राजनीति


bhopal, Vande Mataram, Dr. Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वंदे मातरम् हर भारतीय की चेतना का स्वर है। यह सिर्फ राष्ट्रगीत नहीं, हमारा प्राण गीत भी है। वंदे मातरम वह उद्घोष है, जिसने पराधीन भारत की धमनियों में स्वाभिमान का रक्त प्रवाहित किया। वंदे मातरम् ने देश में आजादी का अलख जगाया। वर्ष 1875 में स्वतंत्रता सेनानी बंकिमचंद्र चटर्जी की कलम से अमर गीत वंदे मातरम् की रचना हुई। उनके उपन्यास "आनंद मठ" की इस रचना से क्रांति का शंखनाद हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पनाशीलता से आज वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव के विशेष आयोजन हो रहे हैं। विभिन्न जिलों में प्रदेशवासी भी स्मरणोत्सव में भाग लेकर मातृभूमि के प्रति देशभक्ति और कृतज्ञता की भावना को अभिव्यक्त कर रहे हैं। वंदे मातरम् गीत की 120 साल प्राचीन दुर्लभ रिकॉर्डिंग प्रसारित की गई मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव पर भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर पुनर्मुद्रित पुस्तिका "वंदे मातरम्-एक क्रांति गीत का साहित्येतिहासिक अध्ययन" का विमोचन किया। कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीत "कदम-कदम बढ़ाए जा" की धुन प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का शौर्य स्मारक के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से श्रवण किया। कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत की 120 साल प्राचीन दुर्लभ रिकॉर्डिंग प्रसारित की गई। इस अवसर पर हार्मनी ग्रुप के 150 कलाकारों ने वंदे मातरम् गीत के मूल स्वरूप के साथ ही तमिल, मलयालम तथा अन्य भारतीय भाषाओं में सांगीतिक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को स्वदेशी की शपथ दिलाई। स्वतंत्रता सेनानी बंकिमचंद्र चटर्जी ने भारत को देवी त्रिमूर्ति के रूप में किया चित्रित मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर देश का आजादी के संघर्ष का अपना इतिहास है। दुनिया के अधिकतर राष्ट्र गीत देशों के संघर्ष के समय पैदा हुए, चाहे फ्रांस हो या अमेरिका राष्ट्रगीतों की उत्पति कठिन समय में ही हुई। स्वतंत्रता सेनानी बंकिमचंद्र चटर्जी ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम् में भारतीय संस्कृति के गौरवशाली अतीत को समाहित किया। इससे देशवासियों के मन में भारत माता के प्रति गर्व की अनुभूति और स्वयं की पहचान को अभिव्यक्त करने की क्षमता उत्पन्न हुई। वंदे मातरम् के शब्दों में भारत माता की तुलना तीन प्रमुख देवियों मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां दुर्गा से की गई है। मां दुर्गा अन्याय और दासता के विनाश का प्रतीक है। माता लक्ष्मी भारत माता की समृद्धि और मां सरस्वती वैचारिक और आध्यात्मिक प्रकाश को प्रकट करती है। वंदे मातरम् में स्वतंत्रता सेनानी बंकिमचंद्र चटर्जी ने भारत को देवी त्रिमूर्ति के रूप में चित्रित किया। 19वीं सदी में लिखे गए इस गीत में भारत की सदियों पुरानी चेतना विद्यमान है। मुख्यमंत्री ने किया भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की शहादत का स्मरण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने जब 1896 में पहली बार इस गीत को स्वर दिया, तो वंदे मातरम् केवल गीत नहीं रहा, वह राष्ट्र की पुकार बन गया। मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष और शहादत का पुण्य स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आजदी के साथ जब राष्ट्रगीत को अपनाने का समय आया तो देश को भ्रमित करने की कोशिश की गई। वंदे मातरम् के इतिहास को गहनता से जांचने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था कि हमें राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को भी महत्व देने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आज 7 नवम्बर से आरंभ हुआ वंदे मातरम् का 150वां स्मरणोत्सव 7 नवम्बर 2026 तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत चार चरणों में कार्यक्रम होंगे। शौर्य स्मारक पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछ़ड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राजयमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, भोपाल महापौर मालती राय, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में युवक-युवतियां एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया।    

Dakhal News

Dakhal News 7 November 2025


bhopal,   work will increase, Deputy Chief Minister Deora

भोपाल । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि अभिलेखागार भवन के निर्माण से मंदसौर जिले के समस्त राजस्व एवं सामान्य अभिलेख व्यवस्थित रूप से संधारित किए जा सकेंगे। सभी रिकॉर्ड एक ही स्थान पर सुरक्षित रहेंगे। इससे कार्य प्रणाली में पारदर्शिता एवं गति आएगी। रिकॉर्ड के व्यवस्थित नहीं रहने से कई बार कार्यों में विलंब या कठिनाई आती है, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव से यह समस्या नहीं होगी। यह बात उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने शुक्रवार को सुशासन भवन परिसर मंदसौर में राजस्व अभिलेखागार एवं सामान्य अभिलेखागार भवन का भूमि-पूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभिलेखागार प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुगम और प्रभावी बनाएगा। भवन लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से निर्माण एजेंसी पीआईयू विभाग द्वारा निर्मित किया जाएगा। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 7 November 2025


bhopal, Lord Birsa Munda

भाेपाल । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल एवं मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर होने वाले आयोजनों की जानकारी दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और मध्यप्रदेश सरकार, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा समाज जन उत्साहपूर्वक इस समारोह को मनाएंगे।   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 11 नवंबर से प्रदेश के 24 जिलों की 47 जनजातीय बहुल विधानसभाओं से जनजातीय गौरव यात्राएं निकलेंगी। ये यात्राएं हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, उमरिया और देवास जिलों में लगातार 4 दिनों तक चलेंगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जनजातीय स्वाभिमान सम्मेलन, विशिष्ठ जनजातीय व्यक्तियों का सम्मान, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम, जनजातीय स्मारकों, देवस्थानों की साफ सफाई, संरक्षण एवं दीपोत्सव किया जाएगा। यात्राओं के दौरान चौपालों का आयोजन होगा और यात्राओं का रात्रि विश्राम गांवों में होगा। यात्राओं का समापन 15 नवंबर को जबलपुर और अलीराजपुर में होगा। 25 साल के जीवन में देश-समाज को दिशा दे गए भगवान बिरसा मुंडाहेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 को एक किसान परिवार में हुआ था। उनकी शिक्षा पहले एक मिशनरी स्कूल में हुई, लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि उनकी शिक्षा सही दिशा में नहीं है, तो वे अपने पारंपरिक धर्म की ओर लौट आए। उन्होंने देखा कि आदिवासियों का सामाजिक और आर्थिक शोषण हो रहा है। हमारे सांस्कृतिक ताने-बाने पर हमले हो रहे हैं, तो उन्होंने अंग्रेज सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया। उन्हें सन् 1900 में गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। भगवान बिरसा मुंडा सिर्फ 25 साल जीवित रहे, लेकिन इतनी कम आयु में उन्होंने देश और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने आदिवासी समाज के सुधार के लिए शराबबंदी, चोरी न करने और झूठ से दूर रहने जैसे अनेक नियम बनाए। उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान को सम्मान देते हुए आदिवासी समाज के लोग उन्हें ‘धरती आबा’ यानी धरती के भगवान या पिता के रूप में पूजते हैं। हर क्षेत्र की जनजातीय प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान- मंत्री विजय शाहमध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक विस्तृत कार्य योजना बनाई है, जिनमें पार्टी कार्यकर्ता, जनजातीय समाज के लोग तथा अन्य समाजों के लोग भी सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के समापन पर जबलपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों की जनजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने की योजना है।

Dakhal News

Dakhal News 7 November 2025


bhopal, Madhya Pradesh , election results declared

भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के परिणाम गुरुवार काे घोषित कर दिए गए हैं। जबलपुर विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया ने एमपी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जीत दर्ज की है। यश को सबसे ज्यादा 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले हैं। जबकि भोपाल के अभिषेक परमार 2,38,780 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे हैं। जबकि सीधी के देवेंद्र दादू 27 हजार 566 वोटों के साथ तीसरे और ग्वालियर के शिवराज यादव 19 हजार 824 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे।   यश घनघोरिया को शुरू से ही प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वे पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया के पुत्र हैं, जिनकी राजनीतिक विरासत ने युवा नेता को मजबूत आधार प्रदान किया। वहीं, अभिषेक परमार भी भोपाल से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे। दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अब प्रदेश अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा दिल्ली में होने वाले इंटरव्यू के बाद की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत शीर्ष तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष का अंतिम नाम तय होगा। दिल्ली में बैठक में मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के नए अघ्यक्ष के नाम पर मुहर लगाएंगे। इसलिए, जो प्रत्याशी आगे हैं, उन्हें जीत के बाद भी थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं, भोपाल ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल मंडलोई का चयन किया गया है। संगठन ने प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है केवल वोटो की गिनती की घोषणा हुई है अब जीते हुए कैंडिडेट का इंटरव्यू किया जाएगा उसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।   बता दें कि प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनावों की घोषणा 18 अप्रैल को हुई थी, जिसके बाद सदस्यता अभियान शुरू किया गया। ऑनलाइन मोड पर एप के जरिए कराई गई मेंबरशिप में हर नए सदस्य को 50 रुपए सदस्यता शुल्क भी अदा करना था। 20 जून से 19 जुलाई तक चलाए गए सदस्यता अभियान में 15,37,527 युवाओं ने सदस्यता फॉर्म भरे। इनमें से 63,153 युवाओं ने सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया। सदस्यता शुल्क के साथ 14 लाख 74 हजार 374 युवाओं ने मेंबरशिप के लिए फॉर्म भरे।

Dakhal News

Dakhal News 6 November 2025


bhopal, state government , Mohan Dr. Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास तथा कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। योजनाओं और कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य शासन विभिन्न सुझावों के प्रति संवेदनशील और नवाचारों के लिए तत्पर है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को अपने निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण के लिए गठित केन्द्रीय संसदीय समिति के सदस्यों पर चर्चा कर रहे थे। दरअसल, केन्द्रीय संसदीय समिति के सदस्य गुरुवार को मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंची थी।   संसद की अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि समिति अनुसूचित जाति जनजातियों के प्रतिनिधित्व की स्थिति के अध्ययन के लिए 03 नवंबर से 07 नवंबर तक मध्य प्रदेश और गोवा राज्य के भ्रमण पर है। बुधवार को यह समिति भोपाल पहुंची थी और शाम को राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श किया।   कुलस्ते ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय समिति द्वारा मैदानी स्तर पर समीक्षा की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों के सेवा में प्रतिनिधित्व और उनके लिए संचालित कल्याणकारी गतिविधियों की प्रगति का भी आंकलन किया जा रहा है। योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में समिति ने स्थानीय समुदायों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया है। समिति द्वारा तैयार की जा रही यह रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की जाएगी।   मुख्यमंत्री निवास पहुंची केन्द्रीय संसदीय समिति में राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार, ममता ठाकुर, सुमिता वाल्मिकी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, फूलो देवी नेताम, रवांगारा नार्जरी, लोकसभा सांसद हरीश मीना, अरूण कुमार, प्रोतिमा मंडल, जगन्नाथ सरकार, गोविंद करजोल, डी. प्रसाद राव और विष्णु दयाल राम शामिल रहे।

Dakhal News

Dakhal News 6 November 2025


bhopal,   150th anniversary , State Minister Lodhi

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर को मध्य प्रदेश में एक अविस्मरणीय 'जन-उत्सव' के रूप में मनाया जाएगा। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह गौरवशाली आयोजन 7 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 7 नवंबर 2026 तक, पूरे एक वर्ष तक चलेगा। यह समारोह, भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप, राष्ट्रगीत के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी ओजस्वी भूमिका और हमारी सांस्कृतिक विरासत में इसके अमूल्य महत्व को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।राज्यमंत्री लोधी ने इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "'वंदे मातरम' केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय चेतना का वह जीवंत स्फुरण है जिसने करोड़ों भारतवासियों के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाई। यह हमारे अमर बलिदानियों का जयघोष था। इस ऐतिहासिक वर्षगांठ को मनाने का निर्णय हमारी नई पीढ़ी को उस त्याग और राष्ट्र-प्रेम की भावना से सीधे जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। मध्य प्रदेश इस राष्ट्रीय आयोजन को एक जन-अभियान का स्वरूप देगा। राज्यमंत्री लोधी ने बताया कि वर्ष भर चलने वाले इन समारोहों को चार मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है, जिससे राष्ट्र-प्रेम की भावना सतत प्रवहमान रहे।प्रथम चरण: 7 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक।द्वितीय चरण: 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस सप्ताह)।तृतीय चरण: 7 अगस्त से 15 अगस्त 2026 ('हर घर तिरंगा अभियान' के साथ)।चतुर्थ चरण: 1 नवंबर से 7 नवंबर 2026 (समापन सप्ताह)।राज्यमंत्री लोधी ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह 7 नवंबर 2025 को प्रातः 09:30 बजे भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसी समय, प्रातः 9:30 बजे, प्रदेश के सभी जिला, तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर "वंदे मातरम" का संपूर्ण गायन एक साथ, एक स्वर में किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने-सुनने की व्यवस्था प्रदेश के सभी आयोजन स्थलों पर सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय, अर्द्ध-शासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में 7 नवंबर को वंदे मातरम का भव्य गायन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। इस राष्ट्रगीत गायन को और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए पुलिस बैंड, स्कूल-कॉलेजों के बैंड एवं अन्य स्थानीय बैंड दलों की सहभागिता भी होगी।राज्यमंत्री लोधी ने बताया कि यह आयोजन केवल शासकीय न होकर, 'जन-जन का आयोजन' बनेगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, शिक्षक और सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल होंगे।राज्य मंत्री लोधी ने कार्यक्रमों की श्रंखला के संबंध में बताया कि 8 नवंबर 2025: प्रातः 10 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश की सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों में 'वंदे मातरम' का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। 10 नवंबर 2025 प्रातः 10 बजे नगरीय विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद) में वंदे मातरम का गायन किया जाएगा। संस्कृति मंत्री ने निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के समन्वय से, प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों द्वारा चयनित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी 'वंदे मातरम' राष्ट्रगीत का गायन सुनिश्चित किया जाए, जिससे पर्यटकों में भी राष्ट्रीय गौरव का संचार हो।"सभी स्वदेशी अपनाएँ" का लिया जाएगा सामूहिक संकल्पराज्यमंत्री लोधी ने बताया कि इन सभी आयोजनों का एक महत्वपूर्ण और सार्थक भाग "सभी स्वदेशी अपनाएं" का सामूहिक संकल्प। यह संकल्प राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रतीकात्मक और ठोस कदम होगा।

Dakhal News

Dakhal News 6 November 2025


bhopal, Guru Nanak Dev ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी सामाजिक एकता, सद्भावना और सेवा भाव की मिसाल थे। उन्होंने मानवता की सेवा और सबके प्रति समानता का भाव रखने का जो संदेश दिया है, वह आज भी सर्व समाज के लिए प्रकाशपुंज है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी का जीवन सत्य, करुणा और परोपकार का प्रतीक है। उनका जीवन संदेश समय की सीमाओं से भी परे है और मानवता की सेवा के लिए हमेशा प्रेरणा-स्रोत रहेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को गुर नानक जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। शबद कीर्तन (गुरुवाणी) का श्रवण किया और सभी देशवासियों को गुरुपरब की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने वाहेगुरु जी से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं सबके कल्याण की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाजजनों की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि म.प्र. सरकार गुरु तेग बहादुर जी का 350वां जयंती वर्ष और शहीदी दिवस समाज की मंशा अनुसार धूमधाम से मनायेगी। मध्यप्रदेश सरकार सत्य के मार्ग पर चलने वाले गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान लिए हर जरूरी प्रयास करेगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुरू नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू नानक देव जी साक्षात ईश्वर समान थे, उन्होंने संसार को मानवता, सेवा और कीर्तन की शिक्षा और सिख धर्म की स्थापना की। उन्होंने भारत में पदयात्रा तो की ही, यहां से बाहर निकलकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अरब तक सिख धर्म का प्रकाश पहुंचाया। उस दौर में अरब में गुरू नानक देव जी का जो भाव था, वो बाबर के सामने भी रहा। हम सभी ओंमकार रूपी ध्वनि से सचेतन रहें। जातिगत भेदभाव को दूर करते हुए एक संगत में रहें। समाज में दूरियों को मिटाने के लिए किसी भी दिखावे की जरूरत नहीं है। मनुष्य, मनुष्य के काम आए और अन्याय के खिलाफ लड़ें। अफगानी, मुगल और अंग्रेजों के सामने गुरूजी के मार्ग पर चलते हुए हमारे वीरों ने अपना बलिदान तक कर दिया। उन्होंने कहा कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर प्रकाश पर्व अद्भुत है। गुरू नानक देव जी द्वारा सेवा और देश भक्ति के लिए दिया संदेश सभी के लिए प्रेरित करेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु नानक देव जी की अमरवाणी हमें सिखाती है कि सच्चे अर्थों में धर्म वही है जो सबके हित में हो। हमारी सरकार भी गुरुनानक जी की उसी नेक भावना के अनुरूप जनकल्याण और सबके समुत्थान की राह पर अग्रसर है। गुरु नानक देव जी कहते थे - एक नूर से सब जग उपज्या, कौन भले, कौन मंद? एक ही साजे सब सुरतें, एक ही ज्योति अखंड। अर्थात् ईश्वर एक है, उसी का प्रकाश हर जीव में है। जब हम सबमें उसी एक नूर को देखते हैं, तब भेदभाव मिट जाता है और सच्चा प्रेम प्रकट होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुद्वारा परिसर में आयोजित विशेष दीवान सभा में सिक्ख श्रद्धालुओं के साथ शबद कीर्तन में शामिल हुए और श्री सतनाम वाहेगुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने मनुष्य को जीवन का जो मार्ग दिखाया है, वह केवल उपदेश नहीं, एक सम्पूर्ण जीवन दर्शन है। उनका मानना था कि ईश्वर के नाम जप से आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति मिलती है, तेज बढ़ता है। उन्होंने हमें ईमानदारी से जीवन यापन करना, मेहनत से काम करना और मिल-बांटकर खाना सिखाया। गुरु नानक देव जी ने लंगर की परंपरा शुरू की, जो सामाजिक समरता और भाईचारे का संदेश देता है। लंगर में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। गुरु नानक देव का जीवन सिख समुदाय के साथ हर भारतीय के लिए प्रेरणा पुंज हैं। उनके संदेशों में हमेशा विश्व को समता, सद्भावना, सदाचार और बंधुत्व पर जोर दिया है। आज के समय में गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। "गुरुग्रंथ साहिब" के रूप के हमारे पास जो गुरुजी की अमृतवाणी है, उसकी महिमा ही अपार है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वाहे गुरु जी की कृपा से हम सभी हमेशा सद्मार्ग पर चलें, सद्भावना, करुणा, प्रेम हमारे आचार-विचारों में रहे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए हमारी सरकार सेवा को समर्पित है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक सम्मान, सुविधा और अवसर से जुड़ सके। हम सबको एक समान मानते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं हर घर तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। समाज के आखिरी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इस संकल्प की सिद्धि के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम सेवा, समानता और संवेदनशीलता के साथ प्रदेश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा रहे हैं।इस अवसर पर विधायक भगवान दास सबनानी, रविन्द्र यति, राहुल कोठारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजिन्दर सिंह, पी.एस. बिन्द्रा, ग्रंथी, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में सिक्ख समाज के सेवादार एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। शबद कीर्तन में संगतकारों ने प्रदेश की उन्नति और समाज में भाईचारे की भावना के विस्तार की प्रार्थना की। इससे पहले सिक्ख श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गुरुद्वारे में आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया और उन्हें सरोपा भेंटकर सम्मानित किया।

Dakhal News

Dakhal News 5 November 2025


bhopal, Adopt a positive approach,Minister Dr. Shah

भोपाल । मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा राज्य सरकार जनजातीय बंधुओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वन अधिकार संबंधी दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने को कहा। मंत्री डॉ. शाह मंगलवार को मंत्रालय में वन अधिकार अधिनियम एवं पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स की उप समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वन ग्रामों में वन अधिकारों की मान्यता एवं वन ग्रामों के राजस्व गांव में परिवर्तन की संशोधित प्रक्रिया पर चर्चा हुई। टास्क फोर्स के सदस्यों के झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर और दमोह जिलों के भ्रमण के बाद की भी अनुशंसाओं पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि ग्राम स्तरीय वन अधिकार समितियों को विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा। वन अधिकार पत्र धारकों के दावों के लिए सैटलाइट इमेजरी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराए जाने की ताजा स्थिति एवं संपूर्ण डिजिटाइजेशन प्रक्रिया पर भी समिति ने विचार किया। सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन के ग्रामवार लंबित दावों की समीक्षा की गई। इसके अलावा उपखंड एवं ग्राम स्तरीय वन अधिकार समितियों के प्रशिक्षण कैलेंडर पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास दीपाली रस्तोगी एवं प्रमुख सचिव जनजाति कार्य गुलशन बामरा एवं टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 5 November 2025


bhopal,   Chief Minister revoked, electricity to farmers

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अन्नदाता (किसानों) का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। किसानों को हर हाल में 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने किसानों को बिजली देने से रोकने वाला विवादित सर्क्युलर जारी करने वाले मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चीफ इंजीनियर एके जैन को हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को मप्र विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह की जयंती में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस सर्क्यूलर को लेकर जनसामान्य में गलतफहमी पैदा हुई है, उस विवादित सर्क्यूलर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही विवादित सर्क्यूलर मामले से जुड़े संबंधित चीफ इंजीनियर को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में संवेदनशील और किसान हितैषी सरकार काबिज है। किसानों के समग्र उत्थान के लिए हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति से संबंधित विवादित सर्क्यूलर को रद्द कर दिया गया है और इसे जारी करने वाले संबंधित अधिकारी पर भी विधि अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि गत 3 नवंबर को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चीफ इंजीनियर जैन ने आदेश जारी कर कहा था कि किसानों को एक दिन में 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी तो ऑपरेटर की सैलरी कटेगी। इस आदेश की कॉपी भोपाल और ग्वालियर के साथ सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया के महाप्रबंधकों को भेजी गई थी। बिजली कंपनी के आदेश में लिखा है, यदि किसी कृषि फीडर पर 10 घंटे से अधिक बिजली दी जाती है तो इसे नियम के खिलाफ माना जाएगा। संबंधित ऑपरेटर की एक दिन की सैलरी काटी जाएगी। यदि कंट्रोल रूम द्वारा किसी कृषि फीडर पर 2 दिन लगातार 10 घंटे से अधिक बिजली दी जाती है तो संबंधित जूनियर इंजीनियर का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। लगातार 5 दिन तक ऐसा होने पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की 1 दिन की सैलरी काटी जाएगी। यदि सात दिन तक प्रतिदिन 10 घंटे से अधिक आपूर्ति पाई जाती है, तो उपमहाप्रबंधक या महाप्रबंधक का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इस मुद्दे ने तूल पकड़ा और किसान आंदोलित होने लगे तो मुख्यमंत्री ने स्वयं संज्ञान लेते हुए उक्त आदेश को निरस्त कर दिया है।  

Dakhal News

Dakhal News 5 November 2025


bhopal,  state government , Dr. Yadav

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समाधान योजना से प्रदेश के 90 लाख से अधिक नागरिकों को लाभ होगा। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए राहत का द्वार खोल रही है, जो किसी कारणवश समय पर अपने बिजली बिल नहीं भर पाए। इस योजना में तीन माह या उससे अधिक समय से बिल बकाया रखने वाले घरेलू, गैर घरेलू ,कृषि तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत तक सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी। योजना से बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने के साथ ही राज्य की बिजली व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। इस कदम से जनता का भरोसा और शासन की पारदर्शिता एक साथ बढ़ेगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्‍होंने रिमोट का बटन दबाकर समाधान योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पॉवर मैनेजमेंट कंपनी का नया भवन, कंपनियों के प्रबंधन और कार्य क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। नए भवन से ऊर्जा प्रबंधन और जन सामान्य से बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान योजना के शुभारंभ और एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की ऑल राउंडर महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर दें संवेदनशीलता का परिचयमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "समाधान योजना' 2025-26" से प्रदेश के 90 लाख उपभोक्ताओं का 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक बिजली बिल सरचार्ज माफ किया जा रहा है। समाधान योजना में 3 माह तक का सरचार्ज रखने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा। ऊर्जा विभाग के सोमवार को लोकार्पित भव्य भवन से विभाग में कार्यरत तीनों कंपनियों के संचालन के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह नया भवन ऊर्जा प्रबंधन, तकनीकी नवाचार और जनसेवा का केन्द्र बनेगा। किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। आशा है विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों से सतत् संवाद और आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण से अपनी संवेदनशीलता का परिचय देंगे।वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत ऊर्जा खपत नवकरणीय स्त्रोतों से पूर्ण करने का है हमारा लक्ष्यमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार "सबके लिए रोशनी-सबके लिए प्रगति'' का ध्येय लेकर प्रदेश में गतिविधियां संचालित कर रही है। खेत हो या कारखाने, शहर हो या गांव हर घर में रोशनी इसका प्रमाण है। ऊर्जा विभाग से वर्ष 2024-25 में लगभग 35 लाख से अधिक किसानों को 18 हजार करोड़ रूपए से अधिक की बिजली सब्सिडी दी गई। राज्य सरकार ने विभिन्न नीतिगत निर्णयों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और सतत् विकास को प्राथमिकता दी। इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी, रिन्यूबल एनर्जी पॉलिसी 2025 और पंप हाइड्रो पॉलिसी-2025 के अंतर्गत औद्योगिक निवेश के लिए कई आकर्षक प्रोत्साहन दिए गए हैं। राज्य में 62 गीगावाट सौर, 11 गीगावाट पवन, 4 गीगावाट बॉयोमास और 820 मेगावाट लघु जल विद्युत की क्षमता है। हमारा लक्ष्य 2030 तक 50 प्रतिशत ऊर्जा खपत नवकरणीय स्त्रोतों से पूर्ण करने का है। मुरैना में विकसित हो रही प्रदेश की पहली सोलर प्लस स्टोरेज परियोजना में 2.70 रूपये प्रति यूनिट बिजली अब तक की सबसे कम टैरिफ दर पर प्राप्त हुई है। यह अपने-आप में रिकार्ड है।समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक बिजली पहुंचाना है हमारा लक्ष्य : ऊर्जा मंत्री तोमरऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सभी स्तर पर ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। हम अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की सुविधा को देखते हुए कार्य कर रहे हैं। आज आरंभ हुई समाधान योजना सुशासन और संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्तावों को डॉ. यादव ने सहजता से स्वीकार किया। कार्यक्रम में समाधान योजना पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।समाधान योजना 2025-26 : एक नजर मेंसमाधान योजना 2025-26 का उद्देश्य 3 माह से अधिक अवधि के उपभोक्ताओं को बकाया विलंबित भुगतान के सरचार्ज पर छूट प्रदान करना है। यह योजना "जल्दी आएं, एकमुश्त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाएं'' के सिद्धांत पर आधारित है। इस योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ होगा जबकि द्वितीय चरण के दौरान छूट का प्रतिशत क्रमशः कम होता जाएगा।समाधान योजना दो चरणों में चलेगी। प्रथम चरण 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक होगा, जिसमें 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। इसी तरह द्वितीय और अंतिम चरण में यह योजना एक जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। इसमें 50 से 90 फ़ीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। प्रथम चरण में एकमुश्त राशि जमा कराने पर अधिकतम लाभ होगा। समाधान योजना 2025-26 का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनियों यथा म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल हेतु portal.mpcz.in, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर हेतु www.mpez.co.in एवं म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर हेतु www.mpwz.co.in पर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के दौरान अलग-अलग उपभोक्ता श्रेणी के लिए पंजीयन राशि निर्धारित की गई है।घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं। विस्तृत विवरण तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है। साथ ही विद्युत वितरण केंद्र में पहुंचकर भी योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।योजनांतर्गत छूट प्राप्त करने की प्रक्रियायोजना के अंतर्गत उपभोक्ता के पास बकाया राशि का एकमुश्त अथवा किश्तों में भुगतान करने का विकल्प रहेगा। किश्तों में भुगतान करने हेतु उपभोक्ता को पंजीकरण कराना होगा। बकाया विलम्बित भुगतान अधिभार (संचयी) की छूट का लाभ पाने हेतु एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को छूट की राशि को घटाते हुए पूर्ण भुगतान करना होगा। किश्तों में भुगतान करने का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ता द्वारा निर्धारित पंजीकरण राशि जमा कर, पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण हेतु उपभोक्ता को वितरण केन्द्र/अनुविभागीय कार्यालय में संपर्क कर, छूट तथा किश्तों की राशि का निर्धारण कराना होगा। पंजीकरण कराते समय उपभोक्ता को संपर्क हेतु मोबाईल नम्बर देना होगा, जिससे भविष्य में आवश्यकता होने पर उपभोक्ता से सम्पर्क किया जा सके। पंजीकरण के बाद उपभोक्ता द्वारा शेष बकाया धनराशि का एकमुश्त अथवा किश्तों में भुगतान विद्युत वितरण कंपनियों के प्रचलित भुगतान माध्यमों से किया जा सकेगा।योजना में शामिल होने के बाद डिफाल्टर होने पर लाभ से होंगे वंचितकिश्तों में भुगतान करने के लिये पंजीकृत उपभोक्ता द्वारा प्रथम बार यदि किसी भी किश्त का निर्धारित नियत तिथि तक भुगतान नहीं किया जाता है, तो उसे विलम्बित हुई किश्त की राशि के साथ, उसी राशि पर विलम्बित अधिभार का भुगतान, आगामी किश्त की तिथि के पूर्व करना होगा। यदि किसी उपभोक्ता द्वारा 2 किश्तों का भुगतान, दूसरी किश्त की निर्धारित नियत तिथि तक नही किया जाता है, तो ऐसे उपभोक्ता को डिफाल्टर माना जायेगा। डिफाल्टर होने पर योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। बकाया विलम्बित भुगतान अधिभार में दी गयी छूट व डिफाल्टर होने तक की अवधि तक का अतिरिक्त विलम्बित भुगतान अधिभार यदि देय हो तो विद्युत बिल में जोड़ दिया जायेगा, जो उपभोक्ता को भुगतान करना होगा। ऐसे उपभोक्ता का कनेक्शन विच्छेदित कर नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जावेगी।किश्तों के भुगतान हेतु नियत तिथिपंजीकरण कराने के बाद प्रथम किश्त का भुगतान, आगामी विद्युत बिल की नियत तिथि तक सुनिश्चित करना होगा। कृषि उपभोक्ताओं द्वारा किश्तों के भुगतान के लिये नियत तिथि, प्रत्येक माह की अन्तिम कार्यालयीन दिवस रहेगी। प्रथम किश्त का भुगतान करने के पश्चात, उपभोक्ता को शेष किश्तों का भुगतान उनके आगामी मासिक बिजली बिलों की नियत तिथि तक ही सुनिश्चित करना होगा। विद्युत बिल में बकाया राशि होने के कारण, उपभोक्ता द्वारा किये गये किश्तों के अग्रिम भुगतान पर किसी प्रकार की अग्रिम भुगतान छूट देय नहीं होगी।योजना के अन्य नियम व शर्तेउपभोक्ता की जानकारी के लिए पंजीकरण रसीद के साथ सम्भावित छूट की धनराशि एवं किश्तों/बकाया धनराशि का एकमुश्त भुगतान करने के लिए नियत तिथियों की तालिका प्रदर्शित की जायेगी। शेष बकाया विद्युत बिल का पूर्ण भुगतान होने पर आगामी देयक में उपभोक्ता को विलंबित अधिभार में दी गई छूट को दर्शाया जायेगा। यदि किसी उपभोक्ता के देयकों में ऑडिट रिकवरी अथवा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत बिल की गयी राशि जुड़ी हुई हो तो, इस राशि का पूर्ण भुगतान करने के बाद ही शेष बकाया राशि पर योजना का लाभ लेने हेतु उपभोक्ता पात्र होगा। ऐसे उपभोक्ता भी योजना के पात्र होंगे, जिनके विरूद्ध ड्युस रिकवरी एक्ट (डीआरए) के अन्तर्गत आर.आर.सी. जारी की जा चुकी है। ऐसे प्रकरणों में नियमानुसार देय चार्जेस का भी भुगतान करना अनिवार्य होगा।  

Dakhal News

Dakhal News 3 November 2025


bhopal,  six-lane flyover ,groundbreaking ceremony

भोपाल । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल को विश्वस्तरीय राजधानी” बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप और हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में सोमवार को सुखीसेवनिया चौराहे पर 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिक्सलेन फ्लाइओवर का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह फ्लाइओवर भोपाल शहर के बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए एक अत्यंत आवश्यक और बहुप्रतीक्षित परियोजना है। सुखीसेवनिया चौराहा भोपाल से विदिशा और बायपास मार्ग को जोड़ने वाला अत्यंत व्यस्त जंक्शन है, जहाँ प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटनाओं को देखते हुए यहाँ फ्लाइओवर निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) द्वारा लगभग 700 मीटर लंबे इस सिक्सलेन फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा, जिसके दोनों ओर एक-एक किलोमीटर की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना से भोपाल से विदिशा, बायपास और आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन आने-जाने वाले नागरिकों को भारी राहत मिलेगी। भोपाल को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के संकल्प को पूरा करेंगेः चैतन्य कश्यप भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल को विश्वस्तरीय महानगर के रूप में विकसित करने का जो संकल्प लिया है, वह अब धरातल पर उतर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विज़न है कि भोपाल न केवल प्रशासनिक राजधानी के रूप में बल्कि आधुनिक शहरी ढांचे, उत्कृष्ट सड़क नेटवर्क और नागरिक सुविधाओं के मामले में देश के शीर्ष शहरों में शामिल हो। काश्यप ने विधायक रामेश्वर शर्मा की सक्रियता, संवेदनशीलता और क्षेत्र के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “हुजूर विधानसभा में जितनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, वह निश्चित ही एक आदर्श उदाहरण है। आने वाले समय में भोपाल का हर कोना विकास की नई परिभाषा लिखेगा।” विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “सुखीसेवनिया चौराहा बायपास और भोपाल-विदिशा मार्ग का संगम बिंदु है। यहाँ हर दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनती थी, इसलिए यहाँ फ्लाइओवर बनना बेहद जरूरी था। इस फ्लाइओवर की माँग किसी ने मुझसे नहीं की, परंतु मैं आपका नेता नहीं बल्कि बेटा हूँ। आपके कष्ट मेरे अपने हैं। इसलिए मैंने स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह कर इस फ्लाइओवर की स्वीकृति दिलाई।” शर्मा ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जब जनता के सुख-दुख को अपना मानकर कार्य किया जाए तो विकास की गति स्वतः तेज़ हो जाती है।” विधायक श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया और साथ ही गरीबों के घर की चिंता भी की। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाखों जरूरतमंदों को पक्की छत दी गई। करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन दिया गया। भारत ने आज दुनिया में अपनी ताक़त और पहचान स्थापित की है—चाहे वह स्वदेशी जागरण हो, आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख हो या विश्व राजनीति में भारत की भूमिका।” उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है और जनता का भरोसा सरकार पर पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। विधायक शर्मा ने बताया कि सुखीसेवनिया में बनने वाला यह फ्लाइओवर मूल रूप से फोर लेन प्रस्तावित था, किंतु उन्होंने भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इसे सिक्सलेन बनाया जाए ताकि आने वाले वर्षों के यातायात दबाव को संभाला जा सके। इसी प्रकार भोपाल-इंदौर मार्ग पर खजूरी स्थित फ्लाइओवर को भी सिक्स लेन में निर्मित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरदृष्टि के कारण अब दोनों ही फ्लाइओवर सिक्सलेन स्वरूप में बनाए जाएंगे,जिससे राजधानी क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। विधायक शर्मा ने आगे कहा कि बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए भोपाल बायपास को भी सिक्स लेन में विस्तारित करने की योजना पर कार्य चल रहा है और उसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बायपास सिक्सलेन होने से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार होगा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को भी नई गति मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमुदाय ने विधायक और मंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विकास की इस नई सौगात को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा।    

Dakhal News

Dakhal News 3 November 2025


bhopal, Umang Singhar, targeted the government

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए..... धान और गेहूं की खरीदी तत्काल शुरू करने की मांग की है.....उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि.....अब राज्य में धान और गेहूं की खरीदी नहीं की जाएगी .....क्योंकि उसके पास पैसे नहीं है..... और प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है.....सिंघार ने सवाल उठाया कि जब किसानों की मेहनत का मौसम आता है.....तो सरकार जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पाले में डाल देती है.....जबकि मध्यप्रदेश में  किसानों ने ही भाजपा को सत्ता में लाया है.....उन्होंने याद दिलाया कि चुनावों में भाजपा ने वादा किया था कि..... 27 सो  प्रति क्विंटल गेहूं और 31 सो प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा..... लेकिन दो साल बीतने के बाद भी किसानों को उनका हक नहीं मिला है ..... सिंघार ने कहा कि बड़े-बड़े कार्यक्रमों और प्रचार अभियानों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं.....तब सरकार को कर्ज की याद नहीं आती.....लेकिन जैसे ही  किसानों की खरीदी का वक्त आता है.....तब सरकार कर्ज का बहाना बनती है.....उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने हेलीकॉप्टर और विमानों में तो कर्ज नजर नहीं आता.....लेकिन किसानों की मदद के समय अचानक आर्थिक संकट दिखाई देने लगता है.....सिंघार ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता लगातार परेशान है .....और उसका धैर्य जवाब दे रहा है.....उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि किसानों के दुख-दर्द को समझें.....और धान और गेहूं की खरीदी तत्काल शुरू करें और अपने वादों पर अमल करें.....क्योंकि यही किसानों के प्रति सच्ची संवेदनशीलता होगी.....

Dakhal News

Dakhal News 3 November 2025


surajpur, Three-day state festival, begins in Surajpur

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज रविवार को सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।   मंत्री राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ केवल धान का कटोरा नहीं, बल्कि संस्कृति का खजाना है। यहां के लोकगीतों में जीवन की धड़कन है, लोकनृत्य में आत्मा की अभिव्यक्ति है और परंपराओं में पीढ़ियों का अनुभव समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पोषण और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।   राज्योत्सव के मंच से स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गायिका स्तुति जायसवाल ने अपनी मधुर आवाज से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और विकास यात्रा का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और युवाओं को अवसर देने में राज्य सरकार की पहल सराहनीय है।   कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि राज्योत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की योजनाएं हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही हैं।   कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित रहे। राज्योत्सव का यह तीन दिवसीय आयोजन सूरजपुर की सांस्कृतिक पहचान और लोक जीवन की विविधता का उत्सव बन गया।  

Dakhal News

Dakhal News 2 November 2025


bhopal, Omkareshwar Sanctuary , Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के दौरान ओंकारेश्वर अभयारण्य की घोषणा की। यह अभयारण्य राज्य का 27वां अभयारण्य होगा, जो खंडवा और देवास जिलों को मिलाकर बनाया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 611.753 वर्ग किलोमीटर होगा, जिसमें खण्डवा जिले का 343.274 वर्ग किलोमीटर एवं देवास जिले का 268.479 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र शामिल होगा। डूब क्षेत्र को अभयारण्य से बाहर रखा गया है, जिससे स्थानीय मछुआरों और ग्रामीणों की आजीविका प्रभावित न हो।जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओंकारेश्वर अभयारण्य में बाघों की भी उपस्थिति रहेगी। इस क्षेत्र में पहले से ही तेंदुए, भालू, सांभर, हाइना, चीतल और कई प्रकार के जीव मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश की प्राकृतिक संपदा को संरक्षित करना और पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।असम से आएंगे जंगली भैंसे और गैंडेओंकारेश्वर अभयारण्य में असम से जंगली भैंसे और गैंडे लाने की योजना पर भी काम चल रहा है। मध्य प्रदेश जैव-विविधता के क्षेत्र में अग्रणी है। प्रदेश में “चीतों का सफल पुनर्स्थापन हो चुका है, अब नौरादेही अभयारण्य में नामीबिया से आए चीते छोड़े जाएंगे''।ओंकारेश्वर अभयारण्य का स्वरूपवन विभाग की कार्ययोजना के अनुसार सामान्य वनमंडल खंडवा के अंतर्गत पुनासा, मूंदी, चांदगढ़, बलडी परिक्षेत्र तथा देवास वनमंडल के सतवास, कांटाफोड़, पुंजापुरा और उदयनगर परिक्षेत्र शामिल होंगे। इसमें कोई भी राजस्व ग्राम एवं वनग्राम शामिल नहीं है।अभयारण्य में 52 टापूअभयारण्य में 52 छोटे-बड़े टापू हैं। मूंदी रेंज में 31 और चांदगढ़ रेंज में 21 टापू शामिल होंगे। बोरियामाल और जलचौकी धारीकोटला को ईको-टूरिज्म केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।वन्यजीव और वनस्पतियहां की प्रमुख वनस्पतियों में सागौन, सालई और धावड़ा शामिल हैं। मुख्य मांसाहारी जीवों में बाघ, तेंदुआ, रीछ, सियार और लकड़बग्घा हैं। शाकाहारी जीवों में मोर, चीतल, सांभर, चिंकारा, भेड़की, सेही, खरगोश और बंदर मौजूद हैं।ईको-पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार, समृद्ध होंगे ग्रामीण क्षेत्रओंकारेश्वर अभयारण्य में पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन और ग्रामीण विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। यहां होटल और रिसोर्ट की स्थापना, पशुधन एवं कुक्कुट फार्मों का विकास, लघु वनोपज का संग्रहण, सड़कों का चौड़ीकरण, पहाड़ी ढालों और नदी तटों का संरक्षण, रात्रिकालीन यातायात प्रबंधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी गतिविधियां की जाएंगी। अभयारण्य में पारिस्थितिक पर्यटन (ईको-टूरिज्म) को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। इन पहलों से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार होगा। पर्यटकों के आगमन से स्थानीय लोगों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ेगा, जिससे पारंपरिक जीवनशैली, खानपान और धार्मिक मान्यताओं के प्रसार के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी विस्तार होगा। ओंकारेश्वर क्षेत्र अब न केवल जैव विविधता का केंद्र बनेगा, बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर ग्रामीण पर्यटन का भी नया मॉडल प्रस्तुत करेगा।अभयारण्य क्षेत्र में पर्यटन और रोजगारओंकारेश्वर अभयारण्य की स्थापना से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा बल्कि आसपास के 20 गांवों में पर्यटन आधारित रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इनमें अंधारवाडी, चिकटीखाल, सिरकिया, भेटखेडा, पुनासा और नर्मदानगर जैसे गांव शामिल हैं।ईको-टूरिज्म, होटल-रिसोर्ट की स्थापना, लघु वनोपज का संग्रहण, पशुधन फार्म और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी गतिविधियां स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेंगी और पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नया जीवन मिलेगा।

Dakhal News

Dakhal News 2 November 2025


bhopal, Madhya Pradesh , Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘मध्यप्रदेश@2047: विजन डॉक्युमेंट राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और नागरिक जीवन की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर तक पहुँचाने का रोडमैप है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि विज़न डॉक्युमेंट में वर्ष 2047 तक प्रदेश को 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले राज्य के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही प्रति व्यक्ति आय 22 लाख रुपये, औसत आयु 84 वर्ष और साक्षरता दर 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया गया है। कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के साथ संतुलित कर राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ के विज़न से प्रेरित यह दृष्टिपत्र, संपन्न, सुखद और सांस्कृतिक जड़ों को सहेजे मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने का आधार बनेगा।जनभागीदारी से तैयार ‘समृद्ध मध्यप्रदेश@2047’ दृष्टिपत्रजनसंपर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने रविवार को बताया कि यह विजन डॉक्युमेंट राज्य की अब तक की सबसे बड़ी जनभागीदारी प्रक्रिया के माध्यम से बनाया गया है। इसमें चार लाख से अधिक नागरिकों, किसानों, विद्यार्थियों, उद्योगपतियों, विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही है। राज्यभर में आयोजित जनसंवाद, निबंध प्रतियोगिताएँ, उद्योग जगत से परामर्श, शैक्षणिक सत्र और साइट इंस्पेक्शन से प्राप्त सुझावों को इसमें समाहित किया गया है। यह देश में अपनाई गई अनूठी प्रक्रिया है।मुख्य सचिव अनुराग जैन के अनुसार“यह दस्तावेज़ केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि नागरिकों की आकांक्षाओं और राज्य की सामूहिक दृष्टि का प्रतिबिंब है।चार मार्गदर्शक सिद्धांतों पर आधारित है विजन डॉक्युमेंट‘समृद्ध मध्यप्रदेश@2047’ विजन डॉक्युमेंट चार प्रमुख मार्गदर्शक सिद्धांतों पर केन्द्रित है1. आर्थिक विकास पर फोकस – राज्य की अर्थव्यवस्था को तीव्र गति से आगे बढ़ाने, रोजगार सृजन और प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने पर विशेष फोकस रखा गया है।2. क्षेत्रीय दृष्टिकोण और स्थानीय विशिष्टताओं का समावेश – प्रदेश के विविध भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग रणनीति बनाई गई है।3. विकसित भारत@2047 के राष्ट्रीय विज़न में योगदान पर ध्यान – मध्यप्रदेश को भारत की विकास यात्रा का प्रमुख भागीदार बनाना इस विजन डॉक्युमेंट का प्रमुख उद्देश्य है।4. सहभागी और समावेशी दृष्टि – यह दृष्टिपत्र नागरिकों, विशेषज्ञों, उद्योगों और प्रशासन के संयुक्त परामर्श से तैयार हुआ है, जिससे प्रत्येक हितधारक इस परिवर्तन यात्रा का भागीदार बने।इन चार सिद्धांतों ने इस दृष्टिपत्र को संतुलित, व्यापक और यथार्थवादी दिशा प्रदान की है, जिससे यह केवल एक योजना नहीं बल्कि राज्य के भविष्य का जीवंत संकल्प बन गया है।यह रोडमैप 6 प्रमुख पड़ाव अगली पीढ़ी कीकृषि और संबद्ध क्षेत्र, सतत औद्योगिक प्रगति, सेवा क्षेत्र का विस्तार, शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढाँचे का विकास, विश्वस्तरीय शिक्षा और कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं से विकसित मध्यप्रदेश का लक्ष्य हासिल करेगा।इनके साथ दो महत्वपूर्ण कारक कुशल शासन एवं नागरिक सेवा प्रदाय व्यवस्था’ और ‘नवाचार युक्त वित्तीय प्रबंधन एवं निवेश संवर्धन’ को भी विजन डॉक्युमेंट में शामिलकिया गया है।‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’: आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक कदमराज्य सरकार ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ घोषित किया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाना है। इसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार, स्टार्टअप प्रोत्साहन, कौशल प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।संस्कृति और परंपरा के साथ आधुनिकता का संगममुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि विकास का अर्थ केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक आत्मा और आध्यात्मिक पहचान को भी सशक्त करना है। “मध्यप्रदेश अपनी गौरवशाली विरासत, कला, संस्कृति और नर्मदा जैसी जीवनदायिनी परंपराओं के बल पर भारत के विकास में मार्गदर्शक भूमिका निभाएगा।”सामूहिक प्रयासों से होगा ‘समृद्ध मध्यप्रदेश’ का सपनामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिकों, युवाओं, उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे इस दृष्टिपत्र को एक जन आंदोलन के रूप में अपनाएँ। “यह विजन डॉक्युमेंट हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में पहला ठोस कदम है। सामूहिक प्रयासों से हम 2047 तक एक ऐसे मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे जो आत्मनिर्भर, समृद्ध और विश्व में अग्रणी होगा।”

Dakhal News

Dakhal News 2 November 2025


bhopal, Chief Minister ,Madhya Pradesh

भाेपाल । देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश आज (शनिवार काे) अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है। स्वाधीनता के बाद देश में चुनी हुई सरकार के गठन के बावजूद भौगोलिक अस्थिरता का माहौल था। कई प्रांत भाषा और भौगोलिक आधार पर अलग राज्य बनना चाहते थे। तब वर्ष 1956 में देश में 14 नए राज्यों का गठन हुआ। उन्हीं में से एक था मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।   मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...मध्यप्रदेश की यह 70 वर्षीय यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत् विकास की सुखद यात्रा रही है। यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्‍बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है। आइए, हम सब एकजुट होकर “विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश” के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। सामूहिक सहभागिता से अपनी मिट्टी को, अपनी मातृभूमि को, अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में सबसे आगे रखकर अग्रणी बनाने का यही सही अवसर है‌।  

Dakhal News

Dakhal News 1 November 2025


dewas, CM Dr. Mohan Yadav , MLA

कन्नौद के विधायक पंडित आशीष शर्मा की माताजी का निधन हो गया है.......जिनके अंतिम यात्रा में क्षेत्रवासियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे  .......और सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित  की.......  कन्नौद के खातेगांव विधायक  पंडित आशीष शर्मा की माताजी का निधन हो गया.......जिनकी अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल हेलीकॉप्टर से कन्नौद पहुँचे.......और पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.......साथ ही पूर्व मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित कई  वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.......पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं...... अंतिम यात्रा में क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए....... और नेमावर के नर्मदा तट पर अंतिम संस्कार के दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित किए....... प्रशांत महाराज जी, विद्या धाम गुप्तकाशी सहित कई संतों ने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया....... और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की.......रास्ते में कन्नौद से नेमावर तक लोग जगह-जगह पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते रहे.......

Dakhal News

Dakhal News 1 November 2025


bhopal, Chief Minister,AIIMS

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की माता जी का गुरुवार काे निधन हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार सुबह भोपाल एम्स पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा काे श्री चरणों में स्थान और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।रायसेन के सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की माता सुमित्रा देवी का निधन हो गया है। शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल एम्स पहुंचे। जहां उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी जी की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा देवी जी के निधन पर भोपाल AIIMS पहुँचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति!    

Dakhal News

Dakhal News 31 October 2025


bhopal, Governor Patel. officers and employees

भोपाल  । मध्‍य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों को एकता दिवस पर शपथ दिलाई। राज्यपाल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया और सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। एकता दिवस शपथ समारोह का आयोजन राजभवन के बैंक्वेट हॉल में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, अपर सचिव उमाशंकर भार्गव सहित राजभवन में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।राज्यपाल पटेल के नेतृत्व में राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली कि "मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।"  

Dakhal News

Dakhal News 31 October 2025


bhopal, Sardar Patel , Dr. Yadav

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट इच्छाशक्ति और अदम्य देश भक्ति ने आजादी के बाद बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए 562 रियासतों का विलय कराया। भारत को एक राष्ट्र में संगठित करने का उनका कार्य इतिहास की सबसे उल्लेखनीय प्रशासनिक उपलब्धियों में गिना जाता है। अपने विशिष्ट व्यक्तित्व में कठोरता और करुणा का अद्भुत संगम लिए वे जहाँ एक ओर राष्ट्रहित प्रथम के पक्ष पर सदैव अडिग थे, वहीं देश की जनता के प्रति वे गहरी संवेदना रखते थे। वे जनता की नब्‍ज समझते थे। सरदार पटेल ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि सच्चा नेतृत्व, स्पष्ट वक्तव्य, निर्णायक कार्यों, स्थिर बुद्धि, लौह संकल्प और शक्तिशाली निर्णयों से पहचाना जाता है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर "एक दौड़ देश की एकता और अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अवसर पर शौर्य स्मारक में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थितजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भारत माता एवं सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश भक्तिपूर्ण गीतों की धुनें प्रस्तुत की गईं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरदार पटेल मूलतः एक साधारण किसान परिवार से थे। उनके बड़े भाई विठ्ठल भाई पटेल थे। दोनों भाइयों ने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया। वल्लभभाई ने अपने भाई के कहने पर विदेश जाकर कानून की शिक्षा प्राप्त की। वे भारतीय राजनीति में एक मिसाल थे, उन्होंने किसानों के साथ हुए अन्याय को देख गांधी जी के आंदोलन में सक्रियता से भाग लेना आरंभ किया। बारडोली आंदोलन के बाद उन्हें “सरदार” की उपाधि मिली। फिर चाहे नमक आंदोलन हो या भारत छोड़ो आंदोलन, सरदार वल्लभभाई पटेल हर आंदोलन की रीढ़ बन गए। स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल का योगदान वास्तव में अद्वितीय था।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की आज़ादी के समय जब अंग्रेज़ों ने यह तय कर लिया कि अब उन्हें देश छोड़ना है, तो उन्होंने भारत को टुकड़ों में बाँटने का भयावह षड्यंत्र रचा। अंग्रेजों को यह ज्ञात था कि अगर भारत एकजुट रहा तो वह दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा। अत: अंग्रेजों ने भारत की 562 रियासतों को स्वतंत्र छोड़ने की योजना बनाई। इन रियासतों में हमारा भोपाल भी शामिल था। कई रियासतों के राजा-महाराजा अपनी सेना, संपत्ति और सत्ता के साथ स्वतंत्र राज्य बन सकते थे। हैदराबाद, जूनागढ़, भोपाल जैसी कई रियासतों ने भारत में शामिल होने से मना कर दिया था, कुछ रियासतें स्पष्टत: पाकिस्तान की ओर झुकाव दिखा रही थीं। राष्ट्र की एकजुटता पर संकट के समय सरदार पटेल ने अपनी बुद्धिमत्ता, नीति और कूटनीति से इन रियासतों के राजा-महाराजाओं से समन्वय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। परिणामस्वरूप भारत एक अखंड राष्ट्र बना।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सरदार पटेल ने देश के गृह मंत्री के रूप में भारत की एकजुटता को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के संचालन के लिए केन्द्रीय सेवाओं का गठन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सरदार पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद, उन्होंने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का बीड़ा भी उठाया। उन्होंने कहा कि “यह मंदिर समाज की भागीदारी से बनेगा; सरकार केवल सहयोग देगी।” मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। यह एक प्रकार से सरदार पटेल के आत्मबल, श्रद्धा और एकता की भावना को जीवंत करता है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरदार पटेल सदैव इस बात पर कायम रहे कि भारत अपनी समस्या स्वयं सुलझा सकता है। दुर्भाग्य से जम्मू-कश्मीर का मामला उस समय संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में ले जाया गया और सरदार पटेल ने तब भी चेतावनी दी थी कि यह गलती है। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी, सरदार पटेल की उसी नीति पर अडिग हैं। इसी का परिणाम है कि भारत किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं चाहता, अपने निर्णय स्वयं लेता है। यह वही भावना है जो सरदार पटेल के हृदय में थी, राष्ट्र अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करें और आत्मगौरव के साथ आगे बढ़े। केवड़िया में निर्मित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” आज विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है। यह केवल एक प्रतिमा नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सम्मान का प्रतीक है। हर भारतीय जब वहाँ जाता है, तो गर्व से भर उठता है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना ही लोकतंत्र की विशेषता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो कार्य किए, वे किसी दल के नहीं, पूरे राष्ट्र के थे। लोकतंत्र की यही सुंदरता है, कि हम दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का सम्मान करें। हम सब मिलकर सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करें, उनके योगदान को नमन करें। जब तक हम अपने महापुरुषों को याद रखेंगे, तब तक कोई भी शक्ति भारत को कमजोर नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को देश का गौरव और सम्मान सदैव बनाए रखने के लिए हरसंभव योगदान देने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम को संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, वरिष्ठ विधायक और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर भोपाल मालती राय, रविन्द्र यति सहित मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला और बड़ी संख्या में युवा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।  

Dakhal News

Dakhal News 31 October 2025


bhopal, Animal husbandry , State Minister Patel

भोपाल । मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार द्वारा नीति निर्माण में पशुधन सांख्यिकी आंकड़ों की आवश्यकता होती है। संपूर्ण देश में 'ई-लिस एप सॉफ्टवेयर' (eLISS App Software) के माध्यम से इन आंकड़ों को डिजिटलाईज किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्राप्त करें और पशुधन संबंधी आंकड़ों के डिजिटाइजेशन में इनका पूरा उपयोग करें। राज्य मंत्री पटेल गुरुवार को भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में सेंट्रल एवं बेस्टजोन के मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर और नगर हवेली, दमन एवं द्वीव तथा गोवा के राज्यों के नोडल एवं जिला नोडल अधिकारियों के लिए 'ई-लिस एप सॉफ्टवेयर' की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान 'देवी अहिल्या सभागार' भोपाल में शुभारंभ कर संबोधित रहे थे। भारत सरकार के सांख्यिकीय सलाहकार, पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग जगत हजारिका ने बताया कि ग्राम स्तर पर एकीकृत नमूना सर्वेक्षण के माध्यम से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का संकलन करने के बाद विश्व स्तर पर रिपोर्टिंग की जाती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्राची मिश्रा साहू द्वारा सॉफ्टवेयर के उपयोग के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वीसीआई नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा देश और प्रदेश की प्रगति में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के योगदान और इससे संबंधित आंकड़ों और उनके डिजिटाइजेशन के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यशाला में पशुपालन एवं डेयरी संचालक डॉ. पी. एस. पटेल, पशुपालन सांख्यिकी भारत सरकार के संचालक आर.पी.एस. राठौर, पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त संचालक डॉ. मनोज गौतम, भारत सरकार से सहायक संचालक बैधर स्वाइन, उप संचालक चैतराम मीणा, म.प्र. से एकीकृत नमूना सर्वेक्षण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. उमा कुमरे (परते) आदि उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 30 October 2025


new delhi, Farmers , Shivraj Chauhan

नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि किसान आजीविका के साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खेती बहुत जरूरी है। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे केवल उत्पादक न रहें बल्कि खेती के माध्यम से व्यापारी और उद्यमी भी बनें।   केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह गुरुवार को दिल्ली में "राष्ट्रीय एफपीओ समागम 2025" के शुभारंभ के मौके किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन में 24 राज्यों और 140 जिलों के 500 से अधिक प्रगतिशील किसान, एफपीओ, कार्यान्वयन एजेंसियां (आईए) और क्लस्टर-आधारित व्यावसायिक संगठन (सीबीबीओ) शामिल हुए। शिवराज चौहान ने किसानों, एफपीओ सदस्यों और सहभागी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की।   इस मौके पर उन्होंंने कहा कि कृषि मंत्री के नाते उनकी चिंता है कि किसानों को कड़ी मेहनत से उगाई गई उनकी फसल की अच्छी कीमत मिले, किसान दिन-रात अथक परिश्रम करके फसल उगाते हैं, कई बार उन्हें समुचित कीमत नहीं मिलती, वहीं उपभोक्ताओं को अधिक कीमत पर ये खरीदना पड़ता है, इस अंतर को कम करना होगा। शिवराज सिंह ने कहा कि हम सीड एक्ट भी जल्दी लाने वाले हैं, जिसमें प्रावधान होगा कि किसानों को अच्छी क्वॉलिटी के बीज मिले। शिवराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि नकली और घटिया बीज और पेस्टीसाइड के मामले में सरकार सख्त है, हम कड़ा कानून लाएंगे और हमारे किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।   केंद्रीय मंत्री ने एफपीओ से देश के छोटे किसानों के हित में गंभीरता से काम करने के साथ अपने सुझाव देने का भी अनुरोध किया और अच्छे सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। साथ ही, किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए सालभर के भीतर एफपीओ का टर्नओवर बढ़ाने तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने की अपील की। उन्होंने विश्वसनीयता और गुणवत्ता बढ़ाने की भी जरूरत बताई जिससे सदस्य किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।   कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी भी मौजूद थे। दिल्ली में हौज़खास स्थित एनसीडीसी एवं एनसीयूआई परिसर में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उत्कृष्ट किसान उत्पादक संगठनों, सीबीबीओ और कार्यान्वयन एजेंसियों को उनके किसान संगठन, व्यवसाय और डिजिटल उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया। विविध कृषि उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी एफपीओ समागम में 267 एफपीओ द्वारा अपने अनाज, तिलहन, दालें, फल, सब्जियां, जैविक, प्रसंस्कृत व पारंपरिक उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई हैं।   इस मौके पर विशेषज्ञों की मौजूदगी में इस वृहद कार्यक्रम में तिलहन उत्पादन, जल उपयोग दक्षता, प्राकृतिक खेती, कृषि अवसंरचना कोष, शहद उत्पादन, डिजिटल मार्केटिंग, एगमार्क प्रमाणन, बीज उत्पादन जैसे अनेक तकनीकी सत्रों और पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया है, जिनमें कृषि विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और किसान जुड़े हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उत्पादक, प्रदाता और भागीदार के रूप में और मजबूत करना है। यह आयोजन एफपीओ आंदोलन को नया मुकाम देने एवं कृषि क्षेत्र में समावेशी और नवाचारी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध हो रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 30 October 2025


bhopal, Madhya Pradesh , country

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर (सार्वजनिक-निजी सहभागिता) चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल की है। धार, पन्ना, कटनी और बैतूल में पीपीपी मोड पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। द्वितीय चरण में नौ जिलों क्रमश: टीकमगढ़, भिंड, मुरैना, खरगोन, अशोकनगर, गुना, बालाघाट, सीधी और शाजापुर में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की कार्यवाही जारी है। प्रदेश में रोगियों को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के उद्देश्य से टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडौरी में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित अतिरिक्त बिस्तरों के संचालन के लिए 810 नवीन पदों के नियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को टीकमगढ़ में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के लिए उनका आभार मानने के लिए मुख्यमंत्री निवास आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को गजमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह व गदा भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला तथा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल इस अवसर पर उपस्थित थे। टीकमगढ़ में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही जिला चिकित्सालय की क्षमता का भी हुआ उन्नयन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ की क्षमता बढ़ाते हुए 300 बिस्तर से 500 बिस्तर में उन्नयन तथा इनके संचालन के लिए 160 नवीन पदों के नियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। गत वर्ष टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में 16 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त 100 बिस्तरीय नवीन भवन का निर्माण किया गया है। टीकमगढ़ अस्पताल में अब विशेषज्ञ ओ.पी.डी, आपातकालीन सेवायें, परिवार कल्याण सेवाएं, लैब, रेडियोलॉजी, ट्रामा केयर, कीमोथैरेपी, डायलिसिस, गहन नवजात देखभाल इकाई आदि सुविधाओं के साथ प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, हाईरिस्क प्रेगनेंसी की पहचान और प्रबंधन, सुरक्षित प्रसव और परिवार कल्याण संबंधी परामर्श व सुविधा उपलब्ध होगी।    

Dakhal News

Dakhal News 30 October 2025


bhopal, Kamal Nath, targeted the state

भाेपाल । मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर से लोन लेने जा रही है। इस बार मोहन सरकार ने 5200 करोड़ रुपए का लोने लने जा रही है। इस तरह अब राज्य का कुल कर्ज का बोझ बढ़कर 4.64 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा है कि अब तो बजट से ज्यादा राज्य पर कर्ज हो गया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने प्रदेश में निवेश और राेजगार काे लेकर भी सरकार काे जमकर घेरा है।     कमलनाथ ने बुधवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा मध्य प्रदेश की सरकार की आमदनी और ख़र्च के बीच आमदनी अठन्नी और ख़र्चा रुपैया वाली स्थिति आ गई है। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से 5200 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया है। इसके बाद प्रदेश के ऊपर कुल कर्ज़ की राशि अब 4.60 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जबकि मध्य प्रदेश सरकार का बजट 4.21 लाख करोड़ रुपये है। उन्हाेंने कहा कि इस तरह मध्य प्रदेश के वित्तीय हालात ये हैं कि सरकार साल भर में जितनी आय प्राप्त करती है उससे ज़्यादा का कर्ज़ सरकार के पास हो गया है। ग़ौर से देखें तो सरकार के बजट और कर्ज़ के बीच क़रीब 40, हज़ार करोड़ रुपये का अंतर आ चुका है। कई बार तो कर्ज़ का ब्याज चुकाने के लिए भी प्रदेश सरकार को नया कर्ज़ लेना पड़ता है।   पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की इतनी ख़राब वित्तीय हालत होने के बावजूद भाजपा के नेता अपनी शानोशौकत पर सरकारी पैसा ख़र्च करने में ज़रा भी नहीं हिचक रहे। कर्ज़ में डूबे प्रदेश के बावजूद सरकार ने एक हवाई जहाज़ ख़रीदने का फ़ैसला किया है। मंत्रियों के बंग्लों की साज सज्जा पर ख़र्च किया जा रहा है और घोषणा करने वाली इवेंटबाज़ी पर भी जमकर पैसा लुटाया जा रहा है। कमलनाथ ने आगे कहा इतना भारी कर्ज़ लेने के बावजूद ना तो लाड़ली बहनों को वादे के मुताबिक़ 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह दिए जा रहे और न ही किसानों को गेहूं और धान का वह समर्थन मूल्य दिया जा रहा है जिसका वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव में किया था। बेरोजगारों के लिए नौकरी नहीं है और छात्रों की छात्रवृत्ति का पैसा भी सरकार के पास नहीं है। ज़ाहिर है कि भाजपा सरकार में वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह ग़ायब है और मन मर्ज़ी से जनता का पैसा फ़िज़ूलखर्ची में उड़ाया जा रहा है।     राेजगार और निवेश काे लेकर कसा तंज कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट कर प्रदेश में निवेश और राेजगार काे लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” के नाम पर पूरे साल बड़े-बड़े दावे किए। कहा गया कि हजारों करोड़ का निवेश आ रहा है और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। लेकिन जब साल का हिसाब सामने आया, तो सच्चाई बेहद चौंकाने वाली निकली।सरकार के मुताबिक, एक साल में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। लेकिन इनमें से सिर्फ लगभग 20% प्रस्तावों में ही कोई हलचल हुई। बाकी सारे प्रस्ताव या तो कागज़ों में ही अटके हैं या फिर बस विज्ञापन और भाषणों तक सीमित रह गए। कमलनाथ ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि रोजगार के मामले में स्थिति पूरी तरह शून्य है। जिन युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद थी, उन्हें निराशा हाथ लगी। सरकार ने निवेश तो गिना दिए, लेकिन रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही। यह सरकार की नीतियों की नाकामी का साफ़ सबूत है।प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री सालभर निवेश सम्मेलनों में व्यस्त रहे, लेकिन ज़मीन पर न तो कोई बड़ा उद्योग शुरू हुआ, न ही युवाओं को नौकरियां मिलीं। प्रदेश के युवाओं के लिए यह आंकड़ा दर्दनाक मज़ाक जैसा है। पूर्व सीएम ने कहा अब ज़रूरत है कि सरकार इवेंट, भाषण और विज्ञापनों से बाहर निकले। जनता की असली समस्याएं देखे, उद्योगों को ज़मीन पर उतारे, और युवाओं को वास्तविक रोजगार दे। क्योंकि जनता अब दिखावे नहीं, परिणाम चाहती है।    

Dakhal News

Dakhal News 29 October 2025


bhopal, Governor Mangubhai Patel, public welfare

भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशा-अनुसार उन्होंने राजभवन को लोक कल्याण का केन्द्र बनाया है। प्रदेश के दूरस्थ पिछड़े और वंचित क्षेत्रों के साथ जीवंत संवाद कायम किया है। कार्यकाल के पहले दो वर्षों में ही प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण किया है। वंचितों के साथ आत्मीयता के सूत्र कायम किए है। वे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर पर परिजनों के साथ सह भोज करते है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सजग करने की मंशा से पूर्व में पांच गांवों के भ्रमण का कार्यक्रम देते हैं। अंतिम क्षण में किसी एक गांव का भ्रमण कर सम्पर्क और संवाद के द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हैं। राज्यपाल पटेल बुधवार को राजभवन में गोवा के सूचना एवं प्रचार विभाग का प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। दरअसल, निदेशक दीपक बांडेकर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास पर आए गोवा के सूचना एवं प्रचार विभाग का प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को भोपाल में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल पटेल का सूचना एवं प्रचार निदेशक ने गोवा का पारंपरिक परिधान पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और दल के सदस्यों का परिचय कराया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे। राज्यपाल पटेल ने दल से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के वनों, दर्शनीय स्थलों के संबंध में भी दल को जानकारी दी और प्रदेश के विकास कार्यों और गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने दल को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य के अनुभवों को साझा किया उन्होंने ।बताया कि प्रधानमंत्री में जनजातीय समुदाय के प्रति विशेष संवेदनशीलता है। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना की पहल अभूतपूर्व है। योजनाओं के माध्यम से देश के हर जनजातीय परिवार को लाभान्वित करने का प्रयास है। उन्होंने आदि कर्मयोगी योजना के माध्यम से जनजातीय जन जागरण के प्रयासों का भी ब्यौरा दिया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दल के सदस्यों को जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य की प्रमुख बाधा सिकल सेल एनीमिया रोग के संबंध में बताया। उन्होंने रोग के प्रत्यक्ष लक्षणों व्यवहारिक समस्याओं और रोग के चिकित्सकीय कारणों के बारे बताया और मध्य प्रदेश में रोग नियंत्रण, उपचार प्रबंधन प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2047 तक सिकल सेल रोग उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय मिशन गठित कर प्रयास किए जा रहे हैं। मिशन के क्रियान्वयन में प्रदेश का देश में अग्रणी स्थान है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल रोग नियंत्रण में दो पहलू बहुत महत्वपूर्ण है। पहला जेनेटिक काउंसलिंग, रोगी और वाहक युवक-युवती आपस में विवाह नहीं करें। दूसरा स्क्रीनिंग, सामान्य रोग वाहक और रोगी की पहचान करना है। राज्य ने इस दिशा में अग्रणी रहकर कार्य किया है। अनुमानतः 01 करोड़ 90 लाख की जनजातीय आबादी में से 01 करोड़ 23 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग कर ली गई है। जेनेटिक काउंसलिंग के लिए 01 करोड़ से अधिक डिजिटल जेनेटिक काउंसिल कार्ड वितरित किए जा चुके है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं 01 करोड़ वॉ कार्ड वितरित कर प्रदेश के प्रयासों का अनुसमर्थन किया है। राज्यपाल ने दल के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वह जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति जन जागरण के प्रयासों को प्राथमिकता प्रदान करेंगे। विकास का वातावरण निर्मित करने में सक्रिय योगदान देंगे। प्रतिनिधि दल पांच दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आया है। दल इंदौर, उज्जैन और भोपाल में जनसंपर्क, मीडिया हाऊसेस के साथ चर्चा करेगा। उनकी कार्यप्रणाली का अध्ययन करेगा। इन स्थानों के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करेगा। प्रतिनिधिमंडल में डीआईपी के सूचना अधिकारी ऑल्विन एक्स. परेरा, विजय डी.सूजा, सागर जावड़ेकर, सदगुरु पाटिल, सूरज नांद्रेकर, परेश प्रभु, राजन केरकर, अनिल लाड, सिद्धेश सामंत, फोटोग्राफर चंदू कोरगांवकर शामिल हैं।    

Dakhal News

Dakhal News 29 October 2025


dewas,Development work , Vijayvargiya

देवास । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने ग्राम संवरसी में शहीद संजय मीणा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से चर्चा की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसी का उदाहरण है कि आज सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपये का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री विजयवर्गीय द्वारा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपये का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। विकास का यह पहिया लगातार चलता रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्‍यक्ष जयसिंह राणा, अनिल चावड़ा, भेरूलाल अटारिया, राजीव खंडेलवाल, नरेंद्र सिंह राजपूत, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इन कार्यों को हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा अंतर्गत 1754.74 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नगर भौंरासा में 588.92 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत कुलाला में 141.51 लाख रुपये की राशि से निर्मित जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना एवं पानी टंकी का लोकार्पण किया। टोंकखुर्द में 556.81 लाख रुपये की राशि दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें 131 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भवन एवं 425.81 लाख रुपये की राशि से रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग का कार्य शामिल है। इसी प्रकार पांदा में 37.50 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन, ग्राम खरेली में 123.20 लाख रुपये की राशि से निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण, ग्राम चिड़ावद में 306.80 लाख रुपये की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।  

Dakhal News

Dakhal News 29 October 2025


bhopal, State President,newly appointed office bearers

भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय में  उत्सव का माहौल देखने को मिला......जहां प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों ने मुलाकात की ......और उनका आभार जताया ...... इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया......भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो जनता की सेवा कर......पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे ......    भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था...... प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल से नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, मंत्री संगीता सोनी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष पवन पाटीदार ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की...... और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया......इस अवसर पर सभी नेताओं ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया......इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को हर गांव, हर घर तक पहुंचाना है......उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं......बल्कि जनता की सेवा के लिए समर्पित परिवार है......खण्डेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के दिल में जगह बनाना ही सच्ची राजनीति है...... और सभी कार्यकर्ता जनसेवा के माध्यम से पार्टी को और सशक्त करें......उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि...... 70 सालों में कांग्रेस ने जनजातीय समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया...... जब की कि भाजपा सरकार गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है......कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे......    

Dakhal News

Dakhal News 28 October 2025


dewas, Jitu Patwari, extended support

देवास के कलवार गांव में किसानों के अनशन को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है........प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अनशन स्थल पर पहुंचे........और किसानों से मुलाकात की........उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया ........और कहा कि या तो किसानों उचित मुआवजा दिया जाए........ या उनकी जमीनें वापस की उन्हें जाएं........पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तीखा हमला बोला........  इंदौर–बुधनी रेलवे लाइन परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण को लेकर देवास के कलवार गांव में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है........पिछले एक महीने से किसान अनशन पर बैठे हैं........और सिर्फ जल ग्रहण कर रहे हैं........जिससे कई किसानों की तबीयत बिगड़ गई है........प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अनशन स्थल पर किसानो से मिलने पहुंचे........और किसानों की मांगों का समर्थन किया........पटवारी ने कहा कि यह सिर्फ जमीन का नहीं........बल्कि न्याय और समानता का संघर्ष है........उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मेहनत की कमाई छीन रही है........जबकि उन्हें बाजार मूल्य के अनुरूप मुआवजा मिलना चाहिए........उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि........ किसानों की तकलीफों का मजाक उड़ाना देश के अन्नदाताओं का अपमान है........ पटवारी ने कहा की बीजेपी चाहे मेरा कितना भी मजाक उड़ाए ........लेकिन वो किसानों के हक की बात करते रहेंगे ........

Dakhal News

Dakhal News 28 October 2025


bhopal, Chhath Mahaparva fast, Dr. Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वांचल और पूर्वोत्तर के अद्भुत छठ महापर्व की प्रदेशवासियों को मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि छठ मैया का महापर्व वैज्ञानिक पद्धति आधारित होकर सूर्य और जल की उपासना का पर्व है। भगवान सूर्यनारायरण सम्पूर्ण सृष्टि को ऊर्जा देकर सृष्टि का संचालन करते हैं, वहीं जल से ही जीवन की उत्पत्ति हुई है। छठ महापर्व व्रत हमें आत्म नियंत्रण, संयम और आत्मबल प्रदान करता है। अस्त और उदय होते हुए सूर्य का पूजन करने वाले इस पर्व की बात ही निराली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय स्थित विक्रम सरोवर पर आयोजित छठ पूजन में शामिल होने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार भारत की दिशा तय करता है। बिहार पर परमात्मा का विशेष आशीर्वाद है। बिहार बुद्ध और महावीर की भूमि भी है, जिन्होंने अपने ज्ञान से देश ही नहीं संपूर्ण दुनिया को दिशा प्रदान है। सबसे ज्यादा आईएएस, आईपीएस किसी राज्य से निकलते हैं तो वह बिहार है। सरलता, निश्चलता, क्षमता और योग्यता के बल पर संपूर्ण भारत में बिहारवासी अपनी पहचान बनाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की मध्य प्रदेश से बिहार का संबंध आदिकाल से रहा है। मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा गया है। शिप्रा मैया का जल बिहार तक चंबल मैया, यमुना मैया और गंगा मैया के माध्यम से पहुंचता है। अमरकंटक से निकली सोन नदी गंगा मैया के माध्यम से बिहार पहुंचकर वहां समृद्धि फैलाती है। उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों द्वारा देश-प्रदेश और परिवार की समृद्धि के लिए छठी मैया का व्रत रखा जाता है। माताओं और बहनों का त्याग कुटुंब और परिवार की एकता को कायम रखता है। हमारी संस्कृति मातृ शक्ति आधारित संस्कृति है, हमारे देश को "भारत माता" माना गया है। माताएं और बहनें अपने परिवार में सभी कष्ट सहकर भी पूरे परिवार की सेवा कर मंगल की कामना करती है। माताएं और बहने सबसे बड़ी योद्धा होती है। माता और बहनों का त्याग ही हमारे देश को "अखंडता" और "अनेकता में एकता" के सूत्र में पिरोता है मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की एकता में सभी पर्व और त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता और बहनों का त्याग ही हमारे देश को "अखंडता" और "अनेकता में एकता" के सूत्र में पिरोता है। कुटुंब परंपरा का यह पर्व लाखों सालों से चलता आया है। छठ मैया का यह पर्व माता सीता से भी जुड़ता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। वही सीतामढ़ी में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 800 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। माता सीता का जीवन संपूर्ण भारत के लिए प्रेरणा स्रोत है। वह राजकुमारी होकर भी वन में गईं। राम राज्य की अवधारणा भी माता सीता के संकल्प से पूर्ण हुई। उज्जैन स्थित विक्रम सरोवर पर मिथिला घाट निर्माण की दी सौगात मुख्यमंत्री डॉ. यादव विक्रम सरोवर पर छठ पूजन किया और श्रद्धालुओं से चर्चा कर छठ महापर्व की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विक्रम सरोवर सम्राट विक्रमादित्य के शौर्य का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रम सरोवर पर मिथिला घाट के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।    

Dakhal News

Dakhal News 28 October 2025


indore, Food and Drug , Dr. Yadav

इंदौर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में नागरिकों को शुद्ध, प्रमाणिक और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री एवं औषधि उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर नागरिक तक सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाले शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं दवाएं पहुंचें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब संभाग स्तर के साथ-साथ जिला स्तर पर भी फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी की स्थापना की जाएगी, जिससे जांच व्यवस्था और अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को इंदौर में 8 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, सुमित मिश्रा तथा श्रवण सिंह चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे। मिलावटखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी- मिलावटखोरों के विरूद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खाद्य एवं औषधि विक्रय और निर्माण के क्षेत्र में मिलावटखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस क्षेत्र में ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ कार्य करने वाले उद्योगों एवं अन्य संस्थानों आदि को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला प्रदेश में विशेषकर मालवांचल में खाद्य एवं औषधि जांच व्यवस्था को नई गति देगी और नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं प्रमाणिक औषधि उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी। इंदौर की यह फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगी। इससे जांच प्रणाली को मजबूती मिलेगी और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को एक नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने नागरिकों को छठ पूजन की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को अनेक विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में तेज और सर्वांगीण विकास हो रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही अनेक विकास कार्यों की सौगातें देकर सांवेर को संवारने का काम किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इंदौर के एम.वाय. अस्पताल को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 787 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया गया है। साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से सांवेर नगर परिषद में 50 बेड का सर्वसुविधायुक्त सिविल अस्पताल तैयार हुआ है। 10 करोड़ रुपये की लागत से कनाडिया में 50 बिस्तरों वाला सिविल अस्पताल निर्माणाधीन है। 15 करोड़ रुपये से कम्पेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर पिवडाय में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री सिलावट ने कहा कि मांगलिया में 7 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरीय का आयुष औषधालय तैयार हो गया है, जबकि 3 करोड़ रुपये से सिविल अस्पताल सांवेर में स्टाफ क्वार्टर और ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर उपचार, आधुनिक सुविधाएं और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब्स के नेटवर्क को तेजी से विस्तारित किया जा रहा है। भोपाल के बाद अब इंदौर में प्रदेश की दूसरी लैब का शुभारंभ आज से हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी तीन माह में तीसरी लैब जबलपुर में स्थापित की जाएगी, जबकि चौथी लैब चार माह बाद ग्वालियर में प्रारंभ होगी। इसके बाद पांचवीं लैब की आधारशिला उज्जैन में रखी जाएगी। प्रदेश में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को सशक्त और सुदृढ़ बनाया जा रहा है, ताकि नागरिकों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री और औषधियाँ उपलब्ध कराई जा सकें।

Dakhal News

Dakhal News 27 October 2025


mandla, Minister Sampatiya Uikey, Kajarwada

मंडला । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को मंडला जिले के ग्राम कजरवाड़ा में 11 लाख 22 हजार रुपये की राशि से नव-निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संचालन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह केंद्र बच्चों के प्रारंभिक पोषण, स्वास्थ्य एवं पूर्व शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मंत्री संपतिया उइके ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र में भेजें, ताकि उन्हें पोषण आहार, पूर्व शिक्षा और स्वास्थ्य जांच जैसी आवश्यक सुविधाओं का नियमित लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है, इसी उद्देश्य के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए केंद्र से कजरवाड़ा और आसपास के बच्चों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और यह केंद्र स्थानीय समुदाय के लिए विकास का नया केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, तीर्थ दर्शन योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मंत्री संपतिया उइके ने ग्रामीणों की मांग पर कजरवाड़ा और भोंगाद्वार में मंच निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कजरवाड़ा में खेल मैदान के समतलीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि मैदान का उपयोग सामाजिक कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। साथ ही, कजरवाड़ा के स्वागत द्वार निर्माण के लिए आवश्यक संपूर्ण राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। सीढ़ी निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने तथा दकनीटोला में ग्रेवल रोड निर्माण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मंत्री ने यह भी बताया कि भोंगाद्वार में भी शीघ्र आंगनवाड़ी केंद्र खोला जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, निशा उइके, सूर्यकांत जंघेला, मनोज उइके, श्यामाबाई कुम्भरे, चंद्रकांत, जनपद पंचायत सीईओ विनोद मरावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 27 October 2025


raipur, Chief Minister Sai,  paid tribute

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय साेमवार काे कोरबा जिला के अग्रसेन भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल की पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी पुष्पा अग्रवाल एवं उनके परिवार के लोगों से भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।   साय ने कहा कि स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल का जीवन जनसेवा और समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने सदैव कोरबा जिले के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य किया। उनकी सादगी, विनम्रता और सामाजिक संवेदनशीलता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।   कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने स्वर्गीय अग्रवाल के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।

Dakhal News

Dakhal News 27 October 2025


bhopal, MLA expressed anger ,incident in Indore

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के साथ हुई.....छेड़छाड़ की घटना पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है .....उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.....मोहन यादव सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए..... आरोपी अकील को गिरफ्तार कराया है..... और उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.....  इंदौर में हुई यह शर्मनाक घटना पूरे शहर में चिंता का विषय बन गई.....विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली.....राज्य सरकार ने तत्काल कदम उठाए..... और आरोपी अकील को पुलिस ने दबोच लिया है ..... विधायक ने कहा कि मामला गंभीर है..... और आवश्यकतानुसार NSA जैसी सख्त धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है..... उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर, जो अपनी स्वच्छता और संस्कारों के लिए जाना जाता है.....  वह सरकार किसी भी तरह की बदनामी बर्दाश्त नहीं करेगा..... रामेश्वर शर्मा ने आश्वासन दिया कि चाहे वह ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हो या किसी अन्य देश की..... उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.....विधायक रामेश्वर शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मदरसे में  हुई घटना पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.....

Dakhal News

Dakhal News 26 October 2025


bhopal,  Prime Minister,Chief Minister

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यों और नवाचारों के आधार पर देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। मन की बात कार्यक्रम भारत का लघु रूप प्रस्तुत करती है। विविधता से भरे देश के विभिन्न राज्यों में क्या नया हो रहा है, यह इस कार्यक्रम से संक्षेप में ज्ञात होता है। राज्यों के कई नवाचार अनुकरणीय और प्रेरक होते हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रति युवाओं की बढ़ती रूचि का विशेष रूप से उल्लेख किया।   मुख्यमंत्री रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर गुजरात में केवड़िया धाम पर्यटन के सुंदर और आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार का दल भी इन कार्यक्रमों में सहभागिता करेगा।   दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के प्रसारण का भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित कमला नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय निवासियों के साथ श्रवण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को स्वदेशी की शपथ दिलाई।   मुख्यमंत्री ने छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भारतीय परिवार परम्परा की सशक्त अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य की प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ पांच मंचों पर किया जाएगा। यह भोपाल में उस युग को पुनः जीवंत करने का प्रयास है। सम्राट विक्रमादित्य के जन्म से लेकर उनके राज्यारोहण तक की सभी गाथाओं को एक सूत्र में पिरोया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जनसमुदाय से स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागिता करने का आहवान किया।    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम में देश राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 में वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर देशभर में वृहद स्तर पर राष्ट्रभक्ति से प्रेरित आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से भारतीय जनजाति गौरव के प्रतीक रहे महापुरुषों के जीवन पर आधारित साहित्य और पुस्तकों का अध्ययन कर उनके संघर्षों को जानने समझने का आहवान किया।    प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में संस्कृत को प्रोत्साहित करने वाले अनेक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का उल्लेख करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाषा किसी भी परंपरा के मूल्यों की वाहक होती है और संस्कृत ने यह कार्य वर्षों तक बखूबी किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय नस्ल के श्वानों को भारतीय सुरक्षा एंजेसियों की गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में लोकप्रिय हो रही भारतीय कॉफी की भी चर्चा की।

Dakhal News

Dakhal News 26 October 2025


bhind, Former MLA Chaudhary Mukesh Singh , brain hemorrhage.

भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ।   जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे चौधरी मुकेश सिंह क्षेत्र में अपने समर्थकों और परिचितों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान अड़ोखर से वापस लौटते समय उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत भिंड से ग्वालियर के बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां रातभर डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चला। जांच में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि होने पर बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।   मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संज्ञान लिया। दिल्ली शिफ्टिंग के लिए रात में भोपाल से ग्वालियर एयर एंबुलेंस भेजी गई। डॉक्टर्स ने रात में शिफ्टिंग की परमिशन नहीं दी। जिसके बाद रविवार सुबह करीब 10:30 बजे उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भेजा गया। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें मेदांता में भर्ती कर लिया गया। इस समय उनके परिवार के सदस्य और करीबी लोग अस्पताल में मौजूद हैं।   यह उल्लेखनीय है कि चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के छोटे भाई हैं। पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी की ग्वालियर-चंबल के साथ सागर और छतरपुर संभागों में भी मजबूत पकड़ मानी जाती है। उन्हें एक जमीनी और लोकप्रिय नेता के रूप है।

Dakhal News

Dakhal News 26 October 2025


bhopal, Jitu Patwari   ,Australian women players

भाेपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर शहर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भाग लेने आई दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्हाेंने इस घटना काे पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर करारा प्रहार बताया है। जीतू ने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश और भारत की छवि को धूमिल करने वाली है, खासकर जब विश्व कप जैसे वैश्विक आयोजन के दौरान ऐसी लापरवाही हो रही हो।जीतू पटवारी ने शनिवार काे बयान जारी कर कहा, “जो घटना हुई है, वह हम सभी के लिए शर्मनाक है। मध्य प्रदेश में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। मुख्यमंत्री को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए, जिम्मेदारों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को दंडित करना चाहिए।” उन्होंने तंज कसते हुए किया कि यह पहली घटना नहीं है; राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। इंदौर जैसे बड़े शहर में, जहां पर्यटकों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की आवाजाही अधिक होती है, पुलिस की निगरानी और पेट्रोलिंग की कमी ने इस तरह की घटनाओं को जन्म दिया है।पीसीसी चीफ पटवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करें, जिसमें स्थानीय पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो। दोषी अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए पुलिस बल को प्रशिक्षित करना और रात्रिकालीन गश्त को मजबूत करना शामिल हो।          

Dakhal News

Dakhal News 25 October 2025


shivpuri,   MLA, wearing a helmet

शिवपुरी । मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह का शनिवार को अनोखा अंदाज देखने को मिला। जिले में खाद की समस्या से परेशान किसानों की परेशानी देखने के लिए पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह खाद वितरण केंद्र पर हेलमेट लगाकर पहुंच गए, जिससे उन्हें कोई पहचान न सके और वह जहां चल रही व्यवस्थाओं को देख सके। इस दौरान खाद वितरण केंद्र पर विधायक को अव्यवस्था देखने को मिली यहां पर किसान परेशान थे और लंबी लाइनों में लगे थे। विधायक ने आरोप लगाया कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।   टोकन वितरण केंद्र पर पहचान छुपा कर पहुंचे विधायक- जिले भर में इस समय किसान खाद के लिए परेशान है, प्रशासनिक व्यवस्थाएं चारों खाने चित पड़ी हुई हैं। इसी बीच पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह अपनी पहचान छिपाकर पोहरी कृषि उपज मंडी में अपनी पहचान छिपाकर एक आम किसान की तरह करीब एक घंटे तक टोकन लेने वाले किसानों की लाइन में लगे और वहां टोकन वितरण व खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। विधायक कैलाश कुशवाह ने बताया कि टोकन लेने के लिए किसानों के साथ धक्कामुक्की की जा रही थी। जो दबंग किसान या किराए से लगाए गए मजदूर थे वह वास्तविक किसान से लड़ झगड़कर टोकन ले रहे थे।   1 घंटे लाइन में लगे विधायक- टोकन वितरण के लिए जिन पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, वह चेहरा देख-देखकर कूपन वितरण कर रहे थे। विधायक के अनुसार एक घंटे लाइन में लगे रहने के दौरान उन्होंने देखा कि उनके साथ ही लोगों ने जमकर धक्कामुक्की की और उन्हें कई बार पीछे धकेलकर खुद आगे आए। इस दौरान जो वास्तविक किसान था वह भीड़ में दब कर रह गया। विधायक का कहना था कि टोकन वितरण केंद्र सहित खाद वितरण केंद्र पर पुलिस बल और किसानों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी।   विधायक की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा- विधायक ने इस संबंध में पोहरी एसडीएम अनुपम शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस बल व अन्य व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने तहसीलदार निशा भारद्वाज को कहा था। विधायक का कहना है कि पोहरी तहसीलदार तो मौके पर मौजूद ही नहीं थीं।   बकौल विधायक उन्होंने जब पोहरी टीआई नरेंद्र सिंह कुशवाह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनको पुलिस व्यवस्था करने के संबंध में किसी भी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए हैं। विधायक का कहना है कि हालांकि बाद में वह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और व्यवस्थाओं को संभालने का प्रयास किया।  

Dakhal News

Dakhal News 25 October 2025


rewa, Workers warmly, welcomed Kantdev Singh

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को   ,..  दोबारा उपाध्यक्ष बनाए जाने पर रीवा में उनका भव्य स्वागत किया गया ,..  अटल कुंज कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने  ,.. उन्हें गर्मजोशी से अभिनंदन किया और कार्यालय परिसर भारत माता के नारों से गूंज उठा ... कार्यक्रम के संबोधन में कांतदेव सिंह ने कहा की ,... भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें आम साधारण कार्यकर्ता को  ,.. निष्ठा से कार्य करने पर उच्च पद पर उम्मीद से परे दायित्व दिया जाता है ,.. उन्होंने आगे कहा  की हमारी पार्टी आपदा के समय  जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है ,.. उन्होंने कोरोना काल का उद्धरण देते हुए बतया की ,..   जब देश  कोरोना काल महामारी से जूझ रहा था ,...तब भाजपा  आमजन की मदद के लिए आगे खड़ा रहा   ,.. इसी दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने स्वदेशी उत्पाद उपयोग करने की सभी को शपथ दिलाई ,..  राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ  ,.. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांतदेव सिंह ने ,..  रीवा से लगाव की बात कही और  अपने आपको पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दोबारा बनाए जाने पर ,..  प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ,मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और  संगठन का आभार जताया  ,..इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया  ,...  और उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ,..  “कांतदेव सिंह का दोबारा प्रदेश उपाध्यक्ष बनना रीवा  क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ,..  

Dakhal News

Dakhal News 25 October 2025


gwalior,  negligent in sewer cleaning,Energy Minister Tomar

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर के पाताली हनुमान मंदिर से स्टेट बैंक चौराहा ( तानसेन नगर गेट ) तक ई-स्कूटी से भ्रमण करते हुए विभिन्न गली-मोहल्लों में सीवर सफाई तथा कचरा संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर सीवर सफाई व्यवस्था में खामियां देखकर नाराजगी व्यक्त की। मंत्री तोमर ने जनसंपर्क के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और क्षेत्र में स्वच्छता एवं व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने आम नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जनसेवा ही मेरा संकल्प है और स्वच्छ, सुरक्षित और सशक्त ग्वालियर के निर्माण की दिशा में उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर ऊर्जा मंत्री के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री तोमर ने कांच मील, न्यू कॉलोनी स्थित अपने निज निवास पर आमजन की समस्याओं को सुना और यथा संभव निराकरण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण व नशा मुक्त बनाने के लिए कोटेश्वर मंदिर पर होगा सुन्दरकाण्ड का पाठ ग्वालियर शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त व नशा मुक्त बनाने के के उद्देश्य को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर संगीतमय रामधुन श्रृंखला चलाई जा रही है। इस कड़ी में जन कल्याण समिति द्वारा शनिवार, 25 अक्टूबर को कोटेश्वर महादेव मंदिर पर दोपहर 3.00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। पवित्र उद्देश्य को लेकर हो रहे इस आयोजन में अधिकाधिक सेवाभावी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।

Dakhal News

Dakhal News 24 October 2025


jabalpur,  government is committed, Dr. Virendra Kumar

जबलपुर। केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सरकार देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पित है। युवाशक्ति देश के विकास में अहम भागीदार बन रहे हैं। केन्‍द्र व राज्‍य सरकार मिलकर लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है। सरकार सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर ध्‍यान दे रही है। केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में भंवरताल उद्यान के समीप कल्‍चरल स्‍ट्रीट स्थित संस्‍कृति थियेटर में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जबलपुर व आस-पास के जिलों के 95 युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे गये। इस अवसर पर राज्‍यसभा सदस्‍य सुमित्रा बाल्मिक, सांसद आशीष दुबे सहित अन्‍य पदाधिकारी मौजूद थे। केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर दिया जा रहा है, ताकि उनकी ऊर्जा का सकारात्‍मक उपयोग हो सके। युवा अपने सामर्थ्‍य के बल पर विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। भारत के आर्थिक विकास को दुनिया में सराहा जा रहा है, दुग्‍ध उत्‍पादन में भारत वि‍श्‍व में सबसे आगे है, साथ ही अब सबसे ज्‍यादा मोबाईल फोन बनाने वाला देश भी बन गया है। कृषि क्षेत्र के साथ अन्‍य विभिन्‍न क्षेत्रों में भी देश प्रगति कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि विकास के विभिन्‍न क्षेत्रों में राष्‍ट्र युवाओं की ओर आशा भरी नज़रों से देख रहा है। सांसद दुबे ने कहा कि देश के लगभग 60 प्रतिशत युवाओं का है। भारत को वैभवशाली व गौरवशाली बनाने के लिए युवाओं का अहम स्‍थान है। वैश्‍विक स्‍तर पर आज भारत अपनी अलग पहचान बना रहा है। इसके साथ ही उन्‍होंने युवा शक्ति के सामर्थ्‍य के संबंध में ओजस्‍वी विचार दिये। रोजगार मेले में रेल, डाक, बैंक आदि विभिन्‍न क्षेत्रों में चयनित युवा नियुक्तिपत्र पाकर अपनी प्रसन्‍नता जाहिर किये।    

Dakhal News

Dakhal News 24 October 2025


vadodra,   identity of New India , Scindia

वडोदरा । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज सपने देखने ही नहीं, उन्हें साकार करने का साहस ही नए भारत की पहचान है। केंद्रीय संचार मंत्री शुक्रवार को गुजरात के युवाओं के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वडोदरा में आयोजित 17वें प्रधानमंत्री रोजगार मेले में भी प्रतिभाग किया।   इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत रोजगार सृजन को आत्मनिर्भरता के मार्ग से जोड़ते हुए निरंतर विकसित भारत की दिशा में अग्रसर है। यह मेला केवल रोजगार का अवसर नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और परिवार की खुशियों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को अमृत पीढ़ी का दर्जा देकर नई दिशा दी है। देश में आज शिक्षा, कौशल और रोजगार एक ही लक्ष्य से जुड़ चुके हैं और यह लक्ष्य है “विकसित भारत @2047” के निर्माण।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से 21वीं सदी के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली तैयार की गई है। देशभर में नए मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, विश्वविद्यालय और कौशल विकास कार्यक्रम इस दिशा में परिवर्तन के प्रतीक हैं।अवसर और नवाचार की नई लहर लाया है सरकार का ‘यूथ फर्स्ट‘ दृष्टिकोण केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘यूथ फर्स्ट‘  दृष्टिकोण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मोदी सरकार की नीतियाँ युवाओं को न केवल रोजगार खोजने वाला, बल्कि रोजगार सृजन करने वाला बना रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज ईट आफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में 63वें स्थान पर, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में विश्व में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल उत्पादन में तीसरे स्थान पर पहुँच चुका है। कोविड वैक्सीन का निर्माण देश की युवा ऊर्जा और नवाचार भावना का प्रमाण हैं।डाक विभाग में अब तक 1.86 लाख से अधिक युवाओं को मिला रोजगार सिंधिया ने बताया कि 2022 में प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए रोजगार अभियान के तहत अब तक 17 चरणों में डाक विभाग में 1.86 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। 16वें चरण तक 1,77,907 युवाओं को डाक विभाग में नियुक्तियाँ प्रदान की गईं। इस 17वें चरण में देशभर के 40 स्थलों पर 8,295 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं, जिससे डाक विभाग में रोजगार मेले में माध्यम से नियुक्तिओं की संख्या कुल 1,86,202 हो गई।युवाओं के हाथ में है भारत का भविष्य : सिंधिया केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने युवाओं से कहा कि आपके हाथ में केवल नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि देश का भविष्य है। इसे केवल नौकरी का अवसर न समझें, बल्कि अपने सपनों और राष्ट्र निर्माण की यात्रा की शुरुआत मानें। जब सरकार का संकल्प और युवाओं की ऊर्जा एक साथ आती है, तब भारत विजयी होता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे कौशल, साहस और सपनों के साथ आगे बढ़ें और ऐसा कार्य करें कि समय भी आपके साहस को सलाम करे।

Dakhal News

Dakhal News 24 October 2025


bhopal, Uma Bharti, Lok Sabha elections

भोपाल । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा है कि मैं 2029 का चुनाव झांसी से ही लड़ूंगी। मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की ही है। पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ूंगी, मना नहीं करूंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे राजनीति में सक्रिय हैं और गाय व गंगा से जुड़ा कार्य केवल धार्मिक या सामाजिक सेवा के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में कर रही हैं।   उमा भारती ने बुधवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि गत 18 अक्टूबर को टीकमगढ़ से ललितपुर ट्रेन पकड़ने के लिए जब मैं आई तो ललितपुर स्टेशन पर मुझे ललितपुर और झांसी दोनों जिलों के भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मिले और बातें कर रहे थे तो मैंने सहज भाव से कह दिया कि मैं 2029 का चुनाव झांसी से लडूंगी। मैं इस पर कायम हूं कि मैंने ऐसा कहा है किंतु इसमें दो बातें जरूरी हैं, पार्टी मुझे 2029 का लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहे एवं वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा को इसमें परेशानी न हो, यही मेरा पूरा वक्तव्य है।   उन्होंने कहा कि मैं हाशिए पर नहीं हूं। गाय और गंगा, यह कार्य दिल से कर कर रही हूं। मैं जो कार्य कर रही हूं, वह राजनीति का ही एक रूप है-जनहित से जुड़ा हुआ। इसके अलावा मेरी कोई और रुचि नहीं है। उन्होंने “वन नेशन, वन इलेक्शन” की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा कि सभी चुनाव 45 दिनों के भीतर संपन्न हों, ताकि शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर कोई असर न पड़े। उन्होंने स्मरण कराया कि एक समय उन्होंने कन्याकुमारी से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन अब झांसी ही उनका केंद्र रहेगा। उमा भारती ने कहा कि राजनीति में पद पाने के लिए शातिर होना पड़ता है, लेकिन मैं सहज और सरल रहना पसंद करती हूं।   उमा भारती ने कहा कि गोपाष्टमी पर 29 अक्टूबर को गो-संवर्धन अभियान का शुभारंभ करूंगी। यह अभियान डेढ़ साल तक चलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा। इससे किसानों को जोड़ा जाएगा। गोपाष्टमी पर किसान गौ संवर्धन कार्यक्रम शुरू करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत राजधानी के अयोध्या बायपास स्थित दशहरा मैदान में होगी और यह कार्यक्रम डेढ़ साल तक चलेगा। गौ संवर्धन के लिए गांव में जगह तय करनी होगी। ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जाएगा। गौपालन के लिए पंचायत को मिलने वाली राशि से चरवाहे की भी सेवा ली जाएगी।   उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को दो-दो गाय देनी चाहिए। इससे गायों का जीवन बचेगा। साथ ही सरकारी योजनाओं के अन्य लाभार्थी के लिए गौ पालन की भी अनिवार्यता तय करनी होगी। इस काम में सरकार का पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं। गायों के सड़कों पर आने और एक्सीडेंट में मारे जाने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अमेरिका में सड़क के किनारे फेंसिंग होती है। यहां भी इस तरह का नियम है। इसका पालन किया जाना चाहिए। फेंसिंग को बजट का हिस्सा बनाना होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसको लेकर बात की है तो उन्होंने कहा कि इसका प्रोविजन है और इसे लागू कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे के किनारे सर्विस रोड भी होना चाहिए।   सरकारों द्वारा गौ पालन को लेकर किए गए प्रयास सफल नहीं होने के मामले में उमा भारती ने कहा कि यह काम 1966 से शुरू हुआ था। करपात्री महाराज ने गौपालन के लिए आह्वान किया था। वर्ष 2016 में भी साधु संतों ने भी इसका प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें सरकार को ही करने देना चाहिए। गाय का मामला समाज को ही करने देना चाहिए। किसान गौ पालन करे और उसे क्या अड़चन आ रही है, इसे सरकार को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक चार्टर भी बना रहे हैं।   उमा भारती ने कहा कि चार नवम्बर को कार्तिक चतुर्दशी है। इसी दिन गंगा सफाई का कार्यक्रम तय किया है। उन्होंने कहा कि 50 करोड़ लोगों ने गंगा में स्नान किया है लेकिन क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि वे गंगा को साफ करने के लिए काम करें। सभी भाषाओं के सभी राज्यों के लोगों के इसके लिए बुलाया गया है और 4 नवम्बर को सभी गंगा को स्वच्छ रखने के लिए एकत्र होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शराब बंदी को ठीक से लागू किया जाना चाहिए। दुकानें ऐसी खुलें कि लोग ठीक से खोल ही न पाएं। जो पीते हैं उन्हें घर के लोग पकड़ लें। धीरे-धीरे इसमें सुधार आ जाएगा।   राजनेताओं को शास्त्र मर्मज्ञ नहीं बनना चाहिए मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भगवान कृष्ण का नाम गोपाल न रखने संबंधी वक्तव्य को लेकर किए सवाल पर उमा भारती ने कहा कि कृष्ण का जो नाम गोपाल है वह सभी की जुबान है। इसलिए राजनेताओं से कहती हूं कि शास्त्र मर्मज्ञ मत बनो। गोपाल नाम बहुत पुराना है। राजनेताओं को इस तरह से बोलने से परहेज करना चाहिए। मोहन यादव वास्तव में गोपाल ही हैं, बहुत सहज हैं। माखनचोर बोलने पर रोक संबंधी मोहन यादव के वक्तव्य को लेकर कहा कि इसका उल्लेख तो श्रीमद भागवत में भी है। इसलिए ऐसे नहीं बोलना चाहिए। सब लोग बहुत चतुर और शातिर नहीं होते। राजनीति में जितने शातिर होते हैं, वह उनमें नहीं है।  

Dakhal News

Dakhal News 23 October 2025


bhopal, Cabinet, scheme of providing crop loans

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषकों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरंतर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। खरीफ 2025 सीजन की ड्यू डेट 28 मार्च, 2026 और रबी 2025-26 सीजन की ड्यू डेट 15 जून 2026 नियत की गयी है।योजनान्तर्गत खरीफ एवं रबी सीजन की निर्धारित तिथि (ड्यू डेट) तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानों से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) द्वारा 3 लाख रूपये तक के दिये गये अल्पावधि फसल ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। राज्य शासन द्वारा सभी किसानों के लिए 1.5 प्रतिशत सामान्य ब्याज अनुदान और निर्धारित ड्यू डेट तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को चार प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जायेगा। वर्तमान वर्ष में 23 हजार करोड़ रूपये वितरण का लक्ष्य रखा गया है।एसडीजी मूल्यांकन योजना का अनुमोदनमंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में सतत् विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन के लिए "एसडीजी (सतत् विकास लक्ष्य) मूल्यांकन योजना" को आगामी 5 वर्षों (वर्ष 2025-30 तक) के लिए स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।योजना अंतर्गत सतत् विकास के लक्ष्यों का राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर स्थानीयकरण, क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों के सतत् विकास लक्ष्यों और उनके संकेतक के आधार पर डैशबोर्ड के माध्यम से रैंकिंग तय की जायेगी। डैशबोर्ड आधारित रैंकिंग अनुसार दो शीर्ष प्रदर्शन किये जाने वाले जिलों को पुरस्कार राशि का वितरण किया जाएगा।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले को 1 करोड़ रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जिले को 75 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का वार्षिक प्रावधान किया जाएगा। चयनित जिला अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 17 सतत् विकास लक्ष्यों में से किसी भी लक्ष्य में सुधार के लिए पुरस्कार राशि का उपयोग कर सकता है। प्रदेश के ऐसे जिले जिनका रैंकिंग में प्रदर्शन कमजोर स्तर का होगा, उन्हें प्रदेश में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की सहायता से विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित किया जायेगा, जो प्रदेश के समग्र विकास में सहायक होगा। योजना पर 19 करोड़ 10 लाख रूपये (3 करोड़ 82 लाख प्रतिवर्ष) का अनुमानित व्यय होगा।उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत सतत् विकास लक्ष्य, जिन्हें वैश्विक लक्ष्य भी कहा जाता है, वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 तक के 17 अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों को तय किया गया है। सतत् विकास लक्ष्यों का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय संतुलन स्थापित करना है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश शासन द्वारा तैयार किया गया "विकसित मध्यप्रदेश@ 2047 दृष्टिपत्र" राज्य के दीर्घकालिक विकास की ठोस रूपरेखा प्रस्तुत करता है। "एसडीजी (सतत् विकास लक्ष्य) मूल्यांकन योजना विकसित मध्यप्रदेश और विकसित भारत के निर्माण के आधार में सहायक होगी।चिकित्सालयों में बिस्तरों की संख्या का उन्नयन और नए पद सृजन की मंजूरीमंत्रि-परिषद द्वारा जिला चिकित्सालय टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर एवं डिण्डौरी में 800 बिस्तरों का उन्नयन और चिकित्सालयों के संचालन के लिए 810 नए पद की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें 543 नियमित, 04 संविदा एवं आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से 263 पदों की स्वीकृति दी गयी हैं। पदों के सृजन पर वार्षिक व्यय 39 करोड़ 50 लाख रूपये की भी स्वीकृति दी गयी। स्वीकृति अनुसार जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में बिस्तर की संख्या 300 से बढ़ाकर 500, नीमच में 200 से बढ़ाकर 400, सिंगरौली में 200 से बढ़ाकर 400, श्योपुर में 200 से बढ़ाकर 300 और जिला चिकित्सालय डिंडौरी में बिस्तरों की संख्या 100 से बढ़ाकर 200 की गयी है।मालथौन कनिष्ठ खण्ड न्यायालय की स्थापना और नवीन पद की स्वीकृतिमंत्रि-परिषद द्वारा रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के न्यायिक जिला सागर की तहसील मालथौन में व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड स्तर के एक नवीन पद और उनके अमले अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के छह पद इस प्रकार कुल सात नवीन पदों का सृजन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं।निवर्तन के लिए भूखण्ड का आरक्षित मूल्य कलेक्टर गाइडलाइन के 100 प्रतिशत क्षेत्रफल पर तय किये जाने का निर्णयमंत्रि-परिषद द्वारा निवर्तन के लिए भूखण्ड का आरक्षित मूल्य कलेक्टर गाईडलाईन अनुसार शत-प्रतिशत क्षेत्रफल पर तय किये जाने का निर्णय लिया गया है। इससे राज्य शासन को अधिक राजस्व प्राप्त होगा। निर्णय अनुसार पुनर्घनत्वीकरण नीति 2022 की कंडिका 10.11 में संशोधन कर ऑफसेट मूल्य के निर्धारण में बदलाव की स्वीकृति दी गई। पहले 60% क्षेत्रफल और 100% कलेक्टर गाइडलाइन रेट पर ऑफसेट मूल्य का निर्धारण होता था, अब 100% क्षेत्रफल और 100% कलेक्टर गाइडलाइन रेट पर ऑफसेट मूल्य का निर्धारण होगा। इससे विकास कार्यों के लिये अधिक राशि उपलब्ध होगी।

Dakhal News

Dakhal News 23 October 2025


bhopal, Chief Minister ,celebrated Diwali

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित समुदायिक भवन में निर्धन परिवारों की बेटियों के साथ दीपावली का पर्व बनाया और उन्हें त्यौहार की बधाई देकर उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेटियां प्रदेश का गौरव हैं। उनके जीवन को सुखी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्धन परिवारों को अवास उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया है। बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए भी अनेक योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। दीपावली त्यौहार सभी के चेहरे पर मुस्कान लाता है। आज बेटियों के बीच आकर त्यौहार की खुशी दोगुनी हो गई है। मुख्यमंत्री ने बेटियों से उनकी शिक्षा और परिवार के संबंध में संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने बेटियों के साथ त्यौहार मनाकर सार्थक की दीपावली : सांसद शर्मा भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ त्यौहार मनाया और आज भोपाल में बेटियों के बीच त्यौहार की खुशियां साझा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपावली त्यौहार को सार्थक कर दिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पार्षद सरोज, गुंजन चौकसे, नेहा बग्गा, दुर्गेश केसवानी और राकेश कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में बेटियां उपस्थित थीं।  

Dakhal News

Dakhal News 22 October 2025


bhopal, Farmers ,Dr. Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित में भावांतर योजना प्रारंभ की गई है, जिसका चहुंओर स्वागत हो रहा है। प्रदेश में तीन गुना से अधिक पंजीयन योजना में हुए हैं। कुल 9.36 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया है। उन्होंने कहा कि योजना की संपूर्ण प्रक्रिया में किसानों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार देर शाम अपने निवास कार्यालय में प्रदेश में किसानों से सोयाबीन खरीदी के लिए लागू की गई भावांतर योजना के संबंध में हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि भावांतर योजना में प्रदेश में सात जिले उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा और सागर ऐसे हैं जहां 50-50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है। इसी तरह 21 जिलों से 10-10 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में किसानों को मंडियों और उपमंडियों में सोयाबीन विक्रय के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाएं। योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां किसानों को प्रदान की जाएं। इस माह किए गए योजना के प्रचार का ही अच्छा परिणाम है कि बड़ी संख्या में पंजीयन हुए हैं। ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसानों के पंजीकृत बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भावांतर राशि का भुगतान निर्धारित अवधि में किया जाए, साथ ही भुगतान के संबंध में किसान को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाए। मंडियों में की गईं तकनीकी और मानव संसाधन व्यवस्थाएं बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन की विक्रय अवधि रहेगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के बाद मंडी पोर्टल में ई-मंडी पोर्टल पर सभी कार्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से किए गए हैं। सभी मंडियों और उप मंडियों में तकनीकी एवं मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है। मंडी स्तरीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी हुआ है। प्रवेश गेट और प्रांगण की सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मंडी में हेल्प डेक्स भी बनाई गई है। कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ ही कृषि सचिव द्वारा बैठकों में भावांतर योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक अन्य बैठक में प्रदेश के किसानों के हित में सोलर पंप योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए सोलर पम्प स्थापना अभियान के संबंध में की जा रही कार्यवाही का विवरण दिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 22 October 2025


betul, BJP government, Hemant

बैतूल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने मंगलवार को बैतूल के जामठी में भारत भारती गौशाला में गोवर्धन पूजा कर संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकार का दमन कर समाज को एकता और सहयोग का संदेश दिया। गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों और पशुपालकों की आर्थिक तरक्की के लिए गोपालन को बढ़ावा दे रही है।उन्होंने गोमाता की पूजन-अर्चन कर उन्हें गोग्रास अर्पण किया। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने भी संबोधित किया। गो सेवा के उल्लेखनीय कार्य के लिए गो सेवकों को प्रशस्ति-पत्र भी वितरण किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वर्णिम मध्यप्रदेश बन रहाभाजपा प्रदेश अध्यक्ष  खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ.  यादव के नेतृत्व में मप्र की भाजपा सरकार किसानों की आर्थिक तरक्की के लिए कई योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बना रहे हैं। स्वर्णिम मध्य प्रदेश के लिए हर किसान, गरीब और पशुपालकों की आय को भी बढ़ाने के लिए गौपालन व पशुपालन को बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री  ने गायों के प्रतिदिन आहार की राशि को 20 रूपए से बढ़ाकर 40 रूपए कर चुके हैं। गौशाला खोलने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। 10 से अधिक गायों को पालने पर अनुदान देने के साथ हर विकासखंड में वृंदावन गांव बना रहे हैं, ताकि किसानों और पशुपालकों की आय को दोगुना किया जा सके।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए अपनी एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन को धारण कर इंद्र के अहंकार का दमन कर समाज में एकता और सहयोग का संदेश दिया था। हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रति वर्ष गोवर्धन पूजा करते हैं। गोवर्धन पूजन कोई कर्मकांड नहीं, यह गौमाता के प्रति हमारी कृतज्ञता और आभार का भाव है। दीपोत्सव के इन पांच दिनों में आत्म तत्व और दिव्य तत्व की वर्षा होती है, जिससे हम सभी लाभान्वित होते हैं। इसी अवधि भगवान श्री कृष्ण ने नकारात्मक रूपी आसुरी शक्तियों का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया था।इस अवसर पर विद्याभारती जनजातीय शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक बुधपाल सिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 22 October 2025


bhopal, Governor Patel, congratulated

भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व हमारी धार्मिक आस्था के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं की गहराई को भी अभिव्यक्त करता है। यह पर्व प्रकृति के साथ सामंजस्य और सह-अस्तित्व पर आधारित हमारी गौरवशाली जीवन परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया है कि गोवर्धन पूजा के पावन प्रसंग पर मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें। प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करते हुए, अपने परिवेश में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करें। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की आराधना के सम्मान में मनाई जाती है। यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी का संदेश देता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि गोवर्धन पूजा को हमारी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण और भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता विकसित करने के अवसर के रूप में मनाएँ। राज्यपाल ने कहा कि इस पर्व के माध्यम से समाज में भविष्य के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण निर्माण की जिम्मेदारी के प्रति जागरुकता का प्रसार करें।  

Dakhal News

Dakhal News 21 October 2025


bhopal, Chief Minister, Laddu Prasadam

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार देर शाम दीपावली के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन स्थित महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण किया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने 18 करोड़ सात लाख रुपये से स्थापित लेजर एंड साउंड शो में भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका नगरी की कीर्ति गाथा को प्रदर्शित किया। लगभग 25 मिनट अवधि का लाइट एंड साउंड शो देखते ही बनता है।   इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ किया, जो मिलेट (श्रीअन्न ) से निर्मित होगा। साथ श्री महाकालेश्वर बैंड का भी शुभारंभ हुआ। महाकाल बैंड ने प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर महाकाल लोक परिसर में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीप प्रज्वलित किए और दीपदान किए।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा महाकाल के आशीर्वाद से राष्ट्र का तेजी से विकास हो रहा है। पूरे देश में उज्जैन अर्थात अवंतिका नगरी का विशेष स्थान है। उज्जैन का अपना गौरवमयी इतिहास है। रुद्र सागर महाकाल लोक परिसर में लाइट एंड साउंड शो से उज्जैन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु उज्जैन की गौरव गाथा से परिचित होंगे। यह शो उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेगा। डॉ. यादव ने महाकाल बैंड की प्रस्तुति की सराहना की। आगामी महाकाल सवारी तथा अन्य पर्वों पर नियोजित ढंग से बैंड प्रस्तुति होगी।   इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 21 October 2025


bhopal, Worship was performed ,Chief Minister

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली पर सोमवार को मंत्री, विधायक, जन-प्रतिनिधियों समाजसेवियों, अधिकारी और जन-सामान्य से भेंट कर मंगलकामनाओं का आदान-प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुख्यमंत्री निवास पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री इंदर सिंह परमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, महापौर मालती राय ने भेंट दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, व्यापार-उद्योग जगत के प्रतिनिधियों व जन-सामान्य से भेंटकर उन्हें पर्व की मंगलकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इससे पहले मुख्यमंत्री निवास स्थित मंदिर में पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को दीपावली की मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि दीपों का महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। यही कामना है कि मां लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश के आशीर्वाद से हर घर में उजाला और आनंद बना रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उल्लास और प्रकाश से आलोकित महापर्व दीपावली की सभी को हार्दिक बधाई दी।

Dakhal News

Dakhal News 21 October 2025


raipur, Mayor-Commissioner , GE Road

रायपुर । महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने रव‍िवार को जीई रोड़ में जाकर सफाई व्यवस्था का औचक न‍िरीक्षण क‍िया। इस दौरान महापौर मीनल चौबे ने अपने जन्मदिन पर लगे बधाई के बैनर को स्‍वयं न‍िकालवाया और जीई रोड रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से लेकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव तक तत्काल अभियान चलाकर बैनर-पोस्‍टरों को हटवाने के निर्देश टीम प्रहरी को निर्देश दिए। उन्‍होंने फ्लैक्स फ्री जोन व्यवहारिक रूप से कायम करने का कहा।   महापौर और आयुक्त ने दीपावली पर्व दौरान मुख्य मार्गो और बाजारों को कब्जामुक्त करवाने कहा है, ताकि नागरिकों को बाजारों में त्योहारी सीजन में सुगम आवागमन उपलब्ध हो सके। महापौर और आयुक्त ने जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने- अपने जोन क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को दीपावली पर्व में सुव्यवस्थित बनाये रखने के निर्देश दिए।

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2025


raipur, Congress opposes demolition ,Deepak Baij

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रव‍िवार को पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि, भाजपा सरकार एक बार फिर से गरीबों का आशियाना उजाड़ने जा रही है। सेजबहार और मुजगहन की 13 एकड़ जमीन सरकार हाउसिंग बोर्ड को देने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इस जगह पर पिछले 40 सालों से अधिक समय से 300 परिवार मकान बना कर रहते है। इनमें से अधिकांश मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के बने है। सरकार इन मकानों को तोड़ना चाहती है। गरीबों के घर तोड़ के सरकार वहां हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से मकान बना कर बेचना चाहती है। ग्राम सभा ने भी भूमि हाउसिंग बोर्ड को देने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। उसके बाद भी आबंटन की प्रक्रिया नहीं रुकी है। कांग्रेस गरीबों के मकानों को तोड़ने उन्हें बेदखल करने का विरोध करती है। सरकार अपने प्रस्ताव को वापस नहीं लेगी तो हम सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी।दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम 2025 लागू किया है। दावा किया जा रहा है कि इससे गरीबों को सस्ता प्लाट मिलेगा। सरकार की यह योजना गरीबों के लिए कम भाजपाई भू माफिया के लिए अधिक है। गरीबों के 5 डिसमिल से कम जमीनों की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाने वाली भाजपा सरकार ने अपने चहेते बिल्डरों की सहूलियत के लिए नया नियम बना दिया। गरीब अपनी 5 डिसमिल से कम जमीन के दो टुकड़े भी नहींं कर सकता लेकिन नए नियम से दाे एकड़ जमीन लेकर आराम से उस पर प्लॉटिंग करिए। यह इस सरकार का दोहरा चरित्र है। आम आदमी के लिए अलग कानून धंधे बाजों के लिए अलग कानून।दीपक बैज ने कहा कि, दो सालों में ही सरकार का भ्रष्टाचार जन सामान्य को परेशान करने लगा है। सरकारी वसूली से आम आदमी और व्यापारी दोनों परेशान हैं। रायपुर से किसी भी सड़क पर निकल जाए आपको परिवहन विभाग के कर्मचारी चेकिंग के नाम पे वसूली करते दिख जायेंगे। गली कूचे में अवैध शराब बिकती दिख जाएगी, सरकारी दुकानों में बिना होलोग्राम की शराब बिक रही है। बार्डर से शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। कोयले के परिवहन के पिट पास पे प्रति टन 100 रुपये की वसूली हो रही, तहसील ऑफिस से लेकर पटवारी ऑफिस तक बिना लेन देन के कोई काम नहीं हो रहा, व्यापारियों को छापे मारी का भय दिखा के वसूली किया जा रहा है, थाने में बिना चढ़ावे के एफआईआर भी नहीं होती, दवाओं में कमीशन खोरी हो रही अस्पतालों में दवाइयां तक नकली सप्लाई हो रही है। ऐसा लग रहा प्रदेश में सरकार नहीं वसूली गैंग चल रही है। भ्रष्टाचार की काली कमाई के पैसे से तीन करोड़ का बंगला गिफ्ट दिया जा रहा है। कोई 350करोड़ का शीश महल बनवा रहा। जनता खुद को ठगी महसूस कर रही है ।    

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2025


rewa,  resolution of self-reliant, Deputy Chief Minister Shukla

रीवा । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण व उपयोग से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग में देश आगे बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को रीवा में मुख्यमंत्री उद्यम योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रजापति समाज के 110 परिवारों को विद्युत चलित शैला चाक का वितरण किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रजापति समाज के परिवार विद्युत शैला चाक से अपनी परंपरागत कला एवं उत्पादों का निर्माण कर स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। प्रजापति परिवार भी विद्युत चलित शैला चाक द्वारा उत्पादों का निर्माण कर अपनी परंपरागत पहचान को बनाए रखने में सक्षम होंगे। शुक्ल ने कहा कि आज धनतेरस के अवसर पर यह कार्य प्रजापति समाज के लिए शुभ साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से विद्युत शैला चाक का वितरण कराकर प्रजापति समाज के लोगों को उनके परंपरागत हुनर को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। यह वास्तव में स्वदेशी जागरण का बड़ा मंत्र है। उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में निवास करने वाले प्रजापति समाज के लोगों को चाक वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाकर इन्हें आगे बढ़ने में भी मदद की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं चाक भी चलाया तथा माटी का दीपक बनाया। पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति ने प्रजापति समाज के हित में किए जाने वाले अवश्य कार्यों का मांग पत्र सौंपा, जिसे शासन स्तर से पूरा कराए जाने की बात उप मुख्यमंत्री द्वारा कही गई। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक पन्ना बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रजापति समाज के स्वरोजगारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2025


mandla, Minister Sampatiya Uikey ,performed puja

मंडला । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयुष विभाग द्वारा शनिवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान धन्वंतरि की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा सबके उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि एवं लक्ष्य की प्राप्ति की कामना की। मंत्री संपतिया उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब स्वस्थ रहें, अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और हमारा देश-प्रदेश सदैव स्वस्थ एवं समृद्ध रहे। भगवान धन्वंतरि को आयुष का जनक माना जाता है, क्योंकि समुद्र मंथन के समय वे अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे और मानवता को आयुर्वेद का दिव्य ज्ञान प्रदान किया था। तभी से उन्हें आयुर्वेद, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान के देवता के रूप में पूजनीय माना जाता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, आयुष अधिकारी गायत्री अहाके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्रद्धा और उत्साह के माहौल में सभी ने जनकल्याण एवं स्वस्थ समाज की मंगल कामनाओं के साथ भगवान धन्वंतरि की आराधना की।

Dakhal News

Dakhal News 18 October 2025


bhopal, Dr. Mohan Yadav ,Bihar elections

 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विकास का बिगुल बजा दिया है......और इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी.......बिहार  गया धाम से भाजपा गठबंधन के लिए  लिए कमर कस ली है....सीएम अभी बिहार दौरे पर हैं.......  इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की है ....... कि बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाएं ताकि विकसित भारत का सपना साकार हो सके.......  गया धाम में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाते हुए....... कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश और बिहार दोनों का चेहरा बदल दिया है.......उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को विकास की गति देने के लिए....... भाजपा गठबंधन को फिर से सत्ता में लाएं.......मोहन यादव ने कहा विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब बिहार भी उसी विकास यात्रा में डबल इंजन की ताकत के साथ जुड़े"...सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” के नारों से माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।

Dakhal News

Dakhal News 18 October 2025


chatarpur, Uma Bharti

 सोशल मीडिया पर इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की  नेता उमा भारती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है......इस वीडियो में उमा भारती महिलाओं के साथ ढोलक की थाप पर झूमती और डांस करती नजर आ रही हैं......  दरअसल उमा भारती अपने मुंह बोले भाई और बीजेपी नेता रतन फूलवानी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं......जैसे ही वे घर में पहुंचीं......महिलाओं ने खुशी के माहौल में ढोलक बजाना शुरू किया...... और उमा भारती का हाथ पकड़कर नाचने लगीं......महिलाओं की उमंग और अपनापन देखकर उमा भारती खुद को रोक नहीं सकीं...... और उनके साथ थिरकने लगीं......इस दौरान उमा भारती मुस्कुराते हुए कहती नजर आईं......की   राजू ने अपने नए मकान में मेरे लिए भी एक कमरा बनाया है......वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...... और लोग उमा भारती के इस सरल और आत्मीय अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं......

Dakhal News

Dakhal News 18 October 2025


singroli, NSUI workers staged, strong protest

NSUI के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया.....भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आई..... जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई .....और छात्रों को रोकने के प्रयास किए गए.....हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को पानी की बौछार तक करनी पड़ी..... सिंगरौली जिले में NSUI जिलाध्यक्ष मोनीश खान के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.....प्रदर्शन में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी मौजूद रहे.....छात्रों ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और ज्ञापन सौंपा.....प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.....पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की.....लेकिन भीड़ बढ़ने पर पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा।हालांकि.....कुछ देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई.....छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई.....तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.....    

Dakhal News

Dakhal News 17 October 2025


jagdalpur,   rehabilitation policy, Vishnudev Sai

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मकान, जमीन और तीन साल तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। जो लोग रास्ता भटककर समाज से अलग हो चुके थे, वे आज गांधी जी के अहिंसा के विचार और सरकार के पुनर्वास नीति पर विश्वास कर समाज की मुख्यधारा में लौटे हैं। उन सभी काे मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं।   मुख्यमंत्री साय शुक्रवार को पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति पर विश्वास कर समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले सभी लोगों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अब हमारे भाई-बहन विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, उन्हें संविधान की प्रति भी दी गई है, ताकि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझें और अपनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बस्तर के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है। बस्तर में अब बदलाव दिख रहा है-"सड़कें बन रही हैं, बिजली और राशन लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मकान, जमीन और तीन साल तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। हमने सतत अध्ययन कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में बेहतर से बेहतर पुनर्वास नीति तैयार की। इसी का परिणाम है कि आज माओवाद का रास्ता छोड़कर उनके साथी नक्सली विकास की धारा से जुड़ रहे हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ जब 210 से ज्यादा लोगों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया हो, यह सब हमारी सरकार की पुनर्वास नीति से संभव हो रहा है। जिसमे आवास समेत अन्य जरुरी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। आवास नीति में भी हमने विशेष प्रावधान किया है। उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों के भविष्य को लेकर कहा कि हम उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि ऐसा क्षेत्र जो नक्सलवाद के कारण विकास की पहुंच से अछूता था, वहां सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। नियद नेल्लानार जैसी योजनाओं के तहत इन क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। पक्की सड़कों से कनेक्टिविटी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पित लोगों को 3 वर्ष तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनका जीवन अच्छा और अभावरहित बीत सके।   हम अपने संकल्प पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं : गृहमंत्री  उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा कहा कि ने आज का दिन बस्तर के लिए ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल पर हम अपने संकल्प पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बस्तर की जनता के मनोभाव के अनुरूप आज माओवादी संगठन के 210 लोगों ने पुनर्वास करने का निर्णय लिया और नये जीवन को चुना। सरकार से बड़ा समाज होता है यह सोचकर माओवादी संगठनों ने समाज के समक्ष पुनर्वास का निर्णय लिया गया। आज बस्तर में समाज के मानबिंदु मांझी, चालकी, गायता और पुजारियों ने समाज की मुख्यधारा में उनका स्वागत किया। उन्हाेंने कहा कि पुनर्वास नीति के तहत कोई नक्सली माता-पिता के सुख से वंचित है, तो सरकार मेडिकल ट्रीटमेंट तक की सुविधा देगी। डीआरजी को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें जो शामिल होना चाहें, उन्हें शामिल किया जाएगा। डीआरजी की मौजूदा टीम में 10 प्रतिशत ही आत्मसमर्पित नक्सली हैं, बाकी सभी नए भर्ती हुए लोग हैं।   उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही और भी लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने 31 मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे का संकल्प किया था, यह संकल्प पूरा हो रहा है। मुख्यधारा में वापसी को लेकर ललक बढ़ रही है। आत्मसमर्पित लोगों के पुनर्वास को लेकर हमारी नीति स्पष्ट रूप से समझाई जा रही है। आज माड़ डिविजन की पूरी कमेटी, गढ़चिरौली की कमेटी, कंपनी नंबर वन, कंपनी दस, संचार टीम, प्रेस टीम, डॉक्टर टीम ने आत्मसमर्पण किया है। अब उत्तर पश्चिम क्षेत्र पूरी तरह नक्‍सलमुक्‍त हो चुका है।   पत्रकारवार्ता में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कारपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी सहित अन्य जनप्रतिनिधी और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा सहित सीआरपीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा समेत कोंडागांव, नारायणपुर,दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर जिले के एसपी के सीआरपीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे।

Dakhal News

Dakhal News 17 October 2025


korba, Former Deputy Speaker , Chhattisgarh Assembly

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल का 78 वर्ष की आयु शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। कोरबा के मोतीसागर पारा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल छात्र जीवन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। उन्होंने अपना जीवन संगठन, समाज और शिक्षा के प्रति समर्पित किया। उन्होंने शिक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर और सावन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दीं।उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनसंघ के समय में की थी। 1990 के दशक में वे बिलासपुर भाजपा कमेटी के संगठन महामंत्री बने। इसके बाद उन्होंने कोरबा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। वे 1993 में पहली बार कटघोरा विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए और 1998 में भी पुनः चुने गए।विधानसभा में अपने कार्यकाल के दौरान वे लोकलेखा समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, आवास समिति और कार्य मंत्रणा समिति सहित कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य रहे। उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने का अवसर भी मिला।  

Dakhal News

Dakhal News 17 October 2025


bhopal,   delegation from the Department , Atomic Energy Scientific

भोपाल । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार से गुरुवार को उनके भोपाल निवास स्थित कार्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली द्वारा स्थापित संस्थान 'परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल केंद्र के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की।मंत्री परमार ने केंद्र के प्रतिनिधि-मंडल के साथ, विद्यार्थियों को अति उन्नत वैज्ञानिक शोध सुविधायें उपलब्ध कराने सहित, शोध एवं अनुसंधान से जुड़े विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में, शोध एवं अनुसंधान के लिए उक्त केंद्र की उपयोगिता के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल केंद्र के निदेशक डॉ. वसंत साठे सहित केंद्र के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 16 October 2025


rajgarh, Congress staged , silent protest

राजगढ़ । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय राजगढ़ परिसर में मौन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर मौन बैठे रहे और उन्होंने कहा कि यह धरना उन मासूमों की आत्मा की शांति और दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर है।   कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन के लिए अस्पताल परिसर में टेंट लगवाया गया था, जिसे प्रशासन ने नियम विरुद्ध बताते हुए हटवा दिया, बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम निधि भारद्वाज और थानाप्रभारी अखिलेश वर्मा ने कांग्रेस नेताओं को अस्पताल परिसर में धरना देने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसजन ने जगह छोड़ने से इंकार कर दिया।     जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह अस्पताल परिसर से उठकर बाहर बैठने को तैयार है, बशर्ते भविष्य में किसी भी पार्टी को अस्पताल परिसर में धरना या माइक का उपयोग करने की अनुमति नही दी जाएगी। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया और नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू सीएमएचओ कार्यालय पहुंच गए, जिन्होंने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन पर आपत्ति जताई और प्रशासन से मरीजों को होने वाली परेशानियों पर ध्यान देने का आग्रह किया। भाजपा की आपत्ति के बाद प्रशासन ने टेंट हटवाया।    

Dakhal News

Dakhal News 16 October 2025


bhopal, Patwari carrying sacks ,d Shivraj

 प्रदेश की सियासत में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है...... कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कंधे पर अनाज का बोरा..... और हाथ में धन लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे.....जहा उन्होंने किसानों को फसलों का उचित दाम देने की मांग की.....लेकिन इस प्रदर्शन पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए है.....पार्टी का सवाल है की क्या ये किसानों की आवाज़ थी या सिर्फ़ एक राजनीतिक स्टंट  प्रदेश की राजनीति में किसान मुद्दा फिर गरमाया.....कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कंधे पर सोयाबीन का बोरा..... और हाथ में धन लेकर सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जा पहुंचे.....उन्होंने कहा हमें भावांतर नहीं.....भाव चाहिए..... किसानों को उनकी मेहनत की असली कीमत मिलनी चाहिए .....पटवारी ने मुख्यमंत्री के गृह जिले में किसानों की मौत का ज़िक्र करते हुए..... बीजेपी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.....लेकिन इस प्रदर्शन पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं.....उनका कहना है कि किसानों के नाम पर पटवारी ने सिर्फ़ सियासी शो किया है ..... उनके कुर्ते पर कई माइक और कैमरे लगे थे.....और पूरी टीम शूटिंग में व्यस्त रही.....जबकि असली किसान बाहर ही खड़े रह गए.....      

Dakhal News

Dakhal News 16 October 2025


indore,   initiative of Minister Silavat, Sanwer

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित सांवेर विधानसभा में अहिल्याबाई होलकर की राजधानी ग्राम कम्पेल में क्षेत्रीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के अनुरोध पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने वर्ष 2023 से संचालित महाविद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण के लिए 16 करोड रुपये स्वीकृत कर दीपावली पर्व की सौगात दी है। इसके लिये मंत्री सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उच्च शिक्षा मंत्री परमार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर सांवेर को स्वर्णिम सौगात मिली है। विद्यार्थियों के भविष्य के लिये कम्पेल महाविद्यालय का नवीन भवन नींव का पत्थर साबित होगा। मंत्री सिलावट ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन्दौर शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम कम्पेल में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को कई प्रकार की परेशानियां होती है। वर्ष 2023 में कम्पेल में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किया गया था, तब 6 छात्रों ने प्रवेश लिया था। वर्तमान में यहां पर तीन संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं 5 कक्षों में सचालित हो रही हैं, जिसमें 120 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। विद्यालय भवन वर्तमान में 3 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है, आने वाले समय में 3 हेक्टेयर जमीन और अतिरिक्त उपलब्ध होने पर यह 6 हेक्टेयर में संचालित होगा। यहां 16 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन भवन में 12 कमरे, विज्ञान संकाय की 3 लेब, लायब्रेरी, स्टाफ रूम, कार्यालय भवन, छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय और खेल का मैदान होंगे। महाविद्यालय में वर्तमान 25 से अधिक ग्रामों के 120 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इस महाविद्यालय में प्राचार्य सहित 6 शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है। इस भवन के बन जाने से आसपास के 25 से अधिक गांवों पिवडाय, खुडैल, पेडमी, उण्डेल, खण्डेल, शिवनी, बडियाहाट, सेमलिया रायमल आदि के सैकडों छात्रों को लाभ होगा। सिलावट ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय सांवेर में भी लगभग 3 करोड 16 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण किया जायेगा। हॉल के निर्माण होने से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। वर्तमान में सांवेर महाविद्यालय में 1000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। 1987 में सांवेर से प्रथम बार 1985 में निर्वाचित तुलसीराम सिलावट की पहल पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के करकमलों से महाविद्यालय प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम कला संकाय विषय में मात्र 35 विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय का शैक्षणिक सत्र शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में प्रारंभ किया गया। उसी वर्ष 1987 में महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन किया जाकर महाविद्यालय के भवन का भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चात वाणिज्य संकाय आरंभ करते हुए एम.ए. तथा एम.कॉम. की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हुआ। वर्ष 2013 में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संकाय विषय प्रारंभ किया गया। वर्ष 2017 में 02 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से विज्ञान संकाय हेतु 06 कक्ष एवं 02 बड़े हॉल का निर्माण किया गया। वर्ष 2017 के पूर्व जहां विद्यार्थियों की संख्या लगभग 500 थी, वहीं आज महाविद्यालय में विद्यार्थियो की संख्या 1000 से अधिक हो गई है। सत्र 2019-20 में मध्य प्रदेश शासन की ओर से रूसा मद से 01 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से नवीन कम्प्यूटर लेब का निर्माण एवं पुराने भवन का रिनोवेशन कार्य तथा 16 लाख रुपये की लागत से कक्षाओं में फर्नीचर का कार्य कराया गया। मंत्री सिलावट ने बताया कि मेरे भरसक प्रयासों से सत्र 2020-21 में 03 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से कक्षाओं हेतु 06 कक्षों के एक और भवन की स्वीकृति शासन से कराई गई। वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या लगभग 1167 है।

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2025


bhopal, Bhoomipujan , Shri Ram Raja Lok

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि श्रीराम का नाम ही काफी है। यथा नाम तथा गुण। राम अपने गुणों से, अपने आचरण से, अपनी पितृभक्ति से और प्रजाजन का पालनहार बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बने। ओरछावासी बड़े ही भाग्यशाली हैं कि भगवान श्रीराम ने अपने दरबार के लिए ओरछा को चुना। ओरछा के लोगों को हर दिन अवधपति श्रीराम राजा सरकार के दरबार दर्शन का पुण्य मिलता है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को निवाड़ी जिले के ओरछा में श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन सहित अन्य‍ विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर श्रीराम राजा लोक में दूसरे चरण के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के प्रमुख मंदिर पहुंचकर श्रीराम राजा सरकार के दरबार में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने श्रीराम राजा लोक के भव्य निर्माण के लिए पहले चरण में मंजूर एवं वर्तमान में निर्माणाधीन कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन भी किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओरछा के साथ चित्रकूट में भी करीब 2200 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं। श्रीराम वन गमन पथ और श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को तीर्थ क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने राशि मंजूर कर दी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम एवं एक एनजीओ के बीच करार की प्रक्रिया पूरी होने पर संस्था को लेटर ऑफ अवार्ड भी प्रदान किया।निवाड़ी को नगर परिषद का दर्जा शीघ्रमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवाड़ी शहर को 'नगर पालिका परिषद' का दर्जा देने के लिए जल्द ही परीक्षण कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ओरछा को धार्मिक पर्यटन सहित एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकॉप्टर सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए एयर स्ट्रीप बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने नेंदुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर नया अस्पताल बनाने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नए सड़क मार्गों के निर्माण की भी घोषणा की गई।332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगातमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या और ओरछा का 500 साल से अधिक पुराना नाता है। ओरछा के बुंदेला शासक मधुकर शाह की महारानी कुंवरि गणेश जो भगवान श्रीराम की उपासक थीं, 16वीं शताब्दी में भगवान श्रीराम को अयोध्या से लेकर ओरछा आई थीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओरछा में जिस रूप में श्रीराम राजा पूजे जाते हैं, वैसे कहीं और नहीं पूजे जाते। उन्होंने ओरछा के विषय में बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अपना दिन ओरछा में ही बिताते हैं, केवल शयन करने के लिए ही अयोध्या जाते हैं। उन्होंने कहा‍कि आज निवाड़ी जिले को 332.85 करोड़ रुपए की लागत के 21 से अधिक विकास कार्यों की सौगात मिली है। क्षेत्रवासियों को नया सांदीपनि विद्यालय और नया शासकीय महाविद्यालय भी आज मिला है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रभु श्रीराम की अनंत कृपा से हम ओरछा में एक दिव्य और भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण कर रहे हैं। आज श्रीराम राजा लोक निर्माण के पहले चरण के 130 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज ही श्रीराम राजा लोक के दूसरे चरण के लगभग 125 करोड़ रूपए की लागत वाले दूसरे चरण के निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी जा रही है। साथ ही यहां के ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण एवं पुरातात्विक परिसर का भूमिपूजन भी किया जा रहा है।देशी-विदेशी पयर्टकों को मिलेगी सुविधामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा‍ कि श्रीराम राजा लोक के पहले चरण में लगभग 5.50 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 103 नवीन दुकानों एवं प्लाज़ा का लोकार्पण भी आज ही किया जा रहा है। यह विकास कार्य ओरछा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं में और अधिक इजाफा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ओरछा में श्रीराम राजा लोक के निर्माण के दोनों चरणों सहित सात विभिन्न प्रकार की विकास परियोजनाओं पर करीब 239 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के कई निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। यह सभी कार्य श्रीराम राजा सरकार के चरणों में अर्पित हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निवाड़ी प्रदेश का दूसरा जिला जहां हर घर में नल से जल इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना होगी। प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला है, जहां हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। निवाड़ी केन-बेतवा परियोजना से भी लाभान्वित होने जा रहा है। इससे संपूर्ण क्षेत्र को भरपूर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीराम राजा लोक के निर्माण से ओरछा में धार्मिक एवं पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा। क्षेत्र का विकास होगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि लाड़पुरा खास एवं राधापुर ग्राम की महिलाओं द्वारा संचालित होम-स्टे मध्य प्रदेश में पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस वर्ष चंदपुरा तथा जमुनियां खास में एक दर्जन नए होमस्टे प्रारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया‍ कि निवाड़ी औद्योगिक विकास में भी आगे आ रहा है। जिले के पृथ्वीपुर में पेसिफिक इंडस्ट्री मेटल लिमिटेड द्वारा 3200 करोड़ रूपए की लागत से करीब 300 हेक्टेयर भूमि में 'इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट' की स्थापना की जा रही है। इससे बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओरछा अब वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ओरछा में पर्यटन अधोसंरचनाओं और सुविधाओं के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत टूरिस्ट एक्सपीरियंस सेंटर, हुनरशाला, एंट्री प्लाजा के साथ यात्रा पथ का विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओरछा को यूनेस्को की एच.यू.एल. (हिस्टोरिकल अर्बन लैंडस्केप) पहल के तहत चुना गया है। केंद्र सरकार ने यूनेस्को से वर्ष 2027-28 में ओरछा को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता देने के लिए सिफारिश की है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में ओरछा सहित सांस्कृतिक, धार्मिक पुनर्जागरण और पर्यटन विकास के उद्देश्य से 18 प्रकार के लोकों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन आस्था और धार्मिक महत्व रखने वाले क्षेत्रों को पवित्र बनाए रखने के लिए हमने ओरछा सहित प्रदेश के सभी धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी लागू की है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सिंहस्थ-2028 में जब श्रद्धालु मां क्षिप्रा में स्नान कर और महाकाल के दर्शन करके लौटें तो वे ओरछा की भव्यता देखने भी अवश्य ही आएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि ओरछा प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन का भी एक बड़ा केंद्र बनेगा।विधायक अनिल जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा नगर की सूरत बदल दी है। आज यहां 257 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ है। निवाड़ी जिले को 112 करोड़ लागत की एक नई सड़क की सौगात मिली है। करीब 35 करोड़ लागत से असाटी गांव में नवीन सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण हुआ है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं ग्रामीण आजीविका विकास मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल यादव, निरंजना जैन सहित जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2025


gwalior, Congress warns administration , public agitation

 सीवर की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जनसुनवाई में जमकर हंगामा किया...... ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के क्षेत्र में जलभराव की शिकायतों पर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने अधिकारियों को घेरा......कार्यकर्ताओं ने  चेतावनी दी कि अगर तुरंत समस्या का समाधान नहीं हुआ......तो कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी......   ग्वालियर की जनसुनवाई में कांग्रेस पार्षदों ने सीवर की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया......ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के विधानसभा क्षेत्र में फैली सीवर समस्या से आम लोग काफी परेशान हैं...... कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों ने अफसरों पर लापरवाही के आरोप लगाए...... और कहा कि त्योहार के मौके पर भी गलियों में सीवर का पानी भरा है......नवीन पार्क क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग वाली जगह पर सीवर का जलभराव होने से भूजल दूषित होने का खतरा भी बढ़ गया है......जनसुनवाई के दौरान सुनील शर्मा और एडिशनल कमिश्नर के बीच जमकर बहस हुई......पार्षदों ने सीवर से भरे इलाकों के वीडियो और फोटो भी दिखाए.....इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बड़े पैमाने पर जन आंदोलन शुरू करेंगे की चेतावनी भी दी ......

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2025


bhopal, Under the chairmanship, cabinet took decisions

भोपाल । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के हित में कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने प्रदेश के डेढ़ लाख पेंशनर्स को पेंशन एवं परिवार पेंशन में छठे और सातवें वेतनमान पर महंगाई राहत राशि बढ़ाने, कोदों-कुटकी का पहली बार समर्थन मूल्य पर उपार्जन और किसानों को सोयाबीन पर मार्केट रेट से कम कीमत मिलने पर लागू होने वाली भावांतर योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को एमएसपी और मंडी रेट के बीच की कमी का भुगतान राज्य सरकार करेगी।   प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट प्रमुख कोदो-कुटकी उत्पादक जिलों के कृषकों से पहली बार कोदो-कुटकी उपार्जन का किये जाने का निर्णय लिया, जिससे अधिक से अधिक जनजातीय कृषकों को फायदा होगा। इसके लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रमुख कोदो-कुटकी उत्पादक जिलों जबलपुर, कटनी, मण्डला, डिंडोरी, छिंदवाडा, शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी एवं सिंगरौली के कृषकों से कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जायेगा। साथ ही अन्य जिलों से मांग आने पर उन जिले के कृषकों से भी उपार्जन किये जाने पर विचार किया जायेगा।   उन्होंने बताया कि श्रीअन्न उत्पादक जिलों के कृषकों से श्रीअन्न कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (श्रीअन्न फेडरेशन) द्वारा कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जायेगा। खरीफ 2025 में उत्पादित श्रीअन्न कुटकी 3500 रुपये प्रति क्विंटल एवं कोदो 2500 रुपये प्रति क्विंटल के मान से लगभग 30 हजार मेट्रिक टन का उपार्जन किया जायेगा। इसके लिए श्रीअन्न फेडरेशन को 80 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण शासन के मूल्य स्थिरीकरण कोष से प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कृषको को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपये प्रति क्विंटल के मान से संबंधित कृषकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगे। सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना की स्वीकृति विजयवर्गीय ने बताया कि मंत्रि-परिषद द्वारा खरीफ वर्ष 2025 में प्रदेश के सोयाबीन के किसानों को लाभांवित किये जाने के लिए भारत सरकार की प्राईज डिफिसिट पेमेन्ट स्कीम लागू की गयी है, जो प्रदेश में भावांतर योजना कहलायेगी। प्रदेश में सोयाबीन भावांतर योजनांतर्गत 24 अक्टूबर, 2025 से 15 जनवरी, 2026 तक सोयाबीन का विक्रय, राज्य की अधिसूचित मंडियों में किया जाएगा। प्रदेश की मंडियों में 14 दिवस के सोयाबीन के विक्रय मूल्य के भारित (वेटेड) औसत के आधार पर सोयाबीन के मॉडल रेट की गणना की जायेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य से विक्रय दर/मॉडल रेट अंतर की राशि पंजीकृत कृषकों के पोर्टल पर दर्ज बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित की जायेगी। एम.एस.पी 5238 रुपये है। 'रेशम समृद्धि योजना'' के क्रियान्वयन की सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट भारत सरकार की सिल्क समग्र-2 योजना को 25% राज्यांश के साथ, राज्य में रेशम समृद्धि योजना के रूप में क्रियान्वयन की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को रेशम उत्पादन संबंधी 23 गतिविधियों में सहायता प्राप्त होगी, जिसमें सामान्य वर्ग के हितग्राही को इकाई लागत की 75 प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिशत आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इसमें क्रमशः 25 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत हितग्राही अंश रहेगा। योजना के क्रियान्वयन से मलबरी, वन्या और पोस्ट ककून क्षेत्रों में हितग्राहियों की सतत् रोजगार उपलब्ध होने के साथ उनकी आय में वृद्धि होगी।   वर्तमान में कुल लागत इकाई राशि रुपये 3.65 लाख होती थी जिसमें 2.0875 लाख राज्य शासन से राज्य सहायता प्राप्त होती थी। रेशम समृद्धि योजना में इकाई की कुल लागत राशि रूपये 5 लाख होगी। उसमें से सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को केन्द्रांश राशि 2.50 लाख रुपये, राज्यांश राशि 1.25 रुपये लाख एवं हितग्राही का अंश राशि 1.25 रुपये लाख तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को केन्द्रांश राशि 3.25 लाख, राज्यांश राशि 1.25 लाख एवं हितग्राही का अंश राशि 0.50 लाख रुपये होगा। यह योजना रेशम किसानों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। प्रदेश में ( राम्प)" योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्रि-परिषद द्वारा भारत सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, नई दिल्ली की "एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना" (रेजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई) योजना को प्रदेश में सैद्धांतिक रूप से लागू किये जाने की स्वीकृति दी गयी हैं। योजनान्तर्गत प्रदेश के लिए स्वीकृत बजट 105 करोड़ 36 लाख रुपये अन्तर्गत राज्यांश की 30 प्रतिशत राशि 31 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है। पेंशनर और परिवार पेंशनर को देय महंगाई राहत की दर में वृद्धि विजयवर्गीय ने बताया कि मंत्रि-परिषद द्वारा राज्य के शासकीय पेंशनरों परिवार पेंशनरों को देय मंहगाई राहत की दर में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। राज्य के पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को वर्तमान में देय मंहगाई राहत सातवें वेतनमान अंतर्गत 53 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान अंतर्गत 246 प्रतिशत में 1 सितम्बर 2025 (भुगतान माह अक्टूबर, 2025) से वृद्धि की जाकर कुल मंहगाई राहत सातवें वेतनमान अंतर्गत 55 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान अंतर्गत 252 प्रतिशत किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। शासकीय पेंशनरों-परिवार पेंशनरों को मंहगाई राहत में वृद्धि करने पर राज्य के कोष पर इस वितीय वर्ष में लगभग 170 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा। छत्तीसगढ़ शासन के पत्र 25 अगस्त 2025 के अनुक्रम में सहमति प्रदान किये जाने के लिए निर्णय लिया गया है। ''सरदार पटेल कोचिंग प्रशिक्षण योजना 2021 में नए प्रावधान सम्मिलित करने की स्वीकृति मंत्रि-परिषद् द्वारा प्रदेश के "सरदार पटेल कोचिंग प्रशिक्षण योजना वर्ष 2021" के विद्यमान प्रावधानों के साथ अन्य प्रावधानों को सम्मिलित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 5 हजार युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रतियोगी परीक्षाओं का निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अन्य निर्णय मंत्रि-परिषद द्वारा आरक्षक (विसबल) 620 अरुण सिंह भदौरिया, 15वीं वाहिनी विसबल, इंदौर को प्रधान आरक्षक (विसबल) के पद पर क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Dakhal News

Dakhal News 14 October 2025


jabalpur,   Shivraj Singh Chouhan ,reached Jabalpur

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे..... जहां डुमना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया..... शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट से  कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास गोटेगांव के लिए रवाना हुए.....इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दलहन मिशन और प्राकृतिक खेती मिशन की शुरुआत की जाएगी.....जिससे भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.....  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.....जिसके बाद वो कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के गोटेगांव स्थित निवास के लिए रवाना हुए.....मीडिया से चर्चा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर देश में 'दलहन मिशन'  और 'प्राकृतिक खेती मिशन' की शुरुआत की जाएगी.....उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से देश को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.....सरकार किसानों से तुअर, उड़द और मसूर की हर फसल का दाना खरीदेगी.....जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.....उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नई सूची जल्द जारी की जाएगी..... ताकि देश में कोई भी परिवार बिना मकान के ना रहे.....

Dakhal News

Dakhal News 14 October 2025


amarpatan,Congress staged, sit-in protest

अमरपाटन में कांग्रेस ने अवैध शराब के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू किया है.....  जिसमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और अमरपाटन विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शराब दुकान के सामने धरना दिया .....  उन्होंने मंच से कहा कि क्षेत्र में अवैध पैकारी पूरी तरह बंद होनी चाहिए..... क्योंकि नशे की गिरफ्त में आने वाले लोग और उनके परिवार पूरी तरह तबाह हो रहे हैं..... नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी.....  और सैकड़ों कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए ..... सभी ने  हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाते हुए.....  प्रशासन से क्षेत्र में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की मांग की..... डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह धरना केवल प्रदर्शन नहीं है..... बल्कि लोगों को जागरूक करने और प्रशासन को इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देने के लिए किया जा रहा है.....  क्योंकि अवैध शराब से युवा प्रभावित हो रहे हैं ..... और समाज एवं परिवारों पर गहरा असर पड़ रहा है..... कार्यकर्ताओं ने जनता को भी जागरूक किया ..... और जोर देकर कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा.....  जब तक प्रशासन अवैध शराब की बिक्री को पूरी तरह बंद नहीं करता ..... और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू नहीं करता.....       

Dakhal News

Dakhal News 14 October 2025


bhopal,  Bhavantar Yojana, Minister Bhuria

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्राथमिकता वाली भावांतर भुगतान योजना की प्रगति की समीक्षा सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री और मंदसौर-नीमच जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में मंदसौर और नीमच जिलों के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।भूरिया नेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को योजना का लाभ सुचारु रूप से और समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र किसान इससे वंचित न रहे। उन्होंने मंडियों एवं उपमंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित करने, पर्याप्त मात्रा में पंजीयन केंद्र संचालित करने और प्रचार-प्रसार के माध्यम से योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिले में अब तक 16,385 किसानों का पंजीयन हो चुका है और 256 पंजीयन केंद्रों के माध्यम से यह प्रक्रिया लगातार जारी है। इनमें से 68 केंद्र सहकारी समितियों में संचालित हैं। जिला प्रशासन ने खरीदी प्रक्रिया के लिए मंडियों में पेयजल, छांव, तकनीकी सहायता, रियल टाइम स्टॉक मॉनिटरिंग और मॉडल रेट निगरानी की प्रभावी व्यवस्था की है। पंजीयन कार्य 3 से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि खरीदी प्रक्रिया 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित है।नीमच जिले में भी योजना के अंतर्गत पंजीयन कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 7,000 से अधिक किसानों का पंजीयन हो चुका है और जिले में 71 पंजीयन केंद्र कार्यरत हैं। इनमें से 68 सहकारी समितियों में एवं 3 मार्केटिंग सोसायटी में संचालित हैं। मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और प्रचार के लिए पोस्टर, बैनर, पंपलेट के साथ कृषि गोष्ठियों का भी आयोजन किया जा रहा है।मंत्री भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाकर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई परेशानी न हो और योजना का लाभ उन्हें पारदर्शी एवं सरल प्रक्रिया के तहत प्राप्त हो।

Dakhal News

Dakhal News 13 October 2025


new delhi, Madhya Pradesh,Prime Minister Modi

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।   इस मौके पर प्रह्लाद पटेल ने प्रधानमंत्री को अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक साधना का प्रतीक; मां नर्मदा परिक्रमा के अनुभवों और अनुभूतियों पर संदर्भित पुस्तक 'परिक्रमा-कृपा सार’ भेंट की जिसका विमाेचन हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माेहन भागवत ने किया था । पटेल ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री काे 108 नदियों के उद्गम स्थलों से संकलित पवित्र जल का संग्रह भी एक विशेष लकड़ी के डिब्बे में भेंट किया। इसके साथ शाम को प्रहलाद पटेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वयोवृद्ध भाजपा नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी से भी भेंट की। मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि यह पुस्तक उनके दो वर्षों के गहन श्रम और साधना का परिणाम है। उन्होंने दो बार नर्मदा परिक्रमा की है। उसी अनुभव, आस्था व तपस्या को इस पुस्तक में समर्पित भाव से संजोया है। यह ग्रंथ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय संस्कृति में नदियों और परिक्रमा की परंपरा का भी जीवंत दस्तावेज है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस आध्यात्मिक प्रयास की सराहना की और उनके समर्पण को प्रेरणास्पद बताया।   उन्होंने कहा कि 'परिक्रमा कृपा सार' केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि मातृ नर्मदा और भारत की जलसंस्कृति के प्रति श्रद्धा का साकार रूप है। पुस्तक का विमोचन 14 सितंबर, 2025 को 'हिंदी दिवस' पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया था। अब प्रधानमंत्री को इस ग्रंथ का भेंट किया जाना, इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देता है। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण की भावनाओं से ओतप्रोत एक आध्यात्मिक संगम बन गई।   प्रह्लाद सिंह पटेल की दूसरी पुस्तक भी शीघ्र प्रकाशित होगी जाे नर्मदा परिक्रमा से जुड़े अन्य प्रसंगों पर आधारित है।

Dakhal News

Dakhal News 13 October 2025


chindwara, Kamal Nath ,e victims

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे......उन्होंने परासिया में कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में प्रेस वार्ता कर दुख व्यक्त किया......और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया......कमलनाथ ने कहा कि दवाइयों की टेस्टिंग नहीं हुई...... मुआवजा पर्याप्त नहीं है...... पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र पहुंचे...... और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की......इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में दुख जताया ......और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए......कमलनाथ ने कहा कि दवाइयों की टेस्टिंग की जानी चाहिए थी...... लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह से नहीं किया......उन्होंने मुआवजे के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की है...... और जरूरत पड़ने पर अपनी तरफ से कदम उठाएंगे......उन्होंने यह भी कहा कि उनके समय में जो मेडिकल कॉलेज बनवाया गया था......उसकी राशि अब रोक दी गई है......जिससे परासिया के बच्चों को गंभीर मामलों में नागपुर भेजना पड़ रहा है......कमलनाथ ने राज्य सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की...... और बताया कि सिटी हॉस्पिटल की वर्तमान दशा भी दयनीय है......जिससे मरीजों और बच्चों को अत्यधिक कठिनाई झेलनी पड़ रही है......

Dakhal News

Dakhal News 12 October 2025


bhopal,Ensure strict action ,Deputy Chief Minister Shukla

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार काे भाेपाल स्थित निवास कार्यालय में खाद्य एवं औषधि प्रशासन व्यवस्था की वृहद समीक्षा की। उन्होंने छिंदवाड़ा की दुखद घटना पर की जा रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु शासन एवं प्रशासन से सतत संपर्क में रहकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही चिन्हांकन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है जिसमें मध्यप्रदेश ने अपने अनमोल चिराग़ों को खोया है। इस घटना में लिप्त निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ ऐसे अधिकारी जिन्होंने जांच में कोताही बरती है, उन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि घटना में तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक त्रुटियों को स्पष्ट करते हुए संबंधित अधिकारियों की भूमिका का स्पष्ट चिन्हांकन कर तमिलनाडू शासन को पत्राचार कर अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कठोर कार्यवाही नितांत आवश्यक है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो। साथ ही अन्य ड्रग मैन्युफैक्चरर सजग हों और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित हो।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर सीडीएससीओ के साथ संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश के कफ सिरप निर्माताओं की सघन जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि औषधियों की गुणवत्ता, विक्रय व्यवस्था और कोडीन आधारित दवाओं के दुरुपयोग के नियंत्रण के लिए नियमों की सख्त अनुपालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की संयुक्त जांच में कोल्ड्रिफ़ सिरप, रिलाइफ़ सिरप और रिस्पीफ़्रेश टीआर सिरप की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है। इन उत्पादों की बिक्री, स्टॉक और जब्ती संबंधी कार्यवाही की दैनिक मॉनिटरिंग करें।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने डायथाइलीन ग्लाइकोल और इथिलीन ग्लाइकोल के परीक्षण को इंडियन फार्माकोपिया के जनरल मोनोग्राफ में शामिल कर लिया है, जिससे दवा निर्माण में इन रसायनों की अनिवार्य जांच सुनिश्चित होगी। कोडीन आधारित औषधियों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अब सी एंड एफ एजेंसी से होलसेलर को अधिकतम 1000 बॉटल्स और होलसेलर से रिटेलर को अधिकतम 50 बॉटल्स प्रति माह से अधिक बिक्री की सूचना औषधि निरीक्षक को देना अनिवार्य होगा। साथ ही, कोडीन युक्त दवाओं की बिक्री केवल पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ही की जा सकेगी।शेड्यूल औषधियों की बिक्री केवल पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थितिउप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि शेड्यूल औषधियों की बिक्री केवल पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही की जाए। बिना फार्मासिस्ट के बिक्री पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करें। सभी दवा विक्रेता बिक्री रजिस्टर में चिकित्सक का नाम, पर्चे की तिथि, रोगी का विवरण और अन्य प्रावधानों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का उद्देश्य दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना, दुरुपयोग पर रोक लगाना और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।औषधि निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने ड्रग मॉनिटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का मसौदा शीघ्र करें तैयारउप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि औषधि गुणवत्ता नियंत्रण आधारभूत संरचनाओं, लैब और मैनपावर को सशक्त किया जाये। जिससे शीघ्र टेस्टिंग सुनिश्चित की जा सके। राज्य में औषधि निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ड्रग मॉनिटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन योजना के मसौदे को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। इस योजना में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं का उन्नयन और सभी प्रयोगशालाओं में माइक्रोबायोलॉजी व स्टरलिटी लैब स्थापित की जाएंगी।प्रयोगशालाओं में अत्याधुनिक उपकरण जैसे एचपीएलसी, जीएलसी, जीसीएमएसएम, एलसीएमएस, आईआर, यूवी, डिसॉलूशन टेस्टर और डिज़िंटीग्रेशन टेस्टर लगाए जाएंगे। सभी प्रयोगशालाओं को एनएबीएल मान्यता की कार्यवाही भी जाएगी। संपूर्ण राज्य में डेटा एंट्री ऑपरेटर, सैंपलिंग असिस्टेंट, एनालिस्ट, केमिस्ट, लैब असिस्टेंट आदि नए पद सृजित किए जाएंगे। साथ ही कानूनी एवं प्रोजेक्ट प्रबंधन इकाई और एन्फोर्समेंट सेल की स्थापना की जाएगी, जिससे प्रवर्तन, निगरानी और त्वरित कार्रवाई की क्षमता बढ़ेगी। फील्ड स्तर पर पोर्टेबल हैंडहेल्ड डिवाइसेस से औषधियों की गुणवत्ता की त्वरित जांच सुनिश्चित होगी, जबकि नियमित प्रशिक्षण और ई-लर्निंग प्रोग्राम से अधिकारियों की दक्षता में वृद्धि होगी।

Dakhal News

Dakhal News 12 October 2025


gwalior, Congress leaders , indefinite sit-in

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33, 3, 2 और 36 की जनसमस्याओं के समाधान के लिए...... कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  राजेश भदौरिया ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ...... प्रदर्शनकारियों का कहना है की ......सड़क, सीवर, नाला, गंदा पानी और शुद्ध जल आपूर्ति जैसी समस्याओं के समाधान तक यह धरना जारी रहेगा...... ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 33, 3, 2 और 36 में लगातार बनी हुई बुनियादी समस्याओं को लेकर...... कांग्रेस नेता  राजेश भदौरिया , पूर्व महासचिव शहर जिला कांग्रेस कमेटी...... ने 10 अक्टूबर 2025  को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ...... धरना  शिंदे की छावनी, नीम के पेड़ के पास से शुरू किया गया है ......और इसकी शुरुआत  पूर्व मंत्री और  मुहब्बत की दुकान  के संस्थापक  बालेन्दु शुक्ला  ने की है ...... धरने में अध्यक्षता  सुरेंद्र यादव  शहर कांग्रेस अध्यक्ष, ने की और विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 5 के अध्यक्ष  लक्ष्मी नारायण कुशवाहा  उपस्थित रहे......धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे......राजेश भदौरिया ने कहा कि  सड़क, सीवर, नाला-नाली सफाई, गंदा पानी और नियमित शुद्ध जल आपूर्ति जैसी समस्याओं को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है......इसलिए यह धरना सभी समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा...... और प्रशासन को जनता की आवाज़ सुनने पर मजबूर करेगा......

Dakhal News

Dakhal News 12 October 2025


bhopal, Singhar , serious allegations

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के धार दौरे को आदिवासी समाज की एकता तोड़ने का उदाहरण बताया..... उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा भिलाला समाज सम्मेलन  के बहाने आदिवासी समाज को उपजातियों में बांटने का खेल खेल रही है.....सिंघार ने सभी आदिवासी भाइयों और बहनों से अपील की है..... कि वो इस विभाजनकारी राजनीति में ना  फंसें और अपनी पहचान, संस्कृति और एकजुटता बनाए रखें..... नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार  ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के धार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.....सिंघार ने कहा कि भाजपा  भिलाला समाज सम्मेलन  के नाम पर आदिवासी समाज को भील, भिलाला, पटलिया जैसी उपजातियों में बांटने की कोशिश कर रही है.....अँग्रेजो की जो पुरानी नीति थी .....फूट डालो और राज करो.....वही काम मोहन सरकार कर रही  है.....उन्होंने चेताया कि आने वाले दिनों में महाकौशल क्षेत्र में गोंड सम्मेलन के माध्यम से यही विभाजनकारी राजनीति दोहराई जाएगी.....सिंघार ने आदिवासी भाइयों और बहनों से अपील की..... कि वे भाजपा के इन छलावे और षड्यंत्रों में न फंसें.....उन्होंने कहा कि हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है..... और संविधान ने हमें एकजुट आदिवासी समाज के रूप में विशेष दर्जा और अधिकार दिए हैं....  

Dakhal News

Dakhal News 11 October 2025


patna, Actor Pawan Singh ,assembly elections

भोजपुरी सुपरस्टार और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए .... पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है ...  उन्होंने अपने चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए.....  साफ कहा है कि वह इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे ....  पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने के इरादे से .... पार्टी ज्वाइन नहीं की थी बल्कि एक सच्चे कार्यकर्ता के रूप में.......  भाजपा से जुड़े हैं ...  आपको बता दे की शनिवार सुबह उन्होंने ..... सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ... एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा  की....मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से कहना चाहता हूँ कि .... मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए....  पार्टी ज्वाइन नहीं किया थ ....  और न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है ....  पवन सिंह के इस बयान के बाद.......  उन सभी कयासों पर पूरी तरह विराम लग गया है......  जिनमें कहा जा रहा था कि भाजपा उन्हें इस बार बिहार चुनाव में किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है..... पवन सिंह के इस बयान के बाद .... अब राजनीतिक गलियारों में चल रही तमाम अटकलें थम गई हैं.....    

Dakhal News

Dakhal News 11 October 2025


new delhi, Supporter told Scindia, I LOVE YOU

एक नेता के लिए जनता का प्रेम क्या हो सकता है......  इसका उदाहरण अशोकनगर में आयोजित एक जनसभा बानी.......... जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया पर समर्थकों का अपार प्रेम देखने को मिला ..... जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है....सिंधिया जब सभा में भाषण दे रहे थे.....इसी बीच एक समर्थक ने जोर से चिल्लाकर  कहा  सिंधिया जी .....आई लव यू.....अचानक ये सुन कर ..... सिंधिया खुद मुस्कुराए..... और कुछ पल रुक कर सहजता से जवाब दिया.....आई लव यू टू.....ये पल अब  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.....  एक नेता और जनता के बीच सच्चा रिश्ता कितना भावपूर्ण और प्राकृतिक हो सकता है.....

Dakhal News

Dakhal News 11 October 2025


bhopal,   Chief Minister, biggest asset

भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस 2025 का शुभारंभ हुआ है......  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है......   कांफ्रेंस में हेल्थ, सुशासन और एग्रीकल्चर पर विस्तार से चर्चा हुई...... अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वो मिलकर काम करें......और  साथ ही मेडिकल कॉलेज, कुपोषण, सड़कें, रोजगार और धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान दे...... राजधानी भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया है ...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांफ्रेंस संबोधित करते हुए कहा कि..... जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है..... और इसे बनाए रखना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है.....उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो  मिलकर काम करें.....योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें..... और फील्ड विजिट कर जनता से सीधे संवाद करें.....कांफ्रेंस में हेल्थ, सुशासन और एग्रीकल्चर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई.....अधिकारियों को यह भी कहा गया कि वो  रात्रि विश्राम के दौरान भी जनता से मिलकर समस्याओं को समझें..... और समाधान करें..... साथ ही अच्छे नवाचारों के अनुभव साझा किए गए.....भावांतर योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है..... इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, कुपोषण, सड़कें, रोजगार सृजन और धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर दिया गया है ..... छह महीने बाद इस कांफ्रेंस का रिव्यू किया जाएगा.....

Dakhal News

Dakhal News 9 October 2025


chindwara, Deputy Chief Minister , affected families

छिंदवाड़ा किडनी प्रकरण के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है.....उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल छिंदवाड़ा पहुंचे.....जहां उन्होंने परासिया क्षेत्र के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर.....हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.....उपमुख्यमंत्री ने IMA  पदाधिकारियों से चर्चा की और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर मामले की जानकारी ली....साथ ही सिविल अस्पताल परासिया में उपचार और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया.......  छिंदवाड़ा किडनी संक्रमण प्रकरण को लेकर राज्य सरकार की सक्रियता बढ़ गई है.......उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की.......उन्होंने परासिया क्षेत्र के गायगोहान, रिधोरा और खजरी अंतु गांवों में जाकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी.......और सरकार की ओर से हर संभव आर्थिक व चिकित्सकीय मदद का आश्वासन दिया.......इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई....... जिसमें जांच की प्रगति, राहत कार्य और दवा रिकवरी अभियान की विस्तृत जानकारी ली गई....... उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए....... और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रखे.......शुक्ल ने आईएमए इकाई के पदाधिकारियों से भी चर्चा की और डॉक्टर समुदाय को भरोसा दिलाया कि....... सरकार निष्पक्ष जांच करवाएगी और निर्दोषों के साथ अन्याय नहीं होने देगी.......दौरे के अंत में उपमुख्यमंत्री सिविल अस्पताल परासिया पहुंचे.......जहां उन्होंने बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया और बीएमओ से उपचार, दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली.......उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले पर नजर बनाए हुए है.......

Dakhal News

Dakhal News 9 October 2025


gwalior, Priyadarshini

कहते हैं ना : चाहे आदमी कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए : मंत्री बने या महाराज : घर में तो वही चलता है, जो पत्नी बोले : कुछ ऐसा ही हुआ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ : दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी ने कोलारस में एक दुकान से पान खाया था : और उस पान का स्वाद उनके ज़ेहन में इस कदर बस गया कि महीनों बाद भी वो उसे भूल नहीं पाईं : अब जब सिंधिया जी को उसी जगह से गुजरना था , तो पत्नी का आदेश आया : वहीं से पान लेकर आने का : बस फिर क्या था केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद पहुंच गए दुकान पर : मुस्कराते हुए बोले  : पत्नी का आदेश है, इसलिए पान लेने आया हूँ और उनके लिए पान पैक करवाया हूँ :  और सही भी है पति के लिए  पद, प्रतिष्ठा और शक्ति सब अपनी जगह,: पर पत्नी की बात : उसका आदेश सबसे ऊपर होता है : आप भी देखिये सिंधिया ने क्या कुछ कहा 

Dakhal News

Dakhal News 9 October 2025


bhopal, Minister Vijayvargiya , development plans

भोपाल । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में नगरीय निकायों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री विजयवर्गीय ने सभी महापौर से वन-टू-वन चर्चा भी की। साथ ही उनके द्वारा बतायी गयी क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के अनुभव और सुझाव नगरीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उनकी बातों को प्राथमिकता दी जाए। मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा और लिगेसी वेस्ट प्रबंधन परियोजनाओं की भी समीक्षा की। इसमें शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट निपटान और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति, आवास निर्माण की स्थिति और आगामी पांच वर्षों के लिए अधोसंरचना कार्यों की कार्य-योजना पर भी चर्चा की गई। अमृत योजना और नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत शहरी जल आपूर्ति, सीवेज प्रणाली और गंगा स्वच्छता से संबंधित कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत शहरी परिवहन में ई-बसों की उपलब्धता, संचालन और भविष्य की योजना पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मंत्री विजयवर्गीय ने आत्मनिर्भर निकायों की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए सभी नगर निकायों को कर वसूली, आय वृद्धि, जीआईएस असेसमेंट और ऊर्जा ऑडिट जैसे विषयों में सक्रियता लाने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन प्रबंधन प्रणाली को सुधारने, ईंधन दक्षता बढ़ाने को कहा। विजयवर्गीय ने आदर्श 30 मीटर चौड़ी और 5 किलोमीटर लंबी मॉडल सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा गीता भवन कार्य-योजना सहित सभी नगरीय निकायों से इस पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। पीएम स्वनिधि योजना के पहले और दूसरे चरण की प्रगति की जानकारी ली गई और इसमें बकाया भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा की गई। मंत्री विजयवर्गीय ने अमृत हरित अभियान, फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम की स्थिति, फायर मैनेजमेंट सिस्टम, IGOT कर्मयोगी प्रशिक्षण, ग्रेडेशन सूची की अंतिम प्रक्रिया तथा डीपीसी की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों और उनके निराकरण तथा दीनदयाल रसोई योजना की स्थिति, इलेक्ट्रिक वाहन नीति, टाउनशिप नीति और आदर्श किरायेदारी अधिनियम पर भी विस्तार से चर्चा की। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं का त्वरित समाधान किया जाए तथा शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने की अपील की। बैठक में सभी नगर निगमों के महापौर, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, नगर निगमों के आयुक्त, संभागीय संयुक्त संचालक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 7 October 2025


bhopal, Patwari demanded ,affected families

छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से हुई 15 बच्चों की मौत के मामले ने प्रदेश की राजनीति को हिला दिया है......मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ने एक बार फिर आमने सामने आ गए है ......पीड़ित परिवारों से मुलाकात की......जहां पटवारी ने सरकार पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए और  जांच समिति की मांग की...... वहीं मुख्यमंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई...... और पारदर्शी जांच का भरोसा दिलाया...... छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में कफ सिरप से हुई...... 15 मासूम बच्चों की मौत के बाद अब मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है......इस घटना कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल सक्रिय नजर आ रहे हैं...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी परासिया पहुँचे.....  और पीड़ित परिवारों से मिले..... उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देगी..... और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.....  मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा.....  उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर के शरद जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए है .....दूसरी ओर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परासिया पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की......उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है......पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है......उन्होंने प्रत्येक मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और जांच समिति गठित करने की मांग की......

Dakhal News

Dakhal News 7 October 2025


bhopal,Collectors should encourage, Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा प्रदेश कृषि उपज पर आधारित है। इसलिए सरकार का मूल लक्ष्य प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देना और कृषि फसलों की तुलना में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाना है। हमें इन क्षेत्रों में उद्यमिता के नए अवसर भी बनाने हैं। सभी कलेक्टर्स अपने-अपने‍ जिलों में किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें हरसंभव मदद भी मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस-2025 के पहले सत्र 'कृषि एवं संबद्ध सेक्टर्स' को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे ग्रामीण युवा आने वाले समय में कृषि उद्यमी बनें, इसके लिए हमें मिल-जुलकर प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि खेती को जैविक खेती की ओर ले जाना एक बड़ी चुनौती है, पर हमें यह चुनौती भी पार करनी ही होगी। मुख्यमंत्री ने कहा‍ कि श्री अन्न अर्थात मिलेट्स को प्रोत्साहन देकर इनकी उपज को लगातार बढ़ाना भी हमारा लक्ष्य है, हमें इस दिशा में भी ठोस प्रयास करने होंगे। किसानों को परंपरागत खेती से शिफ्ट कर उद्यानिकी, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन जैसे आमदनी बढ़ाने वाले कार्यों की ओर लेकर जाना है। प्रदेश में केला, संतरा, टमाटर एवं अन्य उद्यानिकी की फसलें बड़ी मात्रा में होती हैं। हमें इनके स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण एवं बड़े बाजारों तक मार्केटिंग की व्यवस्था भी करनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों में उर्वरक की खपत सिर्फ वैज्ञानिक आधार पर ही होनी चाहिए। यदि नहीं हो रही है तो इस पर नियंत्रण जरूरी है।डॉ. यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने-अपने जिलों में साप्ताहिक मार्केट, हाट बाज़ारों में प्राकृतिक एवं जैविक खेती की उपज का विक्रय सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों को नकद फसलों की खेती के लिए समझाइश देकर प्रोत्साहित करें। इसके लिए अभियान चलाएं। उन्होंने कहा‍ कि सभी कलेक्टर जिलों में 100-100 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित कर उसका रिकार्ड रखें और उनकी प्राकृतिक खेती के लाभों का अध्ययन भी करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों अर्थात् बागवानी को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने गुना जिले में गुलाब की खेती किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि वहां के किसानों ने बड़ा ही प्रगतिशील कदम उठाया है। प्रदेश के सभी धार्मिक शहरों में भी गुलाब की खेती को बढ़ावा दिया जाये, जिससे गुलाब उत्पादन की खपत स्थानीय स्तर पर किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन फसल की नीलामी रेट की सघन निगरानी भी रखें।भावान्तर योजना का करें प्रचार-प्रसारमुख्यमंत्री ने कहा कि भावान्तर योजना का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। इस योजना का सर्वाधिक लाभ किसानों को मिलना है और यह बात उन तक पहुंचनी भी चाहिए। भावान्तर योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिये सभी कलेक्टर पूरी मेहनत और समर्पण से किसानों को इसका अधिकतम लाभ दिलाएं।पराली/नरवाई जलाने की घटनाओं पर लगाएं सख्त अंकुशमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पराली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा ‍कि प्रदेश में पराली/नरवाई जलाने की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाएं। इसके लिए सक्रिय नियंत्रण तंत्र विकसित करें और ऐसी घटनाओं पर विशेष फोकस कर निगरानी भी बढ़ाएं। कलेक्टर्स कृषि विभाग का सहयोग लेकर किसानों को पराली/नरवाई न जलाने की समझाइश दें। किसानों को पराली निष्पादन के दूसरे विकल्पों के बारे में बताया जाए, जिससे वे पराली जलाने की ओर प्रवृत्त ही न हों।कृषि उत्पादन आयुक्त ने दिया प्रेजेंटेशनकृषि एवं संबद्ध सेक्टर्स सत्र का संचालन कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल ने किया और प्रेजेंटेशन दिया। इस सत्र में प्राकृतिक खेती के प्रचार, जलवायु अनुकूल फसलों, उद्यानिकी फसलों के उत्पादन, उत्पादकता केंद्रित क्लस्टर, सूक्ष्म सिंचाई, मत्स्य पालन के लिए केज कल्चर और सेलेक्टिव ब्रीडिंग, फसल अवशेष प्रबंधन, खाद एवं बीज व्यवस्था, सोयाबीन के लिए भावांतर भुगतान योजना, दुग्ध उत्पादन और गौशाला प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कृषि उत्पादन आयुक्त वर्णवाल ने फसल अवशेष प्रबंधन (पराली निष्पादन नियंत्रण) को सरकार की विशेष प्राथमिकता बताते हुए इस प्रयोजन के लिए कलेक्टर्स को गांव-गांव कृषक संगोष्ठियों के आयोजन और हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं बेलर जैसे उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिलों में स्वीकृत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। सत्र में रबी 2025-26 के लिए उर्वरक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। सत्र में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं सहकारिता (मत्स्योद्योग) विभाग के सचिवों ने भी अपनी विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी।पांच जिलों में हो रहा कृषि एवं उद्यानिकी पर बेहतरीन कामसत्र में प्रदेश के 5 जिलों के कलेक्टर्स ने अपने-अपने जिलों में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख किया। गुना कलेक्टर ने गुलाब क्लस्टर डेवलपमेंट के बारे में बताया। हरदा कलेक्टर ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती के प्रोत्साहन किए गए प्रयासों की जानकारी दी। शाजापुर कलेक्टर ने खाद वितरण के लिए टोकन प्रणाली विकसित करने के बारे में बताया। श्योपुर कलेक्टर ने फसल अवशेष प्रबंधन (पराली निष्पादन नियंत्रण) की बेहतर व्यवस्था की जानकारी दी। खंडवा कलेक्टर ने जिले में सफलतापूर्वक गौशाला संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र के अंत में जिलों के कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स ने प्रदेश की कृषि उत्पादन नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सुझाव भी दिए।

Dakhal News

Dakhal News 7 October 2025


bhopal, Vice Chancellor , Bhoj Open University

भोपाल  । मध्‍य प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार से सोमवार को मप्र भोज (मुक्त) विश्‍वविद्यालय भोपाल के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. मिलिंद दत्तात्रेय दांडेकर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद भोपाल में सौजन्य भेंट की।   इस अवसर पर मंत्री परमार एवं कुलगुरु प्रो. दांडेकर के मध्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अकादमिक विकास को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई। मंत्री परमार ने आशा व्यक्त कि प्रो. दांडेकर के नेतृत्व में मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित करेगा। मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव सुशील मंडेरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 6 October 2025


bhopal,   farmers have registered, support price

भोपाल । मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन के लिए अभी तक 4 लाख 68 हजार 946 किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन 10 अक्टूबर तक होगा। पिछले वर्ष 7 लाख 84 हजार 845 किसानों ने पंजीयन कराया था। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि समय पर पंजीयन करा लें, जिससे उपार्जन में कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने बताया है कि किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। प्रदेश में 1255 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था मंत्री राजपूत ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर और एम.पी. किसान एप पर भी की गई है। पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था उन्होंने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है। प्रति पंजीयन के लिये 50 रूपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड एवं अन्य फोट पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा। जिलेवार पंजीयन प्रदेश में हुए कुल पंजीयन में मुख्य रूप से जिला बालाघाट में 57 हजार 223 किसान, जबलपुर में 24 हजार 710, सिवनी में 28 हजार 349, कटनी में 40 हजार 391, मण्डला में 18 हजार 473, डिण्डोरी में 10 हजार 590, नरसिंहपुर में 7 हजार 245, छिंदवाड़ा में 1,468, रीवा में 42 हजार 878, सतना में 36 हजार 113, मैहर में 17 हजार 427, सिंगरौली में 19 हजार 997, सीधी में 18 हजार 305, मऊगंज में 14 हजार 715, शहडोल में 23 हजार 723, उमरिया में 18 हजार 748, अनूपपुर में 13 हजार 612, पन्ना में 20 हजार 204, दमोह में 14 हजार 508, सागर में 889, रायसेन में 7 हजार 340, सीहोर में 5 हजार 434, विदिशा में 484, भोपाल में 33, नर्मदापुरम में 17 हजार 117, बैतूल में 5 हजार 905, हरदा में 315, भिंड में 363, मुरैना में 1533, श्योपुर में 43, ग्वालियर में 202, शिवपुरी में 205, दतिया में 130, देवास में 203, बड़वानी में 41 और झाबुआ में 20 किसानों ने पंजीयन कराया है।  

Dakhal News

Dakhal News 6 October 2025


new delhi, Smriti Irani ,walked the ramp

26  सालों बाद पूर्व विधायक और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने एक बार फिर..... अपने पुराने ग्लैमर अंदाज से सबका दिल जीत लिया है......सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है......जिसमें वो बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं...... खास बात ये रही कि स्मृति ईरानी ने नंगे पैर रैंप वॉक किया...... जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया......उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी, लाइट मेकअप और लंबा हार पहनकर ‘तुलसी’ के रूप में सबको पुराने दिनों की याद दिला दी......उनकी सादगी और कॉन्फिडेंस ने इस वॉक को और भी खास बना दिया......जिसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं......       

Dakhal News

Dakhal News 6 October 2025


bhopal, CM takes tough stand , Chhindwara incident

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की है......CM ने लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को निलंबित किया है ...... और ड्रग कंट्रोलर का तबादला भी कर दिया है...... सीएम कहना है की मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा......और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी...... छिंदवाड़ा किडनी संक्रमण प्रकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कहा है......कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा......उन्होंने मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए...... दो औषधि निरीक्षकों गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन, उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शोभित कोस्टा को निलंबित करने ......और ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं......मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए...... और घर-घर अभियान चलाकर दवा को रिकवर किया जाए......उन्होंने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मचारियों को इस अभियान में शामिल करने के निर्देश दिए......मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और केमिस्ट एसोसिएशन से भी सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा......इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार को भी दवा निर्माता कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है......राज्य सरकार ने प्रभावित मरीजों की पहचान के लिए सर्वे शुरू कर दिया है...... और गंभीर मरीजों को नागपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया जा रहा है...... मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना  हों......इसके लिए सख्त नियमों का पालन और निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी......

Dakhal News

Dakhal News 6 October 2025


bhopal, CM enjoys ,jungle safari

  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने असम के प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क में........ अपनी पत्नी और अधिकारियों के साथ जंगल सफारी का आनंद लेते नजर आए........   इस सफारी के दौरान उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाया और उन्हें स्नेहपूर्वक दुलारा किया ........ जो सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला दृश्य बन गया है ........ सीएम यादव ने पार्क की हरी-भरी वादियों, नदियों और घने जंगलों का आनंद लिया........ और जंगली भैंसों, हिरनों और पक्षियों की झलक देखी........ युनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा  जो अपने एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है.......वह के अधिकारियों ने उन्हें हाथी प्रबंधन और रेंजर्स की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी........जिससे सीएम ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व को और समझा.......सोशल मीडिया पर हाथियों को गन्ना खिलाते हुए........ उनका यह प्यारा लम्हा तेजी से वायरल हो रहा है........सीएम की यह पहल ना  केवल वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी........बल्कि असम और मध्य प्रदेश के पर्यावरण और व्यापारिक सहयोग को भी मजबूत करेगी........  

Dakhal News

Dakhal News 5 October 2025


bhopal, Congress termed, government

परासिया ब्लॉक में बुखार के बाद कफ सिरप लेने से 9 बच्चों की मौत के बाद......सरकार ने पूरे सिरप बैच पर रोक लगा दी है......  और दिल्ली, पुणे तथा मध्य प्रदेश में सैंपलों की जांच शुरू कर दी है......लेकिन इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने भाजपा सरकार की कार्रवाई को नाकाम और असंवेदनशील बताया है......     छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक में बुखार से पीड़ित 9 बच्चों की मौत ने पूरे क्षेत्र में दहशत मचा दी है......बच्चों को पहले बुखार आया, उसके बाद कुछ को कोल्ड्रिफ सिरप......और कुछ को नेक्सट्रॉस डीएस दिया गया......जिसे पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई...... और किडनी फेल होने से एक-एक करके सभी बच्चों की मृत्यु हो गई...... प्रशासन का दावा है कि बच्चों की मौत कफ सिरप से किडनी इन्फेक्शन के कारण हुई है ...... सरकार ने पूरे सिरप बैच पर रोक लगा दी है...... और CDSCO दिल्ली, वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे तथा मध्य प्रदेश में 9 सैंपलों की जांच कराई जा रही है...... इस त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है......कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने सवाल उठाए कि...... कैसे बच्चों की जान बचाई नहीं गई...... और प्रशासन ने इस घटना पर तत्काल प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए......

Dakhal News

Dakhal News 4 October 2025


khandwa, Chief Minister , victims of the accident

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा के जामली राजगढ़ गांव में दर्दनाक हादसे में...... जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे...... मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि सौंपी......और हर संभव मदद का भरोसा दिया......वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात और.....सरकार से एक-एक करोड़ रुपये की सहायता की मांग की...... खंडवा जिले के जामली राजगढ़ गांव में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे..... मुख्यमंत्री ने गांव पहुंचकर..... मृत 11 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के अधिकृत पत्र अपने हाथों से सौंपे..... और परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.....उन्होंने जमीन पर बैठकर पीड़ित परिजनों से हादसे की पूरी जानकारी ली..... और संवेदना व्यक्त की.....मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये और  मामूली घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की.....साथ ही जिन लोगों ने डूबने वालों को बचाने में मदद की थी.....उन्हें 26 जनवरी पर 51 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा भी की.....हालांकि मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली.....ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की आगमन से पहले गांव में सिर्फ दिखावटी तैयारियां की गई.....और असली समस्याओं जैसे रोजगार और आवास पर कोई बात नहीं हुई..... वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गांव पहुंचकर परिवारों से मुलाकात की..... और सरकार से हर मृतक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की.....

Dakhal News

Dakhal News 4 October 2025


khandwa, Jitu Patwari, deceased

 खंडवा जिले के जामली राजगढ़ गांव में हुए दर्दनाक हादसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की......उन्होंने पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली......और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ है...... पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को  एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक राहत दी जाए...... और संवेदनशीलता दिखाई जाए...... खंडवा जिले के जामली राजगढ़ गांव में हुए...... हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है......इस दुखद हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  जीतू पटवारी खुद गांव पहुंचे......और मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुनी...... उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली......और कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से परिवारों के साथ खड़ी है......जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए...... कहा कि इस बार मुख्यमंत्री संवेदनशीलता दिखाने आए हैं......लेकिन केवल औपचारिकता पर्याप्त नहीं है......उन्होंने आगे कहा की  मृतकों के परिजनों को  एक-एक करोड़ रुपए की राहत राशि दी जानी चाहिए...... ताकि परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके...... उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ी रहेगी......

Dakhal News

Dakhal News 4 October 2025


bhopal, Chief Minister , paid tribute

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां नर्मदा जी के वरद पुत्र साहित्यकार एवं चित्रकार स्व. अमृतलाल बेगड़ की जयंती पर नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेगड़ ने अपने कालजयी लेखन व यात्राओं से मां नर्मदा की अविरल धारा एवं अद्वितीय सौंदर्य को और समृद्ध करने का महा तप किया तथा देशवासियों में चेतना जगाई कि नदियों से ही हमारा जीवन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि बेगड़ की पुस्तकों को पढ़ना केवल साहित्य का आस्वादन भर नहीं है, बल्कि नदी संस्कृति की उपासना के लिए प्रेरणा भी है और आध्यात्मिक अनुभूति का अनन्य स्रोत भी है। आने वाली पीढ़ी के लिए वे सदा अनुकरणीय रहेंगे।गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण, साहित्य, चित्रकला और समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित व्यक्तित्व अमृतलाल बेगड़ का जन्म 3 अक्टूबर 1928 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने नर्मदा नदी की परिक्रमा कर लगभग 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की, जिससे वे 'नर्मदा पुत्र' के रूप में प्रसिद्ध हो गए। नर्मदा के संरक्षण के लिए उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 3 October 2025


mandsour,MLA

बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है......  विजयादशमी के कार्यक्रम के दौरान विधायक की  जुबान फिसली गई ...... और वो रावण की बजाय राम को एक ही तीर में समाप्त करने की बात करते नजर आये ...... विधायक  का यह बयान अब  सोशल मीडिया पर  चर्चा का विषय बन गया है...... मंदसौर में विजयादशमी समारोह के दौरान बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग की जुबान फिसल गई......विधायक कार्यक्रम में  रावण के बारे में बात कर रहे थे......लेकिन अचानक उनकी जुबान से ऐसा शब्द निकल गया......जिसमें उन्होंने कहा कि राम को एक ही तीर में समाप्त कर देना चाहिए......उनका यह बयान मौजूद लोगों के लिए चौंकाने वाला था......लेकिन अब घटना का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया......और लोगों में इस पर गहन चर्चा शुरू हो गई......लोग इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं......

Dakhal News

Dakhal News 3 October 2025


bhopal, Weapons worship, Vijayadashami

विजयादशमी के अवसर पर राजधानी में कई जगहों पर विधि-विधान के साथ परंपरागत शस्त्र पूजन किया गया.....इसी कड़ी में नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में भी शास्त्रों की पूजा की गई.....इस मौके पर मां भगवती की पूजा-अर्चना के साथ हवन किया गया.....जिसमे  उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए ..... विजयदशमी के शुभ अवसर पर भोपाल  के नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया.....जिसमें मां भगवती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और हवन किया गया ..... इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पुलिस के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे..... और उन्होंने हवन में आहुति दी.....इस दौरान भूरे कुम्हड़े को तलवार से दो भागों में काटकर देवी को प्रतीकात्मक बलि चढ़ाई गई.....दशहरा पर परंपरागत रूप से आयोजित इस शस्त्र पूजन में सभी शास्त्रों..... और विभागीय वाहनों पर रोली लगाकर कलावा बांधा गया .....और पुष्प चढ़ाए गए.....वैदिक ब्राह्मण के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न हुआ.....और अंत में आरती कर के कार्यक्रम का समापन किया गया.....इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी.....

Dakhal News

Dakhal News 3 October 2025


chatarpur, BJP MLA , performed Garba

बीजेपी विधायक ललिता यादव का गरबा करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.....दरअसल  गरबा महोत्सव के अंतिम दिन विधायक  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं..... इस दौरान भक्तों के आग्रह पर वे खुद को रोक न सकीं और लोगों के साथ गरबा खेलने लगीं.....इस दौरान उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष और CMO भी झूमते नजर आए। छतरपुर जिले में नवरात्र महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ.....इस मौके पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ललिता यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं.....जैसे ही गरबा खेलते श्रद्धालुओं ने उन्हें नृत्य के लिए आमंत्रित किया.....जिसके बाद विधायक खुद को रोक ना  सकीं और वो भी माँ की भक्ति में डूबकर गरबा करने लगीं..... इस दौरान गरबा मैदान में मौजूद लोगों ने उनके साथ खूब उत्साह से गरबा  किया..... और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया.....यही नहीं  विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष और नगरपालिका सीएमओ भी गरबा खेलते दिखाई दिए..... ये नजारा किसी ने अपने मोबाइल  में कैद कर लिया .....जो अब तेजी  से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया..... 

Dakhal News

Dakhal News 2 October 2025


singroli, Congress workers ,paid tribute

 दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर.......सिंगरौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की .......NCL अमलोरी परियोजना स्थित बापू की प्रतिमा पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ.......इस दौरान गांधी-शास्त्री अमर रहे के नारे लगे और नेताओं ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.......इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे....... सिंगरौली जिले में आज दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर...... कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की......एनसीएल अमलोरी परियोजना स्थित बापू की प्रतिमा पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया...... इस अवसर पर प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजादी दिलाई...... और हमें सिखाया कि नेतृत्व कुर्सी से नहीं, त्याग से मिलता है......उन्होंने आह्वान किया कि हम सब गांधीजी के सिद्धांतों और शास्त्रीजी की सादगी से प्रेरणा लें......कार्यक्रम में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल और अन्य वरिष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया......अंत में गांधी-शास्त्री अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ......इस अवसर पर जिले के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे......

Dakhal News

Dakhal News 2 October 2025


amarpatan, MLA  dancing, villagers

जन दर्शन के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया है.....नवरात्रि पर्व पर ग्रामीण मां काली की झांकी और जवारे लेकर भक्ति में नाचते -गाते जा रहे  थे.....उसी दौरान वहां से गुजर रहे अमरपाटन विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने यह नजारा देखा.....और अपना काफिला रोक दिया.....ग्रामीणों को भक्ति में लीन देख कर विधायक भी खुद को रोक नहीं पाए.....और ग्रामीणों के साथ नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए..... माता की भक्ति में शामिल हो गए..... अमरपाटन के ग्राम खरमसेड़ा में नवरात्रि पर्व पर जब मां काली की झांकी और जवारे लेकर ग्रामीण निकले.....तभी वहां से गुजर रहे अमरपाटन विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने अपना काफिला रोक लिया.....ग्रामीणों की भक्ति और उत्साह देखकर विधायक भी खुद उसमे शमी हो गए .....और नगाड़े की थाप और भगत गीतों पर झूमते हुए मां काली की आराधना में शामिल हो गए.....गांव में मां भगवती की उपासना का यह दृश्य देखकर विधायक ने कहा कि यह हमारी लोक परंपरा और आस्था की समृद्ध झलक है.....उन्होंने इसे अपने जीवन का विशेष क्षण बताया और इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा भी किया.....ग्रामीणों के साथ सहज भाव से शामिल होते हुए..... विधायक ने मां भगवती के दर्शन किए.....     

Dakhal News

Dakhal News 2 October 2025


bhopal, CM Dr. Mohan Yadav , historic gift

हरदा जिले के खिरकिया में  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात दी है....... शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उन्होंने एक ही क्लिक में 20 हजार 652 अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है .......इस राशि से 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस सीधे स्कूलों में जमा होगी....... साथ ही सीएम ने कई  विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया.......  हरदा जिले के खिरकिया में आज का दिन बेहद खास रहा है ....... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम से जुड़े बड़े समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया....... इस अवसर पर उन्होंने अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की....... इस राशि से वर्ष 2023-24 में पढ़ने वाले 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस सीधे स्कूलों के खातों में जमा हो जाएगी....... मुख्यमंत्री ने विद्यालय संचालकों को छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति के चेक भी भेंट किए.......  और कहा कि आरटीई गरीब परिवारों के बच्चों के लिए वरदान है....... जो उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करता है....... उन्होंने इस योजना को शिक्षा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला कदम बताया....... मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है....... और शासन, शिक्षा और कृषि में पारदर्शी व्यवस्थाएं स्थापित की जा रही हैं....... इस कार्यक्रम में  सीएम ने कई विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण और हितग्राहियों को राशि वितरण भी किया....... उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ....... कहा कि राज्य सरकार हर विद्यार्थी के साथ है.......  और उन्हें निर्बाध शिक्षा उपलब्ध कराना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.......

Dakhal News

Dakhal News 29 September 2025


bhopal, Science fair , Kailash Vijayvargiya

भोपाल । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश सरकार विज्ञान से जुड़ी प्रतिभाओं को अपने नवाचार के लिये लगातार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि विज्ञान का क्षेत्र विकास की रफ्तार को और तेज करता है। इस विज्ञान मेले से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। मंत्री विजयवर्गीय सोमवार को भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चार दिवसीय 12वें भोपाल विज्ञान मेला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। विज्ञान मेला का आयोजन विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया था। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि विज्ञान से जुड़ी संस्थाओं को केन्द्र और राज्य सरकार दोनों का सहयोग मिल रहा है। कोविड काल का जिक्र करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को कोविड की दवाई और वैक्सीन तैयार करने के लिये प्रोत्साहित किया था। इस प्रोत्साहन से कोविड की दवाई और वैक्सीन बनाकर भारत ने दुनिया को अपनी वैज्ञानिक क्षमता का संदेश दिया था। कोविड की वैक्सीन न केवल देश के नागरिकों को लगाई गई बल्कि दुनिया के अनेक जरूरतमंद देशों को भी उपलब्ध कराई गई। रक्षा क्षेत्र में चल रहे हैं लगातार शोध विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में देश में लगातार शोध हो रहे हैं। रक्षा उपकरणों मामले में भारत काफी हद तक आत्मनिर्भर हुआ है। आयुर्वेद पद्धति की चर्चा करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन परंपराओं ने दुनिया में अपनी साख बनाई है। आज अनेक देश आयुर्वेद को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जिलाइजर ने हमारी खेती की जमीन को काफी नुकसान पहुंचाया है। जरूरत इस बात की है कि हम जैविक और प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ें। मंत्री विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को विज्ञान को रचनात्मक कामों में उपयोग करने की समझाइश दी। कार्यक्रम को वरिष्ठ वैज्ञानिक पूर्व निदेशक डॉ. शंकर विनायक नाखे ने भी संबोधित किया। समापन सत्र में निदेशक राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रो. सुधीर भदौरिया, अध्यक्ष भोपाल विज्ञान मेला डॉ. अनिल कोठारी, अध्यक्ष मध्य भारत प्रांत विज्ञान भारती डॉ. अमोघ ने भी संबोधित किया। विज्ञान मेले में 350 से अधिक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किये गये। भोपाल की अनेक शिक्षण संस्थाओं ने विज्ञान से जुड़े स्टॉल लगाये।  

Dakhal News

Dakhal News 29 September 2025


indore, Sewing machine , Minister Silavat

इंदौर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 50 बहनों को रोजगारोन्मुखी जीवनयापन कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 सिलाई मशीन वितरित की गई। इसके पहले सांवेर में 20 अगस्त को 80 महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गई। इसके पूर्व गत वर्ष में भी 30 सितंबर को स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में लगभग 100 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया था। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार लगातार माताओं और बहनों के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई के साथ ही अन्य विशेष योजना लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। यह सिलाई मशीनें महिलाओं के लिए नींव का पत्थर साबित होगी। यह बात जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को सांवेर में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित सिलाई वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा की जनपद पंचायत इंदौर की 27 गांवों - गेहली, घुलेट, बडियाहाट, शिवनी, आम्बामोलिया, धतुरिया, रामुखेडी, गोगाखेडी, छोटी खुडेल, मोरोदहाट, काजी पलासिया, असरावद बुजुर्ग, बावलियाखुर्द, बडी खुडेल, सेमलियाचाउ, बुरानाखेडी, बाल्याखेडा, बरोदा दौलत, खाती पिपलिया, कैलोदहाला, सिंधी बरोदा, पेडमी, खंडेल, खराडिया, पिवडाय, कम्पेल, उंडेल की 50 बहनों को सिलाई मशीनें दी गईं। राज्य सरकार लगातार माताओं और बहनों के लिए सिलाई, कढाई, बुनाई के साथ ही अन्य विशेष योजना लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। इस अवसर पर जनपद पंचायत इन्दौर के अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका टैगोर, समूह प्रभारी माधवी, पार्षद योगेश गेंदर, विष्णु चौधरी, कमल पटेल सहित बड़ी संख्या में बहनें मौजूद थी।

Dakhal News

Dakhal News 29 September 2025


gwalior, Shobha Sikarwar, BJP

  मध्यप्रदेश की सियासत इस वक्त गरमा गई है : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान ने तूफ़ान खड़ा कर दिया है : विजयवर्गीय ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा था कि  : हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं, पुराने जमाने में लोग अपनी बहनों के गांव का पानी तक नहीं पीते थे : लेकिन आज विपक्षी नेता अपनी बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं :  इस टिप्पणी पर अब तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है : ग्वालियर की महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ने इसे नवरात्र के पावन पर्व पर भाई-बहन के रिश्ते पर हमला बताया हे और कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा लेने और बीजेपी से निष्कासन की मांग की है : साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस नवरात्रि की शक्ति से प्रेरित होकर सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दी गई टिप्पणी पर कांग्रेस अब पूरी तरह आक्रामक हो गई है। : ग्वालियर की महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ने नवरात्रि के दौरान भाई-बहन के रिश्ते पर अमर्यादित बयान देने के लिए विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग की है : उन्होंने बीजेपी से भी कहा कि ऐसे नेता को तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाए : कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विजयवर्गीय का बयान केवल गांधी परिवार पर हमला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और देवी शक्ति का अपमान है :  कांग्रेस इसे महिलाओं की अस्मिता और सामाजिक मर्यादा का मुद्दा बना रही है : शोभा सिकरवार ने चेतावनी दी है कि अगर विजयवर्गीय ने मां दुर्गा के सामने झुककर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी और सरकार ने उनसे इस्तीफा नहीं लिया तो महिला कांग्रेस सड़क से संसद तक आंदोलन होगा : स्पष्ट है कि कांग्रेस इस विवाद को सांस्कृतिक अस्मिता और महिला सम्मान का बड़ा मुद्दा बनाकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है : वहीँ आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा राम पांडे उपस्थित थे : अब भाजपा भी दबाव में हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पर क्या रुख अपनाया जाये : कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान ने कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक हथियार दे दिया है :  जिसे वह आने वाले दिनों में और तेज़ी से भुनाने की कोशिश करेगी         

Dakhal News

Dakhal News 28 September 2025


chatarpur, Congress upset, Kailash Vijayvargiya

प्रदेश  में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की राहुल और प्रियंका गांधी पर की गई..... टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है.....कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर रहे हैं.....लेकिन छतरपुर में कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से पहले ही पुलिस ने पुतला छीन लिया.....जिसके कारण पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बहस हो गई .....  कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.....छतरपुर में कांग्रेसियों ने पुतला दहन करने की कोशिश की.....लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया.....इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई.....और माहौल तनावपूर्ण हो गया.....कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा नेता  इसी बयानबाजी कर लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं.....वहीं पुलिस ने विवाद को नियंत्रित करने का प्रयास किया और कांग्रेसियों को शांत कराया..... 

Dakhal News

Dakhal News 28 September 2025


amarpatan, Former State Minister ,  booth number 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम  मन की बात  के 126वें संस्करण को ......पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने निवास परिसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इसे सुना ......और प्रधानमंत्री के संदेशों को समझा .....देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 126 वें संस्करण का रेडियो प्रसारण...... पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने निवास परिसर से प्रोजेक्टर के माध्यम से बूथ क्रमांक  4 में उपस्थित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देखा और सुना......इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को देश के आर्थिक सशक्तिकरण और व्यापक विकास में योगदान देने के लिए......लोकल फॉर वोकल और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया......ताकि भारतीय उत्पादन और रोजगार को प्रोत्साहन मिल सके और देश आत्मनिर्भर बने......          

Dakhal News

Dakhal News 28 September 2025


singroli,   issue of MIC ,member

सिंगरौली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद सीमा जयसवाल के.... MIC सदस्य रुक्मण देवी का चैंबर कब्जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है..... जिसके बाद निगम अधिकारी और कई पार्षद  चैंबर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.....लेकिन निरीक्षण के दौरान चैंबर बंद पाया गया.....  सिंगरौली नगर निगम में MIC सदस्य रुक्मण देवी का चैंबर कब्जाने का मामला गरमा गया है.....बताया जा रहा है की  नेता प्रतिपक्ष पार्षद सीमा जयसवाल पर  तीसरी बार इस तरह का कृत्य का आरोप है  .....लेकिन जब महापौर रानी अग्रवाल,आम आदमी पार्टी नेता अभिमन्यु सिंह चंदेल और कई पार्षद निरीक्षण करने पहुंचे.....तो विवादित चैंबर पर ताला बंद पाया गया.....निगम अधिकारियों ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी को चैंबर में ताला लगाने का अधिकार नहीं है.....महापौर और आयुक्त ने साफ किया कि नगर निगम एक्ट में नेता प्रतिपक्ष के लिए चैंबर का कोई प्रावधान नहीं है.....यह सिर्फ परंपरा के आधार पर दिया जाता रहा है.....रुक्मण देवी का चैंबर कब्जाना सीमा जयसवाल का गलत कदम है.....और जल्द ही पार्षदों से चर्चा कर इस विवाद का समाधान निकाला जाएगा.....

Dakhal News

Dakhal News 27 September 2025


singroli,Brahmin community

कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के समर्थन में ब्राह्मण समाज का आंदोलन तेज़ हो गया है....... समाज का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं......जिसके विरोध में समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी है....... कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई....... तो वो भोपाल  में आंदोलन करेंगे....... सिंगरौली में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ब्राह्मण समाज खुलकर सड़क पर उतर आया है.......सिंगरौली में आयोजित बैठक में समाज के नेताओं ने कहा कि भास्कर मिश्रा पर SC ST  एक्ट का दुरुपयोग कर फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं.......समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए....... मांग की कि बिना निष्पक्ष जांच और अदालत के आदेश के किसी भी तरह की कार्रवाई ना की जाए......समाज के लोगों ने चेतावनी दी है की  ......अगर पुलिस ने निष्पक्षता से जांच नहीं की......तो सिंगरौली से लेकर भोपाल तक  आंदोलन चलाया जाएगा......

Dakhal News

Dakhal News 27 September 2025


shajapur, Congress burns effigy , Kailash Vijayvargiya

ख़बर शाजापुर से है जहा एक सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर विवादित  टिप्पणी की थी.... जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही .......पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा ..... कांग्रेस ने इसे नारी शक्ति और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का अपमान बताया..... जिसके बाद गुस्साए नेताओं ने  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर तुरंत माफी मांगने को कहा  .... शाजापुर में हुई सभा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा..... राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर की गई विवादित  टिप्पणी पूरे प्रदेश में विवाद का कारण बन गई ..... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने...... इसे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान करार दिया,....... जिसके बाद प्रदेश के प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन हुए..... जिसमें  मंत्री का पुतला दहन किया गया..... शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर भारी प्रशासनिक मौजूदगी और ......छीना-झपटी के बीच गगनभेदी नारों के साथ विरोध दर्ज किया गया..... प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि कैलाश जी का बयान विकृत मानसिकता और संकीर्ण सोच का परिचायक है .....और ऐसी मानसिकता इस स्तर के नेताओं से अपेक्षित नहीं है..... कांग्रेस ने मांग की कि कैलाश विजयवर्गीय तुरंत माफी माँगें ......और नवरात्रि में यज्ञ अनुष्ठान कर मां दुर्गा से सद्बुद्धि की कामना करें......ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों....

Dakhal News

Dakhal News 27 September 2025


singroli, Congress leader, Bhaskar Mishra arrested

सिंगरौली से कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा का  .... देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  ....... जिसमे  कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने कहा है की .....  यदि पानी नहीं मिले तो देवसर विधायक और अदानी कंपनी का पिछवाड़ा चाट सकते हैं .... इस बयान के बाद  राजेंद्र मेश्राम ने कोतवाली थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है  .... जिसके बाद एक ठेकेदार ने भास्कर मिश्रा को फोन कर मदद के लिए थाने बुलाया  ...... और जैसे ही भास्कर मिश्रा कोतवाली थाने पहुंचे  .... पुलिस ने उन्हें गिरफ्ताकर कर लिया ..... गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने बताया की आपके खिलाफ विधायक राजेंद्र मेश्राम ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.... जैसे ही ये खबर पत्रकारों को लगी  ....सोशल मीडिया में खबर चलने लगी की भास्कर मिश्रा  गिरफ्तार हो गए  .....  जिसके  बाद कांग्रेस के कई  बड़े  नेता जिनमें राम अशोक शर्मा ,अमित द्विवेदी ,अनिल सिंह और राम शिरोमणि शाह  कोतवाली थाना पहुंचे ....जिसके बाद सभी नीताओ ने कहां की भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ कानून का दुरुपयोग कर रही है ...... पुलिस भास्कर मिश्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई   ..... अस्पताल से उन्हें न्यायालय पेश किया गया है ...   देखना अब यह है कि भास्कर मिश्रा को जमानत मिलती है या फिर वह जेल जाते हैं ... नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते ने कहा कि विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भास्कर मिश्रा के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया  है......  उसी के संबंध में उनकी गिरफ्तारी हुई है उनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है ....  

Dakhal News

Dakhal News 26 September 2025


sehore, BJP celebrated, Pandit Deendayal

 हरदा में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें प्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं… कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया…  गुरुवार को हरदा भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई… इस अवसर पर मंत्री कृष्णा गौर, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल और जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा मौजूद रहे… जिलाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री कृष्णा गौर का स्वागत किया  .....  साथ ही फोटो गैलरी का भी अवलोकन किया… कार्यक्रम में गौर ने पंडित दीनदयाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन, विचारों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला… और युवाओं से आह्वान किया कि वे पंडित दीनदयाल  के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं…

Dakhal News

Dakhal News 26 September 2025


bhopal, CM is implementing , new scheme

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है ..... सरकार ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए भावान्तर योजना लागू करने जा रहे है  ..... मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देगी और हम किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5 हज़ार 328 रुपए घोषित की है.....  किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि.....  इस साल सोयाबीन के किसानों को भावांतर का लाभ दिया जाएगा....... मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसान पहले की तरह मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेगा.....  अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावान्तर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी......  CM ने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जल्द ही  शुरू की जा रही है.....CM  यादव ने विक्रय मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी कई बातें कही है  ..... उन्होंने आगे बताया की पहले भी फसलों की क्षति पर किसानों को राहत राशि दी  की गई है..... साथ ही पीले मोजेक से हुए नुकसान के लिए भी सर्वे करवाया जा रहा है ....  

Dakhal News

Dakhal News 26 September 2025


gwalior, Energy Minister , GST awareness

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वदेशी अपनाने और जीएसटी जागरूकता के लिए ...... हजीरा स्थित दुकानदारों से सामान ख़रीदा......और आमजन को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अहमियत बताई  ......और जीएसटी में रेट कटौती के बारे में जानकारी दी ......  ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हजीरा इलाके में दुकानदारों और स्थानीय लोगों के बीच जीएसटी उत्सव मनाते हुए...... स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया...... इस मौके पर उन्होंने भाजपा महाराजा मान सिंह तोमर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय दुकानदारों से  मालनपुर की सूर्या कंपनी का बल्ब, टूथपेस्ट और साबुन ख़रीदे ...... मंत्री ने बताया कि जीएसटी में बदलाव के कारण रेट में कितनी कटौती हुई है......ताकि आमजन इसका लाभ समझ सकें......निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार की बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग कर क्षेत्रवासियों को पर्यावरण और स्वदेशी उत्पादों के महत्व का संदेश भी दिया......

Dakhal News

Dakhal News 24 September 2025


bhopal, Rameshwar Sharma ,Jitu Patwari

प्रदेश में गौ संरक्षण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी तकरार जारी है.....विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी के गौ कसी वाले बयान पर पलटवार किया है..... शर्मा ने कांग्रेस को गौ हत्यारा कहा और राज्य में लागू कानूनों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है..... विधायक रामेश्वर शर्मा ने जीतू पटवारी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में गौ कसी रोकने के लिए भाजपा सरकार ने वर्ष 2004 में कानून लागू कर दिया था.....विधायक ने   कांग्रेस को  गौ हत्यारा कहते हुए याद दिलाया कि कमलनाथ सरकार ने गौ पालकों को जेल में डालने की कोशिश की थी.....और  केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चौराहे पर गाय काटकर गौ कसी की थी .....उन्होंने आगे कहा की पटवारी को बयान देने से पहले कानून की जानकारी होनी चाहिए.....आज मध्यप्रदेश में गौ कसी और तस्करी करने वालों के लिए कानून के तहत 10 साल तक की जेल का प्रावधान है.....और इसी कानून के तहत कई तस्कर और कसाई जेल की हवा खा रहे हैं.....रामेश्वर शर्मा ने पटवारी से कहा कि यदि उन्हें प्रदेश में कहीं भी गौ कसी या तस्करी की जानकारी मिले तो..... तुरंत अधिकारियों को सूचना दें.....ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके..... उन्होंने जोर देकर कहा कि गौ संरक्षण पर कानून सख्ती से लागू है.....और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.....

Dakhal News

Dakhal News 24 September 2025


bhopal, Ensure arrangements, Minister of State Gaur

भोपाल । मध्‍य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो चुका है, भक्तों ने जगह-जगह देवी मां के पंडाल लगाए हैं। ऐसे में आयोजन स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ फायर फाइटर्स और चलित शौचालय के इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं। यह निर्देश राज्यमंत्री गौर ने मंगलवार को मंत्रालय में नवरात्रि महोत्सव, दशहरा महोत्सव, और प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान दिए।राज्यमंत्री गौर ने कहा कि पंडालों के आसपास साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, दशहरा महोत्सव के आयोजन स्थलों पर बैरिकेडिंग, रंग-रोगन और मरम्मत सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।प्रतिमा विसर्जन स्थल पर क्रेन की व्यवस्था करें सुनिश्चितराज्यमंत्री गौर ने कहा कि भक्तों ने बड़ी संख्या में देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। ऐसे में प्रतिमा विसर्जन स्थल पर यातायात प्रबंधन, पुलिस बल की व्यवस्था के साथ विसर्जन स्थलों पर क्रेन की व्यवस्था भी की जाए। बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ ही दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 23 September 2025


gwalior, Students received gold medals, convocation ceremony

जीवाजी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.......जहां मुख्य अतिथि के रूप  में अखिल भारतीय विद्या भारती के उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर शामिल हुए......और कुलाधिपति राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे....... जिनके हाथो से छात्रों को स्वर्ण पदक और उपाधि दी गई.....   ग्वालियर की  जीवाजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया......अखिल भारतीय विद्या भारती के उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे......वही उनकी अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने की.....इस दौरान  43 छात्र छात्राओं को 61  पदक, 89 छात्रों को पीएचडी डिग्री और 132 छात्र छात्राओं को पीजी डिग्री से सम्मानित किया गया......इस मौके पर मुख्य अतिथि भटनागर और समारोह की अध्यक्षता कर रहे...... राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं  दी......

Dakhal News

Dakhal News 23 September 2025


bhopal, Two thermal power plants , cost of crores

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में .....  प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए कई बड़े फैसले किए हैं ....   ..... कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसी  ...... पहलों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है ....  इसके अलावा  एक बगिया माँ के नाम जैसी योजनाओं के तहत  ..... पेड़ और फलदार बगिया को माताओं के नाम समर्पित किया जाएगा.... कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया की...... प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार पहल को आगे बढ़ाया जाएगा .....साथ ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवरा मध्य प्रदेश में सुमन सखी चैटबॉट योजना शुरू किया था  .....जिसका  उद्देश्य महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव, शिशु की देखभाल, माहवारी  ..... और पोषण से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है  ...... जबकि  एक बगिया माँ के नाम जैसी योजनाओं के माध्यम से ...... पर्यावरण और माताओं के सम्मान को जोड़ने की पहल की जाएगी ....  प्रदेश में 23 हजार करोड़ रुपए की लागत से सारणी और अमरकंटक में 660-660 मेगावाट क्षमता वाले दो थर्मल पावर प्लांट बनाए जाएंगे ....  इसके अलावा 13 अस्पतालों में 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों की भर्ती ...  मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के लिए रेसिडेंट डॉक्टर का अनुभव अनिवार्य करना .... और धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में हवाई व हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करना शामिल है .... स्वस्त बीमा जीरो GST जैसी योजनाओं के जरिए नागरिकों को और अधिक लाभ भी मिलेगा.... ये सभी कदम प्रदेश को सशक्त, विकसित और नागरिक-मुखी बनाने की दिशा में उठाए गए हैं ... दो थर्मल पावर प्लांट, सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के नए पद.... मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी नियम और सभी धार्मिक-पर्यटन स्थलों में  .... हवाई और  हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले भी शामिल हैं.....

Dakhal News

Dakhal News 23 September 2025


raipur, GST reforms ,Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज साेमवार काे रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देश में जीएसटी बजट उत्सव प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों देशवासियों को नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की सौगात दी है। जीएसटी के चार से दो स्लैब करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, यह बदलाव देश के आमजन, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां जगदंबा की आराधना से आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का संचार हो। देवी मां का आशीर्वाद आप सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करे तथा परिवार में शांति और मंगलमय वातावरण स्थापित हो, इसी कामना के साथ नवरात्रि की हार्दिक बधाई।  

Dakhal News

Dakhal News 22 September 2025


gwalior, Aam Aadmi Party ,staged a sit-in protest

 ग्वालियर शहर की टूटी-फूटी सड़कों पर आखिरकार राजनीति भी गरमा गई है… आम आदमी पार्टी ने खराब सड़कों को लेकर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है…..कार्यकर्ता फूल बाग पर धरने पर बैठे और जमकर नारेबाजी की…...आप का आरोप है कि पूरे शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं लेकिन जिम्मेदार नेताओं और मंत्रियों को इसकी कोई परवाह नहीं है…... ग्वालियर की जर्जर सड़कों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है… फूल बाग पर धरना देकर कार्यकर्ताओं ने शहर की बदहाल सड़कों के लिए  विरोध प्रदर्शन किया… आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कें आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं… बारिश में इन सड़कों पर हादसों का खतरा और बढ़ गया है… लेकिन जिम्मेदार बीजेपी नेता और मंत्री केवल आश्वासन देते हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठाते… आप नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सड़कों की हालत जल्द नहीं सुधरी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा…

Dakhal News

Dakhal News 22 September 2025


gwalior, Energy Minister, launches cleanliness drive

ऊर्जा मंत्री  ने सेवा पखवाड़ा अभियान को नई दिशा देते हुए गरगज कॉलोनी में स्वच्छता का संदेश दिया ....  उन्होंने समाज को जागरूक किया  .... और जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनीं ....  मौके पर ही त्वरित समाधान देते हुए ....  मंत्री ने विश्वास दिलाया कि सरकार जनता के साथ है ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया और समाज में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया .... वार्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए ....  उन्होंने बिजली और स्वच्छता संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए ....  सामुदायिक भवन,  .... सड़क और सीवर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर विकास को नई रफ्तार दी ....  मंत्री ने क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की और खामियों पर ध्यान दिलाया .... मेंटल हॉस्पिटल के सामने सड़क और सीवर की दुर्दशा देखकर उन्होंने तत्काल सुधार के आदेश दिए ....  इस दौरान लोगों में यह विश्वास जगा कि उनकी समस्याएं अब अनसुनी नहीं रहेंगी ....  

Dakhal News

Dakhal News 22 September 2025


bhopal, Namo Yuva Run , drug-free India

आज सुबह मध्य प्रदेश की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला .....  जब हजारों युवाओं ने नमो युवा रन: फॉर नशा मुक्त भारत  में जोश और जुनून के साथ भाग लिया...  आज का दिन युवाओं के जोश और देशभक्ति के संकल्प से सराबोर रहा  .......  जब मध्यप्रदेश में नमो युवा रन: फॉर नशा मुक्त भारत का आयोजन हुआ ..... इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहां की  ..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन  से गांधी जयंती तक चलने वाले इस आयोजन को  .....सेवा पखवाड़ा का  हिस्सा बताया और युवाओं को  ..... स्वस्थ, जागरूक और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया .... 21 सितंबर की सुबह प्रदेश की सड़कों पर दौड़ते इन कदमों में....  सिर्फ ऊर्जा नहीं बल्कि एक नशा मुक्त भारत का सपना था .....  नमो युवा रन के ज़रिए युवाओं को फिटनेस के  ..... साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की ओर प्रेरित किया गया ...... क्योंकि जब युवा आगे बढ़ते हैं तो देश तरक्की करता है ....

Dakhal News

Dakhal News 21 September 2025


buladsehar, Shivpal

बुलंदशहर की जिलाधिकारी आईएएस श्रुति सिंह, इन दिनों खबरों में हैं : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें करीब 20–25 बार कॉल किया : क्योंकि एक कार्यकर्ता से जुड़े मामले में उनसे बात करनी थी : लेकिन डीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी : शिवपाल यादव की नाराजगी इतनी बढ़ी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत कर दी : अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया ;नोटिस के बाद पूरे प्रशासन में हलचल मच गई : इसके बाद डीएम श्रुति सिंह ने शिवपाल यादव से बात की और माफी मांगी : उन्होंने कहा कि उन्हें सूचित नहीं किया गया था कि कॉल शिवपाल यादव की थी, और जिम्मेदारी उनके PRO नितेश रस्तोगी पर डाली : नतीजतन, PRO को तुरंत पद से हटा दिया गया : कुछ समय बाद, शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को स्पष्ट किया कि उन्हें डीएम की सफाई से संतोष है और अब किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है :इसके बाद मामला बंद कर दिया गया : आपको बता दें कि श्रुति सिंह, 2011 बैच की यूपी कैडर IAS अधिकारी हैं : मूल रूप से पंजाब की रहने वाली, उन्होंने कंप्यूटर साइंस में B.Tech किया और अपने पहले ही प्रयास में UPSC में 16वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं : उत्तर प्रदेश में उन्हें अपर मिशन निदेशक, नोएडा की एडिशनल CEO, बलरामपुर और फतेहपुर की DM जैसी जिम्मेदारियाँ दी जा चुकी हैं : वर्तमान में वे बुलंदशहर की DM हैं

Dakhal News

Dakhal News 21 September 2025


bhopal, Government committed  , Dr. Yadav

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा आरंभ किया गया है। साथ ही आमजन को जीएसटी रिफॉर्म्स के लाभ दिलाने तथा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जन-जन को स्वदेशी अभियान में शामिल करने के उद्देश्य से भी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी से सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास तथा वोकल फॉर लोकल की भावना के अनुरूप गतिविधियां जारी हैं। प्रत्येक वार्ड और ग्राम स्तर तक गतिविधियों का प्रभावी व्यवस्थित और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में कही।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 'स्वच्छता ही सेवा अभियान', 'एक बगिया मां के नाम' और 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत पौधरोपण, नमो पार्क तथा नमो उपवन विकसित करने, विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन, जनसामान्य को स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प सामग्री खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी गतिविधियां जनभागीदारी से संचालित की जा रही हैं। विद्यालयों और महाविद्यालयों में 'विकसित भारत' थीम पर निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताएं तथा संगोष्ठियां भी हो रही हैं।बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल सहित शिवप्रकाश और हितानंद शर्मा उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 20 September 2025


gwalior, Congress

बेरोजगारी के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के युवाओं की आवाज बुलंद होती जा रही है ....  आज ग्वालियर के हजीरा चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया....  इस धरने का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया.... प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर रोजगार के नाम पर छलावा करने का आरोप लगाया  ..... और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर गहरी चिंता जताई ....  धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि .... आज ग्वालियर विधानसभा की हालत देखकर मुझे बहुत दुख हुआ  ..... क्योंकि सबसे ज्यादा बेरोजगारी और गरीबी इसी विधानसभा में दिखाई दे रही है ...... उन्होंने कहा बोट चोरी से जीते विधायक और मंत्री  .... सत्ता के अहंकार में मदमस्त है..... आगे धरने को संबोधित करते हुए  .... प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि  .... प्रदेश में 25 लाख 68 हजार से अधिक युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं .... जिनमें हजारों पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियर, एमबीए और एमबीबीएस डिग्रीधारी शामिल हैं  ....  उन्होंने कहा कि लंबे समय से सरकारी भर्तियां नहीं निकली हैं  .... और जो परीक्षाएं होती हैं ....  वो पेपर लीक या घोटालों की भेंट चढ़ जाती हैं .... कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि ग्वालियर कभी उद्योगों की नगरी हुआ करती थी ...  लेकिन अब यहां विकास केवल भाषणों तक सीमित रह गया है ...  जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि ......... कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ रही है  ..... और हम जनता से अपील करते हैं कि......  वो  हमारा साथ देते  ..... उन्होंने आगे कहा इसी चरण में कल ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर........ कल से पदयात्रा शुरू की जा रही है....तो वही आपको बता दे की सुनील शर्मा के नेतृत्व में 25 सितंबर गुरुवार को  .... शाम 4:00 बजे हजीरा चौराहे पर विशाल धरना दिया जाएगा  ...... कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा की  ...... केंद्र सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था...  लेकिन युवाओं को सिर्फ छलावा ही मिला  ..... उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है की......  भाजपा सरकार से कि युवाओं के साथ न्याय करें और युवाओं को रोजगार दे ...  और भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें..... .. वरना हमारी आवाज़ ऐसी ही उठती रहेगी

Dakhal News

Dakhal News 20 September 2025


bhopal,  BJP youth MLA, officer suspended

अभी तक प्रशासन ने भाजपा का अनुशासन देखा है ... लेकिन अब हमारा रौद्र रूप भी देखेगा .....  ये बयान भाजपा के युवा विधायक अभिलाष पांडेय ने उस वक्त दिया ..... जब दीनदयाल चौक के पास पुलिस ने आमजनों के साथ अभद्रता की .... जैस ही युवा विधायक अभिलाष पांडेय को यह खबर लगी  ..... वो  तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे ...  और फौरन प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया  ...... साथ ही  बतमीज़ी करने वाले  पुलिस अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करवा दिया .... उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि चेकिंग के नाम पर दोबारा कभी.... आमजनों के साथ ऐसी अभद्रता न हो....  क्योंकि यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा .... अभी तक प्रशासन ने भाजपा का अनुशासन देखा है.. लेकिन अगर आम जनता के साथ गलत होगा तो....  प्रशासन  हमारा रौद्र रूप भी देखेगा...    

Dakhal News

Dakhal News 20 September 2025


bhopal, BJP leader

राहुल गांधी की वोट चोरी प्रेजेंटेशन के बाद सियासत गरमा गई है.....बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है… उन्होंने कहा कि राहुल जनता का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं.....इसलिए बार-बार EVM  पर बेबुनियाद आरोप लगाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं..... बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया  ग्वालियर पहुंचे थे...... जहा उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि..... राहुल गांधी लगातार  EVM  पर सवाल उठाते रहते हैं......कभी कहते हैं मशीन खराब हो गई......कभी आरोप लगाते हैं...... कि वोट चोरी हो गए......लेकिन उपराष्ट्रपति चुनावों में वोट किसने चोरी कर लिए...... पवैया ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी और अपने कुनबे को संभाल नहीं पा रहे......ऐसे में जनता का विश्वास कैसे जीत पाएंगे......उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है......जबकि भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन पर साफ और मजबूती से आगे बढ़ रही है......

Dakhal News

Dakhal News 19 September 2025


bhopal, Ensure quality , Jyotiraditya Scindia

भोपाल । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश के गुना शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर विस्तृत बैठक की। इसमें शहर के विकास से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई और स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्‍होंने कहा कि सभी प्रस्तावित कार्यों के फाइनल डिज़ाइन, लागत और समय सीमा तय कर, इन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक-एक जनप्रतिनिधि लें, ताकि सभी प्रोजेक्ट गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पूरे हो सके। सौंदर्यीकरण और थीम रोड बैठक में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मॉड्यूल एक में आर्किटेक्ट द्वारा पीपीटी के माध्यम से शहर के प्रवेश द्वारों, माधव वाटिका, सेल्फी प्वाइंट्स और थीम रोड की डिजाइन बताई। उन्‍होंने निर्देश दिए कि प्रवेश द्वारों का डिजाइन प्रतीकात्मक हो, जिसे देखते ही उसका महत्व समझ में आए। माधववाटिका का स्वरूप ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर दर्शाने वाला हो। सेल्फी प्वाइंट्स पत्थर या ब्रॉन्ज से बनाए जाएं। उन्‍होंने थीम रोड पर परंपरागत डिजाइन अपनाने, कम मेंटेनेंस वाले पेड़ो, हर 200 मीटर पर पार्किंग स्पेस, अतिक्रमणों को हटाने एवं ऑक्सीजन पार्क के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।   हेरीटेज रोड व मंदिर विकास सिंधिया ने गायत्री मंदिर से परशुराम चौराहे तक बनने वाली हेरिटेज रोड एवं टेकरी सरकार मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण में ग्वालियर, शिवपुरी और चंदेरी स्टोन का उपयोग करने और नई बेंच लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य से गुना शहर की खूबसूरती नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी एवं पर्यटन के साथ क्षेत्र में स्थानीय रोजगार में भी बढ़ावा होगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुधार पर चर्चा मॉड्यूल 3 में एसपी अंकित सोनी ने शहर के ट्रैफिक प्वाइंट्स का उल्लेख किया। शहर में अनावश्यक खड़ी होने वाली टैक्सियां, दुकानों का एक्सटेंशन और सड़कों पर खड़े वाहन ट्रैफिक जाम का कारण बताए। उन्होंने"ट्रैफिक मित्र अभियान" चलाने की जानकारी भी दी। जिसमें नागरिक वालंटियर्स के रूप में पुलिस के साथ जुड़कर व्यवस्था सुधार में सहयोग देंगे। नगर वन की परिकल्पना मॉड्यूल 4 में डीएफओ अक्षय राठौर ने "नगर वन" की अवधारणा प्रस्तुत की। इसमें तालाब, ओपन जिम, नक्षत्र वन, राशि वन और फूल वन शामिल होंगे। लोग अपने परिजनों की स्मृति में वृक्ष भी लगा सकेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा यह एक अच्छी पहल है और इसमें नक्षत्र चिह्न पत्थर से बनाए जाएं। गुनिया नदी और खेल महोत्सव मॉड्यूल 5 में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने गुनिया नदी के विकास कार्य की जानकारी दी। इस पर केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने गुनिया नदी पर 400 से अधिक अतिक्रमण हटाकर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही गुनिया नदी में मोटरबोट और वॉटर एक्टिविटी जैसी पैटर्न सुविधाएं स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया। ताकि गुनिया नदी पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।   सिंधिया ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया जाए और ट्रैफिक मूवमेंट सुधार के लिए स्पष्ट डेटलाइन तय की जाएं। सांसद खेल महोत्सव पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने ने निर्देश दिए कि हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक-एक जनप्रतिनिधि को सौंपी जाए ताकि प्रगति की निगरानी पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो सके।   जिला कलेक्‍ट्रेट एनआईसी कक्ष व्‍हीसी से विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, भाजपा जिलाध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिकरवार, नगरपालिका अध्‍यक्ष सविता अरविन्‍द्र गुप्‍ता सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगणएवं कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल, वनमण्‍डलाधिकारी अक्षय राठौर, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी शिवानी पाण्‍डेय, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं सीएमओ मंजुषा खत्री सहित अन्‍य अधिकारी उप‍स्थि‍त थे।

Dakhal News

Dakhal News 18 September 2025


bhopal, Social organizations ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल  । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को रानी दुर्गावती चिकित्सालय जबलपुर में साफ-सफाई के लिए झाडू लगाकर श्रमदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिकित्सालय के स्टाफ एवं शासकीय कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कार्यालयीन समय के पूर्व रोस्टरवार स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों से अपील की कि वे सेवा पर्व के दौरान स्वच्छता के लिये श्रमदान करें।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संभागीय कमिश्नर एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सफाई अभियान का नियमित निरीक्षण और निगरानी करने के निर्देश दिये। साथ ही मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण से भी अनुरोध किया कि वे साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण कर आमजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी श्रमदान के लिये प्रोत्साहित करें।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेवा पर्व को नया आयाम देते हुए अस्पतालों में सफाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय हैकि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर की अवधि में प्रदेश में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान चल रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच के साथ ही आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद सुमित्रा बाल्मीक, आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, संतोष बरकड़े, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संभागीय कमिश्नर धनंजय सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी स्वच्छता श्रमदान में शामिल हुए।  

Dakhal News

Dakhal News 18 September 2025


khargon, MP Sports Festival , Dr. Sumer Singh Solanki

खरगोन । राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 140 करोड़ देशवासी खेलों से जुड़ें और स्वस्थ रहें क्योंकि फिट इंडिया ही विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ा सकेगा। वर्तमान समय में समाज में खेलों को लेकर अरुचि उत्पन्न हुई है। भारत में मोबाइल का स्क्रीन टाइम 6 घंटे प्रतिदिन हो चुका है जो चिंता का विषय है। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा। डॉ. सोलंकी गुरुवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में अक्टूबर माह में ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा, इन विजेताओं की नवंबर में विकासखंड स्तर में प्रतियोगिता होगी। दिसंबर माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर पुरस्कार वितरण का भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संबोधन भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के विभाग जिम्मेदारी से खेलों के पंजीयन सहित सभी गतिविधियां संपन्न कराए, क्योंकि यह समाज हित और लोककल्याण का विषय है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से काम करेंगे तो खरगोन जिले के अच्छे परिणाम दिखेंगे। खरगोन कलेक्टर मित्तल ने बताया कि सांसद डॉ. सोलंकी के मार्गदर्शन में जिले में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। खेलों के लिए 20-40 तथा 40 से अधिक आयुवर्ग की श्रेणियां बनाई गई हैं। स्कूली छात्रों के लिए प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी तथा कॉलेज छात्रों के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट श्रेणियां बनाई गई है। प्रत्येक श्रेणी में महिला और पुरुष वर्ग बनाया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों- शिक्षा, जनजातीय कार्य, महिला बाल विकास, एनआरएलएम तथा पंचायतों को निर्देशित किया कि प्रत्येक छात्र का पंजीयन और महिलाओं और दिव्यांगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम 25 हजार पंजीयन करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने खेलों की ब्रांडिंग, खेल के मैदानों की मूलभूत सुविधाओं और मानक स्तर के खेल उपकरणों की व्यवस्था 30 सितंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की खिलाड़ी और वालंटियर के रूप में सहभागिता के लिए अपील की। जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन चार चरणों में किया जाना है। महोत्सव का डैशबोर्ड खेल दिवस 29 अगस्त से खोला गया है, जिसमें 20 सितंबर तक प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन किए जा सकेंगे। सितंबर से दिसंबर माह के बीच खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसका 25 दिसंबर को भव्य समापन होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पडेस्क बनाई जाएगी और पीपीपी तथा सीएसआर के तहत साझेदारियों पर भी विचार किया जाएगा। खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत, विधानसभा और संसदीय निर्वाचन स्तर पर होगा। न्यूनतम 8 खेलों का चयन किया जाना है, जिसमें ओलिंपिक और पारंपरिक खेल, टीम और व्यक्तिगत खेल शामिल हैं। उन्होंने https://sansadkhelmahotsav.in/ पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया की प्रस्तुति भी दी और बताया कि जिले के पंजीयन खरगोन (राज्य सभा) विकल्प के अंतर्गत किए जाने है, खरगोन विकल्प बड़वानी जिले से संबंधित है। बैठक में सर्वसम्मति से जिले के लिए क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, रस्साकशी, नींबू रेस, कुर्सी दौड़ खेलों का चयन किया गया तथा विशेष श्रेणी में सितोलिया और रुमाल झपट्टा खेलों को रखा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर लोकेश छापरे, सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदिल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, जिला परियोजना समन्वयक खेमराज सेन सहित बीईओ, संकुल प्राचार्य, क्रीड़ा शिक्षक और कोच, खेल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 18 September 2025


raipur, Chief Minister Sai,

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों की स्वच्छता को समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा से जुड़ाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सदैव स्वच्छता की बात करते हैं और उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेदारी प्राथमिकता से निभानी चाहिए। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके आजीविका मूलक कार्यों और गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, सीएसपीडीसीएल, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा संग्रहण एवं उसके प्रबंधन की प्रक्रिया संबंधी मॉडल तथा स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टालों का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने “खुशियों का ठेला” के अंतर्गत महिला वेंडर्स को भी प्रोत्साहित किया और उन्हें ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपीआई साउंड बॉक्स डिवाइस प्रदान किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 17 September 2025


maihar,   MLA wrote a letter, demanding rail service

मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए......अमरपाटन विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने एक बड़ा कदम उठाया है......डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने सतना सांसद गणेश सिंह को पत्र लिखकर अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित रेल लाइन को जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाने की मांग की है......   विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने अपने पत्र में क्षेत्र में रेल सेवा की अनुपलब्धता का उल्लेख किया है..... उन्होंने लिखा की इससे स्थानीय लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है...... और रोजमर्रा की यात्रा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है......उन्होंने बताया कि रामनगर, देवराज नगर, सागोनी, जिगना, हिनौती जैसे कई कस्बों और गांवों को जोड़ने के लिए नई रेल लाइनों का निर्माण जरूरी है......अपने पत्र में उन्होंने दो प्रस्तावित मार्ग का सुझाव भी दिया है...... जो एक मैहर से बड़ा इटमा, रामनगर, देवराज नगर, बाघवार होते हुए...... सिंगरौली लाइन तक और दूसरी उचेहरा से खरामसेड़ा, ताला, मुकुंदपुर होते हुए गोविंदगढ़ तक है ......विधायक का मानना है की इन रेल लाइनों के बनने से अमरपाटन क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास तेजी से होगा...... और आम जनता को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी......उन्होंने सांसद गणेश सिंह से आग्रह किया है...... कि वो  इस मुद्दे को रेल मंत्री तक पहुंचाकर जल्द स्वीकृति दिलाने में सहयोग करें..... 

Dakhal News

Dakhal News 17 September 2025


amarpatan, BJP workers ,celebrated the Prime Minister

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  75वां जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा  है  .. .  इसी कड़ी में अमरपाटन में भी आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया...  जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सड़कों पर सफाई अभियान चलाकर  ....... पीएम मोदी के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया.. ...  अमरपाटन में आज सुबह सिविल अस्पताल से लेकर सतना चौराहे तक भाजपा कार्यकर्ताओं  ...... और पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की ..... इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया .... कार्यक्रम में अमरपाटन मंडल अध्यक्ष सुयश चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य तारा पटेल, राकेश ताम्रकार,सहित प्रशासनिक अमले से एसडीएम आरती सिंह और नगर परिषद के सफाईकर्मी मौजूद रहे......  सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया....    

Dakhal News

Dakhal News 17 September 2025


anuppur, Congress

अनूपपुर । जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गुड्डू चौहान के बनते ही कांग्रेस की गुटबाजी सड़क पर आ गई। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के कार्यक्रम में गुटबाजी का आलम यह रहा कि कांग्रेस जिला जिलाध्यक्ष ने समंवयक समिति की बैठक बिना पुष्पराजगढ़ विधायक से मिलकर कार्यक्रम अपने हिसाब से बनाकर तय कर किरकिरी करा दी। वहीं जिला मुख्यालय अनूपपुर में कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व विधायक सुनील सर्राफ एवं अशीष त्रिपाठी के नेतत्वक में आयोजित स्वाषगत समारोह की भीड़ देख नेता प्रतिपक्ष गदगद हो गये। कांग्रेस के सत्ता् के बाहर जाते ही जिले का बड़ा नेता बनने की होड में पूरी कांग्रेस को गर्त में डाला गया। जिसका नतीजा यह रहा हैं जीती हुई सीट को गंवाना पड़ा। अनूपपुर जिले मे कांग्रेस का पतन वर्ष 2020-21 में अमरकंटक में आयोजित नर्मदा महोत्समव से शुरू हो गया था जब मंच में कमलनाथ और दिग्वि जय सिंह के सामने कॉंग्रेस के कद्दावर आदिवसी नेता व विधायाक बिसाहू लाल सिंह की उपेक्षा कर पुष्पराजगढ़ विधायक ने धक्काप मुक्कीक कर अपमानित किया। इस अपमान का घूट पी कर पार्टी हाई कमान से कार्यवाही की प्रतीक्षा की किन्तुक कार्यवाही न होने से नराज विधायाक बिसाहू लाल सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया और कांग्रेस को भारी अंतर से शिकस्तप दी। इसके बाद भी पार्टी से कांग्रेस तोड़ने वाले विधायक को जिला अध्यलक्ष बना कर आग में घी डालने का काम किया। जिला अध्येक्ष बने पुष्पराजगढ़ विधायक ने अपने कार्यकाल में पार्टी को निचले स्तार पर लाकर खढ़ा कर दिया। पुष्पराजगढ़ विधायक जिला अध्यवक्ष जिम्मेदारी छोड़ सिर्फ पुष्पराजगढ़ विधायक की जिम्मेदारी का निर्वहन किया।इससे कांग्रेस के कार्यकर्ता निराश और मायूस हो गये और कटते चले गये।जिसका फायदा भाजपा ने उठाते हुए अपनी पैठ बना ली। गुटबाजी से कमजोर होती कांग्रेसजिला कांग्रेस में दशकों से चली आ रही गुटबाजी खत्म करने प्रदेश नेतृत्व ने विधायक फुंदेलाल सिंह के बाद प्रशासनिक अधिकारी रहें रमेश सिंह को जिला अध्यक्ष बनाकर संगठन को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी सौपी। लेकिन इन्हेंन भी जिले के विधायक और जी20 के नेताओं से आपेक्षित सहयोग नहीं मिला। जिसमें कोतमा के पूर्व विधायक और आज के जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल रहें। इस दौरान ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतविधियों के कारण इन दोनों सहित करीब 10 नेताओं को बाहर का रास्तास दिखाया गया। जिन्हेंर आज तक वापस नहीं लिया गया और दो बार के निष्कासित नेता श्याम गुड्डू चौहान को आज अध्यक्ष की कमान सौंपी दी गई। रमेश सिंह अपने कार्यकाल में जिला पंचायत में भाजपा को मात देते हुए कांग्रेस का अध्यक्ष बना कर पहली सफलता हासिल की। इसके बाइ भी कांग्रेस के अंदर गुटबाजी कम नहीं हुई। एक ओर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान और विधायक फुंदेलाल सिंह के गुट है, तो दूसरी ओर पूर्व अध्यक्ष रमेश सिंह और पूर्व विधायक सुनील सराफ हैं। अब यह देखने होगा कि गुटबाजी में उलझी कांग्रेस जनता के मुद्दों तक पहुंच पाती है या फिर चार दीवारों तक ही सिमटकर रह जाएगी।    

Dakhal News

Dakhal News 16 September 2025


bhopal, Chief Minister , Swadeshi fair

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भोपाल के हाट बाजार में स्वदेशी मेला शुरू हुआ है : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया :  स्वदेशी मेला 19 सितंबर तक चलेगा : मेले में  स्वदेशी व्यंजन, हस्तशिल्प, जैविक और हर्बल उत्पादों की झलक देखने को मिल रही है : शुभारंभ कार्यक्रम में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय भी मौजूद रही भोपाल के हाट बाजार में स्वदेशी मेला का आगाज़ हुआ : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेले का उद्घाटन किया जहाँ परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला :  यहाँ आए लोग मेले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए स्वदेशी व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं, हस्तशिल्प और लोक कलाओं को करीब से देख सकते हैं, साथ ही जैविक और हर्बल उत्पाद भी खरीद सकते हैं : मेले के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस मेले का मकसद केवल व्यापार नहीं : बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूत करना है : उन्होंने कहा कि आदिकाल से भारत की पहचान स्वावलंबन से है स्वदेशी मेले के शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हुजुर  विधानसभा के 40 से अधिक स्व सहायता समूह द्वारा निर्माण की गई सामग्री स्वदेशी मेले में है : हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि स्वदेशी को अपनाइये और विदेशी कुचक्र से बचिए  भोपाल के हाट बाजार में लगे स्वदेशी मेले का नज़ारा उस वक़्त और ख़ास बन गया जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने चाक पर मिट्टी से शिवलिंग बनाकर स्वदेशी कला और शिल्प की भावना को जीवंत किया : सीएम मोहन यादव ने स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया : इस दौरान उनकी नज़र ठहर गई एक बॉटल बैग पर :  मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए वो बैग खरीदा और उसी वक्त उसकी कीमत भी खुद अपनी जेब से अदा की : ये दिल को छू लेने वाला पल स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए बड़ी खुशी बन गया :

Dakhal News

Dakhal News 16 September 2025


gwalior, Scindia expressed , streets of the city

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की बदहाल सड़कों पर नाराजगी जताई है......उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति चिंताजनक है.....और जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे.....सिंधिया ने इस मुद्दे पर  मंत्रियों  के साथ आधे घंटे तक बैठक  की..... जिसमे  तय हुआ कि शहर की सभी सड़कों को लाल, पीली और हरी श्रेणियों में बांटा जाएगा.....   ग्वालियर शहर की सड़कें अब केंद्र सरकार के रडार पर आ गई हैं.....केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर की बदहाल सड़कों को लेकर परेशानी जताई और कहा कि ग्वालियर की सड़के बड़ी ख़राब है.....और इनकी दुरुस्ती के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे.....ऊर्जा मंत्री  तुलसीराम सिलावट और  मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ सिंधिया ने आधे घंटे तक गहन चर्चा की....और इस  बैठक में यह तय हुआ कि शहर की सभी सड़कों को तीन रंगों में बाटा जाएगा....लाल रंग उन सड़कों का होगा जो बेहद खराब हालत में हैं....पीला रंग बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का और हरा रंग उन सड़कों का जो अभी अच्छी स्थिति में हैं....सिंधिया ने निगम और सरकार से अब तक सड़कों पर हुए खर्च और भविष्य के लिए आवश्यक बजट की पूरी जानकारी मांगी है....उन्होंने कहा कि अगली बैठक में विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी.... ताकि ग्वालियर की सड़क व्यवस्था में सुधार किया जा सके....

Dakhal News

Dakhal News 16 September 2025


bhopal,   electricity related cases ,Energy Minister Tomar

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि गत दिनों आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रदेश में 39 हजार 337 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में पात्रता अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को 14 करोड़ 3 हजार रुपये की छूट दी गई है। बिजली कम्पनियों को 45 करोड़ 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।ऊर्जा मंत्री तोमर ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 17 हजार 486 प्रकरणों का निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को 7 करोड 33 लाख 83 हजार रूपये की छूट दी गई है। कम्पनी को 21 करोड़ 8 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी तरह पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 13 हजार 233 प्रकरणों का निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को 3 करोड़ 92 लाख रूपये की छूट दी गई है। बिजली कम्पनी को 13 करोड़ 22 लाख रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 8 हजार 618 प्रकरणों का निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को 2 करोड़ 77 लाख रूपये की छूट दी गई है। बिजली कम्पनी को 10 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।उल्लेखनीय है कि लोक अदालत में 10 लाख रूपए तक के सिविल दायित्व के प्रकरणों में समझौते की सीमा निर्धारित थी। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, धारा 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों का समझौता किया गया। प्री लिटिगेशन स्तर सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट, लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों में आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई। धारा 126 के प्रकरणों में सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं विलंब होने पर ब्याज में सौ प्रतिशत की छूट देय थी।

Dakhal News

Dakhal News 15 September 2025


bhopal, Madhya Pradesh ,women

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को चीन के हांग्जो में महिला एशिया कप 2025 में भारतीय महिला हॉकी टीम को रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की यह गौरवशाली उपलब्धि टीम भावना एवं सशक्त संकल्प का प्रतीक है। बेटियों ने मां भारती का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत महिला हॉकी टीम पर गर्व कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी खिलाड़ियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दीं।  

Dakhal News

Dakhal News 15 September 2025


singroli,Strong protest , Congress

 सिंगरौली  के परसौना में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया...... इस प्रदर्शन में सड़कों की बदहाल हालत, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार और प्रशासन के खिलाफ तीखा विरोध जताया......और उनका पुतला दहन कर.....प्रतीकात्मक पिंडदान किया...... सिंगरौली जिले के परसौना में  पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया..... इस प्रदर्शन में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, पूर्व महापौर रेनू शाह और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता शामिल हुए.... धरना प्रदर्शन के दौरान जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं, युवा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, प्रदूषण और प्रशासनिक तानाशाही जैसे मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला....  इस दौरान  सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, प्रभारी मंत्री राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम और रामनिवास शाह के पुतले का दहन और प्रतीकात्मक पिंडदान किया गया....... प्रदर्शन के  दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई.......पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि ......यदि प्रशासन ने इस समस्याओ पर समय रहते कदम नहीं उठाए.......तो कांग्रेस को बड़ा जन आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा.......पूर्व प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी और अनिल सिंह ने भी सरकार की नाकामियों को जमकर घेरा......

Dakhal News

Dakhal News 15 September 2025


bhopal,   state government, Dr. Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में ओबीसी महासभा के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ओबीसी वर्ग की विभिन्न मांगों का वाचन कर इससे जुड़े ज्ञापन सौंपें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि ओबीसी वर्ग के सभी हितों की रक्षा की जाएगी। केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की अनुमति भी दे दी है। इसे सभी वर्गों का बेसिक डेटा तैयार होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के विषय पर मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। आगामी 23 सितंबर के बाद मामले की नियमित सुनवाई होनी है। न्यायालय के निर्णय का पालन किया जाएगा। ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा में सरकार सदैव साथ है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को महाधिवक्ता प्रशांत सिंह की उपस्थिति में भोपाल में ओबीसी वर्ग के सभी पक्षों की एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय में ओबीसी आरक्षण के प्रचलित प्रकरण में राज्य शासन द्वारा नियुक्त सॉलिसिटर जनरल व अटार्नी जनरल के साथ ओबीसी वर्ग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ताओं के माध्यम से प्रभावी ढंग से पैरवी की जाएगी। इस बैठक के बाद ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य शासन द्वारा ओबीसी वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए किए जा रहे कानूनी प्रयासों के प्रति संतुष्टि प्रकट की और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर ओबीसी वर्ग के कल्याण की दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट वैभव सिंह, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, इंजीनियर महेंद्र सिंह लोधी, डॉ. ब्रजेंद्र यादव एवं लोकेंद्र गुर्जर सहित सदस्य शामिल रहे।

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2025


bhopal, Chief Minister, decision on the spot

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में जहाँ कहीं भी भ्रमण पर जाते हैं नागरिकों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान देते हैं। गत दिवस रतलाम जिले के सैलाना तहसील के करिया गांव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासी पूनमचंद बामनिया ने बताया कि फायनेंस कम्पनी के माध्यम से खरीदे गये वाहन में उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आवेदक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऑन स्पाट फैसला लिया और पुलिस अधिकारियों को संबंधित के विरूद्ध धारा 420 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिय। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आवेदक पूनमचंद्र को गले लगा कर ढाढस बंधाया कि उनके साथ इंसाफ होगा। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने से डायरी बुलवाई। जाँच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित टीआई को कारण बताओं नोटिस जारी कर जांच प्रारंभ कद दी गई है।

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2025


khandwa,  scam happened amidst , food crisis

प्रदेश में खाद्य संकट के बीच बड़ा घोटाला सामने आया है........ जांच में पता चला है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी और जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने यूरिया खाद की सैकड़ों बोरियां सोसायटियों तक नहीं पहुंचाकर ब्लैक में बेच दीं........फर्जी बिल्टियों और सील के जरिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई........इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है........   खंडवा जिले में खाद्य संकट के बीच एक बड़ा घोटाला सामने आया है........जहां ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने सरकारी यूरिया खाद को ब्लैक में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया है........30 जून को जिले की विभिन्न सोसायटियों के लिए रैक पॉइंट से यूरिया खाद लोड की गई थी........लेकिन कई समितियों तक यह  खाद्य  पहुंचाई ही नहीं गई........ ये कालाबाजारी  कई वर्षों से चल रही थी.......लेकिन इस बार संयुक्त कृषक संगठन और खंडवा विधायकों की मुख्यमंत्री से की गई शिकायत के बाद जांच शुरू हुई........जिससे यह घोटाला उजागर हुआ ........कार्रवाई के डर से ठेकेदारों ने बाद में इंदौर से यूरिया खरीदकर बिल्टियां तैयार कीं ........और गायब की गई खाद की भरपाई करने की कोशिश भी की........जांच में सामने आया कि त्रिमूर्ति और चौहान ट्रांसपोर्ट को खाद पहुंचाने का ठेका मिला था........लेकिन इन्होंने ही बीच रास्ते में खाद गायब कर दी ........और फर्जी बिल्टी लगाकर जिला विपणन कार्यालय में जमा करा दिया........ इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है........

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2025


bhopal, Children nation forward, Krishna Gaur

भोपाल । मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को गोविंदपुरा विधानसभा के बागसेवनिया में 84 लाख की लागत से निर्मित शासकीय प्राथमिक शाला का लोकार्पण किया।   इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने बताया कि यह स्कूल जनसेवकों की अथक मेहनत का परिणाम है। कभी जहां कचरे का ढेर हुआ करता था, वहीं अब 10 कमरों का एक सुंदर और आधुनिक विद्यालय खड़ा है।   राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बागसेवनिया स्थित वार्ड-54 की इस प्राथमिक शाला को जल्द ही उन्नयन कर माध्यमिक विद्यालय तक विस्तारित किया जाएगा। फिलहाल यह शाला पाँचवीं कक्षा तक संचालित है, जिसे भविष्य में आठवीं कक्षा तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है और शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।   कार्यक्रम में मोनिका ठाकुर, पार्षद जितेन्द्र शुक्ला, प्रताप वारे, प्रताप सिंह बेस, अर्चना परमार, शीला ठाकुर, प्राचार्य राधा ईवने सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, महिलाएँ और बच्चे उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 11 September 2025


bhopal, Chief Minister, September 17

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार की रात अपने निवास पर आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17 सितम्बर को धार जिले में आगमन के संबंध में की जा रही तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त कर पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास सहित "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और पोषण" अभियान के संबंध में निर्देश दिए। प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।   उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात मिल रही है। यह देश के सात पीएम मित्रा पार्क में से प्रथम पार्क होगा, जहां शीघ्र कार्य प्रारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पार्क में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को आमंत्रित किया है। धार जिले सहित मालवा-निमाड़ अंचल के कपास उत्पादक किसानों के जीवन में पीएम मित्र पार्क निर्णायक परिवर्तन लाने का माध्यम बनेगा।   बैठक में जानकारी दी गई कि पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पीएम मित्र पार्क युवाओं, महिलाओं, किसानों और निर्धन वर्ग के कल्याण की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की ठोस पहल है। धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कियोस्क के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संयोजन किया गया है।

Dakhal News

Dakhal News 11 September 2025


bhopal, CM Mohan Yadav , meritorious students

मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए आज का दिन यादगार बन गया : राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12वीं के टॉपर छात्र छात्राओं  मुफ्त स्कूटी वितरित की : प्रदेश के 7 हज़ार 8 सौ 32  मेधावी विद्यार्थियों को ये सौगात दी गई : इस खास मौके पर स्कूटी पाकर बच्चे भी बेहद खुश नज़र आए :बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी : वो उनके सपनों को रफ्तार मिलने की गवाही दे रही थी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों से 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7832 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी दी गई  : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्र छात्राओं को स्कूटी की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी : मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विद्यार्थियों को स्कूटी के साथ ज़िम्मेदारी निभाने की भी सलाह दी : उन्होंने बच्चों से कहा कि वे हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाएँ, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएँ और ट्रैफिक नियमों का पालन करें : कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी  : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य तैयार किया जा रहा है : उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बन रहा है :  सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थी भविष्य में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे पदों पर पहुँचे यही शुभकामनाएं देता हूँ :  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने  सेनिटेशन-हाइजीन योजना अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं को 61 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से दी : कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह,  मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल की महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़े : सरकार विद्यार्थियों को सभी सुविधा देगी : इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला : स्कूटी हाथ में आते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे :  इस कार्यक्रम में एक खास पल तब देखने को मिला : जब मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलमेट पहनकर खुद एक स्कूली छात्रा के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद लेते नज़र आए : इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा : अब कॉलेज जाने की चिंता नहीं रहेगी : तो किसी ने कहा : अब खुद पर भरोसा और बढ़ गया है :  कई बच्चियों ने मुस्कुराते हुए कहा  :  अब हम खुद स्कूटी से कॉलेज जाएंगे :  ये सिर्फ़ स्कूटी नहीं, हमारी आज़ादी की रफ्तार है : साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद दिया

Dakhal News

Dakhal News 11 September 2025


bhopal, Madhya Pradesh, investment proposals

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बुधवार को कोलकाता के एक होटल में निवेश संभावनाओं पर आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में 14,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें रुईया ग्रुप के पवन कुमार रूईया ने 4200 करोड़, विक्रम सोलर के ज्ञानेश चौधरी ने नवकरणीय ऊर्जा के 10,150 करोड़ रुपये, इसेन बायोग्रीन प्रा.लि./आयुरवृद्धि के यशवर्धन अग्रवाल ने फूड प्रोसेसिंग के लिए 150 करोड़, अजंता ग्रुप के विपुल कंसाल ने फुट वियर क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया। इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश में 16 हजार 900 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।   यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंटरैक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उत्पादित आर्गेनिक कॉटन की मांग अनेक देशों में है। प्रदेश टेक्सटाइल का हब बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सात पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किये। उसमें से पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमि-पूजन करने प्रधानमंत्री मोदी 17 सितम्बर को धार जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे मध्य प्रदेश आएं, राज्य सरकार निवेशकों को पीएम मित्रा पार्क में हर संभव सहायता और सुविधा उपलब्ध करवायेगी। धार का पीएम मित्रा पार्क भारत के औद्योगिक विकास की यात्रा में महत्वपूर्ण आयाम जोड़ेगा।   मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के इंटरैक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश को निवेश और औद्योगिक विकास के लिए सबसे भरोसेमंद और अवसरों से भरा राज्य बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति, देश के मध्य में स्थित होने के कारण उत्तम कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा और औद्योगिक शांति इसे उद्योगपतियों के लिए आदर्श निवेश स्थल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्क राज्य के टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने के साथ रोजगार और आर्थिक विकास में नए आयाम खोलेगा।   उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की शुद्ध और ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन क्षमता इसे टेक्सटाइल निवेश के लिए विशेष बनाती है। पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से राज्य में उत्पादन और प्रोसेसिंग के उच्च मानक स्थापित होंगे, जिससे निवेशकों को लाभ के साथ रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित होंगे। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में निवेश स्थिर, पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण में किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों का आहवान किया कि आइये हम संकल्प लें कि स्वदेशी अपनायेंगे, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रधानमंत्री श्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' और विकसित भारत के संकल्प को पूरी शक्ति के साथ साकार करेंगे।   मुख्यमंत्री ने कोलकाता की समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा का सम्मान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषों ने देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि यह प्रेरक इतिहास और बौद्धिक परंपरा उद्योग जगत के लिए प्रेरक है और मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश के दृष्टिकोण से साथ जुड़ती है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि कोलकाता जैसे ऐतिहासिक और बौद्धिक केंद्र से संवाद करना राज्य में निवेश के लिए उत्साह और नई ऊर्जा प्रदान करता है।   उन्होंने बताया कि राज्य में विकसित औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को मजबूत प्रतिस्पर्धी लाभ देते हैं। सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में उत्पाद और सेवाओं की आपूर्ति सरल और त्वरित रूप से की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेशकों को सरल प्रक्रियाओं, सुलभ नीतियों और सक्रिय सरकारी सहयोग के माध्यम से व्यवसाय का विस्तार करने का पूर्ण अवसर मिलता है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश की निवेश नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में उद्योगपतियों को हर प्रकार की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा प्रदान की जाती है। राज्य में औद्योगिक शांति सुनिश्चित है और किसी प्रकार की हड़ताल या व्यवधान के कारण निवेश प्रभावित नहीं होता। उन्होंने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश में फैक्ट्री लगाना और संचालन करना सहज है, और राज्य के मध्य में होने के कारण पूरे देश में अपने उत्पाद और सेवाओं की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है।   मुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर में राज्य की औद्योगिक क्षमता और रोजगार सृजन को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों का उद्देश्य किसानों, उद्योगपतियों और युवाओं को समान रूप से लाभ पहुंचाना है। राज्य में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और प्रोसेसिंग का सही अवसर मिलता है, उद्योगपतियों को व्यवसाय विस्तार की सुविधा है और युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाते हैं।   उन्होंने उद्योग जगत को आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश केवल व्यावसायिक विस्तार नहीं है, बल्कि सतत विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भागीदारी का अवसर है। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि पीएम मित्रा पार्क और अन्य औद्योगिक हब राज्य की टेक्सटाइल, गारमेंट और अन्य सेक्टरों में निवेशकों के लिए लाभकारी और सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उत्पादन, लॉजिस्टिक्स और वितरण की सुव्यवस्था निवेशकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ देती है।   मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को यह भरोसा भी दिलाया कि मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर में निवेश करने से वे सिर्फ व्यावसायिक लाभ ही नहीं, बल्कि राज्य की स्थिरता, सतत विकास और आर्थिक समृद्धि में भी भागीदार बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 12 से अधिक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। सेशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की।    

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2025


bhopal, Deputy Chief Minister, Prime Minister in Dhar

भाेपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित धार आगमन पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार काे मंत्रालय, भोपाल में प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी कार्य योजनाबद्ध रूप से किए जाएँ ताकि विशेष स्वास्थ्य सेवाओं से अधिक से अधिक लक्षित समूह लाभान्वित हो सके। उन्होंने आगामी 17 सितंबर से “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” पखवाड़े को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कर अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान की सतत मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाये।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल टीचर्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सेवा शर्तों, मानदेय और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी, मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना और सीईओ आयुष्मान मध्यप्रदेश डॉ. योगेश भरसट उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2025


shivpuri, Union Minister Scindia , Pichor assembly constituency

शिवपुरी । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा को चार विद्युत उपकेन्द्रों की सौगात दी। उन्होंने के ग्राम गरेठा में 2.19 करोड़ की लागत से बने नवीन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम चमरौआ में 2.19 करोड़ रुपये, ग्राम मुहासा में 2.67 करोड़ रुपये तथा ग्राम पिपरा में 1.46 करोड़ रुपये की लागत के विद्युत उपकेंद्रों का भी भूमिपूजन किया। उक्त उपकेन्द्रों से लगभग 102 ग्रामों को बिजली की सौगात मिलेगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2000 में किसानों को दिन में खेती और रात को बिजली का इंतजार करना पड़ता था। बिजली केवल रात 12 बजे के बाद आती थी और वह भी मोटर चलाने लायक नहीं होती थी। आज यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब किसी किसान को अंधेरे में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी और किसी बच्चे को मिट्टी के तेल के दीये में पढ़ाई नहीं करनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम गरेठा में विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण और ग्राम चमरौआ, मुहासा व पिपरा विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन किया गया है। गरेठा उपकेंद्र से स्थानीय ग्रामीणों को होने वाले लाभ को देखकर पंजाब के ग्रामीण भी ईर्ष्या करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में जितने उपकेंद्र संभाग में नहीं बने, उतने केवल गुना-शिवपुरी क्षेत्र में बने हैं। पिछोर में 7 उपकेंद्र और पूरे क्षेत्र में 18 उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि पिछोर-करैरा सड़क के लिए 525 करोड़, दिनारा-चंदेरी सड़क के लिए 410 करोड़ और दोनों मिलाकर पिछोर क्षेत्र को 930 करोड़ रुपए की सड़क सौगात दी गई है। इसके अलावा केन-बेतवा लिंक परियोजना से 8 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिसमें शिवपुरी जिले का 10% हिस्सा भी शामिल है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया केवल नेता नहीं, बल्कि परिवार के मुखिया की तरह जनता के बीच रहते हैं। जिस क्षेत्र को ऐसा नेतृत्व मिलता है, वही इसकी अहमियत समझ सकता है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया हर समस्या का समाधान ढूँढने में हमेशा तत्पर रहते हैं। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पिछोर विधानसभा को 4 विद्युत उपकेंद्रों की सौगात दी है। उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बताया और क्षेत्र की प्रगति पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पिछोर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेंगी। उन्होंने क्षेत्र के लिए रेलवे की सौगात की मांग भी की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, पिछोर एसडीएम पिछोर ममता शाक्य सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2025


bhopal, Many big decisions,cabinet meeting

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए...... सबसे बड़ा निर्णय नगरीय निकाय चुनाव  पर लिया गया......अब नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी......वहीं वाहन स्क्रैप पॉलिसी को उद्योग का दर्जा देने और कर में छूट जैसी रियायतों की भी मंजूरी दी गई......बैठक में यह भी तय हुआ कि 17 सितंबर से सेवा सप्ताह मनाया जाएगा...... और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के बदनावर पहुंचेंगे......जहां वो पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन सहित कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे......  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए गए......  नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में अब  नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा......यानी पार्षदों के बजाय सीधे मतदाता अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे...... इतना ही नहीं अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया भी कड़ी कर दी गई है......अब अध्यक्ष को हटाने के लिए तीन-चौथाई पार्षदों का समर्थन जरूरी होगा......इसके बाद  खाली कुर्सी–भरी कुर्सी  चुनाव होगा......जिसमें जनता ही अंतिम निर्णय लेगी......कैबिनेट ने वाहन स्क्रैप पॉलिसी को भी मंजूरी दी है......जिससे वाहन स्क्रैपिंग को उद्योग का दर्जा मिलेगा......इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को वही प्रोत्साहन दिए जाएंगे......जो अन्य उद्योगों को मिलते हैं......वहीं पुराने वाहन स्क्रैप करने पर नया वाहन खरीदते समय मोटरयान कर में 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी......यह कदम राज्य में प्रदूषण नियंत्रण और ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई गति देने वाला साबित होगा......बैठक में मुख्यमंत्री ने 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा सप्ताह की तैयारियों की समीक्षा भी की......उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता और जनसंपर्क गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए......इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के बदनावर में पीएम मित्रा  पार्क का भूमिपूजन और अन्य विकासात्मक कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे......

Dakhal News

Dakhal News 9 September 2025


bhopal , GST reform ,Dr. Yadav

भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नये जनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लाकर जो सुधार किया है, वह आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं के जीवन को स्वावलंबी बनायेगा। यह आम आदमी के जीवन को सुविधा देने वाला उपहार है। अबकी बार पूरा देश स्वदेशी से समृद्धि के संकल्प के साथ दीपावली मनाएगा। स्वदेशी से स्वावलंबन के दीप घर-घर जलेंगे। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने मंत्रीगण से कहा कि हम सब को जीएसटी सुधारों की जानकारी जन-जन तक पहुंचानी चाहिए। संचार के सभी माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया जाये।स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार की थीम पर होगा कार्यक्रममुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, स्वदेशी, एक पेड़ मां के नाम, एक बगिया मां के नाम, पीएम-जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और मिशन कर्मयोगी की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।अस्वच्छ क्षेत्रों का चिह्नांकन कर उन्हें स्वच्छ बनाने के लिए होंगी गतिविधियांमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छोत्सव की थीम पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में अस्वच्छ क्षेत्रों का चिह्नांकन कर उन्हें स्वच्छ बनाने के लिए गतिविधियां होंगी। पखवाड़े के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन गतिविधियों में स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संगठनों को भी सहभागी बनाया जाए। मंत्रीगण प्रशासनिक, अधिकारी और राजनीतिक पदाधिकारी का सहयोग लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता- सेवा गतिविधियों का अधिक से अधिक विस्तार करें।आगामी वर्षों की कार्य योजना और विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दशहरे के बाद भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी और पुलिस कमिश्नर भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस में आगामी वर्षों की कार्ययोजना और विजन डॉक्यूमेंट पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रीगण को इससे पहले अपने-अपने विभागों की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिए।  

Dakhal News

Dakhal News 9 September 2025


champawat, Claimed that Congress government,formed in 2027

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनता और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी राय जानी...... इस दौरान जिला अध्यक्ष पद के लिए 12 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की...... जिनमें ज्यादातर युवा शामिल रहे ......कांग्रेस ने दावा किया कि जनता भाजपा की नीतियों से नाराज़ है...... और 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी...... उत्तराखंड के चंपावत में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय और अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से बातचीत की...... इस मौके पर  कांग्रेस ऑब्जर्वर संगीता बेनीवाल ने कहा कि युवाओं का कांग्रेस की ओर झुकाव पार्टी के लिए सकारात्मक संकेत है......वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायती चुनावों में भाजपा सरकार ने प्रशासन की मदद से जनादेश के साथ हेराफेरी की......चंपावत में राष्ट्रीय राजमार्ग के 12 दिन बंद रहने ......और प्राकृतिक आपदाओं के बाद सरकारी के ठीक से काम नहीं करने को  लेकर जनता  सरकार से नाराज  है ...... कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि जनता के सहयोग से 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.....और इस के लिए कांग्रेस लगातार क्षेत्र में काम कर रही है.....

Dakhal News

Dakhal News 9 September 2025


rajgarh, BJP

राजगढ़ । भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रहित, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है, हमारे कार्यकर्ता तपोनिष्ठ एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प से बने है। सेवा पखवाड़ा एक कार्यक्रम नही, बल्कि जनसेवा का आंदोलन है। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने सोमवार को बल्लभा गार्डन ब्यावरा में आयोजित भाजपा कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान कही। जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवल व महापुरुषों को श्रद्वांजलि अर्पित कर किया गया।     राज्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों का लक्ष्य कार्यकर्ताओं का निर्माण है। युवा पीढ़ि को स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे विचारों से अवगत कराना होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के उद्देश्य को समझें और समर्पण भाव से काम करें। विकसित भारत सिर्फ संकल्प नही, बल्कि सिद्वि का मार्ग है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिला प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह पखवाड़ा उस नेतृत्व को समर्पित है, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है। भाजपा देश और प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर तक पहुंचना है।   सेवा पखवाड़ा के प्रभारी जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 11 से 13 सितम्बर तक मंडल स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, 17 से 24 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर, 18 से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर व प्रदर्शनी, 19-20 सितम्बर को प्रबुद्वजन सम्मेलन, 25 सितम्बर को पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 27 और 28 सितम्बर को दिव्यांग और विशिष्टजनों का सम्मान किया जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य खादी की सामग्री खरीद कर जन-जन को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक मोहन शर्मा, पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव, प्रताप मंडलोई, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, दीपेन्द्रसिंह चैहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलवर यादव, मोना सुस्तानी, नगरपालिका अध्यक्ष लीलाबाई कुशवाहा, जिला महामंत्री रामचंद्र जलालिया, केपी पवार, राम भील, दिनेश पुरोहित, राधेश्याम पचवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित शर्मा एवं आभार मंडल अध्यक्ष राजू यादव ने व्यक्त किया।      

Dakhal News

Dakhal News 8 September 2025


indore,  urban development, Ajay Vishnoi

इंदौर । मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति सोमवार को तीन दिवसीय इंदौर-उज्जैन संभाग के अध्ययन दौरे पर इंदौर पहुँची। इंदौर में समिति की बैठक प्राक्कलन समिति के सभापति अजय विश्नोई की अध्यक्षता में रेसीडेंसी में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राक्कलन समिति के सभापति विश्नोई ने इंदौर नगर निगम द्वारा शहरी विकास कार्यों और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर में अनेक नवाचार और आदर्श कार्य हो रहे हैं। इंदौर में शहरी विकास के कार्यों से काफी सीखने का अवसर है। अन्य नगरीय निकायों को भी इंदौर से शहरी विकास के कार्यों को सीखा जा सकता है। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लोक लेखा समिति के सभापति भंवरसिंह शेखावत सहित समिति के सदस्य मालिनी गौड़, आशीष शर्मा, डॉ. चिंतामणि मालवीय, सोहनलाल वाल्मिक, दिनेश जैन बोस तथा देवेन्द्र सखवार, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, समिति अधिकारी एमएल मनवानी और संभाग के जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष विश्नोई ने नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, जल संसाधन, लोक निर्माण, नर्मदा घाटी विकास, ऊर्जा, खनिज साधन तथा पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर संभाग के जिलों में कराये जा रहे कार्यों और क्रियान्वित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जिलेवार जानकारी प्राप्त की। विश्नोई ने कहा कि इंदौर संभाग में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह समिति उपरोक्त विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों, उनके द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर उसका अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। इससे योजनाओं और कार्यक्रमों के और अधिक बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। विश्नोई ने इंदौर मेट्रो परियोजना की जानकारी लेते हुए कहा कि मेट्रो परियोजना को समयसीमा में पूरा कराये जाने की जरूरत है। शेष बचे भूमिगत लाईन के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों आदि के साथ बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है। जन उपयोगी योजनाएं नागरिकों तक पहुँचे, इसका आंकलन भी आवश्यक समिति के अध्यक्ष विश्नोई ने बैठक के प्रारंभ में जिलों से मौजूद कलेक्टर्स व विभागीय अधिकारियों से कहा कि समिति का उद्देश्य योजनाओं और शासकीय कार्यक्रमों की निगरानी और आवश्यक सुझाव देना है। आप सभी क्षेत्र में योजनाओं को धरातल पर लाते हैं। हमें जानना है कि शासकीय योजनाओं, अभियानों और कार्यक्रमों का पालन कैसा चल रहा है? जन उपयोगी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुँचे इसका अभियान भी आवश्यक हैं। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्राक्कलन समिति के समक्ष इंदौर संभाग में शासन की योजनाओं, अभियानों और कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इंदौर संभाग के जिलों में इंदौर, खंडवा के अलावा आकांशी जिलों में बेहतर क्रियान्वयन में प्राप्त मेडल्स और उल्लेखनीय कार्यों के बारें में भी अवगत कराया। उन्होंने इंदौर संभाग में अमृत 2.0 योजना के तहत चल रहे कार्यों सहित हरित क्षेत्र, जल संग्रहण और जल प्रदाय के कार्यों, सीवरेज के कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदौर स्मार्ट सिटी के कार्यों, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन, जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों, सड़क निर्माण आदि की विस्तार से जानकारी दी।  

Dakhal News

Dakhal News 8 September 2025


raipur,   allegation of assault , Minister Kedar Kashyap

रायपुर । मंत्री टंकराम वर्मा ने रविवार काे वरिष्ठ भाजपा नेता केदार कश्यप पर मारपीट के गंभीर आरोप काे बदनाम करने की कोश‍िश बताया है। उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस गलत मानसिकता का परिचायक है। वहीं साय सरकार में 14 मंत्र‍ियों की संख्‍या पर हाईकोर्ट में लगी याच‍िका को लेकर वर्मा ने कहा क‍ि संविधान और नियमों के अनुरूप ही सरकार काम कर रही है। उल्‍लेखनीय है क‍ि जगदलपुर सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता केदार कश्यप पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले पर आज रविवार काे मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप को कांग्रेस बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस गलत मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने मंत्री केदार कश्यप को सुलझा हुआ और गंभीर व्यक्ति बताया है। हाईकोर्ट में साय कैबिनेट में 14 मंत्रि‍यों की संख्या पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए याचिका लगाई है। इसे लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि संविधान और नियमों के अनुरूप ही सरकार काम कर रही है। कांग्रेस को तो हर बात से तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का तो स्वभाव ही विकास में रोड़ा पैदा करना है।    

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2025


bhopal, Chief Minister , praised the innovations

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार देर शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में श्रम विभाग और विभाग के अंतर्गत कार्यरत संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण की दिशा में किए जा रहे नवाचार सराहनीय हैं। श्रमिक कल्याण गतिविधियों को गति प्रदान कर विभागीय योजनाओं और कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संबल जैसी योजना में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को जोड़ने का कार्य किया गया है, जो सराहनीय है। असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के पंजीयन, ई-श्रम पोर्टल के विकास, युवा संगम के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के प्रयास सराहनीय हैं। नवाचारों के तहत लोगो तैयार किए गए हैं, जो श्रमिक कल्याण के विभिन्न आयामों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि श्रमोदय विद्यालयों के निर्माण और अन्य श्रमिक कल्याण से जुड़े निर्माण कार्यों में पुलिस हॉउसिंग कॉरपोरेशन सहित सक्षम निर्माण एजेंसियों का उपयोग किया जाए, जो एजेंसी श्रेष्ठ परिणाम दें उनका उपयोग प्राथमिकता से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समग्र आर्थिक विकास और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए श्रम क्षेत्र में व्यापक सुधार आवश्यक हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि श्रम कल्याण योजनाओं को लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए ग्राम सभा की पारदर्शिता और तकनीकी साधनों का उपयोग किया जाएगा, जिससे योजनाओं का सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘श्रम स्टार रेटिंग’ का लोगो भी जारी किया। यह पहल व्यवसायों के लिए अपने श्रमिक कल्याण प्रयासों को स्वेच्छा से प्रदर्शित करने का एक माध्यम है। साथ ही उन्होंने श्रम सहकारी समितियों के गठन पर भी जोर दिया, जिनके माध्यम से तकनीक आधारित सहयोग से श्रमिक सामूहिक रूप से उद्यम स्थापित कर सकेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘SHREE पहल’ (स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्यम सहयोग) को भी मंजूरी प्रदान की, जिसका उद्देश्य श्रमिकों के जीवन स्तर को उन्नत करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रजेंटेशन भी देखा। श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बदलते समय की आवश्यकताओं के अनुरूप श्रम कल्याण की परिभाषा को पुनर्परिभाषित करने की आवश्यकता है, जिससे नए युग की चुनौतियों और अवसरों के अनुसार श्रमिकों का सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय नीरज मंडलोई सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2025


bhopal, Film actor Vindu Dara Singh,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । फिल्म अभिनेता विंदु दारा सिंह ने शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विंदु दारा सिंह का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया और प्रदेश की फिल्म निर्माण नीति की जानकारी दी। गौरतबल है कि विंदु दारा सिंह इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। उन्होंने जय वीर हनुमान (1995), विष्णु पुराण (2000) और अयोध्या की रामलीला (2020) में हनुमान जी की भूमिका निभाई है। इसके अलावा अनेक फिल्मों में अभिनय भी किया है।

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2025


bhopal, Madhya Pradesh, flood victims

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आई है......जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.....इस आपदा की घड़ी में पड़ोसी राज्य  के लिए मध्यप्रदेश ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए .....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि..... छत्तीसगढ़ को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पाँच करोड़ रुपये की राशि और आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है..... छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है....बाढ़ की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं.....सड़कें और घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.....वहीं लोगों की आजीविका भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है.....इस कठिन परिस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार ने पडोसी राज्य के लिए राहत और सहयोग का हाथ बढ़ाया है.....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पड़ोसी राज्य होने के नाते छत्तीसगढ़ की मदद करना हमारा कर्तव्य है.....इसी भावना के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने पाँच करोड़ रुपये की राशि और आवश्यक राहत सामग्री भेजने का निर्णय लिया है.....इस आपदा की घड़ी में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है..... और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा.....

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2025


bhopal, Madhya Pradesh, Deputy Chief Minister Shukla

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के केन्द्रित एवं समन्वित प्रयास अब ठोस परिणाम दे रहे हैं। मध्य प्रदेश मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में सही मार्ग पर है। हम स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण, मैनपावर की वृद्धि, बेहतर लक्ष्यीकरण, सतत् मॉनिटरिंग और ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान के माध्यम से आगामी वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार काे कहा कि सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) 2023 की रिपोर्ट में प्रदेश ने उल्लेखनीय सुधार दर्ज किए हैं—मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) 159 से घटकर 142, नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) 29 से घटकर 27, शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) 40 से घटकर 37 और 5 वर्ष से कम आयु बाल मृत्यु दर (यू5 एमआर) 49 से घटकर 44 हो गई है। ये आँकड़े सकारात्मक संकेत हैं कि हमारे प्रयास सही दिशा में हैं।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश की स्वास्थ्य टीम की अथक मेहनत का परिणाम है। आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ, नर्स, डॉक्टर, विशेषज्ञ, प्रशासक और नीति निर्धारक सभी ने मिलकर निरंतर कार्य किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह सफलता आगे बढ़ने की प्रेरणा है। सतत प्रयास, वैज्ञानिक योजना और जनभागीदारी के माध्यम से मध्यप्रदेश वर्ष 2030 तक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 7 अप्रैल 2025 को मातृ शिशु संजीवन मिशन और अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मातृ-शिशु संजीवन मिशन के तहत वर्ष 2030 तक मातृ मृत्यु दर को 80 प्रति लाख, नवजात मृत्यु दर को 10 प्रति हजार से कम और शिशु मृत्यु दर को 20 प्रति हजार से कम करने का लक्ष्य रखा गया है। अनमोल 2.0 और ई-पीएमएसएमए जैसे डिजिटल टूल्स के माध्यम से हाई रिस्क गर्भावस्थाओं की समय पर पहचान और प्रबंधन किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच हर माह की 9 और 25 तारीख को की जा रही है तथा पोषण किट, आयरन सप्लीमेंट और आवश्यक इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चिन्हित अस्पतालों को एफआरयू के रूप में सक्रिय कर एचडीयू/आईसीयू, एसएनसीयू/एनबीएसयू को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।मातृ-शिशु संजीवन मिशन के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी को सुदृढ़ बनाने, टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध कराने, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) की पहचान और समय पर देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुस्कान और लक्ष्य कार्यक्रमों से गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है तथा ई-रूपी और “यू कोट वी पे” योजनाओं के तहत सोनोग्राफी और एनेस्थीसिया सेवाएँ सुलभ हुई हैं।उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुधारों के साथ-साथ किशोर स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में स्वस्थ गर्भधारण सुनिश्चित हो सके। शत-प्रतिशत ट्रैकिंग, मातृ एवं शिशु प्रकरणों की रिपोर्टिंग और समीक्षा, टीबी व सिकल सेल स्क्रीनिंग, कैंसर नियंत्रण, एनसीडी स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण जैसे उपायों से व्यापक स्वास्थ्य सुधार का रोडमैप तैयार किया गया है।  

Dakhal News

Dakhal News 6 September 2025


maihar, Jewellery ,Maa Jewellers showroom

मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है...... जहां मां ज्वेलर्स शोरूम में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.... सुभाष चौक स्थित माँ ज्वेलर्स पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 30 लाख रुपए के सोना-चांदी पर हाथ साफ कर दिया ..... पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, और अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है..... बता दे की  बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर  दुकान के अंदर घुस गए और शोरूम में रखे लाखों के आभूषण चोरी कर लिए.... इस दौरान चार से पांच युवक सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.....  सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई ... घटनास्थल से कुछ अहम सुराग भी जुटाए गए हैं. .....फिलहाल दुकानदार राजेश सोनी की मां का कहना है कि लगभग 25 से 30 लाख रुपए के सोना-चांदी की चोरी हुई है.....  पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है.....

Dakhal News

Dakhal News 6 September 2025


singroli, Aam Aadmi Party, streets

सिंगरौली में आदिवासी महिला को सड़क पर प्रसव कराने की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई है.....  जिला अध्यक्ष रति भान साकेत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग की  व्यवस्था पर सवाल उठाए है .....आदिवासी बहन के परिवार का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान  के नारे लगाते हुए..... आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की..... सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है.....हाल ही में सरई तहसील के घोघरा गांव की एक आदिवासी महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा था..... इस  घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था और  प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.....इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष रति भान साकेत के नेतृत्व में सड़क पर उतरे.....आदिवासी बहन के परिवार का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा..... और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की .....आप नेताओं का कहना है कि यह घटना आदिवासी समाज और महिलाओं की सुरक्षा-स्वास्थ्य दोनों पर गहरी चोट है.....उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.....    

Dakhal News

Dakhal News 6 September 2025


indore, PM Mitra Park,Dr. Yadav

इंदौर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन पीएम-मित्रा पार्क में भाग लेने के बाद देर शाम इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश वासियों को डोलग्यारस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने धार जिले के बदनावर में स्थापित होने वाले पीएम मित्र पार्क की भी बधाई दी। इस सम्बंध में उन्होंने कहा कि इस पार्क से एक लाख रोजगार प्रत्यक्ष रूप से तथा दो लाख रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से निर्मित होंगे। इस दृष्टिकोण से यह अत्यंत महत्वपूर्ण उद्योग होगा। पीएम मित्र पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों सहित इससे जुड़े व्यवसायियों के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम मित्र पार्क दो हजार एकड़ क्षेत्र का बड़ा प्रोजेक्ट है। यह आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खण्डवा आदि समूचे कपास उत्पादक क्षेत्र की दृष्टि से बड़ा वस्त्र उद्योग का केंपस बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वयं की योजना है, जिसको मध्य प्रदेश सरकार ने बाकी राज्यों की तुलना में सबसे तेज गति से भूमिपूजन लायक बनाया है। उन्होंने बताया कि आज कई सारे देश और दुनिया के वस्त्र उद्यमियों के साथ इस योजना को शेयर भी किया गया है। इससे बड़े पैमाने पर उद्यमी यहां आएंगे, मध्य प्रदेश से जुड़ेंगे और स्थानीय नागरिकों को रोजगार देंगे। युवा, गरीब, मजदूर किसान इन सभी की जिंदगी की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो अभियान चलाया जा रहा है, यह उसी सिलसिले की एक बड़ी कड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा समय अब वापस लौट रहा है, हमारे चारों और कारखानों की बयार आ रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्टेट प्रेस क्लब की एआई पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने भेंट कर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु के पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो एवं मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिले, इस हेतु समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। इस गंभीर घटना एवं लापरवाही की प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य मंत्री स्तर से उच्च स्तरीय जाँच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा, श्रवण सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Dakhal News

Dakhal News 4 September 2025


bhopal, Chief Minister , strict action

भोपाल । मध्य प्रदेश के इंदौर में एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजात बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दुख जताया है। उन्हाेंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बुधवार देर रात तत्काल विभागाध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया और दो अन्य अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। मामले में बुधवार देर रात तक कुल 4 लोग सस्पेंड हो चुके हैं।   बुधवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी गई। एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु को दुखद बताया, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गंभीर घटना एवं लापरवाही के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर को निर्देश दिए है कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग के PS को भी कह दिया है। मैंने स्वास्थ्य मंत्री से भी इस पर कार्रवाई करने को कहा है।”   कलेक्टर ने की जांच कमेटी गठितवहीं, कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा, जांच कमेटी गठित कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकी जाए। एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है जिसमें डॉ. एस. बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ल, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल और सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं। यह समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   राज्य मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया वहीं एमवाय अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया है। नोटिस से एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन को तलब किया गया है।  

Dakhal News

Dakhal News 4 September 2025


bhopal, Umang Singhar , not Hindus

आदिवासी समाज को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है......कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं…उमंग सिंघार के इस बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है...... शर्मा ने कहा कि ये सिर्फ आदिवासियों के गले में क्रॉस लटकाने और सोनिया गांधी को खुश करने का प्रयास है...... जिसके लिए हिंदुस्तान उमंग सिंघार से नाराज़ हो जाएगा...... उन्होंने कहा कि आदिवासी हमारी सभ्यता का ध्वजवाहक हैं......   प्रदेश की सियासत में आदिवासी पहचान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है......कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बयान दिया कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं...... उन्होंने कहा कि आदिवासी इस धरती पर आदिकाल से वास कर रहे हैं...... और उनकी अपनी अलग परंपराएं, संस्कृति और धरोहर है......अगर उनकी अस्मिता को पहचान नहीं दी गई...... तो उनका अस्तित्व अधूरा माना जाएगा......उमंग सिंघार के इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है......बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि...... आदिवासी हमारी सभ्यता का ध्वजवाहक है......जय जौहार का नारा लगाने वाला और बड़े देव की पूजा करने वाला समाज हिंदुस्तान की आत्मा है......उन्होंने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार सिर्फ कांग्रेस हाईकमान और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए आदिवासियों के अस्तित्व  पर सवाल उठा रहे हैं......शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज ने आज़ादी की लड़ाई में भी अंग्रेजों से लोहा लिया  है ......और राष्ट्र की रक्षा की है...... ऐसे में उनकी पहचान को बांटने की राजनीति किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी...... और कांग्रेस कितने भी प्रयास कर ले आदिवासियों के  गले में क्रॉस नहीं पहना पायेगी....  

Dakhal News

Dakhal News 4 September 2025


ujjain,BJP state president,Lord Mahakaleshwar

उज्जैन । मध्य प्रदेश के बैतुल से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान बुधवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुॅंच कर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एस.डी.एम. एल.एन.गर्ग द्वारा श्री खण्डेलवाल का स्वागत व सम्मान किया गया।      

Dakhal News

Dakhal News 3 September 2025


raipur,   Chief Minister ,expressed deep sorrow

रायपुर। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु एवं कई अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना से मैं व्यथित हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री साय ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी घायल को इलाज में कोई कमी न हो और सभी को तुरंत उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए।राज्य सरकार ने इस हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करे।  

Dakhal News

Dakhal News 3 September 2025


singroli, Memorandum submitted, Patwari

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के रतलाम प्रवास के दौरान अज्ञात हमलावरों के किए गए....... हमले के विरोध में सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी ने तीखा रुख अपनाया है .......काग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला.......इस दौरान  कार्यकर्ताओं ने  बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए ......ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे कोंग्रेसियो और पुलिस के बीच झड़प हुई.......जिसके बाद कार्यकर्ता गेट से अंदर  घुस गए.......  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी  पर  हमले के विरोध में सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश जताया...... शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान और ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माजन विश्राम गृह से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला......भाजपा की मनमानी नहीं चलेगी के नारे लगाए......ज्ञापन सौंपने में देरी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पुलिस के बिच  झड़प हो गई .....जिसके बाद कार्यकर्ता गेट के भीतर घुस गए ......हंगामे को बढ़ाता देख अधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार किया....जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जीतू पटवारी पर लगातार प्रायोजित हमले हो रहे हैं ......जो लोकतंत्र के लिए खतरा है ......उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं ...... और अवैध नशीली वस्तुओं की बिक्री के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उन पर हमले कराए जा रहे हैं ......चौहान ने मोहन सरकार पर कानून व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाते ...... हुए कहा कि जब विपक्षी दल का प्रदेश अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है ......तो आम जनता की स्थिति स्पष्ट है ...... उन्होंने भाजपा पर मातृशक्ति के सम्मान का ढोंग रचने का आरोप लगाया..... क्योंकि शहर के मुख्य मार्गों पर शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं ......जहां से महिलाओं को गुजरना पड़ता है ......फिर भी सरकार इस मुद्दे पर चुप  है ......    

Dakhal News

Dakhal News 3 September 2025


indore, Mahaaryaman Scindia , president of MPCA

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी अब एमपी क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाल रही है : मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने एमपीसीए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया : सिर्फ 29 साल की उम्र में महाआर्यमन इस पद तक पहुंचे हैं और यह इतिहास भी बना है क्योंकि 1957 में एमपीसीए की स्थापना के बाद से वह सबसे युवा अध्यक्ष हैं :  एमपीसीए की बागडोर उनके दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही संभाल चुके हैं और अब बारी है तीसरी पीढ़ी की : पदभार ग्रहण करने के बाद महाआर्यमन अपने पिता के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया ; अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद महाआर्यमन ने अपने विज़न की झलक भी दिखाई : उन्होंने कहा : क्रिकेट को प्रदेश में नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, प्रतिभाओं को मंच देना है और महिलाओं के लिए खेलों में बेहतर अवसर तैयार करना मेरी प्राथमिकता होगी :  यानी साफ है कि सिंधिया परिवार की परंपरा के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर एक नई शुरुआत होने जा रही है :  अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि महाआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट को किस नई दिशा में आगे बढ़ाते हैं।    

Dakhal News

Dakhal News 2 September 2025


gwalior, Green hydrogen plant  , CM Mohan Yadav

ग्वालियर में हरित ऊर्जा क्षेत्र की ओर एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 300 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट का भूमि पूजन किया। ....  यह प्रदेश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट होगा,....   जिससे रोजगार लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगा मध्यप्रदेश हरित ऊर्जा क्रांति की नई शुरुआत कर चुका है....  ग्वालियर के शनिचरा रोड पर 300 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि पूजन किया....  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.... मुख्यमंत्री ने इसे ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि इससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा....  साथ ही, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी....  इस अवसर पर दक्षिण कोरिया से एडवांस्ड हाइड्रोजन एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ प्रो. जोंग ही ली और राय जॉन एनर्जी के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल हुए....GH2 सोलर लिमिटेड के सीईओ अनुराग जैन ने कहा कि यह सिर्फ भूमि पूजन नहीं, बल्कि भारत के बढ़ते हाइड्रोजन नेटवर्क की दिशा में ऐतिहासिक कदम है और ग्वालियर को हरित ऊर्जा का वैश्विक हब बनाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 2 September 2025


gwalior, BJP Mahila Morcha , rally against Congress

 ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा इकाई ने कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ....  जिलाध्यक्ष नीलिमा शिंदे के नेतृत्व में निकली इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कांग्रेस कार्यालय के समीप राहुल गांधी का पुतला फूंका..... भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा इकाई का  दोपहर 12 बजे नदी गेट से शुरू हुई रैली, कांग्रेस कार्यालय शिंदे की छावनी के समीप बनाए गए पुलिस बैरिकेड तक पहुंची ....  इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के खिलाफ विरोध जताया  ... विरोध प्रदर्शन में सांसद भारत सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, रामवरन गुर्जर, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया सहित लगभग 350 से 400 कार्यकर्ता उपस्थित रहे.....  पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत मोर्चा संभाला.... वहीं ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक खुद गुरुद्वारा चौराहे पर मौजूद रहकर स्थिति पर नज़र बनाए हुए थे...

Dakhal News

Dakhal News 2 September 2025


khatima, BJP warns,Prime Minister

भारतीय जनता पार्टी और भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है ...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की .... देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के खिलाफ की गई कथित अवैध और अभद्र टिप्पणी से नाराज़ भारतीय जनता पार्टी और भाजपा महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने  मुख्य चौक पर कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया ..... पुतला दहन करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की माता जी का अपमान  हिंदुस्तान नहीं सहेगा....... और राहुल गांधी मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए भाजपा  कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया .....  इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा महिलाओं को अपमानित करने की रही है.....  और यह टिप्पणी न केवल एक मां का, बल्कि पूरे नारी सम्मान का अपमान है ....  उन्होंने चेतावनी दी कि महिलाओं के सम्मान से किसी भी तरह का समझौता अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.....

Dakhal News

Dakhal News 1 September 2025


chindwara, BJP creates ruckus , Jeetu Patwari

 छिंदवाड़ा में राजनीति ने एक नया और तनावपूर्ण मोड़ ले लिया है..... जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश की महिलाएं ज्यादा शराब पीती है..... जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिए विवादित बयान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया ..... छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी, कमलनाथ और राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया ..... प्रदर्शन की कमान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने संभाली, वहीं कांग्रेस की ओर से शहर अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोर्चा संभाला ...  कांग्रेस कार्यालय के पास हुए इस प्रदर्शन में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आमने-सामने थे और माहौल तनावपूर्ण बना रहा ... लेकिन पुलिस प्रशासन पूरे समय मुस्तैद रहे ताकि कोई बड़ी घटना न घटे...  लेकिन सवाल ये उठता है कि विरोध विचारों तक सीमित क्यों नहीं रहा? पार्टी कार्यालय को घेरने की यह नई परंपरा आने वाले समय में एक विकृत राजनीतिक स्वरूप को जन्म दे सकती है .. जिसका खामियाजा आम जनता और प्रशासन को भुगतना पड़ता है...

Dakhal News

Dakhal News 1 September 2025


bhopal, Vikramaditya Vedic clock , door of CM House

“मध्यप्रदेश की धरती आज एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनी :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और ऐप का लोकार्पण किया है : भारतीय काल-गणना पर आधारित यह दुनिया की पहली घड़ी है, जो हमारी प्राचीन परंपराओं को विज्ञान और तकनीक से जोड़ती है :  अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, छात्र और युवा शामिल हुए :  मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की सच्ची गणना सूर्योदय और सूर्यास्त से होती है, न कि रात के 12 बजे से : विक्रमादित्य वैदिक घड़ी सिर्फ समय दिखाने का यंत्र नहीं बल्कि भारतीय गौरव और स्वदेशी आत्मविश्वास का प्रतीक है सीएम हाउस के द्वार पर जब विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण हुआ तो हर कोई गौरवान्वित हो उठा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले घड़ी का लोकार्पण किया जो अब सीएम हाउस के मुख्य द्वार पर भारतीय परंपरा और गौरव का प्रतीक बनकर खड़ी है :  वहीँ लोकार्पण से पहले शौर्य स्मारक से सीएम हाउस तक मार्च निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और युवाजन  शामिल हुए : विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के लोकार्पण के बाद सीएम ने युवाओं से संवाद किया : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ये प्रकृति सिद्ध कर रही कि तिथियों की गणना सही है : उन्होंने कहा कि हमारे कोई भी त्योहार और पर्व अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नहीं आते हैं. पूरे वर्ष की गणना तिथियों और ऋतुओं के आधार पर होती है. यही कारण है कि समय की गणना सूर्योदय से सूर्यास्त तक होना चाहिए. रात के 12 बजे दिन बदलने का कोई मतलब नहीं : उन्होंने आगे कहा कि 10 हजार साल पहले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण कब हुआ था : इसकी गणना आज का कंप्यूटर भी नहीं कर पाएगा : लेकिन हमारी वैदिक काल गणना तुरंत सटीक जवाब देती है विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भारतीय परंपरा, वैदिक गणना और वैज्ञानिक दृष्टि का अद्भुत संगम है : इसमें 3179 विक्रम पूर्व श्रीकृष्ण के जन्म, महाभारत काल से लेकर 7000 से अधिक वर्षों तक के पंचांग, तिथि, नक्षत्र, योग, करण, वार, मास, व्रत और त्योहार संबंधी जानकारी उपलब्ध है : इसका मोबाइल ऐप भी बहुत विशेष है GMT और IST समय, तापमान, हवा की गति आदि मौसम संबंधी सूचनाएं भी इसमें उपलब्ध है : इस अवसर : पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय,  महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी, टाइम कीपर के रूप मशहूर आरोह श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे ;  कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्णा गौर कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में समर्पण और संस्कृति की ऐसी लौ प्रज्वलित की है जिससे हमारा पूरा मध्यप्रदेश प्रकाशमान हो रहा है भारतीय परंपरा, वैदिक गणना और वैज्ञानिक दृष्टि का अद्भुत संगम विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के माध्यम से भारत के गौरवपूर्ण समय को पुनर्स्थापित करने का प्रयास है. यह प्रयास विरासत और विकास, प्रकृति और तकनीक का संतुलन होगा :  यह स्वदेशी जागरण की महत्वपूर्ण कोशिश है, जो भारत को विश्व मंच पर मजबूती प्रदान करेगी ;  विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप लांच के बाद में प्रदेश की जनता भी काफी खुश है : इस अवसर पर युवाओं ने खासी ख़ुशी जताई और भारतीय ज्ञानपरम्परा को आगे बढ़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद दिया     

Dakhal News

Dakhal News 1 September 2025


bhopal, Minister Parmar , new students of IIIT

भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार शुक्रवार की शाम राजधानी भोपाल स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित चार दिवसीय अभिमुखीकरण एवं अधिष्ठान समारोह "दीक्षारंभ-2025" के समापन में शामिल हुए। उन्होंने आईआईआईटी भोपाल के नवागत विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। मंत्री परमार ने नवागत विद्यार्थियों के साथ रात्रि भोज और संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मंत्री परमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और भारतीय ज्ञान परम्परा के परिप्रेक्ष्य में विविध उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि हीन भावना से मुक्त होकर स्वाभिमान का जागरण करना होगा। अपने गौरवशाली ज्ञान, दर्शन, इतिहास एवं उपलब्धियों पर गर्व का भाव जागृत करना होगा। मंत्री परमार ने नवागत विद्यार्थियों के शैक्षिक परिदृश्य से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में, पुस्तकालय सदैव ही समृद्ध रहे हैं। नालंदा विश्वविद्यालय में विश्व का सबसे विशाल पुस्तकालय था और तब भारत विश्व गुरु की संज्ञा से सुशोभित था। विश्व भर के लोग हमारे यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे। भारत का ज्ञान सार्वभौमिक था। हमारी संस्कृति में ज्ञान का दस्तावेजीकरण नहीं था। हमारे पूर्वजों ने शोध एवं अध्ययन कर ज्ञान को परंपरा के रूप में समाजव्यापी बनाया था। अतीत के विभिन्न कालखंडों में योजनाबद्ध रूप से हमारे ज्ञान को दूषित करने का कुत्सित प्रयास किया गया। भारतीय समाज में विद्यमान परंपरागत ज्ञान को पुनः शोध एवं अनुसंधान के साथ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सापेक्ष युगानुकूल परिप्रेक्ष्य में समृद्ध करने की आवश्यकता हैं। पुस्तकालय मानवता, नवाचार और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के मूल आधार हैं। भारतीय दृष्टिकोण से समृद्ध साहित्य से समस्त पुस्तकालयों को समृद्ध करने की आवश्यकता है। मंत्री परमार ने कहा कि देश के हिंदी भाषी प्रदेश ने भारत की अनेकता में एकता की संस्कृति को चरितार्थ करते हुए एक नई पहल की है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में देश की सभी प्रमुख भाषा जैसे कन्नड़, तमिल, तेलगु, बांग्ला, असमिया आदि भारतीय भाषाएं सिखाई जाएंगी। इससे प्रदेश के विश्वविद्यालयों से पूरे देश में भाषाई सौहार्दता का संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि भाषाएं जोड़ने का काम करती हैं। यह व्यापक संदेश प्रदेश के उच्च शैक्षणिक संस्थानों से देश भर में गुंजायमान होगा। हमारा यह नवाचार, देश भर में ‘भाषाई एकात्मता’ का संदेश देगा।  

Dakhal News

Dakhal News 30 August 2025


bhopal, Chief Minister , National Small Industry Day

भोपाल । आज (शनिवार काे) राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस है। आर्थिक सशक्तीकरण में लघु उद्योगों के योगदान को ध्यान में रखते हुए देश में हर वर्ष 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस 2025 का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना, आर्थिक- कौशल विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। मप्र के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।     मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। लघु उद्योगों के माध्यम से हम अपने सभी प्रकार के व्यवसायों के संवर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग की कई इकाइयां आज आर्थिक रूप से समृद्धि का नया माध्यम बन रही हैं। नवाचार के साथ इन इकाइयों को नये स्वरूप में स्थापित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में संचालित की जा रही हैं, जिनसे प्रदेश में लघु उद्योग विकास के पथ पर अग्रसर हैं।   मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने नवंबर 2023 में उद्यम सहायता प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। प्रदेश के सभी उद्यमी इसका लाभ उठाएंगे। प्रदेश सरकार मध्यम और कुटीर उद्योग के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए संकल्पित है। आज राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर ही ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 30 August 2025


gwalior, Madhya Pradesh ,State Minister Lodhi

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश आने वाले समय में देश का पर्यटन हब बनेगा। यहां पर्यटन क्षेत्र के निवेशकों और हितधारकों के साथ पर्यटकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी पर्यटन राज्य बनाने के लिए सभी ट्रैवल और टूर ऑपरेटर, होटलियर के साथ हितधारकों और विभाग को मिलकर काम करना होगा। राज्य मंत्री लोधी शुक्रवार देर शाम ग्वालियर में रीजनल टूरिस्म कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर महैर बैंड, बुंदेलखंड के नौरता लोकनृत्य और ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के लांगुरिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं। प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को टूरिस्ट पूरे विश्व से देखने आते हैं। अगर आप यहां निवेश करते हैं, हमारे पास सबसे बेहतर पॉलिसी है। हम निवेशकों को अच्छा इंसेंटिव दे रहे हैं। यह निवेश ग्वालियर–चंबल और सागर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रसिद्ध अभिनेता फैसल मलिक ने कहा कि मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करती हैं। यहाँ के लोग फिल्म–फ्रेंडली हैं और शासन–प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। मध्य प्रदेश की विविधतापूर्ण और खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को लगातार आकर्षित करती रही हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुका है। मप्र टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ग्वालियर की अमूल्य धरोहरों, संगीत और संस्कृति को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत करना है। इस थीम के ज़रिए ग्वालियर को एक ऐसे पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है, जहां पर्यटक सिर्फ़ इतिहास और स्थापत्य को देखें ही नहीं, बल्कि यहां की धड़कन, रिवाज़, लोककला और परंपराओं को महसूस भी करें। इसका मक़सद है कि पर्यटन से ग्वालियर की पहचान मज़बूत हो, स्थानीय समुदाय को रोज़गार और नए अवसर मिलें, और आने वाली पीढ़ियां भी इस शहर की धरोहर पर गर्व कर सकें। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। “टाइमलेस ग्वालियर : इकोज़ ऑफ़ कल्चर, स्पिरिट ऑफ़ लेगेसी” थीम पर आधारित कॉन्क्लेव में महत्वपूर्ण अनुबंध और साझेदारियां होंगी, नई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। विरासतों, धरोहरों और अनुभवात्मक पर्यटन की संभावनाओं पर होगा मंथन रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में दो महत्वपूर्ण सत्र होंगे। “टूरिज़्म ऐज़ अ कल्चरल ब्रिज – ब्रांडिंग ग्वालियर एंड हार्टलैंड ऑफ़ एमपी” और “ग्वालियर एंड चंबल राइजिंग – इनबाउंड अपील थ्रू हेरिटेज, लग्ज़री एंड एक्सपीरियंस” विषय पैनल डिस्कशन होंगे। हितधारक जानेंगे समृद्ध विरासत ग्वालियर किले पर 30 एवं 31 अगस्त को योग सत्र, हेरीटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। चयनित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के लिए फैमिलियाराइज़ेशन टूर (FAM Tour) का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्वालियर एवं आसपास के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं से प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा एमपीटी इन्फ्लुएंसर मीट का आयोजन रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के अंतर्गत ग्वालियर स्थित इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में ‘एमपीटी इन्फ्लुएंसर मीट’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “देखो अपना देश” अभियानों को बढ़ावा देने में इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका बेहद अहम है। मध्य प्रदेश में कई ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं, जिनकी पहचान अभी देश–दुनिया में नहीं हो पाई है। उन्होंने कंटेंट क्रिएटर्स से आह्वान किया कि वे अपनी रचनात्मकता के माध्यम से इन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाएं। प्रसिद्ध अभिनेता फैसल मलिक ने कहा कि मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करती हैं। यहाँ के लोग फिल्म–फ्रेंडली हैं और शासन–प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह किया कि वे अपने कंटेंट में सिविक सेंस को भी बढ़ावा दें। अपर प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि ग्वालियर–चंबल क्षेत्र में संस्कृति, विरासत और प्रकृति का अद्वितीय संगम है। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंसर्स केवल कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के असली ब्रांड एम्बेसडर हैं। पैनल डिस्कशन में इन्फ्लुएंसर्स ने रखे विचार सोशल मीडिया पर “द टेंपल गर्ल” के रूप में प्रसिद्ध में मेंगलोर की नम्रता मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश वाकई बहुत खूबसूरत है। क्रिएटर्स से उन्होंने कहा कि कॉन्टेंट में स्टोरी टेलिंग और सच की जरूरत है। किसी भी कॉन्टेंट को तैयार करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें क्योंकि आपकी एक गलत जानकारी लाखों लोगों तक जाती हैं। कोलकाता से आईं प्रसिद्ध नेचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर तथा क्रिएटर अपरूपा डे ने कहा कि हम सभी प्रकृति से प्यार करते हैं, लेकिन करीब से नहीं जानते। इसके लिए हमें प्रकृति के पास जाना होगा। मध्य प्रदेश में कान्हा, पेंच, बांधवगढ़ जैसे इतने खूबसूरत डेस्टिनेशन्स हैं जहां केवल छुटि्टयों के लिए नहीं बल्कि सुकून भी मिलता है। पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर की भूमिका मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख नीलम रावत ने निभाई। इस दौरान “कैप्शन दिस” फन क्विज का आयोजन हुआ, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही इन्फ्लुएंसर्स के सवालों के जवाब भी पैनलिस्टों ने दिए। अंत में सभी प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।  

Dakhal News

Dakhal News 30 August 2025


bhopal, BJP tightens, grip on MLA

वो कहते हैं ना… सत्ता नशा चढ़ा दे तो नेता अपना होश खो बैठते हैं : यही नजारा भिंड ,में दिखा : जब बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, गाली-गलौज की… मुक्का दिखाया कलेक्टर को : लेकिन अब यही गुंडागर्दी उन पर भारी पड़ गई है : पार्टी आलाकमान ने विधायक को भोपाल बुलाकर कड़ी चेतावनी दे डाली और साफ़ कह दिया कि : ये हरकत बीजेपी को कतई मंज़ूर नहीं है जरा ये दृश्य देखिए… ये है जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह… और अंदाज है किसी गली के गुंडे की तरह : विधायक महोदय ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को गालियाँ दीं, मुक्का दिखाया, : वैसे उन्हें बात तो खाद की किल्लत पर करनी थी… लेकिन मामला सीधा हाथापाई तक पहुँच गया : कलेक्टर कह रहे थे  रेत चोरी नहीं चलने दूंगा : और विधायक साहब चिल्ला रहे थे  : तू है सबसे बड़ा चोर :  और कलेक्टर के सामने धौंस दिखाते हुए विधायक ने हाथ उठा दिया : शुक्र है मौके पर मौजूद गार्ड्स ने बीच-बचाव कर लिया : वरना हालात और बिगड़ जाते ;  इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ :  प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया :  IAS एसोसिएशन खुलकर कलेक्टर के समर्थन में उतर आया और मुख्य सचिव से दखल की मांग कर डाली : इस मामले में अब भाजपा आलाकमान का रुख नहीं सामने आ गया है :  बीजेपी ने विधायक कुशवाह को भोपाल तलब किया : संगठन महामंत्री के निवास पर हुई अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और  प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे : और वहाँ हुआ साफ़-साफ़ ऐलान  कि विधायक महोदय आपका आचरण पार्टी लाइन के खिलाफ है : और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :  मतलब साफ़ है… बीजेपी किसी भी विधायक को गुंडागर्दी करने की छूट नहीं देने वाली : पार्टी का सन्देश साफ़ है किसान का मुद्दा उठाइए : सवाल पूछिए : लेकिन कलेक्टर को गाली देना :  हाथ उठाना और मोबाइल छीनना :  ये बर्दाश्त से बाहर है : तो अब ये कह सकते हैं हम कि : जनता के सेवक बनकर आए विधायक नरेंद्र कुशवाह… अपनी ही हरकतों के कैदी बन गए : गुस्से में हाथ उठाया था कलेक्टर पर : लेकिन अब पार्टी आलाकमान ने उन्हीं पर ऊँगली उठा दी है      

Dakhal News

Dakhal News 29 August 2025


gwalior, AAP leaders

ग्वालियर की बदहाल सड़कों और निलंबित इंजीनियरों की बहाली को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है .... आम आदमी पार्टी ने चेतकपुरी सड़क कांड में बहाल किए गए अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव का घेराव करने का ऐलान किया है ... और आरोप लगाया है कि ग्वालियर अब स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि गड्ढा सिटी बन चुका है....... मामला ग्वालियर से है जहां चेतकपुरी सड़क कांड में निलंबित इंजीनियरों को दुबारा बहार किया जा रहा है  ..... जिस कारण एक बार फिर राजनीति गरमा गई है और आम आदमी पार्टी ने इसे जनता से विश्वास घात करार  देते हुए गड्डो वाली सड़क में भाजपा के झंडे लगा दिए.... जिस पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों  पर  FIR दर्ज करवाई  ....जिसके विरोध में अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का घेराव करने का ऐलान किया है.....  आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि जब तक सड़क पर गड्ढे रहेंगे उनका आंदोलन भी जारी रहेगा ....  आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता और प्रदेश सचिव अमित शर्मा ने कहा कि ग्वालियर शहर स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि  गड्ढा सिटी बनता जा रहा है ....चेतक पूरी सड़क और गुफा वाली सड़क को लेकर प्रदेश की  देशभर में बदनामी हुई .... जिन इंजीनियरों ने इसे बनाया था उसे दुबारा बहाल करने का काम उपायुक्त विजय राज ने किया है..... और मेयर इन काउंसिल में दो बार निगम आयुक्त ने प्रस्ताव भेजा की इंजीनियरों को निलम्भित किया जाए .....  मगर कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार की मेयर इन काउंसिल ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया  ..... जिससे यह स्पष्ट होता है भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मिलकर इस ठेकेदारी व्यवस्था को चलाने के लिए दोषी हैं....  सड़कों पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसके लिए दोनों पार्टी बराबर के जिम्मेदार हैं .... इसके साथ ही नगर निगम कर्मचारियों की कमीशन मांगने की ऑडियो लगातार वायरल हो रही है..... लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई FIR दर्ज  नहीं की गई....पूरे ग्वालियर भर में सड़क की स्तिथि जर्जर है ....  आज तक किसी बीजेपी नेता ने भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया ....  रोहित गुप्ता ने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार है,केंद्र में उनकी सरकार है ,और लोकायुक्त ,पुलिस , इडी तक उनके पास है .... सारी जांच एजेंसियां इनके पास हैं बावजूद  किसी भी दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई मुकदमा पंजीबद्ध नहीं किया जा रहा है..... इन बदहाल सड़कों के लिए जब आम आदमी पार्टी  आवाज उठाती है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता रातों-रात पुलिस से मिलकर हम पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रहे हैं ....  

Dakhal News

Dakhal News 29 August 2025


gwalior, Jitu Patwari, Bharatiya Janata Party

ग्वालियर हाईवे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का जोरदार स्वागत हुआ......कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ पटवारी  का स्वागत किया......इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए......  ग्वालियर हाईवे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का काफिला पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया......मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि...... पटवारी ने कहा हम बार बार कहते थे...... कि मोहन सरकार का एक ही मिशन है......  50% कमीशन अब यह नारा सिद्ध हो रहा है......उन्होंने खाद संकट का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि जब स्टॉक में यूरिया की कोई कमी नहीं है......तो किसान लाइनों में क्यों खड़े हैं......उन पर लाठियां क्यों चलाई जा रही हैं...... पटवारी ने बीजेपी विधायक के बयान का हवाला देते हुए कहा कि...... अब खुद सत्ताधारी दल के लोग ही अपनी सरकार की पोल खोल रहे हैं......और मान रहे है की बीजेपी के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं......  

Dakhal News

Dakhal News 29 August 2025


singroli, Former MLA Ramlallu Vaishya , his tenure

खबर सिंगरौली  से है जहा पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई  .... और उन्होंने कहा की सिंगरौली जनता सब जानती है की मैंने क्षेत्र के लिए क्या कुछ किया है ...  पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य ने एक चर्चा के दौरान बताया की वो 3 बार सिंगरौली के विधायक रहे है ... जब तक वो विधायक थे तब तक उन्होंने जनता के हित के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है.... उन्होंने कहा की यह जग जाहिर है और जनता सब जानती है की मैंने उनके लिए क्या क्या किया है  ..... उन्होंने आगे कहा कि इतिहास गवाह रहेगा की मेडिकल कॉलेजों हो ,माइनिंग कालेज हो, हवाई पट्टी हो , ट्रामा सेंटर हो , सिविक सेंटर हो, सीएम राइज स्कूल हो, कन्या विद्यालय जो की एक बैढ़न में है और एक मोरबा में सब को लाने का काम मैंने किया  .....इन सब संस्थानों को क्षेत्र में लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मदद की है  ...  भले वर्तमान में लोग मुझे भूल जाए मगर सिंगरौली की जनता सब जानती है ...  प्रधानमंत्री कालेज की एक ब्रांच गनियारी में भी खोला गया है जिसका निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है ... जिसकी लागत लगभग सताइससे  अठाइस करोड़ रुपए  है....और बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है ... आने वाले समय में शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो इसका लाभ जिले वासियों को मिलेगा .........

Dakhal News

Dakhal News 28 August 2025


tikamgarh,   young woman, Congress MLA

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई  है...... जहां खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर के बंगले पीछे से पुलिस ने  एक युवती का शव बरामद किया है...... जो बंगले के पीछे बाले हिस्से में आम के पेड़ से लटका मिला...... खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है..... युवती के चेहरे पर चोट का निशान है ..... लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है मगर इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी .... और आनन-फानन में मृतिका का पोस्टमार्टम करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया.....  घटना होने की सूचना बुधवार की शाम कॉलोनी में काम करने आने वाली बाइयों के माध्यम से फैल गई....  जिसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा विधायक के बेटे अभियंत सिंह गौर से सवाल किए गए तो उनका कहना था की घटना के समय मैं जिला मुख्यालय से बाहर दिल्ली गया हुआ था.....  और घर पर मेरी पत्नी एवं 17 साल का बेटा था जिन्होंने फोन पर मुझे सूचना दी इसके बाद में अगले दिन पहुंच पाया...  मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे बेटी सपना रैकवार ने यह घातक कदम उठाया है.....  वह न तो फोन चलाती थी और न कभी परेशान दिखी वह मेरी नौकरानी नहीं बल्कि बेटी की तरह उस समय से रह रही है ... अभियंत सिंह गौर के बंगले पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाश के लिए पुलिस ने डीवीआर जप्त कर लिया है ... पुलिस ने प्राथमिक के आधार पर इसे सुसाइड बता रही है ...  और पीएम रिपोर्ट एवं मृतिका के परिजनों द्वारा दिए गए बयानों से घटना का राज खुल सकता है कि आखिर सपना ने अगर सुसाइड किया तो क्यों किया.

Dakhal News

Dakhal News 28 August 2025


dewas,BJP attacks , Jitu Patwari

महिलाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के शराब संबंधी बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा.....भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है.....और  इसके  विरोध में कई जगहों पर  पटवारी का पुतला जलाया जा रहा है..... पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का हाल ही में महिलाओं  को लेकर दिया गया बयान अब उनके लिए राजनीतिक मुसीबत बनता जा रहा है.....इसके विरोध में देवास जिले के खातेगांव में विधायक आशीष शर्मा के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने पटवारी का पुतला फूंका.....विधायक आशीष शर्मा ने पटवारी के बयान को कांग्रेस की मानसिकता बताते हुए कहा..... कि यदि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती..... तो कम से कम उनका अपमान भी न करे.....उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल किया कि क्या वो ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखेंगी..... जो महिलाओं का सार्वजनिक अपमान करते है .....विधायक ने  कहा कि जीतू पटवारी ने प्रदेश की जनता और महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए.....

Dakhal News

Dakhal News 28 August 2025


mahoo, Defense Minister ,Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के महू में एक राष्ट्रीय स्तरीय संयुक्त सैन्य सेमिनार में शामिल होने पहुंचे....... जहां तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारी युद्ध नीति और आधुनिक तकनीक पर  बात की जा रही  है......ये सेमिनार 26 और 27 अगस्त को महू के सैन्य संस्थान में हो रहा है.......ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला अवसर है.......जब तीनों सेनाएं युद्ध पद्धति में नवाचार पर चर्चा के लिए एक मंच पर हैं.......सेमिनार में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह मौजूद हैं.......आयोजन के दौरान महू को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है.......इस बैठक  में युद्ध  रणनीति और आधुनिक तकनीक के प्रभाव जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हो रहा है.......जिसमें  अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं....... यह सेमिनार भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है....... जो राजनीतिक नवाचार और तकनीकी उन्नति पर केंद्रित है.......    

Dakhal News

Dakhal News 27 August 2025


bhind,   MLA showed , collector in anger

मध्य प्रदेश के भिंड में अवैध रेत खनन की समस्या को लेकर परेशान लोगो  का साथ देने पहुंचे..... बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी बहस हो गई.....यह विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक ने गुस्से में कलेक्टर की ओर मुक्का दिखाते हुए....मारने के लिए हाथ उठाया..... जिसका वीडियो सामने आया है.....बहस के दौरान विधायक कुशवाहा ने कलेक्टर को गाली देना और 'चोर' कहकर संबोधित किया 

Dakhal News

Dakhal News 27 August 2025


bhopal, Jeetu Patwari

प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है......पटवारी के कथित बयान प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं...... को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है......प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं......और राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पटवारी और राहुल गांधी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया गया...... हरतालिका तीज जैसे पावन पर्व पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान  ने प्रदेशभर में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है......भाजपा ने इसे महिलाओं का सीधा अपमान बताया है......इस बयान के खिलाफ  राजधानी  के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पटवारी और राहुल गांधी के पुतले दहन कर विरोध जताया ......महिलाओं ने पुतलों पर जूते-चप्पल बरसाकर अपना गुस्सा जाहिर किया......वही इस पर  विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा...... कि जीतू पटवारी पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं...... और अब तीज के दिन चार करोड़ माताओं-बहनों का अपमान किया है.....पटवारी को माफ़ी मागणी पड़ेगी.....विधायक शर्मा ने सोनिया गांधी से जीतू पटवारी को समझाने की माँग की है....और कहा निश्चित रूप से यह प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है....

Dakhal News

Dakhal News 27 August 2025


bhopal, Political temperature rises,Jitu Patwari

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने मध्यप्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है ; बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए पटवारी ने MP की महिलाओं को सबसे पियक्कड़ बता दिया : पटवारी ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं : जीतू के इस बयान पर भाजपा भी हमलावर हो गई है : और उनके इस बयान को महिलाओं का अपमान बता रही है मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि : पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश की हैं :  पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने जिस समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना दिखाया था : वह अब नशे में डूबे प्रदेश में बदल चुका है : भोपाल में पटवारी ने कहा कि प्रदेश में शराब और नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने के लिए गंभीर नहीं है : उन्होंने आरोप लगाया कि हमें तमगा मिला है : मध्यप्रदेश को महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पूरे देश में पीती हैं तो मध्य प्रदेश की पीती हैं ये एमपी का समृद्ध प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने हालात कर दिए हैं :

Dakhal News

Dakhal News 26 August 2025


bhopal, CM Mohan Yadav, handed over appointment

खबर राजधानी भोपाल से है : जहाँ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  प्रदेश की बिजली कंपनियों के नवनियुक्त 1060 कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए हैं :  इस अवसर पर इस अवसर पर सीएम  मोहन यादव ने कहा कि किसानों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैंमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की छह विद्युत कंपनियों के 1060 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए : सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक  विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संकल्प-पत्र के आधार पर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पारदर्शी तरीके से की गई :  जिन पदों पर उम्मीदवार चयनित हुए हैं : उनमें बिजली इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी, आईटी प्रबंधक और मेडिकल ऑफिसर सहित अनेक पद शामिल हैं : इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा विद्युत कंपनियों के लिए नवीन संगठनात्मक संरचना के तहत 51,711 स्थाई पदों को स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया गया : इस अवसर पर  सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिजली आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है :  किसानों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं :  उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 32 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे :

Dakhal News

Dakhal News 26 August 2025


chatarpur, CM Mohan Yadav,Shri Krishna Mahotsav

खबर छतरपुर से है : जहाँ  मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगामी कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर अनिल सुचारी और आईजी हिमानी खन्ना ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया : निरीक्षण के दौरान विधायक ललिता यादव, कलेक्टर और कई अधिकारी भी मौजूद रहे जिला मुख्यालय छतरपुर में 30 अगस्त को होने वाले  विशाल श्रीकृष्ण महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचेंगे : कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं :  जिसको लेकर सागर कमिश्नर अनिल सुचारी और आईजी हिमानी खन्ना ने कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया है : निरीक्षण के दौरान विधायक ललिता यादव भी मौजूद रही :  इस दौरान विधायक ललिता यादव ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है सभी लोगों मे उत्साह है : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव कृष्ण धाम की आधारशिला भी रखेंगे : वहीं कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पार्थ जैसवाल, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन,जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार भी  मौजूद रहे

Dakhal News

Dakhal News 26 August 2025


bhopal, Union Minister Nadda , Dumna Airport

जबलपुर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का  सोमवार को डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री नड्डा नई दिल्ली से तथा मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुँचे थे।   केंद्रीय मंत्री नड्डा का डुमना एयरपोर्ट पर स्वागत प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद आशीष दुबे, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, खजुराहो के सांसद वी डी शर्मा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक सर्व अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल (ग्रामीण) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।

Dakhal News

Dakhal News 25 August 2025


bhopal, BJP

प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है......2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बयानों ने सियासी माहौल गरमा दिया है......अब इस पूरे मामले में भाजपा ने भी एंट्री ले ली है......बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने  कांग्रेस  पर जमकर तंज कसा है......  बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कल भी लड़ रहे थे..... और आज भी लड़ रहे हैं.....उन्होंने तंज कसते हुए कहा अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.....शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के वक्त असल में सत्ता दिग्विजय सिंह चला रहे थे.....और यही बात तत्कालीन मंत्री उमंग सिंघार ने भी कही थी.....उन्होंने कहा कि जब जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए तो..... सिंधिया ने सड़कों पर उतरने की बात कही.....तो कमलनाथ ने उनका मजाक उड़ाते हुए..... उन्हें सड़को पर उतरने के लिए कहा था .....और अब कांग्रेस की पूरी मंडली सड़क पर आ गई है... 

Dakhal News

Dakhal News 25 August 2025


bhopal, "BJP

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने आज कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को खोखला करने वाली भाजपा की वोट चोरी की साजिश अब और भी गंभीर रूप में सामने आई है।   हाल ही में प्रकाशित समाचार और जाँच रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के आवास के पास रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर से 42 मतदाता पहचान पत्र सड़क पर फेंके गए पाए गए। और सबसे हैरानी की बात यह है कि इस तथ्य को स्वयं कर्मचारी ने भी स्वीकार किया है। यह घटना इस बात का ठोस प्रमाण है कि भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि अब सरकारी कर्मचारी भी इस बड़े षड्यंत्र में शामिल हैं।   श्री बुंदेला ने कहा कि अब तक भाजपा पर केवल चुनाव में धांधली और वोट चोरी के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस प्रकरण ने साफ कर दिया है कि सत्ता के दबाव में प्रशासनिक तंत्र को भी इस काले खेल में झोंका जा रहा है। यह लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है और संविधान की अवहेलना है।   टीकमगढ़: भ्रष्टाचार और क़ानून व्यवस्था का काला सच   श्री बुंदेला ने आगे कहा कि टीकमगढ़ जिला प्रशासन भाजपा की नाकामी और भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है।   मनरेगा के विकास कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना दोनों में ही गहरा भ्रष्टाचार व्याप्त है।   स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार समय-समय पर स्थानीय समाचार पत्रों में चर्चा का विषय बनते रहे हैं।     सबसे ताज़ा मामला मत्स्य विभाग से जुड़ा है। कर्मराई गांव के किसान श्यामलाल रैकवार ने झींगा पालन के लिए लोन लिया और मुख्यमंत्री समृद्ध मत्स्य योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए महीनों चक्कर लगाए। लेकिन जिला मत्स्य अधिकारी (महिला अधिकारी) ने उससे 50% कमीशन की माँग की और 10% एडवांस मांगा। इस बात की शिकायत किसान ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर की है और न्याय की गुहार लगाई है।   टीकमगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल   टीकमगढ़ जिले की कानून व्यवस्था की हालत बदहाल है—   हाल ही में नवोदय विद्यालय की एक दलित छात्रा आस्था अहिरवार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है और स्कूल प्रशासन ऐसी फंसी करार दे रहा है जिसने पूरे जिले को झकझोर दिया।   जिले में जुआ, सट्टा, हत्या, बलात्कार और दलित-आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं।   आमजनता बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी से परेशान है।   प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी ओर टीकमगढ़ के एसपी साहब थानों के सामने केक काटते हैं, क्योंकि 181 शिकायत समाधान में उनके जिले के कुछ थाने , बड़ा गांव, बुडेरा, अस्तोन  टॉप पर आते हैं। यह प्रशासन का दोहरा चरित्र है—एक ओर अपराध और आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और दूसरी ओर प्रशासन "सफलता" का जश्न मना रहा है।   कांग्रेस पार्टी की माँग   कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले में सख़्त रुख अपनाते हुए माँग की है कि—   1. इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जाँच कराई जाए।   2. दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।   3. भाजपा सरकार यह स्पष्ट करे कि आखिर उसके मंत्रियों और सांसदों के आवासों के पास ऐसी संदिग्ध गतिविधियाँ क्यों होती हैं।   4. टीकमगढ़ जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सरकार तत्काल जवाबदेही तय करे।   श्री अवनीश बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी और भाजपा की सच्चाई को उजागर करेगी। लोकतंत्र, किसानों और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का संकल्प है।  

Dakhal News

Dakhal News 25 August 2025


ranchi, Former Jharkhand CM, house arrested

 झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन को रविवार की सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया है....  ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के दी है ...उन्होंने  लिखा की नगड़ी के आदिवासी और मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज सुबह से मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है....  उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सरकार की दमनकारी नीति का हिस्सा है....जिसके बाद  राज्य की बीजेपी इकाई ने भी सरकार को घेरा है .... पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की  झारखंड के आदिवासी और  मूलवासियों की खेतिहर जमीन की सुरक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पर भी इस ठगबंधन सरकार ने पाबंदी लगाई..... यह सीधी सीधी  तानाशाही है और दमनकारी मानसिकता को दर्शाता है.....    

Dakhal News

Dakhal News 24 August 2025


patna, Troubles increased,Tejashwi Yadav

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अब दिल्ली में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है..... दक्षिणी दिल्ली जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है...  उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया  पर डाली गई है  .... जिससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं..... बता दे की तेजस्वी यादव के खिलाफ इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसी मामले को लेकर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं..... अब दिल्ली में शिकायत दर्ज होने से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है....शिकायत में कहा गया है कि आरजेडी के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार सुबह एक पोस्ट किया गया था.... जिसमे  प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ उनकी तस्वीर भी साझा की गई थी.... शिकायतकर्ता दुग्गल ने इस पोस्ट की कॉपी को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है....और दुग्गल ने कहा है कि, अगर इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे इस मामले में कोर्ट का भी रुख कर सकते हैं.... .    

Dakhal News

Dakhal News 24 August 2025


bhopal,   state are our pride, Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्रीनगर (कश्मीर) की डल झील में हो रहे देश के पहले 'खेलो इंडिया जल-खेल महोत्सव-2025' में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी सुश्री डॉली विश्नोई ने कयाकिंग स्पर्धा की (के-1) 500 मीटर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक और इसी स्पर्धा की (के-2) 500 मीटर में निहारिका सिंह और चंद्रकला ने स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीनों बेटियों को इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां और सभी खिलाड़ी हमारा गौरव हैं। इन्हें पदक मिलने से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इसी खेल महोत्सव में मध्य प्रदेश के मंजीत मैतेई और आदित्य सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग की (के-2) 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य कामना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसी खेल महोत्सव में मध्य प्रदेश के सुधीर कुमार और प्रिंस गोस्वामी ने कैनो स्पर्धा की (सी-2) 500 मीटर पुरुष वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करने पर इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एथलीट अर्जुन वास्कले को दी बधाई मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चेन्नई में हो रहे 64वें राष्ट्रीय प्रादेशिक सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी अर्जुन वास्कले द्वारा पुरूष स्पर्धा के 1500 मीटर इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वास्कले निरंतर आगे बढ़ते रहें और नए-नए कीर्तिमान रचते रहें।  

Dakhal News

Dakhal News 23 August 2025


lalkuan, BJP workers ,protested

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन किया...... विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला दहन किया...... प्रदर्शन का कारण गैरसैंण विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों का  हंगामा और सरकारी संपत्ति को नुकसान और अमर्यादित भाषा का प्रयोग बताया गया...... सभी ने मांग की कि ऐसे विधायकों की विधानसभा सदस्यता तत्काल रद्द की जाए......  लालकुआँ में प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि गैरसैंण विधानसभा सत्र में आपदा जैसी कठिन परिस्थितियों में विधायक गैरसैंण पहुंचे थे...... जिन्हें अपनी बात रखने तक का मौका नहीं मिला...... और उत्तराखंड के विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हंगामा खड़ा कर दिया...... यही नही कांग्रेसी विधायको ने सरकारी संपत्तियों को तोड़फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया...... जिससे विधानसभा  सत्र नहीं चल सका...... इसके साथ ही कांग्रेसी विधायकों ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए...... विधानसभा में अपशब्द कहे ऐसे में कांग्रेसी विधायकों की तत्काल विधानसभा सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए......इस दौरान मुख्य चौराहे पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई...... साथ ही कांग्रेसी विधायको   का पुतला दहन किया गया......

Dakhal News

Dakhal News 23 August 2025


gwalior, Congress party , against BJP

कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलूस निकालकर भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया.....प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया......कार्यकर्ताओं के हाथों में सेव डेमोक्रेसी, संविधान बचाओ और वोट चोरों गद्दी छोड़ो  जैसे नारे लिखी तख्तियां थी...... कांग्रेसियों  ने कहा कि देशभर में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है......और बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में बनी हुई है......  ग्वालियर में   जिला और  ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उरवाई गेट से भीम सिंह राणा चौराहे तक मशाल जुलूस निकालकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया......कारकार्ताओ ने वोट चोर गद्दी छोड़ो, सेव डेमोक्रेसी और संविधान बचाओ के नारे लगाए...... कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां और मशालें थीं......उन्होंने लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा की मांग की...... सुनील शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के  किए गए खुलासे के बाद स्पष्ट हो गया है...... कि भाजपा सत्ता में वोट चोरी के ज़रिए आई  है...... उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में 39 लाख और बिहार में 50 लाख वोटों की हेराफेरी हुई......वहीं मध्य प्रदेश और ग्वालियर में भी लाखों वोटों की कथित चोरी की गई है ...... उन्होंने कहा कि जब तक वोट चोरी नहीं रुकेगी......कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी...... जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं की साख गिरा दी है...... और अब चुनाव आयोग भी शिकायतकर्ता से एफिडेविट मांग रहा है......

Dakhal News

Dakhal News 23 August 2025


gwalior,   entire Brahmin Maha Samiti ,organizing a conference

सकल ब्राह्मण महा समिति   31 अगस्त को 15वां निशुल्क प्रतिभा सम्मान और  विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.......सम्मेलन में नशा मुक्ति, स्वच्छता, दहेज प्रथा, और शादी में फिजूलखर्ची जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ....... इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे ......    ग्वालियर में सकल ब्राह्मण महा समिति 31 अगस्त को 15वां निशुल्क प्रतिभा सम्मान और  विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रही .......ये  सम्मान न केवल समाज की एकजुटता को दर्शाएगा .......बल्कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का भी माध्यम बनेगा .......कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूरी, कदम-कदम पर स्वच्छता,शादियों में फिजूलखर्ची रोकने और दहेज प्रथा जैसी समस्याओं पर जागरूक करना है .......इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे ...... कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा करेंगे......मुख्य संरक्षक के रूप में विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनूप मिश्रा शामिल रहेंगे......सम्मेलन में कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा......यह आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है......

Dakhal News

Dakhal News 22 August 2025


raipur, Chhattisgarh Chief Minister,Temple in Japan

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान के दौरे पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री साय ने यहां पहुंचने के बाद शुक्रवार काे सबसे पहले जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की है। यह टोक्यो का सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर शांति और सामर्थ्य का प्रतीक माना जाता है।   मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री साय ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की खुशहाली, समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर मानवता को शांति और शक्ति का संदेश देता है और यही भाव छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं में भी झलकता है।   उल्लेखनीय है कि भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईपीओ ), भारत सरकार के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर है। इस ग्लोबल आउटरीच मिशन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसरों को तलाशना है।

Dakhal News

Dakhal News 22 August 2025


gwalior, Scindia , three-day visit , Guna

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे..... जहा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की किसान हितैषी नीतियों की तारीफ की.....सिंधिया ने बताया कि वे तीन दिनों के लिए गुना के दौरे पर रहेंगे.....जहाँ विकास और जनकल्याण से जुड़े कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे  ..... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए......कहा केंद्र सरकार की किसान हितैषी सरकार  है .....सिंधिया ने बताया कि वो तीन दिन  गुना में रहेंगे .....जहाँ वो कई कार्यक्रमों में  हिस्सा लेंगे.....उन्होंने कहा कि ग्वालियर में विकास कार्यों को नई गति दी जा रही है..... और जल्द ही यहाँ नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा.....ये स्टेडियम करीब 119 करोड़ की लागत  से  बन रहा है.... जो  ना  केवल ग्वालियर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा..... और  प्रदेश  में  खेलो को नई दिशा मिलेगी.....

Dakhal News

Dakhal News 22 August 2025


bhopal, Transco

भोपाल  । मध्‍य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) द्वारा प्रदेश में एक्स्ट्रा हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों के आसपास प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा के निर्धारित मानकों की अनदेखी कर बने घातक व अवैध निर्माणों को हटाने और नागरिकों को विद्युत सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।ऊर्जा मंत्री तोमर ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी दी कि नियमानुसार विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से 132 के.वी. व उससे अधिक क्षमता की ट्रांसमिशन लाइनों के दोनों ओर 27 मीटर का कॉरीडोर प्रतिबंधित क्षेत्र है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण वर्जित है, क्योंकि ट्रांसमिशन तारों के हवा के दबाव से झूलने (स्विंग) की स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।600 से 950 गुना घातक है घरेलू बिजली सेप्रदेश में अनेक स्थानों पर ऐसे अवैध निर्माण पाए गए हैं, जो न केवल मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा हैं बल्कि प्रदेश की बिजली आपूर्ति को भी लंबे समय के लिए बाधित कर सकते हैं। घरेलू बिजली की तुलना में ट्रांसमिशन लाइनों में प्रवाहित धारा लगभग 600 से 950 गुना अधिक घातक होती है।प्रदेश में दिये गये 3610 नोटिसपूरे प्रदेश में 3610 नोटिस ऐसे लोगों को दिए गए हैं जिन्होंने पहले से विद्यमान ट्रांसमिशन लाइन के समीप प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र में अपने निर्माण कर लिए हैं। इनमें से सर्वाधिक संख्या इंदौर की है जहां 1031 नोटिस दिए गए हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 855 जबलपुर में 544 तथा ग्वालियर क्षेत्र में 277 नोटिस दिए गए हैं। इंदौर शहर के अलावा मालवा -निमाड़ क्षेत्र में 903 नोटिस एम.पी. ट्रांसको द्वारा जारी किये गए हैं।दी जा रही है लगातार समझाइशएम.पी. ट्रांसको की टीमें प्रदेश में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, जनजागरूकता कार्यक्रम और नोटिस के माध्यम से लोगों को समझाइश दे रही हैं। अब तक अनेक नोटिस जारी किए जा चुके हैं और अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई प्रशासन की मदद से की जा रही है।ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपील की है कि नागरिक अपने व परिवार की सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसमिशन लाइनों के समीप निर्माण न करें और मानकों के अनुरूप ही भवन निर्माण कार्य करें। इससे न केवल दुर्घटनाओं से बचाव होगा बल्कि प्रदेश को सतत व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी।

Dakhal News

Dakhal News 21 August 2025


chindwara, Congress staged, sit-in protest

कांग्रेस ने खाद की कमी और किसानों की समस्याओं को लेकर...... छिंदवाड़ा में  कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया....... इस दौरान कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा कलेक्टर को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे...... लेकिन जब कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को ज्ञापन सौंपा  दिया ...... छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का बड़ा धरना आंदोलन देखने को मिला......जिसमें पूर्व सांसद नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए...... नकुलनाथ ने मंच से कहा कि उनके पिता 40 साल और वे खुद 5 साल सांसद रहे...... लेकिन किसानों को कभी यूरिया की कमी नहीं झेलनी पड़ी......वहीं उमंग सिंघार ने कलेक्टर पर कई मामलों में गंभीर आरोप लगाए और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए......जीतू पटवारी ने भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू को निशाने पर लेते हुए पूछा 27% आरक्षण कमलनाथ सरकार ने लागू किया था......भाजपा की सरकार ने 100 करोड़ खर्च कर उसे रोक दिया......तो वे अब चुप क्यों हैं...... धरने के बाद जब कांग्रेस नेता ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे......तो वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था......ऐसे में विरोध जताते हुए एक कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया......यह प्रदर्शन कांग्रेस की सत्ता से बाहर आने के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन माना जा रहा है...... जिले की राजनीति में इसका असर अब साफ दिखने लगा है......

Dakhal News

Dakhal News 21 August 2025


chindwara, Nakul Nath

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चुनाव आयोग के शपथ पत्र पर उठे सवालों को लेकर बड़ा बयान दिया है......  उन्होंने कहा है कि जो आंकड़े उन्होंने दिए...... वो चुनाव आयोग के हैं...... कांग्रेस पार्टी के नहीं...... साथ ही सांसद विवेक साहू के लगाए गए  शेख  वाले आरोप पर भी उन्होंने करारा जवाब दिया......  छिंदवाड़ा  में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को दिए गए आंकड़े उनके निजी हैं.....कांग्रेस पार्टी का इन आंकड़ों से कोई लेना-देना नहीं.....तो कांग्रेस किस बात का एफिडेविट दे...... उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग खुद अपने स्तर पर इन आंकड़ों की जांच करवा सकता है.....वहीं उन्होंने बीजेपी सांसद विवेक साहू के शेख वाले बयान पर भी जवाब दिया कि.....उनका छोटा भाई दुबई में रहता है.....इसलिए लिए वो उनसे मिलने दुबई जाते है..... और नकुलनाथ ने कहा की वो खुद महीने में दो बार छिंदवाड़ा आते हैं.....तो वही कमलनाथ महीने में एक बार छिंदवाड़ा आते हैं.....वो शेक कैसे हुए.....  और छिंदवाड़ा उनका घर है.....वो छिंदवाड़ा के बेटे है..... और वो हनेशा  किसानों के लिए  आवाज़ उठाएंगे  ..... 

Dakhal News

Dakhal News 21 August 2025


bhopal, Governor Patel,participated  Panch Chowki Maha Aarti

भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंडला प्रवास के दौरान मंगलवार देर शाम मां नर्मदा तट के माहिष्मती घाट पर भव्य पंच चौकी महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने तट पर प्रदेशवासियों की मंगल कामना के साथ पूजन कर मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया। राज्यपाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने दीपदान किया। इसके पश्चात रूद्राष्टक पाठ हुआ, तत्पश्चात नर्मदाष्टक का पाठ किया गया। इसके बाद समवेत स्वर में माँ नर्मदा की आरती की गई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट ने भी मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट के सदस्यगण, विनय मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार हिमांशु भलावी सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन उपस्थित रहे। महाआरती के पश्चात नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट की ओर से कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं प्रफुल्ल मिश्रा ने राज्यपाल पटेल को दुपट्टा भेंट कर नर्मदा तट पर उनका अभिनंदन किया। स्मृतिचिन्ह के रूप में मंत्री संपतिया उइके एवं कलेक्टर मिश्रा ने राज्यपाल को माँ नर्मदा का छायाचित्र भेंट किया।  

Dakhal News

Dakhal News 20 August 2025


bhopal, Thousands of sisters ,tied Rakhi

भोपाल की हुजूर विधानसभा में रक्षाबंधन महोत्सव ने इस बार एक नया इतिहास रच दिया है...... वार्ड 84 में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में हजारों बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधायक रामेश्वर शर्मा को राखी बाँधी......  इस दौरान मुख्यमंत्री  ने हर बहन का हाथ जोड़कर आभार जताया...... मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ त्योहार नहीं...... स्नेह का महाकुंभ  है...... वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने वचन दिया कि जब तक जीवन है...... बहनों की सेवा और सुरक्षा में तत्पर रहेंगे......   भोपाल की हुजूर विधानसभा के वार्ड 84 में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हजारों बहनों से राखी बंधवाकर.... इस आयोजन को स्नेह के महाकुंभ में बदल दिया......  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक पर्व नहीं  बहनों के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है...... बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में बहनों की उपस्थिति उनके स्नेह का प्रमाण है...... उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों का ज़िक्र करते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों के खातों में 250 रुपये का शगुन अतिरिक्त भेजा गया है ...... ताकि हर बहन त्योहार को मनचाहे तरीके से मना सके...... उन्होंने गर्व से कहा कि उन्हें पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है...... जो सरकार की सबसे बड़ी ताकत है...... वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बहनों की सेवा और सुरक्षा के लिए जीवन समर्पित करने का संकल्प दोहराया...... उन्होंने कहा कि जब तक जीवन है...... बहनों की मुस्कान बनी रहे...... इसके लिए हर प्रयास करूंगा...... इस दौरान मुख्यमंत्री ने लव जिहाद और ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान करते हुए.... चेतावनी दी कि जो भी बहनों की ओर टेढ़ी नजर डालेगा...... वह कानून से बच नहीं पाएगा......

Dakhal News

Dakhal News 20 August 2025


amarpatan, Former Deputy Speaker , Legislative Assembly arrived

प्रदेश में  किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है....... जिससे किसान काफी  नाराज है....... और वो सड़कों पर उतर आए है .......मामले  की गंभीरता को देखते हुए .......अमरपाटन विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष  किसानों के बीच पहुंचे.......और उनकी की समस्याओं को सुना.......  अमरपाटन में इन दिनों किसानों को खाद के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.......सुबह से ही महिला और पुरुष किसान लंबी लाइनों में लग रहे हैं.......लेकिन टोकन पाने की दौड़ खत्म नहीं हो रही.......नाराज किसानों कई जगह प्रदर्शन भी करा रहे है.......किसानो की परेशानी को देखते हुए अमरपाटन विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह कृषि उपज मंडी पहुंचे.......उन्होंने किसानों से बातचीत की....... और उनकी समस्याएं सुनीं.......इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए....... कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए.......सीएमपी, एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.......

Dakhal News

Dakhal News 20 August 2025


bhopal,  Umang Singhar, attacks BJP

कांग्रेस पुरे देश में वोट चोरी का मुद्दा उठा रही है...... इसी क्रम में  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कांफ्रेंस कर...... केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर मध्यप्रदेश में हुए  2023 विधानसभा चुनाव में..... वोट चोरी का आरोप लगाया है.....उमंग सिंघार का ने कहा की बीजेपी ने फर्जी वोटिंग और मतदाता सूची में हेरफेर कर सत्ता हासिल की है.....जिसके सबूत के तोर पर उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई आंकड़े और दस्तावेज भी पेश किए है.....  उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में फर्जी जनादेश से सरकार बनाई है..... और इसमें बीजेपी के साथ चुनाव आयोग भी  शामिल है..... उन्होंने दावा किया कि महज़ दो महीने में प्रदेश में 16 लाख से अधिक नए मतदाता जोड़े गए.....यानी हर दिन 26 हजार वोटर लिस्ट में शामिल हुए.....सिंघार ने कहा कि जून 2023 में वोट जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया को सार्वजनिक करने से मना कर दिया गया था ..... यहा तक कि ये डेटा वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है..... दिसंबर 2022 में 8.5 लाख वोटर हटाने का आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित रहा.....और कई सीटों पर वोटर की संख्या में अचानक इजाफा देखा गया.....उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग पारदर्शिता की बात करता है.....तो फिर मतदाता की फोटो वाली जानकारी या रीडेबल फ़ॉर्मेट में लिस्ट राजनीतिक पार्टियों को क्यों नहीं दी जाती है.....उमंग सिंघार ने कहा की चुनाव आयोग के तीनो कमिश्नरों  को इस्तीफा देना चाहिए.....चुनाव आयोग खुद वोटों की चोरी करवाता है..... और EC  को  अब राहुल गांधी से माफ़ी मांगनी चाहिए .....  

Dakhal News

Dakhal News 19 August 2025


singroli,Congress will protest, for fertilizer

प्रदेश में किसान खाद की किल्लत  से परेशान है.....किसान सुबह से खाद के लिए लाइन में लगे थे.....इसकी सूचना जैसे ही नव नियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान को मिली.....वैसे ही वो कांग्रेस नेताओं के साथ खाद गोदाम पहुंचे .....इतना ही नहीं उन्होंने लाइन में लगे किसानों को अपने हाथ से पानी पिलाया.....  और प्रशासन को चेतावनी दी की......अगर कल तक खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ..... तो वो कांग्रेस पार्टी कलेक्ट्रेट पहुंचकर  धरना प्रदर्शन करेंगे......                     सिंगरौली जिले के नव नियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाल ली है..... प्रवीण सिंह को जैसे ही सूचना मिली की खाद गोदाम में हजारों  किसानों की भीड़ जमा है.....वो  रूपेश चंद्र पांडे  और कांग्रेसियों के साथ खाद गोदाम पहुंचे..... जहां महिलाओं,बुजुर्गों और  बच्चों को उन्होंने अपने हाथ से पानी पिलाया..... प्रवीण सिंह  ने  प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि अगर खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ ..... तो कल वो कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर.....धरना प्रदर्शन करेंगे..... वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता रूपेश चंद्र पांडे ने भी कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है....  सिंगरौली की खाद छत्तीसगढ़  और अन्य प्रदेशों में जा रही है....  

Dakhal News

Dakhal News 19 August 2025


chindwara, MP called urea crisis ,Congress

 छिंदवाड़ा में कांग्रेस की प्रस्तावित रैली से पहले जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है......सांसद ने यूरिया संकट को कांग्रेस की साजिश बताया और दावा किया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है......इसके साथ ही उन्होंने  कांग्रेस   के प्रदर्शन को राजनीतिक ड्रामा करार दिया.....और कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधायक शेख कहा   कांग्रेस की रैली से पहले छिंदवाड़ा में सियासी पारा चढ़ गया है ......जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने यूरिया संकट को गलत बताते हुए... कहा कि छिंदवाड़ा में जरूरत से ज़्यादा यूरिया मिल चुका है ......सांसद के मुताबिक इस साल जिले को अब तक 1 लाख 13 हजार 230 मीट्रिक टन यूरिया मिल चुका है ...... जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है....उन्होंने किसान के यूरिया आंदोलन को आड़े हाथों लेते हुए .....कहा कि  कांग्रेस   शराब माफिया  और कुचिया चलाने वाले किसानों  के साथ मिलकर सडक़ पर उतर रही है.....प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है..... आगे उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है.....सांसद साहू ने कांग्रेस पर पुराने आरोप दोहराते हुए पूछा कि अमरवाड़ा, पलारी और मुलताई में किसानों पर गोलियां किसके कहने पर चली थी.....उन्होंने कांग्रेस विधायक कमलनाथ को भी आड़े हाथों लेते हुए..... उन्हें दुबई का शेख कहा  .....सांसद ने यह भी बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों को हर योजना का लाभ मिल रहा है.....और यूरिया पर सरकार प्रति बोरी  1500 की सब्सिडी दे रही है..........

Dakhal News

Dakhal News 18 August 2025


bhopal, MLA Rameshwar Sharma , Congress

मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज़ हो गई है..... विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ा तंज कसा है .... ..शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने कांग्रेस के राजाओं को रंक बना दिया है....  वहीं गौ तस्करी को लेकर भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए रासुका की कार्रवाई की बात कही है...  बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हावी नजर आए है .....  जीतू पटवारी जब से प्रदेश अध्यक्ष बने है उस दिन से कमलनाथ हो दिग्विजय सिंह सब  पर  तलवार चला रहे है ... यहां तक कि उन्होंने राहुल गांधी से भी पुराने नेताओं को लंगड़ा घोड़ा कहलवा दिया .....पहले जीतू पटवारी ने  राजाओं को ठिकाने लगाया अब उनके पुत्रों को बता दिया भोपाल और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है ..... और अरुण यादव को तो उन्होंने मैदान से बाहर ही कर दिया है  .... वहीं गौ तस्करी के मामलों में शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि अब ऐसे अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी... आगे रामेश्वर शर्मा  ने बजरंग दल की सराहना करते हुए कहा की गौ मांस से दावत नहीं हो सकती और जो दावत करेंगे उनकी सुताई होगी.....  

Dakhal News

Dakhal News 18 August 2025


bhopal, All India Hindu Mahasabha, Congress leader

भोपाल में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया.....प्रदेश अध्यक्ष रोहित दुबे के नेतृत्व में महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने औरा मॉल चौराहे पर पवन खेड़ा का पुतला दहन कर..... कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.....उनका कहना है कि कांग्रेस ने भारत विभाजन को लेकर हिंदू महासभा पर   जो आरोप लगाए है......  वो  ना  केवल बेबुनियादी   हैं.....बल्कि देशभक्तों का अपमान भी हैं..... कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन  खेड़ा ने भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना के साथ-साथ हिंदू महासभा को भी ज़िम्मेदार ठहराया था..... जिसको  लेकर हिंदू महासभा का आक्रोश अब सड़को पर उतर आया है ...... अखिल भारत हिन्दू महासभा ने  कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के उस बयान की तीखी निंदा की..... और प्रदेश अध्यक्ष रोहित दुबे के नेतृत्व में औरा मॉल चौराहे पर खेड़ा का पुतला  जलाया..... और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ..... दुबे ने कहा कि हिंदू महासभा ने हमेशा अखंड हिंदू राष्ट्र की बात की है.....ना  कि विभाजन की.....उन्होंने  गांधी, नेहरू और जिन्ना को विभाजन का असली दोषी बताया.....इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.....साथ ही यह भी घोषणा की गई कि मध्यप्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर इसी तरह विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस और पवन खेड़ा का पुतला दहन किया जाएगा.....    

Dakhal News

Dakhal News 18 August 2025


chanderi,   delegation met, Krishna Gaur

चंदेरी । मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर का आगमन चंदेरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हुआ, इस अवसर पर उन्हें चंदेरी निवासी डॉक्टर योगेश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल विश्वकर्मा द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर यह अनुरोध किया गया है कि पिछले वर्ष इसी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की विधिवत घोषणा आम सभा में की गई थी। परंतु इस, की गई घोषणा का आज तक अमल नहीं हुआ है।ज्ञापन के माध्यम से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर से इस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है और यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को भी इस बारे में अवगत करावे और चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की जो घोषणा पिछले वर्ष की गई थी उसका शीघ्र अति शीघ्र अमल भी कराया जाए।    श्रीमती कृष्णा गौर ने यह आश्वासन दिया है कि वह इस ज्ञापन पत्र के साथ अपना अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को प्रेषित करेंगीं और मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा भी करेंगीं ताकि चंदेरी विधिवत पर्यटन क्षेत्र घोषित हो सके।इसी दौरान जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह भी उपस्थित थे उन्हें भी इस ज्ञापन की एक प्रति प्रस्तुत की गई है जिस पर कलेक्टर अशोकनगर द्वारा भी यह सहमति जताई है की चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी जरूर होनी चाहिए और कलेक्टर अशोकनगर ने इसके लिए राज्य शासन को पत्र व्यवहार करने का आश्वासन भी दिया है।*चंदेरी पर्यटन केंद्र की अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं है*ज्ञातव्य हो कि, चंदेरी आज दिनांक तक विधिवत पर्यटन केंद्र की सूची में दर्ज नहीं है, इसकी विधिवत अधिसूचना मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा पर्यटन केंद्र के रूप में नहीं की गई है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने चंदेरी को पर्यटन के तीर्थ के रूप में विकसित किए जाने और श्री कृष्ण पाथेय योजना में शामिल किए जाने की स्पष्ट घोषणा चंदेरी में की थी, किंतु अभी तक इन दोनों ही घोषणाओं पर अमल न हो पाने से चंदेरी का समुचित पर्यटन विकास नहीं हो पा रहा है, इसी सबको लेकर आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर को यह सब याद दिलाते हुए ज्ञापन सोपा गया है। उम्मीद है कि, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन इस पर गंभीरता से विचार करते हुए चंदेरी को पर्यटन केंद्र घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने का आदेश अवश्य पारित करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 17 August 2025


singroli,Praveen Singh Chauhan, Congress president

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने  जिला संगठन की नई सूची जारी  कर दी है ....जिसमें सिंगरौली जिले से दो प्रमुख नामों की घोषणा की गई है .....पूर्व विधायक सरस्वती सिंह को सिंगरौली कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया है.....वहीं प्रवीण सिंह चौहान को शहर कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है..... प्रवीण सिंह चौहान पार्टी के भीतर लंबे समय से सक्रिय हैं.....और पूर्व में युवा कांग्रेस अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं.....वर्तमान में वो सिंगरौली कांग्रेस ग्रामीण के मीडिया प्रभारी भी हैं.....जैसे ही उनकी नियुक्ति की खबर सामने आई.....जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे..... और उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी.....इस अवसर पर प्रवीण सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से मिली है.....उन्होंने राहुल गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, और कमलेश्वर पटेल का विशेष रूप से आभार जताया.....चौहान ने कहा कि वो कांग्रेस की नीति के अनुसार संगठन को सशक्त करेंगे..... और पूरी कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनावों में सीधी लोकसभा सहित जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हासिल करें.....

Dakhal News

Dakhal News 17 August 2025


bareily, Uma Bharti ,targeted Akhilesh Yadav

देश में न कितने मुद्दे को लेकर चर्चाएं हमेशा जोरों पर रहती है है ... मगर फ़िलहाल एक मुद्दा जो पिछले कई महीनों ने सुर्ख़ियों में है .. वो है चुनाव आयोग और वोट चोरी का मामला... मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रानी अवंती बाई की प्रतिमा के अनावरण पर बरेली पहुंची जहां उन्होंने  अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा..... उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव आयोग पर हमेशा निशाना साधते हैं ... और जब वह जीतते हैं तो चुनाव आयोग साफ-सुथरा साबित होता है....  उमा भारती ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ... वह अपनी पार्टी में सफाई अभियान चलाएं और जो दागदार हैं उनको बाहर का रास्ता दिखाएं ...  और अपनी पार्टी को इस काबिल बनाएं की जनता उसको पसंद करें ... साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ... राहुल गांधी को  विपक्ष के नेता होने के नाते अपने आप में सुधार लाना चाहिए ..  क्योंकि सत्ता की जितनी जिम्मेदारी होती है उतनी ही जिम्मेदारी विपक्ष की भी होती है.....इसके अलावा  बिहार के सिवान में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर ... उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है .... उसको देश में रहने का बिल्कुल भी हक नहीं है..... इतना कहने के बाद उमा भारती ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत  गया

Dakhal News

Dakhal News 17 August 2025


raipur, Our soldiers ,Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के पुलिस ग्राउंड में तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण के बाद मंच से राज्य की जनता को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने अपने असीम शौर्य और साहस से मातृभूमि का शीश हमेशा ऊंचा रखा। वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद पाकिस्तान की ओर से हुए आक्रमण से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हर बार हमारे जवानों ने तिरंगे का मान बढ़ाया है। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी कृत्य का बदला लेने हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर चलाया गया। यह ऑपरेशन दुनियाभर में भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बना।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई है। हमारा चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर पहुंच चुका है और शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तिरंगा लहरा दिया है।मार्च 2026 तक देश को आतंकवाद से मुक्त करने का संकल्प-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस गौरवशाली दिन हम अपने सुरक्षाबलों के जवानों का अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने नक्सलियों को उनके ठिकानों में घुसकर मात दी। प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम मार्च 2026 तक देश को माओवादी आतंक से मुक्त करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 20 महीनों में हमारे जवानों ने 450 माओवादियों को न्यूट्रलाइज और 1578 को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार की आकर्षक आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 1589 माओवादी हथियार छोड़ चुके हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का असली मतलब तब है, जब आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुँचे। ताड़मेटला में जहां हमारे 76 जवानों ने माओवादी हमले में बलिदान दिया थी, उसके समीप ही चिंतागुफा के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण-पत्र मिला है। यहां हर महीने औसतन 20 प्रसव होते हैं और हजारों ग्रामीण निःशुल्क इलाज की सुविधा ले रहे हैं। बस्तर में 50 बंद स्कूल फिर से खोले गए और कई गांवों में पहली बार बिजली पहुंची। नियद नेल्ला नार अर्थात आपका अच्छा गाँव योजना से 327 गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंची हैं।पूरा हो रहा है हर नागरिक के पक्का घर का सपना- मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 महीनों में हमने प्रदेश के नागरिकों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। कैबिनेट की पहली बैठक में हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए। पीएम जनमन योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए 34 हजार और नक्सल पीड़ित व आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए 15 हजार आवास मंजूर किए गए। हर नागरिक का पक्का घर पाने का सपना पूरा हो रहा है।महतारी वंदन योजना- मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सरकार बनने के तीन महीने के भीतर हमने महतारी वंदन योजना शुरू की। प्रदेश में 70 लाख महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों को अब तक 11 हजार 728 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है।किसानों का कल्याण हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता- मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषक उन्नति योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का सबसे ज्यादा मूल्य मिल रहा है। हमने पिछले खरीफ सीजन में 149 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद की है। राज्य में फसल विविधता को बढ़ावा देने के लिए कृषक उन्नति योजना के दायरे का विस्तार किया गया है। धान के बदले अब अन्य खरीफ फसल लेने वाले किसानों को प्रति एकड़ 11 हजार रुपये तथा दलहन-तिलहन, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी और कपास की फसल लेने वाले कृषकों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की आदान सहायता राशि दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर कल्याण योजना के तहत राज्य के 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषि श्रमिकों को प्रतिवर्ष 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 26 लाख किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति के 32 हजार 500 किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम सहकार से समृद्धि के मंत्र पर चलते राज्य में सहकारी गतिविधियों को नई ऊंचाई दे रहे हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 15 August 2025


bhopal, Chief Minister , Independence Day

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर राजधानी भोपाल के ... लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर सभी को 15 अगस्त की बधाई दी .... इस दौरान मुख्यमंत्री ने धोती-कुर्ता के साथ नारंगी जैकेट और सतरंगी पगड़ी पहने थे....  उन्होंने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी....  साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया.उन्होंने कहा की ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से विश्व ने भारत की शक्ति और सामर्थ्य दोनों देखा है....  हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी...  हमने भारत की एकता और अखंडता पर कुदृष्टि डालने वालों को समझा दिया है कि-जिस भाषा में जो समझे वो भाषा पूरी बोलेंगे...आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की माटी ऐसे अनगिनत जननायकों की जन्म-भूमि रही है.... जिन्होंने मां भारती की रक्षा में अपने आप को न्योछावर किया है.... जिन पर पूरे प्रदेश को गर्व है  ....     

Dakhal News

Dakhal News 15 August 2025


bhopal, Rameshwar Sharma, tricolor yatra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए  हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने विशाल तिरंगा यात्रा किया...तिरंगा यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमत खंडेलवाल और लाखों लोग शामिल हुए 35 किलोमीटर लम्बी इस तिरंगा यात्रा में हजारों दुपहिया वाहनों पर लाखों लोग हाथो में तिरंगा लेकर शामिल हुए ...तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था...सभी लोग देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत नजर आये...यात्रा मार्ग पर स्कूल कॉलेज के बच्चों ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का फूलों से अभिवादन किया...इस दौरान भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से समां गूँज उठा...तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र तिरंगामय नजर आ रहा था और यात्रा मार्ग सहित प्रमुख स्थानों की आकर्षक साज सज्जा भी कराई गई थी...इस दौरान कई झांकिया भी देखने को  मिली खास तौर पर ऑपरेशन सिन्दूर से जुड़ी झांकिया तिरंगा यात्रा मार्ग में नजर आयी ... स्कूली छत्राएं भारत माता और छात्र छात्राएं सेना की वर्दी में शामिल होकर आज़ादी के परवानों को याद करते दिखे ... वहीँ ढोल नगाड़ो की आवाज और देशभक्ति गीतों ने वातावरण को और भी यादगार बना दिया...बच्चे, बूढ़े, युवा, महिलाएं हर वर्ग ने तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  तिरंगा यात्रा में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा कि आज मनुष्यों का सैलाब उमड़ गया है...हम अपने क्रांतिकारियों का आज स्मरण करते है...सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पराक्रम और पुरुषार्थ का प्रचंड प्रमाण हमारे देश की सेना ने दिया है...मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी ओर से, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और विधायक रामेश्वर शर्मा की ओर से सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी  

Dakhal News

Dakhal News 14 August 2025


bhopal, CM Mohan Yadav, flagged off

डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्किल और मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सुरक्षा जागरूकता महाअभियान का भव्य शुभारंभ हुआ...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस से साइबर रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की ये साइबर रथ आगामी चार महीनों तक मध्यप्रदेश के 42 प्रमुख साइबर अपराध हॉटस्पॉट स्थानों पर जाएगा...जहां नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा, पासवर्ड प्रोटेक्शन, ऑनलाइन ठगी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जाएगा...भोपाल में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव और एसबीआई चेयरमैन सी. एस. सेट्टी ने वीडियो संदेश  के माध्यम से अपनी बात रखी...मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि...डिजिटल सुरक्षा आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है...मैं भारतीय स्टेट बैंक को इस अभिनव महाअभियान के लिए शुभकामनाएं देता हूं...वहीं उद्घाटन समारोह में शामिल एडीजी साइबर ए. साईं मनोहर ने कहा कि इस अभियान में भारतीय स्टेट बैंक के साथ हम जन- जन तक सतर्कता और सुरक्षा का संदेश पहुँचाएँगे SBI साइबर सतर्क, साइबर सुरक्षा जागरूकता महाअभियान में ऑडियो वीडियो माध्यम से साइबर सुरक्षा की जानकारी का प्रसार किया जाएगा... साइबर अपराध से प्रभावित प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा...कठपुतली शो के जरिए रोचक शैली में जागरूकता संदेश का प्रसारण होगा... साइबर सेल अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ संवाद भी इस महा अभियान में  शामिल है...भारतीय स्टेट बैंक के उच्च प्रबंधन का मानना है कि यह महाअभियान डिजिटल सुरक्षा और आर्थिक संरक्षण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और आमजन को साइबर अपराधों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा...SBI साइबर सतर्क, साइबर सुरक्षा महाअभियान के उद्घाटन के अवसर पर डीएमडी चंद्र शेखर शर्मा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के लिए अपने ग्राहकों और आमजन की डिजिटल सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है...वहीं पुलिस कमिश्नर  हरिनारायण चारी मिश्र ने भी इस अभियान की जमकर प्रशंसा की

Dakhal News

Dakhal News 14 August 2025


bhopal, Jeetu Patwari

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सत्याग्रह तिरंगा यात्रा में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे......इस दौरान उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला......   पटवारी ने कहा कि यह सिर्फ राहुल गांधी का नहीं......बल्कि देश के हर आम नागरिक का मुद्दा है...... ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वोट चोरी के मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला..... उन्होंने इसे केवल राहुल गांधी का नहीं .....बल्कि देश के हर आम नागरिक का मुद्दा बताया..... पटवारी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार चोरी के वोटों से बनी है..... और विधानसभा चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों में हेराफेरी हुई है.....उनका कहना है कि चुनाव आयोग निष्पक्षता छोड़कर बीजेपी के बचाव में जुटा है..... चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत यहां पूरी तरह लागू होती है.....अगर आम जनता का भरोसा वोटिंग सिस्टम से उठ गया.....तो लोकतंत्र की बुनियाद हिल जाएगी.... जीतू पटवारी ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी जिस  मुद्दे को उठा रहे हैं....  वो कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.... उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है  की वो  राहुल गांधी के अभियान से जुड़कर लोकतंत्र को तानाशाही की राह पर जाने से बचाएं....

Dakhal News

Dakhal News 14 August 2025


bhopal, Kamal Nath , special task force

भाेपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दाैरान कांग्रेस विधायक सचिन यादव द्वारा बच्चाें की गुमशुदगी काे लेकर पूछे गए सवाल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। विधायक के सवालों पर मिले जवाब के मुताबिक मप्र में बीते साढे़ चार सालों में करीब 58 हजार से ज्यादा बच्चे गुम हुए हैं। इनमें 47 हजार बेटियां और 11 हजार बेटे गायब हुए हैं। बच्चों के गुम होने की जो जानकारी विधानसभा में दी गई है। उसमें ये सामने आया है कि सबसे ज्यादा बच्चे इंदौर से गायब हो रहे हैं। बच्चाें की गुमशुदगी के आंकड़ाें पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्हाेंंने सरकार से गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए विशेष टास्क फ़ोर्स का गठन करने की मांग की है। कमलनाथ ने साेमवार काे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी बयान में कहा, 'मध्य प्रदेश में बीते साढे़ चार साल में करीब 58 हजार से ज्यादा बच्चे गुम हुए हैं। इनमें 47 हजार बेटियां और 11 हजार बेटे गायब हुए हैं। सबसे ज्यादा बच्चे इंदौर से गायब हो रहे हैं। इंदौर शहर के जिन थानों से बच्चे गायब हो रहे हैं उनमें, बाणगंगा थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा 449 बेटियां गुम हुई हैं। दूसरे नंबर पर लसूडिया से 250, चंदन नगर से 220, आजाद नगर से 178, द्वारका पुरी से 168 बेटियां गुम हुई हैं। बच्चियों के गुम होने के मामले में धार जिला दूसरे नंबर पर है।'कमलनाथ ने आगे कहा, 'इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का ग़ायब होना प्रदेश की क़ानून व्यवस्था के माथे पर कलंक है। अगर हम अपनी बच्चियों और बच्चों को भी सुरक्षित नहीं रह सकते तो प्रदेश के भविष्य कैसे सुरक्षित रखेंगे। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए स्पेशल टास्क फ़ोर्स गठित की जाए। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उच्च तकनीक के ज़माने में बच्चों का पता लगाना असंभव बात नहीं है। अगर दृढ़ इच्छा शक्ति और मज़बूत इरादे का परिचय दिया जाए तो इनमें से बहुत से नौनिहाल अपने माता-पिता को वापस मिल सकते।'      

Dakhal News

Dakhal News 11 August 2025


rewa, Opposition merger , 6 panchayats

मुकुंदपुर समेत छह पंचायतों को मैहर से अलग कर रीवा में मिलाने की तैयारी ने सतना-मैहर की सियासत को गरमा दिया है… सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही इस कदम के खिलाफ एकजुट हैं… विवाद की जड़ है मुकुंदपुर की विश्वस्तरीय व्हाइट टाइगर सफारी,… जिसे रीवा में ले जाने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं…अब मामला जनांदोलन और कोर्ट तक पहुंचने की चेतावनियों के बीच और भी गंभीर हो गया है… मध्यप्रदेश के मैहर जिले की राजनीति इन दिनों मुकुंदपुर और आसपास की पंचायतों को लेकर गरमा गई है… मुकुंदपुर, आनंदगढ़, आमिन, धोबहट, परसिया और पपरा को रीवा में मिलाने के प्रस्ताव ने हलचल मचा दी है… सतना सांसद गणेश सिंह ने इसे पहचान छीनने की साजिश कहा, तो कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह और बीजेपी विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी समेत सभी दलों के नेता इस कदम के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं… पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने तो इसे छीनने का प्रयास बताते हुए कोर्ट और जनांदोलन की चेतावनी दी है।  इस पूरे विवाद के केंद्र में है मुकुंदपुर की विश्वस्तरीय व्हाइट टाइगर सफारी… आरोप हैं कि परिसीमन के जरिए इस सफारी को मैहर से रीवा में स्थानांतरित करने की कोशिश हो रही है… पहले भी सरकारी पोर्टल पर इसे रीवा में दर्शाने पर विवाद उठ चुका है… अब इस प्रस्ताव ने एक बार फिर से सियासत को गर्म कर दिया है, और सरकार की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Dakhal News

Dakhal News 11 August 2025


bhopal, Union Minister Shivraj

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि .... संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं.... और वोटर लिस्ट विवाद सिर्फ राजनीति का हथकंडा है.... कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि .... विपक्ष देश की छवि को खराब करने में लगा है .... और यह काम देश विरोधी ताकतों के इशारे पर हो रहा है....  उन्होंने कहा कि विदेश में देश को बदनाम करने से लेकर....  चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट तक पर सवाल उठाना .... एक सोची-समझी रणनीति है.... वोटर लिस्ट को लेकर लगाए गए आरोपों को उन्होंने पूरी तरह झूठा बताया .... और कहा कि इससे जनता को गुमराह किया जा रहा है....  उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि....  जहां कांग्रेस या उसके सहयोगी जीते हैं, .... वहां कोई गड़बड़ी क्यों नहीं बताई गई....  मंत्री का कहना है कि....  विपक्ष आरोप लगाकर सबूत पेश करने से बच रहा है....  उन्होंने चेताया कि ऐसे कदम लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करते हैं.... साथ ही जनता से अपील की कि ऐसे भ्रम फैलाने वालों से सतर्क रहें....

Dakhal News

Dakhal News 11 August 2025


bhopal,  affectionate bond , brothers and sisters

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान-सम्मान और अभिमान हैं। बहनों के बिना यह संसार सूना है। जीवन तो नश्वर है, पर भाई-बहन का ये स्नेहिल रिश्ता शाश्वत है और आगे भी रहेगा। जब तक संसार है, यह अनमोल और अटूट रिश्ता भी अजर-अमर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने बहनों को उनका हर वाजिब हक दिलाया है। बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को आगर मालवा जिले के बाबा बैजनाथ महादेव धाम में श्रावण पर्व के अवसर पर आयोजित भव्य रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सबकी राखी स्वीकार की और कहा कि आप सबके आशीर्वाद से ही मुझे प्रदेश के विकास के लिए प्राण-प्रण से जुटे रहने की असीम ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहनों और दिव्यांगजनों के प्रति गहरा स्नेह, सम्मान और इनके प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की। उन्होंने दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण भी वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी बहनों से राखी बंधवाई, उन्हें मिठाई खिलाई, उपहार दिए, सावन के झूले में झूलाया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को श्रावण एवं रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देवी अहिल्या नारी शक्ति कल्याण मिशन चलाया जा रहा है। इस मिशन के जरिए महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारी सरकार मिशन मोड पर तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे दिव्यांगजन परमात्मा के दिव्य अंश हैं। इन्हें परमेश्वर ने विशेष शक्तियों से नवाजा है। इन्हें सिर्फ़ प्रोत्साहन की जरुरत है और हमारी सरकार हर कदम पर इनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को शैक्षणिक मदद, पेंशन राशि या शासकीय सेवा में आरक्षण देने की बात हो, हमारी सरकार ने इनके समग्र कल्याण के लिए सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए हैं। आने वाला समय महिलाओं का मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें चिंता न करें, आने वाला समय महिलाओं का ही है। राज्य की विधानसभा हो या देश की लोकसभा सबमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय तीज-त्यौहारों में एक संदेश छूपा होता है, जो समझने की जरूरत है। हम कुटुंब परम्परा के संवाहक है। भाई-बहन इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हैं। बहनों के आशीष से हर घर में बरकत है। हमारे आनंद के मूल में बहनें ही हैं। बहनें दो घरों को रोशन करती हैं। वे दो कुलों को जोड़ती हैं, उन्हें पालती-पोसती हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी लोगों की बातों में कभी न आएं। प्रदेश की कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। अभी बहनों को हर महीने 1250 रुपये मिल रहे हैं। इसी रक्षाबंधन को 250 रुपये शगुन के रूप में दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह साल दर साल राशि बढ़ाते हुए वर्ष 2028 तक हमारी सरकार बहनों को 3000 रुपये महीने देगी। उन्होंने कहा कि बहनों के लिए सब कुर्बान है, बहनों के लिए हम कोई कमी नहीं रखेंगे। आगर-मालवा में हो रहा चार हजार करोड़ रुपये का निवेश मुख्यमंत्री ने कहा कि आगर-मालवा जिले की तकदीर और तस्वीर जल्दी बदलने वाली है। यहां करीब चार हजार करोड़ रुपये की बड़ी राशि का निवेश हो रहा है। यहां आलू से जुड़े उत्पादों का बड़ा कारखाना स्थापित होने वाला है। इससे यहीं के लोगों को रोजगार मिलेगा। किसानों को उनके द्वारा उगाए जा रहे आलू की लागत से चार गुना ज्यादा कीमत मिलेगी। पीकेसी के बड़े लाभ का हिस्सा बनेगा आगर-मालवा उन्होंने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का बड़ा लाभ आगर-मालवा जिले को भी मिलेगा। इससे जिले के हर एक गांव और कस्बे को पीने का पानी मिलेगा साथ ही यहां के एक-एक खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा हुई है। आगर-मालवा जिले को भी जल्द ही रेल की सौगत मिलेगी। इंदौर में मेट्रो रेल शुरू हो चुकी है, भोपाल में जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे पहले रायसेन जिले में वंदे भारत और मेट्रो रेल के कोच बनाने की बीईएमएल की रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री का भूमिपूजन होने जा रहा है। रक्षा मंत्री 10 अगस्त को इस फैक्ट्री का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर्ष जताया कि आगर-मालवा जिले के थाना आगर-मालवा और एसडीओपी ऑफिस आगर-मालवा को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिला है। कार्यक्रम में विधायक माधौसिंह गेहलोत व अरूण भीमावद, ओम मालवीय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में जिले के स्व-सहायता समूहों, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहनें, खिलाड़ी बहनें और स्कूल की बेटियां/बहनें भी उपस्थित थीं।  

Dakhal News

Dakhal News 10 August 2025


singroli, Ramniwas Shah , road safety

रक्षाबंधन का पावन पर्व देशभर में उत्साह के साथ मनाया गया। लेकिन सिंगरौली में इस बार यह त्योहार कुछ खास रहा। यहां विधायक रामनिवास शाह ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने अपनी बहनों को राखी के बदले एक ऐसा तोहफा दिया जो उनकी सुरक्षा से जुड़ा है।  सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने अपने कार्यालय में रक्षाबंधन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कई बहनें शामिल हुईं। विधायक को राखी बांधने के बाद बहनों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर विधायक ने भी एक भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को खास उपहार दिए। एनटीपीसी विंध्याचल के सहयोग से विधायक ने बहनों को हेलमेट और टिफिन भेंट किए। विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि एक भाई का कर्तव्य है कि वह अपनी बहन की सुरक्षा का ख्याल रखे। सड़क हादसों को देखते हुए उन्होंने सभी बहनों को हेलमेट दिया और उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। विधायक की इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की है।

Dakhal News

Dakhal News 10 August 2025


bhopal, Scindia hits back,Rahul Gandhi

देश की राजनीति में इस वक्त ज़ोरदार हलचल है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस को 'दिवालिया' बता दिया है।  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल दौरे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों का खुद का वोट बैंक दिवालिया हो चुका है, वे अब दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को देश की संस्थाओं की साख पर हमला बताया। सिंधिया ने कहा, जिन लोगों ने भारत को मृत रूप में देखा है... चाहे वो भारत की इकॉनमी हो, ज्यूडिशियरी हो, सेना का अपमान हो या भारत का इलेक्शन कमीशन का अपमान किया हो... वे शायद स्वयं अपनी बैंकरप्सी को नहीं पहचानते हुए अपनी ऊँगली दूसरों की तरफ़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक संस्था है, जो पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है। सिंधिया ने कांग्रेस के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही देश की सेना, न्यायपालिका और प्रधानमंत्री पर सवाल उठाती रही है।

Dakhal News

Dakhal News 10 August 2025


bhopal, Industries   temples ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उद्योग हमारे लिए मंदिर और देवालय के समान हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का परिदृश्य बदला है, भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ते हुए 15वें से चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। मध्य प्रदेश का जैविक कपास, चीन, जापान और वियतनाम से लेकर स्पेन तक एक्सपोर्ट हो रहा है। राज्य सरकार कृषि के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और निवेश प्रोत्साहित करने के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को मध्‍य प्रदेश के रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र तामोट में सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाई में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 10 अगस्त को रायसेन में ही रेल कोच बनाने के लिए कारखाने का भूमिपूजन होने जा रहा है। धार में प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को टेक्सटाइल उद्योग के लिए पीएम मित्र पार्क का भूमि-पूजन करेंगे। इससे मालवा और आसपास के जनजातीय अंचल के एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में जारी औद्योगिक विकास की गतिविधियां प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी के भाव को चरितार्थ करने का माध्यम हैं। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात भी देंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टैक्सटाइल यूनिट का भ्रमण कर यहां टैक्सटाइल प्रोडक्शन का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में सागर ग्रुप की महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखी बांधकर पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों के बीच जाकर पुष्प वर्षा की और बहनों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत सरकार की लड़ाई किसानों की मेहनत के लिए है। किसान कपास, सब्जी और फसलें उगाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी देश के किसान, गरीब, मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है, सभी प्रदेशवासी उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार बहनों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही है। लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर 1500 रुपए का विशेष तोहफा दिया गया है। रोजगार परक उद्योगों में कार्य करने वाली बहनों को प्रतिमाह 6000 रुपए की वेतन सहायता दी जा रही है। राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर ग्रुप ने आसपास के गांवों के लोगों को रोजगार से जोड़ा है। इकाई में काम करने वाले लोगों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था करने पर उन्होंने सागर ग्रुप को बधाई दी। सागर ग्रुप में कुल 8000 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें 5000 महिलाकर्मी हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 8 August 2025


bhopal,Governor Patel , Rakshabandhan

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा है कि राखी का पर्व, भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का त्यौहार है।राज्यपाल ने कहा कि यह हमारी गौरवशाली संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है। भाई-बहन के पवित्र प्रेम, पारिवारिक समरसता और सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि राखी के पर्व पर हमें मातृ शक्ति के सम्मान, सहयोग और सशक्तिकरण में सहभागिता का संकल्प लेना चाहिए।

Dakhal News

Dakhal News 8 August 2025


bhopal, Scindia took a shot , took Digvijay

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है....... जिसमे राजा को महाराज मंचा पर ले जाते नजर आ रहे है ......राजनीति का ये दुर्लभ नजारा  भोपाल  के  रातीबड़ इलाके के एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में देखने को मिला है...... जहा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने मंच से उतरकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर आमंत्रित किया......इस पल का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है......पांच साल बाद दो दिग्गज नेताओं को  ऐसे देखे लोग हैरान हैं......कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे......वहीं सिंधिया मंच पर थे...... जैसे ही उनकी नजर सामने बैठे दिग्विजय सिंह पर पड़ी......वे तुरंत मंच से नीचे उतर आए और सम्मान पूर्वक उनका हाथ पकड़कर मंच पर ले गए...... यह दृश्य दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया......             Add reaction

Dakhal News

Dakhal News 8 August 2025


khandwa, MLA raised questions ,Gudi Agricultural Sub Market

गुडी कृषि उप मंडी की बदहाली को लेकर पंधाना विधायक छाया मोरे ने विधानसभा में जोरदार आवाज उठाई ..... उन्होंने मंडी प्रशासन पर किसानों के साथ धोखा करने और सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है..... विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मामले को गंभीर मानते हुए .....  दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है .....पंधाना की विधायक छाया गोविंद मोरे ने गुडी कृषि उप मंडी में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को लेकर......  विधानसभा में प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं .....  28 जुलाई को पूछे गए प्रश्नों में विभाग ने दावा किया था .....  कि मंडी में सभी सुविधाएं मौजूद हैं ..... लेकिन मौके की सच्चाई कुछ और ही बयां करती है .....  वहां ना तौल कांटा है, ना  पेयजल, ना  शौचालय और ना  ही पक्के शेड है .....  किसानों को निजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है .....  जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है..... छाया  मोरे ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर..... उन्हें दस्तावेज़ और तस्वीरें सौंपी .....  अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए .....  दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.....  इस मुद्दे पर  विधायक को  किसान संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिला है .....  जिन्होंने मांग की है कि मंडी में जल्द बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए .....  और उपज की खरीद-बिक्री मंडी परिसर में ही सुनिश्चित की जाए .....           

Dakhal News

Dakhal News 7 August 2025


bhopal, CM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में स्वदेशी और विकास को बढ़ावा देने वाली कई महत्वपूर्ण पहलों की जानकारी दी है..सीएम मोहन यादव ने कहा है कि....स्वदेशी के भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है....साथ ही रक्षाबंधन में लाडली बहनों को मिलने जा रही शगुन की राशि को लेकर सीएम ने कहा कि इस राशि से बहनें साड़ी खरीदें उपहार खरीदें सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि रेल कोच निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है... उमरिया में शुरू हो रही रेल कोच परियोजना से लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा... जिससे मध्य प्रदेश रेल निर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान हासिल करेगा...  इस परियोजना से न केवल मुख्य उद्योग को बल्कि सहायक उद्योगों को भी लाभ होगा..सीएम ने कहा कि यह परियोजना मेक इन इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है...इस महत्वपूर्ण परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे ...सीएम ने जोर देकर कहा कि आजादी के बाद देश एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है और मध्य प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है...मोहन यादव ने कहा की  हमारी सरकार बहनो को समर्पित है और रक्षाबंधन के अवसर पर मिलने वाली शगुन की राशि से बहने अपने लिए साड़ी और उपहार खरीदें ...सीएम ने कहा की भाई दूज से बहनों को 1500 रुपए देना शुरू करेंगे...मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग होगा...वहीं बलराम जयंती के अवसर पर मंडला से किसानों की सम्मान निधि ट्रांसफर की जाएगी

Dakhal News

Dakhal News 7 August 2025


bhopal, Four times penalty ,outstanding tax of vehicles

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के 8वें दिन बुधवार को सदन में लम्बी चर्चा के बाद मध्य प्रदेश मोटर यान कराधान संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पहले चार फीसदी पेनल्टी लगती थी, जो लंबी दूरी के हिसाब से होती थी। नई व्यवस्था में चार प्रतिशत पेनल्टी तो लगेगी ही, पुराना बकाया होने पर चार गुना अधिक राशि भी वसूली जाएगी। बस या अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक अधिक लोगों को बिठाने पर 1000 रुपये प्रति सीट पेनल्टी वसूली जाएगी। लोडिंग वाहन में क्षमता से अधिक लोड मिलने पर प्रति टन 1000 रुपये पेनल्टी लगाई जाएगी।   विधानसभा में बुधवार को परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक 2025 पेश किया। इस पर चर्चा में कांग्रेस विधायक भैरव सिंह बापू ने कहा कि मध्य प्रदेश में चलने वाली गाड़ियां दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड हो रही हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। बसों के अस्थाई परमिट पर रोक लगा दी गई है और स्थाई परमिट के लिए बैठक हो नहीं रही है, इससे भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अस्थाई परमिट जारी करने की व्यवस्था शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट बंद किए जाने से ओवरलोड वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, जिससे सड़कों की हालत खराब हो रही है तो क्या सरकार चेक पोस्ट व्यवस्था फिर लागू करेगी?   वहीं, भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि सरकार ने विभाग में उच्च स्तर पर काफी बदलाव किए हैं, लेकिन निचले स्तर पर जो लोग सालों से जमे हुए हैं, उन्हें भी इधर-उधर करना होगा। जिससे ट्रांसपेरेंसी के साथ विभाग काम कर सके। मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि चेक पोस्ट व्यवस्था खत्म किए जाने के बाद से भारी वाहनों और ओवरलोड वाहनों का कारोबार बढ़ा है। शराब की तस्करी भी तेजी से हो रही है। विधायक ने कहा कि जुर्माना बढ़ने पर बढ़ी राशि लोग देंगे नहीं। ऐसे में भ्रष्टाचार ही बढ़ेगा।   कांग्रेस विधायक विजय रेवनाथ चौरे ने कहा कि मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के बीच चल रहे विवाद के चलते चेकपोस्ट व्यवस्था खत्म की गई है। असलियत यह है कि चेक पोस्ट व्यवस्था खत्म किए जाने से भ्रष्टाचार और अधिक बढ़ गया है। सब कुछ पहले से सेट है और वसूली सिस्टम पर ही काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में जाने वाले वाहनों में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है। यह व्यवस्था बदलनी होगी। चार पहिया वाहनों पर सबसे ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश में लिया जा रहा है। सबसे कम छत्तीसगढ़ में है। यहां ज्यादा टैक्स लिए जाने के कारण लोग दूसरे राज्यों में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इससे सरकार का ही राजस्व नुकसान हो रहा है। मध्यप्रदेश में ट्रकों में गोवंश भरकर ढोए जा रहे हैं, जिस पर एक्शन लिए जाने की जरूरत है।   मध्यप्रदेश मोटर यान कराधान संशोधन विधेयक 2025 को लेकर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि भोपाल, इदौर, ग्वालियर और जबलपुर संभागों में वाहनों पर ढाई हजार करोड़ के टैक्स बकाया है। सरकार इसे क्यों नहीं वसूल पा रही है। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने जवाब में कहा कि मध्य प्रदेश में ही टैक्स ज्यादा नहीं है, दूसरे राज्यों में भी टैक्स अधिक है। यह व्यवस्था भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप है। वाहनों में पैनिक बटन की व्यवस्था देश के हर राज्य में लागू है। मध्य प्रदेश में 10 लाख से कम कीमत वाले वाहनों में दूसरे राज्यों की अपेक्षा सबसे कम टैक्स है। ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पासपोर्ट की तरह घर पहुंच सेवा के रूप में लागू करने जा रहे हैं। फेसलेस सर्विस पर फोकस किया गया है।   कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि आरटीओ दफ्तरों में कर्मचारी नहीं बैठते हैं। एजेंटों के भरोसे दफ्तर चलते हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्यालय जाने की कोशिश कम करने पर सरकार काम कर रही है, ताकि लोगों को दफ्तर न जाना पड़े और एजेंट से बचाया जा सके। इसके बाद मध्य प्रदेश मोटर यान कराधान संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया।

Dakhal News

Dakhal News 6 August 2025


raipur, Knowledge of standards , Arun Saav

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव आज बुधवार काे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के लिए आयोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय मानक ब्यूरो के रायपुर कार्यालय द्वारा रायपुर के नवीन विश्राम भवन में 6 अगस्त और 7 अगस्त को दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देशभर से आए विषय विशेषज्ञ कार्यक्रम में अभियंताओं को अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्रियों और कार्यों के नए मानकों की जानकारी दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों के अभियंता इसमें हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता शामिल हैं।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम में कहा कि लगातार बदल रही तकनीकों, जरूरतों और अनुसंधानों के बीच नए मानकों और नवाचारों से अपडेट रहना जरूरी है। एक इंजीनियर के रूप में सम-सामयिक तकनीकी पहलुओं और उनके नवीन मापदंडों की जानकारी आवश्यक है। अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने में इनकी अच्छी जानकारी काफी मददगार होती है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो को क्षमता निर्माण कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे हमारे अभियंताओं की दक्षता और क्षमता बढ़ेगी।उप मुख्यमंत्री साव ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माण उद्योग में अलग-अलग कंपनियों और आपूर्तिकर्ताओं की भिन्न-भिन्न गुणवत्ता और कीमत वाली सामग्री मौजूद हैं। गुणवत्ता और मानकों की अच्छी जानकारी रहने से आप सही सामग्रियों का चयन कर सकते हैं। आपके पर्यवेक्षण (Supervision) में हो रहे कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आपकी है। इसके लिए निर्माण कार्यों में मानकों के अनुरूप प्रमाणित सामग्रियों का उपयोग करें। श्री साव ने दो दिनों तक चलने वाले इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम का पूरा लाभ लेते हुए अपनी जानकारियों को अपडेट करने को कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को कार्यस्थल पर प्रभावी कार्य संपादन में सहायता मिलेगी।लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी ने कहा कि देश-दुनिया में प्रचलित मानकों और मापदंडों से विभाग के अभियंताओं को अवगत कराने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हर अभियंता को मानकों की पूरी जानकारी रखने के साथ ही फील्ड में इनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराना चाहिए। उन्होंने मानकों और मापदंडों का पालन कर राज्य में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा। भारतीय मानक ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक सुमन कुमार गुप्ता और वैज्ञानिक मधुरिमा माधव ने भी प्रतिभागी अभियंताओं को संबोधित किया। भारतीय मानक ब्यूरो के रायपुर कार्यालय के संयुक्त निदेशक फालेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।भारतीय मानक ब्यूरो के विशेषज्ञ दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को अलग-अलग सत्रों में सिविल और इलेक्ट्किल कार्यों के मानकों की जानकारी दे रहे हैं। सिविल कार्यों में रिसोर्स पर्सन के रूप में भारतीय मानक ब्यूरो के विशेषज्ञ डीएस धपोला, डॉ. आदित्य प्रताप सान्याल, डॉ. आरपी देवांगन, डॉ. प्रवीण निगम और डॉ. ललित कुमार गुप्ता नए मानकों और मापदंडों की जानकारी दे रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिकल कार्यों में बाबुल चक्रवर्ती, उमा शंकर, सुहासकृष्णन के.वी. और भावना कस्तुरिया मानकों की जानकारी दे रहे हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 6 August 2025


balrampur, Theft in the house ,former Deputy Chief

बलरामपुर,अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने पीतल से बने हाथी की मूर्ति ले उड़े है। इधर, कोतवाली पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार  छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के कोठीघर कैम्पस में बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया है। चोरों ने आंगन में लगे 15 किलो वजनी पीतल से बनी हाथी की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गए है। घटना के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है। इस फुटेज में चोर सिंहदेव के कोठीघर में प्रवेश करते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि, घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे। घर के रेनोवेशन के दौरान दो मूर्तियां आंगन में रखी हुई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, इस मामले में अपराध दर्ज किया गया  है। जल्द ही आरोपिताें को पकड़ लिया जाएगा।  

Dakhal News

Dakhal News 6 August 2025


bhopal,   issue of opening , Madhya Pradesh Assembly

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के सातवें दिन मंगलवार को सदन में ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में होटल खोलने का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने ग्वालियर किले में होटल खोलने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ऐतिहासिक विरासत को बर्बाद करने जा रही है। कई जमीनें हैं, जहां होटल खोले जा सकते हैं। इस पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने भरोसा दिया कि विभाग के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। दरअसल, मंगलवार को सदन में भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने ग्वालियर के किले में होटल खोले जाने को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया। उन्होंने कहा कि इस किले में सिखों का पवित्र स्थल गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ है। पुराने शासकों की वहां छतरियां हैं। मेरा मानना है कि इनको बचाकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस ऐतिहासिक किले में कोई होटल न खोला जाए।   इसके जवाब में धार्मिक न्यास और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। ग्वालियर का किला ऐतिहासिक धरोहर है। पर्यटन विभाग द्वारा एक एमओयू किया गया है, जिसके माध्यम से ग्वालियर के अलग-अलग महलों का संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। ग्वालियर के किले में निजी होटल खोलने या गुरुद्वारा हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।   विधानसभा में उठा जबलपुर में फर्जी योग्यता के आधार पर नियुक्ति का मामलाविधानसभा में मंगलवार को सदन में जबलपुर में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति के मामले में कार्यवाही किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव उठाया। उन्होंने कहा कि विक्टोरिया हॉस्पिटल के अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता फर्जी है। जिसकी पुष्टि सदन में शिक्षा मंत्री ने भी की है। इस मामले में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जो जांच रिपोर्ट उनके पास है, उसमें संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता फर्जी नहीं बताई गई है। इसको लेकर काफी देर तक चर्चा होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक अजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मंत्री इस मामले में कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं। शायद उनकी संबंधित अधिकारी पर विशेष कृपा है। इसके बाद जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

Dakhal News

Dakhal News 5 August 2025


bhopal,  Today reminds ,two historical events

5 अगस्त   भारत के इतिहास का एक गौरवपूर्ण दिन है.....जो दो ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाता है......पहली अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की......और दूसरी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की......आज इन दोनों घटनाओं की पांचवीं और छठवीं वर्षगांठ पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं...... और इसे भारतीय संस्कृति, एकता और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक बताया...... भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने 5 अगस्त को सनातन परंपरा और राष्ट्रीय एकता के लिए ऐतिहासिक दिन बताया......उन्होंने कहा कि आज के दिन 2020 में अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ था......जो करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक है...... इसके साथ ही 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाकर पूरे भारत में एक संविधान...... एक विधान और एक निशान की भावना को साकार किया था ......रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए ......कहा कि आज तिरंगा कश्मीर से कन्याकुमारी तक गर्व के साथ लहरा रहा है...... और भारत वैश्विक स्तर पर सम्मान पा रहा है......

Dakhal News

Dakhal News 5 August 2025


bhopal, Tribute program , Assembly

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता द्वारका प्रसाद मिश्र की जयंती आज विधानसभा के सेंट्रल हॉल में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.....इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने द्वारका प्रसाद मिश्र की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी..... भोपाल विधानसभा परिसर में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे.....  मुख्यमंत्री  ने मीडिया से चर्चा करते हुए..... कहा कि द्वारका प्रसाद मिश्र न सिर्फ एक सफल प्रशासक थे.....बल्कि उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को भी राज्य में नई पहचान दी..... उन्होंने कहा कि द्वारका प्रसाद मिश्र  ने सरकार और संगठन दोनों में सेवा भावना के साथ कार्य किया और अपने दल के नेतृत्व को मजबूती प्रदान की है .....

Dakhal News

Dakhal News 5 August 2025


bhopal,  BJP MLA Rameshwar , targeted Congress

मध्यप्रदेश विधानसभा से एक बार फिर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है...... किसानों के मुद्दे पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है......  उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को खाद-बीज देना सालों पहले बंद कर दिया है......  रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस की तुलना खरपतवार और गाजर घास से कर की  है   ......  साथ ही दावा किया कि भाजपा सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है......  किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज होती  नजर आ रही है ...... बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना  साधा  है ......उन्होंने कहा कि  मध्यप्रदेश की जनता ना तो कांग्रेस को खाद देना चाहती है ......ना  बीज देना चाहती है ...... क्योंकि कांग्रेस का बीज पहले ही खराब हो चुका है ...... रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस की तुलना गाजर घास और खरपतवार से करते हुए ...... कहा कि यह पार्टी पिछले 10–15 वर्षों से उगती तो है ...... लेकिन टिक नहीं पाती ......उन्होंने दावा किया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराया जा रहा है ...... और यदि कोई कालाबाजारी करता है ...... तो उसे जेल भेजा जा रहा है ......शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही योजनाएं  .....   जैसे किसान सम्मान निधि और किसान समृद्धि कार्ड सीधे किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं ...... और उन्होंने कांग्रेसियों को तंज कसते हुए सलाह दी कि कांग्रेस अपना बीज परीक्षण करा लें ......

Dakhal News

Dakhal News 4 August 2025


bhopal,Chief Minister ,attacked Congress

मानसून सत्र के 6वे दिन भी मध्यप्रदेश की सियासत में गर्मी देखने को मिली...पक्ष विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश क्षेत्र नियोजन और विकास विधेयक पेश किया इसके बाद श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कारखाना मध्यप्रदेश संशोधन विधेयक 2025 विधानसभा में प्रस्तुत किया वहीँ श्रम मंत्री प्रहलाद  पटेल ने मध्यप्रदेश दुकान तथा स्थापना संशोधन विधेयक भी पेश किया। ...,मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सदन में आज कहा कि आदिवासियों के लिए सरकार सबकी बाते सुनने के लिए तैयार है और विपक्ष भी अपने सुझाव दे सकता है  साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों किसी भी आदिवासी को मकान से बेदखल नही  किया जायेगा वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर भी हमला बोला और कहा कि.. राहुल गाँधी जनता से उतर रहे हैं। ...अपनी हार का ठीकरा राहुल गाँधी चुनाव आयोग पर फोड़ते है। ...सबसे ज्यादा संशोधन संविधान में कांग्रेस ने ही किये हैं। ...मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गाँधी को अपने अंदर मचौरिटी लाना चाहिए राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा  घटा रहे हैं

Dakhal News

Dakhal News 4 August 2025


khandwa, Patwari supported, Rahul Gandhi

श्रावण महीने के आखरी सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे.....उन्होंने भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की..... इस दौरान जीतू पटवारी मंदिर परिसर में ध्यान मग्न नजर आए.....उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर आस्था और आत्मचिंतन का है..... और फिर वही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते नजर आये  ....     ओंकारेश्वर की पावन धरती पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला.....जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए.....और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर.....   जीतू पटवारी  ने देश में शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की.....लेकिन इस आध्यात्मिक वातावरण के बीच राजनीति की गूंज भी सुनाई दी..... जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया..... जिसमें उन्होंने बिहार में मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटे जाने का आरोप लगाया था..... पटवारी ने कहा कि ऐसा सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है..... जो सीधे तौर पर लोकतंत्र की नींव को कमजोर करता है.....उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है .....और इसे बनाए रखने के लिए पारदर्शिता और निष्पक्षता बेहद जरूरी है.....

Dakhal News

Dakhal News 4 August 2025


bhopal, Children should bring glory , Ujjain and the country

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की शिक्षा स्थली रही है। यहां अध्ययन का अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि वे उज्जैन में पहली बार पत्रकारों के मेधावी बच्चों के सम्मान के कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मेधावी बच्चों से खूब पढ़ने और उज्जैन के साथ ही मध्य प्रदेश और देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को सिटी प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा आयोजित समारोह में पत्रकारों के 50 से अधिक मेधावी बच्चों का सम्मान करने के बाद संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को पुष्पमाला पहनाई और सम्मान पत्र प्रदान किया।   कार्यक्रम को सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने संबोधित करते हुए इस अवसर को पत्रकारों और उनके परिवार को संबल बताया। इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अल्प समय में प्रदेश में जो विकास कार्य प्रारंभ किए हैं, वह अद्वितीय हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षित होने के साथ-साथ प्रशिक्षित होना भी आवश्यक है और जब पत्रकारों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ते हैं, तो यह पूरी पत्रकार बिरादरी का सम्मान होता है।   कार्यक्रम में नगर निगम सभापति कलावती यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, मुकेश यादव, रवि सोलंकी, दिनेश जाटवा उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 3 August 2025


indore, Valmiki Samaj, Kailash Vijayvargiya

इंदौर । वाल्मिकी समाज इंदौर की शान है। इंदौर को यदि आठवीं बार स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार मिला है तो इसका श्रेय वाल्मिकी समाज के युवाओं और माताओं को जाता है। इन्होंने इंदौर का मान बढ़ाया है और इंदौर का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार की रात जाहर वीर गोगादेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इंदौर शहर की समस्त छड़ियों और निशानों का पूजन करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्र क्रमांक-1 स्थित हंसदास मठ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस साल निशान की सेवा करने वाले ज्यादातर युवा हैं और वर्तमान में इस बात की आवश्यकता भी है कि युवा हमारे सामाजिक-धार्मिक उत्सवों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें। इन आयोजनों के माध्यम से इतनी शक्ति प्राप्त करें कि हर तरह के दुर्व्यसनों से दूर रहें। गोगादेव महाराज साक्षात रूप से ईश्वर का स्वरूप है। उनके शौर्य और पराक्रम के किस्से जब पढ़ते हैं तो बड़ा गर्व महसूस होता है। महमूद गजनी जब सोमनाथ पर हमला करने आय़ा था तो गोगादेवजी ने उसको सात बार रोकने की कोशिश की थी और आठवी बार वो युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके साथ ही उनके कई बंधु-बांधव भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। गोगादेवजी महाराज सामाजिक समरसता और वीरता के प्रतीक थे। विजयवर्गीय ने कहा कि गोगादेव महाराज की गौ रक्षा में भी बड़ी ख्याति थी। गौ सेवा उनका परम धर्म था। एक बार जब उनके परिवार में आपस में लड़ाई हो गई तो उनकी गायों को महमूद गजनी के पाले में छोड़ आए थे। गोगादेवजी गए और गजनी के यहां से गोमाताओं को छुड़ा कर लाए थे। मैंने अभी सुना की गोगादेव की भक्ति में बड़े सख्त नियमों का पालन किया जाता है। उपासना करने वाले पुरूष सवा महीने तक उपवास कर महिलाओं के हाथ का भोजन ग्रहण नहीं करते हैं। इस तरह सात्विकता का पालन करते हुए गोगादेवजी की भक्ति करते हैं। गोगादेवजी की सेवा से ही भक्तों को विशेष शक्ति मिलती है। इस बार गोगादेव जी के निशानों पर देवी-देवताओं की बड़ी सुंदर आकृतियां दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे आग्रह पर आप इतने सारे निशान लेकर यहां पर आए। पिछली बार 40 थे इस बार करीब 70 निशान पूजन के लिए आए हैं। यह बहुत बड़ी बात है। मुझे आज गोगादेव जी के इतने निशान की पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं। इतने निशानों से हंसदास मठ चार धामों का पुण्य वाला स्थान बन गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने भी सम्बोधित किया। वाल्मिकी समाज ने किया भव्य स्वागत   गोगादेव जी की छड़ियों के सामूहिक पूजन के कार्यक्रम का यह दूसरा साल है। इस कार्यक्रम की शुरूआत पिछले साल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की थी। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने समस्त निशानों की पूजा की। इस अवसर पर पार्षद पराग कौशल, अशोक चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के नागरिकगण मौजूद थे।

Dakhal News

Dakhal News 3 August 2025


khatima, Bharatiya Janata Party, workers celebrated

  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की बड़ी जीत पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला..... नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और प्रदेश में हुए.....  विकास का परिणाम बताया.....  जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण कर मुख्यमंत्री का आभार जताया..... और कहा की 2027 में भी बीजेपी की ऐसी  जीत होगी..... इस दौरान बड़ी सख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.....  

Dakhal News

Dakhal News 3 August 2025


bhopal,  government started, four missions

मध्यप्रदेश अब विकास के मिशन मोड में तेजी से आगे बढ़ रहा है...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वांगीण विकास के विजन को जमीन पर उतारते हुए...... गरीब कल्याण, युवा शक्ति, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण जैसे चार बड़े मिशन शुरू किए हैं...... इन योजनाओं का मकसद है ......समाज के हर वर्ग को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना...... मोहन यादव की डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास के हर पैमाने पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए चार प्रमुख मिशनों की शुरुआत की है... गरीब कल्याण मिशन का उद्देश्य है...... आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना... ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें... वहीं  युवा शक्ति मिशन प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक, उद्यमिता और खेल के क्षेत्र में दक्ष बनाकर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है... ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को प्रशिक्षण और जानकारी दी जा रही है......ताकि वे नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें...किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि क्षेत्र को समावेशी बनाया जा रहा है... जैविक खेती, पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं... वहीं देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन महिलाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रहा है... मिशन का उद्देश्य महिलाओं को समान अवसर देना और घरेलू हिंसा व दहेज जैसी समस्याओं से मुक्त कराना है...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार एस्ट्रोफिजिक्स से लेकर जंगल संरक्षण तक पर काम कर रही है... दो नए टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं और चीता प्रोजेक्ट को भी बड़ी सफलता मिली है... साथ ही देश की नई शिक्षा नीति को मध्यप्रदेश में पूरी तरह लागू किया जा रहा है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी...

Dakhal News

Dakhal News 2 August 2025


bhopal, Chief Minister , Pandit Ravi Shankar Shukla

मध्यप्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आज एक विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ....  ये श्रद्धांजलि सभा प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल के जयंती के अवसर पर की गई है ... जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्प अर्पित कर उन्हें  श्रद्धांजलि दी  .....  मध्यप्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहें  .....इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया ... साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने की परंपरा को शुरू  करने के लिए आभार व्यक्त किया .......

Dakhal News

Dakhal News 2 August 2025


bhopal, Demand for Shah

मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने मंत्री कुंवर विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया .....  विपक्ष  का आरोप है कि मंत्री ने सेना का अपमान किया है...... इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित कर दी है .....  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर की गई ......कार्रवाई की जानकारी जब कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश को दी थी ..... तब पूरा देश उनकी बहादुरी का सम्मान कर रहा था..... उसी वक्त मंत्री विजय शाह की एक  आपत्तिजनक टिप्पणी ने ना सिर्फ सेना का..... बल्कि देश की भावना का भी अपमान किया था .....इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार भी लगाई थी....इस  घटना को बीते कई दिन हो   चुके है.....लेकिन जब आज   मंत्री विधानसभा में पहुंचे और प्रश्नों के उत्तर देने लगे....तो विपक्ष भड़क उठा और इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की ....इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा सवालो के जवाब सरकार दे... साथ ही उन्होंने विजय शाह को बर्खास्त  करने की मांग की .... .

Dakhal News

Dakhal News 2 August 2025


bhopal, Congress demonstrated , assembly

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस ने ड्रग्स माफियो  के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया...... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक इंजेक्शन और प्रतीकात्मक ड्रग्स लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे .....और सरकार पर आरोप लगाया कि  प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है.....और भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी सामने आ रही है.....  सरकार सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है......बड़े मगरमच्छों को कब पकड़ेंगे...... कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा  की  उन्हें  नशा मुक्त प्रदेश चाहिए और ड्रग्स माफिया पर सीधी कार्रवाई हो 

Dakhal News

Dakhal News 31 July 2025


bhopal, BJP MLA ,surrounded Congress

2008 के मालेगांव बम धमाके मामले में आज एक बड़ा फैसला आया है .... मुंबई स्थित NIA की स्पेशल कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है....जिनमें प्रमुख रूप से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित शामिल हैं....कोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को जमकर घेरा है..... 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव के भिक्कू चौक पर हुए..... बम धमाके में छह लोगों की मौत और सौ से अधिक लोग घायल हुए थे..... इस मामले में 17 साल बाद अदालत ने साफ कहा कि जांच में लापरवाही हुई..... और आरोपों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया.....अदालत ने यह भी कहा कि जिस बाइक में बम लगाया गया था.....उसका संबंध साध्वी प्रज्ञा से नहीं निकला है .....फैसले के बाद भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए..... कहा कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और दिग्विजय सिंह की मंडली ने जानबूझकर हिंदू बहन-बेटी को आतंकी बताने की कोशिश की थी .....लेकिन कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है.....

Dakhal News

Dakhal News 31 July 2025


bhopal, BJP

ड्रग्स जिहाद का मामला सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है  ...  ड्रग्स तस्करों के साथ भाजपा के कई बड़े नेताओं के फोटो वायरल हुए थे .. जिसके बाद से लगातार विपक्ष भाजपा पर हमलावर है  ..... मध्यप्रदेश में  ड्रग्स जिहाद के मामले ने तूल पकड़ ली है  .......ड्रग्स तस्करी  के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों का फोटो भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ वायरल हुए थे .... जिसके बाद से ही विपक्ष आए दिन भाजपा पर सवाल उठा रहा है  ........ अब इस पर भाजपा  के मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब देते हुए कहा है कि प्रशासन अपना काम कर रहा है  .... किसी भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा  ... अपराधी ,अपराधी होता है वो किसी दल का नहीं होता ...

Dakhal News

Dakhal News 31 July 2025


bhopal, BJP President, advice to Congress

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए खिलौने वाले गिरगिट हाथ में लेकर प्रदर्शन किया...कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरकार ने जो भी वादा किया है सरकार उसे पूरा करेगी...कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें अपने मुद्दे को सदन में उठाना चाहिए न कि इस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है...विधानसभा सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी आरक्षण को लेकर अनोखे तरीके से विरोध जताया...कांग्रेस विधायक खिलौना का गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे और प्रदर्शन किया।... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि गिरगिट से भी ज्यादा बीजेपी की सरकार रंग बदलती है...सरकार ने जो आरक्षण के वादे किए थे वह पूरे नहीं किए...जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा की चाहे OBC आरक्षण का मुद्दा हो या दूसरा सरकार ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करेंगे ..कांग्रेस नेताओं को अपने मुद्दे सदन में रखना चाहिए  न कि इस तरह के प्रदर्शन करना चाहिए...आपको बता दें कि आज से शुरू हुआ मानसून सत्र 8 अगस्त तक चलेगा...वहीँ आने वाले दिन और भी हंगामेदार हो सकते हैं  

Dakhal News

Dakhal News 29 July 2025


bhopal, Standard seeds , "Saathi Portal"

भोपाल । किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि प्रदेश में केंद्र सरकार के मापदंड अनुसार किसानों को खरीफ फसलों की बोवनी के लिए "साथी पोर्टल" पर मानक बीज उपलब्ध कराया गया है। फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा मानक बीज का प्रमाणीकरण कार्य निरंतर किया जा रहा है।कृषि मंत्री कंषाना ने मंगलवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संचालित है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषकों द्वारा ई-कृषि यंत्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इसी तरह नलकूप खनन योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। योजना अंतर्गत पात्र कृषकों के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि मंडी प्रांगणों में सभी मूल भूत सुविधाएं निर्मित हैं। किसानों को फसलों की उपज बेचने के लिए प्लेटफार्म, लिंक सीसी रोड, पेयजल की व्यवस्था, तोलकांटा, कृषक विश्रामगृह जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Dakhal News

Dakhal News 29 July 2025


bhopal,  Kamal Nath, took a jibe

भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार काे मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर से सौजन्य मुलाक़ात की। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में घोषणा और आश्वासन की सरकार चल रही है। शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव जी की सरकार में कितनी घोषणा की गई है, इसका कोई अता पता नहीं है।कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में केवल आश्वासन देकर घोषणाएं की जा रही हैं। यदि इन्हें पुरस्कार दिया जाए आश्वासन और घोषणाओं में, तो पहला पुरस्कार मिलेगा। आज की ही बात है, हर चीज में आश्वासन दिए जा रहे हैं। अगर किसी ने यह सवाल पूछा कि कितनी घोषणाएं शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव ने की हैं तो उसका कोई हिसाब किताब नहीं है। ओबीसी आरक्षण के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यह आज न्याय का प्रश्न है। यह ओबीसी का प्रश्न नहीं है। मैं मानता हूं कि यह सामाजिक न्याय का प्रश्न है। इस पर कांग्रेस अपनी आवाज उठाती रहेगी। ओबीसी आरक्षण का आधा अधूरा कानून लाने वाले मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा मैंने जो किया था, वह कोई छिपकर नहीं किया था, यह मामला तो आज पब्लिक में है। संसद में ओपरेशन सिंदूर की बहस के समय मनीष तिवारी और शशि थरूर को दूर रखने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, यह पार्टी का फैसला है मैं सोचता हूं यह सही फैसला था। कांग्रेस संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी के गाजा और विदेश नीति पर उठाए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि गाजा में अन्याय हो रहा है शोषण हो रहा है। सोनिया जी ने सही कहा है।    

Dakhal News

Dakhal News 29 July 2025


bhopal, Congress MLA, chameleon

नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं..... यह तंज  विधानसभा में सच होता दिखाई दिया.....मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही..... पहले  दिन विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...... कांग्रेस विधायक गिरगिट के कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचे.... और सरकार पर वादों से पलटने का आरोप लगाया.....कांग्रेस ने सरकार से 27% ओबीसी आरक्षण देने की मांग की..... मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के  पहले  दिन ही जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा  है .....  खासकर ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने  है .....  कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए..... विधानसभा में गिरगिट के कटआउट लेकर प्रदर्शन किया और सरकार की नीयत और  नीति पर सवाल उठाए.....नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया.....  तो वही  बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए....  उसे ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर दोहरा चेहरा दिखाने का आरोप लगाया है ..... इस प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान ने तुमको इंसान बनाया है..... तो तुम गिरगिट से दोस्ती क्यों रख रहे हो ....कांग्रेस में कई गिरगिट है जो समय समय पर  रंग बदलने का काम कर रहे है...... उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा की लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब के संविधान के अनुरूप  व्यवहार करो.....इस तनातनी ने साफ कर दिया है कि मानसून सत्र पूरी तरह सियासी घमासान से भरा रहने वाला है.....

Dakhal News

Dakhal News 28 July 2025


bhopal, Strange statement , BJP MLA

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का एक विवादित बयान सामने आया है...उन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से की है... मानसून सत्र के पहले दिन मीडिया से बातचीत करते हुए प्रीतम लोधी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के समय सड़के ओम पुरी की तरह थी....और हमारे समय में सड़के श्रीदेवी की तरह हो गई हैं...भोपाल में सड़कों पर जल भराव की बढ़ती समस्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये अजीबोगरीब  बयान दिया है... बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने आगे कहा कि अभी सड़को पर पानी चल रहा है... ये इन्द्रभगवान से समझौता हो रहा है...अब उनका ये बयान चर्चा का विषय बन गया है...सड़क की तुलना एक अभिनेत्री से करने पर उनके इस बयान को महिलाओं के अपमान से भी जोड़कर देखा जा रहा है...आपको बता दें की कुछ दिन पहले ही  PWD मंत्री राकेश सिंह ने भी अजीबोगरीब बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे रहेंगे

Dakhal News

Dakhal News 28 July 2025


bhopal, Rameshwar Sharma, advised Maulana

 समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव पर मौलाना के आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा  ने आपत्ति जताई हैं.....उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए  मौलाना को अपनी औकात में रहने की नसीहत दी....  और साफ कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई.....तो इसके परिणाम गंभीर होंगे डिंपल यादव पर मौलाना की अभद्र टिप्पणी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.....बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि डिंपल सिर्फ एक राजनीतिक दल की नेता नहीं..... बल्कि भारत की बेटी हैं और उनके खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का किसी को अधिकार नहीं है..... उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मौलाना माफी मांगे.....वरना परिणाम गंभीर होंगे.....शर्मा ने यह भी कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं..... लेकिन महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.... अगर मौलाना ने माफ़ी नहीं मांगी तो उनका स्वागत जूतों से किया जायेगा ...

Dakhal News

Dakhal News 28 July 2025


gwalior, Senior Congress leader ,BJP MLA

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री  ने भाजपा विधायक और उनके रिश्तेदारों पर ......करोड़ों की धोखाधड़ी, फर्जी मुकदमे और पुलिस से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए...... निष्पक्ष जांच की मांग की है...... ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा विधायक और उनके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगते हुए  कहा कि विधायक का  रिश्तेदार  सुधांशु द्विवेदी  जो 125 करोड़ की ठगी के  मामले में अप्रैल से मुंबई के जेल में बंद है..... जिसे बचाने  की कोशिश बीजेपी का विधायक कर रहा है......डॉ. गोविंद सिंह ने  लहार थाने के नगर निरीक्षक रविंद्र शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगते हुए..... कहा की रविंद्र शर्मा ने सुधांशु को बचाने के लिए पुराने आवेदन को आधार बनाकर निर्दोष मजदूरों और एक व्यापारी पर मामला दर्ज कर...... दो लोगों को इंदौर से गिरफ्तार करवा दिया......उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई की जेल में बंद आरोपी सुधांशु द्विवेदी को लहार जेल लाने के लिए फर्जी बलात्कार का मामला भी दर्ज कराया गया है ......डॉ. गोविंद सिंह ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है ...

Dakhal News

Dakhal News 27 July 2025


singroli, Hundreds of youths , BJP leaders

सिंगरौली जिले में  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर  जोश से भरा हुआ...... नज़ारा देखने को मिला  ...... भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया...... इस जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर साह, वरिष्ठ नेता गिरीश द्विवेदी समेत सैकड़ों युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया......शहर के प्रमुख  रोड होते हुए...... ये जुलूस अम्बेडकर चौक तक पहुंचा......जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला...... कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा  कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल प्रगति कर रहा है...... बल्कि  पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में भी भारत की जीत हुई है...... हमारा देश आगे भी प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में प्रगति करता रहेगा......             Add reaction

Dakhal News

Dakhal News 27 July 2025


bhopal,   rapid work, Madhya Pradesh

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में जिस तेजी से काम करना शुरू किया है, यह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। रीवा का क्षेत्र असंख्य संभावनाओं का क्षेत्र है। रीवा का क्यूटी और बहुती वॉटरफॉल नियाग्रा वॉटरफॉल से कम नहीं है। मालदीव जैसा ही अनुभव सरसी आइलैंड में भी आता है। रीवा अब हवाई सेवा से भी जुड़ गया है। यह रीवा में विकास के पंख लगाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विंध्य का विकास होगा यह निश्चित है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शनिवार शाम रीवा में आयोजित दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से रीवा का वातावरण और भूमि किसी भी पर्यटक को लुभाने के लिए पर्याप्त है। रीवा की कनेक्टिविटी सभी माध्यमों में स्थापित हुई है। मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कार्यकाल प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास और निवेश के प्रयासों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने संभागवार रीजनल समिट करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सरकार नहीं है, बल्कि इंवेस्टर फ्रेंडली टीम है। पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान जितना इन्वेस्टमेंट प्रदेश में आया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यह सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सपनों को पूरा करने वाली सरकार है। द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने जिम्मेदार और सतत पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में विकास के साथ सतत पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से ही रीवा क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को विश्व पटल पर आने का मौका मिला है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को ऑफबीट डेस्टिनेशन को पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए धन्यवाद दिया। पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पर्यटन में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को "मैन ऑफ आइडिया" और विचारों को जमीन पर उतारने की दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बताया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की समृद्ध पुरातात्विक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक, वन्यजीव और धार्मिक विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2024 में 13.41 करोड़ से अधिक पर्यटक मध्य प्रदेश आए। नई पर्यटन नीति के तहत NOCs को 30 से घटाकर 10 किया गया है और सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। नई फिल्म पर्यटन नीति के तहत फिल्मों को ₹2 करोड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश "मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवार्ड" प्राप्त कर चुका है। उन्होंने सभी को मध्य प्रदेश आने का आमंत्र ण भी दिया। प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं। प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को टूरिस्ट पूरे विश्व से देखने आते हैं। अगर आप यहां निवेश करते हैं, हमारे पास सबसे बेहतर पॉलिसी है। पर्यटन नीति और फिल्म नीति की विशेषताएं बताते हुए प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि हम निवेशकों को अच्छा इंसेंटिव दे रहे हैं। हम निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करते हैं। सभी आए और मध्य प्रदेश में निवेश करे। यह निवेश रीवा और शहडोल संभाग की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी, जिससे इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक साकार किया जा सके। इस महत्वपूर्ण पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा। मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट (एमपीटीएम) का आयोजन किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों जैसे होटल मालिकों, रिसॉर्ट मालिकों, परिवहन ऑपरेटरों, ट्रैवल/टूर ऑपरेटरों को अपने पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार और व्यावसायिक चर्चा हेतु एक मंच प्रदान करना है । इस मंच पर मध्य प्रदेश, पर्यटन के विभिन्न स्रोत बाजारों से खरीदारों को आमंत्रित करेगा, जिससे प्रदेश में निवेश करने वाले हितधारकों के साथ मिलकर व्यवसाय वृद्धि के अवसर सृजित होंगे। इससे रोजगार के अवसर, अधोसंरचना में विकास, ग्रामीण जनसमुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा पर्यटकों को नए गंतव्यों में भ्रमण व नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद सतना गणेश सिंह, अभिनेत्री सान्विका सिंह और अभिनेता मुकेश तिवारी सहित निवेशक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।  

Dakhal News

Dakhal News 27 July 2025


bhopal, Jeetu Patwari ,expressed concern

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में नकली खाद, नकली बीज और नकली कीटनाशकों की बिक्री पर गहरी चिंता व्यक्त की है, जिससे किसानों को अभूतपूर्व वित्तीय संकट और फसल हानि का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी ने शनिवार काे मोहन सरकार पर किसानों के प्रति उदासीनता और इस गंभीर मुद्दे को रोकने में विफलता का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने मीडिया काे जारी बयान में कहा कि "मध्य प्रदेश का किसान पहले से ही मौसम की मार और बढ़ती लागत से जूझ रहा है। ऐसे में नकली खाद, बीज और कीटनाशक उसकी कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे है अमानक उत्पाद किसानों की मेहनत और पूंजी को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनकी आय प्रभावित हो रही है और वे कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं।" उन्हाेंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में, राज्य के विभिन्न जिलों से नकली उत्पादों की बिक्री और उपयोग के कारण किसानों को हुए नुकसान की अनगिनत शिकायतें मिली हैं। मंडला, सिवनी, रायसेन, सीहोर, विदिशा, और हरदा जैसे जिलों में किसानों ने स्पष्ट रूप से बताया है कि नकली बीज बोने के बाद अंकुरण नहीं हुआ, नकली खाद से मिट्टी की उर्वरता प्रभावित हुई, और नकली कीटनाशकों ने कीटों पर कोई असर नहीं दिखाया, जिससे उनकी फसलें तबाह हो गईं।जीतू पटवारी ने कहा कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, नकली उत्पादों के कारण राज्य के किसानों को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है जो छोटे और सीमांत किसानों के लिए विनाशकारी है। पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। "निरीक्षण, जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। स्वयं केंद्र के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार को आईना दिखाते हुए नकली खाद ,नकली बीज ,नकली कीटनाशक ,के विषय को उठाया इसके बाबजूद सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।पीसीसी चीफ ने आराेप लगाते हुए कहा कि नकली उत्पादों की बिक्री न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि किसानों के मनोबल को भी तोड़ रही है। कई किसान अपनी जमीन बेचने या सूदखोरों से कर्ज लेने पर मजबूर हो रहे हैं, जिससे आत्महत्या के मामले बढ़ने का भी खतरा है। पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा "यदि सरकार ने जल्द ही इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। हम किसानों को उनके हक से वंचित नहीं होने देंगे।    

Dakhal News

Dakhal News 26 July 2025


rewa, Congress MLA ,beats up employee

 रीवा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ... जहा कर्मचारी  के सैलरी मांगने पर कांग्रेस विधायक ने उसकी  बुरी तरह से पिटाई कर दी    ...  कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर अपने कर्मचारी के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे है ... पीड़ित ने बताया की वह उसकी 3 महीने से रुकी हुई तनख्वाह लेने पंहुचा था ...  तभी विधायक के  स्टाफ ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा की  भैया आएंगे तो अच्छे से पेमेंट मिलेगा ... लेकिन जब अभय मिश्रा आये तो उन्होंने पगार की जगह गालियां दी  ... और उसके साथ मारपीट करने लगे    ... पीड़ित का यह भी आरोप है कि जब वह विधायक के खिलाफ कंप्लेन लिखवाने थाना पहुंचे ...  तो शिकायत दर्ज करने से साफ़ मना कर दिया गया  ... इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने उल्टा विधायक को फोन करके पूरे मामले की जानकारी भी दे दी ...  और वहाँ बैठे पुलिसकर्मी ने खुलकर कह दिया कि विधायक के खिलाफ शिकायत नहीं लिखी जाएगी ... जिसके बाद पीड़ित ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर एफ.आई.आर. की मांग को लेकर धरना भी दिया  ...  

Dakhal News

Dakhal News 26 July 2025


new delhi, Bima Sakhi Yojana, Shivraj Singh

नई दिल्ली । केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीमा सखी योजना की ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। यह योजना न केवल महिला सशक्तीकरण, बल्कि ग्रामीण भारत और अर्ध शहरी क्षेत्रों को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। केंद्र सरकार देश की प्रत्येक महिला को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए संकल्पित है।केंद्रीय मंत्री चौहान ने बीमा सखी योजना को लेकर एक वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ”मिशन 2047 तक सभी के लिए बीमा” को साकार करने को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन वित्तीय समावेशन पहल के अंतर्गत इस योजना के तहत देशभर की प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ‘बीमा सखी’ के रूप में ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किया जाएगा। बीमा सखी योजना, महिला उद्यमिता और वित्तीय आज़ादी का मजबूत माध्यम है। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ही इस योजना की शुरुआत की गई है। ‘बीमा सखी’ बनकर महिलाएं अब उद्यमिता एवं आय के नए अवसर प्राप्त कर रही हैं, जिससे जेंडर समानता के लक्ष्यों और ‘लखपति दीदी मिशन’ को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक देश में लखपति दीदियों की संख्या 2 करोड़ हो जाएगी।मंत्री शिवराज ने कहा कि रोजगार सृजन व महिला श्रम-बल में भागीदारी के तहत स्थानीय स्तर पर ‘बीमा सखी’ योजना शहरी और ग्रामीण रोजगार में नया अध्याय जोड़ रही है। इस महत्वपूर्ण योजना में समावेशी बीमा इकोसिस्टम के अंतर्गत बीमा सखियां न केवल बीमा योजनाओं की पहुंच बढ़ा रही हैं, बल्कि अंतिम छोर तक विश्वास-आधारित सेवाओं का विस्तार भी कर रही हैं। सरकारी प्राथमिकताओं से तालमेल होने के साथ ही यह पहल ‘जन धन से जन सुरक्षा’, डिजिटल इंडियाल और महिला कौशल विकास जैसी योजनाओं को मजबूती प्रदान कर रही है।केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि बीमा सखी केवल बीमा की एजेंट नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की प्रणेता हैं। ‘बीमा सखियां’ गांव-गांव में वित्तीय सुरक्षा की मशाल लेकर आगे बढ़ रही हैं, जिसके परिणामस्वरुप गांव आर्थिक रूप से मजबूत और महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। अंत में शिवराज ने राज्यों और सभी भागीदार संस्थाओं से आह्वान किया कि वे इस जनांदोलन का हिस्सा बनें और ‘बीमा सखी योजना’ को हर गांव, हर घर तक पहुंचाने में सहयोग करें।

Dakhal News

Dakhal News 26 July 2025


bhopal, Jitu

भाेपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बाेला है। उन्होंने हाल ही में सार्वजनिक हुए सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 4 वर्षों में मध्य प्रदेश से 31,801 महिलाएं और बच्चियां लापता हुई हैं, जो कि एक अत्यंत गंभीर और चिंताजनक स्थिति है। हर दिन औसतन 24 महिलाएं और बच्चियां गायब हो रही हैं, और प्रदेश सरकार इस विषय में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं कर रही है।जीतू पटवारी ने शुक्रवार काे मीडिया काे दिए अपने बयान सवाल उठाते हुए कहा कि जब हमारी बेटियां अपने ही घरों से गायब हो रही हों और सरकार मुँह फेर कर खड़ी हो, तो यह सरकार की नैतिक, सामाजिक और प्रशासनिक विफलता है।" उन्हाेंने आंकडाें के साथ आराेप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के शासन में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल हाे चुकी है। "बेटी बचाओ" का नारा अब सिर्फ एक जुमला बन चुका है। उन्हाेंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के बावजूद कोई प्रभावशाली नीति या ठोस कार्रवाई नहीं हाे रही है। पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया हाेने से अधिकांश केसों में लापता महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग रहा है। मानव तस्करी, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा, और बलात्कार जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की दर्ज रिपोर्टों की संख्या देश में सर्वाधिक है।पीसीसी चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी होगी और यह मुद्दा विधानसभा से लेकर संसद तक उठाया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि मध्य प्रदेश को अपराध मुक्त, भय मुक्त और महिला सम्मान युक्त बनाना है, तो जनता को भाजपा से जवाब मांगना होगा और बदलाव लाना होगा। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में पूरी ताकत से जनता के साथ है।"          

Dakhal News

Dakhal News 25 July 2025


singroli, Sampatiya Uikey , doorstep of Hanuman ji

 जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके दो दिवसीय यात्रा पर सिंगरौली  पहुंची थी ...  जहां जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद  .... दूसरे दिन वो एनटीपीसी मैत्री सभागार विंध्य नगर में  .... विरासत से विकास तक कार्यक्रम में शामिल हुई  ....   जिसके  के बाद प्रभारी मंत्री बैढ़न बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची....  जहां उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर साह  ... सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ..  साथी जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी  भी इस मौके पर मौजूद रहें ...  मंत्री के पूजा अर्चना के बाद  पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया ..  जिसके बाद प्रभारी मंत्री संपतिया उइके मंडला के लिए रवाना हुई ....     

Dakhal News

Dakhal News 25 July 2025


bhopal, Chief Minister, inspected Hamidia Hospital

मध्य प्रदेश के सभी अस्पतालों में आधुनिक जांच सुविधाएं निरंतर बढ़ रही हैं..... जो सरकार की स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती हैं... मोहन सरकार की  स्वास्थ्य  योजनाओं से प्रदेशवासियों को काफी लाभ भी पहुंच रहा  है..  जो उनके बेहतर विज़न को दर्शता है  ...  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में  .... प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है....  इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में  ... अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया..  साथ ही  सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया...  उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से.....  राज्य सरकार स्वास्थ्य की  क्षेत्र में तेज से कार्य कर रही है.....और  भोपाल राजधानी होने के नाते विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनता जा रहा है .... नई मशीनें..... विशेष रूप से सीटी स्कैन और एमआरआई संकट की घड़ी में जीवन रक्षक साबित होती हैं .. और हमारी सरकार इन्हें सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ..

Dakhal News

Dakhal News 25 July 2025


bhopal, Prime Minister Modi, Hemant Khandelwal

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत कर रहे हैं, हर समाज, हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमें उन्हें मजबूत करना है। जनजातीय समाज तरक्की करें इसके लिए हमारी सरकार होना जरूरी है। मोर्चा कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच की कड़ी बनकर जनहितैषी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाएं।प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल मंगलवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रहे। खण्डेलवाल ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जनजातीय समाज की अहम भूमिका है। समाज मध्यप्रदेश के बडे क्षेत्र में निवास करता है, मैं भी आदिवासी बहुल बैतूल जिले का रहने वाला हूं। मुझे और मेरे परिवार को हमेशा जनजातीय समाज की सेवा करने का मौका मिला और जनजातीय समाज हमारे परिवार और भाजपा का पूरा सहयोग कर रहा है। इसलिए अनुसूचित जनजाति मोर्चा की भूमिका पार्टी और समाज में महत्वपूर्ण है। आप अपनी भूमिका का निर्वाह जितनी सक्रियता के साथ करेंगे, भाजपा की जीत भी उतनी ही सुनिश्चित होगी।जनजातीय समाज की भलाई चाहती है भाजपाहेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने जनजातीय समाज की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाए हैं। रानी दुर्गावती का स्मारक बनाकर और रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज स्टेशन का नाम रखकर सिर्फ इन जनजातीय नायकों को सम्मान ही नहीं दिया, बल्कि उनके त्याग और बलिदान को जनता के सामने लाने का भी काम किया है। भाजपा की सरकार ने उज्जवला योजना लागू की। आदिवासियों के पक्के मकान बनाए, आयुष्मान भारत योजना में उनके इलाज की व्यवस्था की। शौचालय बनवाए, फसल बीमा योजना लागू की। आज जो गांव-गांव में सड़कें दिखाई देती हैं, वो नेहरू जी और इंदिरा जी ने नहीं बनवाई हैं, भाजपा की सरकार ने बनवाई हैं। जनजातीय समाज के लिए आरक्षण की व्यवस्था भी कांग्रेस ने नहीं, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर ने की थी, जिनका भारतीय जनता पार्टी सम्मान करती है। मोर्चा कार्यकर्ता इन बातों को पूरी दमदारी के साथ लोगों के बीच रखें।अजजा मोर्चा को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से काम करें कार्यकर्ता : हितानंदप्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी समाज को अधिकार और सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी ने जनजातीय समाज के विकास में बड़ा योगदान दिया है, उसे भी जन-जन तक पहुंचाएं। हितानंद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष के साथ पार्टी संगठन को शून्य से शिखर तक की यात्रा के साक्षी रहे हैं। वर्ष 2025 को पार्टी श्रद्धेय अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है। अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए केंद्र सरकार में अलग मंत्रालय बनाने का कार्य अटलजी ने ही किया था। वनाधिकार कानून और पेसा एक्ट में भी उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मार्चा कार्यकर्ता कार्यक्रमों में समाज के लोगों को यह बताएं कि जनजातीय समाज के विकास के लिए भाजपा लगातार कार्य कर रही है।जनजातियों को भ्रमित करने वालों से सजग रहे पार्टी कार्यकर्ता : कल सिंह भाबरभाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश और मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास का कार्य कर रही है। देश में कुछ ताकतें ऐसी हैं जो जनजातियों को भ्रमित करने में लगी हुई हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और जनजातियों को भ्रमित करने वालों से समाज के लोगों को सजग करें। केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं को जनजातीय समाज के लोगों को लाभ मिले, इसके लिए गांव-गांव, झोपड़ी-झोपड़ी घूमकर सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा पार्टी की गतिविधियों को जिला स्तर पर टोलियां बनाकर क्रियान्वित किया जाए।इस अवसर पर मंत्री नागर सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल सहित मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 22 July 2025


bhopal,Congress, Mandu

भोपाल। धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में चल रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। समापन के पहले सभी विधायकों और नेताओं ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। पूरे शिविर को लेकर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह दो दिन किसी समापन का नहीं, बल्कि नवयुग के संकल्प का आरंभ हैं। नव संकल्प शिविर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस केवल अतीत पर विचार नहीं कर रही, बल्कि भविष्य की ठोस रूपरेखा बना रही है। सिंघार ने बताया कि कांग्रेस ने मांडू की ऐतिहासिक धरती से मध्य प्रदेश की तक़दीर बदलने का संकल्प लिया है। इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ़ निर्णायक लड़ाई, किसानों को आय का अधिकार, 27% ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करना, युवाओं को रोज़गार और स्टार्टअप्स के लिए समर्थन, दलितों-आदिवासियों और वंचित वर्गों को उनका अधिकार और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने लड़ने और जीतने का मन बनाया है। इस शिविर से विधायकों में नई ऊर्जा और स्पष्ट रणनीति उभरी है। यह कांग्रेस के वैचारिक नवचिंतन की शुरुआत है, जिसे प्रदेशभर में संवाद और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संकल्प एक विचार था, जिसे ज़मीन पर उतारने की ताकत हमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निरंतर समर्थन और आशीर्वाद से मिली। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ,के.सी. वेणुगोपाल, हरीश चौधरी का मार्गदर्शन और जीतू पटवारी का साथ हमारे लिए संबल बना।   हुल गांधी का संदेश – नव संकल्प का आत्मबल उन्होंने कहा कि लोकसभा के मानसून सत्र का पहला दिन होने के बावजूद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस परिवार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए समय निकाला और शिविर के पहले दिन दिल्ली से इस नव संकल्प शिविर को वर्चुअली संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चुनिंदा पूंजीपतियों के पक्ष में लोकतांत्रिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है। संस्थाओं का सत्ता के लिए दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को रीब्रांड कर कमजोर किया जा रहा है। धर्म-जाति के नाम पर नफरत फैलाकर असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है। ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के हक में योजनाएं बननी चाहिए। मध्य प्रदेश कांग्रेस को पूर्ण सहयोग का भरोसा है। जैसे महाराष्ट्र में जनादेश की चोरी हुई, वैसे ही मध्य प्रदेश में भी जनादेश की चोरी हुई। जनहित के मुद्दों पर समूह चर्चा कांग्रेस विधायकों को 10-10 विधायकों के 6 समूहों में बांटा गया और हर समूह ने प्रमुख जनहित मुद्दों पर गहन मंथन किया। इनमें जातिगत जनगणना, 27% ओबीसी आरक्षण, वन अधिकार कानून, पेसा एक्ट और जनजातीय अधिकार, संगठन सृजन अभियान और कांग्रेस का जमीनी विस्तार, एसएचजी, एनजीओ, सहकारी संस्थाएँ और समाजसेवी नेटवर्क। मध्य प्रदेश कांग्रेस की रणनीति शामिल है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नव संकल्प शिविर की सफलता से भाजपा में स्पष्ट घबराहट है, हमने मांडव में जनसंकल्प लिया है, भाजपा की तरह पंचमढ़ी में हनीमून नहीं मनाया। भाजपा डर रही है कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस उनके भ्रष्टाचार, विफल योजनाओं और जनविरोधी फैसलों की परतें खोलेगी और हम यह ज़रूर करेंगे। लेकिन नव संकल्प शिविर का उद्देश्य इससे कहीं बड़ा और दीर्घकालिक है। यह शिविर एक वैचारिक और सांगठनिक तैयारी है, जो भाजपा की जड़ें प्रदेश में हिला देने की क्षमता रखता है। कांग्रेस का रणनीतिक दस्तावेज़ तैयार सिंघार ने कहा कि नव संकल्प शिविर के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक आंतरिक और रणनीतिक दस्तावेज़ तैयार किया है, जो आने वाले समय में पार्टी की राजनीतिक रणनीतियों, जनसंपर्क अभियानों और सांगठनिक विस्तार का आधार बनेगा। जातिगत जनगणना पर हमारे नेता राहुल गांधी एक बार फिर सही साबित हुए हैं कांग्रेस पार्टी के तेलंगाना मॉडल को मध्‍य प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने का हमने संकल्‍प लिया है।   उन्होंने कहा कि कार्पोरेट शोषण और आदिवासी विस्‍थापन के साथ ही कांग्रेस पार्टी वन अधिकार, कानून और पेसा एक्‍ट के समस्‍त प्रावधानों को वास्‍तविक रूप में लागू करने का हमने इस नव संकल्‍प शिविर में संकल्‍प लिया है। हमने समाज के हर वर्ग युवा, किसान, मजदूर, एस सी, एस टी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, सामाजिक संस्थाओं को भी अपने साथ लाने का नव संकल्प इस शिविर में लिया है। हमारी व्यापक चर्चाओं में पार्टी के संगठन सृजन अभियान को भी नव संकल्प में शामिल किया गया है। कांग्रेस पार्टी की रणनीति में जो बदलाव हैं वो आपको सड़क से लेकर सदन तक दिखेंगे। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीति को हमें धार देना होगा। जो दिखता है वह बिकता है इसलिए काम भी करिए और दिखाइए भी। उन्होंने सोशल मीडिया के सभी स्तर के प्लेटफार्म के बारे में समझाया और बताया कि सभी प्लेटफार्म का किस स्थिति में किस तरह से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौर में सोशल मीडिया बड़ा हथियार है दुष्प्रचार के खिलाफ आवाज उठाने का और जनता से सीधे जुड़ने का यह माध्यम है इसलिए कांग्रेस के विधायक और पदाधिकारी को इस दिशा में अपनी सक्रियता रखनी चाहिए। राज्यसभा सांसद अजय माकन ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक दल ही नहीं विचारधारा वाली संस्था है। भाजपा संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस सिर्फ वह पार्टी है जिसमें स्वतंत्र भारत की कल्पना की थी। उसने एक अनमोल संविधान देश को दिया है। कांग्रेस ने संवैधानिक अधिकार देकर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब पिछड़े आदिवासी और दलितों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों और शोषितों की आवाज बनकर रही है। हमें गरीबों के बीच जाकर उनका दर्द समझना होगा। कैसे गिरते पानी में कच्ची झोपड़िया में लोग अपना जीवन गुजारते हैं। उनके दुख और एहसास को समझकर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस को कमर कसनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें यह बात छोड़ देनी चाहिए कि संगठन हमारी इच्छा अनुसार चलें हमें पार्टी को सर्वोपरि रखकर आगे बढ़ना होगा। इस नव संकल्प शिविर में हमने जो प्रण किए हैं और समूह चर्चा हुई है वह हमारे कार्यकर्ताओं और गांव-गांव तक कैसे पहुंचे इसे लेकर हमें काम करना है। विधानसभा में मुद्दों को उठाकर कांग्रेस का राजनीतिक संदेश हमें जन-जन तक पहुंचना है। भाजपा हमेशा मुद्दों पर बहस करने से बचती है और साजिश के तहत खत्म कर देती है ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम सबको एकजुट रहकर एक दूसरे का सम्मान बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी एसटी एससी और सामान्य वर्ग सभी का पूरा ख्याल रखती है और हमारे नेता राहुल गांधी सभी के अधिकारों की बात करते हैं। कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर बड़ी रणनीति बना रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 22 July 2025


bhopal, Mohan government , monsoon session

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.....  जो की  8 अगस्त तक चलेगा......  इस 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएगी.....  और सत्र में 2 अगस्त और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा ....  इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने। .... राजधानी भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान  .... मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि .... यह सत्र प्रदेश के हित में बेहद उपयोगी और सार्थक साबित होगा ... उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लाए गए विधेयकों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा .... और पक्ष-विपक्ष दोनों मिलकर राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे ......  साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी .....और  सरकार ने तय किया है कि बजट में केवल जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी,...     

Dakhal News

Dakhal News 22 July 2025


bhopal,  MLA rest house, Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल  । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में सिंहावलोकन की परंपरा रही है। पिछले अनुभवों की समीक्षा करते हुए भविष्य की कार्य योजना बनाना और उसका क्रियान्वयन सुखद और सफलता प्रदान करने वाला रहता है। समय की मांग के अनुरूप हो रहा विधायक विश्रामगृह का नवनिर्माण आधुनिक प्रक्रियाओं के साथ भविष्य की ओर अग्रसर होने के भाव को दर्शाता है। भवन निर्माण और वास्तुकला के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के उपयोग से बनने वाला यह भवन लोक कल्याण और जन सेवा के लिए विधायकों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को नवीन विधायक विश्रामगृह के निर्माण कार्य के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में विधायक विश्राम गृह परिसर में नवीन विधायक विश्रामगृह के निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विधायकों के कार्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए बजट में 5-5 लाख रुपए के आवंटन का प्रावधान किया है। डॉ. यादव ने नवीन विधायक विश्रामगृह के द्वितीय चरण के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित थे। नवीन विधायक विश्रामगृह लगभग 160 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ 102 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमिपूजन के बाद शिलालेख अनावरण किया तथा भगवान श्रीराम और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को शीर्ष स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा है। अगर कुछ कमियां हैं तो उन्हें दूर करेंगे। प्रदेश को नई-नई सौगातें मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 11 साल में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे दुनिया चकित है। स्पेन सहित यूरोप में भारतीय संस्कृति, खानपान और पहनावे को वहां के लोग आदर के साथ आत्मसात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश का सिंचाई रकबा बढ़ रहा है, स्वच्छता की मुहिम चल रही है। सरकार विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए आगे बढ़ रही है। श्रावण मास में प्रदेश की लाड़ली बहनों को शगुन के तौर पर 250 रूपये की विशेष सौगात मिलेगी।विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधि होते हैं और उनको समयानुकूल सुविधाएं मिलना आवश्यक है और इसकी पूर्ति करने के लिए नए विधायक विश्राम गृहों का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश की विधानसभा ई-असेंबली के रूप में तैयार हो जाएगी तो इसका लाभ विधायकों को मिलेगा। वर्तमान विधायक विश्राम गृह का निर्माण वर्ष 1958 में हुआ था जो अब पुराना हो चुका है।मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं, सुरक्षा और तकनीकी आवश्यकताओं से सुसज्जित होगा, जो विधायकों को कार्य और चिंतन के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने विधायक जीवन के प्रारंभिक वर्षों की स्मृतियां साझा करते हुए वर्तमान में हो रहे बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज विधायकों के लिए तकनीकी संसाधनों की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं, इससे वे विकास प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र केवल संस्थाओं का तंत्र मात्र नहीं है, बल्कि विश्वास का ताना-बाना भी है, जो जनप्रतिनिधियों के उत्तरदायित्व से बुना जाता है। मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में ही नवनिर्मित विधायक विश्राम गृह के निर्माण का भूमि-पूजन हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रदेश में नए-नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विचार दिया जिससे राज्यों में वैश्विक स्तर पर होने वाले निर्माण मापदण्डों के अनुरूप अधोसंरचना विकास हो रहा है। मध्यप्रदेश अधोसंरचना विकास में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि विधायकों के लिए बनाए जा रहे विश्राम गृह पूर्णत: भूकंप और अग्निरोधी होंगे।प्रमुख सचिव विधानसभा अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि 14 एकड़ में 102 फ्लैट निर्माण किए जाएंगे। इनका निर्माण 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य है। परिसर में वाहनों की पार्किंग, जिम, फायर अलार्म, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, चिकित्सालय, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा सहाकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्क कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वय डॉ. सीताशरण शर्मा, गिरीश गौतम, विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर भोपाल मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 21 July 2025


rewa, Chief Minister , foreign trip

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  विदेश यात्रा से लौटकर नई दिल्ली से सीधे रीवा पहुंचे...जहां उन्होंने अपने दिवंगत ससुर ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की...  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद सीधे अपने ससुराल पहुंचे...जहां उन्होंने स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी... सीएम यादव 13 जुलाई से  दुबई और स्पेन दौरे पर थे... इसी दौरान उनके ससुर ब्रह्मानंद यादव का  निधन हो गया था... लेकिन विदेश में होने के कारण वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके.. हालांकि उनके दोनों बेटे अंतिम संस्कार के लिए रीवा पहुंचे थे.....अब भारत लौटते ही मुख्यमंत्री ने अपने ससुराल पहुंचकर पारिवारिक जिम्मेदारी निभाई ..

Dakhal News

Dakhal News 21 July 2025


lalkuan, Door to door,BJP supported candidate

जिला पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए है .... भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने अपना अभियान तेज करते हुए डोर टू डोर जनसम्पर्क किया है ..... नैनीताल जिला पंचायत सदस्य के 22 जग्गीबंगर सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपा कमलेश चन्दोला ने कई ग्राम सभाओं में प्रचार अभियान तेज करते हुए...... डोर टू डोर जनसम्पर्क किया... इस दौरान  दीपा कमलेश चन्दोला ने कहा कि...  उनके पति निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला  ने...  जिला पंचायत क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्य किये है..... जिसको लेकर ही वो जनता के बीच जा रही है.... साथ ही विकास की गति को और  तेज किया जा सके...  इस लिए वो चुनावी मैदान में उतरी है... उन्होंने कहाँ की जनता की हर छोटी बड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जायेगा ... वही जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला ने कहा कि... मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से निरंतर जनता की सेवा करता आ रहा हूँ.....  और जिला पंचायत क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्य भी हुए है... बेसहारा घूम रहे गौवंश आये दिन चोटिल हो रहे थे....  जिसको लेकर मैंने गोवंश के रखरखाव की व्यवस्था करवाई थी ....  

Dakhal News

Dakhal News 21 July 2025


bhopal, Talent search ,Sports Minister Sarang

भोपाल । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिये प्रत्येक दिन टैलेंट सर्च के संकल्प के साथ कार्य किया जाए, जिससे प्रदेश की लगभग नौ करोड़ जनसंख्या में से कम से कम 50 लाख युवाओं की खेल प्रतिभा को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। खेल मंत्री सारंग शुक्रवार को समन्वय भवन में आयोजित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों तथा युवा समन्वयकों की कार्यशाला में संवाद कर रहे थे। कार्यशाला में विभागीय नवाचारों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री सारंग ने कहा कि युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि युवा समन्वयकों से 3 माह बाद पुनः संवाद होगा। उन्होंने कहा कि जिस ब्लॉक में जनसंख्या कम है वहां खिलाड़ियों की खोज के लिए ब्लॉक का क्लस्टर बनाकर टैलेंट सर्च आयोजित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि युवा समन्वयक स्कूल गेम्स और अन्य विभागों से भी समन्वय करें। समन्वयक युवाओं से सतत सम्पर्क करें मंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि समन्वयक प्रत्येक ब्लॉक में सक्रिय भूमिका निभाते हुए युवाओं के संपर्क में रहें और उन्हें विभागीय गतिविधियों से जोड़ें। उन्होंने कहा कि युवा समन्वयकों की तीन माह बाद कार्यों की पुनः समीक्षा की जाएगी। कम जनसंख्या वाले किन्तु खेल प्रतिभा वाले ब्लॉकों को जोड़कर ब्लॉक क्लस्टर बनाकर टैलेंट सर्च कार्यक्रम चलाने का सुझाव भी उन्होंने दिया। कार्यशाला के दौरान 'खेलो बढ़ो अभियान', 'पार्थ योजना', 'फिट इंडिया क्लब', 'एक जिला-एक खेल', 'खेलो एमपी यूथ गेम्स' के नए स्वरूप, टैलेंट सर्च कार्यक्रम और जिलों में किये गए नवाचारों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। नशा मुक्ति अभियान में युवाओं की भागीदारी जरूरी मंत्री सारंग ने युवाओं से नशा मुक्ति अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और जागरूकता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा, "हम केवल अच्छे खिलाड़ी नहीं बल्कि अच्छे नागरिक और समाज के कर्णधार बना रहे हैं।" जिलों से आए सुझावों पर तुरंत निर्णय कार्यशाला में शहडोल के युवा समन्वयकों द्वारा प्रस्तुत सुझावों के आधार पर मंत्री सारंग ने विचारपुर (मिनी ब्राज़ील) में शीघ्र ही फुटबॉल फीडर सेंटर की स्थापना की घोषणा की। धार जिले के सरदारपुर में फुटबॉल को लेकर बढ़ते उत्साह और प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति चौहान की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए उन्होंने ब्लॉक स्तर पर खेल एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने को भी कहा। उन्होंने उत्साहवर्द्धन के लिये विचारपुर और सरदारपुर के बीच भोपाल में फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिये भी निर्देशित किया। मंत्री सारंग ने नरसिंहपुर में स्थापित प्रदेश के एकमात्र व्हाली-बॉल हॉस्टल को अकादमी में विस्तारित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। वहीं सांची क्षेत्र से वॉटर स्पोर्ट्स में प्रतिभाएं उभरने की जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय खेलों के विकास पर जोर दिया। नीमच, उज्जैन, शहडोल सहित कई जिलों के प्रयासों की सराहना नीमच में सक्रिय 27 फुटबॉल क्लब, उज्जैन में सिंथेटिक ट्रैक, इंडोर हॉल, लघु मल्लखंभ केंद्र और कबड्डी की संभावनाएं और शहडोल की फुटबॉल परंपरा की विशेष सराहना की गई। मंत्री सारंग ने कहा कि खेल विभाग अन्य खेलों की तरह सबसे ज्यादा खेले जाने वाले क्रिकेट को भी बढ़ावा देगा, जिससे क्रिकेट की भी उत्कृष्ट प्रतिभाएं निखरकर सामने आयें और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें। तकनीकी और समन्वय पर विशेष बल सारंग ने कहा कि खेल विभाग की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल एप्लीकेशन विकसित किया जाए। साथ ही प्रत्येक माह जिला स्तर पर समन्वय बैठकें आयोजित कर उसकी रिपोर्ट भोपाल मुख्यालय भेजी जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर खेल गतिविधियों को जन-जन से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं समन्वयकों से कहा कि वे रचनात्मक सुझाव मुख्यालय को पत्र के माध्यम से प्रेषित करें, जिससे योजनाओं में निरंतर सुधार हो सके। उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान कार्यशाला में मंत्री सारंग ने सभी से परिचय प्राप्त किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 युवा समन्वयक ज्योति तिवारी, ज्योति अहिरवार, दिनेश लोधी, विशाल दामके, वसीम राजा और राजेश बम्हुरे को भी सम्मानित किया। कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एस. यादव सहित प्रदेश के सभी संभागीय एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी तथा युवा समन्वयक उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 18 July 2025


bhopal, Madhya Pradesh government, Dr. Mohan Yadav

बार्सिलोना । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निवेशकों की जरूरतों को हम अच्छी तरह से जानते हैं। निवेशकों को प्रॉपर्ली फेसिलिटेट करना ही हमारी नीति है। हमारी डेडिकेटेड इन्वेस्टर्स फ्रेंडली 18 औद्योगिक नीतियों के जरिए हमने सबके लिए निवेश के द्वार खोल दिए हैं। मध्य प्रदेश आइए, हमारी नीतियों और उपलब्धियों का अवलोकन कीजिए और निवेश कीजिए।   उन्होंने कहा कि भारत और स्पेन के बीच पुराने संबंध हैं। हम उन्हीं संबंधों को और भी प्रगाढ़ करने यहां आए हैं। हमारी सरकार अगले वर्ष 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाएगी। इसके अंतर्गत कला, संस्कृति, साहित्य और फिल्म आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यूरोप यात्रा के तीसरे दिन बार्सिलोना में इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम मीट को संबोधित कर रहे थे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच फिल्म को-प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हमने स्पेन फिल्म आयोग के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और सबमर टेक्नोलॉजी स्पेन के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू सबमर टेक्नोलॉजीस से चर्चा के 24 घंटे के अंदर हुआ।   उन्हाेंने कहा कि जिस तरह बार्सिलोना ने नवाचार, संस्कृति और आर्थिक समावेशन के जरिए विकास का अनूठा मॉडल प्रस्तुत किया है, उसी तरह मध्य प्रदेश भी विरासत से विकास की परंपरा को और आगे बढ़ाते हुए अब तेजी से ग्लोबल ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप को विजन देने वाले बार्सिलोना को मध्य प्रदेश की ओर से अभिनंदन है। बार्सिलोना नवाचारों और सपनों का शहर है, जिस पर मां सरस्वती की कृपा है। यहां के लोग अपने अतीत को साथ रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरासत के साथ विकास के मंत्र को स्पेन भी चरितार्थ करता है। बार्सिलोना ने विकास और नवाचार का नया मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भी स्थिर शासन और सरल प्रक्रियाओं और तेज निर्णयों के मामले में दुनिया का विश्वास जुटाते हुए आगे बढ़ रहा है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत और स्पेन लोकतांत्रिक मूल्यों और नवाचारों के साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं। दोनों के बीच 9 बिलियन डॉलर से अधिक द्विपक्षीय व्यापार है। रक्षा क्षेत्र में भी बड़ी साझेदारी है। उन्होंने कहा कि स्पेन में निवेशकों से मिलकर सबसे अधिक आनंद की अनुभूति हुई है। यहां दुनिया की सबसे बड़ी कॉटन कम्पनी 'इंडिटेक्स' के विजिट के बाद पता लगा कि मध्य प्रदेश का कॉटन और यहां की टेक्निक मिलकर विकास का नया अध्याय लिख सकते हैं। इंडिटेक्स के अधिकारियों ने बताया कि 30 से 40 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कुल ऊर्जा उत्पादन का लगभग आधे से ज्यादा नवकरणीय ऊर्जा है। प्रदेश ज्यादा से ज्यादा ग्रीन एनर्जी के उत्पादन के लिये ठोस कदम उठा रहा है। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश दुनिया के लिये आदर्श राज्य की स्थापना की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है। यहां पर जैविक कपास के साथ-साथ फसल उत्पादन और अन्य सभी क्षेत्रों में भी मध्यप्रदेश ने अपनी गति बढ़ाई है।   उन्हाेंने कहा कि इंडिटेक्स टेक्सटाइल में मध्य प्रदेश के कॉटन से गारमेंट्स सेक्टर में बार्सिलोना बेताज बादशाह बना है, जिससे लगता है कि मध्य प्रदेश और बार्सिलोना जुड़वां भाईयों की तरह हैं। बार्सिलोना ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को आगे बढ़ा रहा है। मध्य प्रदेश भी अपने किसानों को 32 लाख से अधिक सोलर इरिगेशन पंप बांटकर ग्रीन एनर्जी सेक्टर में देश-दुनिया में अपना शीर्ष स्थान बनाना चाहता है।   उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति 'जियो और जीने दो' पर विश्वास करती है। उन्होंने इकबाल की पंक्तियों को उदधृत करते हुए कहा कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नही हमारी। भारत यूरोपियन देशों के साथ साझेदारी के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मध्यप्रदेश भी इसी भावना से आगे बढ़ते हुए फूड, टैक्सटाईल, फार्मास्युटिकल, पॉवर सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज डेटा सेंटर के लिए हमारा एमओयू साइन हुआ है, जिससे हमारे संबंध अब और पक्के हो गए हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी यूरोप यात्रा न केवल यहां के निवेशकों का विश्वास जीत रही है, बल्कि भारत के बढ़ते वैश्विक कद, मध्यप्रदेश की कुशल औद्योगिक नीतियों और हमारे विज़न को वैश्विक मंचों पर प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत करने का माध्यम भी बन रही है।

Dakhal News

Dakhal News 18 July 2025


singroli,Aam Aadmi Party , Collectorate

आम आदमी पार्टी  की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के साथ पार्टी  के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना  प्रदर्शन किया....इस दौरान उन्होंने कोल ट्रांसपोर्ट और हैवी वाहनों के लिए अलग सड़क बनवाने की मांग की....  सिंगरौली में बड़े वाहनों से हो रही सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गवा रहे है....जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से हैवी वाहनों के लिए अलग सड़क बनवाने की मांग की....इसलिए पार्टी  पिछले 10 दिनों से जिले में प्रदर्शन कर रही  है.... जिसके  चलते आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष्य रानी अग्रवाल पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्ट्रेड के सामने धरना दिया....और जल्द से जल्द अलग सड़क बनाने की मांग की.....प्रदर्शनकारियो ने प्रशारण को चेतावनी दी है....की उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो ..... वो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.....      

Dakhal News

Dakhal News 18 July 2025


bhopal, Uma Bharti ,visited Baba Mahakal

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ....  इसके बाद वो  देवास पहुंचीं थी  ... जहां चामुंडा देवी और तुलजा भवानी के दर्शन किए ...  इस दौरान  उन्होंने  प्रदेश की मोहन सरकार के कार्यों की  सराहना की ...    पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान मोहन  सरकार  की प्रशंसा करते हुए कहा कि.....  प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत है और अधिकारी बेहद विनम्र रहते हैं.....  सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा  इस बार का आयोजन  ऐतिहासिक और भव्य  होगा...  उमा भारती ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  को लेकर कहा  कि पार्टी में परिवारवाद नहीं बल्कि अपनी मेहनत  से इस पद तक पहुंचे है  ...  उन्होंने  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद करते हुए कहा कि  उनका अनुभव बहुत बड़ा है...... पश्चिम बंगाल की राजनीति पर निशाना साधते हुए भारती ने कहा कि घुसपैठियों को वोटर बनाना राष्ट्रहित में नहीं.... बल्कि घुसपैठियों को देश से  निकलने में है..... 

Dakhal News

Dakhal News 17 July 2025


chatarpur, MLA

मंच पर उस वक्त अजीब हालात बन गए.....  जब एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की बड़ा मलहरा विधायक रामसिया भारती ने मंच से ही प्रशासन को घेर लिया ....  विधायक ने माइक संभालते ही जनता से एक सवाल पूछा ...  क्या आप पटवारी, ग्राम सचिव, तहसील के  बाबुओं  और डॉक्टरों के काम से खुश  हैं ...  और फिर जो जवाब आया....  उसने कार्यक्रम की दिशा ही बदल दी  यह कार्यक्रम छतरपुर के बकस्वाहा  में आयोजित  किया गया था   ...... जहां जनता ने विधायक के सवाल का साफ शब्दों ज़बाब देते हुए नहीं  कहां ...  नहीं सुनते ही विधायक रामसिया भारती  ने कलेक्टर पार्थ जैसवाल की मौजूदगी में ही.....  प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगी ... उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तो बेहतरीन हैं..... लेकिन कलेक्टर की अगुवाई में उन्हें लागू करने वाली मशीनरी लापरवाह है ...  कलेक्टर लगातार मंच से विधायक को रोकने की कोशिश करते रहे ...  पर विधायक नहीं रुकी  ......  विधायक के उठाये सवालो पर कलेक्टर ने कहा की शिकायते मिली है उन्हे ठीक किया जायेगा

Dakhal News

Dakhal News 17 July 2025


gwalior, Energy Minister ,clarified

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ... वार्ड 16 के रेशम मील क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नाली और सीवर की बदहाल स्थिति को देखते हुए खुद  फावड़ा उठाकर सफाई की....  और नाली से कचरा निकाला ..  निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाली और सीवर की जमी हुई गंदगी और चौक की  ख़राब व्यवस्था को देखकर....  मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई ....  साथ ही ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के स्थानीय लोगों  की समस्याएं सुनीं और  अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए .....    

Dakhal News

Dakhal News 15 July 2025


dewas,  president of Kisan Congress,met the SDM

किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने खातेगांव का दौरा किया और किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम से मुलाकात की ... साथ ही उन्होंने समस्याओं  का जल्द  समाधान करने की मांग  की मध्य प्रदेश  किसान कांग्रेस के  अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने खातेगांव क्षेत्र का दौरा किया ... जहां उन्होंने  किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रवीण प्रजापति से मुलाकात की  .... और छोटे इलेक्ट्रिक कांटों की जगह बड़े प्लेट कांटे लगाने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए ....  कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने, हर केंद्र पर प्रभारी नियुक्त करने, तुलाई के दिन ही बिल बनाने, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुधारने और यूरिया-डीएपी की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की ..  एसडीएम ने किसानों के हित में इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया  ..... इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या मौजूद रहें

Dakhal News

Dakhal News 15 July 2025


gwalior, Congress staged,  unique protest

जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर....  कांग्रेस ने सड़को पर भरे पानी मे धान की रोपाई करके अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है .....विधायक ने नगर पालिका औऱ प्रशासन की नाकामियों को उजागर करते हुए...... बीजेपी  पर निशाना साधा........ डबरा में लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण...... जल भराव की समस्या हो रही है........ऐसे मे मुख्य सड़के, बस स्टैंड , और रेलवे ब्रिज  के नीचे पानी भरा हुआ है......इस कारण स्थानीय लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ......... इस पर विरोध जताते हुए कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और उनके समर्थकों ने सड़कों पर भरे पानी में धान की रोपाई की....... उनका कहना है की अगर सड़कों पर खेती लायक हालात हो गए है.....  तो सरकार की नीतियां और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना तो लाज़मी है........तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद SDM और CMO ने पहुंचकर विधायक को व्यवस्था बनाए रखने और सफाई का आश्वासन दिया

Dakhal News

Dakhal News 15 July 2025


bhopal, Indian Mission , Dr. Mohan Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश की छवि ब्रांड इंडिया के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने में भारतीय मिशन की निर्णायक भूमिका हो सकती है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन दिवसीय दुबई दौरे के दूसरे दिन भारतीय कॉउन्सल जनरल सतीश कुमार सिवन द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट ब्रीफिंग में हुई। बैठक में भारतीय दूतावास स्तर पर एक स्थाई संपर्क तंत्र विकासित किये जाने पर सहमति बनी जिससे मध्य प्रदेश और यूएई के बीच संस्थागत संवाद के निरंतरता बने रहे। ताज बिजनेस बे स्थित बॉम्बे ब्रैसरी में इस मुलाकात में मुख्यमंत्री को यूएई में भारत की विभिन्न गतिविधियों और संभावित सहयोग क्षेत्रों की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जिन विषयों पर प्रमुखता से चर्चा हुई, उनमें मध्य प्रदेश प्रवासी व्यवसायियों को निवेश के लिए प्रेरित करने के विशेष प्रयास, दुबई-मध्यप्रदेश के बीच सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाएं और दुबई में “एमपी डे” आयोजित करने के लिए भारतीय मिशन की भागीदारी जैसे अहम विषय शामिल रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने औद्योगिक, अधोसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दुबई के प्रमुख औद्योगिक समूहों से मध्य प्रदेश उद्योग विभाग के सीधे संपर्क के लिए मिशन स्तर पर समन्वय किया जाएगा। साथ ही कृषि, टेक्सटाइल, ईवी, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में कॉन्सुलेट की अगुवाई में सेक्टर-विशेष राउंडटेबल आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन सभी प्रस्तावों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लिया। कॉउन्सल जनरल सिवन ने जानकारी दी कि दुबई में कार्यरत मध्य प्रदेश मूल के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े व्यवसायियों की पहचान कर उन्हें प्रदेश सरकार की अनुकूल नीतियों से जोड़ा जा सकता है। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी सहयोग की संभावनाएं रेखांकित की गईं, जिसमें विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सौर ऊर्जा से जुड़ी संस्थाएं शामिल हैं। डॉ. मोहन यादव ने इन सभी प्रस्तावों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लिया और कहा कि मध्य प्रदेश की छवि को ब्रांड इंडिया के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने में भारतीय मिशन की भूमिका निर्णायक हो सकती है।ब्रीफिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला, सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 14 July 2025


bhopal,  Deputy Chief Minister,Rewa Engineering College

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज विंध्य क्षेत्र का एक प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थान है, जिसकी सुदृढ़ता न केवल क्षेत्रीय तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति देगी। उन्होंने कहा कि रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के तकनीकी सशक्तिकरण से आने वाले समय में विंध्य अंचल उच्च शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित होगा। यह संस्थान स्थानीय युवाओं की आकांक्षाओं को साकार करने के साथ-साथ प्रदेश की तकनीकी क्षमताओं को भी विस्तार देगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने साेमवार काे मंत्रालय, भोपाल में रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज की दीर्घकालिक विकास योजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विवेक पोरवाल एवं रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.पी. तिवारी उपस्थित रहे।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि शिक्षण गुणवत्ता के लिए योग्य शिक्षकों की भर्ती अहम है। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान पाठ्यक्रम के विधिवत संचालन के लिए स्वीकृत पदों की पूर्ति के साथ नवीन पाठ्यक्रम के लिए विषय विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार उत्कृष्ट शिक्षण संकाय होता है। सभी विभागों में योग्य, अनुभवी एवं नवाचारोन्मुख फैकल्टी की शीघ्र भर्ती की जाए ताकि छात्रों को वैश्विक स्तर की तकनीकी शिक्षा मिल सके। इसके लिए रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज को विभाग आवश्यक सहयोग प्रदान करे। समय की मांग अनुसार नवीन कोर्स का संचालन करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित योजनाओं को शीघ्र अनुमोदन की प्रक्रिया में लाया जाए।प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कॉलेज की 5 वर्षीय एवं 20 वर्षीय सुदृढ़ीकरण योजना प्रस्तुत की। उन्होंने 88.30 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत, अधोसंरचना विकास और अन्य सुविधाओं के विस्तार का रोडमैप प्रस्तुत किया। प्रस्तावित योजना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन एवं फायर टेक एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग जैसे समसामयिक विषयों में 5 नवीन यूजी प्रोग्राम तथा साइबर सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, डिजिटल कम्युनिकेशन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन डिजाइन, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, एडवांस प्रोडक्शन सिस्टम सहित 9 पीजी प्रोग्राम प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही 17.53 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी, 12.33 करोड़ रुपए लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और 1.45 करोड़ रुपए लागत से इन्क्यूबेशन सेंटर के निर्माण कार्य विकास योजना में शामिल है।

Dakhal News

Dakhal News 14 July 2025


raipur, Meeting  , Business Advisory Committee

रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में आज साेमवार काे सदन की कार्रवाई शुरु हाेने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।    

Dakhal News

Dakhal News 14 July 2025


bhopal, Shivraj Singh , hospital

केंद्रीय कृषि  मंत्री शिवराज सिंह चौहान नर सेवा ही नारायण सेवा की मिसाल बन गए  .... भोपाल के चेतक ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक को देखकर.....  उन्होंने बिना देर किए अपना काफिला रुकवाया और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए....घायल युवक को खुद की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया....और  अधिकारी को भेजकर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.... शिवराज सिंह चौहान ने मानवता की सबसे बड़ी सेवा को प्राथमिकता देते हुए लोगों के दिल जीत लिए.....     

Dakhal News

Dakhal News 13 July 2025


harda, Karni Sena,Jeevan Singh arrested

करणी सेना का विरोध प्रदर्शन अब उग्र रूप ले चुका है… हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है… भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया… इसी हंगामे के बीच करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… हरदा में  करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत  के साथ हुई धोखाधड़ी  के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी...... जिसके चलते उन्होंने हरदा थाने का घेराव किया था.....इस  दौरान पुलिस ने करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर.....  उन्हें गिरफ्तार कर लिया था ...... इसके विरोध में समर्थकों और सर्व समाज ने हरदा-इंदौर रोड पर रातभर चक्का जाम कर दिया......प्रदर्शन में शामिल होने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर हरदा पहुंचे...... तो प्रदेश के कई जिलों से कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया...... बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया...... इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया...... फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं...... और हरदा में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है...... ताकि स्थिति पर नियंत्रण बना रहे..... 

Dakhal News

Dakhal News 13 July 2025


bhopal, Indian culture , Dr. Yadav

भोपाल  । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय वैदिक साहित्य और परंपरागत ज्ञान ने हमें सिखाया है कि पेड़-पौधों में भी जीवन है। इसी आधार पर हम पेड़ -पौधों की पूजा भी करते हैं और उनको अपना संरक्षक भी मानते हैं। वे हमारे लिए जीवन यापन का महत्वपूर्ण साधन भी हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को उज्जैन में महाकाल परिसर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। अभियान का शुभारंभ मंत्रोउच्चार और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी और महाकालेश्वर मंदिर के महंत विनीत गिरी महाराज का शाल और महाकाल का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महान वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चंद्र बोस ने विदेशों में जाकर यह सिद्ध किया कि वनस्पतियों में भी जीवन है। वहां के लोगों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। विदेशी नागरिकों ने कहा कि जब आप यह बात भारत में बताएंगे तो आपकी खूब प्रशंसा होगी। इस पर डॉ. बोस ने बताया हम भारतीय तो परंपरागत ज्ञान से ही जानते हैं कि पेड़-पौधों में जीवन होता है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधे अवश्य लगाना चाहिए। इससे हमें प्रकृति के उपकार को चुकाने अवसर मिलता है। हम कोशिश करें कि वर्षा ऋतु में पांच पौधे अवश्य लगाएं, इससे हम प्रकृति को उसके आशीर्वाद के बदले एक उपहार दे सकते हैं।इस अवसर पर उज्जैन प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद और संत उमेश नाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय, अनिल जैन कालूखेड़ा, संजय अग्रवाल और अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 12 July 2025


bhopal, Continuous efforts ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन शहर का अत्यंत गौरवशाली इतिहास रहा है। उज्जैन आदिकालीन नगरी है और इसके पुराने वैभव को पुनर्स्थापित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। यहां देश के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा उद्योगों की स्थापना की जाएगी। उज्जैन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नए मार्गों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार की रात देवास रोड स्थित क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यूडीए ,उच्च शिक्षा विभाग और महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत 360 करोड रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नामकरण सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज हम सबका सौभाग्य है कि उज्जैन में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन संत जनों की उपस्थिती में संपन्न हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों के चेहरे की प्रसन्नता और आंखों की चमक से स्पष्ट प्रतीत होता है कि उज्जैन शहर की चमक दिनो दिन बढती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत भी विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर,उज्जैन,धार,देवास,शाजापुर को मिलाकर मेट्रो पोलिटन नगरी के रुप में विकसित किया जाएगा। शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। आने वाले समय में एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न वर्गों की संयुक्त रुप से एक ही परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी और विभागों के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। मंगलनाथ, भूखिमाता, गढकालीका, हरिसिध्दी माता मंदिर को और भव्य रुप प्रदान किया जाएगा। इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो लाईन डाली जाएगी। फ्रीगंज के ब्रिज के समानांतर एक नए ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। उज्जैन खगोल कालगणना और विज्ञान की नगरी रही है इसें पुन: उसी स्वरुप में लाने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम यहां विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर संतों का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान लोकप्रिय गायिका अभिलिप्सा पांडे के द्वारा शिव स्तुति और शिवाष्टक की प्रस्तुति दी गई। विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बहुउदेशीय वाणिज्यिक काम्पलेक्स प्रतिकल्पा का लोकार्पण   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नानाखेड़ा स्थित यू डी ए द्वारा निर्मित शहर के पहले 7 मंजिला बहुउदेशीय वाणिज्यिक काम्पलेक्स (प्रतिकल्पा) का फीता कांट कर लोकार्पण किया गया।  

Dakhal News

Dakhal News 12 July 2025


bhopal, Minister Sarang ,addressed the workshop

भोपाल । सहकारिता मंत्री विश्‍वास कैलाश सारंग ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर जहां एक ओर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है, वहीं इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे है। देश के विकास में सरकार के लिये गये निर्णयों में सीएससी का गठन सबसे अग्रणीय निर्णय रहा। आज भारत देश डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में नम्बर एक पर है। मंत्री सारंग ने शुक्रवार को सीएससी दिवस के उपलक्ष्य में आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में आयोजित कार्यशाला को संबोधित रहे थे। इस अवसर पर सीएससी के राज्य प्रमुख अतुलित राय भी उपस्थित थे।मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और कल्याण के कार्य किये जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने पारदर्शिता के साथ योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है, इसमें बीएलई की महत्वपूर्ण भूमिका है। हर व्यक्ति में ईमानदारी और कर्त्तव्य बोध है, इसे जगाने की जरूरत है। सीएससी के माध्यम से लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बीएलई प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लोगों और सरकार का काम कर रहे। उनके व्यवहार, आचरण और कार्य पद्धति से व्यवस्था परिलक्षित होती है। बीएलई द्वारा लोगों के किये गये कार्य से उसे पैसों के साथ दुआएं भी मिलती हैं।मंत्री सारंग ने सुझाव दिया कि सीएससी में सुझाव और शिकायत की भी व्यवस्था हो और वर्ष में सीएससी में परफॉर्मेंस और उनके व्यवहार के आधार पर अवार्ड दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन बीएलई का व्यवहार अच्छा रहे उन्हें सम्मानित करें, जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित हों। उन्होंने बीएलई से कहा कि सीएससी में सफाई व्यवस्था उसका उन्नयन और नवाचार करने से आपकी साख बढ़ेगी और विकसित भारत की परिकल्पना पूर्ण होगी। कार्यशाला में सीएससी पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। उज्जैन, अशोकनगर, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, छिंदवाड़ा के एक-एक बीएलई, छतरपुर, सिवनी, देवास के दो-दो कुल 12 बीएलई उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किये गये।

Dakhal News

Dakhal News 11 July 2025


bhopal, Chief Minister ,praised the exhibition

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित "मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025" अन्तर्गत कल के शहरों का निर्माण थीम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में विकास के लिए संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विकसित सुदृढ़ अधोसंरचना, नवाचारों, निवेश प्रोत्साहन नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित प्रकल्प प्रदर्शित किए गए। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। इंदौर विकास के मॉडल की झलक प्रदर्शनी में इंदौर विकास प्राधिकरण की अधोसंरचना विकास के लिए अपनाए गए मॉडल जिसमें पीपीपी मोड पर आधारित बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स पार्क के निर्माण, एयरपोर्ट के पास कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन स्टार्टअप पार्क को प्रकाशित किया गया। प्रदर्शनी में सारे प्रोजेक्ट्स की जानकारी को डिजिटली उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डिजिटल व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। कल के शहरों में मेट्रो रेल की भूमिका "कल के शहरों" के निर्माण में मेट्रो रेल की भूमिका को दर्शाने वाली प्रदर्शनी में इंदौर मेट्रो रेल परियोजना (येलो लाइन), भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (ऑरेंज और ब्लू लाइन), रोलिंग स्टॉक (ट्रेन) देशी तकनीक से निर्मित आधुनिक मेट्रो ट्रेनें, सूचनात्मक पैनल को प्रदर्शित किया गया जिसके माध्यम से कल के शहरों में आवागमन के सशक्त साधन को दिखाया गया है। टेक्नोलॉजी आधारित प्रकल्प टेक्नोलॉजी आधारित विकास की पांच परिवर्तनकारी नीतियाँ आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश प्रोत्साहन नीति 2023, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति 2025, ड्रोन प्रोत्साहन एवं उपयोग नीति 2025, एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) नीति 2025, सेमीकंडक्टर नीति 2025 का प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की गई जिसमें राज्य के प्रमुख अधोसंरचना परियोजना के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, तेजी से विकसित होती आईटी अवसंरचना, और समावेशी शहरी विकास को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में विशेष रूप से इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर, आईटी पार्क-3, इंदौर, आईटी पार्क-4, सुपर कॉरिडोर, इंदौर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, रेडीमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स में प्लग एंड प्ले सुविधा को प्रदर्शित किया गया। हरित विकास नवाचार प्रदेश में हरित विकास को बढ़ावा देने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के नवाचारों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। मध्य भारत में पॉलीकार्बोनेट शीट जो पूर्णतः हरित उत्पाद है के माध्यम से घरों में प्राकृतिक रोशनी आसानी से उपलब्ध होगी। शहरी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए रोबोटिक पार्किंग सिस्टम बनाए जाने के संबंध में मॉडल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कचरा संग्रहण एवं कचरा निस्तारण के लिए ईवी का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन कार्यों में लगे प्रदेश के उद्योगपतियों की सराहना की। प्रदर्शनी में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, भोपाल विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, अमृत हरित अभियान आदि प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया गया जो प्रदेश के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र एवं नवाचारों का प्रोत्साहन, तेजी से विकसित होती आईटी अवसंरचना, शहरी सुदृढ़ अधोसंरचना एवं समावेशी शहरी विकास शामिल है। प्रदर्शनी में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, निवेशक आदि उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 11 July 2025


bhopal, Window opens ,Food Minister Rajput

भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिये ई-केवायसी करवाई जा रही है। गत 5 माह में एक करोड़ से अधिक हितग्राहियों की ई-केवायसी कराई जा चुकी है और अब लगभग 20 लाख नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची दी जा सकेगी। इन नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के लिये विंडो ओपन किया जा रहा है।खाद्य विभाग के आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि प्रदेश की लगभग 27 हजार उचित मूल्‍य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी करने की व्‍यवस्‍था के अतिरिक्‍त वृद्ध, बच्‍चों के तथा हितग्राही द्वारा घर बैठे ई-केवायसी करने की सुविधा भारत सरकार के मेरा ई-केवायसी एप से फेस एथेंटिकेशन द्वारा करने की सुविधा दी गई है। सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी कराने के लिये प्रतिमाह 2 से 3 बार एसएमएस किए गए। उचित मूल्‍य दुकानो पर इस संबंध में सूचना प्रदर्शित की गई। समाचार पत्रो में ई-केवायसी कराने के लिये समाचार प्रकाशित कराए गए।ई-केवायसी करने विशेष अभियान चलाया गयाई-केवायसी करने विशेष अभियान चलाया गया‍। अभियान के तहत ई-केवायसी से शेष हितग्राहियों की सूची स्‍थानीय निकाय, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन को उपलब्‍ध कराई गई। ग्राम एवं मोहल्‍ले में कैम्‍प लगाए गए। दिव्‍यांग/वृद्ध की घर-घर जाकर ई-केवायसी की गई। कैम्‍प में उचित मूल्‍य दुकान के विक्रेता एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/नगरीय निकाय के अमले को लगाया गया। हितग्राही के ग्राम में ही पीओएस मशीन के माध्‍यम से ई-केवायसी किए गए। वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में से मृत/अस्तित्‍वहीन/दोहरे/अपात्र पाए जाने वाले हितग्राहियों का चिन्‍हांकन किया गया। जिन पात्र हितग्राहियों के आधार डाटा अपग्रेड नहीं थे, उनको केम्‍प में भेजकर अपग्रेड कराया गया। अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की गई।विभाग द्वारा ई-केवायसी के लिये किए गए इन प्रयासों के फलस्‍वरूप विगत 5 माह में 1 करोड़ से अधिक पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी कराए गए। अभी तक 90 प्रतिशत हितग्राहियों के ई-केवायसी किए जा चुके है। कुल पात्र हितग्राही 5 करोड़ 32 लाख हैं। खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 29 श्रेणी के 20 लाख नवीन पात्र हितग्राहियों को जोड़ने हेतु कुशन प्राप्‍त हो सका है। ई-केवायसी होने पर स्‍मार्ट-पीडीएस अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन का वितरण करने में सुविधा होगी।  

Dakhal News

Dakhal News 11 July 2025


bhopal, Shivraj Singh, Satya Sai Temple

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूरे भारत में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है...... इसी भाव के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी  के सत्य साईं बाबा मंदिर पहुंचे.....और गुरु चरणों में नतमस्तक होकर विशेष पूजा-अर्चना की......    

Dakhal News

Dakhal News 10 July 2025


singroli, Students received gifts ,Guru Purnima

मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार गुरुपूर्णिमा पर सीएम स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों को साइकिल बाटी गई... गुरु पूर्णिमा पर  सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने  स्कूल के  बच्चों को साइकिल बाटी  ..... यह पहल उन छात्रों के लिए थी जो रोज दूर  के गांवों से  चलकर स्कूल आते थे....  जिस कारन बच्चें समय पर  स्कूल नहीं पहुंच पते थे और उन्हें टीचर से डाट खानी पड़ती थी  ..... साइकिल मिलने पर बच्चों में ख़ुशी की लहर दौर गई  ....  बच्चों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि अब वे स्कूल समय पर पहुंच सकेंगे और पढ़ाई में किसी  तरह की बाधा नहीं आएगी...  इस अवसर पर विधायक  ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह योजना चलाई जा रही है ...

Dakhal News

Dakhal News 10 July 2025


bhopal,  delegation from Madhya Pradesh ,Dubai and Spain

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी। अगले माह आने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना के तहत वर्तमान में दी जा रही मासिक आर्थिक सहायता राशि के अतिरिक्त 250 रुपये की विशेष सहायता राशि भी अंतरित की जाएगी। प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह जानकारी बुधवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए दी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को हर माह 1250 रुपये की राशि दी जाती है। इस बार बहनों के खाते में रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपये अतिरिक्त भेजे जाएंगे। इसके साथ ही 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए राशि दी जाएगी। दीपावली के बाद प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपये महीना मिलेगा। योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह तक की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं। 13 से 19 जुलाई के दौरान होगी दुबई और स्पेन यात्रा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में बताया कि मध्य प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल 13 से 19 जुलाई के दौरान दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेगा। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना, प्रौद्योगिकी के पारस्परिक हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बनाना, रोजगार के नए अवसर सृजित करने एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में और अधिक इजाफा करना है। उन्होंने कहा कि म.प्र. में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा। मप्र की तरह जेएनयू दिल्ली में भी अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे कुलपति मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के एक नवाचार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी अपना लिया है। मध्य प्रदेश की तरह जेएनयू दिल्ली में भी कुलपति अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे। जेएनयू ने मध्यप्रदेश से प्रेरणा लेकर यह कदम उठाया है। गुरु पूर्णिमा को भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का होगा लोकार्पण, जिलों में भी होंगे कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को है। इस दिन प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री भी प्रमुखता से शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, गुरुजन एवं साधु संतों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल शहर में (कमला नेहरू स्कूल) सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया जायेगा। बीआरटीएस हटने से मृत्यु में 70 और हादसों में 51 प्रतिशत कमी आई मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीआरटीएस हटाने से बड़े ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बीआरटीएस हटाने से हादसों में 51 प्रतिशत और हादसों की वजह से मृत्यु में 70 प्रतिशत तक की कमी आई है। यह मध्यप्रदेश सरकार के जनहित में लिए गए निर्णयों के सुचारू क्रियान्वयन का सुखद परिणाम है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनवरी 2024 में बीआरटीएस हटाने का निर्णय लिया था। निषादराज सम्मेलन होंगे 12 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्यरत सभी व्यक्तियों के समग्र कल्याण एवं सम्मान के लिए निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निषादराज जयंती 10 जुलाई को है, परंतु प्रदेश में समन्वित रूप से 12 जुलाई को निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन में मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों की पारिश्रमिक दरों में वृद्धि, बोनस वितरण, उनके विश्राम के लिए जलाशयों के किनारे प्लेटफॉर्म्स की स्थापना के संबंध में प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल में करीब 5 करोड़ की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। विधानसभावार बनवायें विज़न डाक्यूमेंट मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी मंत्रीगण से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के विजन 2023 के संदर्भ में अपने-अपने प्रभार के जिलों में भ्रमण करें और शेष रह गयीं विधानसभा से विज़न डाक्यूमेंट तैयार करने संबंधी कार्यों को अगले 10 दिन में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा के विकास से संबंधित कार्यों को बजट में शामिल करायें और इनके क्रियान्वयन के लिए भी समुचित कार्रवाई करें। लुधियाना के उद्योगपति भी जुड़ना चाहते हैं मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गत 7 जुलाई को पंजाब के लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ हुए संवाद के अनुभव साझा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर वहां बड़े उद्योगपतियों से चर्चा हुई। इन्टरैक्टिव सेशन में उद्योग जगत के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने बड़ी आत्मीयता और सक्रियता से भाग लिया। उन्होंने बताया कि लुधियाना सत्र में सरकार को 15606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस निवेश के धरातल पर आने से मध्य प्रदेश में लगभग 20275 से अधिक नये रोजगार सृजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के सभी उद्योगपति मध्यप्रदेश से आत्मीयता से जुड़ना चाहते हैं। समय पर हो जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय की समुचित व्यवस्था मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उनकी सहदृयता के लिए पौधा भेंटकर स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण-पत्र में आंशिक त्रुटि होने के कारण गत दिवस एमपीपीएससी से चयनित दो अभ्यार्थियों की जॉइनिंग में परेशानी आ रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ओर से संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देशित किये जाने पर उन दोनों अभ्यर्थियों को समय पर जाति प्रमाण-पत्र मिल गया और अब उन्होंने अपने नए पद पर ज्वाइन कर लिया है। इस प्रसंग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे सभी जरूरतमंदों को जाति प्रमाण-पत्र की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था करें। सिर्फ जाति प्रमाण-पत्र के अभाव या इसमें आंशिक त्रुटि के कारण किसी को भी परेशान न होना पड़े।  

Dakhal News

Dakhal News 9 July 2025


bhopal, Chief Minister ,expressed condolences

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिज़र्व की सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' के निधन पर गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि 'वत्सला' मध्य प्रदेश के जंगलों की मूक संरक्षक, पीढ़ियों की सखी और हमारी संवेदनाओं की प्रतीक थी। जिसने हाथी दल का नेतृत्व किया और नानी-दादी बनकर हाथियों के बच्चों की स्नेह से देखभाल भी की। उन्होंने 'वत्सला' को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टाइगर रिज़र्व में हाथी दल की प्रिय सदस्य के 100 वर्षों के साथ पर विराम लगा है, भले ही अब वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन वत्सला की स्मृतियां हमारे मन में सदैव जीवंत रहेंगी। गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र हिनौता में मंगलवार को वत्सला की मृत्यु हो गई थी। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वत्सला का अंतिम संस्कार किया गया। वत्सला को एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी माना जाता है। उसकी उम्र 100 साल से भी अधिक थी। वत्सला हथनी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही है। सबसे बुजुर्ग होने से वह पूरे हाथियों के दल का नेतृत्व करती रही है। अन्य मादा हाथी के प्रसव एवं बच्चा होने के उपरांत वह एक नानी अथवा दादी के रूप में अपनी भूमिका निभाती थी। पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि मादा हथिनी वत्सला परिक्षेत्र हिनौता के खैरईयां नाले के पास आगे के पैर के नाखून टूट जाने के कारण बैठ गई थी। वनकर्मियों द्वारा उसको उठाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मंगलवार दोपहर को हथनी वत्सला की मृत्यु हो गई। हथनी वत्सला केरल से नर्मदापुरम लाई गई थी और बाद में उसे पन्ना टाईगर रिजर्व लाया गया था। वृद्ध होने के कारण वत्सला को आँखो से दिखना बंद हो गया था तथा वह अधिक दूरी तक नहीं चल पाती थी इसलिये गश्ती कार्य में इसका उपयोग नहीं लिया जाता था। इसे हिनौता हाथी केम्प में रखा गया था। प्रतिदिन खैरईयां नाले तक नहाने के लिये ले जाया जाता था और भोजन में दलिया दिया जा रहा था। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के वन्य प्राणी चिकित्सक एवं विशेषज्ञों के द्वारा समय-समय पर हथनी वत्सला के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा था। इसलिए वत्सला पन्ना टाईगर रिजर्व के विरल एवं शुष्क वन क्षेत्र में दीर्घ आयु की अवस्था तक जीवित रही। टाईगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थपना योजना में वत्सला का अहम योगदान रहा।  

Dakhal News

Dakhal News 9 July 2025


ujjain, BJP leader ,warned Congress

उज्जैन में सावन माह को लेकर किए गए बदलावों पर बीजेपी नेता ने उज्जैन कलेक्टर की सराहना की है....और इस फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस पर निशाना साध है..... उज्जैन में सावन के महीने को देखते हुए.... स्कूलों में रविवार की जगह सोमवार को  छुट्टी   के  फैसले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने   उज्जैन  कलेक्टर का   खुलकर समर्थन किया है.....  मीड‍िया से बात करते हुए उन्होंने इस निर्णय को योग्य बताया है ..... साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि.... जब उन्हें वोट लेने होते हैं तो महादेव की आरती करते हैं..... और जब वोट मिल जाते है तो ..... उन्हीं पर सवाल उठाने लगती  हैं.....उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी कांग्रेस ने राम पर सवाल उठाए थे और कांग्रेस वहां से नेस्तनाबूद हो गई है ..... कांग्रेस को सलाह देते हुए शर्मा ने कहा कि कालो के काल पर सवाल खड़े करोगे तो बच नहीं पाओगे..... इसलिए ज्यादा उतावले मत हो.....संयम रहे .....

Dakhal News

Dakhal News 9 July 2025


bhopal, Madhya Pradesh , Deputy Chief Minister Shukla

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश के सबसे तेज़ गति से विकास करने वाले राज्यों में शुमार है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वर्ष 2003 में प्रदेश में केवल तीन शासकीय मेडिकल कॉलेज थे। आज यह संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इस वर्ष दो और मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं और आगामी वर्ष में छह नए कॉलेजों की शुरुआत प्रस्तावित है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल मंगलवार को भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम को संबबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के विकास, स्वास्थ्य व्यवस्था के सशक्तीकरण, विंध्य क्षेत्र के विकास और अन्य समसामयिक विषयों पर विस्तार से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निजी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में निवेश को भी प्रोत्साहित कर रही है, जिससे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दोनों स्तरों पर सशक्त हो सकें। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ हो और इसके लिए हर संभव संसाधन पर कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, रीजनल कॉन्क्लेव से प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों की संभावनाओं और निवेश के अवसरों को रेखांकित किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में पूरे प्रदेश में व्यापक और समग्र विकास हो रहा है। टेलीमेडिसिन से गांवों तक पहुँच रही विशेषज्ञ सेवा शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को फर्स्ट रेफरल यूनिट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को जिला अस्पताल तक बार-बार न जाना पड़े और उन्हें वहीं इलाज मिल जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक तीनों स्तरों की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत तकनीकों और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने की दिशा में तेज़ी से कार्य किया है। अंगदान-देहदान को किया जा रहा है प्रोत्साहित उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन किया गया है। यह मुख्यमंत्री डॉ. यादव की संवेदनशील पहल है। इसके अलावा उन्होंने अंगदान और देहदान की समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अंगदाताओं और देहदाताओं को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर श्रद्धांजलि दी जाएगी और परिजन को स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित भी किया जाएगा। यह एक मानवीय पहल है जो समाज में सेवा की भावना को बढ़ाएगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विंध्य क्षेत्र में प्राकृतिक क्षमता और अपार संभावनाएं रही हैं। राजनीतिक इच्छाशक्ति से संसाधनों को सुदृढ़ करने और समुचित उपयोग से क्षेत्र का तेज गति से विकास हुआ है। विंध्य क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, उद्योग और अधोसंरचना सभी क्षेत्रों में सशक्त प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में विंध्य क्षेत्र भारत के विकसित क्षेत्रों में अग्रणी हो, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 8 July 2025


bhopal,  new education policy, School Education Minister Singh

भोपाल । स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध प्राईवेट स्कूलों में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और शिक्षा की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिये विश्वसनीय मॉनिटरिंग की व्यवस्था होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप आधुनिक कृषि के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को कृषि संकाय को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है। उन स्कूलों में, जिनके पास दो एकड़ से अधिक भूमि है, वहां प्राथमिकता के साथ कृषि संकाय शुरू किये जा सकते है।स्कूल शिक्षा मंत्री मंगलवार को मंत्रालय में नई शिक्षा नीति 2020 की टास्क फोर्स समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु पर परिजन को नौकरी देने की व्यवस्था में सुधार के लिए उपयुक्त सुझाव देने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पढ़ाई की तैयारी करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता है। यह काम पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर अलीराजपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर और उज्जैन जिले में शुरू किये जाएं। प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के पढ़ाने से बच्चे सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा के पूर्व कक्षाओं में पढ़ाई के लिये तैयार होकर जाएंगे।उन्होंने राज्य शैक्षणिक अनुसंधान केन्द्र (एससीईआरटी) को मजबूत किये जाने के लिए संचालक की अध्यक्षता में कमेटी गठन करने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के मूल्याकंन के लिए शिक्षाविदो के साथ आगामी 29 जुलाई को बैठक भी की जाए। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2020 में नई शिक्षा 2020 की घोषणा की थी। उन्होंने नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालयों में त्रिभाषा फॉरमूला को सख्ती लागू करने के निर्देश दिये।बैठक में ई-अटेंडेस, "हमारे 'शिक्षक," डिजिटल प्लेटफार्म के क्रिन्यान्वन पर चर्चा की गई। मंत्री श्र‍ी सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिये ‍सबको इसकी परिधि में लाना चाहिए। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल में रेमेडियल मॉडूयल भेजे गए थे। आयुक्त ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में लगभग शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तके पहुँचा दी गई थीं। टास्क फोर्स के सदस्यों ने स्कूलों और पालकों को मातृभाषा के महत्व को समझाने, पालकों की नियमित बैठक, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में टास्क फोर्स समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से अशोक कंडेल, डॉ. राम भावसार एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

Dakhal News

Dakhal News 8 July 2025


bhopal, Jitu Patwari , Vishwas Sarang

भोपाल  । प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने अशोकनगर में कांग्रेस के असफल प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से फूहड़तापूर्ण प्रदर्शन की कोशिश की थी, वह पूरी तरह से फेल हो चुका है। इस मामले में कांग्रेस और जीतू पटवारी का रवैया "चोरी और सीनाजोरी" करने वाला है। जीतू पटवारी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और अपनी छवि चमकाने के लिए बिना तथ्यों के सनसनीखेज खबर फैलाने के दोषी हैं। कांग्रेस के कथित प्रदर्शन में उनके विधायक साहब सिंह गुर्जर ने "हिजड़ा" शब्द का प्रयोग क्या प्रदर्शन में शामिल नहीं होने वाले कमलनाथ, अरूण यादव और अजय सिंह के लिए प्रयोग किया है?स्वयं को कानून और संविधान से ऊपर मानना कांग्रेस नेताओं के डीएनए मेंसारंग ने कहा कि कांग्रेस के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने अशोकनगर में कांग्रेस के कथित प्रदर्शन में शामिल नहीं होने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए अनर्गल व आपत्तिजनक "हिजड़ा" शब्द का उपयोग किया है। क्या यह शब्द कांग्रेस नेता कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के लिए है, जो इस कथित प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए हैं। यह प्रदर्शन कांग्रेस की गुटबाजी का प्रबल उदाहरण प्रस्तुत करता है। पहले चोरी और ऊपर से सीना जोरी, स्वयं गलती करो और उसे छिपाने के लिए कानून और संविधान को धता बताना, स्वयं को कानून और संविधान से ऊपर मानने का गुरूर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के डीएनए में रहा है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस विधायक का यह बयान थर्ड जेंडर और महिलाओं का भी अपमान है।जीतू पटवारी ने प्रशासन को धमकाया, युवाओं का किया अपमानविश्वास सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी ने मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए अशोकनगर की घटना को गलत ढंग से प्रस्तुत किया। उनका यह कृत्य निश्चित रूप से गैरकानूनी था। उन्होंने जिस प्रकार सोशल मीडिया पर जिला कलेक्टर से स्पीकर ऑन करके बात की, जिस तरह से दादागिरी और चमकाने की भाषा का प्रयोग किया उसके माध्यम से जीतू पटवारी संभवतः यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि अब मैं बहुत बड़ा नेता हो गया हूं। हद तो तब हो गई जब उन युवाओं को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए यह झूठी बात कही गई कि उन्हें मल खिलाया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें मोटरसाइकिल व पैसों का लालच दिया था। इस मामले में अशोकनगर पुलिस द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, अमानवीय आपराधिक षडयंत्र, प्रदेश की छवि धूमिल करना, राजनैतिक आपराधिक षड्यंत्र से सम्बंधित भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया, जिसकी जांच जारी है। जीतू पटवारी ने एक तो झूठी बात प्रचारित करके गलती की और माफी मांगने की बजाय कानून अपने हाथ में लेकर सीनाजोरी कर रहे हैं। यदि जीतू पटवारी वास्तव में संविधान का सम्मान करते हैं, तो एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें स्वयं गिरफ्तारी देना थी।पं. नेहरू से लेकर राहुल तक संविधान की धज्जियां उड़ाती रही कांग्रेसविश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाना कोई नई बात नहीं है। पं. नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक संविधान को अपमानित करते रहे हैं। नेहरू जी के समय जब फीरोज गांधी ने भ्रष्टाचार को उजागर किया था, तब संविधान की धज्जियां उड़ाई गई थी। इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाना, समाज में भय का माहौल पैदा करके जबरदस्ती नसबंदी कराना संविधान का अपमान नहीं तो क्या था? राजीव गांधी द्वारा शाहबानो प्रकरण के माध्यम से संविधान का अपमान करना और कोर्ट की अवमानना करना क्या था? राहुल गांधी ने मनमोहन सरकार के समय संसद से पारित प्रस्ताव को फाड़ देना, नेशनल हेराल्ड मामला जिसमें करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ, उसकी जांच के दौरान एजेंसियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करके क्या उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े नहीं किये? साम्राज्यवादी मानसिकता के चलते अपने आपको संविधान से ऊपर बताना नेहरू परिवार की आदत रही है और इसी आदत से मजबूर होकर कांग्रेस ने आज इस प्रदर्शन का आयोजन किया था।114 से 63 पर आई, अब 10 पर भी नहीं पहुंचेगी कांग्रेससारंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कल से प्रदेश में यह माहौल बनाया जा रहा था कि हमें रोका जा रहा है। कांग्रेस के लोग अधिकारियों से कह रहे हैं कि हमारी सरकार आएगी, तब तुम्हें देख लेंगे। धमकाने और चमकाने की ऐसी ही राजनीति कमलनाथ ने भी की थी और कांग्रेस 114 से घटकर 63 पर आ गई। श्री सारंग ने कहा कि मैं ये दावा करता हूं। पहले तिहाई में थे, फिर दहाई में पहुंचे और अगर कांग्रेस के नेता ऐसी ही बातें करते रहे, तो 10 तक भी नहीं पहुंच पाएंगे, इकाई में ही सिमट जाएंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 8 July 2025


bhopal, MP receives investment proposals ,Ludhiana

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लुधियाना में हुए इंटरैक्टिव सेशन, वन-टू-वन चर्चा और संवाद सत्रों में यहां के उद्योगपतियों से 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 20 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा। इनमें ट्राइडेंट ग्रुप ने 5000 करोड़, रालशन टायर्स लिमिटेड ने 2200 करोड़, वर्धमान इंडस्ट्रीज ने 1581 करोड़, एबी कोटस्पिन इंडस्ट्री ने 1300 और नाहर ग्रुप ने 1100 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव शामिल हैं। हमने लुधियाना और पंजाब के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिये आमंत्रित किया। साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों के साथ राज्य की औद्योगिक नीतियों से भी अवगत कराया है।    मुख्यमंत्री सोमवार को पंजाब की उद्योग नगरी लुधियाना में मप्र में निहित निवेश की संभावनाओं के संबंध में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश का आर्थिक तंत्र मजबूत हुआ है। देश में औद्योगीकरण बढ़ा है, अब हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। लुधियाना भारत का मैन्चेस्टर है। यहां के उद्योगपतियों ने बड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। लुधियाना में निर्मित ए-वन और हीरो साइकिल्स देश-दुनिया में मशहूर हैं। पंजाब के निवेशक देश की आर्थिक समृद्धि में योगदान देने वाले प्रमुख ध्वजवाहक हैं।   उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र प्रदेश है, जहां पन्ना जिले में हीरा तो शहडोल में आयरन डिपाजिस्ट्स है। बीते दिनों सिंगरौली जिले में सोने की खदानें भी मिली हैं। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा भूमि में निवेश करने के लिए आत्मीयता से आमंत्रित करते हुए कहा कि यहां व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक मध्य प्रदेश में जितना चाहें, उतने उद्योग-धंधे लगाएं, सरकार पलक-पावड़े बिछाकर आपका स्वागत करेगी, आपकी हर संभव मदद करेगी। मध्य प्रदेश में उद्योग-धंधे लगाने के लिए जरूरत के मुताबिक भूमि, बिजली, पानी, कुशल कार्यशक्ति सब उपलब्ध हैं। मध्य प्रदेश और पंजाब दोनों भाइयों की तरह हैं। अनाज के उत्पादन में पंजाब बड़ा और मध्यप्रदेश छोटा भाई है। ‍अब दोनों भाई मिलकर देश और मध्य प्रदेश का विकास करेंगे।    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर है। पंजाब वीरों की धरती है, इसकी अलग ही पहचान है। यह गुरु परंपरा की अद्भुत धरती है। मध्य प्रदेश के इंदौर की पहचान स्वच्छता में है, तो लुधियाना की पहचान उद्योगों से है। हम उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करने आए हैं। आप खुले दिल से और बिना किसी हिचक के निवेश करें, सरकार जितनी हो सकेगी, आपकी उतनी मदद करेगी। कहा कि भारत बदलते दौर में सिरमौर बन रहा है। उद्योगों से कई परिवारों का उदर-पोषण होता है और गरीबों के जीवन में आमदनी का उजाला आता है। यह एक पवित्र कार्य है। उद्योगपति अपने परिवार का पोषण करते हुए दूसरों का भी घर रौशन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब अमर शहीद भगत सिंह की धरती है, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान देकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई।   उन्होंने कहा कि आप लोग यहां भी काम करते रहें और अपने कारोबार का विस्तार करते हुए एक-दो फैक्ट्री मध्य प्रदेश में भी लगाएं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी उद्योग अनुकूल नीतियों को दुनिया के सामने रखा। हमने उद्योगपतियों को कई सौगातें दी हैं। टेक्सटाईल्स सेक्टर के इंडस्ट्रियल वर्कर्स की सैलरी में मध्य प्रदेश सरकार 5000 रुपये की अतिरिक्त मदद देगी। मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों को साइकिलें बांटी जा रही हैं। साइकिलें मुख्यत: पंजाब में ही बनती हैं। यही साइकल मध्य प्रदेश में भी बन सकती हैं। उद्योगपति मध्य प्रदेश में साइकल बनाने की फैक्ट्री लगाएं। भारत दुनिया में सोने की चिड़िया की पहचान रखता था। वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ, तब भारत दुनिया की 15वीं अर्थव्यवस्था हुआ करता था। इजरायल और जापान जैसे देश कहां से कहां पहुंच गए। वर्ष 2014 में भारत 11वें स्थान पर था और आज बदलते दौर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब तीसरी अर्थ-व्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोयम्बटूर, सूरत और अब लुधियाना में रोड-शो कर निवेशकों के साथ संवाद किया है। राज्य में संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी आयोजित की गईं। इसी साल फरवरी में भोपाल में हुई जीआईएस के माध्यम से मध्यप्रदेश को 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। राज्य में इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्टर्स के विकास के लिए अलग-अलग विषयों पर समिट आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विभिन्न खनिज संपदाओं से संपन्न क्षेत्र है। यहां निवेश करना नि:संदेह फायदे का सौदा है।    मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के हित में सैकड़ों करोड़ रुपये के सेटलमेंट क्लियर किये हैं। यह निर्णय प्रदेश सरकार की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी नीति में निवेशकों को सुविधा देने के लिए संशोधन की आवश्यकता होगी तो सरकार कैबिनेट स्तर पर भी बदलाव करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश में निवेश हेतु 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे लगभग 20,275 से अधिक रोजगार सृजन की संभावना है। 

Dakhal News

Dakhal News 7 July 2025


bhopal, Concrete efforts required , Minister Patel

भोपाल । पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि हमें जल, भूमि संरक्षण के लिये अभी से ठोस प्रयास करने होंगे। जल स्रोतों के रिचार्जिंग सिस्टम को बढ़ाना होगा। फसलों का चक्रीकरण और पौधरोपण में वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। मंत्री पटेल सोमवार को राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन की साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बैठक में चिंता करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण जल स्रोतों के रिचार्जिंग सिस्टम धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं। नदियों के उद्गम स्थलों का संरक्षण नहीं करने के कारण उनके स्रोत सूखते जा रहे हैं। मरूस्थलीकरण की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव पीएचई पी. नरहरि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।मंत्री पटेल ने कहा कि “राजीव गांधी जल संग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन” के अंतर्गत विभिन्न विभागों से मिशन के परिणामों की जानकारी प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत सभी परियोजनाओं का थीमेटिव विश्लेषण किया जाये। मंत्री पटेल ने कहा कि वॉटर शेड परियोजनाओं के बेहतर परिणामों के लिये एनजीओ को संबद्ध करने की नीति तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना” की प्रगति का आंकलन जमीनी स्तर पर करें। मंत्री पटेल ने कहा कि वॉटर शेड परियोजनाओं के अंतर्गत क्लस्टर आधारित सब्जी उत्पादन का कार्य अच्छा करने वाले जिलों का स्वयं भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर चंदेला-बुंदेला तालाबों का जीर्णोद्धार कार्यशाला प्रतिवेदन की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।मिशन संचालक अवि प्रसाद ने बैठक में साधारण सभा के समक्ष विभिन्न एजेंडा प्रस्तुत किये। उन्होंने पीएमकेएसवाय 2.0 की प्रगति, वॉटर शेड परियोजनाओं का सोशल ऑडिट, परियोजना के प्रभावों का विश्लेषण, मिशन के संस्थागत सुदृढ़ीकरण, जीआईएस एवं एआई सुविधा विकसित करने आदि विषयों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत वॉटर शेड परियोजनाओं के निरीक्षण के लिये एरिया ऑफिसर मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने वॉटर शेड वर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दी।

Dakhal News

Dakhal News 7 July 2025


bhopal, Residents expressed,minister

भोपाल । भेल बरखेड़ा एफ सेक्टर स्थित मैदान के अधिग्रहण के विरोध में साेमवार काे क्षेत्र के कई लोगों ने क्षेत्र की विधायक और राज्यमंत्री कृष्णा गौर से मिलकर नाराजगी जताई और आवेदन सौंपा। रहवासियाें का कहना है कि भेल ने बाउंड्रीवॉल बनाकर मैदान को लीज पर दे दिया, जाे कि ठीक नही है। मैदान में कई तरह के धार्मिक और खेल के आयाेजन हाेते थे। लाेगाें की शिकायत पर मंत्री कृष्णा गौर ने इस मामले में भेल प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही है।भेल युवा संगम समिति के बैनर तले साेमवार काे लाेग पूर्व पार्षद केवल मिश्रा के नेतृत्व में मंत्री कृष्णा गाैर के बंगले पर पहुंचे। केवल मिश्रा ने बताया कि पिछले 10 साल से मैदान पर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। वहीं, क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल टूर्नामेंट भी होते हैं। पहले मैदान उबड़-खाबड़ था, जिसे लोगों ने मिलकर 300-400 ट्रक मिट्‌टी डालकर समतल किया। जिसके बाद अब इस मैदान काे भेल ने बाउंड्रीवॉल बनाकर लीज पर दे दिया है। जिसका विरोध रहवासी लगातार कर रहे हैं। मंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई गईं। मंत्री गौर ने रहवासियों को आश्वासन दिया कि वे भेल प्रशासन से बात करेंगी। वहीं रहवासियों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो वो उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इधर मंत्री गौर के बंगले का घेराव किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। बंगले के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। ताकि, कोई किसी प्रकार का हंगामा न कर सके।  

Dakhal News

Dakhal News 7 July 2025


gwalior, Harmony among castes, CM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर पहुंचे... जहा उन्होंने  अंबेडकर धाम के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है.... और इसे  ग्वालियर का नया सवेरा बताया है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में सामाजिक समरसता का नया संदेश दिया है … उन्होंने कहा कि हमारे समाज की हजारों साल पुरानी परंपरा है कि हम सभी जातियों और वर्गों के बीच परस्पर संबंधों को मानते हैं… बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत रविदास और संत कबीर जैसे महापुरुषों ने जो सामाजिक जागरण की ज्योति जलाई है....  उसी राह पर प्रदेश आगे बढ़ रहा है… मुख्यमंत्री ने ग्राम जौरासी में बन रहे अंबेडकर धाम को और अधिक सशक्त बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की घोषणा की… उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है… और हम सामाजिक समरसता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है…

Dakhal News

Dakhal News 6 July 2025


vidisha, Union Minister Shivraj , lunch with tribals

भारी बारिश  और  कीचड़  के बीच केंद्रीय कृषि  मंत्री शिवराज सिंह चौहान... पहले ट्रैक्टर में और फिर पैदल सफर तय कर के सीहोर जिले के खिवनी खुर्द गांव पहुंचे..... जहां  उन्होंने अतिक्रमण से पीड़ित आदिवासियों से मुलाकात की...  और  टूटे हुए घरों का जायजा लिया .... चौहान ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की पीड़ा सुनी और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया....कृषि  मंत्री ने  एक आदिवासी परिवार के घर में बैठकर उनके साथ भोजन भी किया....उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और आदिवासियों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है....    

Dakhal News

Dakhal News 6 July 2025


gwalior, Scindia expressed gratitude, Chief Minister

अंबेडकर धाम के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया है.... सिंधिया ने कहा बाबा साहब की स्मृति में जो सपना तीन साल पहले देखा था....वह अब साकार हो रहा है....  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  ग्वालियर  एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान अंबेडकर धाम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया....सिंधिया ने कहा कि तीन साल पहले उन्होंने जो सपना बाबा साहब अंबेडकर की स्मृति में एक भव्य धाम बनाने का देखा था.... वो अब साकार हो रहा है....उन्होंने बताया की ग्राम जोरासी में बनने वाले अंबेडकर धाम में 6 हॉल, 74 सीटों वाली डिजिटल लाइब्रेरी सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी....  सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हमेशा टारगेट किया गया है.... लेकिन टारगेट वही होता है...

Dakhal News

Dakhal News 6 July 2025


rewa,   MP ,money on drugs

रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादित बयान देते हुए कहां की .... कोई भी बच्चा प्रोत्साहन  राशि से लैपटॉप नहीं ले पाएगा .सांसद जनार्दन मिश्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.... यह कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के सभागार में आयोजित किया गया था ... कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि  बच्चों के पिता इस राशि को नशे में उड़ा देंगे... और गांजा पी जाएंगे .. इसलिए बच्चों को उनसे लड़ कर लैपटॉप खरीदना होगा

Dakhal News

Dakhal News 5 July 2025


bhopal, Jeetu Patwari , BJP

भाेपाल । ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट की टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई गई है। मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। इसको लेकर प्रदेशभर में आंदोलन-प्रदर्शन किए जाएंगे। जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कही। दोनों नेताओं ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की।   जीतू पटवारी ने कहा कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में राहुल गांधी मप्र आएंगे। वे बुंदेलखंड का दौरा और ओबीसी के लोगों से संवाद करेंगे। उन्हाेंने कहा कि ओबीसी को 2019 में कमलनाथ ने आरक्षण 27% लागू किया था। लेकिन मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ओबीसी समाज के साथ धोखाधड़ी, विश्वासघात और शर्मनाक अन्याय की सारी हदें लांघ दी हैं। म.प्र. सरकार ने ओ.बी.सी. वर्ग को अपना हक ना मिले इसके लिए संविधान के मूल ढ़ाचा से भी खिलवाड़ कर रहे है। 4 जुलाई को कोर्ट ने पूछा तो वकीलों ने कहा हम 27% आरक्षण के विरोध में है। आपके कंधे में बैठकर ओबीसी का गला घोट रहे है। अपनी अंतिम बूंद तक कांग्रेस ओबीसी के लिए लड़ेगी।   जीतू पटवारी ने कहा कि 26 जून 2025 को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर ओबीसी को 27 आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग की थी। पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार ओबीसी समाज के हक को कुचलने की साजिश में लिप्त है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी ठुकरा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो मध्य प्रदेश कांग्रेस ओबीसी समाज के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आग उगलते आंदोलन की शुरूआत करेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा प्रदेश के अंदर ओबीसी के लिए शिवराज सिंह आरक्षण की लड़ाई नहीं लड़ पाए। मोहन यादव पीएम को पिछड़े वर्ग का बताते है। पिछड़ों को पिछड़ा कर रहे हैं। ओबीसी छात्र मेहनत करते लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है। सुप्रीम काेर्ट ने कहा था 50% से ज्यादा नहीं होगा। तुषार मेहता सरकार की बात कर रहे, ये सरकार का मत था। सरकार को तत्काल इस पर निर्णय लेना चाहिए। रिजल्ट होल्ड हो गए। ओबीसी के छात्र खेतों में काम कर रहे हैं। ये भविष्य सरकार ने ओबीसी का तय किया है।   मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐलान किया है कि अगर मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण तत्काल लागू नहीं हुआ, तो कांग्रेस ओबीसी समाज के हित में प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन, रैलियाँ, घेराव और जन-जागरण अभियान शुरू करेगी। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिल जाता।    

Dakhal News

Dakhal News 5 July 2025


bhopal,  bicycles, Madhya Pradesh

भोपाल ।  यहां मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उन्‍हें बड़ी संख्‍या में निशुल्क साइकिल दी जा रही है। इसके दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अब इसके कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें कक्षा छठवीं और नवमीं की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी।अब इसे लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्‍स के माध्‍यम से जानकारी साझा की है। उन्‍होंने एक पोस्‍टर शेयर करते हुए कहा कि “10 जुलाई को प्रदेश में 15 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की जाएंगी।” वहीं, पोस्‍टर के अंदर लिखा हुआ है, शिक्षा की राह होगी साइकिल के संग आसान, कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश करने वाले विद्यार्थ‍ियों को दी जाएगी नि:शुल्‍क साइकिल। 15 लाख से अधिक विद्यार्थ‍ियों को मिलेगी नई ऊर्जा, नई रफ्तार, समानता और सुविधा की ओर बढ़ता मध्‍यप्रदेश।उल्‍लेखनीय है कि गत सप्‍ताह स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क साइकिल वितरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया गया था कि ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी, जिन स्कूल गांव या शहर से दूर हैं, उन सभी में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं और 9वीं की छात्राओं को केवल एक ही बार इसका लाभ मिलेगा। दोबारा एडमिशन लेने पर साइकिल की पात्रता नहीं होगी। जिन ग्रामीण इलाकों में कन्या छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएं का स्कूल 2 किलोमीटर से अधिक दूर है उन्हें ये साइकिलें आवंटित की जाएंगी।इसके लिए सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, इसमें यह भी बताया गया कि कक्षा 6वीं की छात्राओं को 18 इंच और कक्षा 9वीं की छात्राओं को 20 इंच की साइकिलें दी जाएंगी। साथ ही जानकारी दी गई कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस कार्य के लिए आर.के. पांडे को छठवीं और कक्षा नौवीं के लिए अशोक बड़गे को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है।

Dakhal News

Dakhal News 5 July 2025


bhopal,  Madhya Pradesh , Dr. Yadav

भोपाल । उज्जैन की बिटिया, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापति ने गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। प्रियांशी ने हाल ही में वियतनाम में सम्पन्न एशियाई कुश्ती चैंम्पियनशिप में अंडर- 23 श्रेणी में गोल्ड मैडल प्राप्त कर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभाशाली बिटिया प्रियांशी को इस उपलब्धि के लिए शाबाशी और बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रियांशी प्रजापति को दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। इस क्रम में पूर्व में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही विभिन्न सेवाओं में लेने का कार्य किया गया है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सदैव इसी तरह प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर रवि सोलंकी, मप्र कुश्ती संघ के सह सचिव विजय चौधरी, उज्जैन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश ठाकुर, सचिव सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापति और सावन बजाज उपस्थित थे। गृह नगर उज्जैन से लेकर राजधानी भोपाल तक प्रियांशी को बधाइयां मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रियांशी का स्वागत किया। भोपाल के अलावा उज्जैन में भी प्रियांशी के स्वागत के लिए सभी लालायित हैं। जहां जिला प्रशासन उज्जैन, खेल विभाग एवं कुश्ती प्रेमियों ने भी प्रियांशी को बधाई दी है, वहीं खेल जगत में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी की उपलब्धि से प्रसन्नता का वातावरण है।   दरअसल, प्रियांशी को 11 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती का शौक रहा है। प्रियांशी की बड़ी बहन नुपुर भी कुश्ती की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही हैं। प्रियांशी ने विभिन्न स्पर्धाओं में पहले भी मैडल प्राप्त किए हैं। इनमें वर्ष 2018 में अंडर-15 श्रेणी में जापान में चौथा स्थान, वर्ष 2020 में सीनियर फेडरेशन कप पंजाब में गोल्ड मैडल, वर्ष 2022 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप बुल्गारिया में तीसरा स्थान, वर्ष 2023 जूनियर वर्ग में ही में जॉर्डन एशियाई चैंपियनशिप में तीसरा स्थान और वर्ष 2025 में सीनियर वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर मध्यप्रदेश एवं राष्ट्र का नाम गौरवान्वित किया है।   प्रियांशी आगामी 29 जुलाई को तुर्की में आयोजित होने वाली 53 किलो वर्ग में रैंकिग सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगी और भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रियांशी अपने पिता रेसलर मुकेश बाबूलाल प्रजापति के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय देती हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 4 July 2025


bhopal, Students   study, Minister Sarang

भोपाल । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनउर्त्थान के लिये अध्ययन करें। मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में अनेक विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह हमारी बेहतर शिक्षा और व्यवस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाना है। मंत्री सारंग शुक्रवार को हरदा जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय लेपटॉप वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। हरदा जिले के 652 विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप की राशि अंतरित की गई। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य देश को विश्व में बेहतर बना सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई कर देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई केवल पैसा कमाने, घर एवं कॅरियर बनाने के लिये नहीं बल्कि देश और समाज के पुनउर्त्थान के लिये करें। मंत्री सारंग ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की। कार्यक्रम में विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, उपाध्यक्ष नगर पालिका हरदा अंशुल गोयल, जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह और बाल अधिकार आयोग सदस्य अनुराग पाण्डे उपस्थित थे। हरदा एवं टिमरनी के इंडोर स्टेडियम का किया लोकार्पण मंत्री सारंग ने कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्मित हरदा एवं टिमरनी के इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। प्रत्येक इंडोर स्टेडियम की लागत 1.69 करोड़ रूपये है। मंत्री सारंग ने कहा कि इन इंडोर स्टेडियम से खिलाड़ियों को बेडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, जिम, जिम्नास्टिक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मंत्री सारंग ने कहा कि स्टेडियम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर क्षेत्र का गौरव बढ़ा सकेंगे। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने नगर पालिका द्वारा क्रय की गई टोईंग वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वेन की कीमत 29.44 लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि इस वेन के माध्यम से हरदा शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। मंत्री सारंग ने जिले के प्रवास के दौरान प्राचीन गंजालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर प्रांगण में पौधरोपण कर हरियाली संवर्धन का संकल्प भी दिलवाया।  

Dakhal News

Dakhal News 4 July 2025


bhopal, Chief Minister, laptops to the students

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के बाद लैपटॉप देने की शुरुआत कर दी गई है.... जिसको लेकर कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया...   राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों को एक बड़ी सौगात दी है... मुख्यमंत्री ने राज्य के 94 हजार 234 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की... इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह भी मौजूद रहे...योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह राशि दी जाती है... कार्यक्रम में प्रदेशभर के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक भी शामिल हुए... इस योजना से विद्यार्थियों  में  उत्साह की लहर है.... और आगे बढ़ने के प्रेरित करती है 

Dakhal News

Dakhal News 4 July 2025


bhopal, Chief Minister ,honoured MISA prisoner

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माता-बहनों को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास जारी हैं। आज नरसिंहपुर जिले में एसपी और कलेक्टर दोनों पद महिला अधिकारियों के पास हैं। शहडोल संभाग की संभागायुक्त भी महिला ही हैं। प्रदेश की मुख्य सचिव भी महिला अधिकारी रह चुकी हैं। महिला सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार विशेष रूप से संवेदनशील है, मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जिसने दुष्कर्म के मामलों में सबसे पहले फांसी का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को भोपाल में राज्य स्तरीय महिला मॉक पार्लियामेंट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीपुल्स यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, सांसद वी.डी. शर्मा, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक हेमंत खंडेलवाल, हितानंद शर्मा सहित जनप्रतिनिधि तथा प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीसाबंदी तपन भौमिक का तुलसी पौधा एवं अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभागियों से आपातकाल संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिला मॉक पार्लियामेंट एक वैचारिक मंच है। संविधान की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों की हर स्थिति में रक्षा करना सभी नागरिकों का दायित्व है। देश और हम सभी के व्यक्तित्व विकास में इन दोनों बिन्दुओं का महत्वपूर्ण स्थान है। मॉक पार्लियामेंट जैसी पहल से युवाओं में देश की राजनीतिक व्यवस्था की समझ विकसित होती है। युवा पीढ़ी को 50 साल पहले के आपातकाल के इतिहास से परिचित कराना जरूरी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए दिए गए योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों, धारा 370, तीन तलाक, आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ हुई सैन्य कार्यवाहियों, संविधान संशोधनों और राजनैतिक मंशा के औचित्य आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

Dakhal News

Dakhal News 3 July 2025


bhopal, Chief Minister, Housing Department

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के नगरों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से, लोगों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए किफायती और सुविधाजनक आवास सुविधा विकसित करने कार्य-योजना बनाई जाए। नगरीय क्षेत्र में पर्यावरण की बेहतरी के लिए उद्यानों को विकसित करना और विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड सहित सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल के बड़े तालाब के आसपास अवैध निर्माण का सर्वेक्षण करवा कर उन पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुई समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में कॉलोनियों के विकास में देश के प्रतिष्ठित बिल्डर्स एंड कॉलोनाईजस को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली आकस्मिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अग्निशमन सेवा का आधुनिकीकरण तत्काल किया जाए। अंतर्शहरी क्षेत्र में रेल सेवा के विस्तार के लिए नमो ट्रेन की योजना तैयार की जाए। जल्द ही इस पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों को प्राथमिकता के आधार पर आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश में मीट-मछली के दुकानदारों को व्यवस्थित करने और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के लिए नगरीय निकायों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।डॉ. यादव ने धार्मिक क्षेत्रों में दीनदयाल रसोई योजना के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सरकारी मदद के साथ स्वंयसेवी संस्थाओं और निजी दानदाताओं की मदद ली जाए। शहरी क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय के स्व-सहायता समूह तैयार कर उन्हें आधुनिक लॉण्ड्री शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं अन्य योजनाओं में तैयार किए गए आवासों के आधिपत्य बनने के साथ ही सौंपे जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पर्यावरण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसके लिए जरूरी है कि शहरी क्षेत्रों में आरक्षित भूमि चयनित कर 'नगर वन' अधिक से अधिक विकसित किए जाएं और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी तय की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभागीय बैठक में प्रमोशन प्रक्रिया की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों को तय समय-सीमा में प्रमोशन दिया जाए। इससे रिक्त होने वाले पदों पर अभी से भर्ती की प्रक्रिया की कार्य-योजना तैयार कर ली जाए।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन शहरों के विकास में एकीकृत विकास की योजना तैयार की जा रही है। चित्रकूट नगर में 2800 करोड़ रूपए की कार्य-योजना तैयार की गई है, जिसमें नगरीय विकास विभाग द्वारा 800 करोड़ रूपए का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रीडेंसिफिकेशन परियोजनाओं की संभावना को देखते हुए हाऊसिंग बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं।बैठक में राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि प्रदेश में शहरी क्षेत्रों की एक करोड़ 30 लाख लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ आवास दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 में 8 लाख 55 हजार आवास बनकर तैयार हो गए हैं। इस योजना के दूसरे चरण में अब तक 4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं। बैठक में संकल्प-पत्र के बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि संकल्प बिन्दु के अनुसार वर्ष 2027 तक भोपाल और इंदौर मेट्रो लाईन का पूर्ण संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना में 1070 करोड़ रूपए की 1062 परियोजनाएं मंजूर हैं। बताया गया कि 183 नगरीय निकायों में महिलाओं के लिए 218 पिंक शौचालय संचालित हो रहे हैं। बैठक में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के मुद्दे पर चर्चा की गई। नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति और सीवरेज की 333 परियोजनाएं स्वीकृत हैं। इन पर करीब 11 हजार करोड़ रूपए की राशि मंजूर हुई है। ई-गवर्नेंस-ऑनलाइन नागरिक सेवाओं पर चर्चा करते हुए इसके विस्तार के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।जल गंगा संवर्धन अभियानबैठक में शहरी क्षेत्रों में जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की जानकारी दी गई। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 36 जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का कार्य पूर्ण किया गया है और 38 हरित क्षेत्र विकसित किए गए हैं। विभिन्न नगरीय निकायों में 3963 रैनवॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं निर्मित की गई है। इसी के साथ शहरी क्षेत्रों में एक्विफायर मैनेजमेंट और गंदे पानी के शोधन के लिए 30 नालों की कार्ययोजना तैयार की गई।  

Dakhal News

Dakhal News 3 July 2025


bhopal, Monsoon session , major issues

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है..... विधानसभा सचिवालय ने विधायकों को पत्र भेजकर सूचित किया है..... कि वे 11 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से लिखित प्रश्न भेज सकते हैं..... इस बार सत्र बहुत  हंगामेदार रहने के आसार हैं....क्योंकि  विपक्ष  पूरी तैयारी में है..... और विधायकों से कहा गया है कि वे ऐसे सवाल तैयार करें जिनसे सदन के भीतर सरकार की घेराबंदी की जा सके..... भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी जैसे करंट के  मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में है..... सत्र से पहले ही सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच इस सत्र को लेकर अहम बैठक हो चुकी हैं..... और अधिसूचना जारी कर दी गई है..... यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा और 12 दिनों में कुल 10 बैठकें होगी ..... 

Dakhal News

Dakhal News 3 July 2025


bhopal, BJP state president, election today

प्रदेश में  राजनीति का आज  अहम दिन है....भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ-साथ.... राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.....  भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज निर्णायक मोड़ पर है.... साथ ही राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्य चुने जाएंगे....चुनाव अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर ने स्पष्ट किया कि कार्यालय में लगाई गई सूची निर्वाचन मंडल की है....मतदाता की सूची नहीं है.....  उन्होंने कहा कि  भाजपा के संविधान के अनुसार  प्रदेश  अध्यक्ष या राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के नामांकन के लिए बीजेपी  का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है.... लेकिन सूची में नाम होना अनिवार्य नहीं है ....

Dakhal News

Dakhal News 1 July 2025


bhopal, CM visited , Dadaji Darbar

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में श्री धूनी वाले दादाजी दरबार मंदिर के नवनिर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन महोत्सव में भाग लिया.....उन्होंने बड़े और  छोटे दादाजी महाराज की समाधियों के दर्शन कर..... पूजा-अर्चना की..... और पवित्र धूनी में आहुति अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.....इसके बाद मुख्यमंत्री ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन स्थल पर पुष्प अर्पित किए.....इस पावन अवसर पर उनके साथ  कैलाश विजयवर्गीय और  श्रीमती अर्चना चिटनीस ने भी दर्शन और पूजा  की ..... 

Dakhal News

Dakhal News 1 July 2025


gwalior, FIR lodged ,   Jitu Patwari

ग्वालियर अंचल के अशोकनगर के मुंगावली कस्बे में राजनैतिक द्वेष के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर करने के विरोध में     8 जुलाई को अशोक नगर में आंदोलन होगा। वहीं दो जुलाई को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शाम को चार बजे से दो घंटे का मौन सत्याग्रह करेंगे। इसकी तैयारियां कांग्रेस ने शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 25 जून को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जब ओरछा के दौरे पर थे तभी मुंगावली थाने के ग्राम मुडरा निवासी गजराज लोधी और रघुराज लोधी उनसे मिले और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई। इनकी आपबीती सुनकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोनों का वीडियो रिकार्ड कर सार्वजनिक कर दिया। जिससे पीडितों को न्याय मिल सके और बात प्रशासन तक पहुंच सके। इसी के अगले दिन 26 जून को जिला प्रशासन ने पीडितों को बुलाकर उन्हें डरा धमका कर शपथ पत्र दिलवाया और आरोप लगवाया कि मानव मल मूत्र की बात के लिए उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उकसाया था।इसी आधार पर मुंगावली थाना पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली। जिसमें पटवारी को षडयंत्रकर्ता, धर्म जाति के आधार पर समाज के द्वेष फैलाने ,सार्वजनिक उपद्रव भडकाने वाला बयान बताया।कांग्रेस सांसद अशोक सिंह सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि 27 जून को दर्ज झूठी एफआईआर तत्काल निरस्त की जाए। जिला कलेक्टर और एसपी अशोकनगर की भूमिका की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो, और पीडितों को न्याय दिलाया जाए। उक्त जानकारी राज्य सभा सांसद अशोक सिंह, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों को दी।

Dakhal News

Dakhal News 1 July 2025


singroli,AAP

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है.....जिला अध्यक्ष रतिभान के नेतृत्व में दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे.....कोल परिवहन और  हैवी वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा..... पार्टी ने चेतावनी दी है..... कि यदि जल्द हल नहीं निकाला गया तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे .....  सिंगरौली में कोल परिवहन और भारी वाहनों की आवाजाही से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं..... हाल ही में कचनी और परसौना इलाके में ऐसे ही हादसों में दो लोगों की जान चली गई थी .....इन्हीं घटनाओं के विरोध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रतिभान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे.... उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए.... मांग की कि हैवी वाहनों के लिए अलग सड़क बनाई जाए ताकि आम जनता की जान की सुरक्षा हो सके.... रतिभान ने  कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई.... तो पार्टी सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेगी.... जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी....

Dakhal News

Dakhal News 30 June 2025


bhopal,   state government ,Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश की भागीदारी और उपलब्धियां बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दे रही है। वर्ष 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक सहित सभी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और बड़ी संख्या में पदक लाएं, इस लक्ष्य के साथ प्रदेश में खेल गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। राज्य सरकार प्रदेश में खेल अधोसंरचना विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है, खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य सहायता व प्रोत्साहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। राज्य शासन मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ की जबलपुर में आयोजित वार्षिक बैठक को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअली शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ वर्ष 1952 से अर्थात् 73 साल से खेल के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है। मध्य प्रदेश का 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और प्रदेश ने पहली बार तीसरा स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में 22 से ज्यादा हॉकी के एस्ट्रोटर्फ हैं और 15 एथलेटिक ट्रैक हैं, जो कि देश में किसी भी प्रदेश में नहीं है। मध्य प्रदेश में 18 एक्सीलेंस एकेडमी हैं। उन्होंने ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। जबलपुर में हुई बैठक में मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 30 June 2025


dewas, Congress leaders ,reached Khategaon

प्रदेश में आदिवासियों के घरों पर अतिक्रमण का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है... इस घटना के विरोध में जयस के प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक खातेगांव पहुंचे… जहां नेताओं ने एकजुट होकर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सभा की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा… देवास जिले के खिबनी खुर्द में आदिवासियों के मकानों को तोड़े जाने के विरोध में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल अलावा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और विधायक मंटू खातेगांव पहुंचे… उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की... तीनों नेताओं ने डाक बंगला मैदान में सभा आयोजित की..... सभा में पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की…साथ ही मौजूद लोगों से सहयोग के रूप में 100-100 रुपए देने का आग्रह भी किया… सभा को संबोधित करते हुए हीरालाल अलावा ने कहा कि वे आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने आए हैं… और जब उनके घरों पर बुलडोजर चल रहा था…तब न तो सरकार और न ही प्रशासन को मासूम बच्चों और महिलाओं की पीड़ा पर तरस आया…वहीं विक्रांत भूरिया ने कहा कि बारिश में यदि आदिवासी बेघर होते हैं… तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है… और जब तक उन पर अत्याचार होते रहेंगे… वे एकजुट होकर विरोध करेंगे… सभा के बाद एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया… इस दौरान बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग  सभा में डटे रहे…

Dakhal News

Dakhal News 30 June 2025


gwalior,   grand Ambedkar Dham , CM Mohan Yadav

ग्वालियर में बन रहा भव्य अंबेडकर धाम का काम अब अंतिम चरण पर  है.....  जिसका निरीक्षण  करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर पहुंचे.... इस दौरान मुख्यमंत्री ने 5 जुलाई को फिर से आकर लोकार्पण की घोषणा की.....और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला....  मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर के जोराशि स्थित अंबेडकर धाम पहुंचे....जहां उन्होंने 8 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे... भव्य नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया....मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 5 जुलाई को फिर यहां आकर इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे.... इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और सांसद भरत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे....अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा....उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का बार-बार अपमानित किया है....  

Dakhal News

Dakhal News 29 June 2025


bhopal, Questions raised,CM ordered investigation

वन विभाग की अतिक्रमण कार्रवाई ने आदिवासी समाज को आक्रोशित कर दिया है..... जेसीबी की कार्रवाई का वीडियो वायरल होने के बाद....मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए....  राहत और पुनर्वास की बात कही है..... लेकिन इसके बावजूद भी आदिवासी संगठन प्रशासन के इस फैसले से खुश नहीं है..... और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है..... देवास जिले के खिवनी अभ्यारण्य में आदिवासी परिवारों के कच्चे मकानों पर जेसीबी चलाए जाने की घटना ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है.... 23 जून को हुई इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था... जिससे सरकार पर आलोचनाओं की बौछार हो गई थी....जिसके बाद  मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शाह को मौके पर भेजने और पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने के निर्देश दिए थे .... वहीं आदिवासी समाज के हज़ारों लोगों ने  27 जून को खातेगांव में  विरोध प्रदर्शन किया था...और उन्होंने आगे भी प्रशासन को इससे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है....

Dakhal News

Dakhal News 29 June 2025


bhopal,CM

भोपाल के ऐशबाग का 90 डिग्री का ओवरब्रिज मज़ाक का पात्र बन गया है.... 8 साल की मेहनत और 18 करोड़ की लागत से बना ये ब्रिज अब विवादों में है...क्योंकि इसमें बना है  90 डिग्री का खतरनाक मोड़ हादसों को न्योता दे सकता है... जिससे जनता में भारी नाराजगी है... और सोशल मीडिया पर यह ब्रिज ट्रोल का विषय बन चुका है....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गंभीर लापरवाही पर एक्शन लेते हुए... लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की है....2 चीफ इंजीनियर समेत 7 इंजीनियर्स को  निलंबित कर दिया  है....एक रिटायर्ड इंजीनियर पर विभागीय जांच होगी.... साथ ही निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.... सीएम ने कहा है कि सुधार के बाद ही इस पुल का लोकार्पण होगा...    

Dakhal News

Dakhal News 29 June 2025


gwalior,Scindia, playing antakshari

ग्वालियर से बेंगलुरु का सफर अब भी आसान बन गया है.... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .... और खास बात ये रही कि उन्होंने  खुद इस ट्रेन में सफर किया....  ट्रेन में उन्होंने यात्रियों से बातचीत की .... उनकी सुविधाओं का जायजा लिया और तो और यात्रियों के साथ अंताक्षरी भी खेली....  जिससे माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा बन गया....  पहले लोगों को इस रूट पर कोटा या भोपाल जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी.... जिसमें घंटों का इंतजार और अतिरिक्त यात्रा जुड़ी होती थी.... लेकिन अब यह नई एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल से होकर सीधा बेंगलुरु पहुंचेगी.... वह भी सिर्फ 30 घंटे में....  इस ट्रेन से ना सिर्फ समय की बचत होगी....  बल्कि यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक सफर भी मिलेगा....ये ट्रेन आम जनता के लिए एक बड़ी सौगात है....  सोशल मीडिया पर सिंधिया के इस सफर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.... 

Dakhal News

Dakhal News 28 June 2025


bhopal, work done , Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाज हित में जो कार्य किए गए हैं उनका हम स्मरण करते हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के नाम से स्मारक बनाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसके द्वितीय चरण के विकास कार्यों का भूमिपूजन शीघ्र होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को ग्वालियर के जौरासी में निर्माणाधीन डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम का अवलोकन करते हुए यह बात कही।डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम के अवलोकन के अवसर पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में निर्मित किए जा रहे बाबा अम्बेडकर धाम के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। मेरे साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठजन भूमिपूजन करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाज में किए गए कार्यों को सदैव याद किया है। हमने मऊ में डॉ. अम्बेडकर के भव्य स्मारक का निर्माण कराया और हर साल अम्बेडकर की जयंती पर वहाँ कुंभ लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। ग्वालियर के जौरासी में भी डॉ. अम्बेडकर धाम का भव्य निर्माण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जौरासी में निर्मित अम्बेडकर धाम में डिजिटल लाइब्रेरी, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि का निर्माण किया जा रहा है। धाम के द्वितीय चरण में अन्य आधुनिक सुविधाओं को भी जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अम्बेडकर धाम पहुँचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों का स्मरण किया।

Dakhal News

Dakhal News 28 June 2025


 Gwalior , smart city ,AAP

आम आदमी पार्टी पर गड्ढों में झंडा लगाने का केस दर्ज किया गया है। ...  जिसको लेकर पार्टी बेहद नाराज है और भाजपा पर सवाल खड़ा कर रही है। ...  वीओ : ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता ने कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी नहीं, अब बर्बाद सिटी बन गई है। सड़कों पर गड्ढों और जलभराव की समस्या को उजागर करने के लिए ‘जहां गड्ढा, वहां भाजपा का झंडा’ अभियान चलाया गया। लेकिन इसके बाद भाजपा सरकार ने एफआईआर करवा दी। रोहित गुप्ता ने सवाल उठाया कि भ्रष्टाचार पर सवाल पूछना अगर गुनाह है, तो हम ये गुनाह बार-बार करेंगे। साथ ही रोहित ने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी के बढ़ते जन समर्थन से घबरा गई है।

Dakhal News

Dakhal News 28 June 2025


harda,Constitution was insulted, Sanjar

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर देशभर में इसे याद किया जा रहा है... लेकिन इस मौके पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है...  पूर्व सांसद आलोक संजर ने आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय बताते हुए... कांग्रेस पर संविधान और लोकतंत्र की हत्या के गंभीर आरोप लगाए...  हरदा में 25 जून 1975 को लगे आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया... इस दौरान भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा और देशवासियों के मौलिक अधिकार छीन  हैं. ... आपातकाल के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता खत्म कर दी गई...लाखों निर्दोष लोगों को जेल में डाला गया... संजर ने कांग्रेस पर संविधान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो संविधान को पढ़ते नहीं..... वो ही आज संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं...

Dakhal News

Dakhal News 26 June 2025


gwalior, Patwari attacks BJP,statue controversy

प्रदेश में डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.... बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है....इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और न्याय प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए है ....  ग्वालियर में कांग्रेस के उपवास कार्यक्रम के दौरान  जीतू पटवारी ने कहा कि यह केवल एक मूर्ति की स्थापना का मुद्दा नहीं....  बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा का सवाल है.... उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए... कहा कि बाबा साहब की मूर्ति को न्याय के मंदिर में स्थापित नहीं करना.....संविधान के मूल्यों, कांग्रेस और बाबा साहेब के विचारों को ठेस पहुंचाने जैसा है....  पटवारी ने कहा कि यह एक चुनौती है....हर कांग्रेसी देशभक्त है जो संविधान से प्रेम करता है....वो  अपने खून की अंतिम कतरे तक बाबा साहब को निछावर करने को तैयार हैं.... 

Dakhal News

Dakhal News 26 June 2025


gwalior, Saroj Pandey ,emergency a black day

ग्वालियर में आपातकाल की 50वीं बरसी पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित का  किया गया.....कार्यक्रम बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे भी शामिल हुई....इस दौरान सरोज पांडे ने  तीखे शब्दों में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है....      ग्वालियर में आयोजित आपातकाल स्मृति कार्यक्रम में सरोज पांडे ने  कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है ....उन्होंने 25 जून 1975 को देश के इतिहास का काला दिन करार दिया और कहा कि इसी दिन संविधान की हत्या हुई थी..... उन्होंने इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र और संविधान को कुचल दिया  था....बीजेपी इस दिन को काले दिवस के रूप में इसलिए याद कर रही है.... ताकि आने वाली पीढ़ियों को बताया जा सके कि सत्ता की लालच में क्या-क्या किया गया था.... उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है.... इसलिए वह इतिहास से मुंह चुरा रही है....जबकि जनता अब विकास की राजनीति चाहती है....सरोज पांडे ने कांग्रेस पर इतिहास से भागने का भी आरोप लगाया....

Dakhal News

Dakhal News 26 June 2025


bhopal, Emergency democracy,Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 50 वर्ष पूर्व 1975 में देश में आपातकाल लागू किए जाने का घटनाक्रम याद करते हुए इसे लोकतंत्र का काला अध्याय और लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने इसे लगाया वे ही पूरी दुनिया में इस कलंक के लिए जिम्मेदार हैं। ये लोग कभी इससे बाहर नहीं आ सकते और इस कलंक से मुक्त नहीं हो सकते। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार, 25 जून को इंदौर और 26 जून को भोपाल में लोकतंत्र सेनानियों की उपस्थिति में संविधान हत्या दिवस कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को जारी अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। उस दौर में निरपराध लोगों को जेलों में बंद कर दिया गया है। अनेक लोगों ने आपातकाल की पूरी अवधि में जेल में गुजारी। आपातकाल में लोगों पर बेइंतहा अत्याचार किए गए। कई प्रतिबंध भी लगाए गए। हमारे लोकतंत्र सेनानियों ने अनेक कष्ट सहे, लेकिन लोकतंत्र सेनानी लोकतंत्र की रक्षा के लिए अडिग रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र में आपातकाल के 50 वर्ष बाद यह एक सबक की तरह है। दोबारा कोई भी इस तरह के आपातकाल को लाने की हिमाकत न करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकतंत्र सेनानियों और प्रदेशवासियों को बधाई दी है, जिनके कारण आज भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दुनिया के बड़े गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ है। विभिन्न स्थानों पर काले दिवस के आयोजन की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आपातकाल के भुक्तभोगी सदैव इसे याद रखेंगे साथ ही यह भी कामना है कि ऐसा खराब दिन कभी न आए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी जीवित लोकतंत्र सेनानियों को उनकी जिम्मेदारपूर्ण भूमिका के लिए बधाई दी है, जिनके कारण हमारा लोकतंत्र आज जिंदा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोकतंत्र सेनानी जिन्होंने निश्चित रूप अपने जीवन में इस ऐतिहासिक लड़ाई को लड़ा है उन्हें सदैव इतिहास में याद किया जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 25 June 2025


gwalior, Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे....जहा कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया...सिंधिया ने डॉ.अंबेडकर मूर्ति विवाद पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा .... 25 जून 1975 की आपातकाल की यह तारीख भारतीय लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है.... ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया....सिंधिया एमपीएल क्रिकेट फाइनल में भी शामिल हुए....इस दौरान मीडिया बात करते हुए....सिंधिया ने कहा कि आज जो दल संविधान की दुहाई दे रहा है....वही कभी उसे पैरों तले रौंद चुका है.... 25 जून 1975 की आपातकाल की तारीख को उन्होंने कांग्रेस के पापों का दिन बताया और कहा संविधान को हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं  होता.... संविधान को आत्मा में जीवित रखना होगा ....यह वर्ष आपातकाल  की  50 वी बार्सी है....  सिंधिया ने मांग की कि कांग्रेस को हर साल 25 जून को आपातकाल का पश्चाताप करना चाहिए....

Dakhal News

Dakhal News 25 June 2025


chatarpur, Patwari

कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी देर रात पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे.....बीते दिनों दो अलग-अलग घटनाओं में हुई मारपीट, अपहरण और हत्या के मामलों में पटवारी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है....इस दौरान पटवारी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए..... छतरपुर में पीड़ितों के घर आधी रात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे..... पहले लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेडी गांव में पीड़ित महिला और उसके परिजनों से मुलाकात की.....इसके बाद नौगांव थाना क्षेत्र में राशन दुकान के विवाद में मारे गए युवक के परिजनों से भी मिले.....जीतू पटवारी ने इन घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए..... कहा कि अपराधी बेलगाम हैं.....प्रदेश में प्रशासन कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहा है....प्रशासन ठेके पर चल रहा है..... लूट का दूसरा नाम बीजेपी है .... हम मोहन यादव को सदन में चैन से बैठने नहीं देंगे....

Dakhal News

Dakhal News 25 June 2025


bhopal, Madhya Pradesh , Prime Minister

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें मध्य प्रदेश में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रमों में आने के लिए आमंत्रित किया।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान्तर्गत खंडवा जिला भूगर्भ-जल भंडारण में पूरे देश में प्रथम आया है और मध्य प्रदेश ने शीर्ष चार राज्यों में स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की प्रेरणा गुजरात सरकार से मिली है, जहाँ पुराने कुएं, बावड़ियों, नदी तटों का जीर्णोद्धार कर भूगर्भ-जल भंडारण के विशेष काम किये गये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अभियान के समापन कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित होकर आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रण दिया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सहर्ष स्वीकार किया है।   मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार स्तंभों-गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के विकास की दिशा में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने, खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने और कृषि आधारित उद्योगों के नए अवसर सृजिन करने के उद्देश्य से आगामी 12-13 और 14 अक्टूबर को सीहोर जिले में दो लाख से अधिक किसानों का वृहद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस सम्मेलन के उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण दिया।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से जनजातीय अंचल धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जा रहा है। उन्होंने पार्क के भूमिपूजन और औद्योगिक खंडों के आवंटन के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन इस वर्ष अक्टूबर माह तक प्रारंभ हो जाएगी, प्रधानमंत्री को इसका करने का न्यौता भी दिया।   मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष में 10 से अधिक नक्सलवादी मारे गए हैं जिन पर एक करोड़ 62 लाख रुपये का इनाम था। प्रदेश का बालाघाट एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला था, जिसमें तहसील स्तर पर ही कुछ नक्सल गतिविधियां रह गई हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के अनुरूप मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवादी गतिविधियों पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विगत नौ वर्षों से कर्मचारियों की रुकी हुई पदोन्नति का समाधान निकाला है। कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति के नए नियम बनाए गए हैं, जिससे लगभग पांच लाख कर्मचारियों को फायदा होगा और दो लाख से अधिक नवीन पदों की भर्ती का रास्ता खुलेगा।   मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन हजार वर्ष पूर्व महाकाल की नगरी उज्जैन से कालगणना की जाती थी, जिसे औपनिवेशिक शक्तियों के कारण पहले पेरिस और फिर ग्रीनविच को स्टैंडर्ड टाइम बना दिया गया। उन्होंने कहा कि एशिया के वैज्ञानिक सहमत हैं कि समय की शुद्ध गणना पूर्व दिशा से होनी चाहिए, जिसके लिए भारत सर्वोत्तम देश है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने उज्जैन के निकट एक नई वेधशाला स्थापित की है, जो भविष्य में समय गणना का केंद्र बनेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में जनवरी में स्टैंडर्ड टाइम के संबंध में एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस सम्मेलन का भी आमंत्रण दिया।   मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य ने आदिकाल में सुशासन और गणतंत्र की स्थापना की थी। इनकी गौरव गाथा को महानाट्य के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों में मंचन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अलंकरण शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सहयोग का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के मूलमंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास’ सबका प्रयास और सबका विकास पर प्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 24 June 2025


khandwa, Preparation of FIR,27 employees

खंडवा के छैगांव माखन विकासखंड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ....  3 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला अब खुलकर सामने आ गया है.... लोक शिक्षण संचालनालय की इंटेलिजेंस टीम ने 6 महीनों की लंबी जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली है....  छैगांव माखन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वर्षों से चल रहा करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा अब पकड़ा गया  है....2017 से 2024 के बीच बाबू, चपरासी और अकाउंटेंट समेत 27 कर्मचारियों ने इलाज, मेडिक्लेम और अतिथि शिक्षकों के वेतन जैसे मदों में सरकारी राशि को अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया है ....वही लॉगिन से बार-बार फर्जी भुगतान किए गए है ....लोक शिक्षण संचालनालय की इंटेलिजेंस टीम ने छह महीने तक दस्तावेजों की गहन जांच की और अब रिपोर्ट जिला प्रशासन को सोपि है.... जिला कोषालय ने संदिग्ध कर्मचारियों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं....आगामी 7 दिनों में इन सभी पर FIR दर्ज कर वसूली की कार्रवाई तय है....

Dakhal News

Dakhal News 24 June 2025


jabalpur, Leader of opposition ,raised questions

मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है...जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है...उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ कागजों पर पेड़ लगाती है....सिंघार ने प्रदेश में महिला सुरक्षा, किसान समस्याओं और रोजगार के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा है....  जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए..... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार से तीखे सवाल पूछी है....उन्होंने कहा कि नर्मदा किनारे पेड़ लगाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 350 करोड़ का घोटाला हुआ था.....  सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है..... और किसानों, युवाओं, और महिलाओं के हितों की अनदेखी कर रही है..... उन्होंने कहा कि महाकौशल क्षेत्र में न तो उद्योग लगे और न ही रोजगार मिला..... महिला सुरक्षा पर भी सरकार विफल है..... सिंघार ने साफ कहा कि भाजपा बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति लगाने तक में राजनीति कर रही है..... उन्होंने जनता से विकास और अधिकारों के मुद्दों पर सवाल पूछने की अपील की.....

Dakhal News

Dakhal News 24 June 2025


bhopal, Water   basic foundation , Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को कहा कि जल हमारे सुनहरे और समृद्ध भविष्य का मूल आधार है। जल सहेजकर ही हम अपने अस्तित्व और अपनी भावी पीढ़ी का भविष्य संवार सकते हैं। समाज और सरकार की साझेदारी और सबके सक्रिय सहयोग से ही जल गंगा संवर्धन अभियान एक जन आंदोलन बना है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार की रात अपने निवास में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर हो रहे प्रयासों की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि जल संचयन और इसके संवर्धन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों की ग्रेडिंग की जाएगी और प्रदर्शन के आधार पर प्रथम तीन जिलों के नाम घोषित कर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। प्रथम तीन जिलों के नामों की घोषणा 30 जून को खण्डवा में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह एवं वाटरशेड सम्मेलन में की जाएगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायकगण सहित केन्द्र सरकार के आमंत्रित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। पुरानी जल संरचनाओं और धरोहरों को भी संवारें मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में हुए उल्लेखनीय कामों से प्रेरणा लेकर सभी जिलों में ऐसे जल संरक्षण के कामों को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में बावनकुंड और बुरहानपुर जिले में कुंडी भंडारा (आम बोलचाल में खूनी भंडारा के नाम से प्रचलित) जैसे ऐतिहासिक जल स्त्रोतों को भी इस अभियान से जोड़कर यहां जरूरी विकास कार्य कराने की संभावनाएं तलाशी जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जल बचाने के लिए पुरातन जल संरचनाओं/धरोहरों को संवारने और इन्हें वर्तमान की जल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तैयार करने के सभी प्रयास किए जाएं। नर्मदा परिक्रमा पथ पर चिन्हित आश्रय स्थलों पर किया जाएगा पौधरोपण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मां नर्मदा परिक्रमा पथ पर चिन्हित करीब 224 से अधिक आश्रय स्थलों पर पौधारोपण भी कराएगी। इससे यह सम्पूर्ण परिक्रमा पथ श्रद्धालुओं और पथिकों के लिए सुविधाजनक, बेहतर और आकर्षक बनेगा। जन अभियान परिषद् ने 40 लाख लोगों को जल संरक्षण से जोड़ा जल गंगा संवर्धन अभियान में हुई प्रमुख गतिविधियों के बारे में प्रमुख सचिव, ग्रामीण विकास दीपाली रस्तोगी ने जानकारी दी कि जन अभियान परिषद् ने इस अभियान में सक्रियतापूर्वक भागीदारी करते हुए 40 लाख लोगों को जल संचय और संवर्धन के साथ-साथ जल संरक्षण के कार्यों से जोड़ा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन अभियान परिषद् को इस सक्रियता के लिए बधाई दी। जन अभियान परिषद् के राज्य स्तरीय अधिकारी ने बताया कि परिषद् को जिला प्रशासन के निर्देशन में ग्राम/ग्राम पंचायत स्तर पर अपने नेटवर्क के जरिए अभियान की गतिविधियों में जन सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गया था। परिषद् ने प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों को इस कार्य के लिए लक्षित किया। परिषद् ने ग्रामीण जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीणों को जल के महत्व के बारे में संवदेनशीलता के साथ जोड़ा। इससे ग्रामीणों को जल का महत्व समझ में आया और बड़ी संख्या में ग्रामीण जल संरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ पुराने जल स्त्रोतों का विकास कर उनमें जल पुर्नभरण हुआ। परिषद् ने जल के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रचनात्मक तरीके अपनाए और जनोपयोगी संदेशों का प्रचार-प्रसार कर जन-जन की जल संचय में भागीदारी सुनिश्चित की।    

Dakhal News

Dakhal News 23 June 2025


bhopal, CM cornered Congress, statue controversy

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.....  इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए..... नेताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और उनके बलिदान को याद करते हुए..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने को उनके संकल्प की पूर्ति बताया..... वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया.....इस बीच डॉ. आंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर सीएम डॉ.यादव  और वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है..... और इसे सोची-समझी साजिश करार दिया है..... भोपाल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा देता है....उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए जो बलिदान दिया.... उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है .... इस दौरान डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा विवाद पर कांग्रेस को घेरते हुए.... मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है.... और अब उनके नाम और  संविधान का सहारा लेकर अपने पुराने पाप छुपाने की कोशिश कर रही है....उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है....  आंबेडकर   और संविधान का का नाम ले कर अपने पुराने पाप छुपाने काम कर रही है.... कांग्रेस प्रदेशवासियों से माफ़ी मांगे ..... कांग्रेस ने सदैव आंबेडकर का अपमान किया है....  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्र्भक्ति, त्याग और अटूट संकल्प की प्रतिमूर्ति थे.... जिनका जीवन आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है....उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा दोहरे चरित्र की राजनीति करती रही है .... और इतिहास गवाह है....  कि उसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया है....  श्री शर्मा ने कहा कि बीजेपी न्यायपालिका का सम्मान करती है....  और आगे भी करती रहेगी.... जबकि कांग्रेस ने हमेशा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है....  उन्होंने इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान संविधान का गला घोंटने का काम कांग्रेस ने किया....  आज जब कांग्रेस आंबेडकर और संविधान की बात करती है....  उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश और समाज से माफी मांगनी चाहिए....  क्योंकि उसने बार-बार लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का अपमान किया है....

Dakhal News

Dakhal News 23 June 2025


bhopal, Congress observe fast ,Surya Namaskar Tiraha

कांग्रेस ने  एक बार फिर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है..... कांग्रेस संविधान निर्माता के सम्मान में 25 जून को ग्वालियर के सूर्य नमस्कार तिराहा पर एक दिवसीय उपवास करेगी ..... इस उपवास में प्रदेश कांग्रेस  कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे..... कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि पार्टी संविधान  सामाजिक न्याय और समरसता के पक्ष में है....और किसी भी जातिवादी मानसिकता का विरोध करती है..... ग्वालियर में  आयोजित पत्रकार वार्ता में मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए..... ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर 25 जून को सूर्य नमस्कार तिराहे पर एक दिवसीय उपवास का ऐलान किया है .....इस उपवास में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, अध्यक्ष जीतू पटवारी और कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे.....नायक ने कहा कि कांग्रेस न तो जातिवाद के साथ है..... और न ही किसी जाति के खिलाफ  है.....   बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय के पक्ष में है..... उन्होंने इस मुद्दे को जातिगत रंग देने की कोशिशों की निंदा की और जोर देकर कहा कि संविधान और सामाजिक समरसता सर्वोपरि है..... यह उपवास पूरे प्रदेश में संविधान के सम्मान का संदेश देगा.....

Dakhal News

Dakhal News 23 June 2025


bhopal, CM Mohan Yadav , Yoga Day

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने योग को भारत की प्राचीन जीवनशैली और विश्व कल्याण का आधार बताया। भोपाल के योग कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योग की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के मूल दर्शन, जीवनशैली और हजारों वर्षों पुरानी योग परंपरा को दुनिया के सामने लाने का गौरवशाली अवसर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 जून को सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश करते हैं — वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और इसके बाद रातें लंबी होने लगती हैं। यह दिन सौर ऊर्जा और जीवन चक्र का प्रतीक भी है। डॉ. यादव ने कहा कि योग न केवल शरीर को बलवान बनाता है, बल्कि मन को भी शांत करता है। शांति से संतोष, और संतोष से हम अहिंसा की ओर बढ़ते हैं। यही मार्ग भारत की मूल अवधारणा "वसुधैव कुटुंबकम्" की ओर ले जाता है, जहां पूरी पृथ्वी को एक परिवार माना जाता है।

Dakhal News

Dakhal News 21 June 2025


new delhi,  first happiness ,Shivraj Singh

नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि,किसान कल्याण और ग्रामीण विकासमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधिकारियों- कर्मचारियों तथा लखपति दीदियों के साथ आज नई दिल्ली स्थित पूसा कैंपस में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। सिंह ने कहा कि शरीर को स्थिर और स्वस्थ रखना ही आसन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे सामने उदाहरण स्वरूप हैं, जो 24 घंटे, सातों दिन और 12 महीने सक्रिय रूप से काम में व्यस्त रहते हैं। बिना थके, बिना रुके एक देश से दूसरे देश और एक राज्य से दूसरे राज्य का दौरा करते हैं। यह योग का ही चमत्कार है।   केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्राणायाम के जरिए यदि श्वास पर नियंत्रण किया जाए तो चमत्कारी परिणाम मिलते हैं। हमारे यहां कहा गया है- “पहला सुख निरोगी काया”। शरीर स्वस्थ रहना जरूरी है, तभी आप काम कर पाएंगे नहीं तो कुछ भी संभव नहीं। हमें याद रखना होगा ‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्!’ यानी शरीर माध्यम है सभी धर्मों का पालन करने का। शरीर को मंदिर मानते हुए, शरीर की भी पूजा और साधना कीजिए। अस्वस्थ शरीर के साथ ना तो इहलौकिक सुख ना ही पारलौकिक सुख की प्राप्ति हो सकती है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी फिट इंडिया की बात करते हैं।   उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि वर्ष 1998 में एक भयानक दुर्घटना के कारण मैं गंभीर रूप से घायल हो गया था। शरीर के आठ हिस्सों में चोट आई थीं। मैं कल्पना भी नहीं कर पा रहा था कि मैं दोबारा सामान्य रूप से कभी चल भी पाऊंगा, तब योग ने ही मेरे जीवन में परिवर्तनीय भूमिका निभाई। योग के लाभ से ही आज सामान्य रूप से स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहा हूं। पुरानी चोट का कोई प्रभाव महसूस नहीं होता।   चौहान ने आह्वान किया कि बाकी चीजों की तरफ ना भी जाएं तो स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए ही सही, योग को सिर्फ एक दिन औपचारिकता मात्र नहीं बल्कि अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। योग जीवन का अंग बने, इस प्रयास की ओर बढ़ें। उन्होंने कहा कि योगासन करते वक्त थोड़ी सतर्कता भी रखें। सही प्रशिक्षक और विशेषज्ञ की देखरेख में ही आसन करने को प्राथमिकता दें। उचित जानकारी के अभाव में कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े, इसका ध्यान रखें।   शिवराज सिंह ने कहा कि किसान भाई-बहन भी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खेती भी तभी ठीक से हो पाएगी, जब शरीर स्वस्थ होगा। योग के कई आसन ऐसे हैं, जो कृषि कार्यों में भी मददगार हैं। लखपति दीदियों पर अपने जीवन के साथ-साथ परिवार की बागडोर का दायित्व है, जिसके लिए उन्हें भी योग को महत्व देना चाहिए।   केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक छोटा सा सूत्र देना चाहूंगा- क्रिकेट में बात होती है 20-20 शृंखला की। मैं 20-20-20 का सूत्र देना चाहूंगा। पहले 20 मिनट आसन करिए, फिर 20 मिनट प्राणायाम और अगले 20 मिनट अपनी पूरी दिनचर्या के बारे में विचार करें, तय करें कि पूरे दिन क्या करना है। प्रातः में दिनभर की कार्ययोजना बनाना और रात्रि में तय योजना के अनुसार कितना लक्ष्य अर्जित कर पाए इस पर विचार कर लिया, जो जीवन सफल और सार्थक बन सकता है। आयोजन में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट ने भी भाग लिया।  

Dakhal News

Dakhal News 21 June 2025


raipur, Prime Minister Modi ,Chief Minister Sai

जशपुरनगर / रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शनिवार काे जिला मुख्यालय जशपुर में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।   मुख्यमंत्री ने कहा की योग हमारे देश के लिए कोई नई विधा नहीं है। सनातन काल से योग हमारे जीवन में चला आ रहा है। हमारे ऋषि मुनियों ने इसका इजाद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर योग की महत्ता को स्थापित किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2014 में आवाज उठाई और इसे विश्व स्तर पर स्वीकृति दिलाई। वर्ष 2015 से प्रति 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। हम सब लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित 175 देशों में योग की आवाज गूंज रही है। मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधिगण, स्कूलों बच्चों, आम नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह से योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक के दौरा चक्र आसन, अर्ध चक्र आसन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्राशन सहित विभिन्न आसन से योगाभ्यास करवाया गया। साय ने कहा कि सभी लोग योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें। योग से मन और आत्मा संतुलित रहता है। दिन-रात के 24 घंटे में से कुछ समय योग के लिए जरूर निकाले। इससे बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही भविष्य में बीमारियां होने की संभावना भी नहीं रहती। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में दवाई की जरूरत पड़ने पर जेनेरिक दवाइयां के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह भी ब्रांडेड दवाइयों जैसे ही असर करती हैं। इनका दाम बहुत कम होता है। गरीबों की पहुंच की सीमा में और ज्यादा फायदेमंद है। इसका उपयोग जरूर सभी करें। बड़ी संख्या में बच्चे भी आज के योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे बच्चों का मन शांत व स्थिर रहता है और पढ़ने पर मन लगता है।मुख्यमंत्री ने किया नालंदा परिसर का भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने आज नालंदा परिसर का भूमि पूजन भी किया। 500 सीटर इस परिसर की लागत 11 करोड़ 29 लाख रुपये है। 2 एकड़ में या बनेगा। इसमें गार्डन भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को परिसर का ज्यादा लाभ मिलेगा। अब जागरूकता के कारण गांव और गरीब लोग भी बड़े-बड़े परीक्षा दे रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं। सब लोग बड़े शहर आकर पढ़ाई नहीं कर सकते। इसलिए राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालय व बड़े शहरों में नालंदा परिसर का निर्माण का जिम्मा लिया है।107 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर 107.81 करोड़ के 64 कार्यो का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इनमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र के 61 करोड़ 20 लाख के 85 कार्यों का भूमिपूजन और 15 करोड़ 80 लाख के 6 कार्यों का लोकार्पण किया। इसी प्रकार कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फरसाबहार विकासखंड के 24 करोड़ 90 लाख के 15 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ 91 लाख के 4 कार्यों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह भी किया।   इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा ,कलेक्टर रोहित व्यास , पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पद्मश्री जागेश्वर राम यादव, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और योग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।      

Dakhal News

Dakhal News 21 June 2025


bhopal, Agriculture Minister ,enjoyed farming

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खेत में मेहनत करते नजर आए....जहां उन्होंने कहा अच्छी किसानी बिना खेत में जाए नहीं हो सकती .... केंद्रीय कृषि अपने खेत में शिमला मिर्च के लिए मशीन से मल्चिंग की....  उन्होंने किसान भाइयों से कहा  मैं कृषि मंत्री होने के साथ एक किसान भी हूँ....    

Dakhal News

Dakhal News 20 June 2025


bhopal, Ruckus again , Congress meeting

कांग्रेस की बैठक में एक बार फिर हाथापाई हो गई....कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ.... विवाद इतना बढ़ गया कि  कांग्रेसियों  ने एक दूसरे पर  कुर्सियां तक उठा ली…कांग्रेस की बैठक में ऐसा  हंगामा  पहले भी हो चुका है भोपाल की नरेला विधानसभा से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं....जहां कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक  में  पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई...बैठक में मौजूद पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पहले तो नारेबाजी हुई.... देखते ही देखते नारेबाजी हाथापाई में बदल गई..... और माहौल ऐसा बिगड़ा कि कार्यकर्ताओ ने कुर्सियां तक उठा ली...और दोनों गुटों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई.... ये घटना कांग्रेस पार्टी में लगातार सामने आ रही अनुशासनहीनता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है...

Dakhal News

Dakhal News 20 June 2025


bhopal, Umang Singhar

प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी  पर आदिवासी विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने  मोहन सरकार ने आदिवासियों के पट्टा नहीं देने का आरोप लगाया है  मध्य प्रदेश में आदिवासियों के पट्टों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है....भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुरहानपुर के नेपानगर में बिना नोटिस 8 हजार आदिवासी पट्टे निरस्त किए गए है ....  जो पूरी तरह गलत है....उमंग सिंघार ने बताया कि आदिवासियों की जमीनों की हकीकत जानने के लिए कांग्रेस विधायकों की कमेटी बनाई जाएगी और उनकी लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ी जाएगी....उन्होंने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेकर जंगल कटवाते हैं....जबकि आदिवासी जंगल नहीं काटते.... 50 साल पुराने पट्टों को रद्द करना और 6.5 लाख पेंडिंग आवेदनों को नजरअंदाज करना आदिवासियों के साथ अन्याय है....

Dakhal News

Dakhal News 20 June 2025


bhopal, Gym trainer controversy, full swing

प्रदेश में  एक बार फिर लव जिहाद और सुरक्षा के नाम पर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है....भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने मुस्लिम जिम ट्रेनर पर आपत्ति जताई  है....उन्होंने साफ किया है कि  राज्य में लव जिहाद या लैंड जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.....  भोपाल में मुस्लिम जिम ट्रेनर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.... सांसद आलोक शर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए मुस्लिम ट्रेनर पर आपत्ति जताई है.... आलोक शर्मा का कहना है कि भोपाल के सभी जिम ट्रेनर की सूची तैयार कर पुलिस को सौंपी जाएगी.....महिलाओं के लिए महिला जिम ट्रेनर होनी चाहिए.... उन्होंने यह भी साफ किया कि मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार है.....जहां लव जिहाद और लैंड जिहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.....

Dakhal News

Dakhal News 18 June 2025


patna,  country will not forgive, Lalu - Shivraj

बिहार की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है....जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  लालू प्रसाद यादव पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान करने को  लेकर तीखा हमला बोला....एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा लालू यादव ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया है.... देश लालू को इस अपमान के लिए कभी माफ नहीं करेगा....यह विवाद लालू के 78वें जन्मदिन पर एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ....जिसमें बाबा साहेब की तस्वीर  को  उनके पैरों के पास रखा देखा गया था ....     

Dakhal News

Dakhal News 18 June 2025


bhopal, Rahul Gandhi , creation campaign

-राहुल गांधी ने भोपाल में चार महत्वपूर्ण बैठकों के जरिए संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है... इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में चार सदस्यीय टीमें गठित की गई हैं...  जो जिला अध्यक्षों के चयन और संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगी... एआईसीसी पर्यवेक्षक और कांग्रेस युवा नेता बजरंग पूनिया ने बताया कि..... संगठन सृजन अभियान के तहत गठित चार सदस्यों की  टीमें हर जिले में जा कर कम से कम 7 दिन रहेगी....और संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगी.... इसके आधार पर 6 नामों का सुझाव दिया जाएगा..... जिनमें से जिला अध्यक्ष का चयन होगा... यह टीमें जिला अध्यक्षों की क्षमता का आकलन करेगी... जो विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में प्रत्याशी चयन में शामिल होंगे...  दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा में एक पर्यवेक्षक नियुक्त होगा...  और वार्ड और  पंचायत स्तर पर कमेटी-अध्यक्ष बनाए जाएंगे...

Dakhal News

Dakhal News 18 June 2025


bhopal,   first six lane ,flyover

 भोपाल के पहले सबसे लंबे सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है...विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत नगर में 305 करोड़ की लागत से बन रहे...इस फ्लाईओवर का निरीक्षण किया...और कार्य में तेजी के निर्देश दिए....   भोपाल के संत नगर में 305 करोड़ की लागत से बन रहे... पहले सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है... जिसका  निरीक्षण करने विधायक रामेश्वर शर्मा संत नगर  पहुंचे.... उन्होंने जल निकासी, सीवेज और बिजली लाइन शिफ्टिंग में तेजी लाने के साथ-साथ बरसात से पहले मिट्टी के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए....उन्होंने भोपाल बायपास इंदौर रोड जंक्शन पर प्रस्तावित सिक्स लेन फ्लाईओवर के डिजाइन का भी निरीक्षण किया .... बैरागढ़ में सब स्टेशन और बोरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए....उन्होंने कहा  फ्लाईओवर इंदौर, देवास, उज्जैन के यात्रियों के लिए यातायात को सुगम बनाएगा...... 

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2025


bhopal, Congress insulted Ambedkar, VD Sharma

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस और नेहरू परिवार पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का विरोध करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का जीवन भर अपमान किया और अब उनके नाम पर नौटंकी कर रही है।        बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेहरू परिवार ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का विरोध किया। 1952 और 1954 में कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव हरवाया, कानून मंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर किया, और भारत रत्न तक नहीं दिया। शर्मा ने कहा कि आज जब कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर जनजागरण अभियान चला रही है, तो पहले उसे देश से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि डॉ. अंबेडकर के पंच तीर्थों का सम्मान और विकास, सिर्फ मोदी सरकार ने किया है।  

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2025


bhopal, Employees get promotion, after 9 years

मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.....लगभग 9 साल बाद कैबिनेट ने नई पदोन्नति नीति को मंजूरी दे दी है ..... जिससे 4 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और 2 लाख रिक्त पदों पर नई भर्तियां होंगी... मध्यप्रदेश कैबिनेट ने  ऐतिहासिक फैसला लेते हुए...  9 साल बाद सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ  है ....मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पदोन्नति में  अनुसूचित जाति को 16% और  अनुसूचित जनजाति को 20% आरक्षण का प्रावधान है...कोर्ट के मामलों का असर इस नीति पर नहीं पड़ेगा.... कैबिनेट ने 5163 करोड़ रुपये से बिजली ट्रांसमिशन सुधार को मंजूरी दे दी है..... वही  459 नई आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 142 करोड़, और मूंग-उड़द की सरकारी खरीदी को मंजूरी दी है .... साथ ही महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर लाडली बहनों योजना के तहत  250 रुपये अतिरिक्त देने  की घोषणा की है ....

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2025


chatarpur,  case of murder , political turn

राशन दुकान के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है.....पूर्व विधायक आर. डी. प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया... और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की....प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए.... मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा..... बिलहरी गांव में राशन दुकान को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में अब लोग  सड़कों पर उतर आया है.....सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक आर. डी. प्रजापति की अगुवाई में कलेक्ट्रेट का घेराव कर ..... पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की..... पीड़ित परिवार और प्रदर्शनकारियों ने बाकी के दो आरोपियों के गिरफ्तारी  मांग की  है....और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.... ज्ञापन  में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है.....वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है..... और शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.....

Dakhal News

Dakhal News 16 June 2025


bhopal, Mohan Yadav,  fitness initiative

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक ओर जहां प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.... वहीं दूसरी ओर वे अपनी फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाकर युवाओं को प्रेरित भी कर रहे हैं.... हाल ही में एक वीडियो में डॉ. यादव  योग करते नजर आए.... जिसमें वे अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल रखते हुए.... प्रदेशवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दे रहे हैं.... इस अनूठे प्रयास के जरिए मुख्यमंत्री न केवल विकास के क्षेत्र में बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी एक मिसाल कायम कर रहे हैं.... जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है....    

Dakhal News

Dakhal News 16 June 2025


amarpatan, Congress workers, organized a conference

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ  ने एक सम्मेलन आयोजित किया.... जहाँ नए जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चा की गई.... यह सम्मेलन अमरपाटन के ड्रीम डेकोरेम मैरिज गार्डन और रामनगर के आंशिका पैलेस में हुआ ....जिसमें कई अधिकारी मौजूद रहे....  अमरपाटन और रामनगर के आंशिक पैलेस में मैहर के  नए जिला अध्यक्ष के चयन के लिए आयोजित ....   इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी की गई....इस अवसर पर कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू के साथ-साथ मंडलम और सेक्टर के सभी पदाधिकारी भी शामिल हुए ....इस दौरान अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह और प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रमादित्य सिंह की उपस्थिति में केंद्रीय पर्यवेक्षक  ने अमरपाटन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ....संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया...

Dakhal News

Dakhal News 16 June 2025


gwalior, SP

ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद और गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने सरकार को 25 जून तक का अल्टीमेटम दे दिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव का कहना है कि तय समयसीमा तक प्रतिमा नहीं लगी, तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी।    ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने साफ कहा है कि 25 जून तक अगर प्रतिमा नहीं लगी, तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जब वहां बाबा साहब की प्रतिमा है, तो हाईकोर्ट में क्यों नहीं? उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में प्रतिमा लगाने की मांग भी दोहराई है।

Dakhal News

Dakhal News 15 June 2025


gwalior, Battle for Dalit vote, bank begins?

ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर जारी विवाद अब और गहराता जा रहा है। भीम आर्मी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर मैदान में उतर चुकी है।        ग्वालियर की खंडपीठ में अंबेडकर प्रतिमा स्थापना के मुद्दे पर अब कांग्रेस पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक के बाद पार्टी ने रणनीति तैयार की और ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार पर हमला बोला। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अंबेडकर जी का विरोध पहले भी हुआ था और आज भी जारी है। कांग्रेस ने मांग की है कि बिना किसी विवाद के प्रतिमा जल्द स्थापित की जाए। अब नजरें हैं भाजपा सरकार के रुख पर, जो अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है।    

Dakhal News

Dakhal News 15 June 2025


bhopal, Jeetu Patwari , neglect of farmers

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला है। मूंग खरीदी में उचित मूल्य न मिलने पर कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।       मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को ‘झूठ बोलने वाला मंत्री’ करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी में किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे और अगर सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस लाखों किसानों के साथ बड़ा घेराव करेगी। साथ ही यह भी जोड़ा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन किसान वोट नहीं देता – ये एक बड़ी पीड़ा है।            

Dakhal News

Dakhal News 15 June 2025


bhopal, Laxman Singh, warned Congress

पूर्व कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाते हुए है....और पार्टी को नई कांग्रेस पार्टी गठन करने की चेतावनी दी है ...  लेकिन लक्ष्मण सिंह ने साफ कहा कि सिर्फ एक कागज उन्हें कांग्रेस से बाहर नहीं कर सकता...उन्होंने कांग्रेस को सेना पर सवाल उठाने वाली पार्टी बताते हुए राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया... कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद लक्ष्मण सिंह ने तीखे तेवर के साथ अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला बोला है...  पहलगाम आतंकी हमले पर सेना की तारीफ करने पर पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजा था ... लेकिन उनके जवाब पार्टी संतुष्ट  नहीं थी ..... इस लिए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है ... लक्ष्मण सिंह ने  राहुल गांधी पर सेना और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए... साथ ही यह भी सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस ने देश को आज़ाद इसलिए करवाया था... कि आज उसी पार्टी से सेना पर सवाल पूछे जाएं...लक्ष्मण सिंह ने निष्कासन का नोटिस कैमरे के सामने फाड़ते हुए....  नई कांग्रेस पार्टी के गठन की घोषणा की है.... और कहा कि वो कांग्रेसी थे, हैं और रहेंगे... उनका दावा है कि वह एक ऐसी कांग्रेस बनाएंगे जो समाज के लिए काम करे और जिसकी सोच राष्ट्रीय हो...

Dakhal News

Dakhal News 13 June 2025


bhopal, Kamal Nath, raised questions

भाेपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मूंग दाल की ख़रीदी में हाे रही देरी पर एक बार फिर उठाए सवाल हैं। उन्हाेंने प्रदेश के मूंग किसानों के समर्थन में आवाज़ बुलंद करते हुए सरकार पर अनदेखी करने का आराेप लगाया है। कमलनाथ ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सरकार से तुरंत दाल खरीदी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।   कमलनाथ ने शुक्रवार काे साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मध्य प्रदेश में मूंग दाल की ख़रीदी को लेकर प्रदेश सरकार का रवैया टालमटोल करने वाला है।हर साल राज्य सरकार केंद्र सरकार को मूंग दाल ख़रीदी का प्रस्ताव भेजती है और फिर उसके बाद केंद्र और राज्य का कोटा तय होकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदी की जाती है।यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक मूंग दाल ख़रीदी का प्रस्ताव ही केंद्र सरकार को नहीं भेजा है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर यह भी नहीं बताया है कि मूंग दाल की ख़रीद क्यों नहीं की जा रही है? प्रदेश के किसान मूंग दाल बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं और सरकार की इस उपेक्षा के कारण उन्हें मजबूरन बाज़ार में बहुत कम दाम पर दाल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। कमलनाथ ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच संवादहीनता कि यह स्थिति प्रदेश के लाखों मूंग उत्पादक किसानों के लिए ख़तरनाक बनती जा रही है। मैंने पूर्व में भी अनुरोध किया था और फिर आग्रह कर रहा हूँ कि अपने ही राज्य के किसानों के प्रति इतना निर्दयी, उपेक्षापूर्ण और क्रूर व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। सरकार को तुरंत टालमटोल छोड़कर मूंग दाल ख़रीद सुनिश्चित करनी चाहिए।    

Dakhal News

Dakhal News 13 June 2025


bhopal, Chief Minister, expressed grief over

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए तीन श्रमिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हृदय विदारक घटना में घायल तीन अन्य श्रमिकों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत व्यक्तियों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायल श्रमिकों के समुचित उपचार के लिए 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।   दरअसल, नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र में श्री पैलेस मैरिज गार्डन के सामने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे शादी समारोह की तैयारी के लिए झूला लगाते समय हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग झुलस गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज जारी है। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान पीयूष (21) पुत्र गोलू मेखवाल निवासी परदेशीपुरा, इंदौर, राजू साहू (45) पुत्र सुदामा साहू निवासी पलोटनगंज, गाडरवाड़ा और पूरनलाल जाटव (30) पुत्र डालचंद जाटव निवासी राजेंद्र बाबू वार्ड, गाडरवाड़ा के रूप में हुई है। वहीं, आशाराम जाटव (60) पुत्र बद्रीप्रसाद जाटव निवासी खेरीटोला, गाडरवाड़ा, आशीष कौरव पुत्र चंद्रकांत कौरव निवासी गाडरवाड़ा और संतोश पाली पुत्र नारायण पाली निवासी स्‍टेशन के पास गाडरवाड़ा घायल हुए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 13 June 2025


bhopal, Permanent electricity connection , farmers for Rs 5

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही है.... इसी क्रम में किसान को सिर्फ पाँच रुपये में स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा.... साथ ही तीन वर्षों में 32   लाख सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे.... जिससे न केवल किसानों का बिजली बिल शून्य होगा बल्कि वे अब खुद बिजली उत्पादक भी बन सकेंगे....यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.... प्रदेश सरकार 2028 तक किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्पित है....अब किसानों को केवल 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन मिलेगा....सरकार ने 32 लाख किसानों को सोलर पंप के माध्यम से मुफ्त बिजली उपलब्ध संकल्प लिया है ....जिससे किसानों को बिजली के बिल से पूरी तरह राहत मिलेगी ....सिर्फ 10 प्रतिशत राशि में सोलर पंप मिलने की सुविधा के साथ अब किसान खुद बिजली उत्पादक बन सकेंगे....सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है....खास बात यह है कि किसान अब सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली सरकार को बेचकर सीधा नगद लाभ कमा सकेंगे.... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए सतत पकं कर रहे है...

Dakhal News

Dakhal News 12 June 2025


khatima, Deputy opposition leader, warning ineffective

खटीमा में अवैध खनन को लेकर विवाद अब तेज होता  जा रहा  हैं.... दो दिन पहले ही उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दी थी....लेकिन उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ....हालात तो ऐसे हैं कि खनन माफिया और भी बेखौफ हो गए है....अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय योगी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट ने भी विरोध जताया है....  खटीमा में अवैध खनन का मुद्दा बढ़ाता जा रहा है.... दो दिन पहले उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने अपने समर्थकों के साथ तहसील परिषद में धरना देकर प्रशासन को चेताया था.... लेकिन धरने का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा....खनन माफिया बेखौफ हैं और खनन की रफ्तार और  भी  तेज हो गई है.... ट्रैक्टर ट्रॉलियां और डंपर खटीमा विधानसभा के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं....प्रशासन न तो खनन की अनुमति के सवालों का जवाब दे रहा है....और न ही मीडिया से बात करने को तैयार है....इधर राष्ट्रीय योगी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए.... ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने की कोशिश की लेकिन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं.... कि वे उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए मौके से भाग निकले....हयात सिंह बिष्ट ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे इलाके में सड़कें टूट चुकी हैं....घरों में धूल भर रही है और प्रशासन खामोश बैठा है.... न तो ट्रालियों को ढका जा रहा है और न ही सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है....

Dakhal News

Dakhal News 12 June 2025


ujjain, Vishnudutt Sharma,court of maHakal

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे.... जहां वो पूजन-अर्चन और दर्शन कर भक्ति में लीन नजर आए....नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने कान पकड़कर बाबा  महाकाल  से क्षमा मांगी....जो उनकी श्रद्धा और विनम्रता को दर्शाता है...    

Dakhal News

Dakhal News 12 June 2025


chindwara, BJP denied, allegations of Congress

कांग्रेस ने बीजेपी आरोप लगाया था की वो आदिवासियों का अपमान करती है.... इस पर  अब  भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए... सभी आरोपों  का खंडन किया है...और इस पूरे मामले पर  एक प्रेस नोट जारी किया है.... विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे दिन ग्राम जम्बाकिराड़ी में सांसद विवेक बंटी साहू के पैर धुला कर उनका स्वागत किया गया था.... जिस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आदिवासी व्यक्ति से संसद के पैर धुलवाए और आदिवासियों का अपमान किया  है  ... इसके जवाब में अब भारतीय जनता पार्टी के परासिया और शिवपुरी मंडल अध्यक्षों ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस के आरोपों को झूठा बताया है... प्रेस नोट में उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा  में सांसद विवेक बंटी साहू के स्वागत में पगारा मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने भारतीय परंपरा के अनुसार उनके पैर धोकर अतिथि सत्कार किया था .... भाजपा ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में कोई आदिवासी भाई  शामिल नहीं था .... और सभी लोग ओबीसी वर्ग से थे.... कांग्रेस पर सांसद के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और  कहा की उनकी बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेसियों को बर्दाश्त नहीं हो रही है.... 

Dakhal News

Dakhal News 11 June 2025


bhopal, Jeetu Patwari ,surrounded the Modi government

एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है...वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है...एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों बता कर बीजेपी की बड़ाई की थी ...लेकिन अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के दावों को फर्जी करार देते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं..  जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए तीखे शब्दों में कहा कि जब बुद्धि हड़ताल पर चली जाती है..... तो जुबान ओवरटाइम करने लगती है..... और मुख्यमंत्री का वक्तव्य भी इसी तरह का था.....उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब घोड़ा रेस जीतता है..... तो चना कहां से आएगा यह नहीं पता रहता.....पटवारी ने सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अच्छे दिन, दो करोड़ रोजगार और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के दावे अब खोखले लगते हैं..... पहले शिवराज की चोरी की सरकार थी.....और अब  मोहन सरकार चोरों के कब्जे की सरकार है..... उन्होंने मोहन सरकार को  दोहन सरकार करार दिया.....पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री को आड़े हाथों लेते हुआ....कहा  कि पिछले 5,7 साल में पर्यावरण को लेकर  कोई ठोस कार्यक्रम नहीं हुआ....और कृषि मंत्री रोज एक पौधा माँ और सेना के नाम पर लगाते हैं.... लेकिन यह केवल दिखावा है....पटवारी ने बीजेपी के कई नेताओं को घेरते हुए कहा कि भारत की सरकार की राजनीति में इच्छाशक्ति की कमी है.... और उन्होंने विजय शाह के बेटी को गाली देने के मामले का भी जिक्र किया....और कहा देवड़ा जी ने सेना का अपमान किया लेकिन अभी  भी कैबिनेट में बैठे है.... कांग्रेस को दुःख है कि मोदी जी जो बोलते हैं....वह नहीं करते.... मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जो गरीबों, किसानों और ग्रामीण जनता के उत्थान के लिए शुरू की गई थीं.... भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं....शर्मनाक यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों का बखान किया....जबकि हकीकत यह है कि मध्यप्रदेश में केंद्र की हर योजना भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है.... इस सरकार ने  न केवल जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाई  है.... इस सरकार ने  गरीबों, किसानों और ग्रामीणों के हक को भी छीन रहा है....

Dakhal News

Dakhal News 11 June 2025


bhopal, Former MLA, Laxman Singh expelled

प्रदेश में  सियासी खेल का एक नया मोड़ देखने को मिला है.... पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह की एक बयान अब उन्हें महंगा पड़ गया है... कांग्रेस  पार्टी ने उन पर बड़ा एक्शन लेते हुए.... उन्हें  निष्कासित कर दिया है....  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है...लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला और रॉबर्ट वाड्रा पर  टिप्पणी की थी...और वो  इससे पहले भी  पार्टी की रीति-नीति पर सवाल उठाते रहे हैं....लक्ष्मण सिंह ने 24 अप्रैल को बयान दिया था.... कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं...और राहुल गांधी को भी सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी थी....कांग्रेस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था....लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें निष्कासित किया गया....कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने स्पष्ट किया.... कि अनुशासन सभी के लिए है....और पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी....  

Dakhal News

Dakhal News 11 June 2025


bhopal, Many important decisions ,cabinet meeting

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए....किसानों, आदिवासी क्षेत्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगातों का ऐलान किया गया है....और कई महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा की गई....  भोपाल में हुई  कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए....जिसमे मजरा टोला सड़क योजना को मंजूरी दी गई....जिसके तहत 30,900 किलोमीटर सड़कें बनाने के लिए 21,630 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया गया..... कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया की इस योजना से आदिवासी क्षेत्रों और छोटे गांवों में सड़कें बनेंगी.....जिसका 80% लाभ आदिवासियों को मिलेगा.....इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर की तारीख 17 जून तक बढ़ा दी गई है.... प्रदेश के मंत्रियों को केंद्र की मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई....

Dakhal News

Dakhal News 10 June 2025


chatarpur, Rahul Gandhi , allegations against BJP

दलित युवक की हत्या के मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है.... नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाए है....उन्होंने अपने एक्स पर ट्वीट किया की भाजपा दलितों पर अत्याचार करती है.... छतरपुर के  बिलहरी गांव में दलित युवक पंकज प्रजापति की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ रहा है.... इस घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है.... जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर दलितों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाया है....वही बीते दिन पीड़ित परिवार और भीम आर्मी ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के विरोध में तहसील चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था.... .इसके जवाब में अब  ब्राह्मण समाज ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है....

Dakhal News

Dakhal News 10 June 2025


bhopal, Under the leadership, Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश का रक्षा क्षेत्र सुदृढ़ हुआ है। वर्ष 2014 के मुकाबले भारत में स्वदेशी रक्षा उत्पादन 174 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख 27 हजार 434 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है, वहां भारत अब दुनिया का 5वां सबसे बड़ा रक्षा निर्यातक (डिफेंस एक्सपोर्टर) बन गया है। यह निर्यात 100 से अधिक देशों तक फैला हुआ है, जो 2014 में लगभग शून्य था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से रक्षा से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में भारत ने श्रेष्ठता सिद्ध की है और देश को सैन्य प्रौद्योगिकी के मामले में नई वैश्विक पहचान मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रक्षा गलियारों में 50 हजार 83 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत अपनी निर्माण क्षमताओं को बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया के समक्ष अपना पराक्रम दिखाया है। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों से जम्मू-कश्मीर में 2023 से पत्थरबाजी की एक भी घटना सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया संदर्भ पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में "विश्व गुरु की ओर बढ़ते कदम.. मोदीज भारत @2047" संदर्भ पुस्तक का विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित पुस्तक के संकलन कर्ता ऊनमीत सिंह नारंग उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 10 June 2025


narsihpur,   Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister Dr. Yadav

नरसिहंपुर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। साथ ही विश्व में देश का मानसम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के सेवा व सुशासन के 11 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जहां विकास की नई उपलब्धियां सभी के सामने हैं। उनके कार्यकाल में तीन तलाक के कानून पास हुआ, जिसके क्रियान्वयन में कहीं भी कोई विरोध नहीं हुआ। अनुच्छेद 370 हटाने पर देश के अंदर एक आनंद का माहौल रहा। पहलगांव की घटना में पूरा देश एकजुट हुआ और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर देश में सनातन संस्कृति को नई ऊंचाईयां प्रदान की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को नरसिंहपुर जिले के गाड़रवारा में रूद्र मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, किसान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं और इसका समाज में व्यापक असर भी दिख रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्ष के कई उपलब्धि मूलक कार्यों की जानकारी देकर कहा कि आपके और हमारे बीच विकास का रिश्ता है। नई पीढ़ी को शिक्षित करने की मुहिम मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हें पुस्तकें प्रदान की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने का प्रबंध किया जा रहा है, ताकि बच्चे देश के लोकतंत्र, सभ्यता व संस्कृति को पहचानें और अपने उज्जवल भविष्य के सपने को साकार कर सकें। बेटियों के जीवन समृद्धि व सशक्तिकरण के लिए किया कन्या पूजन मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बेटियों के जीवन में समृद्धि लाने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए पूजन करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना की राशि पांच साल में तीन हजार रुपये कर दी जायेगी। पहले साल में एक बार रक्षाबंधन का त्यौहार आता था, लेकिन अब लाड़ली बहना योजना की राशि आने से हर महीने बहनों के लिए त्यौहार जैसा माहौल रहता है। उन्होंने कहा कि परिसीमन के बाद लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ बहनें ही नहीं किसान भाईयों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लाकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश की जनता की खुशहाली व विकास के लिए कार्यक्रम के शुरूआत में दीप प्रज्जवलित कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने रिमोट के माध्यम से 80 करोड़ 46 लाख 30 हजार रुपये रुपये के 135 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां 56 करोड़ 58 लाख 6 हजार रुपये के 67 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 23 करोड़ 88 लाख 24 हजार रुपये के 68 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही कहा कि प्रदेश के विकास के कार्यों में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। जिले के विकास के लिए मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में जो मांगे रखी गई थी। उन्हें मंच से स्वीकृति भी प्रदान की गई और कहा कि आने वाले समय में विकास के नये प्रतिमान स्थापित होंगे। सोलर पावर कनेक्शन से बिजली संकट से मिलेगी मुक्ति मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2002- 03 तक प्रदेश में बिजली संकट था, लेकिन उसके बाद लगातार उस दिशा में उपलब्धिमूलक कार्य हुए हैं और सस्ती दरों पर बिजली कनेक्शन भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वृहद स्तर पर सोलर पावर कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा, जिससे बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इससे किसानों को पेयजल के साथ- साथ सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कृषि आधारित उद्योग लगाने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए कृषि उद्योग समागम मेला भी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। कृषि उद्योग से जुड़े रोजगार परक कारखाने बनायेंगे, जहां काम करने वाले को पांच हजार रुपये महिने भी दिये जायेंगे। इससे किसानों की जिंदगी बेहतर होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री सुगम बस योजना की प्रदेश में होगी शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभा के दौरान कहा कि यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुगम बस योजना प्रारंभ की जावेगी। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन निगम पुनः पूरे प्रदेश में बसों का संचालन करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांईखेड़ा में 132 केव्ही के विद्युत सबस्टेशन बनेगा। उन्होंने 60 करोड़ रुपये की लागत से चीचली- सालीचौका 20 किमी सड़क बनाने की घोषणा की। साथ ही 27 करोड़ रुपये की लागत से अर्जुनगांव से गाडरवारा 17.50 किमी की सड़क बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास के रिश्ते बनाने के लिए लगातार विकास के कार्य होते रहेंगे। कार्यक्रम में चीचली के पीतल उद्योग को बढ़ाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांसे, पीतल का उपयोग करें इससे हमारे आसपास के भाई बहनों को काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार गुरू पूर्णिमा एवं कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जायेगी। दशहरे में रावण का दहन तो होगा ही, साथ ही शस्त्रपूजन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए एक- एक कर सभी कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण की दिशा में जल गंगा संवर्धन अभियान और नदी जोड़ो परियोजना के काम तेजी से चल रहे हैं, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में पेयजल व सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का किया सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर उनके सुंदर भविष्य की कामना की। साथ ही शैक्षणिक जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का भी प्रतिमात्मक रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य अतिथियों ने शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से संवाद किया।  

Dakhal News

Dakhal News 9 June 2025


indore, Madhya Pradesh,Deputy Chief Minister Shukla

इन्दौर । इंदौर में सोमवार को आयोजित मेगा स्टार्टअप इन्वेस्टर समिट ‘टाइफून 2025’ स्टार्टअप समिट के अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश आज नवाचार, उद्यमिता और तकनीकी विकास का नया केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि प्रदेश के युवा पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर अभिनव विचारों को व्यवसाय में बदल रहे हैं।   उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्टार्टअप्स देश और दुनिया की बदलती दिशा का प्रतिबिंब हैं। प्रदेश सरकार स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं, जिसमें नवाचार को संरक्षण और व्यावसायिक समर्थन दोनों मिल सके। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि वे समय का सदुपयोग करें, अपने विचारों पर विश्वास रखें और असफलता से विचलित न हों। समिट में 450 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनमें से 212 को देश-विदेश के निवेशकों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट प्राप्त हुआ तथा 65 स्टार्टअप्स को ऑन स्पॉट फंडिंग मिली। इस आयोजन में 250 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया।   उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्टार्टअप्स के लिए सही मार्गदर्शन, पूंजी और नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में स्टार्टअप पॉलिसी को और प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसे शहरों की तकनीकी क्षमता और युवाओं की प्रतिभा के बल पर मध्यप्रदेश देश का प्रमुख स्टार्टअप हब बनेगा। कार्यक्रम में यूएई के निवेशकों सहित विभिन्न उद्योग समूहों, वेंचर कैपिटलिस्ट्स, एंजेल इन्वेस्टर्स और स्टार्टअप संस्थापकों ने भाग लिया।   सीए स्वप्निल कोठारी, चांसलर, रेनेसां यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह इवेंट भविष्य के निर्माण की नींव है। हर व्यक्ति को जीवन में एक बार उद्यम शुरू करना चाहिए। यह न केवल आत्मनिर्भरता का रास्ता है, बल्कि देश के विकास में भागीदारी का माध्यम भी। इंदौर के स्टार्टअप्स में जो जुनून और नवाचार है, वह उन्हें वैश्विक सफलता की ओर ले जाएगा।   कार्यक्रम में यूएसए, यूके, यूरोप, सिंगापुर, दुबई सहित विभिन्न देशों से 250 से अधिक वेंचर कैपिटलिस्ट्स, एंजेल इन्वेस्टर्स और कॉर्पोरेट लीडर्स उपस्थित हुए। शारजाह और रास अल खैमा की रॉयल फैमिली से शेखा मे सूद अल कासिमी, शेखा आयशा अल कासिमी और लीड एडवेंचर्स के निदेशक – मोहम्मद अलबन्ना की उपस्थिति विशेष रही।    

Dakhal News

Dakhal News 9 June 2025


bhopal, Action will be taken, Deputy Chief Minister Devda

भोपाल । उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों के डाटा को समय पर अपडेट करने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि डाटा अपडेशन में देरी पर संबंधित डीडीओ की जिम्मेदारी तय की जाए। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने सोमवार को बताया कि डाटा क्लीनिंग एक्सरसाइज एक सतत् प्रक्रिया है, जिससे सेवानिवृत्त होने वाले, प्रतिनियुक्ति पर रहने वाले कर्मचारियों, मृत कर्मचारियों एवं अन्य विभिन्न स्थितियों में अन्य स्थानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का डाटा अपडेट किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों का डाटा सत्यापन किया गया है और अभी तक कोई भी कर्मचारी संदिग्ध नहीं पाया गया है अर्थात किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार से कोई भी आर्थिक लाभ नियमों के विपरीत नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि डाटा क्लीन करने की प्रक्रिया के बाद IFMIS NEXT GEN मे Data Migration करना सुविधाजनक होगा। इससे शुद्ध डाटा की फीडिंग हो सकेगी। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने बताया कि प्रदेश में आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा गठित स्टेट फाइनेंशियल इंटेलिजेंस सेल (SFIC) द्वारा विभिन्न डाटा सेट्स का परीक्षण तथा विश्लेषण निरंतर हो रहा है। सरकार द्वारा सुशासन के दृष्टिगत की जाने वाली कार्यवाही में IFMIS डाटा से संज्ञान में आया कि प्रदेश में 36 हजार 26 नियमित, 8 हजार 784 गैर नियमित कुल मिलाकर 44 हजार 810 कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं किया गया है। शासन स्तर से वेतन आहरण नहीं होने के कारणों का पता लगाने के लिये निर्देश जारी किये गये। संभावित कारणों की पड़ताल होने पर जांच में सामने आया कि त्यागपत्र देने वाले कर्मचारी, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी, प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले कर्मचारी,बगैर एम्पलाई कोड वाले कर्मचारी और मृत कर्मचारियों का डाटा समय पर अपडेट नहीं होने से कर्मचारियों का डाटा मिसमेच हुआ है। शासन स्तर से इनकी वास्तविक संख्या ज्ञात करते हुए IFMIS में DDO तथा कोषालय अधिकारी स्तर से डेटाबेस में आवश्यक अपडेट कराने के उद्देश्य से समस्त DDO से जानकारी कोषालय अधिकारियों के माध्यम से एकत्रित कर भविष्य में सभी प्रविष्टियां समय पर करने के निर्देश दिये गये हैं। बताया गया है कि इस सन्दर्भ में ऐसे नियमित एवं गैर नियमित कर्मचारियों की डाटा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गई है, जिनका वेतन IFMIS कोषालय प्रणाली से आहरित नहीं हुआ है, (यह अन्य किसी प्रणाली से आहरित हो सकता है यथा प्रतिनियुक्ति, स्थानीय निकाय आदि)। इसके साथ अन्य संभावित कारणों को DDO के माध्यम से एकत्रित किया गया है। प्रथम दृष्टया DDO से सत्यापन उपरांत जानकारी विश्लेषण करने पर अभी तक कोई संदिग्ध कर्मचारी परिलक्षित नहीं हुआ है। समस्त DDO को एम्पलाई कोड के समक्ष उपयुक्त flagging करने तथा एग्जिट एंट्री इत्यादि के माध्यम से डेटाबेस अद्यतन करने के निर्देश दिये गये हैं।    

Dakhal News

Dakhal News 9 June 2025


bhopal, Chief Minister inaugurated  , Jabalpur

भोपाल । मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदिवासी अंचल में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार शाम जबलपुर के कुंडम विकासखंड अंतर्गत ग्राम छपरा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सीएम राइज स्कूल परिसर के आधारभूत ढांचे का विस्तार कर सांदीपनि विद्यालय का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 18 करोड़ 41 लाख की लागत से बने सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण दीप प्रज्ज्वल और कन्या-पूजन के साथ किया। यह विद्यालय 12 एकड़ के परिसर में फैला है। आनंदमय गणित कक्षा में बच्चों से किया संवाद, श्रीमदभगवद् गीता पर किये हस्ताक्षर   मुख्यमंत्री डॉ. यादव आनंदमय गणित की कक्षा में गये। उन्होंने प्रायमरी स्कूल के बच्चों की बनाई आकृतियां देखीं और आकृतियां बनाने वाले बच्चों से चर्चा की। मुख्यमंत्री पुस्तकालय पहुंचे और बच्चों के अनुरोध पर श्रीमदभगवद् गीता पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन का अवलोकन किया। विद्यालय में बच्चे वाद्य यंत्रों के साथ प्रार्थना करते हैं। विद्यार्थियों को टीचर लार्निंग मैथड के माध्यम से मॉडल तैयार कर पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को होमवर्क उनकी मेधा और क्षमता अनुसार दिया जाता है। कक्षा में बच्चों की संख्या 40 तय है, संख्या बढ़ने पर अलग सेक्शन बना दिया जायेगा। सांदीपनि विद्यालयों में कॅरियर काउंसिलिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। बैंकर्स, प्रोफेसर्स आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल का विद्यालय में निरंतर भ्रमण भी होता है। स्मार्ट क्लास में विद्यार्थी पीपीटी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायकगण संतोष बरकड़े, अजय विश्‍नोई, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा गोंटिया, नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज, मध्‍य प्रदेश पर्यटन निगम के पूर्व अध्‍यक्ष विनोद गोटिया, अखिलेश जैन, राजकुमार पटेल सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 8 June 2025


sehore, Union Agriculture Minister , Ichhawar

सीहोर । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा रही है, ताकि फसलों का उत्पादन बढ़े और किसानों की आय में वृद्धि हो। हमारे देश का किसान समृद्ध और सशक्त होगा तो देश भी समृद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत को विकसित बनाया जाए। किसानों की समृद्धि और उन्नत खेती के बिना भारत को विकसित नही बनाया जा सकता। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान शनिवार शाम को सीहोर जिले के इछावर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंच पा रहा है उनके खेतों तक जल्द से जल्द पानी पहुंचाने का कार्य किया जएगा। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छी किस्म के बीजों की आवश्यकता होती है, इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च के माध्यम से बेहतर किस्म के बीज तैयार किए जा रहे हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत वैज्ञानिक किसानों से घर-घर जाकर चर्चा कर रहे है और किसानों को उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि तकनीकों के माध्यम से फसल उत्पादन बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि खेती में अधिक उत्पादन के लिए हमें प्राकृतिक एवं जैविक खेती को अपनाना होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार निरंतर गरीबों के पक्के मकान बनवाने का कार्य कर रही है। पीएम आवास योजना के तहत 2018 की आवास प्लस की सूची के बचे हुए 7,85,356 आवासों का स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री डॉ यादव को सौंपा गया है, जल्द ही सभी पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं, राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश, प्रदेश एवं कृषि क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है। जिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़के नही हैं वहा निंरतर सड़के बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही अनेक योजनाएं संचालित कर गरीबों के कल्याण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने ग्राम भाउखेड़ी में आयोजित कृषि चौपाल में किसानो से चर्चा की। किसान चौपाल में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  

Dakhal News

Dakhal News 8 June 2025


ujjain, Dharmendra Pradhan, Lord Mahakal

उज्जैन । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार तड़के  अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। आरती उपरांत श्री प्रधान द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन किया गया। पूजन पुजारी श्री जितेंद्र शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया।   इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां आकर शांति,आध्यात्मिक अनुभूति होती है। बाबा महाकाल का बुलावा आता है तो आना हो जाता है। ज्ञात रहे श्री प्रधान शुक्रवार को उज्जैन आए थे। हेलीपेड पर आपका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आशीष दुबे व अभिषेक शर्मा द्वारा श्री प्रधान का स्वागत व सत्कार किया गया।

Dakhal News

Dakhal News 7 June 2025


bhopal, Chief Minister , congratulated the people

भोपाल । मध्य प्रदेश में भी मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार, 7 जून को ईदुज्जुहा का पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ईदुज्जुहा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा है कि ईदुज्जुहा का त्योहार त्याग, बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है। यह त्योहार दीन-दुखियों, गरीबों की सेवा तथा मानवता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ईदुज्जुहा का त्योहार भारत की गौरवशाली परम्परानुसार शांति, सद्भाव और समरसता के साथ मनाने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने भी दी ईद-उल-अज़हा की बधाई उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी प्रदेशवासियों को ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि पर्व को पारंपरिक रूप से आपसी सौहार्द्र, शांति और समरसता के साथ मनाएँ।    

Dakhal News

Dakhal News 7 June 2025


datia, Congress gheraoed, power house

दतिया में बिजली संकट  बढ़ता जा रहा है... जिसका ख़िलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने  बिजली घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया....कांग्रेस ने प्रशासन को मांग-पत्र सौंपकर  समाधान की मांग की.... और समाधान नहीं मिलने पर गांधीवादी तरीके से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.... दतिया में बिजली संकट के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक राजेंद्र भारती के नेतृत्व में बिजली घर का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया....इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया....सभी ने हाथों में  बल्ब और ट्यूबलाइट लेकर बिजली विभाग की अनियमितताओं का विरोध किया.... कई लोगों ने तो बिजली विभाग के विरोध में  बल्ब और ट्यूबलाइट तोड़कर अपना आक्रोश जाहिर किया....  प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ की पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई.... कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि  बिजली की आपूर्ति से आमजन, किसान और बच्चे परेशान हैं.... फसलें बर्बाद हो रही हैं....कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद प्रशासन को 15 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा गया.... और जल्द समस्या के समाधान की मांग की.... विधायक राजेंद्र भारती ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं मिला .... तो गांधीवादी तरीके से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा.....

Dakhal News

Dakhal News 7 June 2025


bhopal, Patwari accuses, BJP of corruption

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावे पर दिए गए विवादित बयान पर तीखा हमला बोला है... साथ ही बीजेपी पर भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर  गंभीर आरोप लगाए.....    मध्य प्रदेश में बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा....कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के छोटे कपड़ों पर दिए बयान पर सवाल उठाया है ....पटवारी ने कहा  कि बीजेपी नेता बच्चियों के कपड़े क्यों देखते हैं... और इस तरह के सार्वजनिक बयान  दुखद है....  इसके साथ ही पटवारी  ने व्यापम, नर्सिंग, और एमपीपीएससी जैसे 42 से ज्यादा भर्ती घोटालों का जिक्र करते हुए मोहन यादव सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.... पटवारी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा पीएम मोदी पर विदेशी ताकतों के सामने झुकते है... और कहा कि लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस सवाल पूछती रहेगी... पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को  बाराती घोड़ा बताते हुए  बीजेपी पर  तंज कसा...

Dakhal News

Dakhal News 6 June 2025


lalkuan, Ajit Chaudhary,workplace

पहली बार राज्य किसान आयोग नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजीत चौधरी अपनी कर्मभूमि लालकुआँ पहुंचे....जहा भारतीय जनता पार्टी उनके स्वागत के लिए समारोह आयोजित किया.... इस दौरान उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं को सुना गया है....और राज्य सरकार  सोलर जैसी योजनाओं के माध्यम से पानी की समस्या के समाधान के लिए काम कर रही  है...  अजीत चौधरी का उनकी कर्मभूमि  पर भव्य स्वागत किया....उन्हें माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया .... उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सोलर योजनाओं के जरिए पानी की समस्या के समाधान के लिए तेजी से कार्य कर रही है....लालकुआँ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्यमंत्री अजीत चौधरी हमारी बुनियाद के पत्थर है ....  जिनके सानिध्य में संगठन को महल के रूप में खड़ा करने में बड़ा योगदान दिया है ....  जिसके बाद ही राज्य सरकार ने  उन्हें  ये दायित्व देकर सम्मान दिया है ....

Dakhal News

Dakhal News 6 June 2025


bhopal, Cooperative department,Minister Sarang

भोपाल । सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि सहकारिता विभाग पूरी प्लानिंग के साथ हर सोसायटी और विभागीय परिसरों में पौधरोपण करें। उन्होंने इसके लिये राज्य संघ और बीज संघ को इसकी जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन और छायादार सहित उपयोगी प्रजाति के पौधो का रोपण किया जाये। मंत्री सारंग ने कहा कि मास्टर प्लान इस तरह का हो कि संरक्षण और संवर्धन के साथ साल भर में लाखों पौधे लगे। मंत्री सारंग ने गुरूवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत अपेक्स बैंक परिसर में अशोक का पौधा रोपा। अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने भी पौधरोपण किया।मंत्री सारंग ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण-संवर्धन करना और आगे आने वाली पीढ़ी को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी संस्कृति, सनातन, दर्शन, धर्म, विचार सब पर्यावरण से जुडा हुआ है। पर्यावरण का अर्थ है पेड़, पौधे, पहाड, नदियाँ और ईको सिस्टम से मनुष्य पशु-पक्षी सब जुडें हैं। भारतीय संस्कृति नदी को वॉटर बॉडी नहीं मानती, हमारा अध्यात्म दर्शन नदी को माँ मानता है। नर्मदा मैया और गंगा मैया की हम अर्चना करते है, पर्वत को भगवान स्वरूप पूजते है। गोवर्धन पर्वत और कामतानाथ जी की हम परिक्रमा करते है। महिलाएँ साल भर में 5-6 ऐसे त्यौहार मनाती है जिसमें पेड़ों की परिक्रमा की जाती है। हरतालिका तीज जैसे त्यौहारों का विशेष महत्व है। यही नहीं भगवान का वाहन पशु-पक्षी हैं। शिवजी जहां एक ओर नाग को धारण किये है वहीं जटाओं के जरिये माँ गंगा को पृथ्वी पर लाये है। हमारा पूरा दर्शन, सनातन, धर्म, विचार पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।विकास हो विरासत के साथमंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की बात की तो विरासत को साथ लेकर चलने की बात की। विकास का मतलब पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचें और पेड़ भी नहीं कटे। कारखाने लगना विकास और भविष्य की लिये जरूरी है। इसलिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट के माध्यम से निर्णय लिया कि जितना औद्योगिक क्षेत्र बने उतना वन भी लगाया जाये। प्रधानमंत्री मोदी "एक पेड़ माँ के नाम" का संदेश यही है कि पृथ्वी माँ को चिरस्थायी बनाने के लिये पौधरोपण करें। यहीं नहीं अपने माता-पिता के नाम, अपने परिजन के जन्म दिवस और सालगिरह जैसे अवसरों पर समाज के उज्जवल भविष्य के लिये पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी को भविष्य के लिये उपयोगी, दीर्घकालीन उपहार सौपकर जायें, इससे हम रहे न रहे हमारी याद बनी रहे।इस अवसर पर प्रबंध संचालक विपणन संघ अलोक कुमार सिंह, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प, उप सचिव मनोज सिन्हा, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता, प्रबंध संचालक सहकारी संघ ऋतुराज रंजन, प्रबंध संचालक बीज संघ महेन्द्र दीक्षित, संयुक्त आयुक्त अम्बरीष वैद्य, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरूण माथुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 5 June 2025


bhopal, Front workers , VD Sharma

भोपाल । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक काे संबाेधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को कांग्रेस ने किस तरह अपमानित किया था और भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में क्या-क्या कदम उठा रहे हैं, इस सत्य के प्रवक्ता बनकर मोर्चा के कार्यकर्ता समाज में जाएं। वीडी शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा पार्टी में एक बड़ी ताकत है और उसकी भूमिका सर्वव्यापी है। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया और जो रचना बनाई, उसका परिणाम हमें लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक सफलता के रूप में दिखाई दिया। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। देश में कुछ अंग्रेज परस्त ताकतें जो राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी होती हैं, वो झूठ और भ्रम का वातावरण बनाने काम कर रही हैं। हमें इन ताकतों को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया। लेकिन कुछ ताकतें संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर झूठ, छल-कपट और भ्रम की राजनीति कर रही हैं।   उन्हाेंने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इस सत्य के प्रवक्ता के रूप में अनूसूचित जाति समाज में जाना है और ये सच्चाई उन्हें बताना है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आगामी समय में जातिगत जनगणना होने जा रही है और इसमें में मोर्चा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। जनगणना के दौरान देश विरोधी ताकतें लोगों को बरगलाने का काम करेंगी और हमें इसके लिए सतर्क रहना है। पार्टी कार्यक्रमों को समय सीमा में पूरा करें: हितानंदबैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने उनकी जयंती से डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान हमने समाज के प्रबुद्धजनों तक पहुंचकर बाबा साहब के प्रति कांग्रेस के व्यवहार और भाजपा सरकारों द्वारा उनके सम्मान के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी देना है। अतः मोर्चा के कार्यकर्ता इस कार्य को समयसीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर हम ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत पत्रकार-वार्ता, सामाजिक सम्मेलन और चौपाल जैसे कार्यक्रम किए जाना है। आज एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया है। मोर्चा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के नए सदस्यों को इन कार्यक्रमों से जोड़ें और कार्यक्रमों का ब्यौरा एप पर भी अपलोड करें। भाजपा सरकार ने जनहित में किए संविधान में बदलाव: डॉ. भोलासिंहबैठक को संबोधित करते हुए अनूसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. भोलासिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान अनुसूचित जाति समाज को संविधान के नाम पर भ्रमित किया था। उसने ये दुष्प्रचार किया कि भाजपा सत्ता में आई, तो संविधान बदल देगी। लेकिन वास्तविकता यह है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और उनके बनाए संविधान का अपमान किया। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को तो सम्मान दिया ही है, उनके बनाए संविधान में जो बदलाव किए, वो भी जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए। हमें इस सच्चाई को अनुसूचित जाति समाज तक पहुंचाकर भ्रम से मुक्ति दिलाना है। इसके लिए हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रत्येक जिले में 125 प्रबुद्धजनों से मिलें और उन्हें यह जानकारी दें।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर 11 से 17 जून तक हर मंडल में गोष्ठियों का आयोजन किया जाना है। पांच अगस्त तक हमें हर जिले में कम से कम 100 पौधे लगाना है। योग दिवस पर हर जिले में एक कार्यक्रम आयोजित करना है और जुलाई से शुरू होने वाले युवा संवाद अभियान में अजा समाज के छात्रों से मिलना है। बाबा साहब के लिए भाजपा ने क्या किया, घर-घर जाकर बताएं: डॉ. कैलाश जाटवबैठक को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि मोर्चा पदाधिकारी प्रत्येक जिले में 25 लोगों को चुनाव करें। ये सभी 25 लोग पांच-पांच घरों में जाकर यह बताएं कि बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारों ने क्या काम किए हैं।   उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता पांच साल के लिए अपना लक्ष्य तय करें और जो काम किया है, उसका लेखा-जोखा भी रखें।

Dakhal News

Dakhal News 5 June 2025


bhopal,Governor Patel ,Ramphal plant

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजभवन के नवग्रह उद्यान में पौधारोपण किया। उन्होंने रामफल का पौधा लगाया। राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों से भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने जीवन के विशेष अवसरों जैसे जन्म दिवस, वर्षगांठ आदि पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने लीची का पौधा लगाया। अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने सिंदूर का पौधा लगाया।  

Dakhal News

Dakhal News 5 June 2025


bhopal, CM got angry , Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने   नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला है....मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान  निंदनीय है...मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी खुद अपनी इज्जत खराब करते हैं.... और उनके शब्द देश की संस्कृति और गरिमा के खिलाफ हैं....  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विवादित बयान पर  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है.... कि राहुल गांधी के शब्द न केवल मर्यादा के खिलाफ हैं....बल्कि उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को भी उजागर करते हैं.... मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह के अमर्यादित शब्दों का उपयोग उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के लिए किया है....वह न केवल उनकी सोच को दर्शाता है....बल्कि पूरे देश की संस्कृति और गरिमा के विरुद्ध है....राहुल गांधी खुद ही अपनी इज्जत गिराते हैं.... और यही कारण है कि उन्हें 'पप्पू' कहा जाता है.... राहुल गांधी अब तक परिपक्व नहीं हो पाए हैं...इसलिए उन्हें मध्यप्रदेश में  कोई पसंद नहीं करता  है..... मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी  चाहिए.... कांग्रेस इसकी कीमत चुकाएंगे....

Dakhal News

Dakhal News 4 June 2025


rajgarh, Former District General Secretary , BJP died

राजगढ़। पचोर में बुधवार को आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा के पूर्व जिला महांमत्री की रास्ते में तबीयत बिगड़ गई और पचोर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बैठक को रद्द किया गया और मौजूद भाजपा नेता तत्काल अस्पताल की ओर रवाना हुए।   जानकारी के अनुसार सूरजपोल नरसिंहगढ़ निवासी गोपाल खत्री घर से बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे तभी बोड़ा कस्बे के समीप कार में उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पचोर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन पचोर पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलवर यादव सहित अन्य भाजपा नेता तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुए। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल खत्री के निधन के बाद पचोर में आयोजित जिला स्तरीय बैठक को रद्द किया गया।  

Dakhal News

Dakhal News 4 June 2025


bhopal,Chief Minister , expressed grief

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ जिले के सजेली रेलवे फाटक पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों के काल-कवलित होने और दो लोगों के घायल होने पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के निकटतम परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व शोक संतप्त परिजन को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।   गाैरतलब है कि झाबुआ जिले में थांदला-मेघनगर के बीच बुधवार तड़के संजेली रेलवे फाटक के पास सीमेंट से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर ओमनी वैन पर पलट गया। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 4 June 2025


chatarpur, Fortuner stolen, BJP leader

छतरपुर में  बीजेपी की नेता के घर के सामने से उनकी फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई है... कार चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....पुलिस इस मामले की जांच कर रही है....  छतरपुर में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष  पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू की  फॉर्च्यूनर कार उनके घर से  चोरी हो गई...  जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... वीडियो में दो युवक  कार चुराते नजर आ रहे हैं..... पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है....  और आरोपियों की तलाश कर रही है... बीजेपी नेता की कर की नंबर प्लेट पर  MP  04-LB 9838 लिखा हुआ था....और जांच में कर का असली रजिस्ट्रेशन नंबर MH 04-LB 9838 मिला है....

Dakhal News

Dakhal News 3 June 2025


bhopal, Chief Minister , "Mango Festival"

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को पचमढ़ी के राजभवन परिसर में "आम महोत्सव" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मणि प्रभा एवं बॉम्बे ग्रीन किस्म के आम का स्वाद भी लिया। आम का रसास्वादन कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आम की मिठास और स्वाद की सराहना की। उन्होंने प्रदर्शनी में लाए गए देशी आम भी चखे। प्रदर्शनी में जम्बो केसर, सुंदरजा, कृष्ण भोग, लंगड़ा आम, गजरिया, मालदा आदि किस्मो की सराहना की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला के साथ-साथ लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह और मंत्रीगण ने भी आम का स्वाद चखा और आम की विभिन्न किस्मो की सराहना की। इस अवसर पर नरसिंहपुर के किसान विजय पाल सिंह ने आम की विभिन्न किस्मो की टोकरी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट की। आम उत्पादक किसान सुभाष पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को "यथार्थ गीता" पुस्तिका भेंट की। आम प्रदर्शनी में इन किस्मों का प्रदर्शन किया गया मंगलवार को राजभवन पचमढ़ी में आयोजित "आम महोत्सव" में जिन किस्मो का प्रदर्शन किया गया उनमें आम्रपाली, लंगड़ा, दशहरी, चौसा, तोता परी, फ़ाज़ली, बंगाल पाली, तुर्रापर, शुकर गुठली, मिश्री, हापुस, स्वर्णप्रभा, काला पहाड़, हिमसागर, स्वर्णरेखा, रत्ना, केसर, रुक्मणी, साबनिया, नीलम, सिंधु, जहांगीर, प्यारी, रॉयल मिस्री, जर्दालू, सेंसेशन,रस भंडार और राम केला शामिल है। मंत्री कुशवाह ने लिया जायजा मध्य प्रदेश के सुरम्य पर्यटन स्थल पचमढ़ी में दो दिवसीय आम महोत्सव का सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी जायजा लिया। इस विशेष आयोजन में आम 300 से अधिक नमूने प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं, जो कृषकों, आमजन और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। महोत्सव 4 जून 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य आम की विविधता को प्रोत्साहित करना, प्रगतिशील कृषकों को मंच देना तथा आम आधारित उद्यानिकी और प्रसंस्करण को बढ़ावा देना है।  

Dakhal News

Dakhal News 3 June 2025


bhopal, Cabinet meeting , Pachmarhi

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 3 जून को पचमढ़ी के राजभवन में मंत्रि-परिषद की बैठक होगी। मंत्रि-परिषद की बैठक विशेष रूप से जनजातीय समाज और शौर्य पराक्रम के प्रतीक रहे राजा भभूत सिंह की स्मृति को समर्पित होगी, जिनकी ऐतिहासिक भूमिका को मंत्रि-परिषद की बैठक के दौरान पुनः स्मरण किया जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि विरासत से विकास और जनजातीय नायकों को सम्मान देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव और राज्य शासन कृत संकल्पित है। इसी संकल्प के क्रम में पचमढ़ी में मंत्रि-परिषद की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। पचमढ़ी गोंड शासक राजा भभूत सिंह के ऐतिहासिक योगदान को समेटे हुए है। उन्होंने इस पहाड़ी भूभाग का उपयोग शासन संचालन, सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा के लिए किया। शानदार विरासत पचमढ़ी पचमढ़ी भगवान भोलेनाथ की नगरी के रूप में भी प्रसिद्ध है। पचमढ़ी की धूपगढ़ चोटी समुद्र तल से लगभग 1,350 मीटर (4,429 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। यह स्थल सतपुड़ा पर्वतमाला का प्रमुख आकर्षण है। धूपगढ़ से दिखाई देने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त न केवल पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करता है, बल्कि यह स्थल गोंड साम्राज्य की रणनीतिक शक्ति और प्राकृतिक संरक्षण दृष्टिकोण को भी दर्शाता है। पचमढ़ी मध्‍य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन भी है। मंत्रि-परिषद की बैठक का आयोजन प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यह पचमढ़ी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत को सम्मानित करने का अवसर है।  

Dakhal News

Dakhal News 2 June 2025


bhopal,   state government ,Chief Minister

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देशभर में जल संरक्षण और जल के पुनर्भंडारण कार्य में खंडवा जिले को प्रथम स्थान मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों से वर्षा जल के संरक्षण और भूगर्भ जल भंडारण के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया था। मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी की भावना के अनुरूप 'जल ही जीवन है' के नारे को चरितार्थ करने के लिए बारिश की बूंद-बूंद सहेजने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष गुड़ी पड़वा से 90 दिनों तक चलने वाले जल गंगा संरक्षण अभियान की शुरुआत की, यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा। अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में जल संरचनाओं को संरक्षित करने के कार्य प्रगति पर हैं। गत वर्ष भी जल संरक्षण के लिए एक माह का अभियान चलाया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर-1 है, राजधानियों में भोपाल शीर्ष पर है, धार्मिक नगरी में उज्जैन नंबर-1 पर आ रही है। ऐसे में खंडवा को जल संरक्षण में प्रथम स्थान मिलना, निश्चितरूप से प्रदेशवासियों के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिए स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और बूंद-बूंद बचाने के प्रयास में जुटे सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं। जल संरक्षण के लिए जारी विकास कार्यों में मध्य प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। अभी कई जिलों के आंकड़े आना शेष हैं। जल संरक्षण अभियान में प्रदेश की नदियों, तालाब, बाबड़ी, पोखर और कुओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। प्रदेशभर में नए खेत तालाबों का भी निर्माण जारी है। इन सभी प्रयासों से शीघ्र ही प्रदेश नए दौर में प्रवेश करेगा।

Dakhal News

Dakhal News 2 June 2025


gwalior, Unique initiative ,Energy Minister  Tomar

पर्यावरण संरक्षण के लिए  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक अनोखी पहल की है....मंत्री अपने निवास के सामने पार्क में साधारण टेंट में पंखे के सहारे रात बिताई.... उन्होंने घोषणा की है कि वे पूरे एक माह तक एसी का उपयोग नहीं करेंगे..... ताकि एयर कंडीशनर से होने वाले कार्बन उत्सर्जन और उसके पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाई जा सके.... पर्यावरण संरक्षण के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने न सिर्फ एक माह तक एसी का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया है.....  बल्कि वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए खुद एक महीने तक ई-स्कूटी से चलने का फैसला भी किया है.... उन्होंने शहरवासियों से अपील की है.... कि वे इस पुनीत पहल में सहभागी बनें और अपने शहर को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में योगदान दें.... मंत्री  की इस पहल को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला है....जब  मंत्री टेंट में पंखे के साथ रात बिताने पहुँचे....तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहाँ मौजूद रहे....मंत्री  ने सामूहिक रूप से सीताराम संकीर्तन किया...

Dakhal News

Dakhal News 2 June 2025


bhopal, Energy Minister ,inspected the electricity call

भोपाल । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार की रात्रि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित काल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं करने पर डीजीएम मुरैना अभिषक चौरसिया की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कॉल सेंटर से ही डीजीएम भोपाल सिटी ईस्ट जोन और डीजीएम रायसेन से भी बात कर समस्याओं के निराकरण में देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। भिण्ड जिले के गोरमी गाँव के उपभोक्ता नरेन्द्र सिंह से भी बात कर उनकी समस्या के संबंध में जानकारी ली। श्री तोमर ने निर्देशित किया कि कॉल सेंटर के हेल्पलाइन नम्बर 1912 में कॉल वेटिंग नहीं होना चाहिए। कॉल सेंटर प्रभारी ने बताया कि सामान्यत: एक घंटे में 300 से 350 फोन काल आते हैं। उन्होंने स्काडा सेंटर और स्मार्ट मीटर मानीटरिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया।  

Dakhal News

Dakhal News 1 June 2025


indore, Citizens   problem ,Minister Silawat

इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मांगलिया स्टेशन के पास फाटक क्रमांक 45 को बंद करके रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों से यातायात डायवर्ट किया जाना है, उन स्थानों का भौतिक सर्वे करें तथा यातायात में आने वाली समस्याओं का बिंदुवार समाधान करें। जिन मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जा रहा है, वहां की सड़कों के गड्ढेपेचवर्क कर पूरी तरह भरे तथा डायवर्सन हेतु जगह-जगह स्टॉपर, बैरिकेडिंग की जाए। सिलावट ने कहा कि यातायात डायवर्सन हेतु वैकल्पिक रास्तों पर जाने में वाहनों और आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा जाए। मंत्री सिलावट रविवार को मांगलिया स्टेशन के पास रोड को बंद कर डायवर्ट करने की तैयारी के संबंध में रेसीडेंसी कोठी में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा हतुनिया, सांवेर बायपास, मांगलिया व शिप्रा पर सूचना हेतु पर्याप्त साइन बोर्ड, मरम्मत कार्य की सूचना हेतु दृश्य स्थल पर बोर्ड, फ्लेक्स, होर्डिंग आदि अधिक से अधिक लगाये जाए तथा जनता को इसके बारे में जागरूक करें कि उनकी सुविधा हेतु यह कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग, रेलवे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, बीपीसीएल, पुलिस, निर्माण एजेंसी के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सिलावट ने रेलवे के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए की संपूर्ण कार्य हेतु उपयोग किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता एवं क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 में इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रॉफिक रहेगा। रोड डायवर्शन हेतु लोक निर्माण विभाग की सड़क तराना- मांगलिया- व्यासखेड़ी मार्ग को ग्राम हतुनिया से मांगलिया सड़क तक बंद रखा जाएगा। इस हेतु वैकल्पिक मार्ग मांगलिया से नेशनल हाईवे-52 से शिप्रा (बुढी-बरलाई) से होते हुए हतुनिया से सांवेर होगा। साथ ही एचपीसीएल,आइओसीएल बीपीसीएल के ज्वलनशील पदार्थ से भरे ट्रक जो उज्जैन से जुड़े अन्य जिलों में जाते हैं, इनके लिए वैकल्पिक मार्ग मांगलिया से नेशनल हाईवे-52 से होते हुए शिप्रा (देवास ) मार्ग से NH752D (शिप्रा-उज्जैन बाईपास रोड) से उज्जैन होगा।

Dakhal News

Dakhal News 1 June 2025


bhopal,   knock of development, wind of history

अनुराग उपाध्याय  समय का पहिया निर्बाध गति से चलता रहता है। इसके बावजूद कुछ दिन इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से उकेर दिए जाते हैं। ऐसा ही एक दिन था 31 मई 1725 था जब देवी अहिल्याबाई होलकर का जन्म महाराष्ट्र के चौंढी नामक गांव में किसान परिवार में हुआ। इस तारीख को तीन सौ वर्ष बीत गए। यादों की स्वर लहरियों में राजा भोज के भोजपाल में परम शिवभक्त ,परम विदुषी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को याद कर उनके बताये लोकराज पर चलने का संकल्प लेगा। लोकसेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हर हर महादेव का जयघोष महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन कर लोक कल्याण के कामों को गति देगा।    देवी अहिल्याबाई महिला महाशक्ति महासम्मेलन अहिल्याबाई के कार्यों को याद रखने के साथ उनसे प्रेरणा लेने का दिन भी बनेगा। यह तारीख एक बार फिर इतिहास के दस्तावेजों में स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लोकमाता अहिल्याबाई को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहते हैं उनके कार्य उनकी अद्भुत चतुर्दिक दृष्टि को दर्शाते हैं। विषम से विषम परिस्थिति में सम की खोज और लोककल्याण की भावना ने उन्हें तमाम राजवंशों से अलग ला कर खड़ा कर दिया। मध्यप्रदेश सरकार उनके सांस्कृतिक जन हितैषी विजन पर काम कर रही है।     मोहन सरकार ने अहिल्या बाई को श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी कैबिनेट की बैठक महेश्वर में की। इतिहास ऐसा करके खुद को दोहराता है जहाँ कभी लोकमाता अहिल्याबाई राज काज के लिए बैठती थीं। वहीँ मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ बैठे और राज काज के फैसले लिए। यह सब बड़ा ही प्रतीकात्मक था। लेकिन भाव सच्ची श्रद्धांजलि का था। ऐसे में लोक के लिए राज के लिए ऐतिहासिक फैसले ले कर इस दिन को इतिहास के पन्नों में अंकित कर दिया।    लोकमत अहिल्या बाई सात्विक जीवन में भरोसा रखती थीं और यही समाज को उनकी बड़ी देन थी। ऐसे में मोहन मंत्रिमंड़ल ने महेश्वर कैबिनेट में  बड़ा फैसला किया और  19  धार्मिक नगरों में शराब दुकानें बंद करने का फैसला लिया। इस ऐतिहासिक फैसले में स्पष्ट किया गया कि  यहां बंद शराब दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया । यह हमेशा के लिए बंद कर दी गईं हैं । इन 19  शहरों में  उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा शामिल हैं। ये 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र अब  पूर्णतः पवित्र घोषित हैं । मोहन यादव ने महेश्वरी साड़ी तैयार करने वाली महिला बुनकरों से संवाद कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्लान बनाया है। मुख्यमंत्री ने मंडलेश्वर में 982 करोड़ 59 लाख की महेश्वर-जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास कर माँ अहिल्या की भूमि को हरा रखने का संकल्प लिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मां अहिल्या  की राजगादी के दर्शन कर उनके तरीके से राजपाट चलाने का संकल्प लिया।     अहिल्या 10 वर्ष की अल्पायु में ही होलकर वंशीय राज्य के संस्थापक मल्हारराव होलकर के पुत्र खंडेराव के साथ वे परिणय सूत्र में बंध गई थीं। उन्होंने कई तीर्थ स्थानों के साथ ही मंदिर, घाट, कुएं, बावड़ियों, भूखे लोगों के लिए अन्नक्षेत्र और प्याऊ का निर्माण भी कराया और साड़ियां बनवाने के लिए बुनकरों को बसाया। साल 1754 में जब अहिल्याबाई होलकर महज 21 साल की थीं, तभी पति खांडेराव होलकर कुंभेर के युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। अहिल्याबाई ने पति की मौत के बाद सती होने का फैसला लिया, लेकिन ससुर मल्हार राव होलकर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और देवी अहिल्याबाई लोकमाता के रूप में विख्यात हुईं , 13 अगस्त 1795 को उनका देवलोकगमन हुआ।   तारीख बदलती रहीं और इतिहास लिखा जाता रहा। 20 मई 2025 का दिन उस वक्त फिर इतिहास की शान बन गया जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अहिल्या बाई होल्कर को नमन करते हुए अपनी कैबिनेट की बैठक इंदौर के राजबाड़े में की। राजसी शान शौकत एक बार फिर जीवंत हो उठी। ऐसा लगा माँ अहिल्या का दरबार लगा हो और जन हितैषी लोकनीति को आधार बना कर राजकाज किये जा रहे हों। होल्कर राजवंश  के राजवाड़े का  गणेश हॉल आधुनिक मध्यप्रदेश के विकास की इबारत लिखता प्रतीत हुआ। इस सब की साक्षी थीं  देवी अहिल्या की प्रतिमा। प्रतिमा के दांयीं तरफ  मुख्यमंत्री यादव बैठे थे। मुख्यमंत्री और कुछ मंत्री धोती कुर्ता पहने भगवा दुपट्‌टा डालकर बैठक में पहुंचे । देवी अहिल्या के सुशासन की तर्ज पर सरकार ने विकास को नई गति देने का संकल्प लिया।    राजवाड़ा कैबिनेट में मोहन सरकार ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया ।। इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया का क्षेत्र अब करीब 10 हजार वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया है। इसमें धार और देवास जिले के इलाकों को शामिल किया गया है, जबकि उज्जैन जिले के कुछ हिस्सों को इससे बाहर किया गया है। यह सब बदलाव जनप्रतिनिधियों के सुझावों के बाद किया गया है। इससे एक और धार्मिक नगर ओंकारेश्वर को बड़ा अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।  ओंकारेश्वर में सनातन परंपराओं और संस्कृति को विकसित करने के लिए 2100 करोड़ का प्रावधान किया है। यहां रहकर लोग पढ़ाई, रिसर्च कर सकेंगे। लाइब्रेरी भी रहेगी। जैसे उज्जैन में महाकाल लोक बनाए जाने के बाद इंदौर-उज्जैन रोड पर जमीनों की दाम बढ़े और पर्यटन-होटल व्यवसाय भी बढ़ा इसी तरह ओंकारेश्वर को संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित करने पर इंदौर के साथ सम्पूर्ण प्रदेश को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।इससे पहले 1945 में राजवाड़ा में अंतिम बार दरबार सजा था।    मोहन सरकार लोकमाता देवी अहिल्या के विजन और जीवन को नाट्य मंचन के जरिये जनता से सामने रख रही है। इससे देवी अहिल्या के सुशासन, सरकार चलाने के प्रबंधन और महिला सशक्तिकरण की बात लोगों तक पहुंच रही है। लोकमाता देवी अहिल्या के जरिये तीन सौ साल बाद एक बार फिर नारी शशक्तिकरण और जन हितैषी विकास का बिगुल बज रहा है और लोक कल्याण की बयार बह रही है।

Dakhal News

Dakhal News 31 May 2025


bhopal, Lokmata Devi Ahilyabai ,Prime Minister

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति के अमूल्य योगदान का प्रतीक हैं। उन्होंने देवी अहिल्या के प्रेरक कथन "जो कुछ भी हमें मिला है, वह जनता द्वारा दिया ऋण है-जिसे हमें चुकाना है", का स्मरण करते हुए कहा कि हमारी सरकार लोकमाता अहिल्याबाई के इन्हीं मूल्यों पर चलते हुए कार्य कर रही है। "नागरिक देवो भवः" वर्तमान में गवर्नेंस का मंत्र है। प्रधानमंत्री शनिवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर भोपाल में जम्बूरी मैदान पर महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।   प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई का मानना था कि "जनता की सेवा और उनके जीवन में सुधार लाना ही शासन का उद्देश्य है", उनकी इस सोच को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार वूमेन लेड डेवलपमेंट के विजन को विकास की धुरी बना रही है, सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में माताएं-बहन-बेटियां हैं। देश में गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर घर माता-बहनों के नाम पर हैं, वे पहली बार घर की मालकिन बनी हैं। सरकार हर घर तक नल से जल पहुंचा रही है, माता-बहनों को असुविधा न हो और बेटियां पढ़ाई लिखाई में ध्यान दे सकें। इस उद्देश्य से बिजली, उज्ज्वला गैस भी उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधाएं माता-बहनों के सम्मान का विनम्र प्रयास है।   प्रधानमंत्री ने देवी अहिल्याबाई पर केंद्रित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इससे पूर्व उन्होंने देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्यपाल ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के जरी जरदोजी से बना चित्र भेंट कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने पगड़ी पहनाकर तथा बैतूल जिले के भरेवा शिल्प से निर्मित पुष्पक विमान भेंटकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री का महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन की प्रतीक प्रदेश की चार महिलाओं ने भी स्वागत किया। इसमें जबलपुर में कैंसर रोगियों की देखरेख को समर्पित ज्ञानेश्वरी देवी, पहली भारतीय कैनोइस्ट और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त प्राची यादव, ग्राम स्तर पर स्वच्छता और विकास कार्यों को समर्पित ग्राम तिरला-जिला धार की सरपंच आरती पटेल और महेश्वरी साड़ी निर्माण में लगी नागेश्वरी स्वयं सहायता समूह महेश्वर की मीनाक्षी ठाकले शामिल रहीं।   प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनजातीय कलाकार डॉ. जयमती कश्यप को देवी अहिल्या बाई राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया। उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित डाक टिकट और 300 रुपये का सिक्का जारी किया। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण तथा इंदौर मेट्रो का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में 1271 नए अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) निर्माण के लिए प्रथम किस्त के अंतर्गत 483 करोड़ रुपये का वर्चुअल अंतरण भी किया।   उन्होंने कहा कि इंदौर मेट्रो की शुरुआत और दतिया व सतना के हवाई सेवा से जुड़ने से मध्य प्रदेश में सुविधाएं बढ़ेंगी, विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का इससे सृजन भी होगा। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को अब मेट्रो की पहचान मिली है। केंद्र सरकार ने मालवा क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल लाइनों के विकास को मंजूरी दी है। दतिया व सतना के हवाई सेवा से जुड़ने से अब मां पीतांबरा और मां शारदा देवी के दर्शन और सुलभ हो जाएंगे। बुंदेलखंड और बघेलखंड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। आज भारत को अहिल्याबाई की प्रेरणा से अपना परिश्रम और सामर्थ्य बढ़ाना है। रानी कमलापति, रानी दुर्गावती, रानी अवंतीबाई, रानी चेनम्मा जैसे नाम हमें गौरव से भर देते हैं। हमें भारत की नींव मजबूत करनी है। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने अपने कार्यकाल में विकास के साथ विरासत को सहेजा था। आज का भारत भी इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।   उन्होंने कहा कि आज बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर और साइंटिस्ट बन रही हैं। गांव-गांव में बैंक सखियां बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। एक समय था, जब महिलाओं को नई तकनीक से दूर रखा जाता था लेकिन आज गांव की बहनें ड्रोन दीदी बनकर खेती में मदद कर रही हैं। गांव में उनकी अलग पहचान बन रही हैं। पहले महिलाएं अपनी बीमारियां छिपाती थीं, क्योंकि परिवार पर इलाज का बोझ न पड़े लेकिन अब महिलाएं आयुष्मान योजना में पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज करा सकती हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार में पहली बार पूर्णकालिक महिला रक्षा और वित्त मंत्री बनीं। इस बार 75 सांसद महिलाएं हैं, पंचायतों में भी महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ रही है। सरकार के नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पीछे भी यही भावना है। अब संसद और विधानसभाओं में भी महिला आरक्षण दे दिया गया है। भारत सरकार बहनों को हर क्षेत्र में सशक्त कर रही है।   प्रधानमंत्री ने मां भारती और मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि महासम्मेलन में बड़ी संख्या में आईं माताओं-बहनों के दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया हूं। देवी अहिल्याबाई नाम सुनकर मन में श्रद्धा का भाव आता है। उनके संकल्पों से सीख मिलती है कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हो इच्छाशक्ति से उन्हें पूर्ण किया जा सकता है। आज से 250-300 साल पहले जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा था, तब उन्होंने इन कार्यों को पूर्ण किया। वे हमेशा शिवलिंग साथ लेकर चलती थीं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में राज्य का कार्यभार संभाला और राज्य को समृद्धि दी। अहिल्याबाई भारत की विरासत की संरक्षक थीं। जब देशभर में हमारे मंदिरों, तीर्थ स्थलों पर हमले हो रहे थे तो उन्होंने इन्हें संरक्षित करने का कार्य किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ समेत अनेक मंदिरों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि काशी ने उन्हें भी सेवा का अवसर दिया है। काशी में देवी अहिल्याबाई की मूर्ति भी देखने को मिलती है।   उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने विकास का ऐसा मॉडल अपनाया, जिसमें गरीबों-वंचितों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने उद्योग, खेती और जल संरक्षण को बढ़ावा दिया। वर्तमान में कैच द रेन के माध्यम से बारिश की एक-एक बूंद बचाने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने 250-300 साल पहले हमें जल संरक्षण का रास्ता दिखाया था। देवी अहिल्या ने महेश्वरी साड़ी के लिए नए उद्योग लगाए। आज महेश्वरी साड़ी देश की महिलाओं की पसंद बन चुकी है। अहिल्याबाई ने समाज सुधार की दिशा में कार्य किए। वे हमेशा मातृशक्ति के विकास के बारे में सोचती थीं। पश्चिम के लोग हमें माताओं-बहनों के नाम पर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन देवी अहिल्याबाई की सोच और कार्य महिला सशक्तीकरण को समर्पित थे। वे राष्ट्र निर्माण के लिए परिवर्तन लाने वाली शासक थीं। उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बना- प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत संस्कृति का देश है, सिंदूर हमारी परंपरा है। यह हनुमान जी को चढ़ता है और बहनों के लिए सम्मान का प्रतीक है। यही सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना है। पहलगाम में आतंकियों ने भारतीयों का खून ही नहीं बहाया, हमारी संस्कृति पर प्रहार किया है। उन्होंने भारत को बांटने की कोशिश की। आतंकियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी, लेकिन यह शक्ति उनके लिए काल बन गई। ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है, यह आतंकियों के खिलाफ सबसे सफल ऑपरेशन है। जहां तक पाकिस्तानी सेना ने सोचा नहीं था, भारतीय सेना ने कई सौ किलोमीटर अंदर उन्हें मारा है। अब जो आतंकियों की मदद करेगा, उसे भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत का हर नागरिक कह रहा है कि अगर तुम गोली चलाओगे तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बना है।   उन्होंने कहा कि बीएसएफ का इस ऑपरेशन में बड़ा रोल रहा है। बीएसएफ की बेटियां सीमा से मोर्चा संभाल रही थीं। उन्होंने दुश्मनों की कई पोस्ट ध्वस्त कर अद्भुत शौर्य दिखाया है। आज दुनिया राष्ट्र रक्षा में भारत की बेटियों का शौर्य देख रही है। भारत सरकार ने पहली बार सैनिक स्कूलों के दरवाजे बेटियों के लिए खोले हैं। वर्ष 2014 से पहले एनसीसी में सिर्फ 25 प्रतिशत बेटियां कैडेट्स होती थीं। हमारी सरकार ने इसे 50 प्रतिशत किया है। उन्होंने बताया कि कल ही एनडीए से महिला कैडेट्स का पहला बैच पास आउट हुआ है। अब बेटियां मोर्चे पर तैनात हो रही हैं। बेटियां युद्धपोत संभालने से लेकर लड़ाकू विमान तक उड़ा रही हैं। नेवी की दो वीर बेटियों ने 250 दिनों में नाव से धरती का चक्कर लगाया है। यह बोट सिर्फ हवा से चलती है, यह दिखाता है कि चुनौती कितनी भी बड़ी हो भारत की बेटियां उस पर विजय पा सकती हैं। नक्सल ऑपरेशन में भी बेटियां सुरक्षा की ढाल बन रही हैं।

Dakhal News

Dakhal News 31 May 2025


datia, Prime Minister Modi ,virtually inaugurated

दतिया । लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दतिया में नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर दतिया में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।   केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने दतियावासियों को एयरपोर्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दतियावासियों के लिए उमंग और उत्साह का दिन है। इस धार्मिक नगरी की पावन धरा पर पधारकर शांति एवं सकरात्मकता का अनुभव कर रहा हॅं। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती का यह दिन महिला शक्ति को समर्पित है। मातृ शक्ति को सम्मान देने एवं नए अवसर प्रदान करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कृत संकल्पित है। दतिया एवं सतना एयरपोर्ट, इंदोर मेट्रो का शुभारंभ एवं क्षिप्रा नदी पर घाट का शिलान्यास, अटल ग्राम सुशासन भवनों जैसी सौगात मध्य प्रदेश के विकास में नया इतिहास रचेंगी।   उन्होंने कहा कि दतिया एयरापोर्ट का और भी विस्तार भविष्य में किया जाएगा। साथ ही भिण्ड में भी एयरपोर्ट की सुविधा भविष्य में निश्चित ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में एयर बस जैसी सुविधा, नाइट लैंडिंग कराने की व्यवस्था एवं बड़े विमानों के उतरने की व्यवस्था की जाएगी। अंत में उन्होंने विकसित भारत में युवाओं की भागीदारी बढाने के लिए समस्त युवाओं को सिविल एविएशन क्षेत्र में जुड़ने का अनुरोध किया, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा।   कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि दतिया के लिए यह दिन दीपावली से कम नहीं है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शित का ही परिणाम है कि आज बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में दतियावासियों को एयरपोर्ट जैसी सौगात मिली है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री और पूर्व गृह मंत्री को जाता है। पीताम्बरा शक्तिपीठ को समर्पित इस धार्मिक नगरी की यात्रा और भी सुगम बनेगी।   क्षेत्रीय सासंद संध्या राय ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प केा पूरा करने के लिए नित नई सौगातें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिल रही हैं। अभी कुछ ही दिन पहले दतिया में वंदेभारत जैसी ट्रेन का स्टोपेज के साथ तीन नई ट्रेनों का हॉल्ट दतियावासियों को मिला है। कुछ ही दिनों बाद गोडवाना एक्सप्रेस का भी स्टोपेज मिलने वाला है। आज दतियावासियों के लिए नवनिर्मित एयरपोर्ट की सौगात खुशी और उमंग का क्षण भरकर लाई है। उन्होने अपने उद्बोधन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।   पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज का दिन दतियावासियों के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज दतिया नक्शा का भारत के नक्शे पर उतर जाएगा। उन्होने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दतिया जिले में मल्टीपार्किंग का निर्माण हो चाहे पीताम्बरा माई के मंदिर का सौन्द्रयीकरण हो, विभिन्न बड़ी ट्रेनों का स्टोपेज हो। दतियावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में का ही परिणाम है। उन्होंने दतियावासियों के लिए केन्द्रीय मंत्री नायडू से आग्रह किया कि दतिया एयरपोर्ट का नाम रावतपुरा सरकार के नाम से रखा जाए और फ्लाइट का नाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम से रखा जाए। जो भारत शौर्य, वीरता एवं महिला शक्ति को समर्पित रहे। उन्होंने फ्लाइट की कनेक्विटी के विस्तार की बात कही। दतिया फ्लाइट को दिल्ली और मुम्बई महानगरों से जोड़ा जाए।   इसके उपरांत प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से दतिया हवाई यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई और दतिया से सात महिलाओं ने खजुराहो के लिए उड़ान भरी और महिला शक्ति का नेतृत्व किया।   इस अवसर पर मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा, विधायकगण प्रदीप अग्रवाल, रमेश खटीक, नरेन्द्र कुशवाहा व अम्बरीश शर्मा, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि, ग्वालियर संभाग आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, सचिव समीर कुमार सिन्हा, कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 60 करोड़ रुपये की लागत से बना दतिया एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला हुआ है, जिसका रनवे 1.81 किलोमीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा है। पार्किंग में लगभग 50 कारें रखी जा सकती है। चेक इन काउन्टर दो है। यह एयरपोर्ट एटीआर 72 की क्षमता के लिए बनाया गया है, लेकिन अभी जो एयरक्राप्ट उतरेंगे, वे 19 सीटर रहेंगे। हफ्ते में चार दिन एयरलाइन फ्लाई बिंग की फ्लाइट रहेगी।

Dakhal News

Dakhal News 31 May 2025


bhopal, Congress

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार काे भोपाल के जंबूरी मैदान पर महिला महाशक्ति महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के मध्यप्रदेश आगमन से एक दिन पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासी हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री से कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई न करने पर सवाल पूछा है।   दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने  शुक्रवार काे पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मप्र आ रहे हैं, महिला सशक्तिकरण की बात कही जा रही है। वादों के फूल खिलेंगे लेकिन प्रदेश की जनता के सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे। महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, मेट्रो उद्घाटन और हवाई अड्डों के लोकार्पण की आड़ में सच्चाई छुपाई जा रही है। महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ मंच सजावट हो रही है। “भाषणों में नारी सम्मान, हकीकत में अपमान” भाजपा के मंत्री ने महिला सेना अधिकारी को “आतंकी की बहन” कहा- एफआईआर और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बावजूद मंत्री पद पर बरकरार हैं।   उमंग सिंगार ने सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि स्वसहायता समूहों को आजीविका से नहीं जोड़ा गया है। आजीविका के लिए क्या योजना ला रहे हैं, लाड़ली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे, देश में महिला आरक्षण कब लागू होगा। हाईकोर्ट में सिर्फ 3 प्रतिशत महिला जज क्यों? मप्र पुलिस में 33 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी कब होगी। मेट्रो प्रोजेक्ट लेट होने से सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ, ये कर्ज कैसे चुकाया जाएगा, क्या मेट्रो टिकिट मंहगा होगा। मप्र के हवाई अड्डों पर क्षमता से कम पैसेंजर्स क्यों है। भोपाल में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा कब शुरू होगी। आदिवासी, पिछड़ों, देवी अहिल्या की बात की जा रही है, लेकिन बजट कितना है। केंद्रीय परियोजनाओं का पैसा कम क्यों आने लगा, प्रधानमंत्री मोदीजी को इन सबको लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।

Dakhal News

Dakhal News 30 May 2025


singroli,Congress took out ,rally in honor

देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान में  जिला कांग्रेस कमेटी शहर और  ग्रामीण सिंगरौली  में जय हिंद तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.... इस यात्रा का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और देश के सैनिकों के सम्मान को जन-जन तक पहुंचाना है ... सिंगरौली जिले में आयोजित जय हिंद तिरंगा यात्रा  में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए.... यात्रा कई प्रमुख मार्गो से होती हुई....जय स्तंभ चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुँची... जहाँ राष्ट्रगान हुआ.... यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों ने देश के वीर सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए.... कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया .... इस पदयात्रा में मध्य प्रदेश  कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए

Dakhal News

Dakhal News 30 May 2025


bhopal, Prime Minister

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 31 मई को आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के लिए भोपाल आगमन हमारी बहनों के सशक्तिकरण और राष्ट्र हित सर्वोपरि के भाव को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी के लोकमाता देवी अहिल्या बाई की त्रि-शताब्दी जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश आगमन से लोकमाता के सामाजिक प्रकल्पों की गूंज भी देश-विदेश में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार की रात अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए गए प्रजेंटेशन को देखा और की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार. 30 मई को जम्बूरी मैदान स्थित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेंगे। बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, प्रदर्शनी स्थल और मंच व्यवस्था बैठक में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए बैठक व्यवस्था, उनके लिए पेयजल प्रबंध, पार्किंग, चलित शौचालय, कार्यक्रम स्थल पर मौसम के अनुकूल आवश्यक प्रबंध, मंच व्यवस्था और प्रदर्शनी स्थल के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पन्न तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में वरिष्ठ नेता और संगठन पदाधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं हितानंद शर्मा, सांसद वीडी शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 30 May 2025


bhopal, Deputy Chief Minister , Sarkar in Orchha

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार काे निवाड़ी जिले के अल्पप्रवास के दौरान ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी ओरछा में भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं निरंतर विकास की कामना की।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि भगवान श्री रामराजा सरकार आस्था, श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक हैं। उनका आशीर्वाद हमें सेवा, समर्पण और सुशासन के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। ओरछा की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पूरे देश में अद्वितीय है। विधायक निवाड़ी अनिल जैन, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 28 May 2025


singroli,Assembly speaker arrived , Singrauli tour

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय सिंगरौली दौरे पर हैं जहां वे  सिंगरौली स्थापना दिवस के कार्यक्रम शामिल हुए...कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्होंने सांसद कार्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया...जिसे उन्होंने गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह मूर्ति राष्ट्रवाद का संदेश देती है और युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती है... दो दिवसीय सिंगरौली दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर...ने पहले दिन सिंगरौली स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया, और दूसरे दिन सांसद कार्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की भव्य मूर्ति का अनावरण किया...इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंगरौली महोत्सव एक अच्छी परंपरा बन चुका है, जो गौरव दिवस तक लगातार चलता है और इससे लोगों को जोड़ने का अवसर मिलता है... स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण को उन्होंने गौरव का क्षण बताते हुए कहा स्वामी विवेकानंद की यह प्रतिमा राष्ट्रवाद और प्रेरणा का प्रतीक है, जिससे नई पीढ़ी अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकेगी... इस अवसर पर यहां के समस्त जनप्रतिनिधियों को बहुत-बहुत बधाई....  

Dakhal News

Dakhal News 28 May 2025


gwalior, Energy Minister ,surprise inspection

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने देर रात ग्वालियर के पाताली हनुमान क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया...इस दौरान जब वे तानसेन नगर ज़ोन पहुँचे, तो इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था...  तानसेन नगर ज़ोन में स्थानीय नागरिकों से बातचीत में मंत्री को जानकारी मिली कि इलाके में बीते तीन से चार घंटे से बिजली गुल है...ऊर्जा मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों को संबंधित JE को सस्पेंड करने के निर्देश दिए...साथ ही फूलबाग, ट्रांसपोर्ट नगर और मोतीझील जॉन का भी निरीक्षण किया, और उपभोक्ताओं से मोबाइल पर बात कर... शिकायत निवारण के लिए आश्वासन दिया...ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी...

Dakhal News

Dakhal News 28 May 2025


bhopal, Cabinet approves , financial powers

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार को मंत्रालय परिसर में मंत्रालय कर्मचारी परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया। मंत्रालय परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को कमल पुष्प की रजत प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राज्यकर्मी सम्मान और साधुवाद के पात्र हैं, क्योंकि इनकी कर्मठता और सामूहिक परिश्रम से ही मध्य प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जा रहा है। राज्यकर्मी सच्चे अर्थों में कर्म योगी है। ये प्रदेश की शासन और प्रशासन व्यवस्था की धुरी हैं। राज्यकर्मी पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने पदीय दायित्व निभाएं, इनके सभी हितों और अनुलाभों (इंसेंटिव्स) का सरकार पूरा-पूरा ध्यान रखेगी।   उन्होंने कहा कि सरकार सभी रिक्त पदों को क्रमश: भरने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्दी ही सभी रिक्त पद भरे जाएंगे। पदोन्नति वाले मसले पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस मामले से जुड़े दोनों पक्षों के साथ चर्चा कर शासकीय सेवकों को पदोन्नति देने के लिए राज्य सरकार पूरी गंभीरता से सभी जरूरी कदम उठा रही है। जल्द ही मामले का सकारात्मक समाधान निकालकर पात्रों को पदोन्नति दी जाएगी।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार सभी राज्य कर्मचारियों का बीमा कराने की मंशा से आगे बढ़ रही है। सरकार की मंशा है कि सभी राज्य कर्मियों के खुद के मकान भी हों। राज्य कर्मियों को अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में सरकार मदद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर कर्मचारी-अधिकारी की क्षमता और योग्यता का पूरा लाभ लेंगे और प्रदेश की बेहतरी के लिए उसका सदुपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्यकर्मी शासन व्यवस्था का अभिन्न अंग है इसलिए इनके हित संवर्धन के लिए सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में प्रदेश का हित है और प्रदेश के हित में ही राष्ट्र का हित है।   कार्यक्रम के संयोजक सुभाष वर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन देकर केन्द्र सरकार के समान राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, सचिवालय भत्ता व अन्य सभी कर्मचारी हितैषी निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार जताया और अपना मांग पत्र भी सौंपा।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलन एवं भारत माता के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्रालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय परिवार द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तिरंगा लेकर यात्रा का नेतृत्व किया और यात्रा को उसके गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया।   कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी के अलावा कुलदीप गुर्जर, घनश्याम दास भकोरिया, संजय राठौर, जीपी सिंह सहित मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी संघों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में मंत्रालय के कर्मचारी बन्धु उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 27 May 2025


bhopal, Cabinet approves , financial powers

भोपाल  । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2025, भाग-1 का अनुमोदन किया गया है। वित्त विभाग को लिपिकीय त्रुटियों को सुधारने और भावी आवश्यकताओं के अनुसार संशोधन करने की अनुमति दी गई है। साथ ही, हिन्दी अनुवाद जारी करने की भी अनुमति दी गई है। अनुमोदित वित्तीय अधिकार 1 जुलाई, 2025 से लागू होंगे। वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2012, भाग-1 में संशोधन के प्रमुख कारणों में 13 वर्ष से अधिक की अवधि में विभिन्न मदों के मूल्यों/लागतों में वृद्धि, कार्यालय संचालन से संबंधित कतिपय नवीन स्वरूपों के व्यय भी प्रचलन में आये हैं। अप्रासंगिक हो गई मदों का विलोपन, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नवीन मदों को सम्मिलित किया जाना, अप्रासंगिक हो चुके कार्यालयीन उपकरण / सामग्री का विलोपन, अधिकारों का विकेंद्रीकरण के क्रियान्वयन में गति प्रदान करने के लिए, बजट प्रावधान का समयसीमा में उपयोग शामिल हैं। वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2012, भाग-1 में संशोधन नवीन प्रावधान अंतर्गत्‍बजट नियंत्रण अधिकारी घोषित किया जाने के लिए प्रशासकीय विभाग को अधिकार, कंसल्टेंसी फर्म/एजेंसी से कार्य के लिए अधिकार, इंटर्न्स को संलग्न करने के लिए अधिकार, मूलभूत नियम 46 अंतर्गत मानदेय की स्वीकृति, पेंशन / उपदान के अधिक भुगतान को बट्टे खाते में डालने का अधिकार है। विभागीय भवन तोड़ने की अनुमति संबधित विभाग देगा। 80 प्रतिशत मेडिकल एडवांस देने का अधिकार विभाग को, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की अनुमति/परामर्श की आवश्यकता नहीं होगी। वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2025 भाग-1 का अनुमोदन इज ऑफ डूइंग बिजनेस शासकीय कायों में लाने का प्रयास हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 27 May 2025


maihar,AAP leader ,started fast unto death

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह कचहरी परिसर के पास मैहर में हो रही अनियमितताओं के चलते 21 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए....उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की...  जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा प्रशासन की अनसुनी की वजह से मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा....उनकी प्रमुख मांगे हैं मैहर जिले में कलेक्टर भवन बनाने भूमि उपलब्ध कराना...तीनों बस स्टैंड शहर से बाहर स्थापित किए जाना, जिले में व्याप्त प्रदूषण के संबंध में व्यवस्था, जिला अस्पताल का निर्माण मैहर सिविल अस्पताल परिसर में कराया जाना, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और मापदंड तय किया जाना, प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना आदि...

Dakhal News

Dakhal News 27 May 2025


bhopal, Programs , Madhya Pradesh

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आगामी माह तीन ऐसी महत्वपूर्ण तिथियां होंगी, जिनका मध्य प्रदेश और देश के लिए विशेष महत्व है। जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफल 11 साल पूरे हो रहे हैं। यह विशेष उपलब्धि है। मध्य प्रदेश में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।   मुख्यमंत्री डॉ यादव रविवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए जून माह में मध्य प्रदेश में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इस नाते यह दिन जल गंगा संवर्धन अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यह पर्यावरण दिवस भी है और राज्य सरकार पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिकाधिक प्रयास कर रही है। जल गंगा संर्वधन अभियान का औपचारिक शुभारम्भ गुड़ी पड़वा से हो चुका है। प्रदेश में 30 मार्च से प्रारंभ यह अभियान निरंतर 30 जून तक चलेगा। जनप्रतिनिधि और आम नागरिक अभियान में व्यापक भागीदारी कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस के पश्चात 9 जून को महत्वपूर्ण तिथि है, जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के सफल 11 साल पूरे होने का भी दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल लगातार तीन कार्यकाल के लिए सरकार बनाने के लिए बधाई के पात्र हैं, बल्कि उन्होंने जो ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, वे इस बात का प्रमाण हैं कि उनके लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है। इन ऐतिहासिक निर्णयों में चाहे वो ट्रिपल तलाक का विषय हो या सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सभी समुदायों की ओर से मिलकर पूरा करवाना हो या फिर पाकिस्तान को तीन बार तगड़ा जवाब देने की कार्यवाही जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और हाल ही में पाकिस्तान के अंदर ऑपरेशन सिंदूर करने की त्वरित कार्यवाही हो और साथ ही सीमाओं पर चीन का सामना करना हो, यह सभी ऐसे निर्णयों में शामिल हैं।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जीएसटी लागू करने से लेकर कई बदलाव, बदलते दौर के भारत में देखने को मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व का ही यह प्रमाण है कि भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री के ठोस प्रयासों ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।   काला दिवस से स्मरण किया जाता है लोकतंत्र का महत्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आपातकाल स्वतंत्र भारत के इतिहास में काला दिवस माना जाता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में जनता ने आपातकाल का प्रतिकार भी लिया। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 25 जून को इस काले दिवस का स्मरण कर पूरे राष्ट्र में लोकतंत्र के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य हो रहा है। आगामी माह व्यापक स्तर पर इस तिथि पर भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे।   उद्योग वर्ष में किसानों को देंगे सौगात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सोमवार, 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पधार रहे हैं। हमारी कृषि आधारित व्यवस्थाओं, कृषि यंत्रों के उपयोग, प्राकृतिक खेती, उत्पादन क्षमता बढ़ाने, कारखानों की स्थापना और इनसे मिलने वाले रोजगार,फसलों के संवर्धन और उपार्जन की दृष्टि से किसानों को उचित मूल्य दिलवाने का प्रयास है। प्रदेश में प्रसंस्करण इकाइयों की क्षमता बढ़ाने का अभियान संचालित होगा। उद्योग वर्ष में किसानों को महत्वपूर्ण सौगात मिलेगी। नरसिंहपुर के कृषि उद्योग समागम में आधुनिक कृषि यंत्रों, ड्रोन, एआई आधारित उपकरणों और जैविक खेती के जीवंत प्रादर्श किसानों का मार्गदर्शन करेंगे। अनेक विभाग स्टॉल लगाकर शासकीय कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 26 May 2025


morena, Deadly attack , Congress leader

मुरैना । मुरैना शहर में सोमवार की सुबह मार्निंग वाॅक पर निकले कांग्रेस नेता अज्ञात बदमाशाें ने जानलेवा हमला कर दिया। पहले से घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशाें ने लाठी- डंडाें से जमकर पीटा। गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस हमले का वीडियो भी किसी ने बना लिया, जिसमें दिख रहा है, कि जमीन पर पड़े कांग्रेस नेता पर कई लोग लठ बरसा रहे हैं।   जानकारी अनुसार मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार राेजाना की तरह साेमवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे करीब 4-5 बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। कांग्रेस नेता भागने का प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हें पटककर पीटा जाता है। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। पिटाई करने के बाद बदमाश भाग निकले। राकेश परमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायछोला के अध्यक्ष रह चुके हैं। राकेश परमार को जिला अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है।   डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक है। पूरे शरीर में चोटें आई हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी या राजनीतिक रंजिश को मारपीट की वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश घटना काे लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्राेश है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमले की निंदा करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री राकेश परमार जी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है! जिला चिकित्सालय में उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है! स्थानीय पुलिस/प्रशासन जांच कर हमलावर दोषियों की शिनाख्त और कार्रवाई की पुख्ता व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करे! रंजिश के सभी कारणों का खुलासा भी तुरंत किया जाए! कमजोर गृहमंत्री के कारण मप्र की बेलगाम कानून व्यवस्था जानलेवा बनती जा रही है! सत्ता संरक्षण में अपराधी निरंकुश हैं! ग्वालियर/चंबल की स्थिति ज्यादा खराब है! वहीं इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन को घेरा है। इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 26 May 2025


gwalior, Congress opened front ,Vijay Shah

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का लगातार विरोध किया जा रहा है...अब कांग्रेस ने विजय शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें सरकार से बर्खास्त करने की मांग की है...      मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है...राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने ग्वालियर में प्रेस वार्ता कर मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की...उन्होंने कहा कि यह बयान केवल सेना नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है...साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और विदेश मंत्री जयशंकर सिंह से भी उनके बयानों को लेकर सार्वजनिक माफी की मांग की... उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से मांग की कि ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर किया जाए...इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे...

Dakhal News

Dakhal News 26 May 2025


raipur, Innovations of Bastar , Chief Minister Council

रायपुर । देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार काे आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन मॉडल, नवाचारों और जनभागीदारी आधारित योजनाओं ने विशेष पहचान बनाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रस्तुत बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसे अभिनव आयोजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों का ध्यान आकर्षित किया। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री साय ने अपने प्रस्तुतीकरण की शुरुआत राज्य में सुशासन की संस्थागत पहल से की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में ‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग’ का गठन कर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। ‘अटल मॉनिटरिंग पोर्टल’ जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से योजनाओं की निगरानी की जा रही है, जिससे शिकायतों का समाधान निर्धारित समय में संभव हो रहा है। इस बैठक में केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विशेष चर्चा हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में ग्रामसभा, जनसंवाद और तकनीक के माध्यम से आमजन तक पहुँचाया गया है। बैठक का सबसे प्रेरक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक और बस्तर पंडुम पर विशेष प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘खेलोगे इंडिया, जीतोगे इंडिया’ मंत्र को उद्धृत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने इसे धरातल पर साकार किया है। बस्तर ओलंपिक अब सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति बन चुका है-जिसने युवाओं के हाथों से बंदूकें छीनकर गेंद, भाला और तीर थमा दिए हैं।मुख्यमंत्री ने बताया इस आयोजन में 7 जिलों के 32 विकासखंडों से 1.65 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन चरणों — विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता 11 पारंपरिक खेलों जैसे तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी, दौड़, रस्साकसी आदि पर केंद्रित थी। चार श्रेणियों — जूनियर, सीनियर, महिला और दिव्यांग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उन्होंने दोरनापाल के पुनेन सन्ना का उदाहरण साझा किया, जो कभी नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्र से थे, पर आज व्हीलचेयर दौड़ में पदक जीतकर पूरे समाज के लिए प्रेरणास्तंभ बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यह आयोजन केवल खेल नहीं, बल्कि बस्तर की आत्मा का उत्सव है। उन्होंने बताया कि बस्तर पंडुम उत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने न केवल आदिवासी संस्कृति, लोककलाओं और परंपराओं को संरक्षित किया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय मंच भी प्रदान किया। इस आयोजन में 7 जिलों के 32 विकासखंडों की 1,885 ग्राम पंचायतों के 1,743 सांस्कृतिक दलों और 47,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।   बैठक में जिन राज्यों को अपनी योजनाओं के प्रस्तुतीकरण का अवसर मिला। उनमें छत्तीसगढ़ का ‘बस्तर मॉडल’ बेहद प्रभावशाली रहा। जनभागीदारी, संस्कृति और विकास के इस अनोखे मेल ने सभी को प्रभावित किया।   बैठक में सुझाव दिया गया कि जनभागीदारी व सांस्कृतिक जुड़ाव पर आधारित ऐसे मॉडल्स को अन्य राज्यों में भी अपनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इन पहलों को अनुकरणीय बताते हुए सुझाव दिया कि ऐसे नवाचार, जो समाज की जड़ों से जुड़ते हों और विकास की दिशा तय करते हों, उन्हें विस्तार दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ के ‘बस्तर मॉडल’ को जिस तरह सराहा गया, उसने यह स्पष्ट किया कि जनसहभागिता, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और विकास के समन्वय से किस तरह दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी बदलाव की मजबूत नींव रखी जा सकती है।

Dakhal News

Dakhal News 25 May 2025


amarpatan, BJP leader, accused of dowry

अमरपाटन में भाजपा नेता सहित परिवार पर दर्ज पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है... उनकी बहु ने मामला दर्ज कराया है जिसके बाद अमरपाटन पुलिस ने महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सहित 3 अन्य पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है...   अमरपाटन थाने में भाजपा नेता पर उसी के बहु ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है आरोप है कि पति,सास ससुर और देवर मारपीट करते हैं इसके साथ ही स्विफ्ट कार की मांग कर रहे हैं...लगातार इस प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और लिखित शिकायत देकर भाजपा नेत्री सरोज तिवारी सहित 3 अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है...शिकायत दर्ज होने के बाद पूरा परिवार फरार हो गया...पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गयी है।

Dakhal News

Dakhal News 25 May 2025


bhopal, Chief Minister ,many schemes

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएं इसके लिए निरंतर प्रयासरत है...इसके लिए जनमन अभियान, पीएम श्री एंबुलेंस, आयुष्मान कार्ड जैसी कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं...इन योजनाओं के बारे में आम लोगों का क्या कहना है आइए जानते हैं... क्लोजिंग-मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है...लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं...जिससे आम लोग काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद कर रहे हैं...       मेट्रोपोलिटन सिटी मध्यप्रदेश में विकास की रफ्तार अब नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है.... मोहन सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है...इस पर आम जनता का क्या कहना आइए जानते हैं..     मुख्यमंत्री के इस कदम से भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का विस्तार होगा... जिससे इनसे जुड़े छोटे नगरों में भी औद्योगीकरण और शहरीकरण को नई दिशा मिलेगी,बेहतर कनेक्टिविटी होगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे जिससे आम जनता काफी खुश है और मुख्यमंत्री का धन्यवाद कर रही है...

Dakhal News

Dakhal News 25 May 2025


gwalior, Investment ,historic beginning

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट को लेकर बड़ा बयान दिया है...उन्होंने कहा नई दिल्ली में हुए इस ऐतिहासिक समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया आयाम मिला है...सिंधिया ने समिट की सफलता के साथ-साथ राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों पर भी तीखा प्रहार किया...    नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट, जहां आठों उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा हुई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि देशभर में 9 बड़े रोड शो के माध्यम से निवेशकों को जोड़ा गया और यह समिट भारत सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सिंधिया ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब देश एकजुट होता है, तो कुछ तत्व देश की अखंडता पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी की बयानबाज़ी को राष्ट्रविरोधी सोच करार दिया और उनकी विचारधारा पर गंभीर सवाल उठाए।"

Dakhal News

Dakhal News 24 May 2025


gwalior, People get information, Dr. Yadav

ग्वालियर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से श्योपुर जिले के गसवानी ग्राम में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर ऑनलाइन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक कथाओं के आयोजनों से लोगों को धार्मिक कथाओं का ज्ञान प्राप्त होता है और उनका जीवन और सुखमय होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दसवानी में सात दिनों से आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर राघवेन्द्राचार्य महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके साथ ही भागवत कथा में शामिल सभी को अपनी शुभकामनायें भी दीं। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, जिला कलेक्टर रुचिका चौहान भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के 19 धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करने के साथ प्रदेश में गीता जयंती मनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जीवन पर आधारित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में आने वाले अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को अब गीता, रामायण जैसे ग्रंथ ही भेंट किए जा रहे हैं। इन ग्रंथों से अच्छी कोई भी भेंट हो नहीं सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। - वरिष्ठ पत्रकार भदौरिया के भतीजे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार की शाम ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रतिष्ठित पत्रकार विकास भदौरिया के विवेक विहार, चेतकपुरी स्थित निवास पर पहुँचे और उनके भतीजे यशवर्धन के जन्मदिन की पहली वर्षगाँठ में शामिल हुए। उन्होंने यशवर्धन के साथ केक काटा और उसे गोद में लेकर जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विमानतल पर आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दोपहर 2.50 बजे राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया विमानतल पधारे। विमानतल पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. कुछ देर रुकने के पश्चात हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड जिले के लहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हुए। विमानतल पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित जनप्रतिनिधि ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधि और आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लहार में आयोजित समारोह में शामिल होने के पश्चात शाम लगभग 6.30 बजे ग्वालियर विमानतल पधारे। ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि लगभग 8.45 बजे ग्वालियर से रवाना हुए।

Dakhal News

Dakhal News 24 May 2025


gwalior, Deputy Chief Minister ,targeted Rahul Gandhi

राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पूछे गए सवालों पर सियासत तेज हो गई है। ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश उन्हें अब गंभीरता से नहीं लेता... हीं, उन्होंने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की जन्म शताब्दी को भव्य रूप से मनाने की जानकारी भी दी।  ग्वालियर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में गंभीरता से नहीं लिए जाते, और वो खुद ही बता सकते हैं कि उन्होंने ऐसे सवाल क्यों उठाए...इसी दौरान उन्होंने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश कैबिनेट ने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की जन्म शताब्दी को हर्षोल्लास से मनाने का फैसला किया है...इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में एक भव्य आयोजन में शामिल होंगे और प्रदेश को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे...वहीं, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में आगजनी की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कार्य योजना बना रही है जिससे आने वाले 50 सालों तक किसी तरह की समस्या ना हो...

Dakhal News

Dakhal News 24 May 2025


bhopal, Umang Singhar ,attacked the state government

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश की सरकार पर बड़ा हमला बोला है...उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की 14 मई कि बेंगलुरु यात्रा कोई निवेश यात्रा नहीं थी, बल्कि एक इवेंट यात्रा थी.... जिसमें केवल दिखावे और झूठी ब्रांडिंग का शोर था.... उमंग सिंघार का कहना है कि निवेश के वादे तो किए जा रहे हैं.... लेकिन हकीकत में मध्यप्रदेश निवेश से कोसों दूर है....  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा मध्यप्रदेश में निवेश सम्मेलन ऐसे हैं.... जैसे शादी के कार्ड बांटे जाएँ लेकिन दूल्हा-दुल्हन का कोई अता-पता ही न हो.... जिसमे आप शादी के कार्ड की तरह आमंत्रण तो दे देते है... लेकिन निवेश दिखाई नहीं देते है...घोषणाओं के मेले लग रहा  है....  लेकिन जमीन  पर कुछ नहीं है.... उन्होंने सवाल उठाया कि GIS में घोषित 30.77 लाख करोड़ के निवेश की जमीनी सच्चाई क्या है.... सरकार  कि  निवेश नीति में पारदर्शिता होनी  चाहिए

Dakhal News

Dakhal News 23 May 2025


sinhroli, Congress leader ,arrested

सिंगरौली में कांग्रेस ओबीसी वर्ग के नेता राम शिरोमणि शाह को आर एस एस व हिन्दू राजाओं के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया...     कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में नेता राम शिरोमणि शाह ने RSS और हिन्दू राजाओं के बारे में विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा आरएसएस देश का गद्दार संस्थान है... जो आरएसएस का विरोध नहीं करता वो गद्दार है...RSS हिंदुत्व की बात करता है लेकिन में RSS के राजाओं से पूछता हूं कि उनके घर कोई शूद्र आ जाए तो उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है...उनकी वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया

Dakhal News

Dakhal News 23 May 2025


mandsour, Cabinet minister ,  Panch-Sarpanch conference

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए...उन्होंने अपने संबोधन में जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की बात कही और सभी से आग्रह किया कि वे वर्षा जल का संचयन करें, पुराने जल स्रोतों का पुनर्जीवन करें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें...साथ ही कहा कि अगर छोटी नदियाँ बारहमासी होंगी तभी बड़ी नदियाँ भी बारहमासी बन सकेंगी  पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है  ये हर नागरिक का कर्तव्य है...उन्होंने पंच-सरपंच सम्मेलन में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जल स्रोतों को संजोएं, वर्षा के जल को संग्रहित करें और हर गांव में पौधारोपण को अनिवार्य बनाएं....उन्होंने कहा कि अगर नदियों के उद्गम स्रोत खत्म हो जाएंगे तो नदी की कल्पना नहीं कर सकते...जल संरक्षण के लिए जमीनी प्रयास करने होंगे...पौधे के अलावा और कोई विशेष प्रयास नहीं है, जिससे जल को संरक्षित किया जा सके...इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए और पौधे लगाने के बाद पौधे जिंदा रहें...इस बात का विषय तौर पर ध्यान रखें...

Dakhal News

Dakhal News 23 May 2025


dewas, 125 villages ,water problem

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव28 मई को हाटपिपल्या पहुंचेंगे...यहां के लोगों को अब नर्मदा का शुद्ध पानी मिलने जा रहा है...इस बहुप्रतीक्षित योजना का लोकार्पण स्वयं सीएम मोहन करेंगे...कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक मनोज चौधरी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया...  देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे करीब 125 गांवों को अब राहत मिलगी...यहां विधायक मनोज चौधरी के प्रयासों से 247 करोड़ की जल योजना स्वीकृत हुई है जिसके तहत नर्मदा का जल अब इन गांवों तक पहुंचेगा... योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे...इसी को लेकर हाटपिपल्या में तैयारियों का जायजा लिया गया...विधायक चौधरी ने मेला ग्राउंड, मंडी परिसर और चापड़ा रोड स्थित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...इस दौरान एसडीएम आनंद मालवीय, तहसीलदार संगीता गोलियां सहित सभी विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे...

Dakhal News

Dakhal News 22 May 2025


bhopal, Historical achievement, Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश में मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों द्वारा खूंखार 27 नक्सलियों को मार गिराने की सफलता 'नक्सल-मुक्त भारत' के संकल्प की सिद्धि में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार देर शाम सोशल मीडिया 'एक्स' के माध्यम से कहा कि नक्सलवाद, मानवता के कलंक और राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ा अवरोधक है। देश के विकास और नागरिकों की समृद्धि के लिए इस हिंसक विचारधारा का समूल नाश अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी प्रदेश में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ क्रियाशील है। नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान पीड़ित क्षेत्रों में शांति, समृद्धि और तीव्र विकास का नया युग आरंभ करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 27 खूखार नक्सलियों को मार गिराने में योगदान देने वाले अदम्य साहसी जवानों और सुरक्षा एजेंसियों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई देते हुए सुरक्षाकर्मियों का अभिनंदन किया है।

Dakhal News

Dakhal News 22 May 2025


nikaner, Prime Minister Modi  , offered prayers ,Karni Mata Temple

बीकानेर । 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पहली बार राजस्थान पहुंचे। वे सुबह लगभग साढ़े दस बजे बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे, जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया।नाल एयरबेस से प्रधानमंत्री मोदी सीधे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में लगी शूरवीरों से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और बच्चों से मुलाकात भी की।  

Dakhal News

Dakhal News 22 May 2025


indore, Chief Minister , Holkar Science College

इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक के से पहले होलकर साइंस कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद किया। यह क्षण विद्यार्थियों के लिए शुभाशीष से कम नहीं था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपने सामने पाकर विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी अलग ही दिख रही थी, चारों तरफ खुशी का माहौल था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कैबिनेट बैठक के पूर्व होलकर साइंस कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हार्टिकल्चर लैब का अवलोकन एवं फिजिकल एजुकेशन विंग के विद्यार्थियों से चर्चा भी की। खेल के प्रति किया प्रोत्साहित विद्यार्थियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ाई करने एवं खेल कूद गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, ,विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों में सुविधाओं का विस्तार कर रही है। हमारे होनहार खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। कृषि विकास में अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि विकास और विस्तार की संभावनाओ से भी विद्यार्थियों को रू-ब-रू कराया। उन्होंने शासन की कृषि संबंधी मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कृषि विकास में अग्रणी राज्य की भूमिका अदा करता है। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किए। विद्यार्थियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से खेल गतिविधियों के तहत हमें पचमढ़ी और मनाली शिविर में ट्रैकिंग सहित अन्य गतिविधियां करवाई गई। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

Dakhal News

Dakhal News 20 May 2025


raipur, Chief Minister, suddenly reached Achoti

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत मंगलवार काे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अछोटी का औचक दौरा किया।ग्राम अछोटी में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे और डायट कॉलेज परिसर में 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का मुआयना किया और स्वयं अपने हाथों से भवन के कॉलम की तराई कर कार्य की मजबूती और पारदर्शिता का संदेश दिया। महतारी सदन, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक संवाद का केंद्र बनेगा।इसके पश्चात मुख्यमंत्री मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अटल आवास क्रमांक 226 के हितग्राही तुषार को अपने हाथों से चाबी सौंपी और उन्हें गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अन्य हितग्राहियों को भी उनके मकान की चाबी सौंपते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाना, जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में समाधान शिविर, निरीक्षण दौरे, विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन जैसे विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री साय का प्रदेश के गांव-गांव में आकस्मिक दौरा समाधान शिविर में उनकी स्वयं की मौजूदगी और जनसमस्याओं का निदान सुशासन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयाम है, जिससे आमजनता में सरकार के प्रति विश्वास और सहभागिता की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।  

Dakhal News

Dakhal News 20 May 2025


bhopal, Rameshwar Sharma ,spoke on Bangladeshi intruders

बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी विदेशी को अवैध तरीके से भारत में रहने की इजाज़त नहीं दी जा सकती...उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशों का समर्थन करते हुए कहा कि फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर भारत में रहने वाले लोगों की पहचान होनी चाहिए और अगर वे दस्तावेज़ नहीं दिखा पाए तो उन्हें देश छोड़ना होगा...  बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत की सुरक्षा, उसके नागरिकों की सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है...उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विदेशी लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में घुसपैठ करते हैं, यहाँ के नागरिकों के अधिकार छीनते हैं और संकट की घड़ी में भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं...रामेश्वर शर्मा ने भारत सरकार के दस्तावेजों की जांच की बात को स्वागत योग्य बताया...उन्होंने कहा कि यह कदम पूरे देश की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है और हर भारतीय को इसमें सरकार और सुरक्षाबलों का सहयोग करना चाहिए...

Dakhal News

Dakhal News 20 May 2025


parasia, Tiranga Yatra, Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में बीजेपी पुरे देश में  तिरंगा यात्रा निकाल रही है.... इसी क्रम में परासिया में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई.. इस यात्रा में बड़ी संध्या में लोग शामिल हुए... परासिया में  भाजपा ने भारतीय सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकली   गई  ...इस दौरान लोग हाथ में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक यात्रा में शामिल हुए. यात्रा  में लोग  पाकिस्तान  मुर्दाबाद और  सैनिकों की जयकार  के नारों लगा रहे थे...इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और विधायको ने सम्मिलित होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया...जिला सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया की परासिया संगीतालय से नगर पालिका तक  तिरंगा यात्रा निकली गई... और उन्होंने  देशवासी और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया .

Dakhal News

Dakhal News 19 May 2025


gwalior, Scindia ate dal panya , tribal sisters

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के दो दिवसीय दौरे पर थे .... इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज की बहनों के साथ उनके पारंपरिक एवं स्वादिष्ट भोजन 'दाल पन्या' का  स्वाद लिया....मंत्री चारपाई पर बैठी  महिलाओं को अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आए.... 

Dakhal News

Dakhal News 19 May 2025


bhopal, Umang Singhar, targeted BJP

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले  मंत्री विजय शाह को  सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है...और आगे की  जांच के लिए SIT गठित करने के आदेश जारी किये है... अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है.... उमंग सिंघार ने कहा बीजेपी अगर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को मानती है तो विजय शाह का तुरंत इस्तीफा  दे...  विजय शाह के केस में  सुप्रीम कोर्टने मंत्री की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है... सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 मई को करने का फैसला लिया है...और आगे की  जांच के लिए SIT गठित करने के आदेश जारी किये है.... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं....भाजपा की सरकार नहीं जागी, कोर्ट जाग गया... कोर्ट ने कहा कि यह माफी योग्य नहीं है.... लेकिन भाजपा को यह कृत्य योग्य लगता है... जनता भी इसे माफी योग्य नहीं मानती...भाजपा में बहुत घमंड हो गया  है... सेना का सम्मान, जनता और मीडिया की भावना तक नहीं देख रहे हैं... बीजेपी अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानती है...तो विजय शाह का तुरंत इस्तीफा  दे...

Dakhal News

Dakhal News 19 May 2025


chatarpur, BJP , Tiranga Yatra

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं.... इसी क्रम में छतरपुर में  भी तिरंगा यात्रा निकली गई...यात्रा में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सहित सभी समाज के लोग शामिल हुए छतरपुर में भारतीय जनता पार्टी ने  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में तिरंगा यात्रा निकाली... यह तिरंगा यात्रा छतरपुर के रामचरितमानस मैदान से छत्रपाल चौराहे  तक निकली गई.... इस तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सहित सभी समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए...यात्रा में देशभक्ति गाने  बज रहे थे....  

Dakhal News

Dakhal News 18 May 2025


chatarpur, Clash between ,Congress workers and police

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस  जगह जगह पर  प्रदर्शन कर रही है.... इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई ... सोफिया कुरैशी और सेना पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस  प्रदर्शन कर रही है..... कांग्रेस कार्यकर्ता छत्रसाल चौराहे पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह का पुतला जलाने पहुंचे थे...जहा पुतला छीनने को लेकर पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई...और पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर पानी की बौछार की...

Dakhal News

Dakhal News 18 May 2025


singroli, Tiranga Yatra, honor of the army

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के शौर्य और  पराक्रम को नैतिक समर्थन देने के लिए जिले में सामाजिक सहयोग से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई.... जिसमें हर वर्ग, हर समुदाय, और हर आयु के लोग भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने के लिए उमड़े थे...और सभी  सेना के सम्मान मे हम खडे मैदान में  नारा  लगा रहे थे...  ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस और पराक्रम के प्रति अपना नैतिक समर्थन प्रकट करने हेतु सिंगरौली जिले में सामाजिक सहयोग से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई... राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर यह यात्रा मुख्य मार्गों से गुजरती हुई जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुई... जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए...इस यात्रा में  भाजपा के नेता कार्यकर्ता और सभी समाज के ,हर वर्ग के लोगो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया... और देशभक्ति के नारों नारे लगाए...

Dakhal News

Dakhal News 18 May 2025


bhopal, Leader of Opposition , attacks BJP

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल ने विशेष पत्रकार वार्ता की, जिसमें भारतीय सेना पर भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर बड़ा हमला बोला गया।   मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। उमंग सिंघार ने भाजपा मंत्री विजय शाह ने महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासी वोट बैंक के कारण उन्हें हटाने से डर रही है। उन्होंने आगे कहा कि अब डिप्टी सीएम ने भी सेना का अपमान कर दिया है और कहा है कि "देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है", जो बेहद निंदनीय है। वहीं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है और देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस ने मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश किया है  

Dakhal News

Dakhal News 17 May 2025


gwalior, India will now ,move towards 6G

विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत की दूरसंचार क्षेत्र में हो रही प्रगति पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारत ने 5G सेवा के सबसे तेज़ रोलआउट का रिकॉर्ड बनाया है और अब देश 6G की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने ग्वालियर में हो रही MPL और GDCA क्रिकेट लीग में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर भी सराहना की।  ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डाक और दूरसंचार विभाग सिर्फ सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं करता, बल्कि यह लोगों की भावनाओं को एक-दूसरे तक पहुंचाने का भी माध्यम है। सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 5G तकनीक का दुनिया में सबसे तेज़ विस्तार किया है। 22 महीनों में 99% जिलों और 82% आबादी तक 5G सेवाएं पहुंच चुकी हैं। अब भारत 6G की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें भी भारत अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने MPL और GDCA क्रिकेट लीग की सराहना की और कहा कि इस बार महिला क्रिकेट को भी प्रमुखता दी गई है, जिसमें तीन महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। सिंधिया ने अपने बेटे आर्यमन सिंधिया के आयोजन में योगदान की भी तारीफ की और बताया कि पिछले वर्ष इस लीग से 6 खिलाड़ी IPL तक पहुंचे — जो ग्वालियर और MP दोनों के लिए गर्व की बात है। ग्वालियर स्टेडियम पर उन्होंने बताया कि इसकी क्षमता 29,000 से बढ़ाकर 40,000 की जाएगी और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा।  

Dakhal News

Dakhal News 17 May 2025


singroli,  minister became emotional , Kanchan river

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एकदिवसीय दौरा हुआ। यह दौरा केवल औपचारिक नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की नई सोच को लेकर बेहद खास रहा।    मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक दिवसीय दौरा हुआ, जो जनसरोकारों से जुड़ी गतिविधियों से भरपूर रहा। दौरे की शुरुआत प्रहलाद पटेल ने तेंदुहा पिड़रवाह स्थित कंचन नदी के उद्गम स्थल से की, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह स्थल आकर वे अभिभूत हैं। इसके पश्चात मंत्री गड़हरा पहुंचे, जहां 'नदी जोड़ो अभियान' के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और ग्रामीण जल स्रोतों का पुनर्जीवन है। दौरे के तीसरे पड़ाव में मंत्री प्रहलाद पटेल सिंगरौली जिला मुख्यालय स्थित राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न ग्रामीण योजनाओं की जानकारी दी और ग्राम पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सम्मेलन के दौरान मंत्री ने महिला स्व-सहायता समूहों की स्टॉल पर जाकर 'दीदियों' से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाएं अब नेतृत्वकारी भूमिका में हैं।  कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री राधा सिंह ने मंत्री प्रहलाद पटेल का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

Dakhal News

Dakhal News 17 May 2025


bhopal, Congress demonstrated , Raj Bhavan

कांग्रेस कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही है...उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भोपाल के राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया है ...  सिंघार ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई में भी विजय शाह के इस बयान को GUTTER LANGUAGE की संज्ञा दी.... कांग्रेस सहित पूरे देश की आज यही मांग है.... कि सरकार मंत्री विजय शाह के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त करे....

Dakhal News

Dakhal News 16 May 2025


bhopal, CM , Congress

एमपी के मिनिस्टर विजय शाह मामले पर कांग्रेस लगातार विरोध जता रही है...एसे में इस मामले पर अब मुख्यमंत्री मोहन यादव कांग्रेस पर भड़कते नजर आए...सीएम ने कहा कांग्रेस कितने भी नाटक कर ले, कांग्रेस को भी पता है कि मामला न्यायालय में है और न्यायालय से बढ़कर कोई नहीं है...     सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उनकी खामियां गिनाईं और कहा कि ... नेता प्रतिपक्ष पर भी मुकदमा था, क्या कांग्रेस उनका इस्तीफा मांगेगी, न्यायालय का जहां भी अपमान करने का मौका होता है वहां कांग्रेस बाज नहीं आती...लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में माननीय न्यायालय के हर आदेश का पालन किया गया...न्यायालय जो निर्णय करेगी सरकार उसके साथ है          

Dakhal News

Dakhal News 16 May 2025


bhopal, Controversial statement, Deputy CM

बीजेपी नेता विजय शॉह के बाद अब डिप्टी CM जगदीश देवड़ा सेना पर दिए अपने बयान को लेकर विवादों में फसते नजर आ रहे है....एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए....उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश  और  देश की सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं.... उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा  जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा बोल गए कि अब वो चर्चा का विषय बन गए है....जगदीश देवड़ा पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए  प्रधानमंत्री   मोदी की तारीफ की और उनके लिए तालिया भी बजवाई ... तभी वो पीएम मोदी की तारीफ करते करते सेना का अपमान कर बैठे... जगदीश देवड़ा ने कहा कि  पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक हैं...

Dakhal News

Dakhal News 16 May 2025


bhopal, Irrigation facilities ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ये मध्य प्रदेश के विकास का दौर है। विकास के प्रकाश से प्रदेश का कोई कोना वंचित नहीं रहेगा। विकास के कामों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के साथ-साथ सिंचाई सुविधाओं का विकास भी हमारी सरकार कर रही है। प्रदेश के हर गांव में हमारी सरकार सिंचाई की स्थाई सुविधा उपलब्ध कराएगी। नदी जोड़ो अभियान में हम इसी दिशा में बढ़ रहे हैं। दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम प्रारंभ हो चुका है। तीसरी नदी जोड़ो परियोजना के लिए हम महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यगवां में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन तथा जल गंगा संवर्धन अभियान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिव्यगवां में शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय (लागत करीब 6 करोड़ रुपये) सहित कुल 50.73 करोड़ रुपये की लागत वाले 5 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 2 कार्यों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में रीवा जिले में करीब 7 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 501 नए खेत तालाबों का लोकार्पण भी किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह विकास यज्ञ है, रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं। उन्होंने क्षेत्रीय ग्रामीणों से अपील की कि वे सभी विकास के कामों में सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैकुंठपुर में नया कॉलेज भवन बनाने, चौखंडी में सांदीपनी विद्यालय बनाने, जनपद पंचायत जवां को नगर परिषद बनाए जाने, सिंचाई योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत जवां के कुछ चयनित ग्राम समूहों को आपस में नहरों से जोड़ने और यहां स्टॉप डेम निर्माण के लिए राशि मंजूर करने की घोषणा के अलावा इसी जनपद क्षेत्र के प्रस्तावित 3 ग्राम समूहों की एक पृथक ग्राम पंचायत बनाने की घोषणा भी की।मुख्यमंत्री ने उस कॉलेज का किया‍लोकार्पण जिसे उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में किया था स्वीकृतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा को और बेहतर एवं गुणवत्तापरक बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने दिव्यगवां में कॉलेज मंजूर किया था और आज उसी कॉलेज का वे बतौर मुख्यमंत्री लोकार्पण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस कॉलेज में 3 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, जिसमें 80 प्रतिशत बेटियां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों और बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। इनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए जितनी जरूरत, उतने विद्यालय और महाविद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई, कॉपी किताबें, गणवेश, साईकल, लैपटॉप, स्कूटी देने के अलावा हमारी सरकार विद्यार्थियों की बेहतर कोचिंग की व्यवस्था भी कर रही है।501 नए खेत तालाबों से रीवा जिले का बढ़ेगा सिंचाई रकबामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है। मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जहां तीन बड़ी नदी परियोजना पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी), केन-बेतवा लिंक और तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना पर काम हो रहा है। वर्षा जल के संरक्षण के लिए प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकास कार्य हो रहे हैं। इसी अभियान में रीवा में लोकार्पित किये गये 501 नए खेत तालाबों से जिले का सिंचाई रकबा बढ़ेगा और फसलों की पैदावार बढ़ेगी। प्रदेश सरकार विकास के सभी संकल्पों को अक्षरश: पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने लिए हमारी सरकार गौपालन को बढ़ावा दे रही है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना हम गौ पालकों को अनुदान देंगे। पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए अब गाय का दूध सरकार खरीदेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कामधेनु योजना में किसान 25 गाय से लेकर अधिकतम 200 गाय तक पाल सकते हैं। इसके लिए पात्र हितग्राहियों को 25 प्रतिशत तक का अनुदान भी सरकार देगी।राम वन गमन पथ और श्रीकृष्ण पाथेय विकसित कर बनायेंगे तीर्थ क्षेत्रमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में जहाँ-जहाँ भगवान श्रीराम के चरण पड़े हैं, वहाँ-वहाँ सरकार श्रीराम वन गमन पथ विकसित कर इन्हें तीर्थ क्षेत्र बनाएगी। इसी प्रकार जहाँ-जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हुईं, वहाँ-वहाँ श्रीकृष्ण पाथेय बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट का भी विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जनसमूह को विकास के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश ने बीते दिनों में भारतीय सेनाओं का जो शौर्य और पराक्रम देखा है उससे पूरे देशवासी बेहद गौरवान्वित हैं। हमें हमारी सेनाओं और जवानों पर नाज है।विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं रखेगी सरकारउप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय के नए भवन सहित क्षेत्र को आज ढेरों सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह विकास को तरजीह देने वाली सरकार है। रीवा जिले सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार कोई कसर नहीं रखेगी।रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने क्षेत्रीय बघेली बोली में संबोधित कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को रीवा क्षेत्र में नए राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण होने के लिए आभार ज्ञापित किया। विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने क्षेत्रीय विकास से जुड़ी विभिन्न प्रकार की मांगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष रखीं। कार्यक्रम में रीवा जिले के विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, के.पी. त्रिपाठी, वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. राजेंद्र मिश्रा, राजेश पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 15 May 2025


jabalpur, SC reprimanded ,Vijay Shah

जबलपुर । कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गुरुवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की डबल बेंच-जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने सख्त नाराजगी जताते हुए FIR में सुधार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 'खानापूर्ति' करार दिया है। जस्टिस श्रीधरन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह कोई हत्या का जटिल मामला नहीं है,जिसमें गवाहों की तलाश करनी पड़े या परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की पड़ताल करनी हो। मंत्री का बयान एक वीडियो के रूप में सार्वजनिक है और उसमें उन्होंने क्या कहा, वह भी स्पष्ट है। ऐसे में FIR में उस वीडियो की सामग्री,वक्तव्य और आपत्तिजनक हिस्सों को क्यों नहीं जोड़ा गया?   कोर्ट ने कहा कि जब एफआईआर की बुनियाद ही कमजोर रखी जाएगी, तो भविष्य में यह पूरा मामला आरोपी के पक्ष में झुक जाएगा और न्याय की प्रक्रिया कमजोर हो जाएगी। हाईकोर्ट ने इस बात पर खास जोर दिया कि दर्ज की गई एफआईआर में न तो घटना का तथ्यात्मक वर्णन किया गया है,न ही यह बताया गया है कि किस कृत्य के कारण किन धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि FIR के पैरा 12 में केवल हाईकोर्ट के आदेश को हूबहू कॉपी-पेस्ट कर दिया गया है, जबकि कानूनी प्रक्रिया की दृष्टि से जरुरी था कि वहां पर उस कथन,वीडियो क्लिप या सार्वजनिक बयान का उल्लेख किया जाता,जिस आधार पर मामला दर्ज हुआ है। कोर्ट ने कहा कि पहली रिपोर्ट में वह धाराएं ही शामिल नहीं की गईं, जिनका स्पष्ट निर्देश बुधवार को कोर्ट ने दिया था। अदालत ने कहा है कि FIR इस तरह ड्राफ्ट की गई है मानो किसी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई हो और इससे स्पष्ट होता है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेने में विफल रही है।महाधिवक्ता द्वारा ‘जांच जारी है’ कहे जाने पर कोर्ट ने स्पष्ट लहजे में कहा कि “यह हत्या का मामला नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक भाषण का मामला है, जिसकी जांच में अधिक समय नहीं लगना चाहिए।” कोर्ट की इस सख्ती से पूरे प्रशासनिक तंत्र पर दबाव बढ़ गया है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने सख्त नाराजगी जताते हुए FIR दोबारा दर्ज करने के आदेश दिए।   सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जहां से उन्हें झटका लगा है। उनका मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच के सामने मेंशन किया गया। सीजेआई ने बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि ठीक है कल देखेंगे कि क्या करना है। आप हाई कोर्ट को बता दीजिए कि इसकी सुनवाई हम कल करेंगे। सीजेआई ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सीजेआई ने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने की क्या जरूरत है. यह कोई समय है. उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे स्टेटमेंट की उम्मीद नहीं की जा सकती, जब देश ऐसे समय से गुजर रहा हो।इन धाराओं में है एफआईआरहाईकोर्ट के आदेश पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनके खिलाफ महू के मानपुर थाने में बुधवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई है। अपराध 188/2025 धारा 152, 196(1)(ख), 197(1)(ग) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई.बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 152 :यह देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्यों को भी अपराध मानती है। इसमें उम्रकैद या सात साल तक के कारावास के दंड का प्रविधान है। अलगाव, सशस्त्र विद्रोह और विध्वंसक गतिविधियों को भड़काने वाले कृत्यों को अपराध मानती है।बीएनएस 196(1)(ख) :धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य करने से संबंधित है। इसमें पांच वर्ष के कारावास का प्रविधान है।बीएनएस 197(1)(ग) :राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यों से संबंधित है। इसमें किसी भी समूह की भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा को संदेह में लाने वाले आरोप, दावे या कथन शामिल हैं। इसमें तीन वर्ष के कारावास का प्रविधान है।

Dakhal News

Dakhal News 15 May 2025


bhopal, Jitu Patwari ,allegations against BJP

विजय शाह के विवादित बयान पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है...इस मुद्दे पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कोई करवाई नहीं करने के आरोप लगाया है...उन्होंने कहा  सेना के अपमान पर कार्रवाई न होना बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर है. जीतू पटवारी ने कहा कि विजय शाह के खिलाफ बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की.... सेना के अपमान पर कार्रवाई न होना बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर है...हाईकोर्ट ने 4 घंटे में FIR करने के लिए कहा और 8 घंटे में FIR दर्ज हुई है.... लेकिन पुलिस इतनी निकम्मी है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री का इंतजार करती रही... जीतू पटवारी ने मांग की है कि मंत्री का इस्तीफा लेकर उन्हें बर्खास्त करें.... पूरी सरकार और बीजेपी SC में FIR निरस्त कराने में लगी है.... विजय शाह पर जो धाराएं लगी है उसके तहत उनकी ऑन द स्पॉट गिरफ्तारी होनी चाहिए...महिला कांग्रेस विजय शाह के घर जाकर प्रदर्शन करेगी....

Dakhal News

Dakhal News 15 May 2025


bhopal, Single window facility, Minister Sarang

भोपाल । सहकारिता मंत्री विश्‍वास कैलाश सारंग ने प्रदेश में सीपीपीपी मॉडल के अंतर्गत इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन और सुनियोजित मॉनिटरिंग के लिये एक विशेष “सीपीपीपी विंग” की स्थापना के निर्देश दिये। यह सीपीपीपी विंग निजी निवेशकों, सहकारी समितियों और किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में कार्य करेगा। इसके माध्यम से सभी प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा।मंत्री सारंग ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देशों के परिपालन में मंगलवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ को-ऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस विंग के लिए पृथक कार्यालय स्थापित किया जाए तथा इसके माध्यम से एमओयू की प्रगति की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।बैठक में सीपीपीपी मॉडल के सफल एवं धरातलीय क्रियान्वयन तथा सहकारी क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रबंध संचालक विपणन संघ आलोक कुमार सिंह, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।सिंगल विंडो सुविधा से सहकारी समितियों, निवेशकों और किसानों को मिलेगा त्वरित समाधानमंत्री सारंग ने कहा कि “सीपीपीपी विंग” किसानों, सहकारी समितियों तथा निजी निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिये सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा। यह प्लेटफॉर्म निवेश संबंधी आवश्यक अनुमतियों, प्रक्रियाओं एवं मार्गदर्शन के लिए एक एकीकृत व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। इसके अंतर्गत सहकारी बैंकों, समितियों, किसानों व निजी उद्यमियों के मध्य एमओयू की प्रक्रिया को सुलभ और पारदर्शी बनाया जाएगा।सीपीपीपी विंग भारतीय उद्योग परिसंघ व एमपीआईडीसी के साथ करेगा समन्वयमंत्री सारंग ने कहा कि “सीपीपीपी विंग” की कार्य प्रणाली में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के साथ समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह विंग केन्द्र एवं राज्य सरकार की सहकारी योजनाओं के साथ जुड़कर किसानों, नव उद्यमियों और सहकारी संस्थाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।कच्चा माल उत्पादक किसानों के लिये प्रशिक्षण कार्यशालाओं और वृहद सेमिनारमंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सहकारी क्षेत्र में कच्चे माल का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए। इसका उद्देश्य उत्पादन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और किसानों को तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाना होगा। साथ ही प्रदेश में एक वृहद सेमिनार का आयोजन भी किया जाए, जिसमें सफल सहकारी उद्यमियों, संस्थाओं और श्रेष्ठ कार्य करने वाले किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। इससे सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों और अनुभवों का आदान-प्रदान होगा।प्रदेश की सहकारी समितियों की परफॉर्मेंस आधारित ग्रेडिंग होगीमंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की सभी सहकारी समितियों की ग्रेडिंग की जाए। यह ग्रेडिंग समितियों की वित्तीय स्थिति, प्रबंधन की पारदर्शिता, सेवाओं की गुणवत्ता, लाभांश वितरण और कृषकों तथा सदस्यों को दी जा रही सुविधाओं के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ग्रेडिंग प्रणाली के माध्यम से समितियों की कार्य प्रणाली, पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन, सदस्य संतुष्टि और नवाचार की क्षमताओं का मूल्यांकन किया जा सकेगा।  

Dakhal News

Dakhal News 13 May 2025


raipur, Union Agriculture Minister ,  Chhattisgarh

रायपुर । पर्यावरण संरक्षण और हरित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नवा रायपुर स्थित सेंट्रल पार्क में नारियल का पौधा रोपित किया।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने नारियल के पौधों का रोपण कर हरियाली बढ़ाने के संकल्प को और मजबूत किया।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन का रूप दें।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए संकल्पित है और वृक्षारोपण को एक जन-भागीदारी अभियान के रूप में आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, कृषि संचालक राहुल देव, उद्यानिकी संचालक एस. जगदीशन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 13 May 2025


bhopal, Chief Minister ,cabinet meeting

भोपाल  । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के विरुद्ध संचालित ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बलों के सभी जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग करते हुए, कम समय में तीव्र गति से की गई कार्रवाई से विश्व, भारत के बदलते दौर के नेतृत्व की क्षमता से परिचित हुआ है, यह सभी भारतवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में मंत्रीगण को प्रदेश में गेहूं उपार्जन की स्थिति, महाराष्ट्र के साथ नदी जोड़ो अभियान के लिए हुए एमओयू, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश द्वारा परस्पर समन्वय से आगामी दिनों में की जाने वाली सांस्कृतिक-धार्मिक व इतिहास केंद्रित गतिविधियों, प्रदेश में निवेश संवर्धन और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए बेंगलुरु और इंदौर में होने वाले आयोजनों तथा 20 मई को इंदौर में होने वाली मंत्रि-परिषद की बैठक तथा विजन डॉक्यूमेंट@2047 पर चर्चा के संबंध में अवगत कराया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गेहूं उपार्जन में 5 मई तक प्रदेश के 3475 केंद्रों पर उपार्जन हुआ, इसमें 9 लाख किसानों की फसल का उपार्जन हुआ। प्रदेश में 77.74 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया, जिसमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन भंडारण में आ गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि किसानों को अब तक 18 हजार 471 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। अब मात्र 400 करोड़ रुपए का भुगतान शेष है, जो शीघ्र कर दिया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ 10 मई को तापी बेसिन मेगा रिचार्ज योजना के संबंध में हुए एम.ओ.यू. की मंत्रि-परिषद को बधाई दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह नदी जोड़ो अभियान का राज्य सरकार का तीसरा एम.ओ.यू. है। इस परियोजना से बुरहानपुर व खण्डवा जिले में भूजल में सुधार होगा। मध्यप्रदेश को 1 लाख 23 हजार हैक्टेयर और महाराष्ट्र को 2 लाख 37 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राज्यीय योजना के रूप में भारत सरकार से स्वीकृत कराने के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर सहमति बनी है। इसकी विशेषता यह होगी कि प्रदेश को परियोजना की मात्र 5 प्रतिशत राशि देनी होगी, शेष लागत केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ रहा है। दोनों राज्यों द्वारा बाजीराव पेशवा, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, अप्पाजी भोंसले इत्यादि के गौरवशाली अतीत की घटनाओं के इतिहास लेखन, दस्तावेज संकलन, डिजिटाइलिजेशन, मोढ़ी लिपि के संरक्षण, लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के धार्मिक-प्रशासनिक अवदानों के संरक्षण के लिए कार्य करने पर सहमति हुई है। मध्यप्रदेश में उज्जैन और ओंकारश्वर के ज्योतिर्लिंग तथा महाराष्ट्र के 3 ज्योतिर्लिंग का सर्किट विकसित करने पर भी सहमति हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि शेगांव के गजानन ट्रस्ट द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को सेवा का प्रशिक्षण देकर स्वयं सेवकों को सेवा और प्रबंधन के कार्य में लगाया जाता है। उनकी इस प्रणाली का लाभ महाकाल मंदिर प्रबंधन के लिए लेने पर भी विचार-विमर्श हुआ।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि शुक्रवार 16 मई को इंदौर में रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव मैन मेड टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। इसी प्रकार 14 मई को बैंगलोर में निवेश संवर्धन के संबंध में संवाद होगा।  

Dakhal News

Dakhal News 13 May 2025


ujjain, Chief Minister ,Simhastha

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान सिंहस्थ 2028 के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्ययोजना की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि सभी सिंहस्थ कार्यों की मॉनिटरिंग आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर करें, जिससे कार्य की भौतिक प्रगति के साथ कार्य की गुणवत्ता का आंकलन भी हो सके। सिंहस्थ 2028 अंतर्गत रेलवे से समन्वय बनाकर शासन के सभी आवश्यक विभाग इंटीग्रेटेड कार्य योजना बनाएं, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुव्यवस्थित रूप से हो सके। सभी महत्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाएं। साधु, संत और श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को सिरमौर रखकर सभी कार्य किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। सभी कार्य समयसीमा में गुणवत्ता और मापदंडों के अनुसार हो। सभी कार्यों में समस्त निर्माण एजेंसियां समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे श्रद्धालुओं को सिंहस्थ 2028 का अनुभव आस्थामय, भव्य और आलौकिक हो। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ निर्माण कार्यों में शहर के आसपास सड़कों का जाल बिछाकर यातायात सुगम किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र की कनेक्टविटी 4 और 6 लेन मार्गों से की जा रही है। सिंहस्थ 2028 के लिए किए जा रहे आवश्यक मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों में सभी गणमान्य नागरिकों का भी विशेष ध्यान रखकर कार्य करें। आवश्यक मार्गों पर एलिवेटेड ब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे नीचे व्यापार प्रभावित ना हो और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चल सके। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मेडिकल टूरिज्म हब बनाया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टिगत मेले में आर्मी भी सम्मिलित रहेगी। सभी मुख्य देवस्थानों को जल्द ही देवलोक के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाएं। उज्जैन में न्यायपालिका द्वारा भी न्यायिक संस्था शुरू की जाएगी, उसकी कार्ययोजना भी पाइपलाइन में रखे। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जिले को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए योगा, वेलनेस, नेचुरोपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेद के केंद्रों के साथ मेडिकल डिवाइस उद्योग, फार्मा कंपनियों और मेडिकल रिसर्च संस्थाओं को साथ लेकर एकीकृत कार्ययोजना तैयार करें। नगर निगम और अन्य संस्थाएं भी अपने मद से किए जाने वाले शहर के कार्य निरंतर करे। मालवा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, सिंहस्थ मेला अधिकारी आशिष सिंह और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सिंहस्थ कार्य योजना में अबतक 153 कार्य स्वीक्रत व प्रगतिरत है, जिनकी लागत 23,332 करोड रुपये है, जिसमें सिंहस्थ मद से 3,728 करोड़ के 78 कार्य और विभागीय मद से 19,604 करोड़ के कार्य हैं। अब तक 27 कार्य प्रारंभ हो चुके है, 94 कार्य निविदा प्रक्रियाधीन है और 32 कार्य प्रशासकीय स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। उक्त कार्यो में भवन विकास निगम द्वारा मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का निर्माण 592.3 करोड़ की लागत से किया जा रहा है आज तक 4.5 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण हो चुका है। जल संसाधन विभाग के 778.91 करोड लागत से घाट निर्माण संबंद्ध कार्य , 920 करोड की लागत की कान्ह डायवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना में 31.70 प्रतिशत और 614.53 करोड की सेवरखेडी-सिलारखेड़ी परियोजना में 23.60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति कलावती यादव, जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, राजेंद्र भारती, डीआईजी नवनीत भसीन, पुलिस अधिक्षक प्रदीप शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि,मीडिया प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 12 May 2025


ujjain, Chief Minister, Saint Kanwarram

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान यहां सिंधी कॉलोनी अलखधाम नगर के सार्वजनिक उद्यान में संत कंवरराम की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने समर्थ सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों को नि:शुल्क हवाई यात्रा कराने पर बने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि संतो के जीवन आदर्श हमेशा अनुकरणीय होते हैं। जैसे सूर्य स्वयं जलकर हम सबको प्रकाश देता है, वैसे ही संत भी स्वयं तप कर हम सबके जीवन को ज्ञान और आनंद से प्रकाशित करते हैं। संत कंवरराम भी ऐसे ही एक महान संत थे। मुख्यमंत्री ने कहा की आज का ‍दिन अत्यंत शुभ दिन है। आज वैशाख माह की पूर्णिमा है। आज बुद्ध पूर्णिमा है। संत कंवरराम ने लोगों को सच्चाई और नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वे सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते थे। इस उद्यान में संत कंवरराम की मूर्ति की स्थापना के पश्चात सबको उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नगरपालिका निगम के अधिका‍रियों से कहा कि उद्यान का नियमित रुप से रखरखाव किया जाए। उन्होंने अलखधाम नगर के उद्यान को आदर्श उद्यान बनाए जाने के लिए शासन की ओर से सहयोग राशी प्रदान करने की घोषणा भी की। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दिव्यांग जनों को नि:शुल्क धार्मिक यात्रा के प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। समर्थ सेवा संस्थान के द्वारा यह एक अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किया गया है जो की सबके लिए अनुकरणीय भी है। उल्लेखनीय है कि समर्थ सेवा संस्थान के द्वारा अब तक 47 दिव्यांगजनों को धार्मिक हवाई यात्रा नि:शुल्क करवाई गई है। मुख्यमंत्री ने संस्था के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए श्याम माहेश्वरी ने संस्थान के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात दौलत खेमचंदानी के द्वारा संत कंवरराम का जीवन परिचय दिया गया। उन्होंने बताया कि संत कंवर राम एक प्रसिद्ध भारतीय संत और कवि थे, जिन्होंने भक्ति साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी कविताओं में जीवन के मूल्यों, प्रेम, और अध्यात्म की गहराई को व्यक्त किया गया है। संत कंवर राम का जन्म राजस्थान में हुआ था। उनकी कविताओं में सादगी, प्रेम, और अध्यात्म की भावना देखने को मिलती है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों के खिलाफ आवाज उठाई। संत कंवर राम की कविताओं में जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। उनकी रचनाओं में प्रेम, भक्ति, और अध्यात्म की भावना प्रमुख है। उनकी कविताएं लोगों को प्रेरित करती हैं और जीवन के मूल्यों को समझने में मदद करती हैं। संत कंवर राम जी की विरासत आज भी जीवित है। उनकी कविताएं और शिक्षाएं लोगों को प्रेरित करती हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करती हैं। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापती कलावती यादव, संजय अग्रवाल, समर्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, ‍किशोर खंडेलवाल, वासु केसवानी, विट्ठल नागर, दीपक बेलानी, रवि सोलंकी, महेश परियानी, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के पदाधिकारी मनीश बिश्नोई एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Dakhal News

Dakhal News 12 May 2025


bijapur, Naxalites killed ,Congress worker

बीजापुर  । नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगापुर में नक्सलियों ने छह माह के स्वयं के छद्म युद्ध विराम की घाेषणा काे दरकिनार कर कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है।   नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की नक्सलियाें ने उसके घर से कुछ ही दूरी पर धारदार हथियार से कर दी। । भंडारी की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। गाैरतलब है कि 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

Dakhal News

Dakhal News 12 May 2025


bhopal, Chief Minister, released turtles

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से सटे भोज ताल के जल क्षेत्र में कुछ नन्हे कछुओं को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कछुओं की प्रजातियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वन विहार के अन्य प्राणियों के रखरखाव और पर्यटन विकास के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणियों के रखरखाव और देखभाल में संलग्न स्टॉफ उपस्थित था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैटरी चलित वाहन से वन विहार क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

Dakhal News

Dakhal News 10 May 2025


 Bhopal ,court issues notice , Rahul Gandhi

भाेपाल । भोपाल कोर्ट ने कांग्रेस नेता और लाेकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में 28 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले, उन्हें 9 मई को अदालत में उपस्थित होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। यह मामला 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जब राहुल गांधी ने झाबुआ की एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय के बारे में बयान दिया था। बाद में, उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर की गई टिप्पणी वापस ले ली, लेकिन कार्तिकेय चौहान पर दिए गए बयान को बरकरार रखा। इसके बाद, कार्तिकेय चौहान ने इसे झूठा और मानहानि करने वाला बताते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।   दरअसल मामला 2018 का है। सात साल पुराना ये मामला मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। दरअसल इन चुनावों में राहुल गांधी प्रचार-प्रसार के लिए झाबुआ आए थे। यहां कांग्रेस की चुनावी रैली थी। इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स लीक में है। बाद में शिवराज पर की गई टिप्पणी को वापस ले लिया गया, लेकिन कार्तिकेय पर बयान जारी रखा। इस मामले को लेकर शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को झूठा और मानहानि करने वाला बताया। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने तथ्यहीन आराेप लगाकर उनकी छवि काे नुकसान पहुंचाया है। बाद में उन्होंने भोपाल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी कर भोपाल कोर्ट ने 9 मई 2025 को कोर्ट में हाजिरी देने का आदेश दिया था। लेकिन राहुल गांधी कोर्ट नहीं पहुंचे। इस पर अब भोपाल कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक उन्हें अब 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना होगा। काेर्ट के इस नाेटिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अदालत अब इस मामले में गंभीरता से सुनवाई करना चाहती है। यदि अगली तारीख पर राहुल गांधी काेर्ट में पेश नहीं हाेते है ताे अदालत उनके खिलाफ कठाेर कार्रवाई का रूख अपना सकती है।      

Dakhal News

Dakhal News 10 May 2025


bhopal, MoU ,adhya Pradesh and Maharashtra government

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि तापी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विकास का नया आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सरकार के बीच आज एमओयू किया जा रहा है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अपने सभी पड़ोसी राज्यों के साथ जल बंटवारे को लेकर आपस में जनता के हित में पीने के पानी और सिंचाई सुविधा के विकास लिए आगे बढ़ रहा है। आज ही महाराष्ट्र सरकार साथ एमओयू होने वाला है। आपसी सहयोग से हम जल भंडारण का नया प्रोजेक्ट बना रहे हैं जो विश्व का एक अनूठा प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि महाऱाष्ट्र के मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन है। दोनों राज्यों ने मिलकर यह योजना बनाई है। हम आपसी सहयोग से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से नदी जोड़ो का महा अभियान प्रारंभ किया है, इसमें सहभागिता करते हुए मध्यप्रदेश अपने पड़ोस के सभी राज्यों से तालमेल कर रहा है। मध्यप्रदेश में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोडो परियोजना पर हमने हाल ही में काम प्रारंभ किया है। इससे पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों का जीवन बदलेगा। इसी प्रकार राजस्थान सरकार के साथ हमारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का काम भी प्रारंभ हुआ है। इससे मालवा और चंबल के कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इसी क्रम में तापी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। इससे प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के जिलों को लाभ मिलेगा, जिसमें खंडवा जिले की खालवा तहसील एवं बुरहानपुर जिले में नेपानगर, खकनार और बुरहानपुर तहसीलों के अलावा बड़वानी जिले तक के क्षेत्र में हम इस परियोजना का लाभ ग्रामीणों को देंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 10 May 2025


bhopal, Mohan Yadav government, Madhya Pradesh

प्रदेश में हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार  तेजी से काम कर रही है...मध्यप्रदेश में सड़कों की तस्वीर अब बदलती नज़र आ रही है... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में सरकार हर क्षेत्र में तेज़ी से काम कर रही है... खास तौर पर सड़कों के विकास को लेकर बड़ा ध्यान दिख रहा है..केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दावा है कि आने वाले दो वर्षों में मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में सड़कों का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाए और उसमें दीर्घकालिक जरूरतों को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाएं... उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास की रीढ़ हैं... उनका निर्माण टिकाऊ, सुरक्षित और आधुनिक मानकों के अनुरूप हो...मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता सुनिश्चित की जाए...साथ ही सड़क परियोजनाओं के निर्माण में तय समय-सीमा का पालन किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द बेहतर आवागमन सुविधाएं मिल सकें...मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सड़क निर्माण में नवीन तकनीकों को अपनाया जाए और पर्यावरणीय मानकों का पालन कर पारिस्थितिकीय संतुलन का भी ध्यान रखा जाए...

Dakhal News

Dakhal News 9 May 2025


bhopal, Relief to farmers , Chief Minister Kisan Kalyan Yojana

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के किसानों के लाभ के लिए सतत प्रयास कर रही है...खासकर उन किसानों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं...किसानों की आय में बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने किसानो  लिए किसान कल्याण योजना चलाई है...जिसके तहत किसानों की आर्थिक रूप से मदद की जाती है.... मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल 06 हजार रुपये की राशि तीन समान किस्तों में किसानों  को प्रदान की जाती है...  भारत, जहां हर खेत में जीवन की फसल लहलहाती है...वहां किसान केवल अन्नदाता नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता हैं...और जब बात  मध्य प्रदेश की हो तो कृषि यहाँ की आत्मा है... इसी दिशा में सरकार ने एक महत्वपूर्ण  कदम उठाया है... मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना...  इस योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है... ताकि वे प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक अस्थिरता से सुरक्षित रह सके.... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की समृद्धि तथा आय वृद्धि के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है...कृषि उत्‍पादकों को सब्‍जी उत्‍पादन निर्यात करने पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से ट्रान्सपोर्ट व्यय दिया जा रहा है... किसानों तक इसकी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है... इसके लिए कृषक उत्पादक संगठनों तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से चलाए जा रहे अभियान को गति दी जाए... 

Dakhal News

Dakhal News 9 May 2025


ujjain,CM

उज्जैन । उज्जैन की बड़नगर तहसील में आयोजित एक सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पटवारी ने दावा किया कि सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन में होटल व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों से 20 प्रतिशत 'नारायण टैक्स' वसूला जा रहा है। उन्होंने मंच से कहा कि यह टैक्स हर उस व्यक्ति से लिया जा रहा है जो होटल बना रहा है, ठेकेदारी कर रहा है या शराब व्यवसाय में लगा है। उन्होंने इस टैक्स को भोलेनाथ की नगरी के नाम पर लगाया गया ‘नारायण टैक्स’ बताया। पटवारी के इस बयान पर अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े भाई नारायण यादव ने कड़ा एतराज जताते हुए 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस गुरुवार को अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से भेजा गया है। वीडियो में जीतू पटवारी श्रीमन नारायण-नारायण भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जमीन का कोई धंधा कर लो तो नारायण टैक्स लग जाता है। इंदौर में भी नारायण टैक्स की हवा आ रही है, वहां भी एक दयालु बाबा थे, जिनका टैक्स लगता था। अब नारायण भैया ने भी खुद का नाम दयालु बाबा रख लिया है। जो जब तक मोहन भैया को कुर्सी से नहीं हटा लेंगे, दम नहीं लेंगे। इस संपूर्ण मामले से आहत होकर समाजसेवी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े भाई नारायण यादव ने अपने सीनियर एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है। नोटिस के माध्यम से समाजसेवी नारायण यादव के एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने स्पष्ट लिखा है कि आपके इस कृत्य से मेरे पक्षकार को काफी हानि पहुंची है उनके पास लगातार प्रदेश भर से फोन आ रहे हैं जो कि पीड़ादायक है। नोटिस में लिखा गया है कि जीतू पटवारी ने जनता के बीच उन्हें टैक्स वसूली में लिप्त व्यक्ति के रूप में प्रचारित किया, जो उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पटवारी प्रदेश के एक प्रमुख राजनीतिक पद पर आसीन हैं, बावजूद इसके उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जनता को गुमराह किया। नोटिस में यह भी कहा गया है कि पटवारी का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा-356 के अंतर्गत आता है, जो कि एक आपराधिक कृत्य है। नारायण यादव की ओर से कहा गया है कि यह बयान पूरी तरह से पूर्व नियोजित और दुर्भावनापूर्ण था, जिसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ के लिए उनकी छवि धूमिल करना है। एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि नोटिस में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ ही तत्काल 10 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि अदा करने की मांग की गई है। इसके अलावा नोटिस भेजने पर आए खर्च के रूप में एक लाख रुपये अलग से मांगे गए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 9 May 2025


bhopal, Chief Minister reviewed, Art Workshop

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतवर्ष के गौरवशाली अतीत से परिचय तथा प्रेरणा वर्तमान की अनिवार्य आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार उज्जैन में वीर भारत संग्रहालय विकसित कर रही है। भारत भूमि सदियों की संस्कृति और सर्वश्रेष्ठ ज्ञान को समेटे है। देश और उसकी संस्कृति पर हुए अनेक आक्रमणों के बाद भी वीर सपूतों ने अपने शौर्य और बलिदान से संस्कृति और संस्कारों की रक्षा करते हुए भारतीय जीवन मूल्यों को संजोए रखा है। वीर भारत संग्रहालय में भारत के सभी कालखंडों के तेजस्वी व्यक्तित्व और घटनाओं को रेखांकित किया जाएगा। देश के शूरवीरों, विचारकों, दार्शनिकों, ऋषियों, लेखकों, कलाकारों, वैज्ञानिकों के योगदान का भी यहां उल्लेख होगा। भारत उत्कर्ष पर केन्द्रित शोध, अनुसंधान, फैलोशिप और अध्ययन की गतिविधियां वीर भारत न्यास के अंतर्गत संचालित होंगी। प्रथम चरण में उज्जैन के कोठी महल में वीर भारत संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को वीर भारत न्यास, वीर भारत संग्रहालय और महादेव मूर्ति कला कार्यशाला की गतिविधियों की मंत्रालय में समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में लोकमाता देवी अहिल्या बाई के त्रिशताब्दी समारोह के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन, सृष्टि के आरंभ से ही महत्वपूर्ण रहा है। ऐतिहासिक रूप से अलग-अलग युगों में उज्जैन के महत्व पर केंद्रित गैलरी, वीर भारत संग्रहालय में विकसित की जाए। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों पर भी गैलरी हो। देश की धरोहर के रूप में विकसित हो रहे संग्रहालय के विकास से संस्कृति, कला और स्थापत्य के विशेषज्ञों को जोड़ने के साथ-साथ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से भी सहयोग लिया जाए। उज्जैन को मूर्ति कला परम्परा के संरक्षण और विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, यहां से प्रदेश में आवश्यकता अनुसार मूर्तियां उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिन बड़ी मूर्तियों को पत्थर से बनाना कठिन है, उन्हें धातुशिल्प से बनाया जाए। वीर भारत संग्रहालय से विश्वविद्यालय, अकादमिक संस्थाओं और विज्ञान के शिक्षण, प्रशिक्षण व शोध से जुड़ी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए। उन्होंने महाकाल महालोक में विद्यमान रंगमंडप में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा और श्रद्धालुओं के लिए भी यह रूचिकर होगा। महाकाल मंदिर सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख मंदिरों की ओर से समाज सेवा के विभिन्न कार्य आरंभ करने पर भी विचार किया जाए। प्रदेश में विद्यमान धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं का अन्य राज्यों में प्रचार-प्रसार भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई का त्रिशताब्दी समारोह 20 से 31 मई तक मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में 20 मई को मंत्रि-परिषद की बैठक राजवाड़ा इंदौर में होगी। इसके साथ ही महेश्वर, इंदौर, भोपाल और उज्जैन में अन्य आयोजन भी होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देवी अहिल्या बाई महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सुशासन की प्रतीक थीं। त्रिशताब्दी समारोह के अंतर्गत मालवा-निमाड़ क्षेत्र के महिला स्व-सहायता समूहों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाए। बैठक में बताया गया कि समारोह में लोकमाता देवी अहिल्या बाई के व्यक्तित्व और जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों पर प्रदर्शनी, व्याख्यान माला, महेश्वरी साड़ी सहित अन्य क्षेत्रीय सामग्री की प्रदर्शनी, पारम्परिक लोक कला, नाट्य, गायन-वादन और नृत्य पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे। समारोह में मालवा और निमाड़ क्षेत्र के क्षेत्रीय व्यंजनों को स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बैठक में कोठी महल और परिसर के उन्नयन के लिए जारी गतिविधियां, वीर भारत न्यास के कार्यों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में वीर भारत संग्रहालय के अंतर्गत विकसित होने वाली गैलरियों की विषय-वस्तु का प्रस्तुतिकरण किया गया। उज्जैन में पत्थर, संगमरमर, ग्रेनाइट और धातु आदि के मूर्तिशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित महादेव मूर्ति कला कार्यशाला के अंतर्गत जारी गतिविधियों की भी समीक्षा हुई। बैठक में प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव नगरीय विकास संजय शुक्ला, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, उज्जैन के कमिश्नर-कलेक्टर तथा विषय-विशेषज्ञ उपस्थित थे।    

Dakhal News

Dakhal News 7 May 2025


bhopal, Be alert,  Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। नागरिकों को किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सिविल डिफेंस प्रोटोकॉल्स के बारे में बताया जाए और सभी को सिविल डिफेंस नियमों का सक्रियता से पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। सभी कलेक्टर्स सजग रहें, सतर्क रहें और सावधान रहकर ताजा हालातों पर पैनी नजर रखें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मंत्रालय (वल्लभ भवन) स्थित सिचुएशन रूम से प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी जिले के कलेक्टर्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन जिलों में सिविल डिफेंस के तहत आज हुई मॉकड्रिल और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की रिहर्सल की समीक्षा की। साथ ही सभी कलेक्टर्स को नागरिकों के हित में सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स से कहा है कि वे भी अपने-अपने जिले में सिविल डिफेंस की सारी तैयारियां पुख्ता कर लें। समीक्षा में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राज्य आपदा प्रबंधन कक्ष से वर्चुअली जुड़े पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पांचों जिलों में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल करा ली गई है। ब्लैक आउट के लिए भी ताकीद करा दिया गया है। लोगों को विधिवत् अभ्यास कराया गया है। पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) अरविंद कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश के चिन्हित 5 जिलों में एक रेड सिग्नल दिया गया। इसके बाद सिविल डिफेंस के लिए नागरिकों को बचाव के तरीके बताकर उन्हें इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद ग्रीन सिग्नल दिया गया। इस दौरान सभी को किसी भी विषम हालात में सुरक्षा के लिए इसी तरह एक्टिव रहने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 7 मई की शाम 7.30 से ब्लैक आउट की तैयारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट का डॉक्युमेंटेशन भी किया जाएगा, भविष्य के लिए यह एक रैफरेंस के तौर पर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 5 जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर मॉकड्रिल की जानकारी ली। सभी कलेक्टर्स ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने-अपने जिलों में आग लगने पर बचाव, मलबा गिरने पर बचाव और आपदा नियंत्रण दल द्वारा की गई कार्रवाई की सिलसिलेवार जानकारी ली। भोपाल कलेक्टर ने बताया कि शहर के पांच स्थानों में मॉकड्रिल पूरी कराई गई। देर शाम को होने वाले ब्लैक आउट की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इंदौर कलेक्टर ने बताया कि मॉकड्रिल हो चुकी है और सभी को किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नागरिकों को किस तरह व्यवहार करना है, इस बारे में बताया गया। ब्लैक आउट के लिए भी तैयारी की जा चुकी है। जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि शहर के चिन्हित स्थलों में मॉकड्रिल कराई गई और नागरिकों को सिविल डिफेंस प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। ग्वालियर कलेक्टर ने बताया कि शहर में मॉकड्रिल कराई गई और रेस्क्यू टीम को मोबलाइज कर दिया गया है। नागरिकों को सर्च एंड रेस्क्यू का अभ्यास कराया गया है। ब्लैक आउट की तैयारी भी कर ली है और मॉकड्रिल में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सभी को जोड़ा गया। कटनी कलेक्टर ने बताया कि शहर में नागरिकों को हर तरह के हालात से निपटने के लिए सिविल डिफेंस नियमों के बारे में बताया गया। आग लगने और मलबा हटाने का मॉकड्रिल भी कराया गया। एक मॉक सायरन बजाया गया, जिसके बजते ही नागरिकों को बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।  

Dakhal News

Dakhal News 7 May 2025


bhopal, School Education Minister , board exams

भोपाल । स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉल से माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 और 12वीं की टॉपर छात्राओं से बात कर उन्हें बधाई दी। मंत्री सिंह ने कहा कि हायर सेकण्डरी बोर्ड की परीक्षा में शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु. प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शिक्षा मंत्री ने कु. प्रियल से उनकी परीक्षा में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।हाई स्कूल की टॉपर छात्रा प्रज्ञा से भी बातस्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने वीडियो कॉल से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा की टॉपर सिंगरौली की कु. प्रज्ञा जायसवाल से भी बात की। उन्होंने कहा कि 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर प्रज्ञा ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से देशभर के बच्चों को प्रोत्साहन मिला है। मंत्री सिंह ने छात्रा कु. प्रज्ञा से उनके भविष्य की योजना में बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मंत्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का परीक्षाफल काफी बेहतर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से भी दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों ही छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।

Dakhal News

Dakhal News 7 May 2025


bhopal, Pragya Jaiswal, topped the state

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए... 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर टॉप किया है...प्रज्ञा जायसवाल ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की छात्रा है...जिसने पूरे प्रदेश में टॉप किया है... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रज्ञा जयसवाल को एक कार्यक्रम में बधाई दी है...  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं  का रिजल्ट आ चुका है...जिसमे सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने पूरे अंको के साथ टॉप किया है...प्रज्ञा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की छात्रा है...जिसके माता पिता दोनों टीचर है...प्रज्ञा ने अपनी मेहनत से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रज्ञा जयसवाल को एक कार्यक्रम में बधाई दी है...और कहा है कि प्रज्ञा जयसवाल ने प्रदेश के साथ सिंगरौली का नाम रोशन किया है.... उन्होंने कहा है कि हम उससे मिलना चाहेंगे...

Dakhal News

Dakhal News 6 May 2025


gwalior,   Narendra Shivaji Patil , created a ruckus

 ग्वालियर लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पाटिल पर रेस्टोरेंट में दबंगई और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं...मंत्री को ग्राउंड फ्लोर पर टेबल नहीं  मिलने पर गुस्सा आ गया...और उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक के साथ हाथापाई, गाली-गलौच और नशे में हंगामा किया...ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है...इस पूरी घटना पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेतावनी दी है...कि यदि  मंत्री कार्रवाई नहीं हुई....तो वो प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे... मंत्री नरेंद्र शिवाजी पाटिल ग्वालियर प्रवास के दौरान  गार्ड और समर्थकों के साथ क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे... जहा मंत्री के लिए टेबल फर्स्ट फ्लोर पर पहले से बुक था...उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर टेबल नहीं  मिलने पर गुस्सा आ गया... गुस्से में मंत्री ने खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बुला कर...किचन ने निरीक्षण किया और खाने के सैंपल लेने के निर्देश दिए..रेस्टोरेंट संचालक कमल अरोरा ने कई बार हाथ जोड़कर मंत्री का गुस्सा शांत करने की कोशिश की लेकिन मंत्री के गार्ड ने उन्हें धक्का मारकर पीछे कर दिया....जैसे ही मामले की खबर फैली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे... उन्होंने मंत्री पर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार, मारपीट और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं....उन्होंने  मंत्री के खिलाफ थाना में आवेदन देने का ऐलान किया है....चैंबर ने चेतावनी दी है...कि अगर मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई...तो प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे... इस पर  खाद्य विभाग की अधिकारी का कहना है कि यह एक रूटीन जांच थी.... दूसरी ओर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पाटिल ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है....कि यह सब राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं....

Dakhal News

Dakhal News 6 May 2025


gwalior, Sixth convocation ceremony ,Music and Arts

ग्वालियर  में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया...राज्यपाल  मंगुभाई पटेल इस समारोह में मुख्य अतिथि रहे...समारोह में 122 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए...और 33 विद्यार्थियों को शोधार्थी की उपाधि प्रदान की गयी   समारोह की शुरुआत शोभायात्रा और दीप प्रज्ज्वलन से हुई...पद्मश्री कबीर भजन गायक श्री कालूराम बामनिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे... उनकी भजन की प्रस्तुति ने समारोह के माहौल को भक्तिमय कर दिया... मध्यप्रदेश के राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने कहा कि संगीत जीवन के हर पड़ाव में मनुष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है...उन्होंने विश्वविद्यालय की तारीफ की और कहा यह संस्थान भारतीय संगीत को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है...

Dakhal News

Dakhal News 6 May 2025


 Mandsaur, Agriculture Industry Conference , inaugurated

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर के सीतामऊ में किसानों के कल्याण और खेती में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए कृषि उद्योग समागम-2025 का शुभारंभ किया...सीएम ने कृषि उद्योग समागम के दौरान 38 12 करोड़ की लागत की 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया...    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश आर्थिक रूप से संपन्न हो रहा है...नीति आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश देश में सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य है...आने वाले समय में प्रगति की गति और तेज होने वाली है राज्य सरकार कृषकों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने जा रही है...अब किसान सौर ऊर्जा से बिजली बनाएंगे और पंप चलाएंगे... मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में निवेश के लिए आयोजन बड़े शहरों में होते थे अब हमने संभाग एवं जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर समेत करने का निर्णय लिया है...इसकी शुरुआत मंदसौर से हुई है...सरकार सभी प्रकार के निवेशकों को समान रूप से अवसर दे रही है... कृषि क्षेत्र में उद्योग की संभावनाओं का यह संभव स्तरीय आयोजन मालवा के बाद महाकौशल में जबलपुर, चंबल और सीहोर में होगा...      

Dakhal News

Dakhal News 4 May 2025


bhopal, India

भोपाल । उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि भारत की गृहणियों की रसोई में कोई तराजू नहीं होता है, गृहिणियों को भोजन निर्माण के लिए किसी संस्थान में अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं होती है। भारतीय गृहिणियों में रसोई प्रबंधन का उत्कृष्ट कौशल, नैसर्गिक एवं पारम्परिक रूप से विद्यमान है। भारत की रसोई, विश्वमंच पर प्रबंधन का उत्कृष्ट आदर्श एवं श्रेष्ठ उदाहरण है। भारतीय समाज में ऐसे असंख्य संदर्भ, परम्परा के रूप में प्रचलन में हैं। हमारे समाज में विद्यमान परम्परागत ज्ञान पर, गर्व के भाव के साथ अध्ययन, शोध एवं अनुसंधान करके दस्तावेजीकरण करने की आवश्यकता है। मंत्री परमार शनिवार को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) के सभागृह में 'युवा सामाजिक विज्ञान संकाय के लिए आयोजित दो सप्ताह के दक्षता निर्माण कार्यक्रम' के समारोप सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्री परमार ने प्रतिभागी प्राध्यापकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि कृतज्ञता का भाव, भारत की सभ्यता एवं विरासत है। किसी के कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना, कृतज्ञता भाव रूपी भारतीय दर्शन का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पेड़ों, जलस्रोतों सूर्य आदि प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों के पूजन एवं उपासना की पद्धति भारतीय समाज में परंपरागत रूप से विद्यमान है। यह परंपरा प्रकृति सहित समस्त ऊर्जा स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए, उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भाव है। उन्होंने कहा कि हम सभी कृतज्ञतावादी है, न कि रूढ़िवादी; समाज में विद्यमान परम्पराओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को वैश्विक मंच पर युगानुकुल परिप्रेक्ष्य में पुनः शोध एवं अनुसंधान के साथ, दस्तावेज से समृद्ध करने की आवश्यकता है। हमारे पूर्वज सूर्य उपासक थे, प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों की उपयोगिता और महत्व को जानते थे। परमार ने कहा कि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत, सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर होकर, अन्य देशों की पूर्ति करने में समर्थ देश बनेगा। साथ ही वर्ष 2047 तक खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्म निर्भर होकर, अन्य देशों का भरण पोषण करने में भी सामर्थ्यवान देश बनेगा। हम सभी की सहभागिता से, अपने पूर्वजों के ज्ञान के आधार पर पुनः विश्वमंच पर सिरमौर राष्ट्र का पुनर्निर्माण होगा। इसके लिए हमें स्वाभिमान के साथ हर क्षेत्र में अपने परिश्रम और तप से आगे बढ़कर, विश्वमंच पर अपनी मातृभूमि का परचम लहराना होगा। अपनी गौरवशाली सभ्यता, भाषा, इतिहास और ज्ञान के आधार पर, हम सभी की सहभागिता से भारत पुनः "विश्वगुरु" बनेगा। मंत्री परमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने भारतीय ज्ञान परम्परा पर पुनर्चिंतन का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है। भारत केंद्रित शिक्षा के लिए साहित्य और पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परम्परा के समृद्ध समावेश की आवश्यकता है। भारतीय शिक्षा में समाज शास्त्र को, भारतीय दृष्टिकोण के साथ सही परिप्रेक्ष्य में समझने एवं प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। इसके लिए तपस्वी के रूप में हम सभी को सहभागिता और परिश्रम करने की आवश्यकता है। समाज के समस्त प्रश्नों का समाधान, शिक्षा के मंदिरों से ही संभव है, इसमें शिक्षक की महती भूमिका होगी। शिक्षक के जीवन चरित्र से विद्यार्थियों में व्यवहारिक सीख विकसित होती है। विद्यार्थी, शिक्षकों के व्यवहारिक जीवन का अनुसरण करते हैं। परमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर चरित्र निर्माण के कारखाने हैं, यहां सरस्वती पूजन जैसी पारंपरिक क्रियाओं से विद्यार्थियों में मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा एवं आदर का संस्कार रोपित होता है। परमार ने कहा कि हर विद्या-हर क्षेत्र में विद्यमान भारतीय ज्ञान परम्परा को द्रुतगति के साथ शोध एवं अनुसंधान करना होगा। यह क्षमतावर्धन कार्यक्रम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अन्तर्गत भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के प्रायोजन में, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान भोपाल द्वारा 22 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित किया गया। समारोप सत्र के दौरान प्रतिभागी शिक्षाविदों ने शिक्षा में भारतीय दृष्टिकोण के समावेश एवं भारत केंद्रित शिक्षा को लेकर दो सप्ताह की कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान, नवदृष्टि एवं अनुभवों को साझा भी किया। इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर के निदेशक डॉ. चंद्रचारु त्रिपाठी, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा, संस्थान के सचिव डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा एवं प्रो. अल्पना त्रिवेदी सहित देश भर से पधारे प्रतिभागी विद्वत प्राध्यापकगण एवं अन्य विद्वतजन उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 4 May 2025


bhopal,   time limit,  Food Minister Rajput

भोपाल । नल-जल योजना के काम समय-सीमा में नहीं होने पर निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। सरपंच, ग्रामवासी और निर्माण एजेंसी का सहयोग, समन्वय कर कार्य कराए। साथ ही नल-जल योजना की सामग्री चोरी और क्षतिग्रस्त होने पर एफआईआर की कार्रवाई करें। कार्य पूर्ण होने के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ करें। यह निर्देश शनिवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रही नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान दिए। मंत्री राजपूत ने कहा कि सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें। मंत्री राजपूत ने कहा कि बगैर देरी के पानी की समस्या का निदान किया जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लूप लाइन डालें। साथ में बूस्टर पंप भी लगाएं, जिससे कि ग्रामवासियों को प्रेशर के साथ पानी उपलब्ध हो सके। मंत्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की एक-एक ग्राम की समीक्षा करते हुए सरपंच, संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की, उनकी समस्या सुनी और उनका निदान करने के भी निर्देश दिए। मंत्री राजपूत ने कहा कि सभी सरपंच अपने ग्राम की इस प्रकार की कार्य योजना तैयार करें जिस प्रकार वह अपने घर की योजना तैयार करते हैं और उसी तरह कार्य करें। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के कार्य पूरा होने पर ग्राम पंचायत स्तर पर 100 रुपए प्रति घर कनेक्शन के हिसाब से किराया लें और उसका संधारण करें। उन्होंने कहा कि सरपंच यह भी देखें कि ग्राम की नल-जल योजना क्षतिग्रस्त न हो पाए और कोई भी सामग्री चोरी न जाए और यदि ऐसा होता है तो तत्काल एफआईआर करायें। मंत्री राजपूत ने मैराथन बैठक लेते हुए 200 गांव के जनप्रतिनिधियों को सुना और उनकी समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि नल-जल योजनाओं के सभी कनेक्शन घरों के अंदर लगाएं। हैंड पम्पों के पास रिचार्ज पिट बनाएं, जिससे पानी का स्तर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों के पुराने नदी नाले, बावड़ी को पुनर्जीवित करने के लिए सरपंच के साथ सभी ग्रामवासी आगे आए जिससे कि पानी की समस्या का निदान किया जा सके और क्षेत्र का जल-स्तर बढ़ सके। इस अवसर पर जैसीनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, राहतगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष मीना राजू आदिवासी, उपाध्यक्ष साधना अरविंद सिंह टिंकू राजा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Dakhal News

Dakhal News 4 May 2025


bhopal, State government

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मंदसौर जिले के सीतामऊ में आयोजित ‘कृषि उद्योग समागम-2025’ में 'खाद्य प्र-संस्करण उद्यमियों से संवाद' कार्यक्रम में कहा कि खुशहाल कृषक और उन्नत कृषि मध्यप्रदेश की पहचान है। खाद्य प्र-संस्करण से जहां उद्योगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, वहीं किसान भी आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संचालित राज्य सरकार का संकल्प भी यही है। कृषि आधारित उद्योगों के लिए हमारी सरकार सरल व अनुकूल नीतियों का निर्माण कर उद्यमियों को बढ़ावा दे रही है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज 3812 करोड़ की लागत की 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, भूमि-पूजन हुआ है। इससे स्थानीय स्तर पर 6850 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कृषि संबंधी उद्योगों की संभावनाओं पर निवेशकों से चर्चा की। साथ ही नीमच-मंदसौर जिले में नवीन उद्योग स्थापित करने वाले निवेशकों को आशय प्रमाण पत्र (लेटर ऑफ इन्‍टरेस्‍ट) भी प्रदान किए गये हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं। सरकार निवेशकों के मार्ग की सभी बाधाएं हटाने का काम कर रही है। हम सब प्रदेश की उन्नति के लिए संकल्पबद्ध हैं। सरकार हरसंभव सहयोग के लिए निवेशकों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्यानिकी क्षेत्र में 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली पानी एवं बेहतर सड़क की सुविधा के साथ ही औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां उपलब्ध हैं। औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में बेहतर वातावरण है। उन्होंने कहा कि प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में मध्यप्रदेश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के आयोजन बड़े शहरों में ही होते थे, परंतु अब हमने संभाग एवं जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत आज मंदसौर जिले से हुई है। राज्य सरकार सभी प्रकार के निवेशकों को समान रूप से निवेश के अवसर उपलब्ध करा रही है।मुख्य सचिव अनुरागजैन ने कहा कि मध्यप्रदेश को रोजगारोन्मुखी बनाना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्राथमिकता है। उनका मानना है कि इसके लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट देश के बड़े राज्यों में सर्वाधिक है। जीडीपी में भी कृषि का योगदान 44 प्रतिशत है। प्रदेश में सिंचाई के रकबे में हुई वृद्धि से कृषि क्षेत्र में उत्पादन उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। मंदसौर, नीमच क्षेत्र मसालों के लिए विख्यात रहा है। यहां खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों में पर्याप्त संभावनाएं विद्यमान हैं। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार में सरलता के लिए राज्य सरकार ईज ऑफ डूईंग बिजनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अनुपम राजन ने कहा कि कृषि उद्योग समागम की पहली कड़ी सीतामऊ मंदसौर में आयोजित हुई है। इसमें विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशा के अनुरूप इस प्रकार के समागम संभाग और जिला स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण की पर्याप्त संभावना विद्यमान है। इस संबंध में राज्य शासन की नीतियां भी निवेशकों, उद्योगपतियों के लिए अनुकूल हैं और राज्य सरकार भी खाद्य प्र-संस्करण को प्रदेश में नई ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध है। एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला ने निवेश प्रोत्साहन के अंतर्गत विभिन्न नीतियों के संबंध में जानकारी दी। उद्योगपति अजय भटनागर ने भी अपने अनुभव साझा किए। निवेशकों से चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं निवेशक उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 3 May 2025


bhopal, BJP MLA ,wrote a letter

भोपाल । राजधानी भाेपाल में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद से ही इस राजनीति भी जमकर हाे रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता राेजाना बयानबाजी कर रही है। इस बीच भाेपाल हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है।उन्हाेंने धर्मग्रंथाें पर सवाल उठाते हुए, अपराध की शिक्षा देने वाले धर्म ग्रंथाें काे जब्त करने की मांग भाेपाल पुलिस कमिश्नर से की है।   रामेश्वर शर्मा ने शनिवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,"अगर आरोपी ने कहा है कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है?" रामेश्वर शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे धर्मग्रंथों की जब्ती की जाए, और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो। भाजपा विधायक ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। लव जिहाद के आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर पर विधायक रामेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अनेक बेटियों के साथ लव जिहाद करने वाले उन बेटियों का शारीरिक शोषण करने और कराने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी। यह सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी।' उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसके तार बैरसिया और भोपाल की अन्य घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी सामने आ सकते हैं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। छानबीन में किसी को भी न बख्शा जाए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल में हुए लव जिहाद के विरोध में सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में हुए विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुई नारी शक्ति को बधाई देता हूँ। बहन बेटियों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से सभी की आंखे खोल दी है, सभी को झांकजोर दिया है। सभी को चेतावनी चुनौती भी दे दी है कितुम अपने बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो हमें आना पड़ेगा। मैं सभी बहनों को बधाई देता है।  

Dakhal News

Dakhal News 3 May 2025


bhopal, Chief Minister addressed , Agriculture Industry Conference

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से सम्पन्न हो रहा है। नीति आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश, देश में सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य है। आने वाले समय में प्रगति की गति और तेज होने वाली है। राज्य सरकार कृषकों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने जा रही है। अब किसान सौर ऊर्जा से स्वयं बिजली बनाएंगे और पम्प चलाएंगे। उनके द्वारा अपनी आवश्यकता से अधिक बिजली पैदा करने पर राज्य सरकार किसानों से बिजली खरीदेगी और उसका भुगतान भी करेगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को सीतामऊ (मंदसौर) में कृषि उद्योग समागम : 2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि पर सौर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। पांच, तीन, दो हार्स पॉवर तक के सौर पम्प के लिए मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराने पर शेष राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से किसानों को बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी। तीन साल में 32 लाख सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान, कृषि पम्प चलाने, घर में बिजली के उपयोग या अन्य प्रयोजनों के लिए अपनी बिजली स्वयं बना सकेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर, नीमच क्षेत्र के किसानों द्वारा ली जा रही विविधतापूर्ण उपजों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही सीतामऊ में उन्नत कृषि पर केन्द्रित यह आयोजन किया गया। डॉ. यादव ने कहा कि विदेशी तकनीक से लेकर स्थानीय जुगाड़ तक को प्रोत्साहित करते हुए खेती को फायदेमंद बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। हम उन्नत खेती को उद्योग का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं, इसीलिए कृषि उत्पादों के उचित मूल्य, लंबे समय तक संधारण और स्थानीय स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण की सुविधा उपलब्ध कराकर किसानों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नरवाई जलाने की जानकारी सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। गेहूं की फसल के बाद बचे अवशेष में आग लगाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों से नरवाई जलाने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के निराकरण के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है और उन पर अनुदान की व्यवस्था भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ों परियोजना से उज्जैन संभाग के सभी किसानों की जिन्दगी बदलेगी। हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुँचेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गौपालन को प्रोत्साहित कर दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है। गौमाता हमारी संस्कृति की प्रतीक हैं, गाय-भैंस पालन को प्रोत्साहित करने के लिए 25 गाय-भैंस पालने पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। देश के कुल दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का उत्पादन वर्तमान में 9 प्रतिशत है, इसे हमें 20 प्रतिशत तक ले जाना है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर, नीमच क्षेत्र की समृद्ध पुरातत्व सम्पदा का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता से प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़ाने, बिजली की उपलब्धता को सुगम बनाने के साथ ही किसान सम्मान निधि देते हुए किसान की मेहनत का सम्मान किया गया है। नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से प्रदेश में सिंचाई के रकबे में और अधिक विस्तार होने जा रहा है।कृषि और उद्यानकी के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है प्रदेश : मंत्री कुशवाहउद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है, प्रदेश में कृषि और उद्यानकी के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है राज्य शासन का प्रयास कृषि के साथ उद्यानकी के क्षेत्र में नवीन उन्नत तकनीकी अच्छी गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करके उत्पादन को बढ़ावा देना है। उत्पादित माल की मूल्य संवर्धन के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।95 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजनमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 33 करोड़ 14 लाख से निर्मित (सीएम राइज स्कूल) महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का चंदवासा एवं 33 करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का लदुना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुवासरा रूनिजा गुराडिया कला मार्ग का लोकार्पण एवं 9 करोड़ 10 लाख की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन कयामपुर का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि, उद्यानिकी, उद्योग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये।कृषि उद्योग समागम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना, मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर सहित विधायक, मुख्य सचिव अनुराग जैन, एसीएस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अनुपम राजन, एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला सहित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान और उद्यमी मौजूद रहे।किसान, महिला और टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को किया सम्मानितमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्नत एवं नवाचारी किसानों, 22 महिला किसानों और टीबी मुक्त 148 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया। इनमें वे किसान भी शामिल हैं, जिन्होंने नवाचार करके खेती में आमूल-चूल परिवर्तन किया है।प्रदर्शनी का अवलोकनमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न कृषि उत्पादों के साथ आधुनिक तकनीकों के कृषि यंत्रों को प्रदर्शित किया गया।  

Dakhal News

Dakhal News 3 May 2025


gwalior, MP Kushwaha, discussed with the porters

ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर श्रमिकों एवं कुलियों के साथ चर्चा की और उन्हें भरोसा दिलाया कि स्टेशन का कायाकल्प होने के बाद भी कुलियों का काम बंद नहीं होगा  ... उनकी रोजी रोटी चलती रहेगी  ... अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर  सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर श्रमिकों एवं कुलियों के साथ चर्चा की   ... इस दौरान सांसद ने कुलियो से उनकी समस्याओ को जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनकी समस्याओ के संबंध मे केन्द्र और राज्य सरकारो से चर्चा करेंगे, साथ ही कुलियो और श्रमिको को तमाम योजनाओ से जोडा जाएगा    ...  इस दौरान कुलियो ने कहा कि ग्वालियर स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्हे ऐसी आशंका है कि जब नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो प्राइवेट सेक्टर के लोगो के चलते उनका काम ही लगभग खत्म हो जाएगा   ... जिस पर सांसद ने  भरोसा  दिलाया कि किसी की भी रोजी रोटी पर संकट नही आने दिया जाएगा। इस दौरान कुलियो का सम्मान किया गया  ... 

Dakhal News

Dakhal News 2 May 2025


indore, BJP state spokesperson, five elements

इंदौर । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदाैर में स्थित रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ।  बेटे मीत ने पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले पार्थिव शरीर को चोइथराम खालसा बाग में मत्था टिकाकर मुक्तिधाम लाया गया। सलूजा का निधन बुधवार दोपहर को हुआ था। लेकिन उनकी बेटी के अमेरिका से लौटने में समय लगने के चलते आज अंतिम संस्कार किया गया।   अंतिम संस्कार में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, आशीष अग्रवाल, सज्जन सिंह वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। सिख समाज के बड़े पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। जानकारी के अनुसार सलूजा की अंतिम यात्रा में करीब दो हजार लोग शामिल हुए। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ओंकारेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहने की संभावना जताई गई थी। लेकिन वे अभी तक इंदौर नहीं लौटे हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री अब दोपहर में शोक संतप्त परिवार से मिलने दिवंगत सलूजा के घर जाएंगे। बता दें कि 56 साल के सलूजा का बुधवार दोपहर कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। दो दिन पहले ही सीहोर के रिसॉर्ट में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां उन्हें घबराहट होने लगी थी। उनके साथ इंदौर के ही कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा भी थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गैस की गोली खाई थी। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए थे। फिर बुधवार को दोपहर तीन बजे के करीब उन्हें अचानक चक्कर आ गया, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में खंडवा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत सलूजा की बेटी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। उसे वापस लौटने में करीब 48 घंटे का समय लगना था। ऐसे में सलूजा के पार्थिव शरीर को विशेष जुपिटर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखा गया था।    

Dakhal News

Dakhal News 2 May 2025


new delhi, Supreme Court ,Pragya Thakur

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपित भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका का निस्तारण कर दिया है। जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले पर ट्रायल कोर्ट फैसला सुरक्षित रख चुका है, इसलिए अब इस याचिका पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं है।दरअसल, याचिकाकर्ता निसार ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर गंभीर आरोप के बावजूद स्वास्थ्य कारणों की वजह से जमानत देने का विरोध किया है। मालेगांव में 29 सितंबर 2008 में विस्फोट हुआ था। इसमें 8 लोग मारे गए थे जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना की जांच महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने की थी। इसके बाद यह मामला जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था।प्रज्ञा ठाकुर की गिरफ्तारी भी एटीएस ने की थी। प्रज्ञा ठाकुर लगभग नौ साल से जेल में थी। प्रज्ञा ठाकुर पर कथित तौर पर ब्लास्ट की प्लानिंग करने और ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल की गई बाइक उपलब्ध कराने का आरोप है।

Dakhal News

Dakhal News 2 May 2025


bhopal, Mass marriage,  Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में सभी की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की गई है। सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम है। विवाह में सिर्फ वर-वधु का विवाह नहीं बल्कि दो परिवारों और कुटुम्बों का मिलन भी होता है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का यह सपना होता है कि उसकी बेटी का, उन्होंने जितने अच्छे से लालन-पालन किया उससे अच्छा लालन-पालन और प्यार उसे ससुराल में मिलेगा। इस विश्वास के साथ ही बेटी के माता-पिता उसे वर को सौंपते हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा में 23वें वृहद सामुहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में 3 हजार 219 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मंत्री लखन पटैल, सांसद सागर संसदीय क्षेत्र लता वानखेडे, दमोह सांसद राहुल सिंह, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक ब्रज बिहारी पटैरिया, पूर्व विधायक पारुल साहू, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मंत्री ललिता यादव, श्रीश्री 108 किशोरदास जी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला अध्यक्ष रानी पटैल, अभिषेक दीपू भार्गव, डॉ. अनिल तिवारी, शैलेश केसरवानी ने भी नव दंपत्तियों को वैवाहिक जीवन के शुभारंभ पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वर पक्ष के परिवार बहु को बेटी के समान ही प्यार और सम्मान देगें। उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में निकाह के साथ पुनर्विवाह भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणियों का पुनर्विवाह एक अच्छी पहल है। यह पवित्र कार्य है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि वे कल्याणियों के पुनर्विवाह में उनका सहयोग करे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणियों के पुनर्विवाह, निःशक्तजन के विवाह और सामाजिक समरसता स्थापित करने, अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड वीरों की भूमि है, बुन्देलखंड के वीरों का गौरवशाली इतिहास रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुन्देलखंड की पवित्र भूमि में सामूहिक कन्या विवाह के भव्य समारोह के लिए आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।सामाजिक समरसता का महाकुंभ है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह : भार्गवरहली विधायक एवं पूर्व मंत्री भार्गव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व निकाह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कन्यादान महादान है, कन्यादान करने से मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि 23 वर्ष पहले प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम जीवन के अंतिम क्षण तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका रहली की जनता के साथ पीढ़ियों का रिश्ता है।विधायक भार्गव ने कहा कि धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक महाकुंभ में आज 3 हजार 219 से अधिक नवदंपत्तियों ने सात फेरे लिए हैं। मुझे अब तक 28 हजार से अधिक बेटियों का कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन की अंतिम सांस तक बेटियों का कन्यादान करने का सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कन्यादान विवाह समारोह समाज से भेदभाव मिटाने का कार्य भी कर रहा है।विधायक भार्गव ने कहा कि मैंने अपने इकलौते बेटे अभिषेक दीपू भार्गव का विवाह भी इसी महाकुंभ में सभी वर्गों एवं विभिन्न जातियों के जोड़ों के साथ कराया था। इसी प्रकार मैंने अपनी बेटी का विवाह भी सामूहिक विवाह समारोह में किया था। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मिलित होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नव दंपत्तियों के लिये शुभकामना संदेश भेजा है।बुंदेली व्यंजनों से किया गया नव दंपत्तियों का स्वागत23वें कन्यादान विवाह निकाह समारोह में 3 हजार से अधिक नव-दंपत्तियों के साथ घराती-बरातियों का बुंदेली व्यंजनों के साथ स्वागत किया गया। कन्यादान कार्यक्रम में सभी बुंदेली व्यंजनों के साथ आम का पाना, फ्रूटी, आइसक्रीम, कढ़ी-चावल, बिजोरा, रोटी, खीर, पुरी, पापड़, चटनी, अचार सलाद सहित अन्य बुंदेली व्यंजन परोसे गए।

Dakhal News

Dakhal News 1 May 2025


bhopal, Indian villages , Dr. Bajaj

भोपाल । अंग्रेजों के शासन से पहले के भारत में प्रत्येक गांव स्वशासी था। गांव में सब प्रकार की व्यवस्थाएं और सेवाएं थीं। प्रत्येक गांव समृद्ध था। यह विचार सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडी चेन्नई के निदेशक पद्म श्री डॉ. जतिंदर कुमार बजाज ने मद्रास के दो गांवों उल्लावूर एवं कुण्ड्रत्तूर की केस स्टडी को सामने रखकर व्यक्त किए। डॉ. बजाज भोपाल के दत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान द्वारा आयोजित और आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित युवा सामाजिक विज्ञान संकाय के लिए दो सप्ताह के दक्षता निर्माण कार्यक्रम में गुरुवार को 'अंग्रेजों से पहले की भारतीय नीति' और 'भारतीय परिवेश में समाज वैज्ञानिक शोध' विषयों पर युवा प्राध्यापकों को संबोधित कर रहे थे।   डॉ. बजाज ने कहा कि एक लंबी औपनिवेशिक दासता के कारण हमें अपनी वर्तमान चुनौतियों के समाधान में भारतीय साहित्य पर विश्वास नहीं हो पाता है। हमारे साहित्य में वर्तमान की चुनौतियों के समाधान के सूत्र भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से पहले का भारत कैसा था, यह जानना है तो उसका एक प्रमुख स्रोत हमारा सभ्यागत साहित्य है। दूसरा स्रोत धर्मपालजी का साहित्य। उन्होंने 1767-1774 के मध्य अंग्रेजों द्वारा किए गए मद्रास के आसपास के लगभग 2000 ग्रामों के एक बहुत विस्तृत सर्वेक्षण का गहन अध्ययन किया है। इस सर्वेक्षण में अंग्रेजों ने यह जानने का प्रयत्न किया कि जिन भारतीयों पर हम शासन करने जा रहे हैं, उनकी व्यवस्थाएं कैसे संचालित होती हैं।   सर्वेक्षण में प्राप्त डेटा के आधार पर अंग्रेजों ने जो रिपोर्ट लिखी, वह हमें आश्चर्यचकित करती है। अंग्रेज लिख रहे थे कि भारत की व्यवस्था धर्म (कर्तव्य) आधारित है, जो न्याय और समता के आधार पर संचालित होती है। अंग्रेजों ने माना कि प्रत्येक गांव अपने आप में स्वतंत्र इकाई है। प्रत्येक गांव का इतिहास है। इस संदर्भ में बड़ी संख्या में यहां से शिलालेख मिलते हैं। ये गांव समृद्ध भी हैं। ये सभी गांव स्वशासी हैं। विभिन्न व्यवस्थाओं को चलाने के लिए उत्पादन में से एक निश्चित अंश दिया जाता था। अंग्रेज कलेक्टर यह देखकर हैरान रह गया कि यह काम तो राज्य के हिस्से में हैं, इन्हें लोग क्यों कर रहे हैं।   पद्मश्री से सम्मानित समाज विज्ञानी डॉ. बजाज ने बताया कि मद्रास के दो गांवों-उल्लावूर एवं कुंड्रातूर में हमने भी काम किया। हमें सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का उल्लेख यहां मिलता है। गांव में व्यापारी, वैद्य, संगीतकार, कलाकार, किसान, कारीगर, सुनार, सुरक्षा बल सहित सभी व्यवसाय और सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले लोग हैं। उल्लावूर में प्रति व्यक्ति उत्पादन ढाई टन प्रतिवर्ष था। आज के उत्पादन से यह कई गुना अधिक है। उल्लावूर के मुकाबले कुण्ड्रत्तूर में तो कृषि गौण थी। यह गांव प्रमुखतः संस्कृति एवं विद्वत्ता का केन्द्र था। यहाँ के 471 घरों में से 116 घर बुनकरों के थे। इसी प्रकार अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग भी यहां थे।   अपने व्याख्यान में डॉ. बजाज ने कहा कि भारतीय परिवेश में समाज विज्ञान के शोध में हम शास्त्र और लोक को देखते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्र और लोक पृथक नहीं होते हैं। लोक में हम वही देखते हैं, जो शास्त्र हमें सिखाते हैं। समाज विज्ञान में हम पाश्चात्य शास्त्र के आधार पर भी भारतीय परिवेश में शोध कर रहे हैं। पाश्चात्य के शास्त्र (अवधारणाएं) वहां की सभ्यतागत धरातल पर बने हैं। इसलिए जब आपका शास्त्र (अवधारणा) ठीक नहीं है, तो आपका शोध परिणाम भी ठीक नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य जगत का समाज विज्ञानी अपने परिवेश, लोक-संस्कृति-समाज को बहुत अच्छे से जानता है। उसका अध्ययन करता है। लेकिन भारत का समाज विज्ञानी सामान्यतौर पर अपनी ज्ञान-परम्परा के बारे में अनजान ही रहता है।    इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एनआईटीटीटीआर के निदेशक डॉ. चन्द्र चारु त्रिपाठी, दक्षता निर्माण कार्यक्रम की संयोजक प्रो. अल्पना त्रिवेदी और दत्तोपन्त ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक डॉ मुकेश कुमार मिश्रा ने अतिथि परिचय दिया और कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

Dakhal News

Dakhal News 1 May 2025


khandwa,   Modiji

खंडवा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित जनजाति सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने यहां कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले पर बात करते हुए कहा कि कायराना हरकत करने वाले को हम छोड़ने वाले नहीं है, हमारे देश के दुश्मनी का हाल जो प्रधानमंत्री के माध्यम से सेना करने वाली है, उसके लक्षण दिख रहे हैं। टीवी खोलो तो दिखाई दे रहा है लोगो के हाथ पांव कांप रहे हैं। डर से हलक सूख रहा है, सुध नहीं पड़ रही है, क्या होगा क्या होगा, अरे बाबा यह करने से पहले सोचना था यह मोदी जी का जमाना है, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।     मुख्यमंत्री ने कहा कि  जब हम अपने भगवान श्री कृष्ण और श्री राम को याद करते हैं, तो हमारे विरोधी कहते हैं कि धर्म की बात करते हैं। आप बताओ कि हम धर्म की बात नहीं करे तो क्या अधर्म की बात करें। भगवान की बात नहीं करे तो क्या शैतान की बात करें। भगवान राम की बात करो तो इनको कष्ट हो जाता है। इनके नेता दर्शन करने भी नहीं पहुंचे।   कार्यक्रम में उन्गोंने कहा कि आज का समय बदला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।  हमारे देश के दुश्मनों को हजम नहीं हो रहा है।  हमारे हंसते खेलते कश्मीर को आग लगाने का काम किया, पहलगाम में धर्म पूछ कर पाप करने का काम किया है। पति पत्नी बगीचे में घूम रहे थे भगवान का नाम ले रहे थे कश्मीर जो आनंद में डुबा हुआ था,उसकी आनंद की छवि को बिगड़ने का कम आतंकवादियों ने किया। हमारे देश की सेना सक्षम है प्रधानमंत्री  मोदी सभी दुश्मनों से निपटने में समर्थ है।   आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री विजय लगातार नए नवाचार कर रहे हैं। उनकी प्रशंसा होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को छड़ी प्रदान की साथ ही प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को भी गिनाया। साथ ही उज्जैन की तरह ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी विकास कार्य करने की बात कही। साथ उन्होंने कहा कि पहले की तुलना तेंदूपत्ता संग्रहण पर प्रति बोरा राशि बढ़ाई गई है। हरसूद क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के घोड़ा पछाड़ नदी को नया जीवन मिला है। खंडवा के श्री दादाजी मंदिर के नव निर्माण में आ रहे अड़ंगे भी हमारी सरकार ने दूर लिए है।      

Dakhal News

Dakhal News 1 May 2025


bhopal,Meeting of Madhya Pradesh, State General Category

भोपाल । सामान्य निर्धन वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क कोचिंग तथा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये आय की न्यूनतम सीमा को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जायेगा। यह निर्णय मंगलवार को सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण मंत्री तथा मध्य प्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। मंत्री कुशवाह ने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब हितग्राहियों को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराने के लिये आयोग गठित किया गया है। मंत्री कुशवाह ने कहा कि आयोग के माध्यम से 11 विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, चिकित्सा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना के तहत भी निर्धारित 100 विद्यार्थियों की अधिकतम सीमा को बढ़ाये जाने की आवश्यकता जताई। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि आयोग द्वारा इन सभी योजनाओं में वृद्धि के प्रस्ताव शासन को भेजे जायेंगे। मंत्री कुशवाह ने पशुपालकों के लिये पशुपालन विभाग द्वारा संचालित आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये। योजना में वर्ष 2024-25 में 1559 पशुपालकों को 5 करोड़ 20 लाख से अधिक की अनुदान राशि उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में सामाजिक न्याय, पशुपालन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और संस्थागत वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 29 April 2025


bhopal, Baba Saheb Dr. Ambedkar, Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का व्यक्तित्व बहुत महान और विराट था। वे सामाजिक एकता के प्रबल पक्षधर थे। डॉ. अंबेडकर केवल दलितों के ही नहीं, सभी वर्गों के मसीहा हैं। डॉ. अंबेडकर को आगे बढ़ाने में ग्वालियर के राजा जीवाजी राव सिंधिया सहित बडौदा के महाराजा गायकवाड़ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाबा साहेब को अंबेडकर नाम उनके गुरू ने दिया था। जिसका उन्होंने जीवन पर्यंत सम्मान किया और उसे शिखर पर पहुंचाया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को रवीन्द्र नाट्य गृह इन्दौर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान की जिला संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सहित नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह केसरी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण महेन्द्र हार्डिया, रमेश मैंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, अनुसूचित जाति ‍वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, सुमित मिश्र, राघवेन्द्र गौतम तथा डॉ. निशांत खरे विशेष रूप से उपस्थित थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम केन्द्र और राज्य शासन कर रही है। बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने जन्म लिया, जिस स्थान पर जहॉ पर शिक्षा पाई तथा उनसे जुडे़ अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम सरकार ने किया है।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल दलितों के ही नहीं सभी वर्गों के महान नेता थे, जिनको पूरी दुनिया सुनती थी। वे चाहते थे कि देश का हर व्यक्ति पढ़े-लिखे और आगे बढ़े। उनमें मानवता कूट-कूट के भरी थी और वे सबको एक दृष्टि से देखते थे। डॉ. अंबेडकर ने जो संविधान लिखा वो केवल एक कानून का दस्तावेज नहीं होकर जीवन जीने की एक पद्धति है, जिसका सम्मान आज पूरी दुनिया में भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपनी शिक्षा-दीक्षा और कार्यों से पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि कोई भी कार्य कठिन और असंभव नहीं है। उनके कार्य से समाज को प्रेरणा मिलती है, आत्मविश्वास बढ़ता है और एक नई ऊर्जा ‍मिलती है। डॉ. अंबेडकर ने सबको समानता के साथ जीवन जीने के साथ-साथ उड़ान भरने का अवसर प्रदान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की जनता ने सफाई को अपना संस्कार बनाया है। यही वजह है कि इंदौर स्वच्छता में लगातार 7 वर्षों से नम्बर-वन है।नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तुलना दक्षिण अफ्रीका के अश्वेत नेता डॉ. नेल्सल मंडेला और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति मॉर्टिन लूथर किंग से करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने करीब 80 करोड़ भारतीयों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर राष्ट्र के ही नहीं विश्व के गौरव है। वे भविष्यक्ता थे और अन्याय के खिलाफ हमेशा हुंकार भरते थे। डॉ. अंबेडकर के बताये हुए मार्ग पर आगे चलने का कार्य केन्द्र और सरकार कर रही है। यहां नारी शक्ति, युवा शक्ति के साथ-साथ गरीबों और किसानों को भी सम्मान दिया जा रहा है।कार्यक्रम के पूर्व सभी ने पहलगाम में हुए आतंकवादियों के हमले में मृत निर्दोष लोगों के प्रति दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी सहित अन्य समाजसेवियों का सम्मान किया।

Dakhal News

Dakhal News 29 April 2025


chatarpur, BJP leader protested, school children

बीजेपी के पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय के सामने अवैध शराब के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...गोविंद सिंह ने कहा कि गंज क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है...गंज स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान को तुरंत हटाया जाना चाहिए...  छतरपुर जिले के गंज शासकीय स्कूल के पास शराब दुकान होने से बच्चों और रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है...जिसके विरोध में, बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और आवेदन सौंपा...उनका कहना है कि पूरे क्षेत्र में आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है... जिससे गांव-गांव में नशे की लत फैल रही है... उन्होंने गंज स्कूल के पास से शराब की दुकान हटाने की मांग की... वहीं डिप्टी कलेक्टर ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है...

Dakhal News

Dakhal News 29 April 2025


gwalior, BJP took a jibe , Congress rally

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने निशाना साधा है...उन्होंने कहा कांग्रेस किस बात पर संविधान बचाओ रैली निकाल रही है...संविधान का अपमान सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है... कांग्रेस अपना काम कर रही है...भाजपा अपना काम करती है...कांग्रेस को इसके अलावा और कोई काम नहीं है...आखिर उन्हें किस बात की परेशानी है...  कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर बीजेपी ने तंज कसा है...कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा  कांग्रेस किस बात पर संविधान बचाओ रैली निकाल रही है...जिस व्यक्ति ने संविधान बनाया  डॉ.भीमराव अंबेडकर का अपमान किसने किया... सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है...और ये लोग संविधान की बात कर रहे हैं...संविधान बचाओ रैली की शुरुआत ग्वालियर से करने पर मंत्री सिलावट ने कहा कांग्रेस को करने दो वो अपना काम कर रही है....हमारी डबल इंजन की सरकार है जो बोलती है वह करती है...प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  ने प्रशासन के सेल्यूट वाले आदेश पर सवाल खड़े किये थे...जिस पर मंत्री सिलावट ने कहा कांग्रेस अपना काम कर रही है....भाजपा अपना काम करती है...हम विकास और प्रगति में विश्वास करते हैं...कांग्रेस को इसके अलावा और कोई काम नहीं है...आखिर उन्हें किस बात की परेशानी है....इसका जवाब वह खुद ही देंगे....

Dakhal News

Dakhal News 28 April 2025


gwalior, PM handed , job fair

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे…इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में नियुक्तियां मिली हैं राजधानी से लेकर छोटे शहरों तक के युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले...ग्वालियर में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 368 युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए...   प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये नियुक्तियां सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि देश को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी है...पीएम मोदी ने बेटियों की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए उन्हें देश की नई ताकत बताया...वहीं जल परिवहन से लेकर डिजिटल इंडिया तक, भारत ने बीते एक दशक में विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है...ग्वालियर में आयोजित मेले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का सिपाही बताया....

Dakhal News

Dakhal News 27 April 2025


chindwara, Making the recording viral ,Municipal Chairman

परासिया नगर पालिका अध्यक्ष को भाजपा पार्षद के परिवार की महिलाओं की निजी बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा साबित हो गया...इस मामले में परासिया पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष, एक युवा नेता और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है...    परासिया में भाजपा पार्षद अनुज ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परिवार को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया, वाट्सएप ग्रुप, साथ ही परासिया ग्रुप लाइव में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय और रिंकू घोरके ने एक महिला की मदद से उनके परिवार की महिलाओं की निजी बातचीत बिना जानकारी के सोशल मीडिया पर वायरल कर दी....पुलिस ने शिकायत के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय रिंकू घोरके और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया...पुलिस मामले की जांच कर रही है...

Dakhal News

Dakhal News 27 April 2025


chatarpur, Congress leader ,arrested by police

कांग्रेस नेता आकाश दीक्षित सहित चार लोगों को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया गया है...पुलिस ने मौके से पिस्टल, कट्टा और दो लग्जरी गाड़ियाँ बरामद की हैं... अब पुलिस अवैध हथियारों की सप्लाई से अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है...    छतरपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने कांग्रेस नेता आकाश दीक्षित सहित चार लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया...पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, एक कट्टा, और दो चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो और बलेनो जप्त किया है...आकाश दीक्षित की कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ फोटो हैं...अब पुलिस अवैध हथियारों की सप्लाई चेन और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है...

Dakhal News

Dakhal News 27 April 2025


bhopal, Prepare proposal, Deputy Chief Minister Shukla

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य सेवाओं को जनसामान्य के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता युक्त और व्यापक बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुभव, आधुनिक मेडिकल कॉलेजों का सुदृढ़ आधार और समय पर नियुक्ति की प्रक्रिया से प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शनिवार को भोपाल स्थित निवास कार्यालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों की गहन समीक्षा की।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रदेश में वरिष्ठ विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभव का लाभ उठाने के उद्देश्य से, उन्हें 70 वर्ष की आयु तक संविदा सेवा देने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। प्रस्ताव कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों की गुणवत्ता में वृद्धि करेंगी साथ ही यह निर्णय चिकित्सकों की कमी की पूर्ति करने में भी सहायक होगा।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए कॉलेजों का अधोसंरचना विकास , अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था अन्य आवश्यक कार्य भी समय से पूर्ण किए जाएँ। शुक्ल ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि एमपीपीएससी के साथ नियमित संपर्क में रहते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को तत्काल प्राथमिकता से पूरा किया जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया जा सके।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल (ई-एचआरएमएस) की तैयारी पूर्ण कर ली जाए। पोर्टल को उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता और त्वरित निर्णय से विभागीय कार्य में गति आएगी और सेवाओं में सुधार होगा। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, मिशन संचालक एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 26 April 2025


raipur,  Central Government , Kashmir-Pahalgam,  Deputy CM Arun Sa

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शन‍िवार दोपहर रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, पहलगाम की घटना पर केंद्र सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की है। इससे जम्मू कश्मीर और पहलगाम का वातावरण सामान्य हुआ है। वहीं अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है, लगातार पंजीयन हो रहा है। ये बताता है कि, लोग भारत सरकार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं।साव ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर जारी मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा पत्र जारी करने पर कहा कि, सुरक्षाबलों ने पिछले 15 महीने में लगातार प्रहार किया है। इससे नक्सलियों में डर और खौफ पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि, सरकार ने लगातार नक्सलियों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अपील की है, हमारी सरकार ने नई पुनर्वास और राहत नीति भी बनाई है, नक्सली उसका लाभ उठाएं। लेकिन नक्सलियों ने सरकार की अपील को दरकिनार कर दिया है। नक्सली जब तक हथियार नहीं डालेंगे, तब तक सुरक्षाबल अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।    

Dakhal News

Dakhal News 26 April 2025


gwalior, Union Minister Jyotiraditya , terrorist attack

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले, रोजगार मेले और अंतरराष्ट्रीय क्वांटम संचार सम्मेलन को लेकर बात की..उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को भारत की आत्मा पर आक्रमण बताया और आतंकियों को चेतावनी दी कि अब भारत मुंहतोड़ जवाब देगा...रोजगार मेले को लेकर भी उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंक के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो दूसरी तरफ युवाओं को  शक्ति प्रदान करने    सरकार कमर कस चुकी है...    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे...यहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए तीखे शब्दों में आतंकियों को चेताया...उन्होंने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, आतंकियों को खोज-खोज कर जवाब दिया जाएगा...सिंधिया ने साफ कहा कि जिस जमीन से आतंकवाद जन्म लेता है, उसे भी मिटा दिया जाएगा...साथ ही उन्होंने रोजगार मेले की बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 51 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा...क्वांटम संचार सम्मेलन पर बात करते हुए उन्होंने क्वांटम कंप्यूटिंग को भविष्य का आधार बताया और कहा कि अब बदलाव घंटों में हो रहा है, और भारत इसके लिए तैयार है...  

Dakhal News

Dakhal News 26 April 2025


indore, Culture makes development , Deputy Chief Minister Shukla

इंदौर । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि व्यक्तियों के समूह से समाज बनता है और समाज से देश का निर्माण होता है, लेकिन संस्कार देने का कार्य समाज करता है। विकास को वरदान बनाता है संस्कार। संस्कार से ही सशक्त समाज की रचना होती है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल शुक्रवार को दोपहर में इंदौर के गोम्मटिगिरी स्थित ड्रीम वर्ल्ड गार्डन एवं रिसोर्ट में आयोजित श्री बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय विशेष रूप से उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि भगवान शिव के अवतार है बागेश्वर और ऋषि कश्यप के वंशज है, जिनका संबंध कश्मीर से है। बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज देशभर में फैला है और यह शिक्षा, स्वास्थ्य के बेहतरी के साथ-साथ सामूहिक विवाह जैसे कार्य भी कर रहा है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर रोजगार के क्षेत्र में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, स्टार्टअप योजना आदि शामिल है। इन योजनाओं से समाज लाभान्वित हुआ और उनके जीवन में बदलाव आया। शुक्ल ने कहा कि देश में जितने अधिक रोजगार के अवसर होंगे, भारत उतनी तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनेगा। इसमें हर समाज अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये और नशे से दूर रहें। साथ ही सामाजिक उत्थान के साथ-साथ धार्मिक उत्थान की दिशा में भी कार्य करें, जिससे सनातन धर्म और मजबूत हो। शुक्ल ने इंदौर के नागरिकों की स्वच्छता के संस्कार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को स्वच्छ बनाने की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी, लेकिन बाजी मारी इंदौर ने। इंदौर के नागरिक स्वच्छता के प्रति बड़े सजग है। वे चॉकलेट के रैपर से केले के छिलके तक को सड़क पर नहीं फेंकते। इसी वजह से इंदौर शहर पूरे देश में लगातार सातवीं बार स्वच्छता में नम्बर वन बना हुआ है। यह साधारण बात नहीं। बगैर इच्छा शक्ति के यह संभव नहीं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हमारे यहां बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी है, जो सनातन धर्म की ध्वजा को पूरे देश में फैला रहे हैं। वे अपनी गृह क्षेत्र में एक विशाल कैंसर अस्पताल बना रहे है, जिसके शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुए। इतना बड़ा कार्य बिना इच्छा शक्ति के संभव नहीं। पूर्व विधायक आकाश विजयर्वीय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्री बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ‍वीरेन्द्र गुप्ता सहित देश से आये समाजजन उपस्थित थे। पितृ पर्वत पहुँचे उप मुख्यमंत्री शुक्ल इससे पहले उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शुक्रवार को दोपहर में पितृ पर्वत पहुँचे और वहाँ उन्होंने श्री हनुमानजी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। इस मौके पर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी साथ थे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विजयवर्गीय के साथ सम्पूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं जागरूक नागरिकों ने एक निर्जन पहाड़ी पर लाखों पौधों का रोपण कर उसे हरियाली में तब्दील कर दिया है। जिसे आज हम पितृ पर्वत के नाम से जानते हैं। पितृ पर्वत पर इतना सघन वृक्षारोपण बगैर इच्छा शक्ति के संभव नहीं है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी इच्छा शक्ति से करके दिखा दिया। पितृ पर्वत आज इंदौर का प्रमुख दर्शनीय स्थल बन चुका है।  

Dakhal News

Dakhal News 25 April 2025


bhopal, Narayanganj ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंडला जिले का नारायणगंज विकासखंड जमीनी स्तर पर समावेशी और परिणाम आधारित विकास का प्रतीक बनकर उभरा है। समग्र विकास के प्रमुख मानकों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए नारायणगंज ने राष्ट्रीय स्तर पर एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि अर्जित की है। यह स्थानीय शासन की सक्रियता, समुदाय की भागीदारी और सटीक कार्यान्वयन का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि नीति आयोग ने नारायणगंज के इस नवाचार, समर्पण और समन्वय को विशेष रूप से सराहते हुए इसे सामूहिक उत्तरदायित्व और सुशासन का एक आदर्श उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि नारायणगंज की उपलब्धि के मूल में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा और कृषक कल्याण जैसे क्षेत्रों में किया गया निरंतर प्रयास रहा है। विकासखंड स्तर पर 98.66 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का शीघ्र एएनसी पंजीकरण सुनिश्चित किया गया। इससे सुरक्षित गर्भावस्था और नवजात स्वास्थ्य को प्राथमिकता मिली। बच्चों के पोषण और प्रारंभिक विकास को सशक्त बनाने की दिशा में आंगनवाड़ी केंद्रों पर 98.48 प्रतिशत बच्चों का नियमित विकास मापन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में भी नारायणगंज ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक छात्रों के 100 प्रतिशत स्थानांतरण को संभव बनाया गया। किसान हितैषी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर 99.74 प्रतिशत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के लाभार्थियों की भूमि जानकारी सत्यापित कर आधार इनेबल्ड भुगतान प्रणाली से जोड़ा गया है। इससे पारदर्शिता और सटीकता दोनों सुनिश्चित हुई हैं। नीति आयोग ने कहा है कि यह सफलता दर्शाती है कि जब नीतियाँ समुदाय की वास्तविक ज़रूरतों से जुड़ती हैं, तो परिवर्तन न केवल संभव होता है, बल्कि स्थायी भी बनता है।  

Dakhal News

Dakhal News 25 April 2025


bhopal, metric tonnes , Food Minister Rajput

भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक 6 लाख 44 हजार 878 किसानों से 56 लाख 85 हजार 477 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अभी तक लगभग 4000 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। किसान गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल तक स्लाट बुक करा सकते हैं।जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में अभी तक जिला सीहोर में 6 लाख 9 हजार 192, उज्जैन में 5 लाख 98 हजार 610, विदिशा में 4 लाख 63 हजार 658, रायसेन में 4 लाख 63 हजार 338, शाजापुर में 3 लाख 26 हजार 19, भोपाल में 3 लाख 12 हजार 598, राजगढ़ में 3 लाख 01 हजार 900, देवास में 2 लाख 64 हजार 84, नर्मदापुरम में 2 लाख 61 हजार 47, इंदौर में 2 लाख 16 हजार 494, सागर में 1 लाख 97 हजार 658, आगर मालवा में 1 लाख 64 हजार 280, सिवनी में 1 लाख 57 हजार 254, मंदसौर में 1 लाख 44 हजार 379, हरदा में 1 लाख 3 हजार 663, रतलाम में 86 हजार 565, दमोह में 85 हजार 705, नरसिंहपुर में 74 हजार 855, श्योपुर में 50 हजार 190, दतिया में 46 हजार 310, शिवपुरी में 42 हजार 812, खण्डवा में 40 हजार 149, छतरपुर में 36 हजार 501, ग्वालियर में 35 हजार 229, कटनी में 34 हजार 48, गुना में 33 हजार 200, रीवा में 31 हजार 689, जबलपुर में 30 हजार 940, अशोकनगर में 30 हजार 876, नीमच में 30 हजार 241, पन्ना में 29 हजार 433, मण्डला में 29 हजार 340, भिण्ड में 26 हजार 204, बैतूल में 21 हजार 442, झाबुआ में 21 हजार 195, मैहर में 19 हजार 643, छिन्दवाड़ा में 17 हजार 896, मुरैना में 15 हजार 60, टीकमगढ़ में 8 हजार 628, शहडोल में 2 हजार 943, खरगौन में 2595, निवाड़ी में 1557, सिंगरौली में 1370, उमरिया में 1360, डिण्डोरी में 1254, मऊगंज में 1227, सीधी 874, बालाघाट में 636, अनूपपुर में 463 अलीराजपुर 214 और पांढुर्णा में 44 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।  

Dakhal News

Dakhal News 25 April 2025


bhopal,CM did Shramdaan , Shipra river

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज उज्जैन के माँ शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचकर घाट की सफाई की...उसके बाद मां शिप्रा में स्नान के लिए डुबकी लगाई और माँ शिप्रा का पूजन अभिषेक किया.   सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भोपाल के पास बेतवा नदी के उद्गम स्थल को पुनर्जीवित कर दिया गया है...उन्होंने कहा कि देश में और पूरे विश्व में हमारे मध्यप्रदेश की माँ नर्मदा ऐसी नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है, मध्यप्रदेश सरकार नर्मदा नदी के परिक्रमा स्थल को सुव्यवस्थित कर तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं बनाएंगे और माँ क्षिप्रा के घाटों को 29 किलोमीटर और बनाया जा रहा है, जिससे माँ क्षिप्रा के परिक्रमा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी...उज्जैन में माँ क्षिप्रा को प्रवहमान बनाने के लिए सिलारखेड़ी सेवरखेड़ी जलाशय योजना, माँ क्षिप्रा की स्वच्छता बनाए रखने के लिए खान डायवर्सन नदी परियोजना भी चल रही है...इसका 50% काम लगभग पूरा हो चुका है...आने वाले 2 वर्षों में माँ क्षिप्रा कल-कल होकर बहेगी...

Dakhal News

Dakhal News 21 April 2025


bhopal, Madhya Pradesh

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग को साइबर तहसील पहल के लिये प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने सोमवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया। राजस्व विभाग ने साइबर तहसील पहल से राज्य में भूमि नामांतरण सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल, प्रभावी और नागरिकों के अनुकूल बनाकर एक बड़ा बदलाव किया है।   जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन के सिद्धांत को साकार करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस पहल के माध्यम से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है। साइबर तहसील के अंतर्गत नामांतरण की प्रक्रिया संपत्ति रजिस्ट्री के समय ही स्वचालित रूप से शुरू हो जाती है, जिससे अलग से आवेदन करने की आवश्यकता समाप्त हो गई है। पहले जहां इस प्रक्रिया में औसतन 70 दिन लगते थे, वहीं अब मात्र 20 दिनों में प्रकरणों का निपटारा हो रहा है। सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होने से नागरिकों को तहसील कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी सेवाएं जैसे सार्वजनिक सूचना, आपत्ति दर्ज कराना और प्रमाणित आदेश प्राप्त करना, एसएमएस, ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल रूप से उपलब्ध होती हैं।   उन्होंने बताया कि इस पहल ने नागरिकों के समय और खर्च दोनों में महत्वपूर्ण बचत सुनिश्चित की है और पारदर्शिता को भी बढ़ावा दिया है, इससे नागरिक अपने नामांतरण मामले की स्थिति को आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। साइबर तहसील ने क्षेत्रीय सीमाओं को समाप्त कर दिया है और केंद्रीकृत प्रणाली से प्रकरणों का आवंटन साइबर तहसीलदारों को राउंड-रॉबिन पद्धति से किया जाता है, जिससे निष्पक्ष और त्वरित निपटारा सुनिश्चित होता है।   साइबर तहसील जैसे नवाचारों से प्रशासनिक दक्षता में भी सुधार हुआ है। क्षेत्रीय तहसीलदार अब जटिल और विवादित प्रकरणों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। प्रदेश की 13 साइबर तहसीलदारों द्वारा 1,364 न्यायालयों का प्रबंधन किया जा रहा है, इससे बड़ी संख्या में प्रकरणों का निपटान हो रहा है। तहसील कार्यालयों पर नामांतरण प्रकरणों के कार्यभार में 25 प्रतिशत तक की कमी आई है। रियल-टाइम अपडेट और आरसीएमएस, वेब जीआईएस, संपदा और सारा जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के एकीकरण से यह प्रक्रिया और अधिक सरल, तेज़ और सुगम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों ने भी पहल अपनाने में दिखाई रुचि- साइबर तहसील पहल को राष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक सराहना मिली है। आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों ने इस प्रणाली को अपनाने में रुचि दिखाई है। इसे मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) और भूमि संवाद कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस उपलब्धि पर प्रमुख राजस्व आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, उप राजस्व आयुक्त अलका सिंह वामनकर एवं उनकी तकनीकी टीम को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था।

Dakhal News

Dakhal News 21 April 2025


bhopal, Union Minister ,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने मंत्रालय में सौजन्य भेंट की।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर एवं अंग वस्त्रम ओढ़ाकर केंद्रीय मंत्री मुरुगन का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरुगन ने मध्य प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की।

Dakhal News

Dakhal News 21 April 2025


bhopal, Chief Minister, Rampura Neemuch

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जारी विकास प्रक्रिया से मध्य प्रदेश का परिदृश्य निरंतर बदल रहा है। स्कूल शिक्षा हो, पर्यटन हो या औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार सभी क्षेत्रों में प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। सभी जिलों में विकास और जनकल्याण गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण विद्यमान है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को नीमच जिले के रामपुरा में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नीमच-मंदसौर क्षेत्र राजस्थान का द्वार है और रामपुरा का प्राकृतिक सौंदर्य अभिभूत करने वाला है। औषधीय वनस्पति की राजधानी नीमच- मंदसौर को चीता प्रोजेक्ट और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर मध्यप्रदेश में चीतों का पुनर्वास आरंभ हुआ। गांधी सागर क्षेत्र में चीतों के आने से मंदसौर-नीमच क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे, गांवों में होमस्टे जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। स्थानीय व्यंजनों की पहचान वैश्विक स्तर पर बनेगी। इन सब गतिविधियों की ओर विश्व, आशा और जिज्ञासा से देख रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीमच और मानसा में छोटे ट्रैक्टरों को स्वच्छता रथ के रूप में विकसित करने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि औषधीय वनस्पतियों की खेती के लिए मंदसौर, नीमच राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है, इसके लिए यहां के किसान अभिनंदनीय हैं।डॉ. यादव ने कहा कि किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। यह किसानों की बेहतरी के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है। प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, इसी का परिणाम है कि वर्तमान में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1,53,280 रुपए है। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में "सबका साथ-सबका विकास" की भावना से चलने का परिणाम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गांधी सागर डैम का निर्माण 1960 में हुआ। जिसके कारण कई गांव डूबे, लेकिन डैम के आसपास के गांव को न तो पानी लेने की सुविधा दी गई और न ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। राज्य सरकार ने गांधी सागर डैम के जल से सब ओर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। जनता की बेहतरी के हर संभव प्रयास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और रोजगार के अवसर निर्मित करने के लिए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। सरकार के प्रयासों से 12 प्रतिशत की तेज गति से औद्योगिक विकास दर चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के नवीन भवन निर्माण एवं रामपुरा नगर की सभी आंतरिक सड़कों के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि रामपुरा में रेस्ट हाउस भी बनाया जायेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा विकास के बदलते दौर में अब प्रदेश में जंगल भी आबाद हो रहे हैं। जियो और जीने दो की भावना विकसित हो रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश मे चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहे हैं। दुनिया में सबसे अधिक टाइगर देश में है और देश में भी सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है। गांधी सागर अभयारण्य में आज दो चीते आजाद किये जा रहे हैं। अगले महीने चार चीते और लाकर छोड़ें जाएंगे। चीतों की बढ़ती संख्या के साथ ही क्षेत्र के पर्यटन में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी। क्षेत्र के युवाओं और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।स्वराज शूटिंग की वस्त्र निर्माण इकाई का लोकार्पणमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेसर्स स्वराज शूटिंग द्वारा नीमच में 150 करोड़ की लागत से स्थापित वस्त्र निर्माण इकाई का लोकार्पण किया। प्रथम चरण में इस वस्त्र निर्माण इकाई में 750 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।3 साल में 32 लाख किसानों को सोलर पंप देंगेमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आगामी 3 साल में प्रदेश के 32 लाख किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे। किसानों को 5 रूपये में बिजली कनेक्शन भी देंगें। आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारी परिवारों को पीएमश्री एअर एंबुलेंस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।प्रदेश में हो रहे हैं रोजगार परक उद्योग स्थापितमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में रोजगार परक उद्योग स्थापित हो रहे हैं। इसमें वस्त्र निर्माण, धागा निर्माण उद्योगों में प्रति श्रमिक 5 हजार रूपये प्रतिमाह सरकार संबंधित उद्योगों को देगी। इससे महिलाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रामपुरा का प्राकृतिक सौंदर्य देखकर हर किसी की की आखें चौंधिया जाती है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिए ग्राम पंचायतों को स्वच्छता रथ प्रदान करने की सराहना भी की। साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंचों को स्वच्छता रथ की चाबियां प्रदान की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। मुख्यमंत्री के रामपुरा आगमन पर लोकनृत्य कलाकारों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर लगी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक अनिरुद्ध मारू, दिलीप सिंह परिहार, हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक मंदसौर यशपालसिंह सिसोदिया, घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 20 April 2025


naesihpur, Dr. Bhimrao Ambedkar, MLA Nagesh

नरसिहंपुर । डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को विधायक महेन्द्र नागेश के मुख्य आतिथ्य में शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय गोटेगांव में डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक नागेश ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन व शिक्षा से प्रेरणा लेकर उनके बनाये गये संविधान की सर्वोच्चता से पालन करने की आवश्यकता है। आज समाज की स्थिति बदल रही है। मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान पर आधारित प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया। अभियान से संबंधित मौजूद विद्यार्थियों व आम नागरिकों से प्रश्न पूछे गये। देवदत्त पचोरी ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन से शिक्षा, संघर्ष एवं समाज के उत्थान लिए किए गए कार्यों से हम सबको प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मणिनागेन्द सिंह फाउंडेशन के सचिव सरदार सिंह ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जीवन संघर्षों के बावजूद शिक्षा प्राप्त की और सामाजिक समानता, बंधुत्व एवं समरसतापूर्ण जीवन के लिए आंदोलन चलाया। कार्यक्रम की प्रस्तावना देते हुएमप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर व्यक्तित्व व कृतित्व का विस्तार से परिचय दिया। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि अंजनी दीपक सोनी, परामर्शदाता महेश पटेल, सोबरन पटेल, छत्रपाल पटेल, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि सुनील पटेल, गणमान्य नागरिक, मप्र जनभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता डॉ. आशीष ठाकुर एवं आभार विकासखण्ड समन्वयक प्रतीक दुबे ने किया।

Dakhal News

Dakhal News 20 April 2025


bhopal, Irrigation facilities , Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर और नीमच जिले के हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश को दी गई दो बड़ी राष्ट्रीय नदी जोड़ों परियोजना से पूरा मालवा क्षेत्र भी लाभान्वित होगा। किसानों को सोलर पम्प देकर उन्हें बिजली बिल से मुक्ति दिलाई जायेगी। किसान अब खुद सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन करेंगे। अधिक बिजली उत्पादन होने की स्थिति में किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को नीमच जिले के जावद में महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नीमच जिले के जावद में सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण समेत 785 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जावद में बने महर्षि सांदीपनि विद्यालय का भवन बहुत ही अद्भुत और सर्व सुविधा युक्त हैं। सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्य प्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व-स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है। सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है। इस विद्यालय में एक किमी से 15 किमी दूरी से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विषयवार शिक्षकों के साथ-साथ संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, खेल शिक्षक, मनोवैज्ञानिक, कॅरियर काउंसलर आदि भी नियुक्त किये गये है। मुख्यमंत्री ने किया सुविधि रेयॉन्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट मोरवन, का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुविधि रेयॉन्स प्राइवेट लिमिटेड का भूमि-पूजन किया। इस परियोजना से नीमच को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह परियोजना 31 हेक्टेयर क्षेत्र में 350 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जाएगी, जिससे लगभग 2000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। यह इकाई “फार्म टू फैशन” की अवधारणा को रूप देगी, जिसमें कच्चे माल की खरीद किसानों से लेकर फिनिश्ड फैब्रिक तक की संपूर्ण प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर संपन्न होगी। यह एक पूर्णतः एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा, जिसमें 168 आधुनिक लूम्स, 30,000 स्पिंडल्स और तीन प्रोसेसिंग हाउस स्थापित किए जाएंगे। नीमच अब टेक्सटाइल क्षेत्र में नया इतिहास लिखने को तैयार है, जो मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के सपने की ओर अग्रसर करेगा।” मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सुखानंद तीर्थ स्थल को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। थड़ोद स्थित हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा। सिंगोली स्थित स्वास्थ्य केंद्र का परीक्षण कर उन्नयन की कार्यवाही होगी। जावद में स्थित स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरीय कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एशिया में चीते प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। मध्य प्रदेश ने इस प्रोजेक्ट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्राणियों के लिए भी सरकार ने चिंता की है। चीते की मध्य प्रदेश में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। गांधीसागर में वन्य प्राणियों से लोगों को रोजगार मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इको सिस्टम अच्छा बनेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश नई दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक सप्ताह कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। आज नागरिकों के लिए बहुत ही खुशियों का अवसर है। शिक्षा के क्षेत्र में भारी बदलाव हुए हैं। सनातन संस्कृति, कृषि, उद्योग, शिक्षा के लिए सरकार ने काम किया है। साइबर तहसील के माध्यम से सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किये गये। इसके साथ ही चीता आने से गांधी सागर अभयारण्य में पर्यटन की संभावना को नए पंख लगे हैं। पर्यटन का खजुराहो एक मार्ग था, अब दूसरा मार्ग नीमच से शुरू हुआ है। विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि जावद की विकास परंपरा हमेशा आगे बढ़ने की रही है। आज जीवन में सबसे बड़ी खुशी का अवसर है। नीमच में उद्योग के निवेश से रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेगी। और यह सब सरकार की प्रयासों संभव हुआ है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 20 April 2025


bhopal, Our Constitution provides equality, freedom and justice

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर और संविधान सभा के सभी महानुभावों का पुण्य स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनकी अद्भुत दूरदृष्टि तथा प्रयासों ने हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जो सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है। इसके लिए हम सब उनके प्रति कृतज्ञ है। राज्यपाल पटेल शनिवार को रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम प्रतापगढ़ में संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो और स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदिवासी, गरीब, अति पिछड़े वर्ग के उत्थान और उन्नति के लिए काम करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल पटेल ने कहा कि आदिवासी और अति पिछड़े समाज का उत्थान करने, उन्हें आगे लाने के लिए सभी को पूरी निष्ठा और लगन से प्रयास करना होगा। दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर विकास में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजाति, अति पिछड़े और वंचित वर्ग के कल्याण, विकास और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की है, जिसमें भारिया, सहरिया, बैगा वर्ग शामिल हैं। इन वर्गो की उन्नति और विकास के लिए नौ से अधिक विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उनको दिया जा रहा है। साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, पक्के आवास सहित अन्य सुविधाएं भी तेजी से उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाएं कच्चे चूल्हे पर खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुएं से महिलाओं और परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारियां होती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इन गरीब महिलाओं की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू कर निःशुल्क गैस चूल्हा कनेक्शन प्रदान किए हैं। इसी प्रकार आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों को हर साल पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विगत एक दशक से अधिक समय से देश को आगे ले जाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। यह संविधान की ही ताकत है कि आज भारत की राष्ट्रपति आदिवासी परिवार से आती है। वे शिक्षिका रही हैं। उन्होंने समुदाय की शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास और उन्नयन के लिए काम किया है।आज राष्ट्रपति पद को शुशोभित कर रही हैं। स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ वीर शंकर शाह, रघुनाथ शाह के वंशजों का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। सभी को शिक्षा का महत्व समझना होगा। शिक्षा के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में प्रतापगढ़ क्षेत्र के बच्चे, युवा सभी अपनी सहभागिता दें। राज्यपाल पटेल ने हितग्राही के आवास पर किया भोजन सिलवानी जनपद के प्रतापगढ़ में आयोजित संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल मंगुभाई पटेल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो और स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही अवधेश बारीवा के घर पहुंचे और उनके घर पर उनके साथ भोजन किया। राज्यपाल से संवाद के दौरान हितग्राही अवधेश बारीवा ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है।  

Dakhal News

Dakhal News 19 April 2025


bhopal, Take action ,Minister Krishna Gaur

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने शनिवार को गोविंदपुरा क्षेत्र में अयोध्या नगर वार्ड 68 के क्षेत्रवासियों से जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनसुविधा और व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। सरयू सरोवर पार्क की बाउंड्री के चारों ओर लगने वाली सब्ज़ी मंडी के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध और अव्यवस्थित रूप से लगने वाले ठेलों पर चालानी कार्रवाई की जाए और सब्ज़ी विक्रेताओं को निर्धारित सीमा के अंदर ही रोका जाए। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित न हो। राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने भ्रमण के दौरान अयोध्या नगर सेक्टर-ए और एच में सीवेज लाइन और सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत फेज़-2 योजना के अंतर्गत पहले सीवेज लाइन का कार्य हो, तत्पश्चात तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित करें। उन्होंने अयोध्या नगर- एन सेक्टर स्थित मां दुर्गा मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण, पार्क और मंदिर सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न मुद्दों के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सेक्टर एल एवं एम के रहवासियों ने स्ट्रीट लाइट, सीवेज व्यवस्था, मंगल भवन निर्माण एवं सफाई से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन विषयों का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। मंत्री कृष्णा गौर ने रॉयल एवेन्यू, अयोध्या नगर में रहवासियों से सीवेज लाइन की समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अमृत फेज-2 के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अयोध्या नगर चौराहा गीत बंगले के रहवासियों ने कम प्रेशर से पानी मिलने की बात कहीं। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को जब तक प्रेशर लाइन ठीक नहीं हो जाती, तब तक ट्रैंकर से स्पलाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भीषण गर्मी में पानी की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़े। इंड्स पार्क फेस-1 के रहवासियों ने बारिश का पानी कालोनी में जमा होनी की शिकायत की और सड़क निर्माण की मांग की। संतोष बिहार के लोगों ने पानी की समस्या की शिकायत की। झील नगर के रहवासियों ने अधूरे पड़े नाली निर्माण के कार्य को पूरा कराने, पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने, नालियों की सफाई नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। किरन नगर के रहवासियों ने नाली निर्माण, सड़क निर्माण की मांग करते हुए कालोनी में सफाई नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान पार्षद उर्मिला मौर्य, शिरोमणी शर्मा, भीमक सिंह बघेल, राहुल यादव, लवकुश यादव, मलखान सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 19 April 2025


gwalior, Gajra Raja Medical College , Deputy Chief Minister Shukla

ग्वालियर । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश का पहला व सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है। ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के अन्य जिलों एवं राजस्थान व उत्तरप्रदेश के समीपवर्ती जिलों के मरीज इस महाविद्यालय से जुड़े जेएएच अस्पताल समूह में बड़ी उम्मीद के साथ इलाज कराने के लिए आते हैं। इसलिए गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय को उत्कृष्ट चिकित्सा के लिहाज से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरण, अधोसंरचना, चिकित्सक व पैरा मेडीकल स्टॉफ की पूर्ति सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि जेएएच अस्पताल समूह में आने के बाद हर प्रकार के मरीज को सभी प्रकार की उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं मिलनी चाहिए। यहां से किसी भी मरीज को कहीं ओर रेफर करने की नौबत न आए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को ग्वालियर में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की सामान्य परिषद की 10वीं बैठक में यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जोर देकर कहा गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े अस्पतालों में बाईपास व ओपन हॉर्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, न्यूरोसर्जरी व यूरोलॉजी एवं केंसर के बड़े-बड़े ऑपरेशन शुरू करें। इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराएगी। शुक्ल ने प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की सरकार के प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ग्वालियर मेडीकल कॉलेज सहित प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर व रीवा के मेडीकल कॉलेज अस्पतालों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दिशा में तेजी से प्रभावी कदम उठाए गए हैं। शनिवार को यहां मेडीकल कॉलेज के सभागार में हुई बैठक में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, विधायकगण मोहन सिंह राठौर, डॉ. सतीश सिकरवार व साहब सिंह गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, संभाग आयुक्त मनोज खत्री, परियोजना संचालक लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा एवं अध्यक्ष स्वाशासी समिति नीरज सिंह, कलेक्टर रुचिका चौहान व मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ सहित सामान्य परिषद के अन्य सदस्यगण एवं मेडीकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मेडीकल कॉलेज भवन, कमलाराजा अस्पताल, टीबी अस्पताल, न्यूरोसर्जरी व न्यूरोलॉजी के भवनों का जीर्णोद्धार तथा एडमिन ब्लॉक, नवीन सभागार, चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आवासीय परिसर, नर्सिंग कॉलेज व नर्सिंग हॉस्पिटल एवं सीनियर गर्ल्स हॉस्टल के नवीन भवनों के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कामों को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाई जाएगी। शुक्ल ने जे.ए.एच के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कराने की बात भी कही। इससे पहले उन्होंने मेडीकल कॉलेज एवं जेएएच समूह की आवश्यकताओं व प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। कमलाराजा अस्पताल की क्षमता बढ़ाने का निर्णय भी बैठक में हुआ है। शुक्ल ने सभी प्रोजेक्ट की डीपीआर में पार्किंग का पर्याप्त प्रावधान करने के लिए भी कहा। सामान्य परिषद की बैठक में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि जेएएच समूह की सीवर समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करें। इस काम के लिए नगरीय विकास विभाग से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में मंत्री द्वय कुशवाह व तोमर, सांसद कुशवाह व अशोक सिंह एवं विधायकों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए उपयोगी सुझाव दिए। मंत्री कुशवाह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीगंज में अल्ट्रा साउण्ड सेवा को सुचारू कराने के लिए कहा। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कमलाराजा अस्पताल का विस्तार व यहाँ की पीडियाट्रिक यूनिट की क्षमता बढाने, ट्रॉमा सेंटर को बेहतर बनाने और जेएएच समूह के खाली पदों की पूर्ति करने का आग्रह किया। विधायक श्री राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने का आग्रह इस अवसर पर किया। बैठक में मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित बजट प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इस वित्तीय वर्ष के लिए 2450 लाख रुपये का अनुमानित व्यय अनुमोदित हुआ है। खाली पद भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू जारी रखें उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मेडीकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए कि मेडीकल कॉलेज में स्वीकृत प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापकों के खाली पद भरने के लिए लगातार वॉक इन इंटरव्यू कराएं। साथ ही सुपर स्पेशिलिटी सहित अन्य विभागों में जरूरत के मुताबिक पद स्वीकृत कराएं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश भर में पदों की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा चिकित्सकों के 3500 एवं पेरा मेडीकल स्टाफ के 10 हजार पदों की भर्ती की जा रही है। अक्टूबर माह तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मरीजों एवं अटेण्डर का हो स्वागत उन्हें भटकना न पड़े उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि इलाज के लिए जेएएच समूह आने वाले मरीजों एवं उनके अटेण्डर को अस्पताल पहुँचते ही ऐसा महसूस होना चाहिए कि यहाँ पर उनका स्वागत हो रहा है। उनके प्रति स्टाफ का व्यवहार संवेदशील हो और उन्हें इलाज के लिए भटकना न पड़े। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण होकर और इलाज शुरू हो जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों के आवागमन के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। वेतन संबंधी समस्याएं भी जल्द हल की जाएंगी शुक्ल ने सुपर स्पेशिलिटी के चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि उनकी वेतन विसंगति संबंधी समस्या का जल्द निदान किया जाएगा। उन्होंने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चिकित्सकों के पदों की पूर्ति के लिए प्रभावी प्रयास करने के निर्देश बैठक में दिए। जिला चिकित्सालय, सीएचसी व पीएचसी की सेवाओं को भी सुदृढ़ करें उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जिला चिकित्सालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य संस्थाओं की सेवाएं सुदृढ़ होने से जेएएच समूह पर कम दबाव आएगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों की सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 19 April 2025


amarpatan, District CEO threatened , District President

अमरपाटन में जनपद पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत सीईओ के बीच एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है...दोनो के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है...जिसमे जनपद सीईओ जनपद अध्यक्ष पर गोली चलाने की बात करते हुए....जान से मारने की धमकी दे रहे है...पुलिस पूरे मामले को जांच कर रही है... अमरपाटन जनपद पंचायत में बीते दिनों सामान्य बैठक का आयोजन चल रहा था....  इस दौरान जनपद सीईओ ओपी अस्थाना जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय से अभद्रता करते हुए बैठक से उठकर चले गए थे.... जिसके बाद से जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ लगातार शिकायत की जा रही है... इस बिच पंचायत सीईओ ने जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय को धमकी दी है.... उन्होंने ने बताया कि बीते रात जनपद पंचायत सीईओ ओपी अस्थाना का फोन आया....सीईओ ओपी अस्थाना ने अध्यक्ष को फोन कर गोली मारने की धमकी दी है.... जिसके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष माया विनीत पांडेय सभी जनपद सदस्यों के साथ अमरपाटन थाने और एसडीओपी कार्यालय पहुँचे...  जहाँ उन्होंने आवेदन देते हुए एफआईआर की मांग की है....  एसडीओपी अमरपाटन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है....

Dakhal News

Dakhal News 18 April 2025


gwalior, Inauguration, second branch , Narayana School

 ग्वालियर में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया…यहां नारायणा स्कूल की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया गया...कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा बीजेपी नेता देवेंद्र तोमर शामिल हुये…      ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में नारायणा स्कूल की सेकंड ब्रांच का औपचारिक शुभारंभ किया गया...फीता काटकर युवा भाजपा नेता देवेंद्र तोमर स्कूल का उद्घाटन किया... कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य और फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे...मुख्य अतिथि देवेंद्र तोमर ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और स्कूल प्रबंधन की सराहना की...

Dakhal News

Dakhal News 18 April 2025


chatarpur, Effigy of Mamta Banerjee, burnt

हिंदू जोड़ों संगठन के कार्यकर्ताओं ने छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन किया... पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया...  इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतरकर मुर्दाबाद के नारे लगाए...   हिंदू जोड़ों संगठन के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में छत्रसाल चौराहे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया ...कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार का विरोध किया है ...प्रदर्शन के दौरान संगठन ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की....

Dakhal News

Dakhal News 18 April 2025


satna, One nation-one election , Minister Patel

सतना । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की गति को अनवरत बनाये रखने में एक राष्ट्र-एक चुनाव देश हित में है। एक राष्ट्र-एक चुनाव से समय एवं धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि देश में बार-बार चुनाव कराने से लोगों में बैमनस्यता तथा झगडे बढते हैं। देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चुनाव महत्वपूर्ण है। देश विकास और विचार के साथ चलता है। देश में बार-बार चुनाव कराया जाना देश हित में नहीं है। भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी समाज के व्यक्ति आगे आएं। मंत्री पटेल स्थानीय टाउन हाल में बुधवार की शाम आयोजित एक राष्ट्र-एक चुनाव से संबंधित जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर देश की आजादी के बाद हुए पहले चुनाव से लेकर अब तक चुनावों के बीच निर्वाचन में हुए सुधार एवं कमियों को दूर करने में किये गये कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बडा लोकतंत्र है। देश में करीब 140 करोड जनसंख्या है। एक राष्ट्र-एक चुनाव में सभी अपनी सहमति दे जिससे फिजुल खर्ची कम होगी और देश के विकास में गति आयेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि पंचायती चुनावों में चार प्रकार से मतदान किया जाता है। इसी प्रकार एक राष्ट्र-एक चुनाव में भी मतदान किया जा सकता है। इस अवसर पर महापौर योगेश ताम्रकार, संयोजक डॉ. कृष्ण द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आभार प्रदर्शन नगर निगम अध्यक्ष लालन चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा भारत माता एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का साफा पहनाकर एवं अजगर माला से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, ऊषा चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, मनसुख पटेल, संयोजक चन्द्र द्विवेदी सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 17 April 2025


neemuch, Union Home Minister ,celebrations of CRPS

नीमच। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उनके मार्गदर्शन में वर्ष 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। इस प्रण को पूरा करने में सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहां जरूरत होती है, सीआरपीएफ के जवान सदैव उपलब्ध होते हैं। जब भी देश का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा, उसमें सीआरपीएफ के शहीदों के नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखे जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।   केंद्रीय गृह मंत्री शाह गुरुवार को नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के कर्मियों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने सीआरपीएफ बल की आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी गतिविधियाँ, शांति स्थापना के कार्यों में निभाई गई भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां सीआरपीएफ है, वहां चिता करने की कोई बात नहीं"।   केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज सीआरपीएफ के तीन लाख जवान देश में कानून-व्यवस्था और शांति स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। देश की संसद पर आतंकी हमले और श्रीराम जन्मभूमि पर हमले जैसी मुश्किल समय में कई बार सीआरपीएफ जवानों ने वीरता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया। उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि सीमाई क्षेत्रों से लेकर अंदरूनी इलाकों तक देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ के योगदान को कोई भुला नहीं सकता।   उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‌द्वारा सीआरपीएफ कर्मियों को आयुष्मान कार्ड और आवास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सीआरपीएफ में अब महिला कर्मियों की भर्ती हो रही है। उनके लिये भी आवास सुविधा विकसित की जा रही है। सीआरपीएफ को आधुनिक बनाए रखने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से उत्कृष्ट सुविधा प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ को 2708 वीरता पदक प्राप्त हुए हैं, जो विलक्षण हैं।   इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 86वें स्‍थापना दिवस की परेड का आयोजन किया गया। मुख्‍य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने भव्‍य परेड का निरीक्षण कर, परेड की सलामी ली। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के कार्मिकों के अदयम साहस एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने बल की आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों, शांति स्थापना के कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों में निभाई गई भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि "जहां सी.आर.पी.एफ.है, वहां चिंता की कोई बात नहीं।" उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ को देश ही नहीं, पूरी दुनिया के सबसे बड़ा अर्द्ध सैनिक बल का गौरव हासिल है।   केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ग्रुप सेंटर परिसर स्थित शहीद स्‍मारक स्थल पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परेड की सलामी ली, जिसमें सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्‍य अतिथि शाह ने वीरता पदकों के लिए चयनित जवानों को सम्मानित किया तथा सराहनीय व विशिष्ट सेवा के लिए अन्य कर्मियों को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कोबरा, आरएएफ, वैली क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी विशेष इकाइयों द्वारा प्रभावशाली प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया।   इससे पूर्व कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री शाह का सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने अपने स्‍वागत उद्बोधन में उन्‍होंने सीआरपीएफ की उपलब्धियों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला।   इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेन्‍द्र प्रताप सिह, क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुधीर गुप्‍ता, राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर सहित जिले के तीनों विधायकगण व अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।   गौरतलब है कि 86वीं सीआरपीएफ दिवस परेड इस वर्ष 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के अन्तर्गत आयोजित की गई। सामान्यतः सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 1950 में इसी दिन भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को ध्वज प्रदान किया था। इस वर्ष नीमच में आयोजन का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन के दौरान 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना हुई थी। स्वतंत्रता के बाद, 28 दिसंबर 1949 को सरदार पटेल ने इसे “केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)” नाम दिया।आज सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ है, हर चुनौतीपूर्ण मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में डटे रहकर, "सेवा और निष्ठा" के अपने मूलमंत्र को चरितार्थ कर रहा है।   केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच में सीआरपीएफ की चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन-सीआरपीएफ के स्‍थापना दिवस समारोह की परेड के पश्‍चात मुख्‍य अतिथि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सीआरपीएफ नीमच के परिसर में ‘’राष्‍ट्र सेवा में समर्पित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएस) के विभिन्‍न आयाम चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में सीआरपीएस की स्‍थापना से लेकर अब तक बल द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं विभिन्‍न गतिविधियों को चित्रों के माध्‍यम से प्रदर्शित किया गया।

Dakhal News

Dakhal News 17 April 2025


chatarpur, Congress workers protest ,against ED

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पुरे देश में प्रदर्शन कर रहे है ... छतरपुर और ग्वालियर में  कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर कलेक्टर कार्यालय में घुस गए....  और केंद्र  सरकार पर आरोप लगाए कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है...  सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने विरोध पत्र दायर किया है.... जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश भर में प्रदर्शन कर रहे है...छतरपुर में कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर कलेक्टर कार्यालय के अंदर घुस गए..और गेट पर प्रदर्शन किया... कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राष्ट्रपति के नाम  आवेदन दिया.... और कहा है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.... और कांग्रेस निष्पक्ष जांच की मांग की है... वहीँ ग्वालियर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली...यहाँ भी कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर कलेक्टर कार्यालय के अंदर घुस गए और गेट पर प्रदर्शन किया....कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम आवेदन दे कर ....निष्पक्ष जांच करने की मांग की साथ ही कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है....

Dakhal News

Dakhal News 17 April 2025


bhopal, Vikramotsav , Mohan Yadav

भोपाल । देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला स्थित माधवदास पार्क में मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में चल रहे विक्रमोत्सव अंतर्गत तीन दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के महामंचन का सोमवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में समापन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विक्रमोत्सव भारत के उत्कर्ष और नव जागरण का ऐसा अभियान है, जो अब नहीं रुकेगा। विक्रमोत्सव ने भारत की सांस्कृतिक चेतना, ऐतिहासिक गौरव और राष्ट्रीय पुनर्जागरण के अभियान ने एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ जनमानस में स्थान बनाया है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को एक बयान में बताया कि मध्य प्रदेश विरासत से विकास की थीम के अंतर्गत 14 जनवरी 2025 (संक्रांति) से गीता जयंती तक पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण पाथेय और सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलुओं को जन-जन से जोड़ा गया है। इस संकल्पना के केंद्र में हैं उज्जयिनी के सार्वभौम सम्राट विक्रमादित्य, जिन्होंने 57 ईसा पूर्व शकों को पराजित कर विक्रम सम्वत की स्थापना की थी। विक्रम सम्वत पंचांग मात्र नहीं, भारतीय आत्मा, अस्मिता और गौरव का प्रतीक- मुख्यमंत्री ने बताया कि विक्रम सम्वत मात्र एक पंचांग या नववर्ष नहीं, बल्कि यह भारतीय आत्मा, अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल को रामराज्य के बाद सुशासन, धर्म, न्याय और संस्कृति का स्वर्ण युग माना जाता है। उनके नौ रत्नों-कालिदास, वराहमिहिर, धन्वंतरि, अमरसिंह आदि ने साहित्य, ज्योतिष, आयुर्वेद और सुरक्षा नीति में अद्वितीय योगदान दिया। उनके समय में भारत की सीमाएँ ईरान, तुर्किस्तान, सुमेर, मिस्र तक विस्तृत थीं। विक्रमोत्सव 2025 : अनेकता में एकता का विराट महोत्सव- मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2025 का विक्रमोत्सव एशिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव और अब विश्व का सबसे दीर्घकालीन एवं बहुआयामी उत्सव बन गया है। इसके प्रथम चरण में 250 से अधिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, धार्मिक और साहित्यिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कलश यात्रा, विक्रम व्यापार मेला, नाट्य समारोह, विज्ञान समागम, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कवि सम्मेलन, ड्रोन शो और श्रेया घोषाल, हंसराज रघुवंशी और आनंदन शिवमणि जैसे कलाकारों की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य : भारत के प्राचीन गौरव की गाथा सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित भव्य महानाट्य की प्रस्तुतियाँ उज्जैन, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, प्रयागराज, अयोध्या सहित अनेक नगरों में हो चुकी हैं। इसकी 50वीं ऐतिहासिक प्रस्तुति 12-14 अप्रैल को दिल्ली के लाल किले में हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल को सराहा और प्रशंसा की। इस मंचन में अयोध्या की खोज, मंदिर निर्माण, शासन की न्यायप्रियता, संस्कृतिपरक दृष्टि और सम्राट विक्रमादित्य की सार्वभौमिक विजयों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है। शोध और प्रमाणों का संकलन- विक्रमादित्य पर गहन शोध, अभिलेखीय प्रमाण, मुद्राएँ, स्थापत्य और शिलालेख उज्जैन की महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा पिछले 15 वर्षों से संकलित और प्रस्तुत किए जा रहे हैं। सम्राट विक्रमादित्य के कार्यों की ऐतिहासिकता को चीनी यात्री ह्वेनसांग, मध्य-एशिया के इतिहासकार अलबरूनी सहित कई अन्य विदेशी इतिहासकारों ने भी मान्यता दी है।   विक्रमादित्य वैदिक घड़ी : कालगणना की भारतीय दृष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भारत की प्राचीन कालगणना पर आधारित आधुनिकतम नवाचार है। इसका डिजिटल ऐप भी तैयार है, जिसे शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा। भारत की सांस्कृतिक पुनर्रचना का प्रतीक विक्रमोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, यह भारत की आत्मा को जागृत करने का एक अनवरत अभियान बन चुका है। इसमें शिवरात्रि मेलों, सूर्योपासना, साहित्य, इतिहास, न्याय, खगोल, संगीत, नाट्य और भोजन संस्कृति तक का समावेश है। लाल किले पर आयोजित प्रदर्शनियों में मध्यप्रदेश की उपलब्धियाँ, वैदिक भारत, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा जैसे विषयों को प्रस्तुत किया जा रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 15 April 2025


ratlam,   new industries ,Chief Minister Dr. Yadav

रतलाम । डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार मशीन आधारित की बजाय रोजगारपरक उद्योगों की स्थापना को प्राथमिकता दे रही है। नए उद्योग लगाने वालों को 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज और बिजली में भी छूट दी जाएगी। आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। आलीराजपुर के आदिवासी भाई-बहनों को हीरा उद्योग में काम के लिए सूरत जाना पड़ता है। इसलिए यहां हीरा कटाई और पॉलिशिंग के उद्योग लाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को रतलाम जिला मुख्यालय पर सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोलने और रोजगारपरक उद्योगों को 70 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। नए औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे। साथ ही बंद पड़े उद्योगों के बकाया भुगतान के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में रतलाम की बंद पड़ी सज्जन मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल समेत महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिवेशन में प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधियों के साथ भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठनों के करीब तीन हजार श्रमिक शामिल हुए हैं। सभा के दौरान मंच पर स्थान नहीं मिलने से नाराज होकर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर नाराज होकर लौट गए। वे अकेले ही अपने सुरक्षाकर्मी के साथ सभास्थल से लौटते नजर आए। नाराज विधायक डामोर ने बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं रतलाम ग्रामीण का विधायक हूं, आदिवासी हूं। महापौर मंच पर बैठा है और मुझे नीचे ऐसी जगह बैठाया है, जहां हवा भी नहीं आ रही है। इस संबंध में आयोजक और वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के प्रभारी जयंतीलाल ने कहा कि कहीं ना कहीं चूक हुई है। विधायक हमारे है, हम उनके पास जाएंगे, क्षमा मांगकर उन्हें मना लेंगे। अखिल भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन ने मनरेगा में नीतिगत बदलाव की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिलने वाले 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 200 दिन किया जाना चाहिए। सुरेंद्रन ने कहा कि पलायन रोकना अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ आजीविका के प्रयास होने चाहिए और विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस दौरान पवन पंथ के पीठाधीश्वर संत भूरालाल महाराज उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मथूर भाई मालिवाड़ ने की। वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के प्रभारी जयंतीलाल ने कहा कि वनवासी क्षेत्रों में आदिवासी भाइयों का विस्थापन और पलायन दो प्रमुख समस्याएं हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इन मुद्दों पर नीति बनाए और विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित करे। जनजातीय क्षेत्रों में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।  

Dakhal News

Dakhal News 15 April 2025


rewa, Bike riding miscreants ,BJP leaders car

रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा से प्रयागराज जा रहे भाजपा नेताओं की कार पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बम से हमला होने का मामला सामने आया है। बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने कार पर बम फेंका और फिर फरार हो गए। हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है, लेकिन सोमवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। हमला बार्डर पर उत्तर प्रदेश की सीमा में हुआ है, इसलिए पुलिस ने एफआईआईर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। मप्र और उप्र पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, मप्र के रीवा जिले के चाकघाट में रहने वाले भाजपा नेता वेद द्विवेदी (युवा मोर्चा के महामंत्री), शुभम केशरवानी (पूर्व पार्षद), रवि केशरवानी और राजमन केशरवानी कार से शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। तभी नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर पिन्टू केशरवानी को रास्ते से पिक करने के लिए गाड़ी जैसे ही रुकी, पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर देसी बम से हमला कर दिया। हमले में वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। इस मामले में घायल भाजपा नेताओं के परिजन सोमवार को रीवा के चाकघाट थाने पहुंचे। परिजन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई। एसीपी कुंजलता ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त सभी चाकघाट निवासी रवि केशरवानी की क्रेटा कार में सवार थे। कार सवार सभी युवक चाकघाट (रीवा) के निवासी हैं और प्रयागराज जा रहे थे। हमला गाड़ी ड्राइवर की ओर ज्यादा लक्षित था, लेकिन हमले का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।    

Dakhal News

Dakhal News 15 April 2025


haldwani,   instructions of CM, swift action

  उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई चल रही है...इसी के चलते हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई में अभी तक तीन मदरसे  सील कर दिए गए...    मदरसों पर कार्रवाई के मामले पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि सील किए गए कई मदरसों के पास कोई मान्यता नहीं थी...इसके अलावा कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं, जैसे कि बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि...और कुछ मदरसे तो मस्जिदों के अंदर ही संचालित हो रहे थे...जो कि नियमों के खिलाफ पाया गया...प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे कानून-व्यवस्था बनी रहे...

Dakhal News

Dakhal News 14 April 2025


khatima, Congress protest ,against inflation

खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ  प्रदर्शन किया...कार्यकर्ताओं ने  केंद्र और  राज्य सरकार का पुतला जलाकर गैस और बिजली के दाम कम करने की मांग की....और कहा की यदि सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी ....     खटीमा मुख्य चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया....कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार गैस, बिजली, शिक्षा शुल्क में वृद्धि कर रही है..... इससे आम जनता परेशान है..इसलिए विरोध में कार्यकर्ताओ ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका है.... और यदि केंद्र और राज्य सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन पर उतरेंगे

Dakhal News

Dakhal News 14 April 2025


chindwara, Marriages , Kanyadan Marriage Scheme

परासिया  में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत 656 जोड़ो का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ...समारोह में जिले के कई प्रमुख जन प्रतिनिधि पहुंचे... बिरला कॉर्पोरेशन कोल माइंस और डालमिया सीमेंट कंपनी की  और से नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिए गए....  परासिया विधानसभा के ईडीसी कॉलोनी के शासकीय ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 656 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ...समारोह में  भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के साथ जिले के कई प्रमुख जन प्रतिनिधि पहुंचे...बिरला कॉर्पोरेशन कोल माइंस और डालमिया सीमेंट कंपनी के और से  नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिए गए....इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया... 

Dakhal News

Dakhal News 14 April 2025


singroli, Cleaning workers , accused CMO

सरई नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सीएमओ सुरेंद्र सिंह उइके पर शोषण और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं...कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई...क्षेत्र में लोगों का कहना है कि क्या जातीय समीकरणों की वजह से मामले को दबाया जा रहा है... क्योंकि आरोप लगाने वाले और आरोपी दोनों आदिवासी और हरिजन वर्ग के हैं...  सिंगरौली जिले की सरई नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे आठ घंट से ज्यादा काम कराया जाता है...लेकिन न तो वेतन समय पर दिया जाता और न ही पूरे पैसे दिये जाते हैं...जब कर्मचारियों ने सेवा नियमित करने की बात कही....तो सीएमओ ने हर कर्मचारी से पाँच हज़ार रुपये रिश्वत ली...पीड़ितों का कहना है कि उनसे सफाई के काम अलावा अधिकारियों और पार्षदों के घर में निजी काम भी कराए जाते हैं....साथ ही गाय-गोबर और खेती-बाड़ी  का काम  भी कराया जाता है....कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश तो दिए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई....क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि ये मामला सामान्य वर्ग से जुड़ा होता, तो अब तक कई राजनीतिक दल सड़कों पर होते.... लेकिन आरोपी और पीड़ित दोनों ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से हैं, इसलिए मामला दबाया जा रहा है...

Dakhal News

Dakhal News 12 April 2025


bhopal,Jyotiba Phule

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने के लिए आंदोलन भी चलाया था। देश में स्त्री शिक्षा की नींव रखने और छुआछूत के खिलाफ अलख जगाने में उनका उल्लेखनीय योगदान है। मंत्री कृष्णा गौर शुक्रवार को भोपाल में सात नंबर बस स्टॉप ज्योतिबा फुले चौराहे पर मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज को सशक्त बनाने तथा महिला शिक्षा की अलख जगाने में ज्योतिबा फुले का योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि अंग्रेजों की हुकूमत जब इस देश में चारों तरफ देश की जनता को गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए थी तब ज्योतिबा फुले ने कहा था की शिक्षा का स्तर इस प्रकार से होना चाहिए की शिक्षा का प्रकाश समाज के कोने-कोने तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सब को इस बात का संकल्प लेना होगा कि शिक्षा हर एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और हर एक व्यक्ति को शिक्षा मिलनी ही चाहिए। कृष्णा गौर ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने हमारे सामाजिक ढांचे की जड़ को हिलाकर उसमें सामाजिक चेतना का संचार करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार दलितों, पिछड़ों को शिक्षा की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार पिछड़े वर्गों को शिक्षित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, माली समाज के अध्यक्ष जी.पी. माली सहित संयुक्त माली, सैनी, मुरार समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Dakhal News

Dakhal News 12 April 2025


guna, Posters with

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ‘गद्दार’ लिखे पोस्टर लगाए गए जिनको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है....कांग्रेस ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पोस्टर लगाने का आरोप लगाया साथ ही कहा दिग्विजय सिंह कभी किसी से डरते नहीं दबते नहीं...       मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह जिला गुना में जब लोग शहर में निकले तब अलग-अलग चौराहों पर दिग्विजय सिंह को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगे हुए थे...कांग्रेस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पोस्टर लगाने का आरोप लगाया और सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कभी किसी से डरते और दबते नहीं हैं...इस देश को संविधान के अनुसार चलना चाहिए...देश में सभी तरह के लोग रहते हैं...

Dakhal News

Dakhal News 12 April 2025


khatima, Allegations of vote, rigging against BJP

कांग्रेस नेता  हिमांशु गाबा ने खटीमा में  बीजेपी पर वोटों की धांधली का आरोप लगाया...साथ ही बूथ लेवल पर और हर ब्लॉक स्तर पर आर टी आई लगाकर भाजपा सरकार के जांच  की बात कही.... खटीमा पहुचे हिमांशु गाबा ने कांग्रेस विधायक कार्यालय में बैठक की....उनका कहना है कि राहुल गांधी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत की  है...इसमें वोटर लिस्ट में से काटे गए वोटरों के नाम को चिह्नित कर संबंधित अधिकारी पर पार्टी कार्यकर्ता आरटीआई लगाएंगे...यह कार्य बूथ लेवल से  ब्लॉक स्तर पर कार्य किया जाएगा...देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  वोटों को लेकर संबंधित अधिकारी पर आरटीआई   लगाई थी....जिस  पर जांच चल रही है...उन्होंने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा की  भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा  दिल्ली में वोटों  के साथ धांधली की है....उत्तराखंड निकाय चुनाव में कई जगह वोटरों के नाम काटे गए  है...

Dakhal News

Dakhal News 11 April 2025


bhopal, CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पावन क्षिप्रा नदी के तट से ‘जल गंगा जल संवर्धन महा अभियान’ की शुरुआत की है…इस 90 दिवसीय महाभियान का उद्देश्य जल स्रोतों का पुनर्जीवन, भूजल स्तर में सुधार और जल संरचनाओं का सशक्त निर्माण है...इस दौरान मुख्यमंत्री हर दिन प्रदेश की किसी न किसी जल संरचना का लोकार्पण करेंगे और इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख जलदूतों को तैयार किया जाएगा, जो गांव-गांव में जाकर जल संरक्षण का संदेश फैलाएंगे....पंचायत स्तर से लेकर नदियों के वॉटरशेड एरिया तक, हर स्तर पर जल-संवर्धन को लेकर काम होगा.... उज्जैन से शुरू हुआ ‘जल गंगा संवर्धन महाभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में  एक महत्वपूर्ण पहल है...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलने वाला यह अभियान 90 दिनों तक प्रदेश भर में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाएगा....इस अभियान के तहत हर दिन एक नई जल संरचना का लोकार्पण होगा...जिनमें लघु और मध्यम सिंचाई परियोजनाएँ, खेत-तालाब, चेक डैम, और पारंपरिक जल स्रोत शामिल हैं...कुल 50,000 खेत-तालाब और 1,000 से अधिक नए तालाबों का निर्माण किया जाएगा, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को सीधी मदद मिल सके.... मध्य प्रदेश की 50 से अधिक नदियों के वॉटरशेड क्षेत्र में पौधारोपण, गेबियन संरचना, ट्रेंच और स्लूस-वैल की सफाई जैसे कार्य किए जाएंगे ताकि नदियों की जलधाराएं बनी रहे....सीवेज का गंदा पानी जल स्रोतों में न जाए, इसके लिए सोक पिट्स बनाए जा रहे हैं ..नहरों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर 40,000 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली की सफाई की जा रही है ... मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि पानी की बूंद-बूंद बचाने से ही हमारी सांसें बचेंगी.... जब गांव-गांव के लोग जलदूत बनकर इस अभियान का हिस्सा बनेंगे...तो यह सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं बल्कि एक जन आंदोलन बन जाएगा...

Dakhal News

Dakhal News 11 April 2025


bhopal, Delhi, Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘विक्रमोत्सव 2025’ के अंतर्गत देश और प्रदेश की सभी पीढ़ियों को सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित्र, विशेषकर उनके पराक्रम, शौर्य, दानशीलता, न्यायप्रियता और सुशासन से अवगत कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दिल्ली में 12 से 14 अप्रैल तक लाल किला मैदान के माधव दास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भव्य मंचन किया जाएगा। इसके पहले शुक्रवार, 11 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में फतेहपुरी, चांदनी चौक से लाल किला तक सम्राट विक्रमादित्य की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित इस महानाट्य में प्रस्तुति उज्जैन की विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति द्वारा दी जाएगी। महानाट्य का लेखन पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित और निर्दशन संजीव मालवीय का है। महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की गाथाएं लगभग 250 कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की जाएंगी। महानाट्य के दृश्यों को सजीव बनाने के लिए पालकी, रथ, घोड़ों और एलईडी ग्राफिक्स के स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार ‘विरासत से विकास’ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। इसी क्रम में अतीत के गौरवशाली नायकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को जनता के सामने लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य का शासन काल भारतीय साहित्य, ज्योतिष, आयुर्वेद, गणित और चिकित्सा विज्ञान का स्वर्णिम युग भी रहा है, जिसे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के माध्यम से जीवंत कर जनता के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी और फूड कोर्ट में दिखेगी प्रदेश की मनमोहक झलक जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने बताया कि कार्यक्रम में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा ‘विक्रमादित्यकालीन मुद्रा और मुद्रांक’ की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित ‘आर्ष भारत’ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक ऋषियों के जीवन और योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘मध्य प्रदेश का विकास एवं उपलब्धियां’ विषय पर और पर्यटन एवं उद्योग विभाग द्वारा भी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल में फूडकोर्ट लगाया जाएगा। इसके माध्यम से दर्शक प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। फूडकोर्ट में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के पकवान-बघेलखंडी निमोना, मालवा की कॉर्न पेटिस और भुट्टे की कीस, इंदौरी पोहा और विंध्य की इंद्रहार-कढ़ी-भात उपलब्ध होंगे। प्रदेश के विशिष्ट पेय जैसे सन्नाटा, नींबू पुदीना, आम पना, सब्जा शिकंजी, गुलाब लस्सी, कुल्हड़ चाय, प्रसिद्ध मिष्ठान जैसे मावा बाटी, जलेबी और श्रीअन्न व्यंजन जैसे कोदो भात, कुटकी गुड खीर और सवां खीर भी मेनू में शामिल किए गए हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 11 April 2025


gwalior, Union Minister Scindia ,performed Bhoomi Pujan

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं...  सिंधिया ने गुना में ₹44 करोड़ की लागत से बनने जा रहे गौ अभ्यारण्य एवं अनुसंधान केंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया... कार्यक्रम के  दौरान सिंधिया ने गौ माता की विधिवत पूजा कर भारत की सनातन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित इस ऐतिहासिक पहल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया....वह इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रहे...उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे...

Dakhal News

Dakhal News 10 April 2025


bhopal,Madhya Pradesh Congress , Bihar formula

मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस अब बिहार फार्मूले पर काम करने जा रही है  ... इस फार्मूले के लागू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्लानिंग एक कोने में रख दी जाएगी और 75 फीसदी जिलाध्यक्ष ओबीसी,दलित,आदिवासी समुदाय से बनाये जाएंगे  ... अहमदाबाद में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमने और राहुल गाँधी  ने एक प्रोसेस किया। ग्राउंड लेवल से इनपुट लिया। हम भविष्य में किसी भी इलेक्शन के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रोसेस में जिलाध्यक्षों को इन्वॉल्व करने की तैयारी में हैं। आप को बता दें पहले बिहार में कांग्रेस  जिला अध्यक्षों की लिस्ट में दो तिहाई अपर कास्ट के लोग थे। अब जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट में दो तिहाई ईबीसी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी के हैं।  मप्र में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में दलित, आदिवासी, ओबीसी, महिलाओं और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को मौका दिया जाएगा। कांग्रेस के 72 संगठनात्मक जिलों में से 6 जिलों में अध्यक्षों के पद खाली पड़े हैं। लेकिन अब एक बार फिर से नए जिला अध्यक्ष नए फार्मूले से बनाये जा सकते हैं  ... 

Dakhal News

Dakhal News 10 April 2025


gwalior, Jaivardhan Singh , Congress leader

कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर पहुंचे...  जहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.... उन्होंने एक ओवरब्रिज का उद्घाटन किया..... जयवर्धन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ग्वालियर पहुंचे जयवर्धन सिंह ने कहा कि दुनिया भर में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आ रही है लेकिन भारत में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने सवाल उठाया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में दरें कम हो रही हैं तो देश में दाम क्यों बढ़ रहे हैं?जयवर्धन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह से उद्योगपतियों के हित में हैं और आम जनता पर इसका बोझ डाला जा रहा है  ... भाजपा पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही गुटबाज़ी का शिकार है.

Dakhal News

Dakhal News 9 April 2025


gwalior,   Union Minister , Congress

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे... जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया...सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर के विकास के लिए आज बड़ा दिन है...आरओबी का शुभारंभ हुआ है...साथ ही छात्रावास का उद्घाटन भी हुआ है... 5 साल के प्रयास पूरे हो रहे हैं, वेस्टर्न बाईपास मिला है इससे ग्वालियर की रिंग रोड़ में मदद मिलेगी...वहीं गुना-अशोकनगर में भी ग्वालियर की तर्ज पर आदर्श गौशाला बनेगी... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वक्फ बिल पर कहा कि विपक्षियों की विचारधारा है कि मुतवल्ली की तरह चलें...जमीनों का गलत इस्तेमाल करें लेकिन पीएम ओर बीजेपी ने उनका भंडाफोड़ कर दिया है...वक्फ की जमीन विकास और प्रगति के लिए इस्तेमाल की जाएगी...यह सभी लोगों की विचारधारा है...कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना अधिवेशन करें प्रजातंत्र में सबको अधिकार है कि वो अधिवेशन करते रहें लेकिन माहौल तो जनता और आप हम बनाते हैं....

Dakhal News

Dakhal News 9 April 2025


amarpatan, Former state minister,unique initiative

पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने एक अनोखी पहल की है.... जिसकी चर्चा हर जगह अब होती नजर आ रही है....  उन्होंने ने अपने पिता के निधन पर मृत्यु भोज ना दे कर.....  इस प्रथा को खत्म करने का समाज को संदेश दिया है.... जिसकी सरहाना हर कोई कर रहा है  मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री और विधायक रहे रामखेलावन के पिता स्वर्गीय भैयालाल पटेल का बीते दिनों निधन हो गया था..... .मृत्यु के बाद उन्होंने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मेडीकल कालेज को दान दे दिया. मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजन किया गया. यह श्रद्धांजलि सभा आम सभाओं से अलग थी क्योंकि यहां पुष्प अर्पित करने के लिये स्वर्गीय भैयालाल पटेल की हार चढ़ाई तस्वीर थी. और नीचे अर्पित करने के लिये फूल मौजूद तो थे पर खाने का कोई इंतजाम नही था.ऐसा इसलिए था क्योकि रामखेलावन पटेल का मानना है कि समाज मे मृत्यु भोज की प्रथा बंद करना चाहिए बल्कि बढ़ चढ़ कर दान करना चाहिए . उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर विद्यालय निर्माण के लिए 2 लाख रुपए का दान दिया है इसकी सराहना समाज मे हो रही है।

Dakhal News

Dakhal News 9 April 2025


jaipur, Congress leader ,crushed 9 people

जयपुर में कांग्रेस के  जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान ने अपनी  तेज रफ्तार SUV कार से नौ लोगों को कुचल दिया जिनमें से तीन की मौत हो गई  ... इस घटना के बाद  ने सोमवार रात सड़कों पर कोहराम मचा दिया। आरोपी ड्राइवर था। इस घटना के बाद हंगामा मचते ही कांग्रेस ने उस्मान को पद से हटा दिया। आरोपी उस्मान ने शहर के भीड़ भरे इलाके में 7 किलोमीटर तक SUV दौड़ाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया। घटना में भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौत हो गई।वहीं, 6 लोग अब भी गंभीर घायल हैं। पुलिस के अनुसार सबसे पहले शहर की एमआई रोड पर कार ने  वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी।इसके बाद कार शहर की तंग गलियों में घुस गई। यहां लोगों को टक्कर मारने के बाद कार एक तंग गली में फंसी तो आरोपी को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। मंगलवार सुबह से लोग नाहरगढ़ थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

Dakhal News

Dakhal News 8 April 2025


chatarpur, Congress workers , burn the effigy

छतरपुर में सौरभ शर्मा मामले में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की  ...  इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई ... छतरपुर में कांग्रेस ने  सौरभ शर्मा मामले में रेली निकालकर छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन किया   ...  कांग्रेस नेता सीएम का पुतला जलाने वाले थे उसके पहले ही पुलिस ने उनसे पुतला छुड़ा लिया...जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की...इस दौरान उनकी पुलिस से  झूमाझटकी हो गई...पुलिस ने  कांग्रेसियों के ऊपर वाटर कैनन की बौछार कर उन्हें खदेड़ा ....

Dakhal News

Dakhal News 8 April 2025


amarpatan, Youth Congress ,protested by locking

सिक्युरिटी गार्डों को वेतन नहीं दिए जाने से नाराज सिक्युरिटी गार्डों ने युवा कांग्रेस के साथ प्रदर्शन  किया और मैहर रोड स्थित एल एन टी कार्यालय  में ताला बंदी की  ...  मामला अमरपाटन के मैहर रोड़ स्थित एल एंड टी कार्यालय का है । जहां पर एलएनटी कंपनी ने जीआई ग्रुप को सिक्योरिटी गार्ड का ठेका दिया हुआ है।   इन सिक्योरिटी गार्डों  को पिछले 6 माह से जीआई कंपनी ने वेतन नहीं दिया है। जबकि LNT कंपनी द्वारा जीआई ग्रुप को समय पर पेमेंट दिया जा रहा हैं। जिससे नाराज सिक्योरिटी गार्डों ने यूथ कांग्रेस के साथ आज LNT कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही कार्यालय में तालाबंदी की । वहीं एलएनटी उच्च अधिकारियों के नाम वेतन की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है।वही LNT के अधिकारियों ने गार्डों को तीन दिनों में वेतन देने का आश्वासन दिया हैं ।

Dakhal News

Dakhal News 8 April 2025


bhopal,   personality holistically,Deputy Chief Minister Shukla

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण की फैक्ट्री होते हैं और शिक्षकगण इन संस्थाओं के कुशल कारीगर होते हैं। उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर के उद्धरण का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का समग्र विकास होना चाहिए। विद्यार्थी अपने ज्ञान का प्रयोग समाज के उत्थान में करें। केवल व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, समाज और देश के विकास में भी भागीदारी आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार को भोपाल में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बड़े पद पर पहुँचने के बाद ही असली कार्य प्रारंभ होता है। अपने योगदान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे राष्ट्र के तीव्र विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि देश अधोसंरचना, आर्थिक समृद्धि, और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प को दोहराया और कहा कि ‘स्किल, स्केल और स्पीड’ के तीन स्तंभों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि "धरती से दौलत निकालनी होगी"- इस विचारधारा को मूर्त रूप देते हुए ‘नदी जोड़ो परियोजना’ के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नव युग की शुरुआत हो रही है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आज युवाओं के पास विकास के बहुत अवसर हैं। इन अवसरों का लाभ उठायें। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें और अपनी ऊर्जा का सदुपयोग स्वयं, समाज, देश और विश्व के कल्याण के लिये करें। उन्होंने कहा कि समाज युवाओं की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है और युवाओं को इस भरोसे पर खरा उतरना होगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह स्मारिका तथा "कंप्यूटर एक परिचय" पुस्तक के 41वें संस्करण का विमोचन भी किया। समारोह में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलगुरु डॉ. आर.पी. दुबे, इसरो के वरिष्ठ एयरोस्पेस वैज्ञानिक राधाकांत पाढ़ी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 7 April 2025


bhopal,   integrity and patience,  Governor Patel

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि निष्ठा और धैर्य के साथ न्यायसंगत दलील देना लोक अभियोजक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि तथ्य ही सत्य है। तथ्यों पर आधारित दलील का कानून स्वाभाविक रूप से साथ देता है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि क्षमताओं और कार्यकुशलता को विकसित कर विभाग को और अधिक ऊँचाइयों पर पहुँचाने की चुनौती में प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान तथा अनुभवी प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन सहयोगी होगा।राज्यपाल पटेल सोमवार को केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में आयोजित सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल पटेल ने इस अवसर पर 10 सहायक लोक अभियोजकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने अकादमी परिसर में गोल्डन चंपा का पौधा भी लगाया।राज्यपाल पटेल ने कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र का वो स्तम्भ है, जिस पर नागरिकों की गहरी आस्था है। वह उसे सबसे अधिक आदर भाव से देखते हैं। न्याय व्यवस्था में अभियोजन अधिकारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, बहुआयामी है। उनकी जिम्मेदारी पीड़ितों के लिए मुकदमा चलाने तक सीमित नहीं है। कोर्ट के समक्ष सबूत पेश कर दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना है। अभियोजन अधिकारी के रूप में अपराध नियंत्रण में पुलिस की जांच में गुणवत्ता लाने, शासकीय विभागों को कानूनी सलाह देने, प्रकरणों में अपील करवाने और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी के रूप में उनके पास वंचित, गरीब और पीड़ित व्यक्ति अत्याचार, अनाचार के खिलाफ न्याय के उसके संघर्ष का रक्षक मानकर आएगा। उस समय उनका संवेदनशील व्यवहार, सहानुभूति और सहयोग न्याय में उसके विश्वास को मजबूत बनाएगा।राज्यपाल पटेल ने कहा कि सहायक लोक अभियोजक के रूप में उनका चयन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हुआ है, क्योंकि सरकारी नौकरी व्यवसाय मात्र नहीं है। यह वंचितों के जीवन में खुशहाली लाकर देश, प्रदेश और समाज के विकास के द्वारा सुखद भविष्य बनाने की प्रतिबद्ध सेवा का संकल्प है। उन्होंने लोक सेवक के रूप में इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रशिक्षु अधिकारियों का अभिनंदन किया। यह अपेक्षा की है कि न्याय के मंदिर में वह निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य के उच्च मानदण्ड स्थापित करेंगे।लोकायुक्त न्यायमूर्ति सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोक शांति राज्य का दायित्व है। लोक शांति के लिए अपराधिक न्याय प्रणाली का मजबूत होना आभारभूत आवश्यकता है। इस कार्य में लोक अभियोजकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे न्याय को सुनिश्चित करने के लिए अभियोजन अधिकारी के विहित दायित्वों का निर्वहन जितनी कुशलता और निष्ठा से करेंगे, परिणाम उतने ही अच्छे मिलेंगे।अपर मुख्य सचिव गृह जे. एन. कंसोटिया ने कहा कि नए विचारों और ऊर्जा के साथ सहायक लोक अभियोजक कार्य को नौकरी की तरह नहीं, सेवा के रुप में करें। उन्होंने न्याय व्यवस्था में लोक अभियोजकों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और शुभकामनाएं दी।केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल के निदेशक अनिल किशोर यादव ने अकादमी की स्थापना, प्रशिक्षण व्यवस्था और कार्यक्रमों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि नवीन कानूनों को लागू होने के 40 घंटों के भीतर अकादमी में उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया था। प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि नये कानून में लोक अभियोजकों की भूमिका काफी मजबूत हो गई है।संचालक लोक अभियोजन बी. एल. प्रजापति ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों को 45 दिवस का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कानूनों के विभिन्न आयामों के साथ योग एवं व्यायाम के सत्र भी आयोजित किए गए है। समापन सत्र में आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक लोक अभियोजन रामेश्वर कुम्हरे ने आभार प्रदर्शन किया।  

Dakhal News

Dakhal News 7 April 2025


rajgarh, Former MLA staged, district hospital

राजगढ़ । जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक का कहना है कि पिछले छह दिनों से आपरेशन थिएटर बंद पड़ा है, जिसके चलते प्रसूताओं को निजी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।   उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बने नवीन जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है, यहां कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। आपरेशन थिएटर बंद पड़ा है, जन औषधि केन्द्र पर दवाएं नही मिल रही है, सोनाग्राफी, एक्सरे, सीटीस्केन जैसी सेवाएं ठप हो गई है। जिला अस्पताल में पदस्थ कई चिकित्सक छुट्टी पर है या फिर निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे है। अस्पताल में सफाई की कोई व्यवस्था नही है। सिविल सर्जन, सीएमएचओ जैसे जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। जिला चिकित्सालय से हर रोज प्रसूताओं को रेफर किया जा रहा है, जिसमें से कई डिलीवरी रास्ते में हो जाती है। पूर्व विधायक तंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही व्यवस्थाएं नही सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  

Dakhal News

Dakhal News 7 April 2025


bhopal, Chief Minister , Narmadapuram

भोपाल । देशभर में रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में रामनवमी पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। कई शहरों में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। वहीं, चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में कन्याभोज के आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव नर्मदापुरम में मनाया। वहीं, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर कन्याभोज कराया।   प्रदेश के अधिकांश राम मंदिरों में रविवार को दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर जय श्रीराम के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। रामनवमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम में दादा दरबार की कुटी पहुंचे। यहां उन्होंने दादा गुरू भैयाजी सरकार से भेंट कर पूजन पाठ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आज चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन एवं रामनवमी के पावन अवसर पर नर्मदापुरम में समर्थ दादा गुरु भैया जी सरकार के सान्निध्य में दादा दरबार कुटी में पूजा-अर्चना एवं देवी स्वरूपा कन्याओं के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगत कल्याणी मां भगवती एवं पुण्यसलिला मां नर्मदा की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बरसती रहे; सबका मंगल और कल्याण हो, यही करबद्ध प्रार्थना करता हूं। इसके बाद सीएम मैहर पहुंचे और यहां माता के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री चित्रकूट भी जाएंगे। यहां भरत घाट पर आज 11 लाख दीप जलाए जाएंगे।   इधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ रामनवमी पर अपने निवास पर कन्याभोज कराया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि रामनवमी और नवरात्रि का नौवां दिन है। आज के दिन हमारी वर्षों पुरानी परंपरा है कन्याभोज की। बेटियां देवी का रूप होती हैं। इस दिन मैं और मेरी पत्नी साधना कन्याभोज कराते रहे हैं। आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि कार्तिकेय-अमानत एवं कुणाल-रिद्धि ने भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया। देवी माँ से यही प्रार्थना है कि सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखें और सबके जीवन में सुख, समृद्धि तथा शान्ति का वास हो।   टीकमगढ़ जिले के 200 साल प्राचीन नजर बाग मंदिर में आज श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। दोपहर 12 बजे भगवान का जन्म होते ही बुंदेली गायक कविता शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं, खरगोन में रघुवंशी समाज ने शोभायात्रा निकाली। शहर के मुस्लिम समुदाय ने स्वागत मंच लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा की। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा।   मध्य प्रदेश के अयोध्या कहे जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा के रामराजा मंदिर में भगवान के जन्म के बाद आरती हुई। आरती में भक्त खूब झूमे। भगवान को 21 क्विंटल लड्‌डुओं का भोग लगाया गया। मंदिर को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। सुबह नगर में निकली शोभायात्रा में विदेशी सैलानी भी शामिल हुए। वे हरे कृष्णा, हरे रामा भजन पर श्रद्धालुओं के साथ खूब झूमे।

Dakhal News

Dakhal News 6 April 2025


bhopal, Chief Minister ,congratulated the newlyweds

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले में आयोजित सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएँ दी और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को नर्मदापुरम से सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए और आयोजकों को सफल सम्मेलन की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।

Dakhal News

Dakhal News 6 April 2025


bhopal, Shivraj Singh Chauhan, reached Sandalpur

केंद्रीय  मंत्री शिवराज सिंह ने  गुजरात के बनासकांठा फ़टाका फैक्ट्री ब्लास्ट के मृतकों के परिजनों से मिलकर मृतकों  को श्रद्धांजलि दी  ... उन्होंने कहा भगवान् ऐसे दिन किसी को न दिखाए  ... शिवराज सिंह ने हादसे में मौत के मुंह से बच्ची 2 वर्ष की मासूम नैना की शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जवाबदारी भी ली  ... पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव तहसील के संदलपुर पहुंचे  ...  जहां उन्होंने गुजरात के बनासकांडा फटाका फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के पीड़ित परिवार से मिले एवं मृतकों को श्रद्धांजलि दी वही उन्होंने कहा कि भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाएं दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है जो बेटी नैना बची है उसकी शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जवाबदारी हमारी रहेगी, नैना को 25 लाख की सहायता ओर डिजिटल पब्लिक स्कूल में निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था के साथ ही बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हर महीने 5 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मृतक परिवार की बुजुर्ग दादी मां को सांत्वाना देते हुए कहा की विधायक जी हो या मैं हूं हम परिवारों के अभिभावक है पालक है  ...

Dakhal News

Dakhal News 6 April 2025


singroli,Hanuman Temple Committee ,  MLA Ram Niwas Shah

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह का हनुमान मंदिर समिति व्यापार मंडल ने जोरदार स्वागत किया....इस दौरान विधायक के साथ नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय भी मौजूद रहे....जहां मौजूद सभी लोगों ने हनुमान मंदिर परिसर जय स्तंभ में साफ सफाई की....वहीं विधायक ने स्वच्छता में सहयोग बनाए रखने और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया      विधायक राम निवास शाह के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हनुमान मंदिर समिति व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केसरी ने कहा... हनुमान मंदिर के जिर्णोद्वार के लिए 10 लाख रुपये की राशी विधायक की ओर से पूर्व में प्रदान कराई जा चुकी थी... फिर से डीएम एफ फंड से 15 लाख रुपये की राशी महिने के आखिरी तक प्रदान कर दी जाएगी....साथ ही विधायक का आभार व्यक्त किया  

Dakhal News

Dakhal News 5 April 2025


chatarpur,  MLA took out , women

छतरपुर में जोर शोर से रामनवमी की तैयारियां चल रही हैं...शहरवासी रामनवमी मनाने  के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं...रामनवमी के पूर्व पूरा शहर भगवामय हो गया है...साथ ही बीजेपी की विधायक ललिता यादव ने  महिलाओं के साथ भगवा रैली निकाली रामनवमी के अवसर पर छतरपुर शहर में ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है...रामनवमी से पहले शहर में तमाम तैयारियों के बीच...विधायक ललिता यादव सहित सभी महिलाएं हाथ मे भगवा झंडा लिये नाचते हुये रैली के रूप शहर की सड़क पर निकलीं...लोगो ने रैली का खूब स्वागत किया...विधायक ललिता यादव ने कहा कि पूरा शहर हिंदू मय सनातन हो गया....

Dakhal News

Dakhal News 5 April 2025


maihar, Devda reached , Ramkhelavan Patel

प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अपनी पत्नी के साथ मैहर जिले के प्रवास पर रहे...जहां  मैहर में माँ शारदा के दर्शन के बाद वो श्रद्धांजलि अर्पित करने पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के अमरपाटन निवास पहुंचे.... जहां पहुचकर उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के स्वर्गीय पिता भैया लाल पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर.... श्रद्धांजलि देते हुए परिवाजन से मुलाकात की.... इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया...   उपमुख्यमंत्री का प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय शीर्ष नेतृत्व का है.... अगर मुख्यमंत्री का नाम आगे चल रहा है तो ये फैसला सबके लिए मान्य होगा... वही मुख्यमंत्री के बदलने को लेकर उन्होंने कहा ऐसा कुछ नही है साथ ही वक्फ बिल को लेकर कहा कि सरकार ने जो बिल पास किया है.... वो सबके लिए हितकारी है इससे मुस्लिम समाज भी खुश है जो कानून वर्षो पहले बना था उसको खत्म करके सरकार ने काफी अच्छा काम किया है

Dakhal News

Dakhal News 5 April 2025


chatarpur,  MLA took out , saffron rally

छतरपुर में जोर शोर से रामनवमी की तैयारियां चल रही हैं...शहरवासी रामनवमी मनाने  के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं...रामनवमी के पूर्व पूरा शहर भगवामय हो गया है... साथ ही बीजेपी की विधायक ललिता यादव ने  महिलाओं के साथ भगवा रैली निकाली    रामनवमी के अवसर पर छतरपुर शहर में ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है...रामनवमी से पहले शहर में तमाम तैयारियों के बीच...विधायक ललिता यादव सहित सभी महिलाएं हाथ मे भगवा झंडा लिये नाचते हुये रैली के रूप शहर की सड़क पर निकलीं...लोगो ने रैली का खूब स्वागत किया...विधायक ललिता यादव ने कहा कि पूरा शहर हिंदू मय सनातन हो गया....

Dakhal News

Dakhal News 4 April 2025


bhopal, Chief Minister , Wakf Amendment Bill

भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों की चिंता करते हैं। उसी का नतीजा है कि वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया। यह बिल मुसलमानों के हित में हैं।   मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री निवास से मीडिया काे जारी अपने बयान में कहा 'वक्फ (संशोधन) बिल 2025’ लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वक्फ संशोधन बिल का जिस तरह से देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है, उससे विपक्षी पार्टियों की कलई खुल गई है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टी के लोग मुस्लिमों की बात करते हैं। जबकि हकीकत में उनके लिए कुछ नहीं करते। मुस्लिम समुदाय के लिए विपक्षी नेताओं का व्यवहार हकीकत से परे है। विपक्षी दलों की इस सोच की वजह से उनके कार्यकाल में आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए निराशाजनक माहौल रहा।   मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने आगे कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं, इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को और अधिक सशक्त करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा।   मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि यह विधेयक निश्चित ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगाकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा। निश्चित रूप से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को साकार करता यह महत्वपूर्ण कदम नए, सशक्त और विकसित भारत की ओर एक नया मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अभूतपूर्व बिल के लिए मुस्लिम भाई-बहनों और देशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू का अभिनन्दन करता हूँ।  

Dakhal News

Dakhal News 4 April 2025


haldwani, Renu Adhikari,Entrepreneurship Council

हल्द्वानी की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री रेनू अधिकारी को उत्तराखंड सरकार ने राज्य महिला उद्यमिता परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है.... उनकी इस नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है....जहां उनके निजी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया पद पर आसीन होने के बाद रेनू अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया... उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा महिलाओं को सम्मान देती रही है... और उनके विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है...उन्होंने कहा कि महिला उद्यमिता विभाग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वह महिलाओं के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी..

Dakhal News

Dakhal News 3 April 2025


gwalior, Congress burnt,Chief Minister Yadav

ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर   कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  प्रदर्शन किया और  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया  ... परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत से कांग्रेस नाराज है  ... परिवहन घोटाले की जांच की मांग कर रही कांग्रेस  ... घोटाले में शामिल सौरभ शर्मा और  उसके साथियों को जमानत दिए जाने से नाराज है  ...   फूलबाग चौराहे पर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा    ...  प्रदर्शनकारियों कोंग्रेसियों ने बीजेपी सरकार को भ्रष्ट बताया और मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ  नारेबाजी की   ... कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था

Dakhal News

Dakhal News 3 April 2025


bhopal, Wakf bill , poor-Sharma

वक्फ  अमेंडमेंट बिल को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा बिल गरीब मुसलमान के हित में लाया जा रहा है....अभी  वक्फ  की प्रॉपर्टी का 10-20 परिवार नाजायज फायदा उठा रहे हैं.... इस बिल के बाद वक्फ  की प्रॉपर्टी का आम मुसलमान को फायदा होगा.... इस बिल से मस्जिदों और कब्रिस्तानों को खतरा नहीं है बल्कि उनको खतरा है… जो इस प्रॉपर्टी पर राज करके अपना काम चला रहे थे वक्फ  अमेंडमेंट बिल लोकसभा में पास होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बहुत ही बेबाकी से इस पर अपनी राय रखी है...उन्होंने कहा ...जो मुसलमान हम्माली कर रहा है... टीन-टायर की दुकान पर बैठा है... रहने को घर के लिए मोहताज है.... जो मुसलमान दिनभर मजदूरी करने के बाद भी परिवार का पेट भरने के लिए परेशान रहता है.... यह बिल आने के बाद उस प्रॉपर्टी का इन मुसलमानों के लिए उपयोग होगा... उनके लिए मकान बनेंगे दुकान बनेंगे अस्पताल बनेंगे, स्कूल बनेंगे, कॉलेज बनेंगे

Dakhal News

Dakhal News 3 April 2025


bhopal,Ladli Behna Yojana , women strong

मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं...जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने अपार सफलता हासिल की है.... इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं...लाड़ली बहना  योजना से आम गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा सुधार आया है  ...मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस में मिलने वाली राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं  ...   मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि को भविष्य में बढ़ाने के संकेत दिए हैं  ... लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्‍वावलम्‍बी बनाना, महिलाओं और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है.... जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी.. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है... जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें....साथ ही महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करना है...वहीं परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है..... लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं....जिसमें महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए...साथ ही महिला को मध्यप्रदेश का निवासी होना भी जरुरी है....इस योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाएं ले सकती है....योजना के तहत महिला को 1250 रुपए की राशि दी जाती है....जो सीधे उसके बैंक खाते में डाल दी जाती है...इस योजना की सफलता के चलते कई राज्यों ने इसे अपने यहां भी लागू किया है

Dakhal News

Dakhal News 2 April 2025


bhopal,Mohan   farmers,   getting benefited

एमपी की मोहन यादव सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्‍पना को मूर्त रूप देती दिखाई दे रही है... कृषि के लिए कृषकों की आय संवर्धन के उद्देश्‍य को पूरा करने और प्रदेश के किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना  प्रारंभ की गई  ...जिससे अब तक बड़ी संख्या में किसान लांभावित हो रहे हैं  ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बड़े प्रयास कर रही हैं  ... उनमें अब सफलता भी मिल रही है  ... किसान कल्याण योजना के लिए किसानों के लिए मापदंड तय किए गए हैं... योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्त में सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे.... उन सभी किसानों को पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ भी मिलता रहेगा.... जिसके लिए संबंधित पटवारी,तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है  ... इस योजना से किसानों को लाभ मिलाना शुरू हो गया है  ... किसानों को मदद पहुंचाने के लिए इस योजना के अंतर्गत समय सीमा भी तय की गई है...प्रथम किश्‍त माह अप्रैल से जुलाई, द्वितीय किश्‍त माह अगस्‍त से नवंबर तृतीय किश्‍त दिसम्‍बर से मार्च तक दी जाती है...किश्त का भुगतान राज्य सरकार की ओर से सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाता है....किसानों को मिल रही भुगतान राशि से जहां एक ओर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है...वहीं किसान आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं

Dakhal News

Dakhal News 2 April 2025


bhopal, Parth Yojana , youth strong

मोहन यादव  सरकार की सरहानीय पहल सामने आई है... युवाओं को भारतीय सेना पुलिस पैरा मिलिट्री में भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से पार्थ योजना का शुभारंभ किया गया है...पार्थ योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर है.... इस नई योजना की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने  युवाओं के भविष्य की दृष्टि से की है. खेल और युवा कल्याण विभाग के जरिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव युवाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं  ... इसलिए उन्होंने पार्थ योजना बनाई  .. प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार और देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ योजना तैयार की गई है.... इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये.... भर्ती पूर्व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी......युवाओं को फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा....इसके प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन  जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया  जा रहा है  ... . प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल  तैयार किया  गया  है.... इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है.... यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा.... जहां युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे.... युवा प्रेरक अभियान में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के कल्याण में प्रेरक युवाओं का योगदान विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.... युवा प्रेरक अभियान उन सशक्त और समृद्ध युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा जो समाज को प्रेरित कर सकते हैं.

Dakhal News

Dakhal News 2 April 2025


bhopal,Chief Minister,

भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूल अब "सांदीपनि विद्यालय" के नाम से जाने जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को स्कूल चलें हमें अभियान के शुभारंभ अवसर पर इस संबंध में घोषणा की। उन्होंने कहा कि "सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था, जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर किया गया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में आज (एक अप्रैल) से नया शैक्षणित सत्र शुरू हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में "स्कूल चलें हम" अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है। सरकारी स्कूलों में पढ़कर भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है। छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने इस अवसर पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी हुआ। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनसे संवाद किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस साल एक अप्रैल से जब छात्र अपने विद्यालय में प्रवेश करेंगे, तो शासन द्वारा दी जाने वाली किताबें उनके बैग में पहले से उपलब्ध होंगी। यह पहली बार हुआ है कि पूरे राज्य के प्रत्येक जिले में शैक्षणिक सामग्री समय पर वितरित कर दी गई है। नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल और आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिलेंगे। जुलाई में बेटियों को साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें।  कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप भी मौजूद रहे। इस राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का प्रदेश के सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 में सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्यवाही एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर 'स्टूडेंट डायरेक्ट्री मैनेजमेंट सिस्टम' प्रणाली पर की जा रही है। एजुकेशन पोर्टल में स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कार्यों को शामिल किया है। विभाग से संबंधित जानकारी पोर्टल के माध्यम से सुलभ तरीके से प्राप्त की जा सकेगी।    

Dakhal News

Dakhal News 1 April 2025


gwalior, Bhoomi Pujan , Arogya Dham Muktibodh

ग्वालियर में 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने जा रहे आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में  सम्पन्न हुआ.. समारोह में  RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहें। ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर चौराहे के पास प्रदेश सरकार से मिली दो हेक्टेयर जमीन पर  राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ  के 500 बेड के आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया...और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध की उपस्थित में संपन्न हुआ.. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि.. स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्वालियर अंचल ही नहीं  ... मध्य प्रदेश से सटे हुए राज्य राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी स्वास्थ्य का लाभ इस अस्पताल में मिलेगा...  समरोह में वक्ताओं ने कहा आधुनिक मशीनों और चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल का सफल संचालन साल 2011 में सिटी सेंटर स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में किया जा रहा है..अब आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी-2 में भी रियायती दरों पर इलाज किया जाएगा.. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोग्यधाम अस्पताल में सभी वर्गों का इलाज सेवा भाव के रूप में किया जाएगा.. अस्पताल में मरीज आएगा तो वही हमारे लिए भगवान है.. विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत बहुत जरूरी है..  

Dakhal News

Dakhal News 1 April 2025


singroli,Leaders congratulated, Muslims on Eid

सिंगरौली में भी मुसलमानों ने ईद का पर्व धूमधाम से मनाया  ... ईद की नमाज के बाद नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी  ...  मोरवा ,बैढ़न। सरई। माड़ा। बरगवां। देवसर। चितरंगी, करौटी , गोरवी, बगदरी, खटाई में माह ए रमजान खत्म होने के बाद ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रतीभान  महापौर रानी अग्रवाल ,कांग्रेस नेता  अरविंद सिंह चंदेल प्रवीण सिंह भाजपा नेता  ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह विधायक रामनिवास शाह देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम मुस्लिम समाज को  मुबारकबाद देने पहुंचे  ...   प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान  मुसलमानों के सिर  सजदे में झुक गए   ...  

Dakhal News

Dakhal News 1 April 2025


mandla, Public welfare works ,Minister Sampatiya Uike

मंडला । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कर आवागमन को सुगम बनाया गया है, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्कूलों का निर्माण कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। घर-घर बिजली और पानी पहुंचाकर लोगों की प्राथमिक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगांव में सामुदायिक कार्यों के लिए मंच का निर्माण, सीएम राईज स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि की सौगात दी गई है। ग्राम जामगांव क्षेत्र में नागरिकों के विकास और उत्थान के जनकल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री संपतिया उइके सोमवार को मंडला जिले के ग्राम जामगांव में दो करोड़ 77 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, समाजसेवी श्रद्धा उइके, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। सरकार की अधिकांश योजनाएं महिलाओं, किसान, वृद्ध, युवा, मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित की जा रही है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगाँव में सीएम राईज स्कूल की सौगात दी गई है। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। हमारे बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे उच्च पदों को प्राप्त कर हमारे जिले का नाम रौशन करें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम जामगांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है जिससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिले। उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने से अब होम डिलेवरी की समस्या नही रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम जामगांव में मकराही माता के मंदिर तक बिजली पहुँचाई जायेगी, जिससे किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने पर विद्युत की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मकराही माता के मंदिर में मेला भी लगाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुजन आकर मकराही माता के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकें। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को चैत्र नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। मंत्री संपतिया उइके ने राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को ग्राम पंचायत जामगाँव, विकासखंड नैनपुर में स्थित गोंड़वाना साम्राज्य के महाराजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, समाजसेवी श्रद्धा उइके, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।  

Dakhal News

Dakhal News 31 March 2025


bhopal, Jeetu Patwari , BJP government

ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के आरोप लगाए  ...उन्होंने कहा भाजपा सरकार अपना कोई वादा पूरा नहीं कर रही है  ... लाड़ली बहना को अब तक तीन हजार रुपये महीना मिलना शुरू नहीं हुआ है  ...   पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के बाद बनी नई सरकार को सिर्फ सवा साल हुआ है लेकिन  इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है   ... उन्होंने किसानों की जमीन,महंगाई और मोदी सरकार की गारंटियों पर सवाल उठाए और  कहा चुनाव से पहले भाजपा नेबहनों को ₹3000 रुपये देने और गेहूं को ₹3100 में खरीदने की बात कही गई थी लेकिन आज तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ  ...  जीतू पटवारी ने परिवहन घोटाले पर कहा तीन-तीन एजेंसियों की जांच के बाद भी असली गुनहगारों का पता नहीं चल पाया है  ... अगर सही से जांच हो जाए तो ग्वालियर समेत प्रदेश के कई मंत्री सलाखों के पीछे होंगे  ...

Dakhal News

Dakhal News 31 March 2025


bhopal, Welcoming ,new year with fireworks

हिन्दू नववर्ष पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला  ...  भाजपा विधायक व कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का नववर्ष मनाने का अंदाज निराला है। वह प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कराते हैं। इसके साथ ही नववर्ष का स्वागत आतिशबाजी से किया गया  ...  रविवार को गुड़ी पड़वा व चैती चंड के उपलक्ष्य में विधायक रामेश्वर शर्मा ने अटल पथ पर भव्य आतिशबाजी कर नये साल का अभिनंदन किया  ...   नव वर्ष के की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया  ... इस मौके पर  विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि - हिन्दू नववर्ष केवल हिन्दुओं का नहीं, ये भारतीय नववर्ष है। जहाँ से हम नये विक्रम संवत्सर में प्रवेश करते हैं। नव संवत्सर के आगमन तिथि कितनी शुभ है कि उसके आने पर प्रकृति भी अपना कलेवर बदलकर बासंती हो जाती है। इसी तिथि पर नवरात्रारंभ भी होता है जब हम नौ दिवसों तक जगत जननी माँ जगदम्बा के पूजन-अर्चन का सौभाग्य पाते हैं। भला इतने शुभ दिन पर प्रारंभ होने वाले वर्ष को हर्ष का अवसर बनाकर पर्व क्यों नहीं मनाया जाना चाहिए।   विधायक द्वारा कर्मश्री के तत्वाधान में लगभग 2 दशकों से हिन्दू नववर्ष पर अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस साल यह कवि सम्मेलन नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 11 ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला यह कवि समागम रात-भर चलता है, जिसमें भोपाल के हजारों लोग शामिल होकर पूरी रात कवियों की रचनाओं का आनंद लेते रहे।

Dakhal News

Dakhal News 31 March 2025


ujjain, Vikram University , Mohan Yadav

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक अध्यक्ष पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को रविवार को डी लिट् की उपाधि प्रदान की गई है।   राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) के अवसर पर विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव और पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को मानद डी.लिट् की उपाधि से सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल पटेल ने विद्यार्थियों को भी उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान किए। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय किया जाएगा।   विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माता-पिता के प्रति कृतज्ञ रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में माता-पिता छोटे बच्चों को उंगली पकड़कर स्कूल छोड़ने जाते हैं, लेकिन वही बच्चे बड़े होकर अच्छी नौकरी मिलने के बाद माता-पिता को भूल जाते हैं। यह गलत है। माता-पिता ने कठिनाइयों को सहकर बच्चों को बड़ा किया है, इसलिए उनका सम्मान और सेवा करना हर संतान का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि जो माता-पिता की सेवा करेगा, वही समाज और राष्ट्र की भी सेवा करेगा।   राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन में सही मार्ग का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। धार्मिकता और सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि यदि हमारा जीवन अच्छा नहीं होगा, तो हम देश को भी कुछ नहीं दे पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भगवान महाकाल की कृपा उन पर बनी रहने की प्रार्थना की।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन, जिसे अवंतिका के नाम से भी जाना जाता है, सात पवित्र नगरियों में से एक है और इसका अस्तित्व हर युग में रहा है। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर अब और अधिक जिम्मेदारी है। उनसे अपेक्षा है कि वे अपनी शिक्षा के बल पर विश्वविद्यालय, प्रदेश और देश का नाम विश्वभर में रोशन करें।   समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, राज्यसभा सांसद संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अकादमिक शोभायात्रा से हुई, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने वाग्देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यपरिषद सदस्यों और संकाय अध्यक्षों के साथ समूह चित्र लिया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया। समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे।   समारोह में 2024 के पीएचडी और डी लिट् उपाधि धारकों को सम्मानित किया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। इस वर्ष 163 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में पंजीयन कराया, जिसमें 64 पीएचडी, दो डी लिट्, 69 स्नातकोत्तर और 28 स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता शामिल रहे।

Dakhal News

Dakhal News 30 March 2025


bhopal, Seminars like medicine,Deputy Chief Minister Shukla

भोपाल । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हेल्थ केयर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता से निरंतर प्रगति हो रही है। मेडिसिन अपडेट जैसे सेमिनार नए निष्कर्ष निकालने में सहायक होते हैं, जिससे नई पीढ़ी को भी लाभ मिलता है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के जबलपुर चेप्टर द्वारा होटल विजन महल में “26वें मेडिसिन अपडेट 2025” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में प्रदेश में एमबीबीएस की 10 हज़ार और पीजी में 5 हज़ार सीट की वृद्धि की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। प्रदेश में 10 हजार करोड़ का निवेश हेल्थ केयर में किया गया है और डॉक्टरों के लिए बेहतर प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। शुक्ल ने कहा कि डॉक्टरों की क्वालिटी और मानक, मानवता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। समय के साथ उन्हें अपडेट रहना चाहिए और ऐसे सेमिनार से नई जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सेवा भाव से कार्य कर समाज में उत्कृष्ट योगदान देना चाहिए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है और 2047 तक अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुँचेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की अग्रणी भूमिका होगी। उन्होंने सेमिनार में आए निष्कर्षों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।पूर्व मंत्री और विधायक अजय बिश्नोई ने कहा कि मेडिसिन अपडेट समय की मांग है। एलोपैथी में नई खोजों से पीड़ित मानवता की सेवा होती है। उन्होंने आयुष के क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों की भी सराहना की। इस दौरान एआईपी के प्रेसिडेंट डॉ. नवीन शर्मा, सचिव डॉ. अभिषेक तिवारी, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा और अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 30 March 2025


amarpatan, Patel donated ,father

एमपी के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने पिता की देह को मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए दान कर दिया  ... भाजपा नेता के इस कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है  ... अमरपाटन के  पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल के 90 वर्षिय पिता श्री भैया लाल पटेल का   लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया    ... पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने स्वर्गीय पिता  को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमरपाटन पुलिस ने सलामी देते हुए। शव को स्वर्गरथ में रखा , अमरपाटन के सतना चौराहे स्थित राज्यमंत्री के निजी निवास से यह रथ देहदान हेतु मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रवाना हुआ  ... जहाँ जगह जगह इस रथ का आमजन ने पुष्पवर्षा कर नम आंखों से श्रधांजलि दी  ...   दरअसल कई वर्ष पहले ही स्वर्गीय भैया लाल पटेल श्यामशाह मेडिकल कालेज में देह दान कर चुके थे। जिसके बाद आज राज्यमंत्री के पिता के शव को मेडिकल कालेज रीवा में  सौंपा   ....  

Dakhal News

Dakhal News 30 March 2025


rewa, Rajendra Shukla , construction works

एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इन दिनों रीवा इलाके के विकास पर फोकस किये हुए हैं   ... उन्होंने ने  विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया  ... उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जनकल्याण और विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। रीवा को पहले लोग पिछड़ा कहते थे अब इसके विकास की चर्चा प्रदेश एवं देश में हो रही है। शुक्ल ने ग्राम पंचायत लोही में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, हाट बाजार निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया।  शुक्ल ने एक करोड़ 88 हजार रूपये की लागत से जोरी वाया भड़री तालाब रोड़ का लोकार्पण किया। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। .. उन्होंने  कहा कि प्रदेश में महिलाओं, किसानों व युवाओं के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं   ...  

Dakhal News

Dakhal News 30 March 2025


singroli, Ajay Singh , contract

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा सिंगरौली जिले की बोली लगती है और यहाँ अधिकारी कर्मचारी ठेके पर आते हैं  ... इस पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की और कहा कांग्रेसियों को सिंगरौली का जिला बनना खटक रहा है  .. कांग्रेस के नेता चाहते ही नहीं थे कि सिंगरौली जिला बने  ... पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान पर सियासत छिड़ गई है  ... अजय सिंह ने कहा जब से सिंगरौली सीधी से अलग हुआ तब से ठेके पर चला गया है ... अधिकारी कर्मचारी सिंगरौली में ठेके पर आते हैं    ... शिवराज सिंह ने सीधी से अलग करके सिंगरौली जिला बनाया  ..उन्होंने कहा यदि सीधी सिंगरौली से अलग नहीं होता तो आज इस तरह जिला   ठेके में  नहीं जाता  ...  अजय सिंह राहुल केवक्तव्य  पर सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल  शाह ने तीखी प्रति क्रिया व्यक्त की  ... सुंन्दर  लाल शाह ने कहा की भाजपा जो कहती है वह करती है   ...पहले सिंगरौली के लोग 100 किलोमीटर दूर धक्का खाते हुए सीधी जाते थे  ...  वहां भी सिंगरौली के लोगों के साथ सीधी में चोर उचक्को द्वारा आए दिन बदसलूकी होती थी   ..

Dakhal News

Dakhal News 30 March 2025


bhopal, BJP MLA Rameshwar, supported Salman

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी की  नई फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में राम मंदिर के फोटो वाली खास घड़ी पहनी हैं जो अब सुर्खियों में आ गई हैं  .... जहाँ कुछ लोग इस पर विवाद कर रहे हैं वाही मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक सलमान की तारीफ कर रहे हैं  ....  सलमान खान ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनके हाथ में 'राम जन्मभूमि' स्पेशल एडिशन घड़ी नजर आई ....  इस घड़ी की कीमत है 34 लाख रुपये बताई जा रही हैं  .... इस घड़ी में राम मंदिर की आकृति और हिंदू देवी-देवताओं के मंत्र उकेरे गए हैं  ....  यह घडी सलमान को उनकी बहनों और मां ने गिफ्ट किया है  .... लेकिन इस घड़ी को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लाम विरोधी बताया और सलमान खान को तौबा करने की सलाह दी  ..... वहीं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मौलाना को करारा जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर की आकृति हिंदुस्तान के दिल और दिमाग में है  .... उन्होंने सलमान खान का समर्थन करते हुए कहा कि राम सबके दिल में हैं और राम मंदिर का प्रचार रोकने से कोई फायदा नहीं होगा।

Dakhal News

Dakhal News 29 March 2025


singroli,Congress

सिंगरौली में आयोजित कांग्रेस के जन आक्रोश आंदोलन रैली में भ्रष्टाचार, विस्थापन, बेरोजगारी और प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए गए  .... कहा की दौलत की ताकत से म.प्र. का फैसला पूँजीपति ले रहे हैं  ....  उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए किसानो और भू-स्वामियों के शोषण के लिए प्रदेश सरकार  एक नया कानून लायी है  ....  जिसमें बिना एक रूपया मुआवजा का भुगतान किये भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा कांग्रेस की जन आक्रोश आंदोलन रैली में राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है  .... और किसानों व भू-स्वामियों का शोषण कर रही है  ... उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा 2013 में लागू किए गए भू-अर्जन अधिनियम को कमजोर करने की कोशिश की गई  ... वही कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और अजय सिंह राहुल ने भी अपने संबोधन में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की  ....  इस आंदोलन के जरिये सिंगरौली जिले के निवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांगभी की गई  ....

Dakhal News

Dakhal News 29 March 2025


rewa, Deadly attack , BJP leader

रीवा में भाजपा नेता भागीरथी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले की घटना ने सनसनी फैला दी है  ....  कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद, रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग एरिया में उन पर हमला हुआ  ...  हमलावरों ने पत्थर, लाठी, रॉड और तलवार जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे शुक्ला को गंभीर चोटें आईं  ....  उन्हें तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है  ....  रीवा में भाजपा नेता भागीरथी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले का सीधा आरोप सेमरिया विधायक पर लगाया जा रहा हैं  .... घटनास्थल पर मौजूद राजेश कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि यह हमला कांग्रेस नेता और सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की साजिश का हिस्सा है  ....  उन्होंने कहा कि शुक्ला पर नजर रखी जा रही थी और घटना के तुरंत बाद ही मिश्रा की कार घटनास्थल के पास देखी गई  ....  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं  ....  साथ ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है  ....

Dakhal News

Dakhal News 29 March 2025


chatarpur,   unique initiative ,topic of discussion

छतरपुर नगरपालिका की एक अनोखी पहल इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिलाने के लिए नगर पालिका ने एक विशेष अभियान शुरू किया है...सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है...इस अभियान का लक्ष्य 30 अप्रैल तक 15,000 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाना है...   छतरपुर नगरपालिका ने 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया है....नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा शहर के हर वार्ड में जाकर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं...इस अभियान में गति लाने के लिए नगरपालिका ने एक विशेष पहल भी शुरू की है...इसमें जो नागरिक 100 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करेंगे... उन्हें नगर पालिका आकर्षक उपहार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगा...यह पहल पीएम मोदी की घोषणा को अमल में लाने के लिए अहम कदम साबित हो सकती है...

Dakhal News

Dakhal News 28 March 2025


singroli,Shivsena

सिंगरौली में शिवसेना का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में शिवसेना की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की थी, और अब एक बार फिर शिवसेना कार्यालय पर कई लोगें ने शिवसेना का दामन थामा है...इस अवसर पर सिंगरौली जिला में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई...   मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शिवसेना का संगठन मजबूत हो रहा है...हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर, शिवसेना के नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए...इस नियुक्ति के तहत अमन तिवारी को युवा सेना जिला संगठन प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई...साथ ही, अन्य कई प्रमुख नेताओं को भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया...शिवसेना नेताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर की और संगठन को सिंगरौली जिले में और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया....इस मौके पर शिवसेना के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे...

Dakhal News

Dakhal News 28 March 2025


dehradoon,   newly appointed state head, Bindukhatta

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल लालकुआँ के बिन्दुखत्ता पहुँचे जहाँ उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया...इस दौरान एससी विभाग को मजबूत किये जाने पर मंथन करते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को काँग्रेस से जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया   कार्यक्रम के दौरान भाजपा की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया गया... उत्तराखंड काँग्रेस अनुसूचित विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि मोहब्बत की दुकान खोलने का काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है... अनुसूचित वर्ग के हर अंतिम व्यक्ति तक जब भी कोई परेशानी होगी तो वो हमेशा प्रथम पंक्ति पर दिखाई देंगे...कांग्रेस की देन है कि उसने बेरोजगार को रोजगार देने का काम किया...एससी समाज की असल हितैषी सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है...

Dakhal News

Dakhal News 28 March 2025


gwalior,Energy Minister

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर के दौरे पर जिसके चलते वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए...इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनसे ग्वालियर में उद्योग को बढ़ावा देने और विकास पर ध्यान देने की मांग की...    ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा ग्वालियर में पुन: तेजी के साथ उद्योग स्थापित हों इसके लिए ज्योतारादित्य सिंधिया देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलें...और ग्वालियर के विकास की चर्चा करें...नहीं तो अगर जरूरत होगी तो मैं आपके दरवाजे बैठूंगा...

Dakhal News

Dakhal News 26 March 2025


astha,Ashta MLA,official inspection

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सभी उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई है  .... यह काम सुचारू रूप से किया जा रहा हैं अथवा किसानो को कोई समस्या ना आ रही हो यह देखने के लिए आष्टा विधायक ने कई जगह गेहूं खरीदी केन्द्रों पर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण किया  ....    आष्टा विधायक गोपाल सिंह ने कई जगह गेहूं खरीदी केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया   .... केंद्र पर आने वाले किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए  ....  प्रबंधकों को दिशा – निर्देश दिए   ....  किसानों से भी चर्चा की व उनका हाल जाना   .... आपको बता दे की 15 मार्च से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सभी उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई है   ..... खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को देखने आष्टा विधायक गोपाल सिंह खरीदी केन्द्रों पर पहुंचे थे साथ ही सभी वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया विधायक ने सभी केंद्रों से प्रबंध को  समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही गेहूं की जानकारी ली   .... सभी किसानों के ख़रीदे गए गेहूं का कितना भुगतान उनके खाते में हुआ   .... खरीदी केन्द्रों पर वारदान की क्या व्यवस्था है   .... विधायक गोपाल सिंह ने कहा की डबल इंजन की सरकार में किसानों को कोई भी दिक्कत ना आने देंगे यह हमारी सरकार का कहना है और मैं हमेशा आपके साथ हूं मेरी सरकार आपके साथ हमेशा रहेगी

Dakhal News

Dakhal News 26 March 2025


rewa, Controversial statement , former BSP MP

मऊगंज हिंसा को लेकर पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल का विवादित बयान सामने आया है...एक सभा में आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने हिंसा को मान सम्मान और बदले की घटना बताया...   मऊगंज के गड़रा गांव में हुई हिंसा के बाद अभी भी वहां हालात सामान्य नहीं हुए...इसी बीच मऊगंज हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने आदिवासी को संबोधित करते हुए कहा हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया...इसी की जरूरत है...कब तक सहते रहोगे...कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे...उन लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया...बुद्धसेन पटेल ने कहा कि आदिवासी भाई ने कहा कि वो लोग धमकी दे रहे थे कि फिर से मारेंगे. आदिवासी समाज के लोगों ने एक टीम बनाई और जिस आदमी को मारा था, उसके घर जाकर उसको काट दिया. पुलिस पर भी हमला कर दिया. उसमें पुलिस का भी एक ब्राह्मण मारा गया...उनके इस बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.... ,

Dakhal News

Dakhal News 26 March 2025


gwalior, Union Minister ,Jyotiraditya

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ग्वालियर और चंबल अंचल के विकास के बारे में कई जरूरी बातें बताईं... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उनका प्रवास ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकों और योजनाओं पर काम और चर्चा करने के लिए है...उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर चंबल अंचल के लिए दी गई उद्योग की सौगात की भी सराहना की और विश्वास जताया कि क्षेत्र का विकास और प्रगति तेजी से बढ़ेगी इस दौरान उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के आधार पर हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है

Dakhal News

Dakhal News 25 March 2025


singroli,Positive initiative , councillor for ward residents

सिंगरौली में वार्ड 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने 47 बीपीएल परिवारों को नल जल कनेक्शन की सुविधा देने के लिए नगर निगम में स्वयं 47 हजार रुपये का चेक दिया...उन्होंने बताया कि इन 47 परिवारों के घरों में एक हफ्ते के अंदर फ्री नल जल कनेक्शन लगाए जाएंगे...इसके साथ ही, एनटीपीसी विंध्याचल के सहयोग से मच्छरदानी वितरित की गईं...   सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने अपने वार्ड के 47 बीपीएल परिवारों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 47 हजार रुपये का चेक नगर निगम में जमा कर, इन परिवारों के घरों में फ्री नल जल कनेक्शन की सुविधा देने की पहल की... इस आयोजन में एनटीपीसी विंध्याचल ने सैकड़ों लोगों को मच्छरदानी का वितरण भी किया...वार्डवासियों ने पार्षद के इस योगदान की जमकर सराहना की...

Dakhal News

Dakhal News 25 March 2025


gwalior, Energy Minister , rode a bicycle

ग्वालियर के रहवासियों को पर्यावरण सुरक्षा और सेहतमंद जीवन बनाने का संदेश देने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नई पहल देखने मिली...मंत्री प्रद्युम्न सिंह सुबह-सुबह कांच मील न्यू कॉलोनी स्थित अपने निज निवास से हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी तक साइकिल से पहुँचे...इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और ताजी सब्जी खरीदी... ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया...उन्होंने स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवनशैली और हरियाली को अपनाने का आवाहन करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करें ताकि प्रदूषण को कम कर पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखा जा सके...उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है...हम सभी को अपने जीवन में छोटी-छोटी आदतों से बड़े बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए...इस दौरान मंत्री ने इंटक मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला साथ ही बच्चों को बेहतर खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करने की सलाह देते हुए क्रिकेट खेलने के लिए किट दिलाने का आश्वासन दिया।

Dakhal News

Dakhal News 25 March 2025


gwalior,   daughters of Gwalior, Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कारगर महिला सशक्तीकरण नीति बनाई है, जिसकी बदौलत महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। महिलाएं जहां सुखोई, मिग व मिराज जैसे फाइटर विमान उड़ा रही हैं वहीं पूरी मुस्तैदी के साथ सरहद की रक्षा पर भी तैनात हैं। ग्वालियर की बेटियां भी आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और ग्वालियर, मध्य प्रदेश व देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का गौरव बनें।   केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को ग्वालियर में शासकीय विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाविद्यालय के आचार्यों और छात्राओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की बालिकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें सफलता के मंत्र बताए। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। उन्होंने इस दौरान विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग आठ करोड़ रुपये लागत से नवनिर्मित ललितकला संकाय भवन, पुस्तकालय भवन, वाणिज्य प्रथम तल व पुराना भवन का नवीनीकरण एवं विज्ञान भवन प्रथम तल का लोकार्पण भी किया।   वार्षिकोत्सव समारोह में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी तमाम योजनाएं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये संचालित की जा रही हैं। साथ ही ड्रोन दीदी जैसी योजना भी भारत सरकार द्वारा संचालित है। ग्वालियर के एमआईटीएस में ड्रोन प्रशिक्षण कक्षायें संचालित की जा रही हैं। खुशी की बात है कि अमेरिका व यूरोप के विकसित राष्ट्रों में जहां मात्र 5 प्रतिशत महिला पायलट हैं वहीं भारत में 15 प्रतिशत महिला पायलट सफलतापूर्वक विमान उड़ा रही हैं। इससे जाहिर होता है कि भारत की महिला शक्ति तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ग्वालियर की महिलाएं भी आगे आकर सुनीता विलियम की तरह अंतरिक्ष में जाकर तिरंगा लहराएं और संसद में अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करें।   उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृतकाल के बाद देश शताब्दीकाल की ओर आगे बढ़ रहा है। भारत यह क्षमता रखता है कि वह आर्थिक, विज्ञान व आध्यात्मिक शक्ति के रूप में एशिया ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करे। भारत को विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिये केवल पुरुषों के ही प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, इसमें महिलाओं को भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना होगा। उन्होंने रियासतकाल में ग्वालियर में स्थापित हुए विकास के बड़े-बड़े आयामों को भी इस अवसर पर विशेष रूप से रेखांकित किया।   ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में अत्यधुनिक एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी व अन्य विकास कार्यों के लिये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताया। साथ ही ग्वालियर के औद्योगिक विकास में और तेजी लाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने के लिये सिंधिया से विशेष आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर सहित सम्पूर्ण प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं। मंत्री तोमर ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से आग्रह किया कि ग्वालियर का इस तरह से औद्योगिक विकास हो, जिससे यहां की प्रतिभा को रोजगार व नौकरी की तलाश में अन्य शहरों में न जाना पड़े।   समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने भी विचार व्यक्त किए। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सहित अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में महात्मा गांधी एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सिंधिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, विनोद शर्मा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के रत्नम व महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति उपाध्याय उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति उपाध्याय ने स्वागत उदबोधन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं की जिज्ञासाओं का किया समाधान- संवाद के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महाविद्यालय की छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे। सिंधिया ने सभी छात्राओं के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जवाब दिया और उन्हें सफलता हासिल करने के गुर भी बताए। महाविद्यालय की छात्रा मोहिनी ने मुरार क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिये मुरार नदी के जीर्णोद्धार की बात रखी। सिंधिया ने कहा कि सरकार द्वारा इस काम को पहले से ही हाथ में लिया गया है।   इसी तरह बीएससी की छात्रा निकिता तोमर द्वारा किए गए सवाल पर सिंधिया ने स्ट्रेस मैनेजमेंट (तनाव प्रबंधन) के तरीके बताए। एमएससी की छात्रा प्रियंका शर्मा ने ग्वालियर में एमपीएल (मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग) की तर्ज पर महिलाओं के लिये भी क्रिकेट लीग शुरू करने की मांग रखी। सिंधिया ने कहा यह मांग जल्द ही पूरी होगी। महाविद्यालय की छात्रा कु. अनुष्का ने इंदौर की तरह ग्वालियर को भी साफ-सुथरा रखने की ओर ध्यान आकर्षित किया। सिंधिया ने कहा कि इसके लिये केवल सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने अनु अग्रवाल सहित अन्य छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। सिंधिया ने छात्राओं को बताया कि सफलता के लिये पढ़ाई के साथ-साथ योग, व्यायाम व खेलों को भी अपनाएं। साथ ही खान-पान का भी ध्यान रखें। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण पर भी बल दिया।

Dakhal News

Dakhal News 24 March 2025


bhopal, Madhya Pradesh , Mohan Yadav

प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी शिक्षा से शादी तक में आर्थिक मदद देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन कर रही है...लाडली लक्ष्मी योजना लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है...मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव  प्रदेश की बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं लाडली लक्ष्मी योजना ने बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया को बदला है.... साथ ही प्रदेश की बेटियों की शैक्षिक और साथ ही स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार हुआ है...लाडली लक्ष्मी योजना ने मध्यप्रदेश की बालिकाओं का उत्थान किया है...प्रदेश में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा मध्यप्रदेश की मोहन सरकार उठा रही है...मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार सफलता के नए आयाम लिख रहा है...प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार तत्पर है लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाती है... लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म लेने के साथ ही सरकार उसके खाते में पैसे डालने शुरू कर देती है... जब लड़की कक्षा 6 में प्रवेश करती है तो उसे मध्यप्रदेश सरकार 2 हजार रुपये देती है... इसके बाद जब लड़की कक्षा 9 में पहुंचती है तो उसके खाते में 4 हजार रुपये जमा किए जाते हैं...इसके बाद 11 वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपये खाते में जमा किए जाते हैं.... 12वीं कक्षा के बाद अगर बालिका ग्रेजुएशन या कोई व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो उसे 25 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाते हैं...वहीं जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो उसे सरकार की ओर से एकमुश्त एक लाख रुपये भी दिए जाते हैं...प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है... मोहन यादव कह चुके है कि बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश में योजनाए चलती रहेंगी

Dakhal News

Dakhal News 24 March 2025


chatarpur,  Faag festival,  Municipality premises

छतरपुर के नगर पालिका परिसर मे फाग उत्सव का आयोजन किया गया...इस आयोजन में बीजेपी विधायक ललिता यादव जमकर थिरकी...उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के साथ नृत्य संगीत में भाग लिया और खूब होली खेली...   बीजेपी विधायक ललिता यादव ने मथुरा की मंडली और स्थानीय महिलाओं के बीच होली पर फिल्मी गाना गाने के साथ खेली होली और महिलाओं के साथ जमकर डांस किया...ललिता यादव ने पहली बार फाग उत्सव आयोजित किया...उत्सव के दौरान शहर मे रैली निकली जिसमें जमकर गुलाल उड़ा और फूलो की होली खेल गई और कई बीजेपी नेता- कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए....

Dakhal News

Dakhal News 24 March 2025


bhopal,  festival  , spiritual culture

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि बांके बिहारी से प्रार्थना करती हूं की होली का यह त्यौहार, जितने रंगों से मनाया जाता है वह सारे रंग प्रभु आप सबके जीवन में भर आपके जीवन को आनंद और खुशहाली से समृद्ध करें। होली का यह पावन पर्व हमारी भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति और विज्ञान का मिश्रण है। राज्य मंत्री गौर रविवार को राजधानी यादव समाज के भोपाल में आयोजित होली मिलन समारोह संबोधित कर रही थीं।राज्य मंत्री गौर ने कहा कि यादववंशियों के लिए इस पर्व का बहुत महत्व है, क्योंकि हम ब्रज की होली को भगवान कृष्ण से जोड़कर मनाते हैं। ब्रज की होली भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पण और भक्ति का भाव है। सबके मन में भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा है, उस श्रद्धा का स्वरूप इस प्रकार के आयोजनों में बड़ी संख्या में समाज की एकजुटता के साथ दिखाई देता है। समाज हमारा एकजुट हो, समाज हमारा मजबूत हो ऐसी अभिलाषा हर किसी की होती है। यादव समाज के लोगों में योग्यता और प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है।राज्य मंत्री गौर ने कहा कि शहर के बीचों-बीच बांके बिहारी और राधा रानी सरकार का यह सुंदर मंदिर और भवन बन रहा है। उन्होंने मंदिर और भवन के निर्माण में बाबू जी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के योगदान का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा वह भी इस कार्य में पूरी निष्ठा और समर्पण से अपना योगदान देंगी।  

Dakhal News

Dakhal News 23 March 2025


bhopal,   water resources, Minister Silawat

भोपाल । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में नवीन सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और जल संसाधन के समुचित प्रबंधन से सिंचाई रकबे में निरंतर वृद्धि हो रही है। हर खेत तक पानी पहुंचाना प्रदेश सरकार का संकल्प है। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह प्रसन्नता और गौरव का विषय है कि राजगढ़ जिले की मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना को जल संसाधनों के कुशल उपयोग, जल संरक्षण और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए सीबीआईपी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पॉवर) अवॉर्ड्स- 2024 में ‘सर्वश्रेष्ठ समन्वित जल संसाधन प्रबंधन’ (बेस्ट आईडब्लूआरएम) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए विभागीय अमला तथा क्षेत्र के किसान बधाई के पात्र हैं।जनसंपर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने रविवार को बताया कि यह पुरस्कार नई दिल्ली में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरीगेशन एंड पॉवर के ज्यूरी सदस्य ए.के. दिनकर, घनश्याम प्रसाद एवं डॉ. एम.के. सिन्हा द्वारा गत दिवस दिया गया है। इसे मुख्य अभियंता एवं परियोजना निदेशक जीपी सिलावट, अधीक्षण यंत्री एवं परियोजना प्रशासक विकास राजोरिया, परियोजना निदेशक शुभंकर बिस्वास ने प्राप्त किया।मंत्री सिलावट ने कहा कि यह पुरस्कार मध्य प्रदेश की अभिनव जल प्रबंधन प्रणाली और सतत कृषि विकास में योगदान को मान्यता प्रदान करता है। यह सम्मान राज्य सरकार की दूरदर्शी जल प्रबंधन नीतियों और कुशल कार्यान्वयन का परिणाम है। पुरस्कार जल संरक्षण और आधुनिक सिंचाई प्रणालियों के विस्तार को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना की सबसे बड़ी खासियत ‘रिजर्वायर से सीधे खेत तक’ (रिजर्वायर टू फॉर्म) पानी पहुंचाने की नवीनतम तकनीक है। इस तकनीक में पारंपरिक नहरों के बजाय प्रेशराइज्ड पाइप लाइन नेटवर्क का उपयोग किया जाता है, जिससे पानी बिना किसी रिसाव और वाष्पीकरण के सीधे खेतों तक पहुँचता है। पाइप लाइन आधारित सिंचाई प्रणाली से जलाशय से निकलने वाला पानी बिना खुली नहरों के सीधे किसानों तक पाइपों के माध्यम से पहुँचाया जाता है, जिससे पानी का अपव्यय न के बराबर होता है।सिलावट ने कहा कि भू-जल स्तर संतुलन, पर्यावरणीय संतुलन, जलभराव, मिट्टी कटाव और जैव विविधता संरक्षण के साथ ही जल प्रबंधन में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना ने मध्यप्रदेश को जल प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बना दिया है। इस पुरस्कार से यह सिद्ध होता है कि नवीनतम तकनीकों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ जल संसाधनों का उपयोग किया जाए, तो जल संरक्षण और सतत कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। यह परियोजना अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणादायक मॉडल बनेगी और जल संसाधन प्रबंधन में मध्यप्रदेश की भूमिका को और सशक्त बनाएगी।वे नवाचार जिनके चलते मिला पुरस्कारऊर्जा दक्षता : पानी को खेतों तक पहुँचाने के लिए प्राकृतिक ढलान और पम्पिंग सिस्टम का उपयोग किया, इससे कम ऊर्जा खपत के साथ किसानों को सिंचाई में अतिरिक्त लागत नहीं लगती।ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई का समावेश : खेतों में ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक को बढ़ावा दिया, जिससे किसान कम पानी में अधिक उत्पादन कर सकते हैं।जलभराव और मिट्टी कटाव रोकथाम : पारंपरिक नहरों में होने वाले जलभराव और मिट्टी के कटाव की समस्या इस प्रणाली में समाप्त हो गई, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बना रहता।हर मौसम में जल उपलब्धता : यह प्रणाली रबी और खरीफ दोनों सीजन में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करती है, जिससे किसान अधिक आत्मनिर्भर बनते हैं।"आईडब्लूआरएम सिद्धांतों का सफल क्रियान्वयनपरियोजना में जल संसाधनों के समुचित और समग्र प्रबंधन का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। आईडब्लूआरएम के तहत जल की उपलब्धता, कुशल उपयोग और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित की गई है। पारंपरिक नहरों की जगह प्रेशराइज्ड पाइप लाइनों से जल सप्लाई की। सभी जल उपभोक्ताओं को परियोजना से कृषि, पीने के पानी का समान वितरण किया। साथ ही उद्योगों के लिए भी जल आरक्षित किया गया। किसानों को आधुनिक कृषि और जल प्रबंधन तकनीकों की जानकारी दी गई, ताकि वे जल का बेहतर उपयोग कर अधिक उत्पादकता हासिल कर सकें।  

Dakhal News

Dakhal News 23 March 2025


bhopal, Bihar , Dr. Yadav

भोपाल  । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज बिहार नई करवट ले रहा है। ऐसे में देश में और बिहार में एनडीए की सरकार होना जरूरी है। भगवान राम और कृष्ण के नाम से ही हमारी संस्कृति चलती है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी हमेशा भगवान राम और कृष्ण का रास्ता रोकते रहे हैं। इन्हीं लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान आडवाणी जी की रथयात्रा को रोका था। आप सभी को यह याद रखना है कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में भोपाल में पॉर्क भी बनेगा और उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने स्नेह मिलन कार्यक्रम में कही।मुख्यमंत्री डॉ. यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, बिहार शासन के मंत्री राजू कुमार सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ अभियान के तहत आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो उस सरकार ने वहां के ऐतिहासिक स्थलों, नालंदा जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालय और धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का जीर्णोद्धार कराया। सड़कें और हाइवे बनाए, आईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षणिक संस्थान खोले और बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। आज बिहार नई करवट ले रहा है। ऐसे में देश में और बिहार में एनडीए की सरकार होना जरूरी है। इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी भोजपुरी भाई-बहनें ये संकल्प लें कि आने वाले चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।सदियों पुराना है मध्य प्रदेश और बिहार का नातामुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में भले ही 1912 में अस्तित्व में आया हो, लेकिन मध्य प्रदेश से उसके ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। मौर्य काल में जब सम्राट पाटलिपुत्र में बैठते थे, तो भावी सम्राट अवंतिका में बैठकर शासन व्यवस्था संभालते थे। उस काल में सम्राट अशोक ने भी अपने जीवन के 10 वर्ष अवंतिका में बिताए थे। विधर्मियों ने जब राजा भोज के साम्राज्य पर आक्रमण किया, तो यहां के लोगों ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए बिहार में ही शरण ली थी। हमें यह बताते हुए गर्व की अनुभूति होती है कि भोजपुरी बोली भी राजा भोज से संबंधित है। बिहार के क्षत्रियों में उज्जैनिया ठाकुर के नाम वाली भी एक शाखा है, जो उज्जैन से बिहार के घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का इकलौता राज्य है जिसका नाम वृंदावन बिहारी यानी भगवान कृष्ण के नाम पर है।भोजपुरी समाज के लोगों के रग-रग में विश्वास और प्रतिबद्धता है : विष्णुदत्त शर्माशर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की दुनिया को शिक्षा देने वाले बिहार ने लोकतंत्र को बचाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। कांग्रेस पार्टी ने जब देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र पर प्रहार किया तो जयप्रकाश नारायण जी ने ही लोकतंत्र बचाने की अलख जगाई और उनके आह्वान पर ही देशभर में आंदोलन शुरू हुआ। जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन से निकली सोच को ही आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश की सेवा करने में जुटे हैं। बिहार के लोग देश के हर कोने में मिलेंगे और अपनी योग्यता व कर्मठता से देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। भोजपुरी समाज के लोग भोपाल सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए भी बड़ी ताकत हैं। भोपाल में भोजपुरी समाज से आने वाले स्वर्गीय सुरेन्द्र नाथ सिंह तीन बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं। वे विधायक भी रहे हैं। वर्तमान में भोपाल के जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति भी भोजपुरी समाज से आते हैं। मध्यप्रदेश के गठन के बाद से आज तक देखा जाए तो भोपाल के अधिकांश कलेक्टर और एसपी बिहार और भोजपुरी समाज से ही रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है : राजू कुमार सिंहबिहार शासन के मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि बिहार ज्ञान की भूमि और तपोभूमि रही है। यहां एक से बढ़कर योग योद्वा, वीरपुरूषों ने जन्म लिया। अंग्रेजी हुकूमत और फिरंगियों के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाला कोई व्यक्ति था तो वह भोजपुरिया बाबू कुमार सिंह थे। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में हैं। हर कोई चैन से सांस ले सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की ताकत बढ़ी है, हिन्दुस्तान की ताकत बढ़ी है। आज दुनिया के किसी भी कोने में जाकर भारतीय कहने में हमें गर्भ होता है। आप जहां भी जाएंगे बिहार समाज के अभूतपूर्व योगदान को जरूर देखेंगे। बिहार दिवस के अवसर पर पूरे देश ही नहीं दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में बिहार दिवस मनाया जा रहा है।इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, बिहार के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम सहित पार्टी पदाधिकारी व भोपाल में निवासरत बिहार के नागरिकगण उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 23 March 2025


bhopal, MLAs  laptops, considering increasing

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन विधायक निधि बढ़ाने की मांग उठी, जिस पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा की वेतन भत्ता निर्धारण कमेटी और सुविधा कमेटी बनी हुई है। विधानसभा की ओर से सुझाव मिल जाए तो सरकार इस मामले में निर्णय करेगी। विधायकों को विधान परियोजना के अंतर्गत लैपटॉप भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद सदन में लोक निर्माण विभाग समेत 30 से अधिक विभागों पर चर्चा कराए बगैर अनुदान मांगों को मंजूर कर लिया गया। विधानसभा में विनियोग विधेयक क्रमांक 2 वर्ष 2025 26 पारित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 24 मार्च को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में शुक्रवार को विभिन्न विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई। नगरीय विकास विभाग और राज्य विधानमंडल की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सिंरोज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि वे विधायक के रूप में विधानसभा से वेतन नहीं लेंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि अधिकारियों के सीआर लिखने के अधिकार भी विधायकों और जनप्रतिनिधियों को दिए जाने चाहिए। विधायक अगर जांच की मांग करते हैं तो कमेटी में उन्हें शामिल नहीं किया जाता है। सरकार में स्थिति ऐसी है कि जो लोग सरकार का साथ दे रहे हैं, उनके यहां तो काम कराए जाते हैं। जो नहीं देते, उनके यहां काम करने से मना कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे पूर्व विधायक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पेंशन बढ़ाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए पैसा मांगा, लेकिन नहीं दिया गया। सत्ता पक्ष के विधायकों को विकास के लिए पैसे मिलते हैं। विपक्ष के विधायकों को नहीं। एक विधानसभा के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए 500 से 600 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इस पर नीतिगत निर्णय होना चाहिए। विधायक निधि के मामले में भी विधानसभा अध्यक्ष को विचार करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस दौरान कहा कि अधिकांश सदस्यों ने विधायक निधि बढ़ाने की मांग की है। इससे वह सहमत हैं। साथ ही पूर्व विधायकों का भत्ता बढ़ाने के मामले में भी निर्णय लिया जा सकता है। विभागीय अनुदान मांगों पर बोलते हुए नगरीय विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में दो मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाए जाने की तैयारी है। यह इंदौर और आसपास के जिलों को मिलाकर तथा भोपाल और आसपास के शहरों को मिलाकर बनेगी। इंदौर की हुकुमचंद मिल के स्थान पर एक आईकॉनिक टावर बनेगा। उन्होंने कहा कि हम वोट के लालच में टैक्स नहीं बढ़ाते, लेकिन जनता सुविधा मिलने पर टैक्स अदा करती है। इंदौर में मेयर ने टैक्स बढ़ाए तो 100 करोड़ की आमदनी हुई है। वह फिर 51 लाख पौधे लगाएंगे और इंदौर का टेंपरेचर चार डिग्री कम करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल का मास्टर प्लान तैयार है। इसमें केंद्र सरकार के कुछ सुझावों के आधार पर बदलाव किया जा रहा है। 6 शहरों के लिए 500 की ई बसें जल्दी आएंगे। लोग अपने वाहनों के बजाय ई बसों से चले, इसके लिए भी प्लानिंग कर रहे हैं। अभी ई रिक्शा का लाइसेंस नहीं मिलता है। हम ई रिक्शा का भी किराया तय करेंगे और ई बसों का भी किराया तय करेंगे। हर शहर की प्लानिंग 25 साल के लिए हो इसके लिए अभी हम काम कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर 8वीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन आएगा। बिजली का बिल कम करने के लिए 4 शहरों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जहां से मेट्रो गुजरेगी वहां एफएआर बढ़ाएंगे। उज्जैन में महाकाल महा लोक बनने के बाद उज्जैन की इकोनॉमी 10 गुना बढ़ गई है। प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों को भी मजबूत और विकसित करने का काम किया जाएगा। इससे पहले सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि सहकारिता विभाग में चुनाव नहीं कराए जा रहे। सरकारी संस्थाएं किसी के चलते अब सहकारी संस्थाएं बनकर रह गई हैं। जकार्ता नियमों में प्रावधान है कि किसी भी सरकारी संस्था का संचालक मंडल 6 महीने से अधिक तक भंग नहीं रहेगा। इसके बाद भी राज्य सरकार सहकारिता के चुनाव नहीं करा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहकारिता को बढ़ावा देने की भावना को दरकिनार कर राज्य सरकार अमेंडमेंट लेकर आ रही है। 38 जिला सहकारी बैंकों, अपेक्स बैंक समेत प्राथमिक सहकारी समितियां के चुनाव नहीं हुए हैं। सहकारिता मंत्री को यह सब पता है। हाई कोर्ट इस मामले में आदेश जारी कर चुका है, लेकिन 9 साल बाद भी चुनाव नहीं हो रहे हैं। सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा पर जवाब देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार जल्द ही पंचायतों में सहकार सभा का आयोजन करेगी। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों को शामिल किया जाएगा। प्राथमिक सहकारी समिति केवल क्रेडिट से काम नहीं करेगी, बल्कि वह मिल्क रूट में भी काम करेगी। शादी हॉल बनाने और पेट्रोल पंप चलाने का काम भी पैक्स के माध्यम से किया जाएगा। कांग्रेस विधायक शेखावत ने कहा कि अपेक्स है ही नहीं तो कंप्यूटराइजेशन कहां हो रहा है। उन्होंने कहा कि 20 पैक्स को एक इंस्पेक्टर चला रहा है। बीज संघ बनने के 40 साल बाद भी उसका चुनाव नहीं हो पाया है। इस पर मंत्री सारंग ने अपने जवाब में कहा कि पैक्स और अपेक्स के चुनाव होंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 22 March 2025


bhopal, Madhya Pradesh , Mohan Yadav

प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी शिक्षा से शादी तक में आर्थिक मदद देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन कर रही है...लाडली लक्ष्मी योजना लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है...मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव  प्रदेश की बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं लाडली लक्ष्मी योजना ने बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया को बदला है.... साथ ही प्रदेश की बेटियों की शैक्षिक और साथ ही स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार हुआ है...लाडली लक्ष्मी योजना ने मध्यप्रदेश की बालिकाओं का उत्थान किया है...प्रदेश में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्चा मध्यप्रदेश की मोहन सरकार उठा रही है...मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार सफलता के नए आयाम लिख रहा है...प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार तत्पर है  लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाती है... लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म लेने के साथ ही सरकार उसके खाते में पैसे डालने शुरू कर देती है... जब लड़की कक्षा 6 में प्रवेश करती है तो उसे मध्यप्रदेश सरकार 2 हजार रुपये देती है... इसके बाद जब लड़की कक्षा 9 में पहुंचती है तो उसके खाते में 4 हजार रुपये जमा किए जाते हैं...इसके बाद 11 वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपये खाते में जमा किए जाते हैं.... 12वीं कक्षा के बाद अगर बालिका ग्रेजुएशन या कोई व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो उसे 25 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाते हैं...वहीं जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो उसे सरकार की ओर से एकमुश्त एक लाख रुपये भी दिए जाते हैं...प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है... मोहन यादव कह चुके है कि बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश में योजनाए चलती रहेंगी

Dakhal News

Dakhal News 22 March 2025


jkhargon,  government

खरगोन । सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर किसान की आय दोगुनी हो जाए। इसी संकल्प को लेकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित की योजनाएं बनाई गई है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश का कृषि का बजट 10 लाख 50 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। इसका लाभ हर किसान तक पहुंचेगा। सांसद पटेल शनिवार को कृषि उपज मण्डी बलवाड़ी खरगोन में दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ अवसर पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। कृषि उपज मण्डी बलवाड़ी में कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, उद्यानिकी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर भव्या मित्तल, नंदा ब्राह्म्णे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, जनपद अध्यक्ष संतोषी पंवार, जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति, उप संचालक कृषि एसएस राजपूत, उप संचालक उद्यानिकी केके गिरवाल, सहायक संचालक प्रकाश ठाकुर, आत्मा परियोजना की डॉ. माला सोलंकी, कृषि वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि निमाड़ के इस क्षेत्र में मॉ नर्मदा का पानी खेतों तक पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। खरगोन जिले में कृषि आधारित उद्योग लगाने का काम किया जाएगा, जिससे किसानों को अपने उत्पादों का अधिक दाम मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को एक साल में 06-06 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई है। किसान इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी फसलों का अधिक उत्पादन प्राप्त करें। सरकार द्वारा मिट्टी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसान अपनी भूमि का परीक्षण कराकर उसकी आवश्यकता के अनुसार ही खाद का उपयोग करें। सांसद पटेल ने कहा कि देश में आजादी का अमृतकाल चल रहा है और केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है। किसान अन्नदाता होने के साथ ही जीवनदाता भी है। किसानों के उत्पादन के कारण ही गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। इस प्रकार किसान जीवनदाता भी है। उन्होंने बलवाड़ी में कृषि मेले के आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए किसानों से कहा कि इस मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जो बातें बताई जाएंगी, उनका लाभ उठायें। मेले में लगाएं गए स्टॉलों पर जाकर फसलों के अधिक उत्पादन के लिए तकनीकी ज्ञान प्राप्त करें और उसे अमल में भी लाएं। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉ नर्मदा की कृपा से निमाड़ के हर क्षेत्र में खेतों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। इससे निमाड़ क्षेत्र की बंजर भूमि भी उपजाऊ बन गई है। सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण पहले हर 03-04 वर्ष में सूखा पड़ता था और किसान कर्ज में डूबा रहता था। नर्मदा का पानी आने से किसानों की वर्षा पर निर्भरता नहीं रह गई है और किसान अब 03-03 फसल लेने लग गए हैं। इससे निमाड़ क्षेत्र में विकास और समृद्धि दोनों आ रही है। सिंचाई की सुविधा होने से निमाड़ क्षेत्र में वाणिज्यिक फसल के साथ-साथ अनाज और फलों की खेती भी हो रही है। बीटी कपास का निमाड़ क्षेत्र के विकास में विशेष योगदान है। विधायक पाटीदार ने किसानों से कहा कि कृषि मेले में विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुने और उसका अपनी खेती में उपयोग करें। प्रदेश सरकार ने मण्डी एवं ब्लॉक स्तर पर मिट्टी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह सुविधा प्रायवेट क्षेत्र में भी उपलब्ध कराई जा रही है। किसान इसका लाभ लेकर मिट्टी परीक्षण कराएं और उसी के अनुरूप रासायनिक खाद का उपयोग करें। किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें समृद्ध बनाने के लिए सरकार कृषि उपकरणों पर अनुदान दे रही है। किसानों के लिए ड्रीप सिंचाई एक चमत्कार की तरह है। इससे सिंचाई के लिए पानी कम लगता है और फसल का अधिक उत्पादन मिलता है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस अवसर पर बताया कि खरगोन जिला कृषि बाहुल्य क्षेत्र वाला है। यहां की 90 प्रतिशत कृषि भूमि सिंचित है। जिले में कृषि आधारित उद्यम लगाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। डाबरिया में 07 हेक्टेयर जमीन उद्योग विभाग को आवंटित की गई है। इस जमीन पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे किसानों का लाभ होगा। आज इस मेले में किसानों को नवीनतम जानकारियां एवं कृषि तकनीक से अवगत कराने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाएं गए हैं। इसके साथ ही इस मेले में किसानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया है। जिसमें किसानों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही विभिन्न जांचे भी की जा रही है। कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र कुमार तांबे ने किसानों को बताया कि कीट नियंत्रण के लिए कपास, ज्वार एवं तुवर के पौधों के बीच अमाड़ी के पौधे जरूरी लगाएं। तुवर के अधिक उत्पादन के लिए धारवाड़ पद्धति को अपनाएं। इसके लिए तुवर के पौधों में कलियां आने पर उन्हें तोड़ दें, इससे कुछ समय बाद पौधे में अधिक संख्या में कलियां आती है और उत्पादन अधिक मिलता है। राजकोट गुजरात से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ. नयन गोधविया ने भूमि में सूक्ष्म जीव प्रबंधन पर किसानों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. त्यागी ने किसानों को कृषि की लागत कम करने के लिए उद्यानिकी फसलें लगाने का सुझाव दिया। कृषि मेले में कृषि विभाग, उद्यान, स्वयं सहायता समूहों एवं कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा 60 स्टॉल लगाएं गए हैं। इनमें फसलों के अधिक उत्पादन के तरीके बताएं गए हैं। मेले में उन्नत कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मेले में ड्रोन की सहायता से उर्वरक एवं कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। मेले में पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा निःशुल्क पशु जांच एवं उपचार का काम भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा शिविर में आये किसानों के बीपी, केंसर, टीबी, आंखों की जांच, सिकलसेल जांच एवं अन्य बीमारियों की जांच कर निःशुल्क दवाएं दी गई। शिविर में पात्र किसानों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं गए।  

Dakhal News

Dakhal News 22 March 2025


bhopal, Women were empowered , Ladli Behna Yojana

मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई जा रही है...इस अनूठी पहल के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए भेजे जा रहे हैं...मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस कर रही हैं बल्कि वे अपने परिवार की भी मदद कर रही हैं मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना महिला सशक्तीकरण का पर्याय बन चुकी है... योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1250 रूपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं....मोहन सरकार की ये योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, सेहत, पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद कर रही है...मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के चलते महिलाएं अपनी प्राथमिकता के अनुसार खर्च करने के लिए आर्थिक रूप से पहले से अधिक स्वतंत्र हुई हैं...मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बहनो के खाते में सिर्फ राशि नहीं जा रही बल्कि उनके परिवार में सुख का दरवाजा खुल रहा है

Dakhal News

Dakhal News 21 March 2025


bhopal, Congress MLA, Minister Sarang

भोपाल । कांग्रेस विधायकों को फंड देने में भेदभाव के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोई भेदभाव नहीं है। हमारी सरकार दलगत नीति से ऊपर उठकर काम करती है। कांग्रेस का एक विधायक बताए कि उन्होंने विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास का कोई एजेंडा बनाया है? कोई रोडमैप बनाया है? दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुक्रवार को पत्र लिखाकर कांग्रेस विधायकों को दिए जाने वाले सरकारी फंड में भेदभाव का आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा है कि आपकी सरकार द्वारा प्रदेश में विकास निधि के आवंटन को लेकर गंभीर भेदभाव किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की निधि प्रदान की जा रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों को इस विकास निधि से वंचित रखा जा रहा है। यह न केवल जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं का भी खुला उल्लंघन है। मंत्री सारंग ने शुक्रवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायकों को फंड देने में कोई भेदभाव नहीं है। सरकार की ओर से सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास का रोडमैप बनाने के लिए कहा गया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर विधायक को अपनी विधानसभा में क्या-क्या करना है। पांच साल की क्या प्लानिंग है बनाए। आप नकारात्मक राजनीति कर रहे हो। उन्होंने कहा कि आपको अपने क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस केवल गुट और गिरोह में बंटकर इधर-उधर की बातें करती है। आप विकास की बात करिए, एजेंडा बनाइए। सरकार हर जगह विकास करना चाहती है।

Dakhal News

Dakhal News 21 March 2025


bhopal, Umang Singhar ,Income Tax Department

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने इनकम टैक्स विभाग के महानिदेशक से भेंट कर उन्हें परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे... ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने अपने और पत्नी, बेटों के साथ ही रिश्तेदारों के नाम पर सैकड़ों एकड़ अवैध खरीदारी की है...  कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जांच के साथ ही उनकी संपत्तियों को जब्त करने की मांग की है...उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन का बजट 150-200 करोड़ रुपये का है और घोटाला 5 हजार करोड़ रुपये का होता है...उमंग ने कहा कि जनता के पैसों का हिसाब मिलना चाहिए...

Dakhal News

Dakhal News 21 March 2025


gwalior, Protest against holding , OBC category

ग्वालियर जिले में मध्य प्रदेश सरकार के ओबीसी वर्ग के लिए 13% आरक्षण को होल्ड करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया...ओबीसी महासभा ग्वालियर के जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए न्याय की मांग की गई... ग्वालियर में ओबीसी महासभा के सदस्यों ने 13% आरक्षण को होल्ड किए जाने पर नाराजगी जताई और इसे तत्काल हटाने की मांग की...राजेश कुशवाहा ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 13% आरक्षण को होल्ड नहीं किया गया...फिर भी राज्य सरकार इसे लागू करने को तैयार नहीं है...इस विरोध प्रदर्शन में ओबीसी वर्ग के तमाम लोग और अभ्यर्थी शामिल हुए...जिनकी भर्तियाँ रोक दी गईं हैं और मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पिछड़ा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा गया...

Dakhal News

Dakhal News 20 March 2025


bhopal, Chief Minister, attended the ceremony

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विश्‍व में सनातन ही एकमात्र धर्म है, जो प्रकृति को समाहित करता है। सनातन को समझने के लिये साधु-संतों के जीवन और उनके अनुभवों को समझना आवश्यक है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को तराना स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मन्दिर में श्री दशनाम जूना अखाड़ा के मोहन भारती महाराज के महंत बनने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि तिल भांडेश्वर मंदिर को धार्मिक लोक के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उज्जैन को धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार गौ-शालाओं के लिए विशेष प्रावधान कर रही है। सभी गौ-शालाओं में एक गौ-वंश के लिए प्रतिदिन 40 रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि साधु-संत सनातन की धुरी हैं। सनातन धर्म साधु-संतों के मार्गदर्शन में काम करता रहा है। उन्होंने उज्जैन में आयोजित होने जा रहे सिंहस्थ-2028 के लिये साधु-संतों को आमंत्रित करते हुए कहा कि सिंहस्थ के लिये उज्जैन में साधु-संतों को स्थाई प्रकृति के निर्माण की भी स्वीकृति मिलेगी। इससे साधु-संतों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी।कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना पलक पटवर्धन के निर्देशन में बालिकाओं ने नर्मदा क्षिप्रा स्तुति पर आधारित नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति दी। आयोजन में अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज एवं अन्य संतों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को चांदी की गौ-माता स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट की। समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, स्थानीय पार्षद महेश जोशी, साधु संत उपस्थित रहे।  

Dakhal News

Dakhal News 20 March 2025


bhopal, Opposition created ruckus, walked out of the House

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार को सदन में विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। ध्यानाकर्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल के मेंडोरी के जंगल में लावारिस कार में मिले करोड़ों रुपये की नकदी और सोने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को बुलाया। इस पर कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष के टेबल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। फिर सदन से वॉकआउट कर दिया और गर्भगृह में आकर नारेबाजी की। मप्र विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान परिवहन विभाग में घोटाले और सौरभ शर्मा की काली कमाई का मामला उठाया। उन्होंने इनोवा कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश का मसला भी उठाया। इसके जवाब में परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 30 करोड़ की अचल संपत्ति सौरभ शर्मा से जब्त हुई है। जांच जारी है। कार से सोना और कैश की जब्ती की जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा भी की जा रही है। आयकर विभाग की जांच की जानकारी को लेकर पत्र लिखा गया है। इसकी जानकारी मिलनी बाकी है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान कहा कि सभी सदस्य ध्यान रखें कि एजेसियों की जांच में दिक्कत की बात नहीं आनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि 20 दिसंबर को सौरभ शर्मा का मामला सामने आने के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया गया है। क्या कमिश्नर को हटाना ही कार्यवाही का हिस्सा है। बड़े अधिकारी को हटाने से कार्रवाई पूरी मान ली जाती है, जबकि सस्पेंड और एफआईआर की कार्रवाई होनी चाहिए। उस समय के अपर मुख्य सचिव परिवहन से जानकारी ली गई क्या? इनोवा कर की गाड़ी का नंबर है। फार्म हाउस है, सोना है, पैसा है, सब कुछ है। लेकिन किसका है यह पुलिस नहीं बता रही। जो डायरी मिली है उसमें दशरथ पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसकी जांच कराई जा सकती है। पूर्व परिवहन मंत्री के ओएसडी रहे दशरथ पटेल, संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने अब तक क्यों नहीं बुलाया। प्रदेश के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा है तो इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव मांगा था, लेकिन यह ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही कार्य संचालन प्रक्रिया से चलती है। सुप्रीम कोर्ट से नहीं चलती। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ऐसा कहकर मंत्री विजयवर्गीय सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं। इसके बाद सदन में हंगामा और शोर शराबा तेज हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बहस होने लगी। विजयवर्गीय ने कहा कि यहां लोकायुक्त पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। उससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। लोकायुक्त का जो मामला विचाराधीन है, उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि अगर लोकायुक्त पुलिस सोना और कैश की जांच करती तो इनकम टैक्स बीच में नहीं आता। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इसकी जांच करे, ऐसा हम चाहते हैं। सरकार का जांच एजेंसियों पर दबाव है। इसलिए हम इसकी सीबीआई जांच चाहते हैं। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एक जुलाई 2024 को प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। किसी की तरह की अवैध गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाद 45 रोड सेफ्टी पॉइंट चालू किए गए हैं। महाराष्ट्र की सीमा पर और सेंधवा में लगे चेक पोस्ट को भी बंद करने का काम किया गया है। चेकिंग विभाग द्वारा की जाती है। जांच के लिए हाईवे और अन्य स्थानों पर टीम समय-समय पर घूमती है। जांच में एक पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। हम भोपाल में बैठकर उसको मॉनिटर कर सकें, इसकी व्यवस्था में लगे हैं। उन्होंने चेक पोस्ट पर किसी भी तरह से अवैध वसूली किए जाने से इनकार किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर कहा कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को हटाया गया तो क्या उनके खिलाफ जांच कराई गई थी। जो डायरी के पन्ने वायरल हुए, क्या सरकार ने उसकी जांच कराई कि इसमें किसके हस्ताक्षर हैं। प्रदेश की जनता को पता चलना चाहिए कि सोना किसका है, कैश किसका है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई की जांच होनी चाहिए। क्या सरकार ऐसा कराएगी। मंत्री ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया तो फिर सिंघार ने कहा कि क्या सरकार की नीयत साफ नहीं है कि वह जांच नहीं करना चाहती। मंत्री ने कहा कि सक्षम जांच एजेंसी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि लोकायुक्त छापे की कार्रवाई के दौरान कोई डायरी जब्त नहीं हुई है। जब कोई डायरी जब्त नहीं हुई तो नाम कहां से आ जाएंगे। इस मामले में सक्षम एजेंसी जांच कर रही है, जिसमें हमारा दखल नहीं है। जांच एजेंसियों ने जो जांच की है उसमें कई तरह के करप्शन सामने आए हैं। दोषी लोग जेल में भी हैं। इसलिए उनकी जांच पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है, क्योंकि सौरभ शर्मा वीआरएस ले चुका था, इसलिए वह विभाग की सीधी जांच की कार्रवाई में नहीं आ रहा था। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार में कहा कि जिन अधिकारियों ने जनता का पैसा लूटा है, अवैध वसूली की है...उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने सदन में प्रतीकात्मक तौर पर सोने का बिस्किट दिखाकर सीबीआई जांच की मांग दोहराई। इसके बाद कांग्रेस विधायक सीबीआई जांच कराओ-जांच कराओ के नारे लगाने लगे। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर दी। विधायक बृजेंद्र सिंह अपना ध्यानाकर्षण पढ़ने लगे तो कांग्रेस ने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया। सौरभ शर्मा मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि जिस गाड़ी में कैश और गोल्ड मिला, उसकी लाइव लोकेशन प्राप्त की जानी चाहिए। ड्राइवर से पूछताछ की जानी चाहिए। इससे पूरे मामले से जुड़े लोग सामने आ जाएंगे। दो पूर्व परिवहन मंत्री का नाम लिए बगैर कटारे ने कहा कि सुरखी और खुरई के व्यक्ति की आमदनी अचानक बढ़ गई है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर कहा कि यह ध्यानाकर्षण का विषय नहीं है।इसके बाद अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि सिर्फ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से संबंधित मसले पर ही बात होगी। इसके बाद कटारे ने कहा कि उन्होंने विधानसभा से सवाल किया था, उसके जवाब में बताया गया है कि 2016 में परिवहन मंत्री ने पत्र लिखा था सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए। यह पत्र परिवहन मंत्री ने खुद ही लिखा था। उनसे अभिमत नहीं मांगा गया था। उसके बाद जो नोटशीट चली उसे मंत्री के निर्देश के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी। सौरभ शर्मा वसूली करता था। वह सत्य प्रकाश के संपर्क में आया फिर राजेंद्र सेंगर के संपर्क में और उसके बाद मंत्री के संपर्क में आया था। जो फर्जी अनुकंपा नियुक्ति सौरभ शर्मा को दी गई और जिसके नोटशीट के आधार पर दी गई क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सौरभ शर्मा की ओर से नियुक्ति के दौरान यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में है। जानकारी सामने आई तो इस मामले में कार्यवाही शुरू की गई है। सौरभ शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है। सौरभ ने 29 -10 -2016 को परिवहन विभाग में नियुक्ति प्राप्त की थी। परिवहन विभाग के अफसर के खिलाफ भी दूसरे विभागों के अफसरों-कर्मचारियों की तरह भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के लिए जांच की जाती है।  

Dakhal News

Dakhal News 20 March 2025


bhopal,   receive gifts, Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेशवासियों को निरंतर सौगातें मिलती रहेगी। प्रदेश में विकास बयार निरंतर चहुँओर इसी प्रकार बहती रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार, 20 मार्च को उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र में कई खेतों को नर्मदा जल से सिंचाई की सौगात प्राप्त होगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में क्रियान्वित हो रहे नदी जोड़ो अभियान से सिंचाई का व्यापक और प्रभावी वातावरण निर्मित हो रहा है। इसके साथ ही पेयजल की उपलब्धता भी बढ़ रही है और उद्योगों के लिए भी पर्याप्त जल उपलब्ध होगा। प्रदेश में जल ही जीवन है का मंत्र साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार 20 मार्च को उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 19 March 2025


bhopal, Mohan Sarkar , daughters

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार प्रदेश की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चला रही है....योजना के तहत विधवा महिलाओं के विवाह के मौके पर सरकार दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराती है...मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के जरिये मध्यप्रदेश सरकार विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना के माध्यम से... प्रदेश की विधवा महिलाओं को विवाह के अवसर पर 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है...योजना के पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिले के कलेक्टर, संयुक्त संचालक, उपसंचालक,सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण को आवेदन कर सकते हैं... प्रदेश की बेटियों की आर्थिक स्थिति सुधारने के इरादे से प्रदेश की मोहन सरकार इस योजना को चला रही है मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकाणी योजनाए चला रहे हैं.... मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के होने से  विधवा महिलाओं को उनके विवाह पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है... मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना मध्य प्रदेश की विधवा महिलाओं के विवाह के लिए महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है

Dakhal News

Dakhal News 19 March 2025


bhopal, Sambal Yojana, security to workers

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल 2.0 योजना चला रही है...सम्बल 2.0 योजना से मिलने वाली राशि श्रमिकों और उनके परिवार के लिए बड़ा सहारा बनी है...मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रमिकों के कल्याण के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं  सम्बल 2.0 योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के श्रमिकों को अंत्‍येष्टि पर सहायता राशि  5 हजार रुपए , सामान्य मृत्यु पर सहायता राशि 2 रुपए , दुर्घटना मृत्यु पर सहायता राशि 4 लाख रुपए , आंशिक दिव्यांगता पर सहायता राशि 1 लाख रुपए एवं स्थायी दिव्यांगता पर सहायता राशि 2 लाख रुपए प्रदान कर रही है... सम्बल 2.0 योजना योजना से प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मिली है...मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार श्रमिकों और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है  घर घर जाकर सामान और सेवाएं देने वाले श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें भी संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है... इनमें पत्थर तोड़ने वाले, ईंट बनाने वाले, खाना बनाने वाले, घरों में काम करने वाले, तेंदूपत्ता संग्राहक आदि शामिल किए गए हैं... इन्हें इस योजना में अनुग्रह सहायता राशि, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत और राशन पर्ची जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है...सम्बल 2.0 योजना श्रमिकों के लिए बड़ा सहारा बनी है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विजन से प्रदेश का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है 

Dakhal News

Dakhal News 19 March 2025


bhopal, Chief Minister , expressed his gratitude

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के शहडोल जिले के छोटे से गांव के उभरते फुटबाल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील से कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह का प्रकटीकरण है। यह भाव "एमपी के मन में मोदी" को भी चरितार्थ करता है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मीडिया को जारी संदेश में कही।मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट से लेकर कई परियोजनाओं में प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान का क्रियान्वयन कर विश्व को प्राकृतिक संसाधनों का श्रेष्ठतम प्रबंधन करने का संदेश दिया। उनके आशीर्वाद से प्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश और प्रदेशवासियों को निरंतर प्रोत्साहन के लिए हम सब उनके आभारी हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिड मेन के साथ बातचीत में शहडोल जिले के दौरे की स्मृतियों को साझा करते हुए जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर के निवासियों में फुटबाल के प्रति अटूट प्रेम की चर्चा की थी। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का प्रमुख देश ब्राजील फुटबाल के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और अनेक बार फुटबाल का फीफा विश्व कप जीतने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।  

Dakhal News

Dakhal News 18 March 2025


bhopal, MP Vidhansabha, Tribute paid

भाेपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज मंगलवार काे छठवां दिन है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने दिवंगत पूर्व विधायक विष्णु राजोरिया, डॉ, देवचरण सिंह मधुकर और सुरेंद्रनाथ सिंह को सदन में श्रद्धांजलि दी।   सदन में सदस्य राजेंद्र कुमार सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने दिवंगत नेता सुरेंद्र नाथ सिंह को याद करते हुए कहा कि न्यू मार्केट के समता चौक पर उनकी बैठक लगती थी। वो फकीर जैसा जीवन जीते थे और सर्वोपरि नेता थे। विजयवर्गीय ने कहा कि शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब उन्होंने केक न काटा हो। वे सबसे अधिक केक काटने वाले नेता थे। विधायक भगवान दास सबनानी ने भी सुरेंद्रनाथ सिंह के साथ छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी तक के राजनीतिक सफर को याद किया। इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।   इधर विधानसभा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने कैग रिपोर्ट पर कहा कि अभी तो आधा खुलासा हुआ है। पूरा खुलासा नहीं हुआ है। उन्हाेंने कहा कि आज मध्यप्रदेश की स्थिति ये है कि कहीं पुलिस पीट रही है, कहीं पुलिस पिट रही है। ये एक प्रदेश है देश का, जहां पुलिस पीट भी रही है, पिट रही है।   विधानसभा पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार द्वारा लाेकायुक्त में शिकायत किए जाने पर मीडिया काे अपने बयान में कहा कि मैंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के लिए 20 करोड़ का नोटिस दिया है। उनका चाल-चरित्र-चेहरा सब जानते हैं। वे पहले कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह पर भी कई आरोप लगा चुके हैं। सिंघार भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं। उन पर शराब माफिया, रेत माफिया जैसे आरोप लगे हैं। उनसे पूछना चाहिए कि वे दो करोड़ की डिफेंडर गाड़ी में कैसे घूम रहे हैं। उनकी पत्नी ने उन पर हत्या तक के आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में रिट भी लगी है। जिस आदमी ने हमारी सुपारी ले ली हो, हमारे नाम का टेंडर ले लिया है। वे अब लोकायुक्त नहीं जाएंगे तो टेंडर वापस ले लिया जाएगा। अगर ऐसे लोग कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे तो कांग्रेस की अगली बार 8-10 सीटें आ जाएं, यही बहुत है।दूसरी ओर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि औरंगजेब क्रूर था, हत्यारा था, लुटेरा था। मुसलमानों की पहचान औरंगजेब से मत बनाओ। मुसलमानों, ध्यान रखो...वतन को लूटने वालों का साथ मत दो। कांग्रेस कान खोलकर सुन ले...औरंगजेब की कब्र भी हटेगी और कांग्रेस का कफन भी।

Dakhal News

Dakhal News 18 March 2025


bhopal, Chief Minister , film

भोपाल  । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम 17वीं सदी में शासक रहे छत्रपति संभाजीराव महाराज के जीवन और संघर्ष पर बनी फिल्म "छावा" देखी। भोपाल के अशोका लेक व्यू परिसर में ओपन थियेटर में हुए फिल्म के विशेष प्रदर्शन को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री परिषद के सदस्यों और अनेक जन प्रतिनिधियों ने देखा और फिल्म की सराहना की। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक फिल्म है। मध्य प्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जितने साहसी और वीर थे वैसे ही उनके सुपुत्र छत्रपति संभाजीराव महाराज भी थे। वे ऐसे शासक थे जिन्होंने देश के लिए राष्ट्र प्रेम का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। ऐसा पुत्र भगवान सबको दे। उन्होंने अत्यधिक यातनाएं झेली, लेकिन राष्ट्र प्रेम के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। इस फिल्म से हमें सीख लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 300 वर्ष से अधिक पुराने दौर को सिनेमा के परदे पर जीवंत किया गया है। फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भी काफी उथल-पुथल है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है। निश्चित ही ऐसी फिल्म जनप्रतिनिधियों के साथ देखना मेरे लिए एक सुखद संयोग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता पर आधारित एक काव्य रचना भी पढ़कर सुनाई।  

Dakhal News

Dakhal News 18 March 2025


seopur, cheetahs will encourage ,Chambal region

श्योपुर । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को कूनो के खजूरी पर्यटन जोन में सोमवार दोपहर खुले जंगल में छोड़ा गया। कूनो प्रबंधन इन चीतों को रिलीज किया। शावकों में दो नर और दो मादा हैं। छोड़े गए शावकों की उम्र एक साल से अधिक है। इसके बाद खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। अब बाड़े में केवल नौ चीते रह गए हैं।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि आज का दिन प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट और वन्य जीव संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। श्योपुर स्थित राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता "गामिनी" और उसके चार शावकों को बाड़े से मुक्त कर राष्ट्रीय उद्यान में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता की दृष्टि से दक्षिण अफ्रीका से प्रदेश की धरती पर चीतों का पुनर्वास, देश ही नहीं अपितु एशिया महाद्वीप का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस इंटरकांटिनेंटल प्रोजेक्ट के लिए कूनो (श्योपुर) का चयन, प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। प्रदेश के वन विभाग के अमले की लगन और अथक परिश्रम से इस व्यापक परियोजना का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब बाड़े से ज्यादा चीते खुले जंगल में हो गए हैं, इसलिए सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों के दीदार आसानी से होंगे। इससे पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। इससे पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और चंबल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था समग्र रूप से सशक्त होगी।   डीएफओ आर थिरुकुराल ने बताया कि इससे पहले पांच फरवरी को मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को भी मुख्यमंत्री ने खुले जंगल में रिलीज किया था। प्रबंधन ने यह निर्णय धीरा, आशा और उसके तीन शावक सफल प्रदर्शन के बाद लिया है। दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में आई गामिनी ने 10 मार्च 2024 को छह शावकों को जन्म दिया था। इनमें से चार जून और पांच अगस्त को एक-एक शावक की मौत हो गई थी। तभी से गामिनी और उसके चार शावक बाडे में बंद थे। आज कूनो प्रबंधन ने गामिनी और उसके चारों शावकों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में खजूरी वन क्षेत्र में छोड़ा। वन विभाग ने गामिनी और उसके शावकों को खुले जंगल में छोड़ने से पहले रेडियो कॉलर पहना दिया है। इससे खुले जंगल में उनकी निगरानी की जा सकेगी। विभाग का उद्देश्य इन चीतों को जंगली बनाना है, इसलिए उन्हें नए वातावरण में ढलने का मौका दिया जा रहा है। पार्क में कुल 26 चीते हैं। सभी चीते स्वस्थ हैं। अब पर्यटकों को चीतों को देखने का मौका मिल सकेगा।   उन्होंने बताया कि खजूरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन ज़ोन का हिस्सा है। अब पर्यटन क्षेत्र में चीतों की उपस्थिति के कारण पर्यटकों को सफारी यात्रा के दौरान चीता देखने का अवसर मिल सकता है। टिकटोली गेट से प्रवेश करने के बाद पर्यटक चीतों का करीब से दीदार कर सकते हैं। यह वन क्षेत्र टिकटोली गेट के नजदकी हैं। सिर्फ अग्नि और वायु को पीपलवाड़ी गेट पर छोड़ा गया है। अब गामिनी और उसके शावकों को भी इसी क्षेत्र में छोड़ा गया है अधिक चीते इस एरिया में ही घूम रहे हैं। इसलिए पर्यवकों को चीते आसानी से दिखाई दे सकते हैं। अभी जिन पर्यटकों को चीते दिखे हैं वह क्षेत्र में दिखाई दिए हैं। टिकटोली इलाके में वन्यजीव, नदी, झरने और आकर्षक नज़ारे हैं, इसलिए पर्यटक भी इधर घूमना ज्यादा पंसद करते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 17 March 2025


jabalpur, Brahmin organizations , Congress leader

जबलपुर । एक कांग्रेस नेत्री द्वारा विगत समय फेसबुक पर भगवान परशुराम के ऊपर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है जिसके चलते कांग्रेस ने उक्त नेत्री को नोटिस जारी किया है ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान श्री परशुराम की तुलना क्रूर तैमूर वंशी मुगल शासक औरंगजेब से सोशल मीडिया पर कर देने वाली कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन का मामला काफी गर्माया हुआ हैै। इन सबके बीच विवाद बढ़ता देख प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के दिशा-निर्देश पर नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने रेखा जैन को नोटिस जारी कर प्रकरण पर स्पष्टीकरण देने सहित सार्वजनिक रुप से माफी मांगने कहा था। नोटिस मिलते ही आज उक्त कांग्रेस नेत्री ने माफी मांग ली ।   उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की रेखा विनोद जैन नामक महिला अपनी विकृत मानसिकता दिखाते हुए बहुत समय से हिन्दू विरोधी टिप्पणी करती रही है। यह महिला कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदारी पदों पर रहते हुए इनके द्वारा सोच समझकर ही ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जो हिन्दू धर्म एवं क्षत्रिय समाज पर की गई सोशल मीडिया फेसबुक पर अनर्गल टिप्पणी की गई। इसके विरोध में ब्राम्हण समाज उद्धेलित हो गया था। जिसके चलते सामाजिक संगठनों के साथ में विश्व हिन्दू परिषद, प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा, आचार्य परिषद,ब्राह्मण एकता मंच, हिन्दू राष्ट्र समिति परशुराम युवा महासभा,हिन्दू धर्म सेना सहित अनेक संघठनों द्वारा जबलपुर के लॉर्डगंज थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भगवान परसुराम पर आपत्तिजनक और धार्मिक मिथ्या वाली पोस्ट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दिया। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज या जाति के संत और उनके पूज्य आराध्य भगवान का अपमान करने का साहस नही करेंl जबकि सभी समाजिक कार्यर्ताओं ने भगवान परसुराम जी के अपमान जनक पोस्ट कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसका प्रदर्शनकारियों में खासा आक्रोश देखा गया है l    

Dakhal News

Dakhal News 17 March 2025


bhopal, Prime Minister Modi ,remembered Shahdol

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की अपनी यात्रा की यादों को साझा किया...पीएम मोदी ने बताया कि... शहडोल में उन्होंने करीब 80 से 100 बच्चों और युवाओं को स्पोर्ट्स कपड़ों में देखा था ...जब उन्होंने उनसे पूछा कि वे कहां से हैं....तो बच्चों ने जवाब दिया मिनी ब्राजील से हैं...प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि... जब उन्होंने मिनी ब्राजील का अर्थ पूछा तो बच्चों ने बताया कि...उनके गांव विचारपुर में हर परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है... गांव से अब तक करीब 80 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं.. बच्चों ने यह भी बताया कि... जब गांव में वार्षिक फुटबॉल मैच होता है तो आसपास के क्षेत्रों से 20 से 25 हजार दर्शक उस मैच को देखने आते हैं...पीएम मोदी ने बताया कि दो से ढाई दशक पहले विचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था... नशे की चपेट में आने के कारण यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में था... लेकिन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रईस अहमद ने इस माहौल को बदलने का संकल्प लिया और उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद युवाओं को फुटबॉल खेलना सिखाना शुरू किया ...धीरे धीरे यह खेल गांव में लोकप्रिय होता गया और अब ये गांव भारत के फुटबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी बन चुका है

Dakhal News

Dakhal News 17 March 2025


dehradoon, CM inaugurated, Maa Purnagiri fair

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया...उन्होंने मां पूर्णागिरी से प्रदेश में समृद्धि, तरक्की और शांति की कामना की...इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की... मां पूर्णागिरि धाम मेला उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में से एक है...कुंभ और कांवड़ यात्रा के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु माँ पूर्णागिरि के धाम पर आते हैं... इस बार पूर्णागिरि मेले का का संचालन 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक 3 महीने के लिए किया जाएगा...सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार मेले को साल भर संचालित करने के लिए काम कर रही है...जिसके लिए पूर्णागिरि धाम में स्थायी बुनियादी ढांचों का विकास किया जा रहा है...पूर्णागिरि क्षेत्र में संचार व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं...माँ पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण कार्य भी जारी है...जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा...उन्होंने कहा पूर्णागिरि धाम के आसपास स्थित सभी प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़कर एक विशेष पर्यटन सर्किट विकसित किया जा रहा है...

Dakhal News

Dakhal News 16 March 2025


singroli, Sihawal MLA ,celebrate Holi

एक तरफ जहां देश प्रदेश में होली की धूम रही... तो वहीं सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया...विश्वामित्र पाठक ने बताया कि क्षेत्र के 17 लोगों अकस्मात मृत्यु हो जाने के चलते उन्होंने होली नहीं मनाई  सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने होली का जश्न न मनाकर क्षेत्र की जनता के दुखों को बांटा... दरअसल  विधायक विश्वामित्र पाठक के विधानसभा क्षेत्र में 10 दिनों के अंतराल में 17 लोगों की अकस्मात् मृत्यु हो गई जिसके चलते  विधायक विश्वामित्र पाठक ने होली मिलान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और मृतकों के परिजनों से मिलकर उनके दुखों को बांटा और मृतकों को श्रद्धांजलि दी

Dakhal News

Dakhal News 16 March 2025


bhopal, Madhya Pradesh, CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल 2.0 योजना चला रही है...सम्बल 2.0 योजना से मिलने वाली राशि श्रमिकों और उनके परिवार के लिए बड़ा सहारा बनी है...मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रमिकों के कल्याण के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं सम्बल 2.0 योजना के अंतर्गत मध्यप्रेश की मोहन सरकार प्रदेश के श्रमिकों को अंत्‍येष्टि पर सहायता राशि  5 हजार रुपए , सामान्‍य मृत्‍यु पर सहायता राशि 2 रुपए , दुर्घटना मृत्‍यु पर सहायता राशि 4 लाख रुपए , आंशिक दिव्‍यांगता पर सहायता राशि 1 लाख रुपए एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता पर सहायता राशि 2 लाख रुपए प्रदान कर रही है... सम्बल 2.0 योजना योजना से प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा मिली है...मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार श्रमिकों और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रातिबद्ध है  घर घर जाकर सामान और सेवाएं देने वाले श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में रखा गया है और इन्हें भी संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है... इनमें पत्थर तोड़ने वाले, ईंट बनाने वाले, खाना बनाने वाले, घरों में काम करने वाले, तेंदूपत्ता संग्राहक आदि शामिल किए गए हैं... इन्हें इस योजना में अनुग्रह सहायता राशि, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, प्रसूति सहायता, आयुष्मान भारत और राशन पर्ची जैसी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है...सम्बल 2.0 योजना श्रमिकों के लिए बड़ा सहारा बनी है और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विजन से प्रदेश का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है  

Dakhal News

Dakhal News 16 March 2025


bhopal, Youth   benefit , Parth Yojana

मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए पार्थ योजना चला रही है...  इस योजना के तहत युवाओं को सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है...पार्थ योजना के जरिये युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान हो रहे हैं प्रदेश के युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग दे रही...मोहन सरकार की पार्थ योजना यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर के तहत संभाग स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है...खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि पार्थ योजना में  प्रशिक्षण शारीरिक से लेकर लिखित परीक्षा की तैयारी तक सब कुछ कवर है  पार्थ योजना प्रदेश के युवाओं के लिए एक क्रन्तिकारी योजना है...योजना विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई जो भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं...योजना में युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही

Dakhal News

Dakhal News 15 March 2025


uttrakhand,Chief Minister , played Holi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के अवसर पर खटीमा के नगला तराई क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक आवास में पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और होली की शुभकामनाएं दीं... मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली के अवसर पर उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ होली खेली...इस दौरान मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर किए जाने वाले थारू जनजाति के लोकनृत्य में भाग लिया और होलियारों के साथ होली खेलने का आनंद लिया...मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को होली एवं फूलदेही पर्व की शुभकामनाएं दीं... मुख्यमंत्री ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का एक सौहार्द पूर्ण पर्व है... जो हमारी संस्कृति में छुपे सौहार्द एवं एकता को प्रदर्शित करता है..

Dakhal News

Dakhal News 15 March 2025


singroli,   contractor accused, councillor

खबर सिंगरौली से है...जहाँ वार्ड नंबर 41 के पार्षद प्रतिनिधि पर एक ठेकेदार ने कमीशन के नाम पर एक लाख रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया है...जिसके बाद पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने पलटवार करते हुए इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता पर ठेकेदार कुंतेलाल शाह ने कमीशन के नाम पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है...ठेकेदार कुंतेलाल शाह का आरोप है कि पार्षद प्रतिनिधि पहले ही अस्सी हजार रुपए ले चुके हैं और अब कमीशन के नाम पर एक लाख रुपए मांग रहे हैं...इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने कहा कि...ठेकेदार मुझ पर झूठा इल्जाम लगा रहे है...मुझे फ़साने की धमकी दे रहे है....उनके पास अगर कोई सबूत है तो पेश करें...  ठेकेदार को पार्क में और काम ना करना पड़े इसलिए ठेकेदार ये सब नाटक कर रहे है

Dakhal News

Dakhal News 15 March 2025


bhopal, Governor

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को हर महीन 5000 रुपये इंसेंटिव देंगे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर साढ़े 11 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की गई। इसके बाद बजट पर चर्चा हुई। इसके पश्चात विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च तक स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह के बीच बयानबाजी को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि सदस्यों को चाहिए कि शब्दावली का ध्यान रखें। आरोप-प्रत्यारोप से बचें। स्पीकर ने कहा कि जिससे सदन की मर्यादा प्रभावित होती है, जो शब्द उचित नहीं हैं, उन्हें विलोपित किया जाएगा। आगे भी हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे सदन की परंपरा प्रभावित न हो। शब्दावली का उचित उपयोग होना चाहिए। इसके बाद कटारे ने कुछ कहना चाहा लेकिन स्पीकर ने अनुमति नहीं दी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का नाम पुकारा। इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए समय मांगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब बात खत्म हो चुकी है। विधानसभा की प्रक्रिया को समझो। इस पर कटारे ने कहा कि अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने का समय मिलना चाहिए। इसका कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लोकतंत्र को जंजीर में जकड़ा जा रहा है। विधायक को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता। कल जो हुआ, गलत था। अगर विपक्ष नहीं बोलेगा तो प्रदेश की जनता को न्याय नहीं मिलेगा। सिंघार ने कहा कि प्रदेश के छात्र कितने उद्योगों में लगे, इस पर सरकार कहती है कि बेरोजगारों की जानकारी संधारित नहीं की जाती। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, देश में मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में चौथे स्थान पर है। भुखमरी के मामले में बिहार के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। किसान-युवा परेशान हैं। 200 रुपये के बकाए वाले गरीब की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है लेकिन 10 करोड़ के बकायादार उद्योगपति का कनेक्शन नहीं काटा जाता है। अगर सरकार छोटे व्यापारी से जीएसटी वसूलती है तो बड़े लोगों से भी वसूली जानी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि आपने जो बोला, हमने सुना। अब मैं जो बोलूंगा, वह आपको सुनना होगा। गांधीजी की विश्व दृष्टि...अंबेडकर की सोच और प्रधानमंत्री मोदी का विकास अभिभाषण में देखने को मिला है। 1956 में 94 रुपये क्विंटल गेहूं था, आज 2600 रुपए प्रति क्विंटल हम खरीद रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय 2003-04 में 11718 रुपए वार्षिक थी, आज 1,52,612 हो गई है। 2047 तक प्रदेश का बजट 28 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने की तैयारी है। स्वास्थ्य सूचकांक में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक स्थान पर आया है। नीति आयोग ने मध्यप्रदेश को परफॉर्मर राज्यों की श्रेणी में शामिल किया है। हमने 2023-24 के बजट में आवंटित राशि का 97% खर्च किया है। इस साल 3.65 लाख करोड़ के विरुद्ध 76% राशि सभी विभागों ने खर्च कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन पर्यटन के लिए जहां 2003 तक 64 लाख टूरिस्ट ही आते थे, आज की स्थिति में 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। पहले उज्जैन में 29 लाख श्रद्धालु आते थे, आज पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक साल में महाकाल महालोक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा पिक्चर नहीं देखता, नाम भूल जाता हूं लेकिन मध्य प्रदेश में फिल्म पर्यटन बढ़ रहा है। यहां फिल्में बनने लगी हैं।मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रदेश स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कराएंगे ताकि स्वच्छता को लेकर आपस में होड़ बने और शहर-गांव अधिक स्वच्छ बनें। 1100 से अधिक गांवों में अटल ग्राम सेवा केंद्र बनाए जा रहे हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत 1340 किलोवाट का है, जो मध्य प्रदेश में ही 1365 किलोवाट है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के माध्यम से सोलर एनर्जी पर एक ज्वाइंट वेंचर प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें 6 महीने बिजली एक स्टेट लेगा, फिर 6 महीने दूसरे स्टेट को बिजली मिलेगी। 18 हजार करोड़ की इंदौर मनमाड नई रेल लाइन डाली जाएगी, जिससे धार-बड़वानी जिलों को रेल सुविधा मिलेगी। भोपाल और इंदौर के बीआरटीएस को हटाने के मामले में सरकार ने निर्णय लिया है। एक साल में राज्य परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 तक प्रदेश में उद्योगों की संख्या 23 थी, जो अब बढ़कर 320 हो गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जितने भी निवेश के प्रस्ताव आए हैं, उनके लिए जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन केंद्र बनाए हैं। ये सिंगल विंडो के लिए काम करेंगे। कोई लाड़ली बहन अगर रेडीमेड गारमेंट में काम करेगी तो उसे 5000 रुपये प्रति महीना इंसेंटिव दिया जाएगा। 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के लिए 769 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। वन पर्यटन के लिए जहां 2003 तक 64 लाख टूरिस्ट ही आते थे, आज की स्थिति में 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीते से मिलने जाना हो तो कांग्रेस के लोग श्योपुर चले जाएं, वहां मिलवा देंगे। वर्ष 1919 में खुले माधव नेशनल पार्क में जितने भी टाइगर थे, वे सब कांग्रेस के लोग खा गए। अब हमारी सरकार ने फिर से यहां टाइगर छोड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपने नेता जयराम रमेश को समझा लें, केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना 20 साल पीछे रही है तो कांग्रेस के कारण रही है। जो योजना 20 हजार करोड़ की थी, वह एक लाख करोड़ पहुंच गई है। जयराम रमेश को बुंदेलखंड के लोगों से जाने किस बात की दुश्मनी है कि वह इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विलय के बाद भी सांची का ब्रांड लोगो नहीं बदलेगा। प्रोडक्ट पर अमूल का ब्रांड नहीं, सांची का ही ब्रांड रहेगा। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हमने एमओयू किया है कि दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर पर बोनस देंगे। 5 साल में 25 हजार गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा। गोशालाओं को 139.65 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि जिला स्तर पर विकास समिति बनेगी। आबादी बढ़ने के साथ 627 थानों की सीमाओं को सहज किया है। प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के लिए भी काम हो रहा है। गांव, शहर और जिले के सीमाओं में सुधार की जरूरत है, इसके लिए भी काम चल रहा है। विधायक जयवर्धन सिंह का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उनके पिताजी मुख्यमंत्री रहे हैं पर काम नहीं किया। हमारी सरकार ने गुना में ही विश्वविद्यालय खोलने का काम किया है। 55 साल तक सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, बीजेपी सरकार में यह संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कांग्रेस सरकार में 2003 तक कृषि विकास दर 3% थी, जो अब 10% से अधिक है। उन्होंने कहा कि जिनके बिजली कनेक्शन स्थायी नहीं हैं, उनके कनेक्शन ₹5 में स्थायी किए जाएंगे। सरकार 10 लाख सोलर बिजली पंप देना चाहती है ताकि बिजली की सप्लाई का झंझट खत्म हो। हम चाहते हैं कि किसान से बिजली खरीदें। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में 61 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। 6440 पदों पर नियुक्ति का निर्णय ले लिया गया है। इस पर विधायक सचिन यादव ने कहा कि ओबीसी को नियुक्ति देने में देरी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि कोर्ट के आदेश का इंतजार है। मुख्यमंत्री का जवाब खत्म होने के बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में सदस्यों ने साढ़े 11 घंटे से अधिक समय तक अपने विचार रखे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया। बजट पर चर्चा में बोले भार्गव- यह सर्वस्पर्शी, सबसे अच्छा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद विधानसभा में बजट पर चर्चा हुई। इसमें बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- यह बजट अब तक का सबसे अच्छा बजट रहा है। यह सर्वस्पर्शी बजट है। जहां भगवान कृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य धर्म जागरण करना है। भार्गव ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में जो मान्यता महाकाल की है, वह किसी की नहीं है। यहां के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मैं कहना चाहता हूं कि इसके लिए जितनी भी राशि की जरूरत हो, वह उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि प्रयागराज से भी अच्छा महाकुंभ उज्जैन में हो। इससे पहले पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के सदन में प्रवेश के दौरान अधिकारी दीर्घा में बैठे अफसरों के खड़े नहीं होने का मामला उठाया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। अधिकारी खड़े होंगे। इसका समर्थन मंत्री प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह ने किया। राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर चलाना चाहते हैं। वे आग्रह करते हैं कि विधानसभा को विधानसभा ही रहने दें, लोकसभा न बनाएं।    

Dakhal News

Dakhal News 13 March 2025


bhopal, Oil Fields Bill , Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऑइल फील्ड्स (रेग्युलेशन एण्ड डेवलपमेंट) बिल 2024 के लोकसभा में पारित होने का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाला ऑइल फील्ड्स रेग्युलेशन एण्ड डेवलपमेंट बिल- 2024 भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि यह बिल निश्चित ही रोजगार के नए अवसर के साथ ही देश की सतत् विकास यात्रा को एक नई उड़ान देगा। उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत की कहानी का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।

Dakhal News

Dakhal News 13 March 2025


bhopal, Aggressive stance  Congress leaders

मोहन सरकार का दूसरा पूर्ण बजट उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर दिया है...वहीं विपक्ष ने बजट सत्र के तीसरे दिन भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा...ये झूट का बजट है  बजट सत्र के अब तक तीनों दिन हंगामेदार गुजरे है...बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस में नई जान भी नजर आ रही है...जहाँ सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विधायक चेहरे पर काला नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की तो वहीँ...दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे...कांग्रेस नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया तो वहीं अब...सत्र के तीसरे दिन बजट पेश करने के बाद जब सरकार इसे विकास का बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस कड़े तेवर दिखाते हुए बजट को कर्ज का बजट करार दे रही है...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा...ये झूट का बजट है...पूरी कांग्रेस इसका विरोध करती है। ...अब तक सत्र के तीन दिन देखकर तो यही आसार नज़र आ रहे है कि आने वाले दिन भी हंगामेदार गुजरने वाले है और सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है

Dakhal News

Dakhal News 13 March 2025


bhopal, Second full budget , assembly

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना दूसरा पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया...वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के बाद कहा कि ये मध्यप्रदेश के विकास का बजट है… मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश किया है...बजट में युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है... 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में किसानों और गरीबों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है..बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा ये बजट मध्यप्रदेश के विकास का बजट है...वहीं विपक्ष पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा...विपक्ष हमला करता रहे...हम अपना काम करते रहेंगे...  

Dakhal News

Dakhal News 12 March 2025


bhopal, Mohan government , Congress leaders targeted

मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है..वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट को विकास का बजट बताया तो वहीं कांग्रेस नेता इसे कर्ज का बजट करार दे रहे हैं मध्यप्रदेश सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया... इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है... बजट के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसे विकास का बजट बताया है...तो वहीं पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने बजट को कर्ज का बजट करार देते हुए कहा...सरकार ने बजट में फिर घिसी पिटी बातें कही हैं...

Dakhal News

Dakhal News 12 March 2025


bhopal, Budget of faith , Minister Shukla

भोपाल । नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा है कि मध्य प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मंत्री शुक्‍ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रस्‍तुत यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब युवा, अन्नदाता और नारी (जीवायएएन) पर ध्यान के मंत्र पर फोकस के साथ ही धर्म और अध्यात्म की धरोहर को संरक्षित करने वाला है।   मंत्री शुक्ला ने बजट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 7132 करोड़ रुपए एवं कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत 447 करोड़ रुपए का प्रवाधान किये जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों से किसान और आम नागरिक अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे। परिणामस्वरूप वर्ष 2047 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य की प्राप्ति में मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण योगदान कर सकेगा।   शुक्ला ने कहा कि बजट में श्रीकृष्ण पाथेय योजना के साथ श्री राम पथ गमन योजना के लिए भी समुचित राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सर्व-सुविधायुक्त वैचारिक अध्ययन केंद्र के रूप में गीता भवन बनाए जाने के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्णय का भी स्वागत किया है।   मंत्री शुक्ला ने कहा कि इस बजट में फिर एक बार सरकार ने जनता पर बिना कोई कर लगाए बजट राशि को बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह बजट आने वाले वर्षों में समृद्ध मध्यप्रदेश के साथ विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।  

Dakhal News

Dakhal News 12 March 2025


bhopal,  Madhya Pradesh,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आ रहा है। देश के केंद्र में स्थित होने के कारण यह प्रदेश उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम के व्यापार मार्गों को सुविधाजनक रूप से जोड़ते हुए एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रहा है। आधुनिक बुनियादी ढांचे, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और उद्योग समर्थक नीतियों के कारण प्रदेश निवेशकों के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रहा है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में की जा रही रणनीतिक पहलों से मध्यप्रदेश अब सिर्फ ट्रांजिट पॉइंट नहीं, बल्कि पूरे भारत की आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत आधार बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के हब के रूप में उभर रहा है। अपनी भौगोलिक स्थिति, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण यह प्रदेश निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। बेहतर सड़कों और कॉरिडोर से लॉजिस्टिक्स को नई दिशा उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक्स को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का तेज़ी से विस्तार किया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण फ्रेट कॉरिडोर और भारतमाला परियोजना प्रदेश को लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रही हैं। इंदौर और भोपाल में विकसित हो रहे मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) व्यापार को आसान और लागत प्रभावी बना रहे हैं। हवाई मार्ग से निर्यात और उद्योग को नई गति मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के छह प्रमुख हवाई अड्डों पर एयर कार्गो सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बड़ी ताकत मिल रही है। रीवा हवाई अड्डे के चालू होने से व्यापार और औद्योगिक परिवहन को नई रफ्तार मिली है। फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और खाद्य प्र-संस्करण जैसे उद्योगों को अब कम समय में बेहतर लॉजिस्टिक्स सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। डिजिटल तकनीक से लॉजिस्टिक्स और बिजनेस में आई ट्रांसपेरेंसी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत विकसित डिजिटल लॉजिस्टिक्स प्रणाली व्यापारियों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूएलआईपी) के माध्यम से पारदर्शी और कुशल लॉजिस्टिक्स सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रदेश के लॉजिस्टिक्स हब में स्मार्ट वेयरहाउसिंग, ऑटोमैटेड ट्रैकिंग और डिजिटल डिलीवरी सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। औद्योगिक विकास एवं लॉजिस्टिक्स में बेहतर तालमेल मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास का गहरा तालमेल देखने को मिल रहा है। विक्रम उद्योगपुरी आईआईटीवीयूएल जैसी परियोजनाएं लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विस्तार में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 11 औद्योगिक गलियारे और 20 स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र लॉजिस्टिक्स उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। हरित ऊर्जा समाधान और इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत नीति और प्रोत्साहन उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आई है। निश्चित पूंजी निवेश पर 30% तक की वित्तीय सहायता, स्टाम्प ड्यूटी में 100% छूट और लॉजिस्टिक्स पार्कों के लिए अनुदान जैसी योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। ग्रीन लॉजिस्टिक्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आईजीबीसी प्रमाणन प्राप्त इकाइयों को अतिरिक्त रियायतें दे रही है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में नए अवसरों का केंद्र मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मजबूत आधारभूत संरचना, उन्नत तकनीक और उद्योग अनुकूल नीति इसे लॉजिस्टिक्स सेक्टर के सबसे प्रमुख निवेश केंद्रों में शामिल कर रही है। सरकार के स्पष्ट विजन और विकास रणनीति के चलते यह क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है।  

Dakhal News

Dakhal News 11 March 2025


bhopal, Congress MLA, arrived with a snake

पहले दिन की तरह मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार चल रहा है...सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे...कांग्रेस नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन किया..इस बीच सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी विधानसभा पहुंचे...सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा सरकार युवाओं को सांप की तरह डस रही है...युवाओं को रोजगार देने का वादा किया...लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया...लिहाजा... कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए...आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी सोमवार से ही प्रदर्शन कर रही है...सदन की अवधि कम होने का आरोप लगाते हुए सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक काला कपड़ा बांधकर सदन परिसर में पहुंचे थे और गांधी प्रतिमा के सामने जाकर नारेबाजी भी की थी...वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार में बैठे लोगों को गैर अनुभवी बताया है...उन्होंने कहा कि ये सरकार बजट सत्र में उधार ले रही है... इससे पता चलता है कि सरकार में गैर अनुभवी लोग बैठे हैं... इसके साथ ही कटारे ने कहा कि प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगा देना चाहिए

Dakhal News

Dakhal News 11 March 2025


bhopal, Former MLA,passed away

भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह (मम्मा) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। 62 वर्षीय सुरेंद्र नाथ सिंह ने मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से मध्य प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है।   भोपाल में ‘मम्मा’ के नाम से मशहूर सुरेंद्र नाथ सिंह मध्य विधानसभा सीट से विधायक रह चुके थे। इसके अलावा, वह भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष भी रहे। भोपाल में वह बीजेपी के सीनियर नेता थे, सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष और बीडीए के अध्यक्ष भी रह चुके थे। पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनके परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं दिखा था। वह भोपाल के अस्पताल में भर्ती हुए थे। सुरेंद्र नाथ सिंह भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी गहरे जुड़े हुए थे। सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शामिल थे और संगठन में उनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन पर बीजेपी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर है। उनके निधन को पार्टी ने अपूरणीय क्षति बताया है।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाेक जताया मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पूर्व विधायक के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्हाेंने अपने शाेक संदेश में कहा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, भोपाल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। आपका संपूर्ण जीवन कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित रहा। आपका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत की पुण्यात्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ।।ॐ शान्ति।।   केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने जताया दुख केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने सुरेन्द्र नाथ सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपने शाेक संदेश में कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में साथी रहे, भोपाल के पूर्व विधायक, मेरे प्रिय मित्र और भाई सुरेंद्रनाथ सिंह 'मम्मा' नहीं रहे। मम्मा भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। उनके निधन का समाचार सुनकर दु:खी एवं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!   बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शाेक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पूर्व विधायक के निधन पर शाेक जताया है। उन्हाेंने अपने संदेश में कहा भोपाल नगर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं बीडीए के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:।    

Dakhal News

Dakhal News 11 March 2025


shivpuri, Chief Minister ,Madhav National Park

शिवपुरी । शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क को नवां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। सोमवार को पन्ना से लाई गई बाघिन को मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बाघिन को पार्क में छोड़ा। इस मादा बाघ को पार्क में छोड़े जाने के बाद अब पार्क में बाघों की संख्या 6 हो गई है। आने वाले समय में एक टाइगर को और छोड़ा जाएगा। शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और प्रदेश के वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधीकरण मौजूद रहे। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में 2 साल पहले भी तीन टाइगर लाए गए थे जिसमें दो मादा टाइगर और एक नर टाइगर लाया गया था। एक मादा टाईगर ने यहां पर दो शावकों को जन्म दिया है। इस तरह से अब यहां पर बाघों की संख्या 6 हो गई है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान पार्क की सुरक्षा के लिए बनाई गई 13 किलोमीटर की लंबी दीवार का भी उद्घाटन किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय की मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि चंबल के क्षेत्र में भी अब टाइगर का कुनबा बढ़ेगा। यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे जिससे विकास की नई संभावना है आगे बढ़ेंगी।इस मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विशेष प्रयासों से माधव नेशनल पार्क को 9 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। यहां पर टाइगर लाए जाने के बाद अब उनके कुनबे में वृद्धि होगी। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि इससे पहले श्योपुर के कूनो में भी चीते लाए गए और अब कूनो नेशनल पार्क से लगे माधव नेशनल पार्क में टाईगर लाए जाने के बाद इससे इस इलाके में पर्यटन बढ़ेगा। टाईगर व चीते दोनों लोगों को देखने के लिए मिलेंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 10 March 2025


bhopal, Many leaders injured , gherao programme

भोपाल । मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा साेमवार काे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदेश की किसान एवं जनविरोधी सरकार के खिलाफ धरना एवं घेराव कार्यक्रम के दाैरान मंच पर माैजूद कई वरिष्ठ नेताओं सहित एक दर्जन से अधिक नेतागण घायल हो गये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चाैधरी के साथ अस्पताल पहुंचकर उपचारत नेताओं का हाल-चाल जाना। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, अभा कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, महामंत्री प्रशासन गौरव रघुवंशी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।   प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन डॉ. संजय कामले ने बताया कि मंच गिरने की घटना बेहद दुखद और गंभीर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, उपाध्यक्ष एवं पूर्व संगठन प्रभारी राजीव सिंह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुये हैं, उन्हें करीब के सिद्धांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका जलिट आपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि राजीव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, रवि जोशी, महेन्द्र सिंह चौहान, रोशनी यादव, योगेश यादव, महेन्द्र जोशी, मानक अग्रवाल, यादवेन्द्र सिंह, जयश्री हरिकरण, शैलेन्द्र पटेल, विधायक भैरोसिंह बापू, रिंकी रघुवंशी, सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं को भी चोटें आई हैं। जिन्हें सिद्धांता, स्मार्ट सिटी अस्पताल, 1250 अस्पताल, बंसल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।डॉ. कामले ने बताया कि राजीव सिंह के घायल होने की खबर लगते ही पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण, पार्टी कार्यकर्ता और उनके परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं और सभी ने उनके उनके ठीक स्वस्थ्य होने की कामना की है। सभी घायलों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी चिंतित हैं और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता घायल कांग्रेसजनों की पल-पल की खबर ले रहे हैं। डॉ. कामले ने बताया कि हादसे में घायल राजीव सिंह की खबर जैसे ही वरिष्ठ नेताओं तक पहुंच रही है, सभी वरिष्ठ नेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुये उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Dakhal News

Dakhal News 10 March 2025


bhopal, Good work, Ajay Jamwal

भोपाल । भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भोपाल संभाग के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देशों की पंक्ति में लाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है तभी से तेजी से विकास कार्य हो रहे है। हमें भी तन-मन और धन से अपने-अपने क्षेत्र का विकास करना होगा। देश की जनता का भरोसा हमारी पार्टी पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ता जा रहा है। हमें लगातार जनता का समर्थन इसलिए मिल रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं शुरू की गई हैं।   प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के नाते पिछले कुछ सालों में प्रदेश का विकास तेज रफ्तार से हुआ है। इसे हम सबको मिलकर आगे बढाना है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलकर विकास करना होगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यति मंचासीन रहे।   जागरूकता, विश्वास और सुचिता के साथ काम करना होगा - अजय जामवालभाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों का जनता से सीधा जुड़ाव होता है, क्योंकि वो दिन भर जनता के बीच में रहते हैं। केंद्र और राज्यों की योजनाओं को जमीन पर उतारने के अलावा उस क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से किस तरह जनता और समाज की सेवा की जा सकती है इस दिशा में भी तेजी से काम करने की आवश्यकता है, ताकि जिन लोगों ने हमें चुना है उनका भरोसा भाजपा पर बना रहे। हमें हमेशा जागरूकता, विश्वास और सुचिता के साथ समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। आने वाले समय में हमारी पीढ़ियां महापुरुषों के बारे में जानकारी रखे इसके प्रयास करने होंगे, ताकि हमारे देश का इतिहास और सभ्यता का परिचय आने वाली पीढ़ियों को आसानी से मिल सके।   अटल जी को जानने के लिए उनके बारे में पढ़ना होगा-डॉ. महेंद्र सिंहभाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन यानी केंद्र, राज्य और नगरीय और ग्रामीण निकायों में जनता की चुनी गई सरकारों के चलते प्रदेश में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले ढाई सालों में बहुत काम हुआ है, लेकिन हमें यही रुकना नहीं है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जनशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, इसमें निरंतर विकास की रफ्तार को बनाए रखकर आम जनता के हितों से जुड़े हुए कार्यों को पूरा करना है। अटल जी को जानने के लिए हमें उन्हें पढ़ना होगा, तब हम उनके बताए गए मार्गों और विचारों को जानकार और बेहतर काम कर पाएंगे।    

Dakhal News

Dakhal News 10 March 2025


gwalior, Scindia

इन दिनों देश में औरंगजेब को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है...इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बड़ा बयान देते हुए विपक्ष को आड़े हाथो लिया है...केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि...हमें अपने योद्धाओं पर गर्व है लेकिन कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं की ओर आकर्षित हैं...सिंधिया ने कहा मुझे अपनी भारत माता पर गर्व है  ... समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान के बाद उनकी हर तरफ से जमकरआलोचना हो रही है...अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया है...सिंधिया ने कहा है कि  कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं... एक तरह से जय जयकार करने में अभी भी लगे हैं.... देश के लिए केवल मराठाओं ने ही नहीं बल्कि हर समाज ने बलिदान दिया है...सिंधिया ने कहा.... छत्रपति शिवाजी हों या मेरे पूर्वज सभी ने जान की बलिदानी दी...  भारत की संस्कृति हजारों साल पुरानी है और अब हमे इसे इकट्ठा कर विश्वपटल पर निखारना होगा...विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सिंधिया ने कहा...  विपक्ष इसलिए इस तरह की बात कह रहा है... क्योंकि वे आज भी उसी मानसिकता में अटके हुए हैं...भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन वे अभी भी अतीत में अटके हुए हैं

Dakhal News

Dakhal News 9 March 2025


bhopal,  Chief Minister prayed, Maa Narmada

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को खंडवा जिले के प्रवास के दौरान ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने "अमृतस्य माँ नर्मदा पद परिक्रमा" कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि उन्होंने पुण्य सलिला नर्मदा मैया से मध्यप्रदेश पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से माँ नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्प लेने का आह्वान भी किया है।

Dakhal News

Dakhal News 9 March 2025


bhopal,   Indian culture, Krishna Gaur

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि भारत की संस्कृति में स्त्री को शक्तिरूपा कहा जाता है। हमारे यहां अनादि काल से नारी के सम्मान की परंपरा रही है। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने यह बात शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उमंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश में नारी के सम्मान के लिए युद्ध भी हुए हैं। चाहे वह राम-रावण का युद्ध हो या द्वापर युग में महाभारत का। उन्होंने कहा कि आज नारी जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शक्तिशाली उपस्थिति दर्ज कर रही है। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय नारंग, प्राचार्य डॉ. प्रवीण तामोट तथा एम्स से आए हुए विभिन्न चिकित्सक, प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहीं।  

Dakhal News

Dakhal News 9 March 2025


bhopal,Farmers in Madhya Pradesh,permanent electricity

भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य सरकार के हाल में लिए गए किसान हितैषी निर्णयों के लिए रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का किसानों ने सम्मान कर आभार जताया। रविवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को अब पांच रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन मिलेगा। यह योजना मध्य क्षेत्र में सबसे पहले लागू की जाएगी। इसके बाद इसका पश्चिम क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। बता दें कि अभी किसानों को खेतों में स्थायी बिजली कनेक्शन लेने के लिए हर साल 7.500 रुपये चुकाने पड़ते हैं।   मुख्यमंत्री ने आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों का जीवन सुखी और समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के बारे में कहा कि पहले लोग तार पकड़ लेते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न बिजली थी, न सड़कें। नगरों में पेयजल, खेतों को पानी और उद्योगों को पानी दिया जा सकता था, लेकिन जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे, तो दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है। शिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे, इसलिए यह आ ही नहीं सकती। लेकिन आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन चुका है। केन-बेतवा नदी जोड़कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को बहुत पहले ही पानी मिल सकता था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इसे असंभव बताया। फिर वे कोर्ट चले गए और अड़चनें डालीं। लेकिन हमने इस असंभव काम को करके दिखाया।   उन्होंने कहा कि चंबल-मालवा के 13 जिले पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से बदलने वाले हैं। चंबल क्षेत्र के लोग कभी-कभी बंदूक भी उठा लेते थे, क्योंकि "भूखे भजन न होय गोपाला"। सरकार को इस स्थिति को सुधारना चाहिए था। अब यह पानी सभी क्षेत्रों में पहुंचेगा। किसान आभार सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दर्शन सिंह चौधरी, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे।   गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में गेहूं का उपार्जन 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जायेगा। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है। राज्य सरकार द्वारा गेहूं पर 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस प्रदान किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने शनिवार को ही धान उत्पादक किसानों को वर्ष 2024 में विक्रय किये गये धान पर प्रति हेक्टेयर चार हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इन निर्णयों के लिए किसानों ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पहार पहनाकर आभार जताया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री को हल, बैलगाड़ी और गेहूं की बालियां भेंट की गईं।  

Dakhal News

Dakhal News 2 March 2025


datia, Deputy CM Keshav Prasad , Maa Baglamukhi

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दतिया पहुंचे…उन्होंने पीतांबरा पीठ  पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए…साथ ही पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया…  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया...उन्होंने कहा आस्था पर सवाल उठाना सबसे बड़ा पाप है...चाहे अखिलेश यादव हो,खड़गे हो या ममता बनर्जी इनका काम ही है आस्था पर आरोप लगाना...जनता उनको इसका जवाब देगी....

Dakhal News

Dakhal News 2 March 2025


rewa, District Panchayat President , officers

रीवा में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का एक वीडियो सामने आया है...जिसमें वह अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं...एक महिला सरपंच की शिकायत पर वह कह रही हैं कि जब प्रशासन इतना मजबूर है तो यह आरक्षण फारक्षण खत्म करो...        दरअसल रीवा में एक महिला सरपंच अपनी पंचायत में पदस्थ सचिव अनंत सिंह की शिकायत लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास आई थीं...उनका आरोप है कि सचिन ने बिना उनकी जानकारी के अपने मेल से डीएससी से ओटीपी जनरेट किया और 3 लाख से अधिक का भुगतान कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से की... लेकिन कहीं सुनवाई न होने पर उन्हें मजबूर होकर जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलना पड़ा....कहीं सुनवाई न होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल नाराज हो गईं... उन्होंने कहा मेरे पास आओगे तो मैं डायरेक्ट सचिव तो नहीं बदल सकती...मैं सीईओ का आर्डर ही करूंगी...सीईओ आदेश दे नहीं रहा....अगर प्रशासन इतना मजबूर है...तो काहे के लिए आरक्षण, क्या है आरक्षण का लाभ खत्म करो...यह आरक्षण फारक्षण..ऐसे निर्वाचन से क्या मतलब है... 

Dakhal News

Dakhal News 2 March 2025


bhopal, India has created,Chief Minister Dr. Yadav

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विज्ञान के आधार पर व्यवस्थित कार्यप्रणाली, जिज्ञासु प्रवृत्ति को प्रोत्साहन और नवीनतम तकनीकों के उपयोग ने देश को विश्‍व के शीर्ष राष्ट्रों में गिने जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। राज्य सरकार शिक्षा सहित शासकीय कार्य प्रणाली और सामान्य व्यवस्थाओं के संचालन में विज्ञान का अधिक से अधिक उपयोग कर आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने" की थीम पर भोपाल में विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और युवाओं को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व उन्होंने नोबल पुरूस्कार से सम्मानित महान वैज्ञानिक सीवी रमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन" का विज्ञान भवन में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेंटर में प्रस्तुत मॉडल तथा विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न सिद्धांत, सरलता से समझाने में सहायक उपकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल और नवाचारों के संबंध में उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ से आए प्रगतिशील कृषक पूरनलाल कुशवाहा से भेंट कर उनके द्वारा सिंचाई के लिए विकसित किए गए पवन और पानी से चलने वाले पंप का अवलोकन कर जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ेल, निदेशक विक्रमादित्य शोधपीठ तथा मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी उपस्थित थे।डॉ. यादव ने फसल बीमा के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम, 13वें मध्यप्रदेश कारीगर विज्ञान सम्मेलन, विज्ञान मंथन यात्रा, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, विक्रमोत्सव-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन और विज्ञान उत्सव तथा पेटेंट और प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण व केंद्र स्थापना पर विकसित पोस्टरों का विमोचन किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद तथा वीआईटी भोपाल के मध्य अकादमिक और वैज्ञानिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की पत्रिका "रचना" का भी विमोचन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का स्वर्णिम काल चल रहा है। भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नए कीर्तिमान गढ़े हैं, जिसमें कोविड के दौर में टीकाकरण और डिजिटल पेमेंट्स जैसे अनेकों नवाचार और व्यवस्थाएं शामिल हैं। कोविड काल में अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में व्यवस्थाएं प्रभावित हुई, लेकिन भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में यही कार्य बड़ी ही निपुणता और प्रतिबद्धता से पूर्ण किया गया।उन्‍होंने कहा कि भारत में जिज्ञासा और विज्ञान के आधार पर व्यवस्थाओं के विकास की प्राचीन परंपरा रही है। पश्चिम में दूरबीन के अविष्कार के पहले से भारत में नवग्रह की पूजा की जाती रही है। भारत ने विश्व में सबसे पहले खगोल विज्ञान के अनेकों सिद्धांतों को प्रतिपादित किया। भगवान श्रीकृष्ण ने 'यत पिंडे-तत् ब्रह्माण्डे' के माध्यम से सृष्टि और मानव शरीर की एकरूपता का संदेश दिया। इसी प्रकार चरैवेति-चरैवेति में समय की निरंतरता का बोध होता है। गुरुत्वाकर्षण का नियम भी प्राचीन भारतीय शास्त्रों में निहित है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्माण्ड में कई रहस्य बिखरे हुए है, इन्हें खोजना और समस्याओं का हल करना ही विज्ञान है। महान भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट (सीवी) रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की थी। इसीलिए इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय ज्ञान परंपरा और भारत में विकसित खगोल शास्त्र के विभिन्न सिद्धांतों पर विद्यार्थियों से संवाद किया।महानिदेशक मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अनिल कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विज्ञान एवं नवाचार, अनुसंधान और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राज्य में विज्ञान के प्रति जागरूकता तथा विज्ञान नवाचार में शोध को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन ने विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय लिखा है।

Dakhal News

Dakhal News 28 February 2025


bhopal, Investment proposals , received in GIS

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जीआईएस भोपाल से एमएसएमई क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को और अधिक ऊचाईयां मिलेगी। इससे राज्य के युवाओं के उद्यमी बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पीएम-मुद्रा, पीएम-विश्वकर्मा और एमएसएमई क्रेडिट गारंटी योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पहले ही लांच की है। जीआईएस भोपाल में कई एमएसएमई कंपनियों से 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इनसे राज्य में 1.3 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, साथ ऐसे युवाओं को उद्यमी बनने के अवसर मिलेंगे जो अब तक नौकरी की तलाश में थे।जनसंपर्क अधिकारी अलूने ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जीआईएस भोपाल में 600 से अधिक बी-2-जी बैठकें और 5 हजार से अधिक बी-2-बी बैठकें आयोजित की गईं। इनमें उद्योगपतियों, निवेशकों और एमएसएमई कंपनियों ने भाग लिया। पहली बार एआई-आधारित बिजनेस मैच-मेकिंग टूल का उपयोग किया गया, जिससे सही साझेदारों को जोड़ने में सहायता मिली। इन बैठकों ने मध्यप्रदेश को एक वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।एमएसएमई क्षेत्र में राज्य सरकार की विशेष पहलमध्यप्रदेश सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। हाल ही में कैबिनेट में नई एमएसएमई पॉलिसी मंजूर की गई। नई एमएसएमई नीति में अविकसित भूमि का लघु, मध्यम और सूक्ष्म इकाइयों को आवंटन, फ्लैट आधारित उद्योग लगाने की अनुमति, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास और रख-रखाव उद्योग संघों के माध्यम से, 53 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य, जिससे 86 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है। नई नीति में औद्योगिक भूमि आवंटन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ई-बिडिंग प्रणाली लागू की गई।प्रदेश में एमएसएमई इकाइयों को आसान वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नई योजनाएं शुरू की गई हैं। टैक्स इंसेंटिव, लैंड अलॉटमेंट और 'ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस' में सुधार को ध्यान में रखकर एमएसएमई उद्यमियों की मदद के लिए नीति बनाई गई है। सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ऑटोमेशन को अपनाने की दिशा में पहल की जा रही है। नई पॉलिसी में राज्य सरकार एमएसएमई के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने के लिए विशेष योजनाओं पर कार्य कर रही है।प्रमुख निवेशक कंपनियांजीआईएस-भोपाल में कई एमएसएमई कंपनियों ने राज्य में निवेश के लिए रुचि दिखाई, जिनमें प्रमुख रूप से वकी प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर), भगवती तीरथ पॉलि कंटेनर्स इंडस्ट्री, इवेट लिमिटेड (भोपाल), आहाराम मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (नीमच), डीटवी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर) और ईजीटेक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (भोपाल) शामिल हैं।भविष्य की संभावनाएंराज्य सरकार ने 2025 तक एमएसएमई क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लागू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, एमएसएमई सेक्टर के लिए समर्पित इनक्यूबेशन सेंटर्स और इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 'मेड इन एमपी' अभियान को भी बढ़ावा दिया जाएगा।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल से मध्य प्रदेश को एमएसएमई के लिए एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाने में मदद मिलेगी और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।    

Dakhal News

Dakhal News 28 February 2025


mandsour, Memorandum submitted, Prime Minister and Chief Minister

राष्ट्रीय सरपंच संघ व सरपंच एकता कल्याण संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में तहसीलदार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा...ये ज्ञापन 24 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया है... राष्ट्रीय सरपंच संघ और सरपंच एकता कल्याण संघ ने कई अहम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा...इस ज्ञापन में प्रमुख मांगों में सरपंचों को रोजगार सहायक और सचिव के वेतन पर अधिकार देने, ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यों की एजेंसी देने और वृद्धा पेंशन के वितरण में सरपंचों की भूमिका सुनिश्चित करने की बात...इसके अलावा, सरकार से एक पत्र वापस लेने की मांग के साथ 24 सूत्रीय मांग की गई हैं...

Dakhal News

Dakhal News 28 February 2025


uttrakhand, CM Dhami,  Vankhandi Mahadev temple

महाशिवरात्रि पर वनखंडी महादेव मंदिर में जहां दूर-दूर से शिव भक्त वनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे तो वहीं खटीमा नगला तराई स्थित अपने निज निवास में विश्राम के लिए रुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सर्वप्रथम वनखंडी महादेव मंदिर पहुंच कर वहां लगने वाले शिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया...    मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ महादेव की पूरे पंचोपचार विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जिसके बाद वनखंडी महादेव मंदिर समिति के उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया...इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त शिव भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना करी... मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नवाचार के रूप में चलने वाली धार्मिक यात्राओं को पूरे वर्ष चलाने का शुभारंभ किया गया है...जिससे न केवल भक्तों को अधिक समय मिलेगा साथ ही साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अतिरिक्त साधन उपलब्ध होंगे...इसके बाद सीएम ने अपनी पत्नी के साथ श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर में आयोजित 25 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे और नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया...

Dakhal News

Dakhal News 27 February 2025


bhopal,Kisan Kalyan Mission ,Minister Kanshana

भोपाल । किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि किसान कल्याण मिशन अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह मिशन कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने का प्रमुख माध्यम बनेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक कृषि के प्रसार एवं किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड का गठन किया गया है। प्राकृतिक खेती कर रहे एवं प्राकृतिक खेती के इच्छुक राज्य के किसानों के पंजीयन के लिए पोर्टल प्रारंभ किया गया है।पोर्टल पर प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक कुल 72 हजार 967 किसानों ने पंजीयन करवाया है। प्रत्येक पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केन्द्र की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 81 लाख से अधिक किसानों को गत वर्ष चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण किया गया है। कृषि मंत्री कंषाना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3 हजार 900 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जा रही है। शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण के लिए इस वर्ष 600 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। विगत वर्ष में किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस प्रदाय किया गया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राज्य सरकार ने सोयाबीन का 4 हजार 892 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने का निर्णय लिया। लगभग 2 लाख किसानों से प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का उपार्जन कर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया गया। खरीफ-2024 में 1.23 लाख क्विंटल से अधिक प्रमाणित बीज का वितरण किया गया। किसानों को उर्वरक प्रदाय करने के लिए केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अमानक उर्वरक बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोग शालाओं की भूमिका को सक्रिय बनाकर किसान हित सुनिश्चित किया गया। मध्य प्रदेश को कृषि उत्पादन में निरंतर अग्रणी स्थान मिला है। सात बार कृषि कर्मण अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना अब प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के नाम से लागू है। कृषकों को सौर ऊर्जा के लाभ से लाभांवित करने के लिए प्रदेश में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने वाले लगभग सवा लाख किसानों को सौर ऊर्जा के पम्प प्रदाय किये जाएँगे। अगले चार वर्ष में सौर ऊर्जा पम्प प्रदाय कर किसानों को विद्युत आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। किसानों को अधिक दाम प्रदान करने वाली फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश के सिंचित क्षेत्र का रकबा अगले पाँच वर्ष में 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर एक करोड़ लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। मध्य प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का रकबा 26 लाख हेक्टेयर से अधिक है। संतरा, टमाटर, धनिया, लहसुन और मसाला उत्पादन में मध्य प्रदेश देश में प्रथम है। प्रदेश में 50 हाइटेक नर्सरी बनाई जा रही हैं। नर्सरियों के कुशल प्रबंधन के लिए ई-नर्सरी पोर्टल भी तैयार किया गया है।

Dakhal News

Dakhal News 27 February 2025


bhopal, Immediately repair , Minister Krishna Gaur

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने एमपीईबी के अधिकारियों से कहा कि बिजली की अंडरग्राउंड केबिल बिछाने में खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत करें। मंत्री कृष्णा गौर ने गुरुवार को कल्पना नगर, शिव नगर फेस-1 और फेस-2 वार्ड 73 के पार्षद राजू राठौर की शिकायत पर यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खोदी गई सड़कों की मरम्मत को एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं क्षेत्र में भ्रमण कर दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में की गई कार्यवाही का जायजा लेगी। मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि भविष्य में सड़क निर्माण ऐजेंसी, नगर निगम और एमपीईबी के अधिकारी समन्वय बनाकर रखें जिससे ऐसी स्थिति नहीं बने। सड़क बनने के पहले केबिल बिछाने का कार्य किया जाये।  

Dakhal News

Dakhal News 27 February 2025


damoh,Chief Minister , Jai Jai government

दमोह । मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव ने दमोह के पथरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सिद्ध तीर्थ क्षेत्र अजबधाम फतेहपुर में पहुंचकर श्रीराम दरबार के दर्शन किये एवं संतों का आशीष लिया। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लगभग 4 बजे सायं मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के पशु पालन एवं डेरी राज्य मंत्री लखन पटेल,दमोह विधायक जयंत मलैया एवं दमोह भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 27 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ-बुंदेलखण्ड का तीर्थ क्षेत्र अजब धाम में इस समय धर्म एवं अध्यात्म की गंगा बह रही है। जहां ब्रम्हलीन संत जै जै सरकार अजब श्री की पुण्य स्मृति में 27 कुण्डीय विश्व शांति महायज्ञ चल रहा है। इस अवसर पर जहां ब्रम्हमुर्हत से सनातन धर्म के अनुसार पूजन पाठ अनुष्ठान एवं जाप प्रारंभ हो जाता है यहां प्रतिदिन यज्ञ की वेदी में वेद मंत्रों के साथ हजारों आहुतियां दी जा रही है। संतों के मुखारविंद से कथा रूपी अमृत का पान भक्तों को कराया जा रहा है। ई कार के माध्यम से प्रवेश-मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव हेलीपेड के बाद ई कार के माध्यम से अजबधाम में चल रहे धार्मिक आयोजन अनुष्ठान क्षेत्र में पहंुचे। छोटे सरकार ने उनका स्वागत किया एवं क्षेत्र के एतिहासिक धार्मिक महत्व के बारे में चर्चा की। विदित हो कि श्रीवैष्णव कुलभूषण जै-जै सरकार की तपोस्थली सैकडों बर्ष प्राचीन यह शाला मंदिर रही है। यहां धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम लगातार चलते रहते हैं। शाला मंदिर के महंत छोटे छोटे सरकार क्षेत्र में कुछ नये आयाम स्थापित करने के लिये कार्य कर रहे हैं। जिनको लेकर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री यादव ने हर संभव मदद सरकार के द्वारा करने का आश्वासन दिया। पूर्व सरसंघ चालक के.सी.सुदर्शन के नाम विद्यालय-मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने अजबधाम के मंच से क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ स्वीकृति एवं घोषणायें की जिसमें यहां पूर्व सरसंघ चालक के.सी.सुदर्शन के नाम पर विद्यालय की घोषणा की गयी। सडक निर्माण की स्वीकृति के साथ प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। डा.मोहन यादव ने कहा कि फतेहपुर ग्राम अब अजबधाम के नाम से जाना जायेगा इसका नाम परिवर्तन करने के लिये केबीनेट में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य सरकार के माध्यम से यहां चलते रहेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 26 February 2025


bhopal, Union Minister Shivraj , Mahadev Temple

भाेपाल । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार काे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्हाेंंने उन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही वे भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। आपको बता दें कि, बड़वाले महादेव मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें धार्मिक झांकियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही डमरू दल द्वारा प्रदर्शन भी दिया जा रहा है बड़वाले महादेव मंदिर में अभिषेक करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज शिव और शक्ति के मिलन का दिन है। आज भगवान शिव बारात लेकर माता पार्वती के द्वार जाएंगे। शिव का मतलब होता है कल्याणकारी। जो सबके प्रति दयालु हो, सबको स्वीकार करे और थोड़े में खुश हो जाए। भोले शंकर वो हैं जो संसार का उद्धार करने के लिए विष को अपने कंठ में धारण कर लेते हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे कहा कि, भगवान भोले शंकर अद्भुत हैं, भगवान भोले शंकर उन्हें भी स्वीकार कर लेते हैं जिन्हें संसार में सभी ठुकरा देते हैं। चाहे भूत हो, आत्मा हो, पिशाच हो, देवता हो, मनुष्य हो या कोई साधारण व्यक्ति हो - उनकी कृपा और आशीर्वाद सभी पर बरसता है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय भी मौजूद हैं।        

Dakhal News

Dakhal News 26 February 2025


bhopal, Chief Minister addressed , session on co-operation

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि व्यापार-व्यवसाय में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। दुग्ध क्षेत्र, पर्यटन, एमएसएमई सहित हर क्षेत्र में सहकारिता का अलग ही महत्व है। सहकारिता के बिना कुछ भी संभव नहीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जीआईएस के दूसरे दिन मंगलवार को थीमेटिक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि जिस क्षेत्र में भी इन्वेस्टर काम करना चाहते हैं, म.प्र. सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में 19 एमओयू होना क्रांतिकारी पहल है। यह सहकारिता और अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने के लिये उपयोगी साबित होंगे।सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने को-ऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट-पार्टनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल की घोषणा कर सहकारिता क्षेत्र में सीपीपीपी के तहत कुल राशि 2305 करोड़ रूपये की राशि में 19 एमओयू किये गये। मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश का सीपीपीपी मॉडल देश की सहकारिता को बदलने का काम करेगा। बिना सहकार के रोजमर्रा की जिंदगी नहीं जी सकते। सहकारिता क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र का नेटवर्क बहुत बड़ा है। हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए सहकारिता बड़ा माध्यम है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत@2047 के सपने को पूरा करने के लिये सहकारिता को मूल बनाया तो उस ध्येय तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहकार से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।मंत्री सारंग ने सहकारिता विभाग में निवेश विंग की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निवेश विंग डे-टू-डे काम करेगी। वो स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने जुड रहे निवेशकों का धन्यवाद दिया और नये इन्वेस्टर से जुडने का आग्रह किया कि सभी देश और प्रदेश की इकॉनॉमी ग्रोथ में अपना योगदान दें।केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ ने कहा कि सहकारिता हमारा संस्कार है। पुराने समय से ही सहकारिता का अपना अलग महत्व है। उन्होंने बताया कि एक लाख पैक्स देशभर में है और 30 करोड़ की आबादी सहकारिता से जुड़ी हुई हैं। इस अमृतकाल में यही वह क्षेत्र है जो बहुत ज्यादा आगे बढ़ सकता है। सहकारिता में पैक्स को कम्प्यूटराईजेशन का काम चल रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं विश्वास करें अगले दो वर्ष में यह समृद्धि के नये कीर्तिमान रचेगी। म.प्र. का नया सीपीपीपी मॉडल को भारत सरकार की ओर से पूरा सहयोग कर आगे बढ़ाया जायेगा।अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल ने कहा कि जीआईएस में पहली बार सहकारिता क्षेत्र को जोड़ा गया है। हर क्षेत्र में सहकारिता की समितियां है। उन्होंने बातया कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ 9 लाख सदस्य है और 16 हजार आउटलेट का नेटवर्क है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि म.प्र. में पैक्स हर जरूरत पूरी करेगी। यह किसानों के लिये भी लाभदायक होगा।कार्यक्रम में रिलायंस के कुमार अभिषेक, प्रतिभा सिन्टेक्स के श्रेयसकर चौधरी, एग्रीविस्टा के राजीव सिंह, वैधनाथ के अनिरूद्ध गौर, भारतीय बीज के जे.पी. सिंह, मेजेस्टिक बासमती के विज्ञान लोधा, आरएम ग्रुप के अनिमेष जैन, मशरूम वर्ल्ड के समीर सागर, वी विन के अभिषेक गुप्ता, न्यूट्रेलिस कृषि उत्पादक सहकारी समिति के प्रदीप द्विवेदी, सावीर बॉयोटेक के संदीप सुदन आदि ने अपने विचार साझा किये।   मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में एमओयू -मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल के अंतर्गत कुल राशि 2305 करोड़ रुपये की राशि के 19 एमओयू हुए हैं।- रिलायंस द्वारा राशि 1,000 करोड़ रुपये- वैद्यनाथ ग्रुप द्वारा निवेश का प्रस्ताव भी प्राप्त हुआ है।- मैजेस्टिक बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेड रायसेन द्वारा राशि 1000 करोड़ रुपये- आरएम ग्रुप द्वारा राशि 100 करोड़ रुपये- मशरूम वर्ल्ड भोपाल द्वारा राशि 100 करोड़ रुपये- वी विन लिमिटेड भोपाल द्वारा राशि 40 करोड़ रुपये- न्यूट्रेलिस कृषि उत्पादक सहकारी समिति नोएडा यूपी द्वारा राशि 30 करोड़ रुपये- एग्रीविस्टा एआई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राशि 25 करोड़ रुपये- सवीर बायोटेक लिमिटेड नोएडा यूपी द्वारा राशि 10 करोड़ रुपये  

Dakhal News

Dakhal News 25 February 2025


bhopal,   Chief Minister invited ,Madhya Pradesh

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के प्रवासी भारतीयों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ता हुआ राज्य है। विकास के सभी क्षेत्रों में निवेश की नई संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं। प्रदेश के प्रत्येक भू-भाग में विकास और निवेश संभावनाओं को तलाशने के लिये रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया। भोपाल में हो रही जीआईएस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का 8वाँ संस्करण है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन प्रवासी "प्रवासी मध्य प्रदेश समिट" को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं से प्रवासी भारतीय परिचित हो रहे हैं। प्रदेश में सभी क्षेत्रों– आईटी, फार्मा, बॉयोटेक समेत विभिन्न सेक्टर्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 18 नई नीतियाँ लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब सेक्टर-वाइज समिट का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत कृषि क्षेत्र से होगी। निवेशकों के लिए सरलीकृत प्रक्रिया और उद्योग-अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रवासी भारतीयों और निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र निवेश के लिए खुले हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रवासी भारतीयों के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कहा कि जब लंदन में मध्य प्रदेश के निवासी मेयर बनते हैं, तो यहाँ भी खुशी से आतिशबाजी की जाती हैं। जब जिम्बाब्वे में मध्य प्रदेश का रहने वाले या यहां की जड़ों से जुड़ा हुआ व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करते हैं, तो यहाँ भी खुशियाँ मनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह आंतरिक लगाव और मध्य प्रदेश की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जो दुनिया के किसी भी कोने में अपने लोगों की सफलता पर गर्व महसूस करता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में "प्रवासी मध्य प्रदेश समिट" में मध्य प्रदेश के प्रवासी नागरिकों, फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी, इंडिया कनेक्ट के सदस्यों का स्वागत किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोजगार के नये अवसरों के सृजन में प्रदेश के प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश में निवेश कर यहाँ के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी और प्रदेश को एक वैश्विक निवेश गंतव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।बाबा महाकाल की भस्म आरती जीवन को सार्थक करने का सिखाती है सिद्धांतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल की भस्म आरती का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती में पंचामृत से शरीर को निर्मल किया जाता है इसके बाद विधिवत पूजा कर अंत में भस्म से शरीर को ढंका जाता है। भस्म आरती जीवन को सार्थक करने का लघु सिद्धांत भी सिखाती है। उन्होंने महाकाल की भस्म आरती का महत्व समझाते हुए कहा कि भस्म आरती जन्म से मृत्यु तक के दर्शन का लघु रूप है। यह हर क्षण स्मरण कराती है कि जीवन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करते जायें और समय पर हर कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि उज्जैन आध्यात्मिक नगरी के साथ ही समय (काल) की नगरी भी है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा कि यह आध्यात्मिक कुंभ है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सांसारिक और आर्थिक महाकुंभ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल भस्म आरती के दुर्लभ दर्शन की वीआर (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट सेवा भी लॉन्च की। (वीआर) वीथि संकुल में उपलब्ध रहेगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समय के सदुपयोग और कर्म पर बल देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी गीता में यही उपदेश दिया है कि सभी को अपने कर्मों के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जो प्रवासी भारतीय सफलता की ऊंचाइयों पर पहुँचे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करना चाहिए। इससे वे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि हजारों लोगों के जीवन में सुधार लाने का पुण्य भी अर्जित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी (यूके चैप्टर) के आबिद फारूकी और टीम के द्वारा मध्य प्रदेश के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए पर्यटन प्रमोशन फ्रेम का अनावरण किया।मध्य प्रदेश सरकार करेगी पूर्ण सहयोगप्रवासी भारतीय विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव ने कहा कि नीति-निर्माण से विषयों पर केंद्र सरकार निर्णय लेती है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक, सुविध शाह ने विदेश व्यापार से जुड़े विभिन्न प्रावधानों और मध्य प्रदेश में व्यापारिक सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश की प्रगति को सराहाफ्रेंड्स ऑफ एमपी (यूएई चैप्टर) के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सशक्त और विकासपरक सोच के कारण मध्य प्रदेश आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हांगकांग के लीडिंग इन्वेस्टर और इंडिया कनेक्ट के ग्लोबल प्रेसिडेंट संजय नागरकर ने मध्य प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की सराहना की। नागरकर ने कहा कि मध्य प्रदेश ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में लगातार प्रगति कर रहा है और लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से यहाँ असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि "इंडिया कनेक्ट" ग्रुप ने निकट भविष्य में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश का संकल्प लिया है। हाल ही में 6 हजार 500 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू भी साइन किया गया है। उन्होंने बताया कि इंडिया कनेक्ट समूह अब बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के साथ बॉयो केमिस्ट्री में एमओयू करने जा रहा है और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कार्य करेगा।कार्यक्रम में बंकिंघमशायर (लंदन) की मेयर प्रेरणा भारद्वाज, फ्रेंड्स ऑफ एमपी (बॉस्टन चैप्टर) के अध्यक्ष रोहित दीक्षित, फ़िजी के हाई कमिश्नर जगन्नाथ साई, जिम्बाब्वे के राज मोदी, फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के कई सदस्य और मध्य प्रदेश से जुड़े प्रवासी भारतीयों ने समिट में सहभागिता की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर केंद्रित लघु फ़िल्मों का प्रदर्शन किया गया।  

Dakhal News

Dakhal News 25 February 2025


bhopal,  Madhya Pradesh, Chief Minister

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में पर्यटन में निवेश के अनंत अवसर और असंख्य संभावनाएं मौजूद है। पर्यटकों में निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं और हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ खास अगर किसी प्रदेश में है तो वह मध्यप्रदेश है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को जीआईएस के दौरान टूरिज्म समिट को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटकों में विश्वास बढ़ाने के लिए नियमित वायु सेवा का संचालन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। सामान्य यात्रियों के लिए उचित दरों पर हवाई सेवा के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क और एम्बुलेंस की सुविधा प्रदेश में उपलब्ध है। वन्यजीव पर्यटन का अनुभव कराने के साथ साथ यहां पर्यावरण संरक्षण और सहअस्तित्व की अवधारणा पर कार्य किया जाता है। मध्यप्रदेश चीता, बाघ, घड़ियाल, तेंदुआ के साथ वल्चर स्टेट भी है। टाइगर रिजर्व की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी में पर्यटन का योगदान बढ़कर 10% से अधिक होगा - केंद्रीय मंत्री शेखावतकेंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले समय में भारत के विकास में योगदान देने वाले तीन क्षेत्रों टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल और टूरिज्म को बताया है। वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी में पर्यटन का योगदान बढ़कर 10% से अधिक होगा। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। इस वर्ष बजट में इनकम टैक्स में छूट दिया जाने से मध्यम वर्ग में खर्च करने की सीमा बढ़ी है। इसका सीधा लाभ पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा। मध्य प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों के लिए बनाई है आकर्षक नीतियां - मंत्री लोधीसंस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश ने पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों के लिए आकर्षक नीतियां बनाई है। साथ ही मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण का सबसे उपयुक्त स्थान बन गया है। अभी हाल में ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्म मध्यप्रदेश में शूट हुई है।एमपी सुंदर, विलक्षण और अद्भुत है - अभिनेता पंकज त्रिपाठीअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश में शूटिंग के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि करीब 20 वर्ष पहले एक फिल्म में मध्यप्रदेश में गाइड की भूमिका निभाई थी। उस वक्त एमपी की खूबसूरती देखी और तब से मध्यप्रदेश से प्यार हो गया। मध्यप्रदेश से जुड़ाव पहले से था और ब्रांड एम्बेसडर बाद में बना। घरेलू पर्यटकों को बताना होगा कि पर्यटन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है, सब कुछ मध्यप्रदेश में ही है।प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्‍ला ने प्रदेश में पर्यटन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषताओं, पर्यटन परियोजनाओं और निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया। पर्यटन नीति 2025 और फिल्म पर्यटन नीति 2025 के तहत निवेशकों को मिलने वाले आकर्षक लाभ, अनुमति के लिए पारदर्शी और सिंगल विंडो सिस्टम, उपलब्ध लैंड पार्सल, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट, रोड रेल और एयर कनेक्टिविटी आदि के साथ आगामी पीपीपी प्रोजेक्ट्स आदि को विस्तार से समझाया।पर्यटन क्षेत्र में मिले 4468 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावराज्य में पर्यटन क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह निवेश राज्य में क्रूज पर्यटन, फिल्म निर्माण, होटल-रिजॉर्ट निर्माण, वाटर पार्क, गोल्फ कोर्स, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाएं के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिये प्रस्तावित है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) द्वारा विभिन्न नेशनल पार्क, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में होटल्स की स्थापना के लिए 1960 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, अयोध्या क्रूज लाइन्स द्वारा 100 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज पर्यटन परियोजना, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (केएमईडब्‍ल्‍यू) द्वारा 70 करोड़ रुपये में क्रूज पर्यटन परियोजना, ट्रेजर ग्रुप इंदौर द्वारा अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स में 600 करोड़ रुपए का निवेश, फिल्म क्षेत्र में अमेज़न प्राइम, जी5 इत्यादि द्वारा 300 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।महिला सुरक्षा, एडवेंचर टूरिज्म, सांस्कृतिक और जल पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाप्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति देने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान विभिन्न संस्थानों के साथ 6 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन के तहत प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक संरक्षण, एडवेंचर टूरिज्म एवं पर्यटन सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।  

Dakhal News

Dakhal News 25 February 2025


bhopal, Chief Minister,PM Kisan Nidhi

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम किसान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर देश के समस्त किसान भाई -बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार किसानों को सशक्त बनाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसमें, अन्नदाताओं को सीधे बैंक में आर्थिक सहायता पहुंचाना, एमएसपी पर खरीदी, कृषि बजट में बढ़ोत्तरी सहित किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के अन्य प्रयास शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों- भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19 वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसके लिए सभी किसान बहन-भाई बधाई के पात्र हैं।

Dakhal News

Dakhal News 24 February 2025


patna,  Prime Minister ,Shivraj Singh Chouhan

पटना/भागलपुर । प्रधानमंत्री की भागलपुर में आयोजित किसान सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मखाना विकास बोर्ड से मखाना पैदा करने वालों की तकदीर बदलेगी। इससे बिहार के किसानों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों का दर्द जाना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनाई। आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना का छठवां वर्ष है। यह योजना किसानों के लिए वरदान बन गई है।   केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं भेजे हैं। पीएम मोदी की सरकार ने एमएसपी पर फसलों की खरीद का इंतजाम किया है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में किसानों का और भी विकास होगा।किसानों को खाद लेने में क्या दिक्कत आ रही है, बीज में क्या परेशानी है, अनाज उत्पादन में किस तरह की समस्या आ रही है। ऐसे सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद संवेदनशील हैं। इससे पहले की सरकारें किसानों को इतना तवज्जो नहीं देती थी। आज जिस तरह की सब्सिडी दी जा रही है और जिस तरह सीधे किसानों के खाते में पैसा जा रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का ही प्रमाण है।   शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी नेता के आगमन पर ऐसा अभूतपूर्व उत्साह नहीं देखा, जैसा पीएम मोदी के लिए बिहार में देखने को मिल रहा है। पटना से लेकर दरभंगा और भागलपुर तक जनता में मोदी जी के प्रति अद्वितीय प्रेम और सम्मान दिख रहा है। यह तो केवल भागलपुर की जनता है। अगर पूरे बिहार की जनता यहां आती तो क्या होता! मोदी जी के आगमन पर बिहार में होली और दीवाली मनाई गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। आज यूरिया की एक बोरी के आपको 266 रुपये देने होते हैं। यह बोरी 1750 रुपये में आती है। 1484 रुपये पीएम मोदी सरकार की ओर से भरा जाता है। मखाना पैदा करने वालों के लिए पीएम मोदी सरकार ने मखाना विकास बोर्ड बना दिया है। अब मखाना के किसान भी खुशहाल होंगे।

Dakhal News

Dakhal News 24 February 2025


bhopal,  Madhya Pradesh government,Mohan Yadav

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ हो गया है। समिट को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानियों में से एक है। यहां आप सभी का स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास में लगातार आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा दी है। जो दर्शाता है हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भविष्य में निवेश की बड़ी संभावनाओं के साथ प्रदेश सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। पर्यटन के सेक्टर में यहां का ईको सिस्टम भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल की पहचान गैस त्रासदी से होती थी। आज के बाद भोपाल ग्लोबल रूप से नई पहचान बनाने जा रहा है। मध्य प्रदेश में संपदा भरपूर है। हमने पांच वर्ष में अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएंमुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व औद्योगिक विकास की यात्रा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव प्रारंभ की। मुंबई, कोयंबटूर, दिल्ली में कार्यक्रम किए। निवेश नीति पर हम काम कर रहे हैं। 18 नई नीतियां लेकर आए हैं। नियम प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष बना रहे हैं। प्रदेश में निवेश के लिए बहुत सकारात्मक वातावरण है। नए औद्योगिक पार्क बना रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।मप्र की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभवग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करती मध्य प्रदेश की नदी जोड़ो परियोजना, धार का पीएम मित्र पार्क और कूनो में चीतों के कुनबा सहित प्रदेश की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव किया जा सकेगा। जीआईएस में सात विभागीय सम्मेलन होंगे, जिनमें आईटी प्रौद्योगिक, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यरण, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ होगा। जीआईएस के लिए 31,659 पंजीयन हुए है।

Dakhal News

Dakhal News 24 February 2025


mahakumbhnagar,Odisha Chief Minister, Triveni Sangam

महाकुम्भ नगर । ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को महाकुम्भ पहुंचे और परिवार के साथ त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा मईया का पूजन-अर्चना भी किया।   इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ को देखना एक असाधारण विशेषाधिकार और गहरी आध्यात्मिक अनुभव है। यह विश्वास, परंपरा और दिव्यता का संगम है। त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान आत्मा की शुद्धि, मानवता की एकता और ज्ञान व भक्ति की शाश्वत धारा का प्रतीक है। जैसे-जैसे देशभर और विदेशों से करोड़ों श्रद्धालु यहां एकत्र होते हैं, वातावरण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक परंपरा का आदान-प्रदान होता है। यहां पर दिख रहे श्रद्धा, अनुशासन और सामंजस्य का रूप बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर सबकी भलाई, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।   उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि जिन्होंने भारत की भावना को न केवल देशभर में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। उनके सक्रिय मार्गदर्शन और प्रेरक सलाह के तहत काम करने का मुझे दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री माझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके समर्पण और उत्कृष्टता के कारण महाकुम्भ का आयोजन अभूतपूर्व सफलता के साथ अपने अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर बात की और महाकुम्भ में शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके अलावा, प्रदेश के खाद्य और सार्वजनिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और पवित्र स्नान एवं पूजा-अर्चना की पूरी यात्रा में उनका साथ दिया।    

Dakhal News

Dakhal News 23 February 2025


bhopal, Prime Minister, MLAs of MP begins

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद वे भोपाल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री यहां कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में प्रदेश के भाजपा विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में क्या हो रहा है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। कुशाभाई ठाकरे सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।   प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान विमान से भोपाल पहुंचे। यहां राजकीय विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला राजा भोज एयरपोर्ट से कुशाभाई ठाकरे सभागार के लिए रवाना हुआ। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में भाजपा विधायकों-सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम भोपाल में ही करेंगे और सोमवार को यहां आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।   भाजपा विधायक-सांसदों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुशाभाई ठाकरे सभागार पहुंचे हैं। सभागार में अंदर जाने से पहले उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हो रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए मध्य प्रदेश का एक नया उदय हो रहा है। इसके लिए निवेशकों की बहुत उत्सुकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले 6-7 महीने में प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर इसके लिए वातावरण तैयार किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम बहुत ही सकारात्मक और सफल रहेगा। मप्र का एक नया इतिहास लिखा जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 23 February 2025


bhopal,   Chief Minister , Kushabhau Thackeray Auditorium

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन शाम को प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनप्रतिनिधियों से यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर प्रधानमंत्री मोदी के सभागार में आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की चर्चा के लिए तैयार किए गए सभागार में बैठक व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित यहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।  

Dakhal News

Dakhal News 22 February 2025


gwalior,  woman sarpanch, Scindia

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को उस वक्त एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में एक आदिवासी महिला अपने पति के साथ रोती हुई गिर गई। वह बार-बार महाराज न्याय दिलाओ की गुहार लगाती नजर आई। उसने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को अपना दर्द कागज के पन्नों पर लिख कर दिया, जिसमें कानून और अधिकारियों पर सीधे सवाल उठाया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शनिवार को अपने निवास जयविलास पैलेस पर आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन रहे थे। इस दौरान शिवपुरी जिले से एक दर्जन से अधिक आदिवासी भी पहुंचे, जिनमें पोहरी जनपद क्षेत्र के उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई भी शामिल थीं। सिंधिया के पास पहुंचकर आदिवासी महिला सरपंच और उनका पति उनके पैरों में गिर गए और पैर पकड़कर महाराज न्याय दिलाओ की गुहार लगाने लगे। सिंधिया ने उनसे उनका आवेदन लिया और उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया। अधिकारी बड़े लोगों के कहने पर चलते हैं: कुसमा बाई उपसिल गांव की सरपंच कुसमा बाई ने बताया कि वह विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति से आती है और पढ़ी-लिखी नहीं है। इसका फायदा उठाकर उनकी ग्राम पंचायत का सचिव मस्तराम धाकड़ जबरन कागजों पर अंगूठा लगाने का दबाव बनाता है। विरोध किया तो वह उन्हें पद से हटवाने की धमकी देता रहा और आखिरकार उसने पंचायत के पंचों की खरीद फरोख्त और डरा धमका कर उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया। उन्होंने बताया कि सचिव की राजनीति में पकड़ है, जिसके चलते मेरे आवेदनों पर कोई कार्यवाही और सुनवाई नहीं की गई। जिसे देख अब ऐसा लगने लगा है कि आपका कानून और आपके अधिकारी सिर्फ बड़े लोगों के कहने पर ही चलते हैं। आम आदमी के लिए न्याय भी अब बड़े लोगों की इच्छा पर निर्भर हो गया है। लिहाजा एक बार फिर गुहार लगाती हूं कि मेरे खिलाफ पंचायत सचिव द्वारा षडयंत्रपूर्वक लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने के लिए एक माह का समय दिया जाए। ग्वालियर से अपहृत 6 साल के शिवाय से भी मिले सिंधिया केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को दोपहर में हाल ही अपहरण किए गए छह साल के बच्चे शिवाय गुप्ता के घर उससे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बच्चा बड़ा होकर प्रदेश का नवरत्न बनेगा। छह साल की उम्र में इतनी वीरता और बहादुरी के साथ संकट की घड़ी का सामना किया। यह अपने आप में बहुत बड़ा काम है। गौरतलब है कि शिवाय का गत 13 फरवरी को मुरार की सीपी कॉलोनी दिनदहाड़े अपहरण हो गया था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो बदमाश उसे मुरैना के काजी बसई गांव में छोड़कर भाग गए थे। बच्चे के मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वीडियो कॉल पर परिवार से बातचीत की थी। साथ ही वादा किया था कि वह जल्द शिवाय से मिलने उनके घर आएंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 22 February 2025


bhopal, Mohan Yadav , industrial development

 भोपाल । एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि   औद्योगिक विकास के लिए हमारी सरकार ने  नई निवेश नीति बनाई है, वह देश में सबसे बेहतर है, आप जितने चाहे उतने उद्योग लगाइए, सरकार हर पल, हर कदम पर आपके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहित अन्य उद्योगपतियों से चर्चा  में  कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने वाले निवेशक सदैव लाभ में रहे हैं। आप जैसे चाहें वैसे उद्योग लगाएं और मुनाफा कमाएं। हम ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय प्रोत्साहन राशि पारदर्शी तरीके से डीबीटी से हस्तांतरित की है  ... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश और भोपाल के निवेशक बेहिचक न केवल निवेश करें   ... उन्होंने कहा कि जीआईएस भोपाल में हो रहा एक वैश्विक समागम है और यह एक अत्यंत ऐतिहासिक अवसर  है। एमएसएमई सेक्टर में मध्यप्रदेश का देश में  सात  वां स्थान है। यह प्रदेश का सबसे उभरता हुआ सेक्टर है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर प्रकार के उत्पादों से जुड़े नए उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन किया जाएगा। साथ ही वर्तमान में चल रहे पुराने उद्योगों को भी जरूरी मदद मुहैया कराएंगे। पुराने उद्योगों को यदि आवश्यकता होगी, तो मांगे जाने पर उन्हें नवकरणीय ऊर्जा के जरिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी की जाएगी। सरकार के बजट की एक-एक राशि जनता के समग्र कल्याण और प्रदेश के औद्योगिक विकास में व्यय की जाएगी  ... मुख्यमंत्री यादव ने उद्योगपतियों से कहा नए वित्त वर्ष में सरकार के बजट को 4 लाख करोड़ रूपए तक लेकर जाने की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार उद्योगों को सभी जरूरी मदद और प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध हैं  ...  नई निवेश नीति में हमारी सरकार महिला उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने का प्रावधान करने जा रही है। उद्योगपतियों को मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रियल परिसर तैयार करने में, तो सरकार एक निश्चित सीमा तक छूट देगी  ...  हम ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय प्रोत्साहन राशि पारदर्शी तरीके से डीबीटी से हस्तांतरित की है  ...

Dakhal News

Dakhal News 22 February 2025


bhopal,   talented students, Chief Minister

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परिवार परंपरा में मां द्वारा अपने बच्चों को पुष्पित, पोषित करने में प्राप्त आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। इसी प्रकार प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने से जो आनंद प्राप्त हो रहा है, वह वर्णनातीत है, यह जीवन भर याद रहने वाली अनुभूति है। जैसे परिवार में सदस्यों का सभी संसाधनों पर अधिकार होता है, उसी प्रकार राज्य सरकार के सभी संसाधनों पर समाज के कमजोर से कमजोर तबके का अधिकार है। मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने से उनकी प्रतिभा निखरेगी, जिससे प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं अधिक सशक्त होंगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को प्रदेश के 89 हजार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप लेने के लिए 224 करोड़ की राशि अंतरित करने के लिए प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सिंगल क्लिक से विद्यार्थियों के खातों में राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें उपलब्ध कराई जा रही 25-25 हजार रुपये राशि का उपयोग लैपटॉप क्रय में ही किया जाए। विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार, अपनी इच्छानुसार स्थान से लैपटॉप लें और लैपटॉप खरीदने की रसीद अपनी शाला में आवश्यक रूप से जमा कराएं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पौध भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा अपने उद्बोधन के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल के प्रभारी तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुार काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, रवीन्द्र यती सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।डॉ. यादव ने कहा कि भारत में विद्यमान गुरुकुल परंपरा जातियों और वर्ग भेद से मुक्त थी। सभी को समान रूप से सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकार देकर और प्रतिभाओं को निखार कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता था। इसी की निरंतरता में आज प्रदान किया जा रहे लैपटॉप से विद्यार्थियों को अध्ययन तकनीक का उपयोग करते हुए ज्ञानार्जन और कौशल विकास में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों में आगे बढ़ने के और नवाचार करने के लिए आत्मविश्वास विकसित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए कहा कि यह सब उनकी सोच के परिणाम स्वरुप ही संभव हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इसराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने आसपास विद्यमान चुनौतियों का सामना करने के लिए वर्तमान परिस्थितियों में अद्यतन तकनीक के साथ चलना आवश्यक है। अपने देश के हितों की सुरक्षा और जन-जन के कल्याण के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना जरूरी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व का विशालतम और श्रेष्ठतम लोकतंत्र भारत है। यह लोकतांत्रिक गणतंत्र लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप स्थापित हुआ है। पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन यह बताता है कि मेधावी होने के साथ-साथ देशभक्त होना जरूरी है। नेताजी ने अपनी मेधा के बल पर भारतीय प्रतिभा की प्रावीणयता को संपूर्ण विश्व में स्थापित किया और भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ाया। विद्यार्थी अपनी मेधा, प्रतिभा के साथ-साथ देश के सामने विद्यमान चुनौतियां और देश की जरूरत का भी ध्यान रखें और देश भक्ति के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हों।मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के पाँच गुणों को दर्शाने वाले श्लोक 'काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च । अल्पहारी, गृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्ष्णं ॥' का उल्लेख करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा, लक्ष्य के प्रति ध्यान, सतर्कता, स्फूर्ति और मोह रहित रहते हुए अपने उद्देश्य के प्रति समर्पण जैसे गुण विद्यार्थियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सभी व्यवसाय के लोगों में होने चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसका आदर्श हैं, उनका अनुसरण करते हुए सभी, समय का सद्पयोग करे अपनी, अपने परिवार, समाज और देश की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस क्रम में नरसिंहपुर की कुमारी गीता लोधी, भोपाल के प्रशांत राजपूत, मुरैना की कुमारी स्नेहा त्यागी, राजगढ़ के जयंत यादव, दमोह हटा की कुमारी मोनिका साहू, सिवनी की कुमार एलिहा नाज़, राजगढ़ की कुमारी ज्योति प्रजापति, भोपाल के पुष्पेन्द्र राजपूत से संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ विद्यार्थियों ने समूह चित्र भी लिए।स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के लिए शिक्षा का राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना, उनकी संवेदनशीलता दर्शाता है। उनके निर्देश पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी के बाद अब लैपटॉप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम के आधार पर ही यह उपलब्धि अर्जित की है। गर्व का विषय है कि लैपटॉप प्राप्त करने वालों में निजी स्कूलों की तुलना में शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, साथ ही बालकों की तुलना में बालिकाओं की संख्या भी अधिक है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि समाज के निर्माण और देश के भविष्य के निर्धारण में स्कूल शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को लैपटॉप प्राप्त होने से आगामी शिक्षा में उन्हें सरलता होगी, वे अद्यतन तकनीक के साथ-साथ कौशल उन्नयन की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे। सचिव स्कूल शिक्षा संजय गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए अंतरित की गई है। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 21 February 2025


gwalior, Farmer brothers,Minister Kushwaha

ग्वालियर । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चार दिवसीय अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला शुरू हुआ। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदर्शनी व किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी आय दोगुनी करने के लिये फसल विविधीकरण और प्राकृतिक खेती (जैविक खेती) अपनाएँ। साथ ही फलों व फूलों की खेती भी करें। इसके लिये सरकार द्वारा आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। राज्य शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, फार्मटेक इंडिया तथा कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त भागीदारी से आयोजित इस किसान मेला सह अखिल भारतीय प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आये कृषक उत्पादक संगठन, स्वयंसहायता समूह, कम्पनियों एवं किसान हितग्राही व किसानों से जुड़ी संस्थाओं द्वारा कृषि उपकरणों एवं लगभग 200 प्रकार की उन्नत कृषि तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कुशवाह ने किसान मेला के उद्घाटन समारोह में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर खेती किसानी के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ स्थापित कर उद्यमी बन सकती है। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में हवा में आलू पैदा होने की तकनीक की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय इसी प्रकार किसान की आय बढ़ाने के लिये नवीन तकनीकों की खोज जारी रखें। मंत्री कुशवाह ने कहा कि यह किसान मेला विभिन्न उत्पाद, कृषि यंत्रों एवं कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के लिये उपयोगी है। इसका लाभ क्षेत्र के अधिकाधिक किसानों को दिलाएँ। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय को दुगना करने के संकल्प को पूरा करने के लिये कई तरह की योजनायें शुरू की हैं। इसी क्रम में उन्नत तकनीकों की जानकारी देने के लिये किसान मेले भी सरकार द्वारा लगवाए जा रहे हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिये भूमि को हृष्ट-पुष्ट करने की आवश्यकता है। इसके लिये कृषि भूमि में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा यूरिया का 35 प्रतिशत प्रयोग फसल करती है और 65 प्रतिशत जमीन में या ऊपर चला जाता है। वर्तमान में 119 हजार करोड यूरिया का उपयोग किया जा रहा है। यदि इसकी मात्रा पर अंकुश लगता है तो 80 हजार करोड रूपये की बचत होगी। प्रो. शुक्ला ने कहा कि पौधों के लिये 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। रासायनिक खादों से हम केवल दो से तीन पोषक तत्व ही फसलों को देते हैं। जैविक खाद से हम सभी तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। प्रो. शुक्ला ने यह भी जानकारी दी कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत किस्म के गेहूँ बीज तैयार किया गया है। किसान भाई यहाँ से गेहूँ का बीज प्राप्त कर सकते हैं। विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यदि देश का किसान मजबूत होगा तभी देश भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि किसान मेले में लगी प्रदर्शनी में जैविक खेती के लिये उपयोगी जानकारी उपलब्ध है, किसान भाई इसका लाभ उठाएं। विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने किसान मेले की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि रासायनिक खादों के अंधाधुंध इस्तेमाल से खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है। प्राकृतिक खेती अपनाकर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। किसान मेले में इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। आरंभ में मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किसान मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी सेक्टर का भी जायजा लिया। प्रगतिशील कृषकों का किया सम्मान उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रदेश भर से आए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रदीप सिलदार सोलंकी अलीराजपुर, मुकाम सिंह अलीराजपुर, सुरेश सिंह भिण्ड, अरविन्द सिंह मुरैना, रामाधार सिंह एवं बलविन्दर सिंह ग्वालियर को उत्कृष्ट कृषक सम्मान प्रदान किए गए। साथ ही देशभर में प्राकृतिक खेती के लिये विख्यात उन्नत कृषक ताराचंद वेल को वृक्षाआयुर्वेद में उन्नत कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि ड्रोन का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। अलीराजपुर से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक लोक नृत्य कर समा बांध दिया। प्रदर्शनी के खास आकर्षण किसान मेले के मुख्य आकर्षण श्री अन्न मिलेट्स प्रदर्शनी, प्राकृतिक एवं जैव खेती, जल एवं मृदा सरंक्षण, जलवायु-अनुकूल कृषि प्रणाली पर तकनीक सत्र, आधुनिक कृषि यंत्रों एवं ए.आई. आधारित ड्रोन प्रदर्शनी शामिल हैं। साथ ही मधुमक्खी उत्पादन एवं प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण, हाईटेक नर्सरी प्रदर्शनी, पशु प्रदर्शनी, फल-फूल तथा साग-सब्जी प्रदर्शनी भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।  

Dakhal News

Dakhal News 21 February 2025


bhopal, Tadka of Indian, foreign dishes in GIS

भोपाल में  ग्लोवबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर है........  इंदौर के बाद इस बार इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी का मौका राजधानी भोपाल को मिला है........इस समिट में आने वाले मेहमानों के खानपान को लेकर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है.........ताकि मेहमानों को एमपी के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन परोसे जा सकें...... एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस समिट में आने वाले मेहमानों को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और खानपान विरासत से परिचित कराने के लिए एक अनोखा और बहुआयामी मेन्यू तैयार किया है...... इस मेन्यू में राज्य के पांच प्रमुख क्षेत्रों मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल की पारंपरिक और लोकप्रिय डिशेज शामिल होंगी..... कुल मिलाकर, 50 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे..... जिसमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज जैसे अंतरराष्ट्रीय स्वाद भी होंगे...... इसमें मालवा की स्पेशल डिश दाल बाफला शामिल है....... इसके अलावा जापानी तपन्याकी, थाई करी बाउल भी होंगे...... बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा, पापड़ की भाजी और पारंपरिक मिठाई भी रहेगी...... मेहमानों को इंदौर के नमकीन भी दिए जाएंगे..... भोजन तैयार करने के लिए 100 से अधिक शेफ विभिन्न शहरों से आएंगे......... इस समिट में आने वाले निवेशकों को मध्यप्रदेश के जायके की जानकारी भोजन से मिलेगी  ... लेकिन उन्हें देसी भोजन के फायदों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ प्रदेश में फ़ूड इंडस्ट्री  ,अन्न उत्पादन और उसकी प्रोसेसिंग के सम्बंधित उद्योग लगाने के लिए भी निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा  ... 

Dakhal News

Dakhal News 21 February 2025


chatarpur, High voltage drama, BJP leader

छतरपुर । वाहन चेकिंग के दौरान यूपी के बीजेपी  नेता के परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला...वे पुलिस को नेतागिरी की धौंस दिखाते एक घंटे तक बहसबाजी करते रहे..आखिर में टीआई ने बोलेरो गाड़ी जप्त कर ली...   उप्र के कबरई के बीजेपी नेता के परिजन पुलिस चेकिंग के दौरान कागज मांगे जाने पर भड़क उठे...और एस आई  को नियम कानून बताने लगे...बीजेपी नेता के परिजनों का आरोप है कि हमने हाथ जोड़कर साहब नही बोला इसलिए टीआई साहब का इगो हर्ट हुआ...वहीं टी आई का कहना है नेतागिरी की धौंस दिखाकर पुलिस को धमकाया और पहचान छुपाने की कोशिश की इसलिए संदिग्ध होने पर बोलोरो कार जप्त की गई है... कोतवाली थाना क्षेत्र के फब्वारा चौक का मामला। 

Dakhal News

Dakhal News 20 February 2025


sidhi,Riti Pathak ,Budget 2025-26 revolutionary

 सीधी/सिंगरौली ।  भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिला कार्यालय में भारत सरकार के बजट 2025-26 को लेकर विशेष पत्रकार वार्ता आयोजित की गई...जिसे संबोधित करने प्रदेश संगठन ने सीधी विधायक और पूर्व लोकसभा सांसद रीति पाठक को सिंगरौली भेजा...        मुख्य वक्ता  रीति   पाठक ने केंद्रीय बजट 2025-26 को क्रांतिकारी बजट बताया...उन्होंने कहा कि यह संतुलित बजट विश्व पटल पर उभरते भारत का प्रतिबंध है...लगभग 60 लाख करोड़ के इस विशाल बजट में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय आवश्यकता के हर बिंदु को पिरोने का काम किया है... समाज के हर वर्ग का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है...आज हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं...ये बजट अपने आप में अलग है क्योंकि पहली बार इस बजट में आयकर को लेकर क्रांतिकारी बदलाव किये गये हैं जिसमें देश का पूरा मध्यमवर्ग लाभान्वित हुआ है...

Dakhal News

Dakhal News 20 February 2025


udhamsinghnagar, Congress workers,   prepaid electricity meters

उधम सिंह नगर । स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस नगर कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में नगर के मुख्य चौक पर स्थित शहीद स्मारक से विद्युत वितरण खंड कार्यालय तक स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर और अडानी की शव यात्रा निकाली...   कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश राठौर ने कहा कि सरकार ने अदानी ग्रुप को 10 लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का ठेका दिया है...यह मीटर गरीब एवं मजदूर वर्ग के लिए बहुत कष्टकारी है...और इन्हें लगाने के लिए गरीब जनता पर विभागीय अधिकारी अनैतिक तरीके से दबाव बना रहे हैं....जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है...इसी को दर्शाने के लिए सांकेतिक रूप से विरोध किया गया...अगर इस योजना को वापस नहीं लिया जाता तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे...

Dakhal News

Dakhal News 20 February 2025


नई दिल्ली:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 2025 के बजट को लेकर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक की जानकारी साझा की। तावड़े ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुंभ मेला भगदड़ के बाद सुरक्षा उपायों को लेकर ठोस योजनाएं बनाई थीं, जिनकी वजह से अब हालात सामान्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में NDA की जीत का भरोसा जताया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता एक बार फिर से NDA को भारी बहुमत से सरकार बनाने का अवसर देगी।

Dakhal News

Dakhal News 17 February 2025


ग्वालियर:

ग्वालियर: ग्राम पंचायत सिद्धि खुर्द में ओवरलोड वाहनों के कारण बढ़ते जाम और जर्जर सड़कों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों ने चार घंटे तक भारी वाहनों को रोका और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से यहां की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है और जाम की समस्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और सार्वजनिक स्थानों पर गति अवरोधक लगाए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। इस प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Dakhal News

Dakhal News 17 February 2025


भोपाल,

भोपाल, 15 फरवरी: भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा पत्रकार वार्ता में लगाए गए आरोपों का तीखा जवाब दिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने सिंघार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार का गढ़ है और उसके नेता इससे बचे नहीं हैं। उमंग सिंघार पर भ्रष्टाचार के आरोप आशीष उषा अग्रवाल ने उमंग सिंघार की पत्रकार वार्ता को "चरित्र हनन" का प्रयास बताते हुए कहा कि सिंघार खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं। अग्रवाल ने याद दिलाया कि सिंघार पर कमलनाथ सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, और राहुल गांधी की जांच में भी उन पर आरोप सिद्ध हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर भी आरोप लगाए कि वे भ्रष्टाचार के मामलों में अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति आशीष उषा अग्रवाल ने भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि अगर उनके पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें जांच एजेंसियों के हवाले किया जाए। अग्रवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन हैं और यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी संविधान के तहत काम कर रही है, न कि किसी व्यक्तिगत या पक्षपाती विचारधारा के आधार पर। कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है, और यह सब केवल राजनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी कार्यप्रणाली पर गौर करने की सलाह दी और कहा कि भाजपा इन आरोपों को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगी।

Dakhal News

Dakhal News 15 February 2025


गोविंद राजपूत

भोपाल, 15 फरवरी: मध्य प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के परिवहन घोटाले ने सियासी हलचल मचा दी है। विपक्षी नेता उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर घोटाले को दबाने और उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सिंघार का कहना है कि मंत्री, अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से राज्य में हर साल करोड़ों रुपये की अवैध वसूली हो रही है। गोविंद राजपूत पर बेनामी संपत्ति के आरोप उमंग सिंघार ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेता गोविंद राजपूत ने 600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की है। साथ ही सिंघार ने यह भी दावा किया कि राजपूत ने अपने शपथ पत्र में केवल 134 करोड़ रुपये की संपत्ति का उल्लेख किया, जबकि असलियत में उनके पास अधिक संपत्ति है। इस आरोप ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग के घोटाले पर गंभीर सवाल सिंघार ने सौरभ शर्मा के मामले का भी उल्लेख किया, जिनके पास से घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ मिले थे। सिंघार के अनुसार, इन दस्तावेजों की जांच नहीं की गई और शर्मा की गिरफ्तारी 41 दिन बाद की गई। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के फोन रिकॉर्ड जारी नहीं किए गए, जो घोटाले के बड़े नामों का पर्दाफाश कर सकते थे। सिंघार ने यह भी आरोप लगाया कि परिवहन विभाग से हर महीने केंद्रीय मंत्री को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी जाती थी। प्रधानमंत्री को शिकायत की योजना उमंग सिंघार ने घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस घोटाले की गंभीरता को समझेगी और उचित कदम उठाएगी। इस बीच, भाजपा सरकार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्षी दलों ने इस घोटाले को लेकर लगातार सवाल उठाए हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं।

Dakhal News

Dakhal News 15 February 2025


विदिशा, मध्य प्रदेश:

विदिशा, मध्य प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाल ही में विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई और भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। निरीक्षण का विवरण 11 फरवरी को हुए इस निरीक्षण में उमंग सिंघार ने आदिवासी छात्रों की दुर्दशा को नजदीक से देखा। उन्होंने पाया कि छात्र चार साल से अस्थायी बिल्डिंग में रह रहे हैं और उन्हें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ छात्रवृत्ति से भी वंचित रहना पड़ रहा है। छात्रावास में टॉयलेट और बाथरूम की सफाई की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक थी। भाजपा सरकार पर निशाना उमंग सिंघार ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चों की ऐसी दुर्दशा है, तो सोचिए भाजपा सरकार में देश का भविष्य क्या होगा?" उनका यह बयान भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करता है और यह सवाल उठाता है कि सरकार ने शिक्षा और छात्र कल्याण के लिए क्या कदम उठाए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 12 February 2025


उत्तराखंड

उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान चंपावत की शारदा नदी पर राफ्टिंग डैमो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नया विश्व रिकॉर्ड बना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेताओं को सम्मानित किया और इस आयोजन को उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से क्षेत्र का पर्यटन विकास होगा और यह उत्तराखंड की खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर योजना का विरोध किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह योजना गरीबों के लिए समस्याएं पैदा करेगी, क्योंकि समय पर रिचार्ज न होने पर बिजली कट जाएगी। कांग्रेस ने सरकार से इस योजना को तुरंत बंद करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर जन आक्रोश रैली आयोजित करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 11 February 2025


सपाक्स पार्टी

  सपाक्स पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सिंगरौली जिले में राखड़ परिवहन से उड़ती धूल को लेकर जिला प्रशासन और रिलायंस प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ओवरलोड गाड़ियों से उड़ने वाली धूल के कारण सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ ही, स्थानीय निवासियों को भी इस धूल से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विश्व भरण द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की अनदेखी से स्थिति और भी बिगड़ सकती है, और स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन और रिलायंस प्रबंधन इस समस्या को हल करने में विफल रहे हैं। अब, जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे सड़क जाम करने का कदम उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी, और अगर समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।        

Dakhal News

Dakhal News 11 February 2025


दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे, क्योंकि पार्टी ने लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीती। हालांकि, पार्टी का वोट प्रतिशत पिछले चुनावों से दो प्रतिशत बढ़ा, फिर भी हार के कारण पार्टी नेताओं में निराशा देखने को मिली है। तारिक अनवर ने पार्टी की राजनीतिक दिशा पर उठाए सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की आवश्यकता है। उसे यह तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेले चलेगी।" साथ ही, उन्होंने पार्टी के संगठन में बदलाव की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बावजूद, पार्टी के पास एकमात्र सांत्वना यह रही कि उसका वोट प्रतिशत मामूली बढ़ा। अब कांग्रेस की नजरें बिहार विधानसभा चुनाव पर हैं, जो कुछ महीनों में होने हैं। बिहार में कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन में है, और पार्टी वहां अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए रणनीति बना रही है। राशिद अल्वी ने गठबंधन की राजनीति की वकालत की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा होता, तो परिणाम कुछ और होते। अल्वी ने पार्टी हाईकमान को सलाह दी कि उन्हें सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत से मुसलमानों में चिंता की लहर है।

Dakhal News

Dakhal News 10 February 2025


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो शादी के कार्ड पर छपने से राजनीति में हलचल मच गई है। यह कार्ड कांग्रेस प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन की शादी का है, और इसमें राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी शामिल है। इस शादी कार्ड को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है। योगेश दंडोतिया ने जोड़ा संविधान और दलितों के अधिकारों से योगेश दंडोतिया ने इस शादी कार्ड को संविधान और दलितों के अधिकारों की रक्षा के संदर्भ में जोड़ते हुए इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया। उनका कहना है कि बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर इस मुद्दे की अहमियत को दर्शाती है। भाजपा नेताओं की सियासी प्रतिक्रिया वहीं, भाजपा नेता रामेश्वर भदोरिया ने इसे सियासी दृष्टिकोण से देखा और मजाक करते हुए राहुल गांधी की शादी की जल्द कामना की। उनके इस बयान ने इस मुद्दे को और भी तूल दे दिया, और यह सियासी चर्चाओं का हिस्सा बन गया। राहुल गांधी की फोटो वाला शादी कार्ड वायरल, सियासी चर्चाओं का कारण बनाइस शादी कार्ड के सामने आने के बाद राजनीति में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल गांधी की तस्वीर को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक जारी है, और यह मामला अब सोशल मीडिया से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं तक चर्चाओं का विषय बन गया है।

Dakhal News

Dakhal News 10 February 2025


कांग्रेस

दिल्ली में 12 साल से सियासी जंग से बाहर चल रही कांग्रेस को इस बार विधानसभा चुनाव में बड़ी उम्मीदें हैं। हालिया सर्वे से जो परिणाम सामने आए हैं, वे सभी को चौंका रहे हैं। इस सर्वे में कांग्रेस की पदयात्रा पर लोगों की चर्चा सबसे ज्यादा रही, जिससे पार्टी को एक नई उम्मीद मिली है। कैंपेन मास्टर नामक कंपनी द्वारा किए गए इस सर्वे में दिल्ली की 9 विधानसभा सीटों पर जनता की राय ली गई थी। और इन नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है।   विधानसभा सीटों पर सर्वे के परिणाम:   बादली विधानसभा: कांग्रेस: 57.12% बीजेपी: 24.06% आम आदमी पार्टी (AAP): 13.91%   मादीपुर विधानसभा: कांग्रेस: 27.35% बीजेपी: 38.73% आम आदमी पार्टी (AAP): 28.67%   कस्तूरबा नगर विधानसभा: कांग्रेस: 37.02% बीजेपी: 35.53% आम आदमी पार्टी (AAP): 21.28%   ओखला विधानसभा: कांग्रेस: 31.77% बीजेपी: 29.84% आम आदमी पार्टी (AAP): 29.16%   नांगलोई विधानसभा: कांग्रेस: 35.71% बीजेपी: 33.38% आम आदमी पार्टी (AAP): 24.4%   बल्लीमारान विधानसभा: कांग्रेस: 36.08% बीजेपी: 25.30% आम आदमी पार्टी (AAP): 33.23%   चांदनी चौक विधानसभा: कांग्रेस: 33.42% बीजेपी: 27.40% आम आदमी पार्टी (AAP): 33.33%   मीलमपुर विधानसभा: कांग्रेस: 34.53% बीजेपी: 27.23% आम आदमी पार्टी (AAP): 34.28%   मुस्तफाबाद विधानसभा: कांग्रेस: 31.29% बीजेपी: 29.88% आम आदमी पार्टी (AAP): 27.44% इन आंकड़ों से यह साफ होता है कि कांग्रेस ने कई सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत की है, और बीजेपी तथा आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर दे रही है। खासकर बादली विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 3 February 2025


ग्वालियर:

ग्वालियर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने इसे "140 करोड़ लोगों का बजट" बताते हुए कहा कि यह समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रूप से कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक बजट आवंटन को सराहा और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाओं का उल्लेख किया। कृषि क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक आवंटनशिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस बार के बजट में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए सबसे बड़ा आवंटन किया गया है। किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर 5 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। इसके अलावा, गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई दिशा देंगे। राहुल गांधी पर तंजराहुल गांधी के बजट पर दिए गए बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी को बजट की समझ नहीं है और वे केवल विरोध करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि उन्हें देश की आर्थिक स्थिति और बजट की वास्तविकता का सही अंदाजा नहीं है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावाइसके अलावा, शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में भारी बहुमत से जीतने जा रही है और दिल्ली में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।

Dakhal News

Dakhal News 2 February 2025


भोपाल:

भोपाल: मध्यप्रदेश में गायत्री फूड पर हुई छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने इसे सरकार और सत्ता का दुरुपयोग करार दिया और कहा कि सत्ता में बैठे लोग किशन मोदी के कारोबार को हड़पने की साजिश रच रहे हैं। समाजवादी पार्टी का आरोप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारती ने कहा कि सरकार जानबूझकर सत्तात्मक दुरुपयोग कर रही है और दूसरे के कारोबार को हड़पने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि चंद्र प्रकाश पाण्डेय और वेद प्रकाश पाण्डेय, जिनके साथ जयश्री प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों के अच्छे संबंध थे, पहले बिहार के हाजीपुर स्थित कर्म असमा फूड में भी व्यापार कर चुके थे। कारोबार हड़पने का आरोप यश भारती के अनुसार, पाण्डेय भाइयों ने किशन मोदी के 70 प्रतिशत हिस्से वाले कारोबार को दबाव डालकर हड़प लिया था और उन्हें बिहार आने से रोक दिया था। अब उनकी नियत मध्यप्रदेश के कारोबार को भी हड़पने की है। यश भारती ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इन पाण्डेय भाइयों को समर्थन मिल रहा है। जांच एजेंसियों पर सवाल समाजवादी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न जांच एजेंसियां, जैसे कि EOW और ED, जिन सर्टिफिकेटों को पहले सही मानती थीं, अब उन्हें गलत बता रही हैं। यश भारती ने कहा कि ये सर्टिफिकेट केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्तेदारों द्वारा बनवाए गए थे। इसके अलावा, हबीबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा जांच में पाण्डेय भाइयों को बचाने का प्रयास किया गया है। सत्ता का दुरुपयोग समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह लगातार सत्ता का दुरुपयोग है, और इस मामले में केंद्रीय और राज्य सरकार का सहयोग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पार्टी ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए।

Dakhal News

Dakhal News 2 February 2025


रीवा

रीवा: रीवा जिले के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष अमित कर्नल की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में अमित कर्नल इंसास राइफल के साथ कार पर चढ़कर नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा का आरोप है कि यह राइफल कैसे एक गैर-सुरक्षा व्यक्ति के पास आई, जो सिर्फ सेना, पुलिस और विशेष बलों के पास होती है। भाजपा ने उठाए सवाल भाजपा नेताओं ने इस तस्वीर को लेकर चिंता जताई और पूछा कि एक आम व्यक्ति के पास इस तरह का हथियार कैसे पहुंच सकता है। उनका कहना है कि इंसास राइफल केवल सरकारी सुरक्षा एजेंसियों के पास होती है और इसका कोई लाइसेंस सिविल लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होता। पुलिस प्रशासन ने की जांच की शुरुआत इस विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। रीवा के एसएसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच एसडीओपी को सौंप दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपों की जांच की जाएगी। विशेषज्ञों की राय हथियारों के विशेषज्ञों के अनुसार, इंसास राइफल भारतीय सेना और अन्य सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा उपयोग की जाती है, और इसे आम नागरिकों को उपलब्ध नहीं कराया जाता। इसके पास होने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि इसका कोई लाइसेंस सिविलियन के लिए नहीं होता।

Dakhal News

Dakhal News 2 February 2025


भोपाल

भोपाल के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने केंद्रीय बजट 2025-26 को विकास और कल्याणकारी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया गया है, खासकर किसानों और महिलाओं के लिए। कृषि क्षेत्र में क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का स्वागतकेंद्रीय बजट 2025-26 के बारे में विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे "ज्ञान पर ध्यान" मंत्र से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में किसानों की क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है, जिससे किसानों को अधिक संसाधन मिलेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। मंत्री ने इसे कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा देने वाला कदम बताते हुए इसे किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बताया। यह कदम किसानों को बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार संभव होगा।  

Dakhal News

Dakhal News 1 February 2025


 अध्यक्ष वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे ऐतिहासिक और आम जनता के हित में बताया। इस बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम प्रावधान किए गए हैं, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। किसानों और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक घोषणाएंबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल संकल्प को पूरा करने वाला है, जिसमें गरीबों, किसानों, नारी शक्ति और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का उल्लेख किया, जिसके तहत 100 जिलों और 1.70 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रावधानबजट में शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए भी खास प्रावधान किए गए हैं, जिसमें मेडिकल और आईआईटी में 75,000 नई सीटों का इजाफा किया गया है। इससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे और देश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। कृषि और अनुसंधान क्षेत्र में बड़ी सौगातइसके अतिरिक्त, कृषि और अनुसंधान क्षेत्र में भी देशवासियों को बड़ी सौगात दी गई है, जो कृषि क्षेत्र को और भी मजबूत बनाने में मदद करेगा।  

Dakhal News

Dakhal News 1 February 2025


 निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में पेश किए गए बजट में महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक सशक्तिकरण को प्रमुखता दी है। इस बार का बजट विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई अहम प्रावधान किए, जिनसे उनका आर्थिक उत्थान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके। महिलाओं के लिए 2 करोड़ तक का व्यापार लोनइस बजट में महिलाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 2 करोड़ तक के लोन का प्रावधान किया गया है। इससे महिलाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यह कदम महिलाओं के लिए एक नई दिशा का संकेत है, जिसमें उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मध्यम वर्ग को राहतइस बजट में 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट का भी प्रावधान किया गया है। कृष्णा गौर ने वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। अब 12 लाख तक की आय वाले लोग टैक्स से मुक्त होंगे, जिससे उन्हें वित्तीय मजबूती मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।  

Dakhal News

Dakhal News 1 February 2025


भोपाल

भोपाल में ईडी की छापेमारी के बाद जय श्री गायत्री फूड्स के संचालक की पत्नी पायल मोदी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुसाइड नोट में चिराग पासवान पर आरोप एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अन्य 5 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। पायल मोदी के पति किशन मोदी का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के व्हाट्सएप पर शिकायत की थी, कई बार कॉल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चन्द्र प्रकाश पांडे पर भी आरोप उन्होंने चन्द्र प्रकाश पांडे पर भी आरोप लगाया कि वह अपने पावर का इस्तेमाल कर रहा है। उसने 15 दिन पहले ही बोल दिया था कि ईडी छापा डालेगी। छापामार टीम ने उनकी पत्नी को परेशान किया। उनकी पत्नी ने ही सुसाइड नोट लिखा है, पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने फर्जी लैब रिपोर्ट की डेढ़ साल पहले थाना में शिकायत की थी, सीईओ सुनील त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर करवाई, परन्तु अभी तक उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। पुलिस का बयान एसीपी अंजलि रघुवंशी का कहना है कि चुना भट्टी थाना क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा महिला के जहर खाने की जानकारी दी गई थी। महिला की हालत गंभीर होने के चलते अभी तक महिला से पूछताछ नहीं की गई है। महिला के बयान के बाद ही जांच की जाएगी। महिला के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसकी पुष्टि के आधार पर भी जांच की जाएगी।

Dakhal News

Dakhal News 1 February 2025


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रोहिणी में एक जनसभा में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया।  AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 सालों के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को जवाब देना। अमित शाह रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता के सामने मौका है कि वे दिल्ली में AAP को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएं। 10 सालों तक इन्होंने(AAP) पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में बदल दिया... ये लोग बहाने बनाते रहते हैं। बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, सड़कों और गलियों की सफाई होगी।  

Dakhal News

Dakhal News 30 January 2025


दिल्ली चुनाव

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बादली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले अरविंद केजरीवाल आए थे। मुझे याद है वह बिजली के खंबे पर चढ़ गए थे। छोटी सी गाड़ी में घूमते थे। आज वही केजरीवाल ऑटोमेटिक गाड़ी में चलते हैं। शीशमहल में रहते है। राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दिया ये चैलेंज राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल पहले उन्होंने कहा था कि यमुना में जाकर नहाउंगा। यमुना का पानी पियूंगा। मैं चैलेंज देता हूं आपको केजरीवाल जी आप दिल्ली के लोगों को गंदा पानी पिलाते हो,  यमुना का पानी छोड़ो यहां जो पानी मिल रहा है उसी को पीकर दिखा दो।  केजरीवाल पर झूठ बोलने का लगाया आरोप राहुल गांधी ने कहा कि जैसे पीएम मोदी झूठ बोलते हैं वैसे केजरीवाल भी झूठ बोलते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है। शायद केजरीवाल मोदी से भी ज्यादा चालाक हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं बीजेपी से नहीं डरता। मेरा घर छीन लिया। सरकारी घर जो था वह छीन लिया। मैंने उनको चाबी दे दी और मैंने कहा मुझे तुम्हारा घर नहीं चाहिए। हम लोग मर जाएंगे लेकिन उनके साथ समझौता नहीं कर सकते।  बीजेपी पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात लोग नहीं सुनना चाहते। उन्होंने कहा कि एक विचारधारा जनता को बांटने का काम करती है और दूसरी विचारधारा संविधान की रक्षा करती है। हमारे जो सबसे बड़े नेता थे महात्मा गांधी। उनकी हत्या की गई थी। हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह नफरत के खिलाफ खड़े थे। भाईचारे के लिए लड़ रहे थे। हिंदू मुसलमान सिख इसाई सबको जोड़ने का काम कर रहे थे। इसीलिए उनकी छाती में तीन गोली मारी गई थी। जिसने गोली मारी थी उसकी विचारधारा आज हिंदुस्तान को चला रही है। आप सब जानते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस बीजेपी के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगी।  राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लड़ाई लड़कर संविधान दिया है। ये देश भाईचारे का देश है। बीजेपी के लोग चाहते है कि जनता एक दूसरे से लड़े और जब जनता लड़ती है तो बंट जाती है। इसके बाद पीएम मोदी आपका धन अंबानी और अडाणी को दे देते है।

Dakhal News

Dakhal News 30 January 2025


इंदौर,

इंदौर, 30 जनवरी 2025 - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी फॉर्च्यूनर कार को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि पटवारी बाल-बाल बच गए। हादसा कहां हुआ?यह हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित फंदा टोल लसूड़िया परिहार के बीच हुआ। हादसे में पटवारी की कार को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के वक्त कहां थे पटवारी?हादसे के वक्त जीतू पटवारी पीसीसी में बापू की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर से भोपाल जा रहे थे। कांग्रेस ने उठाई सुरक्षा की मांगहादसे के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पटवारी की फोटो शेयर कर उनकी सुरक्षा की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को अक्सर सुरक्षा के मामले में अनदेखी की जाती है, और यह घटना सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।

Dakhal News

Dakhal News 30 January 2025


खटीमा नगर पालिका

खटीमा नगर पालिका में बीजेपी से नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश जोशी ने अपने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और अपने एजेंडे को साझा किया। इस बैठक में पार्टी की अप्रत्याशित जीत को लेकर सभी सदस्य उत्साहित नजर आए और खटीमा के विकास के लिए मिलकर काम करने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाई। खटीमा के विकास के लिए सभी एकजुटअपनी विजय के बाद पहली बार बैठक में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि खटीमा के विकास के लिए उन्होंने सभी सभासदों से चर्चा की है और सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। जोशी ने यह भी कहा कि उनका विजन पूरी तरह से विकास पर केंद्रित है, और इस दिशा में सभी सभासदों का समर्थन प्राप्त है। किसी भी प्रकार का विरोधाभास नहींरमेश जोशी ने यह स्पष्ट किया कि खटीमा के विकास को लेकर किसी भी प्रकार का विरोधाभास नहीं होगा। सभी लोग इस मिशन में एकजुट हैं और उनके नेतृत्व में खटीमा को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित सदस्यों में जोश और उत्साह का माहौल है, और यह बैठक खटीमा के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है।    

Dakhal News

Dakhal News 28 January 2025


भोपाल

भोपाल में मऊ रैली में शामिल हुए राहुल गांधी पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान और सम्मान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अंबेडकर जी के योगदान को सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने कभी उनके सम्मान में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जी के जन्म स्थान का विकास किया, जबकि कांग्रेस ने इस दिशा में कुछ नहीं किया। शर्मा ने आगे राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके पूर्वजों ने बाबा साहब के जन्म स्थान का अपमान किया और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनके संविधान का अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने भोपाल में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की, जो कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी से नाक रगड़कर माफी मांगने की बात भी की, ताकि बाबा साहब और उनके योगदान का सही सम्मान हो सके।

Dakhal News

Dakhal News 27 January 2025


लालकुआं:

  लालकुआं: लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को हराया और 1702 वोटों से जीत हासिल की। उनकी इस शानदार जीत ने चुनावी मैदान में एक नया इतिहास रच दिया। निर्दलीय उम्मीदवार की विजय का जश्न सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की डॉ. अस्मिता मिश्रा और भाजपा के प्रेमनाथ पंडित को हराकर यह जीत हासिल की। सुरेन्द्र को 1702 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा को 1505 वोट और भाजपा के प्रेमनाथ पंडित को 1115 वोट मिले। उनकी जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और विजय जुलूस निकाला। सुरेन्द्र सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर से विजय प्रमाण पत्र प्राप्त किया और इस मौके पर उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।" इस चुनावी परिणाम ने यह साबित कर दिया कि जनता में नेताओं के प्रति विश्वास और मुद्दों के आधार पर वोट डालने की प्रवृत्ति बढ़ी है। सुरेन्द्र सिंह की जीत से यह भी संकेत मिलता है कि क्षेत्रीय नेताओं को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल सकता है, चाहे वे किसी पार्टी से संबद्ध न हों।        

Dakhal News

Dakhal News 27 January 2025


महू:

महू: 26 जनवरी को महू से शुरू हुई "जय बापू जय भीम" रैली बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित की गई। यह रैली अंबेडकर के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से निकाली गई थी। रैली के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया था, जिसे वे और उनकी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शर्मा ने कहा, "अमित शाह द्वारा अंबेडकर का अपमान किया गया था, और हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे।" रैली में शामिल लोगों ने अंबेडकर के विचारों और उनके संघर्ष को सम्मानित करते हुए उनके सिद्धांतों को समाज में फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी आवाज उठाई। रैली के आयोजन से यह संदेश दिया गया कि डॉ. अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों का सम्मान जारी रहेगा।

Dakhal News

Dakhal News 27 January 2025


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। वहीं उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अब अंतिम सांसे ले रहा है और जल्द ही बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा। सीएम साय ने कहा, “इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और सहेजने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी तथा भावी पीढ़ी के हाथों में है। हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की सीख देता है। मुंडकोपनिषद का यह सूत्र वाक्य हमें बताता है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अंत में सत्य जीत की ही होती है। हमारे गणतंत्र की इस भावना की विजय हमने गंभीर नक्सलग्रस्त इलाकों में देखी है।” 

Dakhal News

Dakhal News 26 January 2025


बिहार

बिहार का सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति की समस्तीपुर यात्रा की अगवानी करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असमर्थता इस बात का संकेत देती है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Dakhal News

Dakhal News 26 January 2025


देहरादून:

देहरादून: उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना दबदबा कायम रखा। सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों ने 22 नगर निकायों में जीत दर्ज की और नौ में बढ़त बनाये हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने 15 नगर निकायों में जीत दर्ज की, जबकि 13 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी घोषित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छह नगर निकायों, निर्दलीय 10 और बहुजन समाज पार्टी दो नगर निकाय क्षेत्रों में बढ़त बनाये हुए है।   

Dakhal News

Dakhal News 26 January 2025


मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस

भोपाल: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को 'यंग इंडिया के बोल' के 5वें सीजन का पोस्टर भोपाल में जारी किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को बेरोजगारी और उनके अधिकारों पर आवाज उठाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। युवाओं को मिलेगा एक मंच: कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि युवा कांग्रेस हमेशा से देश के युवाओं के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है, और अब 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के जरिए युवाओं को अपनी आवाज उठाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह मंच युवाओं को अपनी समस्याओं को उठाने, अपनी मांगों को सही तरीके से प्रस्तुत करने और अपनी आवाज समाज तक पहुंचाने का मौका देगा। दो प्रमुख मुद्दों पर ध्यान: मीडिया चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला ने बताया कि इस साल 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम विशेष रूप से दो प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित होगा – बेरोजगारी और नशे की बढ़ती समस्या। दोनों समस्याएं भारतीय युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने और अपनी आवाज उठाने का अवसर प्रदान करेगा। आशा और संघर्ष का संदेश: कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल युवाओं को अपने मुद्दों पर चर्चा करने का मंच देना है, बल्कि उन्हें इस प्रक्रिया में सशक्त बनाने का भी है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का मानना है कि इस मंच के माध्यम से युवा न केवल अपने विचार साझा कर पाएंगे, बल्कि वे समाज में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित भी होंगे।

Dakhal News

Dakhal News 24 January 2025


भोपाल,

भोपाल, 24 जनवरी 2025: कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 जनवरी को आयोजित संविधान यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी यात्रा की शुरुआत महू से करने जा रही है, लेकिन उन्हें पहले अपने पुराने पापों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लोग वोट के लालच में आकर महू से यात्रा निकालने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया है।" मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया और जो नेता अंबेडकर जी को हराकर चुनाव जीते थे, उन्हें अवार्ड भी दिया गया। यादव ने कांग्रेस पर अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया, और कहा कि यह राजनीति के लिए उनकी असली सच्चाई को छिपाने की कोशिश है। कांग्रेस की संविधान यात्रा पर यह बयान राजनीतिक तकरार को और भी तूल दे सकता है, क्योंकि यह मुद्दा डॉ. अंबेडकर और उनके योगदान से जुड़ा है, जिसे कांग्रेस के पुराने कार्यकाल के संदर्भ में देखने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले, डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ अंबेडकर के सम्मान में सही कदम न उठाने का भी आरोप लगाया था। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है और यात्रा के दौरान क्या संदेश देती है।

Dakhal News

Dakhal News 24 January 2025


भोपाल,

  भोपाल, 24 जनवरी 2025: राजधानी भोपाल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेतु के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भोपाल के विकास में कोई योगदान नहीं दिया और हमेशा राजधानी के साथ अन्याय किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 1956 में भोपाल को राजधानी घोषित किया गया था, तब इसे गांव की तरह रखा गया और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में भोपाल के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही शहर में बड़े विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से वीआईपी रोड और नए ब्रिज के निर्माण का उल्लेख किया, जो उनके मुताबिक, बीजेपी सरकार की देन हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही बैरागढ़ ब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा और बावडिया कलां में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा, जहां सड़क यातायात की समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉ. यादव ने यह स्पष्ट किया कि विकास की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वह कांग्रेस के शासनकाल के मुकाबले कहीं अधिक प्रभावी और व्यापक रहे हैं। इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी अपनी उपलब्धियों को बढ़-चढ़कर प्रस्तुत कर रही है और विपक्षी कांग्रेस पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।        

Dakhal News

Dakhal News 24 January 2025


कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी ने 27 जनवरी को महू में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली आयोजित करने का ऐलान किया है। इस रैली में कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। भा.ज.पा. पर आरोप: पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रवीण पाठक ने भाजपा पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और संविधान का अपमान कर रहे हैं। उनका कहना है कि संविधान देश का मार्गदर्शक है, न कि भाजपा और गोडसेवादी विचारधारा का। महू रैली का महत्व: प्रवीण पाठक ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी 27 जनवरी को महू में एक भव्य रैली आयोजित करेगी, जिसमें पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली का मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब अंबेडकर और भारतीय संविधान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना और संविधान की रक्षा की आवश्यकता को उजागर करना है। रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सहित अन्य प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे, और "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" का नारा गूंजेगा।

Dakhal News

Dakhal News 23 January 2025


सिंगरौली

सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस घोटाले को 'चम्मच घोटाला' कहा जा रहा है, जिसमें 1500 आंगनबाड़ियों के लिए खरीदी गई साधारण वस्तुओं की कीमतों को कई गुना बढ़ाकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। घोटाले की बारीकियां: सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन ने 1500 आंगनबाड़ियों के लिए साधारण वस्तुएं जैसे चम्मच, जग और सर्विंग स्पून खरीदीं। बाजार में ये सामान सामान्यत: 200-300 रुपये में उपलब्ध होते हैं, लेकिन विभाग ने इनकी कीमतें कई गुना बढ़ाकर कुल 4.98 करोड़ रुपये में खरीदीं। विशेष रूप से, चम्मच की कीमत 810 रुपये, सर्विंग स्पून की कीमत 1348 रुपये और जग की कीमत 1247 रुपये के हिसाब से खरीदी गईं। यह सभी वस्तुएं अनब्रांडेड थीं, जिनकी वास्तविक कीमत बहुत कम होती है। इस घोटाले में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है, जिससे कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप: कांग्रेस की सिंगरौली जिला प्रभारी कविता पांडे ने इस मामले में भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह घोटाला कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुपोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और ऐसे में इस प्रकार का घोटाला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह बच्चों के पोषण अधिकार से खिलवाड़ भी है। कविता पांडे ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

Dakhal News

Dakhal News 23 January 2025


माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में हाल ही में लोकपाल की नियुक्ति के बाद से विवाद उठ खड़ा हुआ है। एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने इस नियुक्ति पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि नियुक्त लोकपाल सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ और धर्म से संबंधित विवादास्पद पोस्ट कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है। चौकसे ने यह आरोप भी लगाया कि लोकपाल को आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एजेंट बनकर काम करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर लोकपाल को ऐसे कार्यों में शामिल होना है, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस विवाद के बाद चौकसे ने कमिश्नर को लिखित आवेदन दिया और उनसे इस मामले में कार्रवाई की मांग की। चौकसे ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कुछ सदस्यों ने पहले ही लोकपाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का यह भी कहना है कि अगर लोकपाल की भूमिका में ऐसे विवाद खड़े होते रहे, तो यह विश्वविद्यालय के माहौल के लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कमिश्नर से उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। यह मामला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक मामलों से जुड़ा है और आने वाले दिनों में यह देखा जाएगा कि क्या इस पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह विवाद और बढ़ता है।

Dakhal News

Dakhal News 23 January 2025


सिद्धि गंज

सिद्धि गंज में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। रोड शो में क्या हुआ? सिद्धि गंज के बस स्टैंड से लेकर ग्राम पंचायत तक आयोजित इस रोड शो में भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार की कई योजनाएं ग्रामवासियों के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों के जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कदम पर ग्रामीणों की सहायता के लिए योजनाएं बनाई हैं। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजनाओं का प्रचार विधायक ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही बिना आवास के नहीं रहेगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही तहसील टप्पा भवन का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को अब जावर या आष्टा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Dakhal News

Dakhal News 22 January 2025


ग्वालियर:

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को बधाई दी और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सिंधिया ने ग्वालियर के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के योगदान की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए बेहद अहम बताया। सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में लगातार सफलता की ओर बढ़ रही है। उन्होंने विशेष रूप से ग्वालियर के विकास कार्यों पर चर्चा की और बताया कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं ने इस क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। केंद्रीय मंत्री ने केन-बेतवा और चंबल पार्वती लिंक जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इन योजनाओं से ग्वालियर क्षेत्र में कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे यहां के किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा, सिंधिया ने राष्ट्रीय डाक संग्रहालय की अहमियत पर भी चर्चा की। उन्होंने इसे अब भावनाओं का खजाना मानते हुए इसके विकास के लिए आगामी योजनाओं का उल्लेख किया। सिंधिया ने कहा कि डाक संग्रहालय पर्यटन के लिहाज से एक महत्वपूर्ण स्थल बन सकता है और इसके विकास से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह, सिंधिया ने ग्वालियर में अपने संबोधन में विकास कार्यों और आने वाली योजनाओं के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और उनका उत्साह बढ़ाया।

Dakhal News

Dakhal News 22 January 2025


भोपाल:

भोपाल: निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नगर पंचायत लालकुआं में राजनीतिक माहौल गरमाया। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैलियां और जनसंपर्क अभियान चलाए, जिससे चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गईं। इन रैलियों में कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की और आगामी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी। भाजपा के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ रैली का आयोजन किया, जिससे उनका शक्ति प्रदर्शन साफ नजर आया। रैली में ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी, जो चुनावी उत्साह और जोश का प्रतीक था। भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता दीपेन्द्र कोश्यारी और पूर्व चेयरमैन पवन चौहान जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हुए। इन नेताओं ने अपने समर्थकों को उत्साहित करते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की और भाजपा की योजनाओं को जनता के बीच रखा। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी माजिद अली ने भी अपने-अपने जनसंपर्क अभियान को तेज किया। डॉ. अस्मिता मिश्रा और माजिद अली ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और जनता से अपनी योजनाओं के बारे में बताया, साथ ही अपने पक्ष में वोट मांगे। इस तरह, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीनों प्रमुख दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी ताकत और समर्थन को प्रदर्शित किया, जिससे नगर पंचायत लालकुआं में चुनावी माहौल और भी गर्मा गया।

Dakhal News

Dakhal News 22 January 2025


भोपाल:

भोपाल: सौरभ शर्मा के पकड़ने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने सरकार की कार्रवाई पर कड़ी आलोचना की और कहा कि तीन अलग-अलग एजेंसियों के बावजूद सौरभ शर्मा को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल रही है। चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भय में डूबी हुई है, जो अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार घोटालों में उलझी हुई है और नागरिकों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है। इस बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मुद्दे पर सुरक्षा की मांग की और सौरभ शर्मा को जल्द से जल्द पकड़ने का आह्वान किया।

Dakhal News

Dakhal News 22 January 2025


भोपाल:

  भोपाल: पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। नटराजन ने कहा कि हाल ही में संसद में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे मानसिक थकावट और निराशा का परिणाम बताया। नटराजन ने आरोप लगाया कि अमित शाह का बयान संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारे संविधान ने हर व्यक्ति को समान अधिकार दिए हैं, चाहे वह महिला हो, मजदूर हो, आदिवासी हो या कोई और। यह अधिकार हर नागरिक के लिए सुनिश्चित किए गए हैं और इन अधिकारों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर नटराजन ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए कदम का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी 27 जनवरी को महू से संविधान बचाओ अभियान रैली की शुरुआत करेगी। महू, जो कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है, से 'जय बापू जय भीम' का उद्घोष करते हुए यह रैली शुरू की जाएगी। नटराजन ने इस रैली को संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और यह कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान के साथ खड़ी है और इसके मूल्यों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।        

Dakhal News

Dakhal News 22 January 2025


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में होने वाली आगामी इन्वेस्टर समिट को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने इस समिट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से इन्वेस्टर समिट का आयोजन होता आ रहा है, लेकिन राज्य में लोगों को रोजगार के मामले में कोई फर्क नहीं पड़ा है। कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर केवल धूमधाम होती है, लेकिन असल में निवेश का कोई वास्तविक असर नहीं दिखाई देता। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार व्हाइट पेपर जारी कर यह बताए कि पिछली सरकारों के दौरान कितनी जमीनें मुफ्त में दी गईं, उन पर कितने पैसे खर्च किए गए और कितने लोगों को रोजगार मिला। चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि इन्वेस्टर समिट के दौरान कई नेताओं के रिश्तेदार आते हैं और बड़े पैमाने पर जमीनों को हड़प कर निकल जाते हैं, जबकि वास्तविक निवेश और रोजगार सृजन की स्थिति बहुत खराब है। उनका कहना था कि इन्वेस्टर समिट एक ऐसा मंच बन गया है, जो कर्ज, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम करता है। कांग्रेस के इस बयान ने राज्य सरकार के लिए नई चुनौती पेश की है, और अब देखना यह होगा कि सरकार इस आलोचना का किस तरह से जवाब देती है।

Dakhal News

Dakhal News 21 January 2025


सिंगरौली

  सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने जिले को प्रदेश के उत्कृष्ट जिलों में स्थान दिलाया। कार्यकर्ताओं को श्रेय, जिले में 820 बूथों पर आयोजन सिंगरौली में भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिले के 820 बूथों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया, जिन्होंने पूरे मनोयोग से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। सिंगरौली जिला की उत्कृष्टता की मान्यता प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिला इस आयोजन में उत्कृष्ट स्थान पर रहा। भाजपा ने इस सफलता को संगठन की मजबूती के रूप में देखा और भविष्य में और अधिक सफल आयोजन करने का संकल्प लिया।        

Dakhal News

Dakhal News 21 January 2025


कांग्रेस नेता जीतू पटवारी

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के गुटबाजी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। उनके बयान पर अब मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का जवाब सामने आया है। परमार ने पटवारी के बयान को सही ठहराया और कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी की समस्या न केवल शीर्ष स्तर पर, बल्कि基层 स्तर पर भी है। कांग्रेस में गुटबाजी पर इंदर सिंह परमार की टिप्पणी इंदर सिंह परमार ने कहा कि जीतू पटवारी ने सही कहा है कि कांग्रेस समाप्त हो जाएगी क्योंकि पार्टी में गुटबाजी का प्रकोप है, जो पंचायत स्तर तक फैली हुई है। परमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में भीतरघात और गुटबाजी की समस्याओं का हल नहीं दिखता। राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान इसके अलावा, राहुल गांधी को लेकर परमार ने एक विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "विदेशी मां का बेटा कभी देशभक्त नहीं हो सकता।" परमार ने राहुल गांधी के आचरण को देशद्रोहिता की दिशा में बढ़ता हुआ बताया और चाणक्य के समय का उदाहरण देते हुए कहा कि जब चंद्रगुप्त मौर्य ने एक विदेशी महिला से विवाह किया था, तब यह शर्त रखी गई थी कि महिला से पैदा हुआ पुत्र कभी सम्राट नहीं बनेगा। परमार का कहना था कि यह वचन चंद्रगुप्त मौर्य को देना पड़ा था, और इसी तरह राहुल गांधी की स्थिति भी विवादित हो रही है।

Dakhal News

Dakhal News 21 January 2025


 विश्वास सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के गुटबाजी वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पटवारी की जुबान पर जो बात आई, वह उनके दिल का सच है। इसके साथ ही, सारंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगने की सलाह दी। कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की समस्या पटवारी के कारण भोपाल में मीडिया से बात करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की समस्या को जीतू पटवारी से जोड़ा। उनका कहना था कि यह समस्या कांग्रेस के भीतर पटवारी जैसे नेताओं के कारण बढ़ी है। राहुल गांधी को अंबेडकर से माफी मांगने की सलाह मंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संविधान की बात करने वाले राहुल गांधी को पहले अपने पूर्वजों द्वारा किए गए अंबेडकर के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। सारंग ने नेहरू और इंदिरा गांधी द्वारा अंबेडकर और संविधान के साथ किए गए अन्याय का भी जिक्र किया, और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर स्पष्टता की उम्मीद जताई।

Dakhal News

Dakhal News 21 January 2025


कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी विधायक भगवान दास साबनानी ने कांग्रेस के हालिया बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस को अपने आंतरिक संकटों से उबरने की सलाह दी। कांग्रेस को गुटबाजी और संकटों से उबरने की सलाह बीजेपी विधायक भगवान दास साबनानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने संगठन के भीतर के "कैंसर" को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। उनका मानना था कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति गुटबाजी और आंतरिक विवादों के कारण बिगड़ी हुई है, और यदि पार्टी इन समस्याओं का समाधान नहीं करती, तो उसका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। बीजेपी ने जारी की 57 जिला अध्यक्षों की सूची इस बीच, बीजेपी ने अपने संगठन के 57 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। बीजेपी का कहना है कि बाकी के जिला अध्यक्षों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। इस सूची को लेकर कांग्रेस के भीतर ताजे विवादों की शुरुआत हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस की गुटबाजी और आंतरिक संकटों को लेकर यह हमला करते हुए कहा कि पार्टी को अपनी समस्याओं को सुलझाने और मजबूत संगठन बनाने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है।

Dakhal News

Dakhal News 21 January 2025


लालकुआं:

लालकुआं: लालकुआं पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा कांग्रेसी नेता प्रमोद राय के भाजपा में शामिल होने की खबर का कड़ा खंडन किया गया। प्रमोद राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी भावनाएं हमेशा कांग्रेस के साथ रही हैं और भाजपा से उनका कोई संबंध नहीं है। प्रमोद राय ने भाजपा द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार का विरोध करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने भी भाजपा पर झूठा प्रचार फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा को जनता से इसका जवाब मिलेगा। यह घटनाक्रम भाजपा के प्रचार अभियान को लेकर राजनीतिक माहौल में ताजे विवाद को जन्म दे रहा है, जिससे आगामी चुनावों में और भी रोचक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


सिंगरौली:

सिंगरौली: भारतीय जनता पार्टी की आभार यात्रा सिंगरौली में भव्य तरीके से संपन्न हुई। इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर यात्रा का समापन किया, जहां वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। यह यात्रा मोरवा शिव मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची। यात्रा के समापन पर महिला मोर्चा ने पुष्प वर्षा और तिलक कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुंदर शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। भाजपा की आभार यात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भर दिया है, और यह यात्रा आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी के समर्पण को दर्शाती है।

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


मैहर:

  मैहर: मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मैहर दौरे के दौरान सरकार और भाजपा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सौरभ शर्मा केस में मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बचाव की कोशिश की है। उमंग सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा के वकील ने कई बड़े राजनेताओं के नाम उजागर होने की बात कही है, और इसलिए मामले में सुरक्षा मुहैया कराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उमंग सिंघार ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने भोपाल के खेतों में सोने की खुदाई के मामले पर भी सरकार से जवाब मांगा और कहा कि यह एक बड़ा सवाल है जिसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। इसके अलावा, रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि इस आयोजन से यूपी-बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है, जबकि मध्यप्रदेश के युवाओं को कोई लाभ नहीं हो रहा है। उमंग सिंघार के इन आरोपों ने राज्य सरकार के खिलाफ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और इस पर अब सरकार की ओर से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।        

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


दतिया:

  दतिया: दतिया में प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योजना को देशवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।इस मौके पर, एदल सिंह कंसाना ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और योजना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण इलाकों में लोगों को अपनी संपत्ति का अधिकार मिलेगा, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के दौरान, कंसाना ने बताया कि यह योजना ग्रामीणों को घरों का कानूनी मालिकाना अधिकार प्रदान करती है, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को संपत्ति के मालिकाना हक का दस्तावेज दिया जाता है, जो उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में मदद करता है।स्वामित्व योजना की सफलता को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि इससे ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और सरकार की योजनाओं का फायदा उन्हें आसानी से मिलेगा।        

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


ग्वालियर:

ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत का शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर प्रेम सिंह राजपूत ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और पार्टी की मजबूती के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद किया। प्रेम सिंह राजपूत शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से लेकर फूल बाग चौराहे तक उनका काफिला गूंजता रहा। इस दौरान प्रेम सिंह राजपूत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता हैं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। प्रेम सिंह राजपूत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को और मजबूत करेंगे और छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं तक अपनी पहुंच बनाएंगे, ताकि भाजपा के हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान मिले और संगठन को एक नई दिशा मिले। उनके इस आभार और प्रतिबद्धता भरे संदेश ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है और पार्टी की आगामी योजनाओं के लिए उत्साह बढ़ाया है।

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


भोपाल:

  भोपाल: कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ तीखा पलटवार करते हुए उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की चुनौती दी। कटारे ने भूपेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार छिपाने और महिलाओं की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल, हेमंत कटारे ने हाल ही में भूपेंद्र सिंह के द्वारा भेजे गए पत्र का उत्तर देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह ने महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए, जिन्हें बाद में न्यायालय ने खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भूपेंद्र सिंह अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हैं। कटारे ने भूपेंद्र सिंह को राजनीति के लायक न बताते हुए उन्हें समाज और राजनीति की पढ़ाई फिर से शुरू करने की सलाह दी। इसके अलावा, उन्होंने भूपेंद्र सिंह को एक खुली चुनौती दी, जिसमें कहा कि यदि उनके भाई पर 35 मामले दर्ज हैं, तो उनका प्रमाण सार्वजनिक करें। कटारे ने यह भी कहा कि यदि भूपेंद्र सिंह यह साबित कर पाएंगे, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। भूपेंद्र सिंह पर यह आरोप राजनीति के माहौल में नई गर्मी ला सकते हैं, खासकर मध्यप्रदेश में जहां अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। हेमंत कटारे का यह बयान उनके और भूपेंद्र सिंह के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव को और भी उजागर करता है।        

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


लालकुआं:

लालकुआं: उत्तराखंड की भाजपा प्रभारी रेखा वर्मा ने हाल ही में लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में एक नुक्कड़ जनसभा की। इस जनसभा के दौरान उन्होंने भाजपा की जीत को नगर के समग्र विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। रेखा वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि असली ओबीसी प्रतिनिधि प्रेमनाथ पंडित ही हैं, जबकि अन्य प्रत्याशी सिर्फ चुनावी सर्टिफिकेट लेकर मैदान में उतरे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 23 जनवरी को जनता सही उम्मीदवार का चयन करेगी और भाजपा को समर्थन देकर नगर के विकास की दिशा तय करेगी। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भी भाजपा के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का समग्र विकास केवल भाजपा के अध्यक्ष बनने से ही संभव है, और इसके लिए सभी को भाजपा को समर्थन देना होगा। जनसभा के दौरान प्रेमनाथ पंडित ने भी जनता से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि भले ही वे गरीब हैं, लेकिन जनता के समर्थन से वे धनबल के मुकाबले सफल होंगे और लालकुआं नगर पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह जनसभा स्थानीय निवासियों के बीच भाजपा के प्रति समर्थन जुटाने और आगामी चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


एनएसयूआई

एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हाल ही में दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त किया है। मोहन भागवत ने बयान में कहा था कि "रामलला का मंदिर बनने के बाद ही देश आजाद हुआ है," जिसे लेकर एनएसयूआई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का पुतला जलाया और इस बयान को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया। इस दौरान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा, "मोहन भागवत का यह बयान उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। संघ और संघ से जुड़े नेताओं का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा, फिर वे किस आधार पर यह बयान दे रहे हैं कि हमारा देश कब आजाद हुआ?" एनएसयूआई ने अपने इस विरोध प्रदर्शन के जरिए मोहन भागवत के बयान का विरोध किया और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान का सम्मान करने की अपील की।

Dakhal News

Dakhal News 19 January 2025


संविधान दिवस

  संविधान दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर बीजेपी भोपाल में एक विशाल रैली निकालने जा रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। रैली का आयोजन संविधान के महत्व को बढ़ावा देने और भाजपा की नीतियों का समर्थन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने शाह के विवादित बयान पर किया पलटवार इस रैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह रैली गृहमंत्री अमित शाह के विवादित बयान का रिएक्शन है। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिससे पूरे देश में जन आक्रोश फैल गया। उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी इसी आक्रोश को ध्यान में रखते हुए अपने अभियान को चला रही है।        

Dakhal News

Dakhal News 18 January 2025


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के अपैक्स बैंक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि भर्ती प्रक्रिया IBPS मुंबई के माध्यम से और नियमानुसार कराई गई है। उन्होंने इस पर उठाए गए सवालों को नकारते हुए स्थिति स्पष्ट की। मंत्री विश्वास सारंग का जवाब और आरोपों का खंडन मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संजय भटनागर मेरे ओएसडी नहीं हैं। इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, और लिखित परीक्षा की अलग से मेरिट लिस्ट नहीं बनती है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जिन नामों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, उनमें से किसी भी नाम के साथ उनके रिश्तेदार का कोई संबंध नहीं है। भ्रामक और तथ्यहीन आरोपों का किया खंडन सारंग ने आगे कहा कि अपैक्स बैंक के ओएसडी अरुण मिश्रा के किसी रिश्तेदार ने इस परीक्षा में भाग नहीं लिया और संकल्प मिश्रा उनके भतीजे नहीं हैं। इसके अलावा, रिटायर्ड ज्वाइंट रजिस्ट्रार एसएन कोरी की बेटी मोना को लेकर लगाए गए आरोप भी गलत हैं, क्योंकि उनकी एकमात्र पुत्री का नाम सुनीता कोरी है, जो परीक्षा में भाग नहीं ले सकती। मंत्री सारंग ने अपैक्स बैंक भर्ती चयन प्रक्रिया पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन बताया।

Dakhal News

Dakhal News 18 January 2025


हल्द्वानी नगर निगम

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशी और 30 पार्षद प्रत्याशियों ने अपने चुनाव खर्च का विवरण निर्वाचन विभाग को नहीं सौंपा है। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। यह मामला निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और नियमों के पालन को लेकर महत्वपूर्ण है। खर्च का विवरण न देने पर रद्द हो सकता है निर्वाचन हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशी और 30 पार्षद प्रत्याशियों द्वारा अब तक अपने चुनाव खर्च का विवरण नहीं सौंपा गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ए.पी. बाजपेयी ने बताया कि प्रत्याशियों को वोटिंग से तीन दिन पहले व्यय प्रेक्षक को खर्च का विवरण दिखाना होता है। नोटिस जारी करने के बाद अगर प्रत्याशी खर्च का विवरण नहीं देंगे, तो उनका निर्वाचन रद्द हो सकता है। मेयर प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 25 लाख रुपये और पार्षद प्रत्याशियों के लिए 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

Dakhal News

Dakhal News 18 January 2025


भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने अपने पद का ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, और फिर मंदसौर भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक हरदीप सिंह डंग समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी शुभकामनाएं कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से पद की नहीं, बल्कि दायित्व की नीति पर काम करती है। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित से उम्मीद जताई कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। देवड़ा ने यह भी कहा कि राजेश दीक्षित मंदसौर जिले में भाजपा संगठन को और मजबूत करने और डबल इंजन भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Dakhal News

Dakhal News 18 January 2025


सतवास नगर

गुरुवार को सतवास नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के सामने धरना प्रदर्शन किया और परिषद का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध जताया। वहीं, सीएमओ से बातचीत के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेता को धक्का दे दिया, जिससे मौके पर गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और सीएमओ से बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हुई। नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का विरोध धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने नगर में साफ-सफाई की कमी, पानी की समस्या, नामांतरण की समस्या, ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं पर परिषद को घेरा। इसके अलावा, उन्होंने अनुसूचित जनजाति वार्डों में भेदभाव का आरोप लगाया, जिससे वहां रोड और नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जब से सतवास नगर परिषद अस्तित्व में आई है, उपाध्यक्ष को बैठने के लिए कक्ष आवंटित रहता है, लेकिन वर्तमान में जातिगत भेदभाव के कारण उपाध्यक्ष के लिए आवंटित कक्ष को अध्यक्ष ने हटा दिया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से अवगत कराया कांग्रेसियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर को भी ज्ञापन सौंपा और उनसे नगर की समस्याओं के समाधान की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि नगर परिषद द्वारा इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और स्थानीय जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 18 January 2025


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे पत्रकार वार्ताओं के जरिए तथ्यों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, और इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। भूपेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी उनके विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहे, और हेमंत कटारे के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। मानहानि का केस करने की चेतावनी भूपेंद्र सिंह ने यह भी दावा किया कि वह हेमंत कटारे के खिलाफ मानहानि का केस करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हेमंत कटारे यह साबित कर दें कि सौरभ शर्मा मालथौन चेकपोस्ट पर पदस्थ रहे, तो वह राजनीति से सन्यास लेने के लिए तैयार हैं। भूपेंद्र सिंह ने कटारे से यह भी पूछा कि किस नोटशीट में उनकी संलिप्तता का प्रमाण है, जिसमें उन्होंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए सिफारिश या अनुमोदन किया हो। हेमंत कटारे पर सवाल उठाए भूपेंद्र सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि जब जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं, तो हेमंत कटारे पत्रकार वार्ता आयोजित करके सौरभ शर्मा और अन्य लोगों को बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया और कटारे पर जवाब देने का दबाव डाला।      

Dakhal News

Dakhal News 18 January 2025


कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता और विधायक हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को चेतावनी दी है कि वह ब्राह्मणों के पीछे न पड़ें, नहीं तो उन्हें सलाखों के पीछे होना पड़ेगा। कटारे ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सौरभ शर्मा की नियुक्ति से जुड़े मामलों में बचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके पास पूर्व मंत्री के हस्ताक्षर वाली नोट सीट और ग्वालियर कलेक्टर को लिखा गया पत्र मौजूद है। कटारे ने कहा कि सौरभ शर्मा की पॉपुलैरिटी मुख्यमंत्री से भी अधिक हो गई है और मध्य प्रदेश पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस जानबूझकर उसे पकड़ने की कोशिश नहीं कर रही है, क्योंकि अगर वह पकड़ा जाता है तो कई बड़े नेताओं की पोल खुल जाएगी। इसके बाद, कटारे ने भूपेंद्र सिंह को सख्त चेतावनी दी कि वह ब्राह्मणों के पीछे न पड़ें, नहीं तो वह उन्हें तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक वह जेल में नहीं होंगे। कटारे ने यह भी कहा कि पहले वह कुछ नहीं थे, लेकिन अब विधायक बनने के बाद वह किसी को भी बेनकाब करने में सक्षम हैं।

Dakhal News

Dakhal News 17 January 2025


दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके अनुषांगिक संगठनों के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार के लोग संविधान की हत्या करने पर तुले हुए हैं। दिग्विजय सिंह का यह बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा 1947 में मिली देश की आज़ादी पर सवाल उठाने के बाद आया है। उनका कहना था कि भागवत का बयान हजारों शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि आरएसएस प्रमुख का बयान देश की स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उनकी घृणा को दर्शाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की संवैधानिक संस्थाओं में अब आरएसएस की मानसिकता हावी होती जा रही है। विशेष रूप से चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग के प्रमुख का चयन प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया जाता था, लेकिन अब मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया गया है और केंद्र सरकार के पक्ष में काम करने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इन चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। उनका कहना था कि यह सब दर्शाता है कि देश में निष्पक्ष चुनाव कराना अब मुश्किल होता जा रहा है, और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 17 January 2025


दिल्ली विधानसभा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल नौ सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। माना जा रहा है कि बची हुई दो विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था। अब चौथी लिस्ट में नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 16 January 2025


दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सोरेश वाटी चौहान को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपने 68 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था। दो और उम्मीदवारों के नाम के साथ कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। चौथी लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार देर रात को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया गया। संदीप दीक्षित VS अरविंद केजरीवाल कांग्रेस ने इससे पहले तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था। वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं। फरहाद सूरी VS मनीष सिसोदिया कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की है। इसके अलावा, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

Dakhal News

Dakhal News 16 January 2025


सिंगरौली

सिंगरौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रहे सुंदर शाह को प्रदेश नेतृत्व ने सिंगरौली बीजेपी का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। सोशल मीडिया पर इस सूचना के प्रसार होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें बधाई दी। भव्य स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुंदर शाह का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ किया। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, और सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और सुंदर शाह को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुंदर शाह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह दल है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को भी जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करती है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे पार्टी की नीतियों को मजबूती से लागू करने और संगठन को और सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे। इस मौके पर सुंदर शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के हित में पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 15 January 2025


कमलेश सुहाने

कमलेश सुहाने ने भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया, जब वे मैहर पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया और उन्हें जिलाध्यक्ष बनने की बधाई दी। रोड शो और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह कमलेश सुहाने के स्वागत के बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सुहाने ने इस मौके पर कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने दोबारा यह जिम्मेदारी दी है, इसके लिए वे पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे। सुहाने ने यह वचन भी दिया कि वे अपने पद का उपयोग पार्टी के हित में करेंगे और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस स्वागत समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए, और यह साफ हो गया कि कमलेश सुहाने को अपनी जिम्मेदारी निभाने में पार्टी का पूरा समर्थन मिलेगा।

Dakhal News

Dakhal News 15 January 2025


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक हालिया बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उन्हें 'मौलाना' और 'पंडित' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है, जिसके बाद वीडी शर्मा ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। वीडी शर्मा का बयान वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और हिंदुत्व का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी मौलानाओं की आलोचना नहीं की और उनका समर्थन करती रही। शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का फोटो महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के चित्रों से ऊपर लगाकर उनका अपमान किया है। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि यह कांग्रेस का मूल चरित्र है, और इसे सही तरीके से पहचानने की आवश्यकता है। उनका यह भी कहना था कि गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने किया है, न कि कांग्रेस ने। इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीति में एक और तकरार शुरू हो गई है, जो दोनों दलों के बीच हिंदुत्व और तुष्टीकरण की राजनीति पर और बहस को तेज कर सकती है।

Dakhal News

Dakhal News 15 January 2025


कांग्रेस

हाल ही में कांग्रेस ने विधानसभा के ऑडिटोरियम में फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' का विशेष शो आयोजित किया। इस फिल्म के माध्यम से कांग्रेस ने अपने संदेश को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पूर्व विधायक शबनम मौसी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म का जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आयोजित इस विशेष शो में कांग्रेस के कई नेता फिल्म देखने पहुंचे। लेकिन शबनम मौसी ने कांग्रेस की इस पहल पर तीखे शब्दों में अपनी असहमति जताई। उन्होंने कहा कि 'जंगल सत्याग्रह' पहले ही हो चुका है और अब फिल्म के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश सफल नहीं हो पाएगी। पूर्व विधायक शबनम मौसी ने फिल्म 'पुष्पा 2' का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि जिस तरह से 'पुष्पा 2' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी, क्या 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म वह प्रभाव छोड़ पाएगी? उनका कहना था कि फिल्म 'पुष्पा 2' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जबकि 'जंगल सत्याग्रह' को लेकर जनता में कोई खास उत्साह नहीं दिखता। यहां सवाल यह उठता है कि क्या फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' कांग्रेस के लिए राजनीतिक लाभ का एक साधन बन पाएगी या फिर यह सिर्फ एक कोशिश के रूप में रह जाएगी? इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या कांग्रेस की यह पहल जनता को प्रभावित करती है या नहीं।

Dakhal News

Dakhal News 15 January 2025


खटीमा,

खटीमा, 14 जनवरी 2025: खटीमा नगर पालिका चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार अभियानों को जोर-शोर से चलाते हुए नगर की समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया है। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है, और चुनावी माहौल दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है। जनसंपर्क से बढ़ा चुनावी उत्साहआम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद जोशी ने कृषि ग्राउंड से बंगाली कॉलोनी पकड़िया तक एक विशाल रैली निकाली, जिसमें विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोग शामिल हुए। इस रैली में विनोद जोशी ने अपनी 16-सूत्रीय योजना की जानकारी दी और जनता को जलभराव, सड़कों, बिजली-पानी, और कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिलाया। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी रमेश जोशी ने वार्ड नंबर 13 समेत कई क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने खटीमा की प्रमुख समस्याओं को हल करने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया। दोनों प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है, और चुनावी जोश बढ़ता जा रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 14 January 2025


नगर पंचायत लालकुआं

लालकुआं, 14 जनवरी 2025: नगर पंचायत लालकुआं में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा ने जनसंपर्क अभियान को और गति देते हुए वार्ड नंबर 6, रेलवे बाजार क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन मांगा। निस्वार्थ सेवा का वादाअपने चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. अस्मिता मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा करना है। उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। डॉ. मिश्रा ने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस को वोट देकर उन्हें आशीर्वाद दें। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने नारे लगाकर चुनावी माहौल को जोशपूर्ण बना दिया।

Dakhal News

Dakhal News 14 January 2025


भोपाल,

  भोपाल, 14 जनवरी 2025: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त, ईडी और आईटी की छापेमारी में सौरभ शर्मा से जुड़ी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, 11 करोड़ रुपये नगद और 55 किलो सोना जब्त किया गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल उस डायरी को लेकर है, जिसमें कई अहम जानकारियां दर्ज हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि इस डायरी के 66 पन्नों में से केवल 6 पन्ने ही सामने आए हैं, और बाकी पन्ने कहां हैं, यह सवाल अब जनता और विपक्ष दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने यह भी पूछा कि इन पन्नों में क्या जानकारी छिपी हुई है? पटवारी ने सौरभ शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि उनका अस्तित्व अब खतरे में है। इसके अलावा, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकारी एजेंसियां चोरों को बचाने का काम कर रही हैं। पटवारी ने यह सवाल भी उठाया कि परिवहन विभाग के मौजूदा और पूर्व मंत्रियों से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है। इस पूरे मामले में डायरी में दर्ज जानकारी सरकार तक पहुंच चुकी है या नहीं, यह अब एक बड़ा रहस्य बन गया है।

Dakhal News

Dakhal News 14 January 2025


नगर पंचायत लालकुआं

नगर पंचायत लालकुआं में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में एक भव्य और जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस रोड शो में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, और कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। रोड शो और जनसंपर्क शक्ति प्रदर्शन के बाद, नेताओं ने नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया और स्थानीय निवासियों से प्रेमनाथ पंडित के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार गुरदीप सिंह के घर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के साथ वार्ड सभासद पद के उम्मीदवारों से मुलाकात की और उन्हें चुनावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। इस समन्वित प्रयास के माध्यम से भाजपा ने नगर पंचायत चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एकजुट किया है।

Dakhal News

Dakhal News 13 January 2025


सतना सांसद गणेश सिंह

सतना सांसद गणेश सिंह ने मैहर जिले में अपने संसदीय कार्यालय का उद्घाटन किया, जो विशेष रूप से गरीब, मजलूम, पीड़ित और शोषितों की मदद के लिए समर्पित होगा। यह कार्यालय मैहर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मैहर में आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद गणेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "गरीब, असहाय और पीड़ितों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर, हमने इस कार्यालय की स्थापना सेवा का संकल्प मानकर की है।" उन्होंने आगे कहा कि "मैहर माई के आदेश और आशीर्वाद से इस कार्यालय के माध्यम से कोई भी पीड़ित उपेक्षित नहीं रहेगा। सेवा भाव से कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी।" सांसद ने यह भी कहा कि यह कार्यालय मैहर वासियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनेगा, जो हर जरूरतमंद के लिए सहायता का एक प्रमुख केंद्र साबित होगा। इस कार्यालय की स्थापना से स्थानीय निवासियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, साथ ही यह कार्यालय गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक सहायक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

Dakhal News

Dakhal News 13 January 2025


भोपाल:

  भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 26 जनवरी को महू से शुरू होने वाली रैली की रूपरेखा पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने इस रैली के उद्देश्य और तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया और सभी कांग्रेसियों को एकता का संदेश दिया। इस बैठक में भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार की नीतियों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस रैली को संविधान और जनभावनाओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही, उन्होंने इस रैली को कांग्रेस के लिए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में प्रस्तुत करने की योजना भी बनाई है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है, ताकि रैली की तैयारी और कार्यान्वयन सुचारू रूप से किया जा सके। कांग्रेस पार्टी ने इसे एक ऐतिहासिक और सामूहिक प्रयास के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है, जो पार्टी की आगामी रणनीतियों और समाज में एकता को प्रोत्साहित करेगा।        

Dakhal News

Dakhal News 12 January 2025


भोपाल:

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 26 जनवरी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से एक विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली न केवल संविधान की रक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से होगी, बल्कि समाज में फैलाई जा रही नफरत और घृणा के खिलाफ भी एक मजबूत आवाज उठाएगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में 5 घंटे लंबी बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस रैली के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह रैली प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को एकजुट करने के लिए आयोजित की जा रही है। साथ ही, इसका उद्देश्य समाज में भाईचारे, समानता और संविधान के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। पटवारी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में नफरत और घृणा का माहौल बढ़ रहा है, जिसे दूर करने के लिए यह रैली एक अहम कदम साबित होगी। कांग्रेस पार्टी संविधान के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश के नागरिकों को संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी। यह रैली कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इससे न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत का अहसास होगा, बल्कि आम जनता में भी एकता और समानता का संदेश फैलने की उम्मीद है। यह निर्णय मध्य प्रदेश कांग्रेस की आगामी रणनीति का हिस्सा है, जो पार्टी को नए सिरे से मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

Dakhal News

Dakhal News 12 January 2025


भोपाल:

भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में जीएसटी को "सत्यानाश टैक्स" करार दिया था, जिस पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एदल सिंह कंसाना का बयान एदल सिंह कंसाना ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "उनकी उम्र काफी हो गई है, उन्हें बादाम खाना चाहिए। नेताओं की बुद्धि में फर्क आ गया है और उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।" कंसाना ने खड़गे को सलाह दी कि वे अपना मेडिकल चेकअप कराएं, ताकि ऐसे बयान देने से बच सकें। राहुल गांधी पर तंज कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी से पूछो कि वे रहते कहां हैं। जब चुनाव आता है, तो राहुल गांधी आ जाते हैं, लेकिन बाकी समय वे गायब हो जाते हैं।" कंसाना ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनावी समय में ही सक्रिय रहते हैं और बाकी समय में सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं। राजनीतिक बयानबाजी तेज़ यह बयानबाजी कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक वार-पलटवार के सिलसिले को और तेज़ कर सकती है। जहां कांग्रेस सरकार की नीतियों और जीएसटी पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्षी नेताओं को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।

Dakhal News

Dakhal News 11 January 2025


रायपुर:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री एवं राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने गृह विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने अवैध कारोबार पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता पर बल दिया और स्थानांतरण नीति में बदलाव की बात की। इसके अलावा, उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के साथ न्याय की बात करते हुए उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने का ऐलान किया। अवैध कारोबार पर सख्त कदम विजय शर्मा ने बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाएगी। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जो पुलिसकर्मी अवैध कार्यों का समर्थन करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहीद जवानों के परिवारों के लिए राहत डिप्टी सीएम ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी, ताकि उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके और उन्हें हर संभव मदद मिल सके। नए थानों की स्थापना विजय शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए थाने खोले जाएंगे, ताकि स्थानीय पुलिस प्रशासन की क्षमता को बढ़ाया जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। आगे की योजनाएं विजय शर्मा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सुरक्षा और कल्याण रहेगी।

Dakhal News

Dakhal News 11 January 2025


रुड़की:

रुड़की: रुड़की के रामपुर नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुल्फिकार अहमद के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इस खास मौके पर लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़ उद्घाटन के बाद, क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ कार्यालय पर उमड़ पड़ी, जिससे मोहम्मद जुल्फिकार अहमद भावुक हो गए। लोगों का कहना था कि जुल्फिकार अहमद वर्षों से उनके साथ खड़े रहे हैं, और अब जब वह चुनावी मैदान में उतरे हैं, तो पूरा क्षेत्र उनका समर्थन करेगा। समर्थन में जुटे लोग जुल्फिकार अहमद के समर्थन में आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे, जिन्होंने उनके लिए घर-घर जाकर वोट मांगने की बात कही। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जुल्फिकार अहमद उनके दिलों पर राज करते हैं, और उनकी प्राथमिकता है कि वह जुल्फिकार को भारी मतों से जीत दिलाएं। जुल्फिकार अहमद का चुनावी संघर्ष मोहम्मद जुल्फिकार अहमद ने अपनी राजनीतिक यात्रा में हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की नई लहर लाना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। यह उद्घाटन समारोह इस बात का संकेत है कि आगामी चुनावों में जुल्फिकार अहमद को क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन मिल सकता है, और उनकी चुनावी सफलता की संभावना को और भी मजबूत करता है।

Dakhal News

Dakhal News 11 January 2025


भोपाल:

भोपाल: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के मौजूदा प्रावधानों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान जीएसटी प्रणाली गरीबों और मध्यम वर्ग पर अधिक बोझ डाल रही है, जबकि अमीर वर्ग पर इसका कम प्रभाव पड़ता है। गरीबों पर बढ़ा बोझ, अमीरों को कम असर टी.एस. सिंहदेव ने अपने बयान में बताया कि मौजूदा जीएसटी व्यवस्था में गरीबों और मध्यम वर्ग पर 64 प्रतिशत जीएसटी का भार डाला जा रहा है, जबकि देश के 10 प्रतिशत अमीर केवल 3 से 4 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करते हैं। उन्होंने इसे अत्यंत असमान और अनुचित बताया और कहा कि यह आर्थिक असमानता को बढ़ावा दे रहा है। जीएसटी दरों में जटिलता और सुधार की आवश्यकता सिंहदेव ने जीएसटी की दरों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 9 अलग-अलग जीएसटी दरें हैं, जो बहुत जटिल हैं। उनका मानना है कि इन दरों को 2 या 3 स्लैब में सरलीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण के तौर पर पॉपकॉर्न जैसी सामान्य वस्तुओं पर भी विभिन्न दरों का हवाला दिया, जिन पर 5, 12 और 18 प्रतिशत की दरें लागू की गई हैं, जो पूरी तरह से अव्यावहारिक हैं। कॉरपोरेट्स को टैक्स में छूट सिंहदेव ने सरकार की नीति पर भी सवाल उठाया। उनका कहना था कि देश के कॉरपोरेट घरानों को हर साल 2 लाख करोड़ रुपये की टैक्स छूट दी जा रही है, जबकि गरीबों से ज्यादा जीएसटी वसूला जा रहा है। यह आर्थिक असमानता को और बढ़ावा देता है और सामाजिक न्याय की अवधारणा को कमजोर करता है। सुधार की आवश्यकता टी.एस. सिंहदेव ने इस बात पर जोर दिया कि जीएसटी व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है ताकि यह सभी वर्गों के लिए समान रूप से न्यायसंगत हो। उनका कहना था कि जीएसटी की दरों को सरल और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग पर कम बोझ पड़े और अमीर वर्ग को अनावश्यक छूट नहीं मिले।

Dakhal News

Dakhal News 11 January 2025


धान खरीदी

धान खरीदी के दौरान कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में जेल में बंद बालाघाट से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है। करीब 12 दिन बाद जेल से बाहर निकले पूर्व सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान हुए विवाद के समय जो भी आरोप लगाए गए वह झूठे थे, पुलिस ने फर्जी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और फिर जेल भेजा। पूर्व सांसद ने कहा जेल से छूटने के बाद भी किसानों के हित में हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। दरअसल 27 दिसंबर 2024 को लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा मोहगांव में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट करते हुए खरीदी कार्य में व्यवधान डाला था। घटना के संबंध में लालबर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया थी।

Dakhal News

Dakhal News 10 January 2025


मध्य प्रदेश कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू में एक विशाल “संविधान बचाओ यात्रा” निकालने जा रही है, कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, यात्रा को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन भी किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित उनकी पूरी पार्टी इन दिनों संविधान बचाओ के नारे के साथ भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है, भाजपा पर भारत के संविधान को ख़त्म करने की साजिश करने के आरोप लगाकर कांग्रेस लगातार देश में प्रदर्शन कर रही है, इसी क्रम में 26 जनवरी को महू में संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की भी उम्मीद है।

Dakhal News

Dakhal News 10 January 2025


हल्द्वानी:

हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों पर शपथ पत्र में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानबूझकर छुपाने का मामला सामने आया है। आरोपों के मुताबिक, इन प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों और सजा से संबंधित अपराधों को छिपाया है, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए जरूरी थे। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए। दोनों प्रत्याशियों, रवि जोशी और राजेंद्र जीना, पर यह आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर अपने आपराधिक मामलों को छुपाया, जो शपथ पत्र में खुलासा करने की आवश्यकता थी। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं। तहरीर के बाद, पुलिस अब इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू करेगी। जांच के बाद, अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह मामला नगर निगम चुनाव की पारदर्शिता और शपथ पत्र के महत्व को लेकर एक अहम उदाहरण बन सकता है, जहां प्रत्याशियों से सही जानकारी देने की उम्मीद की जाती है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और सही तरीके से संपन्न हो सके। जारी की गई कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल कदम उठाए जाएंगे।

Dakhal News

Dakhal News 10 January 2025


दिल्ली में विधानसभा चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत की। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए, क्योंकि वे महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं। 'नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे प्रवेश वर्मा' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर उन्हें एक चिठ्ठी सौंपी। केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं। वो सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए।   'जाट आरक्षण का नाटक करने लगे हैं केजरीवाल' वहीं, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री पूजनीय डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का 'नाटक' करने लगे। बीजेपी नेता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है। और हां, हर बार जाटों को आरक्षण भाजपा ने ही दिया। इतिहास के पन्ने उठा कर देख लो।'' दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।

Dakhal News

Dakhal News 9 January 2025


भाजपा पार्षद कमलेश कालरा

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पत्नी, बच्चों सहित अन्य परिजनों के साथ की गई मारपीट, अभद्रता करने वालों पर  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त  एक्शन के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें थाना जूनी इंदौर के अंतर्गत पार्षद कमलेश कालरा के घर घुसकर मारपीट और बदतमीजी करने वालों अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद तकनीक की साक्ष्य और अन्य तरीकों से घटना में शामिल 10 आरोपियों की पहचान कर  घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों की पहचान की है, जिसमें से देर रात 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Dakhal News

Dakhal News 9 January 2025


लालकुआं विधानसभा

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा के बगावत करने वाले प्रत्याशियों पर तीखा हमला किया है। उनका कहना है कि भाजपा से बगावत करने वाले प्रत्याशी जनता के विश्वास के लायक नहीं हैं। भाजपा और विकास कार्यों की साझेदारी पर विधायक का बयान विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी पर भी अहम बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित को जीत दिलाना बेहद जरूरी है ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। निर्दलीय प्रत्याशियों पर हमला वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित ने भी निर्दलीय प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार पहले पार्टी के साथ थे, लेकिन अब जो लोग बगावत कर रहे हैं, वे जनता के विश्वास के हकदार नहीं हैं। इस तरह के बयानों से चुनावी माहौल और भी गरमा गया है। लालकुआं में चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है, और सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं।

Dakhal News

Dakhal News 9 January 2025


दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ जो समझौता किया था, वह एक 'बहुत बड़ी गलती' थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस गलती को दोहराएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि AAP के एंटी इनकंबेंसी की वजह से दिल्ली की जनता में अब कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है। देश में नफरत और ध्रुवीकरण का माहौल" कांग्रेस ने आज दिल्ली के लिए 'जीवन रक्षा योजना' का ऐलान किया। इसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया। इस योजना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जैसे सबको राजस्थान में मिला ऐसे ही यहां करेंगे। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं, यहां भी उसी तरह से यह आगे बढ़े। यह एक गेम चेंजर होगा। दिल्लीं में हमारी सरकार बनने की संभावना बढ़ते जा रहे हैं। देश में हालात खराब हैं। देश में नफरत और ध्रुवीकरण का माहौल है। कांग्रेस सभी जातियों और धर्मों को साथ लेकर चलती है। ध्रुवीकरण कर आप मोदी जी चुनाव जीत सकते हो, देश को नहीं चला सकते।"     "कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रहीं" गहलोत ने कहा, "दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। मेरा मानना ​​है कि यह देश के लिए भी जरूरी है।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना दिल्लीवासियों की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के वास्ते पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस घोषणा के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नारा "होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी" प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया, जिसमें सभी के लिए आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के कांग्रेस के "वादे" पर प्रकाश डाला गया।  गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित योजना का उद्देश्य परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है, जिसके दायरे में गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और इलाज के लिए चिकित्सा व्यय को शामिल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग 05 फरवरी को होगी और नतीजे 08 फरवरी घोषित किए जाएंगे

Dakhal News

Dakhal News 8 January 2025


बीपीएससी छात्रों

बीपीएससी छात्रों द्वारा बिहार के पटना में विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया, बावजूद इसके छात्र अपनी मांग लेकर अड़े हुए हैं। इस मामले पर अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।'   तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना उन्होंने आगे लिखा, 'बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।' इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बताया और कहा कि वे होश में नहीं है। दो चार लोग दिल्ली में हैं और दो चार लोग पटना में जो अपने फायदे के लिए ये सरकार चला रहे हैं। सीएम को हाईजैक कर लिया गया है।       मोतिहारी में भी दिया था बयान दरअसल मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि नीतीश कुमार रिटायर्ड हो चुके हैं और थक चुके हैं, वह कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। सरकारी बयानों पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काम चलाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी प्रगति यात्रा नहीं, यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है। 272 करोड़ खर्च कर यह प्रगति यात्रा निकाला गया है। यह सरकारी खजाना का बंदर बाट हो रहा है। 

Dakhal News

Dakhal News 8 January 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार से दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 8 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में करीब 2 लाख करोड़ की परियोजना की सौगात देंगे। वहीं, पीएम मोदी गुरुवार 9 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा प्रधानमंत्री 8 जनवरी को शाम 5:30 बजे विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन  हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे - राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत यह परियोजना पहली हरित हाइड्रोजन हब होगी। इस परियोजना में लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा पीएम आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना शामिल है। पीएम मोदी आंद्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णापटनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना से लगभग 10,500 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण विनिर्माण निवेश आकर्षित होगा और साथ ही लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होने का अनुमान है। पीएम मोदी का ओडिशा दौरा इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जो भारतीय प्रवासियों से जुड़ने और प्रवासियों व देशवासियों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए भारत में पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी।

Dakhal News

Dakhal News 8 January 2025


 मुख्य चुनाव आयुक्त

 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव का भी ऐलान किया गया। इन दो सीटों में से एक यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट है, जबकि दूसरी तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों पर पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को दोनों सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।  पिछली बार रह गया था मिल्कीपुर का उपचुनाव बता दें कि पिछली बार ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सका। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए भी पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।  भारत जल्द ही एक अरब मतदाताओं वाला देश होगा इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं वाला देश होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था, जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया। सीईसी ने कहा, ‘‘हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए।’’ उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।

Dakhal News

Dakhal News 7 January 2025


 मोहन यादव

आज, डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रदेश की सरकार की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें केंद्रीय फाइनेंस कमीशन से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी विस्तार से बात हुई। बैठक की ब्रीफिंग करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि केंद्र से फाइनेंशियल सपोर्ट कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस पर गहरी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने विभागों की तैयारी का निर्देश दिया कैबिनेट बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अपने-अपने तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जब वित्त आयोग के समक्ष सरकार अपनी बात रखे, तो सरकार के पास ठोस तैयारियां और योजनाएं हों। इस दिशा में सरकार ने अपने फोकस को बढ़ाते हुए केंद्र सरकार से अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने की योजना बनाई है। ज्ञान से ध्यान तक: शिक्षा और कौशल विकास पर जोर कैबिनेट बैठक के दौरान, विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश सरकार ने "ज्ञान से ध्यान" की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का उद्देश्य युवाओं को नई दिशा और सही कौशल प्रदान करना है। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश के युवा अच्छे रोजगार के अवसर पा सकें और अपनी जिंदगी में बदलाव ला सकें। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उपकरणों पर चर्चा इसके साथ ही, बैठक में किसानों से जुड़े उपकरणों की वृद्धि पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय डेयरी विकास बोर्ड और सांची बोर्ड के बीच समन्वय को लेकर भी निर्णय लिया गया। विशेष रूप से, दूध के उत्पादन से लेकर उसकी पैकेजिंग और मार्केटिंग तक के पूरे प्रक्रिया को शामिल करने की योजना बनाई गई है। सांची को ब्रांड बनाने के लिए पेशेवरों को जोड़ा जाएगा कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सांची को एक अग्रणी ब्रांड बनाने के लिए पेशेवरों की मदद ली जाएगी। उनका कहना था कि सांची के विस्तार और ब्रांडिंग से किसानों की आमदनी में भी वृद्धि हो सकती है, और यह प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।   कुल मिलाकर, कैबिनेट की पहली बैठक ने प्रदेश के विकास और किसानों के उत्थान के लिए कई ठोस कदम उठाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया है।

Dakhal News

Dakhal News 7 January 2025


मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के दतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने अपने पद का दुरुपयोग किया और जनता को धोखा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मिश्रा ने राज्य के संसाधनों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्थन दिया। सौरभ शर्मा की नियुक्ति का मुद्दा विधायक राजेंद्र भारती ने विशेष रूप से परिवहन विभाग के भ्रष्ट आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला उठाया। उनका कहना था कि नरोत्तम मिश्रा ने सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति दिलवाई और बाद में उसे दतिया जिले की चूरूला बेरियर पर पोस्टिंग भी दिलवाई। इस मामले को भारती ने सिर्फ एक उदाहरण बताया और कहा कि नरोत्तम मिश्रा का संबंध राज्य के कई अन्य भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों से है। आरोपों की विस्तृत जांच की मांग कांग्रेस विधायक ने मांग की कि पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विस्तृत जांच की जानी चाहिए। उनका कहना था कि नरोत्तम मिश्रा के भ्रष्टाचार के मामलों की गहराई से जांच करके उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। यह आरोप प्रदेश की राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकते हैं, और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार से जवाब मांगने का संकेत दिया है।

Dakhal News

Dakhal News 7 January 2025


भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने 15 जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इन 15 जिला अध्यक्षों में एक महिला जिला अध्यक्ष भी निर्वाचित की गई है। जारी की गई सूची में रायपुर ग्रामीण, रायपुर शहर, जशपुर, मोहला- मानपुर, कांकेर, भिलाई, रायगढ़, दुर्ग, बलरामपुर, कोरबा, मुंगेली, बालोद, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं। 15 जिला अध्यक्षों 37 प्रदेश प्रतिनिधियों के नाम तय इस सूची को लेकर प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने बताया कि, आज 15 जिलों का चुनाव विधिवत प्रक्रिया के साथ पूरा कर लिया गया है। इन सभी 15 जिलों के अंतर्गत 37 विधानसभाएं आती हैं, जिनमें से 37 प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी विधिवत प्रक्रिया के साथ पूरा कर लिया गया है। इनके अलावा 18 प्रदेश प्रतिनिधि जो एससी, एसटी और महिला वर्ग से चुने जाने हैं। उनको लेकर भी नाम तय किए गए हैं जिनकी चुनाव प्रक्रिया प्रदेश से की जाएगी। कुल मिलाकर 55 प्रदेश प्रतिनिधियों का चुनाव संपन्न किया जाएगा।     जल्द और जिलों के होंगे नाम घोषित पारख ने बताया सोमवार को बाकी बचे और जिलों के चुनाव संपन्न कर लिए जाएंगे। रोके गए जिले राजनांदगांव और कवर्धा के चुनाव भी जल्द ही बातचीत कर जल्द संपन्न कराए जाएंगे। पारख ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि, “प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 10 तारीख से पहले भी होने की संभावना है, इस सूरत में इन दोनों जिलों का चुनाव इसके बाद भी होना तय किया जा सकता है।”   जिन 15 जिलों के जिला अध्यक्षों को निर्वाचित किया गया है, उनके नाम है- रायपुर ग्रामीण- श्याम नारंग, रायपुर शहर- रमेश सिंह ठाकुर जशपुर- भरत सिंह मोहला- मानपुर : नम्रता सिंह कांकेर- महेश जैन भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन रायगढ़- अरुणधर दीवान दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक बलरामपुर- ओम प्रकाश जयसवाल बीजापुर- घासीराम नाग कोरबा- मनोज शर्मा मुंगेली- दीनानाथ केसवानी बालोद- चेमन देशमुख सूरजपुर- मुरली मनोहर सोनी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- लालजी यादव

Dakhal News

Dakhal News 6 January 2025


छतरपुर

छतरपुर विधायक ललिता यादव ने अपनी एक अनोखी पहल से सभी को हैरान कर दिया। विधायक ने आम नागरिक की तरह चौक बाजार में पहुंचकर मंगोड़ी के ठेले पर खुद मंगोड़ी बनाई। यह कदम उन्होंने बाजार में व्यापारियों की समस्याएं सुनने के दौरान उठाया। व्यापारियों के बीच मंगोड़ी बनाई ललिता यादव ने बाजार में भ्रमण करते हुए व्यापारियों के साथ मिलकर मंगोड़ी बनाई और उन्हें खुद खिला भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारी विधानसभा हमारा परिवार है और परिवार की इच्छाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है। अगर परिवार चाहता है कि कुछ बनाकर खिलाओ, तो एक मां और बहन के रूप में यह दायित्व निभाना चाहिए।" विधायक का संदेश इस अनोखे कदम के पीछे विधायक का उद्देश्य यह था कि वह आम जनता के बीच जाकर उनके साथ जुड़ें और उनके दुःख-दर्द को समझें। व्यापारियों और बाजारवासियों के साथ इस तरह की साझा गतिविधि से उन्होंने यह भी संदेश दिया कि जनता से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका उनके साथ घुलमिलकर काम करना है।

Dakhal News

Dakhal News 6 January 2025


खटीमा

खटीमा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का समर्थन मिल गया है। बसपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार गौतम ने राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार लिया गया है। एडवोकेट राजेश कुमार गौतम ने कहा कि राशिद अंसारी के विचार और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी नीतियां बसपा के सिद्धांतों से मेल खाती हैं। इस समर्थन से राशिद अंसारी की चुनावी स्थिति मजबूत होने की संभावना है। रूमाना नकवी बड़वाल का चुनाव कार्यालय शुभारंभ दूसरी ओर, खटीमा के भूड़ मोहलिया क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना नकवी बड़वाल ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर रूमाना ने खटीमा शहर के विकास के लिए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद का मौका मिलता है, तो वह पानी की समस्या को हल करेंगी, कूड़े के निस्तारण के लिए रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगी, और सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान देंगी। इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रूमाना ने अपने कोरोना काल के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनके विश्वास पर खरा उतरेंगी। चुनावी समीकरण बसपा द्वारा राशिद अंसारी को समर्थन देने से खटीमा का चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है। दूसरी ओर, रूमाना नकवी बड़वाल का स्पष्ट एजेंडा और जनता के बीच उनकी सक्रियता उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाती है।   खटीमा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की सक्रियता और बड़े दलों का समर्थन चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 6 January 2025


खटीमा नगर पालिका

खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर राशिद अंसारी ने बताया कि वे शहर का विकास कैसे करेंगे और किन प्रमुख समस्याओं का समाधान करेंगे। खटीमा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खटीमा शहर की कई प्रमुख समस्याओं के समाधान की बात की, जैसे वेंडर जोन, पार्किंग की व्यवस्था और जाम से निजात दिलाना। इसके साथ ही, उन्होंने नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और नालों की मासिक सफाई पर भी जोर दिया।   राशिद अंसारी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया।

Dakhal News

Dakhal News 5 January 2025


हल्द्वानी

हल्द्वानी में निकाय चुनाव का माहौल गरमा गया है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं, और अब सभी प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी ए.पी. बाजपेयी ने सभी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण देने और उनकी समस्याओं को आयोग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। हल्द्वानी में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं और चुनावी जंग की शुरुआत हो चुकी है। जिला निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को चुनावी खर्च, पोलिंग एजेंट की नियुक्ति और प्रचार-प्रसार से जुड़े सभी नियमों का प्रशिक्षण दिया।  इस दौरान प्रत्याशियों ने वोटिंग समय को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि पोस्टल बैलेट और दो वोटिंग प्रक्रियाओं के कारण मतदान में अधिक समय लगेगा, जिससे वोटिंग प्रतिशत में गिरावट आ सकती है। रिटर्निंग अधिकारी ए.पी. बाजपेयी ने सभी प्रत्याशियों की समस्याओं को आयोग तक पहुंचाने की बात कही है।

Dakhal News

Dakhal News 5 January 2025


पिरान कलियर

पिरान कलियर नगर पंचायत में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही बवाल मच गया। यहां चुनावी माहौल एक जंग में बदल गया, जहां चारों ओर ईंट-पत्थर बरसते दिखाई दिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद समर्थित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच संघर्ष के दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड 7 में, जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर पहुंचे, तो दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।   एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे यह संघर्ष हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

Dakhal News

Dakhal News 5 January 2025


 भाजपा सांसद कंगना राणावत

दतिया (मध्य प्रदेश): बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना राणावत ने मध्य प्रदेश के दतिया जिले स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। मां बगलामुखी देवी की पूजा करने का विशेष महत्व है, खासकर उन लोगों के लिए जो जीवन में विभिन्न विवादों और संघर्षों का सामना कर रहे होते हैं। कंगना राणावत भी अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में कई विवादों का हिस्सा रही हैं, और उन्होंने इस अवसर पर मां बगलामुखी से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। पूजा अर्चना में शामिल हुईं कंगना कंगना राणावत ने विधि विधान से मां बगलामुखी देवी और महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां बगलामुखी और महादेव से आशीर्वाद लिया और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उनकी पूजा में श्रद्धा और भक्ति की झलक साफ नजर आई, जो इस धार्मिक यात्रा को एक और महत्वपूर्ण मोड़ बनाती है। सुरक्षा और स्वागत का विशेष ध्यान कंगना की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा, भाजपा समर्थकों ने कंगना राणावत का दतिया में जोरदार स्वागत किया। उनका यह दौरा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह भाजपा के राजनीतिक क्षेत्र में भी एक बड़ा संकेत था।   कंगना राणावत के इस धार्मिक दौरे ने यह संदेश दिया कि वह अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ रही हैं और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के साथ-साथ धार्मिक आस्थाओं का भी पालन कर रही हैं।

Dakhal News

Dakhal News 4 January 2025


खातेगांव

खातेगांव (4 जनवरी, 2025): कांग्रेस ने खातेगांव नगरीय क्षेत्र में भूमि पट्टा और आवास की समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेस ने सरकार से अपील की है कि खातेगांव के नागरिकों को जल्द से जल्द भूमि का पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाए जाएं। साथ ही, कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। कांग्रेस की मांगें और आरोपमहिला कांग्रेस नेत्री संगीता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन एसडीएम प्रिया चंद्रावत को सौंपा। संगीता यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "खातेगांव नगर के विभिन्न स्थानों पर कई वर्षों से रह रहे परिवार आज भी भूमि पट्टे से वंचित हैं। शासन की उदासीनता के कारण ये परिवार विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित हैं। हम चाहते हैं कि राजस्व एवं नगर परिषद में नामांतरण और नवीन पट्टे के आधार पर सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले।" कांग्रेस का आंदोलन की चेतावनीसंगीता यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन और सरकार इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो कांग्रेस को मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 4 January 2025


नई दिल्ली

नई दिल्ली (4 जनवरी, 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के विकास को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी का कटाक्ष और संकल्पजनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "देश यह अच्छी तरह से जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। इसके बजाय, मैंने और मेरी सरकार ने 4 करोड़ से अधिक घर गरीबों के लिए बनाए हैं।" उन्होंने अपने आत्मीय संवाद में यह भी कहा, "मैं भी एक शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो यह सपना था कि मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, ताकि वे सम्मान से जी सकें।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किसी व्यक्ति से मिलें या उनसे बात करें, तो उन्हें यह वादा कर के आना कि उन्हें आज नहीं तो कल पक्का मकान जरूर मिलेगा।" उनका यह बयान गरीबों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 4,500 करोड़ की योजनाओं की सौगातप्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जो दिल्ली के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी। इन योजनाओं में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदमपीएम मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं के माध्यम से 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के विकास को गति प्रदान करेंगी। उनका सपना है कि हर नागरिक को अपना घर मिले और वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए हमेशा काम किया है और भविष्य में भी इसी तरह के कल्याणकारी उपायों को लागू किया जाएगा। उनके अनुसार, "हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी में न रहे और सभी को एक पक्का घर मिले।"

Dakhal News

Dakhal News 4 January 2025


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के चर्चित हत्याकांड, चंदन गुप्ता मर्डर केस में एनआईए कोर्ट का फैसला आ गया है। दोनों पक्षों की तरफ से सजा के बिंदु पर बहस पूरी होने के बाद अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला कासगंज जिले में हुए दंगों से जुड़ा हुआ है, जहां 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता और अदालत का फैसला मृतक के पिता ने इस हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें 20 आरोपितों को नामजद किया गया था, जबकि अन्य के खिलाफ भी आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में कुल 31 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। अभियोजन पक्ष ने 18 गवाह पेश किए थे, वहीं बचाव पक्ष की ओर से 23 गवाहों को अदालत में पेश किया गया था। इस मामले में अदालत ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कासगंज में हुए इस हत्याकांड और दंगों को लेकर न्यायपालिका ने सख्त कदम उठाया है। यह निर्णय उन लोगों के लिए एक संदेश है जो समाज में अस्थिरता और हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं। न्याय मिलने से मृतक के परिवार को कुछ राहत मिल सकती है, हालांकि यह मामला राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 3 January 2025


दिल्ली

दिल्ली में मंदिरों के ध्वस्तीकरण को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने-सामने हैं। यह सियासी घमासान अब तूल पकड़ता जा रहा है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इस विवाद ने राजनीतिक हलकों में नए बवाल को जन्म दिया है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला मंदिरों के ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और वीके सक्सेना के बीच आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो कागजात सार्वजनिक हुए हैं, उनसे साफ तौर पर यह पता चलता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) धोखेबाज और झूठी पार्टी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2016 से 2023 तक, AAP के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने 24 ढांचों को ध्वस्त करने के लिए हस्ताक्षरित आदेश जारी किए थे। सत्येंद्र जैन और आतिशी का नाम शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि 2016 में AAP के नेता सत्येंद्र जैन ने 8 मंदिरों को ध्वस्त करने के लिए आदेश दिए थे। इसके बाद, PWD मंत्री रहे आतिशी ने अप्रैल 2024 में 2 मंदिरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। पूनावाला ने आरोप लगाया कि AAP और उनके गठबंधन के साथी हमेशा सनातन धर्म के खिलाफ बोलते आए हैं, और उनकी यह कार्यवाही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है।   इस विवाद के राजनीतिक रूप से गहरे असर हो सकते हैं, क्योंकि यह आरोप-प्रत्यारोप केवल एक पार्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित कर रहा है। अब देखना यह है कि दोनों पक्ष इस मामले में आगे किस दिशा में बढ़ते हैं और इस विवाद का समाधान कब निकलेगा।

Dakhal News

Dakhal News 3 January 2025


खटीमा

साल की शुरुआत में खटीमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी (रामू भैया) ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। उन्होंने चौहान मार्केट स्थित अपने चुनावी कार्यालय का विधि-विधान से शुभारंभ कर स्थानीय जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चुनावी कार्यालय का शुभारंभ और प्रचार अभियान खटीमा के चौहान मार्केट में भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू भैया ने अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रामू भैया के समर्थन में प्रचार किया और जनता से उनका साथ देने की अपील की। जनता से संपर्क और वादे चुनावी अभियान के दौरान रामू भैया नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय निवासियों से मिले। इस दौरान, उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और कई नागरिकों ने उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जनता ने रामू भैया को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया, और वे खटीमा के विकास में रामू भैया के नेतृत्व को महत्वपूर्ण मानते हैं। रामू भैया ने भी जनता से वादा किया कि वह खटीमा क्षेत्र के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर समस्या को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। रामू भैया का चुनावी अभियान अब गति पकड़ चुका है, और उनकी जनसमर्थन की इस लहर को देख भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।

Dakhal News

Dakhal News 3 January 2025


लालकुआँ

लालकुआँ नगर पंचायत में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन चुनावी घमासान में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों और वार्ड सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब चुनावी मैदान में 4 प्रत्याशी नामांकन वापसी के बाद अब नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कुल 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही, वार्ड सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जिनका इंतजार अब चुनावी प्रक्रिया में एक अहम मोड़ को साबित होगा। नामांकन वापसी की जानकारी लालकुआँ नगर पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमलेश यादव और राजलक्ष्मी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके अलावा, वार्ड नं. 4 के सदस्य प्रत्याशी श्वेता, वार्ड नं. 5 के सदस्य प्रत्याशी दीपक बत्रा और वार्ड नं. 7 के सदस्य प्रत्याशी ओमपाल कश्यप ने भी अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।   इस तरह, लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव में अब कुल 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए और 23 उम्मीदवार सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 3 January 2025


प्रदेश

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश राठौर ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल हुए नेता खटीमा में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। उमेश राठौर द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने चुनावी माहौल में रंग भर दिया। नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने इस मौके पर दावा किया कि कांग्रेस इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ जीतने जा रही है और उमेश राठौर को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने में सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय प्रभारी देवेंद्र कल्याण नियुक्त उमेश राठौर ने कार्यालय के उद्घाटन में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेगी। चुनावी कार्यालय के प्रभारी देवेंद्र कल्याण को नियुक्त किया गया है, जो पहले भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर उमेश राठौर ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की अपील की और कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। कांग्रेस का दावा - पूरी ताकत से चुनावी मुकाबला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार भी पार्टी की पूरी ताकत उमेश राठौर के पक्ष में काम करेगी और खटीमा नगर पालिका की कुर्सी पर काबिज होगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर एक नई उत्साह की लहर देखने को मिल रही है।   यह चुनावी उत्साह खटीमा में एक नई दिशा का संकेत दे रहा है, जहाँ कांग्रेस अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है।

Dakhal News

Dakhal News 2 January 2025


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली की आप सरकार पर दिल्ली में किसानों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया है और उनकी नीतियों को कृषि विरोधी और किसान विरोधी बताया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने पहले भी दिल्ली के किसानों की चिंता का मुद्दा उठाया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया. मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं 1 जनवरी को लिखे पत्र में लिखा है, "मैं बहुत दुख के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं. आपने दिल्ली में किसानों के हित में कभी भी उचित निर्णय नहीं लिया. केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोक दिया है. आपकी सरकार में किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है." पत्र में आगे लिखा है, "आज दिल्ली के किसान भाई-बहन परेशान हैं. केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न करने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं. मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है." आपकी नीतियां भी कृषि और किसान विरोधी हैं शिवराज सिंह चौहान ने आप सरकार की नीतियों को कृषि विरोधी और किसान विरोधी बताया. पत्र में लिखा है, "आपने न केवल केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया है, बल्कि आपकी नीतियां भी कृषि और किसान विरोधी हैं." चौहान ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर किसानों को धोखा देने और चुनाव से पहले उनका राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया है पत्र में लिखा है, "पिछले 10 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन हमेशा ऐसा लगता है कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसान भाई-बहनों को सिर्फ धोखा दिया है और चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके उनसे राजनीतिक फायदा उठाया है. केजरीवाल जी सत्ता में आते ही जनकल्याणकारी फैसले लेने के बजाय हमेशा अपना ही रोना रोते रहे हैं." Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan writes to Delhi CM Atishi"I am writing this letter to you with great sadness. You have never made appropriate decisions in the interest of farmers in Delhi. The farmer-friendly schemes of the Central Government have also been… pic.twitter.com/SpX15tXQtw — ANI (@ANI) January 2, 2025 केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बीज ग्राम कार्यक्रम आदि का हवाला दिया, जिन्हें कथित तौर पर दिल्ली में लागू नहीं किया गया है. कृषि बिजली के लिए भारी राशि वसूली जा रही है उनकी मुफ्त बिजली योजना पर निशाना साधते हुए, चौहान ने कहा कि एक तरफ वे मुफ्त बिजली की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ, किसानों से दिल्ली में बिजली की वाणिज्यिक दरों के समान कृषि बिजली के लिए भारी राशि वसूली जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने सीएम आतिशी से किसानों के हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया, साथ ही कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए. किसान कल्याण हर सरकार का कर्तव्य है उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू कर दिल्ली के किसानों को राहत देने का आग्रह किया. उन्होंने आगे लिखा, "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप खाद्य उत्पादकों के हित में निर्णय लें और सुनिश्चित करें कि दिल्ली के किसानों को केंद्र की कृषि योजनाओं का लाभ मिले. किसान कल्याण में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा बाधक नहीं बननी चाहिए. किसान कल्याण हर सरकार का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी पार्टी की हो, आपको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हित में निर्णय लेना चाहिए. आपको केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करके दिल्ली के किसानों को राहत देनी चाहिए."

Dakhal News

Dakhal News 2 January 2025


ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन (Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर बधाई दी है। एक ऐसा भी समय था, जब सूबे की सियासत में कांग्रेस खेमे में उनकी तूती बोलती थी, लेकिन साल 2020 में जीवन का राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा फैसले लेते हुए सिंधिया ने सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया था। उनके एक फैसले से कमलनाथ की सरकार झटके में गिर गई थी। सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर आइए उनसे जुड़ी खास बातें जानते हैं। CM मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी बधाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन (Jyotiraditya Scindia Birthday)  पर बधाई दी है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई। देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, शतायु हों तथा अविराम विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहें, ऐसी शुभकामनाएं हैं।"       केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी, संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री @JM_Scindia जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ।"   ज्योतिरादित्य सिंधिया की सियासत अपने पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में उतरे और साल 2002 में पहली बार सांसद चुने गए। साल 2002 से लेकर अब तक सिंधिया के सियासी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। उनके राजनीतिक जीवन में सबसे बड़ा बदलाव साल 2020 में आया। जब उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। सिंधिया के इस फैसले से कांग्रेस सरकार संकट में आ गई थी। साल 2002 में सिंधिया पहली बार गुना लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने। इसके बाद 2004, 2009, 2014 और 2024 में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। 2024 में सिंधिया ने की जोरदार एंट्री मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट को सिंधिया परिवार (Jyotiraditya Scindia Political Life Story) का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2019 में बीजेपी ने सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा था। आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2024 में एक बार फिर से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की। साल 2024 में सिंधिया ने जोरदार तरीके से कमबैक किया। साल 2025 भी सिंधिया की सियासी जिंदगी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। 2 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अनुभव बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारत के 2 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अनोखा अनुभव है। सिंधिया साल 2007 में पहली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने थे। इसके अलावा सिंधिया के पास 2012 से मई 2014 तक मनमोहन कैबिनेट में स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री की जिम्मेदारी थी। वहीं, कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद बीजेपी का दामन थामने पर सिंधिया को बीजेपी से कई सौगातें मिलीं। साल 2021 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नरेंद्र मोदी सरकार में भी उड्डयन मंत्री मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को सूचना एवं प्रसारण व उत्तर पूर्वी राज्यों के मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Dakhal News

Dakhal News 2 January 2025


मध्यप्रदेश

  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में ई ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया है। इस नई प्रणाली के तहत अब विभिन्न विभागों द्वारा समस्त नस्तियों का संचालन ई ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा, जिससे कागजी कामकाज की बजाय डिजीटल प्रणाली अपनाई जाएगी। इस पहल से कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेगी। नई प्रणाली से मिलेगा सुशासन और पारदर्शिता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का प्रयास कर रही है। इस प्रणाली के लागू होने से विभागों के बीच समन्वय बढ़ेगा और जनकल्याण के कार्यों में गति आएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को कार्यान्वित करने के लिए विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे ई ऑफिस प्रणाली को सही तरीके से लागू कर सकें और इसका लाभ उठा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटाइजेशन अभियान को समर्थन मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी डिजीटाइजेशन के अभियान को कार्यों की तत्परता और पारदर्शिता के दृष्टिकोण से जरूरी मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम सुशासन की दिशा में एक ठोस और महत्वपूर्ण पहल है। जन कल्याण और विकास को मिलेगा बढ़ावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ई ऑफिस के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक सक्षम, पारदर्शी और शीघ्र बनाने में मदद करेगा, जिससे राज्य में विकास की गति तेज होगी। यह डिजीटाइजेशन का कदम राज्य में प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिससे मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी और समयबद्ध हो सकेगी।        

Dakhal News

Dakhal News 2 January 2025


रामपुर नगर पंचायत

रामपुर नगर पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है और इस बार चुनावी मैदान में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी राशिद मलिक ने इस चुनाव में उतरकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल मचा दी है। उनकी सख्त समाजसेवी छवि और चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया है।   राशिद मलिक का नामांकन राशिद मलिक, जो पहले से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं, ने अपने छोटे भाई मुरसलीन उर्फ टीटू मलिक के नाम से चुनावी नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राशिद मलिक के समर्थकों का एक विशाल जनसैलाब उनके साथ था, जिसने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया। यह नामांकन समारोह इतना भव्य था कि सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सभी की निगाहें इस बड़े कदम पर केंद्रित हो गईं।   परिवारों में क्लह का फायदा चुनावों में अक्सर परिवारों के बीच मतभेद होते हैं और रामपुर नगर पंचायत चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। राशिद मलिक और उनके परिवार के बीच बढ़ती कश्मकश का असर अन्य प्रत्याशियों पर भी पड़ सकता है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि इस क्लह का फायदा उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उठा सकते हैं।   मुरसलीन का नामांकन राशिद मलिक ने न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि आज अपने छोटे भाई मुरसलीन का नामांकन भी भरवाया है। मुरसलीन का नामांकन सालियर साल्हापुर से हुआ है और इस दौरान भी भारी जनसमर्थन देखने को मिला। यह घटनाक्रम न केवल रामपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करने वाला हो सकता है।   रामपुर नगर पंचायत चुनाव अब और भी दिलचस्प हो गया है। क्या राशिद मलिक का निर्दलीय कदम राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बन पाएगा, या फिर चुनावी समीकरणों के बीच कोई नई ताकत उभर कर सामने आएगी? यह देखने वाली बात होगी।

Dakhal News

Dakhal News 31 December 2024


खटीमा (उत्तराखंड),

खटीमा (उत्तराखंड), खटीमा नगर पालिका परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने आज एक भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपस्थित रही, जिन्होंने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। रैली का दृश्य:खटीमा में भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक भव्य रैली निकाली। कड़ाके की ठंड के बावजूद रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगा रहे थे और जोशी का उत्साह बढ़ा रहे थे। रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, जिन्होंने पार्टी के झंडे और बैनरों के साथ रैली में भाग लिया। रमेश चंद्र जोशी का वादा:इस दौरान, रमेश चंद्र जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अगर जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है, तो मैं नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मेरा लक्ष्य खटीमा नगर पालिका को एक आदर्श नगर बनाना है, जहां सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।" समाप्ति:भा.ज.पा. के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने अपनी नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है। उनकी रैली और उनके वादे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नगर के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। अब यह देखना होगा कि खटीमा के मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 31 December 2024


लालकुआँ

लालकुआँ (उत्तराखंड),  लालकुआँ नगर पंचायत के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन जमकर गहमागहमी देखने को मिली। एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा, वहीं दूसरी तरफ भाजपा से टिकट न मिलने पर कई नेताओं ने निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया। इस दिन विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में जोरदार प्रचार और गतिविधियां कीं, जो चुनावी माहौल को और गर्मा दिया।   कांग्रेस का नामांकन: लालकुआँ नगर पंचायत के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा और उनके समर्थकों ने मुख्य चौराहे से ढोल-नगाड़ों के साथ भारी जुलूस निकाला और तहसील कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की।   डॉ. अस्मिता मिश्रा की प्राथमिकताएँ: नामांकन दाखिल करने के बाद, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अस्मिता मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि वह जीतती हैं तो उनकी प्राथमिकता नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना होगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से लागू करना और जनता की समस्याओं का समाधान करना रहेगा।   भा.ज.पा. के बागी सुरेंद्र सिंह लोटनी का निर्दलीय नामांकन: वहीं दूसरी ओर, भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की उम्मीद लगाए बैठे पार्टी के मंडल महामंत्री और पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई और निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वह पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी के रूप में हमेशा से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे वह नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं।   नामांकन की इस प्रक्रिया ने बढ़ाया चुनावी रोमांच: नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के बागियों के बीच की यह राजनीति गहमागहमी और प्रतिस्पर्धा ने स्थानीय चुनावों को और दिलचस्प बना दिया है। अब यह देखना होगा कि जनता किसे अपनी नज़रों में सत्ता की चाबी सौंपती है और कौन नगरपालिका अध्यक्ष बनने में सफल होता है।

Dakhal News

Dakhal News 31 December 2024


विधानसभा चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जो खासतौर पर मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच "पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना" का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि यह योजना समाज के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। केजरीवाल का बयान केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा, "यह हमारे समाज के आध्यात्मिक नेता और धार्मिक संतों के योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास है। वे समाज को नैतिक दिशा देते हैं और समाज की सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "अगर भाजपा इसे रोकने की कोशिश करेगी, तो उन्हें पाप लगेगा।" रजिस्ट्रेशन की शुरुआत इस योजना का रजिस्ट्रेशन कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होगा, जहां से पुजारियों और ग्रंथियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत उन धार्मिक नेताओं को भी लाभ मिलेगा, जिनके लिए यह सम्मान राशि एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित होगी। इस पहल से आम आदमी पार्टी ने चुनावी माहौल में अपनी पक्षधरता जताई है और समाज के विभिन्न वर्गों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है।

Dakhal News

Dakhal News 30 December 2024


उत्तराखंड

उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने नामांकन दाखिल किया। पंडित ने भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य चौराहे से लेकर लालकुआं तहसील तक भव्य जुलूस निकाला और रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा गया, जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन जताया। विकास के लिए प्रतिबद्ध नामांकन के दौरान भाजपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा, “आज नामांकन दाखिल कर दिया गया है और मैं पूरी उम्मीद के साथ कह सकता हूँ कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बना कर, विकास कार्यों को गति दी जाएगी। हमारा उद्देश्य क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है, ताकि यहाँ के लोग बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकें।” आभार व्यक्त किया पंडित ने प्रदेश नेतृत्व और लालकुआं विधायक का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को चुनावी टिकट मिलना बड़ी बात है, और उन्हें यह मौका मिलने के लिए वह प्रदेश नेतृत्व और विधायक का धन्यवाद करते हैं। यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि पार्टी और उनके समर्थकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।   इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि पार्टी आगामी चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।

Dakhal News

Dakhal News 30 December 2024


 इंदौर

 इंदौर में मोहल्लों के नाम बदलने की मांग को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को पत्र लिखकर कई मोहल्लों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। क्या है पूरा मामला? विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर को लिखे पत्र में जबरन कॉलोनी, हाथीपाला ब्रिज, मियां भाई की चाल, फिरोज गांधी नगर और खातीपुरा जैसे मोहल्लों के नाम बदलकर क्रमशः सरस्वती नगर, बजरंग सेतु, श्री राम नगर, जय मल्हार नगर और रघुनाथपुरम चौराहा करने का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना है कि इन इलाकों के नाम बदलने की क्षेत्रवासियों की मांग है। कांग्रेस का आरोप कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा धर्म और जाति के आधार पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का मानना है कि इन इलाकों की मूल समस्याओं जैसे कि सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय भाजपा मोहल्लों के नाम बदलने की राजनीति में लगी हुई है।

Dakhal News

Dakhal News 30 December 2024


 दिल्ली

 दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस आरोप की जांच शुरू की है कि "गैर-सरकारी" लोग आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रस्तावित कल्याणकारी योजना 'महिला सम्मान योजना' के लिए पंजीकरण के नाम पर दिल्ली के निवासियों के निजी डेटा जुटा रहे हैं. पत्र में आगे कहा गया है कि पुलिस आयुक्त क्षेत्रीय अधिकारियों को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दे सकते हैं जो महिलाओं को 2,100 रुपये देने के आप के चुनावी वादे के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर नागरिकों का निजी डेटा जुटा कर उनकी गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं. एक पत्र, जिसमें राज्यपाल से की गई है जांच की मांग 27 दिसंबर को लिखे गए पत्र के मुताबिक, "उपराज्यपाल ने इच्छा जताई है कि मुख्य सचिव गैर-सरकारी लोगों द्वारा निजी डिटेल्स और फॉर्म जुटाने के मामले में डिवीजनल आयुक्त के माध्यम से जांच कराएं. इसके अलावा, पुलिस आयुक्त फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की निजी जानकारी जुटाकर उनकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं." "डीसीपी को सलाह दी जा सकती है कि वे सरकारी योजनाओं के फर्जी नामांकन के लिए शिविर आयोजित करने वाले निजी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें. दिल्ली के उपराज्यपाल ने यह निर्देश कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संदीप दीक्षित की शिकायत मिलने के बाद जारी किया है. दिल्ली महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया था कि महिला सम्मान योजना को सरकार द्वारा नोटिफाइड नहीं किया गया है और “ऐसी कोई योजना वजूद में नहीं है.” कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने लगाया है 'धोखाधड़ी' का आरोप पत्र में आगे कहा गया है कि कांग्रेस के उम्मीदवार दीक्षित ने आरोप लगाया है कि APP “धोखाधड़ी” कर रही है और उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच शुरू करने का अनुरोध किया है. पत्र में लिखा है, "यह पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रस्तावित उम्मीदवार संदीप दीक्षित से प्राप्त दिनांक 25.12.2024 के मिला एप्लिकेशन का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल घोषणा कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार दिल्ली की हर महिला (18 वर्ष से अधिक आयु की) को 1000 रुपये प्रति माह देने जा रही है. उन्होंने आगे घोषणा की है कि यदि आप 2025 के विधानसभा चुनावों में फिर से चुनी जाती है, तो वे इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर देंगे. इसके अलावा, दीक्षित ने बताया है कि वे घर-घर जाकर महिलाओं से कुछ फॉर्म पर साइन करा रहे हैं." इसमें कहा गया है, "दीक्षित ने अनुरोध किया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग, जीएनसीटीडी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण के मद्देनजर, यह स्पष्ट है कि यह आप द्वारा किया जा रहा एक धोखा है और उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच शुरू करने का अनुरोध किया है." पत्र के मुताबिक, मुख्य सचिव इसे चुनाव आयोग को भी बता सकते हैं पत्र के अनुसार, मुख्य सचिव इस मामले को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से भारत के चुनाव आयोग के संज्ञान में भी ला सकते हैं.फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 22 दिसंबर को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की.केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपको कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं है. हम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आपके पास आएंगे. महिलाओं को रजिस्ट्रेशन में सहायता करने और उन्हें कार्ड प्रदान करने के लिए दिल्ली भर में टीमें बनाई गई हैं." "हमारी टीम संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए लाभार्थियों को रजिस्टर्ड करने के लिए घर-घर जाएगी. पंजीकरण के लिए दिल्ली मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य है. आप वेबसाइट पर देख सकते हैं कि आपका वोट रद्द हुआ है या नहीं." महिला सम्मान योजना का मकसद दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह प्रदान करना है.

Dakhal News

Dakhal News 28 December 2024


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। इस बार चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। ईवीएम मशीनों की तैयारी में थोड़े समय की देरी होने के कारण, चुनाव आयोग ने बैलट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया है। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि चुनाव जनवरी के बाद किसी भी समय हो सकते हैं। सरकार का लक्ष्य है कि बोर्ड परीक्षा से पहले ये चुनाव पूरे कर लिए जाएं। मंत्री ने यह भी बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया की तैयारी तेजी से चल रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा पर कोई असर न हो। राज्य सरकार और चुनाव आयोग दोनों इस बात को लेकर सतर्क हैं कि चुनाव और परीक्षा के बीच किसी भी प्रकार का टकराव न हो।   इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पारंपरिक बैलट पेपर से होंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और विश्वास का माहौल बन सकेगा।

Dakhal News

Dakhal News 28 December 2024


JDU

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और भाजपा में अभी गाढ़ी दोस्ती है. दोस्ती कोई नई नहीं है. वर्ष 2005 से यह साथ बना हुआ है. हां, बीच-बीच में दोस्ती टूटती-जुटती भी रही है. संप्रति दोनों बिहार में साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं. भाजपा राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी पार्टी है तो जेडीयू की जमीन बिहार में ही पुख्ता रही है. वैसे जेडीयू ने नार्थ ईस्ट के राज्यों- अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी अपनी जमीन तैयार की थी. पर उसकी साथी भाजपा ने ही वहां इसका नामोनिशान मिटा दिया. झारखंड में भाजपा से मिली दो सीटों पर जेडीयू ने अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन एक ने ही जीत दर्ज की. जीतने वाले सरयू राय भी पूर्व में भाजपा की ही राजनीति करते रहे हैं. यूपी में भी जेडीयू चुनाव लड़ने के लिए कसमसाती रही है, लेकिन भाजपा ने मौका नहीं दिया. अब दिल्ली में जेडीयू की इच्छा भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की है, लेकिन भाजपा की दिल्ली इकाई ने जेडीयू को मौका देने से मना कर दिया है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अब जेडीयू को दिल्ली में जमीन देने पर फैसला करना है. वैसे 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को तीन सीटें देकर भाजपा आजमा चुकी है. जेडीयू का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया था. बहरहाल, भाजपा के तेवर से ऐसा लगता है कि वह जेडीयू को बिहार से बाहर जमीन देने के मूड में नहीं है. दिल्ली में जेडीयू को सीटें नहीं देगी भाजपा! कुछ ही दिनों पहले जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि भाजपा के साथ मिल कर जेडीयू दिल्ली में चुनाव लड़ेगा. सीटों की संख्या भाजपा से बातचीत कर तय होगी. जेडीयू नेताओं ने जिस तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया, उससे साफ था कि वे एनडीए में रह कर ही चुनाव लड़ने के पक्षधर हैं. पर, भाजपा की दिल्ली इकाई ने जेडीयू की डिमांड की यह कह कर हवा निकाल दी है कि उसे सीटें देना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित होगा. तर्क यही है कि पिछली बार तीन सीटें देकर कोई फायदा नहीं हुआ था. वहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत गए थे. इसलिए भाजपा को लगता है कि जेडीयू के साथ गठबंधन का कोई फायदा नहीं होने वाला. पूर्वांचली वोटरों से जेडीयू को है काफी आस दिल्ली में बड़े पैमाने पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. बंगाल में इन्हें बिहारी, नार्थ ईस्ट में पूरबिया तो दिल्ली में इन्हें पूर्वांचली कहा जाता है. नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे ये लोग दिल्ली विधानसभा की 17 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में इनकी बसाहट है. दिल्ली की 1797 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 80 से 90 प्रतिशत लोग पूर्वांचल के हैं. विकासपुरी, द्वारका, मटियाला, मॉडल टाउन, बुराड़ी, करावल नगर, सीमापुरी, बादली, किराड़ी, नांगलोई, उत्तम नगर, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, संगम विहार, बदरपुर, पालम, देवली, राजेंद्र नगर जैसी विधानसभा सीटों पर पूर्वांचलियों का प्रभाव है. इन सीटों पर उम्मीदवार की जीत-हार का फैसला इन्हीं लोगों के हाथ होता है. इन्हीं में तीन सीटें बुराड़ी, किराड़ी और सीमापुरी सीटें पिछली बार समझौते में भाजपा ने जेडीयू को दी थी.   झारखंड में मांगी 10 सीटें तो मिलीं सिर्फ 2 कुछ महीने पहले ही हुए झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी जेडीयू ने एनडीए फोल्ड में रह कर चुनाव लड़ा था. जेडीयू पहले 10 सीटों की मांग कर रहा था, लेकिन भाजपा ने सिर्फ दो सीटें ही दीं. उनमें भी एक सीट तो जेडीयू की सिटिंग सीट थी. निर्दलीय विधायक सरयू राय के जेडीयू ज्वाइन करने से जमशेदपुर पूर्वी सीट जेडीयू की हो गई थी. भाजपा ने वह सीट सरयू राय से ले ली और उन्हें उसके बदले जमशेदपुर पश्चिमी की सीट दी. जेडीयू से सिर्फ सरयू राय ने ही जीत दर्ज की. भाजपा को झारखंड का सबक भी याद है. दो सीटें मिलने से नीतीश कुमार की नाराजगी भी नजर आई. उन्होंने बिहार से ही अलग होकर बने झारखंड में न अपने उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार किया, बल्कि एनडीए से भी दूर ही रहे.   अरुणाचल-मणिपुर में जेडीयू के विधायक टूटे भाजपा ने आरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में जेडीयू के विधायकों को तोड़ लिया था. अरुणाचल प्रदेश में जब जेडीयू के विधायक भाजपा ने तोड़े, उस वक्त दोनों बिहार में साथ-साथ सरकार चला रहे थे. पहले भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 में पांच विधायकों को तोड़ा था. बाद में मणिपुर के जेडीयू विधायक को भी अपने पाले में कर लिया. इससे भी यह साबित होता है कि भाजपा बिहार से बाहर जेडीयू को जमीन नहीं देना चाहती. दिल्ली में अगर जेडीयू की इच्छा पर पानी फिर गया, जैसे कि संकेत मिल रहे हैं, तो यह बात पक्के तौर पर मान लेनी होगी कि जेडीयू को बिहार तक ही सिमटा कर भाजपा रखना चाहती है. बिहार में जेडीयू-भाजपा के रिश्ते ठीक नहीं? बिहार में भी भाजपा और जेडीयू के रिश्ते की डोर अब पहले की तरह मजबूत नहीं रही. नीतीश कुमार दोस्ती में ईमानदारी का इजहार तो करते रहे हैं कि पहले की गलती नहीं दोहराएंगे. एनडीए में ही बने रहेंगे. पर, भाजपा को शायद उनसे मिले अनुभव निश्चिंत नहीं रहने देते. समय-समय पर नीतीश के दगा देने का संशय भाजपा नेताओं के मन में अब भी बना हुआ है. इस संशय को हवा आरजेडी के नेता देते रहते हैं. तेजस्वी यादव कभी नीतीश के गलत पार्टी के संसर्ग में होने पर अफसोस जताते हैं तो उनकी ही पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र जल्द ही सियासी खेल की बात कह कर नीतीश कुमार को संदिग्ध बना देते हैं. 

Dakhal News

Dakhal News 28 December 2024


तमिलनाडु

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक बेहद चुनौती भरा प्रण लिया है। अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ लेते हुए ऐलान किया कि जब तक वह DMK को सत्ता से बाहर नहीं कर देते तब तक वह अपने पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के यौन शोषण को हैंडल किए जाने के तरीके के विरोध में खुद को अपने घर के सामने 6 बार कोड़े से भी मारेंगे। बता दें कि अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के यौन शोषण के आरोप में एक बिरयानी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। अपने घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे BJP कार्यकर्ता’ तमिलनाडु में 2026 में अगले विधानसभा चुनाव होने हैं और अन्नामलाई डीएमको को सूबे की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सत्तारुढ़ डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमले तेज कर दिए हैं। अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का नाम, फोन नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी सार्वजनिक जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, इसीलिए अब BJP के लोग अपने घरों के बाहर ही विरोध प्रदर्शन करेंगे। अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह 23 दिसंबर 2024 को रात लगभग 8 बजे कॉलेज परिसर में एक इमारत के पीछे अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकाया। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। वहीं, पुलिस ने बताया, ‘जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर कोट्टूर के ज्ञानशेखरण को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध ने अपना इकबालिया बयान दिया है। वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान लगाता है।’ पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने और भी अपराध किए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 27 December 2024


स्नेहमयी कृष्ण

RTI कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्ण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र से तत्काल सुरक्षा सहायता की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कर्नाटक सरकार ने कथित तौर पर उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने से इनकार कर दिया है। बत दें कि कृष्ण की शिकायत पर ही MUDA घोटाले में केस दर्ज किया गया था। अपनी चिट्ठी में कृष्ण ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती, अन्य नेताओं और प्रभावशाली लोगों के नाम पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के तहत 14 प्लाटों के अवैध आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। मेरे खिलाफ कई झूठी FIR दर्ज की गई हैं’ कृष्ण ने 26 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में कहा,‘संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने की मेरी कोशिशों के बावजूद, उन्होंने एक्शन लेने से इनकार कर दिया। इसके नतीजे में मैंने अदालत का रुख किया और एक निजी शिकायत दर्ज कराई। मेरी शिकायत और सहायक दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद कोर्ट ने लोकायुक्त अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया। इसके बाद, केस में एक FIR दर्ज की गई, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को आरोपी नंबर एक बनाया गया।’ RTI कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि इस घोटाले के खुलासे की वजह से उनके खिलाफ कई झूठी FIR दर्ज की गई हैं और उन्हें जेल में डालने की कोशिश की गई। ‘केस वापस लेने के बदले पैसे देने को कह रहे’ कृष्ण ने बताया है कि पहली FIR नंजनागुडु टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, उसके बाद देवराज पुलिस स्टेशन और कृष्णराज पुलिस स्टेशन में भी मामले दर्ज किए गए। उन्होंने आरोप लगाया,‘वे मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और केस वापस लेने के बदले में पैसे देने की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद मैं लड़ाई जारी रखने को दृढ़ संकल्पित हूं। अब, वे मुझे और मेरे परिवार को धमकियां दे रहे हैं।’ कृष्ण ने कहा कि 18 अगस्त 2024 को उन्होंने मैसूर के पुलिस कमिश्नर को एक ‘गनमैन’ मुहैया कराने की मांग करते हुए एक एप्लीकेशन दी थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। ‘राज्य सरकार मुझे सुरक्षा देने से इनकार कर रही’ कृष्ण ने कहा कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने कई NGO और संगठनों के साथ मिलकर कर्नाटक के DGP से भी सुरक्षा के लिए अपील की, लेकिन उसे अस्वीकर कर दिया गया। RTI कार्यकर्ता ने कहा,‘चूंकि मैं सीएम और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ लड़ रहा हूं, इसलिए राज्य सरकार मुझे सुरक्षा देने से इनकार कर रही है। इससे पता चलता है कि सरकारी अधिकारी सीएम के प्रभाव में आकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार की सुरक्षा पर निर्भर रहना मेरे और मेरे परिवार के लिए जोखिम भरा है। इसलिए, मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे जीवन की रक्षा और मेरे परिवार की भलाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार सुरक्षा दे

Dakhal News

Dakhal News 27 December 2024


दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में खेल और फिटनेस से जुड़े बड़े नामों की एंट्री हुई है। कई पहलवान और बॉडी बिल्डर अब AAP का हिस्सा बन गए हैं, जिससे पार्टी को उम्मीद है कि वह दिल्ली के खेल और फिटनेस क्षेत्र में बदलाव ला सकेगी। अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने तिलक राज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी समेत लगभग 70-80 पहलवानों और बॉडी बिल्डरों का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों के पार्टी में शामिल होने से AAP और भी मजबूत होगी और फिटनेस से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जाएगा। AAP का खिलाड़ी और खेलों के लिए विशेष वादा अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली की सत्ता में फिर से आने पर पार्टी खिलाड़ियों और खेलों के मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि AAP का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में खेल और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाना है। तिलक राज का बयान इस मौके पर तिलक राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में खेल और खिलाड़ियों की भलाई के लिए निरंतर काम कर रही है। उनका मानना है कि AAP ही वह पार्टी है, जो खिलाड़ियों के विकास और उनकी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। AAP की चुनावी तैयारियाँ   दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले हैं, और आम आदमी पार्टी पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। AAP का मानना है कि पार्टी का यह कदम दिल्ली में खेल और फिटनेस क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा और इसके साथ ही पार्टी के प्रति खिलाड़ियों का विश्वास और मजबूत होगा।

Dakhal News

Dakhal News 27 December 2024


भोपाल

भोपाल में गुरुवार को आयोजित मंथन-2024 कार्यक्रम में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का खुलकर जवाब दिया। मंत्री राजपूत ने कहा कि दिग्विजय सिंह की पत्रकार वार्ता को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब के वन मंत्री और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह के बारे में जो टिप्पणी की थी, वह यू-ट्यूब पर देखी जा सकती है। राजपूत ने आगे कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं और वे किसी के अधीन नहीं होतीं। इस मामले में उनका स्पष्ट बयान था, "दिग्विजय सिंह की बात का जवाब दे दिया है, अब 'नो कमेंट्स'।" दिग्विजय सिंह के आरोपों का संदर्भ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में कहा था कि सौरभ शर्मा के घर हुई छापेमारी में मिले नकद, सोना और अन्य संपत्तियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। सिंह ने इस मामले में लोकायुक्त को हटाए जाने की मांग भी की थी। साथ ही, उन्होंने यह आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था। सिंह के अनुसार, इन विभागों को लेकर दबाव क्यों बनाया गया था, यह सिंधिया जी ही बता सकते हैं।   गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जब कमलनाथ की सरकार बनी थी, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से दबाव था कि परिवहन और राजस्व विभाग गोविंद सिंह राजपूत को दिया जाए। इसके बाद एक बोर्ड का गठन किया गया था, जो यह निर्णय करता था कि किसे किस विभाग में पोस्टिंग दी जाएगी। लेकिन, जब शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बने, तो सिंधिया ने दबाव डालकर उस बोर्ड को भंग करवा दिया और परिवहन विभाग गोविंद सिंह राजपूत को सौंप दिया। दिग्विजय सिंह ने सौरभ शर्मा को "कटर" बताते हुए कहा था कि वह टोल नाकों पर वसूली करता था।

Dakhal News

Dakhal News 26 December 2024


कांग्रेस

कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के पोस्टर में छपे भारत के अधूरे नक्शे को लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने पोस्टर में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है, जिसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक हलकों में गरमा गया है। बीजेपी ने इसे कश्मीर और भारतीय अखंडता से संबंधित एक गंभीर मुद्दा करार दिया है। सियासी विवाद में तीखी बयानबाजी कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस के अधिवेशन के पोस्टर में भारत का अधूरा नक्शा दिखाए जाने से विवाद पैदा हो गया। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, "क्या यह वही देश है जिसके लिए छत्रपति शिवाजी ने बलिदान दिया था, जिसके लिए महारानी लक्ष्मीबाई रण में कूदी थीं, और जिसके लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़े थे?" त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी यह हरकत भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ मिलीभगत को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पोस्टर में पाकिस्तान द्वारा कब्जे वाले कश्मीर और अक्साई चिन को गायब दिखाया गया है, जो कि एक गलत और भ्रामक संदेश देता है।

Dakhal News

Dakhal News 26 December 2024


मध्यप्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के ग्रामीण इलाकों और जल प्रबंधन पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह तय किया गया कि अब सभी पंचायतों में अटल ग्रामीण सेवा सदन बनाए जाएंगे। इन सेवा सदनों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुँचाना होगा। सिंचाई परियोजनाओं के तहत बड़ा कदम कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश को सौ प्रतिशत सिंचित क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इन परियोजनाओं से न केवल सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि पीने के पानी की समस्या भी हल होगी। इसके अलावा, इन परियोजनाओं से मध्यप्रदेश के सिंचाई क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। सरकार ने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी, जबकि 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से मध्यप्रदेश के 6.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ाई जाएगी। नदी जोड़ो परियोजना की मंजूरी कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि नदी जोड़ो परियोजना की 19 में से 16 योजनाओं को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दो योजनाओं को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, और एक योजना पर काम चल रहा है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Dakhal News

Dakhal News 26 December 2024


भारत रत्न

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' की आज आधारशिला रखी। इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी का आभार भी जताया और कहा कि इस लोक-कल्याणकारी परियोजना के माध्यम से प्रदेश के किसान परिवारों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी तथा हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।   सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा,"पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के पावन अवसर पर उनके विजन के अनुरूप आदरणीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना 'केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना' की आज आधारशिला रखी है। इस लोक कल्याणकारी परियोजना के जरिए यूपी के लाखों किसान परिवारों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस अभिनंदनीय उपहार हेतु उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई एवं श्रद्धेय अटल जी के आदर्शों को साकार करते इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार है।"

Dakhal News

Dakhal News 25 December 2024


विधानसभा चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस सभी दल जमकर चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमला हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल यानी राष्ट्र विरोधी करार दिया है। इसके साथ ही अजय माकन ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की एक भूल थी जिसे अब सुधारना जरूरी है। माकन ने बताया दिल्ली की दुर्दशा कारण दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस दौरान अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के कमजोर होने और दिल्ली की दुर्दशा का एक बड़ा कारण 10 साल पहले कांग्रेस द्वारा केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था। हालांकि, अजय माकन ने ये भी कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। केजरीवाल फर्जीवाल हैं- माकन अजय माकन ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- "केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है "फर्जीवाल"। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।" माकन ने कहा कि केजरीवाल इन कामों को पंजाब में करके दिखाए क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है। माकन ने सवाल किया कि केजरीवाल फर्जी वादे करके लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं?

Dakhal News

Dakhal News 25 December 2024


बाबा साहब अंबेडकर

 इन दिनों सियासी हलकों में बाबा साहब अंबेडकर का मुद्दा लगातार चर्चाओं में है। पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ के बाद अमित शाह का इस्तीफा मांगा है, वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी की एक तस्वीर साझा करते हुए उनपर हमला बोला है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एक बयान दिया, जिसे विपक्ष ने डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर डॉ. अंबेडकर के साथ पूरे दलित समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है और उनकी विरासत को नज़रअंदाज़ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ भ्रम फैलाया है।   जीतू पटवारी ने कहा ‘अमित शाह दें इस्तीफा’ मध्य प्रदेश की राजनीति में भी अंबेडकर मुद्दा छाया हुआ है। कांग्रेस ने आज भोपाल में ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ निकाला, जिसमें जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेसी विधायकों और नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘बीजेपी दलित विरोधी है। संविधान व अंबेडकर विरोधी है। बीजेपी बार बार बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और पीएम मोदी देश से माफी मांगे। कमलनाथ ने कहा ‘बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे’ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुद्दे पर कहा है कि ‘संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से संसद में बाबासाहेब का उपहास उड़ाया और उसके बाद माफ़ी का एक शब्द भी नहीं बोला, उससे स्पष्ट है कि भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी और संविधान विरोधी है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बाबा साहेब के अपमान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बाबासाहेब के सम्मान के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। देश की जनता को अच्छी तरह समझना चाहिए कि जो लोग संसद जैसे उच्च सदन में बाबासाहेब का अपमान कर रहे हैं, वे निश्चित तौर पर उनके बनाये संविधान का आदर कभी नहीं करेंगे। उन्होंने हमेशा से उनके बनाये संविधान को मानने से इंकार किया और फिर से यह संविधान बदलने और वंचित समुदाय का अधिकार छीनने का षड्यंत्र रच रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी और देश की जनता इस षड्यंत्र को कभी क़ामयाब नहीं होने देगी।’आशीष अग्रवाल ने शेयर की कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो, माफी की मांग वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो डॉ अंबेडकर की फोटो के पीछे कुछ लिखते नजर आ रह हैं। इसे लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा है कि ‘अपने गिरेबान में झांक कर देखें जीतू पटवारी जी और दिग्विजय सिंह जी जैसे कांग्रेसी नेता। बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपनाने होने का ढोंग कर रहे हैं। अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस ने एक बार नहीं कई बार बाबा साहेब का अपमान किया है। जिसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए’। नरेंद्र सलूजा ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मांगा जवाब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी थोड़ी देर पहले कहते है कि “आंबेडकर-आंबेडकर इस देश के सर का ताज है” और थोड़ी देर बाद ही बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रख कर उनका अपमान करते है। पटवारी जी क्या बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रखकर , उसको उल्टा कर उस पर अपना भाषण लिखकर , इस प्रकार की घटिया हरकत कर, आप भाषणों में बाबा साहेब को सर को ताज बताते है? सर के ताज को क्या इस प्रकार से सम्मान दिया जाता है ? क्या यही दोहरा कांग्रेस का चरित्र है ? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे जी जवाब दो अपने प्रदेश अध्यक्ष की इस हरकत का’।      

Dakhal News

Dakhal News 24 December 2024


पूर्व प्रधानमंत्री

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की चतुराई और हास्य से जुड़ी एक दिलचस्प घटना साझा की, जो आज भी लोगों को प्रेरित करती है लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अटल जी की कविताएं और विचारों को याद करते हुए उनकी गूढ़ शैली को सराहा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक घटना का जिक्र किया, जब अटल जी ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े सवाल का ऐसा मजेदार और चतुर जवाब दिया कि पूरी सभा हंसी से गूंज उठी। इस मौके पर बच्चों की बैंड प्रस्तुति और छात्र-छात्राओं की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का दिल जीत लिया। अटल जी का जीवन और उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 24 December 2024


भोपाल

भोपाल में वर्ग-1 वेटिंग शिक्षक उम्मीदवारों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया। उम्मीदवारों ने दंडवत पदयात्रा निकालकर सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए। यह प्रदर्शन सरकार के प्रति उम्मीदवारों की निराशा और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई का प्रतीक बन गया। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और वे सरकारी नौकरी के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों की मुख्य मांगें और सरकार से जवाबदेही प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि डीपीआई वेटिंग लिस्ट को जल्द जारी किया जाए और खाली पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है, जबकि कई पद खाली पड़े हैं। इस प्रदर्शन में उम्मीदवारों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से जवाबदेही की उम्मीद जताई है। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का सरकार पर आरोप   इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के साथ वादे तो करती है, लेकिन असलियत इन वादों के विपरीत है। उन्होंने सरकार पर नारी अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया, जिससे यह मामला और अधिक राजनीतिक तूल पकड़ रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 24 December 2024


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का डीएनए है और उन्होंने हमेशा फूट डालो-राज करो की राजनीति की है। डॉ. अंबेडकर को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है। भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब को अपना कहने का ढोंग कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश मे नकरात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। वीडी शर्मा का कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है, आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका 'टूलकिट गैंग' भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर समाज में विभाजन फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ निंदा की, और कहा कि चुनावों में हार से बौखलाए कांग्रेस ने लोकतंत्र के मंदिर, संसद को भी अपनी साजिश का केंद्र बना लिया है।  वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा बाबा साहब के अपमान के आरोपों पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया, जबकि बीजेपी ने उन्हें यह सम्मान दिया। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह बाबा साहब के अपमान के लिए जनता से माफी मांगे।

Dakhal News

Dakhal News 23 December 2024


गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का गुस्सा बरक़रार है मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बाबा साहब भीव राव अंबेडकर के अपमान को देश प्रदेश का अपमान बताया है और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इस मुद्दे पर इंदौर में विरोध जताया और पदयात्रा की,  जीतू पटवारी ने ऐलान किया कि बाबा साहब के अपमान के विरोध में कांग्रेस कल मध्य प्रदेश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन करेगी।  राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की विरासत पर दिए गए भाषण का कुछ सेकण्ड का हिस्सा देश में सियासी तूफान मचाये हुए हुए है कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोगों इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है अब देश में इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन बाबा साहब का सच्चा अनुयायी है, कांग्रेस भाजपा के अलावा इसमें आम आदमी पार्टी भी कूद गई है।  जीतू पटवारी ने इंदौर में निकाली पदयात्रा  मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर होकर विरोध दर्ज करा रही है, पदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर में इस मुद्दे पर विरोध जताया उन्होंने पदयात्रा की और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की, जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले पर भी आक्रोश जताया और कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला इंदौर के पंगु पुलिस प्रशासन का प्रमाण है! भाजपा में शामिल गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई नहीं होना, अपराधियों के भाजपा में शामिल होने का सबूत है। BJP को रावण जैसा सत्ता का अहंकार  मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान इस देश के संविधान का अपमान है लोकतंत्र का अपमान है, आरक्षण का अपमान है उन्होंने कहा कि जैसे रावण को अमर होने का अहंकार हो गया था वैसा भाजपा को सत्ता का अहंकार हो गया है, अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया उसपर भाजपा को खेद जताना था, अमित शाह का इस्तीफा लेना था या फिर अमित शाह को देश से माफ़ी मांगनी थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।   पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस    उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, कल मंगलवार को मध्य प्रदेश के हर शहर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी, पदयात्रा निकलेगी और अमित शाह से इस्तीफा मांगेगी और संविधान की रक्षा की शपथ लेगी। उन्होंने कहा कल पूरे प्रदेश में एक नारा गूंजेगा “बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”…    

Dakhal News

Dakhal News 23 December 2024


नगर पंचायत चुनाव

लालकुआँ: नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अम्बेडकर पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन और सभासद पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त किए गए। बैठक में ओबीसी महिला आरक्षण के तहत चेयरमैन पद के लिए चार महिलाओं ने अपनी दावेदारी पेश की, जबकि सभासद पदों के लिए दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए। कांग्रेस के जिला प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बैठक में कहा कि, "नगर पंचायत लालकुआँ में पहले भी चुनाव को लेकर मंथन किया गया था, लेकिन ओबीसी आरक्षण लागू होने के कारण अब नए सिरे से आवेदन लिए जा रहे हैं।" कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि, "इस बार कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को लेकर नगर पंचायत लालकुआँ चुनाव में मंथन कर रही है। सभी संभावित उम्मीदवारों से रायशुमारी की जा रही है, और फिर इन आवेदन को प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के बाद ही की जाएगी।"   कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों का चयन पूरी सजीवता और विचार विमर्श के साथ किया जा रहा है, ताकि चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने वाला प्रत्याशी खड़ा किया जा सके।  

Dakhal News

Dakhal News 23 December 2024


गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बरेली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बयान के खिलाफ गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने की कार्रवाई, प्रदर्शनकारियों को पुलिस लाइन भेजा   बरेली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को रोका। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। ये कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के निर्देशों के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

Dakhal News

Dakhal News 22 December 2024


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को त्रिपुरा में ब्रू-रियांग समुदाय के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने समुदाय के 40,000 लोगों को बसाने के लिए काम किया और उन्हें शिक्षा और स्वच्छ पानी सुनिश्चित किया.  कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान समुदाय की उपेक्षा की एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी माकपा और कांग्रेस ने राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान समुदाय की उपेक्षा की थी. उन्होंने कहा, "ब्रू-रियांग समुदाय के लोग बहुत प्रतिकूल परिस्थितियों में रह रहे थे. उनके पास पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा नहीं थी. माकपा ने 35 वर्षों तक त्रिपुरा पर शासन किया और कांग्रेस ने भी कई वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों की दुर्दशा के बारे में चिंता नहीं की. त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद, हमने 40,000 लोगों को बसाया और शिक्षा और स्वच्छ पानी की उत्कृष्ट व्यवस्था की." विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शाह ने रविवार को धलाई जिले के कुलाई आरएफ विलेज ग्राउंड में 668.39 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इससे पहले शनिवार को अमित शाह ने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और लोगों से क्षेत्र को "कम से कम समय" में नशा और लत से मुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया. अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा लक्ष्य "पूरे भारत को नशा मुक्त" बनाना है. शाह ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में यह क्षेत्र अत्यधिक नशे की लत और तस्करी वाली दवाओं के एक प्रमुख गलियारे और खपत केंद्र के रूप में उभरा है. पिछले छह वर्षों में बहुत काम हुआ है, लेकिन हमारी गति पर्याप्त नहीं है. मैं मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और पूर्वोत्तर के लोगों से क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का अनुरोध करता हूं. हम सभी को इस पाप से छुटकारा पाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए. पूरे पूर्वोत्तर को कम से कम समय में नशा और लत से मुक्त करना होगा. बड़ा लक्ष्य पूरे भारत को नशा मुक्त बनाना है." उन्होंने आगे कहा कि समय आ गया है कि पूर्वोत्तर के प्रत्येक नागरिक को भी संविधान में दिए गए अधिकार मिलें.

Dakhal News

Dakhal News 22 December 2024


मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में अक्सर चर्चाओं में रहने वाली चर्चित लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना के प्रचार में 119 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च किए गए थे। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सरकार से सवाल किया था। जिसपर सरकार ने यह जबाव पेश किया है।कब बढ़ेंगे लाड़ली बहना योजना के पैसेकांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने अपने सवाल में सरकार से पूछा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 1000 हजार से 3000 हजार किया जाएगा। विज्ञापन में इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। विपक्ष सरकार को लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाने के लिए लगातार घेर रहा है कि कब लाड़ली बहनों को 3000 हजार रुपए मिलेंगे।कमलनाथ ने उठाए सवालपूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठी वाहवाही और झूठे विज्ञापनों के लिये कुख्यात मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने पिछले सात महीनों में लाड़ली बहना के प्रचार पर 120 करोड़ रूपये फूंककर जनता का ख़ज़ाना लुटाने का नया कीर्तिमान बनाया है।नाथ ने आगे लिखा है कि योजना की बात करें तो सरकार न ही नये हितग्राहियों को इस योजना में जोड़ने का काम कर रही है, न ही वादे के मुताबिक़ योजना की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह करने की दिशा में कोई पहल कर रही है।लाड़ली बहना योजना में पंजीयन पिछले एक वर्ष से बंद है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं पात्र बहनों को योजना का लाभ नहीं देना घोर अन्याय की श्रेणी में आता हैं। सरकार प्रचार में धन लुटाकर अपनी नाकामी छिपाने की असफल कोशिश में लगी है। पूर्व विधायक ने पूछा पात्र महिलाओं के कब होंगे पंजीयन पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने एक पत्र में सरकार से सवाल किया था कि लाड़ली बहना योजना को सतत् प्रवृति की स्कीम बताया था। जब ऐसा ही था तो 20 अगस्त 2023 के बाद पात्र महिलाओं का स्कीम में पंजीयन क्यों नहीं कराया गया। राज्य का धन अगर स्कीम में बंट रहा है तो बाकी महिलाओं का भी इसमें हक है। पात्र महिलाओं का शुरु हो रजिस्ट्रेशन पूर्व विधायक सकलेचा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि पंजीयन शुरू करना चाहिए। जब आप 60 साल से ऊपर महिलाओं को स्कीम से बाहर कर रहे हैं, 250 रुपए अतिरिक्त दे रहे हैं। या जिन महिलाओं की मौत हो गई है तो उनके नाम हटाए जा रहें हैं। ऐसे में पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हो रहा। इधर, पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि सरकार पत्र का कोई जवाब नहीं दे रही है।    

Dakhal News

Dakhal News 22 December 2024


खटीमा

खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया। उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर उनका विरोध जताया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उन्हें देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। भुवन कापड़ी ने गृहमंत्री से माफी की मांग की विधायक भुवन कापड़ी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा, वह भारतवर्ष के विभिन्न धर्मों, भाषाओं, बोली, भौगोलिक परिस्थितियों और खानपान के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की है, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कापड़ी ने कहा कि गृहमंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस का आक्रोश जारी   कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस बयान के बाद पूरे खटीमा में फैल गया, और उन्होंने गृहमंत्री के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां देश के संविधान और समाज की धारा के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो कांग्रेस आगे भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

Dakhal News

Dakhal News 22 December 2024


भारतीय जनता पार्टी

परासिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है, जहां कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया था। बीजेपी ने इसे महज एक नौटंकी करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा दलितों और जनजातीय समुदायों के नाम पर राजनीति करती आई है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष दविंदर बल्लू नागी ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों और जनजातीय समुदायों का शोषण हुआ और बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया गया। बल्लू नागी ने कहा कि बाबा साहब ने इसी कांग्रेस सरकार से दुखी होकर इस्तीफा दिया था, और अब कांग्रेस को बाबा साहब के नाम का उपयोग वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं करना चाहिए।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


अमित शाह

अमित शाह के बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है, और इस बीच कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करती रही है। बीडी शर्मा ने आगे कहा कि जो पार्टी बाबा साहब का अपमान करती रही है, वही आज बीजेपी पर आरोप लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जितना बढ़ावा दिया है, उतना किसी अन्य ने नहीं किया।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में किसानों से मुलाकात की और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि पहले जेवर गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और यहां के विकास की दिशा नई है।   2017 से पहले जेवर में कानून-व्यवस्था की समस्याएं थीं, लेकिन अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है। एयरपोर्ट लगभग तैयार हो चुका है और अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों को विकास के पहले स्तंभ बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का श्रेय किसानों को जाता है। आने वाले 10 सालों में जेवर एक प्रमुख विकसित क्षेत्र बनेगा, और जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जिससे यहां के किसानों का उत्पादन, जैसे फल, सब्जियां और अनाज, दुनिया भर में भेजा जाएगा। इस परियोजना में किसानों की बड़ी भूमिका रही है, जिन्होंने अपनी जमीनें दीं और इस एयरपोर्ट के निर्माण को संभव बनाया।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिये गये विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस ने एससी विभाग के नेतृत्व में गृहमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।   प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता ने कहा कि अमित शाह का डॉ. अंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, वह उसी संविधान की वजह से हैं जिसे डॉ. अंबेडकर ने तैयार किया था। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, और शाह को तुरंत इस्तीफा देकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि संसद में बैठकर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया गया है और उन्होंने ऐसे विवादित बयान की कड़ी निंदा की।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


विधानसभा

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र के मंदिर को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का अड्डा बनाया है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा संसद परिसर में की गई घटना को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली बताया।   सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने 70 वर्षीय भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर घायल किया। उन्होंने यह भी कहा कि नेहरू परिवार को प्रताप सारंगी की सरलता और सहजता पसंद नहीं आती, क्योंकि वे हवाई जहाज में यात्रा करते हैं। यह नेहरू परिवार की सामंतवादी मानसिकता को दर्शाता है। राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसद को घायल करने के मुद्दे को विधानसभा में उठाने पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया और शून्यकाल के दौरान हंगामा किया। इस दौरान, जहां सत्ता पक्ष के विधायक राष्ट्रगान के समय खड़े हुए, वहीं कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रगान का अपमान किया।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


हल्द्वानी

हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा कार्यालय में पार्षदों और मेयर पद के दावेदारों की रायशुमारी प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार जोशी की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक दल ने बारी-बारी से प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से राय ली।   रायशुमारी प्रक्रिया के तहत, गुरुवार और शुक्रवार को पार्षदों के आवेदनों पर चर्चा की जाएगी, जबकि शनिवार को मेयर पद के दावेदारों पर विचार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं, पार्टी में हाल ही में शामिल हुए नवीन वर्मा को लेकर असमंजस बना हुआ है। पर्यवेक्षक केदार जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी व्यक्ति को शामिल करना टिकट देने की गारंटी नहीं है।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


मध्यप्रदेश विधानसभा

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र विपक्ष और पक्ष के बीच मंत्रियों द्वारा दिए गए जवाबों के साथ संपन्न हुआ। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सदन की कार्रवाई में सरकार की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्रियों के उत्तर और सदन में दिए गए सवालों के जवाबों में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रश्न पूछना सदस्यों का अधिकार है और उत्तर उसी के अनुरूप दिए जाते हैं, हालांकि कई बार विपक्ष इन उत्तरों से संतुष्ट नहीं होता है।   साथ ही, राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री को एक वर्ष की बधाई दी और कहा कि तय तिथियों पर कामकाज के साथ अशासकीय संकल्प भी लिए गए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद विधानसभा सुचारू रूप से चली।

Dakhal News

Dakhal News 21 December 2024


रामेश्वर शर्मा

भा.ज.पा. विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि राहुल और प्रियंका गांधी के व्यवहार के कारण लोकसभा में भाजपा सांसदों को कांग्रेसी सांसदों ने धक्का देकर गिराया और घायल किया। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब लोकसभा के पटल पर सांसदों का खून गिरा है और इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। रामेश्वर शर्मा ने संसद में हुए बवाल पर तंज करते हुए कहा कि संविधान का अपमान पहले ही हो चुका था जब कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को लोकसभा चुनाव में हराया और आपातकाल लागू किया।   उन्होंने प्रियंका और राहुल गांधी के व्यवहार पर आलोचना करते हुए कहा कि "बंटी बबली" जैसी हरकतों के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

Dakhal News

Dakhal News 20 December 2024


विधानसभा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायकों ने संविधान की प्रतियां हाथ में लेकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान का विरोध कर रहे थे और "अमित शाह माफी मांगो" के नारे लगा रहे थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान का अपमान कर रही है और संविधान निर्माता पर गलत शब्द कहे गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से माफी की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और खड़गे जी के साथ जानबूझकर धक्का-मुक्की की गई और राहुल गांधी पर झूठा मामला 307 का आरोप लगाया गया, जो दलित समाज का अपमान है।

Dakhal News

Dakhal News 20 December 2024


हल्द्वानी नगर निगम

हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी से लगभग 14 से 16 प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस से अब तक तीन दावेदार सामने आए हैं। इनमें से लाल सिंह पवार को इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लाल सिंह पवार ने कहा कि उनका राजनीतिक अनुभव लंबा है, और वे छात्रसंघ के अध्यक्ष रहने के दौरान यूथ कांग्रेस में भी सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि ओबीसी सीट पर दावेदारी के लिए उनके कांग्रेस मित्र और सहयोगियों ने उनका समर्थन किया है।   पवार ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में नगर निगम में विकास का कार्य रुक गया है और जनता को केवल धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें इस पद के लिए चुनेगी, तो वह अपने वादों को निभाकर नगर निगम में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 20 December 2024


25 दिसंबर

25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतरपुर दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के मेला ग्राउंड में निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि पीएम मोदी इस परियोजना के माध्यम से एक ऐतिहासिक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यह परियोजना स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जो अब उनकी 100वीं जयंती पर पूरा हो रहा है।   केन बेतवा लिंक परियोजना में करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके जरिए उत्तरप्रदेश में ढाई लाख हेक्टयर और मध्यप्रदेश में 8.5 लाख हेक्टयर जमीन सिंचित होगी। यह परियोजना नदियों को जोड़ने का अनूठा प्रयास है, जो कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 20 December 2024


 भारतीय जनता पार्टी

सागर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह एबीवीपी से आए हैं और केवल पांच साल हुए हैं। इसके जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने भूपेंद्र सिंह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी एबीवीपी से ही आए हैं।   गोविंद राजपूत ने कहा कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता केंद्रीय नेतृत्व के सामने ली थी और चुनावों में कार्यकर्ता के रूप में लगातार पार्टी के लिए काम किया है।

Dakhal News

Dakhal News 20 December 2024


दिल्ली

दिल्ली के संसद भवन में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी, जब बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा धक्का दिए जाने का आरोप लगा। सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा, जिससे वह गिर गए और उनके सिर पर गहरी चोट आई। इस घटना ने संसद के भीतर और बाहर हलचल मचा दी और दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तकरार को और बढ़ा दिया। राहुल गांधी का बयान, सांसदों के बीच विवाद इस घटना के बाद राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोक रहे थे और धमका रहे थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह उनका अधिकार है कि वे संसद में जाएं, लेकिन बीजेपी के सदस्य उन्हें अंदर जाने से रोक रहे थे। उन्होंने यह दावा भी किया कि उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई और उनके खिलाफ कार्यवाही की आवश्यकता है।   संसद में बढ़ी तकरार, दोनों पक्षों के आरोप यह घटना संसद में बहस और तकरार का कारण बन गई, जहाँ दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस विवाद ने संसद की कार्यवाही को प्रभावित किया, और नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया है। इस घटना की जांच की जाएगी और इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


भा्रतीय जनता पार्टी

भा्रतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में राष्ट्रगान को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार मदरसों के लिए जमीन देती है, तो वहां राष्ट्रगान गाने में क्या समस्या हो सकती है। उनका मानना है कि राष्ट्रगान केवल एक गान नहीं, बल्कि एक वंदना है, और जब यह स्कूलों में हो सकता है तो मदरसों में भी इसे गाना चाहिए। भारत का संविधान और राष्ट्रीय प्रतीक रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने तैयार किया था और इसमें यह तय किया गया था कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान क्या होगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू भी राष्ट्रगान गाते थे, इसलिए यह समझना जरूरी है कि मदरसों में राष्ट्रगान गाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उनके अनुसार, यह कोई विदेश से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि भारत के मदरसे हैं, और इनका भी भारत के प्रतीकों के साथ सम्मान होना चाहिए।   मदरसों को भारत के प्रतीकों से जोड़ने की आवश्यकता विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि मदरसों के लिए जमीन देने वाली सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राष्ट्रगान का पालन वहां भी हो। उनका तर्क है कि राष्ट्रगान भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है, और इसे सभी भारतीय संस्थाओं में, चाहे वह स्कूल हो या मदरसा, गाया जाना चाहिए।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


मध्य प्रदेश के मंत्री अजय विश्नोई

मध्य प्रदेश के मंत्री अजय विश्नोई ने कहा है कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा करने से नहीं भाग रही है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार किसानों के लिए खाद और बीज की समस्या को लेकर गंभीर है और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तत्पर है। विश्नोई ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि सदन में चर्चा को टालने के लिए वह शंका व्यक्त कर रहे हैं, जबकि सरकार इस विषय पर तत्परता से चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार की गंभीरता को विपक्ष ने चुनौती दी अजय विश्नोई ने बताया कि 16 तारीख को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा की योजना बनी थी, जिसमें 139 का मुद्दा सामने आया था। विश्नोई के अनुसार, उनकी पार्टी ने उस दिन ही चर्चा करने की इच्छा जताई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने 19 तारीख को चर्चा करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने यह भी सवाल उठाया था कि क्या सदन 19 तारीख तक चलेगा या नहीं, लेकिन सरकार ने इसे लेकर पूरी तरह से आश्वस्त किया कि सदन चलेगा और चर्चा होगी। सरकार का स्पष्ट संदेश: चर्चा होगी, समस्या का समाधान होगा   अजय विश्नोई ने यह भी कहा कि सरकार ने विपक्ष की शंका को दूर करते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस विषय पर आज ही चर्चा की जाएगी। उनका कहना था कि खाद और बीज की समस्या पर चर्चा करके सरकार समाधान का प्रयास करेगी, क्योंकि यह मुद्दा किसानों के जीवन से सीधे जुड़ा हुआ है और सरकार इसका हल निकालने के लिए गंभीर है।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


कांग्रेस नेताओं

कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार की हर घर नल जल परियोजना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक साफ पानी पहुंचाने का दावा किया गया था, लेकिन नलों में पानी की बजाय केवल हवा आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि अगर इस योजना की जांच कराई जाती है, तो इसकी जड़ें गुजरात के ठेकेदारों तक जाएंगी, और इसमें भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा। हालांकि, कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार इस मामले की जांच नहीं करना चाहती है। कांग्रेस ने विधानसभा में किया विरोध प्रदर्शन कांग्रेस नेताओं ने इस घोटाले का विरोध करते हुए विधानसभा परिषद में गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले सदन में इस योजना की जांच कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उमंग सिंगार का कहना था कि गर्मी आने पर महिलाएं पानी के लिए संघर्ष करेंगी और कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर लाएंगी, लेकिन भाजपा इस बारे में क्या सोच रही है? आदिवासी क्षेत्रों में पानी की कमी पर चिंता जताई   उमंग सिंगार ने यह भी कहा कि अगर योजना की जांच नहीं होती है, तो आने वाले समय में लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना था कि अगर यह योजना सही तरीके से लागू होती, तो आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ता। कांग्रेस नेता चाहते हैं कि इस योजना की सही जांच हो और हर घर में पानी पहुंचे, ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी निकाय स्तर पर क्षेत्रीय विकास का वादा किया है। इसके तहत 15 गारंटियों के पर्चे जारी किए गए हैं, जिनमें स्थानीय स्तर पर बेहतर सेवाएं और विकास की योजनाओं का उल्लेख किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इन वादों को चुनावी रणनीति के रूप में पेश किया है। कदमताल करते हुए पार्टी ने शुरू किया कार्यालय आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में दमखम के साथ भाग लेगी। इसके लिए मेयर, चेयरमैन और वार्ड मेंबरों के पदों के लिए उपयुक्त और जीतने योग्य प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है। पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों के लिए एक पैनल तैयार किया है, जिसके तहत पार्टी का कार्यालय भी खोला गया है, जिससे चुनावी गतिविधियों को गति मिल सके। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का आत्मविश्वास   आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में पूरी तरह से तैयार है। उनके पास उम्मीदवार हैं और वे उन्हें जल्द ही पेस करेंगे। सिरोही ने यह भी कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है, तो वह अपनी 15 गारंटियों पर पूरी तरह से अमल करेगी और स्थानीय स्तर पर विकास के कार्यों को प्राथमिकता देगी।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


भोपाल विधानसभा परिषद

भोपाल विधानसभा परिषद में कांग्रेस विधायक महेश परमार द्वारा शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन करने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह कदम मर्यादा के खिलाफ है और जनता में गलत संदेश जाएगा। गिरीश गौतम ने स्पष्ट किया कि विधानसभा परिषद में शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ लाना अपराध है, जो विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है। विधानसभा परिषद में नशीले पदार्थ लाना अपराध गिरीश गौतम ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विधानसभा परिषद के अंदर नशीले पदार्थ लाना कानूनन अपराध है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में कोई तात्कालिक कार्रवाई न करने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि यदि कार्रवाई की जाती है तो विपक्ष इसे सरकार की तानाशाही के रूप में देखेगा। बावजूद इसके, इस पर शिकायत दर्ज की जाएगी और यदि पत्र भेजा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सदन की मर्यादा का उल्लंघन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की चेतावनी   पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सदन की मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जो मुद्दे सदन में उठाए जाने चाहिए, उन्हें सदन के बाहर उठाया जाता है, और जो बातें बाहर होनी चाहिए, उन्हें भीतर उठाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कृत्य से जनता में गलत संदेश जाता है, जो लोकतंत्र और संसदीय गरिमा के लिए ठीक नहीं है।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने हाल ही में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही भगवान हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने उन्हें और उनके जैसे लोगों को अधिकार दिए, जिससे वह आज अपनी जिंदगी जी रहे हैं। बरैया ने यह भी कहा कि जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है, चाहे वह कपड़े पहनने, खाने या विधानसभा में खड़ा होने का अधिकार हो, सब बाबा साहब के योगदान के कारण है। गृहमंत्री के बयान पर फूल सिंह का पलटवार फूल सिंह बरैया ने गृहमंत्री अमित शाह के हालिया विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री बाबा साहब का अपमान करते आए हैं। उनका मानना है कि बीजेपी नेता यह स्वीकार नहीं करते कि बाबा साहब ने देश में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने उन लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, जिन्हें समाज ने जानवर की तरह माना था। बाबा साहब का योगदान और अधिकारों की लड़ाई   कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बाबा साहब ने उन लोगों के लिए लड़ाई लड़ी, जिन्हें समाज में बराबरी का अधिकार नहीं था। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने समाज के पिछड़े वर्गों को कपड़े पहनने, पढ़ने, पानी पीने और बैठने का अधिकार दिलवाया। फूल सिंह बरैया ने कहा कि बाबा साहब ने 138 करोड़ भारतीयों को इंसान बनने का दर्जा दिया और उनकी लड़ाई के कारण ही आज वे अपने अधिकारों को महसूस कर पा रहे हैं।

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


मध्यप्रदेश विधानसभा

  मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक महेश परमार द्वारा शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन किए जाने के बाद, मंत्री विश्वास सारंग ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि "इनके जैसे संस्कार हैं, वैसे ही बात करेंगे।" यह टिप्पणी मंत्री सारंग ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर की, जो विधानसभा में आयोजित हुआ था। विधानसभा की गरिमा पर विश्वास सारंग का बयान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विधानसभा का मंच किसी राजनीतिक रोटियां सेंकने या फोटो खिंचवाने का मंच नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए, और जनता ने हमें चुना है, उसका सम्मान भी बनाये रखना चाहिए। उनका कहना था कि विधानसभा का एक गौरव है, जिसे बनाए रखना जरूरी है। कांग्रेस पर आरोप: विधानसभा नहीं चलने देना चाहती विश्वास सारंग ने यह आरोप भी लगाया कि उनकी सरकार विधानसभा चलाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसे चलने नहीं देना चाहती। उनके अनुसार, कांग्रेस का यह कदम विधानसभा की कार्यवाही में विघ्न डालने का एक प्रयास था, जिसे उन्होंने नकारात्मक बताया।        

Dakhal News

Dakhal News 19 December 2024


भोपाल:

  भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के हालिया सत्र में दो भाजपा विधायकों ने अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज कराया। भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने अपने आवागमन के लिए जहां मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया, वहीं सैलाना विधायक कमलेश डोडियार ने सदन में बोलने का मौका नहीं मिलने पर गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरना दिया। फिजूलखर्ची से बचने के लिए मोटरसाइकिल का उपयोग विधायक कालू सिंह ठाकुर अपनी नियमित यात्रा के लिए भोपाल ट्रेन से आते हैं, लेकिन विधानसभा तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल का चयन किया। उनका कहना है कि वे फिजूलखर्ची से बचने के लिए कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि कार में बाइक की तुलना में ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है। उन्होंने बताया कि "मेरे पास कार है, लेकिन मैं अपनी मोटरसाइकिल से विधानसभा आता हूं, क्योंकि इससे पेट्रोल की बचत होती है और फिजूलखर्ची से बचने में मदद मिलती है।" सदन में माइक बंद होने पर कमलेश डोडियार का मौन धरना वहीं, सैलाना के विधायक कमलेश डोडियार ने विधानसभा में डॉक्टर को गाली देने के मामले पर स्थगन प्रस्ताव पर बोलने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, उनका माइक बंद कर दिया गया। माइक की इस कार्रवाई के विरोध में डोडियार ने गांधी प्रतिमा के नीचे मौन धरना देने का निर्णय लिया। उन्होंने एक एप्रन पहना हुआ था, जिस पर लिखा था, "मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।" डोडियार के इस मौन धरने ने विधानसभा परिसर में एक नया राजनीतिक संदेश दिया और उनकी बात को उठाने के लिए मजबूर किया।        

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


भोपाल:

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा गूंज उठा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया, जिसके बाद सदन में विपक्षी और सत्ताधारी पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग की उमंग सिंघार के आरोपों के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमेशा ही बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित किया है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने ‘अमित शाह माफी मांगो’ के नारे लगाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण सदन में हंगामा खड़ा हो गया और विधानसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। विरोध और हंगामे के बीच कार्रवाई स्थगित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच, सदन में लगातार हंगामा होता रहा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले किसी भी बयान को बीजेपी के नेतृत्व में गंभीरता से लिया जाना चाहिए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई, जिससे सदन में राजनीतिक तनाव बढ़ गया।

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


भोपाल:

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चाय की केतली और बैनर-पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए। प्रदर्शन के दौरान, उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस और संविदा शिक्षक भर्ती, डॉक्टरों की भर्ती जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को अंजाम नहीं दे पा रही है। सिंघार ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, "क्या अब सरकार युवाओं को केवल चाय बेचने के लिए कहेगी?" उनका कहना था कि जब सरकार नौकरियां नहीं दे पा रही, तो युवाओं का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? उमंग सिंघार ने कांग्रेस के विधायक दल की ओर से युवाओं के समर्थन का संदेश दिया और सरकार से बेरोजगारी के मुद्दे पर जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है और सरकार को रोजगार के मामले में अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना होगा। इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी को लेकर अपनी आवाज उठाना जारी रखेगी, और आने वाले दिनों में इस मुद्दे को और भी जोर-शोर से उठाएगी।

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


भोपाल

  भोपाल मध्य प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा परिषद में गांधी प्रतिमा के पास अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतल की माला पहनकर पहुंचे और प्रदेश में चल रहे शराब घोटालों को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। महेश परमार ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि प्रदेश में शराब घोटाले बड़े पैमाने पर हो रहे हैं और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और लोकायुक्त जैसी एजेंसियां इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।" उनका आरोप था कि हर जिले में 100 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले हो रहे हैं, जिससे राज्य को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, "सरकार को कर्ज इसलिए लेना पड़ रहा है क्योंकि शराब माफिया और घोटालेबाजों द्वारा राजस्व की भारी चोरी की जा रही है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ रहा है।" महेश परमार ने सरकार से सवाल किया कि अगर राज्य सरकार शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई करती, तो प्रदेश की वित्तीय स्थिति कहीं बेहतर हो सकती थी। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शराब घोटाले को लेकर कड़े आरोप लगाए गए, और पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार पर शराब माफिया के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन ने विधानसभा में सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है, और यह मुद्दा आगामी सत्रों में भी चर्चा का विषय बन सकता है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने प्रदेश में शराब घोटालों पर राजनीति को और तेज कर दिया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देती है।        

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


भोपाल:

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू होने वाली है, और कांग्रेस पार्टी ने इस बजट का विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार ने कर्ज उतारने की स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई है, और जब तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक वे बजट का विरोध करते रहेंगे। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा में कहा कि संविधान के प्रावधान के अनुसार, साल भर में एक बार अनुपूरक बजट पेश किया जाता है, जिसका उद्देश्य पूरे वर्ष का बजट पेश करना होता है। उन्होंने आरोप लगाया, "सरकार यह स्वीकार करे कि उनके मंत्री और अधिकारी इतने सक्षम नहीं हैं कि वे पूरे साल का आंकड़ा जोड़ सकें, इसलिए हर 10-15 दिन में कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है।" हेमंत कटारे ने आगे कहा, "आज के समय में हर व्यक्ति पर 45,000 से 50,000 रुपए का कर्ज है। सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि कर्ज उतारने के लिए उसकी रणनीति क्या है। जब तक यह स्थिति साफ नहीं होती, हम इस बजट का विरोध करते रहेंगे।"   कांग्रेस के इस विरोध के बावजूद, सरकार का कहना है कि अनुपूरक बजट राज्य के विकास और जरूरतों के हिसाब से जरूरी है। इस बीच, सदन में इस मुद्दे पर तीखी बहस होने की संभावना है, जहां दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात रखेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


लखनऊ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है। यह हमला प्रियंका गांधी के उस बैग को लेकर था, जिस पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था। योगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता फिलिस्तीन का बैग लेकर चल रही हैं, जबकि यूपी सरकार इजराइल में राज्य के नौजवानों को रोजगार दिलाने का काम कर रही है। सीएम योगी ने अपनी बात रखते हुए कहा, "प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आई थीं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार इजराइल में नौजवानों को रोजगार दे रही है।" उन्होंने यह भी बताया कि यूपी के युवा इजराइल में काम करने जा रहे हैं, जहां उन्हें मुफ्त आवास और भोजन की सुविधाएं मिल रही हैं, और एक महीने की तनख्वाह 1.5 लाख रुपये तक है। योगी आदित्यनाथ ने यह बयान तब दिया जब प्रियंका गांधी की इस यात्रा पर विपक्षी नेताओं और खासकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उनके बैग को लेकर चर्चा अब सियासी विवाद का रूप ले चुकी है, जिससे बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी नेताओं ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके पक्ष के राजनीतिक रवैये को दिखाता है। वहीं, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष ने प्रियंका गांधी का बचाव करते हुए इसे एक सामान्य फैशन स्टेटमेंट बताया। उनका कहना था कि किसी बैग पर क्या लिखा है, यह मुद्दा नहीं होना चाहिए, बल्कि देश में रोजगार सृजन और विकास के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। यह सियासी विवाद अब एक नई बहस का रूप ले चुका है, जिसमें न केवल कांग्रेस और बीजेपी, बल्कि पूरे देश में राजनीतिक टिप्पणियों और चर्चाओं का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इजराइल में रोजगार के अवसरों को लेकर उठाए गए कदमों पर भी राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, जबकि प्रियंका गांधी के बैग को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है।   यह मामला अब सियासी हलकों में बड़ा मुद्दा बन चुका है, और यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में इस पर और क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


नई दिल्ली:

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल पेश किया गया, जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाना बहुत महत्वपूर्ण है और "वन नेशन, वन इलेक्शन" तभी सार्थक होगा जब यह स्पष्ट होगा कि जनता का वोट कहां जा रहा है और उसका उद्देश्य क्या है। उमंग सिंगार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, "अब भारतीय जनता पार्टी "वन नेशन, वन इलेक्शन" कराना चाहती है। क्या इसकी वजह ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) है? बीजेपी ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव क्यों नहीं कराना चाहती?" उन्होंने आगे कहा, "अगर इनकी प्राथमिकता एक मजबूत लोकतंत्र है, तो फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराना कोई बुरा कदम नहीं होगा।" नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी की जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा, "इतनी जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों से यह सवाल उठता है कि क्या पिछली बार कांग्रेस को लोकसभा में 100 सीटें मिलने से भाजपा घबराई हुई है? अगर उनका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाना है, तो वे ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराकर "वन नेशन, वन इलेक्शन" की प्रक्रिया को लागू करने का स्वागत करेंगे।" उमंग सिंगार का यह बयान तब आया जब भारतीय जनता पार्टी ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल को पेश किया, जो विभिन्न चुनावों को एक साथ कराने के उद्देश्य से लागू किया जा सकता है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य केंद्र और राज्य स्तर पर चुनावों के बीच सामंजस्य स्थापित करना और चुनावी खर्चों को कम करना है। हालांकि, इस पर विपक्ष की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए, और इसका फैसला सिर्फ ईवीएम पर निर्भर नहीं होना चाहिए। उनका मानना है कि बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होने से यह पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकती है।

Dakhal News

Dakhal News 18 December 2024


मध्यप्रदेश विधानसभा

मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में कांग्रेस के कटोरा लेकर प्रदर्शन को लेकर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, "क्या करें, कांग्रेस का कटोरा खाली है, उनका कटोरा वोटों से भर नहीं रहा है।" विश्नोई ने इस प्रदर्शन को कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि जब उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है, तो वे इस तरह के घटिया प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी राजनीति कर रहे हैं। अजय विश्नोई का बयान: कांग्रेस की कार्यशैली पर हमला विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेस विधायकों ने हाथों में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस पर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस काम नहीं है। उनका कटोरा वोटों से खाली है और यह प्रदर्शन उनके निराशाजनक रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनका कहना था कि सरकार कर्ज ले रही है। विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कर्ज लिया गया था, लेकिन विकास नहीं हुआ, जबकि भारतीय जनता पार्टी कर्ज लेकर भी निरंतर विकास कार्य कर रही है। विकास के नाम पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया अजय विश्नोई ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे बिना कारण सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि असल में भाजपा कर्ज का उपयोग प्रदेश के विकास के लिए कर रही है। उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब विकास कार्यों में कोई ठोस परिणाम नहीं दिखाई दिए, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्यों को गति दे रही है।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कई मंत्री अपने-अपने विभागों को लेकर गंभीर नहीं हैं और उन्हें अपने कार्यों को लेकर जवाबदेही का सामना करना चाहिए। उनके इन बयानों का समर्थन कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी किया है, जो इस मुद्दे को गंभीर मानते हैं। भूपेंद्र सिंह के बयान पर जयवर्धन सिंह का तगड़ा समर्थन भूपेंद्र सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के इतने बड़े विधायक, जो पहले नगरीय प्रशासन मंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं, अगर इस तरीके से आरोप लगा रहे हैं कि मंत्री अपने विभागों को लेकर गंभीर नहीं हैं और सही जवाब नहीं दे पा रहे, तो यह चिंता का विषय है।" जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल पर भी यह सवाल उठाया कि इस स्थिति पर वे चुप क्यों हैं। सरकार की जवाबदेही पर उठे सवाल जयवर्धन सिंह के अनुसार, यदि मंत्री अपने विभागों को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो यह राज्य की प्रशासनिक स्थिति के लिए चिंताजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर किस वजह से सरकार अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाह हो रही है।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


कांग्रेस

कांग्रेस द्वारा विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने कटोरा लेकर प्रदर्शन किए जाने के बाद, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "कांग्रेस के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।" उन्होंने प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेने को जरूरी बताते हुए कहा कि "एमपी में हमने जो कर्ज लिया है, वह तीन फीसदी से भी कम है।" इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उसे मौका मिला था, तब उसने प्रदेश को बीमारू बना दिया था। कर्ज लेने की जरूरत: प्रदेश की तरक्की के लिए आवश्यक कदम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि कर्ज लेना प्रदेश की तरक्की के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कर्ज का स्तर अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है और यह प्रदेश के विकास के लिए एक जरूरी कदम है। उनका कहना था कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि प्रदेश की समृद्धि के लिए मिलकर काम करना चाहिए। वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर डिप्टी सीएम का समर्थन लोकसभा में चल रही "वन नेशन, वन इलेक्शन" बिल की चर्चा के बीच, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से देशवासियों की भावना रही है कि देश में एक ही समय में चुनाव हों, ताकि पांच साल तक चुनावों की हलचल से देश परेशान न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस महत्वपूर्ण बिल को पेश किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे लोगों की मांग के अनुसार लागू किया जा रहा है। इस बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा, जो देश में चुनावी प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


परिवहन विभाग में अवैध वसूली का मामला उठाया

पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के मामले को जोर-शोर से उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में चेकपोस्ट की पुरानी व्यवस्था अभी भी लागू है, और इस सिस्टम का फायदा उठाकर परिवहन विभाग के अधिकारी चालकों और मालिकों से अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में सीधे तौर पर परिवहन विभाग पर आरोप लगाए कि वे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं। चेकपोस्ट पर अवैध वसूली और हादसा भूपेंद्र सिंह ने 8 दिसंबर 2024 को हुए एक हादसे का उदाहरण दिया, जिसमें एक ट्रक चालक विभाग की अवैध वसूली से परेशान होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने गुस्से में आकर बिखरे सामान पर तेल डालकर अपना विरोध व्यक्त करने की कोशिश की। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों की वसूली के तरीके कितना अधिक शोषणकारी हो गए हैं। परेशान ट्रक चालकों ने इस वसूली के खिलाफ चक्का जाम कर दिया, जिसे तीन थानों के पुलिस बल ने किसी तरह नियंत्रित किया। शासन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए गए रोड सेफ्टी और इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। चेकपोस्ट पर अवैध वसूली, आपराधिक गतिविधियां और अनैतिक व्यवहार की घटनाएं अब आम हो गई हैं, जिससे परिवहन चालकों, मालिकों और आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। भूपेंद्र सिंह ने सरकार से इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि चेकपोस्ट पर होने वाले भ्रष्टाचार और शोषण को रोका जा सके।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


मध्य प्रदेश विधानसभा

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस के नेताओं ने आज सरकार के कर्ज में डूबे होने और इसके बावजूद राज्य के विकास में कोई सुधार न होने को लेकर एक अनोखे तरीके से विरोध किया। उन्होंने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगने का प्रदर्शन किया, जिसका उद्देश्य सरकार की नाकामी और जनकल्याण योजनाओं की विफलता को उजागर करना था। यह प्रदर्शन विशेष रूप से राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति पर सवाल उठाने के लिए था, जिसमें कांग्रेस ने राज्य में आर्थिक तंगी और योजनाओं के ठंडे बस्ते में जाने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। कर्ज में डूबी सरकार पर विपक्ष का हमला नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगने का प्रदर्शन कर रहे थे। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार तो कर्ज ले रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य में कोई विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी के मुद्दे पर स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और सरकारी नौकरियों में कोई भर्ती नहीं हो रही है। इसके अलावा, सिंघार ने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओं में सरकार पैसा नहीं दे पा रही है, किसानों को गेहूं और धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, और महिलाओं को ₹3000 की सहायता भी नहीं दी जा रही है। इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर निशाना साधा। मध्य प्रदेश को कर्ज के जाल में धकेलने का आरोप उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि सरकार मध्य प्रदेश को भिखारी बनाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये का कर्ज ले रही है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कटारे ने कहा कि राज्य में पैदा होने वाला हर बच्चा लगभग ₹50,000 का कर्जदार हो रहा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों को चुकाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज लेकर सरकार हेलीकॉप्टर और सुख-सुविधाओं पर खर्च कर रही है, लेकिन जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है। वहीं, विधायक सचिन यादव ने सरकार की वित्तीय नीतियों को पूरी तरह से विफल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है, और अब तो स्थिति यह हो गई है कि केवल ब्याज चुकाने के लिए भी नया कर्ज लेना पड़ रहा है। यादव ने यह भी सवाल उठाया कि यदि सरकार इतना कर्ज ले रही है, तो फिर स्कूलों में टीचर और अस्पतालों में डॉक्टर क्यों नहीं हैं? उन्होंने सरकार से यह मांग की कि इस पूरे मामले में एक श्वेत पत्र जारी किया जाए, ताकि जनता को सरकार के कर्ज की वास्तविक स्थिति के बारे में पता चल सके।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विशेष रूप से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए। योगी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हाल ही में कुंदरकी की जीत सनातन धर्म और भारत की वास्तविक जीत है, और यह जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है, जो देश की सांस्कृतिक पहचान और धर्म को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने विपक्ष के खिलाफ आरोप लगाया कि वह संविधान और न्यायिक निर्णयों का पालन करने के बजाय उनका विरोध करता है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। विपक्ष का दोहरा रवैया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर सवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विपक्ष एक ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर अपनी सहमति जताता है, जैसे कि बुलडोजर कार्रवाई की गाइडलाइंस पर स्वागत करता है, लेकिन दूसरी ओर उसी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का विरोध करता है। योगी ने उदाहरण के तौर पर बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह दोहरा रवैया केवल उनकी राजनीतिक बिसात के लिए है, जबकि इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान माना जाता है। संविधान और न्यायिक संस्थाओं का सम्मान जरूरी: योगी योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहा है। उनका कहना था कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संविधान और न्यायिक संस्थाओं का सम्मान करना आवश्यक है। यदि हम इन संस्थाओं का सम्मान नहीं करेंगे, तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा संविधान के तहत ही काम करती है और सभी कार्यों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार लागू किया गया है। इस संदर्भ में योगी ने विपक्ष से यह भी पूछा कि यदि वे न्यायिक आदेशों का सम्मान नहीं करते तो वे संविधान का पालन कैसे कर सकते हैं? योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को चुनौती दी कि यदि वे सच में लोकतंत्र और संविधान के पक्षधर हैं तो उन्हें न्यायिक संस्थाओं और उनके आदेशों का सम्मान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश की सांस्कृतिक धारा और संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वह कोई भी कदम उठाने से पहले न्यायिक गाइडलाइंस का पालन करती है। कुंदरकी की जीत का महत्व और विपक्ष की नीतियां मुख्यमंत्री योगी ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है, जो समाज को धर्म, संस्कृति और परंपरा से दूर करना चाहते हैं। योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को पाने के लिए सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिशें रच रहा है, लेकिन जनता ने उन्हें हमेशा नकारा है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार हमेशा सनातन धर्म और भारतीय मूल्यों की रक्षा के लिए काम करेगी और जो लोग इसे कमजोर करने की कोशिश करेंगे, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। इस प्रकार, मुख्यमंत्री ने विपक्ष की नीतियों और उनके दोहरे रवैये पर निशाना साधते हुए यह स्पष्ट किया कि योगी सरकार संविधान, न्यायिक संस्थाओं और भारतीय संस्कृति का पूरी तरह से सम्मान करती है।        

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


सिंगरौली जिले

  सिंगरौली जिले में भाजपा के 22 मंडलों में से 21 मंडलों में चुनाव सम्पन्न हो गए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बताया कि एक मंडल का चुनाव तकनीकी कारणों के चलते नहीं हो पाया, जिसे जल्द ही आयोजित किया जाएगा। साथ ही, बरगवां और जयंत में चुनाव के नाम घोषित नहीं होने के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि दावेदारों की अधिक संख्या के कारण नामों की घोषणा में कुछ देरी हुई है। जल्द ही इन दोनों स्थानों पर भी भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। भाजपा का संगठन और दावेदारों की भरमार भजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने इस चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जहां तकरीबन हर पद के लिए दावेदारों की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने बताया कि भाजपा से जुड़ने की इच्छा रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि पार्टी समाज, संविधान और देश की भलाई के लिए काम कर रही है। पार्टी में जुड़ने के इच्छुक लोगों का विश्वास पार्टी के विचारधारा और नेतृत्व पर है, जिससे संगठन और मजबूत हो रहा है। कांग्रेस पर तंज, भाजपा में समान प्रतिनिधित्व का दावा राम सुमिरन गुप्ता ने भाजपा की लोकप्रियता और कार्यप्रणाली के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी की इतनी ही लोकप्रियता होती, तो आज देश और प्रदेश में उनकी सरकार होती। भाजपा ने हर वर्ग, खासकर महिलाओं के लिए अपनी पार्टी में बराबर का स्थान सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में महिलाओं को भी मंडल अध्यक्ष के चुनाव में पूरी भागीदारी दी गई है, और यह पार्टी की समावेशी नीति को दर्शाता है।        

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान अब घोटालों से जुड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में किसानों के लिए खाद और बीज में घोटाले हो रहे हैं, नौजवानों के लिए रोजगार के अवसरों में घोटाला हो रहा है और हर सरकारी काम में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि राज्य की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है, और कांग्रेस पार्टी इसे लेकर उठ खड़ी हुई है। किसानों की समस्याएं और राजनीतिक परिवर्तन की बात कमलनाथ ने जनसभा के दौरान किसानों की लगातार हो रही समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों का हाल ऐसे ही चलता रहा, तो पूरा राज्य संकट में पड़ जाएगा। खाद, बीज और फसलों के सही दाम के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, जो राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करता है। कमलनाथ ने इस वक्तव्य के माध्यम से यह भी साफ किया कि राज्य में एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन आ रहा है, जिसमें कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व निर्णायक भूमिका निभाएगा। कमलनाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन और मार्च के दौरान, कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाया कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस के साथी इस परिवर्तन को समझेंगे और पार्टी के लिए जुटकर काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर नहीं जाएंगे और जनता के बीच नहीं पहुंचेंगे, तब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला नहीं किया जा सकता। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने समय पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस का समय फिर आएगा और पार्टी जल्द ही मध्य प्रदेश में सत्ता में वापस आएगी।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पास बकवास और प्रदर्शन करने के अलावा कोई और काम नहीं है। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि बीजेपी जनता के प्रति ऐसे काम कर रही है कि कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे हैं। प्रीतम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनेक योजनाओं के तहत जनता की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जन्म से लेकर मृत्यु तक की व्यवस्था कर रही है, जिससे कांग्रेस को परेशानी हो रही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के हित में काम कर रही है और कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की योजनाएं जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हैं और कांग्रेस को इससे जलन हो रही है।

Dakhal News

Dakhal News 17 December 2024


भोपाल:

भोपाल: खाद की कमी के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने भोपाल में गांधी प्रतिमा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रदेश में खाद की भारी कमी है, लेकिन सरकार इस मामले में बेफिक्र है और किसानों के हालात की ओर ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह "कुंभकरण की नींद" सो रही है, जबकि किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला विधानसभा परिषद में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज भी किसानों को सोयाबीन के वही दाम मिल रहे हैं जो 12 साल पहले मिलते थे। यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने खेती को लाभकारी बनाने का वादा किया था, लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाद की आपूर्ति और किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग की।

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


भोपाल:

  भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा में चर्चा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सदन लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है और यहां चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सदन में पारदर्शिता और जवाबदेही का संदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सदन का उद्देश्य चर्चा करना है, और इस दौरान यदि किसी मुद्दे पर सवाल उठाए जाते हैं, तो उन पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अधिकारी गलत जवाब नहीं देगा और यदि शिकायतें प्राप्त होती हैं तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह बयान विधानसभा में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। विधानसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया, लेकिन अध्यक्ष के इस बयान ने सदन के संचालन को लेकर साफ संदेश दिया कि यह सदन जिम्मेदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ काम करेगा।        

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


भोपाल:

भोपाल: भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने पर कड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर राष्ट्रगान को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है तो यह हर जगह गाया जाना चाहिए। शर्मा ने कहा कि मुझे कांग्रेस के नेताओं, मुल्ला-मौलवियों, शहर के काजी या देश के बड़े इमाम से यह पूछना है कि क्या राष्ट्रगान बुरा है? अगर राष्ट्रगान अच्छा है, तो इसे स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और सभी धार्मिक स्थलों पर गाया जाना चाहिए। रामेश्वर शर्मा का बयान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि लोग कहते हैं, "मेरा मादरे वतन है, मेरी यह धरती है, इसके लिए हमने भी खून दिया है," तो फिर धरती की वंदना क्यों नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह सवाल उठाया कि मदरसे हिंदुस्तान में हैं, यहां के वजीफे भी हिंदुस्तान सरकार से मिलते हैं और जमीन भी यहीं से ली जाती है। ऐसे में अगर मदरसों में राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा तो फिर कहां गाया जाएगा? शर्मा ने साफ कहा कि मदरसों में भी राष्ट्रगान गाना चाहिए, और यह अनिवार्य होना चाहिए। यह बयान समाज में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए दिया गया, और रामेश्वर शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा, यह केवल एक सांस्कृतिक या धार्मिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


कांग्रेस पार्टी

  भोपाल: कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा घेराव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के माध्यम से विधानसभा पहुंचेंगे। विधायक दिनेश गुर्जर ने भाजपा सरकार पर किसानों के प्रति बेरूखी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है और सरकार से जवाब मांगने जा रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राज में किसानों की स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गुर्जर ने कहा, "हम भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से आग्रह करते हैं कि वे हमारे साथ चलें और देखें कि क्या किसी भी जिले में किसानों को खाद मिल पाई है।" उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में खाद की कमी बनी हुई है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए विधानसभा घेराव कर रही है, और इस प्रदर्शन के माध्यम से वे सरकार से किसानों के मुद्दों का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।        

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


भोपाल:

भोपाल: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि चाहे लाठियां पड़ें, आंसू गैस के गोले छोड़े जाएं या फिर जेल जाना पड़े, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी और जनता की लड़ाई के लिए सिर पर कफ़न बांधकर तैयार है। कांग्रेस के आरोप और प्रदर्शन कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक साल की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और किसानों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला उत्पीड़न के मामले में मध्य प्रदेश हमेशा अग्रणी रहा है। मुंजारे ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं से ₹3000 देने का वादा किया था और समर्थन मूल्य की बात की थी, लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी अब बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। अनुभा मुंजारे ने यह स्पष्ट किया कि चाहे जो भी हो, कांग्रेस इन मुद्दों पर जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


मध्य प्रदेश में

मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर बीजेपी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के प्रदर्शन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पार्टी के पास अब कुछ और काम नहीं बचा है और इसीलिए वह सिर्फ प्रदर्शन ही कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे ट्रैक्टर ट्राली से आए या साइकिल से, बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मध्य प्रदेश में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है, इसलिए प्रदर्शन ही कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार का पहला साल बेमिसाल रहा है और आने वाले समय में बेतवा परियोजना के तहत सिंचाई की सुविधाएं मिलेंगी, जो मालवा की तकदीर और तस्वीर को बदलने का काम करेगी। मंत्री गौतम टेटवाल ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यदि उनका काम सिर्फ प्रदर्शन करना है, तो उन्हें करने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने इतने काम किए हैं कि अब कांग्रेस के पास केवल प्रदर्शन करने के लिए ही कुछ बचा है। बीजेपी का आत्मविश्वास और कांग्रेस की स्थिति बीजेपी नेताओं के बयानों से यह साफ है कि पार्टी कांग्रेस के प्रदर्शन को गंभीरता से नहीं ले रही है और उनका मानना है कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस मुद्दे नहीं बचें हैं, इसलिए वह सिर्फ प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में किए गए अपने कार्यों को प्रमुखता से रखा है और कहा है कि कांग्रेस के प्रदर्शन से उनकी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन द्वारा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पाटीदार समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है। पाटीदार समाज का कहना है कि भाजपा संगठन ने उनकी अनदेखी की है, क्योंकि किसी भी मंडल में पाटीदार समाज का कोई अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया। समाज का आरोप है कि भाजपा ने उनके योगदान को नजरअंदाज किया है, जिससे वे आक्रोशित हैं। अनदेखी पर आक्रोश मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में पाटीदार समाज की अनदेखी के बाद से समाज में नाराजगी बढ़ गई है। पाटीदार समाज का कहना है कि भाजपा ने किसी भी मंडल में पाटीदार समाज का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया, जबकि इस समाज ने हमेशा भाजपा को समर्थन दिया है। इस मुद्दे पर पाटीदार समाज ने एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की। बैठक में पाटीदार समाज संगठन और सरदार पटेल युवा संगठन के सदस्य शामिल हुए। बैठक में वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। समाज का समर्थन और भविष्य की रणनीति इस मौके पर पाटीदार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष, रूपचन्द्र सूर्या ने कहा कि बागली विधानसभा में पाटीदार समाज हमेशा 80 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान करता है और पार्टी संगठन का समर्थन करता है। फिर भी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में पाटीदार समाज की अनदेखी की गई, जो समाज के लिए निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि समाज अब अपनी भविष्य की रणनीति पर विचार करेगा और समाज के हित में काम करेगा। साथ ही, उन्होंने यह चेतावनी दी कि यदि समाज की अनदेखी जारी रही, तो इसके खामियाजा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भुगतना पड़ेगा। युवाओं का विरोध पाटीदार समाज के युवा संगठन के जिला अध्यक्ष, सुनील पाटीदार ने कहा कि अब से कोई भी युवा भाजपा संगठन में कोई भी पद नहीं लेगा, क्योंकि पार्टी ने पाटीदार समाज की अनदेखी की है। यह बयान इस बात को दर्शाता है कि पाटीदार समाज भाजपा संगठन से काफी नाराज है और आगामी चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है। पाटीदार समाज ने भाजपा संगठन से अपनी उपेक्षा का बदला लेने की बात भी कही है, और यह सवाल उठाया है कि आखिरकार उनके समर्थन के बावजूद उनका प्रतिनिधित्व क्यों नहीं किया गया। अब देखना यह होगा कि भाजपा इस स्थिति को कैसे संभालती है और पाटीदार समाज को शांत करने के लिए कौन से कदम उठाती है।

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खजुराहो आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। वीडी शर्मा ने अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 25 दिसंबर को, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड में नदी जोड़ो परियोजना, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने आ रहे हैं। यह परियोजना अटल जी के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जनसभाओं, नुक्कड़ नाटकों, कलश यात्राओं, दीवार लेखन, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पीले चावल वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केन-बेतवा लिंक परियोजना से छतरपुर जिले में 4 लाख 16 हजार 942 हेक्टेयर और पूरे प्रदेश में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना पेयजल सुविधा भी प्रदान करेगी और 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। लगभग 44 हजार 605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना बुंदेलखंड के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Dakhal News

Dakhal News 16 December 2024


भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर तेज़ी से चल रहा है। हाल ही में खातेगांव, हरणगांव और नेमावर मंडल के नए अध्यक्षों की घोषणा की गई है, जिससे पार्टी के संगठन में नया जोश और ऊर्जा आई है। इन नियुक्तियों के बाद अब जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। यह नियुक्ति प्रक्रिया पार्टी के अंदर एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत दे रही है, जो संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से की जा रही है। भाजपा के नेताओं का मानना है कि इस बदलाव से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और संगठनात्मक स्तर पर पार्टी और अधिक मजबूत होगी। भा.ज.पा. के इन नए बदलावों से राज्य और जिले स्तर पर पार्टी की रणनीतियों में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रक्रिया के बाद पार्टी नेतृत्व आगामी चुनावों में सफलता की उम्मीद कर रहा है, जहां यह नए अध्यक्ष पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Dakhal News

Dakhal News 15 December 2024


भाजपा

नई दिल्लीः भाजपा पर कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे जुमले पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में सबसे बड़ा जुमला 'गरीबी हटाओ' है और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की चार पीढ़ियों ने चुनावों में इसका इस्तेमाल किया है. प्रधानमंत्री ने संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा के समापन पर अपने भाषण में यह टिप्पणी की. 'गरीबी हटाओ' का नारा पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किया था.  'कांग्रेस को एक शब्द बहुत पसंद है' प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस को एक शब्द बहुत पसंद है. मैं आज उस शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूं. उनका पसंदीदा शब्द, जिसके बिना वे नहीं रह सकते हैं, वह है 'जुमला'... देश जानता है कि अगर भारत में कोई सबसे बड़ा जुमला था और उसका इस्तेमाल चार पीढ़ियों ने किया, तो वह जुमला था - 'गरीबी हटाओ'. यह ऐसा जुमला था जिसने उनकी राजनीति में मदद की लेकिन गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं. उन्होंने संविधान में संशोधनों को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये संशोधन लोगों के कल्याण के लिए नहीं थे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने संविधान में संशोधन का खून चखा, उसने समय-समय पर संविधान का शिकार करना शुरू किया. उसने संविधान की आत्मा को लहूलुहान किया. लगभग छह दशकों में संविधान में 75 बार संशोधन किया गया. देश के पहले प्रधानमंत्री ने जो जहर बोया था, उसे दूसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पोषित किया. कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया है और संविधान के महत्व को कम किया है. कांग्रेस इसके कई उदाहरणों से भरी पड़ी है." अनुच्छेद 370 पर क्या बोले PM मोदी? पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, जिसे उनकी सरकार ने अगस्त 2019 में खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा, "370 के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन 35-ए के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं... अगर भारत के संविधान का कोई पहला बेटा है, तो वह संसद है, लेकिन उन्होंने इसका भी गला घोंट दिया है. उन्होंने संसद में लाए बिना ही 35-ए को देश पर थोप दिया. यह काम राष्ट्रपति के आदेश पर हुआ और देश की संसद को अंधेरे में रखा गया."  प्रधानमंत्री ने 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "संविधान के 75 साल हो गए हैं, लेकिन 25 साल का भी महत्व है, 50 साल और 60 साल का भी महत्व है. जब देश संविधान के 25 साल देख रहा था, उसी समय हमारे देश में संविधान की धज्जियां उड़ा दी गईं. आपातकाल लगाया गया, लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं खत्म कर दी गईं, देश को जेलखाना बना दिया गया, नागरिकों के अधिकारों को लूटा गया और प्रेस की आज़ादी पर अंकुश लगाया गया. कांग्रेस के माथे पर लगा यह पाप कभी नहीं मिट सकता. जब भी दुनिया भर में लोकतंत्र की चर्चा होगी, कांग्रेस का पाप कभी नहीं मिटेगा क्योंकि लोकतंत्र का गला घोंटा गया." 

Dakhal News

Dakhal News 15 December 2024


संविधान

पीएम मोदी ने "भारतीय संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर सदन में दो दिन की चर्चा का जवाब देते हुए कहा, "देश के भविष्य के लिए संविधान की भावना से प्रेरित होकर मैं आज इस सदन के समक्ष 11 संकल्प प्रस्तुत करना चाहता हूं। यदि प्रत्येक भारतीय अपने मूल कर्तव्यों का पालन करे तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोका जा सकता." पीएम मोदी ने जो संकल्प सदन के समक्ष पेश किए वे इस प्रकार हैं-   1) चाहे नागरिक हो या सरकार, सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें. 2) हर क्षेत्र, हर समाज को विकास का लाभ मिले, सबका साथ-सबका विकास हो. 3) भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हो, भ्रष्टाचारी की सामाजिक स्वीकार्यता न हो. 4) देश के कानून, देश के नियम, देश की परंपराओं के पालन में देश के नागरिकों को गर्व का भाव हो. 5) गुलामी की मानसिकता से मुक्ति हो, देश की विरासत पर गर्व हो. 6) देश की राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति मिले. 7) संविधान का सम्मान हो, राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान को हथियार न बनाया जाए. 8) संविधान की भावना के प्रति समर्पण रखते हुए जिनको आरक्षण मिल रहा है, उनका आरक्षण न छीना जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण की हर कोशिश पर रोक लगे. 9) महिलाओं के नेतृत्व में भारत दुनिया के लिए मिसाल बने. 10) "राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास" हमारे विकास का मंत्र हो. 11) 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का ध्येय सर्वोपरि हो. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं है, यह हमारे लिए आस्था का विषय है। आने वाले दशकों में हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि हमें लोकतंत्र को किस दिशा में ले जाना चाहिए. हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या परिवार-आधारित राजनीति से हमारे लोकतंत्र को कोई नुकसान पहुंचा है, क्या हमें इसे सुधारने की दिशा में काम नहीं करना चाहिए? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में ऐसे युवाओं को लाने की जरूरत है, जिनकी कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है. सभी राजनीतिक दलों को बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले नए लोगों को पार्टी में लाने के लिए काम करना चाहिए.

Dakhal News

Dakhal News 15 December 2024


राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल 15 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना है।   मुख्यमंत्री की घोषणाएं और पहल मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं- निःशुल्क स्कूटी वितरण: बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मुफ्त स्कूटी प्रदान की गई।   राजसखी (सरस) राष्ट्रीय मेला 2024 का शुभारंभ: वर्चुअल माध्यम से मेले का उद्घाटन किया गया।   लखपति दीदी सम्मान: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। महिला निधि बैंक के माध्यम से ऋण वितरण: स्वयं सहायता समूहों को आजीविका के लिए ऋण प्रदान किया गया।   राजसखी पोर्टल का शुभारंभ: महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी और आवेदन के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया। नमो ड्रोन दीदी सम्मान और इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण किया गया।   सीएम सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन योजना का शुभारंभ: महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई तकनीक आधारित योजनाओं की शुरुआत। महिला हेल्पलाइन ऐप: आपातकालीन सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन ऐप लॉन्च किया गया।   मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना: पोषण युक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए नई योजना शुरू की गई। महिला सशक्तिकरण पर जोर दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं से संवाद किया और उनकी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य हर महिला को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। महिलाओं के विकास को प्राथमिकता महिला सम्मेलन में प्रदर्शित योजनाओं और पहलों से स्पष्ट है कि भजनलाल सरकार महिलाओं के विकास और उत्थान को प्राथमिकता दे रही है। राजस्थान सरकार के इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित किए हैं और राज्य में महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी और राज्यमंत्री मंजू बाघमार समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

Dakhal News

Dakhal News 14 December 2024


लोकसभा

लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान राहुल गांधी (Rahui Gandhi) ने महाभारत के धनुर्धर एकलव्य का उदाहरण मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि जिस तरीके से एकलव्य का अंगूठा काट लिया गया था। अब मोदी सरकार उसी तरीके से पिछड़े, दलित और युवाओं का अंगूठा काट रही है। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, लोकसभा नेता राहुल गांधी कहा, ‘जब आपने अग्निवीर लागू किया, तो आपने युवाओं का अंगूठा काट दिया। जब आपके पेपर लीक होते हैं तब आपने भारत के युवाओं का अंगूठा काट दिया। आज, आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, आपने किसानों पर लाठीचार्ज किया। किसान आपसे MSP की मांग करते हैं, लेकिन आप उन्हें मुनाफा दिलाते हैं। दारो मत, आप कहते हैं, हम आपका अंगूठा काट देंगे।’   एकलव्य का सुनाया किस्सा नेता प्रतिपक्ष ने भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान कहा, ‘इसी दिल्ली में सालों पहले एकलव्य नाम के एक युवक ने तपस्या की। एकलव्य जब शिक्षा लेने के लिए ब्राह्मण द्रोणाचार्य के पास गए, तो उन्होंने एकलव्य को इसलिए शिक्षा प्रदान नहीं की, क्योंकि एकलव्य दलित युवक था। राहुल ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक दिन एकलव्य के काम को देखते हुए द्रोणाचार्य ने उसका अंगूठा ही मांग लिया। वही अंगूठा जो उसका भविष्य था। ये कहानी हम सबने सुनी है।’ Rahul Gandhi In Parliament इन मुद्दों से मोदी सरकार पर निशाना 1. राहुल गांधी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी को पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक दिया जा रहा है। क्या इससे सरकार युवाओं का अंगूठा नहीं काट रही है? 2. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अग्निवीर योजना लागू की गई है। जो युवक फौज में शामिल होना चाहते थे सरकार उन युवकों का अंगूठा काट रही है।   3. कांग्रेस नेता ने कहा कि नई भर्ती सरकार सीधे लैटरल एंट्री से कर रही है। इससे मोदी सरकार सीधे तौर पर OBC युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है। 4. राहुल ने कहा कि मुंबई के धारावी की जमीन उद्योगपतियों को दी जा रही है। मोदी सरकार का यह फैसला धारावी वासियों के लिए अंगूठा काटने जैसा ही है।   5. राहुल गांधी ने संसद में पेपर लीक का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते 70 पेपर लीक हुए। इसके जरिए सीधे तौर पर अभ्यर्थियों का अंगूठा काटा जा रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 14 December 2024


मीनाक्षी नटराजन ने सरकार से किया सवाल: सरकारी संस्थानों का निजी उपयोग कर रही भाजपा

सीहोर में परमार दंपति की आत्महत्या के बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सीहोर की घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक दी थी, जिसके बाद ईडी ने परमार परिवार पर छापेमारी की और ईडी अधिकारी परिवार को बीजेपी में शामिल होने का दबाव बना रहे थे। मीनाक्षी नटराजन का कहना है कि ईडी की प्रताड़ना से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे प्रदेश में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर बढ़ी है और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। सरकार लाडली बहना की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मीनाक्षी नटराजन ने भाजपा पर सरकारी संस्थानों का निजी उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता धारी दल सरकारी संस्थाओं को ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Dakhal News

Dakhal News 14 December 2024


ग्वालियर

  ग्वालियर: ग्वालियर जिले के प्रभारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं। तुलसी सिलावट ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याण और समाज कल्याण योजनाओं का उल्लेख किया। मंत्री सिलावट ने बताया कि राज्य सरकार ने गरीब कल्याण योजना, किसान कल्याण योजना, युवाओं के लिए रोजगार योजना और महिला सशक्तिकरण योजना के माध्यम से प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, उद्योग और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और शासकीय मेडिकल कॉलेजों की बढ़ोतरी की जानकारी भी दी। वर्तमान में प्रदेश में 17 शासकीय और 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं, और 12 शासकीय मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मोड पर चालू किया जाएगा। इसके अलावा, यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, जब पत्रकारों ने ग्वालियर शहर में बढ़ते अपराध और खस्ताहाल सड़कों के बारे में सवाल पूछा, तो मंत्री सिलावट ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप्पी साध ली। उनके इस रुख ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि शहर की सड़कों और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लोग चिंतित हैं। यह घटना दर्शाती है कि प्रशासन और सरकार अपनी योजनाओं और विकास कार्यों में कितने भी सक्रिय हों, लेकिन जनता के दैनिक मुद्दों पर सरकार की प्रतिक्रिया अक्सर संतोषजनक नहीं होती।        

Dakhal News

Dakhal News 14 December 2024


लखनऊ

लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में तलब किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 10 जनवरी 2025 को पेश होने का आदेश दिया है। यह मामला उस बयान से जुड़ा है, जो राहुल गांधी ने वीर सावरकर के बारे में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। अदालत ने उन्हें सावरकर के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए जवाब देने का आदेश दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने सावरकर को 'अंग्रेजों का सेवक' और 'पेंशन लेने वाला' कहा था, जो समाज में नफरत फैला सकता है। उनके इस बयान को लेकर उन्हें मानहानि का दोषी ठहराने की कोशिश की जा रही है। यह विवादित टिप्पणी 17 नवंबर 2022 को अकोला में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी, जहां उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ यह बयान दिया था। लखनऊ अदालत का यह आदेश राहुल गांधी के लिए एक नई कानूनी चुनौती साबित हो सकता है। अगर राहुल गांधी अदालत में पेश नहीं होते, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में उनका बचाव उनके राजनीतिक भविष्य पर असर डाल सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कानूनी लड़ाई में उनका रुख क्या होता है।

Dakhal News

Dakhal News 14 December 2024


लखनऊ

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की दोस्‍ती की गांठ अब खुलने लगी है और अखिलेश यादव का ‘पांचवां’ अलायंस टूटने की कगार पर है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब चुनाव से पहले अखिलेश ने किसी दल के साथ गठबंधन किया और चुनाव बाद वो गठबंधन टूटने जा रहा है. समय के साथ-साथ दोनों के रिश्‍ते में दरार आती जा रही है. ऐसे कई वाक्‍ये आम तौर पर अब देखने को मिल रहे हैं जो सपा और कांग्रेस की कैमिस्ट्री को बिगाड़ रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में…2017 विधानसभा चुनावों की बात करें तो सपा का कांग्रेस से गठबंधन हुआ था, लेकिन चुनाव बाद ‘यूपी के दो लड़कों की जोड़ी’ अलग हो गई थी. इसके बाद 2018 लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया, पर यह भी लंबा नहीं चल सका. इसी तरह 2019 लोकसभा चुनाव में सालों पुरानी दुश्मनी भूलकर बसपा सुप्रीमो मायावती से समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ. उस समय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. मायावती ने बाकायदा मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार भी किया था. यहां तक की उस चुनाव में मायावती ने सपा उम्मीदवार को वोट देने की बात भी कही थी, लेकिन इस गठबंधन की गांठें भी चुनाव के नतीजे आने के बाद खुल गई थी. इसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ आकर सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव लड़ा था. अब इंडिया गठबंधन इस तरह से ऐसा पांचवा गठबंधन होगा जो चुनाव से पहले बना और चुनाव के बाद टूटने के कगार पर आ गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की विजयी रथ की हवा निकालने वाले इंडिया गठबंधन में करीब 6 महीने के अंदर ही दरार पड़ती दिख रही है. यह दरार संसद सत्र की शुरुआत के बाद और ज्यादा बढ़ गई है. यहां कांग्रेस और सपा के रिश्ते दिनों दिन बिगड़ रहे हैं. संसद में अखिलेश यादव का थैंक यू कांग्रेस कहकर तंज कसना. रामगोपाल यादव का राहुल गांधी के दौरे को फॉर्मेलिटी करार देना. संसद में विपक्ष की आगे की सीट में से अवधेश प्रसाद की सीट को पीछे कर देना. उसके बाद आजम खान का समाजवादी पार्टी पर जेल से लिखी चिट्ठी के जरिए खुलकर हमला बोल देना और और संभल व हाथरस में राहुल गांधी का मुसलमान और दलितों के बीच जाना. ये ऐसे मामले हैं जो सपा और कांग्रेस की केमिस्ट्री को बिगाड़ रहे हैं.

Dakhal News

Dakhal News 13 December 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा के एक कारोबारी पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते 5 दिसंबर को ही पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड मामले में ईडी ने कारोबारी के सीहोर और इंदौर ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कारोबारी ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। इसी के बाद से वह भाजपा के निशाने पर थे और यही कारण है कि उनके खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की गई, जिससे परेशान आकर दंपती ने इतना आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल, अब इस मामले में कारोबारी मनोज परमार द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सामने आया है। कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या करने के बाद पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईडी द्वारा परमार को परेशान करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में कारोबारी की ओर से ही आत्महत्या से पहले लिखा गया 5 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया है। सुसाइड नोट ने भी कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ही बल दिया है। कारोबारी परमार ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा और उधार लेकर रखे 10 लाख कैश के साथ 70 ग्राम सोने के जेवर ले गए। लेकिन इसका जिक्र उन्होंने पंचनामें में नहीं किया। उन्होंने ये भी लिखा- छापामार टीम के अधिकारी ने उनसे कहा था- अगर भाजपा में होते तो तुम पर केस नहीं होता। मेरे कंधे पर जूते रखते हुए वही अधिकारी बोला- तेरी यही औकात है।’ आत्महत्या से पहले लिखे गए पत्र के एक-एक पन्ने पर दंपति ने अपना दर्द बयां किया है। खास बात ये है कि उन्होंने ये सुसाइड नोट सिर्फ आत्महत्या के वक्त पास ही नहीं रखा, बल्कि न्याय की उम्मीद लेकर इसकी अलग-अलग 17 हस्तियों, जिनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, ग्रहमंत्री, राज्यपाल, पुलिस के डीजीपी समेत कई न्यूज चैनलों को पत्र के रूप में भेजा है।

Dakhal News

Dakhal News 13 December 2024


मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लगभग चार महीने पहले मध्य प्रदेश में जैविक कपास घोटाले का मुद्दा उठाया था। इसे लेकर अगस्त माह में उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था और मामले की जाँच कराने की मांग की थी। अब इस घोटाले की पुष्टि हो गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिग्विजय के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि जैविक कपास प्रमाणीकरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई की गई है और आगे भी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पीयूष गोयल ने अब जवाबी पत्र में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एन.पी.ओ.पी) विनियमन के प्रमाणन प्रक्रिया में गंभीर उल्लंघन के आधार पर, एक प्रमाणन निकाय को एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है और कुछ अन्य प्रमाणन निकायों पर कार्यवाही जारी है। उक्त उत्पादक समूह एन.पी.ओ.पी के तहत पंजीकरण से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, इस विभाग ने इस मुद्दे को इंदौर के पुलिस आयुक्त और धार, मध्य प्रदेश के पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी उठाया है और मामले का संज्ञान लेने और कानून के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।’ क्या है मामला दिग्विजय सिंह ने 27 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश में ऑर्गेनिक कॉटन घोटाले की जांच कराने का आग्रह किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखा था कि एमपी के निमाड़ अंचल में ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादकों के फर्जी समूह बनाए गए हैं और इन समूहों में ऐसे गांवों के किसानों के नाम भी शामिल किए गए हैं जो न तो ऑर्गेनिक कॉटन का और न ही साधारण बीटी कॉटन का उत्पादन करते हैं। साथ ही पूर्व सीएम ने लिखा था कि कंट्रोल यूनियन नामक सर्टिफिकेशन बॉडी द्वारा बगैर भौतिक सत्यापन के एपिडा और व्यापारियों की मिलीभगत से ऑर्गेनिक उत्पादन के सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री जी इस मामले की जांच कराएं और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करें। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा था कि यह घोटाला भले ही मध्य प्रदेश से उजागर हुआ हो, लेकिन इसकी जड़ें पूरे देश में फैली हुई हैं। उन्होंने आग्रह किया कि देश भर में ऑर्गेनिक उत्पादों को प्रमाणपत्र देने का काम कर रही सभी सर्टिफिकेशन बॉडीज द्वारा जारी सर्टिफिकेट की निष्पक्ष जांच करवाएं। दिग्विजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र के जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जवाबी पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि जैविक कपास प्रमाणीकरण में अनियमितता के मामले में कार्रवाई की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस सम्बन्ध में जुलाई और अगस्त 2024 में जांच की गई और राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) विनियमन के प्रमाणन प्रक्रिया में गंभीर उल्लंघन पाया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि एक प्रमाणन निकाय को एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है और कुछ अन्य प्रमाणन निकायों पर कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा है कि संबंधित उत्पादक समूह को एनपीओपी के तहत पंजीकरण से रद्द कर दिया गया है। पीयूष गोयल ने कहा है कि इस मामले को इंदौर के पुलिस आयुक्त और धार, मध्य प्रदेश के पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी उठाया गया है और मामले का संज्ञान लेने और कानून के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय इस मामले पर उचित कार्रवाई जारी रखेगा।

Dakhal News

Dakhal News 13 December 2024


राज्यसभा

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सभापति को सरकार का प्रवक्ता और विपक्ष के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का दोषी ठहराया। खड़गे ने कहा कि धनखड़ का आचरण पद की गरिमा के खिलाफ है और वे सदन में सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं। खड़गे ने आरोप लगाया कि धनखड़ विपक्षी नेताओं को अपमानित करते हैं और मजबूरी में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने अपनी बात रखी और धनखड़ पर जमकर ठीकरा फोड़ा। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी सभापति पर हमला बोला। राउत ने कहा कि सभापति सदन शुरू होने के बाद 40 मिनट लेक्चर देते हैं और फिर सदन को हंगामे के लिए छोड़ देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति संसद नहीं, सर्कस चला रहे हैं। इस बयानबाजी के बाद राज्यसभा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने सभापति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके आचरण पर सवाल उठाए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और सरकार और सभापति इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 12 December 2024


महाराष्ट्र बीजेपी

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे के बयान पर सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम परिवार के दो से ज्यादा बच्चे हैं, तो उन्हें 'लाडकी बहीण योजना' का लाभ नहीं मिलना चाहिए। राणे का तर्क है कि मुस्लिम समाज चुनावों के दौरान मोदी सरकार का समर्थन नहीं करता, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाता है। नितेश राणे ने यह बयान बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग चुनावों में मोदीजी या महायुति को वोट नहीं देते, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। राणे ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे और योजना में बदलाव की मांग करेंगे। इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। राणे के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

Dakhal News

Dakhal News 12 December 2024


रतलाम

रतलाम में होने वाले आदिवासी महा आंदोलन से पहले विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, फिर भी वे आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह प्रदर्शन शहर से बाहर बंजली हवाई पट्टी पर होना था, लेकिन उससे पहले ही विधायक कमलेश्वर डोडियार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उनके साथ बैठे साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधायक ने 11 दिसंबर को महा आंदोलन का ऐलान किया था, जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया गया था। लेकिन देखा गया कि प्रदर्शन में 100 से भी कम लोग शामिल हुए. इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और आंदोलनकारियों की अगली रणनीति क्या होगी।

Dakhal News

Dakhal News 12 December 2024


धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

कांग्रेस ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की धर्म यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस को हिदायत दी है कि कांग्रेसियों सुधर जाओ वरना तुम्हारे पास बात करने वाले चार लोग भी नहीं रहेंगे। रामेश्वर शर्मा अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पत्थर फेंकने वालों की यात्रा में जाती है, तब उसे तकलीफ नहीं होती। कांग्रेस देश विभाजन करने वाले यात्रियों को अपने साथ रखती है, तब उसे कष्ट नहीं होता। अगर हम गीता का पाठ कर रहे हैं, तब उसे कष्ट होता है। अगर धीरेन्द्र शास्त्री धर्म यात्रा निकालते हैं, तब कांग्रेस को कष्ट होता है। अगर सनातन की जय जयकार हो तो कांग्रेसी उसे बीमारी कहने लगते हैं। कांग्रेसियों, जनमानस से नहीं तो कम से कम भगवान से तो डरो। इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है। रामेश्वर शर्मा के इस बयान ने एक बार फिर से धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों को चर्चा में ला दिया है।

Dakhal News

Dakhal News 12 December 2024


छतरपुर:

छतरपुर: कांग्रेस विधायक नीतेन्द्र सिंह राठौर ने हाल ही में एक बैठक के दौरान घोषणा की कि 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेशभर में पदयात्रा निकालेंगे। इस प्रदर्शन का उद्देश्य बीजेपी शासन के खिलाफ आवाज उठाना और प्रदेश की जनता को उनके मुद्दों पर जागरूक करना है। पदयात्रा और विधानसभा घेराव की योजना कांग्रेस ने बताया कि इस पदयात्रा में प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल करने की तैयारी है। यह आंदोलन बीजेपी शासन के खिलाफ विशेष रूप से उनके घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने, कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर केंद्रित होगा। इसके अलावा, कांग्रेस नेता विधानसभा का घेराव भी करेंगे। कांग्रेस की आंदोलन की तैयारी नीतेन्द्र सिंह राठौर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए जिलेभर में दौरे किए जा रहे हैं। राठौर ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा, और पार्टी का लक्ष्य जनता तक अपनी आवाज पहुंचाना है। कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए सभी जिलों में सक्रियता बढ़ा रही है, ताकि बीजेपी की नाकामियों को उजागर किया जा सके और प्रदेश में बेहतर शासन की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें

Dakhal News

Dakhal News 11 December 2024


भारतीय संसद

  भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार, राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। विपक्षी पार्टियों के 60 सांसदों ने मिलकर यह नोटिस दाखिल किया है, जो भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है। नोटिस में क्या है? राज्यसभा में उपराष्ट्रपति और सभापति के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विपक्षी दलों द्वारा दिया गया है। इस नोटिस पर विपक्ष के विभिन्न दलों के सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा के सभापति हमेशा सत्तारूढ़ दल के पक्ष में रहते हैं और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास करते हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सभापति के इस रवैये के कारण उन्हें संसद में अपनी बात रखने में मुश्किलें आती हैं। लोकसभा में पहले हो चुका है यह घटनाक्रम हालांकि, यह राज्यसभा में पहले बार हुआ है जब किसी सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया हो, लेकिन लोकसभा में इससे पहले तीन बार स्पीकर के खिलाफ इस तरह के प्रस्ताव आ चुके हैं। ऐसे में यह देखा जाना होगा कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ उठाए गए इस कदम का क्या असर होगा। विपक्ष का दृढ़ रुख विपक्षी खेमे के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि भले ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की संभावना कम हो, लेकिन इस नोटिस का सदन के रिकॉर्ड में दर्ज होना और इतिहास में इसका उल्लेख होना महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि अगर यह प्रस्ताव स्वीकृत होता है तो इस चर्चा के दौरान विपक्ष को उन तमाम मुद्दों और बातों को सामने लाने का अवसर मिलेगा, जिन्हें अब तक सभापति के निर्देश पर सदन के रिकॉर्ड से बाहर कर दिया जाता है। कांग्रेस नेता का बयान राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने इस नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम विपक्ष की आवाज़ को संसद में सही तरीके से पेश करने के लिए उठाया गया है। उनका कहना था कि यह प्रस्ताव विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विपक्षी दलों का यह कदम भारतीय लोकतंत्र में सभापति की भूमिका और सत्तारूढ़ पक्ष के दबदबे पर सवाल उठाता है, और यह दिखाता है कि विपक्ष सदन में अपनी आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।        

Dakhal News

Dakhal News 11 December 2024


दमोह सांसद राहुल लोधी का ट्रैक्टर चलाते वीडियो वायरल: खेतों में की गेहूं की बुवाई

दमोह के सांसद राहुल लोधी इन दिनों खेती-किसानी में सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए गेहूं की बुवाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने उन्हें और उनकी कृषि से जुड़ी प्रतिबद्धता को एक नए रूप में प्रस्तुत किया है। मध्य प्रदेश में कई प्रमुख नेता अक्सर खेतों में काम करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार दमोह सांसद राहुल लोधी ने भी एक नया उदाहरण पेश किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी खेतों में काम करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब राहुल लोधी ने ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की बुवाई की और सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा दी। राहुल लोधी, जो भाजपा सांसद हैं और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं, हाल ही में अपने कृषि फार्म पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खेतों में काम करने का अनुभव लिया और खुद ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की बुवाई की। उनका यह कदम उनकी जनता से सीधे जुड़ने का एक स्पष्ट संकेत है, जिससे वे न केवल अपने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि खेती-किसानी में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। राहुल लोधी का यह पहल किसानों के प्रति उनकी समझ और जुड़ाव को दर्शाता है, और यह दिखाता है कि वे सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अपने क्षेत्र के विकास में भी योगदान देने के लिए तत्पर हैं। राहुल लोधी का यह कदम उनके समर्थकों और जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 11 December 2024


मध्य प्रदेश कांग्रेस का विधानसभा घेराव: भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। पार्टी ने 11 दिसंबर से इस घेराव से पहले स्पीक अप कार्यक्रम शुरू करने की भी घोषणा की है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं, जिसमें आदिवासी अत्याचार, महिला अत्याचार, बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं सहित कई मुद्दे शामिल हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा कि 16 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में जवाहर चौक से विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा। स्पीक अप कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेताओं से अपील की गई है कि वे अपना एक वीडियो बनाकर पार्टी को भेजें, जिससे विधानसभा कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से हो सके। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संगठन चलाना है तो कुछ तो करना चाहिए। भाजपा सरकार का एक साल पूरा हो रहा है और वे जन कल्याण पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और नकारात्मक राजनीति नहीं करने देगी और मध्य प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है

Dakhal News

Dakhal News 10 December 2024


मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मंगलवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यों की जानकारी प्रधानमंत्री से साझा की और उन्हें मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल में फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्यों से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान: 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर 2024 से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व 11 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के समग्र विकास और जनहित पर आधारित रहेगा। इसके तहत विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। विकास के चार स्तंभ: युवा, नारी, किसान और गरीब मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दूसरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विकास के प्रमुख चार स्तंभ—युवा, नारी, किसान और गरीब—के सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करना है। अभियान में आमजन से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। इस पहल से राज्य के नागरिकों को व्यापक लाभ मिलेगा और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Dakhal News

Dakhal News 10 December 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि अब राज्य के स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। उनका मानना है कि बड़े होने पर कोई चीज सीखने से अच्छा है कि बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा और सीख दी जाए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार सिखाना है। मध्य प्रदेश में अब स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों का पालन करना सिखाया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बालपन के समय से ही अगर कोई बात सिखाई जाए तो बच्चे उसे बेहतर रूप से समझते हैं। यातायात के नियमों का पालन कैसे होता है और कैसे नियमों का उल्लंघन होता है, इन सभी बातों को बच्चों को सिखाना एक अच्छी बात है। नई शिक्षा नीति भी यही कहती है कि बहुत सी बातें जैसे कि संस्कृति, बाल मन में ही बच्चों को सिखाई जाए तो वह बिना किसी दबाव के इन सब चीजों को सीख जाते हैं। इस पहल के तहत, बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें सड़कों पर सुरक्षित तरीके से चलने, साइकिल चलाने और वाहन चलाने के नियम सिखाए जाएंगे। इसके अलावा, बच्चों को यातायात संकेतों और चिह्नों की पहचान करना भी सिखाया जाएगा। इस कदम से न केवल बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक भी बनेंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यातायात व्यवहार सिखाना है।

Dakhal News

Dakhal News 10 December 2024


विजयपुर में मिली हार के बाद सीएम मोहन की सिंधिया से चर्चा!

मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हाल ही में चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी को विजयपुर में हार का सामना करना पड़ा था। जिसपर भगवानदास सबनानी की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी। जिसके बाद प्रदेश के पार्टी आलाकमान एक्टिव हो गया। इसके बाद आज दिल्ली दौरे पर गए सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंधिया से उनके बंगले पर मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में नहीं किया था प्रचार विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे। इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे बुलाया नहीं गया। इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा था कि सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे। प्रचार के लिए उनसे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री ने भी आग्रह किया था। तब सीएम भी थे, लेकिन व्यस्तताओं के कारण सिंधिया ने मना कर दिया। सीएम मोहन ने सिंधिया से दिल्ली में की मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम डॉ मोहन यादव से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद दोनों की पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के पीछे सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं। ऐसे सुगबुगाहट है कि दोनों के बीच विजयपुर में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समसामयिक एवं मध्यप्रदेश के विकास संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

Dakhal News

Dakhal News 9 December 2024


जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हाल ही में हिंदुत्व को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को 'बीमारी' करार दिया। इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई है और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इल्तिजा मुफ्ती का बयान: इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को 'बीमारी' बताते हुए कहा कि यह विचारधारा लाखों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उनके इस बयान से हिंदू समुदाय के कई सदस्य आहत हुए हैं। इस बयान के बाद एक बार फिर से हिंदुत्व और सनातन धर्म पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। भा.ज.पा. प्रवक्ता मिलन भार्गव की प्रतिक्रिया: भा.ज.पा. प्रवक्ता मिलन भार्गव ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा, "आजकल राम और हिंदू धर्म पर इस तरह की टिप्पणियाँ की जा रही हैं, जो निंदनीय हैं।" मिलन भार्गव ने आगे कहा कि इल्तिजा का बयान सनातन धर्म और उसकी सांस्कृतिक धरोहर पर हमला करने की कोशिश है। यह बयान हिंदू धर्म का अपमान है और यह दर्शाता है कि कुछ लोग धर्म और संस्कृति के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। राजनीतिक प्रतिक्रियाएं: इल्तिजा मुफ्ती का यह बयान राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील हो गया है। भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान मानते हुए इसका विरोध किया है, जबकि इल्तिजा और उनके समर्थकों ने इसे व्यक्तिगत विचार के रूप में प्रस्तुत किया है। इस बयान के बाद राजनीतिक वातावरण और भी गरमाने की संभावना है, क्योंकि यह मुद्दा न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है।

Dakhal News

Dakhal News 9 December 2024


भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता की गुंडागर्दी, जमीन कब्जे को लेकर धमकी का वीडियो वायरल

  सिंगरौली: भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता का एक धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को जमीन कब्जे को लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं। गुप्ता, जो सिंगरौली नगर निगम वार्ड 41 के पार्षद पति हैं, पर आरोप है कि उन्होंने 2012 में एक जमीन के लिए एग्रीमेंट कराया था, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई। अब एग्रीमेंट खत्म होने के बाद, वे विक्रेता के बच्चों पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि वे जमीन उसी रेट पर नहीं बेचना चाहते और अब उन्हें बेचने की कोई जरूरत नहीं है। इस पर गुप्ता ने उन्हें धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और अन्य नेताओं ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और वीडियो शेयर किया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने में अर्जुन गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और देखना यह है कि इस विवादित भाजपा नेता के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।        

Dakhal News

Dakhal News 9 December 2024


कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता जुट रहे हैं और भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खोल रहे हैं। 'न्याय यात्रा' के 30वें दिन भी इसे लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा का 30वां दिन था। यह यात्रा बवाना विधानसभा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए बादली विधानसभा तक पहुंची। सैकड़ों लोगों ने यात्रा के नायक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया। यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट और अन्य नेता भी शामिल हुए। देवेंद्र यादव ने यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा का उद्देश्य दिल्ली की जनता को न्याय दिलाने की दिशा में कांग्रेस के प्रयासों को मजबूती देना है। यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों का उत्साह और समर्थन देखने लायक था। देवेंद्र यादव की इस न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है और जनता के बीच कांग्रेस की छवि को मजबूत किया है।

Dakhal News

Dakhal News 8 December 2024


कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता जुट रहे हैं और भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खोल रहे हैं। 'न्याय यात्रा' के 30वें दिन भी इसे लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा का 30वां दिन था। यह यात्रा बवाना विधानसभा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए बादली विधानसभा तक पहुंची। सैकड़ों लोगों ने यात्रा के नायक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया। यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट और अन्य नेता भी शामिल हुए। देवेंद्र यादव ने यात्रा में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा का उद्देश्य दिल्ली की जनता को न्याय दिलाने की दिशा में कांग्रेस के प्रयासों को मजबूती देना है। यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों का उत्साह और समर्थन देखने लायक था। देवेंद्र यादव की इस न्याय यात्रा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है और जनता के बीच कांग्रेस की छवि को मजबूत किया है।

Dakhal News

Dakhal News 8 December 2024


महाराष्ट्र विधानसभा

प्रदेश में नई सरकार बन गई और विधानसभा की पहली कैबिनेट बैठक भी हो गई लेकिन महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की तरफ से कल यानी शनिवार को कहा गया कि उनके विधायक विधानसभा में शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। शनिवार को हंगामा करते हुए विधायकों ने शपथ के बहिष्कार का फैसला किया और आज ही यानी रविवार को विपक्षी नेताओं ने विधायक पद की शपथ लेने की तैयारी भी कर ली। अब सबसे बड़ी बात विधानसभा अध्यक्ष पद की है तो इसके लिए भाजपा के राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक लेंगे शपथ महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है, आज बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे, जिसमें से महाविकास अघाड़ी के 46 विधायक भी शामिल हैं। इन सभी विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर सात दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी शपथ ली थी। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने भी शपथ ली थी। बता दें कि सपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी, एमवीए में शामिल है। राहुल नार्वेकर ने नामांकन दाखिल किया इधर, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। कोलाबा सीट से विधायक नार्वेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि किसी और उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों - एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, भाजपा के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल दोपहर 9 दिसंबर को होना है। राहुल स्पीकर को लेकर पहले खबर थी कि वे नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं लेकिन आज उन्होंने नामांकन दाखिल कर इस कयासबाजी को खारिज कर दिया। विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद नो दिसंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

Dakhal News

Dakhal News 8 December 2024


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने विदिशा को कृषि और बागवानी का मॉडल बनाने की बात कही। वहीं, देश में बार-बार होने वाले चुनावों को लेकर शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में लगातार चुनाव होने के कारण समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी होती है। देश में एक चुनाव खत्म होता है, तो दूसरा शुरू हो जाता है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी चुनाव प्रचार में व्यस्त हो जाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है। विदिशा की जनता ने दिया समर्थन शिवराज सिंह ने "एक देश एक चुनाव" अभियान की शुरुआत करते हुए विदिशा की जनता से इस विचार का समर्थन करने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके साथ हाथ उठाकर इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। चौहान ने संविधान में संशोधन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक बार में चुनाव हो ताकि बाकी समय देश के विकास पर ध्यान दिया जा सके। प्राकृतिक खेती को अपनाने की आवश्यकता शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में प्राकृतिक खेती को अपनाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "केमिकल फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड्स के अत्यधिक उपयोग ने जमीन की उपजाऊ क्षमता को खत्म कर दिया है। इससे न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। कई उपयोगी कीट-पतंगे जैसे केंचुए, जो धरती के डॉक्टर कहे जाते थे, आज विलुप्त होने की कगार पर हैं।" शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे विदिशा जिले से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्राकृतिक खेती नहीं अपनाई गई, तो आने वाली पीढ़ियां धरती पर रहने लायक परिस्थितियां नहीं पाएंगी।

Dakhal News

Dakhal News 8 December 2024


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने दिल्ली की हवा बदलना शुरू कर दिया है। बवाना और रिठाला विधानसभा के लोगों ने कांग्रेस की इस यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और आप की सरकार ने दिल्ली की आबो हवा खराब कर दी है और ये सरकारें दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व वाली यह न्याय यात्रा दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है। कांग्रेस की न्याय यात्रा ने आज 30वें दिन में प्रवेश किया। 30वें दिन दिल्ली न्याय यात्रा बवाना विधानसभा से शुरू हुई। इस यात्रा की खूबी यह है कि यह हर गली और चौक-चौराहों तक पहुंच रही है। यात्रा दोपहर बाद रिठाला विधानसभा में पहुंची। इस यात्रा के दौरान हर जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इस यात्रा के दौरान लोग अपनी समस्याओं से कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को अवगत करवा रहे हैं। यादव ने कहा कि भाजपा और आप की सरकार ने दिल्ली की आबो हवा खराब कर दी है और ये सरकारें दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। हमारी टीम ने इस दौरान इन इलाकों का दौरा किया और पाया कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं।

Dakhal News

Dakhal News 7 December 2024


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, सरकार भी बन चुकी है, लेकिन सियासी पारा अब भी हाई है। आज से शुरू हुए विशेष सत्र में शिवसेना के उद्धव गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया, जिससे विधानसभा का माहौल और गरमाया। महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हुआ है, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस दौरान, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने शपथ लेने से इनकार कर दिया, और इसके बाद विरोध स्वरूप सदन का वॉकआउट कर दिया. आदित्य ठाकरे ने इसका कारण बताया कि उन्हें EVM पर संदेह है और यह जनादेश नहीं है. उनका कहना था कि अगर यह जनता का जनादेश होता, तो लोग इसे लेकर खुशी और उत्साह दिखाते, लेकिन कहीं से भी कोई जश्न नहीं दिखाई दिया. आज महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में शपथ ग्रहण के दौरान, उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि ईवीएम पर उनका विश्वास नहीं है, और यह जनादेश नहीं है. आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा कि अगर यह जीत सच में जनता की होती, तो लोग इसे लेकर खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं हुआ. इस कदम से महाराष्ट्र में सियासी घमासान और तेज हो गया है, और सवाल उठने लगे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में आगे क्या होगा

Dakhal News

Dakhal News 7 December 2024


पटना में BPSC

पटना में BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस विरोध ने शुक्रवार को बड़ा मोड़ ले लिया, जब फेमस कोचिंग संचालक खान सर भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर आए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एक घंटे बाद खान सर को रिहा कर दिया गया, लेकिन मामला अभी शांत नहीं हुआ है पटना में BPSC नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुका है। शुक्रवार को गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिससे माहौल और गर्म हो गया। प्रदर्शन के बीच मशहूर कोचिंग संचालक खान सर ने छात्रों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन स्थल पर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा, "यह लड़ाई नॉर्मलाइजेशन रद्द होने तक जारी रहेगी।" लेकिन देर शाम, पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, एक घंटे बाद खान सर को रिहा कर दिया गया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा, "छात्रों से वोट लेना और फिर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने पर लाठियां चलाना, ये सरकार का असली चेहरा दिखता है" गर्दनीबाग में छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है, और प्रशासन ने जल्द इसे खत्म करने का निर्देश दिया है। लेकिन क्या छात्र और सरकार के बीच इस मुद्दे का समाधान निकल पाएगा? यह देखने वाली बात होगी

Dakhal News

Dakhal News 7 December 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंगरौली के बंधा में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने जिले की विभिन्न कंपनियों में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और विस्थापितों का हक दिलाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।   नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की इस सभा में कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह, रूपेश चंद्र पांडे, भास्कर मिश्रा, राम अशोक शर्मा, देवेंद्र पाठक, रमा शंकर शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, बैढ़न जनपद अध्यक्ष सविता सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उमंग सिंघार ने जिले की विभिन्न कंपनियों में विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ विस्थापितों का हक दिलाने के लिए आवाज उठाई।

Dakhal News

Dakhal News 7 December 2024


दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजधानी में चुनावी सरगर्मी और सक्रियता बढ़ने लगी है। इसी बीच, कांग्रेस ने अपनी 'न्याय यात्रा' को और तेज़ कर दिया है। कांग्रेस की यह यात्रा अब अपने 29वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा की शुरुआत दिल्ली के नरेला विधानसभा क्षेत्र से की गई, जो विभिन्न गलियों, मोहल्लों और चौक-चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और भाजपा दोनों ने जनता को ठगने का काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर 2025 में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वह समाज के हर वर्ग को 400 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे। उनका यह बयान भाजपा और आप सरकार के खिलाफ एक बड़ा हमला था, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली सरकार केवल 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है, जो पर्याप्त नहीं है। यादव ने आरोप लगाया कि दोनों प्रमुख पार्टियां जनता की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह असफल रही हैं, और कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को उनके अधिकार मिलेंगे। कांग्रेस की न्याय यात्रा में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। यात्रा के दौरान दिल्ली की सड़कों पर लोगों का उत्साह साफ दिख रहा है, और हर नुक्कड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ता जुटकर जनसंपर्क कर रहे हैं। देवेंद्र यादव ने यात्रा के माध्यम से भाजपा और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जनता के सामने लाने का प्रयास किया है। कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी रणनीति को तेज़ करते हुए जनता के बीच अपनी छवि को और मजबूत करने की दिशा में बढ़ रही है।

Dakhal News

Dakhal News 6 December 2024


केंद्रीय कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कुछ दिन पहले निशाना साधा था। अब उन्होंने उन्होंने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की बात पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में तारीफ करते नजर आए। जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को किसानों के लाड़ले होने की बात कही। शुक्रवार को राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मंत्री जी आते-जाते समय मेरे साथ थे। मैंने मंत्री जी से कहा और मैं आश्वस्त हुआ कि जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली के नाम से थी। वह किसान का लाड़ला होगा। मैं पूरी तरह से आशावान हूं कि उर्जावान मंत्री अपने शिवराज के अनुरूप ये करके दिखाएंगे। जयराम रमेश में मुझे उम्मीद थी कि वह कोई प्रश्न पूछेंगे। बड़ा अच्छा लगता है अगर एक बार भी एडजर्नमेंट मोशन आता, लेकिन एक भी प्रश्न आया नहीं। मैंने आपका नामांकन कर दिया है। किसान के लाड़ले। उप राष्ट्रपति ने कहा था कि कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है। मेरा आपसे आग्रह है और भारत के संविधान के तहत दूसरे पद पर विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है कि कृपया करके मुझे बताएं कि किसान से क्या वादा किया गया था? जो वादा किया गया था, वह निभाया क्यों नहीं गया? शिवराज सिंह चौहान ने कहा- MSP को 50 फीसदी जोड़कर तय करेंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी स्पष्ट राय है कि हम लागत का 50 फीसदी जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेंगे और खरीदेंगे। किसानों की सेवा पूरी सामर्थ्य झोंककर करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 6 December 2024


भोपाल

देशभर में रेलवे कर्मचारियों के लिए 11 साल बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के कारण 2013 के बाद से इन चुनावों का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन अब एक बार फिर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्तमान में यह चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं, जिसमें रेलवे के 6 संगठन चुनाव मैदान में हैं। इन संगठनों में एन ई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) और एन ई रेलवे मेन्स कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों संगठनों के बीच चुनावी माहौल काफी गर्म है और कर्मचारियों के बीच इनकी स्वीकार्यता के लिए होड़ लगी हुई है। चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है, जिसमें रेल कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। लालकुआँ रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर कुल 886 मतदाता हैं। इनमें लालकुआँ, हल्द्वानी, काठगोदाम, रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर, हल्दी सहित कई स्टेशनों के कर्मचारी शामिल हैं। चुनाव प्रक्रिया में पहले दो दिन सामान्य कर्मचारी और अधिकारी मतदान करते रहे, जबकि तीसरे दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में काम करने वाले रनिंग कर्मचारियों को मतदान का मौका दिया गया। यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के लिए बहुत अहम हैं, क्योंकि यह उनकी संगठनात्मक शक्ति और कार्य की बेहतर स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 6 December 2024


भोपाल

भोपाल में झुग्गी वालों को बेघर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार झुग्गी तोड़कर उस जमीन को बिल्डरों को बेचने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने कहा कि भोपाल के विभिन्न इलाकों में झुग्गी तोड़ने और भूमि को व्यावसायिक विकास के लिए सौंपने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में भोपाल में कई झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और इसके बदले में या तो सड़कें बनाई जा रही हैं या फिर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स का निर्माण हो रहा है। अब नगर निगम वार्ड क्रमांक 46 की झुग्गी भी तोड़ने की तैयारी में है, जिससे वहां के निवासी चिंतित हैं। इस मुद्दे को लेकर आज वार्ड 46 के पार्षद गुड्डू चौहान ने भोपाल के पांच नंबर बस स्टॉप पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के घर तोड़कर उनकी ज़मीन को बिल्डरों को बेचा जा रहा है। शर्मा ने सवाल उठाया कि यदि इन झुग्गीवासियों के घर तोड़े जाते हैं, तो ये लोग कहां जाएंगे और उनका जीवन यापन कैसे होगा। पार्षद गुड्डू चौहान ने भी सरकार की योजना पर विरोध जताया। उनका कहना था कि सरकार को पहले इन झुग्गीवासियों से बात करनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि उन्हें क्या चाहिए। इस मुद्दे पर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पहले जिन झुग्गियों को तोड़ा गया था, उनके निवासियों को अभी तक कोई स्थायी आवास नहीं मिल पाया है। अब सरकार फिर से झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रही है, जिससे इन गरीबों की स्थिति और भी खराब हो सकती है। यह विवाद भोपाल के झुग्गीवासियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि उनकी ज़िंदगी और जीवन यापन का आधार खतरे में है। सरकार और स्थानीय निकायों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे इन गरीब परिवारों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और कोई ठोस समाधान निकालेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 6 December 2024


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अपनी न्याय यात्रा को लेकर दिल्लीवासियों से अपार समर्थन मिलने का दावा किया है। यादव ने आरोप लगाया कि "केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है" और कहा कि "हमारी टीम ने दिल्ली के हालातों का जायजा लिया, तो पाया कि दिल्ली के लोग उखड़ी सड़कों और अन्य बुनियादी समस्याओं से परेशान हैं।" यादव ने अपनी न्याय यात्रा के दौरान ऑटो और रिक्शा चालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि "न्याय यात्रा को लोगों से अपार समर्थन मिल रहा है" और इस यात्रा में पहुंचे लोग अपनी पीड़ा, दुख और परेशानियों को कांग्रेस नेताओं के साथ साझा कर रहे हैं। न्याय यात्रा उन विधानसभा क्षेत्रों से गुजर रही है, जहां के लोग कांग्रेस की योजनाओं से उम्मीद लगाए बैठे हैं। दखल न्यूज की टीम ने इन क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के धरातल पर मौजूद समस्याओं को समझने की कोशिश की। लोगों से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वे दिल्ली सरकार के कामकाज से नाखुश हैं। उनका कहना था कि "दिल्ली में समस्याओं का अम्बार है और आम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है," जो दिल्लीवासियों की नाराजगी और सरकार से समस्याओं के समाधान की उम्मीद को दर्शाता है।

Dakhal News

Dakhal News 6 December 2024


दिसंबर 2024—

दिसंबर 2024— मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करने वाले वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब नए वन मंत्री की तलाश शुरू हो गई है। अब कौन होगा अगला वन मंत्री? रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद यह चर्चा है कि किसी मंत्री को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें नागर सिंह चौहान का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। वह अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं और पूर्व में वन और पर्यावरण विभाग भी उनके पास था, जो बाद में रावत को दिया गया था। वन मंत्री की दौड़ में राकेश शुक्ला का नाम भी शामिल है, जो नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं। इसके अलावा, गौतम टेटवाल, जो कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे हैं, भी इस दौड़ में हैं। वह मुख्यमंत्री के गृह जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। अगर बीजेपी महिला वन मंत्री की तरफ रुख करती है, तो कृष्णा गौर का नाम सामने आ सकता है, जिनके पास राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार है। इस्तीफा मंजूर होने की प्रक्रिया    

Dakhal News

Dakhal News 5 December 2024


मध्य प्रदेश

दिसंबर 2024— मध्य प्रदेश के दतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के जिला मंत्री दिनेश उर्फ सिल्लन साहू को कोर्ट ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई है और साथ ही 2.97 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला बिजली चोरी से जुड़ा हुआ है, जिसमें सिल्लन साहू की राइस मिल 'रामराजा' शामिल है। बिजली चोरी का मामला 14 दिसंबर 2018 को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सिल्लन साहू की फर्म 'रामराजा' का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मिल में मीटर को बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर विद्युत विभाग ने फर्म के मालिक सिल्लन साहू को 13.22 लाख रुपये वसूली का नोटिस दिया था। जुर्माना न भरने पर मामला दर्ज सिल्लन साहू ने जुर्माने की राशि जमा नहीं की, जिसके चलते तय अवधि के पूरा होने के बाद विद्युत विभाग ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। बिजली चोरी के इस प्रकरण के तथ्यों और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने सिल्लन साहू को दो साल का कारावास और 2.97 लाख रुपये का अर्थ दंड देने का आदेश दिया है। कोर्ट का फैसला कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सिल्लन साहू ने बिजली चोरी कर कानून का उल्लंघन किया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लें और कानून का पालन करें। बिजली चोरी के मामले में सख्ती बिजली चोरी के मामलों में सख्ती बरतने के लिए विद्युत विभाग ने कई कदम उठाए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह एक गंभीर अपराध भी है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे बिजली चोरी की घटनाओं की सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। सिल्लन साहू का पक्ष सिल्लन साहू ने कोर्ट में अपने बचाव में कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और उन्होंने कोई बिजली चोरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वे इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। जनता की प्रतिक्रिया इस मामले को लेकर जनता में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहे हैं और इसे न्याय की जीत मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग सिल्लन साहू के पक्ष में हैं और मानते हैं कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है।  

Dakhal News

Dakhal News 5 December 2024


देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को मुंबई स्थित भाजपा भवन में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया। अब 5 दिसंबर, गुरुवार को शपथ ग्रहण होगा। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद तीनों नेता यानी देवेंद्र फडणवीस के साथ ही डिप्टी सीएम बनने वाले एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भी सौपी। इस तरह महाराष्ट्र की राजनीति में चली आ रही असमंजस की स्थिति आज दूर हो गई। इस बीच, मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से खबर है कि देवेंद्र फड़णवीस ने महाकाल मंदिर के पुजारी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। महाकाल के परम भक्त हैं देवेंद्र फडणवीस आशीष पुजारी ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस महाकाल के परम भक्त हैं। पिछली बार जब वे मुख्यमंत्री बने थे, तब महाकाल मंदिर के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आए थे और बाद में भी वे लगातार भगवान महाकाल के दर्शन करने आते रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 4 December 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। यह घेराव किसान, महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बताया कि मोहन सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल का मूल्यांकन करने पर यह बात सामने आई है कि सरकार ने जो वादे चुनाव में किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान और महंगाई जैसी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार विफल रही है। कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी और जनहित मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी।

Dakhal News

Dakhal News 4 December 2024


सिंगरौली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के एक साल पूरे होने पर सिंगरौली ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान और युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडे ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान और पंकज पांडे ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं की थीं, लेकिन उनमें से केवल लाडली बहना योजना के तहत 12,50 रुपये बहनाओं को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जंगल राज चल रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और सिंगरौली में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोल परिवहन के लिए अलग सड़क बनाई जानी चाहिए, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम और सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के ऊपर भी आरोप लगाए और कहा कि रामनिवास शाह ने विधायक बनते ही विस्थापन और रोजगार दूर करने का वादा किया था, पर उनका यह विस्थापन और रोजगार उनके लिए ही हो गया है। कांग्रेस नेताओं का यह बयान सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग की है और जनता के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।  

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है।   दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा।

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, हर मुद्दे को जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा। इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है, चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा। केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए। यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया। कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया। जिस तरह जनता इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार की शिकायत कर रही है, यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, हर मुद्दे को जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा। इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है, चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा। केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए। यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया। कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया। जिस तरह जनता इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार की शिकायत कर रही है, यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की न्याय यात्रा ने सिर्फ 26 दिन में दिल्ली की सियासी हवा को बदलना शुरू कर दिया है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस जनता की नब्ज टटोलने के साथ आप नेता अरविन्द केजरीवाल और आप सरकार के झूठ को भी बेनकाब कर रही है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 8 नवंबर से न्याय यात्रा शुरू की। न्याय यात्रा ने उत्तम नगर विधान सभा को कवर किया। यादव ने क्षेत्र का खुद जायजा लिया और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है। न्याय यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हो रही है। न्याय यात्रा उत्तम नगर और उसके बाद मटियाला और फिर द्वारिका विधानसभा क्षेत्र पहुंची। हर जगह प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। देवेंद्र यादव ने अपनी इस यात्रा के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखा। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में गड्ढे वाली सड़कें हों या गंदे पानी की सप्लाई या फिर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, हर मुद्दे को जनता की अदालत में आम आदमी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा। इस यात्रा में रागिनी नायक भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है, चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या फिर महिला सुरक्षा। केजरीवाल के हर दावे झूठे साबित हुए। यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी देवेंद्र यादव से अपनी परेशानियों को साझा किया। कुछ लोगों ने सड़कों की खराब हालत और पीने के पानी की समस्या को उठाया। जिस तरह जनता इस यात्रा में आम आदमी पार्टी सरकार की शिकायत कर रही है, यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिल सकता है

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


भोपाल

संघ प्रमुख मोहन भागवत के देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पलटवार किया है। उमंग सिंगार ने कहा कि देश में पहले ही बेरोजगारी बढ़ रही है और नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसे में देश की जनसंख्या को नियंत्रित करना चाहिए। उमंग सिंगार ने कहा कि मोहन भागवत जी केवल राजनीति के लिए जनसंख्या बढ़ाने की बात करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोहन भागवत, मोदी जी और योगी जी को लगता है कि जनसंख्या बढ़ानी चाहिए, तो उन्हें पहले खुद प्रजनन करना चाहिए। सिंगार का यह बयान भागवत के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने देश में जनसंख्या बढ़ाने के लिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की बात कही थी। सिंगार ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश की मौजूदा समस्याओं को नजरअंदाज करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बेरोजगारी और संसाधनों की कमी है, ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने की बात करना अनुचित है। सिंगार ने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश की समस्याओं का समाधान हो सकता है और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


भोपाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के जगह-जगह रैली निकालने से बांग्लादेश को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होने पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो टुकड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा गांधी आज होतीं तो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार नहीं होता। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री आवास पर जाएं और बैठकर बात करें। वर्मा का यह बयान भाजपा के विरोध में आया है, जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में रैली निकाल रही है। वर्मा का मानना है कि इस प्रकार की रैलियों से बांग्लादेश की सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह केवल एक राजनीतिक स्टंट है। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


भाजपा मुख्यालय

भोपाल में भाजपा मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जहां महिलाओं को बूथ स्तर की जिम्मेदारी देने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहां महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने कहा, "मैं स्वयं प्रदेश की महामंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वाह कर रही हूं।" कविता पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन का चुनाव उसकी मूल आत्मा है। उन्होंने बताया कि बूथ के चुनाव शत प्रतिशत संपन्न हुए हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से सारे कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। इस मौके पर कविता पाटीदार ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस कार्यशाला में महिलाओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी देने के महत्व पर चर्चा की गई और उन्हें संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। भाजपा का यह कदम महिलाओं को राजनीति में अधिक भागीदारी देने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सभा को संबोधित करते हुए स्वयं की तुलना भगवान शिव से की, जिस पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे यदि अपने आप को भगवान प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं तो इससे ज्यादा दुखदाई क्या होगा। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा नाम मल्लिकार्जुन है, मुझे किस बात का डर। उनकी इस बयान पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कांग्रेस जो हमेशा सनातन दर्शन का अपमान करते हुए आई है, उसके नेता इस तरीके के बयान दे रहे हैं, यह बहुत शर्मनाक है। खड़गे जी को सनातन धर्म से माफी मांगनी चाहिए। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खड़गे के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बयान सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि खड़गे को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।  इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। खड़गे के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है और लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। अब देखना यह है कि खड़गे इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह माफी मांगते हैं या नहीं।

Dakhal News

Dakhal News 3 December 2024


भोपाल

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर करारा निशाना साधा। दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यादव हरी नगर घंटाघर के शास्त्री मार्केट पहुंचे, जहां से यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा। देवेंद्र यादव ने आतिशी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में बढ़ते गैंगवार के मामले, अपहरण और गोलीबारी के चलते कानून व्यवस्था चरमरा गई है। जिसे नियंत्रित करने की जगह AAP और बीजेपी अपना पल्ला झाड़ते हुए स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को कानून-व्यवस्था पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली के लोग भय के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे न्याय यात्रा का काफिला आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली की जनता यात्रा के साथ जुड़ रही है। इससे दिल्ली की जनता से उनका रिश्ता और अधिक मजबूत हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले न्याय यात्रा निकालकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।    

Dakhal News

Dakhal News 2 December 2024


यूपीएससी

यूपीएससी के अभ्यर्थियों को कोचिंग देने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। आप के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। यह संभावना जताई जा रही है कि वह दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अवध ओझा यूपी के गोंडा शहर के रहने वाले हैं। अपनी अनोखी पढ़ाने की शैली के कारण सोशल मीडिया पर उनके वीडियो बहुत वायरल होते हैं। उन्हें छात्र 'ओझा सर' के नाम से बुलाते हैं और उनकी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता है। ओझा के आने से शिक्षा के क्षेत्र में होगा फायदा: केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पार्टी में किसी को भी शामिल करते हैं, तो अक्सर बोलते हैं कि इससे पार्टी को फायदा होगा। इस बार ऐसा नहीं है। अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी फायदा मिलेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओझा अवध ओझा से पूछा गया कि क्या वह दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसे में पार्टी के हर निर्देश को मानेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनकी सीट पहले ही तय की जा चुकी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे। एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह एक राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और उनमें काबिलियत है कि वह देश का नेतृत्व कर सकें। लोकसभा चुनाव में भाजपा के संपर्क में थे ओझा अवध ओझा की राजनीति में दिलचस्पी किसी से छिपी नहीं है। वह खुलकर इस बात को स्वीकार चुके हैं कि वह राजनीति में आना चाहते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में यूपी की कैसरगंज सीट के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। फिर वह प्रयागराज से भी चुनाव लड़ने को तैयार थे, लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जवाब नहीं दिया।

Dakhal News

Dakhal News 2 December 2024


समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने नए सिरे से समाजवादी पार्टी की जमावट की घोषणा की है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी। डॉ. यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर आएगी तथा पैराशूट से आए हुए लोगों को टिकट न देकर जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए अभी से रणनीति तैयार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पहले भी समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं, लेकिन भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति में लगी रहती है। डॉ. यादव ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बन चुका है। विजयपुर में समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी जीती है, यह जनता की जीत है। समाजवादी पार्टी के इस नए जमावट के प्रयास से पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी और वह तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगी

Dakhal News

Dakhal News 2 December 2024


भोपाल

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर करारा निशाना साधा। दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यादव हरी नगर घंटाघर के शास्त्री मार्केट पहुंचे, जहां से यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा। देवेंद्र यादव ने आतिशी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में बढ़ते गैंगवार के मामले, अपहरण और गोलीबारी के चलते कानून व्यवस्था चरमरा गई है। जिसे नियंत्रित करने की जगह AAP और बीजेपी अपना पल्ला झाड़ते हुए स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को कानून-व्यवस्था पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली के लोग भय के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे न्याय यात्रा का काफिला आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली की जनता यात्रा के साथ जुड़ रही है। इससे दिल्ली की जनता से उनका रिश्ता और अधिक मजबूत हो रहा है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले न्याय यात्रा निकालकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 2 December 2024


विजयपुर उपचुनाव

विजयपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा में चिंतन-मनन जारी है, लेकिन इस हार के बाद पार्टी के अंदर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पार्टी ने उन्हें प्रचार के लिए नहीं बुलाया। इस पर भाजपा महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि पार्टी ने सिंधिया को बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए। भाजपा ने सिंधिया की बात को झूठा करार दिया है। विजयपुर उपचुनाव की हार हाल ही में विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हुए थे, जिसमें विजयपुर में भाजपा की हार हुई थी। इस हार को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गहन चिंतन में हैं। विजयपुर में हुई हार ने पार्टी के अंदर ही विवाद पैदा कर दिया है। विजयपुर हार के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया। इसके बाद प्रदेश भाजपा एक्टिव हुई और भाजपा प्रदेश महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि विजयपुर में प्रचार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संगठन महामंत्री ने भी उन्हें आमंत्रित किया था। लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी सिंधिया ने मना कर दिया था। व्यस्तता का हवाला देते हुए वे विजयपुर नहीं आए थे। उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल था। विपरीत बयानों से गरमाई सियासत दोनों के विपरीत बयानों के चलते राजनीतिक गलियारों में सियासत गरमा गई है। भाजपा के अंदर इस विवाद ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के अंदर इस प्रकार के विवाद ने भाजपा की स्थिति को और भी जटिल बना दिया है।

Dakhal News

Dakhal News 2 December 2024


कांग्रेस

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बागेश्वर वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और उनकी पदयात्रा पर हल्की टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन यात्रा को क्या जाने छुटभैये नेता.  एक बार फिर पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर कांग्रेस के भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया हैं। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में पहुंचे पूर्व गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और हिंदू एकता की बात करते हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर जमकर प्रहार किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच खलबली मची हुई है। यह विवाद तब और बढ़ गया जब डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फूल सिंह बरैया को सनातन धर्म और हिंदू एकता के महत्व को समझने में असमर्थ बताया. महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है, और यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया महिदपुर विधानसभा में पहुंचे. इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का अंत कैसे होता है और क्या इससे राजनीतिक समीकरणों में कोई बदलाव आता है.

Dakhal News

Dakhal News 1 December 2024


महिदपुर

महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट हो गई। उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से कूदकर विवाद करने वालों को भगाया। यह घटना प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक सतीश मालवीय की मौजूदगी में हुई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला। यहां भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की गई। बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की घटना देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मंच से नीचे उतरे और विवाद करने वालों को धक्का देकर भगाया.  महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है। यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया महिदपुर विधानसभा में पहुंचे। यहां प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए नारायणा रोड पर मंच बनाया गया था। मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा विधायक सतीश मालवीय और भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान पहुंचे.  पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान जैसे ही मंच से नीचे उतरे, उन पर हमला कर दिया गया। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने जब यह दृश्य देखा तो हाथ में लिया हुआ माइक छोड़ते हुए सीधे मंच से कूदे और हमला करने वालों को धक्का देते हुए भगाया। बताया जा रहा है कि जिस मंच के पास यह घटना हुई, वह मंच भाजपा की बगावत कर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े प्रताप सिंह आर्य द्वारा लगाया गया था। संभवतः उनके समर्थकों द्वारा पूर्व विधायक बहादुर सिंह के साथ मारपीट की गई.  प्रताप सिंह आर्य भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़े थे। तभी से यहां आपसी मतभेद दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा में खलबली मची हुई है.

Dakhal News

Dakhal News 1 December 2024


लालकुआं विधानसभा

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने हाल ही में दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता के साथ जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कोश्यारी ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इन मुद्दों को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। दौरे के दौरान, दीपेन्द्र कोश्यारी ने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान के साथ मिलकर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड डीजीपी से संपर्क करने का भरोसा दिलाया। कोश्यारी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, दीपेन्द्र कोश्यारी ने बिन्दुखत्ता में जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली और लोगों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। कोश्यारी ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। दीपेन्द्र कोश्यारी ने अपने दौरे के दौरान कहा, "हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान, दीपेन्द्र कोश्यारी ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस प्रकार, दीपेन्द्र कोश्यारी का लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का दौरा सफल रहा और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुलझाने का भरोसा दिलाया। उनके इस दौरे से क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी का यह दौरा जनता के साथ उनके मजबूत संबंधों को और भी मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Dakhal News

Dakhal News 1 December 2024


आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने काकीनाडा बंदरगाह पर समुद्र में एक नाव पर सवार होकर राशन चावल से भरी एक नाव का निरीक्षण किया। उन्होंने 38,000 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने यह निरीक्षण तब किया जब 640 टन चावल से भरी एक नाव समुद्र में फंस गई थी। पवन कल्याण ने अधिकारियों से पूछा कि वे बड़े पैमाने पर चावल की अवैध ढुलाई को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण काकीनाडा बंदरगाह पर सरकारी चावल तस्करी अभियान के सख्त विरोधी रहे हैं। उन्होंने वाईएसआरसीपी कार्यकाल के दौरान इस अवैध तस्करी अभियान को लेकर पूर्व विधायक द्वारमपुडी चंद्रशेखर के खिलाफ जंग छेड़ी थी।  पवन कल्याण ने इस दौरान कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काकीनाडा स्थित बंदरगाहों पर “सुरक्षा खामियों” से अवगत कराएंगे क्योंकि वे “राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ कृष्णा-गोदावरी (केजी) बेसिन में प्रमुख प्रतिष्ठानों के लिए एक बड़ा खतरा” हैं। अब जब पवन कल्याण सत्ता में हैं, तो उन्होंने इस मुद्दे को आगे बढ़ाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिक गंभीर रुख अपनाना शुरू कर दिया है। आज काकीनाडा बंदरगाह के अपने दौरे में पवन कल्याण ने तस्करी में शामिल एक जहाज को तत्काल जब्त करने का आदेश दिया। पवन ने कहा, "जब मैं कल बंदरगाह का दौरा करने जा रहा था, तो लोगों ने मुझसे कहा कि मैं परिसर का निरीक्षण न करूं, क्योंकि इससे 10,000 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। लेकिन यहां सबसे महत्वपूर्ण बात बंदरगाह की सुरक्षा और इसे सही तरीके से संचालित करने की आवश्यकता है। चावल की तस्करी के संचालन में शामिल जहाज को जब्त करें।"  जन सेना नेता ने बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में बंदरगाह अधिकारियों और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के काकीनाडा विधायक वनमदी वेंकटेश्वर राव की खिंचाई की। हालांकि, अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने जिस तरह से टीडीपी विधायक को फटकार लगाई, उसने सभी को चौंका दिया। यह दूसरा मामला है जब पवन कल्याण ने गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही अपनी सहयोगी टीडीपी के नेता के कामकाज पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई है। जिस तरह से पवन ने जहाज को जब्त करने का आदेश दिया, वह पहले कभी नहीं देखा गया और यह वह गतिशीलता है जिसे हर कोई पवन से देखना चाहता था। पवन द्वारा यह आदेश पारित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 30 November 2024


कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण करते हुए पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक में उन्होंने चुनावी हार की समीक्षा की और पार्टी के नेताओं से खुलकर बात की। इस बैठक में, उन्होंने न केवल पार्टी की पराजय के कारणों को समझाने की कोशिश की, बल्कि भविष्य में सुधार के लिए भी कई सुझाव दिए। खरगे ने विशेष रूप से पार्टी की गुटबाजी और नेताओं के बीच बयानबाजी को हार का मुख्य कारण बताया। उनका मानना था कि पार्टी के भीतर की इन समस्याओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन को नुकसान पहुंचाया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां I.N.D.I.A. गठबंधन की अन्य पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, और यहां तक कि जम्मू-कश्मीर और झारखंड जैसे राज्यों में सहयोगी दलों ने सरकारें भी बनाई हैं। हालांकि, कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, तो पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति खराब क्यों हो गई। यह सवाल पार्टी के भीतर गहरी समीक्षा की आवश्यकता को दर्शाता है। खरगे ने कहा कि यह भी स्पष्ट है कि पार्टी में गुटबाजी और नेताओं के एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी ने चुनावी माहौल को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन पार्टी इस माहौल का लाभ क्यों नहीं उठा पाई, यह विचारणीय है। उनका मानना था कि अगर कांग्रेस पार्टी अपने आंतरिक विवादों पर काबू पाती और एकजुट होकर चुनावों में उतरती, तो परिणाम अलग हो सकते थे। कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक में जो प्रस्ताव पास किया गया, उसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे को भी उठाया गया। पार्टी ने ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया और इसके लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। यह प्रस्ताव और पार्टी की चिंता इस बात का संकेत है कि कांग्रेस को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की आवश्यकता महसूस हो रही है। बैठक में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी इस बात की पुष्टि की कि पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में हार के कारणों का विश्लेषण करेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस बैलेट से चुनाव कराने की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया में सुधार की कोशिशों का हिस्सा है, और पार्टी चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपनी चिंताओं को जोर-शोर से उठाने की योजना बना रही है। बैठक में हरियाणा में पार्टी की हार की जिम्मेदारी अजय माकन ने ली। उन्होंने स्वीकार किया कि स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन के रूप में उन्होंने सिटिंग विधायकों को टिकट दिया था, जो कि एक गलत फैसला था, क्योंकि इनमें से अधिकांश विधायक चुनाव में हार गए। अजय माकन ने इस निर्णय को अपनी गलती माना और कहा कि उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए था। यह कदम पार्टी के भीतर आत्ममंथन और जिम्मेदारी लेने की संस्कृति को प्रदर्शित करता है, जो पार्टी के भीतर सुधार की आवश्यकता को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की, जो इशारों-इशारों में राहुल गांधी को भी संबोधित करती थी। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना, संविधान, और सामाजिक न्याय जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को उठाना तो उचित है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चुनावी राज्यों के स्थानीय मुद्दों को नजरअंदाज किया जाए। खरगे का इशारा इस बात की ओर था कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने से स्थानीय चुनावों में जीत नहीं मिल सकती। उनका कहना था कि लोकल लीडरशिप को आगे आना होगा और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देनी होगी। यह बयान इस बात की ओर भी इशारा करता है कि कांग्रेस को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है। पार्टी को यह समझने की आवश्यकता है कि प्रत्येक राज्य और क्षेत्र के अपने विशिष्ट मुद्दे होते हैं, जिनका स्थानीय नेताओं को संज्ञान लेना जरूरी है। राष्ट्रीय मुद्दों को उठाने से चुनावी जीत की संभावना नहीं बढ़ सकती, अगर स्थानीय स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत नहीं होगा और अगर स्थानीय मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की इस बैठक ने पार्टी के भीतर आत्मनिरीक्षण और सुधार की आवश्यकता को स्पष्ट किया। कांग्रेस के नेताओं ने यह महसूस किया कि अगर पार्टी अपनी गुटबाजी और विवादों पर काबू नहीं पाती, तो चुनावी सफलता मुश्किल हो सकती है। पार्टी को अपनी नीतियों में सुधार करने की जरूरत है, और उसे अपने नेतृत्व को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। इसके साथ ही, कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में चुनावी सुधारों के लिए संघर्ष करेगी। ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवालों को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन का आह्वान किया है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी अपनी चुनावी प्रक्रिया को लेकर गंभीर है और सुधार की दिशा में कदम उठा रही है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए, यह साफ है कि कांग्रेस के भीतर एक नई दिशा अपनाने की आवश्यकता है। पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा, गुटबाजी पर काबू पाना होगा, और राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। यदि कांग्रेस इन पहलुओं पर काम करती है, तो वह भविष्य में बेहतर चुनावी प्रदर्शन कर सकती है और अपनी खोई हुई स्थिति को वापस पा सकती है।

Dakhal News

Dakhal News 30 November 2024


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी सस्पेंस अब तेज हो गया है। राज्य में सत्ता के खेल में बड़े बदलावों की संभावनाएं बन रही हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे के हालिया कदमों ने सभी को चौंका दिया है। एकनाथ शिंदे, जो शिवसेना से अलग होकर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार गठन की दिशा में कदम बढ़ा रहे थे, अब इस खेल से नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुंबई से अचानक अपने होम डिस्ट्रिक्ट सतारा जाने का फैसला लिया, जो उनकी नाराजगी और स्थिति की गंभीरता को और अधिक स्पष्ट करता है। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का इस कदम के पीछे बड़ा कारण यह है कि उन्हें डिप्टी सीएम के साथ-साथ महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की भी मांग थी, लेकिन बीजेपी ने इस पर कोई सहमति नहीं दिखाई। शिंदे का मानना है कि यदि वह सरकार गठन में अहम भूमिका निभा रहे हैं, तो उन्हें गृह मंत्रालय भी मिलना चाहिए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें यह पद देने से साफ इंकार कर दिया। यही कारण है कि शिंदे बीजेपी से नाराज होकर मुंबई से अपने पैतृक गांव सतारा चले गए हैं, और उन्होंने अगले दो दिन वहां रहने का फैसला किया है। रविवार को वह मुंबई लौटेंगे। इससे पहले, बृहस्पतिवार रात शिंदे ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही है। शिंदे का कहना था कि आगामी दिनों में मुंबई में एक और बैठक होनी थी, जिसमें सरकार के गठन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। लेकिन बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को महायुति के नेताओं की कोई बैठक तय नहीं थी। यह बयान शिंदे की दिल्ली यात्रा के बाद आया था, जिसमें उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी। दिल्ली यात्रा के दौरान, शिंदे के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजित पवार भी अमित शाह से मिले थे। इन बैठकों में महाराष्ट्र के अगले सरकार गठन को लेकर व्यापक चर्चा हुई थी। हालांकि, शिंदे के लिए यह मुद्दा सिर्फ सरकार के गठन तक सीमित नहीं था। वह यह भी चाहते थे कि उन्हें डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मिले, लेकिन बीजेपी ने इसके लिए सहमति नहीं दी। शिंदे की नाराजगी इस बात को लेकर और बढ़ी, क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी अहमियत और शक्ति को नजरअंदाज किया जा रहा है। शिंदे के इस कदम ने यह सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के अंदर चल रही राजनीति में किसे कितनी शक्ति और जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। क्या शिंदे की नाराजगी राज्य सरकार के लिए बड़े बदलाव का संकेत है? क्या बीजेपी को अपने गठबंधन सहयोगियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा? शिंदे के इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस नाराजगी का कोई दीर्घकालिक असर महाराष्ट्र की राजनीति पर पड़ेगा। शिंदे की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह सरकार गठन में सक्रिय भागीदारी चाहते हैं, और यदि उनकी शर्तें पूरी नहीं होतीं, तो वे किसी भी तरह के समझौते से दूर रह सकते हैं। शिंदे के सतारा जाने के बाद बीजेपी और शिवसेना के अंदर से आई प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प रही हैं। कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि शिंदे की नाराजगी केवल एक रणनीति हो सकती है, ताकि वह अपनी अहमियत साबित कर सकें और सरकार गठन में अपने लिए एक मजबूत स्थान हासिल कर सकें। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शिंदे की नाराजगी भविष्य में पार्टी के भीतर असंतोष को जन्म दे सकती है, जिससे सरकार की स्थिरता पर सवाल उठ सकते हैं। महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में अब तक कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। शिंदे की इस नाराजगी को लेकर महाराष्ट्र के राजनेता और नागरिक दोनों ही चिंतित हैं, क्योंकि राज्य में अब तक एक स्थिर सरकार का गठन नहीं हो पाया है। शिंदे का इस तरह का कदम, उनके राजनीतिक करियर और पार्टी के लिए भविष्य की दिशा को तय कर सकता है। हालांकि, शिंदे का सतारा जाना यह भी दर्शाता है कि वे इस समय किसी समझौते या मीटिंग से दूर रहना चाहते हैं। वे अपनी ताकत और स्थिति को मजबूती से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बीजेपी उनके लिए आवश्यक मंत्रालयों की पेशकश करे। शिंदे ने यह भी कहा था कि वह सरकार गठन को लेकर उम्मीदों से भरे हैं, लेकिन अगर उनकी शर्तों का सम्मान नहीं किया जाता है, तो वे अन्य विकल्पों पर विचार करने से पीछे नहीं हटेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की स्थिरता पर असर पड़ सकता है। शिंदे जैसे अनुभवी नेता की नाराजगी बीजेपी के लिए एक चेतावनी हो सकती है, जिससे भविष्य में कई राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। यह भी देखा जाएगा कि क्या शिंदे अपनी नाराजगी को सुलझाने के लिए बातचीत की ओर लौटते हैं, या फिर वह अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए किसी बड़े कदम की योजना बना रहे हैं।   इस पूरे घटनाक्रम में एक बात स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अभी कई मोड़ आने बाकी हैं, और हर नया दिन राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में नए बदलाव ला सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी शिंदे की नाराजगी को दूर करने के लिए कोई कदम उठाती है, या शिंदे अपनी शर्तों को लेकर आगे बढ़ते हैं और राज्य की सत्ता में अपनी स्थिति को मजबूत करते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 30 November 2024


बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। मनोज तिवारी ने ग्वालियर एयरपोर्ट और देशभर में हवाई अड्डों की संख्या में हुए इजाफे पर खुशी जताई। इसके साथ ही, उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बयान और आगामी राजनीतिक परिस्थितियों पर भी अपनी बात रखी। मनोज तिवारी बागेश्वर धाम की यात्रा पर जाने से पहले ग्वालियर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "2014 से पहले देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 153 हो गए हैं।"विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष न तो काम करना चाहता है और न ही काम करने देना चाहता है। राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं। संसद में उन्होंने प्रधानमंत्री के अध्यादेश को फाड़ने को साजिश करार दिया था।"आखिर में, मनोज तिवारी ने श्रीराम पर एक भजन भी सुनाया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस कार्यक्रम में उनकी बातों से स्पष्ट था कि वह बीजेपी के लिए अपनी पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए विपक्ष की आलोचना कर रहे थे

Dakhal News

Dakhal News 29 November 2024


बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया

छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में एक गंभीर हादसा हुआ, जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने अपनी फॉर्च्यूनर कार से कुचल दिया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें सफेद रंग की कार तेज आवाज में गाना बजाते हुए नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मणिकांत चौरसिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक बुजुर्ग पूरन लाल वास थे, जो एक दुकान में चौकीदारी का काम करते थे। हादसे के बाद पुलिस ने मणिकांत चौरसिया पर आरोप लगाए और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Dakhal News

Dakhal News 29 November 2024


विजयपुर विधानसभा

मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी और पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें उपचुनाव के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी और 5 करोड़ रुपये का लालच भी दिया गया था। मुकेश मल्होत्रा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब विजयपुर से उनकी उम्मीदवारी की चर्चा हो रही थी, तो उन्हें धमकाया गया। उन्होंने कहा, "रामनिवास रावत के रिश्तेदार, जो कि टीआई और एसडीओपी हैं, मेरे पास आए थे और मुझे कहा था कि तुम चुनाव नहीं लड़ सकते। अगर तुमने ऐसा किया तो हम जो कर सकते हैं, वो तुम समझ सकते हो।" इसके अलावा, मल्होत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसमें से 2 करोड़ रुपये उपचुनाव से पहले और 3 करोड़ रुपये उपचुनाव के बाद देने का वादा किया गया था। मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि जब उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, तो उनकी जान को खतरा हो गया। उन्होंने बताया, "बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने डरने के बजाय चुनाव लड़ा।" मल्होत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके बूथ एजेंटों तक को अगवा कर लिया गया था, जबकि अगर ऐसा नहीं होता तो वे 50 हजार वोटों से चुनाव जीत जाते। यह बयान प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और यह चुनावी माहौल में भी हलचल पैदा कर सकता है।

Dakhal News

Dakhal News 29 November 2024


विजयपुर विधानसभा

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में पराजय के बाद रामनिवास रावत ने वन मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अपना त्यागपत्र भेजा। मुख्यमंत्री इस समय विदेश दौरे पर हैं, इसलिए त्यागपत्र स्वीकार करने को लेकर निर्णय उनके लौटने पर होगा। इसके स्वीकार होने पर जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो जाता है, तब तक वन विभाग का दायित्व मुख्यमंत्री अपने पास ही रख सकते हैं। रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। आठ जुलाई 2024 को उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया, लेकिन वह कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से हार हो गए।परिणाम आते ही देर शाम उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। मुख्यमंत्री को उसी दिन विदेश दौरे के लिए भोपाल से रवाना होना था, इसलिए इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने पर संगठन पदाधिकारियों से चर्चा के बाद इस मामले में निर्णय होगा। नियम कहता है कि ऐसे व्यक्ति को जो विधानसभा का सदस्य नहीं है, उसे छह माह तक ही मंत्री बनाकर रखा जा सकता है। रावत की यह अवधि जनवरी 2025 में पूरी होगी, लेकिन इसके पहले ही निर्णय कर लिया जाएगा। ज्यादा संभावना यही है कि वन विभाग का दायित्व किसी और मंत्री को सौंपने के स्थान पर मुख्यमंत्री अपने पास रखेंगे। उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर किसी और को यह दायित्व दिया जा सकता है।

Dakhal News

Dakhal News 28 November 2024


देवास

देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र में हाटपिपल्या माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत तालाब निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। ग्राम कुपगांव के किसान और महिलाएं बागली विधायक मुरली भंवरा के निवास के बाहर पिछले 27 घंटे से धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, जहां महिलाएं वहीं पर भोजन बना रही हैं और लगातार प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने विधायक को चुनकर विधानसभा भेजा, लेकिन अब अपनी मांगों के लिए उन्हें उनके घर के बाहर धरना देना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक घर के अंदर आराम कर रहे हैं, जबकि अब तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा है और न ही विधायक ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Dakhal News

Dakhal News 28 November 2024


कांग्रेस

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली, और इस अवसर पर उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट संकेत दिए। हाथ में संविधान की लाल किताब थामे प्रियंका गांधी ने संकेत दिया कि उनकी कार्यशैली और दृष्टिकोण उनके भाई राहुल गांधी की विचारधारा से मेल खाती होगी। प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की, जो पहले राहुल गांधी की सीट थी। राहुल गांधी द्वारा वायनाड छोड़ने के बाद प्रियंका ने वहां से जीत प्राप्त की, जिससे कांग्रेस में नई उम्मीदों की लहर जगी है। प्रियंका गांधी का संसद में कदम कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह पहले ही पार्टी की स्टार प्रचारक और महासचिव के रूप में अपना योगदान दे चुकी हैं। अब उनके लोकसभा में आ जाने से विपक्ष को नई ताकत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने संविधान पर खतरे को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम किया है, और प्रियंका गांधी ने शपथ लेने के बाद इस मुद्दे पर अपना मजबूत समर्थन जाहिर किया। प्रियंका गांधी के संसद में पहुंचने के बाद जब वह अपनी सीट की ओर बढ़ीं, तो उन्होंने भाई राहुल गांधी को नमस्कार किया। दोनों ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जो उनके आपसी भाईचारे और एकता को दर्शाता है। इस प्रतीकात्मक क्षण ने यह स्पष्ट किया कि प्रियंका की संसद में एंट्री से पार्टी की आवाज़ और भी अधिक मुखर हो सकती है। कांग्रेस इस वक्त मुश्किल हालातों से गुजर रही है, लेकिन प्रियंका गांधी की लोकसभा में एंट्री से पार्टी को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना है। प्रियंका गांधी की अच्छी वक्तृत्व क्षमता और पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को देखते हुए अब सभी की नजरें उनके संसदीय कार्यों पर टिकी होंगी। प्रियंका गांधी का सांसद बनने के साथ ही गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है। अब गांधी परिवार के तीनों सदस्य— सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी— संसद में मौजूद हैं। यह देखने वाली बात होगी कि प्रियंका गांधी अपनी नई भूमिका में कितनी सफलता प्राप्त करती हैं और कांग्रेस पार्टी को किस दिशा में ले जाती हैं।

Dakhal News

Dakhal News 28 November 2024


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।  एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। ढाई साल तक हमने खूब काम किया है। महाराष्ट्र में विकास की रफ्तार बढ़ी है। हमने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया।    एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिला है। मैं जनता को धन्यवाद देता हूं। जनता ने महायुति पर विश्वास जताया है। विकास की योजनाओं को समर्थन मिला है। आम आदमी को कहां-कहां दिक्कत आती है, मैं समझता हूं। मैंने खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा। मैंने आम आदमी की तरह काम किया। महाराष्ट्र की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। हमारे काम का नतीजा दिख रहा है। हमने लाडली बहन योजना पर काम शुरू किया। मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं। जिस तरह से भाजपा के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे। मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और उन्हें बताया कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी।  महाराष्ट्र में नए सीएम के चयन को लेकर महायुति में फैसला लेने में हो रही देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। दावा किया गया था कि भाजपा हाईकमान जातीय समीकरण से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना चाह रहा है। कयास लगाए गए थे कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा नहीं होना चाहते। इन कयासों पर एकनाथ शिंदे ने बुधवार को विराम लगा दिया। पिछले हफ्ते आए चुनावी नतीजों में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति गठबंधन को 230 सीट और एमवीए को केवल 46 सीट मिलीं। भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। इसके अलावा चार सीटें अन्य के खाते में गईं। शिवसेना (यूबीटी) 20 सीट जीतकर विपक्षी खेमे में सबसे बड़ी पार्टी बनी। कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, जबकि राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीट के साथ सबसे पीछे रही।

Dakhal News

Dakhal News 27 November 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में संगठन चुनाव के तहत दिसंबर में भाजपा के मंडल और जिला अध्यक्ष बना दिए जाएंगे। चुनाव दो चरणों में होंगे। इसकी तैयारी के लिए बुधवार शाम प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। पार्टी संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व की तय गाइडलाइन के तहत कार्ययोजना बनाई है। जिन पर आर्थिक और आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे नेताओं को जिला और मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। ऐसे नेता संगठन चुनाव में ही हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वहीं, मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए क्रमश: 40 और 60 वर्ष की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, यानी पार्टी युवा और वरिष्ठता दोनों ही श्रेणी के नेताओं को अवसर देगी। इसी तरह, अपने चहेतों को मंडल और जिला अध्यक्ष बनाने के लिए सांसद, विधायक या मंत्री की अनुशंसा भी नहीं चलेगी। इसको लेकर पार्टी संगठन ने पहले ही गाइड लाइन तय कर दी है।भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि बुधवार को होने वाली कार्यशाला को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद संबोधित करेंगे। कार्यशाला में प्रदेश कोर कमेटी, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, महापौर, नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रदेश निर्वाचन टोली, प्रदेश सक्रिय सदस्यता टोली, जिला निर्वाचन टोली, बूथ प्रबंधन जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे। वहीं, मप्र के भाजपा संगठन की बूथ समितियों के गठन की शीर्ष नेतृत्व ने सराहना की है। अब पार्टी का फोकस मंडल और जिला अध्यक्ष के संगठन चुनाव पर है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में मिली गाइडलाइन के बाद प्रदेश संगठन ने यह कार्यशाला आयोजित की है। कार्यशाला के बाद पार्टी संगठन बुधनी और विजयपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा करेगा।

Dakhal News

Dakhal News 27 November 2024


राजनीतिक संकटों

कानूनी उलझनों और राजनीतिक संकटों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित मां पीतांबरा पीठ का दौरा किया। माना जाता है कि जब ग्रह-नक्षत्र प्रतिकूल हों या व्यक्ति किसी बड़ी परेशानी में हो, तो मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना से विघ्न दूर होते हैं। पूजा-अर्चना और आस्थामनीष सिसोदिया ने पीतांबरा पीठ में पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। इस धार्मिक यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निजी दौरे पर सिसोदियाइस यात्रा को मनीष सिसोदिया ने पूरी तरह से व्यक्तिगत दौरा बताया और मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि, राजनीतिक हलकों में इसे संकट के समय में उनकी आध्यात्मिक शरण के रूप में देखा जा रहा है। मां पीतांबरा पीठ आस्था और पूजा का एक प्रमुख केंद्र है, जहां श्रद्धालु अपनी समस्याओं के समाधान और शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। यह दौरा उनके जीवन के कठिन समय में आध्यात्मिक बल और संकल्प की झलक देता है। मां पीतांबरा से आशीर्वाद लेकर सिसोदिया ने नई ऊर्जा और संकल्प के संकेत दिए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 27 November 2024


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक मुखर होकर उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करने की बात कही है। मगर महायुति में 132 सीटों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरी भाजपा में अभी तक सन्नाटा छाया है। यहां तक कि अभी भाजपा विधायक दल का नेता भी नहीं चुना गया है। आज एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पांच निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। उनके समर्थन से भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। अब उसके पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक 145 विधायकों में सिर्फ आठ की कमी रह गई है। जबकि अजित पवार की राकांपा पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे चुकी है। राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने साफ कहा है कि अगर शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो उनकी पार्टी अजित पवार के नाम की भी दावेदारी पेश करेगी, क्योंकि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा है। भुजबल के बयान से संकेत मिलता है कि अजित पवार नहीं चाहते कि एकनाथ शिंदे पुनः मुख्यमंत्री बनें, और उनके अधीन अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करना पड़े।

Dakhal News

Dakhal News 26 November 2024


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब सहयोगी दल भी सवाल उठाने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस के प्रदर्शन और नेतृ्त्व पर सवाल उठाया। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र में उम्मीदों के मुताबिक परिणाम लाने में विफल रही है। हमें कांग्रेस से बहुत उम्मीद थी कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बनर्जी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन तो है, मगर परिणाम अपेक्षित नहीं हैं। यह कांग्रेस की बड़ी विफलता है। आज अगर भाजपा से लड़ना है तो जरूरी है कि I.N.D.I.A मजबूत हो। और इसे मजबूत बनाने के लिए एक नेता की आवश्यकता है। अब नेता कौन हो सकता है? यही मूल प्रश्न है। कांग्रेस ने हर तरह के प्रयोग किए। मगर सफलता नहीं मिली। महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ। 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा हुई। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को भारी जनादेश दिया। वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा। महायुति को 236 और महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 48 सीटों पर जीत मिली। सबसे अधिक 132 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया। 57 सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और 41 सीटों पर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जीत हासिल की है।अगर विपक्ष की बात करें तो सबसे अधिक 20 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), 16 सीटों पर कांग्रेस और महज 10 सीटों पर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने जीत दर्ज की है।

Dakhal News

Dakhal News 26 November 2024


गोधरा:

गोधरा: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के प्रदर्शनी को लेकर मध्यप्रदेश के खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपने क्षेत्र में इस फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म तीन दिन तक निःशुल्क दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। विधायक आशीष शर्मा ने अंजना टॉकीज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस फिल्म का प्रदर्शन देखा। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले उन्होंने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और इसके बाद उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए हादसे पर आधारित है। विधायक शर्मा ने कहा कि यह फिल्म समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य करती है और लोगों को उस भयावह घटना की सच्चाई से अवगत कराती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म लोगों को सच्चाई का एहसास कराएगी और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी। यह पहल विधायक आशीष शर्मा की ओर से एक सराहनीय कदम है, जो क्षेत्रीय लोगों को ऐतिहासिक घटनाओं और उनके सामाजिक प्रभावों के बारे में जानकारी देने का एक प्रयास है।

Dakhal News

Dakhal News 26 November 2024


दतिया:

  दतिया: भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी जीत पर धूमधाम से जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ-साथ एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटकर बधाई और शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश के दतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्सव का माहौल बनाते हुए जगह-जगह आतिशबाजी की। इस अवसर पर दतिया के युवा नेता भानु ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुना है। 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' पर विश्वास करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमत दिया है।" भानु ठाकुर ने आगे कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में भी जीत मिली है, जिसे उन्होंने जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "यह जीत हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है और हम जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" इस जश्न के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया, और उन्होंने अपने नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर विकास और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। भाजपा की इस जीत ने पार्टी के लिए उत्सव का माहौल बना दिया है, और कार्यकर्ता अब आने वाले चुनावों में और अधिक सक्रियता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

Dakhal News

Dakhal News 24 November 2024


भोपाल:

  भोपाल: मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा में मिली जीत के बाद, मंत्री कृष्णा गौर ने देव तुल्य मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देशभर में विश्वसनीयता लगातार कम होती जा रही है। कृष्णा गौर ने इस अवसर पर कहा, "कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसकी अब विश्वसनीयता खत्म होने लगी है। यही कारण है कि जब भी चुनाव होते हैं, वे विलाप करने लगते हैं और ईवीएम पर हार का ठीकरा ठोकने लगते हैं। लेकिन जब यही ईवीएम उन्हें जीत दिलाती है, तब उनके मुंह बंद हो जाते हैं।" मंत्री गौर ने आगे कहा कि बुधनी में भाजपा ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है और एक बार फिर विजयश्री हासिल की है। "इस मौके पर मैं बुधनी के सभी वोटरों का आभार व्यक्त करती हूं," उन्होंने कहा। कृष्णा गौर के इस बयान ने कांग्रेस की स्थिति पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा अपने चुनावी प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। यह जीत न केवल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए एक चुनौती भी है। भाजपा नेताओं ने मतदाताओं के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे विकास और अच्छे शासन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि कांग्रेस को अपनी विश्वसनीयता को पुनः स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Dakhal News

Dakhal News 24 November 2024


लालकुआँ:

  लालकुआँ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन तिराहे पर एकत्र होकर कारोबारी गौतम अडानी का पुतला फूका। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने अडानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुन्दन सिंह मेहता ने इस अवसर पर कहा, "देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की भाजपा सरकार केवल अडानी और अनिल अंबानी के लिए काम कर रही है, और देश के तमाम संसाधनों को इन उद्योगपतियों के हाथों में सौंप दिया है। मेहता ने कहा, "अमेरिका में अडानी की वजह से भारत का नाम झुका है। ऐसे भ्रष्टाचारी पर कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उसे बचाने में लगी हुई है।" इसके साथ ही, उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि इससे उपभोक्ताओं का शोषण होगा और राज्य सरकार गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम उठा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर व्यापक जन जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है और कहा कि वे अपने अभियान को जारी रखेंगे, ताकि आम जनता को इस विषय में सही जानकारी मिल सके और उनका शोषण न हो।

Dakhal News

Dakhal News 24 November 2024


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके विकास कार्यों का नतीजा बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी का नारा "एक रहोगे तो सेफ रहोगे" जनता के बीच सफलता की सीढ़ी बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की कुशल राजनीति का परिणाम है, जिसने पार्टी को एक मजबूत जनादेश दिलाया। वीडी शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि जनता ने प्रचंड बहुमत से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है, और हाल ही में हुए दो राज्यों के चुनावों के परिणाम इस बात को साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है, जो पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में विश्वास की गवाही देता है।

Dakhal News

Dakhal News 23 November 2024


महाराष्ट्र चुनाव

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में मोदी मैजिक चलेगा और मोदी का विकास विजयी होगा। उनका कहना है कि राज्य की जनता अब समझ चुकी है कि विपक्षी दल केवल विभाजन की राजनीति करते हैं, कभी जातिगत मतगणना के नाम पर, तो कभी हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर। नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भूमि बाबा साहब अंबेडकर की कर्मभूमि है और विधर्मियों का इलाका भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने झूठ बोलकर राज्य की वर्तमान स्थिति को विकट बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य में कांग्रेस जैसी पार्टी "पत्ते की तरह उड़ गई है" और यहां यूटी गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। मिश्रा का यह बयान राज्य में आगामी चुनावों को लेकर भाजपा के आत्मविश्वास को दर्शाता है।

Dakhal News

Dakhal News 23 November 2024


झारखंड

झारखंड में झामुमो खेला करती दिख रही है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM 30 सीटों से लीड पर चल रही है. वहीं भाजपा दूसरे नंबर पर 26 और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है जो 14 सीटों पर चल रही है. लगभग सभी सीटों पर कांटे की टक्कर है. ऐसे में सब की निगाहें रिजल्ट पर हैं. हालांकि कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि कौनसी पार्टी झारखंड में सरकार बनाएगी, लेकिन उससे पहले कुछ खास बातें कि क्यों JMM की वापसी नजर आ रही है. 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 81 में से 30 सीटें मिली थीं. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा रही. पार्टी को 25 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसे 16 सीटें मिली और राजद के एक सीट पर जीत दर्ज कर अपनी इज्जत बचाई. हालांकि सरकार बनाने के लिए तो चाहिए थी 41 सीटें. इसके बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद ने हाथ मिलाया और तीनों पार्टियों ने गठबंधन बनाया. उस समय JMM नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. JMM की वापसी के 3 स्ट्रॉन्ग पॉइट… 1. हैट्रिक के मूड में हेमंत सोरेन! हेमंत सोरेन लोगों के बीच काफी फेमस हैं. उन्होंने पिछली बार यानी 2019 के चुनाव में परंपरागत सीट बरहेट से 25, 740 वोट से जीते थे. इस बार भी उनके सामने भाजपा ने लास्ट मिनट में गमालियल हेंब्रम को मैदान में उतारा है. अभी बरहेट विधानसभा सीट पर सोरेन 8000 से ज्यादा वोटों से आगे जल रहे हैं. इस बार वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले हैं. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन का जेल जाना राजनितिक तौर पर उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है. कथित ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 5 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज़मानत देते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया सबूतों को देखते हुए ये मानने के कारण हैं कि हेमंत सोरेन कथित अपराधों के लिए दोषी नहीं हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन को लोगों की सहानुभूति मिली. खास कर आदिवासी समाज के लोगों में उनकी अपील मजबूत हुई. 2. सीएम का चेहरा घोषित नहीं करना दूसरा जो सबसे बड़ा कारण, भाजपा का सीएम का चेहरा घोषित न करना. इसका सीधा मतलब है कि हेंमत सोरेने के आगे खड़े होने लायक पार्टी के लिए कोई चेहरे है ही नहीं. 3. भाजपा के पास लोकल मुद्दे नहीं, JMM को फायदा झारखंड में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया. अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कभी ‘बुलडोजर बाबा’ तो कभी ‘मामा’ सभी ने जन सभाएं, बड़े-बड़े कार्यक्रम, रोड शो किए. पीएम मोदी ने भी बड़ी-बड़ी रैलियां की, जिनमें उनकी लोकप्रियता भी देखने को मिली. फिर भी पार्टी किसी चीज से चूक गई तो वो है जनता की नब्ज पकड़ना यानी लोकल मुद्दे… मंईयां योजना का जादू रुझानों में मंईयां योजना का जादू दिख रहा है. हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले मंईयां योजना की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक खोला है. इसके तहत प्रदेश भर की 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपये देने की शुरुआत हुई. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले कैबिनेट की बैठक में इसकी रकम में 250 फिसदी की बढ़ोतरी करते हुए 2500 रुपए कर दिया गया. अभी तक लाभुकों के बैंक खाते में 4 किश्तें आ भी चुकी हैं. जबकि दिसंबर महीने से 2500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही जा रही है. सीधा महिलाओं से कनेक्शन इस चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर वोटिंग में भाग लीं हैं. माना जा रहा है कि यह मंईयां योजना का ही कमाल है. चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक झारखंड विधानसभा की ज्यादातर सीटों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की तुलना में अधिक है. जानकार मानते हैं कि महिलाएं हेमंत सरकार की मंईयां योजना पर मुहर लगाने के लिए घरों से निकली हैं. चुनाव परिणाम के रुझानों में इसका असर दिख रहा है. चुनाव से पहले लोगों के लिए शानदार घोषणाएं सरकार ने 200 यूनिक फ्री बिजली की भी घोषणा की है. प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ की गई. वहीं, किसानों को रिझाने के लिए सरकार लोन माफी योजना लाई. सरकार ने 2 लाख रुपये तक का कृषि लोन माफ कर दिया. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM 30 सीटों पर आगे चल रही है. अगर JMM इस बार सरकार बनाती है तो 24 साल की परंपरा टूट जाएगी, क्योंकि 24 साल में वह पहली पार्टी होगी जो लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.

Dakhal News

Dakhal News 23 November 2024


महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया गठबंधन आगे; कार्यकर्ताओं ने मिठाई-पटाखों के साथ मनाया जश्न

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज तय हो जाएंगे। शुरुआती रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन तो झारखंड में इंडिया गठबंधन आगे है। महाराष्ट्र की बात करें तो भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत मिला है। गठबंधन ने 200 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया, जबकि महाविकास अघाड़ी 55 सीटों पर ही सिमट गया। वहीं झारखंड में झामुमो और इंडिया गठबंधन ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 50 सीटों पर आगे है। यहां भाजपा गठबंधन 30 सीटों पर आगे है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। लोग यहां ढोल बजाते हुए नजर आ रहे हैं। बारामती विधानसभा से राकांपा नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसे देखते हुए उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। वोटों की गिनती के दौरान कोथरुड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, जिसके मद्देनजर जश्न मनाया गया। महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई भाजपा कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं। महाराष्ट्र में एकबार फिर महायुति की सरकार बनने और राकांपा के प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र ने गुलाबी रंग चुना। झारखंड में झामुमो गठबंधन के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद पार्टी कार्यलयों में मिठाइयां बांटी गई। कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।

Dakhal News

Dakhal News 23 November 2024


कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी यानी कि MVA की जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करने में गठबंधन के घटक दलों को देर नहीं लगेगी। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ‘किसे कौन सा पद दिया जाए’, इसके फैसले में भी एक दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दें किपायलट को पार्टी ने मराठवाड़ा क्षेत्र का प्रभार दिया था और उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड तथा उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में जमकर प्रचार किया था। कांग्रेस के नेता ने Exit Poll के उन संकेतों को खारिज कर दिया कि दोनों राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलेगा। नतीजों से एक दिन पहले पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे बीजेपी और NDA को ‘हकीकत से रूबरू’ कराएंगे। हरियाणा में हार के बाद इन चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा एक झटका था और बहुत ही हैरानी वाला था, लेकिन महाराष्ट्र और झारखंड की एक ‘अलग कहानी’ है। पायलट ने कहा, ‘वोटर्स में महाराष्ट्र में बदलाव की साफ इच्छा है क्योंकि जो ‘डबल इंजन’ की सरकार चल रही थी, वह उनकी किसी भी उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही थी। हमने जिस तरह का कैंपेन चलाया, जिस तरह की गारंटी का वादा किया, हमारे गठबंधन सहयोगी, प्रत्याशियों का चयन, हमारे बयान पॉजिटिव रहे और उसे अच्छा रिएक्शन मिला। इसलिए मुझे लगता है कि हम महाराष्ट्र में सरकार बदलते देखेंगे।’ बता दें कि पायलट ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कुल 55 जनसभाएं कीं, जिनमें से 2 दर्जन से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र में थीं। पायलट ने कहा कि झारखंड में एक मौजूदा मुख्यमंत्री को कुछ आधारों पर जेल में डाल दिया गया और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस तरह का दुरुपयोग राज्य के वोटर्स को रास नहीं आया है। पायलट ने कहा, ‘झारखंड में बीजेपी के पास कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के सहयोगी दल सरकार बनाने की अच्छी स्थिति में हैं।’

Dakhal News

Dakhal News 22 November 2024


महाराष्ट्र और झारखंड

  महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती होगी और चुनाव नतीजे सामने आएंगे। इससे पहले कांग्रेस अलर्ट हो गई है। पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र के लिए पार्टी ने अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जी परमेश्वर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। वहीं झारखण्ड  के लिए तारिक अनवर, मल्लू भाटी और  कृष्णा अलावुरु को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद पैदा होने वाली किसी भी परिस्थिति को ध्यान में रखते इन छह नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इन संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर को महाराष्ट्र के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को झारखंड के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ऑब्जर्वर बनाया गया है।  महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए गए। झारखंड में पहले चरण में 43 सीट पर 13 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था, जबकि 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट पर चुनाव कराए गए थे। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ तथा महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है। महा विकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) शामिल हैं।  झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है। राजग में भाजपा, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं, जबकि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं। (इनपुट-भाषा)

Dakhal News

Dakhal News 22 November 2024


सिंगरौली:

  सिंगरौली: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली में तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरे में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और एक साइकिल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया। हालांकि, इस दौरान वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। साइकिल वितरण कार्यक्रम में भागीदारी सतीश चंद्र दुबे ने सिंगरौली के ट्रामा सेंटर गड़हरा में साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद, उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। इस बैठक में प्रदेश सरकार की मंत्री राधा सिंह, विधायक विश्वामित्र पाठक, विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम, और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। मीडिया से गोल-मोल जवाब जब मीडिया ने कोल परिवहन और अन्य संबंधित मुद्दों पर सवाल उठाए, तो मंत्री ने गोल-गोल जवाब देकर सवालों का सामना करने से बचने की कोशिश की। उन्होंने अन्य मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन स्पष्ट उत्तर देने से कतराते रहे। यह दौरा और मीडिया के सवालों से बचने की रणनीति, केंद्रीय मंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, खासकर तब जब कोयला परिवहन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर नागरिकों के हितों की बात की जा रही है। स्थानीय जनता और मीडिया इस मामले में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं।

Dakhal News

Dakhal News 22 November 2024


हल्द्वानी:

  हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में उपचुनाव के मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी की संभावित जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में सामान्य तौर पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल देखा गया है, और उन्हें विश्वास है कि बद्रीनाथ की तरह केदारनाथ भी सीट कांग्रेस जीतने जा रही है। कांग्रेस की एकजुटता की सराहना हरीश रावत ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ने शराब जिहाद और पैसा जिहाद के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास किया है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने एकजुट होकर अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है, और उन्हें लगता है कि नतीजे पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। महिलाओं तक पहुंचने की रणनीति रावत ने यह भी कहा कि पहली बार कांग्रेस ने सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाई है और महिलाओं तक पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि इसके सार्थक परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सामने आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री का यह दावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का संचार करने वाला है, और अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं।

Dakhal News

Dakhal News 22 November 2024


द साबरमती रिपोर्ट

  फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के बाद देशभर में धूम मचाई है। यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और इसने कई राज्यों में टैक्स फ्री होने का सम्मान हासिल किया है। हाल ही में, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा और दोनों ने इसे सच्ची घटना पर आधारित बताते हुए इसकी सराहना की। उत्तर प्रदेश में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के फिनिक्स पलासिया मॉल में की। इस मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकार विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशी खन्ना भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील घटना को बड़े पर्दे पर लाती है, जिससे दर्शक गोधरा कांड की सच्चाई को जानने में सक्षम होंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह फिल्म समाज को जागरूक करने का एक बेहतरीन माध्यम है और हमें इसे देखकर इस घटना की गंभीरता और उसके प्रभाव को समझने का अवसर मिलता है।" हरियाणा में भी फिल्म को मिला टैक्स फ्री दर्जा वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित आईटी पार्क के डीटी मॉल में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा और इसके बाद राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड पर आधारित है, जो भारतीय इतिहास की एक दर्दनाक घटना थी। नायब सैनी ने कहा, "यह फिल्म न केवल एक ऐतिहासिक घटना को दिखाती है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और इस घटना के प्रभाव को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।" फिल्म की सफलता और समाज में प्रभाव 'द साबरमती रिपोर्ट' ने देशभर में न केवल दर्शकों से बल्कि सरकारों से भी सराहना प्राप्त की है। फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय यह दर्शाता है कि राज्य सरकारें इस फिल्म के समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को गंभीरता से देख रही हैं। यह फिल्म केवल गोधरा कांड की घटना को दर्शाने का काम नहीं करती, बल्कि इसके जरिए दर्शकों को समाज के संघर्षों, अन्याय और उसके प्रभावों के बारे में सोचने के लिए मजबूर करती है।

Dakhal News

Dakhal News 21 November 2024


भोपाल

  भोपाल में एक खास फिल्म प्रीमियर का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी कैबिनेट ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशी खन्ना भी मौजूद थे। फिल्म प्रीमियर का माहौल भोपाल में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रीमियर हुआ, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशी खन्ना ने फिल्म का आनंद लिया। इस दौरान विक्रांत मैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, और अब यहां बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज की शूटिंग भी हो रही है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिसे पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है। फिल्म की डायरेक्टर अंशुल मोहन ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए बताया कि फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है, जिससे इस महत्वपूर्ण फिल्म को राज्यभर में अधिक दर्शक मिल सकें। मुख्यमंत्री और कैबिनेट का समर्थन मुख्यमंत्री ने भी फिल्म के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की एक कड़वी सच्चाई को दर्शाती है, और इसे टैक्स फ्री करके राज्य सरकार ने इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। यह कदम फिल्म इंडस्ट्री और कला के प्रति राज्य सरकार के समर्थन को भी स्पष्ट करता है। निष्कर्ष ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित करने से इस फिल्म को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा, और साथ ही मध्य प्रदेश को फिल्म उद्योग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का यह कदम कला और संस्कृति के क्षेत्र में राज्य के योगदान को और मजबूत करेगा।

Dakhal News

Dakhal News 21 November 2024


भोपाल

भोपाल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपने पर चर्चा की जा रही है। बैठक की मुख्य चर्चा प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के बाद पार्टी के नेताओं को विभिन्न नई जिम्मेदारियां देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। बैठक में कांतिलाल भूरिया, विवेक तंखा, अशोक सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, और एनपी प्रजापति समेत कई प्रमुख कमेटी सदस्य मौजूद हैं। प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति हालांकि, बैठक में कुछ बड़े नेता अनुपस्थित रहे, जिनमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, नकुलनाथ, अरुण यादव, उमंग सिंघार, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन, और आरिफ मसूद शामिल हैं। इन नेताओं की अनुपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में कुछ सवाल उठाए हैं, खासकर जब पार्टी की कार्यकारिणी के गठन और नए बदलावों पर चर्चा हो रही है। आगे की राह इस बैठक के बाद पार्टी की दिशा और रणनीतियों में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। क्या यह बैठक पार्टी में नए बदलावों का संकेत देती है, या यह सिर्फ एक सामान्य आयोजन था? आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा। क्या आपको लगता है कि कांग्रेस में मौजूद नेताओं की अनुपस्थिति कोई महत्वपूर्ण संकेत है? अपने विचार हमारे साथ साझा करें!

Dakhal News

Dakhal News 21 November 2024


झारखंड विधानसभा चुनाव

jharkhand Election Exit Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election) के दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी और दूसरे चरण के लिए आज मतदान किया गया था। दूसरे चरण में झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। बता दें कि झारखंड में किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की आवश्यकता होगी। झारखंड चुनाव में JMM, RJD, कांग्रेस (Congress) और माले का महागठबंधन और बीजेपी (BJP), जेडीयू और आजसू का एनडीए गठबंधन आमने-सामने है। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल (Jharkhand Exit Poll) सामने आ गए है। IANS-मैट्रिज के ओपनियन पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन सकती है। झारखंड में IANS- मैट्रिज ने एनडीए को 45-50 सीटें दी हैं। वहीं लोक पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बन सकती है। लोक पोल ने इंडिया गंठबंधन को 41-44 सीटें दी है।  झारखंड में दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने एक्स पर पोस्ट कर जनता का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि शानदार! झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा। दोनों चरणों में राज्य की जनता ने अपनी आकांक्षाओं और आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि एक नए, समृद्ध और सशक्त झारखण्ड के निर्माण का संकल्प है। बुजुर्ग, युवा, श्रमिक , महिला, किसान – सभी ने उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया। सभी ने, खासकर, राज्य की आधी आबादी – हमारी मंईयां ने बढ़-चढ़कर अपने हक-अधिकार, मान और सम्मान के लिए ऐतिहासिक रूप से झामुमो और INDIA गठबंधन को अपना असीम आशीर्वाद दिया। हम दृढ़ता से प्रण लेते हैं कि अमर वीर शहीदों के बलिदान को साकार करेंगे, महान क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे, आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और मिलकर बनाएंगे एक नया, सोना झारखण्ड! इस पावन अवसर पर मैं नतमस्तक हूं – प्रत्येक मतदाता के प्रति, कर्तव्यनिष्ठ मतदानकर्मियों के प्रति, झामुमो और INDIA गठबंधन के समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति, और सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया है। जीत रहा है, जीतेगा झारखण्ड! जोहार! जय झारखण्ड! जय हिन्द! झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ। लोगों ने विकसित झारखंड के लिए वोट किया है। पर्व और लोकतंत्र का पर्व लोगों ने साथ साथ मनाया।

Dakhal News

Dakhal News 20 November 2024


डिजिटल डेस्क

डिजिटल डेस्क, भोपाल । Maharastra Exit Poll Results Live: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों का फैसला अब ईवीएम में बंद है। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले गए। महाराष्ट्र में 6 एग्जिट पोल में से 5 भाजपा नेतृ्त्व वाली महायुति की सरकार की बनने की संभावना जता रहे हैं। केवल एक ही जो उम्मीद जता रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में बन सकती है। झारखंड में अभी तक 4 एग्जिट पोल्स सामने आए हैं। चारों में यह अनुमान बताया गया है कि झारखंड में भाजपा का ही मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठेगा   महाराष्ट्र में Matrize के एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (NDA) की सरकार बनते दिख रही है। महायुति को 137 से 157 सीटें मिल रही हैं। महाविकास अघाड़ी (INDIA) को 126 से 146 सीटें मिलने जा रही हैं।   झारखंड में NDA के सिर सज सकता है ताज MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भी भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का जलवा रह सकता है। 81 सीटों पर एनडी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। एनडीए गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि जेएमएम कांग्रेस के आईएनडीआईए गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद है। अन्य दलों को 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं।   महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के महायुति गठबंधन ने महाविकास अघाड़ी (आईएनडीआईए) के खिलाफ अपनी ताकत लगाई है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं। दोनों ही गठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में जोरदार प्रचार अभियान चलाया।   झारखंड में आईएनडीआईए और एनडीए के बीच संघर्ष झारखंड में भी आईएनडीआईए और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आईएनडीआईए में जेएमएम, कांग्रेस और राजद साथ हैं, जबकि एनडीए में भाजपा, आजसू, जेडीयू और लोजपा शामिल हैं। चुनावी परिणाम दोनों राज्यों में सत्ता के समीकरण को पूरी तरह से बदल सकते हैं।   खबर को अपडेट किया जा रहा है....By: Sumit Giri

Dakhal News

Dakhal News 20 November 2024


मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला टीआई के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया, जब उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने गुस्से में महिला टीआई को उसी की भाषा में जवाब दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना का विवरण टीकमगढ़ जिले में कुछ ग्रामीण महिला टीआई से बातचीत कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने महिला से कुछ कहा, तो महिला टीआई ने सुनवाई किए बिना एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज हुए ग्रामीणों ने महिला टीआई को उसी तरीके से थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और इसके बाद मामला राजनीतिक रूप से भी उठने लगा। कांग्रेस का समर्थन कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर राजनीति करते हुए महिला टीआई के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा, "मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। महिला टीआई को जिस तरह से थप्पड़ मारा गया, हम इसकी घोर निंदा करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, और पुलिस प्रशासन भी असंवेदनशील नजर आ रहा है। यह घटना पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, और यह भी दिखाती है कि कैसे जनता की ओर से प्रतिक्रिया सामने आ सकती है जब वे किसी अधिकारी के व्यवहार से असंतुष्ट होते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 20 November 2024


झारखंड

झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जोर-शोर से प्रचार किया। उन्होंने इन दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें। सीएम यादव की महाराष्ट्र यात्रा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, और कुछ सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार का यह अंतिम दिन है। सीएम यादव ने अपनी अपील में जोर देकर कहा, "मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार बनेगी और झारखंड-महाराष्ट्र समेत पूरे देश में भाजपा का माहौल है।" जनता से की मतदान की अपील मुख्यमंत्री यादव ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें और अपने वोट का उपयोग करें। उनका मानना है कि भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों के चलते जनता का समर्थन पार्टी को मिलेगा। मुख्यमंत्री की इस अपील से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है, और दोनों राज्यों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

Dakhal News

Dakhal News 18 November 2024


आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी को आज सुबह ही एक बड़ा झटका लगा। दिल्ली (Delhi) के परि‍वहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्‍तीफा दे द‍िया। उन्‍होंने आप संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इस आशय का एक पत्र ल‍िखते हुए पार्टी व सरकार पर कई आरोप भी लगाए। कैलाश गहलोत ने पत्र में आरोप लगाया क‍ि द‍िल्‍ली सरकार और आम आदमी पार्टी अपना समय केंद्र से व‍िवाद करने में ही व्‍यतीत करती रहती है। यह हर समय केंद्र से आरोप-प्रत्‍यारोप में उलझी रहती है। इससे व‍िकास कार्य प्रभाव‍ित होते हैं। ‘पार्टी की रुच‍ि जनता से क‍िए वादों को पूरा करने में नहीं’ गहलोत ने यह भी आरोप लगाया क‍ि पार्टी की रुच‍ि जनता से क‍िए वादों को पूरा करने में नहीं है। पार्टी अपना समय केवल केंद्र सरकार से वाद-व‍िवाद करने में ही नष्‍ट करती रहती है। केंद्र सरकार से तालमेल न होने के कारण जनह‍ित के कार्य नहीं हो पाते। जनता को जो सुव‍िधाएं प्रदान की जानी चा‍ह‍िए, वह उसे नहीं म‍िल पाती। गहलोत ने पत्र में यमुना सफाई का मुद्दा भी उठाया। उन्‍होंने कहा क‍ि जनता से वादा करने के बावजूद दस साल में भी हमारी सरकार इस द‍िशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा सकी। द‍िल्‍ली में यमुना की हालत बद से बदतर ही होती गई। दस सालों में प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ता ही गया। हम जनता से क‍िए वादे को पूरा नहीं कर पाए।   AAP छोड़ने की बताई ये वजह उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि प‍िछले व‍िधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्‍यमंत्री व आप संयोजक अरव‍िंंद केजरीवाल ने जनता से वादा क‍िया था क‍ि पांच साल में यमुना इतनी साफ हो जाएगी क‍ि हम उसमें स्‍नान भी कर सकते हैं। लेक‍िन ऐसा नहीं क‍िया जा सका। हमारी सरकार ऐसा करने में असफल रही। कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को ल‍िखे पत्र में रिनोवेशन के नाम पर मुख्‍यमंत्री आवास को शीश महल का रूप देने पर भी एतराज जताया। उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि सरकार बनाते समय हमने जनता से सादगी का वादा क‍िया था। लेक‍िन सरकार में आते ही पार्टी का चाल, चर‍ित्र व चेहरा ही बदल गया। जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये शीश महल पर खर्च कर द‍िए गए। जन धन का इस तरह दुरुपयोग उच‍ित नहीं है। यह जनता के साथ मजाक है। इसी प्रकार गहलोत ने पत्र में कुछ और मुद्दों को उठाते हुए भरे मन से पार्टी काे छोड़ने की बात कही।

Dakhal News

Dakhal News 17 November 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी के बाद अब दल-बदल फिर चर्चा में है। वर्ष 2020 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जितने नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, उन सभी की अब तक 'बल्ले-बल्ले' है। शिवराज सिंह से लेकर मोहन कैबिनेट तक में उनका अच्छा प्रभाव है। वहीं, विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़कर जो लोग भाजपा में शामिल हुए, उनमें से ज्यादातर की हताशा बढ़ती जा रही है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से लेकर कमल नाथ का दाहिना हाथ कहे जाने वाले दीपक सक्सेना, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और विधायक कमलेश शाह का भी नाम शामिल है।  पद रूपी पुनर्वास का लंबा होता इंतजार, बढ़ रही हताशा -भाजपा के सूत्र बताते हैं कि सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सूची तैयार तो हो गई थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि पार्टी के संगठन चुनाव के बाद ही उन्हें मंत्री दर्जा मिल पाएगा। -ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, एदल सिंह कंषाना ऐसे नेता हैं जो शिवराज सिंह की सरकार में मंत्री रहे और मोहन सरकार में भी मंत्री हैं। -वहीं अलग से भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बारे में सूत्र बताते हैं कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त होने वाली राज्यसभा की सीट देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन हुआ कुछ और। -सुरेश पचौरी का कद कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के बराबर था। वह लंबे समय तक राज्यसभा सदस्य भी रहे। दिल्ली की राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ रही है लेकिन जब से भाजपा में आए हाशिए पर ही हैं। -इसी तरह दीपक सक्सेना को भी भाजपा नेताओं ने निगम-मंडल में नियुक्ति का भरोसा दिलाया था, पर उन्हें भी कुछ नहीं मिला। कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह को भी मंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन वह केवल विधायक बन पाए। दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले चार वर्ष से दल-बदल का खेल जमकर खेला रहा है। इस वजह से राजनीतिक दलों का परिदृश्य ही बदल गया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से आए इन सात नेताओं मोहन सिंह राठौर, ब्रजबिहारी पटेरिया, राजेश शुक्ला, सिद्धार्थ तिवारी, सचिन बिरला, छाया मोरे और कामाख्या प्रताप सिंह को टिकट दिया। सभी ने जीत हासिल की और विधायक बन गए। लोकसभा चुनाव के पहले भी कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी रही। भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में भाजपा में ज्वाइनिंग कराई। हालांकि इनमें से अधिकांश को सदस्यता के अलावा कुछ खास नहीं मिला है।

Dakhal News

Dakhal News 17 November 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के सीनियर विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पहले फोन टैपिंग और फिर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को लेकर उनकी नाराजगी से सियासी हलकों में उनकी नाराजगी की चर्चा तेजी से चलने लगी. लेकिन इस बीच वह अचानक सुबह भोपाल पहुंचे और सीएम मोहन यादव से उनकी मुलाकात के बाद एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि बुंदेलखंड अंचल से आने वाले भूपेंद्र सिंह एक वक्त सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री होते थे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है.  सीएम मोहन यादव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुलाकात को सियासी डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. क्योंकि भूपेंद्र सिंह ने फोन टैपिंग का मुद्दा डिप्टी सीएम और सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला का सामने उठाया था. जिसमें राजेंद्र शुक्ला ने भी जांच कराने की बात कही थी. भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि पुलिस के अधिकारी बिना एसपी और आईजी की अनुमति लेकर उनका फोन टैपिंग करा रहे हैं और उसका सीडीआर निकाल रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में सफाई दी थी, जिस पर विधायक ने कहा था कि सफाई मत दीजिए जांच कीजिए.  इसके अलावा वह तब सबसे ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं का विरोध किया था. भूपेंद्र सिंह का कहना था कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को पार्टी भले ही एक्सेप्ट कर ले, लेकिन मैं उन्हें नहीं स्वीकार कर पाऊंगा. उनके इस बयान के बाद कांग्रेसी नेताओं को भी बीजेपी और सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया था.  दरअसल, भूपेंद्र सिंह बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते हैं, पिछली सरकार में उनका अच्छा दबदबा देखा जाता था. लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. पिछले कुछ मौकों पर उनकी नाराजगी खुलकर दिख चुकी है. जिससे बुंदेलखंड में सियासी हलचल भी जारी है. इस बीच सीएम से उनकी मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार इस मुलाकात को लेकर अपने-अपने स्तर से गुणा भाग लगा रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुलाकात की चर्चा जरूर हो रही है. 

Dakhal News

Dakhal News 17 November 2024


मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सियासी पारा गर्म हो गया है। छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का खेल उलटा पड़ा गया था। अब बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए 4 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। उस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि कमलनाथ के इशारे पर ही बीजेपी के साथ खेला हुआ था। दरअसल, नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद भाजपा कार्यालय में कुछ भाजपा नेताओं ने अभ्रदता की थी। जिसमें दो पार्षद और दो पार्षद पतियों को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। इसमें संतोष राय, शिव मालवी, पार्षद किरण हरिओम सोनी और पार्षद पूर्णिमा मालवी शामिल हैं। बता दें कि, 8 अक्टूबर को नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें पार्षदों और नेताओं के साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया था। जिसपर बीजेपी जिला अध्यक्ष की ओर से चारों नेताओं से जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक न पाए जाने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष ने चारों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। छिंदवाड़ा नगर निगम में अध्यक्ष सोनू मागो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। कलेक्टर शीलेंद्र की मौजूदगी में गुप्त वोटिंग कराई गई थी। जिसमें कांग्रेस के निगम अध्यक्ष में पक्ष में 21 वोट पड़े थे। वहीं, विपक्ष महापौर सहित 27 पार्षदों ने वोटिंग की थी। वोट डालने के दौरान बीजेपी के 33 पार्षद और कांग्रेस के 14 पार्षद मौजूद थे। जिसमें 7 विपक्षी पार्षदों ने क्रास वोटिंग करके खेल बिगाड़ दिया था। जिस वजह से अध्यक्ष पद कांग्रेस के हाथों से छीन गया था।

Dakhal News

Dakhal News 16 November 2024


झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज है। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोकारो में जहां रुके थे। वहां झारखंड पुलिस ने छापा मारा उन्हें कुछ नहीं मिला। ये राजनीति से प्रेरित है। रांची के SP साहब को बाद में इसके लिए जवाब देना पड़ेगा।'  झारखंड विधानसभा चुनावों पर असम के सीएम सरमा ने कहा, 'पहले चरण में हमारा चुनाव अच्छा हुआ है। दूसरे चरण में मौसम और खुला-खुला है। मैं उम्मीद करता हूं कि धनबाद, संथाल परगना हर जगह से हम बहुत व्यापक रूप से जीतेंगे। इस बार हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इस बार झारखंड में हमें भव्य सरकार बनानी है।'  

Dakhal News

Dakhal News 16 November 2024


यूपी के मंत्री मनोहरलाल पंथ पर ग्वालियर में हमला: बदमाशों ने की मारपीट, पिस्टल लूटी

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी पर देर रात हमला हुआ। मंत्री की गाड़ी जाम में फंसने के बाद कुछ बदमाशों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके स्टाफ पर हमला कर दिया। जाम में फंसी मंत्री की गाड़ी बनी हमले का कारण मंत्री मनोहरलाल पंथ की कार देर रात ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जाम में फंस गई थी। इस दौरान उनका फॉलो वाहन और ग्वालियर पुलिस का सुरक्षा वाहन पीछे छूट गया। मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने जाम से बचने के लिए सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तभी सामने से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। कार में सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने मंत्री से बदसलूकी शुरू कर दी। मंत्री के सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अपने और साथियों को बुलाकर दोनों पर हमला कर दिया। पीएसओ पर हमला और पिस्टल लूट हमलावरों ने पीएसओ सर्वेश चौधरी से उनकी पिस्टल लूट ली और उन्हें बुरी तरह पीटते हुए उनके हाथ का अंगूठा काट दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान मंत्री और उनका स्टाफ पूरी तरह असहाय था। घटना के बाद प्रशासन हरकत में इस हमले की खबर ने भोपाल तक हड़कंप मचा दिया। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मंत्री और उनका स्टाफ बिलोआ थाने पहुंचे, जहां उनके ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी हिरासत में, पिस्टल बरामद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बंटी यादव को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ के बाद लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। सुरक्षा पर उठे सवाल यह घटना मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हाईवे पर जाम और सुरक्षा वाहनों के पीछे छूटने के कारण मंत्री और उनका स्टाफ असुरक्षित स्थिति में आ गए। यह हमला न केवल एक राज्यमंत्री पर था बल्कि यह प्रशासनिक तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Dakhal News

Dakhal News 16 November 2024


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर री-पोलिंग की मांग की और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस दौरान एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दलितों के घरों में आग लगाए जाने का आरोप लगाया। साथ ही, कांग्रेस ने राज्यस्तरीय प्रदर्शन की भी घोषणा की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर उपचुनाव के दौरान 37 पोलिंग स्टेशनों पर री-पोलिंग की मांग की है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने नए भारत की बजाय नेताओं की मंडी बना दी है। पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी प्रचार के दौरान सरकारी कर्मचारियों को अपना एजेंट बना लिया था और जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं हुए। कांग्रेस ने श्योपुर कलेक्टर के खिलाफ भी शिकायत की थी और पहले ही चेतावनी दी थी कि राजस्थान से गुंडे आएंगे, और यह बात सच भी साबित हुई। पटवारी ने आगे कहा कि आदिवासियों पर हमले हुए और 37 गांवों में आतंक मचाया गया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि दलितों पर हमलों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 15 November 2024


सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर अहम फैसला सुनाते हुए किसी भी मामले में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने को असंवैधानिक करार दिया है। कोर्ट का यह आदेश आने के बाद सियासी दलों ने सरकारों की आलोचना करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया और इसे सरकारों के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है जब सरकारें और प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करते हैं। मसूद ने कहा कि अधिकारियों को नेताओं के दबाव में आकर असंवैधानिक कार्य नहीं करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "बच्चे की गलती की सजा माँ-बाप को नहीं मिलनी चाहिए।" विधायक ने यह भी कहा कि जब तक कोर्ट यह फैसला नहीं कर देती कि कौन अपराधी है और कौन नहीं, तब तक किसी को भी आरोपी का मकान तोड़ने का अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला, बुलडोजर अभियान के खिलाफ कानूनी प्रावधानों को स्पष्ट करता है और यह संदेश देता है कि बिना कोर्ट के फैसले के किसी भी आरोपी के घर पर कार्रवाई नहीं हो सकती।

Dakhal News

Dakhal News 15 November 2024


 भारतीय जनता पार्टी

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह उपचुनावों में अशांति फैलाकर चुनाव परिणामों को प्रभावित करना चाहती है। भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है, जिसमें फर्जी वोटिंग, मतदाताओं को धमकाने, बूथ एजेंटों से मारपीट और पथराव कर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया है। भा.ज.पा. का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचाभाजपा के विधायक भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई कथित धांधलियों पर चुनाव आयोग से शिकायत की। इस शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को इन दोनों क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है, और हार से डरकर कांग्रेस ने बौखलाकर अपनी हार को टालने के लिए गलत तरीके अपनाए। फर्जी वोटिंग और धमकी देने के आरोपभा.ज.पा. विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि विजयपुर और बुधनी में मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डाले गए, मतदाताओं को धमकाया गया और भाजपा के बूथ एजेंटों के साथ मारपीट की गई। इसके अलावा, पथराव जैसी घटनाएं भी हुईं, जिससे शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। भा.ज.पा. ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे। 4o mini

Dakhal News

Dakhal News 14 November 2024


कांग्रेस पार्टी

भोपाल: कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि दल सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा और वहां घंटी बजाकर चुनाव आयोग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव के दौरान विजयपुर में हुई घटनाओं को लेकर भाजपा के खिलाफ शिकायत की और चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।  कांग्रेस का आरोप: "आदिवासियों को मतदान से रोक रही पुलिस" कांग्रेस प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने अब तक के अपने राजनीतिक जीवन में सात बार चुनाव लड़े हैं, लेकिन इस तरह का चुनाव मैंने कभी नहीं देखा। मुझे यह कल्पना भी नहीं थी कि भारत में लोकतंत्र का इतना बुरा हाल होगा।" मुकेश नायक ने विजयपुर में हुई हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि "5-5 सौ लोग गांव में खड़े हैं, और पुलिस गुंडों के साथ खड़ी होकर आदिवासियों को मतदान करने से रोक रही है। लोग लहूलुहान हो रहे हैं, और आदिवासियों को विशेष टारगेट किया जा रहा है।" पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप नायक ने आगे कहा कि "पुलिस प्रशासन सो रहा है," और यही कारण है कि उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और आदिवासी समुदाय को चुनाव में मतदान करने से रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Dakhal News

Dakhal News 14 November 2024


कांग्रेस द्वारा बनाए गए वातावरण को दुर्भाग्यजनक बताया

भोपाल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विजयपुर में पार्टी की हार की बौखलाहट के कारण कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय को दबाव में डालने के लिए गुंडागर्दी की राजनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार क्षेत्र में दबाव की राजनीति करना चाहती है, लेकिन भाजपा इसका कड़ा जवाब देगी।  कांग्रेस की राजनीति पर हमला वीडी शर्मा ने कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी हार की बौखलाहट से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई बहनों पर दबाव की राजनीति कर रही है। मैं उसका जवाब देने आया हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि गुंडागर्दी और दबाव की राजनीति किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी।  कांग्रेस द्वारा बनाए गए वातावरण को दुर्भाग्यजनक बताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार का वातावरण कांग्रेस ने बनाने की कोशिश की है, वह दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने इस तरह की राजनीति को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।  वीडी शर्मा का यह बयान प्रदेश में राजनीतिक माहौल को गरम कर सकता है, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

Dakhal News

Dakhal News 14 November 2024


कांग्रेस नेता मुकेश नायक

कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया है कि विजयपुर में मतदान से पहले भाजपा ने आतंक फैलाया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर गोलियां बरसाई गई हैं और भाजपा ने अपनी स्थिति कमजोर होते देख गुंडों और डकैतों का सहारा लिया है।  कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की स्थिति बिगड़ती देख गुंडों और डकैतों का सहारा लिया गया। उन्होंने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के धनाचया में अंधाधुंध गोलियां चलाई गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। नायक ने यह भी आरोप लगाया कि आदिवासियों पर वोट न डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उनसे पर्चियां छीनी जा रही हैं ताकि वे मतदान न कर सकें।  उन्होंने कहा कि यदि आदिवासी वोट डाल देंगे, तो भाजपा के चुनाव जीतने की संभावना धूमिल हो जाएगी। नायक ने डकैत बंटी का नाम लेते हुए कहा कि जिसने गोलियां चलाईं, उसे भाजपा नेता वीडी शर्मा ने स्वीकार किया है। बंटी रावत, जो डकैत है, को रामनिवास रावत का संरक्षण प्राप्त है और उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजयपुर के 30-35 पोलिंग स्टेशनों पर बंटी का आतंक फैला हुआ है, और वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को डराकर वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 13 November 2024


वीडी शर्मा

छतरपुर - छतरपुर में कांग्रेस से मोहभंग होकर 50 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में हुआ, जहाँ उन्होंने छतरपुर विधायक ललिता यादव के नेतृत्व में सभी नए सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तीखा प्रहार इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छल और झूठ के सहारे राजनीति कर रही है, जिससे जनता का मोहभंग हो चुका है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनकी विधानसभा में एक मुस्लिम भाई की जान चली गई थी और इसे लेकर कांग्रेस ने राजनीति की। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जब चुनाव हारती है, तो इस तरह के हथकंडे अपनाती है। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना शर्मा ने कांग्रेस नेaता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ और छल की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि एक बंटी रावत नाम के अपराधी को पकड़ने के बाद कांग्रेस ने अपनी ही जाति का दुरुपयोग करने का प्रयास किया। शर्मा ने कहा कि जनता अब कांग्रेस की असलियत को समझ चुकी है और भाजपा की ओर आकर्षित हो रही है।

Dakhal News

Dakhal News 13 November 2024


कर्नाटक

कर्नाटक में आजकल सियासत चरम पर है। दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग ऐसी हो गई है कि मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने एचडी कुमारस्वामी को पहले कालिया कह दिया और फिर माफी भी मांग ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने खान की कुमारस्वामी को कालिया कहकर संबोधित करने वाली टिप्प्णी को ‘नस्ली’ बताकर इसकी निंदा की थी। अपने दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता खान ने बार-बार यह कहा कि उन्होंने पहले भी स्नेहवश कुमारस्वामी को इस तरह से संबोधित किया है जब उनके बीच घनिष्ठता थी और यह पहली बार नहीं है। जब अहमद खान आवास और वक्फ मंत्री थे और पहले जनता दद (एस) में थे और उन्हें कुमारस्वामी का करीबी सहयोगी माना जाता था। खान ने कहा, ‘‘अगर मैंने उन्हें पहली बार ऐसे शब्द से पुकारा होता तो मैंने माफी मांग ली होती, स्नेहवश वह मुझे ‘कुल्ला’ (बौना) कहा करते थे, मैं उन्हें करिअन्ना (काला भाई) कहकर बुलाता था। इसके बावजूद उन्हें या किसी और को मेरे कालिया कहने के बयान से ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’ मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा, ‘‘मैं आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही स्नेहवश उन्हें इसी तरह बुलाता था। वह मुझे ‘कुलन्ना' कहते थे और मैं उन्हें ‘करिअन्ना’ (उनकी त्वचा के रंग के कारण काला) कहता था।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयानों का असर चन्नपटण में विधानसभा उपचुनावों पर पड़ेगा, खान ने कहा, ‘‘क्यों असर पड़ेगा? फिर भी अगर जद(एस) कार्यकर्ताओं को इससे दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’ बता दें कि जनता दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार से खान को कुमारस्वामी पर किए गए उनकी ‘नस्ली टिप्पणी’ के लिए मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है।

Dakhal News

Dakhal News 12 November 2024


आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जिला कलेक्ट्रेट भवन के स्थान परिवर्तन और रामनगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मांग उठाई। लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट जिले के बीचों-बीच होना चाहिए। मैहर में रामनगर क्षेत्र के लोगों ने नए निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को लेकर आपत्ति जताई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण जिले के बीचों-बीच होना चाहिए, ताकि जिले के हर क्षेत्र के लोगों को कलेक्ट्रेट पहुँचने में आसानी हो। ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि नए भवन का निर्माण मैहर के नंदन ब्लॉक और अमरपाटन ब्लॉक के बीच किया जाए, ताकि क्षेत्रीय संतुलन बना रहे और जिले के विकास को गति मिल सके। इसके अलावा, रामनगर क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी एसडीएम को अवगत कराया गया। ज्ञापन में खाद आपूर्ति में कमी, बढ़े हुए बिजली बिल, और टीन शेड में व्यापार कर रहे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मांग की गई है।

Dakhal News

Dakhal News 12 November 2024


**केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर हमला - "कितना बांटोगे?"**

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि यही लोग देश को तोड़ने और बांटने वाले हैं। राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पहले राष्ट्र, फिर कास्ट। राहुल गांधी, कितना बांटोगे?" शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता भेदभाव करने वाले लोग हैं और वे देश के हितैषी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटों की खातिर राहुल गांधी विदेशों में भी भारत की आलोचना करते हैं। चौहान ने कहा कि देश ने सभी को समान स्थान अपने हृदय में दिया है।

Dakhal News

Dakhal News 11 November 2024


हरीश पनेरू

हल्द्वानी। बुद्ध पार्क में पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों की हालत सुधारने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।  पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार को पिछले दिनों मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना की याद दिलाई और कहा कि भीमताल विधानसभा में भी ऐसी कई सड़के हैं, जिनकी खराब स्थिति के कारण अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद सरकार इन सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रही है।  हरीश पनेरू ने बताया कि छिड़ाखान मिडारमोटर मार्ग पिछले तीन साल से अधूरा पड़ा है। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र की अन्य सड़कें भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं, और इसका खामियाजा मासूम लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।

Dakhal News

Dakhal News 11 November 2024


पंजाब

बीजेपी पंजाब में हर चुनावों में जोर तो खूब लगा रही है पर उसके हाथ कुछ खास नहीं आ रहा है. पर 20 नवंबर को पंजाब में होने वाले चार विधानसभा उपचुनावों में पार्टी के लिए एक उम्मीद की किरण अचानक दिख गई है. शिरोमणि अकाली दल के उपचुनावों से दूर होने के चलते बीजेपी को ऐसा लग रहा है कि उनकी पूर्व सहयोगी पार्टी के चुनावों में न रहने का फायदा उसे ही होना वाला है. पार्टी एसएडी के कोर वोटों को हासिल करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है. अभी तक तो पार्टी के तेजतर्रार नेता और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उपचुनावों से दूरी बनाए रखी थी, पर अब उनके बयानों से ऐसा लगता है कि पार्टी ने ताल ठोंककर मोर्चा संभाल लिया है.पर शिरोमणि अकाली दल के वोटों को बीजेपी के लिए ट्रांसफर कराना पार्टी के लिए इतना आसान भी नहीं है. अभी तक बीजेपी का प्रचार-प्रसार भी सुस्त पड़ा हुआ है जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो और रैलियां करके राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. पंजाब में हो रहे 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं.बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार अकाली पृष्ठभूमि वाले दिए हैं. जाहिर है कि पार्टी की नजर शिरोमणि अकाली दल  के वोट बैंक पर है. पार्टी ने जिला व मंडल स्तरीय अकाली नेताओं से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है. पिछले गुरुवार को सुनील जाखड़ ने अकाली दल के पुनरुत्थान की बात कहकर सबको चौंका दिया. उन्होंने लिखा, एक पंजाबी के रूप में, मुझे लगता है कि एसएडी पंजाब के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि 1920 में था . मैं हमारी उच्च धार्मिक संस्था, श्री अकाल तख्त साहिब से सम्मानपूर्वक अपील करता हूँ कि दोषी व्यक्तियों को उनकी गलतियों का अहसास हो और उन्हें उचित दंड मिले. हालांकि, पंथिक पार्टी की सुरक्षा भी जरूरी है. जाखड़ ही नहीं उपचुनावों में खड़े कैंडिडेट भी एसएडी के प्रति हमदर्दी दिखाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक रिपोर्ट में भाजपा के बरनाला उम्मीदवार केवल ढिल्लों कहते हैं कि अकाली दल द्वारा छोड़ी गई जगह को भरने की जरूरत है. ढिल्लों सोशल मीडिया पर अकाली दल के दिग्गज और पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री, प्रकाश सिंह बादल की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की है.उन्होंने पोस्ट में कहा, आज, मैं पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को याद कर रहा हूं, जो एक सच्चे राजनेता थे. उन्हें लोगों की नब्ज का पता था और विधानसभा में उन्होंने सभी सदस्यों का सम्मान और गरिमा बनाए रखी, जो आज के समय में गायब हो गया है, जब विधायक बिल्लियों और कुत्तों की तरह लड़ते हैं. ढिल्लों ही नहीं गिद्दड़बाहा में, वरिष्ठ बादल के भतीजे और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल ने भी एक पुराना वीडियो पोस्ट करके बादल की तारीफ की है. मनप्रीत सीनियर बादल को याद करते हुए कहते थे कि मनप्रीत गिद्दड़बाहा से इतना प्यार करता है कि वह यहां के लोगों के लिए आसमान से तारे भी ला सकता है. मनप्रीत ने 1995 में एसएडी टिकट पर यह सीट जीती थी और इसके बाद 1995, 1997, 2002 और 2007 में इसे बरकरार रखा. एसएडी-भाजपा सरकार के साथ मतभेदों के बाद, उन्होंने 2011 में पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब की स्थापना की और बाद में इसे कांग्रेस में विलय कर दिया. ढिल्लों, मनप्रीत और जाखड़ के अलावा, भाजपा के चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक के उम्मीदवार — रवि करण काहलों और सोहन सिंह ठंडल — भी पूर्व एसएडी नेता हैं. काहलों 2022 के विधानसभा चुनाव एसएडी के टिकट पर लड़े और कांग्रेस के सुखजिंदर रंधावा से मात्र 466 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे , जबकि ठंडल चार बार एसएडी के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं. जाहिर है कि बीजेपी को ये चारों कद्दावर नेताओं का साथ मिला है. अगर इसके बाद भी उपचुनावों में बीजेपी की दुर्गति होती है तो पार्टी का पंजाब में पैर जमाना मुश्किल हो जाएगा. पर इतना सब होने के बाद भी बीजेपी की जीत आसान नहीं है. इसका कारण है कि पार्टी को अपने नेताओं का भी पूरा साथ नहीं मिल रहा है. पार्टी के तेजतर्रार नेता और प्रदेश अध्यक्ष कुशल वक्ता सुनील जाखड़ ने तो उपचुनाव से अपने आप को दूर ही रखा हुआ है. पहले वह केवल पार्टी की बैठकों में ही नहीं आ रहे थे, लेकिन अब चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इन सीटों पर जा अवश्य रहे हैं, लेकिन वह केवल प्रेस कान्फ्रेंसों तक सीमित हैं.बीजेपी के लिए मुश्किल का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि चार में तीन सीटें ग्रामीण हैं. इसलिए पार्टी ने अपने काडर से उम्मीदवार न देकर शिरोमणि अकाली दल से आए उम्मीदवारों को टिकट दिया. आम आदमी पार्टी कहना है कि भाजपा और एसएडी आपस में मिले हुए हैं.आम आदमी पार्टी के आरोपों में दम है. पार्टी कहती ह कि अकाल तख्त ने केवल सुखबीर को फटकार लगाई है, अन्य लोग उपचुनाव लड़ सकते थे. इन आरोपों का एसएडी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग कहते हैं कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल को लेकर कोई परवाह नहीं है. शून्य में शून्य जोड़ने पर शून्य ही होता है. पंजाब के लोग किसान आंदोलन (2020) के दौरान 750 किसानों के बलिदान और भाजपा के किसान-विरोधी बयानों को नहीं भूलेंगे. आप चारों सीटों पर मजबूत है. कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी की तरह की ही बात कर रही है. पार्टी के राज्य प्रवक्ता अर्शप्रीत सिंह खदियाल ने दावा किया कि एसएडी को कृषि कानूनों पर भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.खदियाल कहते हैं कि आंतरिक रूप से एसएडी पार्टी भाजपा के साथ ही थे. उन्होंने लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे, उनके पार्षद ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया और अब वे उपचुनाव से दूर रह रहे हैं. वे अपने छोटे वोट बैंक के साथ भाजपा की मदद करना चाहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों से एसएडी की चुनावी किस्मत घटती जा रही है, जहां उन्होंने 117 सीटों में से 15 सीटें जीती थीं और पांच साल बाद तीन सीटों पर सिमट गए. लोकसभा चुनावों में भी, पार्टी ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल दो और एक सीट जीती हैं.शिरोमणि अकाली दल को एक सहारे की सख्त जरूरत है. जाहिर है कि वो सहारा बीजेपी की ओर से मिल सकता है. जाहिर है कि इसके लिए सुखबीर बादल बीजेपी के लिए छोटी मोटी कुरबानी देने के लिए तैयार रहेंगे. क्योंकि अब बीजेपी की समझ में भी आ गया है कि पंजाब में अकेले दम पर मजबूत होना नामुमकिन है. 

Dakhal News

Dakhal News 11 November 2024


बीजेपी

मध्यप्रदेश में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ? अब पार्टी किसे मध्यप्रदेश भाजपा की कमान सौंपेगी ? ये वो सवाल हैं जो बीते कुछ दिनों से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खासे चर्चाओं में है। बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जब मध्यप्रदेश आए तो ग्वालियर में उन्होंने इस ओर इशारा भी किया कि अब एमपी को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। उनके इस इशारे के बाद से तो कयासों का दौर भी चल उठा और दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आ जाएंगे और इसके बाद बीजेपी संगठन में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिसंबर या फिर नए साल में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाए। नए प्रदेश अध्यक्ष के फिलहाल कई दावेदारों के नामों की चर्चाएं हैं जिनमें ब्राह्मण, ओबीसी और अनुसूचित जाति से आने वाले नेता शामिल हैं। चर्चाएं ये भी हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी मुख्यमंत्री के नाम की ही तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चौंका सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन नामों पर जो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चाओं में हैं   1. वीडी शर्मा- खजुराहो सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने के सशक्त दावेदार हैं। वीडी शर्मा शुभंकर अध्यक्ष माने जाते हैं और इसकी वजह उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भाजपा की अपार सफलता है जिसमें 2023 विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के साथ ही 2024 लोकसभा चुनावों में पहली बार 29 में से 29 सीट पर ऐतिहासिक जीत शामिल है। सदस्यता अभियान में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी रहा। वीडी शर्मा की काबिलियत और राजनीतिक समझ की तारीफ बीएल संतोष, जेपी नड्डा भी कर चुके हैं।   2. हेमंत खंडेलवाल – बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे चौंकाने वाला है। तमाम दिग्गज नेताओं के बीच हेमंत खंडेलवाल का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारों में सामने आ रहा है । हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में विधायक होने के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।   3. सुमेर सिंह सोलंकी – राज्यसभा सांसद और युवा आदिवासी चेहरे के तौर पर सुमेर सिंह सोलंकी भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार हैं। उनका संघ से जुड़ाव होने के कारण उनकी दावेदारी और भी मजबूत नजर आती है।   4. फग्गन सिंह कुलस्ते- मंडला लोकसभा सीट से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी चर्चाओं में हैं। आदिवासी चेहरा होने के साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते काफी अनुभवी भी हैं और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।   5. लाल सिंह आर्य- अनुसूचित जाति के होने के कारण लाल सिंह आर्य भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार हैं। लाल सिंह आर्य लगातार दो चुनाव हारने के बाद भी संगठन में सक्रिय हैं और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उनके नाम पर सहमत होना उनके पक्ष में है।   6. नरोत्तम मिश्रा- पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा लगातार संगठन में सक्रिया हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक भी हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को भाजपा ज्वाइन कराया।   इन नामों के अलावा हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, देवास सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक अरविंद भदौरिया के नाम भी चर्चाओं में हैं। महिला चेहरों में सागर सांसद लता वानखेड़े, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस और सीधी विधायक रीति पाठक के नामों की भी चर्चा है।

Dakhal News

Dakhal News 10 November 2024


कानून के प्रति लोगों को जागरूक

कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खातेगांव में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया, जिसका समापन न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता संवाद के साथ हुआ।  इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा किया गया। इस आयोजन की शुरुआत न्यायालय परिसर से एक बाइक रैली निकालकर की गई। इसके बाद वृद्ध जन आश्रम, उत्कृष्ट विद्यालय, कॉलेज परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जनसंवाद किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा "न्याय तक आपकी पहुंच" कार्यक्रम के तहत लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 भी जारी किया गया।

Dakhal News

Dakhal News 10 November 2024


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक नारे की वजह से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था और अब झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी इस नारे की गूंज खूब सुनाई दे रही है। योगी के इस नारे ने दोनों राज्यों के चुनावों में किस कदर हलचल मचाई है इसका अंदाजा विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया से ही लग जाता है। आइए, समझते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में यह नारा क्यों हिट हो रहा है।   झारखंड में छाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा झारखंड में इन दिनों बांग्लादेशियों की घुसपैठ का मुद्दा छाया हुआ है। इस मुद्दे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि विपक्ष के नेता इस पर खुलकर बोलते हुए नजर नहीं आते हैं। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से झारखंड के कई इलाकों में डेमोग्राफी तक बदल गई है और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो रही है। बता दें कि झारखंड के कई इलाकों में हालिया कुछ महीनों में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है और यही वजह है कि योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा जनता के दिलो-दिमाग में उतरता जा रहा है।   हेमंत सोरेन ने दिया योगी आदित्यनाथ को जवाब झारखंड के चुनाव में छाए ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर अब विरोधियों के जवाब भी आने लगे हैं। झारखंड की रैलियों में जब योगी ने अपने इस नारे के जरिए लोगों को एक रहने की अपील की तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योगी को जवाब देने की कोशिश की। खरगे और सोरेन ने कहा कि बांटने और काटने वाला एजेंडा किसका है ये पब्लिक को अच्छी तरह पता है। सोरेन ने BJP की आलोचना करते हुए दावा किया कि राज्य में कोई भी हिंदू खतरे में नहीं है, लेकिन विपक्षी पार्टी केवल अपने हिंदू-मुस्लिम विमर्श के जरिए यहां तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।   योगी के नारे से विपक्ष में क्यों मची हलचल? आखिर योगी आदित्यनाथ ने नारे से विपक्ष में हलचल क्यों मची है? इसका सीधा सा जवाब हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव हो सकता है। योगी के इस नारे ने हरियाणा में निश्चित तौर पर हलचल मचाई थी और बीजेपी को एक हारी हुई बाजी जीतने में अपना योगदान दिया था। जब योगी ने झारखंड की अपनी हालिया चुनावी सभाओं में सोरेन की सरकार के करप्शन, माफिया को संरक्षण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया तो जनता ने उनका समर्थन किया। लेकिन इन सभाओं में सबसे ज्यादा तालियां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर बजीं। सियासी जानकारों का मानना है कि इस नारे पर लोगों का रिएक्शन देखकर ही विपक्ष में हलचल मची है।   शिवराज ने दिया ‘जुड़ोगे, तभी बचोगे’ का नारा योगी आदित्यनाथ की ही तर्ज पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘जुड़ोगे, तभी बचोगे’ का नारा दिया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर झारखंड को बचाना है तो सभी को एकजुट होना होगा। दूसरी तरफ योगी की रैलियों में मुगलों और औरंगजेब का जिक्र भी जमकर हुआ। योगी ने कहा कि जिस तरह एक जमाने में ‘आलमगीर’ औरंगजेब ने देश को लूटा था, उसी तरह सोरेन सरकार में मंत्री आलमगीर आलम झारखंड को लूट रहे हैं। उन्होंने सोरेन सरकार पर सूबे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आलमगीर आलम जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं।   ‘बांटने वाले लोग दूसरों को नसीहत दे रहे’ योगी और शिवराज को जवाब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिया। खरगे ने कांके की रैली में योगी पर अटैक करते हुए कहा कि बांटने वाले लोग अब दूसरों को नसीहत दे रहे हैं कि बंटोगे को कटोगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बांटने और काटने वाला एजेंडा RSS और बीजेपी का है, झारखंड के लोगों को इससे अलर्ट रहना चाहिए। वहीं हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वोट के लिए जनता को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेगा।   महाराष्ट्र में भी छाया हुआ है योगी का नारा योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी खूब छाया हुआ है। बीजेपी के तमाम नेता ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा लगा रहे हैं और लोगों से एकजुट रहकर वोट करने को कह रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को लगता है कि मुसलमान तो एकमुश्त होकर उनकी पार्टी के खिलाफ वोट देते हैं, लेकिन हिंदू समाज जातियों में बंट जाता है और इसका फायदा पार्टी के विरोधी उठाते हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव में हिंदू समुदाय के लोगों को बार-बार याद दिला रहे हैं कि अगर जातियों में बंटे तो फिर वैसा ही खतरा आ जाएगा जैसा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ आया।

Dakhal News

Dakhal News 10 November 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किए और पूछा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस की पिटाई करने का हक किसने दिया। कटनी में हाल ही में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जब से मोहन यादव गृहमंत्री बने हैं, पुलिस की पिटाई की घटनाएं बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश इसका ज्वलंत उदाहरण है।" पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस को मारने की खुली छूट दी गई है।  उन्होंने आगे कहा, "पुलिस को क्यों मारा जाता है? क्योंकि जब अपराध होते हैं, तो पुलिस उन्हें रोकने जाती है।" पटवारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक सीरीज निकालेगी, जिसमें पूरे राज्य में कब और कहां पुलिस वालों की पिटाई हुई है, इसका उल्लेख किया जाएगा।

Dakhal News

Dakhal News 9 November 2024


अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

राज्य ब्यूरो,भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भाजपा के संकल्प को पूरा किया। धारा-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है, घाटी विकास के पथ पर आगे बढ़ चुकी है। लेकिन जबसे कांग्रेस के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वहां देश विरोधी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उमर अब्दुल्ला सरकार ने असंवैधानिक तरीके से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर राष्ट्र, संविधान और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर किया है।   प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है। नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज और उपद्रवी बनाना चाहती है। कांग्रेस फिर से यह बताना चाहती है कि वह वाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के विरुद्ध है।   उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस असंवैधानिक निर्णय और षड्यंत्र के विरुद्ध है, इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि संविधान विरोधी इस प्रस्ताव का समर्थन करके क्या आप हमारे उन सफाईकर्मियों को जिंदगी भर वहीं सफाईकर्मी रखना चाहते हैं। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लाल चौक में शान से तिरंगा फहराया जाता है। घाटी के एक-एक गांव में अमन-चैन है। आतंकवाद का सफाया हो गया है, नौजवान रोजगार से जुड़ रहे हैं, पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और घाटी विकास की मुख्यधारा से जुड़ गई है। यह विकास कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस को पच नहीं रहा है।   उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए। तिरंगा जलाओ, देश का अपमान करो, यही कांग्रेस का असली चरित्र है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा-पत्र का समर्थन कर जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को खत्म करने का समर्थन किया था। राहुल गांधी विदेशों में भी आरक्षण को खत्म करने की बात कर चुके हैं, यही उनका असली चेहरा है।

Dakhal News

Dakhal News 9 November 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर होगा। कांग्रेस और भाजपा का प्रचार दोनों सीटों पर तेज हो गया है। विजयपुर में भाजपा के मुकाबले के लिए कांग्रेस की नजर बसपा के वोट बैंक पर है। बसपा ने यहां उम्मीदवार नहीं उतारा है। दरअसल, पार्टी को यहां पिछले दो चुनाव से 35-35 हजार वोट मिल रहे हैं, जो चुनाव परिणाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि कांग्रेस ने बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया और श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल को आगे किया है।   विजयपुर और बुधनी का सियासी समीकरण -बुधनी में मुकाबला हमेशा भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है। यहां तीसरे दल की भूमिका रस्म अदायगी तक सीमित रही है, पर विजयपुर में ऐसा नहीं है। -विजयपुर में तीसरे दल का उम्मीदवार परिणाम को प्रभावित करता है। इसमें भी बसपा ही प्रभावी भूमिका में रही है। यहां पार्टी का वोट बैंक है। -वर्ष 2008 के चुनाव में बसपा के महेश प्रसाद मुदगल को 12 हजार 388 वोट मिले थे, जो 2013 में घटकर सात हजार 192 रह गए। पार्टी ने इसके बाद संगठन पर ध्यान दिया। -इसका लाभ 2018 के चुनाव में मिला और पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल मेवरा को 35 हजार 628 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। इसका लाभ भाजपा को मिला था। -तब भाजपा के सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 2,840 मतों से पराजित कर दिया था। बसपा हार गई, लेकिन क्षेत्र में उसका प्रभाव बढ़ गया।   2023 के चुनाव में भाजपा ने बसपा के प्रभाव को देखते हुए सीताराम आदिवासी का टिकट काटकर 2018 में उम्मीदवार रहे बाबूलाल मेवरा को पार्टी में लाकर प्रत्याशी बनाया। बसपा ने दारा सिंह कुशवाहा पर दांव लगाया, जो 34 हजार 346 वोट ले गए। इससे भाजपा को हार का सामना पड़ा और रामनिवास रावत 18,059 मतों से विजयी हुए। उनकी इस जीत में निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भी बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने सीताराम आदिवासी के टिकट काटे जाने का भरपूर लाभ उठाया और 44 हजार 128 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे।   रामनिवास रावत के विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने से रिक्त सीट पर जो उपचुनाव कराया जा रहा है, उसमें समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। कांग्रेस अभी तक विजयपुर में ओबीसी चेहरे यानी रावत पर दांव लगाती आ रही थी, पर इस बार आदिवासी कार्ड खेला गया है। मुकेश मल्होत्रा अब कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं तो बसपा ने कोई प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा। इसे अवसर के रूप में लेते हुए पार्टी ने बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भांडेर से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया और श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल को अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए आगे किया है।   बसपा का प्रभाव शुरू से ग्वालियर-अंचल में रहा है। यही कारण है कि पार्टी के नेता अलग-अलग बैठकें करके समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क कर रहे हैं। वहीं, आदिवासियों को साधने के लिए आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम, डा. हीरालाल अलावा सहित अन्य नेताओं को लगाया गया है।  

Dakhal News

Dakhal News 9 November 2024


जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद झूठ बोलते हैं और भ्रमित करते हैं 2023 में भाजपा ने कहा था कि- 3000 महीना लाडली बहनों को दिए जाएंगे गेहूं के भाव 2700 दिए जाएंगे धान के 3100 रुपए भाव दिए जाएंगे यह सच है या झूठ। मोदी गारंटी पर जीतू पटवारी ने भाजपा को घेरा और कहा कि 2023 में भाजपा ने कहा था कि- 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिए जाएंगे. गेहूं के 2700 और धान के 3100 रुपए भाव दिए जाएंगे, यह सच है या झूठ। कांग्रेस अगर झूठ बोलती है, तो सच क्या है यह प्रदेश की जनता को बताएं मोहन यादव. जीतू पटवारी ने कहा - गरीबों की योजनाएं बंद कर दी। एसटी, एससी ,ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 33 विभाग ऐसे हैं जिनके पास पैसा नहीं है जिससे विभाग हताहत है.यह सच है या झूठ मुख्यमंत्री बताएं मैं उनसे मिलना चाहता हूं.  

Dakhal News

Dakhal News 8 November 2024


भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बुधनी विधानसभा उपचुनाव में दौरान भड़काऊ भाषण देने की चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव की एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है। दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए, ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सके। निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Dakhal News

Dakhal News 8 November 2024


 राज्यसभा सांसद

 राज्यसभा सांसद  विवेक तंखा ने सरकार द्वारा बुलडोजर चलाने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने भोपाल में भजपा .सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि  कानून का राज होता है बुलडोजर का राज नहीं देश को हम कानून से चलाना चाहते हैं बुलडोजर का राज मतलब अराजकता विवेक तंखा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग करती है और लोगों के साथ अपनी दुश्मनी  निभाती है   

Dakhal News

Dakhal News 8 November 2024


MP Election 2024:

विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस  की लड़ाई होने वाली है, चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस ने ने पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा गर्म है। विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। नतीजे 23 नवंबर को घषित होगा। दोनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की जंग जारी है। बुधनी सीट पर उपचुना हो रहा है, क्योंकि यहां से विधायक चुने गए शिवराज सिंह चौहान बाद में सांसद बन गए और अभी केंद्र में मंत्री हैं। वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ने के बाद से खाली हुई है। रावत अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अपडेट जारी है.....    Edited By: Sumit Giri

Dakhal News

Dakhal News 8 November 2024


अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया। उन्होंने कमला हैरिस को हराते हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे भी जारी रखेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और व्यापक लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव भी काफी रोमांचक रहा। अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं। उसमें कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोटर मिले हैं जबकि ट्रंप को 267 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जनता का भरोसा जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 6 November 2024


छत्रीपुरा मामले

छत्रीपुरा मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैला रहा है। ऐसे लोग मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घूमाउंगा। इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता। इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा तो हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को छत्रीपुरा मामले को लेकर कही। मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगा कि हमें भी शामिल होना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। इंदौर में जो भी दंगा फैलाएगा वह यहां नहीं रह पाएगा। हमें पता लगा कि यह वह शख्स है तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा। हम भी पीछे नहीं हटेंगे। जो भी इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कागदीपुरा मस्जिद में लगे विवादित पोस्टर को सोमवार को हटा दिया गया है। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर हिंद रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ ने पोस्टर का फोटो साझा किया था। आरोप लगाया था कि यह गजवा-ए-हिंद के आंतक को दर्शाता पोस्टर है। यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। हिंदू संगठनों से जुड़े अन्य लोगों ने भी इसमें अपना विरोध दर्ज करवाया था। हालांकि शिया समाज ने स्वेच्छा से पोस्टर को हटा दिया है। विवादित पोस्टर पर शिया समाज ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कथित विवादित पोस्टर इराक में जो इमाम हुसैन की शहादत हुई उसको दर्शाता है। ऑल इंडिया शिया समाज के प्रदेश प्रवक्ता दिलशाद नकवी ने बताया कि इसमें हजरत इमाम हुसैन की बहन जेनब और हजरत बीबी सकीना जो चार साल की बच्ची थी, उसको दिखाया गया है। पोस्टर में हमाम हुसैन की यजीद फौज के द्वारा शहीद करने के बाद की स्थिति को बताता है। इसका गजवा-ए-हिंद से कोई लेना-देना नहीं है। यह आरोप गलत है। इसके बावजूद हमने स्वैच्छा से इसे हटा लिया है।

Dakhal News

Dakhal News 5 November 2024


अमेरिका

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जारी है, जिसमें एक तरफ मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चुनावी मैदान में हैं। यह सवाल उठ रहा है कि अमेरिका की दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कौन करेगा, और भारत के लिए इसका क्या प्रभाव होगा।  मीडिया एग्जिट पोल के अनुसार, चुनाव में ट्रम्प को 57% और कमला हैरिस को 43% वोट मिल सकते हैं, हालांकि यह आंकड़े समय के साथ बदल सकते हैं। इस बीच, भारत के दृष्टिकोण से दोनों उम्मीदवारों के संबंधों पर ध्यान दिया जा रहा है।  पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्तों में गहरी साझेदारी देखी गई। खासकर आतंकवाद के खिलाफ उनकी मजबूत नीति ने भारत को महत्वपूर्ण सहयोग दिया। ट्रम्प ने पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ग्रे लिस्ट में डाला और उसकी वित्तीय सहायता पर पाबंदी भी लगाई।  वहीं, कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं। वह भारतीय मूल की हैं और उनके परिवार के भारतीय सभ्यता से जुड़े होने का भी एक खास महत्व है। कमला के कार्यकाल में भारत के साथ सहयोग की नीतियां स्थिर और सकारात्मक रही हैं।  अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनता है और इसके साथ भारत के लिए क्या नए अवसर और चुनौतियां सामने आती हैं।

Dakhal News

Dakhal News 5 November 2024


मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह के वादे कभी पक्के नहीं होते। पटवारी ने झारखंड की बहनों को सलाह देते हुए कहा कि, "शिवराज सिंह जो भी कहे, उसे 1% सच और 99% झूठ मानना।" केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोदी की गारंटी और लाडली बहना योजना के बारे में बात की थी।  शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "शिवराज सिंह ने किसानों को 2700 रुपये गेहूं और 3100 रुपये धान का दाम देने का वादा किया था, लेकिन एक कदम भी आगे नहीं बढ़े। उन्होंने लाडली बहनों को 3000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ।" पटवारी ने आगे कहा, "शिवराज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। मैं झारखंड की बहनों से कहना चाहता हूं कि शिवराज जितना कहें, उसका एक प्रतिशत सच मानना और 99% झूठ मानना।"

Dakhal News

Dakhal News 5 November 2024


योगी आदित्यनाथ

चुनाव में पार्टी के लिए कारगर साबित होने के बाद अब महाराष्ट्र में भी इसका राजनीतिक प्रयोग शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले मुंबई और ठाणे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' के संदेश वाले होर्डिंग्स देखे गए थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है.ये होर्डिंग्स इसी चुनाव की पृष्ठभूमि में बीजेपी की ओर से लगाए गए थे. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र में नंबर वन पार्टी थी. उस वक़्त बीजेपी ने सबसे ज़्यादा सीटें जीतीं, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इसके चलते अब बीजेपी ने हर विधानसभा के लिए नई रणनीति बनाई है.अगले 15 दिनों में महाराष्ट्र में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की कई चुनावी सभाएं होनी हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करीब 15 चुनावी सभाएं होंगी.कुछ दिन पहले मुंबई के अंधेरी, बांद्रा कला नगर, ठाणे, जोगेश्वरी जैसे कई इलाकों में योगी आदित्यनाथ के बैनर लहराए गए थे. इन बैनरों पर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश और फिर हरियाणा चुनाव में दिया गया नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' लिखा हुआ था. ये बैनर मुंबई बीजेपी के पार्टी सदस्य विश्वबंधु राय ने लगाए थे.मीडिया से बात करते हुए विश्वबंधु राय ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ के मुंबई और महाराष्ट्र में कई प्रशंसक हैं. मैंने यह संदेश देने के लिए बैनर लगाए थे कि महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए."वे कहते हैं, "योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था कि अलग-अलग जातियों में बंटने की बजाय हिंदू बनकर एक साथ रहो. इसलिए ये बैनर मुंबई में भी लगाए गए." इसी अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की एक सभा में बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ''एक राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है जब हम एकजुट और धर्मनिष्ठ रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे." उन्होंने यह भी कहा था, "आप बांग्लादेश में देखिए, यह ग़लती यहां नहीं होनी चाहिए.""एकजुट रहें, ईमानदार रहें, सुरक्षित रहें, हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करना है." योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद राष्ट्रीय स्तर के कई विपक्षी नेताओं ने भी इसकी आलोचना की थी.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''देश के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल ने इससे अधिक नकारात्मक नारा नहीं दिया है. "वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था, ''योगी आदित्यनाथ के राज्य में मुस्लिमों के घर बुलडोजर की मदद से तोड़े जा रहे हैं. वे खुद मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरा भाषण देते हैं. वे खुद ठोक दूंगा कहते हैं. ऐसे बयान उन्हीं के मुंह से आते हैं.'' इस बीच महाराष्ट्र में योगी के 'नारे' के पोस्टर सामने आने के बाद यहां भी राजनीति गरमा गई है. इस नारे को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''छत्रपति की धरती पर न बंटेगा और न ही कटेगा.'' मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''योगी आदित्यनाथ हमारे अच्छे दोस्त हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वह हमारे बाबाजी हैं, लेकिन अगर चुनाव और राजनीति की बात करें तो वे महाराष्ट्र आकर क्या करेंगे?""वह खुद लोकसभा में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी नहीं बचा सके. अयोध्या, चित्रकूट में पार्टी को बचाया नहीं जा सका. तो वे महाराष्ट्र में क्या करेंगे? यहां महाराष्ट्र में वे भड़काऊ भाषण देंगे, माहौल ख़राब करेंगे."   संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कहा, "महाराष्ट्र शाहू, फुले और अंबेडकर का है. छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर ना तो कोई बंटेंगा, न कटेगा."वहीं सांसद अमोल कोल्हे ने आरोप लगाया है कि यह बैनर योगी आदित्यनाथ के कहने पर लगाया गया है.एक भाषण में उन्होंने कहा, ''ये बैनर योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर लगाए गए हैं. बंटेंगे को कटेंगे कहने वाले हमें यह भी बताएं कि महाराष्ट्र के युवाओं का रोज़गार काटकर गुजरात क्यों ले जाया गया?" "किसानों का कर्जमाफ़ी का अधिकार क्यों काटा गया? मराठी पार्टियों को क्यों काटा? आम आदमी की जेब क्यों काटी?"   लोकसभा में बीजेपी को देशभर में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बीजेपी को झटका लगा. कई जगहों पर ये तस्वीर भी देखने को मिली कि मोदी की लहर फीकी पड़ गई है. इसके विकल्प के तौर पर राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे इसलिए दिए जा रहे हैं क्योंकि डर है कि योगी और हिंदू वोट एकजुट नहीं होंगे. वरिष्ठ पत्रकार अभय देशपांडे मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हुआ, लेकिन हिंदू वोटों का नहीं, इसलिए चुनाव में जिहाद और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे दिये जाते हैं.   लेकिन इन चर्चाओं का महाराष्ट्र चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में अभय देशपांडे कहते हैं, "महाराष्ट्र में पिछले कुछ वर्षों में मराठों के ख़िलाफ़ ओबीसी और धनगरों के ख़िलाफ़ आदिवासियों के बीच संघर्ष देखा गया है. इसके चलते इस चुनाव में आरक्षण का मुद्दा जोरों पर है." "इसलिए महाराष्ट्र में धार्मिक ध्रुवीकरण सफल नहीं हो पा रहा है. योगी आदित्यनाथ को सिर्फ़ उत्तर भारतीय वोटों के लिए नहीं बल्कि एक हिंदू आइकन के रूप में महाराष्ट्र में लाया जा रहा है."वहीं वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सुहास पलाशिकर मानते हैं कि यह महाराष्ट्र में मराठा और ओबीसी आधारित वोटिंग पर क़ाबू पाने की बीजेपी की कोशिश है.वो कहते हैं, "यह हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश है, ऐसा करके वे जाति आधारित मतदान पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस कोशिश से बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होगा. कुछ फ़ायदा हो सकता है और वे ऐसा ही माहौल बना रहे हैं."

Dakhal News

Dakhal News 4 November 2024


झारखंड

झारखंड में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जबरदस्त झटका लगा है। सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। झारखंड में बीजेपी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन किया है और अपने सहयोगी दलों जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को भी हिस्सेदारी दी है। दूसरी ओर, झामुमो अपने सहयोगी दलों- कांग्रेस, आरजेडी और वाम दलों के साथ चुनाव लड़ रही है और फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। झारखंड में बीजेपी की नजर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 विधानसभा सीटों पर है। बीजेपी संथाल परगना के इलाके में ‘घुसपैठ’ और ‘डेमोग्राफिक चेंज’ को मुद्दा बनाया है जबकि झामुमो और कांग्रेस ने सरना कार्ड खेला है। झारखंड में आदिवासी मतदाताओं की आबादी 26% है। बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए ‘रोटी बेटी माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा सरकार’ नारा दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लोक लुभावने वादों की भरमार की है। बीजेपी ने झारखंड बनने के 25 साल पूरे होने पर 25 संकल्प लिए हैं। इन संकल्पों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण को बरकरार रखे जाने, हर जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़ने के साथ ही वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए ढाई हजार रुपए तक की मासिक पेंशन लागू करने जैसे कई बड़े वादे पार्टी की ओर से किए गए हैं। बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी सीटों पर अपने प्रदर्शन को सुधारने की है। झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए लोकसभा की पांच सीटें आरक्षित हैं और इन सभी सीटों पर बीजेपी को इस बार चुनाव में हार मिली है। झारखंड में आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 विधानसभा सीटों में से 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीटें जीती थी और यही वजह थी कि पार्टी बहुमत से काफी दूर रह गई थी जबकि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने 25 सीटें जीती थी। पिछले चुनाव में बीजेपी अकेले उतरी थी जबकि इस चुनाव में उसने अपने पुराने सहयोगियों ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के साथ ही जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन किया है। हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में सरना कोड प्रस्ताव और झारखंड डोमिसाइल बिल को पास करके बड़ा कार्ड खेला है और इसे केंद्र के पाले में फेंक दिया है। सोरेन और झामुमो ने बीजेपी को बाहरी और आदिवासियों को राज्य का मूल निवासी (भीतरी) बताया है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लॉन्च की थी और ऐलान किया था कि राज्य में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद हर परिवार को 1 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे।   मंईया सम्मान योजना के तहत सोरेन ने गठबंधन सरकार की ओर से झारखंड में 21 से 50 साल की महिलाओं के लिए सालाना 12,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है। सोरेन सरकार ने झारखंड में 48 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में मंईया सम्मान योजना की राशि के रूप में एक हजार रुपए भेजे जाएंगे। इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का ऐलान भी सोरेन ने किया था।   मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में इंडिया गठबंधन की वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन पहले चंपई सोरेन और अब मंडल मुर्मू के उनका साथ छोड़कर जाने से निश्चित रूप से उन्हें राजनीतिक नुकसान हो सकता है।

Dakhal News

Dakhal News 4 November 2024


योगी आदित्यनाथ

चुनाव में पार्टी के लिए कारगर साबित होने के बाद अब महाराष्ट्र में भी इसका राजनीतिक प्रयोग शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले मुंबई और ठाणे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' के संदेश वाले होर्डिंग्स देखे गए थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है.ये होर्डिंग्स इसी चुनाव की पृष्ठभूमि में बीजेपी की ओर से लगाए गए थे. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र में नंबर वन पार्टी थी. उस वक़्त बीजेपी ने सबसे ज़्यादा सीटें जीतीं, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. इसके चलते अब बीजेपी ने हर विधानसभा के लिए नई रणनीति बनाई है.अगले 15 दिनों में महाराष्ट्र में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की कई चुनावी सभाएं होनी हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करीब 15 चुनावी सभाएं होंगी.कुछ दिन पहले मुंबई के अंधेरी, बांद्रा कला नगर, ठाणे, जोगेश्वरी जैसे कई इलाकों में योगी आदित्यनाथ के बैनर लहराए गए थे. इन बैनरों पर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश और फिर हरियाणा चुनाव में दिया गया नारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' लिखा हुआ था. ये बैनर मुंबई बीजेपी के पार्टी सदस्य विश्वबंधु राय ने लगाए थे.मीडिया से बात करते हुए विश्वबंधु राय ने कहा, ''योगी आदित्यनाथ के मुंबई और महाराष्ट्र में कई प्रशंसक हैं. मैंने यह संदेश देने के लिए बैनर लगाए थे कि महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए."वे कहते हैं, "योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था कि अलग-अलग जातियों में बंटने की बजाय हिंदू बनकर एक साथ रहो. इसलिए ये बैनर मुंबई में भी लगाए गए." इसी अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की एक सभा में बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ''एक राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है जब हम एकजुट और धर्मनिष्ठ रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे." उन्होंने यह भी कहा था, "आप बांग्लादेश में देखिए, यह ग़लती यहां नहीं होनी चाहिए.""एकजुट रहें, ईमानदार रहें, सुरक्षित रहें, हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में काम करना है." योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद राष्ट्रीय स्तर के कई विपक्षी नेताओं ने भी इसकी आलोचना की थी.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''देश के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल ने इससे अधिक नकारात्मक नारा नहीं दिया है. "वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था, ''योगी आदित्यनाथ के राज्य में मुस्लिमों के घर बुलडोजर की मदद से तोड़े जा रहे हैं. वे खुद मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरा भाषण देते हैं. वे खुद ठोक दूंगा कहते हैं. ऐसे बयान उन्हीं के मुंह से आते हैं.'' इस बीच महाराष्ट्र में योगी के 'नारे' के पोस्टर सामने आने के बाद यहां भी राजनीति गरमा गई है. इस नारे को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''छत्रपति की धरती पर न बंटेगा और न ही कटेगा.'' मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''योगी आदित्यनाथ हमारे अच्छे दोस्त हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वह हमारे बाबाजी हैं, लेकिन अगर चुनाव और राजनीति की बात करें तो वे महाराष्ट्र आकर क्या करेंगे?""वह खुद लोकसभा में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी नहीं बचा सके. अयोध्या, चित्रकूट में पार्टी को बचाया नहीं जा सका. तो वे महाराष्ट्र में क्या करेंगे? यहां महाराष्ट्र में वे भड़काऊ भाषण देंगे, माहौल ख़राब करेंगे."   संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कहा, "महाराष्ट्र शाहू, फुले और अंबेडकर का है. छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर ना तो कोई बंटेंगा, न कटेगा."वहीं सांसद अमोल कोल्हे ने आरोप लगाया है कि यह बैनर योगी आदित्यनाथ के कहने पर लगाया गया है.एक भाषण में उन्होंने कहा, ''ये बैनर योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर लगाए गए हैं. बंटेंगे को कटेंगे कहने वाले हमें यह भी बताएं कि महाराष्ट्र के युवाओं का रोज़गार काटकर गुजरात क्यों ले जाया गया?" "किसानों का कर्जमाफ़ी का अधिकार क्यों काटा गया? मराठी पार्टियों को क्यों काटा? आम आदमी की जेब क्यों काटी?"   लोकसभा में बीजेपी को देशभर में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बीजेपी को झटका लगा. कई जगहों पर ये तस्वीर भी देखने को मिली कि मोदी की लहर फीकी पड़ गई है. इसके विकल्प के तौर पर राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे इसलिए दिए जा रहे हैं क्योंकि डर है कि योगी और हिंदू वोट एकजुट नहीं होंगे. वरिष्ठ पत्रकार अभय देशपांडे मानते हैं कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हुआ, लेकिन हिंदू वोटों का नहीं, इसलिए चुनाव में जिहाद और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे दिये जाते हैं.   लेकिन इन चर्चाओं का महाराष्ट्र चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में अभय देशपांडे कहते हैं, "महाराष्ट्र में पिछले कुछ वर्षों में मराठों के ख़िलाफ़ ओबीसी और धनगरों के ख़िलाफ़ आदिवासियों के बीच संघर्ष देखा गया है. इसके चलते इस चुनाव में आरक्षण का मुद्दा जोरों पर है." "इसलिए महाराष्ट्र में धार्मिक ध्रुवीकरण सफल नहीं हो पा रहा है. योगी आदित्यनाथ को सिर्फ़ उत्तर भारतीय वोटों के लिए नहीं बल्कि एक हिंदू आइकन के रूप में महाराष्ट्र में लाया जा रहा है."वहीं वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सुहास पलाशिकर मानते हैं कि यह महाराष्ट्र में मराठा और ओबीसी आधारित वोटिंग पर क़ाबू पाने की बीजेपी की कोशिश है.वो कहते हैं, "यह हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश है, ऐसा करके वे जाति आधारित मतदान पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस कोशिश से बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होगा. कुछ फ़ायदा हो सकता है और वे ऐसा ही माहौल बना रहे हैं."

Dakhal News

Dakhal News 4 November 2024


यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनावों की तारीख बदल गई है।

यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनावों की तारीख बदल गई है। अब ये चुनाव 20 नवंबर को होंगे। पहले ये चुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे।विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है। दरअसल कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर ये फैसला लिया गया है। विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का जब ऐलान किया था, उसी दौरान उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया था। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होगा। वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। झारखंड में 2 चरणों में चुनाव होंगे। केरल, पंजाब और यूपी की सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना था लेकिन अब ये चुनाव 20 नवंबर को होगा। हालांकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया था। उसका कारण एक चुनाव याचिका बताई गई थी। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद सपा कैंडिडेट अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया था।  कुल मिलाकर चुनाव आयोग द्वारा तारीखों में बदलाव इसीलिए किया गया है, जिससे वोटिंग प्रतिशत पर असर ना पड़े और लोग त्यौहारों की वजह से वोट डालने से ना कतराएं।

Dakhal News

Dakhal News 4 November 2024


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मध्यप्रदेश का दौरा रद्द हो गया है बताया गया है खराब स्वास्थ्य की वजह से कमलनाथ अब बुधनी और विजयपुर में सभाएं नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता कमलनाथ शायद इस बार के बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में जनसभाएं नहीं कर पाएं अचानक स्वास्थ्य कारणों के चलते कमलनाथ का मध्यप्रदेश दौरा रद्द हो गया है कमलनाथ को चार दिवसीय दौरे पर आना था 5 और 6 नवंबर को को कमलनाथ की बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में सभाएं होनी थीं कांग्रेस का कहना है इस चुनाव में शायद अब कमलनाथ की सभाएं नहीं हो पाएंगी.  

Dakhal News

Dakhal News 4 November 2024


सनातन धर्म

सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपनी पार्टी के अंदर 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' (narasimha varahi brigade) बनाने की घोषणा की है। पवन कल्याण ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा," मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपनी आस्था पर अडिग हूं। जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आलोचना करते हैं या इसके बारे में असम्मानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए, मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी पार्टी के भीतर 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' नाम से एक समर्पित विंग की स्थापना कर रहा हूं।"जगन्नाथपुर गांव में 'दीपम-2' मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना के उद्घाटन के दौरान पवन कल्याण ने 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' बनाने की घोषणा की।  हाल ही में पवन कल्याण ने कहा था कि मंदिरों में प्रसाद की शुद्धता बनाए रखने के लिए उन्होंने 'सनातन धर्म सर्टिफिकेशन' की जरूरत है। तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि प्रसाद में मिलाई जाने वाली सामग्री की शुद्धता के लिए सनातन धर्म सर्टिफिकेशन की जरूरत है। तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले पर काफी हंगामा मचा था। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अर्पित किए जाने वाले प्रसाद में पशु वसा मिलाई गई थी। हालांकि, जगन मोहन रेड्डी ने नायडू पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने इन सभी आरोपों को मानने से इनकार किया और कहा ये सब चंद्रबाबू नायडू राजनीति करने के लिए कर रहे हैं।

Dakhal News

Dakhal News 3 November 2024


पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शहर के बिड़ला मंदिर के पास ओम नगर में रहने वाले करन बैरागी नाम के युवक को पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के अपमान के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की हालत में ही उसने ऐसी हरकत की थी। बता दें कि घटना सामने आने के बाद प्रदेशभर में कायस्थ समाज के लोगों के साथ साथ कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को दूध स्नान कराया था। साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने गंभीरता पूर्वक आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। आपको बता दें कि, भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार ( मिंटो हॉल ) के पास स्थित लाल परेड मार्ग पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शरारती तत्व वाली मानसिकता के आरोपी ने प्रतिमा के कांधे पर जूते रख दिए थे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।

Dakhal News

Dakhal News 3 November 2024


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में किए कई वादे झूठे साबित हुए हैं। कमलनाथ ने ‘लाड़ली बहना योजना’ में नए हितग्राहियों को जोड़ने को लेकर रुके हुए काम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताकत से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना दिखाने का मौका देते हैं। कमलनाथ ने आगे लिखा कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए हर महीने करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ़्फ़ाज़ी निकली। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई या उनका बजट / भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है। कमलनाथ ने ये भी कहा कि लाड़ली बहना योजना में नए हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेज़ी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है। उन्होंने आगे कहा, महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाजार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है। बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं। मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है। बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है। मुख्यमंत्री जी, शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ बरस लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया। मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि, इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताकत दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं।

Dakhal News

Dakhal News 3 November 2024


मध्‍यप्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता

मध्‍यप्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का भगवान ही मालिक है. यहां उन नेताओं की चल रही है जिनकी कारण कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है. रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, कटनी में 2-3 नाम मिल जाएं तो बड़ी बात है. कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का स्‍वरूप बिलकुल भी ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि इस नई कार्यकारिणी और चंद नेताओं की शैली को लेकर वे अपनी बात जरूर रखेंगे. वे अपने आवास पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे. पूर्व मंत्री अजय सिंह ने कहा कि जिन नेताओं के कारण कांग्रेस का बुरा हाल हुआ है, उन्‍हीं नेताओं के इशारे पर नई कार्यकारिणी बनाई गई है. इसके गठन में बहुत ज्‍यादा समय लिया गया और नतीजा ऐसा है कि यह कहीं से भी ठीक नहीं है. ऐसे में चंद शीर्ष नेताओं के फैसलों के आगे क्‍या किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि जिसने यह कार्यकारिणी घोषित की है, उनसे पूछिए कि क्‍या इसके लिए कोई रायशुमारी हुई थी क्‍या नहीं? बीते 20 सालों से गलत फैसले हो रहे हैं. क्‍या ऐसे फैसलों से कांग्रेस मजबूत होगी? अजय सिंह से पूछा गया कि क्‍या कांग्रेस को पीछे से कोई और चला रहा है, इस पर जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि मैं तो खुलेआम अपनी बात कहता हूं और समय आने पर नाम भी उजागर कर दूंगा. ये लोग बिना सोचे-समझे फैसले कर रहे हैं. सबको यह समझना चाहिए कि अगर कोई एमएलए है तो वह संगठन में कैसे काम करेगा? उसे अपनी विधानसभा क्षेत्र में काम करने होंगे और संगठन में जो समय दे सकें, पार्टी को मजबूत करने के काम कर सकें; उनको जगह मिलनी चाहिए. सही तरीके से जो काम करना था, उसका जरा ध्‍यान नहीं रखा गया. यह तो कांग्रेस का दुर्भाग्‍य है.

Dakhal News

Dakhal News 1 November 2024


मध्य प्रदेश में कांग्रेस

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा तो कर दी, लेकिन कांग्रेस की नई टीम के सामने आने के बाद से ही नेताओं के इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. जीतू पटवारी की नई टीम के लिए कांग्रेस ने दो सूची में नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की थी, जिससे अब तक कई सीनियर नेताओं की नाराजगी सामने आई है, जबकि कार्यकारिणी में जगह पाने वाले कई नेताओं ने ही इस्तीफे दिए हैं.  दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद अब तक 6 नेताओं ने पद ठुकरा दिया है. जिसमें पूर्व विधायक भी शामिल हैं. सबसे पहले इंदौर के कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने कांग्रेस पार्टी ही छोड़ी थी, जबकि उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया था. लेकिन सूची आने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 177 पदाधिकारियों के नाम घोषित किए थे, जबकि दूसरी लिस्ट में 158 पदाधिकारियों के नाम घोषित किए थे. इस तरह से कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में अब तक 355 पदाधिकारी हो गए है. लेकिन कई जिलों से असंतोष दिख रहा है.  रैगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व विधायक रही कल्पना वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया था. लेकिन उन्होंने सचिव का पद लेने से इंकार कर दिया है. वहीं दौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन बजाज, भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना, मुरैना से रामलखन दंडोतिया और यासिर हसनत सिद्धीकी ने पद लेने से इंकार किया है. कई नेता खुद को जो पद मिला है उससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.  मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर सीनियर नेता भी नाराज दिखे थे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और गोविंद सिंह ने भी सवाल उठाए थे. गोविंद सिंह ने अपने समर्थकों को जगह नहीं मिलने की बात कही थी, जबकि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विंध्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. वहीं पूर्व विधायक और कार्यकारिणी में अध्यक्ष बनाए लक्ष्मण सिंह ने भी कार्यकारिणी को लेकर सवाल खड़े किए थे. माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में नेताओं की नाराजगी बढ़ने के बाद ही दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. लेकिन दूसरी लिस्ट के बाद भी सियासत दिख रही है.

Dakhal News

Dakhal News 1 November 2024


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाया. बस्तर  कॉंग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में पुलिस अभिरक्षा एवं पुलिस प्रताड़ना से हुयी मौत तथा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला भी जलाया कांग्रेस नेता सुशील मौर्य ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में बढ़ती अराजकता, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है पूरे प्रदेश में डर और भय का माहौल व्याप्त है सरकार की विफलता की पूरी जवाबदेही भाजपा सरकार मुख्यमंत्री की है मुख्यमंत्री का सरकार पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है.  

Dakhal News

Dakhal News 30 October 2024


 रूठे नेता को मनाने में लगी थी बीजेपी, उधर कमलनाथ ने चली चाल, बुधनी में 18 साल पहले क्या हुआ था ?

मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट, बुधनी, इस समय राजनीति का एक केंद्र बन गई है। यहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रमाकांत भार्गव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, और उनका नामांकन भी दाखिल हो चुका है। हालाँकि, भाजपा में इस सीट को लेकर काफी उठापटक हो रही है, क्योंकि टिकट के लिए प्रमुख दावेदार राजेंद्र सिंह राजपूत को पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया है। इससे नाराज उनके समर्थक और स्थानीय कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। यह स्थिति पिछले कुछ वर्षों में भाजपा की आंतरिक राजनीति की जटिलताओं को उजागर करती है। राजेंद्र सिंह राजपूत, जो पार्टी के पुराने और महत्वपूर्ण नेताओं में से एक माने जाते हैं, ने इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति ने स्थानीय स्तर पर असंतोष पैदा कर दिया है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि राजपूत का अनुभव और स्थानीय जनसंघर्ष उन्हें इस चुनाव में सफलता दिला सकते थे। बीजेपी के लिए यह स्थिति नई नहीं है। 2006 में भी, राजेंद्र सिंह राजपूत ने भाजपा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जब शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें अपनी सीट खाली करने को कहा गया था। उस समय राजपूत के लिए यह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्होंने पार्टी के हित में कदम उठाया। अब, 18 साल बाद, एक बार फिर वही स्थिति बन गई है, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता उनके लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। हाल ही में नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में रमाकांत भार्गव को टिकट दिए जाने के खिलाफ नाराजगी जताई गई। कई कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से राजेंद्र राजपूत का समर्थन किया और उन्हें टिकट देने की मांग की। बैठक में राजपूत ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि संगठन का यह निर्णय उन्हें दुखी करता है।  भाजपा के लिए यह स्थिति एक चुनौती के रूप में उभर रही है। कार्यकर्ताओं का असंतोष न केवल पार्टी के स्थानीय स्तर पर प्रभाव को कमजोर कर सकता है, बल्कि यह आगामी चुनावों में भी उनकी संभावनाओं पर असर डाल सकता है। ऐसे में पार्टी को अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।  साथ ही, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए राजेंद्र सिंह राजपूत को किसी और भूमिका में लाएगी, या फिर रमाकांत भार्गव के प्रति अपनी आस्था पर कायम रहेगी। राजनीति में व्यक्ति और पार्टी के बीच संतुलन साधना हमेशा एक चुनौती होती है, और यह स्थिति इसी का एक उदाहरण है। इस प्रकार, बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे घटनाक्रम ने न केवल भाजपा की आंतरिक राजनीति को उजागर किया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि कैसे एक क्षेत्रीय नेता का असामर्थ्य और कार्यकर्ताओं का असंतोष चुनावी परिणामों को प्रभावित कर सकता है। आगे क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में स्थिति निश्चित रूप से भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण है।

Dakhal News

Dakhal News 26 October 2024


बुधनी और विजयपुर के उप चुनाव में भाजपा

बुधनी और विजयपुर के उप चुनाव में भाजपा में टिकटों की घोषणा के बाद अंतरकलह के हालात बने हुए हैं ऐसे में कांग्रेस अपना फायदा देख रही है रामनिवास रावत का भाजपा के पूर्व विधायक की विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और बुधनी विधानसभा में भाजपा के विजय राजपूत ने टिकिट वितरण पर असंतोष जाहिर किया है.      मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा होने हैं दोनों ही विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा में अंतरकलह होने के कारण दोनों ही सीट पर कांग्रेस को फायदा मिलेगा 2005 में बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले राजपूत ने चुनावी बैठक से दूरी बनाए हुए हैं रामनिवास रावत का पूर्व भाजपा विधायक विरोध कर रहे हैं.  

Dakhal News

Dakhal News 23 October 2024


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत विधानसभा सीट रही बुधनी के उपचुनाव (Budhni Bypoll) में भी प्रचार का मोर्चा उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान संभालेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिवराज तो पूरे प्रदेश में प्रचार कर रहे थे, पर बुधनी में प्रचार और चुनाव प्रबंधन का काम कार्तिकेय ही संभाल रहे थे।   कार्तिकेय इस चुनाव में खुद टिकट की दौड़ में थे, लेकिन भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, इन दिनों शिवराज चुनाव प्रभारी होने के कारण झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। वह बुधनी उपचुनाव में प्रचार के लिए कम समय दे पाएंगे, हालांकि कार्यकर्ताओं से संवाद और बैठकें लेकर वह भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।   मध्य प्रदेश में बुधनी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी हाई प्रोफाइल सीट में तब्दील हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से छह बार विधायक रहे हैं, इसलिए उनकी प्रतिष्ठा इस उपचुनाव में दांव पर लगी है। मौजूदा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव भी चौहान के पारिवारिक सदस्य की तरह ही हैं, इसलिए चुनौती यही है कि जीत का अंतर बरकरार रहे। प्रदेश चुनाव समिति ने प्रत्याशी चयन के पैनल में दूसरे नंबर पर कार्तिकेय का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। यही वजह है कि कार्तिकेय सक्रिय नहीं हुए, तो संदेश जाएगा कि टिकट न मिलने से उन्होंने भाजपा के पक्ष में काम नहीं किया। रमाकांत की दूसरी चुनौती यह है कि कांग्रेस ने बुधनी से राजकुमार पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पटेल उसी किरार जाति से आते हैं, जिससे शिवराज आते हैं। ऐसे में एक डर और बढ़ गया है कि कहीं जातिगत समीकरणों के चलते शिवराज का परंपरागत वोट भाजपा से दूर न चला जाए। नतीजतन, जिम्मेदारी कार्तिकेय को ही संभालनी है।

Dakhal News

Dakhal News 22 October 2024


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से 10 महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहन यादव भाजपा के नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, पटवारी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वचन पत्र का उल्लेख करते हुए उन वादों की याद दिलाई, जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।”   “प्रदेश कोन्ग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को तत्कालीन मुख्यमंत्री के वादे को याद दिलाते हुए कहा की  शिवराज सिंह चौहान ने अपने वचन पत्र में बहनों को 3,000 रुपए महीना, 450 रुपए में गैस सिलेंडर और किसानों को 2,700 रुपए कुंटल गेहूं देने का वादा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि युवाओं को रोजगार देने की थी, लेकिन अब तक रोजगार तो नहीं मिला है, बस नशे में धुत युवा जरूर मिल रहे हैं। यह गंभीर मुद्दे प्रदेश के विकास के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।”

Dakhal News

Dakhal News 22 October 2024


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में होने जा रहे बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव बसपा लड़ेगी या नहीं, यह एक-दो दिन में तय होगा। पार्टी में इसे लेकर मंथन चल रहा है। विजयपुर में पार्टी की प्रभावी भूमिका रही है। उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक सीट मांगी है। वह आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल है और उपचुनाव में कांग्रेस के साथ रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव की बैठक भी हो चुकी है।   भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला बुधनी हो या फिर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र, दोनों में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहता है। विजयपुर में बसपा हर चुनाव में अपनी प्रभावी भूमिका दर्ज कराती है। वर्ष 2018 के चुनाव में बाबूलाल मेवरा पर पार्टी ने दांव लगाया था और उन्होंने 35,384 मत प्राप्त किए थे।   इस चुनाव में कांग्रेस के रामनिवास रावत को भाजपा के सीताराम आदिवासी ने 2,980 मतों से पराजित किया था। 2023 में भाजपा ने आदिवासी का टिकट काटकर बसपा से आए बाबूलाल मेवरा पर दांव लगाया पर वे रामनिवास रावत से पराजित हो गए। इस चुनाव में भी बसपा के दारा सिंह कुशवाहा ने 34,346 ने प्राप्त किए थे।   पार्टी में चल रहा है विचार- सीएल गौतम इस प्रकार देखा जाए तो बसपा की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम को निर्धारित करने में बड़ी भूमिका रही है। पार्टी के सीएल गौतम का कहना है कि उपचुनाव को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। एक-दो दिन में अंतिम निर्णय हो जाएगा।   उधर, सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का कहना है कि हम आईएनडीआईए के साथ हैं। हमने दोनों सीटों में से एक की मांग की है। हमारी प्राथमिकता में बुधनी है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि गठबंधन मिलकर उपचुनाव लड़ेगा।   सपा के लिए छोड़ी थी खजुराहो लोकसभा सीट कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइए गठबंधन के सहयोगी दल सपा के लिए एक सीट खजुराहो छोड़ी थी। यहां से पार्टी ने पहले मनोज यादव का नाम घोषित किया फिर मीरा दीपक यादव को प्रत्याशी बनाया।   उनका नामांकन पत्र जमा कराने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता गए थे, लेकिन त्रुटि के चलते नामांकन पत्र निरस्त हो गया। अंतत: कांग्रेस ने गठबंधन के एक अन्य सहयोगी दल आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति को समर्थन दिया था।  

Dakhal News

Dakhal News 21 October 2024


भाजपा सदस्यता अभियान

भाजपा सदस्यता अभियान में जमकर गड़बड़ी हो रही है अब छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पास भाजपा के सदस्य बनने का मैसेज आया तो उन्होंने कहा भाजपा जबरिया लोगों को सदस्य बना रही है ये फर्जीवाड़ा है.   भाजपा सदस्यता अभियान में जमकर शिकायतों के बाद इसमें फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ रहे हैं अब छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल के पास  भाजपा के सदस्य बनने का मैसेज आया है ऐसे में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर आलोचना की कांग्रेस अध्यक्ष महा प्रसाद पटेल ने कहा कि भाजपा का कोई सदस्य बनने के लिए तैयार नहीं है जबरदस्ती वह सदस्य बना रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा हंसी का पात्र बन रही है और बिना पूछे जबरदस्ती सदस्य संख्या का मैसेज भेजा जा रहा है और सदस्य बनाया जा रहा है.  

Dakhal News

Dakhal News 21 October 2024


कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगर निगम नागरिकों को प्रताड़ित कर रहा है. संपत्तिकर स्वनिर्धारण के नाम पर नियम विरूद्ध अवैध वसूली की जा रही है.   राजनंदगांव कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा नगर निगम लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा संपत्तिकर स्वनिर्धारण के नाम पर नियम विरूद्ध अवैध वसूली की जा रही है. मकान मालिकों द्वारा टैक्स दिए जाने के बाद भी अंतर राशि नियम विरूद्ध निकालकर जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. नगर निगम आयुक्त सरकार के इशारे पर राजनांदगांव की जनता को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जनता से नोटिस वापस नहीं लेने पर निगम आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.   

Dakhal News

Dakhal News 20 October 2024


कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा भारत में मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां सबसे ज्यादा बलात्कार अबोध बालिकाओं के साथ हो रहे हैं  उन्होंने इस मामले पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया सड़क के मामले पर वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ़ की और उन्हें विजन वाला नेता बताया.   पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश को शांति का टापू बताते हुए कहा कि यह संस्कार और संस्कृति की रक्षा करने वाला प्रदेश है नेशनल क्राइम ब्यूरो का रिकॉर्ड आ रहा है संपूर्ण भारत में मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां सबसे ज्यादा बलात्कार अबोध बालिकाओं के साथ हो रहे हैं महिलाओं के साथ गैंग रेप हो रहे हैं  सरकार की नाक के नीचे भोपाल में 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई पूरे भारत में मध्य प्रदेश रेप की राजधानी बन गया है.    पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी भाजपा में एक नेता विजन वाला है उन्होंने कहा कि 18 साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे हैं और उन्होंने हमेशा कहा है कि मेरी सड़के अमेरिका से अच्छी है उन्होंने कहा कि भाषण और लुभावनी बातों से काम नहीं होता है उसके लिए पूरी ईमानदारी से काम करना पड़ता है.  

Dakhal News

Dakhal News 20 October 2024


बसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया मध्य प्रदेश को, भाजपा सरकार पर बरसे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में महिला एवं बच्चियों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध और  प्रदेश में ड्रग्स का अड्डा बनने के खिलाफ कांग्रेस के सभी नेता सामूहिक उपवास पर धरने पर बैठे इस दौरान पैरव मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश को भाजपा सरकार ने देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है.   मध्य प्रदेश में महिला एवं बच्चियों पर लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बड़ा धरना देकर उपवास रखा. पाल के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपवास पर बैठे पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एआईसीसी महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि... प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है. हमारा किसान हो या नौजवान हो आज सब परेशान है. मध्य प्रदेश की एक उपलब्धि है कि इसे देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है... आज प्रदेश में ना बच्चियों और ना ही नौजवान सुरक्षित हैं.  

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2024


नरोत्तम के निशाने पर अब कौन, राजेंद्र भारती पर नरोत्तम का तंज

पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायक राजेंद्र भारती पर तंज कसा और कहा हम उनका मुकाबला क्या करें जिनका रावण भी ऑटो में घूमता है. इस दौरान मिश्रा दतिया के विकास के लिए सजग नजर आये. पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रण  और कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती में तनातनी जारी है. इस बीच विधायक राजेंद्र भारती के बयान  को लेकर  डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जुबानी प्रहार किया और कार्यकर्ताओं से कहा  हम उनका मुकाबला क्या करें जिनका रावण भी ऑटो में घूमता है. उन्होंने कहा मैं चुनाव भले ही हारा हूं लेकिन विकास कार्य को लेकर सदैव जनता के लिए रहा समर्पित रहा जिनके पास 30 करोड़ प्रति वर्ष विधायक निधि आ रही है अब वह अपना हिसाब दे मेरी तो लिस्ट बनी रखी हुई है.

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2024


महाराष्ट्र चुनाव

महाराष्ट्र चुनाव के सह प्रभारी भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा कि. महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम मध्य प्रदेश के जैसे करिश्माई होने वाले हैं. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य की सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं.   महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के बाद जो परिणाम होंगे. वह मध्यप्रदेश के जैसे करिश्माई परिणाम होंगे. यह कहना है कि महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया का उन्होंने कहा विपक्ष की तुष्टिकरण की गंदी नीति इस बार वह पूरी तरीके से बेनकाब हो सकती है. महाराष्ट्र में हर बहन को ₹1500 सौ रुपये स्वभावलंबी बनने के लिए दिया है. बेरोजगार युवाओं के लिए भी अच्छी योजनाएं लेकर महाराष्ट्र सरकार आई है.  

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2024


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर याद करते हुए. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया कांग्रेस नेताओं ने कहा बिन्दुखत्ता क्षेत्र को बसाने वाले स्वर्गीय एनडी तिवारी की प्रतिमा को लगाने के लिए उचित स्थान और सम्मान आज तक नही मिल सका है.   करीब एक लाख की आबादी वाले बिन्दुखत्ता में कई एकड़ भूमि होने के बावजूद स्वर्गीय एनडी तिवारी की प्रतिमा मुफलिसी में है. आज भी अपने लिए उचित स्थान व सम्मान की बांट जोह रही है. हालांकि कुछ वर्ष पूर्व इतने बड़े बिन्दुखत्ता क्षेत्र में प्रतिमा के लिये उचित जगह नही मिलने पर रोड पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थापित कर दी थी. बिन्दुखत्ता के हजारों घरों में बिजली देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की प्रतिमा को रात के अंधेरे में एक लाईट भी नसीब नही हुई है. हर वर्ष पूरे प्रदेश में एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर को जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाई जाती है लेकिन सही मायनों में उनको मिलने वाला सम्मान आज भी उन्हें नही मिल पा रहा है.  

Dakhal News

Dakhal News 19 October 2024


खाद की किल्लत

प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों के साथ छल का आरोप लगाया था। साथ ही अमानक बीज घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा था। कांग्रेस के इन आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने शुक्रवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। पिछले वर्ष की तुलना में अधिक खाद प्राप्त हुआ है। कुछ स्थानों पर किसानों की कतार लगने की अवश्य सूचना मिली है, लेकिन व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।   झूठे आरोप लगाना कांग्रेस का काम उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही है झूठे आरोप लगाना। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों के लिए क्या किया, उन्हें यह बताना चाहिए। प्रदेश में किसानों के ऊपर दिग्विजय सरकार में गोली तक चली है। उन्हें किसानों को भ्रमित नहीं करना चाहिए। अभी तक किसानों को 19 लाख टन खाद उपलब्ध कराया है।   केंद्र से मिल रही पर्याप्त खाद कृषि मंत्री ने कहा कि खाद की कमी का बड़ा कारण रूस- यूक्रेन युद्ध भी है। केंद्र सरकार से जब जो मांग की गई, उसकी पूर्ति की गई है। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं। यदि कोई प्रमाण है, तो हमें बताएं। जांच कराएंगे। यह भाजपा की सरकार है। इसमें गड़बड़ी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।   कांग्रेस ने लगाए थे ये आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा था कि भाजपा सरकार भले ही किसान हितैषी होने का दावा करे, पर हकीकत यह है कि न तो समय पर खाद दे पा रही है और न ही गुणवत्तायुक्त बीज। न तो पर्याप्त डीएपी है और न ही एनपीके। किसान डीएपी मांग रहा है तो उसे जबर्दस्ती एनपीके पकड़ाया जा रहा है। किसान और उसका परिवार खाद के लिए रतजगा कर रहा है। नकद खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट के लिए बीजेपी ने किसानों के साथ झूठा वादा किया और उनके साथ धोखा किया जा रहा है। कांग्रेस ने किसानों को हकीकत से रूबरू कराने के लिए प्रदेशभर में किसान खेत यात्रा निकालने की घोषणा भी की थी।

Dakhal News

Dakhal News 18 October 2024


भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी में बड़े स्तर पर 1800 करोड रुपए की ड्रग्स पकड़े गई है. जिसके बाद झाबुआ  और अब  रतलाम में भी ड्रग्स पकड़ी गई है. वही प्रदेश में लगातार ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रिंस सिंह द्वारा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. 20 सालों से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. और इतने बड़े पैमाने में ड्रग्स पकड़ी जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि हम 2 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. सरकार ने युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया नशे में जरूर झोंक दिया है.  

Dakhal News

Dakhal News 18 October 2024


मध्यप्रदेश में सरकार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की ऋण माफी योजना और भूमि अधिकार अधिनियम को अब भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है.ये सीधे सीधे किसानों के साथ धोखा है  .   किसानों के मसले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा आखिर किसानों को खाद बीज क्यों नहीं मिल पा रहा है यह खाद बीज कहां जाता है. खाद बीजेपी के उन नेताओं के पास जाती है.. जो नकली खाद बनाते हैं. मैं हर मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने का समय मांगता हूं..ताकि किसानों की बात को उनके सामने रख सकूं लेकिन भी मिलने का समय नहीं देते.जब तक भी मिलने का समय नहीं देंगे हम समय मांगते रहेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1993 से लेकर 2003 तक कांग्रेस की सरकार के समय किया गया था. किसानों को जितनी भी खाद चाहिए उसको प्राथमिक सहकारी समिति में उपलब्ध करा देंगे और बौनी के पहले उसकी खाद  बुला ली जाती थी.कांग्रेस सरकार में कभी एक बोरी की भी कालाबाजारी हुई हो तो आप जो दंड दें .मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आधा कोटा प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिया.  

Dakhal News

Dakhal News 17 October 2024


 भाजपा

भाजपा के संगठन पर्व के पहले चरण में मध्य प्रदेश ने एक करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार किया था। अब, सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के अंतिम दिन, हमने निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत, लगन और माइक्रो प्लानिंग के जरिए डेढ़ करोड़ का लक्ष्य पार करते हुए एक करोड़ 50 लाख, 28 हजार 107 सदस्य बनाकर नया इतिहास रच दिया है। इसके लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह जानकारी बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन पर्व के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी।   मध्य प्रदेश भाजपा का सदस्यता अभियान उन्होंने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश चौथा राज्य है, जिसने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं।    सक्रिय सदस्यता पर जोर शर्मा ने कहा कि बुधवार से सक्रिय सदस्यता का अभियान शुरू हो गया है। सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 प्राथमिक सदस्यों को बनाना आवश्यक है। मध्य प्रदेश भाजपा इस सक्रिय सदस्यता में भी रिकॉर्ड बनाएगी।   कांग्रेस को नसीहत शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि झूठ और छल-कपट की राजनीति करने वाले उन्हें यह समझना होगा कि सिर्फ झूठ परोसना राजनीति नहीं होती। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर काम करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं। मध्य प्रदेश में 41 लाख कार्यकर्ताओं में से तीन लाख कार्यकर्ता पूरी तरह से सदस्यता अभियान में जुटे हुए हैं। दूसरे चरण के अंतिम दिन भी 11 लाख से अधिक सदस्यों ने पंजीकरण कराया।   लक्ष्य प्राप्ति पर बधाई सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मध्य प्रदेश भाजपा संगठन को एक्स पर बधाई दी, और लिखा कि मध्य प्रदेश देश का चौथा राज्य है, जिसने समय पर सदस्यता के अपने लक्ष्य को पूरा किया है।    पिछड़ी विधानसभाओं के लिए अतिरिक्त समय शर्मा ने यह भी कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से कम है, उन्हें प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए और समय दिया जाएगा। इंदौर सहित कई जिलों और संभागों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है।    ऑफलाइन सदस्यता अभियान संगठन पर्व के पहले दिन मध्य प्रदेश में 23 हजार ऑफलाइन फॉर्म भरे गए थे। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की समाप्ति तक प्रदेश के सभी 64,871 बूथों पर एक करोड़ 22 लाख 74 हजार 300 सदस्यों ने ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म भरा है। इस मामले में मध्य प्रदेश देश के अन्य राज्यों में अग्रणी रहा है, हालांकि कुछ अंचल ऐसे भी हैं, जहां मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क सही तरीके से नहीं मिल पाता। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ऑफलाइन सदस्य बनाए।   मुख्यमंत्री की बधाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मध्य प्रदेश को डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था, जिसे हमारे कार्यकर्ताओं ने निर्धारित समय में प्राप्त कर लिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बधाई दी।

Dakhal News

Dakhal News 17 October 2024


राहुल गांधी और कमल नाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री **कमल नाथ** और **राहुल गांधी**, जो कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, के बीच मंगलवार को नई दिल्ली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई, जिसमें चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। चर्चा का मुख्य बिंदु कमल नाथ के पास विधानसभा चुनाव के बाद से कोई संगठनात्मक दायित्व नहीं था। इस संदर्भ में, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा सकता है। चर्चा के दौरान यह भी बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया, जो संगठन की सक्रियता बढ़ाने और आगामी चुनाव की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने में सहायक हो सकते हैं।   कमल नाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस ने कई चुनावी रणनीतियाँ अपनाई थीं, लेकिन 2020 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद **जीतू पटवारी** को अध्यक्ष बनाया गया। पिछले लोकसभा चुनाव में भी, कमल नाथ छिंदवाड़ा तक ही सीमित रहे, लेकिन उनकी पहल पर यहां के ब्लाक कांग्रेस और विधानसभा अध्यक्षों में परिवर्तन हुआ।    पार्टी में बदलाव इसी क्रम में, उमंग सिंघार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए विदर्भ क्षेत्र का वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया गया है। इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता **कुणाल चौधरी** को राष्ट्रीय सचिव बनाकर महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया। यह सभी बदलाव पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में उठाए गए कदम हैं।    मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल ने नौ जिला अध्यक्षों का भी बदलाव किया है। यह कदम संगठन में सक्रियता को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष **योगेश यादव** ने इस बात की पुष्टि की कि जिन पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी नहीं दिखाई, उनके स्थान पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।      नए चेहरों की नियुक्ति     इनमें से कुछ नए जिला अध्यक्षों के नाम हैं:    - सीधी जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह - उज्जैन शहर के अध्यक्ष कुलदीप जाट - दतिया के अध्यक्ष मोहनसिंह कुशवाहा - दमोह के अध्यक्ष संजय चौरसिया - आगर के अध्यक्ष देवकरण पाटीदार - धार के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी - सतना शहर के अध्यक्ष आनंद सेन - सतना ग्रामीण के अध्यक्ष बरमेन्द्र सिंह परिहार - मैहर के जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्रा   इसके साथ ही, विभिन्न स्थानों पर प्रदेश सचिव और सह सचिवों की नियुक्तियां भी की गई हैं, जिसमें इंदौर, ग्वालियर, मुरैना और अन्य जिलों के नाम शामिल हैं।     जिला अध्यक्षों का बदलाव सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कुछ जिला कांग्रेस अध्यक्षों के भी बदले जाने की संभावना है। नए चेहरों को आगे लाने की कोशिश की जाएगी, ताकि वे सभी नेताओं के साथ सामंजस्य बनाकर संगठन की गतिविधियों का विस्तार कर सकें।    पटवारी का बयान इस बीच, विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष **जीतू पटवारी** ने एक जनसभा में चुनावी प्रक्रिया को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में अधिकारी और कर्मचारी गड़बड़ी करते हैं, तो उनकी हैसियत का पता लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कलेक्टर्स ने दलितों के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है, जो निंदनीय है।    पटवारी ने कहा कि अगर जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देगी, तो वे गुंडाराज को समाप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने शाजापुर कलेक्टर **किशोर कन्याल** पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणी के आधार पर ही उन्हें यहाँ नियुक्त किया गया था।     निष्कर्ष कमल नाथ और राहुल गांधी की मुलाकात और उसके बाद के घटनाक्रमों ने यह स्पष्ट किया है कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गंभीरता से रणनीति बनाने में जुटी हुई है। पार्टी में नए चेहरों की नियुक्ति और चुनावी तैयारियों के साथ-साथ, नेतृत्व में बदलावों की चर्चाएं यह संकेत देती हैं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूती से स्थापित करने के लिए तैयार है।    कांग्रेस का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि संगठन को फिर से सक्रिय करना और कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाना भी है। ऐसे में, आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा साबित हो सकते हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 16 October 2024


Maharashtra-Jharkhand Election:

Maharashtra & jharkhand Vidhan Sabha Election Dates:-महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी संदर्भ में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र की चुनाव तारीख का एलान कर दिया है।    महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरण में चुनाव महाराष्ट्र (Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024 Dates) में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे।    कब आएंगे नतीजें? चुनाव आयुक्त की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी परिणाम एक साथ 23 नवंबर को आएंगे।   प्रेस कॉन्फ्रेस की मुख्य बातें    राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सबसे पहले हरियाणा और जेएंडके की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की जनता ने खूब बढ़ चढ़कर वोट किया। महाराष्ट्र में इस बार 1 लाख 186 पोलिंग बूथ होंगे। वहीं कुल मतदाता 9 करोड़ 63 लाख हैं। झारखंड में कुल वोटर्स की संख्या 2 करोड़ 60 लाख वोटर्स हैं जिसमें 1 करोड़ 29 लाख महिला वोटर्स हैं। झारखंड में पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 31 लाख है। 85 वर्ष की उम्र से ज्यादा के मतदाता घर से मतदान कर पाएंगे।  महाराष्ट्र में होगी कांटे की टक्कर महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंटने के बाद पहले बार विधानसभा चुनावों में आमने सामने होगी। उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी जहां महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी तो वहीं शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी महायुति गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे।   बता दें कि चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 48 में से 30 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने केवल 17 सीटें जीती थीं। हालांकि, हरियाणा में चुनाव जीतने के बाद भाजपा का जोश फिर हाई होगा।   महाराष्ट्र की 288 सीटों पर है चुनाव बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं। भाजपा (106),शिवसेना (40), एनसीपी (40), बीवीए (3), पीजेपी (2), मनसे (1), आरएसपी (1), पीडबल्यूपीआई (1), जेएसएस (1) और निर्दलीय (12) हैं।   वहीं, महाअघाड़ी यानी विपक्ष के पास 77 सीटें हैं। इसके अलावा चार विधायकों ने किसी गठबंधन को समर्थन नहीं दिया है। एक सीट खाली है।   झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव बता दें कि झारखंड (Jharkhand Vidhan Sabha Election Dates) में 81 सीटों पर चुनाव होंगे। यहां JMM-CONG-RJD गठबंधन की सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को चुना गया था। 2019 में JMM ने 30, कांग्रेस ने 16, RJD ने एक और बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं।

Dakhal News

Dakhal News 16 October 2024


पुलिस ने भाजपा पार्षद पति का निकाला जुलूस

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और पार्षद पति अरुण चौरसिया  ने नशे की हालत में एक पुलिस वाले से मारपीट की और पुलिस को सबक सिखाने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता की हेकड़ी निकल दी और उसका जुलूस निकाल दिया.     मध्य प्रदेश के मैहर में एक बार फिर खादी के आगे खाकी शर्म सार हो गई है. एक पार्षद पति व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया की गुंडागर्दी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो भाजपा की रीती नीति से मेल ही नहीं खाता है. बताते हैं नशे में धुत्त पार्षद पति और बी जे पी मंडल के उपाध्यक्ष ने पुलिस कर्मी पर ही हांथ साफ कर दिया. दरसल मामला दुर्गा प्रतिमा के चल समारोह के दौरान का है. जब वार्ड नंबर 12 की निर्दलीय पार्षद अर्चना चौरसिया के पति को उस समय गुस्सा आ गया जब वो चल समारोह में मदहोश होकर नाच रहे थे तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी गुड्डू यादव ने उन्हें चल समारोह आगे बढ़ाने को कहा तो पार्षद  पति को यह बात नागवार लगी और वो भड़क गया उसने पुलिस कर्मी को थप्पड़ रसीद कर दिया. पूरे घटना क्रम पर पुलिस ने 24 घंटे बाद तब संज्ञान लिया जब घटना क्रम का वीडियो  शोसल मीडिया पर वायरल हुआ. हालाकि पुलिस ने आनन फानन में आरोपी पार्षद पति एवम बी जे पी मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौरसिया को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला. इस घटना क्रम ने साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश में खादी के आगे जब खाकी अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही तो ऐसे नेता आम लोगों का क्या हाल करते होंगे.

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2024


Maharashtra-Jharkhand Election

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का आज शंखनाद होने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे, कुछ देर में इसका जवाब मिल जाएगा. चुनाव आयोग अब से कुछ देर में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की पूरी डिटेल देगा. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही वायनाड उपचुनाव और अन्य राज्यों के कुछ उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. चुनाव आयोग जैसे ही तारीखों का ऐलान करेगा, आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे.   झारखंड में पिछले चुनाव में क्या था रिजल्ट झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए थे. महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे चुनाव? हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. अब बारी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की है. नवंबर का महीना चुनावी महीने होने वाला है. महाराष्ट्र में अभी जहां एनडीए यानी महायुती की सरकार है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्ष की सरकार है.   महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर क्या है अपडेट महाराष्ट्र में सीटों को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है. एक ओर महायुती को सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर मंथन करना बाकी है, दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में भी सीटों पर पेच फंसा है. महायुती में एकनाथ शिंदे की शिवसेना अधिक सीट मांग रही है तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़ा भाई बनना चाहती है. यहां उद्धव गुट की शिवसेना मानने को तैयार नहीं है.  महाराष्ट्र में इस बार दिलचस्प है मुकाबला महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा इस चुनाव में गरमा सकता है. महाराष्ट्र की 288 सीटों के चुनाव के लिए सालों बाद नया समीकरण बनेगा. राज्य में 29 अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित हैं. पहले यहां मुकाबल तकरीबन त्रिकोणीय ही होता रहा है. शरद पावर के कांग्रेस से छोड़ने और एनसीपी गठन के बाद से. लेकिन, इस बार स्थिति बदल गई है.   महाराष्ट्र में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि, अधिक संभावना एक चरण की ही जताई जा रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है और आज तारीख के साथ-साथ पूरी डिटेल भी सामने आएगी.   झारखंड में कितनी सीटें, कब खत्म हो रहा कार्यकाल झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. झारखंड में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 81 है. यहां बहुमत का आंकड़ा 42 है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. सभी 81 विधानसभा सीटों पर नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है.   झारखंड में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव झारखंड में एक से तीन चरणों में मतदान हो सकता है. हालांकि, दो चरणों में चुनाव की संभावना अधिक है. पिछली बार यानी 2019 के चुनाव 30 नंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में संपन्न हुए थे.   महाराष्ट्र में कितनी सीटें हैं ? महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा सीट की 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा यहां 145 है. महाराष्ट्र में महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. लोकसभा चुनाव में महायुती का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था. वहीं महाविकास अघाड़ी लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोश में है.   छठ पूजा और दीवाली का रखा जाएगा ध्यान सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग दीपावली और छठ पूजा को ध्यान रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा, क्योंकि, त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले झारखंड-बिहार के मतदाता अपने घर लौट जाते हैं. इसलिए, चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल सके.   कब शुरू होगी चुनाव आयोग की पीसी साढ़े तीन बजते ही चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर देगा. इस दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी. इससे पहले, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया था.   उपचुनाव की तारीखों का भी होगा ऐलान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव पर चुनाव आयोग का फोकस तो रहेगा. साथ ही निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं. लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है.   कुछ देर में चुनाव की तारीखों का ऐलान नमस्कार. न्यूज18 के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज का लाइव ब्लॉग विधानसभा चुनावों के शेड्यूल पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly election Date) और झारखंड (Jharkhand Chunav Date) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की कुछ देर में घोषणा होगी. चुनाव आयोग मंगलवार को 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग कुछ उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होगा.  

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2024


ECI, प्रेस कॉन्फ्रेंस

ECI आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ आयोग बताएगा की चुनाव (Assembly Election 2024) कितने चरणों में होगा और क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं।   महाराष्ट्र में काफी दिलचस्प होगा मुकाबला महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंटने के बाद पहले बार विधानसभा चुनावों में आमने सामने होगी। उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी जहां महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी तो वहीं शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी महायुति गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे।   बता दें कि चार महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 48 में से 30 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने केवल 17 सीटें जीती थीं। हालांकि, हरियाणा में चुनाव जीतने के बाद भाजपा का जोश फिर हाई होगा।   बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन के पास 218 सीटें हैं। भाजपा (106),शिवसेना (40), एनसीपी (40), बीवीए (3), पीजेपी (2), मनसे (1), आरएसपी (1), पीडबल्यूपीआई (1), जेएसएस (1) और निर्दलीय (12) हैं।   वहीं, महाअघाड़ी यानी विपक्ष के पास 77 सीटें हैं। इसके अलावा चार विधायकों ने किसी गठबंधन को समर्थन नहीं दिया है। एक सीट खाली है।   झारखंड में कम चरणों में हो सकता है चुनाव झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Election 2024) की 81 सीटों पर चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकता है। हालांकि, पिछली बार साल 2019 में विधानसभा चुनाव 5 चरणों में हुए थे। झारखंड में चुनाव 15 नवंबर के बाद हो सकता है।   निर्वाचन आयोग ने जब झारखंड का दौरा किया था तो सभी राजनीतिक दलों ने ये सुझाव दिया था कि चुनाव छठ पूजा और बिरसा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के बाद ही कराए जाएं। साथ ही, सभी ने कम से कम चरणों में चुनाव कराने का सुझाव भी आयोग को दिया था।   अभी तक सीटों की नहीं हुई घोषणा बता दें कि आज चुानव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा, लेकिन अभी तक दोनों राज्यों में न तो एनडीए और न ही I.N.D.I.A ने सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा की है।   भाजपा ने कई बार साथी दलों के साथ बैठकें की हैं, लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारा को लेकर घटक दलों के साथ सहमति नहीं बन पाई है। वहीं, इंडी गठबंधन का हाल भी ऐसा ही है।  

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2024


बिहार, सुप्रीम कोर्ट

बिहार में शराबबंदी मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन की खातिर बुनियादी ढांचा तैयार करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नाराजगी जताई। कहा कि जब तक बुनियादी ढांचा नहीं बन जाता, तब तक के लिए सभी आरोपितों को जमानत क्यों न दे दी जाए? जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 2016 में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम बनाया गया था। राज्य सरकार ने विशेष अदालतों के गठन के लिए अबतक जमीन का आवंटन तक नहीं किया है।   पीठ ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि जब तक बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लिया जाता, तब तक के लिए मद्यनिषेध कानून में गिरफ्तार सभी आरोपितों को जमानत पर रिहा क्यों न कर दिया जाए? आप विशेष अदालत के गठन के लिए सरकारी भवनों को क्यों नहीं खाली करा लेते हैं?   लंबित मामलों से न्यायपालिका पर बढ़ता है बोझ- SC न्यायपालिका पर बोझ डालने वाले लंबित मामलों का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि कानून के तहत 3.78 लाख से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन केवल 4,000 से अधिक का ही निस्तारण किया गया है। यही समस्या है। आप न्यायिक ढांचे और समाज पर इसके प्रभाव को देखे बिना ही कानून पारित कर देते हैं।   सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को एक हफ्ते का समय दिया अधिनियम की एक धारा का हवाला देते हुए पीठ ने कहा कि जहां तक ​​शराब के सेवन के लिए जुर्माना लगाने का प्रावधान है, यह ठीक है, लेकिन इसका संबंध कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों को सजा देने की शक्ति से है।इस मामले में एमिकस क्यूरी एडवोकेट गौरव अग्रवाल ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को शक्तियां प्रदान करने के बारे में अपनी आपत्ति व्यक्त की है। इसके बाद पीठ ने राज्य सरकार के वकील को इस मुद्दे पर आवश्यक निर्देश प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मामले में क्या किया जा सकता है।  

Dakhal News

Dakhal News 15 October 2024


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आतंकियों की पार्टी है। उनका यह बयान बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और एससी-एसटी वर्ग के प्रति अत्याचार के आरोपों के संदर्भ में आया।    बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने खरगे के बयान का तीखा जवाब दिया, कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादियों का समर्थन करती आई है और अब वह सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती नीतियों ने ऐसे रूढि़वादी इस्लामी प्रथाओं का समर्थन किया है जो समाज में विभाजन पैदा करती हैं।    जब खरगे से पीएम मोदी की 'शहरी नक्सलियों' वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा से बुद्धिजीवियों और प्रगतिशील लोगों को इस तरह से संबोधित करते रहे हैं।    खरगे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा, विशेषकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर उनकी टिप्पणियों को लेकर। उन्होंने भागवत पर आरोप लगाया कि वह एक ऐसी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं जो देश में फूट डालना चाहती है, और इसका आरंभ संविधान में बदलाव से होता है।   हरियाणा चुनाव परिणामों के संदर्भ में, खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पर गहराई से विश्लेषण कर रही है।    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खरगे के बयान को उनकी पार्टी की सोच का परिचायक बताया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकियों का समर्थन किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि खरगे ने गलती से बीजेपी को आतंकियों की पार्टी कह दिया।    जोशी ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी ने बटला हाउस में मारे गए आतंकियों के लिए आंसू बहाए थे, और यह कांग्रेस ही थी जिसने अफजल गुरु के प्रति नरम रुख अपनाया था।    इस तरह, दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसमें एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

Dakhal News

Dakhal News 13 October 2024


हरियाणा चुनाव, कांग्रेस, ईवीएम

हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब ईवीएम पर सवाल उठाने लगी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जहां हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं।   ईवीएम की बैटरी पर सवाल एएनआई से बात करते हुए खेड़ा ने कहा, हमने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जिसके बारे में हमारे उम्मीदवारों ने 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने की लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। यह मुद्दा मतगणना के दिन उठाया गया था, यह एक अजीब संयोग है कि जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाई गई, वे वही मशीनें थीं, जिन पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। 60-70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीनें वे थीं, जिन पर कांग्रेस जीती। ऐसा क्यों हुआ?   आयोग से कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आयोग इस मुद्दे का संज्ञान लेगा और उचित निर्देश देगा। पार्टी महासचिव और संचार प्रभारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "9 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायतों से भरा ज्ञापन सौंपा था। इसे आगे बढ़ाते हुए आज हमने हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक अद्यतन ज्ञापन दिया है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और उचित निर्देश जारी करेगा।"   इन 20 सीटों के नाम शामिल हरियाणा के जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस ने अनियमितताओं का आरोप लगाया है, उनमें नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर शामिल हैं।   इससे पहले केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, जयराम रमेश, पवन खेड़ा, अजय माकन और उदय भान सहित कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए चुनाव आयोग से मिलने गया था।   मशीनें सील करने की मांग कांग्रेस नेताओं की चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए खेड़ा ने कहा था कि मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 प्रतिशत और अन्य सामान्य मशीनें 60-70 प्रतिशत पर थीं। हमने मांग की कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए। हमने चुनाव आयोग से यह भी कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने पेश करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 12 October 2024


हरियाणा विधानसभा चुनाव, शपथ

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत के बाद बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा की नई कैबिनेट 17 अक्टूबर को शपथ लेगी। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नई सरकार के मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे।    शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 10 बजे पंचकुला के परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में आयोजित होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।   पंचकूला के उपायुक्त (डीसी) डॉ. यश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को तैयार किया जा रहा है। हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है।    चुनाव के दौरान बीजेपी ने संकेत दिया था कि यदि हरियाणा में पार्टी की जीत होती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पसंद होंगे। सैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री पद संभाला था और वह अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं।    सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं की भी उपस्थिति की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को केवल दो सीटें मिली हैं, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) का खाता भी नहीं खुला है।

Dakhal News

Dakhal News 12 October 2024


सांसद, भूमिपूजन कार्यक्रम,

भूमिपूजन करुक्रम में सांसद के सामने नेता आपस में ही भिड गए. विवाद इतना बढ़ा की भूमिपूजन कार्यक्रम ही नही हो सका.   परासिया जनपद की भाजीपानी ग्राम पंचायत में सांसद विवेक बंटी साहू को लाखो के भूमिपूजन व लोकार्पण करना था. इस दौरान जनपद सदस्य व विधानसभा प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक होने के कारण लाखो का भूमिपूजन नही हो सका.  सांसद द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र की योजना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य अच्छी शिक्षा अच्छी स्वस्थ सेवाएं मुहैया करवाना है.   

Dakhal News

Dakhal News 11 October 2024


हरियाणा विधानसभा चुनाव, भारतीय जनता पार्टी, जम्मू कश्मीर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर व जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर सिंगरौली में जश्न बनाया गया.                                      जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अच्छा प्रदर्शन व हरियाणा में व लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह व सिंगरौली के बैढ़न मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे ने जश्न के साथ खुशी जाहिर की दोनों नेताओं ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनी वहीं पार्टी ने जम्मू कश्मीर में भी अच्छा प्रदर्शन किया.  

Dakhal News

Dakhal News 11 October 2024


, विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक

भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पुलिस को शिकायत की है कि उन्हें  कुछ अज्ञात लोगों से खतरा है. इस बीच विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड का एड्रेस बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है. इस मामले को देख कर लगता है विधायक पाठक की आशंकाएं सत्य हैं .पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.   मध्य प्रदेश के कटनी जिले से विधायक  संजय सत्येंद्र  पाठक की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला समाने आया है  विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में एड्रेस बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है. जानकारी लगते ही विधायक ने प्रकरण की सूचना कलेक्टर दिलीप कुमार से लेकर एसपी अभिजीत रंजन को देते हुए शिकायत सौंपी है.  विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि मेरे कटनी, जबलपुर सहित भोपाल वाले निवास में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी.वही अब आधार कार्ड का एड्रेस बदलने से उसका कोई दुरुपयोग किया जा सकता है . संजय पाठक ने कहा  कटनी पुलिस का धन्यवाद जिन्होंने पता लगा लिया है कि दिल्ली के व्यक्तियों द्वारा पूरे कारनामे को अंजाम दिया है. लेकिन मैं एसपी कटनी से निवेदन करूंगा कि मेरे आधार कार्ड में डाले फर्जी एड्रेस पर जाकर जांच करे . वही अब मैं घर के बाकी सदस्यों के आधार कार्ड भी जांच करवा रहा हूं ताकि पता चल सके कि कही उनके आधार कार्ड के साथ कोई बदलाव नहीं किया हो.  पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से मिली शिकायत पर आधार कार्ड में बदलाव करने वाले को पता लगाया जा रहा हैं.

Dakhal News

Dakhal News 10 October 2024


delhi, aap

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बुधवार को आरोप लगाया कि सिविल लाइंस में आतिशी का आधिकारिक आवास BJP के इशारे पर जबरन खाली कराया गया। उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना इसे भगवा पार्टी के एक नेता को अलॉट करना चाहते हैं। CMO के बयान के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी घर से उनका सामान हटा दिया गया। उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसी घर में रहते थे। इस बीच, LG कार्यालय की ओर से इन आरोपों पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।   AAP नेता आतिशी ने सोमवार को अपना सामान सिविल लाइंस में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में शिफ्ट कर दिया था। इस बंगले में पार्टी के साथी नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले 9 सालों से रह रहे थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया था।

Dakhal News

Dakhal News 10 October 2024


Jharkhand, vidhan sabha

विधानसभा चुनाव सामने है मगर झारखंड भाजपा की राजनीति अजीब कशमकश के दौर से गुजर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को लगभग एक वर्ष पहले ओडिशा के राजभवन में बिठाने के बाद भी उनके दायरे से भाजपा पूरी तरह बाहर नहीं निकल पा रही है। राजग के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे से लेकर भाजपा में टिकटों के वितरण तक में रघुवर की इच्छाशक्ति ही प्रबल दिख रही है।   इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भाजपा के सहयोगी पार्टी जदयू में हाल में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय हो सकते हैं। अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है कि वह कहां से लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बेटिकट होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से निर्दलीय लड़कर उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था। इस बार बदला लेने की बारी रघुवर दास की है।   सरयू राय को बेदखल करने की जुगत सूत्रों के अनुसार पूरी ताकत से विरोध करते हुए उन्होंने अपनी परंपरागत पूर्वी सीट को अपने किसी खास के लिए सरयू से मुक्त करा लिया है। अब जमशेदपुर पश्चिमी सीट से भी वह सरयू राय को बेदखल करने की जुगत में हैं। मामला भाजपा और जदयू के शीर्ष नेतृत्व के पास विचाराधीन है। ऐसे में सरयू के खाली हाथ रहने का खतरा बढ़ गया है।   जमशेदपुर की दोनों सीटें भाजपा की परंपरागत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े सूत्र बताते हैं कि झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा ने शीर्ष नेतृत्व को स्पष्ट कर दिया है कि जमशेदपुर की दोनों सीटें भाजपा की परंपरागत हैं। इसका अहसास होते ही सरयू राय ने पूर्वी क्षेत्र के संदर्भ में अपना रवैया नरम कर लिया है।   पश्चिमी सीट से राजग के प्रत्याशी बनने के लिए तैयार अभी तक वह पूर्वी जमशेदपुर से ही लड़ने के लिए दबाव बनाए हुए थे। मगर अब एकाएक हथियार डाल दिया है। इसी कवायद के तहत रांची में एक दिन पहले प्रेस कान्फ्रेंस कर सरयू ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह पूर्वी सीट छोड़ने और सहमति बनने पर पश्चिमी सीट से राजग के प्रत्याशी बनने के लिए तैयार हैं।   झारखंड में एनडीए ने बांटी सीटें झारखंड में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है। अब सिर्फ घोषणा भर बाकी है। सूत्रों का कहना है कि आजसू को आठ, जदयू को दो और लोजपा (आर) को एक सीट दी गई हैं। आजसू प्रमुख सुदेश महतो आखिर तक नौ सीटों के लिए अड़े हुए थे। किंतु भाजपा आठ से ज्यादा देने के पक्ष में नहीं है। उधर दो सीट से जदयू संतुष्ट नहीं है। जदयू के झारखंड अध्यक्ष खीरू महतो जल्द ही नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। खीरू की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। सीट बंटवारे को लेकर राजग के दलों के बीच फाइनल मी¨टग 13 अक्टूबर को हो सकती है। वह तबतक नाउम्मीद नहीं हैं।   सरयू-खीरू में खींचतान भाजपा की ओर से मात्र दो सीटें मिलने की स्थिति में तमाड़ से पूर्व विधायक राजा पीटर का जदयू प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा है। उन्हें हाल में ही जदयू की सदस्यता दिलाई गई है। दूसरी सीट के लिए सरयू राय और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के बीच स्पर्धा चल रही है। खीरू अपने पुत्र को मांडू क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए प्रयासरत हैं। मांडू से खीरू पहले भी विधायक रह चुके हैं और इसे वह अपनी परंपरागत सीट मानते हैं। सरयू को अगर प्रत्याशी बनाया जाता है तो खीरू का ख्वाब टूट सकता है।   अर्जुन मुंडा नहीं लड़ेंगे चुनाव खूंटी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। नेतृत्व ने उन्हें खिजरी सीट से प्रत्याशी बनने का विकल्प दिया था, लेकिन वह चाहते हैं कि उनके बदले उनकी पत्नी मीरा मुंडा को चुनाव लड़ाया जाए। हालांकि अभी इसपर ऊपर से सहमति नहीं मिल पाई है। ऐसे में वह विधानसभा चुनाव में प्रचार तंत्र को संभाल सकते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 10 October 2024


कांग्रेस का कैंडल, महिला अत्याचारों

बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.  सिंगरौली में महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला और सरकार की आलोचना की.   सिंगरौली में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार व उपाध्यक्ष अनामिका सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया.  जिसमें सिंगरौली शहर कांग्रेस अरविंद सिंह चंदेल ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहित तममम कांग्रेस नेता शामिल हुए.  कैंडल मार्च मे शामिल कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. भाजपा राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.  अब कांग्रेस भजपा सरकार के खिलाफ हल्ला अभियान चलाएगी.

Dakhal News

Dakhal News 10 October 2024


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024, नेशनल कॉन्फ्रेंस, . भाजपा विपक्षी दल, चुनाव परिणाम

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। इस बार राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में उभरी है।   प्रधानमंत्री मोदी का बधाई संदेश चुनाव परिणामों के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी धन्यवाद कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव को विशेष बताते हुए कहा कि यह अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद पहला चुनाव है, जिसमें भारी मतदान हुआ।   उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को बधाई देता हूं और भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करता हूं। हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।"   उमर अब्दुल्ला का प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "आपके बधाई संदेश के लिए धन्यवाद, नरेंद्र मोदी साहब। हम संघवाद की सच्ची भावना में रचनात्मक संबंध की आशा करते हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर विकास और सुशासन का लाभ मिल सके।"   चुनाव परिणामों की संक्षिप्त जानकारी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों को मिली सीटें इस प्रकार हैं:   नेशनल कॉन्फ्रेंस: 42 सीटें भाजपा: 29 सीटें कांग्रेस: 6 सीटें पीडीपी: 3 सीटें जेपीसी: 1 सीट सीपीआईएस: 1 सीट AAP: 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार: 7 सीटें इस चुनाव ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ा है, और अब सभी की नजरें नई सरकार के प्रदर्शन पर हैं।

Dakhal News

Dakhal News 9 October 2024


विनेश फोगट,  हरियाणा, विधानसभा चुनाव,

कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर अपनी पहली जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 6,015 वोटों के अंतर से हराया. भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD) के सुरेंद्र लाठेर ने इस हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया. गिनती के दौरान, फोगट ने शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन कुछ समय के लिए पीछे चलने के बाद उन्होंने फिर से अपनी बढ़त हासिल की और चुनाव में आरामदायक जीत प्राप्त की.   2019 में यह सीट जेजेपी के अमरजीत धांडा ने जीती थी, जो भाजपा-नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा थे. इससे पहले, 2014 और 2009 में यह सीट INLD के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल ने जीती थी.हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ, जिसमें 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि जुलाना में 74.66 प्रतिशत मतदान हुआ.   विनेश फोगट, जो 30 साल की हैं और तीन बार की ओलंपियन रह चुकी हैं, भाजपा सांसद और पूर्व कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रिज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर चुकी हैं. उन्होंने 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. हाल ही में, उन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक्स के लिए वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था, जो महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में एक ऐतिहासिक फाइनल होने वाला था.

Dakhal News

Dakhal News 8 October 2024


bhopal, BJP-Congress, clash over drugs

गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की  भोपाल से 1814 करोड़ का ड्रग्स पकड़े जाने  सफलता हांसिल की  ... इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया  ड्रग माफिया के साथ भाजपा नेताओं की मिलीभगत है  ...वार्ना सरकार की नाक के नीचे ड्रग्स का धंधा  कैसे चल सकता है  ... इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है  ... मध्यप्रदेश पुलिस  , गुजरात ATS और NCB द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेस के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है   ,,,,   मध्यप्रदेश पुलिस को पता ताल नहीं चला और नशा बनाने वाला बड़ा कारखाना भोपाल में चलता रहा  ... गुजरात ATS और NCB के  संयुक्त ऑपरेशन   में इस नशा फैक्ट्री से  1814 करोड़ का ड्रग्स पकडे गए  ... इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने ड्रग तस्कर हरीश आंजना के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के फोटो जारी किये और कहा प्रदेश ही नहीं देश के लिए बड़ी घातक स्थिति है...प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री, मंत्री, शासन-प्रषासन और सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाक के नीचे ड्रग फैक्ट्री चलती रही किसी को इसका पता ही नहीं चला  ...  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि... इतने बड़े ड्रग्स के कारोबार ने प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है... ये  प्रदेश के लिए बड़ी शर्मनाक बात है..जीतू पटवारी ने कहा कि ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश पुलिस ने नहीं पकड़ा बल्कि गुजरात पुलिस  और  नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने पकड़ा  ...     इस पर  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि...कांग्रेस और जीतू पटवारी ने प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ने एवं प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है... इंटेलीजेंस क्या जीतू पटवारी से पूछकर काम करेगी?...झूठ परोसने की सीमा होती है कांग्रेसियों...जीतू पटवारी को पता होना चाहिए कि इंटेलिजेंस किसी को बताकर कार्रवाई नहीं करती.. जीतू पटवारी प्रदेश की पुलिस की  कार्रवाई को लेकर  झूठ का षड्यंत्र रच रहे हैं...

Dakhal News

Dakhal News 8 October 2024


bhopal, Chief Minister, leftist extremism

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों तथा आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल के उपमुख्यमंत्रियों व गृहमंत्रियों ने बैठक में भाग लिया।   समीक्षा बैठक में वामपंथी उग्रवाद के वर्तमान परिदृश्य तथा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों की सुरक्षा और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री शाह ने राज्यों के साथ वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध सघन अभियान, हिंसक घटनाओं की सघन जांच और अभियोजन, राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय और राज्यों की इंटेलिजेंस क्षमता निर्माण जैसे सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की। विकास के मुद्दों जैसे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में सड़क संपर्क बढ़ाने, मोबाइल टावरों के उन्नयन, वित्तीय समावेशन और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में भी बैठक में विचार किया गया।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि नक्सलवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध केंद्र और राज्य सरकारों का समन्वय निश्चित रूप से इसे जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को बल प्रदान करेगा।   नक्सल गतिविधियां नियंत्रण के लिए प्रदेश में अब तक की गई कार्रवाई - मध्य प्रदेश में नक्सल गतिविधियां सर्वप्रथम वर्ष 1990 में बालाघाट जिले में परिलक्षित हुई। प्रदेश के तीन जिले बालाघाट, मंडला तथा डिंडोरी नक्सल प्रभावित है, जिनमें बालाघाट अति नक्सल प्रभावित है। मंडला तथा डिंडोरी में नक्सल गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। नक्सलियों द्वारा बालाघाट में पहली बड़ी हिंसक वारदात वर्ष 1991 में लांजी थाना क्षेत्र में की थी, जिसमें पुलिस वाहन को माईन्स ब्लास्ट से क्षति हुई थी। घटना में 09 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।   - दूसरी बड़ी घटना बालाघाट के रूपझर थाना के ग्राम नांरगी क्षेत्र में की थी जिसमें माईन्स विस्फोट के द्वारा पुलिस वाहन को क्षति हुई थी। इस घटना में 16 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। नक्सलियों द्वारा वर्ष 1999 में प्रदेश के तत्कालीन परिवहन मंत्री श्री लिखिराम कांवरे की हत्या की गई थी।    प्रदेश शासन द्वारा नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए वर्ष 2000 में विशिष्ट बल "हॉक फोर्स" का गठन किया गया। गठन के पश्चात हॉकफोर्स द्वारा नक्सल गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया। नक्सल संगठन द्वारा प्रभाव क्षेत्र में विस्तार के लिए वर्ष 2016 में एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) का गठन किया गया है। सुरक्षा बलों की लगातार कार्यवाही से नक्सल संगठन विस्तार में अभी तक असफल रहा।    बस्तर में सुरक्षा बलों की लगातार कार्यवाही से नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कमी के चलते उनके प्रदेश की ओर आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस हेतु अनेकों नवीन कैम्पों का निर्माण शीघ्र किया जायेगा। इस पर नियंत्रण हेतु सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र पुलिस के साथ सीमा क्षेत्रों में संयुक्त कैम्प स्थापित किए गए है।   विगत 5 वर्षों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न मुठभेड़ों में 20 हार्डकोर नक्सलियों को मारा गया है, जिन पर घोषित संयुक्त इनाम 3.31 करोड़ रुपये था। इसी दौरान मुठभेड़ों में 6 नक्सली गिरफ्तार भी किए गए जिन पर घोषित संयुक्त ईनाम 85 लाख रुपये था। विगत 8 माह में 3 मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए है तथा एक महिला नक्सली गिरफ्तार हुई है। विगत 2 वर्षों में डीव