
Dakhal News

मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस अब बिहार फार्मूले पर काम करने जा रही है ... इस फार्मूले के लागू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्लानिंग एक कोने में रख दी जाएगी और 75 फीसदी जिलाध्यक्ष ओबीसी,दलित,आदिवासी समुदाय से बनाये जाएंगे ... अहमदाबाद में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमने और राहुल गाँधी ने एक प्रोसेस किया। ग्राउंड लेवल से इनपुट लिया। हम भविष्य में किसी भी इलेक्शन के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रोसेस में जिलाध्यक्षों को इन्वॉल्व करने की तैयारी में हैं। आप को बता दें पहले बिहार में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट में दो तिहाई अपर कास्ट के लोग थे। अब जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट में दो तिहाई ईबीसी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी के हैं। मप्र में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में दलित, आदिवासी, ओबीसी, महिलाओं और अल्पसंख्यक वर्गों के नेताओं को मौका दिया जाएगा। कांग्रेस के 72 संगठनात्मक जिलों में से 6 जिलों में अध्यक्षों के पद खाली पड़े हैं। लेकिन अब एक बार फिर से नए जिला अध्यक्ष नए फार्मूले से बनाये जा सकते हैं ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |