
Dakhal News

विजयराघवगढ़ महोत्सव का हुआ शुभारंभ
विजयराघवगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक संजय पाठक ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया | कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने और विधायक संजय पाठक ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया | विजयराघवगढ़ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा की विजयराघवगढ़ की अपनी लोक संस्कृति, परंपरा और लोक संस्कारों का अपना इतिहास रहा है | इसी परंपरा को एक अलग आयाम देने के लिए लगभग 50 एकड़ के एरिया में इस वर्ष से विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले का वृहद आयोजन किया जा रहा है | मेले के दौरान देश-विदेश के लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा विविध प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही, देश की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन होगा | ये मेला आने वाले लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह भरेगा | विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने कहा की महोत्सव समिति की तरफ से क्षेत्र की सांस्कृतिक विधाओं को बढ़ावा देने के लिए विजयराघवगढ़ गोट टैलेंट का भी आयोजन किया जा रहा है | जिसमें गायन, नृत्य, नाटक के आयोजनों में प्रतिभागी एकल एवं सामूहिक श्रेणी में भाग ले सकते हैं | यह सांस्कृतिक आयोजन मेला परिसर में 25 मई से 27 मई के बीच आयोजित किये जाएंगे | इस आयोजन के दौरान ऑडिशन, सेमीफाइनल,फाइनल के माध्यम से आने वाले विजेताओं को 51 सौ से 25 हजार तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे | यह आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभा के निखार का महत्वपूर्ण मंच साबित होगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |