बजट में CM मोहन के शहर को मिली बड़ी सौगात
CM Mohan

मध्य प्रदेश के बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन और उज्जैन संभाग को कई सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दावा है कि अब तक का मध्य प्रदेश का यह सबसे बड़ा बजट है और इसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. इस बजट को सभी का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार (3 जुलाई) को मध्य प्रदेश विधानसभा में साल 2024-25 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री देवड़ा ने इस दौरान कहा कि जनकल्याण के उपाय तभी सार्थक होंगे, जब हम गरीब, निराश्रित, असहाय और मुख्य धारा से पिछड़ गई आम जनता की आशाओं, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा कर सकेंगे बजट में उज्जैन के विकास के लिए कई प्रस्ताव दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री भी उज्जैन संभाग से ही अपना प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए इस बार बजट उज्जैन संभाग को भी कई महत्वपूर्ण सौगात मिली है

1. पीएम ई-बस योजना के अन्तर्गत उज्जैन में भारत सरकार की सहायता से ई-बसों का संचालन किया जायेगा.

2. कृषि क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के क्रम में जिला उज्जैन में चना अनुसंधान संस्थान की स्थापना प्रस्तावित है.

3. उज्जैन का ‘सिटीज 2.0’ प्रतिस्पर्धा में चयन किया गया है. इसके तहत उज्जैन को अगले 3 सालों में 135 करोड़ रुपये की राशि भारत सरकार से प्राप्त होगी.

4· साल 2028 में सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के 10 जिलों की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की कार्यवाही इसी वित्तीय वर्ष से प्रारम्भ कर दी गई है. इसके लिए साल 2024-25 में 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.

5· सिंहस्थ-2028 के अन्तर्गत उज्जैन शहर में बायपास के साथ-साथ शहर में आने वाले सभी मार्गों को फोर लेन और आठ लेन किया जायेगा.

6· 450 किलोमीटर का मालवा-निमाड़ विकास पथ एक्सप्रेस-वे नेटवर्क के माध्यम से बनवाया जायेगा. इसके दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किये जायेंगे, जिससे रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

7. उज्जैन संभाग के आगर जिले की 550 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना से उत्पादन शुरू हो चुका है. नवकरणीय ऊर्जा स्थापना क्षमता की दृष्टि से यह अभूतपूर्व वृद्धि है.

8. संभाग के देवास जिले को ग्रीन स्किलिंग आईटीआई में विकसित कर सोलर टेक्निशियन और इलेक्ट्रीक व्हीकल मैकेनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

9. उज्जैन में विगत मार्च में रिजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. इससे 12,170 करोड़ रुपये का निवेश और 26,000 से अधिक नवीन रोजगार उपलब्ध होंगे.

10. उज्जैन स्थित विक्रम उद्योगपुरी में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना के पश्चात मेडिकल उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होगी.

 

Dakhal News 4 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.