शासन का संकल्प है कोई भी जरूरतमंद नहीं रहे आवासहीनः मंत्री सिलावट
indore,Government

इंदौर। "आज प्रदेश के पांच लाख 21 हजार लोगों को आवास की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दी गई। मैं आज प्रदेश के सभी नागरिकों को इस सौगात के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। केंद्र एवं प्रदेश शासन का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए और कोई भी जरूरतमंद आवासहीन ना रहे।"

 

यह बात मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कम्पेल में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कही। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के पांच लाख 21 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास की सौगात देते हुए गृह प्रवेश कराया गया।

 

इंदौर में बनाए गए 7 हजार 997 आवास

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर में लगभग 8 हजार 221 आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 7 हजार 997 आवास बना लिए गए हैं। इन सभी आवासों की लागत लगभग 110 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने बताया कि आज इंदौर के 186 लोगों को दो करोड़ 51 लाख की लागत के आवास प्रदान किए गए हैं। भविष्य में भी इसी तरह सभी जरूरतमंदों को आवास प्रदान किए जाते रहेंगे।

 

उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 हजार 122 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो संकल्प लिया था कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास होगा तो सांवेर में होगा, उस संकल्प को पूरा करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल और नल में जल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन गरीबों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। कोरोना काल में गरीबों को निशुल्क राशन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे रहा।

 

सिलावट ने खुड़ैल तहसीलदार को निर्देश दिए कि 15 दिन की अवधि में कम्पेल क्षेत्र के सभी सीमांकन, नामांतरण से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण क्षेत्र का सर्वे किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवासहीन ना रहे। उन्होंने कहा कि सांवेर प्रदेश में सिंचाई में नंबर वन हो इसके लिए उनके द्वारा नित नये प्रयास किए जा रहे हैं।

 

अमृत महोत्सव के तहत बनाए जायेंगे 75 सरोवर

मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर देश का पहला जिला बने जहां 75 सरोवर बनाया जाए इसका संकल्प हम आज लेते हैं।

 

सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कम्पेल में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के हितग्राही सावित्री बाई एवं थावरचंद मडिया के आवास पहुंचकर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने नल जल योजना के तहत घरों में लगाए गए नल कनेक्शन से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता को भी जांचा।

 

आवास योजना से सावित्रीबाई के घर जला खुशहाली का दीपक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज प्रदेश के 5:15 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए पक्के आवासों की सौगात भेंट की गई। इन हितग्राहियों में इंदौर के कम्पेल गांव की सावित्री बाई भी शामिल है। सावित्रीबाई के आवास का गृह प्रवेश कराने के लिए प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट उनके घर पहुंचे।

 

सावित्री बाई बताती है कि शासन से मिली सौगात ने उनके जीवन में परिवर्तन की नींव रखी है। ना केवल उनके पक्के घर का सपना आज पूरा होने जा रहा है, बल्कि उनके घर में नल कनेक्शन भी लग गया है। अब उन्हें पानी भरने के लिए चलकर कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी सौगातों को पाकर और मंत्री सिलावट को उनके घर में देख कर आज उनके घर में खुशहाली का दीपक जल गया है। उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश है और केंद्र सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार को उनके पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए धन्यवाद देती हैं।

Dakhal News 29 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.