किसी भी सूरत में दबाया नहीं जाना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाकर पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिया जाना चाहिए।
Dakhal News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के की घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर रैली निकाली है. जिसमें सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ित के लिए न्याय और आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग कर रही हैं. बीती 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा, "हम तो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं. बीजेपी के राज्य में तो कुछ नहीं होता है." उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम और बीजेपी ने ही आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है. ममता बनर्जी ने CBI को 18 तक का दिया अल्टीमेटम राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दोषियों के लिए फांसी की सजा सुनिश्चित करने के लिए रविवार (18अगस्त) तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके अलावा देशभर के डॉक्टर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर केरल के रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर हैं.
Dakhal News
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को भोपाल में सुबह करीब 9 बजे लाल परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के बाद परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश का वाचन किया। सीएम ने पुलिस अफसरों को वीरता पदक से सम्मानित किया। प्रदेश के इतिहास में पहली बार 15 अफसरों को वीरता पदक दिए गए। मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्त, भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया। परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल रहीं। इनमें प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना और अश्वरोही दल रहे। इससे पहले, सुबह 8 बजे कमिश्नर ऑफिस में कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। कलेक्टोरेट में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत में अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर आम लोगों में भी खासा उत्साह है। पूर्व संध्या को उन्होंने अपने घरों पर आकर्षक रोशनी की। भोपाल की ऐतिहासिक इमारतें, सरकारी दफ्तर, मंदिर भी जगमगा उठे। सीएम के भाषण की खास बातें प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 नई उद्योग इकाइयां शुरू होंगी। इसमें 17 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। खजुराहो में देश के पहले पारंपरिक कला वाले गुरुकुल की स्थापना होगी। पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का नाम बदलकर पशुपालन, गो-पालन और डेयरी विभाग होगा। पशु आहार योजना पर इस वर्ष 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वर्ष 2024-25 में 5 हजार 100 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा।
Dakhal News
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पार्टी ऑफिस में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। वे नफरत फैलाने के लिए विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं। खड़गे ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया। जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हैं। वे बिना किसी योगदान के शहीदों में गिने जाना चाहते हैं। खड़गे की स्पीच की बड़ी बातें... भाईचारा नष्ट करने की कोशिश कर हो रही : कुछ ताकतें जबरन अपने विचार थोपकर हमारे भाईचारे को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं। हमें संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहना होगा। यह भी कहा कि यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और ऑटोनॉमस संस्थाओं को सरकार ने कठपुतलियों में बदल दिया है। लोकतंत्र और संविधान 140 करोड़ भारतीयों की सबसे बड़ी ढाल हैं और हम अपनी आखिरी सांस तक उनकी रक्षा करेंगे। विपक्ष लाेकतंत्र के लिए ऑक्सीज की तरह : विपक्ष लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन की तरह है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ-साथ यह जनता के मुद्दों को भी उठाता है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना विविधता में एकता बनाए रखना था। लेकिन कुछ ताकतें जबरन अपने विचार देश पर थोपकर हमारे भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि हम सभी संविधान में अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पाठ के तरीकों और कहीं भी आने-जाने की आजादी के बारे में अलर्ट रहें। आर्थिक असमानता से मुक्ति चाहती है जनता : देश की जनता हर घर नौकरी और हर घर न्याय चाहती है। यह देश आर्थिक असमानता और बेरोजगारी से मुक्ति चाहता है। इन मुद्दों को टाला नहीं जा सकता। इनमें जितनी देर होगी, समस्याएं उतनी ही बढ़ेंगी। मोदी सरकार अपने ग्यारहवें साल में है, लेकिन लोग बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर मैं सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता एक सुरक्षा कवच है, जो संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में समाया हुआ है। हमारे लिए, स्वतंत्रता केवल एक शब्द नहीं है - यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में बुना हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। यह अभिव्यक्ति की शक्ति है, सच बोलने की क्षमता है और सपनों को पूरा करने की उम्मीद है। कैलाश ने अपनी स्पीच में कहा कि दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए, लेकिन केजरीवाल सरकार काम करती रहेगी। अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं। उन्हें एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल जाते देखने की आजादी नहीं मिली। मुझे पूरा भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर आएंगे, राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
Dakhal News
बुधवार की दोपहर मुखर्जी नगर कोलार से संतनगर की भैंसाखेड़ी कृषि उपज मंडी तक निकली *"कर्मश्री" की तिरंगा यात्रा के चलते पूरा भोपाल तिरंगामय हो गया था। तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और आयोजक संस्था के अध्यक्ष विधायक रामेश्वर शर्मा तिरंगा रथ पर सवार होकर यात्रा के आगे चले। उनके पीछे 35 हजार बाईकों पर सवार 70 हजार युवा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए कतारबद्ध चलते हुए विहंगम दृश्य उत्पन्न कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मदर टेरेसा स्कूल से चुना भट्टी चौराहे तक आठ किलोमीटर तक तिरंगा रथ पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रियों के साथ चले। पूरे यात्रा मार्ग में जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंचों से मुख्यमंत्री विधायक एवं तिरंगा यात्रियों का जबरदस्त स्वागत हुआ। तिरंगा यात्रा पूर्वान्ह 11:30 बजे आरंभ हुई थी जो दो घंटे बाद 1: 30 बजे अपने गंतव्य भैंसाखेडी कृषि उपज मंडी पहुंची। पूरे यात्रा मार्ग को विभिन्न संगठनों और नागरिकों द्वारा तिरंगे रंग में सजाया गया था। 30 किलोमीटर लंबे इस यात्रा मार्ग के अधिकांश स्थानों पर स्वागत के लिए मानव श्रृंखला सी बनी हुई थी जबकि 700 से अधिक स्थानों पर पर स्वागत मंचों से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। 70 हजार लोगों ने किया सामूहिक राष्ट्रगान तिरंगा यात्रा आरंभ होने के पूर्व आरंभ स्थल पर निर्मित मंच पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। यहां मंचीय उद्बोधन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित तिरंगा यात्रा में शामिल 70 हजार युवाओं ने एक साथ राष्ट्रगान किया। प्राण भले ही जाएं लेकिन तिरंगा झुकने ना पाए : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तिरंगा यात्रा आरंभ होने के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से उपस्थित तिरंगा यात्रियों के विशाल जन समुद्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा की भोपाल की धरती से निकल रही यह तिरंगा यात्रा वाकई अद्भुत है। यात्रा में शामिल युवाओं की संख्या और जोश देखकर मन गदगद है। मैं आह्वान करता हूं कि सभी युवा संकल्प लें की तिरंगे को कभी ना झुकने देंगे। प्राण भले ही चले जाएं लेकिन तिरंगा झुकने न पाए। सीएम डॉ यादव ने तिरंगा यात्रा के आयोजक विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए रामेश्वर शर्मा की तैयारी व्यवस्था और आयोजन में अनुशासन वाकई अदभुत होता है। उन्होंने विधायक श्री शर्मा को भारत की इस विशाल तिरंगा यात्रा के आयोजन के लिए बधाई भी दी। सीएम ने हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के जन-जन को तिरंगा फहराने का अधिकार मिला है। मोदी जी ने हर हाथ में तिरंगा थमाकर आम नागरिक को गौरवान्वित किया है। अखंड भारत संकल्प दिवस के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी तो मिली लेकिन भारत विभाजन की त्रासदी भी साथ मिली। इस त्रासदी की टीस आज भी हर देशभक्त के मन में है। 14 अगस्त का दिन हमें हर वर्ष इसकी याद दिलाता है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है। तब हर देशभक्त नागरिक के मन में अखंड भारत की परिकल्पना होती है। शहीदों क्रांतिकारियों को नमन है तिरंगा यात्रा : रामेश्वर शर्मा "कर्मश्री" संस्था के अध्यक्ष हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों और क्रांतिकारियों के चरणों में हमारा नमन है। उन्होंने कहा की पूर्व में तिरंगा विशिष्ट जनों की शान हुआ करता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से देश के 140 करोड़ नागरिक हर्षित हुए हैं कि उन्हें भी हाथों में तिरंगा लेने का अधिकार मिला है। मोदी जी के हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देश का बच्चा-बच्चा हाथों में तिरंगा थाम कर भारत माता की जय के जयकारे लगा रहा है। यह अद्भुत दृश्य है। पूरा देश तिरंगामय है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में पूरा मध्य प्रदेश भी तिरंगामय है। भोपाल में भी आज इस तिरंगायात्रा के चलते अद्भुत दृश्य है। भोपाल के अधिकांश नागरिक प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस यात्रा से जुड़े हैं। यह देशभक्ति का अद्भुत ज्वार है जो कभी उतरने नहीं वाला अपितु यह लोगों के दिलों में स्थाई रूप से समा चुका है। 14 अगस्त को भारत का विभाजन हुआ था। हम इस दिन अखंड भारत का संकल्प दोहराते हैं और विश्वास करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में एक दिन यह संकल्प पूर्ण होगा। स्वागत के लिए कई किलोमीटर तक कतार ही बन गई तिरंगा यात्रा के मार्ग में 500 से अधिक स्थान पर यात्रा का स्वागत होने की संभावना व्यक्त की गई थी। लेकिन स्वागत उम्मीद से ज्यादा हो रहा है। कोलार क्षेत्र में मदर टेरेसा स्कूल से चुना भट्टी चौराहे तक तो स्वागत के मंच की ऐसी श्रृंखला थी कि इसकी भी एक कतार सी ही बन गई थी। सिर्फ कोलार में ही 350 से अधिक स्थानों पर तिरंगा यात्रा का स्वागत हुआ। जबकि इसके आगे के यात्रा मार्ग में भी इससे ज्यादा स्वागत मंच बने हुए दिखाई पड़े। कोलार के ललिता नगर चौराहे पर 10 बुलडोजर से नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के स्वागत के लिए कोलार क्षेत्र को अद्भुत रूप से सजाया गया था। आगे के यात्रा मार्ग में भी हर 100 कदम पर हाथों में तिरंगा थामें सैकड़ो लोगों का हुजूम खड़ा दिखाई पड़ा। सीएम ने ली सेल्फी तिरंगा यात्रा आयोजन स्थल पर मीडिया के लिए विशेष रूप से बनाए गए मंच से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने जब तिरंगा यात्रियों का विशाल जनसमुद्र देखा तो अपने आप को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए। उन्होंने विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ मिलकर तिरंगे रंग में रंगे विशाल जनसमुद्र के सामने मंच पर खड़े होकर सेल्फी ली। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने तिरंगा यात्रा की भव्यता से अभिभूत होते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि यह तिरंगा यात्रा एक नया रिकॉर्ड कायम करने वाली है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसक घटनाओं को लेकर अपने बयानों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय मुसलमानों को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें दोषी ठहराने की जरूरत नहीं है. उमा भारती ने आगे कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भारत के मुस्लिम बुद्धिजीवियों और प्रभावी लोगों को मुखर होकर बोलने की जरूरत है कि वहां पर जो हो रहा है वो सही नहीं है". पीड़ित हिंदुओं के साथ सभी दिखाएं एकजुटता' बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले को लेकर उन्होंने कहा, "दुनिया जहां कहीं भी मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं, उनकी आबादी घटी है. जबकि भारत में उनकी आबादी बढ़ी है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. वह अपने जारी हिंसा का प्रतिरोध कर रहे हैं. वहां का हिंदू समाज सड़कों पर आ गया है. हमें उनका साथ देना चाहिए. हिंदुओं को इस मामले में एकजुटता दिखानी चाहिए". 'वामपंथियों की राह पर ममता' उन्होंने पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल में पहले वामपंथियों ने हिंसा का सहारा लिया. उसके बाद ममता ने भी वहीं किया. पश्चिम बंगाल में लॉ एंड आर्डर हमेशा से बेकाबू रहा है. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव हिंसा और अपराध का सहारा लेकर ही राजनीति में आये हैं. उन्होंने झांसी में पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप की घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, "सपा ने तो यूपी में अपराधियों को इकट्ठा कर पार्टी बनाई. इनके कुछ नेता जरूर ठीकठाक रहे हैं. बाकी तो इनका पूरा कुनबा उठाकर देख लीजिए. सपा का इतिहास ही अपराधिक है. कांग्रेस ने अपराधियों का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए किया था. सपा ने अपराधियों को ही चुनाव लड़वा दिया".
Dakhal News
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार, 13 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर राजनीतिक निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि "दो लड़कों" के राजनीतिक प्रभाव में हाल ही में हुए इजाफे ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों की स्थिति मजबूत कर दी है. उन्होंने कहा, "जो चुनाव के वक्त कहते थे यूपी के 'दो लड़के', उन लड़कों के साथ जो लोग हैं वो गलती नहीं अपराध कर रहे हैं. और जब से ये दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से अपरायों की हिम्मत और हिमाकत भी उसी अनुपात में बढ़ती हुई नजर आ रही है."
Dakhal News
क्या राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जाएंगे? दरअसल ऐसी अटकलें तब से लगनी शुरू हुई हैं जब से मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने एमसीडी से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने कहा है. 2020 में फरवरी में चुनाव हुए थे तो माना जा रहा था कि 2025 की शुरुआत में चुनाव होंगे लेकिन अब जल्दी चुनाव के आसार नजर आ रहे हैं. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्य़ालय ने एमसीडी को विधानसभा चुनाव के लिए नोएड अधिकारी नियुक्त करने कहा है. ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि कर्मचारियों को चुनाव संबंधी ट्रेनिंग देने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसका पालन करते हुए ट्रेनिंग शुरू भी कर दी गई है. क्या 6-7 महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारी? अगर अगले साल चुनाव होने हैं तो इस लिहाज से चुनाव की तैयारियों के लिए 6-7 महीने का वक्त है लेकिन चुनाव की तैयारियां अमूमन इतने पहले नहीं की जाती है तो इस आधार पर भी माना जा रहा है कि चुनाव 2024 में ही हो सकते हैं. बता दें कि झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के तबादले के निर्देश दे दिए थे. ऐसे में वहां चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द होने के आसार हैं. जल्द चुनाव से किसे होगा फायदा? उधर, दिल्ली में 2015 से आम आदमी पार्टी (AAP) है जिसके मुखिया अभी जेल में हैं. वहीं, उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है जबकि कांग्रेस से भी उसे टक्कर मिलेगी क्योंकि उसने चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. अगर चुनाव पहले होते हैं तो फिर यह आप के लिए भी एक चुनौती होगी क्योंकि इसे एंटी-इन्कंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है. हाल के समय में इसके शीर्ष नेताओं पर लगे आरोप और उनकी गिरफ्तारी का असर चुनाव में पड़ सकता है. वहीं, लोकसभा चुनाव में भी यह कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाई और जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा वहां हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि पार्टी के लिए अच्छी बात यह है कि मनीष सिसोदिया जमानत पर बाहर आ चुके हैं जिससे इसकी चुनावी तैयारियों को धार मिल सकती है
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बड़ी झील का नजारा मंगलवार को मनमोहक ही नहीं रोमांचित कर देने वाला भी रहा। इस मौके पर यहां हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बड़ी झील के बोट क्लब पर पहुंचे और उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर लहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश भक्ति का गीत भी गाया। उन्होंने कहा कि नावों पर तिरंगे की यात्रा की यह शुरुआत हुई है। 15 अगस्त तक यह सिलसिला जारी रहेगा। हमारी कोशिश होगी कि बड़े तालाब में एक बड़ा और ऊंचा तिरंगा लगाया जाए। राज्य में हर घर तिरंगा अभियान उन्होंने कहा कि देशभक्ति का अलग ही माहौल है, राजधानी की बड़ी झील की तैरती नावों पर तिरंगा थिरकता नजर आ रहा है। इसे किसी की नजर न लगे, यही परमात्मा से प्रार्थना है। हम सभी का यह सौभाग्य है कि सभी लोगों के संघर्ष से देश को आजादी मिली है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, सबसे बड़ी ताकत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खड़ा है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर विधायक भगवानदास सबनानी सहित तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न संस्थाओं के बच्चे भी मौजूद रहे। लगभग डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य इस दौरान हर तरफ देश भक्ति के गीत गूंजते रहे। ज्ञात हो कि राज्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। आमजन को तिरंगा आसानी से सुलभ हो सके इसके लिए जगह-जगह स्टॉल भी लगाए गए। गांव से लेकर बड़े शहरों तक तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग हिस्सा ले रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इन आयोजनों में मौजूद रहकर हर किसी से स्वतंत्रता दिवस के समारोह को उत्साह और उमंग के साथ बनाने की अपील कर रहे हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का जोश उफान पर था। राजधानी के नरेला विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर और पदक जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह का सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग सहित तमाम नेताओं ने आजादी का जश्न मनाने के लिए हर किसी से हिस्सेदार बनने का आह्वान किया। इस तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए 100 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं और जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के अलावा तमाम अन्य नेता जीप पर सवार होकर नरेला विधानसभा की सड़कों पर गुजरे। उनके हाथ में तिरंगा था। इस तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं से लेकर छात्रों और बुजुर्गों में गजब का जोश नजर आ रहा था। भारत माता की जय के नारे गुंजायमान हो रहे थे। राज्य सरकार और भाजपा ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया हुआ है और डेढ़ करोड़ स्थान पर तिरंगा लगाने का संकल्प लिया है। इसके लिए जगह-जगह काउंटर बनाए गए हैं जहां से लोगों को तिरंगा आसानी से मिल सके। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इस अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि डेढ़ करोड़ घरों तक तिरंगा झंडा सुगमता से उपलब्ध हो और लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए आसानी से मिल सके, इसके लिए भाजपा संगठन और सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से डाकघर एवं अन्य माध्यमों से भी झंडा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर घर में तिरंगा फहराया जाए, हर व्यक्ति को तिरंगा फहराने के लिए झंडा उपलब्ध कराने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसका संकेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट से मिलता है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दूरी बनाई. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, 'कुछ तो गड़बड़ है'. बता दें कि आज (रविवार) राजधानी भोपाल के रवींद्र नाथ टैगोर हंसध्वनि सभागार भवन में छात्राओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव थे. उन्होंने सिंगल क्लिक से 19 छात्राओं के खाते में 57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दो मंत्रियों की दूरी ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव की सरकार पर तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "डॉ. मोहन यादव जी कुछ तो गड़बड़ है..." छात्राओं के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दो शिक्षा मंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि सरकार अब छात्राओं को सैनिटरी पैड्स के लिए भी पैसे देगी. खास बात है कि सैनिटरी पैड्स के लिए छात्राओं को राशि देने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्राओं से राखी बंधवाई. प्रतिभाशाली छात्राएं मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं. सम्मान समारोह का आयोजन स्वाधीनता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर किया गया था. डॉ. मोहन यादव जी कुछ तो गड़बड़ है-कांग्रेस महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने के बावजूद शिक्षा से संबंधित दोनों मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने सिंगल क्लिक से 19 छात्राओं के खाते में 57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यक्रम से दो मंत्रियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई है.
Dakhal News
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ पर जोरदार हमला किया है. विनेश फोगाट मामले में उन्होंने आईओए पर जमकर निशाना साध प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, वाह.. तो आईओए ने भारतीय एथलीटों के हितों के मामले में किसी भी जिम्मेदारी से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है.विनेश फोगट को वास्तव में न्याय से वंचित किया गया है और बस के नीचे फेंक दिया गया है, आईओए को यह बयान जारी करने के लिए शर्म आती है, जबकि यह अच्छी तरह से पता है कि फोगट के रजत के मामले पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. पीटी उषा ने कहा- वजन मैनेज करना एथलीट की जिम्मेदारी दरअसल, प्रियंका चतुर्वेदी ने यह प्रतिक्रिया इंडियन ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के उस बयान के बाद दी है, जिसमें उन्होंने सारा जिम्मा विनेश पर डाल दिया था. आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने रविवार (11 अगस्त 2024) को कहा कि अपने वजन को मैनेज करना एथलीट की जिम्मेदारी है. इसके लिए मेडिकल टीम, विशेषकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला पर हमला करना अस्वीकार्य और निंदनीय है. पीटी उषा ने आगे कहा कि कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और जूडो जैसे खेलों में एथलीटों के वजन प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि आईओए की ओर से नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की. इसलिए आशा है कि आईओए मेडिकल टीम का मूल्यांकन करने की जल्दबाजी करने वाले लोग किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों पर विचार करेंगे. विनेश के संन्यास के बाद लोगों ने डॉ. पारदीवाला का किया था घेराव बता दें कि 29 वर्षीय विनेश फोगाट कुश्ती के 50 किलो वेट कैटिगरी के फाइनल में पहुंची थीं और उनका गोल्ड जीतना लगभग तय माना जा रहा था. फाइनल से कुछ घंटे पहले उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक था, जिस वजह से उन्हें डिसक्वॉलिफाइ कर दिया गया और वह पूरी तरह से प्रतियोगिता से बाहर कर दी गईं. ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद विनेश ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इसे लेकर संसद में भी काफी हंगामा हुआ. कई लोगों ने विनेश के सपने के टूटने के लिए पूर्व आईओए प्रमुख नरेंद्र बत्रा के साथ डॉक्टर पारदीवाला और उनकी टीम को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर जुबानी हमला किया,
Dakhal News
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद से ही इस्लामी कट्टरपंथी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं. इन हमलों में अभी तक एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं. इस्लामी कट्टरपंथी मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब हमें अपने देश को कट्टरपंथियों से बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कही ये बात कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, शांति कोई हवा या सूरज की रोशनी नहीं है जिसके बारे में आप सोचते हैं कि यह आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और यह आपको मुफ्त में मिलेगी. महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए लड़ी गई है. अपनी तलवारें उठाएं और हर युद्ध शैली का अभ्यास करें. अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट का समय दें. विश्वास में समर्पण करना प्रेम है परन्तु भय में समर्पण करना कायरता है। इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से घिर गए हैं. हमें अपने लोगों और अपनी भूमि की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए. लोगों ने लगाई सुरक्षा की गुहार बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से वहां पर अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले हो रहे हैं. लोग अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. वो हाथ में बंगाली होने का पोस्टर लिए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक की सुरक्षा की अपील की है. वहीं, शपथ लेने के बाद बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने भी देश में श में लोकतंत्र, न्याय, मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को फिर से कायम करने की बात कही है.
Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त 2024) को केरल पहुंचे. पीएम सुबह करीब 11:20 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां से वायनाड पहुंचे और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेते हुए क्षेत्र में चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों का आकलन किया. प्रधानमंत्री इस दौरान भूस्खलन के पीड़ितों से अस्पतालों और राहत शिविरों में जाकर भी मिले.विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जो वायनाड के पूर्व सांसद हैं, ने वायनाड का दौरा करने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अदा किया. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस दौरे के बाद प्रधानमंत्री वायनाड भूस्खलन को "राष्ट्रीय आपदा" घोषित करेंगे. राहुल गांधी ने बताया अच्छा निर्णय गांधी ने शुक्रवार रात को एक्स पर पोस्ट किया, "भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए... वायनाड आने के लिए मोदी जी का धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की गंभीरता को पहली बार देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे." ऐसा था पूरा शेड्यूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 10 अगस्त को सुबह 11 बजे केरल के कन्नौर पहुंचें. वहां से वे वायनाड निकले और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद, मोदी दोपहर 12:15 बजे भूस्खलन से प्रभावित जमीनी स्थानों का दौरा किया. उन्होंने बचाव दलों से वर्तमान में चल रहे निकासी अभियानों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल पहुंचे, जहां भूस्खलन से बचे लोग वर्तमान में पुनर्वास की मांग कर रहे हैं. 400 लोगों की हो चुकी है मौत बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी के वायनाड दौरे की घोषणा की थी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा और गंभीर आपदा घोषित करेगी. 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में हुए भीषण भूस्खलन ने व्यापक तबाही मचाई. भूस्खलन में 400 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि 150 लोग अभी भी लापता हैं.
Dakhal News
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों से राखी बंधवाई. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन की शुरुआत "फूलों का तारों का सब का कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है" गीत गाकर की. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्रेम का पर्व है और त्यौहार हमारे जीवन में प्रेम और विश्वास लाते हैं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश भर में आज से 10 तारीख तक प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे. इस अवसर पर सभी बहनों को 250 रुपये दिए गए हैं और घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 450 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. सरकार सभी पर्वों और त्योहारों को समाज के साथ मिलकर मनाना चाहती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. जियोपार्क कार्यशाला में हुए शामिल मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सावन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित जियोपार्क स्थापना कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे, साथ ही दीनदयाल शोध संस्थान के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वसूली बंद करने के दिए निर्देश चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने मुख्यमंत्री से चित्रकूट में होने वाली सभी तरह की वसूली बंद करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को निर्देश दिया कि आज से ही सभी वसूली पर रोक लगाई जाए. ज्ञात हो कि यहां जगह-जगह पार्किंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से पैसे वसूले जाते हैं, जिसमें सती अनुसूइया, गुप्त गोदावरी, हनुमानधारा और कामतानाथ के आसपास पार्किंग ठेकेदारों की तरफ से वसूली की जाती है.
Dakhal News
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को महज 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से ओलंपिक 2024 में फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है अब इस मामले में मध्य प्रदेश में भी आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि विनेश फोगाट को भारत रत्न मिलना चाहिए.ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने भी ट्वीट कर कुश्ती से सन्यास लेने की बात कही. उन्होंने लिखा, ''मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी''. एमपी में भी गरमाई राजनीति इधर ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से बुधवार से ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे विनेश फोगाट व बृजभूषण सिंह के विवाद से जोड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने की यह मांग मध्य प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस मामले में ट्वीट कर मांग की है. उन्होंने लिखा, ''बृजभूषण सिंह का इस मसले में क्या हाथ है इसकी जांच हो. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि विनेश फोगाट को भारत रत्न मिलना चाहिए. आज यह संपूर्ण भारतवासियों की मांग है''.
Dakhal News
जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच 'नाम' को लेकर सदन में तीखी नोक-झोंक हो गयी. राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति पर "अस्वीकार्य" लहजे में बात करने और अनादर दिखाने का आरोप लगाया है. इस वजह से विपक्ष ने सदन में काफी विरोध किया और आखिरकार सदन से वॉकआउट कर गए. जया बच्चन के आरोपों के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने भी अपनी आपत्ति जताई और कहा, "आप एक सेलिब्रिटी हो सकती हैं लेकिन आपको मर्यादा को समझने की जरूरत है." 'जैसे एक्टर होता है डायरेक्टर के अधीन, यहां पर मैं...' जगदीप धनखड़ बोले, "जया जी, आपने बहुत नाम कमाया है. आप जानती हैं कि एक अभिनेता निर्देशक के अधीन होता है. लेकिन हर दिन मैं खुद को दोहराना नहीं चाहता. हर दिन मैं स्कूली (आपसे) शिक्षा नहीं लेना चाहता. आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बहुत हो गया. आप कोई भी हो सकते हैं, आपको मर्यादा को समझना होगा. आप एक सेलिब्रिटी हो सकते हैं, लेकिन मर्यादा को स्वीकार करें." क्या है पूरा मामला? जया बच्चन ने बीते दिनों खुद को जया अमिताभ बच्चन के संबोधन किए जाने को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि किसी भी महिला को उसके पति के नाम से बुलाया जाना गलत प्रैक्टिस है. जब पहली बार जया बच्चन राज्य सभा में नाम को लेकर आपत्ति जाहिर कर रही थीं तब आसन पर हरिवंश नारायण सिंह बैठे थे. इसके बाद इस सप्ताह सभापति जगदीप धनखड़ ने दो बार उनका संबोधिन 'जया अमिताभ बच्चन' के नाम से किया. शुक्रवार, 9 अगस्त को जब सभापति ने उन्हें इस नाम से संबोधित किया तब उन्होंने कहा, "मैं एक कलाकार हूं. मैं शारीरिक भाषा और भाव समझती हूं. लेकिन आपका लहजा सही नहीं है. हम आपके सहकर्मी हैं लेकिन आपका लहजा अस्वीकार्य है."
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपचुनाव वाले विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के खाते में 1900 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दिन प्रदेश भर में 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन कार्यक्रम करने का फैसला सरकार ने किया है। साथ ही, सरकार ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन महिलाओं से संबंधित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की है और विभागों को नोडल एजेंसी बनाकर समन्वय से कार्य करने को कहा है। सीएम निवास और रवींद्र भवन में अधिकांश कार्यक्रम बारिश के चलते अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन सीएम निवास और रवीन्द्र भवन में होना तय है। इसे देखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जो लोग कार्यक्रम में लाए जाएंगे उसमें यह ध्यान रखना होगा कि आने वाले लोगों में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, चिकित्सकीय व्यवस्था का ध्यान रखने के लिए कहा है। इन कार्यक्रमों की थीम रक्षाबंधन और सावन उत्सव पर केंद्रित बताई गई है और आयोजनों की तारीख तय हो गई है। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। इस दौरान आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं, किशोर बालिकाओं को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। ऐसे चलेंगे सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन सीएम निवास में होगा। जिसका नोडल पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग होगा। 10 अगस्त को लाड़ली बहना सम्मेलन श्योपुर जिले के विजयपुर में है। जिसका नोडल पंचायत और ग्रामीण विकास, महिला और बाल विकास तथा नगरीय विकास विभाग को बनाया है। 11 अगस्त को कॉलेज और एनसीसी-एनएसएस बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम रवींद्र भवन में होगा। जिसके लिए उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है। 12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन रवींद्र भवन में होगा, जिसके लिए नगरीय विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है। 13 अगस्त को प्रदेश की महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम के लिए औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन तथा एमएसएमई विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।
Dakhal News
एमपी कांग्रेस भी अपने अजीबोगरीब फैसलों के कारण सुर्खिंयों में रहती है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के प्रवेश द्वारों पर लगे बोर्ड सबका ध्यान खींचने लगे। पीसीसी के मुख्यद्वारों पर लगे बोर्ड पर लिखा - PCC कार्यालय का कार्य समय: सुबह-11 बजे से शाम 6 बजे तक। रविवार अवकाश...जैसे ही ये बोर्ड लगे दिखे और लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरु की तो कांग्रेस के ही प्रवक्ताओं ने खुद ये बोर्ड तोड़ दिए। बीजेपी का तंज- कॉर्पोरेट कल्चर पर चलेगी कांग्रेस कांग्रेस ऑफिस की टाइमिंग फिक्स वाले बोर्ड लगने पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा- पार्ट टाइम अध्यक्ष की , पार्ट टाइम कांग्रेस.... शायद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ठीक ही कहते है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ की सत्ता की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है , वो ख़ुद को अभी भी सत्ता में ही समझ रहे हैं। जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हज़ारो कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ चुके है , थोड़े से कांग्रेसजन ही बचे हैं। अब उनसे मिलने के लिये भी मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित... रविवार को पूर्ण अवकाश... कॉर्पोरेट कल्चर पर अब चलेगी जीतू पटवारी की कांग्रेस। शाम 6 बजे बाद और रविवार को अब "सरूर और मस्ती" में दिखेंगे कांग्रेसजन। जीतू पटवारी के इस निर्णय को उन्हीं के प्रवक्ताओं ने दिखाया ठेंगा। बोर्ड उखाड़कर फ़ेका? अब कांग्रेस में तो यह होता ही आया है कि मनमोहन सिंह के अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड डाला था और अब एमपी में जीतू पटवारी के आदेश को उनके प्रवक्ताओं ने ही धूल चटा दी। अजब कांग्रेस - ग़ज़ब कांग्रेस। पीसीसी में चल रहा है रेनोवेशन दरअसल, जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस कार्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है। ऑफिस में इंटीरियर डेकोरेशन से लेकर फर्नीचर, बैठक व्यवस्था और कक्षों की साज सज्जा की जा रही है। इस रेनोवेशन के बाद ऑफिस में साइन बोर्ड, पदनाम पटि्टकाएं भी लगाई जा रहीं हैं। गुरुवार को मेन गेट पर ऑफिस टाइमिंग और संडे की छुट्टी के बोर्ड से कांग्रेस में ही विरोधाभाषी स्थिति नजर आई। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और अमित शर्मा ने गेटों पर लगे बोर्ड खुद तोड़कर विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश की। कारीगरों को ऑफिस के रेनोवेशन के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा, इसलिए फैसला किया सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- अभी पीसीसी में रेनोवेशन चल रहा है। हमारे जीतू पटवारी का ऑफिस को लेकर जो दृष्टिकोण है कि ऑफिस ऐसा होना चाहिए। तो उसके लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। इसलिए अभी संडे के लिए कहा है। पूरी बिल्डिंग का रेनोवेशन हो रहा है। असल में जो कारीगर, कारपेंटर काम कर रहे हैं उनको सही टाइम नहीं मिल पा रहा है। 11 से 6 बजे तक और संडे ऑफ करके एक दो वीक में काम कम्पलीट हो जाए।
Dakhal News
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में वक्फ कानून में संशोधन के लिए बिल पेश किया। रिजिजू ने बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने का भी प्रस्ताव रखा। इस बिल का कांग्रेस, सपा, NCP (शरद पवार), AIMIM, TMC, CPI (M), IUML, DMK, RSP ने विरोध किया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल राव ने कहा- सरकार कम्युनिटीज के बीच में विवाद पैदा करना चाहती है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इस बिल को लाकर आप (केंद्र सरकार) देश को जोड़ने का नहीं, बल्कि बांटने का काम कर रहे हैं। यह विधेयक इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं। किरेज रिजिजू ने कहा- वक्फ एक्ट में पहले भी संशोधन हुए हैं। हम सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बदलाव कर रहे हैं। इस कमेटी को आपने (कांग्रेस) ही बनाया था। वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन बिल पास होने के बाद वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को अपना नहीं बता सकेगा। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। जमीन पर दावे से पहले उसका वेरिफिकेशन करना होगा। इससे बोर्ड की मनमानी पर रोक लगेगी। बोर्ड के पुनर्गठन से बोर्ड में सभी वर्गों समेत महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी। मुस्लिम बुद्धिजीवी, महिलाएं और शिया और बोहरा जैसे समूह लंबे समय से मौजूदा कानूनों में बदलाव की मांग कर रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में किसने-क्या कहा... कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, हम हिंदू हैं लेकिन साथ ही हम दूसरे धर्मों की आस्था का भी सम्मान करते हैं। यह बिल महाराष्ट्र, हरियाणा चुनावों के लिए खास है। आप यह नहीं समझते कि पिछली बार भारत की जनता ने आपको साफ तौर पर सबक सिखाया था। यह संघीय व्यवस्था पर हमला है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- वक्फ प्रॉपर्टी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है। वक्फ प्रॉपर्टी का मतलब मस्जिद और दरगाह की जगह है। सरकार कह रही है कि हम महिलाओं को मैंबर बनाएंगे। क्या वे बिलकिस बानो को मैंबर बनाएंगे। यह सरकार मुसलमानों की दुश्मन है। DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, यह आर्टिकल 30 का सीधा उल्लंघन है जो अल्पसंख्यकों को अपने संस्थानों का प्रशासन करने से संबंधित है। यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को टारगेट कर रहा है। NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, इस बिल को या तो वापस ले लें या इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेज दें। किसी से सलाह लिए बिना एजेंडा आगे न बढ़ाएं। बिल का ड्राफ्ट सांसदों के पास पहुंचने के पहले मीडिया में पहुंचा। इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया कि 6 अगस्त को बिल सांसदों के पास भेजा गया था। सांसद पोर्टल चेक करें। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- वक्फ बोर्ड मस्जिदों को प्रबंधन करता है। आप वक्फ की ताकत खत्म करके डीएम राज लाना चाहते हैं। वक्फ की प्रॉपर्टी को कब्जा मुक्त कराकर यह बिल लाना चाहिए था। सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा- यह बिल सोची समझी राजनीति के तहत पेश हो रहा है। वक्फ में गैर मुस्लिम को शामिल करने का औचित्य नहीं है। अगर आप जिलाधिकारी को ताकत दे देंगे तो गड़बड़ी होगी। भाजपा हताश, निराश और चंद कट्टर समर्थकों के तुष्टीकरण के लिए यह बिल ला रही है। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- इस बिल के माध्यम से सरकार सिविल कोर्ट के अधिकारों का हनन करना चाहती है। कौन सी प्रॉपर्टी किसकी है, यह तय करना कोर्ट का काम है। इस बिल के माध्यम से सरकार हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ना चाह रही है। वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में किसने-क्या कहा... जेडीयू सांसद और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा- इस बिल को मुसलमान विरोधी बताने की कोशिश की जा रही है। यह बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। यह बिल मस्जिदों पर लागू करने के लिए नहीं है। एक निरंकुश संस्था को कानून में बांधने के लिए लाया जा रहा है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, विपक्ष हमेशा विरोध करता है, यही उनका काम है। वे अच्छी चीजों को भी बुरा बताते हैं। पीएम कई अच्छी योजनाएं लाए हैं लेकिन वे कहते हैं कि ये सभी चीजें गलत हैं। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद जीएम हरिश बालयोगी ने कहा- यह बिल मुस्लिमों और महिलाओं के हित में है। इसे वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता के लिए लाया गया है। शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, देश में एक ही कानून चलेगा। आपको अलग कानून की जरूरत क्यों है। ये संविधान के नाम पूरे देश में भ्रम फैला रहे हैं। इस बिल में महिला की भागीदारी भी होगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर 3 सितंबर को मतदान कराया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा से निर्वाचित होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक गुना सीट से चुनाव जीते हैं. 14 अगस्त को राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी.मध्य प्रदेश के अलावा असम, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और हरियाणा की रिक्त सीटों पर मतदान कराया जाएगा. यहां 6 सितंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है. यह जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है. निर्वाचन आय़ोग की ओर से कहा गया है कि 12 रिक्त पदों पर 3 सितंबर को मतदान कराने का फैसला किया गया है. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए आब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी. जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. ज्योतिरादित्य ने गुणा में की वापसी मध्य प्रदेश की सीट की बात करें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 में लोकसभा का चुनाव हार गए थे. 2020 में वह बीजेपी में शामिल हो गए और फिर मध्य प्रदेश से वह राज्यसभा के सांसद निर्वाचित हुए. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वापसी की. सिंधिया को गुणा सीट 9,23,302 वोट मिले और उन्होंने बड़े अंतर से कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह को हराया. यादवेंद्र सिंह को 3,82,373 वोट ही प्राप्त हुए. मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए जरूरी वोटों की संख्या मध्य प्रदेश के विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां कुल सीटों की संख्या 230 है. बीजेपी 163 सीट के साथ बहुमत में है जबकि कांग्रेस के पास 66 सीट है. यहां एक सीट के लिए 39 वोट चाहिए. मध्य प्रदेश में अप्रैल के महीने में राज्यसभा की पांच सीट खाली हुई थी जिसके लिए फरवरी में मतदान कराया गया था.
Dakhal News
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठी है. हाईकोर्ट एडवोकेट और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में सुमित मिश्रा ने सज्जन सिंह वर्मा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. सुमित मिश्रा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश हिंसा का उदाहरण देकर सज्जन सिंह वर्मा ने भारत में भी लोगों को मारपीट और कत्लेआम करने के लिए भड़काया है. उन्होंने दावा किया कि वर्मा का बयान स्पष्ट रूप से देशहोद्र का बनता है. सुमित मिश्रा ने पत्र में आरोप लगाया है, ''कांग्रेस के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी जाकिर नाइक से चंदा लिया है. चंदे का उद्देश्य भारत में हिंसा और दंगे भड़काना है''. मिश्रा का कहना है कि सज्जन सिंह वर्मा का बयान देश को दंगे की आग में झोंकने वाली नापाक साजिश का हिस्सा लगता है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह किया है कि सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. 'कांग्रेस नेता के खिलाफ देशद्रोह का मामला हो दर्ज' कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में भी लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस सकते हैं. कल इंदौर में प्रदर्शन के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, "बांग्लादेश में लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भवन में एंट्री दर्ज करा दी है. अब भारत का नंबर है." उन्होंने आगे कहा, " एक दिन गलत नीति के कारण प्रधानमंत्री आवास में भी घुसकर जनता कब्जा करेगी." बीजेपी ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान की कड़ी निंदा की. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "सज्जन सिंह वर्मा का बयान देश को दंगे की आग में झोंकने वाला है''. उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा को माफी मांगने की सलाह दी.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए 7 महीने से अधिक का समय हो गया है. चुनाव बाद मंत्रिमंडल का भी गठन हो गया है. नई कैबिनेट में इसमें नए मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि देखने में आ रहा है 7 महीने बाद भी नए मंत्री-विधायक सिस्टम को समझ नहीं पाए हैं. अब इस कमी को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से नए विधायक और मंत्रियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करने जा रही है. संसद सत्र के बाद बीजेपी के सीनियर मंत्री, नए मंत्रियों को कामकाज समझाएंगे. बीजेपी आयोजित करेगी ट्रेनिंग कैंप ट्रेनिंग कैंप में सीनियर मंत्रियों के जरिये पहली बार के मंत्रियों को सिस्टम की बारीकियों के साथ ब्यूरोक्रेस के साथ काम करने के तौर तरीके भी सिखाए जाएंगे. साथ ही विकास कार्यों को लेकर शासन-प्रशासन के साथ किस तरह समन्वय बनाना है इसका व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. परफॉर्मेंस में आएगा सुधार बीते दिनों प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सत्ता-संगठन के नेताओं ने ट्रेनिंग कैंप को लेकर विचार किया था. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि इससे क्षेत्र में नए मंत्री और विधायकों के परफॉर्मेंस में सुधार आएगा.कार्यों की समझ विकसित होने से जनता के बीच सीधी पैठ बनेगी, जिससे वह जनता के बीच और अधिक लोकप्रिय हो सके. इसके साथ ही मंत्रियों को विभागीय कामकाज और बजट सहित अन्य पहलुओं की बारीकियों से भी अवगत कराया जाएगा. 44 नए विधायक और 13 बने मंत्री मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज किया है, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत हासिल किया था. इनमें से कुल 68 नए चेहरे चुनकर आए हैं, इनमें से बीजेपी के 44 विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार 13 नए विधायकों को मंत्री बनाया है. मोहन यादव सरकार में इस बार नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया, चेतन्य काश्यप, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, संपतिया उईके, कृष्णा गौर, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पंवार, राधा सिंह और प्रतिमा बागरी को शामिल किया गया है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार (5 अगस्त) को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को राज्य के शहरी क्षेत्रों में जर्जर मकानों की पहचान करने और इनके खतरनाक निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सागर जिले में जर्जर मकान की दीवार ढहने से नौ बच्चों की मौत के अगले दिन यह बयान दिया. विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे जीर्ण-शीर्ण मकानों की सूची बनाएं और इनके खतरनाक निर्माण हटाने की कार्रवाई करें ताकि (दुर्घटना की स्थिति में) आम लोगों के जान-माल को कोई खतरा न हो.’’ उन्होंने कहा कि सागर में दीवार ढहने के हादसे के बाद संबंधित सरकारी कर्मचारियों को कथित लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है.तुरंत हटाने का दिया गया है निर्देश सागर जिले में जर्जर भवन से हुए हादसे में लोगों की मौत पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दुख जताया है. इसके अलावा, सभी स्थानीय और राज्य अधिकारियों को जर्जर इमारतों की पहचान करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार उन्हें तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है. सर्वे कलेक्टर एंड कंपनी शहर में जर्जर इमारतों का सर्वे करने का काम करती है. स्वयंसेवक के रूप में यातायात व्यवस्था संभालेंगे मीडिया के साथ बातचीत से पहले, विजयवर्गीय ने इंदौर में ‘‘ट्रैफिक मित्र’’ अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग शहर के व्यस्त चौराहों पर स्वयंसेवक के रूप में यातायात व्यवस्था संभालेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपने गृहनगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए वह खुद भी एक स्वयंसेवक के तौर पर इस अभियान में शामिल होंगे.
Dakhal News
बांग्लादेश में बिगड़े हालातों पर भारत ने पैनी नजर बनाई हुई है. शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ चुकी हैं. फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ली हुई है. इस बीच मंगलवार (6 अगस्त) को विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में संसद में सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ. इसमें बांग्लादेश में हुई हिंसा और पड़ोसी मुल्क में पैदा हुए राजनीतिक संकट की जानकारी सभी दलों के सांसदों को दी गई. बैठक में विपक्ष ने कहा है कि वह सरकार के साथ खड़ा है. सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बैठक का हिस्सा बने. इस बैठक में विदेश मंत्री से कई सारे सवाल पूछे गए हैं. आमतौर पर लगभग हर मुद्दे पर सरकार के साथ तकरार रखने वाला विपक्ष इस बार पूरी तरह से सरकार के समर्थन में खड़ा है. बांग्लादेश का संकट भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. राहुल गांधी ने बांग्लादेश मुद्दे पर पूछे ये सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से सवाल किया, "क्या पड़ोसी मुल्क में मची उथल-पुथल में विदेशी ताकतों का हाथ है?" दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके पीछे चीन और पाकिस्तान की साजिश भी बता रहे हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल ने पूछा, "सरकार का इस मामले पर लॉन्ग टर्म प्लान क्या है? बांग्लादेश में नई सरकार आती है तो उसे लेकर हमारा क्या प्लान है?" विदेश मंत्री ने इन सभी सवालों के जवाब सर्वदलीय बैठक में दिए हैं. हम सरकार के साथ: विपक्ष विदेश मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अन्य दलों के सांसदों ने भी सवाल किए. सभी के सवालों का जवाब मिलने के बाद बैठक में विपक्ष ने एक सुर में कहा कि बांग्लादेश को लेकर सरकार कोई भी फैसला करती है तो वह उसके साथ है. सर्वदलीय बैठक से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बांग्लादेश के बिगड़े हालात को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक भी हुई थी. विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को बांग्लादेश के हालात से रुबरू कराया था.
Dakhal News
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने देश की राजधानी ढाका को छोड़ दिया है. माना ये जा रहा है कि अब बांग्लादेश की कमान सेना के हाथों में चली जाएगी. शेख हसीना ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब देश में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन चल रहा है.बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चली गई हैं. शेख हसीना के घर पर लाखों लोग घुस गए हैं. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री सेन्य हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुई हैं. सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुईं शेख हसीना प्रोथोम आलो अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुईं हैं. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब देश की कमान सेना संभालने वाली है. दरअसल, बांग्लादेश में लंबे समय से सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन खत्म करने को लेकर हिंसक प्रदर्शन चल रहे थे. इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों को जान चली गई है, इसके साथ ही हजारों लोग घायल हुए हैं. देश के सरकारी कार्यालयों में लगा ताला हिंसक प्रदर्शन के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता पर संकट मंडरा रहे थे. बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को कर्फ्यू और इंटरनेट ब्लैकआउट के कारण 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. देश में सोमवार से तीन दिनों के लिए बैंकों समेत सरकारी और निजी कार्यालयों को फिर से बंद कर दिया गया है. पूरे देश में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. इस्लामी जमात पर बैन के बाद बिगड़े हालात हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री इस्लामी जमात पर बैन लगाया था. सरकार का मानना था कि इस्लामी जमात देश में आंतकवाद को बढ़ावा देती है. यह जमात बांग्लादेश और पाकिस्तान के बंटवारे के समय भी पाकिस्तान के पक्ष में थी ऐसे में देश के बहुत से राजनीतिक लोग जमात के खिलाफ थे. इस जमात पर हाईकोर्ट से भी बैन लग चुका है. सरकार का आरोप था कि छात्रों की आड़ में जमात देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. जमात के बैन लगने के तीन दिन के अंदर ही पीएम हसीना को पद से इस्तीफा देना पड़ा है. लाखों ने शेख हसीना के घर पर धावा बोल दिया है. बांग्लादेश की स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई है.बताया जा रहा है कि शेख हसीना के घर पर धावा बोलने के बाद इस्तीफा देने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. सोमवार को 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ. इस घटना के समय शेख हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना भी मौजूद थीं.
Dakhal News
राजनीतिक पार्टियों के बीच किसानों को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच राज्यसभा में किसानों की चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को किसानों का कोई दर्द नहीं. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी से पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने लाल किले के अपने भाषणों में कभी किसानों का जिक्र नहीं किया.शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कहा, "जब मैं कृषि मंत्री बना तो मुझे लगा कि मुझे सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण पढ़ने चाहिए. जब मैंने उन भाषणों को पढ़ा तो मैं हैरान और स्तब्ध रह गया क्योंकि किसान कभी भी कांग्रेस की प्राथमिकता नहीं थे. जब हमारे नेता नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो मैंने उनके भाषण पढ़े, आप पाएंगे कि उन्होंने अपने भाषणों में किसानों के बारे में बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में किसानों का कल्याण है और इसीलिए वह किसानों की बात करते हैं."शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, "एक नेता जो बड़ी-बड़ी यात्राएं निकालते हैं. उस यात्रा के दौरान वो हरियाणा के सोनीपत गए थे. उन्होंने रील बनाई ताकि वो असली लगे. वहां किसानों से ज्यादा कैमरामैन थे. वो कैमरा लेकर खेत में जाते हैं और ड्रामा करते हैं. जब उन्हें हल दिखाया जाता है तो वो पूछता है कि ये क्या है? जब एक पूर्व प्रधानमंत्री को पता चला कि लाल मिर्च का दाम हरी मिर्च से ज्यादा है तो उसने किसानों से पूछा कि तुम लाल मिर्च क्यों नहीं उगाते."शिवराज सिंह ने कहा, "पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सन 1947 में एक बार भी किसान का नाम नहीं लिया, 1948 में एक बार, 1949, 1950, 1951, 1952, 1953, 1954, 1955, 1956 से लेकर 1961 तक भाषण में एक बार भी किसान का नहीं लिया. "उन्होंने आगे कहा, "इंदिरा गांधी ने 1966 में दो बार, 1967 में एक बार, 1968 में तीन बार, 1969 में तीन बार 1970 और 1972 में लिया नहीं और 1973 में दो बार नाम लिया उसके बाद भी एक दो बार केजुएल नाम लिए. इसके अलावा राजीव गांधी की प्राथमिकता भी कभी किसान नहीं रहे."शिवराज सिंह ने कहा, "जब हमारे नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने 2014 में छह बार, 15 में 23 बार, 2016 में 31 बार, 2017 में 30 बार, 2018 में 17 बार, 2019 में 17 बार, 2020 में 17 बार, 2021 में 15 बार किसानों का नाम लिया. जो बात दिल में होती है वही मुंह पर आती है. इनके दिल में किसान नहीं था."
Dakhal News
राजनीतिक पार्टियों के बीच किसानों को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच राज्यसभा में किसानों की चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को किसानों का कोई दर्द नहीं. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी से पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने लाल किले के अपने भाषणों में कभी किसानों का जिक्र नहीं किया.शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कहा, "जब मैं कृषि मंत्री बना तो मुझे लगा कि मुझे सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण पढ़ने चाहिए. जब मैंने उन भाषणों को पढ़ा तो मैं हैरान और स्तब्ध रह गया क्योंकि किसान कभी भी कांग्रेस की प्राथमिकता नहीं थे. जब हमारे नेता नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो मैंने उनके भाषण पढ़े, आप पाएंगे कि उन्होंने अपने भाषणों में किसानों के बारे में बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में किसानों का कल्याण है और इसीलिए वह किसानों की बात करते हैं."शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, "एक नेता जो बड़ी-बड़ी यात्राएं निकालते हैं. उस यात्रा के दौरान वो हरियाणा के सोनीपत गए थे. उन्होंने रील बनाई ताकि वो असली लगे. वहां किसानों से ज्यादा कैमरामैन थे. वो कैमरा लेकर खेत में जाते हैं और ड्रामा करते हैं. जब उन्हें हल दिखाया जाता है तो वो पूछता है कि ये क्या है? जब एक पूर्व प्रधानमंत्री को पता चला कि लाल मिर्च का दाम हरी मिर्च से ज्यादा है तो उसने किसानों से पूछा कि तुम लाल मिर्च क्यों नहीं उगाते."शिवराज सिंह ने कहा, "पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सन 1947 में एक बार भी किसान का नाम नहीं लिया, 1948 में एक बार, 1949, 1950, 1951, 1952, 1953, 1954, 1955, 1956 से लेकर 1961 तक भाषण में एक बार भी किसान का नहीं लिया. "उन्होंने आगे कहा, "इंदिरा गांधी ने 1966 में दो बार, 1967 में एक बार, 1968 में तीन बार, 1969 में तीन बार 1970 और 1972 में लिया नहीं और 1973 में दो बार नाम लिया उसके बाद भी एक दो बार केजुएल नाम लिए. इसके अलावा राजीव गांधी की प्राथमिकता भी कभी किसान नहीं रहे."शिवराज सिंह ने कहा, "जब हमारे नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने 2014 में छह बार, 15 में 23 बार, 2016 में 31 बार, 2017 में 30 बार, 2018 में 17 बार, 2019 में 17 बार, 2020 में 17 बार, 2021 में 15 बार किसानों का नाम लिया. जो बात दिल में होती है वही मुंह पर आती है. इनके दिल में किसान नहीं था."
Dakhal News
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 6 अगस्त को नगर निगम मुख्यालय इंदौर में जंगी प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. यह प्रदर्शन नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार और घोटालों के विरोध में किया जाएगा.कांग्रेस नेता अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, सत्य नारायण पटेल भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रदर्शन 6 अगस्त को सुबह 10:00 बजे नगर निगम मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. इसलिए हो रहा प्रदर्शन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में 6 अगस्त को नगर निगम मुख्यालय में जंगी प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. यह प्रदर्शन नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार और घोटालों के विरोध में किया जाएगा, जिसमें फर्जी फाइल का घोटाला, सड़क का घोटाला, नक्शे का घोटाला, पेंशन का घोटाला, जलकर-सम्पत्ति कर की वृद्धि, नर्सिंग व निट का घोटाला और निगम के अन्य घोटाले शामिल हैं. ये हैं प्रदर्शन के मुख्य मुद्दे और आरोप फर्जी फाइल का घोटाला: नगर निगम द्वारा फर्जी फाइलों के माध्यम से धन की हेराफेरी की जा रही है. सड़क का घोटाला: सड़कों के निर्माण में घोटाले किए जा रहे हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है. नक्शे का घोटाला: नक्शों में बदलाव करके भूमाफिया और नेताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है. पेंशन का घोटाला: पेंशनधारियों को उनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है. जलकर-सम्पत्ति कर की वृद्धि: जलकर और संपत्ति कर में वृद्धि की गई है, जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. नर्सिंग व नीट का घोटाला: नर्सिंग कॉलेजों और नीट में घोटाले किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. ये नेता होंगे शामिल कांग्रेस नेता अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, सत्य नारायण पटेल इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे नगर निगम मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. इंदौर नगर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा ने कहा कि पार्टी नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार और घोटालों के विरोध में आवाज उठा रही है और जनता के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे जनता के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे और नगर निगम में पारदर्शिता लाने के लिए प्रयास करेंगे.
Dakhal News
भाई और बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन को लेकर मध्य प्रदेश में पहले कभी सरकार की इतनी गहरी भूमिका देखने को नहीं मिली थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सावन के महीने में ही रक्षाबंधन पर्व मनाना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जनप्रतिनिधि खास तौर पर विधायक और मंत्री बहनों के बीच जाकर रक्षाबंधन पर्व मनाएंगे. रक्षाबंधन पर्व से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का गहरा नाता रहा है. दरअसल, दो दशक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में पूरे महीने रक्षाबंधन पर्व मनाने की शुरुआत की थी, उस समय वह विधायक भी नहीं थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उन गरीब मोहल्ले में जाकर रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत की थी, जहां पर महिलाओं के भाई नहीं थे. उन्होंने महिलाओं से रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवा कर उनकी समस्याओं को सुना और उसे दूर करने का सफल प्रयास किया.जैसे ही कुछ महिलाओं की समस्याएं दूर हुई, उनके माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे यह बात फैल गई. इसके बाद सभी वर्ग की महिलाएं डॉक्टर मोहन यादव को राखी बांधने के लिए आगे आती रहीं. रक्षाबंधन पर्व से इसकी शुरूआत हुई मगर जब राखी बांधने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती चली गई तो इसे कुछ दिन पहले से शुरू किया गया. धीरे-धीरे महिलाओं की संख्या हजारों में पहुंच गई, जिसके बाद पूरे सावन महीने में डॉक्टर मोहन यादव द्वारा रक्षाबंधन पर्व मना कर बहनों के बीच अधिकांश समय व्यतीत किया जाने लगा. अपने वेतन से बहनों के लिए खरीदे गिफ्ट मोहन यादव जब विधायक बन गए तो उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं को जोड़कर महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व का उपहार वितरित करना शुरू कर दिया. इसके पहले खुद और परिवार के खर्चे पर उपहार वितरित करते थे. उन्होंने विधायक बनने के बाद मिलने वाले वेतन को भी रक्षाबंधन पर्व पर खर्च करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र में ही 25000 बहनें हैं जो हर साल उन्हें राखी बांधती हैं.विधानसभा क्षेत्र के अलावा उज्जैन उत्तर और बड़नगर से भी कई बहाने उन्हें राखी बांधने आती रही हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश भर की महिला राखी बांधकर भाई बना रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब रक्षाबंधन पर्व पर उज्जैन में राखी बंधवाने की शुरुआत की थी उस समय महिलाएं उनके पास आकर कई प्रकार की समस्याएं रखती थीं.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास जब आवास की सुविधा पहुंची तो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए हजारों महिलाओं को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई. बीजेपी नेता नरेश शर्मा के मुताबिक 2500 से ज्यादा बहनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री कार्यकाल में मिल चुका है. इसके अलावा हजारों महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी सीधे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल मिला है.
Dakhal News
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरोट (ED) रेड की प्लानिंग हो रही। राहुल ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे X पर की गई एक पोस्ट में यह दावा किया।उन्होंने लिखा- टू-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से। राहुल ने संसद में कहा था- 6 लोग देश को चक्रव्यूह में फंसा रहे राहुल ने 29 जुलाई को संसद सत्र के दौरान बजट 2024-25 पर लोकसभा में भाषण दिया था। इसी दौरान उन्होंने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। उन्होंने कहा कि छह लोगों का एक ग्रुप पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं।राहुल ने कहा था- हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।राहुल ने कहा- 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। देश के किसान, मजदूर और नौजवान डरे हुए हैं।
Dakhal News
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार (2 अगस्त) को राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम 187 के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में यह मांग की.कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्र में लिखा कि 31 जुलाई (बुधवार) को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को लेकर अपनी बात रखी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व चेतावनी प्रणाली पर कई दावे किए. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार ने वायनाड में हुई त्रासदी से पहले ही अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद भी केरल सरकार ने उनका इस्तेमाल नहीं किया है. जयराम रमेश ने क्या दावा किया? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आगे लिखा कि इन दावों की मीडिया में बड़े पैमाने पर तथ्य-जांच की गई है. 2 अगस्त, 2024 को द हिंदू में प्रकाशित एक फैक्ट चेक की रिपोर्ट भी शामिल है. जयराम ने कहा कि ऐसे में यह स्पष्ट है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा जारी पूर्व चेतावनी पर अपने जोरदार बयानों से राज्यसभा को गुमराह किया है. जो पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं. क्या आरोप लगाया? राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह अच्छी तरह से सबको जानकारी है कि किसी मंत्री या सदस्य द्वारा सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना माना जाता है. इन परिस्थितियों में, हम मांग करते हैं कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू की जाए. जानें राज्यसभा में क्या बोले थे अमित शाह? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को लेकर बुधवार (31 जुलाई) को राज्यसभा में अपनी बात रखी. उन्होंने इस हादसे के लिए केरल सरकार को जिम्मेदार बताया. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 23 जुलाई को इसका अलर्ट जारी किया था, लेकिन केरल सरकार ने इसे नजरअंदाज किया.
Dakhal News
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चित्रकूट में आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया यहां लाड़ली बहनों ने सीएम को विशाल राखी बांधी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन दिया इस दाैरान उन्हाेंने लाडली बहनों के लिए गाना भी गाया इससे पहले सीएम मोहन ने कहा मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है हमारी सरकार ने तय किया है कि चुनाव के समय हमने जो-जो घोषणाएं की थी उसे हम पूरा करेंगे हमने लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना की बहनों को 450 में सिलेंडर देने की घोषणा की थी हम वह देने जा रहे हैं साथ ही रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 1250 के अतिरिक्त 250 रुपए दिए जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को पहले राखी की नेग के रूप में 250 रूपए की सौगात देने की घोषणा की, फिर 30 जुलाई को सभी लाड़ली बहनों को रसोई गैस 450 रुपए में देने की घोषणा कर बहनों को दोगुनी खुशी से सराबोर कर दिया है। पवित्र सावन माह में मिलने वाली इन दो नई सौगातों से प्रदेश की सभी लाड़ली बहनें बेहद खुश हैं। लाड़ली बहना योजना से हर महीने 1250 रूपए पाने वाली बहनों को राज्य सरकार की ओर से 250 रुपए की नेग राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी। साथ ही लाड़ली बहनों के रसोई खर्च में अगले एक साल तक स्थायी बचत की व्यवस्था भी सरकार ने कर दी है। “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” से रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली सभी बहनों को अगस्त माह से गैस सिलेंडर भी सब्सिडी मूल्य मात्र 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बहनों के रसोई खर्च में बचत के साथ धुएं से मुक्ति मिल जाने से उनके स्वास्थ्य की भी सुरक्षा होगी। बहनें अब पहले से अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगी। बहनों को अपने भाई से और क्या चाहिए। सभी लाड़ली बहनें उन्हें यह सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बार-बार आभार जताकर उन्हें दुआयें दे रही हैं। खुशियों की कहानी, लाड़ली बहनों की जुबानी एक साथ दो खुशियां मिलने से बेहद प्रसन्न होकर बड़वानी जिले की श्रीमती शीला नेंगवाल कहतीं हैं, उन्हें लाड़ली बहना योजना की राशि लगातार मिल ही रही है। अगस्त माह में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे और उज्ज्वला रसोई गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में मिलेगा, सो अलग। सरकार ने हम जैसी लाखों महिलाओं की बड़ी चिंता की। ऐसी संवेदनशील सरकार और मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।घूरा गांव की श्रीमती प्रभा पाठक कहती हैं उन्हें लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है। उन्हें आज ही पता चला है कि सरकार ने बहनों को उज्ज्वला गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का एलान किया है। श्रीमती पाठक ने त्यौहारों के मद्देनजर महिलाओं को उपहार देने के मध्यप्रदेश सरकार के ऐसे प्रगतिशील कदम का स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया हैं।सिर्फ शीला और प्रभा ही नहीं, मालती बाई, रजनी बड़ोले, सुनीता वर्मा, ममता नामदेव, रेखा धनगर और ऐसी हजारों लाखों महिलाएं हैं, जिन्हें सरकार की इस महती योजना का सीधा लाभ मिलेगा।सरकार के ये दो निर्णय महिलाओं विशेषकर लाड़ली बहनों के कल्याण और इनके आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में दूरगामी कदम हैं। अबला को सबला बनाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार की संवेदनशीलता अब जग जाहिर है।
Dakhal News
विधानसभा के बजट सत्र में जल जीवन मिशन, नर्सिंग घोटाले, नीट एग्जाम फर्जीवाडे़ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के बाद अब कांग्रेस 13 अगस्त को सीएम के गृह जिले में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। उज्जैन में एमपी कांग्रेस के सभी नेता जुटेंगे और तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। उज्जैन के कांग्रेसियों के साथ पटवारी ने की मीटिंग पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उज्जैन जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ बुधवार को बैठक की। इस बैठक में उज्जैन के कांग्रेस विधायक, हारे हुए विधानसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मंदसौर और उज्जैन के हारे हुए लोकसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर और महेश परमार भी मौजूद थे। पटवारी ने कांग्रेस नेताओं से हार के कारणों और संगठन में कमजोरी की वजह पूछी। कांग्रेस नेताओं ने पटवारी को बताया कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी अधिकारी बेलगाम हैं। क्षिप्रा नदी में सीवेज का गंदा पानी मिल रहा है। कानून व्यवस्था चौपट है।कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा के बाद पटवारी ने कहा कि अगस्त के महीने में उज्जैन में प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सीएम के गृह जिले से विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह सूत्र बताते हैं कि एमपी में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार और कई सीनियर नेताओं के पार्टी छोड़ने की वजह से निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। ऐसे में कांग्रेस सीएम के गृह जिले से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर सरकार के खिलाफ मुखरता से लड़ाई लड़ने का संदेश देना चाहती है। सभी दिग्गज किए जाएंगे आमंत्रित उज्जैन में होने वाले विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल सहित तमाम दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा। स्थानीय मुद्दों पर जिलों में होगा प्रदर्शन उज्जैन के बाद एमपी के दूसरे बडे़ शहरों और जिलों में भी कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। इन विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय मुद्दों, बीजेपी विधायक, सांसदों, मंत्रियों के भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, हत्याओं, खनिज, रेत, जमीन माफिया के मामले उठाए जाएंगे।
Dakhal News
हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में बीजेडी के किले में सेंध लगा दी. इसके बाद से बीजेपी यहां राजनीति समीकरण जुटाने में लग गई है. ममता मोहंता ने बुधवार (31 जुलाई 2024) को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी थी.इसके बाद बीजू जनता दल की पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता गुरुवार (1 अगस्त 2024) को बीजेपी में शामिल हो गईं. मोहंता ने अपनी पार्टी बीजेडी से भी इस्तीफा दे दिया था. ममता मोहंता साल 2020 में राज्यसभा सांसद बनीं थीं और उनका कार्यकाल 2026 में खत्म होना था.
Dakhal News
हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में बीजेडी के किले में सेंध लगा दी. इसके बाद से बीजेपी यहां राजनीति समीकरण जुटाने में लग गई है. ममता मोहंता ने बुधवार (31 जुलाई 2024) को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी थी.इसके बाद बीजू जनता दल की पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता गुरुवार (1 अगस्त 2024) को बीजेपी में शामिल हो गईं. मोहंता ने अपनी पार्टी बीजेडी से भी इस्तीफा दे दिया था. ममता मोहंता साल 2020 में राज्यसभा सांसद बनीं थीं और उनका कार्यकाल 2026 में खत्म होना था.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार लाडली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. यह निर्णय मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में लिया गया.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सब्सिडी 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 808 रुपये 50 पैसे है. ऐसे में लाडली बहनों के लिए ये बड़ी राहत होगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा. इसमें निधन होने पर 2 लाख रुपये और स्थाई दिव्यांगता पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव सीएम डॉ. मोहन यादव के अनुसार अगला रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थिति और आवश्यकतानुसार कार्य किया जाएगा. सीएम ने किया संबोधित मंत्रीपरिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों ओर आवश्यकतानुसार कार्य किया जाएगा. परंपरागत उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में लगे को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. लाडली बहनों को तोहफा मोहन यादव सरकार ने पिछले दिनों लाडली बहन योजना के तहत 250 रुपये अतिरिक्त जारी करने का ऐलान किया था.रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त को अलग से 250 रुपये की राशि दी जाएगी. प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि पूर्वानुसार होगी जारी. यानि एक अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये आएंगे.
Dakhal News
केरल के वायनाड में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में चर्चा हुई है. राज्यसभा में जब वायनाड को लेकर चर्चा हो रही थी तो नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी सांसदों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि यहां 50 लोग मर गए हैं और आपको हंसी आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वो क्या वजह थी, जिसकी वजह से खरगे नाराज हो गए. दरअसल, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे वायनाड पर बोलने के लिए खड़े हुए और बोलने लगे, तभी विपक्ष के कुछ सांसद हंसने लगे. इस पर उन्होंने कहा, "क्यों हंस रहे हैं भाई? मैं कुछ भी बोलता हूं तो साहब (सभापति जगदीप धनखड़) भी हंसते हैं और आप लोग भी हंसते हैं." इस पर सभापति ने कहा, "मेरा मन दुखी है. मैं हंस नहीं रहा हूं. सुबह पता लगा कि दो दर्जन (लोगों की मौत) हैं और फिर पता चला कि नंबर बढ़ता जा रहा है. ये देखकर अच्छा लगा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही सक्रिय हैं." 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई: मल्लिकार्जुन खरगे सभापति ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री मामले पर सक्रिय हैं. देश में जहां पर भी विपदा आती है." तभी खरगे ने उन्हें टोकते हुए कहा, "ठीक है सर. मुझे वहां की पूरी जानकारी नहीं है. पेपर में मैंने जो पढ़ा और फोन पर जो मालूम चला, वहीं मुझे मालूम है. इतने लोगों की वहां पर मौत हुई है. अभी तक 50 से ज्यादा की गिनती हुई है. रात को हुई घटना की वजह से किसी को नहीं पता चला कि कितने लोगों की मौत हुई है." जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हुई नोंकझोंक मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, "वहां की जो महिला सांसद हैं, उनके पास जानकारी है और वह अपनी बात रखना चाहती हैं. मैं चाहता हूं कि आप (सभापति) आप उनको अनुमति दीजिए. जो बातें आपने बताई यहां पर कि सरकार अलर्ट है, मंत्रालय अलर्ट है, फलाना..." ये सुनकर सभापति नाराज हो गए और कहा, "फलाना नहीं बताया." खरगे ने कहा, "आप जो जानकारी दे रहे हैं, वो सरकार को देनी चाहिए. फिर ठीक होता. वहां पर क्या सेना, सीआरपीएफ, पुलिस फोर्स गई है. ये सब बताना चाहिए."सभापति ने खरगे को बीच में रोकते हुए कहा, "माननीय प्रतिपक्ष के नेता मैं आपका कटाक्ष पूरी तरह से समझ गया हूं. मैं जानता हूं कि मुझे क्या जानकारी देनी चाहिए. मेहरबानी करके मर्यादित आचरण कीजिए. आप इतनी ज्यादा हल्की बात कर रहे हैं. गंभीर मामला है. आपको मालूम होना चाहिए कि सूर्योदय होने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री और देश का नेतृत्व जिसके पास है, उसके बीच बात हुई. आप कह रहे हैं कि मैं आपके सदस्य को बोलने दूं तो मैं उन्हें बोलने की इजाजत देता हूं."
Dakhal News
कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने मोदी और योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर यूपी में काम किया होता तो राज्य में बीजेपी की सीटें नहीं घटतीं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में विकास के मुद्दे को उठाते हुए कहा, 10 साल में अगर हम वहीं के वहीं खड़े हैं और ऐसा कुछ नहीं दिख रहा हो, परिणाम आए हैं जो यूपी के, उसमें दिखाई दे रहा है कि आपने कितना काम किया है. अगर आपने सबकुछ अच्छा किया होता, तो क्या परिणाम ऐसे आते. यूपी में सिर्फ हारे नहीं हैं, सीटें ही कम नहीं हुई हैं. पीएम मोदी भी वोट से हारे हैं. आपको जहां 5 लाख से जीतना चाहिए था, वह कितने वोटों से जीते. बजट में नाउम्मीदी ही दिखाई दे रही- अखिलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, इस सरकार का लगातार ये 11वां बजट है. इस बजट के बाद भी नाउम्मीदी ही दिखाई दे रही है और सरकार में हैं ये लोग, इसलिए अच्छी बात करेंगे. बल्कि चेहरों पर सरकार बनने के बाद जो खुशी होनी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई दे रही है. अखिलेश ने कहा, इस बजट में बेरोजगारों, युवाओं के लिए, गांवों के लिए उनकी परेशानी का जो मुद्दा है, वो 9 दो 11 नजर आ रहा है. महंगाई का जो सामना करना पड़ा रहा है. ये बातें परिवार वाले बखूबी जानते हैं. मैं जब सत्ता पक्ष के आंकड़े देखता और सुनता हूं, अगर इतना सब कुछ 10 साल में अच्छा हुआ, तो आप हंकर इंडेक्स में कहां खड़े हैं. सत्ता पक्ष की ओर से ये बात आएगी कि हम कहां खड़े हैं. यूपी को 10 साल में आईआईएम, आईआईटी नहीं मिला- अखिलेश सपा सांसद ने कहा, यूपी जैसे बड़े राज्य से सबसे ज्यादा सांसद चुने जाते हैं. हमें बजट में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है. पीएम मिले हैं. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिला हो 10 साल में कोई IIM मिली हो कोई IIT मिली हो? अखिलेश यादव ने कहा, मैंने मांग की थी कि जनकपुर से अयोध्या तक एक्सप्रेस वे बनना चाहिए. जो आप कहते हैं कि एफडीआई बहुत आ रही है. टेलीफोन बनने लगे. मोबाइल बन नहीं रहे हैं, वो समाजवादी पार्टी के समय पर नोएडा में जो पॉलिसी थी, वो कंपनियां उस पॉलिसी के तहत आई. मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है. लेकिन जमीन किसने दी, उन लोगों को? अखिलेश ने कहा, सपना ये दिखाया गया था कि अगर निजीकरण हो जाएगा तो नौकरी मिल जाएगी. कुछ हद तक निजीकरण हो गया, लेकिन नौकरियां कम हो गईं. जो पीडीए परिवार को हक और सम्मान मिलना चाहिए, वो क्या सरकार दे पा रही है?
Dakhal News
सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार सुबह भोपाल के निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके विधायक बेटे आतिफ अकील ने बताया कि उनको रविवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था।पूर्व मंत्री आरिफ अकील का जनाजा भोपाल लक्ष्मी टॉकीज सराय से दोपहर 3:30 बजे उठाया जाएगा। बाल विहार रोड पर नमाजे जनाजा अदा की जाएगी। बड़े बाग वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। पिछले साल हुई थी हार्ट की सर्जरी साल 2023 की शुरुआत में आरिफ की तबीयत बिगड़ी थी। डॉक्टरों की जांच में उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाए गए थे। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बेटे आतिफ को पार्टी ने भोपाल उत्तर से उम्मीदवार बनाया तो वे पूरे समय जीप और व्हीलचेयर से वोट मांगने निकले थे। आरिफ अकील को कहते हैं ‘शेरे भोपाल’ आरिफ अकील को ‘शेरे भोपाल’ कहा जाता है। इसकी वजह है- दो दशक से हर कोशिश करने के बाद भी भाजपा उनका अभेद किला भोपाल उत्तर नहीं ढहा पाई। लोग कहते हैं कि ‘आरिफ भाई काम में भेदभाव नहीं करते। उनका मानना था कि जो मेरे पास आ गया वो मेरा है।’
Dakhal News
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, देश में डर का माहौल है. मंत्री डरे हुए हैं. किसान डरे हुए हैं. युवा डरे हुए हैं. श्रमिक डरे हुए हैं. राहुल ने सत्तापक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, मेरे दोस्त मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वे भी डरे हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा. मैंने चक्रव्यूह के बारे में रिसर्च की तो पता चला कि उसका एक और नाम होता है पद्म व्यूह. ये लोटस के शक्ल में होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यू तैयार हुआ है, वो भी लोटस की चिह्न में है और उसका चिह्न पीएम अपनी छाती में लगाकर चलते हैं. जो चक्रव्यू अभिमन्यु के साथ हुआ, वही किसानों के साथ, माता बहनों के साथ हो रहा है. पहले पैर तोड़े और अब बैंडेज लगा रहे हैं द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थमा और शकुनी ने अभिमन्यु को घेरकर मारा था. आज भी चक्रव्यू में छह लोग हैं. सेंटर में छह लोग कंट्रोल करते हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अडानी. कोविड के समय में आपने छोटे बिजनेस को खत्म किया, इसकी वजह से बेरोजगारी है. आज वित्त मंत्री सामने बैठी हैं, आपने युवाओं के लिए बजट में क्या किया. आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये शायद एक मजाक है. आपने कहा कि ये हिंदुस्तान की 500 कंपनियों में है. पहले आपने पैर तोड़ दिए और अब बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पेपर लीक के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा राहुल गांधी ने पेपर लीक के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आज युवाओं के लिए पेपर लीक मुख्य मुद्दा है. जहां भी जाते हैं, वहां कहते हैं बेरोजगारी है. एक तरफ पेपर लीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यूह. दस साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं. अग्निवीर योजना और किसानों के एमएसपी पर की बात पहली बार आपने सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है. आप किसानों को एमएसपी का अधिकार नहीं दे रहे हैं. आज भी रास्ता जाम है. किसानों को मुझसे मिलने के लिए अंदर नहीं आने दिया गया. अगर सरकार किसानों एमएसपी की गारंटी दे देती तो अच्छा होता. मैं भरोसा देना चाहता हूं कि हम जब सत्ता में आएंगे तो एमएसपी पर गारंटी देंगे.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से कई बांधों के गेट भी खोलना पड़ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव बीती रात दिल्ली से भोपाल पहुंचे और देर रात को अफसरों के साथ आपदा कक्ष में मीटिंग की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश के जिलों में अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की.मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए. इस संबंध में सभी सजग रहे. बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें, जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए. जनहानि न हो, यह ध्यान रखा जाए. कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर उपस्थित रहें और जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रबंध सुनिश्चित करते रहें. अफसरों से प्राप्त की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश में वर्षा की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने ज्यादा वर्ष वाले जिलों के लिए विभिन्न प्रबंध के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. तैनाती पर रखे जाएं हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारी सभी स्थितियों पर निरंतर नजर रखें. आवश्यकता हो तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी ऐसे क्षेत्र के लिए रखी जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करें. बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Dakhal News
राहुल गांधी को केंद्र सरकार ने नया बंगला अलॉट किया है। दिल्ली के सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 राहुल का नया आशियाना हो सकता है। 26 जुलाई को राहुल यह बंगला देखने पहुंचे थे। प्रियंका गांधी भी राहुल का यह घर देख चुकी हैं। लोकसभा में विपक्ष का नेता होने के नाते राहुल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। इसलिए उन्हें केंद्र सरकार ने टाइप-8 बंगला ऑफर किया है। इस बंगले में 5 बेडरूम, 1 हॉल, 1 डायनिंग रूम, स्टडी रूम, 1 सर्वेंट क्वार्टर है। सूत्रों के मुताबिक,राहुल को 3-4 बंगलों के ऑप्शन दिए गए थे।2005 में अलॉट हुआ था 12, तुगलक लेन बंगला राहुल गांधी 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद बने। तब तक वो अपनी मां के साथ 10 जनपथ स्थित बंगले में रहते थे। सांसद बनने पर 2005 में उन्हें पहली बार 12 तुगलक लेन वाला बंगला अलॉट किया गया था। ये दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित टाइप-8 बंगला है, जो हाइएस्ट कैटेगरी है। इस आलीशान बंगले में 5 बेडरूम, 1 हॉल, 1 डायनिंग रूम, 1 स्टडी रूम और सर्वेंट क्वार्टर हैं। राहुल गांधी इस बंगले में एक प्राइवेट गृह प्रवेश के बाद शिफ्ट हुए थे। इस सेरेमनी में सोनिया, प्रियंका, रॉबर्ट समेत उनके करीबी लोग ही शामिल थे। इसकी कोई सार्वजनिक तस्वीर मौजूद नहीं है। मोदी सरनेम केस, जिसमें राहुल की सांसदी गई थी 11 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने बेंगलुरु के कोलार में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है। राहुल का इशारा ललित मोदी, नीरव मोदी की ओर था। ये दोनों भ्रष्टाचार के मामले में देश छोड़कर भाग चुके हैं। राहुल के इस बयान के खिलाफ गुजरात से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई। 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। 24 मार्च को राहुल की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई। राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल की सजा बरकरार रखते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद राहुल सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी। अगस्त, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी। दिल्ली में बंगला अलॉट करने के नियम-कानून जानिए लोकसभा सदस्यों को दिल्ली में बंगले का आवंटन ‘डायरेक्टरेट ऑफ स्टेट्स’ करता है। यह मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के तहत आता है। ‘डायरेक्टरेट ऑफ स्टेट्स’ के अंदर भी यह काम जनरल पूल रेसिडेंशियल एकॉमोडेशन यानी GPRA एक्ट के तहत किया जाता है। GPRA में केंद्र सरकार का कोई भी कर्मचारी घर के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन अलॉटमेंट के लिए पे स्केल, ऑफिस और पोजिशन को देखा जाता है और उसी के अनुसार आवास दिए जाते हैं। इन आवासों के लिए सरकार की तरफ से एक मासिक किराया भी तय है। इन घरों के रख-रखाव के लिए सरकार की तरफ से भत्ता भी दिया जाता है।
Dakhal News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं। नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता PM मोदी कर रहे हैं। इसमें भाजपा और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। ममता ने बैठक का वॉकआउट करने की वजह बताते हुए कहा- बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं शामिल हुई थी। भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे केवल 5 मिनट मिले। ममता ने बताया- जब मैं पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बोल रही थी, तब मेरा माइक बंद कर दिया गया। मुझे अपनी पूरी बात नहीं रखने दी गई। क्या राज्य के मुद्दों को रखना गलत है। यहां मेरा और पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान किया गया। बैठक में I.N.D.I.A ब्लॉक के 7 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। इनमें एम के स्टालिन (तमिलनाडु), सिद्धरमैया (कर्नाटक), रेवंत रेड्डी (तेलंगाना), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश), पी. विजयन (केरल), हेमंत सोरेन (झारखंड), भगवंत मान (पंजाब) और अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली) शामिल हैं। ममता ने कहा था- नीति आयोग खत्म करें, योजना आयोग वापस लाएं ममता बनर्जी ने बैठक से एक दिन पहले कहा था कि नीति आयोग खत्म करके, योजना आयोग को वापस लाओ। योजना आयोग, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आइडिया था। उन्होंने आगे कहा- ये सरकार आपसी लड़ाई में गिर जाएगी, इंतजार कीजिए। इस दौरे में मेरे पास ज्यादा समय नहीं है, इसीलिए किसी नेता से मेरी मुलाकात नहीं हो रही। मीटिंग की थीम- विकसित भारत @ 2047 नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में विकसित भारत @ 2047 को लेकर चर्चा की जाएगी। भारत को विकसित बनाने के लिए राज्यों की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। नीति आयोग का कहना है कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगा। नीति आयोग में 15 केंद्रीय मंत्रियों को पदेन सदस्य बनाया केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को नीति आयोग की नई टीम का ऐलान किया था। इसमें चार पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के 15 केंद्रीय मंत्रियों को पदेन सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोग के अध्यक्ष और इकोनॉमिस्ट सुमन के बेरी उपाध्यक्ष बने रहेंगे। इसके अलावा साइंटिस्ट वीके सारस्वत, एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट रमेश चंद, बाल रोग विशेषज्ञ वीके पॉल और मैक्रो-इकोनॉमिस्ट अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे। नीति आयोग में शामिल 15 केंद्रीय मंत्रियों के नाम केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चार पदेन सदस्य होंगे। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी और एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। ललन सिंह-चिराग पासवान को भी मिली जगह इनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में पंचायती राज मंत्री लल्लन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर, जिन्हें पिछले साल आयोग में शामिल किया गया था, इस साल आयोग के सदस्य नहीं बनाए गए हैं।
Dakhal News
लोकसभा चुनाव के बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल की चर्चा हर तरफ हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. जिस वजह से राज्य का सियासी पारा पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली पहुंच चुके हैं.दिल्ली में सरकार के साथ यूपी बीजेपी का संगठन भी मौजूद है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यूपी बीजेपी के नेता केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं. भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह भी ले सकते हैं हिस्सा जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक संगठन महामंत्री धर्मपाल और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस बैठक का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा आरएसएस के पूर्वी यूपी के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिमी यूपी क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे. संगठन को लेकर हो सकती है चर्चा उत्तर प्रदेश के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम 27 और 28 को दिल्ली में ही रहेंगे. इस दौरान वो नीति आयोग की बैठक के साथ बीजेपी के 7 वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ PM मोदी से भी मिल सकते हैं. जानकारों का कहना है कि इस बैठक में संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है.जमीनी फीडबैक, कार्यकर्ताओं की चिताओं और भविष्य के रोडमैप को लेकर बात हो सकती है उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही कमान संभाल ली है. वो सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा वो समीक्षा बैठक में विधायकों के मनोभाव और प्रस्तावों पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं.
Dakhal News
आज पूरे देश में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। ये दिन भारतीय सेना के उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्होंने बेहद बुरी परिस्थितियों में तमाम चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पाकिस्तानियों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहराया था।इस मौके पर शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने रिमझिम बारिश के बीच राजधानी के अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किया। साथ ही बलिदानी सैनकों को श्रद्धांजलि दी और उनके पराक्रम को याद किया।सीएम मोहन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का दिन है। आज के दिन हमारें वीर सैनिकों ने कारगिल के युद्ध में विजय पाई थी। हमारे देश के वीरों ने दुश्मनों से उन पहाड़ियों को वापस ले लिया था, जिन पर दुश्मनों ने कब्जा कर लिया था। हमारे देश की सेना आतंकवाद फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम करती है। कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को पूरे 25 साल हो गए हैं। देशभर में ये दिवस मनाया जा रहा है। कारगिल युद्ध के दौरान हुए शहीदों को नमन किया जा रहा है। इसके साथ ही जगह-जगह वीर शहीदों की गाथाएं सुनाई जा रही हैं। इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक में कारगिल दिवस मनाया गया।कारगिल दिवस पर सीएम मोहन ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा- कि राष्ट्र के मान-सम्मान और गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों ये राष्ट्र हमेशा आपका ऋणि रहेगा।
Dakhal News
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो काफी लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. प्रभात झा बीजेपी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरआत की थी. बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार बिहार के सीतामढ़ी जिले के गांव में होगा. सीएम मोहन यादव ने भी प्रभात झा को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी.प्रभात झा के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा कि अचानक भोपाल में तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था। 67 वर्षीय झा ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, “भाजपा मप्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का बहुत दुखद समाचार मिला। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।” उन्होंने आगे लिखा, “मध्य प्रदेश के विकास में प्रभात झा की महत्वपूर्ण भूमिका हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। प्रभात झा का निधन राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ओम शांति!” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी दुख व्यक्त किया और वरिष्ठ भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा सांसद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!”, शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया। CM धामी ने जताया दुःख उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भाजपा नेता प्रभात झा के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवारजनों एवं समर्थकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि।” प्रभात झा का जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा जिले के हरिहरपुर में हुआ था। वह 8 मई 2010 से 15 दिसंबर 2012 तक मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर रहे। अप्रैल 2008 में वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य चुने गए
Dakhal News
मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. लाडली बहनों को ध्यान में रखकर सावन में भोपाल में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. सरकार की ओर से लाडली बहनों के लिए उपहार का ऐलान किया गया है. अब प्रत्येक लाडली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख (एक अगस्त) को 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी. यह उपहार सावन के महीने में लाडली बहनों को मिलने वाला है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया. क्या है लाडली बहना योजना? 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए राज्य में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपये दिये जाते थे. लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन इसमें 250 रुपये बढ़ा दिए. जिससे अब इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. अब सावन में एक बार फिर से सीएम मोहन यादव की ओर से लाडली बहनों की मौजूदा राशि में 250 रुपये की अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है. इससे लाडली बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्या है लाडली बहना योजना? जिसकी किस्त जारी करेंगे सीएम मोहन यादव भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से यह योजनाएं लाई जाती हैं. इसी तरह राज्य सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई योजनाएं लेकर आती हैं. मध्य प्रदेश में साल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की थी इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को एक निश्चित राशि दी जाती है. डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है. फिलहाल इस योजना की 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. आज यानी 5 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव योजना की अगली किस्त जारी करेंगे.चलिए जानते हैं क्या है लाडली बहना योजना इसमें कितना मिलता है लाभ. क्या है लाडली बहना योजना? 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए राज्य में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपये दिये जाते थे. लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन इसमें 250 रुपये बढ़ा दिए. जिससे अब इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं आंकड़ों के अनुसार करीब 4 लाख 77 हजार महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलता है. योजना की 13 किस्तें जारी की जा चुकी है. आज यानी 5 जुलाई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे. पहले हर महीने की 10 तारीख को किस्त की राशि खाते में ट्रांसफर कर दी जाती थी. लेकिन अब सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि महीने की 5 तारीख को ही राशि भेज दी जाएगी. किन्हें मिलता है योजना के तहत लाभ? मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाओं को ही मिलता है. लाडली योजना के तहत सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होती है. इसके साथ ही महिला के परिवार में कोई भी सदस्य इनकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए. महिलाओं के पास 5 एकड़ से ज्यादा खेती करने की जमीन नहीं होनी चाहिए और परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. सरकार द्वारा अब 21 साल या उससे ऊपर की अविवाहित महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा.
Dakhal News
संसद में गुरुवार (25 जुलाई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए गए केंद्रीय बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा में झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश से झारखंड में लगातार घुसपैठ हो रही है, जो आदिवासी महिलाएं उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों से शादी कर रही है. जिससे मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर, मेरी एक बात गलत है तो मैं सदन से इस्तीफा देने को तैयार हूं बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं संथाल परगना से आता हूं. साल 2000 में आदिवासियों की जनसंख्या संथाल परगना में 36 फीसद थी और आज 26 फीसदी रह गई है. ऐसे में 10 फीसदी आदिवासी कहां गायब हो गए? इसके बारे में कभी भी यह सदन चिंता की बात नहीं करता है. वह केवल वोट बैंक की राजनीति करता है. सांसद ने कहा कि हमारे यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है. इसके बावजूद एक्शन नहीं लिया जा रहा है. 'बांग्लादेश की घुसपैठ झारखंड में लगातार बढ़ रही' बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि आज बांग्लादेश से झारखंड में लगातार घुसपैठ हो रही है, जो आदिवासी महिलाएं उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों से शादी कर रही है. वे चाहे हिंदू और मुसलमान हो. वे हमारे यहां से महिला आदिवासी कोटे से लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं. जबकि, उनके पति मुसलमान हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां जिला परिषद की जो अध्यक्षा हैं उनके पति मुसलमान हैं. ऐसे में झारखंड में कुल 100 आदिवासी मुखिया है, जो आदिवासी के नाम पर है और उन सभी के पति मुसलमान हैं. '267 बूथों पर 117 फीसद मुसलमानों की आबादी बढ़ी' बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अभी हमारे यहां विधानसभा का चुनाव हुआ. जिसमें हर 5 साल में 15 से 17 फीसद जनसंख्या बढ़ती है. सांसद ने कहा कि मधुपुर विधानसभा में करीब 267 बूथों पर 117 फीसद मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है. ऐसे में समझिए पूरे झारखंड में कम से कम 25 विधानसभा ऐसी है जहां 123 पर 110 पर आबादी बढ़ी है. यह एक बड़ा चिंता का विषय है. 'झारखंड पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन' गोड्डा से बीजेपी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड के पाकुड़ जिले में तारानगर इलामी और डापाड़ा में दंगा हो गया. वो इसलिए हुआ कि बंगाल से ममता बनर्जी की पुलिस और वहां के लोग मालदा और मुर्शिदाबाद से आकर हमारे लोगों को भगा रहे हैं, जिससे हिंदुओं के गांव के गांव खाली हो रहे हैं. मगर, झारखंड की पुलिस कुछ नहीं कर रही है. ये काफी चिंता का विषय़ है. सांसद ने कहा कि अगर, मेरी एक बात गलत है तो मैं सदन से इस्तीफा देने को तैयार हूं. 'मुसलमानों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही' बीजेपी सांसद ने लोकसभा में कहा कि झारखंड हाई कोर्ट का अभी 22 जुलाई का ऑर्डर है. उसमें हाई कोर्ट ने कहा है कि मुसलमानों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में वहां भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. मेरी मांग है कि जो किशनगंज अररिया, कटियार, मालदा, मुर्शिदाबाद और पूरा संथाल परगना है. इसको भारत सरकार यूनियन टेरिटरी बनाए. नहीं तो हिंदू खाली हो जाएंगे साथ ही यहां पर एनआरसी लागू करिए और संसद की कमेटी भेजकर जांच करें. इसके अलावा लॉ कमीशन की रिपोर्ट है 235 में साल 2010 की उसको लागू करे कि धर्मांतरण और शादी
Dakhal News
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी की टिप्पणी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कल उन्होंने वित्त मंत्री दीया कुमारी को 'बेचारी' से संबोधित किया था. आज उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बेचारी वाले बयान पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता का प्रमाण है. अशोक गहलोत सरकार में एक मंत्री ने 'मर्दों का प्रदेश' तक कह दिया था. इस तरह के बयान कांग्रेस विधायक देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने महिला वित्त मंत्री को बेचारी कहा है वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. केंद्र और राज्य दोनों जगह महिलाओं को वित्त मंत्री बनाया गया है. बीजेपी सरकार का महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है. कांग्रेस के विधायकों को बड़ी आपत्ति है. महिलाओं को ताकत मिलने से कांग्रेस को परेशानी हो रही है. 'बेचारी' वाले बयान पर सियासत गर्म वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को महिला सशक्तिकरण से परेशानी है. उन्हें लगता है कि महिलाओं को कोई बड़ा पद न मिले. उन्हें घर बैठना चाहिए. बीजेपी महिला सशक्तिकरण के तहत ये कदम उठा रही है. बेचारी वाले बयान पर दीया ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों की ओछी मानसिकता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच है महिलाओं को घर बैठना चाहिए. मंत्री दीया कुमारी ने किया पलटवार जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने कहा था, "भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट उन्ही अधिकारियों ने तैयार किया, जिन्होंने गहलोत सरकार में बनाया थापौने तीन घंटे तक वित्त मंत्री को खड़ा कर दिया. इसलिए 'बेचारी ' पौने तीन घंटे तक मैडम को खड़ा रहना पड़ा''. बयान के बाद से बीजेपी आक्रामक है. आज इसी कड़ी में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पलटवार आया है.
Dakhal News
राष्ट्रपति भवन ने आज गुरुवार (25 जुलाई) को दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदल दिया गया है. अब से दरबार हॉल को 'गणतंत्र मंडप' और अशोक हॉल को 'अशोक मंडप' के नाम से जाना जाएगा. मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि दरबार का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है, लेकिन 'शहंशाह' का कॉन्सेप्ट है राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार (25 जुलाई) को जारी एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी गई. पिछले साल ही केंद्र की मोदी सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया था. ‘दरबार हॉल’ राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रजेंटेंशन जैसे खास समारोहों और उत्सवों का स्थल है. 'दरबार' शब्द का अर्थ भारतीय शासकों और अंग्रेजों की कोर्ट और सभाओं से है. दरबार हॉल का हुआ नामकरण भारत के गणतंत्र बनने के बाद, यानी 'गणतंत्र' के बाद इसकी प्रासंगिकता खत्म हो गई. 'गणतंत्र' की अवधारणा प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में गहराई से निहित है, इसलिए 'गणतंत्र मंडप' इस आयोजन स्थल के लिए एक उचित नाम है.अशोक हॉल' का नाम बदलकर हुआ अशोक मंडप' राष्ट्रपति भवन में बना 'अशोक हॉल' मूल रूप से एक बॉलरूम था. 'अशोक' शब्द का अर्थ है वह शख्स जो "सभी कष्टों से मुक्त' हो. साथ ही, 'अशोक' सम्राट अशोक को प्रदर्शित करता है, जो एकता और शांति का प्रतीक है. भारत गणराज्य का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ से अशोक का सिंह सबसे ऊपर है. जिसका भारतीय धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ कला और संस्कृति में भी गहरा महत्व है. ऐसे में 'अशोक हॉल' का नाम बदलकर 'अशोक मंडप' करने से ब्रिटिश हुकूमत के निशान मिट जाते हैं
Dakhal News
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के बयान पर बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) की देर रात आपत्ति जताई। ममता ने 21 जुलाई को TMC की शहीद दिवस रैली में कहा था कि वे पड़ोसी देश में संकट में फंसे लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें शरण देंगी। ममता ने अपने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का हवाला दिया था ममता के बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, जिनके साथ हमारे बहुत करीबी संबंध हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणियों में भ्रम की काफी गुंजाइश है। इसलिए हमने भारत सरकार को एक नोट दिया है। बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को हिंसक प्रदर्शनों में मरने वाले लोगों की संख्या 180 के पार हो गई है। मंगलवार को अस्पतालों के बाहर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बिलखते दिखे। हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 2580 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से कई विपक्षी दलों से जुड़े हुए नेता हैं। PM शेख हसीना ने कर्फ्यू लगाने, सेना तैनात करने और देखते ही गोली मारने के आदेश का बचाव किया और कहा कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे। इधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बनर्जी से उनकी टिप्पणी पर रिपोर्ट मांगी है। राजभवन ने कहा कि विदेश मामलों से संबंधित किसी भी मामले को संभालना केंद्र का विशेषाधिकार है। जानिए क्या पूरा मामला बांग्लादेश 1971 में आजाद हुआ था। इसी साल वहां पर 80 फीसदी कोटा सिस्टम लागू हुआ। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30%, पिछड़े जिलों के लिए 40%, महिलाओं के लिए 10% आरक्षण दिया गया। सामान्य छात्रों के लिए सिर्फ 20% सीटें रखी गईं। कुछ विरोध के बाद 1976 में पिछड़े जिलों के लिए आरक्षण को 20% कर दिया गया। सामान्य छात्रों को इसका थोड़ा फायदा मिला। उनके लिए 40% सीटें हो गईं। 1985 में पिछड़े जिलों का आरक्षण और घटा कर 10% कर दिया गया और अल्पसंख्यकों के लिए 5% कोटा जोड़ा गया। इससे सामान्य छात्रों के लिए 45% सीटें हो गईं। शुरू में स्वतंत्रता सेनानियों के बेटे-बेटियों को ही आरक्षण मिलता था। कुछ सालों के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को मिलने वाली सीटें खाली रहने लगीं। इसका फायदा सामान्य छात्रों को मिलता था। 2009 में स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों को भी आरक्षण मिलने लगा। इससे सामान्य छात्रों की नाराजगी बढ़ गई। साल 2012 में विकलांग छात्रों के लिए भी 1% कोटा जोड़ दिया गया। इससे कुल कोटा 56 फीसदी हो गया। साल 2018 में 4 महीने तक छात्रों के प्रदर्शन के बाद हसीना सरकार ने कोटा सिस्टम खत्म कर दिया था, लेकिन बीते महीने 5 जून को हाईकोर्ट ने सरकार को फिर से आरक्षण देने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि 2018 से पहले जैसे आरक्षण मिलता था, उसे फिर से उसी तरह लागू किया जाए। इसके बाद से ही बांग्लादेश में हिंसा का दौर शुरू हो गया था।शेख हसीना सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने 21 जुलाई 2024 को सरकारी नौकरियों में 56% आरक्षण देने के ढाका हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया। आदेश जारी करते हुए आरक्षण को 56% से घटाकर 7% कर दिया। इसमें से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को 5% आरक्षण मिलेगा जो पहले 30% था। बाकी 2% में एथनिक माइनॉरिटी, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 93% नौकरियां मेरिट के आधार पर मिलेंगी
Dakhal News
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज संसद में किसान नेताओं से मुलाकात की। किसान नेताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में राहुल के ऑफिस पहुंचा और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता से मुलाकात की। किसान नेताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में MSP की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी। हमने आकलन किया है, ये बिल्कुल किया जा सकता है। इस बारे में हमने किसान नेताओं के साथ बैठक की। हमने तय किया है कि INDIA गठबंधन के नेताओं से चर्चा कर, हम सरकार पर MSP की कानूनी गारंटी के लिए दबाव बनाएंगे। राहुल का आरोप- किसानों को इंट्री की परमीशन नहीं, बाद में इजाजत मिली मुलाकात से कुछ देर पहले राहुल ने किसानों को संसद के अंदर नहीं आने देने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा था कि, हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) नहीं आने दे रहे हैं। क्योंकि वे किसान हैं, शायद यही कारण है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं। इसके बाद किसानों को अंदर जाने की इजाजत मिली। प्रदर्शनकारी किसान 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे 22 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने कहा था कि वे देशभर में मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे। MSP गारंटी को कानूनी बनाने की अपनी कानून की गारंटी, ऋण माफी, फसल बीमा, किसानों और खेतिहर मजदूरों की पेंशन, बिजली के निजीकरण को वापस लेने समेत अन्य मांगों को पूरा करने के लिए नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। इसके अलावा विपक्ष द्वारा निजी विधेयकों का समर्थन करने के लिए मार्च भी निकालेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और नए क्रिमिनल बिल की कॉपियां भी जलाएंगे। किसान संगठनों ने कहा था कि किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा। संगठनों ने किसानों से पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है। क्या होता है प्राइवेट मेंबर्स बिल संसद में पेश होने वाले सार्वजनिक बिल (Public Bill) और प्राइवेट मेंबर्स बिल (Private Member Bill) में अंतर होता है। प्राइवेट मेंबर बिल को कोई भी संसद सदस्य यानी सांसद पेश करता है। अंतर केवल यह है कि वो मंत्री नहीं होना चाहिए। ऐसे ही सासंद को प्राइवेट मेंबर कहते हैं। प्राइवेट मेंबर्स के बिल को केवल शुक्रवार को पेश किया जा सकता है। उन पर चर्चा भी इसी दिन की जा सकती है। अगर शुक्रवार को कोई प्राइवेट मेंबर्स बिल चर्चा के लिए नहीं होता तो उस दिन सरकारी विधेयक पर चर्चा की जाती है। जबकि सरकारी या पब्लिक बिल को सरकार के मंत्री पेश करते हैं और ये किसी भी दिन पेश किए जा सकते हैं। प्राइवेट मेंबर्स बिल सदन में पेश किए जाने लायक हैं या नहीं इसका फैसला लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति करते हैं। पेश होने की अनुमति मिलने के बाद प्राइवेट मेंबर बिल यह समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों में जाते हैं। जब वहां से इन बिलों को अनुमोदन मिल जाता है, तब ही ये सदन के पटल पर रखे जाते हैं।
Dakhal News
संसद में आज (24 जुलाई) मानसून सत्र का तीसरा दिन है। कल वित्त मंत्री ने बजट पेश किया था। बुधवार को सुबह सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने संसद के बाहर केंद्र सरकार के बजट के विरोध में प्रदर्शन किया। INDIA ब्लॉक के नेताओं ने कहा- इस बजट से 90% देश गायब है। सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश को खुश किया गया है, क्योंकि यहां के मुख्यमंत्रियों के भरोसे केंद्र की सरकार चल रही है। यह मोदी सरकार बचाओ बजट है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी बजट को लेकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट किया। वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ शेम-शेम का नारा लगाते हुए सदन से बाहर चले गए। विपक्ष के द्वारा बजट को भेदभाव वाला बताने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- बजट में सभी राज्यों का नाम लेने का मौका नहीं मिलता। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के नेता जानबूझकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं, ताकि लोगों को लगे कि उनके राज्य को कुछ नहीं मिला। यह ठीक नहीं है। खड़गे ने वित्त मंत्री को माताजी कहा, सभापति बोले- वो आपकी बेटी जैसी चर्चा के दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा- माताजी (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) बोलने में एक्सपर्ट हैं। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ बोले- वो माताजी नहीं, आपकी बेटी की उम्र के बराबर हैं। विपक्ष के आरोपों पर वित्त मंत्री बोलीं- ये अपमानजनक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को भेदभावपूर्ण बताने के विपक्ष के आरोपों पर कहा- यह अपमानजनक आरोप है। कांग्रेस और विपक्षी दल लोगों को गलत धारणा देने का प्रयास जानबूझकर कर रहे हैं। राज्यों को धन या योजनाएं आवंटित नहीं की गईं।
Dakhal News
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातंवी बार बजट पेश किया. वहीं इस बजट की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर तारीफ की. उन्होंने इस बजट को विकसित भारत में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में एक विकसित भारत का निर्माण हो जो कि इस बजट का मुख्य अंश है. कृषि, ग्रामीण विकास, अधोसंरचना, सिंचाई, शिक्षा या स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एक सम्पूर्ण बजट है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में एक विकसित भारत का निर्माण हो जो कि इस बजट का मुख्य अंश है। कृषि, ग्रामीण विकास, अधोसंरचना, सिंचाई, शिक्षा या स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एक सम्पूर्ण बजट है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, "यह एक प्रगतिशील बजट है जो किसान, गरीब, युवा और महिला के समेकित विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. इसमें कौशल विकास व रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया गया है ताकि युवा सशक्तिकरण के प्रयासों को और सशक्त किया जा सके. विकसित भारत की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है."वहीं इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सातवां और नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए स्टार्टअप में सभी श्रेणी के निवेशकों के लिए 'एंजल कर' समाप्त करने की घोषणा की. जब कोई गैर-सूचीबद्ध या स्टार्टअप कंपनी शेयर जारी कर पूंजी जुटाती है और उसका मूल्य कंपनी के उपयुक्त बाजार मूल्य से अधिक होता है, तब उस पर 'एंजल कर' लगाया जाता है. बजट में मोबाइल फोन एवं सोने पर सीमा शुल्क में कटौती की गई है और पूंजीगत लाभ कर को सरल बनाया गया है. हालांकि, वित्त मंत्री ने प्रतिभूतियों के वायदा एवं विकल्प खंड में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) को बढ़ा दिया. इस कदम से शेयर बाजारों में गिरावट आई.
Dakhal News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (मंगलवार) को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया. मंत्री सीतारमण ने लगातार सातवीं बार मोदी सरकार का बजट पेश किया है. वहीं केंद्र सरकार का दावा है कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी बजट को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. इस बजट को हर वर्ग का बजट बता रही है शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी का बजट पर बयान पेश करते हुए लिखा, "ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है. ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है." शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय को मिला कितना पैसा? केंद्र की मोदी सरकार के इस बजट में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय कृषि को जमकर पैसा दिया गया है. कृषि मंत्रालय के लिए बजट में 151851 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने लगभग एक घंटा 20 मिनट के बजट भाषण के बाद लोकसभा में वित्त (संख्या 2) विधेयक, 2024 पेश किया. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय पर एक वक्तव्य भी प्रस्तुत किया. मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है. ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है. वित्त मंत्री ने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है.
Dakhal News
मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस बजट को 'विकसित भारत का संकल्प' बताया है. सीएम मोहन यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा, 'विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं.' इसके अलावा, सीएम मोहन यादव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी नई छवि बनाएगा. यह बजट मध्य प्रदेश को विकसित भारत के साथ चलने का अवसर देगा. बजट पर कमलनाथ का भी रिएक्शन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है. केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है. रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणाएँ की गई हैं, वह आँख में धूल झोंकने वाली हैं. इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महँगाई के सामने कुछ भी नहीं है." कमलनाथ ने आगे कहा, "देश के युवा पक्की नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पहुंच गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने स्थायी नौकरी के बारे में कोई बात नहीं की. केंद्र सरकार में ख़ाली पड़े पदों को भरने के बारे में भी वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की."
Dakhal News
इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF), मूडीज और Goldman Sachs जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनियाभर में सबसे तेज स्पीड से दौड़ रही है और इस बार का बजट सरकार के सपने 'विकसित भारत' की नींव रखेगा. लोकसभा में सोमवार (22 जुलाई, 2024) को बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वे पेश किया और मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को बजट पेश किया जाएगा सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन सालों से भारत का ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी जीडीपी 8 फीसदी की रफ्तार पर दौड़ रही है. उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि 60 साल बाद एक ही सरकार लगातार तीसरी बार बजट पेश करने जा रही है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सरकार अपनी गारंटियों को जमीन पर उतार रही है और इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. ये बजट अमृतकाल का एक महत्पूर्ण बजट है. हमें पांच साल को जो अवसर मिला है, आज का बजट हमारे पांच साल के कार्य की दिशा भी तय करेगा और साल 2047, जब आजादी को 100 साल होंगे तब विकसित भारत का जो हमारा सपना है, उस सपने को पूरा करने की मजबूत नींव वाला बजट लेकर हम कल देश के सामने आएंगे.' इकोनॉमिक सर्वे पेश करते हुए संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने वित्त वर्ष 2024-25 में देश का जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5-7 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि महंगाई दर 4.1 फीसदी रहने की संभावना जताई है. साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कुछ सुझाव भी दिए, जिसकी झलक बजट दिखेगी. IMF, मूडीज और Goldman Sachs ने भारत की जीडीपी पर क्या है? आईएमएफ ने 17 जुलाई को भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट में 20 पॉइंट्स के सुधार का अनुमान जताया. आईएमएफ ने कहा कि साल 2024-25 में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 7 फीसदी हो सकता है. हालांकि, 2025-26 में इसमें मामूली गिरावट की संभावना है और यह 6.5 फीसदी की दर से दौड़ सकती है. मूडीज ने भी 9 जुलाई को भारत की इकोनॉमी को लेकर कहा था कि 2024-25 में इसकी रफ्तार 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं, Goldman Sachs ने जीडीपी ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रहने की बात कही.
Dakhal News
सीतापुर में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नाराज हो गईं। उन्होंने अफसरों और विधायकों को फटकार लगाई। राज्यपाल ने कहा- मुझे इस व्यवस्था के बारे में पता होता तो सीतापुर कभी नहीं आती। आप लोग इतने बड़े-बड़े पौधे लेकर आए हैं, लेकिन उनको लगाने के लिए इतने छोटे-छोटे गड्ढे खोदे गए हैं। ये लापरवाही है। उन्होंने कहा- मैं डेढ़ घंटे का सफर करके सीतापुर आई हूं। मुझे पता होता तो यहां कभी नहीं आती। मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां टीचर भी फोटो खिंचवाने के लिए आए हैं, उनको पता ही नहीं कि उनकी क्या जिम्मेदारी है। फोटो खिंचवाने के लिए मुझे भी बुला रहे हैं। दरअसल, जिले के खैराबाद इलाके में स्थित सेना की जमीन मद्रास रेजीमेंट में पौधरोपण कार्यक्रम था। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया। कार्यक्रम के दौरान आसपास की सीटों के 4 विधायक, डीएम और भाजपा के सीनियर नेता मौजूद रहे। जो अच्छा काम नहीं करता, उसको मैं डांट जरूर लगाती हूं आनंदीबेन पटेल ने कहा- कार्यक्रम से पहले जो लोग मुझसे मिलने आए थे, तो मैंने पहले ही कहा था कि कैसे पौधरोपण करना है। फिर भी ऐसा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा- मेरी आदत है कि जो अच्छा काम नहीं करता है, उसको डांट जरूर लगाती हूं। पता होता तो मैं सीतापुर ही नहीं आती राज्यपाल ने कहा कि पुलिस अफसर, प्रशासन और सेना सहित वन विभाग के अफसर मौजूद हैं। किसकी जिम्मेदारी है। हमारे विधायक लोग भी मौजूद हैं। आप लोगों को देखना चाहिए कि कैसे काम हो रहा है। मुझे पता है कि यह सब कुछ सुबह प्रेस में आएगा, लेकिन सेना के मैदान पर हुए इस कार्यक्रम में अफसर और नेताओं ने बड़ी लापरवाही बरती है। मुझे इस व्यवस्था के बारे में पता होता तो सीतापुर नहीं आती। बच्चों को प्रेरित करने की थी जरूरत राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह से हमारे बच्चों को प्रेरित करने की जरूरत थी। मुझसे जो लोग मिलने आए थे। मैंने उनसे इसकी लंबी चर्चा की थी। कैसे पेड़ को सलाम करना चाहिए, कैसे पेड़ लगाना चाहिए। सभी अधिकारी यहां उपस्थित हैं। यह जिम्मेदारी हमारे लोगों की है। यहां पर ऐसे खड्डे खोदे गए हैं। इतने बड़े पेड़, और इतना छोटा गड्ढा खोदा गया है। क्या हम लोगों को पता नहीं है। वन विभाग की यह जिम्मेदारी होती है। कहां गया वन विभाग जो यह सब करता है। इससे अच्छा तो मैं नहीं आती इधर। सेना के जवान इधर हैं, होमगार्ड इधर हैं, पुलिस अधिकारी मौजूद हैं, वन विभाग मौजूद है, एनएस और एनसीसी के स्टूडेंट हैं यहां। फिर भी इधर ऐसा काम हो रहा है। मां को याद करके पेड़ लगाना था। बच्चों को भी पता नहीं कैसे पेड़ लगाना है। उनको भी सिखाना था। लेकिन यहां पर कुछ नहीं हुआ। मैं आपको माफ नहीं करुंगी। इतनी लापरवाही मैंने कही नहीं देखी। हम किस लिए आते हैं। ऐसे कार्यक्रम क्यों होते हैं। यहां सब फोटो खिंचाने के लिए तैयार राज्यपाल ने कहा- सब फोटो खिंचाने के लिए तैयार, टीचर्स भी फोटो खिंचाने के लिए मैडम इधर आओ मैडम इधर आओ... क्या मैं फोटो खिंचवाने के लिए इधर आई हूं। दूसरा ये सेना का कक्ष था, इसी वजह से मुझे लगा कि एक अच्छा कार्यक्रम वहां होगा। आपने बच्चों को फलदार पौधा दिया, कहां लगाएंगे, वे क्यों लगाएंगे। लेकिन जहां लगाएंगे, वहां मां के नाम से लगाएंगे। मैंने एक सूचना सीएम साहब को दी है, जहां भी आप ये कार्यक्रम करते हो, वहां कोई न कोई भारत की विशिष्ट मां के नाम से गार्डन होना चाहिए। गार्डन का नाम भी बनाना चाहिए, जहां हजार पेड़ लगें। कार्यक्रम में विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी चक्रेश मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Dakhal News
इंदौर में रामचंद्र नगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अचानक अपना काफिला रुकवाया। वहां एक भुट्टे ठेले पर भुट्टे खाए। भुट्टे का ठेला लगाने वाली बुजुर्ग महिला से चर्चा की, सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को बुलाकर महिला का पता नोट करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया दरअसल, सीएम मोहन यादव ने रविवार को इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे पर अपने काफिले को रुकवा दिया। वहीं चौराहे पर एक भुट्टे की दुकान पर रुककर सीएम महिला से बात करने लगे। इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। भुट्टे वाली महिला का नाम सुमन पाटीदार था। उससे सीएम ने बातचीत की और उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सुमन पाटीदार ने भी खुलकर अपनी परेशानियां सीएम को बताई। महिला ने कहा कि सीएम गरीब के ठेले पर भुट्टा पर खाने आए मैं बहुत खुश हूं। पहली बार ऐसा हुआ है। इसके पहले निकाला था गन्ने का रस सीएम ने सुमन पाटीदार की बात सुनकर कलेक्टर को आदेश दिया कि इनकी समस्या का तुरंत निराकरण हो। सीएम ने उस ठेले से एक भुट्टा भी खरीदा। बता दें कि सीएम के इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है। सीएम के इस कदम से यह नजर आता है कि वह जनता की समस्याओं को लेकर कितने गंभीर हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने अपना काफिला रुकवाकर लोगों का हाल चाल जाना है। इससे पहले भी चुनावी सफर के दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम में गन्ना बनाने वाली दुकान पर पहुंचकर खुद गन्ने का रस निकाला था।
Dakhal News
कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने एक बड़ा निर्देश जारी किया था. इसमें प्रदेश भर में कांवड़ यात्रा रूट पर सभी दुकानदारों के नाम लिखना जरूरी रहेगा. इसको लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहा है विपक्ष सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग को उठा रहा है. इसी बीच मथुरा से बीजेपी की संसद हेमा मालिनी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. हेमा मालिनी ने कही ये बात यूपी में कांवड़ यात्रा में चल रहे मुस्लिम लोगों के हिंदू दुकानों के नाम पर सांसद हेमा मालिनी ने बोला कि व्यापार तो सभी करते है और मिलजुल कर व्यापार करना तो अच्छा है. मगर आपस में प्रेम बना रहे यही कोशिश होनी चाहिए. कांवड़ यात्रा को लेकर मुझे नही मालूम और मैं क्या बोलूं, मगर यहां पोशाक का काम बड़ी संख्या में मुस्लिम करते है. हम सब प्रेम से रहे, इसमें मुझे कोई बुराई नही लगती है. दिनेश शर्मा ने किया था किया था समर्थन सरकार के इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य कदम है और लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द्र बढ़े इस भावना के साथ सरकार ने यह आदेश जारी किया है. इस आदेश में यह नहीं कहा गया है कि किसे कहां से सामान खरीदना है, जो जहां से चाहे वहां से सामान खरीद सकता है. दुकान के नीचे लगभग 40-50% लोग अपने मालिक का नाम लिखते हैं, मैं समझता हूं कि जो संविधान की व्यवस्था है उसमें धार्मिक आस्था का सम्मान और सरंक्षण का जो भाव दिया है उसके अंतर्गत यह एक बेहतर प्रयत्न है. हिंदू और मुसलमान मिलकर चलें, रामलीला में मुसलमान पानी पीलाते हैं तो लोग पीते हैं, ईद में हिंदू लोग उनका स्वागत करते हैं इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो व्रत, त्योहार, कांवड़ यात्रा के कुछ नियम हैं उनका उल्लंघन न हो. इस नीयत से यह निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है." मुख्तार अब्बास नकवी ने कही थी ये बात कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "एक सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के कारण इस तरह का असमंजस हुआ था, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने जो भी सांप्रदायिक भ्रम पैदा हुआ था उसे दूर किया है. मेरा यही कहना है कि इस तरह के विषयों पर किसी को सांप्रदायिक भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. यह किसी मुल्क, मजहब, मानवता के लिए अच्छा नहीं है. आस्था का सम्मान और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए."
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजनीति में पारा तब हाई हो गया जब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह शुक्रवार 19 जुलाई करीब 5.30 बजे सीएम हाउस पहुंचे और 5.45 पर वहां से निकल गए. अब अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 15 मिनट में कांग्रेस और बीजेपी के दोनों सीनियर नेताओं में क्या बात हुई है मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे अचानक से राजधानी भोपाल सीएम हाऊस पहुंचे. दिग्विजय सिंह के पहुंचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी आए. कांग्रेस नेता यहां करीब 5.45 बजे तक रुके और फिर रवाना हो गए. यूं अचानक से दिग्विजय सिंह के सीएम हाऊस पहुंचने से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. सामने आई दिग्विजय सिंह-मोहन यादव के मुलाकात की वजह बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह नर्सिंग घोटाले से प्रभावित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी भी थे. इसके अलावास नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार ने मुख्यमंत्री को छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया. छात्र छात्राओं की इन समस्याओं को लेकर चर्चा 1. नर्सिंग छात्र छात्राओं की परीक्षाओं के लंबे समय के बाद भी हजारों छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए. 2. सत्र 2021-22, 2022-23 के छात्र छात्राओं की नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाया विश्वविद्यालय ऐसे में परीक्षा कब होगी छात्र 3-4 साल से फर्स्ट ईयर में ही हैं. 3. PNST (प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट) 2022 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा आयोजित करवाएं गई थी जिसमें 66 हज़ार छात्राओं ने परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा परिणाम आज तक जारी नहीं किए गए. 4. 66 अनसूटेबल (अपात्र) नर्सिंग कॉलेजों के हजारों छात्र छात्राओं को सूटेबल (पात्र) नर्सिंग कॉलेजों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करना चाहिए. 5. सरकार की लापरवाही की वजह से लाखों नर्सिंग के छात्र छात्राओं के जो 3 से 4 साल बर्बाद हुए हैं उसके एवज में सरकार को छात्र छात्राओं को फीस में रियायत देनी चाहिए.
Dakhal News
सूबे के 'सरकार' के मीडिया सलाहकार बनने की कतार में सत्ताधारी दल के चार धुरंधर जोर आजमाइश कर रहे हैं। चारों अपने-अपने लेवल पर हरसंभव कोशिश में जुटे हैं। ये सभी दावेदार मीडिया डिपार्टमेंट से आते हैं एक ने संघ और सरकार से सिफारिश लगाई है तो दूसरे सरकार के करीबी अफसरों के जरिए साहब को साधने की जुगत में लगे हैं। तीसरे दावेदार डिपार्टमेंट के मौजूदा मुखिया हैं और संगठन और सरकार में मजबूत पकड़ के दम पर ताकत लगा रहे हैं। चौथे दावेदार पहले से एडवाइजर का काम संभाल चुके हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं सबसे अहम दावेदार बजट सत्र के दौरान पूरे समय एक्टिव रहे। हालांकि, अब फैसला 'सरकार' को लेना है। 'सरकार' चाहते हैं कि सलाहकार ऐसा हो जिसकी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं कम हो, साथ ही पर्सनल पॉलिटिक्स में इंट्रेस्ट न रखता हो। अब देखते हैं कौन बाजी मारता है।सांसद ने खुद को कहा जोकर राजधानी में बीते दिनों सत्ताधारी दल की एक बैठक हुई। जिसमें एक सांसद ने मंच से जो भाषण दिया, उसे लेकर पार्टी में ही चर्चाएं हो रहीं हैं कि आखिर सांसद जी ने ऐसा क्यों कहा? भाषण देते वक्त सांसद ने कहा कि 'अब कोई मंथरा कुछ नहीं कर पाएगी। और मैं तो जोकर हूं। अब जोकर सांसद बन गया है। पहले चुनाव हारा तो शहर का मुखिया बना और अब चुनाव हारा तो अब ये जोकर सांसद बन गया है।' सांसद जी ने खुद को जोकर बताते हुए किस पर निशाना साधा? इसका जवाब तलाशने में लोग लग गए हैं। हाल ही में सूबे की एक महिला मंत्री अपनी ही सिफारिश के कारण मुसीबत में घिर गई हैं। दरअसल, मंत्री महोदया की सिफारिश पर जो आर्म्स लाइसेंस बनाया गया था, उसी हथियार से एक दलित युवक की हत्या हो गई। इस हत्याकांड के बाद विरोधी दल सरकार के साथ मंत्री को घेर रहा है। अब आने वाले वक्त में होने वाले संभावित बदलाव से मंत्री सहमी हुई हैं। आने वाले समय में सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत हैं। हालांकि, बदलाव कब होगा ये तय नहीं हैं। ऐसे में कई नॉन परफॉर्मर मंत्री अपने फ्यूचर को लेकर टेंशन में हैं। खबर है कि अगली बार होने वाले बदलाव में कुछ विकेट गिर सकते हैं। नए-पुराने प्लेयर टीम में शामिल किए जाएंगे। इधर, कुर्सी जाने के डर से एक मंत्री जी ने अपनी हर एक्टिविटी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कराने शुरू कर दिए हैं। मंत्री जी अफसरों को ठीक काम करने की हिदायत देते हुए वायरल हुए। इसके बाद मंत्री जी ने राजधानी में वाहन चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को अपनी स्टाइल में समझाया। अब पुलिस महकमे के लोग कह रहे हैं कि मंत्री जी सरकार में हैं और सरकार से चेकिंग बंद करने के आदेश करवा दें, तो इसकी जरूरत ही नहीं पडे़गी। वैसे मंत्री जी की पुलिस से पुरानी अदावत है।
Dakhal News
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। महबूबा मुफ्ती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के चलते राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गयी है उन्होंने विदेश मंत्री से तत्काल मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में इंटरनेट बंद होने से स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की चिंता बढ़ गई है।विदेश मंत्रालय हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (19 जुलाई) को कहा कि भारत सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिक ढाका में भारतीय हाई कमीशन के निर्देशों का पालन करें।नागरिकों की सहायता के लिए हाई कमीशन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। प्रदर्शनों को देखते हुए भारत में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन में अब तक 39 लोगों की मौत बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हफ्ते भर से जारी विरोध-प्रदर्शन अब उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार शाम बांग्लादेश के मुख्य सरकारी टीवी चैनल BTV के मुख्यालय में आग लगा दी। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम को सैकड़ों प्रदर्शनकारी BTV ऑफिस के कैंपस में घुस आए और 60 से ज्यादा गाड़ियां भी फूंक दीं।प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कल ही BTV को इंटरव्यू दिया था। छात्रों और पुलिस के बीच गुरुवार को हिंसक झड़पें भी हुईं। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा में गुरुवार को कम से कम 18 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 2500 से अधिक लोग घायल हुए। प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है।बांग्लादेश में जारी हिंसा के बाद वहां से भारतीय लोगों का पलायन शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि हिंसा के बाद वहां फंसे 300 से अधिक भारतीय, नेपाली और भूटानी नागरिक मेघालय पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भड़की हिंसा बांग्लादेश 1971 में आजाद हुआ और इसी साल से वहां पर 56 फीसदी कोटा सिस्टम लागू हो गया था। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30%, पिछड़े जिलों के लिए 10%, महिलाओं के लिए 10%, अल्पसंख्यकों के लिए 5% और 1% विकलांगों को दिया गया। इस हिसाब से सरकारी नौकरियों में 56% आरक्षण है। साल 2018 में 4 महीने तक छात्रों के प्रदर्शन के बाद हसीना सरकार ने कोटा सिस्टम खत्म कर दिया था, लेकिन बीते महीने 5 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फिर से आरक्षण लागू करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि 2018 से पहले जैसे आरक्षण मिलता था, उसे फिर से उसी तरह लागू किया जाए।शेख हसीना सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील भी की मगर सुप्रीम कोर्ट ने अपना पुराना फैसला बरकरार रखा। इससे छात्र नाराज हो गए। अब इसी के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है।
Dakhal News
श्रावण मास की शुरुआत होते ही कावड़ यात्रा शुरुआत हो जाएगी. लोग दूर दराज से कावड़ लेकर आते हैं और जलाभिषेक करते हैं. वहीं दूसरी ओर गंगा से जल को भरकर शिवालय पर जलाभिषेक किया जाता है. अलीगढ़ में मौजूद साकरा घाट को लेकर लोग चिंतित नजर आ रहे हैं, जिसमें गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों की तरफ से हवाला दिया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है लेकिन अलीगढ़ में मौजूद साकरा घाट की हालत दयनीय है. इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है, जबकि इस घाट का सौंदर्यीकरण होना चाहिए. लंबे समय से गंगा सेवा समिति मांग कर रही है लेकिन प्रशासन और सरकारी कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने एक पत्र योगी आदित्यनाथ को लिखा है. 'साकरा घाट पर रोज होती है दुर्घटनाएं'' अलीगढ़ में गंगा सेवा समिति ने एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार को साकरा घाट में मौजूद स्थलों को पक्का कराया जाए. लंबे समय से साकरा घाट के अलग-अलग स्थान कच्चे होने के चलते यहां रोज दुर्घटना होती है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. कई बार इसकी मांग की गई है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गंगा सेवा समिति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए मांग की है कि इस घाट को तत्काल पक्का कराया जाए हर रोज यहां पर महिलाओं को गंगा स्नान के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है. अलग-अलग घाटों के सौंदरीकरण हो रहे हैं, लेकिन अलीगढ़ में मौजूद इकलौता घाट सकरा घाट पर अभी तक कोई सुविधा नहीं है. जर्जर हालत में यहां घाट मौजूद है. यहां ना तो मोक्ष धाम को सही तरीके से बनवाया गया है और ना ही इस जगह पर किसी भी तरह के सार्वजनिक भवनों का निर्माण किया गया. जिससे लोग यहां पर मौजूद शव यात्रा के दौरान बारिश के समय में शवों को मुखग्नि दे सकें. यहां अव्यवस्था का नजारा है सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है अगर सरकार की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता तो इस काम को वह समिति को सौंप दें. गंगा सेवा समिति इस घाट को तैयार करने के लिए सहमत है. हमें कुछ जमीन आवंटित कर दी जाए, जिससे उस जगह पर वहां पहुंचने वाली श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्था का इंतजाम कर दिया जाए.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस थाने में सुंदरकांड का पाठ किया गया. इसकी अनुमित देने के मामले में अब पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी पर बड़ी कार्रवाई की है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने मंजूरी देने वाले थाना प्रभारी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है साथ ही, यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि सुंदरकांड पाठ की अनुमति किस आधार पर दी गई है? अब इसकी जांच होगी. थाना प्रभारी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनसे पूछ गया कि किस आधार पर अनुमति दी गई है. कार्यकर्ता के जन्मदिन पर रखा था सुंदर पाट बता दें कि बीजेपी नेताओं ने बीते गुरुवार 18 जुलाई को अशोक गार्डन थाने में सुंदरकांड पाठ कर एक कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाया था. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस एमपी में बीजेपी सरकार पर हमलावर हैमामले को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी डीजीपी से मुलाकात करने दफ्तर पहुंचे हैं. दिग्विजय सिंह ने कही थी थाने में बकरीद मनाने की बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अगर थाने में सुंदर कांड का पाठ हो रहा है तो अब कांग्रेस बकरीद भी थानों में ही मनाएगी. उन्होंने कहा कि 10 साल तक वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं देखा था. दरअसल, मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला मामले में दिग्विजय सिंह बीजेपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने गए थे, लेकिन वहां थाने में सुंदर कांड का पाठ चल रहा था, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया कांग्रेस द्वारा इसको लेकर विरोध दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अशोक गार्डन थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया.
Dakhal News
नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर गुरुवार को भोपाल में भाजपा-कांग्रेस में टकराव हो गया। मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च । उधर, भाजपा कार्यकर्ता और महिलाएं थाने में सुंदरकांड कर रहे थे। उनके हाथों में सिंघार और कटारे के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं। पुलिस ने चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया। यहां भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। टकराव के हालात देखकर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स बुलाना पड़ा। हंगामे के बीच कांग्रेस ने मंत्री सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन पुलिस को सौंपा। थाने से लौटने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, थाने में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। मैं 10 साल सीएम रहा। ये कहीं नहीं लिखा कि थाने में सुंदरकांड हो सकता है। टीआई ने बताया कि ये पुलिस ने आयोजित किया। फिर कहा, नरेश यादव के जन्मदिन पर पुलिस की ओर से पाठ किया गया है। हमारे कार्यकर्ताओं का जन्मदिन भी थानों में मनेगा। बकरा ईद और गुरुनानक जयंती भी मनेगी। जहां सुंदरकांड चल रहा था, वहां से जूता फेंका गया। वो एक कॉन्स्टेबल को लगा। मैं सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी देना चाहता हूं, नियम से नहीं चले तो हम चुप नहीं बैठेंगे।शिवराज को खुरचन मिली तो मलाई किसने खाई दिग्विजय ने कहा- व्यापम से लेकर अब तक हो रहे घोटाले की मानसिकता और तरीका..., ये ब्रेन किसका है। उस व्यक्ति का है, जो यहां मुख्यमंत्री रहा। अब केंद्र में मंत्री बन गया। ये कहते हैं कि हमको तो खुरचन मिल जाती थी, मलाई ऊपर जाती थी। शिवराज सिंह को डंपर कांड से लेकर अब तक के घोटालों की खुरचन मिली तो मलाई किसने खाई। नर्सिंग घोटाले की सीबीआई जांच मध्यप्रदेश सरकार नहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई। जांच करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने व्यापम में जांच की थी। EOW, SIT पर भरोसा नहीं कर सकते। चार दिन में सारंग का एक और घोटाला उजागर करूंगा अशोका गार्डन थाने से लौटने के बाद करीब 2 बजे कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा की सरकार बजट सत्र में घबरा गई थी। नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार की नियुक्तियां विश्वास सारंग के कार्यकाल में हुई। अपात्र लोगों को रजिस्ट्रार बनाया गया। इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा होना चाहिए। महिलाओं को आगे कर रहे हैं। मैं चार दिन के भीतर सारंग का एक और बड़ा घोटाला सामने लाऊंगा। वे तैयार रहें। भाजपा की सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है। सारंग का इस्तीफा नहीं होने तक आंदोलन करेंगे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, पुलिस के व्यवहार पर शर्म आती है। पुलिस बीजेपी की कार्यकर्ता बन गई है। प्रशासन संविधान से नहीं बीजेपी के संविधान से चल रहा है। अनुमति लेकर प्रदर्शन करने गए थे। थाने के अंदर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बिठा दिया। इसका मतलब है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। जब तक विश्वास सारंग का इस्तीफा नहीं होगा तब तक कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक आंदोलन करती रहेगी। जो मंत्री दोषी होगा उसके क्षेत्र में जाकर प्रदर्शन करेंगे। नरेला में शुरुआत की है।
Dakhal News
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में हिटलर की रूह समां गयी है. उन्होंने मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस के कांवड़ यात्रा मार्ग पर सड़क किनारे ठेले समेत खाने-पीने की दुकानों से मालिकों के नाम बोर्ड पर लगाने को लेकर इसे कानून के खिलाफ उल्लंघन बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम इसकी निंदा करते हैं क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 17 का उल्लंघन है, जो अस्पृश्यता की बात करता है. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार छुआछूत को बढ़ावा दे रही है. दूसरी बात, जब से उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है, मुजफ्फरनगर की सभी दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दिया गया है. क्या आप केवल एक समुदाय के लिए काम करेंगे? संविधान कहां है?" CM योगी में हिम्मत हो तो लिखित आदेश करें जारी- ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे लिखित आदेश जारी करें. ये आर्डर देखकर ऐसा लगता है कि मानों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में हिटलर की रूह समां गयी है. ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी संविधान को उठा कर चूमते है ? ये सब नाटक है. आप ये सब करके पहचान कर रहें हैं. ये मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है.हालांकि, एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के 'असम में मुस्लिम आबादी अब 40 प्रतिशत वाले बयान पर कहा कि असम के सीएम भारत के सबसे बड़े 5 झूठों में से एक हैं. ओवैसी ने कहा कि 1951 में मुस्लिम आबादी 24.68 प्रतिशत थी. वह झूठे हैं और असम के मुसलमानों से नफरत करते हैं. 1951 में असम था, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय नहीं थे. 2001 में मुस्लिम आबादी 30.92 प्रतिशत थी और 2011 की जनगणना में 34.22 प्रतिशत थी. उनके झूठ के कारण पूरा प्रशासन मुसलमानों से नफरत करता है.
Dakhal News
लोकसभा में 242 सीटें जीतने वाली बीजेपी भले ही नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान जैसे सहयोगियों की बदौलत बहुमत के आंकड़े के पार है, लेकिन राज्यसभा में बीजेपी को बहुमत नहीं है. एनडीए के साथ भी बीजेपी बहुमत के आंकड़े से इतनी दूर है कि 22 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सेशन में बीजेपी को अपने मन का एक भी बिल पास करवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी. इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ लोकसभा चुनाव हैं, जहां बीजेपी ने अपने उन नेताओं को दुश्मन बना लिया है, जो कभी मुसीबत के वक्त राज्यसभा में दोस्त हुआ करते थे और जिनकी बदौलत बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के बावजूद अपनी मर्जी के बिल पास करवा लेती थी. राज्यसभा में सीटों का कुल आंकड़ा है 245 और मौजूदा सांसदों का आंकड़ा है 226. यानी कि 19 सीटें खाली हैं. इनमें से 11 सीटों पर चुनाव होना है, जो अलग-अलग राज्यों की हैं. बाकी बची 8 सीटों में से चार पर राष्ट्रपति को नॉमिनेट करना है और बची हुई चार सीटें जम्मू-कश्मीर की हैं. इस लिहाज से 226 सदस्यों वाली राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा है 114. बीजेपी के पास अपने हैं कुल 86. लोकसभा में जो पार्टियां बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही हैं, उनके भी राज्यसभा के सदस्यों को जोड़ दिया जाए तो राज्यसभा में एनडीए का आंकड़ा होता है 101. यानी कि एनडीए राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े से अभी 13 सीटें पीछे है. अब अगर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने पुराने दोस्तों को दुश्मन नहीं बनाया होता तो इन 13 की भरपाई तो बीजेपी आराम से कर लेती. बीजेपी के पुराने दोस्त रहे हैं नवीन पटनायक और जगन मोहन रेड्डी. ये दोनों एनडीए में नहीं थे, इसके बावजूद कम से कम राज्यसभा में तो बीजेपी के दोस्त हुआ करते थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और फिर ओडिशा-आंध्रप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद परिस्थितियां बदल चुकी हैं. ओडिशा में बीजेपी ने उसी बीजू जनता दल और उसके मुखिया नवीन पटनायक को सत्ता से हटाया है, जिनकी मदद से वो राज्यसभा में अपने चहेते बिल पास करवाती रही है. आंध्र प्रदेश में भले ही बीजेपी ने सीधे तौर पर जगन मोहन रेड्डी को न हटाया हो, लेकिन हटना तो जगन मोहन रेड्डी को भी पड़ा है. उन्हें हटाया है बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी टीडीपी ने जिसके मुखिया चंद्रबाबू नायडू हैं. अब नायडू की पार्टी एनडीए का हिस्सा है और मोदी सरकार में उसके मंत्री भी हैं. इस लिहाज से नवीन पटनायक के 9 राज्यसभा सांसद और जगन मोहन रेड्डी के 11 राज्यसभा सांसद कुल 20 राज्यसभा सांसद अब बीजेपी के साथ नहीं हैं. लिहाजा बीजेपी चाहे जितनी भी कोशिश करे, अभी तो उसके पास बहुमत जुटता हुआ नहीं दिख रहा है. बाकी 11 सीटों पर चुनाव होने हैं, तो इनमें कम से कम 6 सीटें बीजेपी आसानी से जीत जाएगी. बाकी के जो चार नॉमिनेशन होने हैं, वो भी बीजेपी के ही पक्ष में जाएंगे. ये सब होने के बाद भी बीजेपी बहुमत के आंकड़े से 3 सीटें तो पीछे ही रहेगी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए भी बीजेपी को अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी तक न तो 11 सीटों पर चुनाव की कोई घोषणा हुई है और न ही वो तारीख आई है, जब खाली हुई चार सीटों पर राष्ट्रपति किसी को नॉमिनेट करें. बीजेपी की इस कमजोरी का कांग्रेस को भी कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि कांग्रेस के पास राज्यसभा में अभी 26 सीटें ही हैं. अगर INDIA ब्लॉक के भी सभी साथियों की सीटें जोड़ दी जाएं तो ये आंकड़ा 90 को पार नहीं कर पा रहा है क्योंकि वो चाहे बीजू जनता दल हो या फिर वाईएसआरसीपी ये दोनों भले ही बीजेपी के खिलाफ हैं, लेकिन ये INDIA ब्लॉक का भी हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस और उसका गठबंधन बीजेपी को राज्यसभा में रोक तो सकता है, लेकिन अपनी मर्जी के काम भी नहीं ही कर सकता है. रही बात सीटें भरने के बाद की, तो चुनाव और नॉमिनेशन के बाद भी राज्यसभा का आंकड़ा 241 का ही होगा, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के चार सांसद तो अभी चुने जाने से रहे. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 121 का हो जाएगा और तब 101 सीटों वाले एनडीए के पास 111 सीटें ही होंगी और तब भी बीजेपी वाला एनडीए बहुमत से 13 सीटें दूर ही रहेगा. तो देखते हैं कि 22 जुलाई से जो मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, उसमें बीजेपी कौन-कौन से बिल लेकर आती है और उससे भी ज्यादा नजर इस बात पर रहेगी कि बीजेपी कौन-कौन से बिल पास करवा पाती है.
Dakhal News
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाई कोर्ट ने बुधवार (17 जुलाई) को फैसला सुरक्षित रख लिया. सीएम केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है. इसी याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सीएम केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में हाई कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई है. उनकी इस याचिका पर 29 जुलाई को सुनवाई होगी. आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अंतरिम जमानत के लिए भी अपील की. इससे कोर्ट ने इनकार कर दिया. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''कोर्ट चाहे तो विस्तार से सुनवाई करके अपना पैसा सुरक्षित भी रख सकती है, लेकिन उससे पहले केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर उनको अंतरिम राहत दे दी जाए.'' कोर्ट ने इस पर कहा कि पहले हम केजरीवाल की तरफ से गिरफ्तारी को दी गई चुनौती की याचिका पर फैसला करेंगे.
Dakhal News
राजस्थान की एक कोर्ट ने साल 2022 के 'सर तन से जुदा' नारे मामले में बड़ा फैसला लेते हुए दरगाह मौलवी सैयद गौहर हुसैन चिश्ती को बरी कर दिया है. इसी के साथ और पांच अन्य को भी बरी किया गया है, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर उनके कथित बयान को लेकर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक विरोध रैली में कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' नारा लगाया था. जेल से बाहर आ कर हुसैन चिश्ती ने बयान दिया और कहा, "मेरे मामले में न्याय मिल गया है." गौरतलब है कि 17 जून, 2022 को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार पर दिए गए नफरत भरे भाषण के सिलसिले में बरी होने के बाद अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने सरकार को धन्यवाद दिया. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में बीजेपी से निष्कासित पूर्व नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया गया था. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दरवाजे पर नूपुर शर्मा के खिलाफ 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए थे. दरअसल, 2022 में नुपुर शर्मा पर पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था, जिससे नराज खादिम हुसैन चिश्ती समेत कई लोगों ने भड़काऊ भाषण दिया था. सरकारी वकील गुलाम नाजमी ने कहा कि अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती, तजीम सिद्दीकी, फारूक जमाली, नासिर, रियाज हसन और मोईन को अदालत ने बरी कर दिया है. सभी आरोपियों को सारी धाराओं में बरी कर दिया गया है. एडवोकेट ने कहा कि इस आदेश की जांच के बाद फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी. मुकदमा अजमेर में एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत में हुआ. हुसैन चिश्ती पर आरोप लगा था कि उन्होंने 17 जून 2022 को नूपुर शर्मा की टिप्पणियों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की एक रैली से कुछ समय पहले पुलिस की मौजूदगी में नफरत भरा भाषण दिया था. केस रजिस्टर होने के बाद जुलाई 2022 में मुख्य आरोपी गौहर हुसैन चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर मोहन यादव सरकार अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का दावा कर रही है. प्रदेश की धार्मिक नगरी और देवास की शंकरगढ़ की पहाड़ियों को फिल्म उद्योग के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. सरकार ने मध्य प्रदेश के चुनिंदा शहरों में पर्यटन की दृष्टि से 1,150 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव का दावा किया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में निवेश समागम आयोजित किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश में कई प्रकार के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. इनमें पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक महेंद्र हॉलीडे की ओर से मुख्य प्रबंधक मनोज भट्ट से उनकी वन टू वन चर्चा हुई है, जिसमें उन्होंने देवास और उमरिया के बांधवगढ़ में 750 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को मंजूर किया है. इसके अलावा ओबेरॉय होटल ग्रुप के मयंक तनेजा ने 400 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूर किया है. यह 400 करोड़ रुपये प्रमुख पर्यटन स्थल पर निवेश किया जाएगा. इसके अलावा साज होटल ग्रुप की ओर से भी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए निवेश की मंजूरी दी गई है. मध्य प्रदेश में धार्मिक, पर्यटन और सौंदर्य के क्षेत्र में कई ऐसे स्थल है, जहां पर फिल्म उद्योग से जुड़े लोग यदि फिल्म बनाते हैं तो उन्हें काफी कम खर्चा लगता है.इसके अलावा फिल्म उद्योग के लिए भी यहां पर सरकार जमीन निम्नतम दर पर उपलब्ध कराने को तैयार है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता अरबाज खान से भी मुंबई में मुलाकात कर फिल्म उद्योग को लेकर चर्चा की. अगर मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग पैर पसारता है तो निश्चित रूप से यहां की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों और कलाकारों को काम मिलेगा.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर मोहन यादव सरकार अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का दावा कर रही है. प्रदेश की धार्मिक नगरी और देवास की शंकरगढ़ की पहाड़ियों को फिल्म उद्योग के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. सरकार ने मध्य प्रदेश के चुनिंदा शहरों में पर्यटन की दृष्टि से 1,150 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव का दावा किया है.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में निवेश समागम आयोजित किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश में कई प्रकार के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. इनमें पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक महेंद्र हॉलीडे की ओर से मुख्य प्रबंधक मनोज भट्ट से उनकी वन टू वन चर्चा हुई है, जिसमें उन्होंने देवास और उमरिया के बांधवगढ़ में 750 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को मंजूर किया है. इसके अलावा ओबेरॉय होटल ग्रुप के मयंक तनेजा ने 400 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूर किया है. यह 400 करोड़ रुपये प्रमुख पर्यटन स्थल पर निवेश किया जाएगा. इसके अलावा साज होटल ग्रुप की ओर से भी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए निवेश की मंजूरी दी गई है. मध्य प्रदेश में धार्मिक, पर्यटन और सौंदर्य के क्षेत्र में कई ऐसे स्थल है, जहां पर फिल्म उद्योग से जुड़े लोग यदि फिल्म बनाते हैं तो उन्हें काफी कम खर्चा लगता है.इसके अलावा फिल्म उद्योग के लिए भी यहां पर सरकार जमीन निम्नतम दर पर उपलब्ध कराने को तैयार है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म अभिनेता अरबाज खान से भी मुंबई में मुलाकात कर फिल्म उद्योग को लेकर चर्चा की. अगर मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग पैर पसारता है तो निश्चित रूप से यहां की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों और कलाकारों को काम मिलेगा.
Dakhal News
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए. कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो पकड़े जाते हैं, उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई भी करते हैं. अधिकारियों की वजह से किरकिरी हो रही है. गरीब आदमी वहां 100 साल से है और आप बुलडोजर चला दे रहे हैं. उन्होंने अयोध्या में बुलडोजर की कार्रवाई की वजह से लोकसभा का परिणाम भुगतने के सवाल पर कहा कि अयोध्या की हार के लिए बुलडोजर ही एक वजह नहीं है इसके पीछे कई और वजह भी है, लेकिन यह भी एक वजह हो सकती है. कुछ लोगों को विस्थापित किया गया, लेकिन उनको ठीक ढंग से स्थापित नहीं किया गया. वे लोग इस पर चिंतन कर रहे हैं. विकास के लिए किसी को भी स्थापित करना हो, तो पहले उसे स्थापित किया जाना चाहिए. इसके साथ ही यह देखना चाहिए कि वह संतुष्ट है कि नहीं है. यह उन लोगों की जिम्मेदारी है. क्योंकि वे सभी लोग उनके अपने हैं. क्योंकि सभी लोगों के लिए वे आए हैं. सभी लोग सुख समृद्धि और खुशहाली के साथ रहे यह उनकी जिम्मेदारी है. कुछ सीटों पर अधिकारियों ने नुकसान पहुंचाया कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने नौकरशाह के अंदर हाथी और साइकिल होने के सवाल पर कहां कि जैसा कि जौनपुर में एक महिला के साथ हुआ. अधिकारी उस महिला को नहीं हम लोगों को उजाड़ रहे हैं. इसी तरह से बहुत हैं. उसमें एक प्रधान सपाई था उसके खिलाफ कम्प्लेन की थी. कम्प्लेन सही पाया गया. आप गोरखपुर के हैं और इससे भली-भांति समझ सकते हैं. जिला पंचायत का चुनाव इसका उदाहरण है. सपा के अधिकारी ने हारे हुए प्रत्याशी को जिताकर उसे प्रमाण पत्र दे दिया था. इसके बाद उनके लोगों ने आंदोलन किया और शाम को जांच के बाद रिजल्ट उनके पक्ष में आया और प्रमाण पत्र बदल दिया गया. उसे अधिकारी ने आयोग की साइट पर भी इसे डाल दिया था. जब उनसे सवाल किया गया तो वे सकारात्मक जवाब नहीं दे सके. कुछ अधिकारियों के अंदर ऐसी भावना है कि वह अपने लोगों के लिए उल्टा-सीधा काम करते रहेंगे और जब मुकदमे आएंगे, तो उनकी सरकार में खत्म हो जाएंगे. कुछ लोग ऐसे हैं जो समाज के साथ न्याय संगत नहीं कर रहे हैं डॉ. संजय निषाद ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की बहुत से अधिकारी हैं, क्योंकि उन्हें इलेक्शन के समय पर बुलडोजर चलाने की क्या जरूरत थी. वे संत कबीर नगर से आ रहे थे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने पूछा कि क्या बात है तो उनके समाज के लोगों ने बताया कि वे लोग नाव से मछली मार कर आ रहे थे और दूसरे संप्रदाय के लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट कर दी. थाने में सिपाही ने भी मारपीट की और जबरदस्ती समझौता करा दिया. गैर संप्रदाय की युवक को उसी की हॉकी से चोट लग गई और उनके समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया. वह मार भी खाया और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया. यह सब गलत है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस तरह से कार्य करके वोट खराब कर रहे हैं
Dakhal News
जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमलावर होते हुए AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर खरी-खरी सुनाई. ओवैसी ने कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से दूर है, तो कैसे आतंकी डोडा में घुस आए? AIMIM प्रमुख ने इसे एक संगीन मसला बताया है ओवैसी ने सरकार और खुफिया तंत्रों पर हमला बोलते हुए आगे कहा, '2021 के बाद से जम्मू को निशाना बनाया जा रहा है. आपका नेटवर्क क्या कर रहा है, आपके इनफॉर्मर क्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है. ऐसा कुछ नहीं है. यह सरकार की विफलता है डोडा आतंकी हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर डीजीपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं.'
Dakhal News
मध्य प्रदेश के इंदौर में आखिरकार एक साथ 11 लाख पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. अब तक यह रिकॉर्ड असम के नाम था, जिसने एक साथ 926000 पेड़ लगाए थे. इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की इस मुहिम के चलते लाखों की तादात में शहर की रेवती रेंज पहाड़ी पर हजारों लोग पेड़ लगाने के लिए पहुंचे रविवार (14 जुलाई) की शाम होते-होते इंदौर ने असम का यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 12 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मौके पर ही तमाम पेड़ों का रिकॉर्ड दर्ज करने के साथ ही इंदौर द्वारा एक दिन में 11 लाख से ज्यादा पेड़ लगाने के विश्व रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा की है. इस ऐलान के बाद कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय खुशी में डांस करते नजर आए इस दौरान वहां पौधे लगा रहे बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के साथ शहर के अलग-अलग समाज के लोगों और छात्रों ने इस घोषणा का नाच-गाकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के विश्व रिकार्ड बनाने पर जमकर डांस किया और वह मौजूद जन समुदाय के बीच गाना गाते हुए झूम कर नाचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नाचते गाते हुए खुशियां मनाई.
Dakhal News
बेशक भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर लगातार तीसरी बार सरकार बना ली हो, लेकिन इस बार दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर नहीं निकला. सीट के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश में बीजेपी को बड़ी हार मिली दरअसल, बीजेपी यहां 80 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन पार्टी अपना पुराना प्रदर्शन भी नहीं बचा पाई. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 80 में से सिर्फ 33 सीटों पर ही जीत मिली, जबकि 2019 में यहां बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी यूपी में मिली इस हार की टीस बीजेपी में साफ देखी जा सकती है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. हार की समीक्षा की जा रही है. अगले महीने यूपी विधानसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी एक बार फिर से बैठक कर रही है. इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में रखी गई. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई और वरिष्ठ नेता शामिल रहे यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी में अंदरूनी कलह भी देखने को मिल रही है. एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि कांग्रेस के झूठ को पार्टी कार्यकर्ता काउंटर नहीं कर पाए. कार्यकर्ताओं ने फील्ड पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाए. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरी है, हम उससे समझौता नहीं करेंगे. दूसरी तरफ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है और जो आपका दर्द है, वही मेरा दर्द है.अब सवाल ये उठता है कि तमाम बैठकों के बाद भी बीजेपी की हार का जिम्मेदार किसे माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने हार की वजहों और जवाबदेही तय करने के लिए कई पॉइंट पर चर्चा की है. इसमें कई किरदार हैं, लेकिन कलह से बचने के लिए अभी किसी एक का नाम तय नहीं किया गया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिस तरह बैठक में कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के अंदर योगी आदित्यनाथ को लेकर दो गुट बंट गए हैं और कई लोग योगी को इस हार का जिम्मेदार मान रहे हैं राजनीतिक एक्सपर्ट अभय कुमार दुबे का कहना है कि बीजेपी आलाकमान योगी को लेकर एक खास रणनीति पर चल रहा है. उनकी तरफ से रणनीति है कि 10 चुनाव योगी के हवाले कर दिए जाएं और कहा जाए कि आपके पास खुला हैंड है. आप जीतकर दिखाएं. अगर नहीं जीतते हैं तो जो फाइल योगी के खइलाफ तैयार हो रही है उसमें एक पन्ना ये भी जुड़ जाएगा
Dakhal News
7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव में NDA को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. 13 सीटों में से 2 पर कांग्रेस, जबकि 1 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं, एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. जबकि बाकी 9 सीटों में से 7 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं 2 पर NDA को बढ़त है उपचुनाव के नतीजों पर आप सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, आज जालंधर उपचुनाव के नतीजे आए हैं. हम करीब 38 हजार वोट से जीते हैं. पंजाब की जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा, पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है. बीजेपी को समझना चाहिए कि जनता कोरे वादे और झूठ से परेशान है. आज देश में नौजवान परेशान है. अग्निवीर जैसी योजना को बंद करने की जरूरत है.
Dakhal News
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों पर कराए गए उपचुनाव में कांग्रेस को दो पर जीत हासिल हुई है. इस बीच कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान आया है और उन्होंने कहा कि नतीजों से सीधा मतलब है कि लोगों का मन अब मोदी की सरकार से उब गया है और लोग मानते हैं कि कांग्रेस को सत्ता में लाना है प्रतिभा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''अच्छे रिजल्ट हैं. जहां पर पूरे देश की बात है जहां-जहां गठबंधन की सरकार है उसके फेवर में ही लोगों ने वोट किया है. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है. वहां भी कांग्रेस लीड कर रही है. इसका सीधा मतलब है कि लोगों का मन अब मोदी की सरकार से उब गया है. जिस तरह का प्रलोभन और आशा दी गई उस पर बीजेपी खरी नहीं उतर पाई.''कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह ने कहा, ''मैंने बार बार कहा है चाहे महंगाई की बात हो या फिर रोजगार देने की बात थी. आप (बीजेपी) कहते रहे कि हर खाते में 15 लाख आएंगे, लोगों ने आपको जिताया लेकिन 10 सालों में आपने क्या किया. वह सब जनता के दरबार में है. आपके नोटबंदी का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा. लोगों को संघर्ष करना पड़ा. इ लोगों के मन में था कि कांग्रेस को लाना और जिताना है क्योंकि यही एक पार्टी है जो जनता का भला कर सकती है.'' प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने अपने वादे के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया है
Dakhal News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य का दौरा करने वाली हैं. उनके इस दौरे को सियासी गलियारों में कई तरह से देखा जा रहा है. आइए, जानते हैं कि वह वहां किसलिए जा रही हैं:महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी खिचड़ी पक सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी वहां का दौरा करने वाली हैं ममता बनर्जी के मुताबिक, शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को वह कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी (राधिका मर्चेंट से) में हिस्सा लेने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचेंगी.दीदी के नाम से मशहूर बंगाल सीएम ने यह भी बताया कि वह अंबानी के बेटे की शादी में जाने से पहले इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं - शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव - से मुलाकात करेंगी पश्चिम बंगाल सीएम के अनुसार, "शादी से पहले मैं उद्धव ठाकरे से मिलूंगी. चूंकि, हम लंबे समय बाद मिलेंगे, इसलिए उनसे हमारी राजनीतिक बातचीत होगी. फिर मैं शरद पवार से उनके आवास पर भेंट करूंगी.टीएमसी चीफ की ओर से जानकारी दी गई, "अखिलेश यादव भी वहां (मुंबई में) होंगे. ऐसे में हो सकता है कि मेरी उनसे भी मुलाकात हो जाए. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कब वहां पहुंचते हैं."लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद टीएमसी चीफ की विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के साथ यह पहली बैठक होगी. गुरुवार (11 जुलाई, 2024) को दीदी ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी थी.ऐसा बताया गया कि मुंबई में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और सपा के अखिलेश यादव से देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हो सकती है.
Dakhal News
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भद्दे और अभद्र कमेंट करने वालों को रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल न करें. उन्होंने कहा कि जिंदगी में हार जीत लगी रहती है, लेकिन किसी को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि कोई भी नेता स्मृति ईरानी के बारे में भला बुरा न कहे. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर पर) लिखा, "जीवन में हार-जीत तो होती रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, न कि मजबूती की."
Dakhal News
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भद्दे और अभद्र कमेंट करने वालों को रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल न करें. उन्होंने कहा कि जिंदगी में हार जीत लगी रहती है, लेकिन किसी को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि कोई भी नेता स्मृति ईरानी के बारे में भला बुरा न कहे. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर पर) लिखा, "जीवन में हार-जीत तो होती रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, न कि मजबूती की."
Dakhal News
कांग्रेस महासचिव और वायनाड से पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एक्स पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मणिपुर को अस्थिर हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. यहां के लोग हिंसा, हत्या, दंगा और विस्थापन झेल रहे हैं. हजारों मासूम राहत कैंप में रहने को मजबूर हैं. आखिर प्रधानमंत्री मणिपुर पर अपना मुंह कब खोलेंगे? आखिर सरकार ने मणिपुर में शांति के प्रयास क्यों नहीं किए?"नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (8 जुलाई 2024) को मणिपुर का दौरा कर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने गुरुवार (11 जुलाई) को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे मणिपुर के लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उसी वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है.राहुल गांधी ने आरोप लगाया था, "मणिपुर की स्थिति में आज भी सुधार नहीं हुआ है और वह दो टुकड़ों में बंटा हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य का दौरा कर लोगों की तकलीफ सुननी चाहिए और शांति की अपील करनी चाहिए."मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. सड़क से लेकर संसद तक विपक्षी पार्टी पीएम मोदी की ओर से मणिपुर का दौरा नहीं करने पर सवाल खड़े कर रही है. जब राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया तो प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "बीजेपी सरकार ने न तो शांति बहाल करने के लिए कोई सकारात्मक पहली की और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया है."
Dakhal News
तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है. इस फैसले को 39 साल पहले आए शाहबानो के फैसले से भी जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन इन दोनों केस को एक साथ जोड़ देने से कई ऐसे सवाल खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब की तलाश जरूरी है. उदाहरण के तौर पर सवाल ये है कि क्या सुप्रीम कोर्ट का हालिया फैसला संसद के बनाए कानून के खिलाफ है, जो 38 साल पहले राजीव गांधी ने बनाया था. सवाल ये है कि जिस तरह से शाहबानो केस के बाद राजीव गांधी और उनकी पूरी सरकार ने इस मुद्दे पर दखल दिया था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भी सरकार इस मुद्दे पर दखल देने का इरादा रखती है. आखिर 10 जुलाई 2024 को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ऐसा क्या है, जिसने एक नई सियासी बहस को जन्म दे दिया है, जिसका एक सिरा सीधे राजीव गांधी से तो दूसरा सिरा सीधे मुस्लिम राजनीति से जाकर जुड़ गया है, आज बात करेंगे विस्तार से 10 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट के दो जजों जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने फैसला दिया है कि मुस्लिम महिलाओं को भी अपने पूर्व पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है. दोनों ही जजों ने सीआरपीसी की धारा 125 का हवाला देते हुए कहा है कि सीआरपीसी की धारा 125 हर धर्म की शादीशुदा महिलाओं पर लागू होती है और मुस्लिम महिलाएं इस धारा से अलग नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला 12 साल पुराने केस में आया है. तब 15 नवंबर 2012 को तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल समद की पत्नी ने अब्दुल समद का घर छोड़ दिया था. घर छोड़ने के करीब पांच साल बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए ( पति या रिश्तेदार द्वारा क्रूरता करना) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत केस दर्ज करवाया था. इससे नाराज अब्दुल समद ने अपनी पत्नी को साल 2017 में तीन तलाक दे दिया 28 सितंबर 2017 को दोनों का तलाक हो गया. फिर महिला ने फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल की और कहा कि सीआरपीसी की धारा 125 के तहत उसे पूर्व पति अब्दुल समद से गुजारा भत्ता चाहिए. 9 जून 2023 को फैमिली कोर्ट ने अब्दुल समद को आदेश दिया कि वो अपनी पूर्व पत्नी को हर महीने 20 हजार रुपये गुजारा भत्ता दे, लेकिन अब्दुल समद इसके खिलाफ हाई कोर्ट चले गए. तो हाई कोर्ट ने भी फैमिली कोर्ट का फैसला बरकरार रखा, बस गुजारे भत्ते की रकम 20 हजार से घटाकर 10 हजार कर दी. तो अब्दुल समद सुप्रीम कोर्ट चले गए और कहा कि किसी मुस्लिम पर सीआरपीसी की धारा 125 लागू नहीं होती है बल्कि उसपर 1986 में बना कानून मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकार का संरक्षण) लागू होता है सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल समद की दलील नहीं मानी और 10 जुलाई 2024 को फैसला देते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा 125 हर धर्म पर लागू होती है. लिहाजा अब्दुल समद को अपनी पूर्व पत्नी को गुजारा भत्ता देना ही होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को शाहबानो 2.0 कहा जा रहा है क्योंकि 1985 में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने शाहबानो के मामले में भी ऐसा ही फैसला दिया था इंदौर की रहने वाली शाहबानो को भी उनके पति मोहम्मद अहमद खान ने तीन तलाक दे दिया था. अपना और अपने पांच बच्चों का भरण पोषण करने के लिए शाहबानो अदालत पहुंचीं और सीआरपीसी की धारा 125 के तहत अपने पूर्व पति से गुजारे भत्ते की मांग की. 1985 में ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और तत्कालीन चीफ जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने फैसला शाहबानो के पक्ष में सुनाया. तब चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस रंगनाथ मिश्रा, जस्टिस डीए देसाई, जस्टिस ओ चिनप्पा रेड्डी और जस्टिस ईएस वेंकटचेलैया ने 23 अप्रैल 1985 को फैसला दिया कि मोहम्मद अहमद खान को सीआरपीसी की धारा 125 के तहत अपनी पूर्व पत्नी शाहबानो को गुजारा भत्ता देना ही होगा. तब ये रकम 179 रुपये 20 पैसे तय की गई थी, लेकिन तब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया, शरीयत में दखल का हवाला दिया और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मुस्लिम वोट बैंक के छिटकने के डर से सुप्रीम कोर्ट के बनाए कानून को पलटने के लिए संसद में कानून बनाना पड़ा मुस्लिम धर्म गुरुओं और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दबाव में मई 1986 में संसद से एक कानून पारित हुआ. इसे नाम दिया गया Muslim Women (Protection of Rights on Divorce) Act, 1986 (MWPRD Act). हिंदी में कहते हैं मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकार का संरक्षण) कानून. ये कानून कहता है कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला को अपने पति से इद्दत के वक्त तक ही गुजारा भत्ता मिलेगा. इसके अलावा कानून में ये भी है कि तलाक से पहले जन्मे बच्चे या फिर तलाक के बाद जन्मे बच्चे का महिला अगर अकेले पालन-पोषण नहीं कर सकती है तो पूर्व पति से महिला को दो साल तक गुजारा भत्ता मिलता रहेगा. हालांकि, बाद के सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग फैसलों में भरण-पोषण या गुजारा भत्ता को इद्दत से बढ़ाकर तब तक के लिए कर दिया, जब तक कि महिला की दूसरी शादी नहीं हो जाती है इद्दत इस्लामिक कानून का एक शब्द है, जो महिला के पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी या फिर तलाक के बाद महिला की दूसरी शादी तक के बीच के वक्त को कहते हैं. पति की मृत्यु के बाद इद्दत की अवधि 4 महीने 10 दिन की होती है. यानि कि कुल 130 दिन की. इसमें महिला दूसरी शादी नहीं कर सकती है. तलाक के मामले में इद्दत की अवधि 90 दिनों की होती है, लेकिन अगर महिला गर्भवती है तो चाहे मामला तलाक का हो या फिर पति की मौत हुई हो, बच्चे के जन्म तक इद्दत चलती रहती है. बच्चे के जन्म के साथ ही इद्दत भी खत्म हो जाती है अब 10 जुलाई को सु्प्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे सवाल पूछा जा रहा है कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी के बनाए कानून को पलट दिया है. तो इसका जवाब है नहीं. 10 जुलाई के फैसले से पहले भी साल 2001 में डेनियल लतीफी बनाम भारत संघ के केस में सुप्रीम कोर्ट ने 1986 के कानून को मान्यता देते हुए बदलाव किया था कि भरण-पोषण तब तक मिलता रहेगा, जब तक महिला दूसरी शादी न कर ले. फिर 2009 में भी सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि महिलाओं को भरण-पोषण की राशि तब तक मिलती रहेगी, जबतक उनकी दूसरी शादी न हो जाए अपने अलग-अलग फैसलों में सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा ये साफ किया है कि 1986 का कानून सीआरपीसी की धारा 125 पर किसी तरह की रोक नहीं लगाता है, लिहाजा मुस्लिम महिला को सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भरण-पोषण मिलता रहेगा. अब भी 10 जुलाई का फैसला ऐसा ही है, जिसमें सु्प्रीम कोर्ट ने 1986 के बनाए कानून से नहीं बल्कि सीआरपीसी के जरिए फैसला दिया है. लिहाजा कानून दोनों ही हैं, महिला दोनों ही कानूनों के आधार पर अपना भरण-पोषण मांग सकती है, बशर्ते ये तय महिला को करना है कि उसे किस कानून के तहत वो भऱण-पोषण चाहिए.10 जुलाई 2024 के अपने फैसले में जस्टिस नागरत्ना ने 1986 के कानून का जिक्र करते हुए साफ तौर पर लिखा है कि 1986 में बनाए संसद के कानून ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के भरण-पोषण के लिए सीआरपीसी की धारा 125 के तहत दावा करने पर कोई रोक नहीं लगाई थी इसका जवाब है नहीं. शाहबानो केस में जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो मुस्लिम धर्मगुरुओं और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे सीधे तौर पर इस्लाम से जोड़ दिया. फैसले को शरीयत के खिलाफ बता दिया और राजीव गांधी पर फैसला पलटने के लिए दबाव बनाने लगे. तब राजीव गांधी ने संसद में कानून बनाकर फैसला पलटा. उनकी पार्टी में भी इसका विरोध हुआ मुस्लिम खुश तो हुए लेकिन हिंदू नाराज हो गए. तो हिंदुओं की खुशी के लिए राजीव गांधी ने अयोध्या राम मंदिर का ताला खुलवाया. फिर राजीव गांधी को एक के बाद एक कभी हिंदुओं की खुशी के लिए तो कभी मुस्लिमों की खुशी के लिए काम करने पड़े, लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री हैं. और अपने दूसरे ही कार्यकाल में तीन तलाक पर कानून बनाकर वो मुस्लिम महिलाओं के हक-हुकूक की बात कर चुके हैं. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट का मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में आए इस फैसले का मोदी सरकार सिर्फ खुलकर स्वागत ही करेगी और कुछ भी नहीं. तो ये है पूरी कहानी 10 जुलाई 2024 को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले, उससे उठते सवालों और उनके जवाब की
Dakhal News
सावन और भादो के महीने में भगवान महाकालेश्वर का हर सोमवार सवारी निकलती है. सवारी को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं भगवान महाकालेश्वर की सवारी को लेकर जिला कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा है कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के आने के उम्मीद है. श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए और उनके सुगम दर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में सावन और भादो महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके अलावा सवारी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, जिसे देखते हुए कई निर्देश दिए गए हैं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत दर्शन, स्वच्छता, विद्युत और चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मेडिकल टीम लगाने के लिए भी कहा गया है और 6 नंबर गेट पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी अग्निशमन के लिए फायर स्टेशन स्थापित किए जाएं और यहां फायर ऑफिसर नियोजित करने के साथ अग्निशमन यंत्र भी रखने को कहा गया है. महाकालेश्वर मंदिर में आवारा श्वानों पर अंकुश लगाने, बंदर, मधुमक्खी, बरैया के रोकथाम के लिए वन विभाग को कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था रहे. इसके लिए कोटवारों की भी ड्यूटी लगाई जाएं. उन्होंने बाबा महाकाल की सवारी दर्शन के लिए एलईडी प्रचार रथ की तैयारियां किए जाने के निर्देश मंदिर प्रशासक को दिए. सवारी के साथ चलने वाली मंडलियों के साथ बैठक कर समन्वय करने को कहा है भगवान महाकाल की सवारी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे. इसे लेकर भी जिला प्रशासन महाकालेश्वर मंदिर समिति और पुलिस महकमे को अभी से संकेत मिल गए हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव के सवारी में शामिल होने को लेकर भी सुरक्षा के भारी इंतजाम करने के निर्देश जारी हो चुके हैं. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के 13 नए स्वशासी मेडिकल कॉलेज को मान्यता न मिलने को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर बातचीत की. सीएम योगी ने उनसे इन कॉलेजों को मान्यता देने की अपील की. सीएम योगी ने नड्डा से कहा कि इन कॉलेजों में तैयारी की कमी नहीं है. बल्कि नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों में अचानक बदलाव हो जाने के कारण कुछ दिक्कतें आई थी. सीएम योगी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अनुरोध किया कि वो 2020 के तय मानकों के आधार पर ही मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दें आपको बता दें कि इन 13 नए मेडिकल कॉलेज को NMC ने मान्यता नहीं दी है. इन कॉलेज में 2020 के मानकों के अनुरूप तैयारी की गई थी जबकि अब NMC 2023 के अनुरूप ही एमबीबीएस कोर्स के लिए मान्यता दी जा रही है. आपको बता दें कि यूपी सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के अभियान को लेकर काम कर रही हैं. जिसमें इस समस्त नए बने 13 मेडिकल कॉलेज को सरकार चलाना चाहती है . इसी कारण इन कॉलेजों में पुराने मानकों के आधार पर निरीक्षण का आग्रह किया गया हैं साल 2020 के NMC के मानक के अनुरूप कॉलेज में 50 चिकित्सा शिक्षक होने चाहिए. जबकि साल 2023 के मानक के अनुरूप कॉलेज में 86 चिकित्सा शिक्षक होने चाहिए. इसके अलावा साल 2020 के मानक के अनुरूप कॉलेज में 24 सीनियर रेजिडेंट होने चाहिए वहीं 2023 के मानक के अनुरूप 40 सीनियर रेजिडेंट होने चाहिए. इसके अलावा प्रोफेसर को लेकर के भी मानकों में बदलाव हुआ है. 2020 के NMC के मानक के अनुरूप 6 प्रोफेसर होने चाहिए वहीं 2023 के NMC के मानक के अनुरूप 17 प्रोफेसर अनिवार्य रूप से कॉलेज में होने चाहिए
Dakhal News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. वो राजकोट गेम जोन हादसे, मोरबी ब्रिज और सूरत हादसे के पीड़ितों से मिले. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम गुजरात में बीजेपी को हारने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता किसी से डरता नहीं है विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी. शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी. कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी. मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं. उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया. अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे. नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे. लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े. हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया. इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है. '
Dakhal News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. वो राजकोट गेम जोन हादसे, मोरबी ब्रिज और सूरत हादसे के पीड़ितों से मिले. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम गुजरात में बीजेपी को हारने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्त्ता किसी से डरता नहीं है विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी. शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी. कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी. मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं. उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया. अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे. नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे. लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े. हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया. इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है. '
Dakhal News
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से जारी है. इस विधानसभा सत्र की खास बात यह है कि 18 साल तक सत्र में नजर आने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सत्र में नजर नहीं आ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद 18 जून को विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र में कृषि मंत्री हैं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद रहते वर्ष 2005 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए थे. उनके सीएम बनने के बाद वर्ष 2006 में सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर विधायक बने थे. वर्ष 2006 के बाद से ही लगातार शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा सीट से विधायक चुनते आ रहे थे. इस दौरान वह विधानसभा सत्र की कार्यवाही में मौजूद रहते थे, लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान ने 18 जून को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, नतीजतन 18 साल बाद अब विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान नजर नहीं आ रहे हैं मालूम हो कि 6 महीने पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली और 163 सीटों पर काबिज हुई. हालांकि चुनाव बाद प्रदेश में सीएम का चेहरा बदल गया. शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया गया. इधर हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से रिकार्ड 8 लाख मतों से जीत दर्ज की. शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में कृषि मंत्री बनाया गया है. सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 18 जून को विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया है मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में विधायकों ने 4287 सवाल पूछे हैं. विधानसभा के मानसून सत्र में तारांकित प्रश्न 2108 पूछे गए हैं, जबकि अतारंकित प्रश्न 2179. इस तरह कुल 4287 प्रश्न पूछे गए हैं. इनमें 2386 ऑनलाइन और 1901 ऑफलाइन प्रश्न पूछे गए हैं. यह विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार हो रहा है. विपक्षी पार्षद नर्सिंग घोटाले को लेकर सवाल जवाब कर रहे हैं.
Dakhal News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज (शुक्रवार, 5 जुलाई) हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी. इसी दिन केजरीवाल की उस याचिका पर भी सुनवाई होगी जिसमें उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है आज सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस मामले में चार सह-आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. सीबीआई ने मामले में तब गिरफ्तार किया जब निचली अदालत से केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत मिल चुकी है वहीं सीबीआई के वकील डीपी सिंह ने कहा कि केजरीवाल की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है, ऐसे में जमानत पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए सीबीआई के वकील ने कहा कि आमतौर पर पहले निचली अदालत में जमानत याचिका दायर होती है, उसके बाद हाई कोर्ट में दायर की जाती है. इसपर कोर्ट ने कहा कि सीबीआई की जो दलील है कि बिना निचली अदालत में जमानत याचिका दायर किए, सीधे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इस दलील पर बाद में विचार किया जाएगाआम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीन जुलाई को सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल किया था. सीबीआई ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. इसके बाद 29 जून को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया सीएम ने सीबीआई की गिरफ्तारी और रिमांड को भी हाई कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में हाई कोर्ट पहले ही सीबीआई को नोटिस जारी कर चुकी है दिल्ली आबकारी नीति मामले में सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी. उन्होंने दो जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया. ईडी के मामले में निचली अदालत ने उन्हें 20 जून को जमानत दी. हालांकि हाई कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी
Dakhal News
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार के बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार कर्ज लेकर कागज पर विकास दिखाने की कोशिश कर रही है. "कागजी बजट" में केवल कागज का पेट भरा जा रहा है. इस बार का बजट निराश करने वाला है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की 29 सीट हारने के बाद भी कांग्रेस नेताओं को अक्ल नहीं आई है मोहन यादव सरकार ने साल 2024-25 का बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश कर इसे जनता के हित में बताया है, जबकि कांग्रेस ने बजट को "कागजी बजट" बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस बजट ने निराश किया है लाडली बहनें तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जाने का रास्ता देख रही हैं. इसके अलावा गेहूं और धान पैदा करने वाला किसान इस बजट को लेकर हैरान और परेशान है. सरकार ने बजट में घोषित समर्थन मूल्य को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा है. इसके अलावा सरकारी भर्तियों में ली जाने वाली फीस भी कम नहीं हुई है. सरकार ने परीक्षा घोटाले और पेपर लीक रोकने के लिए कोई कठोर व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की है जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रदेश सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत घटिया निर्माण और राशि वितरण में सबसे ज्यादा गड़बड़ी हुई है. सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के छह बड़े शहरों में 552 ई-बस चलाए जाने के प्रस्ताव पर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार को पहले बेहतर सड़कों और यातायात बाधित करने वाले जाम से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाना चाहिए
Dakhal News
मध्य प्रदेश के बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन और उज्जैन संभाग को कई सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दावा है कि अब तक का मध्य प्रदेश का यह सबसे बड़ा बजट है और इसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. इस बजट को सभी का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार (3 जुलाई) को मध्य प्रदेश विधानसभा में साल 2024-25 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री देवड़ा ने इस दौरान कहा कि जनकल्याण के उपाय तभी सार्थक होंगे, जब हम गरीब, निराश्रित, असहाय और मुख्य धारा से पिछड़ गई आम जनता की आशाओं, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा कर सकेंगे बजट में उज्जैन के विकास के लिए कई प्रस्ताव दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री भी उज्जैन संभाग से ही अपना प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए इस बार बजट उज्जैन संभाग को भी कई महत्वपूर्ण सौगात मिली है 1. पीएम ई-बस योजना के अन्तर्गत उज्जैन में भारत सरकार की सहायता से ई-बसों का संचालन किया जायेगा. 2. कृषि क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के क्रम में जिला उज्जैन में चना अनुसंधान संस्थान की स्थापना प्रस्तावित है. 3. उज्जैन का ‘सिटीज 2.0’ प्रतिस्पर्धा में चयन किया गया है. इसके तहत उज्जैन को अगले 3 सालों में 135 करोड़ रुपये की राशि भारत सरकार से प्राप्त होगी. 4· साल 2028 में सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के 10 जिलों की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की कार्यवाही इसी वित्तीय वर्ष से प्रारम्भ कर दी गई है. इसके लिए साल 2024-25 में 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. 5· सिंहस्थ-2028 के अन्तर्गत उज्जैन शहर में बायपास के साथ-साथ शहर में आने वाले सभी मार्गों को फोर लेन और आठ लेन किया जायेगा. 6· 450 किलोमीटर का मालवा-निमाड़ विकास पथ एक्सप्रेस-वे नेटवर्क के माध्यम से बनवाया जायेगा. इसके दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किये जायेंगे, जिससे रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. 7. उज्जैन संभाग के आगर जिले की 550 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना से उत्पादन शुरू हो चुका है. नवकरणीय ऊर्जा स्थापना क्षमता की दृष्टि से यह अभूतपूर्व वृद्धि है. 8. संभाग के देवास जिले को ग्रीन स्किलिंग आईटीआई में विकसित कर सोलर टेक्निशियन और इलेक्ट्रीक व्हीकल मैकेनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे. 9. उज्जैन में विगत मार्च में रिजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. इससे 12,170 करोड़ रुपये का निवेश और 26,000 से अधिक नवीन रोजगार उपलब्ध होंगे. 10. उज्जैन स्थित विक्रम उद्योगपुरी में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना के पश्चात मेडिकल उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होगी.
Dakhal News
PM मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. एक दिन पहले उन्होंने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था. राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'तीसरी बार मौका मिलना ऐतिहासिक है. सांसदों ने सदन की गरिमा को बढ़ाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले दो-ढाई दिन में करीब 70 सांसद इस चर्चा में शामिल हुए. राष्ट्रपति के अभिभाषण को व्याख्यायित करने में आप सभी सांसदों ने जो योगदान दिया है उसके लिए मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं." कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'भारत की आजादी की इतिहास में हमारे संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में कई दशकों के बाद देश की जनता ने एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया। 60 साल बाद ऐसा हुआ है कि सरकार 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद वापस लौटी है। यह कोई सामान्य बात नहीं है। कुछ लोगों ने जानबूझकर जनता द्वारा दिए गए इस फैसले को धूमिल करने की कोशिश की उन्होंने आगे कहा, 'मैं कांग्रेस के कुछ साथियों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं. नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से (हालांकि उनकी पार्टी उनका समर्थन नहीं कर रही थी) बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार. इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं. एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर."
Dakhal News
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर से संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं, कांग्रेस के विधायकों को पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिया है कि सभी विधायक एक जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र में अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। इसके लिए सभी विधायकों को पार्टी द्वारा मुद्दे भी बताए जा रहे हैं एमपी में बीजेपी जिन प्रमुख वादों को लेकर सत्ता में आई, वह अब भी अधूरे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि महिलाओं को 450 रुपये का गैस सिलेंडर, तीन हजार रुपये लाडली बहनों को और किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य सरकार नहीं दे रही है। इन मुद्दों को जोर-जोर से सदन में उठाया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि सरकार की वादाखिलाफी नहीं चलने देंगे। विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार कर ली है। विधायकों को अलग-अलग मुद्दों को प्रभावी रूप से तैयारी के साथ उठाने कहा गया है।गौरतलब है कि इस विधानसभा में कांग्रेस के सबसे ज्यादा मुद्दे उठाने वाले और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने वाले वर्तमान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी चुनाव हारने के कारण विधानसभा से बाहर हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मुद्दे उठाने वाले युवा विधायक कुणाल चौधरी भी इस बार चुनाव हार गए हैं। इसलिए विधानसभा से बाहर हो गए। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार विधानसभा में कमजोर दिखाई देती है। नेता प्रतिपक्ष की बात करें तो उमंग सिंघार भी उतने धारदार नजर नहीं आते हैं। पिछले विधानसभा सत्र में कांग्रेस की तरफ से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाले विधायक रामनिवास रावत भी कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए हैं। इसका भी असर इस सत्र में दिखाई देगा।
Dakhal News
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी के भाषण के कुछ विवादास्पद अंश हटा दिए गए हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में भाषण दिया था। हटाए गए अंश में हिंदुओं और कुछ दूसरे धर्मों पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में राहुल गांधी का सोमवार को पहला भाषण था। इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद ने संविधान की एक प्रति और भगवान शिव की तस्वीर लहराई और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा। राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं का उल्लेख करने पर भाजपा सांसदों ने कड़ा विरोध किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दौरान हस्तक्षेप किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य लोग अपना विरोध व्यक्त करने और कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों का खंडन करने के लिए खड़े हुए। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद पर ''झूठ बोलने, सदन को गुमराह करने और पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक बनाने का आरोप लगाया।' कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर पलटवार किया
Dakhal News
राहुल गांधी ने सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हिंदुओं को लेकर बयान दिया जिसके बाद लोकसभा में संग्राम छिड़ गया। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह ने उनके बयान की निंदा की। वहीं आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं। अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान को पूरे हिंदू समाज के खिलाफ करार दिया और कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए लोकसभा में नेता विपक्ष के रूप में अपने पहले संबोधन में ही राहुल गांधी ने भाजपा-संघ के हिंदुत्व पर तीखा प्रहार किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा और नफरत फैलाने में लगे हैं। राहुल के आरोपों का खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकार किया और गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे माफी की मांग की प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहना गंभीर मामला है। हालांकि, अपनी टिप्पणी को हिंदू समुदाय के खिलाफ बताने के भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के एतराज को खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि यह बात उन्होंने भाजपा के संदर्भ में कही है। भाजपा-आरएसएस तथा नरेन्द्र मोदी ही पूरा हिंदू समाज नहीं हैं और यह भाजपा का ठेका नहीं है। लेकिन अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान को शब्दश: सामने रखते हुए इसे पूरे हिंदू समाज के खिलाफ करार दिया। शाह ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहना गंभीर मामला है। हालांकि, अपनी टिप्पणी को हिंदू समुदाय के खिलाफ बताने के भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के एतराज को खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि यह बात उन्होंने भाजपा के संदर्भ में कही है। भाजपा-आरएसएस तथा नरेन्द्र मोदी ही पूरा हिंदू समाज नहीं हैं और यह भाजपा का ठेका नहीं है। लेकिन अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान को शब्दश: सामने रखते हुए इसे पूरे हिंदू समाज के खिलाफ करार दिया। शाह ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए
Dakhal News
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को सदन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी और हिंदू धर्म को लेकर बयान दिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं, इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया. वहीं अब सदन में मौजूद नेताओं के बाद अन्य बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बयानों का पलटवार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- "आखिर हिंदुओं के प्रति इतनी नफ़रत क्यों? राम को काल्पनिक, सनातन को डेंगू और अब हिंदुओं को हिंसक, नफरत फैलाने वाला व झूठा बोलकर कांग्रेस के नेता ने एक बार फिर हमारी संस्कृति और पहचान पर प्रहार किया है. परिवारवाद की राजनीति से पनपे और तुष्टिकरण की विचारधारा से ग्रसित कांग्रेस के नेता की यह विभाजनकारी सोच निंदनीय है."
Dakhal News
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद राहुल गांधी ने आक्रामक तरीके से जोरदार भाषण दिया उन्होंने सबसे पहले संविधान की कॉपी लेकर भाषण की शुरुआत की लेकिन सदन की कार्यवाही तब अधिक आक्रामक हो गई जब राहुल गांधी ने भगवान शिव (Lord Shiva) की तस्वीर सदन में दिखाई. इसके बाद उन्होंने विभिन्न धर्मगुरुओं की भी तस्वीर दिखाई. साथ ही उन्होंने सिख, ईसाई, इस्लाम और बुद्ध जैसे विभिन्न धर्मों का सहारा लेते हुए कहा कि, सभी धर्मों से हमें यह सीख मिलती है कि- डरो मत, डराओ मत जब राहुल गांधी ने सदन में शिवजी की तस्वीर दिखाई तो उन्हें स्पीकर द्वारा टोकते हुए कहा कि, यह नियमों के उचित नहीं है. हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि, भगवान शिव की तस्वीर के जरिए मैं कुछ बताना चाहता हूं. उन्होंने, भगवान शिव के गले में लिपटे सर्प, हाथ में डमरू-त्रिशूव और हाथ की मुद्रा का व्याख्या करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा राहुल गांधी ने कहा कि, शिवजी से हमें कभी न डरने की शक्ति मिलती है. शिवजी से हमें सत्य से कभी पीछे न हटने की प्रेरणा मिलती है. राहुल गांधी ने कहा कि, शिवजी के बाएं हाथ में त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है अगर दाएं हाथ में होता तो यह हिंसा का प्रतीक होता. सत्य, साहस और अहिसा की हमारा संबल है पौराणिक मान्यता के अनुसार भोलेनाथ का त्रिशूल तीन कालों को दर्शाता है. जो भूत , वर्तमान और भविष्य के बारे में बताता है. शिव जी के हाथ में त्रिशूल इस बात का प्रतीक है कि भगवान शिव के अधीन ही तीनों काल है शिवजी का त्रिशूल तीन तत्वों को भी दर्शाता है जो सत, तम और रज गुण का प्रतीक है
Dakhal News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के सीएम की 3 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. राउज एवेन्यू की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत के लिए तिहाड़ जेल भेजा सीएम अरविंद केजरीवाल के 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें तीन दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया था. जिस समय सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया उस समय वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर जांच की जा रही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में थे
Dakhal News
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार (29 जून 2024) को NEET समेत प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस पर निशाना साधा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीट मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है, वे इससे भाग रहे हैं शिक्षा मंत्री ने कहा, "कांग्रेस केवल अराजकता और सरकारी तंत्र के कामकाज में बाधा पैदा करना चाहती है. राष्ट्रपति ने स्वयं उस मुद्दे पर अपनी बात कही है, जिस पर कांग्रेस बहस करना चाहती है. सरकार की ओर से, मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम किसी भी तरह के चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस छात्रों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती. वे बवाल और भ्रम फैलाना चाहते हैं ताकि मामला ज्वलंत बना रहे.
Dakhal News
राज्यसभा के वेल में प्रवेश करने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह उनकी (राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की) गलती है. मैं उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए अंदर गया था, लेकिन फिर भी वह नहीं देख रहे थे. मैं ध्यान आकर्षित कर रहा था. वह केवल सत्ता पक्ष की ओर देख रहे थे. जब मैं नियमानुसार उनका ध्यान आकर्षित करता हूं, तो उन्हें मेरी ओर देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने मुझे अपमानित करने के लिए जानबूझकर मुझे नजरअंदाज कर दिया खरगे ने आगे कहा, "इसलिए मुझे ध्यान दिलाने के लिए या तो भीतर जाना पड़ा या जोर से चिल्लाना पड़ा. मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह सभापति साहब की गलती है. मैं कहता हूं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस राज्यसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. इतने बड़े घोटाले हुए हैं. NEET परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, लाखों बच्चे चिंतित हैं. इसलिए लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के लिए, हमने एक विशेष चर्चा के लिए कहा, हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे. हम केवल छात्रों के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका मौका नहीं दिया. इस पर ध्यान ही नहीं दिया और इसीलिए हमें ऐसा करना पड़ा." उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे के वेल तक आने की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''आज भारतीय संसद के इतिहास में इतना दागदार दिन है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं आहत हूं, स्तब्ध हूं. भारतीय संसदीय परंपरा इस हद तक बिगड़ जाएगी कि विपक्ष के नेता वेल में आ जाएंगे.”
Dakhal News
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम के अस्तित्व को नकार दिया था, वो आज हमको बता रहे हैं कि हम कहां-कहां से हार गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई है. 99 सीटें पाने वाली कांग्रेस उसे ही अपनी मंजिल समझकर बैठी हुई है. त्रिवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी बात की राज्यसभा सांसद ने सदन में कहा कि जो लोग राम के अस्तित्व को ही नहीं मानते थे. वो आज हमको बता रहे हैं कि आप अयोध्या हार गए, बस्ती हार गए, प्रयागराज हार गए, नासिक, रामटेक, रामेश्वर हार गए. ये प्रभु की लीला थी कि इन लोगों को अपना अस्तित्व बताने के लिए ये काम किया है. हम लगातार तीन बार से यही खड़े हैं. हमारे पास 2 सीटें थी, तब भी हम राम को मानते थे, 303 सीटों पर भी हमने ऐसा किया और आज हमारे पास 240 सीटें हैं, तब भी राम पर विश्वास करते हैं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि फेल होने वाले थर्ड डिविजन आने पर खुश हो रहे हैं. विपक्ष का ध्यान सवाल पूछने पर नहीं है, बल्कि बवाल पर है. हमने स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि 99 सीट पाकर कांग्रेस उसे ही मंजिल समझ बैठी है. त्रिवेदी ने संविधान के मुद्दे पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि इन लोगों ने आपातकाल लगाया. संविधान का सबसे ज्यादा दुरुपयोग कांग्रेस ने ही किया है. उन्होंने संविधान संशोधनों का भी जिक्र किया
Dakhal News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. संदीप पाठक ने कहा है कि आज हम राज्यसभा में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करेंगे. यहां तक की उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति के अभी भाषण का भी बहिष्कार करेंगे संदीप पाठक ने कहा कि अभी तक हमने यह डिसाइड किया है कि हम राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करेंगे क्योंकि संविधान और राष्ट्रपति दोनों ही सर्वोपरि हैं और जब संविधान की धज्जियां उड़ाई जाए, जब न्याय के नाम पर तानाशाही होती है तो आवाज उठाना जिम्मेदारी बन जाती है जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पूरा इंडिया गठबंधन भी इसका विरोध करेगा तो उन्होंने कहा इस बारे में हमारी इंडिया गठबंधन की बाकी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण यह है कि वह उसे कैबिनेट का हिस्सा थे जिसने दिल्ली शराब नीति को मंजूरी दी थी. सीबीआई का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की शराब नीति 2021 और 2022 में मन मुताबिक संशोधन किए गए. यहां तक की होलसेल रिटेलर्स के लिए प्रॉफिट मार्जिन पीसीबी से 12 फीसदी भी कर दी गई
Dakhal News
खाद की कालाबाजारी मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि चाहे किसी का भी रिश्तेदार या खास हो बख्शा नहीं जाएगा ज्योतिरादित्य ने कहा कि यदि उनका खुद का रिश्तेदार भी गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी गुना में कृषि अधिकारी को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है कृषि अधिकारी ने चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना के देवर पर गंभीर आरोप लगाये है इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है उन्होंने खाद की कालाबाजारी करने वालों को दो टूक में नसीहत देते कहा कि गुना, शिवपुरी और अशोक नगर में माफिया राज नहीं चलेगा सिंधिया ने चुनावी वादे को याद करते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिये थे खाद के मामले में भी मैंने स्पष्ट निर्देश दे दिए थे कि समिति के द्वारा ही इसका वितरण होना चाहिए नहीं तो इसकी भी कालाबाजारी की रिपोर्ट्स मुझे आ रही थी सब पर अंकुश लगाया जाएगा
Dakhal News
बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है विधायकों की सदस्यता निरस्त करने को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस के विधायक रहते हुए भी बीजेपी ज्वाइन करना और कांग्रेस से इस्तीफा न देना यह लोकतंत्र की गरिमा के विरुद्ध है ऐसे विधायकों को तत्काल विधानसभा की सदस्य सूची से हटा देना चाहिए हमारे नेता प्रतिपक्ष प्रमाण सहित इस बात की विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे
Dakhal News
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी और बीजेपी की वजह से हमारे नेता का अपमान हो रहा है. राहुल ने ये आरोप लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर लगाया है राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए. राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा. पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खरगे को वापस बुलाएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है."इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “कल शाम राजनाथ सिंह जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और अनुरोध किया कि आप हमारे स्पीकर को समर्थन दें. इस पर खरगे जी ने पूरे विपक्ष की तरफ से कहा कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का हो लेकिन अभी तक राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी को कोई जवाब नहीं दिया है
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 1975 में आज ही के दिन 25 जून को इंदिरा गांधी की सरकार ने देश पर आपातकाल थोप दिया था तब मां भारती की साहसी संतानों ने ही कड़ा प्रतिरोध किया और यातनाएं सहकर भी लोकतंत्र को फिर से स्थापित किया लोकतंत्र के लिए समर्पित उन सभी विभूतियों को शत्-शत् नमन करता हूं उन्होंने कहा कि..आपातकाल का दौर लोकतंत्र पर बहुत बड़ा धब्बा है ये ऐसा समय है जिसे देश आज भी याद करके सिहर उठता है आपातकाल में कई परिवार तबाह हो गए कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए
Dakhal News
मध्य प्रदेश सरकार बजट की तैयारियों में जुट गयी है इस बार सरकार 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' का बजट लाने की तैयारी में है सरकार ने बजट से पहले आम जनता के सुझाव मांगे हैं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि बजट के लिए आम जनता के साथ एक्सपर्ट से भी हमने चर्चा की है उन्होंने बताया कि 2028 में मध्य प्रदेश में होने वाले महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार से बजट मांगा है वित्त मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वित्त विभाग में कई बड़े फैसले और अच्छे कार्य हुए हैं उन्होंने अर्थव्यवस्था को बेहतर किया है
Dakhal News
प्रदेश में अवैध रेत खनन जोरों से जारी है। सत्तारुढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में यह उत्खनन पूरे प्रदेश में चल रहा है। इससे न सिर्फ सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है बल्कि नवनिर्मित सड़कें भी टूट रही हैं। ये आरोप ग्वालियर में कांग्रेस विधायकों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया है। इन विधायकों में कांग्रेस के सतीश सिकरवार , साहब सिंह गुर्जर और सुरेश राजे शामिल थे। इन विधायकों ने संयुक्त रूप से ली गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ठेकेदार शिवा कॉरपोरेशन के लोग खनन के लिए चयनित खदानों के अलावा अन्य खदानों से भी जमकर रेत निकाल रहे हैं। जिससे जलीय जीव जंतुओं के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है वहीं नदी में बड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस अवैध खनन को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। इसी के चलते खनन माफिया बेखौफ होकर उत्खनन में लगा हुआ है। डबरा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने कहा कि जिन सड़कों की उम्र 20 से 25 साल होती है उन सड़कों को खनन माफिया के भारी भरकम डंपर कुछ महीनो में ही इतना क्षतिग्रस्त कर देते हैं कि उन्हें दोबारा बनाने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले कलेक्टर रुचिका चौहान को सभी विधायकों ने एक ज्ञापन दिया था और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की थी ।लेकिन फिर भी प्रशासन खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। यही कारण है कि माफिया के हौसले बुलंद है। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि मुरैना के चंबल नदी में भिंड डबरा दतिया सभी जगह खनन चल रहा है। कांग्रेस विधायक राजे ने कहा कि जब उन्होंने पिछले दिनों विधानसभा में यह मुद्दा उठाया तो सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने भी उनकी बात का समर्थन किया था ।इसके बावजूद सरकार खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जल्द ही सरकार ने इस दिशा में कम नहीं उठाई तो वह विधानसभा का घेराव और सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे
Dakhal News
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी NEET के पेपर लीक होने के कारण लाखों छात्रों में आक्रोश फैला हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में पेपर लीक के कारण विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं केंद्र सरकार लगातार छात्रों को आश्ववासन दे रही है और राजनीतिक दलों से सियासत न करने को कह रही है हालांकि, इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले को एक नया रुख दे दिया है दिग्विजय सिंह ने नीट मामले में हिंदू-मुस्लिम विवाद की शुरुआत कर दी है आइए जानते हैं कि दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है दिग्विजय सिंह ने नीट एग्जाम मामले को लेकर विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा- " आज बोलो कहां है जो हिंदुओं के संरक्षण का ठेका लिए हुए थे अब 14 लाख में से कितने मुसलमान होंगे जिन्होंने नीट का एग्जाम दिया होगा 5% 10% बाकी सब तो हिंदू हैं क्या हिंदुओं के साथ ही अन्याय नहीं है, क्या हिंदुओं के बच्चे के साथ अन्याय नहीं है।" बता दें कि दिग्विजय सिंह भोपाल में NEET समेत तमाम घोटालों को लेकर हो रहे कांग्रेस के आंदोलन में शामिल हुए थेदिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ऐसे ही लोगों को चुनती है जो खाएं, खिलाएं और मनमर्जी से अपना काम करें। HRD मिनिस्टर ने NTA चैयरमैन से कुछ नहीं कहा। आप इस्तीफा मत दीजिए कम से कम उनसे इस्तीफा ले लीजिए, लेकिन मिली भगत है। दिग्विजय ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो राज्यपाल भाई महावीर जी ने प्रदीप दोशी जी को योग्यता न होने के बावजूद जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बना दिया। हमने विरोध किया लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार थी अटल जी प्रधानमंत्री थे इसलिए कुछ नहीं हो सका
Dakhal News
दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बीते दिन गुरुवार (20 जून) को राऊज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वो तिहाड़ से जेल से अगले कुछ दिनों तक बाहर नहीं आ पाएंगे उनकी जमानत याचिका को ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर लगातार सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने सोमवार तक लिखित दलील देने को कहा है, इसका मतलब मंगलवार या बुधवार तक ही आदेश आएगा. यानि केजरीवाल को तब तक जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा. प्रवर्तन निदेशालय के वकील एसपी राजू ने कहा कि अदालत ने हमारी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, तब तक केजरीवाल की रिहाई पर लगी रोक जारी रहेगी दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगाने पर एएसजी एसवी राजू ने कहा, "केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगा दी गई है और अंतिम आदेश 2-4 दिनों में आएगा और जमानत याचिका रद्द करने पर सुनवाई बाद में होगी और इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है ईडी ने जस्टिस सुधीर कुमार जैन और जस्टिस रविन्द्र डुडेजा की पीठ के समक्ष निचली अदालत के जमानत आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक वह याचिका पर सुनवाई नहीं कर लेता, निचली अदालत के आदेश पर कार्रवाई नहीं की जाएगीकल गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें राहत देने से पहले कुछ शर्तें भी लगाईं, जिसमें यह भी शामिल है कि वह जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे अदालत ने उनकी इस दलील को स्वीकार कर लिया था कि जांच एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के बाद से पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए हैं
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में योगाभ्यास किया. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आग्रह किया कि लोग केवल योग दिवस के दिन ही योग न करें। योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं. इसके साथ ही उन्होंने खान-पान को लेकर भी बात की है आपको बता दें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस के मौके पर खाने की आदतों पर बात की है. उन्होंने कहा कि हमें आयुर्वेद के अनुसार, जितनी भूख हो उससे कम खाना चाहिए. जो शरीर के लिए हितकारी हो, वही खाना चाहिए. शिवराज ने कहा कि बार-बार खाना भी ठीक आदत नहीं है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योग स्वस्थ, सुखी और संपूर्ण जीवन जीने की कला और विज्ञान है. योग से केवल शरीर निरोग नहीं होता है. मन भी प्रसन्न रहता है. योग से ही बुद्धि भी प्रखर होती है आत्मा भी परमात्मा की ओर बढ़ती है. यह भारत की दुनिया को अद्भुत देन है शिवराज सिंह चौहान से जब मीडिया ने उनके फिट होने का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि वे लंबे समय योग, प्राणायाम करते आ रहे हैं. एक बार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके कारण कुछ योग करने में दिक्कत आती है. लेकिन मेरे फिट रहने का कारण योग ही है. क्योंकि मैं हर रोज कई सालों से येाग करता आ रहा हूं
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में योगाभ्यास किया. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आग्रह किया कि लोग केवल योग दिवस के दिन ही योग न करें। योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं. इसके साथ ही उन्होंने खान-पान को लेकर भी बात की है आपको बता दें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस के मौके पर खाने की आदतों पर बात की है. उन्होंने कहा कि हमें आयुर्वेद के अनुसार, जितनी भूख हो उससे कम खाना चाहिए. जो शरीर के लिए हितकारी हो, वही खाना चाहिए. शिवराज ने कहा कि बार-बार खाना भी ठीक आदत नहीं है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योग स्वस्थ, सुखी और संपूर्ण जीवन जीने की कला और विज्ञान है. योग से केवल शरीर निरोग नहीं होता है. मन भी प्रसन्न रहता है. योग से ही बुद्धि भी प्रखर होती है आत्मा भी परमात्मा की ओर बढ़ती है. यह भारत की दुनिया को अद्भुत देन है शिवराज सिंह चौहान से जब मीडिया ने उनके फिट होने का राज पूछा तो उन्होंने बताया कि वे लंबे समय योग, प्राणायाम करते आ रहे हैं. एक बार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके कारण कुछ योग करने में दिक्कत आती है. लेकिन मेरे फिट रहने का कारण योग ही है. क्योंकि मैं हर रोज कई सालों से येाग करता आ रहा हूं
Dakhal News
भोपाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर हुआ यहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यस्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम और श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया उन्होंने कहा योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव जुड़ाव आत्मा का चेतना से, सार्वभौमिकता से योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए शारीरिक दक्षता की आवश्यकता है इस दक्षता के साथ आहार का भी उतना ही महत्व है श्री अन्न अर्थात मोटे अन्न के माध्यम से हमें यही दक्षता मिलती है सीएम मोहन ने कहा कि हमने एमपी के स्कूलों में योग को अनिवार्य किया है योग के शिक्षकों को सामान्य शिक्षकों की तरह दर्जा दिया है कोरोना काल में योग और आहार का परिणाम देखा है जिन्होंने जीवन में योग और अच्छा आहार अपनाया उस पर कोरोना का प्रभाव दिखाई नहीं दिया
Dakhal News
मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि अमरवाड़ा में कांग्रेस की करारी हार तय है अमरवाड़ा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अमरवाड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी से बहुत आगे है हमारा प्रत्याशी पहले घोषित हुआ है,,,,और नामांकन भी पहले भरा गया है स्टार प्रचारकों की सूची भी पहले ही बन चुकी है चुनाव जनता तय करती है लोकसभा चुनाव में जनता ने यह तय कर दिया है कि कोई परिवार वाद नहीं चलेगा बल्कि विकासवाद, राष्ट्रवाद की राह चलेगी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी ये मानता है कि जीतू पटवारी का घटिया प्रदर्शन रहा है
Dakhal News
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया कि आखिर वो हमेशा सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं। बुधवार को राहुल गांधी की जन्मदिन थी। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम के जरिए बधाई दी। कांग्रेस सांसद ने बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही ये बताया कि आखिर वो हमेशा सफेद टी-शर्ट क्यों पहनते हैं।पिछले कुछ सालों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ज्यादातर समय सफेद टी-शर्ट पहने नजर आते हैं। भारत जोड़ो यात्रा हो या भारत जोड़ो न्याय यात्रा, दोनों कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के सफेद टी-शर्ट की खूब चर्चा हो रही थी। भीषण ठंडी में भी कांग्रेस नेता सफेद टी-शर्ट में ही नजर आते हैं।कई लोगों ने कांग्रेस नेता से कई बार ये सवाल पूछा है कि वो अक्सर सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं? इसका जवाब राहुल गांधी ने दे दिया है। बुधवार को राहुल गांधी की जन्मदिन थी। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम के जरिए बधाई दी। कांग्रेस सांसद ने बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को धन्यवाद दिया राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही ये बताया कि आखिर वो हमेशा सफेद टी-शर्ट क्यों पहनते हैं कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा,"जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।" मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा 'सफेद T-shirt' क्यों पहनता हूं - यह T-shirt मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है। आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितनी उपयोगी हैं ये #WhiteTshirtArmy इस्तेमाल कर मुझे एक वीडियो में बताएं। और, मैं आपको एक सफेद T-shirt गिफ्ट करूंगा।
Dakhal News
A I M I M चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया 'X' पर मंडला में हुई कार्रवाई पर पोस्ट करते मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार की आलोचना की और लिखा मध्य प्रदेश सरकार भीड़ की तरह काम कर रही है ओवैसी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करारा जवाब दिया है उन्होंने ओवैसी पर धर्म के आधार पर राजनीति कर दो समुदायों के बीच मतभेद फैलाने का आरोप लगाया सीएम मोहन ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है ओवैसी जिस वर्ग से तालुक्क रखते हैं उसको भी लज्जित करते हैं भारत में संविधान से सरकारें चलती हैं हमारी सरकार अपराध पर कार्रवाई करना लगातार जारी रखेगी कानून के अंतर्गत सबको चलना होगा... हम समझौता नहीं करने वाले हैं गुंडा तत्वों के खिलाफ सरकार का निर्णय कठोरता से पेश करेंगे सीएम मोहन यादव ने कहा मेरी तरफ से ओवैसी को यह बात पहुंचा दीजिए कि वे मध्यप्रदेश को हैदराबाद नहीं समझे मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है जो गुंडे और शरारती तत्वों से निपटने में सक्षम है
Dakhal News
राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट को छोड़ने के मामले पर काफी सियासी बयानबाजी हो रही है। बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। हालांकि, कांग्रेस के फैसले पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।वहीं, कांग्रेस के इस फैसले पर सीपीआई नेता एनी राजा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह उनकी (कांग्रेस) पार्टी का निर्णय है और यह उनका (राहुल गांधी) विशेषाधिकार है कि वो किस सीट को चुनें। मैंने उस समय (चुनाव के दौरान) भी कहा था कि राजनीतिक नैतिकता बनाए रखनी चाहिए।एनी राजा ने आगे कहा कि राहुल गांधी को इस निर्णय के बारे में वायनाड की जनता को बताना चाहिए था, जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। राहुल गांधी को वायनाड की जनता को यह बताना चाहिए था कि वो दूसरे लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने वाले हैं। वायनाड की जनता के साथ यह अन्याय हुआ है।एनी राजा ने आगे कहा, कांग्रेस और सीपीआई ने एक साथ ये फैसला किया है कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए हमें एक साथ आना होगा। सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों के खिलाफ वामपंथी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक साथ आना समय की मांग है। जब एनी राजा से पूछा गया कि क्या उपचुनाव में सीपीआई की ओर से वायनाड में उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आई.एन.डी.आई. गठबंधन का हिस्सा हैं। और गठबंधन जो तय करेगी वो होगा
Dakhal News
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से बीजेपी के पहले राज्यसभा सांसद अनंत राय महाराज से मिलने उनके आवास पहुंच गईं. अनंत ने भी गर्मजोशी के साथ सीएम का पश्चिम बंगाल की राजनीति में मंगलवार को एक ट्विस्ट देखने को मिला. सूबे की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद से मिलने उनके आवास पहुंच गईं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनंत राय महाराज ने अपने आवास पर सीएम ममताका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ममता बनर्जी और बीजेपी सांसद की मुलाकात को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचलबढ़ गई है अनंत राय महाराज उत्तर बंगाल की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं जहां बीजेपी ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से पैर जमाए हैं. अनंत उत्तर बंगाल के कूचबिहार को पृथक ग्रेटर कूच बिहार राज्य बनाने की मांग करने वाले संगठन ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के अध्यक्ष हैं खुद को ग्रेटर कूचबिहार का महाराज बताने वाले अनंत को बीजेपी ने एक साल पहले ही पश्चिम बंगाल से राज्यसभा भेजा था. अनंत पश्चिम बंगाल से बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचने वाले पहले नेता भी है
Dakhal News
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया की पत्नी का निधन हो गया है निधन की खबर से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गयी वरिष्ठ नेताओं ने कलावती जटिया के निधन पर शोक प्रकट किया है भोपाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के दुखद निधन के बाद बीजेपी कार्यालय में होने वाला अभिनंदन सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है लेकिन तय कार्यक्रम के अनुसार मोहन कैबिनेट के सभी मंत्री विधायक और प्रदेश भर के कार्यकर्ता भोपाल पहुंच चुके थे वही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा जटिया पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है इसी वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर इसमें बदलाव किया है इधर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया भी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके है जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि सत्यनारायण जटिया जी की पत्नी का निधन होना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है वह मेरी परिवार का हिस्सा थी मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं
Dakhal News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शुक्रवार को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसी को लेकर आज रविवार को एक और बैठक करने को निर्धारित किया गया था। यह बैठक जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर आयोजित की गई थी। जिससे केंद्र शासित प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंताएँ पैदा हो गई हैं। बैठक के दौरान गृह मंत्री ने 16 जून को एक और विस्तृत बैठक के निर्देश भी दिए। एएनआई द्वारा उद्धृत गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केंद्रीय गृह सचिव और सेना, पुलिस, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और एमएचए के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों और आतंकवादी हमलों का जवाब देने की तैयारी के बारे में जानकारी दी। 9 जून से रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकवादी हमले हुए हैं। जिसके परिणामस्वरूप नौ तीर्थयात्रियों, एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और एक नागरिक और कम से कम सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए सुरक्षा उपायों में वृद्धि का उद्देश्य अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों सहित जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा और राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई जारी रखने के बारे में भी बात की। उन्होंने स्थिति का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और स्थानीय सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी प्राप्त की
Dakhal News
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत बंद किए जा रहे मुसलमानों, आदिवासियों और दलित लोगों के भविष्य पर अपनी चिंता जताई। हैदराबाद के सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव नतीजों से कुछ सीखेंगे, लेकिन उन्होंने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।ओवेसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यूएपीए कानून आज फिर से खबरों में है। यह बेहद क्रूर कानून है जिसके कारण हजारों मुस्लिम, दलित और आदिवासी युवाओं को जेल में डाल दिया गया और उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे दावा किया कि कड़ा कानून 85 वर्षीय स्टेन स्वामी की मौत का कारण बना। आदिवासी कार्यकर्ता स्वामी की 2021 में न्यायिक हिरासत में मृत्यु हो गई। उन्हें 2018 भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। ओवैसी ने लोकसभा में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम विधेयक 2019 पर आपत्ति जताई और यूएपीए कानून बनाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया इस कानून को 2008 और 2012 में कांग्रेस सरकार ने और भी सख्त बनाया था, मैंने तब भी इसका विरोध किया था। 2019 में जब बीजेपी फिर से और कड़े प्रावधान और छूट लेकर आई तो कांग्रेस ने बीजेपी का समर्थन किया। मैंने तब भी इस कानून का विरोध किया था।ष् तब उसने कहा। उन्होंने कहा, हमें मोदी 3.0 से उम्मीद थी कि वह चुनाव नतीजों से कुछ सीखेंगे लेकिन उन्होंने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अत्याचार और ज्यादती का यह सिलसिला जारी रहेगा
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा केवल महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर नहीं, बल्कि हमारे आस्था के केंद्र ज्योतिर्लिंगों के प्रति देश और दुनिया में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था को जोड़ने का संकल्प हैं। इस आनंद में आज हम सभी सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री डॉ यादव रविवार को उज्जैन स्थित पुलिस लाइन में पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन प्रारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत प्रारंभ हो रहे हेलीकॉप्टर की विधिवत पूजा अर्चना की और हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने हेली सेवा के अंतर्गत प्रथम यात्री मुंबई से आई दिशा सिंह और उनके परिवार को विमान टिकट का वितरण किया। पहले चरण में भोपाल उज्जैन ओंकारेश्वर एवं इंदौर उज्जैन ओंकारेश्वर रूट पर यह हवाई सेवा प्रारम्भ की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी पर इस सेवा की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार निरंतर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिसमें 16 -16 यात्री हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे। प्रदेश के मैहर, दतिया, ओरछा, अन्य धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के देव स्थलों भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायकगण अनिल जैन कालूहेड़ा व सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, एसीएस राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव विमानन संदीप यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। उज्जैनवासियों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन को पिछले दो दिनों में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगातें मिली हैं। विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए उज्जैनवासियों ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की हैं। केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्वेच्छा से धार्मिक स्थलों को पीछे करने के लिए मुख्यमंत्री ने उज्जैनवासियों को धन्यवाद दिया। कान्ह का दूषित जल मां शिप्रा में नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में उज्जैन नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। मां शिप्रा शुद्धिकरण के संकल्प को पूरा करने के लिए कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन किया गया। जिसमें बड़े आकार की लाइन के माध्यम से पूरी कान्हा नदी की दिशा बदली जायेगी। जिससे मां शिप्रा में कान्ह का दूषित पानी नहीं आएगा। मां शिप्रा का जल शुद्ध बना रहेगा। उज्जैन के औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि लगभग 6000 करोड़ लगत का इंदौर उज्जैन सिक्स लेन मार्ग स्वीकृत किया गया है। दूसरी तरफ उज्जैन जावरा मार्ग जिसकी लागत लगभग 5000 करोड़ है, जो शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से लगभग 6000 करोड़ के काम प्रगतिरत हैं। उज्जैन में औद्योगिक विकास का क्रम निरंतर जारी है। विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में लगभग एक हजार एकड़ भूमि उद्योगों के लिए आवंटित की जा चुकी है। इसके अलावा एक हजार एकड़ के लिए और भूमि के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। उज्जैन के औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उज्जैन को मिल रही नित्य नहीं सौगातें: फिरोजिया सांसद अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि धार्मिक पर्यटन के लिए हेली सेवा का आज उद्घाटन किया गया है। इसके अलावा एअर टैक्सी की सेवा भी प्रारंभ की गई है। हम सभी के लिए आज आनंद का अवसर है कि उज्जैन में निरंतर विकास हो रहा है। पहले यहां सिर्फ सिंहस्थ के दौरान विकास के कार्य किए जाते थे। परंतु अब प्रतिदिन उज्जैन को नित्य नई सौगात मिल रही है। भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वाद से उज्जैन का चौमुखी विकास हो रहा है। उज्जैन की दिशा और दशा दोनों बदल रहे हैं। गत दिवस उज्जैन को 800 करोड रुपए से अधिक की कई सौगातें प्राप्त हुई हैं। उज्जैन से जावरा तक बनाए जाने वाले फोरलेन की डीपीआर बन चुकी है तथा शीघ्र ही काम प्रारंभ होगा। नागझिरी से नरवर तक फोरलेन बनाया जाएगा। उज्जैन शहर में भी कई मार्गो का चौड़ीकरण किया जा रहा है कई मार्ग फोरलेन बनाए जा रहे हैं। उज्जैन से ओंकारेश्वर तक के लिए हवाई यात्रा प्रारंभ हुई है। प्रमुख सचिव विमानन संदीप यादव ने कहा कि हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि उज्जैन से ओंकारेश्वर तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा का शुभारंभ आज होने जा रहा है। यह हेलीकॉप्टर 2 सीटर से 12 सीटर होंगे। इनका शुल्क 5000 रुपये निर्धारित किया गया है जो अत्यंत कम है। धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा अब और सुगम हो सकेगी। मुख्यमंत्री द्वारा एयर एंबुलेंस की शुरुआत भी मध्यप्रदेश में की गई है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारी और अन्य सामान्य नागरिक भी प्रदेश में उपचार प्राप्त करने के लिए अत्यंत कम समय में हवाई यात्रा कर सकेंगे। यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।
Dakhal News
लोक सभा चुनाव परिणाम का असर 24 विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समितियों पर भी पड़ेगा। इन समितियों में अब तक भाजपा सदस्यों की संख्या अधिक रही, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार सदस्यों की संख्या घटी है। वहीं इंडिया गठबंधन के सांसदों की संख्या बढ़ी है। इससे समितियों में भाजपा का प्रभुत्व घटेगा17वीं लोक सभा के अंत में भाजपा से जुड़े सांसद 24 में से 16 संसदीय स्थायी समितियों का नेतृत्व कर रहे थे। इनमें गृह, वित्त, विदेश मामले और रक्षा विभाग से संबंधित समितियां भी शामिल हैं। राजग सहयोगी शिव सेना (शिंदे गुट) और जनता दल (यू) के सदस्य एक-एक समिति का जिम्मा संभाल रहे थे। कांग्रेस और उसकी सहयोगी द्रमुक दो-दो समितियों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे वाईएसआर कांग्रेस के सांसद भी दो संसदीय स्थायी समिति को दिशा दे रहे थे। पिछली सरकार में भाजपा के लोक सभा में 303 तीन सांसद जीत कर आए थे, जबकि राज्य सभा में भी उसके 90 सांसद थे। इसलिए इस संसदीय स्थायी समितियों में उसका बोलबाला था कुल 24 विभागों से संबंधित इन संसदीय स्थायी समितियों में से 16 की निगरानी अब तक लोक सभा अध्यक्ष द्वारा की जा रही थी, जबकि शेष 8 की देखरेख राज्य सभा के अध्यक्ष कर रहे थे। अब चूंकि इंडिया गठबंधन के सांसदों की संख्या सदन में बढ़ गई है, इसका सीधा असर इन समितियों पर भी पड़ेगा जिन 24 समितियों में बदलाव की संभावना है, उनमें प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समिति (पीएसी) और सार्वजनिक उपक्रम समिति जैसी तीन वित्तीय समितियां भी हैं। वर्ष 1967 तक सत्ताधारी पार्टी के पास पीएसी का नेतृत्व रहता था उसके बाद से इसका नेतृत्व विपक्ष के सांसद करते आ रहे हैं। 17वीं लोक सभा में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने इस समिति की अध्यक्षता की थी अन्य दो समितियों की अध्यक्षता भाजपा के सांसद कर रहे थे। पीएसी में भाजपा और इसकी सहयोगी पार्टियां बहुमत में थीं इनके अलावा एक दर्जन संसदीय पैनल और हैं। जैसे दोनों सदनों के लिए कार्य मंत्रणा समिति, विशेषाधिकार समिति और लाभ के पदों पर संयुक्त समिति। लोक सभा में सांसदों की संख्या में बदलाव के साथ ही अब इन समितियों की स्थिति भी बदल जाएगी
Dakhal News
मध्य प्रदेश में बहु चर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले में दो आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है वही अभी तक इस मामले की जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है बता दें कि इस मामले में सीबीआई के भी कुछ अधिकारी गिरफ्तार हुए थे इस महाघोटाले की परतें अभी खुलना बाकी हैंफर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने के मामले में सीहोर जिले में एफआईआर दर्ज़ की गई थी जिसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और नर्स पर ये एफआईआर हुई थी लेकिन अब डॉक्टर हरिसिंह और नर्स नेहा सोनी को जबलपुर हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है और वहीं इस मामले में अभी तक कोई जाँच रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गई है जिस पर कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा है कि 4 जून तक जांच रिपोर्ट देने की बात कही गई थी मगर अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है वहीं एनएसयूआई के नेता रवि परमार जिन्होंने नर्सिंग घोटाले को उजागर किया है उनका कहना है कि हम फ़र्ज़ी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने वाले दोनों आरोपियों को मिली अग्रिम जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और दोनों को मिली जमानत रद्द करवाएंगे
Dakhal News
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से ही इंटरनेट मीडिया पर हैशटैग मेलोडी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के हजारों मीम्स वायरल हैं हालांकि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले नई दिल्ली में जी 20 सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेताओं के मीम्स खूब वायरल हो चुके हैं अब शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरनेट मीडिया पर वायरल मीम्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी प्रियंका चतुर्वेदी ने इन मीम्स को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह मीम्स देश में हास्य के खराब स्तर को दर्शाते हैं बता दें कि पिछले साल इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ अपनी सेल्फी को आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया था। हैशटैग मेलोडी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था कि सीओपी 28 में अच्छे दोस्त इसके बाद इंटरनेट पर लोग मेलोनी और मोदी के नाम को मिलाकर हैशटैग मेलोडी चलाने लगे। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इंटरनेट पर मोदी और मेलोडी के मीम्स की बाढ़ आ गई है इससे पहले भारत में जी 20 सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेताओं पर खूब मीम्स बने थे
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सुर्खियों में हैं. गुना से प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें दमदार मंत्रालय सौंपा गया है. मंत्रालय मिलने के बाद वह अपने दफ्तर में एक्शन में भी नजर आए, लेकिन क्यों कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस्तीफा दे देंगे बताया जा रहा है कि 18 जून तक ज्योतिरादित्य सिंधिया इस्तीफा दे देंगे सिंधिया क्यों इस्तीफा देंगे और क्या वजह है? आइए जानते हैंआपके जहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में दमदार मंत्रालय सौंपा गया है, इस बीच उनके इस्तीफे की खबरें क्यों सामने आ रही हैं दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव 2024 में गुना से प्रत्याशी बनाए गए थे. उन्होंने 5 लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव को हराया है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से राज्यसभा सांसद भी हैं. अब वे लोकसभा सांसद बन चुके हैं तो राज्यसभा से इस्तीफा देंगे गौरतलब है कि 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से लोकसभा चुनाव हार गए थे. 2020 में वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. जिसके बाद सिंधिया राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. अब वे लोकसभा सदस्य बन चुके हैं. नियम और प्रक्रिया के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति एक समय में एक ही सदन का सदस्य रह सकता है ऐसे में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज्यसभा से इस्तीफा देना तय माना जा रहा है जानकारों के मुताबिक, जब चुनावी परिणाम घोषित होता है. यानी जो भी सांसद बनता है या विधायक बनता है तो उसके 14 दिन के अंदर आपको एक पद से इस्तीफा देना होता है. यही वजह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 जून के पहले कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं
Dakhal News
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा में जाने के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो रही है इसको लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये मध्य प्रदेश की सीट है और किसी मध्य प्रदेश के नेता को ही इसका हक मिलना चाहिए केपी यादव को यह सीट देनी चाहिए अमित शाह वादा करके गए थे की उनको उनका हक दिलाएंगे वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नारा था की "जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे" भारतीय जनता पार्टी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम के नाम का सहारा लिया है परिणामस्वरूप भगवान राम ने भी आपको उत्तर प्रदेश की सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की राजयसभा सीट केपी यादव को देनी चाहिए उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कांग्रेस के नेता कांग्रेस की चिंता करें भाजपा की चिंता न करें समय पर जो भी अनुकूल और योग्य व्यक्ति होगा उसका चयन कर लिया जाएगा
Dakhal News
कैबिनेट 3.0 में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. एमपी से भी छह मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को संचार के अलावा एक और महत्त्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. और वह मंत्रालय है. पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय इस विभाग को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी माना जाता है केंद्रीय बजट 2022 में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए पहली बार पीएम डिवाइन स्कीम की घोषणा की गई थी. पीएम डिवाइन स्कीम यानी प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनिशिएटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन स्कीम के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास भी अब सिंध्या की जिम्मेदारी होगी. पीएम डिवाइन स्कीम को केंद्रीय बजट 2022 में 100% केंद्रीय वित्त पोषण के साथ एक नई केंद्रीय क्षेत्र की योजना के रूप में घोषित किया गया थाजिसमें सात परियोजनाओं की प्रारंभिक सूची और 1500 करोड़ रुपए का प्रारंभिक आवंटन किया गया था. पिछली बार इस मंत्रालय की जिम्मेदारी बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी के पास थी. पर अब यह अहम मंत्रालय सिंधिया को सौंपा गया है
Dakhal News
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी के उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। नितिन गडकरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवास पर भी जाकर उनसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की।आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भी फिर से कैबिनेट में शामिल कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है गडकरी को मोदी कैबिनेट में फिर से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी ही दी गई है नितिन गडकरी ने बुधवार को ही सुबह ट्रांसपोर्ट भवन स्थित अपने मंत्रालय पहुंच कर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया था इसके बाद वह बुधवार को आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा रवाना हो गए थे
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ किया मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है अब भोपाल से इंदौर का सफर मात्र 55 मिनट में पूरा हो जाएगा भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ कर पहली उड़ान को रवाना किया यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी वहां से सिंगरौली लैंड होगी कार्यक्रम से पहले सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ किया इस मौके पर सीएम मोहन ने कहा कि यह बदलते दौर का समय हैवर्तमान में देश का स्वर्णिम काल चल रहा है पीएम मोदी तीसरी उड़ान की तरफ आगे बढ़ रहा है हम हेलीकॉप्टर के माध्यम से धार्मिक क्षेत्र को जोड़ेंगे जहां-जहां हवाई पट्टी है वहां हवाई पायलट ट्रेनिंग शुरू की जाएगी
Dakhal News
नगर के कांग्रेसी खेमे में उस समय हड़कप मच गया जब कांग्रेस की ही महिला पार्षद धरना प्रदर्शन पर बैठ गई पार्षद ने नगर पंचायत पे वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाया है डोंगरगांव नगर पंचायत के आरक्षित वार्ड 10 की महिला पार्षद सोमवार को वार्डवासियों के साथ धरने पर बैठ गई निकाय में सत्तापक्ष की महिला पार्षद ने नगर पंचायत पर वार्ड की अनदेखी व मूलभूत सुविधाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाया महिला पार्षद वैशाली विरेन्द्र बोरकर ने बताया कि वार्ड की में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भेदभाव किया जाता है मोहल्ले में नाली निर्माण के कार्य अधूरे छोड़ दिये गए हैं और बाकी कार्य के टेंडर निकल जाने के बाद भी कार्य नही किये जाते हैं तो वहीं वार्ड में पेयजल व्यवस्था के लिए सार्वजनिक नल भी नहीं है हालाँकि सीएमओ के आश्वासन देने के बाद पार्षद और वार्डवासियों ने धरना को खत्म कर दिया
Dakhal News
राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर और तुलसी नगर में मंत्री और विधायकों के बंगले बनाए जाने के विरोध में रहवासीयों और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि 60 हजार हरे पेड़ काट के मंत्री और विधायकों के बंगले का बनाए जाएंगे उन्होंने कहा कि ये यहां के रहवासीयों और भोपाल के लिए खतरनाक है क्योंकि 60% ग्रीनरी यहीं 5 से मिलती है अगर ये पेड़ काट दिए गए तो हिट वेव निकलेगी जिस से यहां रहना मुश्किल हो जाएगा
Dakhal News
कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने संघ प्रमुख डॉ मोहन भगवत के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मणिपुर पिछले एक साल से लगातार जल रहा है कांग्रेस ने कहा इस बयान पर ध्यान देने की आवश्यकता है वह दृश्य संघ ने उस समय नहीं देखा था .....आज एक साल बाद जब परस्तिथियां ऐसी हो गई है कि मणिपुर पुलिस की दूसरे राज्यों की पुलिस से गोलीबारी हो रही है एक मुख्यमंत्री के कारवां पर हमले हो रहे हैं कितनी महिलाओं को बेइज्जत किया गया तब यह सब दिखाई नहीं दे रहा था और यदि अब दिखाई दे रहा है तो यह केवल अन्तर भावना है इसको स्वीकार करना केवल एक राजनीतिक स्टंट है
Dakhal News
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपने कामकाज के 180 दिनों का ब्यौरा दिया...मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पित है हमने जो संकल्प पत्र में वादे किए थे उन पर हम तेजी से कम कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के संकल्प पत्र में कुल 456 वादे शामिल थे जिनमें से हमने 41 पूरे किए हैं बचे हुए 218 संकल्प पर तेज़ी से कार्य चल रहा है उन्होंने राज्य सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा, सुशासन, महिला कल्याण, शिक्षा और गरीब कल्याण, किसान कल्याण के साथ कई ओर फैसलों की जानकारी दी,,,सीएम ने कहा कि मंत्रियों को जल्द ही ज़िलों के प्रभार सौंपे जाएँगे वहीं मोदी सरकार में मध्य प्रदेश को 6 मंत्री पद मिलने पर प्रशंसा जाहिर की उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव में बेहतर काम किया है उसी का नतीजा है कि केंद्रीय नेतृत्व में प्रदेश को 6 मंत्री मिले हैं वही CM ने जानकारी देते हुए बताया की मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस की सेवा दी जा रही थी जिस का चुनाव आयोग ने भी अच्छा उपयोग किया है इमरजेंसी के समय चुनाव आयोग ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करके रखी थी हर चरण के चुनाव में किसी भी गतिविधि को बढ़ाने से पहले एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की थी मध्य प्रदेश ने एयर एंबुलेंस का सबसे अच्छा प्रयोग किया है ReplyForward Add reaction
Dakhal News
शिवराज सिंह चौहान को कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद से लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कोलारी में हुआ एक वाक्या अब चर्चा का विषय बन गया है कोलारी गांव में 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान से ग्रामीणों ने दो- पद लाने को कहा था सोमवार को जब शिवराज को ये दोनों ही पद मिले तो कोलारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वाक़या 24 अप्रैल का है जब हरदा में नरेंद्र मोदी की सभा थी जिसमें मोदी ने पहली बार साफ शब्दों में कहा था कि वे शिवराज को दिल्ली लेकर जा रहे है इस सभा से लौटते समय खातेगांव के कोलारी में शिवराज ने कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों को सम्बोधित किया था इसी बीच वहां एक उत्साही कार्यकर्ता ने कहा साहब आपको दो पद लाना है एक तो कृषि मंत्री और दूसरा पंचायत मंत्री सोमवार को जब शिवराज को कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ये दोनों ही पद मिले तो कोलारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा कन्नौज में 4 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान भी कुछ कार्यकर्ताओ ने 8 लाख से अधिक वोटो से जीत की बात कही थी वह भी सच साबित हुई
Dakhal News
मध्य प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक समिति गठित की है जहां अपराध हो रहे हैं कांग्रेस वहां बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी जीतू पटवारी ने कहा कि बढ़ते क्राइम को लेकर हमने समिति गठित की है सरकार एससी-एसटी से अपराध के मामलो में हमेशा गुनहगारों के साथ खड़ी रहती है जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमने इस समिति का गठन इसलिए किया है क्योंकि मध्य प्रदेश के सागर में जो घटना हुई है उसमें प्रशासन गुनहगारों के साथ दिखाई दे रहा है मुख्यमंत्री स्वयं सागर गए थे और सागर की घटना पर संज्ञान लेने की बात कही थी लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिससे यह माना जाए कि पीड़ित परिवार को दी हुई आश्वासन पूरा हो रहा है जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एसटी एससी के साथ अत्यधिक क्राइम हो रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस में एक समिति गठित की है जिसमें पूर्व मंत्री वाला बच्चन, कई विधायक गण है एवं एसटीएससी के कई नेता भी इस संगीत समिति में सम्मिलित हैं
Dakhal News
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन मोड में आ गए है उन्होंने विभाग मिलते ही बड़ी बैठक बुलाई जिसमें दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों की बैठक ली केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के एमपी भवन में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अधिकारियों से साथ पहली अनौपचारिक बैठक की उन्होंने विभागों के प्रमुख विषयों पर सामान्य जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कृषि और किसान कल्याण का काम चल रहा है और ग्रामीण विकास के काम भी तेजी से जारी हैं सरकार नई नहीं है यह निरंतरता है 10 साल में भी बेहतर काम हुआ है और अपने संकल्प पत्र में हमने किसान कल्याण हो या रूरल डेवलपमेंट हो उसके बारे में अपना रोड मैप बना कर दिया है इन्हीं कामों को आगे बढ़ाएंगे आज जो कैबिनेट ने फैसला लिया 3 करोड़ गरीबों के घर और बनाने का यह काम पहले से जारी है इन्हीं को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि कोई नया मंत्री आया तो नया ही करेगा काम में निरंतरता है यह निरंतरता जारी रहेगी
Dakhal News
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवर को अपने कार्यकाल की तीसरी शपथ ली इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष *विष्णु दत्त शर्मा * के निर्देशन में सिंगरौली जिले के पार्टी मुख्यालय बैढ़न के साथ शहर के विभिन्न मंडलों बरगवां, चितरंगी, लंघा, डोल, जियावन जयंत और सरई मंडल मेंभाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकलकर आतिशबाजी की और मिठाई बाँट कर खुशियां मनाई मंडल बैढ़न में अध्यक्ष संदीप चौबे वहीं सरई में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता ने यह कार्यक्रम आयोजित किया
Dakhal News
नरेंद्र मोदी ने रविवर को अपने कार्यकाल की तीसरी शपथ ली इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष *विष्णु दत्त शर्मा * के निर्देशन में सिंगरौली जिले के पार्टी मुख्यालय बैढ़न के साथ शहर के विभिन्न मंडलों बरगवां, चितरंगी, लंघा, डोल, जियावन जयंत और सरई मंडल मेंभाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकलकर आतिशबाजी की और मिठाई बाँट कर खुशियां मनाई मंडल बैढ़न में अध्यक्ष संदीप चौबे वहीं सरई में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता ने यह कार्यक्रम आयोजित किया
Dakhal News
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवर को अपने कार्यकाल की तीसरी शपथ ली इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष *विष्णु दत्त शर्मा * के निर्देशन में सिंगरौली जिले के पार्टी मुख्यालय बैढ़न के साथ शहर के विभिन्न मंडलों बरगवां, चितरंगी, लंघा, डोल, जियावन जयंत और सरई मंडल मेंभाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकलकर आतिशबाजी की और मिठाई बाँट कर खुशियां मनाई मंडल बैढ़न में अध्यक्ष संदीप चौबे वहीं सरई में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता ने यह कार्यक्रम आयोजित किया
Dakhal News
मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी हुए शामिल मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद आज भोपाल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई है बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कमलनाथ समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए बैठक में कांग्रेस के सभी लोकसभा प्रत्याशियों को मतगणना के दिन रखी जाने वाली सावधानियां और काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण देने पर चर्चा की गई बैठक से पहले कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में हमारा अच्छा परिणाम आने वाला है इसमें कोई श़क नहीं है जनता कांग्रेस के साथ है उन्होंने कहा कि 'छिंदवाड़ा में बीजेपी ने प्रशासन, पैसे और बेईमानी की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएगी
Dakhal News
तुष्टीकरण करने वाले देश और सनातन विरोधी देवास में ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज कल जैसे सनातन धर्म का अपमान करने की छूट मिल गई है जो सनातन का अपमान करते हैं वह कहीं ना कहीं तुष्टीकरण का काम करते हैं यह देश की एकता और अखंडता के लिए काम करते हुए आपको कहीं दिखेंगे ही नहीं ये लोग सनातन को डेंगू कहते हैं कोई मच्छर कह रहा है कोई मलेरिया का रहा है
Dakhal News
कांग्रेस ने किया इंडिया गठबंधन की सरकार का दावा मध्य प्रदेश में भाजपा को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं पार्टी का दावा है कि, इस बार वह 62 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त कर लेगी बीजेपी संगठन ने इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर 51 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर पाने का लक्ष्य रखा था इसके लिए हर बूथ पर 370 वोट अधिक करवाने का टारगेट दिया गया था औसत मतदान कम होने के कारण कुछ हद तक लक्ष्य प्रभावित हुआ है लेकिन, मध्य प्रदेश में पार्टी 66.87 प्रतिशत के औसत मतदान में से 62 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर पाने का दावा कर रही है
Dakhal News
कांग्रेस 5 साल का प्लान हो रहा तैयार मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार क्यों हुई ...और लोकसभा चुनाव में मतदान तक का सफर कैसा और क्यों रहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस पर बारीकी से अध्ययन कर चुकी है जिसका परिणाम यह निकला है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को भी बीजेपी की तर्ज पर कैडर बेस्ड पार्टी बनना होगा पीसीसी ने यह फाॅर्मूला लागू करने के लिए मंथन भी शुरू कर दिया है कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस का कैडर बेस्ड होना जरूरी है जिन राज्यों में कैडर बेस्ड दल हैं, वहां बीजेपी घुसपैठ नहीं कर पा रही है. इसलिए मध्य प्रदेश कांग्रेस को भी कैडर बेस्ड दल बनाया जाएगा
Dakhal News
तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप कमलनाथ के करीबी रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद सलीम के बेटे अलमास सलीम ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है कांग्रेस स्टेट वॉर रूम के सह प्रभारी अलमास सलीम ने पद के साथ पार्टी से भी त्याग पत्र दे दिया है अलमास सलीम ने पार्टी के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगाए है उनका कहना है कि नेता मुस्लिम वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं हमारा परिवार करीबन 40 साल से यानी चार दशक से कांग्रेस पार्टी में रहकर जनता की सेवा कर रहा है लेकिन पार्टी के साथ-साथ बड़े नेताओं ने मेरे साथ और मेरे कार्यकर्ताओं के साथ काफी उपेक्षा की है अलमास सलीम का कहना है कि मौजूदा समय में पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों के रवैये से उनका मोहभंग हो गया है इशारे-इशारों में उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी हमला बोला है
Dakhal News
भाजपा दिल्ली के मामले को बना रही राष्ट्रीय मुद्दा इंदौर में भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 के शिवाजी मंडल की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायणी बरेठा ने पार्टी के आधा दर्जन पदाधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं बरेठा का 3 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है....इस पूरे मामले पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने तंज कसा है....उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष नारायणी बरेठा के लिए जाति सूचक अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है... जिससे प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने का सोच रही है ....और भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे पारिवारिक मामला बता रहे है मुकेश नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक दलित महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है... वह आत्मदाह करने की बात कर रही लेकिन भाजपा दिल्ली के एक मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है
Dakhal News
कांग्रेस के आरोपों को भाजपा ने बताया निराधार कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता अक्षय कांति बम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है उनके खिलाफ 17 साल पुराने मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी में हो रही देरी पर कांग्रेस आक्रमक हो गई है और भाजपा पर संरक्षण देने का आरोप लगा रही है कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता गुंजन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में अपराधियो को संरक्षण नहीं देती है भाजपा लोकतंत्र की सबसे संगठित पार्टी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोप निराधार है कांग्रेस कभी ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों पर तो कभी इलेक्शन अधिकारियों पर आरोप लगाते हैं यह वो पार्टी है जो हाई कोर्ट को भी अपमानित करती है भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की सबसे संगठित पार्टी है यहां कोई अपराधी है तो उसे संरक्षण नहीं मिलेगा भारतीय जनता पार्टी जनता के हित में काम करने वाली पार्टी है
Dakhal News
भितरघातियों और ईमानदार कार्यकर्ताओं का होगा आंकलन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ छोड़ने वाले नेताओं पर पार्टी एक्शन लेने के मूड में है मप्र कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बताया कि जिन दो विधायकों ने चुनाव के दौरान भाजपा ज्वाइन की है, उन्हें दल बदल के तहत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए अगर वे इस्तीफा नहीं देते है तो कांग्रेस पार्टी सारे तथ्यों के साथ विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर आवेदन देगी गौरतलब है कि चुनावों के दौरान कांग्रेस के तीन विधायक अमरवाड़ा से कमलेश शाह, विजयपुर से रामनिवास रावत और बीना से निर्मला सप्रे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे जिसमें से कमलेश शाह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है जिसे विधानसभा ने स्वीकार भी कर लिया है जबकि निर्मला सप्रे और रामनिवास रावत ने अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है जिस पर कांग्रेस कार्यवाही करने की बात कह रही है
Dakhal News
महिलाओं के वोट भाजपा के पक्ष में: कृष्णा गौर मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चारों चरणों का मतदान हो चुका है प्रदेश की 29 सीटों पर मतदान के बाद जब अंतिम आंकड़े आए तो राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों को निराशा हुई प्रदेश में मतदान औसत 4.35 फीसदी घट गयाइस बार महिलाओं ने भी वोट डालने में उदासीनता दिखाई इस बार करीब 12% महिला वोटर्स ने अपने मतदान का उपयोग नहीं किया जिसकाे लेकर सियासी गुणा-भाग का दौर शुरू हो गया है मध्य प्रदेश में वोटिंग परसेंट में गिरावट और महिला मतदाताओं को लेकर मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि जितनी भी महिलाओं का वोट डला है वो भारतीय जनता पार्टी की वोटर्स हैं और विपक्ष के कमजोर होने के कारण उनका महिला वोट बैंक कम हुआ है कृष्णा गौर ने कहा कि देशभर में मोदी मैजिक चल रहा है इस बार भी बीजेपी ही सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं
Dakhal News
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा काशीपुर स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के साथ पूर्व विधायक नैनीताल संजीव आर्य और अनुपम शर्मा शामिल हुए इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मीटिंग में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक जुटता से चुनाव लड़ने पर धन्यवाद दिया इसके साथ ही आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना में बनाए गए एजेंटों को दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनने जा रही है आज देश में भाजपा शासन की नाकामियों की वजह से जनता परेशान और हताश है महंगाई चरम पर है जिससे परेशान जनता ने भाजपा सरकार का तख्ता पलटने का मन बना लिया है
Dakhal News
कांग्रेस का वास्तु दोष अभी नहीं हुआ खत्म कांग्रेस का वास्तु दोष अभी खत्म नहीं हुआ है कमलनाथ के बाद अब जीतू पटवारी वास्तुदोष को दूर करने के उपाय कर रहे है अब कांग्रेस कार्यालय का मैन गेट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है आने जाने के लिए साइड वाले दोनों गेट खोल दिए गए हैं बिल्डिंग के पीछे पड़े कबाड़ को भी हटा दिया गया है अब वहां नई केंटिन बनाई जा रही है इधर पूरी बिल्डिंग में रंगाई पुताई का काम चल रहा है इससे पहले विधानसभा चुनाव के समय भी कमलनाथ ने वास्तु शास्त्र के हिसाब से बिल्डिंग में कई बदलाव किए थे हालांकि कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक इस बात से इंकार कर रहे है उनका कहना है कि बिल्डिंग में काम होना था वह किया जा रहा है मगर वस्तु शास्त्र के हिसाब से कार्यालय में कोई बदलाव नहीं किए जा रहे हैं जो भी हो लेकिन कांग्रेस कार्यालय में बदलाव होता जरूर दिख रहा है अंदरखाने की खबर ये भी है कि आने वाले वक्त में और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे
Dakhal News
कांग्रेस ने मतदाताओं में फैलाया भ्रम काम मतदान का सीधा अर्थ है लोगों ने चुनाव में रूचि नहीं ली लेकिन राजनैतिक दल इसके लिए एक दूसरे को दोषदे रहे है कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी सामने नजर आ रही है इंदौर में 9 से 10 परसेंटेज वोटिंग घटी है इससे साफ है जनता सरकार से नाराज है वहीं दूसरी और भाजपा प्रवक्ता सत्येंद्र जैन का कहना है की वोटिंग प्रतिशत 2019 की अपेक्षा में बढ़ा है इसका कारण है कि हमने रोजगार के क्षेत्र में काम किया है पिछले 10 साल में 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया गया है 10 लाख सरकारी नौकरियां दी गई है कांग्रेस झूठा भ्रम फैला रही है कि 30 लाख नौकरियां देंगी
Dakhal News
फिर भी प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत कम रहा मध्य प्रदेश मे चौथे चरण के मतदान में भी कम वोटिंग होने को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि मतदाता का मोह भंग हो चुका है वोटिंग करने से मतदाता के मन में यह सवाल आने लगा है कि यह जो राजनेता हैं यह सिर्फ अपने भले के लिए सोचते हैं और इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं होता है उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने और चुनाव आयोग ने जिस तरह से मेहनत की है वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए वह काबिले तारीफ है मगर वोट परसेंट फिर भी नहीं बढ़ सका
Dakhal News
दिग्विजय ने की कलेक्टर से बात इस समय EVM रखे स्ट्रांग रूम और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे सवालों के घेरे में हैं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गुना से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह के साथ आज EVM स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया राधौगढ के ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगे कैमरे का डेट और टाइम सही नहीं हैं कैमरे की स्क्रीन पर 4 जून की तारीक और समय में 33 मिनिट का अंतर दिखा इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर से बात की कलेक्टर ने सीसीटीवी का डाटा सही करवाने का आश्वासन दिया
Dakhal News
केजरीवाल ने करवाई मारपीट दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री आवास पर हुआ। घटना की जानकारी देने के लिए सीएम आवास से दिल्ली पुलिस को कॉल भी किए गए पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि अब तक आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं दी गई है मारपीट का आरोप केजरीवाल के पीए विभव पर लगा है मामला सुबह 10 बजे का है स्वाति मालीवाल ने पुलिस को फोन कर बताया कि केजरीवाल के कहने पर उनका पीए विभल मारपीट कर रहा है
Dakhal News
भाजपा बदलना चाहती है देश का संविधान: सैयद अदनान कांग्रेस नेता सैयद अदनान ने कहा कि देश में चुनाव चल रहा है ऐसे समय में देश में दो विचारधारा काम कर रही हैं एक गांधी की विचारधारा जिसकी कांग्रेस अनुयाई है दूसरी विधारधारा गोडसे की है जिसकी बीजेपी अनुयाई उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार कह रही है कि वह इस बार 400 सीट जीतने जा रही है लेकिन यह एक झूठा जुमला है
Dakhal News
केजरीवाल ने किया है जनता के साथ धोखा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि तिहाड़ जेल से भी कोई बड़ी सजा हो तो वह केजरीवाल को मिलेगी रामेश्वर शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को अपने पापों का प्राश्चित करना चाहिए केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर भ्रष्टाचार किया है उन्होंने दिल्ली की जनता को नशे की गिरफ्त में डाला है उसके लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी
Dakhal News
दिग्विजय बोले, जनता मोदी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ की घटना को लेकर ईवीएम पर निशाना साधा दरअसल राजगढ के एक मतदान केंद्र पर सिर्फ 11 वोट डाले गए लेकिन ईवीएम में 50 वोट दिख रहे थे इस पर दिग्विजय ने कहा कि यही तो ईवीएम का चमत्कार है वहीं मतदान पर दिग्विजय ने कहा कि जनता मोदी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वोट कर रही है मतदान के पहले दिग्विजय अपनी पत्नी अम्रता सिंह के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना की मतदान के बाद दिग्विजय सिंह जय बजरंगबली के नारे लगाते भी नज़र आये
Dakhal News
करणी सेना ने की भाजपा की मुखालफत गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के विवादित बयान को लेकर करणी सेना ने मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने ग्वालियर में कहा जिस तरह से भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने क्षत्रिय महिलाओं का अपमान किया है, वो निंदनीय हैं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना का आरोप है कि करणी सेना ने क्षत्रिय महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने वाले राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट काटने की बीजेपी से मांग की थी लेकिन बीजेपी ने उनकी इस मांग को दरकिनार कियाइसी वजह से क्षत्रियों में पूरे देश भर में नाराजगी है.लिहाजा पूरे देश में क्षत्रिय बीजेपी के खिलाफ वोट करने के लिए तैयार है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ग्वालियर पहुंचे हैं और यहां बीजेपी के खिलाफ वोट करने का संकल्प लेते हैं इतना ही नहीं उन्होंने ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के खिलाफ भी वोट करने की शपथ ली
Dakhal News
अलोक शर्मा बोले 29 की 29 सीट जीतेंगे भोपाल से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने जुमेरती चौराहे से लेकर चौक बाजार में रैली निकालकर जन आशीर्वाद लिया इस मौके पर बड़ी तादाद में किन्नर समाज के लोगों ने भी ने उन्हें आशीर्वाद दिया जय श्री राम और घर-घर मोदी के नारों के बीच आलोक शर्मा अपनी जीत को लेकर काफी आशान्वित नजर आये उनका कहना है एमपी म इस बार सभी 29 सीटें भाजपा जीत रही है
Dakhal News
भाजपा नेता ने दर्ज करवाई पुलिस में शिकायत लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल पोस्ट, वीडियो लगातार पोस्ट हो रहे हैं ऐसी ही एक पोस्ट पिछले तीन दिन से वायरल हो रही है जिसमें जाति विशेष और नेताओं को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं पोस्ट के खिलाफ भाजपा नेता विवेक शर्मा ने एस पी धर्मवीर सिंह से शिकायत की पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है स्क्रीन शाट और पोस्ट की लिंक के आधार पर साइबर सेल पड़ताल कर रही है
Dakhal News
पवन खेड़ा ने भाजपा पर साधा निशाना राजधानी पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दो चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई है वह सो नहीं पा रहे हैं पहले 18 घंटे जागते थे अब 23 घंटे जगते हैं तीसरे चरण के चुनाव के बाद 24 घंटे जागेंगे पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा को अपने 10 साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं देते देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं विवाद पैदा करना यह ऐसी बीमारी है जो भाजपा लाती है और यह बीमारी लोकतंत्र को बहुत भारी पड़ेगी
Dakhal News
कांग्रेस इंदिरा फेलोशिप के तहत हुई परिचर्चा भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बनाया 1971 में देश में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में युद्ध लड़ा गया इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बहुत सारी समस्याओं का समाधान किया गया भाजपा पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि वह 10 साल से विधनसभा और लोकसभा में महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की बात कह रहे है लेकिन अब तक नहीं दे पाये है इमरती देवी को लेकर दिये विवादित बयान पर जीतू पटवारी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब गलत नहीं था वह तो बस इतना कहना चाह रहे थे कि इमरती देवी का प्रभाव अब खत्म हो चुका है
Dakhal News
बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई तो संविधान खतरे में होगा जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि भाजपा संविधान खत्म करने की कोशिश में है वह आरक्षण के खिलाफ है पीसीसी चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई और अब यह जानलेवा साबित हो गई है कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी से मोदी सरकार ने पार्टी फंड में 50 करोड़ का चंदा लिया इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर मुरैना और भिंड लोकसभा सीटें कांग्रेस सौ फीसदी जीत का दावा किया
Dakhal News
अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से हुआ हादसा दरअसल शुक्रवार को राजधानी के छोला क्षेत्र में आलोक शर्मा का रोड शो चल रहा था इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रचार रथ से नीचे उतार कर उनका स्वागत करने के लिए मंच पर लेकर चले गए मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान मंच पर अधिक लोगों के चढ़ने की वजह से अचानक मंच भरभरा कर गिर गया मंच के टूटते ही आलोक शर्मा समेत वहां खड़े सभी लोग नीचे गिर गए गनीमत रही कि इस हादसे में आलोक शर्मा और उनके कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है
Dakhal News
सीएम डॉ मोहन यादव ने कसा तंज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज करते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए राहुल गांधी, पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे इस बार वायनाड से हार की आशंका मानकर पहले अमेठी का मन बनाते रहे फिर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जो 5 साल तक काम किया है उसे देखकर पीछे हो गए सीएम मोहन ने कहा कि रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार होने वाली है..वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी रण से पहले ही रणछोड़ हो गई
Dakhal News
अक्षय बम के भाजपा में जाने को बताया अपहरण इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापस लेने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर जाते है और फिर भाजपा में शामिल हो जाते है अब इस पूरे घटना क्रम को कांग्रेस ने अपहरण बताया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पूरा मामला अपहरण की श्रेणी में आता है पहले चुनाव आयोग कार्रवाई करता था लेकिन अब हटधर्मिता की यह पराकाष्ठा हो चुकी है इस तरह से अपहरण करना गलत है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को कैलाश विजयवर्गीय को तत्काल बेन कर देना चाहिए वहीं ओबीसी के मुद्दे को लेकर जीतू ने कहा है कि राहुल गांधी ओबीसी वर्ग के लिए लगातार न्याय की बात कर रहे हैं
Dakhal News
प्रत्याशियों को आये करोड़ों - अरबों के ऑफर कॉग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा के समर्थन मे कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित बड़े नेता शामिल हुए खातेगांव पहुँचे जीतू पटवारी ने भा.ज.पा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा विदिशा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी ने प्रताप भानु शर्मा को टिकिट दिया तो अलग -अलग तरीके से करोड़ो- अरबो रु. के ऑफर आए वे डरे नहीं डटे रहे और ना ही उन्होंने पार्टी छोडी जीतू पटवारी ने बताया खातेगांव के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल जिन पर पर बहुत प्रेशर ओर दवाब था रिश्ते नाते बताकर इमोशनल ब्लेकमेल किया गया लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी नहीं छोडी
Dakhal News
मप्र में 29 और यूपी में 80 सीटों पर विजयश्री मिलेगी दतिया पहुंचे उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मप्र में भाजपा पूरी 29 की 29 सीटें जीत रही है जबकि यूपी में 80 की 80 सीटों पर विजयश्री मिलेगी दतिया से मौर्य सड़क मार्ग से उत्तरप्रदेश के झांसी जिले में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए वहां वे झांसी से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे
Dakhal News
सिखों के कातिलों को कांग्रेस साथ बैठाकर चिढ़ाती थी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिख समाज से बात करने और एकतरफा समर्थन देने के लिए भोपाल आया हूं साल 1980 से 1097 तक पंजाब में सिखों को मरवाया गया एक लाख सिख मारे गए 30 हजार लाशें ऐसी थी जिनका अता पता नहीं था उन्होंने कहा कि हमारे कातिलों को कांग्रेस साथ बैठाकर हमें चिढ़ाती थी पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को ठिकाने लगाया है मनजिंदर सिंह ने कहा कि पहले बाबर, अकबर, औरंगजेब का इतिहास पढ़ा जाता था मोदी ने गुरु गोविंद सिंह सहित अन्य सिख समाज के लोगों का इतिहास पढ़वाना शुरु किया है मोदी सरकार को सिख समाज का एकतरफा वोट जाना चाहिए उन्होंने कहा कि साल 1984 के कातिलों में कमलनाथ का बड़ा हाथ रहा है सिखों को जिंदा जलाया गया कमलनाथ के साथ जो लोग थे वो सभी छिंदवाड़ा के थे
Dakhal News
भाजपा की सत्ता में वापसी आसान नहीं मुरैना पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी प्रत्याशी कल्याण सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि देश की ज्यादातर सत्ता कांग्रेस के हाथ में ही रही है जो दलित व पिछडा वर्ग विरोधी रही है जिस कारण कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा अब लंबे समय से भाजपा व उनके सहयोगी दल केन्द्र व अधिकांश राज्यों की सत्ता में काबिज हो गए हैं लेकिन इस बार जातिवादी, पूूंजीवादी व द्ववेषपूर्ण नीतियों की कार्यप्रणाली से भाजपा आसानी से सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी मायावती ने कहा कि जनता इस बात को समझ चुकी है कि भाजपा पार्टी ने देश के गरीब व कमजोर लोगों को अच्छे दिन दिखाने के वादे किये लेकिन वह जमीनी तौर पर पूरे नहीं हुये
Dakhal News
नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेसी भाजपा में कांग्रेस नेताओं के पलायन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है सोमवार को खरगोन से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह पटेल समेत सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया इस दौरान डॉ मिश्रा ने कहा कि बुरहानपुर में कांग्रेस पार्टी संगठन विहीन हो चुकी है जिस विचार पर कांग्रेस पार्टी पहले काम करती थी वह विचारहीन हो चुका है
Dakhal News
कांग्रेस ने अमित शाह से मांगा जवाब देश भर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच भाजपा और कांग्रेस में आरक्षण को लेकर बयानबाजियां चल रही हैं भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरक्षण को लेकर लगातार आरोप लगते रहे हैं इस बीच एक बार फिर विपक्ष आरक्षण के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि आखिर मोहन भागवत और अमित शाह को यह क्यों बोलना पड़ा कि हमें आरक्षण से कोई खतरा नहीं अगर आरक्षण को खतरा नहीं मानते तो जितनी भी सार्वजनिक कंपनियां है उन्हें प्राइवेट क्यों करते है जीतू ने कहा कि दोषी कौन है अमित शाह जी जवाब दें वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव के अमेठी दौरे पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन यादव अमेठी जाकर वहां की जनता को धोखा और झूठे वादे बताएंगे
Dakhal News
दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा अमित शाह को लेकर दिये बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जिस ढंग से अमित शाह के बारे में हल्की बात कही मैं उसकी निंदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि दिग्विजय सिंह जी माफ़ी मांगेंगे सीएम यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हमेशा अपने बयानों में अरविंद केजरीवाल की बुराई करते थे दिग्विजय सिंह ने ही कहा था कि मुझे अरविंद केजरीवाल में 'हिटलर की झलक' दिखाई देती है लेकिन अब आपका काम पड़ रहा है तो आप उनका समर्थन ले रहे हो
Dakhal News
पीएम मोदी झूठ से जनता को भ्रमित कर रहे छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है कांग्रेस और बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने उनके बीच आ रहे हैं इसी कड़ी में भिलाई पहुंची कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने केंद्र की मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को असफल बताया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई तरह के सपने दिखाए लेकिन एक भी सपना पूरा नहीं हुआ कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में मुख्य मुद्दों को शामिल किया है लेकिन प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें इसलिए झूठ से जनता को भ्रमित कर रहे है
Dakhal News
कांग्रेस ने शाह के बयान का हवाला देते हुए कसा तंज कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा है कि अमित शाह ने वोट परसेंट कम होने पर उस क्षेत्र का मंत्री बदलने की बात कही थी रीवा में इस बार 49% मतदान हुआ है जो कि पिछली बार 60% था कुणाल चोधरी ने कहा कि इस हिसाब से सबसे पहले उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की हटा देना चाहिए इसके अलावा भी कई मंत्री है जिनके क्षेत्र में कम वोट पड़े है ऐसे में अमित शाह को अपनी बता पर अटल रहते हुए इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए
Dakhal News
कांग्रेस ने सत्ता में किसी का पैसा नहीं लिया भोपाल में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान हमने हर वर्ग से चर्चा की और अपना घोषणा पत्र बनाया अग्निवीर योजना पर तंज कसते हुए सुप्रिया ने कहा कि अगर 74 साल का प्रधानमंत्री वोट मांग रहा है तो 24 साल का युवा रिटायर कैसे हो सकता है मंगलसूत्र पर चल रहे विवाद पर श्रीनेत ने कहा प्रधानमंत्री को मंगलसूत्र शब्द का उपयोग नहीं करना था हम 55 साल तक सत्ता में रहे लेकिन हमने किसी का पैसा लेकर किसी को नहीं दिया हमने 27 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
Dakhal News
पूर्व सीएम शिवराज ने की पत्रकार वार्ता पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने सैम पित्रोदा को लेकर कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो विरासत टैक्स लगा देगी उन्होंने कहा कि अमेरिका में यह भी प्रावधान है कि मृत्यु के बाद संपत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार ले लेती है भारत की संस्कृति भारत के जीवन मूल्य में गरीब और किसान पैसे बचाते हैं.. ताकि आने वाली पीढ़ी को कुछ देकर जा सके इस परंपरा को कांग्रेस खत्म करना चाहती है राजीव गांधी ने इसीलिए इसको हटाया होगा ताकि मां की संपत्ति उन्हें मिल जाए कांग्रेस को यह स्पष्ट करना होगा कि उसके इरादे क्या हैराहुल गांधी और सोनिया गांधी अपनी मंशा बताए
Dakhal News
भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप राजनंदगांव लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल हो गई है इसका कारण यह है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं इसके साथ ही भूपेश बघेल पर लगातार आरोप भी लग रहे हैं इसी क्रम में संयुक्त पुलिस परिवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनांदगांव की जनता से भूपेश बघेल को अपना वोट ना देने की अपील की है
Dakhal News
मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की खजुराहो लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने मतदान शुरु होने से पूर्व मतंगेश्वर मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना की और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया इसके बाद उन्होंने मतदान केन्द्रों में जाकर मतदान की स्थिति की जानकारी ली वही एक बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान लगभग एक घंटे देरी से शुरु हो सका जिसके लिए वीडी शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निवार्चन आयोग से इस बूथ पर एक घंटा मतदान समय बढाने की मांग की
Dakhal News
शिवराज सिंह के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद सावित्री यादव ने अपने पति शैलेश यादव के साथ शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की शैलेश यादव अरुण यादव के करीबी माने जाते हैं लंबे समय से दोनों पति-पत्नी कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे और जनता से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता उठा रहे थे सावित्री यादव ने कहा कि वह भाजपा की रीति नीति और संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है
Dakhal News
पूर्व विधायक की पुलिस से झड़प काग्रेंस पार्षद को छुरिया पुलिस घर से उठाकर पुलिस स्टेशन ले आई मामले के जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक छन्नी साहू स्कूटी से रात 11 बजे छुरिया थाने पहुंच गईं पूर्व विधायक छन्नी साहू पुलिस से पूछा आप किस मामले पर पार्षद पर कार्यवाही कर है जब पुलिस इसका कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाई तो पूर्व विधायक की पुलिस से जमकर कहा सुनी हुई
Dakhal News
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी का हारना तय भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने जीतू पटवारी के इंडी गठबंधन की सरकार बनने के दावे पर पलटवार किया है उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जीतू पटवारी सिर्फ इतना बताएं कि उनके गृह नगर इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी को कुल कितने वोट मिलेंगे यह सच है कि देश- प्रदेश की और इंदौर की जनता का समर्थन भाजपा के साथ है कांग्रेस प्रत्याशी का इंदौर में लाखों वोटो से हारना तय है
Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी ने डूबकी लगाकर किया विरोध उज्जैन में राम घाट के पास PHE की पाइप लाइन में लीकेज होने से चैंबर ओवरफ्लो होने लगा और सीवरेज का गंदा पानी लीक होकर शिप्रा नदी में मिलने लगा जैसे ही इसकी जानकारी उज्जैन कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को लगी वो तुरंत शिप्रा नदी पहुंच गए उन्होंने नदी में मिल रहे गंदे पानी के बीच डुबकी लगाकर और आचमन कर विरोध दर्ज कराया उन्होंने कहा कि ये लड़ाई राजनीतिक नहीं, हमारे गौरव और अस्तित्व की है
Dakhal News
रोड शो में जनता से मांगे वोट लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह ने रोड शो में जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की इस दौरान सतना सांसद गणेश सिंह ने इस लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है और नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की बात कही है
Dakhal News
पुलिस ने जारी किया था नोटिस छिपा सोसायटी के प्रबन्धक की आत्महत्या मामले में पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण 28 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी थी जिसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था प्रकरण दर्ज होने के बाद नवाज़ खान ने पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वह अपना मोबाइल बन्द कर फ़रार हो गया फ़िलहाल पुलिस नवाज़ ख़ान की तलाश कर रही है
Dakhal News
कांग्रेस के कद्दावर नेता मनीष तिवारी भाजपा में शामिल मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के पलायन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में सतना के कद्दावर नेता मनीष तिवारी को कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा के साथ हाथ मिला लिया है मनीष तिवारी विधानसभा चुनाव के समय से ही टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे जिसके बाद आज मुख्यमंत्री के अमरपाटन आगमन पर मंच में मनीष तिवारी ने सीएम के हाथों भाजपा की सदस्यता ली
Dakhal News
बैतूल में 85 लाख किसानों के कर्जमाफी की कही बात बैतूल जिले के आमला तहसील के चुटकी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से सोच समझ कर वोट करने की अपील की इस दौरान कमलनाथ की किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए जुबान फिसल गई उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया था जिसमें मध्य प्रदेश में कुल 27 लाख किसानों का और बैतूल जिले में 85 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी भूल सुधारते हुए अपनी बात कही
Dakhal News
पीएम मोदी की नाराजगी को माना जा रहा कारण एक तरफ जहां प्रदेश के बड़े नेता नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहते है तो वहीं शिवराज की नामांकन रैली में कोई बड़ा चेहरा उनके साथ दिखाई नहीं दिया चाहे मुख्यमंत्री मोहन यादव हो या फिर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी बड़े नेता अन्य प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के समय उनके साथ दिखे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अकेले नामांकन दाखिल किया जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे है ऐसा माना जा रहा है कि मोदी की नाराजगी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नॉमिनेशन फॉर्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं पहुंचा जबकि कल पीएम मोदी खुद पन्ना जिले के चुनावी दौरे पर थे
Dakhal News
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि राजनीतिक में सभी के लिए अवसर देने की बात कही गई है कांग्रेस ने संविधान एक तरफ रखकर एक परिवार को बढ़ावा दिया है उसे लागू किया है उन्होंने कहा कि यह वास्तव में अगर मोदी जी और भाजपा नहीं हो तो आप कल्पना कर सकते है कि कौन से दौर में भारत पहुँच गया होता
Dakhal News
मतदान बूथ के बाहर दोनों पक्ष का हंगामा राजपाल चौक में बूथ के बाहर काउंटर लगाकर बैठे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर भिड़ गए खबर मिलते ही पुलिस टीम बीच-बचाव के लिए पहुंची हालांकि तब तक दोनों तरफ से लठ्ठ निकल चुके थे खबर यह भी है कि इस मारपीट में कुछ लोगों को चोट पहुंची है फिलहाल मामला थाने पहुँच गया है
Dakhal News
भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए आश्वस्त पूर्व विधायक लल्लू वैश्य ने कहा कि कम मतदान का प्रतिशत गर्मी हो सकती है मतदान के ही दिन तिलक और शादी विवाह जैसे आयोजनों के चलते लोग वोट डालने मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सके इसके अलावा फसलों की कटाई और तेज लू भी को भी पूर्व विधायक ने कम मतदान का कारण बताया
Dakhal News
कुल देवी का आशीर्वाद लेकर डाला वोट मतदान से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपनी कुलदेवी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया इसके उपरांत मुख्यमंत्री नगर तराई आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 100 पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी एवं माता विषना देवी के साथ लाइन में लगकर आम आदमी की तरह अपनी बारी आने का इंतजार किया और मतदान किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अबकी बार 400 पर का नारा पूरा करने में उत्तराखंड की जनता हमारा साथ देगी मतदान के बाद मुख्यमंत्री धामी ने दही जलेबी का आनंद लिया और उत्तराखंड के मतदाताओं से पहले मतदान उसके बाद जलपान की अपील की
Dakhal News
नामांकन दाखिल करने से पहले की पूजा नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व सीएम शिवराज ने अपने निवास पर पूजा-अर्चना की उन्होंने विदिशा- रायसेन की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रहा हूँ इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले यही प्रार्थना
Dakhal News
परिणाम को बताया मात्र औपचारिकता मतदान करने के बाद प्रकाश जोशी ने कहा कि आम जनमानस परिवर्तन का मन बना चुका है परिणाम की मात्र औपचारिकता शेष है जनता जनार्दन वर्तमान व्यवस्था से त्रस्त है जैसे अंकिता भंडारी, बेरोज़गारी, अग्निवीर, बढ़ती महँगाई आदि के ख़िलाफ़ महिलाएँ युवा प्रत्येक वर्ग एक जुट होकर परिवर्तन लाकर खुशहाल रहना चाहता है
Dakhal News
काफिला रुकवाकर की घायलों की मदद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद वीडी शर्मा की संवेदनशीलता सामने आयी है पन्ना जिले के सिमरिया गाँव के पास मिनी ट्रक ओर मोटर साईकिल के बीच एक्सीडेंट में कुछ लोग घायल हो गए यह देख इन दोनों नेताओं ने अपना काफिला रुकवाकर तत्काल पीड़ितों की मदद की और अपने कारकेट की एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुँचाया मुख्यमंत्री डॉ यादव और भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा पवई में प्रचार के पश्चात् पन्ना जा रहे थे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए
Dakhal News
अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और सभी पोलिंग टीमों को रवाना कर दिया गया है कल 57 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी जो पहाड़ की थी और आज 953 पोलिंग पार्टियों को भेजा गया है उन्होंने बताया कि 100 रिजर्व पोलिंग पार्टियों को रखा गया है जिसे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पहाड़ और दूरस्थ क्षेत्रों पर किसी भी प्रकार की कोई मशीन खराब होने पर उसे तत्काल मशीन उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त दो दो होल्डिंग मशीन दी गई है जिसके चलते मतदान की प्रक्रिया ना रुके पुलिस के लिए दो पीएसी बटालियन, दो बटालियन आईटीबीपी, उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड, अतिरिक्त पुलिस बल रखा गया है
Dakhal News
25 साल से कांग्रेस भोपाल नहीं जीत पाई भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इससे पहले कर्फ्यू वाली माता पर एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा सुरेश पचौरी विश्वास सारंग रामेश्वर शर्मा ने सम्बोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस के सुनील सूद और अन्य कोंग्रेसी भाजपा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभा में कहा कहा हमारा परिवार हर रोज बढ़ता जा रहा है,कांग्रेसियों को रात दिन झटके लगते हैं लेकिन फिर भी वे मानते नहीं हैं भोपाल में कांग्रेस का अता पता नहीं है और25 साल से कांग्रेस भोपाल में नहीं जीत पाई है सीएम यादव ने कहा 2014 में 27 सीटें आईं थीं, 2018 में 28 आईं थीं और अबकी बार छिंदवाड़ा भी पार हो जाएगा, और रही बात भोपाल की तो भोपाल की सीट पर इस बार रिकॉर्ड बनेगा जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा भोपाल के विकास का रोड मैप और मेनिफेस्टो बनेगा सीहोर और बेरसिया को भी हम सपनों का शहर बनाएंगे
Dakhal News
नक्सल क्षेत्र में एयर एंबुलेंस की तैनाती मध्यप्रदेश में शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा इस चरण में प्रदेश की 6 लोकसभा सीट- छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, जबलपुर और शहडोल में वोटिंग होगी एक दिन पहले गुरुवार को मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने प्रथम चरण के मतदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हवाई जहाज और एयर एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके 19 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों के 13 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा इसमें बालाघाट जिले की तीन विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित भी है जहां पर आयोग के द्वारा विशेष सुविधा महिया कराई गई है
Dakhal News
सचिन पायलट की प्रकाश जोशी के पक्ष में जनसभा लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी काँग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा की सचिन पायलट खुद गाड़ी चलाकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ सभा स्थल पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में बदलाव का माहौल है और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से इस चुनाव को लड़ रही है क्योंकि भाजपा विकास के बजाय धर्म और जाति की बात कर राजनीति कर रही है उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा सरकार रोजगार और महंगाई की बात करने से क्यों डरती है आज नेताओं की आवाज दबाने और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है इसलिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है
Dakhal News
कहा मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है काशीपुर मे 19 अप्रेल को वोटर अपने बहुमुल्य वोट के द्वारा अपना सांसद चुनेंगे काशीपुर मे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधम सिंह नगर के लोक सभा सांसद प्रत्यासी प्रकाश जोशी और भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं प्रचार के दोरान भाजपा के प्रत्यासी अजय भट्ट ने ग्राम फिरोजपुर मे डॉ भीम राव अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओ से आशीर्वाद लिया उन्होंने सभी से फूल के बटन को दबा कर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधान मंत्री बनाने की अपील की
Dakhal News
लालकुआँ में बाईक रैली निकली ,की नुक्कड़ सभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने लालकुआँ नगर के मुख्य मार्ग पर बाईक रैली निकालकर रोड शो किया जिसके बाद नुक्कड़ सभा करते हुए जनता से समर्थन मांगा प्रकाश जोशी ने कहा कि पूरे पाँच साल तक वर्तमान सांसद ने अपनी सांसद निधि खर्च करने में भी कंजूसी की साथ ही पूरे पाँच साल तक कोई भी विकास कार्य नही किया ऐसे में केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना से युवाओं का भविष्य चौपट करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है लेकिन यहाँ के सांसद जो कि केंद्र में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री होने के बावजूद उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध नही किया उन्होंने कहा एक वीडियो में सांसद अपने कार्यो का बखान कर रहे थे जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पाँच सौ पौधे वितरित किये गये ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान सांसद अब सब्जी मंत्री बनकर रह गये है
Dakhal News
मोदी विरोध में राहुल राम मंदिर का विरोध कर गए मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कौन जाएगा कांग्रेस में कोंग्रेसी गाँव में जाएं तो लोग चिढ़ाये कि राममंदिर का विरोध करने वाले आ गए अरे मोदी जी का विरोध करते-करते तुम तो भगवान राम का विरोध करने लगे कैसे बचेगी कांग्रेस कांग्रेस ने कितनी बड़ी गलती ऑनरिकार्ड की उन्होंने लिखकर मना किया आप जनता है ऑनरिकार्ड है तो जब तक सूरज चंद्रमा रहेगे, गंगा की धार रहेगी तब तक यह लिखा रहेगा कि कांग्रेस ने भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आने से मना किया था
Dakhal News
भाजपा की आंधी देख सोनिया ने छोड़ा रण पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा के समर्थन में सिंगरौली जिले के महुआ गांव में चुनावी सभा की सभा में शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस बैसाखी पर खड़ी है भाजपा की आंधी देख कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी ने रण छोड़ दिया है कांग्रेस ने भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताया, भव्य राम मंदिर का विरोध किया और उसके लोकार्पण में नहीं आए धारा 370 लगाकर देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ किया देश का बंटाधार कांग्रेस की सरकारों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर है उन्होंने कहा प्रदेश की 29 में से 29 सीट हम जीत रहे हैं
Dakhal News
सिंधिया ने टेकरी हनुमान मंदिर में की पूजा तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन पत्र जमा करने की शुरूआत 12 अप्रैल से हो चुकी है मंगलवार को गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ रहे इससे पहले सिंधिया ने शिवपुरी में रोड शो किया सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे गुना से शिवपुरी पहुंचे गुना बायपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ समर्थकों की जिद पर सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए जगह-जगह समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए, प्रदेश के विकास के लिए और देश के विकास के लिए जनसेवा का संकल्प आज हम सब ले रहे हैं उधर, राजगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया वह दोपहर बाद अपनी पत्नी अमृता के साथ राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे इससे पहले दिग्विजय सिंह ने सपत्नीक जालपा माता के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की दिग्विजय सिंह का इस बार सादगी पर जोर है उन्होंने पहले ही कहा था कि वह सिर्फ चार लोगों प्रस्तावक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी व वकील के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे उन्होंने कांग्रेसजनों से राजगढ़ में भीड़ नहीं लगाने का भी आव्हान किया था
Dakhal News
मोहन बोले अच्छे समाचार मिलने वाले हैं गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है छिंदवाड़ा वो स्थान है जहाँ लगातार हमें एक के बाद एक अच्छे समाचार मिल रहे हैं चुनाव की इस बेला में छिंदवाड़ा से कमल खिलने वाला है हम सब भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते से और भाजपा के जवाबदार पदाधिकारी वहाँ भी लगे हैं
Dakhal News
नगर पालिका की मतदान के लिए पहल लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हुआ 220 मीटर लंबे हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, नगर पालिका सीएमओ सहित नगर पालिका का अमला एवं जिला पंचायत के कर्मचारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
Dakhal News
नारायण त्रिपाठी ने किया जीत का बड़ा दावा बसपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने मैहर जिले के अमरपाटन, नादन ओर धोबहट में बसपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा की नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जनता जनार्दन के लिए जनहित में किये गए कार्य मुझे चुनाव जिताएंगे चुनावी अंक गणित के आंकड़े बता रहे है की चुनाव मैं ही जीतूंगा उन्होंने कहा कि बहन मायावती की सेना जिस मुस्तैदी के साथ गाँव गाँव मे पूरी ताकत के साथ बैठी है और जिस तरह के समीकरण वर्तमान में निर्मित हो रहे है ये समीकरण बताने लगे है कि भारी बहुमत के साथ बहुजन समाज पार्टी सतना संसदीय क्षेत्र को फतह कर रही है
Dakhal News
पटवारी के निशाने पर है भाजपा मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कमलनाथ के घर पुलिस की दबिश को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ये कायर और डरी हुई सरकार का काम है हमारा एकाउंट ब्लॉक करके BJP धन बल का उपयोग कर रही है अमित शाह के दौरे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि आज गृह मंत्री छिंदवाड़ा आ रहे हैं उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं हुए हैं अमित शाह को इसका जवाब तो आज देना पड़ेगा BJP के संकल्प पत्र को लेकर पटवारी ने कहा कि अगर कांग्रेस और BJP दोनों के घोषणा पत्र का मूल्यांकन किया जाए तो BJP जनता को ग़रीब कर आटा देना चाहती है वहीं कांग्रेस लोगों को रोज़गार देकर आत्मनिर्भर हिन्दुस्तान बनाना चाहती है
Dakhal News
कमलनाथ के बंगले पहुंची पुलिस छिंदवाड़ा के बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उनका आरोप है कि 'कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी ने मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए पत्रकारों को 20 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था' विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपये की बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है शिकायत के बाद पूरे मामले को लेकर सीएसपी अजय राणा पूरे पुलिस बल के साथ कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंच गए यहां करीब आधे घंटे तक आरके मिगलानी से पूछताछ हुई पूरे मामले की जानकारी लगते ही कमलनाथ समर्थक भी बंगले पर जमा हो गए मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया भजपा प्रत्याशी के अश्लील वीडियो से जुड़े इस मामले के कारण छिंदवाड़ा में भाजपा को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है
Dakhal News
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर लगाया आरोप सोमवार को कमलनाथ के छिंदवाड़ा में शिकारपुर स्थित बंगले पर उनके पीए आर.के मिगलानी से वायरल वीडियो के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस आक्रामक हो गई है कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि भाजपा वाले पुलिस क्या पूरी सेना भी पहुंचा दें तो हम डरने वाले नहीं है आधे अधूरे वीडियो को वायरल किया जा रहा है यह कमलनाथ और उनके का P.A आर के मिगलानी को बदनाम करने की साजिश है
Dakhal News
इंडी गठबंधन करेगा प्रजापति का समर्थन खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन की ओर से सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं मीरा यादव का नामांकन रद होने से प्रदेश में राजनीति गरमा गई सपा व कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की साजिश करार देते हुए लोकतंत्र की हत्या की कोशिश बताया है आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि आरडी प्रजापति जब भिंड में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे तब वह किसी सरकार के दबाव में नहीं आए और उन्होंने जिला पंचायत का निष्पक्ष चुनाव कराया था ऐसे व्यक्ति को समाजवादी पार्टी ने मौका दिया है और वह निष्पक्ष होकर चुनाव लड़ेंगे हम सभी उनके साथ है
Dakhal News
सरकार की हर गारंटी होगी पूरी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था यहां से जो लहर उठी थी, वो लहर पूरे देश में फैल चुकी है आज देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है... फिर एक बार मोदी सरकार पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मोहन जी और उनकी सरकार की भी प्रशंसा करूंगा, वो ईमानदारी से यहां आपको दी हुई गारंटिया पूरा करने में जुटे है
Dakhal News
संकल्प पत्र में एमपी से गए सुझाव समाहित लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों चर्चा की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में देश के आमजन का विश्वास जीता है इसलिए जो पहले कभी घोषणा पत्र था, वह आज संकल्प पत्र है संकल्प वह होता है, जिसे पूरा किया जाए गारंटी की गारंटी वही व्यक्ति बोल सकता है, जिसने अंतर्मन से इस शब्द का महत्व समझा है
Dakhal News
नकुल ने भाजपा पर साधा निशाना संविधान दिवस के दिन कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने परासिया विधानसभा में संविधान बचाओ यात्रा निकाली उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को इतने साल संविधान की याद नही आई पर चुनाव करीब आते ही संविधान को बचाने की बात की जाती है ... बताते चलें कि छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार भाजपा की इस लाेकसभा सीट पर पैनी नजर है सीट को हासिल करने के लिए भाजपा हर हथकंडे अपना रही है भाजपा बहुत हद तक कांग्रेस को तोड़ने में सफल भी हुई हैछिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में कमलनाथ के खास करीबी लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है
Dakhal News
भाजपा पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने खजुराहो में चल रहे समाजवादी के गहन मंथन के दौरान हुई चर्चा की जानकारी मीडिया को दी मनोज यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है जिसका जवाब इस चुनाव में क्षेत्र की जनता देगी और हम किसी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देंगे और भाजपा का मुकाबला करेंगे
Dakhal News
अबकी बार 400 पार होगा साकार केंद्रीय राज्यमंत्री और नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे और उनके ओजस्वी संबोधन से एक-एक कार्यकर्ता उत्साहित है सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सीएम योगी की रैली ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया है और यही कार्यकर्ता घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन इकट्ठा करेंगे और अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करने का काम करेंगे
Dakhal News
देशभर में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे 84 वर्षीय भगवान प्रसाद तिवारी की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है वे अब तक पांच बार विधानसभा का चुनाव और दो बार सिंगरौली नगर निगम के महापौर पद का चुनाव लड़ चुके है हालांकि कभी भी उन्हें सफलता नहीं मिली इस बार वे पहली दफा लोकसभा चुनाव में उतरें है देशभर में शायद भगवान प्रसाद सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी है उनका साइकिल से प्रचार प्रसार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Dakhal News
संविधान ने हमें बहुत कुछ सिखाया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूँ आज ही के दिन बाबा साहब का जन्म हुआ था उनके संविधान ने हमें बहुत कुछ सिखाया है मैं उनको नमन करता हूँ वहीं प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ी है कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहब के साथ छल किया है
Dakhal News
जीतू पटवारी का भाजपा पर बड़ा हमला भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जीतू पटवारी ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज संकल्प लेने की जरूरत है कि हम आरक्षण और लोकतंत्र को जिंदा रखें भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के विचार को कमजोर करने का काम कर रही है भाजपा के वचन पत्र पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने करोड़ लोगों को गरीब बना दिया युवाओं को बेरोजगार बना दिया पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा महंगाई भाजपा ने हमारे देश में कर दी है देश के 10% लोगों के पास 90% संपत्ति है किसानों को बीमा, कर्ज माफी, ओला पाले की राहत राशि के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है
Dakhal News
भाजपा ने पूरे किये अपने चुनावी वादे बारिश के बीच सीएम मोहन समेत बीजेपी नेताओ ने रोड़ शो करते हुये पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे सीएम ने लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी मप्र में तीन महीने की सरकार हुई है हमारी पार्टी ने जो भी चुनावी वादे किये है वह सभी पूरे किये जायेगे, और यहांं तो अलग अलग तरह के माईनिंग की खादाने है यहांं बडा उद्योग लगाने की जरूरत है सीएम ने कहा बीजेपी सरकार द्वारा जिले को कई सौगातें दी है
Dakhal News
कुतर्क करना कांग्रेसियों की आदत मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं रीवा संभाग के क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद पटेल अमरपाटन में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए।मंत्री पटेल ने दिग्विजय सिंह ओर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि जो खुलकर राम का नाम नही ले पाते थे वो सब भाजपा में शामिल हो रहे हैं और दिग्विजयसिंह वोट के लिए धर्म की राजनीति कर रहे हैं वैसे भी कुतर्क करना कांग्रेस की ख़ानदानी आदत है जिस तरह से दिग्विजय सिंह का दुआ मांगने का फोटो सामने आया वो वोट का पखण्ड है
Dakhal News
उनके सहारे हम लोकसभा नहीं जीत पाते लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद छिंदवाड़ा से सबसे ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है बीजेपी का यह कहना है कि कांग्रेस पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है ऐसे में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि जिन कार्यकर्ताओं के रहते हुए हम विधानसभा चुनाव हारे थे उन कार्यकर्ताओं के रहते हुए क्या हम लोकसभा चुनाव जीत जाते अगर वह जा रहे हैं तो अच्छा ही है सुर्खी से पूर्व विधायक पारुल साहू के कांग्रेस से बीजेपी में जाने पर मुकेश नायक ने कहा की ना तो उनका बीजेपी में रहते हुए कोई महत्व है और ना ही कांग्रेस में था इधर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से अमित सक्सेना के बीजेपी में जाने पर मुकेश नायक ने कहा जब तक यह कमलनाथ के साथ और कांग्रेस के साथ थे तब तक ही इनका महत्व था अब किसी भी तरह का इनका कोई महत्व नहीं है और रही बात छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की तो कमलनाथ ही जीतेंगे
Dakhal News
दिन में तारे दिखाते है अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा आ रहे है...उनके रोड शो से पहले बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है इस बीच, मध्य प्रदेश के मंत्री और छिंदवाड़ा संभाग के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है जो सुर्खियाें में बना है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमारे गृह मंत्री अमित शाह ऐसे खतरनाक आदमी हैं कि दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब है कि निडर बनकर शेर बनकर काम करें, यही संदेश देने गृह मंत्री आ रहे हैं
Dakhal News
अब प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में भरेंगे नामांकन लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने जा रहे हैं भोपाल में तीसरे चरण में वोटिंग होगी इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो गई है.भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज यानी की 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है नोटिफिकेशन जारी करदिए गए हैं नामांकन कक्ष सीसीटीवी के निगरानी में हैं हमने तैयारी पूरी कर ली हैं, सुरक्षा की भी व्यवस्था पूरी हैं प्रत्याशी अब नामांकन भरने आयेंगे
Dakhal News
यही है दिग्विजय सिंह का दोहरा चरित्र ईदगाह मस्जिद में दिग्विजय सिंह के दुआ मांगने को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने तंज करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह मंदिर का विरोध करते हैं और ईद पर दुआ कर रहे हैं यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा अति हो गई है भगवान राम के मंदिर का विरोध करते हैं.. दूसरी तरफ दुआ करते हैं दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, एक लाइन कुछ भी पकड़ लो यादव ने कहा जिस ढंग से कल नोट पकड़ाए हैं डरा धमका रहे हैं वो खुद भी डर के मारे 400 - 400 उम्मीदवार की बात कर रहे हैं इसका मतलब, केवल बहाना बनाकर हार से बचने का रास्ता ढूंढना हैं
Dakhal News
विधायक 18 साल बाद बनवायेंगे सड़क लाईनपार संजयनगर कल्याण एवं विकास समिति के ने आम सभा का आयोजन किया जहँ पहुंचे लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के समक्ष लोगों ने समस्याओं को रखते हुए उन के निदान की मांग जिस पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो रोड 18 सालों से नही बनी है उसको आचार संहिता हटने के बाद किसी भी मद से जरूर बनवाया जायेगा साथ ही लाईन पार संजय नगर को लालकुआँ नगर पंचायत में शामिल करवाने के साथ ही लालकुआँ को नगर पालिका का दर्जा दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा
Dakhal News
गुलामी का एक प्रतीक है कांग्रेस बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने काग्रेस पर जोरदार हमला बोला पर कहा दिग्विजय सिंह से नेताओं ने हमेशा तुप्टिकरण किया है उन्होने कहा कि देश मे जितने भी गुलामी के चिंह थे उन्हे पी एम मोदी ने मिटा दिया है मोदी की गारंटी है दिल्ली मे कर्तव्य पथ बनाकर सुभाष चंद बोस की मूतिँ लगवा दी ,अब एक ही गुलामी का प्रतीक बचा है वह काग्रेस है वह भी इस बार मोदी देश से खत्म कर देंगे उन्होंने कहा खजुराहो से काग्रेस मैदान छोड कर भाग गई ,हर बूथ पर काग्रेंस इस बार हारेगी
Dakhal News
कई कोंग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता कांग्रेस से पारुल साहू का मोहभंग हो गया है उनके साथ बड़ी सांख्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी को सदस्यता ग्रहण कराई कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक पारूल साहू, ने कहा कि मैंने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है मुझ पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है जो प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे वह देश को क्या चलाएंगे छिंदवाड़ा कांग्रेस से भाजपा में आये अजय सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस में कहीं ना कहीं असंतोष है इसीलिए तो लोग पार्टी छोड़कर आ रहे हैं और इसका जवाब नकुल नाथ खुद दे कमलनाथ मेरे लिए पिता तुल्य थे और रहेंगे लेकिन नकुल नाथ की विचारधारा अलग है
Dakhal News
वहां कार्यकर्ताओं का आदर क्या होगा पुराने कोंग्रेसी और नए भाजप नेता सैयद जाफर ने कहा कि कमलनाथ मेरे लिए पिता तुल्य थे और रहेंगे... पिता तो हमेशा बच्चों को आशीर्वाद देते हैं कि जहां भी रहे सुखी रहें खुश रहें कमलनाथ जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की मजबूत नीति के कारण हम बीजेपी में आए हैं राहुल गांधी की कंफ्यूज कांग्रेस जहां कमलनाथ का आदर नहीं हो रहा है सैयद जाफर ने कहा कि हमने पहले भी कोशिश की थी और हम कोशिश करेंगे की कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करें
Dakhal News
कांग्रेस बोली- बहकावे में नहीं आऐंगे वोटर भाजपा प्रवक्ता सत्येंद्र जैन ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी जी की राम-राम कह कर पीले चावल देकर जनता से मतदान करने का आग्रह कर रहे है प्रदेश के 64 हजार पांच सौ 23 बूथों पर बूथ प्रभारी और पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी तय की गई है इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से सभी व्यवस्थाएं रहती हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे वहीं भाजपा के इस अभियान पर कांग्रेस ने तंज कसा है कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि बीजेपी चाहे कितने भी पीले चावल बांट ले मगर इस बार मतदाता उनके बहकावे में आने वाला नहीं है
Dakhal News
कांग्रेस बोली- बहकावे में नहीं आऐंगे वोटर भाजपा प्रवक्ता सत्येंद्र जैन ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी जी की राम-राम कह कर पीले चावल देकर जनता से मतदान करने का आग्रह कर रहे है प्रदेश के 64 हजार पांच सौ 23 बूथों पर बूथ प्रभारी और पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी तय की गई है इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से सभी व्यवस्थाएं रहती हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे
Dakhal News
किसानों के साथ खड़ी है सरकार मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम की मार एक बार किसान को झेलनी पड़ी है प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से फसल ख़राब होने का खतरा बढ़ गया, किसानों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खिंच गई इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरोसा दिया है कि नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है मुख्यमंत्री ने कहा है कि 80% अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर है उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा
Dakhal News
कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने का आरोप भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपना अमूल्य वोट कमल फूल पर बटन दबाकर बीजेपी को विजयी बनाएं वहीं कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जनता को गुमराह करती है
Dakhal News
भाजपा की फितरत है झूठी घोषणा चरण सिंह सपरा ने कहा है कि बीजेपी हर चुनाव के पहलेलक्ष्य की बात करती है तमिलनाडु के चुनाव में उन्होंने 118 पार का लक्ष्य रखा था लेकिन मिली केवल चार सीटे इसी तरह पश्चिम बंगाल में उन्होंने 200 पार का लक्ष्य रखा था और मिली थी 77 सीटे हिमाचल में कहा था कि 45 पार मिली 25 सीटे उन्हाेंने कहा कि भाजपा की फितरत है इस तरीके की घोषणा करना लेकिन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता जमीन स्तर पर उतरकर काम करना चाहता है
Dakhal News
भाजपा की स्थानाशाही को लोग जल्द ही नकारेंगे विवेक तंखा ने कहा कि सरकार के इशारे पर जिस तरीके से ईडी, और दूसरी केन्द्रीय एजेंसियां कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं पर शिकंजा कस रही है हमारे पास लोग आते हैं वो बताते हैं किस तरीके से इंडस्ट्री और व्यापारी परेशान है लोगों से जाकर पूछो तो सबको डराया और धमकी दी जा रही है तभी तो लोग इंडिया छोड़ कर जा रहे हैं बीजेपी इस देश को सहयोग से नहीं बल्कि डर और धमकी से चलना चाहती है बीजेपी जिस व्यवस्था की बात कर रही है उस व्यवस्था को लोग जल्द नकार देंगे
Dakhal News
क्या मोहन यादव का शौक है जमीन हड़पना बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी राजनीति के लायक नहीं हैं वे जबरदस्ती के नेता हैं उन्होंने महुआ खाकर बता दिया है कि उनके क्या शौक हैं सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि महुआ आदिवासियों की रोजी-रोटी है और अगर वह इस पर टिप्पणी कर रहे हैं तो वह गलत है आदिवासी अगर महुआ बिनकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे तो उनकी भलाई की बात करनी चाहिए उमंग सिंगार ने तंज कसते हुए पूछा कि मोहन यादव जी आपका शौक क्या जमीन हड़पना है
Dakhal News
नवरात्र में पहुंचे माता के दरबार पूर्व सीएम ने कहा कि माँ सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें हमारी सलकनपुर वाली मैया माँ विजयासन देवी हमारे देश, प्रदेश और जनता पर कृपा की वर्षा करें हम उद्देशपूर्ण जीवन जियें और हमारा देश, प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता चला जाए यही मैया के चरणों में प्रार्थना है। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो
Dakhal News
एक लाख वेतन हर शिक्षित युवाओं की पहली नौकरी पक्की इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है मेरे पर्सनल अकाउंट पर लिखा है आपकी हिस्सेदारी मेरी जिम्मेदारी इस हिस्सेदारी की आज कांग्रेस मूल रूप से गारंटी दे रही है पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। आज बहुत दुख और खेद है कि जाति आधार पर जनगणना क्यों नहीं होती अभी तक सरकार ने 2021 की जनगणना का आंकड़ा नहीं बताया है कांग्रेस जातिगत जनगणना की गारंटी दे रही है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरक्षण का हक संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक दिया जाएगा आदिवासियों के विकास के लिए अलग फंडिंग की व्यवस्था बनाई जाएगी आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के लिए 10% आरक्षण दिया जाएगा
Dakhal News
माफी मांगने की मांग की केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रीय समाज और मातृशक्ति पर कि गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पूरे देश में करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किया गया इसी कड़ी में भोपाल के महाराणा प्रताप चौक पर केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया करणी सेना के पदाधिकारियों ने रूपाला की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने क्षत्रीय समाज का अपमान किया है एसे व्यक्ति का लोकसभा टिकट काटा जाना चाहिए उन्होंने कहा कि क्षत्रीय समाज बीजेपी का स्थायी वोटर रहा हैं यदि केंद्रीय नेतृत्व रुपाला का टिकट नहीं काटता हैं तो भारत का क्षत्रीय समाज घर घर जाकर बीजेपी के विरुद्ध वोट करने की मुहिम चलायेगा
Dakhal News
भाजपा ने दिया जनजाति वर्ग को सम्मान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की चुनाव प्रचार प्रसार से गैरमाैजूदगी पर पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जनजाति वर्ग की उपेक्षा करती है उमंग सिंगार की बुआ जी उपमुख्य मंत्री थी उनका बयान था कि मैं दिग्विजय सिंह की भट्टी में जल रही हूं लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी हैं जिन्होंने जनजाति वर्ग को सम्मान दिया है और एक आदीवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है
Dakhal News
कांग्रेस में मची है भगदड़ नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी को हिंदी सही नहीं आती और जीतू पटवारी को गिनती नहीं समझ आती जीतू पटवारी ने जो संख्या बताई है उतनी तो परसों ही दीपक सक्सेना गाड़ी भरकर लेकर आएं थे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी की एकला चलो की आदत है अभी तक कुल 47179 बूथ पर करीब 2 लाख 82 हजार 242 लोग बीजेपी में शामिल हुए है जब से जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बने तब से भगदड़ मची है और अभी जॉइनिंग का क्रम आगे भी जारी रहेगा
Dakhal News
भाजपा प्रत्याशी का ताबड़तोड़ प्रचार सोन घड़ियाल के बारे में उन्होंने कहा कि यह एरिया सीमित कर दिया जाना चाहिए जिससे उन क्षेत्र का रुका हुआ विकास सुचारू रूप से शुरू हो सके। बेरोजगारी के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में जितनी औद्योगिक कंपनियां हैं सभी में 70% युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा साथ ही भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है हमारे संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने परिवार की तरह चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं
Dakhal News
उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुई सड़कें रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए यात्रा मार्ग की दोनों ओर की सड़कें भगवामय हो गईं आम जनता ने घरों से पुष्प वर्षा कर एवं मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के साथ विशेष रूप से सजाई गई गाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया
Dakhal News
चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस, अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है इससे समझ आता है कि कांग्रेस कितनी गंभीर है जिस पार्टी के मंच से उनके प्रत्याशी का फोटो लगना चाहिए वहां उनकी फोटो के बजाय भाजपा के प्रत्याशी का फोटो लगा रहे हैं मण्डला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेस के मंच से फ़ोटो लगा रहे हैं बाद में जब कांग्रेस को ध्यान में आया तो उसे कागज से दबा रहें सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऐसी गलतियां या तो वोजानबूझकर कर रहे हैं या फिर दिखा रहे हैं कि वो कितना गम्भीर हैं
Dakhal News
शिवराज को बहन -बेटियों का तोहफा पूर्व सीएम ओर विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कन्नोद में प्रबुध्दजन सम्मेलन में सहभागिता की और बहनों से संवाद करते हुए कहा कि, बहन-बेटियों के 10-10 रूपए मेरे लिए अरबों की दौलत के बराबर है शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने बचपन में देखा था कि, बहनों की जिंदगी में कितने दुख और तकलीफ रहती थी बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, इसीलिए मेने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, फिर कन्या विवाह योजना और फिर लाड़ली बहना योजना शुरू क़ी, ओर आज इस योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी
Dakhal News
घोषणा पत्र घर-घर पहुंचाने का आहवान इस दौरान प्रकाश जोशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कर उनमें जोश का संचार किया और कांग्रेस के घोषणा-पत्र को घर-घर तक पहुँचाने का आहवान किया इसके उपरांत राजपुरा क्षेत्र में सभा के माध्यम से स्थानीय लोगों से चुनावी चर्चा कर कांग्रेस की जनकल्याणकारी न्याय योजनाओं की जानकारी साझा की जिसके उपरांत मानपुर पश्चिम, रामपुर रोड और नारायण नगर कुसुमखेड़ा में जनसभा और नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया वही कार्यक्रम में काँग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने वर्तमान सांसद कीविफलताओं को जनता के सामने रखा
Dakhal News
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा सिंगरौली पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राजनाथ ने बैढ़न के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने जनता से डॉक्टर राजेश मिश्रा के समर्थन में वोट डालने की अपील की जनसभा के दौरान मंच पर भाजपा प्रत्याशी डाक्टर राजेश मिश्रा, मंत्री प्रहलाद पटेल और राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम, राम निवास साह, सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, गिरीश द्विवेदी, सहित सीधी सिंगरौली जिले के वरिष्ठ भाजपा उपस्थित रहे
Dakhal News
भाजपा का दावा, एक लाख लोग हाेंगे शामिल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में हुआ यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने पार्टी का ध्वज फहराया इस अवसर पर पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा उन्होंने दिग्विजय सिंह के लिए कहा कि वे हार के डर से पैदल घूम रहे हैं... वहीं कमलनाथ को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश को दुराचार में डाल दिया था जबकि भाजपा जनकल्याणकारी काम कर रही है
Dakhal News
पूर्व विधायक रामलाल मालवीय भाजपा में शामिल लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस का साथ छोड़ने वालों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है इसी कढ़ी में अब दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले नेता और पूर्व विधायक रामलाल मालवीय भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि-बीजेपी सरकार के विकास से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं वहीं दिग्विजय सिंह को लेकर रामलाल मालवीय ने कहा कि उन्हें मैंने पार्टी छोड़ने की जानकारी नहीं दी और वह हमेशा मेरे लिए आदर्श रहेंगे
Dakhal News
कांग्रेस अपने अंतर विरोध से बाहर आएगी सीएम मोहन यादव ने कहा कि चुनावी पारा चढ़ रहा है। लेकिन कांग्रेस के अते-पते ही नहीं है कांग्रेस बहुत पीछे रह गई है सीएम ने कहा कि इसका जवाबदार अगर कोई है तो वो राहुल गांधी हैं, उन्होंने न कांग्रेस गंभीरता से लिया और ना ही चुनाव को गंभीरता से लिया
Dakhal News
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रही मौजूद नामांकन दाखिल करने से पहले वीडी शर्मा शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजरबाग ग्राउंड से कोतवाली चौराहा बलदाऊ मंदिर, अजयगढ चौराहा से पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रोड शो में शामिल हुए वहीं नामांकन दाखिल करने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह के साथ वीडी शर्मा ने कचहरी चौराहा से कोतवाली तक विशाल रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
Dakhal News
सीएम मोहन यादव रहे मौजूद जेपी यादव ने भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजन-अर्चन किया। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे नड्डा करीब 30 मिनट तक महाकाल मंदिर में रहे भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद नड्डा परिसर स्थित महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे और महंत विनीत गिरी का आशीर्वाद लिया
Dakhal News
भाजपा ,कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर हमलावर भाजपा प्रवक्ता गोविंद मालू का कहना है कि कांग्रेस अभी कोई नीति तय नहीं कर पा रही है मुझे लगता है कि नामांकन की तारीख निकालने के बाद ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी स्टार प्रचारकों के दौरे को लेकर गोविंद मालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 तारीख को बालाघाट आ रहे हैं और मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं वह सभी जगह प्रचार प्रसार करने जा रहे हैं कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट का कहना है कि एक-दो दिन में ही हम तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देंगे और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कर दी है तो वह अपने प्रचार प्रसार पर ध्यान दें 6 अप्रैल को पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा है पीएम मोदी के दौरे को लेकर आनंद जाट ने कहा कि जनता जानती है कि यह वही झूठ की दुकान है जिन्होंने हर खाते में 15 लख रुपए डालने की बात कही थी
Dakhal News
एनकाउंटर में मारे गए 2 ईनामी नक्सली बालाघाट नक्सलाइट एनकाउंटर में मारे गए 2 ईनामी नक्सलियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस जवानों को बधाई दी सीएम मोहन यादव ने कहा कि 29 लाख रुपए के ईनामी डिविजनल कमांडर का मारा जाना, अपने आप में बड़ी उपलब्धि है... दूसरा 14 लाख के ईनामी नक्सलाइट को मारना, ये मध्यप्रदेश पुलिस की सजकता को बताता है... सीएम ने कहा कि नक्सलाइट मूवमेंट को कभी भी पनपने नहीं देंगे 3 महीने पहले सरकार बनने के तीसरे दिन ही बड़ा एनकाउंटर हुआ था
Dakhal News
छिंदवाड़ा के लिए अपनी जवानी समर्पित की पांढुर्णा जिले के तिगांव पहुंचे कमलनाथ अचंल बेहद भावुक हो गए जनसभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं अंतिम सांस तक आपकी सेवा करूंगा मेरा पूरा जीवन आपके लिए समर्पित है जब मैं मुख्यमंत्री था तो भाजपा मेरे ऊपर आरोप लगाती थी कि यह तो छिंदवाडा के मुख्यमंत्री है मैं सबसे ज्यादा काम छिंदवाड़ा के लिए करता हूं तब मैं उनसे कहता था कि अगर मैं अपने जिले के लिए काम नहीं कर सकता तो दूसरे जिलों के लिए कैसे करूंगा कमलनाथ ने कहा कि किसान कर्ज माफी में मैंने पहली किस्त में पांढुर्ना में आठ हजार किसानों का कर्ज माफ किया आप ही मेरे गवाह है मुझे पूरा विश्वास है आपने जो प्यार और विश्वास दिया है मुझे इतने सालों में वो मिलता रहेगा आपके काम करना मेरी जिम्मेदारी है पिछले २० साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन क्या आपका कोई काम रुका क्या
Dakhal News
आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देष मध्य्प्रदेश में स्कूलों में नया शिक्षण सत्र शुरु हो गया है इसके साथ ही निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर निर्धारित दुकानों से ही शिक्षण सामग्री खरीदी के लिए दबाव बनाने के मामले सामने आ रहे हैं निजी स्कूली की मनमानी का मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अभिभावकों पर दबाव बनाने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव को भी इस संबंध में आदेष जारी करने के निर्देष दिये है यादव के निर्देष के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर कहा है कि इस आदेष की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर मध्य प्रदेष निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत कार्रवाई करें इस अधिनियम के तहत स्कूल संचालक पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है
Dakhal News
वोट मांगने में नहीं आती लज्जा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद में होली मिलन समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की देवड़ा ने कि मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं पहले भाजपा का कार्यकर्ता हूं भाजपा में कोई बड़ा-कोई छोटा नहीं होता उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ हम काम करेंगे हर बूथ पर कमल खिलाकर केंद्र में 400+ सीटों वाली राष्ट्रहितैषी भाजपा सरकार बनाएंगे देवड़ा ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने देश को क्या दिया ? देशवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं कर पाई देवड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे तो आश्चर्य होता है कि वोट मांगते समय इन कांग्रेसियों को लज्जा क्यों नहीं आती
Dakhal News
प्रकाश जोशी : बीजेपी की कथनी करनी में फर्क नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने लालकुआँ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बाजार में व्यापारियों से जनसम्पर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान किये जाने की अपील की प्रकाश जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे पांच वर्षों के कार्यकाल में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बिंदुखत्ता को राजस्व गाँव बनाये जाने को लेकर कोई भी पहल नहीं की जबकि वो केंद्र में राज्य मंत्री भी रहे लालकुआँ में बस अड्डा नही है, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम का आजतक काम शुरू नहीं किया गया भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है
Dakhal News
वीडी शर्मा ने दिग्विजय को बताया सबसे बड़ा जयचंद कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में वादा निभाओ यात्रा प्रारंभ कर दी है उनकी इस यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को बुरा लग जाता है मैं बुजुग लोगों को आहत नही करना चाहता हूं लेकिन देश के जयचंदो मे सबसे बड़ा नाम है दिग्विजय सिंह जो मोहन चंद की शहादत पर कहते हैं ये एनकाउंटर फेक है दिग्विजय सिंह ने जाकर आतंकवादी का सम्मान किया जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने फांसी की सजा दी अभी धार के अंदर भोजशाला के अंदर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया एएसआई सर्व करें और सर्वे के अंदर यहां मस्जिदथी या मजार थी या सरस्वती का मंदिर था सर्वे करने के बाद रिपोर्ट पेश करें उससे पहले ही दिग्विजय सिंह के पेट में दर्द होने लगा दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि उच्चतम न्यायालय में यह गलत किया
Dakhal News
प्रकाश जोशी : जीत हमारी होगी काशीपुर के नव चेतना भवन मे आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी सहित तमाम कार्यकर्त्ता शामिल हुए सम्मलेन में लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई प्रकाश जोशी के पहुँचने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,विधायक गण एवं कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया प्रकाश जोशी ने बैठक के दौरान कहा कि आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावो मे कांग्रेस को सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओ को तैयारी कर लेनी चाहिए और वोटरों के साथ समन्वय बनाये रखना चाहिए है उन्होंने कहा कांग्रेस लगातार देश की जनता के हितों के लिए आगे खड़ी रहती है और हमेशा लोगो को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रही है
Dakhal News
अलोक शर्मा : देश मोदी जी के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया पदाधिकारीयों की बैठक हुई आयोजित जिसको भोपाल सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा एवं भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने संबोधित किया बैठक में सोशल मीडिया किस प्रकार से कार्य कर रही है इसकी समीक्षा की गई सोशल मीडिया पर आम जनता की राय मांगी गई है भोपाल प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस निराशा और हताशा से गुजर रही है पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि कांग्रेस कोई भी अभियान चला ले वह अब देश में बची नहीं है
Dakhal News
महापौर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल छिंदवाड़ा में कमल नाथ को फिर झटका लगा है इस बार उनके करीबी छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल हो गए हैं महापौर विक्रम अहाके ने कांग्रेस छोड़कर तत्काल भाजपा की सदस्यता ले ली अहाके के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा,अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, युवा कांग्रेस नेता आशीष साहू, धीरज राऊत आदित्य उपाध्याय औ सुमित दुबे भी भाजपा में शामिल हुए इससे पहले भी कांग्रेस के 7 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली थी पिछले नगर निगम चुनाव में कमलनाथ ने ही भविष्य की संभावना को देखते हुए विक्रम को टिकट दिलवाया था अब विक्रम अहाके ने कहा ऐसी पार्टी में नहीं रहना जहां आदिवासियों का अपमान हो मुख्यमंत्री निवास पर छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कमल नाथ ने कई गड़बड़ी की है नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया इससे आदिवासी नाराज हो कर भाजपा में आ रहे हैं
Dakhal News
नकुलनाथ आदिवासियों से मांगे माफ़ी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि. छिंदवाड़ा में कमलनाथ की स्थिति बहुत गड़बड़ है यह किसी भी समाज का अपमान कर देते हैं राजनीति में इससे किसी की छवि नहीं बनती है कमलेश शाह को गाली देना उचित नहीं, नकुलनाथ आदिवासी समाज से माफी मांगे कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपने परिवार में ही कांग्रेस को बंद कर लिया भाजपा के अंदर कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में आकर अपने आप में सुकून पाते हैं
Dakhal News
कांग्रेस ने किया मीडिया विभाग में बदलाव मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश नायक ने आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा और कांग्रेस के नेताओं ने पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर मुकेश नायक का सम्मान किया इस मौके पर मुकेश नायक ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी है और समाने लोकसभा चुनाव है चुनाव को मद्दे नजर मैं अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण तरीके से निभाऊंगा उन्होंने कहा कि कल मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस से आए लोग नेता गीला और सूखा कचरा है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सुरेश पचौरी दीपक सक्सेना पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन की है इनमें से कितने लोग गीला कचरा है और कितने लोग सूखा कचरा है
Dakhal News
चुनाव के लिए जनता से ले रहे हैं चंदा मध्यप्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक वोट एक नोट अभियान की शुरुआत भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से की इस अभियान में उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए जीतू पटवारी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा था कि ना मैं खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा स्विस बैंक में जो काला धन है वह कांग्रेस के नेताओं का है वह काला धन जनता के खाते में 15-15 लाख मुफ्त में दूंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ अभी कांग्रेस के खाते सील कर दिए गए हैं और जितना पैसा था उसमें से 50% सरकार के खाते में डलवा लिया इसी को देखते हुए हम आज एक वोट एक नोट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के खाते में पैसा जमा कर रहे हैं और जनता के हित में चुनाव लड़ेंगे
Dakhal News
मंत्री ने पुलिस पर बनाया खूब दबाव मंत्री बेटे को थाने से साथ लेकर चले गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी देख लीजिये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के कुछ मंत्रियों और उनके परिवार वालों पर सत्ता का नशा इस कदर हावी हो गया है कि वे खुद को सबसे शक्तिशाली समझने लगे हैं ऐसे मंत्री पुत्रों को लगता है वे मध्यप्रदेश में कुछ भी कर सकते हैं पिता मंत्री क्या बने इनको सरेआम गुंडागर्दी करने का लायसेंस मिल गया है बीती रात पत्रकार विवेक सिंह राजपूत आपने घर जा रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी को पीछे से किसी ने टक्कर मार दी विवेक ने जब इस पर आपत्ति की तो गाड़ी में बैठे मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल और उसके साथियों ने पत्रकार को धमकाया और उसके साथ मार पीट शुरू कर दी विवेक ने बताया में पत्रकार हूँ तो उसे कहा गया हम सरकार हैं हमारा क्या बिगाड़ लेगा पत्रकार अपनी जान बचाने के लिए एक रेस्टोरेंट में घुस गया तो गुंडागर्दी पर उतारू मंत्री पुत्र अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में घुस गया वहां पत्रकार के बचाव में आगे आई रेस्टोरेंट संचालक एलीशा और उसके पति सोनू मार्टिन से मंत्री पुत्र विवाद पर उतर आया और उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दीउनका बचाव करने आये रेटोरेन्ट कर्मचारी को भी इन बदमाशों ने खूब पीटा पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू मंत्री पुत्र और उसके साथियों को शाहपुरा पुलिस स्टेशन ले गई पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया इस बात का पता चलते ही मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल शाहपुरा थाने जा पहुंचे और उलटा पुलिस पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया हाईप्रोफाइल मामला होने से पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंच गए करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री थाने में जमे रहे और बेवजह चार पुलिस वालों को सस्पेंड करवाया जबकि मंत्री का बेटा पुलिस को धमकाता रहा रात 11 बजे वह मंत्री पटेल अपने बेटे अभिज्ञान को साथ लेकर थाने से चले गए इस मामले में भी सत्ता पुलिस सिस्टम को अपने तलवों से रौंदती नजर आयी आरोपियों ने शाहपुरा थाने में भी जमकर हंगामा किया और सत्ता का फूहड़ प्रदर्शन किया पुलिस ने राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ दिखावे के लिए मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है ऐसे में सवाल ये है कि गुंडागर्दी मंत्री का बीटा और उसके दोस्त कर रहे थे तो फिर पुलिस वालों को क्यों सस्पेंड किया गया इस मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिनइसके बावजूद पीड़ितों के पक्ष को पुलिस ने तवज्जो नहीं दी
Dakhal News
कांग्रेस ने की कॉल सेंटर की शिकायत हल्द्वानी में राजनैतिक दल द्वारा बिना अनुमति के कॉल सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है कांग्रेस नेता द्वारा ऑब्जर्वर को की गई शिकायत के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए संबंधित पार्टी को नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के भीतर पार्टी के पदाधिकारी को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं सहायक रिटर्निंग अधिकारी हल्द्वानी एपी बाजपेयी का कहना है कि आब्जर्वर के माध्यम से की गयी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बताया गया है की एक पार्टी विशेष का कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जिसको लेकर निर्वाचन विभाग की टीम ने जांच करते हुए नोटिस जारी किया है और 48 घंटे में जवाब मांगा है
Dakhal News
भुवन पांडे का कांग्रेसियों ने किया स्वागत नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने लालकुआँ कांग्रेस के जिला महामंत्री एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि भुवन पांडे को लालकुआँ शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसके बाद कांग्रेसियों में उत्साह नजर आया कांग्रेसियों ने अम्बेडकर पार्क में नवनियुक्त शहर अध्यक्ष भुवन पांडे का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया इस दौरान एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया
Dakhal News
लोगों से अपील देश हित में कांग्रेस को वोट दें अब कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवी देवताओं की शरण में नजर आ रहे हैं मंदसौर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर भगवान पशुपतिनाथ की शरण में नजर आये पशुपतिनाथ दर्शन के बाद गुर्जर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिवना पुलिया, प्रतापगढ़ रोड होते हुए गांधी चौराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे गुर्जर ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी से पूरी शक्ति इस चुनाव में लगा देने का आव्हान किया और कहा भाजपा से जनता नाराज है महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में लोग कांग्रेस के साथ हैं
Dakhal News
मीटिंग में पहुंचने में हो रही थी देर मुख्यमंत्री निवास में चुनाव सम्बन्धी बैठक चल रही थी बैठक में भाग लेने के लिए चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार रैपिडो से पहुंचे गहरवार ने कहा कि मेरा गनमैन और मेरी गाड़ी कही और थी मैं बैठक के लिए लेट हो रहा था इसी के चलते मैं रैपीडो से आ गया मैं जब विधायक नहीं था तब भी बिना गनमैन के चलता था मीडिया के सुरक्षा संबंधित सवाल के जवाव में बोले डकैतों के इलाके में काम किया है जब वहां कोई भय नहीं तो यहाँ क्यों होगा
Dakhal News
मुस्लिम समुदाय को दी रमजान की बधाई सीधी लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने जामा मस्जिद कैम्प्स में पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद मांगा साथ ही मुस्लिम समुदाय को पवित्र महीने रमजान की दी बधाई वही सदर अंजुमन कमेटी मोहम्मद, शाहनवाज खान के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जन सम्पर्क में जुटे है जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पटेल जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं कमलेष्वर पटेल मुस्लिम समुदाय के बीच जा कर उनका साथ मांग रहे है ...
Dakhal News
पके बेर जैसे टपक रहे हैं कांग्रेस नेता छतरपुर से भाजपा विधायक ,पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा परिवार है जो भारतीय जनता पार्टी में आना चाहे उसका स्वागत है भारतीय जनता पार्टी की नीति को लोग भली-भांति जानते हैं कांग्रेस से कोई लड़ना नहीं चाहता है लोग कांग्रेस छोड़ छोड़ कर बीजेपी में आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के पास इतनी अच्छी मेडिसिन है किसी के भी आने से कोई साइड इफेक्ट नहीं हो सकता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बीजेपी ज्वाइन कर रहे कांग्रेसियों को लेकर तंज कसा और कहा कांग्रेसी पकी हुई बेरी की तरह टपक-टपक के आ रहे हैं पेड़ हिलाने पर जिस तरीके से बेरी टपकता है उसी प्रकार से भाजपा में कांग्रेसी टपक रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की अच्छी योजनाएं अच्छे काम और लोगों का विश्वास ये भाजपा की पूंजी है
Dakhal News
कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ना चाहता कोई लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम हाउस में बैठक हुई बैठक में पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी ने कहा इस बार कांग्रेस बहुत बुरी फसी है कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं मिल रहे कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ना चाहता कोई भी , मध्य प्रदेश को कांग्रेस विहीन करने की मुहीम चल रही है पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है कांग्रेस में कोई नहीं बचा इसलिए कांग्रेस साफ हो रही पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सतत आगे बढ़ रही है
Dakhal News
कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ना चाहता कोई लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम हाउस में बैठक हुई बैठक में पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी ने कहा इस बार कांग्रेस बहुत बुरी फसी है कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं मिल रहे कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ना चाहता कोई भी , मध्य प्रदेश को कांग्रेस विहीन करने की मुहीम चल रही है पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है कांग्रेस में कोई नहीं बचा इसलिए कांग्रेस साफ हो रही पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सतत आगे बढ़ रही है.
Dakhal News
कई कोंग्रेसी हुए भजपा में शामिल दमोह और कटनी से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा,मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आप सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत है पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे है एमपी में यह अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है जिन लोगो ने राम मंदिर के आमंत्रण अस्वीकार किया ऐसे लोगो को सब छोड़ रहे है ,सब लोग मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रहे है वही मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभी का बीजेपी में स्वागत किया और कहा सबको अब बीजेपी की जीत के लिए एकजुट होना है,इन सभी ने मेरे साथ काम किया है भले ही दल अलग थे पर सबका हमेशा सहयोग रहा है
Dakhal News
दिग्विजय के खिलाफ भी की शिकायत BJP ने निर्वाचन आयोग में कांग्रेस की शिकायत की पहली शिकायत यह थी की धांदला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरीया ने 26 मार्च को मेधनगर के पास ग्राम मदरानी में एक सभा को संबोधित करते हुये भाजपा की प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को अपशब्द कहे उन्होनें कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि "कोई आये तो हाथ काट देना' दूसरी शिकायत में कांग्रेस के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी दिग्विजय सिंह द्वारा अपंजीकृत एवं पंजीकृत समाचार चैनलों पर अपने एवं अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कराकर चुनाव आचार संहिता के नियमों का खुला उल्लंघन किया है ऐसा कर के जनता में अपनी छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही अपनी उम्मीदवारी में चुनाव जीतने की प्रबल संभावना जताई है इन चैनलों द्वारा दिग्विजय सिंह के निर्देश पर उनकी पूर्व के कार्यकाल का महिमा मंडन किया जा रहा है एवं वर्तमान बी.जे.पी. प्रत्याशी रोडमल नागर की छवि धूमिल करने का भी प्रयास किया जा रहा है ,जिसके कारण राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की स्थित्ति अतिसंवेदनशील हो गई है
Dakhal News
रामलखन ,नीलेश और अजय भाजपा में शामिल कांग्रेस को एक और झटका लगा जब दो पूर्व विधायकों ने और एक पूर्व सांसद रामलखन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली पूर्व सांसद डा राम लखन सिंह के साथ पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में आस्था जताई और भाजपा का दामन थाम लिया भाजपा के प्रदेश कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने रामलखन सिंह, नीलेश अवस्थी व अजय यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रभावित होकर भिण्ड के पूर्व सांसद रामलखन सिंह, पाटन के पूर्व विधायक पं. नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता सत्येन्द्र ज्योतिषी, पाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष पं. शैलेष अवस्थी सहित 400 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने डॉ नरोत्तम मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है जिन भाइयों ने आज बीजेपी की सदस्यता ली है वह आज से ही काम पर लग जाए हमें मध्य प्रदेश में 29 के 29 सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 कमल की माला पहनानी है
Dakhal News
जमीन विवाद में चार आरोपियों ने की हत्या होली पर हरिओम शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जमीन विवाद के चलते चार आरोपियों ने हरिओम की गोली मारकर हत्या कर दी थी एसपी ने बताया इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं चौथा आरोपी बीजेपी नेता अभी फरार है घटना मे शामिल और भी संदिग्ध लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है पकडे गये सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं,सभी पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं
Dakhal News
रामलखन ,नीलेश और अजय भाजपा में शामिल कांग्रेस को एक और झटका लगा जब दो पूर्व विधायकों ने और एक पूर्व सांसद रामलखन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली पूर्व सांसद डा राम लखन सिंह के साथ पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में आस्था जताई और भाजपा का दामन थाम लिया भाजपा के प्रदेश कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने रामलखन सिंह, नीलेश अवस्थी व अजय यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रभावित होकर भिण्ड के पूर्व सांसद रामलखन सिंह, पाटन के पूर्व विधायक पं. नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता सत्येन्द्र ज्योतिषी, पाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष पं. शैलेष अवस्थी सहित 400 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने डॉ नरोत्तम मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है जिन भाइयों ने आज बीजेपी की सदस्यता ली है वह आज से ही काम पर लग जाए हमें मध्य प्रदेश में 29 के 29 सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 कमल की माला पहनानी है
Dakhal News
नैनीताल लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, तिलक राज बेहड़, प्रेम सिंह राणा ,भुवन कापड़ी,सुमित हृदयेशभी, आदेश चौहान सहित कई दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आम जनमानस से कोई लेना-देना नही है और इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है इसका जवाब मतदान वाले दिन जनता भाजपा को अवश्य देगी वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जनता जनार्दन का रुझान कांग्रेस के पक्ष में है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है
Dakhal News
यादव बोले -कांग्रेस का गढ़ ही गड़बड़ है छिंदवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने आज लोकसभा चुनाव का नामांकन पर्चा भरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा भी उनके साथ रहे छिंदवाड़ा चुनाव भाजपा के लिए इस लिए अहम हैं क्योंकि यहाँ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ संसाद हैं अब नकुल नाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है परन्तु आजतक कांग्रेस के इस गढ़ के किले को कोई गिरा नही पाया इन्ही कारणों से भाजपा ने युवा प्रत्याशी के रूप में विवेक बंटी साहू को चुनाव मैदान में उतारा और भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजर इस छिंदवाड़ा पर है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं यहाँ कांग्रेस गड़बड़ है
Dakhal News
भाजपा प्रत्याशी को कहा चोर और डाकू कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में वोट मांगने आये थांदला के विधायक वीर सिंह भूरिया के विवादित बोल सामने आये हैं वो कुछ विरोधियों के हाथ काटने के लिए लोगों को उकसाते हुए दिख रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाषण में भाजपा प्रत्याशी को लेकर भी हलकी टिपण्णियां कीं और उन्हें चोर डाकू तक ठहरा दिया
Dakhal News
भाजप को मिलेगा बहुमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख है मैं स्वयं जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट जा रहा हूं छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी मोदी के नेतृत्व में जो माहौल बना है वह न भूतों न भविष्यति है छिंदवाड़ा मोदी मय हो गया है
Dakhal News
भाजपा सरकार पर साधा निशाना सीधी लोक सभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी कमलेश्वर पटेल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सिंगरौली जिले के कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल राम अशोक शर्मा के साथ अपना नामांकन दाखिल किया पर्चा भरने के बाद वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल व कमलेश्वर पटेल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया बोले जनता के लिए लड़ेंगे चुनाव कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर तीखा हमला बोला
Dakhal News
धूमधाम से मनाया गया होली पर्व काशीपुर मे रंगों के पर्व होली की धूम रही सभी धर्म के लोगो ने इस त्यौहार पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी वही काशीपुर बार इसोसियशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने नाच गाने के साथ होली का कार्यक्रम आयोजित किया भाजपा के प्रदेश महा मंत्री खिलेंद्र चौधरी द्वारा अपने निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन चीमा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वरिष्ठ नेता शामिल हुए होली पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन के नेतृत्व मे कांग्रेस के नव चेतना भवन मे कांग्रेसियों द्वारा होली का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित कर होली मिलन समारोह मनाया गया
Dakhal News
मां वैष्णो देवी ट्रस्ट ने किया नरोत्तम मिश्रा का सम्मान मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दतिया से मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन किए डॉ मिश्रा हर वर्ष होली पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ माँ वैष्णोदेवी के दरबार में पहुंचते हैं इस दौरान मां वैष्णो देवी ट्रस्ट समिति द्वारा पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का सम्मान किया देवी ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए मिश्रा ने प्रदेश व देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
Dakhal News
धूमधाम से मनाया गया होली पर्व काशीपुर मे रंगों के पर्व होली की धूम रही सभी धर्म के लोगो ने इस त्यौहार पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी वही काशीपुर बार इसोसियशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने नाच गाने के साथ होली का कार्यक्रम आयोजित किया भाजपा के प्रदेश महा मंत्री खिलेंद्र चौधरी द्वारा अपने निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन चीमा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वरिष्ठ नेता शामिल हुए होली पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन के नेतृत्व मे कांग्रेस के नव चेतना भवन मे कांग्रेसियों द्वारा होली का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित कर होली मिलन समारोह मनाया गया
Dakhal News
एन डी तिवारी के भतीजे हैं दीपक बल्यूटिया कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है बल्यूटिया ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं यहां तक की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के परिवार से हैं और उनके संघर्ष को आज भी वह आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन पार्टी द्वारा पिछले कई सालों से उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने हमेशा उनकी उपेक्षा की है कांग्रेस का एक वफादार सिपाही होने के बावजूद उन्हें कभी नेता ही नही माना गया फिलहाल दीपक ने अभी किसी पार्टी में शामिल होने की बात से इनकार किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपक जल्द भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं आपको बता दें कि कांग्रेस ने नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद दीपक ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के पद से इस्तीफा दिया
Dakhal News
लोकतंत्र जिंदा रखना चाहते हो तो भाजपा हराओ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा ED ने अभी तक 121 राजनेताओं पर कार्रवाई की है उसमें से विपक्ष के लगभग 95% नेता हैं जिनमें से 70% लोग भारतीय जनता पार्टी में चले गए जो बीजेपी में गया उसके ऊपर कारवाई का आज तक पता नहीं चला व्यापम घोटाले में कई लोगों की मौत हुई उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई बीजेपी 25-25 करोड़ में चुनाव लड़ रही है यह काला धन नहीं है तो क्या है उन्होंने यह भी कहा की जिनको पहले बीजेपी के नेता गालियां देते थे आज वही भाजपा में शामिल होने से ठीक हो गये एमपी में डराने, धमकाने और आतंक का सहारा भाजपा ले रही है जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके घर वालों से भी अपील की और कहा लोकतंत्र को जिंदा रखना चाहते हो तो भाजपा को हराओ
Dakhal News
मोदी की गारंटी का क्या हुआ दुर्ग के बीजेपी कार्यालय में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि साय सरकार के 100 दिन छत्तीसगढ़ में विश्वास की पुनर्बहाली,सुशासन के पुनरोदय के रहे हैं कांग्रेस ने अपने कृत्यों से,जनता के साथ वादा खिलाफी की भरोसे का जो संकट पैदा किया भाजपा सरकार ने उस संकट को दूर किया हैं जनता में फिर से सरकार के प्रति भरोसा हुआ हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटियों दी थी,मात्र बारह हफ्ते में अधिकांश बड़ी गारंटी पूरा कर ली गई है देश या दुनिया के शायद किसी भी सरकार ने इतनी तीव्र गति से कार्य नहीं किया है
Dakhal News
प्रमोद गुगालिया भी भाजपाई हुए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है शनिवार को कांग्रेस नेता व आलोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता प्रमोद गुगलिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली दोनों नेता भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में दोनों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई मनोज चावला के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में उनका विरोध भी शुरू हो गया रतलाम के नामली नगर में कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर में लगे मनोज चावला के मुंह पर कालिख पोतकर विरोध दर्ज करवाया कांग्रेस नेता प्रमोद गुगलिया कई अहम पदों पर रहे हैं वे मप्र कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे हैं साथ ही केन्द्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय, रेल मंत्रालय व कपड़ा मंत्रालय के बोर्ड में डायरेक्टर व सदस्य की जिम्मेदारी निभा चुके हैं
Dakhal News
संघ सभी धर्मो के प्रति प्रेम रखने वाला संगठन वाजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर धूम धाम से होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया जिसमे भाग लेने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा का स्वयं सेवकों ने गुलाल लगाकर स्वागत किया साथ ही आर एस एस के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने होली मिलन के दोरान लोक गीतों पर खूब आनंद लिया भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने सभी प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार हमारी एकता का प्रमाण है आर एस एस के सह जिला प्रचार प्रमुख प्रेम सिंह ने कहा कि राष्ट्रिय स्वम सेवक संघ सभी धर्मो के प्रति आपसी प्रेम रखता है आज होली मिलन समारोह में सभी धर्म के लोग शामिल है होली के त्यौहार में सामाजिक एकता देखने को मिलती है
Dakhal News
घंटाघर चैराहे पर टंगा है कांग्रेस का टिकट टंगी ,ले लो पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल मैहर पहुंचे जहां उन्होंने मैहर मैं मां शारदा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मैहर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला कमलनाथ के ट्वीट पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी-कहा कि कमलनाथ के खुद का ठिकाना नही है उनकी पार्टी उनपर विश्वास नही करती दिग्विजय सिंह की दरवाजे से वापस हुई है उन्हें तो ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर तंज कास्ट हुए उन्होंने कहा हमारे यहाॅ जबलपुर में शोसल मीडिया में चल रहा था कि घंटाघर चैराहे पर कांग्रेस का टिकट टंगा है जो लेना चाहे ले ले
Dakhal News
केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथसीखचों मेंमध्यप्रदेश के कैबिनेट मन्त्री प्रहलाद पटेल रीवा संभाग के दौरे पर है जहा पर उन्होने ने कार्यकर्ताओ को जीत के मन्त्र दिए, मन्त्री पटेल ने कहा की पुरातत्व का पुनार्णिमान करना ही भारत सरकार का कर्तव्य है वही केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान देते हुए कहा की चोर को जेल मे रहना चाहिए अपने आप को देश की ईमानदार बताने वाली पार्टी उनका मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल जेल मे है
Dakhal News
दिग्विजय चाहते हैं भ्रष्टाचार करने की खुली छूट हो दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह पिछले 10 सालों से ऐसे बयान देते आ रहे हैं संवैधानिक संस्थाएं और लोग उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है जनता के दिल और दिमाग से दिग्विजय सिंह अब निकल चुके हैं शुक्ला ने कहा क्या दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि कोई व्यक्ति जो संवैधानिक पद पर बैठा है उसे भ्रष्टाचार करने की खुली छूट हो
Dakhal News
चरित्र बता रहा है उन्होंने घोटाला किया भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धार में भोजशाला का सर्वे स्वागत योग्य कदम है हम सालों से इंतज़ार कर रहे थे की न्यायालय के आदेश पर सर्वे हो दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर अर्चना चिटनीस ने कहा कि, यह तो उनके अंदर डर है, या उनको देश की संवैधानिक एजेंसी पर भरोसा नहीं है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि,ईडी के बार-बार नोटिस देने के बाद कोर्ट में पेश न होना अरविंद केजरीवाल का चरित्र बता रहा था कि उन्होंने घोटाला किया है
Dakhal News
इधर रेड उधर भाजपा को दिया चन्दा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पाए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि देश में लोकतंत्र का किस तरीके से गला घोट जा रहा है ये उसका उदाहरण भर है अमित शाह जैसे क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर बताते हैं,मैं भी क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर बताऊंगा कई प्रश्न EVM पर उठाते हैं जिसका जवाब ना चुनाव आयोग देता है और न ही सरकार बीजेपी के इस आत्मविश्वास से शक पैदा होता है दिग्विजय सिंह ने कहा कांग्रेस के अकाउंट अब फ्रीज कर दिए गए ईडी,सीबीआई,आईटी रेड करती है कंपनियां इलेक्ट्रॉरल बंद लेती है और वह साफ हो जाती हैं कई ऐसे मामले आए हैं जहां पर रेड डाली गई और बांड खरीद कर भाजपा को चंदा दिया चंदा दो और धंधा लो,कई कंपनियों से चंदा लिया गया 7 फार्मास्यूटिकल कंपनी जिन पर नकली दवाइयां का इन्वेस्टिगेशन चला था, इन सभी कंपनियों से इन्होंने चंदा लिया Covid में जो नकली दवाइयां बांटी जा रही थी उन कंपनियों से भी चंदा लिया गया
Dakhal News
पद का इतना मोह केजरीवाल को शोभा नहीं देता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा किसी पर आरोप लहते हैं तो वो पद से इस्तीफ़ा देता है लाल बहादुर शास्त्री जी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक किसी ने अपना दायित्व नहीं लिया जब तक आरोप से बरी ना हो जाए, तब तक वो अपना दायित्व नहीं लेता जब उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी का एक डायरी में झूठा नाम आया था, तब उन्होंने तुरंत सभी पदों से इस्तीफा दिया थ एक अरविन्द केजरीवाल हैं जिन्हें लगातार प्रयास करने के बाद भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट कहीं से जमानत नहीं मिली शराब कांड के मामले में जब केजरीवाल के पास 9 बार समन गए,वो हाईकोर्ट गए और जब हाई कोर्ट ने रिलीफ नहीं दी,तो ऐसे में स्वतः इस्तीफा देकर पहले अपने ऊपर लगे आरोप को फेस करते और बरी होने के बाद वो अपनी सरकार चलाते अरविंद केजरीवाल को पद का मद चढ़ रहा है इससे उनको बाहर आना चाहिए पद का इतना मोह शोभा नहीं देता
Dakhal News
केजरीवाल से घबराये हुए हैं प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल ईडी ने पूछताछ बाद गिरफ्तारी किया सिंगरौली में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल आप नेता अभिमन्यू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया रानी अग्रवाल व आम आदमी पार्टी के नेता अभिमन्यू सिंह चंदेल ने कहा कि भाजपा व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं इसलिए बिना किसी ठोस कारण के केजरीवाल को गिरफ्तार करवा के उनसे बदला लिया जा रहा है
Dakhal News
बीजेपी दफ्तर पर आप का प्रदर्शन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने नारे बाजी कर प्रदर्शन किया आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार नेता के रूप में देश जाने जाते हैं पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घूम घूम कर सरकार गिर रहे हैं जब अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं गिरा पाए तो षड्यंत्र के तहत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई पूरा देश जानता है कि,छगन भुजमाल के मामले में तो ईडी ने कह दिया कि हमारे हाथ से फाइल गुम गई आम आदमी पार्टी के चार बड़े नेताओं को अपने गिरफ्तार कर लिया पूरा देश जानता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी से डरते हैं तो वह अरविंद केजरीवाल है
Dakhal News
कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लागर चल रही है ,जिसके चलते कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं यादव ने कहा भाजपा ने जब 10 दिन पहले उम्मीदवार घोषित किए कांग्रेस को बडे महानगरों में भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं देश और प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है उन्होंने कहा 100 दिन के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की मोदी के नेतृत्व में हम प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे
Dakhal News
मां भारती के लिए खुद को किया समर्पित मां भारती के लिए खुद को समर्पित करने वाले छत्तीसगढ़ से आए भाजपा कार्यकर्ता नंदराम गंधर्व ने छत्तीसगढ़ से दिल्ली की यात्रा पर हैं उन्होंने बताया कि मैं एक फकीर हूं और मैंने मां भारती के लिए खुद को समर्पित कर दिया है लोकसभा चुनाव के लिए मोदी के लिए पीले चावल देकर आम जनता से बीजेपी को वोट देने की मांग कर रहा हूँ नंदराम गंधर्व का कहना है कि अभी तक देश में 13 प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन इनमें से ऐसा कार्य किसी ने नहीं किया जो मोदी जी ने किया है
Dakhal News
जनता,कांग्रेस को हर बात का जवाब देगी जिला भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमे भोपाल जिले के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, भोपाल लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा सहित संगठन के सभी कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहे इस दौरान हर बूथ पर दो घंटे का समय देने के साथ साथ हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लिया गया... बैठक के बाद आलोक शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भोपाल से जीतेंगे और मैं भाग्यशाली हूँ कि, भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है उन्होंने कहा कांग्रेस के पास न नीति है और न ढंग का प्रत्याशी है भोपाल की जनता सब चीज़ों का जवाब कांग्रेस को देंगी
Dakhal News
कांग्रेस और कमलनाथ पर कैलाश का निशाना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल विजयवर्गीय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा काम गरीबों के लिए किया है इसीलिये भाजपा ने अबकी बार 400पार का नारा दिया है कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि कांग्रेस के नेता क्या जाने गरीबी जो हेलीकाप्टर से घूमता हो देश की मजबूती वो करेगा जो गरीबी जानता हो जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्होंने कहा कांग्रेस ने जाति आधार पर बाटकर देश को बर्बाद किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति को समाप्त किया मोदी के नेतृत्व में भाजपा इस बार 400 पार करेगी
Dakhal News
तीन दिवसीय गुरुमत संत समागम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज खालसा संगत द्वारा 325 वां गुरु मत संत समागम महान सिक्ख समुदाय के द्वारा उन गुरुओ के लिए मनाया जा रहा है जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने कदम पीछे नही किये और अपने धर्म को कायम रखते हुए अपने प्राणो को भी गवा दिया इसके अलावा उन्होंने मौजूद संगत के साथ लंगर स्थल पर पहुँच कर लंगर की सेवा की और बाद में संगत के बीच बैठकर लंगर भी छका सीएम पुष्कर सिंह धामी नें समागम के सभी आयोजको को बधाई दी आपको बता दे काशीपुर के गोराया पेपर मिल मे सिक्ख संगत द्वारा खालसा सरजना दिवस समागम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था
Dakhal News
यादव बोले -कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में कांग्रेस के टिकट पर तंज कसा और कहा कि सभी पार्टीयां मैदान पकड़े हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं चुनाव की घोषणा हुए समय हो गया है लोकतंत्र में जल्द प्रत्याशी मैदान में आना चाहिए बीजेपी ने मध्य प्रदेश सहित अधिकांश प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरवाने जा रहा हूं
Dakhal News
मतदाता जागरूकता रथ किये रवाना लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कास ली है चुनाव आयोग ने आज प्रदेश के उन 75 विधानसभा क्षेत्रों में जहां वोटिंग प्रतिशत 75% से कम रहा था वहां 75 एलईडी युक्त मतदाता जागरूकता रथो रवाना किया गया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और भोपाल कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने इन रथों को विदा किया इस मौके पर अनुपम राजन ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किसी भी तरह के प्रयास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी
Dakhal News
सभी विकास कांग्रेस कार्यकाल में हुआ सिंगरौली जिले में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल देवसर चितरंगी मांड़ा बरगवालंघा डोल मोरवा परसौना में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कमलेश्वर पटेल ने नेताओं से अपने पक्ष में मतदान के लिए जनता के बीच जाकर पार्टी की नीति रीति व राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने की अपील की कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आज जिले में जो भी माइनिंग कॉलेज है मेडिकल कॉलेज है एयरपोर्ट है सब कांग्रेस की देन हैं
Dakhal News
बोले -कांग्रेस से निष्कासित कर दें राजनांदगाव में कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने मंच ने अपनी भड़ास निकली और ऐसा सच बयान कर दिया जिसको सुन कर बड़े कांग्रेस नेताओं को झटका लग गया पूर्व मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ कहा पांच साल में कार्यकर्ताओं का एक काम नहीं हुआ और न ही नेताओं ने कार्यकर्ता का सम्मान किया कांग्रेस में पांच साल एक ही नेता दिखा, आज वह गायब हो गया दाऊ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें पांच साल हम आप से मिलने के लिए तरस गए
Dakhal News
एरिया डोमिनेशन, वाहन चेकिंग की कार्यवाही लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की सघन जॉच करने के निर्देश थाना प्रभारियो को दिए हैं बार्डरचेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को गुजरने वाले हर गाडी की मुस्तैदी से जॉच करने और अवैध और संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया है उन्होंने कहा आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है ऐसे में शराब तथा अन्य संदिग्ध सामग्रियों के अवैध परिवहन के मामले सामने आते है इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर प्रभावी कार्यवाही करना बेहद जरूरी है फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने और भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई
Dakhal News
26 जिलों में चलेंगे चुनावी जागरूकता वाहन मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है मध्य प्रदेश में चार चरण में चुनाव होंगे प्रथम चरण में 19 अप्रैल छह संसदीय क्षेत्र सीधी ,शहडोल ,जबलपुर ,बालाघाट, मंडला, और छिंदवाड़ा में प्रथम चरण में चुनाव होंगे द्वितीय चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो ,सतना ,रीवा ,होशंगाबाद बैतूल में 26 अप्रैल को यहां पर मतदान किया जाएगा तृतीय चरण में मुरैना, भिंड ,ग्वालियर, गुना,सागर विदिशा ,भोपाल ,राजगढ़ यहां पर 8 संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा चौथे और अंतिम चरण में देवास ,उज्जैन, मंदसौर ,रतलाम, धार ,इंदौर, खरगोन और खंडवा में आठ संसदीय क्षेत्र में मतदान किया जाएगा अनुपम राजन ने बताया कि काम मतदान वाले 26 जिलों में जागरूकता वाहन चलाए जाएंगे आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए सिस्टम तैयार किया है आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन गैर कानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट अपने मोबाइल फोन से दर्ज कर सकते हैं 100 मिनट के अंदर प्राप्त शिकायत की पर कार्यवाही की जाएगी
Dakhal News
कांग्रेस को 18 प्रत्याशी नहीं मिल पाए कांग्रेस की CEC और प्रत्याशी चयन पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा है कि CEC की बैठकें होती रहती हैं अभी तक कांग्रेस को 18 प्रत्याशी नहीं मिल पाए हैं कांग्रेस के बड़े नेता तो माना ही कर चुके हैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोंग्रेसी अब केवल खानापूर्ति के लिए लगे हुए हैं कांग्रेस में जनाधार वाले नेता बचे ही नहीं हैं अब जनाधार वाले विधायकों पर दवाब बनाया जा रहा है मिशन 29 में छिंदवाड़ा जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है कमलनाथ का किला इस बार गिरने जा रहा है
Dakhal News
पांच लाख से सतना जीतने का दावा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अमरपाटन विधानसभा मे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी की न्याय यात्रा पर तंज कसा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा की देश की जनता को कांग्रेस की न्याय यात्रा से कोई लेनदेना नहीं है राहुल गाँधी अपनी न्याय यात्रा मे मोदी की बुराई करते है पर इससे उनकी उपलब्धि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा उन्होंने दावा किया कि सतना लोकसभा सीट से भाजपा पांच लाख से ज्यादा मतों से विजयी होगी
Dakhal News
आदर्श आचार सहिंता का करें पालन सिंगरौली नवागत नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नजर आये सबसे पहले उनके अमले ने परसौना मेनमार्ग से नवजीवन विहार , इंदिरा मार्ग , राजकमल होटल , मस्जिद तिराहा से राजनैतिक दलों के होर्डिंग पोस्टर हटवाए निगम आयुक्त ने बताया की इस तरह की कार्यवाही आंगे भी जारी रहेगी जनता से अपील है आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शासन की मदद करें एवं प्रशासन के साथ में मिलकर सहयोग बनाए रखें
Dakhal News
भाजपा की रीतिनीति से प्रभावित हैं कांग्रेसी छिंदवाड़ा के परासिया ब्लाक के कांग्रेसी नेता बैकुण्ड राय ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है बैकुण्ड राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा मोदी ने आराध्य देव राम को भव्य मंदिर में विराजमान किया धारा 370 को खत्म कर देश मे सुख शांति का माहौल बना दिया इसी कारण हम सभी भाजपा में जा रहे हैं
Dakhal News
उज्जैन के कई कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी सैयद जाफर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली सैयद जाफर मप्र कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनलिस्ट रहे हैं मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर भाजपा में शामिल हुए सैयद जाफर के साथ दमोह व पन्ना ,उज्जैन रतलाम सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा , लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीष उपाध्याय और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया पूर्व प्रचारक रीवा के अभयराज सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली जाफर के साथ 64 अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की लहर चल रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं
Dakhal News
राहुल गांधी की दोनों यात्रा विफल रही भोपाल में शिवराज सिंह ने राहुल गांधी से पूछे 4 सवाल पूछते हुए कहा कि राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हुई तब पूरा देश भक्ति से सराबोर था आमंत्रण उन्हें भी मिला था लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम का निमंत्रण क्यों ठुकराया पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुआ उसमे कांग्रेस ने महिलाओं के समर्थन में एक भी बयान क्यों नहीं दिया क्या यह आपको तुष्टिकरण की राजनीति नहीं लगती पीएम मोदी लोगों के दिल में बसते हैं उनके खिलाफ राहुल गांधी उनके पार्टी के नेता आपत्तिजनक बयान देते हैं प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक बयान कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है...कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी ने चुनाव क्यों नहीं लड़ा इसका भी जवाब कांग्रेस को देना चाहिए उन्होंने कहा राहुल गाँधी ने दो यात्रा की दोनों यात्रा भारत जोड़ो कांग्रेस छोड़ो कांग्रेस तोड़ो यात्रा साबित हुईं न्याय यात्रा कांग्रेस के लिए अन्याय यात्रा साबित हुई
Dakhal News
भाजपा की रीतिनीति से प्रभावित हैं कांग्रेसी छिंदवाड़ा के परासिया ब्लाक के कांग्रेसी नेता बैकुण्ड राय ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है बैकुण्ड राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा मोदी ने आराध्य देव राम को भव्य मंदिर में विराजमान किया धारा 370 को खत्म कर देश मे सुख शांति का माहौल बना दिया इसी कारण हम सभी भाजपा में जा रहे हैं
Dakhal News
महादेव केस में भूपेश बघेल का नाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर की गई एफआईआर के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीति में भूचाल आ गया है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिनके खिलाफ मामले होंगे उनके खिलाफ एफआईआर जरूर होगी ईओडब्ल्यू ने एफआईआर में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस साल की अब तक की एफआईआर में पहली बार पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है महादेव केस में 19 आरोपियों के साथ भूपेश बघेल का भी नाम है ईडी की रिपोर्ट पर हुई एफआईआर में भूपेश बघेल का नाम 6वें स्थान पर है महादेव ऐप चलाने वाले 5 प्रमुख लोगों रवि उप्पल, शुभम सोनी, चंद्रभूषण वर्मा,असीमदास और सतीश चंद्राकर के बाद भूपेश बघेल का नाम है भिलाई में विजय शर्मा ने कहा महादेव एप सट्टा के मामले में हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं,जिन- जिन का नाम आया है उन पर एफआईआर दर्ज हुई है
Dakhal News
काफी समय से बीमार थे हर्ष नारायण मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और रामपुर बघेलान के पूर्व विधायक हर्ष नारायण सिंह का 16 मार्च को निधन हो गया बिरला हॉस्पिटल सतना में उपचार के दौरान उनके निधन की ख़बर सामने आई पूर्व मन्त्री सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मे किया गया सिंह रामपुर बाघेलान सतना से भाजपा विधायक रहे 2013 में उन्होंने चौथी बार चुनाव जीता था वह 30 जून 2016 से शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री रहे 1980 में कांग्रेस के टिकट से पहली बार चुने गए थे हर्ष नारायण सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह के पुत्र था वर्तमान में हर्ष नारायण सिंह के बेटे विक्रम सिंह रामपुर बघेलान से भाजपा के विधायक है
Dakhal News
रोज योग करें लेकिन मतदान भी करें लायंस क्लब ने काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन विधायक रामनिवास शाह और भाजपा महामंत्री सुंदर शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया लायंस क्लब विद्युत विहार के अध्यक्ष लायन अमितराज , प्रोग्राम चेयरपर्सन द्वय लायन अरविंद जैसवाल, लायन विजय नारायण सिंह ने अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्वामी विवेकानंद का छायाचित्र देकर उनका सम्मान किया योग प्रशिक्षक दीपा सिंह तथा सचिन तिवारी के सानिध्य में विधायक राम निवास शाह ने भी सभी प्रशिक्षुओ के साथ योग किया अपने संबोधन में शाह ने लायंस क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी से नियमित योग करने की अपील की यथा लोकतंत्र के महापर्व में भी अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने की बात कही
Dakhal News
कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही उत्तराखंड में राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई हैं भाजपा ने पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं तो वही कांग्रेस ने अभी तक तीन सीटों पर ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं दो सीटों हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर कांग्रेस में लंबा मंथन चला भारतीय जनता पार्टी के लालकुआँ से विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नही होने पर निशाना साधा और कहा भाजपा को फिर से पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है कांग्रेसियों को अपनी हार का डर सताने लगा है जिससे कोई भी कांग्रेस का टिकट लेने को तैयार नही है उधर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने तीन मजबूत प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है चुनावी समर में भाजपा खरीद फरोख्त में जुटी हुई है जिसका जवाब इस चुनाव में मिलने वाला है
Dakhal News
मोदी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मोदी की गारंटी भी भाजपा का जुमला है 2014 से लेकर 2023 तक मोदी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है मोदी जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त देश की व्यवस्था बनाऊंगा लेकिन क्या देश भ्रष्टाचार मुक्त हुआ विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने वादा खिलाफी की है जानता के साथ...आम जनता निराश और परेशान है लोकतंत्र के उत्सव में जनता यह याद रखे कि मोदी ने जो इंडिया बनाने की बात कही थी उसके विपरीत भ्रष्टाचार की स्थिति बना दी पीएम केयर फंड में कितना भ्रष्टाचार और वसूली हुई यह भी सामने आएगा इलेक्टोरल बांड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया मोदी सरकार से करप्ट कोई नहीं चुनावी बांड जबरन वसूली का उदाहरण बना है
Dakhal News
चिकित्सा सुविधाओं को बढाए जाने पर जोर शासकीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि नगर की वर्षों पुरानी चिकित्सा सम्बन्धी मांगों को पूरा किया जाएगा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हमारी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा अस्पताल में लोगों के लिए मुफ्त एक्सरे सोनोग्राफी की सुविधा मिले तथा महिला चिकित्सा की कमी को पूरा किया जाए इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं
Dakhal News
मैडम सोनिया ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहI मैंने 10 राज्यों का दौरा किया है हर राज्य में चुनाव को लेकर उत्साह है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की शिखर पर है वह अभूतपूर्व नेता है.जो केवल चुनाव की नहीं सोचते 2029 की भी नहीं सोचते वह आज से ही 2047 की सोचते हैं .विकसित भारत के निर्माण का संकल्प और गारंटी दोनों ही है और जनता को यह विश्वास है कि मोदी इसको पूरा करेंगे भारतीय जनता पार्टी उगता हुआ सूर्य है तो कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है कांग्रेस की दशा खराब हो रही है कांग्रेस के पास कोई कैंडिडेट नहीं है चुनाव लड़ने वाला.मैडम सोनिया ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है वही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कि राहुल गांधी को जब चुनाव की तैयारी करनी चाहिए तब वह यात्रा कर रहे हैं और जब यात्रा करनी चाहिए उसे समय में विदेश में छुट्टियां मना रहे होते हैं
Dakhal News
सीधी में 285 मतदान केंद्र संवेदनशील जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में सीधी लोकसभा सीट के चुनाव में चितरंगी, सिंगरौली और देवसर तीन विधानसभा क्षेत्र के कुल 817 मतदान केंद्रों में कुल 710856 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे इन 817 मतदान केंद्रों में से 285 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जिनमे सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए गए हैं साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास करते हुए समय समय पर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे
Dakhal News
मध्यप्रदेश में बनेगा चुनावी इतिहास लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में चार चरण में चुनाव की घोषणा की है भाजपा विकसित भारत के संकल्प के साथ काम कर रही है इस चुनाव में मध्यप्रदेश में इतिहास बनेगा भाजपा प्रत्येक बूथ पर चुनाव जीतने के लिए जुटी हुई है भाजपा अध्यक्ष ने कहा इस बार जनता मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है
Dakhal News
लालकुआँ विधायक बिष्ट ने किया भूमि पूजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुसार लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आचार संहिता लगने से पूर्व ताबड़तोड़ कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया शहरी क्षेत्र में शामिल अमृत पेयजल योजना के अन्तर्गत वार्ड नम्बर एक में 12 करोड़ 60 लाख की लागत से 3 ट्यूबवेल उच्च जलाशय और पाईपलाईन योजना का शिलान्यास किया वही राज्य सैक्टर कार्यक्रम के तहत लाईन पार संजय नगर क्षेत्र में करीब 10 करोड़ की लागत से 2 ट्यूबवेल उच्च जलाशय और पाईप लाईन का भूमि पूजन विधिवत रूप से किया पेयजल योजना का निर्माण कार्य 18 महीने में पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है जिससे 30 हजार की आबादी वाला क्षेत्र लाभांवित होगा
Dakhal News
चुनाव के समय बीजेपी के और विकेट गिरेंगे लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में बगावत दिखाई देने लगी है और आज जैसे ही सीधी से पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा दिया कांग्रेस से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा विधायक और सांसद अब घुटन महसूस कर रहे है और उसी का एक जीता जागता उदाहरण अजय प्रताप हैं कुणाल चौधरी ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा वैसे वैसे बीजेपी के विकेट गिरेंगे कुणाल चौधरी ने कहा कि जनता समझ चुकी है और चुनाव में इसका परिणाम बीजेपी को भुगतना पड़ेगा बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत वाले सवाल पर कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी पूरे देश के कौने कौने में है वह क्या मुक्त करेंगे
Dakhal News
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है भाजपा राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा को अलविदा कह दिया है अजय प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीति सही मायने में हमारे लिए सेवा का माध्यम थी ,धन अर्जन का माध्यम नहीं थी लेकिन आज कुछ परिस्थिति ऐसी निर्मित हो गई है मैं आपने आप को भारतीय जनता पार्टी के लिए अनुकूल नहीं मान रहा हूं इसलिए मैने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है साथ ही अजय प्रताप सिंह ने भाजपा की कार्यप्रणाली और चैन प्रणाली पर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि मैं इस परिस्थिति को नहीं स्वीकार कर पा रहा हूं मेरी असहमति मेरी आपत्ति मेरे त्यागपत्र के रूप में परिलक्षित हुई है अजय प्रताप सिंह ने मनमाने तरीके से टिकिट वितरण पर भी आपत्ति जाहिर की और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप भी पार्टी पर लगाया
Dakhal News
9.5 करोड़ के विकास कार्य का भूमि पूजन टिकिट कटने के बाद भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने जनपद पंचायत फंदा में साढ़े नौ करोड़ के विकास कार्य का भूमि पूजन किया आपको बता दे कि पिछले 5 सालों से प्रज्ञा ठाकुर भोपाल सासंद रही है इस दौरान उन्होंने कोई भी बड़ा कार्य नहीं किया लेकिन टिकट न मिलने के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर को याद आ गई कि मैं भोपाल की संसद हूँ और उन्होंने दो जगह भूमि पूजन कर दिया जनता को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आदर्श ग्राम में शराब का ठेका नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस भी आदर्श ग्राम में शराब का ठेका होगा मैं वहां पर जाकर उसे बंद कर आऊंगी
Dakhal News
महिलाएं मिलकर बदला देंगी देश का भविष्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर किये जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश का अव्वल राज्य बनेगा उन्होंने कहा कि मैं यह बात इसलिए दावे से कह रहा हूं कि मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से स्व सहायता समूहो के अंतर्गत जो काम हो रहे हैं उस से प्रदेश की बहन बेटियां अपने पैरों पर खड़े होकर रोजगार मूलक काम कर रही है मंत्री राकेश शुक्ला ने अपनी गृह विधानसभा मेहगांव में स्व सहायता समूह और एनजीओ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश में चुनाव हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और मैं मंत्री बना तो विकास की गति का एक पहिया तो अपने खड़ा कर दिया लेकिन गाड़ी का दूसरा पहिया भी आपको तैयार करके दिल्ली भेजना है भाजपा प्रत्याशी संध्या राय को जीता कर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाना है उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में मंच से कहा कि पिछले चार बार के लोकसभा चुनाव में मेहगांव विधानसभा की लीड सबसे ज्यादा रही है और इस बार भी हम भरोसा देते हैं कि मेहगांव की लीड पिछली बार से ज्यादा ही रहेगी
Dakhal News
डॉ राजेश मिश्रा ने लोगों से मांगा समर्थन सिंगरौली भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा और सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं उसी कड़ी में आज रामनिवास शाह व डाक्टर राजेश मिश्रा चाचा नेहरू पार्क में योग कर्मियों के बीच पहुंचे व खुद दोनों नेताओंने योग कर्मियों के बीच खुद योग किया व स्वच्छता की शपथ ली भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने कहा कि मैं तो लगातार जनसंपर्क में जुड़ा हुआ हूं लोगों से अपील कर रहा हूं कि हमें आप लोग चुनिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करिए जिससे वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि जैसा कि भाजपा के सांसद प्रत्याशी ने कहा कि करें योग रहे निरोग विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं उनकी योजना में एक योग भी है
Dakhal News
बॉन्ड के जरिए काला धन खाते में डलवाए कालेधन की तो नहीं SBI की सूचि आ गई पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा मोदी ने 2014 में काले धन वाली स्विस बैंक की सूची लाने का वादा किया था स्विस बैंक की सूची तो नहीं आई पर एसबीआई की सूची आ गई 6 हजार करोड़ बॉन्ड के जरिए काला धन अपने खाते में डलवाए हैं देश के 500 से ज्यादा विधायक और सांसद दल बदल कर चुके हैं 90 परसेंट बीजेपी में गए 90 फीसदी कंपियां जिन्होंने बीजेपी को बॉन्ड के जरिए पैसे दिए है 50 करोड़ रुपए बीजेपी को चंदा देने वाले पूनावाला क ही कोविड vaccine बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर जीतू पटवारी ने कहा कि इतनी भी क्या जल्दी थी आखिर ऐसा क्या हो गया की चार दिन पहले एक आयुक्त ने इस्तीफा दिया और चार दिन के अंदर नए बना दिए गए लोकसभा प्रत्याशी की कांग्रेस की सूची पर जीतू पटवारी ने कहा कि18 तारीख को बाकी की सभी 18 सीटों पर कांग्रेस के नाम होंगे डिक्लेयर होगे
Dakhal News
चुनाव से पहले सरकार की कवायद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 रुपए की कमी करते हुए एतिहासिक निर्णय किया है 2 साल में 15 रुपए पेट्रोल और 17 रुपए डीजल में कटौती करने का काम हुआ है वीडी शर्मा ने बताया कि जैन समाज के अध्यन केंद्र के लिए इंदौर में विश्वविधालय स्थापित होगी पीएम मोदी ने 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं उन्होंने कहा बीजेपी की इस यात्रा में लगातार कारवां बढ़ता जा रहा है अन्य समाज और सेगमेंट के एक्टिविस्ट भी बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं जीतू पटवारी और राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस वाइंड अप हो रही है लिए लोग जुड़ रहे हैं
Dakhal News
धामी ने एलायंस एयर हवाई सेवा का किया शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारम्भ करते हुए कहा विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी देश की राजधानी की कनेक्टविटी सीधे तौर पर पिथौरागढ़ से जुड़ रही हैमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय, देहरादून में इस सेवा का शुभारम्भ किया ... मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आज औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है उन्होंने कहा पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने में 12 से 15 घंटे लगते हैं इस सेवा के शुरु होने से यात्रियों को सुविधा होगी एवं समय की बचत होगी साथ ही पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर सीमांत क्षेत्र का विकास शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा का विस्तार हो रही है उल्लेखनीय है कि एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयर पोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से चलेगा जिसका किराया लगभग ₹ 7000 होगा तथा पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा में करीब 1 घंटा लगेगा इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव सी. रविशंकर, स्टेशन मैनेजर अलाईनस एयर आरती शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे
Dakhal News
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री मुख्यमंत्री डां मोहन यादव ने गुरुवार को स्टेट हैंगर पर अयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया इस योजना के तहत विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी शुरुआत में आठ सीटर वाले दो ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के अलावा हवाई पट्टियों को भी इससे जोड़ा जाएगा प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएग
Dakhal News
मध्यप्रदेश में भाजपा जीतेगी 29 सीटें नगरीय प्रशासन, संसदीय कार्यमंत्री और लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मंडला में भाजपा के बूथ विजय अभियान, आकांक्षा संग्रहण, अभियान की जानकारी दी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता विकसित भारत के प्रति संकल्पित है इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने हम कार्यकर्ताओं को देश में 400 से अधिक सीट जीतने की जबाबदारी दी है इसके लिए कार्यकर्ता प्राण प्रण से लग गए हैं हमें विश्वास है कि हम मध्यप्रदेश की सभी 29 सीट जीतेंगे और देश में भी हमारे पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आएगा. कैलाश विजयवर्गीय ने देश में सीएए लागू होने के सवाल पर कहा कि सीएए का हिंदू, मुसलमान से कोई संबंध नहीं है उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में जो अल्पसंख्यक हैं, यदि वो प्रताड़ित होने के बाद यहां आ गए हैं अब वो वापस जाना नहीं चाहते तो उनको नागरिकता देना हिन्दू-मुस्लिम की बात नहीं है हम वहां के अल्पसंख्यक को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं
Dakhal News
निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश सिंगरौली में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने राज्य मंत्री राधा सिंह के साथ जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया एवं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाये जाने का निर्देश दिए जिला चिकित्सालय में चिकित्सको के साथ बैठक आयोजित कर 200 बेड के नवीन क्रिटकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा कलेक्टर अरूण परमार को क्रिटकल केयर के निर्माण कार्य में आने वाली कठिनाईयो को दूर कराने का निर्देश दिया
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर में की कई घोषणाएं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को सागर में थे जहाँ उन्होंने कई वकास कार्यों की सौगातें दीं और कहा सागर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा संत रविदास जी महाराज के मार्ग की सड़क बनायी जायेगी और मकरोनिया में विश्वविद्यालय के साथ पीजी कक्षा बनाने की घोषणा जिसका मकरोनिया के बच्चों को लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री यादव ने कहा हवाई यातायात की सुविधा भी सागर को दी जाएगी, राज्यस्तर पर 12 सीटर छोटे जहाज से यातायात सुगम होगा
Dakhal News
कांग्रेस नेता थाम रहे हैं भाजपा का हाथ भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष बुधवार को चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चौधरी गंभीर सिंह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद चौरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा, हर्रई जनपद अध्यक्ष कंचना उइके, चौरई नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका अर्जुन रघुवंशी के साथ छिंदवाड़ा के तमाम कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए ये लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, पार्टी के प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं मोनिका बट्टी उपस्थित रहे कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋचा तिवारी के साथ पचास से ज्यादा लोग भाजपा में आये मुरैना कांग्रेस कमेटी के पूर्व संभागीय प्रवक्ता सुबोध दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र मूढोतिया, मुरैना जिला उपाध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष शोभा शिवहरे, महिला उत्पीडन निवारण प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सोलंकी के साथ भी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली
Dakhal News
भाजपा का ऐलान अब हर बूथ मोदी बूथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये हर बूथ पर मोदी बूथ होगा हर बूथ को जिताने का प्रयास भाजपा क होगा उन्होंने खजुराहो सीट पर उनके खिलाफ काग्रेंस का प्रत्याशी न खडा कर गठबंधन का सपा प्रत्याशी उतारने पर कहा, कि काग्रेंस मैदान छोडकर भाग गई, अपाक्स सपाक्स का कोई वजूद नही है
Dakhal News
करोड़ो की लागत से रेलवे का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पचासी हज़ार करोड़ रूपए की लागत से रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम कोसंबोधित किया इस दौरान सीएम यादव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के ध्येय वाक्य के साथ देश के विकास के लिए रेलवे का विकास महत्वपूर्ण आधार प्रदान करता है
Dakhal News
मोदी कर रहे हैं हर जगह विकास रायपुर मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मैं आज अपने पुराने मध्यप्रदेश में आया हूं, आज मुझे ऐसा लग रहा, जैसे मैं अपने घर में हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति कर रहा है मुझे इस बात का संतोष है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रगति कर रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के सभी क्षेत्रों में काम करते हुए दृढ़संकलित हो कर आगे बढ़ रही है छत्तीसगढ़ वायु की गति से आगे जा रहा है ...
Dakhal News
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए दिग्विजय ग्वालियर में दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत मिली दिग्विजय सिंह एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए उन पर आरोप था कि दिग्विजय सिंह ने 31 अगस्त 2019 को भिंड में पत्रकारों से चर्चा के दौरान BJP और RSS के कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने की बात कही थी तब BJP कार्यकर्ता और एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने मानहानि का दावा किया आज मानहानि मामले में हुई एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई उसके बाद अदालत ने दिग्विजय सिंह को आरोपों से दोष मुक्त कर दिया अदालत ने सेक्शन 499 के अपवाद 9 के तहत दिग्विजय सिंह को बरी किया है
Dakhal News
दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने से मना किया कांग्रेस में मध्य प्रदेश से 18 से ज्यादा सीटों के नामों पर चर्चा हुई इसमें 12 नामों पर सीईसी की बैठक में मुहर लग गई है इसमें छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नाम शामिल हैं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, ओमकार सिंह मरकाम, समेत अन्य नेता शामिल हुए। मध्य प्रदेश से 18 से ज्यादा सीटों के नामों पर चर्चा हुई इसमें 12 नामों पर सीईसी की बैठक में मुहर लग गई है पूर्व सीएम कमलनाथ ने नकुलनाथ के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने का पहले ही एलान कर दिया था दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव लड़ने से इंकार किया है
Dakhal News
CAA नागरिकता देने का कानून सी ए ए के नोटिफिकेशन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा का बयान सामने आया उन्होंने कहा सी ए ए पाकिस्तान ,बंगलादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक लोगो को नागरिकता देने का कानून है ,किसी की नागरिकता छीनने का नही काग्रेस का इस कानून का विरोध करने पर पलटवार करते हुये शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने इन लोगो की पीडा को जाना ,लेकिन इतने बर्ष तक काग्रेंस ने पडोसी देशो के अल्पसंख्यको की पीडा को नही जाना
Dakhal News
प्रेम सिंह और अनुराधा भाजपा में गए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं एक ओर प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के बडे़ नेता भाजपा मे शामिल हो रहे हैं वही सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद के पार्षद और कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रेम सिंह भाटी, सरई नगर परिषद की अध्यक्ष अनुराधा सिंह ,पार्षद रामसंजीवन बंसल के साथ भाजपा की सदस्यता ली अनुराधा सिंह गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से सरई नगर परिषद में निर्वाचित हुई थी भाजपा की सदस्यता लेने के बाद प्रेम सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू की बात करती है गाय पर बात करती है अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने की बात करती हैं, इसलिए मैने भाजपा ज्वाइन की हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मे जो बात पहले थी अब वो नहीं रह गई
Dakhal News
बैल दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए नकुलनाथ परासिया जनपद के जाटा छापर गाँव मे कौमी एकता समिति के अध्यक्ष जमील खान के नेतृत्व में बैल दौड़ पट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 65 जोड़ी बैलों ने भाग लिया कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ शामिल हुए और प्रथम आने वाले को 31हजार और शील्ड से सम्मानित किया इस दौरान नाथ ने कहा की अगले साल से किसानों के लिए प्रदेश लेवल का पट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा
Dakhal News
पीएम मोदी ने वन्दे भारत को हरी झंडी दिखाई मध्यप्रदेश को चौथी वन्दे भारत ट्रेन मिल गई है यह वन्देभारत बुंदेलखंड के खजुराहो से निजामुद्दीन तक दौड़ेगी मंगलवार को वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को खजुराहो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई इस दौरान प्रदश भाजपा अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा खजुराहो सटेशन पर मौजूद रहे खजुराहो से चलकर यह ट्रेन थोड़ी ही देर में छतरपुर स्टेशन पहुंची जहां वंदे भारत का उत्साह के साथ वेलकम हुआ खजुराहो से निजामुद्दीन के लिए यह ट्रेन 15 मार्च से प्रतिदिन रफ्तार भरेगी इस वंदे भारत के चलने से विश्व पर्यटन नगरी का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को खासा फायदा होगा खजुराहो में सांसद वीडी शर्मा और छतरपुर स्टेशन पर सांसद वीरेंद्र खटीक कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान इस मौके पर कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी अमित सांघी सहित रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे
Dakhal News
और कितना गिरेंगे ममता के मंत्री और नेता संदेशखाली मे दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध मे सोमवार को हिंदू स्वाभिमान सुरक्षा मंच ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल की सरकार पर कार्रवाई करने की मांग की सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए टीएमसी नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुये कहा की केन्द्र सरकार पश्चिम बंगाल की सरकार को भंग करे
Dakhal News
प्रत्याशी द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा आदि ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लोकसभा चुनाव कार्यालय का हवन यज्ञ कर उद्घाटन किया इसके पश्चात नेताओं ने अबकी बार 400 पार के नारे के साकार करते हुए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि कांग्रेस डरी हुई है और यही कारण है कि वह अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी है
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार ने दिया किसानों को तोहफा लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक आयोजित की गई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया गेहूं के उपार्जन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की प्रतिभूति की गारंटी सरकार ने दी है प्रदेश सरकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल125 रुपए का बोनस देगी अभी 2 हजार 275 रुपये समर्थन मूल्य है उसके ऊपर यह राशि मिलेगी
Dakhal News
प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी घोषित के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राजनांदगांव पहुंचे बघेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा...इस दौरान बघेल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सभी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही थी हमने जो वादे जनता से किए थे उन सभी वादों को पूरा किया लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते हीसारी योजनाएं बंद हो गयी इस सरकार में किसान आम जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है
Dakhal News
एक्सप्रेस शुरुआत को स्वप्न बता भावुक हुए धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जनपद के टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गौरतलब है की आज़ादी के बाद पहली बार टनकपुर रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ जिसका शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी भावुक नज़र आए इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है दुर्गम पहाड़ो के बीच से ऋषिकेश से आगे कर्णप्रयाग तक ट्रेन का संचालन होना किसी सपने के साकार होने जैसा है
Dakhal News
महामंत्री चौधरी ने सुनी जनता की समस्या काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा वार्ड नम्बर 9 मे भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी जगवीर सिंह के आवास पर नुक्कड़ बैठक की गई जिसमे वार्ड की जनता पहुंची इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने बैठक में पहुंची जनता की समस्याओं को सुन जल्द से जल्द समस्यायों के समाधान के लिए अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए इस दौरान सोशल मीडिया प्रभारी जगवीर सिंह ने कहा की जब तक एक -एक समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक हम जनता के साथ खड़े है
Dakhal News
प्रतिनिधियों ने दी निर्वाचन प्रक्रिया पर सुझाव खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने आगामी लोकसभा चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील सभागार में बैठक कर निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा की एवं ऑनलाइन लाइन निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित जानकारियों से अवगत कराया और उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने हेतु सुझाव भी लिए
Dakhal News
किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर बागेश्वर धाम के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद दोनों नेताओं ने छतरपुर में हो रहे सामूहिक कन्या विवाह में सम्मिलित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए बताया की किसानों का फ़सल किसी भी परिस्थिति अनुसार बर्बाद हुई हो उसका भरपाई सरकार करेगी...वही खुजराहो के सारे मंदिरो में पूजा अर्चना हो इसके लिए उन्होंने गृहमंत्री को पत्र के माध्यम से मांग करने की भी बात कही
Dakhal News
सीएम ने पत्रों पर दी सहमति सिंगरौली में पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से कई विधायकों ने मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांगों लेकर पत्र सौंपा था यादव ने सभी विधायकों के पत्र पर सहमति देते हुए सभी की मांगे पूरी करने की बात कही जिनमे प्रमुख रूप से सिंगरौलिया हवाई पट्टी को अपग्रेड करके हवाई अड्डा बनाने जिले में उपभोक्ता फोरम,, की स्थापना बाईपास निर्माण मयूर नदी पर 500 मीटर पुल का निर्माण आदि मांगों पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभी मांगे माने जाने की घोषणा की
Dakhal News
बाराती बन पार्वती को लेने चले विधायक मेश्राम और खास सभी इस मौके पर शिव बारात में झूमते हुए दिखे महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव शक्ति समिति ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए शिव बारात निकाली गयी बारात का नज़ारा उस वक्त देखते हुए बन रहा था जब देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम बाराती बन अन्य श्रद्धालुओं के साथ भक्तिमय होकर झूमते हुए माता पार्वती को विदा कराने निकले
Dakhal News
सेना बुलाई, जीतू पटवारी धरने पर बैठे मंत्रालय भवन में दूसरी बार हुई है घटना बीते साल सतपुड़ा में भीषण आग लगी थी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई देखते ही देखते आग चौथी और तीसरी मंजिल पर भी फैल गई। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 100 से अधिक दमकलें और टैंकर आग बुझाने में जुटे तब करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका आग बुझाने के दौरान कई फायर फाइटर जख्मी हो गए शनिवार सुबह लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस अग्निकांड की जांच के आदेश दिए हैं दोपहर साढ़े बारह बजे तक आग मुख्यमंत्री के पुराने बैठक कक्ष तक पहुंच चुकी थी इस इमारत के 45 से अधिक कक्ष आग की चपेट में आ गए हैं मंत्रालय भवन में यह दूसरी बार आग लगी है इसके पहले भी छह सात साल पहले भी आग लगी थी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वल्लभ भवन पहुंचे इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह आग लगी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा लगवाई गई है आखिर वल्लभ भवन और सतपुड़ा में चार बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन किसी भी घटना की जांच क्यों नहीं कराई गई इस दौरान वल्लभ भवन परिसर में अंदर जाने से रोके जाने पर दोनों नेताओं की सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हुई और वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए कांग्रेस नेताओं ने कहा इस आगजनी में करप्शन की फाइलें जलाई गई हैं
Dakhal News
सुरेश पचौरी व गजेंद्र सिंह सहित कई नेता भाजपा में पिछले विधानसभा चुनाव में करारी पराजय से पस्त कांग्रेस पार्टी को भाजपा संभलने का कोई मौका नहीं दे रही है विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से जहां कांग्रेस में भगदड़ मची है, वहीं भाजपा बाहें पसारकर कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं का स्वागत कर रही है भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, भोपाल के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले, सुभाष यादव एवं जसपाल अरोरा ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक संजय पाठक उपस्थित रहे भाजपा में शामिल होने केबाद पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि वे अपने परिवार में लौट आए हैं भाजपा मेरा परिवार है शुक्ला ने कहा कि मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा, जब राम मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था अब मैं भाजपा में रहकर जनता की सेवा करूंगा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकराने के निर्णय से आहत था राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय पहल हुई थी मैं उसका साक्षी रहा हूं, पर जिस तरह की राजनीति अब हो रही है, वह स्वीकार्य नहीं है भाजपा में किसी पद की लालसा में नहीं आया हूं
Dakhal News
प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए की मंगल कामना महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सपत्नीक श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की उन्होंने भगवान श्रीमहाकाल की पूजा अर्चना कर प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की.साथ ही देशवासियों प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी
Dakhal News
देश -प्रदेश की भलाई के लिए मामा ने की कामना पावन पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बढ़ वाले महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश में कृपा बनाये हेतु बाबा भोले नाथ से प्रार्थना की इस दौरान मामा ने देश की समस्त महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दिया
Dakhal News
मुख्यमंत्री कर रहे है मोदी का गुणगान मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने सिंगरौली में रोड शो करने के पश्चात् करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया इस दौरान मंत्री राधा सिंह , विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, देवसर विधायक,राजेंद्र मेश्राम ,सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, सहित कई नेता मौजूद रहे.. इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने देवसर में नगर पंचायत सहित कई मांग रखी वही देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ,सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के द्वारा दिए गए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य के मांग पत्र पर सीएम ने सहमति जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान कर जनता से सिंगरौली लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
Dakhal News
भाजपा के खाते में पांचों सीटें आने का किया दावा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंच चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की इसके पश्चात् शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ किया इस दौरान धामी ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जोरदार जीत का दावा किया
Dakhal News
छिंदवाड़ा जनता के मन में भाजपा भोपाल से दक्षिण पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की कमलनाथ कांग्रेस के खाते में 6-7 सीटें आने की बात कर रहे है छिंदवाड़ा सीट कैसे बचाना है पहले ये सोचें प्रदेश में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए हैं उससे भाजपा के प्रति लाभार्थी के मन में स्नेह है सबनानी ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को अड़े हाथ लेते हुए कहा की वो क्या भाजपा को टारगेट करेंगे जो खुद ब्लैकमेलिंग का काम करते हुए पकड़े गए हैं डॉ मोहन यादव की सरकार कानून और संविधान पर चलने वाली है जो अपराधी है उसकी जगह सुनिश्चित है वह वहां जाएंगे
Dakhal News
सहायता समूह के माध्यम से आजीविका में मदद भोपाल के रविंद्र भवन में शक्ति बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व सहायता समूह की बहनों को वर्चुअली संबोधित किया कार्यक्रम में मौजूद बहनों ने कार्यक्रम को सुना और समझा इस दौरान महापौर मालती राय ने बताया कि राजधानी भोपाल में 100 से अधिक सव सहायता समूह चल रहे हैं जिसमे 100 से अधिक बहने हैं जो सहायता समूह से जुड़कर परिवार की आजीविका अच्छे से चल पा रही है आज पांच स्व सहायता समूह को चेक भी बांटे गए हैं वही स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीता रघुवंशी ने बताया कि हमें एक लाख पचास हजार का लोन दिया गया जिसके माध्यम से हम अच्छे से काम कर रहे हैं
Dakhal News
ऋतम्भरा का नारा बीजेपी चार सौ पार बागेश्वर धाम सरकार में सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे साधु संत भी शामिल हो रहे है बुधवार को साध्वी ऋतम्भरा ने कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने सभी संतों के साथ मिलकर सनातन धर्म को जाग्रत कर आगे ले जाने का निश्चय किया इस दौरान चुनावी भविष्यवाणी करते हुए साध्वी ऋतम्भरा ने बीजेपी के अबकी बार चार सौ पार के नारे को भी दोहराया
Dakhal News
जनता की समस्या नहीं,पूछी जा रही जाती इस समय के नेता अपने विकास कार्यो से जनता के पास वोट मांगने नहीं जा रहे है नेता लोग वोट पाने के लिए विकास छोड़ धर्म और जातपात की राजनीती पर उतर आए है काग्रेंस सांसद राहुल गांधी ने देश में जातिगत जनगणना की मांग की जिस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी से ही उनकी जाती पूछ डाली शर्मा ने दादा पोता दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा की राहुल गांधी पहले ये बताए कि, फिरोज खान का नाती किस जाति का हैं इस दौरान शर्मा ने कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा की मैं भगवान से ये प्रार्थना करूंगा कि कमलनाथ इस उम्र में चुनाव हारने का झटका ना खाए
Dakhal News
करोड़ों के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास सात मार्च को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रोड शो करेंगे रोड शो के बाद कार्यक्रम स्थल एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम व सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह व मंत्री राधा सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव का जिले में पहली बार दौरा हो रहा वे राष्ट्रीय ग्रामीण एवं सहरीय आजीविका मिशन के स्व सहायता सम्मेलन तथा 229 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे
Dakhal News
डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है इसी सिलसिले में प्रदेशभर में चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को पार्टी एलईडी प्रचार रथों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आदि ने ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रतिपक्ष के लोग भी अब कहने लगे हैं अबकी बार 400 पार उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में ये सुझाव वैन जायेगी और जनता के सुझाव लाएगी सीएम ने कहा कि तमाम हथकंडों और षड्यंंत्रों के बाद भी मोदीजी ने अपना नेतृत्व पिछले 10 साल में साबित किया है तीसरी बार भी केंद्र में बीजेपी की सरकार बने यही संकल्प है हम सबके साथ , और सबको साथ लेकर चलते हैं मोदी जी चुनौतियों के समय में सफल साबित हुए हैं , मोदी जी भविष्य की आशा हैं
Dakhal News
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा राय को पद से हटाएं सांसद प्रज्ञा ठाकुर सीहोर के खमरिया कला गांव में भूमि पूजन करने पहुंची जहां गांव वालों की शिकायत की कि विधायक सुदेश राय अवैध तरीके से शराब का ठेका चल रहा है उसके बाद प्रज्ञा ठाकुर खुद पहुंच गई उसे ठेके को बंद करने पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की आदेश दिए इस दौरान सी एस आई भोपाल सासंद प्रज्ञा ठाकुर के हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी ही पार्टी के विधायक को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि खजुरिया कला गांव में जो शराब का ठेका पकड़ाया हमें यह कहते हुए शर्म आ रही है कि वह हमारे सीहोर विधायक सुदेश राय का है यह मुझे प्रशासन और जनता ने बताया अवैध शराब ठेका चलाने में सहयोग करने वाले आबकारी अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करने का मैंने बोला है मैंने कलेक्टर को कहा है शराब ठेके से वहां के लोग दुखी हैं हमें हमारी पार्टी पर गर्व है लेकिन अगर ऐसा हमारा विधायक है तो मैं शीर्ष नेतत्रत्व से मांग करूंगी की इसको तत्काल इसके पद से हटाना चाहिए
Dakhal News
वास्तव में पूरा देश है परिवार या चुनावी भौकाल चुनाव जो करा दे वो कम है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मोदी परिवार पर बयान आने के बाद...सभी भाजपा नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पर मोदी का परिवार लिख लिया है है इस दौरान भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले के सामने पोस्टर लगा दिया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की आम लोगों के साथ मुलाकात की तस्वीरें है इस पोस्टर पर लिखा गया है मोदी परिवार
Dakhal News
सीएम ने इशारों में राहुल गांधी को बताया मंदबुद्धि मंगलवारको मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवाओं के नवनियुक्त अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जो 19 अप्रैल तक चलेगा जिसमे 42 दिन का इंडक्शन प्रोग्राम भी होगा इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए इशारों -इशारो में ही राहुल गांधी को मंदबुद्धि कहा..और राम मंदिर का न्यौता ठुकराने के संबध में माफ़ी मांगने की नसीहत दी मुख्यमंत्री यादव ने कहा की चुनाव की बेला में अपने दल का विचार न करते हुए राहुल गांधी समय जाया कर रहे हैं उज्जैन देव दर्शन करने की नगरी है यही शुभकामनाएं देता हूं कि भगवान के दर्शन अच्छे से कर लें...भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे
Dakhal News
मिश्रा बोले मैनें भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया था सीधी सिंगरौली से भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेश मिश्रा एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे पत्रकारों ने जब डॉ राजेश मिश्रा से सोशल मीडिया में चल रही खबरों मेडिकल माफिया व मध्य प्रदेश के विधानसभा के चुनाव के समय सोशल मीडिया में दिए गए भाजपा से इस्तीफे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप ठीक से अध्ययन करिए हमने इस्तीफा नहीं दिया था वहीं मेडिकल माफिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब गलत है हमने कई मेडिकल कैंप लगाए हैं कई जनहित के कार्य किए हैं उन्होंने 2014 से बनी मोदी सरकार का गुणगान किया और कहा कि मोदी सरकार बहुत अच्छे से चल रही है आगे भी देश में मोदी सरकार बनेगी
Dakhal News
शिवराज सिंह को नेताओं ने दी शुभकामनाएं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को अपने जन्मदिन पर धन्यवाद दिया है इसी के साथ उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि ईश्वर उन्हें भी सद्बुद्धि देता रहे वह ऐसे ही जनता की सेवा करते रहें शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने उनके बंगले पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाई इस मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता भी शुभकामनाएं देने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पहुंचे शिवराज ने अपने जन्म दिन पर स्मार्ट सिटी में पौधरोपण भी किया
Dakhal News
बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते थे बसपा नेता छतरपुर में सोमवार रात बसपा नेता महेंद्र गुप्ता की सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी गई गुस्साए लोगों ने मौके का वीडियो बना रहे अन्य लोगों से मारपीट की घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है हत्या के पीछे सियासी रंजिश बताई जा रही है बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर उन की हत्या की गुप्ता ने 2023 मे बिजावर सीट से बीएसपी से चुनाव लडा था, बसपा नेता गुप्ता एक शादी समारोह मे शामिल होने ईशानगर आये थे तभी सिविल लाईन थाना के सागर रोड पर एक होटल से निकलते वक्त उनकी हत्या की गई
Dakhal News
फग्गन के अनुसार खत्म कांग्रेस का इतिहास अपनी न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा की अगर उनकी सरकार बनी तो प्रति वर्ष दस लाख नौकरियां देंगे उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस कभी केंद्र में आ ही नहीं सकती केंद्र की मोदी सरकार ने 2023 में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी है उन्होंने कहा कि मोदी मैकिन इंडिया का कॉन्सेप्ट लेकर आए जिसके माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिला है
Dakhal News
शर्मा बैरसिया और सीहोर को जोड़ेंगे मेट्रो से भोपाल से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैरसिया और सीहोर को भी मेट्रो से जोड़ेंगे इस दौरान शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस का पप्पू अब न्याय यात्रा निकाल रहा है इसका कोई मतलब नहीं है गांधी परिवार पहले ही देश के साथ अन्याय कर चुका है देश की समस्त जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है
Dakhal News
मोदी नेता नहीं वर्ल्ड फेमस इवेंट मैनेजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता जयराम रमेश, ने कहा कि चुनाव के समय प्रचार के लिए मोदी कुछ भी कर रहे हैं चेन्नई से लेकर हैदराबाद तक मोदी वे उद्घाटन कर रहे हैं वो पहले ही यूपीए की सरकार में हो चुके हैं...मोदी केवल फोटो ऑपर्च्युनिटी ले रहे हैं उन्होंने कहा आडवाणी भी कहते थे की मोदी नेता नहीं वर्ल्ड फेमस इवेंट मैनेजर हैं बीजेपी ने अपने रूल को बदल दिया है पहले संघ परिवार और बीजेपी परिवार होता था अब केवल मोदी परिवार बन गया उन्होंने कहा गुना से बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए ज्योतिराज सिंधिया को टिकट दिया गया है केपी यादव की तरह कोई बलवान आएगा और फिर सिंधिया को हराएगा
Dakhal News
मोहन मंत्रिमंडल ने किये रामलला के दर्शन भगवान श्री राम के दर्शन के लिए मोहन मंत्रिमंडल सोमवार को अयोध्या पहुंचा यात्रा के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया की इस यात्रा के बाद देवस्थानों के संबंध में लिए गए निर्णय और संकल्पों के क्रियान्वयन में राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ेगी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवस्थानों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय क्षेत्र में स्थित देवस्थानों के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग भी इसमें शामिल रहेंगे
Dakhal News
भाजपा के 400 सीटें जीतने का किया दावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन वा आरती कर मां का आशीर्वाद लिया और कहा मैने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया है उन्होंने कहा राहुल गांधी के पांव जहां जहा पड़े उन्होंने वहां कांग्रेस का बंटाधार किया उनका कहना है मध्य प्रदेश में 29 सीटे उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटे और देश में भाजपा 400 सीटों पर जीतेगी
Dakhal News
नड्डा,शाह ने किया सतना की जनता का आभार प्रकट लोकसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जानता पार्टी ने मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं इसमें सतना सीट से 4 बार के सांसद गणेश सिंह पर फिर से एक बार पार्टी ने भरोसा जताया है टिकट मिलने के बाद सतना सांसद गणेश सिंह मैहर पहुचे जहाँ त्रिकुट पर्वत पर विराज मान माँ शारदा के दरबार मे माथा टेकाऔर जीत की मनोकामना की इस दौरान सांसद गणेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेतृत्व व सतना की जानता का आभार व्यक्त करते हुए जीत का दवा किया है
Dakhal News
पहली सूची में शिवराज सिंह चौहान का नाम भाजपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की पहली सूचि जारी कर उन्तीस में से तेईस नामो का एलान किया है जिसमे 11 नए चेहरे नज़र आ रहे है लेकिन सूचि चर्चा का विषय तब बनी जब उसमे विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम सामने आया सूचि जारी होने के बाद ये साफ हो गया की शिवराज सिंह को भाजपा हलके में नहीं ले सकती भाजपा ने भोपाल से आलोक शर्मा, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर,भिंड से संध्या राय,ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा,गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया,सागर से लता वानखेड़े,टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक दमोह से राहुल लोधी खजुराहो से वीडी शर्मा सतना से गणेश सिंह , रीवा से जर्नादन मिश्र सीधी से डा राजेश मिश्रा शहडोल से हिमाद्री सिंह जबलपुर से आशीष दुबे मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी मंदसौर से सुधीर गुप्ता रतलाम से अनिता चौहान खरगोन से गजेंद्र पटेल खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और बैतुल से दुर्गादास उइके को टिकिट दिया है
Dakhal News
भाजपा को दोहरे चरित्र वाली पार्टी बताया कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महज चुनावी शिगूफा है बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित करना बल्यूटिया ने कहा की दोहरे चरित्र वाली भाजपा सरकार एक तरफ सैन्य धाम की बात करती है तो वही दूसरी तरफ शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपये न दिए जाने लिए सर्वोच्च न्यायालय में उनके खिलाफ दावा पेश करती है
Dakhal News
विकास छोड़ कुर्सी की चाहत रखने वाले मोदी भरोसे राहुल गांधी द्वारा किये जा रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने हमला बोलाशर्मा ने कहा की यह यात्रा न्याय यात्रा नहीं भ्रष्टाचारियों को बचाने और देशद्रोहियों को संरक्षण की यात्रा है राहुल की यात्राओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा मोदी हैं तो जीत की गारंटी है
Dakhal News
भाजपा के निशाने पर ममता सरकार छतरपुर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में आज छत्रसाल चौराहे पर धरना देकर ममता सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की भाजपा ने ममता बनर्जी से इस्तीफ़ा देने की मांग की है दरअसल संदेशखाली मे महिलाओं के साथ हुये टीएमसी नेता द्वारा अत्याचार के विरोध मे पूरे एमपी मे बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया
Dakhal News
विष्णुदेव साय ने प्रबुद्ध जन को किया संबोधित सिंगरौली के अटल बिहारी सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम मे डॉक्टर ,अधिवक्ता ,शिक्षक व्यवसायी और अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे प्रबुद्ध जन को संबोधित करते हुए साय ने कहा मैं अपने बड़े भाई मध्य प्रदेश की धरती पर आया हूं यहाँ भी भाजपा को सबका साथ सबका विकास सबका विशवास मिला है आने वाले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों में 29 सीटों पर भाजपा की जीत होगी और फिर से एक बार मोदी सरकार बनेगी
Dakhal News
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहा पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि संदेशखाली में वीभत्स घटना हुई है वहा 50 से अधिक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई हैटीएमसी नेता शाहजहां शेख इस पूरे प्रकरण का मस्टरमाइंड है वहां जनजाति समाज के लोगों की जमीन पर कब्जा करने का काम भी वह कर रहा है भोपाल महापौर मलती राय ने कहा कि ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा कर ममता बनर्जी का इस्तीफे की मांग के साथ वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं
Dakhal News
क्या प्रदर्शनों से समाप्त होगा अपराध महंगाई, बेरोजगारी,एवं बढ़ती अपराधों के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट द्वारा भोपाल के चेतक ब्रिज चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया हो रही जनसमस्याओं बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,अतिक्रमण एवं बढ़ते अपराधों के खिलाफ भोपाल के चेतक ब्रिज चौराहे पर भोपाल जिला सचिव मुदित भटनागर के नेतृत्व में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया इस दौरान मुदित भटनागर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम अपने 5 से 6 प्रत्याशी उतारे गए और अपनी बात को संसद में मजबूती के साथ रखेंगे
Dakhal News
ममता के राज में महिलाओं के साथ शोषण और अत्याचार पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध कड़ी निंदा करते हुए मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चे ने प्रदर्शन कर...ममता सरकार के विरुद्ध कड़े से कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौपा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए घटना को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने ममता सरकार के विरुद्ध जमकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंप ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की इस दौरान महिला मोर्चा में शामिल बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न की बिडम्बना अत्यंत खेदजनक एवं मानवता को शर्मसार कर देने वाली है महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी दुर्भाग्य से महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है
Dakhal News
कांग्रेस चुनाव के लिए कर रही है आस्था का इस्तेमाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने टिप्पणी की है परमार ने कहा की कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए भगवान के दर जाने की नौटंकी कर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अब समझ आ चुका है की भगवान के बिना कुछ भी नहीं है इसलिए अपनी चुनावी आस्था दिखाने की कोशिश कर रही है भगवान के दर जाने की नौटंकी कर रही है भगवान कभी भला नहीं करेंगे कांग्रेस का राहुल गांधी को यात्रा निकालनी है तो निकालें परमार ने कहा बीजेपी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है बीजेपी ने सभी वर्गों के महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया है मामा टंट्या भील के नाम का विश्वविद्यालय बनाने का काम हमने किया है इसलिए भाजपा के खाते में अधिक से अधिक लोकसभा सीटें आएंगी
Dakhal News
सीएम ने कहा शिक्षा है आने वाले कल का भविष्य सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में शिक्षा नीति दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की मैं अन्य विभागों से ज्यादा शिक्षा विभाग पर विशेष ध्यान दूंगा क्योंकि शिक्षा आने वाले कल का भविष्य है वीओसरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में राजपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजपाल ने कहा की अगर कोई एक पेपर खराब चला जाता है तो बच्चे डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लेते हैं इस चीज को हमें समझना होगा इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि धीरे-धीरे हमारी उच्च शिक्षा नीति लगभग चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है उच्च शिक्षा विभाग लगातार अपनी साख बनता जा रहा है और विभागों से ज्यादा मैं शिक्षा विभाग पर ध्यान दूंगा क्योंकि शिक्षा आने वाले कल का भविष्य है
Dakhal News
अब नए लोगों को मौक़ा मिलना चाहिए मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है मिश्रा ने कहा कि इसके पीछे का कारण राजनीति नहीं दूसरे नए लोगों को मौका देना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आए दिन इस्तीफों की पेशकश हो रही है कार्यकर्ताओं के साथ साथ अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के समक्ष इस्तीफ़ा पेश किया है मिश्रा के इस्तीफा देने से पश्चात् राजीनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है वही इस्तीफा के संबंध में के के मिश्रा ने कहा की इस्तीफ़ा देने के पीछे कोई राजनीतीक कारण नहीं है काफी सालो से मैंने अनेकों दायित्व निभाए हैं अब मैं चाहता हूँ की नए चेहरे को मौका दिया जाये
Dakhal News
क्या भाजपा जनता से किये वादों पर दे रही है ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के ज़रिये भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की भाजपा विकास पर ध्यान न देकर झूठे राजनैतिक कार्यक्रमों पर पैसा बर्बाद कर रही है इस मसले पर भाजपा ने कमलनाथ पर जुबानी हमला बोला है कमलनाथ के झूठे प्रचार प्रसार वाले विवादित बयानों को लेकर भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने पलटवार किया है सिसोदिया ने कहा कि जो जैसा है उसे वैसा ही दिखता है कमलनाथ अगर विकास कर रहे थे तो 15 महीने की सरकार में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को क्यों बंद कर दिया था सरकार विकास कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी ने जो भी प्रदेश की जनता से वादे किए हैं वह पूरे करेंगे
Dakhal News
2028 में उज्जैन कुंभ मेला,अभी से भाजपा तैयार 12 साल बाद 2028 में लग रहे उज्जैन कुंभ मेला को लेकर भाजपा सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं हो सके इसके लिए धर्मस्व विभाग को उज्जैन शिफ्ट किया जा रहा एमपी के संस्कृति और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कांग्रेस का भविष्य पूरी तरह बर्बाद हो चुका है लक्ष्मण सिंह पर पलटवार करते हुए धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि मैं स्टांप पेपर पर लिखकर दे सकता हूं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की एक की सीट नहीं आएगी कांग्रेस का भविष्य पूरी तरह बर्बाद हो चुका है इसलिए जो भी कार्यकर्त्ता है वो भाजपा में शामिल हो रहे है 2028 कुंभ मेले के लिए धर्मस्व विभाग को उज्जैन क्यों शिफ्ट किया जा रहा है इस पर लोधी ने कहा की मुख्यमंत्री मोहन यादव चाहते है की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं हो सके इसके लिए यह निर्णय लिया है
Dakhal News
क्या टूटती हुई कांग्रेस को बचा पाएंगे कमलनाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी जिसको लेकर कांग्रेस के साथ साथ कमलनाथ भी पूरी तरह तैयार हो गए है कमलनाथ ने कहा सभी कार्यकर्ता इसमें बढ़चढ़ के हिस्सा लें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहले से तैयारी में जुटी हुई है यात्रा को सफल बनाने की तैयारी और तेज तब से हो गयी जब इंदिरा गाँधी के तीसरे बेटे कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक अपील भरा वीडियो जारी किया दरसल यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से बढ़ चढ़ कर यात्रा में हिस्सा लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है कमलनाथ ने कहा सभी कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं, यह कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है कमलनाथ ने कहा कि इस यात्रा से जो माहौल बनेगा वो पूरे प्रदेश में जाएगा लोकसभा चुनाव से पहले माहौल बनाना जरूरी है
Dakhal News
अमृत भारत स्टेशन को करोड़ों की सौगात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन के तहत करोड़ों की राशि देकर रेलवे स्टेशनों को हाईटेक करने का बीड़ा उठाया है इसके तहत बरेली काशीपुर जंक्शन, टनकपुर, पीलीभीत जंक्शन, कन्नोज और कोटद्वार के स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी पचास सालों के हिसाब से भारतीय रेल सुविधाओ को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है जिसके तहत 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो काँफ्रेंस के जरिये भूमि पूजन और उदघाटन किया गया इससे पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गरत बरेली सिटी, काशीपुर जंक्शन, टनकपुर, पीलीभीत जंक्शन, कन्नोज और कोटद्वार रेलबे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया वही अमृत भारत रेलवे योजना के अंतर्गरत दीप प्रज्ज्वलित कर काशीपुर के रेलवे स्टेशन का पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा , वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक वाली , भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा पूर्व सांसद के. सी. सिंह बाबा के द्वारा शिलान्यास किया गया
Dakhal News
बिन्दुखत्ता रेलवे अंडरपास का वर्चुअली शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग दो करोड़ की लागत से बिन्दुखत्ता रेलवे अंडरपास का वर्चुअली शिलान्यास किया इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परियोजनाएं सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत 505 रेल परियोजनाओं की नींव रखी जिसमें लालकुआं के लोगों को नई सौगात मिली दो करोड़ की लागत से लालकुआँ के घोड़ानाला बिन्दुखत्ता रेलवे अंडरपास का मोदी द्वारा वर्चुअली शिलान्यास किया किया गया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजनाओ के बारे में जानकारी दी और इस उपलक्ष के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरगामी सोच का नतीजा है कि आज रेलवे की कई योजनाओं का कायाकल्प हो रहा है
Dakhal News
10 वर्षों बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत हाईकोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल जिले की कई विकास योजनाओं को शुरू किया इसके साथ ही सालों बाद एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू किया गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी 2014 हल्दूचौड़ में कांग्रेस की शासनकाल में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माणा कार्य शुरू किया गया था जो 2022 में बनकर तैयार होने के बाद भी शासन प्रशासन की लापरवाही के वजह से शुरू नहीं हुआ था अंतः एक दशक बाद समाजसेवी गोविन्द बल्लभ भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अस्पताल खोले जाने का आग्रह किया था हाईकोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्य योजनाओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ का लोकार्पण किया जिसका उद्घाटन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल और सीएमओ डॉ श्वेता भंडारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
Dakhal News
चुनाव लड़ने को तैयार लक्ष्मण सिंह कांग्रेस की आठ से दस सीटें आएंगी कांग्रेस नेता लक्षमण सिंह ने कहा भाजपा को कांग्रेस कार्यकर्ता ही चला रहे हैं उन्होंने कहा इस बार एमपी में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की आठ से दस सीटें आएंगी कांग्रेस नेता पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस ही चल रही है तभी तो कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा रही है उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 8 से 10 सीटे आएंगी उनका कहना हैं मैं कभी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटा हूं पार्टी ने जहां-जहां से भी चुनाव लड़ाया है मैं वहां से चुनाव लड़ा हूं अगर पार्टी मुझे मौका देती है तो लोकसभा चुनाव लडूंगा लेकिन पार्टी का यह मत है कि युवाओं को मौका दिया जाए पार्टी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए सर्वे कर लिया है जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी
Dakhal News
पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सीहोर पहुँच कर जन आभार यात्रा में भाग लिया और मध्यप्रदेश को उन्नत राज्य बनाने के अपने संकल्प को दोहराया सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर पहुंचे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता की मौजूदगी में जन आभार यात्रा को संबोधित किया इस दौरान सीहोर की जनता ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया मुख्यमंत्री यादव ने मध्यप्रदेश को उन्नत राज्य बनाने के अपने संकल्प को दोहराया
Dakhal News
या हमेशा की तरह सुर्खियों के लिए बयान बाजी भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने वानप्रस्थ ग्रहण कर लेने का बड़ा ऐलान किया है शर्मा ने कहा की मैने अब घर छोड़ दिया है उन्होंने कहा अगर मेरे शुभचिंतक मेरे पांव पड़ेंगे तो मेरा मरा हुआ मुँह देखेंगे अपने बयानबाज़ी के कारण सुर्खियों में रहने वाले सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया है जो चर्चाओं में है हर कोई यही जानना चाहता है की इस एलान में कितनी सच्चाई है कही विधायक शर्मा ने सुर्खियों के लिए तो ऐसा एलान नहीं किया दरसल विधायक उमाकांत शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा की मैंने वानप्रस्थ ग्रहण कर घर छोड़ दिया हैं अगर मेरे शुभचिंतक हो तो पांव मत पढ़ना मुझे मरा देखना है तो पाँव पड़ना और जिंदा देखना है तो नहीं
Dakhal News
पटवारी के अनुसार भाजपा लुटेरा सरकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट के लिए शिवराज ने 30हज़ार रजिस्टर्ड झूठ बोले हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर हमला बोला कहा की भारतीय जनता पार्टी शिवराज जी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री मोहन यादव को बना दिया पिछले 25 सालो में जितने घटनाएं नहीं हुई है उससे अधिक दो महीने में हो चुके हैं लुटेरे खुलेयाम ये कहते हुए लूट रहे की हम सरकार के आदमी है इतना ही इस दौरान पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर 30 हज़ार रजिस्टर्ड झूठ बोलने के इल्जाम भी लगाए जरा सुनिए कांग्रेस के वर्तमान महारथी जीतू पटवारी को
Dakhal News
आंदोलनकारी किसान के मौत का कौन जिम्मेदार काशीपुर में किसान नेता अवतार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानो ने MSP की गारन्टी न दिये जाने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फुका शुक्रवार को सैकड़ो किसानो ने अपनी मांगो लेकर और किसान की गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर किसान नेता अवतार सिंह के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फुका और दोनों मंत्रियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
Dakhal News
कर्मचारियों के साथ किया गाली गलौज विधायक रामसिया भारती के भाई तुलसी लोधी का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे विधायक का भाई कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए नज़र आ रहा है छतरपुर मुगवारी टोल प्लाजा पर बड़ा मलहरा कांग्रेस विधायक रामसिया भारती के भाई तुलसी लोधी गाड़ी निकालने को लेकर कर्मचारियों के साथ विवाद,किया तुलसी लोधी ने अपने विधायक भाई का रौब दिखाकर गुंडागर्दी करने पर उतर आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिख रहा है की किस तरह से तुलसी लोधी क़ानूनी बेड़ियों को भूलकर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर रहा है गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी के आदेश
Dakhal News
कांग्रेस के गढ़ में भापजा की रणनीति हिन्दू व राष्ट्र हितों में कार्य करने के वादे छिंदवाड़ा में चल रहे औधोगिक नीति एवं निवेश प्रोतसाहन अन्न मेला कार्यक्रम में MP सीएम डॉक्टर मोहन यादव का आगमन हुआ जनता से यादव ने लोकसभा जीत के लिए आशीर्वाद लिए लोकसभा चुनाव होने में अब जायदा समय नहीं है 29 की 29 सीटों पर कब्ज़ा करने के लिए भाजपा तरह तरह की रणनीति बना रही है भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने तरफ लाने के बाद अब भाजपा की नज़र कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर है औधोगिक नीति एवं निवेश प्रोतसाहन अन्न मेला कार्यक्रम में पहुंचे मोहन यादव ने छिंदवाड़ा की जनता से भाजपा की विजय के लिए आशीर्वाद लिया साथ ही विकास और योजनाओ को कभी बंद नहीं करने का वचन भी दिया मोहन यादव ने कहा कि जितने कांग्रेसी भाजपा ज्वाइन कर रहे है उनको पूरा सम्मान मिलेगा और भाजपा हिन्दू व राष्ट्र हितों में सदा ही कार्य करते रहेगी
Dakhal News
हवाई सेवाओं से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा हल्द्वानी से कई शहरों के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की गयी जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से किया उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से कुमाऊं के कई शहरों के लिए शुक्रवार को वर्चुअली हवाई सेवा का शुभारंभ किया जो हवाई सेवा संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक 7 सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी से भरेगा बता दे की इस दौरान लालकुआँ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे
Dakhal News
क्लासेज में जाकर मंत्री चेक करेंगे बच्चो का बैग बैग के वजन और नो बैग डे नीति का मंत्री उदय प्रताप ने अधिकारियों सख्त से पालन करने के लिए आदेश,दिए मंत्री ने कहा की कोई भी नीति बनती है तो इम्प्लीमेंट होने में लगता है बच्चो के शारीरिक मानसिक विकास को देखते हुए बैग के वजन और नो बैग डे नीति का गठन किया गया वही नीति को लेकर मंत्री उदय प्रताप ने कहा की कोई भी नीति बनती है तो इम्प्लीमेंट होने लगता है बैग के वजन और नो बैग डे का हम सब सख्ती से पालन करेंगे जब नो बैग डे होगा तो मैं ख़ुद स्कूल में जाकर बच्चो का बैग जाँच करूँगा
Dakhal News
निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर रहे गायब सारंग हुए नाराज कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, बन रहे ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे जहां चीफ इंजीनियर ही गायब थे सारंग ने चीफ इंजीनियर संजय खांडे को लगाया जमकर फटकार रेलवे और पीडब्ल्यूडी अधिकारी के मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के निर्माणाधीन ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण किया इस दौरान चीफ इंजीनियर संजय खांडे की गैर मौजूदगी से नाराजगी जताते हुए सारंग ने चीफ इंजीनियर को लगायी फटकार
Dakhal News
मृतक के परिजनों के मुआवज़े का पैसा प्रशासन के मुँह में ओखलकांडा ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मैक्स दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने अभी तक नहीं दिया पूर्ण मुआवजा मैक्स दुर्घटना में मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की दरसल मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा लिखित रूप से चार चार लाख रुपए की मुआवजादेने की बात कहि गयी थी लेकिन 2 साल हो गए आधा मुआवजा देकर प्रशासन अपने लिखित वादे को भूल गयी ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है
Dakhal News
कमलनाथ कभी नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की पार्टी कमलनाथ को इंदिरा का तीसरा बेटा मानती है मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंग एक तरफ कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों तेज हो रही है तो दूसरी ओर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बयानों के माध्यम से जनता को आश्वस्त करने में लगे है की... कमलनाथ कभी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ सकतेदिग्विजय सिंह ने कहा मेरी कमलनाथ से लगातार चर्चा हो रही है जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की जिन्हें हम सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे,मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे
Dakhal News
कांग्रेस का दवा भाजपा में जाने वालो का भविष्य बरबाद कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में जाने वालों नेताओं की लिस्ट कांग्रेस ने जारी की है ..कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा में जाने वाले .62 नेताओं में से सिर्फ 7 के ही भविष्य अबाद हुआ बाकि अब राजनैतिक तौर पर बर्बाद हुए हैं कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की है जिसके कई मायने निकलकर सामने आ रहे है इस लिस्ट से यही साबित होता है की कांग्रेस लिस्ट के जरिये टूटती हुई पार्टी को बचाना चाहती है बचे हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा में जाने से रोकना चाहती है बता दे की कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में पार्टी से बगावत कर भाजपा का हाथ थामने वालो का लिस्ट जारी की है लिस्ट में कुल 62 ऐसे नेता है जिन्होंने पलटी मारी है... कांग्रेस ने लिस्ट जारी कर दावा किया है कि भाजपा में जाने वाले 62 नेताओं में सिर्फ 7 नेताओं की किस्मत चमकी है 55 नेताओं का भविष्य भाजपा में बर्बाद हुआ है दर्जनों पूर्व विधायकों,जिलाध्यक्षों की राजनीति BJP में जाने के बाद खत्म हो गई है
Dakhal News
कांग्रेस पार्षद करेंगे आंदोलन आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे व कार्यपालक मंत्री बीवी उपाध्याय सहित कई अधिकारियों पर कांग्रेस पार्षद अनिल वैश्य ने मनमर्जी करने का आरोप लगाया है वैश्य ने कहा की अगर ये लोग ऐसे ही करते रहे तो विपक्षी पार्षद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे सिंगरौली वार्ड 38 के कांग्रेस पार्षद अनिल वैश्य ने आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे व कार्यपालक मंत्री वीवी उपाध्याय सहित अधिकारियों पर मनमर्ज़ी पूर्वक एकतरफा कार्य करने का आरोप लगाया है पार्षद ने कहा की नगर निगम आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे व कार्यपालन यंत्री और अधिकारी अपनी मन मर्जी चलाते हैं यदि ऐसे ही मन मर्जी ये चलाते रहेंगे तो हम विपक्षी पार्षद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
Dakhal News
कांग्रेस पार्षद करेंगे आंदोलन आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे व कार्यपालक मंत्री बीवी उपाध्याय सहित कई अधिकारियों पर कांग्रेस पार्षद अनिल वैश्य ने मनमर्जी करने का आरोप लगाया है... वैश्य ने कहा की अगर ये लोग ऐसे ही करते रहे तो विपक्षी पार्षद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे सिंगरौली वार्ड 38 के कांग्रेस पार्षद अनिल वैश्य ने आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे व कार्यपालक मंत्री वीवी उपाध्याय सहित अधिकारियों पर मनमर्ज़ी पूर्वक एकतरफा कार्य करने का आरोप लगाया है पार्षद ने कहा की नगर निगम आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे व कार्यपालन यंत्री और अधिकारी अपनी मन मर्जी चलाते हैं यदि ऐसे ही मन मर्जी ये चलाते रहेंगे तो हम विपक्षी पार्षद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
Dakhal News
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को किया गया निर्देशित आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खटीमा SDM रविंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमे बूथों का निरीक्षण करने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रीय नज़र आ रहा है चुनाव को देखते हुए खटीमा SDM रविंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक की गयी...जिसमे बूथ और सेक्टर मे जो भी कमियां है उनको दूर करने के लिए तथा संवेदनशील एरिया को चिन्हित करने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया
Dakhal News
जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडे पर तानाशाही का आरोप अमरपाटन में जनपद पंचायत की बैठक का बहिष्कार हुआ जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडे पर 23 जनपद के सदस्यों ने तानाशाही का आरोप लगाया है जनपद पंचायत अमरपाटन में शुक्रवार को होने वाली... बैठक में 23 जनपद के सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडे पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया साथ ही जनपद सीईओ के नाम एक पत्र भी लिखा
Dakhal News
सिंधिया को मात देने के लिए अशोक सिंह कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह ने कहा कांग्रेस ने एक आम कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजा है पूरी कोशिश रहेगी कि जनता की आवाज उठाएं मध्यप्रदेश राज्यसभा उम्मीदवार घोषित होने के पश्चातअशोक सिंह विधानसभा पहुंचे इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत अन्य विधायक भी मौजूद रहे अशोक सिंह ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी बड़ा दिन है क्योंकि कांग्रेस ने एक आम कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजा है पूरी शिद्दत के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे
Dakhal News
पीएम आवास घोटाले की होगी उच्चस्तरीय जांच बीजेपी विधायक ललिता यादव की मांग पर पीएम आवास घोटाले की उच्चस्तरीय जांच होगी पीएम आवास घोटाले को.. विधायक यादव ने मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा घोटला बताया. विधायक बीजेपी ललिता यादव का एक बयान सामने आया है जिसके वजह से सियासी गलियारे तेज हो गयी है ललिता यादव का कहना है की उन्होंने छतरपुर नगर पालिका मे पीएम आवास घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी विधानसभा में स पर सहमति जताते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जांच कराने की बात कही है विधायक ललिता यादव के अनुसार पीएम आवास घोटाला एमपी मे सबसे बडा घोटाला निकलकर सामने आएगा और इस घोटाले मे जिस जिस की भूमिका होगी उसको बख्शा नहीं जाएगा
Dakhal News
अशोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने राज्य सभा के लिए अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया राज्य सभा चुनाव में इस बार एमपी से कांग्रेस के खाते में एक सीट जा रही है कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह ने विधानसभा पहुंचर राज्यसभा के लिए अपना फॉर्म जमा किया इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ,अजय सिंह राहुल ,अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, रामनिवास रावत, विधायक आरिफ मसूद सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ रहे अशोक सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और वे लम्बे समय से कमलनाथ की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं
Dakhal News
मुट्ठी भर लोगों के जाने से कांग्रेस खत्म नहीं होगी आदिवासियों पर अत्याचार के मसले पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने कई नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर कहा मुट्ठी भर लोगों के जाने से कांग्रेस ख़त्म नहीं होने वाली बैतूल में एक हफ्ते में दूसरी बार आदिवासी के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आदिवासियों पर रोज अत्याचार हो रहे हैं लेकिन जब चुनाव आता है तो ऐसी खबरें तूल पकड़ लेती हैं कुछ घटना ऐसी है जिन में fir तक दर्ज नहीं होती लोकसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस के लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं इसको लेकर हेमंत कटारे ने कहा कि पार्टी हमारी मां है और जो मां के साथ गद्दारी करता है वह किसी के साथ भी गद्दारी कर सकता है कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है मुट्ठी भर लोग को के जाने से पार्टी खत्म नहीं होती
Dakhal News
समीकरणों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशियों ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना निर्वाचन फॉर्म जमा किया समीकरणों के हिसाब से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा के चार उम्मीदवारों माया नारोलिया, डा. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज और बंसीलाल गुर्जर ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान,कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद रहे समीकरणों के हिसाब से बीजेपी के चारों ही प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है
Dakhal News
बीडी शर्मा का संकल्प हर बूथ को कराएंगे कांग्रेस से मुक्त आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस में टूट नज़र आयी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए... सदस्यता ग्रहण कराने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा हर बूथ को कांग्रेस से मुक्त करवाएंगे एक तरफ कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतरने की बात करती है संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करती है दूसरी तरफ वही कार्यकर्ता कांग्रेस को चकमा देते हुए भाजपा ज्वाइन कर लेते है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हर्षित गुरु,कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश रघुवंशी, कांग्रेस नेत्री रश्मी पाण्डेय, पार्षद अनुजा गुरु, रश्मी मिश्रा, दीक्षा सोनी, पार्षद विशाल शंकुल, पार्षद गौरव पालीवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं बीजेपी नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई इतना ही नहीं सदस्यता ग्रहण के पश्चात् बीडी शर्मा ने तो कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि हम हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे
Dakhal News
सरकार कैसे करेगी आदिवासियों की रक्षा मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बार फिर आदिवासी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसको लेकर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने वर्तमान सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है बैतूल में एक बार फिर एक आदिवासी व्यक्ति को बेरहमी से मारा पीटा गया...मारपीट का मामला सामने आने के बाद बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाही सरकार है आमजनों को कुचलना चाहती है एक तरफ सरकार आदिवासियों को रक्षक बताती है और दूसरी तरफ आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है
Dakhal News
राजनीति का शिकार अब हो रहे हैं किसान किसानों के दिल्ली जाने पर सरकार रोक लगा रही है जिसको लेकर कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने विरोध जताया गुर्जर ने कहा कि किसानों के अधिकार के लिए वे आंदोलन करेंग किसान कांग्रेस के अध्यक्ष व मुरैना से विधायक दिनेश गुर्जर नेसरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की सरकार किसानों को लूटने की योजना बना रही है किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें जेल में बंद कर दिया जा रहा है दिल्ली जाने से किसानों को रोका जा रहा है जैसे वह कोई अपराधी हैं किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए गुर्जर ने आंदोलन करने की बात कही
Dakhal News
कांग्रेस का दावा जल जीवन मिशन के अंदर हुआ घोटाला जल जीवन मिशन में घोटाला का दावा करते हुए कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर जमकर हंगामा किया ...इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि गांवों में नल के कनेक्शन तो दे दिए गए हैं लेकिन पानी गायब कर दिया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान जल जीवन मिशन योजना को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने सदन में सवाल उठाया सवाल का मनमुताबिक जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर जमकर हंगामा किया. विपक्ष का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है गावों में कनेक्शन तो दे दिए गए हैं लेकिन इसमें पानी नहीं आ रहा है नलों में पानी तो आना चाहिए, पानी को लेकर सभी ग्रामीण काफी परेशान है
Dakhal News
कई लोगों का किया गया सम्मान उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल डब्बू ने कहा कि सभी व्यापारियों को एक सूत्र में बंधकर व्यापारी हितों की रक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये डब्बू देवभूमि उधोग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ इकाई के शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे देवभूमि उधोग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ इकाई का शपथग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, महामंत्री जीवन पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात सभी सदस्यों और एडवोकेट बसन्त जोशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी सहित कई ग्राम प्रधान व व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल डब्बू ने कहा कि सभी व्यापारियों को एक सूत्र में बंधकर व्यापारी हितों की रक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये
Dakhal News
सट्टेबाजी,ऑनलाइन गेमिंग में भाजपा का हाथ ऑनलाइन गेम को लेकर विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा की सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग में भाजपा नेताओं का हाथ है. विधानसभा सत्र के दौरान ऑनलाइन गेम को अभिशाप बताते हुए कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा की ऑनलाइन गेमिंग में भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का हाथ है जो बेरोजगार है वह सट्टेबाजी करें क्योंकि सरकार युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती है
Dakhal News
सबका साथ और सबका वकास हो रहा है ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में अपना विरोध दर्ज करवाया है इस मसले पर भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कांग्रेस इस मसले को मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है ऑनलाइन गेमिंग का मसला विधानसभा तक पहुँच गया है भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि जो गतिविधि चल रही थी जिनकी जनकारी नही मिल पाती थीं उनको उजागर करने के लिए उन पर अंकुश लगाने का यह प्रयास है ऑनलाइन गेमिंग के मसले पर कांग्रेस दिशा से भटकाने का काम कर रही है उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है किसान हमारी प्राथमिकता में है जो भी बात होगी उनसे मिलकर इसका समाधान किया जाएगा
Dakhal News
दिल्ली से देहरादून का सफर होगा दो घंटे का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी में उत्तराखंड को तमाम सौगातें दीं और कहा जल्दी सड़क मार्ग से दिल्ली से देहरदून का सफर सिर्फ दो घंटे में पूरा हुआ करेगा उत्तराखंड दौरे के दौरान टनकपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सांसद अजय भट्ट एवं अजय टम्टा भी उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने डिजिटल माध्यम से कुमाऊं मंडल में 2200 करोड़ से अधिक लागत की सात योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देवभूमि उत्तराखंड में मार्गो के विकास हेतु निकट भविष्य में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा उत्तराखंड वासी जल्द ही 2 घंटे में देहरादून से दिल्ली का सफर पूरा कर सकेंगे
Dakhal News
कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को आईटी ने नोटिस दिए गए हैं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इन नोटिस के जरिये कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा भजपा की विचारधारा नफरत वाली है मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा भाजपा सरकार आईटी नोटिस के जरिये कांग्रेस नेताओं पर दबाव बना रही है विपक्षी नेताओं को किसी न किसी केस मे अंदर कर डरना भाजप की नीति है
Dakhal News
कृषि से चलता है सारा सिस्टम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा हमारी अर्थ व्यवस्था कृषि आधारित है किसान के पास पैसा होता है तो सब कुछ चलता है इसलिए किसान को सबसे पहले गारंटी होना चाहिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है किसान ही आर्थिक गतिविधि बनाते है किसानों के जेब मे पैसा हो तो गांव के किराने की दुकान चलती है nsp सबसे बड़ी चीज है हर किसान को गरंटी होनी चाहिए
Dakhal News
मोदी के पास बाबा बागेश्वर जैसी कोई शक्ति आ गई क्या मध्यप्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सवाल किया क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बाबा बागेश्वर जैसी कोई शक्ति आ गई है क्या जो वे कह रहे हैं 2024 में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा कटारे ने कहा अगले सात दशकों तक कांग्रेस काकोई सफाया नहीं कर सकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झाबुआ दौरे के दौरान कहा कि 2024 में कांग्रेस साफ हो जाएगी उनके बयान पर पलटवार करते हुए एमपी के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा अगले 7 दशकों तक कांग्रेस का कोई सफाया नहीं कर सकता लेकिन अगर मोदी जी के पास बाबा बागेश्वर जैसे कोई शक्ति आ गई हो तो मुझे नहीं पता प्रदेश के बैतूल में आदिवासी के साथ मारपीट के मामले को लेकर हेमंत कटारे ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरेपर आते हैं और आदिवासियों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा करते हैं वहीं दूसरी और आदिवासी के साथ मारपीट की जाती है
Dakhal News
अंतरिम बजट में सभी योजनाओं के लिए प्रावधान मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2024-25 आय-व्यय का लेखानुदान यानी अंतरिम बजट पेश किया देवड़ा ने कहा प्रदेश में कोई नया टैक्स प्रस्तावित नहीं है ये बजट चार महीने के खर्च के लिए है इसके जरिये मोदी की गारंटी पर काम हो रहा है उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में 2024-25 आय-व्यय का लेखानुदान यानी अंतरिम बजट पेश किया उन्होंने कहा 4 महीने के खर्च के लिए अंतरिम बजट है जिसमे मोदी की गारंटी पर हो रहा काम उन्होंने कहा MP में टैक्स का कोई नया प्रस्ताव नहीं है अंतरिम बजट में सभी योजनाओं के लिए प्रावधान है यह बजट एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए का है
Dakhal News
कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी दबाव बना रही है मध्यप्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं को आईटी ने नोटिस भेज कर तलब किया है इसके बाद सूबे की सियासत गरमा गई है कांग्रेस ने कहा यह कांग्रेस नेताओं पर नेताओं पर दबाव बनाने की भाजपा सरकार की कोशिश है कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को i t का नोटिस पहुंचा तो राजनैतिक माहौल गरमा गया है नोटिस को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार में कहा ltने नोटिस दिया है यह सामान्य प्रक्रिया है लेकिन पांच साल पहले के जवाब आज क्यो मांगे जा रहे हैं चुनाव आ गए तो जवाब मांग जा रहे हैं it के माध्यम से कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी दबाव बना रही है
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस लोकसभा चुनाव में एमपी की सभी 29 सीटें जीतने का दावा किया और कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेत्रत्व में देश विकास की नई इबारत लिख रहा है अबकी बार सभी 29 सीटें जीतने के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश लोकसभा चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी उन्होंने कहा देश तभी संपन्न हो सकता है जब अंतरिक विषयों को दुरुस्त किया जाए प्रधानमंत्री जी ने 370 हटाकर न केवल जनसंघ के जमाने के हमारे संकल्प को पूरा किया बल्कि सबसे बड़े अंतरिक विषय को सुलझाया है कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने के सवाल को यादव टाल गए
Dakhal News
धामी बोले -मोदी साफ़ नियत वाले गांव चलो अभियान के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फागपुर गांव पहुंचे धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में साफ नियत और ईमानदारी से कार्य हो रहा है जो अब से पहले कभी नहीं हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गांव चलो अभियान के तहत चंपावत जनपद के सीमांत बनबसा क्षेत्र के फागपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में साफ नियत और ईमानदारी से कार्य हो रहा है जो आज तक नहीं हुआ उन्होंने कहा गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मुहीम चल रही है जिससे महिलाएं खुद अपने पैरों पर खड़ा हो सके मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीण जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनेकों विकास कार्यों की घोषणा की कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में हमले एवं दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों को संदेश देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों को जरूर दंड मिलेगा इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दी
Dakhal News
मैहर जिले को सतना से भी आगे ले जाएंगे विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर को तरक्की के मामले में सतना से आगे ले जाना चाहते हैं उनका कहना है मैहर सुन्दर स्वच्छ बने इसके लिए लोगों को भी मदद करना पड़ेगी मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने नगर की व्यवस्थाओं एवं सौंदरीकरण को लेकर कहा मैहर अब तहसील से जिला बन चुका है अतः मैहर का तहसील स्वरूप बदल कर उसे जिले के रूप में स्थापित किये जाने की आवश्यकता है आने वाले समय मे मैहर की कई सड़कें भी फोरलेन होनी है अतः नगर के अतिक्रमण को हटाकर पथ विक्रेताओं को विस्थापित किये जाना जरूरी है संकुटा तालाब के पास में बनाई गई चौपाटी में आने वाले दिनों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, इसके बाद भी यदि हाथ ठेला नहीं हटेंगे और चयनित स्थानों पर व्यवसाय नही करेंगे तो प्रशासन बलपूर्वक उन्हें हटाएगा उन्होंने कहा कि जनता और व्यापारी नगर को सुंदर बनाने में सहयोग करें तो मैहर को हम सतना से भी आगे ले जाएंगे
Dakhal News
युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुख्यमंत्री धामी के दौरे का विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के लोहाघाट दौरे व जनसभा का युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में विरोध करने जा रहे थे मुख्यमंत्री धामी के दौरे का विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्टेशन बाजार लोहाघाट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाराकोट पुलिस चौकी लेकर गई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देते हुए स्टेशन बाजार लोहाघाट तक पहुंच गए थे वही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने गिरफ्तार के दौरान बताया की लोहाघाट विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा नेताओं द्वारा .लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता को भ्रमित करने के लिए सरकारी कोष के करोड़ों रुपए खर्च करके एक विशाल जनसभा का आयोजन कर रहे है जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा हर बार की तरह झूठे वादे किए जाएंगे इस परिपेक्ष में युवा कांग्रेस जागरूक होने के नाते मुख्यमंत्री के सम्मुख पहाड़ों से हो रहे पलायन ,बेरोजगारी ,महंगाई एवं भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक जोरदार प्रदर्शन करने जा रही थी ताकि मुख्यमंत्री तक हमारे पहाड़ के बेरोजगार युवाओं का जो दर्द है वह पहुंच सके लेकिन भाजपा सरकार की पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया है
Dakhal News
आदिवासियों के हित की राशि दूसरे विभाग में खर्च नरेंद्र मोदी के झाबुआ दौरे को लेकर क्षेत्रीय विधायक आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरी विधानसभा में स्वागत है वह प्रचार के लिए आ रहे हैं आए, भाजपा के लिए आए पीएम मोदी आदिवासियों के मुद्दे का निराकरण करें सिर्फ घोषणाएं नहीं होनी चाहिए कांग्रेस के आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा की आप आदिवासियों के लिए कम करें ताकि आदिवासी को भी लगे कि हमारा प्रधानमंत्री हमारे साथ खड़ा हुआ है विक्रांत भूरिया ने कहा कि राजनीतिक अपनी जगह है आदिवासियों का कल्याण होना चाहिए मै पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आज सबसे ज्यादा देश में अत्याचार आदिवासियों पर हो रहे हैं विक्रांत भूरिया ने कहा कि आदिवासी हित के लिए 207 करोड रुपए जो कि आदिवासियों की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के लिए दिया जाना था वह दूसरे विभाग में खर्च किया जा रहा है यह दुख की बात है
Dakhal News
सीएम ने पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर लालघाटी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए विशेष है आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है जिन्होंने जनसंघ की स्थापना से लेकर अंतिम सांस तक अपने जीवन को यज्ञ में आहुति की तरह समर्पित करते हुए देश नहीं पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की पताका फहराई और राजनीति का एक बड़ा दर्शन दिया इस दर्शन को विश्व, एकात्मक मानव दर्शन के रूप में जानता है गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव आये, उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और उनका जीवन सफल हो ऐसे हर संभव प्रयास करना इस दर्शन का मूल भाव है सभी के कल्याण के सुंदर विचार लेकर जिन्होंने राजनीतिक यात्रा का नेतृत्व किया ऐसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में समर्पण दिवस का आयोजन हम सबको गौरान्वित करने वाला है डॉ. यादव ने भाजपा द्वारा आरंभ आजीवन सहयोग निधि संग्रहण में अपना योगदान भी दिया डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि आज ही के दिन झाबुआ में यशस्वी प्रधानमंत्री, वैश्विक नेता तथा सर्वाधिक लोकप्रिय नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को सार्थक करते हुए प्रदेश के पिछड़े क्षेत्र व आदिवासी अंचल के झाबुआ पधार रहे हैं मोदी का मानना है कि पिछड़े से पिछड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए उनके पास जाना होगा आज झाबुआ में जनजातीय बंधुओं के बड़े कुंभ का आयोजन है
Dakhal News
नशे में देता हैं महिला कर्मचारियों को गाली सिंगरौली से वन विभाग के ऑफिस का एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमे दफ्तर में टेबल पर लिपिक शराब पीता नजर आ रहा हैं वन विभाग के इस लिपिक का यह वीडियो पुरे महकमे को शर्म से चुल्लूभर पानी में डूबने को मजबूर कर रहा हैं यह लिपिक शिवराज सिंह की शराबखोरी का वीडियो हैं जिसमे ये शराबी लिपिक अपनी टेबल पर बैठकर शराब पीता नजर आ रहा हैं शराब के नशे में धुत होकर महिला कर्मियों को गाली गलौज भी करता हैं इस शराब खोर लिपिक की शिकायत भी की गई मगर इसका रसूक इतना हैं की इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
Dakhal News
मुख्यमंत्री धामी ने पारंपरिक ओखली में कूटे धान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सादगी के लिए खासी चर्चा में रहते हैं चंपावत प्रवास के दौरान भी उनका सादगी भरा रूप देखने को मिला वीओ-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ठाटा गांव पहुंचे तो ग्रामीण के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकल पड़े मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बात की और उनका हाल-चाल जाना ग्रामीणों को सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी मुख्यमंत्री ने ग्रामीण से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखा साथ ही सरकार की योजनाओं का फीडबैक मुख्यमंत्री को दिया मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीणों को भी मॉर्निंग वॉक करने में बहुत मजा आया मुख्यमंत्री ने हिमालय दर्शन करने के साथ-साथ सूर्य वंदन की गांव में स्थापित डेयरी का निरीक्षण का डेयरी में निर्मित शुद्ध मावे का स्वाद लिया इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव में पारंपरिक ओखली में धान भी कूटा और पहाड़ की परंपरा को प्रोत्साहित किया मुख्यमंत्री ने ठाटा गांव की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा की ठाटा हिमालय की गोद में बसा एक सुंदर गांव है और यहां के लोग बेहद मिलनसार है वही गांव में विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम प्रधान मोहित पाठक के कार्यों की सराहना की
Dakhal News
EPFO ने 21 करोड़ रुपए लगाया जुर्माना भोपाल नगर निगम नेपीएफ राशि जमा नहीं की जिस पर EPFO ने 21 करोड़ रुपए का जुर्माना नगर निगम पर लगाया है इतनी बड़ी राशि के भ्रष्टाचार के सामने आते ही नगर निगम अध्यक्ष ने जांच कमेटी बनाई है EPFO ने 21 करोड़ रुपए का नगर निगम पर जुर्माना लगाया इस नोटिस के बाद से निगम में हंगामा बरपा हुआ हैं की आखिर यह भ्रष्टाचार हो कैसे रहा था पहले आपको बता दें कि यह मामला कैसे सामने आया दरसल नगर निगम की बैठक में बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने निगम कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा नहीं करने को लेकर अपनी ही परिषद के मेंबर को घेरा फिर देवेंद्र भार्गव ने कहा कि पीएफ राशि जमा नहीं होने पर EPFO ने 21 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है उन्होंने एक ठेकेदार को 147 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान सबूत देने के साथ कही इस पर मेंबर शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि 147 करोड़ रुपए का कोई भुगतान नहीं हुआ, सब भ्रामक है भार्गव ने कहा कि यदि मेरा कथन गलत है तो मुझ पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए विपक्ष भी सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गया सभी अध्यक्ष की आसंदी के सामने आ गए उन्होंने EPFO मामले को बड़ा भ्रष्टाचार बताया वहीं दूसरी ओर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं जांच कमेटी में नगर निगम आयुक्त एक विपक्ष का व्यक्ति और एक पक्ष का व्यक्ति रखा गया है
Dakhal News
3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए पारित भोपाल नगर निगम अंतरिम बजट पारित हो गया हैं जिसकी राशि 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए हैं विपक्ष सिर पर काली पट्टी बांधकर अंतरिम बजट प्रस्तुत करने का विरोध करता रहा महापौर मालती राय ने बीस मिनट के अभिभाषण में कहा कि यह अंतरिम बजट 3 महीने के लिए है नगर निगम का अंतरिम बजट बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया विपक्ष के हंगामे के बिच नगर निगम भोपाल का अंतरिम बजट पास हो गया हैं पेश किया बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष शविस्ता जाकी ने कई सवाल भी खड़े किए हालाँकि बजट में किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया महापौर मालती राय ने कहा कि 'आचार संहिता लगने वाली है ऐसे में नया बजट नहीं ला पा रहे थे इसलिए हम 3 महीने के लिए अंतरिम बजट लाए हैं आचार संहित जैसे ही खत्म होगी तुरंत ही नया बजट लाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर में सोलर सिटी बनाने का आव्हान किया गया है इसके लिए प्रदेश के दो शहरो में से भोपाल को 25 हजार का लक्ष्य देकर सोलर सिटी बनाने के लिए चुना गया है इसमें शासन 30 प्रतिशत सब्सिडी देगी और भोपाल नगर निगम इसमें सहयोग देकर संपत्तिकर में 6 प्रतिशत की छूट देगा सभी पार्षद इसमें सहयोग करेंगे इससे पहले नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस का प्रस्ताव पास कर दिया था महापौर मलती राय ने स्ट्रीट डॉग को लेकर कहा कि एक जगह 200 स्ट्रीट डॉग को रखवाने व्यवस्था की जा रही है इस प्रकार से तीन जगह स्ट्रीट डॉग को रखा जाएगा पीएफ की राशि को लेकर महापौर मलती राय ने कहा कि कमिश्नर के साथ बैठकर इस पर वार्तालाप हो चुकी है यह पुरानी राशि है
Dakhal News
दो लोगों की मौत का कौन है जिम्मेदार सिंगरौली के सरई में फिर कोयला वहान ने एक व्यक्ति की जान ले ली इससे नाराज लोगों ने पिछले 24 घंटे से चक्का जाम कर रखा है सिंगरौली जिले के सरई मे कोयला वाहन ने बर्दिया नाला के पास युवक को रौंदा दिया जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई इससे नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया बीते 24 घंटे से चक्का जाम है पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों ने मामला शांत कराने की कोशिश की लेकीन अभी भी पूरे सरई में चक्का जाम है उसी कड़ी में ग्राम कोनी में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है
Dakhal News
रावत बोले -हल्द्वानी बवाल दुर्भाग्यपूर्ण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत रोजगार के मसले को लेकर पदयात्रा पर हैं इस दौरान रावत ने हल्द्वानी में हुए बवाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत हल्द्वानी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लोगों से शांति संयम बरतने की अपील की हरीश रावत ने कहा कि इस घटनाक्रम की जब पूरी जानकारी आएगी तो बहुत सारे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ेगा हरीश रावत ने सिडकुल और बीएचईएल में रोजगार को लेकर पदयात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही बीएचईएल से जुड़ी यूनियनों के कर्मचारी मौजूद रहे इस दौरान हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में श्रमिको का उत्पीड़न किया जा रहा है फैक्ट्रियों में श्रमिको की संख्या कम हो रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव करके पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है
Dakhal News
बजट में शामिल किये गए हैं सबके हित भाजपा ने छत्तीसगढ़ के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी की गारंटी का बजट पेश किया है इस बजट को पेश करने से पहले केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की विकसित भारत का संकल्प को ध्यान में रखकर सबके हित को शामिल किया गया है राजनांदगांव में भाजपा नेता कमल सोनी ने कहा छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी का बजट आया है बजट में गांव गरीब युवा और किसानो का विशेष ध्यान रखा गया है श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है
Dakhal News
यादव ने लिखा एक बार फिर मोदी सरकार एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए दीवार लेखन का काम शुरू किया और भोपाल में एक दीवार पर लिख दिया एक बार फिर मोदी सरकार आगमी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार बनने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवार लेखन किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा के अभियान के तहत वार्ड 56 के लालघाटी चौराहे पर दीवार लेखन किया इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्वयं के मकान में सहमति के साथ दीवार लेखन का कार्यक्रम किया जा रहा है एक बार फिर मोदी सरकार के लिए हमें स्वच्छता का ध्यान रखना है लेकिन पार्टी का प्रचार भी करना है भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री से लेकर हर कार्यकर्ता भाव से काम करता है
Dakhal News
सरकार की कांग्रेस विधायकों के साथ नाइंसाफी मध्यप्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर कांग्रेस ने भाजपा की मोहन सरकार को घेरने की कोशिश की और सरकार पर कई आरोप लगाए कांग्रेस विधायकों ने कहा इस बजट कांग्रेस विधायकों के इलाकों और जनता के हितों की अनदेखी की गई है विधानसभा में अनुपूरक बजट चर्चा शुरू हुई तो कांग्रेस ने सरकार को घेरने में कोई कसार नहीं छोड़ी कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि जहां-जहां भाजपा के विधायक है वहां 15 करोड रुपए दिए जा रहे हैं लेकिन जहां कांग्रेस के विधायक है वहां बजट नहीं दिया जा रहा है हम अपने क्षेत्र में विकास कैसे करेंगे कहीं ना कहीं यह जनता के साथ नाइंसाफी है विधायक विक्रांत भूरिया का कहना है कि अनुपूरक बजट से सरकार चलाना अलग बात है और जानता के हित के लिए कार्य करना यह अलग बात है
Dakhal News
पाठक ने कहा कांग्रेस के पास आरोप के सिवा कुछ नहीं पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा अब कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा ही नहीं है उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है जो द्रुत गति से काम कर रही है विधानसभा में कांग्रेस ने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देना और लाडली बहन को 3 हजार रूपए हर महीने देने की बात कही थी लेकिन सरकार वादा पूरा नहीं किया इस का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कांग्रेस के पास अब आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं बचा है भाजपा की डबल इंजन की सरकार बड़ी तीव्र गति से कार्य कर रही है। ..
Dakhal News
ब्लास्ट में कांग्रेस का हाथ और साथ भाजपा नेता पूर्व मंत्री कमल पटेल ने हरदा ब्लास्ट के बाद कहा एक बार फिर साबित हुआ है कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों, देशद्रोहीयो और अवैध कारोबारीयो के साथ रहा है हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जो विस्फोट हुआ है उसमें भी कांग्रेस का साथ निकला है प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा में सनसनीखेज आरोप लगते हुए कहा एक बार फिर साबित हुआ है कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों, देशद्रोहीयो और अवैध कारोबारीयो के साथ रहा है एक फोटो दिखते हुए उन्होंने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हरदा के कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने, पटाखा फैक्ट्री का मुख्य कारोबारी और आरोपी राजेश अग्रवाल , मन्नी पटेल कांग्रेस पार्षद मुन्ना पटेल का भाई का यह फोटो सब बयान कर रहा है हरदा में निर्दोष लोगों की जान लेने के जिम्मेदार लोगों के साथ कांग्रेस नेता का फोटो सब कुछ कह रहा है
Dakhal News
राम किशोर दोगेने ने प्रतीकात्मक विरोध किया हरदा ब्लास्ट सरकार और सिस्टम की लापरवाही का एक नमूना भर है इस घटना के विरोध में हरदा से कांग्रेस विधायक बम की माला पहने नजर आये उनका कहाना है इस काण्ड की जांच एसआईटी से करवाई जाए सरकार की नाकामी और भ्रष्ट सिस्टम की भेंट न जाने कितनी जिंदगियां चढ़ गईं हरदा काण्ड करप्ट सिस्टम की ही देन है नियमों को ताक पर रखकर कैसे एक अधिकारी इस बारूद का बम बने कारखाने को चलने की इजाजत मन मर्जी से दे देता है प्रशासन की नाकामी का ये मामला विधानसभा में भी उठा हरदा ब्लास्ट के बाद कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगेने प्रतीकात्मक विरोध के लिए सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और सरकार को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने इस मसले की जांच के लिए सरकार से एसआईटी गठित करने की मांग की और सरकार पर मृतकों की संख्या को छुपाने का आरोप लगाया
Dakhal News
अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्पीड़न पर लगेगी रोक उत्तराखंड UCC बिल लाए जाने पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की uccबिल एक ऐतिहासिक बिल है... इस बिल का विरोध नहीं करना चाहिए इस बिल से अल्पसंख्यक महिलाओं को लाभ मिलेगा इस बिल का हम सम्मान के साथ स्वागत करते है जिस तरह तीन तलाक मामले में केंद्र सरकार ने कानून बनाकर महिलाओं को उनका हक दिलाया है उसी प्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमन सिविल कोड ड्राफ्ट को सदन के पटल पर रखकर आज इतिहास बनाया है इस बिल के आने से महिलाओं को उनके सभी अधिकार मिलेंगे. अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्पीड़न और हिंसा पर इससे काफी रोक लगेगी
Dakhal News
अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध विधानसभा में कांग्रेस के विरोध पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण का नहीं राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया है सदन के पहले दिन ही राज्यपाल के अभी भाषण के दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया कांग्रेस के वॉक आउट करने को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने राजपाल के अभिभाषण का विरोध नहीं किया राम मंदिर निर्माण और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा ने कांग्रेस के प्राण उड़ा रखे हैं ये राजपाल के अभिभाषण का विरोध नहीं अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध है
Dakhal News
कमलेश्वर डोडियार प्रथम बार विधानसभा पहुंचे थे बाइक से चंदा लेकर चुनाव लड़ने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा लग्जरी कार से पहुंचे कहा कि वे सिर्फ लंबी दूरी के लिए ही इसका इस्तेमाल करेंगे सुरक्षा के हिसाब से उनकी कार काफी ठीक ह उस वक़्त सबकी नज़ारे थमी की थमी रह गयी जब चंदा लेकर चुनाव लड़ने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार चमचमाती कार से विधानसभा पहुंचे... बता दे की डोडियार जब पहली बार विधानसभा पहुंचे थे तो बाइक से पहुंचे थे तब उन्होंने बताया था कि उन्होंने चंदा लेकर चुनाव लड़ा है अब सवाल उठाना तो लाज़मी है की चंदा लेकर चुनाव लड़ने वाले विधायक के पास अचानक और इतनी जल्दी लग्जरी कार कैसे आयी
Dakhal News
नाथ उठाएंगे विधानसभा में हरदा मामला हरदा हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया उन्होंने कहा विधानसभा में हरदा मुद्दा उठाया जाएगा ... विधानसभा परिसर में पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ ने हारदा हादसे पर दिया बयान दिया उन्होंने हरदा हादसे का जिम्मेदर शासन प्रशासन को ठहराया विधानसभा में कमलनाथ हारदा मामला उठाएंगे
Dakhal News
बेहतर उपचार के लिए सीएम ने घायलों को किया आश्वस् हरदा हादसा घायलों का हाल चाल जानने के लिए .मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हमीदिया अस्पताल पहुंचे यादव ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में पहुंचकर हरदा विस्फोट में घायल हुए वयक्तियों से भेट कर उनका हाल चाल जाना और चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी ली उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहने की बात कही डॉ यादव ने घायलों को आश्वस्त किया कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा
Dakhal News
सरकार की नीति और नियत दोनों गलत एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर कई आरोप लगाए सिंगार ने कहा की सरकार की नीति और नियत दोनों गलत है सरकार जनता से फर्जी वादे करती है मुख्यमंत्री भले ही अपने संकल्प पत्र को गीता और रामायण के रूप में रहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं यह झूठ है नेता प्रतिपक्ष उमंग सरकार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार की नीति और नियत दोनों गलत है प्रदेश की जनता से जो सरकार ने वादे किए हैं उससे वह मुकरती दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री लाडली बहन को अपात्र घोषित करने में लगे हुए हैं 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी वह अभी तक नहीं किया 3100 रुपए धान खरीद की बात कही थी 27 सौ रूपए गेहूं खरीद की बात कही थी वह नहीं हो पा रहे
Dakhal News
भाजपा में जाने की अफवाहों का खंडन किया लोकसभा चुनाव को लेकर नकुल नाथ ने कहा वे छिंदवाड़ा से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे भाजपा में जाने की अफवाहों का नकुल नाथ के पिता कमलनाथ ने खंडन खंडन किया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के नाम की घोषणा की कमलनाथ की भाजपा में जाने वाली अफवाहों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैने जो कहा था वो प्रमोद कृष्णम के बारे में कहा था
Dakhal News
उड़ीसा के विकास मॉडल पर होंगे विकास कार्य जिला पंचायत बोर्ड में करीब 68 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया जिला पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव रखे जिला पंचायत अब उड़ीसा के विकास मॉडल के मुताबिक हरिद्वार में विकास कार्य करेगा हरिद्वार जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गयी जिसमे करीब 68 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने सदस्यों के क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और तय समय में विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने बताया कि बहुत जल्द हरिद्वार के जिला पंचायत सदस्यों का एक दल उड़ीसा जाएगा और वहां के विकास मॉडल को देखकर हरिद्वार में भी विकास कार्य कराए जाएंगे
Dakhal News
रावत करेंगे बीपीएल के लिए आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा सरकार पब्लिक सेक्टर यूनिट को खत्म करने में लगी है उन्होंने कहा वे हजारों बीपीएल कार्ड धारकों के लिए करेंगे आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार में सरकार पर कई सवाल उठाये उन्होंने हरिद्वार स्थित बीएचईएल की जमीन राज्य सरकार को दिए जाने की मुख्यमंत्री की मांग पर विरोध जताया रावत ने यूसीसी,महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए हजारों बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आंदोलन करने की बात कही
Dakhal News
रावत करेंगे बीपीएल के लिए आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा सरकार पब्लिक सेक्टर यूनिट को खत्म करने में लगी है उन्होंने कहा वे हजारों बीपीएल कार्ड धारकों के लिए करेंगे आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार में सरकार पर कई सवाल उठाये उन्होंने हरिद्वार स्थित बीएचईएल की जमीन राज्य सरकार को दिए जाने की मुख्यमंत्री की मांग पर विरोध जताया रावत ने यूसीसी,महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए हजारों बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आंदोलन करने की बात कही
Dakhal News
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक ,वन टू वन चर्चा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमे सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा की गयी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और 29 सीटों के लिए नामों का पैनल तैयार किया मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब कांग्रेस की नज़र आगामी लोकसभा चुनाव पर है आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और तैयारी को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई हैजिसमे सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा की गयी खास बात यह रही की कांग्रेस के बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से इनकार के बीच हुई बड़ी बैठक में बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की फिर मांग उठी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने का मुद्दा छाया रहा
Dakhal News
पूर्व सीएम ने दी बधाई प्रधानमंत्री भारत सरकार ने भाजपा के शीर्ष नेता लाला कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उन्हें बधाई दी और कहा कि सारा देश प्रसन्न है आडवाणी जी व्यक्ति नहीं संस्था है उन्होंने पूरा जीवन देश के लिए जिया है हम आडवाणी जी को बधाई देते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं
Dakhal News
बैठक में मंत्रीगण एवं क्लस्टर प्रभारी रहे मौजूद भोपाल के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे मंत्रीगणों के साथ क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए इस बैठक में तय किया गया कि लोकसभा चुनाव में कैसे भाजपा के वोट प्रतिशत को अठावन से अड़सठ फीसदी किया जाए आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चूका है पिछली बार 29 में से 28 सीटे मिलने के बाद से बीजेपी की नज़र इस बार 29 की 29 सीटों पर है... लगातार संगठन को जीत दिलाने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकें हो रही हैं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , प्रदेश संगठन महामंत्री नित्यानंद जी सहित क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए इस बैठक में सभी 29 सीटें जीतने के लिए रणनीति पर विचार हुआ बैठक में भाजपा के वोट प्रतिशत को विधानसभा चुनाव से दस प्रतिशत बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया गया भाजपा का टारगेट अब अड़सठ फीसदी वोट हैं ...
Dakhal News
गांव चलो अभियान के तहत कर रही है ग्रामीणों से संवाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हो गयी है गांव चलो अभियान के तहत सभी सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि 24 घंटे के लिए एक गांव में प्रवास करग्रामीणों से संवाद करेंगे भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर गांव चलो अभियान चला रही है। जिसके तहत बीजेपी के सांसद , विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि 24 घंटे के लिए एक गांव में प्रवास कर ग्रामीणों से संवाद कर रहे है हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शिरकत की.सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं को गांव चलो अभियान के बारे में बताया।
Dakhal News
कांग्रेसनेताओंकेबीचचलेलातघूंसे एक तरफ कांग्रेसलोकसभाचुनावकीतैयारीकररहीहैवहीँभोपालमेंकांग्रेसमुख्यलयमेंलातघूंसेचलरहेहैं औरनेताएकदूसरेकोदेखलेनेकीधमकीदे रहेहैं 2023 केविधानसभाचुनावमेंबड़ीपराजयकास्वादचखचुकीकांग्रेसमें कुछदिनपहलेबड़े फेरबदलहुएऔरजीतूपटवारीप्रदेशकांग्रेसअध्यक्षबनादिएगए उसकेबादसेकांग्रेसमेंखेमेबाजीऔरबढ़गईहैइसगुटबाजीकेबीचकांग्रेसलोकसभाचुनावकीतैयारीमेंजुटीहै प्रदेशकांग्रेसकार्यलयमेंयहगुटबाजीअबमारपीटतकपहुँचरहीहैअबअनुसूचितजातिविभागकांग्रेसकेअध्यक्षप्रदीपअहिरवारऔरकांग्रेसप्रवक्ताशहरयारखानमें विवादहोगयाऔरविवादइतना बढ़ा कीकांग्रेसकार्यकर्ताअपनीपार्टीकीछविकोधूमिलकरतेहुएआपसमेंभिड़गएऔरजमकरएकदूसरेकेसाथहाथापाईकी शहरयारखानकोतोइनलोगोंनेपटकदिया गुटबाजीसेघिरीकांग्रेसइसमसलेपरचुप्पीसाथेहै लेकिनभाजपानेइसेकांग्रेसकेभीतरकामामलाबतातेहुएइसपरकमेंट्जरूरकियाहै
Dakhal News
बूथपरदसफीसदीवोटबढ़ानेकीप्लानिंग मध्यप्रदेशभाजपाअध्यक्षवीडीशर्मानेलोकसभाचुनावमें 29 सीटें जीतने केलिएकामशुरूकरदियाहै उन्होंनेशहडोलसेसभीकार्यकर्ताओंकोहरबूथपरदसफीसदीवोटबढ़ानेकाप्लानदियाऔरकहाअबहरबूथबनेगामोदीबूथ शहडोललोकसभाकीबैठकमेंभाजपाकेप्रदेशअध्यक्षविष्णुदत्तशर्मानेअपनाप्लानकार्यकर्ताओंसेसाझाकियाऔरकहा हरबूथपर 10% वोटबढ़ानाहै अगरऐसाहोताहैतोभाजपाएमपीमेंसभी 29 सीटेंजितजाएगी उन्होंनेकहा अबसेहैबूथबनेगामोदीबूथ, हरबूथहोगाकांग्रेसमुक्तबूथ
Dakhal News
रोजगारप्रदानअभियानमें 480000 बहनोंकाहुआपंजीयन बीजेपीमहिलामोर्चाकीअहमबैठकमेंमहिलासशक्तिकरणकोलेकरचर्चाहुईबैठकमेंमुख्यमंत्रीडॉमोहनयादवनेनेकहा देशभरमें महिलाओंकोरोजगारप्रदानकरनेकाअभियानचलायागयाहैरोजगारप्रदानअभियानमेंलगभग चारलाखअस्सीहजार बहनों पंजीयन हुआहै लोकसभाचुनावकोलेकरबीजेपी हरराज्यमेंसक्रिय हैभोपालमेंमध्यप्रदेशबीजेपीमहिलामोर्चाकीअहमबैठकहुईजिसमेमहिलासशक्तिकरणपरचर्चाहुई इसबैठकमेंसीएममोहनयादव, सांसदकवितापाटीदार, प्रदेशअध्यक्षमायानारोलिया मौजूदरहीं बैठकमेंलोकसभाचुनावऔरगांवजनसंपर्कपरचर्चाहुई बैठककेपश्चात् मुख्यमंत्रीडॉमोहनयादव नेकहा प्रदेशसरकारमहिलासशक्तिकरणको लेकरऐसेकईऔरकामकरेगी
Dakhal News
पूर्वराज्यमंत्रीरामखेलावनपटेलरहेमौजूद राष्ट्रीयमतदातादिवसकेउपलक्षमेंरामनगरशासकीयमहाविद्यालयमें कार्यक्रमकाआयोजनकियागया नमोनवमतदाता सम्मेलन कावर्चुअलीलाइवप्रसारण एलईडीकेमाध्यमसेदेखावसुनागयानएमतदाताओंनेयहाँअपनेमतकीताकतकोसमझा गुरुवारको राष्ट्रीयमतदातादिवसकेअवसरपररामनगरशासकीयमहाविद्यालयमेंप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी केनमोनवमतदातासम्मेलनकावर्चुअलीलाइवप्रसारणएलईडी केमाध्यमसेदेखावसुनागयाइसदौरानपूर्वराज्यमंत्रीरामखेलावनपटेलस्थानीयजनप्रतिनिधिभाजपायुवामोर्चाकेपदाधिकारीसहित महाविद्यालयकेछात्रवछात्राओं ने वर्चुअलीलाइवप्रसारणकोदेखा
Dakhal News
हिंदीभवनमेंबीजेपीप्रदेशअध्यक्षवीडीशर्मारहेमौजूद राष्ट्रीय मतदातादिवसकेअवसरपरमध्यप्रदेशमेंलगभग 460 स्थानोंपरनवमतदातासम्मेलनकाआयोजनकियागया भोपाल हिंदीभवनमें मतदातासम्मेलनमेंबीजेपी प्रदेशअध्यक्षवीडीशर्मा शामिल हुए उन्होंने बीजेपीसेजुड़नेकेलिएयुवाओंसेअपीलकीऔरकहाभाजपाअबगांवचलोअभियानशुरूकररहीहैभाजपाकाहरनेताऔरकार्यकर्ता 24 घण्टेगाँवमेंव्यतीतकरेगा राष्ट्रीयमतदातादिवसकेउपलक्षमेंप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीनेनवमतदाताओंकोसंबोधितकियामध्य प्रदेशमेंलगभग 460 स्थानोंपरनवमतदातासम्मेलनकाआयोजनकियागया भोपालकेहिंदीभवनमें मतदातासम्मेलन मेंशामिलहुएबीजेपीप्रदेशअध्यक्ष वीडीशर्मा ने युवाओंसेआवाहनकियाकि वहअपनेआइडियाजऔरइनोवेशनकेसाथबीजेपीसेजुड़ेवहअपनेआइडियाजकोनमोऐपपरअपलोडकरें ताकिउनआइडियाजकोबीजेपीअपनेसंकल्पपत्रमेंजोड़सकेवीडीशर्मानेकहाभाजपाअबगांव चलोअभियानशुरूकररहीहै
Dakhal News
कांग्रेसीरैलीकोलेकरबनाईरणनीति 28 जनवरीकोदेहरादूनमेंकाँग्रेस राष्ट्रीयअध्यक्षमल्लिकार्जुनखड़गेकरेंगेमहारैली महारैली कोसफलबनानेकेलिए कांग्रेसीकार्यकर्ताओं के बैठक केदौरचलरहेहैं 28 जनवरीअखिलभारतीयकाँग्रेसकमेटीकेराष्ट्रीयअध्यक्षमल्लिकार्जुनखड़गे पहलीबार देहरादूनमेंमहारैलीकरेंगेजिसकोसफलबनानेकेलिए लालकुआँविधानसभाक्षेत्रसेबड़ीसंख्यामेंकार्यकर्तादेहरादूनपहुंचेंगेजिसकोलेकरविचारविमर्शकियाजारहाहैमहारैलीकोसफलबनायेजानेकोलेकरकांग्रेसकार्यकर्ताओंनेबैठककर रणनीतिबनाई इसदौरानपूर्वकैबिनेटमंत्रीहरीशचन्द्रदुर्गापालनेकहाकिआगामीलोकसभाचुनावकेमद्देनजरकांग्रेसकेराष्ट्रीयअध्यक्षका 28 जनवरीकोमहत्वपूर्णदौराहैंकांग्रेसकेवरिष्ठनेताहरेन्द्रबोरानेकहाकिलालकुआँविधानसभामें 142 बूथमौजूदहैंजिसकेबूथअध्यक्षोंसेरैलीमेंभागीदारीकरनेकाआग्रहकियाजारहा है
Dakhal News
कांग्रेसनेभाजपाकोहराकर जीतकी दर्ज नगरपरिषदन्यूरामनगरकेअध्यक्षपदकेचुनावमेंकांग्रेसनेभाजपाकोशिकस्तदीहै इसचुनावमेंकांग्रेसकीदीपादीपूमिश्रानेभाजपाप्रत्याशीसुनीतारामसुशीलपटेलकोहरादियाहै नगरीयनिकायउपचुनावकेबाद नगरपरिषदकेअध्यक्ष पदकानिर्वाचनमेंदोप्रत्याशियोंकेबीचहुआ परिषद्में कांग्रेसके 05 पार्षदतथाभाजपाके 08 पार्षदऔरएकनिर्दलीयपार्षदहै चुनाव मेंकांग्रेसप्रत्याशीदीपादीपूमिश्राको 08 मतमिलेतथाभाजपाप्रत्याशीसुनीतारामसुशीलपटेलको 07 मतमिले औरकांग्रेससेदीपादीपूमिश्राविजयीघोषितहुई नगरपरिषदकेवार्डक्रमांक 02 एवं 11 मेंनिर्वाचनशून्यघोषितहोनेकेबादउपचुनावमेंदोनोंवार्डोंमेंभाजपाप्रत्याशीनेजीतदर्जकीथीजिसकेबादअध्यक्षपदखालीहोगयाथा
Dakhal News
कांग्रेसीरैलीकोलेकरबनाईरणनीति 28 जनवरीकोदेहरादूनमेंकाँग्रेस राष्ट्रीयअध्यक्षमल्लिकार्जुनखड़गेकरेंगेमहारैली महारैली कोसफलबनानेकेलिए कांग्रेसीकार्यकर्ताओं के बैठक केदौरचलरहेहैं 28 जनवरीअखिलभारतीयकाँग्रेसकमेटीकेराष्ट्रीयअध्यक्षमल्लिकार्जुनखड़गे पहलीबार देहरादूनमेंमहारैलीकरेंगेजिसकोसफलबनानेकेलिए लालकुआँविधानसभाक्षेत्रसेबड़ीसंख्यामेंकार्यकर्तादेहरादूनपहुंचेंगेजिसकोलेकरविचारविमर्शकियाजारहाहैमहारैलीकोसफलबनायेजानेकोलेकरकांग्रेसकार्यकर्ताओंनेबैठककर रणनीतिबनाई इसदौरानपूर्वकैबिनेटमंत्रीहरीशचन्द्रदुर्गापालनेकहाकिआगामीलोकसभाचुनावकेमद्देनजरकांग्रेसकेराष्ट्रीयअध्यक्षका 28 जनवरीकोमहत्वपूर्णदौराहैंकांग्रेसकेवरिष्ठनेताहरेन्द्रबोरानेकहाकिलालकुआँविधानसभामें 142 बूथमौजूदहैंजिसकेबूथअध्यक्षोंसेरैलीमेंभागीदारीकरनेकाआग्रहकियाजारहा है
Dakhal News
जीतू पटवारी: रामराज की तरफ़ आगे बढ़ें अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झारणेश्वर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड किया पटवारी ने कहा कि कण-कण, क्षण क्षण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन उतारें अयोध्या में हुए भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के पांच नंबर स्थित झारणेश्वर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड एवं महाआरती की इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि राम कण-कण, छण-छण में समाए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन दर्शन उदाहरण और अनुकरण का पर्याय है
Dakhal News
शिवराज सिंह चौहान भी रहे मौजूद ओरछा में एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और .पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में साथ मिलकर की पूजा अर्चना की हालाँकि शिवराज सिंह पहले ही ओरछा पहुँच गए थे और उनके बाद मोहन यादव पहुंचे और दोनों ने भगवान् रामराजा सरकार से आशीर्वाद लिया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ओरछा में रामराजा सरकार के मंदिर में रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान सीएम डॉक्टर मोहन यादव दोनों ने ही भगवान श्री राम लाल की पूजा अर्चना की शिवराज सिंह चौहान ने अपने भजनों से लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज से नए भारत की नई इबारत लिखी जा रही है आज ऐसा कोई व्यक्ति सृष्टि में नहीं होगा जो इस क्षण को निहारना नहीं चाहेगा
Dakhal News
बैठक से पहले मिली शिकायतों पर हुआ मंथन कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक हैं जहाँ कुल डेढ़ सौ शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी इस बैठक में 79 बागियों के भविष्य का फैसला भी किया जाएगा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक होने जा रही है पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश से लगभग डेढ़ सौ शिकायत अनुशासन समिति को मिली थीगहन चिंतन और आपसी बातचीत की गई है लेकिन अभी इस पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है 79 लोग जो बागी हुए थे उन लोगों के नाम पर मोहर लगा दी गई है
Dakhal News
झांकी देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के युवा सदन में रामलला मंदिर की झांकी का निर्माण कराया है जिसको देखने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे और उन्होंने मंदिर की प्रतिकृति के साथ सेल्फी भी ली 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसका बेसब्री से पूरा देश इंतजार कर रहा है प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरह तरह के नज़ारे देखे जा रहे है वही प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के युवा सदन में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की झांकी का निर्माण कराया है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं झांकी को देखने शुक्रवार सुबह पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा युवा सदन पहुंचे जहां उन्होंने रामलाल के मंदिर के साथ सेल्फी ली
Dakhal News
मान्यता मिलने की खुशी में काशीपुर में बाटी गयी मिठाई काशीपुर मे एकम सनातन भारत दल का नई राष्ट्रीय पार्टी के रूप मे उदय हुआ है जिसको मान्यता मिलने पर काशीपुर में मिठाई बाटी गयी काशीपुर मे एकम सनातन भारत दल का नई राष्ट्रीय पार्टी के रूप मे उदय हुआ है पार्टी को मान्यता मिलने के पश्चात एडवोकेट अंकुर शर्मा को एकम सनातन भारत दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है वही मान्यता मिलने की खुशी में नई राष्ट्रीय पार्टी एकम सनातन दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आर के महाजन और महा नगर अध्यक्ष वीना शर्मा ने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर अपने पदाधिकारियों के साथ मिल कर मिठाई बाटी
Dakhal News
नेताओं ने किया मंदिर में स्वच्छता श्रमदान सिंगरौली विधायक राम निवास साह सेमरा बाबा मंदिर पहुंचे और मंदिर की साफ़ सफाई करने में जुट गए उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए लोगों दिलाई लोगों को शपथ भी दिलवाई सिंगरौली विधायक राम निवास साह नगर निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा और भाजपा नेताओं के साथ नगर निगम वार्ड क्रमांक 37 में पहुंचे विधायक ने गहिलगढ़ सेमरा बाबा मंदिर परिसर में पहुंच कर लोगों के साथ साफ सफाई के लिए श्रमदान किया उन्होंने मंदिर परिसर में ही स्वच्छता के लिए लोगों को शपथ भी दिलवाई विधायक ने लोगों से कहा कि आप लोग महात्मा गांधी का सपना साकार करें सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का बखूबी से निर्वहन करें और साफ सफाई के साथ रहें
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट का फैसला यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं बीआरटीएस कॉरिडोर मुख्यमंत्री का आदेश बीआरटीएस हटाने का काम रात में किया जाए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा भोपाल में जहां ट्रैफिक का दबाव सर्वाधिक हो वहीं से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का कार्य आरंभ किया जाए मुख्यमंत्री ने कहा जन सुविधा को देखते हुए बीआरटीएस हटाने का काम रात में किया जाए सभी अधिकारी पुलिस से समन्वय करते हुए बीआरटीएस हटाने की संपूर्ण अवधि में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनायें रखें बैरागढ़ से आगमी 20 जनवरी से बीआरटीएस हटाने का कार्य आरंभ किया जाएगा
Dakhal News
पर्यटन से पैदा किए जायेंगे रोजगार के नए अवसरमध्यप्रदश के नए पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पयर्टन को रोजगार से जोड़ने के लिए नई योजना बना रहे हैं |उनका मानना है पर्यटन से रोजगार के नए अवसर विकसित किए जा सकते हैं |मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि हम पर्यटन को कैसे रोजगार से जोड़ सकते हैं | इसके लिए योजना बनाई जा रही है | मंत्री धर्मेंद्र लोधी बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है सभी मंदिरों में एलईडी के द्वारा यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा |इसके लिए व्यवस्था की जा रही है |
Dakhal News
यूथ कांग्रेस ने किया पोस्टर का विमोचनयुवाओं को राजनीति से जोड़ने यूथ कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन ४ का आगाज कर दिया है |यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोशन साल्वे ने भोपाल में इसका पोस्टर जारी किया |कांग्रेस कार्यालय में युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल पोस्टर का विमोचन किया गया इस प्रतियोगिता से चयन किए गए युवाओं को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रूप में नियुक्त किया जाएगा |इस मौके पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है यंग इंडिया के बोल' के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा |जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख सकेंगे | यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोशन साल्वे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच रही है कि युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो,यह कार्यक्रम उनकी सोच को साकार करेगा |
Dakhal News
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएमछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोधी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए |इस अवसर पर साय ने कहा देश की आजादी में लोधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है | मुंगेली की नगर पंचायत पथरिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोधी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए |साय का समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर तथा समाज का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया |मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के इतिहास में लोधी समाज का गौरवशाली योगदान रहा है |इस समाज ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आज भी यह समाज अपनी कर्मठता, अखण्डता एवं एकता के कारण आगे बढ़ रहा है|उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रही है, चुनाव के पहले हमने 18 लाख गरीबों को आवास देने का वादा किया था और आज हम उनके सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं |
Dakhal News
मुख्यमंत्री यादव ने की शर्मा की माँग पूरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी पूरा देश राममय होगा। इसको लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से 22 को ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है। 22 जनवरी 2024 विश्व में ऐतिहासिक होने वाला है। 500 साल इंतजार करने के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की थी कि 22 तारीख को ड्राई डे घोषित किया जाए। मोहन सरकार ने बिना कोई आपत्ति जताए। मांग को पूरा कर दिया है। पीसी शर्मा ने कहा कि मोहन सरकार सुनिश्चित करें। श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बने राम पथ गमन का रूट ऐसा बने कि लोग उस पर चल सके।
Dakhal News
पांच में से चार लाख लड्डू हुए तैयार एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की देखरेख में सरकार चला रही है और वे खुद रामलला के प्रसाद के लिए लड्डू बना रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महाकाल मंदिर की तरफ से 5 लाख लड्डू भेजे जा जाने हैं। अब तक 4 लाख लड्डू बनकर तैयार हैं। ये सारा काम मुख्यमंत्री की देखरेख में ही चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकालेश्वर मंदिर जवासिया स्थित महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे। जहा उन्होंने लड्डू इकाई में लड्डू निर्माण का जायजा लिया और खुद भी लड्डू बनाये। उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर से 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रसाद के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। जिसमे से अब तक चार लाख लड्डू बनाकर तैयार हो गए हैं। यादव ने कहा 5 लाख लड्डूओं को अयोध्यास भेजने के लिए 5 ट्रकों की मदद ली जाएगी।
Dakhal News
कमलेश सुहाने बने जिलाध्यक्ष मैहर नया जिला बन गया है उसके बाद भाजपा ने भी यहाँ अपना जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने को बनाया है। अध्यक्ष बनने क बाद सुहाने ने कहा 22 जनवरी को सभी मंदिरों में विभिन्न आयोजन कर दीप जलाये जायेंगे। हर घर में 11 दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। मैहर में भारतीय जनता पार्टी नेएक नया जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने को बनाया है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद कमलेश सुहाने ने अमरपाटन में पूर्व राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल से मुलाकात की। कमलेश सुहाने का सतना चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आसपास के सभी मंदिरों में अब सुंदरकांड व रामचरितमानस के पाठ लगातार करेंगे और 22 जनवरी को सभी मंदिरों में दीप जलाएंगे। हर घर में 11 दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव भी मनाया जाएगा। .
Dakhal News
50 लाख युवाओं तक पहुंचेगा भाजयुमो लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 25 जनवरी को पूरे देश में 500 स्थान पर सम्मेलन करेगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भजापा ने भी 25 जनवरी से जन जागरण अभियान शुरू करने का एलान किया है। इस बात की जानकारी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने दी। वैभव पवार ने बताया की 25 तारीख को पूरे देश में 500 स्थान पर सम्मेलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से 50 लाख युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास युवा मोर्चा करेगा।
Dakhal News
ग्रामीणों को विकसित भारत के निर्माण की शपथ दिलाई गयी आगामी चुनाव लेकर भाजपा सक्रीय नज़र आ रही है। इस समय भाजपा पूरे प्रदेश में कसित भारत संकल्प यात्रा निकल रही है। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई गयी। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है। यात्रा के दौरान पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ग्रामीणों को विकसित भारत के निर्माण की शपथ दिलाई। साथ ही आमजन को देश व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान सभी विभाग के स्टाल लगा अधिकारी व कर्मचारियों ने केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजना के बारे में ग्रामीण जन को जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया पाण्डेय। उपाध्यक्ष मनोज पटेल सहित कई जन प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि मेलाऔर संगोष्ठी मे शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘राष्ट्रीय कृषि मेले और संगोष्ठी में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, हमारी सरकार किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा राज्य सरकार किसानों की उतरोत्तर उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करेगी, छत्तीसगढ़ की पहचान भारत के प्रमुख धान उत्पादक राज्य के रूप में होती है,किसानों की मेहनत और परिश्रम के कारण ही यहां धान का विपुल उत्पादन होता है और छत्तीसगढ़ को ‘धान के कटोरे के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के किसानों की चिंता की उन्होंने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की। उन्होंने देश और प्रदेश के करोड़ों किसानों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का काम किया। इससे किसानों को काफी राहत मिली।
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा धर्म का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए श्रीमद् भागवत कथा एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। उन्होंने कहा सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है। लेकिन धर्म का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। धर्म को राजनीति से ना जोड़ें। राजधानी भोपाल के कोलार स्थित मां बिजासन माता मंदिर में श्री मद् भागवत कथा एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम चल रहा है। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। उन्होंने भगवान शिव की पूजा की इस दौरान उन्होंने कहा की भारत दुनिया की सबसे बड़ी आध्यात्मिक शक्ति है। भारत सनातन धर्म का देश है। यही भावनाए हम सबको बल और शक्ति देती है। वही पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है। धर्म का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। धर्म को राजनीति से ना जोड़े।
Dakhal News
मंत्री सारंग ने दुर्गा मंदिर में की सफाई इस समय मध्यप्रदेश में भाजपा नेता और मंत्री मंदिरों की सफाई में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश है कि राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी मंदिरो की सफाई हो। मोदी के आदेश के बाद सभी नेता मंदिरो सफाई में जुट गए हैं। राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया है की 22 तारीख राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा है। उससे पहले सभी मंदिरों की साफ सफाई की जाए। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री मंदिरों की सफाई में जुट गए हैं। अशोका गार्डन क्षेत्र में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दुर्गा धाम मंदिर में सफाई करते नज़र आए।
Dakhal News
भक्त श्रीराम प्रभु के कार्यक्रम को उत्साह से मनाए भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा भक्त श्रीराम प्रभु के कार्यक्रम को उत्साह से मनाए और कुकर्मी कांग्रेस के नेताओं की बातों में आएं। उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरे विश्व के लिए सौभाग्य की बात है। श्रीराम मंदिर अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत भी जारी है। कांग्रेस ने समारोह का बहिष्कार कर दिया है। कांग्रेस के बॉयकाट पर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा जो प्रत्यक्ष रूप से ऐसे कार्यक्रम में पहुंचते हैं ये सौभाग्य होता है। जिनको आमंत्रण मिला है उन्हें तो सशरीर पहुंचना चाहिए जिन्हे नहीं मिला उन्हें मन से पहुंचना चाहिए। कांग्रेस को आमंत्रण मिला है लेकिन वो नहीं जा रहे है वे हमेशा से ही प्रभु श्री राम का विरोध करते रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के अधूरे मंदिर के बयान पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा से ही विरोध करते रहे हैं। जब नींव रखी जा रही थी तब भी विरोध किया था। सभी भक्त श्रीराम प्रभु के कार्यक्रम को उत्साह से मनाए, कुकर्मी कांग्रेस के नेताओं की बातों में आये।
Dakhal News
पांच लाख लड्डू अयोध्य पहुंचाए जाएंगे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन के महाकाल मंदिर से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजे जायेंगे। इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी। श्री महाकाल मंदिर उज्जैन से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन प्रसंग पर 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे। इसके लिए उज्जैन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कि कैसे महाकाल के ताजा पांच लाख लड्डू अयोध्या रवाना हों। माना जा रहा है ये हरी के हर का उपहार होगा। एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा २२ जनवरी को पांच लाख लड्डू अयोध्या पहुँच जायेंगे।
Dakhal News
मकर संक्रांति पर उत्तरायण का प्रारंभ एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक मकर संक्रांति पर्व घोषित किया है। इस दौरान महिला सशक्तिकरण गतिविधियों के साथ विभिन्न कार्यक्रम ाउओजित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 13 जनवरी को शहडोल में जनजाति वर्ग के भाई बहनों के साथ कार्यक्रम और 14 एवं 15 जनवरी को विभिन्न भारतीय खेलों और पतंग बाजी के कार्यक्रम प्रदेश में होंगे। माताऔर बहनों के लिए यह पर्व उत्साह और उमंग का अवसर होता है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर उत्तरायण का प्रारंभ होता है। सूर्य देव दिशा बदलते हैं उज्जैन के निकट डोंगला वेधशाला में सूर्य देव को कक्षा बदलते देखा जा सकता है।
Dakhal News
रामेश्वर शर्मा : कांग्रेसियों के मन में है राम के प्रति विरोध अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इसे भाजपा और आरएसएस ने अपना इवेंट बताया है। इसके बाद भाजपा विधायक रामेशवर शर्मा ने कहा कोंग्रेसियों के मन में राम जी के प्रति विरोध है वे इसे काल्पनिक मानते हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे और सोनिया गांधी ,राहुल गांधी अधीर रंजन समेत कांग्रेस के नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस का कहना है कि यह कार्यक्रम भाजपा और आरएसएस अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं |इस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि सोनिया गांधी के मन में कांग्रेस के मन में श्री राम जी को लेकर विरोध है। वह कल भी राम जी को काल्पनिक मानते थे और आज भी काल्पनिक मानते हैं।
Dakhal News
जनजन तक पहुँचाया जाएगा कांग्रेस को आगामी लोकसभा के मद्देनजर कांग्रेस को मजबूत करनेके लिए कांग्रेस नेताओं ने बैठक की और उत्तराखंड में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। कांग्रेस उत्तराखंड में जिला और ब्लॉक स्तर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकलेगी। काशीपुर मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर एक सभा का आयोजन किया। जिसमे वाजपुर के चेयरमैन गुरजीत गीते ने सभा को संबोधित किया। इस दोरान महा नगर जिला अध्यक्ष मुशरफ हुसैन ने बताया कि आगामी चुनावो को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे पार्टी को मजवूत करने के लिए रैलियो का आयोजन किया जा रहा है और राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो न्याय की तर्ज पर उत्तराखंड में 14 और 16, जनवरी को जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच , बेरोजगारी , बलात्कार एवं अपहरण की घटनाओं पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
Dakhal News
कन्या पूजन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ लाड़ली बहनो के खाते में 1250 रुपये की किश्त पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हितग्राहियों को राशि जारी की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम शुरू करेने से पहले कन्या पूजन किया। प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गयी लाड़ली बहना योजना की किश्त महिलाओं के खातों में बुधवार को पहुंचाई गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हितग्राहियों को राशि जारी की। कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुक्यमंत्री मोहन यादव ने कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में भोपाल की लाडली बहनों के साथ महिला बाल विकास विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 1,576 करोड़ रुपये 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित किए। इसके साथ ही प्रदेश के 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये की पेंशन व आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर कहां कि किसी भी गारंटी के लिए मोदी का नाम ही काफी है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी कहते थे कि काश हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता होता। डबल इंजन की सरकार होती।
Dakhal News
भजपा के सुनीता ,रामसुशील विजयी हुए मैहर के रामनगर के दो वार्डों में हुए उपचुनाव में भाजपा का परचम फहरा है। भजपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस को शिकस्त दी है। रामनगर नगरी निकाय उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। नगर परिषद रामनगर के 02 वार्डो पर निर्वाचन शून्य होने पर उपचुनाव के दौरान वार्ड नम्बर 2 में सुनीता पटेल को 614 मत मिले वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा गुप्ता को 597 मत मिले। बीजेपी प्रत्याशी ने 14 मतों से विजयी रही। वार्ड नम्बर 11 में कांग्रेस प्रत्याशी रामभुवन पटेल 289 मत मिले और बीजेपी प्रत्याशी रामसुशील पटेल को 433 मत मिले। यहाँ भाजपा प्रत्याशी ने 144 मत से विजय हासिल की।
Dakhal News
कांग्रेस ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा चुनाव की हार से सबक लेकर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी हैं। इस दृष्टि से कांग्रेस ने अपनी अहम् फैसले लिए और 18 से 24 जनवरी तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक सम्मेलन किये जाने का निर्णय लिया है। हाल ही में हार का स्वाद चख चुकी कांग्रेस लोकसभा को दम ख़म से लड़ना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में एक लोकसभा प्रभारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजयसिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये 18 से 24 जनवरी तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठनात्मक सम्मेलन करेगी।
Dakhal News
गंभीर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा गंभीर किस्म के अपराधियों पर जल्द और कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए की। धार्मिक जुलूस निकाले जाने से पहले उसके आयोजकों से चर्चा की जाए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल की संभागीय बैठक में निर्देश दिए की आगामी 22 तारीख को धार्मिक जुलूस निकलने के पहले आयोजकों से चर्चा करें। पुलिस ,नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर झोनल प्लान बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा जेल में बन्द कैदियों की श्रेणियों का निर्धारण कर ऐसे कैदी जो लंबे समय से बंद है या जिनकी अपील लंबे समय से लंबित है उनके उचित निराकरण के लिए प्रयास करें और गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्रवाई करें।
Dakhal News
कमल नाथ भोपाल में ही रहें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ भोपाल में ही रहें। भोपाल का मौसम बहुत अच्छा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के मध्य प्रदेश में रहने के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा - कौन मना कर रहा है उनको हमने तो कभी नहीं कहा कमलनाथ भोपाल में आराम करें, भोपाल का मौसम तो बहुत अच्छा है। भोपाल में तो देशभर के लोग आकर रहना चाहते हैं। भोपाल रहने के लिए बहुत अच्छा स्थान है।
Dakhal News
22 जनवरी देश के लिए भावुक दिन होगा, पैरव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह २२ जनवरी को ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देश के लिए बड़ा भावुक दिन होगा। सीएम मोहन यादव ने आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात की इसके बाद शिवराज सिंह ने कहा सीएम से सौजन्य भेंट की है। 2003 से हम सरकार में है, गरीब और बीमारू मध्यप्रदेश विकासशील मध्यप्रदेश बना है हम चाहते है कि तेजी से एमपी आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने तेजी से काम शुरू किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 22 जनवरी देश के लिए भावुक दिन होगा, सब चाहते है कि हम अयोध्या जाएं उन पलों के साक्षी बने पर पीएम मोदी ने अपील की है कि हम अयोध्या न जाएं,भारी भीड़ होगी ऐसे में व्यवस्था बनी रही। इसलिए बाद में दर्शन करने जाएं। मैं 22 जनवरी कोओरछा में भगवान राम की पूजा अर्चना करूंगा। वहीं से उस पल का साक्षी बनूंगा। शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा हम सौभाग्य शाली है कि हमारी आंखों के सामने रामलला मन्दिर में विराजने वाले है।
Dakhal News
कमलनाथ के साथ दिग्विजय और पटवारी रहे मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ लिए। कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी की न्यांय यात्रा का असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ और सोहन वाल्मीकि को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई। इस दौरान कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार नजर आए। शपथ लेने के बात मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा की मैं मध्य प्रदेश और दिल्ली दोनों ही जगह सक्रिय रहूंगा। राहुल गांधी की न्यांय यात्रा को लेकर कहा कि इसे लोकसभा चुनाव में असर पड़ेगा।
Dakhal News
देश में बैलट पेपर से ही चुनाव करवाए जाएँ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा एवीएम मशीन को लेकर देश में बड़ा आंदोलन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा निष्पक्ष चुनाव के लिए देश में अब सारे चुनाव बैलेट पेपर से ही करवाए जाएँ। ईवीएम मशीन को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि ईवीएम मशीन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन दिल्ली में किया जाना चाहिए। दिल्ली में सबको एकत्रित होना चाहिए और इलेक्शन कमीशन और पार्लियामेंट को घेरना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। जब पूरा देश कह रहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए तो क्यों नहीं बैलेट पेपर से चुनाव होने दे रहे। जब भाजपा कहती है कि अब की बार 400 पर तो फिर क्यों वैलिड पेपर से चुनाव नहीं किया जा रहा। सुरेंद्र सिंह शेर ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस का विरोध किया है उन्हें हटाया जाए।
Dakhal News
देश में बैलट पेपर से ही चुनाव करवाए जाएँ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा एवीएम मशीन को लेकर देश में बड़ा आंदोलन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा निष्पक्ष चुनाव के लिए देश में अब सारे चुनाव बैलेट पेपर से ही करवाए जाएँ। ईवीएम मशीन को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि ईवीएम मशीन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन दिल्ली में किया जाना चाहिए। दिल्ली में सबको एकत्रित होना चाहिए और इलेक्शन कमीशन और पार्लियामेंट को घेरना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। जब पूरा देश कह रहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए तो क्यों नहीं बैलेट पेपर से चुनाव होने दे रहे। जब भाजपा कहती है कि अब की बार 400 पर तो फिर क्यों वैलिड पेपर से चुनाव नहीं किया जा रहा। सुरेंद्र सिंह शेर ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस का विरोध किया है उन्हें हटाया जाए।
Dakhal News
मैहर का विकास महाकाल लोक की तर्ज पर मध्यप्रदेश की मंत्री कृष्णा गौर ने माँ शारदा का आशीर्वाद लिया और कहा अब मैहर का विकास भी जनता की इच्छाओं के अनुरूप महाकाल लोक की तर्ज पर किया जाएगा। मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री कृष्णा गौर मैहर पहुंची। उन्होंने मैहर में मां शारदा के दर्शन और पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। कृष्णा गौर की मां शारदा के प्रति गहरी आस्था है वे अक्सर शारदा माता के दर्शन को आती रहती है। मंत्री बनने के बाद उनका ये पहला मैहर दौरा है। कृष्णा गौर ने कहा की आज जो कुछ है वो माता के आशीर्वाद से मिला है। माँ से प्रार्थना की है मिली जिम्मेदारी का सच्चे रूप से निभा सकूँ। कृष्णा गौर ने कहा की मैहर नया जिला बना है इस लिए जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखकर महाकाल लोक की तर्ज पर यहाँ विकास होगा।
Dakhal News
पीएम मोदी के नेतृत्व में गतिमान भारत मोहन यादव कैबिनेट के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। शुभ मुहूर्त के चलते मंत्री राकेश सिंह देर रात मंत्रालय पहुंचे और विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ मंत्री पद संभाला। राकेश सिंह ने जब पदभार संभाला तो इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। राकेश सिंह ने कहा. पीएम मोदी के नेतृत्व में गतिमान भारत का नारा दिया गया था और आज भारत दुनिया की सबसे विकसित होने वाले देशों की श्रेणी में शामिल है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश गतिशील और सबसे तेजी से विकास करने वाले प्रदेश में शामिल हो। विकास की दृष्टि से जो भी संकल्प लिया गया है। उसमे हमारी भूमिका हो उसको सुनिश्चित करेंगे। लोक निर्माण विभाग विकास के कार्यों के साथ साथ जनता पहुंचेगा। जनहित और जनता के जो भी कार्य हैं जिनसे जनता को लाभ हो सकता है। ऐसे सभी कार्यों में इस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका हो। ये मेरा प्रयास होगा।
Dakhal News
EVM से न हों लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग से मांग की है कि लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाएँ। गठबंधन का कहना हैं कई हारे हुए प्रत्याशियों ने EVM पर सवाल उठाये हैं। ऐसे में जरुरी है चुनाव EVM से न करवाए जाएँ। इण्डिया गठबंधन से जुड़े लोगों ने निर्वाचन आयुक्त दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि ईवीएम मशीन पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाए एवं देश में बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव किए जाएं। मध्य प्रदेश में कई हारे हुए प्रत्याशियों ने भी ईवीएम को अपनी हार का दोषी बताया है। उन्होंने कहा है कि ईवीएम की गड़बड़ी के कारण हम चुनाव हारे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में बीएसपी प्रत्याशी ने भी ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए हैं। उस प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला है। उसने कहा है कि अगर मेरी बीवी या परिवार या समाज के लोग मुझे वोट ना दे मैं मानता हूं लेकिन मैं स्वयं का वोट तो दिया था तो फिर मुझे कैसे एक भी वोट क्यों नहीं मिली। इंडिया गठबंधन के लोगों ने कहा है कि लोकसभा चुनाव वैलिड पेपर से किए जाएं।
Dakhal News
जिस रामलला की मूर्ति पर झगड़ा हुआ वो मूर्ति कहां है जिस रामलला विराजमान के लिए पूरा अयोध्या कांड हुआ। जिस रामलला की मूर्ति पर झगड़ा हुआ वो मूर्ति कहां है। वो मूर्ति राम मंदिर में स्थापित क्यों नहीं हुई यह सवाल बड़ा प्रासंगिक है और इसे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उठाया है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर मैं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे किसी नहीं न्योते की जरूरत नहीं है भगवान श्री राम हमारे हृदय में बसे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा, " जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है? वो मूर्ति स्थापित क्यों नहीं हुई? नई मूर्ति की आवश्यकता क्या पड़ी? दिग्विजय सिंह के इस बयान ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Dakhal News
राम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रण कार्ड वितरित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों को श्रीराम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुँचने का निमंत्रण दिया। यादव श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अक्षत आमंत्रण टोली में शामिल हो कर घर घर पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में विदिशा रोड स्थित पारसधाम कॉलोनी में पहुंचे और लोगों के घरों पर पहुंचकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रण कार्ड वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदिर में पूजा अर्चना करके कलश यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ती कृष्णा गौर भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए जनता में काफी उत्साह है एवं जनता के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आमजनों को 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर समर्पित कर देंगे।
Dakhal News
जनता और शिवराज के साथ छल किया बीजेपी ने, मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा, कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन जरूर किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। इसके बाद कांग्रेस ने कहा भाजपा ने जनता और शिवराज के साथ छल किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा, कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। उनकी बातें सुनकर लाड़ली बहनें गले लगकर रोनें लगीं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि ऐसी बहुत पीड़ा है बीजेपी के नेताओं में कैलाश जी के बयान भी है प्रहलाद जी के बयान भी है। राकेश सिंह के बयान भी है। चुनाव में शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखा कर उन्हें बाहर कर देना यह दुखद है। जनता के और शिवराज के साथ छल किया है बीजेपी ने, हमें उम्मीद है कि कोई तो भाजपा के खिलाफ बोलेगा।
Dakhal News
लोकसभा चुनाव के लिए शरू हुआ प्रचार अभियान खानपुर विधायक उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनके समर्थकों ने कई इलाकों में उनके द्वारा किये गए कामों से उनका प्रचार भी शुरू कर दिया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से किसे टिकिट मिलेगा इसका अभी अता पता नहीं है लेकिन खानपुर विधायक उमेश कुमार चुनाव की तैयारी में है। जिसको लेकर उनके समर्थक पिछले कई दिनों से लगातार इलाके का भ्रमण कर रहे हैं और घर-घर जाकर उमेश कुमार के खानपुर विधानसभा में कराए जा रहेकार्यों का बखान कर रहे हैं। टीम उमेश कुमार के वरिष्ठ सदस्य राव इमरान और प्रेम सिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंचे और उन्होंने लोगों को नए साल का कैलेंडर देकर शुभकामनाएं दी और विधायक उमेश कुमार के द्वारा खानपुर विधानसभा में और अन्य विधानसभा में अपने निजी खर्चों से कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां का पंपलेट भी वितरित किया।
Dakhal News
न पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही सफाई पीने के पानी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं किये जाने से नाराज पार्षदों ने परासिया नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की है। कांग्रेस पार्षदों ने वीरबहादुर सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय का विरोध जताया और कहा जबसे भाजपा के अध्यक्ष नगरपालिका में बैठे हैं तब से वार्डो में न सफ़ाई हो रही है न पीने योग्य पानी मिल रहा है। मैला साफ करने वाला टैंकर लगभग 4माह से खराब पड़ा है। जिससे लोग परेशान होकर पार्षदों के पास आते है और पार्षद की भी सुनवाई नही होती है। जिससे नाराज कांग्रेस पार्षदों ने एससीएम को ज्ञापन देते कहा कि स्थिति सुधारि नही गई तो नगरपालिका में धरना दिया जाएगा।
Dakhal News
उप मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने विंध्य इलाके का विकास तेजी से करने पर जोर दिया है। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए की सभी विकास कार्य समय सीमा में पूरे किये जाएँ। मध्य प्रदेश के नए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सिंगरौली पहुंचने पर देवसर में विश्वामित्र पाठक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। वहीं उप मुख्यमंत्री के बरगवां पहुंचने पर राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी ने आत्मीय स्वागत किया वहीं उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सिंगरौली क्षेत्र के मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध ज्वालामुखी माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद एनटीपीसी के सूर्य भवन में जिले के अधिकारियों के साथ सिंगरौली जिले के विकास कार्यों से संबंधित बैठक की।
Dakhal News
ग्रामीण विकास को लेकर नीतियां स्पष्ट मध्यप्रदेश के नए ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पटेल ने कहा ग्रामीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की स्पष्ट नीतियां हैं। पटेल ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी डिजिटला इजेशन की बात कही। ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा पार्टी नेतृत्व का आभार कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा ग्रामीण विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां स्पष्ट हैं। क्रियान्वयन को लेकर हो सकता है कुछ बदलाव करना पड़े उन्होंने कहा श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई बेहतरीन निर्णय किए गए हैं। नीतियों का एमपी में भी प्रभावी तरीके से क्रियान्वित हो इस तरफ ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर भी डिजिटला इजेशन होना बहुत आवश्यक है।
Dakhal News
संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा काशीपुर मे भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। भाजपा अपने सभी पदाधिकारियो के साथ आगामी चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत बनाना चाहती है। काशीपुर मे शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित गोमती हाइट मे भाजपा के प्रदेश अधिकारियो ने जिला अध्यक्ष , जिला प्रभारी और मोर्चा पदाधिकारियो के साथ दो दिवसीय बैठक की। बैठक का आरंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा किया गया। महेंद्र भट ने कहा की इस बैठक में भाजपा से संबधित सभी पदाधिकारी शामिल हुए। जिनसे आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने हेतु विशेष चर्चा की गयी। आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा कैंसे मजबूत संगठन बनकर उभरे इस पर विचार किया गया। बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष गूंजन सुखीजा, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ,कल्पना सैनी, प्रदेश महा मंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
Dakhal News
अलका को गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधि की गयी प्रदान अमरपाटन के अलका सिंह परिहार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मांगूभाई पटेल ने तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। इस दौरान लगभग 41 लोगो को गोल्ड मेडल प्रदान किये गए। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मांगूभाई पटेल ने एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के तृतीय दीक्षांत समारोह में अमरपाटन के ग्राम जमताल स्थित शासकीय विद्यालय मे पदस्थ शिक्षिका अलका सिंह परिहार को गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। इस दौरान लगभग मांगूभाई पटेल के द्वारा 41 लोगो को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। अमरपाटन मे रहने वाली डॉ अलका सिंह ने चेतन भगत पर अपना शोध किया था। जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार समेत सभी लोगो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अलका सिंह को बधाईया दी।
Dakhal News
कांग्रेसी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय समेत सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस मनाया और कहा लोकसभा चुनाव के लिए हैं तैयार हम। भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कांग्रेस का 139 व स्थपना दिवस मना रहे हैं। नागपुर में एक बड़े आयोजन है तैयार हम से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया है। इस रैली जरिए कांग्रेस आगामी चुनावी रणनीतियों को मजबूत मिली है।
Dakhal News
कहीं भीतरघात तो कहीं खुद अपने कारण हारे लोकसभा चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए इस लिए भाजपा विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर गहन मनन कर रही है। भाजपा हार के कारणों को तत्काल दूर कर लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करवाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कुछ सीटों पर हार को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रहे वीडी शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा जीत और हर दोनों की समीक्षा करती है आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से अपने-अपने विधानसभा में कौन सी ऐसी बात है। जिनके कारण से हम पीछे रह गए।
Dakhal News
आंदोलनकारियों से विभिन्न विषयों पर की चर्चा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा की जनता से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने विस्तार पूर्वक लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारीयों को दिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह अपने गृह क्षेत्र खटीमा के लोहियाहेड कैंप कार्यालय में क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समस्याओं के तुरंत निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आम जनता की समस्याओ का निकारण ही सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है कि गांव की समस्या का निदान ग्राम स्तर पर ही हो सके। रात्रि चौपाल का आयोजन इसी दिशा में उठाया गया कदम है। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि, 10% आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की तिथि को विस्तारित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
Dakhal News
विधानसभा चुनाव में हारी सीटों पर मंथन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश दे रही है। हालिया विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को लेकर भी बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है कि आखिर क्यों कुछ सीटों पर वो नाकाम कैसे रह गई। विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मंथन किया जा रहा है की कुछ सीटों पर क्यों हारे क्या कमी रह गयी। भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई चूक करना नहीं चाहती है। राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि यह हमारी संगठनत्मक बैठक है। संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर मंथन किया जा रहा है.विधानसभा में हम कैसे कुछ सीटों को हार गए। हमारा कार्यकर्ता नीचे तक कैसे कार्य करें इस पर विचार किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पिछली बार हमारी 29 सीटों में से 28 सीटों पर विजय हुई थी। लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य की 29 की 29 सीटों पर हमारी विजय हो।
Dakhal News
17 साल तक रहे सीएम हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास को खाली कर दिया। अब वे अपने सरकारी निवास 74 बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। शिवराज सिंह तक़रीबन 17 सालों तक मुख्यमंत्री निवास में रहे हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास छोड़ दिया है। उनका नया पता है बी आठ चौहत्तर बंगला। शिवराज सिंह चौहान तक़रीबन 17 साल तक मुख्यमंत्री निवास में रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास छोड़ कर दूसरे घर में शिफ्ट होना उनके लिए भावुकता के पल थे। आज से वह अपने नए बंगले पहुंच गए। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने उनका नए बंगले में आरती उतार कर स्वागत किया। साधना सिंह कहती है कि जब मेरे बच्चे पांचवी क्लास में थे तब मैं उसे बंगले में गई थी। हालांकि बीच में 15 महीने जब कमल नाथ की सरकार थी तब इसी बंगले में शिवराज सिंह चौहान रहने आ गए थे।
Dakhal News
कांग्रेस कार्यकारिणी भंग,अब नई बनेगी कांग्रेस की एमपी में हार और पांच घंटे चले मंथन के बाद प्रदेश कांग्रेस अपना चेहरा बदल कर सामने आएगी। मंथन में निकला कि अब कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर इसका नए सिरे से गठन किये जाने की जरुरत है। अब जल्द प्रदेश में नई कांग्रेस जीतू पटवारी के अंदाज में नजर आएगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों, संगठन मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह मुख्य आतिथ्य थे। भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 5 घंटे बैठक चली उसके बाद यह मंथन किया गया सब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को भंग किया जाए और कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी बनने तक जिले के प्रभारी और अध्यक्ष काम करते रहेंगे। कांग्रेस कमेटी का अब नए तरीके से गठन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक दुरुपयोग किया ,आर्थिक दुरुपयोग किया और जनता के सामने झूठ भरोसा और हर तरीके के अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना कर विजय प्राप्त की है। जीतू पटवारी ने कहा कि दिनभर की बैठक के बाद यह निर्णय निकाल कर आया है कि हमारा पूरा संगठन युवा हो, नया हो और सक्रिय हो सबका आपस में संवाद हो। अब कांग्रेस मैं से नहीं हम से चलेगी।
Dakhal News
मस्जिदों से जबरिया हटाए लाउडस्पीकर छतरपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के लाउडस्पीकर हटाने वाले आदेश का विरोध शुरू हो गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मसले पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और इस आदेश पर ऐतराज जताया। छतरपुर मे एमपी के सीएम डाँ. मोहन यादव के लाउडस्पीकर पर दिये आदेश का विरोध हुआ है। मुस्लिम समाज के लोगो ने आज कलेक्टर जनसुनवाई मे ज्ञापन देते हुये मांग की मस्जिदों सहित मंदिरो से प्रशासन की टीम जबरदस्ती लाउडस्पीकर उतरवा रही है। एमपी सरकार ने ऐसा कोई आदेश नही दिया है जिसमे लाउडस्पीकर को धामिँक स्थलो से उतरवाया जाये। क्योंकि जो आदेश आया है उसमे परमीशन के तहत तय मापदंडों पर लाउडस्पीकर बज सकते हैं। लाउडस्पीकर हटाने से उनकी धामिँक गतिविधियां प्रभावित हो रही है ,जिसका वह विरोध करते है। वही प्रशासन का कहना है कि शासन के निदेश है कि अब कोई भी लाउडस्पीकर बिना अनुमति के नही बजेंगे।
Dakhal News
लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठे और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया। इस बैठक में यादव ने अपनी प्लानिंग से भी मंत्रियों को अवगत करवाया। मोहन यादव मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंत्रालय में संपन्न हुई। बैठक में सभी नए 28 मंत्री सम्मिलित हुए इस परिचयात्मक बैठक में सीएम मोहन यादव ने आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने मंत्रियों से विचार विमर्श किया। यादव ने मंत्रियोंको अपनी प्लानिंग से अवगत करवाया और कहा आगामी लोकसभा चुनाव अतिमहत्वपूर्ण है और भाजपा का लक्ष्य 29 की 29 सीटें जितने का है। उन्होंने सभी मन्त्रियोंसे अपने अपने इलाके में एक्टिव और अलर्ट रहने को कहा उन्होंने कहा अपने अपने इलाके में अब सब काम लोकसभा चुनाव की दृष्टि से ही करना है।
Dakhal News
मोहन का आदेश,पुलिस एक्शन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाना शुरू हो गए हैं। आदेश के बावजूद जिन लोगों ने लाउडस्पीकर नहीं हटाए थे पुलिस ने उन्हें हटवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। छतरपुर में सरकार के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने बिना अनुमति लगाये गये लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलो से हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी। सरकार के आदेश के बाद अधिकतर धार्मिक स्थलो से लाउडस्पीकर स्वतः हटा लिये गये थे। लेकिन जिन धार्मिक स्थल पर अभी भी लाउडस्पीकर लगे थे उन्हे सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर हटवाने की कारवाई की।
Dakhal News
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई की बैठक मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एनएसयूआई से कहा है कि वो नए वोटर को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करे। कॉलेज हो या यूनिवर्सिटी हर जगह कांग्रेस की विचारधारा को ले जाना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी की बैठक ले रहे हैं। इसी कड़ी में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव में हार का मंथन किया गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए एनएसयूआई को नया लक्ष्य दिया गया है। एनएसयूआई के अध्यक्षआशुतोष चौकसे ने बताया कि संगठन को निचले स्तर तक ले जाने पर विचार किया गया। कॉलेज हो या यूनिवर्सिटी हर जगह तक कांग्रेस की विचारधारा को ले जाया जाएगा। फर्स्ट टाइम वाले वोटर को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़कर उन्हें कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने के तैयार करने पर भी काम किया जाएगा।
Dakhal News
विधायक गोपाल ने किया जनता से संवाद विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनता से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान लोग यात्रा के साथ विधायक का भी स्वागत कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ग्रामीणों जगह जगह नवनिर्वाचित विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर का भी स्वागत कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत सिद्धिकगंज पहुंची। जहाँ यात्रा में पहुंचे सभी अतिथियों और विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का ग्राम पंचायत की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गए लोगों के आवेदन लिए। विधायक गोपाल सिंह ने इन योजनाओं पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर संवाद किया।
Dakhal News
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किये जा रहे हैं कार्यक्रम सरकार तमाम योजनाए चला रही है। जानकारी के अभाव में ग्रामीणों और गरीब तबके के अंतिम व्यक्ति तक यह योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं। तमाम योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा राजनांदगाव पहुँची। इस मौके पर किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव कर के भी दिखाया गया। राजनांदगांव में भारत सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज डोंगरगाव विकासखंड के ग्राम पंचायत बिजेभाठा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सीधे संवाद किया गया। कृषि विभाग ने खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया एवं किसानों को जानकारी प्रदान की।
Dakhal News
अब अधूरे काम पूरे करेंगी ललिता यादव छतरपुर विधानसभा से तीसरी बार बीजेपी की विधायक बनी ललिता यादव ने अपनी जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया। आभार यात्रा में ललिता यादव ने कहा वे विकास के अधूरे पड़े कामों को शीघ्र पूरा करवाएंगी। पूर्व मंत्री भाजपा विधायक ललिता यादव ने छतरपुर में आभार यात्रा निकाली। यह यात्रा मोटे के महावीर मंदिर से शुरु हुई और मुख्य सड़क मार्ग होते हुये बीजेपी के छतरपुर विधानसभा कार्यालय पर समाप्त हुई। आभार यात्रा मे जनसमुदाय शामिल हुआ और जगह जगह विधायक ललिता यादव का स्वागत किया। विधायक ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर विधानसभा मे 2018 के बाद जो काम अधूरे है उन्हें वह पूरे करवाएंगी।
Dakhal News
युवा कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव का शंखनाथ इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव में युवाओं को ज्यादा मौक़ा दे सकती है। मध्यप्रदश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस की बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिए युवाओं को सबसे ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस के साथ बैठक की बैठक में युवाओं से राय शुमारी की गई और इस बात के संकेत दिए गए कि लोकसभा चुनाव में युवाओं को ज्यादा मौक़ा मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्षों को बुलाया गया और लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई और विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा भी की गई। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया की विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव का शंखानाथ किया गया और आगामी लोकसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस पूरे दम से काम करेगा।
Dakhal News
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महिलाओ से चर्चा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महिला कांग्रेस के साथ बैठक की और उन्हें कांग्रेस की मजबूती के लिए दिशा निर्दश दिए। जीतू पटवारी के सामने आगामी लोकसभा किसी चुनौती से कम नहीं है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रीय नज़र आ रहे है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए उन्होंने कमर कस ली है। जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमे महिलाओ से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जीतू पटवारी 121 चर्चा की बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेशअध्यक्ष विभा पटेल ने बताया कि आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर महिलाओं की क्या भूमिका रहेगी इस पर चर्चा हुई है। संगठन कैसे मजबूत बनाना है आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कैसे पार्टी को जीत दिलानी है। यही सब चर्चा के बिंदु थे।
Dakhal News
बिना कर्ज लिए सरकारी योजनाएं नहीं चल सकतीं पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने भाजपा सरकार कसते हुए कहा शिवराज सरकार द्वारा चलाई गईं योजनाएं नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के गले की हड्डी बन गई है। बिना लोन लिए इन योजनाओं को चलाया नहीं जा सकता और चाह कर भी मोहन यादव इन्हें लोकसभा चुनाव तक बंद नहीं कर सकते। कांग्रेस विधायक अजय सिंह बड़े पते की बात कहते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, शिवराज सिंह द्वारा चलाई गईं योजनाएं नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के गले की हड्डी बन गई हैं। अब बिना कर्ज लिए ये योजनाएं चल नहीं सकती। वहीं दूसरी और ये योजनाएं बंद भी नहीं की जा सकती हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव सामने है। अजय सिंह राहुल ने कहा कि मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर है असमंजस है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक चल रही है कुछ सीनियर नेता भी चुनाव जीत गए हैं उनको किस भूमिका मे भाजपा रखे इस बात को लेकर भी मंत्रिमंडल बनने में देरी हुई है।
Dakhal News
25 दिसम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन स्थानीय खनन वाहन स्वामियों के भारी विरोध के बावजूद प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती के बीच गौला नदी के लालकुऑं, देवरामपुर, मोटाहल्दू निकासी गेटों से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी वाहनों से उपखनिज निकासी करवाई। खनन परिवहन से जुड़े लोगों ने कहा अब धामी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति से जुड़े स्थानीय खनन वहान स्वामियों और धामी सरकार के बीच तक कोई चर्चा नहीं हो पाई। के इशारे पर प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती के बीच गौला नदी के लालकुऑं, देवरामपुर, मोटाहल्दू निकासी गेटों से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी वाहनों से उपखनिज निकासी करवाई। इस दौरान विरोध कर रहे गौला खनन मजदूर उत्थान समिति अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य की धामी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। जो कि बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर जबरन खनन निकासी करवा रही है। जबकि हमारी जायज 4 सूत्रीय मांगों को नही माना जा रहा है। ऐसे में हमारे आगे भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन निकासी करने वाले वाहनों में दो क्विंटल माल भरकर उसकी 25 से 50 क्विंटल की रॉयल्टी बनाई जा रही है। ऐसी तानाशाही को वाहन स्वामी बर्दाश्त नही करेंगे और 25 दिसम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जनता की ताकत का अहसास करा देंगे।
Dakhal News
भाजपा कर रही है लोकतंत्र पर हमला संसद से 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा भाजपा सरकार लोकतान्त्रिक मूल्यों और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में सिंगरौली कांग्रेस ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी व शहर जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सिंगरौली कलेक्टर के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार मनमाने तरीके से सरकार चला रही है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। युवा बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पार कर गई है और इस पर सवाल उठाने वाले सांसदों को निलंबित किया जाता है।
Dakhal News
रामदास पुरी को शिवराज सिंह ने पहनाए जूते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सरकार बनने पर अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहना कर उनका संकल्प पूरा कराया। रामदास पुरी विगत 6 वर्षों से बिना जूते चप्पल के ठंड गर्मी में रह रहे थे और भाजपा की सेवा में लगे थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया। रामदास पुरी विगत 6 वर्षों से बिना जूते चप्पल के ठंड गर्मी में रह रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रामदास पुरी ने वर्ष 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी तब तक जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। शिवराज सिंह ने कहा राम दास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी है।
Dakhal News
नरेंद्र मोदी का माइक्रो लेवल प्लान तैयार लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और अन्य दल आपस में उलझे हैं वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत के लिए माइक्रो लेवल प्लान तैयार किया है। भाजपा को उम्मीद इससे भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचा जाएगा और 24 लोकसभा चुनाव में भाजपा तक़रीबन 60 फीसदी तक वोट हांसिल कर सकती है। भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों बैठक शुक्रवार शाम को पार्टी मुख्यालय में करीब साढ़े पांच घंटे चली। जिसमें करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की क्लास में सभी ने चुनावी गणित समझा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की विपक्षी दल जहां अंतर्विरोध और असमंजस के दौर से गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी और भाजपा अब माइक्रो लेवल प्लान के जरिए विजय रथ पर सवार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से आए पदाधिकारियों को कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद अतिविश्वास में आने के बजाय जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने कहा इस बार वोट शेयर 50 फीसदी से ऊपर ले जाना है। बड़ी रैलियां हम सफलता से आयोजित करते हैं, लेकिन भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना पड़ेगा। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करना होगी। उन्होंने इसके लिए कुछ टिप्स भी दिए। भाजपा सूत्रों की माने तो मोदी का माइक्रो लेवल प्लान भाजपा को साथ प्रतिशत तक वोट दिलवा सकता है।
Dakhal News
भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन इस समय कांग्रेस संसद से सड़क तक संघर्ष करती नजर आ रही है। सदन से कांग्रेस के 142 सांसदों को निलंबित किये जाने के बाद अब कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर आ गई है। भोपाल में कांग्रेस ने भाजपा को लोकतंत्र के लिए संकट बताया है। कांग्रेस के 142 सांसदों को निलंबित किये जाने को लेकर कांग्रेस ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा को संकट लोकतंत्र के लिए संकट बताया। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम नए तरीके का देश बनाएंगे अच्छे दिन लेकर आएंगे। यही अच्छे दिन है। कैसे यह अच्छे दिन है संसद से कांग्रेस के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। उन 142 सांसदों के क्षेत्र की जनता का क्या होगा। वहीँ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाह रही है। ताकि उसको कोई आइना न दिखा सके। कोई उसे उसकी नाकामियों को न बता सके। जब विपक्षी ही मजबूत नहीं होगा तो सरकार को आईना कौन दिखाएगा।
Dakhal News
धामी की वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री इसी नई बस में सवार होकर पुस्तक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के टनकपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने टनकपुर से देहरादून के लिए परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई 42 सीटर वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री इसी नई बस में सवार होकर द्वितीय पुस्तक मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचे और पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने स्वयं पुस्तक मेले में लगे बुक स्टालों पर जाकर पुस्तकें देखी और खरीदी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से भेंट की। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले भारतीय संस्कृति को संभालने और संरक्षित करने का कार्य करते हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि जिस प्रकार माता पूर्णागिरी की पवित्र भूमि टनकपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पुस्तक मेले के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा
Dakhal News
लाड़ली को कब मिलेंगे तीन हजार कांग्रेस विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण से नाखुश नजर आई। कांग्रेस का कहना है जिन मुद्दों को लेकर भाजपा चुनाव लड़ी थी वह मुद्दे अब गायब नजर आ रहे हैं। लाडली बहन को तीन हजार महीना देने 450 का गैस सिलेंडर। किसान धान खरीदी जैस मसलों पर मुख्यमंत्री ने सदन में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री के पहले भाषण के बाद कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि जिन लाडली बहन के दम पर भाजपा चुनाव जीतकर आई है। उन लाडली बहनाओं को ₹3000 देने में क्यों सक्षम नहीं है बीजेपी। जिन किसानों के दम पर यह सत्ता पर आए थे उन्हें समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिल पा रहा है। किसानों से धान 3100 रुपए किलो क्यों नहीं खरीदी जा रही है। सदन में इन्होंने बात को गोल मोल घुमाया है। कांग्रेस विधायक नितेंद्र राठौर और हेमंत कटारे ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री के अभिभाषण से बहुत उम्मीद थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने पहले तो उन्होंने राम गाथा सुनाई फिर उज्जैन की गाथा सुनाई। लाडली बहन के 3000 पर उन्होंने कोई सहमति नहीं दी ,गैस की टंकी 450 रुपए देने पर कोई बात नहीं की , किसान को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की कोई बात नहीं की।
Dakhal News
पक्ष विपक्ष दो पहिए हैं पूर्व मंत्री भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पक्ष और विपक्ष विधानसभा के दो पहिये हैं। विधानसभा में जनहित की चर्चा होनी चाहिए ताकि प्रदेश का विकास हो सके। भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गी ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर को लोकसभा राज्यसभा और विधानसभा इन सभी सदन का अनुभव है , विधानसभा चलना चाहिए विरोध इतना हो कि विधानसभा स्थगित न की जाए। प्रजातंत्र में दो पहिए हैं पक्ष और विपक्ष दोनों का सम्मान होना चाहिए। विधानसभा में जनहित की चर्चा होनी चाहिए ताकि प्रदेश का विकास हो सके।
Dakhal News
कर्ज लेकर ब्रांडिंग कर रही है सरकार पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा सरकार लगातार कर्ज पर कर्ज लेकर खुद की ब्रांडिंग करने का काम कर रही है। कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार कर्ज पर कर्ज ले रही है और कर्ज लेकर विकास कार्य करने की बजाय खुद की ब्रांडिंग में लगी है। प्रदेश की जनता के ऊपर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।
Dakhal News
जो वादे किये उन वादों की गारंटी मोदी हैं लाड़ली बहना योजना के भविष्य को लेकर भाजपा विधायकों के पास अभी कोई सीधा जवाब नहीं है। भाजपा विधायक हर वादे और योजना की गारंटी प्रधानमंत्री मोदी को बता रहे हैं। भाजपा विधायकों का कहना है अगर सब की चिंता करने वाला कोई दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। प्रदेश सरकार की जनहित योजनाएं को लेकर कांग्रेस ने सदन में भाजपा को घेरा और लाड़ली बहना योजना के भविष्य को लेकर खड़े किये। ऐसे में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कुछ पता नहीं है। कांग्रेस अगर पहले ही समझ लेती तो कांग्रेस की यह दुर्दशा नहीं होती। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है। वो मोदी जी की गारंटी है महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता से जो वादे किये हैं। वह वादे पूरे किए जाएंगे। लाडली बहनाओं को राशी दी जाएगी।
Dakhal News
प्रह्लाद :कांग्रेसी विकास को नहीं पहचान पाए भजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना क्या भविष्य में बंद की जाएगी। इसे लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। विधानसभा में भी राज्यपाल के अभिभाषण से भी लाड़ली बहना योजना। धान खरीदी जैसे मुद्दे गायब रहे तो कांग्रेस का इन पर सवाल उठाना लाजमी है। राज्यपाल के अभिभाषण से लाडली बहन और धान खरीदी जैसे मुद्दे गायब हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र से दूर जा रही है। धान खरीदी से दूर हो रही है। लाडली बहन की बात करें तो मामा के साथ लाडली बहन को भी सरकार भूल गई। इन सभी मुद्दों को हम सदन में रखेंगे। कांग्रेस ने जब भाजपा पर लाडली बहन को लेकर सवाल उठाये तो वरिष्ठ विधायक प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो लोग विकास और विकास के बदलाव को स्वीकार नहीं कर पाते। वह ऐसी टिप्पणी करते हैं। राजपाल के अभिभाषण पर उनको भी बोलने का मौका मिलेगा।
Dakhal News
रोजगार नहीं मिलने से नाराजगी सिंगरौली में विस्थापित किये गए लोग रोजगार नहीं मिलने से खासे नाराज हैं। मज़बूरी में इन लोगों को रोजगार पाने के लिए एनसीएल अमलोरी महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल अमलोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विस्थापित किये गए लोगों को रोजगार पाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। एनसीएल अमलोरी मे ओवर वर्डन का कार्य कर रही कलिंगा कंपनी मे स्थानीय भरुहा दसौती, नंदगांव अमलोरी कचनी के लोगों को रोजगार नहीं दिए जाने व कलिंगा कंपनी के अधिकारीयों पर पैसे लेकर ओबी कंपनी में भर्ती करने का आरोप लगाया है। वहीं विस्थापित नेता रामबृज कुशवाहा ने कहा है कि जब तक प्रभावित लोगों को कलिंगा कंपनी में रोजगार र नहीं मिलता है तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
Dakhal News
मोहन यादव ने किया नरेंद्र सिंह का गुणगान एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के तारीफों के पुल बाँध दिए। यादव ने कहा लोकतंत्र का यह मंदिर भी तोमर के कारण गौरवान्वित होगा।नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में नरेंद्र सिंह तोमर जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशासित स्वयं सेवक तोमर आप भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने तब भी आपका पुरुषार्थ। आपका पराक्रम , परिश्रम कदम कदम पर झलका। केंद्र में कृषि और ग्रामीण मंत्री के नाते आपने किसने और गरीबों के लिए जो काम किया है सदैव सबके हृदय में एक अलग छाप बनाकर रखेंगे। डॉक्टर यादव ने कहा कि के आजादी के अमृत महोत्सव काल में नरेंद्र मोदी का जो स्वप्न है। उससे लोकतंत्र का यह मंदिर और गौरांवित होगा।
Dakhal News
गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस कर रही है बाबा साहब आंबेडकर का अपमान मध्यप्रदेश विधानसभा में नेहरू की तस्वीर हटा कर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने पर दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। सदन में नेहरू और सरदार पटेल के चित्र ले जा रहे कांग्रेस विधायकों को रोक दिया गया। कांग्रेस ने कहा भाजपा नेहरू की विचारधारा को खत्म करना चाहती है। वहीँ भाजपा ने कहा कांग्रेस विधायक आंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू की फोटो हटाने को लेकर दूसरे दिन भी विधानसभा में बवाल जारी रहा। कांग्रेस के विधायक सदन में जवाहरलाल नेहरू और वल्लभभाई पटेल की फोटो लेकर जा रहे थे तो उन्हें रोक लिया गया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा को खत्म करना चाहती है। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि भाजपा नेहरु जी के विचारों को इस देश से खत्म करना चाहती है। हम चाहते हैं कि अंबेडकर जी की फोटो के साथ नेहरू जी और सरदार वल्लभभाई पटेल की भी फोटो लगे। बसपा से कांग्रेस में आये विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा बाबा साहब की आड़ लेकर नेहरू की विचारधारा को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस विधायकों के धरने को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के भाग्य में धरना देना ही लिखा है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कांग्रेस के पास पब्लिक के कोई इशू नहीं है और कोंग्रेसी नॉन इश्यू मसले को मुद्दा बनाते हैं। कांग्रेस जनता के जनहित मुद्दों पर बात करे।
Dakhal News
अध्यक्ष पद की गरिमा बढ़ाएंगे नरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा तोमर का विशाल वयक्तित्व है। उनकी सब की साथ लेकर चलने की सोच विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा को बढ़ाएगा। नरेंद्र सिंह तोमर के मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तोमर विधायक बने ,मंत्री बने संगठन का काम हमने साथ-साथ किया। नरेंद्र सिंह तोमर का व्यक्तित्व विशाल है उनकी साथ लेके चलने की सोच अध्यक्ष पद की गरिमा को बढ़ाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2008 में भी नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में चुनाव लड़े। 2013 में चुनाव की कमान कौन संभालेगा तो पहला नाम नरेंद्र सिंह तोमर का सामने आया।
Dakhal News
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई कार्यवाही सिंगरौली में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश लागू हो गया है और मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद डॉक्टर मोहन यादव ने अपने पहले आदेश में ही धार्मिक स्थलों समेत सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह लगाए जा रहे लाउडस्पीकर और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश का पालन करते हुए सिंगरौली जिले ने भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही की है। सिंगरौली नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा के नेतृत्व मे मोरवा एसडीओपी के के पांडे और मोरवा थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की कार्यवाही की। गौरतलब है कि मोरवा रेलवे कॉलोनी मस्जिद समेत मोरवा गोसलवारा स्थित जमा मस्जिद, नूरी मस्जिद एवं मोरवा बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर प्रांगण से लाउडस्पीकर हटवाए गए। इसके अलावा अन्य डीजे संचालकों को ध्वनि विस्तार यंत्रों को निश्चित ध्वनि एवं सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीजे के इस्तेमाल अनुमति दी है।
Dakhal News
नेहरू की जगह लगा आंबेडकर का चित्र, नेहरू का चित्र हटाने से कांग्रेस को आपत्ति मध्य प्रदेश विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो हटाकर डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो लगा दी गई है। नेहरू की फ़ोटो हटाने पर कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो के साथ ही डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगा देनी चाहिए और देश की आजादी के लिए जिसने भी बलिदान दिया है उनकी फ़ोटो लगानी चाहिए लेकिन किसी की फोटो हटाने नहीं चाहिए। विधानसभा से जवाहर लाल नेहरू की फोटो हटाने को लेकर राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की भारत के निर्माण में बहुत एहम भूमिका रही है। दो देश एक साथ आजाद हुए थे हिंदुस्तान और पाकिस्तान लेकिन पाकिस्तान के मुख्यमंत्री जिन्ना कुछ ही समय बाद हट गए थे और जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री रहे कर देश को मजबूत नीव दी। सिंह ने इस का विरोध किया है। पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक नितेंद्र राठौर ने कहा कि विधानसभा में नेहरू जी की तस्वीर हटाई है। ये गलत है मुझे ऐसा लगता है कि नेहरू जी का अपना योगदान है महात्मा गांधी का अपना योगदान है और डॉक्टर अंबेडकर का अपना योगदान है अगर दोनों के साथ अंबेडकर की फोटो लगाते तो अच्छा रहता। विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि बीजेपी की सोच है कि किसी नेता की फोटो जिसने देश के लिए बलिदान दिया है हटा देने से वह दिलों से हट जाएंगे। तो यह उनका भ्रम है। जिसने भी जिसने भी देश के लिए बलिदान दिया है उन सब की फोटो लगा देनी चाहिए किसी की फोटो हटाने नहीं चाहिए और नेहरू जी ने इस देश के लिए बलिदान दिया है।
Dakhal News
मोहन कराएँगे अनुष्ठान मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र में एक बार फिर शिवराज सिंह ने शपथ ली। इस सत्र में नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे। वहीँ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धार्मिक स्थानों पर अनुष्ठान करवाने की बात कही। चार दिन चलने वाले इस विधानसभा सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। इसी बीच नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। तोमर निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे। उन्हें विपक्ष का भी साथ मिला है। विधानसभा अध्यक्ष का चयन 20 दिसंबर को होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें शपथ दिलाएंगे। विधानसभा में सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उनके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शपथ ली पांचवें नंबर पर शिवराज सिंह ने शपथ ली। वही सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विपक्ष के साथ मिलकर सकारात्मक प्रदेश के लिए काम करेंगे। महाकाल लोक, ओरछा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर अनुष्ठान करेंगे। विधायक और मंत्रियों के लिए प्राशासनिक दक्षता की ट्रेनिंग कराई जाएगी।
Dakhal News
डोडियार:आदिवासियों की आवाज को सदन में उठाऊंगा मध्य प्रदेश में भारतीय आदिवासी पार्टी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार को लगता है उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। उन कहना है वे आदिवासियों की आवाज सदन में उठाएंगे। भाजपा कांग्रेस के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा पहुंचे हैं। वह काफी गरीब परिवार से आते हैं और उनकी आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं है। उन्होंने भारतीय संविधान के बल पर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है। कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि वह उनकी पार्टी से एकमात्र विधायक बने हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों की आवाजों को उठाकर उसे सदन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने की कोशिश की थी लेकिन व्यस्तता के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पाई और एक बार फिर वह उनसे मुलाकात करने की कोशिश करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह मिलेगी।
Dakhal News
अपने क्षेत्र का विकार करेंगी अनुभाह पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा जनता को इससे मतलब नहीं है कि अंडा कहाँ बिकेगा। जनता को रोजगार चाहिए। वहीँ कांग्रेस अनुभाह मुंजारे ने कहा वे सड़क पर जनता की लड़ाई लड़ेंगी और अपने क्षेत्र ा विकास करेंगे। विधानसभा पहुंचे विधायकों ने अपनी सोच और कार्यप्रणाली को सब से साझा किया। पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कह कांग्रेस का एक-एक विधायक विधानसभा में चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम यादव ने अंडा मछली की फ़ाइल पर साइन किये। आज जनता यह नहीं चाहती कि अंडा कहा बिकेगा और या भजन कीर्तन कितने तेज या कम होने चाहिए। जनता यह चाहती है कि युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा।
Dakhal News
गणेश ने दिखाई विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी अमरपाटन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिला कलेक्टर और सांसद गणेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद ने मोदी की गारंटियों की चर्चा की मैहर के अमरपाटन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ ग्राम मौहरिया लालन से सतना सांसद गणेश सिंह व मैहर कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे किया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह ने कार्यक्रम मे मौजूद सभी लोगो को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई और मोदी की गारंटी को गिनाते हुए सभी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। वहीँ संकल्प यात्रा के वाहन को भी उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलेक्टर ने बताया की अगले चरण मे जिले के सभी ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
Dakhal News
उमंग सिंघार और कटारे नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का युग अब ख़त्म हो रहा हैं। एमपी में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष और उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद अब बदलाव का दौर जारी है। इस बदलाव के दौर से एमपी कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे नेताओं का युग समापन की ओर है। कांग्रेस ने एमपी की बड़ी हार से सबक लेते हुए इस बार बूढ़े नेताओंको साइड कर दिया है। कमलनाथ की जगह पर जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। पटवारी पहले दिग्विजय सिंह गुट से जुड़े रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी से जुड़ने के बाद उन्होंने अपना गुट तैयार कर लिया है। लेकिन यह भी बड़ी सच्चाई है इन दिनों जीतू पटवारी की लोकप्रियता इतनी कम हुई कि वे अपन इलाके में ही चुनाव कार गए। जीतू को पद देकर कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश की है। कांग्रेस ने आदिवासी नेता विधायक उमंग सिंघार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है। उमंग की बुआ स्व जमुना देवी भी एमपी में दो बार नेता प्रतिपक्ष रही हैं। उमंग सिंघार दिग्विजय सिंह के विरोध में हमेशा मुखर नजर आये हैं। उपनेता प्रतिपक्ष एकदम युवा हेमंत कटारे को बनाया गया है। हेमंत के जरिये कांग्रेस ने ब्राह्मनो को साधने की कोशिश की है। हेमंत के पिता स्व सत्यदेव कटारे भी मध्यप्रदेश ने नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।
Dakhal News
सात सालों में भी नहीं बन पाया ओवर ब्रिज एक फ्लाई ओवर बीते सात सालों में भी बन के तैयार नहीं हो पाया है। ये पुल विकास के दावे करने वाले सिस्टम पर एक तमाचे जैसा है। कांग्रेस ने इस पुल को लेकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। काशीपुर मे फ्लाई ओवर के निर्माण मे हो रही देरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप चोक पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शहर की जनता के साथ खिलवाड किया जा रहा है। काशीपुर के फ्लाई ओवर को बनते हुए सात साल बीत गए। परंतु अभी तक कार्य पूरा नही हो पाया है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा निर्माण पूरा करने के लिए पन्द्रह दिसम्बर का समय दिया गया था। परंतु अभी तक कोई नतीजा नही निकला। कांग्रेस ने कहा अगर जल्द निर्माण नही हुआ तो कांग्रेस को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
Dakhal News
मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने गौला की समस्याओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए लालकुऑं में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला जलाया। गौला की समस्याओं को नजर अंदाज करने से गौला खनन मजदूर उत्थान समिति उत्तराखंड नाराज है। इन लोगों ने लालकुऑं में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन फूंका गौला मजदूर खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि सभी 11 गेटों पर सरकार के खनन नीति और परिवहन नीति के विरोध में आन्दोलन किया जा रहा है। लेकिन तानाशाह सरकार मजदूरों और वाहन स्वामियो की समस्याओं को सुनने के राजी नही है। ऐसे में अभी क्रमवार तरीके से आन्दोलन किया जा रहा है।
Dakhal News
योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने संकल्प यात्रा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शौर्य स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने वाले अमर शहीदों को याद किया। डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए विशेष महत्व का दिन है। पाकिस्तान पर भारत ने आज विजय प्राप्त की थी। और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा था। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास, गरीब कल्याण और जनहितकारी योजनाओं के साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन के दशहरा मैदान से होगा। डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए विशेष महत्व का दिन है। पाकिस्तान पर भारत ने आज विजय प्राप्त की थी और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा था।
Dakhal News
सीएम ने स्टाफ और छात्रों के साथ किया संवाद मध्य प्रदेश का कार्यभार संभालने के साथ ही सीएम मोहन यादव सुपर एक्टिव हो गए हैं। शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा विभाग संभालने वाले सीएम मोहन यादव सबसे ज्यादा जोर भी अपने पसंदीदा उच्च शिक्षा विभाग की नींव को मजबूत करने पर दे रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति लागू की है और नई शिक्षा नीति सबसे पहले मध्य प्रदेश में 2020 में लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने पहली कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज पूरे मध्य प्रदेश में खोले जाएंगे।अब विद्यार्थियों को डिग्री सुरक्षा लॉकर दिया है। छात्रों को जगह-जगह अपनी डिग्री लेकर घूमना नहीं पड़ेगा। सीएम डॉ मोहन यादव से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल से बचते हुए नजर आए।
Dakhal News
क्या लाड़लियों से पैसे वापस लिए जायेंगे शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद लाड़ली बहना योजना पर संशय के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में एक आदेश में कहा गया लाडली बहन योजना में पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका या स्व सहायता समूह की महिला 'लाड़ली बहना योजना' का लाभ उठा रही है तो 15 दिनों के अंदर इसका परित्याग कर दें। अन्यथा शर्तो से वितरीत लाभ लेने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। हालाँकि ये आदेश बाद में निरस्त कर दिया गया। लकिन ये योजना भविष्य में चल पाएगी इसे लेकर संशय की स्थिति है। लाड़ली बहना योजना को लेकर निकले एक आदेश से हड़कंप मच गया। इस आदेश में कहा गया था लाडली बहन योजना में पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका या स्व सहायता समूह की महिला 'लाड़ली बहना योजना' का लाभ उठा रही है तो 15 दिनों के अंदर इसे छोड़ दें। अन्यथा शर्तो से वितरीत लाभ लेने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। हंगामा नाचते ही यह आदेश निरस्त कर दिया गया। लेकिन कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पहले ही हफ्ते में सरकार की परफॉर्मेंस दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री से जब पूछा जा रहा है की लाडली बहन का भविष्य क्या है इस पर मुख्यमंत्री जी का जवाब आ रहा है कि देखा जाएगा। भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पहले ही हफ्ते में करोड़ों लाडली बहन को इस सरकार ने असमंजस में डाल दिया है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश को अब नंबर वन बनया जाएगा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा वे अब एमपी को नंबर वन बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा उनकी सरकार अब विकास के कामों में तेजी लाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ताजपोशी के बाद मैहर पहुंचे और , मां शारदा की पूजा अर्चना कर विंध्य के साथ प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने की कामना की राजेंद्र शुक्ल ने मैहर सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक की और मैहर विकास के लिए चिंतन किया। राजेंद्र शुक्ला ने दावा किया की भाजपा सरकार में प्रदेश बीमारूराज्य से विकाकशील राज्य बन चुका और जल्द विकसित राज्य में नंबर एक बनेगा। उन्होंने कहा की विंध्य और प्रदेश विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।।उन्होंने कहा की रीवा में सोन नदी का पानी आने से रीवा में तीव्र गति से विकास हुआ और अब अगस्त माह तक बरगी नहर के माध्यम से नर्मदा जल सतना और मैहर पहुंच जाएगा और यहां विकास को गति मिलेगी ,उपमुख्यमंत्री ने कहा की जो भी विकास कार्य चल रहे उसको गति मिलेगी।
Dakhal News
तेंदूपत्ते की दरें 4000 रुपये हुईं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने पहला कदम आगे बढ़ा दिया है भाजपा की सरकार ने तेंदूपत्ते की दरें 4000 रुपये करके पूरी की मोदी की गारंटी प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट के जनहितैषी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जहा देश के अंदर अगर कोई गारंटी है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है प्रधानमंत्री के इस वादे को पूरा करतेहुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही तेंदूपत्ता की दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा करने का निर्णय ले लिया है, जिसके लिए भाजपा के संकल्प पत्र में वादा किया गया था राज्य सरकार का यह निर्णय मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ऐसा मध्यप्रदेश मिला था, जो असुरक्षित था और जहां गुंडों-अपराधियों का बोलबाला था मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे आदतन अपराधियों के द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों में प्राप्त जमानत को दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 437 438 439 के तहत संबंधित न्यायालयों में आवेदन प्रस्तुत करके जमानत निरस्त करने की कार्रवाई की जाए शर्मा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से आदतन अपराधियों पर शिकंजा और कसेगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा क 2014 से पहले देश में चेहरे देखकर योजनाएं बनती थीं और उन योजनाओं में भी जमकर बंदरबांट होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साढ़े नौ वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच और योजनाओं से देश में जो वातावरण बनाया है, वह किसी से छिपा नहीं है मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं ये यात्राएं सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी तथा यात्राओं में शामिल ’गारंटी रथ’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी घर-घर पहुंचेगी
Dakhal News
मोहन यादव के पहले निर्णय से उमा भारती खुश मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही जिस पहली फ़ाइल पर साइन किये उससे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुश नजर आईं यादव ने खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री मोहन यादव के पहले फैसले से ही उनकी मुरीद हो गई हैं पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा -नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं पूर्व सीएम उमा ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया मोहन यादव की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है, नये मुख्यमंत्री एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन
Dakhal News
अजय सिंह ने कमलनाथ से इस्तीफे की मांग कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा की कांग्रेस संगठन में बदलाव की आवश्यकता है इशारे इशारे में उन्होंने कमलनाथ पर भी निशाना साधा पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इस समय बदलाव की जरुरत है उन्होंने कहा अब मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी चाहे किसी भी वजह से चुनाव हारी हो लेकिन अकाउंटेबिलिटी होना चाहिए जब तक अकाउंटबिलिटी नहीं रहेगी तब तक हालात ठीक नही होंगे संगठन में बदलाव की आवश्यकता है कांग्रेस पार्टी में कल विधायक दल की बैठक रखी गई है विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम की घोषणा होने वाली है।
Dakhal News
राजेंद्र शुक्ला चार बार मंत्री रह चुके हैं मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम के रूप में राजेंद्र शुक्ला ने शपथ लिए इस दौरान उन्होंने कहा की पार्टी ने मुझे जो कुछ जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा समाज के हर तबके के लोगो को हर वर्ग के लोगो को साथ लेकर चलूँगा मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम के रूप में राजेंद्र शुक्ला ने शपथ ली पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि पार्टी ने जो कुछ जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उसे पूर्ण तरीके से निभाऊंगा और सर्वहारा वर्ग को साथ लेकर चलूंगा ना कि केवल ब्राह्मण समाज को।
Dakhal News
शिवराज के साथ भीड़ का रेला मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अब भी सबसे लोकप्रिय नेता हैं नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ समारोह में भी हजारों लोगों ने शिवराज सिंह को घेर लिया और इसके बाद काफी देर तक शिवराज सिंह भीड़ से घिरे रहे भोपाल के लाल परेड मैदान में आज फिर शिवराज सिंह की लोकप्रियता देखने को मिली नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ समारोह में सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के साथ दिखी शिवराज सिंह को भीड़ ने घेर लिया तब उन्होंने गाड़ी से उतरकर लोगों से मुलाकात की युवाओं ने उनसे कहा मामा आप ऐसे हमें छोड़कर नहीं जा सकते रट हुए कुछ लाड़ली बहनें, बोलीं- शिवराज भैया, आप PM बनोगे शपथ ग्रहण समारोह में जब शिवराज पहुंचे तो पंडाल से शिवराज के समर्थन में नारे लगे और समारोह खत्म होने पर जब शिवराज वापस जाने लगे तो भीड़ ने उनकी कार रोक ली पॉपुलरटी के हिसाब से शिवराज सिंह अब भी मध्यप्रदेश में नंबर वन हैं।
Dakhal News
किसी से मांगने से अच्छा मर जाना पसंद करूंगा एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो टूक ऐलान किया है कि मैं किसी से मांगने से अच्छा है मर जाना पसंद करूंगा जब सारे नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए दिल्ली परिक्रमा कर रहे थे तब भी शिवराज सिंह ने साफ़ कहा था कि में दिल्ली नहीं जाऊंगा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चेहरे पर पीड़ा के भाव साफ़ देखे जा सकते हैं सोमवार को भाजपा आलाकमान ने शिवराज सिंह की जगह डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया नए सीएम मोहन यादव के नाम पर मोहर लगाने के बाद आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहने मेरे लिए वोट बैंक नहीं है मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था तब भी मैं कन्या विवाह करता था शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी बहनों के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं किसी से मांगने से अच्छा है मर जाना पसंद करूंगा।
Dakhal News
नए सीएम मोहन यादव लेंगे शपथ शपथ समारोह में शामिल होंगे मोदी,मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे यादव के शपथ समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुँच रहे हैं इससे पहले मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बंगले पर उनसे सौजन भेंट की इस दौरान उन्होंने कहा कि कल 13 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मिलित होंगे मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि कार्यकर्ताओं ने कड़ी निष्ठा और मेहनत से कार्य किया और मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है।
Dakhal News
सुप्रीम कोर्ट 370 अस्थायी था भाजपा विधायक रामेशवर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 के फैसले को सही बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर दूध का दूध और पानी का पाणिकर दिया है केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था इसके खिलाफ दाखिल 23 याचिकाओं पर सुरिम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने सुनवाई की जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का केंद्र सरकार का फैसला बरकरार रहेगा सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने कहा - आर्टिकल 370 अस्थायी प्रावधान था संविधान के अनुच्छेद 1 और 370 से स्पष्ट है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है भारतीय संविधान के सभी प्रावधान वहां लागू हो सकते हैं इसके बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Dakhal News
भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का पुतला फूंका सवाल कांग्रेस सांसद के ठिकानों से तीन सौ करोड़ रुपये बरामद होने का है इसलिए भाजपा ने कांग्रेस का पुतला जलाया और कहा भाजपा सरकार का पहला लक्ष्य भ्रष्टाचार को खत्म करना है झारखंड मे कांग्रेस के राज्य सभा सांसद के ठिकानो पर हुए आय कर विभाग की छापे मारी के दोरान तीन सो करोड़ रुपये की नगदी बरामद होने के मामले मे काशीपुर के महाराणा प्रताप चोक पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया इस दोरान नगर मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारनामे लोगो को देखने को मिल रहे हैं कांग्रेस सांसद के यहाँ से बरामद हुए तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की नगदी से यह साफ जाहिर हो गया है की कांग्रेस और उसके नेता करप्ट हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार का भृष्टाचार को खत्म करने का प्रथम लक्ष्य है भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने कांग्रेस को भृष्टाचार वाली पार्टी बताते हुए कहा देश मे भृष्टाचार को बढ़ावा देने मे कांग्रेस का बसे बड़ा हाथ है।
Dakhal News
कांग्रेस के सांसद धीरज का किया पुतला दहन सिंगरौली में भाजपा नेताओं ने अंबेडकर चौक पर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला जलाया इसमें पार्टी के नेताओं ने राज्यसभा सांसद के बयान की निंदा की और साथ ही कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए मामला सिंगरौली का है जहां पर भाजपाइयों ने कांग्रेस सांसद का पुतला दहन किया जिसके बाद भाजपा नेताओं ने कहा की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सिर्फ गरीबों के पैसे हड़पना जानती है उन्होंने कहा की कमलनाथ की सरकार सिर्फ भाजपा पर आरोप लगाना जानती लेकिन, अपने, सांसदों के बारे में कुछ भी नहीं कहती है।
Dakhal News
सरकार जल्द बने ताकि जनता के काम शुरू हों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा जल्द सरकार का गतहन हो ताकि जनता के काम शुरू हो पाएं मसूद ने कहा हम दमदारी से जनता के काम करवाएंगे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया इस मौके पर आरिफ मसूद ने कहा कि सरकार जितनी जल्दी बन जाए उतना अच्छा है हमारा काम है जनता का काम करना और हम जल्द ही काम करेंगे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की केवल दो सीट ही आई है और दोनों ही विधायक दमदारी से जनता का काम करेंगे।
Dakhal News
200 करोड़ से ज्यादा कैश हुआ बरामद मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से दौ सौ दस करोड़ से ज्यादा कैश पकड़ा गया है इससे जाहिर होता है कांग्रेस का मतलब ही है भ्रष्टाचार की गारंटी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है सांसद और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों से आयकर विभाग को शनिवार तक दो सौ करोड़ से ज्यादा कैश मिला है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि धीरज साहू के यहां से अभी तक 210 करोड रुपए पकड़ा गया है और लगातार कार्रवाई जारी है यह कहना संभव नहीं है कि अभी और कितना पैसा निकलेगा इससे जाहिर है अगर कांग्रेस किसी बात की गारंटी है तो भ्रष्टाचार की उन्होंने कहा कि अभी तो यह केवल एक सांसद के यहां से इतना पैसा निकाला है कांग्रेस के और सांसदों के यहां से कितना कैश निकलेगा यह कहना अभी उचित नहीं होगा उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी और खड़गे जी को इसका जवाब देना चाहिए।
Dakhal News
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन भोपाल में आज इस साल की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया नगर निगम के जल कर, संपत्ति कर एवं अन्य करों के पुराने बकाया वसूली के लिए छूट दी गई यह इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत को आरम्भ किया। नेशनल लोक अदालत में बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन,जलकर,संपत्ति कर के प्रकरण, न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, अपराधिक शवनीय प्रकरण , क्लेम प्रकरण, जलकर,संपत्ति कर अन्य सिविल केसों का निराकरण किया गया तो वही लोग अपनी संपत्ति कर एवं जल कर का भुगतान कर अधिभार में मिलने वाली छूट का लाभ उठाने के लिए पहुंचे न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने बताया कि इस लोक अदालत में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 64 खंडपीठों का गठन किया गया जहाँ 21 हजार प्रकरण पक्षकारों के निराकरण के लिए रखे गए और इस मौके पर 1 करोड़ 54 लाख के एक्सीडेंट का क्लेम पक्षकार को भी दिया गया।
Dakhal News
इन लोगों ने मंदिर को दुकान बना के रख दिया कांग्रेस के पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्षमण सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने काले धन की मदद से चुनाव लड़ा उन्होंने कहा भाजपा ने मंदिर तक को दुकान बना दिया। कांग्रेस मध्यप्रदेश में अपनी हार के कारणों पर मंथन कर रही है इस बीच पूर्व विधायक ,कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह बीजेपी ने काला धन की मदद से चुनाव लड़ा है मंदिर को इन्होंने दुकान और भगवान को दुकानदार बना दिया चुनाव आयोग इन चुनावों में आंखों को मूंद कर खड़ा रहा...हम कानून की शरण मे जायँगे. लक्ष्मण सिंह ने कहा मैं ईवीएम पर सवाल खड़े नहीं करूंगा विधानसभा चुनाव में जनता ने हमें खूब वोट दिया है लेकिन सीटों की संख्या कम हुई है।
Dakhal News
एक आदर्श चौकीदार बनने की कोशिश मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भाजप नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कोई जिम्मेदारी छोटी बड़ी नहीं होती मैं यह मानता हूं की हर जिम्मेदारी बड़ी होती है नरसिंहपुर से भाजपा विधायक प्रहलाद पटेल विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को पूरा किया मीडिया से चर्चा करते हुए पटेल ने कहा कोई भी जिम्मेदारी छोटी बड़ी नहीं होती, जो जिम्मेदारी पार्टी दे उसे पूरी ईमानदारी से निभाना है उन्होंने कहा कि मैं एक बात मानता हूं कि सदन विधानसभा का हो या फिर लोकसभ का सदन की मर्यादा और नियम एक होते हैं इसलिए कभी मैं यह नहीं मानता कि यह छोटा सदन या बड़ा सदन है मैं यह मानता हूं की जिम्मेदारी बड़ी होती है अगर ईश्वर ने तुम्हें चौकीदारी की जिम्मेदारी दी है तो एक आदर्श चौकीदार बनने की कोशिश करो।
Dakhal News
पहली बार CM को बनाया गया पर्यवेक्षक रविवार को तय होगा एमपी का सीएम कौन,मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है माना जा रहा है रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री तय करने के लिए पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पर्यवेक्षक बनाया गया है हरियणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल जा कर विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री पद फाइनल करने के लिए चर्चा जारी है मध्य प्रदेश के लिए जिन नेताओं के नाम पर्यवेक्षक के रूप में फाइनल किए गए हैं, उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा आशा लकड़ा और के लक्ष्मण का नाम शामिल है यह तीनों नेता मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री का नाम तय कर केंद्र को बताएँगे अब रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक भोपाल में होगी गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम को लेकर असमंजस खत्म होने की बात कही थी साथ ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल अपने नाम को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए अभी एक दर्जन नाम चल रहे हैं मेरा नाम चलाने के लिए आप सभी का धन्यवाद मेरे पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है अभी मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं।
Dakhal News
पार्टी जो आदेश देगी वही करेंगे शिवराज सिंह मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा में भाजपा का कार्यकर्ता हूँ और पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करूंगा। सभी के दिमाग में एक सवाल है कि आखिर मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इधर श्योपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो पार्टी आदेश देगी मैं वही करूंगा श्योपुर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसा बहुमत मिला है कि लोग दंग रह गए ये प्रचंड विजय जो बहनों के आशीर्वाद से मिली है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति, जनता की श्रद्धा और अटूट विश्वास की विजय है ये डबल इंजन की सरकार के काम की जीत है यह विजय मेरी लाडली बहनो तुम्हारे प्यार और भाई के प्रति स्नेह की जीत है। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं और पार्टी मुझे जो निर्देश देगी मैं वही करूंगा ग्रेस द्वारा बार-बार सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी थी इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर गड़बड़ी थी तो वह श्योपुर में क्यों जीते।
Dakhal News
कांग्रेस हारती है तो दोष ई वी एम को एमपी के पूर्व वित्त मंत्री ,विधायक जयंत मलैया ने कहा लाड़ली बहना के कारण मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है वहीँ कई भाजपा विधायक और नेता इसे मोदी के नाम की विजय बता रहे हैं। दमोह से भाजपा विधायक जयंत मलैया सेजब पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा तो उनका जवाब था सीएम बनेंगे तो सब को पता चल जाएगा जयंत मलैया ने कहां की जनता ने अपना समर्थन दिया है छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी हमारी सरकार बनी है मध्य प्रदेश में लाडली बहन के कारण प्रदेश में सफलता अर्जित की है ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब चुनाव हारती है तो ईवीएम पर सवाल खड़े कर देती है क्या तेलंगाना में उनकी सरकार नहीं बनी क्या कर्नाटक में उनकी सरकार नहीं बनी।
Dakhal News
उमंग सिंघार:चुनौतियों से लड़ना मेरा काम है कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कांग्रेस ने अपनी हार की समीक्षा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है उन्होंने कहा चुनौतियोंसे लड़ना मेरा काम है और मैं चुनौतियों से लड़ता रहूंगा पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने कहा आने वाले समय में लोकसभा के चुनाव है और चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं प्रदेश के साथ-साथ अब केंद्र में भी हार की समीक्षा की जा रही है उमंग सिंगार ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल कर कहा मैं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं यह बात राहुल गांधी भी जानते हैं चुनौतियों से लड़ना मेरा काम है और मैं चुनौतियों से लड़ता रहूंगा।
Dakhal News
साढ़े तीन सौ किलोमीटर बाइक से विधानसभा पहुंचे भारत आदिवासी पार्टी से चुनकर विधायक बने कमलेश्वर डोडियार की सादगी देखिये वे साढ़े तीन सौ किलोमीटर बाइक से सफर कर भोपाल पहुंचे कमलेश्वर ने 12 लाख रुपये कर्ज लेकर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हांसिल की कमलेश्वर एमपी के सबसे गरीब विधायक हैं मध्य प्रदेश में कई ऐसे बड़े पार्षद हैं जो लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं वहीं 16वी विधानसभा में रतलाम के सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी से चुनकर आए विधायक कमलेश्वर डोडियार सबसे गरीब विधायक हैं वे झोंपड़ी में रहते हैं आदिवासी क्षेत्र से आने वाले कमलेश्वर विधानसभा भी दो पहिया वाहन से पहुंचे कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि मुझे विधानसभा से पत्र मिला था मेरे पास चार पहिया वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण में अपनी मोटर साईकिल से 350 किलोमीटर से अधिक अपनी बाइक चलाकर आया हूं कमलेश्वर अपने आप को मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
Dakhal News
राम वन गमन पथ के निर्माण से सब को सुविधा चित्रकूट विधायक सुरेंद्र गहरवार ने कहा चित्रकूट में राम वन गमन पथ का काम जल्दी पूरा होगा उन्होंने कहा यह धार्मिक आस्था के साथ मानवीय सुविधा से जुड़ा मामला है चित्रकूट विधायक सुरेंद्र गहरवार ऑटो से विधानसभा पहुंचे सुरेंद्र गहरवार पहली बार के विधायक हैं और अब चित्रकूट का विकास करना चाहते हैं उन्होंने इलाके के अधिकारी और कर्मचारियों से कहा अब जनता की बात को सुनकर चलें और जनता के लिए कार्य करें सुरेंद्र गहरवार ने रामवन गमन पथ को लेकर कहा कि धार्मिक आस्था के साथ-साथ यह मानवीय सुविधा भी जुड़ा मसला है इस काम को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
Dakhal News
कांग्रेस में हार के कारणों पर हुआ मंथन मध्य प्रदेश में हार के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई और हार के कारणों पर मंथन किया इस मंथन में एक बार फिरईवीएम पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ करके ये चुनाव जीता है कांग्रेस की मंथन बैठक में अधिकांश लोगों के निशाने पर एवीएम रहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बैठक में चिंतन मंथन किया गया है लोकसभा का 4 महीने बाद एक बड़ा चुनाव है तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही थी और वो लूट ली गई मंथन करना जरूरी है लोकसभा चुनाव में ऐसा ना हो पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर ईवीएम पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि जो मशीन 11 घंटे चली है उसकी बैटरी फुल होना सवाल खड़े करता है विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी क्षेत्र में खूब प्रलोभन दिया भाजपा ने बहुत ब्रह्म फैलाए हैं आदिवासी क्षेत्र में जो अशिक्षित वोटर को भ्रमित करने में बीजेपी सफल रही है डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी पुलिस पैसा और प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी विक्रांत भूरिया ने प्रशासन और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन ने और चुनाव आयोग ने भाजपा की एक तरफ मदद की है
Dakhal News
साथ में किया भोजन, बहनों संग ली सेल्फी भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार प्रदेश की जनता के बीच पहुँच रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनो की बीच पहुंचकर उनके साथ भोजन किया मुख्यमंत्री शिवराज बहनो के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आये इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा बहनो ने भोजन पर बुलाया तो मैं आ गया मैं सदैव अपनी बहनों के बीच जाता हूँ भाजपा की प्रचंड जीत में प्रदेश की महिलाओं का अहम योगदान रहा है प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं और चेहरे पर भरोसा करते हुए भाजपा को अपना वोट दिया भाजपा की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने बहनों के बीच पहुंचकर उनके साथ भोजन किया और इस दौरान उन्होंने बहनों के साथ सेल्फी भी ली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा बहनों का प्रेम अद्भुत है उन्होंने मुझे भोजन पर बुलाया तो मैं भोजन करने आया बहन और बेटियों का सशक्तिकरण हमारे जीवन का मिशन है मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर अपने पुराने बयां को दोहराते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा न मैं पहले मुख्यमंत्री पद का दावेदार था और ना आज हूँ बाद में भी नहीं रहूँगा भाजपा के कार्यकर्ता बड़े मिशन को पूरा करने के लिए काम करते है किसी पद के लिए नहीं
Dakhal News
कमलनाथ ने उठाये सवाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में मंथन का दौर जारी है पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ हार के कारणों पर चर्चा की इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपने गाँव में ही 50 से कम वोट मिले ये कैसे संभव हो सकता है कमलनाथ ने कहा सभी जानते प्रदेश में क्या माहौल थामध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार कई सवाल खड़े कर रही पार्टी के नेता चुनाव नतीजे देख दंग और सोच में पड़े है आखिर चूक कहा हो गई हार के कारणों पर मंथन करने पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के साथ पीसीसी कार्यालय में बैठक की . बैठक में दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे इस दौरान कमलनाथ ने कहा कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपने गाँव में ही 50 से कम वोट मिले किए ये कैसे संभव हो सकता है.सभी जानते प्रदेश में क्या माहौल था एग्जिट माहौल बनाने के लिए किया गया था जिसे परिणाम पहले से पता था उसने ही एग्जिट पोल बनाया बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा...बड़वानी जिले में कांग्रेस के लिए नतीजे अच्छे रहे हम ने 4 में से तीन सीटें जीती. मैं क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसके लिए धन्यवाद देता हूँ भाजपा की प्रचंड जीत और कांग्रेस की करारी हार पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा बीजेपी ने चुनाव में खूब सारा काला धन लगाया है जानभूझकर कर भाजपा ने मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं मिलने दिया मनरेगा का रेट नहीं बढ़ाया मजदूर परेशान और कमजोर हो गए. फिर इसका लाभ उठाकर थोड़ा बहुत पैसा इनके खाते में भेज दिया और भाजपा ने चुनाव जीत लिया ये कोई सकारात्मक राजनीति नहीं है लक्ष्मण सिंह बोले मैं EVM पर सवाल नहीं उठाता. भाजपा ने काला धन से चुनाव जीता है
Dakhal News
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव भोपाल की उत्तर विधानसभा में कांग्रेस के आतिफ अकील को बड़ी जीत मिली है वहीँ चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैबीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरिफ अकील और आतिफ अकील के समर्थक और गुंडे उन्हें अपना निशाना बना रहे है भोपाल की उत्तर विधानसभा में भाजपा के चार कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है हमले में भाजपा कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुए है वहीं इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शाहजहांनाबाद थाने का घेराव किया भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरिफ अकील और आतिफ अकील के समर्थक और गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया है पर पुलिस प्रशासन खामोश बैठा है और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा
Dakhal News
भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट पर भाजपा का कब्ज़ा भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पीसी शर्मा को हराकर भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट में भाजपा का परचम लहरा दिया जीत के बाद सबनानी ने कहा MP के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP इसी मंत्र ने भाजपा को विजयी बनाया है मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड लहर में भगवान दास सबनानी ने पीसी शर्मा को 15833 मतों से हराकर भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट पर कब्ज़ा जमा लिया है.जीत का श्रेय भगवान् दास सबनानी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया और कहा MP के मन में मोदी है और मोदी के मन में MP इसी मंत्र ने भाजपा को विजयी बनाया है .कांग्रेस के पीसी शर्मा को निशाने पर लेते हुए सबनानी ने कहा पीसी शर्मा के खाते में एक भी उपलब्धि नहीं है उन्होंने शहर के लिए कोई काम नहीं किया पीसी शर्मा की उपलब्धि जीरो है
Dakhal News
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को दी बधाई मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है। ये लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर भी है। चुनाव के पहले तमाम आरोप और प्रत्यारोप के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता बधाई और शुभकामनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जनता का भरोसा कायम है। पीसीसी चीफ कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ साथ में बेहद खुश नजर आये।
Dakhal News
जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 163 सीट के साथ बम्पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 66 आई है। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में हताशा छाई हुई है। .कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ ने कहा विरोधी दल के नाते हमारी जो जिम्मेदारी है। उस पर हम डटे रहेंगे। कमलनाथ ने कहा हम हमारी हार पर चिंतन करेंगे कि आखिर हमसे कहां चूक हो गई और हम जनता का विश्वास क्यों नहीं जीत पाए।मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत की बड़ी उम्मीद थी। पर चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में निराशा और हताशा है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और भाजपा पर अपना भरोसा कायम रखा है। हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, हम जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं। विरोधी दल के नाते हमारी जो जिम्मेदारी है। उस पर हम डटे रहेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि भाजपा जनता के विश्वास को जिम्मेदारी से निभाएगी.. कोई विश्वासघात नहीं करेगी पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हम हमारी हार पर चिंतन करेंगे कि आखिर हमसे कहां चूक हो गई और हम जनता का विश्वास क्यों नहीं जीत पाए। इसके लिए हम हमारे जीते और हारे दोनों प्रत्याशियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के मन में मोदी है मध्यप्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का अहम योगदान रहा |बीजेपी की जीत के बाद जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा को अपने कंधो पर उठा लिया। वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को जीत का श्रेय दिया। भाजपा पर मध्यप्रदेश की जनता का भरोसा बरकरार है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कुशल नेतृत्व और रणनीति ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत दिलाई है। इस जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने वीडी शर्मा के निवास पर खूब जश्न मनाया और उन्हें अपने कंधे पर भी बैठा लिया। वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को जीत का श्रेय दिया। वीडी शर्मा ने कहा ये हमारे सामूहिक नेतृत्व की जीत है। मध्यप्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में मध्यप्रदेश है।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। प्रदेश की जनता ने मोदी और शिवराज पर अपना भरोसा कायम रखा है। बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फतह के बाद कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान को हनुमान बता रहे तो मोदी और शाह को राम और लक्ष्मण की संज्ञा दे रहे है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की। भाजपा को 163 सीट मिली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 66 विधानसभा सीट आई हैं। भाजपा की जीत के बाद मध्यप्रदेश फिर भगवा हो गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बड़ी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को दिया जा रहा है। बधाई और शुभकामनाओ के पोस्टर में शिवराज सिंह चौहान को हनुमान की तरह दिखाया गया है तो वहीं नरेंद्र मोदी को श्री राम और अमित शाह को लक्ष्मण की भांति प्रस्तुत किया गया है। पोस्टर में शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपने कंधे पर उठाया हुआ है।
Dakhal News
सारंग को मिला जीत का प्रमाण पत्र भोपाल की नरेला विधानसभा से भाजपा के विश्वास सारंग पर जनता ने पूरा भरोसा जताया। अपनी जीत के बाद विश्वास सारंग ने जीत का प्रमाण पत्र लिया। नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग चुनाव जीत गए। उन्होंने कांग्रेस के मनोज शुक्ला को शिकस्त दी। सारंग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जीत का प्रमाण पत्र लिया। जीत के बाद सारंग ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। सांग की विजय के बाद नरेला विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी।
Dakhal News
निर्दलीयों से बात करने की जरुरत ही नहीं मतगणना से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कांग्रेस विजयी हो रही है मुझे एग्जिक्ट पोल से मतलब नहीं मुझे मतदाताओं पर भरोसा है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश में जीत के प्रति आश्वस्त कमलनाथ ने कहा आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा एग्जिट पोल से मुझे कोई मतलब नहीं है, मतदाताओं पर भरोसा है निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने को लेकर उन्होंने कहा कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है अगर भाजपा के पास इतनी सीट आरही हैं हैं तो क्यों नाटक कर रही है इससे बात करो उससे बात करो।
Dakhal News
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम मतगणना में कुछ ही घंटो का समय बाकी है ऐसे में प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये है. ताकि नतीजे वाले दिन किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। मतगणना के लिए चुनाव आयोग तैयार है तो प्रशासन की तैयारियां भी दुरुस्त हैं सिंगरौली कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अरुण परमार, पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने मतगणना को लेकर अपनी कमर कस ली है और जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिए हैं सिंगरौली में मतगणना के दौरान तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और जिनके पास अधिकृत पास मौजूद रहेगा वही लोग मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश पा सकेंगे कलेक्टर अरुण परमार ने बताया कि मतगणना केंद्र के परिसर में मीडिया सेंटर भी बनाया गया है।
Dakhal News
कुछ एग्जिट पोल भाजपा प्रायोजित पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ ने कहा भाजपा चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर ऐसे बनाये गए हैं जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता हतोऊत्साहित हो जाए ?कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा आप पूरी ताकत से मैदान में उतरें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में उतरने को कहा है। उन्होंने कहा भाजपा चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए। यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है। कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं। हम सब जीत के लिए तैयार हैं। हम सब एकजुट हैं। 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है।
Dakhal News
अटेर में जमकर हुआ फर्जी मतदान सहकारिता मंत्री ,अटेर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरविन्द भदौरिया ने कहा अटेर में कुछ लोगों ने फर्जी मतदान करवाया है उन्होंने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा कि मतदान केंद्र 11 एवं 12 पर असामाजिक तत्वों ने फर्जी मतदान करवाया है अटेर से पार्टी प्रत्याशी डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने मतदान के एक दिन बाद ही भारत निर्वाचन आयोग को 16 मतदान केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी मतदान बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की थी अब उन्होंने मतदान केंद्र 11, और 12 मे पुनः मतदान करने की मांग के साथ 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में 17 नवंबर को उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के मतों की गणना पर रोक लगाने की मांग की है।
Dakhal News
कांग्रेस का काम है फिजूल आरोप लगाना एमपी की भाजपा सरकार के मंत्रियों का कहना है कांग्रेस विधानसभा चुनाव हार रही है इसलिए वो हार के बहाने ढूंढने में लगी है। भाजपा सरकार के मंत्रियो का मानना है कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव ने बुरी तरह हार रही है आखिरी कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस हार की आहट से परेशान हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस का काम है आरोप लगाना कैबिनेट बैठक कोई गलत नहीं है मुख्यमंत्री के साथ एक अनौपचारिक बैठक है।
Dakhal News
सीएम के जिले में भी अवैध खनन नहीं रुका भाजपा की फायरब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा मैं अवैध खनन की खिलाफत करना नहीं छोडूंगी उमा भारती ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा और कहा सरकार के मुखिया के गृह जिले में ही अवैध खनन नहीं रुका। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर एमपी की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने कहा, 'कमाल तो यह है कि हमारी सरकार के मुखिया के जिले में भी उनकी छाती के ऊपर अवैध खनन हो रहा है वह उसको रोक नहीं सके क्या सत्ता इतनी असहाय है इन तीन माफियाओं के सामने..पावर माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया इनके सामने सत्ता मजबूर हो गई है क्या? मैं इनको नहीं छोडूंगी। मुख्यमंत्री उमा भारती ने 2024 के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ती हूं तो रेत उत्खनन मामला, प्रदेश में शराबबंदी और गौ माता की रक्षा का बीड़ा उठाऊंगी उमा भारती ने कहा कि सिक्स लाइन और फोर लाइन सड़के तो बना दी जाती है लेकिन उनमें फेंसिग नहीं की जाती जिसके कारण गौ माता सड़कों पर आकर अपनी प्राण गवा रही हैं उमा भारती ने कहा कि मंत्री और अधिकारी केवल उगाई का काम कर रहे हैं।
Dakhal News
उमा ने की लाडली बहन योजना की तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लाड़ली बहना योजना की तारीफ की उमा भारती ने कहा की लाडली बहनों को जेब खर्च देना जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि लाडली बहन को जेब खर्च देना जरूरी है मिडिल क्लास और गरीब तबके की महिलाओं को छोटी-छोटी बात के लिए हाथ फैलाना पड़ता है ऐसे में उनकी मदद के लिए ये बेहतर योजना है ये एक भाई का बहन के लिए यह गिफ्ट है लाडली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनधन योजना और स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि जन धन योजना क्यों बनाई गई ताकि लोग इतने समर्थ बने की सत्ता और सरकार उन पर आश्रित हो जाए।
Dakhal News
कांग्रेस जब हार रही होती है EVM को दोष देती है भाजपा सरकार के मंत्रियों का कहना है दिग्विजय सिंह का बयान बता रहा है कांग्रेस हार रही है कांग्रेस जब जब हारती है तो हार का ठीकरा EVM और अधिकारीयों पर जोड़ती है भाजपा सरकार के मंत्रियों का मानना है कि भाजपा सत्ता में वापसी कर रही है और कांग्रेस फिर पराजित हो रही है केबिनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कांग्रेस हार रही है इसके लिए दिग्विजय सिंह का बायान ही पर्याप्त है कांग्रेस जब जब हारती है तो हार का ठीकरा ईवीएम और अधिकारीयों पर ही फोड़ती है शिवराज सिंह के करीबी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस निहार के बहाने ढूंढना शुरू कर दिया है कांग्रेस हार रही है इसलिए अभी से ईवीएम और प्रशासन को दोष दे रही है।
Dakhal News
बोले नियम के मुताबिक हुई कार्रवाई बालाघाट में मतगणना से पहले डाक मत पेटी खोलने वाले मामले में कांग्रेस बालाघाट कलेक्टर को हटाने की मांग कर रही है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस मामले में कूद पड़े हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि घटना के संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत उचित कार्रवाई की है। बालाघाट में डाक मत पत्र छंटनी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वैसे ही मध्य प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने एक के बाद एक निर्वाचन आयोग से कई शिकायतें की इसका असर यह हुआ कि बालाघाट के तहसीलदार हिम्मत सिंह और एसडीएम को निलंबित कर दिया गया। अब इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता बालाघाट कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि घटना के संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नियम के हिसाब से कार्रवाई की है। कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों को मतदान करने से वंचित किया गया। कांग्रेस के इस गंभीर आरोप पर वीडी शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि वोट करना सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है। इस अधिकार से उन्हें कोई वंचित नहीं रख सकता। लोकतंत्र में ऐसा संभव नहीं है।
Dakhal News
पीसी शर्मा बोले शासकीय कर्मचारियों पर बनाएंगे दबाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 तारीख को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की हालत खस्ता है। किस प्रकार प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाए इसको लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मतगणना से 3 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक हैं। इसे लेकर पूर्व मंत्री प्रीति शर्मा ने कहा कि कहीं ना कहीं शिवराज सिंह चौहान को यह लग गया है कि उनकी हालत खस्ता है और 3 तारीख को मध्य प्रदेश में मतगणना है। कैसे अधिकारी और कर्मचारियों पर दबाव डाला जाए इसको लेकर यह बैठक बुलाई गई है। पीसी शर्मा ने बालाघाट की घटना पर कहा कि बालाघाट में जिस तरीके से मत पेटियां खोले जाने की घटना सामने आई है। उससे पता चल रहा है कि किस प्रकार से यह हेरा फेरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पता चल गया है कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी शिवराज सरकार के पक्ष में नहीं है।
Dakhal News
किसान संघ का किसान जोड़ो 15 दिसंबर से भारतीय किसान संघ किसानों को भाजपा के फेवर में करने के लिए 15 दिसंबर से किसान जोड़ो अभियान शुरू कर रहा है किसान जोड़ो अभियान 25 जनवरी तक चलेगा। लोकसभ चुनाव से पहले भारतीय किसान संघ 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक एक विशेष अभियान चलाएगा इस अभियान को किसान जोड़ो के नाम से शुरू किया जाएगा अभियान एक महीने तक चलेगा आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये अभियान चलाया जाएगा और जिसमें 15 लाख किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
Dakhal News
प्रदेश कार्यालय में बनाया कंट्रोल रूम कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री। किसकी होगी सरकार। ये सवाल सभी के ज़ेहन में बना हुआ। नेताओं की धड़कने बढ़ी हुई तो वहीँ प्रदेश की जनता भी पलके बिछाए तीन तारीख का इंतजार कर रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है। जहाँ से खुद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मतगणना पर नजर रखेंगे। क्योंकि कांग्रेस को डर है कही काउंटिंग वाले दिन कोई गड़बड़ी या हेरफेर न हो जाये और सत्ता में आने का सपना सपना ही ना रह जाये। वही कांग्रेस की तैयारियों को देख भाजपा के नेता कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कह रहे है। कमलनाथ को जब नजर रखना चाहिए था तब तो उन्होंने कुछ किया नहीं। कमलनाथ की राजनीति के ये अंतिम क्षण है। तीन दिसंबर के बाद कमलनाथ या तो दिल्ली निकल जाएंगे या बंगाल।अपनी आँखों में सत्ता का सपना सजाएँ कांग्रेस पार्टी के दिल की धड़कने इस कदर बढ़ी हुई है कि रह रह कर मतगणना में गड़बड़ी होने का डर सामने जाहिर हो ही जाता है। मतगणना प्रक्रिया पर पैनी निगाह बनाये रखने के लिए अब कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कण्ट्रोल रूम में बैठकर मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कांग्रेस के कंट्रोल रूम में 40 से ज्यादा अधिवक्ताओं की टीम रहेगी ताकि मतगणना के दौरान किसी भी जिले से कोई शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। मतगणना को लेकर कांग्रेस की इन तैयारियों पर भाजपा नेता चुटकी ले रहे है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ को जब चुनाव से पूरे मध्यप्रदेश में नजर रखना था तब उन्होंने नजर रखी नहीं। अब सिर्फ कार्यकर्ताओं को बहलाने के लिए। हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ने के लिए। कमलनाथ तीन तारिख को नजर आएंगे। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की राजनीति के ये अंतिम क्षण है। तीन तारीख के बाद या तो वो दिल्ली जायेंगे या कलकत्ता।
Dakhal News
कमलनाथ और उमा ने सरकार पर उठाए सवाल शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस पूरे मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। तो वहीँ भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहडोल जिले में रेत माफियाओं के द्वारा पटवारी की हत्या के बाद शिवराज सरकार कटघरे में आ गई है। विपक्ष के साथ भाजपा के अपने नेताओं ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है, यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है। वही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने अपनी ही सरकार को घेरे में लेते हुए एक्स पर लिखा। शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो।
Dakhal News
मेरे भाइयों की गाड़ी में रखे गए थे अवैध हथियार रेहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति ठाकुर ने गोपाल भार्गव पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मतदान के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया है साथ ही उनके भाइयों की गाड़ी में अवैध हथियार रखे गए। सरकार के दबाव में पुलिस ने उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की। रेहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति राजपूत ने बताया कि 17 तारीख को उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उनकी गाड़ी में भी टूट फूट हुई है। ज्योति ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही उनके भाइयों की गाड़ी में अवैध हथियार भी रखे गए। इस सारी घटना के लिए ज्योति ठाकुर ने गोपाल भार्गव और उनके भाई को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा है कि हम जब पुलिस थाने पहुंचे तो हमारी fir दर्ज नहीं की गई उल्टा हम पर ही केस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनती है तो ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो भाजपा का बिल्ला लिए घूम रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
जाबलोग खरीद सकती है तो गड़बड़ भी संभव पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता तरुण भनोट का मानना है भाजपा मतगणना में भी गड़बड़ कर सकती है उन्होंने कहा जब भाजपा विधायक खरीद सकती है तो गड़बड़ क्यों नहीं कर सकती। मतगणना से पहले कांग्रेस अपने 230 प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दे रही है इसमें ईवीएम मशीन और मतपत्र की गणना के बारे में बताया जा रहा है वहीं दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशियों का साफ तौर पर कहना है कि भाजपा कहीं ना कहीं गड़बड़ी कर सकती है इसको लेकर यह सावधानी बढ़ती जा रही है जबलपुर से प्रत्याशी पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने कहा कि भाजपा सरकार खरीद सकती है तो फिर गड़बड़ी कैसे नहीं कर सकती।
Dakhal News
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश भोपाल की पुरानी जेल में मतगणना का काम किया जाएगा इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी पुलिस और प्रशासन ने मतगणना स्थल पुरानी जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हैं। पुराने जेल में होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है पुलिस के आला अधिकारियों ने पुरानी जेल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया पुलिस न कहा कहा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है और अंदर बाहर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है और प्रत्याशी के प्रतिनिधि के भी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बैठने की व्यवस्था की है।
Dakhal News
भाजपा में मॉनिटरिंग रूम मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरी तैयारी है मतगणना एजेंट्स की ट्रेनिंग के बाद भाजपा कार्यालय में मॉनिटरिंग रूम बनाया जा रहा है वहीं प्रदेश के सभी मतगणना स्थल पर लीगल टीमें भी तैनात की जाएंगी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मतगणना एजेंटों को ट्रेनिंग दे रही है जिससे कि किसी तरीके की शिकायतें हैं तो तुरंत सामने आए और आदि किसी भी तरीके से कोई गड़बड़ी सामने आती है तो इसको लेकर लीगल टीमें भी तैनात की जा रही हैं जिससे कि वह तत्काल ही इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कर सके।
Dakhal News
वर्चुअली ट्रेंड हुए भाजपा के पोलिंग एजेंट भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट को वर्चुअल ट्रेनिंग दी भाजपा चाहती है मत गणना के दौरान उसके प्रत्याशी और पोलिंग एजेंट पूरी तैयारी के साथ जाएँ और कहीं भी कोई चूक न हो पाए 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम आने हैं इससे पहले बीजेपी ने अपने 230 प्रत्याशियों को भाजपा प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल ट्रेनिंग दे कर तैयार किया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इलेक्शन सेल के इंचार्ज ओम पाठक ने सभी काउंटिंग एजेंट को वर्चुअल ट्रेनिंग दी है इस बार ईवीएम मशीन की गिनती में कुछ नई चीज आई है उसको लेकर भी वर्चुअल जानकारी दी गई है।
Dakhal News
कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका डोईवाला में बजरंग दल के पूर्व जिला अध्यक्ष और हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने मिलकर पन्दरह साल की नाबालिग लड़की के साथ बालात्कार किया है जिसके बाद पूरे इलाके में लोगों के अंदर आरोपियों के खिलाफ व्यापक गुस्सा नजर आ रहा है इस घटना के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है और कानून का डर भी खत्म होते जा रहा है इसी का नतीजा है कि डोईवाला में बजरंग दल के पूर्व जिला अध्यक्ष और हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने मिलकर पन्दरह साल की नाबालिग लड़की के साथ बालात्कार किया है घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दोनों आरोपियों के खिलाफ लोगो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है नगर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस ने घटना के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका कांग्रेस के नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि इस घटना में भाजपा और उसके सहयोगियों दलों की मानसिकता झलकती है .हमको भाजपा से अपनी बेटियों की सुरक्षा करना है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए NSUI के नेता सावन राठौर ने कहा कि यह दुखदायी घटना है बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी की विचारधारा इस घटना में दिखाई दे रही है अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई और पीड़ित नाबालिग को न्याय नहीं मिला तो हम सड़क पर उतर कर प्रर्दशन करेंगे।
Dakhal News
पनौती शब्द पर राजनैतिक गर्मी राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी थामने का नाम नहीं ले रही है राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहा तो वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को देश के लिए मुसीबत करार दिया राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल,प्रियंका रोज झूठ बोलते हैं मुझे तो लगता है कैसे मूर्ख हैं, क्रिकेट का मैच हुआ प्रधानमंत्री देखने गए बताओ अपनी टीम का हौसला बढ़ाने जाना चाहिए था या नहीं इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को राष्ट्र के लिए मुसीबत करार दिया कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने पनौती वाले बयान पर कहा कि हमने पनौती कहा ही नहीं है शिवराज सिंह नरेंद्र मोदी को पनौती मानते हैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक का चुनाव लड़ा हिमाचल का चुनाव भी लड़ा और नतीजा हम सबके सामने हैं शिवराज सिंह को यह एहसास है कि उन्हें हटाकर एमपी के मन में मोदी कर दिया भाजपा पनौती शब्द पर जोर दे रही है।
Dakhal News
बोले भाजपा की होगी सबसे बड़ी जीत चुनाव में अपनी और भाजपा की जीत का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मां शारदा के दर पर पहुंचे मैहर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने मां शारदा की विधिवत पूजा अर्चना की और पूर्व प्रधान पुजारी स्वर्गीय देवी प्रसाद के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मध्य प्रदेश चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई है इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर पहुंचे जहां शिवराज सिंह चौहान ने मां शारदा के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और भाजपा की जीत का आशीर्वाद लिया. शिवराज सिंह चौहान शारदा प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान पुजारी स्वर्गीय देवी प्रसाद के निवास भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए मां शारदा के दर्शन करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां शारदा की कृपा से मध्य प्रदेश विकसित राज्य की पाट में खड़ा हो गया है मां की कृपा से ही मध्य प्रदेश विकास और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहे यही मां शारदा से प्रार्थना है मैहर में मां शारदा लोक बनेगा मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भाजपा का साथ लाडली बहनों ने भी दिया, बेटा बेटियों ने और किसानों ने भी साथ दिया समाज के हर वर्ग का सहयोग स्नेह और आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त हुआ है .मध्यप्रदेश में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
Dakhal News
भिंड कलेक्टर को बताया बीजेपी एजेंट नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भिंड जिले के कलेक्टर पर चुनाव में भाजपा का एजेंट बनकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। गोविन्द सिंह ने चुनाव आयोग में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। नतीजों से पहले सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने भिंड के निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव पर मतदान के दिन भाजपा को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है। गोविन्द सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की है और मतगणना से संजीव श्रीवास्तव को दूर रखने की अपील की है। गोविन्द सिंह ने कहा कि संजीव श्रीवास्तव बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है। मतगणना के वक्त भी निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव गड़बड़ी कर सकता है। इसलिए उसे मतगणना दूर रखा जाये।
Dakhal News
प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट को दिशा निर्देश चुनाव नतीजे से पहले कांग्रेस अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगी है। कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट को मतगणना से पहले खास दिशा निर्देश देने जा रही है। ताकि मतगणना के दौरान कोई भी गलती या हेरफेर ना हो सके। चुनाव नतीजों से पहले सभी दलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। मतगणना के दौरान कोई गलती या हेराफेरी न हो सके। इससे बचने के लिए कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशी और पोलिंग एजेंट को खास दिशा निर्देश देने जा रही है। 26 नवम्बर को कांग्रेस ने इन सभी लोगो को भोपाल बुलाया है। कांग्रेस वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र सिंह ने बताया कि कई प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में है। ऐसे में मतगणना को लेकर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए जायेंगे। ताकि हेराफेरी की कोई गुंजाइश न रहे।
Dakhal News
मतदान में भाजपा ने किया षड्यंत्र पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया का आरोप की भाजपा के कहने पर चुनाव आयोग ने हजारों हजार अतिथि शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , होमगार्ड, पुलिस के जवानों को षडयंत्र पूर्वक वोट देने से वंचित किया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव आयोग पर निशाना लगाते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग को दोषी मानता हूं लोगों ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की है अतिथि शिक्षक आंगनवाड़ी वर्कर्स होमगार्ड पुलिस के जवान और चौकीदारों को षडयंत्र पूर्वक वोट देने से वंचित किया है अचानक उनकी ड्यूटी लगाई गई क्योंकि भाजपा को हारने के लिए हजारों अतिथि शिक्षक कांग्रेस के हित में वोट डालने वाले थे।
Dakhal News
नाथ को लेकर आपस में भिड़े दो साहू इस समय मध्यप्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा पर सबकी नजरें हैं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ की हार जीत पर लाखों की शर्तें लग रही हैं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ का मुकाबला भाजपा के बंटी साहू से हैं। लोगों का मानना है छिंदवाड़ा में कमलनाथ की जीत तय है। मतदान के बाद शर्तो का दौर जारी है। हॉट सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ की हार-जीत पर लगी 10 लाख रुपये की शर्त लग गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ दूसरी बार छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है। छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपये की शर्त लगाई है। शर्त का लैटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लैटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है। लैटर में लिखा यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपये राम मोहन साहू को देंगे। वहीं अगर यदि विवेक बंटी साहू हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपये 3 दिसंबर को देंगे। इस पर तीन गवाहों ने भी साइन किये हैं।
Dakhal News
हरदा स्टाइल में हैदराबाद में कमल का प्रचार एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दे कर डोर टू डोर भाजपा का हैं कमल पटेल हैदराबाद में भी हरदा स्टाइल में नजर आये। तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनावो में भाजपा के किसान नेता एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल भाजपा के पक्ष में हरदा स्टाइल में प्रचार करते नजर आये कमल पटेल ने कुथबुल्लापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुना श्रीशैलम गौड़ के समर्थन में गुजरात समाज के लोगों के साथ बैठक कर गौड को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया उन्होंने कोरातला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मापुरी अरविंद के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की और आगामी रणनीति पर चुनावी टिप्स दिए इसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी चिर परिचित शैली में बल्लापुर में डोर टू डोर जनता जनार्दन से जनसंपर्क और आशीर्वाद लेते हुए भाजपा के कमल को खिलाने का अनुरोध किया।
Dakhal News
बोले गहलोत सरकार है कुशासन का पर्याय मध्यप्रदेश में चुनाव पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने का जिम्मा अपने कंधे पर उठा लिया है शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के अलग अलग इलाको में जनसभा कर कांग्रेस पर खूब हमला बोल रहे है सीएम शिवराज ने कहा कि .गहलोत सरकार कुशासन का पर्याय है भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन है शिवराज यहीं नहीं रुके सांप्रदायिक दंगो पर भी गहलोत सरकार को घेर दिया शिवराज ने कहा क्या मजाल कोई मध्यप्रदेश की तरफ आँख उठा कर देख ले और वहां दंगे हो जाये...मध्यप्रदेश शांति का टापू है पर गहलोत ने राजस्थान को दंगो की आग में झोंक दिया है इसके साथ ही बड़ा दावा करते हुए शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा सर्कार बनने जा रही है। मध्यप्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी मोड से बाहर नहीं आये है क्योंकि अब शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में भी भाजपा की जीत का परचम लहराने के लिए निकल पड़े है राजस्थान में शिवराज सिंह चौहान जनसभा और जनसम्पर्क कर रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार कुशासन का पर्याय है भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन है गहलोत ने प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ये दोनों भाई बहन झूट की मशीन हैं प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश में कहती है कि राम 13 वर्ष के लिए वनवास गए थे जबकि बच्चा बच्चा जानता है कि राम कितने साल के लिए वनवास गए थे ये कहते है मध्यप्रदेश में निश्चित लोगों को रोजगार मिला है जबकि पचास हजार नियुक्ति पत्र मैंने अपने हाथों से बांटे है राजस्थान में भी ये झूठ का पुलिंदा परोसने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी फिर से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
Dakhal News
काउंटिंग को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी किसकी बनेगी मध्यप्रदेश में सरकार कौन होगा अगला मुख्यमंत्री ये साफ़ हो जायेगा तीन दिसंबर को जब चुनाव नतीजे सामने होंगे भारतीय जनता पार्टी ने भी काउंटिंग को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है बीजेपी की बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि काउंटिंग को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश भाजपा उम्मीदवारों को दिए जायेंगे वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि बता दिया..साथ ही दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह पर FIR क्यों नहीं होगी क्या कानून दिग्विजय सिंह की जेब में है। चुनाव नतीजे क्या होंगे इसको लेकर सभी दलों की धड़कने बढ़ी हुई है इसी बीच काउंटिंग को लेकर भोपाल में बीजेपी नेताओं की बैठक हुई है मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज बोले कि सब तरफ आनंद की वर्षा हो रही है काउंटिंग को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश भाजपा उम्मीदवारों और जिला अध्यक्ष को दिए जाएंगे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने काउंटिंग को लेकर अपनी तैयारी कर ली है काउंटिंग एजेंट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है बूथ बूथ में भाजपा कार्यकर्ता एक्टिव है वही प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए राहुल गाँधी के विवादित बयां पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए पनोती शब्द का उपयोग करके राहुल गाँधी ने देश की 130 करोड़ जनता का अपमान किया है ये राहुल ही बोल सकते है राहुल गांधी आपको देश देख रहा हे कि आपकी मंद बुद्धि कितनी है वही कांग्रेस समर्थक सलमान की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पर FIR क्यों नहीं होगी क्या कानून दिग्विजय सिंह की जेब में है क्या दिग्विजय सिंह इतने बड़े आदमी हो गए है कि वो कानून का उलघन करेंगे।
Dakhal News
कांग्रेस देगी काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस बीजेपी सहित सभी दलों की नज़र ईवीएम पर टिकी हुई है हालांकि EVM को अब स्ट्रांग रूम में भी भारी सुरक्षा के बीच रखा जा चुका है लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर इस बार बेहद इस सचेत नजर आ रही है आपको बता दे की कांग्रेस ने अपने सभी 230 प्रत्याशियों को ईवीएम काउंटिंग को लेकर ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। मध्य्प्रदेश में मतदान के बाद सभी पार्टियों की नज़र EVM मशीन पर टिकी हुई है कांग्रेस न अपनी उम्मीदवारों के साथ ही काउंटिंग एजेंट को भी लीड करने वाले दो-दो लोगों को हर विधानसभा क्षेत्र से बुलाने की तैयारी कर ली है कांग्रेस की यह बैठक भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 26 नवंबर को होने जा रही है जिसमे कांग्रेस अपने प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट को बताएगी की उनको काउंटिंग के दौरान किन-किन बातों पर विशेष तौर पर ध्यान रखना है कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भी मतदान के बाद काउंटिंग की ट्रेनिंग दी थी।
Dakhal News
मनीष खंडूरी ने उठाया पलायन का मुद्दा डोईवाला में कांग्रेस ने बैठक और जनसंवाद का आयोजन किया। जिसमे कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से तीखे सवाल पूछे। डोईवाला में नगर कांग्रेस कमेटी ने वार्ड नंबर 18 में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी मुख्य अतिथि रहे। मनीष खंडूरी ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से तीखे सवाल पूछे। इसके साथ ही अग्निवीर और OPS के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। मनीष खंडूरी ने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर कोई प्रयास नहीं कर रही। सरकार का रवैया सही नहीं है।
Dakhal News
भितरघात करने वालों की खैर नहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने विरोधियों को जरा भी नहीं बख्शने वाले कमलनाथ ने एक सभा में कहा था कल के बाद परसों भी आता है। अब कमलनाथ के तेवर देख कर लगता है कि वो समय आ गया है। पहले कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में जिस भी सरकारी अधिकारी ने भाजपा को फायदा पहुंचाया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अब कांग्रेस कह रही है कि पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले नेताओं को भी छोड़ा नहीं जायेगा। चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। पर अब जिस तरह से मध्यप्रदेश का माहोल बदल रहा है और कांग्रेस नेताओं के तेवर नजर आ रहे है उससे तो लगता है कि प्रदेश में जैसे कांग्रेस की सरकार बन ही गई है। कमलनाथ विद्रोहियों के खिलाफ हुंकार भर रहे है कुछ. दिन पहले ही कमलनाथ के आदेश पर कांग्रेस ने उन सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के नाम मंगवाए थे जिन पर चुनाव में बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था। कमलनाथ साफ़ कह चुके है कि ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं अब कांग्रेस अपनी ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को भी नहीं बख्शने वाली संगठन महामंत्री राजीव सिंह द्वारा पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया। भितरघात करने वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी से बाहर भी कर सकती है।
Dakhal News
मनीष खंडूरी ने उठाया पलायन का मुद्दा डोईवाला में कांग्रेस ने बैठक और जनसंवाद का आयोजन किया। जिसमे कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से तीखे सवाल पूछे। डोईवाला में नगर कांग्रेस कमेटी ने वार्ड नंबर 18 में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी मुख्य अतिथि रहे। मनीष खंडूरी ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से तीखे सवाल पूछे। इसके साथ ही अग्निवीर और OPS के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। मनीष खंडूरी ने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर कोई प्रयास नहीं कर रही सरकार का रवैया सही नहीं है।
Dakhal News
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई चुनाव के दौरान कई सरकारी कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लगाया था अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इन सभी सरकारी कर्मचारियों की सर्जरी करने का ऐलान कर दिया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी 230 विधानसभा सीटों से उन सरकारी कर्मचारियों के नाम मंगाए हैं जिन पर बीजेपी के पक्ष में काम करने के आरोप लगे थे कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे पर इससे पहले ही कमलनाथ कार्रवाई करने के मूड में आ गए है नतीजा क्या होता है यह तो भविष्य की गर्त में है पर कांग्रेस को लगता है कि मध्य प्रदेश में उनकी ही सरकार बनने जा रही है चुनाव के दौरान कई सरकारी कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप कांग्रेस के नेताओं ने लगाया था अब कमलनाथ के आदेश पर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र जारी कर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को लिखा गया है इस पत्र से उन अधिकारी कर्मचारियों के नाम मांगे गए हैं जो चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे थे कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन राजीव सिंह ने कहा कि जिस भी क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों ने कांग्रेसियों के साथ ज्यादती की है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Dakhal News
भाजपा ने विंध्य के साथ सौतेला व्यवाहर किया कांग्रेस पार्टी उम्मीद से ज्यादा सीटें जीत रही है ,कांग्रेस के कद्दावर नेता और चुरहट विधानसभा से प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भैया ने कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने विंध्य के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है यही भाजपा की हार का सबसे बड़ा कारण है पूरे प्रदेश में बदलाव की बयार है कांग्रेस उम्मीद से ज्यादा सीटें जीत रहीं आपको बता दें कि अजय सिंह राहुल भैया ने खुद चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए खूब मेहनत की है और उन्हें क्षेत्र में लगातार अपार जनसमर्थन मिलता रहा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भैया ने जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव नतीजा अच्छा रहेगा पिछले बार की तुलना में नतीजा और भी अच्छा आएगा मैं कोई सीट का नंबर नहीं बता रहा पर उम्मीद से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी प्रदेश में बदलाव की बयार है भारतीय जनता पार्टी ने विंध्य के साथ सौतेला व्यवहार किया और यही उसकी हार का मुख्य कारण है कांग्रेस भाजपा के अलावा भी कई दल चुनावी मैदान में है जिन्हे किंग मेकर की भूमिका में भी देखा जा रहा है अब इस पर कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि छोटे दलों का कोई खास प्रभाव नहीं होगा गलती से मात्र एक सीट बसपा जीत सकती है किसी और दल को कुछ हासिल नहीं होने वाला अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि जिसकी सरकार होती है अधिकारी उसी का बिल्ला लगाए रहते हैं भले ही कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया होगा पर सरकारी कर्मचारियों का ज्यादा वोट कांग्रेस की तरफ ही गया है अजय सिंह राहुल भैया ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी सोच रही होगी की लाडली बहना योजना का उसको 10 प्रतिशत लाभ होगा तो मैं कहता हूं कि उसका केवल 2% ही असर पड़ेगा लेकिन ओल्ड फैशन इसकी का उसके बराबर ही असर पड़ने वाला है चुनाव में बदलाव की बयार हर जगह पर देखने को मिली है।
Dakhal News
भविष्य में वीडी शर्मा बनेंगे मुख्यमंत्री पंडित अरविंद तिवारी की भविष्यवाणी ने सियासत में सरगर्मी तेज कर दी है। कौन जीतेगा, कौन हारेगा , कौन बनेगा मुख्यमंत्री और किसके सपने में फिर जायेगा पानी ये सबकुछ पंडित तिवारी ने बता दिया है और पंडित अरविंद तिवारी की बड़ी भविष्यवाणी के मुताबिक भाजपा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा की कुंडली में मुख्यमंत्री बनना लिखा है। इसका मतलब है कि वीडी शर्मा भविष्य में एमपी के मुख्यमंत्री बनेंगे। अरविंद तिवारी ने कहा ये वीडी शर्मा की कुंडली का ही करिश्मा है कि भाजपा चुनाव में 100 का आकड़ा पार कर रही है। चुनाव नतीजा आने से पहले ही पंडित अरविंद तिवारी ने कई भविष्यवाणी कर बता दिया है कि प्रदेश में क्या कुछ होने वाला है। साल 2018 में भी वो पंडित तिवारी ही थे जिन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कांग्रेस सरकार बनने की बात कही थी और जब नतीजा आया तो ठीक वैसा ही हुआ था। इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर पंडित तिवारी ने बड़ी बात कही है। पंडित तिवारी ने कहा यह वीडी शर्मा कि कुंडली का ही चमत्कार है जो भाजपा चुनाव में 100 से ज्यादा सीट जीत रही है। अगर वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नहीं होते तो भाजपा 60 सीटों पर ही अटक जाती है। वीडी शर्मा की कुंडली का प्रताप जो बीजेपी को लाभ पहुंचा रहा है। भाजपा के अंदर मुख्यमंत्री पद की रेस में कई बड़े नेताओं के नाम है। पर पंडित अरविंद तिवारी की भविष्यवाणी ने ये साफ़ कर दिया है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। पंडित अरविंद तिवारी ने कहा कि वीडी शर्मा की कुंडली में राजनीति के उच्च पद पर पहुंचने का योग है। भविष्य में कभी भी वीडी शर्मा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुले मंच में वीडी शर्मा की पीठ थपथपाकर कुछ यही संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Dakhal News
कार्रवाई की मांग को लेकर दिग्विजय धरने पर राजनगर में कांग्रेस समर्थक सलमान की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठ गए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता मैं धरने से उठने वाला नहीं हूँ। दिग्विजय सिंह ने थाने के बाहर रात बिताई और टेंट के नीचे खाट पर ही सो गए। शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान कांग्रेस समर्थक सलमान खान की मौत हो गई थी। आरोप है कि राजनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों ने सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। इसी मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह हजारों समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। रात में दिग्विजय सिंह टेंट के नीचे खाट पर ही सोये। धरना के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं अपने परिवार को इस हाल में छोड़ कर नहीं जाऊंगा। जब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती। मै धरना से नहीं उठूंगा। दिग्विजय सिंह बोले थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। अब आरोपी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चलता। आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा। दिग्विजय सिंह ने कहा सलमान ने कांग्रेस के लिए शहादत दी है। मैं सलमान के परिवार के साथ खड़ा हूँ। कांग्रेस पूरे परिवार को गोद लेगी।
Dakhal News
कार्रवाई की मांग को लेकर दिग्विजय धरने पर राजनगर में कांग्रेस समर्थक सलमान की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठ गए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता मैं धरने से उठने वाला नहीं हूँ। दिग्विजय सिंह ने थाने के बाहर रात बिताई और टेंट के नीचे खाट पर ही सो गए। शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान कांग्रेस समर्थक सलमान खान की मौत हो गई थी। आरोप है कि राजनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों ने सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। इसी मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह हजारों समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। रात में दिग्विजय सिंह टेंट के नीचे खाट पर ही सोये। धरना के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं अपने परिवार को इस हाल में छोड़ कर नहीं जाऊंगा। जब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती। मै धरना से नहीं उठूंगा। दिग्विजय सिंह बोले थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। अब आरोपी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चलता। आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा। दिग्विजय सिंह ने कहा सलमान ने कांग्रेस के लिए शहादत दी है। मैं सलमान के परिवार के साथ खड़ा हूँ। कांग्रेस पूरे परिवार को गोद लेगी।
Dakhal News
कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे मुख्यमंत्री कांग्रेस के सर पर सजेगा सत्ता का ताज। यह भविष्यवाणी की है पंडित अरविंद तिवारी ने पर इसी के साथ पंडित अरविंद तिवारी ने कैलाश विजयवर्गीय के लिए भी कुछ ऐसा कह दिया है जो कांग्रेस को तो डराएगा ही पर भाजपा के अंदर भी कई बड़े नेताओं की चिंता बढ़ा देगा। ज्योतिष शास्त्र कैलाश विजयवर्गीय को भविष्य का मुख्यमंत्री बता रहा है। ज्योतिष आचार्य पंडित अरविंद तिवारी ने राजनीति को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणी की है। चुनाव नतीजे आने से पहले पंडित अरविंद तिवारी की भविष्यवाणी लगातार चर्चा में है। पंडित तिवारी की भविष्यवाणी है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वहीं भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय की कुंडली को देख अरविंद तिवारी बोले भारतीय जनता पार्टी में सबसे अच्छी कुंडली कैलाश विजयवर्गीय की ही है। मई 2024 के बाद कांग्रेस की सरकार पर खतरा मंडराना। शुरू हो जाएगा और उस वक्त ही कैलाश विजयवर्गीय के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। पंडित अरविंद तिवारी ने कहा कि अगर कैलाश नीलम पहनेंगे। तो उन्हें और भी लाभ होगा। पंडित तिवारी की भविष्यवाणी कांग्रेस के नेताओं को डरा रही है कि कहीं फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद ना गिर जाए। वहीं बीजेपी के कई बड़े नेता चिंतित है कि वो सी एम की रेस में कहीं पीछे छूट जायेंगे और कैलाश विजयवर्गीय बाज़ी मार ले जायेंगे।
Dakhal News
मतदाता नहीं निकले वोट करने मध्यप्रदेश में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए मतदान किया। पर भोपाल की विधानसभा सीटों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने अफ़सोस जताया और इसे चुनाव आयोग की नाकामयाबी बताया है। मध्यप्रदेश में मतदान 76 प्रतिशत से ज्यादा हुआ। पर भोपाल की विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बेहद काम रहा। जो कि निराशाजनक है। भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने इस पर अफ़सोस जताया और कहा कि ये चुनाव आयोग की नाकामयाबी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए कोई खास व्यवस्था बूथ में नहीं है।
Dakhal News
कमल पटेल ने चखा गोलगप्पे का स्वाद मध्यप्रदेश में तमाम प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। मतदान खत्म होने के बाद हरदा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने गोलगप्पे का स्वाद चखा। अब कमल पटेल को जीत का स्वाद चखने का इन्तजार है। अब वो जीत का स्वाद चख है पाएंगे नहीं ये तीन दिसंबर को ही सामने आएगा। जब EVM खुलेगी और वोट की गिनती होगी। चुनावी भाग दौड़ अब पूरी हो चुकी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों में मतदान पूरा हो चुका है। मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए भारी भरी मतदान किया है। मतदान के बाद कमल पटेल गोलगप्पे खाने पहुंचे और जमकर पानी पुरी खाई। कमल पटेल ने गोलगप्पे का स्वाद तो चख लिया है। अब उन्हें हरदा में फिर जीत का स्वाद चखने का इंतजार है।
Dakhal News
कांग्रेस की जीत का किया दावा मध्यप्रदेश में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। अमरपाटन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेंद्र कुमार सिंह भी वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद राजेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे है। अमरपाटन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेंद्र कुमार सिंह भी अपने गृह ग्राम जुडमनिया वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने सभी लोगो से वोट करने की अपील की और साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
Dakhal News
सभी बहनो को लखपति बनाऊंगा मध्यप्रदेश में मतदान जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत में अपना वोट डाला। उनके साथ में उन की धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान और कुणाल चौहान ने भी मतदान किया। शिवराज ने कहा हम .हर बहन को लखपति बनाएंगे।मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिग्गज नेता भी मतदान करने पोलिंग बूथ पहुँच रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत में अपना वोट डालने पहुंचे। साथ में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान और कुणाल चौहान ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज बोले मैं अंतरात्मा से कह रहा हूँ। बहनो की आमदनी कम से कम एक लाख रुपए सालाना होगी। हर बहन को हम लखपति बनाएंगे। दूसरी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य है।
Dakhal News
कांग्रेस नेता की बाइक में लगाई आग चुनाव से ठीक पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को शराब बांट रहे थे। जब कांग्रेस नेता अजय तिवारी ने इसका विरोध किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल छिड़ककर अजय की बाइक को आग के हवाले कर दिया। वही इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार का शोर तो थम चुका है पर चुनाव जीतने के लिए नेताओं की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता अजय तिवारी की बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में शराब बांट रहे थे जब अजय तिवारी ने इसका विरोध किया तब आरोपियों ने गुस्से में अजय और उसकी बाइक पर पेट्रोल छिड़का। अजय अपनी जान बचाकर वहां से भागे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बाइक में आग लगा दी अब इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता अजय तिवारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरी घटना में नगर परिषद रामनगर के कर्मचारियों के भी लिप्त होने की बात सामने आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित अभी भी थाने के बाहर बैठा है, उसके पास गवाह है, सबूत है। इसके बावजूद FIR दर्ज नहीं की जा रही। चुनाव आयोग कहता तो है कि चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है। इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर चुनाव के कुछ घंटे पहले ही अमरपाटन में क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश होती है और पुलिस प्रशासन खामोश बैठा रहता है। क्यों इस मामले में कार्रवाई नहीं होती। एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस पीड़ित तक पहुंच गई है। तथ्य कंगाल जा रहे हैं। जांच के पश्चात तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी
Dakhal News
हमले का आरोप भाजपा नेताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना नेता पर हमाल किया गया। इससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। इस मामले में आरोप भाजपा नेताओ पर लगा है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है। राज्य शिवसेना के मध्य विधानसभा से प्रत्याशी राम नरवरे के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल साहू पर 7 तारीख को हमला हुआ उसके बाद 13 तारीख को राज्य शिवसेना के संयोजक किशोर चौकसे पर हमला हुआ जिसमें उनके पैर में फैक्चर हुआ है और चोट आई है। राज्य शिवसेना के प्रदेश संयोजक किशोर चौकसे ने बताया कि शिवसेना प्रत्याशी राम नरवरे के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल साहू पर हमला करने वाले पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि वह भाजपा के आईटी सेल के लोग थे। दोनों पर काउंटर केस किया गया है वहीं दूसरी और उन पर दिनांक 13 नवंबर को हमला हुआ जिसमें उनके पैर फैक्चर हो गया है और शरीर पर चोट आई है। उन्होंने कहा कि हम राम नरवारे के समर्थन में वोट मांग रहे हैं इस लिए हम पर बार-बार हमला किया जा रहा है।
Dakhal News
बगैर भाषण दिए लौटे अखिलेश यादव बुदनी में अखिलेश यादव के साथ चोट हो गई अखिलेश यादव को सुनने कोई नहीं पहुंचा, मंच पर रखी कुर्सियां तक रही खाली रहीं ऐसे में अखिलेश यादव को बगैर सभा किए ही लौटना पड़ा। बुधनी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पहुंचे अखिलेश यादव को सुनने कोई नहीं पहुंचा यहां तक कि मंच पर रखी कुर्सियां तक खाली रहीं। ऐसे में अखिलेश यादव नर्मदा पूजा कर वापस हो लिए सीहोर की बुदनी विधानसभा सीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं जिससे यह सीट प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है इसी सीट पर सपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस से विक्रम मस्ताल मैदान में है पहले लोग मान रहे थे कि यहां मुकाबला शिव और हनुमान के बीच है, लेकिन मिर्ची बाबा ने पार्टी को यहां उम्मीद जताई जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने बुधनी पहुंचे थे सभा को संबोधित करने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे, लेकिन सभा में जनता नहीं पहुंची और तो और सभा स्थल पर बनाए गए मंच पर लगी कुर्सियां तक खाली थी यह सूचना जब अखिलेश यादव को मिली तो उन्होंने सभा करने से इंकार कर दिया सभा निरस्त होने के बाद अखिलेश यादव नर्मदा पूजन करने नर्मदा घाट पहुंचे जहां उन्होंने नर्मदा पूजन किया इस दौरान उनके साथ सपा के विधान सभा प्रत्याशी मिर्ची बाबा मौजूद थे लौटते समय उन्हें रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल जन संपर्क करते हुए मिले, अखिलेश यादव ने रुककर विक्रम मस्ताल से चर्चा की, उन्हें शुभकामनाएं दी और वह लौट गए अखिलेश यादव ने इस मौके पर मीडिया से बात कर भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की और कहा डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं।
Dakhal News
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर कसा तंज हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भोपाल के कई इलाकों में रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया था। जिसके बाद कांग्रेसियों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल गांधी के दौरे पर तंज कास रहे रहे रहे हैं। उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि पप्पू के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी ने कहा कि राहुल गांधी जहां प्रचार करने जाते हैं वहां कांग्रेस ही को नुकसान होता है। ब्राह्मण समाज द्वारा राजधानी भोपाल में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे आलोक शर्मा ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ है। भगवान से मैं प्रार्थना की है कि सदैव उनकी कृपा इस समाज पर बनी रहे। दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ता भगवानदास सबनानी को उम्मीदवार बनाया है। जनता कमल के फूल का बटन दबाकर उनको विजयी बनाएगी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि बहुत से अप्पू पप्पू आते जाते हैं। उनसे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ता। इस अवसर पर भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने कहा कि आलोक शर्मा मेरे मित्र है इसलिए वो अपना जनसंपर्क छोड़ इस कार्यक्रम में आए। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए भगवानदास सबनानी ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के लोग भी अपना नेता नहीं मानते राहुल गांधी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं वहां कांग्रेस पार्टी को ही नुकसान होता है।
Dakhal News
इस बार गेहूं खरीदेंगे 2700 रू क्विंटल मंदसौर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा के लिए वोट मांगे और कहा किसानों के पसीने की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं। मंदसौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी रौ में नजर आये। चुनावी सभा में उन्होंने किसानों से कहा किसान भाइयों बहनों सुन लो, इस बार गेहूं खरीदेंगे 2700 रू क्विंटल , धान खरीदेंगे 3100 रू क्विंटल। किसानों के पसीने की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं। हम किसानों के पसीने की पूरी कीमत देंगे।
Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा का हुआ विवाद दीपावली मिलान समारोह के नाम पर भी राजनीति चल रही है। दीपावली मिलान समारोह में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा से कुछ लोगों ने विवाद किया। पीसी शर्मा ने इसे कुछ लोगों का प्रायोजित विवाद बताया। विंध्य क्षेत्र के दीपावली मिलन समारोह में विवाद की स्थिति बन गई। बताते हैं दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा का कुछ लोगों से विवाद हो गया। विंध्य क्षेत्र के लोगो ने पीसी शर्मा पर आरोप लगाया की उन्होंने विंध्य के लोगो को अपशब्द कहे हैं। इस बारे में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि वे आमंत्रण मिलने पर दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे और उनके साथ विवाद प्रायोजित तरीके से किया गया।
Dakhal News
कांग्रेस मध्यप्रदेश में 160 सीट जीतेगी देवसर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वंशमणि वर्मा ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। देवसर विधानसभा से मेरी जीत तय है प्रदेश में कांग्रेस 160 सीट जीतेगी और अपनी सरकार बनाएगी। देवसर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी वंशमणि वर्मा ने कहा कि मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इसलिए मेरी जीत तय है।भाजपा ने बाहरी व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है। जनता उसे पसंद नहीं कर रही। वंशमणि वर्मा ने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। वो चुनाव जीतकर विकास के कार्य करेंगे और कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो भी वादे किये है वो सभी वादे पूरे होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी वंशमणि वर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सिंगरौली की सभी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत होगी और प्रदेश में 160 सीट जीत कर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।
Dakhal News
समर्थन के लिए उमड़ा जनसैलाब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भोपाल में रोड शो कर जन सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी और कांग्रेस के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। भोपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की राहुल गांधी ने भोपाल की मध्य विधानसभा और नरेला विधानसभा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने की बात कही राहुल गांधी के रोड शो में समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। राहुल के रोड शो में जमकर भीड़ उमड़ी। राहुल के रोड शो से कांग्रेस को ताकत मिली है।
Dakhal News
राहुल गाँधी को बताया मिस गाइडेड मिसाइल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया। शिवराज यहीं नहीं रुके आक्रामक तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हैं और मध्यप्रदेश में उद्योगपति सेठ कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री फेस बना दिया। राहुल गांधी मिस गाइडेड मिसाइल हैं। कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आक्रामक तेवर दिखाते हुए कांग्रेस को जमकर घेर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये छीनने वाले लोग हैं.अभी लुभावने वादे करने आएंगे। राहुल गांधी तो दोहरे चरित्र वाले नेता हैं। राहुल गांधी ने कहा-किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन किसानों को तुमने डिफाल्टर बना दिया। दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हैं और मध्यप्रदेश में उद्योगपति सेठ कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री फेस बना दिया। तुम नारी सम्मान की बात करते हो लेकिन तुम्हारे नेता रोज माता-बहन और बेटी का अपमान करते हैं। नीतीश कुमार अमर्यादित बयान देते हैं और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है। तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल जैसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री के गले में हाथ डालकर घूमते हो राहुल गांधी मिस गाइडेड मिसाइल हैं। तुम कहते कुछ हो और करते कुछ हो।
Dakhal News
लाडली बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है कृषि मंत्री और हरदा से भाजपा प्रत्याषी कमल पटेल ने कहा इस बार फिर कमल खिलेगा। उन्होंने कहा उन्हें लाड़ली बनानों का जबरदस्त आशीर्वाद मिल रहा है। जो भाजपा की सरकार बनवाएगा। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा के विधायक कमल पटेल गांव गांव जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रचार में कमल पटेल लाडली बहनों से निवेदन कर रहे हैं इस बार कमल के फूल की रंगोली बनाएं क्योंकि लक्ष्मी जी कमल के फूल पर प्रसन्न रहती हैं। कमल पटेल ने कहा मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बन रही है। भाजपा को लाडली बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है। साथ ही बड़े बुजुर्ग एवं बच्चे भी भाजपा के साथ हैं। कमल पटेल प्रचार के दौरान लोगों को भाजपा की नीतियों को लोगों को बताकर वोट मान रहे हैं।
Dakhal News
बोले 18 साल से सरकार ने महिलाओं की चिंता नहीं की अमरपाटन से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र कुमार सिंह लगातार जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। इसी दौरान राजेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तगड़ा हमला बोला है। राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा क़ी पिछले 18 सालों से शिवराज सरकार ने महिलाओं की सुध नहीं ली पर चुनाव जीतने के लिए लाडली बहना योजना शुरू कर दी। विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। ऐसे में सभी प्रत्याशी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। अमरपाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र कुमार सिंह लगातार क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। राजेंद्र कुमार सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 18 सालों से शिवराज सरकार ने महिलाओं की सुध नहीं ली और अब चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को आगे कर दिया। लाड़ली बहना योजना शुरू कर दी
Dakhal News
स्वास्थ्य के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज को घेरा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे शिवराज सिंह ने ठगा नहीं। उन्होंने कहा बीमार व्यक्ति इस राज में किसी हाल में बचा नहीं। चिकित्सा मिलना हुआ दुश्वार पूरे प्रदेश को बनाया बीमार। कांग्रेस ने स्वास्थ्य के मुद्दे पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मध्यप्रदेश एक बीमार प्रदेश बन गया है। शिवराज सरकार ने किसी वर्ग का भला नहीं किया। इसी का नतीजा है कि तेरह हजार चिकित्सकों ने सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ धरना दिया। नीति आयोग की रिपोर्ट के हेल्थ इंडेक्स में मध्यप्रदेश उन्नीस प्रदेशों में 17 वे नंबर पर है। शिवराज सिंह चौहान पर तगड़ा हमला बोलते हुए रागिनी नायक ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे शिवराज सिंह ने ठगा नहीं। बीमार व्यक्ति इस राज में किसी हाल में बचा नहीं। चिकित्सा मिलना हुआ दुश्वार पूरे प्रदेश को बनाया बीमार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए रागिनी नायक ने कहा कि मोदी जी ने 2 करोड़ नौकरी के लिए तरसाया है। मोदी जी ने 15 लाख रुपए के लिए तरसाया है। मोदी जी ने बुलेट ट्रेन के लिए तरसाया है। मोदी जी ने डॉलर और रुपए की कीमत बराबर करने के लिए तरसाया है। मोदी जी ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम 40 रुपए तक लाने के लिए तरसाया है। मोदी जी दस लाख का सूट पहनते है। उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
Dakhal News
पटेल के कारण इलाके का विकास पिछड़ा सिहावल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पर आरोप लगाया और कहा 35 वर्षों से उनके पिताजी और 10 वर्षों से वह विधायक हैं। इस कारण क्षेत्र का बड़ा नुकसान हुआ और इलाका विकास में पिछड़ गया। इस कारण इस बार हमारी जीत होगी और हम विकास के सभी काम करेंगे। सिहावल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कालेशवर पटेल और उनके पिताजी के कारण इस इलाके का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन दोनों ने क्षेत्र के लिए कोई कार्य नहीं किया है मैं 2008 से 2013 तक विधायक था। तब हमने कई विकास कार्य किये। लेकिन कमलेश्वर पटेल जातिवादी राजनीति कर रहे हैं। वह जनता के बीच जाकर भ्रम फैलाते हैं और कहते हैं हम कुर्मी तुम काछी हो हमे वोट दो यदि विश्वामित्र जीत जायेंगे तो रहने नहीं देंगे। ये गलत है मैं 2008 से 2013 तक विधायक था तो किसी का नुकसान नहीं किया। विश्वामित्र पाठक ने कहा कि इस बार हमारे पक्ष में हवा है। जनता कमलेश्वर पटेल से पीड़ित है।
Dakhal News
बोले भाजपा कहती है नर्मदे हर,दारू भर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी का चुनाव प्रचार करने खातेगांव पहुंची प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर महीने महिलाओं के खाते में ₹1500 आएंगे वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक ने क्षेत्र को जुएं और शराब का अड्डा बना दिया है. दीपक जोशी ने भी बीजेपी पर खूब हमला बोला और कहा भाजपा नेता कहते है नर्मदे हर, दारू भर, चिलम भर प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी का समर्थन करने खातेगांव पहुंची जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया प्रियंका की रैली में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वचन को पूरा करने का वादा किया प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर महिला के खाते में 15 सो रुपए आएंगे सो यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ करेंगे किसानों का कर्ज माफ करेंगे जनसभा में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा भारतीय जनता पार्टी पर खूब गरजे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा के वर्तमान विधायक ने क्षेत्र को शराब और जुए का अड्डा बना दिया है कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी ने कहा कि हम तीन विजन पर काम कर रहे हैं पहला हम नर्मदा का जल हर खेत तक पहुंचाएंगे दूसरा कुशासन को समाप्त करके सुशासन लाएंगे और तीसरा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम करके क्षेत्र को प्रगतिशील बनाएंगे भाजपा को निशाने पर लेते हुए दीपक जोशी ने कहा कि भाजपा अपने आप को सनातन का पर्याय मानती है और भाजपा नेता कहते हैं नर्मदे हर जिंदगी भर पर यहां तो भाजपा के नेताओं ने इसे बदल दिया है यहां भाजपा नेता और कार्यकर्ता कहते हैं नर्मदे हर डंपर भर , बालू भर , दारू भर और चिलम भर अब चिलम भरने वाले पार्टी को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Dakhal News
कहाँ है तीनों लोकों की सबसे पापी सरकार कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वृद्धावस्था, निःषक्तजनों का हक छीन ले, ऐसी पापी सरकार तीनों लोकों में अगर कहीं है,तो वह केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारें है भाजपा सरकार ने चउअन लाख से अधिक परिवारों के साथ इतना घृणित पाप किया है कि इसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कहा कि अप्रैल 2023 से अक्टूबर माह तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने वृद्धावस्था, निःषक्तजनों पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है यह कल्पना करके भी रूह काँप जाती है कि कैसे कोई सरकार अपने वृद्ध और निःषक्त जनों को धोखा दे सकती है बीते सात माह में मामा और मोदी सरकार ने 2289.42 करोड़ रुपये वृद्धों और निःषक्तजनों के खा लिए आने वाले समय में हम दस्तावेजी प्रमाण के साथ एक बड़ा खुलासा करेंगे कि ऐसी ही लगभग 150 से अधिक विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं को शिवराज सरकार ने ताला लगा दिया है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
Dakhal News
भाजपा के पक्ष में है जबरदस्त समर्थन भोपाल की नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग लगातार जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि मुझे क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। भाजपा के शासन में चौतरफा विकास हुआ है। भोपाल की नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग लगातार जनसंपर्क कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी बता रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि भाजपा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है। वहीं कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि अपने 18 महीने के शासन में कांग्रेस ने अपना एक भी वचन अपना पूरा नहीं किया था।
Dakhal News
कमल का बटन दबाना है,कमल की सरकार बनाना है हरदा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के चुनाव प्रचार का नया अंदाज देख मतदाता खासा प्रभावित हो रहे हैं। जब कमल पटेल चुनावी ट्रैक्टर लेकर निकले तो खूब चर्चा में रहे। अब एक बार फिर कमल पटेल ने लोगों को अपने पक्ष में करने का नया तरीका निकाला है। कमल पटेल अपने समर्थको, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जन को भाजपा के लिए वोट करने की शपथ दिला रहे हैं। जिसमें वह कहते हुए नजर आते हैं। कमल का बटन दबाना। कमल की सरकार बनाना है। हरदा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल इन दिनों क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान वह हरदा की गली-गली में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। कमल पटेल अब एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए क्योंकि उनका नया अंदाज भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश कर रहा है तो वही मतदाताओं को लुभा रहा है। कमल पटेल बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जन को शपथ दिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस शपथ में कमल पटेल और उनके समर्थक कहते हुए नजर आ रहे हैं कमल की बटन दबाना है। कमल की सरकार बनाना है।
Dakhal News
बोले भाजपा के शासन में सभी त्रस्त भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पीसी शर्मा भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में हर वर्ग पीड़ित है। महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से आम जनता चुनाव लड़ रही है और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पीसी शर्मा अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। पीसी शर्मा क्षेत्र की गली गली में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान पीसी शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के शासन में हर वर्ग पीड़ित है। प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा केवल घोषणा करती है उन्हें पूरा कभी नहीं करती इस बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से आम जनता चुनाव लड रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत तय है।
Dakhal News
कमलनाथ हैं कांग्रेस के हर वाडे की गारंटी कांग्रेस नेताओं ने दवा किया है कि वे सिंगरौली की तीनों विधानसभा सीटें जीत रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कांग्रेस ने हर वचन को पूरा करने की गारंटी दी है इस बार जनता कांग्रेस के साथ है।सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 11 वचन गारंटी योजना के साथ कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही सभी योजनाये लागू होंगी। सभी कांग्रेस के लोग एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ रहे है। उन्होने कहा इस बार सिंगरौली जिले के तीनो विधानसभा सिंगरौली , देवसर और चितरंगी में कांग्रेस को भारी बहुमत मिल रहा है ये सीटे हम जीत रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो घोषणा की हैं। उनसे जनमानस प्रभावित हुआ है। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी 11वचन गारंटी योजनाएं लागू हो जाएंगी।
Dakhal News
क्षेत्र में मिल रहा भारी जनसमर्थन आष्टा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर लगातार जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं इस दौरान गोपाल सिंह इंजीनियर के साथ भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है लोगों के बीच पहुंचकर गोपाल सिंह इंजीनियर सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साध रहे है। आष्टा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर इन दिनों लगातार क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं साथ ही सरकार की उपलब्धियां बताकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं जनसंपर्क के दौरान गोपाल सिंह इंजीनियर के साथ भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है गोपाल सिंह इंजीनियर ने ग्राम जसमत धर्मपुरी श्यामपुर पीथापुर पिपलिया खड़ी नर्पा खेड़ी में जनसंपर्क किया इस दौरान नुक्कड़ सभा करके उन्होंने कांग्रेस पर भी खूब निशाना साधा।
Dakhal News
रामखेलावन पटेल ने किया जीत का दावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच पहुंच कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं अमरपाटन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र वासियों से रामखेलावन पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की इस मौके पर रामखेलावन पटेल ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के आने से अमरपाटन में मेरी जीत तय हो गई है। विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर जनता से सीधा संपर्क साध रहे है। अमरपाटन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा मे भरी जन सैलाब उमड़ पड़ा मुख्यमंत्री शिवराज ने अमरपाटन से प्रत्याशी रामखेलावन पटेल को जिताने की जनता से अपील की इस मौके पर रामखेलावन पटेल भी काफी खुश नजर आए सभा के बाद रामखेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से मेरी जीत तय हो गई है मैं भारी बहुमत से विजयी बनूँगा और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
Dakhal News
दीपक जोशी की बेटी चुनाव प्रचार में जुटी भाजपा से कांग्रेस में आये दीपक जोशी के प्रचार की कमान अब उनकी बेटी जूही जोशी ने सम्हाल ली है जूही को पूरा भरोसा है दीपक जोशी चुनाव में विजयी होंगे। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है दोनों ही प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी की बेटी जूही जोशी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है उन्होंने खातेगांव नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव होगा और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम चुनाव प्रचार में गांव-गांव में घूम रहे हैं वहां हमे मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है खातेगांव विधानसभा सीट पर इस बार ब्राह्मण उम्मीदवार के आमने-सामने आने से यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है।
Dakhal News
बोले प्रियंका गांधी झूठ की दुकान खोल रही चुनाव प्रचार करने सिंगरौली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मुझे सिंगरौली की जनता से प्यार है कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम बोले कांग्रेस भरोसा के लायक नहीं है कांग्रेस ने सिंधिया को भी ठग लिया सोनिया गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सब अपने अपने बेटे को सेट करना चाहते है प्रियंका गांधी जब आती है प्रदेश में झूठ की दुकान खोलती है सिंगरौली पहुंचे मुख्यमंत्री सिंह चौहान जब रोड शो करने निकले तो बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ से रास्ता खचाखच भर गया देखते ही देखते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो जनसभा में बदल गया मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं सिंगरौली की जनता से बेहद प्यार करता हूँ भाजपा सरकार ने सिंगरौली का बहुत विकास किया है .हमें सिंगरौली को जिला बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अब हम सिंगरौली में हवाई अड्डा बनाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लाडली बहना योजना से कांग्रेस के नेता बहुत परेशान हैं सिंगरौली को मैंने जिला बनाया है मैं सिंगरौली को लगातार आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूँ कांग्रेस पार्टी भरोसा के लायक नहीं है ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस ने ठग लिया था शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी प्रियंका गाँधी मध्यप्रदेश आती है झूट की दुकान खोलती हैं .आपकी कपडा फाड़ पार्टी है कमलनाथ और दिग्विजय दोनों एक दुसरे का कुरता फाड़ने की बात करते है सोनिया गाँधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सब अपने अपने बेटे को सेट करना चाहते है।
Dakhal News
बोले उत्तर विधानसभा को बर्बाद कर दिया भोपाल की उत्तर विधानसभा में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है निर्दलीय प्रत्याशी नासिर इस्लाम ने कांग्रेस की नाक में दम में कर दिया है नासिर इस्लाम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पिछले तीस सालों से क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है आरिफ अकील विधायक रहते एक फ्लाईओवर नहीं बनवा सके चारो तरफ अतिक्रमण है कांग्रेस ने उत्तर विधानसभा को तबाह और बर्बाद कर दिया है मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चलता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता चुचाप देखते रहते है पर ज़ुल्म के खिलाफ कुछ बोलते नहीं कांग्रेस पार्टी केवल मुसलमानों को डराना चाहती है पर मुसलमान डरने वाला नहीं है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने उत्तर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक बना दिया है कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी नासिर इस्लाम लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है इस दौरान नासिर इस्लाम कांग्रेस पर भी तगड़ा हमला बोल रहे है नासिर इस्लाम ने कहा कि पिछले तीस सालों में उत्तर विधानसभा में विकास का कोई काम नहीं हुआ आरिफ अकील इतने साल विधायक रहकर एक फ्लाईओवर नहीं बनवा सके चारो तरफ अतिक्रमण है आज शहर में हमारे बच्चों के हाथों से कलम छीन ली गई उन्हें खेलने कूदने से भी रोका जा रहा है वहीं भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार आलोक शर्मा को निशाने पर लेते हुए नासिर इस्लाम ने कहा कि मेयर रहते हुए आलोक शर्मा ने कोई काम नहीं किया आलोक शर्मा पहले जिस कौम को डराते थे आज उसी कौम के सामने हाथ जोड़ रहे है यह आलोक शर्मा का दोहरा चरित्र है। कांग्रेस पर बड़ा हमला हुए नासिर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी का भला नहीं किया कांग्रेस पार्टी फिलस्तीन का समर्थन करने से डरती है मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चलता है तो कांग्रेस पार्टी के नेता चुचाप देखते रहते है पर ज़ुल्म के खिलाफ कुछ बोलते नहीं कांग्रेस पार्टी केवल मुसलमानों को डराना चाहती है पर मुसलमानमान डरने वाला नहीं है।
Dakhal News
बोले सरकार बनने पर विकास आगे बढ़ाऊंगा भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी आरिफ मसूद लगातार जनता के बीच पहुंचकर जनसम्पर्क कर रहे है आरिफ मसूद को भारी समर्थन देखने को मिल रहा है जनसम्पर्क के दौरान आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणा ही करते है और काम कुछ भी नहीं। भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान आरिफ मसूद ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है कांग्रेस की सरकार बनते ही विकास के बाकी रह गए काम क्षेत्र में करूँगा राहुल गांधी के दौरे को लेकर मसूद ने कहा कि राहुल गांधी के आने से हम सभी को एक नई ऊर्जा मिलेगी वही भाजपा पर हमला बोलते हुए आरिफ मसूद ने कहा शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणा ही करते है और काम कुछ भी नहीं।
Dakhal News
विश्वविशालय की छत पर चढ़ कर दी आत्महत्या की चेतावनी खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब नामांकन रद्द होने की आशंका के चलते एनएसयूआई प्रत्याशी दीपक मंडेला आतमहत्या करने विश्विधालय की छत पर चढ़ गए फिर विधायक भुवन कापड़ी के समझने पर मंडेला छत से नीचे उतरे शाम तक प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए रोहित गंगवार का नामांकन दर्ज कराया गया। दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद एनएसयूआई ने रोहित गंगवार को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है प्रशासन ने शाम तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली इससे पहले विश्वविद्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला वर्ष 2022 में दीपक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जो कि अभी तक न्यायालय में विचाराधीन है जिसको लेकर एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशर्फी लाल के द्वारा दीपक मंडेला के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी एनएसयूआई के पूर्व प्रत्याशी दीपक मंडेला के नामकन रद्द होने की आशंका को लेकर आतमहत्या करने विश्वविधलय की छत पर चढ़ गए विधायक भुवन कापड़ी के समझाने पर मंडेला छत से नीचे उतरे नामांकन रद्द होने के बाद दीपक मंडेला ने इसे सरकार की साजिश बताया दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी प्रशासन के ऊपर बेहद नाराज नजर आये और पूरी नामांकन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए पूरे मामले में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने सारी प्रक्रिया नियमों के हिसाब से होने की बात कही है।
Dakhal News
भाजपा शासन में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा लगातार क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है जनसम्पर्क के दौरान भाजपा को निशाने पर लेते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है कांग्रेस की सरकार बनते ही महंगाई कम होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी ने जनसम्पर्क के दौरान भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा भाजपा के शासन में प्याज, दाल, पेट्रोल डीज़ल सब कुछ महंगा है जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है कांग्रेस की सरकार बनते ही हम महंगाई कम करेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे पीसी शर्मा ने कहा कि मुझे जनता का अपार समर्थन क्षेत्र में मिल रहा है यह चुनाव जनता लड़ रही है।
Dakhal News
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजनगर मे झंडा लगाया मेरा परिवार भाजपा का परिवार मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो के राजनगर मे भाजपा का झंडा लगाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजनगर में भाजपा का झंडा लगाने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा चुनावी आचार सहिंता के बाद भी अपने घर पर भाजपा झंडा लगाना आपका अधिकार है भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मध्य प्रदेश में मेरा परिवार भाजपा का परिवार, मेरा घर भाजपा का घर, के अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा करके इस अभियान में जुटे हैं शर्मा ने कहा मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील कर रहा हूं अपने अपने घर पर झंडा लगाकर ऐतिहासिक अभियान में जुटे यह हमारा अधिकार है कोई अगर यह कहता है कि घर पर झंडा नहीं लगा सकते तो यह बिल्कुल अनाधिकृत है मेरे घर पर मैं अपनी स्वेच्छा से अपने दल का झंडा लगा रहा हूं लगा सकता हूं।
Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला का बयान भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर वाला लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है दखल न्यूज़ से ख़ास बातचीत करते हुए रविंद्र साहू झूमरवाला ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है सभी इस बार बदलाव चाहते है मैं चुनाव जीता तो सबसे पहले घर घर नर्मदा का जल पहुंचाऊंगा भोपाल की गोविंदपुरा सीट में चुनाव दिलचस्प होने वाला है भाजपा की मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर वाला कड़ी चुनौती पेश कर रहे है रविंद्र साहू झूमरवाला क्षेत्र की गलियों गलियों में पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्या सुन रहे है रविंद्र साहू झूमर वाला ने कहा जनता इस बार परिवर्तन चाहती है क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है भाजपा ने झूठे वादे कर लोगो को छला है मैं चुनाव जीतकर सबसे पहले घर घर नर्मदा का जल पहुंचाऊंगा।
Dakhal News
नामांकन भरने पहुंचे छात्र नेता उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्र नेताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है नामांकन भरने पहुंचे छात्र नेताओं ने अपनी अपनी जीत के दावे किये इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात रहा उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव की धूम है नामांकन करने पहुंचे छात्र नेताओं के पक्ष में उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की छात्र संघ चुनावों को लेकर प्रशासन की तैयारियां भी पूरी हैं एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पर गहरी नजर रखी जा रही है बड़ी संख्या में पुलिस बल को विश्विधालय में तैनात किया गया है। चुनाव प्रभारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चार बिभिन्न पदों के लिए कई छात्र नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
Dakhal News
बोले मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार कांटे का चुनाव है और नेताओं के बीच हो रही बयानबाजी इस चुनाव को और रोचक और रोमांचक बना रही है मध्यपरदेश विधानसभा चुनाव में पहले जय वीरू की जोड़ी सामने आई फिर श्याम और छेनू की जोड़ी अब मध्यप्रदेश चुनाव में गब्बर, साम्भा और कालिया की भी एंट्री हो गई है कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है अब ज्यादा बोलूंगा तो किसी को बुरा लग जाएगा लेकिन अब इस बार मध्यप्रदेश की जनता गब्बर गैंग को खत्म कर देगी सुरजेवाला ने कहा जनता गब्बर गैंग का वहीं हाल करेगी जो शोले फिल्म में गब्बर का हाल हुआ था मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग में रोज नए किरदारों की एंट्री हो रही है अब मध्य प्रदेश चुनाव में गब्बर, सांभा , और कालिया की एंट्री हो गई है कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है सुरजेवाला ने कहा कि जब भी भाजपा चुनाव हारने लगती है तो वो ED और सीबीआई का सहारा लेने लगती है सुरजेवाला ने कहा की कांग्रेस सरकार में आएगी तो प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की जांच कराई जाएगी।
Dakhal News
लोकसभा की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव आम इंसान विकास पार्टी ने बड़ा एलान किया है आगामी लोकसभा चुनाव में आम इंसान विकास पार्टी उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के पहलू है उत्तराखंड की जनता का भरोसा आम इंसान विकास पार्टी के साथ है। आम इंसान विकास पार्टी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि पार्टी उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के पहलू है असली विपक्ष का काम कांग्रेस नहीं बल्कि आम इंसान विकास पार्टी कर रही है लोगो का भरोसा भी आम इंसान विकास पार्टी पर बढ़ा है कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए आकिल अहमद ने कहा कि कांग्रेस हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है कांग्रेस अपने मुस्लिम नेताओं के फोटो तक नहीं लगाती। प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह विराटिया ने कहा कि आम इंसान विकास पार्टी भाजपा को सबक सिखाएगी हमारे कार्यकर्ता धरातल पर काम कर रहे है हम जनता के हित के मुद्दे उठा रहे है। इस मौके पर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अब्दुल अजीज ने कहा की आज लोगों को नफरत में बाटा जा रहा है हम पैगम्बर मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलकर मोहब्बत फैलाएंगे।
Dakhal News
इंडी गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया है एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तुलना श्याम और छेनू से की जो अपने इलाके के लिए लड़ते रहते थे उन्होंने कहा इंडी गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया है इंडी गठबंधन के नेता ही इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुहान ने कहा इंडी गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया है नीतीश कुमार ने भी कहा है कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती इसके पहले भी अगर आप देखेंगे कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की है और कांग्रेस में भी परिवारों की चिंता होती है सोनिया गांधी बेटा और बेटी को ही स्थापित करने में जुटी हैं इसी परंपरा को कमलनाथ निभा रहे हैं, वह अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं उनके बेटे तो टिकट भी अनाउंस करते हैं दिग्विजय अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं। शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के नेता तो जय वीरू की जोड़ी बता रहे हैं अब यह जोड़ी जय वीरू की जोड़ी नहीं है एक फिल्म आई थी "मेरे अपने" जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे यह बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती।
Dakhal News
आरिफ अकील ने विकास का कोई काम नहीं किया कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए आलोक शर्मा जोर शोर से जनसमपर्क कर रहे है भोपाल की उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा गलियों गलियों में घूम कर भाजपा को वोट करने की अपील कर रहे है आलोक शर्मा ने कहा कि मैं पुराने भोपाल की गलियों में कंचे खेलकर बड़ा हुआ हूँ जनता इस बार मेरा साथ दे पिछले तीस सालों में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किया है। भोपाल की उत्तर विधानसभा कांग्रेस का गढ़ है पिछले तीस सालों से कांग्रेस के आरिफ अकील यहाँ से विधायक है कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को अपना उम्मीदवार बनाया है वही भाजपा हर कीमत पर भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट कांग्रेस से छीनकर अपने पाले में करना चाहती है जिसके लिए भाजपा ने आलोक शर्मा पर भरोसा जताया है आलोक शर्मा क्षेत्र की गलियों गलियों में पहुंचकर जनसम्पर्क कर रहे है आलोक शर्मा का कहना है कि मैंने इन गलियों में कंचे खेले है मैं इन गलियों में पतंग उड़ा कर बड़ा हुआ हु मैं पुराने भोपाल का बेटा हूँ इसलिए जनता मेरा साथ दे आरिफ अकील को निशाने पर लेते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि मौजूदा विधायक ने क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किया है।
Dakhal News
कमल पटेल की लम्बी आयु के लिए व्रत हरदा का करवाचौथ इस बार चर्चा में हैं। क्योंकि यहाँ एक भाजपा नेता ने कृषि मंत्री कमल पटेल की लम्बी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। कमल पटेल को जब यह मालूम हुआ तो वह इस बात को सुन कर बेहद खुश हुए। कमल पटेल के लिए व्रत रखने वाला ये भाजपा नेता एक समय पर कट्टर कांग्रेसी नेता रहे हैं। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। पर हरदा से आने वाली खबर आपको थोड़ा चौंका भी देगी और चेहरे पर मुस्कराहट भी ले आएगी। हरदा में भाजपा नेता राम कृष्ण पटेल ने कृषि मंत्री कमल पटेल के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। भाजपा नेता राम कृष्ण पटेल ने जैसे ही मंच से बताया कि उन्होंने कमल पटेल की लम्बी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। तो कमल पटेल भी यह सुन मुस्कुराने लगे। आपको बता दे की कमल पटेल इन दिनों क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। लोगों के बीच पहुच कर कमल पटेल क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुन रहे है और मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे है।
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी है सनातन विरोधी दल भोपाल की गोविंदपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के नए बयान ने सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कृष्णा गौर ने कहा की अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। तो महिलाएं करवा चौथ का पर्व नहीं मना पाएगी। कांग्रेस की सरकार बनी तो लोग नवरात्री और दिवाली भी नहीं मना पाएंगे। कांग्रेस सनातन धर्म को ख़त्म करना चाहती है। ये बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने कृष्णा गौर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज करने की अपील की है। मध्यपरदेश विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा अभी चरम पर ही था कि कृष्णा गौर के बयां ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। गोविंदपुरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है। अगर कांग्रेस पार्टी सरकार में आ गई तो मध्यप्रदेश में कोई नवरात्रि, दिवाली नहीं मना पायेगा। कृष्णा गौर के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है।
Dakhal News
रेस में कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को पछाड़ा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कौन जीतेगा ये तीन दिसंबर को पता लगेगा जब चुनाव नतीजे सामने आएंगे। पर चुनाव से पहले हुई रेस में कमलनाथ ने भाजपा के सभी बड़े नेताओं को हरा दिया है। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ कमलनाथ रेस लगाते दिख रहे है।कमलनाथ मोहब्बत और सुशासन का सन्देश लिए आगे आगे बढ़ते हैं तो वही भाजपा के नेता इस वीडियो में नफरत और भ्रस्टाचार के साथ जमीन पर गिर जाते है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया में एक नया वीडियो शेयर कर भाजपा पर हमला बोला है। एनीमेटेड वीडियो में कमलनाथ और भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच रेस होती है। रेस में कमलनाथ किसानो की कर्ज माफ़ी, सुशासन, मोहब्बत के सन्देश के साथ आगे बढ़ रहे है तो वही भाजपा के नेताओं को भ्रस्टाचार, नफरत, और नफरत में लिप्त दिखाया गया है। यह रेस तो कमलनाथ ने जीत ली है। पर असली रेस होना अभी बाकी है और उसका नतीजा तो जनता ही तय करेगी। इस वीडियो में मुख्यमंत्री की रेस में शिवराज सिंह चौहान। नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर को दौड़ते दिखाया गया है।
Dakhal News
वीजेपी प्रत्याशी कहाँ कहाँ करेंगे विकास विंध्य विलय दिवस पर विंध्य विकास पार्टी के प्रत्याशी मनीष पांडे ने कहा कि अगर मुझे जनता मौक़ा देती है तो हम भोपाल के दक्षिण पश्चिम इलाके का विकास करेंगे। विंध्य प्रदेश की विलय दिवस के अवसर पर पृथक विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे लोगों ने भोपाल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इन कार्यकर्ताओं को इस बात का अफसोस है कि विंध्य को मध्य प्रदेश में विलय होने के बावजूद विंध्य का विकास नहीं हो पाया और इसी को लेकर भोपाल में सुंदरकांड पाठ के जरिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। भोपाल दक्षिण पश्चिम से विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे मनीष पांडे ने कहा कि अगर वह चुनाव जीते हैं तो वे इलाके का भरपूर विकास करेनेगे और जो जहां बसा हुआ है उसे वहीँ पक्के मकान बनाकर देंगे।
Dakhal News
कमलनथ सात दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ मध्यप्रदेश में चुनाव होना और उसके नतीजे आना बाकी है पर कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे है और सात दिसंबर को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नकुलनाथ ने सभी समर्थकों से सात दिसंबर के दिन भोपाल पहुंचने की अपील भी की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है पर कांग्रेस नेता प्रदेश में जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने तो कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दे दिया है नकुलनाथ ने कहा कि कमलनाथ सात दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नकुलनाथ ने कहा भाजपा के शासन में 18 साल से अन्याय हो रहा है तीन दिसंबर के बाद प्रदेश की जनता के साथ न्याय होगा।
Dakhal News
बोले कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को चौपट बनाने की कोशिश की चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की प्रदेश को चौपट राज्य बताना मध्यप्रदेश का अपमान है ये प्रदेश की जनता का अपमान है कांग्रेस ही मध्यप्रदेश को चौपट बनाने की कोशिश करती थी कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज कस्ते हुए शिवराज ने कहा लूट के माल के लिए जय और वीरू आपस में ही लड़ रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को चौपट राज्य बताना पूरे प्रदेश और जनता का अपमान है अगर कमलनाथ को मुझसे बैर है तो मुझे गली दे पर मध्यप्रदेश का अपमान न करे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लूट के माल के लिए जय और वीरू आपस में लड़ रहे है पहले भी मिस्टर बंटाधार ने पूरे मध्यप्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया था और सवा साल कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था कमलनाथ पर तगड़ा निशाना लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ को सेठ कहो तो वो आपत्ति व्यक्त करते हैं तो कमलनाथ को सेठ न कहूं तो और क्या कहूं मजदूर कहूं क्या फसल काटने वाला कहूं या गिट्टी उठाने वाला कहूं कमलनाथ का एक पैर देश में रहता है तो दूसरा विदेश में सेठ को सेठ न कहा जाये तो और क्या कहा जाये।
Dakhal News
दक्षिण पश्चिम में भाजपा की जीत का किया दावा भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है नामांकन के बाद सबनानी काफी जोश में नजर आये और भाजपा की जीत का परचम लहराने का दावा भी कर दिया। भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से भाजपा के उम्मीदवार भगवानदास सबनानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे नामांकन जमा करने के बाद सबनानी ने कहा कि मैं किसी को भी कम नहीं आंकता पर दक्षिण पश्चिम सीट से मेरी जीत तय है और प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी।
Dakhal News
शिवराज सरकार पर जीडीपी घोटाले का लगाया आरोप मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय है कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है आरोप है की शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश की जीडीपी से हेर फेर कर दो से ढाई लाख करोड़ का घोटाला किया है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह घोटाला का बाप है शिवराज सरकार ने हर क्षेत्र में घोटाला किया है ये सरकार घोटाले की सरकार है विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मध्यपरदेश में जीडीपी से हेर फेर कर दो से ढाई लाख करोड़ का घोटाला हुआ है यह घोटाला सब घोटाला का बाप है सुप्रिया ने कहा प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए का कर्ज है, सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद की दर में फर्जीवाड़ा कर लोन लिया चौमुखी विकास तो नहीं हुआ लेकिन चौमुखी घोटाले जरूर हुए उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन उन लोगों को दिए गए जो गरीबी की रेखा के नीचे रहते हैं और ऐसे परिवारों की संख्या 82 लाख है कृषि मंत्रालय की संसदीय समिति बताती है कि मध्यप्रदेश में किसान 55 रुपया प्रतिदिन कमाता है इसका मतलब सारे स्वास्थ्य और सामाजिक सूचकांक बताते हैं कि प्रदेश को गरीबी की गर्त में धकेल दिया गया है।
Dakhal News
कृष्णा गौर के खिलाफ चुनावी मैदान में गोविंदपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर बाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए झूमर बाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है गोविंदपुरा विधानसभा इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। गोविंदपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर वाला पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे नामांकन पत्र जमा करने के बाद रविंद्र साहू झूमर वाला ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया इस मौके पर झूमरवाला ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर को निशाने पर लेते हुए कहा की क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं हुआ है भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है मेरे साथ गोविंदपुरा की जनता का आशीर्वाद है।
Dakhal News
आप कपड़े फड़वा रहे हो ये सब ने देखा दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा क्यों भ्रम फैलाएगी जनता देख रही है टिकट वितरण को लेकर अनबन हुई और कमलनाथ ने खुलेआम कहा, कि कपड़े फाड़ना है तो दिग्विजय और जयवर्धन सिंह जी के फाड़ो। ये तो सब ने देखा सुना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम कांग्रेस के मामले में क्यों भ्रम फैलाएंगे। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा के टिकट बाट देते हैं। बाद में उसे कांग्रेस कमेटी अप्रूव करती है। कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई और बेटों को स्थापित करने की लडाई जगजाहिर है। इसमें भारतीय जनता पार्टी कहां से आई। कमलनाथ ने खुलेआम कहा, कि कपड़े फाड़ना है तो दिग्विजय और जयवर्धन सिंह जी के फाड़ो। ये तो सब ने देखा सुना है।
Dakhal News
भोपाल को बसाने में राजा भोज का बड़ा योगदान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भोपाल की दो विधानसभा सीटों को कवर करने की कोशिश की जिसमें उत्तर और मध्य विधानसभा के बीच में राजा भोज की प्रतिमा पर अमित शाह ने माल्यार्पण कर राजा भोज को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल को बसाने वाले राजा भोज को श्रद्धासुमन अर्पित किये। भोज तालाब में राज भोज की प्रतिमा भोपाल की मध्य और उत्तर विधानसभा की सीमा पर है। विधानसभा चुनाव में राजा भोज के नाम पर वोट पाने की बीजेपी कोशिश कर रही है। कुछ इतिहासकारो ने राजा भोज के अवदान को कम करके आंकने का प्रयास किया लेकिन अब राजा भोज को वो सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार थे। कार्यक्रम में अमित शाह के साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, उत्तर विधानसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ध्रुव नारायण और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी शामिल हुए। आलोक शर्मा का कहना है की इस बार उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के किले को ढहने का काम किया जाएगा और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाएंगे।
Dakhal News
भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है मैहर में भाजपा कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर भाजपा प्रभारी सत्यदेव सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है मैहर में जिला प्रभारी सत्यदेव सिंह और सांसद गणेश सिंह ने फीता काटकर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर मैहर से भाजपा के प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी भी मौजूद रहे इस मौके पर सतना जिले के प्रभारी सत्यदेव सिंह ने कहा कि जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मैहर विधानसभा सीट से भाजपा की जीत तय है...जनता के अंदर भाजपा को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए गणेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अंदर कुरता फाड़ आन्दोलन चल रहा है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है अपनी तैयारियों को और तेज करने के लिए पार्टी ने अपने कार्यालय का शुभारम्भ किया इस मौके पर छंगे लाल कोल ने दावा किया कि बीएसपी के समर्थन के बिना कोई भी दल मध्यप्रदेश में सरकार नहीं बना पायेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है वही कई सीटों में बहुजन समाज पार्टी की मजबूत उपस्थिति ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है विधानसभा चुनाव में अपनी तैयारियों को लेकर बसपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही अमरपाटन से BSP प्रत्याशी छंगेलाल कोल ने फीता काटकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय का शुभारम्भ किया इस मौके पर बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद रहे पार्टी कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर छंगे लाल कोल ने बड़ा बयां देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा नया चमत्कार करेगी बहुजन समाज पार्टी के समर्थन के बिना कोई भी दल मध्यप्रदेश में सरकार नहीं बना पायेगा।
Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी का जनसम्पर्क कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कहा जनता भाजपा के शासन से त्रस्त हो चुकी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लोभ लालच के अलावा कोई ऐसा काम नहीं कर पाए जिसे जनता के बीच ले जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना सकें। खातेगांव से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी ने हरणगांव ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और कई गांव का जनसंपर्क भी किया इस दौरान दीपक जोशी का जगह-जगह साफा एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया दीपक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में भय का माहौल बना रही है प्रदेश में ना तो रोजगार है और ना ही शिक्षा है स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी खराब है, लाखों नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं पूरे प्रदेश में आज बदलाव का माहौल है। जनता भारतीय जनता पार्टी के शासन से त्रस्त आ चुकी है शिवराजसिंह चौहान लोभ लालच के अलावा कोई ऐसा काम नहीं कर पाए जिसे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना सके।
Dakhal News
भाजपा छोड़कर बीएसपी में शनील हुए है विश्वकर्मा भाजपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने सिंगरौली से अपना नामांकन दाखिल किया। विश्वकर्मा को जब भाजपा ने टिकिट नहीं दिया तो उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। सिंगरौली विधान सभा से बीएसपी के प्रत्याशी के रूप में चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा भरा। चंद्र प्रताप विश्वकर्मा सिंगरौली महापौर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी थे और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं अब चंद्र प्रताप विश्वकर्मा बीजेपी से सिंगरौली विधान सभा का टिकट मांग रहे थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर राम निवास शाह को टिकट दे दिया। चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने सिंगरौली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर महापौर चुनाव में हरवाने का आरोप लगाया और कुछ दिनों पूर्व बीजेपी से स्तीफा दे दिया था।
Dakhal News
मेहरा ने किया कांग्रेस सरकार बनाने का दावा उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहराने भाजपा को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि इस बार वह जनता के गुस्से का शिकार होगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। मेहरा ने कहा एक के बाद एक सरकार ने दर्जनों ऐसे घोटाले किए हैं, जिससे उत्तराखंड की पावन धरा शर्मशार हुई है और उत्तराखंड हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार को इन घोटालों की जांच करानी पड़ रही है। काशीपुर मे कांग्रेस की सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने भाजपा को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि इस बार वह जनता के गुस्से का शिकार होगी। सरकार ने दर्जनों ऐसे घोटाले किए हैं, जिससे उत्तराखंड की पावन धरा शर्मशार हुई है। उन्होंने कहा हार्टिकल्चर के एक घोटाले में हाईकोर्ट ने सरकार के एक मंत्री की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। मेहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी मर्डर केस, केदारनाथ में सोने की चोरी, अगनिवीर योजना, भर्ती घोटाला समेत कई धांधलियों ने उत्तराखंड की जनता को निराश किया है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस परचम लहराएगी।
Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी का जनसम्पर्क कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कहा जनता भाजपा के शासन से त्रस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लोभ लालच के अलावा कोई ऐसा काम नहीं कर पाए जिसे जनता के बीच ले जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना सकें।खातेगांव से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी ने हरणगांव ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और कई गांव का जनसंपर्क भी किया। इस दौरान दीपक जोशी का जगह-जगह साफा एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। दीपक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में भय का माहौल बना रही है। प्रदेश में ना तो रोजगार है और ना ही शिक्षा है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी खराब है, लाखों नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। पूरे प्रदेश में आज बदलाव का माहौल है। जनता भारतीय जनता पार्टी के शासन से त्रस्त आ चुकी है शिवराजसिंह चौहान लोभ लालच के अलावा कोई ऐसा काम नहीं कर पाए जिसे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना सके।
Dakhal News
बुधनी में मांगा एकतरफा आशीर्वाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी के बकतरा से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को देखने के लिए बड़े पैमाने पर लोग एकत्रित हुए शिवराज सिंह चौहान ने बकतरा ,बुधनी और अपनी विधानसभा के कई गांव का दौरा किया इस दौरान उन्होंने आमजन को कहा कि अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाई है इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं "अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को गांव के बुजुर्गों ने चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की।
Dakhal News
अधिवक्ता आये कांग्रेस के समर्थन में कांग्रेस ने अधिवक्ताओं की मांगों को अपने वचन पत्र में शामिल किया है। इसके बाद अधिवक्ता संघ कांग्रेस के समर्थन में सामने आया है। मध्य प्रदेश के चुनाव वचन पत्र में कांग्रेस ने अधिवक्ता संघ की मांगों को स्थान दिया है। जिसके बाद अधिवक्ता कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सामने आए हैं। अधिवक्ता संघ अमरपाटन अपने अधिवक्ताओं को लेकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व कांग्रेस वचन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह के पास पहुंचा और कांग्रेस प्रत्याशी को अपना खुला समर्थन देते हुए 2023 विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उनके साथ खड़े होने की बात कहता हुआ नजर आया।
Dakhal News
मोदी के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं खुद को मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये हमारा नेतृत्व तय करेगा हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और एमपी में हमारी सरकार बन रही है ये तय है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के तीनों प्रत्याशियों चितरंगी से राधा सिंह देवसर से राजेंद्र मेश्राम और सिंगरौली से राम निवास शाह के लिए वोट मांगे कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा नेताओं के साथ रैली के रूप में शहर में कुछ दूर भ्रमण किया कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह सोनिया गांधी राहुल गांधी आरोप लगते हुए कहा कि यह लोग भगवान राम और रामायण को काल्पनिक कहा करते थे अब मंदिर मंदिर घूमते फिर रहे हैं उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने की भविष्य वाणी की और अपने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि यह हमारा नेतृत्व और विधायक दल तय करता है की कौन बनेगा मुख्यमंत्री इससे पूर्व भाजपा के तीनों प्रत्याशियों चितरंगी से राधा सिंह देवसर राजेंद्र मेश्राम और सिंगरौली से राम निवास शाह ने अपने नामांकन दाखिल किये।
Dakhal News
स्कूटी से नामांकन भरने पहुंचे विशवास सारंग शिवराज कैबिनेट के मंत्री विशवास सारंग अपना नामांकन दाखिलंकारने स्कूटी से पहुंचे नामांकन दखिलकरने के बाद सारंग ने कहा इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी।नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग बड़े ही अनोखे अंदाज में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे आपको बता दें कि विश्वास सारंग अपना नामांकन दाखिल करने के लिए स्कूटी पर सवार हुए नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और एक बार फिर नरेला में प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी।
Dakhal News
भाजपा के तेजतर्रार विधायक रामेशवर शर्मा ने हनुमानजी को साष्टांग दंडवत करने के बाद आपने नामांकन दाखिल किया रामेशवर शर्मा ने कहा जनता से किया जनसेवा का सनातन संकल्प सदैव निभाऊंगा। हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया इसके पूर्व वे सुबह घर से निकलकर सीधे चार इमली हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां हनुमानजी को साष्टांग प्रणाम कर पूजा अर्चना की शर्मा की धर्मपत्नी संगीता शर्मा ने उन्हें विजय तिलक किया और दही खिलाकर शुभकामनाएं व्यक्त की इसके बाद वह क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने हुजूर तहसील कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने शुभ मुहूर्त में हुजूर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जब से राजनीति में आया मैंने जन सेवा का सनातन संकल्प लिया है सनातन संकल्प कभी खाली नहीं जाता इसे सदैव निभाऊंगा।
Dakhal News
कांग्रेस में करोड़ों रूपए लेकर टिकिट दिए भाजपा महासचिव और इंदौर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कमलनाथ ने पैसे लेकर टिकिट दिए हैं। इससे कांग्रेस नेताओ में आक्रोश है। अब जनता को कांग्रेस के बारे में सोचना चाहिए। इंदौर से चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा मुकजे जानकारी मिली है कमलनाथ ने करोड़ों रुपये लेकर टिकिट दिए हैं। इससे कांग्रेस में आक्रोश है। ये संगीन आरोप है। नेता ऐसा करेंगे। अब जनता को सोचना चाहिए।
Dakhal News
पहले भाजपा ,सपा और कांग्रेस में रह चुके हैं पृथक विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य विकास पार्टी का गठन कर लिया है। विंध्य इलाके में वो अब अपने प्रत्याशी खड़े कर भाजपा को बड़ा नुक्सान पहुंचा सकते हैं। विंध्य क्षेत्र के लिए सालों से लड़ाई लड़ रहे नारायण त्रिपाठी अब भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। नारायण त्रिपाठी भाजपा में रहकर भी भाजपा से अलग ही चाल चल रहे थे। इसलिए भाजपा ने उन्हें टिकिट नहीं दिया। नारायण त्रिपाठी ने विंध्य विकास पार्टी का गठन किया है। वे खुद और उनसे जुड़े लोग अब इस नई पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जैसे जिलों की विधानसभा सीटों पर नारायण त्रिपाठी की नई पार्टी बीजेपी को चुनौती देगी। नारायण त्रिपाठी विंध्य जनता पार्टी से विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव में उतार रहे हैं। नारायण त्रिपाठी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज सरकार के 18 साल में विंध्य का कोई विकास नहीं हुआ। विंध्य विकास पार्टी विंध्य के विकास के लिए कार्य करेगी।
Dakhal News
रेनू का मुकाबला रानी और रामनिवास से सिंगरौली से कांग्रेस उम्मीदवार रेनू शाह ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। रेनू का मुकाबला आप की रानी अग्रवाल और भाजपा के रामनिवास से होना हैं। सिंगरौली विधानसभा से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में रेनू शाह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और अपना पर्चा दाखिल किया। सिंगरौली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। यहाँ से भाजपा के रामनिवास शाह और आप की रानी अग्रवाल मैदान में हैं।
Dakhal News
नरेला में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा भाजप प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग नरेला इलाके में प्रचार कर रहे हैं उनका कहना है नरेला का हर एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है यहाँ प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा नरेला की जनता का मानना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान मचा हुआ है कांग्रेस में टिकट की बोली लगी हुई है पहले बोली लगी तो टिकट दे दिया, अब उससे ज्यादा बोली लगी तो टिकिट बदल दिया सारंग ने कहा कि यही कांग्रेस की रीति और नीति है ऐसे ही कमलनाथ जी ने सरकार चलाई एक अधिकारी को एक बोली के अंतर्गत एक कुर्सी पर बैठाया, यदि दूसरे ने बड़ी बोली लगाई तो उसे हटा दिय।
Dakhal News
नारायण त्रिपाठी से चुनाव लड़ रहे हैं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य की जनता से कहा वे अफवाहों पर ध्यान न दें हम अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं नारायण त्रिपाठी खुद भी मैहर से चुनाव लड़ रहे हैं। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा छोड़ दी है भाजपा ने इनका टिकिट काट दिया था इसके बाद उन्हें लेकर कई अफवाहें चल रही हैं ऐसे में त्रिपाठी ने जनता को बताया वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं त्रिपाठी काफी दिनों से भोपाल में रह रहे हैं जिसके बाद कुछ अफवाह फैल गई थी जिसको लेकर मैहर विधायक ने कहा है कि पूरे विंध्य की जवाबदारी मेरी है हम चुनाव को लेकर विभिन्न प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं इसको लेकर चर्चा की जा रही है जल्दी मैं आप सबके बीच में उपस्थित हो जाऊंगा।
Dakhal News
विजयदशमी पर किये बद्रीनाथ के दर्शन भाजपा के राष्ट्रीय महाचाचिव और इंदौर से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय चुनाव से पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ की शरण में पहुंचे दोनों जगह विजयवर्गीय ने पूजापाठ करके भाजपा की जीत के लिए कामना की। इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अपने चुनाव प्रचार के बीच विजयादशमी पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ और फिर बद्रीनाथ धाम पहुंचे यहां उन्होंने भगवान के दर्शन- पूजन कर भाजपा और स्वयं किजीटके लिए कामना की विजयवर्गीय के करीबी बताते हैं वे मतदान से पूर्व इन दोनों धामों के दर्शन करना चाहते थे इसलिए इन्होने ये कार्यक्रम तय किया पूजा के साथ उन्होंने उन्होंने समस्त देशवासियों के लिए मंगलकामना भी की।
Dakhal News
मैहर का किया जाएगा चहुमुंखी विकास अगर मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना समाजवादी सरकार की पहली पहल प्राथमिकता होगी। समाजवादी पार्टी के नेता एवं मैहर विधानसभा से सपा प्रत्यासी चंद्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटू ने कहा हम जीतकर मैहर का चहुमुंखी विकास करंगे अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने क्षेत्र के जातिगत समीकरण में अपने आप को 8० प्रतिशत सामाजिक वोट का अधिकारी बताते हुए अपना प्रतिद्बंदी विधायक नारायण त्रिपाठी को बताया पटेल ने कहा लोगों ने 2००3 में सपा पर विश्वास कर पार्टी को मौका दिया था इस बार फिर से 2०23 में मुझे विधायक बनाकर जनता अपना आर्शीवाद देकर भोपाल भेजेगी।
Dakhal News
विश्वकर्मा भाजपा छोड़ बसपा में हुए शामिल सिंगरौली नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता चंद्र प्रसाद विश्वकर्मा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है टिकिट वितरण से नाराज विश्वकर्मा बसपा में शामिल हो गए हैं। नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति घर छोड़ता है उसको बहुत कष्ट होता है वही हमें भी हुआ लेकिन कई वजह थी जिसके कारण हमने भाजपा से इस्तीफा दिया है और बसपा में शामिल हुए हैं माना जा रहा है विश्वकर्मा सिंगरौली विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने सिंगरौली के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह पर बड़ा आरोप लगाया और कह चं रामनिवास शाह ने ही उन्हें महापौर चुनाव में हरवाया था उन्होंने कहा कि ओबीसी संघ के और बड़े लोग हैं उनको यदि सिंगरौली विधानसभा का टिकट दे दिया जाता तो हमें कोई आपत्ति नहीं थी भाजपा से भितरघात करने वाले व्यक्ति को विधानसभा का टिकट दिया गया है ये गलत है इसलिए भाजपा से इस्तीफा दिया है।
Dakhal News
सिंह और तिवारी की राजनीति ख़त्म करने की साजिश कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज रामनिवास उरमलिया ने शीर्ष नेतृत्व पर विंध्य में कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उनोने कहा विंध्य के दो मजबूत राजनीतिक घरानों को कमजोर करने का षड्यंत्र कांग्रेस में किया जा रहा है। मैहर से कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेश घई के टिकिट के विरोध में अब काग्रेस पार्टी के ही नेता रामनिवास उर्मलिया ने अपनी ही पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। रामनिवास ने कहा कि पूरे विंध्य में विरोध की लहर है। प्रत्याशियों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल होने के बाद भी मुझे टिकट नही दिया गया। रामनिवास उरमलिया ने विंध्य के दो बड़े राजनीतिक घराना अजय सिंह राहुल व श्रीनिवास तिवारी के परिवार की राजनीति को खत्म करने का आरोप भी कबगरेस पर लगाया। उन्होंने कहा अजय सिंह राहुल के किसी भी समर्थन को टिकट नहीं दिया गया। वहीँ श्रीनिवास तिवारी के परिवार से किसी सदस्य को टिकट दिया गया। ये निश्चित तौर पर इन घरानों की राजनीति खत्म करने का प्रयास है। टिकट बंटवारेमें जिस तरह से लापरवाही की है उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। रामनिवास उरमलिया ने यह भी कहा की वह कांग्रेस पार्टी के साथ है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह राज में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था है, जहां पर आपके पास अगर 50 एकड़ जमीन भी है तो आप पैसे देकर गरीबी रेखा के नीचे अपना नाम लिखा सकते हैं। पैसे दो काम लो की पूरी एक व्यवस्था खड़ी कर रखी है। 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार और कमीशन की सरकार चलाई है। मुझे पता है कि आपके यहां सड़के उखड़ रही है |पुल टूट रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण 50 प्रतिशत कमीशन है।
Dakhal News
सिंह और तिवारी की राजनीति ख़त्म करने की साजिश कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज रामनिवास उमरलिया ने शीर्ष नेतृत्व पर विंध्य में कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा विंध्य के दो मजबूत राजनीतिक घरानों को कमजोर करने का षड्यंत्र कांग्रेस में किया जा रहा है। मैहर से कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेश घई के टिकिट के विरोध में अब काग्रेस पार्टी के ही नेता रामनिवास उर्मलिया ने अपनी ही पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। रामनिवास ने कहा कि पूरे विंध्य में विरोध की लहर है। प्रत्याशियों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल होने के बाद भी मुझे टिकट नही दिया गया। रामनिवास उमरलिया ने विंध्य के दो बड़े राजनीतिक घराना अजय सिंह राहुल व श्रीनिवास तिवारी के परिवार की राजनीति को खत्म करने का आरोप भी कबगरेस पर लगाया। उन्होंने कहा अजय सिंह राहुल के किसी भी समर्थन को टिकट नहीं दिया गया। वहीँ श्रीनिवास तिवारी के परिवार से किसी सदस्य को टिकट दिया गया। ये निश्चित तौर पर इन घरानों की राजनीति खत्म करने का प्रयास है। टिकट बंटवारेमें जिस तरह से लापरवाही की है उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। रामनिवास उमरलिया ने यह भी कहा की वह कांग्रेस पार्टी के साथ है।
Dakhal News
कमलनाथ हैं ठगनाथ, झूठनाथ, कलंकनाथ भाजपा नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला और कहा कमलनाथ झूठनाथ हैं और दिग्विजय सिंह इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करवाएंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के ऊपर राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाधार जिस तरीके से भोपाल में लोकसभा चुनाव में हारे थे। इस बार वे कांग्रेस को पूरे प्रदेश में हरवाएंगे। दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी जोरदार हमला किया। पटेल ने कहा कि कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर उठी थी। जिसके कारण उनके प्रत्याशी उपचुनाव में 60 से 65000 के अंतर से हारे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ तो ठगनाथ, झूठनाथ, करप्शननाथ कलंकनाथ है। जनता इन दोनों के चक्कर में नहीं पड़ने वाली।
Dakhal News
रामलल्लू,अमर सिंह,रामचरित नाराज सिगरौली में भाजपा ने अपने तीनों विधायकों के टिकिट काट दिए हैं। इस कारण ये तीनों विधायक भाजपा से नाराज हैं। इनका कहना टिकिट काटे जाने से जनता भाजपा के विरोध में है। इससे भाजपा को नुकसान होगा। सिंगरौली जिले में सभी 3 विधानसभा सीटों के वर्तमान विधायकों के टिकट भाजपा ने काट दिए गए हैं। जिनमे सिंगरौली से रामलल्लू वैश्य, चितरंगी से अमर सिंह के साथ ही देवसर विधानसभा क्षेत्र के सुभाष रामचरित वर्मा शामिल हैं। टिकट कटने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सुभाष वर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये गए सारे निर्देशो का पालन करते हुए हमने क्षेत्र में विकास किया पर हरिजन समाज की उपेक्षा कर पार्टी ने बिना कारण टिकट काट दिया। जिससे जनता में विरोध है और यह पार्टी के लिए नुकसानदेह होगा।
Dakhal News
रामखेलावन :मेरा चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही है अमरपाटन में भाजपा ने एक बार फिर रामखेलावन पटेल पर भरोसा जताया है पहले चर्चा थी की पटेल की जगह किसी और को चुनाव लड़वाया जाएगा टिकिट मिलने के बाद पटेल ने कहा उनका चुनाव जनता लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अमरपाटन विधानसभा से राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है और भारतीय जनता पार्टी से दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा हैं पिछले कई दिनों से कयास लगाए ज रहे थे कि इस बार राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का विधानसभा टिकट काटा जा रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इन कयासों को खारिज कर दिया और रामखेलावन पटेल को एक बार फिर अमरपाटन विधानसभा से प्रत्याशी बना दिया अब पटेल के समर्थक खुश नजर आ रहे हैं और उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं वहीं रामखेलावन पटेल ने कहा कि यह चुनाव वह इस बार नहीं लड़ रहे उनकी विधानसभा की जनता लड़ रही है।
Dakhal News
दिग्विजय सिंह मुरदाबाद के लगे नारे टिकिट वितरण से नाराज कांग्रेसियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय में जमकर नारेबाजी की और दोनों के पुतले जलाये। टिकिट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में बात कपडे फाड़ने तक तो पहले ही पहुँच चुकी है। लेकिन अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खुलकर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह की मुखालफत करना पड़ रही है। पिछले दो दिनों से कांग्रेस मुख्यलय में दिग्विजय सिंह मुर्दाबाद के नारे कोंग्रेसी लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता दामोदर सिंह यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह अपने बेटे को बनाना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने सिंधिया को पार्टी से निकलने पर मजबूर किया और अब वह हम जैसे लोगों को भी पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं। राहुल गांधी कहते हैं जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी मगर कांग्रेस उस फार्मूले पर काम नहीं कर रही है। भोपाल में कांग्रेस मुख्यलय पर तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक सुर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला और दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के पुतले जलाएं। पुतले जलाने वाले नेताओं ने कहा कि निकम्मे बाप और नाकारा बेटा कांग्रेस में आग लगा रहे हैं इसलिए हम इनके पुतले जला रहे हैं। पीसीसी में लगे पोस्टर पर दिग्विजय सिंह के फोटो को जूते से पीटा गया और कीचड़ पोती गई। कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह के चेंबर पहुंचे नारज कोंग्रेसियों ने जीतू पटवारी और केके मिश्रा की नेम प्लेट्स भी तोड़ दीं।
Dakhal News
कांग्रेसियों ने दीपक जोशी का किया विरोध भाजपा से कांग्रेस में गए दीपक जोशी को भले ही कांग्रेस ने खातेगांव विधानसभा से टिकिट दे दिया हो। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता उनके विरोध में हैं। कांग्रेसियों ने उनकी गाड़ी के कांच तक फोड़ दिए और उन्हें काले कपडे दिखा कर विरोध किया। पूर्व मंत्री दीपक जोशी की मुसीबतें फिलहाल ख़त्म होती नहीं दिख रही हैं। खातेगांव में कांग्रेसियों ने जमकर दीपक जोशी का विरोध किया है। देवास की खातेगांव विधानसभा में बीजेपी से आए दीपक जोशी को टिकिट मिलने से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कर जगह दीपक जोशी वापस जाओ के नारे लगाकर उन्हें काले कपडे दिखा रहे हैं। कांग्रेसियों ने उनके वाहन को रोककर जमकर नारेबाजी की उनके गनमैन के साथ भी धक्कामुक्की की और उनकी स्कॉर्पियो वाहन का कांच तक फोड़ा दिया।
Dakhal News
कांग्रेस के नेता,नेता कहलवाने लायक भी नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस के नेता ,नेता कहलाने के लायक भी नहीं है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की बातें करते हैं। ये आपस में ही भिड़े हैं। सीएम शिवराज सिंह के निशाने पर इस समय कांग्रेस और कोंग्रस के नेता हैं। शिवराज सिंह ने कहा अब तो ये एक दूसरे को ही गाली दे रहे हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अभी तो आपस में ही भिड़े हैं। आपने तो देखा होगा कमलनाथ जी कह रहे हैं, *"मैंने थोड़ी टिकट दिया है। कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय सिंह के फाड़ो, जयवर्धन सिंह के फाड़ो। वाह रे नेता अपने साथी के कपड़े फड़वा रहे हैं, बोल रहे हैं उसके आकर कपड़े फाड़ो। अब जिस नेता में यह दम ही नहीं हो कि मैंने किया है तो क्या वो नेता-नेता कहलाने के लायक है? आपस में ही भिड़े हुए हैं।कांग्रेस पर निशाना साथते हुए शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने जनसभा में कहा ये जितने विरोधी दल वाले थे इन्होंने इंडी गठबंधन बना लिया और सब इकट्ठे हो गए कि मोदी को हराओ, भाजपा को हराओ। लेकिन इनका गठबंधन बनने से पहले टूट गया। उन्होंने कहा कि हम रैली करेंगे मध्य प्रदेश में कमल नाथ ने कहा यहां मत आना, हमारे यहां गड़बड़ हो जाएगा। रैली ही रद्द करा दी। सपा के अखिलेश यादव कह रहे थे कि कांग्रेसियो ने धोखा दिया रात भर बिठाया और सालभर बात की और हमें सीट ही नहीं दी। हम अलग लड़ेंगे। आप वाले भी निकलकर भग गए कि हम नहीं आ रहे हैं। हम भी अलग लड़ेंगे। इंडी गठबंधन का तो ये हाल हुआ कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा।
Dakhal News
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और उन्हें सबसे ज्यादा ख़तरा भाजपा के नेताओं से है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा शिवराज ने अपने 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित प्रदेश बना दिया है। प्रदेश में बहन बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी से है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से है मध्य प्रदेश की जनता ने अब इस सूरत को बदलने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा एक महीने बाद बनने वाली कांग्रेस की सरकार पहले से घोषित योजनाओं के अलावा बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक 2 लाख 51000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देगी। महिलाओं को महानगर की बसों में मुफ्त यात्रा के पास देगी। महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा 7 वचन कांग्रेस पार्टी दे रही है।
Dakhal News
कोंग्रेसियों में नजर आया जबरदस्त उत्साह विंध्य की है प्रोफ़ाइल सीट मैहर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। भाजपा और विंध्य जनता पार्टी के नारायण त्रिपाठी के बाद कांग्रेस ने धर्मेश घई को मैदान में उतारा है। अब यहाँ भाजपा , कांग्रेस और विंध्य जनता पार्टी के बीच टक्कर होगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव धर्मेश घई को कांग्रेस पार्टी ने विंध्य क्षेत्र की हाईप्रोफाइल सीट मैहर से प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने की खुशी में मैहर में कांग्रेस परिवार ने घंटाघर पर एकत्रित हो के जश्न मनाया। सबने मां शारदा से कांग्रेस की जीत की कामना की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस किसान कांग्रेस सेवा, दल एन इस यू आई, महिला कांग्रेस, कार्यकर्ता इस मौके पर प्रसन्नता जाहिर की और कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती का प्रदर्शन कर प्रतिद्वन्दियों कड़ा संदेश दिया
Dakhal News
राजेंद्र सिंह ने बनाया सदस्य कांग्रेस चुनाव वचन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने कई भाजपा नेताओं को कांग्रेस की सदस्य्ता दिलवाई। राजेंद्र सिंह ने कहा लोगों का विशवास कांग्रेस के साथ है। इसलिए लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है लोगों ने दल बदल शुरू कर दिया है। अब भारतीय जनता पार्टी छोड़ ग्रामीणों ने कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने के हाथों भाजपा से जुड़े रहे कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। 25 साल से भाजपा से जुड़े दौलत प्रसाद त्रिपाठी ग्राम मोहरवा से आए ग्रामीण व ग्राम आमीन और मनकहरी के करीबन दो दर्जन आदिवासी समाज के लोगो ने डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह के हाँथो कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
Dakhal News
संजीवनी क्लिनिक में नहीं मिल रही दवाएं आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर स्वास्थय सेवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। आप ने कहा मध्यप्रदेश में में संजीवनी क्लीनिक में न डॉक्टर और न दवाइयां। आप के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जब डॉक्टर, दवाइयां नहीं हैं तो संजीवनी क्लीनिक की बात करना बेमानी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर एमपी में संजीवनी क्लीनिक खुलवा दिए गए लेकिन मध्यप्रदेश में में संजीवनी क्लीनिक में न डॉक्टर और न दवाइयां। उन्होंने रतलाम का उदाहरण देते हुए कहा केवल रतलाम नहीं पूरे मध्य प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक बदहाल हैं।
Dakhal News
बिजावर में महिलाएं शराब बेच रही हैं चुनाव से पहले नेताओं में जुबानी जंग छिड़ चुकी है। ब्जवर से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव ने भाजपा विधायक को शराब कारोबारी कहते हुए आरोप लगाया की इलाके में अब महिलाएं भी शराब बेच रही हैं। छतरपुर मे नेताओं मे जुबानी जंग जारी है। काग्रेंस ने यूपी के नेता चरण सिंह यादव को बिजावर सीट से टिकट दी है। वह लगातार विवादो में हैं। काग्रेस के प्रत्याशी चरण सिंह यादव ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया है कि बिजावर मे गली गली ,मुहल्ले मुहल्ले शराब बिक रही। यह शराब पुरूष ही नही महिलाएं भी बेच रही है ,दरअसल बीजेपी के विधायक राजेश शुक्ला बब्लू शराब का कारोबार हैं। यही वजह है काग्रेंस प्रत्याशी ने उन पर आरोप लगाते हुये महिलाओं के अवैध शराब बेचने का आरोप जड़ दिया। काग्रेंस प्रत्याशी के इस बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने पलटवार करते हुये इससे महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया ,उनका कहना है कि यूपी के नेता को काग्रेंस ने बिजावर की टिकट दे दी। जिस तरह उन्होने महिलाओं का अपमान किया है उसका जबाब महिलाओं 17 तारीख को वोट देकर देगी ,क्योंकि महिलाओं और बहिनो को जितना सम्मान बीजेपी की सरकार ने दिया है उतना किसी ने नही दिया।
Dakhal News
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया बिन पेंदी का लोटा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे पूरी कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि,भाजपा चुनाव हार रही है। इसलिए केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने जबरदस्त निशाना साधा और कहा सिंधिया पिन पेंदी का लोटा है। जो जनता को पसंद नहीं आएगा।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आक्रामक तेवर अपनाए हुए है और कांग्रेस नेता जोर शोर से भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा सर्कार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा को हार का डर है। इसलिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा में लड़ाई इस बात की है कि कौन सबसे कम वोट से हारेगा। कांग्रेस सरकार को गिराने में सबसे अहम रोल निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रहार करते हुए रागिनी ने कहा की सिंधिया बिन पेंदी का लोटा है। जिसे जनता बिलकुल पसंद नहीं करती। वही मुख्यमंत्री शिवराज को निशाने पर रखते हुए रागिनी नायक ने बयान दिया कि शिवराज सिंह चौहान पर उनकी अपनी पार्टी ही भरोसा नहीं कर पा रही है। ऐसे में जनता उन पर क्या भरोसा करेगी।
Dakhal News
सिंगरौली में बढ़ी कांग्रेस की मुसीबत कांग्रेस और भाजपा ने मध्यप्रदेश में कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है |जिसके बाद से नेताओं की नाराजगी और पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। ओबीसी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाह भी कांग्रेस पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाये बैठे। पर पार्टी ने सिंगरौली से रेनू शाह को उम्मीदवार बना दिया। जिससे नाराज राम शिरोमणि शाह ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सिंगरौली विधानसभा सीट से रेनू शाह को उम्मीदवार बनाया है। जिससे नाराज कांग्रेस पार्टी के ओबीसी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाह ने बगावती तेवर अपना लिए है। राम शिरोमणि शाह ने कहा कि मैं कमलनाथ और कांग्रेस की योजनाओं को घर घर लेकर गया। मैंने हमेशा पार्टी की सेवा की लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया। मैंने हमेशा एसटी एससी और ओबीसी के लिए संघर्ष किया है। वही सिंगरौली से कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह पर निशाना साधते हुए राम शिरोमणि शाह ने कहा कि बिलौजी गोली कांड के समय रेनू शाह महापौर थी। पर उन्होंने कभी भी झूठे फसाएँ गए मुस्लिम और साहू समाज के लोगो की मदद नहीं की मैं अपने समर्थकों से चर्चा कर अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला करूँगा।
Dakhal News
समर्थकों से बोले नारायण एक लाख वोट दिलवाएं भाजपा छोड़ चुके विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर हुंकार भरी है। उन्होंने अपने समर्थकों को 1 लाख पार का संकल्प दिलाया है। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा मैहर के विकास के लिए उन्होंने विधायक पद की बलि दी है। विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी कर्मभूमि मैहर पहुचे। झुकेही से मैहर तक गावं गावं में उनका स्वागत हुआ। घंटाघर चौरहे पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। नारायण त्रिपाठी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो जाती की राजनीति नही करते हैं। मैहर के विकास के लिए अपने विधायक पद की बलि दे दी। त्रिपाठी ने सभा मे बैठे समर्थको से 1 लाख वोट देने का संकल्प भी दोनो हाँथो को उठा कर दिलवाया और विन्ध्य प्रदेश बनाने का वादा पूरा करने का आश्वासन मैहर की जनता को दिया। नारायण त्रिपाठी की यह सभा किसी भी राजनैतिक दाल के बैनर तले नहीं थी। हालांकि अभी ये साफ नंही हो सका कि वो किस दल से चुनाव लड़ेंगे पर उनके बयानों से साफ हो चुका है कि वो अब अपनी ही पर्टी विन्ध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। त्रिपाठी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाले चाल चरित्र की नाटक नौटंकी वा नकली राम राज्य की बात करते है।
Dakhal News
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा इस डबल इंजन वाली सरकार से जनता त्रस्त हो गई है। इसलिए अब आने वाला समय कांग्रेस का है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला में कहा आने वाला समय कांग्रेस का हैं, क्योंकि देश और राज्य की जनता डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। सरकारी पदों को खत्म कर आरक्षण देने की व्यवस्था को भाजपा ने ओचित्य हीन बना दिया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकारी पदों को बहाल करेंगे और रिक्त पड़े पदों को आरक्षण के तहत भरेंगे। कांग्रेस सरकार आते ही 2014 से खाली पड़े पदों को भरने का काम करेगी। रावत न कहा भाजपा सरकार को किसी भी काम का श्रेय लेने का नही कोई अधिकार नहीं है। महिला आरक्षण को भाजपा लटकाने पर तुली है जबकि कांग्रेस सत्ता में आते ही महिला आरक्षण लागू करने काम करेगी। डोईवाला की पहचान गन्ना शुगर मिल को भाजपा की सरकार बंद करने का षड्यंत्र रच रहीं है जिसे कांग्रेस पूरा नही होने देगी। वही गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य 425 रुपए क्विंटल से ज्यादा दिया जाए। जब तक किसानों की मांग को भाजपा सरकार पूरा नही करती तब तक कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर किसान सम्मान पद यात्रा का आयोजन कर सरकार को नींद से जागने का काम करेंगे।
Dakhal News
असामाजिक तत्वों को दी सख्त हिदायत आगामी मध्यप्रदेश चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शांतिपूर्ण वोटिंग करने के लिए प्रशासन पूरी तयारी कर रखा है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने संवेदनशील बूथ का दौरा कर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने परासिया विधानसभा के संवेदनशील बूथों का दौरा किया। परासिया विधानसभा के रावनवाड़ा व जाटाछापर पहुंचकर मनोज पुष्प ने लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की बात कही। इस दौरान मनोज पुष्प ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव के समय लोगो को डराने धमकाने की कोशिश कर सकते है। मतदान के दौरान अशांति फ़ैलाने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा वहीँ जिला कप्तान विनायक वर्मा ने कहा कि आचार सहिंता से जुड़े दिशा निर्देश और नियम लोगो को बताये जा रहे है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की हमारी पूरी कोशिश है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को अंजाम देने वालों और शराब या कैश का प्रलोभन देकर वोट लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
बोले यह वचन पत्र नहीं कांग्रेस का झूठ पत्र है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आर या पार की लड़ाई करते हुए नजर आ रहे है। इसलिए सीएम शिवराज ने कांग्रेस के खिलाफ बेहद आक्रामक रवैया अपनाया हुआ है। कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर शिवराज ने कहा कि यह वचनपत्र नहीं महाझूठ पत्र है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है और इसमें प्रमुख तौर पर 101 गारंटियों का जिक्र भी किया है। कांग्रेस के वचन पत्र पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र नहीं झूठ पत्र है। पांच साल पहले भी कांग्रेस ने 900 से ज्यादा वचन जनता को दिए थे। उनमे से 9 वचन भी कांग्रेस ने पूरे नहीं किये। कांग्रेस के सारे सारे वचन झूठे निकले। कांग्रेस ने आज फिर महा झूट पात्र घोषित कर दिया। जनता अब इनके झूट पर भरोसा नहीं करेगी। जनता जानती है कि भाजपा जो कहती है वो करती है और भाजपा जो नहीं कहती वो भी करती है।
Dakhal News
ट्रैक्टर में बैठ पहुँच रहे जनता के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में सभी उम्मीदवार अपने अपने तरीके से जनसम्पर्क कर वोट मांग रहे है। पर सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है कमल पटेल का चुनावी ट्रेक्टर कृषि मंत्री और हरदा से भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल खुद ट्रेक्टर चला कर जनता के बीच पहुँच रहे है और लोगो से आशीर्वाद मांग रहे है। सियासत की राह पर चल पड़ा है किसान नेता कृषि मंत्री कमल पटेल का चुनावी ट्रेक्टर कमल पटेल जानते है कि चुनावी राह ऊबड़ खाबड़ होती है। ऐसे में कमलनाथ पटेल खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ कर अपना ट्रेक्टर दौड़ा रहे है। अब कमल पटेल का चुनावी ट्रेक्टर मंजिल पार कर भाजपा को सत्ता तक पहुंचा पाता है या नहीं ये तीन दिसंबर को ही पता लगेगा। जब चुनाव नतीजे आएंगे। लेकिन कमल पटेल कमर कस के मैदान में कूद पड़े हैं। भाजपा को हरदा और प्रदेश में को सफलता दिलाने के लिए कमल पटेल ने सबसे पहले हनुमान जी का आर्शीवाद लिया पूजा अर्चना की और चुनावी प्रचार पर निकल पड़े हैं।
Dakhal News
बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की इस बार भाजपा का पूरा प्रयास कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने का है। परासिया में भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया ने जनसम्पर्क यात्रा निकाली और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने अपने कई उम्मेदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा सीट से भाजपा ने ज्योति डेहरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। जो लगातार क्षेत्र में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट मांग रही है। नवरात्रि के पावन पर्व पर ज्योति डेहरिया ने सिद्धेश्वरी मंदिर पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया और फिर जनसम्पर्क यात्रा निकालकर लोगो से भाजपा को वोट करने की अपील की इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे।
Dakhal News
कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में युवाओं पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने कई युवा कैंडिडेट चुनाव मैदान में उतारे है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि लिस्ट में युवाओं के संघर्ष को सम्मान मिला है। कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की है। लिस्ट में 7 नाम ऐसे है जो यूथ कांग्रेस से सम्बन्ध रखते है। ऐसे में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जो की खुद झाबुआ से कांग्रेस के उम्मीदवार है। लिस्ट देखकर काफी उत्साहित नजर आये। विक्रांत भूरिया ने कहा कि कांग्रेस की पहली सूची में युवाओं के संघर्ष को सम्मान मिला है। एक तरफ भाजपा कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर जैसे पुराने नेताओं को टिकट देती है तो वहीं कांग्रेस युवाओं को मौका देती है। कांग्रेस 150 से ज्यादा सीट मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतेगी और कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीँ भाजपा विक्रांत भूरिया को परिवारवाद की देन बताकर उनपर ही निशाना साध रही है। आपको बता दे कि जिस विधानसभा सीट झाबुआ से कांग्रेस ने विक्रांत भूरिया को उम्मीदवार बनाया है। उस सीट से उनके पिता कांतिलाल भूरिया ही मौजूदा विधायक है।
Dakhal News
कांग्रेस ने जताया पुराने चेहरों पर भरोसा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 230 विधानसभा सीटों में से 144 के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। छतरपुर जिले में कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। रविवार कांग्रेस की ओर से जारी पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम है। छतरपुर जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस ने ज्यादा भरोसा अपने पुराने चेहरों पर ही जताया है। बिजावर सीट से चरण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। जो कि मूल रूप से झांसी के रहने वाले हैं। महाराजपुर सीट से नीरज दीक्षित,छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी और राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा को फिर टिकट दिया गया है।
Dakhal News
आप ने की कराड़ा की कड़ी आलोचना आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के दलित जातिसूचक शब्दों भरे बयान पर आपत्ति जाहिर की है आप कराड़ा की शिकायत चुनाव आयोग से भी कर रहा हैं। आम आदमी पार्टी कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा से खासी नाराज है कराड़ा के दलित जातिसूचक शब्दों भरे बयान पर आप ने आपत्ति जाहिर की है आप के प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा कराड़ा का बयान बेहद आपत्तिजनक है हुकुम सिंह ने दलित वर्ग के लोगों का अपमान किया है आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में हुकुम सिंह कराड़ा के बयान की शिकायत करेगी।
Dakhal News
अधिकारियों ने दिए जरूरी दिशा निर्देश नवरात्रि पर्व से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए प्रदेश में आचार संहिता भी लग चुकी है ऐसे में प्रशासन ने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने और नियमों का पालन करने की भी अपील की। परासिया चांदामेटा बड़कुई थाने में में प्रशासनिक अधिकारीयों ने शांति समिति की बैठक की जिसमे सभी समुदाय के प्रमुख जन मौजूद रहे नवरात्र पर्व को देखते हुए एस डी एम पुष्पेंद्र निगम ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की और जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 10 बजे के बाद डीजे साउंड बंद कर दिया जाए प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में सभी नियमों का पालन किया जाये साथ ही एस डी एम पुष्पेंद्र निगम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समाज में अशांति फ़ैलाने वालो और नियम का उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
सिंह की तीनो बेटियों ने एक साथ दी मुखाग्नि पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया सभी ने नाम आँखों से पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह को अंतिम विदाई दी इटारसी के खेड़ा स्थित शांति धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सरताज सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया उनका इटारसी के खेड़ा स्थित शांति धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया सरताज सिंह की तीनों बेटियों ने एक साथ उन्हें मुखाग्नि दी 83 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी के बाद 12 अक्टूबर को भोपाल में उनका निधन हो गया था सरताज सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री सहित पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, अन्य दलों के नेताओं और स्थानीय लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी अंतिम संस्कार से पहले सरताज सिंह के पार्थिव शरीर को नर्मदापुरम भाजपा मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक सीतासरन शर्मा ने नाम आँखों से सरताज सिंह को याद करते हुए कहा कि सरताज सिंह का जाना मेरे लिए निजी क्षति है राजनीति के क्षेत्र में उन्होंने कई कीर्तिमान बनाये उन्होंने ही मुझे राजनीति की बारीकियां सिखाई मैं हमेशा उनके साथ रहा हूँ।
Dakhal News
किया आचार संहिता का उल्लंघन बाट रहे कपड़े, रुपए और सिलाई मशीन ,कांग्रेस विधायक अलोक चतुर्वेदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है पुलिस की छापामार कार्रवाई में कई सारी सिलाई मशीन मिली है इन सिलाई मशीन से महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बहाने कांग्रेस विधायक का प्रचार किया जा रहा था वही भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायक कपडे, रुपए और महिलाओं को सिलाई मशीन बाँट रहे है ये उनका हार का डर है। प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है.. इसके बाद प्रशासन भी सख्ती से इन नियमों का पालन करवा रहा है पुलिस ने ओरछा रोड़ थाना के हतना गांव में छापामार कार्रवाई की जिसमे कई सिलाई मशीन को जब्त कर सिलाई का प्रशिक्षण देने वाली युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया आरोप है कि प्रशिक्षण के बहाने कांग्रेस विधायक अलोक चतुर्वेदी का प्रचार प्रसार किया जा रहा था भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव का कहना है कि छत्तरपुर में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी नियमों को ताक पर रखकर कपडे रुपए और सिलाई मशीन बांट रहे है कांग्रेस विधायक घबराए हुए है इसलिए नियमों का उल्लंघन कर रहे है।
Dakhal News
कांग्रेस की घोषणा कभी पूरी नहीं होती मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी परिवार और कमलनाथ पर करारा हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने पूरे देश को लूटा। कमलनाथ ने उसी गांधी परिवार को लूट लिया। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दुसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। पहले मंडला पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पढ़ो पढ़ाओ योजना लाने का वादा जनता से किया और भाजपा को अपने निशाने पर रखा। वही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए गांधी परिवार और कमलनाथ पर जोरदार प्रहार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश और प्रदेश की जनता को ठगा है अब उसी गांधी परिवार को कमलनाथ ठग रहे हैं। कमलनाथ ने 2018 में राहुल गांधी से घोषणाएं करवाई थीं सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा नहीं किया। अब वही कमलनाथ, प्रियंका से झूठ बुलवाकर उन्हें ठग रहे हैं। ये कांग्रेस की कंफ्यूज करो और वोट लो की नीति है, लेकिन यह पब्लिक है। सब जानती है। पढ़ो पढ़ाओ योजना पर कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मंडला आई थीं। कमलनाथ ने वहां पर प्रियंका से जो घोषणाएं करवाई हैं मैंने वह वीडियो देखा है। वे कई घोषणाएं कर के बैठ गईं तो कमलनाथ बोले कि एक और कर दो। वोट के लिए इस तरह से झूठ बुलवाना कमलनाथ की आदत है।
Dakhal News
पुलिस बल को दिए जरूरी दिशा निर्देश आचार सहिंता का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। एसपी अमित सांघी जिले के थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे है और पुलिस बल को गुंडों बदमाशों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दे रहे है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है। प्रदेश में आचार संहिता भी लग चुकी है। ऐसे में प्रशासन भी पूरी तैयारी के साथ जमीन पर नजर आ रहा है। एसपी अमित सांघी ने छतरपुर जिले के नौगाँव नगर थाने का औचक निरीक्षण किया और पुलिस बल को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में कड़ाई से आचार सहिंता का पालन कराने की बात कही अमित सांघी ने कहा कि हर एक गुंडा बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जायेगा। विधानसभा चुनावों को देखते हुए वाहन चेकिंग भी सख्त कर दी गई है। हर एक गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
Dakhal News
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रधानमंत्री मोदी से हमें काफी अपेक्षाएं हैं। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से सिर्फ घोषणाएं होती हैं काम नहीं उत्तराखंड में किसान बेहाल और परेशान है। लेकिन उन के लिए कोई घोषणएं तक नहीं हो रहीं। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य खटीमा पहुंचे। यशपाल आर्य ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई. वही प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि अब तक तो सरकार की तरफ से केवल घोषणाएं हुई है और अमल कुछ भी नहीं। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी से काफी अपेक्षा है। सीमांत क्षेत्र में टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन प्रोजेक्ट का सवाल बहुत बड़ा है। इस पर काम होना चाहिए। प्रदेश में किसान बेहाल और परेशान है। अन्नदाताओं के लिए कोई घोषणा नहीं होती।
Dakhal News
कैलाश व्यू पॉइंट से पवित्र पर्वत 50 किमी दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश व्यू पॉइंट का उद्घाटन कर कैलाश के दर्शन किये उत्तराखंड में इस व्यू पॉइंट से पवित्र कैलाश पर्वत मात्र 50 किलोमीटर दूर है मोदी यहाँ पहुँचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए मोदी ने आदि कैलाश पर्वत के सामने ध्यान भी लगाया यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इलाके में है जहां से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी इसके साथ ही PM मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किये इस व्यू पॉइंट से पवित्र पर्वत 50 किलोमीटर दूर है PM ने पार्वती कुंड में पूजा के दौरान डमरू और शंख बजाया कैलाश दर्शन के बाद PM मोदी गुंजी गांव पहुंचे यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात और सेना के जवानों से भी मुलाकात की यह गांव अगले दो साल में बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित हो जाएगा कैलाश व्यू प्वाइंट, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का धारचूला के बाद यही सबसे बड़ा और अहम पड़ाव होगा।
Dakhal News
दीपक बोले ये विरोधियों की साजिश भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ जगह जगह पोस्टर लगे हैं जिन पर क्रॉस के निशान के साथ लिखा है कोंग्रस से नहीं चलेगा दीपक जोशी ने कहा ये सब विपक्षियों का किया धरा है। दीपक जोशी के खिलाफ खातेगांव क्षेत्र में पोस्टर लगे हैं पोस्टर में दीपक जोशी के फ़ोटो पर क्रॉस निशान के साथ ही लिखा- कांग्रेस से नहीं चलेगा-नहीं चलेगा कोंग्रस में टिकट वितरण से पहले विरोध में पोस्टर पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा यह विपक्षी दल ने जारी किया है मुझे तो प्रचार मिल गया भाजपा प्रत्याशी तय होने के बाद यह पोस्टर जारी हुआ है उन्होंने कहा मेरा विपक्ष फलता-फूलता रहे,मेरे पोस्टर लगाता रहे लेकिन विपक्षी दल को कांग्रेस प्रत्याशी तय करने का अधिकार नहीं भाजपा प्रत्याशी को बड़े वोट बैंक के ख़सकने का डर है इससे मेरे कांग्रेस में नम्बर बढ़ गए मेरे दुश्मन सलामत रहे,मेरे पोस्टर लगाते रहे।
Dakhal News
सभी धर्मो के लोगो को साथ लेकर चलती है कांग्रेस कांग्रेस नेताओं ने कहा देश में कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती है कांग्रेस नेताओं का कहना है इस समय देश में लोकतंत्र खतरे में है। काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य थे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा देश में अमन शान्ति के पैगाम देने के लिए राहुल गांधी द्वारा भारत जोडो यात्रा निकाली गई क्योकि आज देश में लोक तन्त्र खतरे में नजर आ रहा है इस दोरान प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि कांग्रेस को आने वाले लोक सभा में बडी जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी की गलत नितियो को मिटाना है जिसके कारण देश में महंगाई ,बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है।
Dakhal News
कांग्रेस या भाजपा किसका बिगड़ेगा खेल दिल्ली और पंजाब में मिली सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी किस्मत आजमा रही है आप पार्टी के बड़े नेता लगातार प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और सत्तारूढ़ भाजपा पर भी जमकर निशाना साथ रहे अब आम आदमी पार्टी कांग्रेस या भाजपा किसका खेल बिगड़ेगी यह तो चुनाव नतीजे के बाद ही तय होगा पर दावा तो आप पार्टी के नेता सरकार बनाने का भी कर रहे हैं। चुनाव करीब हो और राजनीतिक पार्टी के नेता बड़े-बड़े दावे ना करे ऐसा कहां मुमकिन है ... मध्य प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनाने तक का दावा कर दिया है हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो एक आम वोटर भी जानता है पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करने के लिए आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता जोर शोर से मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने चुरहट के रामपुर नैकिन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया आप प्रत्याशी अनेंद्र गोविंद मिश्रा और आनंद मंगल सिंह के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे दिग्गज नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला दिया है जितना देश को अंग्रेजों ने नहीं लूट लिया उतना तो मध्य प्रदेश को भाजपा ने लूट लिया है वही संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा ने चुनी हुई सरकार को गिरा कर और विधायकों की खरीद फरोख्त करके यह सरकार बनाई है भाजपा को सिर्फ और सिर्फ विधायकों को खरीदना आता है।
Dakhal News
लोगो से शांति बनाए रखने की अपील प्रदेश में आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया अमरपाटन में पुलिस बल और प्रशासन ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वहीं प्रशासन ने आने जाने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर बनाए रखी प्रदेश में आचार संहिता लगते ही पूरा प्रशासन चौकस हो गया है प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराने और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है अमरपाटन में प्रशासन ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला जिसमें लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वहीं आगामी त्यौहारों को लेकर भी प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किये पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जिसमें आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई जिन भी वाहनों पर राजनीतिक पोस्टर स्टीकर व झंडे लगे हुए थे उन्हें हटा दिया गया इस दौरान एसडीएम आरती यादव , तहसीलदार रामदेव साकेत , थाना प्रभारी आदित्य सेन सहित पुलिस और राजस्व अमला मौजूद रहा।
Dakhal News
कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संयुक्त रूप से हुआ बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित इस सम्मलेन में वक्ताओं के निशाने पर भाजपा और कांग्रेस रहीं। मध्य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी दल अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी विधानसभा अंतर्गत करंजिया में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र सिंह मार्को ने मौजूदा कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम सहित भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है शेष सीटों पर बहुजन समाज पार्टी मैदान में है। .. हम दोनों पार्टियां मिलकर मध्य प्रदेश में चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की असगर ने कहा कि हमारी बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की भूमिका में चुनाव जीतकर आएंगे हमारे बिना कोई सरकार नहीं बन सकता हम पूरी ताकत लगाएंगे कि हमारे ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव जीतकर आए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में गोंगपा और बसपा मिलकर चुनाव जीतकर सरकार बनाते हुए आदिवासी मुख्यमंत्री मनाएंगे।
Dakhal News
पंकज सिंह:भाजपा का सफाया होना तय आम आदमी पार्टी ने कहा 17 नवंबर को जनता भाजपा के कुशासन के ताबूत में आखरी कील ठोंकेगी अबकी बार भाजपा की हालत बेहद पतली है भाजपा के दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री, सांसद ही चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी मुस्तैदी से तैयार है हम पूरी ताकत के साथ एमपी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उम्मीद है कि जनता हम पर भरोसा जताएगी और हम चुनाव जीतेंगे पंकज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार की ताबूत में कील ठोंकने की तारीख तय हो गई है 17 नवंबर को निकम्मी और हर मोर्चे पर नाकाम भाजपा सरकार हराने के लिए जनता आखरी कील ठोंकने का काम करेगी मध्य प्रदेश में ये तो तय है कि भाजपा सरकार जाने वाली है ये भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को भी पता है और इसलिए भाजपा के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं। पंकज सिंह ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई अब जब चुनाव करीब आने लगे तो लाडली बहना के नाम पर 1 हजार रुपये देकर उनके वोट खरीदने की कोशिश में सरकार जुट गई पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ध्यान रखे कि 20 सालों में एमपी की जनता उससे त्रस्त हो चुकी है अबकी बार जनता उसके झांसे में नहीं आने वाली भाजपा कितना भी प्रलोभन दे, कितने भी बड़े बड़े वादे करे लेकिन जनता जान चुकी है कि भाजपा के सभी वादे और दावे हवा-हवाई हैं अबकी बार जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताने वाली है।
Dakhal News
भाजपा प्रत्याशी ने दिखाया अपना दम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने के लिए भाजपा पूरा दमखम लगा रही है। परासिया में भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया ने शक्ति प्रदर्शन किया और वाहन रैली निकालकर जनता से आशीर्वाद माँगा। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभा सीट में भाजपा जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। परासिया में भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया ने शक्ति प्रर्दशन करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली निकाली। हिंगलाज मंदिर से कोसमी मंदिर तक वाहन रैली निकालकर ज्योति डेहरिया ने मतदाताओं से भाजपा लो वोट करने की अपील की इस दौरान जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्योति डेहरिया का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
ग्रामीणों ने शिवराज को याद दिलवाई घोषणाएं कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर घोषणावीर होने का आरोप लगाती है। इस बीच मैहर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काफिले को रोका और उन्हें उनकी पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की याद दिलवाई। मैहर के घुनवारा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीण दरअसल वर्ष 2015 में आयोजित अंत्योदय मेला में घुनवारा को उप तहसील बनाने और घुनवारा बसौरा पन्ना रोड का निर्माण सहित आईटीआई कॉलेज बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री को याद दिलवा रहे थे। तब शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस मसले पर ग्रामीणों ने अनशन भी किया। अब नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैहर से जबलपुर जाते वक्त रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईटीआई कॉलेज एवं घुनवारा बसौरा पन्ना रोड को बनाने की बात कही और ग्रामीणो को उनकी बिंदुबार मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। आश्वासन उपरांत अनशन स्थल पर घोषित प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों के बीच में अपनी बात रखी और अनशन को समाप्त कराया।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे मैहर की घोषणा सतना जिले से अब मैहर अलग होकर नया जिला बन गया हैं। मैहर को जिला घोषित कर दिया गया हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैहर पहुंचे और मैहर को सतना जिले से अलग कर मैहर जिला कर दिया। मैहर पहुंच कर शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले मां शारदा के दर्शन किये। सीएम ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा की माई की दरबार में आया हुए आप लोग यहां माई की चरणों में बैठकर सच बताना की मैने सरकार अच्छे से चलाई की नही। मैहर देवी धाम पहुंच कर मां शारदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा और फिर पूजा अर्चना के बाद सीएम ने बंधा बैरियल के पास एक जन सभा को संबोधित किया। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए जनता से अपील की की जो व्यक्ति विकास न करे। बल्कि राशि न होने का रोना रोए या ऐसे को मुख्यमत्री बनाओगे की जो विकास की गंगा वहा रहा हो। वही मुख्यमंत्री ने मैहर को जिला घोषित किया और कलेक्टर एसपी की पदस्थापना की साथ ही शारदा लोक बनाने की घोषणा भी की मैहर में हरी की पोड़ी बनाने का वायदा भी किया। बरगी नहर के माध्यम से नर्मदा के जल से सतना जिले की धरती को सिंचित करने की बात कही सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की वो सरकार नही परिवार चलाते है। जनता के दुख दर्द को दूर करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।
Dakhal News
महाप्रसाद पटेल बने छतरपुर के नए जिला अध्यक्ष आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए है। छतरपुर में कांग्रेस ने लखन पटेल को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर। महाप्रसाद पटेल को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी कई चौंकाने वाले फैसले ले रही है। छतरपुर में कांग्रेस ने लखन पटेल को जिलाध्यक्ष पद से हटा कर सबको चौंका दिया। नया जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल को बनाया गया है। इससे पहले महाप्रसाद पटेल कांग्रेस किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जिलाध्यक्ष बनने के बाद महाप्रसाद पटेल राजनगर सीट के विधायक विक्रमसिंह नातीराजा के साथ खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थको ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महाप्रसाद पटेल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता छतरपुर जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाना है। कांग्रेस एक परिवार है। इसमें कोई गुटबाजी नहीं है। हम सभी लोगों को साथ में लेकर चलेंगे।
Dakhal News
भाजपा सांसद ही असुरक्षित अब क्या कहें आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा जब भाजपा सांसद ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। भाजपा सांसद केपी सिंह की गाड़ी कुछ युवकों द्वारा रोके जाने का मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा भाजपा के जब संसद ही प्रदेश में सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की कानून व्यवस्था को अंदाजा लगाया जा सकता है। हर रोज महिलाओं, बेटियों के साथ प्रदेश में छेड़छाड़ हो रही है। हत्याएं हो रही हैं। जी सरकार लोगों को सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रही है ऐसी सरकार को जनता अब बर्खास्त करेगी
Dakhal News
पटेल ने थामा बहुजन समाज पार्टी का हाथ टिकिट न मिलने से नाराज भाजपा के पुराने नेता घासीराम पटेल ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। भाजपा छोड़कर पटेल बसपा में चले गए हैं। माना जा रहा है वे बसपा से राजनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र मे बीजेपी को बडा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। पटेल भाजपा छोड़कर तत्काल बीएसपी मे हुये शामिल हो गए हैं। पटेल राजनगर सीट से टिकट नही मिलने से भाजपा से नाराज थे। अब उन्हें बीएसपी राजनगर सीट से प्रत्याशी बना सकती है। पटेल भाजपा से दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और 1998 में छतरपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।
Dakhal News
प्रदेश की जनता को बताया अपना परिवार चरण पादुका योजना कार्यक्रम में डिंडौरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता बल्कि परिवार चलता हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चरण पादुका कार्यक्रम में डिंडौरी पहुंचे। पुलिस परेड ग्राउंड में विशाल जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए CM शिवराज ने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता। बल्कि परिवार चलता हूँ और मेरे परिवार में प्रदेश की सारी जनता शामिल है। लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की महिलाओ को हमने पैसे नहीं सम्मान दिया है।
Dakhal News
मांग ना सुने जाने पर जताई नाराजगी भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने डिंडौरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को अतिथि विद्वानों के विरोध का सामना करना पड़ गया। मांग न सुने जाने पर महिलाओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाकर फिर सत्ता में काबिज करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खूब प्रचार प्रसार कर रहे। पर डिंडौरी में शिवराज सिंह चौहान को अतिथि विद्वानों के विरोध का सामना करना पड़गया। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान एक महिला अतिथि विद्वानों की मांगो को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करना चाहती थी। पर जब उसे बात करने का मौका नहीं मिला तो उसने प्रदेश सरकार पर अतिथि विद्वानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। महिलाओं ने कहा कि यह सरकार हमारे साथ लगातार गलत कर रही है।
Dakhal News
जनता से पूछा मैं मुख्यमंत्री बनूं या नहीं इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इमोशनल कार्ड का इस्तेमाल कर जनता से पूछ रहे हैं मुख्य मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं। डिंडोरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चरण पादुका योजना अंर्तगत जनजतीय सम्मान समारोह सभा को सम्बोधित किया और इमोशनल कार्ड खेला। मुख्यमंत्री शिवराज को अब किनारे लगाए जाने की चर्चाओं के बीच शिवराज सिंह ने जनसभा में जनता से पूछा- 'मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या नहीं' मुझे सीएम बनना चाहिए की नही। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनना चाहिए की नही। इस बीच सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प भी दिलाया।
Dakhal News
असंसदीय शब्दों की सूची हुई तैयार कभी आवेश में तो कभी जानबूझकर तो कभी नादानी में पार्षद सदन में अपने भाषण के दौरान अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं पर भोपाल नगर निगम में अब पार्षदों से ऐसे शब्द आपको सुनने को नहीं मिलेंगे क्योंकि लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की तर्ज पर भोपाल नगर निगम ने 838 शब्दों को असंसदीय शब्द घोषित कर दिया है अगर पार्षद इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो फिर उनके बयान को कार्रवाई से हटाया जायेगा वहीं बार-बार असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल करने पर पार्षद को सदन से भी बाहर भी किया जा सकता है भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की पहल पर भोपाल नगर निगम ने 838 शब्दों को असंसदीय शब्द घोषित कर दिया है इन शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्षद के बयान को कार्रवाई से हटा दिया जाएगा वहीं अगर कोई जानबूझकर बार-बार इन शब्दों का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ स्पीकर द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर से चर्चा करके 838 असंसदीय शब्दों की सूची तैयार की गई है भविष्य में जरूरत के अनुसार इन शब्दों में संशोधन भी किया जाएगा और सभी पार्षदों को शब्दावली की बुकलेट उपलब्ध करा दी जाएगी।
Dakhal News
शिवपुरी को बोला गुड बाय मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है भाजपा की कद्दावर नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है चुनाव ना लड़ने का एलान करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मेरा ये फैसला अटल है शिवपुरी में अपनी मां की विशाल प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव न लड़ने का बड़ा एलान किया है जन सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा की कद्दावर नेता और शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैंने हमेशा अपनी माँ के बताये रास्ते पर चलने का प्रयास किया है यह पल मेरे लिए भावुक करने वाला पल है अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी चुनाव न लड़ने की मेरी भावना अटल है अब मैं टाटा गुड बाय कहती हूँ आपको बता दें की कई बार कोरोना से संक्रमित होने की वजह से यशोधरा पहले ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चुनाव ना लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी थी।
Dakhal News
भाजपा सरकार को बताया भ्रष्टाचार की सरकार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि अठारह साल के शासन में शिवराज सरकार ने ढाई सौ से ज्यादा घोटाले किये है भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्ति की याद दिलाते हुए प्रियंका ने कहा भाजपा सरकार ने तो भगवान के साथ भी घोटाला कर दिया। धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने पहले जैन तीर्थ के दर्शन किये फिर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर खूब हमला बोला और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा भी किया शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने कहा कि अठारह सालों में शिवराज सरकार ने ढाई सौ से ज्यादा घोटाले कर दिए यहाँ तक कि घोटाला में भगवन को भी नहीं छोड़ा। प्रियंका गाँधी ने कहा भाजपा सरकार सरपंच के अधिकार छीन रही है और पंचायत को कमजोर बना रही है जो भाजपा के खिलाफ बोलता है सरकार उसके पीछे ED और CBI लगा देती है पर अपने घोटाले की जांच नहीं करवाती प्रियंका गांधी की रैली में भारी जनसैलाब देखने को मिला. और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ता भी जोश में नज़र आये।
Dakhal News
अंतिम वोटर लिस्ट जारी आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी कमर कस चुका है। छतरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर ने बताया कि छतरपुर जिले में कुल मतदाता की संख्या 14 लाख अठारह हजार आठ सौ पंद्रह है। जिसमे सात लाख 54 हजार पुरुष मतदाता और 6 लाख 64 हजार सात सौ सत्तर महिला मतदाता हैं। युवा मतदाता और महिला मतदाता की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही संदीप जी.आर. ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की।
Dakhal News
कंप्यूटर बाबा का जगह-जगह हुआ स्वागत चुनाव से पहले कंप्यूटर बाबा ने गौ माता बचाओ यात्रा निकल रखी है यात्रा के दौरान कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया और कहा सनातन की सरकार में गौ माता सड़कों पर तड़फ तड़फ के मर रही है लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। कंप्यूटर बाबा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में पहुंचे जहां उनका उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया इन दिनो कंप्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा पर है कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौ माता सड़क पर तड़प तड़प कर मार रही है और शिवराज सिंह कहते हैं कि हमारी सनातन की सरकार है कहां गया इनका सनातन आज हमें सड़क पर इसलिए आना पड़ा कि गौ माता सड़क पर तो हम भी सड़क पर हम सरकार को सचेत करेंगे बाबा ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप डब्बा डब्बी की योजना ला रहे हैं आप जूता चप्पल की योजना ला रहे हैं तो फिर आप गौ माता के लिए योजना क्यों नहीं ला रहे हैं अरे कोई तो योजना गौ माता के लिए लाते, गौ माता वोट नहीं देती इसलिए आप उनके लिए कोई योजना नहीं लाए।
Dakhal News
शिवराज की घोषणाओं पर अमल नहीं अतिथि शिक्षक संघ ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया अतिथि शिक्षक संघ ने रैली निकालकर शिवराज सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। छतरपुर में शिवराज सरकार के खिलाफ अतिथि शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की ,अतिथि शिक्षको का कहना है कि सीएम शिवराज सरकार ने दो सितम्बर को अतिथि शिक्षको की पंचायत बुलाकर कई घोषणाएं की थी लेकिन उन घोषणाओं का आदेश अभी तक जारी नही किया गया है जिससे वह परेशान है अतिथि शिक्षको की मांग थी कि उन्हे परमानेंट किया जाये।
Dakhal News
महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा मध्यप्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव आयोग ने फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है। मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में चुनाव आयोग भी पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। चुनाव आयोग ने फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया की विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई मतदाता सूची में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 मतदाता है। जिसमे 2 करोड़ 88 लाख पुरुष मतदाता, 2 करोड़ 78 लाख महिला मतदाता और 1373 थर्ड जेंडर मतदाता है। 5 हजार एक सौ चौबीस मतदाता सौ वर्ष की उम्र पार चुके हैं और पांच लाख पांच हजार एक सौ छियालीस दिव्यांग मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। नॉमिनेशन की अंतिम तारिख के दस दिन पहले तक मतदाता सूची में और भी नाम जोड़े जा सकेंगे।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज भी हुए गदगद केन बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद पूरे बुंदेलखंड में ख़ुशी की लहर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड के लिए इसे सौभाग्य बताया और कहा कि केन बेतवा प्रोजेक्ट बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगा। जहाँ देश और प्रदेश के कई क्षेत्र विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ रहे थे। तो वही बुंदेलखंड पानी के लिए तरस रहा था पर अब केन बेतवा प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने के बाद बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाली है। केन बेतवा प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने को सौभाग्य करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि केन बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। यह बुंदेलखंड के लोगो के लिए ख़ुशी अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को कोटि कोटि धन्यवाद इस प्रोजेक्ट से 10 लाख 62 हज़ार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होगी। 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। 103 मेगावाट हाइड्रोपावर और 27 मेगावाट की क्षमता का सोलर प्लांट बनेगा और 72 मेगावाट क्षमता के दो बिजली भी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बुंदेलखंड क्षेत्र की उपेक्षा की और हमेशा प्रोजेक्ट को लटकाने भटकाने की कोशिश भी।
Dakhal News
आदिवासियों के बीच जाकर मनाई ख़ुशी मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजेन्द्र कुमार सिंह ने आदिवासी ग्रामीणों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार सिंह भाजपा को निशाने पर लेने से भी नहीं चूके। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के चुनाव वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर रामनगर के सेदूरा गांव में आदिवासी सम्मलेन का आयोजन किया गया जहाँ आदिवासी ग्रामीणों ने पारम्परिक नृत्य कर राजेन्द्र कुमार सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर राजेंद्र कुमार ने देवता बड़ा देव की पूजा अर्चना भी की और अपनी सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। वही भाजपा को निशाने पर लेते हुए राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज भाजपा सरकार के शासन में बिजली का संकट सामने खड़ा है। जनता प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनवाएगी। वही विधायक फुंदलाल मार्को ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को जहाँ जाना है चले जाये। उन्हें कोई नहीं रोक रहा।
Dakhal News
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शिलान्यास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन वासियों को तीस बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी शिलान्यास कार्यकर्म में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अमरपाटन विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ग्राम पंचायत मर्यादपुर में तीस बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्टाफ भवन का शिलान्यास किया जिसकी लागत गरीब ग्यारह करोड़ रुपए है साथ ही रामखेलावन पटेल ने ग्राम पंचायत जिगना में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य का भी भूमिपूजन किया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम लोगो ने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
नेता और कार्यकर्ता दिखे जोश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में भरोसे की यात्रा निकाली इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में फिर भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया। कांग्रेस की भरोसे की पदयात्रा को पूरे प्रदेश में अपार जनसमर्थन देखने को मिला यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी काफी जोश में दिखाई दिए राजनांदगांव विधानसभा में पूर्व सांसद एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी पीआर खूंटे ने भरोसे की यात्रा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेत्र्तव में प्रदेश आगे बढ़ रहा है कांग्रेस ने जो घोषणाएं की थी लगभग सभी घोसनाये पूरी हो चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी भाजपा का वही हाल होगा जो कर्नाटक में हुआ।
Dakhal News
जमकर हुई मारपीट और गाली गलौच मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो और कांग्रेस में गुटबाजी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता कांग्रेस की अंदरूनी कलह जन आक्रोश यात्रा में खुलकर सामने आ गई है हाल तो ऐसे है कि कांग्रेस नेता मंच पर ही एक दूसरे से कुश्ती और मारपीट करते नज़र आ रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कह कहकर थक गए कि एकजुट होकर चुनाव लड़ो आपसी मतभेद भूल जाओ पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता है कि मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं जन आक्रोश यात्रा के दौरान डिंडोरी के शहपुरा में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोषी साहू और पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रकला परस्ते की मंच में ही तू तू मैं मैं हो गई दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गई गई पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मंच के एक तरफ भाषण देते रहे तो तो उसी मंच में कांग्रेस नेता एक दूसरे से लड़ते रहे अब दोनों महिला नेता अपनी अपनी सफाई दे रही है और आरोप प्रत्यारोप लगा रही है महिला नेत्री संतोषी साहू ने तो यहाँ तक कह दिया है कि अगर पार्टी वर्तमान विधायक ओमकार मरकाम को फिर चुनावी मैदान में उतारती है तो डिंडोरी में कांग्रेस की हार पक्की है। वहीँ विधायक ओमकार मरकाम ने इस पूरी घटना को निंदनीय बताया है और दावा किया है कि महिला नेत्री संतोषी साहू ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की खैर नेता अब जो भी कहे पर जनता जरूर सोच रही है जो अपना घर नहीं संभाल पा रहे वो पूरा प्रदेश कैसे संभालेंगे।
Dakhal News
नाराज नेताओं ने अपनाए बगावती तेवर जैसे जैसे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है ...पार्टी के अपने नेता ही नाराजगी जाहिर करते जा रहे है जिन विधायक के टिकट पार्टी ने काट लिए है अब वो विधायक किसी और गाड़ी पर सवार होने की ताक में है टिकट कटने के बाद सीधी से विधायक केदार शुक्ला ने भी बगावती सुर अपना लिए है। भाजपा ने सीधी से मौजूदा विधायक केदार शुक्ला का टिकट काटकर सांसद रीति पाठक को विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है इस फैसले से नाराज होकर विधायक केदार शुक्ला ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बैठक कर अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा की वहीँ रीति पाठक को निशाने पर लेते हुए विधायक केदार शुक्ल ने कहा कि रीति पाठक ने भाजपा के लिए कभी जमीन पर संघर्ष नहीं किया रीति पाठक नकली भाजपा है और मैं असली भाजपा हूँ पार्टी के कार्यकर्ता और जनता का समर्थन मेरे साथ है कयास लगाए जा रहे है कि विधायक केदार शुक्ल भाजपा की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफ़ा देकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से या निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
Dakhal News
जहाँ सबके कार्ड वो बनेगा आयुष्मान गांव जिन गावों में शात प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन जायेंगे उन गावों को आयुषमान गांव बनाया जाएगा उत्तराखंड सरकार के मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि 17 सितंबर से नौ नवंबर तक पूरे प्रदेश में सौ प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने संकल्प लिया गया है भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डा धन सिंह रावत ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नौ नवंबर तक पूरे प्रदेश में सौ प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने संकल्प है उन्होंने बताया कि जिस गांव में सौ प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जायेंगे उस गांव को आयुष्मान गांव घोषित कर दिया जाएगा दूसरा टारगेट पूरे प्रदेश को टीबी मुक्त करना है जिस गांव में टीबी का कोई मरीज नही रहेगा उस गांव को टीबी मुक्त गांव घोषित किया जाएगा उन्होंने एसडीएम तथा भगवानपुर विधायक ममता राकेश से भी आग्रह किया कि हर गांव के जनप्रतिनिधि को बुलाकर एक मीटिंग कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जाए। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बताया कि भगवानपुर में 106 गांव और लगभग साढ़े तीन सौ फैक्ट्री लगी हुई है सबसे ज्यादा एक्सीडेंट सालियर से मंडावर के बीच हाईवे पर होते हैं जिसको देखते हुए यहां पर ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए।
Dakhal News
झाडू लगाकर किया श्रमदान काशीपुर में महापौर और वरिष्ठ अधिकारीयों ने श्रमदान कर साफ़ सफाई में अपना योगदान दिया स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 2014 से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर इस बार भी देश की जनता ने एक घंटा साफ़ सफाई के लिए दिया नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राटी, मेयर उषा चोधरी ओर भाजपा नेता गुरविन्दर सिंह चन्डोक के साथ सैकडो सफ़ाई कर्मचारियों ने सफ़ाई करते हुए मैन बाजार, पन्त पार्क, तहसील रोड पर एक घन्टे का सफ़ाई श्रम दान किया काशीपुर थाना मे भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ओर एस एस आई प्रदीप मिश्रा के साथ मिलकर समस्त चोकी प्रभारीओ ओर पुलिस कर्मियों ने भी श्रम दान किया इसके अलावा स्वच्छता पखबाडे के अंतर्गत काशीपुर के विकास खण्ड कार्यालय मे ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप की मौजूदगी मे सभी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ अभियान के दौरान श्रम दान किया गया।
Dakhal News
झाड़ू लगाकर की साफ-सफाई स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिए राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग ले कर झाड़ू लगाईं और साफ़ सफाई की। नगर परिषद अमरपाटन ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया रामनगर रोड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हुए थे जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रमदान किया उन्होंने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई भी की।
Dakhal News
मनोबल बढ़ता है खेल प्रतियोगिताओं से उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम उँचा करते हैं काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम मे तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज द्वारा विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के 35 वे क्षेत्रिय खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता एस पी एन जी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश जिन्द्ल ने की।
Dakhal News
बैठक में मौजूद रहे मंत्री राजेंद्र शुक्ला इस बार मुकाबला कांटे का है इसलिए भाजपा कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। भाजपा ने विधानसभा स्तर तक मंत्रियों और बड़े नेताओं को काम पर लगा रखा है। मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला और कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल का सिंगरौली पहुंचे और जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की मंत्री सबसे पहले चितरंगी विधानसभा क्षेत्र गए उसके बाद सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र पहुँचे जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस बैठक के बाद देवसर विधानसभा क्षेत्र के राजमिलान में भी बैठक में शामिल हुए। एनटीपीसी सूर्या भवन में मंत्री राजेंद्र शुक्ल को पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वानों ने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया। मंत्री शुक्ला ने उनको आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री ने आप लोगों की मांगों का समर्थन किया है और आपकी मांगों का जल्द ही निपटारा किया जाएगा।
Dakhal News
बैठक में मौजूद रहे मंत्री राजेंद्र शुक्ला इस बार मुकाबला कांटे का है इसलिए भाजपा कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। भाजपा ने विधानसभा स्तर तक मंत्रियों और बड़े नेताओं को काम पर लगा रखा है। मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला और कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल का सिंगरौली पहुंचे और जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की मंत्री सबसे पहले चितरंगी विधानसभा क्षेत्र गए उसके बाद सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र पहुँचे जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस बैठक के बाद देवसर विधानसभा क्षेत्र के राजमिलान में भी बैठक में शामिल हुए। एनटीपीसी सूर्या भवन में मंत्री राजेंद्र शुक्ल को पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वानों ने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया। मंत्री शुक्ला ने उनको आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री ने आप लोगों की मांगों का समर्थन किया है और आपकी मांगों का जल्द ही निपटारा किया जाएगा।
Dakhal News
कांग्रेस पर किया जोरदार हमला भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला। भले ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है। पर भाजपा पूरी तैयारी के साथ प्रदेश में अपना प्रचार प्रसार कर रही है। छत्तीसगढ़ परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचे। साइंस कॉलेज मैदान में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब तक प्रदेश में रमन सिंह की सरकार थी। तेजी से गरीबों को पक्के मकान मिल रहे थे। पर कांग्रेस की सरकार बनते ही सारे काम रुक गए। प्रदेश में फिर भाजपा सरकार आएगी। तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही यह तय कर देंगे कि जल्द से जल्द बचे हुए लोगों को पक्के मकान मिल जाये। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे।
Dakhal News
विधायक की कोतवाली थाना में लिखित शिकायत पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम पर ग्रामीण ने जमीन और पैसा हड़पने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीण ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस से भी की है। लेकिन विधायक के रसूख के चलते पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।आरोप कोतवाली थाना में की लिखित शिकायत मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम पर जमीन एवं पैसा हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप अमरपुर विकासखंड के बिलगांव निवासी लालवती पति श्याम सिंह ने लगाया है। पुलिस शिकायत में इनका आरोप है कि इनकी जमीन ग्राम भपसा रैयत में थी। जिसमें 13 एकड़ जमीन का सौदा विधायक ओमकार सिंह मरकाम के साथ 13 लाख रुपए में हुआ था। विधायक ओमकार सिंह मरकाम के द्वारा मेरा खाता खुलवाकर मेरे खाते में आठ फरवरी 2011 को 1,10,000 रुपए जमा कराया। शेष राशि बाद में देने की बात तय हुई। शिकायतकर्ता का कहना है कि आज लगभग 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारी जमीन के सौदा अनुसार शेष राशि ओमकार सिंह मरकाम के द्वारा नहीं दी गई। ओमकार सिंह मरकाम के द्वारा 13 एकड़ से अधिक जमीन अपने भतीजे के नाम से दर्ज कर ली गई है। पीड़िता ने कहा मैं बचपन से दिव्यांग हूं बोलने सुनने में असमर्थ हूं मेरे पति भी दिव्यांग हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
Dakhal News
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लगाया आरोप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने शिवराज सरकार की मंत्री मीना सिंह पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। उमरिया काण्ड के बाद जीजीपी नेताओं ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग भी की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी तथा जिला स्तर के नेताओं के द्वारा उमरिया कांड के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कहा है कि जीजीपी कार्यकर्ता उमरिया में अपने लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह के खिलाफ जांच की मांग कर रहे थे। पार्टी के कार्यकताओं पदाधिकारी और महिलाओं तथा बच्चों पर पुलिस के द्वारा बर्बर लाठी चार्ज कर आंदोलन को कुचलने की कोशिश को गई। पुलिस के इस रवैए की जीजीपी घोर निन्दा करती हैं। पार्टी इस मामले की न्यायिक जांच के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग करती है।
Dakhal News
5-10 करोड वालों को टिकिट देती हैं पार्टियां मैहर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भगत सिंह मैदान में उतर सकते हैं। भगत सिंह का कहना है राजनैतिक पार्टियां पांच -दस करोड़ वालों को ही टिकिट देती हैं। मैहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने बताया की जनता जिस को नेता चुनती है और वो बिक जाता है। मेरे पास ना न है ना दौलत है। सिर्फ मैं जनता को ही भगवान मानता हूं। मेरा फैसला जनता ही करेगी। उन्होंने कहा सब जानते हैं 10 साल तक पार्टी की सेवा करने के बाद भी टिकट उसी को मिलेगी जो 5 करोड़ 10 करोड रुपए देता है।
Dakhal News
काशीपुर के लोगों को फिर मिली नयी तारीख तारीख पर तारीख तारिख पर तारिख तारिख पर तारिख काशीपुर वासी जब भी अधर मे डूबे फ़्लाई ओवर निर्माण के पूरा होने का मुद्दा उठाते है तो उन्हें नयी तारीख दे दी जाती है। पर फ़्लाई ओवर निर्माण कार्य पूरा नहीं होता। ऐसे में लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। काशीपुर के बीचो बीच बाजपुर रोड पर निर्माणधीन आरओबी फ़्लाई ओवर पिछले 6 सालो से अधर में लटका हुआ है। ऐसे में आमजन खासा नाराज है। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा नें फिर एक नयी तारीख़ बताते हुए कहा है कि,पंद्रह दिसंबर तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान का कहना है कि डबल इंजन की सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा न होने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार और मौजूदा विधायक जिम्मेदार है काशीपुर की जनता को एक नयी तारीख़ देकर फिर से लॉलीपॉप दिया गया है। अगर पंद्रह दिसंबर तक काम पूरा नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना पर बैठ जायेंगे।
Dakhal News
कंप्यूटर बाबा ने शिवराज पर साधा निशाना गौ माता बचाओ यात्रा लेकर कंप्यूटर बाबा मैहर पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सरकार के राज में गौ माता की स्थिति दयनीय है आज प्रदेश में गौ माता मरने पर मजबूर हैं। गौ माता बचाओ यात्रा लेकर मैहर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर तगड़ा निशाना साधा और कहा कि भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करती है पर गौ माता की स्थिति बेहतर बनाने के लिए कोई काम नहीं करती आज शिवराज सिंह चौहान के शासन में गौ माता भूखी प्यासी तड़प रही है सड़को में घूमती गौ माता मरने पर मजबूर है जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार थी तब हज़ारों गौशाला प्रदेश में बनवाई गई थी पर शिवराज सरकार ने सभी गौशाला पर प्रतिबंध लगा दिया।
Dakhal News
ऑनलाइन फॉर्म भरने में आ रही परेशानी काशीपुर में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा दिव्यांग जनो की मांग है कि पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त किया जाये काशीपुर में उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एम ए राहुल के नेतृत्व में दिव्यांगों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे दिव्यांगों ने पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की इस मौके पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एम ए राहुल ने कहा कि दिव्यांगों को पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में कई दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग है कि पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म किया जाये वही समाज सेविका भावना ने कहा कि दिव्यांग जन पढ़ने लिखने के बाद भी दर बदर भटक रहे है। उनके पास नौकरी नहीं है उत्तराखंड राज्य के निर्माण हुए कई वर्ष बीत गए पर किसी ने भी दिव्यांगों पर ध्यान नहीं दिया।
Dakhal News
भाजपा नेता के कैसीनो के खिलाफ हुआ प्रदर्शन नैनीताल के ज्योलीकोट में भाजपा नेता के द्वारा चलाये जा रहे कैसीनो के कारोबार के विरोध में डोईवाला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और कहा भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। नैनीताल के ज्योलीकोट में भाजपा नेता के द्वारा चलाये जा रहे कैसीनो के कारोबार के विरोध में डोईवाला नगर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की प्रदेश में जितने भी ऐसे अवैध रिसोर्ट व होटल चलाये जा रहे हैं सभी भाजपा के नेताओं के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं यमकेश्वर स्थित जिस रिसोर्ट में अंकिता भंडारी की हत्या की गई वो भी भाजपा नेता का ही रिसोर्ट था मगर दुःख का विषय है कि सरकार मौन हैं डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि यह अवैध रिसोर्टस प्रदेश सरकार की नाक के नीचे चल रहे हैं प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा संचालित इन रिसोर्ट में अवैध कारोबार हो रहे हैं कांग्रेस हर बूथ पर जाकर सरकार की कुनीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।
Dakhal News
शिवराज के राज में गौ माता हैं लाचार महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा लेकर अमरपाटन पहुंचें इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवराज के राज में गौ माता मरने को मजबूर है अब जो सनातन की रक्षा करेगा वही मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगा। कंप्यूटर बाबा प्रदेश में गौ माता बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं यात्रा जब अमरपाटन पहुंची तो लोगों ने कंप्यूटर बाबा का स्वागत सत्कार किया इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहन के राज में गौ माता भूखी प्यासी सड़को पर मरने के लिए मजबूर है कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में हजार गौ शाला बनवाई थी पर शिवराज सिंह चौहान ने सभी गौ शाला बंद करवा दी जनता ऐसी सरकार कभी वापस नहीं लाएगी जिसके राज में गौ माता की हालत लाचार है आने वाले चुनावों में वही सरकार बनाएगा जो वास्तव में सनातन धर्म की रक्षा करेगा।
Dakhal News
बिजावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम पक्की सड़क की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जिद्द पर अड़े रहे पुलिस की समझाइश चक्का जाम ख़त्म हुआ। बिजावर विधानसभा के ग्राम पंचायत किशनगढ़ में कच्ची सड़क है पक्की सड़क की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा एक महिला तो रोती हुई नजर आई क्योंकि महिला को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन चक्का जाम होने की वजह से मजबूरी मे खड़ी रही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन कांग्रेसी अपनी मांग पर अड़े रहे इसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम खुलवाया।
Dakhal News
धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल विधानसभा चुनाव करीब आते ही पूरा प्रदेश राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर से पट गया है पर गौर करने वाली बात ये कि कांग्रेस पार्टी के बैनर पोस्टर से कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फोटो गायब है अब खुद दिग्विजय ने फोटो ना होने की वजह बताई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे है पर इतना बड़ा चेहरा होने के बावजूद भी दिग्विजय सिंह की फोटो को कांग्रेस अपनी जनाक्रोश यात्रा में कोई जगह नहीं दे रही है अब इसके पीछे का कारण खुद दिग्विजय ने बताया है छतरपुर के नौगांव मे कांग्रेस विधायक के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री था तब भी मैं अपनी फोटो बैनर पोस्टर में नहीं लगवाता था मैंने खुद ही पार्टी के नेताओं को मेरी तस्वीर न लगाने के लिए कहा है मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी तस्वीर पर मूंगफली खाये।
Dakhal News
मैहर में समर्थकों के बीच ख़ुशी की लहर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर दी है मैहर विधानसभा में भाजपा ने अपने सिटिंग एमएलए नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद जगह जगह श्रीकांत का स्वागत सत्कार हो रहा है। मैहर विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी पक्की होने के बाद श्रीकांत चतुर्वेदी जब अपने विधानसभा क्षेत्र मैहर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा भारी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर श्रीकांत चतुर्वेदी के पक्ष में जुलूस निकाला और नारे लगाए इस दौरान श्रीकांत चतुर्वेदी ने मैहर से भाजपा के ही विधायक नारायण त्रिपाठी पर तगड़ा निशाना साधते हुए कहा की जो पार्टी का नहीं हुआ उसे किनारे लगा दिया गया है मैं कई सालों से भाजपा संगठन का काम कर रहा था इसलिए पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है वहीँ मैहर के भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Dakhal News
पदाधिकारियों के साथ हुई विभिन्न मुद्दों पर बातचीत 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गयी है बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कई पदाधिकारी मौजूद रहे ओर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र कई पदाधिकारी मौजूद रहे अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रमो की संरचना तैयार की जाएगी साथ ही प्रत्येक बूथ पर पन्ना टोली का भी गठन होगा उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा के सांसद और विधायकों के साथ बैठक हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई वही किसानों की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई और जानकारी मिली है कि किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो गया है इसके बाद जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक की जाएगी।
Dakhal News
अल्पसंख्यक वर्ग के लिये कई लाभकारी योजनाएं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी मुफ़्ती अब्दुल वहाब काशमी ने कहा मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिये कई लाभकारी योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ सभी को मिल रहा है भजपा विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी मुफ़्ती अब्दुल वहाब काशमी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह संयोजक इस्तकार अंसारी के साथ स्वागत किया मुफ़्ती अब्दुल वहाब काशमी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक वर्ग के लिये कई लाभकारी योजनाएं चल रही है जिनका लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है उन्होंने आगामी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह से यूपी के 95 शहरों में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा का परचम लहराया है उसी तरह अन्य जगहों पर भी कामयाबी जरूर मिलेगी, भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।
Dakhal News
भृष्टाचार आदिवासियों पर अत्याचार भाजपा की देन जान आक्रोश यात्रा में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा महंगाई,बेरोजगारी, भृष्टाचार,आदिवासियों पर अत्याचार ये सब भाजपा की देन है कांग्रेस की सरकार इस सब से जनता को मुक्त करवाएगी डिंडौरी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का जोरदार स्बगत हुआ जन आक्रोश यात्रा में यात्रा प्रभारी कमलेश्वर पटेल,एवं कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर महंगाई,बेरोजगारी, भृष्टाचार,आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जम कर हमला बोला इन नेताओं ने विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का निवेदन आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं किया पटेल ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश का विकास होगा,ओर सरकार की हर योजना का लाभ आम जनता को मिलेगा।
Dakhal News
मांगें नहीं मानी तो करेंगे आमरण अनशन चुनावी समय मे अब सफाई कर्मी शिवराज सरकार की मुसीबत बढाने वाले हैं अपनी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं नगरीय निकाय के सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गये है सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगरीय निकाय की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है छतरपुर मे सफाई कर्मी हड़ताल पर बैठ गये है हडताली सफाईकर्मियों का कहना है कि उनकी मांगो को सरकार माने नही तो वह आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे और चुनाव मे सरकार के खिलाफ वोट डालेंगे वही सीएमओ ने कह हडताली सफाईकमियों से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है इसके लिये वह वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं।
Dakhal News
अजय राय का केशव प्रसाद मौर्य पर तंज यूपी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के उस बयान पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस यूपी में सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। इस बार कांग्रेस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी। बरेली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कांग्रेस यूपी की 80 की 80 सीटों पर तैयारी कर रही हैं। बाकि सब राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा। काँग्रेस का संगठन यूपी की 80 सीटों पर अपना काम कर रहा है। अजय राय ने केशव मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि वह पहले अपने घर को देखें। उनके ग्रह जनपद कौशाम्बी में उनके बेटे ने गरीब की जमीन पर कब्जा किया हैं। वहां पर जमीन विवाद में तीन तीन हत्या हो गई। जो व्यक्ति अपने जनपद , प्रदेश को नहीं संभाल पा रहा चारों तरफ कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई हैं। कॉंग्रेस ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
Dakhal News
तेलघानी बोर्ड के रविकरण साहू का स्वागत मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने कहा साहू समाज भाजपा के साथ है और भाजपा को आगामी चुनाव में मध्यप्रदेश में 150 सीटें मिल रही हैं अमरपाटन में मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू का जगह जगह स्वागत किया गया नगर में साहू समाज ने रैली निकालकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जहाँ रविकरण साहू को तुलादान कर फलों से तोला गया ... इसी दौरान रविकरण साहू ने बताया की तेलघानी समाज का गठन कर साहू समाज एकत्रित किया गया है उन्होंने कहा साहू समाज के सहयोग से भाजपा को जीता कर प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
Dakhal News
लाड़ली बहनों को आवास भी मिलेंगे लाड़ली बहनों को सरकार कई सौगातें दे रही है इन्हें लाड़ली बहना आवास योजना में घर और सस्ती गैस भी मिलेगी इसके लिए आवेदान लिए जाने का काम शुरू हो गया है। चितरंगी तहसील के कोरसर ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशानुसार सरपंच स्वाती सचिन सिंह और सचिव वाल्मीकि चौबे सहायक सचिव हेमंत द्विवेदी के उपस्थिति में लाडली बहना आवास योजना एवं उज्जवला योजना सब्सिडी का आवेदन लिए जा रहे हैं रोजगार सहायक हेमंत द्विवेदी ने बताया यह अभियान करीब 1 हफ्ते से चालू है और 5 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे बड़ी संख्या में हितग्राही आवेदन लेकर पंचायत भवन पहुंच रहे हैं।
Dakhal News
गरीब कल्याण के लिए है प्रधानमंत्री आवास गरीबों को घर देने के लिए बनी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब बेघरों को मिल रहा है। काशीपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए दूसरी क़िस्त जारी की गई। काशीपुर के नगर निगम सभागार मे प्रधानमंत्री आवास योजना के पत्रों को दूसरी किस्त देने की तैयारी है। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख की सब्सिटी के साथ मकान उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिनके पास जमीन का छोटा सा भी हिस्सा है उसके लिए ढेड लाख से दो लाख रूपया दिया जा रहा है। महापौर उषा चोधरी और नगर आयुक्त विवेक राय की मौजूदगी में आवास योजना के लाभार्थियो को योजना की दूसरी किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई गयी।
Dakhal News
जनता और नेता सब चाहते हैं शाहपुरा जिला डिंडोरी के शहपुरा को जिला बनाये जाने को लेकर अभियान शुरू हुआ है। जिसके बाद आम लोगों के साथ नेताओं ने भी शाहपुरा को जिला बनाये जाने की मांग की है। शहपुरा को जिला बनाने का अभियान गति पकड़ रहा है। शहपुरा नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी अरुण अग्रवाल उपाध्यक्ष मुकेश साहू व समस्त पार्षदों ने एक स्वर में शाहपुरा को जिला बनाने अपना लिखित समर्थन दिया। शाहपुरा को जिला बनाने की मांग सन 1977 से निरन्तर जारी है। जिस क्रम में नगर व क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधियों का लगातार लिखित समर्थन निरंतर जारी है। इसी क्रम में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र के माध्यम से मांग की है कि 47 वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग को दृष्टिगत रखते हुए गरीब पिछड़े बैगा आदिवासी जनजाति क्षेत्र शहपुरा को जल्द से जल्द मध्य प्रदेश का नवीन जिला गठित किया जाए।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने लगाए बीजेपी पर बडे आरोप चुनावी सर गर्मी के चलते नेता एक दुसरे के उपर आरोपों की बौछार कर रहे हे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में बीजेपी को शर्म आ रही हे। शिवराज सिंह ने कितने पैसे ठगे हे। हर चीज की जानकारी मेरे पास हे। मेरे नाम से उनके पेट में दर्द होने लगता हे। साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आती रहेगी ओर जो जितने के काबिल होगा हम उसे प्रत्याशी बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर अमित शाह कल भोपाल के दौरे पर हे। उसी पर कमलनाथ ने टिप्पणी करते हुए कहा की शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में बीजेपी को शर्म आ रही हे। कल मोदी ओर अमित शाह आएंगे तो किस के पक्ष में बोलेंगे पार्टी या शिवराज सिंह के पक्ष में वे पार्टी के पक्ष में बोलेंगे लेकिन शिवराज सिंह पार्टी का चेहरा हे यह नही बोलेगे। कमलनाथ सरकार के कर्ज लेने पर भी बोले। उन्होने कहा सरकार ने कितने ठग लिए हे। कितनी रिश्वत ली है। इन सब की मेरे पास पूरी जानकारी हे। पाकिस्तानी प्रेमी के पोस्टर पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी असलियत से ध्यान हटाना चाहती हे। मेरे राजनीतिक करियर में किसी ने उंगली नहीं उठाई। मेरे नाम से उनके पेट में दर्द होने लगता है। इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कमलनाथ ने कहा ही सूची आती रहेगी। हम इशारा भी कर देंगे ओर प्रत्याशियों की सूची को मध्यनजर रखते हुए कल दिल्ली में बैठक भी हे। योजनाएं बंद करने के आरोपों पर कमलनाथ बोले की जहा भ्रष्टाचार का माध्यम होगा हम उन सभी रास्तों को बंद करेंगे। दावेदारी कर रहे नेताओं पर कमलनाथ ने कहा ही चार हजार लोगों ने दावेदारी की है। जो जितने के काबिल होगा हम उसे प्रत्याशी बनाएंगे। साथ ही कल इंदौर में हुए घटनाक्रम पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कल मातंग समाज की बैठक थी पूरे प्रदेश से लोग आए थे। तबी कुछ 15 पत्रकार सामने आकर खड़े हो गए। मैंने हाथ जोड़कर कहा साइड में हो जाइए। दो लोगों ने कहा हम नहीं हटेंगे। तो मैंने कहा आप मुझे धमकी दे रहे है। आप नहीं हटेंगे तो मैं हटवाता हूं। मुझे बड़ा दुख हुआ ऐसे भी पत्रकार होते हैं |
Dakhal News
समाजवादी पार्टी ओर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन अवैध रूप से शराब बिक्री अब कोई बडी बात नही रह गई हे। प्रदेश के कई जगहों पर अंधाधुंध अवैध शराब की बिक्री हो रही हे। ऐसा ही एक मामला मेहर से सामने आया हे। जहाँ शराब कंपनी को मेहर में शराब बेचने का ठेका मिला था। लेकिन शराब कंपनी गांव गांव में अवैध रूप से शराब बेच रही हे। इसी के चलते कंचनपुर मोड पर अवैध रूप से खुली शराब दुकान को बंद करने के लिए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। यह मामला मेहर के कंचनपुर का हे। जहा कंचनपुर मोड पर अवैध रूप से खुली शराब दुकान को बंद करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही शराब कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की दरसन शराब कंपनी ने शराब बिक्री का ठेका मैहर का लिया हुआ हे। लेकिन शराब कंपनी अवैध रूप से गाव गाव में शराब बेच रही हे। समाजवादी पार्टी ने एक दिन पूर्व भी विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन आज दूसरी दुकान बंद करवाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीणों समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर कंचनपुर मोड पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने कहा की अवैध तरीके से जो ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री हो रही है। उस पर रोक लगनी चाहिए। अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे।
Dakhal News
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर लगाए गंभीर आरोप कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही हे। इसी के चलते छतरपुर में भी जन आक्रोश यात्रा का आयोजन हुआ। जिस में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी शामिल हुए। अरुण यादव ने यात्रा के दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा पर कई बडे आरोप लगाए। छतरपुर में जन आक्रोश यात्रा मे शामिल होने आये पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा पर बडा आरोप लगाते हुए कहा कि खजुराहो से सांसद रहते हुए भी बीडी शर्मा ने कोई विकास कार्य नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा की बीडी शर्मा और उनके चेलो ने केन नदी से अवैध उत्खनन कर रोजाना पचास लाख की रेत निकालकर यूपी भेज दी। जब उन्होने इसका हिसाब लगाया तो पता चला कि हर महीने 15 करोड़ की रेत निकाली जा रही है।
Dakhal News
कांग्रेस के ही दो गुटो में हुई झडप भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा के सामने कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकाली लेकिन यात्रा के दौरान छतरपुर में कांग्रेस के ही दो गुटों में झड़प हो गई जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई। छतरपुर में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस के ही दो गुटो में जमकर मारपीट हो गई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सभा कर रहे थे उसी दौरान यह विवाद हुआ बताया जा रहा हे कि यह मारपीट पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह ओर विधायक विक्रम सिंह के समर्थकों के बीच हुई कुछ लोगों को चोट भी आई वही अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई हे।
Dakhal News
भ्रष्टाचार से मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का किया वादा भगवानपुर जिले के हाल्लूमजरा ग्राम में उप पंचायत से प्रधान पद पर श्रीमती लोकेश सैनी ने अपना नाम दाखिल किया हे .साथ ही ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का वादा भी किया। भगवानपुर जिले के हाल्लूमजरा ग्राम में उप पंचायत से प्रधान पद पर श्रीमती लोकेश सैनी ने अपना नामांकन दाखिल किया हे इस अवसर पर श्रीमती लोकेश सैनी ने कहा कि ग्रामीणों के अनुरूप विकास कराना ही की उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही उन्हो ने कहा की अगर जनता ने उन्हे मौका दिया तो वह हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए दिन-रात कार्य करेंगी श्रीमती लोकेश सैनी के पति ने कहा अगर मौका मिला तो वे निडर होकर विकास कार्य करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे इस दौरान ग्राम पंचायत से संभ्रांत लोग मौजूद रहे उन्होंने जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया।
Dakhal News
किसानों की समस्याओं से कराया अवगत भारतीय किसान संघ ने भगवान बलराम जयंती महोत्सव मनाया इस मौके पर किसान संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त कलेक्टर को 42 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। हरदा कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ ने भगवान बलराम जयंती महोत्सव मनाया इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे संघ के पदाधकारियों ने संयुक्त कलेक्टर को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 42 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा इस मौके पर संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभरोसे बसोतिया ने कहा की जिन किसानो की फसल खराब हो चुकी है उसका सर्वे करवा कर सरकार उन किसानों को तुरंत बीमा राशि दिलाये .रामभरोसे बसोतिया ने कहा की सरकार बदलने से कुछ नहीं होगा ज़रूरत तो भ्रष्ट अधिकारीयों को बदलने की है वही संयुक्त कलेक्टर के.सी परते ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंप किसानों की मांगे सामने रखी है संबंधित विभाग से चर्चा के बाद समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
Dakhal News
भाजपा को दी भ्रष्टाचार यात्रा निकालने की नसीहत मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है एक तरफ सत्ताधारी दल भाजपा प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो वही कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल कर शिवराज सरकार को निशाना बना रही है ऐसे में दोनों दलों के नेता भी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है यात्रा में भारी जनसैलाब भी उमड़ रहा है सिंगरौली जिले में जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कर रहे है वहीं कांग्रेस पार्टी के परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भाजपा की जन आशीर्वाद पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता शिवराज सरकार के राज में भय, भूख और भ्रष्टाचार से परेशान है भाजपा के लोग दोगले है भाजपा को मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि भ्रष्टाचार यात्रा निकालना चाहिए साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जन आक्रोश यात्रा की रूपरेखा बताई और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने की अपील की। वही सिंगरौली से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल के भाई नहीं चाहते थे कि सिंगरौली जिला बने उन्होंने सिंगरौली को जिला न बनाने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी कांग्रेस के नेता कभी सिंगरौली का विकास नहीं चाहते यहाँ की जनता कभी नहीं चाहेंगी कि कांग्रेस की सरकार बने।
Dakhal News
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को बनाया निशाना शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है यात्रा के दौरान कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा पर तगड़ा निशान साधा और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा जब कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंची तो जनसैलाब उमड़ पड़ा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है हर वर्ग के अंदर शिवराज सरकार को लेकर गुस्सा है भाजपा सरकार झूठ की मशीन है चुनाव के समय शिवराज सिंह चौहान घोषणाएं तो डबल स्पीड में कर रहे है पर कोई भी वादा पूरा नहीं कर रहे वही छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने भी जन आक्रोश यात्रा में भाजपा पर खूब हमला बोला।
Dakhal News
भूमि स्वामी ने पैसे देने से किया इनकार भूमि स्वामी दिनेश पटेल ने पहले किसान को पैंतालीस हजार में जमीन दो साल के लिए खेती करने के लिए दी लेकिन किसान के एक साल तक खेती करने के बाद भूमि स्वामी ने जमीन बेच दी जिसने खेत खरीदे उसने किसान को खेती करने से साफ इनकार कर दिया परेशान किसान दिनेश पटेल के पास गया जिसने पहले तो पैसे लौटाने की बात कही लेकिन जब किसान दूसरी बार पैसे लेने पहुँचा तो दिनेश पटेल ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया ठगी का शिकार हुआ किसान अब पुलिस की शरण में हैं। अमरपाटन के ग्राम मोरिया मथुरियान में किसान राम कलेश लोधी ठगी का शिकार हो गया किसान ने बताया की उसने ग्राम सेमरा के दिनेश पटेल से खेती के लिए खेत दो साल के लिए किराय पर लिया या जिसके लिए उसने पैंतालीस हजार भी अदा किए थे लेकिन खेती करने के एक साल बाद भूमि स्वामी दिनेश पटेल ने खेत किसी ओर को बेच दिया खेत खरीदार ने किसान से खेती करने से साफ इनकार कर दिया इसके बाद किसान दिनेश पटेल के पास गया और अपने पैसे मांगे दिनेश पटेल ने भी पहले तो पैसे लौटाने की बात कही लेकिन जब किसान दूसरी बार पैसे लेने पहुचा तो दिनेश पटेल घर से बाहर ही नहीं निकला और अपनी पत्नी को भेज पैसे देने से साफ इनकार कर दिया पीडित किसान ने अमरपाटन पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन पीड़ित की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।
Dakhal News
कामलनाथ के दामन पर सिक्ख दंगों का दाग नर्मदापुरम में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ को सिक्ख दंगों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कामलनाथ के दामन पर सिक्ख दंगों का दाग क्यों है?चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जनआशीर्वाद यात्रा में भाग लिया जन आशीर्वाद यात्रा ने इटारसी में प्रवेश किया इस अवसर पर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं नर्मदापुरम इटारसी विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा रथ में सवार होकर सड़कों पर जनता से आशीर्वाद लेने निकले यात्रा आरएमएस तिराहा पर पहुँचने के बाद आमसभा में तब्दील हो गई मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबो के हित में कई लाभकारी योजना चलाई है इन योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को मिल रहा है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दस वर्ष में पूरे प्रदेश को बीमारू बना दिया था प्रदेश में गुंडाराज कर दिया है मुख्यमंत्री कमलनाथ ताल ठोक-ठोक कर फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं पहले ये बताएं किस सिक्ख दंगों में तुम्हारी स्थिति क्या थी? तुम्हारे दामन पर सिक्ख दंगों का दाग क्यों है? मीडिया से चर्चा करते हुये चिकित्सा शिक्षामंत्री सारंग ने कहा कि हमारे पास 15 कांग्रेस विधायकों की सूची है वह रोज हमारे पास आ रहे है कि हमे भाजपा में ले लो, लेकिन हम उन्हें नही ले रहे।
Dakhal News
भाजपा ने जताया ओमप्रकाश पर भरोसा पिछले विधानसभा चुनाव में 35 हजार मतों से हार का सामना करने बाले पूर्व केबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया वहीँ धुर्वे अपनी सीट बदले जाने से परेशान हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा ने 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है डिंडोरी ज़िले की एसटी की आरक्षित सीट शहपुरा विधानसभा से पिछली बार चुनाव में 35 हजार मतों से हार का सामना करने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे को टिकट देकर पार्टी ने पुनः भरोसा जताया है जबकि ओमप्रकाश धुर्वे इस बार डिंडोरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे आपको बता दें कि उमा भारती और शिवराज सरकार मे दो बार मंत्री रह चुके आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे को टिकट दिए जाने से कुछ लोग भी नाराज हैं मिलने से लोगों में नाराज़गी शहपुरा की जनता ओमप्रकाश धुर्वे के कार्यकाल से नाखुश दिखाई दे रही है जनता का कहना है कि बीजेपी ने ओमप्रकाश धुर्वे को पुनः टिकट देकर गलती की है, क्यूँकि उन्होंने विधायक और मंत्री रहते अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं कराया। ओमप्रकाश धुर्वे मूल रूप से डिंडोरी में करंजिया विकासखण्ड के रूसा गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में डिंडोरी में निवास करते हैं 2008 में डिंडोरी से ओमकार मरकाम ने उन्हें चुनाव में 32 हजार मतों हरा दिया था उसके बाद एक बार फिर 2018 में शहपुरा से चुनाव तो लड़ा लेकिन कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी से हार का सामना करना पड़ा। ओमप्रकाश धुर्वे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी एक राय नहीं है वहीँ इस बार कांग्रेस को लगता है धुर्वे के कारन उनके प्रत्याशी की जीत की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं।
Dakhal News
महिलाओं ने ख़ुशी में लगाया एक दूसरे पर रंग महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास होने पर महिलाओं ने जश्न मनाया भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया के नेतृत्व में महिलाओं ने मिठाइयां बांटीं और एक दूसरे को रंग लगाया। महिला आरक्षण बिल को लेकर महिलाओं ने जश्न मनाया और एक दूसरे पर रंग भी लगाया महिलाओं की ख़ुशी ने माहौल होली जैसा कर दिया इस मौके पर सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उठाए गए इस कदम के लिए उनका आभार जताया भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बिल एक महत्वपूर्ण कदम है जो महिलाओं को देश के विकास में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करेगा।
Dakhal News
जागड़ा पर्व की तैयारियों पर हुए चर्चा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जौनसार बावर महासू देवता मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होने मंदिर को बडे मंदिरों की तर्ज पर विकसित करने की बात कही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जौनसार बावर महासू देवता मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की उन्होने कहा कि महासू देवता हनोल मंदिर को धार्मिक तथा पर्यटकीय तर्ज पर विकसित किया जाएगा पत्रकारों से बातचीत करते हुए वे बोले की लोगों की आस्था को देखते हुए चार इलाकों में एक 1 दिन की छुट्टी भी दी गई है बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुच रहे हे साथ ही आने वाले जागड़ा पर्व पर उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश तथा आसपास के क्षेत्र से हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है।
Dakhal News
चुनाव देशभक्त और टुकड़े टुकड़े गैंग के बीच एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा पटेल ने कहा अब चुनाव देशभक्तों और टुकड़े टुकड़े गैंग के बीच में होना है। जन आशीर्वाद यात्रा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने बैतूल में जनसभा संबोधित को करते हुए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर तीखे हमले किए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा आजादी के बाद जिनके हाथों में सत्ता थी वेअच्छी नहीं थे लेकिन अब जनता ने नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री दिया जिसने हम सब का भविष्य बदलकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है उन्होंने कहा इस बार का चुनाव किसी राजनीतिक दल का नहीं बल्कि यह चुनाव देशभक्त बनाम टुकड़ा टुकड़ा गैंग के बीच है ये चुनाव विकास बनाम विनाश के बीच है।
Dakhal News
सुख, समृद्धि एवं वैभव की कामना की गणेशोत्सव पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने देश-प्रदेश में रहने वाले हिन्दूओं को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा गणेश जी सुख ,समृद्धि ,वैभव की कृपा बरसाते रहें। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश - प्रदेश में रहने वाले सनातनियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा की गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख ,समृद्धि ,वैभव की कृपा करें उन्होंने कहा की गणेशोत्सव हम सभी भारतवासियों को शक्ति प्रदान करें ताकि हम सब मिलकर भारत माता को शक्तिशाली, समृद्धशाली, वैभवशाली एवं भारत मां को विश्व गुरु बना सके।
Dakhal News
कमलनाथ की सरकार को बताया भ्रष्टाचार की सरकार MP के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को निशाना बनाया उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार थी कांग्रेस की यात्रा के थीम सॉन्ग चलों-चलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होने कहा की ईस बार जनता प्रदेश से कांग्रेस को चलता कर देगी। MP के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा की चचा जान दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि यात्रा का थीम सॉन्ग चलों-चलों भी उन्होंने पाकिस्तान से लिया है चलो-चलो में पहले 28 विधायक चले गए फिर सरकार चली गई फिर कांग्रेस की साख चली गई और अब जनता प्रदेश से कांग्रेस को चलता कर देगी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा की दलितों के हितैषी बनने वाली कांग्रेस की यात्रा में एक भी दलित चेहरा नहीं है ओर लाडली बहनों से इतनी चिढ़ है कि एक भी महिला नज़र नहीं आ रही है कमलनाथ की सरकार भ्रष्टाचार के मेडल लगाए हुए हैं. इन्होंने कुत्तों के भी ट्रांसफर किए हैं। कांग्रेस की यात्रा पर उन्होने कहा की कांग्रेस हमारी नकल कर रही है जिसके खिलाफ जनता आक्रोश यात्रा निकालेगी इसी के साथ उन्हो ने कहा चचा जान दिग्विजय सिंह की साजिश हे कमलनाथ को चारों तरफ से घेर लिया है।
Dakhal News
कांग्रेस पर खूब बरसे भाजपा विधायक शिव रतन शर्मा भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से सनातन धर्म सर्वाधिक खतरे में है। डोंगरगढ़ पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक शिव रतन शर्मा व बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मीडया से चर्चा की उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना साधा विधायक शिव रतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सबसे ज्यादा कोई खतरे में है तो वह है सनातन धर्म। वही कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र पर विधायक शिवरतन शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कोंग्रेस के घोषणा पत्र में 36 वादे थे जो 500 प्रकार के थे। बस वे यह कहना भूल गए थे कि हम चंद्रमा को धरती पर ले आएंगे अब जनता समझ गई है कि कांग्रेस ने उन के साथ धोखा दिया है।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय का परचम लहराने के लिए भाजपा प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जन आशीर्वाद यात्रा नर्मदापुरम पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जोर शोर से यात्रा का स्वागत किया इस दौरान भाजपा नेता प्रभात झा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मध्यप्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है जब यात्रा नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया सिवनी मालवा के जयस्तंभ पर आम सभा का आयोजन हुआ आम सभा में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने न सिर्फ शिवराज सरकार की उपलब्धियां ही नहीं गिनवाई बल्कि कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी है इसलिए दूसरों पर केवल भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है।आने वाले चुनाव में भाजपा नर्मदापुरम की सभी विधानसभा सीट जीतेगी प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनेगी पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को ही चुनाव में टिकट देगी। यात्रा में पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा के साथ बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशी लाल गुर्जर विधायक प्रेमशंकर वर्मा,योगेंद्र मंडलोई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dakhal News
संविधान बचाने की खाई कसम भगवानपुर में भीम आर्मी जय भीम ने संविधान बचाओ यात्रा निकाली यात्रा में जिला अध्यक्ष दीपक रविदासिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। भगवानपुर में भीम आर्मी जय भीम के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ यात्रा निकाली देश का नाम इंडिया हो या सिर्फ भारत इस विवाद के बीच भीम आर्मी जय भीम के भगवानपुर जिलाध्यक्ष सागर रावण ने कहा कि जो लोग इंडिया नाम बदलने की बात कर रहे है ऐसे लोगों की मानसिकता बहुत कमजोर है जो इण्डिया नाम बदलने की बात करेगा ऐसे लोगों का हुलिया ही बदल दिया जायेगा वही भीम आर्मी जय भीम के जिला अध्यक्ष दीपक रविदासिया ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Dakhal News
नेताओं ने कहा जनहित के लिए है भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्बा सरमा ने कहा जनता जनार्दन ही हमारे लिए भगवान है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षित विकसित और गौरवशाली भारत बना है। हरदा में भाजपा के कमल को खिलाने के लिए आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन सैलाब उमड़ पड़ा भाजपा कार्यकर्ता और जनता का हुजूम सड़कों पर आ गया जन आशीर्वाद यात्रा की सभा को असम के मुख्यमंत्री और प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता डॉ हिमंता बिस्बा सरमा , प्रभात झा, कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने संबोधित किया हिमंता बिस्बा सरमा ने कहा जनता जनार्दन ही हमारे लिए भगवान है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षित विकसित और गौरवशाली भारत बना है। हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरमा का स्वागत किया इस अवसर पर हरदा जिले के संगठन प्रभारी विकास विरानी समेत पार्टी पदाधिकारी एवं और कार्यकर्ता मौजूद थे यात्रा को कांग्रेस के पूर्व विधायक आर के दोगने कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ओम पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया।
Dakhal News
सेवानिवृत्त सेना के जवानो को किया सम्मानित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया यात्रा का प्रमुख कारण देश की सुरक्षा एंव सेवा कर रहे सेना के जवानों और अन्य पदों पर कार्यरत लोगों को सम्मानित करना था। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा मैहर से अमरपाटन के सतना चौराहे तक निकाली गई सतना रोड़ पर भव्य सभा का आयोजन किया गया था जहाँ देश के सेवानिवृत्त जवानो व अन्य पदों पर कार्यरत लोगों को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने सम्मानित कीया शौर्य जागरण यात्रा सेवानिवृत्त जवानों और अन्य पदों पर कार्यरत लोगो को सम्मानित करने के लिए ही निकाली गई थी।
Dakhal News
बघेल सरकार पर जमकर बरसे गोबर घोटाला पहली बार सुना छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव पहुंची जहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और कहा पहली बार गोबर घोटाला सुना इसलिए तय मानिये कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। फरहद चौक से रोड शो करते हुए कृषि उपज मंडी बसंतपुर में परिवर्तन यात्रा एक आमसभा में बदल गई परिवर्तन यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत,पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ रमन सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का जो माहौल छत्तीसगढ़ में बना है निश्चित रूप से मैं यह कहूंगा यहां कमल खिलेगा,डबल इंजन की सरकार फिर आएगी। चावल खरीदी को लेकर पूछे गए सवाल पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पूरा चावल तो केंद्र सरकार ही खरीद रही है चाहे तो आप वेरीफाई करो,मोदी जी क्यों झूठ बोलेंगे यह मोदी का वादा है कि जितना चावल यहां तैयार होगा उतना चावल केंद्र सरकार खरीदेगी।
Dakhal News
सरकार ने बढ़ाये दूध उत्पादकों के दाम उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा सरकार ने एक साल में दुग्ध उत्पादकों का 12 रुपए लीटर तक मूल्य बढ़ाया है वहीं लंपी वायरस के मसले पर सरकार पूरी तत्परता से किसानों के जानवरों के इलाज के लिए काम कर रही है। हल्द्वानी में उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तीनपानी क्षेत्र में दुग्ध विभाग के निदेशालय का भूमि पूजन और सेंट्रल लैब का शिलान्यास किया इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि रा 5 करोड़ से डेयरी निदेशालय भवन और राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड योजना से सेंट्रल लैब खोली जानी है जिसका फायदा राज्य के दुग्ध उत्पादकों उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को होगा राज्य में दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने एक साल में दुग्ध उत्पादकों का 12 रुपए लीटर तक मूल्य बढ़ाया है वही लंपी वायरस को लेकर सरकार पूरी तत्परता से किसानों के जानवरों के इलाज के लिए काम कर रही है।
Dakhal News
अल्पसंख्यको की समस्या का होगा समाधान उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण आयोग ने अल्पसंख्यकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना समस्या सुनने के बाद सम्बंधित विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए गए। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पदमश्री डॉ. आरके जैन ने मसूरी के नगर पालिका सभागार में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक की इस बैठक में मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध आदि सभी अल्पसंख्यकों ने अपनी समस्याओं को अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सामने रखा इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन ने कहा कि आयोग का मकसद अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना और उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना है वही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग नगर पालिका क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कर रहा है।
Dakhal News
26 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा दरबार मैहर के सिद्ध बाबा आश्रम में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक पंडोखर सरकार का दिव्या दरबार सजने के साथ राम कथा भी होगी जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्यायों का निदान पाने के लिए पहुंचेंगे। सिद्ध बाबा आश्रम में राम कथा के साथ पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार लगेगा जहाँ लोग अपनी अर्जी लगाने पहुंचेंगे इस दरबार के आयोजक पंडित रामनिवास उरमलिया ने बताया सोमवार 25 सितंबर को बड़ा अखाड़ा मैहर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी और सिद्ध बाबा आश्रम मऊ पहुंचेगी 26 सितंबर से गुरुवार 28 सितंबर तक श्री पंडोखर सरकार का त्रिकालदर्शी दिव्या दरबार लगेगा और साध्वी प्रज्ञा देवी संगीतमयी श्री राम कथा कहेंगी।
Dakhal News
आशुतोष चौकसे बोले भाजपा को हम हराएंगे एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा भाजपा ने विद्यार्थी वर्ग को ठगने का काम किया है इसलिए एनएसयूआई भाजपा को हारने और कांग्रेस को जिताने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। अमरपाटन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सतना चौराहे पर एनएसयूआई नेता कौशलेंद्र सिंह ओर सुमित गुप्ता के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे का स्वागत किया आशुतोष चौकसे ने भारतीय जनता पार्टी पर छात्र छात्राओं को ठगने का आरोप लगाया उन्होंने कहा भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है विधानसभा चुनाव में युवा एक जुट होकर भाजपा को नकारेंगे और कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने A B V P छात्र संगठन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब A B V P छात्र संगठन नहीं रह गया है छात्रों के हित के लिए आज तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुछ नहीं किया।
Dakhal News
अमरपाटन में होगा करोड़ों का विकास एमपी के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन को करोडो रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी राज्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी में बनने वाले नए गोदाम और कृषि उपज मंडी में सरकारी आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल इन दोनों अमरपाटन प्रवास पर हैं इस दौरान उन्होंने अमरपाटन वासियों को एक करोड़ 67 लाख के विकास कार्यो की सौगात दी है रामखेलावन पटेल ने कृषि उपज मंडी में बनने वाले नए गोदाम और कृषि उपज मंडी में सरकारी आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया है, जिसमें अमरपाटन में कृषि उपज मंडी प्रांगण में 2000 मैट्रिक टन गोदाम के निर्माण का भूमिपूजन जिसकी लागत 01 करोड़ 14 लाख 85 हजार रुपए और 52 लाख 58 हजार रुपए की लागत का कर्मचारी आवास का भूमिपूजन शामिल हैं।
Dakhal News
मंदिर में हवन कर सीएम की लम्बी आयु की कामना की भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में हवन पूजा कर पुष्कर सिंह धामी की लम्बी आयु की कामना की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन जोर शोर से मनाया गया सितारगंज विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोनी बाबा मंदिर में मंत्र उपचार और विधि विधान के साथ हवन किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लम्बी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह फल बांटे और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर दौड़ रहा है वहीँ भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकाल बहुत अच्छा।
Dakhal News
विकास न होने से नाराज ग्रामीण भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने चुनावी वादो पर खरे नहीं उतर पाए इसी के चलते उन्हे ग्रामीणों की खरी खोटी सुननी पड़ी ग्रामीणों ने उन्हीं के सामने उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतपुर गांव का है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पहुंचे बरेली के आवला भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई गांव में विकास न होने के कारण ग्रामीण नाराज थे नाराज ग्रामीणों ने भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पहले घेराव किया और फिर सांसद के सामने मुर्दाबाद के नारे लगाए काफी देर तक हंगामे के कारण सांसद की गाड़ी आगे नहीं बढं पाई ग्रामीणों के हंगामे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Dakhal News
पीड़िता ने लगाईं मदद की गुहार पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश परेशानी का सबब बन चुकी है रुड़की में जलभराव से बड़े पैमाने पर लोगों का नुक्सान हुआ है और कई जगह तो लोगों के आशियाने तक उजड़ गए हैं। जिंदगी भर की मेहनत से तैयार किया गया आशियाना जब बारिश से बर्बाद हुआ तो विकलांग महिला की आंखें नम हो गईं मकान गिरने के बाद भी प्रशासन पीड़ित महिला को मात्र 6000 रुपए देकर अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिया रुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र में भारी बरसात के चलते एक विकलांग महिला का मकान गिर गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित महिला के परिवार को स्कूल में रहने का स्थान दिलवा दिया लेकिन स्कूल शुरू होने के बाद महिला को बेघर होना पड़ा अब महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ऐसी स्थिति में मकान निर्माण में मदद की जाए।
Dakhal News
जनप्रतिनिधियों ने किया हंगामा बीडीसी बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया हंगामे की वजह कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियो की अनुपस्तिथि रही जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। जनपद उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक् की बीडीसी बैठक रखी गयी थी जिसको लेकर सभी आला अधिकारियो को पहले ही सूचित कर दिया था इसके बावजूद कई विभागों के अधिकारी अनुपस्तिथि रहे जिसको लेकर जनप्रतिनिधियो ने जमकर हगामा किया जिसके बाद बीडीसी के अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित कर दिया वही ब्लॉक् प्रमुख सरोज पंवार ने कहा कि अगली बीडीसी बैठक की तिथि जल्दी घोषित की जाएगी।
Dakhal News
न सबका साथ और न सबका विश्वास मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी जन आर्शीवाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा से बीजेपी कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ कई गुटों में बनते नजर आ रहे हैं। परासिया में जान आशीर्वाद यात्रा के दौरान जमकर गुटबाजी देखने को मिली। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा परासिया पहुंची लेकिन भाजपा नेताओ की गुटबाज़ी के कारण यात्रा को अपने ही पार्टी का सहयोग नहीं मिला। इस दौरान यात्रा की सभाओं में खाली कुर्सियां नजर आई। एक तरफ जहा भाजपा के बड़े बड़े नेता नाथ के गढ़ को घेरने की तैयारी कर रहे। वही भाजपा की ये गुटबाज़ी पार्टी को नुकसान पंहुचा रही है। अब देखना होगा की भाजपा की इस चुनाव में छिंदवाड़ा जिले को कांग्रेस से छीन पाती है या नहीं।
Dakhal News
पीड़ितों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक डेंगू पीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग गांवों में डेंगू पीड़ितों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। भगवानपुर पहुंचे सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कार्यकर्ताओं ने अलग अलग गांवों में डेंगू पीड़ितों से मिलकर उनका स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हमने डेंगू को लेकर जिले में एक मीटिंग की थी और गांव गांव जाकर देखा जा रहा है और सीएमओ एसडीएम और पंचायत अधिकारियों को आदेश दिए गये है जिससे वायरस का खात्मा हो जाएं बाकी गांव के सभी ग्राम प्रधान अपने गांव की सुरक्षा करें ताकि वायरल को यही पर रोक दिया जाये हालांकि मौजूदा सांसद के भगवानपुर विधानसभा दौरे पर बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात की गई और किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मिलने का आश्वासन दिया गया।
Dakhal News
कमल पटेल ने बढ़ाया आशा का हैंसला साईकिल से महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर निकलीं आशा ने एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाक़ात की कमल पटेल ने आशा का हौंसला बढ़ाया और उन्हें अपने मिशन में कामयाब होने का आशीर्वाद दिया। आशा साईकिल से पूरे देश में महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर पिछले नवंबर 2022 से निकली हैं भोपाल में आशा ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाक़ात की आशा ने कहा महिला सशक्तिकरण और महिला वर्ग के लिए जो काम मध्यप्रदेश में हो रहे हैं वे अपने आप में अद्भुत हैं कमल पटेल ने कहा बिटिया आई और बिटिया का यह कहना कि आपके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से ही मै पूरी यात्रा कर पाई हूं आशा ने कहा इस बार फिर आपने प्रोत्साहन देकर साबित किया है कि आप एक संवेदनशील मंत्री होने के साथ-साथ मामा, भाई और पिता है।
Dakhal News
शिवराज सरकार पर साधा तगड़ा निशाना मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है सिंगरौली में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने बढ़ते प्रदुषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर शिवराज सरकार के विरोध में धरना प्रर्दशन किया। सिंगरौली में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने बढ़ते प्रदुषण बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर शिवराज के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने हजारो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे ग्रामीण कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज राज सिंह चौहान ने सिंगरौली को ठगने का काम किया है जिले के डीएमएफ फंड का दुरुपयोग हो रहा है जो फंड सिंगरौली जिले में खर्च होना चाहिए उसे अन्य जिले में खर्च किया जा रहा है।
Dakhal News
जन आशीर्वाद यात्रा का दिया निमंत्रण मध्यप्रदेश चुनाव में जीत के लिए भाजपा प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प शपथ और घर-घर पीले चावल के साथ लोगो से संपर्क किया और यात्रा में पधारने के लिए आमंत्रित किया। मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है भाजपा प्रदेश में वोटरों को लुभाने के लिए जहा नई नई घोषणाएं कर रही है तो वही कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में जान आशीर्वाद यात्रा निकल रही है हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर यात्रा में पधारने के लिए लोगो को पीले चावल दे रहे हैं कमल पटेल का यह अनूठा तरीका भाजपा को चुनाव में कितना फायदा पहुंचाएगा यह तो वक़्त ही बताएगा पर जन आशीर्वाद यात्रा में लोगो का जनसैलाब जरूर उमड़ रहा है।
Dakhal News
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मंच से जमकर तारीफ की छतरपुर के बड़ामलहरा में चल रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमत कथा में बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व सीएम उमा भारती भी पहुंची कथा के दौरान मंच पर पहुंची उमा भारती ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मंच से जमकर तारीफ की उमा भारती ने कहा- “बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर में साधुता और वीरता का मिश्रण है। बता दें कि बड़ामलहरा उमा भारती का गढ़ माना जाता है यहां के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी अपनी विधानसभा में इस तरह का आयोजन पहली बार करवा रहे हैं पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा की धीरेंद्र शास्त्री मुझसे उम्र में बहुत छोटे हैं, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं मैं इन्हें देख रही हूं कि वह अमीरों और गरीबों दोनों से एक ही भाव से मिलते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुझे बहुत उम्मीदें हैं और वह इसे पूरा भी करेंगे.” अब उमा भारती की बाबा की तारीफ का वीडियो वायरल हो रहा है।
Dakhal News
ग्रामीणों ने कहा प्रधान कार्यक्रमों की सूचना नहीं देता सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सूचना न मिलने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के प्रति नाराजगी जाहिर की वही जब इस मामले की सूचना अधिकारियों को मिली तो उन्होंने स्वयं जाकर जनता की समस्या सुनी। यह पूरा मामला खटीमा कुटरी का है जहां सरकार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन इस कार्यक्रम की सूचना ग्राम प्रधान ने जनता को पहले नहीं दी जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं जब इस मामले की सूचना तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को मिली तो अधिकारी स्वयं चलकर ग्राम पंचायत के वार्डों में भ्रमण करने पहुंचे भ्रमण के दौरान जन समस्याओं को सुना और आमजन की शिकायत का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन भी दिया वही इस मामले को लेकर तहसीलदार ने कहा की हमें जब सूचना मिली है कि लोगों को सूचना नहीं है इस कार्यक्रम की तो उसके बाद हम स्वयं चलकर आम जनता तक पहुंचे हैं तहसीलदार ने कहा की जनता ने हमें कुटरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पचौरिया मे लाइट,सड़क की मूलभूत समस्याएं बताई इन मूलभूत समस्याओं का निवारण जल्दी से जल्दी किया जाएगा।
Dakhal News
भाजपा विपक्षियों को ईडी का डर दिखा रही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस को आशंका है कि जनता का ध्यान बंटाने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार हमारे नेताओं पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़वा सकती है पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-हम डरने वाले नहीं। चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेताओं पर आईटी और ईडी की रेड होने की आशंका जताई है उनका कहना है की मध्य प्रदेश में जगह-जगह ईडी और आईटी दफ्तर खोले जा रहे हैं अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार के मंत्रियों, कर्मचारी और स्टाफ मेंबर्स पर ईडी आईटी की कार्रवाई की जा रही है लेकिन हम लोग डरने वालों में से नहीं हैं।
Dakhal News
उदय स्टालिन अंग्रेजों के अवलंबी है अपने एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव सौरभ द्विवेदी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा की है सौरभ द्विवेदी ने कहा की उदय स्टालिन अंग्रेजों के अवलंबी है जो भारत को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय महासचिव सौरभ द्विवेदी ने कहा की सनातन आदि और अनंत है इससे कोई नष्ट नहीं कर सकता उदयनिधि स्टालिन पर कड़ी करवाई हो वही भारत बनाम इंडिया के विवाद पर सौरभ द्विवेदी ने कहा की इंडिया अंग्रेजों द्वारा थोपा गया नाम है जो गुलामी का प्रतीक है अब देश आजाद हो चुका है धीरे-धीरे इस तरह की गुलामी की चीजों को हटा देना चाहिए भारत हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा नाम है हमारे वेदों में भी इसका उल्लेख है तो हम भारत का ही समर्थन करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है।
Dakhal News
गृह मंत्री मिश्रा ने किया जनसभा को संबोधित, मिश्रा ने कहा सरकार ने बहनों को मान दिया भाजपा सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा जब भांडेर पहुंची। तो जगह-जगह पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। गृहमंत्री मिश्रा ने भांडेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिला है। इस यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो। जिसको लेकर पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। आमसभा को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 01 हजार रूपये बहनों के खाते में आने लगे है। अब 1250 रुपये आएंगे। उसके बाद इसकी राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना से लाड़ली बहनों को एक साल में 36 हजार रुपये मिलेंगे
Dakhal News
समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम के नाम ज्ञापन मैहर जन समस्या समिति ने शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर जनसभा का आयोजन किया और इन मुद्दों पर विचार विमर्श किया वही समिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। जन समस्या समाधान समिति ने मैहर रेस्ट हाउस से पैदल मार्च निकालकर कचहरी परिसर के सामने जनसभा की जन समस्या समाधान समिति के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा की मैहर में बिजली की समस्या थी यहाँ पर किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है किसान परेशान है उनकी कोई अधिकारी नहीं सुनने वाला था मैहर में स्वास्थ्य केंद्रों का भी यही हाल है शिक्षा की हालत बहुत ख़राब है हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया है की वह जल्द से जल्द मैहर की समस्याओं को सुलझाए और गांव-गाँव में जो झोला छाप डॉक्टर हैं उनको जो स्वास्थ्य केंद्र हैं वहां नियुक्त किया जाए वही तहसीलदार ने कहा की हम नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
Dakhal News
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि का पुतला फूंका उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के खिलाफ लोगो का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। देश भर में उदयनिधि के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि को तमिलनाडु में घुसकर जवाब देने की चेतावनी दे दी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि ने सनातन धर्म का अपमान करते हुए कहा था कि सनातन धर्म डेंगू मलेरिया की तरह है। इसे खत्म कर देना चाहिए उदयनिधि के इस बयान के बाद देश भर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगे। सितारगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के मन्डल अध्यक्ष नवीन भट्ट ने उदय निधि को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म को लेकर अगर दोबारा कोई टिप्पड़ी होती है तो उदयनिधि को तमिलनाडु में घुसकर जवाब दिया जायेगा।
Dakhal News
यात्रा का हुआ जगह -जगह स्वागत बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सिंगरौली पहुंची बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। सिंगरौली पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं ने अपनी दावेदारी मजबूत दिखाने के लिए स्वागत सत्कार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा की चित्रकूट से प्रारंभ हुई यह यात्रा। सिंगरौली पहुंची है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई हमने यहां पर रोड शो किया और जनता का आशीर्वाद लिया। इस यात्रा में कई नए सदस्य जुड़े हैं। अभी तक 29 हजार से ज्यादा नए सदस्य बनें हैं। इस यात्रा को आशीर्वाद देने के लिए सभी वर्ग के लोग आ रहे हैं। यात्रा के माध्यम से हमने सरकार के 20 सालों के कार्यों को सरकार तक पहुंचाया है। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि पहले गांव के 50 प्रतिशत से कम लोग ही सरकार की योजनाओं से जुड़ पाते थे। अब तो 80% लोग सरकार की योजनाओं से जुड़ गए हैं डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में बहुत विकास किया है। जनता का आशीर्वाद मोदी और शिवराज सरकार के साथ है।
Dakhal News
यात्रा का विरोध करते हुए यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया सिंगरौली पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का एक तरफ तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वही दूसरी और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका जोरदार विरोध किया। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की जब सिंगरौली में विकास हुआ ही नहीं। तो फिर काहे की शिवराज सरकार विकास यात्रा कर रही है। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। सिंगरौली युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की ये सरकार डरी हुई है। हमने तो सिर्फ जनता की समस्या से इन्हे अवगत कराया था। लेकिन इन लोगों ने जगह-जगह अरेस्ट करवा दिया।
Dakhal News
कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर ली सदस्यता मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी ज्यादा तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता दल बदल कर रहे है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भाई एवं बीजेपी से पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक,दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। लंबे समय तक इन्होंने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को बांध कर रखा था। इनकी नर्मदापुरम में अच्छी खासी पकड़ है। ऐसे में कांग्रेस को अब यहां और ज्यादा मजबूती ममिलेगी। जिसका असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पिछले दिनों ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। शर्मा ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया था।
Dakhal News
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का हुआ सम्मान विजयराघवगढ़ में शासकीय शिक्षक संघ ने सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान एवं मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें सभी सेवानिवृत कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के विजयराघवगढ़ संजय पाठक ने शिरकत की। अपने उत्कृष्ट कार्यों से विजयराघवगढ़ को गौरवान्वित करने वाले सेवा निवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सम्मान समारोह के गौरवपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजय पाठक ने शिक्षक,सैनिक व अनेकों विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल श्रीफल एवं स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया। संजय पाठक ने कहा की सामूहिक प्रयासों से देश में विकास हुआ है। इसमें शिक्षकों,सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में युवा पीढ़ी तैयार हुई है। शिक्षक ही एक मजबूत समाज की नींव तैयार करता है।
Dakhal News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। तो वही दूसरी ओर कांग्रेस अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में लगी हुई है। इसी बीच सीधी और सिंगरौली जिले के कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। भारत विकास परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। आपको बता दें कि आशीष मिश्रा का पूरा परिवार कांग्रेस में सक्रिय है। वही सिंगरौली जिला योग आयोग के अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने भी भाजपा की सदस्यता ली। प्रसिद्ध शिक्षाविद अश्वनी तिवारी का सिंगरौली व सीधी जिले में काफी सम्मान है। शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में इनका बड़ा योगदान है। अश्वनी तिवारी के भाजपा में शामिल होने पर जिले में भाजपा को बड़ा लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही 200 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली।
Dakhal News
यात्रा के बारे में जिला अध्यक्ष ने बताया सिंगरौली में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 10 सितंबर को पहुंचेगी। यात्रा के रूट के बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमिरन गुप्ता ने जानकारी दी। जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बताया की 10 तारीख को सिंगरौली में जन आशीर्वाद यात्रा आएगी। यात्रा कर्थुआ, जियावन से होते हुए मोरवा पहुंचेगी। इन मार्गों के माध्यम से यात्रा जिले की तीनों विधानसभाओं तथा दो आंशिक विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। तथा समस्त चिन्हित स्थानों में जनसभा एवं रथ सभा का आयोजन होगा। जिले में आने वाली आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सांसद गणेश सिंह, रीती पाठक तथा जिलाध्यक्ष समेत जिले के समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Dakhal News
सरकार सबको डराने के लिए ED का डर दिखती है राजनांदगांव के ठेकवा में कांग्रेस पार्टी ने भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बघेल के हाथों करोडो रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपुजन एवं लोकार्पण किया गया। सम्मलेन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी सरकार सबको ED का डर दिखती है। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। भूपेश बघेल ने कहा की 15 साल तक रमन सरकार ने जनता को लूटने का काम किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की देश के 110 पिछड़े जिले में राजनाँदगाँव भी है। किसान यहाँ पर आत्महत्या करते हैं और चिटफंड कंपनी घोटाला करती है। यही लूटने का काम केंद्र सरकार कर रही है। वही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भरोसे की सरकार है। ये गरीबों, पिछड़ों, आदिवासी और किसानों की सरकार है। ये मोदी का गुजरात मॉडल नहीं है। कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल सरकार का मॉडल है। जब रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। उसी दिन पार्टी के लोगों के यहां ईडी का छापा डाला गया। ये छापे कांग्रेस के लोगों को डराने के लिए मारा गया। लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं। अगर हम कांग्रेस के लोग डरते तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी अपनी जान नहीं देते। खड़गे ने कहा की कांग्रेस किसानों की गरीबों की सरकार है।
Dakhal News
बारिश के लिए महाकाल का शुक्रिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब देखा कि बारिश में भी लोग उनकी सभा में आये हुए हैं तो उन्होंने तेज बारिश के बीच अपना भाषण दिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। इस दौरान शिवराज सिंह ने बारिश के लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद दिया। मुरैना के जौरा में जोरदार बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाषण दिया। उन्होंने प्रदेश में बारिश के लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा, भाषण दूंगा। इसके बाद जनता ने भी भीगते हुए बारिश में पूरे जोश के साथ भाषण सूना। जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत कैलारस में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा लाडली बहना, ये साधारण योजना नहीं है, ये भारत के इतिहास की सबसे बड़ी योजना है। बहनों के सम्मान के आगे 15,000 करोड़ रुपये कुछ नहीं है। किसान भाइयों को 0% ब्याज पर कर्ज बीजेपी की सरकार ने दिया, किसानों को मैं संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा।
Dakhal News
डिंडौरी पहुंचने पर हुआ मरकाम का भव्य स्वागत डिंडौरी से तीन बार के विधायक ओमकार मरकाम को कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाकर कहीं न कहीं आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश की है। केंद्रीय चुनाव समिति में सदस्य बनाये जाने के बाद ओमकार मरकाम डिंडौरी पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।ओमकार मरकाम का काफिला डिंडौरी पहुंचा तो जिलेभर से जुटे कार्यकर्ताओं ने मरकाम का भव्य स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और शहर में स्वागत रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। ओमकार मरकाम ने सभी का आभार जताया। साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति में सदस्य बनाये जाने पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताया। ओमकार मरकाम ने कहा की इस देश पर पहला हक़ किसी का है। तो वह आदिवासियों का है। कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासियों का चहुंमुखी विकास हुआ है। कांग्रेस ने देश को संविधान दिया है। पद से ज्यादा महत्वपूर्ण है। पद व्यवस्थाओं में परिवर्तन 2024 में इंडिया जीतेगा विरोधी हारेंगे।
Dakhal News
किसानों के नुकसान की भरपाई करेंगे मध्य प्रदेश में लम्बे समय से बारिश नहीं हुई थी बारिश न होने की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के नुकसान की भरपाई करने का वादा किया और कहा की किसान चिंता न करें उनके हर नुकसान की भरपाई होगी। फसलों के नुकसान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है की सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नज़र रखे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की बारिश प्रारंभ हुई यह प्रसन्नता की बात है लेकिन कई जगह सोयाबीन की फसलों को नुकसान हुआ है मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि किसान चिंता न करें किसानों का कल्याण मेरी सरकार का मिशन है जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान हुआ है वहां राहत देंगे फसल बीमा का पैसा देंगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की वास्तविकता के आधार पर आकलन कर हम नुकसान होने पर राहत देंगे यह हमारा धर्म कर्तव्य है।
Dakhal News
कांग्रेस ने कार्यक्रम आयोजित किया राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर पूरे छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई राजनांदगांव में भी यह यात्रा निकाली गई इस दौरान जनता को भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया गया. वहीं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 में की थी जिसके एक वर्ष पूर्ण होने राजनांदगांव में कार्यक्रम आयोजित हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने बताया कि हम सबके लिए खुशी की बात है की भारत जोड़ो यात्रा का 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है यह यात्रा पूरे देश की जनता के लिए थी यह आम जनता की यात्रा थी देश की आर्थिक स्तिथि बहुत ख़राब हो चुकी है राहुल ने देश को जोड़ने का एक सार्थक प्रयास किया राहुल पहले राजनेता हैं जिन्होंने चार हजार किलोमीटर की यात्रा की इसका मूल उद्देश्य हमारे देश को बचाना था इस यात्रा के प्रारंभ होते ही केंद्र के लोगों ने हंसी उड़ाई उनको कुछ दिन में ही दिख गया की जनता ने कैसे राहुल के हाथ से हाथ मिलाया और पूरे भारत को जोड़ा वही विधायक इंद्र शाह मांडवी ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस यात्रा निकाल रही है यह यात्रा सभी वर्ग को जोड़ रही है भारतीय जनता पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
Dakhal News
गोविंदा स्टाइल में नजर आए शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्माष्ठमी के मौके पर एकदम गोविंदा स्टाइल में नजर आये उन्होंने दही हांडी फोड़ी और उसके बाद जमकर भजन गाये। भोपाल में 'गोविंदा आला रे' की गूंज रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बरखेड़ी राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर चल समारोह का श्री गणेश किया।देर रात सीएम हाउस में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन िकया गया रात साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात एक बजे तक चला इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद गोविंदा बने और मटकी फोड़ी इस दौरान सीएम हॉउस में काफी भीड़ रही मटकी फोड़ने के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भजनों का आनंद लिया और खुद भी भजन गाये।
Dakhal News
सीएम शिवराज सिंह ने सुना महिला पत्रकारों को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकारों के लिए कुछ घोषणाएं की इसके बाद महिला पत्रकारों ने दख़ल न्यूज़ की संपादक शैफाली गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को अपनी कुछ मांगों से अवगत करवाया। जिस पर सीएम शिवराज सिंह ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकार समागम का आयोजन किया और पत्रकारों के हित में कई घोषणाएं कीं मुख्यमंत्री ने पत्रकार सुरक्षा कानून जैसे मसलों पर कमेटी बना के इसे लागू किये जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दावों और वादों के बीच दख़ल न्यूज़ की संपादक शैफाली गुप्ता के नेतृत्व में महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा की महिला पत्रकारों की और से शैफाली गुप्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि शासकीय आवास दिए जाने में महिला पत्रकारों का कोटा तय किया जाए। विकास प्रधिकरणों और गृहनिर्माण मंडल के घर या प्लाट आवंटन में भी महिला पत्रकारों का कोटा फिक्स किया जाए और हॉउस लोन में सरकार पत्रकारों को पांच वर्ष तक ब्याज पर अंशदान देती है उसकी अवधि को दस वर्ष किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन बातों को ध्यान से सुना और इसे शीघ्र पूरा किये जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए पत्रकारों की एक समिति बनाने का ऐलान किया। यह समिति जो सुझाव देगी उस पर अमल कर कानून बनाया जाएगा। भोपाल पत्रकार भवन की जगह पर स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाएगा। बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धा निधि को दस हजार से बढ़ाकर 20 हजार प्रतिमाह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुआपये की जाएगी
Dakhal News
जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने दी धमकी सोशल मीडिया पर छतरपुर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते और विधायक ओमकार मरकाम के बेटे नम: शिवाय मरकाम एवं उनके समर्थकों के बीच लड़ाई हो रही है। वीडियो में ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते विधायक पुत्र नम: शिवाय मरकाम को देख लेने की बात कह रहे हैं। डिंडोरी कांग्रेस में आपसी कलह की बातें तो किसी से छिपी नहीं है। लेकिन यह कलह इस हद पहुंच जाएगी। किसी ने कभी सोचा नहीं था। विधायक पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष में यह विवाद शुरू हुआ। बघरेली ग्राम पंचायत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता से जहाँ प्रतियोगिता कार्यक्रम में गाड़ी पार्किंग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र सहित कांग्रेसी समर्थकों के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते विधायक पुत्र नमः शिवाय मरकाम को देख लेने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। बस फिर क्या था। विधायक के बेटे नम: शिवाय मरकाम ने अपने समर्थकों के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट लिखवाई। नम: शिवाय मरकाम ने कहा की हम बघरेली पर कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में गए थे। लेकिन बारिश इतनी हो रही थी। जिसकी वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया। जब हम निकलने लगे तो रास्ते में जिला पंचायत अध्यक्ष ने गाड़ी अड़ा दी और हमारे साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वही इस मामले को लेकर जिला पंचायत रुद्रेश परस्ते ने कहा की हमारे समर्थक इस गाँव है। मुझे निमंत्रण मिला था। इसलिए में गया था। जैसे ही गाड़ी पार्किंग में पहुंची तो हमने विधायक के बेटे से गाड़ी हटाने को बोला लेकिन उन्होंने नहीं हटाया और साथ ही कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने भी गाड़ी हटाने से माना किया और मेरे साथ गली-गलौच की उसने लोगों को झगड़ा करने लिए पैसे भी दिए। जिसके बाद उसके समर्थकों ने मेरे साथ झगड़ा किया और वीडियो बनाकर यह जताया की गाँव वालों ने मेरा विरोध किया है। यह सब साजिश है। मैंने एसपी से इस मामले में बात की है।
Dakhal News
ढोल-नगाड़ों पर बाला जी के भक्त झूमते नजर आये काशीपुर में श्री बालाजी मुक्तिधाम समिति के द्वारा 32 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ बनाया गया इस मौके पर पिछले तीन दिनों से धाम में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्री बालाजी महाराज की एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला किला से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, से होते हुए वापस श्री बाला जी मुक्तिधाम पहुंचकर समाप्त हुई बालाजी महाराज की शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में झांकी के साथ बैंड बाजे और डीजे पर बालाजी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए इस दौरान शोभायात्रा के आयोजक रमेश अरोरा ने कहा कि सनातन धर्म को जगाने के लिए और श्री बालाजी महाराज की जय जयकार तथा आम जनमानस में भक्ति भाव की भावना जागृत करने हेतु बीते 31 वर्षों से लगातार श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा का आयोजन से किया जाता रहा है।
Dakhal News
विधायक त्रिपाठी ने मैहर के जिला बनने पर खुशी जताई नारायण त्रिपाठी ने कहा मेरे बलिदान से मैहर जिला बना,माँ शारदा की पवित्र नगरी मैहर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला घोषित कर दिया जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की वैसे ही मैहर वासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने एक-दूसरे को बधाईयां दी। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मैहर पहुंची और यहां पर यात्रा की शुरुआत देवी जी धाम बंधा बैरियर से हुई जहाँ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली रूप से संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की इसके बाद यात्रा आगे बढ़ गई जगह-जगह पर उसका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान सांसद गणेश सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार की उपलब्धियां बताई और मैहर के जिला बनने पर ख़ुशी जाहिर की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की... मैहर के लिए आज उत्साह का दिन है आज मैहर में एडवांस दिवाली आ गई कांग्रेस सिर्फ कहती थी भाजपा ने बना दिया वही सतना जिले से सांसद गणेश सिंह ने कहा की मैहर के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा मैं मुख्यमंत्री शिवराज का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ यहाँ के लोगों की वर्षों की मांग पूरी हुई है सांसद गणेश सिंह ने कहा की जो लोग जिला बनने की झूठी वाहवाही लूट रहे हैं... उनको अब अपनी जमीन तलाशना चाहिए। वही देखने वाली बात यह की जन आशीर्वाद यात्रा में मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को दरकिनार कर दिया गया लेकिन नारायण त्रिपाठी आज भी भाजपा के विधायक हैं और भाजपा के सदस्य हैं वहीं जिला बनने के बाद मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की प्रतिक्रिया आई सामने नारायण त्रिपाठी ने कहा की मैहर को जिला बनाने की तो पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी थी मुख्यमंत्री शिवराज ने उसके क्रियान्वयन की घोषणा की मैंने अपने विधायक पद का त्याग किया था मैहर को जिला बनाने के लिए।
Dakhal News
प्रबंधक ने अपने परिचित को दिलाया साउंड का ठेका पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के 755 वें उर्स में दिए गए साउंड के ठेके में एक ठेकेदार ने दरगाह प्रबंधक पर मिलीभगत का आरोप लगाया और इस मामले की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। साउंड ठेकेदार गुलाम सरवर ने बताया की उन्होंने ठेके की शर्तों के अनुसार दस हजार रुपये की एफडीआर और कोटेशन को दरगाह कार्यालय में जमा किया लेकिन दरगाह प्रबंधक ने उन्हें बिना कोई सूचना दिए साउंड का ठेका अपने परिचित को दिला दिया जिसकी शिकायत उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को लिखित में की और मांग की की साउंड ठेके को निरस्त कर दोबारा कराया जाए।
Dakhal News
घोषणा की मशीन है सीएम शिवराज सिंह मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जोरों पर है. अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम को घोषणा मशीन बताया हैऔर कहा है कि वे सरकारी खर्च पर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. जनता सब देख रही है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे उनके इस दौरे में सांसद नकुलनाथ भी साथ में थे इसी दौरान कमलनाथ ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा की. सीएम शिवराज सिंह चौहान घोषणा की मशीन बन गए हैं.और ये मशीन दुगनी स्पीड पर चल रही है.ये कितना फायदा उठा रहे हैं सरकारी कर्मचारी, सरकारी खर्च का. राजनीतिक उपयोग के लिए.शासकीय पैसे से ये अपनी राजनीति कर रहे हैं वन नेशन के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि.वे लागू करें, लेकिन उन्हें संविधान का पालन करना पड़ेगा.
Dakhal News
घोषणा की मशीन है सीएम शिवराज सिंह मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जोरों पर है अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर फिर निशाना साधा है उन्होंने सीएम को घोषणा मशीन बताया है और कहा है कि वे सरकारी खर्च पर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं जनता सब देख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे थे उनके इस दौरे में सांसद नकुलनाथ भी साथ में थे इसी दौरान कमलनाथ ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा की सीएम शिवराज सिंह चौहान घोषणा की मशीन बन गए हैं और ये मशीन दुगनी स्पीड पर चल रही है ये कितना फायदा उठा रहे हैं सरकारी कर्मचारी, सरकारी खर्च का राजनीतिक उपयोग के लिए शासकीय पैसे से ये अपनी राजनीति कर रहे हैं वन नेशन के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि वे लागू करें, लेकिन उन्हें संविधान का पालन करना पड़ेगा।
Dakhal News
पीएम जहाज से उतरकर देखे देश किस हाल में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की “बहुत लंबे समय से, भारत को सौ करोड़ भूखे पेटों के देश के रूप में देखा जाता था लेकिन अब ये सौ करोड़ महत्वाकांक्षी मस्तिष्कों और दो सौ करोड़ कुशल हाथों का देश है अब प्रधानमंत्री के इस बयान के पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की प्रधानमंत्री जहाज से उतरकर देश के युवाओं की पीड़ा सुने उन्हें असलियत पता चल जाएगी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की प्रधानमंत्री 8 हजार करोड़ के हवाई जहाज में उड़ते हैं इसलिए वह गरीब और जमीनी व्यवस्था को भूल गए हैं क्या कारण है की पिछायसी करोड़ लोगों को देश में अनाज देना पड़ रहा है क्या ये गरीबी के संकेत नहीं है और इसके साथ-साथ यह देश बेरोजगारी से जूझ रहा है युवा लाचार है और आप उन्हें कौशल का लॉलीपॉप पकड़ा रहा है रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की आप कही मत जाइये आप मध्य प्रदेश में ही देख लीजिए यहाँ पर नौकरी के लिए चयनित हुए युवा भी पुलिस की लाठी खा रहे हैं।
Dakhal News
पीएम जहाज से उतरकर देखे देश किस हाल में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की “बहुत लंबे समय से, भारत को सौ करोड़ भूखे पेटों के देश के रूप में देखा जाता था लेकिन अब ये सौ करोड़ महत्वाकांक्षी मस्तिष्कों और दो सौ करोड़ कुशल हाथों का देश है अब प्रधानमंत्री के इस बयान के पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की प्रधानमंत्री जहाज से उतरकर देश के युवाओं की पीड़ा सुने उन्हें असलियत पता चल जाएगी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की प्रधानमंत्री 8 हजार करोड़ के हवाई जहाज में उड़ते हैं इसलिए वह गरीब और जमीनी व्यवस्था को भूल गए हैं क्या कारण है की पिछायसी करोड़ लोगों को देश में अनाज देना पड़ रहा है क्या ये गरीबी के संकेत नहीं है और इसके साथ-साथ यह देश बेरोजगारी से जूझ रहा है युवा लाचार है और आप उन्हें कौशल का लॉलीपॉप पकड़ा रहा है रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की आप कही मत जाइये आप मध्य प्रदेश में ही देख लीजिए यहाँ पर नौकरी के लिए चयनित हुए युवा भी पुलिस की लाठी खा रहे हैं।
Dakhal News
यात्रा में शामिल हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सतना में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज कसा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है जनता जल्द ही इसे अनइंस्टॉल कर देगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ पूरे इंडिया गठबंधन को इस देश की जनता अनइंस्टाल कर देगी ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर ये सब एक छाते के नीचे जमा हुए हैं इनकी विचारधारा में कोई तालमेल नहीं है वही लालू यादव के राहुल गांधी को मटन बनाना सीखने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है नरोत्तम मिश्रा ने कहा की यह कभी मटन बनाना, कभी चिकन बनाना, कभी चारा खाना, कभी घोटाला करना यही सीखा सकते हैं राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र को बचाना, संस्कृति बचाने को प्रधानमंत्री मोदी ही सिखा सकते हैं वहीं मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा विंध्य प्रदेश की मांग करने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि यह उनका निजी मुद्दा है वह उनकी निजी राय है वह अपनी बात रख सकते हैं।
Dakhal News
आदिवासी घोषित करने की मांग को लेकर निकाली रैली पिछले चालीस वर्षों से लगातार माझी समाज के लोग माझी समाज को आदिवासी घोषित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन उनकी मांगों को नहीं मान रहा है जिसके चलते वह लगातार विरोध करते आ रहे हैं इसी कड़ी में माझी समाज ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधराज बिलैया को ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। डिंडोरी में माझी समाज के लोगों ने पहले किशोरी मैरिज गार्डन में बैठक की उसके बाद रैली निकालकर बीजेपी ऑफिस पहुंचे वहां पर उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया को ज्ञापन सौंपा माझी समाज के जिला अध्यक्ष संतोष रजस्ते ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे समाज के प्रतिनिधिमंडल से वादा किया था की 9 अप्रैल तक उनकी मांगें मान ली जाएगी लेकिन इतना समय हो गया है अभी तक हमें आदिवासी घोषित नहीं किया गया है यदि चुनाव से पहले हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
Dakhal News
कमल पटेल ने कहा सरकार हर संकट में साथ खड़ी मध्य प्रदेश में कई दिनों से बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से फसलें ख़राब हो गई हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो संदेश जारी कर किसानों से चिंता न करने की अपील की कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है सरकार संकट में उनके साथ खड़ी हुई है हाल ही में सोयाबीन और धान की फसल को लेकर सरकार ने निश्चित किया है कि अल्प वर्षा के कारण जो संकट किसानों को समक्ष पानी का संकट खड़ा हुआ है उसके लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है भगवान भोलेनाथ से भी हमने प्रार्थना की है मुझे विश्वास है कि प्रदेश में शीघ्र महादेव की कृपा से बारिश का दौर शुरू होगा और प्रदेश में इस बार जो अच्छी फसल आई है वह फिर लहराएगी और यदि इस बीच में पानी का संकट उत्पन्न होता है तो सरकार उसके लिए भी जरूरी इंतजाम करेगी।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज महारुद्र अनुष्ठान में हुए शामिल मध्यप्रदेश के 45 जिलों में सूखे के हालात बन रहे हैं किसान परेशान हैं ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए महाकाल मंदिर में महारुद्र अनुष्ठान में भाग लिया और भगवान महाकाल से बारिश के लिए प्रार्थना की एमपी में सूखे के हालात बनते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्री महाकलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे उन्होंने महाकाल से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की और महारुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाकाल का पंचामृत पूजन भी किया महारुद्र अनुष्ठान शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के निर्देशन में हो रहा है महाकाल मंदिर के पुजारियों और 66 ब्राह्मण नंदी मंडपम में 1331 रुद्र पाठ किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।
Dakhal News
पांचो लोकसभा जीतने का किया दावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक काशीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा की सारी सीटें जीतने का दावा कर दिया। लोकसभा चुनाव में अभी समय है। पर भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कुमाऊं दोरे के दौरान काशीपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पोखरियाल ने कहा कि, उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है। आने वाले चुनावों में सभी लोकसभा सीटें भाजपा के कब्जे में होगी।
Dakhal News
मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी मसूरी गोलीकांड की उन्तीसवी बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल झूला घर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्यमंत्री ने कहा, हम शहीदों के सपने के अनुसार उत्तराखंड का विकास करने के लिए तत्पर हैं। इससे पहले शहीद स्थल पर सर्व धर्म सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवार को सम्मानित किया। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि, उत्तराखंड राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार भी विकास में पूरा सहयोग कर रही है।
Dakhal News
छेड़छाड़ करने वाला विधायक का करीबी कांग्रेस विधायक के करीबी कांग्रेस नेता ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की उसके बाद से कांग्रेस नेता फरार हो गया है। काग्रेंस के राजनगर विधायक विक्रम सिंह नाती राजा के करीबी कांग्रेस नेता मंगल यादव ने एक छात्रा के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़िता नाबालिक 10 वी की छात्रा है। उस की शिकायत पर पुलिस ने छेडछाड और विभिन्न धाराओ सहित पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार कांग्रेस नेता फरार है।
Dakhal News
नर्मदा नदी में बनने वाले बांध का विरोध नर्मदा नदी में बनने वाले राघोपुर मरवारी बांध का ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं। आदिवासी ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर चक्का चक्का जाम कर दिया और बांध निर्माण निरस्त करने की मांग की ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में आदिवासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। अपर नर्मदा परियोजना के तहत नर्मदा नदी में बनने वाले राघोपुर मरवारी बांध के सर्वे का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग के टिकरिया गांव में चक्का जाम कर दिया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर करीब तीन घंटे लम्बा जाम लगा रहा और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। ग्रामीणों की मांग है कि नर्मदा नदी में होने वाले बांध निर्माण को निरस्त किया जाये। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने कहा कि, शासन प्रशासन नियमों की अनदेखी कर रहा है। वही इस मामले में डिंडोरी के भाजपा अध्यक्ष अवध राज बिलेया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी ग्रामीणों के साथ खड़ी है। वो इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बांध निर्माण रोकने की अपील करेंगे। साथ ही उन्होंने आम आदमी के नेता पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
Dakhal News
किसानो के खेत बर्बाद हेलीपेड बनाने के लिए प्रशासन ने एक किसान के जुते हुए खेत का सत्यानाश कर दिया। गरीब किसान परेशान है और उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। किसान ने गीत के माध्यम से अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूँ तो प्रदेश के किसानो की खुशहाली की बात करते है। पर उनके ही शासन में उनके ही दल के नेता की सभा की तैयारियों के लिए किसानो का जुता हुआ खेत ख़राब कर दिया गया। मामला मझगवां का है। जहाँ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर बनाए गए। हेलीपैड, सभास्थल एवं पार्किंग स्थल में ग्रामीण किसानो के खेत बर्बाद कर दिए गए है। अब किसानो की मांग हैं। सरकार उन्हें इसका मुआवजा दे। मझगवां के मिचकुरनि निवासी किसान राजाराम कोल ने कहा प्रशासन ने खेत खराब कर बाड़ तक उखाड़ दी है। इस किसान ने गीत के माध्यम से अपना दर्द बयान किया है।
Dakhal News
धामी ने किया शहीदों की मूर्ति का अनावरण खटीमा गोलीकांड की उन्तीसवी बरसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, हम शहीदों के सपनों को सच करने वाले उत्तराखंड का निर्माण करेंगे। एक सितम्बर उत्तराखंड के लिए बेहद अहम तारीख है। उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए हुए आंदोलन में 1 सितंबर 1994 के दिन खटीमा नगर में निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई गई थी। जिसमे सात आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। उन्ही आंदोलनकारियों की याद में हर वर्ष 1 सितंबर को खटीमा गोली कांड की बरसी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक में स्थापित की गई शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Dakhal News
कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप चुनावी साल में भाजपा की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा को एक और तगड़ा झटका लगा है। विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। रघुवंशी ने कहा वह अपनी और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकता। बताया जा रहा है सिंधिया खेमे के लोग रघुवंशी को परेशान कर रहे थे। चुनाव नज़दीक आते ही मध्यप्रदेश में नेताओ के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफ़ा तो दिया ही साथ में भाजपा पर ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप भी लगा दिया। वीरेंद्र रघुवंशी ने सिंधिया का नाम लिए बिना ही उन पर तगड़ा हमला बोला। वीरेंद्र रघुवंशी का अगला कदम क्या होगा यह वो अपने समर्थकों से बात करके तय करेंगे। हालांकि उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास जोरों पर हैं। रघुवंशी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ी थी। विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि पूरे ग्वालियर-चंबल में मेरे जैसे कई कार्यकर्ता हैं, जिनकी उपेक्षा नवागत भाजपाई कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बीरेंद्र रघुवंशी ने कहा, सिंधिया ने यह कहकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी करना तो दूर आज दिन तक कर्जमाफी की बात तक नहीं की।
Dakhal News
नाथ ने निवास पर मनाया रक्षाबंधन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा रसोई गैस के दाम कम करना भाजपा सरकार की मज़बूरी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार देश प्रदेश में जो भी घोषणाएं कर रही हैं ये सब चुनावी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कमलनाथ को राखी बाँधी। राखी बांधने पहुंची महिलाओं से कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया। इस मौके पर सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि, सिलेंडर के दाम कम करना भाजपा सरकार मजबूरी है, और उनकी सभी घोषणाएं केवल चुनावी हैं। कमलनाथ ने कहा कहा उनकी सरकार आते ही वे अपनी बहनों को महंगाई से निजात दिलवाएंगे।
Dakhal News
कृषि मंत्री गणेश जोशी मेले में हुए शामिल पाली में पौराणिक अठोड़ मेला परंपरागत तरीके से मनाया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी मेले में भाग लिया और अठोड़ मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की घोषणा की। धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं से लबरेज अठोड़ मेला पाली गाँव में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जन समूह के द्वारा किये गए लोकनृत्य ने मेले में समां बांध दिया। मेले में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जाख सोमेश्वर सहित अन्य लोक देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए गणेश सिंह ने कहा कि, अठोड़ मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाया जायेगा।
Dakhal News
जागरूकता के लिए बनाई लोकतंत्र की राखी कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लोग अपने घरों से निकले वोट डालें इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में हरदा में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लोकतंत्र की राखी बनाई जिसमें सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट,भईया मेरे भूल ना जाना ये राखी जैसे स्लोगन लिखें है। हरदा के अबगांव खुर्द की मंगलम आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओं ने यह लोकतंत्र की राखी बनाई है और जिसमें उन्होंने अपने भाइयों को संदेश दिया है की लोकतंत्र की राखी का यह बंधन हमेशा निभाना है स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है की इससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी वही जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने कहा कि जिले में इलेक्शन आने वाले है कलेक्टर के निर्देश में महिला वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है रक्षाबंधन पर्व पर स्वसहायता समूह की दीदियों ने लोकतंत्र की राखी बनाकर भाइयों को संदेश दिया है कि हमें शत प्रतिशत वोट करना है।
Dakhal News
पटेल ने कहा बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी कमल पटेल ने कहा की आप सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पीएम मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम करके आप सब को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की प्रदेश की सारी लाड़ली बहनों को मेरी तरफ से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं कमल पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को बड़ी सौगात दी है प्रदेश की बहनों को जो घरेलू गैस सिलेंडर 1106 रुपए का मिलता था उस पर 200 रुपए की सब्सिडी दे दी है जिससे अब सिलेंडर 906 रुपए में मिलेगा साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो बहने पात्र है उन्हे गैस सिलेंडर ₹906 का मिलता था अब उनको 706 रुपए का मिलेगा।
Dakhal News
भाजपा नेताओं को महिलाओं ने राखी बांधी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में डिण्डोरी भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया और अन्य भाजपा नेताओं को महिलाओं ने राखी बांधी भाजपा नेताओं ने भी महिलाओं को उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वचन लिया। राखी बांधने के लिए महिलायें भाजपा कार्यालय पहुंची सभी ने भाजपा नेताओं को राखी बांधी तो वही नेताओं ने भी अपनी बहनों को उपहार दिए और उन पर फूल बरसाए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की हमने आज यहाँ रक्षाबंधन का पर्व मनाया राखी बांधने के लिए दूर-दराज से बहने आई हम सभी उनके आभारी हैं आज का यह पर्व और कार्यक्रम यह साबित करता है की महिलाओं का हाथ भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं वही कार्यक्रम में राखी बांधने आई लाड़ली बहन लता बर्मन ने बताया की 1000 से 1500 के बीच महिलाएं यहाँ पहुंची है लाड़ली बहना योजना से हमें बहुत फायदा हो रहा है।
Dakhal News
जब तक मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहा है पटवारी संघ का कहना है की सरकार उनकी बार-बार अनदेखी कर रही है जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक वह हड़ताल करेंगे। पटवारियों ने अपनी वेतन वृद्धि की सहित अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था तिरंगा यात्रा भी निकाली थी लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी है इस वजह से पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं अमरपाटन पटवारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारी यह हड़ताल चलेगी हमने कलमबद्ध हड़ताल शुरू कर दी है साथ ही अमरपाटन तहसील के सभी हल्का पटवारी ने अपने बस्तों को तहसील कार्यालय में जमा कर दिए हैं और सभी राजस्व कार्यो को बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज का किया पुतला दहन शिवराज सरकार प्रदेश की बहन-बेटियों का हितैषी होने का झूठा दिखावा करती है ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के नेताओं का जिन्होंने प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। भाजपा सरकार में बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया आम आदमी पार्टी सतना जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा की मध्य प्रदेश में आये दिन बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है हाल ही में मैहर में भी 2 दिन पहले ऐसी घटना हुई है शिवराज सरकार प्रदेश की बेटियों की अस्मिता नहीं बचा पा रही है इसलिए हमने शिवराज सरकार का पुतला दहन किया प्रदेश युवा विंग सचिव निशांत श्रीवास्तव ने कहा की जब बेटियों के साथ प्रदेश में इतना अत्याचार हो रहा है तो भाजपा के बजरंग दल और बाकी संगठन क्या कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी जैसी बड़ी-बड़ी योजनाओं के बारें में बताते है और उनके फायदे गिनाते हैं लेकिन वह बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर क्या कर रहे हैं।
Dakhal News
राजीव बैरागी ने कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं राजनैतिक पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर हर पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है इसके लिए वह अपने कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित कर रही है इसी कड़ी में अमरपाटन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण प्रभारी राजीव बैरागी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। प्रशिक्षण देने आए राजीव बैरागी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत एवं गहन चर्चा कार्यकर्ताओं के साथ की गई 80 वर्ष से ऊपर की आयु पार कर चुके एवं विकलांग मतदाताओं के लिए बैलेट वोटिंग के विषय में उन्होंने विस्तार से बताया साथ उन्होंने इस वोटिंग में सतर्क रहने की भी अपील की कांग्रेस की रीति नीति से परिचय कराते हुए विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र बैरागी ने सभी कार्यकर्ताओं को दिया राजीव बैरागी ने कहा की महंगाई की मार से आम जन तस्त है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अल्प समय अवधि की सरकार में... सभी लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए थे जिनका यशगान जनता के बीच में आज भी होता है।
Dakhal News
कांग्रेस के पास नहीं है चुनाव के लिए कोई मुद्दा उत्तर प्रदेश के फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक एवं चितरंगी प्रभारी प्रवीण पटेल ने भाजपा की जीत का दावा किया विधायक प्रवीण पटेल ने कहा की इस बार चितरंगी विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत होगी। विधायक प्रवीण पटेल ने कहा की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र बहुत ही अच्छा क्षेत्र है यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा काम किया है सभी लोग सरकार की योजनाओं से बहुत प्रभावित है और इस विधानसभा में जितने भी संगठन के पदाधिकारी हैं वह जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं जब हम लोगों से मिले तो उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया की शिवराज सरकार ने जितना कार्य किया है उतना किसी सरकार ने नहीं किया लोगों ने कहा की हमने 50 साल कांग्रेस की सरकार को भी देखा है कांग्रेस के राज में कोई विकास नहीं हुआ चितरंगी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी प्रवीण पटेल ने कहा की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत का किया दावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज विधानसभा से आए विधायक जय मंगल कनौजिया ने सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर झारखंड, बिहार, गुजरात से आये बीजेपी विधायकों ने मध्यप्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उत्तर प्रदेश के महाराजगंज विधानसभा से सिंगरौली आए विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि सिंगरौली आकर बेहद ख़ुशी हुई मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं घर घर पहुंची है बेरोजगारी के सवाल पर जय मंगल कनौजिया ने कहा जो पढ़ेगा लिखेगा उसे रोजगार ज़रूर मिलेगा सिंगरौली भाजपा अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने भी मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत का दावा किया।
Dakhal News
एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंका सिंगरौली जिले के सरई में कांग्रेस का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में मण्डलम् सेक्टर, पदाधिकारियों को ट्रेनर राम शंकर मिश्रा के ने प्रशिक्षण दिया जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका। मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही कांग्रेस पार्टी अब अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवा रही है सरई में ट्रेनर राम शंकर मिश्रा ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पूरे जोश में नज़र आए एन एस यू आई ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूँक दिया कांग्रेस नेता ने कहा कि एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के साथ जो बर्बरता हुई है। उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला फूंका जा रहा है अपने खिलाफ विरोध के स्वर को दबाने के लिए शिवराज सरकार आंदोलनकारियों का दमन कर रही है।
Dakhal News
सफाई कर्मियों ने किया अध्यक्ष और निरीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन सितारगंज में सफाई कर्मियों ने नगरपालिकाध्यक्ष और सफाई निरीक्षक पर जाति के नाम उत्पीड़न करने का आरोप लगाया साथ ही उनका वेतन रोकने का आरोप भी लगाया। नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मियों ने नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे और सफाई निरीक्षक सोवेंद सिंह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया सफाईकर्मियों ने नगर पालिकाध्यक्ष और सफाई निरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने डेली वेज सफाई कर्मी का वेतन रोका है साथ ही कर्मचारियों के लिए जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल किया जिससे कर्मचारियों की भावना आहत हुई देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने विनोद कुमार कहा कि इस घटना को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम सड़क पर उतर जायेंगे और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Dakhal News
सरकार अपने विधायक नारायण त्रिपाठी की नहीं सुनती जब विधायक की नहीं सुनती तो जनता की क्या सुनेगी,कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मैहर पहुंचे जहाँ उन्होंने माँ शारदा धाम में पूजा- अर्चना की भाजपा सरकार पर वार करते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की भाजपा ने मैहर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था लेकिन आज न मैहर को जिला बनाया न ही स्मार्ट सिटी बनाया कांग्रेस सरकार बनेगी तब हम मैहर को जिला बनाएंगे। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है और हम 175 से ज्यादा सीटें जीतेंगे कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 100% मैहर जिला बनेगा कमलेश्वर पटेल ने कहा की भाजपा सरकार ने मैहर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी लेकिन क्या मैहर स्मार्ट सिटी बना नहीं न यहाँ के स्थानीय विधायक ने भी कई बार इस विषय में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जब यह सरकार अपने विधायक की नहीं सुन रही है तो जनता की क्या खाक सुनेगी कमलेश्वर पटेल ने भाजपा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा की चुनाव के कुछ ही महीने बचे है और इतने कम समय के लिए किसी को मंत्री बनाने की क्या आवश्यकता थी बनाना था तो पहले ही बनाते। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखती है कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी योजनाओं की घोषणा की है एक तो पुरानी पेंशन बहाली दूसरी 100 यूनिट तक फ्री बिजली एवं 200 यूनिट बिजली हाफ तीसरी किसानों के कर्ज माफी योजना लागू की जाएगी चौथी महिलाओं को ₹1500 हर महीने दिए जाएंगे वही पांचवी ₹500 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी गई वही मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस में आने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा की अभी इस तरह की कोई बात नहीं हुई हो।
Dakhal News
भाजपा को हर बूथ में जीत दिलाने का संकल्प सिद्दीकगंज में भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन हुआ बैठक में भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश बरेली से विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी पोलिंग बूथ में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही है भाजपा मंडल की बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं के भीतर जोश भरा भाजपा नेता डी सी वर्मा ने सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियाँ कार्यकर्ताओ को बताई और हर एक बूथ में भाजपा की जीत का परचम लहराने का संकल्प लिया बैठक में क्षेत्र के विधायक रघुनाथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान और मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Dakhal News
जनादेश में 75 फीसदी लोगों ने दिया वोट बंपर समर्थन मिलने से खुश हुए विधायक ,जिन्होंने वोट दिया है उन सभी का आभार मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनावों को भले ही कुछ महीनो का वक्त बाकी है लेकिन प्रदेश की एक विधानसभा सीट में चुनाव भी हुए हैं और उसके परिणाम भी आ गए ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कटनी विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने चुनाव के पहले एक जनमत संग्रह कराया जिसमें उन्होंने पूछा था की क्या आप अपने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को दोबारा विधायक बनाना चाहते हैं हां तो वोट कीजिये जिसके बाद 75 % लोगों ने उनके पक्ष में वोट डाला अब इस जनमत संग्रह के बाद विधायक पाठक ने फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। आपको बता दें इस जनमत संग्रह में कुल एक लाख 37 हजार 55 वोट पड़े जिनमें से एक लाख 3 हजार दो सौ तीन वोट विधायक संजय पाठक के चुनाव लड़ने के पक्ष में पड़े विधायक संजय पाठक ने जनादेश का परिणाम आने के बाद जनता को धन्यवाद दिया इस जनमत संग्रह के परिणाम को उन्होंने जनता का प्रेम बताया विधायक संजय पाठक ने कहा की जनादेश में जिन्होंने मुझे फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी है उन सभी मतदाताओं का आभार इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी उन्हें भी मानने की कोशिश करूँगा..संजय पाठक ने कहा की यह जनमत संग्रह कराना आसान बात नहीं थी शुरुआत में परिवार के लोगों में मुझे माना किया लेकिन मैं जनता के फैसले से ही चुनाव लड़ना चाहता है यह जनमत संग्रह पूरी निष्पक्षता के साथ हुआ है मीडिया के कैमरे के सामने इसकी गणना हुई है इस जनादेश के बाद लोगों से मिलने का मौका मिला उनकी समस्याओं को जानने का मौका मिला प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही है।
Dakhal News
बेवजह विवाद करके विकास का काम नहीं होने देते हैं सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे के खिलाफ सभासदों व भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया भाजपा नेताओं व सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की वह रोज नए-नए विवाद को जन्म दे रहे हैं और सितारगंज नगर पालिका में कोई काम नहीं होने दे रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल जिंदल ने कहा की नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका का कोई काम नहीं होने दे रहे हैं वह बिना किसी कारण के नए-नए विवादों को जन्म दे रहे हैं एक तरफ पीएम मोदी पर्यावरण मित्रों के सम्मान की बात करते हैं वही दूसरी तरफ एक पर्यावरण मित्र को नगर पालिका सितारगंज के अध्यक्ष के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी हम निंदा करते हैं।
Dakhal News
सूअर का मीट परोसे जाने के बाद हुआ हंगामा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चिकन पार्टी के दौरान अन्य मीट परोसने से बवाल खड़ा हो गया आइये जानते हैं इस मामले के बारे में यह वीडियो गूलरभोज के बौर जलाशय स्थित एक रिसोर्ट का है रिजॉर्ट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे पार्टी के दौरान युवकों को अन्य जानवर का मिट परोस दिया गया जिससे गुस्साए युवकों ने रिजॉर्ट पर जमकर तोड़फोड़ की यह रिजॉर्ट एक भाजपा नेता का है जिसके बाद और बवाल मच गया है कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी ने कहा की यह मामला 4 दिन पहले का है लड़के वहां पार्टी करने गए थे उन्होंने खाने में मीट का ऑर्डर दिया लेकिन होटल के कारीगर सूअर का मांस बनाकर लेकर आया जिससे लड़के भड़क गए कारीगर ने बहुत शराब पी थी गवर्मेन्ट के होटल में दारू-शराब का क्या काम है हम मांग करते हैं की राज्य सरकार इस पर तुरंत कार्यवाही करें विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की बौर जलाशय एक अच्छा रमणीय स्थल बन सकता है लेकिन दुर्भाग्य देखिये आज वहाँ पर कोई सभ्य व्यक्ति नहीं जा सकता है जो लोग दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
Dakhal News
मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना हरदा जिले के रहवासी बिजली,पानी सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं रहवासियों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आदिवासी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम कर धरना दिया कार्यकर्ताओं ने कहा की यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम वोट नहीं देंगे। हरदा में भीम आर्मी, जयस व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर धरना देने बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा की यह सरकार निकम्मी है इसे बदलना है यहाँ के जनप्रतिनिधियों के पास कावड़ यात्रा के लिए बजट है पर लोगों की समस्या के निपटाराण के लिए बजट नहीं है बारिश के दिनों में जब कोई बीमार होता है तो सड़क न होने की वजह से समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है स्कूलों की हालत तो ऐसी है की बच्चे टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर है कार्यकर्ताओं ने कहा की हम बीजेपी -कांग्रेस पार्टी के नेताओं को गांव में नहीं घुसने देंगे रोड नहीं है तो हम वोट भी नहीं देंगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवीसिंह परते ने कहा की 20 दिनों से 4-5 गांव में हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन शासन-प्रशासन का कोई भी अधिकारी यहाँ नहीं पहुंचा है इससे हमें प्रतीत होता है की उनकी मंशा नहीं है हमारी मांग मानने की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुभाष पाटिल ने कहा की सड़क निर्माण को लेकर जो भी समस्याएं वह जल्द ही समाप्त हो जाएँगी।
Dakhal News
शैलजा ने कहा सर्वे के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा सर्वे किया जा रहा है उसके बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा की प्रदेश की जनता ही नहीं भाजपा भी मानती है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है इस घबराहट में भाजपा ने जल्दबाजी में प्रत्याशियों की घोषणा की है कांग्रेस के दावेदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वो दावेदारों का चयन करने नहीं आयी हैं पार्टी का सर्वे चल रहा है फीडबैक लिए जा रहे हैं प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी केवल पोस्टर लगाने से कुछ नहीं होगा बल्कि जीतने वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ में पुन कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार का विश्वास बढ़ाया है जिसके दम पर कांग्रेस 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल भाजपा का शासन रहा राजनांदगांव के विधायक रमन सिंह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे पर बीते चुनाव में जनता ने उनकी सरकार को नकार कर कांग्रेस पर भरोसा किया कांग्रेस ने भी जनता के विश्वास के बल पर काम किया है गांव हो या फिर शहर सरकार ने काम करके दिखाया है।
Dakhal News
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा की तीन तहसीलों को मिलाकर एक नया जिला पांढुर्ना बनाने की घोषणा की...मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी को मिलाकर पांढुर्ना नया जिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे जहाँ उन्होंने सौंसर के प्रसिद्ध जामसांवली मंदिर में भव्य हनुमान लोक का भूमिपूजन किया इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पांढुर्ना को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी इस मौके पर कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी कमल पटेल भी उनके साथ थे कयास ये लगाये जा रहे हैं की बीजेपी ने पांढुर्ना को जिला घोषित करके एक नया दांव खेल दिया है चूँकि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है और पांढुर्ना छिंदवाड़ा जिले में ही आता है अब पांढुर्ना के जिला बनने से बीजेपी की पकड़ वहां मजबूत होगी जिससे कमलनाथ को नुकसान होगा।
Dakhal News
सोशल मीडिया , IT विभाग की कार्यशाला का आयोजन भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के जरिये अपने एक - एक वोटर तक अपनी बात पहुंचना चाहती हैं इसके लिए पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में सोशल मीडिया एवं IT विभाग की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन कर रही है और कार्यकर्ताओं को कार्यशालक के माध्यम से प्रशिक्षित भी कर रही है। हरदा में भी भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया एवं IT विभाग की कार्यशाला का आयोजन किया भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग मध्य प्रदेश के सहसंयोजक पवन दुबे ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया पवन दुबे ने बताया की भारतीय जनता पार्टी हर जिले में सोशल मीडिया की बैठक कर रही है पहली बैठक हरदा में रखी गई इस बैठक में हमने कार्यकर्ताओं को बताया की किस तरह से सोशल मीडिया का उपयोग कर पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है पवन दुबे ने बताया की जिस तरह से कांग्रेस के लोग आये दिन आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करते हैं उनको तथ्यों के तहत कैसे जवाब देना है इसका प्रशिक्षण भी हमने कार्यकर्ताओं को दिया।
Dakhal News
133 मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी मध्य प्रदेश में सरकार की ई-स्कूटी योजना से हजारों छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। डिंडोरी में भी इस योजना के तहत कलेक्ट्रट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 133 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। इस अवसर मौजूद जनप्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। छात्र-छात्राओं ने भी स्कूटी देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया और कहा की स्कूटी मिलने से हमारी आवागमन की समस्या अब दूर हो जाएगी। इससे हमारे समय की भी बहुत बचत होगी। जिससे हम नई चीजों को सीख पाएंगे। साथ ही हम अपने भाई-बहनों को भी प्रेरित कर पाएंगे की वह भी अच्छी पढ़ाई करें और स्कूल में टॉप करें। जिससे उन्हें भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। वहीं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो कहते है वो करके दिखाते है। में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देती हूँ।
Dakhal News
अजीज कुरैशी ने कहा गंगा की जय बोलना शर्मनाक है भाजपा नेता ने की उनके खिलाफ की कार्यवाही की मांग ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने माँ गंगा को लेकर विवादित बयान दिया था अजीज कुरैशी ने कहा था की कांग्रेस नेताओं का गंगा-नर्मदा की जय बोलना शर्मनाक है. ये डूब मरने वाली बात है अब उनके इस बयान के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा की संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति यदि ऐसे बयान देते हैं तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है इनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए माँ गंगा करोड़ो लोगों की पूज्यनीय है यदि गृहमंत्री अमित शाह इसपर एक्शन नहीं लेते हैं तो हम सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।
Dakhal News
पोस्टर में लिखा है हेम सिंह हटाओ समनापुर बचाओ समनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक नर्स का ट्रांसफर रुकवाने के लिए जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। वायरल ऑडियो को मंडल अध्यक्ष ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था। फिर भी उनके कार्यकर्ताओं को उन पर भरोसा नहीं रहा। इसलिए उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर उनको हटाने के पोस्टर लगाए। समनापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत का ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी बहुत किरकिरी हुई थी। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए भी कहा था की ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कोई रिश्वत नहीं ली अब एक बार फिर समनापुर के सार्वजनिक स्थानों पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत को हटाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है की हेम सिंह राजपूत हटाओ समनापुर मंडल बचाओ। वही इन पोस्टरों को लेकर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा की वायरल ऑडियो के बाद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था। शायद उन्होंने ही यह पोस्टर लगाए हैं।
Dakhal News
अनिल कुमार ने कहा छत्तीसगढ़ में होगी प्रचंड जीत राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तर की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बिहार के बथनाहा से विधायक अनिल कुमार भी शामिल हुए। विधायक अनिल कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर योजना बनाई और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया। अनिल कुमार दावा किया छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत होगी। बीजेपी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि उनका एक सप्ताह का छत्तीसगढ़ प्रवास है। डोंगरगढ़ पहुंचकर उन्होंने माँ बम्बलेश्वरी के दर्शन किये और फिर बैठक में शामिल हुए। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डोंगरगढ़ में निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश के विकास के लिए कार्य करता है। यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड तोड़ जीत तो दर्ज करेगी ही साथ ही छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
Dakhal News
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मध्य प्रदेश में नाजायज सरकार है मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है कांग्रेस पूरी दमखम से बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुट गई है इसी क्रम में सागर में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली हुई जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए इस दौरान कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की भाजपा ने हमारे विधायक चुराकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है ये नाजायज सरकार है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की कर्नाटक में तो 40 प्रतिशत कमीशन चलता था लेकिन यहां तो कमलनाथ को हटाने वालों ने 50 प्रतिशत लेना शुरू कर दिया है हम बदला लेने की नहीं सोचते हैं लेकिन बदलाव लाने की जरूर सोचते हैं इसलिए जब नवंबर में हमारी सरकार आएगी तब उन्हे भी मुश्किल होगी खड़गे ने कहा कि बीजेपी जनादेश का अपमान करती है हम एमपी में जीते थे लोकतंत्र की दम पर जीते थे लेकिन जो लोकतंत्र की बात करते हैं उन्होंने ही इसे छीन लिया .खड़गे ने कहा कि बीजेपी वाले एक तरफ स्वच्छ राजनीति की बात करते हैं दूसरी तरफ ईडी, सीबीआई का डर दिखाते हैं. दंगे कराकर लोगों में फूट डालते हैं मध्य प्रदेश में इल्लीगल सरकार हैं क्योंकि इन्होंने हमारे विधायकों को चुरा लिया था। मल्लिका अर्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी चुनावों के वक्त ही संत रविदास जी याद आते हैं नौ साल से मोदी सरकार हैं शिवराज 18 साल से सरकार में है रविदास जी अब क्यों याद आए चुनाव आने वाला है इसलिए इन्हें रविदास जी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदास जी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया खड़गे ने कहा की मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदास जी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि कमलनाथ जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं इसलिए कमल को छोड़ों और नाथ को पकड़ों इस नाथ को आपको जिताना है। वही पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जितनी डबल स्पीड पर शिवराज सिंह की झूठ की मशीन चलेगी उतना उसका नुकसान किया कमलनाथ ने कहा की शिवराज रोज घोषणाएं कर अपने 18 साल का पाप धो रहे हैं जनता शिवराज की नाटक-नौटंकी पहचान चुकी है मैं तो शिवराज से कहता हूं कि आप बंबई जाकर एक्टिंग करिए, मध्यप्रदेश का नाम रोशन करिए कमलनाथ ने कहा की मध्यप्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार में नंबर - 1 है भाजपा की पहचान प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है इनके नेताओं और मंत्रियों को बेरोजगार बनाने पर प्रदेश की बेरोजगारी दूर होगी।
Dakhal News
वह अपनी ही पार्टी के नेताओं की बुराई कर रहे हैं छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी ही पार्टी के तीन विधायकों की बुराई करते नजर आ रहे हैं और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वह महाराजपुर सीट के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के लिए इतना तक बोल गए कि उनकी टिकिट 80% कट चुकी है और अगर हमारी बात गलत निकल जाए तो मै मूंछ मुड़वा लूंगा। जब इस वायरल ऑडियो के बारे में छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखन पटेल से पूछा गया। तो उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा की यह ऑडियो फर्जी है।मेरे खिलाफ विरोधियों ने साजिश की है। मैं इसके खिलाफ साइबर सेल में शिकायत करूंगा। लखन पटेल ने कहा की हमने पूरे क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया है। हमने पिछड़ा वर्ग के लोगों को एकजुट किया है। जिनके दम पर बीजेपी चुनाव जीतती थी। अब वह हार के डर से घबराकर ऐसी साजिश कर रही है। वही इस बार वायरल ऑडियो पर चुटकी लेते हुए। बीजेपी जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा की कांग्रेसियों की फितरत ही ऐसी है। वह एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। जब यह लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। तो चुनाव क्या खाक लड़ेंगे। सरकार तो भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी।
Dakhal News
पाठक ने वोटिंग के जरिए पूछा चुनाव लड़ू या नहीं 50 प्रतिशत से कम वोट मिले तो पाठक चुनाव नहीं लड़ेंगे,विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय पाठक के एक फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है इस बार संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया इसके लिए बकायदा विधायक द्वारा 21 से 25 अगस्त तक वोटिंग करवाई जा रही है जिसमें जनता से पूछा है कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं पाठक का साफ कहना है कि अगर 50 प्रतिशत से कम वोट मिले तो में चुनाव नहीं लड़ूंगा। दरअसल, इस साल कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने जनता के आदेश पर ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है इसके लिए कार्यकर्ता मतदान पेटियां लेकर गांव-गांव और बूथ स्तर तक जा रहे हैं वोटिंग के लिए मतदान पर्चे छपाये गए हैं जिसमें लिखा है कि क्या आप संजय सत्येंद्र पाठक को पुन: अपना विधायक बनाना चाहते है इसमें हां और नहीं के दो विकल्प दिए गए है जिनमें से एक पर टिक कर पर्चे को मतदान पेटी में डालना है पेटियों को सील किया गया है एक व्यक्ति एक ही बार वोट कर सकता है 25 अगस्त को वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतगणना की जाएगी विधायक संजय पाठक ने दावा किया है कि यदि उनको 50 प्रतिशत लोगों के मत नहीं मिले तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे पार्टी जिसको चाहे उसे टिकट दे उन्हें स्वीकार है जनता तय करेगी उनके भाग्य का फैसला विधायक संजय पाठक ने जनता से अपील करते हुए कहा की अगर आपको लगे कि मैंने कोई काम नहीं किया तो आप मना कर देना विजयराघवगढ़ मेरा परिवार है आपकी सेवा हमेशा से करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है सेवाभाव जरूरी है।
Dakhal News
ललिता यादव ने गठेवरा में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कराया ललिता यादव ने घर-घर जाकर उन्हें वोट देने की अपील की,छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव ने सावन सोमवार के अवसर पर ग्राम गठेवरा में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कराया ओर गांव की महिलाओं के साथ पूजन-अर्चन किया साथ ही उन्होंने महिलाओं को सुहाग सामग्री वितरित की इस कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसने सभी का मन मोह लिया इस दौरान ललिता यादव ने कहा की हमने दस साल इस क्षेत्र में सेवक बनकर काम किया है और आगे भी करेंगे न ही विकास में कोई कमी छोड़ेंगे और न ही आप सबके सम्मान में कसर रखी जाएगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट देकर प्रत्याशी घोषित कर दिया है अब यह चुनाव आप सबको लड़ना है कांग्रेस की सरकार में सड़के तक नहीं थी आज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विकास के ऐतिहासिक काम कर रही है ललिता यादव ने कहा की पांच साल पहले छतरपुर विधानसभा क्षेत्र को उन्होंने जहां छोड़ा था आज भी वही है कांग्रेस ने एक पैसे का काम नहीं किया ललिता यादव ने गाँव के प्रत्येक घर जाकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की इस अवसर पर ललिता यादव ने बताया की गठेवरा में छ सौ अड़ुसठ महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त कर रही है जबकि दो सौ चार किसानों को सम्मान निधि के रूप में सरकार से संबल मिल रहा है इतना ही नहीं गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से एक सौ अठानवे लोगों को अपना घर मिल गया है और जल्द ही एक सौ तेरह लोगों के आवास मंजूर होकर काम शुरू हो जाएगा इस अवसर पर सचिव प्रदीप मिश्रा, जालम अहिरवार, देवेंद्र यादव सहित अनेक ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।
Dakhal News
ट्रेचिंग ग्राउंड 'कूड़े के ढेर' पर बनी सहमति कूड़े के ढेर की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहा था लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा था.. प्रशासन ने अब काफी समय बाद भारतीय किसान यूनियन से बात कर चार महीने के अन्दर समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। काशीपुर के कचनाल गाजी में नदी के किनारे बनी ट्रेचिंग ग्राउंड कूड़े के ढेर को लेकर भारतीय किसान यूनियन का लम्बे समय से धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसको कई बार सुलझाने के प्रयास किये गए परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ था इसी मामले को लेकर प्रशासन ने किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ समस्या के निराकरण को लेकर बात की प्रशासन ने बीस दिसम्बर तक समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि, नदी के किनारे बने कूड़े के ढेर से लोगों को काफी समस्याएं आती हैं वहीं नदी में आए पानी से सारा कूड़ा लोगों के घरों में पहुंच गया। इसी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको लेकर आज सभी के बीच सहमति व्यक्त की गई है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को इस समस्या को दूर करने के लिए चार महीने का आश्वासन दिया है इसके साथ ही इस वार्ता में नगर आयुक्त विवेक राय ने भी कहा कि नगर निगम कूड़े की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहा है जल्द ही ट्रेंचिंग ग्राउंड से लोगो को राहत मिलेगी।
Dakhal News
केजरीवाल ने कहा मामा ने माताओं बहनों को ठगा है पंजाब सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी पर कसा तंज मान ने कहा पहले ठंडा मतलब कोको कोला था अब मोदी है मध्य प्रदेश की राजनीति में मामा तो चल ही रहे थे लेकिन अब चाचा ने भी एंट्री मार ली है और यह चाचा कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के सर्वश्रेष्टा अरविंद केजरीवाल ने सतना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा की मामा ने तो आप लोगों को ठगने का काम किया है प्रदेश की जनता को धोखा दिया है अब आप उसपर भरोसा मत करना क्योंकि अब आपका बेटा,भाई और चाचा आ गया है जिसके वादों की गारंटी सौ टका पक्की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने सतना पहुंचे जहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी. आम आदमियों की पार्टी है आज में आपके बीच में आपके परिवार की बात करने आया हूँ आपके और आपके बच्चों के भविष्य की बात करने आया हूं. पूरे 75 साल में एक भी पार्टी ऐसी नहीं है जिसने कभी कहा हो की में आपके बच्चों का भविष्य बनाऊंगा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की मुझे पता चला है की इस प्रदेश में आप सब का एक मामा है जिसने माताओं बहनों को खूब ठगा है लेकिन अब मामा पर भरोसा मत करना बहनों क्योंकि अब आपका चाचा आ गया है जो आपके बच्चों के लिए स्कूल भी बनवाएगा और आपके लिए अस्पताल भी बनवयेगा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की में जो गारंटी आपको दे रहा हूँ वह पक्की है. एक-एक गारंटी पूरी होगी दूसरी पार्टियों की गारंटी झूठी है केजरीवाल की गारंटी सच्ची है। वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की हमारी गारंटी की किताब दूसरी पार्टियों की तरह कोई मेनिफेस्टो नहीं बल्कि केजरीवाल की गारंटी है जिस तरह गंगा मैया की धारा उल्टी चल नहीं सकती है उसी तरह अरविंद केजरीवाल की गारंटी फेल हो नहीं सकती है इसमें जो लिखा है वो पूरा होगा उन्होंने कहा कि पंजाब में एक साल की सरकार में हम 31 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे चुके हैं बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं क्योंकि सरकार पर विश्वास बन चुका है 10 दिन पहले 12 हजार से अधिक शिक्षकों की नौकरियों को कच्चे से पक्का कर दिया तनख्वाह भी 3 गुना बढ़ा दी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले ठंडा मतलब कोका कोला था लेकिन अब अंडा मतलब नरेंद्र मोदी की लाइन चल रही है चौथी पास कुछ भी कह देते हैं आधी रात को ख्याल आया नोट बंद कर दो, बंद कर दिया किसी ने कहा नोट का रंग आपके जैकेट की तरह होना चाहिए तो वैसा कर दिया।
Dakhal News
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया,पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर मसूरी कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पीएम के रूप में राजीव गांधी का कार्यकाल दूरगामी उपलब्धियों के लिए याद किया जाएगा पूर्व पीएम राजीव गांधी ने ही देश को कंप्यूटर, दूरसंचार और सॉफ्टवेयर के विकास युग में लाकर खड़ा किया राजीव गांधी ने अपने नेतृत्व काल में समाज के हर वर्ग को पंचायती राज के माध्यम से अधिकारों के विकेंद्रीकरण द्वारा स्थानीय सत्ता और विकास में भागीदारी दी नए भारत की परिकल्पना को साकार करने और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में विश्व शांति के लिए प्रशंसनीय, अनुकरणीय योगदान दिया...यह देश उनको हमेशा याद रखेगा।
Dakhal News
अपने वादे का हिसाब लेकर आये राहुल गांधी केजरीवाल समाज को बांटने का काम कर रहे हैं,छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य में 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने को लेकर कहा की जिन 21 सीटों पर हमें हार का सामना करना पड़ा था उन 21 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं अब उन 21 सीटों के साथ पूरे प्रदेश में कमल खिलेगा। पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन कुछ दिनों पहले हो गया था....पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा क पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का जाना हम सब के लिए अपूरणीय क्षति है में परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ की उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा की...राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो वह अपने वादों का हिसाब लेकर आये जो चुनाव से पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से किया था उनके पास छत्तीसगढ़ की जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है इस बार जनता ने कांग्रेस को विदाई देने का और भाजपा का स्वागत करने का ठान लिया है वही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की लीलाराम भोजवानी प्रदेश के राजनीती के स्तंभ थे उन्होंने पूरा जीवन सेवा के काम में लगाया ऐसे व्यक्तित्व का जाना पुरे प्रदेश के लिए क्षति है वही भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बोला की केजरीवाल की स्थिति दिल्ली में क्या है यह किसी से छिपी नहीं है वह कुछ भी फ्री बांटने का काम नहीं करते बल्कि समाज को बांटने का काम करते हैं।
Dakhal News
अमृत 2.0 पेयजल आवर्धन योजना का शिलान्यास किया गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में अमृत 2.0 पेयजल आवर्धन योजना का शिलान्यास किया इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हम सिर्फ प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डिंगों का ही विकास नहीं कर रहे हैं बल्कि हम प्रदेश का धार्मिक,सांस्कृतिक और साहित्यिक रूप से विकास कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा ने कहा की में अपने विरोधियों से कहना चाहता हूँ बुराई नहीं बराबरी करो। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में अमृत पेयजल आवर्धन योजना का शिलान्यास करते हुए विपक्षियों पर वार किया और कहा की आप अच्छे कामों की बुराई मत करो बल्कि अच्छे काम करों क्योंकी भोपाल में आप जहाँ लाइन में खड़े रहते हो वो हमारे यहाँ लाइन में खड़े रहते हैं हम चाहे सत्ता में रहे न रहे हमने हमेशा जनता की सेवा की है आप अधिकारियों को धमकाने की कोशिश मत करो जो कहना है हमसे कहो गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की 15 महीने आपकी सरकार रही लेकिन आप इन महीनों में सिर्फ वसूली करने में लगे हुए थे गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की आप विकास के काम में रोड़ा मत डालों बल्कि विकास के कार्य में सहयोगी बनो।
Dakhal News
अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 74 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल हुए इस कार्यक्रम ने कार्यक्रम में 246 करोड़ 94 लाख रूपये का बजट पारित किया गया। नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य निकाय अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं जिसमे शीघ्र ही लाल कुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा पशुपालकों को उनके दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उचित रखरखाव हेतु घर पर ही इलाज किए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में तीन विकास खंडों में 3 एम्बुलेंसो का संचालन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य विकास खंडों में भी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा। नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सामान्य निकाय अधिवेशन पर्वतीय क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को और अधिक सशक्त किये जाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देश पर एक वर्ष में दुग्ध दरों में 8 रुपये की वृद्धि की गई है और दुग्ध मंत्री के निर्देश पर ही आगामी 25 अगस्त से दुग्ध उत्पादकों के दूध दरों में एक रुपए की वृद्धि की जाएगी जिसके लिए उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
मुस्लिमों को संगठित और हिन्दुओं को बांटती है कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा था की बीजेपी हरियाणा के नूंह की तरह दंगे कराने की योजना मध्य प्रदेश में बना रही है अब दिग्विजय सिंह के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस की सियासत का सिर्फ इतना सा फसाना है बस्ती भी जलानी है और मातम भी मानना है कांग्रेस दंगों का डर दिखाकर मुसलमानों को संगठित करती है और हिन्दुओं को जातियों में बांटती है दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में दंगे कराने का पेटेंट ले रखा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी के दंगा कराने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस की राजनीति को पूरा देश जनता है अल्पसंख्यकों को दंगे का डर दिखाकर संगठित करती है और हिन्दुओं को जातियों में बांटकर बिखराव पैदा करती है दिग्विजय सिंह ने दंगे कराने का पेटेंट ही करवा लिया है दिग्विजय सिंह सिर्फ लोगों को उकसाते हैं वही कॉंग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के शामिल नहीं होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये कमलनाथ की चक्की है जो कमलनाथ को पसंद नहीं है वो कांग्रेस की औपचारिक बैठकों से गायब होते दिखेंगे अजय सिंह वरिष्ठ नेता हैं लेकिन कमलनाथ उनको पसंद नहीं करती हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है और यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जमाना कह रहा है 1 करोड़ 36 लाख लोग आज गरीबी से निकलकर बाहर आ रहे हैं कांग्रेसी सिर्फ बुराई कर सकते हैं बराबरी नहीं इनका काम ही है बुराई करना और भारतीय जनता पार्टी का काम गरीबों का कल्याण करना है हम लगातार मेहनत कर रहे हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस केवल परिकल्पना करती है धरातल पर कुछ नहीं करती है दिग्विजय सिंह के 10 साल के राज में गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा बता पाना मुश्किल था उनकी सरकार में बिजली कभी-कभी आती थी शिवराज की सरकार में बिजली कभी-कभी जाती है।
Dakhal News
सोशल मीडिया पर इस्तीफा देने की बात कही थी अमरपाटन नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात की थी यह पोस्ट काफी वायरल भी हुई. लेकिन समर सिंह ने अब अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देनें की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है समर सिंह ने कहा की जब तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नहीं बोलेंगे तब तक वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे .साथ ही उन्होंने भाजपा विधायक और भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाया की वह विकास का कोई काम नहीं होने दे रहे हैं। अमरपाटन नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने खुद अपने इस्तीफे की बात कही थी लेकिन अब वह अपने अध्यक्ष पद में बने रहने की बात कर रहे हैं नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने कहा की मेरे अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात गलत है और जो पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी उसमें सिर्फ इतना था की सभी मीडियाकर्मी 12 बजे आ जाये मेरे द्वारा बयान दिया जायेगा नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा की यहाँ पर ऐसे उपयंत्री का ट्रांसफर किया गया है जो हर नगर परिषद में विवादित थे जिससे यहां का विकास न हो सके समर सिंह ने कहा की यहाँ के कर्मचारियों के ऊपर दबाव डाला जाता है की कोई भी कांग्रेसी पार्षद की नहीं सुनना है और न ही अध्यक्ष की सुनना है इन्हीं सब प्रताड़ना के बारें में में आपसे बात करना चाहता था और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये में यही कहना चाहता था मुझे बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है भाजपा के पार्षद यहाँ पर काम नहीं होने दे रहे हैं वह बार-बार कलेक्टर के पास जाते हैं मुझे हटाने की मांग को लेकर और न ही यहाँ वह विकास का कोई काम होने दे रहे हैं नगर परिषद अध्यक्ष ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा की एक साल से यहाँ विकास का कोई काम नहीं हुआ और इसके जिम्मेदार मंत्री रामखेलावन पटेल हैं जो सारे विकास के कार्यों को रोक रहे हैं. समर सिंह ने कहा की जब तक उनके वरिष्ठ नेता इस्तीफा नहीं मांगते तब तक वह इस्तीफा नहीं देंगे।
Dakhal News
मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों पर करवाई काशीपुर में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया प्रशासन की कार्रवाई को देखकर अतिक्रमणकारियों में खलबली मची गई प्रशासन की टीम को देखकर कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठानों के सामने रखा सामान हटाना शुरू कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करके रखे सामान को भी जब्त कर लिया बाजार में अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य बाजार के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में यह कार्यवाही हुई पहले भी जब-जब यह कार्यवाही हुई है उसके कुछ ही दिनों के बाद दोबारा अतिक्रमण की स्थिति निर्मित हो गई थी।
Dakhal News
भंडारे में सभी पदाधिकारी रहे मौजूद काशीपुर में बार एसोसिएशन की तरफ से सावन के भण्डारे का आयोजन किया गया आयोजन में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में सावन के भण्डारे का आयोजन किया गया इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता प्रदीप कुमार चौहान के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे भंडारे में न्यायाधीशों के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं पूर्व बार अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज जोशी ने बताया कि बार एसोशिएसन की तरफ़ से हर साल सावन के भन्डारे का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने कहा कि सावन के महीने में भगवान के प्रति सच्ची सेवा भावना को देखते हुए हर वर्ष सावन के महीने में बार एसोशिएसन की तरफ़ से भन्डारा कराया जाता है जिसमें बिना भेदभाव से सभी धर्मों के लोग सच्चे मन से सम्मिलित होते हैं।
Dakhal News
इस शीट में शिवराज सरकार के 18 साल के घोटाले हैं विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ घोटाला-शीट जारी किया है इसमें कांग्रेस ने सरकार पर भ्रष्टाचार और वादे पूरे करने में विफलता के कई गंभीर आरोप लगाए भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में आरोप पत्र जारी करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अब ठगराज हो गए आज मध्य प्रदेश की पहचान प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है। कांग्रेस के इस घोटाला-शीट में जिन प्रमुख घोटालों का जिक्र किया गया है उनमें 15 हजार करोड़ रुपए का पोषण आहार घोटाला. 12 हजार करोड़ रुपए का मिड-डे मील घोटाला 9500 करोड रुपए का आंगनबाड़ी नल जल घोटाला 600 करोड़ रुपए का गणवेश घोटाला से लेकर 50 हजार करोड़ रुपए का चेक पोस्ट घोटाला शामिल है कांग्रेस ने इस घोटाला शीट को शिवराज सरकार में हुए घोटाले की पोल खोलने वाला अभियान बताया है कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा,की 'वह दिन दूर नहीं जब आप गूगल पर घोटाला सर्च करोगे और मुख्यमंत्री शिवराज की तस्वीर आ जाएगी केके मिश्रा ने कहा की शिवराज सरकार के घोटाले की पोल खोलने वाले अभियान से जुड़ने के लिए 9593-420-420 पर मिस्ड कॉल करें। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश की पहचान आज प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है शिवराज सिंह चौहान जब लोकसभा के सदस्य थे तो मैं संसद में उन्हें बहुत प्यार से शिवराज कहकर पुकारता था लेकिन आज वे ठगराज बन गए हैं उन्होंने सबको ठगा है किसानों को ठगा मजदूरों को ठगा, युवाओं को ठगा बेरोजगारों को ठगा, शासकीय कर्मचारियों को ठगा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की भ्रष्टाचार के मामले में इन्होंने गौ माता और भगवान महाकाल तक को नहीं छोड़ा प्रदेश का हर व्यक्ति आज या तो भ्रष्टाचार का शिकार है, या भ्रष्टाचार का गवाह है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की मैं मध्य प्रदेश की पहचान बदलना चाहता था प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार, मिलावट और माफिया से नहीं होना चाहिए आज निवेश मध्य प्रदेश में क्यों नहीं आता निवेश को डिमांड नहीं आकर्षित करना पड़ता है हमारे प्रदेश पर सबसे भ्रष्ट प्रदेश होने का लेबल लगा है तो क्या इससे निवेश आएंगे मुझे बड़े बड़े कंपनियों के सीईओ ने कहा कि माफ कीजिए आपके यहां तो कदम-कदम पर भ्रष्टाचार है।
Dakhal News
रमन सिंह ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना, इस बार चुनाव हारेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 21 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कहा की केंद्रीय नेतृत्व ने तीन महीने पहले ही 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिससे अब प्रत्याशियों को काम करने का मौका मिलेगा। वही पाटन से पार्टी के विजय बघेल को टिकट देने पर रमन सिंह ने कहा की विजय की चुनाव में इस बार महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने पहले भी भूपेश बघेल को हराया है। इस बार भी हरायेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे। जहाँ वह पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कहा की लीलाराम भोजवानी के चले जाने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। एक ऐसी पीढ़ी का समापन हुआ है। जो राजनीति में मापदंड के साथ काम करती थी। भोजवानी जनसंघ के दौर के नेता थे। उन्होंने प्रदेश में पार्टी को खड़ा किया है। मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है। उन्हें हमेशा याद किया जायेगा। वही रमन सिंह ने 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने पर कहा की केंद्रीय नेतृत्व ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 21 प्रत्याशियों को तीन महीने काम करने का समय मिलेगा। पाटन से विजय बघेल को टिकट मिला है। विजय ने पहले भी भूपेश को हराया था। अब भी हराएंगे। वही राजनांदगांव से चुनाव लड़ने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा की ये तो दिल्ली तय करेगी। इस बार नए और युवा चेहरा को भी मौका दिया गया है। इस बार प्रत्याशियों को काम करने के लिए समय मिलेगा। चुनावों से तीन महीने पहले ही लिस्ट जारी की गई है
Dakhal News
यह कार्यशाला किसानों के लिए आयोजित थी वन विभाग ने किसानों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें बताया गया की बांस को रोजगार का साधन बनाकर कैसे कमाई की जा सकती है कार्यशाला का आयोजन वन विभाग की हंडिया रेंज ने ग्रााम झाड़पा में किया वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बांस ,इमारती लकड़ी का एक बेहतर विकल्प है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार इसकी मांग बढ़ रही है कृषि के आय में अनिश्चितता को देखते हुए शासन ने खेती को सीधे उद्योग से जोड़ने का प्रयास किया है शासन द्वारा निशुल्क बांस के पौधे बांटे जा रहें है अत आप लोग भी शासन के कार्य में सहयोगी बने और बांस के पौधे लगाए वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार ने किसानों को बांस के पौधे लगाने की विधि भी बताई।
Dakhal News
इस अवसर पर सभी रहे मौजूद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने झंडा फहराया पार्षद ने लोगों को आजादी के मायने बताते हुए देश के लिए अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। सिंगरौली जिले में सतहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने ध्वजारोहण किया ग्राम वासियों की उपस्थिति में पार्षद कार्यालय में तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई इसके बाद पार्षद ने आजादी दिलाने में अपनी भूमिका निभाने वाले वीर शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा की हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान दिया है हमें उनकी कुर्बानियों को बेकार नहीं जाने देना है और देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका अदा करनी है हमें उनके बताए रास्तों पर चलकर देश को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाना है इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।
Dakhal News
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद आए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.. इस दौरान भाजपा मसूरी मंडल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी... इसके साथ ही उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को याद किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का मसूरी से गहरा नाता रहा है.. अपने जीवन काल में ने तीन बार मसूरी भ्रमण पर आए यहां का मौसम यहां से दिखने वाली हिमालय श्रृंखलाएं देखकर वे काफी अभिभूत हुए और उन्होंने इसका वर्णन अपनी कविताओं में भी किया है इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा बताते हैं कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई मसूरी में माल रोड पर पैदल भ्रमण करते थे यहां के सीधे-साधे लोगों से वे काफी प्रभावित हुए और अपने जीवन काल में तीन बार मसूरी भ्रमण पर आए इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल बिहारी वाजपेई की देन है उनके व्यक्तित्व से विपक्ष भी प्रभावित था पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि आज उनके द्वारा शहरी विकास मंत्री को एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें मांग की गई है कि कंपनी गार्डन का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाए साथ ही उनकी एक आदम कद प्रतिमा भी लगाई जाए।
Dakhal News
पाठक ने कहा अंतिम साँस तक जन सेवा करूँगा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने 1 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण किया इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने कहा की मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है उनके लिए जो करना है वह में करूँगा में अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने बस स्टैंड के साथ,विभिन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया इसी दौरान कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और पत्रकारों सम्मानित किया विधायक संजय पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार के हर सदस्य के सुख दुख, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है जिसका निर्वाह मैं आजीवन करूंगा। विधायक संजय पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जब कोरोना काल में जब जनता संकट से जूझ रही थी तब कांग्रेस के नेता कहां छिपे थे कांग्रेस के पास बड़बोले पन के अलावा कुछ भी नहीं है और मेरे पास जनता की सेवा करने के अलावा कुछ नहीं है मैं सेवा करने कोई कसर नहीं छोडूंगा आखिरी सांसों तक जनता की सेवा करता रहूंगा।
Dakhal News
शिवराज ने कहा दिग्गी और नाथ को हिंदुत्व से लेना देना नहीं विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य की सियासत में एक बार फिर हिंदुत्व पर वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था उनके बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिग्विजय और कमलनाथ को ना हिंदुत्व से लेना देना है ना ही देश से और ना समाज से इन्हें सिर्फ वोट बैंक से लेना-देना है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत के हिन्दू राष्ट्र होने के सवाल पर कहा था की जिस देश की 82 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है उस देश को हिन्दू राष्ट्र कहने की क्या जरूरत है यह तो है ही हिन्दू राष्ट्र वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर इसके विपरीत बयान दिया दिग्विजय सिंह ने कहा की संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति 'हिन्दू राष्ट्र' की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए अब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बयान मुख्यमंत्री शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा की दिग्विजय सिंह हों या फिर कमलनाथ इन दोनों को न तो हिंदुत्व से लेना देना है, न ही देश और समाज से कोई लेना देना है यह तो वोटों की फसल काटने के लिए जब जो ठीक समझते हैं वह कहते रहते हैं इनको किसी से कोई लेना देना नहीं है।
Dakhal News
बारिश की वजह से किसानों की फसल बर्बाद पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है भगवानपुर विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है खेतों तक नदियों का पानी पहुंच चुका है जिसकी वजह से पूरी फसल तबाह हो गई है भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया विधायक ममता राकेश ने कहा की उन्हें नुकसान देखकर काफी दुख हो रहा है नदी का पानी गांव की तरफ जिस प्रकार से बढ़ रहा है उससे गांव को बहुत खतरा है विधायक राकेश ने कहा की जल्द से जल्द सभी गांवों का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भिजवाएंगी
Dakhal News
यात्रा में किसानों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा आजादी के सतहत्तरवें पर्व पर तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा में विधायक,मंडल अध्यक्ष सहित किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने यात्रा में शामिल होने वाले किसानों का आभार प्रकट किया। आष्टा में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर इलाही मंडल अध्यक्ष लखन पाटीदार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई दर्जनों ट्रैक्टरों और वाहनों के साथ यात्रा बायपास सुजालपुर चौपाटी से प्रारंभ होकर कृषि उपज मंडी पहुंची जहां यात्रा के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम में आसपास के किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर इलाही ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
Dakhal News
शहीद जवान की शिलापट्टिका हुआ अनावरण मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी बजाने लगाने वाले शहीद राय चंद की पट्टिका अनावरण किया गया कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में पुरोला के विधायक ने शहीद राय चंद की शिलापट्ट का अनावरण किया कार्यक्रम में शहीद राय चंद के भतीजे प्राचार्य आर एस असवाल ने बताया कि राय चंद असवाल 1961 में 16 वर्ष की उम्र में सेना में भर्ती हो गये थे 21 नवंबर 1962 को चीन युद्ध में भारत के जीवंत शहीद जसवंत सिंह के साथ राय चंद असवाल भी नेफा सेक्टर में शहीद हो गए थे।
Dakhal News
समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया बाजपुर मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया इसके बाद मुख्य अतिथि ने देश के इक्तालिस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
Dakhal News
देवसर विधायक ने हितग्राहियों को सामग्री वितरित की सिंगरौली में मुख्यमंत्री चरण पादुका कार्यक्रम रखा गया। जिसमें देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा व बरगवां वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि शेखर सिंह ने हितग्रहियों को जूते, साड़ी व पानी की बोतल और एक छाता वितरित किया। तेंदूपत्ता का व्यापार करने के लिए ग्रामीण नागरिक घने जंगलों में बिना जूते- चप्पलों के चले जाते है। जिस वजह से उनके पैरों पर कांटे चुभ जाते है। जिसके कारण उन्हें काम करने में परेशानी आती है। इसी समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना की शुरुआत की इस कार्यक्रम में विधायक सुभाष रामचरित वर्मा और वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि शेखर सिंह ने अपने हाथों से सभी हितग्राहियों को चरण पादुका पहनाई और उन्हें 1 लीटर पानी की बॉटल वितरित की साथ उन्होंने महिलाओं को साड़ी भी वितरित की इस दौरान सुभाष रामचरित वर्मा ने कहा की आप सभी लोग जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं। जिन हालातों में आप तेंदूपत्ता तोड़ते हैं। वह काफी कष्टनीय है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपकी पीड़ा को समझते हैं। इस लिए उन्होंने यह योजना आपके लिए बनाई।
Dakhal News
कहीं भी न घटे कोई अप्रिय घटना उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को कहा कि किसी भी जिले में किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई असर हो। उत्तराखण्ड राज्य में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई घटना न हो। सीएम धामी के आदेश के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम ने सुरक्षा को लेकर सघन जांच की इस दौरान एस आई विजय शंकर यादव के नेतृत्व में काशीपुर शहर में सर्च अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन ,रोडवेज अड्डे, मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक,और चीमा चोराहे पर सर्च अभियान चलाकर जगह जगह छोटे बडे वाहनो की चेकिंग की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने भी स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिया।
Dakhal News
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया कांग्रेस नेताओं ने कहा की मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री के पास दो शब्द भी नहीं है बोलने के लिए। काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि मणिपुर जल रहा है बच्चे आग में झुलस रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री के पास इस पर बोलने के लिए शब्द ही नहीं है वही वरिष्ठ समाजसेविका इंदुमान ने कहा की मणिपुर की घटना कोई छोटी घटना नहीं है सारा देश इस पर शर्मसार है फिर भी भाजपाइयों की आंखें अभी तक नहीं खुली है।
Dakhal News
ग्रामीण लोगों की मांग हुई पूरी सिंगरौली जिले के ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुधमनिया को नई तहसील बनाने की इजाजत दी थी इसी के तहत विधायक अमर सिंह ने तहसील का शुभारंभ किया जिसमें राजस्व के बहत्तर गांव शामिल किए गए है। सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र दुधमनिया को कई वर्षों से तहसील बनाए जाने के लिए आसपास के कई गांव के लोगों की मांग थी दुधमनिया से तहसील संबंधी कार्य के लिए लोगों को चितरंगी जाना पड़ता था जो दुधमनिया से काफी दूर है स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए चितरंगी विधायक अमर सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तहसील बनाए जाने के लिए अनुरोध किया था विधायक के अनुरोध को मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए चितरंगी से अलग कर दुधमनिया को तहसील बनाए जाने की घोषणा कर दी थी इसी कड़ी में चितरंगी विधायक अमर सिंह के हाथों से नई तहसील दुधमनिया का शुभारंभ हुआ जिसमें 3 राजस्व निरीक्षक मंडल- पटवारी हल्का-34 शामिल किए गए हैं राजस्व के 72 गांव शामिल किए गए हैं इस दौरान कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ लोग शामिल हुए।
Dakhal News
अग्रवाल ने कहा की हम नहीं बना रहे एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप डोईवाला में एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने के मुद्दे पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की सरकार की डोईवाला में टाउनशिप आदि को लेकर ना कोई मंशा थी और ना ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया गया है विपक्ष जबरदस्ती भ्रम फैला रहा है। भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र सिंह तड़ियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर महामंत्री तड़ियाल ने कहा कि डोईवाला में एयरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप आदि को लेकर तमाम भ्रांतियां फैलाई जा रही है जिसमें विपक्ष अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जबकि इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थिति स्पष्ट की है वहीं इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की सरकार डोईवाला के लोगों के साथ है इस तरह के कोई भी निर्णय सरकार स्थानीय लोगों को भरोसे में लिए बिना नहीं लेगी डॉ अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला में एयरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की सरकार की कोई योजना नहीं है और ना ही इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया है।
Dakhal News
शर्मा ने कहा केंद्रीय नेतृत्व से झूठा ट्वीट करवाया प्रियंका गांधी के एमपी में 50 % कमीशन देकर काम होने वाले ट्वीट पर राजनीति गरमा गई है बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तो पहले से ही झूठ की मशीन हैं अब उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भी इसमें शामिल कर लिया दिग्गी और नाथ ने प्रियंका गाँधी से झूठा ट्वीट करवाया जिसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की कल कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में एक व्यूह रचना के तहत इतना बड़ा झूठ बोला की विश्वास ही नहीं होता की देश की सबसे पुरानी पार्टी इस हद तक झूठ बोल सकती है कांग्रेस ने तथाकथित किसी ठेकेदार और कोई एसोसिएशन के नाम से झूठा पत्र जारी किया और दुर्भाग्य इस बात का है की इस झूठ को अन्य कांग्रेसियों ने बढ़ावा दिया वीडी शर्मा ने कहा की कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तो झूठ बोलने की मशीन है ही अब इस पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से भी झूठा ट्वीट करवाने का प्रयास किया वीडी शर्मा ने कहा की प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी से झूठा ट्वीट करवाया अब कांग्रेस का वास्तविक चरित्र देश के अंदर दिखाई दे रहा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की कमीशन के नाम पर कांग्रेस द्वारा फर्जी पत्र जारी करने पर प्रियंका गांधी को जवाब देना होगा यह साजिश है कांग्रेस ने अपराध किया है बीजेपी इसपर कानूनी कार्रवाई करेगी वीडी शर्मा ने कहा की मिस्टर बंटाधार मिस्टर करप्टनाथ आपने मध्य प्रदेश की जनता को एक झूठा पत्र जारी करके गुमराह करने का प्रयास किया है इसका जवाब ही नहीं कड़ा जवाब मिलेगा एक-एक कार्यकर्ता इसका जवाब देगा अगर आप इसका जवाब नहीं देंगे, तो मध्य प्रदेश की जनता आपको जवाब देगी हमने काम किया है और काम करते हैं. तुम्हारा छल कपट झूठा यहां नहीं चलने वाला।
Dakhal News
सरकार टाउनशिप निर्माण का पूरा मन बना चुकी है सरकार ने विदेशी कंपनी को ले आउट बनाने का ठेका दिया,डोईवाला में होने वाले टाउनशिप निर्माण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए कांग्रेस नेताओं ने कहा की सरकार टाउनशिप निर्माण का पूरा मन बना चुकी है इसके लिए उसने विदेशी कंपनी को ले आउट बनाने का ठेका दिया है लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ है और किसी भी सूरत में कांग्रेस भाजपा सरकार की लोगों को उजाड़ कर टाउनशिप बनाने की मंशा को पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस नेता गौरव सिंह और तमाम कांग्रेस नेताओं ने डोईवाला में टाउनशिप निर्माण से संबंधित विषय पर केंद्र और राज्य सरकार की पोल खोली कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने बताया कि सरकार डोईवाला की जनता को बहकाने का काम कर रही है सरकार ने एक विदेशी कंपनी को 87 करोड़ में टाउनशिप का लेआउट बनाने का ठेका दिया है कांग्रेस नेताओं कागज दिखाते हुए कहा की यह वह सरकारी दस्तावेज है जिसमें साफ लिखा है कि उत्तराखंड में टाउनशिप के लेआउट को तैयार करने के लिए एक विदेशी कंपनी को नियुक्त किया गया है कागजों में एक विदेशी मैकेंजी कंपनी का जिक्र है जिसे भारत सरकार ने 87 करोड़ सिर्फ टाउनशिप के लेआउट तैयार करने के लिए दिए हैं कांग्रेस नेताओं ने कहा की सरकार टाउनशिप निर्माण का पूरा मन बना चुकी है लेकिन हम किसानों के साथ हैं।
Dakhal News
विजयवर्गीय ने कसा कमलनाथ पर जोरदार तंज भाजपा महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की ये वही कांग्रेस और उनके वही नेता हैं जो कहते थे राम और रामायण काल्पनिक है आज ये लोग वोट के लिए इच्छाधारी हिन्दू बन रहे हैं विजयवर्गीय ने कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। परासिया विधानसभा स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो कुर्सी की चिंता न करते हुए पहले राष्ट्र की चिंता करता है भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है हमारे एक-एक कार्यकर्ता के लिए दल से बड़ा देश है कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस बंगाल में ममता बनर्जी का विरोध करती है और दिल्ली में ममता को लाकर और उनसे गठबंधन कर राष्ट्रद्रोह का कार्य करती है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की पोलिंग बूथ का कार्यकर्ता अगर मजबूती से कार्य करता है तो चुनाव जीतना आसान होता है इसलिए बीजेपी हर विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की भाजपा की डबल इंजन सरकार में गरीब-किसान सभी का चहुंमुखी विकास हुआ है।
Dakhal News
•शिवराज सिंह चौहान ‘ऐसा चाहूँ राज में, जहां मिले सबन को अन्न। छोटे-बड़े सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न।। समृद्ध समाज और राज के लिए यह परिकल्पसना है सामाजिक सद्भाव, समरसता और समानता का सूत्र देने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की। यह सुखद संयोग है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रि मोदी जी के नेतृत्वक में देश में संत रविदास जी की परिकल्पयना अनुरूप ही सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वातस मूलमंत्र के साथ कार्य किया जा रहा है। जिसमें हरेक के लिए भरपेट भोजन, रहने के लिए पक्काव मकान, सबको शिक्षा और स्वा स्य्ा की संपूर्ण व्यकवस्थाए की गई है। संत रविदास जी के जीवन की एक-एक श्वां स भारतीय संस्कृ्ति के संरक्षण और समाज की सेवा को समर्पित रही। उन्होंहने वर्ग, वर्ण, जाति भेद से ऊपर उठकर समाज को संगठित किया, लोगों में स्व त्व का भाव जगाया और एक समरस समाज के निर्माण का आह्वान किया। उनकी भेद-भाव से मुक्त् सामाजिक कल्पंना ने ही सौहार्दपूर्ण समृद्ध समाज निर्माण का मार्ग प्रशस्तभ किया। उन्होंवने जहां पराधीनता से मुक्ति के लिए समाज को उठ खड़ा किया वहीं कर्म को धर्म बताकर स्वमत्वा और स्वाेभिमान जगाने का प्रयास किया। अपने भाव अनुरूप ही उन्हों ने देश व्याापी यात्राएं भी कीं, जिसकी स्मृ तियां देश के हर प्रांत, हर क्षेत्र में हैं। उन्हेंा पंजाब के लोक जीवन में रविदास, उत्तरप्रदेश, मध्यकप्रदेश, राजस्थामन में रैदास, गुजरात और महाराष्ट्र में रोहिदास तथा बंगाल में रूईदास के नाम से संबोधित किया जाता है। संत रविदास जी ने हमें जो राह दिखाई है, समानता, सामाजिक सद्भाव, बंधुत्व, भाईचारा उसी पर चलकर हम प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। यहां लाड़ली लक्ष्मीर बेटियां जन्म लेते ही लखपति हो रही हैं, बहनों को सशक्त़ बनाने और उनके आत्मलसम्मा न के लिये लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। जिससे सवा करोड़ से अधिक बहनों का मान बढ़ा है। बच्चों् को शिक्षा और उच्चे शिक्षा के लिए सहायता दी जा रही है। प्रशिक्षण के साथ रोज़गार के लिए मुख्यकमंत्री सीखो कमाओ योजना है। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास, आश्रम शाला, छात्रवृत्ति और अन्य। सुविधाएं दी जा रही हैं। संत रविदास स्वयरोजगार योजना में 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर दिलवा रही है। भोपाल में संत रविदास ग्लो्बल स्किरल पार्क बनाकर 6 हजार बच्चोंग को प्रशिक्षण देने की योजना है। रविदास जी के चिंतन अनुरूप समाज निर्माण के लिये मध्य प्रदेश में पाँच सामाजिक समरसता यात्राएं निकाली गईं। 25 जुलाई से आरंभ इन यात्राओं में पहली यात्रा 11 जिलों के, दूसरी यात्रा 13 जिलों के, तीसरी यात्रा 10 जिलों के, चौथी यात्रा 8 जिलों के और पांचवी यात्रा 9 जिलों के विभिन स्था्नों से होकर सागर पहुंची। इस 18 दिवसीय यात्रा में संत रविदास जी की संकल्प ना, प्रेरक प्रसंग तथा गीत-भजनों का गायन हुआ। इसमें प्रदेश के गांव-गांव से लोग स्वेप्रेरणा से जुड़े। संत रविदास मंदिर निर्माण के लिये हर गांव की मिट्टी तथा 350 नदियों का जल शिलन्यापस स्थ़ल पर लाया गया है। समाज में संत रविदास जी के संदेश और जीवन मूल्योंे के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य् से निकाली गई सभी यात्राओं का आज सागर में एकत्रीकरण है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभ मोदी जी संत रविदास जी के भव्य विशाल मंदिर निर्माण का शिलान्यारस करेंगे। यह मंदिर नागर शैली में बनाया जायेगा, जिसमें संत रविदास के दोहे और शिक्षा उकेरी जायेगी। चार गैलरी वाले इस मंदिर में पहली गैलरी में संत रविदास जी का जीवन, दूसरी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, तीसरी में उनका दर्शन और रविदासिया पंथ की शिक्षाएं और चौथी गैलरी में काव्यप और साहित्य, पुस्ताकालय तथा संगत सभागार होगा। हमारे लिये गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रम मोदी जी के संकल्पत अनुरूप भारत की सांस्कृितिक पुनर्स्थापना के लिए श्रृंखलाबद्ध कार्य हुए हैं। अयोध्या। में भव्यी राम मंदिर निर्माण, काशी में बाबा विश्व नाथ मंदिर का जीर्णोंद्धार, मध्यंप्रदेश में महाकाल महालोक का निर्माण और अब इसी कड़ी में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है। यह मंदिर सभी वर्ग, वर्ण, जाति और समूह के लोगों को एकसूत्र में पिरोकर सशक्ता, समरस, समाज निर्माण के लिए प्रेरक होगा। जनम जात मत पूछिए, का जात अरू पात। रैदास पूत सब प्रभु के, कोए नहिं जात कुजात।। संत शिरोमणि रविदास जी के इस समरस संदेश के साथ मैं प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से शांति, सद्भाव और समरसता का संकल्पढ लेता हूँ, जो नये समृद्ध भारत निर्माण के लिये महत्वतपूर्ण है। आइए हम सब मिलकर भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए संत रविदास जी के चिंतन को जीवन में ढालने का प्रण लें। हम एक ऐसे समाज की रचना के लिए आगे बढ़ें जो जाति, वर्ग, वर्ण या धर्म किसी भी विस्थापन से मुक्त हो। एक समरस राष्ट्र का समरस निर्माण शुरू करें। (लेखक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं)
Dakhal News
महाराज ने किया पलटवार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत हिंदू राष्ट्र को लेकर इन दिनों गरमाई हुई है. अब कांग्रेस पीसीसी चीफ कमल नाथ के हिन्दू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा है कि पिछले एक माह में जब से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव की सरगर्मी शुरू हुई है. जब से हम सदन के अंदर और बाहर रामायण और महाभारत का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं, भगवान राम और रावण का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनेऊधारियों की बहुत बात हो रही है, मंदिर की परिक्रमा के पर्यटन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. यज्ञ बहुत आयोजित किये जा रहे हैं. कोई राजनीतिक दल पहली बार अपने मेनिफेस्टो में राम वन पथ गमन की घोषणा कर रहा है, लेकिन मैं जानता हूं. देश की जनता सब कुछ जानती है, उनके मुखोटे जनता ही उतारेगी.बता दें कि हिंदू राष्ट्र पर बड़ा बयान देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, कहने की जरूरत नहीं.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि जो 140 करोड़ देश की जनता की आशा रही है.आपकी हमारी कई पीढ़ियों पहले का सपना रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर का अगले वर्ष अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन होगा.
Dakhal News
कांग्रेस विधायक रैली में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी निकाली रैली,आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी समाज ने परासिया में मोटर साइकिल रैली निकाली इस रैली में कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि भी शामिल हुए रैली का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। जहाँ एक ओर विधायक सोहन बाल्मीकि आदिवासी समाज की रैली में शामिल होकर एकता का परिचय दे रहे थे तो वही दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पूनार ने आदिवासी समाज के साथ अलग रैली निकालकर आदिवासी समाज को एक भवन देने का वादा किया और साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की की मध्य प्रदेश में मजदूरों का वेतन बढ़ाया जाए क्योंकि अन्य प्रदेशों के मामले यहाँ मजदूरों को कम मजदूरी मिलती है जिससे उनका गुजारा नहीं हो पाता है जिला पंचायत अध्यक्ष ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
Dakhal News
क्षेत्र की समस्याओं के निपटारे का दिया भरोसा रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान लोगों ने घर और दुकानों के दरकने का दर्द विधायक के साथ साझा किया...विधायक ने जल्द ही मामले की जांच कराने का आश्वासन देते हुए घरों के दरकने के कारणों का पता लगाने की बात कही। विधायक प्रदीप बत्रा लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओ को लेकर धरातल पर काम कर रहे है विधायक अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को दूर करने के लिए हाल ही में गणेशपुर क्षेत्र में मकानों और दुकानों में दरार आने के बाद एडीबी के कार्यों का निरीक्षण किया लोगों ने कहा कि गणेशपुर मे एडीबी की लाइन पर बने चेम्बरों की वज़ह से सड़क धंस गयी जिससे एक मकान और दुकान में दरार आ गयी विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही मामले की जांच कराई जाएगी और सड़क धंसने के कारणों का पता लगाया जाएगा इस दौरान पूर्व मेयर गौरव गोयल के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदीप बत्रा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने पद से इस्तीफा देकर चला गया है वह उस पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते उन्होंने कहा कि वह अपने घर पर बैठें क्योंकि उनकी राजनीति अब खत्म हो चुकी है अनर्गल टिप्पणी करना सही नहीं है।
Dakhal News
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे 'अगस्त क्रांति' के नाम से जाना गया है 9 अगस्त को पूरा भारत अगस्त क्रांति दिवस मनाता है अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य पर मसूरी कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों और आंदोलनकारियों को याद किया। मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा की 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी और 9 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया था जिसके बाद से इस दिन को अगस्त क्रांति के रूप में मनाया जाता है अमित गुप्ता ने कहा की भारत विविधताओं का देश है और हमें अपने नौनिहालों को भी आजादी के बारे में बताना चाहिए कि किस प्रकार से शहादत देकर हमारे पूर्वजों ने हमें खुली हवा में सांस लेने का अधिकार दिलाया।
Dakhal News
अतिक्रमण हटाने में तोड़ दिए मिट्टी से बने बर्तन नगर पालिका विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए..कुम्हारों के बनाए हुए मिट्टी के बर्तनों को तोड़ दिया जिससे उन्हें खासा नुकसान हुआ लेकिन नगर पालिका नुकसान की बात से साफ इनकार रहा है विभाग का कहना है कि टीम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लोगों ने स्वयं बर्तन तोड़े हैं। उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में कई वर्षों से कुम्हार परिवार मटके, घड़े, कुल्लड़ बेचने का काम करते थे लेकिन नगर पालिका ने बिना किसी सूचना के वहां से अतिक्रमण हटाने का काम किया जिससे पीड़ित परिवारों का कहना है कि नगर पालिका ने हमारे मिट्टी से बने कई सारे बर्तन तोड़ दिए जिससे हमें भारी नुकसान हुआ है इसी बात को लेकर पीड़ित परिवार ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी आपबीती सुनाई। भाजपा नेता गौरव सोनकर ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई के आदेश को लेकर कलेक्ट्रेट ने साफ इंकार कर दिया लेकिन लोगों के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है उसमें हुए नुकसान की भरपाई की जाए। उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगे से इस प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं होगी उन्होने कहा कि कुम्हारों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए यह एक शिल्प कला है जिससे इन लोगों ने जीवित रखा हुआ है आगे से इस प्रकार की कोई भी कार्रवाई की जाती है तो लोगों को अपना सामान संभालने का समय दिया जाना चाहिए ताकि किसी भी परिवार का कोई नुकसान ना हो इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला का कहना है कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस बल के साथ में अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया जो कि स्थानीय लोगों की भी मांग थी लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायतें भी आ रही थी लेकिन हमारी अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और लोगों ने स्वयं बर्तन तोड़े हैं।
Dakhal News
विषम परिस्थितियों में योगदान देने के लिए सम्मान उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में अपना अहम योगदान देने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया सीएम धामी ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं के साथ खड़े होकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं प्रदेश सरकार महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है। देहरादून में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने राज्य की विषम परिस्थितियों में शिक्षा, समाज सेवा, खेल, कला , संस्कृति पर्यावरण एवं कृषि आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योग देने वाली महिला एवं किशोरियों को वर्ष 2022-23 का राज्य स्त्री शक्ति ’’तीलू रौतेली’’ पुरस्कार से सम्मानित किया है मुख्यमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं के साथ खड़े होकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उत्तराखण्ड सरकार महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास कर रही है महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए कार्यक्रम में प्रदेश की 13 महिलाओं को “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली व 35 महिलाओं को “राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री” पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही विजेताओं के बैंक खातों में पुरस्कार की धनराशि ऑनलाइन भेजी गई।
Dakhal News
सांसद बोल: वंशवाद भारत छोड़ो भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर BJP सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया भाजपा सांसद 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' के नारे लगाते नजर आए संसद परिसर में भाजपा सांसदों ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर BJP सांसदों ने प्रदर्शन किया ये सांसद 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' के नारे लगाते नजर आए संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने इंडिया-इंडिया, अंग्रेजों के दलालों भारत छोड़ो के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके जवाब में भाजपा सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी के 3 सन्देश वंशवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया, भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया के आधार पर गाँधी प्रतिमा के सामने किया इसमें मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी भाग लिया।
Dakhal News
पानी पीकर एक-दूसरे को कोसने वाले एक साथ हो रहे, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की यह सिर्फ इनका दिखावा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ की स्थिति तो ऐसी है की उनको कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। वह सोच रहे हैं की इधर जाऊं या उधर जाऊं। उनकी पार्टी के ही लोग उनको मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं मान रहे हैं। वही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा की जो लोग एक-दूसरे को पानी-पी-पीकर कोसते थे। वह आज एक साथ होने का दिखावा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की जो लोग कभी राम का नाम लेने से परहेज करते थे। उनको काल्पनिक मानते थे। आज वो कथाएं करा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे है। अब वह ऐसा करने के लिए इसलिए मजबूर है।क्योंकि चुनाव आ रहे हैं। यह उनकी चुनावी भक्ति है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की कमलनाथ नेता होने का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में लग गए हैं। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा की राहुल गांधी को अपने आप पर विश्वास नहीं है। वो पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और उस समय उन्होंने बोलते हुए जिस तरह की हरकत की थी। अब उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता। उसका गवाह पूरा देश था। जो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं उनका सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर ही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की आम आदमी पार्टी का जन्म ही कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन से हुआ था। कांग्रेस को पानी पी पीकर कोसते थे केजरीवाल लेकिन अब साथ होने का दिखावा करते हैं। ऐसा ही हाल लालू और नीतीश का भी था। वह भी अब साथ होने का दिखावा करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिन पर लगे हुए हैं और जिनको लग रहा है कि अब बचे कैसे वह सब एक साथ आ रहे हैं।
Dakhal News
काम का श्रेय लेना चाहता हैं कुछ नेता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा काम का श्रेय लेने वाले भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे उन्होने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगया कि कुछ नेता उनके किए गए कामों का श्रेय लेना चाहते हैं जोकि गलत है। उत्तराखंड के काशीपुर के पूर्व भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा हरभजन सिंह ने कहा कि 20 साल से शहर की लडाई हमारे द्वारा लड़ी जा रही है और इसका श्रेय कोई ओर ले रहा है जो बिल्कुल गलत है बीस वर्ष से शहर के विकास के लिए हमने और वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि शहर की सड़कों के निर्माण करने,कानून व्यवस्था ,नये रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, महिलाओं और पुरुषों की बीमारियों के इलाज के लिए कई काम किए हैं उन्होंने कहा जनता हमारे कामों से संतुष्ट है लेकिन कई नेता इसका श्रेय लेना चाहते हैं जो गलत है।
Dakhal News
कर्मचारी वेतन बढ़ाने की कर रहे हैं मांग सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं कर्मचारियों की मांग है की... उनका वेतन 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। देवास में मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मचारियों की यह हड़ताल जारी है हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है की हम 12 साल से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्याह्न भोजन बना रहे हैं लेकिन फिर भी हमें उचित वेतन नहीं दिया जा रहा है हमें सिर्फ 2 हजार रुपये वेतन दिया जाता है ऐसे में हमारा गुजारा कैसे हो जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा इनका समर्थन करने पहुंचे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की सरकार लाड़ली बहना योजना लाकर महिलाओं को एक हजार रुपये दे रही है और वह अपने विज्ञापनों में कह रही है की हजार रुपये में बच्चे का जन्मदिन मनाना श्रृंगार का सामान खरीदना लेकिन आप बताओं बहनों हजार रुपये में इतना सामान आता है क्या नहीं न यह सिर्फ आपके साथ धोखा है और कुछ नहीं दीपक जोशी ने कहा की सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है और नौकरी उनको दे रही है जिनके पास पैसा है दीपक जोशी ने कहा की आपको जो 2 हजार रुपये दिए जाते वह भी समय पर नहीं दिया जाता है दीपक जोशी ने कहा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त हम बनायेंगे।
Dakhal News
जिला अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेसी नहीं चाहते विकास हो भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय एवं भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है विनोद मालवीय और उनके साथियों ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर कोई भी बैठक होती है तो कांग्रेसी उस बैठक में नहीं आते हैं और नगर पालिका के काम में अड़ंगा डालते रहते हैं। विनोद मालवीय ने कहा की जब भी विकास के लिए कोई बैठक होती है तो कांग्रेस पार्षद बैठक में नही आते नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने कहा की कचड़े के लिए स्थान जो शासन प्रशासन द्वारा ढूंढा गया था आज यहां कचरा फेंकने से कांग्रेस अपनी तुच्छ राजनीति के कारण मना कर रही है लेकिन कलेक्टर ने तीन साल पहले ही इस स्थान का चयन कर लिया था और 3 वर्षों से कचड़ा प्लांट अच्छे तरीके से चल रहा था लेकिन अब कांग्रेस के पार्षद भाजपा पार्षदों को परेशान कर रहे हैं की वहां पर कचरा न फेंका जाए लेकिन हमने शहर वासियों से स्वच्छता का वादा किया था वह वादा हम निभाएंगे जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।
Dakhal News
जिला अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेसी नहीं चाहते विकास हो भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय एवं भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है विनोद मालवीय और उनके साथियों ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर कोई भी बैठक होती है तो कांग्रेसी उस बैठक में नहीं आते हैं और नगर पालिका के काम में अड़ंगा डालते रहते हैं। विनोद मालवीय ने कहा की जब भी विकास के लिए कोई बैठक होती है तो कांग्रेस पार्षद बैठक में नही आते नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने कहा की कचड़े के लिए स्थान जो शासन प्रशासन द्वारा ढूंढा गया था आज यहां कचरा फेंकने से कांग्रेस अपनी तुच्छ राजनीति के कारण मना कर रही है लेकिन कलेक्टर ने तीन साल पहले ही इस स्थान का चयन कर लिया था और 3 वर्षों से कचड़ा प्लांट अच्छे तरीके से चल रहा था लेकिन अब कांग्रेस के पार्षद भाजपा पार्षदों को परेशान कर रहे हैं की वहां पर कचरा न फेंका जाए लेकिन हमने शहर वासियों से स्वच्छता का वादा किया था वह वादा हम निभाएंगे जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।
Dakhal News
सरकार चलाने और मुँह चलाने में फर्क होता है, आपने सिर्फ घोषणा की, काम कुछ नहीं किया गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की नाथ सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करते हैं। वह समाज और देश के लिए काम नहीं करते हैं। उन्हें महान भारत में भी बदनाम भारत नजर आता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था की यदि में मंदिर जाता हूँ और पूजा पाठ करता हूँ तो बीजेपी वालों के पेट में दर्द क्यों होता है। क्या धर्म की एजेंसी सिर्फ उन्होंने खोलकर रखी है। अब कमलनाथ के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ सिर्फ इच्छाधारी हिंदू है। वह योगी नहीं भोगी हैं। नाथ सिर्फ खुद के लिए काम करते हैं। वह व्यक्ति और समाज के हित के लिए काम नहीं करते हैं। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने पर कहा की 2019 में मैंने पुलिस कर्मियों को यह अधिकार देने की घोषणा की थी। लेकिन शिवराज ने उनसे यह अधिकार छीन लिया था। अब चुनाव के समय उन्हें पुलिस कर्मियों की याद आ रही है। अब कमलनाथ के इन बयानों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि 15 महीने की सरकार में नाथ ने सिर्फ घोषणा ही की काम तो कुछ किया नहीं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार चलाने और मुँह चलाने में फर्क होता है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा की और उधर पुलिस हेड क़्वार्टर से आदेश निकला और पुलिसकर्मी वीकली ऑफ़ पर चले गए। ऐसे काम किया जाता है। वही कांग्रेस नेता उमंग सिंगार की किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की में तो उमंग सिंघार की बातों का कायल हूँ। वह सही बात कहते हैं। कांग्रेस जनजाति समाज की विरोधी है। यह जगजाहिर है। उमंग सिंघार भी इसके उदाहरण है जो दिग्विजय सिंह के सताए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उमंग सिंघार की मांग को मानना चाहिए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा माफिया बताया था। आज तक उमंग सिंघार के आरोपों का दिग्विजय सिंह ने खंडन नहीं किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सेवा काल की उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए सम्मान पूर्वक विदाई के लिए 19 निरीक्षकों को ऑनरेरी DSP बनाया जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए 27 कंसलटेंट की भर्ती की जा रही है। जो पुलिस कमिश्नर कार्यालय इंदौर, भोपाल और स्टेट साइबर सेल में काम करेंगे। नक्सल गतिविधियों की रोकथाम के लिए डिंडोरी जिले में नया पुलिस अनुभाग बजाग बनाया जा रहा है। इसमें बजाग ,समनापुर और करंजिया रहेंगे।
Dakhal News
सम्मेलन में प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल पहुंचे आष्टा में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा की आप सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी हैं। आपकी वजह से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कार्यक्रम में कहा की में इस सम्मेलन में उपस्थित सभी वरिष्ट नेता और कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी लोग भाजपा के महत्वपूर्ण लोग हैं। आपकी वजह से ही पार्टी मजबूत है और आप लोगों की मेहनत के बलबूते पर हम इस बार 200 से भी अधिक विधानसभा सीट जीतेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
Dakhal News
कैबिनेट मंत्री जोशी को दिया गया सम्मान पहाड़ों की रानी मसूरी को तहसील बनाने पर वहां के लोग काफी खुश है। लोगों ने धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उनका सम्मान किया। कैबिनेट मंत्री जोशी ने भी इस सम्मान समारोह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को शाल और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके प्रयासों की सराहना की गई |कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा की मसूरी शहर वासियों की लंबे समय से मांग थी कि मसूरी को तहसील का दर्जा दिया जाए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मांग पर मुहर लगा दी। जिससे मसूरी वासियों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। तहसील बनने से पटवारी और एसडीएम के साथ ही सभी अधिकारी यहीं उपस्थित रहेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा किए गए फैसले से जनता को लाभ मिल रहा है।
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा कांग्रेस में सबका स्वागत. शिवराज आना चाहें तो उनका भी स्वागत है मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का दल-बदल जारी है बीजेपी के दो नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया सागर के राजकुमार धनोरा और दतिया के अवधेश नायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चाहें तो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस में तो हर कोई शामिल होना चाहता है मैं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं लेकिन मेरा सिद्धांत है कि उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए। कांग्रेस में सिर्फ भाजपा नेता ही शामिल नहीं हुए बल्कि मशहूर शायर राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर भी शामिल हुईं इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि मैं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं लेकिन मेरा सिद्धांत है कि उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता की तुलना राहुल गाँधी से करने पर कहा की जिस बीजेपी नेता की आप बात कर रहे हैं उनका मामला अलग था राहुल गाँधी का मामला अलग है राहुल ने कोई जुर्म नहीं किया था। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार प्रदेश में दिन ब दिन बढ़ रहा है। इसके कई सबूत सामने आ रहे है। आदिवासियों पर अत्याचार और अटैक सब चीजों का खुलासा हो रहा है मुझे इस बात का यकीन है कि आने वाले दिनों में बहुत सारी बातों का खुलासा होने वाला है। नाथ ने कहा कि शिवराज जितना नाटक कर लें और प्रलोभन दे दें आम जनता समझ गई कि चार महीने पहले ही उनको यह सब सुझता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के विपक्ष पर हमले को लेकर कहा की पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं। वह जनता को दिख जाएंगे। अगर हम विरोध कर रहें हैं तो इसके पीछे भी कोई कारण होगा मणिपुर में आज क्या हो रहा है वह सब तो दिख ही रहा है। यह सब तब हो रहा है,जब सेना, सीआईएसएफ, सब बीजेपी के पास है। सरकार उनकी है तो सवाल भी उनसे होंगे। कमलनाथ ने पड़ित धीरेन्द्र शास्त्री से कथा कराने को लेकर कहा कि, मैं मंदिर जाता हूं। प्रार्थना करता हूँ तो बीजेपी वालों को क्यों दिक्कत होती है। इनके पेट में दर्द क्यों होता है। इन्होंने क्या धर्म की एजेंसियों का ठेका ले रखा है। बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा में कार्यक्रम करुंगा। मैंने कहा स्वागत है। उसमें मैं शामिल हुआ। चार लाख लोग शामिल हुए। इसमें कौन सी राजनीति है। भाजपा इसको राजनीति बनाना चाहती।
Dakhal News
दतिया में उन्होंने किसानों से चौपाल पर चर्चा की गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे। जहाँ उन्होंने सबसे पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर पर पहुंचकर जल अभिषेक किया। उसके बाद पनुहा गांव पहुंचकर चौपाल पर किसानों से चर्चा की। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की भाजपा की इस डबल इंजन सरकार में किसानों का चहुँमुखी विकास हुआ है। अंतिम छोर पर बैठे किसान को भी शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। इसी दौरान गृहमंत्री ने किसानों की समस्या भी सुनी और उनके तुरंत निराकरण के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए। गृहमंत्री मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याओं को देख कर 15 लाख की लागत से माता मंदिर के पास बाउंड्री वॉल एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने 2 लाख 62 हजार के लागत से बने सी सी रोड निर्माण पक्की सड़क का लोकार्पण भी किया।
Dakhal News
मुख्यमंत्री ने बारिश के दौरान रोड शो किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के अंतर्गत योजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के लिए नौगांव पहुंचे। जहाँ उन्होंने बारिश के दौरान भी रोड शो किया। इस रोड शो में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए विशाल जनसमुदाय उमड़ा था। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने नौगांव में नया बस स्टैंड और लाड़ली बहना पार्क बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने तीन बड़ी घोषणाएं की उन्होंने कहा कि नौगांव में नवीन बस स्टैंड की मांग मुझसे की गई है। मैं आपसे वादा करता हूं कि नौगांव में नवीन बस स्टैंड बनेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की लोगों ने मुझसे नवीन पार्क की भी मांग की है। मैं एक लाड़ली बहना पार्क की घोषणा करता हूं। मेरी लाडली बहनों के लिए यह पार्क बनाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने 50 बेड के जिला अस्पताल को 100 बेड का करने का वादा भी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की नौगांव वालों आपका प्यार देखकर मैं धन्य हो गया हूँ। मुझे आपकी बहुत याद आ रही थी और में यह भी जानता हूँ। आपको भी मेरी बहुत याद आ रही थी। दिल ने दिल की सुनी और में आपसे मिलने चला आया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की मैं मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं चला रहा हूं। मैं तो आपका भाई और मामा बनकर सरकार चला रहा हूं।
Dakhal News
आदिवासी युवक गोलीकांड पर विधायक की सफाई मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आदिवासी पेशाब कांड के बाद आदिवासी युवक पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक के बेटे ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया है। गोलीकांड के बाद से विधायक का बेटा फरार चल रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया है |लेकिन फिर भी विधायक का बेटा अभी भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है। वहीं मामले के दो दिन बीत जाने के बाद विधायक ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है। सिंगरौली जिले की विधानसभा सीट से विधायक राम लल्लू वैश्य का बेटा विवेक वैश्य गोलीकांड की घटना को अंजाम देने के बाद दो दिनों से फरार चल रहा है। विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोलीकांड के बाद आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी विधायक के बेटे के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी विवेक वैश्य की गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित किया है। मामले के दो दिन बीत जाने के बाद विधायक राम लल्लू वैश्य ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सफाई देते हुए विधायक ने किसी से भेदभाव नहीं करने और सभी के साथ बराबर व्यवहार करने की बात कही है। उन्होने कहा मेरा बेटा विवेक वेश्य कई वर्षों से हमारे साथ नहीं रह रहा है। वह कब आता है। कब जाता है हमें नहीं पता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से पुलिस कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है। हमारी इसमें कोई दखलंदाजी नहीं रहेगी।
Dakhal News
राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है .सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है कार्यकर्ताओं ने फैसले का स्वागत करते हुए इस अवसर पर मिठाइयां बांटकर जमकर आतिशबाजी की। मसूरी में इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना लोकतंत्र की जीत है कांग्रेस पार्टी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करती है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से सत्ता पक्ष बौखला गए हैं और उन पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है और इसका जवाब लोकसभा के चुनाव में जनता देने को आतुर है।
Dakhal News
12 सूत्री मांगों को लेकर किया कलेक्ट्रेट का घेराव स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर 12 सूत्री मांगों के लिए सरकार के खिलाफ धरना दिया महिलाओं ने धरने के दौरान कलेक्ट्रेट का घेराव कर थाली चम्मच बजाते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया। हरदा जिले में दोपहर का भोजन बनाने वाली स्व सहायता समूहों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले भर के स्कूलों में दोपहर की भोजन व्यवस्था ठप हो गई है जिसके चलते स्कूलों में बच्चों को कहीं सूखी सेव-परमल तो कही पोहा खिलाया जा रहा है बच्चों का कहना है कि यदि ऐसा पहले पता होता तो घर से टिफिन लेकर आते आपको बता दे की अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के चार सौ नब्बे स्वसहायता समूहों की अठ्ठावन सौ महिलाएं अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है हड़ताल के चौथे दिन स्व सहायता समूह की महिलाओं का गुस्सा चरम पर पहुंच गया इस दौरान सभी महिलाएं थाली चम्मच लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई और कलेक्ट्रेट का घेराव कर थाली चम्मच बजाकर सरकार को जगाने का प्रदर्शन किया।
Dakhal News
सरकार इस अवसर पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मना रही है मध्यप्रदेश कृषि विपणन मंडी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं सरकार मंडी बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मना रही है प्रदेश के कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष कमल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश में भाजपा की किसान हितैषी सरकार है जिसने किसान हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है मंडी बोर्ड के स्वर्ण जयंती के अवसर पर मैं प्रदेश के किसानों और मंडी परिवार को बधाई देता हूं। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष कमल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि मंडी बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सफल हुई है बीते समय में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों के लिए खेती को घाटे की बजाए लाभ का धंधा बनाने का प्रयास किया है कृषि मंत्री पटेल ने कहा की आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसानों को एमएसपी वाला नहीं बल्कि एमआरपी वाला किसान बनाया जा रहा है पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ रुपए की कृषि अधोसंरचना निधि देश में जारी की है इसके उपयोग में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है इसके लिए केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को सम्मानित भी किया है कृषि मंत्री पटेल ने कहा की मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिससे किसानों को लाभ मिला है मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है जहाँ सरकार की बदौलत प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपए किसानों को ज्यादा मिले हैं।
Dakhal News
ब्रजमोहन धूत एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल इंदौर अस्पताल में चल रहा है उनका इलाज,भाजपा के पूर्व विधायक बृजमोहन धूत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा तब हुआ जब वे हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे इसी दौरान हरदा की ओर जा रहे टैंकर ने पेट्रोल पंप के सामने उन्हें टक्कर मार दी जिस वजह से उनको गंभीर चोटें आई। पूर्व विधायक ब्रजमोहन धूत के पैर से टैंकर का पहिया गुजर गया इस दुर्घटना में उनका एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल ऑटो रिक्शा की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया वही इस मामले में पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को जब्त कर लिया।
Dakhal News
बद्री गाय के दूध से बने घी को बताया स्वास्थ्यवर्धक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खाना खाते वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियों में पूर्व मुख्यमंत्री ने खाने का स्वाद बढ़ाने वाले घी की खासियत के बारे में बताया है जो कि पहाड़ी गाय के दूध से बना हुआ है..उन्होंने स्वयं दूध से घी बनाने के पूरी विधि के बारे में बताया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खाने की थाली में परोसे गए घी के जायके और इसे बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया कि पहाड़ की बद्री गाय जो कि आकर में छोटी होती है और जंगलों व खेतों में चारा चरती है ये उसके दूध से बना हुआ घी है जिसे उनकी पत्नी ने अपने नाती के लिए मंगाया है पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने घी बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं कि पहले इसके दूध को उबाल कर के दही का जमना डालना पड़ता है और जब दही जम जाता है फिर तीन चार दिन बाद उसको मथा जाता है मथ करके उससे नियोनी निकलती है और उस नियोनी को अच्छी आंच में उबालना पड़ता है जिससे जो बेकार के तत्व हैं वह अलग निकल जाते हैं और उसके अतिरिक्त सारे एलिमेंट घी के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं जो कि शरीर के लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक होता है।
Dakhal News
दुराचारियों को बचा रही है धामी सरकार भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी करके पुतला दहन किया कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया की भाजपा के कार्यकाल में महिलायें बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है सरकार अत्याचारियों को बचा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर प्रदेश भर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और यह अत्याचार बंद नहीं हुए तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जायेगा अमित गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जिस प्रकार मणिपुर हरिद्वार और देहरादून में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है उसमें कई भाजपा नेता भी शामिल है और सरकार उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
Dakhal News
मुख्यमंत्री चौहान किसान सम्मेलन में हुए शामिल मंदसौर जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगातें,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के तहत विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण करने मंदसौर पहुंचे जहां उन्होंने पहले तो मल्हारगढ़ में जनदर्शन यात्रा की इसके बाद उन्होंने 13 अरब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा की लाड़ली बहना सेवा के साथ मिलकर गरीबी दूर करेंगे अन्याय, अत्याचार दूर करेंगे और प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के पथ पर ले जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने विकास पर्व के दौरान मंदसौर में आयोजित किसान सम्मेलन में चार सौ अठारह करोड़ 32 लाख रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया साथ ही आठ सौ छहत्तर करोड़ 62 लाख रुपये की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन भी किया मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अभी बहनों को 1 हजार रुपये महीने मिल रहे हैं यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी 10 तारीख को रीवा से फिर 1—1 हजार रुपये डाले जाएंगे बेटा-बेटी को जन्म देने के पहले बहनों के खातों में 4 हजार रुपये और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये डालेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपये देगी अब किसानों को कुल 12 हजार रुपये मिलेंगे।
Dakhal News
90 कार्यकर्ताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने को हैं लेकिन इससे पहले ही प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी बनने जा रही आम आदमी पार्टी में फुट की खबर सामने आ गई है पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सहित नब्बे कार्यकर्ताओं ने पार्टी में उपेक्षा के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया। एमपी में आम आदमी पाटी विधानसभा चुनाव में पैर जमाने की तैयारी मे लगी है वही छतरपुर में आम आदमी पाटीँ मे फूट पड़ गई पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल अपने 2 दिवसीय दौरे पर छतरपुर आई उसी दौरान पार्टी में नए-नए शामिल हुए बीपी चंसोरिया ने प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रजेश कुमार पाठक को धमकी देते हुए कहा की मै तुम्हें उठाकर गाड़ी मे डालकर प्रचार करवाऊँगा इस.धमकी से प्रदेश संयुक्त सचिव भड़क गये और उन्होंने इस्तीफा दे दिया बृजेश कुमार पाठक ने कहा की जब पार्टी में पुराने लोगों का सम्मान नहीं है तो फिर उस पार्टी में रहने से क्या फायदा है इसलिए हमने इस्तीफा दिया विधानसभा चुनाव में पार्टी को एक ही सीट नहीं मिलेगी। वही पार्टी में फूट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा की ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है पाटीँ प्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे पूरी दम से चुनाव लड़ेगी।
Dakhal News
शिवराज ने दी आगर-मालवा को कई सौगातें सीएम शिवराज सिंह चौहान आगर-मालवा पहुंचे यहां जनदर्शन यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर-मालवा में 1200 करोड़ 70 लाख रुपये की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने 418 करोड़ रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं। आगर-मालवा जिले में आयोजित 'जन दर्शन' एवं लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज आगर में 1246 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का एवं 60 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है इन सिंचाई परियोजनाओं से खेत में फसल लहराएगी और हमारे किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमारा संकल्प है की किसी भी बहन-बेटी की आँखों में आंसू नहीं आये एक समय था जब बेटियों और बेटों में भेदभाव किया जाता था इसी भेदभाव को खत्म करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बानी जिसमें बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक का खर्चा हमने उठाया मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भाजपा सरकार ने राजनीति में भी बहनों को सशक्त बनाया है स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित कर दी अब बड़ी संख्या में बहने चुनाव जीतकर आ रही हैं और गांव-शहर में सरकार चला रही हैं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बनें उन्हें परिवार के सामने पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़े इसलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हमारी डबल इंजन की सरकार ने किसानों की ज़िंदगी बदल दी केंद्र सरकार 6 हजार रुपये दे रही है तो राज्य सरकार भी 6 हजार रुपये देंगे किसान सम्मान निधि और लाड़ली बहना योजना का फायदा परिवारों को मिल रहा है।
Dakhal News
मेडिकल छात्रों को लैपटॉप वितरित किया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा दतिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहाँ उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को शासन की योजना के तहत 75 लैपटॉप वितरित किये इस दौरान गृह मंत्री ने कहा की मरीजों को दवाई के साथ-साथ अपने पन की भी जरूरत है इसलिए उनके साथ प्यार से पेश आये। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की लैपटॉप की दुनिया सिर्फ अध्ययन के लिए है लेकिन मरीज के इलाज में मेडिसिन के साथ-साथ सद्भाव भी जरूरी है निजी अस्पताल इसलिए सक्सेस होते हैं क्यों कि वहां पर डॉक्टर को मेडिसन देने के साथ-साथ मरीज के साथ कैसा व्यवहार करना है यह भी सिखाया जाता है लेकिन सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मेडिसन देकर अपनी ड्यूटी समाप्त मान लेते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा मरीज के साथ सदव्यवहार रखें जिससे मरीज जल्दी ठीक हो सके।
Dakhal News
कांतिलाल भूरिया बने चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मध्य प्रदेश में चुनावों को लेकर दोनों ही बड़े दल- बीजेपी और कांग्रेस समितियों का गठन करने लगे हैं कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार समिति बनाई है जिसका प्रमुख पार्टी ने सूबे के सबसे बड़े आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को बनाया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 32 सदस्यों की चुनाव प्रचार अभियान समिति बनाई है जिसकी कमान कांग्रेस के सीनियर आदिवासी विधायक और पूर्व पीसीसी चीफ कांतिलाल भूरिया को सौंपी है जबकि कमलनाथ चुनाव समिति के अध्यक्ष रहेंगे कांतिलाल भूरिया फिलहाल प्रदेश में कांग्रेस के सबसे सीनियर आदिवासी नेता हैं ऐसे में चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है खास बात यह है कि सुरजेवाला कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका में थे ऐसे में उन्हें मध्य प्रदेश में भी जिम्मेदारी सौंपी है।
Dakhal News
चौहान ने सिद्धनाथ परियोजना का भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री चौहान ने बारह सौ करोड़ चौरानवे लाख की हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया साथ ही हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का नाम बाबा सिद्धनाथ परियोजना करने की घोषणा की मुख्यमंत्री शिवराज ने हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा भी मंच से की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास के खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभा से पहले रोड़ शो में हजारों लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की हंडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी है .इससे 72 गांवों के लगभग 1 लाख एकड़ में सिंचाई होगी अब इस परियोजना का नाम बाबा सिद्धनाथ परियोजना किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा की हरणगांव को तहसील बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस सरकार ने हमारी कई योजनाएं बंद करवा दी थी जो पैसा आदिवासी बहनों को मिलता था वह पैसा कांग्रेस ने बंद करवा दिया यह कमलनाथ नहीं करप्शन नाथ है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमारे पास पैसे की कमी नहीं है जो बच्चे स्कूल में फर्स्ट आएंगे उनको स्कूटर और स्कूटी देंगे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की जो गरीब बहनें तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करती है उनके लिए चप्पल,छाता की व्यवस्था सरकार करेगी मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की प्रदेश की गरीब जनता का हक़ है हवाई जहाज में बैठकर तीर्थ यात्रा करना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हर महीने बहनों के खाते में एक हजार रुपये आ रहे हैं उन्होंने कहा कि आपका भैया अभी रुकने वाला नहीं है जल्द ही बहनों के खाते में आने वाली राशि एक हजार से बढ़ाकर धीरे धीरे तीन हजार तक कर दी जायेगी लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की 45 लाख बेटियों को लाभ दिया जा रहा है प्रदेश में 45 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी हैं और लगभग 1 लाख 25 करोड़ लाड़ली बहनें हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहनों की इज्जत और मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता है दारू के अहाते बंद कर दिए गए हैं बहनों के प्रति दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान है साथ ही दुराचारियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
Dakhal News
झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है कांग्रेस केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कृषक न्याय योजना को लेकर तंज कसा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की.. कांग्रेस की कृषक न्याय योजना पुरानी है पिछली बार भी इन्होंने किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते को लेकर झूठे वादे किये थे इस बार भी यह झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहते हैं लेकिन जनता सब जानती हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कटनी के बरही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने विजयराघवगढ़ में प्रस्तावित श्री हरिहर्र तीर्थ स्थल पहुंचकर निर्माण होने वाले मंदिरों और प्रतिमाओं का जायजा लिया उनके साथ स्थानीय विधायक संजय पाठक भी मौजूद थे इस दौरान उन्होंने दोबारा राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो यात्रा करने को लेकर कहा की कांग्रेस की पहली भारत जोड़ो यात्रा फैल हो गई और दूसरी भी फैल हो जायेगी केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा की कांग्रेस यह न सोचे कि उसने कर्नाटक जीत लिया तो देश जीत लिया एक स्थान की जीत से दूसरे स्थान की जीत निर्धारित नहीं की जा सकती भाजपा विधानसभा चुनाव में राजस्थान छत्तीसगढ़ में भाजपा हारी... लेकिन उसके बाद लोकसभा चुनाव में सभी जगह भाजपा ने जीत हासिल कर ली।
Dakhal News
बैठक में यात्रा के स्वागत पर हुई चर्चा संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने बैठक आयोजित की.. बैठक में जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने... संत रविदास की यात्रा जिले में प्रवेश होने पर यात्रा के स्वागत के लिए एक टोली बनाई.. जो पूरी यात्रा को संचालित करेगी। सीहोर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा के लिए बैठक आयोजित की.. बैठक में 7 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास महाराज की रथयात्रा आष्टा नगर में प्रवेश करने पर चर्चा हुई यात्रा रात में विश्राम करके 8 अगस्त को सुबह आष्टा नगर में भ्रमण करके इछावर और सीहोर होते हुए बुधनी में प्रवेश करेगी अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ आष्टा विधानसभा के सभी लोगों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने बैठक को संबोधित करते हुए यात्रा की एक टोली का गठन किया जो पूरी यात्रा को संचालित करेंगे इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्य एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dakhal News
गोपाल सिंह इंजीनियर को लोगों ने दी बधाई गोपाल सिंह इंजीनियर के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर एक साल पूरे होने पर स्नेहिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष ने जिले के लोगों को राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं के मिल रहे लाभ के बारे में की चर्ची की गई। सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के सफलतापूर्वक एक साल पूरे होने पर गोपाल सिंह इंजीनियर ने स्नेहिल कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठों लोगों का स्वागत करके जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इस मुद्दे पर चर्चा की जिला पंचायत अध्यक्ष ने लाड़ली लक्ष्मी योजना,किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी दी.. इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, इछावर के विधायक करण सिंह वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।
Dakhal News
पीएल प्रजापति नौकरी छोड़ राजनीती में जायेंगे जहां एक ओर सरकारी नौकरी पाने के लिए देश का युवा दिन रात मेहनत कर रहा है तो वही दूसरी ओर सरकारी नौकरी करने वाले अफसर सा अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं जी हाँ हम बात लवकुशनगर में पदस्थ एसडीओपी पीएल प्रजापति की जो अपनी नौकरी छोड़कर राजनीती में जाने वाले हैं। आपको बता दें एसडीओपी पीएल प्रजापति ने अपनी नौकरी से तीन महीने पहले इस्तीफा राज्य शासन को भेजा था जिसकी मंजूरी राज्य शासन ने दी है उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है बताया जा रहा है कि उन्होने कमलनाथ से मुलाकात कर पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा से चुनाव मे खाकी छोडकर खादी पहने की इच्छा जाहिर की है अब देखना यह होगा की क्या वह चुनाव में जीत पाएंगे या नहीं।
Dakhal News
शिविर में 150 से अधिक लोगों ने कराया जांच श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें दवा वितरित की साथ ही लोगों के नाक कान गला आदि का भी परीक्षण किया गया। यह शिविर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी ने आयोजित किया था जिसमें व्यापार मंडल नगर पालिका परिषद मसूरी ने भी सहयोग किया इस शिविर में दूर दराज से आये हुए लोगों का परीक्षण किया गया यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोज विश्वास ने बताया कि यहां पर अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर लोग इलाज के लिए आए थे लोगों को मुफ्त में दवाएं दी गई। वही इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जो कार्य जनप्रतिनिधियों और समाज सेवा करने वाले लोगों को करना चाहिए वह पत्रकार कर रहे हैं धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब लोग अपना इलाज कराने के लिए आए हैं ऐसे में कहीं ना कहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है श्रमजीवी यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कहा कि पत्रकारिता के साथ समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है और लोगों की सेवाएं की जा रही है जो सराहनीय कार्य है।
Dakhal News
4.33 करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने विकास पर्व के अंतरगर्त नकवाडा से जिजगांवखुर्द मार्ग का भूमिपूजन किया इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की शिवराज सरकार के राज्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 3 किलोमीटर लंबी नकवाड़ा से जिजगांवखुर्द को जोड़ने बाली डामर रोड का भूमिपूजन किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की जब से हरदा में भाजपा की सरकार बनी है तबसे यहाँ पर चहुँमुखी विकास हुआ है भाजपा के शासन काल में सड़कों का चारों तरफ जाल बिछ गया है भाजपा की सरकार किसान हितैषी सरकार है गांव गरीब किसान के लिए यह सरकार काम कर रही है इस कार्यक्रम में जिलापंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद,मंडलअध्यक्ष नवनीत पराशर सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे।
Dakhal News
इस सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छतरपुर के बड़ामलहरा मे विधानसभा स्तरीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा की मणिपुर की घटना पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं विपक्षी गठबंधन भाग रहा है वह सिर्फ दिखावा करते हैं बात करने का बाकि करनी तो उनको राजनीति ही है। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की कमलनाथ ने किसानों से चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किये हैं लेकिन वह बताये की 15 महीने की सरकार में उन्होंने क्या किया है जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब क्यों उन्होंने जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास संबल योजना की राशि केंद्र सरकार को वापिस कर दी थी. वह सिर्फ झूठे वादे करते हैं और कुछ नहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेतृत्व में भाजपा की ही सरकार बनेगी।
Dakhal News
किसी के बहकावे में न आये मैहर जिला बनकर रहेगा हमेशा अपने बगावती सुरों से चर्चा में रहने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर वासियों से अपील की है विधायक त्रिपाठी ने कहा की आप लोग किसी के बहकावे में न आवे मैंने मैहर को जिला बनाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है दूसरे लोग इसका श्रेय लेकर वाहवाही लूटने का प्रयास करेंगे मगर आप उनकी बातों में न आना। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की मैहर को जिला बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो चुका है चुनाव के पहले या चुनाव के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी घोषणा कर देंगे आप लोग निश्चिंत रहे किसी के भी बहकावे में न आये हमारा विंध्य एक होकर रहेगा मैहर जिला बनकर रहेगा।
Dakhal News
आदिवासी समाज ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़को पर घुमाने की घटना का देशभर में विरोध हो रहा है आदिवासी समाज और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मणिपुर की घटना के विरोध में खातेगांव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं आदिवासी समाज ने आक्रोश रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन पटेल ने कहा की कितनी शर्म की बात है नारी सम्मान और नारी सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा के शासन काल में ऐसी घटनाएं हो रही है और इनके विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक चुप्पी साधे हुए हैं मोहन पटेल ने कहा की छोटी-छोटी बातों पर ढोल पीटने वाली स्मृति ईरानी भी कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं इनसे सरकार नहीं चल रही है तो सीधे इस्तीफा दें वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने कहा की 56 इंच का सीना रखने वाले देश के प्रधानमंत्री के दिल में क्या बहन बेटियों की कोई इज्जत नहीं है क्या वह ऐसे मणिपुर के मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं की ये घटनाएं तो आम बात है उनको बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन नहीं लगा सकते हैं यदि उनसे सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दें वही प्रदर्शनकारियों की तरफ से कहा गया की यदि इस मामले में दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो हम आदिवासी दिवस के दिन भारत बंद रखेंगे।
Dakhal News
पेट्रोल ,पोषण ,वर्दी और हेल्थ चेकअप का भत्ता बढ़ाया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों के लिए पेट्रोल ,पोषण ,वर्दी और हेल्थ चेकअप का भत्ता बढ़ाया साथ में 25000 नए आवास बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधिकारी,कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हुए कार्यक्रम में पधारे सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की पुलिस के प्रति मेरा मन आदर और श्रद्धा से भरा रहता है प्रदेश की पुलिस कभी अपने टास्क से पीछे नहीं हटी मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमने यह तय किया है की थानों में पदस्थ आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता दिया जायेगा वही पुलिसकर्मियों को मिलने वाले पौष्टिक आहार भत्ते को 650 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की सहायक उप निरीक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के 22 हजार 138 अधिकारियों को प्रत्येक 3 वर्ष में दिये जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान को 500 रुपये से बढ़ाकर प्रति 3 वर्ष 2500 रुपये किया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवे वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को मिलने वाले नि:शुल्क भोजन की दरों को रू. 70 प्रतिदिन से बढ़ाकर रू. 100 प्रतिदिन किया जाएगा साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मियों का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की वर्तमान में प्रचलित मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना में 25 हजार आवासों के अतिरिक्त 25 हजार नए आवास बनाये जायेंगे साथ ही एसएएफ के जवानों को एक हजार रुपए भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा।
Dakhal News
पटेल ने कहा तुमने भत्ता नहीं दिया जनता ने धक्का दिया कमलनाथ ने किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं की जिसके आधार पर ही कांग्रेस चुनावी मैदानों में उतर रही है कमलनाथ के वादों पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया कृषि मंत्री पटेल ने कहा की चुनाव आने के साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ को किसान याद आ रहे हैं जबकि 15 महीने सरकार में रहते किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो सन्देश जारी करके कहा कि जनता कमल खिलाने के लिए तैयार है इसलिए भाजपा के कार्यक्रमों में जनता उमड रही है सबने संकल्प लिया है कि कमल खिलायेंगे. और केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे इससे कांग्रेस के नेता बौखला गए है कमल पटेल ने कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों का कर्जा 10 दिन में माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में न तो मुख्यमंत्री बदला न ही 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ हुआ ऐसे पलटू राहुल गांधी से भी मेरा सवाल है कि किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया और कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री क्यों बनाए रखा कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधवा पेंशन और बेरोजगारी भत्ते पर कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि आपने किसानों के साथ-साथ महिलाओं को भी धोखा दिया आपने सहकारिता समूह का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन किसी एक का भी नहीं किया. आपने वृद्धों, विधवाओं और निराश्रितों के साथ भी धोखा किया उन्हें एक हजार रुपये पेंशन देने की बात कही थी लेकिन 15 महीने की सरकार में वादा पूरा नहीं किया बेरोजगारों को चार हजार रुपये भत्ता देने की बात कही थी घर घर जाकर फार्म भरवाए लेकिन भत्ता नहीं दिया इसलिए जनता ने आपको धक्का दिया।
Dakhal News
313 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम कर रहे हैं इस दौरान वह जनदर्शन यात्रा कर लोगों से मिल रहे हैं जनता को विकास कार्यों की सौगातें दे रहे हैं हाल ही में मुख्यमंत्री चौहान कटनी के बड़गांव पहुंचे जहां उन्होंने 313 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी इस दौरान उन्होंने कहा की आज का दिन बड़गांव के लिए ऐतिहासिक है आज यहाँ वो हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीधे लाड़ली बहनों से मिलने पहुंचे इस दौरान बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान पर पुष्प वर्षा कर 109 पवित्र जल कलशों से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया मुख्यमंत्री चौहान ने 313 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की बोहरीबंद जलाशय की नहरों की मरम्मत और पुनर्निर्माण 13 करोड़ 28 लाख की लागत से किया जा रहा है ताकि पानी सीधे आपके खेतों में जाये आईटीआई भवन और बालक-बालिका छात्रावास बनाये जा रहे हैं जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ने और रहने में कोई परेशानी न हो साथ ही स्लीमनाबाद में संयुक्त तहसील का भी निर्माण किया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमने बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी है इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 80 हजार एकड़ कृषि भूमि पर सिंचाई होगी वही आपको बता दें इस कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा और क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे व राघव गढ़ विधायक संजय पाठक सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Dakhal News
ये यात्रा 45 जिलों, 53 हजार गांवों से होकर गुजरेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामलीला मैदान से संत शिरोमणि रविदास की स्मारक निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ किया ये यात्रा 45 जिलों और 53 हजार गांवों से निकलेगी यात्रा से गाँव-गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल लाया जाएगा जिससे 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने ऐसे राज की परिकल्पना की थी जहाँ हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले और सभी का कल्याण हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ऐसी ही शासन व्यवस्था स्थापित की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि मैंने संत रविदास की जयंती पर 8 फरवरी को सागर में घोषणा की थी कि वहाँ 102 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जाएगा जो समाज को शांति, सद्भाव और समरसता का संदेश देगा उन्होंने कहा कि समरसता यात्रा संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित है जो प्रदेश के 45 जिलों और 53 हजार गांवों से होकर निकलेगी यात्रा से हर गाँव की मिट्टी और 315 नदियों का जल शिलान्यास स्थल पर ले जाया जाएगा जिससे 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर में संत रविदास के स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
Dakhal News
राजपूत समाज के एक होने की बात कही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत और प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा छिंदवाड़ा दौरे पर आये उन्होंने राजपूत समाज के एक जुट होने की बात कही साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की की आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण दिया जाये। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने कहा की हमें अपना संगठन मजबूत करना है हम संगठित रहेंगे तभी हमें सफलता मिलेगी राज सिंह शेखावत ने की हम सरकार से मांग करते हैं की छत्रिय कल्याण बोर्ड बनाया जाए और ews कोटा में सुधार किया जाए साथ ही जिनको जरूरत है उनको ही आरक्षण दिया जाए राज सिंह शेखावत ने कहा की राजपूत समाज ने शुरू से ही सभी धर्म जाती वालो की रक्षा की है सदा ही हिन्दू धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है देश की आजादी के बाद से राजपूत समाज वंचित रहा है जबकि राजपूत समाज से ही देश प्रगति कर पाया है।
Dakhal News
किसानों को दी रिछाई जलाशय निर्माण की सौगात मध्यप्रदेश सरकार में जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने किसानों को सिंचाई के लिए 4 करोड़ इक्तालिस लाख रूपए की परियोजना की सौगात दी... मंत्री ने योजना के बारे में कहा कि इससे 150 हेक्टेयर की भूमि सिंचित होंगी और 25 गांव का जल स्तर भी सुधरेगा। भोपाल में जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए रिछाई जलाशय निर्माण के लिए 4 करोड़ इक्तीलीस लाख रूपए की परियोजना की सौगात दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे 150 हेक्टेयर की भूमि सिंचित होंगी और इस परियोजना से क्षेत्र की समृद्धि बढ़ेगी इसके साथ ही बारिश पर निर्भरता कम होगी उन्होंने कहा कि रिछाई जलाशय परियोजना से 25 गांव का जल स्तर भी सुधरेगा क्षेत्र के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी मंत्री ने जलाशय निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह परियोजना तय समय-सीमा में पूरी की जाये इसके साथ ही मंत्री ने प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी लाड़ली बहनों और किसान हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Dakhal News
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी सभी प्रतिनिधि रहे उपस्थित विकास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने हिस्सा लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं से जनता को हो रहे लाभ के बारे में अवगत कराया। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कोठरी मंडल में विकास पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में.. जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को घर, मुफ्त राशन, किसानों को 6 हजार रूपये जैसी अनेकों योजनाएं चला रहे हैं देश का नाम विदेशों में रोशन किया जा रहा है इसी प्रकार मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश की माता बहनों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है लाड़ली बहना योजना के फार्म फिर से भरे जा रहे हैं लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अच्छे नंबर लाने पर लैपटॉप और स्कूटी दी जा रही है ..इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे
Dakhal News
चेक बाउंस होने पर कोर्ट ने पेश होने के दिए आदेश दरौली कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर कारोबार करने वाले आरजेडी विधायक बच्चा पांडे ने कंस्ट्रक्शन का काम करने के बदले में दो ठेकेदारों को चेक से पेमेंट किया था लेकिन चेक बाउंस होने पर पीड़ित की कहीं सुनवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिस पर सुनवाई करते हुए जज ने बिहार के आरजेडी विधायक बच्चा पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर पेश होने के निर्देश दिए है। चंपावत जिले के पाटी क्षेत्र में रहने वाले धन सिंह के दायर मुकदमे की सुनवाई करते हुए जिला सत्र न्यायालय ने सड़क निर्माण में कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आरजेडी विधायक बच्चा पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट इश्यू किया आपको बता दें कि बिहार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दरौली कंस्ट्रक्शन ने अल्मोड़ा जिले में सड़क निर्माण का काम किया था .. जिसमें चंपावत के पेटी ठेकेदार धन सिंह व उनके सहयोगी हरीश अधिकारी ने भी काम किया था जिसके एवज में दरौली कंस्ट्रक्शन कंपनी के बच्चा पांडे ने दोनों को 10-10 लाख के दो चेक दिए थे लेकिन बैंक ने चेक को बाउंस करार दिया जिसके बाद धन सिंह के वकील दीपक जोशी ने चेक जारी कर्ता को नोटिस जारी किया लेकिन नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया ऐसे में धन सिंह ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई जिस पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय ने चेक जारी करने वाले आरजेडी विधायक बच्चा पांडे के खिलाफ समन जारी किया लेकिन बच्चा पांडे की ओर से कोई जवाब न मिलने पर जिला सत्र न्यायालय ने विधायक बच्चा पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर आरोपी बच्चा पांडे को न्यायालय के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा यदि सरकार बनती है तो कांग्रेस सरकार कृषि न्याय योजना लागू करेगी,मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने फिर किसानों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वो इस बार सत्ता में आयी तो वो किसान कर्जमाफी तो जारी रखेगी ही साथ ही किसानों के लिए कृषि न्याय योजना भी लेकर आएगी जिससे किसानों की लागत कम होगी और उन्हें ज्यादा फायदा होगा। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है किसान कर्ज माफी से लेकर 5 गारंटी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बड़ा ऐलान किया कमलनाथ ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कृषि न्याय योजना लागू की जाएगी इस योजना का उद्देश्य किसानों की लागत कम करना है कमलनाथ ने कहा की इसके साथ ही की किसानों की लागत कम करने के लिए 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों के लिए नि;शुल्क बिजली दी जाएगी इससे प्रदेश के काफी किसानों को फायदा होगा नाथ ने कहा की किसानों के पुराने बिजली के बिल माफ़ किये जायेंगे साथ ही किसानों को 12 घंटे पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराएंगे नाथ ने कहा है किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे। कमल नाथ ने यह घोषणा करते हुए कहा की प्रदेश में नर्मदा सेवा सेना का गठन किया जाएगा 31 जुलाई को नर्मदा आरती से इसकी शुरुआत होगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि हमने नर्मदा के संरक्षण के लिए नर्मदा सेवा सेना के गठन करने का निर्णय लिया है इसमें कोई भी शामिल हो सकता है नर्मदा सेवा सेना घोषित करने का उद्देश्य नर्मदा के संरक्षण के प्रयासों में सहयोग करना है।
Dakhal News
कोयले में मिलावट में शामिल है पार्टी के बड़े स्तर के नेता सिगरौली के भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की देश-विदेश के कई पावर प्लांटों में जाने वाला कोयला में मिलावट की जा रही थी और माफियाओं के साथ इस कारोबार में बीजेपी के कई नेता और पदाधिकारी शामिल थे जब मैंने इस मामले को उजागर करने के लिए पत्र लिखा तो जिला नेतृत्व ने मुझे अपने पद से हटा दिया लेकिन में डरूंगा नहीं और आगे भी इसका विरोध करूँगा। पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की सिंगरौली में मिलावटी कोयले का खेल चल रहा है कोयले में डस्ट मिलावट के नाम पर प्रतिदिन लगभग 20 से 30 लाख रुपए की चोरी की जा रही है इस कोयला चोरी और मिलावट को लेकर मैंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कोयला मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया तब कहीं जाकर 1 महीने से कोयले में मिलावट का खेल रुका हुआ है सिंगरौली जिले में कोयला चोरी में बड़े-बड़े नामचीन नेता भी लिप्त है में इन कोयला चोरों का पर्दाफाश करके रहूंगा प्रवीण तिवारी ने कहा की मैं कभी भी जी हजूरी वाला कार्य नहीं करता हूं यही वजह है कि मुझे भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पद से हटाया गया है।
Dakhal News
शिवराज सरकार की योजनाओं को बतायेंगी मप्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने पर खासा फोकस कर रही है इसी को देखते हुए बीजेपी महिला मोर्चा ने अगले तीन महीनों तक के प्रोग्रामों का कैलेंडर बनाकर सभी कार्यक्रमों के प्रभारियों की नियुक्ति की है अगले महीने में 1 और 2 अगस्त को बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में जाकर मोदी और शिवराज सरकार की योजनाओं को लेकर महिलाओं से चर्चा करेंगी। बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी 57 जिलों में जाकर मोर्चा को सशक्त करेंगी साथ ही वह भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचायेंगी तीन महीने तक के कार्यक्रम तय किये गए हैं जिसमें राखी सम्पाती है,पोषण आहार,प्रभुत्व जन सम्मेलन है।
Dakhal News
संत श्री रविदास जी समरसता यात्रा का करेंगे शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली दौरे पर हैं जहाँ वह संत श्री रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे साथ ही वह समरसता यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री चौहान ने समरसता यात्रा को लेकर कहा की यह यात्रा आज नीमच, मांडव धार, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली से निकाली जा रही है इसका समापन सागर में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लेकर कहा की संत रविदास जी अद्भुत संत थे उन्होंने समरसता का संदेश दिया उन्होंने अपनी भक्ति और सेवा भाव से एक ऐसा इतिहास रचा कि कई राजा और रानी उनके शिष्य थे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भाजपा सरकार संत रविदास जी का भव्य मंदिर सागर में बनाने जा रही है इसकी घोषणा मैने संत रविदास जयंती पर की थी अब वह घोषणा साकार हो रही है सीएम ने कहा कि यह पांच यात्राएं प्रदेश के पांच कोनो से प्रारंभ हो रही है यह यात्रायें गांव की मिट्टी और हर ब्लॉक से नदियों का जल एकत्रित करती हुई एवं सामाजिक समरसता संदेश देती हुई सागर में समाप्त होंगी सीएम ने कहा की 12 अगस्त को संत रविदास महाराज के मंदिर का भूमिपूजन होगा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आ रहे हैं।
Dakhal News
पकड़ें जाने पर पटवारी ने निगल लिए सारे रिश्वत के नोट भ्रष्टाचार से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें लोकायुक्त की टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ें जाने पर पटवारी ने रिश्वत के सारे नोट निगल लिए टीम ने पटवारी से चबाये हुए नोट निकालवाने की कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो टीम ने अस्पताल लाकर नोट निकलवाये। यह मामला कटनी का है जहाँ बिलहरी हल्का गांव में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने जमीन के एक मामले में फरियादी चंदन सिंह लोधी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग की चंदन सिंह लोधी ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और मौके पर पहुंचकर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने कार्यवाही के डर से रिश्वत में मिले 500- 500 रुपये के नोटों को मुंह में डालकर चबा लिया लोकायुक्त की टीम ने नोटों को निकलवाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसने मुंह से रुपये नहीं निकाले टीम ने पटवारी को अस्पताल ले जाकर नोट निकलवाये इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है लोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे कमल सिंह उईके ने कहा कि शिकायतकर्ता चंदन लोधी की शिकायत के आधार पर दबिश देकर रिश्वतखोर पटवारी गजेंद्र सिंह को 5 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया था लेकिन वो टीम को देखकर नोट खा गया हालांकि, टीम के पास वाइस रिकॉर्डिंग के साथ-साथ अन्य सबूत भी हैं जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी पटवारी नियुक्ति भर्ती परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के बीच तहसील का घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली इस दौरान विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। मध्यप्रदेश में पटवारी नियुक्ति भर्ती परीक्षा में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश भर में सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है जगह जगह एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीबीआई जांच की मांग की युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा और उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर बड़वारा तहसील कार्यालय का घेराव किया इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मजबूरन वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई बड़वारा कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों के साथ अत्याचार हो रहा है पटवारी की परीक्षा में लाखों रूपए लेकर चयन कर लिया गया है जो पढ़े लिखे लोग हैं उनको किनारे कर दिया गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार घोटालों की सरकार है लगातार झूठ बोलकर लोगों को ठगा जा रहा है। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में जिस तरह घोटाले हो रहे हैं बहुत जल्द सरकार घोटाले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी।
Dakhal News
कथा के लिए 25 एकड़ जमीन ली किराए पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ पूरा जोर लगा रहे हैं चुनावी अभियान में वह अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं कमलनाथ अपनी धार्मिक छवि को और मजबूत करने के लिए बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन कराने जा रहे हैं जिसके लिए किसानों से 25 एकड़ जमीन किराए पर ली है। छिंदवाड़ा में बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा का आयोजन होने जा रहा है कथा का आयोजन सिमरिया हनुमान मंदिर के पीछे होगा जानकारी के मुताबिक कथा करवाने के लिए कमलनाथ ने 25 एकड़ जमीन भी किराए पर ली है श्री रामकथा के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद बेटे नकुलनाथ का पूरा परिवार तीनों दिन मौजूद रहेगा आयोजन में प्रदेश से भी कई नेता पहुंचेंगे वहीं आयोजन को लेकर छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कथा स्थल पर ढाई लाख वर्ग फीट में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं इसके साथ ही 30 से अधिक एलईडी लगाई जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से धीरेंद्र शास्त्री के आसानी से दर्शन हो सके वहीं इस आयोजन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है ये कथा 5 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी कथा का समापन 7 अगस्त होगा।।
Dakhal News
झूठ की मशीन हैं दिग्विजय सिंह और नाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करवाने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है वीडी शर्मा ने कहा की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ झूठ की मशीन हैं. वह कुछ भी बयान देते रहते हैं। भोपाल के रवींद्र भवन में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिरकत की कमलनाथ ने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश में जातिगत जनगणना कराएंगे इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के लोगों को रोजगार में 27 प्रतिशत तक का आरक्षण देंगे अब कमलनाथ के इन बयानों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की झूठ बोलने में क्या जाता है कमलनाथ तो झूठ बोलने की मशीन हैं ये झूठ की मशीन कभी भी कुछ भी बोलती रहती है इतना ही नहीं वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि पीछे से झूठ दिग्विजय सिंह फीड करते रहते हैं. और कमलनाथ सामने आकर बोलते हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ की मशीन हैं।
Dakhal News
अध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष चुने गए अध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में चुनाव का आयोजन हुआ इस दौरान चुनाव संपन्न होने पर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों ने ट्रस्टीयों का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया की ट्रस्ट हित में सदैव कार्य करेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ समाज हित में करेंगे। सितारगंज में महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी रतन लाल गुप्ता की देखरेख में चुनाव का आयोजन हुआ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई इस दौरान वर्तमान कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने पिछले तीन वर्षो के आय व्यय के लेखा जोखा का सभी ट्रस्टीयों के बीच हिसाब रखा जिससे सभी ट्रस्टी संतुष्ट रहें चुनाव अधिकारी रतन लाल गुप्ता ने बताया की अध्यक्ष,महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक एक ही आवेदन आया और आवेदन की समय अवधि पूर्ण होने पर चुनाव आयोजित किया गया चुनाव में सुरेश सिंघल अध्यक्ष, सुरेश जैन महामंत्री पद पर और कपिल मित्तल कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Dakhal News
गृहमंत्री ने विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया में अनोखे अंदाज में नगर आये... ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए गृहमंत्री मिश्रा घोड़े पर सवार होकर ढोल-बाजे के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचें ग्रामीणों को भी उनके नेता का यह अंदाज पसंद आया उन्होंने बड़े ही भव्य तरीके से गृहमंत्री का स्वागत किया इस दौरान गृहमंत्री ने 30 लाख 77 हजार की लागत वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विकास पर्व मना रही है जिसके अन्तगर्त प्रदेश में 1 महीने में दो लाख करोड़ के कामों के लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे इसी के अंतर्गत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे थे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गृहमंत्री मिश्रा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस के नेता कभी भी आप से विकास के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे क्योंकि उन्होंने कोई विकास किया ही नहीं है गृहमंत्री ने भाजपा सरकार के काम गिनाते हुए और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस तो सिर्फ हैंडपंप लगाकर विकास के नाम पर वोट ले जाती है जबकि भाजपा सरकार ने गरीब किसान,मजदूर सबका ख्याल रखा है हर गरीब परिवार के अंदर किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना और पेंशन योजना के 36 हजार रुपये आते हैं फिर उसके बाद शिक्षा,स्वास्थ्य सब-कुछ फ्री है गृहमंत्री ने कहा की दतिया में जितना विकास हुआ उतना विकास तो कहीं नहीं है गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की दतिया से गुंडाराज डाकू राज पूरा खत्म हो गया है।
Dakhal News
केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर जताया विरोध भाजपा शासित राज्य मणिपुर में हुई महिला उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया कार्यकर्ताओं ने मणिपुर सरकार को भंग करने और नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई देश को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र सरे आम रोड पर घुमाने और बलात्कार करने वालों के खिलाफ कांग्रेसियों ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की और केंद्र सरकार से मणिपुर की सरकार को भंग करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
Dakhal News
पशुपालकों के दूध पर की 1 रूपए की बढ़ोतरी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन लाइव फॉडर हार्वेस्टिंग शो में..हिस्सा लिया इस दौरान मंत्री ने किसानों को अच्छी तकनीक की नई मशीनें और उच्च कोटि के आहार में बारे में जानकारी दी मंत्री ने कार्यक्रम में पशुपालकों से खरीदे दूध पर 1 रुपए की बढ़ोतरी का आश्वासन दिया जो कि एक सप्ताह में सभी दूध डेयरी पर लागू हो जाएगा। उत्तराखंड के सितारगंज में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन लाइव फॉडर हार्वेस्टिंग शो एवं आई एफ ओ का उद्घाटन किया ..पशुपालन लाइव फॉडर हार्वेस्टिंग शो में पंजाब एग्रीकल्चर की तर्ज पर हार्वेस्टिंग एवं फार्मिंग मशीनरी की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे एग्रीकल्चर से जुड़ी मशीनों की नई तकनीक को दर्शाया गया वहीं पशु पालकों के लिए अच्छी तकनीक की नई मशीनें और उच्च कोटि का आहार व अन्य तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे पशुपालक दुग्ध उत्पाद बढ़ा सकें और उन्हें अधिक मुनाफा हो सके वहीं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने महिला स्वरोजगार पर बात करते हुए आई एफ ओ के बारे में बात की उन्होंने बताया कि आई एफ ओ से जुड़कर महिलाएं बेहतर रोजगार से जुड़ रही हैं मंत्री ने कहा कि सरकार और मोदी जी के अनुसार वह किसान की आय दोगुनी करने के वादे पर लगातार काम कर रहे हैं इसी बीच उन्होंने पशुपालकों से खरीदे दूध पर 1 रुपये की बढ़ोतरी का आश्वासन दिया उन्होंने पशुपालकों से दूध खरीदने वाली डेयरी आँचल व अन्य डेरियों को मंच के माध्यम से दूध पर 1 रुपये की बढ़ोतरी का आदेश दिया जो कि एक सप्ताह में लागू हो जाएगा।
Dakhal News
जनता को विकास कार्यों की सौगात दी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे जहां उन्होंने 2 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के शासनकाल में चहुमुखी विकास हुआ है और आगे भी होता रहेगा हम जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया उन्होंने दुर्गापुर में एक करोड़ 63 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गरेरा में 52 लाख रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया .साथ ही उन्होंने 9 लाख 78 हजार रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गृहमंत्री मिश्रा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की हम हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे जिले में विकास कार्य की बयार ऐसे ही बहती रहेगी विकास पर्व में सभी के समग्र विकास के लिये विकास का रथ गतिमान रहेगा।
Dakhal News
मुख्यमंत्री को देखकर ललिताबाई हुई भावुक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज नजर आया गाडरवारा सीएम ने अपना काफिला अचानक रुकवाया और सड़क किनारे रहने वाली ललिताबाई वाल्मीकि के घर पहुंच गए वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और चाय पी और उनके परिवार का हाल जाना। जैसे ही सीएम ललिताबाई के घर पहुंचे ललिताबाई उनको देखकर चौंक गईं वे सीएम के सामने नीचे बैठने लगीं तो शिवराज ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया सीएम ने उनके परिवार की जानकारी ली और बहू को आशीर्वाद दिया ललिता बाई ने अपनी जो समस्याएं बताई सीएम ने उनका निवारण तुरंत करते हुए पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया कलेक्टर ने तुरंत चेक बनाकर ललिता बाई को 2.50 लाख रुपये दिए सीएम ने ललिता बाई से कहा- भाई आया है चाय तो पिलवाओ...फिर सीएम ने उनके परिवार के साथ चाय पी ललिता बाई सीएम को अपने घर में देखकर भावुक हुईं उन्होंने सीएम को भैया बोलकर कहा आप हैं तो हम लोग खुश हैं।
Dakhal News
शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के छठवें दिन गाडरवारा पहुंचे गाडरवारा में मुख्यमंत्री चौहान ने बरसते पानी में रोड शो किया इसके बाद उन्होंने चार हजार चार सौ चौंतीस करोड़ रुपए लागत की शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन कर जनसभा को सम्बोधित किया मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा की मैं जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी को बदल के ही मानूंगा मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है इसमें रहने वाली जनता भगवान है और इस जनता का में पुजारी हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मेरी बहनों आपने मुझे राखी बाँधी है चाहे कुछ भी हो जाए में आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा मेरी लाड़ली बहनों चिंता मत करना ये 1000 रुपये की राशि आखरी राशि नहीं हैं इस राशि को बढ़ाकर मैं 3000 हजार रुपये करूँगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की. 25 तारीख से मेरी उन बहनों के भी फॉर्म भरवा रहा हूं जिनकी उम्र 21 से 23 साल की है मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की मेरी लाडली बहनों कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे कांग्रेस ने योजनाओं को सिर्फ बंद किया और हमने योजनाएं फिर शुरू कर दीं इन्होंने तो बुजुर्गों की तीर्थदर्शन योजना भी बंद कर दी थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी योजना फिर से शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की किसान भाइयों आज 4434 करोड़ रुपए से ज्यादा की हमारी शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन हुआ है इससे नरसिंहपुर जिले के 197 गाँव में, छिंदवाड़ा के 95 गाँवों में और गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुंचेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की आज गाडरवारा आया हूँ यहाँ कि जरूरत के मुताबिक 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा एक शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन करने का काम किया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की... मांग के अनुसार यहाँ रोड बनाने की घोषणा करता हूँ नगर पंचायत और नगरपालिका में हमारे अध्यक्ष मौजूद हैं विकास के लिए उन से चर्चा करके आज मैं राशि देने का इंतजाम करूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर में दिए गए बयान पर बोला की प्रियंका गांधी ग्वालियर आई वो कह रही थी "किसानों की आमदनी 27 रूपए भी नहीं हैं प्रियंका मध्यप्रदेश में आकर झूठ तो मत बोलिए. किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई योजनाएं बनाईं कांग्रेस ने कुछ नहीं किया कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था..हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 हजार रुपए साल दे रहे हैं राज्य सरकार अभी तक 4 हजार रुपये दे रही थी लेकिन अब बढ़ाकर मैंने भी 6 हजार रुपये कर दिए हैं अब किसानों को 12 हजार रुपए साल के हम सीधे दे रहे हैं।
Dakhal News
सोशल मीडिया पर मणिपुर का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें मणिपुर के एक समुदाय के पुरुष दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को निर्वस्त्अवस्था में घुमाते दिख रहे थे। उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। अब इस घटना के विरोध की चिंगारी उत्तराखंड में सुलग रही है। महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा की मणिपुर में लगातार दिल झकझोरने वाली घटनाएं सामने आ रही है। जिसको लेकर पूरे देश मे राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर कोंग्रेस कार्यकर्ता अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार नारी शक्ति की बात करती है। तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। सरकार पूरी तरह तरहमौन है। जिसको महिला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने मांग कि हैं की अगर महिलाओं ले खिलाफ घटनाएं भविष्य में दोबारा होती है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
Dakhal News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर दौरे पर हैं।और पुरे ग्वालियर में पोस्टर लगे हैं। प्रियंका गांधी जी मुस्कुराइए, आप मध्यप्रदेश में हैं, जहां 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं। ये पोस्टर बीजेपी ने लगवाए हैं। इन पोस्टरों के जरिये प्रियंका पर तंज कसा गया है। साथ ही शिवराज सरकार की उपलब्धिया गिनाई गई हैं वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की मुस्कुराइए इसलिए मध्यप्रदेश में क्योंकि मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस की सरकार में जो नहीं हुआ उसका जवाब मांगते हुए कहा की जब प्रियंका जी आई है तो इन बातों का उनको जवाब देना पड़ेगा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ग्वालियर के दौरे पर हैं। वही पूर्व कांग्रेसी नेता और मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में प्रियंका गांधी के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। जिनके जरिए प्रियंका पर तंज कसा गया है। साथ की मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया है। इन पोस्टरो पर लिखा गया है ‘प्रियंका गांधी जी मुस्कुराइए, आप मध्यप्रदेश में हैं, जहां 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज भी प्रियंका गाँधी को तंज देने से नहीं चूके, उन्होंने कहा की मुस्कुराइए इसलिए मध्यप्रदेश में क्योंकि मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। याद कीजिए वो दिन जब 2003 तक श्रीमान बंटाधार जी की सरकार हुआ करती थी ना पानी, ना बिजली, ना सड़के और सवा साल वो भी याद कीजिए जब किए गए वादे निभाए नहीं गए। कर्जमाफी हो, बेरोजगारी भत्ता हो, किसानों को समर्थन मूल्य को ऊपर बोनस देना हो एक भी वादा कांग्रेस ने पूरा नहीं किया था। मैडम प्रियंका जी बेटियों की हम शादी करते थे बेटियों की शादी तो हो गई लेकिन उनका पैसा नहीं दिया हम लोग बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को ₹1000 हर महीने देते थे कमलनाथ जी ने वह भी बंद कर दिए थे बेटा - बेटियां अगर अच्छे नंबर लाते थे तो उन्हें हम लैपटॉप देते थे हमारी योजना बंद कर दी। संबल योजना बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी और और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान जो गरीबों के सर पर छत देने का काम करते हैं कांग्रेस की सरकार ने सवा साल में वह भी वापस लौटा दिए थे. और जल जीवन मिशन पर तो काम ही शुरू नहीं किया। जब प्रियंका जी आई है तो इन बातों का उनको जवाब देना पड़ेगा।
Dakhal News
विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम इण्डिया रखा हैं। जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने तंज मारते हुए कहा की जो दागदार है वह सभी इकट्ठे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी दूल्हा तो तय नहीं हुआ फूफा नाराज हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम पर चुटकी लेते हुए कहा की दूल्हा तो तय नहीं हुआ फूफा नाराज हो रहे हैं. आपने बीच में देखा होगा कि अभी नीतीश जी ने कहा यह इंडिया से मैं सहमत नहीं हूं. कभी लालू कुछ कह रहे हैं तो अभी बिना दूल्हे की बारात में फूफा नाराज हुए हैं, कल क्या होगा। जो दागदार है वह सभी इकट्ठे हो रहे हैं, प्रधानमंत्री जी के समर्थन की बाढ़ देखकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें की बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई। दो दिनों तक मंथन के बाद विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA से लोहा लेने के लिए अपने गठबंधन का नया नाम INDIA रखा हैं
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर,कर्नाटक की घटना को बहुत दुखद,दुर्भाग्यपूर्ण है। मन को तकलीफ और पीड़ा से भरदेने वाली है बताया कहा की देश ने सदैव बेटियों की पूजा की है। बेटियों के प्रति किसी भी तरह का अपराध अक्षम्य है। कर्नाटक में जैन संत के शरीर के टुकड़े टुकड़े करना ये क्रूरतम अपराध है।अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मणिपुर की घटना बहुत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण, मन को तकलीफ और पीड़ा से भर देने वाली है। वहां के मुख्यमंत्री जी ने कहा है और देश भी यह चाहता है कि कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने अपना संकल्प व्यक्त किया है। भारत में गंगा, गीता और गायत्री हैं बेटियां; दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती है बेटियां देश ने सदैव बेटियों की पूजा की है। बेटियों के प्रति किसी भी तरह का अपराध अक्षम्य है।अपराधी को तबाह करना ही एकमात्र उपाय है, वह होगा आपको बता दें की कुछ दिन पूर्व मणिपुर का एक वीडियों सामने आया था जिसमे महिलाओं के साथ रेप करके उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया गया था। वहीँ मुख्यमंत्री चौहान ने कर्नाटक की घटना को भी बहुत दुखद बताया कहा की अहिंसा परमो धर्मः, जियो और जीने दो उसके ध्वजवाहक जो हमारे जैन संत थे।उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े करना ये क्रूरतम अपराध है। अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए। मैं कर्नाटक की सरकार से कहूंगा कि किसी भी कीमत पर अपराधी छोड़े ना जाए ये केवल जैन संतों का सवाल नहीं है। जैन संत वंदनीय है, पूजनीय है, त्याग के अनुपम उदाहरण है वो उनका अपना कुछ नहीं है वह लोक कल्याण के लिए काम करते हैं ये देश का अपमान है। देश के विश्वास का कत्ल किया गया है यह संतों के विश्वास का कत्ल किया गया है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
Dakhal News
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर तंज कसा वीडी शर्मा ने कहा कीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आप एक नहीं 10 बार ग्वालियर आइये आपका स्वागत है। क्योंकि मध्यप्रदेश की धरती पर भाजपा सरकार ने जो विकास के काम किये हैं। वह आपकी सरकार में कभी नहीं हुए हैं। वीडी शर्मा ने कहा की मिसेज गांधी आप मध्य प्रदेश में हुई हर छोटी से छोटी घटना पर ट्वीट करती हैं। लेकिन जब कोई अल्पसंख्यक व्यक्ति अपराध करता है। उसपर आप ट्वीट नहीं करती है। इससे तो साफ़ होता है। आप और आपकी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की राजस्थान और कांग्रेस शासित राज्यों में जिस प्रकार से प्रकार से दलित,आदिवासियों और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। उसपर प्रियंका गांधी को बोलना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा की प्रियंका गांधी नारा लगाती है लड़की हूँ लड़ सकती हूँ। तो फिर वह राजस्थान की बेटियों के लिए क्यों नहीं लड़ती है... वीडी शर्मा ने कहा कीमध्यप्रदेश में तो कांग्रेस नेतृत्व हमेशा दोहरा चरित्र अपनाता हैहर छोटी-छोटी बात पर ट्वीट करने वाली प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति द्वारा दलित भाई के मुंह में मल डालने पर कोई ट्वीट नहीं करती है। उसके बारे में एक शब्द भी बोलती हैं। वीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस केवल एक परिवार तक सिमट कर रह गई है। और उस परिवार से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी निकले हैं।
Dakhal News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर दौरे पर है। प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा है गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की मिसेज प्रियंका गांधी वाड्रा ग्वालियर आ रही है,उनका स्वागत है। लेकिन वह ग्वालियर की जनता को बताये की उन्होंने उनकी पीठ पर छुरा क्यों घोंपा था। जमीन से जुड़े नेता सिंधिया के नाम पर वोट लेकर उद्योगपति कमलनाथ को क्यों मुख्यमंत्री बनाया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की.जनता से सरोकार रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री न बनाकर कारोबार से जुड़ें कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर उन्होंने जो धोखा किया है।उसके लिए उन्हें जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की आप महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जा रही है,यह अच्छी बात है। पर आपको गुरुद्वारे पर भी जाना चाहिए। और वहां 1984 में हुए नरसंहार के लिए सिखों से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो आपके साथ मंच पर ही बैठे हैं,इनपर सिख दंगों का केस चल रहा है,आजतक इन्होंने माफी नहीं मांगी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया था। लेकिन किसी भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की मिसेज गांधी आप सिर्फ भाजपा शासित राज्यों के बारे में बोलती है क्या कभी आपने कर्नाटक,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रहे.दलित आदिवासियों के साथ अत्याचार पर बोला है,नहीं न इससे तो साफ़ होता हैं कीआप सिर्फ वोट बैंक के लिए दलित-पिछड़ों को इस्तेमाल करना चाहती है।
Dakhal News
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के अवसर पर नागदा में रोड शो किया। इस दौरान सीएम के स्वागत में सड़कों पर विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को भी संबोधित किया। सभा में मुख्यमंत्री ने नागदा को नया जिला बनाने और लैपटॉप की राशि खाते में ट्रांसफर किए जाने लाडली बहना योजना के तहत बहनों को मिलने वाली सम्मान राशि की भी चर्चा की। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए।निशाना साधा। नागदा में रोड शो के दौरान अपने मामा मुख्यमंत्री को देखने के लिए कोई बालकनी से तो कोई सड़कों पर स्टेज लगाकर अपने मामा के स्वागत के लिए तैयार खड़ा था। मामा मुख्यमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया और नगदा वासियों के लिए सभा में पहुंचकर बड़ी घोषणा कर दी। ये घोषणा थी नागदा को नया जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस जिले में जो तहसील शामिल होना चाहेंगी वही होंगी। जो उज्जैन में रहना चाहते हैं। वे उज्जैन में रहे। जो केवल नागदा में रहना चाहते हैं नागदा में रहें। मुख्यमंत्री ने नए जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्या महाविद्यालय सीएम साइज स्कूल नर्मदा नदी से पानी की व्यवस्था करने की बात कही।
Dakhal News
योजना का पैसा किसी और के खाते में ट्रांसफर प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिला अस्पताल सहित इस फर्जीवाड़े में शामिल उप स्वास्थ्य केन्द्रों ने योजना की पात्र महिलाओं के पैसे अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं जिससे महिलाओं को राशि के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। डिंडोरी जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूति सहायता योजना में वर्षो से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है योजना के तहत डिलीवरी होने पर महिलाओं को 16 हजार की सहायता राशि दी जाती है लेकिन जिला अस्पताल सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए प्रसूति महिलाओ के नाम पर बड़ा हेरफेर किया है वहीं वास्तविक प्रसूति महिला प्रसूति सहायता के लिए वर्षो से अस्पताल का चक्कर लगा रही हैं पीड़ित परिजन ने बताया कि डिलीवरी होने के बाद सभी दस्तावेज जमा किए गए थे लेकिन विभाग ने किसी अन्य के खाते में राशि भेज दी जिसके कारण प्रसूति महिला को लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि ये बड़ी लापरवाही विभाग की है। योजना में फर्जीवाड़े के बारे में बताते हुए.. स्वास्थ्य वर्कर ने कहा कि जिन महिलाओं को ये राशि प्राप्त हुई उनका हमारे रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं हैं। सीएमएचओ रमेश मरावी ने योजना में फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी मिलने पर जांच की कार्रवाई करने की बात कही है।
Dakhal News
नींव एनर्जी कम्पनी का एग्रीमेंट रद्द करने की हुई अपील छिंदवाड़ा को जगमगाने के लिए लगभग 42 करोड़ का टेंडर दिल्ली की नींव एनर्जी को जारी किया गया था जिसमें कंपनी को छिंदवाड़ा शहर में 17 करोड़ के नए एलईडी लाइट को पुराने लाइट से बदलकर लगाना था मगर अब नगरीय निकाय के अध्यक्ष व विधायक ने सरकार से ये एग्रीमेंट रद्द करने की बात कही हैं परासिया विधानसभा के न्यूटन बड़कुई चांदामेटा तीनो नगरीय निकाय के अध्यक्ष विधायक ने स्ट्रीट लाइट विधुत व्यवस्था को लेकर नींव एनर्जी कम्पनी का विरोध जताते हुए भाजपा सरकार से ये एग्रीमेंट रद्द करने की बात कही हैं विधायक ने सीधा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा ने खुद के लोगो को फायदा दिलाने के लिए भोपाल से ही नींव एनर्जी कम्पनी को टेंडर दिया जिससे नगरीय निकाय को परेशानी होती है नगरीय छेत्र पर कही भी जनप्रतिनिधि लाइट नहीं लगवा पा रहे हैं जिससे जनता के बीच जनप्रतिनिधियों को अपशब्द सुनना पड़ता है और नींव कम्पनी द्वारा जहां पर लाइट लगवाए गए है वो सारे घटिया है कुछ गलियों में अंधेरा रहता है कुछ जगह लाइट जलती ही नही जिनका दुष्परिणाम जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ता है इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कम्पनी के एग्रीमेंट को रद्द करे वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा
Dakhal News
शिवराज ने कहा आपका घर बनेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिवनी में रोड शो के दौरान एक भावुक करने वाला वाकया सामने आया शिवराज जब जनदर्शन के लिए रोड शो करते हुए एक बस्ती से गुजर रहे थे तभी उन्हें हाथ में फूलों की माला लेकर खड़ी एक अम्मा दिखाई दी शिवराज ने अम्मा को प्यार से गले लगाकर कहा की अम्मा का पक्का घर बनेगा सिवनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान दो सौ सत्तासी करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया रोड शो के दौरान उन्हें सड़क किनारे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला सोनवती दिखाई दी जो हाथों में फूलों की माला लिए उनके स्वागत के लिए खड़ी थी शिवराज ने उन्हें देखा और भावुक हो गए शिवराज ने अम्मा का गले से लगा लिया और झोपड़ी देखकर बोले कि 'अम्मा का पक्का घर बनेगा और तुरंत कलेक्टर को बुलाकर उन्हें पट्टा देने और फिर मकान स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं इससे अम्मा भी भावुक हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार माना।
Dakhal News
डॉ विक्रांत भूरिया ने किये माता शबरी के दर्शन विधानसभा चुनाव अब कुछ ही महीने में हैं ऐसे में मध्य प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है इसी बीच कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरने के लिए आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रारम्भ कर दी हैं आदिवासियों के हित में कांग्रेस "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" नकाल रही हैं इस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के प्रारंभ से पहले आदिवासी नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ माता शबरी के दर्शन कर यात्रा की सफलता एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा MP में कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाल रही हैं यह यात्रा 17 जिलों के 36 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी सीधी से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रारंभ हो रही हैं इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को उजागर करते हुए प्रत्येक आदिवासी जन की आवाज़ बनेंगे का हैं सीधी से शुरू होकर 17 जिलों के 36 विधानसभा को कवर करते हुए झाबुआ पहुंचेगी यात्रा का संचालन मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम करेंगे। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने बताया की प्रदेश में नित-निरंतर हर दिन कानून व्यवस्था बदहाल हो रही है, ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन प्रदेश के किसी कोने से हिंसक खबरें ना आ रही हो आदिवासियों पर अत्याचार अब एक आम घटना ही तरह बनकर रह गयी हैं हमने यह तय किया है कि हम अब सड़क पर उतरकर प्रदेश भर के आदिवासी भाई-बहनों के बीच जाएंगे और उनको इस बात से पुनः अवगत कराएंगे कि यह वही सरकार है जो आपको आदिवासी भी मानने से इनकार करती है और आपको वनवासी होने का तमगा देना चाहती है यह वही सरकार है जो लागातर आदिवासी हितों के लिए बनाए गए "PESA" कानून को कमज़ोर करने के प्रयत्न कर रही है भूरिया ने आगे कहा, 'हम सीधी से "आदिवासी स्वाभिमान यात्रा" को प्रारंभ कर 17 जिलों से होते हुए प्रदेश के सभी वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को उजागर करते हुए प्रत्येक आदिवासी जन की आवाज़ बनेंगे और जनजागृति की इस यात्रा में एक बार फिर आदिवासी हितों को मजबूती देने का काम करेंगे। यात्रा कुल 20 दिन की होगी जिसमें एक दिवस का हॉल्ट 30 जुलाई को होगा, 17 जिले और 36 विधानसभा से हम "आदिवासी स्वाभिमान" पर जनचर्चा करते हुए आगे बढ़ेंगे और इस यात्रा का समापन हम 7 अगस्त 2023 को झाबुआ में करेंगे।
Dakhal News
जिलाधिकारी ने बैराज का किया निरीक्षण भीमगोडा बैराज के गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गंगा खतरे के निशान से महज कुछ मीटर दूर है ऐसे में बैराज का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ग्राउंड पर पहुंचकर बैराज का निरीक्षण किया. हरिद्वार में भीमगोडा बैराज के गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बैराज का जलस्तर खतरे के निशान 293 मीटर के नजदीक पहुंच गया है जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैराज पर पहुंचकर बढ़ते जल स्तर का निरीक्षण किया इस दौरान बैराज के 22 गेटों में 10 नंबर का गेट टूटे होने के कारण जिलाधिकारी ने तत्काल बदलने के निर्देश दे दिए हैं..इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के तहत तैयारी एवं क्षमता विकास मद में तात्कालिक आवश्यकता अनुसार खोज-बचाव उपकरण सामग्री खरीदे जाने के दिशा निर्देश भी दिए हैं।
Dakhal News
वाटर कैनन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया तितर-बितर पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों एनएसयूआई व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन मशीनों का इस्तेमाल करके पानी छोड़ा और उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की हम तो सिर्फ पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमारे ऊपर 3-3 वॉटर कैनन मशीन का इस्तेमाल कर पानी छोड़ा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवांशू अंशु मिश्रा ने कहा की...यह सरकार घोटालेंबाज सरकार है इस सरकार में एक से एक बढ़कर घोटाले आये दिन हो रहे हैं देवांशू अंशु मिश्रा ने कहा की पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाला प्रदेश के युवाओं के साथ छल है जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार इस्तीफा नहीं दे देते हैं तब तक कांग्रेस प्रदेश के युवाओं के हक़ के लिए लड़ती रहेगी वही वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने को लेकर टी आई अजय बहादुर सिंह ने कहा की यह लोग तहसील कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे काफी समझाइश के बाद भी यह लोग नहीं माने तभी वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है।
Dakhal News
युवाओं ने अनोखे तरीके से किया विरोध बैतूल नेशनल हाईवे की बदहाली के खिलाफ युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया ..सड़कों के गड्ढे में माल्यार्पण करके श्रीफल भेंट करते हुए युवाओं ने गड्ढे में बैठकर सड़क को बनवाने की प्रार्थना की इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे पर हुए जानलेवा गड्ढों के विरोध में नगर के युवाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता रवि वर्मा की अगुवाई में मंडी गेट से विरोध प्रदर्शन करते हुए बजरंग मंदिर के सामने गड्ढों में बैठकर फूल माला चढ़ाकर श्रीफल भेंट करते हुए सड़क बनवाने की प्रार्थना की सामाजिक कार्यकर्ता रवि वर्मा ने बताया कि हाईवे पर वाहनों से चल रहे लोगों की जान को खतरा ना हो इसलिए गड्ढों में पेच वर्क के नाम पर बिना मापदंड किए ही बड़े-बड़े गिट्टी वाले पत्थर लाकर डाल दिए जाते हैं इससे दो पहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हे रवि वर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जानलेवा गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
Dakhal News
एमपी में मरीजों के लिए एम्बुलेंस नहीं ठेला व्यवस्था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ये खबर पीड़ा दे रही हैं आप बेहद संवेदनशील मुख्यमत्री कहे जाते हैं मगर यहाँ संवेदनाये तर तर हो रही हैं आप सबसे लम्बी अवधि के मुख्यमंत्री हैं आखिर कहाँ चूक हो गई आपके शासन में मरीज मजबूर हैं एम्बुलेंस नहीं मिलती ठेले पर अस्पताल जाना पड़ता हैं सीएम साहब आपके राज में प्रजा क्यों परेशान हैं क्यो मजबूर हैं क्या वजह हैं की आप जनता के बिच जाते हैं सुबिधाओं की जनता की खुशहाली की बात करते हैं मगर जमीनी स्तर से जब ऐसी खबरे और तस्वीरें आती हैं तो हर किसी की आंखे नाम हो जाती हैं जरा इस खबर को जान लीजिये की आपके राज में हुआ क्या हैं दरअसल एक कैंसर पीड़ित मरीज का परिवार अस्पताल से एम्बुलेंस आने का इंतजार करता रहा जब लम्बे इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई तो मरीज की बिगड़ती हालत को देख परिवार इतना विवश हो गया की मरीज को ठेले पर अस्पलात पहुँचाया और जब अस्पताल में ईलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई तो आपके राज में मृत व्यक्ति को शव वाहन भी नसीब नहीं हुआ आखिरकार उसी ठेले पर परिवार वालों को शव घर लाना पड़ा अस्पताल प्रबंधन ये सब मूक-दर्शक बनकर देखता रहा यह पूरा मामला छतरपुर का है मृतक का नाम महेंद्र बंसल है महेंद्र के परिवार की महिला यशोदा बंसल ने बताया की महेंद्र का इलाज लंबे समय से जबलपुर में चल रहा था लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी घर पर महेंद्र की तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई एम्बुलेंस न मिलने के कारण शव को ठेले पर घर लाना पड़ा यशोदा ने बताया की हमने कई बार एम्बुलेंस के लिए 108 पर कॉल किया लेकिन वहां से हमें कोई उत्तर नहीं मिला अब इस मामले में बीएमओ ने अपना पल्ला झाड़ लिया हैं बीएमओ ललित उपाध्याय का कहना हैं की शव वाहन की मरीज के परिजन ने डिमांड ही नहीं की थी और यह नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है।
Dakhal News
पुलिस की दबंगई को लेकर लिखा यह खत हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा पत्र में नारायण त्रिपाठी ने पुलिस द्वारा गरीब असहाय व्यक्ति के साथ की गई बर्बरता की शिकायत की और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था यह वीडियो मझगंवा गाँव के कोदू नामक व्यक्ति का है वीडियो में कोदू कह रहा है की गांव में उसके घर के सामने सरपंच ने काफी दिनों पहले नाली खुदवाकर छोड़ दी थी उस नाली में बरसात का पानी भर रहा है कोदू ने कहा की उसने सरपंच से निवेदन किया की वह नाली को ढकवा दें लेकिन सरपंच ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उसे जेल में डलवा दिया जेल में पुलिस वालों ने उसके साथ बदसलूकी करके मारपीट की। विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा की गरीबों पर दबंगों के दबाव में अमाननीय पुलिस करवाई की चारों और निंदा हो रही है इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक है क्या गरीब होने का मतलब आज सिर्फ इतना ही रह गया की दबंगों की यातनाएं झेलों विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा की मुख्यमंत्री चौहान आपसे निवेदन है की आप इस मामले की विस्तृत जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ करवाई करें।
Dakhal News
सीएम चौहान ने किया इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर से “स्कूल चलें हम अभियान 2023” का शुभारंभ किया साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण किया इस दौरान हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री चौहान ने यहां बच्चों से बात कर उनके उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं भी दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुलाना, शाजापुर में प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार है वर्तमान में 300 सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन हैं और आने वाले समय में प्रदेश में 9 हजार स्कूल भाजपा सरकार बनाने जा रही है अब गरीब बच्चे भी आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों में पढ़ेंगे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कभी विद्यार्थियों की चिंता नहीं की लेकिन मेरा बेटा-बेटियों तुम पढ़ते जाओ तुम्हारी चिंता तुम्हारा मामा करेगा मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस स्कूल से आप पढ़ें हैं वहाँ 17 से 19 जुलाई के बीच जरूर जाएँ और स्कूल की बेहतरी के लिए जो संभव हो उसके लिए अवश्य प्रयास करें मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुलाना अब गोलाना कहलाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि गोलाना में 132 केवी का बिजली का उपकेन्द्र बनेगा गोलाना का सीएम राइज स्कूल बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा विद्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
Dakhal News
एकता का दिखावा करती है कांग्रेस पार्टी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो पर निशाना साधा है वीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए जो गारंटी दे रही है वह सब फर्जी है अगर कांग्रेस की गारंटी इस देश के अंदर कोई है तो वह घोटालों की गारंटी है दूसरी गारंटी अगर कोई कांग्रेस की है तो वह है परिवारवाद की गारंटी वीडी शर्मा ने कहा की मध्य प्रदेश और देश में कांग्रेस के पास घोटालों की गारंटी है इस देश के अंदर कांग्रेस ने 20 लाख करोड़ के घोटाले किए हैं यही कांग्रेस की गारंटी है वीडी शर्मा ने कहा की दूसरी गारंटी कांग्रेस की यदि प्रदेश के अंदर है तो वह परिवारवाद की गारंटी है यदि कमलनाथ छिंदवाड़ा के अंदर सांसद नहीं होते हैं तो उनका बेटा नकुल नाथ सांसद होता है और अब कमलनाथ तो बहु लांच कर रहे हैं वही दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह भी लगातार सिर्फ एक ही काम में लगे हुए हैं और वह काम उनके बेटे जयवर्धन सिंह को आगे बढ़ाने का काम है वीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस जो मध्यप्रदेश के अंदर एकता का दिखावा कर रही है आज उसका पर्दाफाश सज्जन सिंह वर्मा ने दिग्विजय सिंह के लिए जिन अपशब्दों का प्रयोग किया है उससे हो गया है वीडी शर्मा ने कहा की हम तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए बड़े सम्मान के साथ शब्दों का प्रयोग करते हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता सज्जन सिंह ने उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है क्या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह इसपर कुछ नहीं कहेंगे।
Dakhal News
हरेला पर्व देता है पर्यावरण का संदेश उत्तराखंड में हरेला पर्व बड़ी धूम- धाम से मनाया जा रहा है सभी जनप्रतिनिधि इस पर्व को लेकर खासा उत्साहित है और जगह-जगह लोग पौधों का वितरण कर उत्तराखंड को हरा भरा करने का संदेश दे रहे हैं इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने पत्रकारों को पौधों का वितरण किया डोईवाला में हरेला पर्व पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को फलदार पौधों का वितरण कर सराहनीय पहल की इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष भाव से समाज के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाते है और समाज को एक नया स्वरूप देने का प्रयास करते हैं।
Dakhal News
खटीमा में संगठन के लोगों ने किया स्वागत राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट के खटीमा पहुंचने पर संगठन के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ राजू श्रीवास्तव को जिले का अध्यक्ष घोषित किया उधम सिंह नगर के खटीमा में पहुंचे राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट का जोरदार स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष ने अपने आवास पर जिले के नए जिला अध्यक्ष के रूप में डॉ राजू श्रीवास्तव का नाम घोषित किया और कहा कि राजू श्रीवास्तव काफी लंबे समय से राष्ट्रीय योगी सेना के संगठन में अच्छा कार्य कर रहे हैं जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर डॉ राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हम संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और लव जिहाद में फंसने वाली बहनों बेटियों को समझाएं जिससे वो लव जिहाद से बच सकें।
Dakhal News
कांवड़ यात्रा का टूटा पिछला रिकॉर्ड धर्मनगरी में चल रहा कांवड़ मेला इस बार हर दृष्टि से रिकॉर्ड तोड़ रहा मेले के दौरान 4 जुलाई से 15 जुलाई तक पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 20 लाख अधिक कांवड़ियों ने भोले बाबा पर जलाभिषेक किया हरिद्वार में कांवड़ मेले की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अंतिम 4 दिनों में मेला अपने चरम पर होने के साथ भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी ऐसे में प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती आ गई थी हालांकि सभी अधिकारियों ने समन्वय बनाकर बेहतर काम किया वहीं एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इस बार मेले में दुर्घटनाएं बहुत कम हुई जबकि रेस्क्यू कर कई लोगों की जान बचाई गई बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल पर भी इस बार प्रतीकात्मक रूप से कार्रवाई की गई ताकि आने वाले सालों में बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल आने का चलन बंद हो सके।
Dakhal News
युवा कांग्रेस ने फूंका शिवराज सिंह का पुतला पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है सिंगरौली में भी यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की भाजपा की भ्रष्ट सरकार ने करोड़ो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा की मध्यप्रदेश घोटालों का प्रदेश बनता जा रहा है हर दूसरे महीने मध्यप्रदेश में एक बड़ा घोटाला हो रहा है व्यापम जैसे विश्व स्तरीय घोटाले के बाद अब पटवारी भर्ती घोटाला हुआ जो कि करोड़ों युवाओं के साथ विश्वासघात है शिवराज सिंह प्रदेश के युवाओं के मामा बनते हैं लेकिन वह अपने भांजो के साथ और उनके भविष्य के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय है आने वाले चुनाव में प्रदेश का युवा भाजपा की भ्रष्ट सरकार को करारा जवाब देने को तैयार है वही युवा कांग्रेस नेताओं ने पटवारी भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
Dakhal News
सरकार को जमीन देने के खिलाफ हैं ग्रामीण नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप व एरोसिटी बनाने के लिए किए जा रहे जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार पहले हमारे बीच आकर जनसुनवाई करे उसके बाद जमीन अधिग्रहण करे डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप व एरोसिटी बनाने के खिलाफ धरने की अगुवाई कर रहे..पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि सरकार की नए शहर बसाने की योजना से ग्रामीणों में भय का माहौल है नई टाउनशिप के लिए करीब तीन हजार अस्सी हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है जिसमे सात सौ सैंतालीस हेक्टेयर सरकारी भूमि करीब दो हजार तीन सौ चौंतीस हेक्टेयर निजी भूमि है जिसे सरकार अधिकृत करने की तैयारी में है लेकिन बिना जनसुनवाई के ग्रामीणों को नजरअंदाज करने का काम किया जा रहा है हिस्से ग्रामीण नाराज हैं।
Dakhal News
लोगों ने विन्ध्य जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं इससे पहले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के बगावती सुर साफ नजर आ रहे हैं विधायक त्रिपाठी ने अपनी अलग विंध्य जनता पार्टी बनाई है साथ ही जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए वह सदस्यता अभियान चला रहे हैं विंध्य जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ राजधानी भोपाल से होते हुए समूचे विंध्य क्षेत्र में हुआ विंध्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ सदस्यता अभियान शुरू किया गया सदस्यता अभियान में हजारों की संख्या में लोगो ने बड़े उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता अभियान में जो पार्टी के प्रति लोगो का रुझान दिखा उसे देखकर प्रतीत होता है कि नारायण त्रिपाठी प्रदेश की राजनीति के गेम चेंजर साबित होंगे विधानसभा चुनाव के चलते पार्टी के सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट भी जारी कर दिया है।
Dakhal News
हिल बाईपास मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार का हिल बाईपास मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है पहाड़ से मलबा गिर जाने से हिल बाईपास रोड का बड़ा हिस्सा नीचे धंस गया है आम लोगों के साथ भारी बारिश से प्रशासन को भी उत्तराखंड में दो दो हाथ करने पड़ रहे हैं अब हरिद्वार का एक प्रमुख हिल बाई पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है पहाड़ों से तीव्र गति से मलबा आने से इस सड़क का सत्यानाश हो गया है बाईपास का एक बड़ा हिस्सा तो बुरी तरह धंस गया है जिससे यहां आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है प्रशासन ने कांवड़ मेले और सोमवती अमावस्या स्नान की भीड़ नियंत्रित करने के लिए हिल बाईपास रोड को खोला था हालांकि लगातार हो रही बारिश से हिल बाईपास रोड क्षतिग्रस्त हो गया है और फिलहाल सड़क का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने क्षतिग्रस्त हिल बाईपास रोड का निरीक्षण किया जिलाधिकारी के मुताबिक रोड का दोबारा निर्माण कराया जाएगा।
Dakhal News
खरीद फरोख्त पर सरकार चलाने का आरोप पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला पटवारी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि 50-50 करोड़ में विधायकों की मंडी लगाते है शिवराज सिंह जबकि प्रदेश कर्ज में डूबा है हर नागरिक पर 53 हजार का कर्ज है लेकिन वे प्रदेश को बेचकर भी मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं कटनी में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की कटनी नगर निगम और प्रदेश भाजपा सरकार 50-50 प्रतिशत कमीशन से चल रही है भाजपा ने कटनी को हमेशा उपेक्षित रखा एक मंत्री भी नहीं बनाया भाजपा सरकार लाडली बहना योजना के एक-एक कार्यक्रम आयोजन पर 8 करोड़ खर्च कर रही है पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के ऊपर चार लाख करोड़ का कर्ज है प्रदेश के हर नागरिक पर 53 हजार का कर्ज है उन्होंने कहा कि आदिवासियों से अत्याचार और बलात्कार के मामले में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे पहले पायदान पर है पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लुटो कमाओ योजना चालू किये है प्रदेश कंगाल हो चुका है लगता है प्रदेश को बेचकर भी मुख्यमंत्री बने रहना चाहते है उन्होने कहा कि 50-50 करोड़ में विधायकों की मंडी लगाते है शिवराज सिंह।
Dakhal News
झूठा ट्वीट कराया और दुबई निकल गए नाथ एमपी के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्वविजय सिंह से सवाल किया है कि चचा जान दिग्विजय सिंह बताएं , जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथियों का क्या करना चाहिए भोपाल में एक परिवार को खुद के खात्मे के लिए मजबूर करने वाले लोन काण्ड के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे और लोगों प्रताड़ित करने वालों सभी लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करेंगे मिश्रा ने कहा जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वाले चचा जान दिग्विजय सिंह बताएं , जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथियों का क्या करना चाहिए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस उहा-पोह में है , किंकर्तव्यविमूढ़ है , अफरातफरी की स्थिति में है कमलनाथ ने पहले राहुल गांधी को मटियामेट किया अब प्रियंका से झूठा ट्वीट कराया और खुद दुबई निकल गए।
Dakhal News
भाजपा-कांग्रेस नेताओं में शुरू हुई तकरार कांग्रेस नेता संतोषी डेहरिया के मंदिर की जमीन पर मंगल भवन निर्माण को लेकर भाजपा ने रोक लगा दी भाजपा ने निर्माण को अवैध बताया तो कांग्रेस जिला सदस्य ने भाजपा पर जमीन के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया है परासिया जिले के भाजी पानी ग्राम पंचायत में मंदिर की जमीन पर मंगल भवन के निर्माण को लेकर भाजपा कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले को जन्म दे दिया है कांग्रेस के जिला सदस्य संतोषी डेहरिया ने भाजपा पूर्व सरपंच के ऊपर जमीन के पट्टे को लेकर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है लेकिन भाजपा पूर्व सरपंच मनीष सोनू यादव ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए है वो सभी आरोप गलत है मंदिर समिति की सदस्य राखी उइके ने कहा कि मंदिर की जमीन पर मंगल भवन का जो निर्माण हो रहा है इससे हमारी आस्था को गहरी ठेस पहुंच रही है जिसका हम विरोध करते हैं।
Dakhal News
मूसलाधार बारिश के बीच धरने पर डटे मजदूर राजा बिस्किट कंपनी के बाहर पिछले एक सौ साठ दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक कंपनी के मैनेजमेंट से लेकर स्थानीय प्रशासन तक ने उनकी सुध नहीं ली है मजदूरों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा हरिद्वार में पिछले एक सौ साठ दिनों से कंपनी के गेट के सामने बैठे मजदूर धूप गर्मी बरसात सब झेल रहे हैं लेकिन कंपनी मैनेजमेंट और मालिकों की हठधर्मिता इतनी है कि सुनने को तैयार नहीं है मजदूरों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन भी उनकी सुध नहीं ले रहा है उनका कहना है कि. शासन प्रशासन भी पूंजी पतियों का साथ दे रहे है जिसके चलते मजदूरों के गुहार पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
Dakhal News
आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का जताया विरोध मध्यप्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में आदिवासी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने निरंकुश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की डिंडोरी जिले में आदिवासी कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार को बर्खास्त करने की राष्ट्रपति से ज्ञापन में मांग की धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाशंकर सिंह राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में आदिवासियों पर जिस तरीके से हमले हो रहें हैं और सीधी में जिस प्रकार की घटना हुई है उसके लिए हमारा समाज कभी माफ नहीं करेगा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Dakhal News
कॉल कर कांग्रेस नेताओं से मांगे लाखों रुपए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नंबर से कांग्रेस नेताओं को फोन कर लाखों रुपए मांगे गए भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है दोनों से पूछताछ की जा रही है आरोपियों ने देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी से 10 लाख रुपए और भोपाल के कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को कॉल कर पांच लाख रुपये मांगे थे सबसे पहले देवास में पूर्व सीएम कमलनाथ के फोन नंबर से फ्रॉड काल का मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों ने कमलनाथ का मोबाइल हैक कर देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजनी से 10 लाख रुपए मांगे राजानी को संदेह हुआ तो उन्होंने ने मामले की तफ्तीश कर इसकी शिकायत तत्काल देवास एसपी से की इधर भोपाल में कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब सवा बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया गोयल का दावा है कि कॉल जिस नंबर से आया था, वह पीसीसी चीफ कमलनाथ का नंबर था आरोपियों ने खुद को कमलनाथ का पीएसओ बताया उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी बिजी हैं। उन्हें पांच लाख रुपए अर्जेंट में चाहिए संदेह होने पर उन्होंने थोड़ी देर में कॉल करने की बात कही इसी दौरान कांग्रेस नेता ने कमलनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने ऐसी किसी जरूरत से इनकार कर दिया थोड़ी देर बाद आरोपियों का दोबारा कॉल आया तो गोविंद गोयल ने आरोपियों को पकड़ने के इरादे से बंगले पर बुलाया दो युवक करीब साढ़े तीन बजे गोविंद गोयल के बंगले पर पहुंचे जहां उन्हें बैठाकर चाय पिलाई गई और उन्हें क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने विधायक सतीश सिकरवार, इंदौर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक सिंह को भी कॉल कर पैसे मांगे हैं दोनों आरोपी गुजरात की एक हवाला कंपनी से जुड़े हैं आरोपियों के नाम सागर सिंह परमार और पिंटू परमार हैं इस मामले के मुख्य आरोपी की आखिरी लोकेशन इंदौर में मिली उसकी तलाश जारी है।
Dakhal News
8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार की मनमानी और नाकामी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा डिंडोरी जिले में सभी विभागों और शासकीय कर्मचारी संगठन ने रैली निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की इस दौरान सरकार की मनमानी और नाकामी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया कर्मचारी संगठन ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बताया कि देश में मध्यप्रदेश ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां शासकीय कर्मचारियों को पिछले 7 साल से पदोन्नति का लाभ नहीं मिला है प्रदेश में पुरानी पेंशन पर भी शासन ने मांगों के संबंध कोई विचार नहीं किया इसी तरह प्रदेश के कर्मचारियों को नियमानुसार केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिलना चाहिए संगठन कर्मचारियों ने ऐसी ही कुल 8 मांगों के समर्थन में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
Dakhal News
अवैध रूप से हो रहा मंगल भवन का निर्माण गांव में सरपंच के अवैध रूप से मंदिरों पर कब्जा करने को लेकर पूर्व सरपंच के नेतृत्व में मंदिर समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा मंदिर समिति का कहना है कि सरपंच मन्दिर की जमीन पर मंगल भवन का निर्माण कर रहा है भवन बनने से पहले ही सरपंच के लोग कई प्रकार की पार्टियां करते हैं जिससे मन्दिरों की आस्था को ठेस पहुंचती है छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में सरपंच के अवैध रूप से निर्माण करने को लेकर पूर्व सरपंच के नेतृत्व में मंदिर समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा पूर्व सरपंच मनीष सोनू यादव ने कहा कि मंगल भवन का निर्माण धार्मिक जगह पे न किया जाए मंगल भवन पे कई प्रकार की पार्टी होती है और उस स्थान पे मंदिर बने हुए है जिससे हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य वर्तमान ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच कर रहे है।
Dakhal News
दरगाह प्रबंधन पर सफाई न करने का आरोप पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से सड़क से लेकर बाजार तक सब कुछ तालाबों में तब्दील हो गया है यहां तक कि बारिश का पानी पिरान कलियर दरगाह में घुस गया है जिससे अकीदतमंदों में रोष है उनका कहना है कि आस पास के क्षेत्रों की सफाई न करवाने की वजह से ऐसा हुआ है हरिद्वार में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं पिरान कलियर दरगाह में भी पानी घुस गया है दरगाह के अंदर पानी घुसने से अकीदतमंदों में रोष है उनका कहना है कि दरगाह प्रशासन समय से दरगाह क्षेत्र की नाले नालियों की सफाई न कराने के कारण ऐसा हो रहा है उनका कहना है कि हर साल बरसात में दरगाह परिसर में पानी भरने के बाद भी दरगाह प्रबंधन पानी को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है।
Dakhal News
पहाड़ो का मलवा घरों में घुसा लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत साबित हो रही है इसी के साथ बारिश का खौफ लोगों में बना हुआ है जहा पहाड़ो से लेकर मैदानी क्षेत्रों से भूस्खलन जलभराव के हादसे लगातार हो रहे है तो वही हरिद्वार में पहाड़ो का मलबा लोगों के घरो में घुस रहा है ये हाल हरिद्वार के मनसा देवी मार्ग पर बसे ग्राम ब्रह्मपुरी का है जहा पर देर रात तक बारिश चलने के कारण पहाड़ो का मलवा लोगों के घरो में घुसता जा रहा है और लोग मलबे को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे है ऐसी ही घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है और जिला अधिकारियों ने सभी बाढ़ प्रभावित वाह भूस्खलन वाले क्षेत्रों को अलर्ट करने को कहा गया है हालांकि मौसम विभाग ने भी 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया था बताया जा रहा है की जिला अधिकारियों ने सभी को सुरक्षित जगहों पर जाने के आदेश दिए है।
Dakhal News
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत एक निजी कार्यक्रम में मसूरी पहुंचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कुशलक्षेम जानी वही पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने UCC कानून को लेकर कहा की केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर जो करेगी वह सर्वमान्य होगा पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने धामी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों की सराहना करते हुए कहा की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और कॉमन सिविल कोड को लेकर सरकार जिस प्रकार से कार्य कर रही है वह निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है मदन कौशिक ने कहा की कावड़ यात्रा को लेकर सरकार गंभीर है और इस वर्ष अधिक संख्या में कांवड़ यात्री पहुंच रहे हैं जिसके लिए सरकार की पूरी तैयारियां है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता और धार्मिक संस्थाएं कावड़ यात्रियों की सुख सुविधाओं के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।
Dakhal News
पाठक महानदी पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने महानदी पर खिरवा से घुनौर के बीच 18 करोड़ 59 लाख की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया विधायक पाठक ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा की इस पुल के निर्माण से दो दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा विजयराघवगढ़ के घुनौर में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने कहा की इस पुल के निर्माण से महानदी के दोनों ओर बसे सैकड़ों लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लगभग 30 से 35 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पुल के निर्माण से दो दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा विधायक संजय पाठक ने कहा की विजयराघवगढ़ में आज जिस पुल का भूमि पूजन हुआ लोगों को यकीन नहीं था कि यह पुल भी कभी बनेगा पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य करने वाली विधानसभा कोई है तो वह विजयराघवगढ़ है विधायक संजय पाठक ने हरिहर तीर्थ बनाने को लेकर कहा की हरिहर तीर्थ के निर्माण के पीछे उद्देश्य सारे तीर्थ का एक साथ एक ही स्थान पर दर्शन कराना तो है ही साथ ही इसका उद्देश्य यहां के हजारों लोगों का रोजगार के जरिये भविष्य संवारना भी है यह तीर्थ क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा साथ ही देश दुनिया मे इस तीर्थ से विजयराघवगढ़ की पहचान स्थापित होगी।
Dakhal News
G -20 कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए मंत्री ने कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कम समय में भी अच्छे से आयोजन सफल बनाया जा सकता है ऋषिकेश में जी 20 कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हिस्सा लिया मंत्री ने कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के स्वागत से लेकर श्री गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाईट और सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है.. पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कम से कम समय में भी अच्छे से आयोजन सफल बनाया जा सकता है।
Dakhal News
पूर्व सर संघ संचालक के अपमान का दिग्गी पर आरोप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ परासिया में एफआईआर दर्ज की गई है यह एफआईआर भाजपा नेता रूपेंद्र डेहरिया व वकील बल्लू नागी ने दर्ज कराई...दिग्विजय सिंह ने पूर्व सरसंघ संचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है इसी के तहत यह एफआईआर उनपर दर्ज कराई गई है दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था की सदाशिवराव गोलवलकर ने अपनी पुस्तक WE AND OUR NATIONHOOD IDENTIFIED में स्पष्ट लिखा है कि जब भी सत्ता हाथ लगे तो सबसे पहले सरकार की धन सम्पति, राज्यों की जमीन और जंगल अपने दो-तीन विश्वसनीय धनी लोगों को सौंप दें और 95% जनता को भिखारी बना दें उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता हाथ से नहीं जाएगी इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा था की मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए अब इस ट्वीट के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है बीजेपी नेता रूपेंद्र डेहरिया ने कहा की दिग्विजय सिंह ने जो पोस्ट शेयर की थी उसका हम विरोध करते हैं सदाशिवराव गोलवलकर ने कभी भी ऐसी जातिगत बातें नहीं की थी रूपेंद्र डेहरिया ने कहा की दिग्विजय सिंह ने ऐसी पोस्ट करके आरएसएस की छवि ख़राब करने की कोशिश की है इस वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
Dakhal News
इस पार्टी में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में टिफिन पार्टी का दौर चल रहा है जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने तमाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की तो वही दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव ने भी छतरपुर में टिफिन पार्टी का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया टिफिन पार्टी के दौरान बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ललिता यादव खाना परोसती नजर आई ललिता यादव ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने नीचे से ऊपर तक के लोगो के लिये योजना बनाई और उसका लाभ सबको मिल रहा है शिवराज सरकार की लाडली बहिना योजना हर महिलाओं को लाभ पहुंचा रही है।
Dakhal News
विधायक शर्मा ने कहा 100 जन्म लगेंगे दिग्गी को समझने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने एक ट्वीट की वजह से विवादों में घिर गए है दिग्विजय सिंह ने संघ के पूर्व सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था की सदाशिवराव गोलवलकर ने अपनी पुस्तक में धनी लोगों को और धनी बनाने और गरीब जनता को भिखारी बनाने की बात लिखी थी अब दिग्विजय सिंह की पोस्ट के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की हिंदुत्व का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत है दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था की सदाशिवराव गोलवलकर ने अपनी पुस्तक WE AND OUR NATIONHOOD IDENTIFIED में स्पष्ट लिखा है कि जब भी सत्ता हाथ लगे तो सबसे पहले सरकार की धन सम्पति, राज्यों की जमीन और जंगल अपने दो-तीन विश्वसनीय धनी लोगों को सौंप दें और 95% जनता को भिखारी बना दें उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता हाथ से नहीं जाएगी इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा था की मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए अब दिग्विजय सिंह की पोस्ट का जवाब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिया रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह मुस्लिम चाटुकारिता के पागलपन की हद से गुजर रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कांग्रेस के किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है सदाशिवराव गोलवलकर के बारे में दिग्विजय सिंह तो क्या, उनके अब्बा भी ढंग से नहीं जानते रामेश्वर शर्मा ने कहा की संघ को जानने के लिए दिग्विजय सिंह को 100 बार जन्म लेना पड़ेगा।
Dakhal News
धामी ने किया कावड़ियों का चरण धोकर स्वागत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न प्रदेशों से देवभूमि आये शिवभक्त कावड़ियों का चरण धोकर और उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट कर स्वागत किया इस दौरान उन्होंने डाम कोठी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ कावड़ यात्रा का संदेश दिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है इस पवित्र जगह पर मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है कावड़ यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कावड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप से लेकर विश्राम स्थल तक की पर्याप्त व्यवस्था की है पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है सीएम धामी ने कहा की पिछले वर्ष कावड़ यात्रा में करीब चार करोड़ कावड़िए उत्तराखंड आए थे इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है जिसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
Dakhal News
क्या -क्या खाते हैं मंत्री और मुख्यमंत्री अगर किसी को लम्बे समय तक मुख्यमंत्री बने रहना है तो उसे वेज पुलाव, कढ़ी , मूंग बड़ी की सब्जी और रोटी खाना चाहिए एमी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के टिफिन को देखा तो यह बात पता चली शिवराज मंत्रिमंडल की टिफिन पार्टी में सभी मंत्रियों की निगाहें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर से आये टिफिन पर थी कि राजनीति में टिके रहने के लिए आखिर शिवराज सिंह खाते क्या हैं देश की राजनीती में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले शिवराज सिंह आखिर खाते क्या हैं कि वे मुख्यमंत्री के रूप में इतने लम्बे समय से टिके हुए हैं शिवराज के खान पान को लेकर हमेशा चर्चा होती कल उनके सहयोगी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के टिफिन को देख ही लिया कि शिवराज सिंह आखिर खाते क्या हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की मंत्री अपने-अपने साथ घर का बना खाना लाए थे सभी ने एक-दूसरे को खाना परोसा और साथ बैठकर खाया सीएम शिवराज सिंह भी टिफिन लेकर प्रकट हुए टिफिन पार्टी से पहले सीएम हाउस में ही कैबिनेट की बैठक भी हुई मंत्रिमंडल की टिफिन पार्टी में कई मंत्री अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं उन्होंने खुद सभी को खाना परोसा वे खुद टिफिन पार्टी की व्यवस्था देख रही थीं या। मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आनंद की अनुभूति के साथ टिफिन बैठक हुई बाद में संगठन के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल पास में बैठे थे सबकी निगाहें शिवराज के टिफिन पर थीं उसमें वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी निकले मंत्री जगदीश देवड़ा - गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लापसी, ज्वार की रोटी लाये विश्वास सारंग - मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी लाये गोपाल भार्गव - पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज, रोटी, खीर लाये तो राजवर्धन सिंह दत्तीगांव - भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल लाये राम खेलावन पटेल - जीरा राइज, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर तो तुलसी सिलावट - ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे का किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद लाये थे प्रभुराम चौधरी - करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम तो मीना सिंह - वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी लाई उषा ठाकुर - भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी तो ओपीएस भदोरिया ने भोजन के बाद सभी को भिंड के पेड़े खिलाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा सारे मंत्री, मुख्यमंत्री अपने अपने घर से टिफिन लेकर आए टिफिन यहां खोलें एक दूसरे को परोसा इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई।
Dakhal News
बैठक में गंगा संरक्षण समिति ने रखी अपनी बात जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गंगा संरक्षण समिति के साथ बैठक की.. बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा की स्वच्छता, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए हरिद्वार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में गंगा संरक्षण समिति डीएफओ और अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक हुई.. बैठक में गंगा संरक्षण समिति ने नालों की स्थिति के बारे में और गंगा में कूड़ा डाले जाने की बात कही.. जिसके जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि.. नालों की स्थिति की जानकारी के लिए कैमरे की निगरानी हो और गंगा में कूड़ा ना जाए इसके लिए चारो तरफ जाली लगाई जाए.. बैठक में जिलाधिकारी ने पौधारोपण के बारे में निर्देश देते हुए.. जल्द ही जमीन का सर्वे कर पौधे लगाने की बात कही
Dakhal News
विक्रम ने कहा शिवराज का बुधनी मॉडल है झूठा आनंद सागर के टेलीविजन शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसके बाद आज उन्होंने कहा की भाजपा सरकार सिर्फ विज्ञापन कर सकती है प्रदेश में विकास नहीं साथ ही उन्होंने कहा की जो व्यक्ति भाजपा के कुशासन को उजागर करता है उसकी आवाज को दबाने की कोशिश होती है विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा की मूकएप के नाम पर समाज के हितों की आवाज जो लोग उठा रहे हैं उनकी आवाज बंद कराई जा रही है मस्ताल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का कारण बताते हुए कहा की मेरे गाँव में एक तालाब है जिसकी नहर बीस वर्ष से कच्ची है इसकी शिकायत छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक की गई थी लेकिन शिकायत का कोई निपटाराण नहीं हुआ 181 में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्या समाप्त नहीं हुई कुछ दिनों बाद अख़बारों में आया की 181 सीएम हेल्पलाइन को सीहोर में प्रथम स्थान मिला जब समस्याएं ख़त्म ही नहीं हुई तो पहला स्थान कैसे मिल गया इससे तो सब जाहिर होता है की यह सरकार जनता की आवाज दबाकर पहला स्थान पा रही है विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा की यदि आपको विकास देखना है तो आप छिंदवाड़ा जाइए यहाँ पर स्कूल से लेकर तक अस्पताल हर जगह अच्छी व्यवस्थाएं है वही हम बात करें मुख्यमंत्री शिवराज के गृह क्षेत्र बुधनी की तो वहां विकास के नाम पर सिर्फ विज्ञापन ही देखने को मिलते हैं विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा की जो लोग बाकी फिल्मों पर डंडे-झंडे उठा लेते थे वह लोग आदि पुरुष जैसी फिल्म जिसमें हमारे आराध्य का घोर अपमान हुआ है उसपर चुप क्यों है विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा की भाजपा सिर्फ धर्म का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए करती है इसलिए उन्होंने आदि पुरुष को बैन नहीं करवाया।
Dakhal News
रावतपुरा सरकार महंत ने किया जमीनों पर कब्जा एमपी के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने रावतपुरा सरकार के महंत रविशंकर महाराज पर निशाना साधा और कहा रविशंकर महाराज बाबा नहीं व्यापारी हैं इन्होने सरकार की दम पर जमीनों पर कब्जा किया हैं नेता प्रतिपक्ष और लहार विधानसभा के विधायक डॉ गोविंद सिंह ने दबोह कस्बे में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और रावतपुरा सरकार के महंत रविशंकर पर निशाना साधा उनोने कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दम पर रावतपुरा सरकार का बाबा आसपास एरिया की गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहा है यह बाबा नहीं व्यापारी है, जो प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर स्कूल कॉलेजों को खोल कर धंधा कर रहा है .नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर उत्साह भरते हुए कहा- पूर्व में रमाशंकर सिंह के चुनाव में भी भाग लिया था, प्रत्याशी हारने के बाद क्षेत्र में छवि धूमिल हो गई, जिसके बाद बाबा ने मुझ से कहा था कि मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं है लेकिन बाबा अब फिर से मंदिर पर भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस के लिए षड़यंत्र कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने रावतपुरा सरकार के खिलाफ बयान से राजनीति गरमा गई है बीजेपी के नेता एवं पूर्व विधायक प्रसाद सिंह ने कहा कि लहार विधायक द्वारा संत का अपमान करना, उनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है लहार विधायक लगातार संतों पर हमला करते आ रहे है वह पूर्व में भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के बारे में भी अनर्गल बयान दे चुके हैं इस बार उन्होंने रावतपुरा सरकार के महंत रवि शंकर महाराज पर आरोप लगाए हैं उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी संतों का अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी
Dakhal News
ख़तरा गाँधी परिवार को बताते हैं संविधान को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा जब जब गाँधी परिवार को खतरा होता है कांग्रेसी कहने लगते हैं संविधान खतरे में हैं मिश्रा ने कहा कांग्रेस को वचन पत्र के लिए बैठक की बजाये पुराने वाले का कवर बदल देना चाहिए एम पी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कांग्रेस को वचन पत्र की बैठक करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर और तारीख बदल दें . उन्होंने कहा गांधी परिवार जब जब अपने को खतरे में पाता है ,वह लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देते हैं मिश्रा ने बताया पहले कैबिनेट बैठक होगी उसके बाद मंत्रियों की टिफिन बैठक उन्होंने कहा पुलिस अधिकारियों को विदिशा में छेड़छाड़ और सुसाइड की घटना में जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दे रहा हूँ उन्होंने कहा विधान सभा का सदन सारगर्भित और सार्थक चर्चा के लिए होता है सदन में बाहुबल की नहीं बुद्धि बल की जरूरत होती है विपक्ष जिस विषय पर चाहे चर्चा करें हम तैयार हैं ख़तरा गाँधी परिवार को बताते हैं संविधान को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा जब जब गाँधी परिवार को खतरा होता है कांग्रेसी कहने लगते हैं संविधान खतरे में हैं मिश्रा ने कहा कांग्रेस को वचन पत्र के लिए बैठक की बजाये पुराने वाले का कवर बदल देना चाहिए एम पी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कांग्रेस को वचन पत्र की बैठक करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर और तारीख बदल दें . उन्होंने कहा गांधी परिवार जब जब अपने को खतरे में पाता है ,वह लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देते हैं मिश्रा ने बताया पहले कैबिनेट बैठक होगी उसके बाद मंत्रियों की टिफिन बैठक उन्होंने कहा पुलिस अधिकारियों को विदिशा में छेड़छाड़ और सुसाइड की घटना में जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दे रहा हूँ उन्होंने कहा विधान सभा का सदन सारगर्भित और सार्थक चर्चा के लिए होता है सदन में बाहुबल की नहीं बुद्धि बल की जरूरत होती है विपक्ष जिस विषय पर चाहे चर्चा करें ,हम तैयार हैं
Dakhal News
बीजेपी ने कसा कन्हैया को प्रभारी बनाने पर तंज क्या मज़बूरी थी जो देशद्रोही को बनाया प्रभारी,जेएनयू के छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार को कांग्रेस की छात्र विंग NSUI का प्रभारी बनाये जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की कांग्रेस की पुरानी आदत रही है देशद्रोहियों का साथ देने की और इसी आदत को बरक़रार रखते हुए उन्होंने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले कन्हैया कुमार को NSUI का प्रभारी बनाया है बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की ऐसी क्या मज़बूरी होती है कांग्रेस की की उसे हमेशा देशद्रोहियों के साथ खड़ा होना पड़ता है देश जानना चाहता है की कांग्रेस ने यह निर्णय किस मज़बूरी में लिया है राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की. ये वही कन्हैया कुमार है जो जेएनयू में छात्र नेता थे तो नारे लगाते थे ज्वाइन NSUI टुडे, लूटो भारत टुमारो.अब इससे यही साबित होता है की कांग्रेस के पास कोई छात्र नेता नहीं जिसे वह अपना प्रभारी नियुक्त करें इसलिए वह देशद्रोहियों का सहारा ले रही है राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की मध्य प्रदेश में भी NSUI की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलती है न ही प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के पास कोई बड़ा छात्र नेता है
Dakhal News
बीजेपी युवा मोर्चा लगाएगा प्रदेश के कॉलेजों में कैंप शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लांच की है जिसके माध्यम से सरकार 18 से 29 वर्ष के युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए 700 से अधिक विभिन्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग दे रही है साथ ही सरकार युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ स्टाईपेंड देगी.सरकार की इस योजना से युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश स्तर पर विभिन्य कार्यक्रम करेगा बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा की मध्य प्रदेश के इतिहास में युवाओं के लिए ऐसा अभूतपूर्व निर्णय पहली बार लिया गया.मुख्यमंत्री चौहान ने इस योजना के माध्यम से यह साबित कर दिया है की भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही युवाओं के हित के लिए फैसले लेती है बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की युवा मोर्चा प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा स्कूल-कालेजों में युवाओं से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराएगा
Dakhal News
सरकार बनने पर चार महीने बाद होगी कार्रवाई कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप लगाया है विधायक ने कहा कि पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग के नाम पर जनता को परेशान करते हैं और वसूली करते हैं उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी छतरपुर में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की गाड़ी चेकिंग करने पर विधायक पुलिसकर्मियों से उलझ गए इस दौरान विधायक ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पुलिसकर्मी शहर के बाहर चेकिंग के नाम पर खुलेआम वसूली कर रहे हैं विधायक ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि चार महीने बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है.. मै तुम सबको देख लूंगा कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आने के बाद.. बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा कि विधायक ऐसी हरकत पहले भी कर चुके हैं विधायक की गुंडागर्दी पर कांग्रेस पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए जिला अध्यक्ष ने कहा कि चार महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने की बात छोड़ दे फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और लेकिन विधायक जी दोबारा विधायक नही बन पाएंगे जनता उन्हें सबक सिखायेगी
Dakhal News
पुलिस ने वाटर कैनन कर प्रदर्शनकारियों को हटाया सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के अमानवीय कृत्य को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह प्रदर्शन किया और भाजपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेसीबी लेकर पहुंच गए इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन के इस्तेमाल से भीड़ को तितर बितर किया कटनी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन में जोरदार नारेबाजी करते हुए जेसीबी लेकर कचहरी चौक पहुंचे थे और भाजपा कार्यकर्ता के घर में बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे इस बीच प्रदर्शन में के दौरान पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया..युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी नेता ने ऐसा कृत्य किया है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए महिला कांग्रेस नेता श्रेया खंडेलवाल ने कहा कि आरोपी बीजेपी नेता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है बीजेपी के ऐसे कृत्य से आदिवासियों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है।
Dakhal News
आरती उतारी और बोले- माफी मांगता हूं शिवराज सिंह ने पेशाब पीड़ित के पैर धोए,सीधी पेशाब कांड से बैकफुट पर आई शिवराज सरकार और भाजपा डैमेज कंट्रोल में लगे हैं पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को सीएम शिवराज से मिलने CM हाउस पहुंचा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी दशमत का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए कुर्सी पर बैठाया और पीड़ित के पांव धोए, आरती उतारी और तिलक लगाया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे शिवराज की नौटंकी बताया भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने सत्ता के मद में एक आदिवासी के ऊपर पेशाब कर दिया था इसके बाद कांग्रेस भाजपा और सरकार पर हमलावर हो गई थी उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पेशाब कांड के पीड़ित को बुलाया और उसके पैर धोये शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया शिवराज ने कहा , "इस घटना से दुखी हूं मैं आपसे माफी मांगता हूं आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं इस घटना के सामने आने के बाद शिवराज ने कहा था- आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाए कार्रवाई के बाद ट्वीट किया था- एनएसए लगाया, बुलडोजर भी चलाया जरूरत पड़ी तो अपराधियों जमीन में गाड़ देंगे आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था उस पर एनएसए लगाया गया है अभी वह जेल में है आदिवासी युवक दशमत गुरुवार को सीएम हाउस पहुंचा यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे हाथ पकड़कर अंदर ले गए दशमत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदामा कहा और बोले- दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो आरोपी भाजपा नेता प्रवेश के घर के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर चला खबर है आरोपी से जुड़े सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा इधर कांग्रेस इस मसले पर शिवराज सरकार को बख्शने के मूड में नहीं है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा अपना असली चेहरा दिखाने के बाद अब इस मसले पर शिवराज सिंह नौटंकी कर रहे हैं।
Dakhal News
कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी जनता तक सरकार की योजनाओं के कार्यों को पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रही है इस दौरान कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यकर्ता और योजना के लाभार्थी मौजूद रहे सिंगरौली जिले में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.. कार्यक्रम में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने लाडली लक्ष्मी योजना किसान सम्मान निधि और वृद्धावस्था पेंशन सहित कई योजनाओं के बारे में बताया
Dakhal News
कावड़ सेवा दल ने किया भंडारे का आयोजन कांवड़ सेवा दल द्वारा हरिद्वार में कावड़ियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कावड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन चौहान द्वारा कावड़ियों को भोजन कराया गया सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है सावन माह में कावंड़िये गंगातट पर कलश में गंगाजल भरते हैं और उसको कांवड़ पर बांधकर अपने अपने इलाके के शिवालय में लाते हैं और शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कांवड़ यात्रा करने से भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं और जीवन के सभी संकटों को दूर करते हैं कावड़ सेवा दल हरिद्वार द्वारा कावड़ियों के रहने-खाने और सोने की उचित व्यवस्था की गई।
Dakhal News
सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर प्राथमिकता के साथ करें पुष्कर सिंह धामी सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने नगर निगम में समीक्षा बैठक ली बैठक में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की आजीविका से जुड़े कार्यों के साथ ही अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समयबद्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किया जाए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 8 नगर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी नगर निकायों को अपनी-अपनी आय में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये साथ ही आय में वृद्धि न होने पर सम्बन्धित निकाय के अधिकाशी अधिकारी पर करवाई की बात भी कही प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सफाई व्यवस्था, फॉगिंग से लेकर कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव आदि कार्य कराते समय सम्बन्धित क्षेत्रों के पार्षदों को जानकारी दी जाए और उन्हें पूर्णतः विश्वास में लिया जाये कि ये सभी कार्य उनके वार्ड में हो रहे हैं प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि बैंकर्स के साथ समन्वय करते हुए तथा पात्रों को प्रोत्साहित करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाये और किसी व्यक्ति के बाहरी क्षेत्र का होने के कारण आवेदन पत्र निरस्त न किया जाए।
Dakhal News
सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर प्राथमिकता के साथ करें पुष्कर सिंह धामी सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने नगर निगम में समीक्षा बैठक ली बैठक में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की आजीविका से जुड़े कार्यों के साथ ही अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समयबद्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किया जाए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 8 नगर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी नगर निकायों को अपनी-अपनी आय में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये.साथ ही आय में वृद्धि न होने पर सम्बन्धित निकाय के अधिकाशी अधिकारी पर करवाई की बात भी कही प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सफाई व्यवस्था, फॉगिंग से लेकर कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव आदि कार्य कराते समय सम्बन्धित क्षेत्रों के पार्षदों को जानकारी दी जाए और उन्हें पूर्णत विश्वास में लिया जाये कि ये सभी कार्य उनके वार्ड में हो रहे हैं प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि बैंकर्स के साथ समन्वय करते हुए तथा पात्रों को प्रोत्साहित करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाये और किसी व्यक्ति के बाहरी क्षेत्र का होने के कारण आवेदन पत्र निरस्त न किया जाए
Dakhal News
चुनाव के समय कांग्रेसियों को याद आती है जनता गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की जन-जागरण अभियान चलाए जाने को लेकर हुई बैठक पर तंज कसा गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की ये कांग्रेसी चुनाव के समय जन-जन तक पहुंचने की बात कर रहे हैं पर क्या ये कोरोना काल या बाढ़ से समय जनता तक पहुंचे थे नहीं यह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए अनर्गल बातें ही कर सकते हैं इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब भी प्रदेश में गांधी परिवार आता है तो कांग्रेस पार्टी बैठक बहुत करती है पर जैसे ही गांधी परिवार जाता है तो पार्टी बैठकें बंद कर देती है इससे तो साफ़ सिद्ध होता है की यह गांधी परिवार को दिखाने के लिए ही बैठक करते हैं गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की कांग्रेसियों को चुनाव के समय ही जनता की याद आती है इसके पहले कोरोना काल हो या बाढ़ आपदा की स्तिथि एक भी कांग्रेसी कभी जनता के बीच नहीं गया गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की कांग्रेसी सिर्फ वोटों की फसल काटने के लिए आते हैं वही हमारी पार्टी की बात करें तो विपरीत परिस्तिथि में हमारे मुख्यमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक सभी जनता के साथ खड़े रहते हैं वही गृहमंत्री मिश्रा ने सावन के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी प्रदेशवासियों को भगवान शिव का पावन महीना शुरू होने की बहुत-बहुत शुभकामनाये यह शिव की आराधना करने का महीना है।
Dakhal News
लहार में महाराजा खेत सिंह की मूर्ती लगाई जायेगी क्षत्रिय खंगार समाज ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है लहार में आयोजित सम्मलेन में नेताओं ने कहा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने के लिए सामाज पूरी ताकत लगाएगा अखिल भारतीय क्षत्रीय खंगार समाज का महा सम्मेलन लहार के लाल सिंह पैलेस में हुआ जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्षडॉ गोविंद सिंह मौजूद रहे सम्मलेन की अध्यक्षता सी. एल वर्मा ने की कार्यक्रम में क्षत्रिय खँगार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन.आर खेंगर बाबू सिंह परिहार ने समाज की ओर से प्रमुख रूप से तीन मांग रखी जिसमें लहार नगर में महाराजा खेत सिंह की मूर्ती लगाई जाये समाज के लिये सामुदायिक भवन, और भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस नेता भानू ठाकुर को टिकट दिया जाये कार्यक्रम के विशेष अतिथि काँग्रेस नेता भानू ठाकुर ने कहा समूचे प्रदेश में खँगार समाज के किसी बेटे को काँग्रेस से टिकट नही मिला यदि मेरी समाज की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुझ पर भरोसा करते है तो पूरे प्रदेश में हमारा समाज कमलनाथ की सरकार बनाने में कोई कसर नही छोडेगा
Dakhal News
दीपक जोशी ने कहा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है मध्यप्रदेश के नेमावर में हुई आदिवासी परिवार की हत्या के 2 साल पूरे हो चुके है आदिवासी परिवार को कांग्रेस नेता दीपक जोशी श्रद्धांजलि देनें पहुंचे उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा की इस जघन्य हत्याकांड को पूरे 2 वर्ष हो गए लेकिन पीड़ित आदिवासी परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है यह सरकार गरीब आदिवासी विरोधी सरकार है नेमावर में रहने वाले आदिवासी परिवार के 5 सदस्य 2 साल पहले अचानक घर से लापता हो गए थे जिनके शव नेमावर स्थित एक खेत से 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किए थे पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में है आदिवासी समाज के लोग हत्यारों की फांसी की मांग कर रहे है दीपक जोशी ने आदिवासी परिवार की पुण्यतिथि पर कहा की जघन्य हत्याकांड को पूरे 2 वर्ष हो गए लेकिन पीड़ित आदिवासी परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए आज तक आदिवासी परिवार को न्याय नहीं दिला पाई पूर्व मंत्री जोशी ने कहा की वह पीड़ित आदिवासी परिवार को न्याय दिला कर ही रहेंगे।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए यह बैठक हुई चुनाव सर पर है इसलिए कोई भी पार्टी नहीं चाहती है की उसके नेता कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर जाए इसलिए पार्टियों ने अपने रूठे नेता-कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद शुरू कर दी इसी कड़ी में बीजेपी ने टिफिन बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रदेश सरकार मे मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शामिल हुए ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि यह टिफिन बैठक रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिये नहीं थी बल्कि पाटी ऐसा जनसंघ के जमाने से कर रही है ऐसा करने से कार्यकर्ताओं में जो नाराजगी होती है उसे एक साथ खाना खाते हुए दूर कर देते है इस टिफिन बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव सहित संगठन के नेता भी शामिल हुए।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए यह बैठक हुई चुनाव सर पर है इसलिए कोई भी पार्टी नहीं चाहती है की उसके नेता कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर जाए इसलिए पार्टियों ने अपने रूठे नेता-कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद शुरू कर दी इसी कड़ी में बीजेपी ने टिफिन बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रदेश सरकार मे मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शामिल हुए ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि यह टिफिन बैठक रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिये नहीं थी बल्कि पाटी ऐसा जनसंघ के जमाने से कर रही है ऐसा करने से कार्यकर्ताओं में जो नाराजगी होती है उसे एक साथ खाना खाते हुए दूर कर देते है इस टिफिन बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव सहित संगठन के नेता भी शामिल हुए।
Dakhal News
किसान ने घुस लेने का लगाया आरोप चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी के कई सारे कारनामे सामने निकल कर आ रहे है जिसके कारन कांग्रेस को आने वाले चुनाव में काफी घाटा हो सकता हालांकि यह सब बीजेपी की साजिश भी हो सकती है ऐसा ही एक मामला छतरपुर से सामने आरहा है जहा बडामलेहरा विधानसभा सीट की उपचुनाव मे काग्रेस प्रत्याशी रही रामसिया भारती एक किसान की तरफ से धोकाधड़ी का का केस दर्ज कराया है युवक का कहना है की रामसिया भारती ने उसे रेत खादान दिलाने के बहाने पांच लाख पचास हजार रुपये की घुस ली है लेकिन जब उसका काम नही हो पाया तो उसने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होने धमकाते हुये रकम न देने की बात कर युवक को भगा दिया काग्रेस नेत्री की इस हरकत की शिकायत लेकर वह कमलनाथ सहित कई काग्रेंस नेता तक गया लेकिन उसकी रकम नहीं मिली तब परेशान होकर उसने आत्म हत्या करने की धमकी दी है हालांकि युवक ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पीड़ित दम्पति का आवेदन ले लिया।
Dakhal News
फूल सिंह बरैया ने गृह मंत्री मिश्रा पर की थी अभद्र टिप्पणी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया का पुतला दहन किया फूल सिंह बरैया ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी जिसके बाद बीजेपी जगह-जगह बरैया को घेर रही है भाजपा जिला मंत्री हरिओम त्रिपाठी ने कहा की हमारी पार्टी के नेताओं पर ऐसी अमर्यादित टिप्पणी हम लोग सहन नहीं करेंगे हम कांग्रेस से भी कहना चाहते हैं फूलसिंह बरैया जैसे विकृत मानसिकता वाले नेताओं को अपनी पार्टी से निकाले जैसे एक मछली पूरे तालाब को गन्दा करती है उसी प्रकार एक ओछी मानसिकता वाला व्यक्ति समाज के लिए घातक है हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।
Dakhal News
महिला नेताओं ने फूंका कांग्रेस नेता का पुतला पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर अभद्र टिप्पणी क. कांग्रेस नेता ने कहा था की.गृहमंत्री मिश्रा में यदि हिम्मत है और वह अपने पिता के पुत्र हैं तो दतिया से चुनाव लड़के दिखाए पूर्व विधायक के इस बयान के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है भाजपा की महिला नेताओं ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान का विरोध करते हुए उनका पुतला दहन किया जहाँ एक ओर बीजेपी महिला मोर्चा ने फूल सिंह बरैया का पुतला जलाया तो वही दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा ने बरैया का पुतला वाहन में रखकर उसे बाजार भर में घुमाते हुए राजगढ़ चौराहे पर उसका दहन किया बीजेपी महिला मोर्चा ने कहा कीफूल सिंह बरैया ने जिस तरह से अपशब्द बोले हैं उससे नहीं लगता कि वह नेता हैकांग्रेस को भी ऐसे नेताओं को भगा देना चाहिएफूल सिंह बरैया सिर्फ हाईलाइट होने के लिए अनर्गल वार्तालाप कर समाज में न्यूसेंस क्रिएट कर रहे हैं
Dakhal News
पोस्टर के जरिए शुरू किया कैंपेन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव कैम्पेन को एक पोस्टर जारी करके शुरू किया जिसमें उन्होंने लिखा- खुशहाली लाने वाली, कांग्रेस है आने वाली उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ एक एजेंडा बचा है कि कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पोस्टर जारी करते हुए बीजेपी के सभी आरोपों का खंडन कर दिया कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि आज आम जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी से उठ चुका है उन्होंने कहा कि आज भाजपा के पास बस एक ही काम है कि कमलनाथ को बदनाम करो कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा 18 सालों से सरकार में है यदि मैंने भ्रष्टाचार किया है तो सरकार ने जांच क्यों नहीं की. उन्होने कहा कि प्रदेश में केवल कांग्रेस ही खुशहाली ला सकती है कमलनाथ ने गौ रक्षकों के सम्मेलन पर कहा कि हम दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं हम करने में विश्वास करते है उन्होने कहा कि 15 महीने की सरकार में एक हजार गौशालाएं बनाई मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालता हूं इसलिए नहीं की हमें किसी को दिखाना है बल्कि मेरी आस्था है कमलनाथ ने आम आदमी पार्टी की एंट्री और रैली पर कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती है आम आदमी पार्टी को गांव में कौन जानता है.. उन्होंने कहा कि जनता को हेलीकॉप्टर देने का भी वादा कर देंगे केजरीवाल कांग्रेस को कोई पार्टी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
Dakhal News
पहली बारिश में आ गई भ्रष्टाचार की दरार भ्रष्टाचार रूपी दीमक सड़कों तक को खा रहा है 2 साल तक सड़क बनाने का ढोंग करते हुए जैसे तैसे सड़क का काम पूरा तो हुआ लेकिन पहली ही बरसात में 25 किलोमीटर की इस सड़क में भ्रष्टाचार की दरार आ गई है 2 साल पहले जब डिंडोरी के अमरपुर विकासखंड को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू हुआ तो गांव के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी लेकिन सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार आपके चेहरे की मुस्कान को कैसे छीन लेता है इसकी हकीकत ये सड़क बता रही है स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि 2 साल तक 25 किलोमीटर सड़क बनाने का काम चलता रहा लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बनी ये सड़क मौसम की पहली बारिश में ही उखड़ गई सड़क के इस तरह उखड़ने की जानकारी जब मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक जे पी मेहरा से ली गई.. तो महाप्रबंधक दो तीन दिन से लगातार हो रही बारिश की दुहाई देने लगे ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारीयों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है
Dakhal News
अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं निराश्रित विधवाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में समीक्षा बैठक की इस दौरान जिलाधिकारी ने.. जिले के प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और प्रोबेशन विभाग के साथ बैठक आयोजित हुई इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों को विवाह के लिए मिलने वाली 50 हजार की आर्थिक सहायता की बात की बैठक में जिलाधिकारी ने अटल आवास योजना के तहत आवासहीन और बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी ली बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
Dakhal News
भाजपा की जगह कांग्रेस को ही नेत्री ने घेरा भाजपा को घेरते-घेरते कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी को अड़े हाथों ले लिया कांग्रेस नेता पूनम पांडे ने अपनी ही पार्टी को घेरते हुए कहा की जब किसान नेता आंदोलन कर रहे थे तब कांग्रेसियों ने उनपर कार चढ़ा दी कांग्रेस नेता पूनम पांडे अपनी पार्टी की खूबियों के बारे में बता रही थी उसी वक्त उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया की जब देश में किसान आंदोलन हो रहा था तो कुछ कांग्रेसी लोगों ने किसान नेताओं पर कार चढ़ा दी थी जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए अब सवाल यह खड़ा होता है कि पूनम पंडित खुद कांग्रेस पार्टी से हैं और कांग्रेस पार्टी की फजीहत करा कर चली गई।
Dakhal News
पटेल ने दमोह पुलिस का बायकॉट किया केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह पुलिस का बायकॉट कर दिया है उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस ने उनके कार्यकर्ता पर बगैर जांच किए मुकदमा दर्ज किया है इसलिए न्याय मिलने तक दमोह पुलिस के किसी भी कर्मचारी की सेवाएं नहीं लूंगा दमोह में राशन दुकान के सेल्समैन विक्रम उर्फ विक्की रोहित का शव फंदे से लटका मिला था उसके शव के पास से दो पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें विक्रम ने भाजपा पार्षद और नगरपालिका सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर सहित अन्य पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर करवाई की वही पुलिस की इस करवाई से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नाराज है केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की नौजवान ने आत्महत्या की उसकी मौत पर मैंने संवेदना व्यक्त की थी, लेकिन जो झूठे मुकदमे लगाकर या लगवाकर दबाव बनाना चाहते हैं वह कान खोलकर सुन लें उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे जो दमोह की पुलिस ने किया है मुझे लगता है कि यह जल्दबाजी है जब तक हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच ना हो जाए पुलिस को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए मैं दमोह एसपी की इस कार्रवाई के खिलाफ हूं यशपाल ठाकुर मेरे कार्यकर्ता हैं एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है उस सुसाइड नोट में तो मेरा नाम भी लिखा है फिर मुकदमा मुझ पर भी दर्ज होना चाहिए था इसलिए हर कीमत पर मैं अपने लोगों के साथ हूं।
Dakhal News
मदरसे के छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए है जिसमें अब मध्य प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा यानि बिना रजिस्ट्रेशन के मदरसों में दाखिला नहीं दिया जा सकेगा इसके अलावा बोर्ड परीक्षा को लेकर भी स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं मदरसों में भी अब पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य होंगी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा इसके लिए सभी मदरसा संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं वहीं उन्होंने बताया कि मदरसों को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी लगातार जारी है गृह विभाग मदरसों के रजिस्ट्रेशन जांच कर रहा है।
Dakhal News
जनता को नाथ की गारंटी बताएगी कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस में अति उत्साह है कांग्रेस ने कर्नाटक की तर्ज पर ही एमपी समृद्धि कार्ड लांच कर दिया है समृद्धि कार्ड के तहत कांग्रेसी घर-घर जाकर कमलनाथ की पांच 5 गारंटियों के बारे में जनता को बताएंगे प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा की कांग्रेस ने अभी तक अपने सबसे महत्वकांक्षी अभियान एमपी समृद्धि कार्ड को लांच किया है जिसके तहत डोर-टू-डोर कैंपेन कर कमलनाथ की पांच गारंटियों के बारे जनता को बताया जाएगा जिसमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू , 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट हाफ, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और किसान कर्जमाफी आदि शामिल है साथ ही जो फर्स्ट टाइम वोटर्स है उनसे संवाद किया जायेगा विक्रांत भूरिया ने कहा की वोटर लिस्ट की कमियों को दूर किया जायेगा।
Dakhal News
कॉलेज की अव्यस्थता देखकर भड़के जोशी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस नेताओं के साथ साइंस कॉलेज देखने पहुंचे दीपक जोशी ने कॉलेज की अव्यवस्था और परेशानी को लेकर प्राचार्य व स्टाफ से बात की साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से भी चर्चा कर उनकी परेशानियां सुनी पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसरों को लताड़ते हुए कहा की कमीशन के चक्कर में साइंस के विद्यार्थियों को इतनी दूर भेजा है साइंस कॉलेज को वहां शिफ्ट किया गया जहां छात्र -छात्राओं को पहुंचना संभव नहीं है और चलो कॉलेज बना भी दिया तो बिजली पानी की तो व्यवस्था करनी चाहिए फर्नीचर भी इधर-उधर पड़े है जो बारिश में ख़राब हो जायेंगे यहाँ पर कॉलेज बनाने का गलत निर्णय है हम इसके खिलाफ कोर्ट तक जाएंगे।
Dakhal News
मोदी का इशारा शिवराज के घोटालों पर था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बूथ वर्कर्स के सम्मेलन में घोटाले और भृष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही पीएम के इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा कमलनाथ ने कहा की पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया कहीं उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर तो नहीं है पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा की पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कसने वाले बयान में कहीं भी कांग्रेस का नाम नहीं लिया है तो हो सकता है उनका ईशारा शिवराज सरकार में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों पर हो वही कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के देश में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट लागू करने को लेकर दिए बयान पर कहा की कितने लोग यूसीसी समझते हैं आम लोग जानते ही नहीं है यूसीसी क्या है चुनाव से पहले वह अपनी बात करेंगे हम अपनी बात करेंगे।
Dakhal News
न नशा करना न ही किसी को नशा करने देना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में सभी मंत्री,विधायक, और अधिकारियों को शपथ नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई धामी ने कहा की सभी शपथ ले की न नशा करेंगे न ही किसी को करने देंगे साथ ड्रग्स फ्री मिशन देवभूमि 2025 को सफल बनायेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को शपथ दिलाते हुए अपील की की हमें 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना है जिसमें आप समेत सभी का योगदान बहुत जरूरी है सभी लोग प्रयास करेंगे तो हमारा मिशन अवश्य सफल होगा।
Dakhal News
श्रद्धालुओं की सुविधाओं पूरा का ध्यान रखा जाए देवनागरी हरिद्वार में कावड़ मेले की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है कावड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारीयों को कड़े निर्देश दिए हैं की कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि पार्किंग स्थलो पर जहां आवश्यकता हो इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाए ताकि पार्किंग में कीचड़ न हो तथा गाड़ियों के फंसने की समस्या पैदा न हो साथ ही पार्किंग स्थलों में पेयजल की भी व्यवस्था की जाए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ मेले के दौरान पर्वतीय जनपदों में आवश्यक सेवाओं एवं सामग्रियों को भेजने के लिए कोई परेशानी न हो होटलों एवं दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की जाए स्थानीय स्तर पर लोगों को आवागमन में अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
Dakhal News
कार्यक्रम ने गोपाल सिंह इंजीनियर ने शिरकत की मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम सिद्धिक गंज में भी रखा गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने शिरकत की कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत देश भर के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया सिद्धिक गंज में मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर रहे एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया साथ ही 22 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया काम में लापरवाही पाए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदार को फटकार लगाई।
Dakhal News
सरकार और प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल सोशल मीडिया पर आरक्षण के खिलाफ किए गए सांकेतिक पोस्ट और पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला के जहर खाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और नारेबाजी की कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आम सभा का आयोजन किया सभा में पार्टी ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह टेकाम के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बड़वारा मिशन चौक में धरना दिया सरकार और प्रशासन के खिलाफ हमला करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह टेकाम ने बताया कि सोशल मीडिया में आरक्षण को लेकर सांकेतिक पोस्ट अपलोड करने से आरक्षण का लाभ लेने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई है जिसे लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद भी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक और मामले में पुलिस की प्रताड़ना से फगुनिया बाई चौधरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी लेकिन जिम्मेदारों के ऊपर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है इन्हीं तमाम मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया था इस पूरे मामले पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें सभी बिंदुओं की जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत की जनता एक और शानदार तोहफा दिया है मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत के गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित कर दिया सीएम धामी ने यह घोषणा फोन के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा को फोन कर महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा की मेले में आने की उनकी बहुत इच्छा थी लेकिन व्यस्तता के कारण वह मेले में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं मुख्यमंत्री धामी ने कहा की गोलू देवता हमारे आराध्य देव हैं और न्याय के देवता के रूप में पूज्य है अगले वर्ष से राजकीय मेले के रूप में गोल्ज्यू महोत्सव को धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया जाएगा गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने पर सभी भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
अब कमलनाथ बनेंगे मुख्यमंत्री कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि अब कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे उसके बाद प्रदेश में जनता की भलाई के काम शुरू हो जाएंगे दतिया में कांग्रेस नेता भानु ठाकुर के यहाँ सम्मान समारोह में कांग्रेस नेताओं ने कहा जल्द कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और कमलनाथ मुख्यमंत्री कांग्रेस की सरकार बनते ही हर वर्ग की भलाई के काम शुरू हो जाएंगे इससे पहले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भांडेर से कांग्रेस के दावेदार भानू ठाकुर के साथ पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर के निवास पर सज्जन वर्मा , सेवड़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह सहित सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
Dakhal News
ऊर्जा मंत्री के शरीर में 'करंट' पैदा कर दिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सर्व कोरी/ समाज के महासम्मेलन में सम्मिलित हुए जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के शरीर में जादूगर ने 'करंट' पैदा कर दिया उसने तोमर के सिर से LED बल्ब टच किया तो वो जल गया ये देखकर सिंधिया सहित सभी लोग देर तक हंसते रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के शरीर में करंट पैदा करने वाले जादूगर का नाम दुर्गा प्रसाद बकना है यह बहुत ही प्रसिद्ध जादूगर है जादूगर दुर्गा प्रसाद अपने साथ LED बल्ब लेकर आए थे उन्होंने कहा- देखिए बिजली मंत्री में कितना करंट हैं और बल्ब तोमर के सिर पर लगा दिया बल्ब तुरंत जलने लगा प्रसाद का अंदाज कुछ ऐसा था कि मुख्य अतिथि सिंधिया अपनी हंसी नहीं रोक पाए काफी देर तक हंसने के बाद सिंधिया ने जादूगर को पास बुलाया और अपने हाथ में लेकर बल्ब चेक किया उन्होंने इसे जादूगर के सिर पर लगाया लेकिन बल्ब नहीं चला इस पर बल्ब वापस करने के बाद सिंधिया एक बार फिर जोर-जोर से हंसने लगे तोमर ने भी उनका साथ देते हुए ठहाका लगाया दोनों मंत्रियों के इस मूड को देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे।
Dakhal News
भाजपा का एजेंडा कमलनाथ को गाली दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखे लेकिन उपलब्धियां हैं नहीं इसलिए भाजपा का एक मात्र एजेंडा है कमलनाथ को गाली दो पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग कितनी भी गालियां दें मुझे लेकिन मुझे जनता का प्यार मिलता रहेगा भाजपा अपने कार्यकाल की बातें करें अपनी उपलब्धियां बताएं वह तो वे लोग करेंगे नहीं, एकमात्र एजेंडा बचा है कमलनाथ को गाली दो उन्होंने कहा अच्छा है प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं वे स्वयं अपनी आंखों से देख ले मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का क्या हाल है, किस प्रकार से आज मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है कमलनाथ ने पोस्टर वार पर कहा पोस्टर की गंदी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की है, किसी थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवा कर स्तरहीन राजनीति पर उतारू है भाजपा को दिन-रात सपनों में भी कमलनाथ दिखाई देते हैं यह फिल्म बनाएं पोस्टर बनाएं वेबसाइट बनाएं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं , शिवराज जी तो स्वयं अच्छे कलाकार हैं वे स्वयं अच्छी एक्टिंग कर सकते हैं जनता अब उन्हें विदा करने के लिए तैयार है।
Dakhal News
बीजेपी नेता ने सिंधिया को कहा नामर्द ग्वालियर के महाराज की स्थिति ऐसी हो गई है की अब वह घर के रहे न घाट के उनके विरोधी तो छोड़िये उनके साथी भी उनपर जोरदार हमला कर रहे हैं भाजपा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने सिंधिया को एक सभा में नामर्द तक कह दिया पूर्व बीजेपी विधायक अरुण भीमावद मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने सिंधिया को नामर्द तक कह दिया अरुण भीमावद ने कहा की हमारे कार्यकर्ताओं में भी जोश आया कमलनाथ सरकार को गिराना चाहिए अच्छा हुए की उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नामर्द कांग्रेस में थे भगवान ने उनको सद्बुद्धि दी तो वह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ गए पूर्व विधायक अरुण भीमावद सिर्फ यहाँ पर ही नहीं रुके उन्होंने दिग्विजय सिंह को अड़े हाथों लेकर कहा की ईश्वर ने सभी की आवाज को सुना जिससे दिग्विजय सिंह जिनका मन पहले से ही प्रताड़ित था उनके मन में कमलनाथ सरकार को गिराने का ख्याल आया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को भी अड़े हाथों लेकर कहा की तुम कितना भी घूम लो इस विधानसभा में अब तुम्हारी दाल नहीं गलने वाली।
Dakhal News
नाथ ने कहा पिछड़ वर्ग को 27% आरक्षण देंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी दौरे पर मंडला पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में 18 साल से चौपट सरकार चल रही है और इस चौपट सरकार के राजा ने प्रदेश को महंगाई,भ्रष्टाचार और दुराचार में धकेल दिया है कांग्रेस सरकार आएगी तो इस प्रदेश को भ्रष्टाचार,दुराचार मुक्त प्रदेश बनाएंगे साथ ही गरीब किसानो का कर्जा माफ़ करेंगे और प्रदेश की माताओं-बहनों को सशक्त बनाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंडला में कहा की चुनाव में पांच ही महीने बचे हैं इससे पहले सीएम की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है 18 साल बाद उन्हें किसान, महिलाएं और नौजवान याद आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देंगे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ देंगे ये हमारा वादा है हम पिछड़ वर्ग को 27% आरक्षण देंगे
Dakhal News
कमलनाथ का मुकाबाला भाजपा से मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा उनका मुकाबला भाजपा से है उन्होंने कहा भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है भाजपा राज में मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार प्रदेश बन गया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा शिवराज सिंह विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कह रहे हैं आपके पास हो तो कुछ अपनी उपलब्धियां बताओं जनता को भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है भाजपा ने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया है कमलनाथ ने कहा उनका मुकाबला इस चुनाव में मोदी शिवराज से नहीं पूरी भाजपा से है जनता का मुकाबला भी भाजपा से है
Dakhal News
भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचारों के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है इसी के तहत डिंडोरी कांग्रेस ने भी गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया साथ ही राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा उज्जैन के महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार और सतपुड़ा भवन में लगी आग को 18 घंटे बाद भी न बुझा पाने वाले मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की भाजपा के ही शासन काल में महंगाई दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है बिजली,पानी पेट्रोल सब मंहगा हो रहा है गरीब किसान से लेकर प्रदेश का युवा वर्ग तक सब परेशान है धरना प्रदर्शन में विधायक ओमकार सिंह मरकाम सहित कांग्रेस के अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल हुए
Dakhal News
नगर परिषद अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दमन डिंडोरी कांग्रेस को एक और जोरदार झटका लगा कांग्रेस के कई बड़े नेता तो पार्टी पहले ही छोड़ चुके हैं अब नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अशोक सारस ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर पुनः भाजपा का दामन थाम लिया केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उपस्थिति में सुनीता अशोक सारस की भाजपा की सदस्यता ली सुनीता अशोक सारस ने नगर परिषद चुनाव में भाजपा से टिकिट नही मिलने पर भाजपा से अलग होकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा और वार्ड नम्बर 13 से पार्षद का चुनाव जीतकर कांग्रेस के समर्थन से नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीता था पिछले कुछ दिनों से जिले में कांग्रेस पार्टी में चल रहे विवाद के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था उसी के बाद से कयास लगाये जा रहे थे की सुनीता अशोक सारस एक बार फिर भाजपा में जा सकती है और आज उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने कहा की भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर में पून भाजपा में शामिल हुई हूँ वही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कुछ राजनीतिक समीकरण के चलते हम सुनीता को नगर परिषद के चुनाव में टिकट नहीं दे पाए थे लेकिन आज वे पूर्ण रूप से भाजपा के साथ है और हम मिलकर डिंडोरी नगर के विकास के लिए काम करेंगे
Dakhal News
चौहान ने कहा विपक्षी एकता कोई मुद्दा नहीं पटना में विपक्षी एकता की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा की राहुल मम्मी आपकी शादी को लेकर चिंतित हैं और कह रही हैं की आप ही राहुल को समझाए की वह शादी कर लें आप मम्मी की बात मान लीजिए शादी कर लीजिए अब लालू यादव के इस मजाकियां अंदाज वाले बयान की चर्चा देशभर में हो रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसपर तंज कसते हुए कहा की विपक्षी एकता बैठक का मुद्दा सिर्फ राहुल की शादी रहा है बाकी दूल्हा कौन है बारात कौन है इसका ठिकाना ही नही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की इन विपक्षियों के पास राहुल की शादी के अलावा बैठक में कोई मुद्दा नहीं था मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर बैठ जाते हैं एक ही पेड़ पर आप देखेंगे मेंढक भी है, सांप भी है, बंदर भी है क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ आई है कि सब विपक्षी एक ही पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं पर यह तो आपस में ही लड़ रहे हैं फिर कैसे यह जीत पायेंगे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की विपक्षी कितनी बार एकता की बैठक कर लें कुछ नहीं होने वाला है।
Dakhal News
नाथ की चक्की में उनकी ही सरकार पीस गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ के बारे में कहा कि वो बौखला गए हैं उनकी चक्की इतना बारीक पीसती है कि उन्होंने अपनी सरकार को ही पीस दिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच जुबानी जंग चल रही है कमलनाथ के वार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा पहले मैं कमलनाथ को केवल इतना कहना चाहता आजकल बौखलाहट में वह कभी कर्मचारियों को, कभी अधिकारियों को पीसते हैं कई बार वह कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है उनकी चक्की ऐसी चली कि उन्हें उनकी सरकार को ही पीस दिया कभी वह दिग्विजय सिंह को पीसते हैं, कभी अरुण यादव को पीसते हैं, कभी अजय सिंह को पीसते हैं और 15 महीने प्रदेश की जनता को ऐसा पीसा की पता चला उनकी चक्की प्रदेश को तबाही के लिए पीसती है।
Dakhal News
सकुशल सम्पन्न कराने कांवड़ मेले को अधिकारी देवनागरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है जिसको लेकर शासन-प्रशासन सभी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा की ईश्वर ने आपको कांवड़ मेले के निमित्त लोगों की सेवा करने का मौका दिया है इसलिए आप अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुये कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न करायें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कांवड़ यात्रा का अब तक का जो इतिहास रहा है उसका आम जन मानस में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये साथ ही कांवड़ यात्रा संचालन के लिये जितने भी अधिकारियों की तैनाती की गयी है उनके मोबाइल नंबरों का भी प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक को लेकर कहा की बैठक में यात्रियों के रुकने-ठहरने से लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई है कांवड़ी भगवान शंकर के अनन्य भक्त होते हैं इसलिए मेले में उन पर हेलीकाप्टर की मदद से पुष्प वर्षा की जाएगी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की हमने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं की मेले में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की सुरक्षा में भी ध्यान दिया जाए क्योंकि ये समय उनकी रोजी-रोटी कमाने का होता है।
Dakhal News
मिश्रा ने कहा गठबंधन नहीं ठगबंधन की बैठक गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पटना में हो रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को लेकर तंज कसा गृहमंत्री ने कहा की यह गठबंधन नहीं बन रहा है बल्कि यह ठगबंधन बन रहा है ये लोग चाहते हैं की जनता इन्हें पसंद करें लेकिन आपस में ही ये लोग एक-दूसरे को नापसंद करते हैं गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की बिहार में हो रही बैठक को आप दूसरे तरीके से देखिये ममता बनर्जी को कम्युनिट पसंद नहीं है कम्युनिस्टों को को ममता और कांग्रेस पसंद नहीं है कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नहीं है और केजरीवाल को उद्धव ठाकरे पसंद नहीं है यह सभी लोग एक-दूसरे को नापसंद करते हैं. और उम्मीद करते हैं की जनता इन्हें पसंद करें जनता ने अपनी पसंद बता दी है 2024 में आएंगे तो मोदी ही वही सागर में वन विभाग द्वारा आदिवासियों के घर तोड़े जाने पर दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोला की दिग्विजय सिंह की आदत है हर जगह राजनैतिक रोटियां सेंकने की जिनके घर टूटे हैं उनके घर फिर से बनाये जा रहे हैं वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह में मुस्लिम युवक के खिलाफ युवती के केस दर्ज कराने पर बोला की दमोह में युवती ने कर्नाटक के उमर फारूक के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई है सरकार ने इस मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया है मध्य प्रदेश की पुलिस कर्नाटक भेज रहे हैं गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की में प्रियंका वाड्रा से गुजारिश करूंगा की एक बेटी को न्याय दिलाने में वह मदद करें वही माता-पिता को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने वाली घटना को लेकर गृहमंत्री ने कहा की यह बहुत ही मन को विचलित करने वाली घटना है हमारा देश और हमारी संस्कृति बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाती है गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी को लेकर कहा की कुछ प्रजातियां होती हैं जिन्हें कुछ चीजें हजम नहीं होती कांग्रेस भी उन्हीं में से एक है.. उन्हें वैश्विक स्तर पर होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा हजम नहीं हो रही है।
Dakhal News
अभियान के तहत किया जा रहा जागरूक केंद्र में सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जगह जगह महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम कर रही है.. कार्यक्रम में कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं डोईवाला में महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा नेता नरेंद्र सिंह नेगी और राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि मोदी सरकार ने 9 साल में ऐतिहासिक काम किए हैं विकास योजनाओं को भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने में लगे हैं.. और ये अभियान शहर से लेकर गांव-गांव तक चल रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी हम लोगों से चर्चा कर रहे हैं जिसके बाद उन समस्याओं को भी निपटाएंगे ताकि विकास को और भी अधिक गति मिल सके।
Dakhal News
ड्रग्स एडिक्शन टोल फ्री नंबर से लोगों को कराया अवगत युवाओं को नशे से बचाने के लिए धामी सरकार लगातार अभियान चला रही है ड्रग्स फ्री मिशन 2025 के तहत पुलिस प्रशासन भी सरकार के अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार जुटा हुआ है और नशा मुक्ति के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ऋषिकेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ड्रग्स फ्री मिशन 2025 के तहत युवाओं को जागरूक कर रही है इस अभियान के अन्तर्गत एसपी नवनीत भुल्लर ने भी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन-जागरूकता अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को अवगत कराया नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर के बारे में भी लोगों को बताया गया इसके साथ ही लोगों को 'से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग' वाक्य के साथ नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
Dakhal News
सहकारी संस्था नहीं खोल रही किसानों के खाते सहकारी संस्था में किसानों के खाते नहीं खुलने से नाराज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की साथ ही संस्था के गेट पर किसानो के मांग पत्रों को चस्पा कर दिया कांग्रेसी नेताओं ने किसानों की सुनवाई नहीं होने के पीछे सरकार की मंशा पर भी सवाल किया देवास जिले के खातेगांव की सहकारी संस्था में किसानों के साथ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि किसानों के सहकारी संस्था में खाते नहीं खुल पा रहे है उनसे चक्कर लगवाए जा रहे हैं किसान परेशान हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन को मामले से अवगत कराया था.. लेकिन काम करवाने की बजाय पुलिस के दम पर शासन चलाने की भाजपा की जो मंशा है उसे निश्चित रूप से हम विफल करेंगे और आने वाले समय में यदि हमें सड़कों पर आकर इन किसानों के लिए लड़ाई लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे।
Dakhal News
जिम्मेदारों ने लगाया योजना पर ग्रहण एक तरफ आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार जमकर प्रचार प्रसार कर रही है वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के बाहर बड़ी मात्रा में आयुष्मान कार्ड कचरे के ढेर में पड़े सड़ रहे हैं ये आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल के बाहर कूडे़ के ढेर में क्यों फेंके गए इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं जिला अस्पताल के बाहर कूड़े के ढेर में पड़े आयुष्मान कार्ड की ये तस्वीर डिंडोरी की हैं जहां आयुष्मान कार्ड को पात्र लोगों तक पहुंचने से पहले ही कू़डे़ की ढेर में सड़ाया जा रहा है आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिलता है जो कि गरीब परिवार के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है लेकिन इस योजना के तहत बनने वाला कार्ड कचरे के ढेर में है कार्डों के कूड़े के ढेर में पड़े होने की जानकारी जब सीएमएचओ रमेश मरावी से ली गई तो वे गोल मोल जवाब देते नजर आये इस मसले पर जब भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया है।
Dakhal News
धामी ने की विश्व कल्याण महायज्ञ में पूजा-अर्चना मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित पांच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ में शिरकत की जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की सीएम धामी ने बाराही धाम की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया साथ ही हीरा वल्लभ जोशी की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए चंपावत में कहा की उनकी सरकार लगातार महिलाओं के हित के लिए कार्य कर रही है सरकार ने प्रदेश में हुए अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 2200 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है प्रदेश में किसानों के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिसके अंतर्गत 18000 से ज्यादा पॉली हाउस लगाए जाएंगे प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए होम स्टे योजना पर कार्य हो रहा है।
Dakhal News
सीएम शिवराज ने योग दिवस पर दिया बयान विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्कारधानी जबलपुर में योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिरकत की मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की यदि जीवन में आपको सुखी रहना है तो एक बात गाठ बांध लीजिए आपको सिर्फ योग एक दिन नहीं हर दिन करना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस के कार्यक्रम में कहा की निरोग रहने के लिए योग करें और आप यह योग केवल योग दिवस के दिन ही नहीं बल्कि रोजाना करें मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है आप प्रतिदिन योग करेंगे तो आप बीमार नहीं होंगे अस्पतालों में भीड़ नहीं लगेगी मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की मध्यप्रदेश में हमने फैसला किया है कि विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी योग का ताल्लुक किसी एक धर्म से नहीं है बल्कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण से है।
Dakhal News
मोदी के 9 साल के काम की जानकारी दी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत बीजेपी के सभी मंत्री,सांसद और विधायक जनता तक पहुंच रहे है और मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों का ब्यौरा दे रहे हैं इसी कड़ी में सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य और जिला भाजपा अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा की प्रदेश और देश में भाजपा के शासनकाल में चहुमुखी विकास हुआ है भाजपा ने गरीब किसान सहित सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है भाजपा ने हर व्यक्ति को सशक्त किया है भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने कहा की इस देश में प्रधानमंत्री तो कई हुए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जैसा काम किसी ने नहीं किया प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं राम मंदिर हो या धारा 370 सभी बड़े फैसले सरकार द्वारा लिए गए।
Dakhal News
नरोत्तम को मच्छर और सिंधिया को कहा मुर्गा चुनाव से पहले नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आ रहे हैं कांग्रेस नेताओं को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्गे जैसे और और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मच्छर जैसे नजर आ रहे हैं कमलनाथ सन्देश यात्रा में कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल सामने आये इस यात्रा के संयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष दामोदर दास यादव हैं यादव यादव भोपाल से दतिया तक कमलनाथ सन्देश यात्रा निकाल रहे हैं यात्रा के दौरान यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला और कहा हमने महाराज बनाया भाजपा ने उन्हें भाईसाहब बना दिया यादव ने उनकी तुलना मुर्गे तक से कर दी यादव ने कहा .नरोत्तम मिश्रा को हम मच्छर समझते हैं।
Dakhal News
योग के साथ ड्रग्स फ्री की शपथ ली देवभूमि उत्तराखंड में योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग के बाद सभी को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 की शपथ दिलाई हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पंद्रह हजार से अधिक लोगों के साथ योग किया इस दौरान कार्यक्रम में लोगों को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
Dakhal News
गंगा नदी में सीएम धामी ने पूजा-अर्चना की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर डाम कोठी के समीप माँ गंगा की पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए माँ गंगा से प्रार्थना की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मां गंगा मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी हैं हम जब भी अच्छे कार्य के लिए निकलते हैं या किसी अच्छे कार्य का संकल्प करते हैं तो हमेशा मां गंगा का स्मरण करते हैं हमने माँ गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
Dakhal News
9 साल की सरकार की योजनाओं का किया बखान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है इस दौरान भाजपा नेता बंटी साहू ने महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया परासिया विधानसभा में महा जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया 9 साल में सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि.. हमारी सरकार ने 2014 में वादा किया था कि ये सरकार देश के युवाओं और मजदूरों की सरकार होगी आज हम उस वादे पर खरे उतरे हैं विदेशों में भारत की स्थिति और मजबूत हुई है साहू ने कहा कि हमारी सरकार में देश की सुरक्षा व्यवस्था पहले से और अधिक मजबूत हुई है हमने सबका साथ सबका विकास का नारा चरितार्थ किया है।
Dakhal News
गणेश सिंह ने कहा की भौंकने के आदी हैं विधायक मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की नसीहत भरी चेतावनी और हमलावर बयानबाजी का जवाब देते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा की कुछ लोगों की आदत बेमतलब भौंकने की होती है हम भूमिपूजन और लोकार्पण की नहीं समाज बनाने की राजनीति करते हैं नारायण हमें सांसद बनाने की बात करते हैं लेकिन शायद वो ये भूल गए कि हम न होते तो दूसरी बार वो विधायक न बनते विधायक नारायण त्रिपाठी ने सांसद गणेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हुए कहा था की गणेश सिंह चार बार से लगातार सतना के सांसद हैं लेकिन केंद्र सरकार की कोई भी योजना आज तक उन्होंने सतना में नहीं लाई और न ही यहां का कोई विकास किया है और राज्य सरकार की जिन योजनाए के जरिये विकास कार्य हुए हैं उनका ये लोकार्पण करने पहुंच जाते हैं अब विधायक त्रिपाठी के इस बयान पर सांसद गणेश सिंह ने पलटवार किया है सांसद गणेश सिंह ने कहा की कुछ लोगों की आदत बेमतलब भौंकने की होती है यह जिला पिछड़ा जिला था जिसे हमने पिछड़े जिले से निकालकर विकसित जिला में खड़ा किया उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी कौन सी योजना है जो हमने यहां नहीं लाई हमने सभी योजना लाई सब में निरंतर काम चल रहा है।
Dakhal News
हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से टकराया झंडा उज्जैन में पूर्व सीएम कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई यहां सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा लेकर हेलीपैड पर पहुंच गए अचानक एक झंडा कमलनाथ के हेलीकॉप्टर के पंख से टकराकर उसमें फंस गया गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महिदपुर में चुनावी शंखनाद करने के साथ ही आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे कमलनाथ का हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर लैंड हुआ ही था कि अचानक कार्यकर्ताओं व नेताओ में कमलनाथ से मिलने की होड़ मच गई कुछ कार्यकर्ता हेलिकॉप्टर बंद होने से पहले हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए जिससे पार्टी का झंडा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी में फंस गया और फट गया हालांकि सभी सुरक्षित है इस दौरान जिम्मेवारों के कार्यशैली की लापरवाही सामने आई है जिसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
Dakhal News
सरकार बनने पर मदद का भरोसा दिलाया प्रदेश में चुनाव नजदीक है सभी राजनैतिक पार्टियां जनता से संपर्क साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है इसी कड़ी में कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री भानू ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुना साथ ही उनसे वादा भी किया की कमलनाथ सरकार बनने पर सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं हल की जाएगी म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री भानू ठाकुर ग्राम धमना पहुंचे जहां ग्रामवासियों ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया भानू ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना साथ ही समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया उसके बाद वह भागवत कथा में शामिल हुए।
Dakhal News
मिश्रा ने कहा कुत्ता बनाने की घटना पर दिग्गी चुप क्यों गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की देश से लेकर विदेश तक में होने वाली घटनाओं पर ट्वीट कर आपत्ति जताने वाले कांग्रेस और उनके चचा दिग्विजय सिंह ने हिंदू को कुत्ता बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने वाली घटना पर एक शब्द नहीं बोला और न उनके नाथ जो सबसे बड़ा हिन्दू होने का दिखावा करते हैं उन्होंने कुछ बोला इससे साबित होता है की कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए बाध्य करने जैसी अमानवीय घटना पर भी ये कांग्रेसी चुप्पी साधे बैठे हैं अब इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की प्रदेश में धर्म परिवर्तन करवाने वाली मानसिकता को ही हम कुचल देंगे अभी तक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है गीताप्रेस को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब भाजपा का जन्म नहीं हुआ था तबसे गीता प्रेस रामायण और गीता देश के अंदर छाप रही है लेकिन विकृत मानसिकता के लोग कभी-कभी कुछ तो भी बोल जाते हैं इसलिए प्रमोद कृष्णम ने ठीक कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में इटालियन कल्चर का जो कांग्रेस के अंदर प्रवेश हुआ इटालियन कल्चर वाले समझ नहीं सकते, गीताप्रेस की इस भारतीय और सनातन के लिए कितनी आवश्यकता है कितनी महत्ता है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा की कमलनाथ अभी तात्कालिक रूप से छिंदवाड़ा में हारे हैं उस हार की समीक्षा करने के लिए वे छिंदवाड़ा जा रहे हैं मेरी उन्हें व्यक्तिगत सलाह है की छिंदवाड़ा में थोड़ा समय दें नहीं तो, आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा में ही होने वाला है कमलनाथ के चक्की वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ उद्योगपति हैं पुलिस कर्मचारियों की वर्दी पर टिप्पणी करना उनको शोभा नहीं देता वह बीच-बीच में समय-समय पर इस तरह की अधिकारियों - कर्मचारियों की बात बोलते रहे हैं गृहमंत्री ने कहा की आज के बाद कल भी आता है, कल के बाद परसों भी आता है यह जो खिसियाहट है कि हमारी चक्की बारीक पीसती है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मिक्सर का जमाना आ गया. आप अभी चक्की पर ही अटके हो।
Dakhal News
धर्मांतरण की गंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दू युवक को मुसलमान बनाने के लिए कुत्ता बनाने की घटना पर कहा हम धर्मांतरण का कुचक्र, गंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलने देंगे गुंडों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पूरा देश याद रखेगा CM ने भोपाल में युवक के गले में पट्टा डालने वाली घटना पर कहा, 'हम धर्मांतरण का कुचक्र, गंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलने देंगे गुंडों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पूरा देश याद रखेगा कांग्रेस हमेशा गुंडों - बदमाशों और गड़बड़ करने वालों का साथ देती है ऐसे बदमाशों को - असामाजिक तत्वों को नहीं छोड़ा जायेगा।
Dakhal News
भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबा हरदा एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल अब बांसुरी बजाते नजर आये भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा के दौरान कमल पटेल ने भगवान् की आरती की और फिर राधा कृष्ण का वेश रखे कलाकारों के साथ बांसुरी बजाई हरदा नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल ने रथ की रस्सी खींच कर किया शहर के रास्ते पर जगह-जगह नागरिकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया वही रास्ते में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुरली की तान छेड़ दी जिस पर राधा कृष्ण की जोड़ी ने भाव विभोर नृत्य किया उसके बाद भगवान जगन्नाथ की आरती की गई मंत्री पटेल ने सभी के साथ भगवान जगन्नाथ की आरती की।
Dakhal News
मंत्री ने कहा छात्रा की पढ़ाई का खर्चा में उठाऊंगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने फिर एक बार सभी का दिल जीत लिया कृषि मंत्री पटेल के जनता दरबार में आई मेधावी छात्रा ने बताया की वह नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती है लेकिन उसके पिता की आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण वह नहीं पढ़ पा रही है कृषि मंत्री पटेल ने उस छात्रा को मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा की वह निश्चिंत रहे उसकी पढ़ाई सारा खर्चा उनका कमल मामा उठाएगा कृषि मंत्री कमल पटेल जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे थे इसी बीच उनके जनता दरबार में मसनगांव की सलोनी सोनी आई सलोनी पढ़ाई में बहुत अच्छी है और वह आगे नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती है नर्सिंग कोर्स में उसका सिलेक्शन भी हो गया लेकिन पिता की आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पायेगी कृषि मंत्री पटेल ने सलोनी की बात को गंभीरता से सुना और कहा की बेटा आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आपके कमल मामा हैं ना वह आपकी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे आप बस निश्चिन्त रहो और पढाई पर अपना ध्यान लगाओ।
Dakhal News
रावत ने कहा मुस्लिम धर्मगुरु बच्चों को संस्कार दें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के पुरोला में हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को मुस्लिम बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही जिससे इस तरह की घटनाएं ना हो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की भारत संविधान से चलता है उत्तराखंड सरकार संविधान के तहत कार्रवाई कर रही है संत समाज में कभी भी कटुता की बात नहीं कही है और ना ही हिंदू समाज के बच्चों को गलत कार्य करने के लिए उकसाया है इसलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी मदरसों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है ताकि सौहार्द बना रहे।
Dakhal News
कमलनाथ और दिग्विजय से मिले धनोरा सागर के किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से मुलाकात की राजकुमार धनौरा भाजपा मे रहते हुए सुर्खी से टिकिट की मांग कर रहे थे लेकिन अब माना जा रहा है राजकुमार धनोरा कांग्रेस के टिकिट पर मे दान में उतरेंगे और गोविन्द राजपूत को टक्कर देंगे धनोर को इसलके के तमाम भाजपा नेताओं का भी सपोट है भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार धनोरा इस समय कांग्रेस से अंतरंगता बढ़ा रहे हैं विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से भी चर्चा हो चुकी है वे भाजपा में रहते हुए भी सिंधिया कैम्प के मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोले रहे हैं धनोरा तमाम के साथ शिवराज सरकार के एक मंत्री का भी खास माने जाते हैं सुर्खी में कांग्रेस के पास भी कोई मजबूत नेता नहीं है जो ताकतवर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से चुनाव में मुकाबला कर सके पूर्व में कांग्रेस ने पारुल साहू पर दांव चला था लेकिन पारुल साहू अब पूरी पिक्चर से ही गायब है अब बड़ा प्रश्न यह उठता है कि क्या कॉन्ग्रेस राजकुमार धनोरा पर आगामी विधानसभा चुनाव में सुर्खी से दांव लगाती है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा सुर्खी इलाके पर दिग्विजय की भी बड़ी पैनी है दिग्विजय सिंह लगातार गोविंद राजपूत पर हमला बोलते है कुछ दिनों पहले उन्होंने सुर्खी में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर उनकी नब्ज टटोली थी।
Dakhal News
नारायण के कामों को अपना बताते हैं सिंह मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है त्रिपाठी ने संसद के खिलाफ जमकर भड़ास निकली और कहा वे बताएं कि उन्होंने केंद्र की कौन सी योजना का लाभ मैहर को दिलाया है भाजपा के भीतर ही भीतर गजब सियासत चल रही है भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने सतना सांसद गणेश सिंह पर जमकर भड़ास निकली उन्होंने कहा कि हमारे सभी लोकार्पण के कार्यक्रम में जा कर सांसद अपनी वाहवाही लूट रहे हैं वह बताएं कि उन्होंने कौन सी केंद्र की योजना का लाभ मैहर को दिलाया है उनका यह बर्ताव मेरे बर्दाश्त के बाहर है।
Dakhal News
प्रवक्ता ने कहा कांग्रेस कर रही है षड्यंत्र बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है नेहा बग्गा ने कहा की कांग्रेस प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है नारी सम्मान योजनाओं के जो फार्म भरवाए गए हैं उन्हीं फॉर्म में ठेले पर समौसे-कचौड़ी बेचे जा रहे है इससे तो कोई भी फॉर्म की गोपनीय जानकारी का उपयोग करके महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर सकता है बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा की नारी सम्मान के नाम पर एक बार फिर से कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को ठगने का काम किया है कांग्रेस ने महिलाओं की गोपनीय डीटेल्स ली जिसमें समग्र आईडी, आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर शामिल है और इन डिटेल्स को नारी सम्मान योजना के फॉर्म में डाला है अब इनके फॉर्म में कहीं पकौड़े तो कहीं कचौड़ी बिक रही है यदि यह सभी गोपनीय डिटेल्स बदमाशों के हाथ लग गई तो महिलाओं के साथ कुछ भी हो सकता है और क्या इन घटनाओं की जिम्मेदारी कमलनाथ और प्रियंका गांधी लेंगे।
Dakhal News
सभी साधु-संत दर्शन भारती के साथ खड़े हैं उत्तरकाशी पुरोला महापंचायत मामले में निरंजनी अखाड़े के महंत दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद साधु-संतों में आक्रोश देखने को मिल रहा है निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा की निरंजनी अखाड़ा और सभी साधु संत दर्शन भारती के साथ खड़े हैं अगर जरूरत पड़ी तो अखाड़े के लाखों नागा सन्यासी हमारे आदेश पर सनातन परंपरा की रक्षा करेंगे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा की निरंजनी अखाड़ा और सभी साधु संत दर्शन भारती के साथ खड़े हैं अराजक तत्व के लोग इस तरह की बातें करते हैं समाज हित मैं जो भी कार्य करता है ऐसे लोगों द्वारा उनको धमकाने का कार्य किया जाता है परंतु इन लोगों की धमकियों से हमें डरने की जरूरत नहीं है दर्शन भारती निरंजनी अखाड़े के महंत है में उनको आश्वस्त करता हूं कि उनको किसी भी प्रकार क्षति नहीं होने दी जाएगी कैलाशानंद गिरि ने कहा की जब भी देश की स्थिति बिगड़ी है नागा संन्यासियों ने मोर्चा संभाला है हमें आवश्यकता महसूस होगी तो नागा सन्यासियों को राष्ट्रहित में कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा लाखों नागा सन्यासी राष्ट्र रक्षा धर्म रक्षा और परंपरा की रक्षा के लिए ही कार्य करते हैं।
Dakhal News
सीएम से की मुस्लिमों का पलायन रोकने की मांग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है की. पुरोला में मुस्लिमों का पलायन रोका जाए और मुस्लिमों को सुरक्षा दी जाए साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा ने यह आरोप भी लगाया की विपक्षी दल भाजपा को बदनाम कर रहे हैं और हर घटना को जातिवाद का रंग दे रहे हैं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश संयोजक मुशीर अहमद लारी ने कहा की उत्तरकाशी में मुस्लिम समुदाय के साथ जो घटनाएं हो रही है वो बर्दाश के काबिल नहीं है 26 मई को पुरोला क्षेत्र में जो घटना घटित हुई थी पुलिस ने उसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन विपक्षी दलों के द्वारा धार्मिक भावनाये भड़काई जा रही है और निर्दोष अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है हम सरकार से मांग करते है की मुस्लिमों का पलायन रोका जाए और उन्हें सुरक्षा दी जाए।
Dakhal News
दिग्गी खुद मानते है वे जहां जाते है कांग्रेस हारती है गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की दिग्विजय सिंह ने खुद ही स्वीकार किया है कि वे जहां भी जाते हैं। कांग्रेस वहां हार जाती है। जब कांग्रेस को हारना ही है। तो दिग्विजय सिंह 66 सीटों की सूची कमलनाथ को न सौंपकर हमारी पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपे और 66 के बाद वह कांग्रेस के जीतने की गिनती शुरू करें। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कर्णाटक में कांग्रेस के धर्मान्तरण कानून वापस लेने को लेकर तंज कसा। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेने से स्पष्ट हो गया है.. कि कांग्रेसियों का हाथ जिहादियों के साथ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से हैं। तो वह तो इसपर कुछ नहीं बोलेंगे। लेकिन "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा देने वाली प्रियंका गाँधी वाड्रा को स्पष्ट करना चाहिए कि लड़कियों को सुरक्षा देने वाले कानून को वापस लेना क्या जिहादियों को संरक्षण देना नहीं है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ द्वारा कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान पर कहा की यह हार की हताशा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारी कर्मचारी पढ़े-लिखे हैं। वह आपके गुलाम नहीं बनेंगे। आप और दिग्विजय सिंह तो अफसरों को कहते हो की इनकी चर्बी बढ़ गई है। हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे। आपकी इन धमकियों से कोई डरने वाला नहीं है। वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर की घटना पर बोला की इंदौर में हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी वहां जाकर करेंगे। सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया जाएगा। संबंधित टीआई को लाइन अटैच कर दिया जाएगा। वही गृहमंत्री ने सतपुड़ा भवन के रिनोवेशन को लेकर बोला की सतपुड़ा भवन का पहले तकनीकी परीक्षण होगा। उसके बाद निर्णय होगा कि बिल्डिंग का रिनोवेशन होना है या डिस्मेंटल।
Dakhal News
किसानों के लिए सगे भाई से बढ़कर मोदी मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने झारखण्ड में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए। उन्हें किसानों का सगा भाई बताया और उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की विगत 9 वर्षों में देश में जो काम हुए हैं। वह अपने आप में तारीफ ए काबिल है। मोदी सरकार के कार्यकाल में जो योजनाएं बनी और लोगों तक पहुंचते ही जो लाभान्वित हुए। उनसे पूछा जाए तो वे कहते हैं कि आजादी के बाद हमने पहली ऐसी सरकार देखी है। कृषि मंत्री ने कहा की कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम केंद्र से एक रुपैया भेजते हैं तो गांव तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा हो जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में केंद्र से सौ प्रतिशत पैसा पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार के साथ न खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा जो पीएम मोदी ने दिया है। कृषि मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप प्रत्येक बूथ के मतदाता तक जाए और उनसे मिले। साथ ही उन से पूछे कि आपको केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला या नहीं। यदि वे हां कहते हैं तो उन्हें बधाई दीजिए और अगर नहीं कहते हैं। तो उन्हें योजनाओं के लाभ के लिए जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू कीजिए। कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। कृषि मंत्री पटेल ने कहा की देश को आजादी तो 1947 में मिली थी। लेकिन गांवो को आर्थिक आजादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद मिली है।
Dakhal News
भाजपा के शासन काल में महिलाओं का उत्पीड़न उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा भाजपा के शासन में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। इससे भाजपा की कथनी और करनी का अंतर समझा जा सकता है। काशीपुर आगमन पर महिला कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला का जोरदार स्वागत किया गया। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा पूजा सिंह ने प्रदेश अध्यक्षा ज्योति रौतेला का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्षा अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का चेहरा जनता के सामने आ चुका है। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा के शासन काल में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले मे चुप्पी साध लेती है।
Dakhal News
कांग्रेस का धर्म मोलभाव वाला भाजपा मध्यप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह महिलाओं को टंच माल कहत हैं। कमलनाथ ने हनुमान जी के गदा को सजावट की वस्तु कह दिया ये उनका मूल भाव चरित्र है। यही चुनावी हिन्दू है। कमलनाथ के गदा को डेकोरेशन की वस्तु बोलने पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कमलानाथ ने जो उनकी मन की वास्तविकता है या कांग्रेस का धर्म के प्रति अध्यात्म के प्रति जो मोलभाव है उसको व्यक्त किया है। जिस प्रकार से कांग्रेस का नेतृत्व दिग्विजय सिंह महिला को टंच माल कहते हैं कमलानाथ जी महिला को आइटम कहते हैं। तो अब कमलनाथ ने हनुमान जी के गदा को सजावट की वस्तु कह दिया ये उनका मूल भाव चरित्र है। यही चुनावी हिन्दू है।
Dakhal News
विधायक बना तो जिला का फंड बाहर नहीं जाने दूंगा आम आदमी पार्टी नेता कुंदन पांडे ने कहा चुनाव में जनता यदि ईमानदार प्रत्याशी को चुने। मैं यदि विधायक बना तो जिले का फंड बाहर नहीं जाने दूंगा। फंड का सदुपयोग करने के लिए प्रशासन को बाध्य करुंगा। सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी नेता और विधानसभा चुनाव के लिए माने जा रहे। भावी प्रत्याशी कुंदन पांडे ने कहा कि कुछ महीनों बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उनमें से सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभा सीट देवसर, चितरंगी और सिंगरौली विधानसभा में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि सिंगरौली विधानसभा की जनता हमारे जैसे ईमानदार प्रत्याशी को चुने। मैं हमेशा लोगों के सुख दुख में शामिल रहता हूं। आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है। इसके साथ ही कुंदन पांडे ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए का डीएमएफ फंड प्रदेश के दूसरे जिलों में जा रहा है। जो गलत है। यदि मैं यहां से विधायक बना तो इस जिले का डीएमएफ फंड दूसरे जिले में नहीं जाने दूंगा और इस फंड का सदुपयोग इसी जिले में करने के लिए प्रशासन को बाध्य करुंगा।
Dakhal News
वीडी शर्मा ने मोदी के दौरे को बताया सौभाग्य मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की यह सौभाग्य की बात है की प्रधानमंत्री मोदी भोपाल दौरे पा रहे है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा की मध्यप्रदेश के लिए और मध्य प्रदेश की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री 27 तारीख को भोपाल पधार रहे हैं। वे यहां देशभर के 10 लाख बूथों पर संबोधित करेंगे। जिसमें एमपी के 65 हजार 100 बूथ भी शामिल है। इसके लिए जल्द ही सभा स्थल के लिए स्थान चयन किया जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि हमने पीएम से उनके एक व्यापक रोड शो की अनुमति भी मांगी है। जिसमें मध्यप्रदेश के गरीबों के जीवन बदलने की योजनाओं के हितग्राही, जो अलग अलग योजनाओं से लाभान्वित है। वो प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं और वो इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की अनुमति मिलेगी तो एक रोड शो भी किया जाएगा।
Dakhal News
अब तक सिर्फ भांजियों को मिल रही थी चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। इस साल अपने स्कूल में 12वीं में टॉप आने वाले 9000 छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी। बच्चों को ई स्कूटी के अलावा पेट्रोल वाली स्कूटी लेने की स्वतंत्रता रहेगी। सरकार ने तीस जून तक के लिए तबादलों से भी प्रतिबंध हटा लिया है। विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार बड़े फैसले कर रही है। लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने तबादलों से बैन हटा लिया है। जिले के अंदर 15 से 30 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे। इस साल अपने स्कूल में 12वीं में टॉप आने वाले 9000 छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी। बच्चों को ई स्कूटी के अलावा पेट्रोल वाली स्कूटी लेने की स्वतंत्रता रहेगी। पहले साल में 135 करोड़ इस योजना में खर्च होंगे। 3 साल के लिए 424 करोड़ रुपए का प्रस्ताव आज कैबिनेट ने पास किया है। सहकारिता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश हिंदुस्तान का पहला राज हो हो गया है जिसने सहकारिता नीति को कैबिनेट से मंजूर किया है। शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता को आंदोलन बनाने के लिए देश में पहला प्रस्ताव पास करने वाला मध्यप्रदेश राज्य बना है। मुख्यमंत्री शिवराज ने केबिनेट बैठक में कहा मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में अद्भुत है। कई परिवारों को 5-5 योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
Dakhal News
शिवराज के निर्देश पर मिला यह ई रिक्शा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मदद से एक दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दिव्यांग को ई-रिक्शा की जरुरत थी। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग ने करीब 2 लाख रुपये का ई रिक्शा दिव्यांग को प्रदान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब डिंडोरी दौरे पर थे। उस वक्त दिव्यांग थान सिंह ने उनसे ई-रिक्शा की मांग की थी। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग ने करीब 2 लाख रुपये का ई रिक्शा दिव्यांग थान सिंह को दिया। ई रिक्शा की चाबी भाजपा के डिंडोरी जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने थान सिंह को सौंपी। वही ई रिक्शा पाकर थानसिंह बहुत खुश हुए और इस मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी का पलटवार मुख्यमंत्री लाडली योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है। कांग्रेस ने योजना को जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा कि जब चुनाव में महज़ कुछ महीने शेष हैं। तो बीजेपी को लाडली बहना की याद आई है। कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही सिंगरौली जिले में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की एक लाख चौरानवे हजार महिलाओं को लडली बहना योजना का लाभ मिला है। वहीं ये राशि ट्रांसफर होने के बाद कांग्रेस नेता प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जब चुनाव के कुछ महीने शेष रह गए हैं तो अब इन लाड़ली बहनों की मुख्यमंत्री को याद आई है। अभी तक मुख्यमंत्री कहां थे। सिंह ने कहा कि ये कांग्रेस की योजना है। कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव के समय घोषणा की थी कि हम इन लाडली बहनों को 15 सौ रुपए देंगे। लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की योजना को चुराकर लाड़ली बहनों को लॉलीपॉप दे रहे हैं कि हम 3000 देंगे जो मुख्यमंत्री की घोषणा हवा-हवाई है। कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह के आरोप पर सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि जिले के लोग बच के रहें। महिलाएं बच के रहें उनका डाटा चोरी हो सकता है। ये गोपनीय जानकारी जो कांग्रेस पार्टी के लोग लाडली बहना के नाम से फार्म भरा रहे हैं। खाते में गड़बड़ी हो सकती है। इस पार्टी के लोग बोलेंगे कि ओटीपी आई है बता दीजिए। जैसे ही ओटीपी महिला और पुरुष बताएंगे उनके खाते से पैसे उड़ जाएंगे इसलिए कांग्रेस पार्टी के छलावे में लोग नहीं आए सतर्क रहें और अपना निजी डेटा कांग्रेस पार्टी के लोगों को नहीं दे।
Dakhal News
दिव्यांग महिला को पहली बार मिला योजना का लाभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना दिव्यांग महिला जानकी बाई के लिए वरदान साबित हो रही है। जानकी बाई को आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला था। लेकिन लाडली बहना योजना का लाभ मिलने से जानकी बाई के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं हैं। डिंडोरी के देवरा गांव में रहने वाली दिव्यांग महिला जानकी बाई के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से एक हजार रुपये पहुंचे तो जानकी की खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं जब सीएम शिवराज सिंह चौहान को जानकी के बारे में पता चला तो वो भावुक हो गए उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना से जानकी का आत्मविश्वास बढ़ा है।आपको बता दें कि जानकी की एक बेटी और एक बेटा है। जिनका पालन पोषण भी जानकी को ही करना पड़ता है। जानकी का पति तो है। लेकिन वो दिनभर शराब के नशे में चूर रहता है। लिहाजा जानकी हर रोज गांव से शहर जाकर भीख मांगने का काम करती है और दिनभर में उसे जो कुछ मिलता है उससे बच्चों का पेट पालती आ रही है। लेकिन हैरत की बात ये है कि जानकी के पास रहने के लिए खुद का मकान तक नहीं है। उसे रहने के लिए उसके भाई ने एक झोपड़ी जरूर बना दी। इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा को जानकी की हालत का जब पता चला तो वो फौरन उसके घर पहुंच गए उसका हाल जाना। वहीं कलेक्टर ने जानकी को पचास हजार रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद की साथ ही जानकी बाई को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जानकी को पहली बार किसी सरकारी योजना का लाभ से जानकी बेहद खुश है और वो इस राशि से अपने बच्चों को पढ़ाने की बात कह रही है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को सार्थक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना जरूरत मन्द बहनों के लिए इसी तरह कारगार साबित होगी।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर:प्रियंका गाँधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोलकर मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अभियान का शंखनाद किया। प्रियंका गाँधी ने कई मुद्दे उठाये और कहा ,मोदी की गालियों वाली से लंबी घोटालों की लिस्ट हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जम कर हमला बोला। शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे पर आड़े हांथों लिया। कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर हैं, उन्होंने अब तक 22 हजार घोषणाएं की हैं, इसकी जगह वह इतनी नौकरियां युवाओं को देते तो लोगों का कुछ भला होता। प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा के लिए एमपी के घोटालों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की गालियों वाली लिस्ट की तुलना की कहा कि प्रदेश में व्यापम घोटाला, राशन घोटाला, शिक्षक घोटाला, पुलिसभर्ती घोटाला, खंडन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली विभाग घोटाला, ईं टेंडर का घोटाला, टीवी सेट का घोटाला कितने सारे घोटाले हैं, मोदी जी ने गालियों वाली जो लिस्ट निकाली है, उससे लंबी तो प्रदेश के घोटालों की लिस्ट है। जबलपुर के ग्वारीघाट में मां नर्मदा का पूजन करने के बाद प्रियंका गांधी ने शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को महाकाल के मुद्दे पर भी घेरा. मूर्तियों के टूटने पर प्रियंका ने कहा, इन्होंने महाकाल को नहीं छोड़ा, नर्मदा मैया को नहीं छोड़ा। महाकाल मंदिर की मूर्तियों में भी पैसे खाए हैं। कहां जाकर रुकेंगे ये लोग मेरे पास एक पंडित जी ने वीडियो भेजा था, उनका कहना था कि तेज हवा चलती है तो मूर्तियां हिलने लगती हैं। प्रियंका गांधी यही नहीं रुकीं उन्होंने बीजेपी पर धर्म की राजनीति का आरोप लगाये और कहा कि केंद्र में 9 साल हो गए। मध्यप्रदेश में 18 साल हो गए। ये राजनीति बहुत आगे बढ़ चुकी है। आपकी जरूरतों को नकार रही है। आपके जज्बातों को उकसाया जाता है। हमारे लिए हमारा धर्म सर्वोपरि है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पब्लिक को बहकाया जाए। पब्लिक के जज्बात उभारकर वोट मांगा जाए। प्रियंका गाँधी सिंधिया पर भी जमकर भड़की बोली की पिछले चुनाव में हमारी सरकार बनी थी। लेकिन जोड़-तोड़ कर के पैसे लगा कर भाजपा के नेताओं ने हमारी सरकार तोड़ी और अपनी सरकार बना ली। बीजेपी के लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हमारी पार्टी में भी कुछ लोग थे। जिन्हें सत्ता चाहिए थी। वो कुर्सी के लिए विचारधारा भूल गए। प्रियंका ने दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर भी भाजपा पर तंज कसा और कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों की दुर्दशा हो गई है। बच्चों, बुजुर्गों और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। एक किसान की कहानी सुनाते हुए प्रियंका ने कहा कि ये आपको सिर्फ अच्छा होने वाला है कहते हैं। लेकिन कुछ अच्छा नहीं हो रहा ,शिवराज सिंह चौहान पर किसानों को मुआवजा बांटने के नाम पर चार हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप भी प्रियंका ने लगाया. कहा कि किसान के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे। ओलावृष्टि में बीजेपी ने चार हजार करोड़ का घोटाला किया है। किसानों को ओलावृष्टि का पैसा नहीं मिला। लेकिन इन्होंने पैसे बांट दिए। ये सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार के लिए चली है।
Dakhal News
एम मुरलीधर राव ने कहा काग्रेस घोटालो की पर्यायवाची कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में चुनावी शंख फूंक दिया हैं। यह शंख नाद जबलपुर से गूंजा हैं। दरअसल जबलपुर में माँ नर्मदा का पूजन कर प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए शिवराज सरकार को घोटालो की सरकार बताया। प्रियंका गाँधी के इस हमले के बाद बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने पलटवार किया। मध्यप्रदेश में चुनाव चुनाव के दिन गिनती के बचे हैं। ऐसे में बार पलट वार तो होने हैं। पहले प्रियंका गाँधी ने शिवराज सरकार को घोटालो की सरकार कहा तो बीजेपी की ओर से जवाब आना तो लाजमी था। बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने पलटवार कर दिया और कहा की काग्रेस पाटीँ घोटालो की पर्यावाची है। वे इतने पर नहीं रुके आगे कहा की पहले चुनावी हिंदू बनना छोडे और फिर आरती करना सीखे फिर हमे बताये हम क्या करे,एमपी प्रभारी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर व्यापारी वर्ग को संबोधित करने आये थे जहा उन्होंने ये साड़ी बाते कही। सुनिए क्या कहा बीजेपी मध्यप्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने।
Dakhal News
कहा दिग्विजय,कमलनाथ के झूठ बोलने वाले मदारी मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व् सांसद वीडी शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर व्यंगात्मक टिपण्णी करते हुए दोनों को झूठ बोलने वाले मदारी कहा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व् सांसद वीडी शर्मा ने कहा की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों इक्ट्ठे होते हैं। रात को मिलते हैं। फिर योजना बनाते हैं कि तुम ये डमरू बजाना मैं ये डमरू बजाऊंगा। तुम ये झूठ बोलना और मैं ये झूठ बोलूंगा। फिर दोनों अलग अलग रास्ते पर निकलते हैं और झूठ बोलने लगते हैं। इनके जाल में फंसना नहीं चाहिए। ये लोग तोते को जाल में फंसा कर तोते को रटाते हैं। ये वो मदारी हैं जो 24 घंटा झूठ बोलते हैं।
Dakhal News
मोदी के सुशासन हो हुए नौ साल , विपक्ष करता हैं अपमान मध्य प्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने छतरपुर के विजाबर से विपक्ष को तीखे तेवर दिखये। उन्होंने कहा की मोदी सरकार के सुशासन को नौ साल हो गए। विपक्ष विरोध के साथ अपमान करता है विदेशो मे जाकर भारत की छवि बिगाड़ने का काम करता है। छतरपुर के विजाबर मे केंद्र की मोदी सरकार के सुशासन के नो साल होने पर मध्य प्रदेश के प्रभारी एम मुरलीधर राव ने विपक्ष के विरोध के रवैय्ये को लेकर विपक्ष को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि आज विपक्ष विरोध के साथ अपमान भी करता है। विदेशो मे जाकर भारत की छवि बिगाड़ने का काम करता है। हमारे अटल जी आडवाणी जी भी विपक्ष मे रहे। उन्होंने इंद्रा जी और सभी नेताओ का कभी अपमान नहीं किया। विरोध किया आज राहुल जी भारत की जनता के लोक प्रिय प्रधान मंत्री का विरोध के साथ अपमान भी करते है और भाजपा ही है जो 15 नहीं 25 साल तक सरकार चला सकती है। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुप्रिया सेठी और क्षेत्र के सांसद और केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
Dakhal News
गंगा मैया की डुबकी लगाने से यूपी में 2 सीटें आई प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की इस दौरान प्रियंका गांधी के पूजा अर्चना करने पर सवाल खड़े करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हे चुनावी हिन्दू बताया और कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में एक भी काम बिना पैसे के नहीं हुआ। मध्य प्रदेश के चुनावी महीने में जैसे-जैसे कमी आ रही है। ठीक वैसे ही नेताओं की जुबान पैनी होती जा रही है। मध्यप्रदेश दौरे पर चुनावी शंखनाद करने आई प्रियंका गांधी ने जबलपुर पहुंचकर संस्कारधानी में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की इस दौरान प्रियंका की पूजा अर्चना पर सवाल खड़े करते हुए। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रियंका जी चुनावी हिंदू हैं। सब समझते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि 5 साल पहले प्रियंका गांधी ने गंगा मैया में डुबकी लगाई थी। तो उत्तर प्रदेश में 2 ही सीट आई थी। यही हाल संस्कारधानी में आपके आने के बाद अब मध्य प्रदेश में होने वाला है। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ जी के शिगूफे में अब कांग्रेस का कार्यकर्ता भी नहीं वाला है। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 15 महीनों के कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक भी काम बगैर पैसे के नहीं हुआ।
Dakhal News
कृषि मंत्री पटेल ने बताया ये किसानों को मामा का रिटर्न गिफ्ट ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर किसानों को तोहफ़ा मप्र में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो चुकी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर किसानों से मूंग फसल की खरीदी को कृषि मंत्री पटेल ने बताया की ये किसानों को मामा का रिटर्न गिफ्ट हैं। किसानों की तरफ से पटेल ने दी केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर को जन्मदिन की बधाई दी। मध्य प्रदेश की तीसरी फसल ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार 12 जून से खरीदी शुरू कर दी है। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की संयोग यह भी है कि केंद्र की मोदी सरकार में देश के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जिनका ताल्लुक मध्यप्रदेश से है। उन का जन्मदिन भी है। किसानों की तरफ से मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जन्मदिन की बधाई देता हूँ। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी पर पीएम मोदी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने हरदा में खरीदी केंद्र पर किसान की फसल की खरीदी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेने वाले किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। इस बार किसानों को ₹480 प्रति क्विंटल के हिसाब से पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को ज्यादा मिल रहा है। बाजार की तुलना में किसानों को हजार- दो हजार ज्यादा मिल रहा है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के जन्मदिन पर प्रदेश के मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को रिटर्न गिफ्ट दिया है क्योंकि 12 जून से ही पूरे प्रदेश में मूंग फसल की खरीदी प्रारंभ हो गई है। पूरे प्रदेश में 2लाख 75 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग फसल बेचने के लिए पंजीयन कराए हैं और लगभग आठ लाख 75 हजार हेक्टेयर में जमीन में किसानों ने मूंग की फसल बोई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 25 से 26% रकवा बढ़ा है।
Dakhal News
सरकार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने सौपी मांग, सात सूत्रीय मांगों पर प्रस्ताव पारित कर दिया केंद्र सरकार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने कहा की MSP पर गारंटी कानून लागु नहीं करके केंद्र सरकार किसानो से छल कर रही हैं। किसानो के कल्याण को देखते हुए सात सूत्रीय मांगों पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने सौपा हैं। जिसमें किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की गई हैं। हरिद्वार अलकनंदा घाट पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के चिंतन शिविर में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सात सूत्रीय प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की गयी। पारित प्रस्ताव में किसान क्रेडिट कार्ड को ब्याज मुक्त करने किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ करने बिजली संशोधन विधेयक 2022 वपस लेने तथा किसानों के निजी नलकूप पर मीटर लगाने की कार्रवाई बंद करने किसान आयोग का गठन कर स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने गन्ने का भाव 450 रूपए कुंटल करने तथा बकाया भुगतान दिलाने किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 20 हजार रूपए करने विभिन्न टोल प्लाजा पर किसानों के साथ अभद्रता पर रोक लगाने तथा किसानों के निजी वाहनों का टोल माफ करने की मांग की गयी है। चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि msp पर गारंटी देने के वादे को पूरा नहीं कर सरकार किसानों के साथ छल कर रही हैं। सरकार तुरंत अपना वादा पूरा करे और MSP पर गारंटी कानून को लागू करे उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों के चलते पूरे देश में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकारों की नीतियों का जवाब आने वाले चुनाव में किसान देगा।
Dakhal News
कार्यालय को मोहब्बत की दुकान का नाम दिया डिंडोरी में कांग्रेस ने अपने कार्यालय को मोहब्बत की दुकान नाम दे दिया है। अब कांग्रेस के इस कदम पर भाजपा ने तंज कसते हुए। पोस्टर जारी कर इसे नफरत का सामान बताया है। मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में अति उत्साह का वातावरण है। जिला कांग्रेस ने अपने कार्यालय को राहुल गांधी के जुमले मोहब्बत की दुकान का नाम दे दिया है। वही भाजपा ने भी पोस्टर जारी कर इसे नफरत का सामान बताया है। अब कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने कहा की कांग्रेस ने कभी सत्ता के लिए झूठ और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की आज भी इन हालातों में हमारे नेता मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कहते है। हमने जिस तरह से कर्नाटक में जीत हासिल की वैसे ही मध्यप्रदेश में जीत हासिल कर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। वही डिंडोरी जिला भाजपा अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने कहा की जिन लोगों ने इतने साल इस देश पर शासन किया। आज वह मुहब्बत की दुकान खोल रहे है। ये वही लोग है जिन्होंने अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के कारण भारत का बंटवारा किया था। इन्होंने ही 1975 में इमरजेंसी में लाखों लोगों को जेल में डाला था।
Dakhal News
मेरा नाम तो कमल लेकिन वह कलंकनाथ एमपी के कृषिमंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जुबानी हमला बोला और कहा कमलनाथ ठगनाथ झूटनाथ ,धोखेनाथ तो है ही साथ ही मेरा नाम तो कमल है लेकिन वह तो कमल के नाम पर कलंकनाथ है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी में चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मची कशमकश के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि कमलनाथ ठगनाथ झूटनाथ ,धोखेनाथ तो है ही साथ ही मेरा नाम तो कमल है वह तो कमल के नाम पर कलंकनाथ है। उन्होंने कहा मैंने छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री के रूप में बोला है कि ठगनाथ सहित नकुलनाथ और पूरी कांग्रेस को इस बार के चुनाव में हराएंगे।
Dakhal News
कमल पटेल की किसानों से मार्मिक अपील एमपी के कृषि मंत्री पटेल ने किसानों से कहा आप अपने खेत में आधा, पौन एकड़ या हो सके तो मेड़ों पर फलदार पौधे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा फलदार बगीचा लगाना उनका भी सपना था। लेकिन राजनीति के कारन वो पूरा नहीं हो सका। खेती किसानी के साथ प्राकृतिक फार्मिंग करने का शौक कृषि मंत्री कमल पटेल को बचपन से ही था। लेकिन राजनीति में आने के बाद अपने गांव की जमीन पर बगीचे में फलदार पौधे लगाकर अपने हाथ से अतिथि को चाय की जगह जूस पिलाने या फल खिलाने का सपना वह पूरा नहीं कर पाए। कृषि मंत्री कमल पटेल अपने गृह जिले की गृह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान वे ग्राम पिपल्या के किसान विजय सिंह राजपूत के फार्म हाउस पर पहुंचे। मंत्री पटेल ने किसान विजय के साथ उनके बगीचे का अवलोकन किया और उन्होंने आम, केला आदि फलदार पेड़ों में फलों को तोड़कर उनके जायके का लुफ्त उठाया। उन्होंने किसान विजय सिंह राजपूत के फार्म हाउस से प्रदेश के किसानों से अपील करते हुए कहा आप भी अपने खेत के आधा पौन एकड़ मे फार्म हाउस बनाएं और अगर इतना भी नहीं हो सके तो अपने खेत की मेड़ों पर फलदार पेड़ लगाएं ताकि चाय की जगह जूस पी कर और फल खाकर आप और आपका अतिथि स्वस्थ रह सके।
Dakhal News
भाजपा नेता ने गिनाई उपलब्धियां मोदी सरकार के सत्ता में 9 साल पूरे होने पर.. भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित हैं। कार्यकर्ता इन 9 सालों में केन्द्र सरकार के कामों को लेकर महा जनसंपर्क अभियान के तहत जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। डोईवाला में महा जनसंपर्क अभियान के तहत अनुसूचित मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हिस्सा लिया और कहा कि सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम छुए हैं और 9 वर्ष के कार्यकाल में बेमिसाल कार्य किए गए हैं। जिसमें जन धन योजना,सड़कों का विकास, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना और आवास योजना के साथ ही मुफ्त अनाज और मुफ्त वैक्सीन जैसी सुविधाएं भारत की जनता को मिली है। जो कि 70 सालों में कांग्रेस नहीं कर पाई। इसी को लेकर भाजपा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी और एक बार फिर से केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।
Dakhal News
पानी के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा पानी की समस्या से परेशान लोगों ने कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और गंदे पानी की सप्लाई पर रोक लगाने की मांग की वहीं पार्षद ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर नगरपालिका का घेराव करने की चेतावनी दी है। परासिया के कांग्रेसी पार्षदों ने नगर वासियों के साथ मिलकर पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पानी की बढ़ रही निरन्तर समस्याओं और गंदे पानी की सप्लाई पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान पार्षद वीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पीने का पानी साफ व स्वच्छ नही मिल रहा और गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही। यदि बहुत जल्द पीने के पानी की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो नगरपालिका का घेराव किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Dakhal News
जिस सड़क पर चल रहे हो उसे शिवराज ने बनाया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। वीडी शर्मा ने कहा की मोदी और शिवराज को धन्यवाद दें। दिग्विजय सिंह जिन्होंने इतनी अच्छी सड़के बनाई। जिससे दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में घूम पा रहे हैं। नहीं तो इनके शासनकाल में सड़कों का हाल ऐसा था की कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचने में कई दिन लग जाते थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चंदला में लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जुबानी वार किया। वीडी शर्मा ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आप चंदेला में चमचमाती गाड़ी में आए आपको भोपाल से चंदला आने में कुछ ही घंटे लगे। लेकिन यदि आपके शासनकाल के दौर में जिस तरह ही सड़के यहां पर थी। वह आज भी रहती तो आपको चंदला पहुंचने में तीन दिन लग जाते क्योंकी आपके शासनकाल का हाल तो सभी को पता ही है। वीडी शर्मा ने कहा की इसके लिए तो आपको मोदी और शिवराज का धन्यवाद करना चाहिए। जिन्होंने ऐसी सड़कें बनाई कि आप चंदला तक आए और भाषण देने लग गए।
Dakhal News
मरांडी ने किया मोदी सरकार के 9 साल का व्याख्यान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मध्यप्रदेश के दौरे पर है। इसी दौरान वह सिंगरौली पहुंचे। जहां उन्होंने मोदी सरकार का बखान करते हुए कहा की मोदी सरकार ने सड़क बिजली पानी व स्वास्थ्य शिक्षा को सुदृढ़ बनाने में बड़ा काम किया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा की पूर्ववर्ती सरकारों में भ्रष्टाचार था। जबकि नरेंद्र मोदी सरकार में लोगों के खाते में डायरेक्ट पैसा जा रहा है। जिससे भ्रष्टाचार का नामोनिशान नहीं है। मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में गरीब,किसान सभी का कल्याण किया है। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बाजार खाद उपलब्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा की हमारे देश के बच्चे मेडिकल की पढाई के लिए विदेशों में जाते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 9 मेडिकल कॉलेज बनाया है। जिससे बच्चे अब अपने देश में ही पढ़ाई करेंगे।
Dakhal News
सीएम धामी ने कहा अटल काल में बना उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने रुड़की क्षेत्र के लिए महत्चपूर्ण घोषणा करते हुए कहा की रूड़की के पठानपुरा से आदर्श नगर पैट्रोल पम्प तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण और मेन हाईवे से कान्हापुर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। साथ ही सोलानीपुरम की आन्तरिक सड़कों का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क व नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा की समर्पण और पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा के बल पर रुड़की में पार्टी कार्यालय का भूमि पूजन संपन्न हुआ है। में इस सफल आयोजन के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। मुख्यमंत्री धामी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि जनसंघ के रूप में उन्होंने ऐसे राष्ट्रवादी संगठन की नींव रखी। जो आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में सम्पूर्ण विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का स्मरण करते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल के प्रधानमंत्रित्व काल में ही उत्तराखंड अलग राज्य बना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गौरव को पुनः प्रशस्त करने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ का जो मंत्र दिया है। उसने देश की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का कार्य किया है। गरीब कल्याण योजनाओं ने अंतिम पायदान पर खड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
Dakhal News
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुस्लिम रूबिना को लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा। वीडी शर्मा ने कहा भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम कर रही है। राजनगर विधानसभा के लवकुश नगर मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुस्लिम बहन रूबिना को लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र दिया। 1 हजार रु. लाड़ली बहना योजना में मिलेंगे. तो हमने ये नहीं पूछा पहला सर्टिफिकेट किसको दे। मेरी बहन रूबिना को सबसे पहले दे रहे हैं। कौन किस समाज का है कौन किसी जाति का है. ये नहीं है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. प्रधानमंत्रीजी ने कहा हर समाज के लिए, हर धर्म के लिए उत्थान का काम करना है। यहाँ वीडी शर्मा ने लाड़ली बहनों के साथ सेल्फी भी ली।
Dakhal News
कांग्रेस के मैनेजमेंट गुरु ला रहे हैं सरकार एम पी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने के कहा इस बार चुनाव में कांग्रेस का काम तमाम हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस के मैनेजमेंट गुरु कोंग्रेसियों से कह रहे हैं कि सबसे बोलते रहो कांग्रेस की सरकार आ रही है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेसियों को सारी कमियां राष्ट्रवादी संगठनों में ही नजर आती है। कांग्रेसियों को उनके मैनेजमेंट गुरु ने कहा है बोलते रहो सरकार आ रही है काम हो जाएगा। लेकिन देखना इनका काम तमाम हो जाएगा। मिश्रा ने कहा भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त केजरीवाल के घड़ियाली आंसुओं को सब पहचान गए हैं। प्रियंका जी को कर्नाटक से लेकर मध्यप्रदेश तक मे पहले किए गए वादों को नहीं निभाने के लिए माफी मांगना चाहिए ,फिर मध्यप्रदेश आये स्वागत है उनका। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी का किसानों के हित में समर्थन मूल्य को डबल करने वाली सार्थक और सफल पहल के लिए किसान भाइयों की ओर से पूरा देश आभारी है।
Dakhal News
गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध f.i.r.के निर्देश कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल दतिया दौरे के दौरान एक्शन मोड पर दिखे। उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि दतिया में एक वेयर हाउस में मात्र 25% चना और शेष मिट्टी पत्थर रखा हुआ है। इस पर मंत्री पटेल ने सख्त एक्शन लिया और दोषियों के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए। एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने चना खरीदी में गड़बड़ करने वालों के विरुद्ध तत्काल एफ आई आर दर्ज करवा कर सख्त कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर संजय कुमार , पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। यहाँ एक वेयर हाउस से बड़ी गड़वड़ी सामने आयी है। जहाँ बोरियों में सिर्फ 25 फीसदी चना और बाकि मिटटी और पत्थर भर के रखा गया है।
Dakhal News
भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दागे सवाल मसूरी माल रोड सुधारीकरण के कार्य में हो रहे विलंब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी चौक पर धरना दिया और भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर कई सवाल दागे। गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा के नीचे आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शहर कांग्रेस के साथ ही होटल एसोसिएशन मजदूर संघ शिफन कोर्ट संघर्ष समिति के साथ ही स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में उनके द्वारा विभिन्न योजनाएं मसूरी के लिए लाई गई थी। जिन पर अब तक कार्य नहीं हुआ है और आज पर्यटन सीजन चरम पर है और मसूरी की ऐतिहासिक माल रोड के गड्ढे भरने का काम भी सरकार नहीं कर पा रही है। उन्होंने मसूरी माल रोड के कार्यों में हो रहे विलंब को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
Dakhal News
बिजली के दाम घटाने का वादा किया था बढ़ा दिया गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस ने वादा किया था की सरकार बनते ही बिजली के दाम घटा देंगे। लेकिन जब उनकी सरकार आई तो दाम घटने की जगह उल्टा बढ़ गए थे। ये सिर्फ झूठे वादे कर सकते हैं। इनके वादे -वादे ही रह जायेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की कांग्रेस के युवराज मुस्लिम लीग की अमेरिका में प्रशंसा करते है और भारत में कांग्रेस भगवा को आतंक बता रही है। अब इनकी सोच किस हद तक नीचे गिर गई है। यह देखिए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की कांग्रेस के युवराज जिस अमेरिका में बैठे यह बयान दे रहे है। उस अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के लोकतंत्र की तारीफ की है। अब उनकी राय को कांग्रेस को सुनना चाहिए। वही गृहमंत्री ने कांग्रेस के वादों को लेकर कहा की राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कहा था की 2 लाख तक का कर्ज किसानों माफ़ किया जायेगा और ऐसा नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे। लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ़ नहीं हुआ। इन्होंने गरीब किसान,नौजवान सभी को धोखा दिया है। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की जनता ने सालों से शिवराज को ही अपना मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया है और आगे भी करेगी। वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह स्कूल घटना को लेकर बोला की धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर सरकार सख्त है। इस प्रकार की सोच रखने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। दमोह स्कूल केस में पुलिस को जांच के निर्देश दे दिए गए है। PFI से सम्बंध या टेरर फंडिंग की जानकारी मिलने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
चुनाव में ही कांग्रेस को याद आते आदिवासी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मान्तरण और लव जिहाद को लेकरकहा की मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्र में धर्मान्तरण का कुच्रक चल रहा है। हम उसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की धर्मान्तरण और लव जिहाद के मंसूबे रखने वालों को हम कामयाब नहीं होने देंगे। शिक्षण संस्थान जिसमें गलत ठंग से शिक्षा दी जा रही है। उनकी जांच होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की दमोह की घटना पर हमारे पास रिपोर्ट आ रही है। इस मामले में हम पहले ही एफआईआर करवाई कर चुकें है। जिस तरह से भोले-भाले मासूम बच्चों को पढ़ाई के नाम पर बुलाकर धर्म परिवर्तन की शिक्षा दी जा रही है। यह बहुत ही निंदनीय है। हम किसी कीमत पर यह बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिनके ऐसे इरादे हैं उन्हें कठोर सजा दिलाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की कांग्रेस जो वादे कर रही है। वह सिर्फ वादे ही रह जायेंगे। जब सवा साल में कुछ नहीं किया तो अब क्या ही कर लेगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा की। बेटियों की शादी के लिए घोषणा करते हुए आपने कहा था की जो शिवराज देता उससे दुगनी राशि देंगे। लेकिन किसी भी बेटी को अभी तक 1 रुपये भी आपके शासनकाल के नहीं मिले। शिवराज ने कहा की जो गिनकर कहते थे। 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 10 दिन में अगर किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं तो ग्यारहवें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे। उन्होंने तो नहीं बदला जनता ने ही उन्हें बदल दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बारे में कहा की मुख्यमंत्री लाडली बहना महज एक योजना नहीं है। बल्कि एक सामाजिक क्रांति है। इस क्रांति की शुरुआत तो 2006 में ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के रूप में हो चुकी थी। बस एक कदम आगे बढ़ाते हुए लाडली बहना की शुरुआत की गई है। जिसमें हमने सभी गरीब बहनों और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली बहनों के खाते में ₹1000 डालने का फैसला किया है।
Dakhal News
सरकार बनते ही किसानों को मिलेगा पानी खातेगांव क्षेत्र के किसान नर्मदा जल परियोजना के तहत पानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने किसानों की भूख हड़ताल का समापन कराया और कहा की भाजपा की भ्रष्टाचारी सरकार किसानों के साथ हमेशा से अत्याचार करती आई है। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रत्येक गाँव में नर्मदा जल लाएंगे और खेतों को सिंचित करेंगे। नर्मदा के पानी को खेतों तक पहुंचने की मांग को लेकर खातेगांव क्षेत्र के किसान कांग्रेस नेता मनीष चौधरी के नेतृत्व में भूख हड़ताल कर रहे थे। किसानों की मांग है कि नर्मदा जल सिंचाई परियोजना के तहत उनके क्षेत्र में पानी मिले। जिससे उन्हें खेती करने में लाभ हो कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मनीष चौधरी को जूस पिलाकर इस भूख हड़ताल का समापन कराया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बन रही है। ये बीजेपी वाले तो झूठे हैं और घोषणा की मशीन हैं। इनके बस में कुछ नहीं है लेकिन मैं वादा करता हूँ कि हमारी सरकार बनते ही हम कन्नौद खातेगांव के प्रत्येक गाँव में नर्मदा जल लाएंगे और खेतों को सिंचित करेंगे।
Dakhal News
विकास पर 60 साल बनाम 9 साल मोदी के भारी एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बन रही है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में 60 साल के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल पर मेरे दुबले-पतले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पलड़ा भारी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने दतिया में कहा मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी इसमें कोई शक नहीं है। मध्यप्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा इसमें भी कोई दो मत नहीं है। देश और मध्य प्रदेश में विकास की तुलना की जाए तो 60 साल कांग्रेस के नेहरू सहित अन्य प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की तुलना में मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पलड़ा भारी है। मध्य प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकाल के मुख्यमंत्रियों की तुलना में मेरे दुबले-पतले मुख्यमंत्री शिवराज।
Dakhal News
पोस्टर से मची खलबली,पुलिस ने बताया गैर कानूनी अंसल वैली पीड़ित प्रवीण भारद्वाज ने शहर में दबंग बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर लगा दिए हैं। ये पोस्टर सिस्टम की पोल खोलने के लिए पर्याप्त हैं। इन पोस्टर्स के लगने के बाद खलबली मच गई है। वहीँ पुलिस ने इस तरह पोस्टर्स लगाए जाने को गैर क़ानूनी बताया है। देहरादून के चर्चित अंसल वैली पीड़ित सचिव प्रवीण भारद्वाज ने बीजेपी के दबंग पार्षदों के पोस्टर शहर में लगा दिए। इसके बाद से खलबली मच गई। इसके बाद अंसल वैली के सचिव को नेताओ पुलिस प्रशासन के फोन आने लगे और कहा कि पार्षदों के इस तरह पोस्टर लगाना गैर कानूनी है। इस मसले पर प्रवीण भारद्वाज पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं। अंसल वैली के सचिव प्रवीण भारद्वाज का कहना हैं मैं इंसाफ पाने के लिए जो भी उचित होगा करूंगा। उत्तराखंड सरकार से इंसाफ नहीं मिलने पर दिल्ली राष्ट्रपति भवन पर आत्मदाह करूंगा और देहरादून में मेरा परिवार आत्मदाह करेगा।
Dakhal News
डेम की 16 वी वर्षगांठ मनाने इकठ्ठा हुए नेता भाजपा की राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने कहा कमलनाथ महिलाओं को लॉलीपॉप दे रहे हैं। न कांग्रेस की सत्ता है न ही शासन में लेकिन वो नारी सम्मान का फार्म भरावा कर जनता को बेवकूफ बना रही है।परासिया में मन्धान डेम की 16वी वर्षगांठ मनाने राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। 16 साल पहले पूर्व विधायक ताराचन्द बावरिया के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मी के मौसम में पद यात्रा निकाली थी। क्योकि परासिया में पानी की समस्या बढ़ते जा रही थी। कोयलांचल में पीने के पानी का कोई प्रबंध नहीं था। पद यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार आते ही मन्धान डेम बनाया गया। जिससे परासिया कोयलांचल व आसपास छेत्रो में पानी की समस्या दूर हुई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने भाजपा को राष्ट्रहित की पार्टी बताया और कहा कि कमलनाथ महिलाओं को लॉलीपॉप दे रहे हैं।
Dakhal News
सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य चालू सिंगरौली में इस समय जमकर विकास के कार्य हो रहे हैं। चुनाव से पहले सभी खुद को विकास के कामों से जनता के बीच में ला रहे हैं। कहीं सड़क बन रही है तो कहीं सोलर लाइटें लग रही हैं। वार्ड 36 के कांग्रेस पार्षद प्रेमसागर मिश्रा इनदिनों अपने वार्ड मे विकास के काम करवा रहे हैं। चाहे सड़क निर्माण, हो नाली निर्माण नलजल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य हो या बिजली का पार्षद अपने वार्ड को चकाचक बनाना चाहते हैं। पार्षद मिश्रा के प्रयास से ग्राम तेलगवां जुवाड़ी जयनगर के कई मोहल्लों के चौक चौराहों पर एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर मद से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य चालू हुआ है। सोलर लाइट लग जाने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है और पार्षद के प्रयासों को सराहा है।
Dakhal News
पटेल ने कहा प्राकृतिक खेती करें किसान पुरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने देश व प्रदेश वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा की पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प ले की हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे और उसका संवर्धन करेंगे। साथ ही कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है की वह प्राकृतिक खेती और गौ संवर्धन को बढ़ावा दें। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। पर्यावरण दिवस पर हम सब संकल्प ले कि हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे। पौधरोपण कर वृक्ष बनाएंगे और उसका संवर्धन करेंगे। जिससे पर्यावरण हमारे अनुकूल होगा। कृषि मंत्री पटेल ने प्राकृतिक खेती के साथ गौ संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि खेती के साथ गाय की रक्षा करना जरूरी है। गोबर से खाद व गोमूत्र से दवाई बनाकर अपने खेतों में सीचें। ताकि हमारे खेत की मिट्टी बचें।
Dakhal News
गृहमंत्री ने कहा की बघेल समाज भाजपा के साथ है गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा के स्वागत के लिए बघेल समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया। गृहमंत्री ने कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई की मूर्ति का लोकार्पण किया और बघेल समाज का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। दतिया में बघेल समाज ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में रैली निकाली रैली में जिले भर से बघेल समाज के कार्यकर्ता शामिल हुए। गृहमंत्री ने भी अहिल्याबाई की मूर्ति का अनावरण करके बघेल समाज का आभार व्यक्त किया। साथ ही नगर पालिका को निर्देश जारी किया की जहां मूर्ति स्थापित हुई है। उस चौराहे का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर रखा जाए और उसके आसपास सौंदर्यीकरण किया जाए। दरअसल दतिया और डबरा में भाजपा से निष्कासित होकर कांग्रेस में शामिल हुए नेता राधेलाल बघेल का दबदबा है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह लगातार एक्टिविटी बढ़ा रहे थे। जिस कारण पाल समाज ने यह आयोजन कर स्पष्ट संदेश दिया है की वह भाजपा के साथ हैं।
Dakhal News
सीएम चौहान ने कहा ब्राह्मण होते है सभी में बेस्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण महाकुंभ में शिरकत की जहां उन्होंने ब्राह्मणों की प्रशंसा के पुल बांधे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की विश्व में भाषा,साहित्य से लेकर गणित ऐसी कोई भी विधा नहीं है। जिसमें ब्राह्मण पारंगत न हो। ब्राम्हण महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में हुआ। प्रदेशभर से आये ब्राम्हण समाज के लोग इसमें जुटे। इस महाकुंभ में मुख़्यमंत्री चौहान सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की मुख्यमंत्री चौहान ने ब्राम्हण कौन होते है उसके बारे में कहा की जो इंद्रियों को जीत ले और जो अपने ज्ञान से ही ईश्वर का सत्य जान ले वही ब्राह्मण हैं। हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है की ज्ञान जिसका मान, सम्मान जिसका धर्म, दया जिसका हृदय, विद्या जिसका नियम वही ब्राह्मण है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की नई पीढ़ी को यह जानना चाहिए की जब विश्व में खोजों की शुरुआत नहीं हुई थी। तब शून्य भी दुनिया को ब्राह्मणों ने दिया था। किसी का राजपाट बिना ब्राह्मणों के चला ही नहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने लव जिहाद को लेकर कहा की मध्यप्रदेश में लव तो चल सकता है। लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वाले पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। यह मैं आपको वचन देता हूं। ऐसी चीजें हम मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस महाकुंभ में ऐलान करते हुए कहा की परशुराम जयंती के दिन मध्यप्रदेश में सरकारी छुट्टी रहेगी। वही मुख्यमंत्री ने मंदिरों की जमीन पर सरकारी कब्जे को लेकर बोला की मंदिरों की कोई जमीन अब कलेक्टर नीलाम नहीं करेगा। पुजारी करेंगे।
Dakhal News
दुष्यंत गौतम ने कहा राहुल कर रहे देश को बदनाम अमेरिका में राहुल गाँधी ने अपने देश के प्रधानमंत्री पर विवादित बयान देते हुए उन्हें नमूना कह डाला। साथ में ये भी कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम का असर अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहा है। अब राहुल गाँधी के इस बयान ने भाजपा को बैठे बिठाये एक मुद्दा दे दिया। जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम मैदान में आ चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में है। जहां वो मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब अपने ही देश वो खुद घिर रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी को अमेरिका में नमूना बोला और कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम का असर अल्पसंख्यक दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहा है। अब भाजपा कहा चुप रहने वाली हैं। राहुल के इस बयान को लेकर भाजपा राहुल पर हमलावर हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा की पीएम मोदी की सबका साथ सबका विकास नीति का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। राहुल चुनाव जीतने के लिए यह सब कह रहे हैं। देश के विकास में विपक्ष को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। लेकिन राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। राहुल का ब्रिटेन और अमेरिका में दिया गया बयान सिर्फ चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह करने वाला बयान है। जिसे भारत ही नहीं पूरी दुनिया समझ रही है। दुष्यंत गौतम ने कहा की पिछले 09 वर्षों में भारत का मान और नाम पूरे विश्व में बढ़ा है। यह केवल मोदी की नीतियों की वजह से ही संभव हो पाया। कांग्रेस के शासन काल में दूसरे देशों के लोग भारत से दूर भगाते थे। दुनिया में भारत की पहचान पिछड़े,गरीब, अशिक्षित देशों में होती थी। लेकिन आज भारत की पहचान विकासशील, ताकतवर, शिक्षित देशों में हो रही है।
Dakhal News
दिग्विजय ने मारा तंज कहा मोदी के मंत्री से कोई उम्मीद नहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री को आड़ेहाथों लेते हुए कहा की मंत्री जी में यदि शर्म हो तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन मुझे मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की कोई उम्मीद नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीधे टूर पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग तो की कहा की मंत्री जी में यदि शर्म होगी तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए। इतना ही नहीं साथ में तंज भी कसा और कहा की हमे मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की कोई उम्मीद नहीं है। आपको बता दे की इससे पहले भी कई बार हुए रेल हादसे में नैतिकता के तौर पर जिम्मेदारी लेते हुए मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं। ये रेल हादसा ओडिशा के बालासोर जिले में हुआ हैं। ये हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर से हुआ। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में लगभग 233 लोगों की मौत हो गई। वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के लिए रेल मंत्री से दिग्विजय सिंह से इस्तीफा की मांग की हैं।
Dakhal News
रुद्रपुर में अतिक्रमण के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी से पार्षद मोहन खेड़ा उस समय चर्चा में आ गए। जब अतिक्रमण के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंक रहे थे। तभी इस दौरान पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लग गए। उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इस दौरान कई घरों को तोड़ा गया है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है। इसी के तहत कांग्रेस ने सीएम धामी का पुतला फूंका और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं विरोध के दौरान भूरारानी के पार्षद मोहनखेड़ा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लग गए। जो की चर्चा का विषय बन गया। इस पूरे मामले पर उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने सफाई देते हुए कहा कि मुंह से निकल गया होगा। इसमें किसी भी प्रकार का मुद्दा बनने की कोई बात नहीं है।
Dakhal News
विक्रांत भूरिया ने कहा भाजपा आदिवासी विरोधी प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर निशाना साधा। विक्रांत भूरिया ने कहा की भाजपा सरकार हमेशा से ही दलित आदिवासी विरोधी रही है और सरकार ने हमेशा से ही आदिवासियों पर अत्याचार किये है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया युवा शंखनाद कार्यक्रम में शिरकत करने डिंडोरी पहुंचे थे। विक्रांत भूरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है की सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जाए। 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। विक्रांत भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। प्रदेश में नेमावर की घटना से लेकर सिवनी में गो तस्करी के नाम पर युवक को घेरकर मारने तक की घटना में सरकार ने चुप्पी साधी इससे यह साबित होता है। यह सरकार दलित आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है।
Dakhal News
पूर्व जिला अध्यक्ष ने दर्ज कराई एफआईआर हाल ही में कांग्रेस पार्टी से निकाले गए पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला का किसी महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाने का वीडियो वायरल करने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष ने वायरल वीडियो के मामले की शिकायत कर मानहानि का नोटिस भेजा है। डिंडोरी में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पर चारित्रिक हनन के मामले में कांग्रेसी नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। कांग्रेस आईटी सेल ने सोशल मीडिया में वीरेंद्र बिहारी शुक्ला की भोपाल स्थित होटल में किसी महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाने की वीडियो वायरल कर दी थी। इसे कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने आपत्तिजनक पोस्ट बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया वाट्सएप ग्रुप में बेबुनियाद आरोप लगा कर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
Dakhal News
सौरभ बावरिया के आग्रह पर भाजपा में परासिया में भाजपा नेता सौरभ ताराचंद बावरिया के आग्रह पर कई युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्य्ता ली। इस मौके पर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया भी मौजूद रहे। कमलनाथ के छिंदवाड़ा इलाके के परासिया में युवाओं का कांग्रेस से मोह भांग हो रहा है। ऐसे तमाम युवा कोंग्रेसियों ने कांग्रेस छोड़कर विधिवत भाजपा की सदस्यता ली। शहरी मंडल में युवा भाजपा नेता सौरभ ताराचंद बावरिया के आग्रह युवाओं ने भाजपा ज्वाइन की है। ये युवा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की नीति रीति से प्रभावित हैं। कांग्रेसियों के भाजपा ज्वाइन करने के मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया व नगर पालिका अध्यक्ष समेत भाजपा पार्षदगण उपस्थित रहे।
Dakhal News
कांग्रेस के नेता जो कहते है वह करते नहीं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने दतिया में लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे और कहा कोंग्रेसी जो कहते हैं उसे कभी नहीं करते। ये बरसाती मेंढक अब चुनाव से पहले फिर आ जायेंगे। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया में लाडली बहना योजना के कार्यक्रमों में शामिल होकर पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे। मिश्रा ने ग्राम बड़ोन कला में कहा प्रदेश सरकार ने बहनों के खाते में अभी ₹1 डाला है जो कमांड स्वरूप है। शेष बकाया राशि बहनों को 10 तारीख को मिलेगी इस योजना के प्रति बहनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा कोई वादा नहीं किया गया जबकि पहले ही बहनों के खाते में एक ₹1000 डाल रहे हैं। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस के नेता जो कहते है वह करते नहीं है। उसका काम सिर्फ जनता के लिए चल रही उनमुखी योजनाओं को बंद करना है। उन्होंने कहा अब यह बरसाती मेंढक की तरह क्षेत्र में भटकने लगेंगे और तमाम तरीके के प्रलोभन भी देंगे इसलिए जनता को इनसे सावधान हो जाना चाहिए
Dakhal News
प्रशासनिक अधिकारी ले रहे कांवड़ मार्ग का जायजा विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कही जाने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखा दी है। हरिद्वार में यात्रा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम ने अधिकारियों को कावड़ियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाने के आदेश दिए। कांवड़ मेले में महज 1 माह का समय शेष है और इस बार कांवड़ मेले में करोड़ों की संख्या में शिव भक्तों के हरिद्वार आने की संभावना है। इसी के तहत कावड़ियों के स्वागत के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर हम जगह-जगह निरीक्षण कर रहे हैं और हमें क्या सुविधाएं देनी हैं। जो पिछले साल की व्यवस्थाओं से हम और बेहतर दे सकें। इन सभी चीजों को लेकर हम तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। वहीं निरीक्षण की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि, जिलाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण कर सभी जरूरतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अधिक से अधिक संख्या में धर्म नगरी पहुंचने वाले भक्तों के स्वागत के लिए हम सभी चुनौतियों के लिए तैयार हैं।
Dakhal News
विधायक मरकाम ने भरी भाजपा के खिलाफ हुंकार डिंडोरी कांग्रेस ने अपने नए जिला अध्यक्ष अशोक पड़वार का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष अशोक पड़वार ने इस स्वागत सत्कार के लिए सभी का धन्यवाद किया और भाजपा की नीतियों पर जमकर प्रहार किया। नए जिला अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में विधायक ओमकार मरकाम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कुशासन, जन विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, की वजह से डिण्डौरी जिले के जनता त्रस्त हो गई है। भाजपा के इशारे पर मजदूरों को 46 करोड़ का भुगतान वापिस हो गया। मजदूर अपनी मेहनत के वेतन के लिए दर दर की ठोंकरे खा रहे हैं। वही जिला संगठन प्रभारी कादीर सोनी ने कहा की जिला कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत में जनसैलाब उमड़ा। इससे यह प्रतीत होता है की हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जो निर्णय लिया है। वह बिल्कुल सही है। हम चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
Dakhal News
भारत-नेपाल सांस्कृतिक रूप से एक ही हैं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड इंदौर में भाव विभोर नजर आये उनका स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आज इंदौर पहुँचे विमान तल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्मीय व्यवहार से अभिभूत नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वे उनसे पहली बार मिले हैं इंदौर पहुँचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का भी भावभीना स्वागत किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि, भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे।
Dakhal News
परशुराम की मूर्ति के लिए भूमिपूजन कटनी के विजयराघाववगढ़ में कुम्भ से पहले साधुसंतों का महाकुम्भ होने वाला है श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के भूमिपूजन कार्यक्रम में देश भर के संतों का इस महाकुंभ में जमावड़ा होगा 12 जून को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा की आधारशिला रखी जाएगी इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अभिनेता आशुतोष राणा विशेष रूप से मजूद रहेंगे सिंहस्थ कुंभ के पहले ही कुंभ लगने जा रहा है .विजयराघाववगढ़ श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के भूमिपूजन कार्यक्रम में देश भर के संतों का महाकुंभ में जमावड़ा होगा 12 जून को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा की आधारशिला रखी जाएगी कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, साध्वी रितंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा सहित कई साधू संत मौजूद रहेंगे भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों के द्वारा धर्म सभा होगी पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न अखाड़ों के संतों द्वारा उद्बोधन होगा इसके लिए अखाड़ों के महामंडलेश्वर सहित अन्य संत शिरकत करेंगे इसमें पांच दिवसीय राम कथा का वाचन रामभद्राचार्य जी करेंगे विजयराघवगढ़ विधानसभा में बनने वाले श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी इस मूर्ति के निर्माण में आठ धातुओं का प्रयोग होगा वास्तु शास्त्र के अनुसार मूर्ति की स्थापना होगी यहां का सर्वे पहले ही हो चुका है यहां पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तरह मंदिर का निर्माण होगा इससे जिलेवासियों को धार्मिक और आर्थिक लाभ होगा राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम तट पर श्री हरिहर तीर्थ स्थल बनेगा यहां भगवान परशुराम की मूर्ति के अलावा अन्य कई देवी-देवताओं के मंदिर का निर्माण होगा इससे धर्म नगरी को नई पहचान मिलेगी श्री हरिहर तीर्थ स्थल के निर्माण एवं विकास को लेकर विधायक संजय पाठक काफी उत्साहित हैं इन्होंने ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया विधायक संजय पाठक ने बताया भूमिपूजन कार्यक्रम एवं निर्माण ग्रह दशा और वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाएगा इसके लिए देशभर के साधु संतों से विचार विमर्श किया गया है।
Dakhal News
प्रदेश के किसान न हो बिजली के लिए परेशान कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की और कहा की प्रदेश के किसानों को बिजली को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है 132 सब स्टेशन हमारे द्वारा बनाए जा रहे है जिससे किसानों की बिजली से सम्बंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी कृषि मंत्री कमल पटेल ने जामली मे बन रहे विद्युत सब स्टेशन से यह वीडियो जारी किया है कृषि मंत्री पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री चौहान और ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह से मैंने इस सब स्टेशन को स्वीकृत करवाया था अगले दो माह में इस सब स्टेशन से क्षेत्र के कम से कम 15 से 25 गांवो के किसानों को सुचारू रूप से खेतों में बिजली मिलना शुरू हो जाएगी कृषि मंत्री ने कहा की भाजपा सरकार ने किसानों के हित में बहुत काम किया है में किसानों को बधाई देना चाहता हूँ की उन्होंने ऐसी सरकार को जिताया जिसने उनके हित में कई ऐतिहासिक कदम उठाए।
Dakhal News
वैसे विधायक तय करते हैं कौन बनेगा मुख्यमंत्री क्या कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ ही होंगे। इस मसले पर दिग्विजय सिंह ने कहा वैसे ये पार्टी के विधायक तय करते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में अधिकांश लोग चाहते हैं कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर क्या कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे। इस मसले पर कई बार कांग्रेस में भी विवाद की स्थिति देखने को मिली है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मसले पर गोल मोल जवाब दिया और कहा वैसे ये सब विधायक तय करते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में अधिकांश लोग चाहते हैं कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें।
Dakhal News
भाजपा नेता बृजेश बोले मेरी चप्पल से चलती है कोतवाली छतरपुर में भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश राय सत्ता के नशे में चूर नजर आये। भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश राय का कहना है मेरी चप्पल से चलती है थाना कोतवाली। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और ऐसे में सत्ता के नशे में चूर छतरपुर भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें राय साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरी चप्पल से कोतवाली चलती है। भाजपा खुद को दूसरे दलों से अलग बताती है। ऐसे में सवाल उठता है क्या यही है भाजपा का अलग चाल चेहरा और चरित्र।
Dakhal News
कटनी नदी अब बन गई है नाला कटनी नदी धीरे धीरे नाले में तब्दील हो रही है। तमाम शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने कटनी नदी को बचने के लिए सत्याग्रह किया। भाजपा नेताओं के पुतले लिटाकर आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजों की और सरकार से नदी बचाने की अपील की। कटनी नदी के तट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने नदी नाले में तब्दील होने और इस नदी की साफ सफाई के लिए मुड़वारा विधायक, महापौर और सीएम के पुतलों के सामने रोते और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया की पिछले कई सालो से उनके द्वारा नगर निगम प्रशासन को अवगत कराया गया की कटनी नदी जो अब नाले में तब्दील हो चुकी है इस नदी में सफाई की जरूरत है लेकिन जिला और निगम प्रशासन है की इस और ध्यान नही दिया। आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को यह चेतावनी दी की यदि उनके मांगे जल्द नही मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इन नेताओं का कहना है कटनी नदी इस इलाके के लिए पानी का मुख्यस्रोत है। उसके बावजूद प्रशासन लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है।
Dakhal News
कल्पना लोक में रहते हैं कांग्रेस के नेता एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह के लोग ,चाहे वह गोविंद सिंह हो या अजय सिंह , वही करते हैं जो कमलनाथ जी के खिलाफ जाता है। मिश्रा ने कहा कांग्रेसी कल्पना लोक में विचरण कर रहे हैं। इनकी सरकार आने वाली नहीं है। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले धर्म और संस्कृति की बात करें तो समझ लीजिए कि चुनाव आ गया है। वैसे कांग्रेसी कल्पना लोक में विचरण कर रहे हैं। इनकी सरकार आने वाली नहीं है। दिग्विजय सिंह के लोग , चाहे वह गोविंद सिंह हो या अजय सिंह , वही करते हैं जो कमलनाथ जी के खिलाफ जाता है। मिश्रा ने बताया कांग्रेसी जून में उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने का इसलिए कह रहै है ताकि उनके यहां भीड़ बनी रहे। उन्होंने कहा जो बात राहुल गांधी ने बंद कमरे में कही थी ,उसी बात को गोविंद सिंह ने सार्वजनिक कर दिया। दमोह के गंगा जमुना स्कूल के विवादित पोस्टर पर गृहमंत्री ने कहा स्कूल के पोस्टर में हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मामले की जांच के लिए कहा है।
Dakhal News
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पर लगे आरोपों का मामला डिंडोरी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को पद से हटाने के बाद जमकर राजनीति चल रही है। कांग्रेस शुक्ला को फंसाना चाहती है। ऐसे में शुक्ला परिवार ने गृहमंत्री से बचाव की गुहार लगाईं है। डिंडोरी में कांग्रेस के घर की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंच गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद से हटाए गए वीरेंद्रबिहारी शुक्ला ने गृहमंत्री को फोन कर कांग्रेसियों पर फंसाने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में मदद मांगी है। वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्यवहार,नगर परिषद डिंडौरी अध्यक्ष सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष वैभव परस्ते, नगर परिषद डिंडौरी के वरिष्ठ पार्षद रजनीश राय और राजेश पाराशर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। अभी अन्य कई कांग्रेस पदाधिकारी भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के चरित्र पर कांग्रेसियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे शुक्ला डरे हुए हैं।
Dakhal News
गौरव दिवस पर बच्चे बूढ़े सभी दौड़े भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर भोपाल दौड़ता नजर आया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भोपाल शहर राजा भोज, रानी कमलापति और हम सभी का शहर है। सभी मिल कर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर शहर में उत्सव जैसा माहौल है। बुधवार की आज सुबह वीआईपी रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा स्थल के सामने हजारों लोग जुटे और गौरव दिवस के साक्षी बने। उन्होंने बोट क्लब तक दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने, युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। गौरव दौड़ से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुब्बारे उड़ाए। उन्होंने कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सैनानियों के बलिदान के बाद ही भोपाल 1 जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब भोपाल को भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। 31 मई से गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे। कार्यक्रम में सीएम के अलावा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय कलेक्टर आशीष सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
कमलनाथ डिक्टेटर हो गए हैं कांग्रेस से निष्कासित डिंडौरी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला गृह मंत्री को कॉल कर रोए और कहा कांग्रेस ने मेरी चरित्र हत्या की उनकी शिकायत सुनकर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कमलनाथ डिक्टेटर हो गए हैं। इस नेता को मिश्रा ने भरोसा दिलवाया कि उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। डिंडौरी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के सामने अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने फोन पर अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए मिश्रा से मदद भी मांगी। उन्होंने कहा, 'पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मेरी चरित्र हत्या कर दी है। मेरा पूरा परिवार खतरे में है। आपका सहयोग चाहिए। इस बातचीत के दौरान वे खूब रोए। इस बात की जानकारी खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं करना था। आपका जिला अध्यक्ष था। आपको तानाशाह कह दिया तो आप इतने बड़े डिक्टेटर हो गए कि उसकी चरित्र हत्या की कोशिश करने लगे हो यह आपका दूसरा ही रूप कार्यकर्ता देख रहे हैं।
Dakhal News
एमपी में आतंकियों को नहीं पनपने देंगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ के चेहरे को उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने ही नकार दिया है। मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश में किसी भी आतंकी संगठन को पनपने नहीं दिया जाएगा। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आतंकियों से सम्बंधित मामले पर कहा NIA निरंतर जांच कर रही है। इस संबंध में कुछ भी कहना ठीक नहीं। लेकिन ये तय है कि मध्यप्रदेश में किसी भी आतंकी संगठन को पनपने नहीं दिया जाएगा |उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। मिश्रा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश का मान बढ़ाने और देश में किए गए विकास के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया शहडोल में धर्मांतरण संबंधी प्रकरण में F.I.R. दर्ज की गई एवं पादरी व अन्य लोगों की गिरफ्तारियां हो गई हैं। मिश्रा ने कहा,कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति को पूरा देश देख रहा है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के चेहरे को उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नकार दिया है।
Dakhal News
अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान डिंडोरी में वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने उनके चरित्र पर सावल खड़े किये हैं। इधर इस मसले पर कई कोंग्रेसियों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। इधर वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कांग्रेस के आरोपों की शिकायत पुलिस से की है। डिंडौरी जिला कांग्रेस में मची उथल पुथल के साथ ही इस्तीफे के दौर जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अचानक वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को जिलाध्यक्ष पद से हटा कर विधायक ओमकार मरकाम गुट के अशोक पड़वार को जिला अध्यक्ष बना दिया था। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे कर अपना आक्रोश जताया। इस बीच कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा सोशल मीडिया और समाचारों में हटाये गये जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पर खुलेआम आरोप लगा बता दिया गया कि इनको भोपाल के एक होटल में किसी लड़की के साथ रंगरेलियां मानते पकड़ा गया था। इनकी शर्मनाक करतूत के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन्हें हटाया गया। इस सब के बाद वीरेंद्र बिहारी शुक्ला अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे और अनर्गल आरोप लगाने वाले चरित्र हनन करने वाले कांग्रेस के आईटी सेल और इसे सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। सिटी कोतवाली पुलिस शिकायत पर जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।
Dakhal News
छतरपुर में खुलेगा शिवराज का पिटारा छतरपुर मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को सौगात देने जा रहे हैं। शिवराज बताएँगे की उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए क्या क्या किया और वे क्या करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम मे गौरव सम्मान और लाडली बहिना सम्मेलन में दो जून भाग लेंगे। इससे पहले कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की जानकारी ली। इस कार्यक्रम मे सीएम भू अधिकार पट्टो का भी हितग्राहियों को वितरण करेगे ,और करोडो के विकास कार्यों के भूमि पूजन और शिलान्यास करेगे। यहाँ शिवराज बताएँगे की उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए क्या क्या किया और वे क्या करने जा रहे हैं।
Dakhal News
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हर की पैड़ी पर आकर भजन करने की नसीहत दी है। हरिद्वार पहुंचे गणेश जोशी ने कनखल में हरिहर आश्रम पहुंचकर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।उत्तराखंड में नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। उत्तराखंड सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत ने 2016 में उन्हें जेल भेजा था। जेल से आने के बाद उन्होंने हरीश रावत की हार को लेकर भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हुई। हरीश रावत मुख्यमंत्री रहते हुए दो सीटों से हारे और उसके बाद लगातार हार रहे हैं। इसलिए अब उन्हें हरिद्वार में हर की पैड़ी पर आकर भगवान का भजन करना चाहिए।
Dakhal News
दिग्गी ने बागली सीट को कांग्रेस की कमजोर सीट पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की यदि कांग्रेस के लिए सबसे कमजोर सीट मानी जाए तो वह सीट बागली विधानसभा सीट है। केवल 1998 में पहली बार यहां से कांग्रेस प्रतिनिधि जीते थे। इसके बाद से यहां पर कोई कांग्रेसी नहीं जीता है। वही दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर दीपक जोशी की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा ने उनके पिता के साथ गलत किया.और उनके साथ भी गलत किया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को भारत की राजनीति में कभी सम्मान नहीं मिला। छोटे-छोटे राजनेताओं को पद्मश्री-पद्म भूषण दिया गया। लेकिन इतने बड़े राजनीती के संत माने जाने वाले कैलाश जोशी को कोई सम्मान नहीं दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की जैसा भाजपा ने कैलाश जोशी के साथ व्यवहार किया। वैसा ही व्यवहार उनके बेटे दीपक जोशी के साथ भी किया। कोरोना काल के समय जब दीपक की पत्नी बीमार थी। तब उनकी पत्नी के ईलाज करवाने के लिए भाजपा ने कोई मदद नहीं की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज के पास साढ़े 9 करोड़ की सम्पत्ति कहां से आई। इसका जवाब मुख्यमंत्री चौहान दे। इनकी सरकार में व्यापम से लेकर तमाम घोटाले हुए। ये घोटालों से भरी सरकार है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की भारत में नया संसद भवन बनाने की कोई जरूरत नहीं थी और बन गया था तो उसका उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को खुद की महिमा मंडन करने की आदत है। इसलिए सड़क से लेकर संसद तक का उद्घाटन उनको ही करना है। वही पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की जिस नैतिकता के आधार पर भाजपा बनी थी। वह नैतिकता अब पार्टी में बची नहीं है। जोशी ने कहा की में अपनी कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज के पास गया था। लेकिन मुख्यमंत्री चौहान ने कोई मांगे नहीं मानी।
Dakhal News
बीजेपी ने कहा, महोत्सव से कांग्रेस को हो रही जलन सिंगरौली महोत्सव पर कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह के सवाल उठाने पर बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तो चाहते ही नहीं थे कि सिंगरौली जिला बने उन्होंने इसके लिए हाई कोर्ट में याचिका भी लगाई थी। लेकिन भाजपा ने सिंगरौली को जिला बनाया और यहां पर कई विकास कार्य किये। जिससे कांग्रेसियों को जलन होती है। सिंगरौली महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रशासन ने भी महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए भाजपा, कांग्रेस आम आदमी पार्टी ,सपा और बसपा जैसे सभी राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया। लेकिन प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से बॉयकाट किया। कार्यक्रम से बॉयकाट करने पर कांग्रेस पार्टी के नेता प्रवीण सिंह चौहान दलील देते हुए कहा कि दाऊ साहब कुंवर अर्जुन सिंह ने सिंगरौली के विकास के लिए पुरजोर कोशिश की और सिंगरौली को नगर निगम बनाने का भी कार्य किया। लेकिन भाजपा उसी को अपना विकास बता रही है। कार्यक्रम से बायकाट करने पर सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती थी कि सिंगरौली जिला बने। सिंगरौली को जब भाजपा सरकार ने जिला बनाया। उस वक्त भी कांग्रेस के नेताओं ने हाईकोर्ट में सिंगरौली जिला बनने से रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर सिंगरौली को विकास की गति देते हुए माइनिंग कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज और हवाई पट्टी जैसे तमाम विकास कार्य किए। जिससे कांग्रेस को जलन हो रही है।
Dakhal News
विधायक सज्जन वर्मा के बयान पर बीजेपी हमलावर सोनकच्छ के विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र की एक कथा में शामिल होकर कहा था कि धर्म की भी दुकान खुल गई हैं। पहले छोटी दुकान रहती थी | लेकिन अब धर्म का जनरल स्टोर खुल गया है। उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी ने विरोध जताते हुए विधायक का पुतला फूंका। इस बयान के सामने आने के बाद विधायक वर्मा का जमकर विरोध हो रहा है। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कार्यकर्ताओं के साथ सिद्दीकगंज पहुंचकर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह ने कहा कि ये लोग धर्म विरोधी, राम विरोधी और हनुमानजी विरोधी हैं। जो हमारे धर्म गुरू और कथावाचकों पर इस प्रकार से हमले करते हैं। ये बड़े शर्म की बात है। इन लोगों को हिन्दू धर्म से सीखने की आवश्यकता है।
Dakhal News
रावत ने कहा भाजपा को लैंड जिहाद मुबारक हो पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक बार फिर लैंड जिहाद को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा की उत्तराखंड में सड़कों के गड्ढे, जंगलों की आग ,बेरोजगारों की नौकरी, 24 घंटे बिजली, नलों में पानी जैसे बहुत सारे जिहाद चल रहे हैं। फिर भी सरकार का इनपर कोई ध्यान नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरि सेवा आश्रम के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। जहां उन्होंने लैंड जिहाद को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार पर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा की। प्रदेश में सड़कों के गड्ढे से लेकर पानी की समस्या तक कई सारे जिहाद है। फिर भी धामी सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके साथ ही हरीश रावत ने पूर्व में साधु संतों द्वारा हरिद्वार से किसी संत को लोकसभा चुनाव का टिकट देने की मांग का स्वागत किया। हरीश रावत ने कहा की संतों की मांग बहुत अच्छी है। यदि साधु संत भाव के साथ कांग्रेस पार्टी के पास आएंगे और एक स्वर में टिकट मांगेंगे तो वो मना नहीं करेंगे।
Dakhal News
कृषि मंत्री ने दिलाई कार्यकर्ताओं को शपथ कृषि मंत्री कमल पटेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगवान भोलेनाथ की शपथ दिलवाई। कृषि मंत्री ने कहा की सभी कार्यकर्ता यह शपथ ले कि वह आने वाले चुनावों के लिए अपने बूथ को मजबूत करेंगे और शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।कृषि मंत्री कमल पटेल ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगवान गुप्तेश्वर महादेव की शपथ दिलाई। कृषि मंत्री ने कहा की सभी कार्यकर्ता यह शपथ ले कि वह आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक अपने अपने बूथ को मजबूत करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव हो जाने तक संकल्प के साथ डटे रहेंगे। कृषि मंत्री ने कहा की आप सभी को एक-एक घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और कामों को लेकर जनता को बताना है। पोलिंग बूथ तक मतदाता को ले जाकर कमल का फूल खिलाना है।
Dakhal News
जी-20 समिट में शामिल हुए विदेशी मेहमान उत्तराखंड में जी-20 समिट में शामिल हुए विदेशी मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच लौट गए। इन विदेशी मेहमानी की विदाई भी पराम्परिक अंदाज में हुई। जी-20 समिट में शामिल होने के बाद विदेशी मेहमानों की जैलीग्रांट एयरपोर्ट से वापसी भी उत्तराखंड के पारम्परिक अंदाज में हुई। अलग-अलग फ्लाइट से अब तक कई डेलीगेट्स वापस लौट चुके हैं। एयर एशिया की विशेष फ्लाइट 71 डेलीगेट्स व भारत सरकार के अधिकारियों को लेकर रवाना हुई। इस दौरान सभी डेलीगेट्स काफी खुश नजर आये। सभी डेलीगेट्स का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा कर संस्कृति विभाग के लोगों ने विदा किया।
Dakhal News
कृषि मंत्री पटेल ने किया कृषि मेले का आगाज एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन में कृषि एक्सपो इंडिया के तहत कृषि मेले का शुभारंभ किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से आधुनिक तकनीक से आधुनिक खेती करने का आव्हान किया कृषि उपज मंडी चिमनगंज उज्जैन में शुरू हुए एक्सपो में कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने फसलों में विदेशी रसायनिक उर्वरकों की बजाए देसी पद्धति और देसी उर्वरकों के उपयोग करने एवं कृषि के क्षेत्र में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से खेती किस प्रकार की जाए यह किसानों को बताया जा रहा है साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा तय किए जा रहे मापदंडों को लेकर इस कृषि एक्सपो में किसानों को जानकारी दी जा रही है।
Dakhal News
राज्यपाल ने सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात की राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पिथौरागढ़ क्षेत्र का दौरा किया राज्यपाल ने यहां रह रहे लोगों सहित सेना के जवानों से मुलाकात की राज्यपाल ने यहां पर सुरक्षाबलों के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत ने कहा की देश की सीमाओं की सुरक्षा केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है यहाँ गांवों को सुरक्षित रखे बिना हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख सकते राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, संचार और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Dakhal News
ऑल इज वेल के पीछे दबा है ऑल इज नॉट वेल क्या भाजपा संगठन सिंधिया को ऐसे समझा पायेगा,गुना संसद केपी यादव को भले ही भाजपा संगठन ने समझा दिया हो लेकिन क्या भाजपा संगठन सिंधिया को समझा पायेगा कि वे अपनी ही पार्टी के संसद की अनदेखी न करें सिंधिया के दबाव में केपी यादव चुप जरूर हैं लेकिन यादव समाज सिंधिया से नाराज है सांसद यादव के ऑल इज वेल के पीछे ऑल इज नॉट वेल दबा हुआ है भाजपा के केपी यादव ने लोकसभा चुनाव में ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही गढ़ गुना और शिवपुरी में धूल चटा दी थी इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा में आ जरूर गए हैं लेकिन वे अपनी हार को भूले नहीं हैं यही वजह के यादव हमेश सिंधिया की आँख की किरकिरी बने रहते हैं सिंधिया के शिवपुरी में सार्वजानिक मंच से माफ़ी वाले मसले से भाजपा हाईकमान खुश नहीं हैं भाजपा के सीनियर लीडर्स का मानना है सिंधिया को उस बायान की जरुरत नहीं थी पहले वो बयान सुन लीजिये सिंधिया के इस बेवजह और बेमौसम माफ़ी के बाद गुना शिवपुरी से भाजपा के सांसद केपी यादव का आग बबूला होना लाजिमी था सिंधिया की बातें यादव को मूर्खता लगीं और यादव सिंधिया पर भड़क गए यादव के बयान के बाद सिंधिया समर्थक भड़क गए और ये मामला भाजपा संगठन तक पहुँच गया पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव को भोपाल तलब करके फटकार लगाई और उन्हें समझाइश दी कि आगे से कोई भी ऐसा बयान सामने नहीं आना चाहिए, जिससे पार्टी की छवि व नेताओं पर कोई असर पड़े वैसे ये सब तो होना सिंधिया के साथ भी चाहिए था इस घटनाक्रम की जड़ में तो सिंधिया का ही बयान है इस सब से गुना शिवपुरी संसदीय इलाके के लोग सिंधिया से खफा हैं लोगों का कहना है यादव जैसे आम भाजपा नेता से हार के बाद से ही सिंधिया बौखलाए हुए हैं समझाइश के बाद यादव कह रहे हैं सब कुछ ठीक है मतलब ऑल इज वेल लेकिन इस ऑल इज वेल के पीछे कुछ भी ऑल इज वेल नहीं है।
Dakhal News
डिंडोरी में जनसम्पर्क अधिकारी मरावी हटाए गए डिंडौरी के जिला जनसम्पर्क अधिकारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी को डिंडोरी से हटाकर संभागीय कार्यालय जबलपुर में अटेच कर दिया गया है। मरावी पर आरोप है वे लगातार पत्रकारों की अनदेखी कर रहे थे। लाड़ली बहना सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिपैड पहुंचते ही पत्रकारों ने जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी की शिकायत कर दी और उन्हें डिंडोरी से हटाने की मांग रख रख दी और इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के बाद सीएम जब मीडिया से मुखातिब हुए तो एक बार फिर पीआरओ को हटाने की बात पत्रकारों ने कही तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों को कहा ये बात मेरे संज्ञान में है। इस बात के 24 घण्टे के अंदर ही जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर डिंडोरी से हटाकर संभागीय कार्यालय जबलपुर में अटेच कर दिया गया। पीआरओ के हटाये जाने का आदेश आया तो पत्रकार भवन पर मीडिया कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सीपीआर मनीष सिंह ने अब डिंडोरी के जनसम्पर्क अधिकारी का प्रभार जबलपुर संभागीय कार्यालय में पदस्थ समर्थ श्रीवास्तव को दिया है।
Dakhal News
विवेकानंद की तपोस्थली में लगाया ध्यान उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सीएम धामी की विधानसभा क्षेत्र चंपावत का दौरा किया। इस बीच राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद की तपोस्थली लोहाघाट पहुंचकर आश्रम में ध्यान लगाया और आश्रम की खूबसूरती देखकर इसे अद्भुत कहा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने चंपावत पहुंचकर स्वामी विवेकानंद की तपोस्थली लोहाघाट में मायावती आश्रम पहुंचे। जहां आश्रम के प्रबंधन ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद जी की के कमरे में पहुंचकर वहां ध्यान लगाया और उनके संग्रहालय को देखा। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मायावती आश्रम की खूबसूरती की सराहना करते हुए कहा कि ये स्थान अध्यात्म का स्वर्ग है। यहां से दिखने वाली हिमालय की पर्वत श्रृंखलाएं अद्भुत है। राज्यपाल ने कहा वह एक बार अपने परिवार के साथ मायावती आश्रम जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तपोस्थली में आकर वे धन्य हो गए हैं। स्वामी जी की प्रेरणा से उनके अनुयायी जो निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं वो तारीफ के काबिल है।
Dakhal News
आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा की कौन कहाँ जा रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बड़वारा के लखाखेरा धाम में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने संस्थापक योगी हरि ओम दास महाराज से मुलाकात कर महायज्ञ के सफल आयोजन की बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने चुनाव के समय भाजपा छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर कहा की भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हुआ है। ऐसी स्थिति में सबको खुश रखना कठिन है। संगठन का नियम और सीमाएं तय हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के मुखिया काम करते है। कौन कहां जा रहा है इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। निश्चित रूप से पार्टी मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद भवन लोकार्पण के मामले को लेकर कहा कि वर्तमान संसद भवन का निर्माण अंग्रेजो के द्वारा किया गया था। जिसमें चंद घंटे भी बैठना दुश्वार हो जाता है। लेकिन जो नया संसद भवन का निर्माण हुआ है। उसमें निम्न सुविधाएं उपलब्ध हैं भविष्य को देखते हुए इस भवन का निर्माण कराया गया है। जो हर्ष का विषय है इसके लोकार्पण का विरोध करने वाले व्यक्ति सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
Dakhal News
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लिखा पत्र ,संसद भवन में राम चरण पादुका स्थापित करने की मांग अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने देश के नवीन संसद भवन परिसर में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में राम चरण पादुका की स्थापना करने का निवेदन किया है। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा की ‘अत्यंत हर्ष का विषय है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश का नवीन संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है। भारत की स्वतंत्रता के समय तत्कालीन ब्रिटिश सरकार एवं भारत सरकार के मध्य सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक जो कि 2600 वर्ष पूर्व के चोल राजवंश के राजदंड “सेंगोल” को नए संसद भवन में स्थापित करने की योजना स्वागतयोग्य है। विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा की भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से लेकर भारतरत्न पं. अटल बिहारी वाजपेई तक ने देश में रामराज्य की परिकल्पना साकार करने का स्वप्न देखा था। अतः रामराज्य की सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक रामचरण पादुका को नवीन संसद भवन परिसर में स्थापित किये जाने का निवेदन है। यदि ऐसा किया जाना संभव है तो यह पारदर्शी, समदर्शी, निष्पक्ष रामराज्य की सनातनधर्मी विचारधारा का वास्तविक सम्मान होगा।
Dakhal News
अजा-जजा पर घड़ियाली रुदन करता विपक्ष नए संसद भवन को लेकर भाजपा प्रवक्ता गोविन्द मालू ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना ही विपक्ष का काम है। अनुसूचित जाती जनजाति के मसले पर विपक्ष सिर्फ पर घड़ियाली आंसू बहता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा सेंट्रल विस्टा क्या विपक्ष हर मसले पर प्रधानमंत्री का विरोध करता है। ये उनकी आदत है। यदि आजादी के समय नरेंद्र मोदी होते तो विपक्ष उस जलसे का भी बहिष्कार करता अनुसूचित जाती जनजाति के मसले पर पर विपक्ष घड़ियाली रुदन करता है। द्रोपदी मुर्मू के निर्वाचन के समय ये उनकी ख़िलाफत क्यों कर रहा था? अम्बेडकरजी को हराने वाले, केसरी- जगजीवनराम का अपमान करने वाले, बूटासिंह से चरण पादुका उठवाने वाले शिवभानु सोलंकी को मुख्यमंत्री न बनाकर उनका अपमान करने वाले कांग्रेसियों को शर्म आना चाहिए।
Dakhal News
भाजपा नेता ने कहा मेरे खिलाफ विरोधियों की साजिश दरगाह में आयोजित होने वाले कव्वाली प्रोग्राम के पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया। कांग्रेस नेताओं के साथ पोस्टर में भाजपा नेता की फोटो छपने पर भाजपा नेता ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताकर आपत्ति जताई है। भाजपा नेता ने कहा की विरोधी उनकी छवि ख़राब कर रहे हैं। भाजपा नेता सौरभ ताराचंद बाबरिया ने कहा की उन्हें इस कव्वाली मुकाबले की जानकारी नहीं है। वह हिंदुत्व को मानते है और हिंदूवादी विचारधारा की राजनीति करते हैं। उनकी फोटो इस प्रोग्राम के पोस्टर में छापने के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है। भाजपा नेता ने कहा की उनके विरोधी उनकी लोकप्रियता से घबरा गए हैं। इसलिए वह ऐसी ओछी राजनीति कर रहे हैं। उनकी इस हरकत का जवाब वह क़ानूनी और राजनैतिक दोनों तरीके से देंगे।
Dakhal News
कार्यक्रम में सीएम चौहान और राज्यपाल पटेल पहुंचे मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की स्थापना के 25 वर्ष हो चुके है। इसी के उपलक्ष्य में डिंडोरी में लाडली बहना सम्मेलन एवं रजत जयंती समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडोरी करोड़ों की सौगात दी। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि पात्र बहनों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण अच्छे तरीके से कर सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की डिंडोरी के 25 वर्ष पुरे होने पर में यहां की जनता को बधाई देना चाहता हूँ। डिंडोरी विगत वर्षों से आगे बढ़ रहा है। अनेकों क्षेत्रों में डिंडोरी आगे बड़ा है। हमारा यही प्रयास है की डिंडोरी ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की डिंडोरी वह जिला हैं जिसने श्री अन्न को संरक्षित करके रखा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के मंगू भाई पटेल के साथ मिलकर जिले में चल रहे 300 करोड़ रुपये के अलग-अलग निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
Dakhal News
धीरेन्द्र शास्त्री पर भड़कीं भाजपा नेता की बिटिया बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री जितने प्रसिद्ध होते जा रहे हैं। उनका विवादों से भी उतना रिश्ता जुड़ता जा रहा है। अब उनके कार्यक्रम में भाजपा के बड़े नेता मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन के साथ बदतमीजी की गई। बालाघाट के परसवाड़ा के भादुकोटा में बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री की दो दिवसीय वनवासी रामकथा का आयोजन हुआ। इसमें दो दिन धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार भी लगाया। धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में इलाके के बड़े नेता मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। जहाँ धीरेन्द्र शास्त्री के बाउंसर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बिसेन के साथ बदतमीजी की और उन्हें धक्के मार कर भगा दिया इस सब से नाराज होकर भाजपा नेता परिवार सहित कार्यक्रम से निकले आये। धीरेन्द्र शास्त्री के आयोजनों में जब वीआईपी लोगों के साथ उनके बाउंसर ऐसा व्यवहार कर सकते हैं तो सोचिये आम लोगों का क्या होता होगा।
Dakhal News
सांसद केपी यादव ने कहा सिंधिया बहुत मुर्ख हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में कभी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया पर जोरदार हमला किया है। सांसद यादव ने सिंधिया पर वार करते हुए उन्हें मूर्ख बताया और कहा की सिंधिया को पता नहीं है। कब क्या बोलना है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझसे जाने-अनजाने में जो भी गलतियां हुई हो उसके लिए मुझे क्षमा करें। मैंने जो भी गलतियां की हैं। उसके लिए में माफी मांगता हूं। अब सिंधिया का यूँ मंच पर खड़े होकर माफी मांगना उनके पुराने साथी बीजेपी सांसद केपी यादव को रास नहीं आया। केपी यादव ने कहा की भीड़ में कुछ लोग मुर्ख होते है। जिन्हे यही नहीं पता की मंच पर क्या बोलना है। यह खुद को बहुत बुद्धिजीवी समझते हैं। पर है नहीं केपी यादव ने कहा की ये माफी किस बात की मांग रहे हैं। केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है और गुना की जनता ने अपने मतों का प्रयोग करके भाजपा के सांसद को जिताया है। अब इनको इतना ही है तो जिस पार्टी में थे। उसी में रहते और फिर चुनाव लड़ते भाजपा के प्रतिनिधि के खिलाफ केपी यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी सिंधिया पर और हमलावर हो गई है। केपी यादव के बयानों का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा की गद्दारी का यही नतीजा होता है। अब महाराज घर के रहे न घाट के।
Dakhal News
कोयला इंजन जैसे दिग्विजय और कमलनाथ एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के डबल इंजन दिग्विजय और कमलनाथ पर फिर व्यंग किया और कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं। अब तो कोयले के इंजन का समय गया। इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा रहा है। पूरा विश्व हमारे मोदी जी का अभिनंदन करता है वंदन करता है।गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर फिर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ रहे। मिश्रा ने कहा ये मुद्दे ला रहे हैं। मतलब है इनके पास मुद्दे नहीं है। जब कमलनाथ की सरकार थी तब बल्लभ भवन दलालों का अड्डा था। किस तरह से लॉ एंड ऑर्डर चलता था। लाओ और ले जाओ एक ऑर्डर लाए और दूसरे का आर्डर निरस्त कर दिया। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे लोग क्या आरोप लगाएंगे। कांग्रेस के डबल इंजन दिग्विजय और कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं अब तो कोयले की इंजन का जमाना गया। इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह को जाकिर नायक शांतिदूत नजर आएगा। पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों पर कभी दिग्विजय सिंह बोलते नजर नहीं आएंगे। राष्ट्रभक्त हिंदू संगठनों की बात होगी तो दिग्विजय सिंह जरूर बोलेंगे। इंदौर शहर में भगवा जिहाद को लेकर लगाए गए पोस्टर को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए हैं। गृ़हमंत्री ने कहा- कल ही इस मामले में 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। मैं अभी निर्देश दे रहा हूं कि उस इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं। जिन्होंने शांति भंग करने की या भ्रम फैलाने की कोशिश की है। उनको नहीं बख्शा जाएगा।
Dakhal News
मोदी के कारण दुनिया का नजरिया बदला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की और कहा मोदी के कारण विश्व का भारत को देखने का नजरिया ही बदल गया है। मोदी जहाँ जाते हैं वहां उत्सव का माहौल हो जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिपुर कलां हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लिया धामी ने इस मंत्रंोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में आज पूरा देश तेजी से विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री इस समय कई देशों के प्रवास पर हैं, जिस देश में भी वे जा रहे हैं, वहां उत्सव हो रहा है तथा भारत के प्रति विश्व का नजरिया बदला गया है। मुख्यमंत्री ने कोराना काल का जिक्र करते हुये कहा कि भारत ने कई देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करके लाखों लोगों की जान बचाई है तथा वैक्सीन के पैकिंग के डिब्बों के माध्यम से विश्व बन्धुत्व- सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया का सन्देश दिया।
Dakhal News
जी 20 और वंदे भारत के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया भगवत कथा के शुभारम्भ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे। मंच से मुख्यमंत्री धामी ने जी20 और वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए प्रधानमंत्री का किया शुक्रिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार स्थित हरिपुर कला में हरि सेवा आश्रम के वार्षिक उत्सव में पहुंचे। उन्होंने हरि सेवा आश्रम में चल रही भागवत कथा में प्रथम दिन व्यास गद्दी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान स्थल पर मौजूद साधु संतो से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भारत को जी 20 की अध्यक्षता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और ऐसे समय पर जब पूरी दुनिया अर्थव्यवस्था में चरमरा गई थी। ऐसे महत्वपूर्ण समय पर भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पूरे देश में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। पहले यह बैठक बड़े-बड़े स्थानों पर होती थी लेकिन देश के छोटे-छोटे राज्यों में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है उत्तराखंड में भी हमें जी-20 की तीन बैठक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।आगे धामी ने कहा देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चार धामों की सड़कें, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन, स्मार्ट सिटी जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य हो रहे है और सभी पर तेजी से कार्य हुआ है। साथ ही 9 सालों में डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं भारत सरकार ने स्वीकृत की है।
Dakhal News
उद्बोधन में याद किया मां शबरी के प्रेमवश झूठे बेर का प्रसंग चुनाव नजदीक हैं और सत्ता में बैठी सत्तारूढ़ पार्टी किसी भी समाज वर्ग से अछूती नहीं रहना चाहती। सब को साध कर चलना चाहती हैं। इसी के मद्दे नजर मुख्यमंत्री निवास में कोल जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा की कोल समाज को भगवान श्रीराम के वन गमन के दौरान पर्णकुटी बनाने का गौरव प्राप्त है। मुख्यमंत्री शिवराज सींह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में कोल जनजाति सम्मेलन में उध्बोधन के दौरान कहा की कोल समाज को भगवान श्रीराम के वन गमन के दौरान पर्णकुटी बनाने का गौरव प्राप्त है। मां शबरी के प्रेमवश झूठे किए बेर भगवान श्रीराम ने खाए। इस समाज ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। भगवान बिरसा मुंडा के डर से अंग्रेज कांपते थे। उनके नेतृत्व में और भी अनकों कोल योद्धाओं ने संघर्ष किया। वह हम सभी के यशस्वी पूर्वज हैं। उनकी जयंती को हमारे यशस्वी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। हमने त्योंथर की कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 3.12 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं। भगवान बिरसामुंडा जी की पुण्यतिथि 9 जून को कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। भाजपा और शिवराज सिंह की सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए है। कोल समाज के निर्धन भाइयों के घर की जरूरत पूरी करने के लिए एक सर्वे के बाद हम भूअधिकार अधिनियम के तहत सबको आवासीय जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। कोल समाज के जनप्रतिनिधि सूची बनाएं उसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने में सहायता दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो आवास के लिए अलग से योजना बनाएंगे। जून के प्रथम सप्ताह में आप तारीख तय कर लो। मेरी तारीख ले लो कोल गढ़ी का पुनर्निर्माण कर शिलान्यास कर दिया जाएगा। केवल कोल गढ़ी ही नहीं बनेगी, हम कोल समाज का सम्मान वापस लौटाने का काम करेंगे। हमारे कौल समाज के जितने गरीब भाई बहन है, उनके पास रहने के लिए जमीन होनी चाहिए। हर एक को जमीन का मालिक पट्टा देकर बनाया जाएगा। बुनियादी जरूरत है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना बनाई।जिसमें तय किया जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उनको व्यवस्थित पट्टा देकर जमीन मालिक बनाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की कोल समाज के बच्चों की पढ़ाई के लिए और सरकारी नौकरियों में और इंजीनियरिंग/मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग स्थापित की जाएंगी। इसके लिए सरकारी तंत्र के साथ समाज के प्रतिनिधि भी सहयोग के लिए आएं। समाज के बच्चों के मेडिकल/इंजीनियरिंग की फीस भी सरकार भरेगी उनके रहने को अगर हॉस्टल में जगह नहीं मिलेगी तो किराये के घर के लिए भी किराया सरकार भरेगी। समाज के बच्चे बच्चे उद्योग व्यवसायों में आएंगे तो सरकार उनको सहायता करेगी। हम चाहते हैं कि कोल समाजे युवक नौकरी तलाशने वाले नहीं देने वाले बनें। सीखो कमाओं योजना का लाभ लें, यहां व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ ही इस दौरान 8 हजार रुपए का स्टयपैंड भी दिया जाएगा। गंभीर रूप से बीमारों के इलाज की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी। कोल समाज की बहनों के खातों में भी 10 जून से लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए पहुंचाए जाएंगे।
Dakhal News
बर्बाद कांग्रेस करने को दो ही DK हैं काफी एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को निशने पर लिया और कहा कांग्रेस के पास पहले से ही D k है। D मतलब दिग्विजय सिंह K मतलब कमलनाथ कांग्रेस को बर्बाद करने को दो ही d k काफी बाहर के d k आएंगे तो अंजाम ए कांग्रेस क्या होगा। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रेदश कांग्रेस में D k शिवकुमार की एंट्री को लेकर कहा कांग्रेस के पास पहले से ही D k है D मतलब दिग्विजय सिंह K मतलब कमलनाथ बर्बाद कांग्रेस करने को दो ही dk काफी हैं। बाहर के dk आएंगे तो अंजाम ए कांग्रेस क्या होगा। कमलनाथ जी अगर विश्वास करना है तो d k पर मत करो सुरेश पचौरी, अरुण यादव,भूरिया जी घर बैठे है इन पर विश्वास करके इनसे काम लो, आयातित लोगों से काम नहीं चलने वाला अब मप्र की जनता समझ गयी है।पवन खेड़ा के cm चेहरे को लेकर दिए बयान पर मिश्रा ने कहा वो स्वयं भू बने बैठे थे, भावी नेता है अवश्यम्भावी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की जरूरत है खेड़ा ने इन सब पर पानी फेरा है। यह बात उन्होंने स्पष्ट कर दी है तो यह मान कर चलिए 26 मई को जो बैठक है। उसमें भावी वगैरह सब स्पष्ट हो जाएगा। मिश्रा ने किसान कर्ज माफ़ी पर कहा राहुल गांधी भूले थोड़ी होंगे कि किस तरह से उनसे 2 लाख के कर्जे का झूठ बुलवाया था मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उनकी किरकिरी करवाई थी कमलनाथ ने इसलिए कमलनाथ को अब समझ जाना चाहिये।
Dakhal News
शर्मा ने कहा नाथ ने चूसा है गरीबों का खून पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर तंज कसते हुए कहा था की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए 84 के सिख दंगों में मेरा नाम घसीट कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। अब कमलनाथ के इस बयान के बाद वीडी शर्मा ने कहा की में गरीब किसान का बेटा हूँ और अपनी काबिलियत से इस पद पर पहुंचा हूँ। जबकि कमलनाथ गरीब लोगों का खून चूस-चूस कर अरबपति बने हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की में सामान्य गरीब किसान का बेटा हूँ और मेरे जैसे सरकारी स्कूल में पढ़े हुए। व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठों ने इतने बड़े पद पर पहुंचाया। उसके लिए में उनका धन्यवाद करता हूँ। वीडी शर्मा ने कहा की में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कद का बिल्कुल भी नहीं हूँ और न ही में उनके कद का बनना चाहता हूँ। भगवान मेरे ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें कि मैं उनके कद का ना बनू वीडी शर्मा ने कहा की कमलनाथ जब आप कॉमर्स मिनिस्ट्री के अंदर थे। तो आपके ऊपर चीन के साथ सांठगांठ करके धांधली करने के आरोप लगे थे। आप उन आरोपों का जवाब क्यों नहीं देते हो। आप सभी आरोपों पर चुप्पी साधे क्यों बैठे हो।
Dakhal News
मिश्रा ने कहा समाज में केरला स्टोरी से फैली जागरूकता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर द केरला स्टोरी बंगाल में न चलने देने को लेकर तंज कसा। गृहमंत्री ने कहा बंगाल की मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्म नहीं चलने दे रही हैं। यह तो सरासर सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना है। फिल्म से लोगों में जागरूकता आ रही है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी केरला स्टोरी को न चलने देना सरासर गलत है। गृहमंत्री ने कहा की मध्यप्रदेश की एक बेटी ने फिल्म देखकर धर्म परिवर्तन न करते हुए। अपना हृदय परिवर्तन किया और दोषी फैजान के खिलाफ इंदौर में रिपोर्ट लिखवाकर उसे गिरफ्तार करवाया। जिस तरह प्रदेश की इस बेटी को न्याय मिला उसी तरह हम बाकी बेटियों को भी न्याय दिलाएंगे। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की हमने लव जिहाद के खिलाफ सख्त नियम बनाये हैं। लव जिहाद से सम्बंधित शिकायत आने पर पीड़ित की काउंसलिंग की जाएगी। उसे न्याय दिलाया जायेगा। साथ ही गृह मंत्री ने कहा की किस तरह से लोगों का ब्रेन वॉश किया जाता है। गृहमंत्री मिश्रा ने बीबीसी पर दायर 10 हजार करोड़ के मानहानि केस को लेकर कहा की जिस प्रधानमंत्री की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया मानती है। जिनका ऑटोग्राफ खुद अमेरिका के राष्ट्रपति लेना चाहते है। ऐसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश रचकर उन्हें बदनाम करने वालों पर तो 10 हजार करोड़ की मानहानि भी कम है। गृह मंत्री ने कमलनाथ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा की कमलनाथ जिनके खुद के हाथ 84 दंगों के खून से सने हुए हैं। वह वीडी शर्मा पर सवाल उठा रहे है। ये चरित्र हत्या की राजनीति ठीक नहीं है। गृहमंत्री ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आपने आरोप लगाए हैं तो सिद्ध कीजिये। नहीं तो सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगिए। साथ ही गृह मंत्री ने कांग्रेस के मीडिया विभाग की बैठक को लेकर कहा की ये लोग पार्टी तो मजबूत कर नहीं पाए। मीडिया को क्या मजबूत करेंगे। इनके सारे के सारे बड़े नेता चरित्र हत्या में लगे है।
Dakhal News
AIMIM के अध्यक्ष बने सैय्यद अफजल अली ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मसलिमिन ने सैय्यद अफजल अली को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है। नियमवाला में सैयद अब्दुल अली के निवास स्थान पर एक मीटिंग हुई। जहाँ सैयद हाजी अफजल अली को जिला परवादून का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अफजल अली अब इलाके में ओवैसी की पार्टी को मजबूत करेंगे। A I M I M के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काजमी ने सैय्यद अफजल अली को पार्टी की उपलब्धियां कार्यों का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत बनाने का आव्हान किया है।
Dakhal News
दिग्गी ने कहा भाजपा पर बेईमानों का पूरा कब्ज़ा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी के घर जाकर उनसे मुलाकात की दिग्विजय सिंह ने कहा की भाजपा अब वो भाजपा नहीं रही जिसमें अटल बिहारी भाजपाई और कैलाश जोशी जैसे ईमानदार नेता थे। अबकी भाजपा तो सिर्फ दलालों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी बनकर रह गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता स्व कैलाश जोशी के घर पहुंचे और उनके बेटे नए कांग्रेस नेता दीपक जोशी से मुलाक़ात की दिग्विजय सिंह ने कहा की राजनीति में होकर जिसे संत की उपाधि मिली हो ऐसा तुम्हारे पास कैलाश जोशी के अलावा कोई दूसरा उदाहरण हो तो मुझे बताओ कैलाश जोशी राजनेता थे। लेकिन ऐसे राजनेता थे जो एक आदर्श है। जिनका आचरण जिनकी ईमानदारी जिनकी निष्ठा सक्रियता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता था।हमारे लिए तो सौभाग्य की बात है कि उनके सुपुत्र दीपक हमारे साथ है। दीपक जोशी का कांग्रेस में आना उन सारे लोगों के लिए संकेत हैं। जिन्होंने जनसंघ को स्थापित किया है। जनसंघ को स्थापित करने वाले लोग आज भाजपा में दुखी है। क्योंकि भाजपा पर दलालों बेईमानों व भ्रष्टाचारियों का कब्जा हो गया है। वही इस मुलाकात को लेकर दीपक जोशी ने कहा की दिग्विजय सिंह पहले से मेरे आदर्श रहे हैं। उनके साथ मेरे पारिवारिक संबंध है। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। जरुरत के समय वह हमेशा मेरे परिवार के साथ खड़े रहे।
Dakhal News
अंबाला में ट्रक की सवारी करते दिखे राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्रक पर सवार होकर यात्रा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूल वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बात कर,उनकी समस्याएं सुनने के लिए अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किमी का सफर तय किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक के सफर का तय करने के लिए अचानक ट्रक पर सवार हो गए। राहुल गांधी की यात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। रास्ते में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बात करने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए ट्रक की सवारी की इस वीडियो पर ट्विट करते हुए राहुल की बहन प्रियंका वाड्रा ने लिखा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में जनता की आवाज़ सुनने का जो सिलसिला शुरू किया है। वो अनवरत जारी है। किसानों,मजदूरों,दलितों,युवाओं, डिलिवरी पार्टनरों, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे बेरोजगारों, महिलाओं और जन जन की आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाना ही तो जनसेवा है। रात राहुल जी ने ट्रक से चंडीगढ़ की यात्रा की और ट्रक ड्राइवरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
Dakhal News
पटेल ने कहा नाथ का कराये कांग्रेस उपचार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कमलनाथ ने कहा था की आज का दिन बहुत शुभ है आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव का जन्मदिन है। अब नाथ के पुण्यतिथि को जन्मदिन बताने वाले बयान को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने उन पर तंज कसा है। पटेल ने कहा की नाथ मानसिक रोगी है। कांग्रेस हाईकमान उनका उपचार करवाना चाहिए। एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि को उनका जन्मदिन बताना। यह तो स्वस्थ व्यक्ति नहीं कर सकता है। जरूर हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनको अभी ईलाज की आवश्यकता है और इसलिए हम कांग्रेस हाईकमान से विनम्र विनती करते हैं की उनका ईलाज कराये और यदि वह नहीं करवा सकते तो हम पूर्व मुख्यमंत्री का ईलाज करवायेंगे।
Dakhal News
कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ‘सरकार जनता के द्वार‘ और ‘‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश‘‘ एवं ‘भयमुक्त समाज‘ कार्यक्रम के तहत रुड़की को 88 लाख 73 हजार रुपए की सौगात दी। वहीं इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और लोगों की समस्याओं को भी सुना। हरिद्वार में ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ और ‘‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश‘‘ एवं ‘‘भयमुक्त समाज‘‘ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हिस्सा लिया और रुड़की को 88 लाख 73 हजार रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। जिसके तहत सड़क की इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और राजस्व विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरत किये। वहीं उद्यान विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को फसल की दवा किट दी गई और पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण योजना के तहत 17 लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण का चेक वितरित किये। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
Dakhal News
मिश्रा ने कहा जहां नारी पूजी जाती है वहां लक्ष्मी रहती है गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कहा की जहां नारी का सम्मान होता है। वहां लक्ष्मी निवास करती है और हमारी संस्कृति भी हमें नारियों का सम्मान करना सिखाती है। गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा दतिया में प्रजापति समाज और यादव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे। गृहमंत्री मिश्रा ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर शुभकामनाये दी। गृहमंत्री मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं निकाह योजना के तहत सभी धर्मों की बेटियों का विवाह सम्पन्य होता है। सरकार कोई भेदभाव नहीं करती है। गृहमंत्री ने कहा की भारत ही एक ऐसा देश है जहां नारियों की पूजा होती है। क्योंकी हमारी संस्कृति भी यही है की यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र देवता:रमन्ते। हमारी संस्कृति में नर से पहले नारी है। चाहे सीताराम हो या राधेश्याम हो हर जगह नर से पहले नारी है।
Dakhal News
सिंधिया ने जवाब देते हुए इनके पास कोई मुद्दा नहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा का रंग,झंडा,नाम सब कुछ हटा लिया है। जिसके बाद सिंधिया को उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस और उनके पुराने साथियों ने घेरना शुरू किया। कांग्रेस नेता अवनीश सिंह बुंदेला ने कहा की लगता है भाजपा में सिंधिया के उसूलों पर आंच आ गई हैं। इसलिए वह भाजपा छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अब सिंधिया घर के रहे न घाट के वही सिंधिया ने भी कांग्रेसियों को करारा जवाब दिया।जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में चुनाव करीब आ रहे है। वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर के बायो से 'बीजेपी' हटाने को लेकर तंज कसा। उसके बाद तो सिंधिया भी कहां पीछे हटने वाले थे। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह सुबह-शाम केवल झूठ और गलत प्रोपेगेंडा फैला रही है। मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में कमलनाथ की भ्रष्ट सरकार ना जाती खैर सिंधिया और उनके पुराने साथियों में वाद-विवाद तो चलता ही रहेगा। लेकिन सिंधिया के अपने ट्विटर प्रोफाइल से भाजपा का नामों निशान मिटाने के कई मायने हो सकते हैं।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं ने उनके कामों पर अपने विचार व्यक्त किए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए। मसूरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे। जिन्होंने सूचना क्रांति के क्षेत्र में भारत को विश्व पटल पर लाने का कार्य किया और आज उन्हीं की बदौलत सूचना क्रांति के क्षेत्र में भारतवर्ष ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। लेकिन आज भी उनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को भारतवर्ष का हर नागरिक याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहा है।
Dakhal News
गैर धर्म में शादी के समारोह को किया स्थगित उत्तराखंड में एक भाजपा नेता की बेटी की मुस्लिम से शादी का मामला तूल पकड़ रहा है। लोग इसे लव जेहाद से जोड़कर देख रहे हैं। हिन्दू संगठनों की की नारजगी के बाद भाजपा नेता को यह कहना पड़ रहा है कि उनकी बेटी मुस्लिम से शादी कर रही थी। लेकिन फिलहाल सभी वैवाहिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। द केरला स्टोरी और लव जेहाद जैसे मामलों के बीच उत्तराखंड के के पौड़ी में एक भाजपा नेता यशपाल बेनाम एक मुस्लिम युवक से अपनी बेटी शादी कर रहे हैं। शादी का कार्ड वायरल होते ही इसका विरोध शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी नेताजी के यहाँ शादी का यह कार्ड खूब वायरल हुआ। धार्मिक संगठनों के आलावा राजनीति भी इस मसले पर गरमा रही है। यह शादी भाजपा नेता के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। तमाम धार्मिक संगठन इसे लेकर आग बबूला हैं। कुछ लोग इसे देवभूमि का अपमान बता रहे हैं। जिसके चलते भाजपा नेता ने अपनी बेटी की शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है। भाजपा नेता यशपाल बेनाम नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। लेकिन उनके इस फैसले से लोग उनसे चिढ गए हैं। इस विवाह समारोह को लेकर गौरक्षा और बजरंग दल ने जिलाधिकारी गढ़वाल को भी एक ज्ञापन सौंपा और यह शादी रुकवाने की मांग की है। लोगों के विरोध को देखते हुए यशपाल बेनाम ने इस शादी समारोह को स्थगित करने की बात कही है। यशपाल बेनाम ने कहा की उनकी बेटी की शादी मुस्लिम युवक के साथ होने जा रही थी। वे अपनी बेटी की भावनाओं को देखते हुए इस समारोह को पौड़ी में करने जा रहे थे। मगर जिस तरह से धार्मिक संगठनों द्वारा इस समारोह का विरोध करने का फैसला लिया गया। तो उन्होंने जन भावनाओं की कद्र करते हुए इस समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बेनाम ने कहा कि शादी करने का निर्णय उनकी बेटी ने परिवार की सहमति के बाद लिया था। जिस के समर्थन में वे आज भी है और भविष्य में भी रहेंगे।
Dakhal News
शर्मा ने कहा बाकियों के बाद नाथ को होगी जेल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 1984 के सिख दंगों को लेकर कमलनाथ पर प्रहार किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा की 1984 के सिख दंगों भड़काने वाले कांग्रेस नेता सज्जन कुमार जेल में है। एक और आरोपी पर सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर ली है। अब कमलनाथ की बारी है। इनपर भी जल्द करवाई होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की 1984 के सिख दंगों ने भारत को झकझोर कर रख दिया था। इन दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की बेहरहमी से हत्या हुई थी। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर उनकी हत्या की गई थी। सिख दंगों की जांच के लिए एक कमीशन बना था। उसी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिन्होने दंगो को भड़काया था। वो आज जेल में हैं और दूसरों कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर जो लो नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा थे। उनके खिलाफ भी सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर ली है। वह जेल में होंगे। अब कमलनाथ की बारी है। नाथ पर भी दंगो को लेकर संदिग्ध आरोप लगे थे। वीडी शर्मा ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आपसे मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है। आपने क्यों षड्यंत्र कर लोगों के जीवन के साथ खेला। वीडी शर्मा के आरोप के बाद कांग्रेस के किसी बड़े नेता टिपण्णी समाने नहीं आई। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने वीडी शर्मा को नसीहत देते हुए कहा वीडी शर्मा आपने आपको देखें और नयायधीश बनाने की कोशिश न करें।
Dakhal News
बैठक में महाजनसंपर्क अभियान पर चर्चा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने सभी बूथों को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया और इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। सीएम धामी ने दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की सभी सीटें जीतेगी। देहरादून के भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाजनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों की चर्चा हुई और महाजनसंपर्क अभियान की तारीखों को मंजूरी भी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए और दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी 2014 और 2019 की ही तरह प्रदेश की सभी सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं और ये ऐसे निर्णय थे जिससे आम जनता को सीधे तौर पर लाभ मिला है। सीएम ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के निर्णय को जन जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी के सभी बूथों को जिताएंगे। बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ही है कि उत्तराखण्ड के अन्दर चाहे जो भी चुनाव हो हमारी पार्टी 51 प्रतिशत वोट कैसे हासिल कर सकती है। इसी मुद्दे पर हमने चर्चा की है। वहीं हमने प्लान तैयार किया है कि प्रदेश में जितने भी कार्यक्रम होंगे। सभी कार्यक्रमों में सांसद हिस्सा लेंगे।
Dakhal News
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जोशी शिवराज पर बरसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र बुधनी में कांग्रेस की संविधान बचाओं सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की शिवराज को अब बहनों की चिंता हो रही है 18 साल से वह क्या कुम्भकरण की नींद सो रहे थे वही पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की शिवराज भले ही मुझे अपना छोटा भाई मानते हों लेकिन वह मेरे बड़े भाई नहीं है बुधनी के भैरूंदा में कांग्रेस की संविधान बचाओं सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने लाडली बहना योजना को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज मंच से भाषण देते हुए कहते हैं की मुझे सपना आया है प्रदेश की बहनों के हाथ मजबूत किये जाए जिसके लिए उन्होंने लाड़ली बहना योजना शुरू की लेकिन क्या वह 18 साल से कुम्भकरण की नींद सो रहे थे कुम्भकरण तो 6 महीने में उठ जाता था लेकिन यह तो 18 साल से उठी ही नहीं रहे थे पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा की हमारे नेता कमलनाथ ने वादा किया है की हम प्रदेश की माताओं बहनों को 1500 रूपए महीने देंगे साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे सरकार बनते ही हम यह वादा पूरा करेंगे पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा की यदि आपने बुधनी विधानसभा से कांग्रेस को जिताया तो हम भैरूंदा को जिला घोषित करेंगे वही पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की बुधनी की पिच जिस पर कांग्रेस पार्टी बहुत दिनों से विकेट का इंजतार कर रही है इस पिच का हम लोग मौका मुआया करने आए थे ओर निश्चित ही शिवराजसिंह चौहान पहली बॉल पर ही यहां से क्लीन बोल्ड होंगे वही पर्वतारोही मेघा परमार ने कहा की कांग्रेस में ही नारियों का सम्मान होता है
Dakhal News
जनहितैषी घोषणाओं से संतुलन खो बैठे भाजपाई पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली है मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं कमलनाथ ने ट़्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली हो मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं वे सब मिलकर सुबह शाम मुझे कोसने में लगे हैं लेकिन मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता देख रही है कि भाजपा के नेता मुझे नहीं, मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए की गई कमलनाथ की घोषणाओं को कोस रहे हैं कमलनाथ ने लिखा- भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान में मिलने वाले ₹1500 को कोस रहे हैं मध्यप्रदेश में मिलने वाले ₹500 के गैस सिलेंडर को कोस रहे हैं मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 100 यूनिट मुफ्त बिजली को कोस रहे हैं मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 200 यूनिट बिजली के बिल को कोस रहे हैं सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन को कोस रहे हैं किसानों के माफ होने वाले कर्ज को कोस रहे हैं
Dakhal News
हिंदू रक्षा सेना ने की दलों से टिकट की मांग कांग्रेस नेता कृष्णम ने किया मांग का समर्थन हिंदू रक्षा सेना ने राजनीतिक दलों से संतो को टिकट देने की मांग की है हिंदू रक्षा सेना की इस मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा की संतों की पावन भूमि हरिद्वार का सांसद कोई संत बने तो उसमें क्या दिक्कत है आस्था के केंद्र हरिद्वार में हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से चुनावों में संतो को टिकट देने की मांग की है वहीं हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष की मांग का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हरिद्वार हमारी आस्था का केंद्र है यदि कोई संत हरिद्वार का सांसद बनता है तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है में संतों की मांग का पूरी तरह समर्थन करता हूँ और इतना ही नहीं हम चाहते हैं की देवभूमि का मुख्यमंत्री कोई साधु ही होना चाहिए
Dakhal News
शर्मा ने कहा कमीशन नाथ का भ्रष्टाचार होगा उजागर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा वीडी शर्मा ने कहा की कमलनाथ ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में जनता को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया है नाथ और उनकी सरकार के लोगों ने वल्लभ भवन को कमीशन खोरी और वसूली का अड्डा बना दिया था इन लोगों को हम प्रदेश के सभी बूथों पर एक्सपोज़ करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महा जनसंपर्क अभियान के दौरान झंडे के साथ गांव-गांव,घर-घर में जाकर बताएंगे हम सभी ने यह तय किया है कि अबकी बार हम 200 सीट से ज्यादा सीट लाएंगे और कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जिन्हें बंटाधार कहा जाता है ऐसे बंटाधरों से सीधे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे वीडी शर्मा ने कहा की मिस्टर बंटाधार ने पूरे प्रदेश को धरातल पर पहुंचा दिया था वीडी शर्मा ने कहा की एक-एक कार्यकर्ता ने यह तय किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो गरीबों के जीवन बदलने का जो अभियान चलाया गया है उस अभियान को जन-जन तक पहुचायेंगे
Dakhal News
वृक्षारोपण के साथ प्राकृतिक खेती ही विकल्प मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पर्यावरण जागरूकता के विषय में किसानों से आव्हान करते हुए कहा कि वर्तमान में पर्यावरण की चिंता करना हम सब का कर्तव्य है | ऐसे में वृक्षारोपण के साथ प्राकृतिक खेती ही एक मात्र रास्ता है |कृषि मंत्री कमला पटेल ने हरदा में कहा पर्यावरण का सुरक्षा चक्र बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है | इसलिए पर्यावरण रक्षा के लिए वृक्षारोपण और गौवंश आधारित प्राकृतिक खेती कि ओर हमें बढ़ना होगा | इसके लिए केंद्र में मोदीसरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं किसान वर्ग के लिए शुरू की हैं | हमारे प्रदेश में सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन किया है | राज्य सरकार प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए ग्राम स्तर तक वातावरण बनाने और इसमें किसानों की सहायता करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है | मंत्री पटेल ने कहा कि फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए आज हम इतने आगे बढ़ गए कि ज्यादा से ज्यादा रसायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अत्याधिक मात्रा में उपयोग करने लगे | जिसके कारण परिणाम हुआ कि खेत की मिट्टी का क्षरण हो रहा है साथ ही मनुष्य कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं | इन्हें नियंत्रित करने करने के लिए प्राकृतिक खेती ही एक मात्र रास्ता है | कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में वसुमता क्लस्टर कैंप द्वितीय चरण सह कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करने के पश्चात पर्यावरण की सुरक्षा और प्राकृतिक खेती करने के लिए शपथ भी किसानों को दिलाई |
Dakhal News
आप नेता ने कहा मध्यप्रदेश में बिजली सबसे महंगी आम आदमी पार्टी की जनसभा हुई | जिसमें पंजाब के रूपनगर से विधायक दिनेश चड्डा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा | विधायक चड्ढा ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता को लूट रही है और अपने दोस्तों की सहायता कर रही है | आप एक बार तो हमें मौका दीजिए | हम सभी समस्याओं को दूर कर देंगे |मैहर में आम आदमी पार्टी की यह जनसभा हुई | जनसभा को सम्बोधित करते हुए पंजाब के रूपनगर से विधायक दीपक चड्डा ने कहा की दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सभी लोगों के बिजली का बिल जीरो आने लगा है | जब कि मध्य प्रदेश में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है | इसी तरह दिल्ली एवं पंजाब में आम जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा के क्षेत्र में वहां के स्कूलों में व्यापक सुधार किया गया है | जिससे आज अमीर हो या गरीब सबके बच्चे एक ही साथ बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं | दिनेश चड्डा ने कहा की आम आदमी पार्टी आम जनों की समस्याओं को दूर करने की बात करती है | जब कि आज तक कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता में रहते हुए गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया है | वही इस कार्यक्रम में आप नेता बैजनाथ कुशवाहा सहित आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे |
Dakhal News
धामी ने कहा घर मिलने से जीवन में स्थिरता आई उत्तराखंड तेजी से विकास की रह पर हैं | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग 120 करोड़ की 16 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हमारा गरीबों को पक्का घर देने का अभियान जो हम जल्द पूरा कर लेंगे | 120 करोड़ की योजनाओं में 52 करोड़ की 9 विकास योजनाओं सहित 68 करोड़ से अधिक की 7 योजनाओं शामिल है | मुख्यमंत्री ने लोकार्पण समारोह में कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 528 गरीब परिवारों को अभी तक आवास प्रदान किये जा चुके हैं | प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का घर मिल चुका है | इनमें से करीब 70 प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर है | पहले घर,दुकान गाड़ी सहित सभी चीजें पुरषों के नाम पर होती थी | लेकिन हमने नियम बदलकर महिलाओं को भी घर की मालकिन बनाने का काम किया है | मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हमारा गरीबों को पक्का घर देने का अभियान हैं | यह केवल एक सरकारी योजना नहीं है | बल्कि उत्तराखंड के एक-एक नागरिक जिसके पास पक्का घर नहीं है | उसको भरोसा दिलाने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है |
Dakhal News
जोशी ने कहा रावत सरकार ने नहीं की कोई मदद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जब अपने गृह क्षेत्र पहुंचे | तो वहां पर भाजपा कार्यकर्तओं के साथ व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया | भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया | कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस भव्य के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया | कैबिनेट मंत्री ने कहा की राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से ही मसूरी में पानी की समस्या ख़त्म हुई है | पेयजल लाइन बिछाने को लेकर नगर पालिका द्वारा कई रोड़े लगाए गए | लेकिन उसके बावजूद भी यह योजना मसूरी वासियों के लिए लाई गई | कैबिनेट मंत्री ने कहा की इस योजना में कांग्रेस का किसी भी प्रकार का योगदान नहीं है | यदि कांग्रेस का इसमें एक पैसे का भी योगदान रहा हो तो में अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा |
Dakhal News
कांग्रेस नेता ने कहा नाथ के दौरे पर हुआ अपमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी तैयारियों का जायेगा लेने प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली गए हुए थे | कमलनाथ के दौरे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में अनबन देखने को मिल रहा है | कांग्रेस नेता प्रणव पाठक ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में अपमान करने का आरोप लगाया | कांग्रेस नेता प्रणव पाठक ने कहा की जहां तक इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात है | हमारे बहुत सारे कार्यकर्ता वहां मौजूद थे | उनकी कार्यक्रम में उपेक्षा की गई है | इस कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पारिवारिक बना दिया था | कई ऐसे वरिष्ठ नेता थे जो अर्जुन सिंह के जमाने से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं | उनका अपमान हुआ है | जिसे कमलनाथ ने भी देखा है | सूचना तंत्र के अभाव में कई कांग्रेसी सभा में नहीं आ पाए और न ही कार्यकर्ताओ को इसकी जानकारी दी गई | कांग्रेस नेता प्रणव पाठक ने कहा की मुझे जनपद अध्यक्ष के पद पर बैठे हुए 8 महीने हो गए है और 8 महीनों में शायद ही कोई ऐसा दिन रहा होगा जब में जनता से मुखातिब नहीं हुआ हूँ | आज भी इस विधानसभा में जनता की परेशानियां कम नहीं हुई है | राष्टीय राजमार्ग सड़क यहां पर शासन करने वालों की नाकामियों के चलते ख़राब है | कांग्रेस नेता प्रणव पाठक ने कहा की में सिहावल से टिकट मांग रहा हूँ | क्योंकी जनता बदलाव चाहती है | पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल वरिष्ट नेता है | उन्हें अन्य क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करना चाहिए |
Dakhal News
बागेश्वर में जल्द ही कराए जाएंगे विधानसभा उपचुनाव कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद रिक्त हुई बागेश्वर विधानसभा का उपचुनाव होना है | जिसको लेकर कभी भी चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकता है | वही इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं | बागेश्वर विधानसभा में उपचुनाव होना है | जिसको लेकर पार्टी की तैयारियां जोरो शोरो पर है | वही विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी कहा की 6 माह के अंदर बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है | जिसको लेकर पार्टी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है | मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से बागेश्वर विधानसभा में काफी लंबे समय तक विकास कार्य करने वाले स्वर्गीय चंदन राम दास ने मेहनत की है | उसका प्रतिफल पार्टी को मिलेगा और पिछली बार की अपेक्षा इस बार पार्टी रिकार्ड मतों से विजयई होगी और रही बात तैयारियों की तो भाजपा 24 घण्टे सातों दिन चुनावी मूड में रहती है और जैसे ही चुनाव आयोग तिथियों की घोषणा करेगा | हम अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देंगे |
Dakhal News
बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है | शिवराज कैबिनेट ने बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी | योजना की शुरूआत 7 जून से होगी | इस योजना के अंतर्गत युवाओं को काम सिखाया जाएगा और इसके बदले सरकार की ओर से उन्हें पैसा भी दिया जाएगा |मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा की बेरोजगार युवाओं के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी है | इस योजना के लिए 12 वीं पास आईटीआई किए हुए बच्चों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट बच्चें तक पात्र होंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की इस योजना के अंतर्गत हम 700 तरह के कामों को बच्चों को सिखाएंगे | जिनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रेवल से लेकर वित्तीय सेवाएं सहित अन्य काम होंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भले ही इन कामों को हम किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूशन से सिखाएंगे | लेकिन काम के बदले हम बच्चों को पैसा भी देंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की रोजगार की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार अनेकों प्रयास कर रही है | आप जानते हैं 1 लाख पदों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है | 60 हजार से ज्यादा भर्तियां हो गई और 40 हजार भी जल्दी हो जाएंगी | 15 अगस्त तक एक लाख भर्तियां कंप्लीट हो जायेगी | मैंने निर्देश दिया और कहां-कहां शासकीय सेवा में भर्ती की गुंजाइश है | उसका भी परीक्षण करके 15 अगस्त के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया चालू रहेगी | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की स्वरोजगार के प्रयास हमारे निरंतर चल रहे हैं | आप सभी जानते हैं हर महीने हम रोजगार दिवस करते हैं और उस दिन लगभग ढाई लाख नौजवानों को स्वरोजगार के लिए लोन, जिस की गारंटी सरकार लेती है और ब्याज का अनुदान भी देती है | तो स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा करने का हमारा प्रयास चल रहा है |
Dakhal News
सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर सरकार को घेरा पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर एक के बाद एक हमले किए | दिग्विजय सिंह ने सरकारी नौकरी के खाली पदों को ना भरने , पेपर लीक होने और ऑनलाइन परीक्षा में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा | सिवनी दौरे पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर कई तीखे हमले किए और सरकार को नौकरी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि नए पद निकालने के बजाय जो खाली पद हैं उन्हें भी नहीं भर गया है | कई ऑनलाइन परीक्षाएं हुई लेकिन उसमें भी भ्रष्टाचार है | परीक्षा की फीस ले ली जाती है लेकिन परीक्षा नहीं हो पाती है | पेपर लीक हो जाते हैं | जबकि कांग्रेस पार्टी के राज में बेरोजगार युवक युवतियों से कोई परीक्षा फीस नहीं ली जाती थी | दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज में शासकीय नौकरियों में मध्य प्रदेश के लोगों को प्राथमिकता दी जाती थी | लेकिन भाजपा ने सब खत्म कर दिया |
Dakhal News
नेता ने कहा भाजपा ने बदला है सभी का जीवन ग्वालियर चम्बल संभाग में खुद को बहुत मजबूत बता रही कांग्रेस को विधानसभा चुनावों से पहले एक झटका लगा है | पूर्व विधायक और पार्टी के नेता सत्यप्रकाश सखवार ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा को ज्वाइन कर लिया | सखवार ने पिछला चुनाव बीएसपी के टिकट पर लड़ा था | लेकिन हार गए थे उसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी | लेकिन कुछ साल में ही उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया | पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की पूर्व विधायक सखवार ने कहा की कांग्रेस पार्टी में ना कोई संगठन है | ना ही कोई नेता है, और ना ही कोई विधान है | कांग्रेस गुटों की पार्टी है और गुटों में लड़ रहे हैं | जबकि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है | वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की में सत्यप्रकाश सखवार को भाजपा परिवार में शामिल होने की बधाई देता हूँ | उनके भाजपा में शामिल होने से यह साबित होता है की समाज का प्रभावी नेतृत्व भाजपा के साथ है | दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वह हिंदुत्व को कोई धर्म नहीं मानते है | अब उनके इस बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की दिग्विजय सिंह देश-विरोधी ताकतों का हमेशा समर्थन करते हैं | उन्होंने जाकिर नाईक को शांतिदूत बताया था | तो उनसे यह कैसे उम्मीद की जा सकती है की वह हिंदुत्व को माने | बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की दिग्विजय सिंह जैसे लोग यह कहते हैं कि हम हिंदुत्व के विरोधी हैं | जब वह हिंदुत्व के विरोधी है तो फिर सनातन धर्म की बात क्यों करते हैं | इस प्रकार का दोगला चरित्र पूरे इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला होगा | जो हिंदुत्व पर प्रहार भी करें और सनातन की बात भी करें |
Dakhal News
विवाह योजना में दिया जयेगा 49 हजार का चेक मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना के तहत विवाहों दिए में जाने वाले सामान की गुणवत्ता में खराबी की शिकायते मिल रही थी | जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की अब हम बेटी के हाथ में सीधे 49 हजार का चेक देंगे | जिससे बेटी और जमाई जो चाहे वह अपनी पसंद का खरीद लेंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माताओं-बहनों की ज़िंदगी आसान बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं | लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ आप तो देख ही चुके है | अब आप लाड़ली बहना योजना के लाभ भी जल्द ही देखेंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमने तय किया था की हमारी बेटियों को किसी के लिए बोझ नहीं रहने देंगे | इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना निकाली | जिसमें हम एक बेटी की शादी पर 56 हजार रुपये खर्च करते थे | लेकिन अब हम बेटियों को सीधा 49 हजार का चेक देंगे | यह चेक हम इसलिए दे रहे हैं | क्योंकी कई बार उन्हें सामान की जरूरत नहीं होती है और ऐसा भी होता है की जो सामान ख़रीदा गया है वह घटिया क्वालिटी का आ जाता है | अब चेक देने से वह अपना मनपसंद सामान खरीद लेंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ पच्चीस लाख लाड़ली बहनों का रजिस्ट्रेशन हो गया है | 10 जून से सभी के खातों में हजार रुपये आ जाएगा |
Dakhal News
कांग्रेस ने किया बजरंगबली का राजनीतिकरण गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों के पहचान पत्र बनाने पर तंज कसा | गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों की बूढ़े हो गए हैं | वह अपने कार्यकर्ताओं को नहीं पहचान रहे हैं | इसलिए उनके पहचान पत्र बनवा रहे हैं | गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सत्ता में आते ही कांग्रेस का संबंध जनता और सरकार से ना होकर किसी गुट विशेष से रहता है | उनके नेता JMB और HUT जैसे आतंकी संगठनों पर कोई सवाल नहीं उठाते हैं | जबकि भगवा को आतंकवाद और जाकिर नाईक को शांति दूत बताते है | गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की HUT के आतंकी और उनके परिवार के लोग क्या कह रहे हैं | यह दिग्विजय सिंह को सुनना चाहिए जो जाकिर नाईक को शांति दूत कहते हैं | गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की लव जिहाद को लेकर मध्यप्रदेश में कानून बना हुआ है | गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की कांग्रेसियों को तो यह ही नहीं पाता की हनुमान और बजरंगबली एक ही है | उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा कह रहे थे की बजरंगबली और हनुमान अलग-अलग है | अब इन पर क्या बोला जाए | चुनाव आते ही इनको बजरंगबलि याद आते है | यह मंदिरों में जाते है | उनकी पूजा-पाठ करने का ढोंग करते है | इससे तो यही साबित होता है की यह बजरंगबली का राजनीतिकरण कर रहे हैं |
Dakhal News
विजयराघवगढ़ महोत्सव का हुआ शुभारंभ विजयराघवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक संजय पाठक ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया | कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने और विधायक संजय पाठक ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया | विजयराघवगढ़ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा की विजयराघवगढ़ की अपनी लोक संस्कृति, परंपरा और लोक संस्कारों का अपना इतिहास रहा है | इसी परंपरा को एक अलग आयाम देने के लिए लगभग 50 एकड़ के एरिया में इस वर्ष से विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले का वृहद आयोजन किया जा रहा है | मेले के दौरान देश-विदेश के लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा विविध प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही, देश की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन होगा | ये मेला आने वाले लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह भरेगा | विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने कहा की महोत्सव समिति की तरफ से क्षेत्र की सांस्कृतिक विधाओं को बढ़ावा देने के लिए विजयराघवगढ़ गोट टैलेंट का भी आयोजन किया जा रहा है | जिसमें गायन, नृत्य, नाटक के आयोजनों में प्रतिभागी एकल एवं सामूहिक श्रेणी में भाग ले सकते हैं | यह सांस्कृतिक आयोजन मेला परिसर में 25 मई से 27 मई के बीच आयोजित किये जाएंगे | इस आयोजन के दौरान ऑडिशन, सेमीफाइनल,फाइनल के माध्यम से आने वाले विजेताओं को 51 सौ से 25 हजार तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे | यह आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभा के निखार का महत्वपूर्ण मंच साबित होगा |
Dakhal News
दिग्विजय ने ही किया है मध्य प्रदेश का बंटाधार दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश में 150 सीट से ज्यादा सीट जीतने वाले बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जनता यह बखूबी जानती है आपने और आपकी पार्टी ने कैसे अपने शासन में मध्यप्रदेश का बंटाधार किया है | आप किस आधार पर 150 सीट जीतने की बात कर रहे हैं | काम तो आपने कुछ किया नहीं | बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे | जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कहा की कांग्रेस 150 सीट नहीं 500 सीटें जीतेगी | लेकिन कैसे जीतेगी यह तो दिग्विजय सिंह को ही पता होगा | वीडी शर्मा ने कहा की दिग्विजय सिंह झूठ बोलने में माहिर है और सिर्फ दिग्विजय सिंह ही नहीं उनकी पूरी पार्टी झूठ बोलने में माहिर है | वीडी शर्मा ने कहा की दिग्विजय सिंह जनता यह जानती है की अपने मध्यप्रदेश में क्या किया है | आपके राज्य में बिजली थी न पानी था और न ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं थी | आपके शासनकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था | वीडी शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं और मोदी की योजनाओं का गढ़ है | हमारी सरकार ने गांव गांव में घर घर के अंदर हर गरीब के जीवन को बदलने का काम किया है | मैं कॉन्फिडेंट होकर कह रहा हूं मध्य प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को आईना दिखाता रहा है और फिर आईना दिखाएगा | 2023 का चुनाव भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बल पर अपने नेतृत्व के विश्वास पर और गरीबों के जीवन बदलने के अभियान पर ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगी |
Dakhal News
कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे कमलनाथ सिंगरौली में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे | कमलनाथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताएँगे कि इस बार चुनाव की रणनीति क्या होगी और कांग्रेस सत्ता में आने पर जनता के लिए क्या करेगी | पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने बताया की कमलनाथ सिंगरौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और नारी सम्मान योजना के बारे में जानकारी देंगे | साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बताएंगे की कैसे शिवराज सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाए | कमलेश्वर पटेल ने कहा की कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस बूथ स्तर तक अपना संगठन मजबूत करेगी | साथ ही हम जनता को बताएंगे की भाजपा आपको कैसे छल रही है और कांग्रेस सरकार आते ही कौनसी-कौनसी योजनाए हम लागू करेंगे |
Dakhal News
भाजपा, कांग्रेस को आईना दिखाएगी मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी | क्योंकि मध्यप्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं का और प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का गढ़ है | कटनी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं और मोदी की योजनाओं का गढ़ है | हमारी सरकार ने गांव गांव में घर घर के अंदर हर गरीब के जीवन को बदलने का काम किया है | मैं कॉन्फिडेंट होकर कह रहा हूं मध्य प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को आईना दिखाता रहा है और फिर आईना दिखाएगा | 2023 का चुनाव भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बल पर अपने नेतृत्व के विश्वास पर और गरीबों के जीवन बदलने के अभियान पर ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगी | हमारा संकल्प है 51% वोट शेयर और 200 पार का नारा |
Dakhal News
नेता ने कहा फिल्म से फैली जागरूकता भाजपा युवा नेता ने लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर बनी द केरला स्टोरी फिल्म को युवाओं की फ्री में दिखवाई | युवा नेता ने कहा यह फिल्म समाज में जागरूकता फैलाने का काम रही है | देश में ऐसी फिल्में बननी चाहिए जिससे समाज में जागरूकता आये | द केरला स्टोरी फिल्म देश की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है | अपनी रिलीज के महज कुछ ही दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है | देश भर से इस फिल्म को अच्छा समर्थन मिल रहा है | कई लोगों द्वारा यह फिल्म दूसरों को फ्री में दिखाई जा रही है | भाजपा युवा नेता सौरभ ताराचंद बावरिया ने भी युवक-युवतियों को फ्री में फिल्म दिखाई | युवा नेता ने कहा की इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे हिन्दू लड़कियों का ब्रैनवॉस कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है | हम यह चाहते हैं की जिस-जिस ने भी यह फिल्म देखी वह अपने साथियों को भी फिल्म को दिखाएं | जिससे समाज में जागरूकता फैलेगी |
Dakhal News
प्रशासन नहीं ले रहा उनके खिलाफ एक्शन सत्ता के नशे में चूर 6 पार्षदों ने अंसली वैली सचिव के घर पर तोड़फोड कर उनके परिवार के साथ मारपीट की थी | जिसके बाद से ही सचिव लगातार प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं | लेकिन प्रशासन ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं की है |यह मामला देहरादून का है | जहां पीड़ित प्रवीण भारद्वाज ने बताया की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के करीबी माने जाने वाले 6 पार्षदों ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर मेरे घर पर तोड़फोड़ की व परिवार के साथ मारपीट की राजनितिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण 2 महीने से इनपर कोई करवाई नहीं हो रही है | में दर-व-दर इंसाफ के लिए भटक रहा हूँ | मुझे कही इंसाफ नहीं मिल रहा है | पीड़ित प्रवीण भारद्वाज ने कहा की में एसएसपी से मांग करता हूँ की वह राजनितिक दबाव में न आकर सच का साथ दें | मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ दिलाये
Dakhal News
सिंगरौली में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है। ये जीत राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली बड़ी सफलता का जश्न मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भी मनाया गया। पार्टी की जीत पर कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का दंभ टूटा है। भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी को लेकर विक्टिम कार्ड खेला था। लेकिन वो भी काम नहीं आया। आज कर्नाटक भी भारतीय जनता पार्टी के हाथ से चला गया। आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश,राजस्थान और अन्य प्रदेश भी धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी के हाथों से चला जाएगा। इस तरह पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जीत का श्रेय हमारी पार्टी के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जाता है। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को लेकर राहुल गांधी ने पूरे देश की भारत जोड़ो यात्रा की थी। उसका परिणाम अब सामने आने लगा है
Dakhal News
कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न कर्णाटक जीत का जश्न पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मनाया गया | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइएं बांटी | कांग्रेस नेताओं ने कहा जैसे हमने कर्नाटक जीता है। वैसे ही देश भी जीतेंगे | लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का अवसर मिला है और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इस जीत ने संजीवनी का काम किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिल रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है और आने वाले लोकसभा और नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास किया है और कांग्रेस पार्टी ने महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाकर भाजपा सरकार की नींव हिला दी है |
Dakhal News
धामी ने कहा जहां श्री होता है वहां समृद्धि होती है श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ हो चुका है | चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में हजारों अन्नदाता किसान भाग ले रहे हैं | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया | मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में कहा की श्री अन्न’’ केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं | यह हमारे जीवन के लिए भी अत्यंत लाभकारी है | जहां ’’श्री’’ होता है वहां समृद्धि भी होती है, समग्रता होती है और विजय होती है |श्री अन्न महोत्सव 2023 का शुभारंभ देहरादून में हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने यहां पहुंचकर मिलेट्स पर आधारित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग उत्तराखण्ड की पौष्टिक फसलों पर आधारित पुस्तक ‘‘स्वाद के साथ स्वास्थ्य’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा की यह आयोजन ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व दूरदर्शिता के कारण ही आज समस्त विश्व हमारे देश की परंपरागत फसलों के महत्व को समझ रहा है । भारत के प्रस्ताव पर ही ’’संयुक्त राष्ट्र संघ’’ ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में मिलेट्स के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे हैं। राज्य में अनाजों की उपज बढ़ रही है । किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन कर अच्छा मूल्य मिले इसके लिए राज्य में मंडुवे की एमएसपी 35 रुपये 78 पैसे रखी गई है और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पादन को दुगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। वही इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री धामी और कैबिनेट मंत्री जोशी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता और प्रदेश भर से आये किसान मौजूद रहे।
Dakhal News
शर्मा ने कहा कमलनाथ ने छीना है गरीबों से उनका अधिकार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला | वीडी शर्मा ने कहा की नाथ और उनकी कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सिर्फ गरीबों के हक और अधिकार छीनने के अलावा कुछ नहीं किया है | अभी भी वह झूठ ही बोल रहे हैं | झूठ बोलने के सिवा उनको कुछ आता नहीं है | बीजेपी मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए | झूठ की राजनीति करते हुए और कितना झूठ बोलेंगे ये लोग जनता से कमलनाथ ने अपनी 15 महीने की सरकार में गरीबों के हक और अधिकार को छीनने के अलावा कुछ नहीं किया था और इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया था | अब चुनाव आते ही इनको जनता की याद आ गई | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की राजनीती झूठ,फरेब और आश्वासनों के आधार पर नहीं की जाती है | राजनीति जनता के दिलों को जीतकर की जाती है | हमारी सरकार की योजनाएं जनकल्याणकारी होती है | हम प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देंगे | एक सिंगल क्लिक के जरिये 20 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 10 जून को इस योजना की पहली किस्त पहुंच जयेगी |
Dakhal News
मिश्रा ने कहा चुनाव के समय कांग्रेस को याद आता है धर्म गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी की धर्म रक्षा यात्रा को लेकर तंज कसा | गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की इससे अच्छे दिन और क्या आ सकते हैं की कांग्रेस भगवामय हो रही है | चुनाव के समय कांग्रेस के नेताओं को हिंदुत्व याद आता है | जनता सब जानती है | चुनाव में कांग्रेस शून्य पर जायेगी | ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की धर्म रक्षा यात्रा को लेकर कहा की इससे अच्छे दिन और क्या हो सकते हैं की पूरी कांग्रेस भगवामय हो रही है | कांग्रेस कार्यालय भगवामय हो रहा है | हनुमान चालीसा कांग्रेस पढ़ रही है | अब यह इनकी भक्ति है या साजिश यह तो भगवान ही जाने क्योंकी चुनाव के समय ही इनको मंदिर,जनेऊ टीका,और भगवा याद आता है | जनता इन चीजों को समझती है समय आने पर इनको करारा जबाव देगी | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हैदराबाद से HUT के 5 आतंकियों को भोपाल ले आया गया है | न्यायलय से उनकी रिमांड मांगी जाएगी | इन लोगों के पास से विदेशी फोन नंबरों की जानकारी मिली है | सभी आतंकियों के इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच की जा रही है | ग्रहमंत्री ने कहा यह मध्यप्रदेश हैं | यहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार है | कानून का राज है | यहाँ किसी भी आतंकी संगठन को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी |
Dakhal News
दिग्गी ने कहा हम सभी कांग्रेसी एक साथ हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा | दिग्विजय सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश में आजकल तीन तरह की भाजपा चल रही है | एक शिवराज भाजपा दूसरी महाराज भाजपा और तीसरी नाराज भाजपा और इसी चक्कर में भाजपा चुनाव बुरी तरह से हारने वाले है | दिग्विजय सिंह ने कहा की कांग्रेस में कोई अंतर्कलह नहीं है | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिंगरौली पहुंचे | जहां उन्होंने कहा की भाजपा इतने साल से शासन कर रही है | फिर भी प्रदेश में भ्रष्टाचार,महिलाओं के खिलाफ दुराचार चरम सीमा पर है | जनता ने भाजपा की नाकामी को देखते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रण ले लिया है | इस बार कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में बनेगी दिग्विजय सिंह ने कहा की सिंगरौली में सभी लोगों को एकजुट होकर कांग्रेस को जिताना है | साथ ही दिग्विजय सिंह ने पार्टी से विश्वासघात करने वाले नेताओं पर कहा की इस बार पार्टी सतर्क है | किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा |
Dakhal News
किसानों से नि:शुल्क पंजीयन कराने की अपील की कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से ग्रीष्मकालीन फसल के लिए निःशुल्क पंजीयन कराने की अपील की कृषि मंत्री पटेल ने कहा की किसान भाइयों ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसल के लिए प्रदेश सरकार ने निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था ग्राम पंचायत व जनपद और तहसील में की है | आप वहां जाकर ऑनलाइन अपना पंजीयन कराए | कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रदेश सरकार ने 8 मई से 19 मई तक निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था ग्राम पंचायत , जनपद और तहसील में की है | किसान वहां जाकर ऑनलाइन अपना पंजीयन कराए | कमल पटेल ने कहा कि इस बार हम ग्रीष्मकालीन फसल के समर्थन मूल्य पर खरीदी का पंजीयन पहले करा रहे हैं | किसान भाइयों आप अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन कराकर अपनी गारंटी ले और सरकार जून माह के प्रथम सप्ताह में आप की फसल की खरीदी आप को बुलाकर करेगी |
Dakhal News
विद्यालय के 450 छात्र-छात्राओं ने दिया चुनाव में मत सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद के मुख्य पदों के लिए चुनाव हुए | जिसमें विद्यालय 450 के छात्र छात्राओं ने मतदान किया | विद्यालय की इस चुनाव प्रणाली के दौरान स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहे | स्थानीय विधायक ने छात्र संसद चुनाव के महत्व को छात्र-छात्राओं को समझाया | विद्यालय स्तर पर छात्र संसद चुनाव के लिए 2 बूथ बनाए गए | जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया | मतदान के दौरान विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं को मतदान से संबंधित कुछ जिम्मेदारियां दी गई थी | जिन्हें उन्होंने बड़ी तत्परता से निभाया | विधायक ब्रजभूषण गैरोला ने छात्र-छात्राओं को छात्र संसद चुनाव से संबंधित विषयों की जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया | साथ ही विधायक ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा व संस्कारों की बहुत सराहना की वही विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई ने छात्र संसद चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा की छात्र संसद के माध्यम से छात्रों में कर्तव्य बोध ,अनुशासन , नेतृत्व क्षमता आदि गुणों का विकास किया जाता है |
Dakhal News
कमलनाथ के सामने ली पार्टी की सदस्यता माउंट एवेरेस्ट फतेह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस का दामन धाम लिया है | उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने पार्टी की सदस्यता ली | मध्यप्रदेश के परासिया जिले में नारी सम्मान योजना के कार्यक्रम के दौरान देश की चर्चित पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस का थाम लिया है | पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने मेघा ने पार्टी की सदस्या ली | वही सदस्यता लेने के बाद मेघा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे छोटे से गांव भोजनगर की निवासी हैं, जहां पहाड़ पर चढ़ना तो दूर पहाड़ पर चढ़ने की सोच तक लोगों के मानस में नहीं आती है। इस छोटे से गांव से निकलकर दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट पर पहुंचाने में कमलनाथ का सबसे अधिक योगदान है | अगर कमल नाथ सरकार 25 लाख की सहायता नहीं देती तो वे कभी एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का सपना पूरा नहीं कर पातीं |
Dakhal News
नाथ ने फायदे के लिए पत्नी का इस्तेमाल किया था बीजेपी महिला मोर्चा ने नारी सम्मान में कार्यक्रम रखा | जिसमें पूर्व विधायक ताराचंद्र बावरिया ने कमलनाथ पर हमला बोला | पूर्व विधायक ने कहा की कमलनाथ ने हमेशा बहन-बेटियों का अपमान किया है। वह न तो सरकार में हैं न तो शासन में है | फिर किस हिसाब से महिलाओं का बायोडाटा ले रहे हैं | बीजेपी महिला मोर्चा का यह कार्यक्रम परासिया में हुआ। जहां पूर्व बीजेपी विधायक ताराचंद बावरिया सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने शिरकत की पूर्व विधायक ने कहा की। कमलनाथ सिर्फ महिलाओं का अपमान करना जानते है। हवाला कांड में जब कमलनाथ का नाम आया था | तो उन्होंने इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया था। लेकिन जैसे ही अदालत ने उन्हें हवालाकांड मामले में बरी कर दिया | तो नाथ ने पत्नी का इस्तीफा दिलाकर स्वयं सांसद बन गए | जब इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी तक का सम्मान नहीं किया तो फिर बाकी महिलाओं का क्या सम्मान करेगा | ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं | ताराचंद बावरिया ने कहा की कांग्रेस न तो सरकार में है न तो शासन में फिर भी यह लोग किस हिसाब से महिलाओं का फार्म भरा रहे हैं | उनका बायोडाटा ले रहे हैं |
Dakhal News
भाजपा ने दिया कमलनाथ को नया नाम दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार कह कर भाजपा ने दिग्विजय सिंह की सरकार गिरा दी थी | अब भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को झूठनाथ कहना शुरू कर दिया है | एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ को झूठनाथ कहा है | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान.2 आज लांच किया जा रहा है | इसमें 67 सेवाओं का लाभ जनता को मिलेगा | वहीँ कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पूरी तरह से कपोल कल्पित और दिवास्वप्न है | मिश्रा ने कहा कमलनाथ मध्यप्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना तो दूर आप इस बारे में सोच भी नहीं सकते | मिश्रा ने कहा झूठ के सहारे पर वर्तमान में कांग्रेस चल रही है और कितना झूठ बोलेंगे झूठ नाथ जी |
Dakhal News
कमलनाथ देंगे पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, शिवराज ने सिंधिया से बनाई सौदा करके सरकार कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में 'नारी सम्मान योजना' लॉन्च की | कांग्रेस की यह योजना शिवराज सरकार की 1000 रुपए हर महीने देने वाली 'लाडली बहना योजना' के मुकाबले में लाइ गई है | कमलनाथ ने पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने और मध्यप्रदेश में जितनी भी बंद खदाने हैं, उनकी लीज निरस्त कर जमीन गरीबों को देने की भी घोषणा की | शिवराज सरकार की एक हजार रुपये महीने वाली लाड़ली बहाना योजना के मुकाबले कांग्रेस के कमलनाथ ने डेढ़ हजार महीना देने वाली नारी सम्मान योजना की घोषणा की कमलनाथ ने ने मंच से घोषणा करते हुए कहा, हमारी सरकार बनती है तो मध्यप्रदेश में जितनी भी बंद खदाने हैं, उनकी लीज निरस्त कर जमीन गरीबों को देंगे | कांग्रेस की स्कीम में 1500 रुपए हर महीने देने का वादा है | वहीँ घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा | ‘नारी सम्मान योजना’ के फॉर्म कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवाएंगे | कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा | उन्हें न तो कहीं भटकने की जरूरत है, न कतार में लगने की, रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरवाकर रसीद दी जाएगी कांग्रेस का दावा है कि सरकार आने पर कांग्रेस महिलाओं को सालभर के 18 हजार रुपए देगी | सिलेंडर पर सालभर में 7200 सब्सिडी देगी | इस तरह कांग्रेस महिलाओं को सालभर में 25 हजार रुपए की मदद देगी | कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश में BJP के पास बचा क्या है? पुलिस, पैसा और प्रशासन याद रखें कल के बाद परसों आता है | पुलिस, पैसा और प्रशासन का आप जो उपयोग करना चाहते हैं, 5 महीने में कर लें | कमलनाथ ने BJP और CM शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा, 2018 में हमने वोट से सरकार बनाई, इन्होंने सौदे से सरकार बनाई | मैं मुख्यमंत्री था, सौदा कर सकता था, लेकिन मैंने कहा- कुर्सी जाना है, तो जाए | आज जब हम इनसे सवाल करते हैं, तो कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मोदी जी अगर आप स्कूल गए, तो वो स्कूल कांग्रेस ने बनाया था, शिवराज जी, अगर आप कॉलेज गए, तो वो कॉलेज कांग्रेस ने बनाया था |
Dakhal News
अभी देखते जाइये आगे आगे होता है क्या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्लान ठीक ठाक चला तो कई भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे | कमलनाथ ने कहा दीपक जोशी तो अभी ट्रेलर है |आगे आगे देखिये होता है क्या | चुनाव जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जमकर रणनीति बना रहे हैं | कमलनाथ ने दीपक जोशी के बाद और बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा वह तो ट्रेलर था, देखते जाइए | उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी चल रही है |
Dakhal News
पूर्व मंत्री का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता ,पूर्व मंत्री अरविन्द पांडे ने कहा भाजपा ने अपने कामों और मोदी की वजह से जनता का दिल जीता है | इसी वजह से भाजपा अब कर्णाटक जीत हांसिल करने जा रही है |गदरपुर के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कर्नाटक चुनाव में प्रचार अभियान से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत ऋषिकेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया | इस अवसर पर अरविंद पांडे ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी और वहां पर जनता का भाजपा के प्रति विश्वास और निष्ठा देखकर यह प्रतीत होता है कि इस बार हम पिछली बार से अधिक बंपर वोटों से विजयी होकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे | भाजपा राष्ट्रनिर्माण की राजनीति में विश्वास रखती है ,कर्नाटक की जनता से मिले प्रेम स्नेह के वे सदैव आभारी रहेंगे |
Dakhal News
जनता को बेवकूफ बना रहे हैं कमल नाथ परासिया में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चे ने पुतला जलाया | महिला नेताओं का आरोप है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं | एक तरफ ईडीसी ग्राऊंड में नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम था तो दूसरी और परासिया में भाजपा महिला मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया| महिला मोर्चा की नेता माया डेहरिया ने बताया कि कमलनाथ छिंदवाड़ा की जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य करते है | पूरे प्रदेश के किसानों की कर्जा माफ़ी के नाम पर बेवकूफ बनाया | अब महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान के नाम पर झूठा आश्वाशन दे रहे हैं | महिलाओं को सम्मान के नाम पर लाली पाप दी जा रही है |
Dakhal News
भाजपा नेता के व्यवहार से कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता आहत कांग्रेस ने कर्नाटक से भाजपा प्रत्याशी मनीकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है | डोईवाला कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक से भाजपा प्रत्याशी मनीकांत राठौर ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को धमकी दी है इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए | कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की कर्नाटक प्रदेश में चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीकांत राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा उनके परिवार को मारने की धमकी दी है | खडगे कांग्रेस पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ दलित नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं | ऐसे में राठौर के इस दुर्व्यवहार से कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता आहत है | डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्य्क्ष उमेद बोरा ने कहा की भारतीय दंड सहिंता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मनीकांत राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये | अगर मुकदमा दर्ज नही किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा |
Dakhal News
कमलनाथ-दिग्विजय देख के आएं ' द केरल स्टोरी' एमपी के डॉ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए 'द केरल स्टोरी' फिल्म के टिकट बुक कराए हैं | गृहमंत्री ने कहा- मैंने दो टिकट दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए खरीदे हैं | जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए | खरगोन दंगे के बाद हुई कार्रवाई से दुखी लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए | इससे शायद दिग्विजय सिंह का दृष्टिकोण बदलेगा | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए 'द केरल स्टोरी' फिल्म के टिकट ख़रीदे हैं | उन्होंने कहा जाकिर नायक को शांति दूत बताने वालों को "द केरला स्टोरी" फिल्म जरूर देखनी चाहिए | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए फिल्म के टिकट बुक किए हैं | मिश्रा ने कहा कमलनाथ छिंदवाड़ा में पिछले चुनाव में ही हार से बाल-बाल बचे हैं | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था | इसलिए उनको आज भी वही दिखाई दे रहा है | उनका पिछली बार का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा था , सब ने देखा | अब काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ने वाली कमलनाथ की नारी सम्मान योजना का भी हश्र वही होने वाला है जो किसान कर्ज माफी योजना का हुआ एक्चुअल और वर्चुअल में बहुत अंतर होता है | मुख्यमंत्री श्री शिवराज की "लाडली बहना योजना" "एक्चुअल" है जबकि कमलनाथ की "वर्चुअल" |
Dakhal News
डीजीपी और पूर्व डीआरडीओ हैं पुस्तक के लेखक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ किताब का लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया | इस किताब के लेखक डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक ओपी मनोचा हैं | यह किताब ऑनलाइन अपराधियों के साथ पुलिस की भिड़ंत की सच्ची कहानियों पर आधारित है | किताब की सीएम धामी ने जम कर तारीफ़ की | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित एक स्कूल में पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ का लोकार्पण किया है | ये किताब ऑनलाइन अपराधियों के साथ पुलिस की भिड़ंत की सच्ची कहानियों पर आधारित है | मौजूदा वक्त में बढ़ते साइबर क्राइम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को कैसे बचाया जा सके ऐसी तमाम ट्रिक्स का ज़िक्र भी इस किताब में किया गया है | इस किताब के लेखक डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा है | लोकार्पण के मौके पर पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, एसीएस राधा रतूड़ी समेत पुलिस प्रशासन से जुड़े कई आला अफसरान समेत कई स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे | किताब का पहला संस्करण अंग्रेजी भाषा में हाल ही में दिल्ली में लाॅन्च किया गया था | अंग्रेजी भाषा में पुस्तक लॉन्च होने के बाद 10 दिन में इस पुस्तक ने अमेजन पर पहला स्थान हासिल भी किया और अब इस शानदार किताब का हिंदी भाषा में संस्करण प्रकाशित किया गया है ताकि हिंदी के पाठक भी इस किताब को पढ़ सके |
Dakhal News
रोशनाबाद में बन रहे हॉकी स्टेडियम का लिया जायजा खेल मंत्री रेखा आर्या ने छात्राओं के लिए बन रहे है हॉकी स्टेडियम का दौरा किया और छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं पर छात्राओं से बातचीत की और कर्मचारियों को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए | हरिद्वार के रोशनाबाद में छात्राओं के लिए हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है | जिसका निरीक्षण करने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं खेल छात्रावास पहुंची | जहां उन्होंने छात्राओं से बात करते हुए छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सभी खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें | उन्होंने इसके बाद कहा कि आज हमारी लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है | फिर चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो | हमारी सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है | खेल मंत्री ने स्टेडियम की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें मल्टीपर्पज हॉल,हॉस्टल सहित बैठने की उचित व्यवस्था की गई है | जिसका निर्माण कार्य इसी वर्ष अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा |
Dakhal News
कांग्रेस की महिला विंग ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम उजागर करने ,व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों की सुनवाई न होने को लेकर प्रदर्शन किया | कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन देहरादून में हुआ | जहां महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर बीजेपी के खिलाफ नारा लगाते हुए सचिवालय के लिए कूच किया | पुलिस प्रशासन की तरफ से महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग कर के रोकने की कोशिश की गई | लेकिन प्रशासन इसमें नाकामयाब रहा | प्रदर्शन को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए अंकिता हत्याकांड में सरकार से वीआईपी के नाम उजागर करने की मांग की साथ ही कांग्रेस नेता सोनिया आनंद ने कहा की उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है | धामी सरकार के मंत्री सरेआम गुंडागर्दी करते है | लेकिन उन पर कोई करवाई नहीं होती है |
Dakhal News
समर्थन मूल्य पर खरीदी पंजीयन 8 से 19 मई तक एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मूंग और उड़द की खेती करने वाले किसानों से पंजीयन कराने की अपील की है | कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश के किसानों से ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रदेश सरकार ने 8 मई से से 19 मई 2023 तक पंजीयन करने का निर्णय लिया है | कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द का उत्पादन होता है | इन जिलों में किसानों से अपील करता हूं कि वह 8 मई से 19 मई तक अपनी फसल का समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने के लिए खरीदी पंजीयन कराएं | कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर ,देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह ,विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बेतूल , श्योपुरकला , भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी अशोकनगर, इंदौर, बालाघाट, इन 32 जिलों में मूंग का उत्पादन किसान करता है| वही जबलपुर,कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी और बालाघाट में उड़द की फसल की खेती किसान भाई ग्रीष्म काल में करते है | अब इबकी फसल भी समर्थन मूल्य पर की जाएगी |
Dakhal News
शहीद युवक का पार्थिव शरीर पंहुचा उसके घर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के रुचिन सिंह रावत और हिमाचल प्रदेश के प्रमोद नेगी शहीद हो गए | दोनों शहीदों के पार्थिव शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे तो माहौल ग़मगीन हो गया | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चमोली के रुचिन सिंह रावत और हिमाचल के प्रमोद नेगी शहीद हो गए | दोनों शहीदों के पार्थिव शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे | जहां उन्हें श्रद्धांजलि व गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया | एयरपोर्ट से रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गाँव ले जाया गया | जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा | 30 वर्षीय रुचिन रावत 2009-10 में सेना में भर्ती हुए थे | लांस नायक रुचिन सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई है |
Dakhal News
सीएम चौहान ने कहा की फिल्म लव जिहाद को सामने लाती है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दा केरला स्टोरी फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की यह फिल्म आंतकवाद लव जिहाद की बर्बरता को उजागर करती है | इस फिल्म को देखने के बाद समाज में बड़ी जागरूकता आएगी | इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए |द केरला स्टोरी फिल्म केरल की महिलाओं उस ग्रुप के बारे में बनी है | जिनका धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आतंकवादी संगठन ISIS में जबरन शामिल कराया जाता है | यह फिल्म 5 मई को रिलीज हो गई है | फिल्म को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं | वही मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की द केरल स्टोरी फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है | उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है | क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं | उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है | आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है | यह फिल्म पेरेंट्स, बच्चों, बेटियों, सभी को देखना चाहिए |
Dakhal News
जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया | जिसमें उन्होंने अपनी सरकार बनने पर प्रदेश में बजरंग दल को बैन करने की बात कही | अब कांग्रेस के इस मेनिफेस्टों को लेकर पूरे देश में बीजेपी और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों में आक्रोश है | जगह-जगह बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोलकर वहां हंगामा कर रहे हैं | देहरादून में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकाला | व कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया | जिसके जवाब में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने के लिए बजरंग दल कार्यालय के सामने एश्लेहॉल पर एकत्रित हो गए | दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी | बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री विकास वर्मा ने कहा की देश हित में काम करने वाले संगठन को आरोपित करने का दुष्कर्म कांग्रेस पार्टी ने किया है | कांग्रेस ने सिम्मी पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों को पनाह देने का काम समय-समय पर किया है | कांग्रेस नेत्री गरिमा दसोनी ने कहा की यह कल का आया हुआ संगठन 132 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को आँख दिखाने की कोशिश कर रहा है | यह लोग तब कहां थे जब अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था | किरण नेगी के लिए सड़कों पर आंदोलन चल रहा था | यह हमें ललकारने हमारे कार्यालय आए है | तो हम इन्हे बताना चाहते हैं हम कांग्रेसियों ने कोई चूड़ियां नहीं पहनी है | हम भी ईंट का जवाब पत्थर से देंगे |
Dakhal News
कांग्रेस की मांग :वित्तमंत्री अग्रवाल दें तत्काल इस्तीफ़ा सड़क पर मारपीट करने वाले उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और तत्काल उनके इस्तीफे की मांग की है | वित्तमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का बीच सड़क पर युवक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया | कांग्रेस ने इसे सीधे आम आदमी पर सत्ता का हमला बताया है | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया और धामी सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वित्तमंत्री का पुतला फूंका | मसूरी में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि ये घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है, जहां सत्तारूढ़ दल के मंत्री आम जनता को कीड़े मकोड़े की तरह समझते हैं | उन्होने कहा कि भाजपा आलाकमान इस मामले का संज्ञान होने के बावजूद अनदेखा कर रहा है |
Dakhal News
सरेआम युवक को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सरेआम बीच सड़क पर युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और बीच सड़क पर मंत्री का पुतला फूंकते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की | वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बीच सड़क पर युवक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया | वहीं धामी सरकार में वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और मंत्री के व्यवहार की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है | जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस तरह के कृत्य किसी भी सूरत में शोभा नहीं देते हैं | वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए दोषी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की उन्होंने कहा कि जिनके कंधों पर राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है | जब वही आम जनता के साथ मारपीट कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं | तो प्रदेश में कैसे कानून का राज रहेगा |
Dakhal News
सड़क पर मारपीट को लेकर वायरल हुआ था मंत्री का वीडियो पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सरेआम गुंडागर्दी के मामले ने तूल पकड़ लिया है | सड़क पर गुंडागर्दी को लेकर आम इंसान विकास पार्टी ने मंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की है | वहीं सरकार से मंत्री को पद से बर्खास्त करने की भी मांग की है | इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री को समझाइश दी है | पुलिस ने इस मामले में मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज लार लिया है | देहरादून में आम इंसान विकास पार्टी के अध्यक्ष शकील अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है | पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का सरेआम युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था | जिनके खिलाफ नाराजगी जताते हुए | आम इंसान विकास पार्टी के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री का पुतला फूंका और सरकार से मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्ता और विधायक सभी सत्ता के नशे में चूर होकर निर्दोष लोगों को पीटते रहते हैं | इस प्रकार की घटना की हम निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मंत्री को उनके पद से निलंबित किया जाए |
Dakhal News
मिश्रा ने कहा हम नहीं करेंगे द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर कहा की पूरा देश जनता है खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष नहीं खड़ाऊ अध्यक्ष है | कांग्रेस पार्टी में जो भी निर्णय लेने होते हैं, वो राहुल गांधी लेते हैं या फिर सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा लेती हैं | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हम खेत की बात करते हैं और उन्होंने खलिहान की बात शुरू कर दी | हमने तो सिर्फ बजरंग दल को बैन करने को लेकर सवाल पूछा था | उन्होंने उसका तो जवाब नहीं दिया | बल्कि पता नहीं कौनसी बात छेड़ दी | सुप्रीम कोर्ट ने बजरंग दल के बारे में ऐसा कब कहा की यह धार्मिक भावनाओं को भड़काता है या दंगा कराता है | गृहमंत्री ने कहा कि पूरा देश जानता है की दिग्विजय सिंह हेट स्पीच के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं | कमलनाथ उनका सहारा लेना बंद करें | वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर बोला की पूरा देश जनता है खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष नहीं खड़ाऊ अध्यक्ष है | कांग्रेस पार्टी में जो भी निर्णय लेने होते हैं, वो राहुल गांधी लेते हैं या फिर सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा लेती हैं |
Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ने फीता काटकर किया कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ किया | इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सिंह कुलस्ते ने शासन की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया और बताया की कैसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश का विकास कर रही हैं | एसडीएम कार्यालय का यह उद्घाटन डिंडोरी के बजाग में हुआ | केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया | उसके बाद बजाग मुख्यालय के पहले एसडीएम बैजनाथ वासनिक ने कार्यभार संभाला | केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र बांटे और सभा को संबोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया | आपको बता दें एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ होने से बजाग सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राजस्व के मामले में भारी राहत मिलेगी | लोगों को डिंडोरी जाने से छुटकारा मिलेगा और आसानी के साथ राजस्व संहिता अन्य मामलों को लेकर आम जनों को राहत मिलेगी |
Dakhal News
इस्तीफा देकर राजनीति की ओर बढ़ाया कदम अच्छी खासी नौकरी का मोह छोड़कर एक महिला एसडीएम अपने पद से इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए राजनीति में हाथ आजमाने की कोशिश में लग गई है | छतरपुर जिले के लवकुशनगर मे पदस्थ राज्य प्रशासनिक अधिकारी नौकरी से इस्तीफा देकर अब विधानसभा चुनाव मे भाग्य अजमाना चाहती है | आपको बता दें भोपल से स्थानांतरित होकर आई एसडीएम निशा पहले से ही नौकरी में रहकर जनता की सेवा कर रही थी | लेकिन अब वो राजनीति के रण में उतरना चाहती है और लोगों को अच्छी सुविधाएं मुहिया कराना चाहती है | निशा बागंरे इस्तीफा दैकर बेतूल जिले की आवला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है | एसडीएम निशा का कहना है कि आवला मे वह लगभग साढे तीन साल तक पदस्थ रही है | इसलिए वहां के लोगो से उनके आत्मीय संबंध बन गये थे | जिस वजह से कुछ कंपनियों के सर्वे मे उनका नाम इस सीट के लिए सामने आया है | इसलिए वह अब इस सीट से चुनाव लडना चाहती है | लेकिन अभी तक उन्होने अपने लिए पार्टी का चुनाव नही किया | लेकिन उनकी बातो से साफ पता चलता है कि वह बीजेपी से अपना हाथ अजमाना चाहती है |
Dakhal News
पत्र में मिश्रा ने पूछा आप बजरंग भक्तों के साथ हैं या नहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है | कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करके उसपर बैन लगाने की बात कही है | अब कांग्रेस के इस घोषणापत्र को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है | गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की मांग की है | कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं | अब इस घोषणा पत्र को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिखा और कहा की कांग्रेस ने कर्णाटक में जो अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से की है | उससे करोड़ो हिन्दुओं की भावना आहत हुई है | मैने आपके सोशल मीडिया पर कई वीडियो और चित्र देखे हैं | जिसमें आप बजरंग बलि की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं | अब इससे यह स्पष्ट होता है की आप बजरंग बलि के बड़े भक्त हैं | ऐसे में आप कर्णाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र से आहत क्यों नहीं हुए. | क्या आपकी भक्ति इस बात को स्वीकार करती है की बजरंग बलि के भक्तों की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से की जाए | आपकी पार्टी के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने भी आरएसएस की तुलना आतंकवादी इस्लामिक संगठन से की थी | आपने उसपर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी | अत आप स्पष्ट करें की आप इन सभी के पक्ष में है या विपक्ष में |
Dakhal News
गांव वालों ने विधायक को अपनी मांगों का पत्र भी सौंपा मसूरी में नाग मंदिर निर्माण के बाद गांव वालों ने मूर्ति स्थापना और पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जो 3 मई तक चलेगा | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ने पहुंचकर दर्शन किए | इसके साथ ही गांव के लोगों की समस्याओं को भी सुना | मसूरी के तूनेटा गांव में 24 अप्रैल से 3 मई तक नाग मंदिर में मूर्ति स्थापना और पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जा है | इस प्राचीन मंदिर की मान्यता है | की यहां पर मांगी गई मन्नत पूरी होती हैं | जिससे दूर-दूर से लोग नाग देवता के दर्शन करने आते हैं | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनोल्टी के विधायक प्रीतम पंवार भी पहुंचे | जिनका गांव वालों ने जोरदार स्वागत करते हुए | स्मृति चिन्ह भेंट किए | वहीं इस मन्दिर की विशेषता बताते हुए विधायक ने कहा कि नाग देवता की बहुत मान्यता है और ग्राम वासियों के मांग पत्र में जो भी मांगे हैं | उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा | वहीं इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील रौछेला ने कहा कि मंदिर का निर्माण सभी लोगों के सहयोग से किया गया है और इसमें एक समिति गठित की गई है जो मंदिर की देखरेख कर रही है |
Dakhal News
एक थके हुए कमलनाथ और दूसरे पके हुए दिग्विजय सिंह पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की दीपक जोशी पार्टी के लिए सबसे योग्य और समर्पित व्यक्ति हैं | हम सब उनके साथ हैं | वह कही नहीं जा रहे हैं | मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसा. और कहा कांग्रेस में सिर्फ 2 ही नेता बचे हुए हैं | दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जिनमें से कमलनाथ थके हुए और दिग्विजय सिंह पके हुए हैं | इन लोगों का सिर्फ एक ही काम बचा हुआ है | हिन्दुओं का अपमान करो | पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हैं | खुद दीपक जोशी यह बात कह चुके हैं कि 5 मई को पत्नी की बरसी के बाद वे कांग्रेस जॉइन करेंगे | जोशी के बीजेपी छोड़ने की खबरों पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, दीपक समर्पित व्यक्ति हैं,मेरे साथ मंत्रिमंडल में भी रहे हैं, वे योग्य व्यक्ति हैं | गृहमंत्री ने कहा जिस वट वृक्ष की छाया में नरोत्तम जैसे कई लोग पार्टी से जुड़े और विकसित हुए, दीपक जोशी उनके पुत्र हैं | हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, हम सब उनके साथ हैं | नरोत्तम मिश्रा ने कहा की भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जिसमें शिखर से शून्य तक सतत संपर्क बना रहता है | हमारी पार्टी में किसी भी प्रकार की नाराजगी नहीं है | हमारी सरकार की नीतियों को जनता ने दिल से स्वीकार किया है | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था | जिस ट्वीट में लिखा था कि गर्व से कहो हम हिंदू है,पर बेवकूफ नहीं | अब उनके इस ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है | गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की कांग्रेस में 2 ही नेता बचे हुए हैं | एक दिग्विजय सिंह और एक कमलनाथ जिसमे एक पका हुआ है और थका हुआ है और ये सिर्फ हिन्दुओं का अपमान करने के लिए ही बने है | ये हमारे धर्म को हिन्दू नहीं मानते है | ये ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहने को हिन्दू मानते है | ये जाकिर नाईक को शांति दूत कहने को हिन्दू मानते है | ये आरएसएस को आतंकवादी संगठन कहने को हिन्दू मानते हैं |
Dakhal News
कैपिटा इनकम 11000 थी आज बढ़कर 1 लाख 40 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारी ग्रोथ रेट पिछले साल 19.6 %थी | देश में नम्बर एक पर हमारी जीएसडीपी जो कभी 71 हजार करोड़ हुआ करती थी आज 15 लाख करोड़ पार कर गई है | मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में अखंडता का उत्सव" सांस्कृतिक समारोह को सम्बोधित करते हुए ये बात कही | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित "अखंडता का उत्सव" सांस्कृतिक समारोह कार्यक्रम में कहा हमारा मध्यप्रदेश भी कम नहीं है | हमारी ग्रोथ रेट पिछले साल 19.6 %थी | देश में नम्बर एक पर हमारी जीएसडीपी जो कभी 71 हजार करोड़ हुआ करती थी आज 15 लाख करोड़ पार कर गई है | हमने जब सरकार संभाली तब पर कैपिटा इनकम 11000 थी आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार हो गई है | देश की जीएसडीपी में हमारा योगदान जो 3% हुआ करता था आज मध्यप्रदेश का योगदान 4.6% हो गया है | उन्होंने कहा मध्य प्रदेश के विकास में गुजरात और महाराष्ट्र के भाई बहनों का अतुलनीय योगदान है मैं आपके योगदान को प्रणाम करता हूं | मध्यप्रदेश जो आता है वह मध्यप्रदेश का ही हो जाता है, जैसे दूध में शकर घुलकर एक हो जाती है वैसे ही मध्यप्रदेश में आकर सब एक हो जाते हैं | चौहान ने कहा प्रधानमंत्री ने भी एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को पूरे देश में साकार किया है | इसी भावना के अनुरूप आज महाराष्ट्र गुजरात दिवस है | मैं दोनों राज्यों के स्थापना दिवस के अवसर पर की मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं | हमारे दोनों महान राज्य प्रगति करें विकास करें | देश की प्रगति और विकास में अतुलनीय योगदान दें |
Dakhal News
मन की बात बना एक सामाजिक आंदोलन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को लेकर कहा मन की बात देश के जन-जन की बात है | मन की बात एक सामाजिक आंदोलन बन गई है, जनक्रांति बन गई है | भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का सौं वा संस्करण सुना | शिवराज सिंह ने कहा मन की बात से अच्छे काम कर रहे लोगों को सामने लाने का मौका मिलता है | बुराइयाँ आसानी से सामने आती हैं लेकिन मौन साधक की तरह समाज की सेवा कर रहे लाखों लोग मन की बात के माध्यम से सामने आते हैं | वो केवल महिमामंडित नहीं होते, बल्कि कई लोगों की प्रेरणा बन जाते हैं | मन की बात ने कई सामाजिक बदलाव किए | प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता आंदोलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए अच्छे कार्य, जल संरक्षण, समाज सुधार के काम उन्होंने आंदोलन का रूप धारण किया | सचमुच में मन की बात ने एक सामाजिक क्रांति की है और कई सामाजिक बदलाव हुए हैं |
Dakhal News
जेलों मे कैदियों ने भी सुनी 'मन की बात' प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड पूरा हुआ | जिसे बेहद खास बनाने के लिए कटनी जिले में सभी सार्वजनिक जगहों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | वहीं इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई एक अलग तस्वीर देखने को मिली | जहां जेल के कैदियों ने भी स्वप्रेरणा से पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण पर सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर स्वप्रेरणा से हिस्सा लिया | जिसके तहत कटनी जिले में इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए पहले से ही तैयारियां चल रहीं थी | वहीं जिले के कैदियों ने भी पीएम मोदी के विचारों को सुनते हुए बुराई का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापस आने के साथ ही, अपराध से दूर रहने का भी संकल्प लिया | जिसकी प्रशंसा करते हुए जेल के स्टाफ ने कहा कि ये कार्यक्रम अपने आप मे एक नवाचार है | जिसे लोग समाज में एक नई मिसाल के तौर पर देख रहे है |
Dakhal News
गुटों में बंटी 'जयस' फिर से एक हुई, कई साल बाद एक साथ आए सभी गुट चुनाव से पहले आदिवासियों के चर्चित संगठन जयस में एका हो गया है | जयस के सभी गुटों के जुड़ने से ये संगठन आदिवासी बाहुल इलाकों में भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकता है | मध्यप्रदेश में आदिवासियों के सबसे चर्चित संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति जयस में कई सालों से चल रही खींचतान अब थम गई है | खलघाट में हुई लंबी बैठक में जयस के संस्थापक सदस्यों के साथ मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा शामिल हुए | सात घंटे तक चली इस बैठक में तय हुआ कि आदिवासियों के मामलों का फैसला गैर आदिवासी नहीं करेंगे | सामाजिक और राजनैतिक निर्णय आदिवासियों और जयस के पदाधिकारियों की सहमति से लिए जाएंगे | बैठक में विधायक हीरा अलावा ने कहा कि आदिवासी भाई एकजुट हैं | बैठक में तय हुआ कि आगामी विधानसभा चुनाव में जयस स्वतंत्र रूप से अपने प्रत्याशी उतारेगी | चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी को राजनैतिक दल का गठन कराने या अन्य किसी छोटे दल के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाएगा | इसको लेकर जल्द ही फैसला होगा | लेकिन जयस के अधिकांश पदाधिकारियों ने एक राय होकर ये कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से बेहतर होगा कि जयस स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारे |
Dakhal News
किसानों को दिया जाएगें उच्च गुणवत्ता वाले बीज कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऐलान करते हुए कहा कि हरदा में 105 एकड़ जमीन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जाएंगा | वही किसान भाइयों को प्रशिक्षित कर उन्हें सब्जियों और फलों की खेती करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जाएगा | जिससे गेहूं उत्पादन के बाद मध्यप्रदेश अब फलों और सब्जियों के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा | इससे छोटे किसानों की आय भी बढ़ेगी | किसान कल्याण एंव कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गेहूं उत्पादन में जहा मध्यप्रदेश ने पंजाब-हरियाणा को पछाड़ा है | वहीं चना उत्पादन में भी मध्यप्रदेश गेहूं उत्पादन समेत मूंग के उत्पादन में पहले पायदान बना हुआ है | इसके साथ ही अब मध्यप्रदेश फलों और सब्जियों के उत्पादन में भी नंबर वन बनने जा रहा है | मंत्री पटेल ने बताया कि इजरायली कंपनी और भारत सरकार के सहयोग से अब हरदा जिले के बोड़गाँव और झाझरी के बीच 105 एकड़ फैली जमीन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जा रहा है | इस तकनीक के सहयोग से सेंटर में सब्जियों और फलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार किए जाएंगे | साथ ही किसान भाइयों को प्रशिक्षित कर उन्हें सब्जियों और फलों की खेती करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जाएगा | कमल पटेल ने कहा सब्जियों और फलों का अधिक मात्रा में निर्यात किया जाएंगा | जिससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी | जितना किसान 20 एकड़ में कमाता है | वह अब एक एकड़ में सब्जियों और फलों की खेती कर कमा लेगा | वहीं दूसरी ओर इससे मध्यप्रदेश के गांव आत्मनिर्भर होंगे | मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम के साथ हरदा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है |
Dakhal News
सरकार की 18 साल की सत्ता को अंग्रेजी के 5 बी में समेटा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर जोरदार हमला बोला है और सरकार के 18 साल के शासन को महज अंग्रेजी के 5 बी में समेट दिया है | कमलनाथ ने कहा जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है | भाजपा ने सिर्फ बुराई,बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी दी है | मध्य प्रदेश का चुनाव होने में भले ही अभी 6 महीने का समय बाकी हो | लेकिन कोई किसी पर हमला करने से नहीं चूक रहा है | कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट करके भाजपा के 18 साल के शासन को अंग्रेजी के बी अक्षर से परिभाषित किया है और भाजपा सरकार पर प्रदेश में जनता को सिर्फ बुराई,बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता कुशासन से त्रस्त है ,अब कांग्रेस ही लेकर आएगी खुशहाली | अब देखना होगा कि बीजेपी कमलनाथ के इस ट्वीट को अंग्रेजी के किस अक्षर से जवाब देती है |
Dakhal News
भाजपा सरकार के कार्य पहुंचा रहे हैं जनता तक नए मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए युवामोर्चा युवा चौपाल का आयोजन कर रहा है | जहाँ भाजपा की विचारधारा और भाजपा सरकार के कामों से नए मतदाताओं को रूबरू करवाया जा रहा है | सिंगरौली में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि पार्टी का प्रचार प्रसार और सरकारी जन हितैषी योजनाओं की जानकारी युवा चौपाल के जरिये नए मतदाताओं को दी जा रही है | उन्होंने बताया नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बृहद् रुप से अभियान चलाया जाएगा | वैभव पवार ने भाजपा युवा मोर्चा के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के युवा पदाधिकारियों को युवा नीति के बारे में बताया व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति के बारे में प्रशिक्षण भी दिया |
Dakhal News
एनटीपीसी की बैठक में कामकाज की हुई गहन समीक्षा एनटीपीसी सिंगरौली में फ़्लू गैस डिसल्फराइजेशन चिमनी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है | जिसके कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए कार्यकारी निदेशक ने उच्च स्तरीय बैठक करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कामकाज के बारे में कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए | सिंगरौली में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रेम प्रकाश ने एफ़जीडी चिमनी के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कामकाज के बारे में समीक्षा की और एफजीडी चिमनी की विशेषता बताते हुए कहा कि इससे पर्यावरण में सल्फर की मात्रा कम होगी | वहीं एनटीपीसी की पहली यूनिट के 40 साल से अधिक समय तक मानक के अनुरूप बिना किसी बाधा के अभी तक काम करने की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कर्मचारियों की कुशलता और उनके सपर्पण की सराहना की वहीं इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख सहित सभी कर्मचारी भी मौजूद थे |
Dakhal News
नियमों के पालन के लिए सड़क पर शपथ दिलाई पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया | जिसके तहत पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया और नियमों के पालन हेतु आमजन को शपथ दिलाई | सड़क सुरक्षा अभियान के चलते सिंगरौली में एएसपी शिव कुमार वर्मा और यातायात प्रभारी रामायण मिश्रा के नेतृत्व में बाइक रैली निकली गई और यातायात संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | पुलिसकर्मियों नें हेलमेट पहनकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रैली निकाली | यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों को रात्रि में सतर्क करने हेतु सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम टेप एवं गर्दन में रेडियम बेल्ट पहनाया गया | यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को शपथ दिलवाई गई |
Dakhal News
अब जो जीता वो बाजीराव पेशवा अब जो जीत वो सिकंदर जैसे झूठ का दौर ख़त्म हो गया है और जो जीता वो बाजीराव शुरू हो गया है | एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी अब जो जीता वो बाजीराव कहना शुरू कर दिया है | सम्राट प्रथम बाजीराव पेशवा जिन्हें अपराजित सम्राट कहा जाता है | इन को लेकर मध्यप्रदेश ने युवा वर्ग को सिकंदर की जगह बाजीराव पेशवा को आगे करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है | बाजीराव पेशवा की पुण्यतिथि पर रावेरखेड़ी खरगोन मे उनके समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में इस बात के संकेत देखने को मिले मंच पर मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल और प्रदेश के पहले युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ने मंच से अपने भाषणों में बाजीराव पेशवा को लेकर अपने बयानों में इस मामले को गहरा दिया है | मुख्य वक्ता डॉ निशांत खरे ने तर्कों के साथ बाजीराव पेशवा (प्रथम) के बारे में बात रखी और कहा कि जीता जो वो सिकंदर नहीं बल्कि जीता जो वो बाजीराव पेशवा होना चाहिए | इसके बाद मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल ने डॉ निशांत खरे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बाजीराव पेशवा एक अजेय योद्धा थे | इसलिए अब सिकंदर नहीं बाजीराव पेशवा की जरूरत है |
Dakhal News
चर्चा में रहने के लिए खरगे ने दिया जहरीला बयान गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर तंज कसा | गृहमंत्री मिश्रा ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बोला की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे इतना जहर लाते कहां से हैं | क्या यह जहर का रिचार्ज कराने 10 जनपथ जाते हैं | वही गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस के वचनपत्र पर निशाना साधते हुए कहा, पहले भी कमलनाथ ने 943 घोषणाएं की और एक भी पूरी नहीं की | क्या किसी किसान का दो लाख रुआपये माफ़ हुआ क्या ?गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस कि घोषणाएं झूठ का पर्यायवाची बन गई है | पहले भी कमलनाथ ने 943 घोषणाएं की और एक भी पूरी नहीं की किसी एक किसान का भी 2 लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ | गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए कहा था कि 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे , *मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाए ,राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल दिए गए | हमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खड़गे के बयान पर कहा की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे इतना जहर लाते कहां से हैं | क्या यह जहर का रिचार्ज कराने 10 जनपथ जाते हैं | यह पहली बार नहीं हुआ जब खरगे ने ऐसा बयान दिया है | इससे पहले भी हर चुनावों में यह ऐसे बयान देते ही रहते हैं | कांग्रेस की मानसिकता ही जहरीली हो गई है | पहले राहुल ने ऐसे बयान दिए | फिर दिग्विजय सिंह ने और अब खरगे ने ऐसे बयान दिए | पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी को मानता है | और यह लोग उनके खिलाफ जहर उगलते हैं |
Dakhal News
देश में 91 एफएम रेडियो स्टेशन का शुभारंभ भाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर कहा कांग्रेस के खून में ही जहर है और यही उनके कंठ से निकलता है |कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा इस देश का दुर्भाग्य है की इस प्रकार के लोग कांग्रेस के अंदर हैं जिनके खून में ही जहर भरा है | जिस प्रकार से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत ही नहीं दुनिया के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के बारे में कहा मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के खून में ही जहर है और यही उनके कंठ से निकलता है। चाहे वह खड़गे जी हो चाहे वह दिग्विजय सिंह जी हो या कोई और इस प्रकार के नेता हैं जो इस प्रकार की भाषा और शब्दावली का उपयोग करते हैं | शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 91 एफएम रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया है। हमारा सौभाग्य है कि मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंदर पन्ना और कटनी दो एफएम रेडियो की आज शुरुआत हुई है | प्रधानमंत्री का मैं अभिनंदन करता हूं |
Dakhal News
संतों ने मांगा लोकसभा चुनाव का टिकट लोकसभा चुनाव होने में करीब 1 साल का वक्त है | लेकिन चुनावी हलचल अभी से तेज हो गई है | देश के संत समाज ने भी लोकसभा चुनाव में संतों को टिकट देने की मांग की है | संत समाज ने कहा है की यदि धार्मिक नगरियों से किसी संत को टिकट नहीं दी गई | तो संत समाज वहां से अपना निर्दलीय प्रत्याशी उतारेगा और वह चुनाव जीतेगा | लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक आ रहा है | सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट गई है | पार्टियां जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है | 2024 के इस चुनावी महासंग्राम में संत समाज भी उतरना चाहता है | धार्मिक नगरी हरिद्वार से संत समाज सभी पार्टियों से संत को टिकट देने की मांग कर रहे हैं और यदि मांग पूरी नहीं होती है | तो संत समाज बैठक कर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संत को उतारने की भी बात कर रहा है | संतों की इस मांग का समर्थन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया है | आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा की हरिद्वार का सांसद तो कोई संत ही होना चाहिए और सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरह ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री भी किसी साधु संत को होना चाहिए तभी देव भूमि का विकास हो सकेगा | में साधु संतों की मांग का समर्थन करता हूं | इसमें चाहे कोई भी पार्टी हो संतो ने यह नहीं कहा है कि किसी एक पार्टी से संत को टिकट मिले उन्होंने सभी पार्टियों से संत को टिकट देने की मांग की है | वही हिन्दू सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज का कहना हैं कि हरिद्वार देवभूमि का द्वार है इसलिए यहां का सांसद संत होना चाहिए लोकसभा 2024 के चुनाव आने वाले हैं | हम सभी पार्टियों से निवेदन करते हैं कि वह अपना प्रत्याशी संत को बनाएं क्योंकि हरिद्वार में जिहादी बढ़ रहे हैं | मांस मदिरा का व्यापार हो रहा है साथ ही देश विरोधी गतिविधि भी बढ़ रही है | इसके कारण साधु संतों के मन में आक्रोश है साधु-संतों ने विचार किया की इस बार हरिद्वार का सांसद कोई संत होना चाहिए | अगर राजनीतिक पार्टियों ने हमारी बात नहीं मानी तो साधु संत बैठक कर अपना प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरेंगे |
Dakhal News
कांग्रेस सरकार बनेगी तो वापस होंगे सभी के अधिकार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भर में जितने भी जनपद पंचायत सदस्य हैं | उनको बताना चाहता हूँ की भाजपा आपके साथ धोखा कर रही है | सरकार ने पंचायती राज कानून को समाप्त कर दिया है और सारे अधिकार सरकार ने अपने हाथ में ले लिए हैं | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठे मध्यप्रदेश के जनपद सदस्यों ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला | दिग्विजय सिंह ने जनपद पंचायत सदस्यों का समर्थन करते हुए कहा ये सरकार सभी को धोखा दे रही है | इन्होने पंचायती राज्य को समाप्त कर दिया है और पंचायती राज्य व्यवस्था में जितने भी अधिकार थे | इन्होंने सब छीन लिया है | जब प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो 6 महीने के अंदर पंचायतों को नगर पालिका,नगर निगम को सारे अधिकार वापस दिए जायेंगे |
Dakhal News
कांग्रेस नेता का वीडियो हुआ जमकर वायरल काँग्रेस के एक नेता ने गैंगेस्टर अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग की है | अब इस कांग्रेस नेता का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है | कुख्यात गैंगेस्टर अतीक अहमद के लिए एक कोंग्रेसी ने भारत रत्न की मांग की है | ऐसे ही नेताओं की वजह से कांग्रेस की लुटिया डूब रही है | इस किस्म के नेता ही खुद कांग्रेस के लिए चुनौती बने हुए हैं | कोंग्रेसियों का ये अतीक प्रेम कांग्रेस को भारी पड़ सकता है | इस कोंग्रेसी का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है | अतीक के लिए सुनिए इस कोंग्रेसी के विचार |
Dakhal News
भाजपा के युवा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार सिंगरौली में युवा चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी के युवा पदाधिकारियों को युवा नीति के बारे में बताएंगे | बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष के आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार ने बताया कि, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की उपस्थिति में जिले में युवा चौपाल का कार्यक्रम होगा | इसके साथ ही नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए वृहद रूप से अभियान चलाया जाएगा | राजेंद्र सिंह परमार ने बताया की वैभव पवार भाजपा युवा मोर्चा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे | व भारतीय जनता पार्टी के युवा पदाधिकारियों को युवा नीति के बारे में बताएंगे और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में प्रशिक्षण भी देंगे |
Dakhal News
नाथ ने कहा शिवराज ने किसानों की बिजली महंगी की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है | नाथ ने कहा शिवराज आपने तो प्रधानमंत्री को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया आपने कहा की किसानों की आय दुगनी हो गई लेकिन में आपको बताना चाहता हूँ | किसानों की आय नहीं हाय दोगुनी हुई है और किसानों की यह हाय आपको ऐसी लगेगी कि सत्ता आपको बाय कहने वाली है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है | जहां एक ओर शिवराज आये दिन कमलनाथ पर वार करते हैं | तो वही कमलनाथ भी वार करने में पीछे नहीं है | कमलनाथ ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज आप तो झूठ बोलने में माहिर हैं | जनता आप को पहले से ही झूठ की मशीन कहती है | लेकिन अब तो आपने प्रधानमंत्री को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया | आपने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है | मैं आपको बताता हूं कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय नहीं, हाय दोगुनी हो गई है | और किसानों की यह हाय आपको ऐसी लगेगी कि सत्ता आपको बाय कहने वाली है | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा, शिवराज आपने किसानों पर बहुत जुर्म ढाया है | आपने किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी | आपने 34 लाख किसानों को डिफाल्टर बना दिया | आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी और आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया | मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी पहले की तुलना में कम हो गई है | इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कर दीजिए | किसानों की हाय लेकर कोई सत्ता में नहीं बना रह सकता | इसलिए किसान और मध्य प्रदेश की जनता अब आपको बाय कहने वाली है |
Dakhal News
अरविन्द केजरीवाल ने बर्बाद किये जनता के पैसे ग्रहमंत्री ने कहा नाथ को नहीं पता हल क्या होता है और वह खेती-किसानी की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं,एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब कोरोना के समय जनता हॉस्पिटल में थी और उनके परिजन ऑक्सीजन के लिए जगह-जगह भटक रहे थे उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने घर को रिनोवेट करवा रहे थे और जनता का पैसा उसमें बर्बाद कर रहे थे मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम से तो ईमानदारी भी शर्मिंदा है गृहमंत्री ने कमलनाथ को लेकर कहा की कमलनाथ और उनके युवराज नकुल ने कभी हल नहीं पकड़ा होगा फिर भी वह वे किसानी की बात कर रहे है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए खुलासे को लेकर कहा की कोरोनाकाल के जिस दौर में दिल्ली की जनता जिंदगी और मौत से लड़ रही थी उन्हें अस्पताल में न ऑक्सीजन मिल रही थी न उचित दवाइयां उस समय ये महाशय अपने घर पर लाखों के परदे लगवा रहे थे और जनता के पैसे यूं ही बर्बाद कर रहे थे इन्हें चिंता नहीं थी की जनता का उस समय क्या हाल हो रहा था इन्हें तो सिर्फ अपने बंगले की चिंता थी इनका कैसा चरित्र है यह देश आज देख रहा है ये लोग तो भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करके आए थे लेकिन आज तो इनके उप मुख्यमंत्री से लेकर सभी बड़े मंत्री जेल में है इनके नाम से तो ईमानदारी भी शर्मिंदा हो रही है गृहमंत्री ने कमलनाथ और उनके बेटे पर तंज कसते हुए कहा की नाथ और उनके बेटे को ही नहीं पता होगा की चने का पौधा होता है या पेड़ ये लोग सोने का चम्मच मुँह में लेकर पैदा हुए हैं और किसानों की बात कर रहे हैं इन्होंने 10 दिन किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन एक भी किसान का कर्जा इन्होंने माफ़ नहीं किया और पता नहीं कहा की 2000 की रसीद की दिखा रहे हैं इन्होंने कभी खेतों में हल नहीं चलाया होगा फिर भी ताज्जुब की बात है कि यह किसानों की बात कर रहे हैं इसे लोकतंत्र की खूबसूरती कहे या बदसूरती गृहमंत्री ने कहा की आने वाले चुनावों में कांग्रेस के परखच्चे उड़ने वाले हैं इनके नेता अलग-अलग भाग रहे हैं आप ही सोचिए उस रथ का क्या होगा जिसके घोड़े अलग-अलग दिशा में भाग रहे हैं।
Dakhal News
अरविन्द केजरीवाल ने बर्बाद किये जनता के पैसे ग्रहमंत्री ने कहा नाथ को नहीं पता हल क्या होता है और वह खेती-किसानी की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं ,एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब कोरोना के समय जनता हॉस्पिटल में थी और उनके परिजन ऑक्सीजन के लिए जगह-जगह भटक रहे थे उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने घर को रिनोवेट करवा रहे थे और जनता का पैसा उसमें बर्बाद कर रहे थे मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम से तो ईमानदारी भी शर्मिंदा है गृहमंत्री ने कमलनाथ को लेकर कहा की कमलनाथ और उनके युवराज नकुल ने कभी हल नहीं पकड़ा होगा फिर भी वह वे किसानी की बात कर रहे है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए खुलासे को लेकर कहा की कोरोनाकाल के जिस दौर में दिल्ली की जनता जिंदगी और मौत से लड़ रही थी उन्हें अस्पताल में न ऑक्सीजन मिल रही थी न उचित दवाइयां उस समय ये महाशय अपने घर पर लाखों के परदे लगवा रहे थे और जनता के पैसे यूं ही बर्बाद कर रहे थे इन्हें चिंता नहीं थी की जनता का उस समय क्या हाल हो रहा था इन्हें तो सिर्फ अपने बंगले की चिंता थी इनका कैसा चरित्र है यह देश आज देख रहा है ये लोग तो भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करके आए थे लेकिन आज तो इनके उप मुख्यमंत्री से लेकर सभी बड़े मंत्री जेल में है इनके नाम से तो ईमानदारी भी शर्मिंदा हो रही गृहमंत्री ने कमलनाथ और उनके बेटे पर तंज कसते हुए कहा की नाथ और उनके बेटे को ही नहीं पता होगा की चने का पौधा होता है या पेड़ ये लोग सोने का चम्मच मुँह में लेकर पैदा हुए हैं और किसानों की बात कर रहे हैं इन्होंने 10 दिन किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन एक भी किसान का कर्जा इन्होंने माफ़ नहीं किया और पता नहीं कहा की 2000 की रसीद की दिखा रहे हैं इन्होंने कभी खेतों में हल नहीं चलाया होगा फिर भी ताज्जुब की बात है कि यह किसानों की बात कर रहे हैं इसे लोकतंत्र की खूबसूरती कहे या बदसूरती गृहमंत्री ने कहा की आने वाले चुनावों में कांग्रेस के परखच्चे उड़ने वाले हैं इनके नेता अलग-अलग भाग रहे हैं आप ही सोचिए उस रथ का क्या होगा जिसके घोड़े अलग-अलग दिशा में भाग रहे हैं।
Dakhal News
पंचों ने सहायक सचिव पर लगाया आरोप मध्य प्रदेश में सरकारी कामों पर अक्सर भ्रष्टाचार के मामले आपने देखें और सुने होंगे जहां सरकारी कर्मचारी अपने पद का फायदा उठाकर भ्रष्टाचार करते है ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सहायक सचिव पर गांव के सरपंच व उपसरपंच ने मनरेगा के काम में धांधली करने का आरोप लगाया कटनी जिले के सुतेली ग्राम से एक नया मामला सामने आया है जहां ग्राम के सहायक सचिव द्वारा मनरेगा के कार्यों पर जमकर धांधली की जा रही है मजदूरों की फर्जी हाजरी लगा कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है वही ग्राम के सरपंच एवं उपसरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों पर 10 से 15 मजदूर लगाकर 50 से 54 मजदूरों की रोजाना हाजिरी भरी जा रही है और जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
Dakhal News
पंचों ने सहायक सचिव पर लगाया आरोप मध्य प्रदेश में सरकारी कामों पर अक्सर भ्रष्टाचार के मामले आपने देखें और सुने होंगे जहां सरकारी कर्मचारी अपने पद का फायदा उठाकर भ्रष्टाचार करते है ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सहायक सचिव पर गांव के सरपंच व उपसरपंच ने मनरेगा के काम में धांधली करने का आरोप लगाया कटनी जिले के सुतेली ग्राम से एक नया मामला सामने आया है जहां ग्राम के सहायक सचिव द्वारा मनरेगा के कार्यों पर जमकर धांधली की जा रही है मजदूरों की फर्जी हाजरी लगा कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है वही ग्राम के सरपंच एवं उपसरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों पर 10 से 15 मजदूर लगाकर 50 से 54 मजदूरों की रोजाना हाजिरी भरी जा रही है और जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
Dakhal News
पोस्टर में लिखा था डॉ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ,शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के घर NSUI कार्यकर्ताओं को पोस्टर लगाना मंहगा पड़ गया पुलिस ने बंगले पर मौजूद स्टाफ की शिकायत के बाद NSUI नेता रवि परमार समेत करीब 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर NSUI ने पोस्टर लगाए थे जिस पर लिखा था डॉ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान दरअसल NSUI नेता रवि परमार ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर पोस्टर चिपका दिया था जिस पोस्टर में लिखा था की “डॉ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान” है उसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की वही जिस वक्त यह हंगामा हो रहा था उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री बंगले पर मौजूद नहीं थे पुलिस ने बंगले पर मौजूद स्टाफ की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आपको बता दें यह कार्यकर्ता मेडिकल विभाग में हो रहे तबादलों को लेकर विरोध जता रहे थे
Dakhal News
प्रदर्शन में नगर पालिका के सामने जमकर नारेबाजी की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के सामने जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की नगर पालिका के पैसे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है इसे सही जगह इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिससे शहर का विकास होगा देहरादून में आप के कार्यकर्ता नगर पालिका कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उन्होंने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा की नगर पालिका का जो पैसा है वह गलत-सलत जगहों में लगाया जा रहा है जबकि इस पैसे का इस्तेमाल नगर के विकास के लिए करना चाहिए वही इस मामले को लेकर नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि डोईवाला में सिविल लाइन की व्यवस्था हो जिस प्रकार से पूरे शहर में गंदगी का आलम है उससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
Dakhal News
शिवराज कैबिनेट की बैठक में परोसा गया श्री अन्न मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में 2 वर्षों के लिए मिलेट मिशन योजना लागू कर दी है जिसके तहत मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा दिया जायेगा और जितने भी सरकारी कार्यक्रम होंगे उनमें मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे जाएंगे इसी के तहत शिवराज कैबिनेट की बैठक मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे गए शिवराज सरकार राज्य मिलेट मिशन योजना के प्रसार-प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है इसी कड़ी में शिवराज केबिनेट की बैठक में मिलेट्स अन्न से बने व्यंजन परोसे गए इन व्यंजनों में बिस्किट, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़ और खीर शामिल थे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मिलेट्स अनाज स्वस्थ के लिए बहुत उपयोगी है मिलेट्स अनाजों में एक नहीं बल्कि कई गुण पाए जाते हैं मिलेट्स अनाजों में फाइबर की मात्रा सबसे अधिक होती है जो हमारे पाचन तंत्र को और भी मजबूत बनाती है जिसकी मदद से कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।
Dakhal News
दिग्गी राजा पाकिस्तान में आटा न मिलने से परेशान है एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कसा गृहमंत्री मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह न किसी के भाई , ना किसी की जान है वह तो सिर्फ पड़ोसी मुल्क में आटा महंगा होने से परेशान है गृहमंत्री ने कमलनाथ को लेकर कहा की कमलनाथ हाथ जोड़ रहे हैं पूजा पाठ कर रहे हैं इससे अच्छे दिन क्या हो सकते हैं ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने विरोधी पार्टी के नेताओं पर तंज कसा गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की दिग्विजय सिंह सिर्फ एक वर्ग विशेष पर नजरे इनायत करने के लिए पुलिस और संविधान पर सवाल उठाते हैं दरअसल दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं न किसी की जान है वह तो सिर्फ पाकिस्तान में आटा न मिलने से परेशान है गृहमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं के बारे में कहा की जब इनको 15 महीने का समय मिला तब इनसे कुछ हुआ नहीं अब आ गए जनता के सामने झूठ बोलने और दुखड़ा रोने जनता सब जानती है इन्हें एक भी सीट नहीं देगी जनता साथ ही ग्रहमंत्री ने विपक्ष की एक-जुटता को लेकर कहा की ममता दीदी ने यह तो मान लिया है की भाजपा हीरो है और वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ मिलकर भाजपा को हराना चाहती है इससे बड़ी हसी की बात क्या हो सकती है क्यूंकि नितीश तो कब पाला बदल ले इसका पता ही नहीं चलता है और कब किसका साथ छोड़ दे कह नहीं सकते हैं ये विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीती करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते ग्रहमंत्री ने कहा की केश परिवहन के लिए सरकार गाइडलाइन बनाने जा रही है और इसका प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है इसमें अब प्रशिक्षित जवान तैनात होंगे वाहन की भी जीपीएस से निगरानी की जाएगी इससे लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी।
Dakhal News
धामी ने माजरी ग्रांट में बने अग्निशमन केंद्र का किया लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ के नए मुख्यालय और माजरी ग्रांट में बने अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आपदा के समय हमेशा एसडीआरएफ सराहनीय काम करता है हमारे एसडीआरएफ जवान हर परिस्तिथि से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं सरकार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य करने वाले जवानों को विशेष भत्ता देगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण करने के बाद कहा की उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हमारे एसडीआरएफ के जवान हर विपरीत परिस्थिति से निपटने को तैयार रहते हैं मुख्यमंत्री धामी ने कहा की 144 करोड़ की लागत से एसडीआरएफ भवन का निर्माण किया गया है अभी पहले फेज का काम पूरा हो गया है दूसरे फेज का काम जल्द शुरू किया जाएगा वही मुख्यमंत्री ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रेस्क्यू करने वाले जवानों को विशेष भत्ता देने की घोषणा की और महिला एसडीआरएफ कंपनी स्थापित करने की भी घोषणा की।
Dakhal News
कोश्यारी ने कहा जैसे भगवान की सुनते हो वैसे मोदी की सुनो महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी को भगवान कह रहे हैं | अब उनके इस बयान को लेकर सियासत गर्म हो गई है | विपक्षी उन्हें अंधभक्त कह रहे हैं | महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं | पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हो जिसमें वह एक कार्यक्रम में कह रहे हैं की भगवान की जगह यदि पीएम नरेंद्र मोदी को ही भगवान मानो तो कोई बुरी बात नहीं है | अब उनके इस बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है | विपक्षी पार्टियां उन्हें मोदी का अंधभक्त बता रही हैं |
Dakhal News
चेक पोस्ट कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2023 का शुभारंभ हो गया है और गंगोत्री–यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं | इस अवसर परिवहन मंत्री ने अत्याधुनिक चैक पोस्ट का उद्घाटन चार धाम यात्रियों को बड़ी सौगात दी है | उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने अत्याधुनिक चैक पोस्ट का उद्घाटन कर चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी | इसी बीच उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी सुखद यात्रा की कामना भी की साथ ही परिवहन मंत्री ने बताया कि आज से गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं | जिसके चलते चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं | परिवहन विभाग द्वारा ऑफलाइन -ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही ग्रीन कार्ड भी जारी किया जा रहा है | उन्होंने कहा उत्तराखंड आने वाले किसी भी यात्री को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी | साथ ही चार धाम यात्रा को लेकर शासन प्रशासन ने व्यवस्था बनाने को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया है |
Dakhal News
तोमर ने कहा भाजपा कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, भाजपा के संविधान के अनुसार ही टिकट मिलते हैं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक बार फिर मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ बीजेपी नेता के रूप में उभरे हैं | बीजेपी से नाराज चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से बंद कमरे में मुलाकात की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा की भाजपा कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है | हमारे यहाँ भाजपा के संविधान के अनुसार ही टिकट मिलते हैं | केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है | तोमर ने पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं-कार्यकर्ताओं को मनाएंगे | तोमर ने नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की बैठक को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की हमने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है | और बैठक में उनसे चुनावों को लेकर सुझाव मांगे है | उन सुझावों को प्रदेश की टीम को सौंपे जायेंगे और सुझावों के आधार पर रोडमैप तैयार किया जायेगा | केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा की इस बैठक का उम्मीदवार के चयन से कोई लेना देना नहीं है | भाजपा कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है | भाजपा का अपना संविधान है | उसके आधार पर भाजपा में प्रत्याशी का चयन किया जाता है | दिग्विजय सिंह के बयान जिसमें उन्होंने कहा था की हे महाकाल सिंधिया जैसा दलबदलू अब कांग्रेस में पैदा न हो उनके इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की दिग्विजय सिंह के बयान को तो कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती है | तो फिर हम क्यों ले | दिग्विजय सिंह टाइम पास करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं | जो काफी निंदनीय है | और निरर्थक है |
Dakhal News
भाजपा राज में हर कोई हड़ताल के लिए मजबूर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा शिवराज सिंह की भाजपा सरकार में हर कोई हड़ताल करने के लिए मजबूर है | बीजेपी सरकार में दाल में काला नहीं है, पूरी दाल काली है | सिवनी मालवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि शिवराज सिंह ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा जो किसानों की आत्महत्या में नंबर 1, बेरोजगारी में नंबर 1, हमारी माता बहनों पर अत्याचार में नंबर 1 कौन सी चुनौती मेरे सामने नहीं थी | मैंने एक शुरुआत की किसानों के साथ न्याय हो, कर्जा माफ किया | बिजली का बिल माफ किया, पर मुझे इस बात का दुःख है कि जो खुशी हम किसानों को देना चाहते थे, वो शिवराज जी ने छीन ली उन्होंने कहा शिवराज में हर कोई हड़ताल करने के लिए मजबूर है | बीजेपी सरकार में दाल में काला नहीं है, पूरी दाल काली है |
Dakhal News
सिवनीबानापुरा मंडी बनेगी मॉडल मंडी एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया | उन्होंने मंडी के हालातों का जायजा लिया और कहा सिवनीबानापुरा मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा | कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने शनिवार को नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया और वहा हो रहे | निर्माण कार्यों का जायजा लिया | मंत्री पटेल ने मंडी में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र मंडी प्रांगण में हो रहे कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए | इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा में बन रही स्मार्ट मंडी की तर्ज पर सिवनी बानापुरा की कृषि उपज मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा | मंत्री पटेल ने मंडी में कार्य कर रहे मजदूरों से संवाद भी किया और उनकी समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया |
Dakhal News
दिग्विजय ने कहा सिंधिया जैसा कांग्रेस में कोई पैदा न हो, सिंधिया खेमे के मंत्री महेंद्र सिंह ने दिया दिग्गी को जवाब, मंत्री ने कहा प्रभु दिग्गी को अगला जन्म पाकिस्तान में देना पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है | जिसमें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा था की "हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो | अब दिग्गी के इस बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा की दिग्विजय सिंह अगले जन्म में भारत में नहीं पाकिस्तान में पैदा हों | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सिंधिया वाले बयान को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है | दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा था की हे प्रभु महाकाल कृपया दिग्विजय सिंह जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा ना हों | इसके साथ ही अब प्रदेश सरकार में सिंधिया खेमे के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा की हे तीनों लोकों के स्वामी प्रभु महाकाल दिग्विजय सिंह जैसा व्यक्ति जिसने कांग्रेस के साथ-साथ मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया है | आपसे मेरी कामना है की अगले जन्म में इन्हें पाकिस्तान में पैदा करें |
Dakhal News
नाथ ने कहा इसमें लोगों को नहीं मिलता है कोई न्याय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सर्विस डे के कार्यक्रम में यह माना था की सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करके लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है | और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है | अब उनके इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा नाथ ने कहा शिवराज खुद मान रहे हैं की उनकी सीएम हेल्पलाइन सबसे घटिया है | और उसकी वजह से कितने मासूम लोगों पर झूठी करवाई हुई | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की सीएम हेल्पलाइन जो की आज के समय में लोगों को ब्लैकमेल करने का जरिया बन चुका है | उसके बारे में शिवराज सिंह चौहान खुद स्वीकार कर रहे हैं | तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है | कमलनाथ ने कहा पूरे देश में सबसे ज्यादा गिरी हुई कानून व्यवस्था इस समय कहीं है तो वह मध्य प्रदेश में है | मुख्यमंत्री का कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है और यह बात वह खुद मान रहे हैं |
Dakhal News
अपनी गलती स्वीकार कर OBC से माफी मांगनी चाहिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लगातार न्यायालय का अपमान कर रहे हैं | राहुल गाँधी को अपनी गलती स्वीकार कर OBC से माफी मांगनी चाहिए | सूरत कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया और कहा-पता नहीं, कांग्रेस के मित्रों को क्या हो गया है | बड़ा आसान था, राहुल जी ओबीसी से माफी मांग लेते लेकिन, कोर्ट के फैसले पर टिप्पणियां की जा रही हैं | सवाल उठाए जा रहे हैं, उंगलियां उठाई जा रही हैं | यहां तक कि न्यायाधीश के बारे में भी उल्टा - सीधा बोला जा रहा है | सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- एक तरफ आप कोर्ट में जाते हो, दूसरी तरफ कोर्ट के बारे में भी उटपटांग बोलते हो आखिर क्या हो गया है ? क्या आप जो कहते हो वही सच है? राहुल जी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए | ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए और कम से कम यह लोकतंत्र है कांग्रेस के नेताओं को न्यायपालिका का अपमान नहीं करना चाहिए | पूरे देश का विश्वास और भरोसा न्यायपालिका पर है | कमलनाथ के बीना में अफसरों को लेकर दिए गए बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा - मुझे यह समझ में नहीं आता कि वे भावी मुख्यमंत्री, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री, सब हो गए | लेकिन, वे ही कहते हैं कि संगठन कमजोर है | एक कहता है कि बूथ मजबूत है | अब कौन सही बोल रहा है कमलनाथ जी सही बोल रहे हैं या दिग्विजय सिंह सही बोल रहे हैं |
Dakhal News
कमलनाथ बोले संगठन नहीं बूथ कमजोर कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कांग्रेस संगठन की कमजोरी वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कांग्रेस संगठन मजबूत है | लेकिन बूथ मैनेजमेंट में हम थोड़ा कमजोर हैं | बड़े नेताओं की इस बयानबाजी के बाद कांग्रेस में भीतर ही भीतर घमासान मच गया है | ऐसे में भाजपा ने भी कहा है कांग्रेस सच में कमजोर है | कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पार्टी संगठन कमजोर होने के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा पार्टी का बूथ मैनेजमेंट कमजोर है | हमारा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से नहीं है | बीजेपी के संगठन से है | कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के बयान को ख़ारिज करते हुए बूथ मैनेजमेंट को कमजोर बताया | कमलनाथ ने कहा कांग्रेस के संगठन में पहले से मजबूती आई है | बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करने की कोशिश कर रहे है | दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसा हमारा संगठन होना चाहिए वैसा संगठन हमारा नहीं है | संगठन की कमजोरी के कारण वोट नहीं मिलते है | कमलनाथ और दिग्विजय के अपनी ही पार्टी की कमजोरियां बताने पर बीजेपी ने कसा तंज | बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कांग्रेस के संगठन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर और खंडवा के जिला अध्यक्ष होल्ड हैं | अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी भंग है और कमजोर संगठन वाली पार्टी सरकार बनाने की बात कर रही है |
Dakhal News
अब किसानों की आय हो रही है दो गुना, पटेल ने पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी सौंपी एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी किसान को सौंपी और किसान को बिठाकर ट्रैक्टर का ट्रायल भी लिया | पटेल ने कहा पीएम मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री शिवराज के प्रयासों से मध्य प्रदेश के किसानों की आय अब दो गुना हो रही है | एक किसान ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेकर 24 लाख रुपए की लागत का मध्य प्रदेश का पहला एसी ट्रेक्टर खरीदा | जिसकी चाबी कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान को सौंपी और खुद ने ट्रैक्टर का ट्रायल लिया | जिस किसान को मंत्री पटेल ने प्रदेश के पहले एसी ट्रैक्टर की चाबी सौंपी वह एक उन्नतशील कृषक अमित और अंकित प्रताप सिंह है | जो ग्राम बासनियाकलां, जिला नर्मदापुरम के रहने वाले हैं | पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश के किसानों की आय दोगुना हो और खेती घाटे का धंधा न हो बल्कि लाभ का धंधा हो | पीएम मोदी की इसी परिकल्पना को मध्यप्रदेश में पंख लगना शुरू हो गए हैं | प्रदेश में किसान एक ओर जहा खेती किसानी करके अपनी आय को दोगुना कर वही वह समृद्धशाली हो रहा है |
Dakhal News
कांग्रेस में छोटे होने का डर नाथ को सता रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज कसा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कांग्रेस में बड़ा बनने की होड़ लगी हुई है हर कोई अपने आपको कद्दावर नेता बता रहा है लेकिन कांग्रेसियों की हरकतें तो छुटपुट नेता से भी गई गुजारी है कोई विधानसभा में झूठ बोलता है तो कोई कोई विधानसभा में नियमावली फाड़ देता है वही सीएम शिवराज ने कमलनाथ को लेकर कहा की. नाथ ने खातेगांव की जनता को नशेड़ी बोलकर उनका अपमान किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ और कांग्रेस पर खूब बरसे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कांग्रेस में बड़ा नेता बनने के लिए होड़ लगी हुई है हर कोई अपने आपको सर्वश्रेष्ठ नेता बता रहा है लेकिन ये नेता बड़े कैसे बनेंगे क्योंकी इनकी हरकतें तो छुटपुट नेता से भी गई गुजारी है कोई विधानसभा में झूठ बोलता है,और निलंबित हो जाता है तो कोई विधानसभा में नियमावली फाड़ देता है कोई दिव्यांग को मारकर बड़ा बनने की कोशिश करता है तो कोई ऐसे बयान देता है कि मध्य प्रदेश और देश में मुस्लिम की संख्या कम हो रही है अब बताइये इनमें गुण है बड़ा नेता बनने लायक वही मुख़्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के खातेगांव में दिए बयान को लेकर कहा की कमलनाथ को यह लगता है कि कहीं वह छोटे न रह जाए इसलिए वह जबरदस्ती ऐसी बयान बाजी करते है कमलनाथ खातेगांव में जाकर बयान देते हैं कि खातेगांव के मतदाता नशे में हैं...और मतदाताओं के नशे में होने की वजह वह बीजेपी को जिताना बता रहे हैं क्या ये जनता का अपमान नहीं है नशे में जनता को कहने वाले क्या खुद वो नशे में नहीं है।
Dakhal News
वीडियो में कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर कर रहे वार सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ | जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते और विधायक ओमकार मरकाम एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे है | वीडियो के वायरल होते ही दोनों की सफाई भी सामने आ गई है | जहां एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष सफाई देते हुए कह रहे है की हम सिर्फ बातचीत कर रहे थे | वही दूसरी और विधायक मरकाम कह रहे हैं की जनता सब जानती है की कैसे जिला पंचायत अध्यक्ष मुझ पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे है | डिण्डोरी कांग्रेस के नेताओं की अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ रही है | यह वायरल वीडियो उस वक्त का है | जब डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम कुछ ग्रामीणों की समस्या लेकर जिला पंचायत सीईओ से मिलकर वापस लौटे रहे थे | वही जिला पंचायत कार्यालय के बाहर ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते रोजगार सहायकों की समस्या सुन रहे थे | और इसी बीच विधायक ओमकार मरकाम से जिला पंचायत अध्यक्ष ने सवाल किया | जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूछा की आपने रोजगार सहायकों की मांग को विधानसभा में रखा या नही रखा | उनके इस सवाल पर विधायक मरकाम ने सफाई देते हुए कहा मामला प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की निगरानी में है | ऊपर से आदेश आते ही मामले पर आवाज उठाई जाएगी.| किसी ने इन दोनों के झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | वही इस वायरल वीडियो पर विधायक मरकाम ने सफाई देते हुए कहा की सात जनपद पंचायत के रोजगार सहायक कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है | और विधायक मरकाम उसी समय आ गए इसलिये उनसे चर्चा चल रही थी | कि किस तरह इनकी लड़ाई लड़ी जाए | माइक नहीं था इस वजह से ऊंचे स्वर में बात कर रहे थे | वही इस वायरल वीडियो को लेकर विधायक ओमकार मरकाम ने कहा की जैसे ही मैं गेट पर पहुचा तो वहाँ पहले से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रोजगार सहायकों के साथ खड़े थे | उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया की मैंने विधानसभा में रोजगार सहायकों की समस्या नहीं रखी | मैंने उनसे कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर को इस समस्या की जानकारी है | जैसे निर्देश मिलते है उसके हिसाब से सभी के लिये आवाज उठाते है और उठाते रहेंगे | विधायक मरकाम ने कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष मुझसे पंद्रह साल का हिसाब मांग रहे है | मुझ पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे है | लेकिन जनता सब देख रही है |
Dakhal News
कृषि मंत्री कमल पटेल का कमलनाथ पर निशाना, सरकार थी तो किसानों के साथ छल कपट किया कृषि मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के ट्वीट को किसानों के प्रति झूठी हमदर्दी और अफवाह फैलाने वाला बताते हुए पलटवार किया और कहा कि कमलननाथ सत्ता की तड़प में आपको अब किसान याद आ रहे हैं?जब आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब आपको किसानों की याद क्यों नहीं आई | एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा आपने वचन दिया था कि किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करेंगे आपने हस्ताक्षर तो कर दिए थे लेकिन बजट में कोई प्रावधान नहीं किया था | आप पैसे का रोना रोते रहे किसानों के लिए आपके पास पैसा नहीं था| लेकिन आईफा अवार्ड करने के लिए 700 करोड रुपए की आपने व्यवस्था की आप की कथनी और करनी में फर्क है इसलिए घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो | अब आप दोनों हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांगो किसानों से कहो कि हमने आपको धोखा दिया | 15 महीने आप की सरकार थी | आपने किसानों का एक रुपैया प्रीमियम जमा नहीं किया | हमारी सरकार आते से ही हमने एक सप्ताह के अंदर आपका बकाया प्रीमियम जमा किया और किसानों को हजारों करोड़ों रुपए दिलवाए | पटेल ने कहा आपने स्केल ऑफ फाइनेंस सौ परसेंट से 75 परसेंट कर दिया | इससे प्रदेश के किसानों को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ | जो दो हजार करोड़ रुपए का जो नुकसान हुआ है | उसकी भरपाई आप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से करवाइए | ताकि आपने जो पाप किया है उसकी पूर्ति हो सके | आपको कोई नैतिक अधिकार नहीं है किसानों के विषय में बात करने का मध्यप्रदेश की जनता खासतौर से किसान आपको पहचान चुके हैं |
Dakhal News
सरकार पर जातिगत जनगणना के आंकड़े छुपाने का आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मोदी सरकार पर जातिगत जनगणना के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया | अरुण यादव ने कहा मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार के दौरान हुई | जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किये हैं | हम सरकार से विनती कर रहे हैं मेहरबानी करके जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करे और जो पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का गैप लगा रखा है उसे समाप्त करें | पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा की प्रदेश में 20-22 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है | लेकिन जो विकास यहां होना चाहिए था वह विकास नहीं हुआ है | जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब जातिगत जनगणना कराई गई थी | और सिर्फ उसके आंकड़े ही आने रह गए थे | पर सरकार बदलने के कारण आंकड़े नहीं आ पाए. | यदि कांग्रेस की सरकार रहती तो जातिगत जनगणना पहले ही हो जाती | पर ऐसा नहीं हुआ | 10 साल की मोदी सरकार ने भी इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया | हम यह सवाल मोदी सरकार से पूछना चाहते है की मनमोहन सरकार की कराई गई जनगणना के आकड़े क्यों जारी नहीं किये गए | क्यों अभी तक इन आकड़ों को छुपाया गया है | पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की मोदी सरकार और उनके मंत्री सिर्फ पिछड़े वर्ग के लोगों की बातें ही करते हैं| आज तक उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कुछ नहीं किया | और जो हमने किया उसपर भी इन्होंने रोक लगा दी | हम इनसे विनती करना चाहते है की ये उन आकड़ों को जारी करें और साथ ही इन्होने जो 50 प्रतिशत आरक्षण का गैप लगाया था | उसे समाप्त करे |
Dakhal News
कमलनाथ की कांग्रेस में कोई नहीं सुनता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसी नेताओं के दौरे को लेकर कहा की, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जहां-जहां जाएंगे वहां पर कांग्रेस खत्म होती जाएगी | कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं के साथ खड़े नहीं होते है | इसलिए कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं | जब कार्यकर्ता ही नहीं बचे तो पार्टी कहां से मजबूत होगी |गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा की कमलनाथ और कांग्रेस के नेता जहां-जहां जायेंगे | वहां पर कांग्रेस का खात्मा होना ही है | इन्होने अपने 15 महीने के कार्यकाल में कुछ नहीं किया | सिर्फ जनता से झूठे वादे किये और उन्हें गुमराह किया | आज भी ये जनता को गुमराह ही कर रहे है | जब यह मंच से बोलते है की हमने कर्जा माफ किया है तो प्रदेश के किसान बोलते हैं कि कहां कर्जा माफ हुआ | साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले आरोपों को लेकर बोला की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कोई परेशान नहीं कर रहा है और न ही उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज करा रहा है | ये कांग्रेसी नेता जगह-जगह बाबाओं की तरफ घूमते है | और अपने कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाते हैं की उनके साथ गलत हो रहा है | जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है | इनके इन्हीं झूठे आरोपों के चलते कांग्रेस खत्म होती जा रही है | क्योंकी कार्यकर्ता ही नहीं बचे तो पार्टी कहां से मजबूत होगी | ग्रहमंत्री ने जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के चुनाव लड़ने वाले फैसले को लेकर कहा की. जयस यदि चुनाव लड़ती है तो अच्छी बात हैं | लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है | गृहमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में बगावत वाले बयान को लेकर बोला की भाजपा में कोई बगावत नहीं है | और न ही यहां पर किसी भी नेता में कोई कंफ्यूजन है | सबको समझ आ रहा है | यह कांग्रेसियों का दिवास्वप्न है | इनकी इसी हरकत की वजह से इनके 42 विधायक पार्टी छोड़ कर गए थे और इस वजह से ही राष्ट्रपति चुनाव में इनकी ही पार्टी के नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की थी | साथ ही गृहमंत्री ने खंडवा में हुए दंगो को लेकर बोला की सिर्फ खंडवा ही नहीं प्रदेश में कोई भी सांप्रदायिक तनाव पैदा करेगा | उसे नहीं बख्शा नहीं जायेगा | इस मामले की जांच करके आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी |
Dakhal News
प्रधानमंत्री का जीवन और राजनीतिक सफर भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी 'मोदी @20' का आयोजन किया जा रहा है | इसमें प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित कई आर्ट वर्क प्रदर्शित किए जाएंगे | इसमें मुख्य रूप से धारा 370, राम मंदिर, वंदे भारत आदि जैसे विषयों को कला के माध्यम से दर्शाया जाएगा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनैतिक जीवन पर केंद्रित आर्ट एक्जिबिशन भोपाल में लगने जा रही है | मोदी@20 नाम से लगने जा रही इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तिगत और कृत्तिव को दर्शाया जाएगा | इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को देशभर के नामी गिरामी कलाकारों की नजरों से दिखाया जाएगा | प्रदर्शनी में शामिल होने चुनिंदा आर्टिस्ट भोपाल पहुंच रहे हैं जो प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी कलाकृतियां लाइव भी बनाएंगे आर्ट प्रदर्शनी भोपाल के रवीन्द्र भवन में 21 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगी प्रदर्शनी का आयोजन सुवद्रा आर्ट गैलरी के द्वारा किया जा रहा है |
Dakhal News
वचन पत्र बैठक को बताया छलावा पत्र समिति की बैठक एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक को ‘छलावा समिति बैठक’ बताते हुए जमकर हमला बोला कांग्रेस पार्टी की यात्राओं से लेकर नेताओं की जिम्मेदारियों पर सवाल करते हुए कहा कि इनकी सारी यात्राएं और जिम्मेदारियां कागजी हैं | जनता के सामने कांग्रेस का नकाब उतर चुका है | मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छलावा समिति बैठक बताया है और काग्रेस अध्यक्ष द्वारा मिली कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारियों को कागजी पुलिंदा बताया है | वहीं कांग्रेस पार्टी की यात्राओं पर सवाल करते हुए कहा कि अभी तक कांग्रेस ने जितनी यात्राओं को हरी झंडी दिखाई है उनका क्या हुआ | जनता के सामने कांग्रेस पार्टी का नकाब अब उतर चुका है |रानी कमलापति के लिए कांग्रेस के बयान की भी नरोत्तम मिश्रा ने निंदा की और कहा इसके लिए कांग्रेस और कमलनाथ को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए |
Dakhal News
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कौन है रानी कमलापति , शिवराज सिंह ने गोविन्द सिंह के बयान की निंदा की, शिवराज ने की नेता प्रतिपक्ष सिंह से माफी की मांग कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है | जिसमें उन्होंने कहा था की रानी कमलापति को कोई नहीं जानता | भाजपा जबरदस्ती ऐसे लोगों का नाम ढूंढ-ढूंढकर कर निकाल रही है | और इनके नाम पर ही जगहों के नाम रख रही है | नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. भाजना ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को मुद्दा बना लिया है | और रानी कमलापति के अपमान को पूरे आदिवासी समाज का अपमान बताया है | जगह जगह गोविन्द सिंह के पुतले जलाये गए और उनसे माफ़ी मांगने को कहा गया है | डॉ.गोविंद सिंह ने भिंड में आंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के मंच से कहा था कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता है | भाजपा ढूंढ-ढूंढकर ऐसे लोगों के नाम पर जगहों के नाम रख रही है | उनके इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है | सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस सिर्फ एक खानदान का नाम जानती है | वह भी गांधी- नेहरू खानदान उस खानदान के अलावा कांग्रेस के लिए कोई महापुरुष हुआ ही नहीं | सीएम शिवराज ने कहा रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थी, गोड रानी थी, स्वाभिमानी थी | जब छल और कपट से उनको लगा की दोस्त मोहम्मद खान की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने छोटे तालाब में जल समाधी ले ली | छोटे तालाब और बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गुंज सुनाई देती है | शिवराज ने कहा कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों का सम्मान नहीं किया है | कांग्रेसियों ने हमेशा ऐसे महान लोगों का अपमान किया है | वही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है | इससे आादिवासी समाज का अपमान हुआ है | उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता और आदिवासियों के साथ कांग्रेस द्वारा वर्षों से किए छलावे को दर्शाता है | पार्टी अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथों लिया और अपने बयान के लिए माफी मांगने की बात कही |
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा मेरे पास नहीं है कोई धन -दौलत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा था की कमलनाथ के पास बगला है कार है हेलीकाप्टर है | और धन दौलत का भरपूर भंडार है | इसलिए वह नेता है और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी है | लेकिन लोकतंत्र में राजा वही होता है | जिसके साथ जनता हो शिवराज के इसी बयान को लेकर कमलनाथ ने पलटवार किया और कहा मेरे पास कहां दौलत का भंडार है | शिवराज झूठ बोल रहे है | उनका बिना झूठ बोले खाना नहीं पचता है | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच वार पलटवार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है | शिवराज ने कमलनाथ को लेकर कहा था | इनके पास गाड़ी है,हेलीकप्टर है,हवाई जहाज है | और धन-दौलत का भरपूर भंडार है | तभी यह नेता है | और इसलिए यह कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी है | लेकिन हमारे पास जनता का आशीर्वाद है | लोकतंत्र में नेता का पैमाना धन-दौलत से नहीं जनमत से नापा जाता है | शिवराज के इसी बयान को लेकर कमलनाथ ने पलटवार किया और कहा की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ झूठ की राजनीती करते है | जब तक झूठ न बोले तब तक उनका खाना नहीं पचता है | नाथ ने कहा में किसी उद्योग या कंपनी का मालिक नहीं हूँ और न ही मेरे पास धन-दौलत का भरपूर भंडार है | यह बयानबाजी सिर्फ जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है |
Dakhal News
पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीन हमलावरों ने मारी गोली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई | शनिवार देर रात पुलिस दोनों को मेडिकल चैकअप के लिए ले जा रही थी | इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों को गोली मार दी | घटना के बाद देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग करते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं | और शासन ने एहतियात के तौर पर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा-144 लगा दी गई है | प्रयागराज में शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई | पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी | इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अतीक की कनपटी पर जबकि अशरफ के सीने में गोली मार दी | जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई | इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रविद्र शर्मा ने बताया कि अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है | हमले में एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है | घटना स्थल से सैंपलिंग की गई है | वहीं प्रयागराज की घटना को देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है |वहीं देर रात सीएम योगी ने पूरे मामले पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का साथ आपाकालीन बैठक बुलाई | जिसमें मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग गठन करते हुए 17 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया | वहीं सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए | आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखें | कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें | उन्होंने जनता से भी अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें | अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | इस मामले पर राजनीतिक दलों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी को घेरा है | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है | अपराधियों के हौसले बुलंद हैं | जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है | तो आम जनता की सुरक्षा का क्या इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है, कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे है | वहीं मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''उमेश पाल हत्याकांड की तरह ही अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हत्या हुई | यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्न चिह्न खड़े करती है | देशभर में चर्चित इस अति-गंभीर और अति-चिंतनीय घटना का सुप्रीम कोर्ट अगर स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर होगा | वैसे भी उत्तर प्रदेश में 'कानून द्वारा कानून के राज' के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात"AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी को मामले का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ''कल जो हत्या हुई हैं, उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है| अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता जिंदा है, तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगा | हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें | मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है |
Dakhal News
मेरे पास तो सिर्फ प्रदेश की जनता का प्यार, आशीर्वाद है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा | शिवराज ने कहा की कमलनाथ के पास धन, दौलत का भंडार हैं,इसलिए वह नेता हैं और इसी वजह से वह कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी है | पर हमारे पास जनता का प्यार और आशीर्वाद है | इसलिए हमारी सरकार है | लोकतंत्र में राजा वही होता है | जिसके साथ जनमत होता है | मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की कमलनाथ के पास कार से लेकर हवाई जहाज तक सब है | नाथ के पास धन-संपत्ति का भरपूर भंडार है | इसलिए वह कांग्रेस के नेता हैं लीडर हैंऔर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं | और यह बात हम नहीं कह रहे | बल्कि कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं | शिवराज ने कहा भले ही कमलनाथ के पास धन-दौलत का भंडार है | लेकिन हमारे पास जनता का प्यार और आशीर्वाद है | कांग्रेस का नेता तय करने का पैमाना धन,दौलत, और साधन है उनका यह पैमाना उन्हीं को मुबारक हो | क्योंकी लोकतंत्र का पैमाना तो यही है की जिसके पास जनमत है वह ही लीडर है और उसी की सत्ता होगी |
Dakhal News
लघु फ़िल्म के जरिए बाबा साहब के संघर्षों को दिखाया गया छिंदवाड़ा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर पूर्व विधायक ताराचन्द बावरिया ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी हुई शार्ट फ़िल्म लोगों को दिखाई कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं ने बाबा साहेब के संविधान के अनुसार चलने व राष्ट्र के प्रति जागरूक और शिक्षित रहने की बात कही |छिंदवाड़ा से पूर्व विधायक ताराचन्द बावरिया ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर बाबा साहेब के ऊपर बनी लघु फ़िल्म दिखाई | जिसमें बाबा साहेब के जन्म से लेकर संविधान बनाने तक के संघर्षों की कहानी बताई गई कि कैसे समाज मे छुआ छूत समाप्त करने व लोगो को न्याय दिलाने के लिए बाबा साहेब ने कितनी मुश्किलों का सामना किया | इन्हीं सब हालातों व अनुसूचित जाति एवं जनजाति को न्याय दिलाने के लिए ऐसे संविधान की रचना की जिससे सभी वर्गों को न्याय दिलाया जा सके | वहीं भाजपा युवा नेता सौरभ बावरिया ने युवाओं के लिए सविधान की रचना को प्रेरणा बताया और युवाओं को संकल्प दिलाया कि हम सविधान के अनुसार चले एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक,शिक्षित व एक रहे |
Dakhal News
एमपी में कलाकारों बच्चों को मिलेगी फैलोशिप मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगर रॉकस्टार दर्शन रावल को मध्यप्रदेश की युवा नीति के बारे में बताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मध्यप्रदेश में अब कलाकार बच्चों को फैलोशिप भी दी जाएगी | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सिंगर दर्शन रावल ने पौधारोपण किया | शिवराज सिंह ने कहा मुझे बताते हुए प्रसन्नता है, हमारे युवाओं के लिए रॉकस्टार दर्शन रावल भोपाल की धरती पर है | आज मेरी जब उनसे चर्चा हो रही थी तो मैं यूथ पॉलिसी के बारे में बात करर हा था, यूथ पॉलिसी में हमने यह भी तय किया है कि जो कलाकार हैं चाहे वह अच्छा गायक हों, संगीतकार हों, नर्तक हों, मध्य प्रदेश में लोक कलाए भी अनेकों प्रकार की है ऐसे कलाकार बच्चों को हम फेलोशिप देंगे |
Dakhal News
अखिलेश यादव ने कहा जनता त्रस्त हो गई बदलाव चाहती है, अखिलेश ने कहा भाजपा की सरकार में संविधान खतरे में है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में रहेगी | तब तक बाबासाहेब का बनाया हुआ संविधान खतरे में होगा...उन्होंने कहा सपा की सरकार बनीं तो वे लाड़ली बहाना योजना में महिलाओं को छह हजार रुपये प्रतिमाह देंगे | यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने महू में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया | अंबेडकर जन्मस्थली समारोह स्थल पर कुछ महिलाएं लाडली बहना योजना की तख्तियां लेकर खड़ी थीं | इन्हें देखकर अखिलेश यादव रुके और उन्होंने महिलाओं से कहा इसे 2 हजार रुपए होना चाहिए | जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या आपको ये योजना अच्छी लगी, तो उन्होंने कहा इसे 6 हजार रुपए होना चाहिए | हमारी सरकार आएगी तो हम लाडली बहनों को 6 हजार रुपए देंगे | यादव ने कहा की मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है | जनता अब बदलाव चाहती है | ये भाजपाई जो अंबेडकर महाकुंभ मानाने की बात कर रहे है | इनके शासन काल में ही संविधान खतरे में है | ये लोग देश में प्राइवेटाइजेशन करके सभी चीजों को विदेशी कंपनियों के हाथ में दे रहे है | जिससे देश के गरीब मजदुर किसानों को नुकसान होगा | अखिलेश यादव ने कहा की मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी का संगठन है | इस बार हम पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी |
Dakhal News
प्रदर्शन में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी सिंगरौली में राहुल गांधी की संसद सदस्यता और स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देते हुए | कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा और जल्द ही मांगो को नहीं माने जाने पर फिर धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है | कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के नेतृत्व में. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के साथ ही जिले की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | कांग्रेस ने कहा केन्द्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है | प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं | राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से परेशान है | जल्द ही कमलनाथ के नेत़ृत्व मे हमारी सरकारी बनेगी | इसके साथ ही लाडली बहनों को हमारी सरकार एक हजार रुपए से बढाकर पंद्रह सौ रुपये देगी | वहीं पूर्वमंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि हमनें अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है | हमारी मांगो को लेकर आश्वासन दिया गया है | लेकिन यदि हमारी मागें नहीं मानी गई तो हम लोग फिर से धरना देने के लिए बाध्य होंगे |
Dakhal News
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जोड़ा जयेगा पंचतीर्थ को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण घोषणा की | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ, जिसमें जन्मभूमि महू से लेकर चैत्यभूमि मुंबई तक शामिल है | इन सभी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ा जायेगा | साथ ही बाबासाहेब की जन्मस्थली पर यात्रियों के रुकने के लिए धर्मशाला का निर्माण किया जयेगा |पूरा देश आज विश्व का सशक्त और मजबूत भारत का संविधान बनाने वाले बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती माना रहा है | इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर उनको याद किया | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की सरकार ने फैसला लिया है की पंचतीर्थ जिसमें जन्मभूमि महू, शिक्षाभूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्यभूमि मुंबई शामिल है | इन सभी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ा जायेगा | अब लोग बाबासाहेब के जीवन से जुड़े इन सभी स्थानों के दर्शन कर पाएंगे | साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कई दिनों से बाबसाहेब की जन्मस्थली पर एक अच्छी धर्मशाला की मांग थी | क्योंकी बाबा साहेब के अनुआई देश-विदेश से आते थे | उनके रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होती थी | लेकिन अब भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला बनाई जाएगी | हमने पहले भी इसके लिए प्रयास किया था | पर महू में सेना की जमीन होने के कारण हमे जगह नहीं मिल पाई थी | लेकिन अब सेना की NOC मिल गई है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कमलनाथ ने रोजा-इफ्तार पार्टी में कहा था की मध्यप्रदेश में दंगे हो रहे है | वही दिग्विजय सिंह ने भी कहा है मध्यप्रदेश में मुसलमानों की संख्या घाट रही है | मध्यप्रदेश शांति का टापू है | आप चुनाव के समय क्यों जनता को डरा रहे हो | क्यों आप प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं |मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की इनकी इन्हीं हरकतों की वजह से प्रदेश की जनता ने इन्हें नाकारा है |
Dakhal News
भोपाल में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न पंजाब और दिल्ली में सरकार बनाकर अलग-अलग राज्यों में अपने जनाधार को लगातार बढ़ा रही आम आदमी पार्टी के हाथ एक और उपलब्धि हासिल हुई है | पार्टी को अब राष्ट्रीय दल होने का गौरव प्राप्त हो चुका है | जिससे कार्यकर्ताओं नें ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया | वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले समय में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया | आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल होने पर भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके 10 सालों में ही पार्टी को मिली बड़ी कामयाबी पर प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के नेतृत्व में पदयात्रा भी निकाली गई | ये यात्रा इंद्रपुरी से शुरू होकर जेके रोड पर जाकर खत्म हुई | पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात में ईमानदारी और विकास की राजनीति करने वाली पार्टी पर जनता भरोसा कर रही है | दिल्ली,पंजाब की तरह पार्टी मध्यप्रदेश में भी सरकार बनाएगी |
Dakhal News
गृहमंत्री ने कहा दिग्गी कांग्रेस को निपटाएंगे एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी पार्टियों की एकजुटता और दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर तंज कसा | नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब एक घाट पर सियार , लोमड़ी और अन्य जानवर इकट्ठे हो जाते है | तो समझ लेना चाहिए दूसरे घाट पर शेर हैं | प्रधानमंत्री मोदी वो शेर है जिनका चुनावों में कोई मुकाबला नहीं कर सकता | गृहमंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की दिग्गी राजा कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करके ही मानेंगे | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष की एकजुटता को लेकर कहा की जब एक घाट पर सियार , लोमड़ी और अन्य जानवर इकट्ठे होकर पानी पीने लगते है | तो समझ लेना चाहिए दूसरे घाट पर शेर है | जिससे ये सभी जानवर डर रहे है | ऐसा ही हाल विपक्ष का है | मोदी लहर होने के चलते इनको डर सता रहा है की इनकी खुद की चुनावों में जमानत जब्त न हो जाए | इसलिए ये सारे विपक्षी चुनाव के समय इकट्ठे हो गए है | झूठे वादे कर रहे हैं | और चुनाव होने के बाद ये सब वादे भूल जायेंगे है | गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए जैमर का काम कर रहे हैं | इन्होंने कांग्रेस को तो उधेड़ कर रख दिया है | दिग्विजय सिंह भी जानते है की कांग्रेस का कुछ तो होने वाला नहीं है | इसलिए वह घूम-घूम कर उल-जुलूल बयान दे रहे है और कांग्रेस को निपटाने का कार्य कर रहे हैं | गृहमंत्री ने कहा की कांग्रेस में अंतर्कलह है | जिस वजह से सब पार्टी छोड़ के जा रहे है | कांग्रेस के पास न तो उनका संगठन बचा है न ही कार्यकर्ता बचे है | जो चुनावों में घर-घर जाकर वोट मांग सके | इसलिए वह अब एजेंसियों के भरोसे चुनाव लड़ेगी | वही गृहमंत्री ने कमलनाथ को लेकर कहा की मध्यप्रदेश में कमलनाथ कुछ भी कर सकते हैं | कांग्रेस का कार्यकर्ता कुछ नहीं कर सकता | मध्य प्रदेश की कांग्रेस कमलनाथ कांग्रेस हो गई है |
Dakhal News
प्रदेश से भाजपा हटाने का दिया नारा चुनाव नजदीक आते ही नेता एक-दूसरे पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते | वह हर तरह से एक -दूसरे को घेरने का प्रयास करते है | ऐसा में कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर वार करके राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने की कोशिश की है | कांग्रेस ने पोस्टरों में बीजेपी हटाओ देश-प्रदेश बचाओ का नारा दिया है | सिंगरौली जिले में लगा यह पोस्टर राजनीतिक तपिश पैदा करने के लिए काफी है | जिसमें जनता से प्रदेश को बचाने के लिए भाजपा सरकार को हटाने की मांग की है | साथ ही कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया है | अब देखना ये होगा कि भाजपा इस पोस्टर वार का कैसे जवाब देती है |
Dakhal News
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की कृषि मंत्री पटेल की तारीफ देशभर के कृषि मंत्रियों का सेमिनार उत्तराखंड में हुआ था | जहां मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी पहुंचे | कमल पटेल ने सेमिनार में मिलेट अनाज पर पीएम मोदी के विजन को लेकर कई तर्क रखे | जिसकी तारीफ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषणों में की | कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि मंत्रियों के सेमिनार में कहा की दुनिया में सबसे पहले श्री अन्न की खेती भारत में ही हुई थी | इसलिए भारत को श्री अन्न का जनक माना जाता है | कृषि मंत्री ने कहा मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों में मोटे अनाजों की खेती होती है | इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने इन आदिवासी जिलों के किसानों को अच्छी किस्म के बीज देने का फैसला लिया है | जिससे उनका उत्पादन बढ़ेगा और जो उत्पादन होगा | उसकी पैकेजिंग से लेकर निर्यात करने तक की जिम्मेदारी सरकार की होगी | उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कृषि मंत्री कमल पटेल और मध्यप्रदेश सरकर की राज्य मिलेट मिशन योजना की तारीफ की साथ ही उन्होंने मिलेट अनाज को अंतराष्टीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की भी सराहना की |
Dakhal News
विधानसभा कोई श्मशान घाट नहीं है जहां सब चुपचाप रहें मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा में हुए हंगामों को लेकर कहा की विधानसभा कोई श्मशान घाट नहीं है | जहां जाकर सब चुप रहेंगे | लेकिन हमरा काम है हम विधानसभा को बाजार नहीं बनने देंगे | विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा की ऐसा नहीं है की विधानसभा में सिर्फ हंगामा ही हुआ है | विधानसभा में लोकसभा की तुलना में हंगामा कम और काम ज्यादा हुआ है | लोकसभा में सिर्फ 40 घंटे काम हुआ है | लेकिन विधानसभा में 18 दिन काम हुआ है | विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे को लेकर कहा की विधानसभा कोई श्मशान घाट नहीं है कि यहां आकर सब चुप रहेंगे और जैसे श्मशान घाट में मुर्दों को जलते हुए देखते हैं | वैसे देखते रहेंगे | विधानसभा में विधायक चुनकर आते हैं | इसलिए वह अपनी समस्याओं को उठाते हैं | हमारा काम यह है कि विधानसभा बाजार न बन पाए |
Dakhal News
विधानसभा कोई श्मशान घाट नहीं है जहां सब चुपचाप रहें मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा में हुए हंगामों को लेकर कहा की विधानसभा कोई श्मशान घाट नहीं है | जहां जाकर सब चुप रहेंगे | लेकिन हमरा काम है हम विधानसभा को बाजार नहीं बनने देंगे | विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा की ऐसा नहीं है की विधानसभा में सिर्फ हंगामा ही हुआ है | विधानसभा में लोकसभा की तुलना में हंगामा कम और काम ज्यादा हुआ है | लोकसभा में सिर्फ 40 घंटे काम हुआ है | लेकिन विधानसभा में 18 दिन काम हुआ है | विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे को लेकर कहा की विधानसभा कोई श्मशान घाट नहीं है कि यहां आकर सब चुप रहेंगे और जैसे श्मशान घाट में मुर्दों को जलते हुए देखते हैं | वैसे देखते रहेंगे | विधानसभा में विधायक चुनकर आते हैं | इसलिए वह अपनी समस्याओं को उठाते हैं | हमारा काम यह है कि विधानसभा बाजार न बन पाए |
Dakhal News
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा बातचीत के बाद लेंगे फैसला बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने चुनाव से पहले ही अपनी पार्टी से बगावत कर ली है | उन्होंने विंध्य जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी बना ली है | और उसके बैनर तले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है | नारायण त्रिपाठी के इस कदम से भाजपा संगठन काफी नाराज है | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की, लोकत्रंत में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है | लेकिन इस तरह से अलगाव ठीक नहीं है | यदि कोई भी हमारा विधायक ऐसी हरकतें करता है तो. संगठन उसपर कार्रवाई करेगा | विधायक नारायण त्रिपाठी के विंध्य जनता पार्टी बनाने के बाद भाजपा संगठन उनसे नाराज चल रहा है | हो सकता है की संगठन नारायण त्रिपाठी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले इसके संकेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दे दिए है | प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है की लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है | लेकिन बिना बातचीत के पार्टी से अलगाव करना ठीक नहीं है | और पार्टी का कोई विधायक ऐसा करता है तो उसपर संगठन करवाई करेगा |
Dakhal News
चयनित शिक्षकों को CM हाउस में मिले नियुक्ति पत्र मध्यप्रदेश के चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नियुक्ति पत्र दिए बुधवार को भोपाल में CM हाउस में नियुक्ति पत्र दिए गए | इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चयनित शिक्षकों कहा अब पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी | चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री निवास में नियुक्ति पत्र दिए गए | इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया | उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में जिन हजारों शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उन्हें एक बात कहना चाहता हूं- आप अपने पिछले 10-15 साल के जीवन को देखिए आप पाएंगे कि जिन लोगों ने आपके जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला, उनमें आपकी माता और आपके शिक्षक जरूर हैं | प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को देखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है | यह नीति बच्चों के संपूर्ण विकास पर जोर देती है | इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ने कहा, जो पिछली सरकार ने गलत किया था, उसको सुधार रहा हूं | सैलरी को चार हिस्सों में बांटना और तरसा-तरसा कर देना मुझे ठीक नहीं लगता, इसलिए पहला साल आपकी परीक्षा का तो 70%, दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ तो 100% सैलरी दी जाएगी | वराज सिंह चौहान ने कहा मैं मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देना चाहूंगा | आपने बहुत गंभीरता से नयी शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है | नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं | वर्ष 2021 से लेकर अब तक 60हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए है, 53 जिलों के हिसाब से विगत 3 वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक जिले में औसतन 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है | इस मौके पर नव नियुक्त शिक्षक प्रसन्न नजर आये |
Dakhal News
दिग्गी ने कहा हम 116 सीट से भी ज्यादा जीतेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है | और कमलनाथ कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे | अब से पहले मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर कांग्रेस में घमासान चलता रहा है | मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है | कांग्रेस के ही लोग मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह की बातें करते रहे हैं | जिस कारण भाजपाई कांग्रेस से सवाल पूछ रहे हैं | ऐसे में लगातार उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ थे और कमलनाथ ही रहेंगे | कमलनाथ के नेतृत्व में ही हम 116 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे |
Dakhal News
विंध्य पार्टी के गठन की घोषणा की भाजपा में बागी तेवर और पार्टी स अलग राजनीति करने के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं अपनी नई की पार्टी का एलान करते हुए उन्होंने जनता से समर्थन मांगा और कहा 'तुम मुझे 30 दो, मैं तुम्हें 2024 में विंध्य दूंगा' त्रिपाठी ने अब अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक दिया है मैहर में आयोजित विंध्य प्रीमियर लीग सीजन-2 के समापन समारोह में भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने नई पार्टी का एलान कर दिया है अपनी विंध्य पार्टी की रुप रेखा बताते हुए उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के नारों के तर्ज पर विंध्य की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 'तुम मुझे 30 दो, मैं तुम्हें 2024 में विंध्य दूंगा' साथ ही मैहर में 2 से 7 मई तक बागेश्वर सरकार की कथा कराने का भी एलान उन्होंने किया नारायण त्रिपाठी एक लम्बे समय से पृथक विंध्य प्रदेश के लिए आंदोलन चला रहे हैं उनके नई पार्टी बनाने से ये जाहिर हो गया है कि वे अब भाजपा के साथ नहीं हैं।
Dakhal News
विधायक ने कहा मेरे खिलाफ बड़ा षड्यंत्र हो रहा है मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक अलोक चतुर्वेदी पार नोयडा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है चतुर्वेदी ने अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कहा की मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे है चुनाव नजदीक होने की वजह से राजनैतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है जिससे मेरी छवि खराब हो छतरपुर से कांग्रेस विधायक अलोक चतुर्वेदी सहित उनके बेटों और उनके दो पार्टनर पर नोएडा के आकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 50 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है कंपनी ने केस दर्ज कराते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा की विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कम दाम में बिल्डिंग मटेरियल देने का वादा किया था इसके एवज में विधायक और उनके साथियों ने 50 लाख रुपए भी ले लिए थे लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है जिसके बाद उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है वही अब इस मामले को लेकर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा है की चुनाव नजदीक आ रहे है इस वजह से मेरे खिलाफ राजनैतिक षड्यंत्र करके मेरी छवि खराब की जा रही है जिस कपंनी ने धोखाधड़ी का यह केस दर्ज करवाया है उससे कभी वह मिले ही नहीं है न ही उनका कंपनी से किसी तरीके का लेनदेन हुआ है।
Dakhal News
किसान को गेहूं का प्रति क्विंटल 5-10 रुपये कम मिलेंगे बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अस्सी फीसदी तक खराब हुआ गेंहूं भी सरकार किसानों से खरीदेगी लेकिन इसके लिए किसानों को सरकार प्रति किलो पांच से दस रूपया कम देगी इससे किसानों को बड़ा नुक्सान होने वाला है मार्च में हुई दो दौर की बारिश और ओलावृष्टि के कारण मध्यप्रदेश में किसानों का 10 लाख टन से ज्यादा गेहूं खराब हो गया है या उसमें कालिख आ गई है खरीद केंद्रों पर अभी गेहूं पहुंचना शुरू हो गया है इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश निकाला है कि 10% तक चमक खो चुके गेहूं को समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा यदि गेहूं इससे ज्यादा खराब है तो 80% तक चमक विहीन गेहूं को प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य से 5-10 रु. कम पर सरकार खरीदेगी राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था, जहां से उसे स्वीकृति मिल गई है स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पाेरेशन के एमडी तरुण पिथोड़े ने बताया कि चमक विहीन गेहूं लेते समय प्रावधान है कि प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की एक प्रतिशत राशि काटी जाती है, लेकिन इस बार एक प्रतिशत का एक चौथाई पैसा काटा जाएगा सरकार का अनुमान है कि प्रदेश में कई बार हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण 15 से 20 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचा है भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राहुल धूत के मुताबिक पहले हुई बारिश और ओला वृष्टि में 10-12% गेहूं की फसल खराब हुई और अब तक सर्वे भी नहीं हुआ इसी तरह 16% तक नमी वाली और 10% कम चमक वाली फसल ही ली गई मंडियों में 1700-1800 रुपए क्विंटल ही भाव मिल रहे हैं नुकसान का सर्वे हो ही नहीं पाया बेहतर है सर्वे सरकार की बजाय थर्ड पार्टी करे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा, सरकार कुछ भी आदेश दे, खरीद केंद्रों पर कोई स्पष्ट मानक नहीं हैं।
Dakhal News
कृषि मंत्री पटेल ने कहा बूथ जीता तो चुनाव जीता हरियाणा की रोहतक विधानसभा में पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे | सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमल पटेल ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं को जीत का मन्त्र दिया और कहा बूथ जीता तो चुनाव जीता | एमपी के कृषि मंत्री पटेल ने रोहतक में कहा कि पार्टी में पन्ना प्रमुख बनाने की शुरुआत मध्यप्रदेश से ही हुई है | उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को टिकिट मिलता है पर असली चुनाव तो बूथ पर पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टीम ही लड़ती है | पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार है | पटेल ने कहा केंद्र में मोदी और राज्य में खट्टर सरकार है | ऐसे में आपका दायित्व बन पड़ता है कि केंद्र और राज्य की जनहितेषी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे और उससे वे जुड़े योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों को मिले | इसकी चिंता भी हम सब को करना है | साथ ही सरकार का जो प्रचार तंत्र है | वह अपनी जगह लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व भी है कि वह इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार करे |
Dakhal News
इसलिए संत समाज लड़ेगा राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी तरफ से चुनाव कमलनाथ सरकार के समय सरकार की नाक में दम करने वाले आचार्य देव मुरारी बापू अब चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं | उनका कहना है कि राजनेता संतों का सम्मान नहीं करते हैं | इसलिए अब संत ही चुनावी मैदान में उतर कर अपना सम्मान पाएंगे | आचार्य देव मुरारी बापू ने चुनाव लड़ने वाले फैसले को लेकर कहा की संतो का राजनीती में होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है | क्योंकी संतों के बिना ये राजनितिक पार्टियां बेलगाम हो चुकी है | इनके राज में संत महात्माओं को प्रताड़ित किया जा रहा है | और इतना ही नहीं संतों के मठ-मंदिरों पर गुंडे बदमाशों का कब्ज़ा होता जा रहा है | इसलिए संत समाज राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के बैनर तले मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है | सभी विधानसभा सीट पर राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के उम्मीदवार उतारे जायेंगे | साथ ही आचार्य देव मुरारी बापू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर वार करते हुए कहा की कमलनाथ ने उन्हें राजयमंत्री का दर्जा देने का वादा किया था | लेकिन उन्होंने यह वादा पूरा नहीं किया | जिस वजह से उनकी सरकार 6 महीने में ही गिर गई | सिर्फ कमलनाथ ही नहीं यदि भविष्य में कोई भी राजनेता संतो के साथ धोखा करेगा तो उसके साथ यही होगा |
Dakhal News
नाथ ने कहा भाजपाई यदि परेशान कर रहे तो मुझे बताना मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा को सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की चुनाव होने में सिर्फ 6 महीने ही बचे है | और मेरे ऊपर पुरे प्रदेश की जिम्मेदारी है | इस वजह से छिंदवाड़ा आप संभाले प्रदेश में संभाल लूंगा | दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौरई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे | जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की.. चुनाव होने में सिर्फ 6 महीने ही बचे हैं | तो जाहिर सी बात है की भाजपा के लोग चुनाव में आपको परेशान करेंगे | आप बिल्कुल भी न घबराये उनकी हरकतों की खबरें मुझ तक पहुचायें मे हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा | आप सभी कार्यकर्ता नींव के पत्थर है | इस चुनाव में आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी छिंदवाड़ा संभालने की है | क्योंकी मुझे प्रदेश संभालना पड़ेगा | नाथ ने कहा भाजपा सिर्फ हमें छिंदवाड़ा तक ही सीमित रखना चाहती है | लेकिन मुझे भरोसा है की आप जैसे कार्यकर्ताओं की ,मेहनत के दम पर हम छिंदवाड़ा भी जीतेंगे और प्रदेश भी जीतेंगे | इस कार्यक्रम में कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल थे |
Dakhal News
कांग्रेस महामंत्री ने की उनके खिलाफ कड़ी करवाई की मांग कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री ने एक वीडियो के जरिये .भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगया की भाजपाइयों ने स्थापना दिवस के दिन सरकारी संस्थानों में तिरंगे की जगह अपनी पार्टी का झंडा लगाकर राष्ट्रध्वज का अपमान किया है | जिसके लिए इनपर कड़ी करवाई होनी चाहिए |यह वीडियो 6 अप्रैल भाजपा के स्थापना दिवस का है | जिसमें साफ़ दिख रहा है की पंचायत भवन में भाजपा के कार्यकर्ता तिरंगे की जगह अपनी पार्टी का झंडा फहरा रहे है | इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है | कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री देवेंद्र पाठक ने कहा की,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा का स्थापना दिवस मनाने में इस तरह व्यस्त थे की उन्हें राष्ट्रध्वज और उनकी पार्टी के झंडे में फर्क समझ नहीं आया | जिस वजह से वह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं | पाठक ने कहा कि हमने कलेक्टर और एसपी को इस संबंध में जानकारी दी है | यदि समय रहते इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है | तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे |
Dakhal News
कैलाश की टिपण्णी पर कमलनाथ का ट्वीट वार महिलाओं के वोट में बहुत ताकत हैं | वो सरकार का ताज पहना सकती हैं तो जमीन पर पटक भी सकती हैं | मध्यप्रदेश की दोनों ही लीडिंग पार्टिया ये बात अच्छे से जानती हैं | इसीलिए तो चुनावी साल शुरू होते ही बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां महिलाओं को लुभाने वाली एक के बाद एक घोषणाएं करने लगी | मगर अचानक कैलाश विजयवर्गीय की टिपण्णी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं | महिलाओं को लाभान्वित करने वाली घोषणाएं अभी थमी नहीं थी की कैलाश विजयवर्गीय की टिपण्णी ने सबको एक नया मुद्दा परोस दिया | अब बात बीजेपी के कथनी और करनी पर आकर अटक गई | ऐसे में विपक्ष को करारा मुद्दा हाँथ लग गया | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके वो सारे मुद्दे उजागर कर दिए जिसकी वजह से महिलाये थोड़ी परेशान हैं | बात बड़े ही इक्तेफाक की हैं कि जब कमलनाथ ने यह ट्वीट किया तो मुख्यमंत्री शिवराज रतलाम में महिला सम्मलेन कर रहे थे | पहले आपको बता दे की कमलनाथ ने ट्वीट में क्या लिखा | मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा | जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया | उनके बाल पकड़कर घसीटा गया | कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी | मुरैना में मुख्यमंत्री जी मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही | यह तो सिर्फ वे घटनाएं हैं जो पिछले तीन-चार दिन में मध्यप्रदेश में घटित हुई हैं | शिवराज जी की सरकार में पिछले 18 साल से प्रदेश महिला उत्पीड़न में पूरे देश में नंबर वन हो चुका है | महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बनता जा रहा है | मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों से निवेदन करता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आएं कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है |
Dakhal News
सिंधिया ने कहा कांग्रेसी न तो जीते हैं न जीने देते कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेसियों को ललकारा है | सिंधिया ने कहा की जीवन में गलतियों की माफी मांगने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है | लेकिन यह बात न तो राहुल गाँधी समझेंगे न तो उनकी कांग्रेस वह अपने घमंड में ही चूर रहेंगे | केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए | जहां उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी पर तीखे प्रहार किये | सिंधिया ने कहा की मैने अपने पूरे जीवन में दो चीजे सीखी हैं | पहली बात की अपनी गलतियों की माफी मांगने से बड़ा कोई काम नहीं होता है | और माफी मांगने से आपका कद छोटा नहीं होता | बल्कि बढ़ता है | वही दूसरी बात जो मेने सीखी | वह है जियो और जीने दो लेकिन ये दोनों बातें कांग्रेसी कभी भी नहीं सीख पाएंगे | वह घमंड में ही चूर रहते हैं | वह न तो खुद जीते हैं न तो दूसरों को जीने देते हैं |
Dakhal News
गंदे पहनावे में शूर्पणखा दिखती हैं लड़कियों बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों पर ऐसी टिप्पणी कर दि जिसके बाद बवाल मचा हुआ है | कैलाश विजयवर्गीय को आज के पहनावे वाली लड़किया शूर्पणखा दिखाई देती है| हलांकि बवाल मचने के बाद कैलाश विजयवर्गीय अपनी टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर परोसने की बात कह कर सफाई दे रहे है | हम आपको बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय का ऐसा कौन सा बयान है | जिसके बाद हंगामा बरपा गया | दरअसल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है | सोशल मीडिया पर विजयवर्गीय का बयान वायरल होने के बाद अब विजयवर्गीय कह रहे है कि मेरे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है | हलांकि विजयवर्गीय ने अपने बयान में साफ लड़कियों को अच्छे और ढंग के कपड़े पहने की नसीहत दी है | वही पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी पियूष बवेले ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब लड़किया क्या पहनेगीं | यह बीजेपी तय करेगी |
Dakhal News
कांग्रेस के 130 महारथी जिताएंगे चुनाव साल के अन्त में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस हर जगह खुद को मजबूत करने में लगी है | सिंगरौली में भी नए सिरे से ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणी का गठन किया गया है | अब130 लोगों की यह कार्यकारिणी चुनाव में जीत के लिए काम करेगी | सिंगरौली ग्रामीण कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है | अब 130 लोगों की जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए काम करेगी | यह बदलाव मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर हुआ है | जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सिंगरौली में बदलाव करते हुए 44 उपाध्यक्ष, 41 महामंत्री सहित 42 सचिवों की नई कार्यकारिणी घोषित की गई है | जिसमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं | उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी |
Dakhal News
कांग्रेस चाहती है MP में फसाद हों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस हैं | शिवराज सिंह ने कहा ने कहा मध्य प्रदेश शांति का टापू है | प्रेम, स्नेह और सद्भाव के साथ मध्य प्रदेश की जनता रहती है | लेकिन कांग्रेस चाहती है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू ना रहे यहां दंगे, फसाद हों | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा आपने देखा रामनवमी हो या हनुमान जयंती हो पूरे प्रदेश में ना केवल शांति बल्कि सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाई गई लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आ रहा | कांग्रेस चाहती है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू ना रहे यहां दंगे, फसाद हों | शिवराज सिंह ने कहा मुझे तो आश्चर्य होता है कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मुख्यमंत्री जब 2018 में मुख्यमंत्री नहीं थे तब वे चुनाव के पहले कह रहे थे और जोर-जोर से कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90% वोट क्यों नहीं डलते, वोट डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा | उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा है कि वो केवल वोटबैंक मानकर के काम करते हैं | क्या वोट के लिए लोगों को भड़काया जाएगा अभी कमलनाथ रोजा इफ्तार के समय फिर कह रहे हैं इस साल दंगे भड़क रहे हैं प्रदेश में अरे कहाँ मध्यप्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं? कहाँ मध्यप्रदेश में अशांति है? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए हैं कि मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं |
Dakhal News
कार्यकर्ताओं ने आष्टा में फहराया पार्टी का झंडा भारतीय जनता पार्टी की 44वे स्थापना दिवस के मौके पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम किये | आष्टा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा फहराया और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद व मेरा बूथ सबसे मजबूत जैसे नारे लगाए | भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस पर राष्टीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम किये | इसी कड़ी में आष्टा में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया | जहां कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराया | साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के संदेशों को सुना और उसपर विस्तार से चर्चा की प्रधानमंत्री मोदी ने स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र नीति और राजनीति साथ-साथ लेकर चलने का संदेश दिया | इसके साथ ही उन्होंने परिवार वाद पर तीखा प्रहार करते हुए | भाजपा को एकमात्र ऐसी पार्टी बताया जिसने परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी |
Dakhal News
ACC की अंधेरगर्दी से कलेक्टर भी चौंके कटनी में ACC वालों ने जमकर मनमानी कर सरकार को चूना लगाने का काम कर रखा है | पूर्व मंत्री विधायक संजय पाठक ने जब ACC प्रबंधन से सवाल किये तो उनके पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं था | ऐसे में प्रशासन ने कहा है करोड़ों रुपए के अवैध खनन की जांच की जाएगी | वहीँ पर्यावरण विभाग भी फ्लाई ऐश के मुद्दे पर ACC वालों की जाँच करेगा | ACC की गड़बड़ियों को लेकर विजयराघवगढ़ के एसडीएम कार्यालय में प्रशासन ने एक बड़ी मीटिंग की बैठक में पूर्व मंत्री विधायक संजय पाठक जिला कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एसीसी मैनेजमेंट से कैमोर प्लांट हेड वैभव दीक्षित,अमेहटा प्रोजेक्ट से मनोज शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई और अन्य अधिकारी मजौद रहे | विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के सवालों का जवाब एसीसी कैमोर एवम अमेहटा का प्रबंधन नही दे पाया | बैठक में एसीसी कैमोर प्लांट एवं अमेहटा प्लांट और सेल कुटेश्वर माइंस में स्थानीय लोगों को रोजगार, एसीसी द्वारा किसानों की सहमती के बगैर अवैध खनन कर लाखों टन लाइम स्टोन निकालने, मजदूरों स्थानीय ठेकेदारों के 3 करोड़ से अधिक रुपयों के भुगतान न करने के सम्बन्ध में तीनों उद्योगों के प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनहितैषी मुद्दों पर चर्चा हुई| विधायक पाठक ने 37 सूत्री मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा एसीसी के दोनों प्लांट मैनेजमेंट से बिंदुवार जवाब मांगें गए | जिसके अधिकतर सवालों के जवाब से जिला कलैक्टर एवं विधायक संजय पाठक असंतुष्ट दिखे | विधायक श्री पाठक ने अमेहटा के लोगों को रोजगार दिए जाने पर सवाल उठाए | उन्होंने पूछा जब से इस विषय पर उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाया है | उसके बाद मेहगांव एवं अमेहटा पंचायत से कितने लोग निर्माणाधीन प्लांट में रोजगार मिला है | इसकी आप जानकारी दे, इस पर एसीसी प्रबंधन संतोष जनक उत्तर जानकारी नहीं दे पाया | वर्तमान समय में 1800 करोड़ के अमेहटा प्रोजेक्ट में अमेहटा के एक भी मजदूरों को भी काम नही मिल रहा है |किसानों की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर खनन करने वाले सवाल पर भी ACC वालों ने गोल मोल जवाब दिया | जिस पर जिला खनिज अधिकारी से जांच कर जुर्माना लगाने जैसी आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलैक्टर को रिपोर्ट देने को कहा गया | सीमेंट बनाने में उपयोग होने वाली फ्लाई ऐश जो इंसानों के संपर्क में आने पर कैंसर का कारण बनती है | उसे खुले में छोड़ दिए जाने के मुददे पर एसीसी मैनेजमेंट के जवाब से पाठक संतुष्ट नहीं हुए |
Dakhal News
वीडी शर्मा ने दीवार पर लिखा भाजपा के स्लोगन मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले है | जिसको लेकर पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है | इसी के तहत बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दीवार पर भाजपा के स्लोगन लिखे | चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं | इसलिए पार्टियां जोरो-शोरों से अपना प्रचार करने में लगी हुई है | इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दीवार पर एक बार फिर भाजपा सरकार का स्लोगन लिखकर 200 से ज्यादा सीटें जीतने दावा किया बता दें सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता दिवार लेखन के काम में जुटे है | बीजेपी अपने हर बूथ को चुनावी नारों से रंग रही है |
Dakhal News
एक तरफ हनुमान भक्ति और दूसरी इफ्तार पार्टी कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयानों पर पलटवार करते हुए बोला की कमलनाथ एक तरफ तो हनुमान भक्त होने का दावा कर रहे हैं | और वहीं दूसरी और रोजा-इफ्तार में जाकर दंगे फसाद की बात कर रहे हैं | इससे उनकी कुटिलता साफ झलक रही है | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में एक में रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे | इसी दौरान उन्होंने कहा की आप सब जगह देख रहे हैं की क्या हो रहा है | पूरे देशभर में बीजेपी वाले दंगे - फसाद करा रहे हैं | कमलनाथ के इसी बयान को लेकर भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है | मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा मुझे समझ में नहीं आता कमलनाथ चाहते क्या हैं | एक तरफ वह हनुमान भक्त होने का प्रचार करवाते हैं | तो वहीं दूसरी तरफ रोजा इफ्तार पार्टी में जाकर दंगे फसाद की बात करते है | इससे उनकी चालाकी साफ जाहिर हो रही है | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मध्य प्रदेश इस समय शांति का टापू है | मध्य प्रदेश में कहां दंगे हो रहे हैं | कमलनाथ ऐसी बातें करके राजनीतिक वोट पाना चाहते हैं | मैं इसकी निंदा करता हूं |
Dakhal News
रोजेदारों के बीच बैठकर ओछी राजनीति न करें नाथ गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है | डॉक्टर मिश्रा ने कहा की जनता कमलनाथ और उनकी पार्टी की दोहरी नीति को अच्छे से समझती है | की कैसे कमलनाथ एक तरफ हनुमान जयंती का कार्यक्रम करा रहे हैं | दूसरी तरफ वह रोजा इफ्तार पार्टी में जा रहे है | कमलनाथ के बयानों को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत में खलबली मची हुई है | कभी शिवराज तो कभी उनके मंत्री कमलनाथ पर तीखे प्रहार कर रहे है | अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर वार करते हुए कहा की रोजेदारों के बीच बैठकर कमलनाथ का राजनीति करना ठीक नहीं | यह कोई कांग्रेस की मीटिंग नहीं थी | जो वो ऐसे उल-जलूल बयान दे रहे थे | आप अपनी पार्टी को भले ही एक नहीं रख पाए | लेकिन देश को तो एक रहने दीजिये | आपके बयानों से भय का वातावरण बनता है | और दंगा फसाद होता है | गृहमंत्री ने कहा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ की राजनीति बखूबी समझती है की कैसे ये एक तरफ हनुमान जयंती का कार्यक्रम करा रहे हैं | वही दूसरी तरफ रोजा-इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं | वही गृहमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों की याचिका ख़ारिज होने को लेकर कहा की इन सभी लोगों को समझ लेना चाइये की कानून सबके लिए एक जैसा है| वह किसी परिवार पार्टी के लिए नहीं बदलेगा | गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा ने कहा की 16 अप्रैल को ग्वालियर में बाबासाहेब आंबेडकर महाकुंभ आयोजित किया जायेगा है | इसमें सभी मंत्री गण मौजूद रहेंगे | यह कार्यक्रम अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की बात पहुंचाने और उनकी बात सुनने के लिए आयोजित किया गया है | जिससे उनके बीच कोई भ्रम ना रहे और सरकार और जनता के बीच संवाद बना रहे |
Dakhal News
तो विधायकों की कीमत क्या खाक समझेंगे कमलनाथ कमल नाथ के विधायकों की कोई कीमत न होने वाले बयान को लेकर विपक्षी उनपर हमलावर हो गए है पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनपर वार करते हुए उनको पैसे के घमंड में चूर व्यक्ति बताया था अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर वार करते हुए बोला की नाथ जनता जनार्दन का अपमान कर रहे हैं कमलनाथ के बयान को लेकर विरोधी उनपर जमकर हमला बोल रहे है अब नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर वार करते हुए कहा की विधायकों के बारे में कमलनाथ का अहंकार बोलता है इनकी नजरों में जब राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं है तो विधायकों की क्या ही होगी गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की कमलनाथ ने विधायकों पर ऐसा बयान देकर जनता जनार्दन का अपमान किया है साथ ही गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के दुनियां का सबसे ज्यादा पसंदीदा नेता बनने को लेकर कहा की मोदी आज दुनियां के नंबर 1 नेता है और यह हम नहीं कर रहे है बल्कि यह इंटरनेशनल रिपोर्ट में साबित हो चूका है साथ ही गृहमंत्री ने नीतीश कुमार के इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर बोला की एक तरफ बिहार दंगों से जल रहा है और दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री महोदय नीतीश कुमार दंगाइयों के साथ इफ्तार पार्टी मना रहे है इनको यह नौटंकी बंद करनी चाइये सामाजिक समरसता क्या होती है नीतीश कुमार को मध्य प्रदेश आकर देखना चाहिए और मुख्यमंत्री शिवराज से सीखना चाहिए साथ ही गृह मंत्री ने बताया की प्रदेश में अब तक लाडली बहना योजना में 47 लाख बहनों ने अपना पंजीयन करा लिया है और जल्द ही 50 लाख पंजीयन होने की संभावना है।
Dakhal News
सोने की चम्मच वाले नाथ कैसे हो सकते है गरीब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर हमला बोला है | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ न तो चाय वाले हो सकते हैं | और न ही मामा और न ही किसान हो सकते हैं | क्योंकी मामा तो वह होता है जो मां बहनों की इज्जत करता है | लेकिन कमलनाथ तो कभी नहीं करते और न ही नाथ किसान हो सकते | क्योंकी इन्होने किसानों से किये वादे पुरे नहीं किये है | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर भाजपाई उन पर जोरदार हमला कर रहे है | पहले बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री ने कमलनाथ को पैसे के घमंड में चूर और अहंकारी व्यक्ति बताया था | अब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनपर हमला बोलते कहा की कमलनाथ पर मुझे तरस आता है | कई बार लगता है की उनकी उम्र उन पर हावी हो चुकी है | तभी तो वह कहते है की मुझे विधायकों की कोई जरूरत नहीं है | विधायक क्या होते हैं | लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है और कमलनाथ भी जानते है की विधायक ही मुख्यमंत्री चुनते हैं | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं | उन्होंने कल ही कहा था की न तो चाय बेचने वाला हूं | और न ही मैं मामा हूं | अब कमलनाथ मामा तो बन नहीं सकते | क्योंकि मामा वो होता है जिसके दिल में बहन बेटियों के लिए सम्मान होता है | और वह चाय वाले भी नहीं हो सकते क्यूंकि चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है | सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉरपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं |
Dakhal News
लाड़ली बहना योजना में सभी का पंजीयन कराये 10 अप्रैल तक सभी पात्र बहनों का पंजीयन कराये,लाड़ली बहना योजना के जरिये शिवराज सरकार प्रदेश की आधी आबादी को साधने का प्रयास कर रही है जिससे महिलाएं आने वाले चुनावों में भारी मतों से शिवराज सरकार को जिताएं इसी को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारीयों को सचेत किया है हरदा जिले की हर बहन का 10 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना में पंजीयन हो जाना चाहिए मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है पार्टियां जनता को अपने-अपने वादों से लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है कभी शिवराज महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा कर रहे हैं तो वही कमलनाथ उनसे 2 कदम आगे निकालकर महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा कर रहें है शिवराज अपनी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को ब्रह्मास्त्र की तरह चुनावों में इस्तेमाल करना चाहते है इसलिए उनके मंत्री से लेकर विधायक तक इस योजना का प्रचार-प्रसार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है शिवराज सरकार में मंत्री कमल पटेल व प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक अधिकारीयों के साथ मिलकर की बैठक में कृषि मंत्री पटेल ने कहा की 10 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों का इस योजना में पंजीयन हो जाना चाइये ताकि हमारा जिला पंजीयन में नंबर 1 पर आ सके कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि हमारा जिला सबसे छोटा जिला है इसलिए पंजीयन को टारगेट में लेते हुए पूरा करना है।
Dakhal News
शिवराज सिंह : सभी मंत्री किसानों की मदद करें आफत की बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हैं अब तक उनको किसी किस्म का मुआवजा नहीं मिला है इस साल चुनाव भी हैं ऐसे में कहीं किसान नाराज न हो जाएँ इसलिए प्रशासन की कसाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने मंत्रियों से आग्रह किया है कि प्रशासन अपना काम कर रहा है लेकिन आप भी किसानों की मदद के लिए आगे आएं ओलापीड़ित किसान परेशान हैं ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने मंत्रियों से कहा मेरा आप सभी से आग्रह है किसानों की मदद करें वैसे तो प्रशासन लगा हुआ है लगभग 70 हजार हेक्टेयर में नुकसान हुआ है ₹64 करोड़ की राहत राशि अभी तक आ रही है और कुछ जगह 4-5 जिलों का ब्योरा अभी नहीं आया है लेकिन प्रभारी मंत्री के नाते आप जिन जिलों में ओले गिरे हैं एक बार खुद आप चेक कर ले, जांच कर लें इसमें कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना है, किसानों की मदद करने में शिवराज इ मंत्रियों से कहा सर्वे के बारे में जानकारी ले लें उसके बाद जैसे हो आपकी जानकारी आयेगी हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित करके सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ सहायता राशि डाल दें ताकि किसानों को राहत मिल जाए किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए यह भी हमें सुनिश्चित करना है उसके लिए जो आवश्यक कार्रवाई है हमने आरबीसी 6-4 में भी अपन ने 50% से अगर ज्यादा नुकसान है तो 32 हजार रुपए हेक्टेयर दिया है।
Dakhal News
लोकतंत्र में जनता अपना राजा चुनती है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं होती वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है वीडी शर्मा ने कहा की लोकतंत्र में जनता जिसे चुनती है वही ताकतवर होता है उसकी ही कीमत होती है कमलनाथ पैसे के घमंड में चूर है तभी वह जनता द्वारा चुने गए लोगों की कीमत न होने की बात कर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था की विधायकों की कोई कीमत नहीं होती है जनता से जुड़े जनाधार वाले नेताओं की बात होती है इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा की कमलनाथ शायद भूल गए है की भारत में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जिसे जनता चुनती है वही ताकतवर होता है और उसी की कीमत होती है आप पैसे के घमंड में चूर और मदमस्त हो गए हैं जो व्यक्ति चुनकर आता है वही लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार होता है।
Dakhal News
जिले के कुएं,बाबड़ी और बोरों को चिन्हित करें इंदौर में रामनवमी के दौरान हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा की प्रदेश भर में ऐसे कुएं,बाबड़ी को और चिन्हित करें जिन्हें कवर्ड किया गया है और इनकी सूची बनाये साथ ही खुले हुए बोरों की भी सूची बनाएं जिससे इंदौर जैसी घटना दोबारा न हो इंदौर में रामनवमी की पूजा के दौरान हुए भयानक हादसे में 36 लोगों की जान चली गई जिसके कारण हर कोई सदमे में है इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की इंदौर में हुई हृदय विदारक घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है भविष्य में इंदौर जैसी घटना दोबारा कभी न हो इसके लिए प्रदेश के हर जिले में ऐसे कुएं और बावड़ियों को चिन्हित किया जाए जिन्हें कवर्ड किया गया है इनकी गंभीरता से सूची बनाई जाए और साथ ही प्रदेश के खुले हुए बोरों की भी सूची बनाएं।
Dakhal News
शव यात्रा निकालकर कराया अपने सिर का मुंडन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 39 की स्तिथि खराब होने को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव यात्रा निकाली और मुंडन कराया वही भाजपा विधायक इनके प्रदर्शन को दिखावा बताया युवा कांग्रेस का यह अनोखा प्रदर्शन सिंगरौली में हुआ जहां सड़कों पर दर्जनों कांग्रेसी हाथ में का झंडा लेकर निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक से लेकर माजन मोड़ तक शव यात्रा निकाली इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा की अपने आपको सिंगरौली की बेटी कहने वाली सांसद रीति पाठक जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं क्षेत्र के विकास को लेकर जब भी उनसे मांग की जाती है तो वह आश्वासन का पुलिंदा पकड़ा देती हैं लेकिन काम शून्य के बराबर है भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों को सिंगरौली का विकास नहीं दिखता उन्हें सिर्फ NH 39 दिखती है।
Dakhal News
शिवराज ने कहा हर एक बहन को योजना का लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शिविर का अवलोकन किया जहां उन्होंने कहा की हर एक बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा जब तक सभी के फॉर्म नहीं भरे जाते तब तक फॉर्म भरने का कार्यक्रम चलता रहेगा भोपाल में मुख्य मंत्री शिवराज ने लाड़ली बहना योजना शिविर में कहा की जब तक हर एक बहन जो इस योजना की पात्र है उसका फॉर्म नहीं भरा जाता तब तक यह फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी रहेगा में हर बहन को इस योजना का लाभ दूंगा किसी को नहीं छोड़ूँगा चाहे कुछ भी हो जाए भाई का काम ही होता है बहनों की ज़िंदगी सुरक्षित करना आप सभी बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई तो मेरा जीवन सफल हो जायेगा।
Dakhal News
मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा नगरपालिका के सामने से शराब की दुकान हटवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया नगरपालिका अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा 13 दिनों के अंदर यह शराब की दुकान हट जानी चाहिए नहीं तो जबरदस्ती हटा दी जाएगी यह धरना प्रदर्शन परासिया में हुआ जहां नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया की जब से में नगरपालिका अध्यक्ष बना हूँ तब से मुझे बार-बार महिलाओं ने यहाँ पर शराब की दुकान होने की शिकायत की मैंने प्रशासन को इन शिकायतों से अवगत कराया गया था लेकिन कोई करवाई प्रशासन की तरफ से नहीं की गई यदि अब 13 दिन के अंदर शराब दुकान यहां से नहीं हटाई गई तो उग्र आंदोलन करके जबरदस्ती दुकान को हटा दिया जाएगा
Dakhal News
कमेटी ने कहा अडानी को बचा रही है सरकार जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किये कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने कहा मोदी सरकार देश के लोकतंत्र का गला घोट रही है वह विपक्षी नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करा रही है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू ने बोला की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कराई है राहुल ने सिर्फ मोदी से उनकी अडानी के साथ प्लेन वाली फोटो दिखाकर सवाल किया था सवाल पूछने के 48 घंटे बाद ही उन्हें सजा हो जाती है और उन्हें अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया जाता है इससे साबित होता है की अडानी और मोदी में गहरी दोस्ती है... और इनके खिलाफ कोई बोलता है उस पर झूठा केस लगाकर मुकदमा दर्ज किया जाता है इन्ही सब मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जन जागृति अभियान चलाएगी इस प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Dakhal News
कांग्रेस कमेटी ने कहा बीजेपी ने राहुल गांधी को पप्पू बनाया कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमले किये कमेटी ने सरकार पर बदले की भावना से राजनीति करने और राहुल गांधी की छवि खराब करने का आरोप लगाया साथ ही अडानी को भी बचाने का आरोप लगाया राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद देश भर में उनके समर्थन में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे है साथ ही मोदी सरकार पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगा रहे है इसी कड़ी में डिंडोरी कांग्रेस कमेटी ने यह प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता में विधायक ओमकार मरकाम ने कहा की राहुल ने तो सिर्फ यह कहा था कि जो पैसा लेकर भागते है उनका सरनेम मोदी है तो उसमें गलत क्या कहा राहुल दुनियां की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए व्यक्ति है लेकिन बीजेपी ने उनको पप्पू कहकर हमेशा से ही उनका अपमान किया विधायक मरकाम ने कहा गांधी परिवार देश के लिए शहीद हुआ है इनकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति देश के लिए शहीद नहीं हुआ बीजेपी ने इंदिरा गांधी का अपमान करके देश की महिलाओं का अपमान किया है वही जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने कहा की बीजेपी के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा था की जो लोकसभा, विधानसभा का सदस्य नहीं रहता हैं उसे बंगला खाली करना पड़ता है लेकिन 8 महीने हो गए है में जिला पंचायत अध्यक्ष बना हूँ मुझे आजतक बंगला नहीं मिला क्योंकि बीजेपी के पुराने अध्यक्ष बंगला खाली ही नहीं कर रहे है।
Dakhal News
शर्मा ने कहा नहीं होगा प्रधानमंत्री का स्वागत बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा पटेल नगर में जो घटना हुई है उसके लिए हम शोक संवेदना व्यक्त करते है प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही थी लेकिन इस घटना के बाद उनका स्वागत सत्कार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर हादसे पर दुःख जताते हुए बोला की पटेल नगर के मंदिर में जो दुखद घटना हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया है रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन को अनेक श्रद्धालुओं को बचाने में सफलता मिली है बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक श्रद्धालुओं को मुआवजा देने की घोषणा की है प्रदेशाध्यक्ष ने कहा 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रहीं थी लेकिन इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के उपरांत पार्टी द्वारा रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम स्थगित किया जाता है।
Dakhal News
जनता करती है वन्दे भारत ट्रेन के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में प्रदेश को बड़ी सौगात दी है हमारा सौभाग्य है कि पुनः एक बार प्रधानमंत्री उसी वर्ल्ड क्लास कमलापति रेलवे स्टेशन पर 1 तारीख को वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे जिसका उन्होंने उद्घाटन किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री भोपाल में अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस रूप में दी है इस सौगात के लिए मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता प्रधानमंत्री का अभिनंदन करती है हमारा सौभाग्य है की कमलापति रेलवे स्टेशन जो दुनिया का नंबर वन रेलवे स्टेशन है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था अब उसी स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखाएंगे।
Dakhal News
उनका एक-एक दाना खरीदा जायेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा की किसान चिंता न करें उनकी फसल का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी सरकार उनकी मेहनत बेकार नहीं जाने देगी सरकार ने खरीफ की फसल के लिए ऋण चुकाने की तिथि भी बढ़ा दी है 25 मार्च से प्रदेश में फसलों की खरीदी का काम शुरू हुआ है लेकिन कई जगह पर किसानों को फसल बेचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की किसान बिल्कुल भी परेशान न हो उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है किसानों को जो खरीफ की फसल के लिए ऋण चुकाना था उसकी तिथि भी बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है।
Dakhal News
मेयर ने कहा में मेहनत करता हूँ संपत्ति है तो क्या दिक्कत कांग्रेस ने देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है | कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उनियाल ने कहा मेने कड़ी मेहनत की है| और अपनी मेहनत के दम आज यह मुकाम हासिल किया है | मैने पान का खोखा चलाने से लेकर ठेकेदारी करने तक के सभी काम किये है | मेरे बेटे और बेटी दोनों जॉब करते है | जिससे मैंने यह सम्पति खरीदी है | और में सरकार को सारी संपत्ति के टैक्स देता हूँ | देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इल्जाम लगाया की महपौर की संपत्ति काफी बढ़ गई है | चार सालों में महापौर की इतनी संपत्ति बढ़ना किसी के गले से नहीं उतर रहा है | उन्होंने चुनाव के समय में जो संपत्ति दिखाई थी | अब उससे 100 गुना ज्यादा उनकी संपत्ति है | उनपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग रहे है | जिनपर पूरी भारतीय जनता पार्टी मौन साधे बैठी है | ऐसे में खुद सुनील उनियाल गामा को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए | महरा ने कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी भाजपा के आरोपी शामिल थे | और जो वीआईपी इस केस में नहीं पकड़ा गया है | वह भी भाजपा से ही जुड़ा होगा | अब प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दिया | उन्होंने कहा में 18 साल की उम्र से मेहनत कर रहा हूँ | मेने पान खोखा चलाने से लेकर वीडियो ग्राफी और ठेकेदारी तक का काम किया है | मेरी ठेकेदारी अच्छी चलती थी | मैं बी केटेगरी का ठेकेदार था लेकिन महापौर बनने के बाद मैंने निकाय में ठेकेदारी छोड़ दी और अपने तमाम लाइसेंस भी निरस्त करवा दिए | में अपनी सारी संपत्ति का टैक्स देता हूँ| मेरी संपत्ति किसी से छुपी नहीं है | जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहें है | उनका इतिहास भी आप लोग जानते भी है | वो लोग क्या करते है और उन पर क्या मामले चल रहें है |
Dakhal News
श्री राम के मंदिर का लोकार्पण मोदी के हाथों एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रामनवमी की शुभकामनायें देते हुए कहा हम सभी शीघ्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीराम मंदिर का लोकार्पण होते देखेंगे | रामनवमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश और प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार की रामनवमी विशेष है | क्योंकि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण हो रहा है | शीघ्र ही हम सब भगवान श्री राम के मंदिर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से देखेंगे | हजारों वर्षों के संघर्ष के बाद हमें सफलता मिली है | लाखो करोड़ों लोगों के सपने को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहयोग किया है |
Dakhal News
मोदी कर रहे हैं देवभूनिका का विकास महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा भाजपा के राज में हर तरफ विकास हो रहा है | अटल बिहारी वाजपेयी ने हर गॉंव को सड़क से जोड़ा तो मोदी अब देवभूमि का विकास कर रहे हैं | भीमताल पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया | पहली बार भवाली भीमताल के दौरे पर पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी की वजह से हर गाँव में प्रधानमंत्री सड़क योजना पहुँच गई है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से चार धाम में काम चल रहा है | अल्मोड़ा से आगे भी नेशनल हाइवे बन रहा है | हमारे लोगो को आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए | सरकार की ओर से 90 प्रतिशत तक सहायता मिल रही है, लोगो को सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए |
Dakhal News
किसानों के नुकसान की शत - प्रतिशत भरपाई, 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे किसान लोन, 1 माह की अवधि का ब्याज सरकार भरेगी.. असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई हैं | ऐसे में शिवराज सरकार ने सरकार ने कहा है किसानों के नुकसान की शत - प्रतिशत भरपाई की जाएगी | किसान अपना लोन अब 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे | और 1 माह की अवधि का ब्याज सरकार भरेगी | शिवराज सरकार ने किसानों के हित में कुछ फैसले किये हैं | कैबिनेट की बैठक में सर्वप्रथम किसानों की प्राकृतिक आपदा से हाल ही में हुए भारी नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आरबीसी और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों के नुकसान की भरपाई करने का निर्णय लिया | प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को अनेकों सौगाते दी है | किसानों को खरीफ फसल की अल्पकालीन राशि जमा करने का 28 मार्च आखिरी दिन था | जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है | अब किसान उतना ही जमा करेगा | जितना उसने कर्ज लिया था | उसको ब्याज नहीं देना पड़ेगा | 1 महीने का पूरा ब्याज सरकार भरेगी | जिससे किसान फिर 0% पर ऋण लेने का हकदार बना रहेगा | मंत्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में किसानों को सिंचाई परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नर्मदा नदी से पानी को लिफ्ट करने का निर्णय लिया गया | जिससे हरदा, खंडवा, डिंडोरी, शहडोल ,सीहोर सहित कई जिलों की भूमि सिंचित होगी।
Dakhal News
गृहमंत्री ने कहा ठाकरे को सत्ता जाते ही याद आये सावरकर एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ के साथ उद्धव ठाकरे पर तीखा वार किया | गृहमंत्री ने कहा हिन्दू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले आज सावरकर की बात करते है | गृहमंत्री ने कहा, कोई कमलनाथ को सीएम माने न माने वह खुद ही स्वयं को सीएम मानकर बैठे है | गृहमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर कहा कि सत्ता जाते ही उद्धव को सावरकर की याद आ गई | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं | साथ ही गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर कहा, दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे | पर कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा | कमलनाथ केंद्र की कोई बात नहीं मानते ऐसे ही कमलनाथ की जिले में कोई बात नहीं मानता | गृह मंत्री मिश्रा ने उद्धव ठाकरे के सावरकर वाले बयान पर कहा की सत्ता जाते ही उद्धव को वीर सावरकर जी की याद आ गई | यह वही ठाकरे है, जो राहुल गांधी के साथ सरकार बनाकर सत्ता के लोभ में सावरकर का अपमान करते थे | सत्ता जाते ही सावरकर की याद आने लगी है, वैसे भी राहुल गांधी की तुलना सावरकर जी से नहीं कर सकते सावरकर जी 14 साल जेल में रहे और राहुल गांधी शुरू से ही बेल पर रहे | गृहमंत्री मिश्रा ने संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर विरोध प्रदर्शन पर कहा की संसदीय मान्यताओं और परंपराओं का कभी कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया | हमेशा कांग्रेस ने अपमान करने की कोशिश की है | गांधी परिवार चाहता है उनके लिए अलग से संविधान बने और मोदी जी के होते हुए यह संभव नहीं है |
Dakhal News
शिवराज ले रहे हैं कांग्रेस के मजे कांग्रेस की सरकार बनने पर क्या कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर फिर विवाद हो रहा हे | एम पी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल खुद कह रहे हैं कि अभी हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल खुद कह रहे हैं कि अभी हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है | यह तो आश्चर्य की बात है कोई कहता है भावी मुख्यमंत्री, कोई कहता है अवश्यंभावी मुख्यमंत्री, अब पता नहीं किस-किस तरह के मुख्यमंत्री की उपमाए दी जा रही हैं | भावी, अवश्यंभावी और अब प्रभारी कह रहे हैं अभी कोई तय ही नहीं है | उन्होंने कहा कानून और व्यवस्था को और बेहतर बनाना सदैव हमारा लक्ष्य रहा है अपराधी नेस्तनाबूद किए जाएं, इसमें हम लगे हैं और लगातार कड़े और बड़े फैसले भी ले रहे हैं | हमारा पुलिस विभाग भी अपराध रोकने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए भी नित नए नवाचार कर रहा है | इंदौर पुलिस ने अभी सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीकी विकसित की है कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा | मुख्यमंत्री ने कहा मुझे बताते हुए खुशी है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पूरे प्रदेश में भरना प्रारंभ हो गया है | मेरी लाडली बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह है | थोड़ी प्रारंभिक कठिनाइयां भी आती हैं, जब योजना प्रारंभ होती है | लेकिन मात्र 3 दिन में अभी तक 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं |
Dakhal News
युवा कांग्रेस ने मोदी,शिवराज का पुतला जलाया सिंगरौली में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गौतम अडानी का पुतला दहन किया, और केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है जिसके विरोध में देश भर में प्रदर्शन किये जा रहे है | इसी के तहत सिंगरौली कांग्रेस कमेटी ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की और सड़को पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज और उद्योगपति गौतम अडानी के पुतले जलाये | युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्या द्विवेदी ने कहा की मोदी सरकार ने राहुल गाँधी को फसाया है | आगे भी हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे |
Dakhal News
बॉर्डर पर हो रही है जबरदस्त चैकिंग वारिस पंजाब दे संस्था का प्रमुख और खालिस्तान की मांग करने वाले भगोड़े अमृत पाल सिंह के उत्तराखंड में होने की सूचना पर बॉर्डर पर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है उत्तराखंड पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्चिंग कर रही है खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड आने की सूचना है पंजाब से फरार होकर अमृतपाल सिंह साहबाबाद में जिस महिला के घर रुका हुआ था पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उस महिला ने बताया कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड निकल चुका है, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में है पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में आने की आशंका जताई इसके बाद उत्तराखंड पुलिस सक्रिय हो गई है और सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया है। विकास नगर क्षेत्र में हिमाचल यूपी से लगने वाले कुल्हाल और दर्रारीट बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई है उत्तराखंड पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ले रही है,वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन ने बताया कि अमृतपाल उत्तराखंड की तरफ आया है ऐसी कोई अधिकृत जानकारी पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को साझा नहीं की है हालांकि एहतियात के तौर पर सभी एंट्री पॉइंट पर सेकंड चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
Dakhal News
सबसे बड़ा क्रिक्रेट टूर्नामेंट कराने का ख़िताब मिला राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत ने क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन करवाया था | जिसके समापन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया शामिल हुए | उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी | इस मौके पर आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का ख़िताब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम द्वारा दिया गया | सागर में क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला समाप्त हुआ | जिसमें फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने जीत हासिल की और मित्रता क्लब सुरखी की टीम दूसरे नंबर पर रही | इस मुकाबले का आयोजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत ने करवाया था | क्रिकेट महाकुंभ के इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भी शिरकत की महाआर्यमन सिंधिया ने कहा की इस क्षेत्र से मेरा नाता पुराना है | यहाँ से मेरा नाता प्यार,परिवार,और मिट्टी का है | महाआर्यमन ने कहा, क्रिकेट सिर्फ शहरों के लिये नहीं बल्कि गांव के लिये भी है | क्रिकेट में गाँव से एक से एक होनहार खिलाड़ी आ रहे हैं | में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और आकाश सिंह राजपूत और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहूंगा | जिन्होंने इस क्रिकेट महाकुंभ का सफल आयोजन किया | आपको बता दें क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम ने महामुकाबले में शामिल होकर आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का विश्व रिकार्ड का खिताब दिया | टीम ने आकाश सिंह राजपूत को महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अन्य नेताओं की मौजूदगी में यह पुरस्कार दिया |
Dakhal News
लोकतंत्र की आड़ में देश को बदनाम न करे राहुल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा राहुल जी देश का लोकतंत्र खतरे में नहीं है कांग्रेस और गांधी परिवार खतरे में है अपने लोकतंत्र और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का हमेशा से ही अपमान किया है जनता सब जानती है आपको माफ नहीं करेगी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गाँधी को अड़े हाथों लेते हुए कहा राहुल जी लोकतंत्र खतरे में नहीं है इस समय आपका परिवार,अपराधी , और भ्रष्टाचारी खतरे में है लोकत्रंत की आड़ लेके देश को बदनाम मत कीजिए गृहमंत्री ने कहा राहुल न तो देश का सम्मान करते है न देश के लोगों का और न ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान करते है वह हमेशा से ही पत्रकारों का अपमान करते आये हैं ग्रहमंत्री मिश्रा ने छिंदवाड़ा में हुए अमित शाह के दौरे के बारे में कहा कमलनाथ को गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा जाने से इतना भय क्यों है वह तो सिर्फ जनता को संबोधित करने गए थे आपका भय बता रहा है की छिंदवाड़ा की जनता ने आपको सत्ता से बाहर करने और विधानसभा सीट और लोकसभा सीट पर हमारी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया है।
Dakhal News
अपनी मांगो को अड़ी है आशा उषा पर्यवेक्षक आशा उषा एवं आशा पर्यवेक्षक अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है उन्होंने मांगे पूरी न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा नहीं कंस का जुड़वा भाई बताया आशा उषा पर्यवेक्षक सिगरौली जिला ट्रामा सेंटर के सामने 15 मार्च से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा नहीं कसाई है कंस का जुड़वा भाई है के नारे लगाए अपनी मांगों के बारे में आशा कार्यकर्ता प्रेमलता जयसवाल ने बताया की हम 11 दिनों से हड़ताल कर रहे है लेकिन सरकार की नींद अभी तक नहीं खुली है हमारी मांग है की हमे सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले और हमारा वेतन बढ़ाया जाए वही कांग्रेस ने कहा की अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आशा उषा कार्यकर्ताओं को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार का वेतन मिलेगा साथ ही इन्हें नियमित भी किया जायेगा।
Dakhal News
शाह ने कहा कमलनाथ मुक्त छिंदवाड़ा बनायेंगे ग्रहमंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके ही गढ़ में ललकारते हुए कहा, कमलनाथ को जनता ने मौका दिया था | लेकिन उन्होंने सिर्फ जनता से झूठे वादे किये है | आज तक वह अपने 15 महीने के काम का कोई हिसाब नहीं दे पाए और आज भी जनता से झूठे वादे करके चुनाव जीतना चाहते है | कमलनाथ सिर्फ झूठनाथ है | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छिदवाड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक पूरा भाजपा कुनबा उनके स्वागत सत्कार में था अमित शाह ने सभी का धन्यवाद किया और उसके बाद आँचल कुण्ड धूनी दादा के दरबार में जाकर पूजा की शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की कमलनाथ को मध्य प्रदेश की जनता ने एक मौका दिया था लेकिन उन्होंने अपने 15 महीने के कार्यकाल का आज तक कोई हिसाब नहीं दिया और साथ ही कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की नीतियों को भी बंद करने का काम किया कमलनाथ और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है कमलनाथ सिर्फ झूठनाथ है और कुछ नहीं उन्होंने हमेशा से ही आदिवासी समाज को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है गृहमंत्री ने कांग्रेस और कमलनाथ की कमियां गिनने के साथ-साथ शिवराज सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई उन्होंने कहा छिंदवाड़ा के माचागोरा जलाशय के लिए शिवराज सरकार ने 3400 करोड़ रुपए का बजट दिया इस जलाशय के बनने के बाद इस क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा और उनकी जमीन की पैदावार बढ़ेगी शाह ने कहा समग्र देश में सबसे पहले जनजातीय समाज के लिए पेसा कानून लागू करने का काम भी शिवराज सिंह सरकार ने ही किया।
Dakhal News
रानी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाने को लेकर आभार व्यक्त किया आम आदमी पार्टी अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रही है इसी को लेकर सिंगरौली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है रानी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया है आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है अब वह बाकि राज्यों के चुनाव जीतकर वहां सरकार बनाने की रणनीति बना रही है इसी के तहत पार्टी ने सिंगरौली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है रानी ने पार्टी अध्यक्ष बनने पर कहा की में इस सम्मान के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं निश्चित ही आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा।
Dakhal News
हरदा नगर में खुलेंगे चार संजीवनी हॉस्पिटल इन अस्पतालों में लोगों का होगा मुफ्त में इलाज,कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा वासियों को सौगात देते हुए बड़ा ऐलान किया है.. कृषि मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा की चार संजीवनी हॉस्पिटल खोले जायेंगे जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होगी और सभी का मुफ्त इलाज होगा हॉस्पिटल खोलने का यह ऐलान कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के लिए किया है कमल पटेल ने कहा की इन हॉस्पिटलों के लिए 25 - 25 लाख रुपए के चार भवन भी स्वीकृत कर दिए गए हैं इनका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जयेगा और इन संजीवनी अस्पतालों के प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों को बेहतर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी आपको बता दें कृषि मंत्री ने यह घोषणा स्वास्थ्य शिविर आयोजन के अवसर पर की।
Dakhal News
कांग्रेस नहीं करती अदालत का सम्मान केजरीवाल बोले राहुल स डरते हैं मोदी,मोदी के मसले पर राहुल गाँधी को दो साल की सजा और उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद कहीं कोंग्रेसियों ने रेल रोकी तो कहीं सड़को पर प्रदर्शन किया | वहीँ भाजपा ने कहा कांग्रेस की समस्या यही है कि वह न्यायालय भी नहीं करती है | वहीँ आप ने कहा कि पूरी भाजपा राहुल गाँधी से डरती है पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने के खिलाफ कोंग्रेसी सड़क पर आ गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया भोपाल में कांग्रेसियों ने ट्रेन रोकी इंदौर में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया ग्वालियर, जबलपुर, देवास, अशोकनगर, गंजबसौदा के अलावा प्रदेश के अन्य कई शहरों में भी इस फैसले को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध जताया मानहानि के एक केस में दो साल की सजा होने के बाद केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल की सदस्यता खत्म कर दी गई इसी को लेकर देशभर में कांग्रेसियों में गुस्सा देखा जा रहा है भोपाल में कांग्रेसी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां पांच नंबर प्लेटफार्म पर जबलपुर की ओर जा रही चलती ट्रेन को रोक दिया युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकांत भूरिया समेत कई नेता इंजन के ऊपर चढ़ ग इन लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी भी की पुलिस ने पहुंचकर कांग्रेसियों को खदेड़ा इसके बाद देर शाम NSUI कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के विरोध में इंदौर में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया ग्वालियर में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार डर गई है यही कारण है कि उनको संसद में आने नहीं देना चाहती जबलपुर में भी राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका देवास के सोनकच्छ में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया वहीँ एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस का स्वभाव है न्यायालय का सम्मान नहीं करना वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने कहा इन्होने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी डरते हो यार तुम लोग बहुत डरते हो।
Dakhal News
सिंगरौली की मेयर रानी को बड़ी जिम्मेदारी, रानी अग्रवाल एमपी में आप की अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल को मध्यप्रदेश अआप का अध्यक्ष बना दिया है | अब तक आप के अध्यक्ष रहे पंकज सिंह को आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है | कांग्रेस और बीजेपी के लिए चुनावों में मुसीबत बढ़ा रही आम आदमी पार्टी ने एमपी में भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है | 29 जनवरी को आम आदमी पार्टी की मप्र की राज्य और जिलों की कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी। दो महीने बाद सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर संगठन की कमान सौंपी गई है| रानी अग्रवाल के साथ ही आठ विंग के भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं | इनके अलावा एक प्रदेश महासचिव, तीन उपाध्यक्ष, दो प्रदेश सचिव, 18 प्रदेश संयुक्त सचिव बनाए गए हैं | इंदौर के पीयूष जोशी को मुख्य प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है | 5 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं | बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे आईएस मौर्य को आम आदमी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है |
Dakhal News
भाजपा की सरकार न बनने देने को लेकर संकल्प कांग्रेस सेवादल की विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई| जिसमें चुनाव की तैयारियों के साथ भाजपा की सरकार किसी भी कीमत पर न बनने देने को लेकर संकल्प लिया गया | मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले है | जिसको लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है | इसी सिलसिले में सिंगरौली में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर बैठक की इस बैठक में कहा गया की हमारा मुकाबला जुमले बाजों से है | जो सत्ता के लिए झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर वोट लेना चाहते है | और जनता पर शासन करना चाहते है | हम ऐसे लोगो की सरकार कभी नहीं बनने देंगे | इस बैठक में संगठन प्रभारी एसएस तिवारी और कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रूपेश चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे |
Dakhal News
नरोत्तम ने कहा राहुल दोषी नहीं तो जमानत पर क्यों मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर हमला बोला गृहमंत्री मिश्रा ने कहा राहुल का तो काम ही हो गया है बार बार देश की बदनामी करना और कोर्ट से माफी मांगना कमलनाथ पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कमलनाथ को भाजपा नहीं उनके ही लोग घेरते हैं |गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में संदिग्ध से पूछताछ के मामले में कहा की जिससे पूछताछ की गई है | उसका नाम मोहम्मद हसन है | इसकी उम्र 27-28 साल है | यह कुछ समय पहले दुबई गया था | एन आइए को इस पर शक हुआ तो एमपी पुलिस और एन आइए की टीम ने इससे पूछताछ की पूछताछ के बाद इसे छोड़ दिया है | साथ ही गृहमंत्री ने राहुल गाँधी की सजा पर कहा, मेने राहुल गांधी को सजा मिलने पर कांग्रेसियों के ट्वीट देखे है | जिसमें वह राहुल को निर्दोष बता रहे है | यदि राहुल दोषी नहीं है तो वह सात बार जमानत पर क्यों हैं | उन्होंने तीन बार उन्होंने कोर्ट से क्यों माफी मांगी | इसका जवाब कांग्रेसी दें | राहुल विदेश में जाकर देश की बदनामी और देश में रहकर भी देश की बदनामी करते हैं| नरोत्तम मिश्रा ने ईवीएम पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने पर कहा है की ओलावृष्टि पर कोई भी कांग्रेस का नेता किसानों के पास नहीं गया | और ये कांग्रेसी कोरानाकाल में किसी के पास नहीं गए | और इन सब के बाबजूद भी हर जगह कहते हैं ईवीएम खराब है | साथ ही ग्रहमंत्री ने अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा की कमलनाथ को घेरने के लिए किसी की जरुरत नहीं है | कमलनाथ को तो उनके ही नेता घेरते हैं | अमित शाह बड़े नेता हैं पार्टी के नेताओं से संवाद करने आ रहे हैं |
Dakhal News
मोदी को चोर कहे जाने पर अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को दोसाल की सजा सुनाई है इसके बाद मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी पर हमला बोला और उन्हें आदतन अपराधी करार दिया सूरत कोर्ट ने राहुल गाँधी को मान हानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई भाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया और कहा अब साबित हो गया है राहुल गाँधी आदतन अपराधी हैं और पूरी कांग्रेस जमानत पर है उन्होंने कहा राहुल के बयान को न्यायालय ने उचित नहीं माना है न्यायालय ने आज राहुल गांधी को दो साल की सजा दी है राहुल गांधी ने देश में गांधी हत्यारे वाला बयान दिया फिर देश और समाज से माफी मांगी और ऐसे अनेक लगातार बयान देश को बदनाम करने के लिए देते रहते हैं राहुल गांधी का हमेशा यह प्रयास रहता है कि दूसरे देशों में जाकर कैसे भारत का अपमान किया जा सकता है जिन पर आज देश में राजनीतिक आद्यतन अपराधी की मोहर लगी है न्यायालय ने मोहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे पर तंज कसते हुए कहा छिंदवाड़ा में हमेशा लड़ाई जनता और बीजेपी की होती है पिछली बार मोदी आए थे तब भी बीजेपी हारी थी और अब अमित शाह आ रहे है तब भी बीजेपी हारेगी यह क्षेत्र कांग्रेस का है और कांग्रेस का ही रहेगा बीजेपी छिंदवाड़ा में चुनाव जीतने की पूरी रणनीति बना चुकी है इसी के तहत गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आयेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे अब पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी आये थे तब भी हम पूरी सीटें जीते थे और अब शाह आ रहे हैं तब भी हम जीतेंगे छिंदवाड़ा में चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं जनता और बीजेपी के बीच होता है और उसमें कांग्रेस की ही हमेशा जीत होती है कोई भी आये छिंदवाड़ा की जनता का प्यार और आशीर्वाद हमेशा से ही कांग्रेस के साथ रहा है और रहेगा
Dakhal News
पाई पाई की भरपाई करेगी सरकार कृषि मंत्री कमल पटेल ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर कहा की यह सरकार किसानों की है | दुःख और संकट की घडी में हम किसानों के साथ खड़े है| जितना भी नुकसान किसानों का हुआ है | उसकी भरपाई सरकार करेगी | अचानक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि पर कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है | उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान बिल्कुल भी नहीं घबराए...यह सरकार किसान हितैषी सरकार है | हर संकट की घड़ी में हम आपके साथ खड़े है | केंद्र से लेकर राज्य में भाजपा डबल इंजन की सरकार है | आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है | प्रदेश के सारे कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया हैं | हर खेत हर क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा | जितनी भी क्षति हुई है | आप सब लोगों की वो सरकार भरेगी |
Dakhal News
2019 में कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों 'सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है ' वाले बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया | इस फैसले के 27 मिनट बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई | इसके कुछ देर बाद उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी गई |सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे |राहुल गाँधी को जब सजा दी गई तो राहुल गाँधी थोड़ा नर्वस नजर आये उन्होंने ने कोर्ट में अपना पक्ष भी रखा | उनके वकील के मुताबिक, राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी | मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी | इस मामले में उन पर पिछले 4 साल से मानहानि का मामला चल रहा था | इससे पहले कोर्ट ने 17 मार्च को इस मामले में सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था |राहुल को आईपीसी की धारा 500 के तहत दोषी करार दिया गया है |इसमें 2 साल की सजा का प्रावधान है |राहुल के वकील ने कोर्ट से कहा- इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ |इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है| इसलिए हम किसी प्रकार की दया की याचना नहीं करते हैं |2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि चोरों का सरनेम मोदी है | सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे | आखिरी बार अक्टूबर 2021 की पेश के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था |यह केस सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने दर्ज करवाया था | पूर्णेश का कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे समाज को चोर कहा था |चुनावी सभा में हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए, जिससे हमारी और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची | इसी के चलते हम इस मामले को कोर्ट में लेकर आए |हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है |
Dakhal News
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है उन्होंने युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा क्लब बनाने की बात भी कही उन्हों एकः नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक पहल जरुरी है विरोध करने की जगह नशे से बड़ी एनर्जी युवाओं को देना होगी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है उन्होंने पंजाब में खालिस्तान मुद्दे को लेकर चल रहे बवाल पर कहा कि पंजाब को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार चिंता से काम कर रही है अच्छे परिणाम ही आएंगे विजयवर्गीय ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए युवाओं को हनुमान चालीसा से जोड़ेंगेउन्होंने कहा, इंदौर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ बैठक की है हमने उनसे कहा कि आने वाले समय में आप ऐसे मीम्स बनाएं, जिससे प्रभावित होकर युवा हनुमान जी से जुड़ें मैं खुद भी इस पर लंबा काम करने वाला हूं युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा क्लब बनाएंगे विजयवर्गीय ने कहा कि हनुमान चालीसा सबका जवाब है आप हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई पढ़िए आपको लगेगा कि हर सवाल का जवाब उसमें है सकारात्मक रूप से लोगों को, समाज को जोड़ेंगे तो ये बुराई खत्म हो जाएगी
Dakhal News
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पान-मसाला और गुटखा के सैंपल लेकर उनकी प्रयोगशाला में जांच कराने की मांग की है विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पत्र में लिखा है मध्य प्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसालों और गुटखों में व्यापक रूप से मिलावट की जाती है जिससे इसका सेवन करने वाले के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उन्हें कैंसर जैसी भयानक बीमारियां भी हो जाती है बाजार में बिकने वाले राजश्री,विमल और रजनीगंधा जैसे पान मसालों में कई सारे खतरनाक तत्व मिलाये जाते हैजिससे इसका सेवन करने वालों की जान भी जा सकती है... अत मुख्यमंत्री चौहान से निवेदन है की इन पान मसालों और गुटखों के सैंपल लेकर लैब में इनकी जांच कराई जाए और यदि इसमें मिलावट पाई जाती है.. तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
Dakhal News
दतिया जिले में भी अब खेतों में सन्नाटा है और किसान के घर मातम पसरा है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ऐसे में ओला प्रभावित गांवो में पहुंचे और क्षतिग्रस्त हुई फसलों का जायजा लिया और पीडित किसान परिवारों से मिले उन्होंने किसानों को फसलों के नुकसान का हर संभव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलायामध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र दतिया जनपद पंचायत के ओलावृष्टि प्रभावित ,सनौरा ,वरोदी ,राजपुरा आदि ग्रामों में खेतों में खड़ी हुई क्षतिग्रस्त गेहूं की फसल का जायजा लिया और किसानों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बांधतेहुए कहा कि वे चिंता ना करें केन्द्र एवं राज्य सरकार आपके साथ हैओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का हरसंभव सहायता शासन से दिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी का भी लाभ दिलाया जाएगा।इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों का कृषि उद्यानिकी एवं राजस्व विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त दल द्वारा सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है आकलन रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित किसानों को नियमानुसार राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा किसान उपस्थित थे
Dakhal News
शिवराज बोले प्रामाणिक झूठे हैं राहुल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल को गांधी को लेकर तंज कसा है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की राहुल गांधी प्रामाणिक झूठे है उन्होंने देश का अपमान किया है और सभी से झूठ बोला है देश की जनता को राहुल गांधी का बहिष्कार कर देना चाहिये मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की यह बात अंदर से बहुत चुभती है की कोई नेता जो अपने आप को देश भक्त कहता है और वही नेता देश का अपमान करता है तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है राहुल गांधी प्रमाणिक झूठे हैं अपने झूठ के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पहले भी माफी मांगी है लेकिन माफी मांगने के बाद भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते मध्यप्रदेश में भी उन्होंने झूठ बोला था उन्होंने कहा था की मध्य प्रदेश में 10 दिनों में सभी किसानों का कर्जमाफ कर देंगे अगर 10 दिन में कर्ज माफ नहीं किया तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा 10 दिन तो क्या सवा साल में राहुल ने कर्ज माफ नहीं किया देश के लोकतंत्र और पवित्र संसद में झूठा इल्जाम लगाने वाले राहुल का तो देश को बहिष्कार करना चाहिए।
Dakhal News
धर्मान्तरण कराने वालों को बाहर फेंकने को कहा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने धर्मान्तरण को लेकर बड़ा बयान दिया है उमा ने कहा है की धर्मांतरण कराने वालों को मध्य प्रदेश ही नही बल्कि हिंदुस्तान से बोरिया बिस्तर बांध कर बाहर कर दिया जाएगा साथ ही प्रदेश में ओलावृष्टि की वजह से फसलें खराब होने को लेकर उमा ने कहा है की प्रदेश में शिवराज की सरकार है जिसे किसानों की चिंता है फसलों का मुआवजा सरकार जरूर देगी दरअसल भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती रानी अवंति बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर डिंडोरी पहुंची थी जहां उन्होंने पहले तो बलिदान स्थल पर रानी अवंति बाई की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी उसके बाद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की आने वाले सालों में बलिदान दिवस के अवसर पर पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा जिसमें शहर के सभी युवक-युवती शामिल होंगे साथ ही बालपुर में एक करोड़ लागत से म्यूजिम बनाया जायेगा जिसमे रानी के जीवन से जुड़ी हुई कहानियों के बारे में चित्रण होगा और रानी की कटार को म्यूजियम में रखा जाएगा उमा भारती ने शहर में चल रहे धर्म परिवर्तन को लेकर कहा की धर्मांतरण कराने वालों को मध्य प्रदेश नही बल्कि हिंदुस्तान से बोरिया बिस्तर बांध कर बाहर कर दिया जाएगा साथ ही उमा भारती ने ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान पर बोला की प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है शिवराज किसानों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने देगा इस कार्यक्रम में उमा भारती के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Dakhal News
किसानों ने की सरकार से मुआवजे की मांग भारी ओलावृष्टि की वजह 48 गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है किसानों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर फसलों के नुकसान के लिए मुआवजा मांगा डिंडोरी में भारी ओलावृष्टि होने की वजह से 48 गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है इन गांवो के किसान अपनी फसलों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में किसानों ने मांग की है की उनकी फसलों के नुकसान के लिए सरकार उन्हें उचित मुआवजा दें वही शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने भी इन क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया और उसकी रिपोर्ट कलेक्टर को दी वहीं इस मामले में एडीएम सरोधन सिंह ने बताया कि लगभग 48 गांवों में ओलावृष्टि और बारिश की वजह से फसलों के नुकसान की जानकारी मिली है इन क्षेत्रों का दौरा कर सर्वेक्षण किया जा रहा है किसानों को उनकी फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जायेगा।
Dakhal News
स्वसहायता समूह की बहनों का वेतन बढ़ाया जाए असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन ने स्व सहायता समूह व रसोइया के वेतन वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने स्वसहायता समूह की बहनों का वेतन बढ़ाने की मांग की है छिंदवाड़ा में असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में संगठन ने मांग की गई है की स्व सहायता समूह की जो महिलाएं भोजन बनाती है उनका वेतन मान बढ़ाया जाए क्योकि इस महंगाई के दौर में 1 हजार रु से परिवार का पालन पोषण नही हो पाता है वही कामगार प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है की मध्यान भोजन बनाने वाली महिलाओं की सैलरी 2 हजार की जगह 9 हजार होनी चाहिए साथ ही संगठन के उपाध्यक्ष ने कहा की जब सरकार लाड़ली बहना के तहत एक हजार रुपये दे सकती है तो फिर स्वसहायता समूह में काम करने वाली इन बहनों की सैलरी क्यों नहीं बढ़ा सकती।
Dakhal News
मिश्रा ने कहा संकट में कांग्रेस नहीं देती साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों पर तीखे प्रहार किये है गृहमंत्री ने कहा की जब इनकी सरकार थी तो ये लोग पैसे न होने का रोना रोते थे लेकिन जब हमारी सरकार आई तो हमने कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए और प्रदेश में लगातार विकास भी किया आज किसनों पर संकट है तो कोई कांग्रेस नेता किसानों के साथ खेत में नजर नहीं आ रहा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हम किसानों के साथ इस संकट की घडी में खड़े है हमारे सभी जनप्रतिनिधि ओला प्रभावितों से मिलने जा रहे हैं लेकिन क्या आपने कहीं पर भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को देखा? नहीं न क्यूंकि ये लोग सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं डॉक्टर मिश्रा ने कहा की कोरोना के समय प्रदेश में जब हमारी सरकार आई थी तब हमने बहुत सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे और लगातार जनहित के कार्य भी किए थे और जब इनकी सरकार थी तो ये लोग पैसे न होने का रोना रोते थे ये लोग सिर्फ रोना-गाना कर सकते हैं विकास नहीं साथ ही गृहमंत्री ने राहुल गांधी को सावरकर के सामान न समझने वाले ट्वीट को लेकर कहा की राहुल गांधी को हम वीर सावरकर के सामान नहीं समझते हैं हम उन्हें राहुल गांधी समझते हैं जो विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं
Dakhal News
छिंदवाड़ा में कमलनाथ नहीं कमल की सरकार होगी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाडा को लेकर बड़ा बयान दिया वीडी शर्मा ने कहा की जल्द ही कमलनाथ का भ्रम टूटने वाला है छिंदवाड़ा में 2023-24 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी और छिंदवाड़ा में विकास करेगी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ कहे जाने पर कहा की कोई भी क्षेत्र किसी का गढ़ नहीं होता है छिंदवाड़ा में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं भाजपा की भी सरकार रही है यह गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों का गढ़ है किसी को भ्रम है कि यह उनका गढ़ है तो उनका भ्रम भी जल्दी ही टूट जायेगा 2023 -24 के चुनावों में भाजपा छिंदवाड़ा में इतिहास रचेगी।
Dakhal News
30 और 7 करोड़ की रूपए की लागत से स्कूल-स्टेडियम जिला पंचायत अध्यक्ष ने 30 करोड़ और 7 करोड़ की रूपए की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल और खेल स्टेडियम का भूमि पूजन किया अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज ने स्कूल और खेल स्टेडियम देकर सभी का सपना पूरा किया है आष्टा में सीएम राइज स्कूल और खेल स्टेडियम का भूमि पूजन हुआ है भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा है की प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है और उस सपने को पूरा करने में वह अपना जीवन समर्पित कर देता वो सपना है अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना इसी सपने को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप लोगों को सीएम राइस स्कूल एवं खेल स्टेडियम देकर सभी के मार्ग को प्रशस्त किया है अब जावर नगर के बच्चे अपने गांव से लेकर देश तक का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय के साथ भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता सहित स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे।
Dakhal News
मंत्री का आश्वासन ,किसानों के हुए बुरे हाल असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की हालत खराब कर दी है हर तरफ फसलें चौपट हो गई हैं ऐसे में एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बर्बाद फसलों का मुआयना किया और किसानों को आश्वासन दिया कि इस मुसीबत में सरकार उनके साथ है गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के बसई क्षेत्र में जाकर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का मौका-मुआयना किया उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त फसलों का हरसंभव मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करेंगे डॉ. मिश्रा को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुई फसलों से हुई पीड़ा से अवगत कराया मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि संकट के समय में सरकार किसान भाइयों के साथ है उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान पर राहत राशि सरकार द्वारा दी जायेगी ओलावृष्टि से गेहूँ ,चना एवं सरसों की फसलें बर्बाद हुई हैं मंत्री डॉ. मिश्रा ने कलेक्टर एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त फसलों का तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
Dakhal News
शिवराज सिंह चौहान सामग्री की जगह सीधे चेक देंगे करप्शन से परेशान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अब बेटियों को कन्या विवाह एवं निकाह योजना में सामग्री की जगह बेटी के हाथ में सीधे चेक देंगे जिससे वह जो खरीदना चाहती है वह खरीद लेगी और बीच में कहीं कोई गड़बड़ी होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मेरे मन में यह था कि बेटी को जब घर से विदा करना चाहिए तो सामान देकर करना चाहिए इसके लिए हमने कन्या विवाह योजना के तहत कुछ सामग्री का प्रावधान किया था लेकिन उन सामग्रियों में कई तरह की समस्या देखने को मिल रही है इसलिए आज मैं बुरहानपुर से तय कर रहा हूं अब सामग्री नहीं देंगे अब सीधे बेटी के हाथ में चेक देंगे ताकि वह जो चाहे वो सामान खरीद सके अब यह इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल का है मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन कुछ तो जहां मौका मिल जाए वहीं खा जाते हैं।
Dakhal News
दलितों के साथ कई वर्षों से अत्याचार हो रहा है भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण ने कहा की आजादी के इतने साल बाद भी देश में दलितों के साथ अत्याचार हो रहे हैं और शासन-प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है बागेश्वर धाम महाराज के भाई के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी आंदोलन की धमकी देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया भीम आर्मी के संस्थापक चंदशेखर रावण ने छतरपुर में विशाल रैली निकाली रैली को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि देश को आजाद हुए आज 75 वर्ष हो गए है उसके बाद भी देश का बहुजन समाज बुनियादी अधिकारों से वंचित है इतने दिनों बाद भी बहुजन समाज को अन्याय और अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है चंद्रशेखर ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने दलित को बंदूक की नोक पर डराया -धमकाया फिर भी पुलिस प्रशासन ने आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन जब मैंने छतरपुर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी तो उसके बाद पुलिस ने आंदोलन के डर से मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया फिर भी आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन हम आरोपी पर कड़ी करवाई करने की मांग करते है।
Dakhal News
घटना पर राजनीती करने का आरोप लगाया गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है गृहमंत्री ने कहा की कांग्रेस की यह फितरत रही है हर संवेदनशील घटना पर राजनीति करने की उनकी सरकार में कहीं विकास नहीं हुआ है वह सिर्फ बातें करते है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू की घटना पर कहा की थाने में लोग गोली चलने से घायल हुए है पीएम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जयेगा साथ ही गृहमंत्री ने महू घटना पर कांग्रेस के बवाल पर कहा है की कांग्रेस का स्वभाव रहा है कि वह हर घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश करती है वह देश के हर संवेदनशील मुद्दे पर गलत राजनीति करती है वही गृहमंत्री ने कहा है कि नेता बताएं की उन्होंने 10 साल के शासन में दतिया के लिए क्या किया ? उनके टाइम में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं खुला और क्यों उन्होंने हवाई पट्टी दतिया में नहीं बनाई वो सिर्फ बातें करते है जनता को धोखा देते है।
Dakhal News
किसान को मिलें तीन हजार प्रति क्विंटल पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का कहना है किसानों को गेहूं का मूल्य तीन हजार रुपये प्रति किवंटल मिलना चाहिए पटवारी ने कहा किसानों को गेहूं का वाजिब दाम तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल सरकार दे इसके लिए कांग्रेस एक यात्रा निकलेगी पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा सीएम शिवराज सिंह खुद को किसान पुत्र और किसान नेता बताते हैं लेकिन मैने तीन हजार प्रति क्विंटल गेहूं की बात कही तो मुख्य निलंबित करवा दिया निलंबन के बाद खुद बीजेपी के विधायकों ने कहा कि अच्छा मुद्दा है इस उठाओ तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल किसानों को सरकार दे इसके लिए एक यात्रा निकाली जाएगी मध्य प्रदेश के हर विधानसभा में यह यात्रा निकलेगी जल्द ही इस यात्रा का रोडमैप जारी किया जाएगा।
Dakhal News
किसान को मिलें तीन हजार प्रति क्विंटल पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का कहना है किसानों को गेहूं का मूल्य तीन हजार रुपये प्रति किवंटल मिलना चाहिए पटवारी ने कहा किसानों को गेहूं का वाजिब दाम तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल सरकार दे इसके लिए कांग्रेस एक यात्रा निकलेगी पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा सीएम शिवराज सिंह खुद को किसान पुत्र और किसान नेता बताते हैं लेकिन मैने तीन हजार प्रति क्विंटल गेहूं की बात कही तो मुख्य निलंबित करवा दिया निलंबन के बाद खुद बीजेपी के विधायकों ने कहा कि अच्छा मुद्दा है इस उठाओ तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल किसानों को सरकार दे इसके लिए एक यात्रा निकाली जाएगी मध्य प्रदेश के हर विधानसभा में यह यात्रा निकलेगी जल्द ही इस यात्रा का रोडमैप जारी किया जाएगा।
Dakhal News
सालों से अवैध शराब की तस्करी चल रही थी पुलिस ने कांग्रेसी नेता समेत तीन लोगों को शराब तस्करी में गिरफ्तार किया है आरोपी लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कई वर्षों से कर रहे है पुलिस ने इन्हे रंगे हाथ पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया हैं वाकया डिंडोरी का है जिसमें कांग्रेसी नेता जिसका नाम शकील खान बताया जा रहा है वह अपने दोस्त जो जबलपुर के रहने वाले हैं उनके साथ जबलपुर से लग्जरी कार से शराब लेकर डिंडोरी आ रहा था पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लग्जरी कार और पांच लाख रुपये की शराब बरामद की है शराब तस्करी का यह काम आरोपी कई वर्षों से कर रहे हैं लेकिन राजनैतिक सपोर्ट मिलने की वजह से अभी तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई थी और इस तस्करी में गिरफ्तार कांग्रेसी नेता शकील खान अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष भी है पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं इस मामले में डिंडोरी एसडीओपी ने बताया की घेराबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Dakhal News
समाज और कानून पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये नेता अपने बच्चों को ही गलत और सही के बारे में नहीं सीखा पाते है। पिपरिया से बीजेपी विधायक के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर गुंडागर्दी की। मामला नर्मदापुरम के मटकुली स्थित एमपी टूरिज्म बोर्ड के होटल का बताया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- यह पिपरिया विधायक के चिरंजीव की करतूत है। शराब और सत्ता के नशे में मदहोश है।वीडियो में युवकों में मारपीट होती हुई नजर आ रही है। किसी के चेहरे साफ तौर पर नजर नहीं आ रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का दावा है कि मारपीट करने वालों में पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी का बेटा गोल्डी नागवंशी भी शामिल है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से भी पूछा- अब क्या कार्रवाई होगी? देखते हैं। उधर, विधायक ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है।वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक दूसरे की पिटाई कर रहा। कुछ लोग पहले युवक को पकड़ रहे हैं, लेकिन गुस्से में आग बबूला युवक दूर जाकर एक पत्थर लाया और दौड़ते हुए दूसरे युवक के सिर पर मार दिया। दूसरा युवक भी हाथ उठाकर मारते दिख रहा है। एक अन्य युवक हाथ में डंडा लिए भी नजर आ रहा है।एसडीओपी अजय वाघमारे ने कहा, वीडियो के संबंध में मुझे भी जानकारी मिली है, लेकिन थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अगर शिकायत करते हैं तो विधिवत जांच की जाएगी। वीडियो भी सत्यता की जांच भी की जाएगी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल का कहना, खुलेआम पिपरिया विधायक का सुपुत्र मारपीट कर रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। एसपी को वीडियो भेजा है। अभी मामले में कोई कार्रवाईपिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी मीडिया को स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। विधायक नागवंशी ने कॉल पर बातचीत में कहा, मैं अभी भोपाल में हूं, मुझे नहीं पता कौन सा वीडियो वायरल हुआ। कांग्रेसी मुझ पर हर बार आरोप लगाते हैं। गोल्डी नागवंशी को भी कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। नहीं हुई। सब कुछ देखते हुए पुलिस मौन है। वीडियो दे दिए हैं, इसके बावजूद थाना प्रभारी और एसडीओपी शिकायत आने का इंतजार कर रहे हैं।
Dakhal News
कमलनाथ ने सरकार को आदिवासियों के विरुद्ध बताया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर शिवराज सरकार को घेरा है कमलनाथ ने कहा शिवराज सरकार आदिवासियों का हितैषी होने का ढोंग करती है…इनके ही राज में आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश 13 बार आगे रहा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आदिवासियों के मुद्दे पर जमकर घेरा कमलनाथ ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है की मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है 18 साल की भाजपा सरकार में 13 बार देश में आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले में मध्यप्रदेश का नाम आया है 2019 से लेकर 2021 तक इन्होंने आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है भाजपा सरकार आदिवासियों की हितैषी बनने का नाटक करती है आदिवासी अब इन भाजपाइयों की हरकतें समझ गए हैं कमलनाथ ने कहा की भाजपा सरकार के रहते हुए स्कूलों में शिक्षक नहीं है अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है खंबे में तार नहीं है और तारों में बिजली नहीं है यह सिर्फ दिखावा करते हैं कि हमारे मध्य प्रदेश के स्कूलों में विकास हो रहा है और यहां की चिकित्सा व्यवस्था सुधर रही है बाकी हालात तो जग जाहिर है लीपापोती करना भाजपा का काम है इनकी चालाकियों को जनता बखूबी समझती है।
Dakhal News
इंदौर के एक कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट पर एक लेटर लिखा। इस लेटर में उन्होंने इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदी को लेकर एक मांग की है।पीएम को ट्वीट पर मैसेज करने वाले म.प्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लेटर भेजा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ,इंदौर में कान्ह और सरस्वती बरसाती नदियों को बहती नदी बनाने या झील बनाने में भ्रष्टाचार का खेल चलते हुए 25 साल से ज़्यादा समय बीत गया।कई सरकारी योजनाओं में लगभग 2 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट नौकरशाहों एंव भ्रष्ट मंत्रियों सहित स्थानीय नेताओं ने जमकर लूटा हैं। उन्होंने पीएम से मांग की है कि नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 511 करोड़ की राशि बरसाती गंदे नालों को नदी बनाने के लिए खर्च करने के लिए प्रदान की जाने वाली राशि का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक सरकार की विभिन्न योजनाओं में 2 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि भ्रष्टाचार कीं भेंट चढ़ गई हैं। शहरवासियों के सामने ही करोड़ों लूटे गए, दूसरी तरफ मंत्री नेता और नौकरशाहों ने करोड़ों का घोटाला करके मालामाल हो गए।जो हाल पच्चीस साल पहले था वहीं हाल आज भी कान्ह और सरस्वती बरसाती गंदे नालों का हैंकांग्रेस नेता का कहना है कि केंद्र सरकार की योजना नमामि गंगे जीवित नदियों के लिए हैं जबकि कान्ह और सरस्वती बरसाती गंदे नाले है। यादव ने प्रधानमंत्री से मांग की हैं की जांच एजेंसी से पिछले 25 साल में हुए 2 हज़ार करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच कराई जाना चाहिए।
Dakhal News
कृषि मंत्री ने किसान सड़क योजना को बताया वरदान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कृषि संबंधित योजनाएं बनाने के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा की शिवराज सरकार किसान हितेषी है और वह किसानों का दर्द बखूबी समझती है मुख्यमंत्री खेत किसान सड़क योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में किसानों को लेकर कई घोषणाएं की थी जिस पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रदेश में किसान हितेषी सरकार है और उसके मुखिया किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान है मैं स्वयं एक किसान हूं हम सब किसानों का दर्द समझते हैं जब किसान सुबह 4 बजे बरसते पानी में खेत के अंदर जाता है तो उसे किस प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है कितनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इससे मैं और मुख्यमंत्री विदित है इसीलिए मुख्यमंत्री खेत किसान सड़क योजना ला कर हमारी सरकार ने किसानों के हित में हित में बड़ा काम किया है मुख्यमंत्री खेत किसान सड़क योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी।
Dakhal News
10 बच्चों को इलाज के लिए मुंबई और जबलपुर भेजा गया मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत 10 बच्चों का इलाज कराया जा रहा है इन बच्चों के दिल में छेद है जिस वजह से इन्हें ईलाज के लिए जबलपुर और मुंबई भेजा गया है डिंडोरी में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत 10 बच्चों को इलाज के लिए जबलपुर और मुंबई भेजा गया है राष्ट्रीय बाल हृदय योजना के अंतर्गत आयोजित हुए शिविर में इन 10 बच्चों को चिन्हित किया गया था जिनके दिल में छेद था इन 10 बच्चों में से 7 को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है और जो 3 गंभीर रूप से पीड़ित है उन्हें मुंबई इलाज के लिए भेजा गया है व कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया की बच्चों के इलाज और ऑपरेशन में जो भी खर्च आएगा उसे सरकार द्वारा उठाया जायेगा इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विक्रम सिंह मौजूद रहे कलेक्टर ने सभी बच्चों के अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है की सरकार सभी प्रकार से ईलाज में मदद करेगी।
Dakhal News
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं राहत दर में 4 % की वृद्धि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवराज कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी दी गृहमंत्री ने कहा की कैबिनेट की बैठक में शासकीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते एवं राहत की दर में 4% की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में भीड़ न जुड़ने पर भी तंज कसा है शिवराज कैबिनेट की बैठक विधान सभा के समिति कक्ष में हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा की कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए है जिसमें शासकीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दिए जाने महंगाई भत्ते एवं राहत की दर में 01 जनवरी 2023 से 4% वृद्धि करने का फैसला लिया गया है साथ ही निवाड़ी जिला में जिला पेंशन कार्यालय खोलने को लेकर भी फैसला कैबिनेट ने लिया है कैबिनेट ने नर्मदा घाटी विकास विभाग में प्रशासनिक न्यायिक की नियुक्ति का कार्यकाल भी बढ़ाने का फैसला लिया है इसके साथ ही कई अन्य फैसले कैबिनेट द्वारा लिए गए है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा की भीम आर्मी की रैली में भी 50 हजार लोग थे लेकिन कांग्रेस की रैली में 10 हजार लोग भी नहीं आ पाए इससे साफ पता चलता है जनता ने इनको नकार दिया है साथ ही गृहमंत्री ने आप पार्टी को कांग्रेस की बी टीम बताया और कहा की प्रदेश की जनता ने कभी भी तीसरे मोर्चे को स्वीकार नहीं किया है।
Dakhal News
80 जोड़ो का विधि-विधान से संपन्न हुआ विवाह मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत 80 जोड़ो का विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ इस सामूहिक विवाह समारोह में आये अतिथियों ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की मंगल कामनाएं की मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के जरिये प्रदेश के कई जिलों में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम कराये जा रहे है इसी के तहत सिंगरौली में भी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 80 जोड़ो का विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ बड़े ही धूम-धाम से विवाह संपन्न हुआ इन सभी जोड़ो को उपहार के तौर पर सामग्री का वितरण किया गया और साथ ही कार्यक्रम में आये अतिथियों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलेन्द्र प्रताप सिंह सहित शासन-प्रशासन के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Dakhal News
ग्वालियर के रहने वाले हैं आर्यन शर्मा अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने आर्यन शर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है आर्यन शर्मा ग्वालियर के रहने वाले हैं उन्हें राष्टीय प्रक्क्ता के साथ -साथ छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. बी. श्रीनिवास ने आर्यन शर्मा को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी भी बनाया गया है आर्यन शर्मा मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से आते हैं आर्यन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
कांग्रेस के प्रदर्शन : पुलिस ने वाटर कैनन चलाई मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने राजभवन घेराव के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया और जनहित में भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का आव्हान लोगों से किया प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश हो गए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल किया भोपाल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया जवाहर चौक से राजभवन का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं ने रंगमहल के नजदीक लगाए बैरिकेड तोड़ दिए कार्यकर्ता पैदल ही आगे बढ़े, जबकि कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और दूसरे बड़े नेता ट्रक पर सवार थे पुलिस ने रंगमहल चौराहे पर 100 मीटर के अंदर दो बैरिकेड लगाए थे पहला बैरिकेड तोड़ते हुए कांग्रेस नेताओं ने दूसरे बैरिकेड की ओर दौड़ लगा दी और इस पर चढ़ गए यहां पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वॉटर कैनन से पानी का तेज प्रेशर मारकर कांग्रेस नेताओं को खदेड़ा जहाँ गिरने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए भिंड युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार के हाथ में चोट लगी वहीँ सतना से आया एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया उसे हॉस्पिटल ले जाया गया पुलिस ने विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी समेत 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया पुलिस कार्यकर्ताओं को 3 बसों में भरकर प्रदर्शन स्थल से लेकर रवाना हुई डीसीपी सांई कृष्ण थोटा ने बताया, प्रदर्शन में 5 हजार की भीड़ थी जवाहर चौक से पैदल मार्च शुरू होने से पहले सभा में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा, सबसे बड़ी परीक्षा अगले 6 महीने में आपकी निष्ठा की है विश्वास है कि अगर जिस निष्ठा से आपने कांग्रेस का झंडा 18 साल उठाया है, आप अपनी कमर कस लें तो कोई नहीं रोक सकता यह कांग्रेस की नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में हर वर्ग परेशान है भटकता नौजवान, दुखी किसान, व्यापारी सब परेशान घूम रहे हैं आपको अपना सिर नहीं झुकाना, छाती ठोंक कर कहिए कि 15 महीने की सरकार में हमने क्या-क्या किया नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है बेईमान सरकार को उखाड़ने के लिए यह प्रदर्शन है।
Dakhal News
बीजेपी में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी चुनाव आये तो राजनैतिक पार्टियों को आधी आबादी याद आ गई कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस नित नई घोषणाएं कर रहे हैं शिवराज सरकार ने कहा लाडली बहन को 1000 रूपये देंगे तो कमलनाथ ने कहा 1500 रूपये देंगे अब इसे क्या कहे खुले आम आधी आबादी को वोटो के बदले रिश्वत ये हज़ार पंद्रह सौ की लड़ाई थमी भी नहीं थी की एक और नई घोषणा हो गई चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बड़ा दांव चल दिया है अब देखना ये होगा की क्या कमलनाथ के पास इस दांव की कोई पलट चल हैं या फिर इस बार सच में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाजी मार ली हैं अब लग रहा हैं की चुनाव आ गए चुनाव आते ही महिलाओं का शक्ति भक्ति और समर्पण भी याद आ रहा हैं सभी पार्टिया मात्र शक्ति को प्रसन्न करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ रही शिवराज ने एक हज़ार का चढ़ावा चढ़ाया कमलनाथ ने पंद्रह सौ का चढ़ा दिया लेकिन बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बार कई बूथों पर महिलाओं की भागीदारी विशेष होने वाली है का एलान कर दिया लाडली बहन योजना के बाद BJP ने महिलाओं को एक और तोहफा दिया हैं जिसका VD Sharma ने ऐलान कर दिया हैं कहा जा रहा हैं की इस योजना के बाद BJP ने महिलाओं को एक और तोहफा दिया हैं इस बार कई बूथों पर महिलाओं की भागीदारी विशेष होने वाली है अब यह तो वही बात हो गई महिलाये बूथ पर होंगी तो महिला वोट अपने आप मिलेगा।
Dakhal News
जीतू जिराती ने धरा चौधरी के साबू का रूप इस बार बजरबट्टू सम्मलेन में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय कॉमिक पात्र चाचा चौधरी के गेटअप में नजर आये उनके साथ भाजपा नेता जीतू जिराती साबू बने थे इंदौर के बजरबट्टू सम्मेलन में चाचा चौधरी और साबू के गेट अप में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और जीतू जिराती नजर आये कॉमिक पात्र चाचा चोधरी ने कैलाश विजयवर्गीय हूबहू मेल खा रहे थे। वैसे भाजपा में और खासकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी की भूमिका में नजर आये हैं चाचा चोधरी का दिमाग बिजली से भी तेज चलता है और साबू हर बड़ी से बड़ी मुसीबत को हल करने में चाचा चोधरी का साथ देता है इस बार बजरबट्टू सम्मलेन में सबसे ज्यादा चर्चा कैलाश विजयवर्गीय के गेटअप की ही हुई।
Dakhal News
कमलनाथ दुबई में बैठकर घेराव की कर रहे प्लानिंग होली और रंग पंचमी की की छुट्टियों के बाद फिर से विधानसभा सत्र शुरू होगा हालाँकि होली से पहले इस बार विधानसभा में कई रंग देखने मिले आरोप प्रत्त्यारोपो का दौर जारी रहा वही कांग्रेस की तरफ से भी राजभवन घेराव की बात सामने आई हैं इन सब बातो की लेकर नरोत्तम निश्रा ने कमलनाथ को घेरा हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा है कि कमलनाथ 4 दिन से दुबई में बैठकर घेराव की प्लानिंग कर रहे है राजभवन घेराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमलनाथ 4 दिन से दुबई में रहकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है इसके अलावा मंत्री मिश्रा ने विधानसभा सत्र को लेकर कहा है कि होली की छुट्टी के बाद कल से विधानसभा का सत्र शुरू होगा विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव और जीतू पटवारी के मामले पर विचार किया जाएगा।
Dakhal News
जेल में बंद कैदियो का मानदेय बढ़ाया आदेश जारी कैदियों का 120 से बढ़ाकर 194 रुपए होगा मानदेय,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रंग पंचमी के अवसर पर जेल में बंद कैदियों को तोहफे दिया है गृहमंत्री मिश्रा ने जेल में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ा दया है और इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है जीतू पटवारी के मामले पर भी नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को आड़े हाथो लिया हैं गृह मंत्री मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा मध्यप्रदेश आएंगे रंग पंचमी के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी घोषणा की है गृहमंंत्री मिश्रा ने जेल में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ा दिया हैं जारी आदेश के अनुसार जेल में बंद कुशल कैदियों का मानदेय 120 रूपए से बढ़ाकर 194 रूपए कर दिया गया है वही अकुशल श्रमिकों की दर को 72 से बढ़ाकर 92 रुपए किया गया है फ़िलहाल प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के 21000 बंदी निरुद्ध हैं।
Dakhal News
मरकाम ने कहा सीएम ने की शिक्षा व्यवस्था बदहाल केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा मिशनरी स्कूल कराएँगे बंद,मिशनरी स्कूल में छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण मामले को लेकर राजनीति गर्म है कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने आदिवासी जिलों में शिवराज की शिक्षा व्यवस्था को नाकाम बताते हुए कई आरोप लगाए और सीएम से इस्तीफे की मांग की वही केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा की मामले की जांच रही हैं ईसाई मिशनरी स्कूलों को बंद भी करवाए जायेंगे डिंडौरी के ईसाई मिशनरी स्कूल में छात्राओं के साथ यौन शोषण हुआ अब इस मामले में राजनीती प्रचंड होती जा रही है इस मामले को लेकर डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम ने कहा की आदिवासी जिलों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है जिससे गरीब वर्ग के आदिवासी अपने बच्चों को निजी संस्थानों में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं निजी संस्थाओं में उनके साथ यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं हो रही है यह काफी दुखद है मरकाम यही नहीं रुके उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी से मेरा सवाल है की आप इतने समय से मुख्यमंत्री है इसके बावजूद भी आदिवासी जिलों में शिक्षा व्यवस्था नाकाम साबित हुई है आपकी वजह से हमारे छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस देकर पढ़ रहे है जिससे उन्हें और उनके परिवारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मरकाम ने सीएम से कहा की आपसे निवेदन है आप नैतिक आधार पर इस्तीफा दे वहीं इस पुरे मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का कहा है की इस घटना को लेकर सरकार सख्त है और मिशनरी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है स्कूल को दी जा रही अनुदान राशि की जांच शुरू कर दी गई है जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित स्कूलों को बंद करा देना चाहिए अगले सत्र में मिशनरी स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलो में कराया जाएगा इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी का बयां भी सामने आये हैं शिक्षा अधिकारी का कहना हैं की मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।a
Dakhal News
कांग्रेस विधायकों ने नहीं किए विकास के काम भोपाल में कांग्रेस की एक पार्षद ने अपने ही विधायक पर विकास का काम नहीं करने का आरोप लगा दिया पार्षद जब अपने भाषण में कांग्रेस विधायक पर आरोप लगा रहीं थीं तो पीछे बैठे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद झेंपते नजर आए धर्मकांटा जिंसी चौराहे पर विकास कार्य कराए जाने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था सब ने आरिफ मसूद के कामों की प्रशंसा की लेकिन वार्ड 43 से कांग्रेस पार्षद नसीम राजा ने मंच से अपनी ही पार्टी के विधायकों पर विकास नहीं करने की बात कह कर सब को चौंका दिया अब पार्षद का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे उत्तर और मध्य विधानसभा में विकास नहीं होने की बात कह रही हैं पार्षद जब ये बात कह रही थीं तब मंच पर विधायक आरिग मसूद भी मौजूद थे।
Dakhal News
गोवर्धन की परिक्रमा कर लिया कान्हा का आशीर्वाद गोवर्धन की परिक्रमा करना बड़े ही सौभाग्य की बात माना जाता हैं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गोवर्धन और बांके बिहारी लाल के दर्शन किये लोक मंगल की कामना की मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी संग मथुरा-वृन्दावन पहुंचे यहाँ पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कृष्णजन्मभूमि में दर्शन किये और वृन्दावन में बाकें बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ नंगे पैर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की शिवराज ने मथुरा वृन्दावन के कई और मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किये और लोक मंगल की कामना की सीएम शिवराज ने वृन्दावन में दर्शन करने के बाद लिखा की जब से प्रीत लगी मोहन से, लोभ मोह सब छूटा मन से।
Dakhal News
पेसा कानून के सहारे गलत भर्तियां और भ्रष्टाचार युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पेसा कानून में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी कर ली हैं विक्रांत भूरिया ने पेसा कानून के तहत होने वाली भर्तियों में बीजेपी और आरएसएस के लोगों की भर्ती करने का सीधा आरोप सरकार पर लगा कर सिस्टम हाईजैक करने की बात कही युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने शिवराज सरकार पर पेसा कानून में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है विक्रांत भूरिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी और संघ ने मिलकर पेसा एक्ट के नाम पर सिस्टम को हाईजैक कर लिया है पेसा कानून को कांग्रेस ने 1996 में बनाया था इन्होंने अपनी नीतियों से पेसा कानून में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है इन्होने सेट मैप एजेंसी के माध्यम से पहले एग्जाम करवाया जिसमें ब्लॉक कोर्डिनेटर की सैलरी 25 हजार थी और जिला कोर्डिनेटर की सैलरी 45 हजार थी इन्होने इंटरव्यू कॉल के बाद पूरे एग्जाम को स्थगित कर दिया. इसके बाद इन्होने एक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से एग्जाम करवाएं और ऐसे लोगों का सिलेक्शन किया है जिनका पढाई से कोई लेना देना नहीं है उन लोगों के पास न तो कोई क़्वालीफिकेशन हैं न ही कोई डिग्री है उनके पास सिर्फ बीजेपी और आरएसएस का समर्थन है इन सिलेक्टेड लोगों में एक भी महिला नहीं है भाजपा सिर्फ महिलाओं का सम्मान करने का नाटक करती है लाड़ली बहना,लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम पर देश में यह झूठ फैला रहे है पूरे देश को ये फर्जीवाड़े में बेचने का काम कर रहे है ये किसी के सगे नहीं हो सकते।
Dakhal News
राघौगढ़ में दिग्गी का फाग गायन आम तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को गाना गाते अक्सर देखा गया है लेकिन पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह भी गाते हुए नजर आये हैं सतना में दिग्विजय सिंह ने अपने साथियों के साथ फाग गाय इस होली के मौसम ने कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह को भी गायक बना दिया है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब तक अपने बयानों को लेकर सदैव सुर्ख़ियों में रहे हैं लेकिन अब पहला मौका हैं जब उनकी चचा गाने को लेकर हो रही है सतना में जिला कांग्रेस कमेटी का होली मिलन समारोह रखा गया था जहाँ फाग मंडली के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी फाग गीत गाय दिग्विजय सिंह ने राघौगढ़ का फाग राजा बल के द्वार मची रे होली गाय।
Dakhal News
समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की होली के मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह रखा समारोह में कलाकारों द्वारा होली के गीतों से रंग जमाया इस अवसर पर समारोह में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की होली मिलन समारोह का कार्यक्रम जगह-जगह पर रखा जा रहा है इसी के उपलक्ष्य में सिंगरौली में पूर्व भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के द्वारा अपने आवास पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ पर हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाया और होली की शुभकामनाएं दी वीरेंद्र सिंह ने अपने होली मिलन समारोह में होली गीत फगुआ गाने वाले कलाकारों को बुलाया था जिन्होंने इस होली मिलन समारोह में चार चाँद लगा दिए इस समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
Dakhal News
कृषि मंत्री ने कहा होली में सभी बुराइयां जला दो एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने होली मिलन समारोह में जमकर ठुमके लगाए उन्होंने गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाइयाँ दी और फिल्मी गानों पर डांस भी किया होली की बधाइयाँ देते हुए कृषि मंत्री ने कहा की हरदा की होली विकास की होली है हरदा वासी ऐसे ही कमल की तरह खिलते रहें होली का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है होली के उपलक्ष्य में ही कृषि उपज मंडी हरदा के प्रांगण में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने जमकर होली खेली कृषि मंत्री ने लोगों को गुलाल लगाया और फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए कार्यक्रम में ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की होली का त्यौहार बुराइयों को खत्म कर अच्छाइयों को बढ़ाने का त्यौहार है वैसे तो इस बार की होली हरदा की जनता के लिए विकास की होली है क्योंकि हरदा कृषि उपज मंडी मध्य प्रदेश की सबसे आदर्श स्मार्ट मंडी बनने जा रही है जिससे यहाँ की जनता को फायदा होगा कृषि मंत्री ने होली की बधाइयाँ देते हुए कहा कि आप कमल की तरह खिलते रहे हरदा सहित प्रदेश और देश को महकाते रहें।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदश वासियो के लिए एक और खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री ने पेसा नियम द्वारा जनता की जिंदगी बदलने के महाअभियान में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके क्रियान्वयन से जनजातीय वर्ग की जिंदगी आसान होगी। इसमें सभी के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है। मुख्यमंत्री चौहान निवास पर समत्व भवन में जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि मिल-जुल कर टीम बना कर पेसा नियम के क्रियान्वयन में जुट जाएँ। प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का कार्य करें। संगोष्ठी, परिचर्चा और बैठक करके लोगों को पेसा नियम की समझाइश दें। डॉ. श्याम सिंह कुमरे, डॉ. रूप नारायण मांडवे, श्री एस.एस. मुजाल्दे, डॉ. मुकेश तिलगाम, सुश्री संघमित्रा और डॉ. आरती परस्ते उपस्थित थी।
Dakhal News
शिवराज बोले किसानों की हर सम्भव मदद असमय ओलावृष्टि और बारिश के कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में किसानों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है फसल बर्बाद होने से किसान परेशान है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर्स को तत्काल किसानों के नुक्सान का सर्वे करने को कहा है उन्होंने कहा किसान चिंता ना करें सरकार उनके साथ है एमपी के तमाम किसान ओलावृष्टि और बारिश का शिकार हुए हैं उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिए थे अब सभी जिलों में जहां नुकसान हुआ है ,वहां सर्वे का काम चल रहा है पूरा अमला लगा हुआ है किसानों से मैंने उस दिन भी कहा था मैं फिर अपने किसान बहनों-भाइयों से कह रहा हूं जिनका नुकसान हुआ है वह चिंता ना करें मैं साथ हूं, सरकार साथ है सर्वे के बाद आरबीसी 6-4 के अंदर राहत की राशि और फिर फसल बीमा योजना का लाभ भी मिले इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
Dakhal News
प्रदेश अध्यक्ष ने पर्यावरण बचाने की अपील गोबर के कंडे और गौ काष्ट से ही होली जलाएं,प्रदेश की बहनों की होली दीवाली जैसी होगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह बात कहते हुए जनता को होली की शुभकामनाएं दी वीडी शर्मा ने यह भी अपील की हैं की सभी प्रदेशवासी गोबर से बने हुए कंडे और गौ कष्ट से ही होली जलाएं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाये दी प्रदेश अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की सरकार ने लाड़ली बहना योजना लांच कर दी है जिससे प्रदेश की बहनो के लिए होली दिवाली जैसी मन रही है हमारी बहनों के लिए यह योजना होली का गिफ्ट है साथ ही में प्रदेश वासियों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ हम सभी यह प्रयास करेंगे की किसी भी तरह से पर्यावरण को क्षति न पहुंचे इसके लिए सभी गोबर से बने हुए कंडे और गौ कास्ट से ही होली जलाएं।
Dakhal News
शांति से त्यौहार मनाने की अपील त्योहार शांति से मने इसके लिए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस ने लोगों से अपील की त्योहारों में किसी भी प्रकार का नशा न करें और घर पर रहकर ही शांति से त्यौहार मनाएं सिंगरौली में होली व् अन्य सभी त्योहारों को लेकर शासन-प्रशासन सभी मुस्तैद हैं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों , वरिष्ठ अधिकारियों और सभी पुलिसकर्मियों सामूहिक सायरन बजाते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस ने लोगों के अंदर सुरक्षा का अहसास कराया साथ ही लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील हिदायत देते हुए कहा यदि कोई शांति भंग करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Dakhal News
शांति से त्यौहार मनाने की अपील त्योहार शांति से मने इसके लिए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस ने लोगों से अपील की त्योहारों में किसी भी प्रकार का नशा न करें और घर पर रहकर ही शांति से त्यौहार मनाएं सिंगरौली में होली व् अन्य सभी त्योहारों को लेकर शासन-प्रशासन सभी मुस्तैद हैं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों , वरिष्ठ अधिकारियों और सभी पुलिसकर्मियों सामूहिक सायरन बजाते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस ने लोगों के अंदर सुरक्षा का अहसास कराया साथ ही लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील हिदायत देते हुए कहा यदि कोई शांति भंग करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Dakhal News
सरकार करेगी फसलों के नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश के अन्नदाताओं की फसलें भारी बारिश चलते खराब हो गई हैं जिस वजह से अन्नदाता परेशान हैं फसलों के नुक्सान के चलते कृषि मंत्री ने कमल पटेल ने कहा है की केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों किसानों के साथ है नुकसान का सर्वे कराया जायेगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिसके चलते प्रदेश के अन्नदाताओं की फसलें बर्बाद हो गई है जिस वजह से अन्नदाता परेशान हैं किसानों की परेशानी को देखते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की किसान भाइयों को घबराने की जरूरत नहीं है प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से ही किसान हितैषी रही है इस संकट की घड़ी में भी सरकार किसान भाइयों के साथ खड़ी है हमने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है की वह गांव-गांव जाकर निरीक्षण करें और नुकसान का सर्वे कर तत्काल रिपोर्ट दें ताकि किसानों के नुकसान भरपाई की जा सके।
Dakhal News
जो गड़बड़ करते हैं उनको सजा मिलनी चाहिए मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और विपक्षी दलों पर निशाना साधा शिवराज ने कहा की कमलनाथ ने गरीब जनजाति की बहनों का हक छीना है साथ ही विपक्ष पर वार करते शिवराज ने कहा मोदी को चिट्ठी लिखने की वजह भ्रष्टाचार मत करो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की मैं एक सवाल बार-बार कमलनाथ से पूछ रहा हूँ वह जवाब नहीं दे रहे हैं जब तक वह जवाब नहीं देंगे मैं सवाल पूछता रहूंगा मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए 2017 में अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहनों के लिए 1000 रुपये की राशि मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना तहत दी थी कमलनाथ ने उनकी सरकार आते ही यह योजना बंद कर दी में पूछता हूँ आपने उन गरीब बहनों से पैसे क्यों छीन लिए आगे मुख्यमंत्री ने कहा की कमलनाथ ने वचन पत्र में वादा किया था की गंभीर रूप से बीमार महिलाएं, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं उनका जीवन भर, भरण पोषण के लिए योजना बनाएंगे कौनसी योजना कमलनाथ ने बनाई जो योजना बनी थी वह छीन ली और झूठा वादा करके उस समय वोट ले लिए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा. मध्य प्रदेश में सरकार के साथ समाज के कई भाई-बहन भी निरंतर सकारात्मक प्रदेश बनाने के काम में जुटे हुए हैं मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है की मध्यप्रदेश के दो जल योद्धाओं अनिता चौधरी और गंगा राजपूत को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए स्वच्छ स्वजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है मैं उन्हें बधाई देता हूं .आगे मुख्यमंत्री ने कहा की स्वयं प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने बुरहानपुर के खिड़की गांव के स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा हर घर में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की है यह हमारे लिए गर्व की बात है बुरहानपुर में नारी शक्ति का प्रयास पूरे देश के लिए एक मिसाल है मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार और सोच जनता के कल्याण के लिए होते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की न खाऊंगा न खाने दूंगा अब जो खा रहे थे भ्रष्टाचार कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है मोदी सरकार की सोच है कोई कितना भी बड़ा इंसान क्यों न हो यदि वह गड़बड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी ये जो नेता प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं वह पत्र न लिखकर इसकी वजह भ्रष्टाचार न करें तो करवाई नहीं होगी अगर करोगे तो यह देश की जनता भी मानती है गड़बड़ करने वाले किसी भी दल के हों उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Dakhal News
वृक्षारोपण कर मनाया शिवराज का जन्मोत्सव आष्टा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जगह-जगह पर वृक्षारोपण किया और मुख्यमंत्री की दीर्घायु होने की कामना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने सबसे पहले मां पार्वती गौशाला में वृक्षारोपण किया गौशाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम युवा नेता संजीव सोनी पांचम द्वारा आयोजित करवाया गया था जिला पंचायत अध्यक्ष ने यहाँ पर पौधारोपण कर गौ माता का पूजन किया इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान के साथ मिलकर पौधारोपण किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने आष्टा के प्राचीन मंदिर की पहाड़ी पर शिव वाटिका का उद्घाटन कर वहां पर पौधरोपण किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dakhal News
क्षेत्र में पानी मिलने से जनता में खुशी की लहर कटनी में बहोरीबंद क्षेत्र के निवासियों की पानी की समस्या अब खत्म हो जयेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1000 करोड़ रूपए का बजट पास कर दिया है जिससे नर्मदा जल परियोजना के तहत बहोरीबंद क्षेत्र को पानी मिलेगा सबसे ज्यादा नदियों का प्रदेश होने के बाबजूद भी मध्य प्रदेश के कई क्षेत्र पानी की समस्या से गुजर रहे है एक ऐसा ही क्षेत्र है बहोरीबंद जहां पानी की समस्या को लेकर रहवासी परेशान थे लेकिन अब इस समस्या से उन्हें निजात मिल जायेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1000 करोड़ का बजट पास कर इस समस्या का समाधान कर दिया है अब नर्मदा जल परियोजना से बहोरीबंद क्षेत्र को पानी मिलेगा आपको बता दें कई वर्षों से यहाँ पर जल संकट होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था स्थानीय विधायक प्रणय पांडेय के अथक प्रयासों से सरकार ने जल संकट से उभरने के लिए राशि प्रदान कर दी है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दोड़ रही है क्षेत्र की जनता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जगह-जगह विधायक प्रणय पांडेय का स्वागत किया वही स्थानीय विधायक ने भी मुख्यमंत्री चौहान सहित सभी का धन्यवाद किया।
Dakhal News
राहुल गांधी भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जातें है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की पेगासस फोन में नहीं राहुल के दिमाग में है वह भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है विदेशी धरती पर जाकर हमारे देश के खिलाफ बयान बाजी करते है राहुल गांधी द्वारा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान की सभी लोग निंदा कर रहे हैं इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस विदेशों में जाकर भारत की बदनामी करती हैं मुख्यमंत्री ने कहा की पेगासस फोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग में है देश में कांग्रेस को जनता पसंद नहीं करती है तो कांग्रेसी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम कर रहे है आगे मुख्यमंत्री चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिलों में बसे हैं उनके काम की चारों तरफ तारीफ होती है पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख मानते हैं की मोदी जैसा कोई नहीं है राहुल गाँधी ने जो अपमान देश का किया है उसके लिए जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी आगे मुख्यमंत्री ने कहा की कमलनाथ लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठाते हैं में उनसे पूछ रहा हूँ की 2017 में हमने बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की बहनों के खाते में 1 हजार रुपए डालना शुरू किया था ताकि वह अपने परिवार में बच्चों का भरण पोषण ठीक से कर सकें 2018 तक हमारी सरकार रही और हमने वो 1 हजार रुपए बहनों के खाते में डाले लेकिन जैसे ही आपकी सरकार आई आपकी सरकार ने यह योजना बंद कर दी कमलनाथ बताएं की बैगा, भारिया, सहरिया जो अत्यंत पिछड़ी जाति की हमारी बहने हैं उनके खाते में 1 हजार रुपए डालना क्यों बंद कर दिया।
Dakhal News
नरोत्तम ने बताया कमलनाथ को खलनायक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है गृहमंत्री ने कमलनाथ पर कहा की कमलनाथ महान भारत को बदनाम भारत कहा था और वैसे ही उनके नेता राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम किया है साथ ही गृहमंत्री ने कहा की कांग्रेस में आंतरिक कलह है जिसकी वजह से जीतू पटवारी के निलंबन पर सब चुप हैं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते केसों पर कहा है की सरकार पूरी तरह से अलर्ट है जगह-जगह पर कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी हो गई है साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में बटी हुई है जीतू पटवारी को निलंबित करने पर भी न तो कमलनाथ ने कोई आपत्ति जताई और न ही दिग्विजय सिंह ने कोई आपत्ति जताई जिससे साबित होता है कांग्रेस में आंतरिक कलह है कमलनाथ अविश्वास जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी उपस्थित नहीं थे साबित होता है की कांग्रेस में कोई एकजुटता भी नहीं है कांग्रेस की बेचैनी सबके सामने है वह अपने वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा कर रही है भाजपा की रणनीति साफ है सबका साथ सबका विकास भाजपा ने लाड़ली बहना जैसी योजना बनाई है आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ और उनके नेता राहुल गाँधी भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है और इसी वजह से वह विदेशी धरती पर देश के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं कभी राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र पर खतरा बताते हैं तो कभी देश के जवानों पर सवाल उठाते हैं और इनकी इन्हीं हरकतों की वजह से जनता इनके खिलाफ हैं और इसी वजह से यह लोग चुनाव हार रहे हैं आगे गृहमंत्री ने कहा की जीतू पटवारी के निलंबन पर विधानसभा अध्यक्ष का कोई रोल काल नहीं है कांग्रेस जबरन उनको बदनाम कर रही है और सस्ती लोकप्रियता के लिए सदन का सहारा ले रही है ये लोग हमें तानाशाह बोलते है जबकि ये खुद इमरजेंसी के खलनायक हैं।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में भी धीरे धीरे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्थापित किये जा रहे हैं सिंगरौली में भी इस तरह के संजीवनी क्लिनिक स्थापित किये जा रहे हैं सिनरौली के वार्ड 36 के जुवाड़ी रजक मोहल्ला में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के लिए भूमिपूजन निगम अध्यक्ष देवेश पांडे एवं पार्षद प्रेम सागर मिश्रा की उपस्थिति में किया गया पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि वार्ड में क्लीनिक बन जाने से ग्राम वासियों को आवश्यकता अनुसार दवाई क्लीनिक में ही उपलब्ध हो जाएगी मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की जरूरत यहां काफी अर्से से महसूस की जा रही थी।
Dakhal News
आरोपी नेता अनिल दुबे है भाजपा में मंडल मंत्री भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगा है पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद कटनी के भाजपा नेता अनिल दुबे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाने में ढीमरखेड़ा भाजपा मंडल मंत्री अनिल दुबे के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अनिल के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है एसडीओपी ने बताया कि पीड़िता के बताए अनुसार दुष्कर्म की घटना लगभग 3 वर्ष पूर्व की है भाजपा मंडल मंत्री अनिल दुबे को तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी की सहमति से ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष बसंत चौरसिया द्वारा घोषित की गई कार्यकारिणी में मंडल मंत्री नियुक्त किया गया था दुष्कर्म की शिकायत पर आरोपी बनाए गए अनिल के कई भाजपा नेताओं से करीबी संबंध बताए गए हैं।
Dakhal News
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को जनजातियों के विरुद्ध बताया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा और कहा की जब से शराब दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया है तब से कमलनाथ इस फैसले से आहत है साथ ही गृहमंत्री ने कहा की कांग्रेस ने पैरों से कुचले हुए गुलाब को जनजाति भाइयों के माथे पर लगाकर उनका अपमान किया है शिवराज सरकार ने बजट विधानसभा में पेश किया जिसको पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज,कमीशन और सत्यानाश का बजट बताया था कमलनाथ के इस बयान पर अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा की जब से मुख्यमंत्री शिवराज ने शराब के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है तब से कमलनाथ आहत हो रहे हैं वह जनता का बजट जिसमें माता बहनों सभी का ख्याल रखा गया है,उसको सत्यानाशी बता रहें है गृहमंत्री मिश्रा ने कहा की कांग्रेस की सोच हमेशा से ही जनजाति भाइयों के विरुद्ध रही हैं वह कभी गुलाब के रूप में और कभी गुलाल के रूप में सामने आ रही है कांग्रेस ने पैरों से कुचले हुए गुलाब को जनजाति भाइयों के माथे पर लगाकर उनका अपमान किया है।
Dakhal News
पुलिस परेड मैदान में बैठे दूल्हा -दुल्हन डिंडौरी जिला के इतिहास में पहली बार एक साथ निकली 300 दूल्हों की बरात निकली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुए इस विवाह समारोह में अधिकारी बाराती और घराती बने नजर आये डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत साथ सामूहिक विवाह आयोजित किया गया जिसमे 300 जोड़ो का विवाह पुलिस परेड मैदान मे आयोजित किया गया 300 दूल्हों की बरात गायत्री मंदिर से निकल कर नगर में गाजे बाजे से निकली जिसमे बराती जिले के अधीकारी ओर जन प्रतिनिधि बने बरात का नगर वासियो ने भी जगह जगह स्वागत किया और फूल बरसाए कई जगह बरातियों के लिए सलपाहार की व्यवस्था की गई 300 दूल्हों की बरात जब कार्यक्रम स्थल में पहुची तो रीति रिवाज के अनुसार 300 जोड़ो का विवाह समन्न कराया गया जिले के जनप्रतिधियों ओर नगर के व्यपारियो ने अपनी ओर से वर वधुओं को गिफ्ट भी दिए कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी दूल्हों को हाथ घड़ी और उपहार देकर पैर पूजा की।
Dakhal News
मध्यमंत्री चौहान की लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब उनकी लड़की बहन योजना आई है इस पर उनका कहना है की यह योजना महिलाओं के लिए बनी है। इससे बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और सशक्त महिला से परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार होगा। चौहान मंत्रालय में महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने योजना के क्रियान्वयन और नियमों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय वर्ग के लिए पहले से आहार अनुदान योजना चल रही है। इससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार आया है। ऐसा ही प्रभाव लाड़ली बहना योजना से पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की बहनों को भी लाड़ली बहना योजना का कुछ लाभ मिलना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजना के लाभ के लिए पात्र हितग्राहियों का निर्धारण कर लिया जाए। फर्जी हितग्राही न जुड़ें। उन्होंने योजना के स्वरूप निर्धारण के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की ऐसी महिलाओं, जिन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है को भी योजना का लाभ मिले। आगामी 5 मार्च से इस योजना के फॉर्म भरवाना शुरू कर दिए जाएँ। प्रदेश में 51 हजार 455 राजस्व ग्राम से फॉर्म भरवाए जाना हैं। पंचायत सचिव, जन-प्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग करेंगे।
Dakhal News
दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे राज्यपाल ने सिंगरौली के चरगोड़ा गांव दौरा किया जहाँ वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल चरगोड़ा पहुँचे जहाँ उन्हें परेड की सलामी दी गई उसके बाद उन्होंने कई प्रदर्शनियों का अवलोकन कर दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए साथ ही महिला स्व सहायता समूहों की बहनों द्वारा बनाये उत्पादों को देख उनके काम की सहराना की राज्यपाल ने हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनसे संवाद भी किया वही कार्यक्रम में मौजूद सांसद रीती पाठक ने राज्यपाल को जिले की विशेषताओं से अवगत कराया अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ, का संदेश दिया साथ ही गरीब आदिवासी समुदाय के बच्चों में होने वाली सिकल सेल एनीमिया रोग के उपचार और निदान की जानकारी भी दी कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने वृक्षारोपण किया और बैगा जाति के हितग्राही के आवास पर जाकर खाना खाया अंत में राज्यपाल सीधी के लिए रवाना हो गए।
Dakhal News
सनातन का मूल हिंदू राष्ट्र से होकर ही निकलता है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा हिंदू, मुस्लिम,सिख ,ईसाई सभी का मूल सनातन है और सनातन का मूल हिंदू राष्ट्र से होकर ही निकलता है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री टीकमगढ़ में राम कथा कर रहे हैं हिंदू राष्ट्र के संबंध में उन्होंने कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई इन सभी का मूल सनातन से ही शुरू होता है और सनातन का मूल हिंदू राष्ट्र से होकर ही निकलता है हिंदू राष्ट्र के बिना इस देश का विकास नहीं हो सकता है नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया है उस पर उन्होंने कहा संतों की कोई पार्टी नहीं होती है अब किसी के आरोप प्रत्यारोप को हम रोक नहीं सकते।
Dakhal News
गद्दारी नहीं करते तो देश पहले आजाद हो जाता भाजपा सांसद केपी यादव ने वीरमाता जीजाबाई सम्मान समारोह में सिंधिया का नाम लिए बिना ही उन पर हमला बोला और कहा हम ये जानते हैं कि अगर उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती, तो शायद भारत देश आजादी की 75 वी वर्षगांठ नहीं, बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव के एक बयान के बाद राजनीति गरमा गई गुना के पीजी कॉलेज में वीरमाता जीजाबाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया था क्रीड़ा भारती के इस आयोजन में संसद के पी यादव ने बिना नाम लिए सिंधिया परिवार पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा चाहे जीजा माता हों, चाहे रानी लक्ष्मीबाई हों, इनके बलिदान को देश भुला नहीं सकता रानी लक्ष्मीबाई भी हमारे पास झांसी की ही थीं उनके शौर्य के बारे में भी हम सभी जानते हैं हम ये भी जानते हैं कि अगर उस समय कुछ लोगों ने उनके साथ गद्दारी नहीं की होती, तो शायद भारत देश 75वी वर्षगांठ नहीं, बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता यानी हम 100 साल पहले ही आजाद हो गए होते इस बयान के बाद गुना से भोपाल तक हड़कंप मच गया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने केपी यादव को प्रदेश भाजपा कार्यालय में तलब कर लिया यहां करीब 4 घंटे तक वीडी शर्मा ने उनकी क्लास ली सांसद केपी यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में कहा- कार्यक्रम में महिलाओं और मातृ शक्ति के बारे में बोल रहा था उस समय ये बात निकल आई, लेकिन मेरी ऐसी भावना नहीं थी।
Dakhal News
गैती लेकर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक गैती लिए हुए नजर आये कंधे पर गैती रखकर शिवराज सिंह हलमा उत्सव में पहुँच थे उन्होंने कहा हलमा की पवित्र परंपरा को हम पूरे प्रदेश में लेकर जाएंगे कई जगह भागीदारी से काम हो भी रहे हैं, वृक्षारोपण के काम में, जल संरक्षण के काम लेकिन इसको हम और व्यापक पैमाने पर ले जाएंगे हलमा उत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गैती लेकर पहुंचे और आदिवासी समाज का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा हमारे जनजातीय समाज के आदिवासी भाई-बहनों की ये परंपरा जिसमें समाज का कोई भाई-बहन किसी काम में यदि पीछे रह गया हो तो हम भी उसके साथ गैती फावड़ा उठाएं और उसका साथ दें ताकि वह बिछड़ न जाए अगर वह घर बनवाने में पिछड़ गया हो तो घर बनवा दो, कुआं खोदने में देर लग रही हो तो मिलकर कुआं खुदवा दो, अगर खेती में पिछड़ गया है तो मिलकर सब लोग उसकी खेती करवा दो यह अद्भुत परंपरा है, यही है "वसुधैव कुटुंबकम हलमा की पवित्र परंपरा को हम पूरे प्रदेश में लेकर जाएंगे उन्होंने कहा हलमा की अदभुत परंपरा को आपने सार्वजनिक करने का प्रयास किया कन्धे पर गैती लेकर कल से आप लोग यहां आए है पहले गैती यात्रा निकाली, गैती की पूजा की हमारे आदिवासी भाई बहनों की हलमा परम्परा, जो आज दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचा सकती है उस परंपरा के अंतर्गत आपने आज यहां टंच की खुदाई की पानी के संरक्षण के लिए।
Dakhal News
पटेल बोले -इस बार चने की बंपर फसल हुई एमपी के कृषिमंत्री कमल पटेल का अंदाज और नजरिया दूसरे मंत्रियों से कुछ अलग है कृषि मंत्री कमल पटेल इस बार खेत में चने की फसल काटते नजर आये ... पटेल ने कहा इस बार चने की फसल अच्छी हुई है इससे किसानों को लाभ होगा कहते हैं कि किसान खेत में काम करता है खेत उसका मालिक होता है ऐसा ही नजारा हरदा में देखने को मिला जहाँ कृषि मंत्री कमल पटेल खेत में काम करते नजर आये कमल पटेल स्वयं एक किसान है और वे खेती-किसानी को अच्छी तरीके से समझते हैं शनिवार के दिन वे खेत में पहुंचे और चने की फसल की कटाई करते नजर आए उन्होंने बताया बारंगा में चने की कटाई के बाद कहा इस वर्ष चने की फसल अच्छी आई है डॉलर चना प्रति एकड़ 10 से 12 क्विंटल और देशी चना 14 से 15 क्विंटल होने की उम्मीद है।
Dakhal News
हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने का वादा सिंगरौली में विकास यात्रा का समापन हो गया है समापन समारोह में प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा किया शिवराज सरकार की विकास यात्रा प्रदेश भर में जगह-जगह चलाई जा रही है इसी कड़ी में सिंगरौली में चल रही विकास यात्रा का समापन हो गया है यह यात्रा 5 फरवरी से शुरू हुई थी समापन समारोह में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की इस विकास यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही योजनाओं का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया गया और इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए विकास यात्रा के समापन में सीधी रीवा रोड टनल के पास हुए बस हादसे को लेकर मंच से ही प्रभारी मंत्री ने 2 मिनट का मौन रख कर शोक जताया।
Dakhal News
सरकार 10 मार्च तक लेगी चना सरसों मसूर शिवराज सरकार ने एक बार फिर किसानों के हित में चना, सरसों मसूर की फसलों का खरीदी पंजीयन को 25 फरवरी से बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए उनकी संवेदनशील सरकार है मैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले किसान हैं बाद में मंत्री इसलिए हम लगातार किसानों के हित के फैसले लेते रहेंगे कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है सरकार उनका एक-एक दाना खरीदेगी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी हमने 25% फसल खरीदी का प्रस्ताव भेज दिया है जिसकी शीघ्र अनुमति प्रदेश को प्राप्त हो जाएगी पटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सरसों, राई, रायरा को सरसों प्रजाति में ही माना है इसलिए किसान भाइयों को मैं बताना चाहता हूं कि जिन्होंने अपनी फसल का नाम राई रायरा लिखवाया है उसे सरसों प्रजाति का मान कर ही सरकार खरीदी करेगी उन्होंने बताया कि पोर्टल में आई दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है उन्होंने कहा कि इस बार खुशखबरी है कि फसलों की बंपर पैदावार हुई है किसानों के हर कदम पर सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है।
Dakhal News
27 मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी भोपाल में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करते हुए पीसी शर्मा ने कहा की सरकार कर्मचारियों की मांगें नहीं मान रही है अत हमने कर्मचारियों की मांगो को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है हम उम्मीद करेंगे की इन मांगों को बजट सत्र में मान लिया जाए मध्य प्रदेश में कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है वह जगह-जगह आंदोलन कर रहा है कर्मचारियों की मांगों को अब कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कर्मचारी संगठनों के साथ पैदल मार्च निकाला यह पैदल मार्च पत्रकार भवन से शुरू होते हुये बिरला मंदिर तक ही पहुंचा था की पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उन पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की वही पीसी शर्मा ने कहा की कर्मचारियों की यह सरकार नहीं सुन रही है हमने कर्मचारियों की 27 मांगो को लेकर प्रदर्शन किया है राज्यपाल को कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप दिया है अत हमारा निवेदन है की कर्मचारियों की मांगों को इस बजट सत्र में माना जाए।
Dakhal News
हर आत्मा में परमात्मा का अंश है इंदौर के सांवेर में चल रही राम कथा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जहाँ उन्होंने व्यास पीठ की पूजा -अर्चना की तथा कथा में भक्ति भाव से भजन गए जिसे सुन श्रद्धालु झूम उठे भले ही आप किसी भी क्षेत्र के महारथी हो लेकिन ईश्वर के दरबार हर इंसान बराबर है उसके दरबार क्या राजा क्या रंक इसी की अनुपम झलक देखने को मिली सांवेर में चल रही श्रीराम कथा में जहाँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कथा स्थल में व्यास पीठ का पूजन किया और कथा श्रवण करने लगे कथा श्रवण के बाद भक्ति भाव से उन्होंने भजन गाया जिसे सुन श्रद्धालु झूम उठे मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा की रोम-रोम में राम हैं सकल विश्व में वही समाए हुए हैं हर आत्मा में परमात्मा का अंश है हमारा भारत देश विश्व के कल्याण की भावना में चलता है।
Dakhal News
नाथ ने लोकतंत्र का कबाड़ा किया मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ पर तीखा वार किया है गृहमंत्री ने कहा मैने कमलनाथ और उनके बेटे का कसमें खाने का वीडियो देखा है कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बन कर पार्टी के साथ लोकतंत्र का ही कबाड़ा कर दिया है पहले मुख्यमंत्री शिवराज और अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चारों तरफ से घेर रहें है जहां शिवराज दिनों दिन कमल नाथ से सवाल कर रहे हैं तो वही नरोत्तम मिश्रा भी अपने तीखे बयानों से प्रहार कर रहे हैं अब गृह मंत्री ने कमलनाथ पर वार करते हुये कहा की मैंने देखा है कमलनाथ का कांग्रेसी नेताओं के साथ कसमें खाने का वीडियो कमलनाथ ने ऐसी ही झूठी कसमें और झूठें वादों से सभी को ठगा है कमलनाथ ने लोकतंत्र का कबाड़ा किया है गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस के लिए कमलनाथ ऐसे हैं जैसे ना खाता ना बही , कमलनाथ जो कहे वही सही।
Dakhal News
कांग्रेस आई तो खर्चों का श्वेतपत्र लाएंगे मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश की छवि बदलकर मदिरा प्रदेश की कर दी है यहां राशन महंगा और शराब सस्ती है सरकार को विकास यात्रा की जगह हिसाब यात्रा निकालना चाहिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आई, तो शिवराज सरकार के खर्चों का श्वेतपत्र लाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ न छिंदवाड़ा में CM शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार सस्ती शराब बिकवा रही है यही मोदी सरकार के अच्छे दिन हैं प्रदेश सरकार की विकास यात्रा काे लेकर उन्होंने कहा कि कई जगह पर इसका विरोध हो रहा है पुलिस, प्रशासन और पैसे से यह सरकारी यात्रा निकाली जा रही है 160 जगहों पर इस इसका विरोध हुआ है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 18 साल का हिसाब नहीं दे पा रही है और मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश की छवि बदलकर मदिरा प्रदेश की कर दी है यहां राशन महंगा और शराब सस्ती है।
Dakhal News
महिलाओं से किए गए वादे का क्या हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस अपने वादे भूल जाती है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि वे बताये उन्होंने महिलाओं से किये गए वादे को पूरा क्यों नहीं किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस ने वचन पत्र में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा स्वरोजगार हेतु रियायती ब्याज दरों पर बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करना मैं अपनी ड्यूटी मानता हूं अब वह फिर झूठ पत्र बनाएंगे लेकिन उसके पहले वे जवाब दें ? मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तो रियायतें दी हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप की जो बहने लोन लेंगी वह अब केवल 2% पर मिलेगा बाकी ब्याज हम भर रहे हैं हमने फैसला किया है।
Dakhal News
कांग्रेस के अधिवेशन में दिग्गी के परिवार से तीन लोग एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर फिर हमला बोला और कहा आदिवासी कांग्रेस के लिए वोट बैंक से ज्यादा कुछ भी नहीं है कांग्रेस कभी भी आदिवासियों का भला नहीं चाहती है।डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस के लिए आदिवासी वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं है कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में दिग्विजय सिंह , जयवर्धन सिंह और लक्ष्मण सिंह एक ही परिवार के हैं तीन-तीन लोग एक परिवार से हद कर दी कांग्रेस ने अच्छी बात है किसी का तो जमीर जागा लक्ष्मण सिंह ने किसी आदिवासी नेता को अधिवेशन में ले जाने की पैरवी की।
Dakhal News
पीएम मातृ वंदना योजना में देश में पहले नंबर पर आने पर केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने की मध्य प्रदेश की तारीफ़ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन भी किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश में बच्चों और महिलाओं के लिए संचालित नवाचारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री चौहान की संवेदनशीलता की सराहना की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बनेगा। केन्द्रीय मंत्री ईरानी आज नई दिल्ली से महिला-बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। बैठक में मिशन वात्सल्य, चाइल्ड हेल्प लाईन, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास, पालना योजना तथा निर्भया में जारी गतिविधियों की समीक्षा की गई।
Dakhal News
सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने ली भाजपा की सदस्यता आष्टा में विकास यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्ता ली सदस्यता लेने वाले सभी व्यक्ति अल्पसंख्यक समुदाय के हैं इस अवसर पर भाजपा महामंत्री धारा सिंह पटेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लसुड़िया में विकास यात्रा रैली निकली इस यात्रा की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह ने की यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनता को सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने गांवों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया इस विकास यात्रा में ही गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली सदस्यता लेने वालों में हाजी शेरु उद्दीन पटेल, पप्पू पटेल, नफीस खान, शाहिद भाई,आजम खां व अन्य लोग शामिल थे इस अवसर पर भाजपा महामंत्री धारा सिंह पटेल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर , जनपद सदस्य भादर सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Dakhal News
जनता की समस्याओं के निपटाराण का वादा सिंगरौली में विधायक सुभाष रामचरित वर्मा की अगुवाई में विकास यात्रा निकली विधायक द्वारा शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जनता बताया गया साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों शिलान्यास,भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य किया गया शिवराज सरकार की विकास यात्रा प्रदेश भर में चल रही है सिंगरौली में देवसर विधानसभा के गांवों में विधायक सुभाष रामचरित वर्मा की अगुवाई में विकास यात्रा निकली सुभाष रामचरित वर्मा ने जनता से संवाद स्थापित किया उन्होंने जनता की रोजमर्रा के जीवन में आने वाली समस्याओं के जल्द निराकरण का वादा किया साथ ही उन्होंने कहा की सिंगरौली तीव्र गति से विकास कर रहा है यहां पर कई विकास के कार्य किए जायेंगे विधायक द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास,भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य भी किया गया इस अवसर पर एसडीएम बी.पी पाण्डेय और प्रशासन के अन्य अधिकारियों सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Dakhal News
सामाजिक कार्यकर्ता ने किया इस मांग पर प्रदर्शन छतरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता मंजू अग्रवाल ने तहसीलदार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया मंजू अग्रवाल और उनके समर्थकों ने एक रैली निकाली जिसमें अग्रेजों की वेशभूषा में दो व्यक्ति घोड़े पर बैठे हैं और उनके पीछे मंजू अग्रवाल और उनके समर्थक हाथों में रस्सी बांधकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता मंजू अग्रवाल तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं मंजू अग्रवाल ने तहसीलदार पर आरोप लगाया की तहसीलदार जमीनों के मामले में अंग्रेजों के जमाने के रिकॉर्ड मांग रहे हैं मंजू अग्रवाल और उनके समर्थकों इस मांग के खिलाफ रैली निकाली जिसमें मंजू अग्रवाल अग्रेजों के गुलाम की तरह वेशभूषा में है और उनके हाथ घोड़े से जुडी रस्सी से बंधे हुए है और घोड़े को दो व्यक्ति चला रहे हैं जो अंग्रेजों की वेशभूषा में है गुलामों पर कोड़े बरसाते और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा लगाते हुए यह रैली कोतवाली पहुंची जहाँ नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने के बाद मंजू अग्रवाल ने कहा की तहसीलदार हमसे आजादी के पहले का रिकॉर्ड मांग रहा है तो क्यों न हम गुलाम बनकर ही रहें आपको बता दें मंजू अग्रवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे प्रदर्शन करते रहते हैं।
Dakhal News
में हिन्दू और मुस्लिम दोनों की मदद करता हूँ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सुर चुनाव आते ही बदल गए हैं गृहमंत्री दतिया में विकास यात्रा में शामिल हुए जहां उन्होंने 32 लाख 5 हजार की लागत से होने वाले रिंग रोड निर्माण पोल शिफ्टिंग कार्य का शिलान्यास किया जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा की भाजपा सबका विकास करती है मेरे यहां हिन्दू की मदद होती है तो अल्पसंख्यकों की भी मदद होती है शहरों में विकास की बात करते हुए अब शिवराज सरकार की विकास यात्रा अब गाँव में पहुंच रही है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया की विकास यात्रा के मुख्य अतिथि हैं नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान कहा की यह देश सबका है भाजपा सबका विकास करती है मेरे कार्यालय में यदि हिन्दू की समस्या का समाधान होता है तो में मुस्लिमों की भी समस्या का समाधान करता हूँ साथ ही गृह मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग की चिंता करती है प्रधानमंत्री आवास योजना हो या खाद्यान्न वितरण, या योजनाएं हो सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिला है गृह मंत्री ने विकास यात्रा में ही 32 लाख 5 हजार की लागत से होने वाले रिंग रोड निर्माण पोल शिफ्टिंग कार्य का शिलान्यास किया।
Dakhal News
स्वच्छता का दिया सन्देश छतरपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तालाब के पास झाड़ू लगाकर स्वाच्छता का संदेश दिया शर्मा ने कहा की भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं खजुराहो भी स्वाच्छता अभियान में बड़ी भूमिका निभा रहा है खजुराहो में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने शिव सागर तालाब के पास स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने सुबह पहले मातंगेश्वर भगवान के दर्शन किए इसके बाद वे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए उन्होंने मंदिर के प्रांगण में और तालाब के पास झाड़ू लगाई जहां उन्होंने अपने संदेश में कहा की पीएम नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं खजुराहो में स्वच्छता अभियान का यह 49 वा दिन है और लगातार खजुराहो के समाजसेवी और बुद्धिजीवी इस स्वच्छता अभियान को संचालित किए हुए हैं जो बहुत सराहनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जी 20 सम्मेलन हमारे खजुराहो में होने जा रहा है जिसके लिए हम देश के पीएम मोदी का हृदय से धन्यवाद करते हैं हमारा खजुराहो जी-20 के लिए तैयार है और हम अपने मेहमानों का स्वागत पलक पावडे बिछा कर करेंगे।
Dakhal News
कांग्रेस के झूठपत्र को कर रहा हूं बेनकाब पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था बदल देंगे चीते,मुख्यमंत्री शिवराज ने पीसी शर्मा पर तंज कस्ते हुए कहा कि जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते वे भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं अब फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रहे है कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर और कितने भ्रम फैलायेंगे अब यह तो कुकृत्य है, पाप है वहीं इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया पिछले दिनों कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वे दावा कर रहे हैं कि सरकार द्वारा जनता को आवंटित चावल प्लास्टिक से बने हुए हैं जिस पर सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं अब फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रहे है कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर और कितने भ्रम फैलायेंगे अब यह तो कुकृत्य है पाप है ये पाप इसलिए है क्योंकि आप भ्रम फैला देंगे तो लोग फोर्टीफाइड चावल ही नहीं खायेंगे जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है ऐसे ही एक बार इन्होंने पिछले चुनाव के पहले जो हमने जूते दिए थे उसे लेकर कहा था कि "इसे पहनोगे तो कैंसर हो जाएगा अब यह कांग्रेस का केवल मानसिक दिवालियापन नहीं है बल्कि कुटिलता है यह जनता के साथ छल और प्रपंच है चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल के मुद्दे पर कहा कि आप सवाल की बात कर रहे थे जवाब तो वह देते नहीं हैं लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनका एक और महा झूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं कांग्रेस और कमलनाथ ने माताओं-बहनों को वचन देते हुए कहा था ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देंगे और उनको प्रशिक्षण देंगे अब यहां तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बन रही है उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया सवाल तो उठेंगे जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी सीएम चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर चीते आने की बात पर कहा कि 18 फरवरी को कूनो में फिर 12 जीते आ रहे हैं अभी जो चीते हैं वह स्वस्थ हैं लगातार उनका ध्यान रखा जा रहा है चौहान ने कहा चीता केवल चीता नहीं है चीता जो हमारे देश से समाप्त हो गए थे प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से पुनर्स्थापित हो रहे है मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट भी है लेकिन चीता उस पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को बदल देंगे इसलिए पूरे क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास पर्यटकों के लिए सुविधाएं, जो चीता मित्र बन गए तो चीता की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं लेकिन वहां किन-किन चीजों की संभावना है जिससे रोजगार के अवसर बढ़े और हमारे चीते सुरक्षित रहें उनका परिवार बढ़ता रहे इसलिए चीता प्रोजेक्ट कि समीक्षा भी करूंगा चौहान ने कहा जो हमारी विकास यात्रा चल रही है निरंतर विकास के काम करते हुए आगे बढ़ रही है अब तक विकास यात्रा में 20 हज़ार 606 लोकार्पण हो चुके हैं 15 हज़ार 457 भूमि पूजन हुए हैं 20 हज़ार 606 काम ऐसे हैं जो पूरे हो गए हैं उनको लोकार्पित किया गया है लेकिन कांग्रेस को यह विकास नहीं दिखता अब वो देखना नहीं चाहते तो नहीं दिखेगा. लेकिन जमाना देख रहा है जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए लगातार नवाचार करते हुए विकास यात्रा आगे बढ़ रही है सीएम ने कहा आज एक नवाचार का मैं जिक्र करूंगा देवास जिले में मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल यह अभियान जन सहयोग से चलाया जा रहा है और 1700 प्राथमिक स्कूल तथा माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प लिया गया है निरंतर हमारी यात्रा अनेकों नवाचार करते हुए आगे बढ़ रही है।
Dakhal News
पत्र में रुपेश सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल ग्वालियर में कांग्रेस नेता रुपेश सिंह को खून से लिखा पत्र मिला है इस पत्र में रुपेश सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिसमे यह भी लिखा है कि पांच दिन के अंदर उनकी हत्या की जा सकती है साथ ही खत में रुपेश सिंह के दलित वर्ग की वफादारी करने का भी विरोध किया गया है पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर केस दर्ज लिया है और मामले की जांच की जा रही है खून से लिखे पत्रों की कहानियाँ अक्सर प्रेम संबंधों से जोड़ी जाती है लेकिन अब सिर्फ प्रेम में ही खून से लिखे पत्र नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि अब नेताओं को धमकी देने के लिए भी खून से पत्र लिखे जा रहे हैं मामला कांग्रेस नेता के दफ्तर का है जहाँ शाम के वक्त जैसे ही रुपेश सिंह अपने ऑफिस पहुंचे वैसे ही उन्हें खून से लिखा हुआ 2 पन्नो का लेटर मिला जिसके पहले पन्ने पर लिखा था की तुम्हें 5 दिन के अंदर ऊपर पहुंचा दिया जयेगा और इसके साथ यह भी लिखा है कि SC, ST, OBC के लोग तुम सब मिलकर भी कुछ नहीं कर पाओगे सवर्ण समाज जिंदाबाद, ब्राह्मण-ठाकुर एकता जिंदाबाद वहीं दूसरे पन्ने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि रुपेश यादव तुम हरिजन की बहुत तरफदारी करते हो....तुम्हारे चक्कर मे SC, ST, OBC के लोग ज्यादा उड़ने लगे है यह खत किसने लिखा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है...और आगे मामले की जांच की जा रही है।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगदीशपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने 1715 में हुए घटनाक्रम का जिक्र किया और कहाँ की इस्लाम नगर का 308 साल पुराना गौरव लौट रहा हैअब इसे फिर से जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा साथ ही उन्होंने जगदीश पुर में 26 करोड़ 71 लाख की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया शहरों के नाम बदलने की प्रकिया तो मुगलों के ज़माने से चली आ रही है अब नवाबों और मुगलों के ज़माने में बदले गए नामों में परिवर्तन किया जा रहा है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगदीशपुर गए जहाँ उन्होंने कहा की 308 साल पहले जिस स्थान पर कत्लेआम हुआ थाअब वहां राजाओं के स्मारक बनाए जाएंगे आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हमारी सरकार द्वारा यहाँ पर विकास कार्य किये जायेंगे... इसके साथ ही शिवराज ने मंच से ही 26 करोड़ 71 लाख की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया इस कार्यक्रम में मुख्य मंत्री के साथ स्थानीय विधायक और भोपाल की संसद प्रज्ञा सिंह मौजूद थीं.
Dakhal News
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा जगदीशपुर पहुंची जहां उन्होंने इस्लामपुर का नाम जगदीशपुर होने पर काफी ख़ुशी ज़ाहिर की वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को आज़ादी तो मिल गईलेकिन आज़ादी के बाद कई लोगों का DNA चेंज हो गया है दिखने में तो लगते हैं लेकिन होते नहीं है वहीं साध्वी प्रज्ञा ने दिग्गी के ट्वीट पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया साध्वी प्रज्ञा ने रामचरित मानस फाड़ने वाले मुद्दे पर कहा कि भारत को आज़ादी तो मिल गई लेकिन आज़ादी के बाद कई लोगों का DNA चेंज हो गया है दिखने में तो लगते हैं लेकिन होते नहीं है और इससे ज़्यादा में कुछ नहीं कहूंगी साध्वी ने मौलाना मदनी के बयान पर कहा कि उन्होंने अपना बयान बदला है और उन्हें बदलना पड़ेगा प्रज्ञा ने कहा धर्म सिर्फ एक है सनातन धर्म बाक़ी सब पंत है मदनी क्या कहेगा भारत तो अनादि है क्या कोई भारत का डेटऑफ़ बर्थ बताएगा इनका धर्म है ही नहीं...प्रज्ञा ने कहा कि मदनी ने जाहिल शब्द का प्रयोग किया है अपशब्द कहे है जिसकी सजा उन्हें ज़रूर मिलेगी वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के सेना को लेकर ट्वीट पर कहा किउस व्यक्ति की बात मैं इसलिए नहीं करती क्युकी उन्हें सिर्फ देश की बदनामी करवाने के लिए कांग्रेस ने स्थायी कर रखा है बस मैं इतना कहूँगीदेश की बदनामी देश का मनोबल कम करने के लिए देश का मनोबल काम करने के लिए हमारी इंटेलिजेंस का मनोबल कम करने के लिए देश की सुरक्षा का मनोबल कम करने के लिए उस व्यक्ति को बैठा रखा हैजो हमेशा पट्टू जैसे बोलते रहते हैं वही प्रज्ञा ने सोनिया और राहुल को सलाह देने की बात पर कहा कि उनकी पार्टी में किसको सलाह देंपूरे कुंए में ही भांग घुली हुई हैसांसद प्रज्ञा ने कहा यहां के लोगों की एक ही डिमांड थी कि इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर था और पुनः जगदीशपुर हो जाना चाहिए और मैने उस प्रांगण में वचन दिया था कि हां मैं यह करवाऊंगी साथ ही यहां की जनता का एक बड़ा विश्वास था उन्होंने कहा कि आप जीतोगे और ये काम आपके द्वारा ही होना है और मेने उन्हें आश्वस्त किया थाऔर आज जगदीशपुर का वैभव फिर से लौटा है और देश में गुलामी का प्रतिक जो नाम रहा है उसका अतिहास 300 साल बाद बदल गया आज जगदश पुर आज़ाद हो गया यहां की जनता को बोहत बोहत बधाई वहीं इस दौरान साध्वी ने कहा कि हमने भोपाल में भी कई जगहों के नाम बदले है और हमारे लोकसभा क्षेत्र में जितने भी क्षेत्र आते हैं उनमें कुछ कलंकित नाम है जो मुगलकाल से लगे आरहे हैंउन्हें परिवर्तित करने के लिए हमारे पास लोगों के पत्र आते है
Dakhal News
कटनी के नगर पालिक निगम में शहर के विकास के मुद्दे पर चल रही परिषद की बैठक मेंविपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा कियाउन्होंने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए.नगर पालिक निगम के इंजीनियर केपी शर्मा को हटाए जाने की मांग की और कहा कि शहर में कई वार्ड ऐसे हैंजहां विकास के कार्य नहीं हुए हैं नगर पालिक निगम में हंगामा कर रहे रहे कांग्रेसियों ने बताया की शहर के कई ऐसे वार्ड है जहां कई सालों से सड़क निर्माण नहीं कराया गया है और जब यहां के रहवासी नगर पालिक निगम प्रशासन के अधिकारियो इंजीनियरों से सड़क निर्माण और बिजली के खंबे लगवाने की मांग की जाती है तो अधिकारी और इंजीनियर यह कहते नजर आते है की वह अवैध कॉलोनी है इसलिए वहा सड़क और बिजली के खंबे नही लग सकते हैलेकिन निगम प्रशासन वहां के वासियों से बकायदा सुविधा के नाम पर हर साल टैक्स वसूल रहा हैऔर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दे रहा है वहीं कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम के इंजीनियर केपी शर्मा अति भ्रष्ट है वे शहर का विकास नहीं चाहते है सिर्फ और सिर्फ अपना ही विकास करना जानते है और जब शहर विकास के लिए पार्षद उनसे बात करने जाते है तो वे काम टालते नजर आते है कांग्रेसियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा की नगर निगम के इंजीनियर के शर्मा को हटाया जाए और शहर की पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध कर वहा सड़क निर्माण किया जाए और बिजली के खंबे लगवाए जाए
Dakhal News
प्रदेश में भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसका जगह जगह आयोजन किया जा रहा है। वहीं सिंगरोली में विकास यात्रा के दौरान...जिले को करोड़ो रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई।जिसका शिलान्यास विधायक राम लल्लू वैश्य नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में दो करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में गोद भराई,जन्मदिन, अन्नप्राशन मनाया गया। और सिंगरौली की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जन-जन को अवगत कराया। वहीं इस दौरान जनसभा का संबोधन करते हुए संबल कार्ड, खाद्य कूपन, लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान नगर पालिक निगम के अध्यक्ष देवेश पांडेयवार्डों के पार्षदगण। BJP4MP के कार्यकर्ता के साथ लाभार्थी, महिलाएं भी मौजूद रही।
Dakhal News
सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर खासी नाराज़गी जताई है। चौहान ने कहा दिग्विजय की बुद्धि फेल हो गई है। उसका फेलियर है यह वे देश की सेना का अपमान करते हैंवे पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं।कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना को लेकर ट्वीट का मुद्दा अब काफी गर्माता जा रहा है। वहीं दिग्गी के ट्वीट को लेकर सीएम शिवराज ने इसपर काफी नाराजगी जताई और कहा कि मुझे लगता है दिग्विजय की बुद्धि फेल हो गई हैऔर यह उसका फेलियर है वे देश की सेना का अपमान करते हैं। पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। और सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं जांच तो दिग्विजय सिंह की होनी चाहिए देश के खिलाफ, सेना के खिलाफ, बोलने का बीज उनके दिमाग में डालता कौन है। जांच कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होना चाहिए जो भारत जोड़ने के नाम पर पदयात्रा में भारत तोड़ने वालों के साथ घूमती है। चौहान ने कहा यह अजूबा है। कि एक पार्टी का नेता लगातार सेना की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है उनकी बहादुरी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा हैपाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। सोनिया जी और राहुल जी को भी इसका जवाब देना चाहिए
Dakhal News
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह का ट्वीट ISI का ट्वीट लग रहा है। कांग्रेस की आदत सी हो गई है। शहीदों की शहादत पर तंज कसने और उनके मनोबल तोड़ने वाले बयान देने की। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह का ट्वीट ISI का ट्वीट लग लग रहा हैभारत माता की सेवा कर अपने प्राणों का बलिदान देने वालों पर भी दिग्विजय सिंह तंज कसने से नहीं चूकते है .मुझे लगता है कांग्रेस की आदत सी हो हो गयी हैसेना पर इस प्रकार के बयान देना और उनके मनोबल को तोडना वहीं मिश्रा ने कमलनाथ के संविधान वाले बयान को लेकर कहा कि मैंने उनका बयान सुना और लगता है कि कमलनाथ ने इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की गलती को अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया हैलेकिन कांग्रेस और उनके साथ ज़रूर कह रहे हैं कि...कमलनाथ जी कांग्रेस को संविधान के हिसाब से नहीं चलना है
Dakhal News
मैहर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा दामोदर रोपवे इंफ्रा कंपनी माँ शारदा पहाड़ी में संचालित रोपवे के किराए वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसके बाद एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने आश्वासन दिया कि... सभी मांगों को समिति में प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगा और उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा मैहर माँ शारदा पहाड़ी में संचालितरोपवे कंपनी द्वारा किराया वृद्धि को लेकरब्लॉक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और अपनी चार सूत्रीय मांगों को रखते हुए ज्ञापन सौंपा प्रदर्शनकारियों द्वारा दामोदर रोपवे में तालाबंदी करने की योजना बनाई गई थीलेकिन पुलिस ने उनकी इस योजना को पूरी तरह से असफल कर दिया हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने कांग्रेसियों को खदेड़ा व गेट में प्रवेश नहीं करने दियाइस दौरान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रापूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था...उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मूल वृद्धि को लेकर किराया वापस किया जाएविकलांगों के साथ एक अटेंडेंट को भी जाने दिया जाए... इसके साथ और भी मांगो को ज्ञापन में लिखा गया हैजिसके बाद मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा नेआश्वासन दिया कि सभी मांगों को समिति में प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगाऔर उसके बाद मैहर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा...दामोदर रोपवे इंफ्रा कंपनी माँ शारदा पहाड़ी में संचालित रोपवे के किराए वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया गया ...प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को समिति में प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगा। और उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा
Dakhal News
छतरपुर के बागेश्वर धाम में शुरू हुये धर्म रक्षार्थ यज्ञ और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के यज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुचे जहां उन्होंने बालाजी हनुमान जी के दर्शन कर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ छतरपुर में बागेश्वर धाम पहुंचे आपको बता दें बागेश्वर धाम में धर्म रक्षार्थऔर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का यज्ञ चल रहा है जिसमें कमलनाथ ने शिरकत की कमलनाथ पहले बागेश्वर धाम में बने हेलीपैड पर उतरे जहां उनका कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत कियाइसके बाद उन्होंने बालाजी हनुमान जी के दर्शन कर... बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कीकमलनाथ ने इस मुलाकात पर कहा की मैं हनुमान जी का भक्त हूँ। मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर बनवाया है। हनुमान जी के दर्शन करके मैंने प्रदेश की जनता के कुशल मंगल की कामना की है। वहीं उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुत्व सबका है। उसपर सिर्फ बीजेपी का ही अधिकार नहीं है। और जब उनसे पूछा गया कि महाराज यहां भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का यज्ञ कर रहे हैं। तो उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है। इसके बाद कमलनाथ पन्ना के अजयगढ़ के लिए निकल गए।
Dakhal News
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में जी-20 के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। और कहा कि इंदौर में जी-20 की कृषि क्षेत्र की उन्नति और भविष्य की संभावनाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेंकिसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीन दिवसीय बैठक के मंथन से किसानों के लिए अमृत निकलेगा। कृषि मंत्री पटेल ने कहा मेरा मानना है कि कृषि क्षेत्र को लेकर तीन दिवसीय मंथन से किसानों के लिए अमृत निकलेगा पटेल ने कहा मैं जी-20 की बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों का कृषि प्रधान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साढ़े आठ करोड़ जनता के साथकिसानों की ओर से स्वागत करता हूं। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि कृषि प्रधान राज्य मध्यप्रदेश ने 7 बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त किया है... हरियाणा, पंजाब को पीछे छोड़कर मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में आगे आ रहा हैलगातार 20% कृषि विकास दर प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस बैठक से किसानों कि आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को आत्म बल मिलेगा। साथ ही किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचते थे... वे अब एमआरपी पर बेचेंगे ऐसा मेरा मानना है। देश का किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्धशाली और आत्मनिर्भर होगा।
Dakhal News
बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा सीएम चौहान का कमलनाथ से एक और सवाल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर में G-20 समूह की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूहों की पहली बैठक हो रही है जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी भाग ले रहें हैं बैठक में कृषि उत्पादन बढ़ाने...सस्टेनेबल एग्रीकल्चर,क्लाइमेट चेंज सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी वहीं इस दौरान चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक और सवाल का जवाब मांगा है मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा...इस G -20 समूह की बैठक में जिसकी अध्यक्षता मोदी जी के नेतृत्व में भारत कर रहा है इसमें लगभग 20 देशों के समूह भाग लेंगे और इंदौर में G-20 समूह की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूहों की पहली बैठक हो रही है जिसमे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी भाग ले रहें हैं बैठक में कृषि उत्पादन बढ़ाने, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर,क्लाइमेट चेंज सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी चौहान ने कहा मुझे विश्वास हैं कि इस बैठक का पूरी दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा हैं... अनेकों उपलब्धियां हमने हासिल की है और मध्य प्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ कई वर्षो से 18% से ज्यादा रही है सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से लेकर कई क्षेत्रों में हमने कार्य किया है आज उन उपलब्धियों और योजनाओं को भी G-20 समूह के सामने रखूंगा सीएम शिवराज ने कमलनाथ से एक और सवाल करते हुए कहा कि आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल पूछना चाहता हूं कल फिर वचन पत्र की बैठक हुई वो वचन पत्र की बैठक नहीं है फिर से महा झूठ पत्र बन रहा है क्योंकि पिछली बार जो कुछ कहा उसको किया नहीं अब फिर एक और झूठ पत्र जिसमें जो मन में आए सब जोड़ दो करना तो है नहीं फिर से वह बनाया जा रहा है. चौहान ने कहा जनता इस झूठ को जानती है और इस झूठ पर भरोसा नहीं करेगी लेकिन एक सवाल है कमलनाथ जी आपने जो वचन पत्र में कहा था वह तो किया नहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं जो 2018 तक चलती थी उनमें से एक योजना थी हमारी भारिया सहरिया और बेगा बहनों को ₹1000 की राशि हम हर महीने देते थे और वो इसलिए देते थे की घर की. जरूरी आवश्यकताएं, विशेषकर बच्चों के पोषण के लिए फल खरीदें सब्जी खरीदें, दाल खरीदें, किराने का सामान खरीदें लेकिन 15 महीना कमलनाथ जी आपने अति पिछड़ी जनजातियों की बहनों के बेगा,भरिया, सहरिया उनके हक को छीना और 1000 रुपए आपने 15 महीने तक नहीं दिया जब हमारी सरकार आई तो फिर हमने वह पैसा उनके खाते में डालना शुरू किया कमलनाथ जी बेगा भारिया और सहरिया बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था क्यों पोषण आहार अनुदान की राशि आपने बंद की, हम जवाब मांग रहे हैं
Dakhal News
जिले में किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण प्रदेश भर में भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है वहीं इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले में कई विकास कार्यों की सौगात दी कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को हरदा में 799 .14 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय आदर्श महाविद्यालय का भूमि पूजन किया वहीं इसके बाद पटेल हरदा जिले में चल रही विकास यात्रा में शामिल हुए इस दौरान अबगांव खुर्द ग्राम पंचायत में 7 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण किया गया और ग्राम डगावा नीम, जीजागांव कला में लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
Dakhal News
कमलनाथ को याद दिलाए वचन पत्र में किए गए वादे जो कमलनाथ ने कहा वो उन्होंने कभी किया ही नहीं ग्रीन बॉन्ड में इखट्टा हुए 650 करोड़ से ज़्यादा के बॉन्ड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके वचन पत्र का एक वादा याद दिलाते हुए कहा है कि कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में वादा किया था जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज एवं विपणन हेतु विशेष पैकेज दिया जायेगा विशेष पैकेज देना तो दूर वो तो जैविक खेती को ही भूल गए थे वहीं इस दौरान सीएम ने इंदौर में ग्रीन बांड जारी करने के बारे में भी जानकारी दी मुख्यमंत्री शिवराज से कांग्रेस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा अब मुझे कांग्रेस की हालत के बारे में कुछ नहीं कहना है वो आपस में ही कह रहे हैं यहां दिल जुड़े है वहां हाथ नहीं मिल रहे मैं जरूर जो सवाल पूछता हूं फिर यह उल्लेख करते हुए कि जनता को यह जानना जरूरी है कि वोट लेने के लिए जितनी चीजें लिखने की थी सब लिख दी गई लेकिन जो कहा गया जो वादे किए गए वो पूरा करने के लिए कभी कदम नहीं उठाए गए कमलनाथ आपने अपने वचन पत्र में वादा किया था. जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज एवं विपणन हेतु विशेष पैकेज दिया जायेगा विशेष पैकेज देना तो दूर वो तो जैविक खेती को ही भूल गए थे चौहान ने कहा कमलनाथ आपने जो कहा वो आपने किया नहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश कई नवाचार कर रहा है उसमें से हमारे इंदौर नगर निगम का नवाचार है कि इंदौर नगर निगम ने ग्रीन बॉन्ड जारी किए थे इंदौर नगर निगम का बिजली का खर्चा कम करने के लिए उन्होंने तय किया कि नर्मदा का जल खरगोन के जल्दी से आता है वहां वो सोलर पावर प्लांट लगाएंगे और उसके लिए पैसे की जो जरूरत है वो ग्रीन बॉन्ड जारी करके उससे इकट्ठा करेंगे इंदौर ने ग्रीन बॉन्ड जारी किया पहले ही दिन केवल ढाई घंटे के अंदर ही ओवर प्राइस हुआ. और लगभग 650 करोड़ से ज्यादा के बॉन्ड भरे गए अभी 2 दिन और शेष हैं जरूरत थी 244 करोड़ रुपए की 305 करोड़ रुपए में यह पूरा पावर प्लांट लगेगा लेकिन इंदौर पर और विशेषकर मध्यप्रदेश में जो हम हरित क्रांति के लिए काम कर रहे हैं उस पर विश्वास करके लोगों ने अपनी तरफ से अपने बॉन्ड भरे हैं शहरों को विकसित करने की एक नई राह मिली है इस तरह के बॉन्ड बाकी शहरों में भी जारी करके हम विकास के लिए भी धन जुटा सकते हैं और ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करके पर्यावरण को भी संरक्षित करने का काम कर सकते हैं चौहान ने कहा मैं इंदौर, इंदौर नगर निगम जनप्रतिनिधियों व इंदौर की जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूं
Dakhal News
मुख्यमंत्री गहलोत है पायलट कोई और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर एक बार फिर तंज कसा गृहमंत्री ने कहा की कमलनाथ जी को उनके छोटे भाई ने इस कदर चक्रव्यूह में फसा रखा है जिस कदर अभिमन्यु भी चक्रव्यूह में नहीं फसा था साथ ही उन्होंने कहा की गहलोत सरकार ने पुराना बजट पेश किया है भले ही राजस्थान में मुख्यमंत्री चाहे गहलोत हो पायलट कोई और है मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग लगता है चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही खत्म होगी पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री में जुबानी जंग तो चल ही रही है अब साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कमलनाथ पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ जी को कांग्रेस ने इस कदर फंसा रखा है की जैसे अभिमन्यु को भी चक्रव्यूह में नहीं फसाया गया था हर कदम पर कमलनाथ जी के छोटे भाई का ग्रुप है चायनीज माला लिए उनके स्वागत में तैयार रहता है साथ ही गृहमंत्री ने राजस्थान सरकार के बजट पर बोला की अशोक गहलोत ने जैसे पिछले साल के पुराने बजट को ही नया बजट बनाकर पेश किया है उससे लगता है कि मुख्यमंत्री चाहे गहलोत हो पायलट कोई और है।
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी में मचा हुआ है गदर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और कांग्रेस पर फिर हमला बोला है शिवराज ने कहा है की कमलनाथ जी कह रहे हैं की वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी इस बात का खंडन उनकी ही आईटी सेल कर रही है साथ ही शिवराज ने कमलनाथ ने से पूछा की उद्योगों को ऋण देने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ। शिवराज सिंह चौहान लगातार कमलनाथ पर बयानों की बौछार कर रहें है अब मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा की कांग्रेस के लिए सत्ता ही सब कुछ है ये सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करते हैं जनता को धोखे में रखते हैं कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में कहा था की सहायक कृषि आधारित उद्योगों को ऋण देंगे लेकिन सवा साल में इन्होंने क्या किया इसका जवाब कमलनाथ और कांग्रेस दें। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कमलनाथ जी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है एक तरफ वह कह रहें है की वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और दूसरी ही तरह उनकी ही आई टी सेल इस बात का खंडन करती है...उनकी आई टी सेल कह रही है की कमलनाथ अवश्यम भावी मुख्यमंत्री हैं कमलनाथ जी बताएं की इसकी परिभाषा क्या होती है आपकी पार्टी के नेताओं में गदर मचा हुआ है आपके नेता अनुभवी नेताओं को बच्चे कह रहे हैं तो कमलनाथ जी बताएं की बच्चे कौन हैं और सच्चे कौन है।
Dakhal News
दलित को सरसंघचालक बनाएं भागवत एमपी के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने RSS प्रमुख के जाती वाले बयान पर पलटवार किया डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा की RSS प्रमुख बताएं की त्रेता युग में वर्ण व्यवस्था किसने बनाई थी आप यदि दलितों और पिछड़े वर्ग के हितैषी हैं तो उन्हें सरसंघचालक के पद पर बैठाएं लेकिन किसी का अपमान न करें RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं पिछले दिनों ही आरएसएस प्रमुख ने कहा था की ईश्वर ही सत्य है और ईश्वर ही सर्वव्यापी है,ऊंच-नीच जात पात पंडितों ने बनाई है,ईश्वर ने नहीं संघ प्रमुख के इस बयान पर पंडितों ने अपनी खासी नाराजगी जाहिर की है इस मामले को बढ़ता देख एम पी के नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह इस पर बयान देते हुए कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी बताएं कि त्रेता युग में किसने वर्ण व्यवस्था लागू की थी आगे गोविन्द सिंह ने RSS प्रमुख से कहा की यदि आप पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हितैषी हैं तो सरसंघचालक पद पर किसी दलित आदिवासी को बैठाने का काम करें लेकिन किसी का अपमान ना करें।
Dakhal News
कमलनाथ ने सवा साल चलाई कमीशन की सरकार चौहान ने कहा खिसियानी बिल्ली नोच रही है खंभा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सवाल जवाब का सिलसिला फिलहाल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है अब एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ से सवाल किया है और कहा अब फिर कमलनाथ द्वारा आसमान के तारे तोड़ कर लाने वाले और न जाने कौन कौन से वादे वचन पत्र में किए जायेंगे इसलिए जनता को जानने का हक है कि पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि कमलनाथ ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई है वल्लभ भवन में बैठकर केवल कमीशन वसूलने का पाप अगर किया था तो कमलनाथ ने और उनकी कांग्रेस सरकार ने किया था चौहान ने कहा झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है क्योंकि कमलनाथ सरकार ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी और फिर अब आसमान के तारे तोड़ कर ला देंगे और पता नहीं कौन-कौन से वादे वचन पत्र में किए जाएंगे इसलिए जनता को जानने का हक है कि पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ अपने वचन पत्र में उन्होंने कहा था मिट्टी एवं बीज परीक्षण की निशुल्क सुविधा देंगे सिंचाई के साधनों की अनुदान की राशि बढ़ाई जाएगी सवा साल में ना तो मिट्टी और बीज का परीक्षण निःशुल्क हुआ और न सिंचाई के साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई गई कमलनाथ ने ये झूठ बोला था कहकर नहीं किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सवाल करते हुए कहा पहले कमलनाथ अपने आप को भावी मुख्यमंत्री बता रहे थे अब अवश्यं भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं वो तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है कोई कह रहा है भावी कोई कह रहा है अवश्यं भावी मन को बहलाने को कमलनाथ जी ख्याल अच्छा है आपके दल के नेता ही कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री तय ही नहीं है और जनता कह रही है कांग्रेस की सरकार नहीं आना है यह तय है यह भावी मैं, अवश्यं भावी मैं, सम्भावी मैं यह कांग्रेस की असली हालत है कांग्रेस का धनी ढोरी आज देश में भी नहीं है अनेकों राज्यों में भी नहीं है शिवराज ने कहा अब मुझे यह कहने की जरूरत ही नहीं है कुछ सज्जन वर्मा कह रहे हैं कुछ बाकी नेता कह रहे हैं बाकी हाथ में तो कुछ है नहीं लट्ठ चलाते रहे यह मध्यप्रदेश में कांग्रेस की असली हालत है।
Dakhal News
कमलनाथ की जड़ें खोदने में लगा है पूरा गुट किसका षड्यंत्र उजागर करने वाले है सज्जन,प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर वार किया है मिश्रा ने कहा कांग्रेस की सज्जन वाणी सुनी आप लोगों ने सज्जन जी कमलनाथ के लिए षड्यंत्र का ज़िक्र कर रहे हैं अब देखना यह है कि सज्जन सिंह किसका षड्यंत्र उजागर करते हैं गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सज्जन वाणी सुनी आप लोगों ने सज्जन सिंह बहुत गंभीर और वरिष्ठ नेता है और वे षड़यंत्र का जिक्र कर रहे हैं कमलनाथ जी के लिए वो जानते भी होंगे षड़यंत्र कौन कर रहा है मुगल सल्तनत कांग्रेस स्थापित करने वाले जो लोग हैं उन्होंने कांग्रेस स्थापित की थी अब कमलनाथ उस पर काबिज हो गए और अब स्पष्ट करना चाहिए कि षड़यंत्र कौन कर रहा है पूरा गुट कमलनाथ की जड़ें खोदने में लगा हुआ है आगे देखना ये है कि सज्जन किस का षड्यंत्र उजागर करते है।
Dakhal News
उमरिया में कांग्रेस की पहली जन आक्रोश रैली प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी हुंकार भर चुके है भाजपा के गढ़ उमरिया में कांग्रेस की पहली जन आक्रोश रैली हुई इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर वार किया...और जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर अच्छे भविष्य की तस्वीर रखें 15 साल बाद सिर्फ 15 महीनों के लिए मध्यप्रदेश की सत्ता में लौटी कांग्रेस इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए एड़ी छोटी का ज़ोर लगा रही है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए मैदान में उतर चुकें हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र और भाजपा के गढ़ माने जाने वाले उमरिया में जनआक्रोश रैली के माध्यम से की है उमरिया में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि किसान और नौजवान आज दर दर की ठोकरें खा रहे हैं बेरोजगारी चरम पर है लोग पलायन करने को मजबूर हैं देश का संविधान गलत हाथों में है पूरे देश और प्रदेश में आपसी भाईचारा न होकर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है इस चुनाव में यह सब सबसे बड़ी चुनौती है किसानों की आत्महत्या में प्रदेश नंबर 1 है आज महंगाई के कारण पूरे प्रदेश का हाल बेहाल हैं नाथ ने कहा हमने 15 महीनों में अपनी नियत और नीति जनता के सामने रखी है शिवराज सिंह तीन साल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं शिवराज झूठ और घोषणाओं की मशीन है शिवराज सिंह ने दिया क्या इन तीन सालों में घर घर दारू दी, बलात्कार दिया, महंगाई दिया, भ्रष्टाचार दिया भाजपा की यह विकास यात्रा नही प्रदेश से निकास यात्रा है शिवराज जी आप मुंबई जाइये और फिल्मों में काम करें कमलनाथ ने कहा हर जगह प्राइवेटाइजेशन के रवैया से रोजगार घट गया है उन्होंने लोगों और आमजन से कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर अच्छे भविष्य की तस्वीर रखें।
Dakhal News
कांग्रेस में नहीं है कोई मुख्यमंत्री का चेहरा दतिया में विकास यात्रा के दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जनता को कई सौगात दी. वहीं इस दौरान गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाँ की कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर रस्साकशी का माहौल है कई अध्यक्षों को होल्ड किया जा रहा है चुनाव आते-आते ऐसा न हो मुख्यमंत्री उम्मीदवार का पद ही होल्ड पर चला जाए शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर विकास यात्रा के जरिये जनता के बीच जा रही है विकास यात्रा में भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक शामिल हो रहे हैं इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में विकास यात्रा के दौरान कई सौगातें दी उन्होंने विकास यात्रा में आए लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही गृहमंत्री ने कहाँ की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में रस्साकशी का माहौल है ये जगह-जगह के अध्यक्ष होल्ड कर रहें है पहले इन्होने इंदौर अध्यक्ष का पद होल्ड पर रखा अब खंडवा अध्यक्ष का पद होल्ड पर रख दिया है मेरा कांग्रेसियों से निवेदन है की वह कमलनाथ की उर्म का भले ही ख्याल न करें लेकिन उनकी उपलब्धियों के बारे में तो सोचे ऐसा ना हो कि चुनाव आते-आते मुख्यमंत्री उम्मीदवार का पद ही होल्ड पर ना चला जाए।
Dakhal News
जनता को भ्रमित करते हैं कांग्रेस और कमलनाथ जल्द ही कांग्रेस को होल्ड पर रखने वाली है जनता,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर .कांग्रेस पर हमला बोला है चौहान ने कृषि क्षेत्रों के विकास के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते हुए एक और सवाल का जवाब माँगा है और कहा कि कहते वादे करना और भूल जाना जनता को भ्रमित करना यह कांग्रेस और कमलनाथ का काम रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेर लिया है चौहान ने कहा मैं एक बार फिर कह रहा हूँ कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है झूठे वचन पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पूरा नहीं किया मै आज उनके ही वचन पत्र का एक और वादा उनको तो नहीं लेकिन जनता को याद दिला रहा हूँ इन्होने अपने वचन पत्र में कहा था 200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि विक्षित किये जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण सिंचाई विद्युत बीज उपचार मिट्टी परीक्षण ग्रेडिंग भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ जी और कांग्रेस ने किया था और अब जनता पूछ रही है कि यह वादा पूरा क्यों नहीं किया सीएम ने कहा होते वाडे करना और भूल जाना जनता को भ्रमित करना कांग्रेस और कमलनाथ का काम रहा है वहीं इस दौरान चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस ही होल्ड पर रखी हुई है करते हैं और होल्ड कर देते हैं और बोहत जल्द जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर ही रखने वाली है।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं ने विकास यात्रा को बनाया भाजपा कार्यक्रम भाजपा प्रचार यात्रा ज़्यादा दिखाई दे रही यह यात्रा,मध्यप्रदेश में विकास यात्रा को लेकर विरोध शुरू हो गया है परासिया में कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीक ने विकास यात्रा का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा विधायक का कहना है कि ये विकास यात्रा काम और भाजपा की प्रचार यात्रा ज़्यादा दिखाई दे रही है यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता ज्यादा दिख रहे है और अधिकारी कर्मचारी कम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शासकीय कार्यक्रम विकास यात्रा को भाजपा का कार्यक्रम बना दिया है मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से भाजपा की विकास यात्रा शुरू हो चुकी है जो 25 फरवरी तक चलाई जाएगी जिसका विरोध करते हुए परासिया कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा विधायक का कहना है कि ये विकास यात्रा है या प्रचार यात्रा इस यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता ज्यादा दिख रहे है और अधिकारी कर्मचारी कम इस यात्रा में प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जबकि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को प्रदान किए गए लाभ की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है इस विकास यात्रा को शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शासकीय तौर पर संचालित कर प्रचार-प्रसार किया जाता है और कार्यक्रम के आयोजन में शासकीय राशि का उपयोग किया जा रहा है वाल्मीक ने कहा देखा जा रहा है कि शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा विकास यात्रा में भाजपा के झंडे, बैनर, गमछे व अन्य सामग्री लेकर भाजपा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और विकास यात्रा के लिए बनाये जा रहे शासकीय मंच के माध्यम से भाजपा के नेताओं द्वारा भाषण बाजी कर कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के नेताओं को भला बुरा कहा जा रहा है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय कार्यक्रम विकास यात्रा को भाजपा का कार्यक्रम बना दिया गया है जो शासन के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है जिसका हम सख्त विरोध करते हैं।
Dakhal News
कांग्रेस में कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान चौहान ने कहा स्वयंभू मुख्यमंत्री है कमलनाथ सीएम के तंज सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सवाल जवाब की कड़ी में एक और सवाल जुड़ गया है अब मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से सवाल किया है कि वे उनके सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे वहीं इस दौरान चौहान ने नाथ पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व् पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि कमलनाथ मेरे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे उन्होंने किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वादा किया था 60 साल से ऊपर के किसान ढाई एकड़ खेत वाले किसान और आय न होने वाले किसानों को ₹1000 देने का वादा किया था उसे पूरा क्यों नहीं किया कमलनाथ बताएं आखिर इस योजना का लाभ क्यों नहीं दिया गया चौहान ने कहा कमलनाथ और कांग्रेस जनता को गुमराह करते हैं भ्रम फैलाते है सीएम ने कहा कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है लेकिन कांग्रेस में चल कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान रहा है उन्होंने कहा कमलनाथ के विरोध में एक के बाद एक नेता आगे आ रहे हैं लेकिन कमलनाथ को यह सोचना चाहिए कि जो सामने आ रहे हैं उनके पीछे कौन है शिवराज ने कहा नाथ सवयंभु मुख्यमंत्री हो रहे हैं सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा।
Dakhal News
जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी सिंगरौली में विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया यह यात्रा जिले के विभिन्न गांवों से होकर निकली और जनता को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान सिंगरौली विधानसभा में विधायक राम लल्लू वैश्य द्वारा किये गए विकास कार्यो को भी साझा किया गया सिंगरौली में बंधा वार्ड क्र० 02 से विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया यह यात्रा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जिले के विभिन्न गांवों से होकर निकली साथ ही सिंगरौली विधानसभा विधायक राम लल्लू वैश्य द्वारा किये गए विकास कार्यो को भी साझा किया गया और प्रयास किया जा रहा है कि यदि किसी गाँव व शहर में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित है तो मुख्यमंत्री जन शिविर योजना के तहत उनका आवेदन लेकर हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ दिलाए जाएं स विकास यात्रा में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, भ.ज.पा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता नगर पालिक निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय सहित नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
जनता की समस्या सुन निराकरण के दिए निर्देश डिंडोरी में संत रविदास जयंती पर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया हरिजन वार्ड से विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी सहित पार्षद जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे डिंडोरी जिला मुख्यालय में संत रविदास जयंती के अवसर पर शहरी क्षेत्र में विकास यात्रा की शुरुआत की गई संत रविदास की पूजा अर्चना के बाद हरिजन वार्ड यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया साथ ही हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए इस अवसर पर कलेक्टर विकास मिश्रा नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी एवं पार्षद उपस्थित रहे वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या कलेक्टर को बताई जिसके बाद नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि कि जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाए कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी के साथ पार्षद जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा रथ यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो नगर के सभी वार्डो में घूमेगी साथ ही वार्डो में समस्या सुनी जाएगी और नगर के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
Dakhal News
कहा बयान ने कमलनाथ का दर्द छलक गया हार का दिवास्वप्न कांग्रेसी जनों ने देख लिया,आपदा में अवसर ये कहावत कई बार आपने सुनी होगी मगर बीजेपी इसे यथार्त करने में कोई कसार नहीं छोडती ऐसे ही कांग्रेस के अंदरूनी कलह का फायदा भी बीजेपी बखूबी उठा रही हैं अभी हाल में ही दिए कमलनाथ के बयान को कमल पटेल ने कमलनाथ का दर्द बताते हुए फिर घेर लिया हैं मध्यप्रदेश में सो चुकी कांग्रेस को कमल नाथ पिछले सरकार में आने से लेकर अभी तक जगा कर रखने के लिए अपनी चमड़ी और दमड़ी दोनों खर्च करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे मगर चुनाव नजदीक आते ही उन्ही के लोग पद लोभ में उन्हें घेरने से बाज नहीं आ रहे हाल ही में कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने बयान दिया जिसमें अरुण पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को भावी सीएम मानने से इंकार कर रहे हैं उनके इस बयान के बाद फिर पक्ष विपक्ष के लोग एक्टिव हो गए अरुण यादव के बयान को लेकर कमलनाथ भी चुप नहीं रहे कहा कि मुझे किसी पद या चेहरे की लालसा नहीं है मुझे एमपी के भविष्य की चिंता है अब भविष्य किसने देखा मगर इस पुरे मुद्दे को बीजेपी में कास कर लपक लिया हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने तीखा अटैक किया कहा की कांग्रेस और कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की आगामी चुनाव में हार सुनिश्चित है तभी तो कमलनाथ ने हताशा पूर्ण बयान दिया है कमलनाथ के बयान से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया होना है। मंत्री कमल पटेल यही नहीं रुके कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे लोगों को, अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे थे कि 8 महीने बाद मैं आ रहा हूं और मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है जो धमकाने वाले थे वे औंधे मुंह गिर गए हैं और अब कह रहे हैं कि मैंने बहुत कुछ पा लिया है मुझे कुछ नहीं चाहिए जिस से स्पष्ट दिख रहा है कि कांग्रेस की हार निश्चित है पटेल ने दावा किया कि आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी और सीएम शिवराज के द्वारा किए गए विकास कामों के आधार पर पुनः सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि हमारी पार्टी ने विकास कामों के आधार पर जनता के दिलों को जीता है उन्होंने कहा कि कमलनाथ का बयान हकीकत का बयान है जिससे स्पष्ट है कि हार का दिवास्वप्न कांग्रेसी जनों ने देख लिया है कमलनाथ के सर्वे की बात पर पटेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जो सर्वे कराया है उसमें कांग्रेस के कई विधायक हार रहे हैं और जिन्हें सर्वे के आधार पर पार्टी जीता हुआ मान रही है वे ज्यादा वोटों से हारेंगे कांग्रेस पार्टी के अंदर चारों ओर निराशा और हताशा का माहौल फैला हुआ है।
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा जनता तय करेगी नेता मंत्रियों के सवाल जवाब की कड़ी में अब एक बयान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामने आया है जिसमें उन्होंने विरोधियों को अतिथि बताते हुए कहा. कमलनाथ व दिग्विजय सिंह अतिथि थे ,हैं और अतिथि ही रहेंगे मोदी कैबिनेट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला सिंधिया आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कैथ लैब के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने आये थे जिसमें सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा ये अतिथि थे, हैं और अतिथि ही रहेंगे सिंधिया ने आगे कहा कि 15 महीने की सरकार आई थी इसके बाद ये नमूने अब ग्वालियर आ रहें हैं जिसके बाद सिंधिया के तंज पर कमलनाथ ने भी करारा जवाब देते हुए कहा की. अतिथि कौन है ये जनता तय करेगी ग्वालियर के रण में कांग्रेस की ही जीत होगी।
Dakhal News
कांग्रेस ने शुरू की विकास खोजो यात्रा आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों में इन दिनों खूब खींचा तनी चल रही है सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों एक दुसरे पर वार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अब जब भाजपा ने अपने विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने विकास यात्रा की शुरुआत की है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा का पीछा करते हुए कांग्रेस ने विकास खोजो यात्रा शुरू कर दी है भारतीय जनता पार्टी ने डिंडोरी जिले के दोनो विधानसभा में विकास यात्रा के लिए रोड मैप तैयार किया है 20 दिनों तक चलने वाली विकास यात्रा में डिंडोरी विधानसभा के पडरिया तो शहपुरा विधानसभा के बालपुर से शुरू हो चुकी है इसके लिए पूरा अमला ग्राम से लेकर जिले में लग चुका है भाजपा पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज प्रारंभ हुई ‘विकास यात्रा’ का शुभारंभ पडरिया जनपद क्षेत्र समनापुर में जनप्रतिनिधियों के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर हुआ इस दौरान मुख्यमंत्री योजना के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण किया साथ ही आंगनवाडी केन्द्र द्वारा बना पोषक आहार बच्चों को खिलाया गया वही भाजपा की इस विकास यात्रा का पीछा करते हुए डिंडोरी जिला कांग्रेस 6 फरवरी से विकास खोजो यात्रा शुरू कर रही है और इसके लिए बाकायदा कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है डिंडोरी जिले के दोनो विधानसभा में कितना विकास जनता या गांव का हुआ है या कितना रह गया है दोनों पार्टियों द्वारा जनता के बीच जाकर इसका आकलन किया जाएगा।
Dakhal News
शक्ति प्रदर्शन में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी भोपाल में कर्मचारी संगठनों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है कर्मचारी संगठनों की मांग है की. नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए चुनावी साल है और जनता अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किये जा रही है वहीं अब भोपाल में कर्मचारी संगठनों द्वारा. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा हैं जिसमें अलग अलग विभागों के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल हुए हैं कर्मचारी संगठनों की मांग है की नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए आपको बता दें कर्मचारी संगठनों की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है की वर्तमान में विधायिका तथा न्यायपालिका दोनों पुरानी पेंशन स्कीम 1972 का लाभ ले रहे हैं तो फिर कार्यपालिका अर्थात केंद्रीय कर्मचारी और अधिकारी इस योजना से वंचित क्यों हैं वर्तमान में नेशनल पेंशन स्कीम से सेवानिवृत्त हो रहे केंद्रीय कर्मचारियों, अधिकारियों को बहुत कम पेंशन राशि मिल रही है जिसके कारण उनकी आर्थिक सुरक्षा नहीं हो पा रही है. एवं उनके परिवार का भरण पोषण भी नहीं हो रहा है इसलिए सरकार से अनुरोध है कि पुरानी पेंशन 1972 को बहाल किया जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए।
Dakhal News
सभी आरोपी सरकारी मकान में रह रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने व्यापम घोटाले को लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसा है दिग्विजय सिंह ने कहा की व्यापम घोटाले के सभी आरोपी सरकारी मकानों में रह रहे हैं उन पर शिवराज सरकार ने कोई करवाई नहीं की है कांग्रेस के दिग्गी राजा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं अब दिग्विजय सिंह ने व्यापम घोटाले पर बयान देते हुए बोले की व्यापम के सभी आरोपी सरकारी दामाद बने हुए सरकारी आवास पर रह रहे हैं शिवराज सरकार आज तक उन पर कोई करवाई नहीं कर पाई है आगे दिग्विजय सिंह ने कहाँ की मेरे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो भाजपा मुझ पर मानहानि का केस कर रही है मैंने व्यापम घोटाले को लेकर सीबीआई को कई चिट्ठियां लिखी हैं सीबीआई ने जांच करने को तो कहाँ था लेकिन अभी तक इन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है सीबीआई भी सरकार के इशारों पर नाच रही है आपको बता दें दिग्विजय सिंह ने व्यापम घोटाले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाए थे जिसके बाद वीडी शर्मा ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था।
Dakhal News
किसानों के पुत्रों को रोजगार नहीं दिया मुख्यमंत्री शिवराज लगातार कमलनाथ से सवाल कर रहे हैं और अब शिवराज ने कमलनाथ से पूछा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल किसान पुत्र स्वावलंबन योजना शुरू करने और साथ ही पांच वर्षों तक बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था उसे क्यों नहीं पूरा किया शिवराज और कमलनाथ की जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है शिवराज लगातार सवाल पर सवाल किये जा रहे हैं कमलनाथ भी जवाब दिए जा रहे हैं. शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की मैं रोज सवाल पूछ रहा हूँ लेकिन कमलनाथ खुद इसका जवाब नहीं दे रहे हैं एक टीम उन्होंने बैठा दी है जो कुछ भी बोल रही है आगे शिवराज ने कहा मेरा सवाल है की कांग्रेस और कमलनाथ ने वादा किया था कि सरदार वल्लभभाई पटेल किसान पुत्र स्वावलंबन योजना शुरू करेंगे और इस योजना में कहा था कि कृषक परिवार में जो शिक्षित बेरोजगार हैं, उनको जोड़ेंगे लेकिन ये वादा भी कमलनाथ भूल गए इसके साथ ही उन्होंने कहा था की रियायती ब्याज पर 5 वर्ष के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराएंगे बिजली में कृषि प्रयोजन के लिए 25% की छूट देंगे सिंचाई कर में छूट देंगे उपज के विक्रय की स्वतंत्रता और मंडी कर में छूट देंगे लेकिन इन सभी वादों में से कमलनाथ ने एक भी वादा पूरा नहीं किया सीएम चौहान ने कहा ये सवाल उनसे मैं नहिं प्रदेश की जनता पूछ रही है।
Dakhal News
20 दिन तक चलेगी यह विकास यात्रा 5 फरवरी से मध्य प्रदेश में विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे यह यात्रा 20 दिनों तक चलेगी जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र,हर जिले में सरकार की जो योजनाएं रही हैं और जो विकास कार्य सरकार द्वारा किये गए हैं उनके बारे में जनता को बताया जयेगा। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन कुछ ही दिनों पहले हुआ है। अब चुनावी साल के इस दौर में शिवराज सरकार 20 दिनों की विकास यात्रा का प्रारंभ भिंड जिले से करेगी। 20 दिन की विकास यात्रा का मकसद है संतुष्टि और समाधान सरकार यह प्रयास करेगी की हर गांव, हर पंचायत तक विधायक पहुंचे और वहां जो विकास कार्य हुए हैं,उनके बारे में जनता को बताये। इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से भूमि पूजन और लोकार्पण जैसे कार्य किये जायेंगे इस यात्रा के माध्यम से कुछ रह गया है, जैसे बंटवारा या अन्य कोई समस्या तो शासन और प्रशासन मिलकर उसका निपटारा करने का प्रयास करेंगे।
Dakhal News
समारोह में को लिट्टी चोखा खिलाया सिंगरौली में विधायक राम लल्लू वैश्य के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष से लेकर सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को लिट्टी चोखा और खिचड़ी खिलाई गई।सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी अतिथियों को लिट्टी चोखा और खिचड़ी खिलाई गई इस भव्य आयोजन पर विधायक राम लल्लू वैश्य ने बताया की नववर्ष मिलन समारोह का यह कार्यक्रम पहले किया जाना था लेकिन समय की व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में देरी हुई इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक देवसर, जिला महामंत्री सहित सभी समाजसेवी उपस्थित रहे सभी ने पहले हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की उसके बाद लिट्टी चोखा मिलन समारोह में शामिल हुए इस भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था सिंगरौली विधायक के बड़े पुत्र पीएन वैश्य एवं बालीवाल एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष बद्री नारायण वैश्य और स्वयं विधायक राम लल्लू वैश्य ने देखी।
Dakhal News
नए मध्यप्रदेश भवन का हुआ लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण किया 108 कमरे वाले इस भवन को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बनाया गया है यह भवन सर्वसुविधायुक्त है इस नए भवन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए मध्य प्रदेश की जनता को यह भवन समर्पित किया। कमल नाथ की 18 महीने की सरकार में जिस नए मध्य प्रदेश भवन की नींव रखी गई थी वह भवन दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण शिवराज सिंह चौहान ने किया इस नए भवन को चाणक्यपुरी में 1.477 एकड़ बनाया गया है भवन को बनाने के लिए 2018 में ही स्वीकृति मिल गई थी जिसका अनुमानित बजट 149. 87 करोड़ रखा गया था करीब 4 साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ इस नए भवन में 108 कमरे है,जिसमे 2 वीआईपी सुईट है जो माननीय राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री के लिए रिजर्व है इसके साथ ही इस भवन में मल्टीपरपज हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, विडियो कांफ्रेंसिंग हॉल , एग्जीबिशन हॉल, आवासीय आयुक्त कार्यालय, किचन एरिया, डाइनिंग हॉल, बी०आई०पी० लाउंज के साथ 23 आवासीय फ्लैट की सुविधाएं उपलब्ध है इस भवन की कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र NDMC द्वारा 31 जनवरी 2023 को दिया गया है।मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस भवन का लोकार्पण करते हुए अपने उदबोधन में कहा की मध्य प्रदेश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है अब यह बीमारू राज्य नहीं रहा है इस साल 19.76% हमारी विकास दर है हमारी जीएसडीपी 12 लाख करोड़ क्रॉस कर गई है देश की जीडीपी में हमारा योगदान 4.3% है। यह मध्य प्रदेश भवन हमारी जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है पुराना भवन काफी छोटा था इसलिए यह नया भवन बनाया गया है में सुषमा स्वराज जी और वेंकैया नायडू जी का शुक्रियादा करना चाहता हूँ जिनकी वजह से भवन के लिए जमीन मिल पाई साथ ही में नरेंद्र सिंह तोमर जी का भी सहयोग के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ इसके निर्माण में और भी अन्य लोगों का सहयोग रहा है में उन सभी का धन्यवाद करता हूँ इस भवन की विशेषता यह है की इसके पास सारे कार्यालय है। यह भवन आध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और सृष्टि की संपूर्णता का भी प्रतीक है यह भवन केंद्र और राज्य के सहअस्तित्व की भावना को पूर्ण करेगा। अंत में मध्य प्रदेश की जनता को यह भवन समर्पित करते हुए इसके निर्माण में जिनका भी सहयोग रहा है उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
Dakhal News
सौम्या का विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया अभिनंदन ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पहली बार जीत दर्ज की अंडर-19 वूमेन वर्ल्ड कप में विनिंग पारी खेलने वाली भोपाल की बेटी सौम्य तिवारी का भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल की बेटी सौम्य का भव्य अभिनंदन किया दक्षिण अफ्रीका में हुए ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए महिला वर्ल्ड कप में पहली बार जीत दर्ज की हैं भारत की इस शानदार जीत के लिए भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विनिंग पारी में 37 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी ने शानदार प्रदर्शन के चलते संपूर्ण प्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया है जिसके चलते प्रदेश के हर नागरिक में उत्साह की लहर है क्रिकेटर सौम्या तिवारी जब भोपाल लौटी तो हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनका भव्य अभिनंदन किया इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बिटिया सौम्या तिवारी ने जिस तरह से टीम इंडिया को जीत दिलाई है उसे देखकर मध्य प्रदेश का हर नागरिक गौरवान्वित है बिटिया ने पूरे देश में मध्यप्रदेश सहित भोपाल का मान बढ़ाया है बिटिया ने दिखा दिया कि मामा की भांजियां किसी से कम नहीं हैं।
Dakhal News
सीएम शिवराज ने बताई बजट की विशेषता कहा 100 साल की परिकल्पना वाला बजट,नेताओं का एक दूसरे पर छींटा कसी का सिलसिला लगातार जारी हैं एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को खरी खोटी शिवराज ने कहा की कांग्रेस और कमलनाथ हताशा से ग्रस्त हैं इसलिए अलग-अलग बयान दे रहे हैं वहीं इस दौरान शिवराज ने 2023 के पेश हुए बजट की विशेषताएं भी बताई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह फिर कमलनाथ पर बरस पड़े कहा की कांग्रेस और कमलनाथ हताशा से ग्रस्त हैं इसलिए अलग अलग बयान देते हैं वहीं शिवराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट 2023 की विशेषताएं बताते हुए कहा कि रेल और इंजीनियरिंग तकनीकी क्षेत्र के लिए ये बजट अच्छा है अधोसंरचना का विकास होगा चौहान ने कहा मोदी जी गरीबों के लिए संवेदनशील हैं गरीबों के मकान का बजट 69 हजार करोड़ किया गया है और 45 लाख करोड़ का बजट, भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को दर्शाता है उन्होंने कहा. मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे शहरी अधोसंरचना को लाभ मिलेगा 1 डिस्ट्रिक्ट 1 प्रोडक्ट बहुत अच्छी योजना है 10 हजार करोड़ वाली गोवर्धन योजना काफी सराहनीय है शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा यह बजट 100 साल की परिकल्पना वाला बजट है।
Dakhal News
पिता को लादकर विधायक के पास पहुंची बेटी विधायक की दखल के बाद शुरू हुआ इलाज,मध्यप्रदेश ही तो हैं जहाँ बिटिया लाड़ली लक्ष्मी भी हैं और भांजी भी 2023 से लाड़ली बहन भी बन गई हैं लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आती हैं जहाँ ये सारी बाते बेईमानी सी लगती हैं सारी योजनाएं दूर के ढोल लगते हैं और सारे दावे - वादे झूठे लगते हैं ये जो तस्वीरें आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं वो आधुनिक युग पर कलंक हैं सरकार किसी की भी बने सब यही कहते हैं की हम हर वर्ग को ध्यान में रखते हैं सभी को सुबिधा देते हैं स्वास्थ पर भी सरकार का करोड़ों का बजट रहता हैं मगर फिर भी एक बेटी अपने गैंग्रीन पीड़ित पिता को इलाज के लिए अपनी पीठ पर लादकर दर दर भटकने को मजबूर है प्रदेश के मामा जी हम आपको बता दें की यह बिटिया डिंडोरी की हैं और अपने गैंग्रीन पीड़ित पिता को अपनी पीठ पर लादकर इलाज के लिए दर दर भटक रही है मगर आपके प्रदेश में इनकी सुनवाई नहीं हैं कई जगह भटकने पर भी उसके पिता का इलाज नहीं हुआ थक हार कर ये बेटी अपने पिता को पीठ पर लादकर विधायक ओमकार मरकाम के पास अपने पिता के इलाज की गुहार लगाने पहुंची कहा की पिता शिव प्रसाद बनवासी के गैंग्रीन से पीड़ित है उनका इलाज पूर्व में जबलपुर में भी हुआ था. बीच में मां का निधन हो गया जिसकी वजह से वह पिता को लेकर वापस डिंडोरी आ गई खैर बेटी पर विधायक जी को तरस आ गया और आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए पीड़ित पिता को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका इलाज अब जारी है।
Dakhal News
ओरछा में शराब का क्या काम पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब ओरछा में दस्तक दी हैं उमा भारती ने ओरछा पहुंच कर कहा की राम लाला की नगरी में शराब का क्या काम है...सरकार लोगों को शराब की लत लगाकर रुपए कमाना चाहती है इस सरकार ने राम के नाम को बदनाम किया है मेने इस सरकार के लिए वोट मांगे थे मुझे फांसी पर लटका दो। उमा भारती लगातार ने शराब की नीतियों को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है फ़िलहाल शराब पर सियासत जारी हैं उमा भारती अपनी शराब बंदी की मांग को लेकर अड़ी हुई है पहले उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करके शराबबंदी पर कानून बनाने को लेकर सुझाव दिए थे सरकार ने उनके सुझाव को ताक पर रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब से 14 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है मगर उमा भारती भी हार नहीं मान रही वे अब ओरछा जा पहुंची हैं ओरछा पहुंच कर उनका कहना हैं की ये नगरी राजा राम की है और इस पवित्र नगरी में शराब बिकनी ही नहीं चाहियें सरकार का ये धर्म नहीं होता है की वह लोगों को नशे की लत लगाकर मुनाफा कमाए सरकार का धर्म होता है की वह लोगों की बुरी आदतों को छुड़वाए आगे उमा भारती ने कहाँ की यह सरकारें राम के नाम पर आई हैं इन्होने राम के नाम से ही अपनी राजनीति शुरू की थी अब यह राम लाला के क्षेत्र में शराब बेचकर ही मुनाफा कमाना चाहती है मैंने इस सरकार के लिए वोट मांगे थे जिसके लिए मैं दोषी हूँ मुझे फांसी पर लटकाओं।
Dakhal News
अमृत काल में मोदी सरकार का अमृत बजट मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल में मोदी सरकार के बजट की जम कर तारीफ की कमल पटेल ने कहा की आजादी के अमृत काल में मोदी सरकार का यह बजट अमृत बजट है मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा इस बार जो बजट लाया गया हैं वो ऐतिहासिक बजट है आजादी के अमृत काल में मंथन करके सभी वर्गों के लिए विष छोड़अमृत निकाला है इसलिए यह अमृत बजट है 60 साल में देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने पटरी से उतार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 साल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का भरसक प्रयास किया है अब बुलेट ट्रेन की तरह देश विकास के पथ पर दौड़ेगा गरीबों को छत के लिए 66% राशि इस बजट में बढ़ाई गई है जिससे 2024 तक हर गरीब को उसकी छत मिल जाएगी एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा जिससे पेस्टीसाइड और रसायनिक दवाइयों से मुक्ति मिलेगी युवा और कर्मचारी जगत के लिए भी यह बजट अमृत है कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अमृत बजट के लिए बधाई दी।
Dakhal News
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मांगी माफी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने संत तुकाराम को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था की संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा की मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से गहरा नाता होता जा रहा है पहले उनके चमत्कारों की वजह से वो सुर्खियों में रहे है और अब उनके बयानों को लेकर वो सुर्ख़ियों में है धीरेन्द्र शास्त्री ने संत तुकाराम को लेकर कहा था की उनकी पत्नी रोज उन पर अत्याचार करती थी उन्हें डंडे से पीटती थी इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो पर बवाल होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने तुरंत माफी मांगी और कहा की संत तुकाराम एक महान संत थे और हमारे आदर्श हैं संत तुकाराम को लेकर हमने एक किताब में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती हैं फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के चलते दो टुकड़े हो गए तो इसे मैंने अपने भाव से समझाया था मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे में हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं।
Dakhal News
खिलाडियों को मेडिकल सुविधा खेलों इंडिया यूथ गेम्स चल रहे है जिसके लिए देशभर के खिलाड़ी इंदौर आ चुके हैं उनके रुकने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं और होटल एसोसिएशन की तरफ से होटल के किराए में खिलाड़ियों को रियायत दी गई है होटल में ही हॉस्पिटल की हेल्प डेस्क भी लगाई गई है जो मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत रिस्पॉन्ड करेगी खेलों इंडिया यूथ गेम्स का मध्य प्रदेश की धरती से आगाज हो चुका है इस यूथ गेम्स में 27 खेल होंगे जिसमें 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है और गेम्स के लिए देशभर के खिलाड़ी इंदौर आ गए हैं इंदौर में खिलाडियों के रुकने की सारी व्यवस्था की गई है होटल एसोसिएशन के द्वारा खिलाड़ियों को होटल के किराए में राहत दी गई है करीब 700-800 कमरे खिलाडियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं और होटल रूम का किराया भी 2800 से 3750 तक है इसमें खिलाड़ियों का नाश्ता और डिनर भी शामिल है होटल में ही हॉस्पिटल की हेल्प डेस्क भी लगाई गई है, जो मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत रिस्पॉन्ड करेगी।
Dakhal News
जोड़ो को सरकार देगी 55 हजार रूपये छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत 277 जोड़ो का पंजीयन किया गया था जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के तीन निकाह व हिन्दू समाज के गायत्री मंत्र द्वारा विवाह को सम्पन्न कराया गया वहीं इस योजना के तहत सरकार द्वारा नवविवाहित जोड़ो को 55 हजार रूपये दिए जायेंगे शिवराज सिंह चौहान की कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत 277 जोड़ों का पंजीयन परासिया में हुआ जिसके तहत पेंचव्हेली ग्राउंड में मुस्लिम समुदाय के तीन निकाह और हिन्दू समुदाय की बाकी शादियां विधि-विधान के साथ हुई इस कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार नवविवाहित जोड़ो को 55 हजार रूपये देगी जिसमें 11 हजार रुपये नगद रहेंगे और बकाया राशि का सामान नवविवाहितों को दिया जाएगा विवाह संपन्न होने पर सभी नवविवाहित जोड़ों ने सरकार का शुक्रियादा किया वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में SDM व जनपद सीईओ के साथ शासन प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान रहा।
Dakhal News
किसान के सवाल पर खलिहान का आता है जवाब प्री एग्जाम में ही कमलनाथ की है बुरी स्थिति,मुख्यमंत्री शिवराज के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा मुख्यमंत्री सवाल कुछ और करते हैं और कमलनाथ जवाब कुछ और ही देते हैं किसानों के सवाल पर जननी एक्सप्रेस का जवाब देते हैं प्री एग्जाम में कमलनाथ की यह स्थिति है तो आने वाले विधानसभा चुनाव के बोर्ड एग्जाम में कमलनाथ की क्या स्थिति होगी प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से सवाल के बारे में कहा कि सीएम जवाब कुछ करते हैं जवाब कमलनाथ कहीं का देते हैं पूछो किसान का और जवाब आता है खलिहान का वहीं उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बर्फ से खेलने के मामले पर कहा कि राहुल गांधी पूरे रास्ते में भ्रम फैलाते रहे और अंत में भी यही किया कश्मीर में कांग्रेस की सरकार में आग बरसती थी मोदी जी की सरकार में शांति की बर्फ बरस रही है इस दौरान उन्होंने बड्डी केस ऐप पर कार्रवाई को लेकर कहा कि बड्डी केस एप लोन के माध्यम से लोगों से ठगी करने का काम करता है जिसके कनेक्शन थाईलैंड से हैं जहां से पैसे भी ट्रांसफर किए जाते हैं एक शिकायत रंजीत के द्वारा की गई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है और सभी से यही अपील है कि इस तरह के ऐप से बचे और यदि ठगी का शिकार होते हैं तो पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
वन विभाग कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन चुनावी साल के इस दौर में घोषणाओं की बारिश हो रही है अब एक और घोषणा सरकार की ओर से की गई है जिसमें वन मंत्री विजय शाह ने कहा की अब वन विकास निगम के अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा साथ ही उनके वेतन में भी वृद्धि होगी विधान सभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी है इन महीनो में सत्ता हो या विपक्ष सभी अपने वादों से जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे है अब शिवराज सरकार के वन मंत्री विजय शाह ने वन विकास निगम के अस्थाई कर्मचारियों को सौगात देते हुए कहा की जितने भी वन विभाग में अस्थाई कर्मचारी है, उन सभी को स्थाई किया जाएगा और साथ ही उनके वेतन में भी वृद्धि की जाएगी।
Dakhal News
33 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रहा है स्कूल 62 क्लासरूम में 2100 से अधिक छात्र करेंगे अध्ययन,सागर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया 33 करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्कूल सारी सुवधाओं से युक्त होगा सीएम राइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय पहल है जहां निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा और सर्व सुविधा युक्त व्यवस्थायें बच्चों को दी जायेंगी इस स्कूल में 62 क्लासरूम तैयार किए जाएंगे जिसमें 2100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर सकेंगे गोविंद सिंह राजपूत ने विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में सीएम राइज स्कूल के भवन का भूमिपूजन किया यह स्कूल 33 करोड़ की लागत से निर्मित होगा इस दौरान राजपूत ने कहा कि सीएम राइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय पहल है जहां निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा तथा सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था बच्चों को दी जाएगी सभी वर्गों के विकास के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है सभी पढ़े सभी आगे बढ़ें मध्यप्रदेश सरकार सभी वर्गों की विकास के लिए कार्य कर रही है और आने वाली 5 फरवरी संत रविदास जयंती से संपूर्ण मध्यप्रदेश में विकास यात्राएं प्रारंभ कर रही हैं जिसके माध्यम से भूमिपूजन लोकार्पण एवं अन्य विकास के कार्य किए जाएंगे उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा साथ में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं के लिए 1000 रूपये मंच के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र था लेकिन भाजपा सरकार ने जैसीनगर में विकास के रास्ते खोले जैसीनगर में बड़े-बड़े भवन, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम चाहु ओर विकास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के मंदिर के भूमिपूजन में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक साक्षी बने हैं राजपूत ने कहा कि सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहिना योजना प्रारंभ कर रहे हैं जिसके माध्यम से सभी वर्गों की बहनों को एक-एक हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अच्छा पढ़ें जिससे कि सुरखी के साथ सागर का नाम मध्य प्रदेश के शिक्षा पटल पर अंकित हो उन्होंने कहा कि मंत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता में 700 से अधिक टीमें क्रिकेट मैच खेल रही हैं जो कि मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली अप्रैल माह में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित की जाएगी जिसका सभी धर्म लाभ प्राप्त करें।
Dakhal News
2131 गाय जीवदया गौशाला से हुई गायब शिवराज सरकार में गायों की दुर्दशा हो रही है नगर निगम और पशुपालन विभाग के सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जीवदया गौशाला से एक साल में 2131 गाय गायब हो गईं हैं गोशाला में जनवरी 2022 में 1961 गाय थीं जबकि नगर निगम ने साल भर में यहां 2236 गाय भेजीं थी इस हिसाब से 4081 गाय होनी चाहिए थी लेकिन 2131 गायों का पता ही नहीं है गायों के नाम पर त्राहिमाम त्राहिमाम करने वाली इन सरकारों को. क्या कभी राजनीति करने के अलावा गायों की परवाह हो पाएगी गोशाला तो बना दी जाती हैं लेकिन उन गोशालाओं की कोई खैर खबर नहीं लेता है भोपाल की सबसे बड़ी गोशाला जीवदया गोशाला में गायों का हाल कुछ इस प्रकार है की जहां गाय पानी पीती हैं उस टंकी में कीड़े और काई भरी हुई है गोशाला में ही जगह-जगह पानी भरा हुआ था जहां गाय रहतीं है उस ओपन बाड़े में गोबर का एक-एक फीट का कीचड़ भरा हुआ है गोशाला में जनवरी 2022 में 1961 गाय थीं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की नगर निगम के 2236 गाय साल भर में भेजने के बावजूद भी 2131 गायों का कोई पता नहीं चल पा रहा है और न जाने लापरवाह शासन प्रशासन की नींद कब खुलेगी और गायों की सच में रक्षा होगी।
Dakhal News
ठेकेदारों को विभाग ने किया ब्लैक लिस्ट डिंडोरी में जल जीवन योजना के ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है ब्लैक लिस्ट किये गए ठेकेदारों पर योजना के काम में लापरवाही करने का आरोप है साथ ही जिन्होंने समय पर काम नहीं किया है विभाग ने उनके अनुबंध को भी निरस्त कर दिया है अक्सर सरकारी काम में लापरवाही की ख़बरें सामने आती रहती है जिनकी वजह से काम पूरा नहीं हो पाता है ऐसा ही मामला है,जल जीवन योजना का जहां जिन ठेकेदारों को योजना का काम दिया गया था उन्होंने उस काम को अच्छे से नहीं किया जिसकी वजह योजना का निर्माणकार्य पूरा नहीं हो पाया है और अब जनता को महीनों पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा विभाग ने इस योजना में काम कर रहे लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है साथ ही जिन ठेकेदारों ने समयावधि के अंदर निर्माण कार्य नहीं किया है उनका अनुबंध भी विभाग ने निरस्त कर दिया है अब वह 1 साल तक ठेकेदारी नहीं कर पाएंगे इस मामले पर अब पीएचई विभाग के वर्तमान कार्यपालन अधिकारी शिवम सिन्हा ने बताया की लापरवाह ठेकेदारों पर कार्यवाही कर दी गई है कुछ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना से पानी के लिए कुछ महीने इंतजार करना पड़ सकता है विभाग द्वारा जल्द ही जल जीवन मिशन के कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
Dakhal News
जनता को भ्रमित करते हैं कमलनाथ सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ में जुबानी जंग छिड़ गई है शिवराज ने कमलनाथ से सवाल किया था कि 15 महीने की सरकार में उन्होंने जनता से किये वादे क्यों पूरे नहीं किये थे इस पर कमलनाथ ने जबाब देते हुए कहाँ की मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या जिसके बाद शिवराज ने फिर से कमलनाथ पर वार करते हुए कहाँ की उन्होंने वचन पत्र में वादा किया था की दूध उत्पादक कृषकों को दूध संघ के माध्यम से 5 रुपये बोनस देंगे लेकिन कृषको को कोई भी बोनस नहीं मिला चुनाव आते ही नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसना तेज हो जाता है शिवराज सिंह चौहान अब कमलनाथ पर जमकर वार कर रहे हैं पहले शिवराज ने कमलनाथ से पूछा था की..2018 के वचन पत्र में जो वादे किये थे उनमे से एक भी वादा पूरा क्यों नहीं किया न ही गेहूं चना सरसों पर बोनस दिया अब सीएम ने कमलनाथ से दूसरा सवाल किया है की आपने 2018 के वचन पत्र में कहा था की दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से प्रति लीटर ₹5 बोनस देंगे आपने कृषकों एक रुपये भी नहीं दिया सवा साल में आपने धेला नहीं दिया इसका जबाब तो देना पड़ेगा कमलनाथ ने भी शिवराज के तंज का जबाब देते हुए कहाँ की मुख्यमंत्री अपना रिकॉर्ड दे सवाल पूछना मुख्यमंत्री का काम नहीं है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश ले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी में 400 करोड़ रूपये का अत्याधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। वे जल्द ही शिलान्यास के लिए बुधनी आएंगे। चौहान ने कहा कि बुधनी का सर्वांगीण विकास होगा। बुधनी इस समय स्वच्छता में प्रदेश में 5 वें नंबर पर है। इसे पहले नंबर पर लाना है। मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले के बुधनी में माँ नर्मदा तट बुधनी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही चौहान ने कहा कि मैं नर्मदा मैया का बेटा हूँ और मेरी सभी बहनें माँ नर्मदा की बेटियाँ हैं। हमारा रिश्ता भाई-बहन का है। आज माँ नर्मदा की जयंती पर सभी बहनों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य शासन ने "लाड़ली बहना योजना" शुरू करने का निर्णय लिया है। सभी वर्ग की गरीब बहनों को प्रतिमाह 1000 रूपये, इस तरह 12 हजार रूपये हर साल मिलेंगे। साथ ही उन्हें शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी पूर्ववत मिलता रहेगा। मुझे बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनों की समाज में इज्जत बढ़ेगी। अगर बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा और समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा। "लाड़ली बहना योजना" प्रदेश की बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाएगी।
Dakhal News
घुड़सवार बन दौड़ा दिया मैदान में घोड़ा कृषि मंत्री कमल पटेल हमेशा किसानों के हित की बात करते हैं और वे परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आज भी जब इन्हें मौक़ा मिला तो कमल पटेल काला घोड़ा दौड़ाते नजर आये मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल देश और प्रदेश में खेतीवाड़ी के विशेषज्ञ तो है ही लेकिन खेलों के प्रति उनका लगाव छात्र जीवन से ही देखने को मिलता है इंदौर में जब वे पढ़ते थे तो वॉलीबॉल खेल उनका पसंदीदा खेल हुआ करता था इसमें वे पारंगत भी थे लेकिन हाथ में चोट लगने के कारण वे इस पसंदीदा खेल को खेल नहीं पाए और राजनीति में आ गए लेकिन खेलों को प्रोत्साहित करना उनका जुनून है विलुप्त हो रहे परंपरागत खेलों के प्रति उनका प्रेम अलग ही दिखता है हरदा जिले में कभी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता तो कहीं घोड़ा घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता करवाते रहते हैं रविवार को उनका घुड़सवारी के प्रति लगाव देखने को मिला हरदा जिले के ग्राम जामली में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन था और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में बुलाया गया था लेकिन वे अतिथि की भूमिका में नहीं एक घुड़सवार बनकर प्रतियोगिता में नजर आए बाकायदा उन्होंने काले घोड़े को पसंद किया और उस पर बैठकर घुड़सवारी कर डाली जिसको देखकर वहा उपस्थित जनता आश्चर्यचकित हो गई कि मंत्री जी इतनी अच्छी घुड़सवारी भी कर लेते हैं।
Dakhal News
हिंदूवादी संगठनो ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन कटनी में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में रैली निकाली गई सम्पूर्ण सनातन हिन्दू समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप ज्ञापन में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अमर्यादित टीका टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए कटनी में समस्त सनातनी सेना हिन्दू सेना सत्य सनातन धर्म साधु संत समाज के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है और बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में धर्मप्रेमी और हिंदूवादी संगठन शामिल हुए और अपनी 4 सूत्रीय मांगो को रखते हुए कहा कि सनातन धर्म , हिंदू धर्म को पाखंड मानने वाले और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पाखंडी बताने वाले श्याम मानव के विरुद्ध कार्रवाई की जाए उनका कहना है कि सनातन धर्म के विरुद्ध कई साजिशें चल रही है बहुत सारे षड्यंत्र चल रहे हैं एवं कोई भी अमर्यादित टीका टिप्पणी कर रहा है जिससे समस्त हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं ऐसे धर्म विरोधी पाखंडीयों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
Dakhal News
कमल पटेल ने माँ नर्मदा को चढ़ाई चुनरी नर्मदा जयंती पर किसानों के कल्याण की कामना को लेकर एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने माँ नर्मदा की पूजा की और मां नर्मदा को 551 मीटर की चुनरी चढ़ाई मां नर्मदा के जन्मोत्सव के अवसर पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने मां नर्मदा के नाभि स्थल हरदा जिले के हंडिया पहुंचकर मां नर्मदा का विधि-विधान से अभिषेक पूजन आरती के साथ मां नर्मदा को 551 मीटर की चुनरी चढ़ाई और मां से देश-प्रदेश की सुख समृद्धि और किसानों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
Dakhal News
धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई नर्मदा जयंती डिंडोरी में मां नर्मदा जन्मोत्सव पर मां रेवा की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री राम की मनोरम झांकी से सजा सुंदर रथ और मां नर्मदा की प्रतिमाओं की झांकी के दर्शन कर आम जनों ने पुण्य लाभ कमाया नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के बाद डिंडोरी पहला बड़ा पड़ाव है जहां माई नर्मदा के विराट स्वरूप के दर्शन होते हैं और यही वजह है कि नगर में मां नर्मदा जयंती बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई समाजसेवी संस्थाओं और माता के भक्तों के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी पुण्य सलिला मां नर्मदा के दोनों तक बहुत ही आकर्षक तरीकों से सुसज्जित किए गए।
Dakhal News
प्रधानमंत्री मोदी लेंगे बैठक में हिस्सा G - 20 का रंग पुरे देश पर छाया हुआ है खजुराहो में भी 23 से 25 फरवरी तक जी-20 की बैठक होगी जिसमे जी-20 सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष सहित 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे बैठक में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे कैसी हैं खजुराहो में G - 20 बैठक की तैयारियां ये दिखाने के लिए खजुराहो सांसद व् बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पत्रकारों के एक समूह को खजुराहों ले कर पहुंचे और विस्तार से जानकारी दी खजुराहो के पश्चिमी मंदिरों का समूह यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है संस्कृति कार्य समूह की बैठक में सदस्य देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि आएंगे सांसद वीडी शर्मा ने सबसे पहले तो खजुराहो मंदिर में होने वाले लाइट एन्ड साउंड शो दिखाकर खजुराहो के मंदिर के इतिहास से अवगत कराया विश्व प्रसिद्व नगर खजुराहो में 23 से 25 फरवरी तक जी-20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठक होनी हैं इसमें जी-20 सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष सहित 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे बुंदेली संस्कृति की पहचान विदेश से आये लोगो को करने के लिए उनके मनोरंजन का विशेष ध्यान रखते हुए बुंदेली लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही क्या भोजन परोसा जायेगा जो बुंदेलखंड के स्वाद की पहचान कराये इसके लिए बीड़ी शर्मा में पत्रकारों को देसी अंदाज में खेतों के बीच भोजन कराया जो पत्तो से बने पत्तलो में परोसा गया चूल्हे पर बने टिक्कड़ और सिलबट्टे पर बानी कई प्रकार की चटनियां विशेष रही G-20 बैठक में आने वाले सदस्य देशों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधियों के पर्यटन के लिए पन्ना भी तैयार हैं पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ संरक्षण के बेहतरीन कार्य के बाद अब यहाँ लगभग 70 से ज्यादा टाइगर हैं पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य आकर्षण बाघ, चौसिंगा हिरण, चिंकारा, सांभर, जंगली बिल्ली, घड़ियाल, मगरमच्छ, नीलगाय जंगली सुआर हैं इस पार्क में पक्षियों की भी लगभग 200 से अधिक प्रजातियां है, जिनमें प्रवासी पक्षी भी सम्मिलित है, जो दूरदराज के इलाकों से यहां आते हैं इसके अलावा पार्क में अजगर व सांप की भी कई प्रजातियां हैं पन्ना टाईगर रिजर्व की मुख्य आकर्षण बाघिन मनचली हैं जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग पन्ना टाईगर रिजर्व जाते हैं खजुराहों में पतंग उत्सव और खिचड़ी वितरण समारोह भी आकर्षण का केंद्र रहा जहां सांसद वीडी शर्मा में पतंग उड़ाई और बताया मेरा देश आसमान की उचाईयों पर उड़ रहा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा हैं 23,24,25 फरवरी 2023 को खजुराहो में जी-20 की संस्कृति कार्य समूह की बैठकें होंगी जिसकी हमने पूरी तैयारियां कर ली हैं खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर में इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा भारत में जी-20 की बैठकों में 18वें शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्षों, प्रतिनिधियों के अलावा मेहमानों में बांग्लादेश , इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई शामिल होंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे इसके अलावा दुनियाभर के देशों के मीडियाकर्मी और सामाजिक संस्थाओं का खजुराहो में जमावड़ा होगा इससे कोविड महामारी के बाद पर्यटकों की राह देख रहे खजुराहो के पर्यटन को पंख लग जाएंगे। भारत में जी-20 ग्रुप के अधिकारीयों ने तीन दिन बैठक के बाद जी-20 सदस्यों के लिए खजुराहो में होटल बुक किए हैं।
Dakhal News
कमलनाथ ने फसलों पर बोनस दिया क्या चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ से सवाल किया कि गेँहू ,चना, सरसों या चावल हों, सभी पर बोनस देने की बात कहने के बाद भी कमलनाथ सरकार ने सवा साल में एक को भी बोनस दिया क्या शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है उनके वचनपत्र में जो उन्होंने वचन दिए थे, अब मैं लगातार कमलनाथ जी से पूछूंगा वो एक भी वचन पूरा किये हों तो बताएं उन्होंने कहा आज मैं एक वचन आपको बताता हूं इन्होंने कहा था कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेँहू ,चना, सरसों या चावल हों, सभी पर बोनस देंगे सवा साल में एक को भी बोनस दिया क्या।
Dakhal News
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर जमकर भड़के कार्यकर्त्ता छतरपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का समर्थन करने पहुंचे जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लखन पटेल को जमकर खरी खोटी सुनाई इसे कहते हैं सर मुंडवाते ही ओले पड़ना .दरअसल छतरपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल अपना समर्थन देने पहुंचे इस दौरान .कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आपके समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कमलनाथ सरकार आपको नियमित करेगी जिसपर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता लखन पटेल पर जमकर भड़क गई और खूब खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो सबसे पहले कांग्रेस ने ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पंद्रह सौ रुपए काट लिए थे।
Dakhal News
सवाल पर कुर्सी छोड़ भागी सांसद भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में 200 दिन में 200 सीटें जीतने की योजनायें बनाई गई इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी मंत्री कार्यकर्ताओं को प्रयास करने के लिए कहा गया इसी बीच जब भिंड की सांसद संध्या राय से मंहगाई पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया और अपनी कुर्सी छोड़कर चली गईं बात जब जनता की आती है तो इन जनता के सेवकों की बोलती बंद हो जाती है महंगाई,रोजगार और जनता से जुड़ी मूलभूत समस्याओं पर ये बात करने से बचते रहते हैं ऐसा ही नजारा देखने को मिला बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में जहाँ मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे इस बैठक में वैसे तो आने वाले चुनाव को लेकर योजनाएं बनाई गई जिसमें 200 दिन 200 सीटें जीतने की योजना भी शामिल है जिसमें मंत्री, विधायक समेत सभी नेताओं को जमीनी स्तर पर जाकर पार्टी की जीत प्रयास करना है बैठक में ही भिंड की सांसद संध्या राय ने अनुसूचित जनजाति के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया लेकिन जब उनसे पूछा गया कि महंगाई के कारण उज्ज्वला योजना के सिलेंडर एससी और एसटी वर्ग के लोग नहीं भरवा पा रहे हैं, तो इस का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वहाँ से चली गई।
Dakhal News
देश का नहीं करते है दिग्विजय सम्मान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगा तो एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह न तो देश का सम्मान करते है,न ही सेना का जब भी राष्ट्र के सम्मान की बात आती है,तो दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के इशारे पर ऐसे बयान देते रहते है जिससे देश और सेना का मनोबल गिरता है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक और बयान कांग्रेस को भारी पड़ रहा है दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगा हैं इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब भी राष्ट्र के सम्मान की बात आती है,तो दिग्विजय सिंह हमेशा राहुल गांधी के इशारे पर बयान देते रहते है उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक हो एयर स्ट्राइक हो देश के गौरव की बात पर अपने बयानों से सेना और देश का मनोबल गिराया है देश के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई है वह भारत जोड़ो यात्रा में भी देश के अपमान वाले बयान देते रहते है कमलनाथ को दिग्विजय सिंह के बयान पर स्थिति साफ करनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए की उनकी पार्टी की मंशा क्या है।
Dakhal News
दिग्विजय सिंह पकिस्तान के साथ जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी से जवाब मांगा और कहा ये कैसी यात्रा है? टुकड़े-टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है सेना का मनोबल गिराया जा रहा है राहुल गांधी के साथ दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं दिग्विजय जी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं, इससे वे दिखा रहे हैं कि वे पाकिस्तान के साथ खड़े हैं जाहिर है कांग्रेस के DNA में ही पाकिस्तान परस्ती है सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग कर कांग्रेस नेता दिग्वविजय सिंह कांग्रेस की जमकर किरकिरी करवा रहे हैं हालाँकि कांग्रेस ने दिग्विजय के बयान से किनारा कर लिया है इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में कहा, ये कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं, कभी राम के अस्तित्व का सबूत मांगते हैं, कभी राम सेतु का सबूत मांगते हैं दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा में चलते-चलते यह बोला है राहुल गांधी साथ चल रहे दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं यह सेना का मनोबल गिराने का पाप कर रहे हैं पाकिस्तान के साथ खड़े हैं, ये दिख रहा है मैं तो राहुल गांधी से जवाब मांगना चाहता हूं कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है? टुकड़े टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है सेना का मनोबल गिराया जा रहा है दिग्विजय सिंह के राज में मध्यप्रदेश सिमी का गढ़ था कांग्रेस के DNA में ही पाकिस्तान परस्ती है सीएम शिवराज सिंह ने कहा कमलनाथ को अनुसूचित जनजाति की बैठक करने का अधिकार नहीं उन्होंने न पेसा एक्ट लागू नहीं किया आदिवासी महापुरुषों के नाम पर स्मारकों के नाम नहीं रखे एक बात का कमलनाथ जवाब दे दें कि विशेष पिछड़ी जाति बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए भाजपा सरकार देती थी कमलनाथ की 15 महीने सरकार रही, तब आपने पैसा बंद क्यों किया?
Dakhal News
200 से 1 लाख 50 हजार हुआ आम लोगों के वेतन बढ़ाने पर सरकार गंभीर नहीं है वहीँ मध्य प्रदेश सरकार ने अब विधायकों का वेतन 40 हजार रूपये से बढ़ा दिया है अब विधायकों को हर महीने 1 लाख 10 हजार की जगह 1 लाख 50 हजार रुपए वेतन मिलेगा देश भले ही मंदी में जा रहा हो जनता भले ही बिजली पानी और रोजगार जैसी समस्याओं से निरंतर जूझ रही हो लेकिन जनता के सेवक कहे जाने वाले माननीयों के वेतन में निरंतर वृद्धि हो रही है अमृतकाल देश के लिए चल रहा हो या नहीं चल रहा हो लेकिन नेताओं का पिछले कई दशकों से अमृत काल चल रहा है। इनका वेतन 200 रूपए से बढ़कर 50 सालों में 1 लाख 50 हजार हो गया है मध्य प्रदेश में कई बड़े आंदोलन शिक्षा रोजगार और वेतन वृद्धि को लेकर हो रहे है लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाये नेताओं की वेतन बढ़ोतरी में अपना समय दे रही है अब सरकार ने माननीय विधायकों को वेतन 1 लाख 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार कर दिया है वैसे यदि कोई नौकरी करता है, तो किसी का वेतन कभी भी 40 हजार तो नहीं बढ़ता एक आम व्यक्ति को मेहनत करते करते कई साल लग जाते है। फिर भी उसकी न पदोन्नति होती हैं न इतनी वेतन बढ़ोतरी।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई -वीडी शर्मा बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत पर कहा 19 जगह पर नगर पालिका नगर परिषद् चुनाव हुयें है जिनमे से 12 सीटों पर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है धार से लेकर अनूपपुर तक भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। प्रधानमंत्री और मुख्या मंत्री की गरीब कल्याणकारी योजनाओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से हम जीते है नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की भाजपा ने 19 में से 12 सीटें जीती इस जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की मैं भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को बधाई देना चाहता हूँ ,धार से लेकर अनूपपुर तक भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिला है आगे वीडी शर्मा ने कहाँ की प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की वजह से हम जनता का विश्वास जीतने में सफल हो पाए है कार्यकर्ताओं ने शुन्य से लेकर शिखर तक मेहनत की है,हर स्तर पर मोर्चा संभाला है में इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी को बधाई देना चाहता हूँ
Dakhal News
पीताम्बरा मंदिर के पास बनेगा हेलीपैड केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दतिया पहुंचे जहां उन्होंने सहपरिवार पीतांबरा देवी के दर्शन किये इस दौरान गडकरी ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने उनसे पत्र लिखकर मंदिर परिसर के पास 2 किलोमीटर का ओवर ब्रिज और पीतांबरा देवी के उत्तर द्वार से हेलीपैड तक रोड निर्माण की जो मांग की थी उन्होंने उस मांग को मंज़ूर कर लिया है चुनावी साल चल रहा है और इस साल मध्य प्रदेश के विकास कार्य के लिए कई घोषणाएं की जा रही है वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दतिया पहुंचे जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गडकरी ने पहले सपरिवार माँ पीताम्बरा देवी मंदिर में पहुंचकर स्वस्तिवाचन के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने जलाभिषेक किया इस दौरान नितिन गडकरी द्वारा पीतांबरा मंदिर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई गडकरी ने कहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुझे पत्र लिखकर पीतांबरा मंदिर के सामने लगभग 2 किलोमीटर का ओवर ब्रिज और मंदिर के उत्तर द्वार से हेलीपैड तक 5 किलोमीटर की रोड के निर्माण की मांग की थी और मैं गृह मंत्री की दोनों मांगो को मानता हूँ और जल्द ही दिल्ली जाकर इसकी मंजूरी के बाद काम शुरू किया जायेगा।
Dakhal News
एप के माध्यम से युवाओं जोड़ने का दिया प्रशिक्षण भोपाल में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा. प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया .जिसमें सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को एप के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो के प्रभारी मौजूद रहे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो के प्रभारी मौजूद रहे युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश द्वारा सितंबर माह के अंत मे यूथ-जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरआत की गई थी जिसमे प्रथम चरण में प्रत्येक बूथ पर 5 सदस्यों को ऍप के माध्यम से जोड़ा जाना है कार्यक्रम की लॉन्चिंग के साथ ही इसका प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया और अब यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो की समीक्षा के दौरान ही मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने सभी सदस्यों को ऍप से जुड़ी तकनीकी बारीकियों से प्रशिक्षित किया और द्वितीय चरण में वोटर आइडेंटिफिकेशन के कार्य के बारे में जानकारी दी डॉ.भूरिया ने बताया कि कैसे 2018 में कांग्रेस की टीम ने मात्र इंदौर में 1.44 फ़र्ज़ी मतदाता का डाटा पकड़ा था एक बड़े पैमाने पर चल रहे इस फर्जीवाड़े के खिलाफ यह एक बड़ी अहम ज़िम्मेदारी युवा कांग्रेस के साथियों को सौंपी गई है जो कि आगामी समय मे प्रदेश में फिर से कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार को स्थापित करने में कारगर सिद्ध होगी।
Dakhal News
राजनाथ सिंह में मुख्यमंत्री की तारीफ किसानों को दिए 135 करोड़ 68 लाख रूपये,मेडिकल व माइनिंग कॉलेज की दी सौगात,सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे ह इस दौरान मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज का लोकार्पण किया गया और कई जनहितैषी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज जो कुछ सिंगरौली में दिखाई दे रहा है, वह भाजपा सरकार की ही देन है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा आज मैं विकास के काम नहीं गिनाउंगा लेकिन दिल पर हाथ रख कर ईमानदारी से आज मुझे बताओ सिंगरौली में विकास के काम जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए कभी कांग्रेस ने किए थे क्या आज जो कुछ सिंगरौली में दिखाई दे रहा है वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 25 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को आवास के लिए एक साथ निश्शुल्क भूखण्ड आवंटित करना राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे इन परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और स्वयं के आवास के लिए भूमि का अधिकार मिलने से परिवारों का आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा। सिंगरौली से ही रीवा संभाग के चार जिलों के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी सिंगल क्लिक पर 6 लाख 78 हजार 408 किसानों को135 करोड़ 68 लाख रूपये के खातों में अंतरित की गई। साथ ही सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह (बैढ़न) एवं चकारिया का शिलान्यास भी किया गया।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा हम सीधी-सिंगरौली रोड के निर्माण को जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे विकास की दौड़ में सिंगरौली पीछे नहीं रहेगा यह मध्य प्रदेश के विकास का इंजन बनेगा मध्यप्रदेश की धरती पर पूरे मध्यप्रदेश में कोई गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा इसलिए आज 421 एकड़ जमीन सिंगरौली के गरीबों को बांटी जा रही है राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह की तारीफ करते हुए कहा की मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना प्रशंंसनीय है। गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है उन्होंने सीमा पर चीनी सैनिकों के सामने भारतीय सैनिकों के पराक्रम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर भी निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि अब भारत बदल चुका है। उन्होंने कहा कि क्या भारत टूट रहा है जो भारत जोड़ो यात्रा हो रही है। भारत को पहले जितना टूटना था टूट चुका। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि देश में नफरत पैदा करने का काम कौन कर रहा है।
Dakhal News
काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है बार बार नहीं चुनाव साल हैं और नेताओं की ज़ुबानी जंग जारी है कभी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम शिवराज पर तंज कस्ते हैं तो कभी मुख्यमंत्री शिवराज कमलनाथ को आड़े हाथों लेने से नहीं चूकते इस बार मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ कुंठित कह दिया और कहा की काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है दोबारा नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बदले वाले बयान पर कहा कि यह कमलनाथ की कुंठा बोल रही है कभी वो खुदको भावी मुख्यमंत्री बताते है कभी भविष्य वक्त हो जाते है पंचांग पढ़ने लगते है एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है देख लूंगा, निपटा दूंगा , पीस दूंगा कल के बाद परसो आता है कमलनाथ जी आप बुज़ुर्ग नेता हैं कम से कम संयम का परिचय दीजिये अब गली में खड़ा कोई कार्यकर्त्ता ऐसी भाषा बोल दे तो ठीक लगता है शिवराज ने कहा कमलनाथ का वचन पत्र ढोंग पत्र है आजकल वे रोज़ एक ट्वीट कर देते हैं. कर्ज़ा माफ़ ,सबको रोज़गार उनके वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किये .और फिर अब ढोंग कर रहे हैं सपने दिखा रहे हैं और सपनों के लिए कौन कौन क्या क्या लिख सकता है लिख दो करना तो है नहीं लेकिन काठ की हांडी एक बार चड़ती है बार बार नही सीएम शिवराज ने कहा डबल इंजन की सरकार दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में हमारी सरकार प्रदेश के विकास और जनकल्याण के महायज्ञ में लगी हुई है।
Dakhal News
गाँधी जयंती तक शराब बैन करे शिवराज-उमा भारती शराब का मुदा एक बार फिर गरमाया पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टिवट कर जानकारी दी की वो शराब निति पर अंतिम परामर्श करने अपने घर से निकलकर मख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर जा रहीं हूँ बहार निकलते ही उन्होंने फिर तित किया और कहा की मैं भाजपा सरकार या शिवराज जी की विरोधी नहीं हूँ मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूँ और गंगा की भक्त हूँ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने उनके घर पहुंची उमा भारती ने अपनी इस मुलाकात की खबर ट्वीटर पर दी उमा भर्ती ने बताया की उन्होंने शिवराज से कहाँ की जो सुझाव मेने शराबबंदी को लेकर दिए है,उन्हें शिवराज वैसा ही लागू करें मैं भाजपा सरकार या शिवराज की विरोधी नहीं हूँ,मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूँ और गंगा की भक्त हूँ इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में उठा पटक तेज हो गई है बीजेपी नेता उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान से अपनी मुलाकात पर ट्वीट करते हुए बताया की मैंने शराब बंद करने को लेकर उनको कई सुझाव दिए और उन सुझावों को लागू करके प्रदेश में शराब बंद करने का आग्रह किया उमा भर्ती ने ये भी लिखा की अधिकारीयों को तो सिर्फ लागू करना हैं परामर्श तो जन समाज से करने हैं एवं महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवनाओं के भविष्य की चिंता करनी है मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया हैं अब मैं इस बारे में पांच दिन बाद बात करुँगी खैर मनाईये की सबकुछ ठीक ही रहे मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा करें और लोगों से परामर्श लेकर शराबबंदी करें।
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा सिंधिया कोई तोप नहीं है पूर्व मख्यमंत्री कमलनाथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर भड़के उन्होंने कहा सिंधिया कोई तोप नहीं है,जिसके लिए हमे दुःख हो वो जिस भी पार्टी में जाते है उसकी नैय्या डूबा ही देते है वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज 15 महीनों का हिसाब मांगने पर कहा शिवराज पहले 18 साल का हिसाब दे तब मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ज़ोरो शोरों से विधानसभा सभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए है इस दौरान कमलनाथ अपने विरोधियों पर जमकर आड़े हाथों ले रहे है सिंधिया हो या शिवराज , कमलनाथ हर किसी पर प्रहार कर रहे है वहीं जब उनसे पूछा गया की सिंधिया के जाने पर कांग्रेस कैसे चम्बल के इलाके में जीत हासिल करेगी तब कमलनाथ ने कहा की सिंधिया कोई तोप नहीं है जिसकी हमें जरूरत हो..जहाँ भी महाराज गए उस पार्टी की नैय्या ही डूबा दी मुरैना-ग्वालियर में भाजपा को महापौर चुनाव तक नहीं जीता पाए सिंधिया. वहीं शिवराज के 15 महीने का हिसाब मांगने वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा की पहले शिवराज अपना 18 साल का हिसाब दे तब में अपने 15 महीने का हिसाब दूंगा।
Dakhal News
जिले की जनता को देंगे कई सारी सौगात सिंगरौली में 22 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होने जा रहा है इस दौरान वे जिले को कई साड़ी सौगातें देंगे वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने जिले वासियों और छात्रों से अपील की है कि सभी लोग मुख्यमंत्री के साथ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत वंदन अभिनंदन के लिए उपस्थित रहे 22 जनवरी को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंगरौली पधार रहे है इस दौरान वे जिले में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे साथ ही दोनों मंत्री व मुख्यमंत्री जिले में विभिन्न हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे जिनमें आवासीय भू अधिकार पट्टा व किसान सम्मान निधि की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में अंतरित करेंगे वहीं सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने जिले वासियों और छात्रों से अपील की है कि सभी लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साथ ही भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत वंदन अभिनंदन के लिए उपस्थित रहे।
Dakhal News
घोषणा की मशीन है मुख्यमंत्री शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों टीकमगढ़ के दौरे पर है उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणा की मशीन है उन्होंने प्रदेश में 3000 से अधिक घोषणएं की और लगभग सारी अधूरी है वहीं इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगड़ना का भी समर्थन किया उन्होंने कहा उनकी सरकार आने के बाद वे जातिगत जनगड़ना करवाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में इन दिनों टीकमगढ़ दौरे पर है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज को घोषणा की मशीन बताते हुए कहा कि इन्होंने मध्यप्रदेश में 3000 से अधिक घोषणा की है जबकि प्रदेश में बेरोजगारी गरीबी महंगाई की मार से जनता त्राहिमाम कर रही है और घोषणा वीर शिवराज सिंह चौहान और इनके विधायक प्रदेश में लूटपाट कर रहे हैं वही जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना होना अति आवश्यक है इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है सभी को जानने का हक है कि राज्य में उनकी कितनी भागीदारी है कमलनाथ ने कहा यदि उनकी सरकार बनती है तो जातिगत जनगणना को किया जाएगा टीकमगढ़ में एक मेडिकल कॉलेज की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा. सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज होना अति आवश्यक है क्योंकि यह क्षेत्र हर दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी कहा कि वह टीकमगढ़ की विकास की गारंटी लेते हैं और उनकी सरकार बनते ही टीकमगढ़ में विकास की गंगा बहाई जाएगी।
Dakhal News
22 को होने वाली है झूठ की बारिश छाता लेकर निकले सिंगरौली की जनता,सिंगरौली के कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ छाता लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि 22 जनवरी को सिंगरौली की जनता छाता लेकर निकले क्योंकि इस दिन झूठ की बारिश होने वाली है कांग्रेस नेता ने कहा मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली आकर लगातार लच्छेदार झूठी और कोरी घोषणाएं करके जाते हैं जो कभी पूरी नहीं होती सिंगरौली में कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान ने छाता लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि 22 जनवरी को झूठ की बारिश होने वाली है मुख्यमंत्री शिवराज सिंगरौली आकर केवल झूठी और कोरी घोषणाएं करेंगे कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को सिंगरौली के चितरंगी तहसील में 36 घोषणाएं की गई थी जो कि लगभग सब अधूरी है 2021 के बाद अब जब चुनावी वर्ष नजदीक आया है तो सिंगरौली की जनता को लॉलीपॉप देने के लिए माइनिंग और इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करने आ रहे हैं जो कि पहले से ही कुंवर अर्जुन सिंह द्वारा दी गई सौगात है उसी का शिलान्यास करने और जनता को मूर्ख बनाने सीएम सिंगरौली आ रहे हैं प्रवीण सिंह ने कहा डीएमएफ का 50000 करोड़ जो सिंगरौली के शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के लिए खर्च होना था वह शिवराज भोपाल ले जा कर अपने विधानसभा बुधनी का विकास करते हैं उन्होंने 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की भी एक घोषणा की थी लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों के कारण वह घोषणा भी अधूरी है सिंगरौली का युवा दर-दर भटक रहा है सीएम शिवराज ने बाईपास रोड की भी घोषणा की थी लेकिन सिंगरौली में कहीं भी बायपास नहीं बन पाई।
Dakhal News
बताए बदमाश शब्द के कई सारे मायने कांग्रेस के खिलाफ अपशब्द मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक और बयान सामने आया है जिसमें वे अजीबो गरीब सफाई देते हुए नज़र आरहे है कुलस्ते का कहना है कि मैने कुछ गलत नहीं कहा और यदि उनकी कमियों को बताया उन्हें बुरा लग रहा है तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक कार्यक्रम में शहपुरा दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने अपने कांग्रेस के खिलाफ अपशब्द मामले पर कहा कि अगर मैं कांग्रेस की कोई गलतियां बता रहा हूँ और उसमें उन्हें आपत्ति है तो उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता राजनैतिक क्षेत्र में काम करते हैं तो उनका अपना दृष्टिकोण हो सकता है और मैं कभी इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं कर सकता और अगर राजनीति कर रहे हो तो सुनने की हिम्मत रखो वहीं इस दौरान उन्होंने बदमाश शब्द के मायने बताते हुए यह भी कहा कि बदमाश कोई बुरा शब्द नहीं है अगर मैंने उन्हें बदमाश कहा है तो कुछ गलत नहीं कहा।
Dakhal News
पालन होगा राज्यमंत्री की सुविधाओं का प्रोटोकॉल प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेशभर के जिला पंचायत अध्यक्षों को अब राज्य मंत्री की तरह आवास व सुरक्षा जैसी अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी राज्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं और प्रोटोकॉल का अब पूरा पालन किया जायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 12 सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिस पर विचार कर सीएम ने यह निर्णय लिया है जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष और पंचायत संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश भर से 44 जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे इस दौरान हीरा सिंह राजपूत ने प्रत्येक मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिसके बाद कुछ देर विचार करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनकी मांगों को मानकर जल्द ही उन पर अमल करने की घोषणा की है मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों की अन्य मांगों पर अधिकारियों का दल बनाकर परीक्षण उपरांत इसे जल्द लागू करेंगे जिसके बाद आभार जताते हुए हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आपके नेतृत्व में वर्ष 2023 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी हम सब चाहते हैं कि आपके दिए गए अधिकारों का उपयोग कर प्रदेश की जनता के हित में पार्टी की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करें इस दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द भदौरिया भी मौजूद रहे।
Dakhal News
कमलनाथ ने बैठकें करके कांग्रेस को बैठा दिया गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और उनकी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने बैठक कर कर के कांग्रेस को ही बैठा दिया है वहीं उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर कहाँ की राहुल गाँधी की यात्रा जिस दिन निकलती है,सिर्फ उसी दिन दिखती है,उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं रहता है,ये यात्रा सिर्फ चुनावी दिखावा है और कुछ नहीं गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की कमलनाथ सिर्फ बैठक ही करते है और कुछ नहीं उन्होंने बैठक कर कर कांग्रेस को बैठा दिया है उन्होंने कहा कांग्रेस की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है की अब वह कहीं दिखाई भी नहीं देती है जमीनी स्तर पर उनकी कोई पकड़ नहीं है कमलनाथ कभी फील्ड पर नहीं जाते है कभी कभार सिर्फ फोटो के लिए दीखते है वहीं उन्होंने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहाँ की यात्रा सिर्फ उसी दिन दिखती है जिस दिन वो निकलती है इसके बाद इसका कोई आता पता नहीं रहता है ये सिर्फ चुनावी पर्यटन है और कुछ नहीं ये कभी कोरोना के समय जनता के बीच नहीं गए,न ही बाढ़ और न ही आपदा में यह सिर्फ दिखावा है और कुछ नहीं गृह मंत्री ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कांग्रेस नेता जे पी अग्रवाल द्वारा फटकार लगाने पर कहा की जे पी अग्रवाल विपक्षी पार्टी के बड़े नेता है और बहुत ही सम्मानीय व्यक्ति है यदि उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय को फटकार लगाई है,तो जरूर कोई बात होगी कमलनाथ भले ही कार्यकर्ताओं की क्लास ले लेकिन जेपी उनकी कल ही क्लास ले चुके है और शायद मल्लिकाअर्जुन खड़गे भी इनकी क्लास ले गृहमंत्री ने कांग्रेस के ट्वीट करने पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सिर्फ योजनायें ही बनाई है यदि वह काम करते तो बात बात पर उन्हें ट्वीट करने की जरूरत नहीं पड़ती कमलनाथ ने पूरी कांग्रेस को सिर्फ ट्विटर पर ट्वीट करने के लिए लगा दी न ही कमलनाथ के पास काम है न ही कारकार्ताओ के पास।
Dakhal News
की मोदी एवं फग्गन सिंह की सद्बुद्धि की प्रार्थना डिंडोरी में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस संगठन ने सद्बुद्धि यज्ञ किया .फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पार्टी और विधायक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली दी गई थी जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और उन्होंने इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और फग्गन सिंह कुलस्ते की सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए यज्ञ किया. वहीं इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक ओमकार मरकाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोषी साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा कांग्रेस पार्टी और विधायक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली देते हुए अमर्यादित शब्द कहे गए थे जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित है वहीं उन्होंने फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ किया पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के मंत्री और हमारे मंडला के सांसद ने कांग्रेसियों को गाली दी है ये बहुत ही निंदनीय है वही महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने कहा कि भाजपा के सभी लोग अंध भक्ति में डूबे हुए हैं और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी सठिया गये हैं और उन्हें रह - रह कर पागलपन का दौरा आता है फग्गन सिंह कुलस्ते एवं मोदी जी को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करें इसलिये यज्ञ किया गया है एवं फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा कहे गये अपमानित शब्दों का महिला कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती हैं।
Dakhal News
सरकार की जनहितैषी योजना के बारे में बताया आष्टा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चाय चौपाल लगाई गई जिसमें जनता को सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आष्टा विधानसभा के प्रभारी राजेश शिरोडकर , मंडल प्रभारी मनोहर सिंह मालवीय व स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय सहित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इन्जीनियर व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे आष्टा के सिद्धि गंज में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने लगाई चाय चौपाल गई जिसमे मुख्य रूप से स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर सहित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इस दौरान स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय ने जनता को शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ लेने से वंचित रह गए लोगों के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं आष्टा विधानसभा प्रभारी राजेश शिरोडकर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं के बारे में नई जानकारियों को स्थानीय जनता से साझा किया एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ ,पात्र हितग्राहियों को अतिशीघ्र दिया जाए इसके लिए मोर्चा के पदाधिकारी घर-घर तक जाकर जानकारियां इकट्ठा करेंगे और वंचित हितग्राहियों को तुरंत इसका लाभ दिलाएंगे इस दौरान बड़ी संख्या में हितग्राहियों को पहली बार कई योजनाओं की जानकारियां मिली जिसे लेकर उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की हितग्राहियों ने मोर्चा प्रभारी एवं विधायक के सम्मुख विकलांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना ,खाद्यान्न पर्ची संबल योजना आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी पात्रता को रखा वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Dakhal News
चुनावी मोड में नजर आये शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनावी मोड में हैं बुधवार को उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय अपने इलाके में देने को कहा मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि संत रविदास जयंती पांच फरवरी से प्रदेश भर में विकास यात्रायें शुरू होंगी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग कर विकास यात्रा को लेकर चर्चा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो विकास यात्रा के पहले एक-बार दो दिन के दौरे मंत्री जरूर करें विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का प्रयास है विकास यात्रा और दौरे प्रभावी हों, ये हमारी प्राथमिकता है विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेंगी।
Dakhal News
कौन बन सकता है,मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष क्या बढ़ेगा वीडी शर्मा का भी कार्यकाल,मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा का अध्यक्ष पद का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जयेगा ऐसे में अब नये नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई है,राजेंद्र शुक्ला,सुमेर सोलंकी,लाल सिंह आर्य में से ही कोई एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बन सकता है ऐसा माना जा रहा है वहीँ इस बात की भी सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि चुनाव के मद्देनजर वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ा दिया जाये वीडी शर्मा का बीजेपी अध्यक्ष पद से कार्यकाल खत्म हो रहा है अब मधयपदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए नए नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है,दिसंबर में मध्य प्रदेश के चुनाव होने की वजह से पार्टी उन्ही को जिम्मेदारी देगी,जिनकी रणनीति भाजपा को मध्य प्रदेश में मजबूत करेगी भाजपा से जुड़ लोगों का कहना है राजेंद्र शुक्ला,सुमेर सोलंकी,लाल सिंह आर्य में से किसी एक के नाम पर मोहर लग सकती है ये तीनो नेता अपने अपने क्षेत्र में पकड़ रखते है,और किसी विशेष जाती वर्ग से आते है, तथा सबको साथ लेकर चलने का काम करते है ऐसे में इस बात की भी सम्भावना है की चुनाव के मद्देनजर जिस तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया है वैसे ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी कार्यकाल बढ़ा दिया जाये।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की बैठक में भोपाल आए विभिन्न देश के डेलीगेट्स ने स्मार्ट उद्यान (वॉटर विज़न पार्क) में भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। नीति आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी और मध्यप्रदेश नीति आयोग के प्रो. सचिन चतुर्वेदी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने यूएसए, इण्डोनेशिया, यूके, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और अन्य राष्ट्रों से आए प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि वे वर्ष 2021 की नर्मदा जंयती से निरंतर पौधे लगा रहे हैं। लगभग दो वर्ष में भोपाल के अलावा जिस भी स्थान पर प्रवास होता है, वहाँ भी पौधा लगाने से उनके दिन की शुरुआत होती है। मध्यप्रदेश में पौध-रोपण जन-अभियान बनता जा रहा है। मध्यप्रदेश में अंकुर पोर्टल बनाया गया है, जिसमें नागरिक विवाह-वर्षगांठ और जन्म-वर्षगांठ पर पौधे लगाते हैं। परिवार के दिवंगत बुजुर्गों के याद में उनकी पुण्य-तिथि पर भी पौध-रोपण होता है। अंकुर पोर्टल से लोग जुड़ते जा रहे हैं। इनकी संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है। भोपाल के श्यामला हिल्स के इस उद्यान में इस माह भोपाल में हुए वॉटर विजन (जल सम्मेलन) के प्रतिभागियों ने भी पौधे लगाए हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से लोग यहाँ पौधा लगाने आते हैं।
Dakhal News
पंचायत में तालाबंदी कर किया विरोध प्रदर्शन मैहर में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सांकेतिक तालाबंदी की गई इस दौरान उन्होंने अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर कहा कि यदि उनकी मांगे मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश के सभी जनपद पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी मैहर में सांकेतिक तालाबंदी को लेकर जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक जनपद सदस्य को परफॉर्मेंस राशि 25 लाख रुपए प्रति वर्ष दिया जाए जनपद सदस्य की शिक्षा निधि ₹50 लाख प्रति वर्ष दी जाए मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करते हुए जनपद सदस्यों को वित्तीय अधिकार प्रदान किए जाएं एवं पंचायत के सभी कार्यों का अनुमोदन का अधिकारों हो उन्होंने कहा कार्य पूर्ण होने के अंतिम में जनपद सदस्य का अनुमोदन का अधिकार व अन्य मांगों को लेकर मैहर के जनपद में भी तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया है और यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आने वाले वक्त में प्रदेश के जनपद पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी वहीं इस दौरान जनपद अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Dakhal News
कमलनाथ को चलाना चाहिए माफ़ी मांगो अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए सुख समृद्धि नहीं आ सकती चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कमलनाथ जी, आप तो जनता से माफी मांगने का अभियान शुरू करो धार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि...कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए सुख समृद्धि नहीं आ सकती पिछली बार कांग्रेस की नगर पालिका बनी ये सड़क जिस पर मैं आया, मुझे जानकारी मिली कि खराब है हमने डेढ़ करोड़ रुपये भेजे थे, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हुई आजकल कमलनाथ जी रोज ट्वीट करते हैं अबकी बार आया तो बेरोजगारी भत्ता दूंगा, कर्ज माफ करूंगा, छात्रवृत्ति दूंगा कमलनाथ जी, आप तो जनता से माफी मांगने का अभियान शुरू करो चौहान ने कहा कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने गरीब बेटियों को शादी में 51,000 रुपये देने का वादा किया और मुकर गए माफी मांगो क्योंकि आपने बच्चों से लैपटॉप और स्मार्टफोन छीन लिए कांग्रेस ने तो देश को बर्बाद कर दिया ये केवल झूठ बोलते हैं कांग्रेस आई तो सारे काम ठप हो जाते हैं इसलिए आप से प्रार्थना करने आया हूँ कि कांग्रेस के झांसे में मत आना चौहान ने कहा चुनाव तो एक बहाना था मामा को आपसे मिलने आना था भाजपा की सरकार समाज के हर वर्ग की सरकार है लेकिन हम गरीबों के लिए सबसे पहले काम करते हैं मैं आज वचन देता हूँ यहां जिनके भी वर्षों पुराने कब्जे हैं उनको मैं पट्टा दिलवाऊंगा सभा में सीएम शिवराज ने कहा मैं माफी चाहता हूँ, मुझे यहाँ 3 बजे आना था मेरी गलती नहीं है हेलीकॉप्टर ही उड़ने के बाद डगमगाने लगा मैंने भी तय किया कि हम धार तो जाएंगे ही. मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ सीएम ने कहा अभी इंदौर में जीआईएस में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने का वचन उद्योगपति देकर गए हैं इससे 29 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा सरकारी भर्ती चालू है विकास की गंगा बह रही है मैं धार की जनता को कहना चाहता हूँ कि यहाँ मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा...आसपास नर्मदा मैया का पानी आ रहा है धार में भी आना चाहिए अब यह अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।
Dakhal News
भाजपा को मिलेगी अब ऐतिहासिक जीत धार मे नगरीय निकाय चुनाव् प्रचार के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कांग्रेस ने अपने शासन में क्या किया यह किसी से छिपा नहीं हैं भाजपा ने सदैव विकास के काम किये हैं इसलिए भाजपा को इन चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिलेगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में जनता जनार्दन ने भाजपा पर अपना भरोसा कायम रखा है, क्योंकि भाजपा ने मध्यप्रदेश के नगरों और ग्रामों का विकास किया हैं नागरिक यह बेहतर जानते हैं कि दिग्विजय सिंह के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार में नागरिक मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित थे मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में यहां विकास के नये आयाम स्थापित हुए भाजपा सरकार में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ ही उन ग्रामों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से कार्य हुए नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा जिस प्रकार का जनता में कार्यकर्ताओं में उत्साह है उससे मैं ये कह सकता हूँ कि इन क्षेत्रों में भी भजपा को एतिहासिक जीत हासिल होगी।
Dakhal News
मिशन 2023 को लेकर पार्टी ने की बैठक आगामी चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने विंध्य क्षेत्र के मैहर से शंखनाद कर दिया है मैहर में आम आदमी पार्टी ने मिशन 2023 को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की इस दौरान रीवा संभाग प्रभारी अमित सिंह ,सतना संगठन मंत्री इंजी. पुष्पेन्द्र सिह व मीडिया प्रभारी सैयद सलाहुद्दीन सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे मैहर में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक के दौरान रीवा संभाग प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि आज हमारा देश जहां था वहीं है क्यों कि आजादी के पहले देश में आए अंग्रेजों द्वारा जनगणना कराई जाती थी लेकिन आज हमारे देश में जनगणना नही कराई जा रही है देश के प्रधानमंत्री को जनगणना कराने की याद ही नहीं आ रही है जबकि आम आदमी पार्टी के चिंतन में सिर्फ एक बात है जनता के लिए काम करना उन्होंने कहा आज बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य में जिस तरह की सुविधा मध्य प्रदेश में है...आप सभी देख रहे है उन्ही सब को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा परिवर्तन का प्रयास का प्रयास किया जा रहा है 2023 के चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव पुरजोर तरीके से लड़ेंगे और विंध्य क्षेत्र में लगभग 10 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेगी।
Dakhal News
लोगों को किया सौर ऊर्जा के लिए प्रेरित सिंगरौली में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा सौर ऊर्जा कैंप लगाया गया जिसमे लोगों को घर घर सौर ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित किया गया और घरेलु उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई जिससे लोगों को काफी फायदा भी हो रहा है सिंगरौली में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा ग्रामीण व शहरी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सौर ऊर्जा कैंप लगाया गया कैंप के माध्यम से घर घर सौर ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित किया गया. जिससे सौर ऊर्जा लगाने वाले उपभोक्ताओं को हर महीने बड़ा फायदा हो रहा है एमपीईबी के सहायक अभियंता दिनकर द्विवेदी शहर अभियंता अजीत सिंह बघेल व एमपीईबी के ग्रामीण अभियंता अवनीश कुमार सिंह ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ कर लाभ उठाये साथ ही शहर व ग्रामीण उपभोक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी भी दे रही है इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता सौर ऊर्जा लगाने खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Dakhal News
लगभग 3000 कार्यकर्ता बैठक में हुए शामिल मुख्यमंत्री निवास में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का महामिलन हुआ बैठक में लगभग 3000 मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई और आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ संत रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का महामिलन हुआ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के आष्टा विधानसभा प्रभारी. राजेश शिरोडकर ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव के नेतृत्व में इस बैठक में पूरे प्रदेश से 3000 कार्यकर्ता शामिल हुए है और मुख्यमंत्री शिवराज का 51 किलो कीपुष्प माला से स्वागत किया गया मोर्चा प्रभारी राजेश शिरोडकर ने मुख्यमंत्री को आगामी चाय पर चौपाल संवाद कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और उसके अंतर्गत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आष्टा विधानसभा आमजन का परिचय कराया जाएगा एवं जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहे हैं उन्हें इसका लाभ दिलाया जाएगा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मोर्चा के इस सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस जो भ्रम फैलाने में माहिर है उनकी करतूतों को मोर्चा प्रभारी घर-घर जाकर बताएं।
Dakhal News
बच्चियों के घर पर चला प्रसाशन का बुलडोज़र टीकमगढ़ से एक मामला सामने आया है जहां बगाज माता के पास के मकानों पर बुलडोज़र चलवा दिया गया है यह मकान उन्ही बच्चियों के है जिनका मुख्यमंत्री शिवराज ने कुछ दिनों पहले कन्या पूजन कर 10000 गरीबों को पट्टे देने की घोषणा की थी इस घटना से प्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है मामला टीकमगढ़ के नजदीक शक्तिपीठ बगाज माता का है. जहां पर बीते सप्ताह 4 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब भूमिहीन लोगों को भू अधिकार पत्र देते हुए करीब 10,000 गरीबों को पट्टे देने के लिए घोषणा की थी इस दौरान कन्या पूजन भी किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री चौहान ने जिन कन्याओं के पूजन कर कार्य योजना का शिलान्यास किया था उन्हीं कन्याओं के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है अब सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कन्याओं के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखते हैं और दूसरी तरफ 1 सप्ताह के अंदर उनके घरों पर बुलडोजर चला दिए जाते हैं वो भी उस समय जब टीकमगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी ऐसे में गरीब बच्चियां कहां रहेगी .यह सोच का विषय है जहां एक ओर इनके विधायकों पर आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोप लग रहे हैं वहीं ओर प्रशासन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिससे कहीं न कहीं मध्य प्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र सामने आता है।
Dakhal News
कन्याओं को प्रदान की विवाह सहायता राशि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया प्रवास पर पहुंचे जहां वे नगर पालिका द्वारा आयोजित आयोजन में पहुंचे और 51 कन्याओं को 51- 51 हजार की विवाह सहायता राशि प्रदान की इस दौरान मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया में प्रवास पर है इस दौरान उन्होंने अपने बंगले पर आमजन की समस्याओं को सुनकर जिला अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए इसके साथ ही वे दतिया नगर पालिका द्वारा आयोजित आयोजन में पहुंचे जहां उन्होंने 51 कन्याओं को 51 हजार की विवाह सहायता राशि प्रदान की वहीं मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने दतिया नगर निगम बनने के प्रस्ताव को कोर्ट तक पहुंचा दिया दतिया की नहरों की राशि छिंदवाड़ा में लगा दी है डेढ़ साल की सरकार में कांग्रेस ने कई प्रदेश की विकासशील योजनाओं को बंद कर दिया मिश्रा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिले।
Dakhal News
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलाया अभियान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती है जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है शर्मा ने कहा इस युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश ने खेलेंगा मध्यप्रदेश शुरू किया है वहीं इसके लिए उन्होंने युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव कुमार को बधाई भी दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा युवा दिवस के अवसर पर खेलेंगा मध्यप्रदेश शुरू किया गया है जो हर विधानसभा में खेल की प्रतियोगिताएं अलग अलग ट्रेडिशनल गेम्स से लेकर सभी गेम्स पर पूरे 230 विधानसभाओं में खेलेंगे उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में यह अभियान शुरू हो रहा है जिसके तहत मैराथन ,यंग इंडिया, रन मैराथन की शुरुआत हुई प्रत्येक 1070 मंडलों में युवा दिवस के अवसर पर मैराथन के माध्यम से खेलेंगा मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत हो रही है।
Dakhal News
बेरोज़गारी संबंधित कई मुद्दों पर हुई चर्चा बड़वारा में आम आदमी पार्टी के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें बेरोज़गारी संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी कर्यक्रम के दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह व आप यूथ अध्यक्ष रज्जु तिवारी,राघवेंद्र सिंह सहित बड़ी मात्रा में गांव के युवा मौजूद रहे बड़वारा क्षेत्र के रोहनिया ग्राम में आम आदमी पार्टी के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया जहां बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप शाह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गई है युवा दर दर भटकने पर मजबूर है युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही भर्ती प्रक्रिया में सुधार किया जायेगा विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष भर्ती निकाली जायेगी सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया अधिकतम 10 माह में पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेंगी और उक्त समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण न होने की दशा में नियुक्ति होने तक अभ्यर्थी को ₹5000/- प्रतिमाह क्षतिपूर्ति भत्ता दिया जायेगा. सभी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क अधिकतम ₹100/- किया जाएगा प्रत्येक परीक्षा में आवेदन के लिए करने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य किया जायेगा और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5% पदों पर ही आवेदन की पात्रता दी जाएगी इंटरव्यू के आधार पर सीधी भर्ती को बंद किया जाएगा रोजगार पोर्टल में सुधार किया जाएगा प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाएगी वहीं रोजगार पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं की संख्या समय समय पर अपडेट की जाएगी।
Dakhal News
9 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा गया ज्ञापन कटनी में सरपंचो ने NMMS योजना का विरोध किया और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर केंद्रीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस योजना को हटाने की मांग की है इसके साथ ही सरपंचो ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को भी सरकार के सामने रखा है राष्ट्रीय सरपंच संघ और सरपंच एकता कल्याण संघ के नेतृत्व में सभी सरपंच एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए NMMS योजना हटाने की मांग की है उनका कहना है कि मनरेगा की एन एम एम एस योजना जिसके तहत श्रमिकों की हाजिरी लिए जा रही है यह सरपंचों के लिए मुसीबत बना हुआ है नेटवर्क नहीं होने के कारण श्रमिकों की हाजिरी नहीं हो पा रही है जिसके कारण सरपंचों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सरपंच लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गया इसके साथ ही 9 सूत्रीय बिंदुओं को लेकर भी मांग उठाई गई हैं।
Dakhal News
251 मरीजों के नेत्र का हुआ सफल ऑपरेशन सिंगरौली में शक्तिनगर सीएसआर, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज के सामंजस्य से समाज कल्याण के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आयोजित किया गया यह शिविर 8 से 10 जनवरी तक चलाया गया इस दौरान लगभग 251 मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया गया एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के सीएसआर संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज के सामंजस्य से समाज कल्याण के लिए आसपास के ग्रामीण जनों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर संजीवनी अस्पताल में आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में 8 जनवरी को 493 ग्रामीण जनों का पंजीकरण किया गया था जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा 251 मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया गया शिविर में भर्ती किए गए मरीजों को निशुल्क दवा निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन निःशुल्क आवासीय सुविधा व ऑपरेशन के बाद निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी प्रदान किया गया वनिता समाज द्वारा नेत्र चिकित्सा के मरीजों को कंबल एवं बर्तन भी वितरित किए गए।
Dakhal News
निक्कर पहनने से नहीं होता कोई धार्मिक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि निक्कर पहनने से कोई धार्मिक नहीं हो जाता वहीं इस दौरान उन्होंने इन्वेस्टर समिट और हनी ट्रैप सीडी वाले मुद्दे पर भी बयान दिया पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैंने भी देखा इन्वेस्टर समिट में आए लोग शिकायत कर रहे है NRI नाराज हुए दुख की बात है उन्होंने राहुल गाँधी की यात्रा को कौरव से तुलना करने पर बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि निक्कर पहनने से कोई धार्मिक नहीं हो जाता वहीं उन्होंने जोशी मठ को लेकर कहा कि योजना बनाने से पहले जांच करना था प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ ने हनी ट्रैप की सीडी वाले मुद्दे पर कहा कि 1,मिनट 30 सेकंड का वीडियो मुझे अफसरों ने दिखाया मैंने 30 सेकेण्ड देखा 14 तारीख को मुझे SIT का जवाब देना है मैंने कहा पेन ड्राइव देखिए मै कोई ऐसी चीज नहीं करना चाहता जिससे प्रदेश की बदनामी हो कमलनाथ ने कहा गोविन्द सिंह के पास है या नहीं मुझे नहीं पता हो सकता है उन्हें बीजेपी ने cd दी हो. वही उन्होंने करणी सेना के आंदोलन के बारे में कहा कि करणी सेना की बात तो सुनो उनसे मीटिंग करो अधिकारी मीटिंग करे मुख्यमंत्री मीटिंग करें यह आंदोलन सरकार के खिलाफ है वह चाहे तो हमसे बात करें कांग्रेस का ऐसे आंदोलन से कोई वास्ता नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा ज़ब मेरी सरकार बनेगी तो सबकी रिपोर्ट लूंगा डरा नहीं रहा हूं बीजेपी के पास जनाधार नहीं बचा है वही खंडवा से आतंकी गिरफ्तारी पर उन्होंने बोला अच्छा है सभी आतंकियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
Dakhal News
कमलनाथ करणी सेना के साथ ,मांगें करेंगे पूरी भाजपा डिंडौरी के नए जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया का शहपुरा नगर में जोरदार स्वागत किया गया यहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने अवधराज ने कहा कि सभी पूरी ताकत से मिशन 2023 को पूरा करने में जुट जाएँ शहपुरा नगर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया अवध राज बिलैया का अध्यक्ष बनने पहली बार नगर आगमन हुआ इस मौके पर मानस भवनमें स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया अवधराज बिलैया ने सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 2023 के लिए पूरी ताकत से जुट जाने का आव्हान किया।
Dakhal News
2023 के लिए पूरी ताकत से जुटें ताकत पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा पंचायत प्रतिनिधियों ने बीजेपी के पैसे ,पुलिस और प्रशासन का मुकाबला करते हुए चुनाव जीता है वैसे भी बीजेपी के पास आज केवल पुलिस प्रशासन और पैसा बचा है जनता से उससे दूर हो गई है कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पंचायत प्रतिनिधियों को सुना पंचयात प्रतिनिधियों के सम्मेलम पर कमलनाथ ने कहा ये हमारे बुनियादी जनप्रतिनिधि हैं...इन्होंने कठिन परीक्षा से चुनाव जीता है बीजेपी के पैसे ,पुलिस और प्रशासन के बाद इन्होंने चुनाव जीता है बीजेपी के पास आज केवल पुलिस प्रशासन और पैसा बचा है करणी सेना के प्रदर्शन को कांग्रेस और कमलनाथ ने अपना समर्थन दिया कमलनाथ बोले- मैंने समर्थन किया है कि सरकार इनकी बातों को सुने जो मांगे पूरी हो सकती है उनपर सरकार बातीचीत करें इन्हें दबाने और भड़काने से कुछ नहीं होगा जो मांगे हो सकती है उसे पर सरकार बैठकर बातीचीत करे कांग्रेस उनके साथ है , सरकार बनने के बाद हम उनकी जायज मांगो को पूरी करेंगे इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट पर कमल नाथ ने कहा पिछले 18 सालों में मध्यप्रदेश में कितना निवेश आया ये सभी जानते हैं मध्य प्रदेश में इन्वेस्टर्स आये निवेश आये मैं इसका स्वागत करता हूँ लेकिन सच ये है कि सम्मेलन करने से निवेशकों में विश्वास नहीं बनता।
Dakhal News
साध्वी प्रज्ञा ने किया जगह का निरीक्षण भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि सीहोर में महिलाओं के लिए मार्केट बनाया जायेगा उन्होंने कहा मैने स्थल का निरीक्षण किया है अब जल्द से जल्द यह महिला मार्किट बनाने का काम किया जायेगा साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने महिलाओं के मार्केट के लिए जगह देखी और जगह मैंने तय कर दी है मार्केट के लिए पैसे सेंशन होते ही मार्केट बनाने का काम शुरू किया जायेगा उन्होंने कहा कि मैं खुद एक महिला हूँ महिलाओं की पीड़ा अच्छे से समझ सकती हूँ इसलिए महिलाओं की सुविधाओं के अनुसार मै इस मार्केट को बनाना चाहती हूँ जिसमें महिलाएं अच्छे से अपना रोज़गार चला सकें पैसा कमाए ,घर गृहस्थी चलाएं और देश में उनका योगदान हो।
Dakhal News
70 लोगों ने की पार्टी की सदस्यता ग्रहण मैहर में आम आदमी पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे 70 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की वहीं इस दौरान जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रशांत पांडे ने कहा कि जिस तरह लोगों में भाजपा के प्रति रोष है उसी तरह उन्होंने कांग्रेस को जिता कर एक बढ़ी भूल की थी मैहर में चलाए गए सदस्यता अभियान के तहत सोनवारी के 70 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है इस दौरान संगठन मंत्री इंजी. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों में आम आदमी पार्टी का क्रेज बढ़ता जा रहा है और आगे चलकर आम आदमी पार्टी के विस्तार बेहतर काम किया जायेगा 2023 के चुनाव में पूरे दम खम से साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी उन्होने यह भी बताया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक के द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश के रीवा संभाग और ग्वालियर संभाग में सबसे आशाजनक उम्मीदें मिल रही है वहीं जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रशांत पांडे ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में निरंतर जारी है और इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम भी था युवाओं में जिस प्रकार का जोश देखा गया है वह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी के लिए लोग पूरे प्रदेश में उत्साहित है उन्होंने कहा सतना जिले में जिस तरह से लोगों में भाजपा के प्रति रोष है उसी तरह उन्होंने कांग्रेस को जिता कर एक बढ़ी भूल की थी 22 विधायक बिककर भाजपा में चले गए और तख्तापलट हो गया यह भाजपा की नीति ही है कि उन्हे सत्ता से बाहर रहने में आनंद नहीं आता है कांग्रेस बिकाऊ घोषित हो चुकी है जिससे आम आदमी पार्टी की ज्यादा संभावना दिख रही है इस अवसर पर पार्टी के कर्यकर्ता पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Dakhal News
बड़े दिलवालों का भी शहर है इंदौर इंदौर में तीन दिन चलने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना चाहते हैं ये काम 2026 तक पूरा हो जाएगा केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इंदौर की तारीफ की उन्होंने कहा, इंदौर न केवल देश का सबसे स्वच्छ शहर है, बल्कि यह बड़े दिलवालों का भी शहर है तीन दिन तक चलने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे है सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि हैं युवा प्रवासियों से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा भारत के युवा दुनिया से हमें जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा हैं ये आपसी रिश्तों का ही असर है कि 34 मिलियन भारतीय आज विदेशों में हैं प्रधानमंत्री इसीलिए कहते हैं, हमारा खून का रिश्ता है पासपोर्ट का नहीं समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है आत्मनिर्भर भारत का आने वाले कल में भारत को ज्ञान शक्ति अर्थ शक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने कहा है 2026 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा इनोवेटिव आइडिया आया लेकिन आईडिया पर्याप्त नहीं है उसके लिए रोड मैप, उस रोड मैप पर चलने के लिए परिश्रम, रिस्क, नदी की विपरीत दिशा में तैरने का साहस, यह करना पड़ता है तब नवाचार के रूप में सफलता मिलती है मैं मध्यप्रदेश वाला हूँ तो आपका भी मामा हुआ इंदौर में तो झगड़ा हो रहा था कि हम आपको होटल नहीं, अपने घर में ठहराएंगे। अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाह करते हुए हम आपका स्वागत करते हैं जब पश्चिमी देशों में सभ्यता का सूर्योदय नहीं हुआ था, तब हमारे देश में ऋषियों ने वेदों की ऋचायें रच दी थीं मोदी जी वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र को लेकर चल रहे हैं।
Dakhal News
कहा नगर निगम नहीं कर पा रहा है काम भोपाल की महापौर मालती राय हेल्पलाइन का निरीक्षण करने स्मार्ट सिटी पहुंची जहां उन्होंने शिकायतकर्ताओं से बातचीत की लेकिन इस दौरान मालती राय अपने ही विभाग की पोल खोलती नज़र आई भोपाल महापौर मालती राय ने कबूल कर लिया है कि नगर निगम में काम नहीं हो पा रहे है नगर निगम न तो अतिक्रमण हटा पा रहा है और न ही पैसे लेकर निगम की सुविधाएं दे रहा है दरअसल महापौर हेल्पलाइन का निरीक्षण करने स्मार्ट सिटी पहुंची जहां हेमलता सेनिया नाम की शिकायतकर्ता ने सीवेज की शिकायत की जिस पर उन्होंने अधिकारी से कहा कि पैसा लेकर भी निगम कनेक्शन नहीं दे पा रहा है निगम अतिक्रमण नहीं हटा पाता है शर्म वाली बात है महापौर ने कहा कम से कम जो लोग पैसा जमा कर रहे है उनके काम तो किए जाएं या नगर निगम वो भी नहीं कर पा रही है।
Dakhal News
कहा जीतू को नहीं पता होगी इन्वेस्टर की स्पेलिंग भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह सकती हूं जीतू पटवारी जी को इन्वेस्टर की स्पेलिंग नहीं आती होगी वे केवल कमलनाथ को सुपर सेट करने के लिए बाहर बयानबाजी करते हैं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का द्वन्द बिलकुल स्पष्ट है जीतू पटवारी लगातार सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष को बाईपास करने का काम कर रहे है सदन से बाहर आते हैं तो कमलनाथ को बाईपास करते हैं और कार्यकारी अध्यक्ष का जो उनका कार्यकाल है उसे बाईपास करके अध्यक्ष बनने के सपने देख रहे हैं उसी का नतीजा है कि पटवारी बाहर आकर लफ्फाजी कर रहे हैं नेहा ने कहा जीतू पटवारी वो व्यक्ति है जिन्हे इन्वेस्टर की स्पेलिंग नहीं आती होगी वे केवल कमलनाथ को सुपर सेट करने के लिए बाहर बयानबाजी करते हैं।
Dakhal News
चुनाव को लेकर हुई कई चर्चाएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भोपाल संभाग की बैठक हुई जसमें 2023 के चुनाव को लेकर कई चर्चाएं हुई बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सभी विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि बैठक में खास तौर से संगठन के काम को लेकर उनके जो आगामी अभियान हैं उनकी समीक्षा के साथ 2023 का आगाज हो चुका है उस पर चर्चा हुई. .बैठक में बूथ सशक्तिकरण के काम से लेकर प्रत्येक बूथ पर 51% वोट शेयर को लेकर बात हुई शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान अभी चलने वाले बूथ कार्य विस्तार पर व्यापक चर्चा हुई. और सुघोष अभियान और अन्य प्रकार के विषयों पर भी बैठक में बात हुई वहीं इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सभी विधायक और सांसद सहित प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
गाइडलाइन के अनुसार दी जाए राहत राशि डिंडौरी में नेशनल हाईवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग के कम मुआवजा दिए जाने को लेकर किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है उनका कहना है कि NH से मिलने वाली राशि में किसानों से सौतेला जैसा व्यवहार किया जा रहा है डिंडोरी में नर्मदा एक्सप्रेस वे के नाम से बन रहे नेशनल हाईवे में किसानों ने आरोप लगाया कि NH से मिलने वाले राहत राशि में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है किसी को ज्यादा तो किसी को कम मुआवजा राशि दी जा रही है जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है और मांग की है कि NH की गाइडलाइन के अनुसार संबंधित किसानों को राहत राशि दी जाए।
Dakhal News
गाइडलाइन के अनुसार दी जाए राहत राशि डिंडौरी में नेशनल हाईवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग के कम मुआवजा दिए जाने को लेकर किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है उनका कहना है कि NH से मिलने वाली राशि में किसानों से सौतेला जैसा व्यवहार किया जा रहा है डिंडोरी में नर्मदा एक्सप्रेस वे के नाम से बन रहे नेशनल हाईवे में किसानों ने आरोप लगाया कि NH से मिलने वाले राहत राशि में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है किसी को ज्यादा तो किसी को कम मुआवजा राशि दी जा रही है जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की है और मांग की है कि NH की गाइडलाइन के अनुसार संबंधित किसानों को रा
Dakhal News
सेना को अपमानित करने वाले राहुल के साथ एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा जब भी कांग्रेसी हमारे विचार को गाली देंगे इनके नंबर और मेम्बर दोनों घटेंगे लोकसभा और गुजरात इस का उदाहरण है मिश्रा ने कहा ये समझ से परे हैं कि राहुल गाँधी को सेना से इतनी नफरत क्यों है गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस का मूल काम विभाजनकारी राजनीति करना है जातिगत राजनीति यह करते हैं , सांप्रदायिक बातें यह करते हैं, जो भी टुकड़े टुकड़े गैंग के मेंबर हैं वह ऐसी ही बातें करते हैं मिश्रा ने कहा जब भी कांग्रेसी हमारे विचार को गाली देंगे इनके नंबर और मेम्बर दोनों घटेंगे लोकसभा और गुजरात इस का उदाहरण है उन्होंने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और कमलनाथ अपमान यात्रा कर रहे हैं मिश्रा ने कहा राहुल बाबा बताएं कि आखिर उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है सेना को अपमानित करने वाले लोग उनके साथ क्यों चल रहे हैं? डॉ. मिश्रा ने कांग्रेसियों, राहुल गांधी और उनके गुरु से आह्वान किया और कहा आइए मंदिर में दर्शन कीजिए और पुण्य के भागी बनिये
Dakhal News
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार भी बने पत्रकार पीयूष बबेले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार बनाये गए हैं बबेले इसके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार भी नियुक्त किये गए हैं माना जा रहा है प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने मीडिया में घेरने की रणनीति पर बबेले काम करेंगे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकार पीयूष बबेले को अपना मीडिया सलाहकार मनोनीत किया है इसके साथ साथ ही श्री बबेले को प्रदेश कांग्रेस के लिये भी मीडिया सलाहकार मनोनीत किया गया है बबेले के मनोनयन पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के समस्त पदाधिकारी, प्रवक्तागणों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं बबेले को पत्रकारिता का लम्बा तजुर्बा और और वे पिछले काफी समय से कांग्रेस काम कर रहे हैं पीयूष बबेले भाजपा सरकार को मीडिया में घेरने की रणनीति पर काम करेंगे और कांग्रेस के मिशन 2023 को पूरा करने में अहम् भूमिका अदा करेंगे।
Dakhal News
कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार में कुशासन एवं भ्रष्टाचार चरम पर है | इसलिए कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है | सिंगरौली में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा | सरई मे कांग्रेस ने भाजपा सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया | कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के लिए हितैषी कभी हो ही नहीं सकती क्योंकि भाजपा के नेताओं की करनी और कथनी मे बहुत बडा अंतर है | मोदी जी को चाय बेचते हुए किसी ने नहीं देखा होगा लेकिन रेलवे को बेचते पूरा देश ने देखा हैं | सीधी सिंगरौली सडक़ जो कई वर्षों से बन रही हैं जो आज तक नहीं बन पाई | वक्ताओं ने कहा कमलनाथ ने वादा किया है कि जैसे ही हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनती है वैसे ही हम ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे |
Dakhal News
भाजपा के कामों को अपना बता रही है कांग्रेस भाजपा नेताओं ने आरोप लगया कि भाजपा सरकार की जिन योजनाओं और कामों का पहले ही श्रीगणेश हो चुका है | कांग्रेस नेता उसे अपनी लेकर बता कर झूठी वाह वाही लूट रहे हैं | मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण अभियान में जिले के बिछुआ विकासखंड पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परासिया विकासखंड में होने वाले करोड़ों रुपयों की लागत के कार्यों का भूमि पूजन करते हुए उनका श्रीगणेश किया था | प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिन कामों का भूमि पूजन कर दिया गया है | उन्हीं कामों को कांग्रेस के लोग अपना बता कर भूमि पूजन करने लगे हैं | जिला पंचायत सदस्य अरूण यदुवंशी ने कांग्रेसी नेताओं पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया है |
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्त विभाग द्वारा प्रकाशित "वित्तीय कार्य प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं नियमों के सरलीकरण हेतु सुझाव" पुस्तिका का मंत्रालय में विमोचन किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी ने बताया कि वित्तीय कार्य-प्रणाली और नियमों को सरल-सुगम और बेहतर बनाने के लिए नवाचार करते हुए पचमढ़ी में चिंतन-2022 विचारशाला की गई थी। इसमें चार कार्य समूहों द्वारा अपनी अनुशंसाएँ प्रस्तुत की गईं। प्रशासनिक सुधार के इस गंभीर प्रयास को पुस्तक का रूप दिया गया है। पुस्तक में वर्तमान डिजिटल परिवेश में नियमों का सरलीकरण, आईएफएमआईएस की उपयोगिता-चुनौतियाँ और अपेक्षाएँ, स्थानीय निधि संपरीक्षा एवं आंतरिक लेखा परीक्षा की अपेक्षाएँ, चुनौतियाँ और गुणवत्ता सुधार की आवश्यकता तथा वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में वित्त सेवा के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर अध्याय सम्मिलित हैं।
Dakhal News
उत्साह पूर्वक मनाया गया समारोह सिंगरौली में नव वर्ष के अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया यह समारोह काफी उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें कार्यकारी निदेशक बसुराज गोस्वामी और वनिता समाज अध्यक्ष जयिता गोस्वामी सहित यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे सिंगरौली में उत्साहपूर्वक नव वर्ष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत अतिथियों द्वारा एनटीपीसी ध्वज सम्मान पूर्वक फहराने एवं एनटीपीसी गीत समवेत स्वर में गाने के साथ की गई इस दौरान बसुराज गोस्वामी ने एनटीपीसी लिमिटेड की वर्तमान में विद्युत उत्पादन क्षमता 70884 मेगावाट,अन्य उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में अवगत कराया वहीं उन्होंने परिचालन दक्षता का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी सिंगरौली की प्रथम यूनिट के बारे में बताया जिसका पीएलएफ़ वर्ष 2021-2022 में 100% से भी अधिक रहा उन्होंने वर्ष 2022 में एनटीपीसी सिंगरौली स्टेशन का समग्र पीएलएफ़ एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में दूसरे स्थान प्राप्त किए जाने की जानकारी भी दी।
Dakhal News
भाजपा को अपना चाल चरित्र चेहरा देखना चाहिए एमपी के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा उनके पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी हैं इसलिए भाजपा को अपना चाल चरित्र चेहरा देखना चाहिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के हर्ष फायर मामले पर कहा भारतीय जनता पार्टी को अपना चाल चरित्र चेहरा देखना चाहिए बीजेपी के मंत्री,विधायक तमाम नेताओं की अश्लील सीडी हमारे पास हैं लेकिन इस तरीके के आरोप लगाना हमारे संस्कृति में नहीं है डॉ. गोविंद सिंह ने कहा ने कहा सुनील सराफ ने कोई अपराध ने किया उन्होंने नववर्ष और उनके जन्मदिन पर हर्ष फायर किया है तो यह कोई आपत्तिजनक बात नहीं होती है लाइसेंस इसलिए दिया जाता है की लोग सुरक्षा करे, निशाना बाजी सीखे गृहमंत्री छोटी-छोटी बातों पर f.i.r. कराते हैं इससे कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस दबने वाली नही है उन्होंने कहा 2023 में हम जवाब देंगे और इस चुनाव में प्रदेश से बीजेपी का सफाया होगा नरोत्तम मिश्रा को छोटी मुंह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए राष्ट्रीय नेताओं को अपमानित करना यह राजनीति में परंपरा भारतीय जनता पार्टी के नेता ही लाए हैं।
Dakhal News
कमलनाथ दिल्ली में,आत्मा भटक रही है यहाँ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस ,राहुलगांधी और कमलनाथ रहे मिश्रा ने कहा राहुल गांधी खादी को लेकर आडम्बर कर रहे हैं और कमलनाथ सशरीर दिल्लीमे रहते हैं और उनकी आत्मा भोपाल के शयमला हिल्स पर भटकती रहती है गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने व्यापम मामले पर कहा कांग्रेस के आरोपों से बीजेपी में कोई खलबली नहीं मची है जो खुद शीशों के मकान में रहते हो वह हम पर क्या आरोप लगाएंगे सीएम हाउस की बैठक पर कमलनाथ के आरोप पर मिश्रा ने कहा कमलनाथ की कौनसी दिव्य दृष्टि है, जिससे हमारी बैठक की जानकारी लग जाती है, हमें भी बता दें कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर मिश्रा बोले ओबीसी वर्ग को कांग्रेस ने धोखा दिया सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने अधिवक्ता खड़ा कर दिया, बीजेपी ने तीनों सीएम ओबीसी वर्ग से दिए हैं मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा इंदिरा कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कोई डीपी पर चढ़ रहा है कोई फायरिंग कर रहा है, कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाएगी, अब कांग्रेस दूरदर्शन हो जाएगी दूर से दर्शन होंगे मिश्रा के निशाने पर राहुल गाँधी भी रहे उन्होंने कहा खादी को लेकर राहुल गांधी आडंबर कर रहे हैं,देश की आजादी के बाद अगर सबसे ज्यादा खादी खरीदी गई तो वह पीएम मोदी जी के आव्हान पर खरीदी गई मध्यप्रदेश मांगे कमलनाथ के नारे पर यह कमलनाथ कांग्रेस है दिग्विजय सिंह कांग्रेस क्या कह रही है,यह भी देखना होगा मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी सशरीर दिल्ली रहते हैं लेकिन उनकी आत्मा श्यामला हिल्स पर ही भटकती रहती हैं।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नव वर्ष में निर्धारित रोडमेप के साथ राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन तभी सार्थक होगा, जब हम अपनी शत- प्रतिशत क्षमता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर क्षेत्र में हमारी उपलब्धियाँ हैं, इन उपलब्धियों के लिए टीम मध्यप्रदेश को बधाई देता हूँ। हम अपनी उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत और प्रचारित करें।मुख्यमंत्री आज निवास पर समत्व भवन के संवाद कक्ष में नव वर्ष पर मंत्रीगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, एचओडी, सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षक को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के मामले में सरप्लस स्टेट बनने जैसी हमारी अनेक उपलब्धियाँ हैं। साल भर में हमने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं उसे जनता के सामने रखें। लघु फिल्मों, सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि के माध्यम से हर विभाग की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आत्म-निर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए हमारा योगदान बेहतर होना चाहिए। हमें हर क्षण का उपयोग करना है। समय को व्यर्थ नहीं जाने देना है।
Dakhal News
बनी बनाई सरकार तो चला नहीं पाई कांग्रेस एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा बनी बनाई सरकार नहीं चला पाने वाले कांग्रेसी अब सरकार बनाने के ख्याली पुलाव पका रहे हैं कांग्रेस के नए साल में नई सरकार कैम्पेन पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हल्ला बोला और कहा कमलनाथ जी जो खुद गल्ले पर बैठे हैं, उनको लगता है कि उन्हें दूसरों से गल करने की जरूरत नहीं बनी बनाई सरकार नहीं चला पाने वाले कांग्रेसी अब सरकार बनाने के ख्याली पुलाव पका रहे हैं। मिश्रा ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी यह बताइए कि बिहार में शराबबंदी है तो लोगों को शराब मिली कहाँ से उन्होंने राहुल गाँधी को नसीहत देते हुए कहा राहुल बाबा जैसे आलू से सोना नहीं बनता वैसे ही मोहब्बत किसी दुकान पर नहीं मिलती
Dakhal News
बर्थडे पर कांग्रेस विधायक ने की फायरिंग गृहमंत्री मिश्रा ने दिए कार्रवाई के निर्देश,कांग्रेस विधायक सुनील सराफ विवाद में हैं विधायक सराफ में हूँ डॉन गाने पर नाचते और फायरिंग करते नजर आये गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एकबार फिर सुर्खियों में हैं मैं हूं डॉन' गाने पर विधायक सराफ को इतना जोश आ गया कि वे अपने होश खो बैठे जोश जोश में विधायक ने अपनी पिस्टल निकाली और फायर कर दिया कांग्रेस विधायक का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है इसकी शिकायत पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक से की है ये वीडियो 1 जनवरी का है, जब विधायक सुनील सराफ ने अपना जन्मदिन मनाया बर्थडे के मौके पर विधायक के घर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम लोगों के साथ कई कांग्रेसी नेता भी वहां मौजूद थे सब फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे इस दौरान विधायक ने रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग की गनीमत रही कि उनकी पिस्टल का मुंह ऊपर की ओर था अन्यथा वहां कोई भी अनहोनी हो सकती थी विधायक सराफ का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक का इस तरह पिस्टल लहराकर डांस करना गलत है उन्होंने अनूपपुर एसपी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं विधायक सराफ जिस पिस्टल से फायर करते दिखाई दे रहे हैं वह उनकी लाइसेंसी गन है जो सालभर पहले ही रात्रि के समय हुए विवाद के बाद विधायक ने अपनी सुरक्षा के लिए ली थी जब विधायक ने फायर किया उस समय मंच पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष के पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे।
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को उज्जैन मक्सी रोड स्थित कानीपुरा में नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक (भागीदारी में किफायती आवास) के मल्टी में निर्मित 152 ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाइयों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने फीता काट कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया और प्रतीक स्वरूप 3 हितग्राही को आवास की चाबी सौंपी। नवनिर्मित तीन मल्टी में 152 आवास बनाये गये हैं। इनमें से 146 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान मंगल गीत गाये गये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज हमारे भाई-बहनों को रहने के लिये आवास की सौगात मिली है। हमारी सरकार का यह संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देंगे। आज मल्टी में बनाये गये सुन्दर आवासों पर हितग्राहियों का अधिकार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में 40 एकड़ जमीन भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गई है। इस जमीन पर गरीब आवासहीनों के लिये घर बनाये जायेंगे। असामाजिक तत्वों और भू-माफियाओं, गुंडे-बदमाशों को छोड़ा नहीं जायेगा। उनके घर पर बुलडोजर चलाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलगंगा स्थित कबेलु कारखाने की जमीन पर भी शीघ्र गरीबों के लिये आवास बना कर दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों का भी यह सपना होता है कि उनका भी बड़ा न सही एक छोटा-सा घर हो। राज्य सरकार गरीबों के इस सपने को पूरा करने के लिये संकल्पबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में भू-खण्ड और शहरी क्षेत्रों में मल्टी में पात्र हितग्राहियों को आवास बना कर दिये जायेंगे। रोटी, कपड़ा, मकान, इलाज का खर्च, गरीबों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये फीस सरकार मुहैया करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवार को 10 किलो अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है। हर घर में नल जल योजना से शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम हो रहा है। गरीब परिवार के मेधावी बच्चों की शिक्षा और उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठायेगी।
Dakhal News
जनता जानती है भाजपा ने चोरी कर बनाई सरकार राहुल ने कहा लिखकर दे सकता हूँ कांग्रेस जीतेगी,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2023 के चुनाव को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और यह बात में लिखकर दे सकता हूँ राहुल गांधी ने कहा कि 2023 के चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी कांग्रेस दावा कर रही है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आने वाली है इसे लेकर जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है प्रदेश में बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी और यह बात में लिखकर दे सकता हूँ उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की जनता को पता है कि. बीजेपी ने किस तरह धनबल पर अपनी सरकार बनाई है प्रदेश की जनता बीजेपी पर बुरी तरह से भड़की हुई है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में हाल खराब ,शीर्ष नेतृत्व उत्तर दे राहुल गाँधी की भारत जोसो यात्रा के प्रमुख दिग्विजय सिंह के भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ही भारत जोड़ो यात्रा को कटघरे में खड़ा कर दिया है और शीर्ष नेतृत्व से जवाब मंगा है कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह हमेशा ही कुछ गलत होता देखते हैं तो सवाल खड़े करते रहते हैं लक्ष्मण सिंह के सवालों से सबसे ज्यादा परेशानी भी कांग्रेस को होती हैं इस बार लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर भारत जोड़ो यात्रा को कटघरे में खड़ा किया है लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कहा है कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण में 17 पूर्व मंत्री और 37 वर्तमान विधायक ही जीत रहे हैं विपक्ष में रहने के बाद और भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी ऐसी स्तिथि क्यों बनी? शीर्ष नेतृत्व संभवत:इसका उत्तर दे सकता है हालाँकि लक्षमण सिंह के ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया है लेकिन उन्होंने राहुल गाँधी सहित पूरी कांग्रेस पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
Dakhal News
सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से रिवाइज्ड कॉपी मांगी शाहरुख की फिल्म पठान में बदलाव के सुझाव,शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के कुछ सीन्स और गानों को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जाहिर की थी जिसके बाद देशभर में पठान फिल्म का विरोध शुरू हो गया जिसके बाद सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने गुरुवार को फिल्म मेंकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं नरोत्तम मिश्रा ने सेंसर बोर्ड के इस निर्णय का स्वागत किया है पठान के गाने बेशर्म रंग पर विवाद के बीच CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा- हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनकर रखता है पठान 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होनी है पठान के गाने बेशर्म रंग में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा बिकनी में दिखाई दीं इसी पर विवाद शुरू हो गया गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास है रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है, इस बात का निर्माताओं को, निर्देशकों को और कलाकारों को, सभी को ध्यान रखना चाहिए।
Dakhal News
उमा बोलीं लोधी समाज की जहाँ इच्छा है वहां वोट दे भाजप नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के एक बयान ने एमपी में भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं हैं उन्होंने कहा मैं कभी नही बोलूंगी तुम लोधी हो तो BJP को वोट करो मेरी तरफ से आप लोग राजनैतिक बंधन से पूरी तरह से आज़ाद हो लोधी समाज अपना हित देखते हुए फैसला करे राजनैतिक मजधार में फांसी भाजपा नेता उमा भारती शराब आंदोलन के जरिये अपनी नैया पार लगाने की कोशिश में हैं कि इस बीच उनका एक बड़ा बयान सामने आया उमा भारती का यह बयान भाजपा के लिए मुश्किलें साबित करने वाला हो सकता है भोपाल में लोधी समाज के एक समारोह में उन्होंने कहा मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूँ भाजपा के लिए वोट मांगने आउंगी मैं कभी नही बोलूंगी तुम लोधी हो तो BJP को वोट करो मेरी तरफ से आप लोग राजनैतिक बंधन से पूरी तरह से आज़ाद हो लोधी समाज अपना हित देखते हुए फैसला करे उमा भारती के इस बयान पर कोंग्रस ने भी प्रतिक्रिया दी है कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा उमाजी का यह भाषण भाजपा द्वारा चुभाये जा रहे शूल का दंश है चोरी के नेताओं के लिये आत्मीय कार्यकर्ताओं की इतनी उपेक्षा बताती है 2018 फिर रिपीट होग यह तय है।
Dakhal News
नगर पालिक निगम परिषद की बैठक में हंगामा सिंगरौली नगर पालिक निगम की बैठक में जोरदार हंगामे के बाद नगर पालिक निगम कार्यालय के सामने महापौर रानी अग्रवाल और एमआईसी मेंबर धरने पर बैठ गए यहाँ भाजपा नहीं चाहती की आम आदमी पार्टी का कोई प्रस्ताव पास हो इसलिए परिषद की बैठक में जमकर हंगामा किया गया सिंगरौली नगर पालिक निगम की बैठक में हंगामे के बाद नगर महापौर रानी अग्रवाल और एमआईसी मेंबर धरने बैठ गए कुछ महीने पूर्व नगर पालिक निगम चुनाव में आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल विजई हुई थी वहीं आम आदमी पार्टी के सहयोग से ही भाजपा ने नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे को बनाया था लेकिन दोनों के बीच इस समय अपने अपने एजेंडे को लेकर खींचतान मची है भाजपा नहीं चाहती कि आम आदमी पार्टी का प्रस्ताव पास हो भाजपा कह रही है कि बाजार बैठकी समाप्त करने जैसे निर्णय लेने के लिए नगर निगम एक्ट में कोई प्रावधान नहीं है जबकि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के पूर्व कई वादे किए थे जिनमें एक वादा छोटे-मोटे व्यापारियों के लिए उनकी मुसीबत कम करने के लिए बाजार बैठकी को खत्म करना था बाजार बैठकी नहीं लेने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी की महापौर ने रखा जिस पर ये हंगामा हुआ और भाजपा के नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे महापौर रानी अग्रवाल के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी।
Dakhal News
घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही भाजपा विधायक रघुनाथ मालवीय घटिया निर्माण कार्य देखकर बिफर गए और इन्होने कहा घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाएगी भाजपा राज में गड़बड़ घोटाला नहीं चलेगा सुघोष मंडल बैठक में आए भारतीय जनता पार्टी के आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं महामंत्री दारा सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और आईटी के सदुपयोग के बारे में बताया उन्होंने कहा सरकार ने अनगिनत कार्य किये हैं जिसे जन जन तक पहुंचना है बैठक समाप्त होने के बाद विधायक रघुनाथ मालवीय ने सिद्धि गंज तहसील का निरीक्षण किया और यहाँ हो रहे घटिया निर्माण कार्यों पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा ठेकेदार अपनी मनमानी करके अधूरा कार्य कर रहे हैं घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाएगी भाजपा राज में गड़बड़ घोटाला नहीं चलेगा।
Dakhal News
अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के आयोजन अगर भारत को विश्व गुरु बनना है तो सरकारों को नशे का व्यपार बंद करना पड़ेगा तब ही हम विश्व गुरु बन पाएंगे सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शुक्ला ने कहा नशा रहित समाज ही देश को उन्नति की रह पर ले जा सकता है चितरंगी में भगवती मानव कल्याण संगठन ने अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया जिसके समापन अवसर कार्यक्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शुक्ला एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव आशीष शुक्ला सम्मिलित हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या शुक्ला के स्वागत में चितरंगी मे जनमानस का सैलाब देखने को मिला संध्या शुक्ला ने कहा अगर भारत को विश्व गुरु बनना है तो सरकारों को नशे का व्यपार बंद करना पड़ेगा तब ही हम विश्व गुरु बन पाएंगे।
Dakhal News
मामा ने ये ठाना है युवा को शराबी बनाना मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह ने ठान लिया है कि हर युवा को शराबी बनाना है इसलिए मध्यप्रदेश सरकार पांच पांच सौ रूपए में घर घर शराब पीने के लिए शराब के लायसेंस देने जा रही है युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति की कड़ी आलोचना की है उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान ने 500-500 रुपये के लाइसेंस के नाम पर राजस्व के लिए अब हर घर शराब योजना शुरू कर दी है मध्य प्रदेश में अब लोग अपने घरों में ही 500 का लाइसेंस लेकर अहाता बना सकेंगे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया जी ने इसकी कड़ी निंदा की है एवं इस निर्णय का विरोध करते हुए शिवराज सरकार पर जम कर हल्ला बोला है।
Dakhal News
ज्ञापन सौंप की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग परासिया में यूथ कांग्रेस अंकुश जयसवाल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका गया और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि माता सीता पर टिप्पणी के लिए शिक्षा मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के माता सीता पर टिप्पणी करने के बाद वे विवादों में घर गए हैं उनका विरोध करते हुए युवा कांग्रेस नेता अंकुश जयसवाल के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जैसे लोगों ने माता सीता के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की जो बहुत निंदनीय है माता सीता के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले उच्च्च शिक्षा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Dakhal News
1300 स्वयंसेवकों ने घोष के साथ किया कदमताल हरदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में चेतना जगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया पथ संचलन में दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला इससे पहले शिविर के महाप्रबंधक राहुल अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता होने के बावजूद एकता का संदेश रहता है उन्होंने बच्चों से अपील की कि अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना,अपनी संस्कृति की जड़ों को पहचानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए शहर के सनफ्लॉवर स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय शीत कालीन शिविर में जिले भर में लगनी वाली शाखाओं के कक्षा आठवीं से बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले स्वयंसेवक शामिल हुए है शिविर के दौरान अलग अलग सत्रों में उन्हें राष्ट्रभक्ति एवं देश प्रेम को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया शिविर के दूसरे दिन शाम को बाल स्वयं सेवकों ने शहर में पथ संचलन निकाल कर कदमताल किया है नगर में कदमताल करते हुए निकले बाल स्वयंसेवको का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया पथ संचलन नेहरू स्टेडियम के गेट नंम्बर 3 से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम के गेट नंम्बर चार पहुँचा
Dakhal News
शासन प्रशासन को सदबुद्धि देने किया हवन मांगे पूरी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी,मैहर सिविल अस्पताल में आशा ऊषा महिला संगठन द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिस पर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रदेश के मुखिया मामा को सद्बुद्धि देने के लिए हवन किया वहीं उन्होंने मांगे पूरी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है मैहर सिविल अस्पताल की धरना प्रदर्शन कर रहीं आशा -ऊषा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशा -ऊषा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौपें जा रहे है इसके बावजूद प्रदेश की सरकार कान में तेल डाले बैठी हुई है और किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही जिसके चलते आशा ऊषा कार्यकर्ताओं में आक्रोष बढ़ता जा रहा है आशा - ऊषा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम महिलाओं को मानदेय के नाम पर मात्र 2 हजार रुपए दिए जा रहे है जिसके चलते परिवार दयनीय स्थिति से गुजर रहा है उन्होंने कहा की हमने कोरोना जैसे हालातों में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी की है फिर भी शासन प्रशासन आशा ऊषा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है वहीं आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगे नहीं मानती है तो लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।
Dakhal News
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव चर्चा का विषय,कटनी में महिला कांग्रेस की जिला प्रभारी संगीता सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होने का आह्वान किया उन्होंने कहा देश प्रदेश में परिवर्त लहर चल रही हैं महिला कांग्रेस की जिला प्रभारी संगीता सिंह ने जिला महिला कांग्रेस एवं ग्रामीण महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होने का आह्वान किया उन्होंने कहा वर्तमान सरकार में बढ़ती महंगाई ने सबसे ज्यादा घरेलू महिलाओं के सामने आर्थिक संकट पैदा किया है जिसका बदला देश - प्रदेश की महिलाएं भाजपा को सत्ता से मुक्त कर लेंगी देश - प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है भाजपा की दोहरी नीति से परेशान होकर जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ा है इससे साफ हो गया कि प्रदेश में कांग्रेस अधिक सीटें जीतकर परचम विजयी लहराएगी इसके लिए मातृशक्ति को जागरूक व संगठित होने की आवश्यकता है क्योंकि किसी भी चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम है।
Dakhal News
प्रद्युम्न सिंह अब गजक बनाते हुए नजर आए बिजली विभाग मध्यप्रदेश में रामभरोसे काम कर रहा है वहीँ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी सारी ऊर्जा गजक कूटने में लगा रहे हैं ग्वालियर में तोमर गजक के कारखाने में गाहक पर हथौड़ा चलते नजर आये पुरानी कहावत है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का है एमपी में तमाम लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं वहीँ ऊर्जा मंत्री अपनी ऊर्जा अपने विभाग में लगाने की बजाये गजक कूटने में लगा रहे हैं वायरल वीडियो में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में गजक पर खूब हथौड़े चलाए मंत्री के इस अंदाज पर हाल ही के दिनों में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली सलूजा ने ट्वीट में कहा- मंत्री जी दौरे पर थे, किसी ने बता दिया कि गजक का नाम कांग्रेस है बस क्या, मंत्री जी ने जमकर कूट दिया तोमर भी कभी कांग्रेस में रहे हैं 2020 में सिंधिया के BJP में जाने पर उन्होंने भी BJP जॉइन कर ली थी वैसे ऊर्जा मंत्री तोमर की चर्चा हमेशा ऐसा ही कुछ करने के लिए होती हैं उनकी चर्चा कभी ऊर्जा विभाग में अच्छा काम करने को लेकर तो नहीं होती।
Dakhal News
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं केंद्रीय ग्रामीण इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मास्क लगाने ओर सावधानी बरतने की हिदायत सभी को दी और कहा पार्टी आदेश देगी तो विधानसभा का चुनाव लडूंगा | केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली और उनसे जनहित के काम करने को कहा इस दौरान कुलस्ते ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मास्क लगाने ओर सावधानी बरतने की हिदायत सभी को दी है | वे पूर्व विधायक राम सिंह धुर्वे के निधन के उपरांत परिजनों से मिले और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी मीडिया से चर्चा के दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा पार्टी आदेश करेंगी तो विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा
Dakhal News
विधानसभा की समिति से होगी जीतू पटवारी की शिकायत कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को लेकर सरकार एक्शन मोड में है संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा सदन में झूठ बोलने को लेकर जीतू पटवारी के खिलाफ विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति में सरकार शिकायत दर्ज कराएगी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यालय में भोजन पेमेंट सरकार ने सरकारी पैसे से किया है यह एक प्रकार से सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार भी है इसको लेकर के विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति में सरकार शिकायत दर्ज कराएगी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि विधानसभा जैसे पवित्र स्थान में झूठ बोला जाता है सरपंच और उपसरपंच दोनों गायब थे और गांव लूटने का काम कोई तीसरा कर रहा था अविश्वास प्रस्ताव के बाद कांग्रेस में झूठ बोलने की होड़ लगी थी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कल सदन में कही सरकारी पैसे से बीजेपी कार्यालय में भोजन कराया गया कहा था इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता।
Dakhal News
विधायक त्रिपाठी ने लिखा सीएम को पत्र मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने सहारा इंडिया से निवेशकों का पैसा वापस दिलाये जाने की मांग की है उन्होंने कहा सहारा इंडिया में बहुत सारे गरीबों के पैसे जमा है गरीबों का पैसा वापस मिलना चाहिए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सहारा इंडिया से निवेशकों का पैसा वापस दिलाये जाने की मांग की है विधायक त्रिपाठी ने लिखा कि बहुत सारे गरीबों ने एक एक पैसे की बचत कर सहारा इंडिया में जमा किया था लेकिन उस जमा पूंजी को वापस पाने हेतु निवेशकों को तरह तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है इसलिए सरकार मामले में हस्तक्षेप कर पैसा वापस दिलाये।
Dakhal News
प्रवासी भारतीय समिट को किया जाए स्थगित मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज से मांग की है कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय समिट को स्थगित किया जाए या कार्यक्रम के दौरान स्ट्रिक्ट गाइडलाइन का पालन किया जाए भूरिया ने कहा कि कोरोना के चलते हमने पहले भी अपनों को खोया है अब और नहीं खोना चाहते कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने सीएम शिवराज से अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक फिर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने का काम किया जाए इंदौर में 8 से 10 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रवासी भारतीय समिट को स्थगित किया जाए या कार्यक्रम में सख्त गाइडलाइन का पालन किया जाए उन्होंने कहा कार्यक्रम में आने वाले NRI की 48 घंटे पहले की कोरोना की जांच हो और नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें शामिल होने दिया जाए वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य हो 7 - 10 दिन का Quarantine हो और जिन देशों में कोरोना ज़बरदस्त फैल रहा है उन देशों से NRI को आने की अनुमति नहीं दी जाए उन्होंने कहा पहले भी हमने अपनो को खोया है, अब फिर नहीं खोना चाहते।
Dakhal News
अविश्वास प्रस्ताव आधारहीन , तर्कहीन और नीरस गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा अविश्वास प्रस्ताव आधारहीन , तर्कहीन और नीरस था उन्होंने कहा आरोप सुनने के लिए जिगरा चाहिए हमने तारीख बदलने तक उनके आरोपों को सुना गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसा और कहा सदन में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाइ और कमलनाथ जी ने किसी से वादा किया था जो शादी विवाह में निकल गए सदन में आने के बजाय उन्होंने कहा इतना तथ्य हीन ,आधारहीन , तर्कहीन और नीरस अविश्वास प्रस्ताव कभी भी सदन में नहीं आया उन्होंने यह भी कहा कि आरोप सुनने के लिए जिगरा चाहिए हमने तारीख बदलने तक उनके आरोपों को सुना मिश्रा ने कहा कोरोना को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन के पालन के निर्देश प्रदेश के सभी सीएमएचओ दिए गए हैं सभी को निर्देशित किया गया है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए मिश्रा ने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं को भी आड़े हाथ लिया और कहा इच्छाधारी हिंदू , चुनावी हिंदू , सीजनल हिंदू देशभक्त कैसे हो सकते हैं।
Dakhal News
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बाद रही है और इस यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देखकर केंद्र सरकार घबरा गई है।जब सत्ता पक्ष कोई सभा या रैली करता है तब कोरोना का कोई एहतियात आड़े नहीं आता। ऐसे में विपक्षी समारोहों पर सत्तापक्ष या सरकार द्वारा कोई टिप्पणी की जाती है तो सरकार पर सवाल उठना लाज़मी हो जाता है। इस पर विपक्षी दलों का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा में सरकार बैक फुट पर आई और पूरे देश के लिए बुधवार दोपहर में एडवाइज़री जारी कर दी। … कि मास्क पहनें और बूस्टर लगवाएँ। राहुल गांधी इतनी बड़ी यात्रा निकाल रहे हैं तो सावधानी तो कांग्रेस को बरतनी ही चाहिए और इस बारे में जो सरकार की हिदायतें हैं, उनका सौ प्रतिशत पालन इस यात्रा में भी होना ही चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री चिट्ठी लिखकर यात्रा रोकने की सलाह भी दे डालें तो यह बात थोड़ी अचरज भरी घटना के रूप में सामने आती है।ठीक है, आप एडवाइज़री जारी कर रहे हैं तो उसका पालन भी करवाइए। यात्रा में शामिल जो व्यक्ति इसका पालन न करे, उस पर कार्रवाई करने का भी आपको पूरा अधिकार है, लेकिन यात्रा रोकने की सलाह आप कैसे दे सकते हैं, जब तक कि कोई गंभीर उल्लंघन आपको या आपकी मशीनरी को न दिखे! असल में इस चिट्ठी से राजनीतिक गंध आ रही है, ऐसा विपक्षी नेताओं का कहना है। विपक्षी तर्क सही भी नज़र आता है क्योंकि रैलियाँ और सभाएं पिछले दिनों और भी हुई हैं, उन पर रोक नहीं लगाई गई तो इस यात्रा को आप कैसे रोक सकते हैं?
Dakhal News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में सप्तपर्णी, चंपा और टिकोमा के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ 7वीं विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता की विजेता कल्पना गुर्जर और विद्या पटेल ने पौध-रोपण किया। ये दोनों खिलाड़ी खरगोन जिले के रायबीड़पुरा की हैं। किसान परिवार की इन खिलाड़ियों ने अगस्त 2022 में इटली में अंडर 26 महिला वर्ग प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और युगल वर्ग में भारत को पदक दिलाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ पत्रकार श्री आकाश सेन ने भी पौध-रोपण किया। ओम प्रकाश सेन, निवेश चौकसे और चित्रा निवेश चौकसे भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ रितु सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। अरुण सिंह भदोरिया और मोहित करोलिया भी मौजूद रहे।
Dakhal News
तहसीलदार नहीं आये तो गधा पकड़ा किसानों और ग्रामीणों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा | लेकिन तब तहसीलदार या अन्य कोई और अफसर ज्ञापन लेने नहीं आया | तो कांग्रेस नेताओं ने गधे को ज्ञापन सौंप दिया | आज मैहर विधानसभा क्षेत्र के बदेरा सर्किल में युवा कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे | जिसके बाद किसानों और ग्रामीण जनों की मुख्य समस्याओं को लेकर 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन मैहर SDM को देना था | SDM की तबियत खराब होने के कारण तहसीलदार को ज्ञापन लेने आना था | लेकिन तहसीलदार ने युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम को हल्के में ले लिए ज्ञापन लेने नहीं आये तो नाराज़ युवा कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार की बजाये एक गधे को ज्ञापन देना मुनासिब समझा |
Dakhal News
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान निंदनीय मधयपदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए | क्योंकि कमलनाथ ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया| मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाइ है | इस पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा अविश्वास तो गोविंद सिंह को कमलनाथ के खिलाफ लेकर आना चाहिए था | जिन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया | यह कैसा अविश्वास प्रस्ताव हैं | मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को निंदनीय बताया | उन्होंने कहा कमलनाथ , दिग्विजय सिंह , अशोक गहलोत जैसे कांग्रेस के बड़े नेता दूसरों को गुमास्ता की दुकान का लाइसेंस भी नहीं लेने देंगे | अविश्वास तो गोविंद सिंह जी को कमलनाथ जी के खिलाफ लेकर आना चाहिए था | जिन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया यह कैसा अविश्वास प्रस्ताव हैं।
Dakhal News
सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जाँच की कृषि मंत्री कमल पटेल ने अचानक हरदा में बन रही नई सड़कों का निरिक्षण किया और उनकी गुणवत्ता को जांचा पटेल का कहना है निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को हरदा से भोपाल आते हुए हरदा जिले में निर्माण हो रही नई सड़कों का औचक निरीक्षण किया बड़ी छीपानेर से हरदा जिले के छीपानेर के बीच नर्मदा ब्रिज पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने सड़क की गुणवत्ता की भी जानकारी ली नर्मदा नदी पर बने इस ब्रिज से हरदा भोपाल और भोपाल से हरदा आने जाने के समय में बचत होगी इस ब्रिज और सड़क बन जाने से सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से हरदा जिले में आने-जाने वालों का करीब 40 किमी का फेर बचेगा।
Dakhal News
हड़ताल के चलते अस्पताल में नहीं है स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है बुरा असर ,सिंगरौली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं वहीं हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर देखने को मिला हड़ताल की वजह से स्टाफ के न होने के कारण एक महिला का प्रसव अस्पताल के द्वार पर हुआ चितरंगी जनपद अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र करौंदिया में हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है हड़ताल के चलते अस्पताल के द्वार पर महिला का प्रसव हुआ प्रसव के समय स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था प्रसूता दर्द से तड़पती रही नवजात बच्चा खुले में पड़ा रहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था मरीजों एक तरफ प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते परेशान है तो वहीं दूसरी ओर आये दिन हो रही हड़तालों से आपको बता दें जिले के साथ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसके चलते स्वास्थ सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है सब कुछ अब प्रभु भरोसे है।
Dakhal News
त्रिपाठी ने अनुराग ठाकुर से कहा गाने पर रोक लगाएं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने शाहरुख़ खान की पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर आपात्ति जाहिर की है और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से इस अश्लील गाने पर रोक लगाने की मांग की है मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने फ़िल्म पठान में भगवा रंग को लेकर गए गए गाने के विरोध में व उपयोग किये गए भगवा रंग को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है त्रिपाठी ने कहा कि भगवा अध्यात्म का प्रतीक है प्रभू श्री राम माता सीता सहित भाई लक्ष्मण के साथ पिता के निर्देश पर जब वनवास को निकले थे तो उनका वस्त्र भगवा ही था यह रंग हमारी आस्था का प्रतीक है हमारे तमाम साधु संत मुनि तपस्वी इस रंग को धारण करते है इसलिए फिल्म निर्माता का यह कृत्य सहन करने के योग्य नही है इस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।
Dakhal News
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल सड़कों पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे,पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद इसका जमकर विरोध किया जा रहा है इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा कटनी पहुंचे जहां वे पूर्व मंत्री संजय पाठक और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे और बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर भड़काऊ बयान के बाद मोदी समर्थकों और भाजपा कार्यकर्त्ता काफी आक्रोश में है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कटनी जिले के कटाए घाट मोड़ पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है उससे पूरा देश गुस्से में है उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत का विरोध करने की राजनीति ही करता है।
Dakhal News
कांग्रेस विधायक घनश्याम ने जताया आभार सेवड़ा में सिंध नदी पुल बनाए जाने की मांग पूरी की गई है जिसे लेकर कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की विधायक घनश्याम सिंह ने शिवराज सिंह चौहान,पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और डॉ नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना और मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया सिंध नदी पुल बनाए जाने की मांग पूरी होने पर विधायक घनश्याम सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है उन्होंने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि सिंध नदी पुल आमजन की समस्या थी इससे सेवड़ा क्षेत्र का आवागमन अवरुद्ध था और व्यापार भी डेढ़ साल से ठप हो गया था आए दिन जन हानि हो रही थी कांग्रेस विधायक घनश्याम ने बताया शिवराज सरकार ने सेंवढ़ा पुल के निर्माण के लिए 16 दिसंबर को टेंडर जारी करने के आदेश जारी करवा दिए हैं कांग्रेस विधायक ने सेंवढ़ा पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और डॉ नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद देते हुए आभार माना 15 दिसबंर को सेंवढ़ा पुल के संबंध में विधायक घनश्याम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ध्यानाकर्षण लगाया था जिसके फलस्वरूप राज्य शासन ने सेंवढ़ा पुल के निर्माण के लिए 16 दिसंबर को ही टेंडर कॉल करने की प्रक्रिया के आदेश जारी कर दिए सिंधी पुल निर्माण की अवधि 18 माह रखी गई है पुल निर्माण की अनुमानित लागत 32.59 करोड़ रुपए तय की गई हैं।
Dakhal News
पीएम मोदी हैं दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर कहा कि यूएन में जिस प्रकार से भुट्टो ने बयान दिया है और जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं बिलावल भुट्टो जैसे लोग यही भाषा बोल सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान तो आतंकवाद का स्रोत है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी भारत ही नहीं दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं यूएन में अंदर बिलावल भुट्टो ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं बिलावल भुट्टो जैसे लोग यही भाषा बोल सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान तो आतंकवाद का स्रोत है पाकिस्तान आतंकवाद को केवल संरक्षण और समर्थन नहीं देता बल्कि पाकिस्तान तो आतंकवाद की नर्सरी है शर्मा ने कहा आतंकवाद आज भारत के अंदर समाप्त हुआ है आतंकवादी पाकिस्तान से प्रेरित होकर भारत को अस्थिर करने का प्रयास करते थे आज पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां से आतंकवाद समाप्त हुआ है दुनिया के अंदर पाकिस्तान एक्सपोज हुआ है भुट्टो के बयान पर देश पीएम मोदी के साथ खड़े होकर इसकी कड़ी आलोचना करता है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी भी आज पाकिस्तान के इस प्रकार के वक्तव्य की आलोचना और विरोध करती है।
Dakhal News
छिंदवाड़ा भी जीतेंगे ,कांग्रेस एमपी में होगी जीरो कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तीखे प्रहार किया और कहा भाजपा अब छिंदवाड़ा भी जीतेगी कांग्रेस एमपी में जीरो होगी उन्होंने कहा कमलनाथ सत्ता की तड़प मैं मानसिक संतुलन खोकर सठिया गए हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि संगठनात्मक रूप से पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा को जीतने की रणनीति बनाई है 2023 के विधानसभा चुनावो में भाजपा फिर सरकार बनाएगी और 2024 में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर पार्टी जीतेगी जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीरो हो जाएगी मंत्री पटेल ने कमलनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि कमलनाथ सत्ता की तड़प में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और वे अब सठिया गए हैं मैं तो कमलनाथ से पूछता हूं कि वही बताए कि उनका कारवां डूबा क्यों? सत्ता में आते ही कर्म खराब हो गए और हर वर्ग जिसमें युवा, किसानों को वचनों के नाम पर छला गया।
Dakhal News
समर्थन देने वाले नेता के घर जाएंगे गृहमंत्री मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खंडवा दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसल्मिन यानी AIMIM ने मिश्रा के कार्यक्रम का लेटर पोस्ट करते हुए पुलिस के सामने मुसलमानों से आधे घंटे में निपट लेने की धमकी देने वाले नेता के घर गृहमंत्री के भोजन कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। AIMIM का आरोप है कि ऐसा कर मुस्लिमों का नरसंहार करने के लिए सरकार खुद ही प्रेरित कर रही है। यह संविधान और लोकतंत्र पर काला धब्बा है। मुस्लिमों के साथ बड़ा अन्याय है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को बुरहानपुर और खंडवा के दौरे पर हैं। बुरहानपुर से खंडवा आकर शाम को स्थानीय नेता अशोक पालीवाल के घर भोजन करेंगे। यह अशोक पालीवाल वही शख्स हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले खंडवा में सीएसपी कार्यालय का घेराव किया था। हिंदू संगठनों ने कुछ मांगों को लेकर पुलिस का घेराव किया था। इस दौरान पालीवाल के साथ मौजूद एक नेता ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि आप आधे घंटे पुलिस को हटा लो हम इनसे निपट लेंगे। ओवैसी की पार्टी की स्टेट यूनिट ने यह मुद्दा उठाया है। ट्वीट में कहा है कि मुस्लिमों के नरसंहार की बात करने वालों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है। यह संविधान और लोकतंत्र पर काला धब्बा है। मुस्लिमों के साथ यह बड़ा अन्याय है। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसे रीट्वीट किया।
Dakhal News
विज्ञानप्रसारक सारिका घारू ने तैयार वीडियो गीत अपर मुख्य सचिव जे एन कांसोटिया ने सारिका के गीतों का एल्बम जारी किया है जे एन कांसोटिया ने बताया कि इन गीतों के माध्यम से रुचिकर तरीके से पेसा एक्ट को समझने में मदद मिलेगी वन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जे एन कांसोटिया ने पेसा एक्ट जागरूकता के लिये विज्ञानप्रसारक सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीत के विमोचन के अवसर पर कहा कि पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से जनजाति वर्ग के पारंपरिक अधिकारों को मान्यता मिलेगी यह जनजातीय हित में लागू किया गया ऐतिहासिक कानून है गीतों के माध्यम से आम लोगों को रुचिकर तरीके से पेसा एक्ट को समझने में मदद मिलेगी वहीं सारिका ने कहा कि...जनजातीय वर्ग के विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामसभा के अधिकारों को बढ़ा दिया है जनजातीय गौरव के संरक्षण एवं संवर्धन के अधिकार अब ग्राम सभा को मिल गये हैं... गांव की जमीन और वन क्षेत्र के नक्शे पटवारी और बीट गार्ड ग्राम सभा में उपलब्ध कराएंगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि... इस वीडियो एल्बम के गीतों में श्रमिकों के बढ़े अधिकार , जल अधिकार, जनजातीय गौरव संरक्षण के अधिकार सहित जनजातीय वर्ग को मिले नये अधिकारों को रुचिकर तरीके से शामिल किया गया है इन्हें प्रदेश में विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा उपयोग किया जा सकेगा।
Dakhal News
शुरू हुई एंबुलेंस मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला कृषि मंत्री पटेल ने दी योजना की जानकारी,मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एंबुलेंस मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला सेवा शुरू की गयी है जिसके तहत किसान के खेत पर पहुंचकर किसान को ऑन स्पॉट यह बताया जाएगा कि उनके खेत की मिट्टी में कितना रासायनिक खाद उपयोग करना है कृषि मंत्री कमल पटेल ने भोपाल में आयोजित किसान उत्पादक संगठनों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए इस योजना के बारे में जानकारी दी राजधानी भोपाल में आयोजित किसान उत्पादक संगठनों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि खेती किसानी में रासायनिक खाद के अत्याधिक उपयोग से किसान के खेत की मिट्टी का क्षरण हो रहा है जिस को रोकने के लिए शिवराज सरकार एंबुलेंस मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला सेवा शुरू करने जा रही है जिसमें किसान के खेत की मिट्टी का परीक्षण करने के लिए हर गांव के खेत में एम्बुलेंस पहुंचेगी इस खेत पहुंच एंबुलेंस में कृषि वैज्ञानिकों के साथ कृषि अधिकारियों की टीम मुस्तैद रहेगी जो किसान के खेत पर पहुंचकर किसान को ऑन स्पॉट यह बताएगी कि आपके खेत की मिट्टी में कितना रासायनिक खाद उपयोग करना है या नहीं करना है षि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि पहले यह व्यवस्था किसान के लिए मंडी में उपलब्ध रहती थी लेकिन इस सेवा का समुचित लाभ किसान को नहीं मिल पाता था अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इस व्यवस्था को किसान के खेत तक पहुंचा कर किसानों को लाभ दिया जाएगा कमल पटेल ने कहा कि रासायनिक खाद का अत्यधिक उपयोग होने से किसान के खेत की मिट्टी का क्षरण हो रहा है जिसको अब हम सबको मिलकर रोकना होगा उन्होंने बताया कि इस योजना से विदेशों में जाने वाला रासायनिक खाद खरीदी का पैसा भी बचेगा और किसान प्राकृतिक और जैविक खेती की ओर लौटेगा उन्होंने बताया कि 2019- 20 में भारत सरकार 71000 करोड़ की सब्सिडी देती थी लेकिन अब वह बढ़कर सवा दो लाख करोड़ हो गई है पहले डीएपी उन्नीस सौ में मिलता था तब सरकार किसान को 12 सौ मे देती थी यानी कि सरकार 700 रुपए की सब्सिडी एक बोरी पर किसान को दे रही थी लेकिन अब डीएपी 3900 का हो गया है जिस पर सरकार किसान से 1350 रुपए प्रति बोरी रुपए ही ले रही है सरकार 26 सौ-27 सौ सब्सिडी दे रही है उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को करने की दिशा में किसान उत्पादक समूह का अहम योगदान रहेगा इसके लिए सरकार हर कदम पर आपके सहयोग के लिए खड़ी हुई है पटेल ने कहा देश का किसान समृद्धशाली होगा तो देश भी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
Dakhal News
गृहमंत्री बोले- फिल्म में दूषित मानसिकता भाजपा और कांग्रेस को भी पठान पर आपत्ति ,शाहरुख़ खान की फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आपत्ति जाहिर है एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में चलने दिया जाए या न चलने दी जाए इस पर विचार होगा शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशरम रंग ' रिलीज कर दिया गया है इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं इसे लेकर फिल्म का विरोध शुरू हो चुका है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े - टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं इसलिए मैं यह निवेदन निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ? यह विचारणीय प्रश्न होगा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने भी फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जाहिर की।
Dakhal News
बीजेपी नेता पर धमकी देने का आरो छतरपुर के महाराजपुर नगर पालिका सीएमओ को धमकी मिलने का मामला सामने आया है सीएमओ विष्णु नारायण मिश्रा ने थाने मे इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है मिश्रा ने बीजेपी नेता पर धमकी देने का आरोप लगाया है सीएमओ विष्णु नारायण मिश्रा का आरोप है कि उन्हे फोन पर 9 तारीख को धमकी मिली थी धमकी देने का आरोप बीजेपी नेता छवि लाल पटेल पर लगा है सीएमओ का आरोप नगर पालिका मे बिना अनुमति के कार्यालय मे सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज की है इसी मामले को लेकर उन्हे देख लेने और उनके साथ मारपीट करने की धमकी मिली है जिसकी शिकायत उन्होंने महाराजपुर थाने मे की है वहीं इस मामले में एसपी का कहना है कि सीएमओ ने शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
किनके इशारे पर हुआ ये सब जाँच का विषय मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के नेता ने जिस प्रकार से प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया,जिस प्रकार की स्ट्रेटेजी और प्रधानमंत्री की हत्या की बात कही ये सामान्य घटना नहीं है | ये सब किसके इशारे पर हुआ इसकी जाँच हो रही है | वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के नेता ने जिस प्रकार से प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया ये अत्यंत निंदनीय है | जिस प्रकार की स्ट्रेटेजी और प्रधानमंत्री की हत्या की बात कोई करे ये सामान्य घटना नहीं है| इसको सरकार ने गंभीरता से लिया है और उस पर कड़ी कार्रवाई प्रारंभ हुई है | वो इस साजिश को किस प्रकार से अंजाम देने का भी प्रयास कर रहे थे | उनके साथ कौन इसमें जुड़ा हुआ है | किनके इशारे पर इस प्रकार की कास्पेरेसी मध्यप्रदेश के अंदर उन्होंने की है | इसकी जाँच हो यही है| ऐसे लोग नहीं बच सकते हैं | बीजेपी मे गुपचुप हुई बड़ी बैठक पर विष्णुदत्त शर्मा ने कहा ये बैठके रूटीन होती हैं | जब हमारे कोई वरिष्ठ कार्यकर्ता रहते हैं तो सामान्य तौर पर जो संगठन के काम के दृष्टि से अनऔपचारिक चर्चाएं होती हैं| ये कोई बहुत औपचारिक बैठक नहीं थी और ये तो सामान्य तौर पर होती रहती है।
Dakhal News
मोदी की हत्या की बात कही थी, दमोह के हटा से गिरफ्तार किया गया मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मंगलवार तड़के उनके घर से गिरफ्तार किया गया पटेरिया ने 11 दिसंबर को एक सभा में कहा था कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो इन द सेंस हराने का काम करो कांग्रेस ने भी इस मसले पर राजा पटेरिया को नोटिस दिया है | PM मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कोर्ट ने जेल भेज दिया | मंगलवार सुबह 5.30 बजे पुलिस ने पटेरिया को उनके घर हटा से गिरफ्तार किया पुलिस पटेरिया को JMFC कोर्ट पवई लेकर पहुंची इससे पहले मेडिकल चेकअप के लिए पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | प्रथम श्रेणी न्यायालय ने पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया | बता दें, पटेरिया ने 11 दिसंबर को एक सभा में कहा था, 'अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो इन द सेंस हराने का काम करो पटेरिया के इस बयान पर भाजपा हमलावर हो गई | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पटेरिया पर FIR के निर्देश दे दिए इसके बाद पन्ना के पवई थाने में केस दर्ज किया गया | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए हैं | इस सबसे पहले पटेरिया ने अपने बयान पर सोमवार की रात को माफी मांग ली थी | पटेरिया ने कहा था- 'मैं गांधी को मानने वाले हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता, मेरा VIDEO गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है | इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने कहा राजा पटैरिया ने गलत नहीं कहा,उनके कहने का मतलब मोदी को चुनाव हराना था | उन्होंने कहा मैं पूरी ताकत के साथ राजा पटैरिया के साथ खड़ा हूं और सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस प्रकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं | कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है | मामला कोर्ट में है | हमने पटेरिया को शो कॉज नोटिस दिया है | कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय बताते हुए अनुशासनहीनता माना है | पटेरिया से 3 दिन में जवाब भी मांगा गया है |
Dakhal News
समाज में आ रहा है बदलाव का दौर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा शाहरुख खान का वैष्णो देवी जाना बताता है कि समाज में बदलाव आ रहा है | मिश्रा ने उज्जैन में विवादस्पद निबंध प्रतियोगिता को रोकने के निर्देश दिए हैं | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा उज्जैन में "पैगाम ए इंसानियत सोसाइटी" द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता को जिसमें सिर्फ गैर मुस्लिमों को भाग लेने के लिए कहा गया था ,रुकवाने के निर्देश उज्जैन SP को दिए हैं | उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में कहीं भी कुछ भी विवादस्पद नहीं होने दिया जाएगा | मिश्रा ने कहा देश में इस समय बदलाव की बयार चल रही है | शाहरुख खान का वैष्णो देवी जाना बताता है कि समाज में बदलाव आ रहा है | डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस में लक्ष्मण सिंह जी कहते तो अच्छी बात है पर कांग्रेस में उनकी बात कोई मानता नहीं है |
Dakhal News
मिश्रा : वर्तमान कांग्रेस इटालियन कांग्रेस है, मिश्रा :हिंदू होने और हिंदू दिखने में अंतर है मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा की हिन्दू होने और हिन्दू दिखने में अंतर है | उन्होंने कहा सजा और सम्मान दोनों समांतर रूप से साथ-साथ चलते हैं | जिनकी गलती होती है उन्हें सजा मिलती है | जो अच्छा काम कर रहे हैं वे पुरस्कृत भी हो रहे हैं | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा जो अच्छा काम कर रहे हैं | उन्हें मुख्यमंत्री पुरस्कृत कर रहे है | मिश्रा ने कहा पिछले 20 साल में जिस कांग्रेस के हमसे ज्यादा वोट नहीं आए | हमें उसके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है | नरोत्तम मिश्रा ने कहा जुबेर मौलाना की जमानत देने वालों की जमानत भी जब्त होगी और गिरफ्तारी की धाराएं भी लगेगी उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं | इसलिए वे कॉमन सिविल कोड का विरोध करेंगे ही | मिश्रा ने कहा हमारा लक्ष्य है सबको साथ ले के चलते जाना प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सभी लोक कल्याण में निरंतर काम कर रहे हैं | इसीलिए गुजरात में हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं | उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि हिंदू होने और हिंदू दिखने में अंतर है मिश्रा ने वर्तमान कांग्रेस को इटालियन कांग्रेस बताया | मिश्रा ने सागर मिशनरी स्कूल के मामले में कलेक्टर , एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं |
Dakhal News
गुजरात की तरह सत्ता संगठन में बदलाव की मांग , आम कार्यकर्ताओं को महत्व देने की आवश्यकता मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर गुजरात की तर्ज पर सत्ता और संगठन में अमूलचून परिवर्तन किए जाने की मांग उठाई है | विधायक त्रिपाठी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में जिस तरह का उम्दा प्रदर्शन कर सत्ता में काबिज हुई वह परिवर्तन की ही देन है | मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है | उन्होंने पत्र में गुजरात की तरह ही सत्ता और संगठन में बदलाव की बात कही है | त्रिपाठी ने कहा मध्यप्रदेश में चुनाव के पूर्व सत्ता और संगठन में परिवर्तन कर बीजेपी बड़ी जीत के साथ एकबार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो सकती है उन्होंने कहा आम कार्यकर्ता को महत्व दिया जाना आवश्यक है | हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ता जो हमेशा से पार्टी के हितों के लिए चिंतन करते है | ऐसे तमाम कार्यकर्ताओ को अहमियत दी जानी चाहिए और एक बड़ा फेर बदल कर एक नए युग की शुरुआत किये जाने की आवश्यकता है | जिससे मध्यप्रदेश भी जीत का नया इतिहास कायम कर सके |
Dakhal News
मुस्लिम , आदिवासी , दलित , ओबीसी का साथ, कॉमन सिविल कोड को लेकर खड़े किये सवाल मध्यप्रदेश में जयस यानी जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने 2023 चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे की तैयारी शुरू कर दी है | जयस के संरक्षक और मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने दलित , आदिवासी , ओबीसी और मुस्लिम संगठनों के साथ मंच साझा किया | जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई | डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा- हम युवाओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे | उनका संगठन 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगा | इस दौरान अलावा ने कॉमन सिविल कोड को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा | जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने 2023 चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन शुरू कर दिया है | इसके लिए भोपाल में जयस ने अन्य पार्टियों के साथ बैठक की बैठक में जयस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हीरालाल अलावा के साथ रीवा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल, समता समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पवार, ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता तौकीर अली निजामी शामिल हुए | वहीं बैठक में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी भी मौजूद रहे | इस मौके पर डॉ. अलावा ने कहा कि जयस महापंचायत में हमने संकल्प लिया था कि | युवा नेतृत्व के तहत 2023 और 2024 के चुनाव में नए युवाओं को चुनाव लड़ाएंगे | हम प्रदेश में नया युवा नेतृत्व देने के लिए प्रयास कर रहे हैं | हमने 10 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है | अलावा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के कॉमन सिविल कोड के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कॉमन सिविल कोड लागू के पहले अमीर-गरीब की संपत्ति का बंटवारा करे देश में कुछ बड़े उद्योगपतियों के खजाने भरते जा रहे हैं | कोरोना काल में गरीब, दलित, आदिवासियों के घर बिक गए | भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी भी इस दौरान बैठक में पहुंचे | जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी में उन्होंने पूरा बीजेपी से वो नहीं निकले है | उन्हें बीजेपी ने निकाला है | अब वे नए संगठन के साथ 2023 में चुनाव लड़ेंगे | वहीं इस दौरान रीवा से पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल सवर्णों को पानी पी पी कर कोसते नजर आये | उन्होंने आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को मिले दस प्रतिशत आरक्षण पर सवाल खड़े किये |
Dakhal News
प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में पद वृद्धि को लेकर पत्र, नितेंद्र : शिवराज सरकार की कई घोषणाएं अधूरी है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में पद वृद्धि को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है | कमलनाथ ने पत्र में 51 हजार पदों की वृद्धि के साथ बेरोजगार युवाओं को राहत देने की बात कही है | वहीं इसको लेकर युवा कांग्रेस नेता नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा की युवाओं ने ट्विटर से लेकर सड़क तक संघर्ष किया उन्होंने कहा युवा जोइनिंग तक संघर्ष करते रहे | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेरोजगार युवाओं के लिए सीएम शिवराज को पत्र लिखकर मांग की है की प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार युवा परेशान है 1 लाख पद खाली पड़े हैं | लेकिन भर्तियां काम की जा रही है | उन्होंने पत्र में लिखा की युवाओं की मांग पर ध्यान देते हुए 51 हजार पद बढ़ाये जाए | इसको लेकर युवा कांग्रेस नेता नितेंद्र सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा जिसमे 51 हजार भर्तियों की मांग की है उन्होंने कहा शिवराज की कई घोषणएं अधूरी पड़ी है | उनके क्षेत्र शिवराज की घोषणाएं अधूरी है उन्होंने युवाओं से कहा आप सब सचेत रहिये | जब तक जॉइनिंग न हो जाये | आप बहकावे में न आये उन्होंने सीएम शिवराज से निवेदन किया की आप ने जो घोषणाएं की है | जो भर्ती निकली है उनको एक वर्ष में पूरा करें वरना ये माना जायेगा की आपने पहले की तरह इस वर्ष भी युवाओं ,बेरोजगारों को झुनझुना पकड़ा दिया युवा साथी सचेत रहकर आंदोलन जारी रखें जब तक जॉइनिंग न हो जाये तब तक संघर्ष को जारी रखें |
Dakhal News
गृहमंत्री ने दतिया में आम जनों की समस्या सुनी, निराकरण के लिए जिलइ के अधिकारियों को दिए निर्देश प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा श्रमिक कार्ड पंजीयन के आयोजन में शामिल हुए | पीतांबरा पीठ पहुँच कर मां पीतांबरा देवी की पूजा अर्चना की साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में आम जनों की समस्या सुनी और समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश जारी किए | गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा वह मां पीतांबरा देवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन कर वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गृहमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रावरी पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को बग्गी पर बैठाया नरोत्तम मिश्रा ने बग्गी पर बैठ कर गांव का भ्रमण किया | जहाँ ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया वह ग्राम रावरी में आयोजित श्रमिक कार्ड वितरण पंजीयन आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए | गृहमंत्री ने कहा है स्थानीय कांग्रेस नेता सिर्फ जोर से बोलकर भारतीय जनता पार्टी की विकासशील योजनाओं को दवा सकते हैं लेकिन खुद 45 साल में क्या किया वह बता नहीं सकते |
Dakhal News
मै छिंदवाड़ा आता हूँ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं | अरे घोषणा तो वीर ही करते हैं | हम घोषणा भी करते हैं और उस कार्य का उद्घाटन भी करते हैं | आज जिस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है | उसका शिलान्यास भी हमने किया और घोषणा भी हमने ही की थी | जनता बुलाती है, तो मैं तो आऊंगा ही एक वो थे जो बीच में आए थे सवा साल के लिए वो यही कहते रहते थे, "पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है | मामा ने खजाना खाली कर दिया| अरे वो मामा नहीं जैसे औरंगजेब हो गया; सब लूटकर ले गया | छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे | मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा पहुंचकर एक अलग ही अंदाज में नजर आये शिवराज ने कमलनाथ और कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा, जब मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है | मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं, अरे घोषणा तो वीर ही करते हैं | हम घोषणा भी करते हैं और उस कार्य का उद्घाटन भी करते हैं | आज जिस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है | उसका शिलान्यास भी हमने किया और घोषणा भी हमने ही की थी | जनता बुलाती है, तो मैं तो आऊंगा ही एक वो थे जो बीच में आए थे सवा साल के लिए। वो यही कहते रहते थे, "पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है | मामा ने खजाना खाली कर दिया | अरे वो मामा नहीं जैसे औरंगजेब हो गया; सब लूटकर ले गया | लेकिन मैं कह रहा हूं जनता के कल्याण के लिए खजाने में पैसे की कमी नहीं है | एक तरफ विकास आज भी छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए के शिलान्यास किए हैं, लोकार्पण के काम के लिए | बेटियों के बिना दुनिया नहीं चलती इसलिए हमने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी | जिन बेटियों को गोद में खिलाया, वो कॉलेज में पहुँच गई हैं | अब उनके लिए लाड़ली लक्ष्मी 2.0 है | मध्यप्रदेश की धरती पर माँ, बहन और बेटी का मान-सम्मान सुरक्षित रहे, इसके लिए हमने तय किया कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फाँसी दी जाएगी | मैं आसपास के सभी जिलों को संदेश देता हूँ कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गाँव के चौपाल से चलेगी एक वो थे जो सवा साल के लिए आये थे, वो कहते रहते थे कि पैसे ही नहीं हैं, मामा लूट ले गया | एक तरफ मैं हूँ, जो कहता हूँ कि हमारे पास जनता के कल्याण के लिए पैसों की कोई कमी नहीं हैं | आज छिंदवाड़ा के लिए 1,000 करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास किये हैं सड़कों, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास के लिए हमने राशि दी है | मुझे खबर मिली है कि एक ब्लॉक में राशन की दिक्कत आ रही है, मैं कलेक्टर को निर्देश दे रहा हूँ, तुरंत जाँच करो | मैं गरीब का राशन खाने वाले को नहीं छोड़ूँगा सत्ता के दलाल जनता का हक खाते हैं, इनका एक ही उपाय है, इनको कुचल दो मैं अच्छा काम करने वालों का स्वागत करता हूँ लेकिन गलत काम करने वालों को छोड़ता नहीं हूँ | बिजली के मामले में मुझे एक ब्लॉक से शिकायत मिली है। हर्रई में दिक्कत आई है, अब ये होना नहीं चाहिए, समय पर ट्रांसफार्मर बदलो | शिवराज ने कहा की मुझे पिछले दिनों CMHO की शिकायत मिली | मैं छिंदवाड़ा CMHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूँ | यहाँ मुख्यमंत्री उपस्थित हैं और बिछुआ के CMO यहाँ नहीं हैं, इसलिए मैं उनको भी सस्पेंड करता हूँ | अच्छे लोगों का मैं सम्मान करता हूँ | आदिवासियों ने हमें धन्यवाद दिया है क्योंकि हमने PESA लागू किया है | PESA किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है। यह 89 ब्लॉक में लागू होगा, शहरों में लागू नहीं होगा किसी को घबराने की जरूरत नहीं है | PESA आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार देता है | कई लोग गलत नीयत से आदिवासी की जमीन हड़प लेते हैं | कई लोग आदिवासी बेटी से शादी कर लेते हैं और उसकी जमीन हड़प लेते हैं | मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र मैं नहीं चलने दूंगा | लव जिहाद में लव नहीं होता केवल जिहाद होता है, इसको भी हम नहीं चलने देंगे खदानों पर आदिवासी सोसाइटी का पहला हक होगा, फिर महिला का और उसके बाद पुरुष का।
Dakhal News
केजरीवाल दुनिया के सबसे बड़े झूठ बोलने वाले नेता लॉ कॉलेज केस में PFI कनेक्शन की हो रही है जाँच ,एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ कर्मचारियों को धमकाने का काम करते हैं...उन्होंने कहा हम अच्छा वालों को पुरस्कृत और गलत काम करने वालों को दंडित करते हैं इस दौरान मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी निशाना साधा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा की कमलनाथ कर्मचारियों को डराने धमकाने का काम करते हैं वहीं उन्होंने कहा हमारी सरकार में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है जो गलती करता उसे दंडित नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की केजरीवाल दुनिया के सबसे बड़े झूठ बोलने वाले नेता है इसको जल्द ही दिल्ली की जनता भी समझ जाएगी मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश में गुजरात का इतिहास दोहराया जाएगा इसी प्रकार की मेजोरिटी से हम चुनाव जीतेंगे उन्होंने बताया की इंदौर लॉ कॉलेज में संलिप्त लोगों के पीएफआई या राष्ट्र द्रोही लोगों से कनेक्शन की जांच की जा रही है वहीं उन्होंने कहा सरकार पुरी चिंता करेगी की सामाजिक समरसता पर कोई आंच ना आए मध्यप्रदेश में लूट के किसी भी पैटर्न को सफल नहीं होने दिया जाएगा
Dakhal News
पंचायती राज स्थापित नहीं कर पाई बीजेपी पंचायती राज के सभी अधिकार सरकार ने छीने,भोपाल में प्रदेश के सभी सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 18 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन अभी तक पंचायती राज्य स्थापित नहीं कर पाई है सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पिछले 18 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन अभी तक पंचायती राज्य स्थापित नहीं कर पाई है अब चुनाव आते ही मुख्यमंत्री नई-नई घोषणाएं करने लगे हैं कांग्रेसी सरकार ने पहले ही सरपंचों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष के अधिकारों को बढ़ाने की मांग की थी लेकिन शिवराज सरकार ने अभी तक उनके अधिकारों को दिया नहीं है पंचायती राज के सभी अधिकार सरकार ने छीन लिए हैं अब सिर्फ मानदेय बढ़ाने से क्या होता है।
Dakhal News
लेखिका डॉ. फरहत खान की पुणे से गिरफ्तारी मप्र में भी गुजरात जैसे ही जीत दर्ज की जाएगी,गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है गुजरात जैसी जीत बीजेपी मध्यप्रदेश में भी जीतेगी उन्होंने कहा मोदी मतलब विकास , स्वाभिमान , और एक वैश्विक नेतृत्व है इस दौरान मिश्रा ने बताया कि विवादास्पद लेखिका डॉ. फरहत खान को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह प्रचंड जीत पीएम मोदी को समर्पित है उन्होंने कहा पीएम मोदी मतलब 370 का हटना , 35a का हटना , अयोध्या में श्री राम का शिलान्यास होना ,काशी कॉरिडोर का बनना ,महाकाल कॉरिडोर का बनना है मोदी मतलब विकास , स्वाभिमान , और एक वैश्विक नेतृत्व है उन्होंने कहा पीएम मोदी मंदिर बनाते हैं तो एम्स , आईआईटी भी बनाते हैं वे अनेकता में एकता रखे हुए हैं मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश में भी गुजरात जैसे ही जीत दर्ज की जाएगी इंदौर लॉ कॉलेज की विवादित लेखिका फरहत खान को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है मिश्रा ने बताया कि फरहत खान अस्पताल में डायलिसिस करा रही थी उन्हें कागज़ भी दे दिया गया है दूसरी किताब की प्रति की भी जांच शुरू कर दी गई है अगर सही पाई गई तो उसे भी इसमें जोड़ दिया जायेगा।
Dakhal News
शपथ के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे सिंगरौली के नवगठित नगर परिषद सरई के अध्यक्ष अनुराधा सिंह और उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने पद , गोपनीयता की शपथ ली इस दौरान सभी वार्डों के पार्षद और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे प्रभारी सीएमओ नगर परिषद सरई जितेंद्र कुमार वर्मा ने नवगठित नगर परिषद सरई के अध्यक्ष अनुराधा सिंह और उपाध्यक्ष विजय गुप्ता को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होने के करीब डेढ़ महीने के बाद शपथ ग्रहण हो पाया है अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को हुआ था इस दौरान सभी वार्डों के पार्षदों के साथ साथ गोडवाड़ा गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष दलप्रताप सिंह पैगाम, जिला संगठन मंत्री लोलर सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dakhal News
प्रवासी भारतीय सम्मेलन ,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का निमंत्रण शिवराज :निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने GIS समिट के संबंध में USA के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ MP से चर्चा की शिवराज ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सभी को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में हैं इस मौके पर कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने GIS समिट के संबंध में USA के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ MP से VC के माध्यम से चर्चा की जिसमे उद्योगपति जितेंद्र मुछाल, राकेश भार्गव, पुनीत सिंघल, अबिद नीमचवाला, अमित भंडारी, सुनील नायक, सुधीर पारिख, हेमा जी समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश में प्राकृतिक संपदा भरपूर है बिजली, सड़क, पानी सहित उद्योगों के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं मध्यप्रदेश पावर सरप्लस राज्य है हम मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश ने बहुत बेहतर काम किया है लगातार इस सेक्टर पर हम फोकस कर रहे हैं मध्यप्रदेश शांति का टापू है पहले चंबल में जहां डाकू थे वहीं अब हम वहां अटल प्रोग्रेस वे बना रहे हैं उन्होंने कहा आप सभी निवेशक मित्रों का मध्यप्रदेश में बहुत-बहुत स्वागत है सीएम शिवराज ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सभी को आने का न्योता दिया उन्होंने कहा आप मध्यप्रदेश घूमने भी आइये आपका स्वागत है निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में हैं हमारे पास डेढ़ लाख हेक्टेयर का लैंड बैंक है जमीन की कोई कमी नहीं है शिवराज ने कहा मध्य प्रदेश इन्वेस्ट फ्रेंडली प्रदेश है निवेशकों की राह में जो भी बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने के लिए हम तत्पर रहते हैं शिवराज ने कहा मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है लेपर्ड स्टेट है और अब हम चीता स्टेट भी हो गए हैं मध्यप्रदेश में रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अनेक कंपनियां यहां काम कर रही हैं।
Dakhal News
गोविंद अपने राजनीतिक गुरु दिग्विजय की भाषा बोल रहे मिश्रा :जाति धर्म बदलकर लव करना प्रदेश में संभव नहीं ,मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद नहीं चलेगा दो तीन साल में हम ऐसी स्थिति कर देंगे कि लव जिहाद के नाम लेने से भी ये जिहादी कांपेंगे इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गोविन्द सिंह अपने राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह की भाषा बोल रहे हैं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अपने राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह की भाषा बोल रहे हैं उन्होंने कहा गोविन्द सिंह आप अध्ययन करेंगे तो समझ आएगा लव करना पाप नहीं है लेकिन नाम बदलकर जाति ,धर्म बदलकर लव करना सही नहीं है नाम बदलकर धर्मान्तरण जो लव करता है ये लव जिहाद है जो मध्यप्रदेश में संभव नहीं है हम कुछ सालों के अंदर प्रदेश में ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे की जिहादी लव जिहाद के नाम से कापेंगे।
Dakhal News
मिश्रा :दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी नरोत्तम का राहुल गांधी ,दिग्विजय सिंह पर निशाना ,मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने गुजरात एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा कि गुजरात में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के रुझान आपने एग्जिट पोल में देख लिए होंगे इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसा काम करते ही क्यों हैं की न्यायालय को बीच में आना पड़े और मानहानि की नौबत आ जाए। गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित है भाजपा गुजरात में रिकॉर्ड सातवीं बार सरकार बनाती दिख रही हैं एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें यकीन है कि इन नतीजों ने जो दिखाया है, मतगणना के बाद इससे भी अच्छे नतीजे आएंगे कांग्रेस का एग्जिट तय है मोदीजी के राष्ट्र को उन्नति पर ले जाने के कार्यों पर जनता ने मोहर लगाई हैं वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के रुझान आपने एग्जिट पोल में देख लिए होंगे सच तो यह है कि जहां-जहां पर पड़े संतन के, तहां-तहां बंटाधार इंदौर के लॉ कॉलेज मामले को लेकर मिश्रा ने कहा लेखक और पब्लिशर की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं लेखिका डॉ. फरहद खान की PHD की डिग्री वापस लेने के लिए भी पत्र. लिखा जाएगा गृह मंत्री ने कहा उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी वहीं दिग्विजय सिंह पर हुए मानहानि केस को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह ऐसा बोलते ही क्यों हैं कि न्यायालय को बीच में आना पड़े और मानहानि की नौबत आ जाए।
Dakhal News
अस्पताल प्रबंधन को लगी खबर , व्यवस्था की दुरुस्त राम चौधरी छतरपुर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर निकले जिसकी खबर पहले ही अस्पताल प्रबंधन को लग गई और उनके आने से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई इस दौरान प्रभुराम चौधरी मेडिकल कॉलेज निर्माण के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी छतरपुर जिला अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे लेकिन उनके आने की खबर अस्पताल प्रबंधन को लगते ही उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सुधार ली उनके आने के पूर्व ही अस्पताल मे सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर दी गई मंत्री जी का अस्पताल का औचक निरीक्षण सिर्फ़ निरीक्षण तक सीमित रह गया उन्होंने न जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना न वार्डों का निरीक्षण किया और न ही वार्डों में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शिवराज सरकार लगातार प्रयास कर रही है स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से वे बचते नजर आए।
Dakhal News
पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारी का अधिकार त्रिपाठी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लिखेंगे पत्र,पुरानी पेंशन बहाली संगठन ने मैहर में महाकुंभ का आयोजन किया कार्यक्रम में आम लोगों के साथ मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी भी हुए शामिल इस मौके पर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हर सरकारी कर्मचारी का अधिकार है ताकि ये अपने बच्चों और परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सके मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन बहाली संगठन महाकुंभ की शुरुआत माँ शारदा के दर्शन के साथ की इस मौके पर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली हर सरकारी कर्मचारी का अधिकार है उन्हे ये मिलना ही चाहिए ये लड़ाई सभी को समुचित रूप से एकत्रित होकर लड़नी पड़ेगी चार राज्यों में ये योजना पहले से संचालित है मध्यप्रदेश में भी यह लागू हो उन्होंने कहा सभी को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए राजधानी भोपाल में जा कर अपनी बात को रखना चाहिए इसमें वे हर संभव मदद करेंगे उन्होंने कहा मांगों को पूरा करने के लिए वे पत्र लिख्नेगे इस दौरान पेंशन महाकुंभ के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dakhal News
कमलनाथ ने पूरी यात्रा को किया एक्सपोज़ राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने वाले मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने तो पूरी यात्रा को ही एक्सपोज़ कर दिया लेकिन कमलनाथ को जवाब देना होगा कि उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज क्यों करवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने और कांग्रेस के लाइव ट्वीट किए जाने की बात स्वीकारने के बाद वे भाजपा के निशाने पर हैं वहीं इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस भारत जोड़ो यात्रा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और कमलनाथ ने पूरी यात्रा को एक्सपोज ही कर दिया उन्होंने कह दिया कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और वो वहां पर लाइव चल रहा था जिसके कारण वो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हो गया और हमने डिलीट कर दिया शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आपको अब इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और आपने स्वीकार किया तो फिर आपने हमारे कार्यकर्ताओं पर गलत एफआईआर क्यों की वीडी शर्मा ने कहा कि आपने जो मध्यप्रदेश की धरती पर कलंकित किया है...उसका जवाब आपको जनता को देना पड़ेगा आपको राहुल गाँधी को और भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने वाले दिग्विजय सिंह को प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता से माफ़ी मांगनी होगी शर्मा ने कहा आपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश की धरती को कलंकित किया है।
Dakhal News
अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह ने विपक्ष को एक और मुद्दा दे दिया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शांति धारीवाल से कहा कि 'शांति, आज से बरात संभालो'। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। कोटा एयरपोर्ट पर दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा को 'बरात' कहा तो कांग्रेसी नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए। हालांकि, अब दिग्विजय सिंह ने यात्रा को बरात बोलकर विपक्ष को मुद्दा दे दिया है। दरअसल हुआ यूं कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को राजस्थान में पदार्पण हुआ। इस मौके पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए फ्लाइट से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश आए। सभी नेता कोटा एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए ठहरे थे। ये सभी लोग कोटा एयरपोर्ट पर विमान से उतरे तो एयरपोर्ट के लॉज में कुछ देर विश्राम करने पहुंचे थे। इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कहा- 'शांति, आज से बरात संभालो।' शोर शराबे में यह आवाज शांति धारीवाल को साफ सुनवाई नहीं दी। मंत्री शांति धारीवाल ने दोबारा दिग्विजय सिंह से पूछा- 'क्या कह रहे हैं' तो दिग्विजय सिंह ने दुबारा कहा- 'आज से बरात संभालो।' यह बात सुनकर मंत्री शांति धारीवाल ने पलट कर जवाब दिया कि 'सारी तैयारियां है साहब।' इसके बाद वहां मौजूद नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुंवारे हैं। उनकी शादी नहीं हुई है। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा को 'बरात' कहने से दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को बड़ा मुद्दा हाथ में सौंप दिया है। रिपोर्ट- पल्लवी परिहर
Dakhal News
जल संसाधन के तीन अधिकारियों के निलंबन के आदेश सिविल सर्जन शाक्या ,प्रभारी उपसंचालक कृषि निलंबित,सीएम ने अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडोरी और मंडला जिले के औचक निरीक्षण पर निकले शिवराज डिंडौरी जिले के शाहपुरा औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे शिवराज औचक निरीक्षण के दौरान करीब एक किलोमीटर पैदल चले इस दौरान उन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं करने पर जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया उन्होंने लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन शाक्या को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर सीएम ने प्रभारी उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया को निलंबित किया इस मौके पर सीएम शिवराज ने अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया प्रदेश के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा गोपनीय रखा गया था उन्होंने डिंडौरी जिले में बेलगांव बदल मध्यम सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया उन्होंने बेलगांव जलाशय का भी निरीक्षण किया सीवेज की समस्या के बारे में अधिकारियों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली सीएम ने ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की परियोजना का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर तीन बड़े अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया उन्होंने जल संसाधन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जी एस सांडिया, SDO बेलगांव एमके रोहतास और उपयंत्री एसके चौधरी को निलंबित करने के आदेश दिए सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर नल जल योजना के विषय के बारे में जानकारी ली उन्होंने जनसंवाद कर लोगों को सिंचाई के लिए जल की व्यवस्थित कार्य योजना का आश्वासन दिया सीएम शिवराज ने बिलगड़ा हाई स्कूल का निरीक्षण किया उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन स्कूल, क्लास, पीरियड और शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति के बारे में बात की शिवराज ने बच्चों से सवाल जवाब कर पढ़ाई की गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली जवाबों से संतुष्ट सीएम ने बच्चों को उपहार और आशीर्वाद प्रदान किया सीएम ने प्राथमिक कक्षाओं में जाकर छोटे बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई बड़झर गांव में संचालित बालक आश्रम में बच्चों की कक्षा में जाकर स्थिति का जाएजा लिया वहीं उन्होंने छात्रावास के अधीक्षक कमलेश गोलियां को अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया सीएम ने आश्रम की साफ सफाई और प्रतिदिन मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली साथ ही निर्देश दिये कि आगे से आश्रम में अधीक्षक को प्रतिदिन उपस्थित होना चाहिये बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर सीएम ने प्रभारी उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया को निलंबित कर दिया सीएम डिंडोरी जिले से मंडला जिले के औचक निरीक्षण पर निकले जहां उन्होंने जिला अस्पताल मंडला का निरीक्षण किया लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन श्री शाक्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया मुख्यमंत्री ने अच्छा काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया उन्होंने मंडला जिला अस्पताल में हॉस्टल अधीक्षक प्रभा गुमास्ते को सम्मानित किया सीएम ने डिंडोरी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू को सम्मानित किया शाहपुरा हेलीपेड पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों से सीएम ने मुलाकात की सभी अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
Dakhal News
किस आधार पर कराई गई एफआईआर कमलनाथ ने स्वीकारा यात्रा से हुआ लाइव ट्वीट,राहुल की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने वाले मामले पर प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि आखिरकार कमलनाथ के मुँह पर सच्चाई आ ही गई लेकिन रायपुर में बीजेपी नेताओं पर किस आधार पर एफआईआर कराई गयी है इस दौरान उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने स्वीकार कर ही लिया कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे के लाइव ट्वीट हुआ था आपकी यात्रा में यह नारा लगा लेकिन अगर स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार जैसे लोग जिस यात्रा में शामिल होंगे तो उस यात्रा से और क्या उम्मीद कर सकते हैं मिश्रा ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा की कमलनाथ जी एक बात बताए कि रायपुर में जो एफआईआर हुई क्या वो आपराधिक षड्यंत्र नहीं था क्या वो राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है क्या यह सत्ता का दुरुपयोग नहीं है रायपुर में बीजेपी पर एफआईआर किस आधार पर की गई है।
Dakhal News
करवाई धूमधाम से बहन की शादी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार ज़िले के निसरपुर में खरगोन के दंगे में घायल शिवम को उसकी बहन की शादी करवाने का वचन दिया था और उन्होंने अपना वचन निभाते हुए उसकी करवाई। मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिवम चिंता मत करना। तुम्हारी बहन की शादी धूमधाम से होगी। शादी में अपने वायदे के मुताबिक़ दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता भेजी। यह सहायता लेकर कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र और खरगोन जिला पंचायत की सीईओ ज्योति शर्मा विवाह समारोह में पहुँची। चौहान ने कृतिका के विवाह पर अपनी शुभकामना के साथ दो लाख रूपए उपहार स्वरूप भिजवाए। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने विवाह में शामिल होकर राशि का चेक वधु कृतिका को भेंट किया। उल्लेखनीय है कि कृतिका का विवाह पिछली गर्मियों में होना था। उसी वक्त खरगोन में हुए उपद्रव में कृतिका का भाई शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था। एक दंगाई द्वारा फेंके पत्थर से उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसका कई दिनों तक इंदौर के अस्पताल में उपचार चला। इस वजह से विवाह टाल दिया गया था।
Dakhal News
इंदौर में बनाया जायेगा कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर जबलपुर के बाद अब इंदौर को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ कृषि विश्वविद्यालय की सौगात मिलेगी प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के आग्रह पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बारे में निर्णय लेगी कृषि क्षेत्र के नए आयामों में मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी खुशखबरी है ग्वालियर और जबलपुर के बाद अब इंदौर में प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ कृषि विश्वविद्यालय की सौगात दी जा रही है मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की पहल पर केंद्र सरकार प्रदेश को यह तोहफा दे रही है कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की और कृषि से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा भी की इस दौरान पटेल ने कृषि महाविद्यालय इंदौर को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के साथ विश्वविद्यालय बनाने के लिए पत्र देकर आग्रह किया...जिसके बाद मंत्री पटेल के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस दिशा में केंद्र सरकार निर्णय लेकर मध्य प्रदेश वासियों के लिए नई सौगात देगी।
Dakhal News
प्रदेश में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा प्रो.फरहत खान की पुस्तक विवाद में जांच के आदेश,गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी रामायण तो पढ़ेंगे नहीं उनको इतिहास खोलकर देखना चाहिए राम की शुरुआत श्री से ही होती है और श्री राम भगवान की पत्नी सीता , विष्णु जी की पत्नी लक्ष्मी जी है इस मौके उन्होंने इंदौर के शासकीय नवीन ला कॉलेज के प्रोफेसर डा. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के शासकीय नवीन ला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में एक्शन लेने की बात कही है उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं मिश्रा ने कहा इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामले में जांच के आदेश के साथ 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा वहीं उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल गांधी ने रामायण और गीता पढ़ी नहीं होगी कम से कम नेट में पढ़ लेते उसमे श्री का उल्लेख है श्री राम कृष्ण विष्णु जी के अवतार हैं उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की ये उन्ही पंडित ने बताया होगा जिन्होंने राम मंदिर बनाकर केक कटवाया होगा मिश्रा ने कहा अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के साथ विवाह करके जमीन पर कब्जा करने वालों का निदान किया जा रहा है नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी हालत में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा अभी तक प्रदेश में 86 लाख रुपये के इनामी नक्सली या तो मार दिए गए हैं या जेल के सलाखों के पीछे हैं प्रदेश में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम और बेहतर समन्वय हेतु प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का थाना खुलने जा रहा है जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश होगा इस मौके पर भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर उन्होंने श्रद्धांजलि दी मिश्रा ने बताया भोपाल में एनआईए का थाना विधिवत संचालित होने जा रहा है इसका कार्यक्षेत्र पूरा मध्य प्रदेश हैं शीघ्र ही अधिसूचना भी जारी होगी।
Dakhal News
मसूद : समान नागरिक कानून जुमलेबाजी ,चुनावी स्टंट शर्मा : आबादी नियंत्रण के लिए जरूरी है समान कानून समान नागरिक कानून पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा की यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ये जुमलेबाज़ी और चुनावी स्टंट है शिवराज मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का नाम हाईलाइट कर महंगाई भ्रष्टाचार गलत नीतियां से मतदाता का ध्यान हटाना चाहते है वहीं इसको लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण के लिए समान नागरिक कानून आवश्यक है इंदिरा गांधी ने भी नारा दिया था हम दो हमारे दो। समान नागरिक कानून पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर निशाना साधा है आरिफ मसूद ने कहा ट्राइबल का अलग कानून है नार्थ ईस्ट में अलग कानून है रिलीजियस के अलग-अलग कानून है उसके चलते शिवराज किस तरह का कॉमन सिविल बनाना चाहते हैं मसूद ने कहा मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का नाम हाईलाइट करके महंगाई भ्रष्टाचार गलत नीतियों से मतदाता का ध्यान हटाना चाहते है ये ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतने का स्टैंड है इसका मैं विरोध करता हूं।
Dakhal News
पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाली स्वरा भास्कर टुकड़े गैंग और राष्ट्र विरोधी मानसिकता की समर्थक है स्वरा नरोत्तम : यह भारत तोड़ो का समर्थन करने वाली यात्रा है राहुल गांधी की यात्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के शामिल होने पर बीजेपी हमलावर हो गई है गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा की यह वही स्वरा भास्कर है जो ऋचा चड्ढा के सेना के खिलाफ दिए बयान पर उसको शक्ति दे रही थी यह वही स्वरा भास्कर हैं जो सेना के खिलाफ हॉरर किलिंग पर पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ती थी स्वरा भास्कर ने टुकड़े टुकड़े गैंग की मानसिकता रखने वालों के साथ थी यह भारत तोड़ो का समर्थन करने वाली यात्रा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अब तक जनता का समर्थन मिल रहा था लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के जुड़ने की वजह से यात्रा की किरकिरी भी होने लगी है पहले कन्हैया कुमार , उनके टुकड़े गैंग के सदस्य और अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निशाने पर आ गई है स्वरा भास्कर के भारत जोड़ो यात्रा में पहुँचाने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है उन्होंने कहा यह वही स्वरा भास्कर है जो ऋचा चड्ढा के सेना के खिलाफ दिए बयान पर उसको शक्ति दे रही थी यह वही स्वरा भास्कर हैं जो सेना के खिलाफ हॉरर किलिंग पर पाकिस्तान के तारीफ में कसीदे पढ़ती थी उन्होंने कहा हम जब भी सच्चाई बयान करते हैं उसको आप राजनीति कह देते हैं क्या यह वास्तविकता नहीं है कन्हैया कुमार आपकी यात्रा में , स्वरा भास्कर आपकी यात्रा में , पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की आपकी यात्रा में , यह सब टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग उस मानसिकता के लोग , उनको समर्थन करने वाले लोग , राष्ट्र के विरोधी लोग इस यात्रा में शामिल है यह भारत जोड़ो की जगह भारत तोड़ो का समर्थन करने वाली यात्रा दिख रही है। रिपोर्ट:सत्यम
Dakhal News
दंगाइयों ,टुकड़े टुकड़े गैंग के खिलाफ मतदान करना है, नरोत्तम : सभी वर्गों की चिंता करते हैं प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुजरात के गोधरा में चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आपको दंगाइयों को सबक सिखाने के साथ साथ टुकड़े टुकड़े गैंग के खिलाफ मतदान करना है इस मौके पर मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। गुजरात के गोधरा में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा मेरे गोधरा के मतदाता बंधुओं आपको कमल का बटन दबाकर देश की शांति , अखंडता और दंगाइयों को सबक सिखाने के साथ साथ टुकड़े टुकड़े गैंग के खिलाफ मतदान करना है उन्होंने कहा आज शोध और सोच का विषय यही है की कांग्रेस किसी प्रदेश में रिपीट क्यों नहीं होती है देश की जनता में भाजपा के प्रति जो विश्वास है वह और बढ़ रहा है आप वाले केजरीवाल के पास दिल्ली के समस्या को छोड़कर सभी प्रदेशों की समस्याओं का समाधान है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा गुजरात ने देश को वैश्विक नेता दिया है गांधी जी और सरदार पटेल जी के बाद मोदी जी हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी राष्ट्रवाद की बात कुछ लोगों को हजम नहीं होती है हम इस बार भारी मतों से जीतकर पिछले रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे है मैं कई दिनों से गुजरात में घूम रहा हूं हर जगह सिर्फ भाजपा ही भाजपा है भाजपा गुजरात जीतेगी तो एमपी राजस्थान भी हमें जीता जीताया मिलेगा सभी वर्गों की चिंता पीएम मोदी करते है। रिपोर्ट:-अफ़जल
Dakhal News
कमलनाथ ने कहा हम 7 दिन से मर रहे हैं, नरोत्तम:राहुल से प्रार्थना जबरदस्ती न चलाएं इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न हो जाए मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ का पं. प्रदीप मिश्रा से बातचीत का वीडिओ सामने आया .. जिसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की उन्होंने कमलनाथ का सात दिन से मरने वाला वीडियो देखा है इससे राहुल गाँधी का जनजाति और धार्मिक पाखंड का पता चलता है मिश्रा ने कहा राहुल जी कहीं आपके इवेंट से बुजुर्गों को नुकसान ना हो जाए। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ का वीडिओ सामने आया जिसमे वे पं. प्रदीप मिश्रा से ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं यात्रा के बीच कमलनाथ उज्जैन से इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के यहां कथा करने आए पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की कमलनाथ पं. मिश्रा को बता रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से MP में चल रहे हैं यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं- हम तो सात दिन से मर रहे हैं केवल दो प्रिंसिपल हैं उनके एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा दूसरा- ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्मस्थली और महाकालेश्वर के दर्शन ये तीन स्थान जाने का उनका संकल्प था राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा। रिपोर्ट:-अफ़जल
Dakhal News
बच्चो के साथ राहुल ,कमलनाथ ने किया डांस, राहुल का बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना दो लोगों को मोदी पूजा से सब कुछ मिल जाता है राहुल गांधी की ’भारत जोड़ो यात्रा’ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस दौरान राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा उन्होंने गरीब, मजदूरों, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदार को असली तपस्वी बताया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इन तपस्वियों के लिए कुछ नहीं करती लेकिन एक दो लोग जो मोदी जी की पूजा करते हैं, उन्हें सब मिल जाता है इस मौके पर राहुल गांधी , मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बच्चों के साथ डांस किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंची मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यह सातवां दिन था यात्रा सुबह सांवेर से शुरू हुई राहुल गांधी ने तपोभूमि में जैन संत से मुलाकात की राहुल गाँधी ने बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया उन्होंने भगवान शिव को दंडवत प्रणाम कर पूजा-अर्चना की उन्होंने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया वह मंदिर परिसर में नंदी की मूर्ति के पास भी कुछ देर तक बैठे धोती पहने, चादर डाले राहुल गांधी ने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें एक अंगवस्त्रम् भेंट किया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया वहीं भारत जोड़ो यात्रा का उज्जैन के रास्ते में मयंक जाट ढाबे पर टी ब्रेक हुआ यहां टी ब्रेक के दौरान बच्चों के साथ राहुल, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूमते नाचते गाते नजर आये। रिपोर्ट:-विनीत रिछारिया
Dakhal News
नरोत्तम :टिप्पणी करने वाले पीड़ित कश्मीरी पंडितों से मिले होते 2G , 3G के बाद राहुल गांधी ने "जी" लगाना बंद कर दिया है 'द कश्मीर फाइल्स' फिर चर्चा में आ गई है इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी के जूरी हेड नदव लैपिड ने इसे प्रोपेगेंडा बताकर विवाद पैदा कर दिया है इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है इसको लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिसके ऊपर गुजरती है वहीं जनता है उन्होंने कहा काश, टिप्पणी करने वाले महोदय एक बार पीड़ित कश्मीरी पंडितों से मिले होते और उनके दर्द को महसूस किया होता इस मौके पर उन्होंने राहुल गाँधी के कमल कहने पर भी तंज कसा गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने नदव लैपिड के बयान को लेकर कहा कि जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई मैं कश्मीरी फाइल्स फिल्म पर टिप्पणी करने वाले फिल्म निर्माता नदव लापिड के लिए बात कह रहा हूं 90 के दशक में.. घर बार, कारोबार और अपनों को छोड़ने का जो दंश कश्मीरी हिंदुओं ने झेला है, उस पीड़ा और दर्द को हर भारतवासी के सामने सजीव रुप से फिल्म कश्मीर फाइल्स के माध्यम से पहुचाया गया है काश ,टिप्पणी करने वाले महोदय एक बार रूबरू पीड़ित कश्मीरी पंडितों से मिले होते और उनके दर्द का शतांश भी महसूस किया होता आपका बयान अलगाववादी और टुकड़े टुकड़े मानसिकता वाली गैंग के लिए दिया गया प्रतीत होता है आपके इस शर्मनाक बयान से पूरा देश आहत है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा 2G , 3G के बाद राहुल गांधी ने "जी" लगाना बंद कर दिया है इसीलिए वरिष्ठता के बाद भी कमलनाथ जी के नाम मे उन्होंने "जी" लगाना जरूरी नहीं समझा।
Dakhal News
राहुल ने कमल बोलकर पूर्व सीएम की बेज्जती की,राहुल गांधी शहजादा , नही है राहुल में कोई संस्कार कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ का नाम ले रहे हैं और साउंड को लेकर बात कर रहे हैं उससे लगता है राहुल शहजादा है और कमलनाथ गुलाम है कमल पटेल ने कहा राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भरपूर बेइज्जती की है पटेल ने कहा राहुल गांधी में कोई संस्कार नहीं है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मीडिया के सामने राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भरपूर बेइज्जती की है कमल पटेल ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी में कोई संस्कार नहीं है राहुल गांधी भूल गए की कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके पिताजी की उम्र से बड़े हैं साथ ही जिन्होंने आपकी दादी के साथ काम किया है जिस प्रकार आप उनका नाम लेकर सीधे बोल रहे हैं इससे लगता है कि आप शहजादा और कमलनाथ गुलाम है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस तरह के बर्ताव से लगता है कि कार्यकर्ताओं को तो छोड़ो नेताओं का यह हाल है और कांग्रेस में इनकी क्या इज्जत है? कमल पटेल ने कमलनाथ को सलाह देते हुए कहा है कि अगर आपके अंदर थोड़ा बहुत ही स्वाभिमान बचा है तो आपको तत्काल कांग्रेस छोड़ देना चाहिए राहुल गांधी के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहिए जिस प्रकार आपकी बेइज्जती की गई है इस पर मेरा मानना है कि पूरे मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेइज्जती है राहुल गांधी का यह कृत्य असहनीय है जिसकी हम निंदा करते हैं। रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
ऐसा कोई सगा नहीं , जिसे केजरीवाल ने ठगा नहींकरप्शन वॉल केजरीवाल ,झूठी कसमें खाई,दिया धोखा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान शिवराज ने दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा उन्होंने केजरीवाल को शिकारी बताकर, दिल्ली वासियों से सावधान रहने की अपील की। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में वार्ड न 56 के शालीमार बाग और वार्ड 54 के रोहिणी डी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया शिवराज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की सबसे पहले तो केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को ही नहीं छोड़ा उन्हें ही धोखा दे दिया अरविन्द केजरीवाल अपने गुरु को ही खा गए बच्चों की झूठी कसम खा गए कुमार विश्वास जैसे मित्रों को भी धोखा दे गए केजरीवाल दिल्ली को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं सीएम ने कहा MCD में भाजपा की वापसी के साथ ही दिल्ली में फैक्ट्री लाइसेंस बंद किया जाएगा सीएम शिवराज ने कहा कि भाजपा सरकार में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है एमसीडी में भाजपा ने अनेकों विकास कार्य किये हैं उन्होंने कहा कि केजरीवाल टुकड़े - टुकड़े गैंग के साथ खड़े होकर देश के खिलाफ नारेबाजी में हिस्सा लेते हैं केजरीवाल फ्री की बात करके जनता को गुमराह करने का काम करते हैं लेकिन एमसीडी चुनाव में जनता को केजरीवाल के झूठे वादों का जवाब देना होगा। रिपोर्ट:प्रतीक
Dakhal News
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी से पूछा चीन का कांग्रेस से क्या रिश्ता कांग्रेस का चीन से बड़ा पुराना नाता ,उनकी बड़ी पुरानी दोस्ती कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीएसटी और नोटबंदी की तुलना चीन की सेना से करने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं है उनके इस बयान से अब यह साफ़ हो गया है इस यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा ही कहा जा सकता है उन्होंने कहा कांग्रेस का चीन से बड़ा पुराना नाता है उनकी बड़ी पुरानी दोस्ती रही है वीडी शर्मा ने कहा लगातार राहुल गांधी की यात्रा में राहुल गांधी कांग्रेस और उनके लोग जो कर रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं यह साफ तौर पर भारत तोड़ो यात्रा है राहुल गांधी ने इंदौर की सभा में कहा कि चीन की सेना से ज्यादा खतरा GST और नोटबंदी कानून है दुर्भाग्य की बात है कि आप एक दिन पहले बाबा साहब अंबेडकर के जन्मभूमी पर जाते हैं वहीं उनके बनाए संविधान के कानून का मखौल उड़ा रहे है शर्मा ने कहा मैं तो पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी आपका चीन से इतना प्रेम क्यों है मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि कांग्रेस का चीन से बड़ा पुराना नाता है उनकी बड़ी पुरानी दोस्ती रही है। वीडी शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब वाणिज्यकर मंत्री थे तब उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ दिलाने के लिए चीन को मदद की थी वो हम सब लोगों ने पूरे देश ने इस बात को देखा है संसद के अंदर उनकी आदत रही है कानून का मखौल उड़ाना कांग्रेस की सरकार में में उन्हीं के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में बिल को संसद के अंदर फाड़ दिया गया बिल फाड़ना फेंक देना अब वो सामान्य है कि असामान्य है इस प्रकार की घटना भी इस देश के अंदर एक जिम्मेदार सांसद करते हैं। रिपोर्ट:सपना
Dakhal News
राहुल गांधी को एक बच्चे ने अपना गुल्लक सौंपा,यात्रा में पैसे की न हो कमी इसलिए दिया पिगी बैंक राहुल : गुल्लक मेरे लिए अनमोल ,प्यार का खजाना राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्य प्रदेश में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है राहुल गांधी को बुजुर्गों से लेकर बच्चे भी अच्छा ख़ासा समर्थन दे रहे हैं यात्रा से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने अपनी गुल्लक के पैसे राहुल गांधी को सौंप दिए वहीं राहुल गांधी ने पिगी बैंक को बच्चे का तोहफा समझते हुए संभालकर अपने पास रख लिया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हर वर्ग के व्यक्ति का समर्थन मिल रहा है जहां भी राहुल गाँधी जा रहे हैं वहां लोग उनसे उत्साह के साथ मिल रहे हैं वहीं राहुल गाँधी भी सभी से बड़े जोश और जूनून के साथ मिल रहे हैं इस बीच राहुल गांधी को एक बच्चे ने अपना गुल्लक सौंपा बच्चे ने गुल्लक देते हुए कहा कि ये पैसे उसने अपनी पाकेट मनी बचाकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए इकट्ठा किए हैं जरूरत पड़ने पर ये पैसे यात्रा के काम आ सकते हैं राहुल गांधी ने बच्चे का तोहफा स्वीकार करते हुए पिगी बैंक को संभालकर अपने पास रख लिया राहुल गांधी को गुल्लक देने वाला बच्चा भोपाल का यशव परमार है यशव की उम्र 10 साल है उसका कहना है कि राहुल गांधी को पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए पैसे की कमी से यात्रा नहीं रुकनी चाहिए ये यात्रा चलती रहनी चाहिए राहुल गांधी ने तोहफे में अपनी गुल्लक देने वाले बच्चे का वीडियो शेयर किया है वीडियो में बच्चा कहता है, राहुल सर के बारे में मुझे ये पसंद है कि वो सभी को साथ लेकर चलते हैं आज मैंने मेरा पिगी बैंक दिया जब यात्रा शुरू हुई मैं तब से ही इसमें कलेक्शन कर रहा था बच्चे ने कहा, इस यात्रा के बारे में जितना मैं समझता हूं मेरे हिसाब से मुसलमान और हिंदू के बीच लड़ाई-झगड़ा होता है इस हालात को बदलकर एक-दूसरे को जोड़ने के लिए ये यात्रा निकाली गई है भारत जोड़ो का सीधा मतलब है हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं है सब एक समान हैं वहीं राहुल गाँधी ने गुल्लक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को थमाते हुए कहा कि ये यात्रा के लिए है इसे संभाल कर रख लीजिए बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण को लेकर बनी रणनीति सिंगरौली में भाजपा मंडल तियरा में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई इस दौरान बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण को लेकर भी रणनीति बनाई गई। सिंगरौली में भाजपा मंडल तियरा में कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रशिक्षण और रणनीति को लेकर चर्चा हुई बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सुमिरन गुप्ता ने कहा की उनका उद्देश्य है की कार्यकर्ताओं के साथ उनका मिलना जुलना हो और जो पार्टी ने कार्यक्रम तय किये हैं उसको सही ढंग से पूरा किया जा सके उन्होंने कहा सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण है इस दौरान विधायक राम लल्लू वैश्य सहित बीजेपी के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
पाकिस्तान के नारे ने सिद्ध किया यह भारत तोड़ो यात्रा, टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे कृषि मंत्री कमल पटेल गाँधी की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे इससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह यात्रा भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा है उन्होंने कहा कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ रहता है। किसान नेता और कृषि मंत्री कमल ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ रहा है अब कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है पटेल ने कहा टुकड़े टुकड़े गैंग के कन्हैया कुमार इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का आह्वान किया था।
Dakhal News
एमपी की सड़कों को ठहराया जिम्मेदार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह खरगोन जिले के बड़वाह में सड़क किनारे के एक रेस्तरां की ओर जाते समय भीड़ के बीच जमीन पर गिर पड़े. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें सहारा देकर फौरन उठा लिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें कोई चोट नहीं आई है. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. उसके बाद कांग्रेस ने सिंह के जमीन पर गिरने के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराते हुए एमपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। वहीं बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की के कारण सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसे हादसों का शिकार होना पड़ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ से घिरे सिंह उस वक्त जमीन पर गिर पड़े जब वे चाय काल के दौरान बड़वाह के पास सड़क किनारे के एक रेस्तरां में जा रहे थे। घटना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अब तक चार बार जमीन पर गिर चुके हैं. हालांकि वे मध्यप्रदेश में वह पहली बार गिरे हैं और इसका कारण राज्य की खराब सड़कें भी हैं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों से बेहतर हैं रिपोर्ट- सुमित गिरी
Dakhal News
राहुल यात्रा में भारत को तोड़ने वालों को जोड़ रहे हैं, शिवराज : नारे लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर अब राजनीति शुरू हो गई हैं यात्रा को लेकर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं या भारत को तोड़ने वालों को जोड़ रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए शिवराज ने कहा नारे लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ने अब यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा यह राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं या यात्रा से भारत तोड़ने वालों को जोड़ रहे हैं सरेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना कांग्रेस को शर्म नहीं आती क्या कांग्रेस ने पहले भी देश को तोड़ा है आज भी जिस तरह के लोग यात्रा से जुड़ रहे हैं वो कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है ये मानसिकता जोड़ने की नहीं, तोड़ने की मानसिकता है। शिवराज चेतावनी दी है जिन्होंने भी ये नारे लगाए हैं वो माफ नहीं किए जायेंगे मैंने जांच के निर्देश दे दिए हैं उनके खिलाफ सख्ततम कार्रवाई की जाएगी बीजेपी पर सवाल पर उन्होंने कहा वो खुद वीडियो डाल रहे हैं बाद में खुद डिलीट कर रहें हैं इसमें भारतीय जनता पार्टी कहां से बीच में आ गई। रिपोर्ट- सत्यम शर्मा
Dakhal News
सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास में दिलाई सदस्यता सलूजा : 84 के दंगो के सच से मन व्यथित हुआ है, कांग्रेस ने कहा सलूजा ने डर के आगे घुटने टेका कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है कमलनाथ के सबसे खास माने जाने वाले कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है सलूजा मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां उनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलूजा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई इस दौरान नरेंद्र सलूजा ने कहा कि खालसा कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद 84 दंगो का सच जो सामने आया उसके बाद मेरा मन व्यथित हुआ जिस धर्म मे आस्था रखता हूं उस धर्म के मेरे लोगो की हत्या के आरोपियों के सच ने मेरी आँखें खोल दी वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने सलूजा को बीजेपी का एजेंट बताया है। कांग्रेस में प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद संभाल रहे और पूर्व सीएम कमलनाथ के नजदीकी नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है सलूजा मुख्यमंत्री निवास पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सलूजा के भाजपा में आने को खास बनाना चाहते थे इस वजह से उन्होंने सीएम हाउस में यह कार्यक्रम आयोजित किया उन्होंने खुद ही सदस्यता दिलाई इस मौके पर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इंदौर खालसा कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद 84 दंगो का सच जो सामने आया है उसके बाद मेरा मन व्यथित हुआ उन्होंने कहा जिस धर्म मे मैं आस्था रखता हूं उस धर्म के मेरे लोगो की हत्या के आरोपियों के सच ने मेरी आँखें खोल दी मैं ऐसे संघटन के साथ कार्य नही कर सकता खालसा कॉलेज घटनाक्रम के बाद मेने कांग्रेस की कोई पोस्ट नही की न राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ मैं एक कार्यकर्ता के रूप में बीजेपी में शामिल हुए हूँ बीजेपी जो जिम्मेदारी देगी उसे जी जान से निभाउंगा।
Dakhal News
सरकार किसानों की सुविधाओं के लिए संकल्पित, कमलनाथ के कार्यकाल में किसान हुए डिफाल्टर, राहुल के नाना जवाहरलाल नेहरू ने भारत को तोड़ा मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल नवनिर्वाचित नगर परिषद सदस्यों के शपथ विधि समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनके गांव में घर पहुंच सेवा से खाद दे रही है हमारी सरकार किसान भाइयों के लिए सभी सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी पुनासा को किसान भवन बनाने के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की वहीं उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों का कर्जा माफ के नाम पर प्रदेश के किसान डिफाल्टर हो गए थे जिस कारण उन्हें सहकारी सोसायटी से खाद नहीं मिल पाता था हमारी सरकार ने इन डिफाल्टर,अऋणी किसानों की चिंता करते हुए निर्णय लिया कि इन सभी किसानों को सहकारी सोसायटीओं के माध्यम से डबल लॉक सिस्टम के तहत नगद में खाद दी जाए डिफाल्टर और अऋणी किसानों के कारण सहकारी सोसायटी के काउंटरों पर लंबी लंबी कतारें लग रही थी किसानों को खाद तो मिल रही थी लेकिन खाद मिलने में समय लग रहा था उन्होंने कहा किसानों की समस्या को समझते हुए हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि अब किसानों को सोसायटी के सेंटर पर आने की जरूरत नहीं रहेगी सरकार के अधिकारी, कर्मचारी खाद लेकर किसानों के गांव उनके घर पहुंचेंगे और किसानों को खाद नगद में उपलब्ध कराएंगे मंत्री पटेल ने कहा इस घर पहुंच सेवा से किसानों को काफी राहत मिली है और अब उन्हें समय पर खाद मिल रहा है। रिपोर्ट - सुनील व्यास
Dakhal News
हिंदुत्व वाले बयान को लेकर भाजपा में आक्रोश, हिंदुत्व एक कुरूप चेहरा पर जवाब देना पड़ेगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल गांधी और उनके लोग लगातार हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं शर्मा ने कहा जिस तरह से हिंदुत्व को एक कुरूप चेहरा बताया जा रहा है और उसके खिलाफ राहुल गांधी अभियान चला रहे हैं इसका देश को जवाब देना पड़ेगा हिंदुत्व के अपमान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा उन्होंने कहा राहुल गांधी जी आपके सिपाहसालार और आपके द्वारा हिंदुत्व का अपमान लगातार हो रहा है आपने कहा कि हिंदुत्व एक कुरूप चेहरा है उसके खिलाफ राहुल गांधी अभियान चला रहे हैंशर्मा ने कहा आपको इस देश को जवाब देना पड़ेगा हिंदुत्व के बल पर, अध्यात्म के बल पर दुनिया इस भारत को सर्वश्रेष्ठ भारत के तौर पर नमस्कार करती है आज दुनिया इस हिंदुत्व के जीवन पद्धति के आधार पर ही भारत की संस्कृति और उसको मानने का प्रयास करती है लेकिन आप लगातार हिंदुत्व पर प्रहार करते हैं। शर्मा ने कहा हिंदुत्व का आपने जिस प्रकार से अपमान किया है यह देश की जनता आपसे पूछना चाहती है आपको क्या अधिकार है आपके बारे में जनता जानना भी चाहती है कि आप क्या हैं आप केवल हिंदुत्व पर प्रहार करते हैं भारत के अंदर तुष्टीकरण की राजनीति जो जीवन भर कांग्रेस ने की लगातार आप कर रहे हैं इसे देश जानता है किसी प्रकार से ये देश आपके साथ नहीं खड़ा हो सकता है।
Dakhal News
प्रियंका वाड्रा पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में, प्रियंका पति रॉबर्ट वाड्रा बेटे रेहान के साथ पहुंची कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को अब बहन प्रियंका वाड्रा का साथ मिला है पहली बार प्रियंका वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची इस दौरान बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस यात्रा के दौरान राहुल गाँधी का हुलिया एकदम बदल गया देखना ये होगा कि राहुल गांधी की यात्रा राजनीति को कितना बदल पाती है राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का 78वां दिन है आज सुबह उन्होंने खंडवा से यात्रा शुरू की अगले 10 दिनों में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी राहुल गांधी को इस यात्रा में उनकी बहन प्रियंका का साथ भी मिला है राहुल की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह उनके साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा , बेटे रेहान वाड्रा भी इस यात्रा में शामिल हुए सात सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा ने अपना महाराष्ट्र चरण पूरा कर लिया है और अब भाजपा शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश किया है मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो यात्रा जाएगी इसमें खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और देवास शामिल हैं इससे पहले राहुल गांधी ने बुरहानपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने देश में फैले डर के माहौल के खिलाफ इस यात्रा की शुरुआत की है राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जुगलबंदी भी देखने को मिली सांसद जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 26 तारीख को राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे ये बाबा साहब आंबेडकर की जन्म स्थली है 26 नवंबर 1948 को ही संविधान सभा का ड्राफ्ट बनना शुरू हुआ था भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सेवा दल भी साथ चल रहा है खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का रास्ते में में लोकनृत्य से स्वागत किया गया भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका के साथ राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट भी चल रहे हैं।
Dakhal News
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की आज मध्य प्रदेश में एंट्री हो गई है. सुबह करीब सात बजे बुरहानपुर के रास्ते राहुल गांधी मध्य प्रदेश पहुंचे. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोंदरली गांव से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई, जो शाम 6 बजे ये यात्रा बुरहानपुर शहर पहुंचेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, विपक्ष के लोगों ने कहा था कि हिंदुस्तान 3600 किमी लंबा है. इसे पैदल तय नहीं किया जा सकता. हम मध्य प्रदेश आ गए हैं. 370 किमी यहां चलेंगे. यह तिरंगा श्रीनगर तक जाएगा और हम डरने वाले नहीं हैं. यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे नफरत, हिंसा और डर के ख़िलाफ़ है। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि इस यात्रा के पीछे दो-तीन लक्ष्य हैं. ये यात्रा उस नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ है, जिसे भारत में फैलाया जा रहा है. बीजेपी का तरीका यही है. सबसे पहले डर फैलाना. युवाओं किसानों और आम लोगों में डर फैलाना, जब डर फैल जाता है तो उसे हिंसा में बदल देते हैं. हिंसा डर का ही रूप है. हमारी इस यात्रा का लक्ष्य इस डर को मिटाना है. इस हिंदुस्तान में किसी से डरने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने मंच पर एक पांच साल के बच्चे को बुलाया. राहुल ने कहा कि आज इस बच्चे के सपने पूरे नहीं हो सकते हैं. वह 70 दिन से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश के अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं, हर प्रदेश में उन्हें ऐसे ही बच्चे मिले. इनमें कोई इंजीनियर बनना चाहता है, तो कोई डॉक्टर. आज देश के ज्यादातर स्कूल प्राइवेटाइज हो गए. शिक्षा बहुत महंगी हो गई है. इसलिए आज देश के ज्यादातर बच्चे अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे. बेरोजगारों का हिंदुस्तान हम नहीं चाहते हैं. देश में तीन-चार उद्योगपतियों के हाथ में सारी की सारी इंडस्ट्री है. एयरपोर्ट, टेलीफोन और रेलवे तक उनके हाथ में जा रही है. हमें न्याय चाहिए. गरीबों को न्याय मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी भारत जोड़ो यात्रा को आज प्रियंका गांधी का साथ मिलेगा. आज रात 9 बजे प्रियंका गांधी बुरहानपुर में इस यात्रा से जुड़ेंगी. प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके बच्चे भी होंगे. प्रियंका यात्रा में दो दिन तक रहेंगी। रिपोर्टर- सपना भाटी
Dakhal News
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी कल यानि 23 नवंबर को MP के बुरहानपुर में आएंगे। इस दौरान वो गांव बोदरली आएंगे, जहां से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जानी है लेकिन उससे पहले ही पोस्टर वार चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, बुरहानपुर में राष्ट्रीय अर्चना के नाम से सावरकर के होर्डिंग चर्चा का विषय बन हुए है। जिसमें सावरकर को लेकर स्लोगन लिखे हुए है। वहीं, कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए होर्डिंग ने राजनीतिक पारा गर्मा दिया है। इस पोस्टर में लिखा है- सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्थ, सावरकर माने तारुण्य, सावरकर माने तीर, सावरकर माने तलवार, राहुल माने….? जिसके नीचे राष्ट्र अर्चना लिखा हुआ है। अब यह पोस्टर पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। बता दे 41 साल पहले 1980 में इंदिरा गांधी बुरहानपुर आई थी। वो यहां लोकसभा चुनाव के दौरान तीन दिवसीय दौरे पर आई थी। तो वहीं परिवार की चौथी पीढ़ी के राहुल गांधी 23 नवंबर को करोली, बोदरली ग्राम से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। जिसके लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं उनके आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दरअसल,महाराष्ट्र में सावरकर पर राहुल गांधी के बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बयान के बाद सभी विपक्ष पार्टी राहुल गांधी पर निशाना साधने से एक भी मौका नहीं छोड़ रही। इसी बीच बुरहानपुर में लगाए इस पोस्टर ने इस विवाद को और हवा दे दी है।
Dakhal News
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी कल यानि 23 नवंबर को MP के बुरहानपुर में आएंगे। इस दौरान वो गांव बोदरली आएंगे, जहां से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जानी है लेकिन उससे पहले ही पोस्टर वार चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, बुरहानपुर में राष्ट्रीय अर्चना के नाम से सावरकर के होर्डिंग चर्चा का विषय बन हुए है। जिसमें सावरकर को लेकर स्लोगन लिखे हुए है। वहीं, कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए होर्डिंग ने राजनीतिक पारा गर्मा दिया है। इस पोस्टर में लिखा है- सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्थ, सावरकर माने तारुण्य, सावरकर माने तीर, सावरकर माने तलवार, राहुल माने….? जिसके नीचे राष्ट्र अर्चना लिखा हुआ है। अब यह पोस्टर पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। बता दे 41 साल पहले 1980 में इंदिरा गांधी बुरहानपुर आई थी। वो यहां लोकसभा चुनाव के दौरान तीन दिवसीय दौरे पर आई थी। तो वहीं परिवार की चौथी पीढ़ी के राहुल गांधी 23 नवंबर को करोली, बोदरली ग्राम से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। जिसके लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं उनके आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दरअसल,महाराष्ट्र में सावरकर पर राहुल गांधी के बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बयान के बाद सभी विपक्ष पार्टी राहुल गांधी पर निशाना साधने से एक भी मौका नहीं छोड़ रही। इसी बीच बुरहानपुर में लगाए इस पोस्टर ने इस विवाद को और हवा दे दी है।
Dakhal News
सोशल मीडिया पर वीडियों हुआ वायरल,बीजेपी नेता व् गृह मंत्री मिश्रा ने कसा तंज राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस में जान फूंक दी हैं कांग्रेस के नेता कार्यकर्त्ता झूम रहे हैं ऐसे ही यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का डांस करते हुए एक वीडियों जम कर वाइरल हो रहा हैं दिग्विजय अपनी मस्ती में यात्रियों के साथ डांस कर रहे हैं तो उनके वायरल वीडियो पर बीजेपी ने भी चुटकी ली हैं 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है राहुल गांधी के गुजरात जाने की वजह से यात्रा ठहरी हुई हैं इस ब्रेक के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का एक अलग ही अंदाज सामने आया दिग्विजय सिंह ने अपने साथियों के जम कर डांस किया अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो ये वायरल हो रहा है इतना ही नहीं डांस करने से पहले दिग्विजय सिंह अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलते भी नजर आए थे फिर भैंसा के साथ डांस करते दिखे एमपी में 23 नवंबर से यात्रा फिर शुरू होगी उससे पहले डांस फ्लोर पर दिग्विजय सिंह के 44 सेकंड के वायरल वीडियो में वह पहले केसरिया तेरा इश्क गाने पर डांस कर रहे हैं इसके बाद ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने पर झूम रहे है इस दौरान दिग्विजय सिंह पूरे मूड में दिख रहे हैं वह दूर खड़े कुछ साथियों को खींचकर ला भी रहे है दिग्विजय सिंह के साथ भारत जोड़ो यात्रा के यात्री भी पूरे जोश में दिखे ढलती उम्र में भी दिग्विजय सिंह का यह अंदाज सबको चकित भी कर रहा हैं। दिग्विजय सिंह के वायरल वीडियों पर बीजेपी कहा चुप रहती बीजेपी के नेता व् गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कि उमंग भरा डांस और खुशी से दमकता चेहरा आपकी धार दार चाल ऐसे ही बनी रहे दिग्गी राजा बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी इस वीडियों पर चुटकी ली है।
Dakhal News
गुजरात चुनाव से सीखेंगे वीडी शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने गुजरात दौरे को लेकर कहा कि मैं 3 दिन रहकर गुजरात चुनाव में अपनी सहभागिता करने का प्रयास करूंगा और कुछ सीखने का अवसर मिलेगा उन्होंने कहा हम अपना योगदान दे सकें और कुछ भूमिका निभा सकें इसलिए मुझे गुजरात चुनाव में 3 दिन का अवसर मिला है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मैं भी 3 दिन गुजरात चुनाव में अपनी सहभागिता करने का प्रयास करूंगा गुजरात में मुझे कुछ सीखने का अवसर मिलेगा गुजरात में सरकार लगातार ऐतिहासिक काम कर रही हैं वहां का संगठन भी बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा मायन्यूट्ली माइक्रोमैनेजमेंट के आधार पर जो गुजरात चुनाव में वहां के कार्यकर्ता काम करते हैं वहां का नेतृत्व जो करता है उस दिशा में फिर से लगातार सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी है और इस बार तो इतिहास बनने वाला है। रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
राहुल गांधी की यात्रा में दिन बचे कम, म.प्र में सख्ती से लागू होगा "ट्रिपल T" फार्मूला गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा की संजय शुक्ला जहाँ है वहीं रहे और प्रसन्न रहे मिश्रा ने कहा यह वही कांग्रेस है जो किसानों पर खाद के लिए लाठी चलवाती थी...इस दौरान मिश्रा ने "ट्रिपल T" फॉर्मूले को सख्ती से लागू करने की भी बात कही। एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला जहाँ है वहीं रहे , प्रसन्न रहे मिश्रा ने बताया सीहोर में कृषक की मृत्यु लाइन में नहीं हुई उन्हें पर्ची पहले ही मिल चुकी थी परिजनों से बातचीत के दौरान ये सामने आया है की जब वे खाद लेने जा रहे थे तब रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया मिश्रा ने कहा जहां तक सवाल है, कांग्रेस का तो यह वही कांग्रेस है जो किसानों पर खाद के लिए लाठी चलवाती थी। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा केजरीवाल के पास कार्यवाही के दो पैमाने हैं दिल्ली में आरोपी मंत्री की जेल में मसाज करवा रहे हैं और पंजाब में एक ही दिन में इस्तीफा ले लिया और राहुल गांधी की यात्रा को अब समर्थन मिल नहीं पा रहा इसलिए यात्रा के दिन कम हो रहे हैं मिश्रा ने कहा राहुल जी से आग्रह है कि वह किसी ऐसी जगह न जाए जहाँ फिर से आक्रोश की स्थितियां बने कुछ दिन पहले कमलनाथ के जाने से खालसा कॉलेज में आक्रोश उत्पन्न हुआ था इसके साथ ही मिश्रा ने बताया की ऑनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार "ट्रिपल T" ट्रेस , टारगेट और टर्मिनेट के फार्मूले को और सख्ती से लागू करने के लिए अगले माह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
श्री राम के भक्त होने के नाते ही कुछ कहा होगा, कांग्रेस छल कपट की राजनीति करती है भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के विभीषण वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैंने इस बयान को नहीं सुना है इसलिए मुझे पूरी तरह से नहीं पता हैं कि उन्होंने क्या कहा है शर्मा ने कहा सब भगवान राम के भक्त हैं भगवान राम के भक्त होने के नाते से ही उन्होंने कुछ कहा होगा इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। वीडी शर्मा ने कहा मुझे एक्जेक्टली पता नहीं है कि प्रदेश प्रभारी ने किन शब्दों का प्रयोग किया है सब भगवान राम के भक्त हैं और भगवान राम के भक्त होने के नाते से ही उन्होंने कुछ कहा होगा विभीषण भी भगवान राम के भक्त थे सत्य के साथ थे और असत्य को पराजित करने लिए थे शर्मा ने कहा आताताई प्रवृत्तियों को समाप्त करने का विभीषण का संकल्प था वो तो और महान थे इसलिए इस दिशा में शब्दों का क्या प्रयोग किया गया मुझे पता नहीं है वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के पास तो कुछ है नहीं कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं मध्यप्रदेश को बचाने के लिए जिन लोगों ने काम किया कांग्रेस औंधे मुंह गिरी, ध्वस्त हो गई तो वो क्या नहीं बोलेंगे कांग्रेस झूठ छल -कपट की राजनीति करती है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का हमारा नेतृत्व आगामी 2023-24 की तैयारियों के साथ बाकी सारे कामों में जुटा हुआ है। रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
SC वर्ग की बेटी के 35 टुकड़े पर कांग्रेस को पीड़ा नहीं, अखलाक पर मुखर रहने वाले आफताब पर चुप क्यों ? मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायकों को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को गिनती करते रहना चाहिए चिंता भी करना चाहिए उन्होंने कहा अभी तक 38 विधायक विभिन्न कारणों से बागी हो चुके हैं इस दौरान मिश्रा ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा कि अखलाक के मामले में सभी मुखर थे आफताब के मामले में कांग्रेस में चुप्पी क्यों है उन्होंने कहा एक SC वर्ग की बेटी के 35 टुकड़े कर दिए गए लेकिन बटाला हाउस पर आतंकियों पर आंसू बहाने वाली सोनिया गांधी ने कुछ कहा , न राहुल , न दिग्विजय और न ही मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की प्रियंका वाड्रा ने कुछ कहा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों की मीटिंग और गिनती को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को विधायकों की गिनती करते रहना चाहिए पिछले महीने ही 17 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी उन्होंने कहा अभी तक 38 विधायक विभिन्न कारणों से बागी हो चुके हैं श्रद्धा मर्डर केस पर उन्होंने कहा कि आफताब ने एक SC वर्ग की लड़की के 35 टुकड़े कर दिए श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जानवरों को दे दिया गया लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों का एक भी बयान नहीं आया बटला हाउस एनकाउंटर पर आतंकी के मारे जाने पर रोने वाली सोनिया गांधी ने कुछ नहीं कहा राहुल गाँधी , दिग्विजय सिंह , कमलनाथ , और मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा देने वाली प्रिंयका वाड्रा ने भी कुछ नहीं कहा मिश्रा ने कहा अखलाक के मामले में सभी मुखर थे आफताब के द्वारा श्रद्धा मर्डर में चुप्पी क्यों? यह तुष्टीकरण का ज्वलंत प्रमाण हैं SC वर्ग की बिटिया के 35 टुकड़े कर दिए लेकिन किसी को भी पीड़ा नहीं हुई। मिश्रा ने सलकनपुर मंदिर चोरी मामले में बताया कि अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं और चोरी गया माल भी पूरा बरामद हो गया है उन्होंने कहा कट्टी की दो बोरियां बनाकर चोरों ने चोरी की थी पूरा पैसा बरामद हो गया है आगे की विवेचना जारी है रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
गुजरात में मंत्री पटेल की सभा में उमड़ा जनसमूह,फिर कमल खिलाने की अपील ,होगा आगे विकास मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने गुजरात में चुनावी सभा में भाजपा को जिताने की अपील की मंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात सहित जिन राज्यों में जनता ने कमल खिलाया है वहां लगातार विकास हो रहा है पीएम मोदी ने भारत की दशा और दिशा बदली है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुजरात में चुनावी सभा में बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा भारत में जब से कमल के रूप में नरेंद्र मोदी बैठे हैं तब से भारत की तकदीर के साथ दशा दिशा बदली है और विकास के द्वार खुले हैं हम सब देश में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं जनता खुद 60 साल बनाम 15 साल के विकास कार्यों की तुलना कर ले मंत्री पटेल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब जनमत के स्वर में मोदी- मोदी हैं और विकास की गंगा है तो इस बार यहां भी आप सब कमल खिलाइए और विकास की गंगा के साथ फिर भाजपा की सरकार बनाएं। रिपोर्ट:अफ़जल शेख
Dakhal News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन बाद मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. उससे ठीक पहले मिली एक गुमनाम चिट्ठी से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है. उसके बाद वो अगले दिन गुजरात चले जाएंगे. वहां चुनाव प्रचार के बाद मध्य प्रदेश लौटेंगे और फिर 23 नवंबर से मध्य प्रदेश में उनकी यात्रा जारी हो जाएगी. उनकी यात्रा से पहले एक धमकी भरी चिट्ठी ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक में हड़कंप मचा दिया है. ये चिट्ठी इंदौर में मिठाई की एक दुकान पर कोई छोड़ गया है। इंदौर की एक दुकान पर छोड़ी गई चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाना बनाने के इस पत्र के सामने आने के बाद हड़कंप के हालात हैं. जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर गया था. पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी की यात्रा से पहले मिल रही धमकी पर कहा है राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि राहुल गांधी की यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराए. कमलनाथ ने कहा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था देखना पुलिस का काम है. पूरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन के हाथ में है. कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी बौखला गयी है। वहीं कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा केंद्रीय जांच एजेंसियों को राज्य सरकार को इस धमकी को गंभीरता से लेना चाहिए. मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल होने से लेकर राहुल गांधी के मध्य प्रदेश से बाहर जाने तक सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है जानकारी के मुताबिक धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. राहुल गांधी अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में इंदौर पहुंचेंगे. ऐसे में इंदौर में मिली चिट्ठी के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
Dakhal News
सीएम शिवराज ने संभाला गुजरात चुनाव में मोर्चा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने गुजरात चुनाव के मोर्चा संभाला उन्होंने कई सभाओं को सम्बोधित किया इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी और केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष हैं उनसे जो जरूरत है वही मिलेगा केजरीवाल बबूल का पेड़ है केवल कांटे ही मिलेंगे और राहुल बाबा खरपतवार हैं ये फसल ही खराब कर देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कच्छ,मोरबी,कालियाबिड और भुजपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कहा कि ये कांग्रेस और आप देश से संतोष और चैन साफ कर देंगे ये केवल झूठे वादे करने वाले लोग हैं हालत यह है कि यहाँ भी अब कांग्रेस में बचा क्या है यहां के रिजेक्टेड माल को लड़ा रहे हैं उन्होंने कहा पुराने कांग्रेसी अंदर बैठे -बैठे कुसमुसा रहे हैं कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा कांग्रेस शहीदों का अपमान करती है कांग्रेस की सरकार रही तो हमें यही पढ़ाया गया देश को आजादी नेहरू जी ने दिलाई और किसी को याद ही नहीं करते थे सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष हैं जो जरूरत है वही मिलेगा केजरीवाल बबूल का पेड़ है केवल कांटे ही मिलेंगे और राहुल बाबा खरपतवार हैं ये फसल ही खराब कर देंगे राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया है जिन्हें काला पानी की 2 जन्म की सजा मिली थी जिन्होंने कालापानी की सजा काटी देश के लिए सब कुछ लुटा दिया...ऐसे स्वतंत्र वीर सावरकर का तुम अपमान करते हो राहुल गांधी और कांग्रेसियों ये देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा। रिपोर्ट:अफ़जल
Dakhal News
शिवराज : यह हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का अपमान है, मिश्रा :महमूद गजनवी ,मोहम्मद गौरी की याद दिलाता कृत्य पटेल : कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौकापरस्त हिंदूवादी, क्या कांग्रेसी ही बिगाड़ रहे कमलनाथ की छवि ? मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर मंदिर की तरह केक काटने पर सियासत गरमा गई है भाजपा ने इसे हिंदू की आस्था से खिलवाड़ बताया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ हनुमान जी को केक पर बना रहे हैं और केक को काट रहे यह हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का अपमान है जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा वहीं इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को मानसिकता बदलनी चाहिए कमलनाथ और राहुल गांधी चुनावी हिन्दू है ये हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात कर रहे हैं कमलनाथ को भगवान के मंदिर को टुकड़े टुकड़े करने पर माफ़ी मांगनी चाहिए इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा छिंदवाड़ा के शिकारपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को अपने जन्मदिन से पहले केक काटा केक मंदिर की तरह बनाया गया था और उस पर हनुमानजी की तस्वीर और झंडा लगा था मंदिर का केक काटने और जश्न मनाने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है कमलनाथ इसको लेकर अब बीजेपी निशाने पर आ गए हैं सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी बगुला भगत हैं उन्हें भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है ये वो पार्टी है जो कभी राम मंदिर का विरोध करती थी कांग्रेस को लगा इसकी वजह से वोटों का नुकसान हो जाता है तो वोटों के लिए उनको हनुमान जी याद आ गए लेकिन मुँह में राम बगल में छुरी हनुमान जी को कमलनाथ केक पर बनाकर काट रहे हैं ये हिन्दू धर्म और सनातन परम्परा का अपमान है जिसको ये समाज स्वीकार नहीं करेगा | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हिंदू आस्था से खिलवाड़ करने का संगीन आरोप लगाया उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनाया है उनकी मंदिर मैं जरा भी आस्था नहीं है कमलनाथ और राहुल गांधी हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं मिश्रा ने कहा कमलनाथ और राहुल गांधी चुनावी हिन्दू हैं राहुल गांधी कहीं भी मंदिर नहीं गए लेकिन मध्यप्रदेश आते ही वे मंदिर जाने लगते हैं उन्होंने कहा कभी जूते पहनकर भजन गाया जाता है तो कभी मंदिर के टुकड़े करने वाला केक काटा जाता है मिश्रा ने निवेदन किया की हिन्दू की आस्थाओं से खिलवाड़ करना कमलनाथ बंद कर दें बार बार हिन्दू की भावनाओं को आहत किया जा रहा है उन्होंने कहा कमलनाथ द्वारा केक का मंदिर बनाकर उसके टुकड़े-टुकड़े करना महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी की याद दिलाता है। श्री राम हनुमान केक काटने के विवाद के बीच छिंदवाड़ा के प्रभारी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौकापरस्त हिंदूवादी है सारे के सारे नास्तिक हैं जिस पार्टी के नेताओं ने भगवान श्री राम के अस्तित्व को ही ठुकरा दिया हो तो उनसे क्या आशा की जा सकती है इतना जरूर कहा जा सकता है कि वोट बैंक की खातिर यह सब धार्मिक बन रहे हैं लेकिन इनके धार्मिक बनने से हमारी पार्टी की जीत है कमलनाथ को चाहिए था कि वे भारतीय संस्कृति के अनुसार भगवान की पूजा करते न कि पाश्चात्य संस्कृति में भगवान श्री राम और हनुमान का केक काटते धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ यह लोग करते ही रहते हैं इनकी आदत है। आखिर पूर्व सीएम कमलनाथ को मंदिर का केक काटने की जरूरत क्या थी या कांग्रेस के लोग अतिउत्साह में ये बड़ी गलतियां कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं पता हिन्दू धर्म में केक काटने की प्रथा नहीं है मंदिर के आकार का केक काटना यानी आग में घी डालने जैसा रहा कमलनाथ को हनुमान भक्त माना जाता है लेकिन केक काटते समय कमलनाथ भूल गए की इसमें भगवान हनुमान की भी मूर्ति है कमलनाथ की हनुमान भक्त की छवि को धूमिल करने का प्रयास उन्ही के पार्टी के लोग कर रहे हैं। रिपोर्टर- सत्यम शर्मा
Dakhal News
चुनावी साल में अब जाग रहे कांग्रेस नेता,पटेल ने कहा कांग्रेस है एक डूबती नैया मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता अभी तक सोए हुए थे वे सभी चुनावी साल में अब जाग रहे हैं और हल्ला कर रहे हैं खाद की कहीं कोई कमी नहीं है इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा चुनावी साल में सोए हुए कांग्रेसी नेता अब जाग रहे हैं 4 साल से यह सभी प्रदेश में सो रहे थे चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है जनता के बीच जाना है तो अब कांग्रेसी किस मुंह से जाएंगे इसलिए वे सभी हल्ला कर रहे हैं कि प्रदेश में खाद का संकट है लेकिन मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि खाद का कोई संकट नहीं है सभी जगह पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और रही बात विधायकों के चिट्ठी लिखने की तो वो उनका अधिकार है जिसके लिए सरकार की जवाबदेही है पटेल ने कहा विधायक गण हमें बताएं कि खाद की सुचारू व्यवस्था कहा ठीक नहीं है वहां तुरंत व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी रसातल की ओर बढ़ चुकी है कांग्रेस अब अप्रासंगिक हो गई है जनता के बीच कांग्रेस की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस बचाओ यात्रा है क्योंकि जो बचे- खुचे कांग्रेसी कार्यकर्ता है वे कांग्रेस में बने रहे इसलिए कांग्रेस बचाओ यात्रा कर रहे हैं पटेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक भाजपा में आना चाहते हैं तो उन सभी का स्वागत है हमारी पार्टी राष्ट्र हित, राष्ट्र धर्म के लिए काम कर रही है ऐसे में जो राष्ट्रवादी होंगे वह भाजपा में आएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव है जो लोग अपने आप को कांग्रेस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वे सुरक्षित स्थान की तलाश में भाजपा में शामिल हो रहे हैं। रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
कांग्रेस ने पूछा-मोदीजी को क्यों दी इजाजत! प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में मोबाइल फोन ले जाने, सेल्फी लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गयी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर उज्जैन पहुंचने से ऐन पहले महाकाल मंदिर समिति का ये बड़ा फैसला है. कांग्रेस ने इसे भेदभाव की राजनीति करार दिया है. पार्टी ने गर्भ गृह में दर्शन के समय फोटो पर प्रतिबंध लगाने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर 20 नवंबर को बुरहानपुर पहुंच रहे हैं. उनकी यात्रा मालवा और निमाड़ इलाके से गुजरेगी. उज्जैन में महाकाल के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम है. हो सकता है प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल होने उज्जैन पहुंचें. उससे ठीक पहले महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फोटो लेने पर रोक लगा दी गयी है. कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक राहुल गांधी का 1 दिसंबर को महाकाल मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम होना है. राहुल गांधी महाकाल के भक्त हैं और वह पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करने वाले हैं. लेकिन उनके दर्शन से पहले ही महाकाल के गर्भ गृह और नंदीहाल में फोन के इस्तेमाल, सेल्फी लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगाना राजनीतिक मंशा को जाहिर करता है. परमार ने कहा महाकाल लोक के लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे यहां उन्होंने जाप भी किया था. तब इसका सीधा प्रसारण हुआ था. लेकिन अब जबकि राहुल गांधी दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं उससे पहले जानबूझकर फोटो लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है. यह राजनीतिक द्वेष को दिखाता है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा महाकाल दर्शन में इस तरीके के भेदभाव को अपनाना ठीक नहीं है. रिपोर्टर- सपना भाटी
Dakhal News
जनता से कान पकड़कर माफ़ी मांगे राहुल कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कान पकड़कर माफ़ी मांगे.को कहा कमल पटेल ने कहा इन लोगो ने जनता से झूठे वादे किये 2018 के विधानसभा चुनाव में कसम खा- खा- कर वचन दिया था लेकिन राहुल और उनकी मंडली ने अपने वचन नहीं निभाए इसलिए अब जनता नन्हें सबक सिखाएगी। राहुल गांधी और उनकी यात्रा पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी जबलपुर यात्रा के दौरान कहा की राहुल गांधी अपनी इमेज मेकिंग के लिए यात्रा कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी, उनकी कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ मध्य प्रदेश में एक्सपोज हो चुके हैं जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कसम खा- खा- कर वचन दिया था कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाई पर वचन न जाई लेकिन इसके उलट राहुल गांधी और उनकी मंडली ने कोई वचन नहीं निभाए उन्होंने प्रदेश के किसानों को धोखा दिया है मंत्री पटेल ने एक से दस तक चुटकी बजाते हुए कहा कि दस हो गया बस पटेल ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री चेंज कर देंगे लेकिन न तो कर्जा माफ हुआ और न ही मुख्यमंत्री बदला गया राहुल गांधी और उनकी पूरी पार्टी झूठोलो की पार्टी है और अपाने इस झूठ के लिए राहुल गांधी कान पकड़कर माफी मांगे कि हमने आप सब को धोखा दिया है लेकिन जनता बड़ी समझदार है माफ नहीं करेगी। रिपोर्ट:राजकुमार पांडेय
Dakhal News
कन्हैया की ब्रांडिंग के लिए है भारत जोड़ो यात्रा,जब जब कमलनाथ बोलते है कांग्रेस टूटती है मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा की भारत जोड़ो यात्रा टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना कन्हैया कुमार की ब्रांडिंग के लिए निकाली गई है और नाम भारत जोड़ो यात्रा दिया है इस यात्रा का उद्देश्य फलीभूत होते हुए दिख रहा है इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुई श्रद्धा की हत्या को लेकर भी बात की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता अब कन्हैया कुमार तक आ गई है यह बात एकदम सही है वैसे भी राहुल गाँधी सबसे पहले JNU में टुकड़े टुकड़े गैंग के सरगना कन्हैया से ही मिलने गए थे और यह यात्रा भी कन्हैया कुमार की ब्रांडिंग के लिए रखी गई है और यात्रा का नाम रखा है भारत जोड़ो यात्रा इस यात्रा का उद्देश्य फलीभूत होता दिख रहा है उन्होंने दिल्ली में हुई युवती श्रद्धा की हत्या पर कहा कि हत्या की यह घटना बोहत पीड़ादायी है लेकिन उस पर भी कांग्रेस के आला नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं फूटा इतने विचलित कर देने वाले प्रसंग पर भी किसी ने कुछ नहीं बोलायह कांग्रेसियों की मानसिकता का परिचायक हैं उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थानों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने काम कांग्रेसी खुद ही कर रहे हैं गुजरात में चुनाव के विषय में उन्होंने कहा गुजरात में हमको बहुमत मिलने वाला है राहुल गांधी यदि गुजरात जाते हैं तो हमें दो तिहाई बहुमत मिलेगा। रिपोर्ट - सुनील व्यास
Dakhal News
कांग्रेसियों को सपने दिखाने का काम करते हैं नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर कहा कमलनाथ सपने दिखाने का काम करते हैं कमलनाथ सपनों के सौदागर है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस में हताशा और निराशा का वातावरण है कमलनाथ कॉंग्रेसियों को सपने दिखाने का काम करते हैं कमलनाथ सपनों के सौदागर हैं और कांग्रेस में सभी दिन में सपने देखते हैं। रिपोर्ट - सपना भाटी
Dakhal News
एक बार फिर विवादों में डॉ. गोविंद सिंह एमपी के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने जनपद अध्यक्ष सरपंच और जनपद सदस्यों को लेकर एक विवादित बयान दिया है उन्होंने जनपद अध्यक्ष सरपंच और जनपद सदस्यों की तुलना बिच्छू से करते हुए कहा सरकार ने जनपद अध्यक्ष सरपंच,जनपद सदस्यों के डंक काट दिए। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में है दरअसल सीएम ने प्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया है जिससे आदिवासी ग्राम सभा मजबूत हो इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पेसा एक्ट के प्रावधानों को लेकर सवाल उठाए और कहा कि जिस तरह गांव में बिच्छू के डंक काट देते हैं उसी तरह सरकार ने जनपद सदस्य सरपंच और जनपद अध्यक्षों के डंक काट दिए हैसरकार ने जनता के चुने हुए जनपद सदस्य अध्यक्ष और सरपंचों के अधिकार छीन लिए है। रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, दक्षिण भारत से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक गंभीर राजनेता के रूप में स्थापित करेगी और उन्हें अपने दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकती है। हालांकि, पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस देशव्यापी यात्रा के दौरान राहुल को विशिष्ट मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था, ताकि यात्रा के जरिए एक स्थायी प्रभाव छोड़ा जा सके। कांग्रेस का 3,570 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च, जो 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ था, 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यह यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश करने के बाद लगभग आधे रास्ते तक पहुंच जाएगी। गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से शुरू हुई। यात्रा रविवार को 67वें दिन में प्रवेश कर गई और अब तक यह छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजर चुकी है। लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी। जम्मू कश्मीर में यात्रा समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। इस जनसंपर्क कार्यक्रम का घोषित लक्ष्य कांग्रेस पार्टी संगठन को पुनर्जीवित करना और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकना है। हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, जो राज्य में यात्रा की तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं, ने कहा है कि यात्रा का मार्ग पार्टी की ताकत या कमजोरी के आधार पर तय नहीं किया गया है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह आयोजन देश की राजनीति के लिए दीर्घकालिक प्रभाव वाला होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने PTI से कहा, "यात्रा का भारतीय राजनीति पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में एक गैर-गंभीर राजनेता के रूप में चित्रित करने के लिए आरएसएस/भाजपा के सुनियोजित अभियान को प्रभावी रूप से नुकसान पहुंचाएगी।"
Dakhal News
कमलनाथ : ऐतिहासिक साबित होगी भारत जोड़ो यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी उन्होंने कहा बीजेपी के लोगों को भी इस यात्रा से जुड़ना चाहिए। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है यात्रा मार्ग में जहां कोई गांव या आबादी नहीं है वहां भी बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हों रहे कमलनाथ ने कहा मैंने कल स्वयं जाकर यात्रा मार्ग का अवलोकन किया निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को यात्रा का प्रभारी बनाया गया है यात्रा शेरा की विधानसभा से गुजर रही है शेरा और उनका परिवार पूरी तरह कांग्रेसी है उनके भीतर कांग्रेस का डीएनए है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को देश का तिरंगा उठाने में पेट में दर्द क्यों होता है भाजपा वाले और बाकी लोग भी आकर यात्रा में जुड़ें कमलनाथ ने कहा मैंने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है और उनसे कानून के मुताबिक कार्य करने के लिए कहा है यह पत्र लिखने में क्या बुराई है भाजपा खुद भी ऐसा पत्र पुलिस अधीक्षको को क्यों नहीं लिखती। रिपोर्टर-सत्यम शर्मा
Dakhal News
सुबह 4 बजे लोगों के घर पहुंचे ऊर्जा मंत्री, सड़क,बिजली,पानी के पूछे हाल हर वक्त अपने ऊटपटांग कामो से चर्चा में रहने वाले अतरंगी नेता ने इस बार तो गजब ही कर दिया | इस बार नेता जी ने जनता की नींद ही उडा दी | टिकिट की टेंशन में नेता जी को खुद तो नींद आ नहीं रही | सुबह 4 बजे लोगों के घरो का दरवाजा खटखटा कर उनकी नींद ख़राब करके ये नेता जी कहना क्या चाह रहे हैं | देखिये ये तस्वीरें मंत्री जी आप भी गजब ढा रहे है | मीडिया को सुबह 4 बजे साथ लेकर लोगो की समस्या पूछने उनके दर पे जा रहे है | आप वाकई में अजब मध्यप्रदेश के गजब मंत्री जी हैं | हम जानते हैं चुनाव सर पर हैं | आपकी घबराहट को भी हम समझते हैं | एक तो आपको ये डर सत्ता रहा हैं की चुनाव जीतना इस बार टेढ़ी खीर होगा और उससे बड़ा डर ये की टिकिट भी मिलेगा या नहीं सब जानते हैं की चिंता में नींद उड़ना स्वाभाविक हैं | आपको भी कहा आ रही होगी नींद मगर बेचारी जनता ने आपका क्या बिगाड़ा हैं | जो आप सुबह 4 बजे उनका दरवाजा खटखटा कर उनकी नींद ख़राब कर रहे हो |नेता जी ये जनता हैं हैं अपना घर चलने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं और थक कर चैन की नींद सोती हैं | आपको कोई अधिकार नहीं बनता की आप उनकी नींद ख़राब करे नेता जी आप जनता की समस्या दूर करने के लिए हैं बढ़ने के लिए नहीं वैसे आपको बतादे की भोपाल से तड़के सुबह 4 बजे ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने लोगों को जगाकर सड़क,बिजली और पानी का हाल पूछा इन नेता जी के नए नए किस्से सुनने को मिलते हैं नाला में उतरना खम्ब्बे पर चढ़ना इनकी हॉबी हैं मगर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सुबह 4 बजे लोगों के घर पहुंच कर और लोगों को जगाकर सड़क,बिजली और पानी की सुविधाओं के बारे में पूछ कर अपने किस्सों में एक और किस्सा जोड़ लिया नेता जी अब आपके के इस उटपटांग नए प्रयोग से आपके वोट काटेंगे या बढ़ेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। रिपोर्ट:अमिताभ
Dakhal News
नेताओं ,अधिकारियों को खुश करने डेढ़ करोड़ का टेंडर जनता से टैक्स वसूली ,टैक्स का पैसा फूल माला में बर्बाद भोपाल नगर निगम कर्जे में है विकास कार्यों को ठीक तरह से नहीं कर पा रही है भोपाल की सड़कों पर चलना मुश्किल है क्योंकि सड़कों का मेंटेनेंस ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नेताओं और अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें फूल मालाएं और बुके देने के लिए डेढ़ करोड रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है। भोपाल की सड़कों के हालात ठीक नहीं है सड़कों का मेंटेनेंस ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है और ना ही सड़कें बन पा रही हैं इतना ही नहीं शहर के अंदर सिविल लाइन की समस्या आज भी बनी हुई है नालियां ठीक तरह से नहीं है क्योंकि ठेकेदारों का पेमेंट नगर निगम ने अभी तक नहीं किया है ड्रेनेज सिस्टम की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है विकास कार्यो की पोल लगातार नगर निगम की खुल रही है और नगर निगम सिर्फ यह कह रहा है कि उसके पास पैसे की कमी है और उसे कर्जा लेना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर नगर निगम नेताओं और अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें फूल मालाएं पहनाने जा रहा है और बकायदा इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है निविद सूचनाएं जारी कर नगर निगम ने तमाम प्रकार के आयोजनों में फूल, मालाओं, बुके, फ्लावर डेकोरेशन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर निकाल दिया है और 3 दिन के अंदर यह टेंडर किसी को मिल भी जाएगा जबकि हाल ही में बिजली का बिल न जमा करने के चलते नगर निगम के द्वारा लगाई गई शहर में स्ट्रीट लाइटों से बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया था जनता को तो नगर निगम सुविधा नहीं दे पा रहा है लेकिन कार्यक्रमों में फूल माला देने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक खर्च करने को तैयार है जो जनता से टैक्स के रूप में वसूली जाती है नगर निगम की इस फिजूलखर्ची पर नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी ने आपत्ति दर्ज कराई है उनका कहना है, कि जहां एक ओर नगर निगम कमिश्नर फिजूलखर्ची ना करने की बात सब से कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर डेढ़ करोड़ के टेंडर सिर्फ फूल माला पर बर्बाद करने के लिए निकाल दिए गए हैं जो गलत है नेता प्रतिपक्ष ने इस टेंडर को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
परेशान होते देख विधायक ने खोला खाद गोदाम का शटर, गोदाम अधिकारियों को लगाई फटकार ,पावती से दें खाद रतलाम के आलोट में किसानों को खाद के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशान होता देख विधायक मनोज चावला खाद गोदाम पहुंचे जहां उन्होंने खुद ही गोदाम का शटर खोल दिया और किसानों को खाद ले जाने के लिए कह दिया किसान खाद गोदाम के अंदर घुस कर यूरिया खाद की बोरियों को बाहर लेकर आए इस दौरान विधायक ने तीखे अंदाज में अधिकारियों को फटकार भी लगाई इस दौरान विधायक ने खाद न मिलने पर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। आलोट में किसान 2 दिन से गोदाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खाद के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे यूरिया गोदाम में लगा डिजिटल सिस्टम फेल होने की वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा था जिसको देखते हुए आलोट विधायक मनोज खाद गोदाम पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने किसानों की बात सुनी और तीखे तेवर रखते हुए गोदाम का शटर खोल दिया शटर खुलते ही किसानों ने खाद की बोरियां उठानी शुरू कर दी किसानों ने गोदाम के बाहर प्रांगण में सभी खाद की बोरियां रख दी विधायक मनोज चावला ने अधिकारियों को बुलाया और लताड़ लगाते हुए उन्हें किसानों को डिजिटल अंगूठे की बजाए पावती पर खाद देने के आदेश दिए इसके बाद अधिकारियों ने टोकन दिए हुए किसानों को खाद देना शुरू कर दिया इस मौके पर विधायक ने कहा शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को खाद देने में विफल रही है यहां तक कि किसानों को, ट्रांसफॉर्मर भी नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से खेतों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है और अब खाद के लिए भी किसानों को दिन दिन भर परेशान होना पड़ रहा है हम किसानों के साथ खड़े हैं भाजपा की भृष्ट सरकार में किसान खाद के लिए लाइनों में लगे है उनको खाद नही मिल रहा और बाजार में खाद की भरपूर कालाबाजारी की जा रही है। रिपोर्ट:राजेन्द्र नायक
Dakhal News
विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह का वन विभाग पर आरोप, जानवरों के शिकार में वन विभाग की रहती है मिलीभगत कटनी में कल्लू आदिवासी की जंगल में मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है बड़वारा वन परिक्षेत्र में हुए हादसे पर वन विभाग की लापरवाही सामने आया है विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है जिसमें इंसानों की भी जान जा रही है। 6 नवम्बर को बड़वारा वन परिक्षेत्र के गुड़ा कला इलाके में एक आदिवासी के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई बताया जाता है कि कल्लू आदिवासी किसी काम से जंगल गया था जहां शिकारियों ने वन्य जीवों के शिकार के लिए करेंट बिछा रखा था जिसकी चपेट में कल्लू आदिवासी आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर हीं मौत हो गई कल्लू के मौत के दो दिन बाद उसके शव को बरामद किया गया है इलाके के विधायक विजय राघवेंद्र सिंह वन विभाग से खासे नाराज नजर आ रहे हैं उन्होंने सीधे तौर पर वन अमले पर आरोप लगाया है कि अमले के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है जिसमें इंसानों को भी जान का बना खतरा रहता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वन विभाग की मिलीभगत से जंगल में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके लिए वन अमले के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि वे इस मामले को ऊपर तक लेकर जाएंगे ताकि दोषी वन कर्मियों को सजा दिया जा सके हैरानी की बात यह है कि बड़वारा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर करण सिंह को इस पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है इससे साफ नजर आता है कि जिम्मेदार वन अधिकारी कर्मचारी वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर है इससे पहले भी डिप्टी रेंजर ने वन्य प्राणियों की मौत को सामान्य घटना बताया था। रिपोर्ट:सुमित पांडेय
Dakhal News
जगाने का काम कर रहे कीर्तनकार,ऐसे नरसंहार के जख्म आज भी ताज़ा,कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता उजागर भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कीर्तनकार उन सिखों को जगाने का काम कर रहे हैं जो कांग्रेस के अत्याचार को भूल रहे हैं उन्होंने कहा कमलनाथ और जगदीश टाइटलर के इशारे पर हजारों सिखों को रातों रात घर से निकालकर कत्ल कर दिया गया किसी के गले में जलते हुए टायर डाले गए, तो किसी का हथियारों से निर्ममता पूर्वक कत्ल कर दिया गया ऐसे नरसंहार के जख्म आज भी सिख समाज के दिलों में ताजा है और कमलनाथ ने इन्हें एक बार फिर ताजा करने का काम किया है। भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी भोपाल के ईदगाह हिल्स में टेकरी साहिब गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्होंने कीर्तनकार कुलविंदर सिंह, जसपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह का सम्मान किया कीर्तनकार का सम्मान बाद केसवानी ने कहा कि कीर्तनकार उन सिखों को जगाने का काम कर रहे हैं जो कांग्रेस के अत्याचार को भूल रहे हैं उन्होंने कहा सिख समाज हमेशा ही देश को नई दिशा दिखाता आया है मुगल आक्रांता औरंगजेब के अत्याचारों से जब पूरा देश कांप रहा था तब सिख समाज ने उनका कड़ा विरोध किया था वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अत्याचार भी सिख समाज को नहीं डरा सके ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके बाद सिख समाज के लोगों की निर्मम हत्याएं दो ऐसी घटनाएं हैं जिन्होंने कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। डॉ. केसवानी ने कहा कि समय के साथ कई लोग कांग्रेस के इन अत्याचारों को भूल गए लेकिन इंदौर के खालसा कॉलेज में आयोजित गुरु नानक जयंती के कार्यक्रम में सिख दंगों के आरोपी कमलनाथ के सत्कार से कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है इसे उनके विरोध से ज्यादा लोगों को जागरूक करने वाला संदेश माना जाना चाहिए।
Dakhal News
सड़क सुधारने के लिए विभाग के पास नही बजट, राजधानी की सड़कें अगले साल जून तक सुधरेगी मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को लेकर जमकर सियासत हो रही है इसी बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है गोपाल भार्गव ने कहा भोपाल की खराब सड़कों के सुधार के लिए पैसा नही है भोपाल की सड़क दुरुस्त करने में करीब 8 महीने लग जाएंगे वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 दिन की डेडलाइन दी थी जो अब पूरी होने वाली है मध्य प्रदेश की सरकार सड़कों के सुधारने के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत कुछ और ही है मध्यप्रदेश की खस्ता सडकों की हालत पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनता से माफ़ी मांगी जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि इसमें सुपरविजन ऑथॉरिटी की गलती थी इनको दो साल से टर्मिनेट करने का चल रहा था लेकिन नहीं हो पाया वहीं गोपाल भार्गव ने भोपाल की जर्जर सड़कों को लेकर कहा कि अभी सड़कों के लिए बजट नहीं है अभी हमारे लिए बजट आवंटन नहीं हुआ है जल्द ही सड़कें सुधारी जाएंगी उन्होंने ये भी कहा की आठ महीने के अंदर हम सड़कें गड्डा विहीन शानदार कर देंगे आपको बता दें सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल की सड़कों की सुधार के लिए 15 दिन की डेड लाइन दी थी जो अब पूरी होने वाली है वहीं विभागीय मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा कि करीब आठ महीने सड़कों को सुधारने में लगेंगे क्यूंकि अभी सड़कों के लिए बजट नहीं है अब दावों और हकीकत में फर्क दिखने लगा है रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
कांग्रेसी अपनी यात्रा का उद्देश्य पूरा करें, आपत्तिजनक दृश्यों का न करें फिल्मांकन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा हमारे यहाँ झड़ी की आवश्यकता नहीं है और हमने किसी को आमंत्रित भी नहीं किया है जिस दिन से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है उसी दिन से कांग्रेस छोड़ने वालों की झड़ी लगी हुई है इस दौरान उन्होंने फिल्म से दृश्य हटाने के लिए मनोज मुंतशिर और उनकी टीम का भी धन्यवाद किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मनोज मुंतशिर और उनकी टीम का धन्यवाद लेकिन फिल्म निर्माताओं से आग्रह है कि ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन ना करें जिन्हें बाद में हटाना पड़े उन्होंने कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से अनुरोध किया है कि कुछ लोगों की गलतियों का खामियाजा सबको न भुगतना पड़े वे अपने निर्णय पर फिर से विचार जरूर करें आपकी वाणी का इंदौर और मध्य प्रदेश वासियों को लाभ जरूर मिलना चाहिए। वहीं कांग्रेस के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मिश्रा ने कहा नेता प्रतिपक्ष को पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है दो शराब माफियाओं के आपसी झगड़े की जानकारी मिली है कांग्रेसी अपनी यात्रा का उद्देश्य पूरा करें। मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा केवल राठवा को न गिने जो 10 बार विधायक रह चुके है जिस दिन से भारत जोड़ो यात्रा शुरू है उस दिन से कांग्रेस छोड़ने वालों को झड़ी लगी हुई है मैने तब भी कहा था की यात्रा समाप्त होने तक कांग्रेस पूरी ही न निपट जाए यात्रा शुरू होते ही गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस से आज़ाद हुए थे उसके बाद जितेंद्र प्रसाद ,कपिल सम्बल और ऐसे ही कई सारे नाम है कांग्रेस टुकड़े टुकड़े हुई पड़ी है और 10 बार के विधायक गुजरात से गए इस बात से आप अन्दाज़ा लगा सकते हैं की गुजरात में क्या हाल होने वाला है राहुल गाँधी कितने भी कोड़े खुदपर बरसा लें लेकिन उसका कोई लाभ है नहीं कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है। रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
कांग्रेस नेताओं ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप भिंड से ग्वालियर आ रही भारत जोड़ो यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह की मौजूदगी में पार्षद के बेटे पर फायरिंग की घटना से कांग्रेसी सरकार से खासे नाराज हैं कांग्रेस के नेताओं का कहना है ये सब सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है कांग्रेस नेताओं का कहना है मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बदफे पैमाने पर गड़बड़ी की जा सकती है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भैया, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बयान जारी करते हुए सरकार से भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से सत्ताधारी भाजपा बुरी तरह बौखला गई है 20 नवंबर को राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है लेकिन इस यात्रा से पहले ही यात्रा से संबंधित डॉक्टर गोविंद सिंह की यात्रा में जिस तरह से एक व्यक्ति कट्टा लेकर प्रवेश कर गया और गोली चलाई, उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार जानबूझकर यात्रा को समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा रही कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घटना ठीक उसी दिन हुई है जिस दिन प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर में आधिकारिक रूप से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और पूरे कार्यक्रम को सार्वजनिक किया इसे सिर्फ संयोग नहीं माना जा सकता कांग्रेस नेताओं ने आशंका जताई कि राहुल गांधी की यात्रा जब मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी तो भारतीय जनता पार्टी असामाजिक तत्वों के माध्यम से यात्रा में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है। रिपोर्ट: शैफाली गुप्ता
Dakhal News
राहुल गांधी स्पष्ट करें की वो किस हिंदुत्व की तरफ हैं, पहले केजरीवाल खांसते थे ,अब पूरी दिल्ली खांस रही गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा की पता नहीं किस तरह की भारत जोड़ो यात्रा में वे निकले हैं राहुल गांधी ने हिन्दू और हिंदुत्व को राजस्थान में परिभाषित करने की कोशिश की थी कांग्रेस नेताओं को गीता में जिहाद , हिन्दू संगठनों में आतंकवादी और हिन्दू शब्द गन्दा लगता हैं राहुल गांधी स्पष्ट करें की वो किस हिंदुत्व की तरफ हैं इस मौके पर मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिल्ली सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है मिश्रा ने कहा राहुल गांधी ने हिंदुत्व को राजस्थान में परिभाषित किया कांग्रेस नेता पाटिल को गीता में जिहाद दिखाई दिया सलमान खुर्शीद ने हिन्दू संगठनों की तुलना आतंकवादियों से कर दी कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष को हिन्दू शब्द गन्दा लगता है कांग्रेस के कर्नाटक से शुरू हुआ यह नाटक यहाँ तक पहुँच गया है राहुल गांधी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए राहुल खुद जब चुनाव आते हैं तब कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं ब्राह्मण बन जाते हैं अब समय आ गया है की कांग्रेस स्पष्ट करे वो किस हिंदुत्व की तरफ है नरोत्तम मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले केजरीवाल गुलूबंद बांधकर खाँसते रहते थे अब उन्होंने बंद कर दिया है लेकिन अब पूरी दिल्ली खांस रही है नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को पिछले चुनाव में भी कम वोट मिले थे उनकी सीटें ज्यादा थी लेकिन सरकार अन्य दलों से मिलकर बनी थी जो आगे टूट गई उन्होंने कहा कांग्रेसी बिजली के खंभों पर बगैर जानकारी के चढ़ जाते हैं कांग्रेसियों से अनुरोध है कि वहाँ भी जान का खतरा रहता है थोड़ी चिंता करें मिश्रा ने कहा बालाघाट हॉक फोर्स के जवानों को अवैध असलहा और नक्सली साहित्य बरामद करने के लिए बधाई अब तक 83 लाख रुपए के इनामी नक्सली या तो मार दिए गए या आत्मसमर्पण कराए गए रिपोर्ट:शैफाली गुप्ता
Dakhal News
चाहे दारु पियो, गुटखा खाओ ,जल कर दो, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा आये दिन अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है सांसद जर्नादन मिश्रा ने एक बार फिर बड़ा ही अटपटा बयान दिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है उन्होंने कहा चाहे दारु पियो, गुटखा खाओ चाहे आयोडेक्स खाओ, सुलेशन सूंघों जितनी फिजूलखर्ची करना हो उतना करो लेकिन जीने के लिए जल कर देना ही पड़ेगा। रीवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और संवर्धन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई इस दौरान रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा ने बड़ा ही अजीब बयान दिया इस मौके पर उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन की छूट दे दी मिश्रा ने कहा कोई भी नशा करो, लेकिन सभी खर्चों में कटौती करके जल कर जरूर देना चाहिए हमें पानी की उपयोगिता समझनी होगी सांसद ने ये भी कहा- बिजली बिल माफ हो सकता है मुफ्त में राशन भी ले लो सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर देती हैं, अगर कोई मुफ्त में पानी की बात करे, तो नहीं मानना जनार्दन यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ और चाहे थिनर सूंघो, लेकिन पानी के लिए टैक्स देना पड़ेगा सभी खर्चों में कटौती करके सभी को जल कर देना चाहिए। मिश्रा ने कहा- कोई सरकार कहे की पानी का टैक्स माफ करेंगे, लेकिन हमको पानी का टैक्स देना है, क्योंकि जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है ऐसे में पानी की उपयोगिता समझनी होगी नदी-नाले सब सूख रहे हैं धरती में पानी नहीं बचा है वाटर लेवल घट रहा है हम लोग पानी की फिजूलखर्ची कर रहे हैं हर व्यक्ति को घर में साफ पीने का पानी मिले ...इसके लिए सरकार ने 'हर घर जल' योजना बनाई है इसमें सहयोग जरूरी है जल समितियों का गठन कर वाटर टैक्स का भुगतान करना चाहिए, तभी योजना सफल होगी हालाँकि मिश्रा ने बातें गलत नहीं की लेकिन उदहारण और तर्क देते समय वे चूक कर बैठते हैं। रिपोर्टर- राजकुमार पांडेय
Dakhal News
कमलनाथ खेद पत्र जारी करें ,राहुल जनता से माफ़ी मांगे, विधानसभा सार्थक चर्चा के लिए , शोर मचाने के लिए नहीं एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर कहा किदिग्विजय सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना अधूरा रह गया दिग्विजय बुजुर्ग नेता है वो किसी के साथ भी डांस कर सकते हैं अब फिटनेस का दौर है तो दिग्विजय को भी फिटनेस तो दिखानी पड़ेगी इस मौके पर उन्होंने कमलनाथ और राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को किसान और बेरोजगार से झूठ बोलने के लिए खेद पत्र जारी करना चाहिए की उन्होंने उस समय के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से झूठ बुलवा लिया राहुल गाँधी ने ही कमलनाथ से किसानों का कर्ज और बेरोजगारों का रोजगार वादा किया था राहुल मध्यप्रदेश में आने से पहले किसान और नौजवान से माफ़ी मांगे उन्होंने कहा राहुल की यात्रा का ध्येय पहले दिन से ही नहीं था बदलने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह के डांस पर कहा कि दिग्विजय सिंह किसी के साथ भी डांस कर सकते हैं उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की मंशा तो पूरी हुई नहीं अब राहुल की फिटनेस की बात पर वे डांस कर रहे हैं अच्छा है बुजुर्गों को ऐसा करते रहना चाहिए। रिपोर्टर-शैफाली गुप्ता
Dakhal News
अब तक 7000 गांधी चौपालें आयोजित कांग्रेस अपने संगठनात्मक आधार को मजबूत करने में लगी हुई है पार्टी ने मध्यप्रदेश में 2 अक्टूबर से अब तक 7000 गांधी चौपाल आयोजित की हैं ये चौपालें छोटे-छोटे मजरे टोला से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों और शहर के वार्डों तक में आयोजित की गई हैं इन चौपालों के माध्यम से प्रदेश की वास्तविक स्थिति सामने आ रही है कांग्रेस का कहना है 18 साल के कुशासन में किस तरह से जनता दमन , शोषण और गरीबी का शिकार हुई है यह भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को छिंदवाड़ा के शिकारपुर में गांधी चौपाल आयोजित की जाएगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल रहेंगे गुप्ता ने यह भी बताया कि छिंदवाड़ा जिले में एक ही दिन में एक साथ अलग-अलग समन्वयकों ने एक ही दिन में 54 गांधी चौपाल लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है प्रदेश में ग्वालियर,इंदौर, रीवा,सहित कई जिलों में सर्वाधिक चौपालें आयोजित हुई हैं उन्होंने बताया कि चौपालों के माध्यम से जो जानकारियां सामने आ रही हैं, वे चौंकाने वालीं हैं कई जिलों में टापुओं पर नागरिक बसाहटें हैं गांव जाने के लिए नाव से जाना पड़ता है और नाव से उतरने के बाद भी 2-2 किलोमीटर ऊपर पहाड़ चढ़ना पड़ता है | रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
बिजली, पानी की व्यवस्था करने की मांग की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगी। इसकी तैयारी प्रदेश कांग्रेस ने तेज कर दी है। इसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने यात्रा में बिजली, सुरक्षा, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में 13 दिन चलेगी। इसको लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी साथ थे। सीएम के साथ कमलनाथ की करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई। कांग्रेस की तरफ से जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री से यात्रा के दौरान बिजली, पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा की मांग की गई। राहुल गांधी की यात्रा 20 नवंबर को महाराष्ट्र से प्रदेश में प्रवेश करेंगी। प्रदेश के बुरहानपुर में दाखिल होने के बाद अगले दिन राहुल गांधी रेस्ट करेंगे। इसके बाद 22 तारीख को यात्रा सुबह 6 बजे शुरू होगी। प्रदेश में ठंड को देखते हुए यात्रा के समय में परिवर्तन हो सकता है। बुरहानपुर के बाद भारत जोड़ो यात्रा खंडवा, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। अभी यात्रा तेलंगाना में है। रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर परिणाम का इंतजार लगभग खत्म हो गया है. ज्यादातर सीटों पर मतगणना के बाद परिणाम भी सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार सीटों पर जीत मिली है. वहीं राजद और शिवसेना को एक-एक सीट पर जीत मिली है. तेलंगाना में मतगणना जारी है. तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर भाजपा और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बिहार के मोकामा, गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ, ओडिशा के धामनगर, हरियाणा के आदमपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए थे. इन सभी सीटों पर परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. बिहार के मोकामा में राजद नेता नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को हराकर जीत हासिल की है. वहीं, गोपालगंज सीट पर भाजपा की कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को हराकर कमल खिलाया है. महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के उद्धव गुट को बड़ी जीत मिली है. अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की प्रत्याश ऋतुजा लटके को कुल 66530 वोट मिले. चौंकाने वाली बात यह है कि यहां नोटा को 12,806 वोट मिले| उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को को इस सीट पर 34,298 वोटों से मात दी है. ओडिशा के धामनगर उचुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. यहां भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने जीत दर्ज की है. हरियाणा के आदमपुर में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई पहले राउंड से ही आगे रहे.तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को छह चरण की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं | रुझानों के अनुसार, टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को छह चरण की मतगणना के बाद 38,521 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को 36,352 वोट मिले हैं, कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को महज 12,025 वोट मिले हैं|
Dakhal News
इमरती देवी को भाजपा के नेता ने ही हरवाया, हारने पर भी अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष इमरती ने अपने बनाए मध्यप्रदेश में बाबा पॉलिटिक्स एक बार फिर से चर्चाओं में है चुनाव पास आते ही अब नेताओं का बाबाओं के धाम पर तांता लगने लगा है पर्ची पर लोगों का भविष्य लिखने के लिए प्रसिद्ध पंडोखर सरकार के दरबार में पूर्व मंत्री इमरती देवी पहुंची जहां उन्होंने पंडोखर सरकार से चुनाव में हरवाने वाले का नाम पूछा जिस पर पंडोखर सरकार ने कहा वो जिस पार्टी में हैं उसी पार्टी के एक नेता ने उन्हें चुनाव हरवाया है। पूर्व मंत्री इमरती देवी पंडोखर सरकार के दरबार पहुंची जहां उन्होंने पंडोखर सरकार से चुनाव में उन्हें हरवाने वाले का नाम पूछा जिस पर पंडोखर सरकार ने जवाब में कहा वर्तमान में आप जिस पार्टी में है उसी के एक नेता ने आप को चुनाव हरवाया है पंडोखर सरकार ने कहा नाम नहीं बताऊंगा लेकिन आप ही की पार्टी के व्यक्ति ने आपको चुनाव हरवाया है पंडोखर सरकार ने कहा कि वह डबरा में आयोजित होने वाले इमरती देवी के कार्यक्रम में चुनाव हरवाने वाले व्यक्ति का नाम बताएंगे उन्होंने कहा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आपकी हैं दोनों की जनता आप पर भरोसा करती है इसलिए हारने के बाद भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आपने अपने बनाए वहीं उन्होंने इमरती देवी ने उनकी नातिन के सवाल पर कहा कि नातिन बोलेगी उनको धाम पर लाएं। रिपोर्ट:अमिताभ
Dakhal News
जानवरों का चावल गरीबो को , केंद्र ने 225 करोड़ रुपए रोके एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को अपने ही विभाग की जानकारी नहीं है कोविड काल में कई जिलों में गरीबों को पोल्ट्री ग्रेड चावल बांटा गया था यानी कोविड-19 के दौरान जानवरों को देने वाला चावल गरीबों को दिया गया था वहीं राशन घोटाले को लेकर उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में कोई घोटाला नहीं हुआ है। कोविड-19 के दौरान जानवरों को देने वाला चावल गरीबों को दिया गया था जिसमे बालाघाट सहित कई जिलों में पोल्ट्री ग्रेड चावल गरीबों को बांटा गया था जिसको लेकर खाद्य और आपूर्ति विभाग कटघरे में खड़ा किया गया था क्यूंकि ये सब केंद्र की गाइड लाइन के विरुद्ध था केंद्र की रिपोर्ट के बाद सीएम शिवराज सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे वहीं केंद्र ने राज्य के 225 करोड़ रुपए रोके दिए किन खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को अपने ही विभाग की जानकारी नहीं है बिसाहूलाल सिंह ने कहा PS से जानकारी ले मुझे इस मामले की जानकारी नही उन्होंने कहा मेरे पास ऐसी जानकारी नहीं आई है अगर आती है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगे जेल भेजेंगे बिसाहूलाल ने कहा मध्यप्रदेश में कोई घोटाले सामने नहीं आ रहे है जो अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” को मनोरंजन का साधन बताया है। ग्वालियर में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मनोरंजन के लिए राहुल गांधी बहुत अच्छे हैं और यात्रा में वे अच्छा मनोरंजन कर रहे हैं और देश के लिए वे कैसे हैं ये दो चुनावों में जनता बात चुकी है। आने वाले दो राज्यों के चुनावों मने भी जनता बता देगी लोग राहुल गांधी को सीरियस नहीं लेते। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनेगी। क्योंकि कांग्रेस धीरे धीरे सिकुड़ती जा रही है। हमें दुःख है कि इस बात का क्योंकि कांग्रेस ये दावा करती है कि देश को आजादी उन्होंने दिलाई वो पार्टी अपना अस्तित्व खो रही है। मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई बहुत बड़ा परिवर्तन हो जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा सिंधिया की तारीफ करने और उन्हें हीरा बताने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उमा जी ने किस सन्दर्भ में कहा कि लेकिन सिंधिया जी एक अच्छे नेता हैं, इस बात से तो इंकार नहीं किया जा सकता। भाजपा में चल रही गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भी ऐसे सवाल किये गए थे तब भी हमने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी और बन ही गई थी। वो तो शिवराज जी इस्तीफा देने की जल्दबाजी नहीं करते तो सरकार हमारी ही बनती, बन ही गई थी। राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” सिर्फ मनोरंजन का साधन भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” को मनोरंजन का साधन बताया है। ग्वालियर में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मनोरंजन के लिए राहुल गांधी बहुत अच्छे हैं और यात्रा में वे अच्छा मनोरंजन कर रहे हैं और देश के लिए वे कैसे हैं ये दो चुनावों में जनता बात चुकी है। आने वाले दो राज्यों के चुनावों मने भी जनता बता देगी लोग राहुल गांधी को सीरियस नहीं लेते। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनेगी। क्योंकि कांग्रेस धीरे धीरे सिकुड़ती जा रही है। हमें दुःख है कि इस बात का क्योंकि कांग्रेस ये दावा करती है कि देश को आजादी उन्होंने दिलाई वो पार्टी अपना अस्तित्व खो रही है। मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई बहुत बड़ा परिवर्तन हो जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा सिंधिया की तारीफ करने और उन्हें हीरा बताने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उमा जी ने किस सन्दर्भ में कहा कि लेकिन सिंधिया जी एक अच्छे नेता हैं, इस बात से तो इंकार नहीं किया जा सकता। भाजपा में चल रही गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भी ऐसे सवाल किये गए थे तब भी हमने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी और बन ही गई थी। वो तो शिवराज जी इस्तीफा देने की जल्दबाजी नहीं करते तो सरकार हमारी ही बनती, बन ही गई थी। रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
हलालपुर बस स्टैंड का नाम बदलने की उठाई मांग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम परिषद की कार्यवाई के दौरान काफी हंगामा हुआ। इस दौरान प्रश्नकाल में कुल 10 सवाल उठाए गए। सबसे ज्यादा हंगामा अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब की योग्यता को लेकर हुआ है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने शाकिब की योग्यता पूछी, लेकिन एमआईसी मेंबर आनंद अग्रवाल जवाब नहीं दे सके तो दूसरे मेंबर रविंद्र यती को जवाब देने उठना पड़ा। इस दौरान भोपाल सासंद ने भी नियमों को ताक पर रखते हुए एक कृत्य किया। दरअसल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर गनमैन को लेकर सदन में पहुंची थी। हालांकि, बाद में सांसद ने गलती मानी। लेकिन भोपाल की महापौर मालती राय ने कहा कि यह निगम की सुरक्षा का विषय है। इसे देखना चाहिए था। इसी कड़ी में सांसद ठाकुर ने कहा कि गुलामी का प्रतीक हटाकर हम पुन: भारत का इतिहास बदलने का दम रखते हैं। हम भोपाल का भी इतिहास बदलने और पुन: निर्माण करने के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हलाल नाम अशुद्ध है। इसे हटाया जाना चाहिए। प्रस्ताव रखते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि हलालपुरा बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी बस स्टैंड रखा जाए। लालघाटी चौराहे पर कई हत्याएं हुई हैं। इस दौरान कई वीर-वीरांगानाएं शहीद हुई। इसलिए हम उसे याद न करते हुए नमन करें और चौराहे का नाम श्री महेंद्रनारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा रखा जाए। जिसके बाद अध्यक्ष सूर्यवंशी ने दोनों ही प्रस्ताव को पारित किए जाने की बात कहीं। इस दौरान कुल 58 भाजपा पार्षदों की होटल में हुई मीटिंग में 2.90 लाख रुपए खर्च हुए। इसे लेकर कांग्रेस ने सदन में सवाल लगाया था। इतनी अधिक राशि खर्च होने पर कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि आगे से हम भी फाइव स्टार होटल में मीटिंग कर लेंगे और बिल लगा देंगे। यह परंपरा गलत है।
Dakhal News
रामसेतु को काल्पनिक बताने पर कमलनाथ चुप रहे मिश्रा : राम की बात आती है तो कांग्रेस सवाल उठाती है ,एक परिवार के महिमा मंडल के लिए पूरी कांग्रेस सक्रिय राजस्थान के मुख्यमंत्री के पीएम मोदी पर दिए बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अब सच बोलना गुनाह हो गया है अशोक गहलोत ने सच कहा की पीएम मोदी के विदेश जाने राष्ट्र गौरवान्वित होता है सचिन पायलट को देश के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए रामसेतु फिल्म देखने पर कांग्रेस के बयान पर मिश्रा ने कहा जब जब राम की बात आएगी कांग्रेस सवाल उठाएगी ही उन्होंने कहा कांग्रेस की केंद्र में सरकार के दौरान रामसेतु पर सवाल उठाए गए राम को काल्पनिक बताया गया और केंद्रीय मंत्री रहते कमलनाथ चुप बैठे रहे कमलनाथ को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। अशोक गहलोत के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा गहलोत सच बोल रहे हैं सारा विश्व बोल रहा मोदी वैश्विक नेता है उन्होंने कहा जब देश हित की बात आये तो सचिन पायलट को संकुचित सोच नहीं रखनी चाहिए सब जानते हैं गहलोत और सचिन के बीच विवाद है इसलिए उन्होंने गुलाम नबी आज़ाद का नाम लिया लेकिन देश के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस एक परिवार के लिए बैठक करती है एक परिवार के महिमा मंडल के लिए पूरी कांग्रेस सक्रिय दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कांग्रेस समस्याओं पर यात्रा नहीं निकालती इनकी रुचि मध्यप्रदेश की समस्याओं पर नहीं है सिर्फ एक परिवार पर है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस ने रामसेतु फिल्म देखने पर सवाल उठाया है रामसेतु फिल्म में कांग्रेस ने केंद्र में सरकार में रहते सवाल उठाए थे उस समय केंद्रीय मंत्री कमलनाथ थे लेकिन दुःख की बात है की जब राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया गया आधारहीन होने का हलफनामा दिया गया तो मंत्री मंडल में बैठे कमलनाथ खामोश बैठे रहे पीड़ा इसी बात की है की जब जब राम की बात आएगी कांग्रेस सवाल उठाएगी मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी को माफ़ी मांगनी चाहिए की उस वक्त मंत्रिमंडल में होते हुए भी चुप बैठे रहे कमलनाथ को खुद फिल्म देखनी चाहिए चाहे वैज्ञानिक वास्तविकता , या धार्मिक आधार पर देखनी हो उन्होंने कहा कमलनाथ हनुमान के भक्त है फिर क्यों राम पर सवाल उठाने पर खामोश रहे।
Dakhal News
गेहूं उत्पादन में प्रदेश देश में नंबर एक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकमाए देते हुए कहा ये सब लोगों के लिए गौरव का क्षण है स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रगति के पायदान में प्रदेश आगे बढ़ रहा है गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश भारत के अंदर एक नंबर राज्य बनकर उभरा है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कई योजनाओं के बारे में भी चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा 2003 से आज का एमपी इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई पायदान में 1 नंबर पर है चाहे छोटे नगर हो या बड़े महानगर हों मध्यप्रदेश हर पैमाने पर आगे बढ़ रहा है आज मध्यप्रदेश अन्न उत्पादन में सबसे आगे है ये वैज्ञानिकों के रिसर्च ,किसानो और हमारी सरकार के प्रयासों का परिणाम है प्रदेश आज गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश भारत के अंदर एक नंबर राज्य बनकर उभरा है खाद्यान्न में भी मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है बिजली सड़क और पानी में भी मध्यप्रदेश आगे है वहीं उन्होंने सड़कों की जर्जर हालत को लेकर कहा की ये हमारे नेतृत्व की सजगता है कि हमारे मुख्यमंत्री ने भी इसके बारे में कहा लेकिन एक शहर को दुसरे शहर जोड़ने वाली जो सड़क है वे बोहतअच्छी है गांव तक सड़कों को जोड़ा गया है लेकिन मोहल्ले की जो सड़कें है गांव की जो सड़कें है उसकी हालतें ख़राब है जिसके बारे में भी मुख्यमंत्री बात कर रहे है उन्होंने कहा भाजपा के नेतृत्व में विकास का पैमाना बदल गया है अब विकास का पैमाना ये है मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत की जा रही है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले कांग्रेस ने हिंदुत्व कार्ड खेलकर नया मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि ब्राह्मणों को साधने के लिए कांग्रेस ने इसका गठन किया है। इसे लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा है।दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो 40 प्रकोष्ठ का हाल हुआ है, वही हाल इस 41वें प्रकोष्ठ का भी होगा। कांग्रेस पूरी तरह से बेहाल नजर आ रही है। मुझे लगता है कि इस बेहाल पार्टी को कोई बचा नहीं पाएगा।जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पहली बार मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ का गठन किया है। इस प्रकोष्ठ के जरिए कांग्रेस हिंदुत्व की छवि चमकाने की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ का गठन कर शिवनारायण शर्मा को अध्यक्ष बनाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रकोष्ठ के जरिए कांग्रेस मंदिर और पुजारियों के मुद्दे भी उठाना चाहती है।बता दें कि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने अप्रैल 2022 में रामनवमी और हनुमान चालीसा पर अपने कार्यकर्ता, पदाधिकारियों, विधायकों को रामलीला, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करने के निर्देश दिए थे। ताकि चुनाव से पहले कांग्रेस जनता के बीच अपनी पैठ को और मजबूत कर सके।सी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में भव्य हनुमान मंदिर बनाया है। भाजपा हमेशा से कांग्रेस को हिंदूविरोधी पार्टी बताती रही है। और इसका फायदा भी उसे चुनाव में मिलता रहा है। लेकिन अब कांग्रेस हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा को टक्कर देने में जुट गई है।
Dakhal News
गुजरात मे हुए मोरबी हादसे में करीब 180 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार से कई सवाल किए हैं। साथ ही घटना को लेकर उन्होंने दुख व्यक्त किया है। दिग्विजय सिंह ने पुल की मरम्मत में कितना खर्च हुआ है। इसका भी हिसाब मांगा है।दरअसल दिग्विजय सिंह ने हादसे के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मोरबी में बहुत बड़ा हादसा हुआ है। राज्य सरकार ने इस हादसे की जिम्मेदारी ली है। 5 दिन पहले ही मरम्मत का काम पूरा हुआ था। सरकार को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति हम संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही घायलों को उपचार और बचाव की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा होनी चाहिए।उन्होंने लिखा कि मोदी जी मोरबी के पुल की दुर्घटना 'Act Of God है या Act Of Fraud है?'। 6 महीने से पुल की मरम्मत हो रही थी कितना खर्च आया? 5 दिन में गिर गया। 27 वर्षों से भाजपा की सरकार है, यही आपका विकास मॉडल है। इसी साल जुलाई में कच्छ जिले के ग्राम बिदड़ा में नर्मदा नहर पहले दिन की टेस्टिंग में ही टूट गई थी।सिंह ने कहा कि सुजलाम सुफलाम योजना में लाखों का भ्रष्टाचार है। साल 2014 से कांग्रेस पार्टी इस योजना में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में आरोप लगा रही है। हर वर्ष जनता की कमाई के करोड़ों रुपये एनजीओ को तालाब सफाई के नाम से मंजूर किए जाते हैं। किए हुए काम का मेजरमेंट हो उसके पहले ही बरसात आने पर पानी भर जाता है और सारे प्रमाण नष्ट हो जाते हैं। गुजरात में रहे भ्रष्टाचार पर कोई शोध करें तो Act Of Fraud नामक पुस्तक लिखी जा सकती है।उन्होंने लिखा कि भुज शहर का ओवरब्रिज जो आठ-नौ वर्षों से बन रहा था। उसका उद्घाटन इसी साल हुआ और उसमें फिर से मरम्मत करानी पड़ी। मुझे बताया गया है कि पूरे गुजरात में आपके चहेते ठेकेदारों को ही ठेका मिलता है। काम पूरा हो ना हो पेमेंट पूरा होता है।
Dakhal News
अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार चर्चा उनके पत्र की है। दिग्विजय सिंह ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को एक पत्र लिखा है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब मध्य प्रदेश में एंटर होने वाली है। जिसे लेकर राज्य में पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। लेकिन दिग्विजय ने पत्र लिखकर इन होर्डिंग्स पर अपनी फोटो न लगाने की अपील की है। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नवंबर के अंत तक महराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करने की संभावना है। इस यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से भारत जोड़ो यात्रा के ऑफिशियल बैनर पोस्टर में अपनी तस्वीर न लगाने को कहा है। यह पत्र 22 अक्टूबर को लिखा गया है। जोकि अब वायरल हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के किसी पोस्टर में मेरी तस्वीर न लगाए जाए। मुझे यात्रा के द्वारा लगाए जाने वाले बैनर और होर्डग पोस्टर से दूर रखा जाए। उन्होंन लिखा कि यात्रा के पोस्टर में सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मलिकार्जुन खडगे और कमलनाथ की तस्वीरें ही हो। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करे और कार्यकर्ताओं में एक नय जोश और उमंश का संचार करें। पत्र में लिखा कि आपने जिला स्तर पर यात्रा की तैयारियों के लिए जिला यात्रा प्रभारियों को तैनात कर जवादारी दी है। प्रदेश में सभी जिलों में चल रही उप यात्राओं से लगता है कि आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भी यात्रा को जनसामान्य का भारी समर्थन मिलेगा। देश में पिछले 7 से 8 सालों से व्याप्त नफरत के खिलाफ प्यार और सदभावना के संदेश को लेकर चल रही यात्रा का लाखों लाख लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। उन्होंने लिखा कि जहां कहीं भी मेरे सहयोग की आपको आवश्यकता हो, मैं सदैव आपके साथ हूं। मैं अपनी ओर से मध्य प्रदेश में यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा सितंबर माह से कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है। प्रदेश में यात्रा को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। वहीं दिग्विजय सिंह के इस पत्र के बाद प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इंटरनल सर्वे कहता है कि जहां-जहां दिग्विजय सिंह की फोटो लगती है, वहां वोट कम हो जाते हैं। इसलिए उनकी फोटो नहीं लगाई जा रही है। मंत्री ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह की फोटो न लगना केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश है। दिग्विजय पत्र लिखकर सिर्फ अपनी फेस सेविंग कर रहे हैं। फोटो न लगना पहले से तय था, वह सिर्फ इज्जत बचाने के लिए पत्र लिख रहे हैं।
Dakhal News
योजनाओं के लिए कर्ज लेने में कोई बुराई नहीं राहुल की यह फोटो हटाओ फोटो लगाओ यात्रा मध्यप्रदेश सरकार के फिर एक बार कर्ज लेने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा किसी भी प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित रखने के लिए कर्ज लेने में कोई बुराई नहीं है उन्होंने कहा यह कांग्रेस की सरकार नहीं है कि कर्जा लेकर करोड़ों रुपए मंत्रियों के बंगलों पर खर्च कर देते है आइफा अवार्ड पर और कमलनाथ के ऐशो आराम के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने पर खर्च करें इस दौरान सारंग ने दिग्विजय सिंह राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा मध्य प्रदेश की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए कर्जा ले रही है उन्होंने कहा विकास के लिए कर्ज लेने में कोई हर्ज नहीं है विदेश में रहने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर चंदा वसूली करने के कांग्रेस के आरोप पर सारंग ने कहा यह अभी से नहीं पहले से ही भाजपा में विदेश में रहने वाले लोगों को जोड़ते चले आ रही हैं इसमें कोई चंदा वसूली नहीं है यह कांग्रेसी नहीं है जिसने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर वसूली की थी
Dakhal News
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब एक और नवाचार करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के मुताबिक मध्य प्रदेश में जल्दी ही “पर्यटन पुलिस” का गठन होगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी मीडिया को बताते हुए कहा कि प्लानिंग का खुलासा किया। हरियाणा में पिछले दिनों 2 दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया। गृह मंत्रियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने पुलिस से जुड़े बहुत सुझाव दिए। बैठक में शामिल होकर लौटे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात की। अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार दिए गए सुझावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी वन नेशन, वन राशन का कॉन्सेप्ट लेकर आये वैसे ही पुलिस के लिए वन ड्रेस वन नेशन का सुझाव दिया है और इस पर अधिकतर गृह मंत्रियों ने सहमति जताई है। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया लिए पर्यटन पुलिस होनी चाहिए, ऐसे लोग जो कई देशी विदेश भाषाएँ जानते हों उन्हें पर्यटन पुलिस के लिए भर्ती किया जाये। उन्होंने पुलिस क्वार्टर को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ प्राइम लोकेशन पर पुलिस की जमीन है वहां मल्टी स्टोरी बनाइये, नीचे थाना हो और ऊपर पुलिस के क्वार्टर हो। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन पुलिस और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के नीचे थाना बनाने के मामले में पहल करने जा रही है। हमने सोमवार को बैठक बुलाई है जिसमें इसपर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में मध्य प्रदेश से ड्रग माफिया को नेस्तनाबूत करने पर भी रणनीति बनेगी।
Dakhal News
महंगाई से जनता परेशान ,मंत्री के अपने ही तर्क, कहा विकास महंगाई के साथ चलने वाली प्रक्रिया एक तरफ गरीब जनता महंगाई की मार से परेशान है वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के मंत्री अजीबो गरीब बयान देने से नहीं चूक रहे महंगाई को लेकर वन मंत्री विजय शाह के अपने अलग ही तर्क हैं मंत्री शाह ने कहा हर वर्ष 5-7 प्रतिशत सेंसेक्स बढ़ता ही है उसी हिसाब से सारी चीजें बढ़ती हैं विकास महंगाई के साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है इंडेक्स न बिगड़े, उसका ध्यान प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश सरकार रख रही है हम डेवलपमेंट को आगे लाकर के और महंगाई को मात देना चाहते हैं। बयानों को लेकर सुखियों में रहने वाले वन मंत्री ने महंगाई को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है शाह ने कहा हर वर्ष 5-7 प्रतिशत सेंसेक्स बढ़ता ही है उसी हिसाब से सारी चीजें बढ़ती हैं विकास महंगाई के साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है विजय शाह शिवपुरी जाते समय कुछ देर के लिए गुना रुके थे। इस दौरान उन्होंने महंगाई के सवाल पर कहा कि महंगाई को प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों कंट्रोल किया है इसलिए इंडेक्स न बिगड़े, उसका ध्यान प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश सरकार रख रही है विकास महंगाई के साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है इन सब का समन्वय जरूरी है हम डेवलपमेंट को आगे लाकर के और महंगाई को मात देना चाहते हैं उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि अब कहाँ गया "बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार" का नारा ये बताएं कि पहले झूठ बोलते थे या अब झूठ बोल रहे हैं।
Dakhal News
2 घंटे घूमने वाले कार्यकर्ताओं को हो जाता है घमंड , शर्मा : सीएम शिवराज जनता के दर्द को समझते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सड़कों को लेकर दिए बयान पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की , शिवराज सिंह जनता के बीच में चौबीस घंटे रहने वाले मुख्यमंत्री हैं |शिवराज एक जागरूक सीएम हैं | सब सोते हैं और मुख्यमंत्री अकेले निकल जाते हैं | मुख्यमंत्री शिवराज के बयान के बाद पूरा प्रशासन हिल गया | सब चाक चौबंद हो गए | उन्होंने कहा शिवराज परिश्रम करने वाले मुख्यमंत्री हैं | सड़क जर्जर मामले में सीएम शिवराज के कड़क मिजाज पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, शिवराज मेहनतकश सीएम हैं | हम भी उनसे मेहनत करना सीखते हैं | शिवराज हमेशा जनता के बीच रहने वाले मुख्यमंत्री हैं | शिवराज बंगले में रहकर आराम करने वाले मुख्यमंत्री नहीं हैं | वे जनता के दर्द को समझते हैं | शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है सुधर जाओ | शर्मा ने छोटे कार्यकर्ताओं पर तंज कस्ते हुए कहा की , 2 घंटे घूमने के बाद छोटे कार्यकर्ताओ को घमंड आ जाता है | लेकिन सब को सीखने की जरूरत है की प्रदेश के मुख्यमंत्री मेहनत करते है | हालाँकि इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने दोनों बार जिलों की संख्या गलत बताई |
Dakhal News
सड़कों की बदहाली पर शिवराज ने जताई नाराजगी, 15 दिन का अल्टीमेटम ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई भोपाल की बदहाल सडकों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद नजर आये | सीएम शिवराज ने मंगलवार रात भोपाल की सड़कों पर घूमकर औचक निरीक्षण किया | उन्होंने बुधवार सुबह अपने निवास कार्यालय पर भोपाल नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक बुलाई | बैठक के दौरान उन्हों ने सड़कों की दुर्गति पर नाराजगी जताते हुए इन्हें तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए | मुख्यमंत्री चौहान ने देर रात भोपाल की सड़को का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान अधिकांश सड़कों के हाल बेहाल मिले | मुख्यमंत्री ने प्रमुख मार्गों में जाकर सड़को का हाल जाना | उन्होंने सड़कों के निरीक्षण के बाद सुबह नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की बैठक बुलाई | उन्होंने बैठक में भोपाल नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत जल्द करने के निर्देश दिए | शिवराज ने सड़कों का रिस्टोरेशन नही होने पर नाराजगी जताई और रिस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए | साथ ही उन्हों ने कहा कि इस मामले में लापरवाही नहीं चलेगी | खोदी गई सड़कों का रिस्टोरेशन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी | उन्होंने सड़क सुधार के लिए एक पखवाड़े का अल्टीमेटम दिया है | 15 दिन बाद फिर सड़कों की समीक्षा बैठक होगी | आपको बता दें बरसात के बाद राजधानी की 70 प्रतिशत सड़कें उखड़ चुकी है | मुख्य सड़कों के साथ कालोनियों की सड़कों में भी बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं | शिकायत के बाद भी इनकी मरम्मत नहीं होती है | इनकी मरम्मत के लिए नगर निगम के कॉल सेंटर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की जा चुकी है| इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया | जिसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है|
Dakhal News
प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली के अगले दिन जंजगिरी और कुम्हारी गांव पहुंचे | जहां उन्होंने गौरा गौरी पूजा की यहां पूजा अर्चना करने के बाद अपने हाथों पर सोटें मरवाए और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की | जंजगिरी पहुंचकर सीएम बघेल ने सबसे पहले लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं,और चौक पर गौरा गोरी के मंदिर के पास जाकर पूजा की और सोटें लगवाए | माना जाता है कि छत्तीसगढ़ में ऐसी परंपरा है कि पूजा वाले दिन सोटें का प्रहार सहने से अनिष्टता टलती है |और खुशहाली आती है | इसलिए उन्होंने भी अपने राज्य के नागरिकों की खातिर सोटें की मार खाई |हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है जब सीएम ने सोटों का दर्द सहा हो |बल्कि वह हर साल यहां दर्शन करने आते है और पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि कामना करते हैं |
Dakhal News
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का बीजेपी नेता पर आरोपबी जेपी नेता ने कहा कांग्रेसी कार्यकर्ता का काम न करेंवे टनरी डॉक्टर नहीं जानते कौन जानवर किस पार्टी का है अब जानवरों का भी राजनीतिकरण किया जा रहा है कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की माने तो बीजेपी के एक नेता ने वेटनरी डॉक्टर से कहा कि किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता का काम न करें अब वेटनरी डॉक्टर की परेशानी ये है की वो कैसे जाने की कौन सा जानवर बीजेपी का है कौन सा कांग्रेस का कैसे पता करें की कौन सी गाय भैंस बकरी किस पार्टी की है जिसका इलाज नहीं करना है कहते हैं जंग और मोहब्बत में सब जायज है लेकिन शायद अब वक्त आ गया है की इस कहावत को राजनीति से बदल दिया जाय राजनीति में कुछ भी जायज है दरअसल कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर थे इस दौरान बड़ी मजेदार बात सुनने में आई उन्होंने कहा भाजपा के एक नेता ने एक वेटनरी डॉक्टर को बुलाकर कहा कि कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता का काम मत करना इस पर वेटनरी डॉक्टर ने कहा महोदय मैं तो जानवरों का डॉक्टर हूँ कैसे पता करू की ये गाय भैंस बकरी कांग्रेस की है या भाजपा की उन्होंने कहा बीजेपी इस स्तर पर उतर आई है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता को परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा बीजेपी इस स्तर तक न गिरे आप भी सुनिए जानवरों की राजनीति और वेटनरी डॉक्टर की परेशानी पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह को
Dakhal News
राजा शेर का शिकार नहीं , शराब पीकर पड़े रहते थे,कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग ,बीजेपी माफ़ी मांगे कामों से कम लेकिन विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने एक बार फिर राजपूत समाज पर विवादित बयान दे डाला बिसाहूलाल ने रतलाम के पिपलौदा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में अपने नाम के पीछे लगे सिंह के बारे में बताया इस दौरान उन्होंने कहा रीवा राज में शेर का शिकार हम करते थे राजा केवल फोटो खिंचवाते थे वे शिकार तो कर नहीं पाते थे राजा शराब पीकर पड़े रहते थे बिसाहूलाल के इस बयान पर काँग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह लगातार विवादास्पद व उल जलूल बयान देने के आदी हो गए हैं ऐसा लग रहा है खुद भाजपा ने अपने नेताओं व मंत्रियों को विभिन्न समाजों के अपमान करने की जवाबदारी दे रखी है। ऊटपटांग बयानों से शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल का गहरा नाता है कभी वो सवर्ण समाज की महिलाओं को बाहर निकालने का विवादित बयान देते हैं तो कभी सवर्णों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं अब एक बार फिर मंत्री बिसाहूलाल ने राजपूत समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया है बिसाहूलाल ने रतलाम के पिपलौदा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में अपने नाम के पीछे लगे सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि रीवा संभाग में जहां से नर्मदा नदी निकलती है, वहां एक जमाने में बहुत शेर हुआ करते थे। रीवा राज के राजा शेर का शिकार तो कर नहीं पाते थे शराब पीकर पड़े रहते थे हम लोगों के समाज के लोगों को जंगल में हाका करवाते थे और मंच बनवा के बंदूक थमा देते थे जब हम लोग शेर मार देते थे तो राजा बोलते थे कि मैंने शेर मारा है हमारे लोगों से शिकार कराने के कारण हमारे नाम के पीछे सिंह लिखा हुआ है।
Dakhal News
कार्यकर्ताओं की मेहनत, नेतृत्व के प्रति जनता को है विश्वास , सरकार की गरीब कल्याण की योजना का व्यापक समर्थन है नगरीय निकाय चुनाव मे मिली ऐतिहासिक सफलता पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, 46 में से 31 नगर पालिका नगर परिषद में भाजपा ने जीत का इतिहास बनाया है ... भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत, नेतृत्व के प्रति जनता को विश्वास और गरीब कल्याण योजना का इतना व्यापक समर्थन जनजाति क्षेत्र में मिला है | उन्होंने कहा जनजातीय क्षेत्र ने जो समर्थन दिया है | यह वास्तव में प्रधानमंत्री के प्रति और मुख्यमंत्री के प्रति उनका विश्वास है | बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा 46 नगर निकाय के चुनाव हुए थे | जिसमें 17 नगर पालिका और उन्नतीस नगर परिषद के चुनाव थे, और पूरे चुनाव जनजाति क्षेत्रों के थे | उन्होंने कहा आज मुझे बताने में इस बात का गर्व है कि , बीजेपी ने 46 में से 31 नगर पालिका नगर परिषद में जीत का इतिहास बनाया है | मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के क्षेत्र छिंदवाड़ा में 6 में से 4 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है | सोन्सर उनकी लोकल विधानसभा है वहां 15 में से 14 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के जीते हैं | जनजातीय क्षेत्र झाबुआ में बीजेपी ने जीत का इतिहास बनाया है | अनूपपुर में सभी स्थानों पर भाजपा जीती है | ऐसे जनजातीय क्षेत्र में भाजपा ने इन नगर निकाय के चुनाव में जो जीत कर इतिहास बनाया है | यह उन भ्रमों को तोड़ता है जो लोग जनजातीय क्षेत्र के बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रति कई प्रकार की बातें करने का प्रयास करते थे | उन्होंने कहा मैं हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भारतीय जनता पार्टी के सभी नेतृत्व को और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं |
Dakhal News
सुरखी से स्थानीय प्रत्याशी की कर रहे थे मांग,निष्कासित होने पर फूट-फुट कर रोए धनौरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा को भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है भाजपा से निष्कासित होने पर वे फुट फुट कर रोने लगे इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरखी में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता कांग्रेस से आए लोगों को तवज्जो दी जा रही है पुराने कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इसलिए निष्कासित कर दिया गया क्योंकि वह सुरखी विधानसभा से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार धनोरा को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है .धनौरा ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही थी और मैंने जनता की मांग का समर्थन करते हुए इसकी मांग की जिसे लेकर पार्टी नाराज हो गई जिसके बाद मैं स्वयं, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से जाकर मिला और माफी भी मांगी लेकिन मुझे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। धनौरा ने परिवहन मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा सुरखी में मंत्री गोविंद सिंह के साथ दहेज में आए कांग्रेसी नेताओं को उपकृत किया जा रहा है भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं जिस पार्टी के लिए 30 साल मेहनत की मेरे ऊपर एक रुपए का कलंक नहीं लगा, उस पार्टी ने एक मिनट में मुझे कीड़े-मकोड़े की तरह निकालकर बाहर फेंक दिया मेरे साथ अत्याचार किया गया उन्होंने कहा- मैं वर्ष 1994 से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं मेरा पूरा परिवार जनसंघ के समय से जुड़ा है सुरखी क्षेत्र में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है यहां भ्रष्टाचार चरम पर है पार्टी में रहता तो मंत्री मेरे ऊपर दबाव नहीं बना पाते इससे उनके द्वारा झूठे तथ्य पेश कर मुझ पर निष्कासन की कार्रवाई कराई गई सुरखी विधानसभा में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं इसके कई उदाहरण मेरे पास हैं।
Dakhal News
नाशिर नदमी को औरंगाबाद से लाया गया गुजरात का वैभव पूरे देश में चमक रहा है गृहमंत्री मिश्रा ने खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कहा खड़गे जी को बधाई देता हूं बकरा ईद पर तो बच गया है मोहर्रम में कितनानाच पाते हैं देखते हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कमलनाथ पहले यह बताए कांग्रेस छोड़कर जाने वाले विधायक आपके थे तो छोड़कर चले क्यों गए कमलनाथ के नेतृत्व पर ही उंगली उठती है उन्होंने मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक पर कहा कि अच्छी बात है राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस के नेता एक साथ तो बैठ रहे हैं वरना इनको एक साथ करना ही मुश्किल है मिश्रा ने पीएफआई मामले पर कहा कि12 पहले से थे, प्रोटेक्शन वारंट पर नाशिर नदमी को औरंगाबाद से लाया गया है महाराष्ट्र और गोवा के साथ दूसरे राज्यों से संपर्क में है और लगातार पूछताछ की जा रही है। गृह मंत्री मिश्रा ने गुजरात विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि अपना सौभाग्य मानता हूं मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को गुजरात के बनासकांठा की जिम्मेदारी सौंपी है निश्चित रूप से हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं गुजरात का वैभव पूरे देश में चमक रहा है और चुनाव में भी बीजेपी की ही जीत होगी गुजरात से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा मुनव्वर कौसर की फिल्म पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोई कांग्रेस का नेता दिखाई नहीं दिया देश की जनता सब समझती है ऐसी फिल्मों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला उन्होंने वैशाली ठक्कर मामले में बताते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी कल हो गई है मोबाइल डिवाइस को जब्त कर लिया है डाटा को रिकवर किया जा रहा है कार्रवाई में तेजी आएगी मिश्रा ने लिवइन रिलेशन पर कहा की लिवइन को लेकर जो बयान आया है उसे मैंने भी पढ़ा है और इन मामलों में अधिकतर यह देखा गया है, कि लोग बाद में बयान बदल देते हैं इसलिए मामला दर्ज करने से पहले अब पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की तह में जाएगी उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा वहीं उन्होंने फर्जी आधार कार्ड मामले पर कहा कि विषय संज्ञान में आया है यह पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है जांच के लिए बोला गया है।
Dakhal News
चापलूसों पर भड़के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी जारी है। लेकिन इस यात्रा से पहले कांग्रेस नेताओं के बयान आए दिन प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहे हैं। अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर बयान दिया है। और इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई करने की बात कह डाली है। इन बयानों के बाद कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ भड़क गए। उन्होंने भगवान श्रीराम से राहुल की तुलना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड कुछ पार्टी के नेताओं ने तोड़ दिए हैं। इस तरह के नेताओं से पार्टी उपहास का केंद्र बिंदु बन जाती है। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा है वो ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। दरअसल कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान श्री राम की यात्रा से की थी। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राहुल गांधी और भगवान राम के नाम का पहला अक्षर ‘रा’ होने को एक संयोग बताया है। इससे पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से की थी। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राम के बारे में लक्ष्मण से ज्यादा अच्छा कौन जानता होगा। कांग्रेस के लोग अपने आप को बदलने को राजी नहीं है। एक देवकांत बरूआ जी कहते थे इंदिरा है तो भारत है। भारत है तो इंदिरा है। अब इंदिरा जी नहीं है, लेकिन भारत तो है। ऐसे ही चापलूसों की फौजे जो लक्ष्मण सिंह ने बताई है। उनको सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि केरल के प्रदेश अध्यक्ष ने भी भगवान के ऊपर इसी तरह के सवाल उठाए है। राहुल गांधी ने एक शब्द नहीं बोला है। यह चुनाव के समय कोट के ऊपर जनेरू डाल लेते है, खुद को कश्मीरी पंडित बताते है। वह पूरे आदमी ही बन जाए वह पर्याप्त है।
Dakhal News
राहुल गांधी पहले इंसान ही बन जाए वही बहुत एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजयसिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कभी राष्ट्र के गौरव की बात नहीं करते आप उनके पिछले तीन चार सालों के ट्वीट देख लीजिये जान भी राष्ट्र के सम्मान की बात आयी है उन्हें हमेशा तकलीफ हुई है मिश्रा ने कहा अभी कोई चुनाव नहीं है जब चुनाव था तब कहीं कमलनाथ गए नहीं अकेले छिंदवाड़ा में रहे और वहां भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेसी चापलूसी के मामले में अपने आप को बदलने के लिए राजी नहीं है लक्ष्मण से अधिक राम को कौन जानेगा परसादी लाल मीणा और नाना पटोले राहुल को "राम" बता रहे हैंऔर लक्ष्मण सिंह जी उन्हें आईना दिखा रहे हैं एक बार देवकांत बरुआ ने कहा था कि इंदिरा इस इंडिया एंड इंडिया इस इंदिरा यानि इंदिरा से ही भारत है और भारत से ही इंदिरा है लेकिन अब तो इंदिरा जी नहीं है पर फिर भी भारत है कांग्रेस में ऐसे ही चापलूसों की फौज है और खुदको राम से तुलना करने पर राहुल गाँधी ने भी कुछ नहीं कहा जो चुनाव के वक्त कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन कर पंडित बन जाते हैराहुल गाँधी पहले इंसान ही बन जाए वही बोहत है उन्होंने कहा कोंग्रेसी अंतरात्मा की आवाज पर यदि वोट डालते तो जरूर जीत जाते थरूर। गृहमंत्री मिश्रा ने वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में कहा कि 2 लोगों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया है दोनों आरोपियों पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया उनके मंगेतर बताये जाने वाले व्यक्ति से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है मिश्रा ने टीम इंडिया को एशिया कप के लिए पाकिस्तान न भेजने वाले फैसले पर कहा BCCI के सचिव जय शाह जी का आभार कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद जारी है ता तक भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी क्युकी पाकिस्तान की इन गतिविधियों के चलते हमारे खिलाडी पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करेंगे।
Dakhal News
प्रशासन से सरकार की योजनाओं की ली जानकारी, CM : नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब सडकों को ठीक करने के निर्देश दिएउन्होंने नशे के खिलाफ प्रशासन के अभियान की सराहना की सीएम ने कहा नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में नल जल योजना की जानकारी ली उन्होंने पूछा जहां जहां योजनाएं पूरी हो चुकी हैं वहां पानी की सप्लाई हो रही है कि नहीं? शिवराज ने कहा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है नल से जल घरों में पहुंचाना बिना बाधा के घर तक पानी पहुंचे जल देना पुण्य का काम है एकल नल जल योजनाएं पूर्ण होने पर विधायकों को सूचित करें उन्होंने कहा रिस्टोरेशन का जो काम है उसमें शिकायत है रिस्टोरेशन के काम में कुछ स्थानों पर सड़कें खराब हुई है वो ठीक नहीं हुई है इनको जरा गंभीरता से देखिए उन्होंने पूछा सागर कमिश्नर देखते हैं क्या योजनाओं के कार्यों को? दमोह जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूछा नशे के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसमें कुछ हुआ है या नहीं? नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो यह गांव में दुकानों पर बिक रही है ,या चोरी छिपे बिक रही है यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए नीचे भी अच्छे से चेक करें, वरना अभियान के नाम पर पैसे लेने-देने लगे यह बहुत पवित्र उद्देश्य से हम कर रहे हैं और इसलिए मैं इस बात के लिए बधाई देता हूँ कि आप जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं उन्होंने कहा केवल डंडा चलाने से काम नहीं चलेगा जो लोग पीते हैं, उन्हें समझाना भी है कि नशा नाश की जड़ है। और परिवार, पैसा और शरीर को तबाह कर देता है।
Dakhal News
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशाना, आप का नेता जब फंसता है तो उन्हें महापुरुष याद आते हैं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन महाकाल मंदिर में एक युवती द्वारा डांस वीडियो बनाने पर कलेक्टर एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा धार्मिक आस्थाओं के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है। गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धमकाते रहते हैं जब जीत जाते हैं तो अपने आप को लोकप्रिय बताते हैं और हारने पर दूसरों का एजेंट कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में है राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में 26 लोगों ने वोट नहीं डाला राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस के 19 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने में लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जब कोई नेता फंसता है तो उन्हें महापुरुष याद आते हैं गांधी जयंती पर राजघाट नहीं जाने वाले मनीष सिसोदिया शराब कांड में फंसने पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए।उज्जैन महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने को लेकर उन्होंने कहा की महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने संबंधी मामला संज्ञान में आया है इस मामले में कलेक्टर एसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हुक्का-लाउंज को लेकर उन्होंने कहा इसके लिए कानून ला रहे हैं 3 साल की सजा और एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है मिश्रा ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट की आधिकारिक और वैज्ञानिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है जांच की जा रही है।
Dakhal News
दिल्ली सरकार ने की उनके काम की तारीफ मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शराब के खिलाफ आंदोलन जारी हैउमा भारती भोपाल के अयोध्या नगर बाईपास पहुंची जहां उन्होंने मंदिर के सामने अहाता होने पर आपत्ति जताईऔर तोड़ फोड़ भी की उमा भारती शराब बंदी को लेकर अपनी ही सर्कार के खिलाफ जाती हुई नज़र आती है उमा भारती अयोध्या नगर बाईपास पहुंची जहाँ उन्होंने ने मंदिर के सामने अहाते के होने पर काफी नाराज़गी जताई और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तोड़फोड़ की उन्होंने दुकान के मैनेजर से कहा कि शराब बंदी के आंदोलन में सहयोग करें वहीं इसको लेकर दिल्ली सरकार ने तारीफ करते हुए कहा कि उमा भारती ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
Dakhal News
3 साल तक की सजा ,एक लाख रुपये जुर्माने का प्रस्ताव भारत जोड़ो यात्रा में स्थानीय लोगों की सहभागिता न्यूनतम नशा के खिलाफ सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में हुक्का बार बंद करने का अभियान चलाया गया था इस कार्रवाई को और कठोर करने के लिए इसमें एक साल से तीन साल तक की सजा और जुर्माने की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव गृह विभाग ने विधि विभाग को भेजा है इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और चुनाव को लेकर भी निशाना साधा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम शिवराज के निर्देश के बाद हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह विभाग द्वारा मसौदा तैयार कर विधि विभाग को भेजकर मंजूरी दी गई है मध्य प्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने हेतु सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है अब जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है नरोत्तम मिश्रा ने वैशाली ठक्कर सुसाइड केस को लेकर कहा वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है इस मामले में कार्यवाही की जा रही है मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पैट तंज कस्ते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में स्थानीय लोगों की सहभागिता न्यूनतम हैं उनकी सभा की स्थिति यह है कि सभा के फोटो विदेश के आ रहे हैं नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के वोटिंग को लेकर कहा कि कमलनाथ ऐसे चुनाव में वोट डालने गए हैं जिसका परिणाम पूर्व से ही पता है उन्होंने कहा हमारी पार्टी में सभी के कद बढ़ते हैं वह भी हमारे परिवार के सदस्य है उन्होंने कहा यह ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही विभाग का कार्यक्रम था शीर्ष नेतृत्व के आगमन से पार्टी और संगठन दोनों ही मजबूत होते हैं
Dakhal News
जयस का बागी होना पहुंचा सकता है कमलनाथ को नुकसान 2023 के आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। भाजपा और कांग्रेस यहां 2 मुख्य पार्टियां मानी जाती है जिनके बीच सरकार बनाने का मुकाबला होता है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। आदिवासी संगठन जयस ने बागी तेवर दिखाते हुए 20 अक्टूबर को धार के कुक्षी में महापंचायत बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल जयस के संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने राज्य की 80 सीटों पर जयस के झंडे तले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जयस के इस ऐलान से पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के समीकरण बिगड़ सकते हैं। क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जयस का समर्थन मिला था। लेकिन अब अगर जयस अलग से चुनाव लड़ेगी तो आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के अनुसार आदिवासी संगठन जयस के संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा ने ऐलान किया है कि उनका संगठन 2023 में अपने दम पर चुनाव लड़ेगा। जिसके लिए हीरालाल अलावा ने धार के कुक्षी में जयस की महापंचायत बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। जयस का फिलहाल कांग्रेस पार्टी को समर्थन है। लेकिन अब हीरालाल अलावा के बागी तेवरों ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। 2018 के विधानसभा चुनाव में आदिवासियों का समर्थन जयस के कारण कांग्रेस को मिला था। जिसका भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन अगर जयस अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरता है तो कांग्रेस को आदिवासी वोटों का नुकसान हो सकता है। जानकारों की माने तो मध्य प्रदेश की राजनीति में आदिवासी वोटबैंक निर्णायक माना जाता है। यहां कुल जनसंख्या का 22 फीसदी आबादी आदिवासियों की है। प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। और साथ ही 80 से ज्यादा सीटों पर आदिवासी मतदाताओं का प्रभाव है। इसलिए यही वजह है कि मध्य प्रदेश में सत्ता पाने के लिए आदिवासी वर्ग को साधना जरूरी होता है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के आदिवासी वर्ग में जयस की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार जयस के कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़कर 6 लाख तक पहुंच गई है। इसके अलावा देशभर में इस संगठन के कार्यकर्ताओं की संख्या करीब 25 लाख हो गई है। भाजपा को 2018 के चुनाव में आदिवासी बहुल सीटों सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसे में पार्टी ने धार, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी जैसे आदिवासी बहुल जिलों की हर एक विधानसभा सीट पर विशेष तैयारी की है। वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में 107 सीटें मिली थीं, जिससे पार्टी बहुमत से दूर रह गई थी। ऐसे में भाजपा ने भी हारी हुई 100 सीटों पर विशेष फोकस करने का प्लान बनाया है। 2018 चुनाव के परिणामों में सामने आया था कि आदिवासियों के लिए आरक्षित 47 सीटों में से भाजपा केवल 16 सीटें जीत सकी थी लेकिन कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी। आदिवासी वोट बैंक के बल पर ही 2003 के चुनाव में बीजेपी सत्ता में वापसी की थी। लेकिन 2018 में इसी वोट बैंक की वजह से बीजेपी को 15 साल बाद सत्ता से बाहर होना पड़ा।
Dakhal News
राष्ट्र गौरव की बात में कमी निकालती है कांग्रेस बाहर के लोगों को बुलाकर करते हैं यात्रा बड़ी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भी राष्ट्र के गौरव की बात आएगी कांग्रेस उसमें मीन मेख निकालेगी इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा | मध्यप्रदेश में हर दिन डेंगू का ख़तरा बढ़ता जा रहा हैं डेंगू पीड़ित मरीजों की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है डेंगू के कारण भोपाल में भी एक नर्स की मौत हो गई है सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को एहतियात बरतने और समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं | गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में स्थानीय लोगों की भागीदारी ना के बराबर है कांग्रेसी बाहर के लोगों को बुलाकर यात्रा को बड़ी करते हैं हमारी पार्टी चुनाव को ध्यान में रखकर कोई कार्य नहीं करती बल्कि हमारी पार्टी सिर्फ विकास को दृष्टिगत रखते हैं कार्य करती है जब भी राष्ट्र के गौरव की बात आएगी कांग्रेस उसमें मीन मेख निकालेगी उन्होंने कहा केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व में हमारा देश नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है और मध्यप्रदेश भी उसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है केंद्रीय नेतृत्व का मध्य प्रदेश को लगातार सौगातों की झड़ी लगाने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी केंद्रीय गृह मंत्री जी लगातार मध्य प्रदेश को सौगात दे रहे हैं |
Dakhal News
फूट डालो राज करो का करती है कार्य बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा वे विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें इस दौरान शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथो लिया और कहा की कांग्रेस छल कपट की राजनीती करती है वीडी शर्मा छतरपुर पहुंचे जहां उन्होने बीजेपी कार्यकर्ताओ को आगामी त्यौहारों की बधाई देते हुये अगले साल होने वाले विधानसभा और फिर लोकसभा चुवाव की तैयारी मे लगने को कहा इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस छल कपट की राजनीति करती है इसलिए उसकी यह दशा हुई है उन्होंने कहा की कांग्रेस में क्या बुराई है यह तो उनको ही खोजना पड़ेगा लेकिन कांग्रेस के खून में जो जीन्स है वो फूट डालो राज करो के जीन्स है किन किन बातों पर लोगों को भड़काया जा सकता है यह कांग्रेस के खून में है और इसी आधार पर वे राजनीति करते हैं। वही बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के ओबीसी महासभा में लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी करने पर उन्होंने कहा कि ये हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है की इस तरह की विद्वेष फैलाने वाली बातें न हों यह सब एक योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है और राजनीति चमकाने के लिए लोग ऐसा करते है यह भी फूट डालो राज करो वाली नीति का ही एक हिस्सा है जबकि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करती है।
Dakhal News
कांग्रेस केवल ढाकोसलेबाजी करती है नर्सिंग कॉलेज मामले में को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए हमने तीन स्तरीय प्रक्रिया सुनिश्चित की है इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के लोग जान चुके हैं कि कांग्रेस केवल ढाकोसलेबाजी करती है...वहीं मंत्री सारंग ने शशि थरूर और खगड़े को भी आड़े हाथों लिया। शशि थरूर के बयान और भोपाल दौरे को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गांधी परिवार को रिमोट से चलने वाला एक अध्यक्ष चाहिए थरूर ने 10 जनपथ पर नाक नहीं रगड़ी इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है थरूर अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चमचागिरी करते हैं तो उन्हें इज़्ज़त मिलती खड़गे यह पहले ही कह चुके हैं कि अध्यक्ष बलि का बकरा बनेगा बकरी को जब बलि दी जाती है तो उससे पहले उसे सजाया जाता है इसी तरह खड़गे के गले में माला डालकर उन्हें सजाया जा रहा है थरूर जैसे इंटेलीजेंट आदमी इन सब में नहीं पड़ता तो सही रहता जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आदिवासियों की तरफ ध्यान नहीं दिया कांग्रेस हो या कमलनाथ हों चुनाव के समय यह वर्ग विशेष को अपनी तरफ लाने का प्रयास करते हैं मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के लोग जान चुके हैं कि कांग्रेस केवल ढाकोसलेबाजी करती है आदिवासी वर्ग ये जानता है कि कांग्रेस उसका उद्धार नहीं करेगी उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान को लेकर कहा कि मैं उनको चुनौती देता हूं की वह विधायक का नाम बताएं नेता प्रतिपक्ष जी की कुंठा इस बात की है की पूरी मीडिया को सुर्खियां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी ले जाते हैं नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनकी स्थिति कांग्रेस में बहुत खराब हुई है उनके बयान में ना यथार्थ है, न सत्य है इस दौरान उन्होंने नर्सिंग कॉलेज मामले में को लेकर कहा फ़र्ज़ीवाड़े न हो इसको लेकर सरकार कटिबद्ध है हर तरीके से नर्सिंग कॉलेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा आधार लिंकिन, जियो टैग और एफिडेविट की भी चेकिंग की जाएगी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हमने यह फैसला लिया है कोई भी फर्जी कॉलेज को हम मध्य प्रदेश में जगह नहीं देंगे हाल ही में हमने कई कॉलेज की मान्यता को भी समाप्त किया है... उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर को भोपाल दौरे को लेकर कहा कि... देश में मप्र पहला राज्य होगा जो हिंदी में मेडिकल को पढ़ाई शुरू करेगा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए आमूलचूल परिवर्तन के कारण ही यह संभव हो पाया है... माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल पर हमने इसमें सफलता प्राप्त की है16 अक्टूबर को फर्स्ट ईयर की तीनों पुस्तकों का विमोचन आदरणीय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे इसका फायदा हमारे हिंदी भाषी छात्रों को मिलेगा।
Dakhal News
18 करोड़ दिया गया , बांकी सिंधिया ने नहीं दिया, कमलनाथ : मैं खरीद फरोख्त में नहीं रहता मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले कुछ विधायक फिर कांग्रेस में लौटना चाहते हैं उन्होंने कहा- ज्यादातर लोग स्वार्थ के चलते हाय थे वे रुपयों के लिए भाजपा में शामिल हुए थे इन नेताओं काे पूरे रुपए भी नहीं मिले वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा वे खरीद फरोख्त में नहीं रहते हैं अगर इसमें विश्वास होता तो उनकी सरकार गिरती ही नहीं ... नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कुछ सिंधिया गुट के विधायक वापस कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं लेकिन पीठ में छुरा घोंपने वालों के लिए पार्टी में जगह नहीं है हमें वफादार कार्यकर्ता चाहिए 100 गद्दारों की जरूरत नहीं है गोविन्द सिंह ने कहा 'कांग्रेस छोड़कर जो लोग भाजपा में गए हैं मैं उन लोगों का नाम नहीं बता सकता नहीं तो उनका राजनीतिक भविष्य बर्बाद होगा मीडिया में ख़बरें आने के बाद उन चारों को मेरे पास कॉल भी आया था मुझे पिछले हफ्ते तीन-चार विधायकों ने कहा है कि हमें वापस बुला लो हमसे गलती हो गई हमने पूछा- तुम्हें कितने पैसे मिले थे ... तो वे बोले-18-18 करोड़ रुपए बाकी रुपए सिंधिया जी ने कहा था- दे देंगे अब दे ही नहीं रहे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता देश में एकता का काम कर रहे हैं भाजपा ने भाईचारे में जो विघ्न डाला है, उसे खत्म करने के लिए राहुल गांधी 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष ने कहा- कमलनाथ जी ने आदिवासी विधायकों, नेताओं के साथ चर्चा की है अकेले जयस मुद्दा नहीं हैं सभी आदिवासी संगठनों के साथ लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी।'
Dakhal News
कांग्रेस की सरकार को गिराने विधायकों की चोरी हुई ,संविधान नष्ट कर रही भाजपा ,पीएम के सवाल को टाला कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल पहुंचे उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद पीएम चेहरे को लेकर कहा कि बकरीद पर बचेंगे, तब मोहर्रम में नाचेंगे इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी ने लोकतंत्र से बनी सरकारों को गिराया है उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करना उनका लक्ष्य है | कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी खड़गे ने कहा- आज मैं यहां संगठन के लोगों से मिलने आया हूं उनके सामने अपनी बात रखने आया हूं यह संगठन का चुनाव है कांग्रेस के संविधान के अनुरूप हम यह चुनाव लड़ते हैं चिंतन शिविर, डेलिगेशन में जो निर्णय हुए थे, उसे प्रमुखता से लागू करूंगा मैं सबसे जुड़ूंगा विश्वास में लूंगा, उसके बाद ही निर्णय लूंगा इस मौके पर खड़गे ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान नष्ट कर रही है जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार आई, मोदी और शाह ने मिलकर हमारे विधायक चुरा लिए कांग्रेस को जनता का सपोर्ट मिलने के बाद भाजपा ने संविधान के खिलाफ जाकर चोरी की कांग्रेस की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी खड़गे ने कहा- भाजपा आज जो काम कर रही है, उसके खिलाफ लड़ना है फिर चाहे वह बेरोजगारी हो या देश की आर्थिक स्थिति देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं खड़गे ने कहा- हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज है, भाजपा की सरकार ये लगातार शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 6 सरकारें बनीं वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मणिपुर, गोवा, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में हमारी सरकार गिरा दी गई एक तरफ आप कहते हो, हमारे पास जनाधार नहीं है वहीं, दूसरी ओर जहां हमारी सरकार बनती है, उसे गिराने का प्रयास किया जाता है|
Dakhal News
कुछ ही दिनों में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है और इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गेऔर सांसद शशि थरूर जल्द छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. बता दें कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे. साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर के भी राज्य में आने की संभावना है. गौरतलब है कि इस चुनाव के बाद कई सालों के बाद कांग्रेस को गैर-गांधी से परिवार से अध्यक्ष मिलेगा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जाना है. बता दें कि राजीव भवन में मतदान की प्रक्रिया होगी.जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम कांग्रेस नेता अपना मत देंगे. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर को पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान है. उसके लिए हमारे प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) के रूप हुसैन दलवई रहेंगे. दोनों प्रत्याशियों की भी छत्तीसगढ़ आने की संभावना है और चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 17 अक्टूबर को हम मतदान करेंगे.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ अभी से तैयारियों में जुटे हैं। वे लगातार पार्टी पदााधिकारियों के साथ मीटिंग कर फीडबेक ले रहे हैं। लेकिन इस बीच कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओ को 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए सख्त संदेश दिया है। इसके अलावा कमलनाथ ने पार्टी की गुटबाजी को लेकर भी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है। दरअसल पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी में गुटबाजी की बात स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं को गुटबाजी को लेकर दो टूक राय दी है। उन्होंने कहा कि आखिरी 11 महीने में गुटबाजी से काम नहीं चलेगा। हमें 2023 के लिए हाथ जोड़ना पड़े तो हाथ जोड़ों, पैर पड़ना पड़े तो पैर पड़ों, सर झुकाना पड़ेगा तो सर झुकाओ। लेकिन काम करो, 11 महीने के लिए डायरी बनाओ और ये तय करो क्या करना है। लेकिन अगर आप आराम करना चाहते हैं तो बता दीजिए मैं भी आराम कर लूंगा क्योंकि ये निष्ठा की अग्निपरीक्षा है। कमलनाथ ने आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में आपका मुकाबला भाजपा से नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन और पैसे से था। मैं 42 चुनाव लड़ चुका हूं, पहले हम एक घर पर हाथ रख कर कह सकते थे कि यह कांग्रेस का वोटर है लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। अब एक ही घर के हर सदस्य का अलग-अलग वोट है और हमें इस परिवर्तन को स्वीकार करना होगा। पीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि आज से 30 साल पहले भाजपा के पास बूथ में बैठने के लिए कार्यकर्ता नहीं थे और न ही गांवों के बूथों में शहर से कार्यकर्ताओं को भेजा जाता था। लेकिन आज देखिए स्थिति बदल गई हैं इसलिए जब मैं 100 से 200 लोगों से मुलाकात करता हूं तो आप भी लोगों से मुलाकात करिए। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि आज राहुल गांधी हजारो किलोमीटर पद यात्रा कर रहे है। इस दौरान अग्रवाल की भाजपा नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी लोहे का चना है, मुंह में लेने की कोशिश मत करना। अग्रवाल ने कहा कि मैंने विधानसभा वार चर्चा की है, हम कहने बस से जिंदा नहीं होंगे। जिंदा तब होंगे जब कुआ खोदकर पानी निकालेंगे।
Dakhal News
श्रेय लेने बीजेपी कांग्रेस में होड़ ,सपोर्ट में दे रहे प्रूफ ,सलूजा :कमलनाथ सरकार में था 300 करोड़ का प्रस्ताव ,नरोत्तम: शिवराज सरकार में बना था विकास का प्रस्ताव उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का श्रेय लेने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही इसके लिए ताल ठोक दी है कांग्रेस ने कहा कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन में महाकाल परिसर के सवारने और उसके विकास के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया था तीन मंत्रियों के दौरे के बाद इसमें काम भी शुरू हो गया था उन्होंने कहा यह कमलनाथ की देन है वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी को झूठ बोलने की आदत है उन्होंने कहा 2017 में शिवराज सरकार में इसकी शुरुआत हुई थी कमलनाथ सरकार में महाकाल कॉरिडोर योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था पार्टियां श्रेय लेने के लिए अपने अपने सबूतों को भी सोशल मीडिया में शेयर कर रही है। महाकाल कॉरिडोर का श्रेय लेने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है बीजेपी कांग्रेस में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा की महाकाल कॉरिडोर के निर्माण को लेकर शिवराज के झूठ को बेनकाब करती ये सरकारी पोस्ट पढिये और शेयर व रिट्वीट करिये मुख्यमंत्री के ऑफिसियल फेसबुक पर 17 अगस्त 2019 को एक दो पेज की पोस्ट डली है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात और पूरी योजना का विस्तार से वर्णन व बैठक के फोटो भी डालते हैं मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 17 अगस्त 2019 को ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल के लिये 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात है जनसंपर्क मध्यप्रदेश द्वारा 17 दिसंबर 2019 को भी एक ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल मंदिर परिसर को संवारने के लिये 300 करोड़ की योजना शुरू करने की बात है जनसंपर्क अधिकारी उज्जैन के ऑफिसियल हैंडल से 19 अगस्त 2019 को ट्वीट हुआ है जिसमें कमलनाथ जी द्वारा महाकाल मंदिर के सुविधा विस्तार की और सौंदर्यीकरण की बात है। वहीँ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा झूठ का शगल रखने वाले कमलनाथ ने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कमलनाथ ने कांग्रेस और बेरोजगारों झूठ बोला कमलनाथ जी बाबा महाकाल को तो बख्श देते 2017 में शिवराज सरकार में यह प्रस्ताव बना था 2018 में इसका टेंडर लगा तब शिवराज जी की सरकार थी कमलनाथ कहाँ से आ गए उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार में यह ठन्डे बस्ते था शिवराज सरकार फिर आई तब 856 करोड़ का प्रस्ताव बना जिसमे 351 करोड़ का फर्स्ट फेज है जिसको पीएम मोदी लोकार्पित कर रहे है उन्होंने कहा कमलनाथ जी को अच्छे काम की तारीफ करना चाहिए।
Dakhal News
ससी-एसटी वोटर्स को साधना बड़ी चुनौती उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए बुलडोजर भले ही चुनावी शब्दावली का हिस्सा बन गए हों, लेकिन मध्य प्रदेश में मामा का बुलडोजर चुनावी फायदा देने में सक्षम नहीं है। यह बात भाजपा के स्थानीय नेताओं ने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष के साथ बैठक में की है। पार्टी की राज्य इकाई के सूत्रों ने कहा कि हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने एक बैठक ली थी। इस दौरान स्थानीय नेताओं ने कहा कि पार्टी का एससी और एसटी वर्ग के बीच जनाधार लगातार खिसकता जा रहा है। जबकि इन्हीं समुदाय के मतदाताओं ने साल 2003 से राज्य में भाजपा के 15 साल के निर्बाध शासन में मदद की। दरअसल, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलडोजर का उपयोग करने के लिए खूब प्रशंसा हुई। इसी तर्ज पर अब एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बुलडोजर को कथित पत्थरबाजों के घरों और संपत्तियों को ध्वस्त करने की अनुमति दी। इस कदम ने चौहान को योगी आदित्यनाथ के "बुलडोजर बाबा" की तर्ज पर "बुलडोजर मामा" की छवि अर्जित की। भाजपा संगठन ने यूपी में आकलन किया कि आदित्यनाथ की "अच्छे कानून और व्यवस्था के रिकॉर्ड को बनाए में साहसिक छवि" ने उसे सत्ता में लौटने में मदद की थी। हालांकि, मध्य प्रदेश में, जहां हिंदू आबादी का 90 प्रतिशत से अधिक है और मुस्लिम लगभग सात प्रतिशत हैं, "बुलडोजर" राजनीति काम नहीं करती है। भाजपा के एक नेता ने कहा, "राज्य में हिंदू-मुस्लिम राजनीति कोई मुद्दा नहीं रहा है, लेकिन जाति की राजनीति यहां अधिक गहराई से काम करती है।" बता दें कि खरगोन सांप्रदायिक झड़पों के बाद अधिकारियों ने 49 मुस्लिम घरों को ध्वस्त कर दिया, जिनमें से कुछ का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत किया गया था। इस घटना ने कई एससी / एसटी संगठनों ने एकजुट होकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छोटे आदिवासी और दलित संगठनों के बीच व्यापक नाखुशी ने दोनों समुदायों को अपने पाले में वापस लाने के भाजपा के प्रयासों को बाधित कर रहा है।
Dakhal News
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर कांग्रेस एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में तन सर से जुदा नारे लगने पर कहा दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा खंडवा में प्रकरण दर्ज हो गया है और जो रिकॉर्डिंग आई है उसकी जांच की जा रही है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम शिवराज लगातार नशा मुक्ति को लेकर प्रयास कर रहे हैं और उनके निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश के अंदर नारकोटिक्स और ड्रग एक्ट के तहत प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 189 प्रकरण बनाये और 200 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है खंडवा में लगे नारे सर तन से जुदा पर गृह मंत्री ने बताया खंडवा में प्रकरण दर्ज हो गया है और जो रिकॉर्डिंग आई है उसकी जांच की जा रही है। गृहमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा राहुल गांधी की यात्रा पर मिश्रा ने कहा राहुल गांधी की यात्रा में बुजुर्ग बुजुर्ग नाच कूद रहे हैं यात्रा को हंसी का पात्र बना दिया है राज्य से जुड़ी कोई बात नही हो रही है और न राष्ट्रीय समस्या पर कोई बात हो रही है ना देश भक्ति के गीत बज रहे हैं और न ही देशभक्ति के नारे लग रहे हैं नए नए करतब दिखाकर के मीडिया को आकर्षित करने की कोशिश हो रही है केजरीवाल के मंत्री के इस्तीफे पर उन्होंने कहा- लोकतंत्र में इस तरह की भाषा की इजाजत किसी को नहीं है, लेकिन केजरीवाल की पार्टी ऐसी है कि उनके पूरे कुएं में भांग पड़ी हुई है। मिश्रा ने कहा कांग्रेस एमपी में रोजगार देने की बात किस मुंह से कह सकती है 15 महीने में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया, लिखित में झूठ बोला। कांग्रेस पार्टी ने चार हजार नौकरी देने की बात कही थी किसी को भी रोजगार नहीं दिया हमारे मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि हर महीने रोजगार मेले लगेंगे और सबको रोज़गार मिलेगा।
Dakhal News
प्रदेश भर में नशाबंदी के खिलाफ मुखर भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने 7 नवम्बर से 14 जनवरी तक मध्यप्रदेश का भ्रमण करने की घोषणा की है। इस दौरान वे मंदिर, नदियाँ, जंगल, शराब की दुकान या अहाता कहीं भी टेंट लगा कर रात्रि विश्राम करेंगीं। शुक्रवार को पत्रकारों से रुबरू होने के बाद शनिवार को उमा भारती ने ट्विटर पर अपने कार्यक्रम का पिटारा खोला। शनिवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने एक साथ चौदह ट्वीट किए। इनके माध्यम से उन्होंने अगले महीने से नशाबंदी के खिलाफ कार्यक्रम तो साझा किया ही, साथ ही यह भी लिखा कि लंबे समय से उनको नशाबंदी के सिर्फ आश्वासन मिले। “7 नवम्बर से 14 जनवरी तक मध्यप्रदेश का भ्रमण होगा। मंदिर, नदियाँ, जंगल, शराब की दुकान या अहाता कहीं भी टेंट लगाकर रात्रि विश्राम होगा। अब जाके मेरे मन को शांति मिली। जो बात मैंने कल कही वो तो मैं मार्च में ही कहना चाहती थी, लेकिन दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से शराबबंदी पर मुलाक़ात एवं बातों का जो दौर मार्च से मई तक चला उससे यह बात मन में दबी रह गई। जिन नेताओं से बातों का दौर चला उनके नाम नहीं बता सकती थी, उनपर अविश्वास भी नहीं था। बस एक नीति के अभाव में वह कोई निर्णय ही नहीं ले पाए एवं मेरे 5 महीने निकल गए। मैं विश्वास करती रही कि बातों से कोई परिणाम सामने आ जाए, इसलिए मेरी निंदा और उपहास होते रहे फिर भी मैं धैर्य धारण किए रही। अपनी कही हुई बात पर अमल करने का साहस मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान ने दिखाया। मोदी मेरे नेता, शिवराज मेरे बड़े भाई एवं भाजपा ही मेरा परिवार हैं। मोंहि न कछु बाँधे कर लाजा। कीन्ह चहौ निज प्रभु कर काजा।” “मुझे तो लक्ष्य सिद्धि चाहिये थी। मैंने हनुमान जी, वीर शिवाजी तथा क्रांतिकारी चे ग्वेरा से यही सीखा हैं कि खुद पर नहीं लक्ष्य पर नज़र रखो। भाजपा की ही नहीं, बल्कि पूरे देश के राजनीतिक दलों की यह समस्या हैं कि शराब के संबंध में उनकी कोई निश्चित नीति नहीं है। यह पूर्णतः राज्यों का विषय हैं एवं राज्य सरकारें ही अपने तरीके से इसपर नीति बनाती हैं और वह नीति इसपर निर्भर हो जाती हैं कि शराब माफिया का इस पर कितना शिकंजा हैं। सरकार का अभियान सफल हो, नई शराब नीति बने एवं मध्यप्रदेश भाजपा एवं भाजपा शासित प्रदेशों के लिये मॉडल स्टेट बने। लोगों की ज़िंदगी नष्ट करके शराब से वसूले गये राजस्व के लालच से मुक्त होकर राजस्व के नये विकल्प तलाशने में भी मध्यप्रदेश मॉडल स्टेट बन सकता हैं। इस अभियान के पीछे मेरी कोई ओछी राजनीतिक आकांक्षा हैं, ऐसे पापपूर्ण दुष्प्रचार का मैं बहुत कठोरता से जवाब दूँगी। मुझे इन बातों की ज़रूरत ही कहां है। यहाँ तो सारी जमीन भी मेरी हैं एवं आसमान भी मेरा हैं। आप सब मेरे हैं एवं मैं आप सबकी हूँ। मार्च 2023 में नई नीति आने तक जागरूकता अभियान के साथ कुछ दुकानें एवं अहाते बंद करना शुरू कर देना चाहिए। मध्यप्रदेश के विधि विभाग की यह ज़िम्मेदारी होनी चाहिये की उन्हें कोर्ट से स्टे ना मिले। माननीय कोर्ट कभी शराबियों के पक्ष में नहीं हो सकता, यह तो हमारे विधि विभाग एवं विधि विशेषज्ञों की खामियाँ हैं कि उन्हें स्टे मिल जाता हैं।”
Dakhal News
शिवराज सरकार 7 लाख कर्मचारियों के साथ कर रही अन्याय, महिला छेड़खानी में कांग्रेस विधायकों के साथ हो रहा षड़यंत्र नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि उमा भारती शिवराज सिंह पर दबाव बनाकर सीएम का पद लेना चाहती है इसलिए बार बार सरकार के खिलाफ जाने की धमकियां देती है इस मौके पर उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों और आरक्षण को लेकर भी सवाल उठाये नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने शराबबंदी को लेकर उमा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उमा भारती संगठन में बड़ा पद चाहती हैं इसलिए वह शराबबंदी को लेकर सरकार पर दबाव बना रही हैं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। आरक्षण को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई थी कमलनाथ ने तय किया था कि अधिकारी और कर्मचारियों को क्रमोन्नति दी जानी चाहिए इस सरकार ने केवल पदनाम दे दिया लेकिन वेतनमान नहीं बढ़ाया प्रदेश में करीब 62 हजार कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज जगह-जगह बयान दे रहे कि हम पिछड़े वर्ग के हितैषी है कांग्रेस शासनकाल में आरक्षण को लेकर पहल हुई थी रोजगार के अवसर को भी शिवराज सरकार नहीं भुना पाई है। कांग्रेसी विधायकों के ट्रेन में महिला से बदतमीजी के मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं साफ तौर पर यह षड़यंत्र नजर आ रहा है इसमें भाजपा का हाथ होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता इसके अलावा पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं।
Dakhal News
रेवांचल ट्रेन में नशे की हालत में विधायकों ने छेड़ा दोनों कांग्रेस विधायकों ने आरोप से किया इंकार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को निशाने पर लिया ट्रेन में दो कांग्रेस विधायकों ने नशे की हालत में एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी विधायक खुद को पाक साफ बता रहे हैं वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है भाजपा ने इस इस घटना की कड़ी आलोचना की है और कांग्रेस से जवाब मांगा है मामले की सत्यता तो जांच के बाद ही पता चल पाएगी लेकिन रेवांचल ट्रेन में आये दिन शराब के नशे में घटनाएं हो रही हैं कई बार देखा गया है कि रेवांचल में शराबी उत्पात मचाते हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा भगवान् भरोसे है। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक का आयोजन विधानसभा में 7 अक्टूबर को होना था जिसके लिए सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सराफ रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल आ रहे थे जिस कोच में दोनों विधायकों की बर्थ थी उसी में एक महिला की भी बर्थ थी ... सतना से सागर में महिला के पति ने बदसलूकी का आरोप लगाकर ट्वीट किया और हबीबगंज जीआरपी में दोनों विधायकों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया जिस पर कांग्रेस के दोनों विधायकों पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का कहना है कि आरोप निराधार है महिला किस इरादे से उन पर आरोप लगा रही है यह उन्हें खुद भी नहीं पता है जबकि वहां पर चार लोग थे महिला खुद उनकी सीट पर सोई हुई थी लेकिन उनके साथ छोटा सा बच्चा था इसलिए महिला को उन्होंने अपनी सीट पर से जगाया भी नहीं आरोप पूरी तरह निराधार है और इसकी जांच होनी चाहिए कि किसके इशारे पर वह महिला ऐसा बोल रही है। वही कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ़ का कहना है कि पूरा मामला प्री प्लान है क्योंकि जिस तरह से महिला पहले विधायक की सीट पर सो जाती है और बाद में शिकायत करती है ऐसा लग रहा है कि किसी के कहने पर कांग्रेस के विधायकों पर आरोप लगाने का काम किया जा रहा है और यह आरोप पूरी तरह निराधार है इसकी जांच होनी चाहिए इस घटना को लेकर वीडी शर्मा ने इसकी आलोचना की है उन्होंने इस मामले में प्रियंका गाँधी और कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया है।
Dakhal News
सीएम बघेल ने बस्तर का प्रसिद्ध मुंडा बाजा बजाया, भूपेश बघेल ने गिल्ली डंडा खेल में आजमाया हाथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे के दौरान मुरिया दरबार में शामिल हुए इस दौरान भूपेश बघेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस्तर का प्रसिद्ध मुंडा बाजा बजाया वहीं सीएम बघेल ने गिल्ली डंडा में भी हाथ आजमाया बस्तर दौरे के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में जनजाति के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया बस्तर दशहरा में बाहर रैनी रस्म के दूसरे दिन मुरिया दरबार का आयोजन हुआ जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की CM बघेल का बस्तर के पारंपरिक अंदाज में स्वागत सत्कार हुआ मुंडा बाजा बजाते हुए ग्रामीण CM को मुरिया दरबार तक लेकर आए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बाजा बजाने का आग्रह किया जिस पर CM ने भी सभी के साथ मिलकर प्रसिद्ध मुंडा बाजा बजाया गानों और मुंडा बाजा की थाप पर CM भी झूमते दिखे। वहीं सीएम बघेल ने गिल्ली डंडा खेल में भी हाथ आजमाया भूपेश बघेल के साथ वहां मौजूद अधिकारियों ने भी इसका जमकर लुफ्त उठाया बघेल ने इसी शॉट के साथ ओलंपिक की शुरुआत की है इसका मकसद छत्तीसगढ़ में स्थानीय खेल कूद को प्रोत्साहन देना है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में 'श्रीमहाकाल लोक' के सात दिवसीय उत्सव की शुरुआत के साथ ही उज्जैन समेत समूचे प्रदेश में 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'श्रीमहाकाल लोक' की डीपी और बैनर फोटो पोस्ट की। इसके बाद प्रदेश में लोगों ने उक्त फोटो अपनी प्रोफाइल और कवर फोटो पर लगाना शुरू कर दिया। इस पहल से आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'श्रीमहाकाल लोक' के लोकार्पण के पूर्व आवश्यक वातावरण तैयार होगा। यह एक राष्ट्रीय महत्त्व का कार्यक्रम है। इसके लिए उज्जैन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री सीएम चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदलते हुए 'श्रीमहाकाल लोक' की नई डीपी लगाई। इसके तुरंत बाद ही सांसद वी.डी. शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल ली। सीएम चौहान ने देश और प्रदेशवासियों से आहवान किया है कि सभी नागरिक 'श्रीमहाकाल लोक' की डीपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाएं और 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 'श्री महाकाल लोक' के अभूतपूर्व लोकार्पण के साक्षी बनें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी 'श्रीमहाकाल लोक' महाराज को अर्पित करेंगे। जनता से आह्वान है कि इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी और बैनर पर श्रद्धा भाव से श्रीमहाकालेश्वर की वंदना करें। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे ही डीपी बदली, उसके कुछ समय बाद ही मंत्री डॉ. मोहन यादव, यशोधरा राजे सिंधिया, कमल पटेल समेत अनेक मंत्री और विधायक, विभिन्न विभागों के सोशल मीडिया अकाउंट एवं संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल कर 'श्रीमहाकाल लोक' के लोकार्पण के अभूतपूर्व कार्य का साक्षी बनने की अपील शुरू कर दी है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उज्जैन को 11 अक्टूबर को 'महाकाल लोक' के भव्य उद्घाटन को दीवाली के त्योहार की तरह मनाना चाहिए और इस मेगा कॉरिडोर को लोगों को समर्पित करने के उपलक्ष्य में शहर में घरों और सड़कों को रोशन किया जाना चाहिए। सिंह के पास आवास और शहरी विकास का विभाग है। उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी मोहन यादव और उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाग लिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। भारत में ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक के रूप में बताए जा रहे 900 मीटर से अधिक लंबे गलियारे को राज्य सरकार द्वारा 'महाकाल लोक' नाम दिया गया है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को पार्टी के चल रहे गांधी चौपाल अभियान को लेकर एक वीडियो संदेश के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले राज्य कांग्रेस ने गांवों तक पहुंचने के लिए गांधी चौपाल अभियान शुरू किया है। अगले चार महीनों में कांग्रेस 23,000 पंचायतों में गांधी चौपाल का आयोजन करेगी जहां पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ बैठेंगे और महात्मा के पसंदीदा भजन गाएंगे। इसके अलावा वे स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे जिन्हें कांग्रेस के 2023 के घोषणापत्र में शामिल कियाजा सकता है। कमलनाथ ने वीडियो के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने इस साल 2 अक्टूबर से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक गांव में गांधी चौपाल का आयोजन करने का निर्णय लिया है। गांधीवादी दर्शन का कार्यक्रम होने के साथ-साथ यह सामाजिक जागृति और लोगों से जुड़ने का हमारा प्रयास भी है।' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने तर्क दिया कि वर्तमान में देश को गांधी के एकता और भाईचारे के सिद्धांतों की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'गांवों को महात्मा की ग्राम स्वराज की अवधारणा की आवश्यकता है। यह जरूरी है कि गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए जो कि वित्तीय प्रगति के समान वितरण से संभव है।' कमलनाथ ने दावा किया कि क्रय शक्ति बढ़ने से गांवों के बाजार जगमगाएंगे। पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, 'शांति और सहयोग ही देश को आगे ले जा सकता है। इस नई सोच के लिए गांधी के दर्शन और करो या मरो के नारे को अपनाना चाहिए। मैं सभी मित्रों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी चौपाल का आयोजन करें। किसान भाइयों, युवाओं, माताओं, बहनों, बड़ों और बच्चों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को गांधी चौपाल का हिस्सा बनाएं।' उन्होंने कहा, इन चौपालों में गांधी जी के प्रिय भजन गाएं और गांवों की समस्याओं को सुनकर लिखें। हर विधानसभा सीट पर कम से कम सौ चौपाल का आयोजन करें। इस बीच, भारत जोड़ो यात्रा राज्य में प्रवेश करेगी और मध्य प्रदेश जन आंदोलन का हिस्सा बन जाएगा। उठो, आगे बढ़ो और गर्व से लोगों के बीच खड़े हों। आइए हम सब ऐसे कर्मयोगी बनें जो महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करेंगे।
Dakhal News
देश को जातियों में बांटने का काम कर रहे है दिग्विजय, कांग्रेस का ध्यान वोट तक ,संघ प्रमुख का ध्यान पूरे देश पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कस्ते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी के शामिल होने पर यात्रा का असर और रूझान दिखाई देने लगे हैं गुजरात में विधायक ने कांग्रेस छोड़ दी है गुलाम नबी आजाद पहले कांग्रेस छोड़ चुके हैं उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह देश को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा की जब से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरु की पार्टी के कई नेता कांग्रेस छोड़ चुके है पहले गुलाम नबी आजाद , अब गुजरात में कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस छोड़ दी है यात्रा की शुरुआत जब से हुई है तब से कांग्रेस बिखरती जा रही है मिश्रा ने कहा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू हैं चुनाव के समय ही इन्हें त्यौहार याद आते हैं यह वही लोग हैं जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया था और टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े नजर आए थे नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह राज्य और बता देते कि किन राज्यों में आरक्षण खत्म किया गया है दिग्विजय सिंह अंग्रेजों की नीति फूट डालो राज करो अपनाते हैं वह देश को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा विदिशा के सीएम राइज स्कूल में मजार मामले पर किसी तरीके का एजेंडा नहीं है प्रशासन ने मामले को हल कर दिया है उन्होंने तीर्थ दर्शन पर कहा इस यात्रा को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए पहले से योजना चल रही है कमलनाथ ने तो तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर कहा भागवत जी का बयान देश की दृष्टि से महत्वपूर्ण है उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस का ध्यान वोटों तक रहता है भागवत जी का ध्यान पूरे देश पर रहता है।
Dakhal News
असम के कई ‘मदरसों’ का आतंकी संगठनों से लिंक सामने आने के बाद उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जोरों पर है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम समझौते और असम में अवैध मदरसों पर यूपी की तरह सर्वे नहीं होगा, अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. जिन मदरसों में जिहाद का काम चल रहा है वह अलकायदा के कार्यालय है। हमारे असम के आदिवासी समाज में काफी दिन से एक एक्सप्लाइटेशन की फीलिंग थी, इस वजह से 8 गुटों का जन्म हुआ, आज यह समझौता ऐतिहासिक साबित होगा. इस समझौते से इलाके में काफी शांति आएगी. समस्या का समाधान होगा. जिन मदरसों में जिहाद का काम चल रहा है वह अलकायदा के कार्यालय हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. सरकारी मदरसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. आगे जो धार्मिक मदरसा चला रहे हैं उसमें बेहतर शिक्षा के लिए भी हम उनके संचालकों से बात कर रहे हैं. मदरसा शिक्षा में जिहाद का काम ना हो देश प्रेम की भावना जगे. मदरसा शिक्षा प्रक्रिया में रिफार्म लाया जाएगा. यूपी और असम में अलग-अलग स्थिति हैं, हमने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है यूपी की तरह असम में सर्वे का काम नहीं होगा कार्रवाई होगी। हाल ही में कुछ दिन पहले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सांसद असुरुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग ही इन मदरसों को नष्ट कर रहे है. उनका कहना है कि उन्हें एक भी ऐसा मदरसा नहीं चाहिए जिनमें अलकायदा के कार्यालय हो साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ओबेसी चाहे तो वह यहां आ सकते है और असम के लोगों को समझा सकते है कि इन मदरसों को अलकायदा का कार्यालय ही रहने दें. बिस्वा ने आगे कहा कि मुझे भरोसा है कि असम का मुस्लिम उन्हें ऐसा करने देगा. क्योंकि वह इस देश के सच्चे देशभक्त है. ओबेसी कोशिश कर सकते है लेकिन वह इस कोशिश में नाकाम ही रहेंगे.
Dakhal News
सोनिया गांधी की प्रयोग की राजनीति अच्छी नहीं, नया कर संबंधी कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश में पूरी तरह हुक्का लाउंज बंद होंगे इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा सोनिया गांधी की दिग्विजय सिंह के साथ प्रयोग की राजनीति सही नहीं है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नवरात्रि में गरबे को लेकर कहा मां की आराधना में पहचान छुपाने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा माँ से प्रार्थना है कि प्रदेश में कोई आपदा , विपत्ति न आए , सुख समृद्धि बनी रहे , सबका मंगल हो उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि ममता दीदी को देश से माफी मांगना चाहिए हमारे देवी-देवताओं के प्रति उनका रवैया निंदनीय है इस मौके पर उन्होंने टैक्स को लेकर कहा कि नया कर लगाने संबंधी कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं उन्होंने हुक्का लाउंज को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि हुक्का लाउंज शत-प्रतिशत बंद होंगे जिसका पूरी तरह पालन किया जायेगा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति के नेताओं के साथ शुरू से राजनीति करती ही है हमारे यहां बैठक में सभी वर्गों के नेता उपस्थित रहते हैं उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह के साथ सोनिया गांधी ने जो प्रयोग की राजनीति की , वह अच्छी नहीं है।
Dakhal News
आज 2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर सभी देशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजय पथ उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि पीएम मोदी ने बापू की 153वीं जयंती पर उनके विचारों से जुड़ा एक वीडियो संदेश साझा किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने की मुहिम चलाई थी। उन्होंने शांति का रास्ता अपनाकर देश को अंग्रेजों के कब्जे से मुक्त कराया था। दरअसल, उन्होंने सत्य के प्रति अडिग रहकर अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। महात्मा गांधी ने अपने विचारों से न केवल भारत को आजादी दिलाई बल्कि समाज में अनेक सुधार भी किए। जिसके सिद्धांतों की प्रासंगिकता आज भी कायम है। गांधी कहते थे कि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। उनके अनुसार धर्म से तात्पर्य किसी धर्म विशिष्ट से नहीं है बल्कि उस तत्व से है जो उसमें समान रूप से व्याप्त है। वे धर्म और नैतिकता में भेद नहीं मानते थे। गांधी जी ने अपना जीवन सत्य, या सच्चाई की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया। राष्ट्रपिता के अंदर महिलाओं के प्रति आदर का भाव उनका मुख्य गुण था। वे स्त्री शक्ति को भली-भांति जानते और समझते थे। उनके शब्दों में महिला को अबला कहना उसकी मानहानि करना था। स्त्रियों के लिए गांधी जी के हृदय में अत्यंत गहरी सहानुभूति और आदर का भाव था। उनका मानना था कि स्त्रियों में चारित्रिक और नैतिक शक्ति पुरुष से अधिक होती है। उनमें त्याग, प्रेम और अहिंसा की शक्ति भी अधिक होती है। गांधी जी ने स्त्री को पुरुष से अधिक उच्चतर गुणों और नैतिकता से युक्त माना है। उनका कहना था कि स्त्री और पुरुष दोनों को परिवार तथा समाज में समान महत्व व पहचान मिलनी चाहिए, जिससे समाज में संतुलन बना रहे।
Dakhal News
भजन मंडली के माध्यम से गिनाई जा रही उपलब्धियां बीजेपी राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से डर रही है साल 2018 में आदिवासियों के सहारे सत्ता में आने वाली कांग्रेस 2023 में बापू के कंधे का सहारा लेगी गणशि जयंती से से गांधी चौपाल का आयोजन शुरू हो गया है इसके माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, सहित तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे इस मौके पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी में गुटबाजी साफ़ तौर पर दिख रही है कोई ज्योतिरादित्य की ओर भाग रहा है तो कोई कहीं और जा रहा है। मप्र में सत्ता की कुंजी ढूंढती कांग्रेस को अब 'गांधी का सहारा' है कांग्रेस का बेड़ा पार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा लगाएगी कांग्रेस गांधी चौपाल लगाकर प्रदेश में विचारधारा की अलख जगा रही है इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी "रामधुन" और "रघुपति राघव राजा राम" गाते हुए नजर आये कांग्रेस की "गांधी चौपाल" गांव-गांव में जनता के बीच पहुँच रही है भजन मंडली के माध्यम से लोगों को 70 साल की उपलब्धियां बताई जा रही हैं कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने पर फोक किया है 23000 ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस गांधी चौपाल लगा रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की चिंतन शिविर में गुटबाजी देखने को मिली कई मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ भाग रहे हैं तो कई दूसरी ओर उन्होंने कहा अगर चिंतन करना ही था तो हॉल बने हुए हैं वहां कर लेते रातापानी जाने की जरूरत क्या है वर्मा ने कहा बीजेपी को राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर लग रहा है यह यात्रा दिसंबर में मध्यप्रदेश आएगी जिससे बीजेपी डरी हुई है वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि यह ख़ुशी की बात है खड़गे का अध्यक्ष बनना तय हैअब पार्टी को देश के उत्तरी क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है।
Dakhal News
गोंडवाना गणतंत्र को 6 सीटें, कांग्रेस बीजेपी को झटका , बरगवां में आप को 5 और बीजेपी को 6 सीटें मिली सिंगरौली की नवगठित नगर परिषद सरई और बरगवां में चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं सरई में चुनाव परिणाम चौकाने वाले रहे हैं जहां जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है लोकल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 6 सीट हासिल हुई है वहीं बीजेपी और कांग्रेस को दो दो सीटें ही मिली हैं निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच सीट पर जीत हासिल की हैबरगवां में आम आदमी पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। सिंगरौली में नगर परिषद सरई और बरगवां का परिणाम कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही झटके देने वाला है कांग्रेस और बीजीपी ने दो दो सीटों पर कब्ज़ा किया जबकि लोकल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 6 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 सीट जीती है युवा नेता प्रेम सिंह भाटी ने जेल से चुनाव लड़कर जीत हासिल की है मारपीट के एक मामले में प्रेम सिंह जेल में हैं भाजपा के से रमा पति जायसवाल ने जीत दर्ज की अब 15 वार्डों के इस परिषद में किस दल का अध्यक्ष होगा ये देखने वाली बात होगी देवसर विधायक सुभाष वर्मा के विधानसभा से भाजपा ने अच्छी जीत दर्ज करते हुए 6 सीट जीती है वहीं कांग्रेस मात्र 1 सीट पा सकी बरगवां महापौर का पुश्तैनी घर है यहां से आम आदमी पार्टी को 05 सीटें मिली हैं 03 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं चर्चित सीट वार्ड 8 से महापौर रानी अग्रवाल की बहू रितु अग्रवाल ने जीत दर्ज की है इस तरह से सरई में गोंडवाना पार्टी ने अपने आदिवासी नृत्य कर खुशी मनाई वहीं बरगवां में भाजपा और आप नेताओं में जश्न है।
Dakhal News
दिग्गजों ने नहीं बनाने दिया दिग्विजय को अध्यक्ष मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस के दिग्गजों को पता था कि दिग्विजय के हाथ में कांग्रेस की कमान सौंपने से बची हुई कांग्रेस भी गायब हो जाएगी यह वजह रही की कांग्रेस नेताओं ने दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनने दिया गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते दिग्विजय सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन पाने पर उन्होंने तंज कसा और कहा कांग्रेस के दिग्गजों को पता था कि दिग्विजय के हाथ में कांग्रेस की कमान सौंपने से बची हुई कांग्रेस भी गायब हो जाएगी नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया और कहा कमलनाथ जी खुद की सरकार नहीं चला पाए नई सरकार चलाने की बात कैसे कर रहे है मिश्रा ने कहा आपदा में होमगार्ड का जवान ही लोगों की रक्षा करता है प्रदेश में इस मानसून में आपदा में होमगार्ड जवानों ने 12 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है।
Dakhal News
एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कांग्रेस में कॉमेडी सर्कस चल रहा है वैसे दिग्विजय सिंह को कमलनाथ कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनने देंगेवो दिग्विजय सिंह को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा हमारे लिए जनता की सेवा प्राथमिकता है नशा मुक्ति अभियान में हमारा प्रदेश और प्रदेश में दतिया जिला अव्वल हैं उन्होंने कहा जिन्होंने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाया उनको सब वैसे ही नजर आ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर चुटकी लेते हुए मिश्रा ने कहा कांग्रेस में कॉमेडी सर्कस चल रहा है दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष नहीं बनने देंगे कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की चक्की बहुत बारीक पीसती हैं वे अपने छोटे भाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे इसलिए दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष नहीं बनने देंगे |
Dakhal News
कांग्रेस का निर्दलियों ने बिगाड़ा गणित मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद और नगरपालिका के दूसरे चरण में कराये गये चुनाव में बैहर नगर परिषद और मलाजखंड नगरपालिका के चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है। जबकि निर्दलीयों ने कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया है। वहीं भाजपा ने बैहर नगरपरिषद चुनाव में जहां कांगेस को बाहर कर दिया है, वहीं मलाजखंड में अपनी सत्ता को बचाये रखा है। हालांकि अभी जोड़तोड़ का गणित बाकी है, बैहर में कांग्रेस भी जोड़तोड़ के गणित से सरकार बना सकती है लेकिन इसकी आशंका कम ही है। मलाजखंड नगरपालिका में तो भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है। मलाजखंड नगरपालिका में भाजपा ने अपनी सत्ता को यथावत रखा है। यहां 24 वार्डो वाली परिषद में 13 वार्डो में भाजपा, 8 वार्डो में कांग्रेस और 3 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 01 में भाजपा से ईश्वरदयाल मरकाम, वार्ड क्रमांक 02 में निर्दलीय रमेश नागेश्वर, वार्ड क्रमांक 03 में भाजपा से मीना मर्सकोले, वार्ड क्रमांक 04 में कांग्रेस से माया टांडिया, वार्ड क्रमांक 05 मंे भाजपा से शंकुतला ठाकरे, वार्ड क्रमांक 06 में कांग्रेस से अशोक टांडिया, वार्ड क्रमांक 07 में भाजपा से सरला मेरावी, वार्ड क्रमांक 08 में भाजपा से सूबेदारसिंह कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 09 में भाजपा से विजयसिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 10 में निर्दलीय बसंती राजेश मरकाम, वार्ड क्रमांक 11 में कांगेस से विजय धुर्वे, वार्ड क्रमांक 12 में भाजपा से मधु सेन्दरे, वार्ड क्रमांक 13 में निर्दलीय गीता आर्मो, वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा से मानसिंह मेरावी, वार्ड क्रमांक 15 में वर्षा पटले, वार्ड क्रमांक 16 में कांग्रेस से सोहेल खान, वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा से रूपा बघेल, वार्ड क्रमांक 18 में त्रिवेणी गोस्वमी, वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस से योगेन्द्र उइके, वार्ड क्रमांक 20 में कांग्रेस से संजीदा परवीन, वार्ड क्रमांक 21 में कांग्रेस से लीला शिव, वार्ड क्रमांक 22 में भाजपा से राजेन्द्र राहंगडाले, वार्ड क्रमांक 23 में भाजपा से शंकु मरावी और वार्ड क्रमांक 24 में कांग्रेस से रोशनी राहंगडाले ने जीत दर्ज की है। हालांकि यह सभी आंकड़े, परिणाम अनुसार है लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 01 में भाजपा से सावित्री मेरावी, वार्ड क्रमांक 02 में निर्दलीय बलदेव तेकाम, वार्ड क्रमांक 03 में कांग्रेस से अनिता धुर्वे, 04 में भाजपा से निरंजन शर्मा, 05 में भाजपा से शिवेन्द्र रामटेके, 06 में भाजपा से सुरपीत यादव, 07 में निर्दलीय हमीदा बेगम, 08 में कांग्रेस से अजीज भाईजान, 09 में भाजपा से राजा चौधरी, 10 में निर्दलीय सुनील धारमे, 12 में निर्दलीय विनोद पांडव, 13 में कांग्रेस से शिमला मडावी, 14 में कांग्रेस से रंजना सोनवाने और 15 में भाजपा से गणेश खैरवार ने जीत दर्ज की है। बैहर नगर परिषद नगरपालिका के परिणाम लगभग घोषित हो चुके है। अब तक की मिली जानकारी अनुसार बैहर नगर परिषद में 7 वार्डो में भाजपा, 4 वार्डो में कांग्रेस और 4 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है। गौरतलब हो कि यहां वार्ड क्रमांक 11 में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अन्य प्रत्याशी के खड़ा नहीं होने से यहां से भाजपा प्रत्याशी यशवंती गुड्डा मरकाम निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।
Dakhal News
कांग्रेसी आतंकवादी संगठनों की समर्थक भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आतंकी संगठन PFI को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा की जो टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं जिनकी मंशा भारत के टुकड़े करने की हो वो भारत जोड़ने का ढोंग न करे कांग्रेसी आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। सांसद प्रज्ञा ने कांग्रेस को अड़े हाथों लेते हुए कहा की उनका संगठन उन से नहीं संभाला जा रहा हैजिनसे उनका संगठन नहीं जुड़ पा रहा वो हमारे भारत को क्या जोड़ेंगे भारत के टुकड़े - टुकड़े करने वाले लोगों का भारत जोड़ो के नारे लगाना एकदम बेईमानी है और इन बेईमान लोगों को हम कभी बर्दाश्त नहीं करते उन्होंने कहा की PFI प्रमाण है जो हत्याएं हुई है उनका और आतंकवाद का कनेक्शन है उनके लोग उज्जैन इंदौर तक पकडे गए है...PFI के लोगों ने पूरे देश में हंगामा मचा रखा है अगर ये लोग नहीं सुधरे तो उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए भारत में PFI और आतंकवाद जैसी गतिविधियों को नहीं स्वीकारा जायेगा।
Dakhal News
उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा में होंगी शामिल, 16 दिन एमपी में रहेगी भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंचेगी जिसमे कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा भी शामिल होंगी वहीं सोनिया गांधी के मध्य प्रदेश आने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिला है। कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मध्यप्रदेश आएँगी जहाँ वे इंदौर और उज्जैन से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं उनके साथ प्रियंका वाड्रा भी अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के आने के संकेत मिले हैं उनके आने से नई ताकत मध्य प्रदेश को मिलेगी उन्होंने कहा 2023 में 114 नहीं 174 सीटें जीतकर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Dakhal News
सज्जन वर्मा :राहुल गाँधी कांग्रेस के जनरेटर हैं पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा चाहते हैं कि दादागिरी करके राहुल गाँधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए वर्मा का कहना है कांग्रेस को कंट्रोवर्सी से बचना है तो राहुल गांधी जैसे सशक्त हाथों में ही पार्टी की कमान देना चाहिए। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की वकालात की है वर्मा ने कहा हाईकमान दादागिरी से निर्णय लेकर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनायें राहुल गांधी फॉर्म भरें तो फिर कोई दूसरा फॉर्म नहीं भरेगा और इस तरह की कंट्रोवर्सी से बचना है तो राहुल गांधी जैसे सशक्त हाथों में ही कमान देना चाहिए दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे,मुकुल वासनिक के जनरेटर है राहुल गांधी वहां से इन सब को करंट मिलता है जो असली जनरेटर है उसे ही कमान मिले। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने PFI बैन पर कहा जो भी आतंकी गतिविधि करता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए भारत का सच्चा नागरिक आतंकवादी गतिविधियों का विरोध करेगा PFI हो या भारत की फिजा में सामाजिक जहर घोलने वाले कोई भी संगठन हो उन संगठनों पर बैन लगाना ही चाहिए।
Dakhal News
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए फिर से शुरू हो गई है। गहलोत दिल्ली जा रहे हैं और दिग्विजय सिंह दिल्ली में पूरा मामला जमा चुके हैं। दोनों के अलावा कोई तीसरा दमदार दावेदार नहीं है। मलिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल के नाम कोरम पूरा करने के लिए बताए जा रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए शतरंज की पूरी बिसात बिल्कुल अपने हिसाब से बिछाई थी परंतु दिग्विजय सिंह ने अचानक वाइल्ड कार्ड एंट्री मार कर सब कुछ गड़बड़ कर दिया, लेकिन अशोक गहलोत भी कच्चे खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने 48 घंटे के भीतर स्थिति को नियंत्रण में लिया और अब फिर से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। खबर आ रही है कि आज बुधवार को ही सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। AICC के सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के बिल्कुल करीब है परंतु कमलनाथ उनके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा है। कमलनाथ उनसे सीनियर हैं, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं। ऐसी स्थिति में वह दिग्विजय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने देंगे, क्योंकि इसमें कमलनाथ का दोनों तरफ से नुकसान है। दिग्विजय सिंह बड़े पद पर चले जाएंगे और मध्यप्रदेश में उनके लिए काम नहीं करेंगे। बिना दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश का चुनाव जीत नहीं सकते।
Dakhal News
सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत , 30 सितंबर को परिणाम सिंगरौली में नगर परिषद के वार्डों में चुनाव को लेकर वोटिंग हुई बीजेपी, कांग्रेस , आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। नवनिर्मित नगर परिषद सरई में 158 उम्मीदवार है जिसमे 14 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है वहीं बरगवां नगर परिषद के 15 वार्डो के चुनाव है जिसमे 88 उम्मीदवारों के लिए 11 हजार 411 मतदाता मतदान करेंगे बरगवां और सरइ नगर परिषद में 15 -15 वार्ड है जिसमें बीजेपी, कांग्रेस ,आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के 246 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिन के भाग्य का फैसला आज दोनों नगर परिषद की जनता करेगी इस बार चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में सरई में आदिवासी महिला की सीट आरक्षित की गई है वहीं बरगवां में एससी महिला के लिए सीट आरक्षित है चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है मतदाता लंबी लाइनों में मतदान के लिए खड़े दिखाई दिए दोनों नगर परिषद का चुनाव परिणाम 30 सितंबर को आने हैं।
Dakhal News
PFI की डिटेल निकाली जा रही,जांच के बाद कार्रवाई, RSS को दिग्विजय सिंह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं मध्यप्रदेश में गरबा आयोजन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है नरोत्तम मिश्रा ने कहा गरबा आयोजक आने वाले सभी लोगों की आइडेंटिटी चेक करें यह शक्ति की आराधना का पर्व है ये मां की पूजा के दिन है आई कार्ड देखना जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है गृह मंत्री ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भी आरएसएस पर दिए बयान पर आड़े हाथों लिया है मिश्रा ने जांच के बाद पीएफआई पर कार्रवाई की बात कही है | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरबा आयोजन को लेकर को लेकर कहा कि पूजा के लिए सभी आ सकते हैं मां की आराधना कर सकते हैं लेकिन आई कार्ड देखना जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो उन्होंने कहा आयोजक आने वाले सभी लोगों की आइडेंटिटी चेक करें कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस डूबता जहाज है कोई अध्यक्ष बनना ही नहीं चाहता किसी को जबरदस्ती अध्यक्ष बना दे तो अलग बात है जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है कोई ना कोई कांग्रेस छोड़ रहा है उन्होंने पीएफआई पर कार्रवाई को लेकर कहा कि इस मामले में 4 लोग अब तक गिरफ्तार हुए हैं सभी से पूछताछ की जा रही है उनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है उनके संपर्क में और कौन लोग थे यह जांच की जा रही है जांच के बिंदु निर्णय पर आने के बाद आगामी कार्रवाई होगी नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के आरएसएस को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि RSS राष्ट्रवादी संगठन है, दिग्विजय सिंह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है दिग्विजय सिंह की सोच जाकिर नाइक तक ही सीमित है।
Dakhal News
राजस्थान में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में आपसी अंतर्कलह देखा जा रहा है। आलाकमान चाहती है कि यहां परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री पद किसी और को सौंप दी जाए। और सीएम पद पाने की होड़ में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक अब आमने-सामने हो गए हैं। बीती रात गहलोत कैंप के 76 विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंपा है। निर्दलीय विधायकों समेत कांग्रेस को कुल 120 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। और निर्दलीय 13 विधायक है। वहीं राजस्थान में चल रही इस सियासी उठापटक के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। गृह मंत्री ने कहा कि दिल के हजार टुकड़े होंगे कोई यहां गिरेगा, कोई वहां गिरेगा। राजस्थान में कांग्रेस का हश्र देखने लायक होगा। वह एक डूबते हुए जहाज की तरह दिखाई दे रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरएसएस को तुलना पीएफआई से करने वाले बयान पर पलटवार भी किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जाकिर नायक को शांतिदूत बताकर ओसामा के नाम के आगे जी लगा दे, उनसे और कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती। पूरा देश ये अच्छे से जानता है कि आरएसएस के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पद से हटाकर यहां सत्ता में परिवर्तन की कोशिश की थी। लेकिन अशोक गहलोत के समर्थित विधायकों ने आलाकमान के इस कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि हममें से कोई भी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं हैं और चाहते हैं कि गहलोत गुट के ही किसी मंत्री को मुख्यमंत्री का पद दिया जाए। राजस्थान में एक बार 2020 जैसे सियासी संकट के हालात पैदा हो गए है। राजस्थान में जून 2020 में उस वक्त सियासी संकट के हालात पैदा हुए थे। जब सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेसी विधायकों ने बागी तेवर अपनाते हुए दिल्ली से सटे गुड़गांव के मानेसर में डेरा डाल दिया था। राजस्थान की कांग्रेस सरकार अस्थिर हो गई थी। करीब सवा महीने तक विधायकों के साथ मुख्मयंत्री अशोक गहलोत ने होटलों में डेरा जमाए रखा। राजस्थान में इस बार गहलोत कैंप के विधायक ने पायलट जैसे कदम उठाएं है।
Dakhal News
राजस्थान में सियासी बवंडर मचा हुआ है। अशोक गहलोत के समर्थक गोलबंद हो गये हैं और एक साथ उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। यहां तक कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने इन विधायकों से बातचीत के लिए मिलने की कोशिश की तब विधायकों ने उन्होंने दोनों नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट आमने-सामने हैं। अब ऐसी खबर है कि मुश्किल की इस घड़ी में कमलनाथ संकटमोटक बन सकते हैं। कमलनाथ को दिल्ली बुलाया गया है। कमलनाथ की पहचान एक अनुभवी नेता के तौर पर है। इसके अलावा कमलनाथ और अशोक गहलोत के बीच अच्छा संबंध है। माना जा रहा है कि कमलनाथ गहलोत और सचिन पायलट से बातचीत कर इस संकट के समाधान की दिशा में बेहतर प्रयास कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि कमलनाथ के अनुभव और राजनीतिक तजुर्बे को देखते हुए ही पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। सोनिया गांधी और कमलनाथ के बीच राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट को लेकर गहरी मंत्रणा हो सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद वो अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मुलाकात कर इस कलह को खत्म करने की दिशा में काम कर सकते हैं। हालांकि, सोनिया गांधी और कमलनाथ के बीच क्या चर्चा होगी यह तो आने वाला समय बताएगा। एक बात यह भी है कि अगर अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ से बाहर होते हैं तो कमलनाथ का नाम भी इस रेस में था। ऐसे में अब कांग्रेस क्या डिसीजन लेती है, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा बता दें कि अशोक गहलोत को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की पूरी अटकलें हैं। इस बात की भी चर्चा है कि गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के बाद सचिन पायलट को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन सचिन पायलट के नाम को लेकर गहलोत समर्थक लामबंद हो गए हैं। गहलोत को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वो चाहते हैं कि उनके जाने के बाद यहां उनका ही कोई समर्थक सीएम बने। इस रेस में सीपी जोशी का नाम भी है, जबकि इधर आलाकमान का बैकअप सचिन पायलट के पीछे है। इसके बाद गहलोत समर्थक विधायक बगावत पर उतर आए हैं। अब सब कुछ आलाकमान के हाथ में ही है।
Dakhal News
टेंडर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर नेशनल इंवेस्टिंगेशन एजेंसी (एनआईए) के पीएफआई पर कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पीएफआई और आरएसएस की तुलना करने पर पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिग्विजय सिंह पीएफआई, आईएसआई और पाकिस्तान के एजेंट है। उनके दूत बनकर भारत के जनमानस की मानसिकता को भ्रमित करते है। अनर्गल प्रचार करते है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ् की तुलना आतंकवादी संगठनों से करने लगते है। दिग्विजय सिंह का दिवालियापन निकल चुका है। शर्मा ने कहा कि उनको कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है। इसलिए और थोड़े पागलपन के दौर से गुजर रहे है। शर्मा ने पीएफआई पर कार्रवाई को लेकर कहा कि न्यायप्रक्रिया के तहत पूरी जांच चल रही है। देश में अपराध करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। बता दें दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जबलपुर में मीडिया से बातचीत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तुलना आरएसएस से की थी। सिंह ने कहा था कि जो भी नफरत फैलाता है, वह सब एक ही थाली की चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने पीएफआई पर कार्रवाई करने पर आरएसएस और वीएचपी पर भी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि हिंसा, घृणा, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के पीएफआई के बैन करने की बात पर पूछे सवाल पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वह सिमी के सदस्य है। इसलिए कुछ कह रहे होंगे। बता दें आरिफ मसूद ने पीएफआई के देशविरोधी कारनामों को सार्वजनिक कर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और एनआईए के पास संगठन के देशविरोधी कारनामों को सार्वजनिक कर प्रतिबंध लगाना चाहिए। सरकार के प्रतिबंध नहीं लगाने के कारण प्रदेश और जिलों में उनके सदस्य बढ़ रहे है
Dakhal News
कांग्रेस पर 500 करोड़ रु के घोटाले का आरोप, कमलनाथ ने झूठे वादे करके किसानो को ठगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए 500 करोड रुपए का घोटाला किया है मंत्री पटेल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तो वही दूसरी तरफ उनके कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ो अभियान में लगे हुए हैं। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काण्ड का खुलासा किया उन्होंने कहा की कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और उनकी मंडली ने 500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है छिंदवाड़ा में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए डैम और सिंचाई के नाम पर एडवांस लेकर खा गए कमलनाथ के पीए के घर छापे में करोड़ों रुपए निकले,यह किसके हैं कमलनाथ इसका जवाब दें भ्रष्टाचार में डूबे हुए कमलनाथ जेल जाएंगे मंत्री पटेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पांढुर्णा का जिला न बन पाने के पीछे कमलनाथ के हाथ के साथ कांग्रेस का हाथ है 15 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और मुख्यमंत्री कमलनाथ रहे उन्होंने क्यों जिलानही बनाया कमलनाथ इसका जवाब दें मंत्री पटेल ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि उन्होंने छिंदवाड़ा का विकास किया लेकिन मेरा दावा है कि वर्ष 2003 से प्रदेश में हमारी सरकार बनी तब से ही छिंदवाड़ा का विकास भाजपा कर रही है कमलनाथ ने झूठे वादे करने के साथ प्रदेश के युवाओं और किसानों को धोखा ही दिया है प्रदेश की जनता को वचन पत्र के जुमले में फंसा कर एक बार तो मुख्यमंत्री बन गए लेकिन अब नहीं बन पाएंगे मंत्री पटेल ने कहा कि कमलनाथ जैसे नेता के ऊपर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे और सौ- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की कहावत सटीक बैठती है पूरे देश में कांग्रेस मुक्त भारत का मोदी जी का सपना पूरा हो रहा है मंत्री पटेल ने कहा कि एक ओर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तो वही उनके नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ो अभियान में लगे हुए हैं पूरी कांग्रेस पार्टी जोड़ों और छोड़ो अभियान के भंवर में फंस चुकी है।
Dakhal News
राजधानी के टीटी नगर में मनचलों द्वारा जानलेवा हमला का शिकार हुई सीमा सोलंकी मामले को लेकर एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. यह बयान उमा भारती ने अपने ट्विटर हैंडल के जारिए दिया है. उमा भारती ने मामले को लेकर एक के बाद एक लगातार सात ट्वीट किए, इस दौरान उमा भारती ने सीएम शिवराज से भी अपील करते हुए सरकार को ऐसी महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई रास्ता निकालने की बात कही है पूर्व सीएम उमा भारती ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, "मैंने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से पढ़ा कि, जून माह में भोपाल में बदमाशों के द्वारा एक महिला के चेहरे को ब्लेड से चीर दिया था, जिसके बाद उनके चेहरे पर 118 टांके आए थे. बदमाशों के छेड़खानी करने पर उस महिला ने उनको थप्पड़ जड़ दिया जिससे उन बदमाशों ने पति के साथ लौट रही उस महिला का पीछा किया एवं ब्लेड से उसका चेहरा चीर दिया. यह घटना मीडिया के द्वारा जब सर्वविदित हुई तो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उसके घर गए एवं उसकी चिकित्सा की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा एवं उन बदमाशों पर कठोरतम कार्रवाई हुई अपराधियों के घर ढहा दिए गए एवं उनको तुरंत जेल भेज दिया गया." उमा भारती ने आगे लिखा कि, "अब आगे की कहानी मैंने आज एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में पढ़ी, जिससे मुझे जानकारी हुई कि उस महिला का इलाज बहुत महंगा है एवं वह बहुत तकलीफ में है. तो मैं उस महिला के इलाज में सहयोग करने के लिए उसके घर जाने ही वाली थी एवं वहां के थाने को जैसे ही सूचना मिली तो उस महिला को किसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए हैं. मेरी चिंता है कि फिर कोई लापरवाही हो जाएगी. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं अपनी सरकार को ऐसी महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई रास्ता निकालना चाहिए." पूर्व मुख्यंमत्री उमा भारती ने कहा कि, "निर्भया के नाम से एक फंड भारत सरकार ने बनाया है, जिसका लाभ राज्य सरकार भी ले एवं ऐसी भयानक स्थितियों की शिकार महिलाओं के लिए सरकार प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दें एवं अस्पतालों को पेमेंट सरकार स्वयं करे. वह महिला अस्पताल से जैसे ही लौटेगी मैं चुपचाप उसकी तकलीफ को देखूंगी एवं उसका इलाज कराऊंगी ऐसा मैंने पहले भी किया है, लेकिन पब्लिसिटी नहीं की, लेकिन आज इसकी सार्वजनिक चर्चा जरूरी हो गई है. ऐसी महिलाओं को लाभ मिल सकेगा ऐसी स्थिति मैं बना लूंगी. आज मैं उस महिला से मिलकर आपसे पुनः संपर्क करूंगी. जरा सोचो तो वह बदमाश तो जेल में है. किंतु उनकी शिकार यह निर्दोष महिला तो अनंत यातनाओं की जेल में है. सरकार और समाज मिलकर आगे आए.
Dakhal News
अवमानना के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर के जिला न्यायालय पहुंचे और विशेष न्यायाधीश महेंद्र सैनी की अदालत में पेश हुए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शनिवार को जमानती वारंट पर विशेष न्यायालय ने तलब किया था, इसी को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जिला कोर्ट में पेश हुए। मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को की जाएगी। न्यायालय में पेश होने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि इस प्रकार का केस पहले भी मुझ पर लग चुका है लेकिन हैरान करने की बात यह है कि जो संस्था रजिस्टर्ड नहीं है और ना ही जिसकी मेंबरशिप और अकाउंट है, उसकी मानहानि मैंने कैसे कर दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मामले में जज साहब ने मुझे जमानत दे दी है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 31 अगस्त 2019 को भिंड जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम में बीजेपी और आरएसएस पर एक बयान दिया था। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वे भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। उन्होंने इन्हें पाकिस्तान के जासूस बता दिया था। इसी बयान को आधार मानकर अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने मानहानि का केस लगाया और इसी केस को लेकर विशेष न्यायालय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जमानती वारंट पर तलब किया था। जिसे लेकर शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह न्यायालय में पेश हुए। इस मामले की सुनवाई 22 नवंबर को की जाएगी।
Dakhal News
कहा हम रहीम और रसखान के उपासक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गाँधी मध्यप्रदेश में प्रवेश करें तो पिछले चुनाव के समय किए गए वादों को सरकार बनने के बाद पूरा करने के प्रमाण स्वरूप उन हितग्राहियों को जरूर साथ लेकर चलें जिन्हें लाभ मिला है या फिर झूठ बोलने के लिए माफी मांगे गृह मंत्री मिश्रा ने जबलपुर में कानून व्यवस्था की समीक्षा की उन्होंने कहा मुस्लिमों से बैर नहीं आतंकियों की खैर नहीं उन्होंने कहा आरएसएस प्रमुख का मस्जिद में जाना इस बात का सबूत है कि हम किसी धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं है हम रहीम और रसखान के उपासक हैं मिश्रा ने बताया NIA और ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्यवाही कर इंदौर, उज्जैन से आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को अरेस्ट किया गया है शुक्रवार को उन्हें पेश करके रिमांड मांगा जाएगा मिश्रा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कस्ते कहा कि राहुल गाँधी बताएं की यात्रा के दौरान उन्हें भारत कहाँ से टूटा हुआ दिखाई दिया उन्होंने कहा दुर्भाग्य की बात है कि 4 साल में एक राष्ट्रीय पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई अभी भी जिसको अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास हो रहा है वो बनने के लिए तैयार नहीं है और जो तैयार हो रहा है उसे बनाना नहीं है नामांकन लेने सब जाएंगे बाद में सब मान जाएंगे
Dakhal News
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश में एक महीने के भीतर नए राजनीतिक दल की औपचारिक घोषणा करेंगे। मिश्र ने कहा कि यह दल फिलहाल सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा 'तीसरे विकल्प' के तौर पर प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगा। मिश्रा ने दावा किया कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और रोजगार सृजन के अहम क्षेत्रों में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों से अब भी बहुत पीछे है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ने कहा, 'इन हालात में राज्य के मतदाता तीसरा विकल्प ढूंढ रहे हैं क्योंकि उन्हें महसूस हो रहा है कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में कोई भी अंतर नहीं है। हम अपने नये दल को सूबे की सियासत में तीसरे विकल्प के रूप में पेश करेंगे।' मिश्रा ने दावा किया कि प्रदेश का पूरा सरकारी तंत्र भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के हवाले छोड़ दिया गया है और राजनेता केवल वोट जुगाड़ने के चक्कर में लगे हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी मिश्रा ने जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन करते हुए पद छोड़ दिया था, जबकि वह जनवरी में ही राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए थे।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पूर्व पार्षद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया। इसके साथ ही शादी के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस शिकायत पर खजराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस से मदद मांगी थी। महिला ने वीडियो में बताया कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक ने मेरे साथ जबरदस्ती की और जब मैंने शिकायत करने की बात कही तो उसने शादी करने का वादा किया। जिसके बाद वह लगातार मेरा शरीरिक शोषण करता रहा। लेकिन जब भी मैं शादी की बात कहती तो कुछ न कुछ बहाने बता कर टालता रहा। अभी कुछ समय पहले जब मैंने फिर शादी के लिए बोला तो उसने जान से मारने की धमकी दी और बोला कि पैसे ले ले और मेरी जिंदगी से चली जा। वहीं आगे पीड़िता ने बताया कि 6 सितंबर को अनवर दस्तक अपने आदमी भेज कर मेरा मोबाइल छीनवा लिया और मेरे बेटे को भी साथ में ले गए। मोबाइल में मेरी और अनवर के बीच हुई बहुत सारी बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। जिसके बाद अनवरत का आदमी धमकी देकर गया कि मोबाइल का पासवर्ड अनवर को बता देना और बेटे को बुलवा लेना। जब मैंने मोबाइल का पासवर्ड बताया तब वो लोग मेरे बेटे को छोड़ा। बता दें कि अनवर दस्तक इंदौर शहर का तीन बार का पुराना कांग्रेस का वॉर्ड 8 से पूर्व पार्षद रह चुका है। अभी वर्तमान में उसकी पत्नी पार्षद है। जानकारी के अनुसार अनवर दस्तक सहित उसके भाइयों पर भू माफिया होने के भी कई आरोप पहले लग चुके हैं। साथ ही जमीनों के कब्जे के कई केस भी दर्ज है।हालांकि पीड़िता की शिकायत के बाद इंदौर की खजराना पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है और उसी के आधार पर कार्यवाई की जाएगी। इस मामले में भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि कमलनाथ जी, आपकी पार्टी के एक और असंस्कारित नेता पर महिला उत्पीड़न का गंभीर आरोप! इस पर क्या प्रतिक्रिया है आपकी?? सोनिया जी की पार्टी इस पर क्या कार्रवाई करेगी? आपसे संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट होने जा रहें हैं। प्रदेश के शिक्षकों के साथ ही कई कर्मचारी संगठन हड़ताल पर हैं। और लगातार पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। और ऐसे में चुनाव से पहले इन्हें साधने के लिए इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। दरअसल बड़े कर्मचारी आंदोलन के पहले कांग्रेस की नजर कर्मचारियों के वोट पर है। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सक्रिय हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। ओल्ड पेंशन हैशटैग के साथ ट्विटर पर कमलनाथ का फोटो ट्वीट किया है। जानकारी के अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर 6 महीने से कर्मचारी आंदोलन पर हैं। और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन इसे लेकर बड़ा आंदोलन होने वाला है। प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारी एक साथ प्रदर्शन करेंगे। मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है। और इनके द्वारा बंद की गई चीजें हमने ही दोबारा शुरू की है। कर्मचारियों के बच्चे बेरोज़गार हो रहे हैं, पुरानी पेंशन का ये हाल है कि अब तक उनके पास रहने को घर नहीं है। रिटायरमेंट के बाद भी परेशानी में कर्मचारी जी रहे हैं। वहीं इस पर पटलवार करते हुए भाजपा नेता ने कांग्रेस के वादों को भ्रम और झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान हमने रखा है। कांग्रेस ने पूरे देश में बस भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा की है। हर चीज पर राजनीति और झूठ कांग्रेस फैलाते हुए नजर आए हैं। ऐसे झूठे वादों पर जनता इनको बिलकुल वोट नहीं देगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी अपने चरम पर चल रहीं है। दोनों ही मुख्य पार्टियां अपने वर्चस्व की लड़ाई में जुटी हुई है। चुनाव से पहले अक्सर कांग्रेस की गुटबाजी की खबरें सामने आया करती हैं। लेकिन इस बार चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा नेताओं के बीच लगातार गुटबाजी की खबर सामने आ रहीं है। और इस गुटबाजी से सरकार को भी परेशानी हो रही है। इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में मोदी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बीच आपसी वर्चस्व की जंग खुलकर सामने आ रही है। दरअसल चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा के दोनों दिग्गज नेता एक-दूसरे को अंचल का सर्वमान्य नेता साबित करने के लिए लगातार जोर लगा रहे हैं। अंचल के दिग्गज नेता कहे जाने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच लगातार वर्चस्व की लड़ाई गति पकड़ रही है। राजनीतिक गुरुओं की माने तो अभी अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क आए थे। और इस कार्यक्रम का श्रेय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जा रहा है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि अगले महीने ग्वालियर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने वाले हैं जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।अगर माने तो ग्वालियर-चंबल अंचल में इस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच भाजपा दो गुटों में नजर आती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल में हो रहे बड़े विकास कार्यों का श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इसमें पीछे नहीं है। और यही कारण माना जा रहा है कि जब ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ हो रहा है तो सोशल मीडिया पर यह दोनों दिग्गज नेता अपना-अपना श्रेय लेने में लग जातें हैं। जानकारों की माने इससे स्पष्ट होता है कि दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कहीं ना कहीं वर्चस्व की जंग छिड़ी है। कूनो अभ्यारण्य में चीते बसाने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से अंचल में कहीं न कहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कद और वर्चस्व को ताकत मिली है। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच वर्चस्व की जंग से कहीं ना कहीं ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास कार्यों में बाधा डाल रही है। और यही कारण है कि ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं जिनका शिलान्यास होने के बाद भी वह प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए हैं।
Dakhal News
लंपी वायरस से मर रही गायें ,चीता इवेंट में लगी सरकार, बीजेपी सरकार गौ माताओं की रक्षा के लिए नहीं है सजग पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है प्रदेश के कई हिस्सों में गौमाताएँ बड़ी संख्या में इस वायरस से संक्रमित होती जा रही है बड़ी संख्या में गौमाताओ की इस वायरस से तड़प-तड़प कर मौत भी हो रही है उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है सरकार चीता इवेंट में लगी हुई है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कामनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गौ माताओं की स्थिति ठीक नहीं है लम्पी वायरस के चलते कई गायों की मौत हो गई है लेकिन सरकार चीता इवेंट में लगी हुई है सरकार को समय रहते जो आवश्यक कदम उठाना थे वह उन्होंने अभी तक उठाये नहीं है सरकार तो पिछले कई दिनों से “चीता इवेंट” में ही लगी रही अभी यदि वो चीता इवेंट से बाहर निकल गयी है तो उसे प्रदेश में गौ माताओं की सुध लेना चाहिए प्रतिदिन इस वायरस से गौमाताओ की तड़प-तड़प कर हो रही मौत की तस्वीरें सामने आ रही है आज मध्य प्रदेश में गौशालाओं की , गौ माताओं की जो स्थिति है , सड़कों पर गौमाता प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रही है उनको खाने का चारा तक नहीं मिल पा रहा है गौशालाओं में अव्यवस्था का अंबार है जिसके कारण प्रदेश में हजारों गौ माताओं की मौत की तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी है कमलनाथ ने कहा आज आवश्यकता है प्रदेश में गौ माताओं की गौशालाओं की सुध लेने की लेकिन सरकार का पूरा ध्यान तो अभी गौ माताओं की बजाय चीता इवेंट पर ही लगा हुआ है उन्होंने कहा मैं सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार इस संबंध में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये।
Dakhal News
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राहुल गांधी या गैर गांधी को लेकर चल रही बहस के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ी बात कही है। दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा है कि राहुल गांधी को किसी पद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी किसी पद पर नहीं थे लेकिन उन्होंने पूरे देश को दिशा दी। राहुल गांधी की ओर से नाव वाली तस्वीर करते हुए 'पतवार संभालने' की बात लिखने को लेकर शुरू हुई अटकलों पर जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा कि पतवार का मतलब पार्टी का पतवार रखना नहीं है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में मोहर्रम जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की खबर सामने आई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुजालपुर पुलिस इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी को जेल भेजा जा चुका है। दरअसल शुजालपुर सिटी के भीमपुरा में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने जांच ने इस वीडियो की जांच कराई। जांच के बाद इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना प्रमाणित हुआ। और इसी वीडियो के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान की गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। वहीं इसे लेकर थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि पूर्व में अरबाज और शाकिर को हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद फिर मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहिद को और उसके साथी रिजवान को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहीद से पूछताछ में सामने आया कि वह धार्मिक कट्टरता रखता है। इस्लामिक देशों के प्रति उसके मन में समर्पण का भाव है और इसी वजह से उसने जोश और जुनून में यह अपराध करना बताया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 8 अन्य आरोपियों की भी पहचान वीडियो के आधार पर की गई है। जिनकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों पर देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट को लेकर खलबली मची। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राजकुमार गंगेले ने थाना राजनगर में आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार देशद्रोही पोस्ट वायरल की जा रही है। इन दोनों ही प्रकरणों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक छतरपुर का मामला है जहां पाकिस्तान क्रिकेट के समर्थन में नारेबाजी की गई। और दूसरा मामला शाजापुर में जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने का है। छतरपुर के मामले में मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है और शाजापुर के मामले में भी रियाज और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है और यहां विदेश जिंदाबाद के नारे नहीं लगेंगे। यहां सिर्फ भारत माता के ही नारे लगेंगे , यह में चेतावनी देना चाहता हूं यहां कानून का राज है।
Dakhal News
श्योपुर के कूनो पालपुर अभयारण्य में चीते छोड़ने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एडिट फोटो को लेकर अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो फोटो सोशल मीडिया पर एडिट कर वायरल किया जा रहा है। इसके बारे में सायबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा यह बहुत गंभीर विषय है। पीएम के कैमरे के साथ जिस तरीके का फेब्रिकेशन किया है मैंने साइबर सेल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई उसका पता लगाकर दोषी पर सख्त कार्रवाई करें। गौरतलब है कि कूनो पालपुर अभयारण्य में चीते छोड़ने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो खीचते फोटो वायरल हुए थे इन फ़ोटोज़ को एडिट कर वायरल किया गया जिसमें पीएम मोदी के कैमरे का शटर बंद नजर आ रहा है।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की बात करें, कुपोषण की बात करें, कार्यवाही की बात करें, हर बात में इनकी सच्चाई सामने आ रही है, शिवराज सरकार में आज अत्याचार पर छूट है, भ्रष्टाचार पर छूट है। यह जान चुके हैं कि इनके आखरी 12-13 माह बचे हैं, जितना लूट सके लूट लो। आज सरकार का फोकस आदिवासी समाज को बांटने का है।जो आदिवासी समाज हमेशा से ही एक रहा है, वह एक नहीं रहे, यह आज भाजपा का लक्ष्य है। वह एक तरफ इवेंट करती है और दूसरी तरफ आदिवासी समाज को बांटने का काम भी कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समाज की जो उपजातियां हैं, उनके कई संगठन है, उनको यह पैसा, प्रलोभन देकर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा का शुरू से प्रयास लोगों को बांटने का रहता है, कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर। आज यह चीता छोड़ रहे हैं लेकिन कुपोषण पर बात नहीं कर रहे हैं, बेरोजगारी पर बात नहीं कर रहे है, यह आज प्रदेश के हालत है और यह जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जो वास्तविक मुद्दे हैं, जो आज प्रदेश और हर व्यक्ति के भविष्य से जुड़े हुए मुद्दे हैं, उससे आज ध्यान बांटने का काम हो रहा है। हमारा श्योपुर जिला देश का सबसे ज्यादा कुपोषित जिला है, इसके गवाह तो खुद सरकारी आंकड़े हैं।चीता तो यह एक माह बाद भी छोड़ सकते थे, पहले यह कुपोषण दूर करने के लिए कैंप लगाते, कुपोषण दूर करने के उपाय करते लेकिन इन्हें तो चीता इवेंट करना था। आज श्योपुर जिला कुपोषित के साथ-साथ सबसे गरीब जिला भी है और वहां के रहवासियो के भविष्य की इनको कोई चिंता नहीं और वहां जाकर यह लेक्चर दिया जा रहा है कि पर्यावरण के लिए यह सही है, यह सब नाटक आज चल रहा है।सरकार को कुपोषण को दूर करने को लेकर कार्य योजना बनानी चाहिये। कायदे से तो वहाँ गिर के शेर आने चाहिये थे।जब मेरी सरकार थी, जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मैंने इसको लेकर खूब प्रयास किए।मैंने इसको लेकर सरकार से बात भी की थी कि यहां पूरी तैयारी है, आप गिर के शेर भेज दीजिए लेकिन उन्होंने शेर भेजने से मना कर दिया। अब शेर तो भेजे नहीं गुजरात से, अफ्रीका से चीता ले आये ध्यान बांटने के लिये। हम जनहित के मुद्दों पर लगातार आवाज उठा रहे हैं , आज की जनता समझदार हैं ,इनकी सच्चाई को देख रही है। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियो से दुष्कर्म की लगातार घटनाएं घट रही है।आज अपराधियों के हौसले बुलंद है क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है उन्होंने कहा कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ नेहरू परिवार का महिमामंडन किया गया है। जबकि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आज पूरे देश के बलिदानियों को याद किया जा रहा है। कांग्रेस ने नेहरु और इंदिरा गांधी तक इतिहास को सीमित किया है। मंत्री सारंग ने कांग्रेस की बैठक पर कहा कि कांग्रेस ने पीसीसी डेलिगेट्स तो बना दिये लेकिन नतीजा सिफर निकला। प्रस्ताव यही पारित हुआ कि जिसको सोनिया गांधी कहेंगी वो ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनेगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कह रहे है कि उन्हें जिंदा कांग्रेस चाहिये, इसका मतलब कांग्रेस मर चुकी है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार सभी क्रांतिकारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती आई है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उपराष्ट्रपति अमर बलिदानी शंकर शाह और रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वही मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान पर कहा कि हर प्रकार से स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त करना हमारी प्रतिबद्धता है। तीन दिनों का विशेष पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है। अभियान के माध्यम से सभी पात्र बच्चों को अभियान से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले से ही हर प्रकार की बीमारियों की रोकथाम के लिये वैक्सीनेशन पर मध्य प्रदेश अच्छा काम कर रहा है। वही कूनों में चीते लाए जाने पर कांग्रेस के बयान पर सारंग ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ को केवल नकारात्मक बात करने की आदत है। कूनो में पीएम मोदी ने जो चीता प्रोजेक्ट शुरू किया वो बहुत महत्वपूर्ण है। इस निर्णय से वन और वन्य प्राणीयों के संरक्षण का विचार प्रतिपादित होता है।
Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की बात करें, कुपोषण की बात करें, कार्यवाही की बात करें, हर बात में इनकी सच्चाई सामने आ रही है, शिवराज सरकार में आज अत्याचार पर छूट है, भ्रष्टाचार पर छूट है। यह जान चुके हैं कि इनके आखरी 12-13 माह बचे हैं, जितना लूट सके लूट लो। आज सरकार का फोकस आदिवासी समाज को बांटने का है।जो आदिवासी समाज हमेशा से ही एक रहा है, वह एक नहीं रहे, यह आज भाजपा का लक्ष्य है। वह एक तरफ इवेंट करती है और दूसरी तरफ आदिवासी समाज को बांटने का काम भी कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समाज की जो उपजातियां हैं, उनके कई संगठन है, उनको यह पैसा, प्रलोभन देकर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा का शुरू से प्रयास लोगों को बांटने का रहता है, कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर। आज यह चीता छोड़ रहे हैं लेकिन कुपोषण पर बात नहीं कर रहे हैं, बेरोजगारी पर बात नहीं कर रहे है, यह आज प्रदेश के हालत है और यह जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जो वास्तविक मुद्दे हैं, जो आज प्रदेश और हर व्यक्ति के भविष्य से जुड़े हुए मुद्दे हैं, उससे आज ध्यान बांटने का काम हो रहा है। हमारा श्योपुर जिला देश का सबसे ज्यादा कुपोषित जिला है, इसके गवाह तो खुद सरकारी आंकड़े हैं।चीता तो यह एक माह बाद भी छोड़ सकते थे, पहले यह कुपोषण दूर करने के लिए कैंप लगाते, कुपोषण दूर करने के उपाय करते लेकिन इन्हें तो चीता इवेंट करना था। आज श्योपुर जिला कुपोषित के साथ-साथ सबसे गरीब जिला भी है और वहां के रहवासियो के भविष्य की इनको कोई चिंता नहीं और वहां जाकर यह लेक्चर दिया जा रहा है कि पर्यावरण के लिए यह सही है, यह सब नाटक आज चल रहा है।सरकार को कुपोषण को दूर करने को लेकर कार्य योजना बनानी चाहिये। कायदे से तो वहाँ गिर के शेर आने चाहिये थे।जब मेरी सरकार थी, जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मैंने इसको लेकर खूब प्रयास किए।मैंने इसको लेकर सरकार से बात भी की थी कि यहां पूरी तैयारी है, आप गिर के शेर भेज दीजिए लेकिन उन्होंने शेर भेजने से मना कर दिया। अब शेर तो भेजे नहीं गुजरात से, अफ्रीका से चीता ले आये ध्यान बांटने के लिये। हम जनहित के मुद्दों पर लगातार आवाज उठा रहे हैं , आज की जनता समझदार हैं ,इनकी सच्चाई को देख रही है। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियो से दुष्कर्म की लगातार घटनाएं घट रही है।आज अपराधियों के हौसले बुलंद है क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़े जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में निरंतर सामने आ रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों से ध्यान हटाने के लिए शिवराज सरकार ने यह “चीता इवेंट” आयोजित किया है। शनिवार को एक बयान में कमलनाथ ने कहा कि चीते साधारण तरीक़े से भी छोड़े जा सकते थे, लेकिन तीन लाख करोड़ के कर्जदार प्रदेश में चीता छोड़ने के लिए भी लाखों-करोड़ों खर्च कर एक मेगा इवेंट आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जिस श्योपुर जिले के कूनो अभयारण्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, वह देश में कुपोषण के मामले में वर्षों से शीर्ष पर है। प्रदेश में कुपोषण के बढ़ते आंकड़ों के बीच पोषण आहार घोटाला भी सामने आया है, लेकिन सरकार को उसकी चिंता नहीं है। सरकार को करोड़ों खर्च कर मेगा इवेंट करना है। कमलनाथ ने यह भी बताया कि भारत में चीते लाने की परियोजना की परिकल्पना मनमोहन सिंह सरकार के समय बनी थी। तत्कालीन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश के कार्यकाल में वर्ष 2008-09 में इसका प्रोजेक्ट तैयार हुआ था और इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी और नामीबिया से बातचीत प्रारंभ हुई थी। बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2020 में इसकी अनुमति दी, लेकिन भाजपा की तो शुरू से ही आदत है कि वह कांग्रेस सरकारों के समय किए गए कामों का भी झूठा श्रेय खुद लेती है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में गुजरात के गिर राष्ट्रीय पार्क से एशियाई शेरों को लाने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार वर्षों से सिर्फ़ दावे ही कर रही है। करीब 9 वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट भी गुजरात सरकार को शेर देने का आदेश दे चुका है। इसके बावजूद मध्य प्रदेश सरकार आज तक गुजरात से इन शेरों को नहीं ला सकी है। इसके पीछे शिवराज सरकार की इच्छाशक्ति का अभाव है।
Dakhal News
हज यात्रा की सब्सिडी बंद होनी चाहिए, मसूद ने इसे चुनाव जीतने का फंडा बताया हमेशा अपने बयानों और हिन्दू वादी छवि को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है शर्मा ने हिन्दू समाज के तीर्थ दर्शन और अजमेर शरीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा की हज यात्रा की सब्सिडी बंद होनी चाहिए जिसपर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शर्मा पर पलटवार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीर्थ दर्शन योजना की पहली ट्रेन की यात्रा में अजमेर शरीफ को नहीं जोड़ने पर कहा कि अजमेर शरीफ जाने की क्या जरूरत है अजमेर शरीफ किसको जाना है पहले हिंदुओं के 33 करोड़ देवी देवताओं तक तो आने दो अभी तो बहुत देवता बाकी है उनके दर्शन करने दो वैसे भी इस्लाम में तो दूसरे धर्म के शासन के पैसे से जाता है तो गलत माना जाता है उन्होंने कहा हज यात्रा की सब्सिडी भी बंद होना चाहिए। वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने रामेश्वर शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा यह देश सबका है रामेश्वर शर्मा के अकेले का देश नहीं है देश में रहने वाले हर व्यक्ति को अपने मजहब को पूरा करने का अधिकार है यह अधिकार रामेश्वर शर्मा नहीं छीन सकते हैं सरकार अच्छा काम कर रही है जो आरोप लगाते थे उनको साबित करने का काम कर रही है कथनी और करनी में अंतर है केवल चुनाव जीतने का फंडा है मसूद ने इसके अलावा संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर के गरबे वाले बयान पर कहा ऊषा ठाकुर का मानसिक संतुलन खराब हैउनको इलाज की जरूरत है गरबा आस्था का प्रतीक है अगर उसमें आयोजन समिति किसी का बुला रही है तो कैसे रोक सकते हो।
Dakhal News
17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आने वालें चीतों के लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है। चीतों के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं हम टाइगर स्टेट तो है ही, लेपर्ड स्टेट भी हैं, अब मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी होने वाला है, चीतों के आने से यहां वाइल्ड लाइफ पनपेगी और कई गांव हटाए थे ताकि, वह सुरक्षित सेंचुरी बने, जहां चीते आएं और बाकी तरह की वाइल्ड लाइफ भी वहां रहे।" शिवराज सिंह ने कहा,"नामीबिया से चीते आ रहें हैं, चीतों का आना असाधारण घटना है,मैं असाधारण इसलिए कह रहा हूं। लगभग 1952 के आस-पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनर्स्थापित कर रहे हैं। शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है दूसरा महाद्वीप से चीजों को लाकर हम बसाएंगे। कोशिश यह करेंगे की स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, चीते आने से श्योपुर जिले में रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी,उन्होंने कहा,"चीते अभी पहुंचे नहीं हैं लेकिन जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। होटल, रिसॉर्ट, गाडियां लगेंगी छोटे मोटे काम धंधे चालू होंगे। उस इलाके की तस्वीर ही बदल जायेगी। यह सच में बहुत ही अद्भुत घटना है।"
Dakhal News
कमलनाथ के समय हुआ पोषण आहार घोटाला, आप का उतरा मुखौटा ,केजरीवाल बने रेवड़ीवाल गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिलाबोंग रेप मामले को लेकर कहा की स्कूल की घटना के साक्ष्यों को छुपाने वालों के साथ घटना को दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान उन्होंने फ्री की योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी का मुखौटा उतर चुका है केजरीवाल अब रेवड़ीवाल बन चुके हैं उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव पर तंज कस्ते हुए कहा की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ,राष्ट्रीय अध्यक्ष सब पहले से ही तय हैं बाकी वे औपचारिकताएं कर सकते हैं उन्होंने कहा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और राहुल गांधी के विचार बहुत मिलते-जुलते हैं नरोत्तम मिश्रा ने बिलाबोंग स्कूल में दुष्कर्म मामले पर कहा की आरोपी कोई भी हो करवाई की जाएगी उन्होने कहा घटना के साक्ष्यों को छुपाने वालों और दबाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थानों में मौजूद 'बाइक पेट्रोलिंग ट्रूप' अब पूरे प्रदेश में 'चीता मोबाइल' के नाम से जाना जाएगा नरोत्तम मिश्रा ने पोषण आहार मामले को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा की पोषण आहार घोटाला कमलनाथ सरकार के समय का है इसलिए कांग्रेसी महात्मा गांधी के सामने कमलनाथ के लिए पश्चाताप करने जा रहे हैं वहीं उन्होंने स्वच्छ शहर इंदौर को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाई दी।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के लखीमपुर खीरी इलाके में दो दलित लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इनसे महिलाओं के सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है जो जेल में बंद दुष्कर्मियों की रिहाई करवा रहे हैं और उन्हें सम्मान दे रहे हैं। राहुल गांधी ने इस सिलसिले में ट्वीट कर कहा, 'लखीमपुर में दिन-दहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या, बेहद विचलित करने वाली घटना है। दुष्कर्मियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा।' कांग्रेस नेता ने बिल्किस बानो मामले का हवाला दिया जिसमें गुजरात सरकार ने 11 दोषियों को रिहा किया था जिन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। थाना निघासन क्षेत्र में बुधवार की देर शाम जिन दो सगी बहनों के शव संदिग्ध हालात में खैर के पेड़ से लटकते मिले थे, उनकी रस्सी से गला कस कर हत्या की गई थी। उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था। इसकी पुष्टि गुरुवार को उनके शवों के पोस्टमार्टम के बाद हुई है।
Dakhal News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि मुम्बई में लोग दो अक्तूबर से हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे क्लिनिक और पॉली क्लिनिक के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। श्री शिंदे ने कहा कि मुम्बई में कुल 227 नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा केन्द्र खोले जाएंगे और दो अक्तूबर को पहले चरण में पचास केन्द्र शुरू किए जाएंगे। इन केन्द्रों में लगभग 139 प्रकार की चिकित्सा जांचें नि:शुल्क होंगी। यह पॉली क्लिनिक सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे और दोपहर 3 बजे से रात दस बजे तक काम करेंगे। इनका संचालन बृहन मुम्बई नगर निगम करेगा।
Dakhal News
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी की 'भारत जोड़ो' यात्रा जारी है। करीब 150 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का बुधवार को आठवां दिन है। अगर एक सप्ताह के ही इस सफर को देखें, पार्टी महज अब तक करीब 7 बार विवादों में आ चुकी है। पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के हमले जारी हैं। इधर, कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर बच्चों को शामिल करने पर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। इस संबंध मिली शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चुनाव आयोग से कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ बच्चों का राजनीतिक साधान के रूप में दुरुपयोग करने के मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। एनसीपीसीआर को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी और जवाहर बाल मंच राजनीतिक मंशा से बच्चों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि 'इंटरनेट मीडिया पर कई तकलीफदेह तस्वीरें और वीडियो हैं जिनमें देखा जा सकता है कि 'भारत जोड़ो, बच्चे जोड़ो' नारे के तहत बच्चों को लक्षित किया जा रहा है और राजनीतिक एजेंडे के साथ बच्चों को उनके अभियान में शामिल कराया जा रहा है।
Dakhal News
केजरीवाल सबसे बड़े नौटंकीबाज़ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कमलनाथ खुद को संसदीय ज्ञान में महारथी बताते हैं और सदन में पहले ही दिन अनुपस्थित रहे कमलनाथ सदन के भाषण को बकवास कहते है एक दिन ऐसा होगा की जनता कांग्रेस को बकवास बताएगी कमलनाथ को भी ताकत वही सदन देता है जिसे वो बकवास बता रहे है इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन्हें नौटंकीबाज बताया। गृहमंत्री डॉ नारोत्तम मिश्रा के निशाने पर कमलनाथ के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी रहे मिश्रा ने कहा की केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज देश में क्या दुनिया में कोई नहीं है दिल्ली की जनता उनकी भ्रम पैदा करने वाली राजनीति को समझ चुकी है अब यह ज़्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है अब केजरीवाल जी एक्सपोज़ हो गए है। मिश्रा ने आरएसएस की नेकर में आग लगाने वाली कांग्रेस की बात पर कहा की बटवारे के समय पर जिस पार्टी ने आग लगायी 84 के दंगो पर जिसने सिखों के गले में टायर डालकर आग लगायी अगर वह लोग निकर में आग लगा रहे है तो अचम्भा कैसा, डॉ मिश्रा ने विधानसभा मानसून सत्र पर कमलनाथ के लिए कहा क्या कहें, खुद को संसदीय ज्ञान में महारथी बताते हैं और सदन से पहले ही दिन गायब हैं वो खुद को सदन का मर्मज्ञ ज्ञाता बताते हैं सदन के भाषण को बकवास कहते है एक दिन ऐसा होगा की जनता कांग्रेस को बकवास बताएगी।
Dakhal News
कांग्रेस नेता लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे विधानसभा, विपक्ष ने कहा किसानों को नहीं मिल रहा सही दाम मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के पहले ही दिन किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया, कांग्रेस नेता विधानसभा में लहसुन की बोरियों के साथ पहुंचे और कहा भाजपा सरकार के कारण किसान बर्बादी की कगार पर पहुँच गया है इस समय लहसुन का सही दाम नहीं मिलने से किसान लहसुन को नदी तालाबों में फैंक रहा है। मानसून सत्र की शुरुआत मंगलवार से हो गई है हंगामे के बीच कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे को लेकर सवाल उठाये इस दौरान कांग्रेस नेता लहसुन की बोरियां लेकर विधानसभा पहुंचे और विरोध स्वरूप लहसुन की बोरियों को विधानसभा के बाहर फेंक दिया कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानो के हित में कोई काम नहीं किया है किसानो को लहसुन का सही दाम नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा किसानों के दर्द को सरकार समझे आज किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा सरकार विधायक खरीद रही है किसानों की लहसुन नहीं खरीद रही | वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा शिवराज सरकार में किसानो को उनके फसल का सही दाम मिल रहा है लेकिन लहसुन में कुछ किसानों की क़्वालिटी सही नहीं थी जिसकी वजह से रेट कम मिले बाकी किसानों को सही दाम दिए जा रहे हैं बीजेपी की सरकार किसानों को लेकर सजग है।
Dakhal News
कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर आरएसएस शॉर्ट्स की जलती हुई तस्वीर पोस्ट करने के बाद एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस तस्वीर में दिखाया गया है कि कांग्रेस ने अतीत में जो आग लगाई है, उसने देश में उनके राजनीतिक भाग्य को जला दिया है। इससे पहले आज कांग्रेस ने आग से जलती 'खाखी' शॉर्ट्स की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, 'देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करने और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान को कम करने के लिए। कदम दर कदम, हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।' INC का ट्वीट वर्तमान भारत जोड़ो यात्रा के प्रकाश में आया, जो आज 6 वें दिन है। तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट पर अफसोस जताते हुए कहा, 'अतीत में उन्होंने जो आग जलाई है, उसने उन्हें भारत के अधिकांश हिस्सों में जला दिया है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शेष सदस्य भी बहुत जल्द जलकर राख हो जाएंगे।'
Dakhal News
जनजातीय वर्ग में नहीं रहा कांग्रेस का आधार गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश या प्रदेश की गौरव की बात होती है तब कांग्रेस को दिक्कत होती है कांग्रेस को महान भारत बदनाम भारत लगता है कांग्रेसी कभी रोहिंग्याओं के खिलाफ नहीं बोलते लेकिन देश को बदनाम जरूर करते हैं इस मौके पर उन्होंने विधानसभा में हंगामा करने को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया कमलनाथ के श्योपुर में कुपोषण का मुद्दा उठाए जाने पर मिश्रा ने कहा चीते हिंदुस्तान में आ रहे हैं गौरव की बात है हिंदुस्तान में मध्य प्रदेश के अंदर चीते आ रहे हैं जब भी मध्यप्रदेश के गौरव की बात होगी या देश के गौरव की बात होगी प्रदेश के सम्मान की बात होगी वहां तो कांग्रेस को महान भारत बदनाम भारत में दिखाई पड़ने लगता हैकभी रोहिंग्या के ऊपर बात नहीं करते, रोहिंग्या पर खामोश रहते हैं और प्रदेश और देश के गौरव की बात आती है तो एतराज करते हैं उन्होंने जयस को लेकर कमलनाथ के बयान पर कहा की कमलनाथ के बयान के बाद यह बात स्पष्ट है कि कांग्रेस का आधार जनजातीय वर्ग में नहीं रहा अब वो तलाश रहे हैं कि कहां पर जाकर उनका आधार मजबूत हो जाए कमलनाथ आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस को लड़ाने की स्थिति में नहीं बचे है मिश्रा ने कहा पोषण आहार घोटाले में हमने एक महीने का समय मांगा है आगे बढ़ा सकते हैं गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा सिंधी समाज को नागरिकता देने पर कहा विदेशियों को जो नागरिकता देने की बात आई है मैं जब से गृहमंत्री बना हूं तब से सैकड़ों को नागरिकता दी है कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तो उन्होंने क्यों नागरिकता नहीं दी थी इस दौरान मिश्रा ने शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी और कहा की शंकराचार्य जी के श्री चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रद्धा सुमन अर्पित करने स्वयं वहां पर जा रहे हैं हिंदू धर्म की ध्वजा पताका फहराने के लिए शंकराचार्य जी ने लंबा कालखंड दिया है उनके श्री चरणों को नमन इसके बाद उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा को भी गृह श्रद्धांजलि देते हुए कहा की ओजस्वी वक्ता, तेजस्वी व्यक्ति का यूं अचानक चले जाना पीड़ादायी है जब भी इंदौर जाता था उनसे मुलाकात करता था ऐसे कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के श्री चरणों को नमन करता हूं।
Dakhal News
सत्ता का नशे में बीजेपी वाले पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का न्योता दिया। कमलनाथ ने विश्वास सारंग पर भी निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को पीसीसी में कांग्रेस की परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक दिन पहले भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री से पोषण आहार घोटाले को लेकर इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है। कमलनाथ ने कहा कि 12 अगस्त को पोषण आहार की रिपोर्ट सीएजी ने सरकार को भेजी और 15 दिन में जवाब भी मांगा था। सीएजी ने नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन राज्य सरकार के पासकहने के लिए कुछ नहीं रहा, इसलिए जवाब ही नहीं दियागया। ऐसे मामले में कह देते हैं कि एफआईआर दर्ज करेंगे और थाने में कह देगे कुछ मत करना। क्या एडमिनिस्ट्रेशन ऐसा होना चाहिए कि जब घोटाला सामने आए तभी मुख्यमंत्री से इस पर जवाब मांगा जाना चाहिए। यह घोटाले होने के इंतजार में बैठे रहते हैं। कमलनाथ ने राज्य सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सीएम से मांगा इस्तीफा
Dakhal News
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ग्वालियर में कहा कि राहुल अपनी पार्टी को तो जोड़ लें फिर देश जोड़ने की बात करें। उन्होंने कहा कि वैसे राहुल गांधी पर टिप्पणी करना समय बर्बाद करने जैसा है।केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कूनो पालपुर अभ्यारण्य जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में यूरिया अथवा डीएपी किसी खाद की कमी नहीं है और जो लोग खाद की कालाबाजारी करते हैं उनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पोषण आहार घोटाला उजागर होने पर सीएम शिवराज से इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर तोमर ने कहा कि कोई भी विषय सामने आता है तो उसकी जांच होती है और जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है।
Dakhal News
उमाभारती द्वारा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ने के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि, उमा भारती सच कह रही है एमपी में सामाजिक न्याय की गड़बड़ी है सामाजिक न्याय की बहुत बड़ी आवश्यकता है एमपी में एक ऐसा प्रदेश जहां इतनी जाति और समाज हैं। उमा भारती द्वारा प्रीतम लोधी को शक्तिशाली नेता बनाने पर कमलनाथ का बयान, कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी समाज के अलग-अलग लोग हैं चुनाव तक आप देखते जाइए कितने समाज के कितने लोग चुनौती देने वाले हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मै शुरू से ही शिवराज जी को कह रही हूँ कि क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बिगड़ा है, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मैंने उनसे यही कहा था लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया वो नहीं बता सकती हूँ।” पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उमा भारती को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, वही जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर छापे के मामले पर कमलनाथ ने कहा कि कोई किसी भी धर्म का हो, गलत काम करेगा तो कार्यवाही की जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर भी निशाना साधा कि, बीजेपी का तो काम ही हर मामले को धर्म से जोड़ने का है।
Dakhal News
कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा की इस सरकार में दिन-ब-दिन कोई ना कोई घोटाले सामने आ रहे हैं जहां देखो वहां भ्रष्टाचार का सिस्टम बना हुआ है अगला साल घोटालों का साल रहने वाला है जल्द ही और भी घोटाले सामने आएंगे। कमलनाथ ने यूरिया पर सीएम के एफआईआर करने के निर्देश पर कहा कि एफआईआर तो फॉर्मेलिटी बन गई है यह सब दबाने और छुपाने का काम कर रहे हैं पोषण आहार मामले पर शिवराज सिंह ने उचित कार्रवाई क्यों नहीं की कांग्रेस आगामी विधानसभा सत्र में पोषण आहार और यूरिया का संकट का मुद्दा उठाएगी वही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को इसकी जिम्मेदारी दी गई है विधायक दल की बैठक में ये तय होगा कमलनाथ ने कहा एमपी में हर दिन कोई न कोई घोटाला हो रहा है अगला साल घोटालों का साल रहने वाला है। उन्होंने कहा गरीब बच्चों के साथ जो किया क्या इसे माफ किया जा सकता है किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा बीज नहीं मिल रहा, सोसाइटी को नहीं मिला चारों तरफ हाहाकार है हम अपना आरोप पत्र और वचन पत्र तैयार कर रहे हैं अगले 6 महीने में इसे प्रकाशित करेंगे उन्होंने भारत जोड़ो आंदोलन में शामिल न होने को लेकर बीजेपी के कटाक्ष को लेकर कहा की मैं यात्रा में शामिल नहीं हूं इससे बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है में कोआर्डिनेशन कर रहा हूँ।
Dakhal News
गरबा में आने वाले पहचान पत्र लाए प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है, उन्होंने कहा की गरबा पंडाल में आने वाले सभी लोग। अपना पहचान पत्र लेकर आए यह मेरी सलाह भी है और नसीहत भी पंडाल में कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छिपा कर न आये। उषा ठाकुर का कहना है की गरबा पंडाल लव जिहाद का एक माध्यम बन गए थे इसलिए गरबा पंडाल में जो भी आये वह अपना पहचान पत्र साथ लेकर आये और संगठन इस बात का ध्यान रखें आज के समय में सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग है यह पहली बार नहीं है की उषा ठाकुर ने कोई ऐसा बयान दिया हो इससे पहले भी उन्होंने गरबा को लेकर कहा था की...जब अल्पसंख्यकों को वंदे मातरम गाने में दिक्कत होती है तो वे साक्षात् दुर्गा माँ की प्रतिमा के सामने कैसे जा सकते है, और वे अपनी बहन ,माँ ,पत्नी को लेकर क्यों नहीं जाते और लड़कियां भी इस बात का ध्यान रखें की वे बैकलेस और लोवेस्ट ड्रेस न पहने।
Dakhal News
मुकुल वासनिक न्र एमपी की जवाबदारी छोड़ी कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी का पद छोड़ दिया उनकी जगह यह दायित्व अब जयप्रकाश अग्रवाल को सौंपा गया है मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह परिवर्तन किया है और दिल्ली से पूर्व सांसद रहे जयप्रकाश अग्रवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है अग्रवाल कांग्रेस में महासचिव पद का दायित्व संभाल रहे हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मुकुल वासनिक ने संगठन संबंधी मामलों की व्यस्तता की वजह से स्वयं को मध्यप्रदेश के प्रभारी के दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया था उन्होंने बताया कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पद पर अग्रवाल की नियुक्त्ति की है वेणुगोपाल ने बताया कि मुकुल वासनिक पार्टी के महासचिव पद का दायित्च निभाते रहेंगे पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में मुकुल वासनिक के योगदान की सराहना की है मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को हटाकर मुकुल वासनिक को नियुक्त किया गया था वे दो साल से प्रभारी थे सूत्रों का कहना है कि पार्टी की अन्य गतिविधियों में सक्रियता के कारण वासनिक मध्य प्रदेश में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे सवा साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी है और कहा कि उनके संगठन क्षमता का लाभ मध्य प्रदेश कांग्रेेस को मिलेगा ...
Dakhal News
फसल का मिले सही दाम ,उचित मुआवजे की मांग, शिवराज सरकार को बताया किसान विरोधी इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरोध में हल्ला बोल प्रदर्शन किया प्रदर्शन किसानों की समस्याओं को लेकर किया गया मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रीना बोरासी सेतिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है सरकार किसानों को सोयाबीन में हुए नुकसान का जल्द मुआवजा दे सेतिया ने शिवराज सरकार को किसान विरोधी बताया सांवेर विधानसभा क्षेत्र के शिप्रा टप्पे पर कांग्रेस ने किसानों के पक्ष में हल्ला बोल प्रदर्शन किया महिला कांग्रेस की महासचिव रीना बोरासी सेतिया ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राज्य सरकार की ओर से किसानों की अनदेखी की जा रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है रीना बोरासी सेतिया ने कहा कि किसानों की प्याज और लहसुन की फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है... बाजार में जिस भाव में इस फसल की खरीदी हो रही है उसमें किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही जिसके चलते किसान अपनी फसल को नदी नाले में फेंकने के लिए मजबूर हैं उन्होंने कहा किसानों की सोयाबीन की फसल भी खराब हो गई है.सरकार से मांग है कि किसानों को फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे फसल की उचित कीमत के साथ सोयाबीन के नुकसान के मुआवजे की मांग की गई
Dakhal News
जीत को लेकर एनटीपीसी अधिकारियों ने दी बधाई एनटीपीसी सिंगरौली में सीएसआर के अंतर्गत ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीम ने गोल्ड अवार्ड हासिल किया वाराणसी में आयोजित क्षेत्रीय 10वें क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया का आयोजन किया गया था जीत को लेकर एनटीपीसी अधिकारियों ने टीम को बधाई दी वाराणसी में सीएसआर के तहत आयोजित प्रतियोगिता में "ग्राम विकास” और “मां ज्वाला" ने गोल्ड हासिल किया एनटीपीसी सिंगरौली की दोनों टीमें क्यूसीएफ़आई वाराणसी में क्षेत्रीय स्तर में स्वर्ण अवार्ड जीतने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी एनटीपीसी परियोजना प्रमुख बसुराज गोस्वामी ने विजेता टीम को बधाई दी इस प्रतियोगिता में अन्य कॉर्पोरेट एजेंसियों के पुरुष कर्मचारियों के साथ एनटीपीसी ने गोल्ड अवार्ड जीता है उन्होंने यह भी कहा कि बालिका सशक्तिकरण, एनटीपीसी सिंगरौली के प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है महिलाओं को प्रोत्साहन देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली कई कार्यक्रम आयोजित करता रहता है
Dakhal News
सबनानी के होर्डिंग में नहीं रामेश्वर शर्मा बीजेपी के अंदरखाने की बात अब बाहर आती दिखाई दे रही है कोलार में लगे होर्डिंग में हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा की फोटो को जगह नहीं दी गई जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं की बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में भी गुटबाजी नजर आ रही है दरअसल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास सबनानी ने अपनी वर्षगांठ का एक होर्डिंग बनवाया...लेकिन उस होर्डिंग में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को जगह नहीं दी गई कयास लगाए जा रहे है की भविष्य में सबनानी इसी हुजूर इलाके से विधानसभा का टिकट मांग सकते हैं उन्होंने एक बार पहले भी यहीं से टिकट मांगा था लेकिन तब भाजपा ने रामेश्वर शर्मा पर विश्वास जताया था और विधानसभा चुनाव में शर्मा की जीत भी हुई थी लेकिन अब रामेश्वर शर्मा को होर्डिंग में जगह न देने से कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
Dakhal News
कमलनाथ करते हैं जैकलीन पर खर्च गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर तंज कस्ते हुए कहा कि राहुल गांधी की जब मध्यप्रदेश में यात्रा आएगी... तब यह देखना होगा कितने लीटर चलेगी आज राहुल गांधी गुजरात यात्रा पर जा रहे हैं और आज ही गुजरात युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है... कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा में बदल गई है नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा की हमारे मुख्यमंत्री खर्चा कर रहे हैं तो शिक्षकों के बीच सिर झुका कर और उनके सम्मान पर कर रहे हैं जैकलिन के ऊपर खर्च नहीं कर रहे हैं वहीं केजरीवाल पर उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल बड़े नेता हैं मुख्यमंत्री हैं, पर गीता का श्लोक भी जिस व्यक्ति को नहीं याद होगा और सुदर्शन चक्र धारी से झाड़ू की तुलना करना गलत है...उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस के बड़े नेता क्षेत्र में जा नहीं पाते उनके पास सोशल मीडिया ही बचता है सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात जनता के बीच पहुंचाना चाहते हैं पर ऐसे नहीं चलेगा जनता के बीच जाना पड़ेगा पोषण आहार घोटाले मामले पर मिश्रा ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट राय होती है अंतिम निर्णय नहीं होता अकाउंट कमेटी अंतिम निर्णय करती है कभी कभी विधानसभा की लोक लेखा समिति के पास भी मामला जांच के लिए जाता है सागर सीरियल किलर पर उन्होंने कहा गोवा पुलिस से भी संपर्क में हैं जानकारी जुटाई जा रही है बीजेपी की बैठक पर गृहमंत्री ने कहा यह बदलाव के लिए बैठक नहीं थी विकास और जनता से सीधे संवाद करना बीजेपी का मूल मंत्र है
Dakhal News
किसानों ने किया सरकार का धन्यवाद मध्य प्रदेश में सरकार अब ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है इस बार मूंग की बंपर पैदावार होने से सरकार किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दे रही है और जगह जगह उपार्जन केंद्र भी खोले गए है कृषि मंत्री कमल पटेल भी पूरी मुस्तैदी के साथ मूंग उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे है...ताकि किसानों के साथ कहीं कोई गड़बड़ी न करेमूंग उपार्जन केंद्रों पर फ्लैट कांटो से किसानों की फसल की तुलाई हो रही है जिससे किसानों को आवागमन के समय के साथ लंबी कतारों से छुटकारा मिला है कृषि मंत्री कमल पटेल अचानक मूंग उपार्जन केंद्र पर पहुंचते हैं...और चेक करते हैं कि किसान की फसल की सही तुलाई हो रही है या नहीं किसानों से पूछते हैं उन्हें एसएमएस मिल रहे हैं या नहीं... पटेल के अचानक मारे जा रहे छापों से किसानों की फसल की तुलाई करने वालों में हड़कंप मच गया है छापामारी कार्रवाई के दौरान मंत्री पटेल ने किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्ट दिखे उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि 100 में से 90 किसान छोटे है...इसलिए सरकार छोटे किसानों की चिंता कर रही है उनकी फसल की खरीदी पहले की जा रही है
Dakhal News
कांग्रेस में चाटुकारों को मिल रहा है पद,कुरैशी : दरबारियों को बाहर करें, कुरैशी ने आमरण अनशन की दी चेतावनी पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कुरैशी ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कई कांग्रेसियों को बाहर करने की बात कही है कुरेशी का कहना है अगर कांग्रेस में बदलाव नहीं आया तो वे आमरण अनशन भी कर सकते हैं पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने साफ़ लिखा की पार्टी से दरबारियों को बाहर करें ... कुरैशी ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं कुरैशी ने खत में लिखा है की...कांग्रेस में दरबारियों और चाटुकारों को पद मिल रहा है जबकि मेहनत से काम करने वालों के साथ धोखा हो रहा है कुरैशी ने कहा की अगर दरबारियों को बाहर नहीं किया गया तो वह PCC के बाहर धरना देंगे और ज़रूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे
Dakhal News
नीतीश कुमार के पांव के नीचे ज़मीन नहीं है गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा झारखंड की जो सरकार है वहां प्रदर्शन करने क्यों नहीं जा रहे जहां रोज हत्या हो रही हैं राहुल बाबा विदेश से इसमें भाषण देने आ रहे हैं इस दौरान उन्होंने शिक्षक नियुक्ति को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कमलनाथ 15 महीने की सरकार में 15 लोगों को नौकरी नहीं दे पाए महंगाई भत्ता नहीं दिया तो मीडिया में आकर बताएं सीएम शिवराज नौकरियां दे रहे हैं, तो कमलनाथ आंसू बहा रहे हैं इस दौरान उन्होंने नितीश कुमार पर भी तंज कस्ते हुए कहा नीतीश कुमार के पांव के नीचे जमीं नहीं है फिर भी उनको यकीन नहीं है वे बिहार में खुद के दम पर कभी पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं बना पाए अजीज कुरैशी के कांग्रेस छोड़ने को लेकर मिश्रा ने कहा की अजीज कुरैशी सहित कई ऐसे कांग्रेस नेता हैं जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं बीजेपी की बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा. बैठक नवाचार, प्रबोधन, निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है और इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलता है इस बैठक में भी मध्य क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का हमें मार्गदर्शन मिलेगा उन्होंने बाल सुधार गृह में अंडे देने के मामले में कहा की मध्यप्रदेश में अंडे का फंडा नहीं चलने दिया जाएगा इस तरह का प्रस्ताव नहीं है और राजपत्र में भी नहीं आया है वहीं कमलनाथ की निष्क्रिय नेताओं की सूची पर उन्होंने कहा पहले पहले कमलनाथ का नाम ही आएगा और ऐसा कमलनाथ करने वाले नहीं है
Dakhal News
कोई भी आम नागरिक न रहे योजना से वंचित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर और जनपद अध्यक्ष सोनू गुणवान सीहोर जिले की ग्राम पंचायत लाखिया पहुंचे...जहाँ उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं के बारे में बताया सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह और जनपद अध्यक्ष सोनू ने लोगों को सरकारी याजनाओं से जुड़ी जानकारी दी और आयुष्मान कार्ड ,संबल योजना ,आवास योजना पर चर्चा कर कहा की...आम नागरिकों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए कोई भी नागरिक इन योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए इस दौरान नागरिकों ने फूल माला पहनाकर और साफा बांधकर दोनों नेताओं का स्वागत किया
Dakhal News
बिजली विभाग से आम लोग और भाजपा नेता परेशान बिजली विभाग की मनमानी से आम लोगों के साथ विपक्ष और भाजपा नेता भी परेशान हैं नर्मदापुरम में तो हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा विधायक सीताशरण शर्मा को अपनी ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ गया है नर्मदापुरम में बिजली विभाग में पदस्थ डीजीएम अंकुर मिश्रा प्रघुमन गजभिए द्वारा गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई और नागरिकों से अभद्रता के खिलाफ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा बिजली कंपनी के महाप्रबंधक दफ्तर परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक को धरने में शहर के लाेगों क भी जनसमर्थन मिला बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पहुंचे और बिजली कंपनी की मनमानी का विरोध किया इससे पहले गुरुवार को बिजली कंपनी के जीएम परिहार विधायक शर्मा से मिलने इटारसी पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी बिजली विभाग का रवैया इतना गैर जिम्मेदाराना है कि विधायक शर्मा को सड़क पर उतरना ही पड़ा बाद में बिजली कंपनी के जीएम के आग्रह पर विधायक शर्मा ने बिजली कार्यलय में बैठकर चर्चा कर जन समस्याओं का शीघ्र निदान करने को कहा
Dakhal News
शर्मा : 2023 चुनाव की तैयारियां शुरू, शर्मा : संगठन बूथ स्तर पर करेगा काम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दो दिवसीय विंध्य दौरे पर हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा की 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन द्वारा बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं साथ ही संगठन हर जिले की समीक्षा भी कर रहा है वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा दिए गए झंडा घोटाले के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बचते नज़र आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अपने दो दिवसीय विंध्य दौरे पर रीवा पहुंचे इस दौरान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन अभी से बूथ स्तर पर काम कर रहा है जिसके लिए वह लगातार हर जिले की एक एक कर के बैठक भी ले रहे हैं और आने वाले चुनाव में मजबूती के साथ पार्टी मैदान में होगी वहीं उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद पर मिली हार को लेकर भी समीक्षा करके बेहतर करने की बात कही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के द्वारा हमेशा ही हर विषय पर समीक्षा की जाती है तथा पार्टी संगठन गलतियों से सीख भी लेता है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पार्टी की अनुशासनहीनता को लेकर भी अपनी बात रखी है उन्होंने कहा पार्टी में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा झंडा घोटाला को लेकर दिए गए बयान सेम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बचते हुए नजर आए
Dakhal News
एक 15 महीने के सीएम तो एक 15 साल के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से शिवराज सिंह की तुलना करने पर कहा की कमलनाथ कैसे शिवराज हो सकते हैं एक 15 साल से सीएम हैं और एक 15 महीने के सीएम है इस दौरान उन्होंने स्कूल शिक्षा निति और कारावास निति में बदलाव पर भी बात की गृहमंत्री ने कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा शिवराज जी आपदा में जनता के बीच होते हैं और कमलनाथ कहीं दिखाई नहीं देते उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा में भी कमलनाथ पैदल चलते नजर नहीं आएंगे और दिग्विजय सिंह जिसको चाहेंगे उसका नाम सूची में जोड़ा जाएगा उन्होंने शशि थरूर पर कहा की शशि थरूर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते होंगे अपना पता वहां पर लिखवाना चाहते होंगे उन्होंने सरल एप पर कहा की इसे मंदिर मस्जिद से मत जोड़िएकार्यकर्ताओं का डाटा एकत्रित किया जा रहा है सागर हत्या मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा की बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस को बधाई देता हूं आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से पकड़ा गया है आरोपी सीरियल किलर है सागर के बाद भोपाल में भी उसने एक हत्या की थी फिलहाल पूछताछ जारी है मिश्रा ने कारावास निति में बदलाव पर कहा की नीति में पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी पर कैदियों की रिहाई होती थी अब 14 अप्रैल बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती और 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर भी कैदियों की रिहाई होगी उन्होंने स्कूल शिक्षा निति की तारीफ करते हुए कहा स्कूल शिक्षा नीति में अब बच्चों के बैग का बोझ कम किया गया है जिससे मानसिक विकास के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा होगा यह एक अच्छी पहल है
Dakhal News
नशा मुक्ति कार्यक्रम को मंत्री टेकाम ने किया नशायुक्त, शिक्षा मंत्री शराब पीने के तरीके की दे रहे हैं शिक्षा, एक्सीडेंट न हो इसलिए सड़कें नहीं सुधारी जाती जब सत्ता के नशे में चूर शिक्षा मंत्री ही शराब पीने की शिक्षा देने लगे तो प्रदेश का भविष्य क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ऐसी ही कुछ सुर्खियां बटोर रहे हैं छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रदेश का भविष्य ऐसे मंत्री के हाथ में हैं जो नशा मुक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचते है तो शराब के फायदे गिनाने लगते हैं शराब पीने के तरीके बताने लगते हैं जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री शराब पीने की शिक्षा देंगे तो प्रदेश की शिक्षा का स्तर क्या होगा इसका अंदाजा लगाना ज्यादा कठिन नहीं है अब ये समझ से परे है कि मंत्री जी कार्यक्रम में नशा मुक्ति को लेकर शामिल होने गए थे या फिर कर्यक्रम को नशायुक्त करने गए थे छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम नशामुक्ति के कार्यक्रम में पहुंचे और शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाकर कार्यक्रम को नशायुक्त बना डाला अब इसी बात को लेकर प्रेमसाय सिंह टेकाम सोशल मीडिया में सुर्खियों बटोर रहे हैं सुर्खियां तो बटोर रहे हैं लेकिन यह प्रदेश के लिए शर्म की बात है की शिक्षा मंत्री शराब के फायदे और पीने के तरीके बता रहा है विडंबना देखिये की मंत्री के बयान पर वहां मौजूद अफसर और आम जनता भी मुस्कुरा रही थी हद तो तब हो गई जब मंत्री टेकाम यहां तक बताने लगे कि शराब में पानी कितना मिलाया जाए उन्होंने कहा शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है टेकाम ने अपने सपोर्ट में हरिवंश राय बच्चन की लिखी कविता का भी सहारा लिया टेकाम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस विभाग के नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने पहुंचे थे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था प्रेमसाय सिंह स्थानीय विधायक भी हैं नशामुक्ति के अभियान को मंत्री ने अपने भाषण से नशायुक्त बना दिया उन्होंने शराब का ये ज्ञान अपने प्रदेश तक सीमित नहीं रखा है ये ज्ञान वे मुम्बई में भी बांट आये हैं वहीं सड़क को लेकर उनके अपने ज्ञान भरे तर्क है टेकाम का कहना है कि जहां ख़राब सड़क होती है हमें फ़ोन आते हैं की ठीक करवाइए लेकिन वहाँ खराब सड़कों में ऐक्सिडेंट कम होते हैं जहां अच्छी सड़क होती है वहाँ मौत होती है ऐक्सिडेंट होते हैं ये ज्ञान भरी और जानकारी से युक्त बातें मंत्री टेकाम ने दी ऐसे में तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी को सड़कों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए मोदी सरकार व्यर्थ में ही सड़कों के निर्माण में वैसा खर्च कर रही है
Dakhal News
अयोध्या की ही तर्ज पर हो विकास, विकास नहीं होने पर होगा आंदोलन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा की भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ लेकिन भगवान की कर्मस्थली चित्रकूट थीजहां भगवान श्रीराम से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये इसलिए चित्रकूट का विकास अयोध्या की तर्ज पर होना चाहिए उन्होंने कहा चित्रकूट के विकास का मास्टरप्लान तैयार किया जाय नहीं तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा चित्रकूट धाम में भी भगवान का भव्य मंदिर बनना चाहिए और वनवासी स्वरूप की दिव्य प्रतिमा स्थापित करते हुए सर्वांगीण विकास होना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी इसकी पक्षधर है चित्रकूट धाम में भगवान की कोई भी यादें मिटने नही दी जाएगी चाहे वह सिद्धा पहाड़ का मामला हो या कोई अन्य भगवान श्रीराम से जुड़ी कोई भी पहचान चाहे वह उत्खनन से जुड़ी हो या विकाश से पूरी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ने के लिए हम तैयार है चित्रकूट का विकाश अयोध्या की तर्ज पर करना पड़ेगा इसके लिए विंध्य के लोगों को साथ ले साधु संतों का आशीर्वाद ले आवाज बुलंद की जाएगी... और तत्काल प्रभाव से सिद्धा पहाड़ में स्वविकृत की जाने वाली लीज निरस्त की जाय
Dakhal News
शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस कांग्रेस विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भर्ती घोटाला अविश्वास प्रस्ताव के मुख्य मुद्दे होंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह को अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी है इस काम में पूर्व विधायक पारस सकलेचा उनका सहयोग कर रहे हैं विधायकों से भी भ्रष्टाचार संबंधी प्रमाणिक जानकारियां मांगी गई हैंकांग्रेस विधायक दल ने वर्ष 2013 में शिवराज सरकार के खिलाफ आखिरी बार अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, लेकिन इस पर सदन में चर्चा नहीं हो पाई थी इसके पहले वर्ष 2011 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिस पर चार दिन सदन में चर्चा हुई थी इसके बाद अब कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने तैयारी प्रारंभ कर दी है इसे लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है इसमें कुछ सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं विधायकों से कहा गया है कि वे भ्रष्टाचार से जुड़े प्रामाणिक मुद्दे दें, ताकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव में शामिल किया जा सके पूर्व विधायक पारस सकलेचा भी इस काम में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं सूत्रों का कहना है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मुद्दा बनाया जाएगा अभी तक सरकार के ऊपर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण हो चुका है पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 30 लाख से अधिक है पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि से हर व्यक्ति परेशान है कारम बांध में जिस तरह अधिकारियों की ठेकेदारों से मिलीभगत की बात सामने आई है, उसे मुद्दा बनाया जाएगा नर्सिंग कालेज, पुलिस भर्ती घोटाला, ओबीसी आरक्षण सहित अन्य विषयों को लेकर भी पार्टी स्तर पर तैयारी की जा रही है ...
Dakhal News
आप का जनता के टैक्स से विधायक खरीदने का आरोप ,पंकज सिंह :शिवराज सरकार में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आम आदमी पर टैक्स का बोझ लादकर विधायक खरीदने में लगी हुई है सिंह ने कहा आज जनता महंगाई की मार से जूझ रही है लेकिन बीजेपी सरकार अपने दोस्तों के कर्ज माफ़ करने में लगी हुई है सिंह ने विपक्षियों पार्टी पर इंटेलिजेंस के पड़ रहे छापों पर भी सवाल खड़े किये आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी आम जनता के टैक्स के पैसे से विधायक खरीदने में लगी हुई है मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र के साथ कई राज्यों के विधायक खरीदे गए ये हम नहीं जनता भी जानती है बीजेपी ने दिल्ली में विधायक खरीदने की नाकाम कोशिश की विधायकों को करोड़ों का लालच दिया गया लेकिन आम आदमी पार्टी क्रांति से निकली हुई पार्टी है बिकाऊ नहीं है बीजेपी सरकार में महंगाई जहां चरम पर है आम आदमी घर चलाने और बच्चों की फीस भरने के लिए मोहताज हो रहा है वहीं केंद्र की सरकार ने अपने दो दोस्तों का करीब साढ़े दस लाख करोड़ कर्ज माफ़ कर दिया गुजरात में शराबबंदी के नाम पर बीजेपी के लोग अवैध तरीके से धंधा करते हैं जहाँ हाल ही में शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई गुजरात के एक पोर्ट से करोड़ों की ड्रग्स बरामद की गई लेकिन उस पर कोई कार्रवाई उस तरह नहीं की गई पंकज सिंह ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है सरकार कर्ज में डूबती जा रही है बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा कारम बांध भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया लेकिन यहां सीबीआई और ईडी के रेड नहीं पड़ रही जो भी बीजेपी में आ जाता है उसके सब पाप धूल जाते हैं उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों में कुछ हासिल नहीं हुआ है बीजेपी अलग अलग मनगढ़ंत भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है दिल्ली में शिक्षा को प्रभावित किया जा रहा है
Dakhal News
शिकायतों के निराकरण में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं, शहडोल जिले के अधिकारियों ली क्लास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई औरअधिकारियों से कहा, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शहडोल ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज़िले के विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, वन मंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल गौरव चौधरी सहित जिले के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे कई मसलों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और एक दो अधिकारीयों की तारीफ़ भी की
Dakhal News
प्रश्न और ध्यानाकर्षण हो रहे ऑनलाइन स्वीकार हरियाणा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात की इससे पहले विधान सभा परिसर में मध्यप्रदेश विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति की सभापति श्रीमती गायत्री राजे पवार ने संबोधित करते हुए समिति की प्रक्रिया और कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। विधान सभा अध्यक्ष गिरिशा गौतम ने हरियाणा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सदस्यों को म.प्र.विधान सभा की गौरवशाली इतिहास और विधानसभा में नवगठित समितियों तथा सदस्यों के अधिकारों संसदीय प्रणाली और आईटी के क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में बताया गौतम ने यह भी बताया की हमारी विधान सभा में पूरी तरह से प्रश्न और ध्यानाकर्षण ऑनलाइन स्वीकार किये जा रहे है और ई-विधान के क्षेत्र में भी जल्द ही कार्यवाही की जा रही है म.प्र.विधान सभा का एक दल ई-विधान वाले प्रदेशों का शीघ्र अध्ययन करने जा रहा है मध्यप्रदेश और हरियाणा विधानसभा की उक्त समितियों ने परस्पर विचार- विमर्श कर जानकारियों का आदान प्रदान किया मध्यप्रदेश विधानसभा के सचिव शिशिर कांत चौबे ने प्रत्यायुक्त विधान समिति की कार्य - पद्धति की जानकारी दी हरियाणा विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति रामनिवास सुरजा खेड़ा ने भी समिति की कार्य-प्रणाली से अवगत कराया गया इस दौरान सभापति गायत्री राजे पवार ने समिति को मध्य प्रदेश विधानसभा की ओर से प्रकाशन और साहित्य भेंट किए संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के सदस्यगण के पी त्रिपाठी और दिलीप मकवाना सहित दोनों समितियों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
Dakhal News
नेताओं की कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा गूगल ने फर्जी लोन ऐप को हटाने का काम किया है गूगल एहतियात बरते तो बेहतर होगा मिश्रा ने कहा कांग्रेस में नेताओं की कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो गई है एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा गूगल द्वारा अनधिकृत रूप से लोन एप संचालित करने वाले मोबाइल ऐप को हटाने का निर्णय स्वागत योग्य है बेहतर होगा कि भविष्य में भी गूगल ऐसी ही एहतियात बरते अन्यथा कार्यवाही होगी मिश्रा ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले ही उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो गई कांग्रेस को चाहिए कि वो खुद पर ध्यान दे
Dakhal News
कमलनाथ दिग्विजय सहित बड़े नेता रहे मौजूद रीवा में स्व.श्री शिवमोहन सिंह दाऊ साहब को आज श्रद्धांजलि दी गयी श्रद्धांजलि अर्पित करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के कई दिग्गज नेता पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिह के पिता स्व.श्री शिवमोहन सिंह दाऊ साहब को आज श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे प्रदेश के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह .पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अरुण यादव, रैगांव विधायक कल्पना वर्मा सहित और भी कई राजनैतिक हस्तियॉ इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहीं
Dakhal News
सिंगरौली जिला प्रशासन की तारीफ भी की सिंगरौली जिले की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारीयों को जमकर झाड़ लगाईं और एक मामले में सिंगरौली जिला प्रशासन की तारीफ भी की शिवराज ने समीक्षा बैठक में साफ़ कहा अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो समीक्षा बैठक में सिंगरौली के अधिकारीयों को पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी का शिकार होना पड़ा अधिकारीयों को जैम कर झाड़ पड़ी मुख्यमंत्री ने कहा यह आपकी ड्यूटी है, अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो नशे की शिकायतों पर कार्यवाई करो मेरे पास फीडबैक का सिस्टम है, यदि आप काम अच्छे से नहीं करोगो तो मैं गंभीरता से लूंगा अच्छा काम करोगे तो मैं साथ खड़ा हूं सिंगरौली में गौरव दिवस बहुत अच्छे से मनाया, कई दिन तक कार्यक्रम हुए उसके लिए बधाई इन्वेस्टर समिट भी अच्छे से किया है, 261 करोड़ के प्रपोजलआये हैं इसके लिए भी आप सभी बधाई के पात्र हैं शिवराज ने अधिकारियों से पूछा स्व सहायता समूह कितने बनें हैं? क्या क्या काम कर रहे हैं? मासिक कितनी आय प्राप्त हो रही है? इस आंदोलन को पूरी ताकत से बढ़ाएं, अमृत सरोवर की क्या स्थिति है? काम कैसे हो रहे हैं, कुछ नवाचार किया कोदो-कुटकी प्रोसेसिंग व मार्केटिंग की व्यवस्था की है आप लोगों ने O D O P पर ढंग से ध्यान देना होगा अभी संतोषजनक काम नहीं हुआ है
Dakhal News
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की हनुमान भक्ति किसी से छुपी नहीं है और न ही उनकी भक्ति किसी दिखावे की मोहताज़ है कुछ राजनैतिक पार्टियों ने भगवान राम को अपना वोट बैंक बना लिया है या वे ऐसा जाताना चाहते है जैसे भगवान राम पर केवल उनका अधिकार है लेकिन कमलनाथ कभी भी पोलिटिकली भगवन के नाम का सहारा लेते हुए नज़र नहीं आते हैं. प्रभु हनुमान के लिए उनकी भक्ति किसी प्रमाण की मोहताज नहीं है कमलनाथ अपने इष्ट हनुमान जी को प्रसन्न करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं
Dakhal News
फ़र्ज़ी हवाई सर्वे कर रहे है सीएम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर आरोप लगते हुए कहा बाढ़ पर जो शिवराज सिंह चौहान जो हवाई सर्वे कर रहे हैं वो फर्जी हवाई सर्वे है सबसे पहले वो प्रभावितों को मुआवजा दें हमने अपनी सरकार में जब बाढ़ आई थी तो 7 दिन के अंदर मुआवजा दिया था इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा की बात कही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा हमारा लक्ष्य है की हमारा संगठन गांव गांव तक पहुंचे देश में जो राजनीतिक परिवर्तन हो रहा है यह हमको अपनाना पढ़ेगा बूथ लेवल तक संगठन कैसा बने इस पर चर्चा होगी भारत जोड़ो यात्रा पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी वहीं उन्होंने शिवराज के हवाई सर्वे को फ़र्जी भी कहा और कारम बांध में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा बांध के डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सही मुआवजा मिलेऔर बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाए
Dakhal News
पहले कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर कमलनाथ के तंज पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कमलनाथ जी ट्वीट से जनता के आंसू पोछ रहे हैसीएम जनता के बीच जा कर लोगों की मदद कर रहे है इस दौरान उन्होंने कोंग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा प्रवक्ता जयवीर सिंह का इस्तीफा आया आंनद शर्मा का आया गुलाम नबी आजाद ने आज़ादी ले ली पहले इनको कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कमलनाथ और गहलोत का नाम आने पर उन्होंने कहा कमलनाथ या गहलोत आशीर्वाद देना चाहिए किसी युवा को अध्यक्ष बनाये वहीं उन्होंने कांग्रेस की 2023 की तैयारियों पर कहा हर चुनाव से पहले बैठकें करते है लेकिन परिणाम सबके सामने है पूर्व के परिणामों को देख लें क्या हाल हुआ है कांग्रेस का आगे भी यही होगा एप लोन को लेकर गृहमंत्री ने कहा की साइबर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की आरबीआई की बिना गाइड लाइन के लोन एप चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेऔर बाँधो के ओवरफ्लो को लेकर मिश्रा ने कहा कि अभी भी 10 मार्ग बंद है कोई रिस्क न ले इन मार्गों पर न जाये थोड़ी प्रतीक्षा करे उसके बाद ही निकले
Dakhal News
पहले कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर कमलनाथ के तंज पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कमलनाथ जी ट्वीट से जनता के आंसू पोछ रहे है सीएम जनता के बीच जा कर लोगों की मदद कर रहे है इस दौरान उन्होंने ऐप लोन केस और बांधों के बारे में भी चर्चा की मिश्रा ने कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा प्रवक्ता जयवीर सिंह का इस्तीफा आयाआंनद शर्मा का आया गुलाम नबी आजाद ने आज़ादी ले ली पहले इनको कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कमलनाथ और गहलोत का नाम आने पर उन्होंने कहा कमलनाथ या गहलोत आशीर्वाद देना चाहिए किसी युवा को अध्यक्ष बनाये वहीं उन्होंने कांग्रेस की 2023 की तैयारियों पर कहा हर चुनाव से पहले बैठकें करते है लेकिन परिणाम सबके सामने है पूर्व के परिणामों को देख लें क्या हाल हुआ है कांग्रेस का आगे भी यही होगा एप लोन को लेकर गृहमंत्री ने कहा की साइबर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की आरबीआई की बिना गाइड लाइन के लोन एप चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे और बाँधो के ओवरफ्लो को लेकर मिश्रा ने कहा कि अभी भी 10 मार्ग बंद है कोई रिस्क ने ले इन मार्गों पर न जाये थोड़ी प्रतीक्षा करे उसके बाद ही निकले
Dakhal News
भाजपा नेता को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को हिटलर लिखना महंगा पड़ा है। नगर पालिका उपाध्यक्ष पति और बीजेपी नेता रामजी व्यास पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। उन्होने जिस तरह की पोस्ट लिखी थी उसके बाद इलाके में हलचल मच गई थी। हालांकि रामजी व्यास का इस मामले में कुछ और ही कहना है। बता दें कि उन्होने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया पर असम्मानजनक पोस्ट लिखी थी। उन्होने लिखा था कि ‘श्रीमंत राजमाता सबकी माता, धर्म सत्य प्रेम करुणा की माता अति पूज्यनीय, उनके पुत्र उनके नाती अति वंदनीय पूज्यनीय, किंतु उनकी पुत्री अति निंदनीय, महाराज इनको विदा करो, यह हिटलरशाही करती हैं, जो कभी भी राजपरिवार सिंधिया परिवार ने नहीं किया, सत्य लिखा है मृत्यु पर्यंत सत्य लिखूंगा, श्रीमंत तो ज्योतिरादित्य हैं।’ इस पोस्ट के बाद इलाके में सियासी माहौल गर्म हो गया था। इसे लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर मंडल अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत की थी जिसपर कार्रवाई की गई है। इन आरोपों को लेकर रामजी व्यास का कहना है कि उनकी आईडी हैक हो गई थी और ये पोस्ट उनके द्वारा नहीं की गई है। उनके मुताबित वो पहले ही आईडी हैक होने की शिकायत थाने में कर चुके हैं।
Dakhal News
किसान हितैषी नीतियों का जताया आभार प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मूंग फसल खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया खरीदी केंद्र पर मंत्री पटेल ने किसानों से चर्चा भी की उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी को लेकर किसानों में खुशी है और किसान भाई संतुष्ट भी है और उन्होंने किसान हितैषी नीतियों के लिए आभार भी जताया है जिले के सिवनीमालवा में ग्राम हरपालपुर के वेयर हाउस खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मूंग तुलाई का भी बारीकी से अवलोकन लिया किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कृषि मंत्री को बताया कि सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए कृषि मंत्री के प्रति आभार माना और कहा की पूर्व में ग्रीष्मकालीन मूंग मात्र 5000 से 5500 हजार रुपए तक बिक रही थी सरकार के 7275 रुपये समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने से किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे किसान काफी खुश है
Dakhal News
कांग्रेस के आरोपों पर भी किया पलटवार भारी बारिश के चलते प्रदेश में बने बाढ़ के हालातों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए 5 रेडी टू मूव टीम रिजर्व रखी हैं 3 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए रखे हैं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम सभी प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की प्रदेश के 16 मार्ग बंद है, गुना, श्योपुर जिले में कुछ गांव में पानी भरा हुआ है विदिशा की 4 तहसील भारी बारिश से प्रभावित हुई हैं और 100 गांव प्रभावित हैं सीहोर के कुछ गांव भी प्रभावित हुए है ब्यावरा, भोपाल में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला है 385 फीडर भोपाल में कल खराब हुए थे इनमें से अभी भी 30 फीडर बंद हैं जो जल्द ठीक होंगे विपक्ष के आरोपों पर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस के नेता घर बैठे बस ट्वीट कर रहे हैं कहीं भी मौके पर नहीं जाते सीएम शिवराज कल देर रात तक मॉनिटरिंग करते रहे अमित शाह के दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल उनका कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण रहा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी लैब की सौगात हमें मिली है साथ ही 4 राज्यों के सीएम के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
Dakhal News
सीएम शिवराज ने मंत्रियों ,अधिकारियों की बैठक ली,CM शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया हवाई दौरा आवश्यकता होने पर हेलिकॉप्टर से बचाव कार्य होगा मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अति बारिश वाले इलाकों का हवाई सर्वे किया इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले 48 घंटों में प्रदेश में भीषण वर्षा हुई है कई जिलों में बारिश ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वहीं भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और नदी नाले उफान पर हैं मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हो चुके हैं कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं सीएम शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर समेत मध्य मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिसके कारण बांध लबालब भरे हैं कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं और कई जगह नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं विदिशा जिले में बेतवा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं कई गांव घिरे हुए हैं गुना में पार्वती नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और कुछ गांव में जलभराव की स्थिति है अब नर्मदा जी में जलस्तर कई जगह कम हो रहा है लेकिन नेमावर जैसे स्थानों पर जल स्तर बढ़ भी रहा है शिवराज ने कहा कल से लगातार मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं रात को भी सिचुएशन रूम से और आज सुबह भी सारे जिलों से जुड़कर हमने हर आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया है भोपाल की सड़कों पर मैं रात में भी घूमा था, सभी जिलों में असामान्य वर्षा हुई है, प्रशासन लगातार सक्रिय है सीएम शिवराज ने कहा आगर- मालवा, रतलाम, शाजापुर इन में भी लगातार नजर रखे हुए हैं और निचले स्थान पर जो लोग हैं उन्हें ऊपर बसाने का लगातार हम प्रयास कर रहे हैं मैं सभी प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं "जो बाढ़ से प्रभावित हैं संकट की घड़ी में, मैं और प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी है " हम राहत और बचाव के कार्यों में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उसके बाद जो नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई करने का भी हम भरपूर प्रयास करेंगे आप धैर्य और संयम से काम ले, मैं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निकल रहा हूं आपके साथ पूरा प्रशासन, सरकार और मैं खड़ा हूं धैर्य रखें, संकट की इस घड़ी से हम बाहर निकलेंगे सीएम शिवराज ने सीएस, एसीएस राजौरा के साथ बैठक कर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए है सीएम शिवराज ने कहा स्थिति अभी नियंत्रण में है लेकिन नर्मदा, बेतवा बेसिन के जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है भोपाल की बैरसिया तहसील अंतर्गत आने वाले हिंगोनी और जनकपुरी गांव टापू बन गए हैं और पानी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों ने घरों की छतों पर या उचाई पर शरण ले ली है लगभग 300 लोग पानी में फंसे हुए हैं प्रशासन और पुलिस बोट की मदद से रेस्क्यू कर रहा है टखेड़ी स्थित हलाली नदी लगातार उफान पर है पुल पर आया पानी बरकरार है ईंटखेड़ी थाने में घुटनों घुटनों तक पानी घुसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीच रात अतिवृष्टि को लेकर समीक्षा की सीएम हाउस में बनाए गए कंट्रोल रूम से मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिला प्रशासन से बात कर जानकारी ली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा कलेक्टर से फोन पर जिले में राहत और बचाव कार्य की भी जानकारी ली भोपाल में अब भी रुक रुक के बारिश का दौर जारी है राजधानी में आसमानी आफत ने मचाई तबाही भोपाल में 500 लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया सभी राजस्व अधिकारियों और अन्य विभाग के अधिकारियो को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश है राजधानी में लगातार 48 घन्टे से बारिश हुई है 14 इंच से अधिक बरसात होने का अनुमान है शहर की आधी आबादी को कई घण्टों तक बिजली नहीं मिली है भारी बारिश की वजह से फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है रास्ते बंद होने के चलते बड़ी संख्या में बस भी केंसिल हुई है इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने विदिशा कलेक्टर से अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यों के लिए निर्देश दिए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर हेलिकॉप्टर भेजकर सहायता की जाएगी वहीं कलेक्टर राजगढ़ ने बताया कि अजनार नदी के जल स्तर वृद्धि हुई थी लेकिन धीरे धीरे यह कम होगा और किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सजगता रखी जा रही है कलेक्टर सीहोर ने बताया कि सोमलवाड़ा में जल स्तर ज्यादा था करीब डेढ़ सौ नागरिकों को सुरक्षित किया गया है आवश्यक खाद्य सामग्री दूध आदि दिया किया जा रहा है कलेक्टर गुना ने बताया लगभग 20 ग्रामों में ज्यादा जलस्तर था वहां आवश्यक सहायता के कार्य किए जा रहे हैं मक्सूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में निवासियों के भोजन की व्यवस्था की गई है ग्वालियर से आपदा दल बुलाए गए हैं जरूरत पड़ी तो यह दल कार्य करेंगे CM शिवराज के निर्देश के बाद सरकार के मंत्री एक्शन में आए हैं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वोट क्लब पहुंचे ..भारी बारिश के चलते भोपाल क्रूज़ को हुए नुकसान का उन्होंने जायजा लिया डूबे हुए क्रूज को तीन भागों में निकाला जाएगा मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रियों से वर्चुअली बात की सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगो की मदद करने के लिए कहा गया है।
Dakhal News
अमित शाह ने वर्चुअली किया आवासों का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सिंगरौली में बने नवनिर्मित पुलिस आवासीय भवनों का लोकार्पण किया इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे जिले के पुलिस लाइन पचौर में पुलिस कर्मियों के लिए नवनिर्मित 84 आरक्षक आवास का लोकार्पण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअली किया नवनिर्मित आवास में 12 अराजपत्रित अधिकारी आवास बनाए गए हैं 32 आरक्षक आवास देवसर , 16 आरक्षक आवास गृह सरई इसके साथ ही चितरंगी थाने का लोकार्पण हुआ इस मौके पर सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल, विधायक रामलल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा, जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
कांग्रेस तीन साल में अध्यक्ष नहीं बना पाई,पिटी हुई फिल्मों के ट्रेलर कोई नहीं देखता एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा जो पार्टी 3 साल में अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई उसका क्या भविष्य है ? पिटी हुई फिल्मों के ट्रेलर कोई नहीं देखता मिश्रा ने कहा एसपी उज्जैन को जोमैटो संबंधी विज्ञापन के वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए गए हैं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आर्किटेक्ट और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश में स्वागत है मिश्रा ने कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा जो पार्टी 3 साल में अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई उसका भविष्य क्या? वैसे भी पीटी हुई फिल्मों के ट्रेलर कोई नहीं देखता उन्होंने कहा सौदेबाजी की जिन्होंने शुरुआत की वे आज ही अपने दामन को पाक-साफ बता रहे हैं दोनों बुजुर्गों पर उम्र हावी हो गई है कहीं पर भी कुछ भी बोल देते हैं मिश्रा ने बताया सुसाइड को रोकने संबंधी विधेयक निर्माण सम्बंधित कार्य प्रारंभिक स्टेज पर है मिश्रा ने कहा एसपी उज्जैन को जोमैटो संबंधी विज्ञापन के वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए गए हैं गृह मंत्री डॉ. मिश्रा पहुंचे बरखेड़ा बोंदर पहुंचे और कल वहां होने वाले अमित शाह के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा उनके साथ में मौजूद रहे।
Dakhal News
सज्जन वर्मा को बीजेपी ज्वाइन करने का न्योता,सज्जन वर्मा ने कहा शिवराज जी नहीं आने दें रहे 2018 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी मुख्यमंत्री बने कमलनाथ लेकिन डेढ़ साल के ही अंदर कमलनाथ सरकार गिर गई वजह रही कांग्रेस विधायकों का पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होना उसके बाद से ही लगातार एक दो कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल होते आये हैं अब एक बार फिर अटकलों का बाजार गरम है क्यूंकि शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से बातचीत के दौरान उन्हें बीजेपी में आने का न्योता दे दिया है मध्यप्रदेश की राजनीति कभी नरम तो कभी कभी गरम बानी रहती है एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है और वजह है शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री से मिलना यशोधरा राजे सिंधिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात की और बातों ही बातों में उन्होंने सज्जन सिंह को बीजेपी ज्वाइन करने का निमंत्रण दे दिया दरअसल देवास की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के ध्वजारोहण के मुख्य कार्यक्रम के बाद उनकी मुलाकात पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से हुई इस दौरान बात चीत करते हुए हंसी ठहाकों के बीच यशोधरा ने सज्जन सिंह को बीजेपी में शामिल होने को कहा जिस पर जवाब देते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की हुकुम मैं तो तैयार हूं, लेकिन शिवराज सिंह नहीं आने दे रहे हालांकि ये बात बहोत हलके ढंग से कही गई लेकिन राजनीति में इसके मायने बहोत भारी हैं जरा सुनिए की दोनों के बीच क्या बात हुई।
Dakhal News
केजरीवाल के नेता कंबल ओढ़कर घी पीते हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में वल्लभ भवन में बैठकर सिर्फ एजेंडे ही बनाये है किया कुछ नहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप के नेता कंबल ओढ़ कर घी पीते हैं जाहिर है ये बात उन्होंने दिल्ली के मंत्रियों के भ्रष्टाचार को लेकर कही हैं इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को भी निशाने पर लिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में कुछ काम नहीं हुआ कमलनाथ सरकार में कांग्रेसी वल्लभ भवन में बैठकर एजेंडे ही बनाते रहे कांग्रेस ने 15 महीने में कोई भर्ती ना करके प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया उन्होंने बीजेपी के खिलाफ आरोप पत्र पर कहा जब कुछ आरोप ही नहीं है तो कांग्रेसी भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र कैसे बनाएंगे मिश्रा ने कहा डॉ. गोविंद सिंह की पार्टी के 19 विधायक क्रॉस वोटिंग कर देते हैं उन्हें अपने विधायकों पर ध्यान देना चाहिए राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में कांग्रेसियों के हमले के बाद अब राहुल बाबा के पास उत्तर - दक्षिण में अच्छा कौन है इससे संबंधी अंतर करने का कोई उत्तर नहीं होगा नरोत्तम मिश्रा ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर तंज कस्ते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जो हर बार हश्र इस पार्टी का हुआ हैइस बार भी वही होगा उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेता कंबल ओढ़ कर घी पीते हैं।
Dakhal News
किसानों ने कृषि मंत्री का जताया आभार हरदा में सरकार ने मूँग खरीदी शुरू कर दी है मूंग खरीदी चालू होने से किसानों में खुशी की लहर है खरीदी को लेकर किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार जताया है हरदा में मूंग की खरीदी चालू होने से किसानों में काफी उत्साह देखने को मिला आरती स्व सहायता समूह ने आर.के वेयर हाउस धनगांव में मूंग खरीदी चालू की मूँग खरीदी के पहले दिन दो कृषको के मूंग की तुलाई की गई मूंग तुलाई से किसान खुश नजर आए किसानों ने खरीदी शुरू करने पर कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार जताया है।
Dakhal News
छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान बीजेपी प्रोटोकॉल में नहींसत्ता और पद के घमंड के चलते बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया मंत्री गिरिराज सिंह ने छिंदवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से इंकार कर दिया और इंकार इसलिए की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना उनके प्रोटोकॉल में नहीं है अब सवाल ये की क्या पद और सत्ता ने मंत्री जी के औहदे को शिवाजी महाराज से ऊपर कर दिया है हालांकि बेमन से ही पर उन्होंने अंततः शिवाजी महाराज का माल्यार्पण किया लेकिन इस दौरान उन्होंने संयोजकों को जमकर खरी खोटी भी सुना डाली | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छिन्दवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण से इंकार कर दिया गिरिराज सिंह ने कहा ये हमारे प्रोटोकॉल में नहीं है दरअसल छिंदवाड़ा में बीजेपी के कार्यकर्ता गिरराज सिंह के आव भगत के लिए खड़े हुए थे एक कार्यकर्ता ने बताया की उनके यहां रीति है कि कोई मंत्री आता है तो उनसे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का माल्यार्पण कराते हैं इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था माल्यार्पण करने पहुंचे गिर राज सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा ये उनके प्रोटोकॉल में नहीं है हालांकि कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाते हुए उन्होंने प्रतिमा का माल्यार्पण किया लेकिन उनके इस व्यवहार को लेकर अब आलोचना शुरू हो गई है लोगों ने इसे शिवाजी महाराज का अपमान बताया है इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे
Dakhal News
जेल में मनाई जन्माष्टमी , कैदियों के लिए की घोषणा , मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा हम सभी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश में स्वागत करने के लिए आतुर है उन्होंने कहा अमित शाह ने कश्मीर और लद्दाख को आजाद किया है उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और कहा जेल में बंद कैदियों की 1 माह की सजा माफ की जाएगीजन्माष्टमी के मौके पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर जेल पहुंचे जहां उन्होंने जन्माष्टमी पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में केंद्रीय जेल ग्वालियर में कैदियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी और कृष्ण जन्म की झलकियां दिखाई गई इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की 1 माह की सजा माफ की जाएगी सजा की माफी में उत्तम आचरण होना और गंभीर अपराधों में संलिप्त नहीं होना जैसी पात्रता एवं नियमों की शर्तें लागू रहेंगी इसके साथ ही ग्वालियर जेल को एंबुलेंस की सौगात ,कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी नरोत्तम मिश्रा ने कहा कृष्ण भगवान का जन्म जेल में हुआ था इसलिए हर साल मैं उनके जन्मदिन पर जेल में रहता हूँ और जन्माष्टमी मनाता हूँ इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश आगमन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अमित शाह के स्वागत के लिए हम आतुर हैं उन्होंने कश्मीर से 370 धारा हटाई कश्मीर और लद्दाख को फिर आजाद किया है जांच एजेंसी के सवाल पर उन्होंने कहा संवैधानिक व्यवस्था में एजेंसियां अपना काम रही हैं
Dakhal News
प्रशासन ,पार्क प्रबंधन के खिलाफ धरना रीवा में सदियों पुराने जन्माष्टमी मेले की अनुमति नहीं मिलने पर रियासत के महाराज पुष्पराज सिंह और सिरमौर से भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह धरने पर बैठ गए उनका कहना है की जब तक प्रशासन आस्था से खिलवाड़ बंद नहीं करेगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे महाराज पुष्पराज सिंह और भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह ने बांधवगढ़ पार्क के ताला गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया है हर वर्ष जन्माष्टमी पर बांधवगढ़ के किले में ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष पार्क प्रबंधन ने उसकी अनुमति नहीं दी है जिसे लेकर लोगों में काफी नाराज़गी है उन्होंने आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगते हुए धरना प्रदर्शन किया वही जन्माष्टमी को लेकर उपजे विवाद में विधायक और प्रशासन के बीच नोक झोंक भी हुई जिस पर विधायक दिव्यराज ने कहा कि जब अमरनाथ यात्रा हो सकती है तो बांधवगढ़ मे जन्माष्टमी मेला क्यों नहीं बंदूकों से हमें डराया जा रहा है... पुलिस हमारे लोगों को धरना स्थल से उठा ले गई है हम यहां से बिना दर्शन किए नहीं जाएंगे
Dakhal News
नितीश कब हाथ मिला लें कब हाथ छोड़ दें पता नहीं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर कटाक्ष किया और कहा कि वे अभी अमेरिका में थे वहां के लोग बोले कि ऐसा तो हमारे यहां होता है गर्ल फ्रेंड अपना बाय फ्रेंड बदल लेती है, ठीक वैसे ही नीतिश कुमार ने नया राजनीतिक साथी चुन लिया नितीश कब हाथ मिला लें कब हाथ छोड़ दें पता नहीं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि संसदीय बोर्ड में परिवर्तन सामान्य प्रक्रिया है नए लोगों को भी बोर्ड में शामिल किया गया है इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए संगठन मध्य प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ेगा विजयवर्गीय ने बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अभी अमेरिका में थे वहां के लोग बोले कि ऐसा तो हमारे यहां होता है गर्ल फ्रेंड अपना बाय फ्रेंड बदल लेती है, ठीक वैसे ही नीतिश कुमार ने नया राजनीतिक साथी चुन लिया पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सत्ता वापसी के दावे से जुड़े सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी उम्र 75 वर्ष से ज्यादा हो गई है उनका समय सपने देखने में कट रहा है
Dakhal News
बीजेपी नेता प्रीतम लोधी का ब्राह्मणों को अपशब्द ब्राह्मण पागल बनाते हैं और लेते हैं पैसा ब्राह्मण महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं बीजेपी जानबूझकर ब्राह्मणों का अपमान कराती है कई नेता ऐसे हैं जिनकी राजनीति केवल ब्राम्हणों को अपशब्द कहने पर चलती है ऐसे ही एक बीजेपी के नेता हैं प्रीतम लोधी जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए ब्राह्मण विरोधी बयान देते हैं हाल ही में प्रीतम लोधी ने एक सभा में ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया लोधी ने कहा कि ब्राह्मण आपको पागल बनाते हैं पैसा लेते हैं और महिलाओं पर गंदी नजर रखते हैं बीजेपी नेता के ब्राह्मण विरोधी बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है ब्राह्मण विरोधी बयान देकर राजनीति चमकाने में लगे प्रीतम लोधी के बयान से ब्राह्मण समाज में रोष है भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर बदरवास के ग्राम खरैह में आयोजित छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में उन्होने ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित बातें की वीडियाे में प्रीतम सिंह लोधी कह रहे हैं कि ‘ब्राह्मण आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा उनका कहना था कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं बकौल प्रीतम सिंह महिलाएं इनकी बातों में इतनी आ जाती हैं कि वह दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं प्रीतम सिंह लोधी का कहना था कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है प्रीतम सिंह का तो यहां तक कहना था कि यह नौ दिन तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होने कहा कि ‘ब्राह्मण देख लेता है कि सुंदर महिला कौन से घर की है और माइक से उन्हीं का नाम लेकर कहता है कि शाम का भोजन आपके घर करेंग इस तरह उसकी नजर कहीं और होती है वहीं बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने कहा जैसा शीर्ष नेतृत्व कहता है ब्राह्मण और बनिये उनकी जेब में रहते हैं वैसे ही बीजेपी नेता भी ब्राहणों का खुले मंच से अपशब्द कह रहे हैं शर्मा ने कहा बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित , नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण है बीजेपी नेता उसके बाद भी ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं ब्राह्मण विरोधी बयान के लिए लोधी पर कार्रवाई होनी चाहिए वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने भी बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर इसे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया उन्होंने कहा बीजेपी के नेता जानबूझकर ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर प्रीतम लोधी पर कठोर कार्रवाई की मांग की साथ चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन कार्रवाई करने में हीलाहवाली करता है तो वो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा वहीं बताया जा रहा है ब्राह्मण विरोधी बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को तलब किया है
Dakhal News
मंत्री तुलसी सिलावट के निवास के बाहर विरोध विरोध में ताली थाली शंख और घंटी बजाई भारी बारिश के चलते प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं भ्रष्टाचार के चलते कई पुल धस गए धार में कारम बाँध से पानी रिसाव के कारण किसानो और क्षेत्रीय रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसके विरोध में कांग्रेस ने भोपाल में अनोखा प्रदर्शन किया है मंत्री तुलसी सिलावट के घर का घेराव कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली थाली शंख और घंटी बजाई बारिश के बीच प्रदेश की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं जिसको लेकर कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया कांग्रेस कार्यकर्ता ताली थाली और शंख बजाते चार इमली की तरफ बढे कार्यकर्ताओं ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के निवास का घेराव किया तुलसी सिलावट के घर के बाहर ताली थाली शंख घंटी बजाकर विरोध जताया कारम बांध रिसाव ओर प्रदेश में कई जगह पुल टूटने की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं कांग्रेस का आरोप है की व्यवस्थाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है भ्रष्टाचार की वजह से घटिया निर्माण हुए जिसके कारण इतने खतरनाक हालात पैदा हुए
Dakhal News
प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की उन्होंने बारिश की स्थिति को लेकर मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर से फोन पर चर्चा की ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह कमिश्नर नर्मदापुरम, कलेक्टर नर्मदापुरम रायसेन, विदिशा, भोपाल से फोन पर चर्चा कर बारिश के कारण उत्पन्न हालातों का जायजा लिया उन्होंने सभी को आवश्यक निर्देश दिए है लगातार बारिश होने के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है शिवराज ने कहा हम प्रयास हैं कि हम डैम से रेगुलेट कर पानी छोड़ रहे हैं जिससे कोई अप्रिय स्थिति ना बने जल स्तर बढ़ने और लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया के जिलों को अलर्ट किया गया है शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन जो निर्देश दे रहा है, अलर्ट जारी कर रहा है , जनता उन निर्देशों का पालन कर अपना सहयोग करें।
Dakhal News
राजस्थान को कांग्रेस दूसरा कश्मीर बना रही है,अवार्ड वापसी गैंग को अब नहीं दिख रहा खतरा गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों की हत्या पर एक भी ट्वीट नहीं किया कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है उन्होंने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान को कांग्रेस दूसरा कश्मीर बना रही है वहीं इस दौरान उन्होंने अवार्ड वापसी गैंग और टुकड़े टुकड़े गैंग पर भी निशाना साधा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कांग्रेसियों का एक भी ट्वीट न करना यह साबित करता है कि वह आज भी तुष्टिकरण पर चल रहे हैं और यही नीति कांग्रेस को रसातल तक ले जाएगी उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेसियों के सारे कार्यक्रम एक दिन के ही होते हैं ये काम सिर्फ उसी दिन होते हैं जिस दिन कमलनाथ जी शामिल होते हैं उन्होंने कहा कांग्रेस अपने अंदाज में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है कश्मीर में गुलाम नबी आजाद , हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान में विधायक मेघवाल आजादी की ओर बढ़ रहे हैं नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है अभी भी श्योपुर से कोटा, ओरछा से पृथ्वीपुर, विदिशा से अशोकनगर, ललितपुर से चंदेरी , रायसेन से सांची मार्ग बंद है मिश्रा ने अभिनेता अर्जुन कपूर की हरकत को खिसियानी बिल्ली खंबा नोचने जैसा बताया उन्होंने कहा राजस्थान की मॉब लिंचिंग नसरुद्दीन शाह , आमिर खान और मुनव्वर राणा को नहीं दिख रही है अवार्ड वापसी गैंग को किसी प्रकार का खतरा दिखाई नहीं दे रहा होगा हाथ की सरकार राजस्थान को दूसरा कश्मीर बनने की ओर धकेल रही है।
Dakhal News
कमलनाथ ने देखा ग्रामीणों का बुरा हाल,कमलनाथ बोले पता नहीं प्रदेश में ऐसे कितने डैम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कारम बाँध फूटने के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज बांध प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाक़ात की और कहा भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार करके उसे इवेंट बना देती है भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण कारम बांध फूटा है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ मंगलवार सुबह धार जिले के धरमपुरी तहसील में कारम बांध फूटने से बने हालात का जायजा लेने पहुंचे इस दौरान उन्होंने बांध फूटने से प्रभावित हुए ग्रामीणों से भी मुलाकात की कमल नाथ ने कहा कि केवल फसल की क्षति नहीं हुई है, पत्थर आने से खेती की जमीन खराब हुई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए नुकसान की भरपाई के लिए भी अभी चर्चा हो रही है, सर्वे हो रहा है। जो आंखों से दिख रहा है उसमें किस बात का सर्वे कमल नाथ ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण कारम बांध फूटा है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की दीमक लगी हुई है, जिसका सबसे बड़ा उदहारण हमारे सामने है भाजपा में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था की है जिससे मध्य प्रदेश का भविष्य खतरे में है कारम डैम पर तीन मंत्रियों की मौजूदगी पर कमलनाथ ने कहा भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार करके उसे इवेंट का रूप दे देती है मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई है कमलनाथ से एक ग्रामीण ने कहा, डैम के पानी से नदी किनारे की मेरी 10 बीघा जमीन पर खड़ी फसल पूरी बह गई अब बस जमीन पर पत्थर ही नजर आ रहे हैं हालात ऐसे हो गए कि यहां पर अब कोई कमाई नहीं होगी कमलनाथ ने पूछा अब क्या करोगे, तो बोले- जीवन भर अब खेती नहीं होगी हमारे मकान भी गिर गए, अब क्या करेंगे गांव से गुजरते समय रास्ते में खड़ीं महिलाओं ने कमलनाथ को रोक लिया वे बोलीं- गाय, बकरी के साथ जंगल में रहने को मजबूर हैं सब कुछ खत्म हो गया कमलनाथ ने पूछा, मुआवजा कुछ मिला कोई गांव आया था क्या तो सभी पीड़ितों ने कहा हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है कमलनाथ ने कहा, मैं प्रभावितों से मिला, उनके मकान, जमीन सबकुछ चौपट हो गया है यह प्रदेश में भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनी है, उसका उदाहरण है मुख्यमंत्री रहते मैंने ई-टेंडर को लेकर कार्रवाई शुरू की थी शिवराज सरकार में हर ठेके में जब तक सौदा नहीं होता, तब तक कोई काम नहीं होता इतनी सारी योजनाएं इसलिए रुकी हुई हैं, क्योंकि दलाली का सौदा जाे अब तक पूरा नहीं हुआ है आज मिट्टी का डैम देखकर आश्चर्य हुआ पता नहीं प्रदेश में ऐसे कितने डैम बने हैं इस डैम ने प्रभावितों को जिंदगीभर के लिए बर्बाद कर दिया कारम डैम मामले में तो तत्काल केस दर्ज करवाना था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Dakhal News
पुलिस लाइन मे शहीदों को दी श्रद्धांजलि मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी शर्मा ने कटनी पुलिस लाइन मे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की कटनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खुहराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया इससे पहले शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना करते नजर आए इस मौके पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी विष्णु दत्त शर्मा ने कटनी मे अपने संसदीय कार्यालय सांसद सुविधा केंद्र पर भी झंडा वंदन किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कटनी पुलिस लाइन मे शहीदों को नमन किया और कहा उन सभी जवानो को नमन करता हूँ जिन्होंने हमको सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणो की आहुति दी है।
Dakhal News
खुशी कुकरेजा का सम्म्मान ,भावना डेहरिया को बधाई छिंदवाड़ा के प्रभारी और कृषि मंत्री कमल पटेल बेटी खुशी कुकरेजा के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने खुशी के देश में पांचवा और मध्यप्रदेश में सीबीएसई 12th में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी वहीं उन्होंने तामिया की भावना डेहरिया को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने पर बधाई दी कृषि मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा की बेटी खुशी कुकरेजा को देश में पांचवा और मध्यप्रदेश में सीबीएसई 12th में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी उन्होंने ख़ुशी का शाल श्रीफल से सम्मान के साथ माता-पिता अभिभावकों का भी सम्मान किया मंत्री पटेल ने बिटिया को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए किसी भी प्रकार के सहयोग का करने का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने छिंदवाड़ा की ही दूसरी बेटी भावना डेहरिया के माउंट एल्ब्रुस तिरंगा फहराने पर कहा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया की बेटी भावना डेहरिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी रूस में माउंट एल्ब्रुस के शिखर पर तिरंगा फहराकर आज़ादी का जश्न मनाया है मैं उन्हें इस रिकॉर्ड उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं एवरेस्ट विजेता भावना समुद्र तल से 5642 मीटर की ऊंचाई वाली यूरोप की इस चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचीं।
Dakhal News
झूले का आनंद लेते मंत्री कमल पटेल मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल हमेशा अपने अलग अंदाज़ को लेकर चर्चा में रहते है उनका ज़मीन से जुड़ा हुआ अंदाज़ ही उन्हें सबसे अलग बनाता है कभी वे खेत में बैलगाड़ी चलाते हुए दिखते है तो कभी ट्रेक्टर और अब कृषि मंत्री झूले का आनंद लेते हुए नजर आये बचपन में झूले झूलना, सावन में गांव में झूले डालना और गांव के लोगों के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाना अब देखने को नहीं मिलता है लेकिन कृषि मंत्री कमला पटेल कुछ अलग हटकर है वो कोई मौक़ा नहीं चूकते कमल पटेल का अंदाज उन्हें अपने समकालीन नेताओं से एकदम अलग करता है वे खुद को गाँव और परम्पराओं से जोड़े रखता है हरदा में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकलने से पहले वे हरदा के एक गांव पहुंचे जहा पर उन्होंने रुक कर गांव में डलें झूले का दिल खोलकर आनंद लिया और झूले पर झूमकर झूले और अपने बचपन के दिनों की गाडीन को ताजा किया।
Dakhal News
ब्राह्मण और क्षत्रिय को कहे अपशब्द भाजपा नेता के घर हुई हवाई फायरिंग वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह गुड्डा पटेल का ब्राह्मण और क्षत्रियों के खिलाफ गाली गलौज का ऑडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण और क्षत्रिय एकत्रित होकर सिविल लाइन थाने के सामने धरने पर बैठ गये हैं उनका कहना है की इस गलती के लिए भाजपा नेता गुड्डा पटेल पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाय दूसरी ओर इस आरोपी भाजपा नेता के घर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और भाग गए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है रीवा में विप्र सेवा संघ के साथ कई संगठन के लोगो ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया आपको बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया गया जिसमें भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह गुड्डा पटेल ने ब्राह्मण और क्षत्रिय संघ को गाली दी इसके विरोध में ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लोग इकठ्ठा होकर सिविल लाइन थाने के सामने आरोपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए इनकी मांग है की गुड्डा पटेल के खिलाफ fir दर्ज कर गिरफ्तारी की जाय नायब तहसीलदार यतिक शुक्ला ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी इस घटनाकर्म के बाद भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह गुड्डा पटेल के घर पर बाइक से आए दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी फायरिंग शुक्रवार की शाम की गई दिनदहाड़े हुई फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई फायरिंग की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पटेल पर आरोप हैं कि उसने पत्नी के चुनाव हारने के बाद क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया में लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
Dakhal News
झंडा रैली में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा ,मिश्रा : आज देश में राष्ट्रभक्ति का सैलाब है गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास पर अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे जहाँ उन्होंने मां बगलामुखी देवी के दर्शन कर प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया नरोत्तम मिश्रा प्रशासन की झंडा रैली में भी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस वीरों को याद करने का दिन है अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इसके बाद वे प्रशासन की आयोजित झंडा रैली में शामिल हुए झंडा रैली कृषि उपज मंडी से शुरू हुई और मुख्य बाजार होते हुए ठंडी सड़क पहुंची रैली में सभी सामाजिक संस्थाओं और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रैली में लोग बैंड बाजों के साथ जगह-जगह तिरंगा झंडा लहराते हुए निकले तिरंगा झंड़े से पूरा शहर भक्तिमय हो गया इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में कोरोना के समय लोगों ने देश का साथ दिया उन्होंने कहा पीएम मोदी ने कहा दिया जलाओ तो लोगों ने दीपावली की तरह इसे मनाया थाली बजाई गई और शंख नाद हुआ उन्होंने कहा भारत माता को नमन करने के 365 दिन है और आज देश में राष्ट्रभक्ति का सैलाब है।
Dakhal News
विकास में सहयोग करेंगे और नशा से दूर रहेंगे कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी ने इस बार राखी कुछ अलग ही अंदाज में मनाई महापौर ने सड़कों पर अपने शहर के लोगो को राखी बाँधी और उनसे वचन लिया की उनके सभी भाई कटनी को नशे से दूर रखकर शहर के विकास में अपना योगदान देंगे पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है ऐसे में कटनी ऐ एक अलग ही तस्वीर सामने आई है जहाँ नवनिर्वाचित महापौर प्रीति सूरी ने सड़कों पर अपने भाइयों को राखी बाँधी महापौर ने ऑटो संचालकों के पास पहुंचकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया और उनसे एक वचन लिया कि वह सभी लोग शहर विकास में उनका सहयोग करेंगे और नशा मुक्ति के लिए काम करेंगे मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचकर ऑटो चालकों से मुलाकात कर नवनिर्वाचित महापौर प्रीति संजय सूरी ने उन्हें राखी बांधकर मिठाई खिलाई गई और आपसी भाईचारे सद्भावना और शांति अमन का संदेश दिया।
Dakhal News
काग्रेंस प्रत्याशी तिवारी ने कहा कांग्रेस विधायक भाजपा एजेंट कांग्रेस से नौगांव नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दौलत अजय तिवारी ने चुनाव हारने के बाद आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित भाजपा के एजेंट बन गए हैं इनकी करतूतों की शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से की जाएगी छतरपुर जिले के महाराजपुर के काग्रेस विधायक नीरज दीक्षित पर नगर पालिका के कांग्रेस प्रत्याशी दौलत अजय तिवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुये उन्हे भाजपा का एजेंट बताया उन्होंने कहा मुझे चुनाव हरवाने मे विधायक की बडी भूमिका है काग्रेंस प्रत्याशी का आरोप है कि बीस सदस्यीय पार्षद वाली नगरपालिका मे काग्रेंस के आठ बीजेपी के पांच छह निर्दलीय दो बहुजन पार्टी के पार्षद हैं ऐसे में काग्रेंस का आसानी से नगरपालिका अध्यक्ष बन सकता था लेकिन काग्रेंस विधायक ने काग्रेंस पार्षद विष्णु स्वरूप नायक को बागी प्रत्याशी बनाकर खडा कर दिया जिससे काग्रेंस के अधिकृत प्रत्याशी की हार हो गई अपनी हार के बाद दौलत तिवारी ने काग्रेंस विधायक पर हार का ठीकरा फोडते हुये इसकी शिकायत कमलनाथ सहित काग्रेंस के बडे नेताओ से करने की बात कही है हालाँकि बाद मे दौलत अजय तिवारी नौगांव नगरपालिका में उपाध्यक्ष का चुनाव जीत गये।
Dakhal News
नकल प्रकरण में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा भाजपा ने कोशिश की कि बिहार को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएं लेकिन नीतीश कुमार वापस बिहार को लालटेन युग की ओर ले जा रहे है गृहमंत्री ने बताया नकल प्रकरण में 5 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा भाजपा ने कोशिश की कि बिहार को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएं बिहार भी देश का विकसित राज्य बने इसके लिए काम भी तेज गति से शुरू हुआ लेकिन नीतीश कुमार वापस बिहार को लालटेन युग की ओर ले जा रहे है गृह मंत्री मिश्रा ने बताया की नकल प्रकरण में 5 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड हुआ है PEB ने FIR दर्ज कराई है MAP IT से इसकी जांच कराई गई है उन्होंने लटेरी की घटना को बहुत दुखद बताया और कहा मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं लटेरी के जंगल में मारे गए मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए घायलों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है।
Dakhal News
मामला दर्ज़ कर पुलिस ने दिए जांच के आदेश रीवा से भाजपा युवा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है भाजपा नेता ने सत्ता के नशे में मगरूर हो कर एक सैलून संचालक के साथ जमकर मारपीट की और उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत द बार्बर शॉप में घुसकर भाजपा नेता ऋतुराज चतुर्वेदी उर्फ बच्चू अनुराग मिश्रा उर्फ कंचा अमन चतुर्वेदी ने दुकान संचालक एवं उनके कर्मचारियों से जमकर मारपीट की जिसमें रिटायर्ड फौजी दिनेश मिश्रा और उनके कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है इस घटना पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वीडियो में नजर आ रहा है इस गुंडे ने दुकान में भी तोड़फोड़ की मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस गुंडे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा इस मामले में पुलिस निष्पक्ष हो कर अपना काम करेगी।
Dakhal News
विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं विश्व आदिवासी दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी उन्होंने कहा की आदिवासी वर्ग हमेशा से हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में जाने जाते है आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है। कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार बनते ही कांग्रेस न केवल आदिवासी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हितो की संरक्षक रही है बल्कि आदिवासी वर्ग की भलाई के लिये हर संभव कार्ययोजनाएँ भी कांग्रेस सरकारों के समय ही संचालित की गयी उन्होंने यह भी कहा की हम पेसा कानून को लागू करेंगे हम बैकलॉग पदों पर भर्ती करेंगे हम विश्व आदिवासी दिवस पर फिर से अवकाश देंगे मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हॅू कि हम 2023 में सरकार बनाकर आपके साथ पूरी मजबूती से काम करेंगे।
Dakhal News
मनीष पाठक कटनी के निगम अध्यक्ष निर्वाचित भाजपा के मनीष पाठक कटनी नगर निगम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए विधायक संजय पाठक ने इसके लिए भाजपा संगठन के साथ रणनीति तय की थी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष पाठक कांग्रेस प्रत्याशी को हरा कर निगम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए विजयराघवगढ़ के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के नेतृत्व में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष के बाद निगम अध्यक्ष पर भी कब्जा जमा लिया है कांग्रेस पार्टी का जिले में किसी भी पद पर खाता नहीं खुला पार्षद मनीष पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की वहीं कांग्रेस की तरफ से संदीप यादव ने नामांकन दाखिल किया मतगणना के बाद मनीष पाठक 30 वोटों से विजई घोषित किए गए गौरतलब है कि प्रदेश नेतृत्व ने विधायक संजय पाठक को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी विधायक पाठक ने अपनी कुशल रणनीति के चलते कांग्रेस को चारों खाने चित्र कर दिए।
Dakhal News
उपाध्यक्ष चुने जाने पर आपत्ति,सूरज समर्थक भी देंगे इस्तीफा मैहर में भाजपा नेता आशुतोष गुप्ता सूरज ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया गुप्ता ने उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा शर्मा के चुने जाने पर आपत्ति जताई और और इस्तीफा दे दिया रामनगर नगरपरिषद मे भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता सूरज ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया इस्तीफा देने की वजह निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा शर्मा को उपाध्यक्ष चुने जाने को लेकर बताई जा रही है दरअसल भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए सुनीता राम सुधीर पटेल को प्रत्याशी बनाया था वहीँ उपाध्यक्ष पद के लिए सुधा गुप्ता को प्रत्याशी चुना गया था इसलिए निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर आपत्ति के चलते मंडल अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया इसके बाद गुप्ता के समर्थकों की भी इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है और जल्द ही रामनगर के पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।
Dakhal News
नगर सरकार पर भाजपा का कब्जा कृषि मंत्री कमल पटेल के हरदा में एक बार फिर कमल खिल उठा है हरदा नगर की नगर सरकार पर भाजपा फिर काबिज हुई है नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की भारती राजू कमेडिया ने 35 वोटों में से 26 वोट लेकर विजय हांसिल की वैसे बीजेपी के पास उसके 24 वोट थे लेकिन 2 वोट भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा मिले हरदा में नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की भारती राजू कमेडिया ने जीत हांसिल की कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुप्रिया अशोक पटेल को 35 में से मात्र 9 ही वोट मिले कृषि मंत्री कमल पटेल ने नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा भारती राजू कमेडिया को विजय श्री की बधाई देते हुए कहा कि हरदा नगर के विकास के लिए जनता ने जो विश्वास दिया है उस कसौटी पर हम खरा उतरेंगे हरदा को विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का हमारा जो संकल्प है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे नगर के मतदाताओं का मंत्री पटेल ने आभार व्यक्त किया है।
Dakhal News
300 लोगों ने ग्रहण की सदस्यता मैहर में आम आदमी पार्टी ने 6 अगस्त को कोर्ट के पास स्थित मां शारदा पैलेस में महा सदस्यता अभियान चलाया जिसमे लगभग 300 लोगों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव पर पूरे नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई सदस्यता ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री इंजी.पुष्पेन्द्र सिंह संभागीय अध्यक्ष अमित सिंह मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने कहा की आज आम आदमी पार्टी का तेजी से विस्तार होता रहा है जिसमें आम लोग सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के प्रति विश्वास जता रहे है आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में प्रचंड बहुमत से सरकार चला रही है यही अभी हाल ही में हुए पंचायती और निकाय के चुनाव में आप का 1 महापौर और 40 से अधिक पार्षद और 300 से ज्यादा जिला, जनपद, सरपंच, उपसरपंच बनाए है अब आने वाले समय में पार्टी अन्य राज्यों में अपना परचम लहराएगी उन्होंने कहा महा सदस्यता अभियान में सतना जिले में अभी तक 4000 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
Dakhal News
बिना भेदभाव के होगा निर्माण ग्राम पंचायत सिद्धीकगंज में नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच ने पद ग्रहण कर शपथ ली इस दौरान जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही गई। ग्राम पंचायत सिद्धीकगंज में मध्य प्रदेश शासन के अनुसार नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच ने पद ग्रहण किया शपथ ग्राम पंचायत भवन में किया गया नवनिर्वाचित सरपंच महेंद्र सिंह और उपसरपंच नंदकिशोर बागवान ने कहा सभी पंच ग्राम पंचायत में आने वाले सभी मोहल्लों में बिना भेदभाव के निर्माण कार्य कराए जाएंगे सभी पात्र नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जायेंगे।
Dakhal News
हज़ारो की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जसमे हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए...इस दौरान भक्तों ने बागेश्वर धाम की श्री हनुमंत कथा का पुण्य–लाभ भी लिया। नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में हजारों शिव-भक्तों के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया उन्होंने कहा कि भगवान महादेव सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करेंगे मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया लोक निर्माण राज्य मंत्री और दतिया जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ भी दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के अनुष्ठान में पहुँचे जहाँ उन्होंने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के साथ बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा पीतांबरा माई की धार्मिक नगरी दतिया आज शिवमय और भक्तिमय हो गई है पार्थिव शिवलिंग निर्माण और बागेश्वर धाम की श्री हनुमंत कथा का लाभ लेने के लिए देश के कोने–कोने से आ रहे श्रद्धालुओं का दतियावासी दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं।
Dakhal News
तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्का जाम की चेतावनी कांग्रेसियों ने महंगाई,बेरोजगारी लड़खड़ाती विद्युत व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल से तहसील कार्यालय तक रैली निकली और प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बड़वारा नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने आए बड़वारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह बघेल ने बताया कि पूरे देश प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी भुखमरी चरम पर है और यह सरकार सिर्फ सोने का काम कर रही है पूरे बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है जिसके कारण किसान और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी सरकार है इस सरकार के राज्य में किसान और बेरोजगार युवा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है गरीबी बेरोजगारी भुखमरी महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कटनी जिले में प्रशासन की लापरवाही के कारण बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है बड़वारा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत के विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हुए हैं जिसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है और किसानों की फसल खराब हो रही है इसी दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास निगम ने बताया कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सीबीआई ईडी जैसे हथियारों का उपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है विरोध करने वालों के भीतर एक ख़ौफ़ का माहौल पैदा किया जा रहा है इसे कांग्रेस पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।
Dakhal News
मप्र का विकास दिल्ली की तर्ज पर होगा ,सदस्यता अभियान के साथ शुरू हुई सभाएं आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद 2023 विधानसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैआप प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में अपना अच्छा प्रदर्शन करेगीलोगों को दिल्ली विकास का मॉडल पसंद आ रहा है वहीं आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव बड़े दम के साथ लड़ेगी आप सदस्यता अभियान चला रही है बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है विधानसभा चुनाव के लिए सागर में बड़ी सभा आयोजित करने के बाद आप पार्टी ने भोपाल में बड़ी रैली का आयोजन किया आम आदमी पार्टी ने 2023 विधानसभा के लिए सदस्यता अभियान चलाया है इसके साथ ही रैली और सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रही है आप प्रदेश प्रभारी गोयल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी खरीददार पार्टी बनी हुई है वहीं कांग्रेस के विधायक और पार्षद बिकाऊ हैं उन्होंने ये भी कहा कि आप विधानसभा चुनाव अच्छे छवि वाले कैंडिडेट को ही टिकट देगी फिर चाहे वह किसी दूसरी पार्टी से आया हो या आप पार्टी का कार्यकर्ता हो वहीं आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि 2023 में आम आदमी पार्टी पूरे दम ख़म के साथ चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है बीजेपी में इन दिनों जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है शिवराज सरकार कर्ज में डूबती जा रही है।
Dakhal News
अन्य पार्टियों ने बीजेपी को घेरा,जिला कलेक्टर मुर्दाबाद के लगाए नारे पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में हुआ हंगामा रानी अग्रवाल सहित अन्य पार्षदों ने भाजपा को घेरा इस दौरान जिला कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। महापौर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जगह की अदला - बदली को लेकर हंगामा हो गया। महापौर रानी अग्रवाल सहित सभी पार्षदों ने भाजपा पर आरोप लगाया की जब प्रशासन सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सामुदायिक भवन में रखा था तो भाजपा के पार्षदों को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ क्यों दिलाई गई इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जिला कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हालाँकि जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही को पूरा किया।
Dakhal News
आरआई लापता का पोस्टर चस्पा कर दिया गया रीवा में एक पार्षद ने ऑफिस से गायब रहने वाले अधिकारीयों को लेकर मोर्चा खोल दिया है नगर निगम दफ्तर से अधिकारी नदारद दिखे तो पार्षद ने अधिकारी के लापता होने के पोस्टर लगवा दिए। रीवा में नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 40 की नव निर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया जनहित के मुद्दे लेकर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 पहुंची लेकिन निगम कार्यालय में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था जिसके बाद पार्षद व उनके समर्थकों ने एक साथ मिलकर कार्यालय के बाहर दीवार पर 'आरआई लापता' का पोस्टर चस्पा कर दिया पार्षद नीलू कटारिया ने बताया वार्ड 40 में राशन कार्ड बनवाना हो या आवास योजना का लाभ लेना हो या शासन की कोई भी योजना हो उसमे धांधली की जाती है वार्ड के लोगों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा अधिकारी मिलते नहीं हैं काम के बदले पैसों की मांग की जाती है।
Dakhal News
कुव्यवस्था के खिलाफ विधायक ने दिया था धरना प्रदेश के राजगढ़ में स्थित जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। अब अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में शराब का सेवन हो रहा है।वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन लोग एक साथ बैठे हैं और उनके पास एक बोतल रखी हुई है। अस्पताल में कथित तौर से शराब पीते तीन लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर बैठ कर यह तीनों आराम से शराब पी रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही अस्पताल में फैली कुव्यवस्थाओं को लेकर राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने प्रदर्शन किया था। अस्पताल के निरीक्षण पर आए विधायक को अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी दिखने पर वो धरने पर बैठ गए थे।विधायक ने कहा था कि टॉयलेट में शराब की बोतलें पड़ी थीं, वार्ड में लगे एसी खराब थे, पंखे चल नहीं रहे हैं और वहां के मरीज परेशान हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि एक ही बिस्तर पर दो मरीजों का इलाज वहां किया जा रहा है।जिला अस्पताल की दुर्दशा के खिलाफ वो ओपीडी के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। पुलिस के समझाने पर भी वो नहीं हटे तक जिले की कलेक्टर के आदेश पर अस्पातल के सिविल सर्जन आर एस परिहार को हटा दिया गया। इसके अलावा ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया गया था।
Dakhal News
कलश यात्रा में पैदल चले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा माँ पीताम्बर की नगरी दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भव्य आयोजन किया जा रहा है जहाँ शिवभक्त पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे हैं इससे पहले पीतांबरा नगरी पीले रंग से पटी नजर आईं जहां तक नजर पहुंची वहां सिर्फ पीली साड़ियों में महिलाएं सिर पर कलश रखे हुए नजर आ रही थीं यह आयोजन एमपी के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। देवों के देव महादेव श्रीशिव को कल्याणकारी देवता के रूप में सर्वत्र पूजा जाता है श्रावण माह में शिवलिंग की पूजा-अभिषेक अनेक मनोरथों को पूर्ण करने वाली है ये समस्त जगत लिंगमय है,सब कुछ लिंग में प्रतिष्ठित है,अतः जो आत्मसिद्धि चाहता है उसे शिवलिंग की विधिवत पूजा करनी चाहिए शिवलिंग की पूजा के अलग-अलग फल बताए गए हैं,लेकिन सभी प्रकार के शिवलिंग में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व है दतिया में इस समय गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में पार्थिव शिवलिंग निर्माण समारोह चल रहा है शिवपुराण के अनुसार सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में समस्त कष्ट दूर होकर सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने वाले शिवसाधक के जीवन से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है एवं भगवान शिव के आशीर्वाद से धन-धान्य,सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है शिवलिंग निर्माण से पहले पीतांबरा नगरी की सड़कें पीले रंग से पटी नजर आईं शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को लेकर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा में करीब 21 हजार महिलाओं ने पीली साड़ी में सिर पर मंगल कलश लेकर पूरे उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भी पूरे रास्ते साथ चलकर यात्रा में शामिल हुई महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गुरूवार से से स्टेडियम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन सुरु हुआ जो आठ अगस्त तक चलेगा इस धार्मिक आयोजन में बागेश्वर धाम महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में संपन्ना हो रहा है।
Dakhal News
आरिफ मसूद ने कहा फ्री में देंगे झंडा,विधायक खरीदने के पैसे झंडे के लिए नहीं हर घर तिरंगा को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है सभी पार्टियों के नेता इसका श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की यह दुख की बात है कि बीजेपी तिरंगे को पैसों में बाँट रही हैं मसूद ने कहा वे फ्री में झंडे बांटेंगे इसके साथ ही क्रांतिकारियों की तस्वीरें भी देंगे वहीं इस मसले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी के पास कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए विधायक को खरीदने के पैसे हैं और अब बीजेपी ने हमारे देश की आन बान और शान माने जाने वाले झंडे को बेचने का काम शुरू कर दिया है यह बेहद शर्मनाक है। हर घर तिरंगा अभियान अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इसमें सियासत शुरू हो चुकी है सियासत ऐसी कि एक तरफ हर घर तिरंगा फहराने की बात तो वहीं दूसरी ओर झंडा बेचने का आरोप और यह आरोप लगाया है कांग्रेस पार्टी ने भोपाल से कांग्रेस पार्टी के विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी अब देश का झंडा बेचने का काम कर रही है वो बीजेपी जिसने 70 सालों तक कार्यालय में तिरंगा नहीं लगाया उसने हर घर तिरंगा के नाम पर कमाई शुरू कर दी है उन्होने कहा यह गर्व की बात है कि तिरंगा फहराया जाना चाहिए लेकिन झंडे को बेचने का काम बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा वे भोपाल में मुफ्त झंडा वितरण करेंगे झंडे के साथ जिसको जो क्रांतिवीर पसंद हो उसकी फोटो भी देंगे सब अपने घरों में लगाए तिरंगे को भी घरों में फहराएं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने झंडा बेचने को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा बीजेपी के पास विधायक , पार्षद खरीदने के लिए पैसे हैं बीजेपी ने अपने कार्यालय करोड़ों में बना लिए भोपाल में भी करोड़ों का बीजेपी कार्यालय प्रस्तावित है और अब बीजेपी ने झंडा बेचना भी शुरू कर दिया है बीजेपी ने झंडे का धंधा शुरू कर दिया है उन्होंने का आन , बान , शान के प्रतीक झंडे को भी मुफ्त में नहीं दे सकते।
Dakhal News
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की तिरंगा लगाने की अपील हर घर तिरंगे को लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई है नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रशासन के साथ सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी ,भोपाल में हर घर तिरंगा लहराया जायेगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है वहीं प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अभियान को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में सामाजिक संस्था, रहवासी संघ, व्यापारी प्रकोष्ठ ,अधिवक्ता संघ, चेम्बर ऑफ कॉमर्स समेत सामाजिक संगठनों से अभियान को लेकर चर्चा की उन्होंने सभी को हर घर तिरंगा अभियान का महत्व बताया और सभी से तिरंगा लगाने की अपील की।
Dakhal News
कांग्रेस जोड़ने का अभियान चला ले ये बड़ी बात गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ने का अभियान चला ले वही बड़ी बात होगी उन्होंने कहा कांग्रेस दंगों से जुड़े लोगों को पाल पोस रही है उन्होंने जबलपुर अग्निकांड को लेकर कहा कि अस्पताल के चार मालिकों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कहा कि खरगोन दंगे में कांग्रेसी पार्षद का जिक्र आपकी जानकारी के अनुसार हो रहा है इससे समझ में आता है कांग्रेस की मानसिकता कैसी है और कैसे लोगों को कांग्रेस पाल-पोस रही है उन्होंने कहा हम पर उंगली उठाने वाले अपनी अंतरात्मा में झांक कर देखें उन्होंने बताया कि विदिशा से दो संदिग्ध विदेशी पकड़े गए हैं जिनकी पूछताछ और पड़ताल जारी है जबलपुर अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर उन्होंने कहा अस्पताल में चार मालिकों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या,हत्या का प्रयास का केस संबंधित थाने में दर्ज किया गया है अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। अग्निकांड के कारणों की जांच के लिए डिविजनल कमिश्नर के अध्यक्षता में समिति गठित कर दी गई है।
Dakhal News
व्यंकटेश पांडे 26 वोट पाकर बने अध्यक्ष,कांग्रेस के एक पार्षद ने की क्रॉस वोटिंग रीवा में नगर निगम अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पांडे नगर निगम के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग प्रक्रिया में बीजेपी के वेंकटेश पांडे को 26 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेस प्रत्याशी नजमा बेगम को महापौर के वोट सहित 19 मत प्राप्त हुए इस दौरान कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है वहीं कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है नगर निगम के स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पाण्डेय 26 मत पाकर जीत गए हैं नगर निगम के स्पीकर पद पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है नगर निगम स्पीकर पद के लिए बीजेपी से व्यंकटेश पांडे और कांग्रेस से नजमा बेगम खड़ी थीं रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में से 18 वार्डो में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीता था वही 16 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा था 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि 20 मत कांग्रेस को मिलेंगे लेकिन क्रॉस वोटिंग हुई और बीजेपी के पक्ष में जायदा वोट पड़े कांग्रेस को 16 वोट मिले वहीं कुछ वोट रिजेक्ट भी हुए।
Dakhal News
गोपाल सिंह का जमकर हुआ स्वाग सीहोर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह खामखेड़ा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर उन्होंने विकास की योजनाओं पर बल दिया जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह खामखेड़ा में स्वर्गीय रंजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गोपाल सिंह ने गाँव के लोगों से मुलाकात की इस मौके पर उनका जमकर स्वागत किया गया वहीं गोपाल सिंह ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई और विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय एजेंसियों ने भोपाल और रायसेन के दो लोगों से पूछताछ की है। ये कथित तौर पर सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नाम पर समूह बनाने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया और एजेंसियों ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप के क्लोन तैयार किए हैं।इससे एक दिन पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों के एक मामले में भोपाल और रायसेन जिलों में तलाशी ली और आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की थी। मिश्रा से जब एनआईए पूछताछ को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये लोग टेलीग्राम पर आईएसआईएस के नाम से ग्रुप बनाने में कथित तौर पर शामिल थे। उन्होंने कहा, 'केंद्रीय एजेंसियों ने दो संदिग्धों मोहम्मद अनस और मोहम्मद जुबैर से पूछताछ की थी। एजेंसी ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप के क्लोन तैयार किए हैं। इस कार्रवाई का राज्य से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग टेलीग्राम पर आईएसआईएस के नाम से ग्रुप बनाने में कथित तौर पर शामिल थे।' उन्होंने कहा कि अनस और जुबैर को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया।मिश्रा ने कहा कि एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल और बिहार के फुलवारीशरीफ मामलों के संबंध में मध्य प्रदेश के रायसेन, भोपाल और सिलवानी जिलों सहित छह राज्यों के 13 स्थानों की तलाशी ली है। इसपर विस्तार से पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां राज्य के साथ सूचना साझा नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, 'यहां साझा की गई जानकारी राज्य एजेंसियों की मदद से एकत्र की गई हैं। हम सभी पुलिस थानों को सतर्क करेंगे और घर के मालिकों से ऐसे संदिग्धों के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कहेंगे।'
Dakhal News
दिग्विजय को राम,राष्ट्र ,राष्ट्रीय ध्वज से तकलीफ ? संदिग्ध किरायेदारों की जानकारी थानों में दें मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर बार चुनाव में हार के बाद कमेटिया गठित करती है अच्छा होगा कि कांग्रेस हार के बाद समीक्षा करने वाली एक स्थाई कमेटी गठित कर ले उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को राम ,राष्ट्र और राष्ट्रध्वज से तकलीफ होती है गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हार की समीक्षा के लिए एक स्थाई पार्टी बना ले उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंघ को राम ,राष्ट्र और राष्ट्रध्वज से तकलीफ क्यों होती है? मिश्रा ने कहा कुछ लोग विक्ट्री का साइन बना कर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार साबित करने का नया ट्रेंड बना रहे है उन्होंने कहा तिरंगा सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है नरोत्तम मिश्रा ने कहा आशा करता हूं कि दिग्विजय सिंह राधौगढ़ के किले पर तिरंगा फहराएंगे और पूरे राधौगढ़ में तिरंगा फहराने के लिए जनता को प्रेरित करेंगे उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह के आश्वासनों को जनता काल्पनिक ही मानती हैं इसलिए वह काल्पनिक आश्वासन दे सकते हैं यदि वे सत्ता में आए तो।
Dakhal News
सीएम ने दी सभी लोगों को श्रावण माह की बधाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण माह के तीसरे सोमवार की प्रदेशवासियों को बधाई दी और प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की महत्वपूर्ण घोषणा की मुख्यमंत्री ने बताया महंगाई भत्ता 34% किए जाने का निर्णय लिया गया है। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है है प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते, जो वर्तमान में 31% है, उसको 3% बढ़ाकर 34% किए जाने का निर्णय लिया गया है यह महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, अगस्त से लागू होगा जो की सितंबर के वेतन में भुगतान किया जाएगा इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
Dakhal News
जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष में कांग्रेस जीती सिंगरौली में भाजपा को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है यहां महापौर पद हारने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले के तीनो जनपद अध्यक्ष में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है जिसके लिए बीजेपी की नेता और नीति जिम्मेदार है सिंगरौली में जहां महापौर पद आम आदमी पार्टी का कब्ज़ा है वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले के तीनो जनपद अध्यक्ष में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है तीनों जनपद अध्यक्ष देवसर चितरंगी के साथ बैढन में कांग्रेस ने कब्ज़ा किया है सिंगरौली में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह ने बाजी मारी है सोनम सिंह को कुल 10 मत मिले वही अर्चना सिंह निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं जिससे कांग्रेस मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए हार का ठीकरा एक-दूसरे पर थोप रहे हैं भाजपा की अफसरशाही नीतियों को जनता ने खारिज कर दिया है लोगों का कहना है कि आम जनता बीजेपी के कामों से खुश नहीं है वहीं हार के लिए बीजेपी की नीति जिम्मेदार है।
Dakhal News
भाजपा को सेवा कार्य से जनता ने प्रचंड बहुमत दिया मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह पब्लिक है सब जानती है हमने जनता के बीच रहकर जनता की सेवा का कार्य किया है इसलिए हमको जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी निशाना साधा गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने रत्ना पाठक की टिप्पणी को मानसिक दिवालियापन की निशानी बताया मिश्रा ने कहा जिसके दिग्विजय सिंह जैसे मित्र हो तो उसे शत्रुओं की जरूरत नहीं है उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आपातकाल की कोख से जन्में कमलनाथ जी जैसे नेता महात्मा गांधी के कांग्रेस को खत्म करने के सपने को पूरा कर रहे हैं कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा पिछले 24 घंटे में कोरोना के 228 नए पॉजिटिव प्रकरण आए हैं जबकि 263 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं वर्तमान में प्रदेश में 1555 एक्टिव केस मौजूद हैं।
Dakhal News
सीएम शिवराज ,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को श्रेय हरदा में बीजेपी के जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी को बधाई दी है उन्होंने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में सभी निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष - उपाध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सरपंच-उपसरपंच और सभी पंचों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए प्रसन्नता जाहिर की इस मौके पर कमल पटेल ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में हमारी पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है।
Dakhal News
सिया दुलारी अध्यक्ष ,कौशल प्रताप उपाध्यक्ष चुने गए सिंगरौली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ चितरंगी जनपद अध्यक्ष की उम्मीदवार सिया दुलारी 15 मतों से विजयी हुई हैं तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार कौशल प्रताप सिंह निर्विरोध चुने गए हैं चितरंगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ चितरंगी जनपद अध्यक्ष की उम्मीदवार सिया दुलारी ने विजय हासिल की तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार कौशल प्रताप सिंह निर्विरोध चुने गए जनपद पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति निर्धारित थी वहीं पर उपाध्यक्ष पद हेतु अनारक्षित सीट निर्धारित थी जहां अध्यक्ष पद के लिए सिया दुलारी जो 15 मत पाकर के अध्यक्ष पद हेतु विजई रही वहीं पर उपाध्यक्ष पद के लिए कौशल प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित रहे निर्वाचन कार्यक्रम में रिटर्निंग ऑफिसर के साथ प्रशासन अमला मौजूद रहा।
Dakhal News
नशे के खिलाफ शिवराज सिंह का भाषण खोखला.500 शराब दुकाने 9 हजार पहुंची , हर घर शराब पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह का एक अभियान है जिसमे वे कहते हैं प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है लेकिन शिवराज सिंह ने नई शराब नीति के तहत 500 शराब दुकानों की जगह 9 हजार दुकाने खोल दी है ऐसे में शिवराज सिंह के नशे के खिलाफ भाषण खोखले लगते हैं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश में यदि कोई झूठ का पर्याय या पराकाष्ठा है तो वे हैं शिवराज पटवारी ने लिखा लूटी सत्ता को हथियाने के बाद झूठ बोलना और कर्ज लेकर झूठी ब्रांडिंग करना, आपकी पहचान है जन जीवन खुशहाल बनाइए, मेरे प्रदेश को नशेड़ी मत बनाइए इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जिसमे उन्होंने नई शराब नीति को लेकर कई सवाल खड़े किये उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज का नशे के खिलाफ भाषण खोखला है शिवराज ने 50 लाख पर बार बनवाया , घर में शराब रखने की छूट दी 500 शराब की दुकानों को शिवराज ने 9 हजार कर दी पटवारी ने कहा शराब ने परिवार तबाह कर दिए उमा भारती ने शराब बंदी के खिलाफ अभियान चलाया है आप एक संकल्प ले प्रदेश को शराब मुक्त कराने का कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।
Dakhal News
कांग्रेस समर्थक ममता तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष छतरपुर जिले में जनपद अध्यक्ष चुनाव में तीन बीजेपी के अध्यक्ष रहे तो एक कांग्रेस समर्थक ममता चंद्र शेखर तिवारी अध्यक्ष बनी जो की निर्विरोध चुनी गयीं हैं छतरपुर में चार जनपद अध्यक्ष चुनाव मे तीन पर बीजेपी समर्थक अध्यक्ष बने वही एक पर काग्रेंस का कब्जा रहा छतरपुर जनपद अध्यक्ष पर काग्रेंस समर्थक ममता चंद्र शेखर तिवारी निविरोध अध्यक्ष चुनी गयी यहाँ न तो कांग्रेस ने और न ही बीजेपी ने अपना प्रत्याशी अध्यक्ष के लिए घोषित किया था इसके साथ ही काग्रेंस का गमछा डाले निकली नवनियुक्त अध्यक्ष ममता चंद्र शेखर तिवारी का अजीब बयान सामने आया है उन्होंने कहा , कि वह दोनो की अध्यक्ष हैं वहीँ बकस्वाहा जनपद मे बीजेपी की अहीर रजनी यादव जीती हैं राजनगर जनपद के लिये बीजेपी की प्रेमबाई कुशवाहा निविरोध अध्यक्ष चुनी गयी हैं और बडामलेहरा जनपद अध्यक्ष पर बीजेपी के अजय राघव रघुराज विजई हुये।
Dakhal News
भाजपा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की रणनीति हुई सफल भाजपा विधायक संजय पाठक की रणनीति के चलते भाजपा ने कटनी जिले में जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है विजयराघवगढ़ जनपद में दो तिहाई वोट से सुधा सुनील कोल ढीमरखेड़ा में सुनीता संतोष दुबे और बड़वारा में सुधा घनश्याम जायसवाल निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुईं कटनी जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की रणनीति के कारण विजयराघवगढ़, बड़वारा, ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष का चुनाव भाजपा के पक्ष में गया नव निर्वाचित सभी जनपद पंचायत सदस्यों ने एकमत होकर दो जनपद पंचायत बड़वारा, ढीमरखेड़ा की जनपद पंचायतों में निर्विरोध अध्यक्ष एवं विजयराघवगढ़ जनपद में दोतिहाई वोट से अधिक वोट के समर्थन से सुधा सुनील कोल को अध्यक्ष बनाया विजयराघवगढ़ में उदयराज सिंह चौहान, ढीमरखेड़ा में दुर्गा संतोष पटेल, बड़वारा में रामसेवक दुबे उपाध्यक्ष बने इन चुनावों में भाजपा समर्थकों की विजय के लिए विधायक संजय पाठक लगातार सभी जनपद सदस्यों सहित शीर्ष नेतृत्व से भी संपर्क में थे उनकी कुशल रणनीति ही थी तीनों जनपद पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष बना विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि तीनों जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के समर्थक निर्वाचित हुए है इन सभी निर्वाचनों के माध्यम से जनपद के निर्वाचित सदस्यों ने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की नीतियों के साथ होते हुए सभी ने एकजुटता दिखाई है।
Dakhal News
सतर्कता है जरूरी बूस्टर डोज लगवाना है जरूरी कोरोना के बूस्टर डोज लगवाने को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी से अपील की कमल पटेल ने कहा कोरोना का सतर्कता डोज जरूरी है उन्होंने बूस्टर डोज की निशुल्क व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है किसान नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल ने कोरोना की सतर्कता डोज लगवाने की अपील की कमल पटेल ने कहा सतर्कता डोज कोरोना से बचने के लिए बहुत जरूरी है कमल पटेल वीडियो काल के माध्यम से नागरिकों से संपर्क कर कोरोना के बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह कर रहे हैं उन्होंने कहा नागरिकों के लिए मोदी सरकार के ने बूस्टर डोज दिया है यह सतर्कता डोज बिलकुल फ्री है कमल पटेल ने नागरिकों से सीधे संवाद के जरिए बूस्टर डोज की जानकारी ली उन्होंने बूस्टर डोज नि शुल्क देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया है और डोज लगवा रहे लोगों को बधाई दी।
Dakhal News
कांग्रेस कोई विचारधारा नहीं परिवारवाद है,पीसीसी का नाम बदलकर केसीसी रख दें गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर के न्यूड फोटोशूट को लेकर कहा कि यह आपत्तिजनक है यह मानसिक प्रदूषण फैलाता है वहीं उन्होंने कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कहा कि पूछताछ से परेशान क्यों होना आप सही हैं तो डर किस बात का है उन्होंने कहा यह 5 हजार करोड़ के घोटाले का बड़ा मामला है कांग्रेस ईडी पर दबाव बनाना चाहती है बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना की जा रही है इंदौर में लोगों ने रणवीर सिंह के फोटो को कचरे के डिब्बे में लगाकर वस्त्र दान किया वहीं अब इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आय है मिश्रा ने रणबीर कपूर के फोटो शूट पर कहा कि मैं भी इसे आपत्तिजनक मानता हूं इस तरह से मानसिक प्रदूषण फैलता है मिश्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता के टेस्ट पर कहा कि पूरी कांग्रेस की जो स्थिति है वही प्रवक्ताओं की है कमलनाथ का टेस्ट लिया जाए तो वह भी फेल हो जाएंगे नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कहा कि पूछताछ से कांग्रेस परेशान क्यों है आप सही हैं तो डर किस बात का है उन्होंने कहा 5 हजार करोड़ का घोटाला है यह बड़ा मामला है उन्होंने कहा कांग्रेस ईडी पर दबाव बनाना चाहती है उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाढ़ और कोरोना कांग्रेस के कोई बड़े नेता नजर नहीं आए कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है कोई विचारधारा नहीं है नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पीसीसी का नाम बदलकर केसीसी रख देना चाहिए जसका मतलब है कमलनाथ कांग्रेस कमेटी ईडी दफ्तर को बीजेपी दफ्तर बताने पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की मानसिकता है पूरी कांग्रेस अपने आप को बचाती है छुपाती है अगली बारिश में यह दीवार भी ढह जाएगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल शुरु हो गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। राजधानी के पॉश इलाके कोहफिजा में संचालित सरकारी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले में विधायक पीसी शर्मा सहित 8-10 कांग्रेसी नेताओं ने औपचारिक ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के घर तक पैदल मार्च कर धरना-प्रदर्शन कर नींद में सोयी शिवराज सरकार को जगाने का प्रयास किया। आश्चर्यजनक बात यह है कि उनका यह पैदल मार्च रास्ते से निकल रही राहगीरों को भी आकर्षित नहीं कर पाया। कुल मिलाकर हमेशा की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण विषय पर कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया। जबकि यह मामला इतना अधिक गंभीर है कि घटना के प्रकाश में आने के तुरंत बाद विपक्षी पार्टी को कुछ ऐसा करना चाहिए था जिससे जनता को विश्वास होता कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों की रक्षा के प्रति गंभीर है। समरधा के पुल के मामले में भी कांग्रेस का रवैया कुछ ऐसा ही रहा। इतना बड़ा मुद्दा हाथ से निकल जाने दिया। शायद दिल्ली वाली कंपनी से किसी बड़े नेता के कोई संबंध होंगे। मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल शुरु हो गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। राजधानी के पॉश इलाके कोहफिजा में संचालित सरकारी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले में विधायक पीसी शर्मा सहित 8-10 कांग्रेसी नेताओं ने औपचारिक ज्ञापन सौंपा।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के घर तक पैदल मार्च कर धरना-प्रदर्शन कर नींद में सोयी शिवराज सरकार को जगाने का प्रयास किया। आश्चर्यजनक बात यह है कि उनका यह पैदल मार्च रास्ते से निकल रही राहगीरों को भी आकर्षित नहीं कर पाया।कुल मिलाकर हमेशा की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण विषय पर कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया। जबकि यह मामला इतना अधिक गंभीर है कि घटना के प्रकाश में आने के तुरंत बाद विपक्षी पार्टी को कुछ ऐसा करना चाहिए था जिससे जनता को विश्वास होता कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों की रक्षा के प्रति गंभीर है। समरधा के पुल के मामले में भी कांग्रेस का रवैया कुछ ऐसा ही रहा। इतना बड़ा मुद्दा हाथ से निकल जाने दिया। शायद दिल्ली वाली कंपनी से किसी बड़े नेता के कोई संबंध होंगे।
Dakhal News
विधायक रामेश्वर शर्मा स्थिति का लिया जायजा भोपाल में लगातार बारिश का दौर जारी है इस बीच भारी बारिश के चलते भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया है जिसको लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा तमाम अमले के साथ लगों की सहायता करने के लिए मैदान में डटे हुए हैं मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है भोपाल में भी शुक्रवार से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा तमाम अधिकारियों और अमले के साथ मैदान में डटे हुए है लालघाटी के जैन नगर, BDA कॉलोनी, बिट्ठल नगर, निर्मल रेसीडेंसी सहित कई क्षेत्रों में जल भराव की शिकायत पर रामेश्वर शर्मा पहुँचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और जलभराव वाले इलाकों में लोगों की मदद की उन्होंने अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
Dakhal News
बोल बम के जयकारों से गूंज महेश्वर पावन श्रावण महीने में देश भर में कांवड यात्रा निकल रही है और शिवभक्त कांवड में जल लेकर अपने आराध्य भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए निकल पड़े हैं महेश्वर में कृषि मंत्री कमल पटेल भी कांवड़ यात्रा में एक कावंड़िये की तरह शामिल हुए खरगोन जिले के महेश्वर से शिवभक्त कांवडियो ने ओंकारेश्वर तक कांवड यात्रा शुरू की है शनिवार को महेश्वर के माँ नर्मदा के तट से जल भरकर शुरू हुई विशाल कांवड यात्रा का शुभारम्भ किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया मंत्री पटेल ने विधिवत मां नर्मदा का पूजन- अर्चन कर खुद कांवड लेकर कांवड यात्रा को शुरू किया इस अवसर पर यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक राजकुमार मेव के साथ साधु-सन्त और सैकड़ों शिवभक्त मौजूद रहे।
Dakhal News
19 विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज से वोट किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा राष्ट्रपति चुनाव में मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया है उन्होंने कहा 19 विधायकों ने अपने अंतरात्मा की आवाज से वोट किया है शर्मा ने कहा इसके लिए मैं उन सभी 19 विधायकों को बहुत धन्यवाद भी करता हूँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की एनडीए ने जब बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो पूरा देश और जनमानस इस बात के लिए आनंदित था जनजाति समाज को देश के सर्वोच्च पद पर बैठाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है इस बात के लिए पूरे देश में एक आवाज उठ रही थी कि अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग होगी चाहे वह किसी वर्ग का हो उन्होंने कहा लेकिन दुर्भाग्य है कि मध्य प्रदेश के अंदर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया है उन्होंने हर प्रकार के दबाव डालने का प्रयास किया लेकिन मित्रों आज मैं गर्व से कहता हूं कि मध्य प्रदेश के अंदर 19 विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज पर भारत के इस ऐतिहासिक निर्णय में प्रधानमंत्री और एनडीए के निर्णय के साथ अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट किया।
Dakhal News
प्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के परिणाम बुधवार को घोषित होने के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। पिछले चुनाव में नगर निगम में खाली हाथ रही कांग्रेस पार्टी ने इस बार पांच नगर निगम जीते और दो जगह पार्टी बहुत कम अंतर से हारी। बीते 23 साल में कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान सरकार पर खूब तंज कसे।कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए मैं प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मध्य प्रदेश के सभी 16 नगर निगम के नतीजे सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा और छिंदवाड़ा में जीत हासिल कर चुकी है। बुरहानपुर और उज्जैन में जनता ने कांग्रेस को जिता दिया था, लेकिन षड्यंत्र की राजनीति और प्रशासन के दुरुपयोग से यह सीटें कांग्रेस के खाते में नहीं आ सकीं।
Dakhal News
शिवराज ने जताया अपने पराये सब का आभार राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का भाजपा के आलावा भी वोट मिले हैं ... एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज पर बहन द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने के लिए मतदान किया एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राष्ट्रपति पद के लिए मध्यप्रदेश से श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भारतीय जनता पार्टी के अतिरिक्त भी वोट मिले हैं मैं भारतीय जनता पार्टी के अतिरिक्त अन्य दलों के उन सभी विधायक साथियों को जिन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने के लिए वोट किया है, उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं।
Dakhal News
स्ट्रीट वेंडर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम ग्वालियर में पीएम स्वनिधि महोत्सव" के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नगर निगम ने रंगारंग कार्यक्रम बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान नगर निगम ग्वालियर आयुक्त किशोर कन्यल , अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में ग्वालियर के स्ट्रीट वेंडर्स और उनके परिवार जन मौजूद थे पीएम स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत ग्वालियर में बैजा ताल मोती महल में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए "बॉलीवुड नाइट" का आयोजन किया गया जिसमें स्ट्रीट वेंडर के बच्चों ने खुद ब खुद आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे उपस्थित समस्त श्रोता गण और स्ट्रीट वेंडर्स मंत्र मुक्त हो गए यह आयोजन ग्वालियर नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडर और उनके परिवार के प्रोत्साहन ,मनोरंजन सम्मान और उनके बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर किया था ग्वालियर नगर निगम ने 34 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का 10000 रूपए 20000 रूपए और 50000 रूपए ऋण का लाभ दिया है ग्वालियर नगर निगम देश का प्रथम नगर निगम है जहाँ 50000 रूपए का ऋण पीएम स्वनिधि योजना का अंतर्गत प्रदान किया गया।
Dakhal News
जनता का आभार ,किसी पार्टी से नहीं जुड़ेंगी नगरीय निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला परिणाम कटनी से आया कटनी में मुकाबला बीजेपी के साथ बीजेपी का ही रहा यहां बीजेपी से बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को हरा दिया इस मौके पर प्रीति सूरी ने कहा कि किसी भी पार्टी से जुड़ने के बारे में उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है कटनी में नगरी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मतगणना के दौरान बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित कों 5287 मतों से हरा दिया इस दौरान सूरी ने कटनी की जनता का आभार जताया उन्होंने कहा जनता ने जो प्यार उन्हें दिया हैं .. उसे वे कभी नहीं भूलेंगी कटनी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी किसी भी पार्टी से जुड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है भविष्य में तय होगा की वो किस पार्टी से जुड़ेंगी।
Dakhal News
सीएम : नगरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,वीडी शर्मा : बीजेपी की यह ऐतिहासिक जीत है मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव नतीजों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने चुनाव परिणाम पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी ने घनघोर परिश्रम किया और उसी का परिणाम है कि चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक आए हैं जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है उन्होंने जीतने वाले जनप्रतिनिधियों को बधाई दी वहीं उन्होंने कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा कि अगर ऐसी हार के बाद भी कांग्रेस जश्न मना रही है तो ये अच्छी बात है जश्न मनाएं मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ख़ुशी जाहिर की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा एमपी में बीजेपी ने ऐसा ऐतिहासिक प्रदर्शन पहली बार किया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम के लिए बधाई दी शर्मा ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया जिसका नतीजा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है उन्होंने कहा बीजेपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रों का विकास करेगी वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जीतने वालों को बधाई दी उन्होंने कहा बीजेपी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है ऐसा परिणाम पहले कभी नहीं आया जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है उन्होंने बताया की नगरीय निकाय चुनाव में 90 प्रतिशत बीजेपी की जीत हुई है पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने अध्यक्ष बनाये हैं कटनी को लेकर उन्होंने कहा वहां भी बीजेपी की ही प्रत्याशी जीती हैं लेकिन कटनी का विकास किया जाएगा जहां भी परिणाम बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं वहां का विकास भी किया जाएगा निकाय चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के मंत्रियों ने कहा बीजेपी के आशा के अनुरूप परिणाम आये हैं कहीं कहीं कुछ समीकरण बिगड़े हैं उस पर समीक्षा की जाएगी।
Dakhal News
कमलनाथ लड़ रहे हैं सत्य की लड़ाई स्वामी वैराग्यनंद उर्फ़ मिर्ची बाबा ने कहा संत समाज के साथ जनता भी समझ गई है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं यही वजह है कि ग्वालियर और मुरैना में जनता ने भाजपा को सबक सिखाया और कांग्रेस का साथ दोय है स्वामी वैराग्यनंद उर्फ़ मिर्ची बाबा ने कांग्रेस की तारीफ़ में जमकर कसीदे पढ़े हैं नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन और खासकर ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस महापौर की जीत को उन्होंने असत्य पर सत्य की विजय की संज्ञा दी है मिर्ची बाबा ने कहा संत समाज के साथ अब जनता भी समझ गई है कि पैरव मुख्यमंत्री कमलनाथ सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं।
Dakhal News
मध्यप्रदेश की 40 नगर पालिकाओं और 169 नगर परिषदों के चुनावों के नतीजे आज घोषित होंगे। भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। कुछ जगहों पर सपा, बसपा और अन्य पार्टियां भी जोर-आजमाइश कर रही हैं। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद पोहरी में भाजपा को झटका लगा है। पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के विधानसभा क्षेत्र में आने वाली पोहरी नगर परिषद के चुनाव में भाजपा को पार्षद की मात्र चार सीट मिली हैं। यहां पर 15 सीटों पर मुकाबले के दौरान भाजपा को चार, कांग्रेस को 5 और 6 निर्दलीय जीत कर आए हैं।
Dakhal News
बीजेपी की एजेंट के तौर पर काम रही हैं कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है इमर्जेन्सी मूवी को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है फिल्म कंगना रनौत ने बनाई है उन्होंने ही इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका अदा की है सन 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया था आपातकाल को लेकर एक फिल्म बनाई गई है जिसका नाम भी इमरजेंसी ही रखा गया है इमर्जेन्सी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं लेकिन अब इस फिल्म पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जाहिर की है कांग्रेस की मांग है कि फिल्म के निर्माता निर्देशक रिलीज से पहले इसे कांग्रेस को दिखाएं, उसके बाद ही फिल्म को रिलीज करें आपको बता दें हाल ही में कंगना ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक और टीज़र जारी किया है फिल्म ‘इमरजेंसी’के फर्स्ट लुक में कंगना रनौत हूबहू इंदिरा गांधी जैसी दिख रहीं हैं और उनके अंदाज़ भी बिल्कुल वैसे ही नजर आ रहे हैं फिल्म ‘इमरजेंसी’ पूरी तरह कंगना की फिल्म है वे इस फिल्म में लीड रोल कर रहीं हैं वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत पर बीजेपी की एजेंट के तौर पर काम करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है।
Dakhal News
कमलनाथ ने टिकिट दी ,दिग्विजय गढ़ में 3 जीते मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा की दिग्विजय सिंह का जो गढ़ है वहां निकाय चुनाव में कमलनाथ ने टिकट दिया और दिग्विजय सिंह मात्र तीन सीट जीतकर भी खुश हैं इस मौके पर उन्होंने बीजेपी की हार की जगह समीक्षा की बात कही एक तीर से दो निशाने आप ने सुना होगा लेकिन आज हम उस बयान को सुनवायेंगे जिसमे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान से दो नेताओं को निशाने पर लिया दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ में निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार का जिक्र किया उन्होंने कहा दिग्गी तले अँधेरा दिग्विजय सिंह ने जिस राघौगढ़ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी वहां कांग्रेस को निकाय चुनाव में मात्र तीन सीट मिली है उन्होंने कहा यहां टिकिट कमलनाथ ने दिया था इसलिए सीटें नहीं आई हैं नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर नगर निगम परिषद को लेकर कहा की वहाँ भी हमें बहुमत मिला है और हार की समीक्षा तो हमेशा करनी ही चाहिए इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा हार की समीक्षा करती है कभी जीत की भी समीक्षा करे जनता के बीच जाकर काम करे उन्होंने कहा विधानसभा और संसद जैसे परिसर हमें चर्चा के लिए मिले हैं जहां बुद्धि कौशल प्रदर्शित करने की आवश्यकता है बाहुबल प्रदर्शित करने की नहीं मिश्रा ने पाठ्यक्रम बदलाव को लेकर कहा आक्रांता कभी हमारे आदर्श नहीं हो सकते पाठ्यक्रम में से यदि यह हटाया गया है तो हम उस से सहमत हैं।
Dakhal News
जिला पंचायत में भाजपा के सात सदस्य विजयी हरदा जिले में भाजपा की जिला सरकार बनके कृषि पटेल कमल पटेल के नेतृत्व में कमल खिल उठा है हरदा जिले में जिला पंचायत के 10 सदस्यों का निर्वाचन हुआ जिसमें भाजपा के सात, जयस के दो और एक कांग्रेस समर्थित एक प्रत्याशी निर्वाचित हुआ भाजपा समर्थित निर्वाचित प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर पहुंचे और उन से सौजन्य भेंट की हरदा जिला पंचायत में विजयी भाजपा समर्थित निर्वाचित प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर पहुंचे और उन से मुलाक़ात की इस मौके पर हरदा जिले के प्रभारी व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे कृषि मंत्री पटेल ने सभी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 1998 से लगातार हरदा जिले में जिला सरकार पर भाजपा का परचम लहराता रहा है इस बार भी हमारी जिला सरकार बनी है केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज सरकार के साथ हरदा जिले में तीसरे इंजन की सरकार बन गई है अब हरदा जिले के विकास को और आगे ले जाना है पिछली बार हरदा जिला प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में प्रथम स्थान पर रहा था इस बार भी हरदा जिले को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इनाम मिले इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना है वही हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भी निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरदा जिले के विकास के लिए कमल के साथ तुलसी मतलब एक के साथ एक फ्री आपको मिल रहा है विकास की राह में हम दोनों मिलकर आप सबका सहयोग करेंगे इस अवसर पर टिमरनी विधायक संजय शाह, हरदा जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा भी उपस्थित थे।
Dakhal News
पार्षद से राष्ट्रपति पद के चुनाव तक द्रोपदी मुर्मू भाजपा की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने कहा मध्यप्रदेश का सहयोग समर्थन मुझे मिलेगा मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा द्रोपदी मुर्मू ने अपनी मेहनत और अथक परिश्रम से समाज में अपना स्थान बनाया है वे पार्षद से इस स्थान तक पहुँची हैं भोपाल में अपना प्रचार करने आयीं भजपा की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू ने कहा भारत के ह्रदय मध्य प्रदेश में मेरा भव्य स्वागत ऐसा मेरी ज़िंदगी में पहली बार हुआ है इसे मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4-4 बार मुख्यमंत्री बने हैं यह राज्य हमारा है इसलिए इस राज्य का सहयोग समर्थन मुझे मिलेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा आज आपने पढ़ा होगा अखबारों में, कांग्रेस में सवाल उठ रहे हैं कि द्रोपदी मुर्मू क्यों नहीं ? ऐसी हलचल किसी उम्मीदवार के नाम पर शायद भारत की धरती पर पहली बार मची है कि लोग सोचने पर विवश है कि दीदी क्यों नहीं, द्रोपदी मुर्मू क्यों नहीं? ।भारतीय जनता पार्टी तो शुद्ध रूप से अपना काम करती है, लेकिन बेचैनी वहाँ भी है कि वोट न चले जाये, कहीं वोट ना चले जाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आपका जीवन सच में प्रेरणा देने लायक है मुख्यमंत्री शिवरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी में अगर हम सबसे छोटा कोई चुनाव मानते है तो वो होता है पार्षद का पार्षद के चुनाव से, उससे पहले संगठन के काम से आपका सार्वजनिक, राजनैतिक जीवन प्रारंभ हुआ पहले पार्षद फिर सन 2000 में विधायक फिर, बीजेपी मंत्री मंडल में स्वतंत्र प्रभार की मंत्री और स्वतंत्र प्रभार की मंत्री के नाते भी आपके पास जो 2-3 विभाग आए आपने प्रशासनिक दक्षता का अद्भुत परिचय दिया।
Dakhal News
कहा गाँव जाने से मेरी जान को खतरा छतरपुर में जिला पंचायत निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद उस समय अजीब स्थिति बन गई जब वार्ड 18 के दिव्यांग जिला पंचायत सदस्य ने गाँव जाने से मन कर दिया उनका कहना है गांव में उनकी जान को खतरा है जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद एक प्रत्याशी इस लिए गांव जाना नहीं चाहता था क्योंकि उसे अपनी जान का ख़तरा था दरअसल दिव्यांग मनोज अहिरवार के जिला पंचायत का चुनाव जीतते ही उन्हें उससे हारे गये प्रत्याशियों से लगातार धमकी मिल रही है और उन्ही धमकी के डर के चलते वह गांव नहीं जाना चाहता था प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस को निर्वाचित सदस्य को पुलिस सुरक्षा में गांव ले जाने का आदेश दे दिया कलेक्टर के आदेश पर निर्वाचित सदस्य को घर तक भेजने की और उसे सुरक्षा देने की बात कही गई है।
Dakhal News
सूचना आयोग का जानकारी वेबसाइट पर देने का था आदेश मध्यप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पंचायत के उम्मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की जनहित याचिका डाली गई जनहित याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है पीआईएल दायर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी की अपील पर ही पिछले साल ही राज्य सूचना आयोग ने पंचायतों के उम्मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया था।आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी की अपील पर पिछले साल राज्य सूचना आयोग ने पंचायतों के उम्मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया था अब सूचना आयोग के आदेश का पालन नहीं होने पर शिवानंद द्विवेदी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है हाईकोर्ट का नोटिस जारी होते ही आनन फानन रातों-रात जिला पंचायत और जनपद पंचायत के उम्मीदवारों की जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत स्तर की कोई भी जानकारी ना तो जिले की वेबसाइट नाही निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने जून 2021 में ऐतिहासिक फैसला देते हुए मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव में सभी उम्मीदवारों की सूची और शपथ पत्र वेबसाइट पर पब्लिक के लिए अपलोड करने के निर्देश मप्र राज्य चुनाव आयोग और प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिए थे सिंह ने कहा है कि यह जानकारी लोगों का संवैधानिक अधिकार है इसके लिए आरटीआई लगाने की भी जरूरत नहीं है राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने पंचायत चुनाव के समय सभी उम्मीदवारों की जानकारी जनता को उपलब्ध कराने के अपने निर्णय को संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत जनता का संवैधानिक अधिकार माना है सिंह ने अपने आदेश में कोरोना संक्रमण के बदलते स्वरूप के चलते पंचायत चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में सूचना के लिए भीड़ कम से कम लगे और जानकारी स्वतः पब्लिक प्लेटफॉर्म पर लोगों को उपलब्ध होने को भी आधार बनाया है आपको बता दें वर्तमान में उम्मीदवारों की जानकारी जैसे उनके आपराधिक प्रकरण उनकी शैक्षणिक योग्यता उनके चल अचल संपत्ति की जानकारी पंचायत की रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में चस्पा की जाती है यानी कि दूरदराज गांव के लोगों को तहसील मे रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय तक आकर ही उम्मीदवारों की जानकारी देख सकते हैं वही चुनाव खत्म होने के बाद जानकारी को लेना टेढ़ी खीर है चुनाव के बाद आरटीआई में जानकारी मांगने पर अक्सर अधिकारी कहते हैं कि जानकारी सीलबंद लिफाफे में है और सक्षम अधिकारी ही दे सकते हैं।
Dakhal News
भारत जोड़ो कहने वाले ने खुद कांग्रेस को निपटाया एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा की यह ऐतिहासिक क्षण होगा जब जनजाति वर्ग की हमारी बहन सर्वोच्च पद पर आसीन होगी मिश्रा ने कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान पर भी निशाना साधा और कहा भारत जोड़ो कहने वाले ने खुद कांग्रेस को निपटाया है गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा द्रौपदी मुर्मू को सर्वोच्च पद के लिए प्रत्याशी बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है जब भी कांग्रेस आरोप लगाए तो मान लीजिए कि वह हारने वाले हैं उन्होंने कहा यह ऐतिहासिक क्षण होगा जब जनजाति वर्ग की हमारी बहन सर्वोच्च पद पर आसीन होगी नरोत्तम मिश्रा ने कहा नारायण त्रिपाठी मुख्यमंत्री से स्वयं मिलने गए थे वे हमारी पार्टी के नेता है, वरिष्ठ विधायक हैं सीहोर को लेकर उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी सीहोर में धमकी देने संबंधी मामला संज्ञान में आते ही एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि भारत जोड़ो की बात कहने वाले लोगों ने खुद ही कांग्रेस को निपटा दिया है एक ने दिल्ली को निपटा दिया वहीं दूसरे ने मध्यप्रदेश को निपटा दिया।
Dakhal News
बीजेपी पर धमकाने डराने का आरोप टीकमगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान हुआ मतदान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा विधायक राकेश गिरी के भाई गोलू गिरी ने मतदान केंद्र पर उनके उम्मीदवार को धमकाया और फर्जी मतदान की कोशिश की वहीं भाजपा ने इससे इंकार कर दिया टीकमगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुंदेला के बीच विवाद चर्चा का विषय बना रहा वार्ड नं 1से कांग्रेस की ओर से सीता कुशवाहा मैदान में हैं वही भाजपा की ओर से विधायक राकेश गिरी के रिश्ते की बहन नेहा गिरी मैदान मैं थी कांग्रेस उम्मीदवार ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर चुनाव में दर्जी मतदान की सूचना दी थी कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा विधायक राकेश गिरी का भाई गोलू गिरी ने मतदान केंद्र पर उनके उम्मीदवार को धमकाया और फर्जी मतदान की कोशिश की राकेश गिरी का कहना है कि यादवेन्द्र सिंह बुंदेला और उनके परिजनों ने हम लोगो के साथ मारपीट की वहीं यादवेन्द्र सिंह बुंदेला का कहना की मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई।
Dakhal News
अधिकारी-कर्मचारी भाजपा के लिए मांग रहे वोट,त्रिपाठी:गरीब प्रत्याशियों की नहीं हो रही सुनवाई मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर व्यवस्था और सरकार पर सवाल खड़े किये हैं नारायण त्रिपाठी ने चुनाव की निष्पक्षता पर उंगलियां उठाते हुए निर्वाचन आयोग को भी धिक्कारा है उन्होंने वोट के लिए शराब, कपड़े और रुपए बांटने की मैहर नगर पालिका क्षेत्र में हुईं घटनाओं का जिक्र किया और स्थानीय प्रशासन पर उंगली उठाते हुए आरोप लगाया कि कानून और सिस्टम सिर्फ गरीब प्रत्याशियों के लिए है, धनाढ्यों के लिए नहीं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए विधायक त्रिपाठी ने कहा कि अब तो चुनाव कराने ही नहीं चाहिए जिस तरह सदन में हाँ की जीत हुई उसी तरह का अंधी सिस्टम लागू कर देना चाहिए मैहर में अधिकारी-कर्मचारी दल विशेष का प्रचार प्रसार कर रहे हैं छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक भाजपा को वोट दिलाते दिख रहे हैं नारायण ने कहा कि मेरा भाजपा से विरोध नहीं है मैं भाजपा का एमएलए हूं, लेकिन यह स्थिति अच्छी नही है इससे तकलीफ होती है, इसे बंद होना चाहिए नारायण तिरपति ने ने मैहर के बहाने प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकारें दो मिनट में गिराई और बनाई जा रही हैं, उसी तरह का सिस्टम पंचायतों और नगरीय निकायों में भी लागू है प्रत्याशी चुनाव लड़ते रहेंगे और किसी दल विशेष को जिता दिया जाएगा अगर मैहर में ऐसा हुआ तो बहुत बुरा होगा मैहर के चुनाव में शराब, पैसे और साड़ियां बांटे जाने की घटनाओं के वीडियो और अन्य प्रमाण सामने आने के बाद भी कार्रवाई न होने पर विधायक नारायण ने कहा कि जब कोई गरीब प्रत्याशी ऐसे मामले पकड़ता है तो कोई सुनवाई नहीं होती है धनाढ्य प्रत्याशी शराब, पैसे, कपड़े बांटे और प्रशासन उनका सहयोग करे तो निर्वाचन आयोग को भी धिक्कार है।
Dakhal News
दलदल भरे रास्ते से निकले मतदाता परासिया में आज नगरीय चुनाव के पार्षद प्रत्याशी के लिए मतदान हुआ जिसमे नगरपालिका की घोर लापरवाही सामने आयी है जहां मतदाताओं ने दलदल वाले मार्ग से गुज़रकर मतदान किया परासिया के नगरीय चुनाव में पार्षद के लिए मतदान के दौरान नगरपालिका की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहाँ मतदाता मतदान करने के लिए एक दलदल भरे रस्ते से निकल कर गए राजनेता यूँ तो बड़े बड़े वादे करते है लेकिन इस नज़ारे ने सबकी पोल खोलकर रख दी मतदाताओं को मतदान के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा कई लोग इस कीचड़ के मार्ग पर गिर गए पर पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात है ताकि कहीं विवाद न हो।
Dakhal News
अंतिम चरण में महाकोशल-विंध्य के जिलों में मतदान हुआ नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में महाकोशल और विंध्य के जिलों में मतदान हुआ इस दौरान रीवा और कटनी में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है ममतदान के लिए मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया कटनी में नगरी निकाय चुनाव केलिए सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंचे अधिकारी भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आये कटनी के जिंजरी इलाके स्थित शासकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और साथ ही लोगों से वोट देने की अपील की।
Dakhal News
ADM ने कहा- वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए शिवराज सरकार में शिवपुरी के अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का कहना है वोटिंग और लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी गलती है इस अपर कलेक्टर का मतदाताओं से कहना है आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए जिनके जिम्मे मतदान करवाने की जवाबदारी है अगर वे ही मतदान और लोकतंत्र को एक बड़ी गलती बताएं तो समझ लीजिये सिस्टम गुड़ गोबर हो रहा है शिवपुरी के अपर कलेक्टर ,ADM उमेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा हे VIDEO में वह देश के लोकतंत्र पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर कुछ लोग अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश कुमार शुक्ला के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता इस बात पर अपर कलेक्टर कहने लगे आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं अपर कलेक्टर शुक्ला का यह VIDEO निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो व्यक्ति अपर कलेक्टर से मिलने गया था उसके मोबाइल का कैमरा चालू होने की आशंका में उन्होंने कैमरा बंद करने की बात भी कही, लेकिन व्यक्ति ने कहा कि कैमरा बंद है।
Dakhal News
मिश्रा:कमलनाथ की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है कमलनाथ अगर काम विकास के लिए करते तो विधायक टूट कर नहीं जाते, जमीन पर काम करने और मुंह चलाने में अंतर है मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बाढ़ की स्थिति पर कहा कल शाम से अभी तक 16 जिलों में स्थिति सामान्य है, सभी को अलर्ट पर रखा गया है बेतवा और नर्मदा के किनारों को खाली कराने के लिए कहा गया है टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं 96 टीम काम कर रही हैं, 19 रिजर्व टीम हैं मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव पर द्रोपति मुर्मू जनजातीय वर्ग से आती हैं सभी विधायकों से अनुरोध करेंगे कि वह अपनी अंतरात्मा से मतदान करें मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा हम जिस संस्कृति से आते हैं वहां पंच को परमेश्वर मानते हैं, जिस तरीके से कमलनाथ ने नाराजगी नहीं हो इस लिए मतदान नहीं किया तो क्या यही स्थिति लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी रहेगी उन्होंने कहा कमलनाथ की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा यह लोग बीजेपी और मोदी जी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगे हैं विकास की बात कभी नहीं करेंगे, यह लोग चाहते हैं, जैसी स्थिति श्रीलंका की है वही यहां की हो पर ऐसा कभी नहीं होगा।
Dakhal News
कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट अपील परासिया में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ ने निकाय चुनाव को लेकर रोड शो किया नकुल नाथ का जगह जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की बगरीय निकाय चुनाव को लेकर सांसद नकुलनाथ ने रोड शो किया रोड शो के मौके पर उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआइस दौरान नकुलनाथ ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के वोट के बदले नोट और दुर्गा जी की कसम को नकुलनाथ ने सिरे से नकार दिया।
Dakhal News
बीजेपी महापौर , पार्षद को जिताने की अपील की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम चुनाव को लेकर रीवा में रोड शो किया पिछले 20 सालों से रीवा नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है लेकिन फिर भी शिवराज सिंह को रीवा में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पड़ी शिवराज सिंह ने रीवा के महापौर कैंडिडेट सहित पूरे 45 वार्डों के लिये रोड शो कर वोट की अपील की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रीवा में महापौर प्रत्याशी और नगर निगम के समुचे 45 वार्डों के लिये रोड शो करते नजर आए संभवत यह पहली बार है कि शिवराज सिंह चौहान को रीवा के पूरे 45 वार्डों के लिये रोड शो करना पड़ रहा है पूरे रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं वार्ड के पार्षदों प्रत्याशियों ने रोड शो किया इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रीवा में विकास किया है और आगे भी विकास करती रहेगी उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।
Dakhal News
संजय पाठक ने सम्हालन मोर्चा कटनी में नगरीय निकाय चुनाव जितने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा के माहौल अपने पक्ष में कर लिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री संजय पाठक के प्रयास से भाजपा को उम्मीद है कि उसकी महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित और 45 पार्षद विजयी होंगे कटनी में नगरीय निकाय चुनाव के मतदाता का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत शहर में झोंक रहे हैं वही भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित के पक्ष में ज्यादा मतदाता नजर आ रहे हैं यह नज़ारा माधवनगर क्षेत्र का है जहाँ जनता बार बार अपने इलाके में आने का न्यौता भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को दे रही है भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित विधायक संजय पाठक व अपने सहयोगियों के साथ सत्संग पहुँची और सत्संग में माधवनगर को जनता के साथ बैठ सत्संग का आंनद लिया कटनी में विधायक संजय पाठक के नेतृत्व में कई कांग्रेस नेता भाजपा में आ चुके हैं ऐसे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी यहाँ रोड शो और सभा की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने भी कटनी में रोड शो कर उसे भाजपा मय कर दिया कटनी महापौर का चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है इस चुनाव को जीत कर भाजपा बागियों का मुहबन्द करना चाहती है।
Dakhal News
पं. धीरेन्द्र शास्त्री को दतिया आने का आमंत्रण गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में पहुँचे जहां उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार महंत पं. धीरेन्द्र शास्त्री से भेंट कर उन्हें 1 अगस्त से 8 अगस्त तक दतिया में होने वाले पार्थिव शिवलिंग के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के दर्शन किये और महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से भेंट कर उनको आगामी 1 से 7 अगस्त तक होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया दतिया प्रवास के दौरान मिश्रा ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया नरोत्तम मिश्रा ने संरक्षक के तौर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति की बैठक ली और आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गौरतलब है की यह कार्यक्रम 1 अगस्त से 8 अगस्त तक होना है विशाल कार्यक्रम में धार्मिक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
Dakhal News
देश की अमन और शांति की कामना की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को मध्यरात्रि में 2:30 बजे आषाढ़ी एकादशी पर महाराष्ट्र के पंढरपुर पहुंचकर भगवान विट्ठोबा के दर्शन किये उन्होंने पंढरपुर में स्थित मध्यप्रदेश भक्त सदन में पंढरपुर यात्रा में आये वारकरियों के साथ भजन कीर्तन किया और देश की अमन शांति की कामना की भगवान विट्ठोबा के दर्शन के बाद दिग्विजय सिंह ने सभी वारकरियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विट्ठल से प्रार्थना है कि देश में अमन, शांति और भाईचारा बना रहे सभी खुशहाल हों तरक्की करें उन्होंने कहा कि जब तक हममें जान है, शरिर में सांस है तब तक हर वर्ष, हर आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर वारी में शामिल होने और भगवान विट्ठोबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिले आज आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर दो सालों बाद पंढरपुर में विट्ठोबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ दो साल तक कोरोना के कारण दर्शनों पर प्रतिबंध था सन् 1992 से हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ शंकरदयाल शर्मा की प्रेरणा से लगातार हर वर्ष दर्शन करता रहा हूँ इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश के इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि ज़िलों के हज़ारों लोग विठ्ठोबा के दर्शनों के लिए पंढरपुर जाते हैं उनकी सुविधा के लिए मैंने पंढरपुर में मध्यप्रदेश भवन का निर्माण करवाया था 2004 के बाद भाजपा सरकार ने उसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण उसकी बुरी दशा है मुख्यमंत्री जी से मेरा अनुरोध है कि उसके रख रखाव का उचित प्रबंध करें या महाराष्ट्र सरकार के भगवान विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट को रख रखाव के लिए सौंप दें।
Dakhal News
वाहन रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी पहुंचे जहां उन्होंने कटनी का दौरा किया इस दौरान विशाल वाहन रैली निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी में बीजेपी के पक्ष में विशाल रैली का आयोजन किया यह रैली विश्राम बाबा के पास से शुरू हुई रैली में हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता वाहन से निकले रैली का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया सिंधिया को देखने बड़ी संख्या में लोग रैली में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 45 पार्षद उम्मीदवारों और महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित के समर्थन में रोड शो कर जनता से वोट अपील की।
Dakhal News
पीसी शर्मा का कैमरे बंद होने का आरोप नगरीय निकाय चुनाव के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम की पहरेदारी शुरू कर दी है भोपाल के पुरानी जेल में ईवीएम मशीन रखी गई है कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रुम की पहरेदारी कर रहे हैं जिसकी समय समय पर जानकारी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ले रहे हैं कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर एक बार फिर स्ट्रांग रूम की निगरानी शुरू कर दी है कांग्रेस नेता रात भर जागकर स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुरानी जेल का निरीक्षण किया जहां एक सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया इसको लेकर पीसी शर्मा ने आपत्ति जताई वहीं निगम चुनाव के बाद कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं कांग्रेस ने कहा भोपाल स्ट्रांग रूम में निगरानी के लिए लगे 2 सीसीटीवी कैमरे बंद है।
Dakhal News
कांग्रेस मुक्त संकल्प को पूरा कर रहे हैं कमलनाथ कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ के वोट न डालने पर ट्वीट कर तंज कसा है उन्होंने कहा कमलनाथ पीएम नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं कमलनाथ जी का कांग्रेस पर विश्वास नहीं रहा है किसान नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ के वोट न डालने पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट कर लिखा की कमलनाथ ने इसलिए वोट नहीं डाला क्यूंकि कमलनाथ जी का स्वयं कभी कांग्रेस पर विश्वास नहीं रहा उन्होंने आगे लिखा कमलनाथ जी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने में सहयोग कर रहे है इसलिए वोट नहीं डाला इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट को भी रे ट्वीट किया जिसमे शिवराज ने लिखा है की कमलनाथ जी आपको कोई नहीं कोस रहा है और विषपान का तो सवाल ही नहीं उठता आपके लिए ईश्वर से मेरी प्रार्थना है की आप शतायु हो दीर्घायु हो , स्वस्थ रहे , प्रसन्न रहें।
Dakhal News
टि्वटर का उपयोग टूल की तरह नहीं हो,काली पर नहीं बोलेंगे दिग्गी और कांग्रेस एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा ट्विटर का उपयोग टूल की तरह नहीं होना चाहिए मिश्रा ने कहा काली के मसले पर न दिग्विजय सिंह कुछ बोले और न कांग्रेस उन्हने कहा कांग्रेस अब अगले 15 साल तक सत्ता में नहींआयेगी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी धमकियां देकर आतंक मत फैल इये अपने द्वारा किए गए कार्यों पर वोट मांगिये कमलनाथ जी अपने 15 महीने के कार्यकाल में ऐसी व्यवस्था कर गए कि अगले 15 साल तक वह सत्ता में आने वाले नहीं हैं मिश्रा ने बताया राष्ट्रपति निर्वाचन 2022 और नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 की मतगणना एक ही दिन 18 जुलाई को होने से नेता प्रतिपक्ष से नगरीय निकाय की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने सम्बन्धी चर्चा की है आगामी विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाकर अगस्त में किए जाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष से हुई चर्चा में सहमति बनी है जल्द ही महामहिम से इस संबंध में अनुरोध करेंगे उन्होंने कहा कांग्रेसी 'काली' के मामले में नहीं बोलेंगे क्योंकि उनका इंटरेस्ट का सब्जेक्ट सांप्रदायिक है इसीलिए आज दिग्विजय सिंह ने ट्वीट भी किया है तो मुसलमानों के मामले में , 'काली' के मामले में नही उन्होंने कहा टि्वटर का उपयोग टूल की तरह नहीं होना चाहिए इसके लिए मैंने स्वयं भी Tweeter के CEO को पत्र लिखा है मिश्रा ने कहा वीआईटी कॉलेज सीहोर के विद्यार्थियों से हनुमान चालीसा पढ़ने पर किया गया जुर्माना नहीं वसूला जाएगा कलेक्टर को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं
Dakhal News
शिवराज बोले खाली हाथ नहीं आया हूं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा वो आते हैं और बड़ी बड़ी बातें कर के चले जाते हैं जब सत्ता में थे तो गरीबों की सारी योजनाएं ही बंद कर दी थीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने रीवा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया सीएम शिवराज ने इस दौरान कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ''मेने सुना वो आये थे कमलनाथ दादा, रोड शो नहीं किया टेंट में सभा करके चले गए, बड़ी बड़ी बाते करके गए कमलनाथ ने हमारी यह सारी योजनाएं बंद करा दी कमलनाथ तुमने मेरी संबल योजना क्यों बंद की मुझे इसका जवाब चाहिए बेटियों की शादी की योजना कन्यादान बंद कर दी कमलनाथ तो लोगो के एक्सीडेंट म्रत्यु तक के पैसे खा गए भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा जरा सोचो कांग्रेस के पार्षद व महापौर बनेगा तो क्या काम होगा ये केकड़ों की तरह पैर खींचने में रह जाएंगे कांग्रेस का केकड़ा निगम मत बना देना वरना कबाड़ा हो जाएगा सब।
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी के नेता इच्छा धारी हिंदू हैं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को कमलनाथ की पूजा से कोई आपत्ति नहीं है पर सवाल यह है कि वह चुनाव के समय ही पूजा क्यों करते हैं उनकी पार्टी के नेता इच्छाधारी हिंदू हैं नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई पर केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि रुस्तम जी पुरस्कार दो साल से बंद था नक्सल विरोधी अभियान में शामिल जवानों को यह पुरस्कार दिया जाता है फिर से पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है 5 लाख से 50 हजार तक का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा अभी 61 पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा मिश्रा ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में कम वोटिंग को लेकर कहा कि कम मतदान को लेकर समीक्षा की जाएगी नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी को उनकी पूजा से कोई आपत्ति नहीं है पर सवाल यह है कि वह चुनाव के समय ही पूजा क्यों करते हैं उनकी पार्टी के नेता इच्छा धारी हिंदू हैं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को लेकर उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए पत्र लिखा जाएगा अब वह जो कर रही हैं वह जानबूझकर कर रही हैं ट्विटर को भी पत्र लिख रहे हैं जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले चित्र हैं पोस्ट हैं इनपर निगरानी की जाए और इसे रोका जाए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के आरोपों पर मिश्रा ने कह कांग्रेस जब हारती है तो यही कहती हैं कांग्रेसी शराब बाँटने , ईवीएम में गड़बड़ी जैसे तमाम आरोप लगाते हैं यह इनकी हार से पहले की बौखलाहट है ईवीएम सुरक्षित है वे बताएं किस तरह की सुरक्षा चाहते हैं
Dakhal News
जाग्रत हिन्दू मंच ने दर्ज कराई एफआईआर,हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर के बाद हिंदू समुदाय के निशाने पर आईं फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भोपाल में भी एफआईआर दर्ज की गई जाग्रत हिन्दू मंच ने ये एफआईआर दर्ज करवाई है जाग्रत हिन्दू मंच ने क्राइम ब्रांच में एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदन देते हुए लीना मणिमेकलाई की शिकायत की जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी और संयोजक सुनील कुमार जैन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्हें भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी डॉ दुर्गेश केसवानी ने बताया कि मां काली हिंदू समुदाय की आराध्य और पूजनीय देवी हैं फिल्म प्रोड्यूसर ने फिल्म को चर्चा में लाने के लिए हल्के प्रचार का सहारा लिया है इसलिए उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए पोस्टर में मां को धूम्रपान करते हुए और समलैंगिंकों के समर्थन के चिन्ह युक्त झंडा लिए दिखाया गया है इससे पूरे हिंदू समुदाय को ठेस पहुंची है अधिवक्ता सुनील कुमार जैन ने बताया कि आरोपी महिला को सजा दिलाने के लिए यदि हम पूरी तरह से प्रयास करेंगे और ऐसी नजीर पेश करेंगे कि भविष्य में कोई भी इस तरह का घृणित काम करने की हिम्मत न कर सके इस मसले पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को 24 घंटे में फिल्म 'काली' का विवादित पोस्टर हटाने व माफी मांगने के लिए कहा था भोपाल क्राइम ब्रांच में IPC 295 A की धारा में उनके खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है
Dakhal News
देवी काली पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी ममता बनर्जी के लिए बनी मुश्किल........ महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी काली की कल्पना करने का उन्हें पूरा अधिकार है.महुआ मोइत्रा ने कहा था कि हर व्यक्ति को अपने देवता और देवी की पूजा अपनी तरह से करने का अधिकार है.बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के बयान पर आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या यह बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी की भी यही राय है? बीजेपी ने कहा कि यह हिन्दू देवी और देवताओं का अपमान है. तृणमूल कांग्रेस ने इस विवाद में ख़ुद को अपनी सासंद की टिप्पणी से अलग कर लिया है और महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा की है. पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मंगलवार को कहा था कि यह व्यक्ति का अधिकार है कि वह अपने आराध्य को किस रूप में देखता है. महुआ ने कहा था, ''मिसाल के तौर पर आप भूटान और सिक्किम में जाते हैं तो वे पूजा में अपने अराध्य को व्हिस्की देते हैं. लेकिन अगर उत्तर प्रदेश में जाएंगे और प्रसाद के रूप में व्हिस्की देने की बात करेंगे हैं तो लोग इसे ईशनिंदा के रूप में लेंगे.'' महुआ मोइत्रा ने कहा कि लोगों को यह अधिकार है कि अपने अराध्य की कल्पना अपने हिसाब से कर सकें. महुआ मोइत्रा ने कहा था, ''मेरे लिए काली एक मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. और आप तारापीठ (पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में एक शक्ति पीठ) जाएंगे तो पाएंगे कि साधु स्मोकिंग कर रहे हैं. काली की पूजा करने वाले आपको अलग-अलग मिलेंगे. हिन्दू धर्म के भीतर काली के उपासक के तौर पर मुझे अधिकार है कि मैं अपनी देवी की कल्पना अपने हिसाब से कर सकूं. यही मेरी आज़ादी है.'' मोइत्रा से काली पर विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर सवाल पूछा गया था. इस फ़िल्म में देवी काली को स्मोक करते हुए दिखाया गया है. मोइत्रा ने कहा था, ''जिस तरह से आपको शाकाहारी और सफ़ेद वस्त्र में ईश्वर की पूजा की आज़ादी है, उसी तरह से मुझे भी मांसाहारी देवी की पूजा की आज़ादी है.'' महुआ मोइत्रा की यह टिप्पणी कुछ ही घंटों में वायरल हो गई. इसके बाद महुआ मोइत्रा ने आरएसएस पर हमला करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया.महुआ ने कहा था, ''यह सभी संघियों के लिए है. झूठ बोलने से आप बेहतर हिन्दू नहीं बन सकते. मैंने कभी किसी फ़िल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया और न ही स्मोकिंग शब्द का इस्तेमाल किया है. मैं आपको सलाह दूंगी कि कभी तारापीठ में माँ काली का दर्शन करने जाएं और वहाँ देखिए कि भोग में क्या चढ़ाया जाता है. जय माँ तारा.'' बीजेपी ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रथिंद्र बोस ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की बात हिन्दू देवी के बारे में टीएमसी के भीतर से कही गई है. बोस ने कहा, ''हमलोग मानते हैं कि यह टीएमसी का आधिकारिक रुख़ है और इससे हिन्दुओं की भावना आहत हुई है.'' हालांकि टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान से ख़ुद को अलग कर लिया है. टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट कर कहा गया, ''इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर जो कुछ भी कहा है, वह उनकी निजी सोच है. उनकी इस टिप्पणी से न तो पार्टी सहमत है और न ही हमारा यह आधिकारिक रुख़ है. तृणमूल कांग्रेस महुआ मोइत्रा की टिप्पणी की निंदा करती है.''कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ से महुआ मोइत्रा और फ़िल्म काली के पोस्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. गौरव ने कहा कि मोइत्रा की टिप्पणी टीएमसी का आंतरिक मामला है.गौरव वल्लभ ने कहा, ''हम सभी धर्मों के अराध्यों का सम्मान करते हैं. भारत की ख़ूबसूरती विविधता है.'
Dakhal News
"अब की बार बदल दीजिए शहर की सरकार" नारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमे कांग्रेस ने शहर की जनता से कई लुभावने वादे किए है रीवा में कांग्रेस पार्टी मेयर प्रत्याशी अजय मिश्रा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने संकल्प पत्र का विमोचन किया रीवा में नगर निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दौर जारी है 15 जुलाई को रीवा के सभी 45 वार्डों के अलावा मेयर पद का चुनाव होने जा रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने "अब की बार बदल दीजिए शहर की सरकार" का नारा लेकर चुनावी संकल्प पत्र जारी किया इसमें शहर के सभी 45 वार्डों में घर-घर स्वच्छ पानी, संपत्ति कर और जलकर से जनता को पूर्ण छूट के वादे किए गए. साथ ही निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था, बेरोजगारों को शहर में ही रोजगार देने के अलावा कुल 18 घोषणाएं शामिल हैं इसी चुनावी संकल्प को लेकर कांग्रेस अब जनता के बीच वोट मांगने जाएगी.
Dakhal News
विधायक राम लल्लू वैश्य ने किया मतदान सिंगरौली में नगर निगम चुनाव में पार्षद और महापौर प्रत्याशी के लिए वोटिंग हुई सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने अपने परिवार के साथ मतदान किया 45 वार्डों में पार्षद सहित महापौर पद के लिए 2 लाख 3 हजार 375 मतदाता हैं नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान शुरू हुआ सिंगरौली में 45 वार्डों में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया वार्ड 9 में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया सिंगरौली में दो लाख तीन 3375 नगर निगम में मतदाता हैं जिनमे 1 लाख 9 हजार पुरुष , 93 हजार महिला एवं 17 अन्य मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देंगे
Dakhal News
गृहमंत्री नरोत्तम की चेतावनी कड़ी कार्यवाही होगी फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है साथ ही काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी नजर आ रहा है इस पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है वहीँ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है फिल्म काली के 'इस' पोस्टर पर बवाल मचना लाजमी है क्योंकि इसने हिंदू आस्था का अपमान किया है फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की इस डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है साथ ही काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी है इस पोस्टर के सामने आने के बाद ना सिर्फ इसकी कड़ी निंदा की जा रही है बल्कि इसके निर्माताओं पर भी कार्यवाही की मांग की गई है मां काली के विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली और यूपी में FIR दर्ज की गई है दिल्ली पुलिस को काली मां के पोस्टर विवाद में दो शिकायत मिली थीं फिलहाल IFSO यूनिट ने ये तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153A धर्म जाति के आधार पर भड़काना और आईपीसी 295A किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला के तहत मामला दर्ज किया है इस मामले में एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कड़ी कार्यवाही करेंगे काली बनाने वालों पर होगा एक्शन
Dakhal News
मैहर में नगर पालिका परिषद के चुनाव में वार्ड क्र. 21 से अशोक चौबे ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है और अपने समर्थकों के साथ वे चुनावी मैदान में उतरे मैहर भाजपा कार्यालय वार्ड क्र.21 का उद्घाटन हुआ अशोक चौबे अपने समर्थकों के साथ चुनाव में उतरे. हैं इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश गौतम, चुनाव प्रभारी देवेंद्र त्रिपाठी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं
Dakhal News
पूर्व जजों नौकरशाहों और सैन्य असफरों की चिट्ठी,निशाने पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पारदीवाला नूपुर शर्मा के मामले में देश के अधिकांश लोग उनके समर्थन में आ रहे हैं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की टिप्पणी के बाद तमाम लोगों ने अदालत से नूपुर शर्मा के खिलाफ जजों की गैर-जरूरी टिप्पणियों को वापल लेने की मांग की है इस मामले में सीजेआई को लिखे गए दो पत्रों में कहा गया है इन गैर जरुरी टिप्पणियों को तत्काल वापस लिया जाए नूपुर शर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों की टिप्पणी का सामला गरमाता जा रहा है इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी गई है और मांग की गई है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ जजों की गैर-जरूरी टिप्पणियों को वापल लिया जाए सीजेआई को कुल दो चिट्ठियां लिखी गई हैं पहली चिट्ठी जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ 15 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों 77 सेवानिवृत्त नौकरशाहों और 25 सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित एक खुला पत्र है जो सीजेआई एनवी रमना को भेजा गया है दूसरी चिट्ठी फोरम फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस, जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख एट जम्मू ने लिखी है फोरम फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस ने अपने ओपन लेटर में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के रोस्टर को तब तक वापस लेने की मांग की गई जब तक कि वह सेवानिवृत्त नहीं हो जाते और सुनवाई के दौरान उनके द्वारा की गई टिप्पणियों को वापस लेने का निर्देश दिया जाएं दरअसल, नूपुर शर्मा के खिलाफ देश की विभिन्न अदालतों में केस दर्ज है इस पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी जान के खतरे को देखते हुए सभी मामलों की सुनवाई दिल्ली में ही की जाए यह याचिका जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने सुनी थी याचिका खारिज करते समय जजों ने कुछ टिप्पणियां की थी, जो उनके लिखित आदेश का हिस्सा नहीं थी उन्होंने कहा था कि उदयरपुर में जो कुछ हुअ उसके लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार है नूपुर की बदजुबानी के कारण देश का माहौल खराब हो गया है उन पर सत्ता का नशा चढ़ गया है उन्होंने माफी मांगने में बहुत देर कर दी और सशर्त माफी मांगी
Dakhal News
सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा मैंने झेली है प्रताड़ना,राहुल 4 बेल्ट में ही इटली तक के राज उगल देते भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है उन्होंने कहा 9 वर्षों तक मैंने जो बेल्ट की मार, करंट लगाना, उठाकर पटकने की प्रताड़ना झेली है अगर राहुल गांधी को 4 बेल्ट पड़ जाते तो इटली तक के राज उगल देते उन्होंने कहा कि सिर्फ पूछताछ की जा रही है और कांग्रेस ने इतना हल्ला मचा दिया है बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नेशल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ मामले पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अभी पीएम मोदी के कार्यकाल में ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया मारने पीटने के लिए नहीं उन्होंने कहा कि मारने पीटने के लिए तो कांग्रेस ने षड्यंत्र करके साध्वी प्रज्ञा को बुलाया था प्रज्ञा ने कहा “मैं कहती हूं जितने बेल्ट मुझे पड़े, जितना उठा-उठा कर मुझे पटका, जितना मुझे मारने का प्रयास किया और जितना मुझे प्रताड़ित किया गया अगर 4 बेल्ट राहुल गांधी कों पड़ जाते तो इनके पुरखे याद आ जाती दो बार इनको उठाकर पटक दिया जाता है तो ये अपना खानदान का जो किया वो भी बताते और जो नहीं किया वो भी बताते
Dakhal News
6 जुलाई को पहले चरण की वोटिंग,सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान होने हैं जिसके चलते एक दिन पूर्व प्रचार का शोर अब थम गया है प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे सुबह सात बजे से ईवीएम से मतदान होंगे कई दिनों से जोर शोर से चल रहा चुनाव प्रचार अब थम गया है प्रत्याशी ढोल ढमाकों के साथ अब प्रचार नही कर पाएंगे नेताओ की रैली जुलूस सभाओं पर भी प्रतिबंध लग गया है MP में 133 निकायों में पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को होगी भोपाल,इंदौर,,ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर ,छिंदवाड़ा ,उज्जैन ,सागर ,सिंगरौली, सतना नगर निगम में पहले चरण में मतदान होंगे इसके साथ ही राजगढ़ ब्यावरा सीहोर विदिशा गंजबासौदा डबरा सहित 36 नगरपालिका में पहले चरण में मतदान होगा वहीं खुजनेर सुठालिया सिलवानी बाड़ी सहित 86 नगर परिषद में पहले चरण में वोटिंग होगी इंदौर में सबसे ज्यादा 2250 पोलिंग जबकि भोपाल में 2160 पोलिंग की संख्या है भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा 85-85 वॉर्डों की संख्या है मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक EVM के जरिये होगा निर्वाचन ने नगर निगम मतदान की तैयारियां की पूरी कर ली है लाल परेड ग्राउंड से मतदान सामग्री का वितरण होगा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है बात करें भोपाल की तो यहां नगर निगम में कुल 2160 मतदान केंद्र है
Dakhal News
विधायक ने काम नहीं किए कांग्रेस को वोट कौन देगा भोपाल के वार्ड 48 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के विधायक के कार्यों को लेकर सवाल खड़े कर दिए कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रेम नारायण अहिरवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद के कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने मसूद को अपशब्द भी कहे वार्ड 48 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का अपने ही विधायक को अपशब्द कहने का वीडियो सामने आया है पार्षद प्रत्याशी प्रेम नारायण अहिरवार कह रहे हैं कि विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में तो कोई काम कराए ही नहीं हैं प्रेम प्रेम नारायण अपने वार्ड की समस्याओं को दिखाते हुए कह रहे हैं कि नालियां चोक पड़ी हैं सड़कें बदहाल हैं गंदगी की भरमार है अब ऐसे में कोई कांग्रेस को वोट क्यों देगा वे कह रहे हैं कि जब विधायक ने कोई काम कराए ही नहीं हैं तो जनता कैसे अपने मत का दान करेगी विधायक की नाकामी का नुकसान कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को उठाना पड़ेगा उन्होंने ये भी कहा कि इतने सालों में कोई काम नहीं हुआ मैं खुद विधायक से बात करता हूं
Dakhal News
भोपाल नगरनिगम का संकल्प पत्र जारी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किया संकल्प पत्र का विमोचन,भोपाल। भोपाल नगर का घोषणा पत्र जनता के प्रति भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। संकल्प पत्र पार्टी की विचारधारा और कार्यकर्ताओं द्वारा लिये गये संकल्प का वचन पत्र है। पार्टी संकल्प पत्र के आधार पर ही काम करती है। भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा के कार्यकाल में शहर के विकास की जो गति थी उसे और आगे बढ़ाना, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए जो फंड जारी किया गया है, उन योजनाओं को तेजी से प्रारंभ करवाना, क्रियान्वयन करना, विकास करना, गरीब कल्याण के काम करना इन बातों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया गया है। संकल्प पत्र को बनाने से पहले भोपाल में रहने वाले सभी वर्गों के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए। सुझावों का संकल्प पत्र में समावेश किया गया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक श्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भोपाल नगरनिगम के संकल्प पत्र के विमाचन अवसर पर पत्रकार बन्धुओं से चर्चा करते हुए कही। संकल्प पत्र का विमोचन पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता श्री दुर्गेश केसवानी, श्री विकास बोंद्रिया एवं श्री कृष्णमोहन सोनी ने किया। श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि संकल्प पत्र में भोपाल राजा भोज संग्रहालय की स्थापना, रानी कमलापति महल का कायाकल्प एवं भारत माता मंदिर परिसर का निर्माण, भोपाल में गौ विश्रामघाट एवं गौशालाओं का निर्माण, छोटे तालाब से खटलापुर तक स्टील केबल स्टे ब्रिज का निर्माण, निजी कालोनियों में बल्क नल कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत नल कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। भोपाल में लीकेज के कारण पानी की बर्बादी न हो, इस दृष्टि से स्काडा के जरिए लीकेज रोके जाएंगे। इसके साथ ही नागरिकों की असुविधा को ध्यान में रखकर कवर्ड मीट मार्केट का निर्माण किया जाना। पुरानी नवबहार सब्जी मण्डी की भूमि पर फल, आधुनिक मण्डी का निर्माण एवं शहर के प्रमुख बाजारों को अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित बनाया जाना। भोपाल को वाटर प्लस शहर बनाने, कोकता ट्रान्सपोर्ट नगर एवं बाग सेवनियाँ में अत्याधुनिक बस डिपो का निर्माण, सीएनजी बसों के संख्या बढ़ाना शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि पार्टी संकल्प पत्र में भोपाल नगरीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भोपाल के चिन्हित वार्ड्स को जीरो बेस्ट वार्ड बनाने का काम किया जाएगा। इसे चरणबद्ध रूप से शेष वार्डो में भी लागू किया जाएगा। पर्यावरण की दृष्टि से शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा। विद्युत खर्च को कम करने के लिए नगर निगम की सभी इमारतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। भवन स्वामी यदि अपनी छतों पर यदि सोलर सिस्टम लगाते है तो ऐसे भवन स्वामियों को संपत्ति कर में रियायत दी जाएगी। भोपाल को स्वच्छता में देश का नम्बर 1 शहर बनाने एवं स्वच्छतम राजधानी का खिताब बरकरार रखने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। हमारी महापौर श्रीमती मालती राय समय-समय पर भोपाल के नागरिकों से चर्चा करेंगी, सुझाव आमंत्रित करेंगी, उनकी समस्याओं को सुनेंगी और आवश्यकता अनुरूप शहर के विकास को एक नया स्वरूप देंगी। इसी संकल्प के साथ भोपाल के नागरिकों से अपील है कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी सहित पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन दें और प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनायें। (लोकेन्द्र पाराशर) प्रदेश मीडिया प्रभारी
Dakhal News
कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग मध्य प्रदेश के नगर परिषद निवाड़ी में भाजपा ने मिठाई के डिब्बे में रखकर नोट बांटे कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना कि भाजपा धनबल से जनबल खरीदना चाहती है बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है नगर परिषद निवाड़ी में भाजपा के मिठाई के डिब्बे में नोट रखकर बांटने का मामला बताया जा रहा है कि मिठाई के डिब्बे में पांच पांच सौ के नोट रखकर बांटे गए इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र में यह सही नहीं है बीजेपी धनबल के से जनबल खरीदना चाह रही है बीजेपी को पता चल गया है कि वह हार रही है इसलिए उसने धन का उपयोग करना शुरू कर दिया है यादव ने कहा यह पूरी तरह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है
Dakhal News
सरकारी संपत्ति पर झंडा लगाने पर नोटिस भोपाल में निर्दलीय उम्मीदवार पर मामला दर्ज हुआ है निर्दलीय उम्मीदवार पर सरकारी संपत्ति पर झंडे लगाने को लेकर कार्रवाई की गई वार्ड नंबर 5 के निर्दलीय प्रत्याशी संतोष यादव को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब चुनाव आयोग ने सरकारी संपत्ति उपयोग को लेकर कार्रवाई की है बैरागढ़ वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय प्रत्याशी के ऊपर कार्रवाई की गई है निर्दलीय प्रत्याशी ने सरकारी संपत्ति पर झंडे उपयोग किया संतोष यादव ने बीआरटीएस कॉरीडोर में झंडे लगाए थे जिसको लेकर बैरागढ़ थाना पुलिस ने संतोष यादव पर सरकारी संपत्ति को प्रचार के लिए उपयोग करने पर नोटिस जारी किया है
Dakhal News
सुन लो,शिवराज गुंडों को छोड़ने वाला नहीं है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कुछ प्रभावशाली लोग, कई जगह जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं, अपनी दबंगई और गुंडई के कारण ऐसे लोग सुन लें तुम्हें शिवराज सिंह चौहान किसी भी कीमत पर छोड़ने वाला नहीं है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह भोपाल में जनता के साथ चाय पर चर्चा की शिवराज सिंह ने आम लोगों से बातचीत की और कहा कुछ प्रभावशाली लोग, कई जगह जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं, अपनी दबंगई और गुंडई के कारण ऐसे लोग सुन लें तुम्हें शिवराज सिंह चौहान किसी भी कीमत पर छोड़ने नहीं वाला उन्होंने कहा कांग्रेस में कमलनाथ ने बड़ा पाप किया था, संबल योजना बंद कर दी थी संबल योजना में मैंने तय किया था कि जितने भांजे-भांजी हैं वह पढ़ेंगे और पढ़ने के बाद उनका एडमिशन अगर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी में, लॉ कॉलेज में, देश की यूनिवर्सिटी या विदेशी यूनिवर्सिटी में होता है तो फीस बहुत ज्यादा होती है उसकी फीस उसके मम्मी-पापा नहीं चुकाएंगे बल्कि मामा चुकाएगा शिवराज ने कहा संबल योजना के अंतर्गत बेटा-बेटी को जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये हम देते थे ताकि, बेटा बेटी को जन्म देने के बाद गरीब मजदूर बहन आराम कर सके तुमने वो, 16 हजार भी बंद कर दिए, कमलनाथ यह पाप था
Dakhal News
नार्वेकर बने भाजपा के विधानसभा स्पीकर, NCP-कांग्रेस के 9 विधायक गायब रहे ,सपोर्ट में 164 वोट शिंदे ने जीता विधानसभा का पहला टेस्ट ,भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। उद्धव सरकार को गिराने के बाद विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया है एकनाथ शिंदे ने, नार्वेकर को 164 से वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। वोटिंग के दौरान NCP के 7 और कांग्रेस के 2 विधायक गायब रहे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने विधायकों की गिनती शुरू कराई। वोटिंग में सिर्फ 275 विधायकों ने भाग लिया, विधानसभा में अभी 287 विधायक हैं और जीत के लिए 144 का मैजिक फिगर चाहिए था।
Dakhal News
कमल पटेल के नवाचार का लाभ भाजपा को कृषि मंत्री कमल पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र हरदा और खिरकिया में नगर सरकार बनाने के लिए संकल्प सिद्धि तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके इस नवाचार का लाभ भाजपा को मिलाना तय है कृषि मंत्री कमल पटेल अपने इलाके में नए नए प्रयोग करते रहते हैं उन्होंने अपने गृह ग्राम बारंगा से संकल्प सिद्धि तकनीक का उपयोग कर अभिनव अभियान "मेरा गांव,मेरा तीर्थ" की शुरुआत कर की मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान में वे ग्राम वासियों को गांव को ही अपना तीर्थ बनाने की शपथ दिलाते हैं जिसमें बच्चे, बुजुर्ग,महिलाएं और पुरुष शामिल रहते हैं संकल्प सिद्धि की इसी तकनीक का उपयोग कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा और खिरकिया के नगर के वार्डो में कमल खिलाने के लिए कर रहे हैं वे प्रत्येक वार्ड में जाते हैं जनता से सीधा संवाद करते हैं और इसी बीच उपस्थित जनसमूह को 6 जुलाई तक डटे रहने का संकल्प दिलाते हैं मंत्री पटेल की संकल्प सिद्धि तकनीक के कारण हरदा नगर पालिका और खिरकिया नगरपालिका का चुनाव रोचक होने के साथ-साथ अब एक तरफा होता जा रहा है
Dakhal News
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने निगम चुनाव के लिए वचन पत्र जारी किया है। इस दौरान शुक्ला की एक घोषणा ने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि यदि महापौर बना तो ट्रैफिक सुधारने अपनी ओर से पांच ओवर ब्रिज बनवाएंगे। ब्रिज बनाने के लिए ना ही नगर निगम ना ही राज्य सरकार से कोई राशि ली जाएगी। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी घोषणा पत्र जारी कर शहरवासियों को बड़े-बड़े सपने दिखा रहे हैं, अब इसमें हवाई घोषणाएं जुड़ गई हैं। हवा से मतलब है जमीन से ऊपर फ्लाईओवर और केबल कार की। 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने तो अपने दो वादों से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने खुद अपने पैसों से शहर में 5 फ्लाईओवर बनाने और कोरोना पीड़ितों को 20-20 हजार रु. देने का वादा किया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी का नक्शा फ्री में पास कराने की बात भी कही है। इसके अलावा पार्टी ने अपने वचन पत्र में 47 वादे भी किए हैं। उधर भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव ने अपने दृष्टि पत्र में 17 वादे किए हैं।एक बड़े ब्रिज के निर्माण में 30-35 करोड़ की लागत आती है। पांच ब्रिज के लिए राशि का इंतजाम कैसे करेंगे, इस सवाल पर शुक्ला ने कहा कि वे खुद और परिजन की मदद से 4-5 माह में सभी ब्रिजों का काम शुरू करा देंगे। उन्होंने कोरोना मृतकों के परिजन और गंभीर बीमार हुए लोगों को 20-20 हजार रु मुआवजा देने की घोषणा भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, विनय बाकलीवाल समेत अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। हालांकि उनके वादे कोई नए नहीं हैं। वे महापौर बने तो शहर में केबल कार चलाएंगे। स्मार्ट सिटी में नक्शों के मामले में व्यवहारिक शुल्क लेने का वादा किया है।
Dakhal News
मतदान पर्चियां छीनकर जलाई गयी छतरपुर के एक गाँव से मतगणना के दौरान मार पीट होने की खबर सामने आ रही है जहाँ हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थको ने पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की और मतपत्र जला दिए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है छतरपुर के बड़ामलहरा ब्लॉक के मेदनीवार गांव में शुक्रवार रात मतदान क्रमांक 114 में जब मतगणना चल रही थी उसी दौरान भीड़ ने आकर मतगणना स्थल पर हंगामा करते हुए मतदान पर्चियाँ छीन कर उन्हे जला दिया और पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट भी की जिस पर पुलिस बडामलेहरा थाने मे आठ नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बलवा,डकैती और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था जिस पर आज आठ नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है प्रशासन ने इस घटना जानकारी निवार्चन अधिकारी को दे दी है
Dakhal News
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चीनी चेलानी भाजपा में पूर्व मंत्री संजय पाठक ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले कटनी में कांग्रेस का एक बड़ा विकेट गिरा दिया कटनी कांग्रेस के नेता चीनी चेलानी को संजय पाठक ने भोपाल में भाजपा ज्वाइन करवाई चेलानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली कटनी में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रूपचंद चेलानी चीनी ने भाजपा की सदस्य्ता ली चेलानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजप प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की उपस्थिति में विधिवत भाजपा कीसदस्यता ग्रहण की उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा से भी भेंट की विष्णुदत्त शर्मा ने चीनी चेलानी के भाजपा में प्रवेश पर खुशी व्यक्त की और कहा कि एक जनाधार वाला नेता हमारे साथ है जिससे भाजपा को फायदा होगा चीनी चेलानी कटनी में सिंधी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक समाजसेवी है भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर चीनी चेलानी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए प्रथम लक्ष्य कटनी में भाजपा की महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित तथा सभी 45 वार्डों में भाजपा की विजय को सुनिश्चित करना है उन्होंने कहा कि देश प्रदेश समाज के लिए सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही योग्य पार्टी है विधायक संजय पाठक ने कहा कि चीनी जैसे ऊर्जावान नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में ही पूरा सम्मान मिल सकता है कांग्रेस रूपी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में नहीं
Dakhal News
कन्हैया की तालिबान अंदाज में हुई हत्या उदयपुर हत्याकांड को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा की देश में जहाँ भी कांग्रेस की सरकार है वहां हिन्दू असुरक्षित हैकालापीपल में रोड शो के बाद जनसभा के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा की देश में जहाँ भी कांग्रेस की सरकार है वहां हिन्दू बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने यह भी कहा की सरकार की कमी के कारण कन्हैया की तालिबान अंदाज में हत्या हुई राजस्थान की कांग्रेस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए
Dakhal News
कोरोना पीड़ितों को 20 हजार की मदद इंदौर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने यह कहकर सब को चौंका दिया कि वे अगर जीतते हैं तो इंदौर में पांच ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे और हर कोरोना पीड़ित को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपना घोषणा पत्र जारी किया संजय शुक्ला ने अपने घोषणा पत्र में शहर के विकास और नगर निगम से संबंधित कई घोषणाएं की इसी बीच संजय शुक्ला ने यह भी घोषणा कर दी की अगर वह जीते तो वे शहर में पांच ओवर ब्रिज बनाएंगे जिसमें ना ही नगर निगम से न हीं राज्य सरकार से कोई राशि ली जाएगी इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो भी इस घोषणा को सुनकर चौंक गए संजय शुक्ला यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो कोरोना से पीड़ित लोगों को 20 हजार रूपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी
Dakhal News
भाजपा के सर्वे से नेताओं की उड़ गई नींद निकाय चुनाव से पहले भाजपा के एक सर्वे से भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है इस सर्वे में कहा गया है कि इस चुनाव में भाजपा के वोट 23 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं इस मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मंत्रियों को और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सांसद और विधायकों को सख्त निर्देश देना पड़ रहे हैं निकाय चुनाव में जिस तरह भाजपा ताकत लगा रही है ये सब उस सर्वे का परिणाम है जिसमें ये सामने आया है कि इस चुनाव में भाजपा को 23 प्रतिशत वोट कम मिल सकते हैं इस बारे में जब केबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रियों से चर्चा की तो वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने इस मुद्दे को उठाया और भाजपा को कम से कम 20 प्रतिशत वोट कम मिलने की बात कही जिसपर अन्य मंत्रियों ने भी सहमति जताई और कहा इसमें सबसे ज्यादा नुकसान तो विधायकों का होना है इधर भाजपा ने सर्वे के बाद तय किया है कि निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी सांसद और विधायकों का भविष्य का तय करेंगे भाजपा के वोट कम होने के सर्वे के बाद कोरोना होने के बावजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सांसद और विधायकों को सख्त निर्देश दिए हैं की हमें निकाय चुनाव में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं वी डी शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद और विधायकों की वर्चुअल बैठक ली और कहा सभी सांसद और विधायक बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए जी जान से जुट जाएं शर्मा अगले चार दिन हर छोटे बड़े नेता से वर्चुअली माध्यम से बात कर भाजपा को संभावित नुक्सान से बचाने के यत्न करेंगे
Dakhal News
कहीं पानी नहीं है ,तो कहीं घुटनों तक पानी कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा बीजेपी के दावे खोखले चुनाव आते ही पार्षद प्रत्याशी विकास के साथ जीत के दावे करने लगते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है भोपाल के वार्ड नंबर दो से काई सालों से बीजेपी का पार्षद होने के बावजूद लोग पीने के पानी , सड़क और ड्रैनेज की समस्या से परेशान रहे लेकिन एक बार फिर पार्षद चुनाव आये और प्रत्याशियों ने विकास और सुविधाओं का दम भरना शुरू कर दियाभोपाल का वार्ड नंबर दो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है गर्मी में जहां पीने के पानी की समस्या बन जाती है वहीं बरसात में गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है ड्रेनेज सिस्टम तो जैसे नाम मात्र का ही बना हो और काम जनप्रतिनिधियों और पार्षदों के वादों में ही नजर आता है कई साल तक यहां बीजेपी के पार्षद चुनाव जीतते रहे वादे और दावे किये लेकिन विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया रहवासियों की माने तो उनको सुविधाओं के नाम पर सिर्फ ठगा गया है और फिर चुनाव आते ही बीजेपी वही बिजली सड़क पानी और योजनाओं का हवाला दे रही है बस्तियों की स्थिति बदतर हो गई है बच्चों और महिलाओं को भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता वार्ड दो से बीजेपी कांग्रेस और अब तो आम आदमी पार्टी ने भी जीत का दावा किया है कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शीलेन्द्र सोनू तोमर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी के वादे खोखले हैं बीजेपी के कई वर्षों से यहां पार्षद है लेकिन जनता आज भी पीने के पानी के साथ सुविधाओं के लिए तरस रही है वृद्धों को पेंशन नहीं मिल पा रही है सड़क के हाल बेहाल हैं कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच पहुँच कर लोगों की समस्याओं को समझ रही हैं
Dakhal News
'मैं विजन ,वो टेलीविजन के लिए ,निर्णय आपको करना है' पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि मैं विजन के लिए हूँ और वो टेलीविजन के लिए निर्णय आपको करना है जाहिर है कि उन्होंने भाजपा के नेताओं पर यह तंज कसा है ट्विटर और टेलीवीजन वार इन दिनों जोरों पर है बीजेपी नेता अक्सर कांग्रेस के नेताओं को ट्विटर वीर कहते नजर आते हैं सीएम शिवराज ने कमलनाथ को कहा था की कमलनाथ सिर्फ ट्विटर तक सीमित रहते हैं वे फील्ड में नहीं नजर आते हैं वहीं अब कमलनाथ ने एक बार फिर ट्वीट किया और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं विजन के लिए हूँ और वो टेलीविजन के लिए निर्णय आपको करना है कमलनाथ ने खुद को विजन का नेता कहने के साथ बीजेपी नेताओं को टेलीविजन का बताया उन्होंने लिखा अब निर्णय जनता को करना है
Dakhal News
मतदान के लिए मतदाता को बांटे पैसे पंचायत चुनाव में सिंगरौली से एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है ग्राम देवगवां सरपंच प्रत्याशी का मतदाताओं को वोट के लिए पैसे देने का वीडियो वायरल हुआ है हालांकि दखल न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है देवसर जनपद पंचायत के ग्राम देवगवां सरपंच प्रत्याशी का मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पैसे देने का वीडियो वायरल हुआ है यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है पैसे देने का मामला सिंगरौली कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया जहां का यह वीडियो बताया जा रहा है वहां 1 जुलाई को मतदान होना है हालाँकि दखल न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
Dakhal News
मेरे खिलाफ प्रत्याशी पर सौ बार सोचना होगा भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने BJP को चुनौती दी है मसूद ने कहा विधानसभा चुनाव में मेरे सामने बीजेपी को प्रत्याशी उतारने के लिए 100 बार सोचना पड़ेगा जो लोग सोच रहे है मैं कहीं और चला जाऊंगा तो वो लोग गलतफहमी पाले हुए है कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा मेरी विधानसभा में लड़ने के लिए बीजेपी को 100 बार सोचना पड़ेगा बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद सट्टा किंग के नाम से मशहूर बाबू मस्तान को आरिफ मसूद का साथ मिला है आपको बता दें कांग्रेस ने गुंडे बदमाश जुआरियों को टिकट देने पर बीजेपी को घेरा था अब आरिफ मसूद बाबू मस्तान से खुद स्वागत करवा रहे हैं आरिफ मसूद की बीजेपी को चुनौती पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अभी एक साल है जनता जवाब देगी
Dakhal News
ओवैसी खरगोन दंगों में धर्म देख रहे हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्या हासिल किया विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए इस दौरान उन्होंने AIMIM के प्रमुख ओवैसी पर भी निशाना साधा और तीस्ता सीतलवाड़ से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग की गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा तीस्ता सीतलवाड़ जैसे लोग जिनके आचरण संदिग्ध हो , जो जेल गए हो ऐसे लोगों से पद्म सम्मान वापस लिए जाने चाहिए चाटुकारिता की पराकाष्ठा है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस वाले लोग ममता बनर्जी की तुलना मां शारदा से कर रहे हैं नरोत्तम ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि खरगोन में हुए उपद्रव में ओवैसी धर्म देख रहे हैं जबकि हम उपद्रवियों से उसी प्रकार का बर्ताव करेंगे जैसा कानून होना चाहिए उन्होंने ये भी कहा कि जुबेर जैसे टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्यों का समर्थन करना ही विपक्ष के पतन का कारण है मिश्रा ने कहा तीस्ता सीतलवाड़ जैसे लोग जिनके आचरण संदिग्ध हो जो जेल गए हो ऐसे लोगों से पद्म सम्मान वापस लिए जाने चाहिए
Dakhal News
मतदान केंद्र में ही हुआ मतगणना का कार्य रीवा में पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान ख़त्म होने के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना का कार्य किया गया पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होने के बाद मतगणना का कार्य भी किया जा चुका है इस चरण में विकासखण्ड नईगढ़ी, मऊगंज और हनुमना की 256 ग्राम पंचायतों के 863 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न हुआ मतदान के बाद जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों की मतगणना संपन्न हुई कई केन्द्रों में देर रात तक मतगणना जारी रही वहीं बारिश की बाधा के बावजूद पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जमकर मतदान हुआ तीन बजे तक नईगढ़ी में 56.79 मऊगंज में 58.86 और हनुमना में 56.03 प्रतिशत मतदान हुआ निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी
Dakhal News
सबके नाम सम्बल में जोड़ दिए जाएंगे छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा सम्बल योजना में जिन लोगों के नाम पिछली सरकार ने काट दिए थे हम उन नामों को वापस जोड़ रहे हैं मामा काटने का नहीं जोड़ने का काम करता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ से कमलनाथ पर निशाना साथ और कहा संबल योजना फिर चालू है और जितने नाम कट गए हैं सबकी सूंची बना लो सबके नाम जोड़ दिए जायेंगे, कोई वंचित नहीं रहेगा तुमने काटने का काम किया लेकिन, मामा काटता नहीं है मामा जोड़ता है मैं,जोड़ने आया हूं वो दिल तोड़ते हैं हम दिलों को जोड़ते हैं इससे पहले सीएम शिवराज इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप कहा कि रणजी ट्रॉफी में प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है साथ ही तीन तीन खिलाड़ियों ने शतक भी लगाए हैं जिसके चलते प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी जीतने की कगार पर खड़ी है
Dakhal News
चुनाव के चलते रद्द होंगे शस्त्र लइसेंसे निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन इन दिनों सख्त नजर आया छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने एक हजार शस्त्र लाइसेंस धारियो के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के चलते यह कार्रवाई की गई है कार्रवाई को लेकर एसपी सचिन शर्मा ने जिले के ऐसे क्षेत्रो का चयन किया है जिसमें पूर्व मे पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा हुई है जहां हत्या या हत्या का प्रयास हुआ है इन गांवों के शस्त्र लाइसेंस का रिकॉर्ड निकालकर इन गांवो के सभी शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के लिये कलेक्टर को आवेदन दिया है जिस पर इन शस्त्र लाइसेंस धारियो से जवाब मांगे जायेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो लइसेंसे रद्द किये जायेंगे
Dakhal News
पालिका-परिषद अध्यक्ष नहीं बनेंगे नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नाम वापसी के आखिरी दिन पूरी तरह से नाम वापस होने के चलते अब प्रत्याशियों के नामों की तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है। सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी बिगुल बजा चुके हैं। इसी बीच सरकार द्वारा हालही में नगरीय निकाय के नियमों में किया गया बदलाव जीतकर जाने वाले पार्षदों के लिए मुश्किल बन रहा है। दरअसल, नियमों में किए गए फैरबदल के बीच सरकार एक बड़ा बदलाव करना भूल गई। इस बार नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे। लेकिन, अध्यक्ष बनने के लिए उम्र 25 साल होना जरूरी है। जबकि, पार्षद के लिए उम्र 21 या इससे अधिक है। ऐसे में नेताजी पार्षद तो बन जाएंगे, लेकिन चाहकर भी अध्यक्ष नहीं बना सकेंगे। बता दें कि, बीते 25 मई को प्रदेश सरकार निकाय चुनाव के लिए अध्यादेश लाई थी। इसके अनुसार महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होगा। यानी जनता सीधे महापौर के लिए वोट कर सकेगी। जबकि, पालिका और परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों को करना होगा। अध्यक्ष चुने जाने के लिए पार्षद होना जरूरी है, लेकिन उसकी उम्र कम से कम 25 साल अनिवार्य है। इससे पहले पालिका और परिषद अध्यक्ष का चुनाव भी महापौर की तरह प्रत्यक्ष प्रणाली से होता था। लिहाजा जब निकाय चुनाव का अध्यादेश लाया गया तो उसमें उम्र की व्यवस्था को बदलना भूल गए। यही बड़ी चूक परेशानी का सबब बन जाएगी। कई जगह निर्विरोध पार्षद चुने जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही अध्यक्ष की बात आएगी तो कई पार्षद सिर्फ इसलिए अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे, क्योंकि उनकी उम्र 25 साल से कम होगी। इस बार 76 नगर पालिका अध्यक्ष और 255 नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव होना है। पंचायत और निकायों के एक साथ हो रहे चुनावों में सभी चरणों का मतदान 13 जुलाई तक को संपन्न होगा। निकायों के नतीजे 18 जुलाई को आने हैं। इसी के तहत अध्यक्ष चुने जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए राज्य सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा था। क्योंकि, अब उम्र में बदलाव के लिए नगर पालिका निर्वाचन नियम 1961 की धारा 34 और 35 में संशोधन करना होगा। विधानसभा सत्र 25 जुलाई से है, लिहाजा अभी चुनावी प्रक्रिया को निर्बाध चलाने के लिए सरकार को फिर अध्यादेश लाना होगा। विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी के दौरान जब नगर निगम और नगर पालिका निर्वाचन संशोधन अध्यादेश 2022 को सदन में पेश करने की बात आई, तब उम्र के पेंच का पता चला। अब फिर एक बार नए सिरे से संशोधन काे पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
Dakhal News
आप महापौर ने लिया अपना नामांकन वापस,बीजेपी पर डराने और दबाव बनाने का आरोप आम आदमी पार्टी को भोपाल से बड़ा झटका लगा है आप पार्टी से भोपाल महापौर प्रत्याशी रानी विश्वकर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है जिसको लेकर आप ने बीजेपी पर प्रत्याशी के परिवार को डराने धमकाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया आप ने निर्वाचन आयोग को जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी का दामन छोड़ राधेश्याम विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रानी विश्वकर्मा ने आप का हाथ पकड़ा था रानी विश्वकर्मा को आप की ओर से महापौर प्रत्याशी घोषित किया गया था लेकिन अब रानी विश्वकर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है जो कि आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है ... आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के एक मंत्री ने प्रत्याशी को डरा कर दबाव बनाकर नामांकन वापिस वापिस कराया है बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है इसके विरोध में आप ने निर्वाचन आयोग से जांच की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है
Dakhal News
मुख्यमंत्री की घोषणाओं का अक्षरसः पालन होगा,नरोत्तम : जो अपराधी है उसे टिकट नहीं मिलेगा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे योगाचार्य हैं जिन्होंने पूरी कांग्रेस को ही शीर्ष आसन करा दिया इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभी घोषणाओं का अक्षरसः पालन किया जाएगा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने पूरी कांग्रेस को शीर्ष आसान में ला दिया है जब वे मुख्यमंत्री थे तब सड़कों के उबड़ खाबड़ रास्तों से हिचकोला आसान कराते थे वहीं भोपाल की जनता ने दिग्विजय को मौन करने की सलाह दी उसको ये मान नहीं रहे और ये लोगों को सलाह दे रहे हैं जो की हास्यास्पद है नरोत्तम मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस को लेकर जो भी घोषणाएं की है उसका पालन किया जायेगा योग दिवस पर स्कूलों पर लिए गए निर्णय का पालन होगा उन्होंने कहा थानों में स्ट्रेस को दूर करने के लिए दस मिनट का समय योग के लिए दें इससे सबको फायदा होगा वहीं उन्होंने अपराधियों को लेकर कहा की जो भी अपराधी है उसे टिकट नहीं मिलेगा
Dakhal News
कमल :योग से ही व्यक्ति सुखी रह सकता है कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति पूरी जिंदगी सुखी रह सकता है योग दिवस के मौके पर कमल पटेल ने हरदा में योग किया और सके स्वस्थ्य रहने की कामना की कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा योग के माध्यम से ही व्यक्ति सुखी रह सकता है 177 से अधिक देशों ने आज योग दिवस पर योग किया है इस वर्ष की थीम मानवता के लिए योग है पीएम मोदी ने मैसूर से योग के द्वारा मानवता को बचाने का संदेश दिया है पटेल ने कहा कि योग ही एकमात्र ऐसा उपाय है जिससे मन बुद्धि और शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है मंत्री पटेल ने हरदा में योग दिवस के अवसर पर सभी के साथ योग करते हुए सभी को योग के द्वारा स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी
Dakhal News
बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखने पर विवाद कहा टूलकिट गैंग ने बयान तोड़मरोड़ कर पेश किया बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है अग्निवीर को बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखने पर प्राथमिकता दी जाएगी विजयवर्गीय का यह विवादित वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसकी हर जगह आलोचना भी की जा रही हैबीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़बोलापन अब बीजेपी की गले की फांस बन गया है विजयवर्गीय के अग्निपथ योजना को लेकर दिए विवादित बयान की आलोचना शुरू हो गई है विजयवर्गीय ने विवादित बयान में कहा था कि अग्निवीर को BJP दफ्तर मे चौकीदार रखने पर प्राथमिकता दी जाएगी यानी विजयवर्गीय अग्निवीर को चौकीदार बनाने की बात कह रहे हैं जरा आप भी सुनिए कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस ने विजयवर्गीय को आड़े हाथों लिया है विजयवर्गीय की इस मसले पर जमकर ट्रोलिंग हो रही हैविवादित वायरल वीडियो के बाद बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बयान पर सफाई दी और कहा अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर निश्चित तौर पर प्रशिक्षित एवं कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होंगे सेना में सेवाकाल पूर्ण करने के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जायेंगे वहां उनकी उत्कृष्टता का उपयोग होगा मेरा आशय स्पष्ट रूप से यही था विजयवर्गीय ने सफाई के दौरान बयान को लेकर अजीबो गरीब तर्क भी दिया जिसमे उन्होंने कहा उनके बयान को टूल किट गैंग ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है और जो लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा राष्ट्रवीरो-धर्मवीरों के खिलाफ इस टूलकिट गैंग के षड्यंत्रों को देश भली भांति जानता है
Dakhal News
देवास भाजपा कार्यालय पर बड़ा हंगामा भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश स्थानीय निकाय चुनाव में टिकिट वितरण को लेकर भाजपा में हंगामा मचा हुआ है देवास में तो टिकिट वितरण से नाराज एक युवा भाजपा नेता ने आत्मदाह तक का प्रयास किया और पार्टी के सिस्टम पर सवाल उठाये इससे लगता हैं इन चुनावों में भाजपा की मुसीबतें काम होने वाली नहीं हैं देवास में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को टिकट न देते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के विरोध में वार्ड क्रमांक 25 के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया साथ ही जिलाध्यक्ष को बुलाने की बात पर अडे रहे इसी दौरान भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के सामने वार्ड 25 के भोजराज सिंह जादौन ने केन में लेकर आए केरोसिन को खुद पर डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश कीइसी दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बड़ी मुश्किल से पकड़ा भाजपा कार्यालय में पेयजल के लिए रखे गई पानी की कैन से लगातार दो बार पानी डालकर केरोसिन का प्रभाव कम करने की कोशिश की गई इस दौरान भी जादौन जेब से माचिस निकालने की कोशिश करते रहे वे आत्मदाह के इरादे से ही यहां पहुंचे थे लेकिन जब यहां कोई पदाधिकारी नहीं मिले और उनकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने यह कदम उठा लिया इन युवाओं का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने टिकट बाहरी व्यक्ति को बेच दिया और सामान्य वर्ग के लोगों की उपेक्षा की जादौन ने एक आवेदन भाजपा की अपीलीय समिति के नाम से भी दिया गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 25 से पूर्व पार्षद मनीष सेन को टिकट दिया गया है जो कि इस वार्ड के नहीं है यह वार्ड अनारक्षित है जबकि मनीष सेन पिछड़ा वर्ग से आते हैं इसी बात का भाजपा के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे
Dakhal News
बीजेपी अब बन गई है चाटुकारो की पार्टी छतरपुर में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के टिकट को लेकर घमासान मचा रहा चंदला की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनित्या सिंह...पार्षद का टिकट नही मिलने से नाराज़गी के चलते बीजेपी से बगावत करके कांग्रेस में शामिल हो गई है और कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में शामिल करवा दिया है बीजेपी में नगरीय निकाय चुनाव के टिकटों के बंटवारे की खींचतान मची रही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र चंदला की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनित्या सिंह ने पार्षद का टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हो गई... यही नहीं वे कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में लेकर गई है अनित्या सिंह 2018 मे बीजेपी से बगावत कर सपा से चंदला से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है जिसमे उन्हे करारी हार मिली इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी बीडी शर्मा की उपस्थिति में बीजेपी में फिर से शामिल हो गई थी अनित्या सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन करते ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी चाटुकारो की पार्टी बन गई है बाहर के लोगों को महत्व देती है उन्होने आरोप लगाया कि उन्हे बीजेपी पार्षद तक के लिए लायक नहीं समझा गया
Dakhal News
बागी बिगाड़ देंगे भाजपा का गणित उमरिया नगर पालिका के लिए भाजपा के घोषित 24 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये वहीँ कई भाजपा के बागी नेताओं ने भी नामांकन दाखिल किये हैं इस को देखकर लगता है कि भाजपा के बागी उम्मीदवार इस बार भाजपा के समीकरण बदल देंगे एक ओर जहां भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भारी भीड़ के साथ उमरिया नगर पालिका के 24 वार्डों के उम्मीदवारो ने अपने नामांकन दाखिल किया वही भाजपा के तीन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया कुछ लोग सरेआम भाजपा से बगावत के मूड में नजर आ रहे हैं कल तक कार्यकर्ताओ को संगठन का पाठ पढ़ाने वाले ये नेता मुखर होकर पार्टी के निर्णय का विरोध कर रहे हैं कई बागी उम्मीदवारों ने भी परचा दाखिल किया है पार्टी के टिकिट वितरण से नाखुश कार्यकर्ता दलबल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे ऐसा लगता है इस चुनाव में भाजपा की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं ...
Dakhal News
वीडी शर्मा और सीएम शिवराज रहे मौजूद सीएम : भोपाल के लिए बीजेपी ने काम किये भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी मालती राय ने अपना नामांकन दाखिल किया इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस ने भोपाल को एक कस्बा बना के रखा था कांग्रेस ने कभी भोपाल का विकास नहीं किय उन्होंने कहा बंटाधार अभी भी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहे है और ये फिर मध्यप्रदेश का बंटाधार करेंगे भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी मालती राय ने महापौर के पद के लिए नामांकन दाखिल किया इससे पहले सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भोपाल को तबाह और बर्बाद किया लेकिन भोपाल को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सुंदर शहर बनाया शिवराज ने कहा चुनाव को लेकर हमने एक गाइडलाइन बनाई है ये साधारण बात नहीं है तय किया एक पद पर एक ही व्यक्ति रहेगा सब अपने ही घर में भर लो, यह भारतीय जनता पार्टी में नहीं होता बीजेपी ने नियम बनाया कि विधायक को महापौर की टिकट नहीं देंगे ज्यादा उम्र हो गई हो तो कहेंगे पार्टी की सेवा करो इसलिये हम भारतीय जनता पार्टी पर गर्व करते हैंउन्होंने कहा पहले भोपाल में घुसो तो बदबू का ढेर लगा रहता था आज लोग देखने जाते हैं कि कचरे के ढेर को कैसे शानदार पार्क बना दिया गया
Dakhal News
दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, कहा- हम तो कहीं के भी नहीं रहे सनम ,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के वायरल ऑडियो पर भाजपा प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया भोपाल। कांग्रेस एक ऐसी विचारधारा वाली पार्टी है, जिसकी जड़ाें में भ्रष्टाचार कूट कूट कर भरा है। यह पार्टी न कभी माताओं का सम्मान करती आई है और न ही कभी बहनों को इज्जत कांग्रेस पार्टी से मिली है। जितनी अभद्रता, गंदी बातचीत और अश्लीलता सज्जन सिंह वर्मा ने अपने शब्दों के जरिए उस कार्यकर्ता से की है। यह उनके असली चरित्र को उजागर करता है। यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी का। डॉ. केसवानी ने पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सज्जन सिंह वर्मा को तो दुर्जन सिंह वर्मा कहा जाना चाहिए। इसके पहले सज्जन सिंह जिन्ना का भी महिमा मंडन कर चुके हैं। दरअसल केसवानी उस वायरल ऑडियो पर प्रतिक्रया दे रहे थे। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपने एक राजपूत कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए गंदे शब्दों और माताओं बहनों की इज्जत तारतार करने वाली गालियों का जोरदार प्रयोग कर रहे थे। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा को कार्यकर्ता से कहते सुना जा सकता है कि टिकट तेरे बाप दिग्विजय सिंह ने दिलाई है। इसके बाद वे ताबड़तोड़ गालियां बकना शुरू कर देते हैं। ऑडियो में वर्मा की जुबान लड़खड़ा भी रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बातचीत के दौरान उन्होंने जमकर शराब भी पी रखी होगी। कहीं के भी नहीं रहे दिग्विजय : डॉ. केसवानी ने कहा कि इससे पहले भी सज्जन सिंह वर्मा दिग्विजय सिंह को अपशब्द कह चुके हैं। वहीं उमंग सिंघार भी उन्हें ब्लैक मेलर कह चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उनको बाप कहकर संबोधित किया जाना बता रहा है कि वे कहीं के भी नहीं रहे हैं। दिग्विजय के लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि मुझे तो अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी किस्ती भी वहां डूबी जहां पानी कम था। इतनी गंदी बातचीत कभी भी नहीं सुनी : पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए भाजपा प्रवक्ता डॉ. केसवानी ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि से इतने गंदे शब्द न सुने और न ही कभी किसी को अपने सामने कहते देखा। यदि पूर्व मंत्री खुलेआम इतनी गंदी बयानबाजी कर रहे हैं, तो अकेले में वे क्या क्या गुल खिलाते होंगे। वो उनकी बातचीत से ही जगजाहिर हो रहा है। वहीं अपनी बातचीत से समझ आ रहा है कि सज्जन सिंह वर्मा ने इस दौरान जमकर शराब पी रखी होगी। असल में कांग्रेस की असलियत यही है, शराब, कबाब और शबाब। इससे ज्यादा न कांग्रेस कभी सोच पाई है और न ही कभी सोच पाएगी। यह है मामला : कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा अपनी विधानसभा सोनकच्छ के एक कार्यकर्ता से बातचीत करने के दौरान अपना आपा खो बैठे और कार्यकर्ता की घर की महिलाओं माताओं और बहनों को टारगेट करते हुए गंदी गंदी गालियां बकने लगे। इस दौरान कार्यकर्ता से भी अश्लील बातचीत करने हुए देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का यह राजपूत कार्यकर्ता देवास महापौर पद के लिए ब्राह्मण प्रत्याशी को दावेदार बनाए जाने पर बातचीत कर रहा था और बोल रहा था कि क्या ब्राह्मण वोट बैंक से ही कांग्रेस यह सीट जीत लेगी। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा बार बार एक बड़े अखबार का नाम लेते हुए उससे जानकारी लेने की बात कहते दिखे और थोड़ी देर बाद खुद को थका हुआ बोलकर अपना आपा खो बैठे और अनर्गल बयानबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकता से कहा कि वे अखबार पढें क्योंकि टिकट तेरे बाप दिग्विजय सिंह ने दिलवाई है।
Dakhal News
कार्यकर्ता से मारपीट ,मीडिया बदसलूकी निंदनीय यह लोकतंत्र के लिए खतरा ,फासीवाद का प्रमाण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पुलिस की कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस घुसकर कार्यकर्ताओं को पीट रही हैमीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की जिसकी वो घोर निंदा करते हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा किदेश में यह पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में घुसकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की यह फासीवादी का प्रमाण है उन्होंने कहा इस तरह का व्यवहार प्रजातांत्रिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था में संभव नहीं है मैं इसकी निंदा करता हूँ उन्होंने कहा क्या यही पीएम मोदी और अमित शाह की बीजेपी का लोकतंत्र है दिग्विजय ने कहा कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के अध्यक्ष को पीटा गया उनकी पीठ में लात मारी गई लेकिन कांग्रेस ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है कांग्रेसी ब्रिटिश हुकूमत से नहीं डरे तो इनसे भी नहीं डरने वाले है उन्होंने कहा हम लड़ेंगे ,न डरेंगे न झुकेंगे और जीतेंगे
Dakhal News
कांग्रेस कार्यकर्ता विचार करें,वे किसके समर्थन में मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा देश के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस जैसी पार्टी भ्रष्टाचार के समर्थन में आंदोलन कर रही है और यह देश का दुर्भाग्य है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कोंग्रेसी भ्रष्टाचार के समर्थन में सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है ईडी के सम्मन के बाद जो लोग जमानत पर हैं, वे लोग नारा दे रहे हैं कि आओ और दिल्ली को घेरोभ्रष्टाचार पकड़ा गया है और इसीलिए ईडी पर दबाव डालने की कोशिश की गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने और जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन कर रही है शर्मा ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों की पूंजी से बनी कंपनी गांधी परिवार की कैसे हो गई? मैं कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या 1930 में ऐसोसिएटेड जनरल लिमिटेड कंपनी समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए बनी थी या नहीं? इस कंपनी में देश के 5 हजार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भागीदारी थी या नहीं? अब यही कंपनी यंग इंडियन कंपनी के नाम से गांधी परिवार की कंपनी बनकर रियल स्टेट का काम कर रही है या नहीं? कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि क्या 2010 में 5 लाख रूपए से बनी यंग इंडियन कंपनी में 76प्रतिशत भागीदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की है या नहीं? क्या एजेएल की 2 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कीथी, उसे एक परिवार को सौंपा गया है या नहीं?
Dakhal News
संजय शुक्ला के साथ कमलनाथ रहे मौजूद इंदौर में नगर निगम चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर के महापौर प्रत्याशी विधायक संजय शुक्ला के नामांकन में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव में विजयी हो रही है निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर में एंट्री कर दी है कमलनाथ कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के नामांकन में शामिल हुए इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे कमलनाथ ने संजय शुक्ल के पक्ष में लोगों से चर्चा की उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की बात कही और प्रदेश व् केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा
Dakhal News
बीजेपी ने महापौर जीत का भरा दम सतना नगर निगम का चुनावी संग्राम रोचक होने की संभावना है भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है कांग्रेस ने सतना कांग्रेस विधायक पर दांव खेला है तो भाजपा ने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार को मैदान में उतारा है ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सीट की जीत के लिए दोनो दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे सतना में महापौर चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है हालांकि टिकट वितरण को लेकर दोनों दलों में अंदरूनी घमासान रहा टिकिट के बाद से कांग्रेस का स्थानीय संगठन चुप्पी साधे है तो भाजपा के सामने भी भी अपने दावेदारों को जितवाना चुनौती भरा होगा भाजपा नेताओं ने सेमरिया चौक में स्थापित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया और ढोल नगाड़ों के साथ शहर भृमण किया भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने कांग्रेस के विधायक को प्रत्याशी बनाये जाने पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं जिसे टिकट दिया जाता
Dakhal News
भोपाल में मालती राय, जबलपुर में जितेंद्र जामदार के नाम पर लगी मुहर भाजपा ने 16 में से 13 नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों का किया ऐलान इंदौर, रतलाम, ग्वालियर होल्ड पर भाजपा ने कटनी से ज्योति दीक्षित छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे खंडवा से अमृता यादव मुरैना से मीना जाटव सागर से संगीता तिवारी रीवा से प्रबोध व्यास सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा बुहरानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को महापौर प्रत्याशी बनाया मध्यप्रदेश की राजनीति की बड़ी खबर तीन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व एक निर्दलीय समेत दो अन्य पार्टियों के दो विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा में शामिल होने वालों में निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा हैं इन तीनों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधिवत भाजपा में शामिल किया
Dakhal News
आप ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,महिलाओं, युवाओं को दी प्राथमिकता नगरी निकाय चुनाव में पहली बार भाग ले रही आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है प्रदेश से आये आप पार्टी के सतना जिले के चुनाव प्रभारी अमित भटनागर ने आधिकारिक 7 प्रत्याशी घोषित किये जिसमे से 6 महिला प्रत्याशी हैं इस दौरान अमित भटनागर ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा नगरीय निकाय में भाग ले रही आप पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी समर में मजबूती से उतरने के संकेत दे दिए है मैहर में चुनाव प्रभारी अमित भटनागर ने आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमे महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी गयी है 7 प्रत्याशी घोषित किये जिसमे से 6 महिला प्रत्याशी है और वार्ड क्र.20 से मेनका बंसल सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है मेनका बी.कॉम फाईनल की छात्रा हैं अमित भटनागर ने कहा कि जनता के सामने आम आदमी पार्टी का मजबूत और ईमानदार विकल्प है जनता आप के दिल्ली मॉडल से प्रभावित भी है और इस बार जनता नगरीय निकाय में आम आदमी पार्टी को मौका देगी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर अन्य दलों के कई नेता पार्टी के सम्पर्क में है आप अन्य दलों के ईमानदार नेताओं को टिकिट देने में कोई संकोच नहीं करेगी भटनागर ने कहा कांग्रेस भाजपा में बड़े बड़े दिग्गज नेता है पैसे की भरमार है लेकिन ये पार्टियां अपने लक्ष्य और दिशा दोनों से भटक गई है जिसका परिणाम है कि देश में भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, तानाशाही अपने चरम पर है लोगों को जाति धर्म के नाम पर उन्हें बाँटकर उन्हें लूटने का खेल चल रहा है जनता त्रस्त है तो माफिया दलालों की चांदी है
Dakhal News
फिरोज खान के वंशज है ये देश समझ रहा है गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्गी दिल्ली राहुल गांधी के पास हाजिरी लगाने गए थे ... लेकिन कमलनाथ नहीं गए गांधी परिवार फिरोज खान का वंशज है यह देश धीरे धीरे समझ रहा हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मोदी सरकार ने 10 लाख नौकरी देने का फैसला किया है इस कदम के लिए पीएम मोदी का बहुत आभार है बेरोजगारी के क्षेत्र में ये बड़ा कदम है मध्यप्रदेश में भी s d r f की 550 संख्या को तीन गुना किया जाएगा होमगार्ड के जवानों की विसंगतियों को सुधारा जाएगा कॉल ऑफ 3 की जगह 2 साल किया जाएगा दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्गी हाज़री लगाने गए थे लेकिन कमलनाथ नहीं गए नेहरू गांधी ही सब कुछ है और यह फ़िरोज़ के वंशज है देश धीरे धीरे समझ रहा है उन्होंने शोएब को लेकर कहा कि बांग्लादेश से शोएब को लेकर आये हैं यह उन लोगों को सोचना चाहिए जो इसपर अपनी राजनीति की रोटियां सेकते हैं
Dakhal News
प्रयत्शी के पोस्टर बैनर को फड़वाया चुनावी हलचल के चलते मैहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के प्रचार सामग्री को नुकसान पहुंचाया प्रत्याशी के पोस्टर बैनर फड़वाये गए जिसके बाद प्रत्याशी अल्का संजू पयासी ने मैहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है दरअसल मामला मैहर के सोनवारी का है जहाँ प्रत्याशी अल्का संजू पयासी के प्रचार सामग्री और पोस्टर बैनर को एक दूसरे प्रत्याशी राम सिंह ने नुकसान पहुंचाया है साथ ही प्रचार कर रहे लोगों के साथ गाली गलौज की और मारपीट करने की धमकी भी दी गई जिसके बाद आनन-फानन में प्रत्याशी अल्का संजू पयासी ने मैहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और प्रत्याशी अल्का पयासी ने मैहर पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है जिससे प्रत्याशी को आगामी दिनों में चुनाव प्रचार पर किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके साथ-साथ प्रत्याशी ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि प्रचार प्रसार में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मैहर के जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी
Dakhal News
रामजी पर सवाल करने वाले सलाह न दे,बादशाह बेग पर एनएसए की कार्रवाई जारी ,क्या फिरोज जी के वंशज नहीं हैं राहुल गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा की राम के वंशज होने की सलाह कौन दे रहा है वे दिग्विजय सिंह जिन्होंने रामसेतु पर सवाल खड़े कर दिए थे राम मंदिर शिलान्यास पर सवाल खड़े कर दिए थे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस के वार्ड पार्षद के फैसले पर और महिला पर हमले के मामले पर भी चर्चा की मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पड़ी करते हुए कहा की राहुल गांधी क्या फिरोज जी के वंशज नहीं हैं यह असली गांधी और नकली गांधी का मामला है अगर सही हैं तो मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखें अकेले जाएं यह भीड़ लेकर क्यों जा रहे हैं और एक निष्पक्ष जांच एजेंसी पर इस तरह प्रदर्शन करके दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं गांधी जी तो सत्याग्रह के लिए जेल चले जाते थे यह पेश होने से क्यों डर रहे हैं दिग्विजय सिंह की सलहा पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कैसा और कहा की राम के वंशज होने की सलाह वो दे रहा है जिन्होंने रामसेतु पर सवाल खड़े कर दिए थे राम मंदिर शिलान्यास पर सवाल खड़े कर दिए थे वह दिग्विजय सिंह हमें सलाह दे रहे हैं महिला पर हमले के मामले में मिश्रा ने कहा बादशाह बेग पर NSA की कार्रवाई की जा रही है DGP को इस पूरे मामले में SIT गठित कर जांच की जिम्मेदारी दी गई है डीजीपी खुद इस मामले को देखेंगे,जिससे आरोपी को जल्द सजा मिल सके ऐसे आरोपियों को चिन्हित करने पूरे प्रदेश में निर्देश दिए गए हैं गृह मंत्री ने कहा कि, वार्ड के बाहर का कांग्रेस प्रत्याशी उम्मीदवार नहीं होगा इसका पालन नहीं हो पाएगा कांग्रेस को उम्मीदवार मिलेंगे नहीं18 तारीख के बाद यह नहीं दिखेंगे जैसे बाल कांग्रेस में पालन नहीं हुआ ऐसे ही इसका पालन नहीं होगा बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यह कांग्रेस जैसी व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है जो 5 साल सेवा कर सके ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा कांग्रेस की तरह नहीं के सिर्फ दो लोग ही टिकट तय कर दें और कांग्रेस को अपना परिणाम भी पता है नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना पर कहा की पिछले 24 घंटे में 62 नए मामले सामने आए 27 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 364 बची है
Dakhal News
बूथ कैप्चरिंग से निपटने के किये इंतजाम छतरपुर पुलिस ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मॉकड्रिल किया चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है मॉकड्रिल चुनाव के दौरान दंगाइयों से निपटने के लिए किया गया छतरपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग को रोकने और दंगाइयों से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया यह मॉक ड्रिल पुलिस लाइन में किया गया जिसमे एक ओर पुलिस के जवान तो दूसरी ओर दंगाइयों और नेताओं के समर्थक थे जिन्हे घटना करने के बाद कैसे रोका जाएगा उसका रिहर्सल किया गया इस दौरान वैसा ही सीन बनाया गया जैसे दंगों के दौरान और बूथ कैप्चरिंग के दौरान होता है
Dakhal News
हरदा की 35 ग्राम पंचायतों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का हरदा जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समरस पंचायतें बनाने की पहल में अव्वल रहा है हरदा जिले को इस पहल के लिए नंबर वन कह सकते हैं हरदा जिले में प्रदेश की सर्वाधिक 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं हरदा जिले की यह सभी ग्राम पंचायतें अब विकास कार्यों को लेकर लखपति हो गई हैं हरदा की 220 ग्राम पंचायतों में से में 35 ग्राम पंचायतों के लखपति होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी को बधाई दी है हरदा जिले के टिमरनी जनपद में ग्राम पंचायत, खिरकिया जनपद में 13 ग्राम पंचायत, हरदा जनपद में 16 ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गईं जिले में इस बार रिकॉर्ड 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 5 लाख तथा सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि रूपये 7 लाख एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 7 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा
Dakhal News
भाजपा का अनुशासन भ्रष्टाचार में समा गया है मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है वहीं उम्मीदवार चयन को लेकर भाजपा में अब भी असमंजस का माहौल देखने को मिल रहा है जिसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनावों में भाजपा से बहुत आगे हैं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की आप इंदौर-उज्जैन जा कर देखिए वहां हमारे प्रत्याशी का जनसंपर्क चल रहा हैउन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा चरित्र और चेहरे की बात करने वाली पार्टी थी मगर उनका अनुशासन भ्रष्टाचार में समा गया है भाजपा में सबकी लार टपक रही है कि महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष बन के भ्रष्टाचार कर लें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का टापू सीएम शिवराज के नेतृत्व में बन चुका है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश और देश को निगल गया है देश का नौजवान रोजगार मांग रहा है सज्जन सिंह वर्मा ने इस दौरान पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया
Dakhal News
कांग्रेस में टिकिट कमलनाथ और दिग्गी देते हैं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह का ट्वीट देखो उसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों का जवाब मिलेगा दिग्विजय सिंह ने लिखा है, कमलनाथ और मैंने मिलकर टिकिट दिए हैं पर बीजेपी में ऐसा नहीं है संगठन है चर्चा होगी और फिर सर्वसम्मति से बीजेपी में कार्यकर्ताओं को टिकिट दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस में सिर्फ दो लोग ही टिकिट बांट रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार के एलान पर मिश्रा ने कहा देवास का हाल देख लीजिये अनुशासन समिति के सदस्य चले गए बुरहानपुर में इस्तीफों की झड़ी लगी है, आगे भी देखो क्या क्या होता है ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा ओवैसी तो बहाना है, जनता ने ठाना है, कांग्रेस को हटाना है, ओवैसी की जाति आधारित पार्टी है, आम आदमी पार्टी अभी पिक्चर में नहीं है लड़ने को कोई भी लड़ सकता है गृहमंत्री ने बताया मध्यप्रदेश के अंदर ऑपरेशन मुस्कान 3 साल से चलाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक 6100 बालिकाएं अपने घर वापस आ चुकी हैंहम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं, पुलिस को धन्यवाद देता हूं हमारी पुलिस के चलते एमपी में शांति का वातावरण चल रहा है, शांति भंग करने वालों परपुलिस नजर रखे हैमध्यप्रदेश शांति का टापू है, अपराधी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा
Dakhal News
कमलनाथ के बंगले के बाहर दिया धरना निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं टिकट पाने के लिए प्रत्याशी अब नेताओं के चक्कर काट रहे हैं ग्वालियर से ग्वालियर आई महिला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की जिद पकड़ ली और रात भर कमलनाथ के बगले के बाहर धरने पर बैठ गईनिकाय चुनाव के टिकट को लेकर प्रत्याशियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं वहीं कुछ लोग टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं ग्वालियर से भोपाल आई कांग्रेस नेत्री शांति कुशवाह अपना बोरिया बिस्तर लेकर भोपाल पहुंचीं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई कांग्रेस नेत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि कमलनाथ से मुलाकात होने के बाद ही धरना खत्म करेंगी रात भर से धरने पर बैठी शांति कुशवाहा ने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष मजदूर यूनियन का टिकट न मिलने से नाराज है उन्होंने कहा वह लगातार कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर से कार्य कर रही हैं उसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा जिसके चलते उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा
Dakhal News
जलाभिषेक अभियान ,पौधरोपण जरूरी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमें मिट्टी बचाना है आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसी धरती रहे जिस पर जीव- जंतुओं का भी अस्तित्व हो उन्होंने कहा भारत ने आज नहीं, हजारों साल पहले दुनिया को कहा था यह मेरा है यह तेरा है, यह सोच छोटे मन वालों का होता है जो विशाल हृदय के होते हैं वह तो कहते हैं सारी दुनिया ही एक परिवार है वासुदेव कुटुंबकम का मंत्र पूरी दुनिया सद्गुरुओं ने दिया ...संतों ने भौतिक और आध्यात्मिक गुणों का अद्भुत समन्वय करके दिखाया उन्होंने कहा हम पेड़ लगाने का अभियान धरती पर कर रहे हैं हमने अंकुर अभियान बनाया एक बड़ा पेड़ लाखों जीव जंतुओं को आश्रय देता है पेड़ लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण काम है शिवराज ने कहा हमने जलाभिषेक अभियान शुरू किया है मध्यप्रदेश में 5000 अमृत सरोवर बन रहे हैं जलाभिषेक अभियान जल को नीचे ले जाकर पानी के भूजल स्तर को बढ़ाएगा उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में हमने तय किया है की परंपरागत ऊर्जा के जो संयंत्र हैं अब उन पर निर्भरता कम करके हम सूरज से बिजली बनाएंगे इस मौके पर उन्होंने जैविक खेती और प्राकृतिक खेती पर जोर देने की बात कही शिवराज ने कहा साढ़े सात लाख हेक्टेयर खेत में जैविक खेती की जा रही है जिससे मिट्टी बचेगी, धरती बचेगी
Dakhal News
बच्ची के शव को वाहन भी नहीं मिला,संवेदनहीन प्रशासन और लंपट अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी यह खबर और तस्वीर आपके लिए है आप इसे देखेंगे तो हमारा दावा है आपको भी अपने निकम्मे प्रशासन पर शर्म आएगी कहने को लम्बे आरसे से आपकी सरकार काबिज है लेकिन ऐसी सरकार का लोग क्या करें जो एक बच्ची के शव को शव वाहन भी मुहैया नहीं करवा पाए आपके निकम्मे अफसरों के कारण एक गरीब चाचा को अपनी बेटी का शव गोद में लेकर चलना पड़ा मुख्यमंत्री जी दिल दहला देने वाली ये खबर छतरपुर से है आप खुद को बच्चियों का मामा कहते हैं ऐसे में ये बड़े शर्म की बात है कि आपका संवेदनहीन प्रशासन एक आपकी भांजी के शव को शव वाहन तक उपलब्ध नहीं करवा पाया ये मामला छतरपुर जिले के बकस्वाहा अस्पताल का है इस राधा नाम की चार साल की बच्ची की तबियत बिगड़ने पर इसके परिजन इसे दमोह अस्पताल ले गए जहाँ बच्ची की मौत हो गई वहां इस बच्ची को शव वहान नसीब नहीं हुआ जैसे तैसे इसके परिजन बच्ची के शव को बक्स्वाह अस्पताल तक ले आये आपके राज में बच्ची के परिजनों की आर्थिक स्थिति कुछ ज्यादा ही कमजाेर थी उनके पैसे भो ख़त्म हो गए थे इसलिए पीड़ित परिवार ने बालसवाह में अस्पताल प्रबंधन और नगर परिषद् से गुहार लगाई लेकिन भीषण गर्मी में आपके निकम्मे असफरों ने बच्ची के शव के लिए वाहन नहीं दिया प्रशासन की बेरुखी से उपजी मज़बूरी में बच्ची के चाचा ने आंसुओं से लबरेज आंखाें के साथ खुद ही भतीजी की शव काे अपनी गाेद में उठाया और पैदल-पैदल अपने गांव के लिए चल पड़ा ताकि समय रहते बच्ची का अंतिम संस्कार किया जा सके जैसे ही लोगों को इस बात की खबर लगी की एक मजबूर व्यक्ति बच्ची का शव गोद में लेकर ग्राम पाेंडी जा रहा है कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना के वायरल कर दिया तब जाकर कुम्भकर्ण की नींद सोया आपका प्रशासन जाग गया और बच्ची का शव पैदल ले कर जा रहे उसके परिजनों की खोज की गई और उन्हें शव वाहन दिया गया इस मामले को देखकर लगता है सरकारी सिस्टम लोगों की परेशानी का कारन बनता जा रहा है इस मामले में दोषी तमाम लोगों को आपके आला प्रशासनिक अधिकारीयों ने बक्श दिया है
Dakhal News
'हमें संगठन को देखना है , व्यक्ति विशेष को नहीं ',जल्द होगी महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा चुनाव की हमारी तैयारी चल रही है टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि दावेदारी सब करते हैं लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगी उन्होंने कहा हमें संगठन को देखना है किसी एक व्यक्ति को नहीं देखना है नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बैठक कर रही है टिकट को लेकर पार्टियों में घमासान जारी है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां चल रही हैं उन्होंने कहा टिकट की दावेदारी सब करते हैं पर टिकट किसी एक को मिलेगी हमें किसी एक व्यक्ति की नहीं संगठन की रक्षा करनी है विधायक संगठन के बारे में सोचें अपने बारे में नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास ऐसे भी विधायक आए हैं जो खुद चुनाव उस वार्ड से हारे और टिकट अपने व्यक्ति के लिए माँग कर रहे है मुझे संगठन का हित देखना है किसी विधायक या विशेष व्यक्ति का नहीं ने टिकट को लेकर कहा कि एक दो दिन में टिकट की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी बीजेपी के जीत के दावे पर उन्होंने कहा बीजेपी सब कुछ दावे आफिस में बैठकर कर देती है लेकिन यह तो जनता तय करेगी वहीं उन्होंने कांग्रेस में हुए विवाद पर कहा की यह तो टिकट वितरण में होता रहता है
Dakhal News
विकास के मुद्दे पर बीजेपी चुनाव जीतकर आएगी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह चुनाव विकास के मुद्दों पर होगा उन्होंने कहा विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतकर आएगी हर नगर निगम को एक आदर्श तौर पर बनाने का प्रयास किया जायेगा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव की तैयारी को लेकर मैंने अधिकांश नगर निगमों के दौरे किए हैं इस दौरान प्रबद्ध लोगों से मुलाकात की है उन्होंने कहा पिछले और अभी के फ़ीडबैक को मिलाकर नगर निकाय मेमोरंडम तैयार किया जायेगा यह चुनाव विकास के मुद्दे पर चुनाव है इंदौर जैसा महानगरपालिका स्वच्छता अभियान में नंबर वन रहा वहीं दूसरे नगर निगम भी किसी न किसी नम्बर पर आते रहे हैं इसका हमें गर्व है उन्होंने कहा नगर निगम में बीजेपी के कार्यकर्ता चुनकर के आएँगे, तो हर नगर निगम को एक आदर्श के तौर पर बनाने का प्रयास किया जायेगा नगर पालिका , नगर निगम , नगर पंचायत और ग्रामीण निकाय के चुनाव की तैयारी में बीजेपी कार्यकर्ता ताकत के साथ जुटा है
Dakhal News
डॉ हितेष वाजपेयी ने लगाए गंभीर आरोप इंदौर का 5 करोड़ ,भोपाल का 3:30 करोड़ सागर का महापौर का टिकिट ढाई करोड़ में कांग्रेस करेगी भाजपा नेता पर मानहानि का दावा भाजपा नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर महापौर पद के टिकिट बेचने का आरोप लगाया है वाजपेयी ने कहा इंदौर का महापौर पद का टिकिट 5 करोड़ भोपाल का साढ़े तीन करोड़ और सागर का ढाई करोड़ में गया है भाजपा नेता के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने कहा पद जाने के कारण भाजपा नेता वाजपेयी अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं कांग्रेस इन गंभीर आरोपों को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दायरा कर रही है नगरीय निकाय चिनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच घातक बयान बाजी शुरू हो गई हैं भाजपा नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है वाजपेयी ने ट्वीट कर कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महापौर पद के कुछ प्रत्याशी घोषित किये हैं और दावेदारों की बह बोलियां लग रही हैं वाजपेयी की माने तो कांग्रेस ने इंदौर का 5 करोड़ भोपाल का साढ़े तीन करोड़ और सागर का टिकिट ढाई करोड़ में दिया है 15 जून के बाद बाकी टिकट के रेट खोले जाएंगे कांग्रेस की मंडी चालू है वाजपेयी के आरोपों के बाद कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख अभय तिवारी ने ट्वीट किया अगर कोई मानसिक समस्या है तो उसका उपचार करवाया जा सकता है इस तरह अपनी मानसिक स्थिति को बयां करफना शोभा नहीं देता तिवारी ने लिखा है कि अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने की ये साबसे ओछी और गन्दी हरकत है कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा वाजपेयी मानसिक पक्षाघात से पीड़ित हो गए हैं इन अनर्गल आरोपों पर वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा और उनके झूठ की शिकायत साइबर सेल में शिकायत भी की जा रही है
Dakhal News
सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों को दी बड़ी राहत परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल पर प्रदेश सरकार ने राज्य के निजी बस आपरेटरों को बड़ी राहत दी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा निर्णय लेते हुए परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाते हुए प्रदेश के निजी बस संचालकों का माह अप्रैल, मई, और जून 2021 का 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ करने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है प्रदेश सरकार के इस फैंसले से निजी बस संचालकों को बड़ी राहत मिली है राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के समय यात्री बसों में लगने वाले मोटरयान कर में छूट देने की बात मेरे संज्ञान में आई थी बहुत से बस ऑपरेटर एक साथ मुझसे मिलने आये थे उन बस संचालकों के अनुरोध पर हमने इस बात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखा था, क्योकि 3 महीने कोरोना महामारी के समय बसे पूरी तरह बंद थी श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री को भी लगा कि जब बसे चली ही नहीं तो इनका 3 माह का टैक्स माफ कर देना चाहिए मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर विभाग ने यह 3 माह का टैक्स माफ करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा, जिसे कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई
Dakhal News
शराब दुकान के अहाते के सामने उमा की चौपाल भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराब बंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है की शराब दुकान के बाद उन्होंने मंगलवार रात में होशंगाबाद रोड के आशिमा माल के सामने एक शराब दुकान के सामने चौपाल लगाई और समर्थको से कहा कि कोई सभ्य व्यक्ति शराब दुकान के सामने से रात में निकल नहीं सकता है कितनी परेशानी होती होगी नशे के कारण महिलाए सुरिक्षत महसूस नहीं करती है पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नजर मंगलवार रात आशिमा माल के सामने एक शराब दुकान के बाहर लोगों की भीड़ पर पडी और वे उसे देखकर रूक गई उन्होंने एक कुर्सी मंगवाई और अहाते के सामने बैठ गई उनकी आने की सूचना लगते ही पुलिस थाना मिसरोद के थानाप्रभारी आरबी शर्मा अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ पहुंचे मिसरोद थानाप्रभारी को देखकर उमा भारती ने उनसे कहा कि मुझे विश्वास है कि वह शराब नहीं पीते होंगे,लेकिन शराब दुकान के सामने से निकलते समय महिलाएं सुरिक्षत महसूस नहीं करतीहै शराब के पीने के बाद लोग नशे में वाहन चलाते हैं इससे हादसे हो जाते हैं, वह चाहती है कि लोग शराब का नशा नहीं करें और स्वस्थ रहे है उमा भारती ने लोगों को कहा कि वे अब इस बार पत्थर नहीं मारेंगी, पत्थर मारना तो अपराध है वह अब कुछ और करेंगी उन्होंने अपने समर्थको से कहा कि एक व्यक्ति को यहां तैनात करों और पूरी रात में शराब दुकान के बाहर वीडियो बनाओं इससे पहले उमा भारती ने गोविंदपुरा भेल में एक शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करके दुकान में पत्थर फेंका था इस शराब दूकान के बाहर काफी देर तक उमा भारती रुकींबाद वहां पुलिस से यह कहकर चली गई की वह दोबारा वापस आकर देखेंगी कि इस दुकान पर क्या कार्रवाई हुई
Dakhal News
शांतिपूर्ण बैठक कांग्रेस की संस्कृति नहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पहले सिक्का उछाल कर तय कर लें की नौकरशाही पर क्या कहना चाहते हैं उन्होंने कहा कांग्रेस की प्रवृत्ति नहीं है की वो बैठक शांति पूर्वक करा पाए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पहले सिक्का उछाल कर तय कर ले कि वे नौकरशाही के लिए कहना क्या चाहते हैं कांग्रेस की मानसिकता दूसरों पर आरोप लगाकर खुद को पाक साफ साबित करने की है दिग्विजय सिंह हम पर आरोप लगाते हैं पर कश्मीर के आतंकवाद पर एक भी शब्द नहीं बोले देश जोड़ने की यात्रा शुरू करना है तो कश्मीर से शुरू करें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस की संस्कृति नहीं है कि उनकी बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए कांग्रेस के पार्षद टिकट के चयन में वाद-विवाद चुनाव पूर्व की नेट प्रैक्टिस है मिश्रा ने कहा पंजाब में निरंतर आपराधिक गतिविधियों का बढ़ना और पुलिस की मौजूदगी में खालिस्तानी समर्थकों की नारेबाज़ी से अब सभी को समझ में आ रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्रालय अपने पास क्यों रखा
Dakhal News
मंत्री कमल पटेल ने दी सभी को बधाई कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचन चुनाव हुआ जिसको लेकर कमल पटेल ने सभी निर्वाचित सरपंच और पंचों को वीडियो कॉल से बधाई दी है त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो में ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों को विकास के लिए लखपति बनाने के आदेश जारी किए थे इसी कड़ी में सूबे के किसान नेता एवं कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में अब ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचन के बाद लखपति बनती जा रही हैं बीते दिनों रुदलाय ग्राम पंचायत में सरपंच सहित सभी पंच महिला निर्वाचित हुई हैं रूदलाय में 52 वर्षीय कांता बाई सरपंच और उनके साथ 14 महिलाएं भी पंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुई है इस प्रकार से अब इस ग्राम पंचायत को 15 लाख की राशि विकास के लिए सम्मान स्वरूप मिलेगी वहीं जिले की दूसरी ग्राम पंचायत खेड़ीनीमा जहां पर भी सरपंच और पंच महिलाएं चुनी गई है यहा से ग्राम पंचायत की सरपंच गीताबाई के साथ सभी पंच महिलाएं निर्विरोध चुनी गई है इस प्रकार इस ग्राम पंचायत को भी विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपए का विकास सम्मान मिलेगा ग्राम पंचायत खुदिया में ग्रामीणों ने सरपंच युवा राहुल शाह को निर्विरोध चुना है बम्हन गांव ग्राम पंचायत में भी सरपंच हीरालाल गौड़ को चुना गया है
Dakhal News
कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका ,परमेश्वर पटेल बीजेपी में शामिल सिंगरौली में चुनाव करीब आते ही भाजपा और कांग्रेस में फेर बदल चालू वहीँ कांग्रेस को लगा बड़ा झटकासिंगरौली में नगरपालिका के पूर्व पार्षद रहे कांग्रेस से परमेश्वर पटेल नेबीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण की वहीँ भाजपा नेता पूर्णमासी कांग्रेस में शामिल हो गएसिंगरौली जिले में नगर निगम चुनाव करीब आते ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में हलचल मची हुई है वहीँ कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता परमेश्वर पटेल जो नगरपालिका चुनाव के पहले पूर्व पार्षद रह चुके हैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए जिसे कांग्रेस के लिए भरी क्षति बताया जा रहा हैभारतीय जनता पार्टी मंडल सिंगरौली कार्य समिति का आयोजन किया गयाजिसमे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल एवं सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग के साथ-साथ अन्य पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद परमेश्वर पटेल को मोरवा में सदस्य्ता ग्रहण कराई गयीसाथ ही मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कीजिसमे चुनावी रणनीति पर चर्चा की गईइस दौरान भाजपा नेता पूर्णमासी सोनी भी कांग्रेस में शामिल हो गए
Dakhal News
पन्ना के 25 लोगों का निधन ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उत्तराखंड बस हादसे पर दुःख व्यक्त किया और कहा इस हादसे में पन्ना के 25 लोगों का निधन हुआ है मुख्यमंत्री देहरादून से व्यवस्थाएं सम्हाल रहे हैं मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए और घायल श्रद्धालुओं के संपूर्ण उपचार के अतिरिक्त पचास हजार कीसहायता के निर्देश दे दिए गए हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उत्तराखंड बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है सभी आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं की बस उत्तराखंड में दुर्घटनाके शिकार हो गई इससे मन बहुत व्यथित है 26 लोगों की मृत्यु की सूचना है 25 लोग पन्ना जिले के हैं जबकि एक उत्तराखंड की बस का स्टाफ है 4 घायलों का उपचार चल रहा है गृह मंत्री मिश्रा ने बताया खजुराहो आने के बाद सभी पार्थिव देह उनके गांव के लिए रवाना की जाएगी मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए और घायल श्रद्धालुओं के संपूर्ण उपचार के अतिरिक्त पचास हजार की सहायता के निर्देश दिए हैं
Dakhal News
26 यात्रियों की मौत, 4 घायलों का इलाज जारी रेस्क्यु ऑपरेशन खत्म, बस में सवार थे 30 लोग 69 यात्रियों का दल 20 मई को पन्ना से निकला था मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड ले जा रही बस रविवार को यमुनोत्री हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई मृतकों में 25 लोग पन्ना जिले के हैं घटना के बाद देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देहरदून पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेकर घायलों से चर्चा कर उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई सोमवार को मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का मुआयना भी किया पहाड़ों में देसरात रेस्क्यु ऑपरेशन पूरा हुआ उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, बस में 30 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो चुकी है 4 घायल हैं जिनको इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है दुर्घटना का प्रारंभिक कारण चालक के सो जाने को बताया जा रहा है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे और उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से चर्चा की सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौके पर पहुंचे हादसा रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किमी पहले दमटा के पास हुआ मध्य प्रदेश के पन्ना से चारधाम यात्रा के लिए आए 28 श्रद्धालु यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की बस में सुबह 10 बजे हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुए बस में चालक और परिचालक समेत 30 यात्री सवार थे इनमें 14 महिलाएं भी शामिल थीं इस दौरान बस डमटा के पास अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी हादसे की सूचना पर दमटा पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कियाघायलों को तुरंत दमता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी को सहायता का ऐलान किया है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना के दिवंगत भाई-बहनों के पार्थिव देह को एयरफोर्स के विमान से ससम्मान मध्य प्रदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया और उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार किया मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुखद बस दुर्घटना में नहीं रहे पन्ना के हमारे भाई-बहनों के शवों का रात में ही पोस्टपार्टम कर दिया गया था दोपहर में उनके पार्थिव देह को प्रदेश में एयरफोर्स के विमानों के माध्यम से रवाना कर दिया
Dakhal News
पहले योजनाएं कागजों तक सीमित रहती थीं केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों मे सरकार लगातार जन आकांक्षाओं को पूरा कर रही है पहले योजनाएं कागजों तक सीमित रहती थीं मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने निरंतर जनता के हितों में योजनाओं को चलाया प्रदेश मंत्री ने कहा कि आज का भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत हैपिछले आठ वर्षों मे सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा कर रही है पहले योजनाएं कागजों तक सीमित रहती थींऔर आज धरातल पर साकार हो रही हैं
Dakhal News
पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित हैं लोग कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल के कामों का असर मध्यप्रदेश में दिखना शुरू हो गया है सूबे में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं प्रदेश की जनता गांवों में ग्रामीण और शहरों में नगर सरकार चुनने जा रही हैचुनावी माहौल के चलते स्थानीय चुनाव में भी मोदी फैक्टर दिखाई दे रहा है कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिडन एजेंडा में शामिल खुले शौच से मुक्त भारत योजना का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने भी कई विकास कार्य और योजनाएं लागू की हैं जिसका असर भी इन चुनावों में देखने को मिल सकता है केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य अब भाजपा की तरफ आ रहे हैं इस मौके पर हरदा के मसनगांव सरपंच योगेश पाटिल मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए पाटिल ने भाजपा ज्वाइन करते हुए कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित होकर वे भाजपा में शामिल हुए है वहीं कमल पटेल ने कहा कि हरदा पंचायत देश में योजनाओं को लागू करने में अव्वल रही है पीएम मोदी ने देश में खुले शौच से मुक्त भारत योजना लाकर देश की माता बहनों का सम्मान बढ़ाया है
Dakhal News
बूथ विजय संकल्प मे 51 % वोट का लक्ष्य बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव के लिये अपनी कमर कस ली है खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा नेअपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो मे कार्यकर्ताओं की बैठक ली इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि पाटीँ को हर स्तर पर पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव जीतना है इसके लिये सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी संभल लें पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पाटीँ का हर कार्यकर्ता तन मन धन से पाटीँ के काम मे लग जाए उन्होने कहा केन बेतवा लिंक परियोजना को मोदी सरकार ने मंजूरी दी है उससे बुन्देलखण्ड का अधिकतर हिस्सा न केवल सिंचाई से जुड जायेगा बल्कि लोगों को इस योजना से पीने का पानी घर घर पहुंच जाएगा उन्होने बताया कि बीजेपी आज से मंडल स्तर की बैठक आयोजित करना शुरू कर रही है इन बैठको मे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प दिलाया जायेगा बूथ विजय संकल्प मे 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य है
Dakhal News
बूथ विजय संकल्प मे 51 % वोट का लक्ष्य बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव के लिये अपनी कमर कस ली है खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा नेअपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो मे कार्यकर्ताओं की बैठक ली इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि पाटीँ को हर स्तर पर पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव जीतना है इसके लिये सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी संभल लें पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पाटीँ का हर कार्यकर्ता तन मन धन से पाटीँ के काम मे लग जाए उन्होने कहा केन बेतवा लिंक परियोजना को मोदी सरकार ने मंजूरी दी है उससे बुन्देलखण्ड का अधिकतर हिस्सा न केवल सिंचाई से जुड जायेगा बल्कि लोगों को इस योजना से पीने का पानी घर घर पहुंच जाएगा उन्होने बताया कि बीजेपी आज से मंडल स्तर की बैठक आयोजित करना शुरू कर रही है इन बैठको मे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प दिलाया जायेगा बूथ विजय संकल्प मे 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य है
Dakhal News
344 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए दतिया में तैयारियां की जा रही हैकलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन विभिन्न पदों के लिए 344 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया हैजिला पंचायत सदस्य पद के लिए 4 , जनपद पंचायत सदस्यके लिए 48 , सरपंच पद हेतु 227 और पंच पद हेतु 65 उम्मीदवारों ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए पंचायतों में मतदाता उत्साह पूर्वक भाग ले इसके लिए भी गतिविधियां चलाई जा रही है जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं होटल रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर भी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं होटलों में यात्री अनुविभागीय अधिकारी की परमिशन के बाद ही रोक सकेंगे आचार संहिता के साथ धारा 144 लगा दी गई है सभी शस्त्र निरस्त कर दिए गए हैं आपको बता दें नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून को है यह सुबह साढ़े दस बजे से 3 बजे तक होगा 7 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी 10 जून को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकेगा नाम वापिसी पश्चात् इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा
Dakhal News
भाजपा नेता अपने बच्चो पत्नी बहुओं को राजनीति में लाए इन दिनों परिवारवाद का मुद्दा राजनीति में छाया हुआ है परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ट्विटर एकाउंट पर जाइए आपको मालूम पड़ जायेगा भाजपा नेता अपने बच्चों और पत्नी, बहुओं को राजनीति में लाए हैं इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी टिप्पणी कर डाली हाल ही भोपाल आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवारवाद को लेकर एक बयान दिया जिसमे उन्होंने साफ़ तौर पर राजनेताओं को एक सन्देश दिया की नेताओं के रिश्तेदारों और बच्चों को कार्यकर्ता की तरह ही काम करना चाहिए कार्यकर्ताओं को बीजेपी में जिम्मेदारी दी जाएगी अब परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा है दिग्विजय ने कहा ट्विटर अकाउंट पर जाइए आपको मालूम पड़ जायेगाभाजपा नेता अपने बच्चो और पत्नी, बहुओं को राजनीति में लाए हैं इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर भी टिप्पणी कर दी उन्होंने कहा मोदी जी से तो उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि उन्होंने शादी नहीं की और उनसे परिवार की बात हो निकाय चुनाव को लेकर दिग्विजय ने कहा मतदाता जिसको चाहेंगे उसे टिकट मिलेगा बीजेपी के जीत के दावों पर उन्होंने कहा हम बीजेपी को ऐतिहासिक हार देंगे
Dakhal News
दिग्विजय की विजय यात्रा का हर्ष पहले जैसा होगा ,निकाय चुनाव जीतकर बीजेपी लोगों की सेवा करेगी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है उन्होंने दिग्विजय सिंह की यात्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कीदिग्विजय पहले भी कई यात्रा कर चुके हैं इस यात्रा का भी परिणाम वही होगा जो पहले हुआ है उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर सवाल करते हुए कहा की किसी भी कांग्रेस ने कश्मीर में हिन्दू की हत्या पर ट्वीट नहीं कियाइस मौके पर उन्होंने कमलनाथ को हरियाणा विधायकों की जिम्मेदारी देने पर भी चुटकी ली गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पार्षदों के चुनाव लड़ने के भ्रम पर कहा उन्होंने अधिकारियों से बात की है कोई भी पार्षद का चुनाव किसी भी वार्ड से लड़ सकता है किसी तरह के भ्रम में ना आएं कमलनाथ को हरियाणा के विधायकों की जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा यह उनकी पार्टी का मामला है, लेकिन इस बीच उन्होंने चुटकी ली और कहा अपनी बिगड़ी बना ना सके, दुनिया भर के घड़ी साज बने फिरते हैं आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी लड़ सकता है वह भी लड़े दिल्ली और पंजाब की स्थिति देखोपंजाब में हर दूसरे दिन हत्याएं हो रही हैं पंजाब और दिल्ली के दोनों स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं पंजाब में नोटा जीता है, आम आदमी पार्टी नहीं पंजाब की जनता अब पछता रही है नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रत्याशियों पर कहा की कांग्रेस के पास कार्यकर्ता बचे नहीं है उनके पास सिर्फ नेता ही बचे हैं टिकट देने के नाम पर भीड़ जुटाए रखते हैं उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर कहा कि, मैं भी फिल्म देखने जाऊंगा सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर उन्होंने कहा मैं सज्जन सिंह वर्मा को बधाई देता हूं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया की देश बंटवारे में जिन्ना अकेला जिम्मेदार नहीं है इसमें नेहरू जी भी शामिल थे वहीं दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह विजय यात्रा की तरह कई यात्राएं निकल चुके हैं जैसा उनका परिणाम हुआ वैसे ही इसका होगा मोहन भागवत के बयान पर मिश्रा ने कहा उनके बयान से मैं सहमत हूं कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर उन्होंने कहा कश्मीर में हिंदुओं की हत्या हो रही है उस पर किसी कांग्रेस के नेता ने ट्वीट नहीं कियापर सेना पर सवाल जरूर खड़े कर देते हैं जेपी नड्डा को लेकर उन्होंने बताया की जेपी नड्डा जी जीत और विकास का मंत्र देकर गए हैंनगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जीत कर बीजेपी लोगों की सेवा करेगी
Dakhal News
कांग्रेसमेंगांधीपरिवारपरिवारवादकापोशाक कांग्रेसनेतृत्वपरविधायकोंकीआस्थानहींहै गृहमंत्रीडॉनरोत्तममिश्रानेकांग्रेसपरनिशानासाधतेहुएकहाकि कांग्रेसमेंअबकार्यकर्तानहींबचेहैंयहाँसिर्फनेताहैं उन्होंनेछत्तीसगढ़औरराजस्थानमेंकांग्रेसकीसरकारकोलेकरकहा जनताकांग्रेसकी सरकारलाकरभुगतरहीहैजनतानेकांग्रेसकाझूठदेखलियाइसमौकेपरमिश्रानेसोनियाऔरराहुलगाँधीकोभीआड़ेहाथोंलिया गृहमंत्रीनरोत्तममिश्रानेकहासंस्कारधानीजबलपुरमेंविश्वकीसबसेबड़ीराजनीतिकपार्टीभाजपाकेराष्ट्रीयअध्यक्षजेपीनड्डाआयेहैंनड्डाजीमेरेआग्रहपरनिवासपधारेइसकेइसकेलिएमैंउनकाहृदयसेआभारीहूंभाजपाकोरग्रुपकीबैठकहोगीजिसमेसमसामयिकविषयपरचर्चाहोगीइसदौराननरोत्तममिश्रानेकांग्रेसपार्टीकोआड़ेहाथोंलेतेहुएकहाकिकांग्रेसमेंगांधीपरिवारपरिवारवादकापोशाकहैआजकेसमयमेंकांग्रेसकेपासकार्यकर्तानहींबल्किनेताहीबचेहैइसलिएप्रदेशमेंहोरहेस्थानीयचुनावोंमेंकांग्रेसमेंवंशवादहीदेखनेकोमिलेगा उन्होंनेकहाछत्तीसगढ़औरराजस्थानकेलोगकांग्रेसकोलाकरभुगतरहेहैजनतानेकांग्रेसकाझूठलिखितमेंसुनाभीहैऔरपढ़ाभीहै कांग्रेसकीअंतरिमराष्ट्रीयअध्यक्षसोनियागांधीऔरराहुलगांधीकोलेकरमिश्रानेकहाकीअगरइन्होनेनेशनलहेराल्डकेसमेंकुछ तोउसे स्पष्टकरेंकांग्रेसनेतृत्वपरविधायकोंकीआस्थानहींहैसवालयहहैकीकांग्रेसमेंहीचुनावकेसमयबेड़ाबंदीक्योंहोतीहैआजकेसमयकांग्रेसकेपासचुनावीरैलीकेलिएलोगनहींहै तभीकांग्रेसकेनेताभाजपाकेरैलीमेंउमड़ीभीड़कोलेकरबौखलारहेंहैहार्दिकपटेलकेभाजपामेंआनेपरमिश्रानेकहा हार्दिकपटेल काभाजपामें स्वागतहैउन्होंनेआपपरनिशानासाधतेहुएकहाकिदिल्लीऔरपंजाबकेलोगोंकोअपनेस्वास्थ्यकाख्यालरखनाचाहिएक्योंकिउनकेस्वास्थ्यमंत्रीभ्रष्टाचारमेंलिप्तहै
Dakhal News
सिंधिया : पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदला ,प्रदेश में जल्द शुरू होंगी नई फ्लाइटें जबलपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गरीब कल्याण सम्मेलन में कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा को अवसर में बदला जो देश विदेशों से वैक्सीन मंगवाता था वही देश अब 18 देशों को स्वदेशी वैक्सीन निर्यात कर रहा है देश में 75 वर्षों में जो नहीं हुआ, वह पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 वर्षों में कर दिखाया गया है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मोदी है तो सब संभव है देश में 1860 के पुराने कानून बदले गए कृषि क्षेत्र में 255 मीट्रिक टन के उत्पादन को 315 मीट्रिक टन तक पहुँचाया गया उन्होंने कहा कि पारदर्शिता,जिम्मेदारी और जवाबदेही तय कर भारत को विश्व पटल पर लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर-बिलासपुर के बीच 72 सीटर फ्लाइट शुरू कर रही है सिंधिया ने कहा प्रदेश में नई फ्लाइट शुरू की जा रही है उसी कड़ी में जबलपुर में भी एक नई फ्लाइट शुरू की जा रही है जबलपुर के विधायकों और सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से नई फ्लाइट का शुभारंभ किया गया है जबलपुर में पहले 5 शहरों तक फ्लाइट चलाई जा रही थी पर उसे भविष्य मेंबढ़ाया जाएगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नई फ्लाइट को विभिन्न शहरों से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है
Dakhal News
जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस भाई बहन की पार्टी,भाजपा शिवराज ,वीडी शर्मा के साथ लड़ेगी चुनाव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की की योजनों को लेकर कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं के चलते गरीबी घटी है देश में कोरोना के बाद भी आज जीडीपी अच्छी स्थिति में हैं नड्डा ने इस मौके पर कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधाभोपाल दौरे पर आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल ग़ांधी को ED के नोटिस पर कहा की चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं उन्होंने कहा राहुल गांधी न तो इंडियन, न नेशनल, न कांग्रेस के रह गए हैं कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी है राहुल की भारत में कोई सुनता नहीं है इसलिए वे लंदन जाकर बोलते हैं कांग्रेस, कमीशन, करप्शन साथ-साथ चलते हैंजेपी नड्डा ने कहा शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की जोड़ी के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा शिवराज जी के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है जम्मू कश्मीर को लेकर BJP अध्यक्ष ने कहा- अब वहां चुनाव शांति से हो रहे हैं इसीलिए वहां के नेताओं में फ्रस्ट्रेशन हैभारत सरकार जम्मू-कश्मीर को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए कटिबद्ध है CAA पर कहा- यह कॉमन सिटीजन को टच नहीं करता जो लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से रिलीजियस बेसिस पर भारत आए हैं, उनको सिटिजनशिप राइट देने के लिए लाया जा रहा है जेपी नड्डा ने कहा कोरोना काल में जब नेता ट्विटर पर मिलते थे, उस समय भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच काम किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 करोड़ 74 लाख परिवार और गरीब लोगों को 5 लाख रुपए का सालाना हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत देने का काम किया है गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मध्य प्रदेश में 43.53 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया है उन्होंने नेताओं के रिश्तेदारों को जिम्मेदारी देने को लेकर कहा की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी
Dakhal News
रामलल्लू वैश्य,राजीव रंजन मीणा द्वारा शिलान्यास सिंगरौली में रामलल्लू वैश्य ने अधिकारियों कर्मचारियों के आवास का भूमिपूजन कियासिंगरौली जिले के अधिकारी कर्मचारी कुछ तो किराए के मकानों में रह रहे हैं कुछ एनटीपीसी विंध्यनगर व एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं मे निर्मित आवासों में रह रहे हैंबताया जा रहा है कि ढाई वर्षो में यह आवास बनकर तैयार हो जाएगाजिनके निर्माण की देख रेख मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड करेगासिंगरौली जिले के गठन के 14 वर्ष बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास की कमी जल्दी ही पूरी होने वाली हैसिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य व सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के प्रयास सेमध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना अंतर्गत 148 आवास की स्वीकृति मिली है...जिनकी लागत 30 करोड़ 39 लाख रुपए हैजिसके निर्माण के लिए शिलान्यास सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ,देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा कलेक्टर राजीव रंजन मीना सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह अपर कलेक्टर डीपी बर्मन की उपस्थिति मे हुआसिंगरौली में अब तक अधिकारी कर्मचारी कुछ तो किराए के मकानों में रह रहे हैंकुछ एनटीपीसी विंध्यनगर व एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं मे निर्मित आवासों में रह रहे हैंउसी कमी को पूरा करने के लिए इस योजना के अंतर्गत भूमि पूजन किया गया हैइन आवासों को बनाने का ठेका समदड़िया बिल्डर को मिला हैजानकारी के मुताबिक ढाई वर्षो में यह आवास बनकर तैयार हो जाएगा
Dakhal News
राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा को कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा तन्खा पार्टी के सीनियर लीडर है इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का धन्यवाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सदस्य के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा वे पार्टी के सीनियर लीडर हैं उनको फिर से नॉमिनेट किया गया है हाईकमान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इसके लिए बधाई और धन्यवाद तन्खा का नॉमिनेशन सोनिया गांधी और कमलनाथ की सहमति से हुआ है उन्होंने पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय कांग्रेस की बहुत मदद की अब हम उनके साथ मिलकर जो मिशन है उसकी तैयारी करेंगे इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अरुण यादव और उनका परिवार कांग्रेस का निष्ठावान सेवक और सदस्य है
Dakhal News
कांग्रेस ने हमेशा हिन्दुओं को बदनाम किया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेवक़ूफ़ हिन्दू वाले बयान पर... विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ को उनके बयान के लिए माफ़ी मांगने को कहा है उन्होंने कहा मुस्लिम चाटुकारिता में कांग्रेस अंधी हो चुकी हैइसलिए वह हमेशा से हिन्दुओ को अपमानित करती आयी हैकमलनाथ के बेवक़ूफ़ हिन्दू वाले बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहाकी मुस्लिम चाटुकारिता में कांग्रेस अंधी हो चुकी हैइसलिए वह हमेशा से हिन्दुओ को अपमानित करती आयी हैश्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस जिसने हिन्दुओ को बदनाम करने का काम किया हैउसीकांग्रेस के जिम्मेदार नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हिन्दुओ को बेवकूफ बता रहे हैक्या कथा भागवत का पाठ करने वाले, गंगा स्नान करने वाले ,श्रीराम की जय जय कार करने वाले हिन्दू क्या बेवकूफ हिन्दू हैकमलनाथ को अपने बयान पर साधु संतों से और करोड़ो हिन्दुओ से माफी मांगनी चाहिए
Dakhal News
मिश्रा : कमलनाथ सुविधाभोगी हिन्दू हैं ,मस्जिद में क्यों मंदिर मिल रहे बहस हो गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के हिन्दू वाले बयान पर एक बार फिर निशाना साधा उन्होंने कहा कमलनाथ जी को बार बार प्रमाण क्यों देना पड़ रहा हैये वही कमलनाथ हैं जो ज्ञानवापी पर चुप हैंउन्होंने कहा ये सुविधाभोगी हिन्दू हैंतुष्टीकरण की राजनीति करते हैं इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार को भी आड़े हाथों लिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई भी जो पढ़ेगा वो टॉप करेगा जो पढ़ेगा वो बढ़ेगा लेकिन जो दिग्विजय सिंह से दीक्षा लेगा और कन्हैया कुमार की संगति में आएगा वो बिहार में जमानत जब्त कराएगा नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के हिन्दू हूँ बयान को लेकर कहा कि कमलनाथ को बार बार ये प्रमाण क्यों देना पड़ रहा है उन्होंने कहा ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं ये वही कमलनाथ हैं जो कश्मीर पर चुप रहे , ज्ञानवापी और दिल्ली दंगों में चुप रहे ये सुविधाभोगी हिन्दू हैं मस्जिदों में मंदिर निकलने को लेकर उन्होंने कहा की इस बात की बहस होनी चाहिए की आखिर मस्जिदों में हिन्दू मंदिर निकल क्यों रहे हैं सत्य सामने आना चाहिएराज्यसभा नामांकन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कीभाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है भाजपा सिर्फ कहती नहीं है करके भी दिखा दिया बहन कविता पाटीदार जिला पंचायत रही हैऔर सुमित्रा वाल्मीकि पार्षद होने के बाद संसद में जा रही है उन्होंने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को लेकर कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैंउनकी कांग्रेस में अनदेखी हो रही हैवहीं नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह को लेकर भी उन्होंने कहा की गोविन्द सिंह को जैसी सुरक्षा चाहिए वैसी दी जाएगी
Dakhal News
पीसी शर्मा ने आयोजकों को जमकर सुनाई खरी-खोटी कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में विवाद हो गया अधिवक्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा नाराज हो गए पीसी शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी नहीं देने पर आयोजकों को खरी खोटी सुना दी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन को लेकर नाराजगी जाहिर की सम्मेलन में दौरान वे अपना आपा खो बैठे उन्होंने आयोजकों को जमकर खरी खोटी सुना दी उन्होंने कहा आयोजकों ने उन्हें इस सम्मेलन की जानकारी नहीं दी पीसी शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आयोजकों के साथ जमकर भड़ास निकली आपको बता दें की कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन की जानकारी सभी नेताओं को दी गई थी लेकिन आयोजकों की भूल की वजह से यह जानकारी पीसी शर्मा को नहीं दी गई जिससे पीसी शर्मा भड़क गए
Dakhal News
गर्व है की मैं हिन्दू हूँ लेकिन बेवकूफ नहीं,धर्म राजनीति का आधार नहीं होना चाहिए भाजपा ने अक्सर कांग्रेस और कमलनाथ को हिन्दू विरोधी बताने की कोशिश की लेकिन इसको लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की मैं गर्व से कहता हूँ की मैं हिन्दू हूँ इस दौरान उन्होंने ये भी कहा की वे हिन्दू हैं लेकिन बेवक़ूफ़ नहीं हम अपने धर्म को राजनीति का आधार नहीं मानते धर्म की राजनीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वे धर्म को अपने परिवार के साथ मानते हैं धर्म राजनीति का हिस्सा नहीं है धर्म राजनीति का आधार नहीं होना चाहिए धर्म को अपनों के साथ मनाना चाहिए धर्म हमारी अपनी प्रार्थनाएं है हम धर्म को डिबेट नहीं बनाते उन्होंने कहा हर जगह विवाद हो रहा है अब भाषा विवाद तमिलनाडु में शुरू हो गया है हमें राजनीतिक परिवर्तन को दूसरों को समझाना है
Dakhal News
पंजाब में सरकार बनते ही दो बड़ी घटनाएं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की सर्वे वाली रिपोर्ट पर पलटवार करते हुए कहा की सर्वे वाले ने भी आधी रिपोर्ट दी है हकीकत में किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं है उन्होंने कहा हमने और न ही सरकार ने कमलनाथ को बेवक़ूफ़ माना है यह उनका निजी मामला है गृहमंत्री मिश्रा ने सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए केजरीवाल को ज़िम्मेदार ठहराया है मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की सर्वे वाले ने भी आधी रिपोर्ट दी है असल में किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं है कमलनाथ के बेवक़ूफ़ वाले बयान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की हमने तो उन्हें कभी बेवक़ूफ़ नहीं माना और न हे सरकार ने माना यह उनका निजी मामला हैं लेकिन हां वे स्वयं को हिन्दू बताने के लिए इस मंच का उपयोग कर रहे है वो गलत है उन्होंने कहा राहुल गांधी और कमलनाथ चुनावी इच्छाधारी हिंदू हैं चुनाव के समय ही इन्हें हिन्दू याद आता है मूसेवाला की हत्या पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शुक्र है दिल्ली की पुलिस केजरीवाल के हवाले नहीं है नहीं तो वह भी नहीं संभाल पाते पंजाब में सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं...और दो बड़ी घटनाएं हो गई कॉमेडियन कॉमेडी अच्छी कर सकता है पर सरकार चलाना अलग बात है
Dakhal News
गोयल :दिल्ली पंजाब की तरह मप्र में बदलाव होगा पंकज :प्रदेश की जनता मान रही आप को विकल्प आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी मुकेश गोयल भोपाल दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा और कहा की पंजाब जीत के बाद पूरे देश में आप की लहर है उन्होंने कहा पंकज सिंह की अध्यक्षता में पार्टी चुनाव में उतरेगी नगरीय निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा जायेगा मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे आप के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा की जिस तरह दिल्ली और पंजाब में बदलाव हुआ है इसी तरह मध्यप्रदेश में भी सरकार बदलने की जरूरत है उन्होंने कहा आप पार्टी में भ्रष्टाचार की जगह नहीं है जिसका उदाहरण है पंजाब में कमीशन की बात मंत्री को हटाया जाना उन्होंने कहा पंकज सिंह ने प्रदेश में हर परिस्थिति में काम किया है उन्होंने संगठन को मजबूत किया है गोयल ने कहा पार्टी का पहला लक्ष्य पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर है उन्होंने कहा हम यहाँ प्रचंड बहुमत से जीतेंगे इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को निशाने पर लिया उन्होंने कहा शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है समाज के हित के काम नहीं किये जा रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां आप को दबाने में लगी हुई है कई हथकंडे अपनाए जाते हैं उन्होंने कहा हम ईमानदार और काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पंचायत और निकाय चुनाव में समर्थन देंगे समाज से जुड़े काम किये जायेंगे नगरीय निकाय में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी निकाय चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं प्रदेश की जनता आप को विकल्प तौर पर देख रही है
Dakhal News
गोयल :दिल्ली पंजाब की तरह मप्र में बदलाव होगा पंकज :प्रदेश की जनता मान रही आप को विकल्प आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी मुकेश गोयल भोपाल दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा और कहा की पंजाब जीत के बाद पूरे देश में आप की लहर है उन्होंने कहा पंकज सिंह की अध्यक्षता में पार्टी चुनाव में उतरेगी नगरीय निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा जायेगा मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे आप के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा की जिस तरह दिल्ली और पंजाब में बदलाव हुआ है इसी तरह मध्यप्रदेश में भी सरकार बदलने की जरूरत है उन्होंने कहा आप पार्टी में भ्रष्टाचार की जगह नहीं है जिसका उदाहरण है पंजाब में कमीशन की बात मंत्री को हटाया जाना उन्होंने कहा पंकज सिंह ने प्रदेश में हर परिस्थिति में काम किया है उन्होंने संगठन को मजबूत किया है गोयल ने कहा पार्टी का पहला लक्ष्य पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर है उन्होंने कहा हम यहाँ प्रचंड बहुमत से जीतेंगे इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को निशाने पर लिया उन्होंने कहा शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है समाज के हित के काम नहीं किये जा रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां आप को दबाने में लगी हुई है कई हथकंडे अपनाए जाते हैं उन्होंने कहा हम ईमानदार और काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पंचायत और निकाय चुनाव में समर्थन देंगे समाज से जुड़े काम किये जायेंगे नगरीय निकाय में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी निकाय चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं प्रदेश की जनता आप को विकल्प तौर पर देख रही है
Dakhal News
घायलों को पहुंचाया अस्पताल आष्टा में भाजपा नेताओं ने मानवता की मिसाल पेश की है उज्जैन से विदिशा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमे सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए जिन्हे भाजपा नेताओं ने अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया उज्जैन से विदिशा जा रहे एक ही परिवार के लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके चलते उसमे सवार चार लोग गंभीर रूप से घयल हो गए लोगों ने मदद के लिए डायल 108 पर कॉल किया लेकिन 108 को आने में समय लगता देख जनप्रतिनिधियों की वास्तविक सेवा ने घायलों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मानसिंह इलाई ने घायलों की मदद की भाजपा नेता मानसिंह इलाही ने अपनी कार में गंभीर घायल को भाजपा नेता उमेश शर्मा , मनोहर लाल पटेल और डॉक्टर इशरत खान की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया
Dakhal News
नएआरक्षणसेओबीसीसीटेंआधीहुई,आरक्षणपरराज्यसरकारनेकीसाजिश प्रदेशकांग्रेसअध्यक्षकमलनाथनेपंचायतचुनावकोलेकरसरकारपरनिशानासाधतेहुएकहाकी पंचायतचुनावोंमेंओबीसीवर्गकोपूराआरक्षणनहींमिला पूरेप्रदेशमेंओबीसीकोसिर्फ 9 से 13 फ़ीसदीहीआरक्षणमिलरहाहै नएआरक्षणसेओबीसीसीटेंआधीहुईहैं यहसरकारकीसाजिशहैपंचायतचुनावकोलेकरसियासतजारीहैपूर्वमुख्यमंत्रीकमलनाथनेआरोपलगातेहुएकहाकिजिलापंचायतसदस्यकेलिएप्रदेशमेंकुल 11.2 प्रतिशतआरक्षणमिलाहै जनपदपंचायतअध्यक्षमें 9.5 प्रतिशत , जनपदपंचायतसदस्यमें 11.5 प्रतिशतऔरसरपंचोंकेपदोंकोसिर्फ 12.5 फ़ीसदीआरक्षणमिला नएआरक्षणसेओबीसीसीटें आधीहुईहैं ओबीसीआरक्षणरद्दकरानेकीराज्यसरकारनेसाजिशकीहै उन्होंनेकहानगरीयनिकायचुनावोंमेंहमअपनेयोग्यउम्मीदवारउतारेंगे
Dakhal News
कानूनव्यवस्था , बिजलीकोलेकरहुएनाराज सीएम : जहांबेईमानीहो, वहांसख्तएक्शनलें मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहाननेशाजापुरप्रशासनकेसाथ बैठककी इसदौरानशिवराजनेकानूनव्यवस्थाऔरबिजलीविभागकीलापरवाहीपरनाराजगीजाहिरकी उन्होंनेकहाजहांबेईमानीहो, वहांहमकोतत्कालसख्तएक्शनलेनाचाहिए पुलिसकाअपराधियोंपरआतंकहोनाचाहिए मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहानकीशाजापुरप्रशासनकेसाथबैठकमेंमंत्रीइंदरसिंहपरमारसहितस्थानीयविधायकजुड़ेरहेमुख्यमंत्रीनेकानूनव्यवस्थाकोलेकरएसपीसेकड़ीनाराजगीव्यक्तकी ... उन्होंनेबैठकसेआईजीउज्जैनऔरडीजीपीकोजुड़नेकेलिएकहा शाजापुरमेंचोरीकीकई घटनाओंकोलेकरउन्होंनेनाराजगीव्यक्तकी मुख्यमंत्रीनेएसपीसेउनकेदौरे, एसडीओपीकेदौरों, टीआईकेदौरो, थानेमेंस्टाफकीसक्रियताकोलेकरविस्तृतजानकारीलीशिवराजनेगाडियांचोरीहोनेकीघटनाओंकोगंभीरतासेलिया डीजीपीसेचोरीकोसमाप्तकरनेकीकार्ययोजनाबनाने, चोरोंकेगिरोहकोजड़सेसमाप्तकरनेकेलिएकड़ेएक्शनलेनेकेनिर्देशदिएविद्युतविभागकीलापरवाहियोंकोलेकरभीमुख्यमंत्रीनेनाराजगीव्यक्तकी ट्रांसफार्मरफेलहोनेपरनएट्रांसफार्मरकीउपलब्धताहोनेकेबावजूदसमयपरनलगानेकोलेकरशाजापुरकेएसईउचितजवाबनहींदेपाएओवरलोडहोनेपरलगातारफॉल्टहोनेकानिराकरणनहोनाऔरलाइनमेंटेनेंसकोलेकरशिकायतप्राप्तहुईथीजिसपरमुख्यमंत्रीनेनाराजगीव्यक्तकी ,मुख्यमंत्रीशिवराजने विद्युतविभागकेएमडीकोबैठकसेजुड़नेकेनिर्देशदिए शिवराजनेकहायेनजररखियेकिकहां-कहांकरप्शनकीशिकायतेंहै कलेक्टरकेपासअपनीइंटेलिजेंसकाएकतरीकाहोनाचाहिए जहांबेईमानीहो, वहांहमकोतत्कालसख्तएक्शनलेनीचाहिए कुछचिन्हितमामलेमेंतोमुझेबतादेंतोउसकेलिएईओडब्लूहै उन्होंनेकहाकईजगह लोगोंकोहमनेसख्तसजादीहैं इसकोहमेंनिर्मूलकरनेकीकोशिशकरनाहै शिवराजनेएसपीसे थानोंकीजानकारीली उन्होंनेकहासारेथानोंकोइकट्ठाकरोबातचीतकरो उन्होंनेएसपीकोनिर्देशितकरतेहुएकहाकीरिकवरीनहींअभीआपकोशिशकरेंकिघटनाहीनहो पुलिसकाअपराधियोंपरआतंक इतनाहोनाचाहिएवोहिम्मतहीनकरेंयेठीकसेहोनाचाहिए इसदौरानउन्होंनेडीजीपी ,आईजीकोभीबैठकसेजुड़नेकोकहा
Dakhal News
छिंदवाड़ाकोकमलनाथमुक्तकरेंगे किसाननेताऔर प्रदेशकेकृषिमंत्रीकमलपटेलनेकांग्रेसपरनिशानासाधतेहुएकहाकी प्रदेशकोदोनोंहाथोंसेलूटनेकेबादकांग्रेसियोंकीविश्वसनीयताजनताकेबीचख़त्महोगईहै उन्होंनेकहाआगेआनेवालेसमयमेंहमछिंदवाड़ाकोकमलनाथमुक्तकरदेंगे कृषिमंत्रीकमलपटेलनेपूर्वमुख्यमंत्रीकमलनाथपरतंजकस्तेहुएकहाकी कमलनाथने अपनेकार्यकालमेंछिंदवाड़ामेंबैंडबाजाऔरमवेशी चरानेकाकालेजखोलाथा कांग्रेसनेदोनोंहाथोंसेलूटमचाई उन्होंनेकहासारेकांग्रेसीछिंदवाड़ाजाए औरबैंड- बाजाबजाकरमवेशियोंकोचरानेकीट्रेनिंगकमलनाथकेनेतृत्वमेंलें पटेलनेकहाकिछिंदवाड़ाकोआनेवालेसमयमेंहमकमलनाथमुक्तकरदेंगे वहांअबकमलनाथकीजगहकमलकाफूलखिलेगा
Dakhal News
यासीनमलिकपरकांग्रेसकाट्वीटनहींआया भैयाविदेशघूमरहे , लोगकांग्रेसछोड़रहे गृहमंत्रीनरोत्तममिश्रानेनिकायचुनावकोलेकरकहाकि नगरनिगममहापौरकेचुनावप्रत्यक्षप्रणालीसेहोंगे नगरपालिकाऔरपरिषदकेचुनावअप्रत्यक्षप्रणालीसेहोंगे प्रस्तावराजभवनकोभेजदियागयाहै इसदौरानउन्होंनेपूर्वसीएमकमलनाथकेबयानपरनिशानासाधाहै नरोत्तममिश्रानेकमलनाथकेबयानपरतंजकस्तेहुएकहाकि विलासिताछोड़नेकीबातवहकहरहेहैं जोकभीगाड़ीसेनीचेनहींउतरतेउम्रकातकाजाहै, वहजाभीनहींसकते।उन्होंनेकहाकमलनाथनेकभीसहीकहाहोतोबताएं कमलनाथद्वेषपूर्णआलोचनाकरतेहैं यासीनमलिककीसजापरउन्होंनेकहायासीनमलिकपरसोनियागांधी, राहुलगांधी, दिग्विजयसिंहकाट्वीटनहींआयाजिसेकांग्रेसपोषितकिया यासीनमलिककोकोर्टनेदोषीठहरायाहै वहखुदटीवीपरहत्याकीबातस्वीकारकरचुकाहैकांग्रेसनेताओंकेपार्टीछोड़नेपरनरोत्तममिश्रानेकहा 1 हफ्तेमें 3 नेताकांग्रेसछोड़करचलेगएहैं भैयाविदेशमेंघूमरहेहैंमध्यप्रदेशमेंतोकांग्रेसपहलेसेगिरीगिराईहै सतनामामलेपर मिश्रानेकहा इसमें 6 लोगगिरफ्तारहोगएहैं कार्रवाईभीहोगईहै पीएममोदीकेकार्यकालके 8 सालपूरेहोनेपरउन्होंनेकहा 8 सालमें 60 सालकीगलतियांसुधारीहैं 8 सालविकासकेविश्वासकेहैं धारा 370 हटाना, राममंदिरकानिर्माण, यह 8 सालकीनिशानीहै भारतमाताकामानपूरेविश्वमेंबढ़ाया
Dakhal News
आंगनवाड़ीगोदलेंअभियान कीशुरुआत आंदोलनसेजुड़ें ,बच्चोंकोनहोकोईकमी मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहाननेटीकमगढ़ केअधिकारियोंकेसाथबैठककीबैठकमेंजिलाप्रशासनसहितस्थानीयविधायक, प्रभारीमंत्रीविश्वाससारंगमौजूदरहे इसदौरानशिवराजसिंहचौहाननेप्रदेशवासियोंसेकहाबच्चेहमारेदेशकाभविष्यऔरवर्तमानहै स्वस्थ, शिक्षितऔरसंस्कारितबच्चेसमर्थराष्ट्रकानिर्माणकरतेहैंशिवराजने "आंगनबाड़ीगोदलेंअभियान" शुरूकियाहै उन्होंनेकहासमाजकोआंगनबाड़ीसेजोड़नेकाअभियान अबएकसामाजिकआंदोलनबनरहाहैमुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहाननेजिलाप्रशासनकेसाथमीटिंगमेंकहाकि प्रधानमंत्रीजीकेनेतृत्वमेंएकवैभवशाली, गौरवशाली, संपन्नसमृद्धऔरशक्तिशालीभारतकेनिर्माणकामहायज्ञचलरहाहैउसकीपूरीसफलताकेलिएजरूरीहैहमारेबच्चेपूर्णतास्वस्थरहे बच्चोंकोस्वस्थशिक्षितरखनेका आंगनवाड़ीएकमाध्यमहै उन्हेंबेहतरसंस्कारऔरग्रोथकामिले आंगनवाड़ीकेवलसरकारकीजवाबदारीनहींहैसरकारसंसाधनजुटारहीहै पोषणआहारभेजरहीहै व्यवस्थाजुटारहीहैलेकिन, समाजकीभीकोईजवाबदारीहैउन्होंनेकहाहमनेसोचाहैकि आंगनबाड़ीकेवलसरकारनचलाए सरकारकेसाथसमाजकोभीजोड़ाजाए इसलिएहमने "आंगनबाड़ीगोदलेंअभियान" प्रारंभकिया कईलोगोंनेआंगनबाड़ीगोदलीलेकिन, केवलएकव्यक्तिआंगनबाड़ीगोदक्योंले वोअपनाकामकरेंगेलेकिन, हमभीतोआंगनबाड़ीसेजुड़ेशिवराजसिंहनेनिर्देशितकियाकि आंगनबाड़ीमेंसंपूर्णपोषणआहारमिले , शिक्षादेनेकीव्यवस्थाठीकहो , खेलकूदकीव्यवस्थाकीजाएआजइसकीआवश्यकताहैआंगनवाड़ीमेंसंपूर्णसंसाधनोंकीव्यवस्थाकेलिएमैं, भोपालमेंहाथठेलालेकर निकलाथा बच्चोंकेलिएखिलौनेऔरअन्यसामग्रीएकत्रितकरनेकेलिएमैं, यहबतातेहुएभावविभोरहूं लोगोंने, दोनोंहाथखोलकरदिया मैंतोहाथठेलालेकरनिकलाथालेकिनखिलौनोंसेट्रकभरगएअनेकप्रकारकीसामग्रीआगई लाखोंरुपएकेचेकऔरकमिटमेंटआगएमैंआपसेविनम्रअपीलकरताहूंआपभीइसअभियानसेजुड़िए आपआंगनवाड़ीकीआवश्यकताओंकीपूर्तिमेंसहयोगकरसकतेहैंकिसानअनाजदे , व्यापारीसामग्रीदे , उद्योगपति, सामाजिककर्मचारी, अधिकारीअपने समर्थसेआंगनवाड़ीमेंकुछनाकुछजरूरदेंआंगनबाड़ीसेजुड़िए मतलबअपनेबच्चोंसेजुड़िएअपनेदेशकेभविष्यसेजुड़िए मुख्यमंत्रीनेकहाअगरआपनजापाएंतोकोईबातनहींहैमैंउनसे, आह्वानकररहाहूंजोबच्चोंकेलिएसामानइकट्ठाकरनेकेलिएनिकलसकतेहैजैसेमैंभोपालमेंनिकला आपअपनेशहर, गांवमेंनिकलिएसामग्रीएकत्रितकीजिएऔरआंगनवाड़ीमेंभेंटकीजिए आइए! संकल्पकरेंहरबच्चासम्पूर्णस्वस्थहोगा कोईअंडरवेटनहींरहेगा, आंगनबाड़ीमेंपोषणआहारकीकमीनहींरहेंगी
Dakhal News
समरस पंचायतें बनाने की हो पहल निर्विरोध पंचायत चुनाव पर दिया ज़ोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और नरसिंहपुर जिले की बैठक ली...बैठक में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रभुराम चौधरी , प्रभारी मंत्री विजय शाह मौजूद रहेइस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व् मंत्री से कहा की... अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायतें बनाने की पहल करे जहां निर्विरोध चुनाव होमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और नरसिंहपुर जिले की बैठक बैठक में उन्होंने निर्विरोध पंचायत चुनाव पर ज़ोर डाला हैमुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रभुराम चौधरी से कहा की पंचायत के चुनाव होने वाले हैंआप देखें, कुछ पंचायत 'समरस पंचायत' घोषित हों जिनमें निर्विरोध चुनाव होंआप पंचायत के लोगों को जोड़ें, उन्हें प्रोत्साहित करेऐसी पंचायतो में हम प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट करने के प्रयास करेगेचौहान ने निर्विरोध पंचायत चुनाव पर ज़ोर देते हुए कहा...क्या हम कुछ पंचायतों को प्रेरित कर सकते हैं निर्विरोध चुनाव के लिए उन्हें हम "समरस पंचायत" कहेंगे समरस पंचायतों में कुछ सुविधाएं हम देंगे जैसे, वहां विभिन्न योजनाओं के जितने भी हितग्राही हैं सभी को आउट ऑफ द वे जाकर एक साथ लाभान्वित कर देंगे उन्होंने कहा पंचायत के चुनाव में कई बार लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ता हैएक कोशिश ये हो की कुछ पंचायत ऐसी हो जो आपसी सहमति से बने यानी "समरस पंचायत " हो वहां चुनाव नहीं होंगे हम मिलकर तय करेंगेऐसे गांव में हम गरीब कल्याण और बाकी योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट कर देंगेशिवराज ने कहा "मैं मानता हूं कठिन काम है" लेकिन, कई जगह हो सकता है और जहां हो सकता हैं वहां आप लोग करो
Dakhal News
निकाय चुनाव में 27% आरक्षण की मांग निआरक्षण पर ओबीसी फ्रंट का ज्ञापन निकाय चुनाव में 27% आरक्षण की मांग निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझता नहीं दिख रहा आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग नाखुश है पिछड़ा वर्ग फ्रंट ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा पिछड़ा वर्ग ने निकाय चुनाव में 27% आरक्षण की मांग की है पिछड़ा वर्ग का मानना है की मध्य प्रदेश की 62% आबादी का हिस्सा पिछड़ा वर्ग है और उसके साथ अन्याय किया जा रहा है जो की बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस दौरान ओबीसी वर्ग ने कोलोजियम सिस्टम को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए ओबीसी वर्ग ने आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और जनसंख्या के अनुसार आरक्षण देने की मांग की हैकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझता नहीं दिख रहा आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग नाखुश है पिछड़ा वर्ग फ्रंट ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा पिछड़ा वर्ग ने निकाय चुनाव में 27% आरक्षण की मांग की है पिछड़ा वर्ग का मानना है की मध्य प्रदेश की 62% आबादी का हिस्सा पिछड़ा वर्ग है और उसके साथ अन्याय किया जा रहा है जो की बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस दौरान ओबीसी वर्ग ने कोलोजियम सिस्टम को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए ओबीसी वर्ग ने आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और जनसंख्या के अनुसार आरक्षण देने की मांग की है
Dakhal News
शिकायतपरपुलिसनेनहींकीकोईकार्रवाई कार्रवाईकोलेकरसीएम , गृहमंत्रीसेगुहार मध्यप्रदेशमेंधर्मांतरणकोलेकरलगातारखबरेंआरहीहैं पन्नामेंएकमहिलाने सरपंचपरजबरनधर्मपरिवर्तनकरनेकोलेकरदबावबनानेकाआरोपलगायाहै महिलानेबतायाकीइसकीशिकायतउन्होंनेपुलिससेकीलेकिनपुलिसनेमहिलाकोहीकटघरेमेंखड़ाकरदिया जिसकोलेकर उन्होंने सीएमशिवराज , गृहमंत्रीनरोत्तमऔरभोपालडीजीपीसेकार्रवाईकीगुहारलगाईपन्नासेजबरनधर्मांतरणकामामलासामनेआयाहैमहिलाने कटरीगाँवकेसरपंचमंसूरखानपरजबरनधर्मांतरणकरनेकादबावबनानेकाआरोपलगायाहैमहिलानेइसकोलेकरमुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहान , गृहमंत्रीनरोत्तममिश्राऔरडीजीपीकोआवेदनदियाहै महिलानेअपनेआवेदनमेंलिखाहैकीमंसूरखानउसकोरोकताहै औरउसकेसाथछेड़खानीकरताहै उसकेसाथजबरनशारीरिकसंबंधबनानेकीकोशिशकीगई महिलानेबतायाकीमंसूरखानकहताहैकीवोउसकोअपनीपत्नीबनाएगा उसे धर्मपरिवर्तितकरमुस्लिमधर्मअपनानेकादबावबनायाजारहा।महिलानेबतायाकीजबउसनेइसकीशिकायतथानेमेंकीतो पुलिसनेभीउसकासाथनहींदिया कार्रवाईकरनेकीजगहउसेहीकटघरेमेंखड़ाकरदियागया थानाप्रभारीनेउसका मोबाइललेकरसबूतकोडिलीटकरदियाउसकेसाथअभद्रताकीगईधर्मपरिवर्तनकादबावबनानेऔरपुलिसकेनहींसुननेपरमहिलालगातारभटकरहीहैमहिलाकीशिकायतनहींसुनेजानेपरमहिलानेसाहसकापरिचयदियाऔरदबंगोंकीशिकायतकरनेभोपालपहुंचीहै महिलाअपनेपरिवारकेसाथदरदरभटककरसंबंधितलोगोंसेशिकायतकररहीहैमहिलानेसरपंचऔरपुलिसकेकार्रवाईनकरनेकीशिकायतकीहै समयरहतेअगरजांचकीजातीहैऔरइसमेंकार्रवाईहोतीहैतोशायदमहिलाकोन्यायमिलपाएगा
Dakhal News
नरोत्तमनेदियाट्रेडपुलिसवालोंकोभरोसा ट्रेडपुलिसमेंपदस्थआरक्षकोंने गृहमंत्रीनरोत्तममिश्राकोआवेदनदिया ट्रेडपुलिसनेमांगकीहैकीउनकोग्राउंडड्यूटीपरभेजाजाय इसकोलेकरनरोत्तममिश्रानेट्रेडपुलिसकीमांगपरविचारकरनेकाआश्वासनदियाहैपुलिसमेंआरक्षकट्रेडमैनकेपदपरकार्यरतआरक्षकोंनेउन्हेंआरक्षकग्राउंडड्यूटीमेंसंविलियनकरनेकीमांगकीहै मध्यप्रदेशकेसभीट्रेडआरक्षकोंनेगृहमंत्रीनरोत्तममिश्रासेइससम्बन्धमेंमुलाकातकी औरआवेदनदियाजिसपरनरोत्तममिश्रानेउन्हेंआश्वासनदियाहैकीइसपरविचारकियाजाएगा आपकोबतादें 2013 तकट्रेडपुलिसआरक्षकोंकोग्राउंडड्यूटीपरभेजदियाजाताथा लेकिनअबउनकोजीडीनहींदीजारहीहै करीब 9 सालसेइसपररोकलगीहुईहै जिसकेचलतेवेआवेदनलेकरगृहमंत्रीकेपासआयेथे गृहमंत्रीकेआश्वासनकेबादट्रेडपुलिसनेख़ुशीजाहिरकीहै
Dakhal News
कांग्रेसनेताठेलालेकरखिलौनाबांटनेनिकले मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहानकेबच्चोंकेलिएखिलौने मांगनेकोलेकरअबसियासतशुरूहोगईहै सीएमकेआयोजनकेविरोधमेंकांग्रेसनेतापीसीशर्माने ठेलायात्रानिकाली वेविट्ठलमार्केटमेंट्रैक्टरसेहाथठेलालेकरनिकले औरसीएम के हाथठेले आयोजनकाविरोधजताया ठेलाधकेलनेऔरबच्चोंकेलिएखिलौनेइकट्ठेकरने कोलेकरअबराजनीतिशुरूहोगईहै एकतरफ़मुख्यमंत्रीशिवराज राजधानीभोपालकेअशोकागार्डनइलाकेसहितअन्यजगहोंपरहाथठेलालेकरगरीबबच्चोंकेलिएखिलौनेबटोरनेनिकले वहीउससेपहलेहीभोपालकेकांग्रेसविधायकऔरपूर्वमंत्रीपीसीशर्मानेसोमवारकोअपनीविधानसभाकीआगंनबाड़ीमेंबच्चोंकोखिलौनेबाँटे खिलौनेकेइसमुद्देपरजमकरसियासीबहसभीछिड़ीहुईहै मंगलवारसुबहपीसीशर्मानेट्रक्टरमेंठेलेबांधकरमुख्यमंत्रीकेठेलाअभियानकामजाकउड़ाया शर्माट्रेक्टरपरकईसारेठेलेबांधकारसड़कोंपरनिकले
Dakhal News
1000 लड़कोंपर 1021 बेटियांउत्सवकाविषय मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहानने मंदसौरऔरझाबुआप्रशासनकेसाथ बैठककी बैठकमेंस्थानीयविधायकसहितमंत्रीहरदीपसिंहडंग, जगदीशदेवड़ामौजूदरहे इसदौरान शिवराजयोजनाओंकोलेकरचर्चाकी औरप्रशासनकोदिशानिर्देशदिए सेक्सरेशियो कीबेहतरस्थितिकोलेकर उन्होंनेकहाकीमंदसौर कासेक्स रेशियो 1000 लड़कोंपर 1021 बेटियांहोनाउत्सवकाविषयहैइसेउत्सवकेतौरपरमनाएं मैंभीउसमेशामिलहोनेआऊंगा मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहनेतड़केही मंदसौरऔरझाबुआ प्रशासनकेसाथरूटीनबैठककी जहाँमंदसौरकलेक्टरनेबतायापेयजलकीस्थितिसंतोषजनकहै कहींसंकटनहींहै नएबोरप्रतिबंधितहै नलजलकेतहत 192 प्रोजेक्टकामकररहेहैं वहींपेयजलप्रोजेक्टकेचलते लोगोंकीपरेशानीकोलेकर सीएमनेइससंबंधमेंविस्तृतजानकारीदेनेकेनिर्देशदिएहैं सीएमने सीतामऊनलजलयोजनाकेसंबंधमेंशिकायतआनेपरकंपनीकोपेमेंटनाकरनेकेनिर्देशदिए शिवराजनेकहाबच्चेकुपोषित नारहे, बच्चेस्वस्थरहेंइसलिएमैंआंगनबाड़ीकेलिएसामानएकत्रितकरनेनिकलूंगाउन्होंनेकहा अफीमऔरडोडाचूराकेकारणअंतरराष्ट्रीयतस्करसक्रियरहतेहैंमेरेनिर्देशहैकिइन्हेसख्तीसेकुचलदो लवजिहाद, धर्मांतरण, पशुतस्करीकेमामलों कोगंभीरतासेलेंगुंडे, बदमाश, माफियापरकार्रवाईजारीरहे मुख्यमंत्रीचौहाननेमंदसौर कासेक्स रेशियो 1000 लड़कोंपर 1021 बेटियांहोनापरकहाये उत्सवकाविषयहै मुख्यमंत्रीचौहाननेझाबुआजिलेकेनवाचारोंकीप्रशंसाकी औरजिलाप्रशासनसेसभीनवाचारोंकीरिपोर्टमंगाई जल्दहीझाबुआकलेक्टरझाबुआमेंहुएनवाचारोंकाप्रजेंटेशनसीएमओसहितअन्यजिलोंकोदेंगे झाबुआमें असेअक्षरअभियान , प्रौढ़शिक्षा ,रात्रिचौपाल ,प्रशासनआपकेद्वारकीजानकारीली शिवराजनेअन्नदानकार्यक्रमकीसराहनाकी
Dakhal News
गृहमंत्रीडॉकटरनरोत्तममिश्रानेकांग्रेसकेखिलौनेएकत्रितकरनेपरतंजकसाऔरकहा पहलेकांग्रेसयहबताएखिलौनेआगनवाड़ीकेलिएएकत्रितकररहेहैंयाराहुलगांधीकेलिए डॉकटरनरोत्तममिश्रानेसीएमशिवराजकेखिलौनेएकत्रितकरनेपरकहा कुछबच्चोंकेपासखिलौनेहीखिलौनेहैंकुछबच्चोंकेसपनेहैंखिलौनेइसलिएसभीबच्चोंकोखिलौनेऔरजरूरतकासामानमिलेऔरसमाजकोजागरूककरनेकेलिएआजमुख्यम्नत्रीशिवराजसिंह हाथठेलालेकरनिकलरहेहैं मिश्रानेकहाकमलनाथनेराष्ट्रीयअध्यक्षसेकर्जामाफीकाझूठबुलवायाघोषणापत्रमें अबकमलनाथकुछबोलनेलायकनहींहैं कईजिलोंमेंकांग्रेसविधायकनहीं हैं, बहुतजल्दऐसेजिलेसभीहोनेवालेहैंजहाँकांग्रेसविधायकहोंगेहीनहीं मिश्रानेकांग्रेसकेखिलौनेएकत्रितकरनेपर सवालकियाकिकांग्रेसयहबताएखिलौनेआगनवाड़ीकेलिएएकत्रितकररहेहैंयाराहुलगांधीकेलिएदिग्विजयसिंहपरनिशानासाधतेहुएउन्होंनेकहा दिग्विजयसिंहपहलेभीऐसेट्वीटकरचुकेहैं, समाजकैसेटूटेदेशकैसेटूटेइसीमेंदिग्विजयसिंहलगेरहतेहैं कांग्रेसकेअभियानपर उन्होंनेकहाजैसेपहलेकांग्रेसकेअभियानोंकाहश्रहुआहैऐसेहीइसअभियानकाभी होगा
Dakhal News
ब्राह्मणसमाजकाबतायागृहमंत्रीडीजीपीसीएम बयानकोलेकर सियासीहलचलहुईशुरू ग्वालियरमेंकांग्रेसविधायकप्रवीणपाठकनेगृहमंत्रीनरोत्तममिश्रा केप्रतिअपनाप्रेमप्रकटकिया ब्राह्मणसमाजकेएककार्यक्रममेंप्रवीणपाठक नरोत्तममिश्राकीजमकरतारीफकी पाठकनेनरोत्तमको ब्राह्मणसमाजकागृहमंत्री, डीजीपीऔरमुख्यमंत्रीतकबतादिया प्रवीणपाठककेइसबयानकेबादसियासीमहकमेमेंहलचलशुरूहोगईहै दरअसलरविवारको ग्वालियरमेंमहाराजबाड़ेपरभगवानपरशुरामकेचलसमारोहकाआयोजनकियागयाथा आयोजनमें गृहमंत्रीडॉनरोत्तममिश्राकेसाथऊर्जामंत्रीप्रदुमनसिंहतोमरभीपहुंचेथे जहांग्वालियरदक्षिणविधानसभासेकांग्रेसविधायकप्रवीणपाठकभीमौजूदथे इसदौरान प्रवीणपाठकनेमंचपरखड़ेहोकरगृहमंत्रीडॉनरोत्तममिश्राकीतारीफमेंकईबातेंकहीं उन्होंने नरोत्तममिश्राकोब्राह्मणसमाजकागृहमंत्री, डीजीपीऔरमुख्यमंत्रीभीबतादियाइसकेसाथहीउन्होंनेकहाकिहमारेसमाजकेगृहमंत्रीनहींबदलेंगे बीजेपीमंत्रीकेप्रतिप्रेमदेखकरअबचर्चाओंकाबाजारगर्महै कांग्रेसविधायककोलेकरतरह-तरहकेकयासभीलगाएजारहेहैं कुछलोगतोयहमानकरचलरहेहैंकिकांग्रेसविधायकप्रवीणपाठकबीजेपीकेप्रतिनरमरुखरखतेहैं औरबीजेपीकेप्रतिउनकाप्रेमभीदेखनेकोमिलरहाहै जोभविष्यमेंहोनेवालेफेरबदलकीतरफइशाराकररहाहै
Dakhal News
भाजपा ने पेट्रोल डीजल के दाम कम कियेहिंदू धर्म पर ही क्यों शांति समिति की बैठक गृहमंत्रीडॉक्टरनरोत्तममिश्रानेकांग्रेसनेताराहुलगांधीपरनिशानासाधतेहुएकहाकीपहलेराहुलगांधीनेराममंदिरपरसवालउठाएअबराष्ट्रपरसवालउठारहेहैंउन्होंनेज्ञानवापीमस्जिदपरकहाकी हिंदूधर्मपरहीक्योंशांतिसमितिकीबैठकहोतीहैहमन्यायालयकेफैसलेकासम्मानकरेंगेनरोत्तममिश्रानेपेट्रोलडीजलकेदामोंकोलेकरकहाकीपेट्रोलकेदामकिसीकांग्रेसीनेतानेनहींकमकिएमोदीजीनेकिएहैं कांग्रेसी भाजपापरआरोपलगातेथेकिचुनावकेसमयदामकमकरतेहैं अभीतोदूरदूरतकचुनावनहींहैं कमलनाथनेघोषणापत्रमेंपेट्रोलडीजलकेदामकमकरनेकीबातकहीथीपरसरकारमेंआनेपरदामबढ़ादिएथेविवेकतंखाके बुलडोजरवालेबयानकोलेकरउन्होंनेकहाकीविवेकतन्खावकीलहैं वहजानतेहैं कोर्टकीजरूरतनिर्णयपरआतीहै परसरकारअपनेकामकरतीहै जहांबुलडोजरकीजरूरतहोतीहै वहांचलायाभीजाताहैउन्होंनेराहुलगांधीकोआड़ेहाथोंलेतेहुएकहाकी राहुल भलेहीअपनेआपकोहिंदूबतातेरहेंहैं लेकिनराहुलगांधीनातोरामकेहैंऔरनाराष्ट्रकेहैंउन्होंनेराष्ट्रपरसवालउठायाहै नरोत्तममिश्रानेमंकीपॉक्सपरकहाकीसभीजगहसरकारनिगाहरखेहैप्रदेशमेंअभीऐसीकोईस्थितिनहींहैआगेभीनहींहोगीऐसीउम्मीदहैफिरभीसतर्कताकेतौरपरसभीकोअलर्टकरदियाहैज्ञानवापीमामलेपरउन्होंनेकहा न्यायालयजोनिर्णयदेगाउसकाहमसम्मानकरेंगे हिंदूधर्मपरहीक्योंशांतिसमितिकीबैठकहोतीहै ज्ञानकाजिक्रउर्दूमेंकहांहैं
Dakhal News
गुंडोंबदमाशोंपरकार्रवाईकरनेकीखुलीछूट योजनाओंकीलीजानकारी , दिएदिशा निर्देश मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौहानने बड़वानीऔरराजगढ़कलेक्टरकीबैठकली शिवराजनेजिलोंमेंयोजनाओंकीजानकारीलीऔरदिशानिर्देश जारीकियेउन्होंनेगुंडोंबदमाशोंपरडटकरकार्रवाईकरनेकीखुलीछूटदी इसकेसाथ हीमाफियाओंके खिलाफकार्रवाईजारीरखनेकेनिर्देशदिए बैठकमेंशिवराज ने कहाकिराजगढ़आकांक्षीजिलाहैउन्होंनेपूछाएडॉप्टएनआंगनवाड़ीकीक्यास्थितिहैआंगनबाड़ीसेजनताकोजोड़दे, सरकारकेसाथसमाजभीजुटेजिससेसकारात्मकपरिणामआएगा पेयजलकीस्थितिकोलेकरकलेक्टरनेबतायाकिब्यावराकोछोड़करशेष जिलेमेंस्थितिठीकहै मुख्यमंत्रीनेनिर्देशदिएकी परिवहनकरकेभीपेयजलपहुंचानाहोतोपहुंचाएप्रशासननेबतायाकीग्रामीणक्षेत्रोंमें 8200 हैंडपंपहैजिसमेंज्यादातरकामकररहेहै 600 हैंडपंपमेंसुधारकार्यचलरहाहै , शेषकामकररहेहै, कुछस्थानोंपरपानीस्तरनीचेचलागयाहै जिससेकुछसमस्याएंबनीहुईहै शिवराजनेजिले मेंराशनवितरण , पीएमआवासयोजना ,मुख्यमंत्रीभू- आवासीयअधिकारयोजना ,मल्टीविलेजजलप्रदाययोजना , कचरालियाफूडप्रोसेसिंगयूनिट , अमृतसरोवर , आजीविकामिशन , महिलास्वसहायतासमूह , लाडलीलक्ष्मीयोजनाकीस्थितिकेबारेमेंजाना इसकेसाथहीजिलेमें लॉएंडऑर्डरआर्डरबनानेकेनिर्देशदिए उन्होंनेकहा कुछगांवमेंविवादबनरहाहैसमाजतोड़नेकेप्रयासहोरहेहैं समाजमेंखाईपैदानहो कार्रवाईकेसाथहीहमसद्भावभीपैदाकरें गाँव-गाँवमेंबैठककरें दादा-गुंडा-बदमाश-सफेदपोशपरडटकरकार्रवाईकरो मेरीखुलीछूटहै टीमबनाकरकामकरें।अधिकारियोंकोअच्छेकामकेलिएप्रेरितकरें उन्होंनेकहा प्रभारीमंत्रीजिलाप्रशासनकेसाथबैठें, समीक्षाकरें बड़वानीज़िलाकलेक्टरसे मुख्यमंत्रीशिवराजनेचर्चाकरतेहुए कईअहमनिर्देशदिए कलेक्टरनेबतायाकिनवाचार: कुपोषणदूरकरनेकेलिए मिशनउम्मीदचलायाजारहाहै हमने 'पहुँचअभियान' प्रारंभकियाहै, इसमेंगांवकाअमलासमग्रआईडीबनानेऔरअन्यकामकरतेहैं इसमौकेपरशिवराजनेकहाहमआंगनबाड़ीकोसमाजसेजोड़ें उन्होंनेराशनवितरण , अन्नपूर्णायोजना , गरीबकल्याणयोजना , पीएमआवास , पेयजलकी स्थिति , स्वामित्वयोजना , प्राकृतिकखेती ,अंकुरअभियान , सीएमहेल्पलाइन , जनजातीयसमाजकेलिए PESA एक्ट , सामुदायिकवनप्रबंधनऔरलॉएंडऑर्डरकीस्थितिकेबारेजानकारीलीशिवराजनेबड़वानीप्रशासनकीऔरकहा आपनेमिशनउम्मीद, पहुँचअभियानऔरअंकुरअभियानकेलिएआपकीमुक्तकंठसेप्रशंसाकरताहूँ
Dakhal News
मल्टी रोड कनेक्टिविटी से जोड़ना प्राथमिकता ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा निजात भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलैया मार्ग का लोकार्पण किया उन्होंने कहा इस मार्ग को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाएगा इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया कोलार को 3.77 करोड़ से बनी सड़क की सौगात मिली है सरदार पटेल मार्ग दूधिया रोशनी से रोशन हुआनवनिर्मित गिरधर परिसर से सलैया मार्ग का लोकार्पण विधायक रामेश्वर शर्मा ने कियाइस मार्ग को भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग के नाम से पहचाना जाएगा इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के 70 पोल लगाए गए है बिजली के खम्बो पर 190 लाइट लगाई गई है इस मौके पर शर्मा ने कहा कि सलैया को जोड़ने वाले इस मार्ग की मांग लंबे समय से थीइस मार्ग के निर्माण हो जाने से नागरिको को लंबा चक्कर नही लगाना पड़ेगा लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हुई इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया हैलगभग 3 लाख आबादी इस मार्ग पर सीधे तौर पर लाभान्वित होगीविधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार जहाँ बहुत तेजी से बसाहट जारी है ऐसे में कोलार के हर हिस्से को रोडकनेक्टिविटी से जोड़ना बहुत जरूरी हो गया है पहले पूरा कोलार एक ही रोड पर निर्भर था अब हमने कोलार को मल्टी रोड कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम किया है कोलार में ट्रैफिक जाम की समस्या उतनी ही विकराल थी जितनी कि सीवेज और पेयजल की परंतु इन सभी समस्याओं को हमपूरा करने की दिशा में सफल हुए है कोलार को भोपाल का सबसे सुंदर-स्वच्छ और सुविधा युक्त कोलार बनाने की दिशा में मेरे प्रयास लगातार जारीरहेंगे
Dakhal News
देश विरोधी बयान से देश भक्ति पर प्रश्न चिन्ह परिपक्व राहुल को अध्यक्ष बनाना चाह रही कांग्रेस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा की राहुल गांधी सबसे असफल , कुंठित , हताश और निराश नेता हैं विदेशी धरती पर राहुल गांधी बयान इसलिए दे रहे क्यूंकि उनकी कोई यहां सुनता नहीं है उन्होंने कहा कांग्रेस के कुछ नेता अपरिपक्क राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं अब तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कोई राष्ट्रभक्त विदेशी धरती में जाकर इस तरह देश विरोधी बयान नहीं देता हैअब देश में राहुल गाँधी की कोई सुनता नहीं है इसलिए वे विदेश जाकर अपनी हताशा और निराशा निकाल रहे हैंविदेश में बयान दे रहे हैं उन्होंने अपनी देशभक्ति और राष्ट्र निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया की जब वे कांग्रेस की सरकार में विदेश यात्रा पर गए थे तब उनसे विदेश में पूछा गया की क्या मनमोहन सिंह अंडर अचीवर प्रधानमंत्री हैं तो मेरा जवाब ये था की भारत प्रधानमंत्री कभी अंदर अचीवर नहीं हो सकता हमने कभी विदेश में भारत की आलोचना नहीं की लेकिन राहुल गांधी जैसे हताश और निराश नेता से उम्मीद ही क्या की जा सकती है उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस के कुछ नेता इन्ही अपरिपक्व नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं अब तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक है
Dakhal News
संभाग के संयुक्त कमिश्नर ने जांच शुरू की उमरिया में लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद अब मध्यप्रदेश शासन हरकत में आया है मामले में शहडोलसंभाग के संयुक्त कमिश्नर ने ददरौड़ी पंचायत की जांच की इस दौरान आवास सहित अन्य योजनाओं में पात्र और अपात्र हितग्राहियों के बयान भी लिए गए पीएम आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ जिसको लेकर अब प्रशासन इसकी जांच कर रहा हैमामला है उमरिया जिले के मानपुर ब्लाक के ददरौड़ी पंचायत का जहां पैसे लेकर आवास देने का रिवाज है इसमें सहमति भी बकायदा जनपद के अधिकारियों की होती है आवास घोटाले की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी एक बार फिर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से की जिसके बाद संभागायुक्त ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की बताया जाता है रोजगार सहायक ने पैसे लेकर आवास दिए हैंवहीं इस मामले में संभाग के कमिश्नर से शिकायत करने वाले भोपाल सिंह ने रोजगार सहायक पर कई गंभीर आरोप लगाए सिंह ने बताया की जिला स्तर पर इसकी शिकायतें की गई थी लेकिन जांच नहीं हुई जो पात्र नहीं है उन्हें आवास योजना का लाभ दिया गया है अब देखना यह होगा इस जांच के और क्या नतीजे सामने आते है
Dakhal News
भाजपा की सरकार में ये कैसा जंगलराज नीमच से दिल दहलाने वाली खबर आई भाजपा नेता ने एक बुजुर्ग को इस तरह पीटा की उसकी जान चली गई बताया जा रहा है की बुजुर्ग पर होने का शक था और बुजुर्ग से आधार कार्ड मांगा जा रहा था वहीं अब सरकार का बयान आया है की अपराधी पर कार्रवाई कर दी गई है नीमच में भाजपा का जंगलराज चल रहा है वहां पर मुसलमान होने के शक में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग भंवरलाल जैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई मामले में भारतीय जनता पार्टी की एक पूर्व पार्षद के पति भाजपा नेता दिनेश कुशवाह और उसके साथी का नाम आरोपी के तौर पर आया है दरअसल, यह मामला 19 तारीख की रात का ह घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद यह केस गर्माया वीडियो क्लिप में सफेद रंग की शर्ट पहने एक बुजुर्ग नजर आ रहे थे जिनसे एक व्यक्ति नाम और वह कहां से आया है इसके बारे में पूछा जा रहा था बुजुर्ग अपना परिचय ठीक से नहीं दे पाए बीजेपी नेता ने बार-बार उन्हें तमाचा मारा धमकाया भी बीजेपी नेता ने बुजुर्ग को मारते हुए , “आधार कार्ड निकालने को कहा बीजेपी नेता आधार कार्ड तो ऐसे मांग रहे थे जैसे वो खुद आधार कार्ड जेब में रखकर घूमते हों इसके बाद पार्षद पति ने बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा आरोपी पर कार्रवाई की जा चुकी है नीमच की घटना में दिनेश कुशवाहा को चिन्हित किया गया है और उस पर धारा 302 और 304 में केस रजिस्टर किया गया है
Dakhal News
कांग्रेस नेता उम्रदराज फील्ड पर नहीं जाते ओबीसी के लिए शिवराज सरकार ने अपील की गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के ठेले वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की ये वही कमलनाथ है जो बोलते थे की अगली 15 अगस्त का झंडा हम फहराएंगे उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह की तरह कमलनाथ की बातों पर जनता ध्यान नहीं देती नरोत्तम मिश्रा ने कहा की विधायक दल की अगली बैठक हमारी सीएम हाउस में होगी कमलनाथ ऐसे ही कहते रहेंगे कमलनाथ ने महान भारत को बदनाम भारत कहा था दिग्विजय सिंह की तरह अब इन पर भी कोई ध्यान नहीं देता उन्होंने कहा कांग्रेस नेता फ़ील्ड में तो अब जा नहीं सकते ये 70 वर्ष , 74 वर्ष , 76 वर्ष के है इस उम्र में तीनों 48 डिग्री टेंपरेचर में फील्ड में नहीं जा सकते की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की घटना को इस तरह से नहीं जोड़ना चाहिए जैसा कि उनके परिवार वालों ने बताया की वो मंदबुद्धि थे इसलिए भ्रम की स्थिति निर्मित होती है कांग्रेस के ओबीसी का समर्थन करने पर मिश्रा ने कहा ओबीसी वर्ग समझता है कि कोर्ट में कांग्रेस गयी थी और चुनाव में बीजेपी गयी थी स्टे लेकर आए कांग्रेस के लोग आए कांग्रेस के लोगों ने ही इसे ज़ीरो करवाया उसके बाद वो अपील में नहीं गयी अपील में शिवराज सरकार गई और हमने ज़ीरो को हटाया .क्या पिछड़ा वर्ग के लोग ये समझते नहीं है
Dakhal News
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस समारोह में भी मुख्य मुद्दा o b c आरक्षण रहा राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के निधन के बाद स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अपनी छाप केवल देश में ही नहीं पूरे राष्ट्र में छोड़ी थी उन्होंने ही देश में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की थी यह काम उन्होंने एक इंजीनियर को सौंपा था उसके बाद भारत में कंप्यूटर क्रांति आई उसके बाद से ही देश के आईटी सेक्टर में लोगों को रोजगार मिलना शुरू हुआ दिग्विजय ने कहा कि आज मुझे इस बात का दुख है कि भारतीय जनता पार्टी उनकी मंशा के विपरीत पंचायत में पिछड़ा वर्गों के आरक्षण के प्रावधान में समझौता किया जा रहा है आरक्षित पदों में पंच सरपंच जनपद और जिला पंचायत में पदों की संख्या घट रही है दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा राजीव गांधी की मंशा के अनुरूप निर्णय लेकर उनके शहादत दिवस पर उनका अपमान कर रही है इस दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा
Dakhal News
लेखक राहुल राव चेयरमैन मीडिया विभाग भारतीय युवा कॉंग्रेस 31 साल पहले भारत रत्न श्री राजीव गांधी इस दुनिया से चले गए। इस दिन हमने न केवल एक विद्वान राजनेता बल्कि एक अद्भुत इंसान भी खो दिया। आज, हम अपने देश में बदलाव लाने के प्रति उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और करुणा को याद करते हैं और उन्हें संजोते हैं। इस दिन और उम्र में भी हम देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने कई फैसले लिए, जिसने भारत को सही दिशा में मोड़ दिया। उन्होंने वैज्ञानिक विकास का समर्थन किया और भारत को विकसित करने और 21वीं सदी के लिए तैयार होने के लिए एक उपकरण के रूप में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया और इसलिए कई मिशन शुरू किए, जिनसे सभी को लाभ हुआ, जैसे टीकाकरण, पेयजल, शुष्क भूमि की खेती और कई अन्य। उनकी जैसी अलग मानसिकता के साथ, भारत ने सरकार की ओर से कई ऐसी पहल देखीं, जिनकी देश ने पहले कल्पना भी नहीं की थी। पेश किया गया बजट एक ऐसी ही पहल थी जिसने अर्थव्यवस्था के कायाकल्प को बढ़ावा दिया और अर्थव्यवस्था की बहाली और 1991 के अभूतपूर्व सुधारों का मार्ग प्रशस्त किया। आज के युवा उन्हें सलाम करते हैं और मतदान की उम्र कम करके देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। जिसे भारत के युवा दिमाग अपना नेता चुन सके। आज हम 'भारत की सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति के जनक' को नमन करते हैं और याद करते हैं कि कैसे उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी, कैसे उन्होंने अत्याधुनिक दूरसंचार तकनीक विकसित की, और ऐसा करने की प्रक्रिया में सही नाम मिला। डिजिटल इंडिया के वास्तुकार के रूप में। उन्होंने अपना ध्यान समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की ओर केंद्रित किया। उनका मानना था कि समाज के कमजोर वर्ग, जैसे शोषित, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शिक्षा के लिए उचित जोखिम दिए जाने पर फल-फूल सकते हैं। उन्होंने इस मुद्दे को कई बार उठाया और स्वीकार किया कि शिक्षा अभी तक समाज के कमजोर वर्ग तक नहीं पहुंची है और शिक्षा प्रदान करने से निश्चित रूप से देश के कमजोर वर्गों का कल्याण होगा। यहां तक कि हमारे देश के लोकतंत्र में भी पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम देखा गया। राजीव गांधी के सत्ता में आते ही उन्होंने भारतीय राजनीति में शौच की समस्या को संबोधित किया, जो भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के साथ इस प्रथा को प्रतिबंधित करके लोकतंत्र के नैतिक आधार पर एक विनाशकारी प्रथा और बेहद अनैतिक थी। राजीव गांधी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि महिलाएं किसी भी सामाजिक व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। "हर समुदाय की सफलता और समृद्धि का अंदाजा दूसरे आधे लोगों के विकास से लगाया जा सकता है," उनका मानना था। आध्यात्मिक महत्वाकांक्षाओं और राजनीतिक विचारों सहित सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं। जब बलिदान और बहादुरी की बात आती है, तो कभी भी असहमति नहीं रही है। हमारी आजादी की लड़ाई यही दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं का योगदान, चाहे घर पर हो या काम पर, पुरुषों की तुलना में कभी भी कमजोर या कम नहीं रहा है, लेकिन महिलाओं को अभी भी पर्याप्त शैक्षिक और नौकरी के अवसरों से वंचित रखा गया है। इसके अलावा राजीव गांधी ने सामाजिक न्याय को सभी समूहों और क्षेत्रों के विकास के रूप में परिभाषित किया। समाज की। वह चाहते थे कि हर कोई, जाति, जन्म, धर्म या त्वचा के रंग की परवाह किए बिना, विकास का अनुभव करे। 23 जनवरी, 1984 को, उन्होंने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर एक बहस के दौरान कहा, "कांग्रेस विभिन्न विचारधाराओं की प्रतिनिधि है, सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष, आत्मनिर्भरता के लिए संघर्ष, धन के केंद्रीकरण के खिलाफ, सभ्य सार्वजनिक उपक्रमों का मतलब है लोगों के कल्याण, धर्मनिरपेक्षता और गुटनिरपेक्षता और शांति की नीतियों के लिए।" 17 दिसंबर 1985 को, उन्होंने 7वीं योजना पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में घोषणा की, "हमने 7वीं योजना में अपने विकल्पों को संशोधित नहीं किया है।" राजनीतिक विरोधी उनके विरोधी नहीं थे, बल्कि राजनीतिक व्यवस्था में एक स्थान चाहने वाले साथी नागरिक थे। उनके मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सुखद मुस्कराहट ने उन्हें राजनीतिक बाधाओं को तोड़ने में सहायता की। वह आसानी से गलियारे में कदम रख सकते थे क्योंकि वे अपनी पार्टी को पार कर सकते थे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत, श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भेजें। राजनीतिक पूर्वाग्रहों ने उन्हें परेशान नहीं किया, न ही अपशब्दों या आक्षेपों ने, क्योंकि उन्हें भारत में शासन में एक आदर्श बदलाव लाने की अपनी क्षमता पर भरोसा था। हम, भारत के लोग इतने युवा और भयानक रूप से दूरदर्शी, स्पष्ट-प्रधान और गतिशील नेता को खो देने के लिए बेहद बदकिस्मत थे। अगर राजीव गांधी रहते, तो आज हम एक अलग प्रकार की राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था देखते। उनकी मानवीय और समकालीन विचार-प्रक्रिया उन्होंने राजनीति को स्वार्थ के अंधेरे काल कोठरी से मुक्त करने में मदद की और इसे केवल लोगों के लाभ के लिए काम करने की अनुमति दी। भारत के समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के प्रति उनकी निष्ठा सेवा करती है सांप्रदायिक और फासीवादी प्रभावों के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक सबक और मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में। हम भारत के एक प्रगतिशील, प्रभावशाली और दयालु प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने भारत को एकजुट करने की मांग की और अपने आदर्शों और मूल्यों का पालन करके और उन्हें आज की दुनिया में भी लागू करके 21 वीं सदी में इसे आगे बढ़ाने में मदद की।
Dakhal News
कांग्रेस के पास एक ही काम है कमियां देखना" गृह मंत्री ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस नेताओं के पास सिर्फ एक ही काम है की वे भाजपा की कमियां ढूढे उन्होंने कहा कांग्रेस नेता अपने पूर्वजों के नाम पर आयोजन करते हैं लेकिन बीजेपी जन हितैषी काम करती है दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहर में चारों ओर रोड निर्माण के लिए शिलान्यास किया उन्होंने दातिया लाला तालाब के पास 3.11 करोड़ की लागत से ग्वालियर झांसी मार्ग के साथ मामा के डेरा से हमीरपुर मार्ग का शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस का काम सिर्फ अब कमियां देखना है ये मक्खी की तरह है जहां घाव होता है वहां बैठते हैं जहां सुगंध होती है उस तरफ देखते भी नहीं है भारतीय जनता पार्टी जन हितेषी कार्य करती है जबकि कांग्रेसी नेता अपने पूर्वजों के नाम पर आयोजन करते हैं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेसी की सोच में बहुत बड़ा फर्क है भा जा पा कार्यकर्ता सेवादार है कांग्रेसी नेता कमाऊ है
Dakhal News
ढाई सौ आदमी का परिवार है 2 मिनट लगेंगे बिछाने में सिकरवार जनता की सेवा से नहीं हटेंगे पीछे देंगे जान ग्वालियर में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है महल गांव इलाके में बुधवार को सड़क का भूमि पूजन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को सिंधिया समर्थक एमपी बीज निगम अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों ने घेर लिया और भूमि पूजन करने से रोक दिया एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे गोयल समर्थक कांग्रेस विधायक को धमकी दे रहे हैं चुनाव नजदीक आते ही सियासी बवाल शुरू हो जाता है महल गांव इलाके में बुधवार को सड़क का भूमि पूजन किया जाना था ये सड़क 24 लाख की लागत से बननी है सड़क का भूमि पूजन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक को स्थानीय लोगों और सिंधिया समर्थक MP बीज निगम अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों ने घेर लिया विधायक सतीश सिकरवार और भाजपा समर्थकों में जमकर बहस हुई लेकिन भूमि पूजन नहीं होने दिया गया आखिर में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार वापस लौट गए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कुछ कार्यकर्ता विधायक सतीश सिकरवार को धमकी देते भी नजर आए वीडियो में भीड़ में शामिल लोग कांग्रेस MLA को कह रहे हैं कि ढाई सौ लोगों का परिवार है तुमको बिछाने में 2 मिनट लगेंगे वहीं सड़क का भूमि पूजन पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने कर दिया इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि वो जनता के लिए जान दे देंगे लेकिन जनसेवा से पीछे नहीं हटेंगे विधायक ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है
Dakhal News
सीएम की भिंड, सीधी प्रशासन के साथ बैठक कई योजनाओं पर की चर्चा , ली जानकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड और सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा कीऔर निर्देश दिए शिवराज ने कहा जो अधिकारी कर्मचारी गड़बड़ी करे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए और जो अच्छा काम करे उनके काम को प्रोत्साहन मिलेउन्होंने भिंड कलेक्टर से कहा कि मैंने आंगनवाड़ी गोद लेने की बात की थी इसकी क्या स्थिति है? मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूं आप भी भिंड के लिए योजना बनाएं भिंड जिले की बैठक में कलेक्टर ने भिंड के नवाचार के बारे में सीएम शिवराज को बताया भिंड में कैरियर काउंसलिंग में अच्छा काम हुआ है 3000 से 4000 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई है सीएम हेल्पलाइन में भी भिंड बॉटम 5 से निकलकर दो बार टॉप 5 में आया है मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर से सीएम हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी ली जल जीवन मिशन में कम काम होने पर मुख्यमंत्री ने अप्रसन्नता जाहिर की मुख्यमंत्री ने पेयजल की स्थिति में कलेक्टर से जानकारी ली कलेक्टर ने बताया कि भिंड में खारे पानी की अधिकता है शिवराज ने कहा कुछ ऐसा काम करके जाएं कि आपकी कलेक्ट्री को जिले में हमेशा याद रखा जाए आप पेयजल की स्थिति को एक टास्क के रूप में लें और भिंड में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी कैसे उपलब्ध हो यह काम करके दिखाएभिंड जिले में ओवरऑल अच्छा काम होने पर मुख्यमंत्री ने भिंड जिला कलेक्टर की प्रशंसा की इस मौके पर शिवराज ने ज़िला प्रशासन को महत्वपूर्ण निर्देश दिए उन्होंने कहा भिंड पुरुषार्थियों का जिला है, वीरों का जिला है अगर हमने जागरूकता ला दी तो शहर सँवर जाएंगे शिवराज ने कहा रुके हुए काम तेजी से पूरे करें लोग शुभ अवसरों पर पेड़ लगाएँ, इसके लिए जागरूक करें सीएम ने आंगनवाड़ी अडॉप्ट करने की स्थिति की जानकारी ली उन्होंने कहा मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूँ आप भी भिंड की योजना बनाएँ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अरविंद भदौरिया और ओपीएस भदौरिया के साथ मिलकर योजना बनाएँ लोगों को अवेयरनेस क्रिएट कर के लोगों को जोड़ने का प्रयास करें हर्ष फायर को लेकर लोगों में अवेयरनेस क्रिएट करें ODOP के अंतर्गत शुद्ध सरसों का तेल भिंड की पहचान बने, इसके लिए जुटें हम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इसके लिए कुछ प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर सकते हैं उन्होंने गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को फ्री हैंड दिया मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी ज़िला प्रशासन को बैठक में अहम निर्देश दिए उन्होंने कहा हम इस बार तय करें कि नीट और क्लैट जैसी परीक्षाओं में सीधी जिले से बच्चों का सिलेक्शन हो इसके लिए बच्चों को गाइड करें सीधी में पेयजल आपूर्ति की क्या स्थिति है नलजल योजनाओं पर तेजी से काम करें रुके हुए काम समय पर पूरा करें जनप्रतिनिधि एक बार अपने क्षेत्र में जाएँ और पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन मॉनिटर करें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस के मकानों की स्थिति की जानकारी ली अगर आवास आवंटन में कोई पैसे मांग करे तो उसे बर्खास्त करें मुझे गरीब को यह हक़ देना है कि अगर धरती पर जन्म लिया है तो वो जमीन के टुकड़े का मालिक बने सीएम ने भू-अधिकार योजना में लापरवाही नहीं चलेगी
Dakhal News
महंगाई,बेरोजगारी से ध्यान भटकाया जा रहा ज्ञानवापी और भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है दिग्विजय ने कहा देश का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी से भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है वहीं गुना पुलिस हत्याकांड को लेकर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया ज्ञानवापी और भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दिग्विजय ने कहा महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए यह सब किया जा रहा हैज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा इस मामले पर कांग्रेस का रुख साफ है इस देश में रुपए का अवमूल्यन होता जा रहा है महंगाई बढ़ती जा रही है सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है गुना शिकार मामले पर उन्होंने कहा वीडी शर्मा तो मेरा किला तोड़वाने वाले थे जितने दावे बीजेपी नेताओं ने किए वह झूठे निकले जो जिंदा है उसके नाम पर झूठी फोटो लगाई जा रही है जो कुछ हुआ है बहुत ही वीभत्स घटना है पुलिस के 3 लोगों की हत्या की गई है इसकी हम निंदा करते हैं अपराधियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले उन्होंने कहा यह दुर्भाग्य है कि जिन पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 27% सन 94 से मिल रहा था इस सरकार की मूर्खता के कारण 27% से घटकर 14% रह गया भोपाल में जामा मस्जिद के नीचे शिव मंदिर के दावे पर दिग्विजय सिंह ने कहा की महंगाई बढ़ती जा रही है तनख्वाह कम होती जा रही है सब ध्यान भटकाने के लिए है
Dakhal News
पानी के लिए इंतज़ार में खड़े लोगों बीच पहुंचे जननायक की तरह सहज भाव से सुनी समस्या अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं शिवराज यूं ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाओं पाओं वाले भैया कहते हैं शिवराज ने जन नायक होने की कई बार मिसाल पेश की है ऐसा ही वाक्या एक बार फिर भोपाल में देखने को मिला जब पानी के इंतजार में लोगों को खड़ा देख शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपना काफिला रोक लिया और लोगों के बीच पहुंच गए उन्होंने लोगों की पानी की समस्या को सुना और तत्काल निगम आयुक्त को फोन कर समस्या को सुधारने के निर्देश दिए शिवराज का यही अंदाज उन्हें दूसरे नेताओं से उनको अलग करता है शिवराज सिंह चौहान वाकय में जमीन से जुड़े नेता हैं वे लोगों की समस्या जानते हैं बड़े ही सहज तरीके से आमजन उनके पास समस्या लेकर जाते हैं जिनका वे निराकरण करते हैं मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वे हमेशा लोगों के बीच पहुँच जाते थे और लोगों से समस्या को लेकर चर्चा करते थेअभी वे उतने ही सहज और सरल है दरअसल भोपाल के नेहरू नगर के शबरी नगर से शिवराज का काफिला गुजर रहा था की अचानक उनकी नजर पानी के इन्तजार में खड़े लोगों पर पड़ी उन्होंने तत्काल काफिले को रोकने का निर्देश दिया और खुद लोगों के बीच पहुँच गए उन्होंने लोगों की समस्या सुनी लोगों ने खुद की समस्याएं शिवराज को ऐसे बताई जैसे शिवराज से उनकी बरसों से जान पहचान हो और शिवराज ने भी उसी धैर्यता के साथ लोगों को सुना लोगों ने बताया की करीब एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा था और अब जो पानी आ रहा है वो मटमैला है पीने योग्य नहीं है इस पर शिवराज ने वहीं से निगम आयुक्त को फोन लगा दिया शिवराज ने जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए
Dakhal News
फिर कोर्ट जाकर OBC के साथ विश्वासघात करेंगे गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कीराहुल गांधी से और क्या उम्मीद की जा सकती है भारत की श्रीलंका से तुलना करना बहुत ही हास्यास्पद है उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की कमलनाथ फिर अदालत जाने की बात कह रहे हैं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का अहित करने पर उतारू हैनरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जनता की अदालत से क्यों भाग रहे हैं वे दोबारा न्यायालय जाने की बात कह कर एक बार फिर से पिछड़ा वर्ग का अहित करने पर उतारू है कमलनाथ जब पहली बार कोर्ट गए थे अदालत में निर्वाचन शून्य करा दिया था मुख्यमंत्री शिवराज की दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम से ही हम पुनः आरक्षण के साथ स्थाई निकाय निर्वाचन कराने जा रहे हैं कमलनाथ का पुनः कोर्ट में जाने संबंधी बयान पिछड़ो के साथ साथ विश्वासघात है जब सरकार आरक्षण के साथ चुनाव कराने जा रही थी तब विवेक तनखा कोर्ट क्यों गए थे और जाने के बाद उन्होंने निर्वाचन शून्य क्यों करायानरोत्तम मिश्रा ने कहा मध्यप्रदेश में हमारे आराध्य के प्रति अनुचित टिप्पणी करने वालों को जेल भेजेंगेभूलकर भी कोई ऐसी गलती नहीं करें बड़ी मार करतार की , दे मन से उतार कांग्रेस को जनता अपने मन से उतार उतार चुकी है अब कांग्रेस कुछ भी कर ले कुछ नहीं होगा कमलनाथ जी की कलई खुल चुकी है
Dakhal News
अब मुर्दा बोला - साहब मैं जिंदा हूँ एमपी अजब है वाकय गजब है एमपी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शिवराज सरकार के अफसर एक जीवित व्यक्ति को मरा घोषित कर चुके हैं और वह मरा हुआ व्यक्ति अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है उमरिया जिले से आये दिन अजीबो गरीब मामले सामने आते हैं यहां कभी मुर्दे प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेते हैं तो कभी मनरेगा में मजदूरी करते नजर आते हैं ऐसे ही एक मामले में मृत घोषित व्यक्ति अपना आवेदन लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा तो कलेक्टर साहब मामला देखकर हैरान रह गए कलेक्टर साहब ने भी व्यक्ति को आश्वस्त किया कि तुम जिंदा हो लेकिन साहब सरकारी दफ्तर के रिकॉर्ड ये मानने को तैयार नहींदरअसल उमरिया के ताला बड़खेड़ा गांव से आये इस व्यक्ति को परिवार के ही लोगों ने राजस्व रिकार्ड में अफसरों से मिलकर इसे मृत घोषित करा दिया जिसके बाद अब वह अपने को जिंदा साबित करने के लिए पिछले 28 साल से भूत बनकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है कलेक्टर ने इस मामले में अब जांच की बात कही है
Dakhal News
कांग्रेस बीजेपी का एक दूसरे पर आरोप गुना पुलिस हत्याकांड को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही एक तरफ कांग्रेस शिकारियों को लेकर भाजपा पर आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह शिकारियों के फोटो दिखाए वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी पर सत्ता के लिए शिकारियों के संरक्षण की बात कही गुना पुलिस हत्याकांड मामले में दिग्विजय सिंह को बीजेपी ने घेरने का प्रयास किया बीजेपी ने आरोप लगाया की दिग्विजय सिंह ने शिकारियों का संरक्षण किया कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के साथ शिकारियों की फोटो शेयर कीऔर अपने साथ बदमाश के फोटो पर सफाई दी उन्होंने कहा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के निवास पर भोजन करने के लिए गया था उसी दौरान वहां पर कई लोग अपनी समस्याएं लेकर आए हुए थे ये फोटो उसी समय का है इस मामले में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया की सीएम शिवराज आपने सत्ता के बदले में ग्वालियर और चंबल संभाग को उन लोगों को ठेके पर दे दिया हैं जो आपकी सत्ता हवस पूरी करने के सहयोगी बने हैं गुना के गुनहगारों को बीजेपी के नेता और एक मंत्री का संरक्षण सामने आने के बाद भी आप मौन हैं
Dakhal News
ज्ञानव्यापी शिवलिंग पर कांग्रेस ने नहीं किया ट्वीट शिकारियों को संरक्षण देना कांग्रेस की आदत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ज्ञानव्यापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर कहा की हम सब उत्साहित है नंदी बाबा प्रकट हुए है हिन्दू मंदिरों को चोट पहुँचाकर निर्माण किये गए है जब इतिहास में अनर्गल हुआ है तो उसको ठीक करने का भी मौका मिलना चाहिए शिकारियों के तीसरे एनकाउन्टर पर उन्होंने कहा की शिकारियों को संरक्षण देना कांग्रेस की आदत है ज्ञानव्यापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर विश्वास सारंग ने कहा कीनंदी बाबा प्रकट हुए है लेकिन अब कुछ जयचंदों के पेट मे दर्द हो रहा है मस्जिद में बाबा प्रकट होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब ट्वीट क्यों नहीं कर रहे कांग्रेस के नेताओं को सांप सूंघ गया है कांग्रेस हिन्दू विरोधी बाते करती है सिर्फ वोट के लिए हिन्दू बनते है नीमच झगड़े पर दिग्गी के ट्वीट पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की दिग्विजय हिंदू विरोधीमानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे है वो तुष्टिकरण की राजनीति कर रहेनगरदोय कार्यक्रम पर सारंग ने कहा की सीएम शिवराज की विकास की सरकार है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कर रहे है स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया गया है पानी बिजली की व्यवस्था की जा रही है कम्युनिटी हॉल से लेकर हॉस्पिटल तक बन रहे है मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्थापित हो रहे है शिकारियों के तीसरे एनकाउन्टर पर सारंग ने कहा शिकारियों को संरक्षण देना कांग्रेस की आदत है आज सुबह एक और एनकाउंटर किया गया है अब तक 3 एनकाउंटर हो गए है वहीं धर्मांतरण पर उन्होंने कहा की आरोपियों को पकड़ा गया है जो गलत करेगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा|
Dakhal News
पुलिस हत्या कांड में था शामिल,दो अभी फरार नरोत्तम :अपराधी पुलिस के सामने सरेंडर करें गुना पुलिस हत्या कांड में एक और आरोपी शिकारी की मौत हो गई बताया जा रहा है फरार जाहिर उर्फ़ छोटू को जब पुलिस ने घेर लिया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जहीर को मार गिराया इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को सरेंडर करना चाहिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुना पुलिस हत्याकांड को लेकर कहा की आरोपियों को सरेंडर कर देना चाहिए सभी फरार आरोपी सरेंडर कर दें उन्होंने बताया की गुना के धर्मावदा भदोली मार्ग पर तड़के सुबह छोटू उर्फ जहीर के होने की सूचना मिली थी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन जहीर ने सरेंडर करने के स्थान पर पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एक पुलिस आरक्षक को गोली लगी है गाड़ी पर भी गोलियां लगी है वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अपराधी जहीर मारा गया अभी दो लोग और फरार है|
Dakhal News
बुद्ध पूर्णिमा पर पूर्व सीएम कमलनाथ की बधाई
Dakhal News
बुद्ध पूर्णिमा पर पूर्व सीएम कमलनाथ की बधाई
Dakhal News
राहुल गांधी भारत मां से जुड़े नहीं इसलिए कर्ज नहीं गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा की दिग्विजय सिंह जैसे रोग के निवारण के लिए जनता ने 15 साल पहले ही वैक्सीन लगा दी थी उन्होंने कांग्रेस नेता अरुण यादव के बयान को लेकर कहा की अरुण यादव इसी तरह बोलते रहे तो हो सकता है राज्य सभा में चांस मिल जाए मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी निशाना साधानरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत माता वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की भारत माता की हर संतान मां की ऋणी है हर शख्स अपनी मां का कर्जदार है लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता ऐसा कह सकते हैं किउन्होंने अपनी मां से एक भी रुपया नहीं लियाक्योंकि उनका भारत माता से कभी अटैचमेंट रहा ही नहीं हमारा तो रोम-रोम भारत माता का ऋणी है उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की दिग्विजय जैसे रोग के निवारण के लिए जनता ने 15 साल पहले ही वैक्सीन लगा दी थी हर 5 साल बाद जनता एक बूस्टर डोज भी लगा देती है लोकसभा चुनाव में भी भोपाल की जनता ने एक बूस्टर डोज दिग्विजय सिंह को लगाया था कांग्रेस शिविर पर तंज कस्ते हुए मिश्रा ने कहा उदयपुर का चिंतन शिविर गांधी परिवार की चिंता का शिविर था कांग्रेस आलाकमान की मध्यप्रदेश में कोई नहीं सुनताछोटे-बड़े चाचा जो तय करते हैं वही होता हैनरोत्तम मिश्रा ने कहा गुना कांड में एक अपराधी पुलिस के साथ रात में हुई मुठभेड़ में एक उसके बाद एनकाउंटर में मारा गया हैदो घायल हैलाचार की तलाश जारी हैजल्द ही उन चारों को भी ढूंढ लिया जाएगा कानून अपना काम सख्ती से करेगा अपराधी अच्छे से समझ ले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा कार्यवाही ऐसी होगी कि नजीर बनेगी वहीं भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण को लेकर कहा कीसूचना मिलने पर तत्काल FIR दर्ज की गई है खुफिया विभाग को पूरे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं जनता ने दिग्विजय जैसे रोग की वैक्सीन लगा दी है
Dakhal News
कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने की बैठकमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई इस दौरान उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है पुलिस का कार्य है सभी नागरिकों के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करें अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जायेगासीएम शिवराज ने बैठक में कहा की अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिकार करने वालों और अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रैश किया जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा अपराध नियंत्रण की शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगीइस दौरान पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे
Dakhal News
बदलेगा पूर्व सीएम कमलनाथ का फैसला प्रत्यक्ष चुनाव के लिए अध्यादेश लाया जाएगा कोर्ट के आदेश के बाद नगरीय निकायों के चुनाव को देखते हुए सरकार बड़ा फैसला कर रही है नगर पालिका में महापौर और नगर परिषदों में अध्यक्ष का चुनाव जनता करेगी महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष कराये जाने के पूर्व की कमलनाथ सरकार के फैसले को बदला जाएगा इसके लिए सरकार अध्यादेश लाएगीमहापौर और नगर परिषदों में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरकार का फैसला सामने आया है कमलनाथ सरकार के फैसले को शिवराज सरकार बदलेगी स्थानीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष को जनता चुनेगी यानि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होंगे नगरीय विकास एवं आवासमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा चुनाव पुराने नियम से ही होंगे एक शहर में एक ही महापौर होगा महापौर और अध्यक्ष शहर का प्रतिनिधित्व करता है वह जनता से निर्वाचित होना चाहिए इसमें जोड़ तोड़ खरीद फरोख्त की गुंजाइश नहीं होती है निष्पक्षता के साथ जनता को अपना महापौर अध्यक्ष चुनने का अवसर मिलता है इसके लिए अध्यादेश लाया जाएगा जिसकी जानकारी आयुक्त को दे दी गई है|
Dakhal News
हत्यारों के साथ दिग्विजय का क्या सम्बन्ध हत्यारों से दिग्विजय के सम्बन्ध की जांच हो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को घेरा हैभाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की अपराधी राधौगढ़ किले से लगे गांव के लोग हैआज के समय में भी ये किसके संरक्षण में शिकार कर रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह के आरोपियों से क्या संबंध हैइसकी जांच भी होनी चाहिएगुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या से आक्रोशित वीडी शर्मा ने कहा की राघवगढ किले से जुड़े गांव बुधौलिया के लोगों को किसका संरक्षण हैइसकी जांच होनी चाहिए ऐसे दुर्दांत अपराधी जो पुलिस पर गोलियां बरसाते हैंइतनी बड़ी संख्या में हथियार कहा से आये किसके संरक्षण में आये शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह इस बात का जवाब दें कि उनका दुर्दांत अपराधियों के साथ क्या संबंध है स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है की राधौगढ़ किले से जुड़े लोग हैं जिनकी आदत इस प्रकार की आज से नही बल्कि ये लगातार इस तरह के कृत करते आए हैंइनको हमेशा इस प्रकार का संरक्षण मिला हैइस की जांच होनी चाहिए कि दिग्विजय सिंह का इन आरोपियों से क्या संबंध हैजांच एजेंसियों को भी इस संबंध में जांच करनी चाहिए इस दौरान उन्होंने सिपाहियों की हत्या पर दुःख जताते हुए हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया |
Dakhal News
सीएम का प्रयास है कि आरक्षण के साथ चुनाव होंपंचायत चुनाव को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद भी सियासत जारी है सिंगरौली में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांतदेव सिंह ने कहा किनगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव कांग्रेस के कारण टले भाजपा ने आरक्षण के लिए परिसीमन किया भाजपा चुनाव कराना चाहती थीलेकिन कांग्रेस की याचिका की वजह से ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं मिल पा रहा हैंओबीसी आरक्षण और पंचायत चुनाव का मुद्दा इस समय जोरों पर है भाजपा के उपाध्यक्ष ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा की कांग्रेस के अदालत में याचिका दायर कर देने के बाद ओबीसी आरक्षण का मुद्दा लंबित हो गयाउन्होने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानसॉलिसिटर से मुलाकात कर यह प्रयास कर रहे हैं की सुप्रीम कोर्ट के आदेश में थोड़ा परिवर्तन हो जाये ताकि चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही लड़ा जायेलेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुये भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगी|
Dakhal News
भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार को सागर के जैसीनगर से बरमान के लिये बस सेवा को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर की जनता के लिये माँ नर्मदा स्नान के लिये प्रतिदिन बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। राजपूत ने बताया कि यह बस प्रात: 8 बजे जैसीनगर से रवाना होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सेवाएँ सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में भी प्रारंभ की जायेंगी। लोक सेवा केन्द्र का किया लोकार्पण मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर 4 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने लोक सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं छात्र-छात्राओं को अनेक ऑनलाइन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार किसान भाइयों के लिए भी खसरा बी-1 एवं अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। मंत्री राजपूत ने 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पंचायत भवन का भी भूमि-पूजन किया है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत भवन पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में तैयार किया जाये, जिससे ग्राम पंचायत का काम समय-सीमा में सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकासे का एक दिन पूर्व वाट्सएप मैसेज वायरल हुआ था जिसमें लेन देन करते हुए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में बातचीत हुई थी। शुक्रवार को आशुतोष चौकसे ने कहा है कि फर्जी स्क्रीनशॉट और फर्जी ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर मुझे और संगठन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकासे ने पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष बने एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है। आशुतोष चौकसे ने बताया कि जो स्क्रीनशॉट है वो पूरी तरह से फर्जी बनाया हुआ है और जिन नंबरों से वायरल किया जा रहा हैं वो नंबर भी फर्जी है मैने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। साइबर सेल ने करवाई के लिए समय मांगा हैं, साइबर सेल जल्दी स्पष्ट करेगा कि किन लोगों द्वारा यहां फर्जी स्क्रीन शॉट और रिकॉर्डिंग वायरल की जा रही है और यह किन लोगों की साजिश है । चौकसे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक मध्यम परिवार और ओबीसी समाज के छात्र नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है जो कि भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रही हैं इसलिये वो मुझे और संगठन को बदनाम करने की साजिश से कर रहे हैं। आशुतोष ने बताया कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के तत्पश्चात ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी नीतीश गौड़ ने पत्र जारी कर प्रदेश और जिलों भंग कर दी थी और प्रभारी महोदय ने स्पष्ट किया था कि जिला अध्यक्षों की नियुक्तिया सदस्यता अभियान के माध्यम से की जाएगी सदस्यता अभियान 17 मई से प्रारंभ किया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को सीहोर जिले के आष्टा सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई रहना चाहिये। अस्पताल में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क जाँच, दवाई और उपचार की सभी सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हो। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सिविल अस्पताल आष्टा के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। वार्डों में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रसूताओं को समय पर एम्बुलेंस की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण भोजन और अन्य पोषण-आहार की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से नि:शुल्क और बेहतर उपचार मिल रहा है। चिकित्सक और स्टॉफ उनकी अच्छी देखभाल करते हैं। ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सिविल अस्पताल में 150 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया। ऑक्सीजन संयंत्र का निर्माण यूनीसेफ के सहयोग से किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र के शुरू होने से आष्टा अस्पताल में गंभीर रोगियों के लिये ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर रही है। अस्पतालों में उपचार की सुविधाओं को विस्तार देते हुए आधुनिक चिकित्सा उपकरण और मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला और सिविल अस्पतालों में सीटी स्केन मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन आदि आधुनिक सुविधाएँ भी सुनिश्चित की जा रही हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
Dakhal News
भोपाल। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए स्टार्टअप कॉन्क्लेव में स्टार्टअप एक्सपो में नई प्रवृतियों और नवाचारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पी. नरहरि, संचालक विशेष गढ़पाले भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में नए स्टार्टअप द्वारा अपने इनोवेशन और उद्यम को प्रदर्शित किया गया हैं। मंत्री सखलेचा और अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्टार्टअप्स से चर्चा की और उनकी पहल को सराहा। स्टार्टअप कॉन्क्लेव शुक्रवार सुबह उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न सत्रों में चर्चाओं का दौर जारी है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल में प्रदेश एवं केन्द्र में व्याप्त बेरोजगारी, मँहगाई, व्यापम घोटाला एवं भृष्टाचार को लेकर मप्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल ‘‘युवा शंखनाद’’ का आयोजन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसजनों नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकता शामिल थे। युवा शंखनाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के आज के कार्यक्रम में आकर मुझे ना केवल खुशी मिली बल्कि बल और शक्ति भी मिली है, क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन युवक कांग्रेस से ही शुरू किया था। जब मैं पहली बार संसद में पहुँचा था, वरिष्ठजनों का हमें मार्गदर्शन मिलता था, वह भी एक समय था। आज जो यह शंखनाद हो रहा है, यह केवल कांग्रेस की ही बात नहीं है, मध्य प्रदेश के भविष्य की बात है। हमें देश-प्रदेश के भविष्य की रक्षा करना है। उन्होंने कहा यही युवा देश और प्रदेश के भविष्य का नवनिर्माण करेंगे। यदि आज इनका ही भविष्य अंधकार में रहेगा तो मध्यप्रदेश का भविष्य क्या होगा?यही चुनौती हमारे आज सामने है। आज हमारे देश की संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है। देश की और कांग्रेस की संस्कृति जोडऩे की संस्कृति रही है, हम दिल जोड़ते है, संबंध जोड़ते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं। विश्व में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जहाँ इतने धर्म, इतनी जातियाँ, इतनी भाषा, इतने रीति-रिवाज, इतने त्यौहार, इतने देवी देवता हो, उसके बाद भी आज हम सभी एक झंडे के नीचे खड़े है। आज हमारा देश इसी संस्कृति को अपनाकर एक झंडे के नीचे खड़ा है। पूर्व सीएम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यह जो लड़ाई है, संघर्ष है, यह देश के, प्रदेश के भविष्य के लिये है व आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के लिये है। आज भाजपा के पास सिर्फ़ तीन चीजे बची है, पुलिस, पैसा और प्रशासन। याद रखियें जो हमारे कांग्रेस के युवा साथी है, वो ना इनकी पुलिस से दबेंगे, ना इनके पैसे से दबेंगे और ना इनके प्रशासन से दबेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी ने ठान लिया तो मध्यप्रदेश की विधानसभा में 2023 में कांग्रेस के झंडे को लहराने से कोई नहीं रोक सकता है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी.वी. ने प्रदेश की भाजपा सरकार को ललकारते हुए कहा कि युवाओं में वो शक्ति है वो ताकत है कि आने वाले 2023 में आपकी कुर्सी को पलट कर रख देंगे। उन्होंने कहा आज युवा वर्ग परेशान हैं, शिक्षित युवा बेराजगार घूम रहा है। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार युवा कांग्रेस के संघर्षों से डरी हुई है, यही कारण है कि सरकार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर द्वेषपूर्ण तरीके से प्रतिदिन नए झूठे मुकदमों में फँसाकर उनकी आवाज को बन्द करना चाहती है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे राजनीतिक विद्वेष के कारण दर्ज मुकद्मों को वापिस लिया जाएगा। युवा शंखनाद कार्यक्रम सभा के बाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, व्यापम घोटाला, मँहगाई एवं भृष्टाचार के विरूद्व अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए व्यापम चौराहे से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए कूच किया। इस दौरान पुलिस बल ने युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को छत्रपति शिवाजी चौराहे रोक लिया। पुलिस ने लाठी चार्ज के साथ ही वाटर केनन का प्रयोग किया। इस दौरान सैकड़ों पदाधिकारियों को चोटें आयीं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी.वी.जी, प्रदेशाध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया, राष्ट्रीय सचिव श्री शेषनारायण ओझा, विधायकद्वय पी.सी.शर्मा, कुणाल चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस चीफ कमलनाथ के वचन पत्र वाले बयान का कड़ा विरोध जताया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि कांग्रेस चीफ को अब वचन शब्द का इस्तेमाल करने से पहले नैतिकता के नाते सोचना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस चुनाव से पहले वचन पत्र नहीं असत्य पत्र का निर्माण करती है। लोगों के सामने इन्हें रखकर लोगों की आंखों में सदैव से धूल झोंकती आई है। लोगों को अंधेरे में रखने का काम कांग्रेस आज से नहीं आजादी के बात से ही करती आई है। हिंदू विरोधी कांग्रेस के लिए तो आम लोग और वचनों का कोई महत्व नहीं है। कांग्रेस नेता केवल और केवल निजी हितों के लिए ही सत्ता चाहते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस रीत सदा चली आई, वचन जाई पर सत्ता न जाई। चिंतन शिविरों में लजीज व्यंजनों का स्वाद चखते हैं कांग्रेस नेता : कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविरों को भाजपा प्रवक्ता ने लक्जरी होटलों में होने वाली रेव पार्टियां करार देते हुए कहा कि चिंतन शिविरों में 5 स्टार होटलों के एसी हॉल में बैठकर केवल लजीज व्यंजन चखने का काम करते हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका भूल कर केवल भौतिक सुखों का लाभ उठाते हुए लजीज व्यंजनों के साथ पार्टियां करते हैं। जनसरोकार के मुद्दे पूरी तरह से दरकिनार कर दिए जाते हैं। इन शिविरों में कोई भी कांग्रेस नेता न तो अपनी कोई बात रख पाता है, यदि कोई जनसरोकार के बात रख भी देता है तो उसे सुनने वाला कोई नहीं होता। कांग्रेस ने वचन पत्र नहीं असत्य पत्र बनाया : डॉ. केसवानी ने कहा कि पहले के 973 कोरे झूठों के साथ नए झूठों को जोड़कर कांग्रेस एक नया असत्य पत्र आम लोगों के सामने पेश करेगी। इसे साल भर लोगों के सामने खूब प्रचारित और प्रसारित करेगी। अंत में फिर वही रेव पार्टियां और 5 स्टार पार्टियां ही बचेंगी। कांग्रेस पहले भी मध्य प्रदेश वासियों से 973 वचनों का वादा कर उन्हें ठग चुकी है। कोई मुझे बताए यदि उनमें से यदि एक भी वचन पूरा हुआ हो। 2018 में संवैधानिक रूप से लोगों ने कांग्रेस को चुना, इसके बाद कांग्रेस के मध्य प्रदेश चीफ कमलनाथ आइफा अवार्ड के नाम पर जैकलीन की कमर में हाथ डालते नजर आए। मध्य प्रदेश में गांजे की खेती को बढ़ावा देते नजर आए। वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया गया। वहीं जनहित के कार्य लेकर पहुंचने वाले विधायकों को चलो चलो बहुत हुआ कहकर भगाया गया। वहीं नेता नंबर 2 दिग्विजय सिंह अपनी आकांक्षाओं को पूरा न होते देख सरकार को ही गिराते नजर आए। लोगों के भरोसे को कांग्रेस हमेशा से ही तोड़ने का काम करती आई है। सत्ता मिलते ही कांग्रेस का एक मात्रकाम केवल और केवल रुपए जोड़ना होता है। लोगों को हंसाने का काम करते हैं राहुल : डॉ. केसवानी ने कहा कि कांग्रेस के चरित्र को देश की पुरानी पीढ़ी के साथ नई पीढ़ी भी अच्छे से समझती है। वहीं राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल को देखकर भाजपा न कभी चिंतित हुई है और न कभी होगी। राहुल केवल आम लोगों को हंसाने का काम करते आए हैं। इसलिए उनसे किसी तरह की परेशानी नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी वाले मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आज आम आदमी समझ रहा है कि भारत विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। इसलिए हमने प्रधानमंत्री मोदी को प्रथम जन सेवक चुना है। वहीं बेरोजगारी वाले मुद्दे पर उन्होंने कमलनाथ पर ही निशाना साधते हुए कहा है कि पहले नाथ बताएं उन्होंने अपनी सरकार में बेरोजगारी को लेकर क्या काम किया। यहां तक कि कमलनाथ ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, उन्होंने अपनी सरकार में कितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम और बरगद के पौधे लगाए। इस दौरान द आर.के. हंगर एंड नीडी पर्सन वेलफेयर फाउंडेशन के राहुल कुमार, खुशबू राय, रूपक चौबे और राहुल शुक्ला भी पौध-रोपण में शामिल हुए। बता दें कि फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। कटारा हिल्स क्षेत्र में कस्तूरी रॉयल पार्क कॉलोनी में पर्यावरण-संरक्षण के लिए पौध-रोपण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्यों का मानना है कि रहवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करने से स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलती है। इस दिशा में विशेष अभियान भी संचालित किए जाते हैं। गौरतलब है कि बरगद को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।
Dakhal News
भोपाल। विषैले रसायनिक उर्वरकों से मध्य प्रदेश की खेती किसानी को मुक्त करने की दिशा में मध्य सरकार ने जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए कारगर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंद नगर बनखेड़ी जिला नर्मदा नगर (होशंगाबाद) को मंडी बोर्ड से जैविक खेती के अनुसंधान एवं परीक्षण केंद्र की स्थापना के लिए दो करोड़ 38 लाख 44 हजार की अनुदान राशि स्वीकृत की है। कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबंध है। प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर हम सबने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र बनखेड़ी में किसानों और छात्रों के लिए एक करोड़ 86 लाख 48 हजार रुपये जैविक रिसर्च लैब और जैविक मुद्रा परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 51 लाख 96 हजार रुपये मंडी बोर्ड से स्वीकृत किए गए हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने एक बयान बताया कि रासायनिक उर्वरकों के अत्याधिक उपयोग से पंजाब जैसा राज्य कैंसर और कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गया है। वहीं मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। मंडी बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते मैंने जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में यह पहली शुरुआत की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चाहते हैं कि प्रदेश में प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन वर्मा, पी सी शर्मा और कमलेश्वर पटेल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर षड्यंत्र रचकर पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने राज्य सरकार से ओबोसी आरक्षण पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए सदन में ओबीसी आरक्षण के लिए संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजने की बात कही है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। शिवराज सिंह चौहान सरकार पहले ही नौकरियों और शिक्षा में कमलनाथ सरकार के समय दिए गए आरक्षण को अदालतों में कमजोर पैरवी करके धीरे-धीरे खत्म करती जा रही है, वही तरीका पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने के लिए अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए और सदन में ओबीसी आरक्षण के लिए संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजे। कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस विषय में लगातार माननीय उच्चतम न्यायालय में अन्य पिछड़ा वर्ग का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा और जानबूझकर असंगत आंकड़े पेश करके ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी कि माननीय न्यायालय से इस तरह का फैसला आए। अब एक बार फिर से नया शिगूफा छोड़ते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। यह बहुत साफ है कि सरकार सिर्फ अपना दामन बचाने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का ढोंग कर रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुनर्विचार याचिका के दाखिल होने और उस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने का इंतजार करेगी। कांग्रेस पार्टी अपनी तरफ से हर उस संभावना पर विचार कर रही है कि किस तरह ओबीसी वर्ग को पंचायत और निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस बात का अंदेशा है कि भाजपा और आरएसएस इसी तरह का षड्यंत्र रच कर आगे चलकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण भी खत्म कर देंगे, साजिश रच सकते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान में देश के दलित आदिवासी और पिछड़ा वर्ग को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है।
Dakhal News
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को भोपाल शहर में भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भोपाल शहर में बस स्टेशन एवं पुराने शहर को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-एक से जोड़ने वाले भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण वर्ष 1974 में किया गया था। अब ब्रिज के विशेष मरम्मत कार्य से पुल लगभग 25 साल के लिये पुन: तैयार हो जायेगा। ब्रिज के मरम्मत कार्य पर लगभग ढ़ाई से तीन करोड़ का व्यय होगा। मंत्री सारंग ने बताया कि ब्रिज के मरम्मत कार्य से थोड़े समय ट्रेफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया जायेगा। जिला प्रशासन और ट्रेफिक पुलिस की प्लानिंग के अनुसार ट्रेफिक डायवर्ट करने सुव्यवस्थित प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे आवागमन सुगम रहे। उन्होंने बताया कि अशोका गार्डन की 80 फीट रोड और सुभाष नगर आरओबी से ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्त हुई है। बरखेड़ी के नज़दीक अंडरपास का अतिक्रमण हटने से भी आवागमन सुविधाजनक होगा। ब्रिज के नीचे बने गोडाउन खाली कराने के निर्देश मंत्री सारंग ने भारत टॉकीज आरओबी के नीचे बने गो-डाउन को खाली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर अतिक्रमण किये गये एरिये को मुक्त करवाया जाये। ज्ञात हो कि पुल अधिक पुराना होने के कारण पुल के बियरिंग एवं पेडस्टल क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा राइडिंग की स्थिति भी खराब है। स्थिति को देखते हुए पुल के सभी बियरिंग एवं पेडस्टल का कार्य किया जायेगा। साथ ही राइडिंग सरफेस को ठीक करने के लिये वर्तमान सरफेस को डिस्मेंटल कर नया सरफेस मास्टीक एसफाल्ट से किया जायेगा। एस्पान्सन ज्वाइंट का रख-रखाव भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त फुटपाथ पर लगे पेविंग ब्लाक हटाकर नया सरफेस बनाया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के लिये कार्यादेश जारी किया गया है। कार्य को पूर्ण करने के लिये 8 माह का समय निर्धारित किया गया है। वैक्सीनेशन केम्प में बच्चों को किया प्रोत्साहित निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने शंकराचार्य नगर स्थित जी.बी. कॉन्वेंट हा.से. स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन केम्प में पहुँचे और बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल में 12 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मंत्री सारंग ने बच्चों से कहा कि वे अपने साथियों को भी वैक्सीनेशन के लिये मोटिवेट करें।
Dakhal News
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के नव-निर्मित भवन में सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडियाट्रिक विभाग के सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को देखा और कमियों को इंगित करते हुए नाराजगी व्यक्त की। मंत्री सारंग ने कहा कि एक ही स्थान पर उपचार व्यवस्था होने से भोपाल की जनता को बड़ी सहूलियत होगी। अभी तक पीडियाट्रिक एवं मेटरनिटी वार्ड के बीच लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी थी। अब हमीदिया के नये भवन में मेटरनिटी वार्ड को भी स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेटरनिटी वार्ड को हमीदिया में स्थानांतरित करने के साथ ही बिस्तरों में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी मेटरनिटी वार्ड में 200 बिस्तर हैं, जिनमें वृद्धि कर 300 बिस्तर किये जा रहे हैं। अस्पताल में एचआईएमएस सिस्टम शुरू करने दिये निर्देश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि नवजात शिशुओं को भी नये भवन के पीडियाट्रिक विभाग में जल्द से जल्द इलाज मिल सकेगा। सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरा अस्पताल अब एचआईएमएस सिस्टम से संचालित हो। सभी व्यव्स्थाओं को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है, जिसमें पंजीकरण का पर्चा बनने से लेकर दवा वितरण और डॉक्टरों की विजिट को भी कम्प्यूटर में दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बच्चों के इलाज के साथ ही उनकी मेडिकल हिस्ट्री को कंप्यूटरीकृत करने के लिये 15 दिनों में एचआईएमएस सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिये। स्थानांतरित वार्ड पर लगेगी चेक-लिस्ट मंत्री सारंग ने पीडियाट्रिक विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिये पीआईयू के अधिकारियों को सर्वे कर चेक-लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। चेक-लिस्ट में शेष बचे कार्य एवं जिम्मेदार व्यक्ति का विवरण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के बाद वे पुन: समीक्षा करेंगे। कांट्रेक्टर और पीआईयू से हेण्ड-ओवर टेक-ओवर के पहले सारी व्यवस्थाएँ चेक करवाने के निर्देश भी दिये। वेटिंग एरिया में कुर्सी और वाटर कूलर लगाने के निर्देश सारंग ने कहा कि वेटिंग एरिया में कुर्सी और वाटर कूलर की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि नये भवन में मरीजों और उनके अटेंडर्स की सुविधा के लिये साइनेज का उपयोग किया जाये। उन्होंने नये भवन में लगे साउंड सिस्टम को भी चेक करवाया। उन्होंने फर्नीचर कार्य को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। पेशेंट हेल्प डेस्क को भी कंप्यूटरीकृत करने के निर्देश मंत्री सारंग ने हमीदिया के नये भवन में पेशेंट हेल्प डेस्क का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपचार के लिये आने वाले बच्चों के रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत करने के निर्देश दिये। बच्चों के पालकों से की बात सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नये भवन में बने प्ले-थैरेपी रूम एवं एसएनसीयू वार्ड में बच्चों के उपचार के लिये आये पालकों से बातचीत की और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा के बारे में जानकारी ली, जिस पर पालकों ने संतुष्टि जाहिर की। एसएनसीयू वार्ड में धूल को लेकर सुपरवाइज़र को लगाई फटकार मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए धूल को लेकर सुपरवाइज़र को फटकार लगाई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर कंपनी पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, पीडियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव सहित पीआईयू के अधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि पूरा मध्य प्रदेश जब बिजली कटौती से हाहाकार कर रहा है। चारों तरफ 45 डिग्री की तपिश में लोग किसी तरह पंखा झल कर जिंदगी काट रहे हैं। तब भाजपा के छुटभैय्ये नेता से लेकर मंत्री तक कह रहे हैं कि कोई कटौती नहीं हो रही है। भरपूर बिजली है। कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं के झूठा करार देते हुए कहा कि अखबार छाप रहे हैं कि बिजली कटौती के कारण अंधेरे में दुल्हनें बदल गईं और बिजली वापस आने पर फिर से फेरे लेने पड़े। लेकिन सरकार अड़ी है कि कोई बिजली नहीं जा रही। कोई लोकलाज नहीं। भूपेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को एक बयान जारी कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो बिजली कटौती के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारी भी सरकार को चि_ी लिखकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। फिर भी सरकार और भाजपा के छुटभैय्ये नेता तक बिजली कटौती से इंकार कर रहे हैं। भुक्तभोगी जनता इस बेशर्मी से अपना सर धुन रही है। गुप्ता ने बिजली कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा मांगे जाने की चि_ी जारी करते हुए कहा कि सरकार के ढीठपने का यह खुला प्रमाण है। कांग्रेस नेता ने सरकार से मांग की है कि तत्काल बिजली की 10 घंटे आपूर्ति बहाल की जाए। हम दो हमारे दो को लाभ पहुंचाने के लिए जो शासकीय पावर प्लांट बंद रखे गए हैं, उन्हें तत्काल चालू किया जाए। सारणी, चचाई और बीरसिंहपुर में कोयले की कमी ना होने के बावजूद जानबूझकर बिजली प्लांट क्यों बंद है? सरकार को यह बताना चाहिए। एक तरफ बिजली की मारामारी है तो दूसरी तरफ सरकार ने 1000 मेगावाट बिजली सरेंडर क्यों की है? जनता को सताने के पीछे सरकार की क्या मंशा है।
Dakhal News
इंदौर। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आगामी 13 मई को इंदौर में स्टार्टअप की नई पॉलिसी लांच की जायेगी। यह पॉलिसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लांच करेंगे। इस अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सकलेचा ने कहा कि स्टार्टअप की नई पॉलिसी आत्मनिर्भर भारत तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। इस पॉलिसी में स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिये अनेक प्रावधान किये गये हैं। यह पॉलिसी स्टार्टअप के प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर तैयार की गई है। उक्त बातें मंत्री सकलेचा ने सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित स्टार्टअप के कर्टन रेजर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मंत्री सकलेचा ने कहा कि स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर मुख्यमंत्री चौहान का सपना है कि हम स्टार्टअप में भी देश में अव्वल रहे। इंदौर में बड़ी संख्या में निवेशक हैं। यहां स्टार्टअप और इसमे निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिये सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है। यहां सभी तरह की क्षमता एवं संसाधन है। जोखिम लेने की ताकत भी है। जरूरत बस इन्हें अवसर देने एवं शुरुआत करने की है। स्टार्टअप पॉलिसी एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये लक्ष्य आधारित प्रयास किये जाए। लक्ष्य आधारित प्रयासों से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार अनुकूल वातावरण, सुविधाएं और संसाधन देने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी। सभी तरह की मदद दी जायेगी। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि स्टार्टअप के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को साकार रूप देने के लिये इंदौर में पुरजोर प्रयास किये जा रहे है। हमने गत 26 जनवरी को मुख्यमंत्री चौहान की विशेष उपस्थिति में स्टार्टअप कार्यक्रम कर संकल्पों को साकार करने की शुरुआत की थी। अल्प समय में ही स्टार्टअप के सुझावों को आधार बनाकर नई स्टार्टअप पॉलिसी तैयार की गई है। पॉलिसी को अमली रूप देने के प्रयास भी शुरू कर दिये गये हैं। स्टार्टअप में हम अग्रणी भूमिका निभाने में आगे बढ़ रहे हैं। फण्डिंग की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर को स्टार्टअप हब बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम आयुक्त पी.नरहरि ने कहा है कि इंदौर के लिये आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इंदौर में ही गत 26 जनवरी को स्टार्टअप से मुख्यमंत्री चौहान ने संवाद किया था। इसके पश्चात स्टार्टअप को स्थापित करने के लिये तेजी से काम शुरू किये गये। इको सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। नई स्टार्टअप पॉलिसी बनाई गई है। पॉलिसी के प्रावधानों को अमले रूप देने के लिये तेज गति से कार्य किये जा रहे हैं। इंदौर में इको सिस्टम डेवलप हो रहा है। इसे और अधिक गति देना है। इंदौर को देश का स्टार्टअप केपिटल बनाया जायेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री चौहान की उपस्थिति में पहला कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टार्टअप के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके बाद उनके सुझावों के आधार पर अल्प समय में राज्य शासन द्वारा नीति तैयार की गयी है। उनकी जरूरतों एवं मांग का आंकलन किया गया। इसके आधार पर उन्हें हर तरह की मदद एवं सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। नयी पॉलिसी से स्टार्टअप को बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि 13 मई को होने वाला कार्यक्रम स्टार्टअप के लिये बड़ा अवसर है। डॉ. निशांत खरे ने कहा है कि स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की दिशा में राज्य शासन द्वारा कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। परिणाममूलक प्रयास हो रहे हैं। स्टार्टअप को स्थापित करने के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन्हें कार्य रूप में अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो नए स्टार्टअप लगे हैं वह आगे बढ़े और जो आगे बढ़ गए हैं वह स्थापित हो। इसके लिये स्थानीय स्तर पर इको सिस्टम डेवलेप किया जा रहा है। स्टार्टअप को निवेश उपलब्ध कराने की दिशा में भी निरंतर प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि एकानॉमिक कॉरिडोर पर 22 एकड़ का स्टार्टअप हब बनाया जायेगा। स्टार्टअप को हर संभव मदद दी जायेगी। उन्हें तकनीकी, वित्तीय तथा मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। हर क्षेत्र में स्टार्टअप डेवलप किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप के संचालकों तथा निवेशकों के मध्य समन्वय स्थापित कराया गया। स्टार्टअप से चर्चा के दौरान अनेक निवेशकों ने निवेश करने की रूचि प्रदर्शित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 9 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के लिये 28 निवेशकों ने अपनी रूचि जाहिर की। कार्यक्रम में 9 स्टार्टअप के प्रतिनिधियों ने अपने इनोवेशन, इनोवेटिव की जानकारी दी।
Dakhal News
भोपाल। वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कहा कि प्रदेश के वनों के सुधार और प्रबंधन में वन समितियाँ विशेष भूमिका निभा रही हैं। इस वर्ष के अंत तक 5 हजार वन समितियों के माइक्रो प्लान तैयार कर लिये जाएंगे। वन मंत्री डॉ. शाह ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में 847 ग्राम समुदाय ऐसे हैं, जहाँ वनों में सुधार किया गया है। इसके अलावा 390 ग्रामों में 1.15 लाख हेक्टेयर बिगडे़ वन क्षेत्र का पूर्ण रूप से सुधार किया जा चुका है। पिछले एक दशक में प्रदेश के 1152 ग्रामों में 4 लाख 31 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र में सुधार किया गया। बांस के मामले में प्रदेश हुआ समृद्ध बांस के मामले में प्रदेश समृद्ध हुआ है। यहाँ 18 हजार 394 वर्ग किलोमीटर में बांस उपलब्ध है, जो देश में सर्वाधिक है। इसमें हरे डंठल का बांस 3108 मिलियन और सूखे डंठल वाला बांस 1005 मिलियन है। ट्री कवर में प्रदेश तीसरे स्थान पर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल 3 लाख 8 हजार 292 वर्ग किलोमीटर है। इसमें से ट्री कवर 8054 वर्ग किलोमीटर है, जो भौगोलिक क्षेत्रफल का 2.61 फीसदी है। इस तरह ट्री कवर की दृष्टि से देश के प्रथम पाँच राज्यों में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर काबिज है। वन क्षेत्र में प्रदेश अन्य राज्यों से है आगे भारतीय वन सर्वेक्षण की 2021 की जारी रिपोर्ट के अनुसार वन क्षेत्र में प्रदेश अन्य राज्यों से आगे है। अति सघन वन क्षेत्र 6645 वर्ग किलोमीटर, मध्यम सघन वन 34 हजार 209 वर्ग किलोमीटर और खुला वन क्षेत्र 36 हजार 619 वर्ग किलोमीटर है।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच के नयागाँव में नगर पंचायत के 9 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और अधिकारियों को शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष में अब तक आयोजित हुए रोजगार मेलों के माध्यम से 13.50 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। मंत्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में बताया कि 12वीं पास युवा 1 लाख से 50 लाख तक की राशि के ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिये युवाओं को ऋण लेने के लिए किसी बैंक अथवा कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन ही ऋण स्वीकृति व वितरण हो सकेगा। सखलेचा ने युवाओं से आहवान किया कि क्षेत्र के युवा सीमेंट ब्रिक्स पेवर ब्लॉक निर्माण की यूनिट स्थापित कर स्वयं रोजगार स्थापित कर आत्म-निर्भर बनें। मंत्री ने नयागाँव के विभिन्न वार्ड में सीसी रोड, नाली निर्माण और तालाब गहरी करण जैसे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया।
Dakhal News
इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को यहां सांवेर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने, सुविधाओं के विस्तार तथा दैनंदिनी समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, प्रतुल चंद्र सिन्हा तथा शाश्वत शर्मा सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री सिलावट ने स्कूलवार उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों की समीक्षा की और कहा कि सभी स्कूल सुविधाएं और संसाधन संपन्न बने यह हमारा प्रयास है। स्कूलों को सुविधायुक्त और संसाधन संपन्न बनाने के लिए किसी भी तरह की कोर कसर नहीं रखी जाएगी। स्कूलों के परिसर के अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर फर्नीचर नहीं है, उनकी सूची दी जाए जिससे की तुरंत फर्नीचर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय हो और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सिलावट में कहा कि स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण की व्यवस्था सभी विद्यालयों में की जाए। बच्चों को पारिवारिक वातावरण उपलब्ध कराएं। शिक्षा के विकास एवं प्रगति में बाधक सभी कठिनाइयों को दूर किया जाएगा। हम आपको सुविधाएं मुहैया कराएंगे, आप हमें बेहतर से बेहतर रिजल्ट देवें। उन्होंने कहा कि समीक्षा के लिए अब हर तीन माह में बैठकें होंगी। सिलावट ने शिक्षक पालक संघ की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों के कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाए। बच्चों को खेल की सुविधाएं भी मुहैया कराएं। जिन स्कूलों में स्टेडियम नहीं है, वहां स्टेडियम बनाने की व्यवस्था भी की जाए।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों के नामों की घोषणा की है। पार्टी द्वारा घोषित नए जिला संयोजकों में वीर सिंह यादव को दतिया, जितेन्द्र सिंह रावत को ग्वालियर ग्रामीण, वी. के. गुप्ता शिवपुरी, बारेलाल धाकड़ गुना, वीरेन्द्र पाठक सागर, राजेश नायक टीकमगढ, विजय सिंह यादव निवाड़ी, विजय शंकर शुक्ल सीधी, रविन्द्र चौबे सिंगरौली, राकेश मिश्रा शहडोल, सुरेश गौतम अनूपपुर, हरिओम शर्मा जबलपुर नगर, शरद जैन (मंझोली) जबलपुर ग्रामीण, छेदीलाल पाण्डेय कटनी, रामलाल रजक डिण्डोरी, संतोष रजक मण्डला, पुष्पेन्द्र देशमुख बालाघाट, कमलेश कौरव नरसिंहपुर, राधेश्याम डून्डी हरदा, जीवन मैथिल भोपाल ग्रामीण, एलम सिंह दांगी सीहोर, राकेश कुशवाह इंदौर नगर, प्रेमलाल पटेल खण्डवा, राजेश जयसवाल खरगौन,गोविद तिवारी बड़वानी,राजेन्द्र सिंह ठाकुर अलीराजपुर, औच्छब जैन झाबुआ, हेमराज सिंह शाजापुर, राधेश्याम जाट देवास, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी रतलाम, सज्जन शर्मा को नीमच का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
Dakhal News
भोपाल। केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल पटेल से जनजातीय विकास के विभन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान जनजातीय विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जगतगुरू शंकराचार्य जी के प्रकटोत्सव पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में आचार्य शंकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। आदि शंकराचार्य का जन्म केरल के 'कालडी़ ग्राम' में हुआ था। वे अद्वैत वेदान्त के प्रणेता, संस्कृत के विद्वान, उपनिषद व्याख्याता और धर्म प्रचारक थे। उन्होंने लगभग पूरे भारत की यात्रा की। उनके जीवन का अधिकांश भाग उत्तर भारत में बीता। आदिशंकराचार्य ने भारत के दक्षिण में रामेश्वरम् में श्रृंगेरी शारदा पीठ, उड़ीसा के पुरी में गोवर्धन मठ, गुजरात के द्वारका में शारदा मठ और उत्तराखण्ड के बद्रिकाश्रम में ज्योतिर्मठ की स्थापना की। शंकराचार्य जी का संसार के उच्चतम दार्शनिकों में महत्वपूर्ण स्थान है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रकटोत्सव पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि "आचार्य शंकर ने मध्यप्रदेश से ही अद्वैत सिद्धांत का प्रतिपादन किया और भारतवर्ष का भ्रमण कर पूरे राष्ट्र को आलोकित किया।" उनके प्रयासों से ही वेदों और उपनिषदों की वाणी पूरे भारत में पुनः गूँजी। समाज में नए जीवन का संचार हुआ तथा मध्यप्रदेश में एक अभिनव युग का सूत्रपात हुआ। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक उनकी सांस्कृतिक एकता यात्रा का मध्य बिंदु स्वाभाविक रूप से मध्यप्रदेश रहा है। मध्यप्रदेश सरकार ने खंडवा जिले में ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया है। जहां आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊँची बहु धातु की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रकल्प आचार्य शंकर के संपूर्ण जीवन-दर्शन से परिचित कराते हुए, भावी पीढ़ी के चरित्र-निर्माण, पर्यावरण-संरक्षण, सामाजिक-सांस्कृतिक परिवर्तन, विश्व-कल्याण और वसुधैव कुटुंबकम के एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरेगा।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को हैदराबाद प्रवास के दौरान नीम का पौधा लगाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों से अपने जन्म-दिवस, परिजन के जन्म-दिवस और विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर एक पौधा लगाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज अपनी विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर सपत्नीक पौध-रोपण किया। उन्होंने बीते सवा वर्ष से निरंतर चले आ रहे पौध-रोपण के नियम को कायम रखा है। मुख्यमंत्री चौहान नई दिल्ली, मुम्बई या किसी भी राज्य के भ्रमण के दौरान भी प्रतिदिन पौधा लगाते हैं।
Dakhal News
भोपाल । मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं और कार्मिकों के ‘आत्म-निरीक्षण’ पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार को जबलपुर में पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी और तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 अभियंताओं एवं तकनीकी कर्मियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं समस्त विद्युत कंपनियों के चुनिंदा अभियंता और तकनीकी कार्मिक उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता चंदन कुमार, अजय कुमार करवरिया, रामराज पटैल और रीकेश कुबड़े, कनिष्ट अभियंता गोलू धुर्वे, संयंत्र सहायक विशाल मालवीय और राजेन्द्र बुनकर (सभी जनरेटिंग कंपनी) पुरस्कृत किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता राजेश्वर ठाकुर, राजेन्द्र सिंह राठौर, सुनील यादव, लेखाधिकारी प्रशांत कुमार दत्त, विधि अधिकारी सियाराम शर्मा, कनिष्ठ अभियंता आरिफ अहमद खान और लाइन सहायक रामदास राय (सभी ट्रांसमिशन कंपनी) को पुरस्कृत किया। कार्यपालन अभियंता सुभाष राय, हिमांशु अग्रवाल, खुशियाल शशिवंशी, सहायक अभियंता वरूण सारस्वत, हुकुम चंद यादव, दिनकर दुबे, नितीश प्रजापति और कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह (सभी पूर्व क्षेत्र कंपनी)। सहायक अभियंता शिवानी अग्रवाल, मुकेश जाटव, निरंजन सनोडिया, कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर, साधना कोवर्ती, रंजीत भदौरिया, आदित्य सिंह यादव, तकनीकी कर्मी दिवेश गौतम, नारायण सिंह धाकड़ और कुबेर सिंह सोलंकी (सभी मध्य क्षेत्र कंपनी) तथा अधीक्षण अभियंता अनिल नेगी, डीएन शर्मा, संजय मालवीय, कार्यपालन अभियंता विनय प्रताप सिंह, सहायक अभियंता रवि मालवीय, आशीष कुमार तिवारी, नवीन गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता रवि वर्मा, आनंद कुरवंशी और मैनेजर आईटी विभोर पाटीदार (सभी पश्चिम क्षेत्र) को पुरस्कृत किया।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी पार्टी अहम जिम्मेदारी सौंप रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी (संसद सदस्य) शनिवार, 7 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। ग्वालियर में होने वाली इस चर्चा बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी वरिष्ठ आमन्त्रित नेताओं को इस चर्चा बैठक में भाग लेने का आग्रह किया।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उन्हें नमन किया और अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "बुंदेलखंड केसरी, महान योद्धा, महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उनके चरणों में नमन् करता हूं। मातृभूमि की सेवा एवं गौरव की रक्षा के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर आपने जो राह दिखाई है, उस पर चलते हुए हम सब और भावी पीढ़ियां भी राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित होती रहेंगी।" उल्लेखनीय है कि महाराजा छत्रसाल का जन्म 1649 में हुआ। वे मध्य युग के महान प्रतापी योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित कर बुन्देलखण्ड में अपना राज्य स्थापित कर 'महाराजा' की पदवी प्राप्त की। महाराजा छत्रसाल बुन्देला का जीवन बुन्देलखण्ड की स्वतंत्रता स्थापित करने के लिए जूझते हुए निकला। उन्होंने अपने जीवन के अन्तिम समय तक आक्रमणों का सामना किया।
Dakhal News
उज्जैन। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल उन्नयन एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार, 4 मई को उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शामिल होंगे। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री प्रधान शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के ऑडिटोरियम के भूमि पूजन और विक्रम विश्वविद्यालय के डिजिलॉकर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। सांसद अनिल फिरोजिया और उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम अपराहन 12:30 बजे इंदौर रोड स्थित अंजूश्री होटल में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बुधवार को प्रात: 9 बजे चिन्तामन गणेश रोड स्थित महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के परिसर में यज्ञशाला, ऑडिटोरियम, कम्प्यूटर लेब तथा स्मार्ट कक्षा के भवनों का शुभारम्भ करेंगे। प्रतिष्ठान परिसर में वैदिक परम्परा अनुसार नौ कुण्डीय यज्ञाशाला का निर्माण किया है। वेद के साथ-साथ आधुनिक विषय एवं आधुनिक पद्धति से अध्ययन-अध्यापन हेतु स्मार्ट कक्षा एवं कम्प्यूटर लेब का भी निर्माण किया गया है।
Dakhal News
भोपाल। अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक एवं मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने अभिनन्दन किया। गृह मंत्री दतिया प्रवास पर जाने से पहले समाज बंधुओं के आह्वान पर कुछ समय के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के साथ पहुंचे। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने पुष्प एवं फरसा देकर गृह मंत्री डॉ. मिश्रा का अभिनन्दन किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने समाज बंधुओं के सम्मान को स्वीकार करते हुए सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान परशुराम जी की शिक्षाओं को आत्मसात कर सदैव ही समाज में समानता व न्याय के लिए कार्य करते रहें। समाज में जहां जहां अन्याय व लोगों के साथ असमानता हो। यही भगवान परशुराम जी की सच्ची आराधना है। दतिया प्रवास पर जाने से पहले उन्होंने अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज को राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए नित नए कार्य करने की शुभकामनाएं भी दीं।
Dakhal News
सिवनी। जिले के आदिवासी बहुल ब्लॉक में दो आदिवासी युवकों की हत्या के मामले में कुरई पुलिस ने घायल बज्रेश बट्टी की रिर्पोट पर बलवा ,हत्या और एसटीएससी एक्ट के मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में कुरई पुलिस कर रही है। इधर, इस घटना के विरोध में बरघाट के कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में लोगों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। कुरई थाना प्रभारी गनपत उइके ने बताया कि कुरई थाना अंतर्गत बादलपार चौकी प्रभारी को रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात्रि के लगभग 3 बजे सूचना मिली कि सिमरिया में दो लोगों को मांस के साथ पकडकर रखा है। इसके बाद मौके पर पुलिस स्टॉफ पहुंचा। जहां पर पुलिस को तीन लोग मिले जिसमें एक को हाथ में चोट लगी थी और दो लोगों को गंभीर चोटें थी। कुरई थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी बादलपार को चोटिल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने के निर्देश दिये। जिसके बाद तीनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई पहुंचाया गया जहां गंभीर घायल दो व्यक्ति ग्राम सागर एवं सिमरिया निवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं एक घायल व्यक्ति की एमएलसी कराई गई। घायल व्यक्ति बज्रेश बट्टी पर रिपोर्ट पर बलवा ,हत्या और एसटीएससी एक्ट के मामला दर्ज किया गया है। जिसने हमला करने वाले तीन व्यक्तियों के नाम बताये हैं। पुलिस ने सूचना तंत्र के माध्यम से अन्य लोगों की जानकारी भी एकत्रित कर ली है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपी की पहचान कर जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आदिवासी समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसे देखते हुए शांति व्यवस्था कायमी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बरघाट विधानसभा के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने बताया कि सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा के आदिवासी ब्लॉक कुरई में बजरंग दल के गुंडों के द्वारा 2 आदिवासी समाज के युवकों की बेरहमी से पीट पीट कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी एवं 1 युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। इस दर्दनाक घटना के विरोध और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की माँग मुख्यमंत्री से की है।
Dakhal News
भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को उमरिया और शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से वर्चुअली संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये मरीजों से प्रत्येक सोमवार को चर्चा करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती मंगल रैदास, प्रीतम लाल, संगीता सिंह मार्को, मनप्रीत कौर और शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती चंपा बाई, सुवंती, राम सिंह, उमेश साहू से वीडियो कॉल पर स्वास्थ्य संवाद किया। मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में कोई दिक्कत नहीं है। उनके वार्ड में पर्याप्त साफ-सफाई रहती है। रोजाना बिस्तर की चादर बदली जाती है। चाय-नाश्ता और दोनों टाइम भोजन भी मिलता है। किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगता और सभी दवाइयाँ अस्पताल से ही मिलती हैं, बाहर से नहीं खरीदना पड़ती।
Dakhal News
भोपाल। देशभर में मंगलवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद उल-फितर के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को अपने बयान में कहा है कि ईद उल- फितर का पर्व शांति, सद्भाव, एकता और समरसता का संदेश देता है। उन्होंने भारतीय परम्परानुसार ईद का त्योहार आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में शिवलोक ग्रीन्स रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ नीम और करंज के पौधे लगाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक राजेंद्र धनोतिया ने अपने पिता स्व. रामचन्द्र धनोतिया की प्रथम पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में पौधे लगाए। धनोतिया की माता लीला देवी धनोतिया तथा उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। बता दें कि समिति द्वारा कॉलोनी में गीले कचरे से खाद बनाने और उस खाद का पेड़-पौधों में उपयोग करने के लिए कॉलोनीवासियों के सहयोग से अभियान चलाया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन-भागीदारी से सफाई संबंधी कार्य किये जा रहे है। समिति ने कॉलोनी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर सीवेज से प्राप्त उपचारित जल का उपयोग पेड़-पौधों और उद्यान में करने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण में समिति के मोहन मिश्रा, उपमा मिश्रा, राखी अहिरवार, पूजा पटेल तथा रविशंकर गोस्वामी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है। करंज, आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।
Dakhal News
इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों को बिजली के क्षेत्र में एक बड़ी सौग़ात मिली है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार की पुर्नउत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत 77 करोड़ रुपये के कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मंत्री सिलावट ने इस योजना के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से माँग रखी थी। योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों से सांवेर विधानसभा के लगभग ढाई सौ ग्राम लाभान्वित होंगे। वहीं लगभग एक लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सिलावट ने कार्यों की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है। मंत्री सिलावट ने बताया है कि नवीन स्वीकृत कार्यों में तीन नए पावर ग्रिड, पाँच ट्रांसफॉर्मर की स्थापना सहित लगभग एक हज़ार किलोमीटर लंबाई की नवीन लाइन की स्थापना शामिल है। 235 वितरण ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि होगी, 363 नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे और 285 मिश्रित वितरण ट्रांसफॉर्मर का विभक्तिकरण किया जाएगा। वोल्टेज के अपडाउन होने से मोटर जलने इत्यादि की समस्या किसानों को रबी सीज़न में होती है। यह समस्या दूर करने के लिए 38 नए कैपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इमिली खेड़ा और राजोदा में नवीन 33/11 KV क्षमता के पावर ग्रिड बनाए जाएंगे। इनकी लागत चार करोड़ 66 लाख रुपये होगी। सांवेर विधानसभा के अंर्तगत उज्जैनी क्षेत्र के निकट के गाँव तथा बिलौदा नायता और पंचोला में नवीन अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इनकी कुल लागत 1 करोड़ 34 लाख रुपये होगी। धरमपुरी और हातोद के निकट के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीस गांवों के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इस कार्य की कुल लागत 63 लाख रुपये होगी। मंत्री श्री सिलावट ने बताया है कि प्रस्तावित 33 kv अतिभारित फ़ीडर के विभाजन हेतु नवीन 33 KV लाइन डाली जाएगी। इसमें जैतपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को विशेष तौर पर लाभ होगा। साथ ही बूढ़ी बरलई, हातोद, पेडमी, सिवनी, सांवेर और कन्नौद फ़ीडर के अंर्तगत गांवों को फ़ायदा मिलेगा। इन कार्यों की लागत एक करोड़ 62 लाख रुपये होगी। मंत्री श्री सिलावट ने बिजली विभाग के अधिकारियों को स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि टेंडर प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए।
Dakhal News
तेल की धार - चौतरफा मार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने से पांव पसार रही महंगाई पर चिंता जाहिर की है। भले ही इसके लिए उन्होंने राज्यों को जिन्होंने वेट टेक्स नहीं घटाया जिम्मेदार बताकर अपनी इतिश्री कर ली हो लेकिन इतना तय है कि तेल की धार और गरीबों पर मार बदस्तूर जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड तेल की कीमतें घट रही हैं,रूस 35 डालर प्रति बेरेल का डिस्काउंट देने तैयार है।रूस से सस्ता क्रूड खरीदने पर अमरीका को आपत्ति भी नहीं है।ब्रेंट क्रूड के दामों में भी लगभग 8 डालर की कमी आई है मगर इसका असर भारतीय बाजार पर नहीं दिख रहा है। हालांकि यह बार-बार कहा जा रहा है कि पेट्रोल की कीमतें बाजार की कीमतों से जुड़ी हुई है। नवंबर 21 में चीन द्वारा खरीदी रोक देने के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में 10% क्रेस हुई थी जिसके कारण सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने के नाम पर कीमतें घटा दी थीं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घटने का ही यह असर था। भारत अपनी जरूरतों का लगभग 23% क्रूड खुद ही पैदा करता है। उसमें भी नीति यह है कि 50% खनिज तेल बेचकर अर्जित मुनाफे से कीमतों को संतुलित किया जावे। इस नीति के बावजूद यह समझ से परे है कि हमारी तेल कंपनियां निरंतर राष्ट्रीय उत्पादन को क्यों घटाती चली जा रही हैं ।देश की तेल जरूरतें पूरी करने के लिए भारतीय स्रोतों से 2013 में लगभग 38 मिलियन मीट्रिक टन का उत्पादन होता था जो 2020 में घटकर 30 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है ।जो लगभग नियमित उत्पादन से 22फीसद कम है। भारत की पंच रत्न कंपनी ओएनजीसी विश्व में अपना अहम स्थान रखती है ।वह भारत के स्थानीय स्रोतों के अलावा 15 अन्य देशों में "ओएनजीसी विदेश" के माध्यम से खनिज तेल का उत्पादन करती है। एमआरपीएल और एचपीसीएल जैसी कंपनियां उसके स्वामित्व में हैं।ओएनजीसी फोर्ब्स की रैंकिंग में विश्व की 500 फार्च्यून कंपनियों में चौथे स्थान पर रखी जाती है जबकि प्लैट्स की रैंक में दुनिया की ढाई सौ ऊर्जा कंपनियों में वह 11 वें में स्थान पर आती है। भारत में स्ट्रैटेजिक पैट्रोलियम रिसोर्स (एसपीआर ) का खनन ही हमारी कीमतों को नियंत्रित करता है। ओएनजीसी की कमाई में रिफाइनरी का बड़ा हिस्सा है।वहअपनी स्थापित क्षमता का 91% रिफायनिंग ओएनजीसी और उसके संयुक्त उपक्रम कंपनियां करती हैं। जबकि जामनगर स्थित रिलायंस की रिफाइनरी अपनी स्थापित क्षमता का 83% रिफाइन कर पाती है। भारत को अपनी जरूरतों के लिए लगभग 239 मिलियन टन खनिज तेल आयात करना पड़ता है जिसकी कीमत तकरीबन 77 बिलियन डालर होती है। हम अपनी जरूरतों का 14% अमेरिका से 12% सऊदी अरेबिया से और 23% इराक से आयात करते हैं। जब वैश्विक बाजार में खनिज तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है तब भारत में अपने घरेलू उत्पादन को लगभग 22% तक घटा दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर मांगता है कि क्या यह ओएनजीसी जो विश्व में चौथा स्थान रखने वाली कंपनी है ,को बीएसएनएल बनाने के रास्ते ले जाने की कबायद है या उसे किसी निजी हाथों को सौंपने का पूर्वाभ्यास है। रूस ने भारत को 35 डालर डिस्काउंट पर क्रूड आयल देने की पेशकश की है। युराल (रूसी क्रूड) की खरीदी पर शिपिंग एवं मार्ग के बीमा का खर्च भी रूस उठाने तैयार है। आज की स्थिति में भारत पैट्रोलियम(बीपीसीएल) रूस से 2 मिलियन बैरल क्रूड आयात करता है ।कोची रिफायनरी लगभग 3लाख बैरल, बैंगलोर रिफायनरी 10 लाख बैरल तथा निजी रिफाइनरी नायरा 18लाख बैरल ट्रैफिगुरा ट्रेडर के माध्यम से रूस से 89 डॉलर प्रति बैरल में क्रूड आयल खरीद रहे हैं जबकि अमरीका और ओपेक बाजारों में यह लगभग 108 डालर प्रति बैरल है। भारत के लिए यह समझने योग्य बात है कि ऐसी अवस्था में हमारा क्रूड आयात जो 158 मिलियन मीट्रिक टन था वह बढ़कर 227 मिलियन मीट्रिक टन क्यों हो गया है? संभव है इसमें घरेलू खपत भी बढ़ी हो।किंतु उसी समय हमारा घरेलू उत्पादन जो लगभग 38 मिलियन टन था वह घटकर 30 मिलियन टन क्यों पहुंचा दिया गया है। हमारा खपत डेफिसिट 3.4 मिलियन बैरल प्रति दिन है जबकि आयात 4.25 मिलियन बैरेल प्रति दिन हो रहा है।ओएनजीसी जो भारत का 70% क्रूड उत्पादित करती है की नेट बर्थ 2 ट्रिलियन रुपये है जबकि उसके सितंबर तिमाही का मुनाफा ही 18 हजार 347 करोड़ रुपये है।साल में 70-75हजार करोड़ मुनाफा कमाने वाली कंपनी को विनिवेश की राह पर ले जाने के लिये क्या उसका उत्पादन घट रहा है और आयात बढ़ रहा है या कोई अन्य तकनीकि कारण हैं जो आम भारतीय जाऩा चाहता है? फिलहाल तो तेल की धार की चौतरफा मार से पूरा बाजार और गरीब थर थर कांप रहा है। (लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं)
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया सहित जिले के अन्य अस्पतालों के लिये 20 नये एम्बुलेंस वाहन लोकार्पित किये। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया जिले के अस्पतालों में 20 नये एम्बुलेंस वाहन और जुड़ जाने से अब मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि मरीजों को अन्यत्र बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े और उन्हें स्थानीय स्तर पर कम समय में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। डॉ. मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही एम्बुलेंस वाहनों के आ जाने से गंभीर रूप से घायल और पीड़ितों को अस्पतालों में पहुँचाया जाकर समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने चलाई एम्बुलेंस गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने जिला चिकित्सालय दतिया में एम्बुलेंस को चला कर ट्रायल भी लिया। उन्होंने एम्बुलेंस में उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा। कार्यक्रम में विपिन गोस्वामी, गिन्नी राजा परमार, पुष्पेंद्र रावत, योगेश सक्सेना सहित जन-प्रतिनिधि और कलेक्टर संजय कुमार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदेनिया, सीएमएचओ डॉ. आर.बी. कुरेले, सिविल सर्जन डॉ. के.सी. राठौर एवं अधिकारी तथा चिकित्सक उपस्थित थे।
Dakhal News
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वृहद रोजगार उत्सव प्रतिकल्पा उत्कर्ष विक्रम परिक्षेत्र के युवाओं को जॉब अवसर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध हुआ है। युवा वर्तमान दौर के अनुरूप कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरा उतरने के लिए विशेष परिश्रम करें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को रोजगार एवं गहन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सार्थक सिद्ध होते हैं। यह विचार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एसओईटी देवास रोड पर आयोजित वृहद रोजगार मेले प्रतिकल्पा उत्कर्ष का अवलोकन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने जॉब फेयर में शामिल विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर विद्यार्थियों की क्षमताओं का आकलन किया एवं महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रतिकल्पा उत्कर्ष में विभिन्न अध्ययन क्षेत्रों से जुड़े लगभग डेढ़ हजार पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाए। देर शाम तक चले इस रोजगार मेले में 35 से अधिक कंपनियों ने विविध विषय क्षेत्रों के युवाओं को 500 जॉब अवसर उपलब्ध करवाए। प्रतिकल्पा उत्कर्ष-मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन प्रातः 10 बजे एसओईटी के सभागार में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुचि सोया, इंदौर के सीईओ संजीव खन्ना थे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि संजीव खन्ना ने कहा कि संसार में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी कोई विशेषता है। अनुकरण करने के कारण व्यक्ति अपनी मौलिकता को खो देता है। इसलिए स्वयं को नकल की प्रवृत्ति से मुक्त रख बेहतर बनने का प्रयास करें। प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को प्रतिदिन एक प्रतिशत इंप्रूव करने की कोशिश करें। व्यावसायिक दक्षता प्राप्त करने के साथ अच्छे इंसान बनना जरूरी है। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि युवाओं के मध्य नई कार्य संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता है। नए दौर श्रम शक्ति महत्वपूर्ण है। बेरोजगारी पर अंकुश के लिए जरूरी है कि युवा प्रोफेशनल दृष्टिकोण के साथ नई कार्य संस्कृति विकसित करने का प्रयास करें। वर्तमान दौर में हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। युवा अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आत्ममंथन करें, उन्हें सफलता प्राप्त होगी। कुलसचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक ने अपने उद्गार में विभिन्न कंपनियों और सम्मिलित युवाओं के प्रति मंगलकामनाएं व्यक्त की। मेगा जॉब फेयर की संकल्पना पर कुलानुशासक प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जॉब फेयर प्रतिवर्ष चार बार आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति श्री संजीव खन्ना को शॉल एवं श्रीफल अर्पित कर उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में सम्मिलित 35 से अधिक कंपनियों में रुचि सोया, रॉयल आईटी, हाइपर बिन्स, एमआर सॉफ्टवेयर, नवभारत फर्टिलाइजर, शिव शक्ति फर्टिलाइजर, फिटमैक्स जिम, स्टार हेल्थ, ई वे सोल्यूशंन्स, होटल मित्तल, वीबर कंस्ट्रक्शन, डोमिनोज आदि प्रमुख थीं।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश भवन परिसर के नज़दीक कौटिल्य मार्ग पर ‘चम्पा’ का पौधा लगाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान वर्ष 2021 की नर्मदा जयंती से निरंतर प्रतिदिन पौधा लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान नागरिकों को भी वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करते हैं।
Dakhal News
अनुराग उपाध्याय कांग्रेस में बढ़ी दिग्विजय सिंह की ताकतकमलनाथ अब सिर्फ एमपीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द बोले सुर्खाब के पर नहीं लग गएभाजपा ने कहा कांग्रेस के बुरे दिन शुरू विधानसभा की कार्यवाही को बकवास करार देने के बाद आखिरकार कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया है | अब वे मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे | कमलनाथ के बकवास के बाद से उन पर चौतरफा दबाव था | विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी उन पर कार्यवाही किये जाने का संकेत दे चुके हैं | ऐसे में कांग्रेस ने कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा के डॉ गोविन्द सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है | अंदर की खबर ये भी है कि यह सब कमलनाथ की सहमति से हुआ हैं | बड़े लम्बे समय से चर्चा थी कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष में से एक पद छोड़ना पडेगा | विपक्ष भी इस मसले पर लगातार कमलनाथ पर हमला बोल रहा था | प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तो सार्वजानिक तौर पर कांग्रेस से कहा था कि पूर्व मंत्री ,वरिष्ठ विधायक हमारी साथी डॉ गोविन्द सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए | उसके बाद गोविन्द सिंह ने भी कहा था नरोत्तम मिश्रा जैसे दोस्त हों तो फिर दुश्मन की जरुरत क्या है | लेकिन अब ऐसा लगता है कांग्रेस ने डॉ नरोत्तम मिश्रा की सुन ली | पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास करार दिया था | तब से भाजपा ने कमलनाथ को घेरने की चौतरफा तैयारी कर ली थी | भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाकायदा इसकी शिकायत कि और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने साफ़ कहा कि अगर विधान सभा की कार्यवाही बकवास है तो कमलनाथ को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए | अब नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद डॉ गोविन्द सिंह ने कहा मैं लगातार सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता रहा हूं | अब भी करूंगा | नेता प्रतिपक्ष बनने से कोई सुर्खाब के पर नहीं लग गए हैं | गोविन्द सिंह कांग्रेस के सीनियर विधायक हैं | समाजवादी राजनीति से कांग्रेस तक उनको लंबा तजुर्बा है | लेकिन उनके ताजा बयान से ऐसा लगा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं | गोविन्द सिंह को कांग्रेस में दिग्विजय सिंह कैम्प का नेता माना जाता है | गोविन्द सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने से मध्यप्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय सिंह खेमा फिर मजबूत हो रहा हैं | डॉ गोविन्द सिंह को को राजनीती और खासकर संसदीय राजनीति और ज्ञान का लंबा तजुर्बा है और इसका लाभ भी विधानसभा में कांग्रेस को मिलेगा | बिखरी हुई कांग्रेस को सदन में एक राय करना भी गोविन्द सिंह को आता है | लेकिन गोविन्द सिंह और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की दोस्ती विधानसभा में कई नए गुल खिलाएगी | भाजपा ने कांग्रेस आलाकमान को बधाई दी और कहा कि उन्होंने विधानसभा को बकवास कहने वाले को पद से हटा दिया है | ये एक अच्छा निर्णय है | लेकिन कांग्रेस के लिए दिग्विजय सिंह खेमे को ताकत देना कांग्रेस के बुरे दिनों की शुरुवात हैं | डॉ गोविन्द सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनवा कर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस में अपनी ताकत को साबित करने के साथ ये भी बता दिया है कि वे ही कांग्रेस के बड़े रणनीति कार हैं | इससे पहले वे अपने समर्थक विक्रांत भूरिया को युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विभा पटेल को प्रदेश महिला कोंग्रस अध्यक्ष बनवा चुके हैं | यकीनन कांग्रेस में ये दिग्विजय सिंह की बढ़ती ताकत ही है कि वे जैसा चाहते हैं आला कमान को वो फैसला करना पड़ता है | जबकि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता | नेता प्रतिपक्ष पर किसी युवा नेता को बैठना चाहते थे | कांग्रेस का कहना है कमलनाथ अब अपना पूरा फोकस मिशन 2023 पर करंगे | लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जैसे ही सामने आते हैं मतदाता उनके नाम से ही बिधक जाता है | अब कांग्रेस को ये देखना पडेगा कि दिग्विजय की बढ़ती ताकत कहीं कांग्रेस का दम न निकाल दे |
Patrakar Anurag Upadhyay
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के नौगवां निवासी सीआईएसएफ के जवान शंकर प्रसाद पटेल के जम्मू-कश्मीर में साहस के साथ आतंकियों से लड़ते हुए शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने वीर जवान के चरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शंकर प्रसाद जी सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजन को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Dakhal News
भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल के प्रवास पर रहे। दोपहर में वे भोजन के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत हुआ। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों और जन-प्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जल शक्ति और खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मत्स्य-पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरगन, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, गृह एवं खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, सांसद वीडी शर्मा, राकेश सिंह, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, हितानंद शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री निवास में दोपहर का भोज भी किया। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह नई दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री और मंत्रीगणों ने दी विदाई केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को एक दिवसीय प्रवास के बाद शुक्रवार देर शाम भोपाल से नई दिल्ली रवाना होने पर स्टेट हैंगर पर विदाई दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य, निगमों के अध्यक्ष और अन्य जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह करीब आठ घंटे भोपाल में रहे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में जय हिंद सेना संस्था के अरुण पांडे, अभिषेक नमीना, वैभव योगी तथा पीयूष रायकवार के साथ केसिया और करंज के पौधे लगाए। बता दें कि संस्था युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए जागृत करती है। विगत 5 वर्षों से पर्यावरण- संरक्षण एवं पौधा-रोपण का पुनीत कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। इस क्रम में संस्था ने भोपाल के अवधपुरी, गोविंदपुरा, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर, साउथ टी.टी. नगर, शासकीय विद्यालयों एवं धार्मिक स्थलों पर वृक्षा-रोपण किया है। आवश्यकता अनुसार समाज सेवा के कार्यों में भी संस्था सक्रिय रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जय हिंद सेना के पुनीत कार्यों के लिए सभी साथियों का अभिनंदन करता हूं और अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उल्लेखनीय है कि केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है। करंज आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।
Dakhal News
खरगोन। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी कमल पटेल गुरुवार को शहर के पथराव से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत तालाब चौक से की। कलेक्टर अनुग्रहा पी और एसपी रोहित काशवानी ने वस्तुस्थिति बताई। प्रभावित क्षेत्रों में करीब डेढ़ घंटे प्रभारी मंत्री ने महिला बुजुर्ग, पुरुष और विद्यार्थियों की आपबीती सुनी। उन्होंने माता-बहनों के आंसू पोंछे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ढांढस बंधाया। प्रभारी मंत्री पटेल ने प्रभावितों से सीधे तौर पर कहा कि सबसे पहले प्रभावितों को हुई क्षति नुकसान की व्यवस्था व सुविधा करेंगे। साथ ही जिन लोगों ने मासूम नागरिको के साथ बुरा बर्ताव किया और ह्रदय विदारक घटना में शहर की शांति को भंग कर इंसानियत को झकझोर दिया, उन्हें हर हाल में बख्सा नहीं जाएगा। दंगाइयों के साथ शासन सख्ती से निपटेगी। प्रशासन अब से ऐसी व्यवस्था करेंगी, जो सबकी सुरक्षा के लिए होगी। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस चौकियां और थाना तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने तालाब चौक, संजय नगर, त्रिवेणी चौक, भाटवाड़ी, काजीपुरा व गौशाला मार्ग का जायजा लिया। इन क्षेत्रों के निवासियों के घरों में जाकर क्षति का मुआयना करते हुए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़, रवि वर्मा, मोहन जायसवाल सहित एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीएम मिलिंद ढोके, तहसीलदार योगेंद्र मौर्य सहित पटवारी व राजस्व अमला उपस्थित रहा। लक्ष्मी की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये की विधायक निधि दी भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल को संजय नगर की लक्ष्मी पंवार ने अपनी जली हुई स्कूटी दिखाते हुए बताया कि मेरी बीकॉम की किताबें भी जला दी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आप मेरी बेटी और आपके पिता भाई व माँ बहन के समान है। आपकी स्कूटी और पढ़ाई के लिए अभी तत्काल 20 हजार रुपये की विधायक निधि देता हूं। इससे आपको थोड़ी मदद होगी। इसके अलावा प्रभावितों को जो शासन देगा वो अलग है। घटना की नहीं होने देंगे पुनर्रावृत्ति: मंत्री संजय नगर में निरीक्षण के दौरान रक्षा प्रकाश माली ने 2015 में हुए पथराव के फोटो दिखाकर पूछा कि ऐसा कब तक होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब ऐसे दिन दोबारा नहीं आएंगे। दंगाइयों पर ऐसी कार्यवाही करेंगे। जिससे उन्हें हमेशा के लिए सबक मिलेगा। लेकिन उससे पहले आपकी सुविधा आवश्यक है। प्रभारी मंत्री संजय नगर में मनीष गुप्ता, प्रीति चाँदोरे, नत्थू मंशाराम, मीराबाई राजाराम, मनोहर मोहन, राजेश काशीराम कुल्मी और 95 वर्षीय शांता बाई से भी मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। लक्ष्मी के पैर छुए और सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद संजय नगर में भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल लक्ष्मी मुछाल से हालात जाने। मंत्री पटेल ने लक्ष्मी के पैर छुए और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। बताया गया कि अभी 11 अप्रैल से लक्ष्मी की विवाह होना था। लेकिन हालात बदल गए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर अनुग्रहा को बुलाकर पूरी सहायता करने के निर्देश देते हुए शासन द्वारा विवाह कराने का आश्वाशन दिया। सजय नगर के बाद मंत्री पटेल भाटवाड़ी क्षेत्र का जायज़ा लिया। इसके पश्चात वे काजीपुरा में राजकंवर बाई द्वारा बर्तनों की सूची सौंपी गई। इसी क्षेत्र में प्रताप और संतोष के जले हुए मकानों का भी अंदर पहुंचकर अवलोकन किया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री पटेल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे।
Dakhal News
जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने गुरुवार को बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ लगी याचिका को खारिज कर दिया है, न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता न तो पीडि़त है और न ही पीडि़त से कोई सीधा संबंध है, इसलिए मामला सुनवाई योग्य नहीं है। मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मा. रवि मलिमठ व न्यायाधीश पी.के. कौरव की युगल पीठ ने तर्को के साथ याचिका निरस्त कर दी, युगल पीठ ने कहा कि अगर किसी पीडि़त के साथ कुछ गलत हो रहा है तो वह स्वयं सामने आकर न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर अपनी समस्या रख सकता है। मंडला रोड बिलहरी निवासी अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिका में अधिवक्ता की ओर से दलील दी गई थी कि सरकार की बुलडोजर कार्यवाही से लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के आम लोगों में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। याचिका में म.प्र.सरकार और महानिदेशक पुलिस म.प्र. को पक्षकार बनाया गया था, राज्य सरकार का पक्ष अतिरिक्त महाधिवक्ता अशीष आनंद बर्नाड ने रखा।
Dakhal News
भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल और समकक्ष अराजपत्रित पदों को केवल मध्यप्रदेश के रहवासी उम्मीदवारों से ही भरे जाने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की है। उन्होंने कहा कि राजपत्रित पदों पर तो यूपीएससी के नियमों के अनुरूप अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है, लेकिन उससे नीचे के पदों पर तो मध्यप्रदेश के बेरोजगारों का ही हक़ बनता है। अजय सिंह ने कहा कि इन पदों पर पीईबी द्वारा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये गये हैं जिनकी अंतिम तिथि आगामी 23 अप्रैल है। इस तारीख से पहले संशोधित विज्ञापन जारी कर मध्यप्रदेश के रहने वाले बेरोजगारों के आवेदन बुलाये जायें। इसके लिए यह भी किया जा सकता है कि केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने 12 वीं बोर्ड की परीक्षा मध्यप्रदेश से पास की है। उन्होंने कहा कि यदि शिवराज सिंह को वाकई प्रदेश के बेरोजगारों की चिंता है और अपने प्रदेश से लगाव है तो उन्हें तत्काल संशोधित विज्ञापन जारी करना चाहिए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने स्व. अर्जुनसिंह के मुख्यमंत्रित्व काल को याद करते हुये कहा कि उस समय प्रदेश के रहने वाले सैकड़ों लोग राजपत्रित पदों पर वर्षों से तदर्थ रूप से कार्य कर रहे थे। महाविद्यालयों में तो राज्यस्तरीय विज्ञापन निकाल कर मेरिट के आधार पर सहायक प्राध्यापक नियुक्त किये गये थे। उस समय उन्होंने सभी को कैबिनेट में निर्णय लेकर नियमित कर दिया था। ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही था कि वे सभी मध्यप्रदेश राज्य के रहने वाले थे। मध्यप्रदेश की जनता से उनका इस तरह का लगाव था। उन्होंने कहा कि मैं शिवराजसिंह को यह सब इसलिए याद दिला रहा हूँ कि वे भी मध्यप्रदेश के लोगों को छोटे छोटे पदों पर नौकरी देने के लिए इसी तरह कोई तरीका निकालें, ऐसा करके वे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ न्याय कर सकेंगे।
Dakhal News
भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा जो विभागीय निर्माण कार्य पेंडिंग हैं, उन कार्यों को समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। मंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंत्रालय में विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए अधिकारी संबंधित निर्माण एजेंसी से चर्चा कर तीन साल से ज्यादा पुराने निर्माण कार्यों को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से पूर्ण कार्यों और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की सूची देने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा आयुक्त दीपक सिंह ने प्रदेश के 8 नवीन आदर्श महाविद्यालयों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि नवीन आदर्श महाविद्यालय दमोह, खंडवा और सिंगरौली के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन्हें शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का कार्य भी इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। नवीन आदर्श महाविद्यालय राजगढ़ का निर्माण कार्य जून 2022 तक, आदर्श महाविद्यालय, विदिशा एवं गुना का कार्य दिसम्बर 2022 तथा नवीन आदर्श महाविद्यालय छतरपुर का कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण किया जायेगा। बैठक में पीडब्ल्यूडी अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन इकाई, भोपाल विकास प्राधिकरण, म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल, म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम तथा विश्वविद्यालय यान्त्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को बताया कि मध्यप्रदेश में अति सघन वन क्षेत्रफल में 63 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2005 में 4239 वर्ग किलोमीटर अति सघन वन क्षेत्रफल था, जो अब बढ़कर 6665 वर्ग किलोमीटर तक हो चुका है। भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान देहरादून द्वारा वर्ष 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है। 15 हजार 608 वन समितियां वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि प्रदेश के 79 लाख 70 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र के वन प्रबंधन में जन-भागीदारी हेतु प्रदेश के 15 हजार 608 ग्रामों में वन समिति गठित है। वनों के प्रबंधन में आश्रित समुदायों की भागीदारी से सकारात्मक परिणाम आए हैं। जहाँ एक ओर दुनिया में प्राकृतिक वनों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। ऐसी स्थिति में भी प्रदेश में हजारों ग्राम समुदायों ने वन विभाग के साथ मिलकर बिगड़े वन क्षेत्रों को अच्छे वनावरणों वाले वन-क्षेत्रों में परिवर्तन का कार्य किया है। वन क्षेत्रों में हुई वृद्धि में प्रदेशवासियों खास तौर पर वन क्षेत्रों के आस-पास रहने वाले जनजातीय समुदायों की अहम भूमिका रही है। वन समितियों को अब राजस्व का मिलेगा 20 प्रतिशत हिस्सा वन मंत्री डॉ.शाह ने बताया कि प्रदेश में गठित वन समितियों को राजस्व का 20 फीसदी हिस्सा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस व्यवस्था के कायम होने से वन समितियाँ आर्थिक रूप से मजबूत होगी। खास तौर पर जनजातीय वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन ग्राम को राजस्व ग्राम में परिवर्तन करने की माँग के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग के साथ सैद्धान्तिक सहमति प्राप्त हो चुकी है। अब यथाशीघ्र इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। वन्य-प्राणी और वनस्पति संरक्षण में अग्रणी राज्य मध्यप्रदेश के वन सागौन, साल जैसी बे-शकीमती इमारती लकड़ी और बाँस उत्पादन के मामले में देशभर में विख्यात हैं। साथ ही वन्य-प्राणियों के संरक्षण के मामले में भी अग्रणी राज्य बन गया है। सर्वाधिक 526 बाघों की उपस्थिति से प्रदेश को "बाघ राज्य" का गौरव हासिल है। देश में सर्वाधिक 3421 तेन्दुए, 2 हजार घड़ियाल और 772 भेडियों की मौजूदगी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।
Dakhal News
भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। अमान्य प्रकरणों के विरुद्ध प्रावधिक रुप से चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी। समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर गंभीर चिंतन मनन कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने मंगलवार को बताया, शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में एक सत्र में दो उपाधि से संबंधित प्रकरणों में निर्णय लिया गया है कि एक डिग्री स्वाध्यायी, पत्राचार,/ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से तथा दूसरी डिग्री नियमित होने की स्थिति में अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी। इसके अलावा दोनों डिग्री स्वाध्यायी, पत्राचार, दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से होने की स्थिति में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता मान्य की जाएगी। साथ ही परीक्षा में एटीकेटी के कारण एक सत्र में दो नियमित डिग्रीयाँ अर्जित होना परिलक्षित हो रहा है, किन्तु ऐसी स्थिति, एटीकेटी की अंकसूची में अंकित सत्र/वर्ष के कारण हो रही है, तो ऐसे प्रकरणों में भी अभ्यर्थिता मान्य होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों के द्वारा सत्र विलम्ब से सम्पन्न होने या सत्र शून्य घोषित होने के कारण परीक्षा विलम्ब से सम्पन्न होने की स्थिति में दो नियमित डिग्री के एक ही वर्ष में दर्शित होने की स्थिति में प्रकरणवार विचार कर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेने के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अन्य कोई प्रकरण उदभूत होने पर नियुक्तिकर्ता अधिकारी गुण-दोष के आधार पर निर्णय कर सकेंगे। मंत्री परमार ने बताया कि हाईस्कूल या उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु नियोजित किये जाने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा विषयवार होगी। पात्रता परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू गणित, जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान), भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाज शास्त्र, कृषि, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय में आयोजित होगी। आवेदक को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि नियम में उल्लेखित प्रावधान अनुसार धारित करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त परिशिष्ट 5 में उल्लेखित विषयों के सहविषय में स्नातकोत्तर योग्यता इस शर्त के साथ मान्य होगी कि संबंधित द्वारा स्नातक स्तर पर विज्ञापित मूल विषय में योग्यता अर्जित की हो। निर्णय के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षक (अंग्रेजी) पद के लिए केवल उन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य होगी जिनका स्नातक स्तर पर एक मुख्य विषय अंग्रेजी होगा। फाउंडेशन कोर्स अथवा सामान्य अंग्रेजी के स्नातक स्तर में होने के आधार पर अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।
Dakhal News
भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बुलडोजर मामा अंग्रेजी राज का देशी संस्करण है। पूरा मध्यप्रदेश पूछ रहा है कि अंग्रेजों का रॉलेट एक्ट तो उसी जमाने में खत्म हो गया था जिसमें न अपील, न दलील और न वकील होता था। यह दोबारा कब लागू हो गया? बिना जांच के कई बेगुनाहों के घर बिना किसी कानूनी आधार पर क्यों तोड़े जा रहे हैं? क्या मध्यप्रदेश की जनता अंग्रेजों के बाद भाजपा सरकार की गुलाम है। सरकार ने एक दिन में किस तकनीक से जांच कर ली और खरगोन में 90 मकान गिरा दिए गये। अजय सिंह ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि बुलडोजर के नाम से बेगुनाहों को हटाया जा रहा है। कोई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर ले और वह तोड़ा जाए तो समझ में आता है, लेकिन जो परिवार मकानों में रह रहे हैं और जिनकी कोई गलती नहीं है उन्हें शिवराज सरकार क्यों प्रताडि़त कर रही है? यह समझ से परे है। योगी की नक़ल करते हुए शिवराजसिंह अति उत्साह में जो बुलडोजर चला रहे हैं, वह उनको उल्टा पड़ेगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दूर क्यों जाएँ, भोपाल के आसपास सरकार के रसूखदार लोग बड़े बड़े अतिक्रमण कर रहे हैं। इनके मकान क्यों नहीं तोड़े जा रहे हैं? बलात्कार की धमकी देने वाले खुले आम घूम रहे हैं और बेगुनाहों के घर बेदर्दी तोड़े जा रहे हैं। क्या देश में कोई न्यायपालिका है या फिर भाजपा नेता ही जज बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी सुझाव दिया था कि बुलडोजर चलाने के अलावा और भी विकल्प हैं कि घर तोडऩे के बजाय अपराध सिद्ध होने तक आरोपी के घर को सरकार राजसात कर लेद्य क्या घर तोडऩे पर अपराध कम हो जायेंगेद्य बल्कि बेगुनाह सडक़ पर आ जायेंगे। अजय सिंह ने सरकार से पूछा है कि फि़ल्मी स्टाइल में अपराधियों में डर बैठाने के नाम पर अगर एक भी बेगुनाह के साथ अन्याय होता है तो क्या वह अपराध नहीं होगा? शिवराज सिंह को इस बात पर धैर्य के साथ विचार करना चाहिए न कि योगी की नकल। ऐसे में तो कानून एक मजाक बन कर रह जाएगा। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से मांग की है कि अभी तक जितने मकान तोड़े गये हैं, मुख्यमंत्री इनकी सूक्ष्मता से जांच करवाएं और जो बेगुनाह परिवार प्रताडि़त हुए है, उन्हें अपना मकान दोबारा बनाने के लिए सरकार मुआवजा दे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में हेल्पिंग हेंड्स संस्था के प्रवीण प्रेमचंदानी, भारती जैन, कोमल प्रेमचंदानी तथा कीर्ति मिश्रा के साथ हरसिंगार और करंज का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का पौधरोपण के प्रति समर्पण उज्जवल भविष्य के शुभ संकेत हैं। बता दें कि संस्था पर्यावरण-संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है। साथ ही ब्लड डोनेशन केंप, खाद्य सामग्री का वितरण, बच्चों को कपड़े आदि देने का कार्य भी किया जा रहा है। कोरोना काल में भी संस्था ने भोजन के पैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयाँ, हॉस्पिटल में बेड आदि उपलब्ध करवाने का कार्य किया। गौरतलब है कि हरसिंगार के पौधे को पारिजात भी कहा जाता है, जो उत्तम औषधि भी है। करंज का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिला प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को उलेमा-ए-हिन्द ने चुनौती दी है। संगठन ने मध्य प्रदेश के साथ-साथ यूपी और गुजरात में मुसलमानों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को मुस्लिम वर्ग को निशाना बनाने की साजिश बताया है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने तीनों राज्यों में हुई बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में शीर्ष अदालत से राज्यों के यह आदेश देने का अनुरोध किया गया है कि अदालत की अनुमति के बिना किसी के घर या दुकान को गिराया नहीं जाएगा। याचिका में केन्द्र सरकार के साथ भाजपा शासित मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार को पार्टी बनाया गया है। खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने अवैध संपत्तियों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके तहत शहर के चार स्थानों पर बुलडोजर चलाकर कुल 16 घर और 29 दुकानें ध्वस्त की गईं। इसमें से 12 घर खसखासवाड़ी इलाके में थे। हिंसा करने के आरोप में 140 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। जिसके बाद मुस्लिम संगठन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है। जानकारी के अनुसार, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल से सलाह लेने के बाद यह याचिका एडवोकेट सरीम नावेद से तैयार करवाई है। इसे एडवोकेट कबीर दीक्षित ने ऑनलाइन दायर किया है। इसमें जमीयत उलेमा ए हिंद कानूनी इमदाद कमेटी के सचिव गुलजार अहमद आजमी वादी बने हैं। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि सरकारों द्वारा इस तरह के उपाय हमारे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को कमजोर करते हैं। इस तरह की घटनाओं से अदालतों की भूमिका को नकारने की कोशिश है। इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के चीफ अरशद मदनी ने ट्वीट के माध्यम से याचिका दायर करने की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि देशभर में धार्मिक उग्रवाद और नफरत का माहौल व्याप्त है। अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को डराने-धमकाने की साजिशें रची जा रही हैं। देशभर में धार्मिक उग्रवाद और नफरत का माहौल व्याप्त हो गया है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें खामोश हैं। मदनी के मुताबिक याचिका में अदालत से राज्यों को आदेश देने के लिए कहा गया है कि कोर्ट की अनुमति के बिना किसी के घर या दुकान को ध्वस्त ना करें। उत्तरप्रदेश में बुलडोजर की राजनीति पहले से ही चल रही है, लेकिन अब यह नापाक हरकत गुजरात और मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गई है। मदनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के अवसर पर एक जुलूस के दौरान अत्यधिक भड़काऊ नारे लगाकर हिंसा शुरू की गई। इसके बाद राज्य सरकार के आदेश पर मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मोहल्लों में मस्जिदों के बिल्कुल सामने आकर उकसाया जा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडे लहराकर नारे लगाए जा रहे हैं और सब मूकदर्शक बने हुए हैं।
Dakhal News
इंदौर। मध्य प्रदेश तीन हजार से ज्यादा आयुष डाक्टरों को सोमवार को मप्र उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत दी है। उच्च न्यायालय ने उनकी सेवा समाप्ति के राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। वहीं, राज्य शासन ने इस मामले में छह सप्ताह में जवाब तलब किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य शासन ने प्रदेश में तीन हजार से अधिक आयुष चिकित्सको संविदा नियुक्ति पर रखा था। इन डाक्टरों के वेतन के रूप में हर माह 25 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा था। हाल ही में 31 मार्च को इन सभी आयुष डाक्टरों की सेवाएं शासन ने यह कहते हुए समाप्त कर दी थीं कि फंड नहीं है। शासन के सेवा समाप्ति के आदेश को चुनौती देते हुए आयुष डाक्टरों ने मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के समक्ष याचिका दायर की थी। उनका कहना है कि हमने कोविड काल में अपनी जान दांव पर लगाकर सेवा दी है। सरकार एक तरफ कह रही है कि फंड समाप्त हो गया है दूसरी तरफ आयुष डाक्टरों की जरूरत बताकर हाल ही में विज्ञापन जारी किया गया है। इस तरह से सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। सोमवार को न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने याचिकाकर्ताओं के तर्क सुनने के बाद शासन द्वारा 31 मार्च को जारी आदेश पर रोक लगा दी। कोर्ट ने शासन से इस मामले में छह सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता आरके पाठक ने बताया कि उच्च न्यायालय ने आयुष डाक्टरों की सेवा समाप्ति के आदेश पर रोक लगाते हुए फिलहाल उनकी सेवा जारी रखने को कहा है। कोर्ट ने शासन से छह सप्ताह में इस मामले में जवाब मांगा है। पाठक के मुताबिक कोर्ट के इस आदेश का फायदा प्रदेश के सभी आयुष डाक्टरों को मिलेगा जिनकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोविड काल में हुई थी।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मिस्र (इजिप्ट) की शासकीय उपार्जन संस्था द्वारा भारत के गेहूँ के आयात को मान्यता प्रदान की है। खाद्य मंत्री सोमवार को वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में अप्रैल माह तक मध्यप्रदेश से गेहूँ निर्यात की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण गेहूँ की बम्पर पैदावार के बाद अनेक देशों में गेहूँ का निर्यात किया गया, जिससे विदेशी राजस्व की भी प्राप्ति हुई1 460 करोड़ रुपये के गेहूँ का हुआ निर्यात खाद्य मंत्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में 15 अप्रैल तक 2 लाख 4 हजार 771 मीट्रिक टन गेहूँ का विदेशों में निर्यात किया गया। इसमें इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, हरदा, छिंदवाड़ा और दतिया से बांग्लादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका, यू.ए.ई., विएतनाम को गेहूँ निर्यात किया गया। जबकि भोपाल, गुना, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर और अन्य जिलों से इजिप्ट, फिलीपींस, जिम्बाब्वे एवं तंजानिया में गेहूँ निर्यात की पर्याप्त संभावनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि गेंहूँ के निर्यात से लगभग 460 करोड़ 08 लाख रुपये का विदेशी राजस्व भी प्राप्त हुआ है। इस अवधि में सर्वाधिक गेहूँ इंदौर से 97 हजार 887 मी.टन एवं अन्य कुछ जिलों से न्यूनतम 3 हजार 370 मी. टन निर्यात किया गया। उन्होंने बताया कि कांडला, मुंदरा, न्हावा शेवा, विशाखापटनम, बांग्लादेश बॉर्डर बंदरगाहों के माध्यम से गेहूँ का निर्यात किया गया। विगत एक माह में प्रदेश से निर्यात गेहूँ मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि विगत एक माह में मध्यप्रदेश से देश के विभिन्न 8 स्थानों पर गेहूँ के 87 रेक भेजे गए। इनमें गांधी धाम में 17, कांडला में 16, मुंदरा में 08,खारी रोहर में 10, ध्रुब में 09, शिरवा में 08, विशाखापटनम में 09 और काकीनाडा में 10 रैक भेजे गए, जिससे 2 लाख 43 हजार 600 मीट्रिक टन गेहूँ निर्यात किया गया। इसके अलावा 2,116 से 59 लाख 24 हजार 800 मीट्रिक टन गेहूँ भेजा जाना है। उल्लेखनीय है कि मंत्रि-परिषद द्वारा लिए निर्णय के बाद निर्यातकों के पंजीयन हेतु ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया गया है। आगामी तीन दिनों में निर्यात डेशबोर्ड भी प्रारंभ हो जाएगा। निर्यातक एक्सपोर्ट हेल्पलाइन नंबर 18002333474 पर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, मोजाम्बिक एवं जिम्बाब्बे के आयोजकों को लागत पत्रक भी प्रेषित किये जा चुके हैं। 27.24 लाख मीट्रिक टन रबी फसलों का पंजीयन खाद्य मंत्री सिंह ने बताया कि रबी उपार्जन में 27 लाख 24 हजार 999 मीट्रिक टन रबी फसलों के लिए पंजीयन कराया गया, जिसमें गेहूँ 19 लाख 81 हजार 506, चना 4 लाख 57 हजार 680, मसूर एक लाख 14 हजार 876 एवं एक लाख 70 हजार 937 मीट्रिक टन सरसों फसल के लिए पंजीयन शामिल है। यह पंजीयन 5017 उपार्जन केन्द्रों पर कराया गया। 1.85 लाख कृषकों ने कराया पंजीयन खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के एक लाख 85 हजार 366 कृषकों ने अपनी फसलों के विक्रय के लिए पंजीयन कराया है। इसमें से एक लाख 70 हजार 48 किसानों ने गेंहूँ, 15 हजार 318 किसानों ने चना विक्रय के लिए पंजीयन कराया।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत अरूण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तैनात मां भारती की सेवा करते हुए आतंकवाद के विरूद्ध सेना के वीर अरूण शर्मा का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। ईश्वर शहीद अरूण शर्मा की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें। बता दें कि शनिवार को जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के जवान अरुण शर्मा शहीद हो गए थे। रविवार देर रात उनका पार्थिव शरीर अपने गृह ग्राम आगरमालवा जिले के कानड़ पहुंचेगा, जहां सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की सहमति से स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत ने और शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा ने प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं पदाधिकारियों की घोषणा की है। स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकों में जौधासिंह अठवाल भोपाल, स्वाति गोडबोले जबलपुर, जितेन्द्र सिंह चौहान रीवा, शालीनी सरावगी शहडोल, सोनू गेहलोत उज्जैन, संतोष सिंह ठाकुर सागर, विवेक पालीवाल ग्वालियर, रामकरण भांवर इंदौर, शम्भुसिंह भाटी नर्मदापुरम एवं मुकेश जाटव चबंल शामिल है। नवीन शर्मा भोपाल को कार्यालय मंत्री घोषित किया है। इसी तरह शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकों में प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव इंदौर, अजय जागरी उज्जैन, विक्रम सिकरवार चंबल, डॉ. अनिल श्रीवास्तव ग्वालियर, राजीव अवस्थी रीवा, डॉ. अशोक अहिरवार सागर, डॉ. हेमंत महाला भोपाल, प्रो. बसंत राजपूत नर्मदापुरम, डॉ. अमित साहू जबलपुर एवं डॉ. सविता सोनी शहडोल शामिल हैं। डॉ. आकांक्षा दुबे नर्मदापुरम को कार्यालय प्रमुख एवं कमलेश राय ग्वालियर को सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किया है।
Dakhal News
भोपाल। खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के नेता जहां सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी मैदान में कूद गई है। खरगोन हिंसा को लेकर माकपा ने शिवराज सरकार पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा कर सत्ता में बने रहने का आरोप लगाया है। पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने रविवार को जारी बयान में कहा है कि साम्प्रदायिक तनाव के सात दिन बाद भी जन प्रतिनिधियों, राजनीतिक नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं को खरगोन जाने और प्रभावित पक्षों से बात करने से रोका जा रहा है। यह सिर्फ प्रशासन और सरकार की तानाशाहीपूर्ण हरकतों का ही प्रमाण नहीं है, बल्कि यह भी साफ होता है कि सरकार अपने अपराधों को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि निष्पक्षता और पारदर्शी ढंग से विवाद को नियंत्रित करने की कोशिश की है तो फिर वह जनप्रतिनिधियों को खरगोन जाने से क्यों रोक रही है? माकपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि खरगोन जाने वाले लोग समाज के जिम्मेदार नागरिक हैं, जो वहां पहुंचकर प्रभावितों से मिलकर समाज में अविश्वास की खाई को खत्म करने की कोशिश करेंगे, लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार की दिलचस्पी शांति या साम्प्रदायिक सौहार्द स्थापित करना नहीं, बल्कि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा कर सत्ता को बनाए रखने में है। उन्होंने प्रदेश के सभी धर्मनिरपेक्ष दलों, सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर शिवराज सरकार की साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की साजिशों को नाकाम करने की अपील की है।
Dakhal News
छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम सिमरिया में स्थित सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने के उपरांत उन्होंने सर्वप्रथम, प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की पूजा की और मंदिर के गर्भगृह में स्थापित अन्य मूर्तियों की पूजा-अर्चना की। कमलनाथ ने मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। बनारस से आए आचार्यों व पंडितों ने मंत्रोचार के साथ विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक, पूजा अर्चना व आरती कमलनाथ के हाथों पूर्ण करवाई। पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर परिसर में आकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संकट मोचन हनुमान जी महाराज को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया। मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु भक्तों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भेंट की। इसके बाद उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि भगवान संकट मोचन हनुमान जी का आज जन्मोत्सव पर पूजा पाठ कर देश प्रदेश और अपने छिंदवाड़ा जिले की सुख शांति के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति जोडऩे की है। दिल जोडऩे की है, संस्कृति को जोडऩे की है। हम सभ्यता, संस्कृति और अध्यात्म के गुरु कहे जाने वाले भारत देश के निवासी है हम जोडऩे पर विश्वास रखते हैं। अध्यात्म की शक्ति से है देश की पहचान- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के सवाल के प्रत्युत्तर में कहा कि हमारे देश की पहचान अध्यात्म की शक्ति से न की सैन्य शक्ति से है। भारत पूरे विश्व में अध्यात्मिक शक्ति में श्रेष्ठ है और पूरा विश्व भारत को अध्यात्म का पुंज मानता है। अध्यात्म की शक्ति से सभी को जुड़कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान संकट मोचन हनुमान जी महाराज से आज कामना की है कि देश, प्रदेश और मेरे अपने छिंदवाड़ा जिले पर कोई संकट न आए सभी हंसी सुखी और हर्षोल्लास से रहे यही ईश्वर से प्रार्थना है। जय हनुमान के जयकारों के साथ निकाली विशाल गदा यात्रा प्रसिद्ध सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में अर्पित की जाने वाली विशाल गदा का पूर्व मुख्यमंत्री हनुमान भक्त कमलनाथ ने स्थानीय छोटी बाजार राम मंदिर परिसर में पूर्व पूर्ण विधि विधान से पूजन किया। गदा यात्रा के रवाना होने से पूर्व श्री कमलनाथ ने मंदिर स्थित राम दरबार, बड़ी माता माई की पूजा अर्चना करने के उपरांत चौबे बाबा व व्यास पीठ पहुंचकर नमन किया। स्थानीय छोटी बाजार से प्रारंभ हुई यह विशाल गदा यात्रा दोपहिया वाहन से श्री राम मंदिर छोटी बाजार छिंदवाड़ा से पूजन अर्चन के उपरांत प्रारंभ हुई, जो मेन रोड, श्री मन्ना महाराज के सामने, गोल गंज, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, राजीव भवन, पुराना नागपुर नाका, चंदन नगर, सर्रा, ईमलीखेड़ा, लिंगा, गोरेघाट, सरोरा हेटी, चिखली से सिमरिया मंदिर में गदा अर्पण के साथ पूर्ण हुई। इस गदा यात्रा में नगर एवं जिले के हजारों हनुमान भक्तों ने पूर्ण उल्लास के साथ अपनी सहभागिता दी। पैदल व दुपहिया वाहनों में सवार इस गदा यात्रा में सम्मिलित भक्तों का स्थान-स्थान पर नागरिकजन ने अभिनंदन किया। चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली पहुंचे कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर छिंदवाड़ा सिमरिया स्थिति सिद्धेश्वर हनुमान जी के दर्शन के उपरांत जामसांवली मंदिर पहुंचकर चमत्कारी श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण भक्ति भाव से महावीर की आरती। विश्व प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी की पूजा के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री ने जामसांवली मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों से सौजन्य भेंट कर और श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी तथा मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली। हनुमान दर्शन के लिए प्रस्थान करते समय कमलनाथ ने सम्पूर्ण मार्ग में मस्त हुनमान भक्तों का अभिवादन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, राजेन्द्र यमदे, अनिल ठाकरे, अतुल जुनूनकर, पंकज दातरकर, अमरीश जायसवाल, हंसराज बारस्कर सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Dakhal News
ग्वालियर। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यही मेरा प्रयास रहता है। क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को सम्मान के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। यह बात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर में अपने शासकीय कार्यालय पर उपनगर ग्वालियर के पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन के स्वीकृती पत्र वितरित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार आपकी समस्या के निराकरण के लिए आपके क्षेत्र में केंप आयोजित कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से आपका सेवक आया है तब से 15 हजार से अधिक परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची दी जा चुकी है। आगे भी पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची दी जायेंगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 7,8,11,12,15,16 एवं 17 के हाथठेला व कामकाजी 153, राशन की पात्रता पर्ची 330 व पेंशन 51 एवं आयुष्मान के 13 पात्र हितग्राहियों को मिलाकर कुल 547 कार्ड वितरित किये। इसके साथ ही कार्यालय पर आमजन अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आये तो उनकी समस्या ऊर्जा मंत्री ने बारी बारी से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय पर आने वाली समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाए। इस कार्य में लापरवारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत बिल माफी के वितरित किये प्रमाण पत्र ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को शिंदे की छावनी हॉकर्स जोन में विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये। ऊर्जा मंत्री के हाथों विद्युत बिल माफी का प्रमाण पत्र पाकर क्षेत्र के निवासियों का चहरा खुशी से खिल उठा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जरूरत मंद की सेवा करना ही मेरा उद्धेश्य रहा है। वह मैं हमेशा करता रहूंगा। मैं आपका सेवक कल था, आज भी सेवक हूं एवं कल भी आपका सेवका रहूंगा। आपकी सेवा इसी प्रकार करता रहूंगा। तोमर ने शिंदे की छावनी के 3143 उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 39 लाख रूपये एवं लक्ष्मीगंज जोन के 2101 उपभोक्ताओं के 1 करोड 69 लाख रूपये के विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022 के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के 31 अगस्त 2020 तक के एक किलोवाट के विद्युत बिल माफ किये गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीब वर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा था। उस समय भी मैने आपकी हर संभव मदद की थी। फिर भी मेरे आग्रह पर कोरोना काल के विद्युत बिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने माफ किये हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिये संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही है, जहां आपको छोटी-छोटी बीमारियो का इलाज निशुल्क मिल सकेगा। इसके साथ ही कहा कि 4 करोड की लागत से गेंडे वाली सडक को स्मार्ट सडक बनाया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शनिवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में भारती संस्था के पदाधिकारियों अमर गायकवाड़, संजय सिंह और भारती सिंह के साथ गुलमोहर और पिंक केसिया के पौधे लगाए। संस्था पर्यावरण-संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है। उल्लेखनीय है कि आज लगाए गए गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। पिंक केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
Dakhal News
उज्जैन। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं शालेय शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने शुक्रवार को अपराह्न में भारत माता मन्दिर के सभाकक्ष में तीन दिवसीय संस्कृत महोत्सव पर अखिल भारतीय गोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संस्कृत ने भारत ही नहीं, अपितु विश्व में अपनी यात्रा का प्रकाश फैलाया है। संस्कृत भाषा हमारी देवभाषा है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से अवंतिका नगरी का विश्व में नाम रहा है। दुनिया में प्राचीन नगरी उज्जयिनी होने के साथ-साथ सांस्कृतिक नगरी की पहचान आदिकाल से है। उज्जैन में दुनिया को ज्ञान दिलाया है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा का प्रकाश फैलाया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नये-नये आयाम जोड़े हैं। संस्कृत को प्रोत्साहन मिले। दुनिया में संस्कृत को अपनी पहचान बनाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं के साथ संस्कृत की ओर भी ध्यान दिया गया है। अनेक स्थलों पर बहुभाषिता, भारतीय भाषाओं में साहित्य सृजन एवं अनुवाद को प्रोत्साहन की चर्चा भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में है। संस्कृत हमारी देवभाषा है, इसलिये संस्कृत के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का हम सब मिलकर काम करें। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि संस्कृत जैसी महत्वपूर्ण भाषा पर हमारे देश में व्यापक इसका विस्तार हो। सरकार इसमें बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है। नई राष्ट्रीय नीति में वृहद पैमाने पर नवीन विषयों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सांदीपनि आश्रम के आसपास जमीन को तलाशा जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय खोला जा सके। योग से निरोग के तहत स्कूलों में योग क्लब बनाये गये हैं। योग व्यायाम भी छात्रों से कराये जा रहे हैं। शैक्षणिक गतिविधियां ठीक ढंग से संचालित हो, इसका हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। श्री रामानुज कोट के आचार्य स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा हमारी देववाणी भाषा है। आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश करना है तो संस्कृत भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। शिक्षा विभाग में संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, वह अभिनन्दनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की पावन धरा पर हजारों साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भाई बलराम और सखा सुदामा के साथ सांदीपनि आश्रम में विद्याध्ययन करने आये थे। शिक्षा का महत्व पूर्व में भी था और आज भी है, परन्तु हमें हमारी हिन्दी भाषा के साथ-साथ संस्कृत भाषा का ज्ञान भी जन-जन में होना आवश्यक है। मानव जीवन में व्यक्ति को संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है। संस्कृत बहुत बड़ी भाषा है। इस अवसर पर संस्कृत के अखिल भारतीय अध्यक्ष आचार्य गोपबंधु मिश्र, पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भरत बैरागी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखते हुए देश में संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन-जन में संस्कृत भाषा को सीखने पर जोर दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप-दीपन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गोष्ठी में देश के प्रख्यात विद्वजन आदि उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सिख धर्म के पंचम गुरू अर्जुन देव जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने गुरू अर्जुन देव के योगदान का स्मरण भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "जगत के कल्याण एवं धर्म की उन्नति हेतु अपना जीवन अर्पित कर देने वाले सिखों के आठवें गुरु, श्रद्धेय श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के ज्योति ज्योत दिवस पर चरणों में नमन्! आपकी शिक्षाएं सदैव मानवता के कल्याण के पथ को आलोकित करती रहेंगी।"
Dakhal News
छतरपुर। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कहा है कि प्राकृतिक खेती को प्रदेश में बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। इसी दिशा में प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन किया जा रहा है। मैं प्रदेश के किसानों से अपील करता हूं कि शुद्ध अनाज के साथ स्वस्थ शरीर के लिए आधा एकड़, एक एकड़ मे प्राकृतिक खेती शुरू करें। छतरपुर में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में गांव- गरीब और किसानों की सरकार है। यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों से 13 क्विंटल सरसों और 15 क्विंटल चना प्रति हेक्टेयर खरीदा जाता था लेकिन जैसे ही हमारी सरकार आई हमारी भाजपा सरकार ने 20-20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदने के आदेश दिए। दूसरी ओर इन फसलों की खरीदी मई माह में होती थी। जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। किसान औने-पौने दामों में फसल बेच देता था। हमने इसे गंभीर चूक मानते हुए फसल की खरीदी मार्च माह से कर दी। जिससे किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिल रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रतिदिन, प्रति किसान से 25 क्विंटल चना खरीदने की लिमिट थी। जिसे हमारी सरकार ने 40 क्विंटल प्रतिदिन, प्रति किसान से खरीदने के आदेश दिए हैं। इससे किसानों को फसल का मूल्य समर्थन मूल्य से भी ऊपर मिल रहा है।
Dakhal News
जौरा/मुरैना। तमाम अपमान, विरोध और उपहास के बाद भी गांधी जी ने जीवन में सत्यधर्म का पालन किया और सत्यधर्म नहीं छोड़ा। भौतिक शरीर से बहुत सारे काम किये जाते हैं इसके साथ एक आत्मिक ताकत होती है और यही आध्यात्मिक ताकत व्यक्ति को सर्वमान्य और महान बनाती है। उनके षिष्य जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चम्बल में बागी आत्मसमर्पण का होना प्रेरणादायक घटना है और इसमें भाई जी डा.एस.एन. सुब्बराव का कार्य बहुत महत्वपूर्ण रहा। उक्त उद्गार बागी आत्मसमर्पण समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि तमाम सामाजिक बुराईयां जातिगत भेदभाव को सहने के बाद भी डा. अम्बेडकर ने निष्पक्षता के साथ बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरे देश को संचालित करने के लिए संविधान लिखा। उनके जीवन से महान कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि चम्बल के भिंड और मुरैना की पहचान बागीयों और उनके कार्यो से नकारात्मक रहा है। चम्बल की अच्छाईयों को रेखांकित करते हुए उन्होने कहा कि चम्बल में ककनमठ और मितावली के साथ डाल्फिन, घडियाल पार्क और खेत-खलिहान भी है। उन्होने जिला प्रशासन से देश भर से आये नवजवानों को चम्बल विषेषकर शहीद रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय का भ्रमण कराने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा जिससे नवजवान चम्बल की सकारात्मक छवि को लेकर जायें। प्रख्यात गांधीवादी और एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि चम्बल की घटना से देष व दुनिया में शांति व अहिंसा का संदेष गया। चम्बल की स्मृति से दुनिया को अहिंसा का संदेष जाना चाहिए। समाजवादी चिंतक और पूर्व सांसद रघु ठाकुर ने कहा कि न्याय व शांति के लिए गांधी के तीन सूत्र ‘चलो शहर से गांव की ओर’, ‘बडे से छोटे की ओर’ तथा ‘मशीन से हाथ की ओर’ पर काम करने की आवश्यक्ता है। चम्बल में शिक्षा और रोजगार पर काम करना न्याय व शांति के लिए जरूरी है। प्रख्यात समाजशास्त्री, अध्येता व जवाहर लाल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर आनंद कुमार ने कहा कि साम्प्रदायिक एकता के हजार सूत्र देने वाले शंकराचार्यो, मौलवियों और राजनेताओं के होने के बाद भी रामनवमी, होली और ईद के दिन देश में दंगा-फसाद होना चिंता का विषय है इसे जड़ से मिटाने का रास्ता केवल गांधीवाद में है। गांधी का रास्ता है-तीज त्यौहार में अपने-अपने टोल-मोहल्ले में जाकर एक दूसरे को बधाइंया देना और भाईचारा बढाना है। उन्होने कहा कि दंगा फसाद संसद और विधानसभा में नहीं होता बल्कि टोले और मुहल्ले में होता है इसलिए उसका रास्ता भी वहीं है। सांसद डा विकास महात्मने ने अपने उद्बोधन में देश के राजनैतिक परिदृश्य में पारदर्षिता लाने के लिए चुनाव प्रक्रिया एवं प्रणाली में व्यापक सुधार की आवष्यक्ता पर बल दिया। समाजवादी चिंतक रामप्रताप ने कहा कि चम्बल का विकास पर्यावरणीय पर्यटन, शिक्षा एवं स्वावलम्बन पर ही निर्भर जिसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी करानी होगी। कार्यक्रम के दौरान एक्षन विलेज इण्डिया एवं जय जगत के अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधियों क्रमष: सुश्री एस्टर (इग्लैण्ड) व श्रीमती जिल कार हैरिस (कनाडा) ने भी अपने विचार व्यक्त कर शांति संदेश दिया। भाई जी की मूर्ति का अनावरण - केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भाई जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि देकर श्रद्वांजलि अर्पित की तदोपरांत आश्रम परिसर में भाई जी डा.एस.एन. सुब्बराव की मूर्ति का अनावरण किया। समारोह में शामिल आत्मसमर्पित बागी - 70 के दशक के चम्बल के बागी सरगना सरू सिंह, माधो सिंह, मोहर सिंह, माखन-छिद्वा, हरबिलास सिंह व राजस्थान के रामसिंह गिरोह के सदस्य रहे आत्मसमर्पित बागी मानसिंह, मेहरबान सिंह, गंगा सिंह, संतोष सिंह, उम्मेद सिंह, रामभरोसी, घमण्डी सिंह, बूटा सिंह, अजमेर सिंह यादव, बहादुर सिंह कुशवाहा, सोबरन सिंह, सोनेराम, रामस्वरूप सिकरवार, तथा 80 के दशक के आत्मसमर्पित दस्यु रमेश सिंह सिकरवार, बाबू सिंह, प्रभु सिंह और राजस्थान आत्मसमर्पित महिला बागी कपूरी बाई समारोह में शामिल हुए। सभी आत्मसमर्पित बागियों को सम्मानित किया गया। भाई जी संस्कार पुरस्कार 2022 - डा.एस.एन सुब्बराव (भाई जी) के नाम से सामाजिक कार्य के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार आंध्रप्रदेश के के.यादव राजू, तमिलनाडु के करूनाकरण और महाराष्ट्र के नरेन्द्र बडगांवकर को प्रदान किया गया। इसमें उनको स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् सहित संयुक्त रूप से एक लाख की धनराशि दी गयी। ज्ञात हो कि चम्बल घाटी में वर्ष 1970 में 14 अप्रैल को लोक नायक जयप्रकाष नारायण के समक्ष चम्बल के कुख्यात और दुर्दान्त बागियों ने गांधी जी के चित्र के समक्ष जौरा स्थित पुराने गांधी आश्रम में अपने हथियार डालकर समर्पण कर दिये थे। उनके समर्पण और पुनर्वास में डा.एस.एन सुब्बराव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। इस वर्ष बागी आत्मसमर्पण के 50 वर्ष पूरे होने पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम व एकता परिषद द्वारा इसका आयोजन किया गया
Dakhal News
छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गुरुवार को अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन हुआ। स्थानीय ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर हवाई पट्टी पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं सबसे पहले महान मानवतावादी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करता हूं, उन्हें प्रणाम करता हूं। बाबा साहब ने हमारे देश के लिए एक ऐसा संविधान बनाया है जिसमें सभी जाति, धर्म और सभी वर्ग के लोग समाहित है। समाज के उत्थान व सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए बनाये गये इस संविधान के प्रति मैं मानवता बाबा साहेब को उनकी जयंती पर हृदय से नमन करता हूं। कमलनाथ ने आगे बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मस्थली महू से छिंदवाड़ा आये हैं। मेरे मन में कई दिनों से यह इच्छा थी कि बाबा साहेब की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा मप्र में स्थापित हो इसके लिए वे सभी का सहयोग लेंगे और सभी को जोड़ेंगे। उन्होंने कहा, हमने संकल्प लिया है कि बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा शीघ्र ही भोपाल में स्थापित होगी। प्रदेश में घटित हो रहे विभिन्न घटनाक्रमों व खरगौन घटना पर पूछे गये सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में जो अत्याचार हो रहे हैं वह अत्यंत दुखद है। भाजपा के पास पैसा, पुलिस और प्रशासन है और इसके दम पर आम नागरिकों पर झूठे व फर्जी केस व बनावटी कार्यवाही की जा रही है। इस प्रशासनिक अत्याचार के विरुद्ध हमने एक समिति बनाई है और जांच के बाद हम समुचित कार्यवाही करेंगे।
Dakhal News
भोपाल/हरदा। पूर्ववर्ती केंद्र की मनमोहन कांग्रेस सरकार का एक फैसला किसानों को अपनी ही फसल को बेचने मे कई परेशानियां पैदा करता था। कांग्रेस सरकार ने रबी फसल जिसमें चना प्रमुख है, एक किसान से एक दिन में पच्चीस क्विंटल ही चना किसान बेच सकता था, लेकिन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल की मेहनत एवं प्रयासों से मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का फैसला लागू नहीं होगा। अब रबी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022- 23) के अंतर्गत चना फसल प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल चना एक बार में बेच सकता है। कृषि मंत्री पटेल की इसी मेहनत और प्रयासों पर मध्यप्रदेश के किसान उन्हें वीडियो और फोन कॉल कर बधाइयां दे रहे हैं। इस फैसले के बारे में कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि किसान की आय दोगुना और चारगुना हो। इसी दिशा में चना की लिमिट को बढ़ाया गया है। पटेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मैं स्वयं यानी हम सब मिलकर प्रदेश में खेती को घाटे का नहीं बल्कि लाभ का धंधा बनाना चाहते हैं ताकि किसान के चेहरे कमल की तरह खिलते रहे।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश की आबकारी नीति को प्रभावी बनाने के लिये मंत्री समूह की बैठक बुधवार को मंत्रालय में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आबकारी नीति 2022-23 को सशक्त बनाने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री कुँवर विजय शाह और अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
उज्जैन। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेन्टर से बुधवार को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शून्य बजट आधारित कृषि पद्धति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें वर्चुअली गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित किया। उज्जैन कृषि उपज मंडी से किसानों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद का उपयोग कम से कम जैविक खेती अधिक से अधिक की जाए। डॉ. यादव ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ भोजन की आपूर्ति के लिये हम लोगों के द्वारा खाद्य उत्पादन की होड़ में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिये तरह-तरह के रासायनिक खादों, जहरीले कीटनाशकों का उपयोग करते चले जा रहे हैं। किसानों के जीवन के साथ-साथ उनकी खेती में जितना बदलाव लाया जा सकेगा, उतना सरकार लेकर आयेगी। उन्होंने कहा कि पुराने समय में प्राकृतिक एवं जैविक खेती होती थी, जिससे हमारे जीवन के साथ-साथ खानपान से जीवन स्वस्थ रहता था, परन्तु अधिक रासायनिक खाद खेतों में डालकर हमारे जीवन में जहर-सा घुल रहा है। किसानों से कहा कि हमारे खेती के रकबे में धीरे-धीरे जैविक एवं प्राकृतिक खेती की ओर मुड़ना चाहिये। डॉ. यादव ने कहा कि कृषि में तरह-तरह की रासायनिक खादों व कीटनाशकों का प्रयोग हो रहा है, जिसके फलस्वरूप जैविक और अजैविक पदार्थों के बीच आदान-प्रदान के चक्र को प्रभावित करता है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति खराब हो रही है और वातावरण प्रदूषित होने के साथ मनुष्यों के स्वास्य्द में गिरावट आ रही है। रासायनिक खादों एवं जहरीले कीटनाशकों के उपयोग के स्थान पर जैविक खादों प्राकृतिक खेती करने से अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। जिससे भूमि, जल एवं वातावरण शुद्ध रहेगा और मनुष्य तथा प्रत्येक जीवधारी भी स्वस्थ रहेंगे। किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, रामसिंह बड़ाल, केशरसिंह पटेल ने कहा कि किसान भाई अपने कृषि रकबे में से शुरूआत में कुछ रकबे में जैविक एवं प्राकृतिक खेती करें। इससे किसानों को लाभ होगा। किसान खेतों में कम से कम रासायनिक खाद का उपयोग करें और जैविक खेती से खेती को अधिक लाभ का धंधा बनायें। रासायनिक खाद का उपयोग करने से कई गंभीर बीमारियां हो रही है जो घातक है। कृषि उप संचालक आरपीएस नायक ने शून्य बजट प्राकृतिक खेती का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि जीरो बजट खेती का मतलब है कि किसान खेती में कोई भी राशि अतिरिक्त खर्च न करे। किसान जो भी फसल उगाये उसमें कोई भी रासायनिक कीटनाशक, उर्वरक, अन्य रसायनों का उपयोग न हो। जीरो बजट खेती एक तरह से प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिये प्रेरित स्वयं एवं दूसरे किसानों को भी करें। जीरो बजट प्राकृतिक खेती देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र पर आधारित है। देशी गाय के गोबर से एक एकड़ जमीन पर जीरो बजट खेती किसान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती कृषि की प्राचीन पद्धति है। यह भूमि के प्राकृतिक स्वरूप को बनाये रखती है। प्राकृतिक खेती में फसल अवशेष, गोबर की खाद, कम्पोस्ट खाद, जीवाणु खाद प्राकृतिक रूप से प्रकृति में उपलब्ध खनिज, रॉक फास्फेट, जिप्सम एवं कीटनाशक के रूप में नीम की पत्ती आदि का उपयोग किया जाता है। नायक ने बताया कि प्राकृतिक खेती से भूमि की जलधारण क्षमता में वृद्धि, कार्बनिक तत्व बनने से भूमि की उर्वरकता में वृद्धि, मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ-साथ रासायनिक खादों की बचत, फसल लागत में कमी और बाजार में जैविक उत्पादन की मांग होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। भोपाल से कार्यशाला को राज्यपालद्वय एवं मुख्यमंत्री के सम्बोधन के साथ ही केद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में उज्जैन कृषि उपज मंडी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिन्हें स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने का मौका नहीं मिला, उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यह अमृत महोत्सव क्रांतिकारियों को याद करने और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का अनूठा अवसर है। अमृत महोत्सव को सफलता के चरम पर ले जाने के प्रयास करना सभी देशवासियों का नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व है। मंत्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रियों के दो-दिवसीय सम्मेलन “अमृत समागम" को संबोधित कर रही थीं। मंत्री उषा ठाकुर ने सम्मेलन सम्मेलन के द्वितीय-सत्र 'राज्यों की पहल और भागीदारी' को संबोधित करते हुए कहा कि 'हर घर झंडा' अभियान और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज कर देशवासी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। मंत्री उषा ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयोगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी 248 विद्यालयों का नामकरण विभिन्न क्रांतिकारियों के नाम पर किया है, जिससे विद्यार्थी इन क्रांतिकारियों से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि नागरिकों को अपने-अपने घरों की बैठकों में किसी एक क्रांतिकारी के चित्र लगाने की पहल भी मध्यप्रदेश में की गई है, जिससे आगंतुकों के साथ भावी पीढ़ी में राष्ट्रीयता का भाव भरा जा सके। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी सहित अन्य राज्यों के संस्कृति और पर्यटन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक शिल्पा गुप्ता भी उपस्थित रही।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भोपाल के एमपी नगर स्थित क्राइम ब्रांच थाना पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को लेकर शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में कहा है कि खरगौन घटना को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से जिस भाषा का उपयोग किया है, उससे यह प्रतीत होता है कि वे प्रदेश मे अराजकता, धार्मिक उन्माद एवं अस्थिरता का वातावरण फैलाना चाहते है। दिग्विजय सिंह का कृत्य अपराधिक प्रवृत्ति की श्रेणी में आता है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विशेष सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने वाला फोटो ट्वीटर में पोस्ट किया गया है। शांति के टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने धार्मिक उन्माद और संप्रदाय को भड़काने की कोशिश की है। प्रतिनिधिमंडल ने दिग्विजय सिंह पर धार्मिक एवं साम्प्रदायिक भावनाएं आहत करने के लिए एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सीमा सिंह जादौन, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, रविन्द्र यति, किशन सूर्यवंशी, जगदीश यादव, राहुल राजपूत, अश्विनी राय, मनोज राठौर, राजेन्द्र गुप्ता, अजय पाटीदार सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में करंज और सप्तपर्णी का पौधा लगाया। इस दौरान रंग सोशियो कल्चरल सोसायटी की विभा श्रीवास्तव, नेपाल सिंह, मंजुला श्रीवास्तव और राजेश नारायण श्रीवास्तव ने भी पौध-रोपण किया। बता दें कि रंग सोशियो कल्चरल सोसायटी, भोपाल में पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता पर कार्य कर रही है। यह संस्था नाटकों के माध्यम से पर्यावरण, स्वच्छता, बेटी बचाओ के संबंध में समाज को जागरूक करने का कार्य करती है। संस्था द्वारा लोगों को पौध-रोपण के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था ने भोपाल में 50 से अधिक स्थानों पर पौधा-रोपण के कार्यक्रम किए हैं। उल्लेखनीय है कि पौधों में करंज, आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे का उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। खरगोन हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जांच समिति गठित की गई है। ये समिति मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि उक्त जांच समिति में पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जनसिंह वर्मा को अध्यक्ष, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी और मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम को समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को प्रस्तुत करेगी।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को प्रदेश कार्यालय प. दीनदयाल परिसर भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में सामाजिक न्याय पखवाडे के दौरान महिला मोर्चा की भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा प्रभारी सीमा सिंह जादौन ने कहा कि 7 अप्रैल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाडे के अंतर्गत महिला मोर्चा को 19 अप्रैल को पोषण अभियान का कार्यक्रम दिया गया है। इस दिन महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहनें प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगी। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को मोर्चा की बहनें आंगनबाड़ी के बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण करेंगी। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आशा कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जायेगा। प्रदेश में सरकार और संगठन आपसी समन्वय से आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं के कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ता बहनें भी बहुत अच्छा काम कर रही हैं, इसलिए इनके सम्मान के लिए महिला मोर्चा की अहम भूमिका है। महिला मोर्चा की ओर से शशि यादव को प्रभारी बनाया है। सीमा सिंह ने बताया कि बैठक में 29 अप्रैल को इंदौर में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने नारी सशक्तिकरण और उनके अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम किया है। सुपोषण अभियान एक जन आंदोलन है। जिसमें बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन जुड़कर समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। मिशन सुपोषण अभियान में महिला मोर्चा को संगठित होकर कार्य करना है। बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे, बबीता परमार, शशि यादव, मीना जोनवाल, प्रदेश महामंत्री माया पटेल, अश्विनी परांजपे, प्रदेश मंत्री शशि पटेल, आशा गुप्ता, वैशाली महाले, ममता भिलवार, कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष जया शर्मा, कार्यालय मंत्री नंदा दुबे, सह कार्यालय मंत्री नवदीप कौर, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. निशा सक्सेना, सोशल मीडिया सह प्रभारी अपेक्षा शुक्ला, मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा एवं सह प्रभारी प्रियांश उरमलिया उपस्थित थी।
Dakhal News
हरदा/भोपाल। दो साल कोरोना के और डेढ़ वर्ष मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से बंद जलाभिषेक अभियान प्रदेश में शिवराज सरकार ने पुन: शुरू कर दिया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रायसेन जिले से इसकी शुरूआत की। वही सूबे के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने अपने हरदा जिले के गृह ग्राम बारंगा के साथ विधिवत जिले के मगरधा कस्बे से शुरुआत कर दी। हरदा जिले के बारंगा- मगरधा कस्बे में सरकार के द्वारा पुन: शुरू किए गए जलाभिषेक अभियान को लेकर उत्सव का माहौल था। स्थानीय ग्रामीणों ने एक ओर जहां स्थानीय लोकगीतों को ढोल मजीरों के साथ सूबे के मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में खुशियां मनाते हुए गाया, वही छोटी-छोटी कन्याओं ने कलश यात्रा भी निकाली। जलाभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बिन पानी सब सून की कहावत तो आप सब लोगों ने सुनी होगी, क्योंकि पानी नहीं तो हमारा जीवन ही नहीं। आज की परिस्थितियों में हम सबको मिलकर जल को बचाना होगा। इसी कड़ी में सरकार ने पूरे प्रदेश में स्टॉप डेम बनाने की योजना लागू की है जिससे जल का संरक्षण होगा। हरदा जिले में भी इसकी शुरुआत मगरधा से शुरू हो रही है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में रविवार को राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर और कचनार के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ आशीर्वाद जन-उत्थान सेवा समिति भोपाल की रितिका श्रीवास्तव, वंदना, मधु निगम और अभिनव प्रधान ने भी पौधे लगाए। संस्थागत एक दशक से निर्धन-कल्याण वृक्षा-रोपण और शिक्षा विकास के कार्य कर रही है। सुंदर वृक्ष गुलमोहर और कचनार करते हैं आकर्षित उल्लेखनीय है कि कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। इसके छोटे और मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। कचनार औषधीय गुणों से भरपूर है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों की जगह फूलों से लदे रहते हैं। इन्हें देखने से मन को शीतलता का अनुभव होता है। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध हैं।
Dakhal News
अनूपपुर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को गृह ग्राम स्थित परासी में मां दुर्गा के मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया और कन्याओं को भोज कराते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण किया। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रामनवमी पर्व की प्रदेश एवं जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश के अंदर एक अपनी अलग पहचान बना रहा हैं। उन्होंने राम नवमी के अवसर पर प्रदेश के कल्याण की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। परासी मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह,राम अवध सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, अशोक लाल, उमेश मिश्रा,राजू गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, सुखविंदर सिंह, सुरेश शर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा सहित जिले भर से जनप्रतिनिधियों ने मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
Dakhal News
दतिया। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की और वनखण्ड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे सिंधिया से भेंट कर 4 मई को माँ पीताम्बरा जन्मोत्सव (दतिया गौरव दिवस) मनाये जाने के संबंध में चर्चा कर आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान 4 मई को माँ पीताम्बरा के जन्मोत्सव में भाग लेने का उनसे आग्रह भी किया। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री माया सिंह सहित आयोजन समिति के पदाधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इसके बाद निवास पर जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोगों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबधितो को निराकरण के निर्देश दिए।
Dakhal News
उमरिया/भोपाल। किसी भी दल का कार्यालय उस संगठन के कार्यो को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता, कार्य और कार्यालय से संगठन कार्य निचले स्तर तक संचालित होते है। भरौली में बनने वाले जिला कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी के कार्य और भी तीव्रगति से संचालित होंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को उमरिया के ग्राम भरौली में जिला कार्यालय के भूमिपूजन के अवसर पर कही। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह, प्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह, रामकिशोर कांवेर, जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डे, विधायक मनीषा सिंह, शिवनारायण सिंह भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित थे। विष्णुदत्त शर्मा शनिवार को डिंडोरी और उमरिया जिले के प्रवास पर थे। शर्मा जबलपुर से डिंडोरी के शाहपुरा होते हुए उमरिया पहुंचे। शाहपुरा मंडल में प्रदेश अध्यक्ष ने जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम गुप्ता का कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत सम्मान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट की। शाहपुरा से प्रदेश अध्यक्ष उमरिया के भरौली पहुंचे और जिला कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भरौली पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आदिवासी लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य कर्माशैला एवं लोकगीत के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने अतिथियों के साथ कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भूमिपूजन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। असहाय दीन दुखियों के लिए आश्रम सिद्ध होगा कार्यालय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने पूरे प्रदेश में सेवा भाव से जनता की सेवा में दिन रात लगे रहे। उमरिया के भरौली में बनने वाला कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि असहाय दीन, दुखियों के लिए आश्रम सिद्ध होगा। कार्यालय से संगठन कार्य को गति मिलेगी। वहीं हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ किस तरह मिले इस बात की चिंता होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का यह संकल्प है कि देश के प्रत्येक जिले में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनें। मध्यप्रदेश का संगठन इस दिशा में आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने गरीबों के जीवन बदलने का जो अभियान प्रारंभ किया है उस अभियान को आगे बढाने में जिला कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश अध्यक्ष ने उमरिया जिले के कार्यकर्ताओं को भरौली में बनने वाले जिला कार्यालय के लिए बधाई दी। हमने गरीबी हटाओ का नारा नहीं, गरीब उत्थान का काम किया शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्वरूप कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम से बढ रहा है। आज देश के 74 प्रतिशत से अधिक भूभाग पर भाजपा है। उन्होंने कहा कि हमने गरीबी हटाओं का नारा नहीं दिया बल्कि जमीन पर गरीबों के उत्थान के लिए ठोस काम किया है। समाज के अंतिम छोर के बैठे व्यक्ति तक केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं सुगमता से पहुंच रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाओं से गरीब लाभान्वित हो रहे है। जिसका परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी सर्वाधिक सीटों वाला दल बना है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश, जनता और कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित पार्टी है जो निरंतर देश के विकास और देशवासियों की उन्नति के लिए कार्य करती है। जिसके फलस्वरूप पार्टी को जनता का निरंतर स्नेह मिलता है। उन्होंने भरी दोपहर में कार्यक्रम में बडी संख्या में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देवदुर्लभ है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कटनी के समीप स्थित स्लीमनाबाद में ‘मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना 2022‘ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत कोरोना काल के दौरान जमा नहीं किए गए 88 लाख उपभोक्ताओं के 6400 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई है। योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में आम आदमी की आमदनी प्रभावित हुई है। इस बात को ध्यान में रखकर हमने 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की 31 अगस्त, 2020 तक की मूल बकाया एवं अधिभार की राशि की वसूली को स्थगित किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब कोरोना से उबर रहा है और अर्थव्यवस्था सामान्य हो रही है, परंतु स्थगित की गई राशि का भुगतान करने में उपभोक्ताओं को आ रही कठिनाई को देखते हुए राहत देने की दृष्टि से राज्य सरकार ने घरेलू कनेक्शन पर 31 अगस्त 2020 तक की स्थिति में स्थगित भुगतान की राशि को माफ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना 2021 के अंतर्गत स्थगित राशि के विरुद्ध भुगतान किये हैं, उन्हें भी आगामी बिलों में समायोजित किया जा रहा है। इस योजना में प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 6400 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पात्र उपभोक्ता अपने वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में आवेदन देकर ‘‘मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना 2022‘‘ का लाभ लें। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दतिया में आयोजित कार्यक्रम में पात्र उपभोक्ताओं को ‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022‘ प्रमाण पत्र वितरित किये। इसी प्रकार भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गुना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री अशोकनगर में खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल शिवपुरी में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, मुरैना में मप्र ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दण्डोतिया एवं अन्य जिलों में क्षेत्रीय विधायकों ने आयोजित कार्यक्रम में पात्र उपभोक्ताओं को ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022‘‘ के प्रमाण पत्र वितरित किये। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत 362 वितरण केन्द्रों पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर शिविर आयोजित किए गए। मध्यक्षेत्र में पहले दिन ही 18 हजार 587 उपभोक्ताओं को 33 करोड़ 15 लाख से अधिक की राहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि राज्य शासन की ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022‘‘ के अंतर्गत कंपनी ने कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित कर पहले दिन ही लगभग 18 हजार 587 उपभोक्ताओं से आवेदन प्राप्त कर 33 करोड़ 15 लाख से अधिक राशि माफ कर प्रमाणपत्र का वितरण किया गया है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने एक किलोवाट तक भार वाले पात्र घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत वितरण कंपनी के शिविरों अथवा नजदीकी वितरण केन्द्र में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कर योजना का लाभ लें और "मुख्यमंत्री बिजली बिल में राहत योजना-2022" संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त करें। कंपनी ने कहा है कि स्थायी रूप से विच्छेदित उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने एवं पुनः कनेक्शन संयोजित कराने के लिए विद्युत प्रदाय संहिता के प्रावधानों के अनुसार औपचारिकतायें पूर्ण करना अनिवार्य होगा। पात्र उपभोक्ता योजना में मिलने वाले लाभ को एक अप्रैल 2022 के बाद जारी देयकों में देख सकेंगे।
Dakhal News
मंदसौर। प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गुरुवार को जिले के प्रवास के दौरान खाकी मंदिर कयामपुर पहुंचकर स्वर्गीय वेदांती महाराज की मूर्ति का अभिषेक किया। इसके साथ ही मंदिर में आयोजित हवन एवं प्रसादी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री डॉ. मिश्र ने स्वर्गीय वेदांती महाराज के शिष्य की चरण वंदना की तथा उनसे आशीर्वचन लिया। इस दौरान कलेक्टर गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, चंदर सिंह सिसोदिया, बड़ी संख्या में भक्तजन, पत्रकार गण मौजूद थे।
Dakhal News
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में लगातार नवाचार किये जा रहे हैं। इन नवाचारों की श्रृंखला में एक कदम और बढ़ाते हुए "मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन''की शुरूआत की गई है। मिशन से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सकीय उपचार की नवीनतम तकनीक, नवाचारों एवं शोध के विभिन्न आयामों को मध्यप्रदेश के चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों तक पहुंचाया जायेगा। मंत्री सारंग ने गुरुवार को मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन कार्यालय का शुभारंभ कर बताया कि मिशन में विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा। देश-विदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों (शासकीय एवं निजी) के साथ शिक्षा, अनुसंधान और उपचार के लिए एमओयू किये जाएंगे। चिकित्सीय छात्रों एवं चिकित्सकों के लिए ट्रेनिंग, कैपेसिटी बिल्डिंग, नॉलेज एक्सचेंज, एक्पोज़र विजिट प्रोग्राम आदि कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे। नॉलेज एक्सचेंज इंटरेक्टिव डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, जिससे चिकित्सीय छात्र एवं चिकित्सक अपने अनुभव, रिसर्च कार्यों एवं अन्य नवाचारों को एक-दूसरे से डिजिटल रूप से साझा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नवीनतम तकनीकों (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस-AI) एवं गूगल तथा माइक्रोसॉफ्ट आधारित आधुनिक सॉफ्टवेयर का उपयोग चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सकीय व्यवस्था क्षेत्र में किये जाने पर कार्य किया जाएगा। नॉलेज शेयरिंग के लिए चिकित्सा संस्थानों के साथ एमओयू सारंग ने बताया कि शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों जैसे शंकर नेत्रालय चैन्नई, टाटा केंसर हॉस्पिटल मुंबई, फोर्टिस गुडगाँव एवं अपोलो हॉस्पिटल के साथ सुपर स्पेशिलिटी शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल रोबोटिक्स के उपयोग, चिकित्सा पद्धति और गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान किया जाएगा। अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के साथ बोनमेरो ट्रांसप्लांट एवं एमोरी यूनिवर्सिटी के साथ संक्रामक बीमारियों के उपचार एवं चिकित्सा शोध के लिए एमओयू किया जाएगा। देश एवं विश्व के विभिन्न विधाओं के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों द्वारा प्रदेश के मरीजों की जटिल बीमारियों के उपचार के लिए एमओयू किया जाएगा, जिसमें हेल्थ कैंप, चिकित्सा परामर्श सुविधा एवं शल्य चिकित्सा की व्यवस्था चिकित्सा महाविद्यालय के हॉस्पिटल में की जायेगी। चिकित्सीय छात्रों एवं चिकित्सकों के लिए ट्रेनिंग एवं एक्सचेंज कार्यक्रम मंत्री सारंग ने बताया कि चिकित्सीय छात्रों एवं चिकित्सकों के लिए देश-विदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में चल रहे नवाचारों, नवीन चिकित्सकीय विधि-विधाओं एवं चिकित्सकीय शोध आदि विषयों पर ट्रेनिंग एवं कार्यशाला की जाएगी। नॉलेज एक्सचेंज एक्पोज़र प्रोग्राम में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा छात्रों एवं चिकित्सकों को देश-विदेश में नॉलेज एक्सचेंज एक्पोज़र विजिट की व्यवस्था भी होगी। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म.प्र. के चिकित्सक एवं चिकित्सीय छात्र सहभागी हो कर अपना साथ दे सकेंगे, जिसके परिणामस्वरूप उनकी क्षमता वृद्धि के लिए विशिष्ट ट्रेनिंग होंगी। नॉलेज एक्सचेंज डिजिटल प्लेटफार्म सारंग ने बताया कि डिजिटल प्लेटफार्म पर देश-विदेश के चिकित्सक एक साथ होंगे। डिजिटल प्लेटफार्म विकसित कर प्रदेश के चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों के साथ ही प्रदेश से चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों में कार्य करने वाले चिकित्सकों को डिजिटल प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन कर जोड़ा जाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे शोध कार्यों एवं नवाचारों को डिजिटल प्रकाशित किया जायेगा। नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों एवं विधाओं के संबंध में चर्चा-जानकारी के लिए ब्लॉग, डिस्कशन एवं प्रतियोगिता का प्रावधान होगा। शैक्षणिक गतिविधियाँ एवं संबंधित वीडियो आदि डिजिटल सामग्री डिजिटल प्लेटफार्म, सोशल मीडिया, यू-ट्यूब आदि पर उपलब्ध करायी जायेगी। नवीनतम चिकित्सा तकनीक को आत्म-सात करना उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक से मरीजों की प्राथमिक स्क्रीनिंग द्वारा जाँच एवं उपचार के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। डियाबेटिक रेटिनोपैथी बीमारी की प्राथमिक स्तर पर ही पहचान की जा सकेगी। गूगल द्वारा तैयार किए गए AI आधारित सॉफ्टवेयर के द्वारा रेटिना स्केन में आँखों में डायबिटीज बीमारी के असर को प्राथमिक स्तर पर ही पहचाना जा सकता है। इससे डायबिटीज के कॉम्प्लिकेशन के रूप में होने वाले अंधत्व को रोकने में सफलता मिलेगी। गूगल एवं शंकर नेत्रालय के संयुक्त सहयोग से AI आधारित जाँच और उपचार को मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन के द्वारा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सा छात्रों एवं चिकित्सकों तक पहुँचाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त AI तकनीक के उपयोग से टीबी, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, दिल की बीमारी, कैंसर जैसे लिवर, प्रोस्ट्रेट, ब्लेडर, पेट के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, बोन कैंसर एवं थायराइड बीमारी की प्राथमिक स्तर पर पहचान तथा AI आधारित डिजिटल पैथोलॉजी से मरीज़ों की जाँच के आयामों को विकसित किया जाएगा। मशीन लर्निंग एवं डेटा एनालिटिक्स के आयाम को विकसित किया जाना मंत्री सारंग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में मरीजों के जाँच एवं उपचार के डाटा को एकत्रित कर सॉफ्टवेयर आधारित मशीन लर्निंग से जाँच और उपचार के विभिन्न एल्गोरिदम (Algorithm) को तैयार किया जाएगा, जिससे चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों को मरीजों के इलाज और उपचार में मदद मिल सकेगी। वर्चुअल टेक्नोलॉजी आधारित वी.आर. डिवाइसेस से चिकित्सा प्रशिक्षण मंत्री सारंग ने बताया कि चिकित्सा तकनीक के नवीनतम पहलू वर्चुअल टेक्नोलॉजी आधारित वी.आर. डिवाइसेस से चिकित्सा छात्रों को वर्चुअल टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर वास्तविक चिकित्सीय प्रोसीजर करने के अनुभव के करीब पहुँचने में मदद कर उनके क्लीनिकल डायग्नोसिस एवं सर्जिकल दक्षता को सक्षम किया जा सकेगा। थ्रीडी प्रिंटिंग का चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग मंत्री सारंग ने बताया कि थ्रीडी प्रिंटिंग के उपयोग से चिकित्सा पेशेवरों और चिकित्सा छात्रों को रोगियों का कई तरीकों से उपचार करने का एक नया रूप प्रदान करना संभव होता है। थ्रीडी प्रिंटिंग के उपयोग से प्रोस्थेसिस के विकास, दाँत, हड्डियों एवं विभिन्न अंगों की विशिष्ट बीमारियों के परिप्रेक्ष्य में प्रतिकृतियों के निर्माण कर शल्य क्रिया में बेहतर चिकित्सा रिजल्ट प्राप्त किया जा सकेगा। मेडिकल डिवाइस के शोध एवं विकास के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना मंत्री सारंग ने बताया कि मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मशीन के माध्यम से नवीन मेडिकल डिवाइस के शोध एवं विकास के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज में इनक्यूबेशन सेंटर को विकसित किया जाएगा, जिससे चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों में नए चिकित्सा उपकरणों को मरीजों की आवश्यकता के अनुसार शोध करने और विकसित करने का अवसर मिल सकेगा। मेडिकल रोबोटिक्स मंत्री सारंग ने बताया कि शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल रोबोटिक्स के उपयोग से सर्जिकल प्रोसीजर में अधिक सटीकता और बेहतर दक्षता मिलती है। मेडिकल रोबोट के अत्यंत महंगे होने के कारण विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों को अपने अध्ययन के दौरान रोबोट पर कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो पाता है। मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन से शासकीय एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सा के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ एमओयू कर ऑर्थोपेडिक, यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी के विभिन्न सर्जिकल प्रोसीजर में मेडिकल रोबोट के उपयोग के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। स्किल डेवलपमेंट मंत्री सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों को विशिष्ट ट्रेनिंग देकर उनके कार्य-क्षेत्र में दक्षता प्रदान करने के लिए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, यूनिसेफ, विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को भी साथ में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
Dakhal News
भोपाल। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रदेश में एक जनवरी से 31 मार्च 2022 तक ब्रूसेल्ला टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें 4 से 8 माह की गौ-भैंस वंशीय बछियों का टीकाकरण कराया गया। मध्यप्रदेश ने 17 लाख 41 हजार 970 टीकाकरण की जानकारी ईनॉफ पोर्टल पर दर्ज कराई है, जो राष्ट्र में सर्वाधिक है। इसके अलावा प्रदेश में 2 करोड़ 76 लाख 63 हजार 968 गौ-भैंस वंशीय पशुओं को यूआईडी टैग्स लगाये गये हैं। इनका पंजीकरण भी ईनॉफ पोर्टल पर किया गया है। यह संख्या भी देश में सर्वाधिक है। उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने बुधवार को बताया कि मंत्री पटेल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 22 लाख 55 हजार ब्रुसेल्ला टीका द्रव्य उपलब्ध कराया गया है। देश में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी राज्यों में ब्रूसेल्ला टीकाकरण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। ब्रुसिलोसिस रोग गौ-भैंस वंशीय पशुओं में प्रजनन संबंधी बीमारी है, जो ब्रुसिलोसिस एबॉर्टस जीवाणु के कारण होती है। रोग के लक्षणों में बुखार, गर्भावस्था के अंतिम चरण में गर्भपात, बाँझपन, हीट में देरी, लेक्टेशन में बाधा आदि से बछियों की हानि और दूध उत्पादन में कमी होती है। 4 से 8 माह की गौ-भैंस वंशीय बछियों का जीवनकाल में एक बार टीकाकरण कर उन्हें ब्रुसिलोसिस रोग से बचाया जा सकता है। यह रोग पशुओं से मनुष्यों में भी फैल जाता है। इस रोग के प्रभाव से पुरूष एवं स्त्रियों में प्रजनन संबंधी समस्या हो सकती है। इस रोग को किसी उपचार के अभाव में टीकाकरण द्वारा ही रोका जा सकता है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में आम, करंज और गुलमोहर के पौधे लगाए। इस मौके पर खेल प्रकोष्ठ के संयोजक श्रवण मिश्रा और कोविड-19 काल में मरीजों की सहायता के लिए सक्रिय कोविड पेशेंट हेल्प डेस्क के सदस्यों संतोष कुलस्ते, मिलिंद खरे, विपुल परिहार, अमन राठौर ने भी पौध-रोपण किया। बता दें कि खेल प्रकोष्ठ, ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं से वंचित युवाओं को आवश्यक सुविधा तथा प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रकोष्ठ द्वारा विकसित खेल कैलेंडर का विमोचन किया। खेल कैलेंडर के आधार पर ग्राम से राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं कराने की योजना है। खेल प्रकोष्ठ जल्द ही छात्रावासों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भी करेगा, जिसमें प्रदेश के छात्रावासों में रहने वाले 3 हजार 500 छात्रों को शामिल होने का अवसर मिलेगा। जो उत्कृष्ट खिलाड़ी होगें, उन्हें खेल को केरियर के रूप में अपनाने के लिए सहायता दी जायेगी। कोविड पेशेंट हेल्प डेस्क के सागर जैन, दिव्या इंद्रा चटर्जी, अभिषेक मकवानी, शैलेन्द्र शर्मा, शिवानी ठाकुर, ऋषभ शर्मा, सोनम, नसीम रज़ा, योगेश मेहता तथा मेघा श्रीवास्तव ने भी पौध-रोपण किया। हेल्प डेस्क द्वारा भोपाल शहर के आसपास 150 से अधिक पौधा-रोपण किए गए हैं। संस्था द्वारा कोरोना काल में रक्तदान, कम्बल, इंजेक्शन, दवाइयां वितरित की गई तथा नि:शुल्क चिकित्सा मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री चौहान के सम्मान में डेस्क के साथियों ने “किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, किसी का दर्द मिल सके, तो ले उधार" गाना समर्पित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने भी समूह के साथ यह गाना गुनगुनाया। हेल्प डेस्क द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
Dakhal News
भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने हाल ही में इफको द्वारा डीएपी और एनपीके खाद की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर ने कहा है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा करने वाली भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है। ऐसा लगता है कि यह सरकार किसानों से किसान आंदोलन का बदला ले रही है। माकपा नेता जसविंदर सिंह ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इफको ने डीएपी और एनपीके की कीमतों मे जबरदस्त वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि से डीएपी की 50 किलो का बोरी 1200 रुपये से बढाकर 1350 रुपये में मिल रही है, जबकि एनपीके की 50 किलो की बोरी की कीमत 1290 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दी है। उन्होंने कहा कि खाद की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से न केवल खेती की लागत बढ़ेगी, बल्कि पहले ही संकट ग्रस्त कृषि और किसानों की हालत और गंभीर होगी और वे क़र्ज़ के बोझ तले और दब जाएंगे। जसविंदर सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था, मगर हाल ही में संसद में रखी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में किसानों की आय में 25 फीसद तक की गिरावट आई है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार यदि इस दौरान मुद्रास्फीति की वृद्धि क़ो आधार बनाया जाए तो देश भर में किसानों की आय बढ़ने की बजाय कम हुई है। माकपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में ही किसानों ने आजादी के बाद का सबसे बड़ा किसान आंदोलन किया था, जिसके बाद सरकार क़ो किसान विरोधी कानून वापस लेने पर मज़बूर होना पड़ा था, किन्तु इसके बाद भी यह सरकार किसान विरोधी नीतियों को जारी रखे हुए है। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो क़ो लागू कर किसानों की उनकी फ़सल का वाजिब दाम देने की तो सरकार ने बात करना ही बंद कर दिया है। माकपा ने खाद की बढ़ी हुई कीमतों क़ो तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए सभी किसान संगठनों क़ो एकजुट होकर इसका विरोध करने की अपील की है।
Dakhal News
गुना। जिले के कुम्भराज में खुलने वाली नई शराब दुकान के खिलाफ विधायक लक्ष्मण सिंह मुखर हो गए हैं। वह नागरिकों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार के व्यक्तियों पर भी आरोप लगाए। उनके आरोप था कि ठेकेदार के आदमियों से परेशान होकर एक युवती ने सुसाइड तक कर लिया था। वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब कहाँ है आपका बुलडोजर। आपके बेटी बचाओ अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि कुम्भराज में शराब की नई दुकान खोली जा रही है। दो दिन पहले ही विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुकान पर पहुंचकर वहां लगे बैनर फाड़ दिए थे। साथ ही दुकान न खोलने की चेतावनी दी थी। इसके बाद शनिवार से शहर कांग्रेस धरने पर बैठ गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दुकान नहीं खुलने देंगे। युवती ने लगा ली थी फांसी दो वर्ष पहले शराब दुकान के सामने छेड़खानी के कारण एक युवती की जान चली गयी थी। मामला 2019 का है। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक युवती से शराब की दुकान के सामने से गुजरते समय शराबी रोज छेड़खानी करते थे। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई थी। रोज-रोज की छेड़खानी से तंग आकर युवती ने सुसाइड कर लिया था। ठेकेदार के आदमियों पर आरोप चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने युवती की सुसाइड के मामले में शराब ठेकेदार के लोगों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इनके कारण उस युवती ने सुसाइड कर ली थी। हालांकि जिस शराब ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाए गए, वह पूर्व सीएम और विधायक लक्ष्मण सिंह के बड़े भाई दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पेश किये जा रहे सुशासन रिपोर्ट पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कुशासन के बारे में प्रदेश की 8 करोड़ जनता भली-भांति जानती है कि किस प्रकार किसान आज खाद-बीज के संकट से परेशान है, खराब फसलों के मुआवजे के लिए परेशान है, फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के कारण परेशान है, उसकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण परेशान है। लगातार किसान कर्ज के दलदल में फसता जा रहा है। किसान आज आत्महत्या के लिए मजबूर हैं। सलूजा ने सोमवार को कहा कि आज युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं, मध्य प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों का आंकड़ा 30 लाख को पार कर चुका है। आज युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि शिवराज सरकार ने एक लाख रोजगार प्रतिमाह देने का दावा किया था। वही आज बहन-बेटियों के दुष्कर्म के मामले में मध्यप्रदेश देश में शीर्ष पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों में बच्चों के मामले में मध्य प्रदेश को सबसे असुरक्षित राज्य माना गया है। वही आदिवासी व पिछड़े वर्ग के साथ होने वाली दमन व उत्पीडऩ की घटनाओं में भी प्रदेश का नाम देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है, इसके गवाह भी एनसीआरबी के आंकड़े हैं। कर्मचारी वर्ग अपनी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सडक़ों पर है पेंशनर अपनी डीए की मांग को लेकर सडक़ों पर हैं, आशा-उषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने हक और मानदेय को लेकर सडक़ों पर हैं, चयनित शिक्षक और अतिथि विद्वान अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सडक़ों पर हैं और इनकी मांग को सुनने की बजाय सरकार इनका दमन करने पर उतारू है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अब चरम पर पहुंच चुका है। सारी सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। चाहे कन्या विवाह योजना हो, मनरेगा हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। लाखों छात्रों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेलने के लिए व्यापम-2 सामने आ चुका है। लगातार योग्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिवराज सरकार प्रदेश को शराबी प्रदेश बनाने पर तुली है। दूध महंगा और शराब सस्ती हो गयी है। उसके बाद भी यदि शिवराज सरकार इसे सुशासन कहती है तो बड़ा ही आश्चर्य होता है। नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि ऐसे समय जब आज हर वर्ग परेशान हैं शिवराज सरकार के कुशासन से त्रस्त है, तब दिल्ली में जाकर सुशासन का इवेंट किया जा रहा है। यह उसी प्रकार का मजाक है। जैसे पिछले 2 वर्षों में किसानों की आय भी सरकार ने दोगुनी कर दी, सडक़ें अमेरिका से अच्छी बना दी हैं। प्रदेश में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहा, महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, हर वर्ग सुखी है, ऐसा यह व्यंग और मजाक दिखाई पड़ता है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में सोमवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में कचनार और करंज का पौधा रोपा। इस दौरान पूर्व सांसद आलोक संजर, सुखवर्षा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य विशाल श्रीवास्तव, निहारिका सक्सेना तथा शिमला श्रीवास्तव ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में साथी आलोक संजर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके साथ कचनार व करंज का पौधा लगाया और शुभकामनाएं दी। शुभ अवसर पर पौधरोपण से श्रेष्ठ कार्य कुछ और नहीं हो सकता है। आपसे भी आग्रह है कि प्रत्येक मंगल अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें।" बता दें कि सोसाइटी, पर्यावरण-सरंक्षण और घायल पशुओं के उपचार के लिए कार्य कर रही है। संस्था के सदस्यों ने सूरज नगर स्थित सिविल डिस्पेंसरी प्रांगण में वृक्षारोपण किया है। संस्था वर्षा से पूर्व खुले स्थानों पर सीड बाल रखकर तथा लोगों को प्रेरित कर पौध-रोपण का अभियान चलाती हैं। संस्था का प्रयास रहता है कि लगाए गए पौधे उपेक्षा का शिकार न हों। संस्था प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक बेसहारा जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करती है। घायल जानवरों के इलाज की व्यवस्था भी सोसायटी द्वारा विगत 10 वर्षों से की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कचनार, सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। कचनार के छोटे अथवा मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। कचनार औषधीय गुणों से भरपूर है। करंज का आयुर्वेद में महत्वपूर्ण उपयोग है
Dakhal News
भोपाल। रमजान का पवित्र माह शुरू हो गया है। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रविवार को रमजान माह में पहला रोजा रखा रखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी मुस्लिम बंधुओं को रमजान माह की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से मुस्लिम भाइयों को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि - “यह माह जीवन में कृपा बरसाए। समस्त मुस्लिम समाज को बधाई और शुभकामनाएँ”।
Dakhal News
उज्जैन। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने रविवार को उज्जैन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक दिलीप गुर्जर रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, महेश परमार,विशाल पटेल, पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में रविवार को जिले में महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सर्वप्रथम महंगाई की शव यात्रा निकालते हुए कांग्रेस कार्यालय से विशाल रैली निकाली गई, जहां सभी कांग्रेसियों के हाथ में झंडे और महंगाई की तख्तियां और केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष था। रैली नई सड़क कंठल चौराहा सती गेट से होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची, जहां सभा को सभी कांग्रेस नेताओं द्वारा संबोधित किया। प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने सभी को संबोधित कहा कि देश में रोजाना महंगाई की मार हर व्यक्ति पर पड़ रही है। खाद्य वस्तुएं रसोई गैस बिजली सहित रोज काम आने वाली जरूरत की चीजें के भाव रोजाना बढ़ाए जा रहे हैं। चुनाव के समय गरीबों की बात करने वाली भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार का महंगाई पर बिल्कुल कंट्रोल नहीं है। रोजाना की बढ़ती महंगाई से चारों ओर त्राहि-त्राहि मच रही है। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, बिजली के भाव आसमान छू रहे हैं, जिससे गरीब जनता का जीना दूभर हो गया है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा की सरकार तानाशाहीपूर्वक काम कर रही है। उन्हें इस देश की जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आमजन के हितों को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी।
Dakhal News
पन्ना। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यंग इंडिया का लक्ष्य निर्धारित किया है, सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के यंग इंडिया के लक्ष्य को साकार करेगा। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में खेलों के प्रति जो जागरूकता है, उसने इस खेल महोत्सव को खेल महासुनामी बनाया है। यह खेल महासुनामी संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा और बूथ तक पहुंचेगी। जिसका लाभ बुन्देलखण्ड की खेल प्रतिभाओं को होगा। जो भारत का नाम और इस मिट्टी का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा। यह बात केन्द्रीय खेल एवं युवक कल्याण राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक ने शनिवार को पन्ना में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खेल महोत्सव के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को पूरा किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्र से केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक ने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच मिल रहा है। जिसके सार्थक परिणाम भी हमारे सामने हैं। चाहे मणिपुर की बेटी चानू बाई हो या नीरज चौपडा, चाहे लवलीना हो या पीवी सिंधु ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली अधिकांश प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्र से ही आती हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव गांव तक खेल प्रतिभाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले जो ओलंपिक होता था, तब कौन खिलाड़ी खेल रहा है, इसका पता भी नहीं चलता था। पैराओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों को खुद के जेब से टिकट करवानी पडती थी। 2014 के बाद खिलाडियों को न सिर्फ सुविधाएं मिली बल्कि जब वे ओलंपिक और पैराओलंपिक में खेलने के लिए गए तब स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की और खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन बढाया। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जितने खिलाडी पैराओलंपिक में खेलने के लिए जाते थे उतने मेडल मोदी सरकार में हमारे खिलाडियों ने जीते है। खेल महोत्सव से संसदीय क्षेत्र के 20 हजार खिलाडी जुड़े भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड को गरीबी के कारण जाना जाता था लेकिन अब इसकी पहचान विकसित और उन्नति की ओर बढते हुए बुन्देलखण्ड के रूप में हो रही है। खेल महोत्सव में जिस तरह ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं ने भाग लिया, लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा और मंडलों से लगभग 20 हजार से अधिक खिलाडी शामिल हुए। गांव गांव के खिलाडियों ने अलग अलग खेलों के माध्यम से जुडकर प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा किया। प्रदेश अध्यक्ष ने खेल महोत्सव के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अभिनंदन करते हुए खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पन्ना में कई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं होती। बॉलीवाल की नेशनल चैपिंयनशिप भी पन्ना में होगी। क्षेत्र को मिली खेलो इंडिया सेंटर और फुटबाल एकेडमी की सौगात केन्द्रीय खेल एवं युवक कल्याण राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक ने कार्यक्रम में कहा कि देश भर में 1 हजार खेलों इंडिया के सेंटर बन रहे हैं। उसमें से 500 सेंटर बन चुके हैं। मध्यप्रदेश में 44 सेंटर बने हैं और आगामी दिनों में खेल क्षेत्र से जुड़े 12 नए प्रोजेक्ट आने वाले है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के खेल प्रतिभाएं उभरकर आगे आए इसके लिए खेलो इंडिया सेंटर का काम इसी माह शुरू होगा। यहां इस क्षेत्र से कई फुटबाल खिलाडी निकले है। इस दृष्टि से केन्द्रीय खेल विभाग यहां फुटबाल एकेडमी खोलेगा और खिलाडियों को उचित प्रशिक्षण मिले, इसके लिए कोच भी निर्धारित करेगा।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर शनिवार को उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "मातृभूमि के लिए समर्पित राष्ट्र चिंतक परम पूजनीय केशव बलिराम हेडगेवार जी को जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। अनुशासन, संकल्प एवं श्रम से राष्ट्र के नवनिर्माण का आपने जो मार्ग दिखाया, वह कोटि-कोटि स्वयंसेवकों का संस्कार बन गया। आपके चरणों में प्रणाम।" उल्लेखनीय है कि डॉ. हेडगेवार बचपन से ही क्रांतिकारी प्रवृत्ति के थे, उन्हें अंग्रेज शासकों से घृणा थी। डॉ. हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की। डॉ. हेगडेवार का मत था कि जाति-पाति और छूआछूत के भेद के कारण हम असंगठित व दुर्बल हुए। परिणामस्वरूप मुट्ठी भर लुटेरों के हाथों हमें हार खानी पड़ी। गुलामी का अभिशाप सहना पड़ा। राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने के साथ समाज को संगठित, अनुशासित और शक्तिशाली बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में परम्परा के अनुसार, शुक्रवार को अप्रैल माह के प्रथम कार्यदिवस के मौके पर मंत्रालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीगीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन किया गया। इसके बाद सभी जगह कामकाज की शुरूआत हुई। राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में हर महीने प्रथम कार्यदिवस के अवसर पर सामूहिक वंदे-मातरम गायन किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी भोपाल में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्रगान "जन गण मन" का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह, विनोद कुमार, प्रमुख सचिव के.सी. गुप्ता एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार को सभी कलेक्टर कार्यालयों में सामूहिक वंदेमातरम और राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, जिनमें सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
Dakhal News
भोपाल। पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिये उनकी सतत निगरानी की जा रही है। पर्यावरण विभाग द्वारा प्रदेश की 85 नदियों एवं उनकी सहायक नदियों की जल गुणवत्ता का मापन कार्य किया जा रहा है। पिछले डेढ़ वर्ष में प्रमुख नदियों, उनकी सहायक नदियों, झील, बांध, तालाब, भू-जल स्त्रोत और नालों से 12 हजार 357 जल नमूने एकत्रित कर जल गुणवत्ता का विश्लेषण किया गया। मंत्री डंग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश की नदियों के जल गुणवत्ता का आंकलन और वर्गीकरण केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आधारित मानक पर किया जाता है। गुण मापन में आने वाली प्रदेश की 85 नदियों में - अजनाल, अनास, अंगरेड, असन, बेस, बंजर, बावनगंगा, बेबस, बेतवा, बिछिया, बिहर, बोरार, बेसली, चंबल, चामला, चिलार, चकरार, चोरल, छोटा तवा, छोटी काली सिंध, चौपन, देनवा, देब, धसान, गंभीर, गोई, गोपद, गौर, गुनौर, हथनी, हिरन, जामर, जमुनी, जोहिला, कचान, काली सिंध, कन्हान, करियारी, कटनी, केन, केवई, खान, खुज, क्षिप्रा, कुंदा, कुरैल, कलियासोत, मान, माचना, महानदी, महेश्वरी, माही, मालेनी, मंदाकिनी, मैयर, मुरना, नर्मदा, नेवज, नेवार, परियट, पार्वती, पेंच, क्वारी, रिहंद, शक्कर, शंख, सरस्वती, सटक, सीप, सीवन, शेर, शिवना, सिलगी, सिमरार, सिंध, सोनार, सोन, सुखद, सतना, सर्फा, तामिया, ताप्ती, टोंस, उमरार और वैनगंगा शामिल हैं।
Dakhal News
भोपाल। ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा को कायाकल्प योजना के तहत पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधाओं की श्रेणी में मध्यप्रदेश में इसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों, मैरामेडीकल स्टाफ के साथ-साथ अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों का पुष्पाहार पहनाकर नमन करके सम्मान किया। साथ ही उनके श्रेष्ठ कार्य के लिये बधाई भी दी। ऊर्जा मंत्री तोमर शुक्रवार को प्रात: रेलमार्ग से ग्वालियर पहुंचे और रेलवे स्टेशन से ही सीधे हजीरा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों के साथ ही समस्त स्टाफ को प्रदेश में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने पर बधाई दी। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सिविल अस्तपाल हजीरा के चिकित्सक और स्टाफ जिन्होंने अस्पताल आने वाले सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराईं और कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल का कायाकल्प करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई, वे सभी बधाई के पात्र हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी भेंट की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री तोमर ने सीएमएचओ मनीष शर्मा और हजीरा सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अस्पताल में सुविधाओं में बढोत्तरी करने के संबंध में चर्चा की।
Dakhal News
अनूपपुर। प्रदेश के के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजनांतर्गत शेष बचे 3 राशन वितरण चलित वाहनों के हितग्राहियों को रवाना किया। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजनांतर्गत जिले के 20 सेक्टरों के 17 हितग्राहियों को पूर्व में ही चलित वाहन प्रदाय किए गए हैं। शुक्रवार को शेष बचे 3 राशन वितरण चलित वाहनों के हितग्राहियों ग्राम दारसागर के पाल सिंह गोंड़, ग्राम खमरिया के राकेश सिंह गोंड़ तथा ग्राम दमेहड़ी के दिनेश सिंह उर्वेती को चाबी देकर व वाहनों का शुभारम्भ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा संबंधित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी तथा जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीडीएस दुकान से दूरदराज के ग्रामों में राशन पहुंचाकर वितरण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के हितग्राहियों को अब उचित मूल्य राशन लेने के लिए पंचायत मुख्यालय पर नहीं जाना होगा। इससे उन्हें घर गांव में ही राशन की सुविधा मिलेगी एवं समय की बचत भी होगी।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में अब तक लगभग 43 लाख बेटियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का दायरा बढा़ने का निर्णय लिया है। योजना के दूसरे चरण की शुरूआत 2 मई से की जाकर 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। उत्सव के आयोजन की रणनीति एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरूवार को मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में मंत्री समूह समिति की बैठक हुई। खेल मंत्री सिंधिया ने 2 से 11 मई तक होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने योजना के महत्व की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाने होर्डिंग्स और पंचायत भवनों पर डिजिटल वॉल पेंटिंग कराने का सुझाव भी दिया। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अपराजिता कार्यक्रम में किशोरियों को लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह ने बताया कि लाड़ली उत्सव के दौरान सृजनात्मक स्पर्धाओं, देशी खेलों की प्रतियोगिता, किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर संचालक महिला बाल विकास राम राव भोंसले और उप सचिव महिला-बाल विकास अजय कटसेरिया उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल/ हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए शिवराज कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला हुआ है और किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों किसानों जिन्होंने ऋण लिया था। वे 28 मार्च तक अपना ऋण जमा नहीं कर पाए, 28 मार्च निकल गया और आज 31 मार्च को सरकार ने निर्णय लिया कि किसान भाई 15 अप्रैल तक फसलों के लिए गए ऋण को जमा कर सकते हैं। ताकि किसान को अगली रवी और खरीफ फसल के लिए 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता रहे और वह इस से वंचित न रहे। कृषि मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए किसान भाइयों से अपील की है कि वे 15 दिन की अवधि की छूट का भरपूर लाभ ले। उन्होंने कहा कि प्रदेश का एक भी किसान इस लाभ से वंचित ना रहे। 15 अप्रैल के पहले किसान भाई अपना ऋण जमा करें। उन्होंने किसानों से कहा कि 15 दिन की इस अवधि में जमा नहीं किया तो किसान भाइयों आपके ऊपर 9प्रतिशत की दर से ब्याज के साथ पेनल्टी लगेगी। अगली बार ऋण लेने लेने की 0प्रतिशत ब्याज की पात्रता खत्म हो जाएगी। ब्याज से किसान की खेती घाटे की खेती हो जाएगी इसलिए किसान भाइयों शिवराज सरकार ने जो अवसर दिया है।उसका आप भरपूर लाभ लें। मूल का मूल जमा करा दे। जिससे आप आगे जीरो प्रतिशत पर ऋण ले सकें और आप पात्र बने रहे। किसानों के लिए सगे भाई से भी ज्यादा है सीएम किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सगे भाई से भी ज्यादा है, जो मैं अक्सर कहता हूं। आप कल्पना कीजिए या व्यवहारिक तौर पर देखिए दो भाई अलग हो जाएं तो सगा भाई भी पैसे की जरूरत पडऩे पर महाजनी और बैंक ब्याज की बात करता है लेकिन दुनिया के पहले मुख्यमंत्री हैं शिवराज सिंह चौहान, जो बगैर ब्याज के किसानों को प्रदेश में ऋण दे रहे हैं। किसानों के लिए सगे भाई जो काम नहीं कर पाए वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग ने वितरण कम्पनियों द्वारा माँगी गई 8.7 प्रतिशत वृद्धि के विरुद्ध मात्र 2.64 प्रतिशत की औसत दर वृद्धि की है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि ऐसे उपभोक्ता जो पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और केवल रिन्युएवल एनर्जी से ही बिजली जलाना चाहते हैं, वह 1.13 रुपये प्रति यूनिट का अतिरिक्त भुगतान कर ग्रीन एनर्जी से बिजली उपयोग कर सकते हैं। उनके लिये पहली बार ग्रीन एनर्जी टैरिफ लागू किया गया है। निम्न दाब औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता, रेलवे ट्रेक्शन, ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन एवं एलवी 2.2 (गैर घरेलू) श्रेणी की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उपभोक्ताओं को मीटर रेंट अथवा मीटरिंग चार्ज नहीं लगेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान के लिये दिये जाने वाली 0.5 प्रतिशत की छूट में अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया गया है। अभी अधिकतम 20 रुपये तक की छूट दी जाती थी। उच्च दाब उपभोक्ताओं को पूर्व वर्ष में दी जा रही छूट एवं प्रोत्साहन को लागू रखा गया है। घरेलू उपभोक्ताओं के 100 यूनिट तक के बिल पर 23 रुपये बढ़ाये गये हैं, किन्तु उपभोक्ता को अटल गृह ज्योति योजना में पूर्ववत 100 रुपये ही देना है। बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। निम्न दाब उपभोक्ताओं के बिल में मात्र 5 पैसे से लेकर 12 पैसे तक की ही वृद्धि की गई है। अगली तिमाही अप्रैल से जून के लिये एफसीए में एक पैसे प्रति यूनिट की कमी समस्त उपभोक्ताओं के लिये की गई है। एफसीए की मौजूदा दर 7 पैसा प्रति यूनिट थी, जो घटाकर 6 पैसा प्रति यूनिट कर दी गई है। उपभोक्ताओं को इस वित्त वर्ष में 22,500 करोड़ की सब्सिडी ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार वर्ष 2022-23 में 22 हजार 500 करोड़ रुपये की सब्सिडी बिजली उपभोक्ताओं को देगी। साथ ही कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल का 93 प्रतिशत सरकार भुगतान करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण आस्थगित बिजली बिलों का भुगतान भी सरकार करेगी। यह राशि 6400 करोड़ रुपये है।
Dakhal News
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों को ना सिर्फ उनके सपनों का आशियाना उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठा कर जीवन में खुशियां लाने का काम भी कर रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 5 लाख 21 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं, उनके प्रति आभार जताता हूं। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में सामूहिक गृह प्रवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक मध्यप्रदेश के लाखों शहरी और ग्रामीण हितग्राही उठा चुके हैं। शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत उदारतापूर्वक बजट आवंटन दे रही है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश सरकार भी अन्य केंद्रीय योजनाओं की तरह प्रदेश के लोगों को इस योजना का भी लाभ दिलाने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री चौहान की सरकार ने अपनी ओर से इस योजना के अंतर्गत मैचिंग ग्रांट की राशि उपलब्ध कराने में कभी कोताही नहीं बरती। यही वजह है कि कमलनाथ सरकार के 15 महीनों को छोड़कर प्रदेश के लोगों को इस योजना का लाभ लगातार मिलता रहा है। शर्मा ने कहा कि आवासहीन गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का घर उपलब्ध कराने को काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक मिशन के तौर पर लिया है और वो दिन दूर नहीं, जब प्रदेश का कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, बल्कि सभी के पास अपना पक्का घर होगा।
Dakhal News
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को भोपाल कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास प्रमाण-पत्र सौंपे। उन्होंने ग्रामीणों के पक्के आवास के स्वप्न को साकार करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में पात्रता अनुसार ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को योजना से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
Dakhal News
इंदौर। "आज प्रदेश के पांच लाख 21 हजार लोगों को आवास की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दी गई। मैं आज प्रदेश के सभी नागरिकों को इस सौगात के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। केंद्र एवं प्रदेश शासन का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए और कोई भी जरूरतमंद आवासहीन ना रहे।" यह बात मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कम्पेल में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कही। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के पांच लाख 21 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास की सौगात देते हुए गृह प्रवेश कराया गया। इंदौर में बनाए गए 7 हजार 997 आवास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर में लगभग 8 हजार 221 आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 7 हजार 997 आवास बना लिए गए हैं। इन सभी आवासों की लागत लगभग 110 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने बताया कि आज इंदौर के 186 लोगों को दो करोड़ 51 लाख की लागत के आवास प्रदान किए गए हैं। भविष्य में भी इसी तरह सभी जरूरतमंदों को आवास प्रदान किए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 हजार 122 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो संकल्प लिया था कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास होगा तो सांवेर में होगा, उस संकल्प को पूरा करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल और नल में जल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन गरीबों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। कोरोना काल में गरीबों को निशुल्क राशन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे रहा। सिलावट ने खुड़ैल तहसीलदार को निर्देश दिए कि 15 दिन की अवधि में कम्पेल क्षेत्र के सभी सीमांकन, नामांतरण से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण क्षेत्र का सर्वे किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवासहीन ना रहे। उन्होंने कहा कि सांवेर प्रदेश में सिंचाई में नंबर वन हो इसके लिए उनके द्वारा नित नये प्रयास किए जा रहे हैं। अमृत महोत्सव के तहत बनाए जायेंगे 75 सरोवर मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर देश का पहला जिला बने जहां 75 सरोवर बनाया जाए इसका संकल्प हम आज लेते हैं। सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कम्पेल में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के हितग्राही सावित्री बाई एवं थावरचंद मडिया के आवास पहुंचकर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने नल जल योजना के तहत घरों में लगाए गए नल कनेक्शन से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता को भी जांचा। आवास योजना से सावित्रीबाई के घर जला खुशहाली का दीपक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज प्रदेश के 5:15 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए पक्के आवासों की सौगात भेंट की गई। इन हितग्राहियों में इंदौर के कम्पेल गांव की सावित्री बाई भी शामिल है। सावित्रीबाई के आवास का गृह प्रवेश कराने के लिए प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट उनके घर पहुंचे। सावित्री बाई बताती है कि शासन से मिली सौगात ने उनके जीवन में परिवर्तन की नींव रखी है। ना केवल उनके पक्के घर का सपना आज पूरा होने जा रहा है, बल्कि उनके घर में नल कनेक्शन भी लग गया है। अब उन्हें पानी भरने के लिए चलकर कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी सौगातों को पाकर और मंत्री सिलावट को उनके घर में देख कर आज उनके घर में खुशहाली का दीपक जल गया है। उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश है और केंद्र सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार को उनके पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए धन्यवाद देती हैं।
Dakhal News
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब बच्चों का बेहतर विकास हो। बच्चों के अधिकारों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। मंत्री सारंग सोमवार को कैरियर कॉलेज में मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग की मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। अच्छे समाज का निर्माण बच्चों के भविष्य पर निर्भर होता है। बाल अधिकारों की जानकारी बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षकों को भी होना आवश्यक है। सारंग ने कहा कि कार्यशाला में सभी जिलों के ऐसे प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है, जो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के समुचित विकास और उनके अभिभावकों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी नहीं है। कार्यशाला में हुए विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, सायबर क्राइम आदि विषयों पर जानकारी साझा की गई। चौहान ने कहा कि कोरोना काल के बाद बच्चों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। स्कूल न जाना और घरों में कैद रहकर ऑनलाइन पढ़ाई ने बच्चों में स्ट्रेस लेवल को बढ़ा दिया है, जिससे बच्चे चिड़चिड़े हो गये हैं। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन परिस्थितियों से बच्चों को बाहर निकालें। इसमें सबसे महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट भूमिका शिक्षक अदा कर सकते हैं। बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी हो, इसके लिये आवश्यक है कि शिक्षकों को भी अधिकारों की जानकारी हो। लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने कहा कि बच्चों के साथ सबसे ज्यादा काम स्कूल शिक्षा विभाग करता है। शिक्षा विभाग में राइट-टू-एजुकेशन लागू हुआ है, तब से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने में सफल हो रहे हैं। बच्चों के शोषण को रोकने के लिये न सिर्फ बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिये, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी इन अधिकारों के प्रत सजग रहना होगा। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स को बाल मजदूरी, साइबर क्राइम, जुविनाइल जस्टिस एवं पॉक्सो एक्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सचिव शोभा वर्मा ने आभार माना।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में सप्तपर्णी और गुलमोहर का पौधा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के साथ लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ तथा भोपाल के श्री सत्य साईं महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की डॉ. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. पूजा सग्गर, स्वयंसेवक कुमारी पलक जैन, शिवानी कौशिक, शिवांगी मिश्रा और अवंतिका ने भी पौध-रोपण किया। बता दें कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर पौध-रोपण का कार्य किया है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आरंभ किए गए अंकुर अभियान में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिकाओं ने समय-समय पर पौध-रोपण गतिविधियाँ संचालित की है। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से पाँच दलों अवनी, नील, पावक, गगन एवं समीर का गठन किया है। यह दल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-सामान्य को वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का संदेश देते हैं। हाल ही में भोपाल के पास ग्राम तारा सेवनिया में एनएसएस केंप में स्वच्छता और वृक्षारोपण पर विशेष गतिविधियाँ संचालित की गई हैं। उल्लेखनीय है कि गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़, पत्तियों की जगह फूलों से लदे रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। सप्तपर्णी सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग तीन परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट वायरल होने के मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर एवं स्वास्थ्य एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय के खिलाफ अजाक थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस इस कार्रवाई की आलोचना कर रही हैं और सरकार पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दवाने का आरोप लगा रही है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" यह कहावत मप्र में चरितार्थ हो रही है, शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक होता है और एफआईआर दर्ज होती है केके मिश्रा एवं डॉ.आनंद राय के खिलाफ। उन्होंने कहा कि मुझे सरकार से उम्मीद थी जिन्होंने गड़बड़ी कर लाखों युवाओं का भविष्य चौपट किया गया उन पर एफआईआर होगी, मगर भ्रष्टाचारियों को तो सरकार का संरक्षण है, इसीलिए व्यापमं घोटाले की आवाज़ उठाने वालों पर एफआईआर करवा रही है, क्योंकि इन दोनों ने व्यापमं महाघोटाले में कई वर्षों से लंबी लड़ाई लड़ी है, सरकार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे न कि आवाज़ उठाने वालों के खिलाफ । बता दें कि मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग तीन परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट वायरल होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर एवं स्वास्थ्य एक्टिविस्ट डॉ. आनंद राय के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने रविवार को राजधानी भोपाल के अजाक थाना पुलिस ने जालसाजी और एट्रोसिटी एक्ट के समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ उपसचिव लक्ष्मण सिंह ने शिकायत की थी कि डॉ. आनंद राय ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर किसी लक्ष्मण सिंह नामक युवक के मोबाइल फोन के स्क्रीन शाट फोटो अपलोड किए थे। उप सचिव ने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ साजिश रचकर डॉ. आनंद राय और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री केके मिश्रा उनको अनुसूचित जनजाति वर्ग का जानते हुए झूठी और मिथ्या सूचना प्रकाशित की।
Dakhal News
गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान गुना विधायक गोपीलाल जाटव की जुबान फिसल गई। उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश का सीएम बता दिया। साथ ही बोले कि प्रदेश की 8 हजार करोड़ जनता खुश है। इस दौरान पिछले दो वर्षों में गुना जिले में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही आगे के विकास कार्यों की रूपरेखा भी बताई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार ने सीएम शवराज के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि कोरोना के भीषण संकट के बीच हमारी सरकार बनी थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में सरकार और संगठन में हर स्तर पर मानवता को बचाने का काम किया और विकास को भी अवरुद्ध नहीं होने दिया। इस बात की खुशी है कि सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संवेदनाओं से भरी हुई सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि चाहे किसान हो, युवा हों, बेटियां, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिन रात चिंतन करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की एक लंबी श्रृंखला खड़ी की है। समाज का ऐसा कोई वर्ग, ऐसा कोई अंग नहीं है, जिसके सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार ने कोई ठोस प्रयास नहीं किए हो। पिछले तीन कार्यकालों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश अब विकसित प्रदेशों की बराबरी पर खड़ा है। विधायक ने पीएम को बताया सीएम अपनी बात रखते हुए गुना विधायक गोपीलाल जाटव की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि "रोजगार के लिए प्रयास करेंगे। आज जनता इतनी सुखी है। भारतीय जनता पार्टी की जय-जयकार हो रही है। हमारे मुख्यमंत्री मोदी जी की जय जयकार हो रही है। साढ़े 8 हजार करोड़ जनता, मध्यप्रदेश की, कोई व्यक्ति ये नहीं कह सकता कि वह परेशान है। एक आदमी ढूंढकर दिखाओ।"
Dakhal News
इंदौर। राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को देश की आजादी का इतिहास पढ़ाने तथा उसका महत्व बताने की जरुरत है। अपने देश की आजादी में बलिदानियों का भी अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार अपनी सभ्यता, संस्कृति और राष्ट्र को सही रास्ता दिखाते हुये अपनी कलम से अपने देश की धमनियों में नये रक्त का संचार करते रहें। राज्यपाल पटेल शनिवार को इंदौर में मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति द्वारा आयोजित साहित्यिक संस्थाओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने समिति शताब्दी सम्मान से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दामोदर खड़से तथा श्री राजकुमार कुम्भज को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन आदि उपस्थित थे। राज्यपाल पटेल ने कहा कि मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति एक शताब्दी से राष्ट्रभाषा हिन्दी की परम सेवा करने वाली पावन संस्था है। इस संस्था द्वारा आयोजित साहित्य संस्थाओं के सम्मेलन में उपस्थित होना गौरव की बात है। पूज्य बापू महात्मा गांधी भी इस संस्था में पधारे थे। साहित्य सेवकों और माँ सरस्वती के साधकों की इस संस्था ने राष्ट्रभाषा की जो प्रतिबद्ध सेवा की है, वह अनुकरणीय और वंदनीय है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार और कवि समाज का अटूट हिस्सा, वह कभी रिटायर नहीं होते, उनकी रचना धर्मिता न थकती है, और न ही समाज को थकने देती है। साहित्यकार असाधारण सृजन प्रक्रिया करते हुए सामान्य जीवन की जिम्मेदारियों को भी पूरा करता है। उन्होंने सभी साहित्य मनीषियों से अपील कि है कि अपनी सभ्यता, संस्कृति और राष्ट्र को सही रास्ता दिखाते हुए, अपनी कलम से अपने देश की धमनियों में नए रक्त का संचार करते रहे। जरूरतमंद और वंचित वर्ग की मदद के लिए सामाजिक चेतना को जागृत औऱ सक्रिय रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को देश की आजादी का इतिहास बताया जाये तथा उसका महत्व समझाया जाये। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बलिदानियों की भी अहम् भूमिका रही है। कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि साहित्य एक विशेष विधा है। साहित्य सकारात्मक परिवर्तन का वाहक है। साहित्य के माध्यम से अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझने में मदद मिलती है। सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति का गौरवशाली इतिहास है। इस संस्था का साहित्य की सेवा में बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में डॉ. दामोदर खड़से एवं श्री राजकुमार कुम्भज ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Dakhal News
इंदौर। राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने शनिवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान यहाँ स्थापित एशिया के सबसे बड़े तथा अनूठे बायो सीएनजी प्लांट का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पित किये गये इस प्लांट की उन्होंने मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि यह प्लांट कूड़े-कचरे के व्यवस्थित निपटान तथा मूल्य संवर्धन का बेहतर उदाहरण है। यह प्लांट वेस्ट टू वेल्थ के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है। राज्यपाल पटेल शनिवार को देवगुराड़िया रोड़ स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुँचे और उन्होंने बायो सीएनजी प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल उनके साथ थे। राज्यपाल ने नगर निगम द्वारा पीपीपी मॉडल पर स्थापित किये गये बायो सीएनजी प्लांट की कार्यप्रणाली को देखा। वे प्लांट के कन्ट्रोल रूम भी पहुँचे, यहाँ उन्होंने कचरे से सीएनजी बनाये जाने की प्रक्रिया समझी। उन्होंने कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया को भी देखा। साथ ही वे बायो रेमेडाइज्ड ग्रीन बेल्ट में ट्रीटेड वेस्ट वॉटर के उपयोग से लहलहा रहे वृक्षों के बीच भी पहुँचे। यहाँ उन्होंने बैठकर प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लिया। श्री पटेल ने इस प्रयासों की सराहना की और कहा कि अनुपयोगी जल का किस तरह बेहतर उपयोग किया जा सकता है, यह सीख इस उद्यान से ली जा सकती है। कलेक्टर मनीष सिंह ने राज्यपाल पटेल को इस प्लांट के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह प्लांट 550 टन प्रतिदिन क्षमता का है। यह गीले कचरे को पूरी तरह उपचारित करने में सक्षम है। शहरी गीले कचरे का प्रसंस्करण करने वाला एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है। इस प्लांट ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस प्लांट को 15 माह के रेकार्ड समय में पूरा किया गया है। यह समयबद्ध कुशल परियोजना क्रियान्वयन का एक बेहतर उदाहरण है। इस प्लांट से जहाँ एक ओर बायो सीएनजी मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी उर्वरक के रूप में जैविक खाद, हरित उर्जा आदि के रूप में कई पर्यावरणीय लाभ मिलने की उम्मीद है। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने राज्यपाल को परियोजना क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पीपीपी मॉडल का यह बेहतर उदाहरण है। नगर निगम द्वारा इस प्लांट के लिये जमीन दी गयी है। प्लांट में डेढ़ सौ करोड़ रूपये का निवेश संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा किया गया है। इससे नगर निगम को ढ़ाई करोड़ रुपये प्रति वर्ष की रायल्टी मिलेगी और रियाती दरों पर सिटी बसों के संचालन के लिये बायो सीएनजी प्राप्त होगी। प्लांट से जैविक खाद भी प्राप्त होगी। वेस्ट टू वेल्थ तथा स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में यह बड़ा कदम है।
Dakhal News
भोपाल। पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार दो साल खुशहाली, प्रगति और उन्नति का राग अलाप रही है, लेकिन 13 साल में सरकार ने क्या किया वह क्यों नहीं बताती। इसलिए तो बीते विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को नौ-दो ग्यारह कर दिया था। भाजपा नये-नये स्लोगन लाकर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आजकल तो बुलडोजर मामा भी बन गए हैं। उनकी पिछले कई वर्षों से प्रदेश में सरकार है आप माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप की सरकार माफिया के रूप में काम कर रही है, खनन माफिया, भू-माफिया, शिक्षा माफिया, शराब माफिया, तरह-तरह के माफिया काम कर रहे हैं। इन पर आप कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है मध्य प्रदेश के जो शिक्षित बेरोजगार हैं, वे दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह से चयनित शिक्षक भाई-बहन सडक़ पर हड़ताल कर रहे हैं, यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि भाजपा सरकार शोक स्वरूप इन्हें मुंडन कराने पर विवश कर रही है। चयनित शिक्षकों को नौकरी ना देना, सरकार की ओबीसी विरोधी नीति अपनाकर युवाओं के साथ छलावा कर रही है। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में व्याख्याता पद हेतु जीव विज्ञान विषय के तहत आने वाले सह विषयों को शामिल नहीं करने पर उच्च शिक्षित युवा शक्ति सडक़ों पर अनशन कर धरना देने के लिए बाध्य हो रही है। पचमढ़ी में हुई कैबिनेट पर कसा तंज पूर्व मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री आज पचमढ़ी में मंत्रियों के साथ वन बिहार कर रहे हैं, मुख्यमंत्री जी फोटो सेशन करके क्या इवेंट करते रहेंगे या प्रदेश के 7.50 करोड़ जनता के हित के लिए कोई कार्य करेंगे। प्रदेश को एक नया दौर देखने को मिल रहा है, निराश्रितों की पेंशन को भी इवेंट बनाया जा रहा है, प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन को भी इवेंट करके एक क्लिक पर डालेंगे, मनरेगा के मजदूरों के भुगतान को भी इसी प्रकार का इवेंट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पुस्तक में लिखा है कि शासक जनता का ध्यान जनहित के मुद्दों से हटाने के लिए तमाशा करते रहें इसी प्रकार का तमाशा देश एवं प्रदेश में भाजपा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप जो कैबिनेट में चिंतन कर रहे हैं, इसमें ऐसा नहीं है कि सरकारी गाडिय़ां नहीं गई है, सभी मंत्रियों की गाडिय़ां गई है, पूरा स्टाफ गया है। पचमढ़ी का एक-एक होटल बुक किया गया है। कैबिनेट में कितना खर्चा होगा।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि माटी-कला देश की प्राचीनतम शिल्प-कला है। वर्तमान में माटी-कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिल्पियों को आर्थिक मदद के साथ कार्य-क्षमता वृद्धि के लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने उत्पादित सामग्री को बाजार मुहैया कराने के लिए विस्तृत कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश, माटी-कला बोर्ड, प्रबंधकारिणी सभा की बैठक में दिये। मंत्री भार्गव ने कहा कि देश में प्राचीन समय से माटी शिल्प के उत्पादों का उपयोग किया जाता रहा है। कुम्हार समाज के लोग माटी-कला के क्षेत्र में परम्परागत रूप से विशेषज्ञता रखते हैं। इनकी कला को आधुनिक बाजार की डिमांड के अनुसार तैयार कराये जाने की जरूरत है। उन्होंने माटी-कला के उत्पादन, प्रशिक्षण और मार्केटिंग की विस्तृत कार्य-योजना तैयार कराने के निर्देश दिये हैं। माटी-कला बोर्ड की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने बोर्ड का वार्षिक प्रतिवेदन और गतिविधियों की जानकारी दी।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि चित्र भारती फिल्मोत्सव शाश्वत सत्य और जन-साधारण की समस्याओं के समाधान का मंच बनके उभरा है। फिल्म समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम है। संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर शुक्रवार देर शाम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, बिसनखेडी में चित्र भारती फिल्म उत्सव के चतुर्थ संस्करण के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने घर में मुख्य स्थान पर क्रांतिकारियों का चित्र लगाने चाहिए। रोज उस चित्र को देखने से हमारा चित्त भी राष्ट्रप्रेम से भर उठेगा। हमारे चित्त की वृत्ति वैसी बनेगी। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स जैसी फ़िल्म देखकर भूल नहीं जाना, बल्कि सजग सिपाही बनना और ध्यान रखना कि आसपास इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए। इससे पहले मंत्री उषा ठाकुर, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर चित्र भारती फिल्म उत्सव का शुभारम्भ किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर फ़िल्म पर केंद्रित दो विशेषांकों एवं मध्यप्रदेश के फ़िल्म कलाकारों पर केंद्रित डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। देश ने 70 साल ऐसे प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा की जिन्होंने स्वच्छता के प्रति किया देश को जागरूक : अक्षय कुमार समारोह में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि देश ने 70 साल तक एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया, जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से ही इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता आयी है। उन्होंने कहा कि सिनेमा मनोरंजन का माध्यम है लेकिन उसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन हो, ऐसा नहीं है। कुछ फिल्में सच बयान करती हैं और सामाजिक संदेश भी देती हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी उन फिल्मों का उल्लेख किया जो सामाजिक मुद्दों पर बनी हैं। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने देश को झकझोर दिया है। अक्षय कुमार ने कहा कि फ़िल्म निर्माता अपनी फिल्मों के माध्यम से ऐसी कहानी लेकर आएँ जो देश निर्माण में सहयोगी बनें। चित्र भारती के माध्यम से यह विचार देश के कोने-कोने में पहुँचे। असफलताएँ हमारे जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन असफलताओं के आगे हमें अपनी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। फिल्मों के माध्यम से आगे बढ़ाएं भारत विमर्श : विवेक अग्निहोत्री फ़िल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि चित्र भारती सिनेमा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय विचार को बढ़ाने के इस अभियान को गति देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर अब तक बहुत फिल्में बनाई गईं, लेकिन किसी ने वास्तविकता को नहीं दिखाया। अब समय आ गया है कि फिल्मों के माध्यम से भारत के विमर्श को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल में आने वाले युवा फ़िल्म निर्माता यह कर सकते हैं। अग्निहोत्री ने अगले 5 साल तक 51-51 हजार रुपये वार्षिक स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। भारतीय साहित्य, सभ्यता और सिनेमा पर काम करने के लिए तीन छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे नरसंहार पर केंद्रित संग्रहालय भी बनाएंगे। भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला ने बताया कि चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल के पाँच श्रेणियों में प्रत्येक विजेताओं को पुरस्कार में अक्षय कुमार की तरफ से एक-एक लाख रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा। सिनेमा में भारतीय मूल्यों को प्राथमिकता मिले, ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास चित्र भारती फ़िल्म उत्सव के माध्यम से किया जा रहा है। स्वागत भाषण पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने दिया। समारोह का शुभारंभ संस्कृत बैंड 'ध्रुवा' और नर्मदाष्टकम पर नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया। संचालन विनय उपाध्याय ने किया और आयोजन समिति के सचिव अमिताभ सोनी ने आभार माना।
Dakhal News
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आर्थिक विकास करते हुए सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। जहां कमलनाथ की सरकार कमीशन की सरकार थी वहीं यह सरकार मिशन की सरकार है। विभिन्न माफियाओं तथा आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है मध्यप्रदेश शांति का टापू बने तथा स्वर्णिम मध्यप्रदेश व आत्मनिर्भर प्रदेश बने, ताकि समाज के हर वर्ग में खुशहाली का माहौल उत्पन्न हो। सिसौदिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई तथा कोरोना काल में प्रभावित योजनाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। इनमें तीर्थदर्शन , कन्यादान योजना प्रमुख रूप सेे शामिल हैं। गुण्डागर्दी के माहौल का सफाया किया उन्होंने कहा कि सरकार गुंडा माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, प्रदेश में सिम्मी के नेटवर्क, नक्सलियों के प्रभाव, डाकुओं के दबदबे और गुण्डागिर्दी के माहौल का सफाया किया गया है। पिछले दो वर्षों में विभिन्न माफियाओं की कमर तोड़कर 2 हजार 450 से भी अधिक आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए शासन ने 21 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को मुक्त कराया है। जिससे प्रदेश में शांति और सद्भाव का माहौल उत्पन्न हो रहा है। अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ मध्यप्रदेश सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश आज अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था निरंतर सुधार पर है। सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी निरंतर बढ़ रहा है। वर्तमान प्रचलित दरों पर 19.74 प्रतिशत विकास दर हासिल करने में हम सफल हुए हैं जो देश में सर्वाधिक है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1 लाख 24 हजार प्रतिवर्ष से भी अधिक हो गई है। कोरोना संकट काल के दौरान प्रगति की रफ्तार प्रभावित हुई थी उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी कर देश में नया रिकार्ड कायम किया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के क्रियान्वयन में ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में, सुकन्या समृद्धि योजना में, मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में , अनुसूचित जनजाति परिवारों को मनरेगा से रोजगार दिलाने में प्रदेश देश में सबसे आगे है। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में भी प्रदेश अग्रणीय स्थान बनाए हुए है। स्वातंत्र्य विधेयक लागू किया गया उन्होंने बताया कि प्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू किया गया है। किसी भी महिला को जबरन डराकर बहलाफुसलाकर, झूठ बोलकर, धोखा देकर न तो धर्म परिवर्तन किया जा सकता है और ना ही उसके साथ विवाह किया जा सकता है। इतना ही नहीं हमारी सरकार में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी देने का प्रावधान किया है। संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों को जल्द ही बिठाया जाएगाएक प्रश्न के जवाब में श्री सिसौदिया ने कहा कि जिन संस्थाओं के चुनाव नहीं हुए हैं तथा जिन संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों को बिठाया जाना है उसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही ऐसी संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों को बिठाया जाएगा। जो समितियां रिक्त हैं उनमें भी मनोनयन किए जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक अफसरशाही हावी होने का सवाल है तो हम समान रुप से देखते हैं कि कहीं किसी के साथ अन्याय न हो, चाहे वह कार्यकर्ता हो या अन्य सभी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। पत्रकार वार्ता में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, सहायक प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पोरवाल, महामंत्री द्वय प्रदीप उपाध्याय,निर्मल कटारिया, पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव , सहायक मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान मध्यांचल भवन परिसर में ‘अशोक’ का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान वर्ष 2021 की नर्मदा जयंती से निरंतर प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों को पर्यावरण-संरक्षण और प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने के लिये भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "आज नई दिल्ली स्थित मध्यांचल भवन परिसर में ‘अशोक’ का पौधा लगाया। पौधरोपण से धरती को समृद्ध करने और अपने मानवीय कर्तव्य को पूर्ण करने का जो अप्रतिम संतोष प्राप्त होता है, वह अद्वितीय है। आप भी वृक्षों की सेवा व पौधरोपण का संकल्प लें। आइये, मिलकर धरा को समृद्ध करें।"
Dakhal News
भोपाल। भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे चयनित शिक्षकों के धरना स्थल पर गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल पहुंचे। यहां उन्होंने धरना दे रहे चयनित शिक्षकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी लड़ाई में कांग्रेस का साथ देने का आश्वासन दिया। कमलेश्वर पटेल ने धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से कहा कि कांग्रेस आप सभी के साथ है। मप्र की भाजपा सरकार युवाओं की प्रतिभाओं का निरंतर दोहन और शोषण कर रही है। चयनित शिक्षक वर्ग -1, वर्ग-2 परीक्षाओं के ओबीसी शिक्षकों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में व्याख्याता पद हेतु जीव विज्ञान विषय के अंतर्गत आने वाले समस्त सह विषय एलाइड को मान्य नहीं किया। इस बात से दुखी होकर युवा शक्ति, प्रतिभाएं सडक़ पर प्रदर्शन कर धरना देने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पर्वू मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि प्रदेश की भाजपा सरकार चयनित शिक्षकों को शोक के रूप में मुंडन कराने के लिए विवश कर रही है। अन्याय के विरुद्ध कांग्रेस खड़ी है, कांग्रेस चयनित शिक्षकों के साथ हैं। कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है और ओबीसी को उसके अधिकारों से वंचित कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी चयनित शिक्षकों को उनका अधिकार दिलाकर रहेगी।
Dakhal News
भोपाल। नर्मदापुरम जिले के ग्राम तवा नगर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा एवं नर्मदापुरम जिलों के किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की सिंचाई के लिए नहर से पानी छोडऩे संबंधी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर को तवा महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम क्षेत्र के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, टिमरनी विधायक संजय शाह एवं जिला भाजपा अध्यक्ष हरदा अमर सिंह मीणा, संतोष पारिख भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस कार्यक्रम में हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे। जल संसाधन मंत्री सिलावट एवं कृषि मंत्री पटेल ने कार्यक्रम से पूर्व विधि विधान से पूजन कर किसानों की उपस्थिति में तवा बांध से पानी छोड़ा। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना काल में मूंग की फसल के लिए तवा नहर से पानी छोडऩे से किसानों को करोड़ों रुपए का लाभ हुआ था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पूरे देश में लोक डाउन था, ऐसे में तवा नहर से पानी मिलने से किसानों को खेतों में काम करने का अवसर मिला, साथ ही मजदूरों को भी खेतों में रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने विकास कार्य देश में गत 7 सालों में हुए हैं, उतने उससे पहले के 60 वर्षों में नहीं हुए। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत का जो सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था, उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही साकार किया है। उन्होंने खुद हाथ में झाड़ू उठा कर नागरिकों के बीच स्वच्छता की अलख जगाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों आवासहीनों को पक्के मकान की सौगात प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिलाई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा कई गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह सिद्ध हुई है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने का जो संकल्प लिया है, उस दिशा में सरकार नित नए काम कर रही है। खेती की लागत को घटाया गया है तथा फसल का किसान को अच्छा मूल्य दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चना, मूंग एवं गेहूं का समर्थन मूल्य बढऩे से बाजार में इन फसलों के मूल्य में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को बहुत आर्थिक लाभ हुआ है। कृषि मंत्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध कर के तवा नहर की लाइनिंग के लिए 800 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि टेल एंड तक नहर का पानी पहुंचे और अंतिम छोर के किसान को भी नहर का लाभ मिले।पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गत दिनों हरदा प्रवास के दौरान हरदा जिले को शत प्रतिशत सिंचित जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि तवा नगर के लोगों की पेयजल समस्या को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना स्वीकृत करके हल किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केसला विकासखंड के सभी किसानों को भी तवा नहर के पानी का सिंचाई में लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ को असली बुलडोजर मैन बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में वह कमलनाथ ही है, जिन्होंने अपने 15 माह के कार्यकाल में ही दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए, निष्पक्ष ढंग से माफियाओं के खिलाफ अपना बुलडोजर प्रदेश भर में चलाया, मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया, उनके बुलडोजर के डर से तो कई माफिया प्रदेश छोडक़र भाग गए थे। कई माफियाओं को उन्होंने अपनी सरकार में गड्डा कर जमीन में गाड़ दिया था और भाजपा ने इन्हीं माफिय़ाओं के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी और जैसे ही शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने तो शिवराज सरकार में यह सारे माफिया जो कांग्रेस सरकार में जमीन में गड़े थे, वह निकल कर बाहर आ गए। नरेन्द्र सलूजा ने बुधवार को कहा कि यह शिवराज सरकार की सच्चाई है और वहीं शिवराज जी आज खुद को बुलडोजर मैन के रूप में अपने समर्थकों से प्रचारित करवा रहे हैं? जबकि पूरा प्रदेश इस सच्चाई को जानता है कि शिवराज जी ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे किए थे, उन्हें 10 फीट गहरे गड्ढे में गाढऩे की बात की थी, लेकिन आज तक एक भी बड़े माफिया के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिवराज जी सिर्फ मुद्दों से भटकाने के लिए, जनता को गुमराह करने के लिए कमलनाथ की नकल करने में लगे हैं। जबकि पूरा प्रदेश जानता है कि शिवराज जी के बुलडोजर की एक आंख बंद है और उनका बुलडोजर सिर्फ राजनीतिक फायदे के हिसाब से चलता है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज का बुलडोजर भोपाल के बैरसिया की उस भाजपा नेत्री पर नहीं चलता है, जिसकी गौशाला में सैकड़ों गायों की भूख-प्यास से तड़प कर मौत हो गई, शिवराज जी का बुलडोजर उन्हीं के संगठन महामंत्री के भाई पर नहीं चलता है, जिन पर अशोकनगर में राशन में हेराफेरी का आरोप है, शिवराज जी का बुलडोजर उन्हीं के विधायक रामेश्वर शर्मा के बैरागढ़ के समर्थक पर नहीं चलता है, जिसके भाई पर एक नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है। शिवराज जी का बुलडोजर राघवजी से लेकर प्रदीप जोशी, डिंडोरी के गैंगरेप वाले भाजपा नेता और हरसूद के उन भाजपा नेताओं पर नहीं चलता है, जो इंदौर में एक स्पा सेंटर में थाईलैंड की लड़कियों के साथ पकडे गये थे। शिवराज जी का बुलडोजर व्यापम के घोटालेबाज़ो पर, पेंशन के घोटालेबाजो पर, पौधारोपण के घोटाले बाजों, डंपर के घोटालेबाज़ो पर, ई-टेंडर के घोटाले बाजों पर, सिरोंज के कन्या विवाह योजना के घोटाले बाजों पर, भिंड में ओलावृष्टि के मुआवजे हड़पने वालों पर नहीं चलता है, गौशालाओं के अनुदान खाने वालों पर नहीं चलता है, गौमाताओं की मौत के दोषियों पर नहीं चलता है? यह कैसा बुलडोजर जो पार्टी देखकर, व्यक्ति देखकर, समय देखकर, चेहरा देखकर चलता है?
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। खजुराहो सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि "शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आप जैसे वीर सपूतों का आदर्श जीवन और पुण्य विचार सदैव राष्ट्र की सेवा एवं प्रगति व उन्नति के लिए प्रत्येक भारतवासी को प्रेरित करते रहेंगे।" उल्लेखनीय है कि अमर शहीद सरदार भगत सिंह को भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। भगत सिंह एक अध्ययनशील विचारक, अच्छे वक्ता और लेखक भी थे। छोटी उम्र में भगत सिंह असहयोग आंदोलन से जुड़ गए। जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उन पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन तैयार किया। लाहौर षडयंत्र मामले में लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए अंग्रेज पुलिस उप अधीक्षक जे. पी. सांडर्स को मौत के घाट उतारने में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी की सजा सुनाई गई। सरदार भगत सिंह ने दिल्ली स्थित ब्रिटिश भारत की तत्कालीन सेंट्रल असेंबली के सभागार में 8 अप्रैल 1929 को अंग्रेज सरकार को जगाने के लिए बम और पर्चे फेंके थे। भगत सिंह को 23 मार्च 1931 की शाम 7 बजे सुखदेव और राजगुरु के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। अमर शहीद सुखदेव स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी थे। उन्होंने लाहौर में नौजवान भारत सभा आरंभ की। सुखदेव को भी लाहौर षड़यंत्र के अंतर्गत अंग्रेज पुलिस उप अधीक्षक जे.पी. सांडर्स को मौत के घाट उतारने के लिए राजगुरु और भगत सिंह के साथ मौत की सजा सुनाई गई। वे भी लाहौर सेंट्रल जेल में 23 मार्च 1931 को सांय काल 7 बजे राजगुरु और भगत सिंह के साथ हँसते-हँसते फाँसी के फंदे पर झूल गए। शिवराम हरी राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को पुणे जिले के खेड़ा गाँव में हुआ था। वाराणसी में विद्या अध्ययन करते हुए राजगुरू का संपर्क अनेक क्रांतिकारियों से हुआ। चंद्रशेखर आजाद से वे इतने अधिक प्रभावित हुए कि हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी से तत्काल जुड़ गए। राजगुरू एक अच्छे निशानेबाज भी थे। सांडर्स का वध करने में इन्होंने भगत सिंह तथा सुखदेव का पूरा साथ दिया। राजगुरू ने 23 मार्च 1931 को भगत सिंह तथा सुखदेव के साथ लाहौर सेंट्रल जेल में फाँसी के तख्ते पर झूल कर अपने नाम को भारत के अमर शहीदों की सूची में प्रमुखता से दर्ज करा दिया।
Dakhal News
भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर मंगलवार को इंदौर के प्रबुद्ध जनों ने जल संरक्षण की शपथ लेते हुए जागरूकता का संदेश दिया। विश्व जल दिवस के अवसर पर अग्रवाल नगर के उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण की शपथ ली गई। मंत्री सिलावट ने कहा की आज प्रदेश में जल संरक्षण और बचाव के लिए गर्मी के प्रारंभ से प्रयास करने होंगे। इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तालाबों के गहरीकरण, पौधारोपण और संरक्षण का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। आम जनता की सहभागिता से इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जायेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी घर-घर इसकी अलख जगाई जायेगी। इंदौर में आयोजित जल संरक्षण अभियान के लिए आज प्रबुद्धजनों ने इसकी शपथ ली और इसको जन-जन तक पहुँचने लिए आम जनता को इससे जुड़ने का अभियान दिया। इस अवसर पर पद्मश्री जनक पाल्टा मैकगिलिगन, पद्मश्री सुशील दोशी, पद्मश्री भालू मोंडे, अशोक सोजतिया, मीर रंजन नेगी, पुरषोत्तम पसारी, एनएन गांधी, श्रीमंत अन्ना महाराज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने विश्व जल दिवस पर शपथ लेकर लोगो से जल सरंचानाओ का सम्मान करते हुए उन्हें जन उपयोगी और जीवन संरक्षण के साथ जोड़ने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को भी जल संरक्षण की शपथ दिलायी गई। सिलावट एवं उपस्थित जनों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। मंत्री सिलावट ने कहा कि पानी का बचाव ही पानी की उत्पत्ति है। हम सभी को पानी की एक-एक बूंद के महत्व को समझना बहुत जरूरी है और इसके साथ ही सभी के लिए जल के महत्व को जानने, समझने और उसको संरक्षित करने के लिए संकल्प लेने का दिन है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ परपीड़ा सेवा समिति के एस.के. कोहली, राधेश्याम साहू, वल्लभ डोंगरे और डी.सी. भट्ट ने सप्तपर्णी का पौधा रोपा। बता दें कि समिति, जन-सहयोग से निर्धन गरीब मरीजों के सेवा कार्य के साथ पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौध-रोपण भी किया है। जरूरतमंद मरीजों को महंगी दवाई और इंजेक्शन उपलब्ध कराने और विभिन्न प्रकार की जांच जैसे सीटी स्केन, एमआरआई, किडनी के ऑपरेशन में मदद करती है। साथ ही समिति द्वारा जरूरतमंद मरीजों को पौष्टिक आहार, अन्य आवश्यक सामग्री, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने तथा निर्धन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था एवं गरीब परिवारों को आवश्यकता पड़ने पर सहयोग किया जाता है। समिति, नेत्रदान और देहदान के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रही है। उल्लेखनीय है कि गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़, पत्तियों की जगह फूलों से लदे रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। वहीं, सप्तपर्णी का पौधा, सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी, 2022 तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट का प्रावधान किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 30 जून 2022 कर दी गई है। यह जानकारी सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि अनुज्ञा के बिना भवन निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। नगरीय निकायों को प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये गये हैं। अभी तक नगरीय निकायों को मिला 144 करोड़ 47 लाख से अधिक शुल्क नगरीय निकायों ने अनुज्ञा के बिना या प्रदान की गई अनुज्ञा के उल्लंघन में निर्मित मकानों के कंपाउंडिंग में अभी तक 12 हजार 407 प्रकरणों में कार्यवाही कर 144 करोड़ 47 लाख 58 हजार 318 रूपये की राशि शुल्क के रूप में प्राप्त की है। नगर निगम इंदौर को 75 करोड़ 54 लाख 3 हजार 528, भोपाल को 23 करोड़ 82 लाख 83 हजार 447, ग्वालियर को 13 करोड़ 41 लाख 8 हजार 467, जबलपुर को 7 करोड़ 95 लाख 3 हजार 241, रतलाम को 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 593, छिंदवाड़ा को 2 करोड़ 86 लाख 73 हजार 387, उज्जैन को 2 करोड़ 71 लाख 83 हजार 790, रीवा को 2 करोड़ 14 लाख 69 हजार 730, देवास को 1 करोड़ 29 लाख 7 हजार 667, सतना को 1 करोड़ 17 लाख 54 हजार 606, कटनी को 91 लाख 54 हजार 967, सिंगरोली को 83 लाख 97 हजार 362, सागर को 82 लाख 89 हजार 520, बुरहानपुर को 72 लाख 50 हजार 129, खंडवा को 67 लाख 50 हजार 591 और नगर निगम मुरैना को 47 लाख 27 हजार 772 रूपये की राशि कंपाउंडिंग शुल्क के रूप में प्राप्त हुई है। अन्य नगरीय निकायों को कुल 5 करोड़ 72 लाख 58 हजार 520 रूपये का कंपाउंडिंग शुल्क प्राप्त हुआ है।
Dakhal News
भोपाल/हरदा। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा जिले के अबगांव खुर्द गांव में सोमवार को चना उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 21 मार्च से प्रदेश भर में चना सरसों और मसूर फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर सरकार ने शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने इस बार कृषि विभाग के माध्यम से 8 लाख मैट्रिक टन से अधिक चना, 5 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा सरसों और डेढ़ से दो लाख मैट्रिक टन मसूर खरीदी का लक्ष्य रखा है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में इस बार किसानों ने 50 प्रतिशत चना और 50 प्रतिशत गेहूं बोया है। चने की फसल इस बार प्रदेश में बंपर आई है। सरसों और मसूर फसलों की खरीदी रेट समर्थन मूल्य से ऊपर लेकिन चने की फसल का भी किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की गांव गरीब और किसानों की सरकार है। 2022 तक प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि किसानों की आय दोगुना करना है। वही 2021 में ही प्रदेश में किसानों को उनकी फसल का दोगुना दाम मिलना शुरू हो गया है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों का समर्थन मूल्य पर उर्पाजन सोमवार, 21 मार्च से प्रारंभ होगा। उपार्जन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में "प्राइस सपोर्ट स्कीम" में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित चना, मसूर, सरसों की उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये 21 मार्च से 31 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह खरीदी गेहूँ के उपार्जन के बाद की जाती थी, जिससे किसानों को मजबूरी में कम कीमत पर अपनी उपज बेचना पड़ता था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के हित में निर्णय लिया जाकर, गत वर्ष से उपार्जन का कार्य पहले किये जाने से किसानों को लाभ होने लगा है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 21 मार्च से खरीदी होने पर चना, मसूर, सरसों के भाव में उछाल आएगा और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों की फसल बिकेगी, जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
Dakhal News
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। हर क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ सेवाएं सुचारू रूप से मुहैया कराने के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। जन मानस की हर सुख-सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। ऊर्जा मंत्री तोमर रविवार को ग्वालियर में भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर के वार्ड-16 के अंतर्गत आनंद नगर गेट से आशा ब्रेड फैक्ट्री तक 17 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मंत्री तोमर ने कहा कि वृद्धजन, महिलाओं और युवाओं को उपनगर ग्वालियर व हजीरा क्षेत्र में घूमने के लिए तिकोनिया पार्क, मनोरंजनालय पार्क और बड़ा पार्क को आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाया गया है। बिरला नगर प्रसुतिगृह 50 बेडेड अस्पताल बनने जा रहा है, साथ ही सिविल अस्पताल का कार्य पूर्ण होने से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब आपको और कहीं जाना नहीं पड़ रहा है। संजीवनी क्लीनिकों पर नि:शुल्क बेहतर इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल के 31 अगस्त 2020 तक के 1 किलोवाट तक के बिजली के बिल माफ कर दिये हैं। इसके साथ ही गर्मी में बार बार विद्युत फॉल्ट न हो, इसके लिये नये सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, पूर्व पार्षद संतोष भारती, सुरेन्द्र चौहान, जगराम कुशवाह एवं जगन्नाथ सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवहाज सिंह चौहान ने भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली, 1857 की क्रांति में रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को अपने निवास कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि - "देस-प्रेम की मीठौ अमरत,अपने मन में घोलो, बीर अवंतीबाई जू की, एक साथ जय बोलो।-दुर्गेश दीक्षित।" उन्होंने कहा कि "1857 की क्रांति को नई दिशा देने वाली, रेवांचल मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार, महान वीरांगना, रानी अवंतिबाई जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।" उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि -"मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन होम कर देने वाली वीरांगना की गौरवगाथा सदैव अविस्मरणीय रहेगी। इस माटी का कण-कण महान वीरांगना रानी अवंतीबाई की वीरता, साहस और शौर्य गाथा से धन्य व गौरवान्वित है। आप युगों-युगों तक राष्ट्र की सेवा और सम्मान के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देती रहेंगी।"
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा और सागर जिलों में डूबने से पांच युवाओं की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। छिंदवाड़ा जिले में होली पर तीन मित्र जो डेम में नहाने के लिए गए थे। उनकी डूबने से मृत्यु का समाचार है। इसी तरह सागर जिले में ग्राम बदोना कछवाह में तालाब में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों जिलों में हुई इन घटनाओं को दु:खद बताते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजन को दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।
Dakhal News
ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस नेता रश्मि पवार से आधी रात को उनके पूर्व समर्थकों ने अभद्रता और छेड़छाड़ कर दी। कांग्रेसी नेत्री ने रात को ही इसकी सूचना एसएसपी अमित सांघी को दी। सूचना मिलने पर सीएसपी विजय भदौरिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और तीनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेत्री महिला कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारी हैं और एनएसयूआई की प्रदेशाध्यक्ष रह चुकी हैं। पूर्व मंत्री नारायण सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। पुलिस छेड़छाड़ के मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार महिला कांग्रेसी नेत्री रश्मि पवार के पूर्व समर्थक शरद साहू, अभिजीत तोमर व राहुल शिवहरे ने उनके कैलाश टाकीज के पास निवास पर शुक्रवार की रात 12 बजे हंगामा किया और अभद्रता की। विरोध करने पर युवकों ने रश्मि पवार को धमकी भी दी। जिसके बाद रात में उन्होंने एसएसपी से शिकायत की और इनका पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर भेजा। सूचना मिलते ही सीएसपी विजय भदौरिया पुलिस बल के साथ आए और तीनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेत्री ने बताया कि शरद साहू कांग्रेस से जुड़ा है। पांच साल पहले तक मेरे संपर्क में था। उसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हैं। इन लोगों ने मेरे घर पर पड़ोसी के कहने पर ही हंगामा किया है। रात में ही मैंने तीनों आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों आरोपित के पकड़े जाने की पुष्टि की है।
Dakhal News
बडवानी। बड़वानी में जन सहयोग से रचित पर्यावरणीय पाठशाला का दिन प्रतिदिन विकसित होता पर्यटन स्थल का स्वरूप देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने जिला प्रशासन की पहल पर जन सहयोग से रचित इस पर्यावरणीय पाठशाला को अनुकरणीय पहल निरूपित किया तथा कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा व उनकी टीम की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को बड़वानी जिले में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने उन्हें शिवकुंज की प्रतिकृति भेंट की। कलेक्टर वर्मा ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन रोपे गए सभी 30 हजार पौधे पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था एवं सुरक्षा पाकर लहलहा रहे हैं। उन्होंने शिवकुंज पर्यटन स्थल पर विकसित किए गए अध्यात्म, ध्यान, मनोरंजन एवं बच्चों के खेल कूद के साथ-साथ विकसित किए गए रमणीय स्थलों की जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने जल्द ही शिवकुंज पर्यटन स्थल को स्वयं आकर देखने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि यह जन सहयोग से रचित पर्यटन स्थल बड़वानी जिले के लिए एक सौगात है, जहां पर्यटक यहां आने पर सदैव सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रहते हैं। यह पर्यटन स्थल रोजगार सृजन का भी सशक्त माध्यम बने ऐसी पहल भी करने के लिए उन्होंने कलेक्टर वर्मा से कहा। शिव कुंज की प्रतिकृति भेंट करने के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने प्रदेशवासियों को होली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आमजनों से अपील है कि होलिका दहन के लिए कम से कम लकड़ी का उपयोग किया जाए। इसके लिये हरे पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। रंग और गुलाल के साथ मिल-जुलकर होली का पर्व शालीनता से मनाएं। वन मंत्री डाँ. शाह ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि भारतीय सांस्कृति में होली पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व को समाज के सभी वर्ग मिल-जुलकर हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर होलिका दहन के लिये गांव-शहरों में विभिन्न स्थानों पर विशेष आयोजन होता है। अनुरोध है कि होलिका दहन के लिये प्रतीक स्वरूप में कम से कम लकड़ी का उपयोग किया जाए। यह आप सभी के सहयोग से ही संभव है। हरे आवरण की उपयोगिता पर्यावरण संतुलन तक ही सीमित नहीं है। अपितु यह हमारे जीवन-निर्वाह की बुनियादी आवश्यकता भी है।
Dakhal News
भोपाल। भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत की अन्यत्र पदस्थापना के बाद से रिक्त पद पर नियुक्ति को लेकर चल रही कयासबाजी अब खत्म हो गई है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने हितानंद शर्मा को प्रदेश भाजपा का नया संगठन महामंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत की सेवाएं वापस लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुछ दिनों पूर्व उन्हें मध्य क्षेत्र का बौद्धिक प्रमुख नियुक्त कर दिया था। इसके बाद से ही संगठन महामंत्री का पद रिक्त था, जिसे लेकर मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे। भाजपा ने सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को संगठन महामंत्री नियुक्त कर इन कयासों को विराम दे दिया है। शर्मा का नियुक्ति पत्र बुधवार को जारी कर दिया गया है, जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के बाद मध्य प्रदेश की जनता ने सरकार बदलने का निर्णय लेकर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडौर सौंपी थी, परन्तु भाजपा ने धनबल और खरीद-फरोख्त की राजनीति करते हुए जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनादेश, लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। चन्द्रप्रभाष शेखर ने कहा कि कमलनाथ जी ने जोड़तोड़, सौदेबाजी और अनैतिक दलबदल जैसे कृत्यों से खुद को दूर रखकर भारतीय लोकतंत्र और डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये संविधान को जो सम्मान दिया है उससे हर एक भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। विधायक खरीदकर सरकार बनाने के भाजपा के इस अलोकतांत्रिक और कालेकाल में कमलनाथ जी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्ता का त्याग किया और हर एक भारतवासी को लोकतंत्र के मूल्यों की सही तस्वीर दिखाई है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा तमाम नैतिक मूल्यों और आदर्शों को कुचलकर सत्ता हासिल करने के लिए प्रजातन्त्र को धनतंत्र से कुचल रही थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों, आदर्शवादी सिद्धांतो और नैतिकता के उच्च मापदंडो को मानते हुए 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया। चन्द्रप्रभाष शेखर ने "लोकतंत्र सम्मान दिवस" मनाने का ऐलान करते हुए बताया कि कमलनाथ द्वारा खरीद-फरोख्त की राजनीति को ठुकराते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की तारीख "20 मार्च" को हम प्रतिवर्ष "लोकतंत्र सम्मान दिवस" के रूप में मनाएंगे। इस दिन सभी जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन, संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं वितरण, गांधी जी एवं अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सभी कांग्रेस कार्यालयों में कमलनाथ के वीडियो सन्देश का प्रदर्शन व प्रसारण किया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में कदम्ब और केसिया का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ वक्त की आवाज सेवा समिति के सदस्यों प्राकृत जैन, आष्टी शरणागत, अनुराधा जैन और दिव्या पाटले ने भी पौध-रोपण किया। बता दें कि पर्यावरण-संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए कृत संकल्पित समिति द्वारा लगभग 200 पौधे लगाए है और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता के निरंतर प्रयास और प्रेरित किया जा रहा है। समिति के माध्यम से रक्तदान, समय-समय पर गरीब एवं असहाय लोगों, बच्चों को नाश्ता-भोजन और जरूरतमंदों को कपड़े, कंबल आदि उपलब्ध कराए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने समिति को उनके पुनीत कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि कदम्ब, आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फूलों का विशेष महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में कदम्ब के सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को सदन में प्रश्रकाल के दौरान सिंरोज विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी ही सरकार को यह कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया कि उनका सवाल ही बदल दिया गया है। उन्होंने जो जानकारी सरकार से मांगी है वह नहीं दी जा रही है। प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमाकांत ने कहा कि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा से होने वाले सामुदायिक कार्यों को लेकर उनका सवाल बताया गया है जो उन्होंने पूछा ही नहीं है। शर्मा ने कहा कि उनका मूल प्रश्न बदल दिया गया है। इसे विधानसभा सचिवालय ने बदला या विभागीय कर्मचारियों ने बदला है, यह उन्हें नहीं मालूम है लेकिन जो पूछा था, वह जानकारी जवाब में नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके विधानसभा के 2 जनपद में मनरेगा में गड़बड़ी की जांच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नहीं होने देना चाहते हैं, इसके लिए दिग्विजय ने चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने जांच नहीं किए जाने की बात कही है। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बताए कि क्या दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे हैं? विधायक उमाकांत शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले में उनके विधानसभा के दो जनपदों के अफसरों को बचाया जा रहा है। बाद में इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी से तय समय में कराई जाएगी।
Dakhal News
भोपाल। कश्मीर में हिंदुओं पर हुए जुल्म' और उनके पलायन की त्रासदी पर केंद्रित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। मप्र में भी इसे टैक्स-फ्री कर दिया गया है। मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर में अपने समर्थकों और इलाके में निवासरत कश्मीरी हिंदुओं के साथ यह फिल्म देखी। इस दौरान लगातार देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। विधायक रामेश्वर शर्मा अपने समर्थकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मंगलवार को सिनेमा हाल पहुंचे। सिनेमाघर में जैसे ही फिल्म का शो शुरू हुआ, समूचा हाल 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है', 'जो कश्मीर हमारा है, वो सारे का सारा है' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा। फिल्म देखने के उपरांत मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि वास्तव में यह एक फ़िल्म नहीं, वरन हकीकत है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है। क्या हुआ था कश्मीर में? कैसे रातोंरात कश्मीरी हिंदुओं को अपने ही घर से खदेड़ दिया गया। सरेआम हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए, पिता को बच्चों के सामने जान मारा गया और बच्चों को उनके पिता के सामने। मजहबी कट्टरपंथियों ने हिंसा का जो नंगा नाच कश्मीर में खेला, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं का पुनर्वास तो छोड़िए, कांग्रेस के दबाव में आज तक उन हिंदुओं के दर्द की कहानी तक लिखने नहीं दी गई। शर्मा ने फिल्म देखने के बाद इसके निर्माता-निर्देशक समेत फिल्म के सभी पात्रों और अन्य क्रू मेंबर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स ' हमें बताती है कि तब हिंदुओं से क्या चूक हुई थी, जो हमें आज और आने वाले भविष्य में भी ध्यान रखनी है। उन्होंने सभी से 'द कश्मीर फ़ाइल्स' देखने की अपील की।
Dakhal News
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा स्पष्ट है। भाजपा की नींव दो मुद्दों पर आधारित है-पहला एकात्म मानववाद जो एक आध्यात्मिक विचारधारा है और दूसरा अंत्योदय, यही हमारे गाइडिंग प्रिंसिपल्स है। हमारी धारणा और हमारा संकल्प है और इसी के तहत प्रधानमंत्री ने विगत 7 वर्षों में लोकोन्मुखी सरकार को पूरे देश में स्थापित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विगत 2 वर्ष के कठिन समय में भी प्रदेश के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। यह बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा, जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को किस तरह देश वापस लाया गया और किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इन अनुभवों को साझा किया। बैठक में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा, गोविंद मालू, प्रवक्ता उमेश शर्मा, टीनू जैन, घनश्याम शेर, प्रमोद टंडन, ज्योति तोमर, दिव्या गुप्ता, मुद्रा शास्त्री उपस्थित रहे। सिंधिया ने इस मौके पर नवनियुक्त नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी और कहा कि सत्ता से अधिक ताकतवर संगठन होता है। हमें सरकार की योजनाओं को किस बेहतर ढंग से वंचित वर्ग तक पहुंचाया जाए इस और ध्यान देना है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मै भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी को जिस तरह दिशा निर्देश और नेतृत्व दिया है, यह उसी का फल है कि एक ऐतिहासिक नतीजा जनता ने डबल इंजन की सरकार के रूप में उत्तर प्रदेश को दिया है। एक ओर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी ओर प्रदेशों में हमारा सक्षम नेतृत्व।
Dakhal News
भोपाल। दो दिन पहले अचानक मौसम परिवर्तन के बाद हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से मंदसौर जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रविवार को मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में फसलों की स्थिति को देखा और किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी रही है। ओलावृष्टि की जानकारी मिलते ही तत्काल हमने सर्वे प्रारंभ करवाया है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द किसानों को राहत प्रदान की जाए। मंत्री डंग ने ग्राम सेमली कांकड, ढाबला देवल, धनवाडा, गैलाना, धाकडखेडी, लोढाखेडी, रामनगर, देवपुरा नागर, रुनिजा आदि ग्रामों का दौरा किया, जो अभी आगे और ग्रामों तक जारी रहेगा, जिनमें भरपूर, आम्बा, हनुमंतिया, धन्याखेड़ी, अंगारी, गुराड़िया बामनी, देवपुरा, बोरखेड़ी, सेमली एवं बावड़ीखेड़ा आदि ग्राम शामिल हैं।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में कदम्ब और केसिया का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ लायंस क्लब की डॉ. सीमा सक्सेना, सुयश कुलश्रेष्ठ तथा सुषमा कुलश्रेष्ठ ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं संस्था के साथियों को समस्त पुनीत कार्यों एवं प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि लायंस क्लब ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों जैसे भदभदा विश्रामघाट, चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स के बाहर, लहारपुर वन पार्क, कलियासोत डेम आदि पर लगभग 600 पौधे लगाए हैं। पॉलीथीन फ्री भोपाल के लिए क्लब के माध्यम से कपड़ों के थैलों का वितरण और नगर निगम के सहयोग से रहवासी सोसायटियों में गीले कचरे का निस्पादन कर कम्पोस्ट यूनिटों का निर्माण कराया जा रहा है। गौरतलब है कि कदम्ब, आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फूलों का विशेष महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में कदम्ब के सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार का मनुवादी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। सरकार अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों की छात्रवृत्ति और मकान किराए का 525 करोड़ रुपये दबाए बैठी है। यह सिर्फ उन्हें इस राशि से वंचित करने की साजिश नहीं है, बल्कि इस बहाने शिक्षा से वंचित करने की सोची समझी योजना का हिस्सा है। माकपा नेता जसविंदर सिंह ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 2.80 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों के खाते में पहुंचने वाली 425 करोड़ की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है। इससे इन आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर तबकों को अपना पढ़ाई जारी रखने में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं सरकार ने साल भर से 80 हजार से अधिक इन्ही तबकों के छात्रों का मकान किराया भी नहीं दिया है। जो छात्र मैट्रिक करने के बाद सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई करते हैं, उन्हें यदि सरकारी छात्रावास में आवास की सुविधा नहीं मिलती है तो सरकार की ओर से मकान किराया देने का प्रावधान है। यह किराया संभागीय मुख्यालय पर 2000 रुपये प्रतिमाह, जिला मुख्यालय पर 1250 रुपये प्रतिमाह और तहसील मुख्यालय पर 1000 रुपये प्रतिमाह है। यह राशि भी 100 करोड़ रुपये है, जो छात्रों को नहीं मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांग की कि उक्त राशि को तुरंत पात्र छात्रों के खाते में पहुंचाया जाए, ताकि वे अपना अध्ययन जारी रख सकें।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजकीय विमान तल (स्टेट हैंगर) परिसर में दूधिया मोगरे का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में निरंतर प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दूध मोगरा 6-7 फ़ीट ऊँचा बारहमासी सफ़ेद फूल का पौधा है। अलग-अलग प्रान्तों में यह अलग नाम जैसे तगर, चाँदनी, नन्दी वर्धन इत्यादी से जाना जाता है। बरसात में इसकी छटा देखते ही बनती है।
Dakhal News
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान यहां इन्द्रानगर आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बीच पहुँचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आंगनबाड़ी केन्द्र में मिल रही सेवाओं के संबंध में चर्चा की। साथ ही फल, चॉकलेट और बिस्किट वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गर्भवती व धात्री माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रहीं सेवाओं के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने इन्द्रानगर आंगनबाड़ी केन्द्र की पोषण वाटिका का भी जायजा लिया। साथ ही कहा कि पोषण वाटिका में उगाई गई सब्जियाँ बच्चों और माताओं को ही मुहैया कराई जाए, जिससे उन्हें अच्छे पोषक तत्व मिल सकें। सिंधिया ने आंगनबाड़ी में दर्ज सभी बच्चों की खेल-खेल में अनौपचारिक पढ़ाई कराने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा तरीका ऐसा हो, जिससे बच्चों की रूचि पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों के प्रति बढ़े। सिंधिया ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ युवा पीढ़ी गढ़ने के लिये बच्चों की जड़ मजबूत होना जरूरी है। आंगनबाड़ी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रज्ञा पाराशर को निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से पूरी संवेदनशीलता व समर्पण भाव के साथ महिलाओं व बच्चों को सेवायें मुहैया कराएँ। इस अवसर पर बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Dakhal News
भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सिंगरौली के जालपानी की गोंड वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण शुरू होने के बाद निर्माण स्थल चमारीडोल बदले जाने पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछा है कि अचानक बांध स्थल को बदलने की कौन सी मजबूरी आ पड़ी। किसके इशारे पर कौन से खास व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए हजारों आदिवासियों के साथ छल, धोखा और अन्याय किया जा रहा है। क्षेत्र के आदिवासी सोनगढ़ में बांध का स्थान न बदलने के लिए पिछले 23 फरवरी से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि जब एक बार गोपद नदी पर बनने वाले बांध की जगह कुसमी के जालपानी में तय हो गई है तो इसे बदलने की क्या मजबूरी और औचित्य है? वैसे भी यहाँ बांध निर्माण की सभी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं। ठेकेदार को तीन सौ करोड़ एडवांस भी दिया जा चुका है। इसमें से दौ सौ करोड़ खर्च भी हो चुके हैं, जंगल की कटाई कर लकड़ी वन विभाग को सौंप दी गई है, वन और पर्यावरण की स्वीकृति भी अंतिम चरण में है। फिर निर्माण स्थल बदलकर अचानक चमारीडोल क्यों कर दिया गया है? श्री सिंह ने कहा कि नयी प्रस्तावित जगह पर आदिवासी ब्लाक कुसमी के छरू ग्राम पंचायत के 33 आदिवासी गाँव डूब में आएंगे। हजारों आदिवासी परिवार विस्थापित होंगे, बांध की लंबाई और लागत दो गुनी हो जाएगी, डूब के गावों की पंचायतों से सहमति भी नहीं ली गई है। यहाँ के आदिवासियों की मांग है कि चमारीडोल की जगह पूर्व में प्रस्तावित जालपानी में ही बांध बनाया जाये। इस मांग को लेकर आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं, उनका आरोप है कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की गरज से बांध स्थल बदला जा रहा है। उनका यह भी आरोप है कि जालपानी के कोल ब्लाक पर एक उद्योगपति की नजर लगी है जिसे शिवराज सिंह की शह प्राप्त है। अजयसिंह ने कहा कि पूर्व प्रस्तावित बांध स्थल से संजय टाइगर रिजर्व दस किलोमीटर दूर है। यहाँ वन और कृषि भूमि प्रभावित नहीं होगी। निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया था जिसे रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि चमारी डोल के लिए ही प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिली थी। इसलिए मेरा शिवराज सिंह से व्यक्तिगत आग्रह है कि तय बांध स्थल कतई न बदला जाये, यह निर्णय अव्यवहारिक होगा। बांध स्थल बदले जाने के विरोध में सोनगढ़ में आन्दोलनरत आदिवासियों की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को भोपाल में अजय सिंह से मिला।
Dakhal News
भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ज्ञान, तपस्या और बलिदान यही विद्यार्थी जीवन का मूल मूल्य है। आप सभी खूब पढ़ो, मेहनत करो और देश की उन्नति में भागीदार बनो। यह बात मंत्री ठाकुर ने शुक्रवार को प्रतिज्ञा आईएएस अकादमी एमपी नगर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। मंत्री ठाकुर ने युवाओं को वैदिक जीवन पद्धति अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में वैदिक जीवन पद्धति स्वस्थ और खुशहाल जीवन का आधार थी। मिट्टी के घर आज के कंक्रीट के घर से ज्यादा उपयोगी और स्वस्थवर्धक है। वर्तमान में भी वैज्ञानिक आधार पर इसकी पुष्टि की गई है। वैदिक जीवन पद्धति की छोटी-छोटी बातों को अपने जीवन में उतारें और देश की गौरवमयी संस्कृति की उन्नति और संरक्षण में योगदान दें। यही सच्ची देश-भक्ति है। मंत्री ठाकुर ने "देश की स्वाधीनता पर आँच तुम आने न देना" कविता सुनाकर युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया। मंत्री ठाकुर ने कहा कि युवाओं में भारत और भारतीयता के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए। समाज के गरीब, कमजोर और शोषित वर्ग की सहायता करें। दुखियों का दुख दूर करें। यही राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा और मानव-जीवन का सबसे बड़ा आदर्श है। मंत्री ठाकुर ने युवाओं से अपने घर की बैठकों में महापुरुष और क्रांतिकारियों के चित्र लगाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा यह चित्र घर के सदस्यों में राष्ट्रीयता के चित्त का निर्माण करेगा। अकादमी द्वारा मंत्री ठाकुर का शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अकादमी के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रतिज्ञा आईएएस अकादमी का संचालन प्रतिज्ञा समाज सेवा-कल्याण समिति द्वारा किया जाता है। यहाँ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है। अकादमी से तैयारी कर बड़ी संख्या में युवा शासकीय क्षेत्र में चयनित हो चुके हैं। सेमिनार में अकादमी के शिक्षक सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि टारगेट के साथ स्मार्ट और स्ट्रांग कार्य-प्रणाली सफलता की गारंटी है। संकल्प, समर्पण, सत्य-निष्ठा और सकारात्मकता के साथ कार्य करने पर कोई भी लक्ष्य असाध्य नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में संतोष उपलब्धियों में नहीं निरंतर प्रयासों में मिलता है। राज्यपाल पटेल गुरुवार को राजधानी भोपाल में टेक्नोक्रेट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्लेसमेंट दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबके विश्वास, सबके साथ और सबके प्रयासों से समावेशी विकास का कार्य किया जा रहा है। समावेशी विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने बीज से वृक्ष बनने के दृष्टांत का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह बीज को सही जगह पर रोपने और उसकी उचित देखभाल करने पर वह बड़ा वृक्ष बनकर पूरे क्षेत्र को अपने फलों से लाभान्वित करता है ठीक उसी तरह समाज भी सफल विद्यार्थियों से आचरण की अपेक्षा करता है। भविष्य में मिलने वाली सुख, सुविधाओं के साथ अपने माता-पिता के त्याग और तपस्या को कभी नहीं भूलें। ज्ञान और संस्कारों का आचरण में व्यवहार जरूरी है। कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति से शिक्षा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैरियर में अच्छा प्लेसमेंट मिलना जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। प्रदेश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए नया ईको सिस्टम बनाया है। व्यापार और व्यवसाय के लिए अपार संभावनाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भवन और अन्य सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। महिला उद्यमियों के लिए 50 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी नई तकनीकों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्रयास किए जाएँ। प्लेसमेंट प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी चयनित नहीं हो सके हैं, वे कौशल उन्नयन के प्रयासों पर ध्यान दें। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित विद्यार्थियों और उनके पालकों को सम्मानित भी किया गया।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर अपने निवास कार्यालय स्थित सभाकक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। इस मौके पर जैतपुर जिला शहडोल से विधायक मनीषा सिंह तथा विजयपुर जिला श्योपुर से विधायक सीताराम आदिवासी भी उपस्थित थे। स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया का जन्म 10 मार्च 1945 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने सिंधिया स्कूल ग्वालियर तथा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त की। लोकसभा के सांसद रहने के साथ सिंधिया वर्ष 1990-1993 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे। तीस सितंबर 2001 को विमान दुर्घटना में माधवराव सिंधिया का निधन हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. सिंधिया का स्मरण करते हुए ट्वीट किया कि - "प्रदेश के नव-निर्माण में आपका अतुलनीय योगदान सर्वदा अविस्मरणीय रहेगा।"
Dakhal News
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की प्रगति और विकास ही हम सबका लक्ष्य है। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर के विकास के लिये अनेक बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। ग्वालियर में आधुनिक हवाई अड्डा, आधुनिक रेलवे स्टेशन का निर्माण, एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण के साथ ही स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ के निर्माण की भी स्वीकृति हुई है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी। ग्वालियर के विकास के लिये निरंतर कार्य किए जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां साढ़े 11 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन किया। समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा तथा क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ ही संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, क्षेत्रीय पार्षद जगत सिंह कौरव और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 5 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मीपुरम किशनबाग में 30 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण लागत 4 करोड़ 83 लाख, एबी रोड़ किशनबाग के बरागाँव तिराहे तक सड़क एवं नाला निर्माण लागत 41 लाख रूपए का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास को लेकर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से पूरे हों, इसके लिये विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। ग्वालियर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये भी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसमें एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण, हजीरा सिविल अस्पताल का उन्नयन, जिला अस्पताल का उन्नयन के साथ ही दीनदयाल नगर में भी 20 बिस्तर के अस्पताल का कार्य प्रारंभ किया गया है। आने वाले समय में निजी अस्पतालों की कड़ी में भी बड़ी सौगात ग्वालियर को मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये ग्वालियर वासियों को ग्वालियर के बाहर न जाना पड़े, ऐसी व्यवस्थायें भी की जायेंगी। उन्होंने कहा कि किशनबाग में 30 बिस्तर के अस्पताल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये जिला अस्पताल अथवा जेएएच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगीं। इसी क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी निर्मित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहाँ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच भी होंगे। सिंधिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूक्रेन में हो रहे युद्ध के कारण भारत देश के जो बच्चे वहाँ फँसे थे, उन्हें सुरक्षित लाने के लिये सराहनीय प्रयास किए गए हैं। देश के चार मंत्रियों को अलग-अलग स्थानों पर भेजकर 80 विमानों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित घर लाया गया है। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो सौगात मिली है, उससे यहाँ के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को अब वहीं पर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगी और लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विकास के जो कार्य प्रारंभ किए गए हैं, उससे मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की तरह ग्वालियर में भी विकास के अनेक बड़े काम हुए हैं। अमृत परियोजना के तहत जहाँ घर-घर पानी पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीवर समस्या के निदान हेतु सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण के साथ-साथ लाइन बिछाने का कार्य भी हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयास कर प्रदेश सरकार से अनेक कार्य स्वीकृत कराए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगातें मिली हैं। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र में शुरू किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से क्षेत्र में 30 बिस्तर का अस्पताल और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण की जो स्वीकृति प्राप्त हुई है, उससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ लोगों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होने लगेंगी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से आग्रह किया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये बड़े उद्योगों की स्थापना के भी विशेष प्रयास किए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसके लिये मैं हमेशा प्रयास करता रहूँगा।
Dakhal News
भोपाल /हरदा। बुधवार को मध्यप्रदेश की विधानसभा में प्रस्तुत हुए शिवराज सरकार के बजट 2022-23 पर किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सपनों को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को समर्पित है। इस बजट में प्रदेश के किसान भाइयों का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है।बजट में कृषि क्षेत्र में 40हज़ार करोड़ का प्रावधान करना यह दर्शाता है कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाते हुए कृषि को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में अग्रसर है।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि प्रस्तावित बजट मध्यप्रदेश और देश को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सफलता की नई इबारत लिखेगा। मंत्री डंग ने बुधवार को विधानसभा में पेश राज्य के वार्षिक बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के लिये इस वर्ष के बजट में एक हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सस्ती अक्षय ऊर्जा मिलेगी, जिससे विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान 17 हजार 908 करोड़ को 30 प्रतिशत बढ़ाकर वर्ष 2022-23 के लिये 23 हजार 255 करोड़ के प्रस्तावित प्रावधान का स्वागत किया है। डंग ने कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर देश में अग्रणी राज्य बन गया है। नये बजट के प्रावधानों से प्रदेश को अपने उच्च लक्ष्यों को हासिल करने में आसानी होगी।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट है। बजट में गरीबों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया है। ऊर्जा विभाग के बजट में 30 प्रतिशत की वृद्धि कर इस वर्ष के लिए 23 हजार 255 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वागत योग्य है। तोमर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 21 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है। इस वर्ष भी सब्सिडी का प्रावधान इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी है। बजट में विद्युत अधोसंरचना सुधार एवं विद्युत हानियों में कमी करने के लिए बजट में 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। साथ ही सभी विद्युत कंपनियों में पूंजीगत कार्यों में 5 हजार 418 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
Dakhal News
भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर बुधवार, 09 मार्च को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से संसदीय तथा पुरस्कार 2021, वितरण समारोह में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा बुधवार को संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक तथा संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान होगा। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा समस्त विधायक उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 2008 में उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण हुए थे। इन पुरस्कारों को पुनः प्रारंभ करने में विधानसभा अध्यक्ष गौतम की मुख्य भूमिका रही है। कार्यक्रम के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष एवं समस्त मंत्रिमंडल तथा विधानसभा सदस्यों के सामूहिक छायाचित्र का आयोजन रखा गया है। तत्पश्चात लोकसभा अध्यक्ष बिरला विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निवास पर विशेष स्वल्पाहार के लिए पधारेंगे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का दायित्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने संभाला। एसीपी कोतवाली बिट्टू शर्मा मुख्यमंत्री चौहान के कारकेड की प्रभारी रहीं। रक्षित निरीक्षक इरशाद अली ने मुख्यमंत्री का वाहन चलाया। सायबर सैल की इंस्पेक्टर रेनू मुराब ने पायलट गाड़ी की कमान संभाली। मिसरोद थाने की सब इंस्पेक्टर अर्चना तिवारी ने आज वीआईपी शैडो की जिम्मेदारी संभाली। कारकेड में वार्नर का दायित्व हनुमानगंज थाने की उप निरीक्षक कंचन राजपूत तथा हबीबगंज थाने की उप निरीक्षक सुनीता भलराय पर था और पायलेट का दायित्व थाना बजरिया की उप निरीक्षक भावना शर्मा के पास रहा। थाना कमला नगर की उप निरीक्षक आकांक्षा शर्मा, एसटीएफ की निरीक्षक कंचन राजपूत, चूना भट्टी थाने की उप निरीक्षक गौसिया सिद्दीकी, हबीबगंज थाने की उप निरीक्षक रिद्धी शर्मा, शाहपुरा थाने की उप निरीक्षक संध्या शुक्ला, अशोका गार्डन थाने की उप निरीक्षक योगिता जैन, शहजहांनाबाद थाने की उप निरीक्षक कल्पना गुर्जर भी मुख्यमंत्री चौहान की सुरक्षा में तैनात रहीं। इसके साथ ही उप निरीक्षक मंजू, उप निरीक्षक मोनिका अबरियो, उप निरीक्षक कोमल गुप्ता, उप निरीक्षक मेघा गोहिया, उप निरीक्षक मेघा उदेनिया ने भी महत्पूर्ण दायित्व निभाए। उल्लेखनीय है कि कारकेड प्रभारी एसीपी कोतवाली बिट्टू शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर की जूडो खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने 25 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 15 अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री चौहान का वाहन चलाने वाली इरशाद अली ने भोपाल के ट्रेफ्रिक प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेनू मुराब यू.एन. पीस कीपिंग मिशन तथा सीबीआई में रह चुकी हैं और फर्स्ट शैडो का दायित्व निभाने वाली अर्चना तिवारी मिसरोद थाने में ऊर्जा महिला डैस्क की प्रभारी हैं।
Dakhal News
भोपाल। दीनदयाल अन्त्योदय योजना के द्वितीय चरण में 26 फरवरी 2021 से अभी तक एक करोड़ भोजन थाली का वितरण किया जा चुका है। कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान 12 अप्रैल से 27 जून 2021 तक लागू लॉकडाउन में 27 लाख 19 हजार लोगों को रसोई केन्द्रों से भोजन कराया गया है। रसोई केन्द्रों में भोजन का वितरण सतत जारी है। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 फरवरी 2021 को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना (द्वितीय चरण) प्रारम्भ की गई थी। इसमें प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरीय निकाय मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में 100 रसोई केन्द्रों का संचालन आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि रसोई केन्द्र में जन-सामान्य को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन के रूप में रोटी, मौसमी सब्जी, दाल एवं चावल उपलब्ध कराया जाता है। रसोई केंद्रों में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दोपहर के भोजन की व्यवस्था 10 रुपये प्रति थाली की दर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जा रही है। रसोई केंद्रों में उपयोग में आने वाले खाद्यान्न गेहूँ एवं चावल, एक रुपये प्रति किलो की दर से उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में सोमवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में मौलश्री और केसिया के पौधे लगाये। मुख्यमंत्री के साथ भोपाल की जन-संवेदना संस्था के राधेश्याम अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल तथा दीप्ति शर्मा ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में 19 फरवरी 2021 से निरंतर प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। वे पौधे लगाने और उनके संरक्षण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियों में लगे व्यक्तियों के साथ पौध-रोपण करते हैं। जन-संवेदना संस्था भोपाल में पिछले 17 वर्षों से “मानव सेवा ही माधव सेवा” के मंत्र के साथ सेवा का कार्य कर रही है। पर्यावरण-संरक्षण के दृष्टिगत संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से वृक्षा-रोपण किया जा रहा है। संस्था प्रतिदिन हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों के परिजन के बीच भोजन वितरण करती है। संस्था जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री तथा अभाव ग्रस्त प्रतिभावान बच्चों की फीस, शैक्षणिक सामग्री आदि उपलब्ध कराती है। संस्था द्वारा उपासना स्थलों तथा रैन बसेरों में जीवन-यापन करने वालों के आधार कार्ड बनवाए गए हैं। आज लगाए गए मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मौलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
Dakhal News
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की माताजी शुभांगी भगत का रविवार को इंदौर के रामबाग स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुभांगी भगत के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। अंत्येष्टि में पार्टी पदाधिकारी, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की माताजी शुभांगी भगत का शनिवार को देहांत हो गया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को भगत के इंदौर के बंगाली चौराहा स्थित निवास 18, नुपुरश्री रेसिडेंसी, ब्रजेश्वरी मेंन, गणेश धाम कॉलोनी पहुंचकर पर शुभांगी भगत के पार्थिव देह को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। प्रदेश के गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में लोगों ने पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किये। इसके पश्चात अंतिम यात्रा रामबाग स्थित मुक्तिधाम पहुंची, यहां उनके बड़े सुपुत्र सुहास भगत ने मुखाग्नि दी। रामबाग मुक्तिधाम के सभागार में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि माताजी श्रीमती भगत ने अपने परिवार को संस्कार देने का कार्य किया है। उन्होंने अपने पुत्र को देश के लिये पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया है। परिवार में अच्छे भाव भी जागृत किए हैं। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर गई हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे ऐसी प्रार्थना करता हूं। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रकाश शास्त्री ने कहा कि भगत परिवार में मुझे एवं सभी स्वयंसेवकों को बहुत स्नेह प्राप्त हुआ करता था। जिसमें सुहासजी की माताजी का बहुत बड़ा योगदान था। माता-पिता अपने पुत्र को देश की सेवा के लिये समर्पित कर दें, यह बहुत कठिन होता है। परन्तु शुभांगी भगत ने अपने पुत्र को देश की सेवा करने के लिये सहज स्वीकार किया। ये उस परिवार के संस्कार थे। भगत परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक बलीराम पटेल, प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद जी, मालवा प्रांत सह कार्यवाह विनीत नवाथे, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सांसद सुधीर गुप्ता, प्रदेश शासन के मंत्री कमल पटेल, विश्वास सारंग, तुलसीराम सिलावट, ओमप्रकाश सखलेचा, ऊषा ठाकुर, हरदीपसिंह डंग आदि ने स्व. शुभांगी भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में गुरुवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में बादाम और केसिया के पौधे लगाए। इस मौके पर कादम्बिनी समिति के पदाधिकारियों कादम्बिनी शर्मा, प्रतीक कुमार शर्मा और विक्रम श्रीवास्तव ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि- "आज स्मार्ट पार्क में समाज सेवा को समर्पित संस्था कादंबिनी समिति के पदाधिकारियों के साथ बादाम और केसिया का पौधा लगाया।" बता दें कि कादम्बिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति करोंद भोपाल वर्ष 1998 से निरंतर स्वछता, पर्यावरण और सामाजिक कार्य कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 116 जोड़ों की शादी की गई। समिति द्वारा गत 15 वर्षों से पर्यावरण पर पेंटिंग प्रतियोगिता की जा रही है और प्रति वर्ष 111 पौधे लगाने का लक्ष्य नियमित चल रहा है। समिति को मध्यप्रदेश शासन से भैया मिश्री लाल पुरस्कार तथा पर्यावरण और सामाजिक कार्य पर एक लाख का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गत 10 वर्ष से पुस्तक उत्सव का आयोजन भी समिति द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर, सिलाई कड़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 5,647 गरीब बच्चों को प्रशिक्षण देकर 1240 महिलायें जॉब और स्वयं का रोजगार कर रही हैं। पौधों का महत्व उल्लेखनीय है कि बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल होते हैं। बादाम फायबर से परिपूर्ण होने से पाचन में सहायक होता है। बादाम का सेवन, उच्च रक्तचाप, कब्ज रोग और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
Dakhal News
मंदसौर। पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बुधवार को मंदसौर जिले के सुवासरा में पीपल, बरगद, नीम (त्रिवेणी) के पौधे रोप कर अपना जन्म-दिन मनाया। मंत्री डंग के साथ नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में नीम, बरगद, करंज सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे। डंग ने लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोज़ पौध-रोपण के संकल्प में साथ देते हुए पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से बचाने में मदद करें। मंत्री डंग ने कहा कि परिवार में जन्म-दिवस, पुण्य-तिथि और अन्य कार्यक्रमों में पौध-रोपण अवश्य करें। बुके देने के स्थान पर पौधों का आदान-प्रदान कर पर्यावरण को संतुलित बनाने में योगदान दें। ऊर्जा बचत का संकल्प नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री डंग ने लोगों को बिजली के किफायती उपयोग का भी संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों को ऊर्जा साक्षरता का पाठ पढ़ाते हुए अपने परिवार, पड़ोस और समाज में इसकी उपयोगिता को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की। डंग ने लोगों से कहा कि सौर ऊर्जा जैसे प्राकृतिक ऊर्जा स्त्रोतों को अपनाते हुए ऊर्जा अपव्यय को रोक कर उसे आत्म-निर्भर प्रदेश और देश बनाने में सहभागी बनें।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री के गृह जिले में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव को रद्द कराने और लोक निंदा होने पर वापस शुरू कराने के मामले पर सवाल खड़े किये हैं। भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार शासकीय स्तर पर धार्मिक आयोजन करने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है। 10 लाख लोगों की कथित राजनीतिक भीड़ को संभाल लेती है मगर शंकर भगवान के 2 लाख भक्तों को संभालने में फेल हो जाती है। उनका कार्यक्रम रद्द करा देती है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि क्या यही सरकार की धार्मिकता है? क्या यही आपकी गवर्नेंस है इसका जवाब जनता को नहीं तो शिवराज जी कम से कम भोले बाबा को ही दे दीजिए। जिनके प्रांगण में 11 लाख दिए लगाने का आयोजन किया है। भोले बाबा दियों से नहीं भक्तों की कल्याण से प्रसन्न होते हैं। जिसमें सरकार पूरी तरह फेल है।
Dakhal News
भोपाल । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कौशल को मजबूत करना है। साथ ही शिक्षा के साथ रोजगार को बढ़ावा देना, शिक्षा नीति में छात्रों में रचनात्मक सोच और तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। उक्त बातें मंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को मंत्रालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीत-2020 के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कही। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ग्रामीण और शहरी भारत में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण के एकीकृत करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रदान करती है। व्यवसायिक विषयों पर विद्यार्थियों को फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, एप्रेन्टिसशिप और कम्यूनिटी इंगेजमेंट के लिए किसान-कल्याण तथा कृषि, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, पर्यटन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और महिला-बाल विकास विभाग का समन्वय आवश्यक है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा कार्य करें जिससे अगला सत्र पूर्ण रूप से व्यवस्थित हो । अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा शैलेन्द्र सिंह ने विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों को विभाग वार पोर्टल तैयार करने और विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी कि उन्हें किस से सम्पर्क स्थापित करना होगा। सिंह ने कहा कि हर जिले के 8 से 10 उद्योगों को चिन्हाकिंत करें। इंटर्नशिप के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कोर्स डिजाइन करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने पोर्टल पर यह भी उल्लेखित करें कि कौन सी संस्था क्या और किस विषय पर केन्द्रित होकर कार्य करती है। व्यवसायिक पाठ्क्रमों के क्या विषय होने चाहिए संबंधित विभाग इसका सुझाव भी दें। पर्यटन विभाग प्राइवेट होटलों से भी टाइअप करें। अपर मुख्य सचिव सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक सेन्ट्रल पोर्टल बनाकर सभी जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त, उच्च शिक्षा दीपक सिंह तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, किसान-कल्याण तथा कृषि आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारत कोकिला सरोजिनी नायडू की पुण्य-तिथि पर उनका स्मरण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 में हैदराबाद में हुआ था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली सरोजनी जी भारत कोकिला के नाम से प्रसिद्ध हुईं। उन्होंने 13 वर्ष की आयु में "लेडी ऑफ द लेक" नामक कविता रची। श्रीमती नायडू को लंदन और कैम्ब्रिज में अध्ययन का मौका मिला। गोल्डन थ्रैशोल्ड उनका पहला कविता संग्रह था। उनके दूसरे तथा तीसरे कविता संग्रह "बर्ड ऑफ टाइम" तथा "ब्रोकन विंग" ने उन्हें एक सुप्रसिद्ध कवियत्री बना दिया। नायडू ने अनेक राष्ट्रीय आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गई। वे एक वीरांगना की भाँति गाँव-गाँव घूमकर देश-प्रेम का अलख जगाती रहीं। उनके वक्तव्य जनता के हृदय को झकझोर देते थे और देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए प्रेरित करते थे। वे बहुभाषाविद् थी और क्षेत्रानुसार अपना भाषण अंग्रेजी, हिंदी, बंगला या गुजराती में देती थीं। लंदन की सभा में अंग्रेजी में बोलकर वहाँ उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उनका देहांत 2 मार्च 1949 को हुआ। भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें स्मरण करते हुए ट्वीट किया है कि– "राष्ट्र की सेवा और समाज की उन्नति के अप्रतिम कार्यों के लिए आपको सर्वदा याद किया जायेगा।"
Dakhal News
हरदा/ भोपाल। हरदा जिले के चारुवा हरिपुरा स्थित चमत्कारिक गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर से पूरे 1 माह चलने वाले मेले का शुभारंभ महाशिवरात्रि पर्व से शुरू हो गया है। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को चमत्कारिक गुप्तेश्वर महादेव का विधिवत पूजा-अर्चना और बाबा का अभिषेक कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री पटेल ने मेले में उपस्थित धार्मिक श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 16 वर्षों से चमत्कारिक गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। पूरे 1 माह चलने वाले इस मेले में भारतीय संस्कृति और हमारी परंपराओं का दर्शन होता है। सभ्यता और संस्कृति बनी रहे इसके लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी है। हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत है। आज भी गुप्त है गुप्तेश्वर मंदिर का रहस्य हरदा से खिरकिया नगर से करीब 8 किमी दूर स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर जिला व प्रदेश में प्रसिद्धी प्राप्त हैं। जानकारी के अनुसार स्वर्णकार समाज के भक्त को भगवान भोले ने साक्षात दर्शन देकर टीले के नीचे मंदिर दबे होने की बात कही। इसके बाद खुदाई करने पर उत्पन्न मंदिर से यहां महाशिवरात्रि में आस्था देखते ही बनती हैं। खुदाई में मंदिर निकलने की यह चमत्कार लगभग 250 वर्ष पहले का हैं। इतिहास में चंपावती नगरी तथा वर्तमान में अब चारूवा से मात्र डेढ किमी दूर हरिपुरा में कल- कल बहती कालीमाचक नदी के बाणगंगा तट पर स्थित स्वयं - भू भगवान गुप्तेश्वर का टीले पर शिवलिंग हजारों लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। बदलते परिवेश में अब यहां आस्था के साथ पर्यटन स्थल भी बनता जा रहा है, जो तहसील की शान बन चुका है। वैसे शिवलिंग की स्थापना के बारे में कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है, मगर मंदिर वर्षों पुराना होना इतिहास के कागजों में दर्ज है। कथाओं में ही बताया गया कि गुप्तेश्वर मंदिर गुप्त स्थान से निकलने के कारण मंदिर का नामकरण गुप्तेश्वर किया गया है। भगवान शंकर ने दिया था स्वप्न चारूवा के गुप्तेश्वर मंदिर जहां वर्षों पुराना है, वहीं एक कथा यह भी प्रचलित है, कि मंदिर के विशेष में स्वयं भोलेनाथ ने एक परिवार के मुखिया को स्वप्न में आकर कहा था, कि चारूवा में मंदिर है, उसे बाहर निकालों। बताया जाता है कि भगवान भोलेनाथ ने दर्शन दिए और टीले नीचे शिवलिंग होने की बात कही। प्रात: जब यह बात गांव में फैली और शिवलिंग ही नहीं बल्कि समूचा मंदिर ही प्रकट हुआ। इसके बाद से अन्न जल के लिए त्राही- त्राही यह क्षेत्र खुशहाल होने लगा। मंदिर के बाजू में कल - कल बहती नदी ने यहां के सौंदर्य को बढ़ाया है। गुफा का रहस्य बरकरार मंदिर के पीछे एक गुफा भी है, जिसका रहस्य बरकरार है। इसे पार करने की हिम्मत आज तक कोई नहीं उठा पाया है। इसके बारे में किदवंतिया रही है, कोई कहता है यह मकड़ाई रियासत तक तो कोई सांगवा किले तक, कुछ लोग चारूवा स्थित गढी तक जाना बताते है, लेकिन वास्तविक स्थिति कोई नहीं बता पा रहा हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |