
Dakhal News

सुबह 4 बजे लोगों के घर पहुंचे ऊर्जा मंत्री, सड़क,बिजली,पानी के पूछे हाल
हर वक्त अपने ऊटपटांग कामो से चर्चा में रहने वाले अतरंगी नेता ने इस बार तो गजब ही कर दिया | इस बार नेता जी ने जनता की नींद ही उडा दी | टिकिट की टेंशन में नेता जी को खुद तो नींद आ नहीं रही | सुबह 4 बजे लोगों के घरो का दरवाजा खटखटा कर उनकी नींद ख़राब करके ये नेता जी कहना क्या चाह रहे हैं | देखिये ये तस्वीरें
मंत्री जी आप भी गजब ढा रहे है | मीडिया को सुबह 4 बजे साथ लेकर लोगो की समस्या पूछने उनके दर पे जा रहे है | आप वाकई में अजब मध्यप्रदेश के गजब मंत्री जी हैं | हम जानते हैं चुनाव सर पर हैं | आपकी घबराहट को भी हम समझते हैं | एक तो आपको ये डर सत्ता रहा हैं की चुनाव जीतना इस बार टेढ़ी खीर होगा और उससे बड़ा डर ये की टिकिट भी मिलेगा या नहीं सब जानते हैं की चिंता में नींद उड़ना स्वाभाविक हैं | आपको भी कहा आ रही होगी नींद मगर बेचारी जनता ने आपका क्या बिगाड़ा हैं | जो आप सुबह 4 बजे उनका दरवाजा खटखटा कर उनकी नींद ख़राब कर रहे हो |नेता जी ये जनता हैं हैं अपना घर चलने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं और थक कर चैन की नींद सोती हैं | आपको कोई अधिकार नहीं बनता की आप उनकी नींद ख़राब करे नेता जी आप जनता की समस्या दूर करने के लिए हैं बढ़ने के लिए नहीं वैसे आपको बतादे की भोपाल से तड़के सुबह 4 बजे ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने लोगों को जगाकर सड़क,बिजली और पानी का हाल पूछा इन नेता जी के नए नए किस्से सुनने को मिलते हैं नाला में उतरना खम्ब्बे पर चढ़ना इनकी हॉबी हैं मगर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सुबह 4 बजे लोगों के घर पहुंच कर और लोगों को जगाकर सड़क,बिजली और पानी की सुविधाओं के बारे में पूछ कर अपने किस्सों में एक और किस्सा जोड़ लिया नेता जी अब आपके के इस उटपटांग नए प्रयोग से आपके वोट काटेंगे या बढ़ेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
रिपोर्ट:अमिताभ
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |