Dakhal News
21 January 2025
प्रशासन नहीं ले रहा उनके खिलाफ एक्शन
सत्ता के नशे में चूर 6 पार्षदों ने अंसली वैली सचिव के घर पर तोड़फोड कर उनके परिवार के साथ मारपीट की थी | जिसके बाद से ही सचिव लगातार प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं | लेकिन प्रशासन ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं की है |यह मामला देहरादून का है | जहां पीड़ित प्रवीण भारद्वाज ने बताया की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के करीबी माने जाने वाले 6 पार्षदों ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर मेरे घर पर तोड़फोड़ की व परिवार के साथ मारपीट की राजनितिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण 2 महीने से इनपर कोई करवाई नहीं हो रही है | में दर-व-दर इंसाफ के लिए भटक रहा हूँ | मुझे कही इंसाफ नहीं मिल रहा है | पीड़ित प्रवीण भारद्वाज ने कहा की में एसएसपी से मांग करता हूँ की वह राजनितिक दबाव में न आकर सच का साथ दें | मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ दिलाये
Dakhal News
15 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|