Dakhal News
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम के अस्तित्व को नकार दिया था, वो आज हमको बता रहे हैं कि हम कहां-कहां से हार गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई है. 99 सीटें पाने वाली कांग्रेस उसे ही अपनी मंजिल समझकर बैठी हुई है. त्रिवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी बात की राज्यसभा सांसद ने सदन में कहा कि जो लोग राम के अस्तित्व को ही नहीं मानते थे. वो आज हमको बता रहे हैं कि आप अयोध्या हार गए, बस्ती हार गए, प्रयागराज हार गए, नासिक, रामटेक, रामेश्वर हार गए. ये प्रभु की लीला थी कि इन लोगों को अपना अस्तित्व बताने के लिए ये काम किया है. हम लगातार तीन बार से यही खड़े हैं. हमारे पास 2 सीटें थी, तब भी हम राम को मानते थे, 303 सीटों पर भी हमने ऐसा किया और आज हमारे पास 240 सीटें हैं, तब भी राम पर विश्वास करते हैं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि फेल होने वाले थर्ड डिविजन आने पर खुश हो रहे हैं. विपक्ष का ध्यान सवाल पूछने पर नहीं है, बल्कि बवाल पर है. हमने स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि 99 सीट पाकर कांग्रेस उसे ही मंजिल समझ बैठी है. त्रिवेदी ने संविधान के मुद्दे पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि इन लोगों ने आपातकाल लगाया. संविधान का सबसे ज्यादा दुरुपयोग कांग्रेस ने ही किया है. उन्होंने संविधान संशोधनों का भी जिक्र किया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |