Dakhal News
21 January 2025
कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर ली सदस्यता
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी ज्यादा तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता दल बदल कर रहे है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भाई एवं बीजेपी से पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक,दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। लंबे समय तक इन्होंने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को बांध कर रखा था। इनकी नर्मदापुरम में अच्छी खासी पकड़ है। ऐसे में कांग्रेस को अब यहां और ज्यादा मजबूती ममिलेगी। जिसका असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पिछले दिनों ही बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। शर्मा ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया था।
Dakhal News
11 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|