वोटिंग और लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी गलती

ADM ने कहा- वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए

शिवराज सरकार में शिवपुरी के अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का कहना है वोटिंग और लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी गलती है इस अपर कलेक्टर का मतदाताओं से कहना है आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए जिनके जिम्मे मतदान  करवाने की जवाबदारी है अगर वे ही मतदान और लोकतंत्र को एक बड़ी गलती बताएं तो समझ लीजिये सिस्टम गुड़ गोबर हो रहा है शिवपुरी के अपर कलेक्टर  ,ADM  उमेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा हे VIDEO में वह देश के लोकतंत्र पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर कुछ लोग अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश कुमार शुक्ला के पास पहुंचे   तो  एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता इस बात पर अपर कलेक्टर कहने लगे आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं अपर  कलेक्टर शुक्ला का यह VIDEO निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले देर रात सोशल मीडिया पर वायरल  हुआ जो व्यक्ति अपर कलेक्टर से मिलने  गया था उसके मोबाइल का कैमरा चालू होने की आशंका में उन्होंने कैमरा बंद करने की बात भी कही, लेकिन व्यक्ति ने कहा कि कैमरा बंद है।  

Dakhal News 13 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.