कांग्रेस नेता आरिफ अकील का निधन, पूर्व मंत्री ने भोपाल के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Congress leader Arif Akil passes away

सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार सुबह भोपाल के निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके विधायक बेटे आतिफ अकील ने बताया कि उनको रविवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था।पूर्व मंत्री आरिफ अकील का जनाजा भोपाल लक्ष्मी टॉकीज सराय से दोपहर 3:30 बजे उठाया जाएगा। बाल विहार रोड पर नमाजे जनाजा अदा की जाएगी। बड़े बाग वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

पिछले साल हुई थी हार्ट की सर्जरी

साल 2023 की शुरुआत में आरिफ की तबीयत बिगड़ी थी। डॉक्टरों की जांच में उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाए गए थे। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बेटे आतिफ को पार्टी ने भोपाल उत्तर से उम्मीदवार बनाया तो वे पूरे समय जीप और व्हीलचेयर से वोट मांगने निकले थे।

आरिफ अकील को कहते हैं ‘शेरे भोपाल’

आरिफ अकील को ‘शेरे भोपाल’ कहा जाता है। इसकी वजह है- दो दशक से हर कोशिश करने के बाद भी भाजपा उनका अभेद किला भोपाल उत्तर नहीं ढहा पाई। लोग कहते हैं कि ‘आरिफ भाई काम में भेदभाव नहीं करते। उनका मानना था कि जो मेरे पास आ गया वो मेरा है।’

 

Dakhal News 29 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.