
Dakhal News

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पर लगे आरोपों का मामला
डिंडोरी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को पद से हटाने के बाद जमकर राजनीति चल रही है। कांग्रेस शुक्ला को फंसाना चाहती है। ऐसे में शुक्ला परिवार ने गृहमंत्री से बचाव की गुहार लगाईं है। डिंडोरी में कांग्रेस के घर की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंच गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद से हटाए गए वीरेंद्रबिहारी शुक्ला ने गृहमंत्री को फोन कर कांग्रेसियों पर फंसाने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले में मदद मांगी है। वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्यवहार,नगर परिषद डिंडौरी अध्यक्ष सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष वैभव परस्ते, नगर परिषद डिंडौरी के वरिष्ठ पार्षद रजनीश राय और राजेश पाराशर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। अभी अन्य कई कांग्रेस पदाधिकारी भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के चरित्र पर कांग्रेसियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे शुक्ला डरे हुए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |