Dakhal News
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर शनिवार को उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "मातृभूमि के लिए समर्पित राष्ट्र चिंतक परम पूजनीय केशव बलिराम हेडगेवार जी को जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। अनुशासन, संकल्प एवं श्रम से राष्ट्र के नवनिर्माण का आपने जो मार्ग दिखाया, वह कोटि-कोटि स्वयंसेवकों का संस्कार बन गया। आपके चरणों में प्रणाम।"
उल्लेखनीय है कि डॉ. हेडगेवार बचपन से ही क्रांतिकारी प्रवृत्ति के थे, उन्हें अंग्रेज शासकों से घृणा थी। डॉ. हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की। डॉ. हेगडेवार का मत था कि जाति-पाति और छूआछूत के भेद के कारण हम असंगठित व दुर्बल हुए। परिणामस्वरूप मुट्ठी भर लुटेरों के हाथों हमें हार खानी पड़ी। गुलामी का अभिशाप सहना पड़ा। राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने के साथ समाज को संगठित, अनुशासित और शक्तिशाली बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |