Dakhal News
14 September 2024मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपचुनाव वाले विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के खाते में 1900 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दिन प्रदेश भर में 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन कार्यक्रम करने का फैसला सरकार ने किया है।
साथ ही, सरकार ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन महिलाओं से संबंधित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की है और विभागों को नोडल एजेंसी बनाकर समन्वय से कार्य करने को कहा है।
सीएम निवास और रवींद्र भवन में अधिकांश कार्यक्रम
बारिश के चलते अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन सीएम निवास और रवीन्द्र भवन में होना तय है। इसे देखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जो लोग कार्यक्रम में लाए जाएंगे उसमें यह ध्यान रखना होगा कि आने वाले लोगों में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, चिकित्सकीय व्यवस्था का ध्यान रखने के लिए कहा है।
इन कार्यक्रमों की थीम रक्षाबंधन और सावन उत्सव पर केंद्रित बताई गई है और आयोजनों की तारीख तय हो गई है। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। इस दौरान आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं, किशोर बालिकाओं को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
ऐसे चलेंगे सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम
9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन सीएम निवास में होगा। जिसका नोडल पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग होगा।
10 अगस्त को लाड़ली बहना सम्मेलन श्योपुर जिले के विजयपुर में है। जिसका नोडल पंचायत और ग्रामीण विकास, महिला और बाल विकास तथा नगरीय विकास विभाग को बनाया है।
11 अगस्त को कॉलेज और एनसीसी-एनएसएस बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम रवींद्र भवन में होगा। जिसके लिए उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।
12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन रवींद्र भवन में होगा, जिसके लिए नगरीय विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।
13 अगस्त को प्रदेश की महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम के लिए औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन तथा एमएसएमई विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।
Dakhal News
8 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|