Dakhal News
राहुल गांधी स्पष्ट करें की वो किस हिंदुत्व की तरफ हैं, पहले केजरीवाल खांसते थे ,अब पूरी दिल्ली खांस रही
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा की पता नहीं किस तरह की भारत जोड़ो यात्रा में वे निकले हैं राहुल गांधी ने हिन्दू और हिंदुत्व को राजस्थान में परिभाषित करने की कोशिश की थी कांग्रेस नेताओं को गीता में जिहाद , हिन्दू संगठनों में आतंकवादी और हिन्दू शब्द गन्दा लगता हैं राहुल गांधी स्पष्ट करें की वो किस हिंदुत्व की तरफ हैं इस मौके पर मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिल्ली सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है मिश्रा ने कहा राहुल गांधी ने हिंदुत्व को राजस्थान में परिभाषित किया कांग्रेस नेता पाटिल को गीता में जिहाद दिखाई दिया सलमान खुर्शीद ने हिन्दू संगठनों की तुलना आतंकवादियों से कर दी कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष को हिन्दू शब्द गन्दा लगता है कांग्रेस के कर्नाटक से शुरू हुआ यह नाटक यहाँ तक पहुँच गया है राहुल गांधी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए राहुल खुद जब चुनाव आते हैं तब कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं ब्राह्मण बन जाते हैं अब समय आ गया है की कांग्रेस स्पष्ट करे वो किस हिंदुत्व की तरफ है
नरोत्तम मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले केजरीवाल गुलूबंद बांधकर खाँसते रहते थे अब उन्होंने बंद कर दिया है लेकिन अब पूरी दिल्ली खांस रही है
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को पिछले चुनाव में भी कम वोट मिले थे उनकी सीटें ज्यादा थी लेकिन सरकार अन्य दलों से मिलकर बनी थी जो आगे टूट गई उन्होंने कहा कांग्रेसी बिजली के खंभों पर बगैर जानकारी के चढ़ जाते हैं कांग्रेसियों से अनुरोध है कि वहाँ भी जान का खतरा रहता है थोड़ी चिंता करें
मिश्रा ने कहा बालाघाट हॉक फोर्स के जवानों को अवैध असलहा और नक्सली साहित्य बरामद करने के लिए बधाई अब तक 83 लाख रुपए के इनामी नक्सली या तो मार दिए गए या आत्मसमर्पण कराए गए
रिपोर्ट:शैफाली गुप्ता
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |