Dakhal News
1300 स्वयंसेवकों ने घोष के साथ किया कदमताल
हरदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया हिंदू संस्कृति की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में चेतना जगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया पथ संचलन में दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला इससे पहले शिविर के महाप्रबंधक राहुल अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विविधता होने के बावजूद एकता का संदेश रहता है उन्होंने बच्चों से अपील की कि अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना,अपनी संस्कृति की जड़ों को पहचानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए शहर के सनफ्लॉवर स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय शीत कालीन शिविर में जिले भर में लगनी वाली शाखाओं के कक्षा आठवीं से बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले स्वयंसेवक शामिल हुए है शिविर के दौरान अलग अलग सत्रों में उन्हें राष्ट्रभक्ति एवं देश प्रेम को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया शिविर के दूसरे दिन शाम को बाल स्वयं सेवकों ने शहर में पथ संचलन निकाल कर कदमताल किया है नगर में कदमताल करते हुए निकले बाल स्वयंसेवको का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया पथ संचलन नेहरू स्टेडियम के गेट नंम्बर 3 से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम के गेट नंम्बर चार पहुँचा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |