Dakhal News
सरेआम युवक को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल
उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सरेआम बीच सड़क पर युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और बीच सड़क पर मंत्री का पुतला फूंकते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की | वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बीच सड़क पर युवक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया | वहीं धामी सरकार में वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और मंत्री के व्यवहार की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है | जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस तरह के कृत्य किसी भी सूरत में शोभा नहीं देते हैं | वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए दोषी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की उन्होंने कहा कि जिनके कंधों पर राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है | जब वही आम जनता के साथ मारपीट कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं | तो प्रदेश में कैसे कानून का राज रहेगा |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |