
Dakhal News

कोयले में मिलावट में शामिल है पार्टी के बड़े स्तर के नेता
सिगरौली के भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की देश-विदेश के कई पावर प्लांटों में जाने वाला कोयला में मिलावट की जा रही थी और माफियाओं के साथ इस कारोबार में बीजेपी के कई नेता और पदाधिकारी शामिल थे जब मैंने इस मामले को उजागर करने के लिए पत्र लिखा तो जिला नेतृत्व ने मुझे अपने पद से हटा दिया लेकिन में डरूंगा नहीं और आगे भी इसका विरोध करूँगा।
पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की सिंगरौली में मिलावटी कोयले का खेल चल रहा है कोयले में डस्ट मिलावट के नाम पर प्रतिदिन लगभग 20 से 30 लाख रुपए की चोरी की जा रही है इस कोयला चोरी और मिलावट को लेकर मैंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कोयला मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया तब कहीं जाकर 1 महीने से कोयले में मिलावट का खेल रुका हुआ है सिंगरौली जिले में कोयला चोरी में बड़े-बड़े नामचीन नेता भी लिप्त है में इन कोयला चोरों का पर्दाफाश करके रहूंगा प्रवीण तिवारी ने कहा की मैं कभी भी जी हजूरी वाला कार्य नहीं करता हूं यही वजह है कि मुझे भाजपा जिला उपाध्यक्ष के पद से हटाया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |