Dakhal News
पत्र में रुपेश सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल
ग्वालियर में कांग्रेस नेता रुपेश सिंह को खून से लिखा पत्र मिला है इस पत्र में रुपेश सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिसमे यह भी लिखा है कि पांच दिन के अंदर उनकी हत्या की जा सकती है साथ ही खत में रुपेश सिंह के दलित वर्ग की वफादारी करने का भी विरोध किया गया है पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर केस दर्ज लिया है और मामले की जांच की जा रही है खून से लिखे पत्रों की कहानियाँ अक्सर प्रेम संबंधों से जोड़ी जाती है लेकिन अब सिर्फ प्रेम में ही खून से लिखे पत्र नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि अब नेताओं को धमकी देने के लिए भी खून से पत्र लिखे जा रहे हैं मामला कांग्रेस नेता के दफ्तर का है जहाँ शाम के वक्त जैसे ही रुपेश सिंह अपने ऑफिस पहुंचे वैसे ही उन्हें खून से लिखा हुआ 2 पन्नो का लेटर मिला जिसके पहले पन्ने पर लिखा था की तुम्हें 5 दिन के अंदर ऊपर पहुंचा दिया जयेगा और इसके साथ यह भी लिखा है कि SC, ST, OBC के लोग तुम सब मिलकर भी कुछ नहीं कर पाओगे सवर्ण समाज जिंदाबाद, ब्राह्मण-ठाकुर एकता जिंदाबाद वहीं दूसरे पन्ने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि रुपेश यादव तुम हरिजन की बहुत तरफदारी करते हो....तुम्हारे चक्कर मे SC, ST, OBC के लोग ज्यादा उड़ने लगे है यह खत किसने लिखा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है...और आगे मामले की जांच की जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |