Dakhal News
21 January 2025सहकारी संस्था नहीं खोल रही किसानों के खाते
सहकारी संस्था में किसानों के खाते नहीं खुलने से नाराज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की साथ ही संस्था के गेट पर किसानो के मांग पत्रों को चस्पा कर दिया कांग्रेसी नेताओं ने किसानों की सुनवाई नहीं होने के पीछे सरकार की मंशा पर भी सवाल किया देवास जिले के खातेगांव की सहकारी संस्था में किसानों के साथ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि किसानों के सहकारी संस्था में खाते नहीं खुल पा रहे है उनसे चक्कर लगवाए जा रहे हैं किसान परेशान हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन को मामले से अवगत कराया था.. लेकिन काम करवाने की बजाय पुलिस के दम पर शासन चलाने की भाजपा की जो मंशा है उसे निश्चित रूप से हम विफल करेंगे और आने वाले समय में यदि हमें सड़कों पर आकर इन किसानों के लिए लड़ाई लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे।
Dakhal News
22 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|