Dakhal News
21 January 2025जनता और शिवराज के साथ छल किया बीजेपी ने, मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा, कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन जरूर किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। इसके बाद कांग्रेस ने कहा भाजपा ने जनता और शिवराज के साथ छल किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा, कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। उनकी बातें सुनकर लाड़ली बहनें गले लगकर रोनें लगीं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि ऐसी बहुत पीड़ा है बीजेपी के नेताओं में कैलाश जी के बयान भी है प्रहलाद जी के बयान भी है। राकेश सिंह के बयान भी है। चुनाव में शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखा कर उन्हें बाहर कर देना यह दुखद है। जनता के और शिवराज के साथ छल किया है बीजेपी ने, हमें उम्मीद है कि कोई तो भाजपा के खिलाफ बोलेगा।
Dakhal News
3 January 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|