Dakhal News
14 September 2024मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक आदिवासी किसान अपनी जमीन पर अवैध खनन रोकने के लिए रेत माफिया के सामने अड़ गया था. माफिया ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मामला सिंगरौली में बरका चौकी इलाके के गन्नी गांव का है. यहां 46 साल के किसान इंद्रपाल अगरिया की निर्मम हत्या कर दी गई. इस पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं."
सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा, "मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मध्य प्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
कांग्रेस ने लगाया था आदिवासी उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा? जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, "मध्य प्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया क्योंकि उसने अवैध रेत परिवहन का विरोध किया था. इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, जवाब इलाके का हर शख्स जानता है."
Dakhal News
3 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|