Dakhal News
21 January 2025मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय एजेंसियों ने भोपाल और रायसेन के दो लोगों से पूछताछ की है। ये कथित तौर पर सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नाम पर समूह बनाने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया और एजेंसियों ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप के क्लोन तैयार किए हैं।इससे एक दिन पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों के एक मामले में भोपाल और रायसेन जिलों में तलाशी ली और आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की थी। मिश्रा से जब एनआईए पूछताछ को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये लोग टेलीग्राम पर आईएसआईएस के नाम से ग्रुप बनाने में कथित तौर पर शामिल थे। उन्होंने कहा, 'केंद्रीय एजेंसियों ने दो संदिग्धों मोहम्मद अनस और मोहम्मद जुबैर से पूछताछ की थी। एजेंसी ने उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप के क्लोन तैयार किए हैं। इस कार्रवाई का राज्य से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग टेलीग्राम पर आईएसआईएस के नाम से ग्रुप बनाने में कथित तौर पर शामिल थे।' उन्होंने कहा कि अनस और जुबैर को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया।मिश्रा ने कहा कि एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल और बिहार के फुलवारीशरीफ मामलों के संबंध में मध्य प्रदेश के रायसेन, भोपाल और सिलवानी जिलों सहित छह राज्यों के 13 स्थानों की तलाशी ली है। इसपर विस्तार से पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां राज्य के साथ सूचना साझा नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, 'यहां साझा की गई जानकारी राज्य एजेंसियों की मदद से एकत्र की गई हैं। हम सभी पुलिस थानों को सतर्क करेंगे और घर के मालिकों से ऐसे संदिग्धों के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कहेंगे।'
Dakhal News
1 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|