Dakhal News
21 January 2025सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के अवसर पर नागदा में रोड शो किया। इस दौरान सीएम के स्वागत में सड़कों पर विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को भी संबोधित किया। सभा में मुख्यमंत्री ने नागदा को नया जिला बनाने और लैपटॉप की राशि खाते में ट्रांसफर किए जाने लाडली बहना योजना के तहत बहनों को मिलने वाली सम्मान राशि की भी चर्चा की। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए।निशाना साधा। नागदा में रोड शो के दौरान अपने मामा मुख्यमंत्री को देखने के लिए कोई बालकनी से तो कोई सड़कों पर स्टेज लगाकर अपने मामा के स्वागत के लिए तैयार खड़ा था। मामा मुख्यमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया और नगदा वासियों के लिए सभा में पहुंचकर बड़ी घोषणा कर दी। ये घोषणा थी नागदा को नया जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस जिले में जो तहसील शामिल होना चाहेंगी वही होंगी। जो उज्जैन में रहना चाहते हैं। वे उज्जैन में रहे। जो केवल नागदा में रहना चाहते हैं नागदा में रहें। मुख्यमंत्री ने नए जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्या महाविद्यालय सीएम साइज स्कूल नर्मदा नदी से पानी की व्यवस्था करने की बात कही।
Dakhal News
21 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|