Dakhal News
21 January 2025बॉर्डर पर हो रही है जबरदस्त चैकिंग
वारिस पंजाब दे संस्था का प्रमुख और खालिस्तान की मांग करने वाले भगोड़े अमृत पाल सिंह के उत्तराखंड में होने की सूचना पर बॉर्डर पर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है उत्तराखंड पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्चिंग कर रही है खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड आने की सूचना है पंजाब से फरार होकर अमृतपाल सिंह साहबाबाद में जिस महिला के घर रुका हुआ था पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उस महिला ने बताया कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड निकल चुका है, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में है पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में आने की आशंका जताई इसके बाद उत्तराखंड पुलिस सक्रिय हो गई है और सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया है। विकास नगर क्षेत्र में हिमाचल यूपी से लगने वाले कुल्हाल और दर्रारीट बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई है उत्तराखंड पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ले रही है,वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन ने बताया कि अमृतपाल उत्तराखंड की तरफ आया है ऐसी कोई अधिकृत जानकारी पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को साझा नहीं की है हालांकि एहतियात के तौर पर सभी एंट्री पॉइंट पर सेकंड चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
Dakhal News
27 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|