
Dakhal News

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशाना, आप का नेता जब फंसता है तो उन्हें महापुरुष याद आते हैं
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन महाकाल मंदिर में एक युवती द्वारा डांस वीडियो बनाने पर कलेक्टर एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा धार्मिक आस्थाओं के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है।
गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धमकाते रहते हैं जब जीत जाते हैं तो अपने आप को लोकप्रिय बताते हैं और हारने पर दूसरों का एजेंट कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में है राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में 26 लोगों ने वोट नहीं डाला राष्ट्रपति के चुनाव में कांग्रेस के 19 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने में लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जब कोई नेता फंसता है तो उन्हें महापुरुष याद आते हैं गांधी जयंती पर राजघाट नहीं जाने वाले मनीष सिसोदिया शराब कांड में फंसने पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए।उज्जैन महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने को लेकर उन्होंने कहा की महाकाल मंदिर में वीडियो बनाने संबंधी मामला संज्ञान में आया है इस मामले में कलेक्टर एसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हुक्का-लाउंज को लेकर उन्होंने कहा इसके लिए कानून ला रहे हैं 3 साल की सजा और एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है मिश्रा ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट की आधिकारिक और वैज्ञानिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है जांच की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |