Dakhal News
21 January 2025कमलनाथ के समय हुआ पोषण आहार घोटाला, आप का उतरा मुखौटा ,केजरीवाल बने रेवड़ीवाल
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिलाबोंग रेप मामले को लेकर कहा की स्कूल की घटना के साक्ष्यों को छुपाने वालों के साथ घटना को दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान उन्होंने फ्री की योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा
गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आम आदमी पार्टी का मुखौटा उतर चुका है केजरीवाल अब रेवड़ीवाल बन चुके हैं उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव पर तंज कस्ते हुए कहा की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ,राष्ट्रीय अध्यक्ष सब पहले से ही तय हैं बाकी वे औपचारिकताएं कर सकते हैं उन्होंने कहा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और राहुल गांधी के विचार बहुत मिलते-जुलते हैं
नरोत्तम मिश्रा ने बिलाबोंग स्कूल में दुष्कर्म मामले पर कहा की आरोपी कोई भी हो करवाई की जाएगी उन्होने कहा घटना के साक्ष्यों को छुपाने वालों और दबाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थानों में मौजूद 'बाइक पेट्रोलिंग ट्रूप' अब पूरे प्रदेश में 'चीता मोबाइल' के नाम से जाना जाएगा
नरोत्तम मिश्रा ने पोषण आहार मामले को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा की पोषण आहार घोटाला कमलनाथ सरकार के समय का है इसलिए कांग्रेसी महात्मा गांधी के सामने कमलनाथ के लिए पश्चाताप करने जा रहे हैं वहीं उन्होंने स्वच्छ शहर इंदौर को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाई दी।
Dakhal News
16 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|