Dakhal News
21 January 2025
महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा
मध्यप्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव आयोग ने फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया है। मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में चुनाव आयोग भी पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। चुनाव आयोग ने फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया की विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई मतदाता सूची में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 मतदाता है। जिसमे 2 करोड़ 88 लाख पुरुष मतदाता, 2 करोड़ 78 लाख महिला मतदाता और 1373 थर्ड जेंडर मतदाता है। 5 हजार एक सौ चौबीस मतदाता सौ वर्ष की उम्र पार चुके हैं और पांच लाख पांच हजार एक सौ छियालीस दिव्यांग मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। नॉमिनेशन की अंतिम तारिख के दस दिन पहले तक मतदाता सूची में और भी नाम जोड़े जा सकेंगे।
Dakhal News
4 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|