Dakhal News
21 January 2025प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली के अगले दिन जंजगिरी और कुम्हारी गांव पहुंचे | जहां उन्होंने गौरा गौरी पूजा की यहां पूजा अर्चना करने के बाद अपने हाथों पर सोटें मरवाए और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की |
जंजगिरी पहुंचकर सीएम बघेल ने सबसे पहले लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं,और चौक पर गौरा गोरी के मंदिर के पास जाकर पूजा की और सोटें लगवाए | माना जाता है कि छत्तीसगढ़ में ऐसी परंपरा है कि पूजा वाले दिन सोटें का प्रहार सहने से अनिष्टता टलती है |और खुशहाली आती है | इसलिए उन्होंने भी अपने राज्य के नागरिकों की खातिर सोटें की मार खाई |हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है जब सीएम ने सोटों का दर्द सहा हो |बल्कि वह हर साल यहां दर्शन करने आते है और पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि कामना करते हैं |
Dakhal News
26 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|