Dakhal News
21 January 2025नाथ को लेकर आपस में भिड़े दो साहू
इस समय मध्यप्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा पर सबकी नजरें हैं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ की हार जीत पर लाखों की शर्तें लग रही हैं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ का मुकाबला भाजपा के बंटी साहू से हैं। लोगों का मानना है छिंदवाड़ा में कमलनाथ की जीत तय है। मतदान के बाद शर्तो का दौर जारी है। हॉट सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ की हार-जीत पर लगी 10 लाख रुपये की शर्त लग गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ दूसरी बार छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है। छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपये की शर्त लगाई है। शर्त का लैटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लैटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है। लैटर में लिखा यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपये राम मोहन साहू को देंगे। वहीं अगर यदि विवेक बंटी साहू हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपये 3 दिसंबर को देंगे। इस पर तीन गवाहों ने भी साइन किये हैं।
Dakhal News
23 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|