
Dakhal News

सूअर का मीट परोसे जाने के बाद हुआ हंगामा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चिकन पार्टी के दौरान अन्य मीट परोसने से बवाल खड़ा हो गया आइये जानते हैं इस मामले के बारे में यह वीडियो गूलरभोज के बौर जलाशय स्थित एक रिसोर्ट का है रिजॉर्ट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे पार्टी के दौरान युवकों को अन्य जानवर का मिट परोस दिया गया जिससे गुस्साए युवकों ने रिजॉर्ट पर जमकर तोड़फोड़ की यह रिजॉर्ट एक भाजपा नेता का है जिसके बाद और बवाल मच गया है कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी ने कहा की यह मामला 4 दिन पहले का है लड़के वहां पार्टी करने गए थे उन्होंने खाने में मीट का ऑर्डर दिया लेकिन होटल के कारीगर सूअर का मांस बनाकर लेकर आया जिससे लड़के भड़क गए कारीगर ने बहुत शराब पी थी गवर्मेन्ट के होटल में दारू-शराब का क्या काम है हम मांग करते हैं की राज्य सरकार इस पर तुरंत कार्यवाही करें विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की बौर जलाशय एक अच्छा रमणीय स्थल बन सकता है लेकिन दुर्भाग्य देखिये आज वहाँ पर कोई सभ्य व्यक्ति नहीं जा सकता है जो लोग दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |