Dakhal News
21 January 2025घोषणा की मशीन है मुख्यमंत्री शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों टीकमगढ़ के दौरे पर है उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणा की मशीन है उन्होंने प्रदेश में 3000 से अधिक घोषणएं की और लगभग सारी अधूरी है वहीं इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगड़ना का भी समर्थन किया उन्होंने कहा उनकी सरकार आने के बाद वे जातिगत जनगड़ना करवाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में इन दिनों टीकमगढ़ दौरे पर है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज को घोषणा की मशीन बताते हुए कहा कि इन्होंने मध्यप्रदेश में 3000 से अधिक घोषणा की है जबकि प्रदेश में बेरोजगारी गरीबी महंगाई की मार से जनता त्राहिमाम कर रही है और घोषणा वीर शिवराज सिंह चौहान और इनके विधायक प्रदेश में लूटपाट कर रहे हैं वही जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना होना अति आवश्यक है इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है सभी को जानने का हक है कि राज्य में उनकी कितनी भागीदारी है कमलनाथ ने कहा यदि उनकी सरकार बनती है तो जातिगत जनगणना को किया जाएगा टीकमगढ़ में एक मेडिकल कॉलेज की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा. सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज होना अति आवश्यक है क्योंकि यह क्षेत्र हर दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी कहा कि वह टीकमगढ़ की विकास की गारंटी लेते हैं और उनकी सरकार बनते ही टीकमगढ़ में विकास की गंगा बहाई जाएगी।
Dakhal News
21 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|