Dakhal News
मैहर का किया जाएगा चहुमुंखी विकास
अगर मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना समाजवादी सरकार की पहली पहल प्राथमिकता होगी। समाजवादी पार्टी के नेता एवं मैहर विधानसभा से सपा प्रत्यासी चंद्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटू ने कहा हम जीतकर मैहर का चहुमुंखी विकास करंगे अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने क्षेत्र के जातिगत समीकरण में अपने आप को 8० प्रतिशत सामाजिक वोट का अधिकारी बताते हुए अपना प्रतिद्बंदी विधायक नारायण त्रिपाठी को बताया पटेल ने कहा लोगों ने 2००3 में सपा पर विश्वास कर पार्टी को मौका दिया था इस बार फिर से 2०23 में मुझे विधायक बनाकर जनता अपना आर्शीवाद देकर भोपाल भेजेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |