
Dakhal News

कमलनाथ ने देखा ग्रामीणों का बुरा हाल,कमलनाथ बोले पता नहीं प्रदेश में ऐसे कितने डैम
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कारम बाँध फूटने के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज बांध प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाक़ात की और कहा भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार करके उसे इवेंट बना देती है भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण कारम बांध फूटा है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ मंगलवार सुबह धार जिले के धरमपुरी तहसील में कारम बांध फूटने से बने हालात का जायजा लेने पहुंचे इस दौरान उन्होंने बांध फूटने से प्रभावित हुए ग्रामीणों से भी मुलाकात की कमल नाथ ने कहा कि केवल फसल की क्षति नहीं हुई है, पत्थर आने से खेती की जमीन खराब हुई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए नुकसान की भरपाई के लिए भी अभी चर्चा हो रही है, सर्वे हो रहा है। जो आंखों से दिख रहा है उसमें किस बात का सर्वे कमल नाथ ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण कारम बांध फूटा है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की दीमक लगी हुई है, जिसका सबसे बड़ा उदहारण हमारे सामने है भाजपा में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था की है जिससे मध्य प्रदेश का भविष्य खतरे में है कारम डैम पर तीन मंत्रियों की मौजूदगी पर कमलनाथ ने कहा भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार करके उसे इवेंट का रूप दे देती है मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई है कमलनाथ से एक ग्रामीण ने कहा, डैम के पानी से नदी किनारे की मेरी 10 बीघा जमीन पर खड़ी फसल पूरी बह गई अब बस जमीन पर पत्थर ही नजर आ रहे हैं हालात ऐसे हो गए कि यहां पर अब कोई कमाई नहीं होगी कमलनाथ ने पूछा अब क्या करोगे, तो बोले- जीवन भर अब खेती नहीं होगी हमारे मकान भी गिर गए, अब क्या करेंगे गांव से गुजरते समय रास्ते में खड़ीं महिलाओं ने कमलनाथ को रोक लिया वे बोलीं- गाय, बकरी के साथ जंगल में रहने को मजबूर हैं सब कुछ खत्म हो गया कमलनाथ ने पूछा, मुआवजा कुछ मिला कोई गांव आया था क्या तो सभी पीड़ितों ने कहा हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है कमलनाथ ने कहा, मैं प्रभावितों से मिला, उनके मकान, जमीन सबकुछ चौपट हो गया है यह प्रदेश में भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनी है, उसका उदाहरण है मुख्यमंत्री रहते मैंने ई-टेंडर को लेकर कार्रवाई शुरू की थी शिवराज सरकार में हर ठेके में जब तक सौदा नहीं होता, तब तक कोई काम नहीं होता इतनी सारी योजनाएं इसलिए रुकी हुई हैं, क्योंकि दलाली का सौदा जाे अब तक पूरा नहीं हुआ है आज मिट्टी का डैम देखकर आश्चर्य हुआ पता नहीं प्रदेश में ऐसे कितने डैम बने हैं इस डैम ने प्रभावितों को जिंदगीभर के लिए बर्बाद कर दिया कारम डैम मामले में तो तत्काल केस दर्ज करवाना था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |