
Dakhal News

नरेंद्र मोदी का माइक्रो लेवल प्लान तैयार
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और अन्य दल आपस में उलझे हैं वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत के लिए माइक्रो लेवल प्लान तैयार किया है। भाजपा को उम्मीद इससे भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचा जाएगा और 24 लोकसभा चुनाव में भाजपा तक़रीबन 60 फीसदी तक वोट हांसिल कर सकती है। भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों बैठक शुक्रवार शाम को पार्टी मुख्यालय में करीब साढ़े पांच घंटे चली। जिसमें करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की क्लास में सभी ने चुनावी गणित समझा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की विपक्षी दल जहां अंतर्विरोध और असमंजस के दौर से गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी और भाजपा अब माइक्रो लेवल प्लान के जरिए विजय रथ पर सवार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से आए पदाधिकारियों को कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद अतिविश्वास में आने के बजाय जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने कहा इस बार वोट शेयर 50 फीसदी से ऊपर ले जाना है। बड़ी रैलियां हम सफलता से आयोजित करते हैं, लेकिन भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना पड़ेगा। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करना होगी। उन्होंने इसके लिए कुछ टिप्स भी दिए। भाजपा सूत्रों की माने तो मोदी का माइक्रो लेवल प्लान भाजपा को साथ प्रतिशत तक वोट दिलवा सकता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |