Dakhal News
21 January 2025इंदौर के एक कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट पर एक लेटर लिखा। इस लेटर में उन्होंने इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदी को लेकर एक मांग की है।पीएम को ट्वीट पर मैसेज करने वाले म.प्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लेटर भेजा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ,इंदौर में कान्ह और सरस्वती बरसाती नदियों को बहती नदी बनाने या झील बनाने में भ्रष्टाचार का खेल चलते हुए 25 साल से ज़्यादा समय बीत गया।कई सरकारी योजनाओं में लगभग 2 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट नौकरशाहों एंव भ्रष्ट मंत्रियों सहित स्थानीय नेताओं ने जमकर लूटा हैं। उन्होंने पीएम से मांग की है कि नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 511 करोड़ की राशि बरसाती गंदे नालों को नदी बनाने के लिए खर्च करने के लिए प्रदान की जाने वाली राशि का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक सरकार की विभिन्न योजनाओं में 2 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि भ्रष्टाचार कीं भेंट चढ़ गई हैं। शहरवासियों के सामने ही करोड़ों लूटे गए, दूसरी तरफ मंत्री नेता और नौकरशाहों ने करोड़ों का घोटाला करके मालामाल हो गए।जो हाल पच्चीस साल पहले था वहीं हाल आज भी कान्ह और सरस्वती बरसाती गंदे नालों का हैंकांग्रेस नेता का कहना है कि केंद्र सरकार की योजना नमामि गंगे जीवित नदियों के लिए हैं जबकि कान्ह और सरस्वती बरसाती गंदे नाले है। यादव ने प्रधानमंत्री से मांग की हैं की जांच एजेंसी से पिछले 25 साल में हुए 2 हज़ार करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच कराई जाना चाहिए।
Dakhal News
15 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|