Dakhal News
21 January 2025
राहुल गांधी भारत मां से जुड़े नहीं इसलिए कर्ज नहीं
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा की दिग्विजय सिंह जैसे रोग के निवारण के लिए जनता ने 15 साल पहले ही वैक्सीन लगा दी थी उन्होंने कांग्रेस नेता अरुण यादव के बयान को लेकर कहा की अरुण यादव इसी तरह बोलते रहे तो हो सकता है राज्य सभा में चांस मिल जाए मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी निशाना साधानरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत माता वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की भारत माता की हर संतान मां की ऋणी है हर शख्स अपनी मां का कर्जदार है लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता ऐसा कह सकते हैं किउन्होंने अपनी मां से एक भी रुपया नहीं लियाक्योंकि उनका भारत माता से कभी अटैचमेंट रहा ही नहीं हमारा तो रोम-रोम भारत माता का ऋणी है उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की दिग्विजय जैसे रोग के निवारण के लिए जनता ने 15 साल पहले ही वैक्सीन लगा दी थी हर 5 साल बाद जनता एक बूस्टर डोज भी लगा देती है लोकसभा चुनाव में भी भोपाल की जनता ने एक बूस्टर डोज दिग्विजय सिंह को लगाया था कांग्रेस शिविर पर तंज कस्ते हुए मिश्रा ने कहा उदयपुर का चिंतन शिविर गांधी परिवार की चिंता का शिविर था कांग्रेस आलाकमान की मध्यप्रदेश में कोई नहीं सुनताछोटे-बड़े चाचा जो तय करते हैं वही होता हैनरोत्तम मिश्रा ने कहा गुना कांड में एक अपराधी पुलिस के साथ रात में हुई मुठभेड़ में एक उसके बाद एनकाउंटर में मारा गया हैदो घायल हैलाचार की तलाश जारी हैजल्द ही उन चारों को भी ढूंढ लिया जाएगा कानून अपना काम सख्ती से करेगा अपराधी अच्छे से समझ ले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा कार्यवाही ऐसी होगी कि नजीर बनेगी वहीं भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण को लेकर कहा कीसूचना मिलने पर तत्काल FIR दर्ज की गई है खुफिया विभाग को पूरे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं जनता ने दिग्विजय जैसे रोग की वैक्सीन लगा दी है
Dakhal News
16 May 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|