
Dakhal News

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार पर हमला बोला है. बता दें कि 8000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों पर अजीबो गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा, "नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?"
स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से आंदोलनकारी अतिथि शिक्षकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार में शामिल मंत्री के बयान को असंवेदनशील बताया है. राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि महापंचायत कर बच्चों का भविष्य संवारने वाले अतिथि शिक्षकों से नियमितीकरण का वादा किया गया था. चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन तक करने की चेतावनी दी थी.
अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी जवाब मांगा है. उन्होंने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्री के बयान का समर्थन करते हैं. अगर समर्थन नहीं करते हैं तो फौरन मंत्री का इस्तीफा लिया जाना चाहिए. कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने झूठे वादे कर सत्ता पर कब्जा किया.
उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घर आपका नहीं है. घर हिंदुस्तान और मध्य प्रदेश की जनता का है. नियमित रोजगार की मांग करना अतिथि शिक्षकों का अधिकार है. अतिथि शिक्षक आंदोलन कर अधिकार मांग रहे हैं. बीजेपी सरकार ने अतिथि शिक्षकों से झूठे वादे कर वोट लिये. अब सरकार कह रही है कि मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |