Dakhal News
21 January 2025
अब जो जीता वो बाजीराव पेशवा
अब जो जीत वो सिकंदर जैसे झूठ का दौर ख़त्म हो गया है और जो जीता वो बाजीराव शुरू हो गया है | एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी अब जो जीता वो बाजीराव कहना शुरू कर दिया है | सम्राट प्रथम बाजीराव पेशवा जिन्हें अपराजित सम्राट कहा जाता है | इन को लेकर मध्यप्रदेश ने युवा वर्ग को सिकंदर की जगह बाजीराव पेशवा को आगे करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है | बाजीराव पेशवा की पुण्यतिथि पर रावेरखेड़ी खरगोन मे उनके समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में इस बात के संकेत देखने को मिले मंच पर मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल और प्रदेश के पहले युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ने मंच से अपने भाषणों में बाजीराव पेशवा को लेकर अपने बयानों में इस मामले को गहरा दिया है | मुख्य वक्ता डॉ निशांत खरे ने तर्कों के साथ बाजीराव पेशवा (प्रथम) के बारे में बात रखी और कहा कि जीता जो वो सिकंदर नहीं बल्कि जीता जो वो बाजीराव पेशवा होना चाहिए | इसके बाद मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल ने डॉ निशांत खरे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बाजीराव पेशवा एक अजेय योद्धा थे | इसलिए अब सिकंदर नहीं बाजीराव पेशवा की जरूरत है |
Dakhal News
29 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|