Dakhal News
21 January 2025जाग्रत हिन्दू मंच ने दर्ज कराई एफआईआर,हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर के बाद हिंदू समुदाय के निशाने पर आईं फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भोपाल में भी एफआईआर दर्ज की गई जाग्रत हिन्दू मंच ने ये एफआईआर दर्ज करवाई है जाग्रत हिन्दू मंच ने क्राइम ब्रांच में एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदन देते हुए लीना मणिमेकलाई की शिकायत की जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी और संयोजक सुनील कुमार जैन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्हें भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी डॉ दुर्गेश केसवानी ने बताया कि मां काली हिंदू समुदाय की आराध्य और पूजनीय देवी हैं फिल्म प्रोड्यूसर ने फिल्म को चर्चा में लाने के लिए हल्के प्रचार का सहारा लिया है इसलिए उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए पोस्टर में मां को धूम्रपान करते हुए और समलैंगिंकों के समर्थन के चिन्ह युक्त झंडा लिए दिखाया गया है इससे पूरे हिंदू समुदाय को ठेस पहुंची है अधिवक्ता सुनील कुमार जैन ने बताया कि आरोपी महिला को सजा दिलाने के लिए यदि हम पूरी तरह से प्रयास करेंगे और ऐसी नजीर पेश करेंगे कि भविष्य में कोई भी इस तरह का घृणित काम करने की हिम्मत न कर सके इस मसले पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को 24 घंटे में फिल्म 'काली' का विवादित पोस्टर हटाने व माफी मांगने के लिए कहा था भोपाल क्राइम ब्रांच में IPC 295 A की धारा में उनके खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है
Dakhal News
7 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|