125 गांवों को मिलेगी पानी की समस्या से राहत
dewas, 125 villages ,water problem

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव28 मई को हाटपिपल्या पहुंचेंगे...यहां के लोगों को अब नर्मदा का शुद्ध पानी मिलने जा रहा है...इस बहुप्रतीक्षित योजना का लोकार्पण स्वयं सीएम मोहन करेंगे...कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक मनोज चौधरी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया...

 देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे करीब 125 गांवों को अब राहत मिलगी...यहां विधायक मनोज चौधरी के प्रयासों से 247 करोड़ की जल योजना स्वीकृत हुई है जिसके तहत नर्मदा का जल अब इन गांवों तक पहुंचेगा... योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे...इसी को लेकर हाटपिपल्या में तैयारियों का जायजा लिया गया...विधायक चौधरी ने मेला ग्राउंडमंडी परिसर और चापड़ा रोड स्थित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...इस दौरान एसडीएम आनंद मालवीयतहसीलदार संगीता गोलियां सहित सभी विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे...

Dakhal News 22 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.