Dakhal News
21 January 2025असंसदीय शब्दों की सूची हुई तैयार
कभी आवेश में तो कभी जानबूझकर तो कभी नादानी में पार्षद सदन में अपने भाषण के दौरान अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं पर भोपाल नगर निगम में अब पार्षदों से ऐसे शब्द आपको सुनने को नहीं मिलेंगे क्योंकि लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की तर्ज पर भोपाल नगर निगम ने 838 शब्दों को असंसदीय शब्द घोषित कर दिया है अगर पार्षद इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो फिर उनके बयान को कार्रवाई से हटाया जायेगा वहीं बार-बार असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल करने पर पार्षद को सदन से भी बाहर भी किया जा सकता है भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की पहल पर भोपाल नगर निगम ने 838 शब्दों को असंसदीय शब्द घोषित कर दिया है इन शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्षद के बयान को कार्रवाई से हटा दिया जाएगा वहीं अगर कोई जानबूझकर बार-बार इन शब्दों का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ स्पीकर द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर से चर्चा करके 838 असंसदीय शब्दों की सूची तैयार की गई है भविष्य में जरूरत के अनुसार इन शब्दों में संशोधन भी किया जाएगा और सभी पार्षदों को शब्दावली की बुकलेट उपलब्ध करा दी जाएगी।
Dakhal News
6 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|