उत्तराखंड में अमृतपाल की तलाश

बॉर्डर पर हो रही है जबरदस्त चैकिंग

वारिस पंजाब दे संस्था का प्रमुख और खालिस्तान की मांग करने वाले भगोड़े  अमृत पाल सिंह के उत्तराखंड में होने की सूचना  पर बॉर्डर पर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है उत्तराखंड पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्चिंग कर रही है खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड आने की सूचना है पंजाब से फरार होकर अमृतपाल सिंह साहबाबाद में जिस महिला के घर रुका हुआ था पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उस महिला ने बताया कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड निकल चुका है, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में है पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में आने की आशंका जताई इसके बाद   उत्तराखंड पुलिस सक्रिय हो गई है और सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया है। विकास नगर क्षेत्र में हिमाचल यूपी से लगने वाले कुल्हाल और दर्रारीट बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई है उत्तराखंड पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ले रही है,वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन ने बताया कि अमृतपाल उत्तराखंड की तरफ आया है ऐसी कोई अधिकृत जानकारी पंजाब पुलिस ने  उत्तराखंड पुलिस को साझा नहीं  की है हालांकि एहतियात के तौर पर सभी एंट्री पॉइंट पर सेकंड चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। 

Dakhal News 27 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.