
Dakhal News

कथा के लिए 25 एकड़ जमीन ली किराए पर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ पूरा जोर लगा रहे हैं चुनावी अभियान में वह अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं कमलनाथ अपनी धार्मिक छवि को और मजबूत करने के लिए बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन कराने जा रहे हैं जिसके लिए किसानों से 25 एकड़ जमीन किराए पर ली है।
छिंदवाड़ा में बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री रामकथा का आयोजन होने जा रहा है कथा का आयोजन सिमरिया हनुमान मंदिर के पीछे होगा जानकारी के मुताबिक कथा करवाने के लिए कमलनाथ ने 25 एकड़ जमीन भी किराए पर ली है श्री रामकथा के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद बेटे नकुलनाथ का पूरा परिवार तीनों दिन मौजूद रहेगा आयोजन में प्रदेश से भी कई नेता पहुंचेंगे वहीं आयोजन को लेकर छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कथा स्थल पर ढाई लाख वर्ग फीट में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं इसके साथ ही 30 से अधिक एलईडी लगाई जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से धीरेंद्र शास्त्री के आसानी से दर्शन हो सके वहीं इस आयोजन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है ये कथा 5 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी कथा का समापन 7 अगस्त होगा।।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |