
Dakhal News

बैठक में मंत्रीगण एवं क्लस्टर प्रभारी रहे मौजूद
भोपाल के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे मंत्रीगणों के साथ क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए इस बैठक में तय किया गया कि लोकसभा चुनाव में कैसे भाजपा के वोट प्रतिशत को अठावन से अड़सठ फीसदी किया जाए
आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चूका है पिछली बार 29 में से 28 सीटे मिलने के बाद से बीजेपी की नज़र इस बार 29 की 29 सीटों पर है... लगातार संगठन को जीत दिलाने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकें हो रही हैं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , प्रदेश संगठन महामंत्री नित्यानंद जी सहित क्लस्टर प्रभारी उपस्थित हुए इस बैठक में सभी 29 सीटें जीतने के लिए रणनीति पर विचार हुआ बैठक में भाजपा के वोट प्रतिशत को विधानसभा चुनाव से दस प्रतिशत बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया गया भाजपा का टारगेट अब अड़सठ फीसदी वोट हैं ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |