
Dakhal News

दिग्विजय ने मारा तंज कहा मोदी के मंत्री से कोई उम्मीद नहीं
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री को आड़ेहाथों लेते हुए कहा की मंत्री जी में यदि शर्म हो तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन मुझे मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की कोई उम्मीद नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीधे टूर पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग तो की कहा की मंत्री जी में यदि शर्म होगी तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए। इतना ही नहीं साथ में तंज भी कसा और कहा की हमे मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की कोई उम्मीद नहीं है। आपको बता दे की इससे पहले भी कई बार हुए रेल हादसे में नैतिकता के तौर पर जिम्मेदारी लेते हुए मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं। ये रेल हादसा ओडिशा के बालासोर जिले में हुआ हैं। ये हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर से हुआ। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में लगभग 233 लोगों की मौत हो गई। वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के लिए रेल मंत्री से दिग्विजय सिंह से इस्तीफा की मांग की हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |