Dakhal News
दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे राज्यपाल ने सिंगरौली के चरगोड़ा गांव दौरा किया जहाँ वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल चरगोड़ा पहुँचे जहाँ उन्हें परेड की सलामी दी गई उसके बाद उन्होंने कई प्रदर्शनियों का अवलोकन कर दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए साथ ही महिला स्व सहायता समूहों की बहनों द्वारा बनाये उत्पादों को देख उनके काम की सहराना की राज्यपाल ने हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनसे संवाद भी किया वही कार्यक्रम में मौजूद सांसद रीती पाठक ने राज्यपाल को जिले की विशेषताओं से अवगत कराया अपने उद्बोधन में राज्यपाल ने बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ, का संदेश दिया साथ ही गरीब आदिवासी समुदाय के बच्चों में होने वाली सिकल सेल एनीमिया रोग के उपचार और निदान की जानकारी भी दी कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने वृक्षारोपण किया और बैगा जाति के हितग्राही के आवास पर जाकर खाना खाया अंत में राज्यपाल सीधी के लिए रवाना हो गए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |