Dakhal News
21 January 2025
चुनाव में ही कांग्रेस को याद आते आदिवासी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मान्तरण और लव जिहाद को लेकरकहा की मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्र में धर्मान्तरण का कुच्रक चल रहा है। हम उसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की धर्मान्तरण और लव जिहाद के मंसूबे रखने वालों को हम कामयाब नहीं होने देंगे। शिक्षण संस्थान जिसमें गलत ठंग से शिक्षा दी जा रही है। उनकी जांच होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की दमोह की घटना पर हमारे पास रिपोर्ट आ रही है। इस मामले में हम पहले ही एफआईआर करवाई कर चुकें है। जिस तरह से भोले-भाले मासूम बच्चों को पढ़ाई के नाम पर बुलाकर धर्म परिवर्तन की शिक्षा दी जा रही है। यह बहुत ही निंदनीय है। हम किसी कीमत पर यह बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिनके ऐसे इरादे हैं उन्हें कठोर सजा दिलाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा की कांग्रेस जो वादे कर रही है। वह सिर्फ वादे ही रह जायेंगे। जब सवा साल में कुछ नहीं किया तो अब क्या ही कर लेगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा की। बेटियों की शादी के लिए घोषणा करते हुए आपने कहा था की जो शिवराज देता उससे दुगनी राशि देंगे। लेकिन किसी भी बेटी को अभी तक 1 रुपये भी आपके शासनकाल के नहीं मिले। शिवराज ने कहा की जो गिनकर कहते थे। 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 10 दिन में अगर किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं तो ग्यारहवें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे। उन्होंने तो नहीं बदला जनता ने ही उन्हें बदल दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बारे में कहा की मुख्यमंत्री लाडली बहना महज एक योजना नहीं है। बल्कि एक सामाजिक क्रांति है। इस क्रांति की शुरुआत तो 2006 में ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के रूप में हो चुकी थी। बस एक कदम आगे बढ़ाते हुए लाडली बहना की शुरुआत की गई है। जिसमें हमने सभी गरीब बहनों और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली बहनों के खाते में ₹1000 डालने का फैसला किया है।
Dakhal News
7 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|