
Dakhal News

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी की 'भारत जोड़ो' यात्रा जारी है। करीब 150 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का बुधवार को आठवां दिन है। अगर एक सप्ताह के ही इस सफर को देखें, पार्टी महज अब तक करीब 7 बार विवादों में आ चुकी है। पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के हमले जारी हैं। इधर, कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर बच्चों को शामिल करने पर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। इस संबंध मिली शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चुनाव आयोग से कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ बच्चों का राजनीतिक साधान के रूप में दुरुपयोग करने के मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। एनसीपीसीआर को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी और जवाहर बाल मंच राजनीतिक मंशा से बच्चों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि 'इंटरनेट मीडिया पर कई तकलीफदेह तस्वीरें और वीडियो हैं जिनमें देखा जा सकता है कि 'भारत जोड़ो, बच्चे जोड़ो' नारे के तहत बच्चों को लक्षित किया जा रहा है और राजनीतिक एजेंडे के साथ बच्चों को उनके अभियान में शामिल कराया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |