Dakhal News
21 January 2025तेंदूपत्ते की दरें 4000 रुपये हुईं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने पहला कदम आगे बढ़ा दिया है भाजपा की सरकार ने तेंदूपत्ते की दरें 4000 रुपये करके पूरी की मोदी की गारंटी प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट के जनहितैषी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जहा देश के अंदर अगर कोई गारंटी है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है प्रधानमंत्री के इस वादे को पूरा करतेहुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही तेंदूपत्ता की दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा करने का निर्णय ले लिया है, जिसके लिए भाजपा के संकल्प पत्र में वादा किया गया था राज्य सरकार का यह निर्णय मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ऐसा मध्यप्रदेश मिला था, जो असुरक्षित था और जहां गुंडों-अपराधियों का बोलबाला था मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे आदतन अपराधियों के द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों में प्राप्त जमानत को दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी की धारा 437 438 439 के तहत संबंधित न्यायालयों में आवेदन प्रस्तुत करके जमानत निरस्त करने की कार्रवाई की जाए शर्मा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से आदतन अपराधियों पर शिकंजा और कसेगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा क 2014 से पहले देश में चेहरे देखकर योजनाएं बनती थीं और उन योजनाओं में भी जमकर बंदरबांट होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साढ़े नौ वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच और योजनाओं से देश में जो वातावरण बनाया है, वह किसी से छिपा नहीं है मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं ये यात्राएं सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी तथा यात्राओं में शामिल ’गारंटी रथ’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी घर-घर पहुंचेगी
Dakhal News
15 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|