Dakhal News
21 January 2025
विवाह योजना में दिया जयेगा 49 हजार का चेक
मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना के तहत विवाहों दिए में जाने वाले सामान की गुणवत्ता में खराबी की शिकायते मिल रही थी | जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की अब हम बेटी के हाथ में सीधे 49 हजार का चेक देंगे | जिससे बेटी और जमाई जो चाहे वह अपनी पसंद का खरीद लेंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माताओं-बहनों की ज़िंदगी आसान बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं | लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ आप तो देख ही चुके है | अब आप लाड़ली बहना योजना के लाभ भी जल्द ही देखेंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमने तय किया था की हमारी बेटियों को किसी के लिए बोझ नहीं रहने देंगे | इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना निकाली | जिसमें हम एक बेटी की शादी पर 56 हजार रुपये खर्च करते थे | लेकिन अब हम बेटियों को सीधा 49 हजार का चेक देंगे | यह चेक हम इसलिए दे रहे हैं | क्योंकी कई बार उन्हें सामान की जरूरत नहीं होती है और ऐसा भी होता है की जो सामान ख़रीदा गया है वह घटिया क्वालिटी का आ जाता है | अब चेक देने से वह अपना मनपसंद सामान खरीद लेंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ पच्चीस लाख लाड़ली बहनों का रजिस्ट्रेशन हो गया है | 10 जून से सभी के खातों में हजार रुपये आ जाएगा |
Dakhal News
16 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|